Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

पुणे : मदरहुड अस्पताल में जन्मी 5 किलो की बच्ची

$
0
0
5-kg-kid-born-in-pune
पुणे, आर्यावर्त डेस्क,28 नवंबर ,2018,  पुणे के मदरहुड अस्पताल में 30 वर्षीय गरिमा श्रीवास्तव ने 5.05 किलोग्राम की बच्ची को जन्म दिया. बताया गया कि पुणे में सीजेरियन तरीके से अब तक जन्मे बच्चों में यह बच्ची सबसे अधिक वजन की है. अस्पताल की प्रसव और महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.मोहिता गोयल ने बताया कि यह गैर मधुमेह माता द्वारा अधिक वजन के बच्चे (मैक्रोसोमिक बेबी ) को जन्म देने का दुर्लभ उदाहरण है.ऑपरेशन कक्ष में पूरी टीम ने बहुत ही संयम से प्रसव प्रक्रिया को कुशलता पूर्वक अंजाम दिया. अस्पताल के मुख्य नियोनाटोलॉजिस्ट (नवजात शिशुओं के देखभाल के विशेषज्ञ ) डॉ.तुषार पारीख ने बताया कि अधिक वजन के नवजात शिशुओं में हाइपोग्लाइसीमिया ( रक्त सर्करा के स्तर में गिरावट ) का जोखिम रहता है क्योंकि सामान्य से अधिक वजन होने की वजह से उनके  शरीर को अधिक ग्लूकोज़ की जरुरत होती है.नवजात बच्ची और जन्म देने वाली माँ दोनों स्वस्थ हैं.बच्ची की माता गरिमा ने सुरक्षात्मक तरीके से प्रसव प्रक्रिया पूरी करने के लिए डॉ मोहिता और उनकी टीम का आभार प्रकट किया .

मुंबई : जन्माजात शिशु ह्रदय रोग निवारण के लिए वॉकहॉर्डट का प्रण

$
0
0
workhardt-oath-for-child-heart-care
मुंबई,आर्यावर्त डेस्क,28 नवंबर,2018,  मुंबई स्थित वॉकहॉर्डट हॉस्पिटल के शिशु ह्रदय रोग केंद्र ने नवजात शिशुओं के ह्रदय रोग,जिसे आम भाषा में दिल में छेद होना भी कहते हैं ,के निवारण और नवजातों को ह्रदय रोग से बचाने के साथ उनके निराकरण का प्रण लिया है. बताया गया कि प्रतिवर्ष देश में डेढ़ लाख जन्मजात ह्रदय रोग ग्रसित बच्चों का जन्म होता है. वॉकहॉर्डट समूह के अध्यक्ष डॉ.हबील खोराकीवाला कहते हैं कि हम सभी बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और जन्मजात ह्रदय रोग ग्रसित शिशुओं का रोग निदान कर हम सैकड़ों माता पिता को अनमोल तोहफा दे सकते हैं.उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से हमने 5000 से ज्यादा नन्हें मुन्नों की जिंदगी बचाने का काम किया है. अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.सुरेश जोशी ने बताया कि बच्चों में कार्डियक प्रक्रिया जटिल होती है.वॉकहॉर्डट शिशु केंद्र ने चार साल के बच्चे का ओपन हार्ट सर्जरी भी सफलता पूर्वक निर्वहन किया है. बाल ह्रदय रोग निवारण में वॉकहॉर्डट नए आयाम स्थापित करने को प्रतिबद्ध है. वॉकहॉर्डट द्वारा इस अवसर पर "लिटिल हार्ट"की  सफलता का एक जश्न भी मनाया गया जिसमें कई बच्चों सहित वॉकहॉर्डट के अध्यक्ष डॉ हबील खोराकीवाला,नफीसा खोराकीवाला,डॉ.हुज़ैफ़ा खोराकीवाला सहित रोटरी क्लब के अंतर्राष्ट्रीय निर्वाचित अध्यक्ष मार्क डेनियल मालोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

राखी सावंत 31दिसंबर को हो जायेंगी दीपक की

$
0
0
rakhi-sawant-will-tie-the-knot-with-deepak-on-december-31
मुंबई 28 नवंबर, आजकल बालीवुड कलाकारों के विवाह करने का मौसम जोरों पर है, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के बाद के समारोह जारी है, प्रियंका चोपड़ा और निक भी अगले चंद रोज में शादी के बंधन बंध जायेंगे, इसी बीच बार-बार विवादों से घिरने वाली राखी सावंत ने भी अपनी शादी का कार्ड इंस्टाग्राम पर डाला है। टेलीविजन चैनल पर लाफ्टर शो और अभिनेता कपिल शर्मा भी अपनी महिला मित्र गिन्नी से शादी करने जा रहे हैं। कपिल ने मंगलवार को अपनी शादी का कार्ड सार्वजनिक किया है। राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर शादी का कार्ड डाला है। इसके मुताबिक वह सोशल मीडिया के जाने- माने चेहरे दीपक कलाल से 31 दिसंबर को लास एंजेलिस में विवाह करेंगी। यही नहीं कलाल ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर राखी सावंत के साथ शादी के कार्ड को शेयर किया है। 

सिख विरोधी दंगों में 88 दोषियों की सजा बरकरार

$
0
0
88-convicts-in-pak-anti-sikh-riots
नयी दिल्ली ,28 नवंबर, दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी क्षेत्र में सिख विरोधी दंगों के मामले में 88 दोषियों की सजा बरकरार रखी है । न्यायाधीश आर के गौबा ने बुधवार को निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर यह फैसला सुनाया और सभी दोषियों को चार सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है । उच्च न्यायालय ने याचिका पर सितंबर में सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। निचली अदालत ने इस संबंध में 1996 में फैसला सुनाया था और दिल्ली उच्च न्यायालय ने 22 वर्ष बाद इस निर्णय पर अपनी मुहर लगाई। निचली अदालत ने 27 अगस्त 1996 में फैसले में दोषियों को पांच.पांच साल कैद की सजा सुनाई थी। न्यायाधीश गाैबा ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए सभी दोषियों को चार सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने को कहा है। निचली अदालत ने 1996 में दिए अपने फैसले में दोषियों को घरों को जलाने और दंगों के दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन करने का दोषी माना था और इस निर्णय के खिलाफ याचिका दाखिल की गई थी। इस मामले में 107 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिनमें से 88 को दोषी माना गया था। पिछले दिनों 1984 के दंगों से जुड़े एक मामले में एक व्यक्ति को मृत्युदंड और एक को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।

भारत, पाकिस्तान के बीच केवल कश्मीर ही अहम मसला : इमरान खान

$
0
0
kashmir-only-important-issue-between-india-pakistan-imran-khan
करतारपुर (पाकिस्तान), 28 नवंबर,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरु नानक की शिक्षाओं के अनुरूप शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व पर जोर देते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर ही सबसे अहम मसला है तथा शांति के लिए श्री नवजोत सिंह सिद्धू के प्रधानमंत्री बनने का इंतजार नहीं करना चाहिए। श्री खान ने यहां करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखने के बाद कहा, “ हमारा मसला एक है कश्मीर, मानव जाति आज चांद पर पहुंच चुकी है। आप मुझे बताए कि ऐसी कौन सी समस्या है जिसका हल मनुष्य नहीं कर सकते।” श्री खान ने भारत के केन्द्रीय मंत्रियों हरदीप सिंह पुरी और हरसिमत कौर बादल और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में कहा, “ सीमा के दोनों तरफ सिर्फ इरादे वाला नेतृत्व चाहिए और हमें शांति के लिए श्री नवजोत सिंह सिद्धू के प्रधानमंत्री बनने का भी इंतजार नहीं करना चाहिए ।” श्री खान ने कहा कि भारत यात्रा के दौरान उन्हें कई बार यह बताया गया कि पाकिस्तान में राजनीतिक दल भारत और पाकिस्तान संबंधों को सुधारना चाहते हैं लेकिन सेना ऐसा नहीं करने देती है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव कुछ ‘गलतियों’ की वजह से हुआ है।

करतारपुर में ‘कश्मीर’ का मुद्दा उठाने पर भारत ने की इमरान की आलोचना

$
0
0
india-s-criticism-of-imran-on-raising-the-issue-of--kashmir--in-kartarpur
नयी दिल्ली 28 नवम्बर,भारत ने करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखने के मौके पर ‘कश्मीर’ का मुद्दा उठाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कड़ी आलोचना की है और पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद कर अपनी ‘अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारी ’ को पूरा करने को कहा है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार को यहां एक सवाल के जवाब में कहा ,“ यह अफसोस की बात है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय की करतारपुर गलियारे की बहुप्रतिक्षित मांग के सिलसिले में आयोजित धार्मिक अवसर को जम्मू कश्मीर का जिक्र कर राजनीतिक रंग देने की कोशिश की। इस कार्यक्रम में कश्मीर का जिक्र बेवजह किया गया क्योंकि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। ” उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान को याद दिलाना चाहता है कि वह अपनी अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारी को पूरा करे और अपनी जमीन पर सक्रिय आतंकवादी संगठनों को शरण देना बंद कर आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार जम्मू कश्मीर पर पाकिस्तान के रूख को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के रूप में देखती है। श्री खान ने करतारपुर में आयोजित कार्यक्रम में अपने भाषण में कहा था, “ भारत और पाकिस्तान के बीच केवल एक ही मुद्दा कश्मीर है। मानव चांद पर पहुंच गया है। ऐसा कौन सा मुद्दा है जिसका मनुष्य समाधान नहीं कर सकता। भारत और पाकिस्तान क्या एक मुद्दे (कश्मीर) का समाधान नहीं कर सकते। ” करतापुर गलियारे की आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मोदी सरकार के दो मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर और हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे । साथ ही पंजाब में कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी इस मौके पर मौजूद थे।

विकास के लिए कांग्रेस को विदा करना जरुरी : मोदी

$
0
0
for-development-congress-should-be-thrown-out-modi
भरतपुर 28 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र में कांग्रेस शासन को घोटालेबाज तथा आतंकवाद को काबू नहीं करने वाली पार्टी बताते हुए कहा है कि विकास के लिए कांग्रेस को विदा करना जरुरी हैं।  श्री मोदी ने आज यहां चुनाव सभा में कहा कि कांग्रेस शासन में बारह लाख करोड़ के घोटाले हुए तथा आये दिन बमधमाकें होते रहे लेकिन जब से भाजपा सरकार बनी एक भी बम धमाका नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोटाले में किसी क्षेत्र को अछूता नहीं छोड़ा तथा दुश्मन को सबक सिखाने के लिए किया गया सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सबूत मांग लिये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन की सरकारों ने भी लूट मचाई थी।  श्री मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि नामदार ने ऐसी पार्टी बनाई हैं जो सेना को गुंडा कहती है। कांग्रेस शासन में सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन पर भी ध्यान नहीं दिया लेकिन भाजपा सरकार ने इसे प्राथमिकता से लागू किया। जिस पर ग्यारह हजार करेाड़ रुपए खर्च हुआ।  किसानों की बदहाली के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए श्री मोदी ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक लागत का डेढ गुना समर्थन मूल्य बढा दिया जाता तो किसानों की दुर्दशा नहीं होती। उन्होंने कहा कि मूंग और मसूर में फर्क नहीं जानने वाला आज किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहा हैं। विकास के लिए कमल छाप डबल इंजन पर विश्वास करने की बात करते हुए श्री मोदी ने कहा कि चुनाव में कमल का बटन दबाकर कांग्रेस को बाहर करे जिससे सतत विकास हो सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों ने कांग्रेस को एक बार बाहर किया तो आज तक उसे घुसने नहीं दिया हैं।

मध्य प्रदेश और मिजाेरम में 75 प्रतिशत मतदान

$
0
0
75-per-cent-polling-in-mizoram-madhya-pradesh-assembly-elections
नयी दिल्ली, 28 नवंबर, मध्य प्रदेश और मिजोरम में बुधवार को हुए विधानसभा चुनावों में लगभग 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।  मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों के लिए मतदान आज शाम पांच बजे समाप्त हो गया और पांच करोड़ से अधिक मतदाताओं में से लगभग 75 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान में 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मिजोरम में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार आठ प्रतिशत कम मतदान हुआ है।  भाेपाल से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक शाम पांच बजे बाद भी राज्य में अनेक मतदान केद्रों में लंबी कतारें लगी हुई थी। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक समूचे प्रदेश में 74.61 प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिली है और अभी यह प्रतिशत और बढ़ने के आसार हैं। राज्य के निमाड़ मालवांचल के अलावा बालाघाट, छिंदवाड़ा और शाजापुर में 75-75 फीसदी के आसपास मतदान हुआ है। राजधानी भोपाल में लगभग साठ फीसदी मतदान हुआ। अभी सभी स्थानों से अंतिम आंकड़े आना शेष है।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से पीटा

$
0
0
india-beat-south-africa-5-0
भुवनेश्वर, 28 नवम्बर, 43 साल के लम्बे अंतराल के बाद खिताब जीतने के मजबूत लक्ष्य के साथ उतरे भारत ने विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए बुधवार को कलिंगा स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप सी मुकाबले में 5-0 से पीट दिया। विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर की टीम भारत ने 15 वीं रैंकिंग के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरे मैच में दबदबा बनाये रखते हुए बेहतरीन जीत अपने नाम की। भारत की जीत में मनदीप सिंह ने 10वें, आकाशदीप सिंह ने 12वें, सिमरनजीत सिंह ने 43वें और 46वें तथा ललित उपाध्याय ने 45वें मिनट में गोल किये।  सिमरनजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

भारत-पाकिस्तान के संबंध बेहतर हो सकते हैं : इमरान

$
0
0
india-pakistan-relations-can-be-better-imran
नारोवाल, 28 नवंबर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि यदि फ्रांस और जर्मनी कई युद्ध लड़ने के बाद अच्छे संबंध रख सकते हैं तो भारत-पाकिस्तान के संबंध भी बेहतर हो सकते हैं। श्री खान ने बुधवार को पाकिस्तान के नारोवाल जिले के करतारपुर में दरबार साहिब को जोड़ने वाले गलियारे की आधारशिला रखने के बाद यह बात कही। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब के नगर विकास मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के शामिल होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से उन पर निशाना साधे जाने की आलोचना की। श्री खान ने कहा भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के लिए आवाज उठाकर श्री सिद्धू ने कोई जुर्म नहीं किया। उन्होंने कहा, “श्री सिद्धू ने ऐसा कौन सा जुर्म किया था?” इससे पहले श्री खान ने पाकिस्तान के नारोवाल जिले के करतारपुर में दरबार साहिब को जोड़ने वाले गलियारे की आधारशिला रखी। करतारपुर साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से जोड़ा जायेगा। इस बहुप्रतीक्षित गलियारे के बनने के बाद भारत में रहने वाले सिख गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन करने जा सकेंगे।  श्री सिद्धू ने करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखे जाने का श्रेय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को दिया है। इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा, विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी, आंतरिक राज्य मंत्री शहरयार अफरीदी, पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री श्रीमती बादल ने कहा कि इस नयी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री दोनों को श्रेय मिलना चाहिए। श्रीमती बादल ने श्री मोदी के दिये गये वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा कि यह घटना बर्लिन की दीवार गिरने के समान है। उन्होंने कहा,“ यदि बर्लिन की दीवार गिरायी जा सकती है तो हम भारत-पाकिस्तान के बीच के मतभेदों को दूर क्यों नहीं कर सकते।”

सबरीमाला को अयोध्या नहीं बनने देंगे : विजयन

$
0
0
sabrimala-will-not-be-ayodhya
तिरुवनंतपुरम, 28 नवंबर,केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बुधवार को कहा कि वह सबरीमाला को अयोध्या नहीं बनने देंगे। सितंबर माह में सर्वोच्च न्यायालय ने 10 से 50 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश देने की इजाजत दी थी, जिसके बाद सबरीमाला कस्बे में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। जैसे ही बुधवार को केरल विधानसभा में कार्यवाही की शुरुआत हुई, कांग्रेस नीत विपक्ष के विधायक हाथों में बैनर और पोस्टर लिए मंदिर कस्बे से निषेधात्मक आदेश हटाए जाने की मांग करने लगे। पूरे प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सदस्य अध्यक्ष के सामने खड़े रहे और नारेबाजी करते रहे। पूर्व देवासोम मंत्री वी.एस. शिवकुमार ने आरोप लगाया कि वाम सरकार और संघ परिवार सबरीमाला मंदिर की पवित्रता को तबाह करने के लिए साथ आ गए हैं। विजयन ने कहा कि मंदिर कस्बे में लगे निषेधात्मक आदेश वापस नहीं लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, "हम शीर्ष अदालत के आदेश का पालन करने के लिए बाध्य हैं जबकि कांग्रेस के समर्थन से संघ परिवार मंदिर में संकट पैदा कर रहा है।"उन्होंने कहा, "हम किसी भी कीमत पर सबरीमाला को अयोध्या नहीं बनने देंगे और निषेधात्मक आदेश वापस लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।"विजयन ने कहा कि और तो और केरल उच्च न्यायालय ने भी सबरीमाला में अब प्रभावी नियमों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस सबरीमाला मुद्दे का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है।"विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथाला ने कहा कि अब साफ हो गया है कि विजयन का एकमात्र एजेंडा कांग्रेस को कमजोर करने का है और इसके लिए उन्होंने भाजपा/आरएसएस को पूरा समर्थन दे दिया है। उन्होंने कहा, "मंदिर में प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा आरएसएस नेता वलसान थिलेंकरी को माइक पकड़ाने से सब सामने आ गया है..विजयन उस व्यक्ति की तरह बर्ताव कर रहे हैं जिसने टाइटेनिक को बनाया और कहा कि यह जहाज कभी डूबेगा नहीं। लेकिन वह डूब गया। विजयन को भी अपने किए का सबक मिलेगा। जिस तरीके से वह सबरीमाला मुद्दे को संभाल रहे हैं, उससे श्रद्धालु गहरी पीड़ा में हैं।"जब विपक्षी सदस्यों ने अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन के आसन की ओर कूच किया तो उन्होंने सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी।

केसीआर ने मोदी से कहा, भारत आपके बाप की 'जागीर'नहीं

$
0
0
kcr-sk-modi-india-your-baap-dada-ki-jagir
हैदराबाद, 28 नवंबर,तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि भारत उनके दादा या बाप की 'जागीर'नहीं है। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख ने संगारेड्डी में एक चुनावी रैली में मोदी पर तीखा हमला बोला। केसीआर ने तेलुगू में अपनी विशिष्ट शैली में पूछा, "क्या भारत आपके बाप-दादा की जागीर है? यहां लोकतंत्र है। आप कितने दिन सत्ता में रहोगे?"टीआरएस नेता ने राज्य को आदिवासियों और मुस्लिम के लिए आरक्षण बढ़ाने की अनुमति नहीं देने के लिए मोदी की आलोचना की। केसीआर ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के हाल के बयान का हवाला देते हुए कहा, "मैं ना केवल इन प्रस्तावों को सौंपने दिल्ली गया था, बल्कि केंद्र को 30 पत्र भी लिखे। मंत्रियों ने भी दिल्ली जाकर मोदी से मुलाकात की और इसे पास करने की गुजारिश की। अब वे कह रहे हैं कि ना तो वे इसे पास करेंगे और ना ही दूसरों को ऐसा करने देंगे।"टीआरएस प्रमुख ने कहा कि तेलंगाना को तभी न्याय मिलेगा, जब गैर-भाजपा, गैर-कांग्रेस संघीय मोर्चा केंद्र की सत्ता में आएगा।

मधुबनी : करहुआँ घाट पर हुक्मदेव यादव ने RCC पुल निर्माण का किय शिलान्यास

$
0
0
hudumdeo-foundation-bridge
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने करहुआँ घाट पर आज अवारी से अन्दौली के बीच बनने वाले RCC पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।इस पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से ग्रामीणों मे काफी खुशी का माहौल है। RCC पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास कर सांसद हुक्मदेव नारायण यादव सभा को भी संबोधित किये। मौके पर जिला पार्षद श्रवण यादव एवं उनके साथ कुछ गणमान्य लोग तथा ज्यादा से ज्यादा की संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे।

दरभंगा : शोध प्रारूपों की स्वीकृति हेतु पी॰जी॰आर॰ सी॰ की बैठक

$
0
0
lnmu-meeting-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) आज विश्वविद्यालय सभागार में माननीय कुलपति प्रो॰सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के सभी विषयों के शोध प्रारूपों की स्वीकृति हेतु पी॰जी॰आर॰ सी॰ की बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो॰ सिंह ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि कुछ शोधार्थी शोध -प्रबन्ध जमा करने के समय एक साथ प्रगति प्रतिवेदन जमा करतेहैं जबकि प्रतिवेदन प्रत्येक छ:महीने पर जमा होनी चाहिये ।परन्तु अब शोधार्थियों को शोध- कार्य सम्बन्धी प्रगति प्रतिवेदन विनियमानुसार छ:महीने पर स्नातकोत्तर विभागों में  अनिवार्य रूप से जमा करना होगा जिसे विभागीय परिषद् समीक्षा करेगी तथा समीक्षोपरान्त विभागाध्य़क्षों  द्वारा अनुमोदन किया जायगा ।शोध कार्य के गुणवत्ता हेतु यह आवश्यक है।प्रतियेक वर्ष जनवरी से जून तक का प्रगति प्रतिवेदन को जूलाई में तथा जूलाई से दिसम्बर तक का प्रगति प्रतिवेदन शोधार्थी को जनवरी में जमा करना अनिवार्य होगा ।उन्होंनें कहा कि विज्ञान एवं प्रायोगिक से सम्बन्धित विषयों के शेधार्थियों से तो यह अपेक्षा की ही जाती है अन्य विषयों के शोधार्थी पर भी यह लागू होगा।परीक्षा नियंत्रक -प्रथम डा॰ अरूण कुमार सिंह के अनुसार विज्ञान संकाय के जन्तु विज्ञान के पॉच, रसायनशास्त्र के चार,भौतिकी के तीन , बायोटेकनॉलॉजी के तीन , वनस्पति के एक कुल सोलह तथा सामाजिक विज्ञान संकाय के अर्थशास्त्र के तेरह,मनोविज्ञान के उन्नतीस ,ए॰आइ॰एच॰ के दो,इतिहास के आठ, राजनीति शास्त्र के अठारह, समाजशास्त्र के चार एवं भूगोल के छ: कुल अस्सी शोध प्रारूपों को स्वीकृत किया गया। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो॰ जय गोपाल ,राजनीतिशास्त्र के विषय विशेषज्ञ कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो॰ चण्डेश्वर प्रसाद सिंह ,सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो॰ अनिल कुमार झा, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो॰ शीला चौधरी ,सभी सम्बन्धित विषयों के विभागों के विभागाध्य़क्ष एवं विषय विशेषज्ञ उपस्थित थे ।

दरभंगा : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की शुरूआत करनी होगी : कुलपति

$
0
0
focus-quality-education-vc
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय के कुलपति प्रो- सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की शुरूआत प्राथमिक शिक्षा के करनी होगी।  उक्त बातें आज यूनिसेफ तथा दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित अन्डरस्टेन्डिग सेल्फ पर आयोजित पाँच दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यशाला युक्त शिक्षकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नए प्रयोग हो रहे है। जिसकी जानकारी हर हमेशा शिक्षकों को होनी चाहिए। गुणवतापूर्ण शिक्षा समय की पुकार है। इसके लिए प्राथमिक रूप से लेकर उच्च स्तर तक प्रयास होने चाहिए। कुलपति प्रो- सिंह ने कहा कि समय की पुकार है कि शिक्षक अपनी पुरानी सोच में परिवर्तन लाए। नयी तरीके से अध्ययन-अध्यापन करें। अगर सोच में परिवर्तन नहीं लाएगे तो इस भूमंडलीकरण के दौर में यहाँ के छात्र प्रतिस्पर्धा से सफल नहीं हो पाएगे। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान दिया कि वे छात्रें में चरित्र निर्माण हो इस दिशा में भी सार्थक प्रयास करें। उन्होने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए सत्त प्रयास करने पर जोर दिया उन्होनें ने कहा कि व्यक्ति को ’स्व’ की पहचान होनी आवश्यक है हम अधिकतर दुसरों की चिंता करते है - उन्होनें कहा कि इस कार्यशाला में विभिन्न विषयों के शिक्षक है अतः आपसी सहयोग से उन्हें सीखने में अधिक सुविधा होगी। अतः वे शिक्षा की गुणवक्ता को दिशा में सोच विकसित कर सकेगें। बड़ौदा विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक प्रो- थामस वाडाया ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के शिक्षक काफी प्रतिभावान है। आवश्यकता है उनकी क्षमता में लगातार विकास हो इस ओर प्रयास होते रहना चाहिए। प्रो0 बडाया ने स्व पर अपने विचार प्रकट किये उन्होनें कहा कि हमें खुद पर सोचने की आवश्यकता है दूसरो पर नहीं परिचायात्मक सत्र् के बाद उन्होनें ’स्व’ को पहचानने की दिशा में प्रायोगिक पहलुओं पर चर्चा की। डॉ- एस-ए-मोईन ने कहा कि बिहार में लगातार शिक्षा में सुधार होता रहा है। लेकिन अभी भी सुधार की काफी आवश्यकता है। शिक्षकों पर काफी जिम्मेवारी हे। इस अनुरूप शिक्षकों को अपना व्यवहार करना चाहिए। आगत अतिथियों का स्वागत दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ- सरदार अरविंद सिंह ने किया। वही धन्यवादज्ञापन प्रो- विनय कुमार चौधरी ने किया। जबकि मंच संचालन अखिलेश कुमार मिश्र ने किया।

दरभंगा : वरीयता एवं वेतन निर्धारण समिति की बैठक

$
0
0
meeting-for-salary-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में अनुमोदन वरीयता एवं वेतन निर्धारण समिति की बैठक हुई जिसमें विश्वविद्यालय विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों को छठे वेतन पुनरीक्षण के लिए लागू अवधि में दिनांक 1 जनवरी 2006 से 31 दिसम्बर 2015 की अवधि में उनके द्वारा नियुक्ति के पूर्व एवं सेवाकाल में प्राप्त की गई  पी-एच॰डी॰उपाधियों के एवज़ में दिनांक एक सेप्टेम्बर 2008 के प्रभाव से प्रोत्साहन भत्ता के रूप में क्रमश: पाँच  या तीन अग्रिम वेतन वृद्धि अनुमान्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई। चतुर्थ चरण में अंगीभूत जे॰एम॰पी॰डी॰एल॰महिला कालेज मधुबनी एवं एम॰ एल॰एस॰ एम॰ कालेज दरभंगा के शिक्षकों का माननीय एस॰बी॰ सिन्हा कमीसन एवं उच्चत्तम न्यायालय के आदेश के आलोक में विश्वविद्यालय के विभिन्न ज्ञापॉकों द्वारा अन्तरलीनीकरण के पश्चात्  विश्वविद्यालय द्वारा किये गये औपबंधिक वेतन निर्धारण को अनुमोदित किया गया ।बैठक  में प्रतिकुलपति प्रे॰ जय गोपाल,प्रभारी कुलसचिव डा॰ राजीव कुमार , अभिषद् सदस्य  श्रीमती इस्मत जहॉ, डा॰अमर कुमार , वित्त समिति सदस्य श्री अरविन्द कुमार सिंह , वाणिज्य विभागाध्य़क्ष प्रो॰ हरे कृष्ण सिंह एवं भूगोल विभागाध्यक्ष डा॰ जयानन्द झा उपस्थित थे ।

मधुबनी : समारोह के सफल आयोजन हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन

$
0
0
meeting-for-madhubani-mahotsav
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) आज अपर समाहर्ता श्री दुर्गानंद झा की अध्यक्षता में 30 नवंबर 2018 को मनाए जाने वाले मधुबनी महोत्सव एवं 01 दिसम्बर 2018 को मनाए जाने वाले जिला स्थापना समारोह के सफल आयोजन हेतु जिले के विभिन्न विभागों से आये  पदाधिकारियों सह आयोजन समिति के सदस्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आहूत की गई। इस अवसर पर श्री झा ने कार्यक्रम के विस्तृत रूपरेखा पर सभी पदाधिकारियों से चर्चा की और इससे संबंधित निर्देश जारी किए। जहां एक तरफ आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री सह सूबे के कृषि मंत्री श्री प्रेम कुमार एवं पी0 एच0 ई0 डी0 मंत्री श्री विनोद नारायण झा तथा पंचायती राज मंत्री श्री कपिलदेव कामत के कार्यक्रम में आगमन तथा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा एवं स्वच्छता के लिए पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को चाक चौबंद इंतजाम करने के लिए निदेशित किया गया, वहीं आमलोगों की सुविधाओं को भी सुनिश्चित करने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। मधुबनी जिले की स्थापना दिवस के मौके पर सफल आयोजन हेतु कई निर्णय भी लिए गए। इसके तहत सुबह छह बजे बच्चों की प्रभातफेरी को वाट्सन उच्च विद्यालय से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा तत्पश्चात महात्मा गाँधी, अम्बेडकर और विद्यापति की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण होगा। पुनः ग्यारह बजे दिन में स्थानीय वाट्सन उच्च विद्यालय के प्रांगण में बने कार्यक्रम स्थल से एन0 सी0 सी0 के कैडेट्स जिले में स्वच्छता को आगे बढ़ाने का संकल्प लेंगे। कार्यक्रम में जिले भर के स्कूली बच्चों का भी चयन किया गया है जो एक दिसम्बर को दिन के ग्यारह बजे से संध्या तीन बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां करेंगे। इसी बीच दिन के दो बजे अतिथियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न विभागों से संबंधित स्टॉल का अवलोकन होगा। अपराह्न चार बजे स्थापना दिवस समारोह का विधिवत उद्घाटन होगा जिसके दौरान स्मारिका का विमोचन होगा और मधुबनी चित्रकला से संबंधित एक लघु वृत्ति-चित्र 'मधुबनी पेंटिंग थ्रू द ऐजेज'को प्रदर्शित किया जाएगा। इस मौके पर जिले की आइकॉन मैथिली ठाकुर के साथ साथ अन्य चर्चित कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार सिंह, सिविल सर्जन मधुबनी श्री हरिकिशोर सिंह, डी0 आर0 डी0 ए0 निदेशक श्री बृज बिहारी भगत , जिले के नजारत उप समाहर्ता श्री बुद्धप्रकाश, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री श्रीराम कुमार, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री विकास कुमार, शिक्षक डॉ0 अभिषेक कुमार एवं आयोजन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। इसके अलावे जिला स्थापना दिवस के महत्वपूर्ण मौके पर समाहरणालय भवन के साथ साथ विकास भवन, जिला अतिथि गृह और समाहर्ता निवास को रौशनी से सजाए जाने का भी निर्देश दिया गया है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवंबर

$
0
0

000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
मतदान करवाकर लोट रहे दल पर किया अज्ञात ने पत्थरो से हमला
एक कर्मचारी घायल
पारा। समपुर्ण झाबुआ जिले मे मतदान तो शांति पुर्ण रुप से समपन्न हुआ कही कोई अप्रिय घटना नही घटी। बावजुद इसके मतदान समपन्न करवा कर लोट रहे दल पर अज्ञात व्यक्ती ने रात्री मे दल पर पत्थाराव किया जिसमे एक कर्मचारी घायल होगया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ विधानसभा के बोरी क्षेत्र से मतदान समपन्न करवा कर प्रदिप बस क्रमांक एमपी 45 पी 0207 व तुफान जीप क्रमांक एम पी 45 बीबी1053 से लोट रहे दल पर बोरी क्षेत्र के गांव कनवादउदल सेमलखेडी के समीप अज्ञात व्यक्ती ने पत्थरो से हमला करदिया जिससे तुफान जीप की पिछली खीडकी का कांच फुटगया वही प्रदिप बस की खीडकी का भी कांच फुट गया। जिससे बस मे सवार पिठासीन अधिकारी रामचन्द्र मचार मेघनगर क्षेत्र के ग्राम ढाढनीया मे पदस्थ शिक्षक जोकिबोरी क्षेत्र पोलंीग बुथ क्रामांक 346 रतनपुरा मे मतदान समपन्न करवा कर लोट रहे थे बुरी तरह से घायल होगए। घायल कर्मचारी को रात्री मे ही पारा स्थित सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहा उनको भर्ती कर उपचार किया गया। घटना के समंबध मे पारा चोकी प्रभारी रमेश कोली ने बताया कर्मचारी की प्री एमएलसी करवाकर मामला बोरी थाने को भेज दिया जहा प्रकरण कि विेवचना कि जाएगी।
फोटो-1- घायल कर्मचार रामचन्द्र मचार।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
 पिटोल में हुआ 78ः मतदान ग्रामीणो मे मतदान के लिए था उत्साह 
पिटोल । पिटोल सहीतं आस-पास के गांव उनमें सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से दोपहर 1ः00 बजे तक लोगों की काफी लंबी कतार में लगकर अपने वोट डालने की बारी का इंतजार करना पड़ा इस प्रकार पिटोल से 5 किलोमीटर दूर खेड़ी ग्राम पंचायत के खेड़ी के सभी पोलिंग बूथों पर सुबह से ही लंबी लाइन लगी हुई थी शाम 5ः00 बजे तक खेड़ी में 70ः प्रतिशत  के आसपास मतदान रहा वहीं काला खूत पंचायत के 5 बजे तक 75 प्रतिशत मतदान रहा पीटोल के आसपास की पंचायत बावड़ी बड़ी79 प्रतिशत खेड़ी 70  मंडली बड़ी काला खूत  चोरा भोयरा ,  गे लर  बड़ी गेलर छोटी आदि पंचायतों में शाम 5ः00 बजे तक 60 से 70 प्रतिशत मतदान हुआ
 एक अफवाह ने बढ़ाया ग्रामीणों का मतदान प्रतिशत सूत्रों की माने तो गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र आदि राज्यों में पलायन पर गए लोग मतदान के लिए अपने ग्रह गांव वापस आ गए वहां पर यह बात फैलाई गई कि अगर तुम मतदान करने अपने गांव नहीं जाओगे तो तुम्हारा आधार कार्ड कैंसिल हो जाएगा और सरकारी दुकान से राशन तेल नहीं मिलेगा  भवन आदि सभी सरकारी सुविधाएं बंद हो जाएगी इसके चलते काफी संख्या में लोग पलायन से आकर मतदान किया इसके परिणाम स्वरूप अच्छे प्रतिशत से सभी जगह मतदान हुआ प्रशासन द्वारा दिव्यांग एवं निशक्त जनों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई थी जिसकी सभी लोगों ने प्रशंसा की वहीं पिटोल एम आसपास की पंचायतों में पिटोल के पुलिस चैकी प्रभारी श्री भीम सिंह सिसोदिया सभी पंचायतों में अपने स्टाफ के साथ सतत निगरानी बनाए हुए थे जिसके परिणाम स्वरूप पिटोल के आसपास के सभी क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ।

104 वर्ष की बुर्जग महिला एवं विकलांगो ने किया अपने मताधिकार का किया सद् उपयोग

jhabua news
झकनावदा । देष हित के सबसे बड़े मतदान महापर्व के शुभ अवसर झकनावदा के बुथ क्रमांक 186, 187 व 189 पर प्रातः 08 बजे से मतदान हेतु लम्बी लाईन देखने को मिली। साथ ही करीब 80 वर्ष से 104 वर्ष तक के बयोवृद्ध मतदाताओं ने भी अपने मत का प्रयोग किया। व साथ ही विकलांगो ने भी अपने मत का सद उपयोग किया। देखा गया की मतदाताओं ने घण्टो लाईन में इन्तजार कर भी अपना मतदान कर अपने विधानसभा प्रत्याषी का चयन कर अपनी मंषा अनुसार सरकार बनाने की चाह रखी। इसके साथ ही देखा गया ही तीनो बुथो पर बुर्जगो के लिये स्काउट गाईड, कोटवारो एवं आषा कार्यकर्ताओं ने अपनी ड्युटी का पुर्ण लग्न से निर्वाह किया व साथ ही बुजुर्ग महिलाओ ,आदमीयो को व्हील चेयर पर बैठाकर अपने हाथो ने उनको बुथ तक पहुॅचा कर मतदान करवाया व वापस सुरक्षीत बुथ के बाहर छोड़ा। इसके साथ ही त्रिपुरा के टी एस आर फोर्स के जवानो एवं रायपुरीया टी आई श्रीमति कौषल्या चैहान, प्रहलाद चुण्डावत एवं झकनावदा चैकी प्रभारी कुवरसिंह चैहान ने सुरक्षा कमान को सम्भाला।

इन्होने कीया मतदान
ग्राम पंचायत भेरूपाड़ा के ग्रामीण बुथ क्रमांक 188 भुरीघाटी की 104 वर्षीय महिला श्रीमति  प्यारकीबाई पति खुमा दायमा (1914) व 85 वर्ष की बुजुर्ग महिला श्रीमति गंगाबाई-धन्नालाल जमादारी व श्री देवसूर पिता गोविंद चारण  उम्र 96 वर्ष, रूपाखेड़ा व विकलांग मतदाता मुनसिंग पिता मांगीलाल मेंड़ा झकनावदा ने भी अपना मतदान का उपयोग किया।

झकनावदा बुथ मतदान प्रतिषत यह रहा
दिनांक 28 नवम्बर 2018 को प्रातः 08ः00 बजे से पेटलावद विधानसभा क्रमांक 195 के बुथ क्रमांक 186 हाई सेकेण्डरी स्कुल झकनावदा में कुल मतदान 865 हुवा जिसमें से पुरूष मतदाता 454 एवं महिला मतदाता 411 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। कुल मतदान  प्रतिषत 77.7 प्रतिषत रहा। साथ ही बुथ क्रमांक 187 पर कुल पुरूष मतदाता 635 व  महिला मतदाता 353 ने कुल मताधिकार का उपयोग किया। कुल मत प्रतिषत 74.94 रहा। इसके साथ ही ग्रामीण बुथ क्रमांक 189 कन्या प्राथमिक विद्यालय झकनावदा पर कुल पुरूष मतदाता 231, व महिला मतदाता 226 ,मताधिकार 457 का उपयोग किया। जिसका कुल 76.42 प्रतिषत रहा।

इनका रहा सराहनीय सहयोग
निर्वाचन आयोग के नायब तहसीलदार श्री डी.गरवाल, डी.सी.अग्रवाल सेक्टर मजिस्टेंªड़, आर आई डोडीयारजी एवं एस आई कुवंरसिंह चैहान ने मतदान के दौरान अपनी महत्वपुर्ण भुमिका निभाई।

अधिक मतदान का किसकी और ईषारा
एक समय था जब अधिक मतदान का प्रतिषत कांग्रेस की जीत को सुनिष्चित करता था वही वर्तमान परिदृष्य को देखा जावे तो ग्रामीण मतदाता के जेहन में कही न कही षिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ग्रामीणो को सीधा लाभ मिलने की वजह स ेमत प्रतिषत की अधिकता भाजपा की और स्पष्ट संकेत दे रहे है।

भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने विधानसभा के सभी मतदाताओ के प्रति व्यक्त किया आभार

झाबुआ निप्र-  भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रंिसह मोटापाला विधानसभा प्रभारी प्रवीण सुराणा आदि ने झाबुआ विधानसभा क्षैत्र के 354 मतदान केन्द्रो पर शांतिपूर्ण मतदान एवं भाजपा को सकारात्मक सहयोेग प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया है। भाजपा प्रत्याशी डामोर ने कहा कि झाबुआ विधानसभा क्षैत्र मे शांतिपूर्ण मतदान कर मतदाताओ ने मिशाल पेश की है। डामोर का कहना है कि आदिवासी मतदाताओ मे भाजपा के प्रति अंडर कंरट चल रहा था। इस आधार पर भाजपा की जीत 11 तारीख को सुनिश्चित है। उक्त जानकारी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने दी।

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की निःषुल्क वाहन सेवा को बुजुर्गों और दिव्यांगजनों ने काफी सराहा
आसरा ट्रस्ट द्वारा सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 48 बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को मतदान के लिए वाहन से लाया गया मतदान केंद्र
jhaabua news
झाबुआ। मतदान आपका अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है, इस मूल मंत्र का साकार करते हुए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा लोकतंत्र के महापर्व 28 नवंबर, मतदान दिवस के दिन झाबुआ शहर में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए निःषुल्क वाहन सेवा संचालित की गई। ट्रस्ट के समर्पित पदाधिकारियों ने इस वाहन के माध्यम से मतदान के समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक शहर के ऐसे बुजुर्ग और दिव्यांगजन, जो चल-फिरने में असमक्ष है, उनके घर पहुंचकर उन्हें मतदान केंद्र तक लाने एवं पुनः घर छोड़ने तक की सेवाएं दी गई। इस सराहनीय कार्य की शहर के वृद्ध एवं दिव्यांगजनों ने काफी सराहना की। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा इस निःषुल्क सेवा का लाभ लेने के लिए मीडिया के माध्यम से अपने मोबाईल नंबर जारी किए गए थे, जिन पर सुबह 8 से लेकर शाम 5 बजे तक कुल 48 वृद्ध एवं दिव्यांगों के फोन आने पर ट्रस्ट का वाहन उनके घर पहुंचा। वृद्धजनों को घर से सुरक्षित वाहन में बिठाया, बाद वाहन को मतदान केंद्र के बाहर खड़े करने के बाद केंद्र से व्हील चेयर लाकर उसमें बिठाकर उन्हें मतदान केंद्र के अंदर प्रवेष करवाया। बाद उन्होंने अपने अमूल्य वोट का प्रयोग किया।

पेटलावद, जोबट और आलीराजपुर से भी आए फोन
ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर एवं सचिव सुनिल चैहान ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा जो 3 मोबाईल नंबर संपर्क के लिए प्रकाषनार्थ करवाएं थे, जिसमंें ट्रस्ट के राजेष नागर, रविराजंिसह राठौर एवं सुनिल चैहान के मोबाईल नंबर पर झाबुआ ही नहीं अपितु पेटलावद, जोबट और आलीराजपुर से वृद्धों एवं दिव्यांगों ने भी उन्हें मतदान पर पहुंचाने के लिए फोन किया, लेकिन यह ेवा केवल झाबुआ के लिए हीं होने से यह संभव नहीं हो पाया। ट्रस्ट के इस सराहनीय कार्य की ना केवल वृद्ध एवं दिव्यांगजनों ने प्रसंषा की, अपितु कई वृद्धजनों ने मतदान के बाद वाहन से अपने घर पहुंचन परे ऐसे समर्पित पदाधिकारियों को अपना आर्षीवाद भी प्रदान किया।

झाबुआ जिले मे 71.44 प्रतिषत से अधिक मतदान हुआ
69.79 प्रतिशत से अधिक महिला मतदाताओ ने मतदान किया
jhabua news
झाबुआ 28 नवम्बर 2018/विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले मे आज 28 नवंबर 2018 को विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ, विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला एवं विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक षांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। झाबुआ जिले मे 71.44 प्रतिषत से अधिक मतदाताओ ने मतदान किया। जिसमे से 71.76 प्रतिषत से अधिक पुरूष एवं 69.79 से अधिक महिला मतदाताओ ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ मे कुल मतदान केंद्र 354 पर 64.55 प्रतिषत मतदान हुआ। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला मे कुल मतदान केंद्र 302 पर 74 प्रतिषत से अधिक मतदान हुआ। तथा विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद में कुल 317 मतदान कंेद्र पर 75.78 प्रतिषत से अधिक मतदान हुआ।  विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 64.92 प्रतिषत एवं 64.18 प्रतिषत से मतदाताओ एवं अन्य 16.67 प्रतिषत मतदाताओ ने मतदान किया। थांदला मे 75 प्रतिषत से अधिक पुरूष एवं 69 प्रतिषत से अधिक महिला मतदाताओ ने मतदान किया। पेटलावद मे 75.36 प्रतिषत से अधिक पुरूष एवं 76.19 प्रतिषत से अधिक महिला मतदाताओ ने मतदान किया।

104 वर्षीय तेजाजी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
        
झाबुआ । मतदान सुनिष्चित करने के लिये विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे रहने वाले 104 वर्षीय भूरा तेजाजी भी मतदान केंद्र पहुंचे एवं लोकतंत्र के महापर्व मे अपना मतदान किया। उन्होने 104 वर्ष की उम्र मे आज अपने मताधिकार का उपयोग कर दूसरो को भी प्रोत्साहित किया कि मताधिकार का उपयोग करना कितना जरूरी है।

बीएलओ ने दिव्यांग मतदाता जितंेद्र को विलचेयर पर ले जाकर करवाया मतदान
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन के दौरान विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे रहने वाले दिव्यांग मतदाता जितेंद्र को अपने मतदान केन्द्र तक बीएलओ द्वारा विलचेयर पर ले जाकर मतदान करवाया गया एवं जितेंद्र ने सभी दिव्यांगो को संदेश दिया कि सभी अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करे।

दिव्यंागो हेतु सुगम्य मतदान के लिये की गई व्यवस्थाएं
अमिट स्याही का निशान दिखाकर दिव्यांगों ने लोकतंत्र मे व्यक्त की आस्था
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु घर से घर तक सुविधा प्रदान करने के लिये जिले के 500 से अधिक दिव्यांगजनों का पंजीयन कर दिव्यांगजनो को मतदान हेतु आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, सहायक, आवश्यक सामग्री आदि की सहायता उपलब्ध करवाई गई। वरिष्ठ, दिव्यांग और जवान, सभी करें सौ प्रतिशत मतदान, मतदाता जागरूकता अभियान के इस स्लोगन को जिलें के दिव्यांगो ने चरितार्थ किया एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलें के मतदान केन्द्रों में सुगम, समावेशी व पारदर्शी मतदान की व्यवस्था से संतुष्ट एवं उत्साहित दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिव्यांगो ने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी उंगली पर लगाई गई। अमिट स्याही को दिखातें हुये अन्य लोगों को भी लोकतंात्रिक व्यवस्था में दिये गये मताधिकार का प्रयोग करने का आवहृन किया। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओ का पुष्पहार से स्वागत भी किया गया।

कलेक्टर श्री सक्सेना ने सपत्नी मतदान केंद्र पर पहुंचकर किया मतदान
सीईओ जिला पंचायत सहित अधिकारी, कर्मचारियो ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
jhabua news
झाबुआ । लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा निर्वाचन के दौरान ग्राम-ग्राम, द्वार-द्वार तक यह संदेश की ‘‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो‘‘ को पहुंचाने वाले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने सपत्नी अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने भी मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु आम नागरिको के साथ लाईन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया व नम्बर आने पर अपना वोट दिया। इसी प्रकार अन्य षासकीय अधिकारी, कर्मचारियो ने भी मतदान कर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

क्यूलेस मतदान हेतु मतदाताओ को दिये गये टोकन
         
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान केन्द्र पर बिना कतार के मतदान सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से क्यूलेस व्यवस्था जिला प्रषासन द्वारा दिये जाने के प्रयास किये गये। जिले के कुछ मतदान केंद्रो पर पहुंचे मतदाताओ ने मतदान केन्द्र पर मतदान के लिये पूर्व ट¨कन प्राप्त कर अपनी बारी आने पर मतदान किया। इस प्रकार मतदाता क¨ कतार में लगने की आवश्यकता नहीं हुई। अपना ट¨कन नम्बर प्राप्त कर मतदाताओ ने मतदान केन्द्र के समीप बनाये गये प्रतीक्षाकक्ष में बैठकर अपनी बारी का इंतजार किया एवं अपनी बारी आने पर मतदान किया।

मतदान केंद्र पर छोटे बच्चो के लिये बनाये गये किड्स जोन
        
jhabua news
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने के लिये लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस आज दिनांक 28 नवंबर 2018 को जिले मे मतदाताओ को विषेष सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किये गये। मतदान केंद्र पर बच्चो के लिये किड्स जोन बनाये गये। जिसमे मतदान केंद्र पर छोटे बच्चो के खेलने के लिये खिलौने रखे गये। साथ ही गर्भवती/धात्री माताओ के बैठने, पेयजल व्यवस्था, षौचालय की व्यवस्था की गई। मतदाता श्रीमती हर्षा गादिया एवं श्रीमती रीना गादिया ने बताया कि इस बार हमारे साथ आये बच्चो को किड्स जाने मे खिलौने मिल जाने से हमारे बच्चे खेलते रहे, जिससे हम सुगम तरीके से मतदान कर सके। श्रीमती सुनिता पुरोहित ने बताया कि मेरा भी डेढ साल का बच्चा है। मै उसे लेकर मतदान करने से हिचक रही थी, फिर मुझे पता चला कि मतदान केंद्र पर बच्चो के लिये विषेष व्यवस्थाएं की गई है, जिससे छोटे बच्चे की मां आसानी से मतदान कर सके। तो मै भी मतदान करने पहुंची और मतदान किया। मतदान केद्र पर पहुंचकर लगा कि जैसे षादी समारोह मे आये हो।

वेबकास्टिंग के माध्यम से जिले के 98 मतदान केन्द्रों पर रखी गई नजर
        
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के 98 मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग, सीसीटीवी, वीडियोंग्राफी के माध्यम से निर्वाचन मतदान की गतिविधि पर नजर रखी गई, जिला मुख्यालय झाबुआ से वेब कास्टिंग के तहत संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पल-प्रतिपल गतिविधि पर पैनी निगाहें रख व्यवस्था की चैकसी की गई।

जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे 55 मतदान केंद्रो का संचालन महिलाओ द्वारा किया गया
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले मे कुल 973 मतदान कंेद्र बनाये गये, जिसमे झाबुआ मे 354 मतदान केंद्र, थंादला मे 302 मतदान केंद्र एवं पेटलावद मे 317 मतदान केंद्र रहे। जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे कुल 55 मतदान केंद्रो का संचालन महिलाओ द्वारा किया गया, जिसमे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 28, विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 20 एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 07 महिला मतदान केंद्रो पर महिला षासकीय सेवको द्वारा मतदान संपन्न करवाया गया।

दिव्यांग षासकीय सेवको ने किया 5 मतदान केंद्रो का संचालन
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे बनाये गये मतदान केंद्रो मे से 5 मतदान केंद्रो पर दिव्यांग षासकीय सेवको द्वारा मतदान प्रक्रिया संचालित की गई एवं मतदान संपन्न करवाया गया।
  
रात्रि मे बूथ पर दीप जलाये एवं विद्युत सीरिज लगाई गई
       
झाबुआ । जिले मे इस बार होने वाले विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु विषेष व्यवस्थाऐ की गई। मतदान पर्व को मनाने के लिये उत्सव जैसा माहौल बूथ पर बनाने के लिये बूथो को षादी के मंडप की तरह सजाया गया। बूथ पर रंग-बिरंगे गुब्बारे लगाये गये। मतदान कंेद्र पर मतदाताओ के बैठने के लिये कुर्सिंयो की व्यवस्था भी की गई। मतदान कंेद्र पर महिला मतदाताओ के साथ आने वाले बच्चो के खेलने के लिये खिलौनो की व्यवस्था भी की गई। रात्रि मे बूथ पर दीपक जलाये गये एवं प्रकाष व्यवस्था हेतु विद्युत सीरिज लगाई गई। जिससे बूथ पर पहुंचे मतदाता बहुत खुष हुए।

आदर्श मतदान केंद्रो को सजाया गया षादी के मंडप की तरह
       
झाबुआ । जिले मे बनाये गये आदर्ष मतदान केंद्रो पर उत्सव जैसा माहौल बनाने के लिये बूथो को षादी के मंडप की तरह सजाया गया। बूथ पर रंग-बिरंगे गुब्बारे लगाये गये। मतदान कंेद्र पर मतदाताओ के बैठने के लिये कुर्सिंयो की व्यवस्था भी की गई। आदर्ष मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग करने आई श्रीमती अनिता रामावत ने कहा कि बूथ पर आने के बाद हमे क्यूलेस मतदान से लाइन मे नही लगना पडा। बैठने के लिये कुर्सियां थी और बूथ पर की गई व्यवस्थाओ को देखकर ऐसा लगा जैसे मानो षादी समारोह मे आये हो। मतदाता हेमंेद्र व्यास एंव पुष्पक समीर ने कहा कि हमने कई बार मतदान किया है, इस बार जो व्यवस्थाएं चुनाव आयोग ने किया है एवं जिला प्रषासन द्वारा जो व्यवस्थाएं की गई है, वे सराहनीय है। इस बार सभी मतदाताओ की सुविधा का ध्यान रखा गया है। मतदान केंद्रो पर स्थानीय स्तर पर खटिया, कुर्सी, दरी इत्यादि की व्यवस्था मतदाताओ के बैठने के लिये की गई। जहां बैठकर मतदाताओ ने अपनी बारी का इंतजार किया एवं मतदान केन्द्र मे बुलाने पर मतदान किया।

मतदान दलो का रखा गया विषेष ध्यान
मतदान केंद्र पर कराया गया नाष्ता एवं भोजन. मतदान दलो का बूथ पर हुआ भव्य स्वागत
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु मतदान संपन्न कराने हेतु नियुक्त मतदान दलो के बूथ पर पहुंचने के बाद मतदान दलो का तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मतदान केंद्रो पर मतदान दलो के स्वागत हेतु रंगोली बनाई गई एवं दीप जलाये गये। मतदान दलो के लिये मतदान केंद्र पर चाय, नाष्ते एवं भोजन की व्यवस्था की गई। मतदान दलो को दाल पानिये, लड्डू, पूडी, सब्जी इत्यादि भोजन परोसा गया। साथ ही सोने के लिये उचित बिस्तर की व्यवस्था भी की गई।

विशेष आलेख : वायु प्रदूषण एक महामारी

$
0
0
air-polution
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण ने सभी को सकते में ला दिया है। हल्दी सर्दी के दस्तक के साथ ही वायु प्रदूषण का खराब स्तर अपने चरम पर पहुंच गया। तमाम प्रयासों के बाद भी हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते नज़र आए। तकरीबन डेढ़ माह होने को जा रहा है लेकिन दिल्ली की आबोहवा के साफ होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं। यहां प्रदूषित हवा में सांस लेना लोगों के लिए दूभर होता जा रहा है। दिल्ली के बढ़ते वायु प्रदूषण पर लोकल सर्किल नाम की एजेंसी द्वारा कराए गए आॅनलाइन सर्वे में चैंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। सर्वे में शामिल 35 फीसदी लोग दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण से परेशान होकर कहीं और बसना चाहते हैं। सर्वे में शामिल 53 प्रतिशत लोगों का कहना है कि बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से परिवार का कोई न कोई सदस्य प्रभावित हुआ, मगर उन्हें अस्पताल नहीं जाना पड़ 
          
विश्व की 91 प्रतिशत जनसंख्या उन इलाकों में रहती हैं जहां वायु की गुणवत्ता विश्व स्वास्थ्य संगठन दिशा निर्देश सीमा से अधिक है। विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार विश्व भर में तकरीबन 4.2 मिलियन मौतें बाहरी वायु प्रदूषण के कारण होती हैं। आंकड़ों को देखकर एक बात साफ हो जाती है कि पूरी दूनिया समेत भारत में भी वायु प्रदूषण एक महामारी का रूप लेता जा रहा है। पिछले कई सालांे से देखने को मिल रहा है कि राजधानी दिल्ली में अक्तूबर की शुरूवात से लेकर दिसंबर तक स्माॅग का आतंक बना रहता है। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक अपने खतरनाक स्तर पर रहता है। इस साल दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की ब्रिकी में कमी लाने और वायु प्रदूषण को कम करने के मकसद से आदेश दिया कि लोग दिवाली पर सिर्फ रात 8 बजे से 10 बजे के बीच ही पटाखे फोड़ सकेंगे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर असर कम ही देखने को मिला और हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के अगले दिन राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर से भी ऊपर दिखाई दिया। दिवाली के दिन राजधानी के कई इलाकों में लोगों ने रात आठ बजे से दस बजे के बीच पटाखा फोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई समय सीमा का उल्लंघन किया। 
        
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के संबंध में 562 एफआईआर दर्ज की गई और 323 लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा पटाखों की वजह से आग लगने की 300 से अधिक घटनाएं सामने आईं। राजधानी दिल्ली में अकेले पटाखों को ही बढ़ते वायु प्रदूषण का एक मात्र कारण नहीं माना जा सकता। पटाखों के साथ-साथ निकटवर्ती राज्यों पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसानों का पराली जलाना भी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण है। दिल्ली में वाहनों की बढ़ती भीड़ भी वायु प्रदूषण में खासा इज़ाफा कर रही है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में भारी पैमाने पर चल रही निर्माण साइटें भी यहां वायु की गुणवत्ता को खराब कर रही हैं। इन सभी कारणों के चलते दिल्ली की आबोहवा खराब हो रही है। ऐसे में त्यौहारों के मौकों पर फोड़े जाने वाले पटाखे दिल्ली के वायु प्रदूषण में इज़ाफा करके, आग में घी डाले जाने वाला काम करते हैं। 
    
इस साल दिवाली से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए युध्द स्तर पर तैयारियां हुईं। लेकिन दीवाली के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक अपने खतरनाक स्तर या उससे उपर रहा। दिल्ली में वायु की गुणवत्ता का सूचकांक अभी भी खराब स्थिति में बना हुआ है। वायु की गुणवत्ता को सुधारने के लिए दिल्ली-एनसीआर में कृत्रिम बारिश कराने की बात हो रही है ताकि हवा से ज़हरीले प्रदूषकों को दूर किया जा सके। अगर दिल्ली-एनसीआर में कृत्रिम वर्षा का प्रयोग सफल होता है तो इसको दूसरी जगहों पर भी आज़माया जा सकता है। पर्यावरण मंत्रालय, आईआईटी कानपुर व इसरो, कृ़ित्रम बारिश कराने की योजना को अंतिम रूप दे चुके है। इसी के तहत दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्थानों पर बहुत जल्द कृत्रिम बारिश करायी जा सकती है। 
            
अगर यह प्रयोग सफल होता है तो हम इसे वायु प्रदूषण को कम करने के लिए, एक शार्ट कट तरीके के तौर पर देख सकते है। हमें दिल्ली-एनसीआर समेत देश के दूसरे शहरों में वायु प्रदूषण को कम करने के ऐसे रास्तों को खोजना है जिससे हम निश्चित तौर पर वायु प्रदूषण को कम कर सकें। सवाल यह है अगर निकटवर्ती राज्यों में किसान हर साल पराली जलाते हैं तो राज्य व केंद्र सरकारें मिलकार इसका कोई स्थायी समाधान क्यों नहीं खोजती हैं? इसके अलावा वायु प्रदूषण को कम करने की सारी ज़िम्मेदारी सिर्फ सरकारों की नहीं है, हमें भी वायु प्रदूषण को कम करने के अपने निजी स्तर पर कुछ कदम उठाने होंगे। उदाहरण के तौर हम अपने निजी वाहन का कम से कम इस्तेमाल करके पब्लिक परिवाहन का इस्तेमाल कर वायु प्रदूषण को काफी हद तक कम कर सकते हैं। अपनी रसोई में कम प्रदूषण वाले ईंधन का प्रयोग करके भी हम वायु को गंदा होने से बचा सकते हैं । इसके अलावा कूड़ा-कचरा व प्लास्टिक को न जलाकर हम एक ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए इसका निपटान कर सकते हैं। वायु प्रदूषण एक महामारी का रूप लेता जा रहा है। अगर हमने जल्द ही इसका कोई समाधान न खोजा तो यह महामारी हमारे देश के लिए जानलेवा बन सकती है।
          
विश्व स्वास्थ्य संगठन की नई रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल वायु प्रदूषण के कारण 2 मिलियन से अधिक मौतें समय से पहले होती हैं जो खराब हवा से होने वाली वैश्विक मौतों का 25 प्रतिशत है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 में एक लाख बच्चों की मौते वायु प्रदूषण के कारण हुईं थी। वायु प्रदूषण आज एक वैश्विक समस्या बन चुकी है और इसने हमारे देश की भी एक बड़ी आबादी को अपनी जकड़ में लिया हुआ है। राज्य व केंद्र सरकारों को इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की ज़रूरत है। इससे पहले यह समस्या और जानलेवा हो जाए, इसका स्थायी समाधान खोजा जाना ज़रूरी है। 





--गौहर आसिफ--

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 नवंबर

$
0
0
विदिशा जिले मेें 75.56 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया

vidisha map
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन मतदान प्रक्रिया में 75.56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया है। इस प्रकार जिले के कुल 967879 मतदाताओं में से 731298 ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान किया है। मतदान करने वालों में पुरूष चार लाख छह हजार 976, महिला मतदाताओं की संख्या तीन लाख 24 हजार 319 तथा अन्य तीन शामिल है।

जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने में सहयोगियों मतदाताओं एवं निर्वाचनकर्मियों के प्रति जिला प्रशासन ने आभार व्यक्त किया

जिले की पांचो विधानसभाओं में गत दिवस सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया निर्विध्न रूप से सम्पन्न होने पर तथा निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार सुव्यवस्थित रूप से निर्वाचन कार्यो के सम्पादन होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को निर्विध्न रूप से समय सीमा में दायित्वों का निर्वहन करने वाले सभी शासकीय सेवकों, खासकर मतदान दलों, नोडल अधिकारियों, मास्टर टेªनर्स, एसएसटी, एफएसटी, फ्लांईग स्काॅट, परिवहन सामग्री वितरण, सी-विजिल, शिकायत प्रकोष्ठ, एमसीएमसी एवं मीडिया प्रकोष्ठ, कम्युनिकेशन टीम, स्वीप टीम, वीडियो टीम सहित अन्य टीमों के नोडल अधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा सुव्यवस्थित रूप से जबावदारी का निर्वहन करते हुए मतदान सम्पन्न कराया है। इन सबके प्रति भी कलेक्टर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने से लेकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक की जानकारियां सुगमता से आमजनों तक पहुंचाने के दायित्वों का निर्वहन करने वाले सभी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडियाकर्मियों के साथ-साथ फोटोग्राफरों, कैमरामेनो के प्रति साधुवाद व्यक्त किया गया है और ऐसे ही राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सतत सहयोग मिलता रहेगा। कलेक्टर श्री ंिसंह ने सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था के दायित्वों का निर्वहन करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

प्रदेश में सात दिसम्बर को मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस

देश के वीर सैनिकोें को सम्मान और शहीदों को श्रद्वांजलि देने के लिए प्रदेश में सात दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाएगा। इस दिन शहीद सैनिकों की विधवाओं, अपंग सैनिकों एवं अन्य भूतपूर्व सैनिकों की कल्याणकारी योजनाओं के लिए छोटे-छोटे झंडो का वितरण कर दान स्वरूप धनराशि एकत्रित की जाती है। झंडा दिवस निधि में दान की गई राशि पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 297 (2) (क) के अंतर्गत आयकर से छूट का प्रावधान है। दान की राशि निकटतम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का बैंक ड्राफ्ट, चैक अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से प्रदान की जा सकती है। 

विश्व एड्स दिवस एक दिसम्बर को मनाया जाएगा

एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाएगा। विश्व एड्स दिवस मनाने का मुख्य उद्वेश्य एचआईवी रोग से ग्रसित को सहायता प्रदान करना और बीमारी से छुटकारा पाने के लिए ग्रसित व्यक्ति को इलाज कराने हेतु प्रेरित किया जाना है। 

एचआईवी एडस क्या है
एड्स जिस वायरस के कारण होता है, उसका नाम एचआईवी है। यह शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे कम करता है और जब यह क्षमता क्षीण हो जाती है तो शरीर में विभिन्न रोगों के लक्षण प्राप्त होने लगते है। इसी अवस्था को एड्स कहते है।

रोग फैलने के कारण
असुरक्षित यौन सम्पर्क करने से किसी एचआईवी ग्रसित व्यक्ति से सम्पर्क में आने वाले दूसरे स्वस्थ व्यक्ति को एचआईवी वायरस फैलने का खतरा होता है। अधिक जानकारी के अनुसार एचआईवी एड्स फैलने का प्रमुख कारण असुरक्षित यौन सम्पर्क है। संक्रमित रक्त से या कोई व्यक्ति बीमार या दुर्घटनाग्रस्त है और इलाज के दौरान उसे रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो रक्त चढ़ाने से पहले उसकी जांच करना चाहिए। यदि एचआईवी संक्रमित रक्त उस व्यक्ति को चढ़ाया जाता है तो उसे एचआईवी एड्स का संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा संक्रमित सुई व सीरिंज से यदि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई तो अन्य व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है तो उसे भी एचआईवी संक्रमण होने का खतरा रहता है। इसलिए हमेशा व्यक्ति को डिस्पोजेबल सुई व सीरिंज का ही उपयोग किया जाना चाहिए। एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिला से उसके होने वाले शिशु में भी एचआईवी संक्रमण का खतरा रहता है।

एड्स के रोकथाम व उपाय
असुरक्षित यौन सम्पर्क से बचें। यौन सम्पर्क से पूर्व निरोध का इस्तेमाल अवश्य करें। रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ने पर उसकी सम्पूर्ण जांच अवश्य कराएं। हमेशा डिस्पोजेबल सुई एवं सीरिंज का उपयोग करें। शासन द्वारा एचआईवी परामर्श एवं जांच केन्द्रों पर एचआईवी ग्रसित व्यक्ति उचित सलाह एवं जांच करवाएं। गर्भवती महिलाओं, टीबी के रोगियों, यौन रोगियों एवं जनसामान्य को निःशुल्क परामर्श एवं जांच सेवा उपलब्ध कराई जाएं। जिला अस्पतालों में चिकित्सा महाविद्यालयों तथा कुछ सामुदायिक केन्द्रो में एकीकृत जांच परामर्श केन्द्र संचालित हैं, उन केन्द्रों पर सम्पर्क कर सकते हैं। एचआईवी पाॅजिटिव एवं एड्स पीड़ितों के उपचार हेतु एआरटी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है, जहां पर ग्रसित व्यक्ति निःशुल्क औषधी एवं उपचार करवा सकता है।

जनजागरूकता लाना आवश्यक 
आमजन में एचआईवी एड्स के बारे में जागरूकता लाना चाहिए। सभी गर्भवती महिलाओं, टीबी के मरीजों की एचआईवी जांच अवश्य करवाना चाहिए। एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को छूने से, उनके साथ रहने से, साथ खाना खाने से, मच्छर काटने से, छींकने या खांसने से संक्रमण नही फैलता है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, उनसे भेदभाव नहीं करना चाहिए। एड्स से ग्रसित व्यक्ति एआरटी इलाज के सहारे लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकता है। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images