Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

घोटालाबाज भगौड़ों के लिए रणनीति बनायी जायें : नायडू

$
0
0
strategies-for-scamsters-should-be-made-naidu
नयी दिल्ली, 27 नवम्बर, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने उद्योग जगत में पारदर्शिता और जवाबदेही अपनाने पर बल देते हुए संयुक्त राष्ट्र जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को आर्थिक भगोड़ों के प्रत्यर्पण के लिए रणनीति बनाने का आह्वान किया है।  श्री नायडू ने आज यहाँ सिटी ग्लोबल टेक्सटाइल सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए यह आह्वान किया। इस मौके पर केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने यूरोप यात्रा के दौरान विभिन्न राजनेताओं से मुलाकात के दौरान पाया कि भारत के विकास की कहानी से अब सभी अवगत हो गए हैं और उन्होंने इसकी तारीफ़ भी की और उनकी दिलचस्पी भारत की प्रगति में है लेकिन विश्व में प्रतिस्पर्धा बनाये रखने के लिए व्यापार एवं उद्योग में पारदर्शिता तथा जिम्मेदारी बनाये रखना जरुरी है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र एवं अन्य संस्थाओं को चाहिए कि वे आर्थिक भगोड़ों के प्रत्यर्पण और बैंक खातों की जानकारी एक-दूसरे देश को उपलब्ध कराने के बारे में नीति बनायें। उन्होंने कहा कि भारत में वस्त्र उद्योग के लिए पर्याप्त कच्ची सामग्री है और कुशल मानव संसाधन भी है तथा बुनकरों के लिए सुविधाएँ भी हैं लेकिन वस्त्र उद्योग के आधुनिकीकरण की बेहद आवश्यकता है।  श्री नायडू ने कहा कि कृषि क्षेत्र के बाद सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र वस्त्र उद्योग ही है जो 21 प्रतिशत राेजगार देता है। इसके अलावा भारत विश्व का 14 प्रतिशत वस्त्र का उत्पादन करता है। दुनिया में कपास की खेती के इलाके का ३७ प्रतिशत भारत में है और सकल घरेलू उत्पाद का चार प्रतिशत वस्त्र क्षेत से उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल और ब्रिटिश काल में हमारा वस्त्र उद्योग काफी उत्कर्ष पर था और अब एक बार फिर उस ऊँचाई को हमे प्राप्त करना है। सरकार ने टेक्सटाइल पार्क बनाने के अलावा 17 हज़ार 800 करोड़ रुपए से अधिक की निधि इस क्षेत्र के विकास के लिए निर्धारित की है। इसके अलावा इसके निर्यात के लिए भी 6006 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई गयी है और 2021 तक निर्यात 82 अरब डालर करने का लक्ष्य रखा गया है। सम्मलेन में उप राष्ट्रपति ने सुरेश कोटक को आजीवन योगदान के लिए और पांच अन्य लोगों को सम्मानित किया।

सिद्धू को पाकिस्तान जाने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहा था: अमरिंदर

$
0
0
sidhu-had-asked-for-reconsideration-of-his-decision-to-visit-pakistan
चंडीगढ़, 27 नवंबर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि उन्होंने स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरीडोर के पाकिस्तान में शिलान्यास के कार्यक्रम में जाने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था पर फिर निजी यात्रा के लिए अनुमति दी।  उन्होंने यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि अनुमति देने का कारण था कि वह किसी को निजी यात्रा पर जाने से रोकने में विश्वास नहीं करते। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि उस समय श्री सिद्धू मध्य प्रदेश में थे जब उन्होंने (कैप्टन ने) श्री सिद्धू से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था, तब पूर्व क्रिकेटर ने उनसे कहा कि वह पहले से पाकिस्तान के न्यौते को स्वीकार कर चुके हैं।  मुख्यमंत्री के अनुसार जब उन्होंने मंत्री को बताया कि वह खुद अपने रुख (पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद तथा सीमा पर पाकिस्तानी सेना के हाथों भारतीय जवानों के मारे जाने के खिलाफ न जाने का निर्णय) के बारे में बताया तो श्री सिद्धू ने उनसे कहा कि यह उनकी निजी यात्रा है पर वह उनसे बात करेंगे। कैप्टन के अनुसार उसके बाद श्री सिद्धू ने उनसे बात नहीं की।  कैप्टन के अनुसार श्री सिद्धू ने बाद में अपनी यात्रा के लिए अनुरोध भेजा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं किसीको कहीं निजी यात्रा पर जाने से नहीं रोकता। यह (श्री सिद्धू की यात्रा) आधिकारिक यात्रा नहीं है।“

मशहूर गायक मोहम्मद अजीज का निधन

$
0
0
famous-singer-mohammad-aziz-dies
मुंबई 27 नवंबर, ‘माई नेम इज लखन’ और ‘लाल दुपट्टा मलमल का’ जैसे कई सुपरहिट गानों से श्रोताओं के दिलों में जगह बनाने वाले जाने-माने गायक मोहम्मद अजीज का मंगलवार काे हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। उन्होंने अंतिम सांस मुंबई के नानावती अस्पताल में ली। अजीज ने बाॅलीवुड ही नहीं बंगाली और उड़िया में भी अपनी रसीली आवाज की धाक जमायी। उनका जन्म दो जुलाई 1954 को पश्चिम बंगाल के अशोक नगर में हुआ। वह गायकी में 1982 में सक्रिय रहे और अंत तक अपनी कर्णप्रिय आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करते रहें। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीज कोलकाता में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मुंबई लौटे थे और हवाई अड्डे पर ही उनकी तबीयत खराब हो गयी। कार में बैठने के बाद अजीज ने ड्राइवर से अपनी तबीयत खराब होने के बारे में बताया । उन्हें नानावती अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने उनकी जांच कर बताया कि अजीज को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । अजीज ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के लिए कई गाने गाए जिनमें ‘मर्द’ पिक्चर का “ मर्द तांगेवाला” गाना गाया। उन्होंने लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, कल्याणजी-आनंदजी के अलावा कई अन्य प्रमुख संगीतकारों के निर्देशन में गायकी के जलवे बिखेरे। गायकी के शुरुआती जीवन में अजीज कोलकाता के गालिब रेस्त्रां में गाया करते थे और फिर मुंबई की तरफ रुख किया। वह मोहम्मद रफी की गायकी के कायल थे। संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के निर्देशन में खुदगर्ज फिल्म का हिट गाना ‘आपके आ जाने से’ अजीज की ही आवाज का जादू था। अजीज की बेटी साना अजीज ने कहा “ हमें करीब तीन बजे पता चला । वह कोलकाता से मुंबई आ रहे थे । यात्रा के दौरान कोई न कोई उनके साथ रहता था । हमें फोन आया कि डेड की तबियत खराब है । उनकी हृदय की धमनी में रुकावट थी। वह हवाई अड्डे पर ही गिर पड़े।” गायक ने पिछले तीन दशकों के दौरान हिंदी, बंगाली और उड़िया फिल्मों में गायकी के अलावा देश और विदेश में कई स्टेज शो भी किए। अजीज के गाये सैकड़ों गाने लोकप्रिय हुए जिनमें ‘लाल दुपट्टा मलमल का’, ‘माई नेम इज लखन’, तू कल चला जाएगा और ‘दिल ले गई तेरी बिदिंया’ आज भी अक्सर गुनगुनाये जाते हैं।

मध्य प्रदेश में किसान का कर्ज माफ करने को वचनबद्ध : राहुल

$
0
0
committed-to-waive-of-farmer-s-debt-in-mp-rahul
नयी दिल्ली, 27 नवंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश के किसानों से उनका कर्ज माफ करने का जो वादा किया है, उसके लिए वह वचनबद्ध हैं तथा राज्य में पार्टी की सरकार बनने के 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।  श्री गांधी ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम यहां जारी एक संदेश में कहा, “ अब हम वचनबद्ध हैं, मध्यप्रदेश में सरकार बनते ही 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ़ कर देंगे। फसलों के उचित दाम की गारंटी होगी। बिजली का बिल आधा होगा। बेटियों की शादी पर कांग्रेस सरकार माँ-बाप की भूमिका में होगी और 51 हज़ार रुपए का योगदान किया जाएगा।” उन्होंने राज्य के बेघरों और छोटे किसानों को भी लुभाने का प्रयास किया और कहा कि घर बनाने का हर नागरिक का सपना पूरा किया जाएगा। किसानों के बच्चों को कृषि आधारित उद्योग लगाने के अवसर दिए जाएंगे और बेटियों को स्कूल से पीएचडी तक की शिक्षा मुफ़्त होगी। महिलाओं को सुरक्षा फीचर वाला स्मार्ट फोन दिया जाएगा तथा औद्योगिक निवेश, शिक्षा का स्तर बढ़ाया जाएगा। श्री गांधी ने कहा, “ मध्यप्रदेश मेरे लिए मात्र एक राज्य का नाम नहीं है। मेरे लिए मध्यप्रदेश किसानों की इच्छाशक्ति, बेटियों का आत्मबल, युवाओं की उम्मीद और गरीबों की जीत का नाम है। पिछले 15 वर्षों में मध्यप्रदेश की इस पहचान को नुकसान पहुँचाया गया है। यहाँ फसलों के दाम माँगने पर किसानों के सीने में गोलियाँ मार दी गयी हैं, उनकी अपेक्षाओं को कुचला गया है, युवाओं के अवसरों को अंधकार से भरा गया है और बेटियों के भविष्य में भय लिख दिया गया है। बेरोजगार, युवा दरबदर की ठोकरें खा रहा है, बेटियों का घर से निकलना मुश्किल है। मध्यप्रदेश को गौरव हासिल है सर्वाधिक आदिवासियों की आबादी का, मगर उनके वनाधिकार और आजीविका को छीना जा रहा है, उन्हें वनों से निकाला जा रहा है।”  उन्होंने किसानों के कर्ज माफी को जरूरी बताया और कहा, “मेरा सीधा मानना है कि किसानों को कर्ज से उबारने का अर्थ है-अर्थव्यवस्था को उबरना। किसान आर्थिक रूप से संपन्न होगा तो देश की अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आएगी। मैं नहीं समझ पाता हूँ कि भाजपा इसका विरोध क्यों कर रही है। मुझे खुशी है कि कांग्रेस के प्रयासों से देश की राजनीति का रुख़ किसान केंद्रित हो गया है। नहीं तो एक समय था जब चंद पूंजीपतियों के कहने पर मोदी जी किसानों के खिलाफ़ किसानों की ज़मीन हथियाने के लिए अध्यादेश पर अध्यादेश ला रहे थे।

मध्यप्रदेश में कल को सभी 230 सीटों पर मतदान के लिए तैयारियां पूरीं

$
0
0
mp-votes-tomorow-for-aall-230-seats
भोपाल, 27 नवंबर, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच पांच करोड़ से अधिक मतदाता कल सुबह आठ बजे से पांच बजे के बीच अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि निर्वाचन आयोग राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बुधवार को होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी हैं। मतदान केंद्रों तक मतदान दलों को पहुंचाने का काम भी लगभग पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के पांच करोड़, चार लाख 33 हजार 079 मतदाता इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए अपना मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। ये मतदाता चुनाव मैदान में मौजूद 2899 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदाताओं में दो करोड़ 63 लाख 01 हजार 300 पुरूष और दो करोड़ 41 लाख 30 हजार 390 महिलाएं शामिल हैं। सर्विस वोटर की संख्या 62 हजार 172 है और एक हजार से अधिक मतदाता थर्ड जेंडर के हैं। श्री कांताराव ने बताया कि राज्य के सभी 65 हजार 341 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए प्रशासन की ओर से आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी हैं। उन्होंने कहा कि आयोग ने संवेदनशील माने जाने वाले 06 हजार 500 मतदान केन्द्रों की बेवकास्टिंग की व्यवस्था की है। इसके अलावा 6700 सीसीटीवी लगाये गये हैं। वहीं, चार हजार 600 केन्द्रों की वीडियोग्राफी करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य के 11 हजार 900 मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है। इसके अलावा एक लाख 80 हजार पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। पूरी चुनावी प्रक्रिया में करीब 41 हजार वाहनों का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें 9500 बस, 8500 मिनी बस, 20000 हजार जीप और तीन हजार अन्य वाहन शामिल हैं।

श्री कांताराव ने कहा कि मतदान के दौरान 78 हजार 870 बैलेट यूनिट, 65 हजार 367 सेन्ट्रल यूनिट और 65 हजार 367 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। सभी मशीनों के दस हजार से अधिक यूनिट्स को रिजर्व रखा गया है। इन मशीनों में तकनीकी खराबी होने पर 30 मिनट में बदल दिया जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस चुनाव में कुल 2899 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें 2644 पुरुष और 250 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा थर्ड जेंडर के पांच उम्मीदवार भी है। इसमें 1794 सामान्य, 591 अनुसूचित जाति और 514 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं। उन्होंने बताया कि राज्य की छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक सात महिला प्रत्याशी, जबकि मेहगांव में सर्वाधिक 33 पुरुष प्रत्याशी हैं। श्री कांताराव ने बताया कि राज्य की 45 विधानसभा सीटों पर दो बैलेट यूनिट के जरिए मतदान की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा अटेर और मेहगांव में तीन यूनिट लगायी जाएंगी। निर्वाचन आयोग ने बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती और धात्री महिलाओं को विशेष सुविधायें मुहैया करायी हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं के लिए क्यू लेस व्यवस्था की गयी है और उन्हें कतार में नहीं लगना होगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपैट की व्यवस्था की गयी है, जिसके जरिए मतदाता अपने वोट का सत्यापन कर सकता है। उन्होंने राज्य के हर मतदाता से स्वतंत्र एवं निडर होकर मतदान करने की अपील की है। वहीं नक्सल प्रभावित बालाघाट के तीन इलाकों में मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा। सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के कई दिग्गजों समेत समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के भी नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सामना इस बार बुधनी सीट पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव से हाे रहा है। इसके अलावा होशंगाबाद सीट पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा के सामने भाजपा से कांग्रेस में गए वरिष्ठ नेता सरताज सिंह मैदान में हैं।

जनसंपर्क मंत्री डॉ नराेत्तम मिश्रा (दतिया), वित्त मंत्री जयंत मलैया (दमोह), पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव (रहली), गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह (खुरई), महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस (बुरहानपुर), पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी (भोजपुर), विधानसभा मेें नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (कांग्रेस, चुरहट), पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा (भाजपा, भितरवार) और पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह (कांग्रेस, लहार) के भी भाग्य का फैसला कल ईवीएम में बंद हो जाएगा। राज्य सरकार के लगभग एक दर्जन मंत्री और कई पूर्व मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दाव पर लगी है। सत्तारूढ़ भाजपा ने जहां राज्य की सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, वहीं कांग्रेस 229 सीट पर चुनाव लड़ रही है। उसने गठबंधन के तहत एक सीट जतारा, लोकतांत्रिक जनता दल के लिए छोड़ी है। भाजपा और कांग्रेस के बाद बसपा ने सर्वाधिक 227 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी (आप) ने 208, सपाक्स पार्टी ने 110, शिवसेना ने 81, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 73 और समाजवादी पार्टी ने 52 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। एक हजार 94 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में डटे हैं। मतगणना 11 दिसंबर को होगी और उसी दिन नयी सरकार को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।

नोटबंदी अच्छा निर्णय, एनपीए में हो रहा सुधार : उर्जित पटेल

$
0
0
demonetization-good-decision-npa-improvement-patel
नयी दिल्ली 27 नवंबर, रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने मंगलवार को एक संसदीय समिति से कहा कि नोटबंदी बहुत अच्छा निर्णय था और जहां तक जोखिम में फंसे ऋण का मामला है तो अब गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) में धीरे धीरे कम हाे रहा है। सूत्र ने कहा कि केन्द्रीय बैंक प्रमुख ने नोटबंदी के सरकार के निर्णय का समर्थन किया और कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) नकद अनुपात के मुद्दे का समाधान किया जा रहा है। कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोईली की अध्यक्षता वाली वित्तीय स्थायी संसदीय समिति के समक्ष श्री पटेल ने बैंकों के एनपीए के समाधान और रिजर्व बैंक के सुधार के बारे में केन्द्रीय बैंक का पक्ष रखा है। इस समिति के सदस्यों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं। इसमें भारतीय जनता पार्टी के निशिकांत दूबे और रत्नलाल कटारिया, बीजू जनता दल के बी मेताब और कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं। केन्द्र सरकार और केन्द्रीय बैंक के बीच तनाव की खबरें आने के कुछ दिनों बाद श्री पटेल इस समिति के समक्ष उपस्थति हुये हैं। सूत्रों के अनुसार श्री पटेल ने कहा कि मोदी सरकार की वित्तीय नीतियों और केन्द्रीय बैंक के बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है।  श्री पटेल नाटेबंदी के बाद इस मुद्दे पर तीसरी बार समिति के समक्ष पेश हुये हैं। 

आमिर ने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फ्लॉप होने पर मांगी माफी

$
0
0
aamir-say-sorry-about-thugs-of-hindustan
मुंबई 27 नवंबर,बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान ने फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फ्लॉप होने पर लोगों से माफी मांगी है। यशराज बैनर तले बनी आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी वाली फिल्म 08 नवंबर को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के अनुरूप कारोबार नही कर पायी।आमिर ने फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते हुए जनता से माफी मांग ली है। आमिर खान ने कहा, “मैं ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के साथ जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।मुझे लगता है कि हमसे गलती हुई है। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।हमने कोशिश पूरी की लेकिन कहीं न कहीं हम गलत हो गए।कुछ लोग हैं जिन्हें फिल्म पसंद आई है, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है।जो लोग मेरी फिल्म देखने के लिए आए थे ,मैं उनसे माफी मांगना चाहूंगा, कि इस बार मैं उनको उतना एंटरटेन नहीं कर पाया। हालांकि कोशिश मैंने पूरी की थी। जो लोग इतनी उम्मीदों के साथ आए उन्हें मजा नहीं आया तो मुझे बहुत ज्यादा बुरा लग रहा है। मैं अपनी फिल्मों के बहुत करीब हूं, मेरी फिल्में मेरे बच्चों जैसी होती हैं।”

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवंबर

$
0
0
जिले की पंाचो विधानसभाओं के लिए मतदान आज
1319 मतदान केन्द्रों पर नौ लाख 66 हजार 924 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगेमतदानकर्मी मतदान केन्द्रों पर पहुंचे
vidisha-news
विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए मतदान आज 28 नवम्बर की प्रातः आठ बजे से शुरू होगा। इससे पहले सभी मतदान केन्द्रों पर माॅकपोल की प्रक्रिया सम्पादित होगी। पांचो विधानसभाओं के कुल 1319 मतदान केन्द्रों पर नौ लाख 66 हजार 924 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगें कुल मतदाताओं में पुरूष पांच लाख 12 हजार 103 तथा महिला मतदाताओं की संख्या चार लाख 54 हजार 807 के अलावा अन्य 14 मतदाता शामिल है।  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के 271 मतदान केन्द्रों पर दो लाख दो हजार 796 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख पांच हजार 953 और महिला 96 हजार 839 तथा अन्य चार शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के 256 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 89 हजार 375 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख 324 महिला 89 हजार 87 तथा अन्य चार शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) में 291 मतदान केन्द्रों पर दो लाख छह हजार 28 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख नौ हजार 77, महिला 96 हजार 949 तथा अन्य दो शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के 249 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 93 हजार 530 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख तीन हजार 333, महिला 90 हजार 195 तथा अन्य दो शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के 252 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 75 हजार 195 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष 93 हजार 416, महिला 81 हजार 777 तथा अन्य दो शामिल है।  मतदानकर्मियों को आज समुचित निर्वाचन सामग्री प्रदाय की गई है पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विदिशा एवं शमशाबाद के मतदानकर्मियों को एसएटीआई इंजीनियरिंग विदिशा के परिसर से, जबकि 145 बासौदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों के लिए एसजीएस काॅलेज गंजबासौदा में तथा 146 कुरवाई के मतदान दलों हेतु शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कुरवाई में तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के मतदान दलों को निर्वाचन संबंधी सामग्री का वितरण कार्य पाॅलिटेक्कि काॅलेज सिरोंज के प्रागंण से प्रदाय की गई है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने निर्वाचन सामग्री प्रदाय स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने मतदानकर्मियों से कहा कि वे निर्भीक होकर मतदान प्रक्रिया कराएं। जिले में 138 सेक्टर आफीसर तथा 138 पुलिस आफीसर मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराने हेतु तैनात किए गए है इसके अलावा दस पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के अलावा होमगार्ड और पुलिस बल निर्वाचन को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन नियत स्थलों पर सम्पादित करेंगे।  कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मत का प्रयोग निर्भीक होकर करें। मतदान मतदाता का अधिकार है जिसका उपयोग अवश्य करें। 

कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही

निर्वाचन कार्यो में लापरवाही बरतने तथा आदर्श आचरण संहिता का पालन नही करने के फलस्वरूप तीन कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शिकायते प्राप्त होेने पर की गई है। शिकायत प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई ने शिकायतों के आधार पर हुई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गंजबासौदा में आउटसोर्स (केपीओ) श्री हाफिज इरशाद खाॅन 26 नवम्बर को कांग्रेस की रैली में शामिल होकर प्रचार करने के कारण उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।  शासकीय काॅलेज सिरोंज के आमंत्रित कार्यरत कर्मचारी श्री सुदीप सुमन द्वारा फेसबुक पर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार प्रसार कर आचार संहिता का उल्लंघन करने की जांच रिटर्निंग आफीसर द्वारा की गई। उनके शिकायती जांच प्रतिवेदन पर सुदीप सुमन के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार नटेरन काॅलेज के लायब्रेरियन रजी उर्फ रियाजत खान के द्वारा कांग्रेस का प्रचार करने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर जांच प्रतिवेदन कार्यवाही हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित किया गया है।

मुजफ्फरपुर : 15 ऑवर का इंटर स्कूल क्रिकेट मैच शुरू

$
0
0
डीएवी बकजीरी ने दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल को और डीएवी खबड़ा ने तत्शीला स्कूल को रौंदा ने 
15-over-cricket-match
मुजफ्फरपुर,26 नवम्बर।पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद साहब का स्कूल है दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल.इस स्कूल की बहुत सारी शाखाएं है.इनमें एक शाखा मुजफ्फरपुर- पटना डायोसीज मसीही गुरुकुल के पास है.इसमें प्रिंस इंगलिश के कर्तव्यनिष्ट शिक्षक है.मिशनरी स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने वाले स्वाभाविक ही अंग्रेजी बेहतर ढंग से पढ़ाते होंगे. जेंट्लमैन लोगों के गेम क्रिकेट से अछूते नहीं हैं. स्कूल ने इनके सहयोग से  इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कर दिया है.मजे की बात है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के प्रयास के 10-टेन टूर्नामेंट के पहले स्कूल ने 15-15 ऑवर का टूर्नामेंट शुरू कर दिया है. इसमें डीएवी स्कूल बकजीरी , डीएवी स्कूल खबड़ा,तत्शीला स्कूल और दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल शामिल है. प्रिंस एंकर भी हैं और म्यूजिशियन भी है.इनके अगुवाई में स्कूल गान पेश किया गया.मौके पर स्कूली बच्चे साथ दे रहे थे.

गोमांस ले जाने के संदेह में दो लोग गिरफ्तार

$
0
0
two-arrest-in-beef-transport
नोएडा, 27 नवम्बर,थाना बिसरख क्षेत्र में गौड़ सिटी के पास मंगलवार की शाम को पुलिस ने कथित रूप से गोमांस ले जाने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक (ग्रेटर नोएडा) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि शाम को थाना बिसरख पुलिस गौड़ सिटी चौराहे पर जांच कर रही थी और इसी दौरान पुलिस ने एक टेंपो को जांच के लिए रोका। पुलिस को जांच करने पर टेंपो से लगभग 12 क्विंटल मांस मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने टेंपो में सवार मोबिन कुरैशी और साहजेब को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सक को बुलाकर टेंपो से बरामद मांस को परीक्षण के लिए सौंपा गया है।

बिहार: छपरा में ट्रेन से 50 नरमुंड, कंकाल बरामद, तस्कर गिरफ्तार

$
0
0
50-human-head-found-in-chhapra-bihar
छपरा, 27 नवंबर, बिहार के छपरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे पुलिस ने एक ट्रेन से 50 नरमुंड और कंकाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। छपरा पुलिस उपाधीक्षक (रेल) मोहम्मद तनवीर ने यहां बताया कि राजकीय रेल पुलिस ने बलिया-सियालदह एक्सप्रेस से एक तस्कर को 50 नरमुंड व कंकाल के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरतार तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर निवासी संजय प्रसाद के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि तस्कर के पास से दो पहचान पत्र, विभिन्न बैंकों के एटीएम, 2,450 नकद रुपये, भूटानी मुद्रा व अन्य कई सामान बरामद किए गए हैं। अनवर ने बताया कि बरामद 50 नरकंकाल में 16 खोपड़ियां और शरीर के 34 अलग-अलग अंगों के कंकाल के हिस्से हैं। तस्कर ने पूछताछ के दौरान बताया कि नरकंकाल को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से लाया जा रहा था और उसे भूटान के रास्ते चीन ले जाने की योजना थी। पुलिस तस्कर से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है।

योगी के आवास के पास वृद्ध ने किया आत्मदाह का प्रयास

$
0
0
old-man-try-sucide-in-fromt-of-yogi-house
लखनऊ, 27 नवंबर,जमीन कब्जा होने और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटने के बावजूद कब्जा नहीं दिलाने से आहत प्रतापगढ़ से आए एक वृद्ध ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और मिट्टी के तेल से भरी बोलत छीन ली। पीड़ित को पुलिस ने वापस प्रतापगढ़ भेज दिया है। पीड़ित वृद्ध प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा क्षेत्र के ग्राम पोस्ट पूरधनी निवासी अरुण कुमार (65) है। पीड़ित ने बताया कि गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी जमीन का कबजा उसे वापस दिलाने के लिए वह पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों पर कई चक्कर लगा चुका है, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे आहत होकर वह यहां मुख्यमंत्री आवास के निकट गोल्फ क्लब चौराहे के पास आत्मदाह करने आया था। उसे खुद पर मिट्टी का तेल डालते देख मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और उसे हिरासत में लेकर गौतमपल्ली थाने ले गई। पुलिस ने अरुण को प्रतापगढ़ भेज दिया है।

वैश्विक कृषि व खाद्य शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे राधा मोहन सिंह

$
0
0
world-agriculture-food-seminar-inugrated-by-radha-mohan
रांची, 27 नवंबर,केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह दो दिवसीय वैश्विक कृषि व खाद्य शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन 29 नवम्बर से हो रहा है। झारखंड की कृषि सचिव पूजा सिंघल ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "झारखंड राज्यपाल द्रौपदी मुरमु इस सम्मेलन के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि होंगी।"इस सम्मेलन के लिए 1,800 से अधिक प्रतिनिधियों ने पंजीकरण करा लिया है और 10,000 से अधिक किसान इसमें हिस्सा लेंगे। सिंघल ने कहा, "30 नवम्बर को वर्ल्ड बैंक टेक्निकल सत्र का आयोजन करेगा।"खेलगांव में होने वाले इस सम्मेलन में चीन, इजराइल और मलेशिया सहित सात देश हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन का मुख्य विषय जैविक खेती होगा।

बिहार : विधानसभा में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर हंगामा, कार्यवाही स्थगित

$
0
0
bihar-assembly-suspend-for-law-and-order
पटना, 27 नवंबर, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य की गिरती कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए और बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष के सदस्यों को बार-बार अपनी सीटों पर जाकर बैठने का आग्रह किया, लेकिन सदन में हंगामा नहीं थमा। अंत में अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। कार्यवाही शुरू होने से पहले भी विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा पोर्टिको में विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। बिहार विधानसभा की कार्यवाही जब दो बजे शुरू हुई, तब एकबार फिर विपक्षी सदस्य एकजुट होकर वेल में आकर हंगामा करने लगे। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा कराने की मांग करते रहे। उन्होंने कहा कि सरकार जनता से जुड़े सवालों से भाग रही है। इस बीच उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार वस्तु और सेवा कर (जीएसटी संशोधन) विधेयक-2018 पेश किया, जिसे विपक्षी सदस्यों के शोरगुल के बीच ध्वनिमत से पास कर दिया गया। इसके बाद अध्यक्ष ने हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी। इधर, विधान परिषद में भी विपक्षी सदस्यों का हंगामा होता रहा। विधान परिषद में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच किसी तरह कुछ समय के लिए प्रश्नोत्तर काल चला। उसके बाद पहली बार ढाई बजे तक और उसके बाद बुधवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई। विधानसभा के बाहर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि राजद ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया था, लेकिन इतने गंभीर मुद्दे पर भी सरकार बहस को तैयार नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह विभाग सहित सभी विभागों को प्रश्नकाल से अलग कर दिया गया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब 'संघी'हो गए हैं। उन्होंने कहा, "सर्वोच्च न्यायालय मुजफ्फरपुर आश्रयगृह मामले में लगातार सरकार पर तल्ख टिप्पणी कर रहा है, अब इस पर सदन में चर्चा नहीं होगी तो कहां होगी।"पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी बिहार में गिरती कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है। संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार हर मामले को लेकर बहस को तैयार है। किसी के कहने से सदन की कार्यवाही नहीं चलती है, बल्कि नियम से चलती है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा जनता हित में कार्य करने की है।

झारखंड सरकार सूखा राहत के लिए केंद्र से मांगेगी 816 करोड़ रुपये

$
0
0
jharkhand-will-demand-816-crores-for-drought
रांची, 27 नवंबर ,झारखंड सरकार राज्य के सूखा प्रभावित जिलों में राहत कार्यो के लिए केंद्र सरकार से 816 करोड़ रुपये का वित्तीय पैकेज मांगेगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "वित्तीय पैकेज को राज्य के सभी विभागों से विवरण मांग कर तैयार किया गया है। कृषि सचिव की अध्यक्षता में वित्तीय सहायता के लिए एक ज्ञापन तैयार किया गया है।"उन्होंने कहा, "इस रिपोर्ट को जमीनी हकीकत के आकलन के बाद तैयार किया गया है। राज्य सिंचाई सुविधाओं के लिए 232 करोड़ रुपये, पीने के पानी के लिए 102 करोड़ रुपये, इनपुट सब्सिडी के लिए 260 करोड़ रुपये तथा अन्य चीजों के लिए बाकी की रकम की मांग की जाएगी।"राज्य सरकार ने 18 जिलों के 129 ब्लॉक को सूखा प्रभावित घोषित किया हुआ है। इस साल झारखंड में औसत से 72 फीसदी ही बारिश हुई है। पाकुर और कोडरमा जिलों में तो 50 फीसदी से भी कम बारिश हुई है।



सुनील अरोड़ा नये मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त

$
0
0
sunil-arora-new-cec
नयी दिल्ली, 27 नवंबर,केन्द्र सरकार ने मंगलवार को औपचारिक रूप से चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को देश का अगला मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त कर दिया। विधि मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि राष्‍ट्रपति ने चुनाव आयोग में सबसे वरिष्‍ठ निर्वाचन आयुक्‍त सुनील अरोड़ा को मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के रूप में नियुक्‍त किया है। मंत्रालय का कहना है कि सुनील अरोड़ा दो दिसम्‍बर, 2018 को मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के कार्यालय का कार्यभार संभालेंगे। गौरतलब है कि ओम प्रकाश रावत एक दिसम्‍बर, 2018 को मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा था कि अरोड़ा आगामी दो दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे। अरोड़ा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1980 बैच के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। बतौर चुनाव आयुक्त अरोड़ा की नियुक्ति 31 अगस्त 2017 को हुयी थी। राजस्थान में प्रशासनिक सेवा के दौरान विभिन्न जिलों में तैनाती के अलावा 62 वर्षीय अरोड़ा ने केन्द्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण सचिव और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य किया। इसके अलावा वह वित्त और कपड़ा मंत्रालय एवं योजना आयोग में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह 1993 से 1998 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिव और 2005 से 2008 तक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रहे।

मधुबनी : मधुबनी जिले के दस थानाध्यक्षो का तवादला

$
0
0
10-sho-transferred-in-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 28 नवम्बर, मधुबनी जिले में बासोपट्टी, लदनिया, पंडौल, रहिका, साहरघाट, सकरी, औसि ओपी के थानाध्यक्ष का अन्य जिला में हुआ ट्रांसफर। एसपी दीपक वर्णवाल ने किया अन्य जिला के लिए विरमित अमृत लाल साह बासोपट्टी के नए थानाध्यक्ष, कुणाल कुमार औसि, अजित कुमार सिंह मधेपुर, संतोष मंडल खुटौना, मनोज कुमार 3 लदनिया, अशोक कुमार 2 सकरी, महेंद्र कुमार सिंह बेनीपट्टी के नए थानाध्यक्ष बनाए गए है। सभी को एसपी दीपक वर्णवाल ने योगदान कर अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

समस्तीपुर : राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का कार्यकर्त्ता सम्मेलन

$
0
0
rjd-seminar-samastipur
समस्तीपुर (आर्यावर्त डेस्क) राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ बैनर तले "कार्यकर्त्ता सम्मेलन"समस्तीपुर प्रखंड के रामकिशुनपुर में आयोजित की गई l सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन "दीप प्रज्वलित "करके जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी तथा मोo मुराद ने किया l  कार्यक्रम की अध्यक्षता - राजद  सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोo फैयाज अहमद, संचालन -  राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जितेन्द्र कुमार तथा धन्यवाद् ज्ञापन -   जिला राजद नेता मोo जे. उस्मानी ने की l  इस सम्मेलन में दर्जनों लोगो ने  राजद की  सदस्यता ग्रहण किया l  मौके पर राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोo फैयाज अहमद ने राजद जिला अध्यक्ष श्री विनोद कुमार रायजी के निर्देश पर अपनी कमिटी का विस्तार करते हुए  मोo जाहिद हसन को राजद संस्कृतिक प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष, मोo साजिद को जिला कोषाध्यक्ष , मो अशफाक अहमद को ताजपुर प्रखंड सचिव , रविन्द्र सिंह को भेरोखरा पंचायत का अध्यक्ष और अनिल सिंह को पंचायत सचिव के पद पर मनोनीत भी किया l

बिहार : नीतीश बालिका गृह कांड में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें :- मांझी

$
0
0
nitish-should-resign-in-shelter-home-case-manjhi
पटना 28 नवंबर 2018 (बुधवार) हिन्दुस्तानी अवाम मोचा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मॉंझी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चों के साथ यौन शोषण मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य सरकार की लापरवाही को देखते हुए दी गई तलक टिप्पणी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार अपने कर्तव्य निर्वहन में हुई चूक की सारी जवाबदेही लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग की है | श्री मांझी ने कहा कि शेल्टर होम मैं बच्चियों के साथ ही दुष्कर्म एवं एक बच्ची की मृत्यु होने के क्रम में जो धारा प्रशासन की ओर से केस को दबाने हेतु बड़ी ही चतुराई से सरकार के इशारे पर दोषियों को बचाने के लिए यह धारा लगाई गई है ।  श्री मांझी ने कहा कि    शेल्टर होम में जो घटना जो बड़ी घटना थी | शेल्टर होम की घटना को प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के इशारे पर प्रशासन ने इस घटना को एक छोटा मोटा मारपीट का मामला बना दिया | जबकि यह मामला पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत केश दर्ज होना चाहिए था | श्री मांझी ने कहा कि भारत के इतिहास में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के शासन में ही कानूनी व्यवस्था के खिलाफ देश की आजादी के बाद पहली बार माननीय सर्वोतम न्यायालय की टिप्पणी आया है। ऐसी टिप्पणी आज तक पुरे देश में किसी भी दूसरे राज्य के विरूद्व टिप्पणी नहीं आई होगी।  श्री मांझी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह सरकार अपनी बेशर्म को लेकर चर्चा करते रहे कि बिहार में कानून का कोई राज नहीं है | बिहार में नीतीश कुमार के शासन में सिर्फ निर्दोषों को सजा दिलाने  प्रशासन पूरी मुस्तैदी दिखाता है | इस राज्य में सरकार दोषियों को बचाती है और अपराधियों को संरक्षण देती है | 
           
श्री मांझी ने कहा कि यह कैसी सरकार चल रही है जिसमें माननीय उच्चतम न्यायालय में राज्य सरकार की गलती के कारण कोट में सरकारी वकील को अपनी सरकार की गलती स्वीकार करते हुए माफी मागती है। श्री मांझी ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा शेल्टर होम कांड को लेकर इतना तक कह दिया की बिहार सरकार के शेल्टर होम में घटित घटना को देखते हुए रोगटे खड़ा हो जाते है और सरकार दोषियों को बचाने में लगी है अपने आप में कितनी बड़ी बात है इस घटना को राज्य सरकार अभी भी हल्के में ले रही है |  श्री मांझी ने कहा कि सरकारी वकील द्वारा माफी मॉंगते हुए संबन्धित मामलों में 377 एवं कानूनी प्रावधानों को जुर्माना देंगे। कोर्ट ने यहॉं तक कहा कि एक बच्चे के साथ कुकर्म हुआ और आप कह रहे हैं कि जे.जे. बोर्ड ने अपना काम ठीक नहीं किया। कोर्ट ने मुख्य सचिव से पुछा यौन उत्पीड़न का आरोप अपराध की प्रकृति में गंभीर होगा या मामुली ? पुलिस एफ.आई.आर करते समय यह कैसे कह सकती है कि अपराध गंभीर नहीं है । ये पूरी एफ.आई.आर. की बातें पकी पकाई साजिश लगती है। जिससे सरकार का सर झुक गया। श्री मांझी ने कहा कि एक बच्चे के गला पर तीन इंच का दाग है वहॉं धारा 325 के अंतर्गत नहीं लगाई गई। 17 सेल्टर होम के बच्चे के लिए गंभीर चिंता का विषय में चिन्हित किया गया। जिसमें 5 अच्छे मानकों की बनाय रखने के लिए सराहना की गई और 9 बालगृहों में यौन शोषण की बात कही गई। उसमें केवल 5 पर ही एफ.आई.आर. दर्ज किया गया। इस सब टिप्पणी से स्पष्ट है की सरकार ने अपनी जानकारी में दोषी को बचाने का पूरा प्रयास किया गया है। श्री मांझी ने कहा कि नितिश सरकार का पौल खुल गया है। इन्हें जरा भी नैतिकता शेष बची हो तो अपने मुख्यमंत्री पद से अभिलंब इस्तीफा दें। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवंबर

$
0
0
भावसार ने भाजपा प्रत्याशी डामोर के पक्ष मे खाटला बैठको का आयोजन किया

झाबुआ । भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार द्वारा भाजपा प्रत्याशी झाबुआ विधानसभा क्षैत्र के श्री गुमानसिंह डामोर के समर्थन मे एक दिन मे देर रात्रि तक 7 खाटला बैठको का आयोजन कर भाजपा के पक्ष मे मतदान करने के लिये उपस्थित ग्रामीणजनो से अपील कर भाजपा को विजयी बनाने का आव्हान किया। इस अवसर पर भावसार ने केन्द्र एवं प्रदेश भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की विस्तार से जानकारी भीली भाषा मे देकर उन्हे भाजपा के पक्ष मे मतदान करने हेतु प्रेरित किया। भावसार द्वारा ग्राम बिजयाडंुगरी, ढेकलबडी, कयडावद के तीन क्षैत्रो मे बडी बडी खाटला बैठको का आयोजन तथा उमरी मे दो बैठको मे खाटला बैठक लेकर ग्रामीणजन को आज भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की समझाईश दी।इस अवसर पर आपके साथ ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष हरुभुरिया, धन्ना डामोर, दुबेसिंह डामोर, अनिल डामोर, राजेष भुरिया, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजुद थे। सभी दुर खाटला बैठको मे बडी संख्या मे गा्रमीणजनो के साथ गा्रमीण महिलाये भी उपस्थित हुई।

भारत के संविधान दिवस पर संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
संविधान की रक्षा की सभी ने ली प्रतिज्ञा
jhabua news
झाबुआ। भारत के संविधान दिवस के उपलक्ष में जय भीम जागृति समिति, आदिवासी चेतना षिक्षण सेवा समिति, अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल, बचपन बचाओ आंदोलन, बाल अधिकार मंच, चेतन्य समाहित एवं सामाजिक विकास प्रषिक्षण संस्थान झाबुआ आदि द्वारा मिलकर शहर के डीआरपी लाईन स्थित डाॅ. अंबेडकर पार्क पर 26 नवंबर, सोमवार को दोपहर 11.30 बजे संविधान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सभी ने संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाद वक्ताओं द्वारा उद्बोधन पश्चात् सामूहिक रूप से संविधान की रक्षा की शपथ (प्रतिज्ञा) ली। आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम जय भीम जागृति समिति के एमएल फुलपगारे, आदिवासी चेतना षिक्षण सेवा समिति से बेनेडिक्ट डामोर एवं अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा ने डाॅ. अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाद संविधान निर्माता डाॅ. अंबेडकर के घोष लगाए गए। इस अवसर पर संबोधित करते जय भीम जागृति समिति से श्री फुलपगारे ने बताया कि आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान तैयार हुआ था, जिसेसंविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमे इस संविधान का पालन करने के साथ ही इसकी रक्षा की भी जिम्मेदारी हमारी ही है।

डाॅ. अंबेडकर ने बनाया संविधान
आदिवासी चेनता षिक्षण सेवा समिति के श्री डामोर ने बताया कि भारत का संविधान डाॅ. भीमराव अंबेडकर ने बनाया, इसलिए उन्हें संविधान निर्माता कहा जाता है। उन्होंने अपने जीवनकाल में हर वर्ग, समाज, जाति, धर्म के लोगों का ध्यान रखते हुए उनके अनुसार ही यह संविधान तैयार किया। आज हमे बड़ी खुषी हो रहीं है कि हम संविधान दिवस मना रहे है। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि भारत के सभी लोगों को इस संविधान का पालन करते हुए इसकी गरिमा एवं राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखना चाहिए। बचपन बचाओ आंदोलन से उपस्थित युवा अभिभाषक ऋषभ सुराना ने इसमें कानूनी किए गए प्रावधानांे संबंधी जानकारी दी।

रक्षा की ली प्रतिज्ञा
सभा के दौरान सभी ने सामूहिक रूप में देष के लिए बनाए गए संविधान की रक्षा का संकल्प दोहराया गया। इस अवसर पर जय भीम जागृति समिति से कैलाष वसुनिया, अभिभाषक नितीन मिश्रा, आदिवासी चेतना षिक्षण सेवा समिति से शाकिर खान, चेतन्य समाहित एवं सामाजिक प्रषिक्षण संस्था से श्रीमती मंजु वर्मा, बाल अधिकार मंच से अखिलेष बाल्यान के अलावा आकाष भाबोर, हितेष नायक, दुबेष भाबोर, अनसिंह डामोर आदि उपस्थित थे।

दिव्यांग एवं वृद्धजनों को मतदान केंद्र पर आने-जाने के लिए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट उपलब्ध करवाएगा निःषुल्क वाहन सुविधा
सुबह 8 से शाम 5 बजे तक निःषुल्क रूप से वाहन द्वारा दी जाएगी सेवाएं
jhabua news
झाबुआ। विधानसभा चुनाव 2018 के तहत 28 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा मतदाताओं को जागरूकता करते हुए विषेष रूप से पिछले दिनों जहां हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, जिसमें 1 हजार से अधिक मतदाताओं ने भव्य फलेक्स पर हस्ताक्षर कर आवष्यक रूप से मतदान करने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की थी, वहीं 27 नवंबर, सोमवार को इसी क्रम में शहर के राजवाड़ा पानी की टंकी के समीप आसरा ट्रस्ट द्वारा एक वाहन को 28 नवंबर मतदान दिवस के दिवस इसे मतदान केंद्रों पर आने-जाने वाले दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए बेनर लगाकर तैयार किया गया। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने बताया कि मतदान हम सभी का अधिकार भी है और कर्तव्य भी। श्री नागर ने मतदान दिवस पर झाबुआ विधानसभा से सभी मतदाताओं से मतदान केंद्र्रों पर जाकर आवष्यक रूप से मतदान करने की अपील करते हुए बताया कि आसरा ट्रस्ट द्वारा भी मतदान जागरूकता के इस विषेष अभियान में जिला प्रषासन को पूरी तरह से सहयोग किया जा रहा है। मतदान दिवस 28 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान हो सके एवं पिछली बार की तुलना में इस बार मतदान प्रतिषत बढ़ सके, इस हेतु आसरा ट्रस्ट द्वारा झाबुआ शहर के मतदान केंद्रों पर आने-जाने वाले दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए विषेष व्यवस्था की गई है।

निःषुल्क वाहन संचालित किया जाएगा
इसी क्रम में 28 नवंबर को आसरा ट्रस्ट द्वारा सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान केंद्रों पर आने-जाने वाले दिव्यांगजनों के साथ वृद्धजनों के लिए निःषुल्क वाहन की व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को इस वाहन को तैयार करते हुए इस पर उक्ताषय का बेनर भी लगा दिया गया है। इस अवसर पर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री नागर के साथ संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चैहान, कोषाध्यक्ष पं. द्विजेन्द्र व्यास एवं ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास उपस्थित थी।

इन नंबरों पर दे सूचना
आसरा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि मतदान दिवस 28 नवंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक झाबुआ शहर के वे दिव्यांगजन एवं वृद्धजन जो चल-फिर सकने में असहाय है, ऐसे में यह वाहन उनके घर पहुंचकर उन्हें रिसीव करेगा, मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद पुनः उन्हें अपने गंतव्य स्थल पर वापस छोड़कर भी आएगा। इस हेतु ऐसे दिव्यांग एवं वृद्धजन आसरा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर से उनके मोबाईल नंबर 94251-02276, रविराजसिंह राठौर मोबाईल नंबर 89894-52654 एवं सुनिल चैहान मोबाईल नंबर 94250-33541 पर संपर्क कर इस सुविधा का लाभ ले सकते है।

मतदान दल अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिये रवाना
मतदान दलो को पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ से मतदान सामग्री का वितरण किया गया
jhabua news
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु नियुक्त मतदान दलो को मतदान संपन्न कराने हेतु आज 27 नवंबर 2018 को पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ से अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिये रवाना हो गये हैं। पोलिंग बूथ पर मतदान दलो के पहुुंचने पर उनके रहने, चाय, नाष्ते एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई है। मतदान सामग्री का वितरण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना, सामान्य प्रेक्षक श्री एम.आर. रविकुमार, सामान्य प्रेक्षक श्री रमाकांत सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री एम.एल. मालवीय, रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री अनिल भाना, रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली की उपस्थिति मे हुआ।

973 मतदान केंद्रो पर मतदान दल सहित लगभग, 10 हजार षासकीय सेवक करायेंगे मतदान संपन्न
विधानसभा चुनाव में इस बार 7 लाख 46 हजार 993 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 3 लाख 74 हजार 419 पुरूष और 3 लाख 72 हजार 558 महिला मतदाता है एवं 16 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 1 लाख 35 हजार 936 पुरूष मतदाता, 1 लाख 34 हजार 181 महिला मतदाता एवं 6 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 1 लाख 14 हजार 918 पुरूष मतदाता, 1 लाख 14 हजार 397 महिला मतदाता एवं 4 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 1 लाख 23 हजार 565 पुरूष मतदाता, 1 लाख 23 हजार 980 महिला मतदाता एवं 6 तृतीय लिंग मतदाता है। जिले मे कुल 973 मतदान केंद्रो पर लगभग 10 हजार षासकीय सेवको द्वारा मतदान संपन्न करवाया जायेगा। 973 मतदान दलो मे कुल 3892 दल सदस्य, 109 माइक्रो आॅब्जर्वर, 973 कोटवार, 973 आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित 3 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियो द्वारा 28 नवंबर को मतदान कार्य मे अपनी सेवाएं दी जायेगी।

जिले के 973 मतदान कंेद्रो पर 28 नवंबर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा मतदान
जिले मे कुल 973 मतदान कंेद्र बनाये गये है, जिसमे झाबुआ मे 354 मतदान केंद्र, थंादला मे 302 मतदान केंद्र एवं पेटलावद मे 317 मतदान केंद्र है। जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे कुल 55 मतदान केंद्रो का संचालन महिलाओ द्वारा किया जाएगा, जिसमे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 28, विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 20 एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 07 महिला मतदान केंद्र बनाये गये है।  

माॅडल मतदान केंद्र
विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे मतदान केंद्र क्रमांक 121 आम्बाखोदरा, मतदान केंद्र क्रमांक 281 बा.उ.मा.वि. रानापुर, विधानसभा क्षेत्र थांदला मे मतदान केंद्र क्रमांक 81 कन्या हायर सेकण्डरी, मतदान केंद्र क्रमांक 245 बा.उ.मा.वि. रंभापुर एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे मतदान केंद्र क्रमांक 93 कन्या उ.मा.वि., मतदान केंद्र क्रमांक 148 माध्यमिक षाला भवन जामली पर माॅडल मतदान केंद्र बनाये गये है।

दिव्यांगो द्वारा संचालित बूथ
विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे मतदान केंद्र क्रमांक 92 अनुविभागीय कार्यालय लोक निर्माण विभाग झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 93 अनुविभागीय कार्यालय लोक निर्माण विभाग ईएंडएम षाखा झाबुआ पर दिव्यांग मतदान केंद्र बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे मतदान केंद्र क्रमांक 282 फूटतालाब एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे मतदान केंद्र क्रमांक 90 गणपति चैक पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 95 बा.प्रा.षाला पर दिव्यांग षासकीय सेवक मतदान प्रक्रिया संचालित करेंगे।

विशेष अभियान के तहत जप्त की गई देषी एवं हाथ भट्टी मदिरा
        
झाबुआ । कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना के मार्गदर्षन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देषन मे आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चोर्यनयन एवं विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाषी अभियान के तारतम्य मे अवैध षराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे 26 नवंबर 2018 को जिले मे अलग-अलग 9 स्थानो पर दबिष दी गई, जिसमे अवैध षराब के विरूद्ध कार्यवाही कर आबकारी विभाग झाबुआ ने 8 प्रकरण कायम कर 254 बल्क लीटर देषी मदिरा, 68 बल्क लीटर हाथ भट्टी एवं 57 बल्क लीटर विदेषी मदिरा जप्त की, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 124905 रूपये है। जिला आबकारी अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि मदिरा का उपयोग चुनाव को प्रभावित करने से रोकने के लिये जिले मे निरंतर अवैध षराब की रोकथाम के लिये अभियान जारी रहेगा।

मतदान दलो का बूथ पर हुआ भव्य स्वागत, बूथो को सजाया गया षादी के मंडप की तरह
        
jhabua news
झाबुआ । जिले मे इस बार होने वाले विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु विषेष व्यवस्थाऐ भी की गई है। मतदान पर्व को मनाने के लिये उत्सव जैसा माहौल बूथ पर बनाने के लिये बूथो को षादी के मंडप की तरह सजाया गया है। बूथ पर रंग-बिरंगे गुब्बारे लगाये गये है। मतदान कंेद्र पर मतदाताओ के बैठने के लिये कुर्सिंयो की व्यवस्था भी की गई है। मतदान कंेद्र पर महिला मतदाताओ के साथ आने वाले बच्चो के खेलने के लिये खिलौनो की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही मतदान संपन्न कराने हेतु नियुक्त मतदान दलो को आज पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ से मतदान सामग्री का वितरण कर बूथ के लिये रवाना किया गया। बूथ पर पहुंचने के बाद मतदान दलो का तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। रात्रि मे बूथ पर दीपक जलाये जायेंगे एवं प्रकाष व्यवस्था हेतु विद्युत सीरिज लगाई जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने झाबुआ षहर मे बनाये गये माॅडल मतदान केंद्र कन्या हाई सेकण्डरी स्कूल झाबुआ एवं रातीतलाई स्कूल झाबुआ का निरीक्षण किया। वहां पहुंचे मतदान दल के साथ कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत का भी भव्य स्वागत किया गया।

निर्वाचन हेतु माइक्रो आब्जर्वर्स का प्रशिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव के तहत जिले के तीनो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर तैनात किये गये माइक्रो आब्जर्वर्स को आज पोलेटेक्निक काॅलेज मे विषेष प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त माईक्रो आब्र्जवर, सामान्य प्रेक्षकों के सीधे नियंत्रण और निगरानी में कार्य करेगें। माईक्रो आब्जर्वर पीठासीन अधिकारी के साथ समन्वय कर मतदान केन्द्र की हर एक गतिविधि पर निगाह रखेंगे और चेक लिस्ट के अनुसार अपनी 29 बिन्दुओं की जानकारी मतदान सामग्री जमा कराने के स्थल पर सीधे अपने प्रेक्षक के लिए निर्धारित काउंटर पर जमा कराएंगे। प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर्स को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें मतदान के दिन मॉक पोल से लेकर मतदान की समूची प्रक्रिया तथा हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिये गये। माइक्रो आब्जर्वर्स को बताया गया कि मतदान के दौरान यदि कहीं निर्वाचन नियमों का उल्लंघन हो रहा है तो उन्हें इसकी रिपोर्ट तुरंत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक को देना होगी। प्रशिक्षण के दौरान माइक्रो आब्जर्वर्स को ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों की कार्यप्रणाली भी समझाई गई। माईक्रो आब्जर्वरों को मतदान की प्रक्रिया चैलेन्ज वोट, टेण्डर वोट आदि की जानकारी के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ किए गए, पोर्टल एवं एप्प की जानकारी भी दी गई। प्रषिक्षण मे निर्वाचन हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री एम.आर. रविकुमार, सामान्य प्रेक्षक श्री रमाकांत सिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित माइक्रो आॅब्जर्वर एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

दो सौ मीटर के दायरे के बाहर स्थापित होगे उम्मीदवार के निर्वाचन बूथ
रिटर्निंग आफीसर को सूचना देना जरूरी, स्थानीय निकायोंसे भी लेनी होगी भूमि के उपयोग की अनुमति
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन के तहत मतदान के दिन मतदाताओं को गैर सरकारी पहचान पर्चियां बांटने के लिए उम्मीदवारों को अपने निर्वाचन बूथ मतदान केन्द्रों के दो सौ मीटर के दायरे के बाहर ही स्थापित करने की अनुमति होगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग के अपने निर्देशों में स्पष्ट किया है कि मतदान दिवस पर उम्मीदवार अपने ऐजेन्टों और कार्यकर्ताओं के लिए मतदान केन्द्र से दो सौ मीटर की दूरी के बाहर मतदाताओं को गैर सरकारी पहचान पर्चियां बांटने के लिए एक छतरी अथवा त्रिपाल के नीचे केवल एक मेज तथा दो कुर्सी रख सकते हैं ताकि वे अपना सिर धूप या वर्षा से बचा सकें। ऐसी मेच के आसपास भीड़ इकटठीं नहीं होगी।
आयोग ने मतदान के दिन कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर उम्मीदवारों के निर्वाचन बूथो की स्थापना के लिए दिशा निर्देश भी दिए हैै। इन दिशा निर्देशों में कहा गया है कि मतदान केन्द्र के दो सौ मीटर की भीतर कोई बूथ स्थापित नहीं किया जाएगा। एक ही परिसर में एक से अधिक मतदान केन्द्र होने की स्थिति मंे भी ऐसे परिसरों से दो सौ मीटर की दूरी पर मतदान केन्द्रों के लिए एक उम्मीदवार का एक ही बूथ बनाया जाएगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ऐेसे बूथों पर केवल दो कुर्सियांे और एक मेच ही रखी जाएगी। ऐसे बूथों पर कनात नहीं लगाई जा सकेगी। केवल धूप या वर्षा से बचने के लिए एक छतरी या त्रिपाल का टुकडा लगाया जा सकेगा। आयोग ने कहा है कि गैर सरकारी मतदाता पहचान पर्चियां बांटने के लिए ऐसे बूथ बनवाने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को लिखित रूप में रिटर्निंग आफीसर को उन मतदान केन्द्रों के नाम और क्रम संख्या बतानी होगी जहां बूथ स्थापित करवाए जाने है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्वाचन बूथ स्थापित करवाने से पहले उम्मीदवार को स्थानीय कानून के अधीन भूमि के उपयोग के लिए सरकारी प्राधिकरणों अथवा नगर निगमों, नगरपालिकाओं, जिला परिषदांें, शहरी क्षेत्र समितियों, पंचायत समितियों आदि की लिखित अनुमति भी लेनी होगी। बूथ प्रबंधकों को मांगे जाने पर इस प्रकार की लिखित अनुमति पुलिस अथवा निर्वाचन प्राधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत भी करनी होगी। उम्मीदवारें द्वारा इन निर्वाचन बूथों का इस्तेमाल केवल गैर सरकारी पहचान पर्चियां जारी करने के एकमात्र प्रयोजन के लिए किया जा सकेगा। ये गैर सरकारी पहचान पर्चियां भी केवल आयोग के आदेशानुसार ही मुद्रित कराई जाएगी। जिन पर अभ्यर्थी का नाम या प्रतीक अथवा राजनैतिक दल का नाम नहीं होना चाहिए। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि किसी भी स्थिति में ऐसे बूथों पर भीड़ इकट्ठी होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ना ही ऐसे व्यक्ति को आने की अनुमति दी जाएगी जो पहले ही मतदान कर चुका हो। आयोग ने यह भी कहा है कि बूथों पर बैठे व्यक्ति मतदान केन्द्रों पर जाने वाले मतदाताओं के रास्ते में किसी तरह की रूकावट नहीं डालेंगे अथवा दूसरे उम्मीदवारों के बूथों पर जाने से उन्हें नहीं रोकेंगें मतदाताओं को स्वयं उनकी इच्छानुसार मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार रूकावट भी निर्वाचन बूथों में बैठे कार्यकर्ता नहीं डाल सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि इन निर्देशों का उल्लघंन अत्यधिक गंभीरता से लिया जाएगा और ऐेसे उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ताओं के विरूद्व कानून के अधीन कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा बूथों को हटा दिया जाएगा। आयोग ने चुनावी व्यवस्था में लगे शासकीय अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि यदि वे आयोग के निर्देशों का उल्लघंन पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करने में असफल रहते हैं तो इनके खिलाफ भी दाण्डिक कार्यवाही की जाएगी और उन्हें अनुशासनिक कार्यवाही का भागी भी बनना होगा।

प्रदेश में 1 लाख 77 हजार 854 व्यक्तिय¨ं पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही
         
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद प्रदेश में 6 अक्टूबर से 24 नवम्बर 2018 तक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 1 लाख 77 हजार 854 ल¨ग¨ं पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई है। इसी द©रान 52 हजार 930 गैर जमानती वारंट तामील करवाये गये हैं। साथ ही  4 हजार 947 अवैध हथियार जप्त किये गये हैं अ©र 2 लाख 61 हजार 664 शस्त्र थान¨ं में जमा कराये गये हैं। सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 20 लाख 2 हजार 69 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इनमें से 19  लाख  45 हजार 922  प्रकरण¨ं में कार्यवाही की गयी है। शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 14 लाख 71  हजार 226 प्रकरण पंजीबद्ध कर 14 लाख 35  हजार 241 प्रकरण¨ं में कार्यवाही की गई है। निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 5 लाख 30 हजार 843 प्रकरण पंजीबद्ध कर 5 लाख 10 हजार 681 प्रकरण¨ं में कार्यवाही की गई है। उक्तावधि में वाहन¨ं के दुरूपय¨ग पर 14 हजार 112 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

विधानसभा चुनाव-2018 में 6 हजार से ज्यादा शिकायत¨ं का निराकरण
        
झाबुआ।मुख्य निर्वाचन पदाअधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि विधानसभा चुनाव 2018 में आदर्श आचरण संहिता के द©रान 6 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक 8 हजार 597 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 6 हजार 458 शिकायत¨ं का निराकरण किया गया है।  राजनैतिक दल¨ं द्वारा भारत निर्वाचन आय¨ग अ©र समितिय¨ं क¨ 88 शिकायतें दी गई थीं, जिनका निराकरण किया जा चुका है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की 215 शिकायत¨ं में से 158 शिकायतें निराकृत कर दी गई हैं। मीडिया से संबंधित 16 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें 15 का निराकरण किया जा चुका है। राष्ट्रीय शिकायत सेवा समाधान में 5 हजार 858 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 5 हजार 77 शिकायत¨ं का निराकरण किया गया है। उक्त अवधि में विभिन्न पार्टिय¨ं द्वारा 285 शिकायतें की गईं जिनमें से 197 शिकायत¨ं का निराकरण किया जा चुका है।

ये ही कर सकेंगे मतदान केन्द्रों में प्रवेश

झाबुआ । विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के अलावा केवल ऐसे व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे जिन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमति दी गई है। इनमें मतदान अधिकारी, निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, उम्मीदवार, उसका निर्वाचन अभिकर्ता और उम्मीदवार का एक बार में एक मतदान अभिकर्ता, आयोग द्वारा प्राधिकृत किये गये व्यक्ति एवं निर्वाचन के संबंध में कत्र्तव्यारूढ़ वाले सेवक ही शामिल हैं । इनके साथ ही मतदाता के साथ में गोद में कोई बच्चा, ऐसे अंधे और शिथिलांग मतदाता जो बिना सहायता के चल फिर नहीं सकते, के साथ कोई एक व्यक्ति तथा ऐसे अन्य व्यक्ति जिन्हें समय-समय पर मतदाताओं की पहचान करने के या मतदान कराते समय पीठासीन अधिकारी की सहायता करने के प्रयोजनार्थ बुलाया गया हो, भी मतदान केन्द्र में भीतर प्रवेश कर सकेंगे ।

क्यूलेस मतदान हेतु मोबाइल एप से भी ले पायेंगे टोकन
         
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान केन्द्र पर बिना कतार के मतदान सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा क्यूलेस म¨बाईल एप तैयार किया गया है। इस म¨बाईल एप की सहायता से प्रत्येक मतदाता, मतदान केन्द्र पर मतदान के लिये पूर्व ट¨कन प्राप्त कर अपनी बारी आने पर मतदान कर सकेंगे। इस प्रकार मतदाता क¨ कतार में लगने की आवश्यकता नहीं ह¨गी। 
म¨बाईल एप का उपय¨ग मतदान केन्द्र के बाहर स्थित मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित बी.एल.अ¨ के पास पहुंचकर अपना एपिक नम्बर अथवा मतदाता सूची में अपने सरल क्रमांक क¨ बतायेगा। बी.एलअ¨ सरल क्रमांक की सहायता से मतदाता क¨ एक ट¨कन नम्बर जनरेट कर प्रदान करेगा। अपना ट¨कन नम्बर प्राप्त कर मतदाता मतदान केन्द्र के समीप बनाये गये प्रतीक्षाकक्ष में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। मतदान केन्द्र पर मतदाता क¨ बुलाने पर मतदान कर सकेंगे।

98 बूथो पर होगी वेबकास्टिंग, 28 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले मे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद के 98 बूथो पर वेब कास्टिंग की जायेगी। जिले के सभी मतदान केंद्रो पर क्यूलेस मतदान के लिये टोकन की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग मतदाताओ हेतु व्हीलचेयर, घर से घर तक आवागमन व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रो पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओ हेतु विषेष व्यवस्थाएं की गई है। धात्री महिलाओ के साथ आने वाले बच्चो हेतु क्रेच की व्यवस्था की गई है। साथ ही बच्चो के खेलने के लिये खिलौनो इत्यादि की भी व्यवस्था मतदान केद्रो पर की गई है। विधानसभा निर्वाचन- 2018 के अंतर्गत जिले के तीनो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

मतदान के समय मतदाता क्या करें, क्या नही करे

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये 28 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं से अपेक्षा की गई है कि मतदान करने के लिए मतदाता को अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करना चाहिये। मतदाता मतदान केन्द्र के अंदर और बाहर चारों ओर शांति बनाये रखें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पैनल नम्बर 4 के अनुसार निर्धारित अपना फोटोयुक्त परिचय पत्र दिखायें, वोट कैसे करें में उल्लेखित अनुदेशों का पालन करें। मतांकन को सुगम बनाने वाले मतदान दल के प्रति शिष्टाचार दर्शायें। अपना मतांकन करने के बाद शांति पूर्वक मतदान केन्द्र से बाहर आ जायें।

क्या नहीं करें मतदाता
मतदाता अपने मत के बदले रिश्वत स्वीकार नहीं करें, रिश्वत लेना अपराध है। किसी अन्य मतदाता के स्थान पर प्रतिरूपण कर वोट नहीं डालें। प्रतिरूपण अपराध है। मतदान प्रक्रिया में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं करें, ऐसा करने पर मतदाता को जेल हो सकती है। ईवीएम, वीवीपैट सहित किसी भी मतदान सामग्री को क्षतिग्रस्त नहीं करें, उसे छेड़छाड़ नहीं करें, ऐसा करने पर जेल हो सकती है। मतदान कत्र्तव्यों का निर्वाह करते हुए मतदान दल के कार्य में अवरोध उत्पन्न नहीं करें। ऐसा करने पर जेल हो सकती है। मतदान केन्द्र के अंदर और उसके चारों ओर कचरा नहीं फेंके, थूके नहीं, ऐसा करना अपराध है।

मोबाइल फोन रहेगा प्रतिबंधित
मतदान केन्द्र में मतदाता द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। मतदाता मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करें। मतदान केन्द्र में धूम्रपान करने पर भी रोक रहेगी। मतदान केन्द्र में आग्नेयास्त्र लेकर नहीं आये। मतदान केन्द्र में फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी।

मतदान के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र लेकर पहुंचे वैकल्पिक दस्तावेजों से भी मिलेगी मतदान की सुविधा

झाबुआ । वोट डालने के लिए मतदाता का नाम मतदाता सूची में होना चाहिये, केवल मतदाता फोटो पहचान पत्र पास में होने से मतांकन की गारंटी नहीं है। मतदान केन्द्र में जाने पर पहला मतदान अधिकारी पीओ-वन मतदाता सूची की चिन्हित प्रति का प्रभारी मतदाता की पहचान करके पहचान अभिलेख के साथ ही मतदाता सूची में मतदाता की प्रविष्टि से करेगा। मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने के बाद दूसरा मतदान अधिकारी पीओ-टू जो अमिट स्याही का प्रभारी है, मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगायेगा। मतदान अधिकारी क्रमांक दो पीओ- टू मतदाता रजिस्टर का प्रभारी होने के कारण मतदाता रजिस्टर में मतदाता के हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान लेगा और मतदाता पर्ची जारी करेगा। मतदाता पर्ची के सरल क्रमांक के आधार पर तीसरा मतदान अधिकारी पीओ- थ्री मतदाता को वोट डालने के लिए अनुमति देगा। मतदाता को अपनी पसंद के प्रत्याशी के समक्ष ईवीएम पर नीला बटन दबाना होगा। लाल बत्ती चमकने के साथ- साथ एक लम्बी बीप सीटी जैसी आवाज के साथ मतदाता का सफल मतांकन सुनिश्चित हो जायेगा। वीवीपैट की खिड़की पर एक मत पर्ची सात सेकेंड के लिए दिखाई देगी, जो यह सुनिश्चित करेगी कि मतदाता द्वारा चयनित उम्मीदवार का नाम तथा चुनाव चिन्ह सही छपा है।  मतदान करने के लिए मतदाता को संबंधित मतदान केन्द्र में अपना मतदाता फोटो परिचय पत्र अथवा आयोग द्वारा जारी मतदाता पर्ची साथ में लेकर पहुंचना होगा। आयोग ने मतदाताओं को मतदान की सुविधा देने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी है। वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज की अनुमति केवल उन मतदाताओं के लिए होगी, जिनका मतदाता सूची में नाम है और उनके पास मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है या जिनकी फोटो का मिलान नहीं हो पा रहा है। तब मतदाताओं को अपनी पहचान बताने के लिए इनमें से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा- पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, केन्द्रीय/राज्य सरकार/राज्य पब्लिक लिमिटेड कम्पनी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के कार्यालयों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र, पेनकार्ड, बैंक अथवा डाकघर द्वारा जारी फोटो सहित पासबुक, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अधीन, मनरेगा जॉबकार्ड, जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता पर्ची, सांसदों- विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये शासकीय पहचान पत्र शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं कि ऐसे सभी मम मतदाता सूची में संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में है, वह उस मतदान केन्द्र में मत देने के लिए अधिकृत हों। यदि फोटो बेमेल होने के कारण पहचान सुनिश्चित करना संभव नहीं है, तो उपरोक्त वर्णित दस्तावेजों के आधार पर मतदान कराया जायेगा। प्रवासी निर्वाचक मतदाता सूची में नाम होने पर केवल मूल पासपोर्ट के आधार पर ही मतदान केन्द्र पर मतदान कर पायेंगे।

’’मत प्रतिशत’’ मोबाइल एप से हर घंटे की जाएगी मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग
         
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत मत प्रतिषत मोबाइल एप के माध्यम से मतदान दिवस को मतदान प्रतिषत की जानकारी निर्वाचन आयोग को भेजी जानी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि इस एप का उपयोग पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 एवं सेक्टर ऑफिसर द्वारा किया जायेगा। एप के उपयोग हेतु संबंधित को अपने एंड्राइड फोन के प्ले स्टोर में जाकर “मत प्रतिषत सुगम्य“ एप डाउनलोड करना होगा। समस्त संबंधित अधिकारी आज ही अपने एंड्रायड मोबाइल मे एप डाउनलोड करना सुनिष्चित करे। एप डाउनलोड हो जाने के पश्चात संबंधित उपयोगकर्ता द्वारा अपने मोबाईल नम्बर से लॉगिन किया जा सकेगा। कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग ’’मत प्रतिशत’’ मोबाइल एप से की जाएगी। मतदान प्रतिशत की जानकारी आमजन को सहजता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह मत प्रतिशत मोबाईल एप तैयार किया गया है।

प्रत्येक घण्टे में दर्ज करनी होगी संख्यात्मक जानकारी
मतदान दिवस को संबंधित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 अथवा सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान प्रारंभ होने के पश्चात प्रत्येक घंटे अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पुरुष एवं महिला मतदाता की संख्यात्मक जानकारी दर्ज कर भेजी जायेगी, जो भोपाल मुख्यालय स्थित सर्वर में एकत्रित होगी तथा जिसे प्रमुख स्थानों पर मतदान प्रतिशत के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा।  सामान्य तौर पर मोबाईल एप ऑनलाईन मोड में कार्य करेगी। किन्तु इन्टरनेट नेटवर्क नहीं होने पर भी एसएमएस सर्विस के माध्यम से ऑफलाईन मोड में मोबाईल एप पर दर्ज डाटा भोपाल स्थित सर्वर में एकत्रित किया जा सकेगा। इस प्रकार सभी मतदान केन्द्रों से मतदान की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी। आमजन को समय-समय पर मतदान प्रतिशत से अवगत कराने में यह मोबाईल एप अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। आमजन 28 नवंबर 2018 को होने वाले मतदान के मत प्रतिषत की जानकारी सीईओ मध्यप्रदेष की वेबसाईट पर आसानी से देख सकेंगे।

निर्वाचन व्यय प्रेक्षण के तहत षराब, पैसा, गिफ्ट आदि के
बाटने की षिकायत पर तत्काल छापामार कार्यवाही की जायेगी
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि निर्वाचन व्यय प्रेक्षण के तहत रेस्टोरेंट, होटल, मदिरा दुकान, पेट्रोल पंप आदि मे यदि सामान पर्ची के आधार पर प्रदाय की जा रही है, तो उस पर आरपी एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी। षादी हाॅल, सामूहिक भवन, धर्मषाला, गेस्ट हाउस पर भी नजर रखी जायेगी ताकि कोई फेक एंट्री ना हो। षादी हाॅल, सामुहिक भवन की बुकिंग की जांच कराई जायेगी। किसी राजनैतिक दल/अभ्यर्थी की बुकिंग तो नही है। सामूहिक भोज/लंच पर नजर रखी जायेगी। जो राजनैतिक दल/अभ्यर्थी द्वारा प्रायोजित तो नही है। अंतिम 72 घंटे मे कडी नजर रखी जायेगी। षराब, पैसा, गिफ्ट आदि के बाटने की षिकायत पर तत्काल छापामार कार्यवाही की जायेगी।

मोक पोल के समय पीठासीन अधिकारी रखंे सावधानी
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये मतदान 28 नवंबर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। वास्तविक मतदान के 1 घंटे पूर्व अभ्यर्थियो द्वारा नियुक्त एजेंटो की उपस्थिति मे मोकपोल करवाया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने सभी पीठासीन अधिकारियो एवं संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया है कि मतदान केन्द्र पर माॅक पोल निर्धारित समय मे प्रारंभ किया जाना सुनिष्चित करे तथा मतदान प्रारंभ होने के समय के पहले मतदान हेतु मषीन तैयार करे। मोक पोल के पश्चात वीवीपैट से पर्चियो को निकालना सुनिष्चित करे तथा सीलिंग की कार्यवाही करे। मोक पोल के समय डाले गये मतो को ईवीएम से क्लीयर किया जाना सुनिष्चित करे तत्पष्चात सीलिंग की कार्यवाही करे एवं मतदान निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से प्रारंभ करवाये।

जिले मे सभी मतदान केंद्रो पर क्यूलेस व्यवस्था हेतु टोकन दिये जायेंगे-कलेक्टर
        
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने के लिये लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस दिनांक 28 नवंबर 2018 को आवष्यक समस्त कार्यवाही सुनिष्चित करने के लिये जिले मे मतदाताओ को विषेष सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किये गये है। मतदान केंद्रो पर निःषक्त/अषक्त मतदाताओ को मतदान केंद्र पर लाने ले जाने हेतु आवागमन व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र पर छोटे बच्चो के खेलने, गर्भवती/धात्री माताओ के बैठने, पेयजल व्यवस्था, षौचालय की व्यवस्था की गई है। दिनांक 28 नवंबर 2018 को मतदान केंद्र पर क्यूलेस व्यवस्था बनाये रखने हेतु टोकन पीले एवं गुलाबी रंग के, कोटवारो के माध्यम से महिला एवं पुरूषो को क्रमबद्ध तरीके से प्रदाय किये जायेंगे। मतदान केंद्रो पर स्थानीय स्तर पर खटिया, कुर्सी, दरी इत्यादि की व्यवस्था मतदाताओ के बैठने के लिये की जायेगी। जहां बैठकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार करेंगे। मतदान केन्द्र मे मतदाता क¨ बुलाने पर मतदान कर सकेंगे।

विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान केंद्र क्रमांक 109 को 110 एवं 110 को 109 पढा जाये
      
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये मतदान केंद्रो की सूची मे विधानसभा क्षेत्र पेटलावद की सूची मे लिपिकीय त्रुटि के कारण सूची मे मतदान कंेद्र क्रमांक 109 के स्थान पर 110 एवं 110 के स्थान पर 109 लिखा गया था। त्रुटि सुधार करते हुए पुनरिक्षित सुसंगत सूची जारी की गई है, जिसमे विधानसभा क्षेत्र पेटलावद की सूची मे 109 के स्थान पर 110 तथा 110 के स्थान पर 109 पढा जावे।
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images