Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 नवंबर

0
0
कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में सील हुई ईव्हीएम मशीनें
उम्‍मीदवारों एवं प्रेक्षकों की उपस्थिति में चारों विधाानसभा क्षेत्रों की ईवीएम जमा की गई
sehore news
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए हुए मतदान के बाद रफी अहमद किदवई कृषि महाविद्यालय में स्थित स्ट्रॉग रूम में चारों विधानसभाओं से मतदान के बाद लाई गई ईवीएम मशीनों को क्रमानुसार जमा किया गया। सभी विधानसभाओं के उपस्थित प्रत्‍याशियों एवं प्रतिनिधियों को अवलोकन कराकर प्रेक्षकों, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल सहित अपर कलेक्‍टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, चारों विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी व अन्‍य अधिकारियों की उपस्थिति में स्‍ट्रांग रूम को विधिवत सील कर सुरक्षा गार्डों की सुरक्षा में सौंपा गया।

देर रात तक जारी रहा मशीनों एवं चुनाव सामग्री के आने का सिलसिला
जिला मुख्‍यालय एवं नजदीकी पोलिंग बूथों की मशीनें व सामग्री तो 8 बजे तक बड़ी संख्‍या में आ गई थीं किंतु दूरस्‍थ अंचलों से सामग्री आने में काफी समय लगा। संपूर्ण प्रक्रिया गुरुवार की सुबह 7:30 बजे संपन्‍न हुई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया आभार व्यक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न होने पर जिले के सभी मतदाताओं, निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों आदि का आभार व्यक्त किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि जिले में मतदान का प्रतिशत 83 रहा। जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्‍न, 11 दिसबंर को होगी मतगणना

विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब 11 दिसंबर 2018 को मतगणना की जाएगी। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोडे के निर्देशानुसार मतगणना के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्‍टर श्री वी.के.चतुर्वेदी द्वारा मतगणना दल के गठन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। श्री चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि रफी अहमद किदवई कृषि महाविद्यालय में स्थित स्ट्रॉग रूम में 11 दिसंबर 2018 को प्रात: 8.00 बजे प्रारंभ होगी। मतगणना के लिए गठित दलों का प्रशिक्षण 1 दिसंबर को सीहोर के कन्‍या महाविद्यालय में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। मतगणना के लिए प्रत्‍येक विधानसभा क्षेत्र की 14 टेबल लगाई जाएगी। प्रत्‍येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक एवं एक माइक्रो आब्‍जर्वर होंगे।

जिला बदर की शर्तो का उल्लंघन करने वाला गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न करने के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी सीहोर श्री तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा बदमाश राजकुमार को उसकी अपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल की अनुशंसा के आधार पर जिला एवं सीमावर्ती जिलों की सीमा से बाहर जाने के 19 नवंबर 2018 को आदेश पारित किये गये थे । जानकारी के अनुसार थाना दोराहा अन्तर्गत ग्राम बरखेड़ा देवा निवासी राजकुमार आ. बद्रीप्रसाद दांगी 32 साल हैं, इसके विरूद्ध हत्या, सट्टा एक्ट, रास्ता रोककर मारपीट करने अड़ीबाजी करने जैसे अपराधों में इसकी संलिप्त्ता हैं, बदमाश के विरूद्ध दिनांक 19 नवंबर 2018 को जिला बदर आदेश पारित किया गया था किन्तु बदमाश द्वारा जिला बदर की शर्तो का उल्लंधन करने एवं थाना क्षेत्र में ही धूमते पाये जाने पर गिरफ्तार कर थाना दोराहा पुलिस ने भादवि. की धारा 188 एवं  म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14,15 के तहत कार्यवाही की गई ।

बिहार : सुप्रीम कोर्ट की फटकार और सूखाग्रस्त किसानों, नीतीश-मोदी इस्तीफा दें : वामदल

0
0
वाम दलों की संयुक्त बैठक: 6 दिसंबर को राज्यव्यापी संविधान बचाओ-धर्मनिरपेक्षता दिवस का होगा आयोजनदलित-गरीबों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ना बंद करे सरकार, गरीबों की जमीन से बेदखली पर रोक लगे.
nitish-should-resign-left-parties
पटना 29 नवंबर 2018, आज सीपीआई(एम) राज्य कार्यालय में सीपीआई, सीपीआई(एम), भाकपा-माले, फारवर्ड ब्लाॅक, आरएसपी की संयुक्त बैठक माले राज्य सचिव काॅ. कुणाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सीपीआई राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, राजेन्द्र सिंह, राम नरेश पांडे, भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, सीपीआईएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार, सर्वोदय शर्मा, गणेश शंकर सिह, फारवर्ड ब्लाॅक के टीएन आजाद और आरएसपी के बीरेन्द्र ठाकुर मौजूद थे. बैठक के हवाले से नेताओं ने कहा कि शेल्टर होम रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार ने नीतीश-मोदी सरकार के वास्तविक चेहरे को जनसमुदाय के सामने स्थापित कर दिया है और वामदलों के द्वारा उठाए गए मुद्दे की पुष्टि की है. ब्रजेश ठाकुर को मिले राजनीतिक सरंक्षण की जांच हो और नीतीश-मोदी इस्तीफा दें.  नीतीश सरकार द्वारा गरीबों को उजाड़ने और गरीबों को जोत-आबाद से बेदखल करने को लेकर वामदलों ने सख्त नाराजगी जाहिर की है और इसे तत्काल वापस लेने व जोत-आबाद कर रहे गरीबों को मालिकाना हक देने की मांग की है. बैठक से गरीब उजाड़ो अभियान का विरोध करने के क्रम में नवादा के सीपीआई (एम) नेता युवराज यादव को एसएसपी कैंप में बुलाकर प्रताड़ित करने और झूठा मुकदमा करने की निंदा की. गया के बाराचट्टी में जागरूप मांझी और समस्तीपुर में हीरालाल सदा की पिछले दिनों हत्या कर दी गई. वाम नेताओं ने सूखे से फटेहाल किसानों के प्रति राज्य सरकार की अनदेखी तथा किसानों के साथ राजनीति करने की कार्रवाई का विरोध करते हुए पूरे बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. वाम पार्टियों ने विधायकों-पार्षदों के वेतन में बढ़ोतरी और किसानों के कर्ज माफी के एजेंडे को नकारना राज्य की जनता के साथ मजाक है. भजापा, संघ परिवार और मोदी-योगी सरकार द्वारा मंदिर निर्माण केा लेकर उन्माद पैदा करने तथा संविधान-सुप्रीम कोर्ट को नकारने की कार्रवाई देश, समाज, लोकतंत्र और संविधान के लिए बड़ा खतरा उपस्थित कर दिया है. वामदलों ने सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ देशव्यापी अभियान तेज करने की दिशा बनाया है और 6 दिसंबर को संविधान-धर्मनिरपेक्षता दिवस के बतौर मनाया जाएगा. पटना में अंबेदकर मूर्ति, उच्च न्यायालय से गांधी मूर्ति, गांधी मैदान तक मार्च निकलेगा और इस तरह का मार्च पूरे राज्य में सभी जिला मुख्यालयों पर निकाला जाएगा. बैठक से आशा कार्यकर्ताओं की राज्यव्यापी संयुक्त हड़ताल का समर्थन किया गया और किसान मुक्ति मार्च, दिल्ली के समर्थन में 30 नवंबर को पटना में ट्रेड यूनियनों के एकजुटता कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा. वामदलों ने 175 सिपाहियों खासकर महिला सिपाहियों की बर्खास्तगी की निंदा की है और उक्त मामले की संपूर्ण न्यायिक जांच करने की मांग की है.

बेगूसराय : श्री राम भक्त बनाएंगे श्रीरान मंदिर : विहिप-बजरंगदल

0
0
vhp-bajrang-dal-calls-ram-mandir
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा स्वामी विवेकानंद चौक स्थित होटल जेम्स में प्रेस वार्ता रखी गई ।प्रेस वार्ता में प्रांत अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल विभाग संयोजक शुभम भारद्वाज ने बताया कि 2 दिसंबर रविवार को गांधी स्टेडियम बेगूसराय में दिन के 11:00 बजे भव्य धर्म सभा का आयोजन किया गया है जिसमें 25000 से ज्यादा हिंदुओं के आने की पूर्ण संभावना है।उन्होंने बताया कि जब से बाबर ने भगवान राम का मंदिर तोड़कर बाबरी ढांचा बनाया था तब से लेकर 6 दिसंबर 1992 तक 76 युद्धों में 4:50 लाख से ज्यादा हिंदुओं ने बलिदान दिए।श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो यह भारत देश का 100 करोड़ हिंदू समाज हृदय से चाहता है और उसके लिए अनेकों संघर्ष किया है।1984 से पूज्य संतों के नेतृत्व में 77 वा युद्ध चल रहा है ,1992 के गीता जयंती 6 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद और इसके युवकों के आयाम बजरंगदल के नेतृत्व में हिंदू समाज ने भारत के कलंक का प्रतीक बाबरी ढांचा को गिराकर देश का स्वाभिमान बढ़ाया और भगवान रामलला को वहां छोटे से पंडाल में स्थापित किया।परंतु अपने ही देश में रामलला 26 वर्षों से टेंट में विराजमान है जो हिंदू समाज के लिए बहुत पीड़ा का विषय है।हम कानून का सम्मान करते हैं परंतु 70 वर्षों में हिंदू समाज अधीर हो गया है अब कानून यानी कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का और इंतजार नहीं किया जा सकता ,इसलिए संपूर्ण देश में संतों के आदेश पर विश्व हिंदू परिषद और इसके युवकों के आयाम बजरंग दल के द्वारा देशभर में 580 से ज्यादा धर्म सभा की जा रही है जिसमें करोड़ों लोग आकर अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं ।2 दिसंबर को बेगूसराय में होने वाली धर्म सभा में स्वयं बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी जी मुख्य वक्ता रहेंगे ।इन आयोजनों का उद्देश्य भारत सरकार तक अपनी भावनाओं को पहुंचाना कि भारत सरकार शीतकालीन सत्र में संसद में कानून लाकर भव्य मंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें।यह सरकार विलम्ब कर रही है परन्तु अपेक्षाएं भी संतों की इसी सरकार से है।अगर अध्यदेश नही आता है तो मंदिर हिन्दू समाज सेव्यम जिला अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद सिंह और जिला मंत्री विकास भारती ने बताया कि सारी तैयारी पूरी हो चुकी है, गांव-गांव प्रचार चल रहा है 80 से ज्यादा बैठक हुई है लोगों में जबरदस्त उत्साह है ।25000 से ज्यादा संख्या निश्चित रूप से आ रही है। मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनहर देव, बजरंगदल ज़िला संयोजक राज कुमार साह, आरएसएस नगर कार्यवाह विधानचंद्र ,डॉ कांतिमोहन,राष्ट्रीय सेविका समिति की जिला संयोजिका मीनू,प्रोफेसर आशा सिंह,मुकुल इत्यादि थे।

मैरीकॉम का होगा सम्मान आदिवासी महोत्सव में

0
0
mary-kom-will-be-honored-in-tribal-festival
नयी दिल्ली 29 नवंबर,जनजातीय कला, संस्‍कृति, व्यंजन और व्‍यापार को बढ़ावा देने के लिए राष्‍ट्रीय जनजातीय पर्व ‘आदि महोत्सव’ के समापन समारोह में केन्‍द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम भारतीय महिला बाॅक्सर मैरीकाॅम को सम्मानित करेंगे। आदिवासी सहकारी संगठन ट्राईफैड के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक प्रबीर कृष्ण ने गुरूवार को यहां बताया कि आदि महोत्‍सव का आयोजन 16 से 30 नवंबर तक किया गया है। कल इसके समापन समाराेह में श्री जुएल महिला बॉक्सर मैरीकॉम को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए सम्मानित करेंगे। सुश्री मैरीकॉम ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में लगातार छह बार स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रचा है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली महिला हैं। सुश्री मैरीकॉम ट्राइफैड की ब्रांड एम्बेस्डर भी हैं। उन्होंने बताया कि महोत्‍सव में जनजातीय कला एवं शिल्‍प, औषधियों और विभिन्‍न प्रकार के व्‍यंजनों की प्रदर्शनी एवं बिक्री और जनजातीय लोककला का प्रदर्शन किया गया है। इस आयोजन में देश के 23 राज्‍यों के जनजातीय कलाकार, नर्तक और संगीतकार मौजूद रहे और अपनी समृद्ध पारंपरिक संस्‍कृति की झलक दिखायी। महोत्सव में 100 स्‍टॉल लगाए गये। महोत्सव में अलग-अलग राज्‍यों से 200 से अधिक जनजातीय कलाकारों ने एक छोटे भारत की झलक पेश की। 

25 वर्ष से अधिक के छात्र भी दे सकेंगे नीट-2019

0
0
sc-allows-students-over-25-years-to-apply-for-neet-next-year
नयी दिल्ली 29 नवम्बर,उच्चतम न्यायालय ने अंडर-ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश संबंधी राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट)-2019 में 25 वर्ष और इससे अधिक उम्र के छात्रों को शामिल होने की अनुमति दे दी है। न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गुरुवार को, हालाँकि यह स्पष्ट किया कि ऐसे अभ्यर्थियों का नामांकन उम्र सीमा को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के आदेश की वैधता पर उसके अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा। न्यायमूर्ति बोबडे ने अपने अंतरिम आदेश में कहा, “हम याचिकाएं मंजूर करते हैं।” संबंधित फॉर्म भरने की अंतिम तिथि शुक्रवार 30 नवंबर तक है। ऐसी स्थिति में शीर्ष अदालत ने सीबीएसई को आवेदन की अंतिम तिथि एक सप्ताह और बढ़ाने का आदेश दिया।

छात्रों की ‘कट एंड पेस्ट’ प्रवृत्ति पर हर्षवर्द्धन ने जतायी चिंता

0
0
harshavardhan-has-expressed-concern-over-the-cut-and-paste-trend-of-students
नयी दिल्ली 29 नवंबर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने छात्रों की ‘कट एंड पेस्ट’ प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुये इसे संचार क्रांति का एक बड़ा नुकसान बताया।  डॉ. हर्षवर्द्धन ने यहाँ पहले ‘भारत-आसियान इनोटेक समिट’ का उद्घाटन करते हुये आज कहा “सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के कई फायदे हुये हैं। हजारों की संख्या में आज ऐसे वेबसाइट हैं जिन पर वैज्ञानिक सूचनाएँ सुलभ हैं। लेकिन, इसका दूसरा पक्ष भी है। छात्र प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए ‘कट एंड पेस्ट’ का इस्तेमाल कर रहे हैं।”  उन्होंने कहा कि भारत और आसियान के बीच मजबूत आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। तीस सेक्टरों में संवाद की प्रणाली और सात मंत्री स्तरीय संवाद मंच हैं। इनमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, रक्षा, कनेक्टिविटी, वाणिज्य, दूरसंचार, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरणीय मुद्दे और पर्यटन शामिल हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में दोनों पक्षों के संबंध सबसे ज्यादा जीवंत हैं। उन्होंने इस सम्मेलन के भारत में सालाना आयोजन का भी प्रस्ताव किया।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नवाचारों को लोगों तक पहुँचाने, अनुसंधान को बढ़ावा देने तथा क्षमता विस्तार के लिए 50 लाख डॉलर का भारत-आसियान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास कोष बनाया गया है। अब तक इसके माध्यम से 400 ऐसे नवाचारों की पहचान की गयी है जो वाणिज्यीकरण के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि देश में अब वैज्ञानिकों का रुख बदला है। उनके रुख के केंद्र में अब आम लोग हैं।  उन्होंने कहा कि यह समय जटिल समास्याओं के सरल समाधान ढूँढ़ने का है। इसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा सकता है। देश में ‘आइडिया’ को बढ़ावा दिया जा रहा है और अच्छे ‘आइडिया’ वाले किसी भी पृष्ठभूमि के लोगों को सरकार पूरा समर्थन दे रही है।  दो दिवसीय सम्मेलन में 10 आसियान देशों के 70 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। 

समुद्री अर्थव्यवस्था भारतीय आर्थिक विकास के लिए अहम : गडकरी

0
0
marine-economy-is-important-for-indian-economic-development-gadkari
नयी दिल्ली, 29 नवंबर, पोत परिहवन मंत्री नितिन गडकरी ने समुद्री अर्थव्यवस्था को भारतीय आर्थिक विकास कार्यक्रमों का महत्वपूर्ण अंग करार देते हुए कहा है कि उनकी सरकार ‘सागरमाला’ परियोजना के तहत समुद्र आधारित आर्थिक क्षमता को बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। श्री गडकरी ने केन्या के नैरोबी में समुद्री अर्थव्यवस्था पर अायोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के आर्थिक विकास कार्यक्रमों को समुद्री अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। भारत का 95 प्रतिशत से अधिक कारोबार समुद्र के जरिये होता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत हिंद महासागर तटीय सहयोग संघ (आईओआरए) की रूपरेखा के जरिये समुद्रीय अर्थव्यवस्था को वहनीय, समावेशी और जन-आधारित तरीके से प्रोत्साहित करने के पक्ष में है। आईओआरए एक ऐसा संगठन है, जो क्षेत्रीय सहयोग और अंतर्महाद्वीपीय व्यापार में तेजी लाने के उद्देश्य से हिंद महासागर से जुड़े एशिया, अफ्रीका और आस्ट्रेलिया महाद्वीपों को एक मंच पर लाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि समुद्री संसाधनों के विकास पर उनकी सरकार विशेष ध्यान दे रही है। भारत के राष्ट्रीय ध्वज में बना हुआ नीला चक्र भारत की समुद्री अर्थव्यवस्था की क्षमता को दर्शाता है और उनका मंत्रालय इस क्षमता का भरपूर उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।  श्री गडकरी ने कहा कि समुद्री अर्थव्यस्था को मजबूत बनाने के लिए उनकी सरकार ने महत्वाकांक्षी ‘सागरमाला’ योजना शुरू की है और इसके तहत 600 से अधिक परियोजनाओं की पहचान की गई है, जिनमें 2020 तक लगभग आठ लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाना है।

PSLV ने हाइपर स्पेक्ट्रल इमेंजिंग एवं 30 उपग्रहों को दो कक्षाओं में स्थापित किया

0
0
pslv-installed-hyper-spectral-imaging-and-30-satellites-in-two-classes
श्रीहरिकोटा, 29 नवंबर, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने विश्वसनीय पीएसएलवी-सी 43 प्रक्षेपण यान के 113 मिनट के तीसरे लंबे अभियान के बाद आखिरकार गुरुवार को 380 किलोग्राम वजनी एंडवास्ड अर्थ आब्जर्वेशन हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिगं उपग्रह और 30 अन्य उपग्रहों को दो विभिन्न कक्षाओं में स्थापित कर दिया। ये 30 उपग्रह आठ देशों के हैं जिनमें 23 अमेरिका के हैं। पीएसएलवी ने इन उपग्रहों को लेकर सुबह नौ बजकर 58 मिनट पर उड़ान भरी थी। प्रक्षेपण यान ने उड़ान भरने के 17 मिनट बाद स्पेक्ट्रल इमेजिंग उपग्रह को धुव्रीय सौरस्थैतिक कक्षा (पीएसओ) में 636 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित कर दिया जिसका झुकाव भू-मध्यरेखा से 97.957 डिग्री है। उड़ान भरने के बाद पीएसएलवी के चौथे चरण का इंजन बंद हो गया और थोड़ी देर फिर शुरू के बाद सभी 30 अन्य उपग्रहों को निचली कक्षा में 504 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित कर दिया गया। यह इसरो का तीसरा सबसे अभियान था। दूसरी बार शुरू होने के 74 सेकंड बाद उपग्रहों के अलग होने की प्रकिया शुरू हो गयी और इसके बाद पांच से 10 सेकंड के अंतराल पर एक एक कर इन सभी आठ उपग्रहों को उनकी कक्षाओं में स्थापित किया गया और इस प्रकिया में कुल 113 मिनट लगे। इसरो के मुताबिक हाइपर स्पेक्ट्रल में उन्नत कैमरे (इमेजर) लगे हैं और यह सामान्य प्रकाश तथा इंफ्रारेड तथा शार्ट वेव इंफ्रारेड बैंड़स में तस्वीरें लेने में सक्षम है। इसमें लगे मल्टी स्पेक्ट्रल सेंसरों की मदद से वैश्विक कवरेज हो सकेगी और इससे प्राप्त आंकड़ों का इस्तेमाल विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकेगा। इससे कृषि, वानिकी, भौगोलिक पर्यावरण, तटीय क्षेत्रों और अंतरदेशीय जल क्षेत्रों में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा सकेगी। पीएसएलवी की इस वर्ष यह छठी उड़ान है। इन 30 सेटेलाइट्स में 23 सेटेलाइट अमेरिका के हैं और बाकी कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड आस्ट्रेलिया, कनाडा और स्पेन के हैं। इसरो की वाणिज्यिक शाखा एंट्रिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से प्रक्षेपण के लिए इनके लिए वाणिज्यिक करार किया है। हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट अपनी कक्षा में पांच साल तक रहेगा।

ताज दृष्टि पत्र सार्वजनिक करने में कोई बुराई नहीं : सुप्रीम कोर्ट

0
0
supreme-court-no-evil-in-publicizing-the-taj-vision
नयी दिल्ली, 29 नवम्बर,उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि ताजमहल पर तैयार किये जा रहे दृष्टि पत्र को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।  न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने दिल्ली के योजना तथा वास्तुकला विद्यालय द्वारा तैयार किये जा रहे दृष्टिपत्र को सार्वजनिक करने की बात कही कि इस दृष्टिपत्र में कुछ भी गोपनीय नहीं है। विद्यालय की ओर से खंडपीठ के समक्ष दलील दी गयी कि आगरा शहर में ताजमहल सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए एक दृष्टि पत्र तैयार करने की प्रक्रिया में है। उसने कहा कि यह दस्तावेज राज्य सरकार को सौंपा जायेगा। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ए एन एस नाडकर्णी ने पीठ से कहा कि ताजमहल के लिए धरोहर योजना के प्रथम प्रारूप को आठ सप्ताह के भीतर अंतिम रूप दिया जायेगा। यह प्रारूप यूनेस्को को सौंपा जाना है।

भारत विश्व की एक प्रतिष्ठित शक्ति के तौर पर स्थापित : कोविंद

0
0
india-the-world-the-prestigious-power-the-established-the-kovind
गुवाहाटी, 29 नवंबर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरुवार को कहा कि भारत को अब एक प्रतिष्ठित शक्ति के रूप में देखा जाता है जो अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा, व्यापार, वाणिज्य, और पर्यावरण संरक्षण के संबंध में वैश्विक प्रतिमानों को आकार देने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। श्री कोविंद ने यहां वायु सेना हवाईअड्डे पर आयोजित एक समारोह में 118 हेलीकॉप्टर यूनिट को मानक और एयर डिफेंस कॉलेज को कलर प्रदान करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विश्व में आज भारत को अलग रूप में देखा जाता है। उन्होंने कहा,“ अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत के उभरने के कई आयाम हैं। हमारी सशस्त्र बलों की क्षमताओं और बहादुरी के कारण दुनिया भारत की ओर आकर्षित होती है।” श्री कोविंद ने अपनी वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की चर्चा करते हुए कहा,“ मैंने रक्षा, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा, व्यापार और संस्कृति जैसे पारस्परिक हित के विभिन्न क्षेत्रों पर इन दोनों देशों के नेताओं के साथ चर्चा की। विचार-विमर्श ने एक चीज़ को स्पष्ट किया कि दुनिया आज भारत को अलग तरह से देखती है।” राष्ट्रपति ने कहा,“ यद्यपि हम दृढ़ता से शांति के प्रति प्रतिबद्ध हैं, हम अपने देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारी सभी शक्तियों का उपयोग करने का दृढ़ संकल्प रखते हैं। जब भी अवसर की मांग होती है, वर्दी में हमारे बहादुर पुरुषों और महिलाओं ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित की है। देश ने सुरक्षा चुनौतियों से मजबूती से और प्रभावी ढंग से निपटा है। हमारे सशस्त्र बल हमारे देश की रक्षा करने के लिए हमारे दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं।” इस अवसर पर उन्होंने भारतीय वायुसेना को एक ताकतवर बल बताते हुए कहा कि यह अपनी शक्ति और पेशेवराना अंदाज के लिए जाना जाता है। उन्होंने गुवाहाटी वायु सेना हवाईअड्डे तथा 118 हेलीकॉप्टर यूनिट और वायु रक्षा कॉलेज के महत्वपूर्ण योगदानों का इस मौके पर उल्लेख किया। 

शेयर बाजार ने भरी उड़ान; सेंसेक्स 453 अंक, निफ्टी 129 अंक उछला

0
0
stock-market-sensex-453-points-nifty-129-points-jumps
मुम्बई 29 नवंबर, ब्याज दर के संबंध में दिये गये अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के बयान से अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और भारतीय मुद्रा की मजबूती से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने भी तेज छलाँग लगायी।  धातु, बैंकिंग और ऑटो समूहों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवदी सूचकांक सेंसेक्स 453.46 अंक की तेज बढ़त में लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 36,170.41 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 129.85 अंक की छलाँग लगाकर 10,858.70 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में एक बार फिर ब्याज दर बढ़ाये जाने की संभावना से आशंकित निवेशकों को फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के बयान से राहत मिली है। श्री पॉवेल ने बुधवार को कहा कि अमेरिका में ब्याज दर ‘न्यूट्रल लेवल’ यानी तटस्थता के स्तर से बस थोड़ी कम है जिससे निवेशकों को फेड के नरम रुख के संकेत मिले हैं। श्री पॉवेल ने पिछले ही महीने कहा था कि ब्याज दर न्यूट्रल लेवल से बहुत दूर है जिससे ब्याज दर बढ़ाये जाने की आशंका को बल मिला था। हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि निवेशक फेड अध्यक्ष के बयान से अधिक उत्साहित हो रहे हैं जबकि इस बयान से ब्याज दर में बढ़ोतरी की रफ्तार थमने का कोई संकेत नहीं मिलता है।  विदेशी बाजारों से मिली तेजी की खबरों से सेंसेक्स आज बढ़त में 35,997.29 अंक पर खुला। कारोबार के आरंभ में यह 35,946.24 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद पूरे कारोबार के दौरान इसमें तेजी रही। यह 36,253.85 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.27 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 36,170.41 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियां तेजी में रहीं। बजाज ऑटो के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही जबकि पावर ग्रिड में सबसे अधिक गिरावट रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार कच्चे तेल की कीमतों में रही गिरावट और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से ओएनजीसी के शेयरों में गिरावट रही। रेटिंग एजेंसी मूडीज के बाद अब इक्रा और केयर ने भी निजी क्षेत्र के येस बैंक की रेटिंग घटा दी है जिससे बैंक के शेयरों में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा। निफ्टी भी बढ़त में 10,808.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,883.05 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,782.35 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.21 प्रतिशत की तेजी में 10,858.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 39 कंपनियां तेजी में और 11 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों में लिवाली का जोर कम रहा। बीएसई का मिडकैप 0.62 प्रतिशत यानी 92.53 अंक की तेजी में 14,955.15 अंक पर और स्मॉलकैप 0.22 प्रतिशत यानी 31.44 अंक की बढ़त में 14,352.88 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,758 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 142 के शेयर दिन भर के उतार-चढाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए जबकि 1,317 में तेजी और 1,299 में गिरावट रही।

केंद्र तथा राज्यों की स्वास्थ्य योजनाओं का हो विलय : जेटली

0
0
merger-of-the-center-and-states-health-plans-jaitley
नयी दिल्ली 29 नवंबर, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की तरह संघीय संस्थान बनाये जाने की आवश्यकता बताते हुये गुरुवार को कहा कि मरीजों को कल्याण के लिए राजस्व और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्यों तथा केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का विलय कर दिया जाना चाहिये। श्री जेटली ने यहाँ भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के 15वें शिखर सम्मेलन में कहा कि स्वास्थ्य एक ऐसा क्षेत्र है जिसके लिए संघीय संस्थान की बहुत जरूरत है। इसके साथ ही राज्यों की योजनाओं और केन्द्रीय संसाधनों का विलय किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि लोगोें के कल्याण पर ध्यान केन्द्रित करते हुये राज्याें को केन्द्र के साथ सहयोग से योजनाओं को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी उठानी चाहिये।  उन्होंने ‘आयुष्मान भारत’ योजना का उल्लेख करते हुये कहा कि इसे सफलतापूर्वक लागू करने की चुनौतियाँ हैं।

नोटबंदी बड़ा, क्रूर और मौद्रिक झटका : सुब्रमण्यम्

0
0
demonetisation-big-cruel-and-monetary-blow-subramaniam
नयी दिल्ली 29 नवंबर, मोदी सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम् ने नोटबंदी को देश के लिए बड़ा, क्रूर और मौद्रिक झटका करार देते हुये कहा है कि इससे अनौपचारिक क्षेत्र पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा।  श्री सुब्रमण्यम के मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद पर रहते हुए ही नवम्बर 2016 में सरकार ने नोटबंदी का महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। श्री सुब्रमण्यम् ने इसी साल जून में निजी कारणों से पद छोड दिया था लेकिन उसके बाद उन्होंने अपनी पुस्तक में इस फैसले को देश के लिए घातक करार दिया है। उन्होंने अपनी इस पुस्तक ‘ऑफ काउंसेल : द चैलेंजेज ऑफ द मोदी जेटली इकोनॉमी’ में मोदी सरकार के इस फैसले के बारे में लिखा है “नोटबंदी एक बड़ा, क्रूर, मौद्रिक झटका था - एक ही झटके में 86 प्रतिशत मुद्रा प्रचलन से बाहर हो गयी। स्पष्ट रूप से इससे वास्तविक जीडीपी विकास प्रभावित हुआ। नोटबंदी से पहले की सात तिमाहियों में औसत विकास दर आठ प्रतिशत थी जो नोटबंदी के बाद की सात तिमाहियों में घटकर 6.8 प्रतिशत रह गयी।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 नवंबर 2016 की रात आठ बजे राष्ट्र के नाम विशेष टेलीविजन संबोधन में अचानक 500 रुपये और एक हजार रुपये के उस समय प्रचलित 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को आम इस्तेमाल के लिए प्रतिबंधित करने की घोषणा की थी। उस दिन रात 12 बजे से यह फैसला लागू हो गया था। पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार ने पुस्तक में लिखा है कि आम तौर पर प्रचलन में मौजूद मुद्रा और जीडीपी का ग्राफ समानांतर चलता है। लेकिन, नोटबंदी के बाद जहाँ मुद्रा का ग्राफ बिल्कुल नीचे आ गया, वहीं जीडीपी के ग्राफ पर काफी कम असर पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जीडीपी के आँकड़े औपचारिक अर्थव्यवस्था के आधार पर तैयार किये जाते हैं। अनौपचारिक क्षेत्र की गतिविधियों को मापने के लिए अभी कोई तरीका नहीं है। इसलिए, औपचारिक क्षेत्र के आँकड़ों के आधार पर अनौपचारिक क्षेत्र के लिए अनुमानित आँकड़े तैयार किये जाते हैं। आम परिस्थितियों में यह तरीका सही हो सकता है, लेकिन नोटबंदी जैसे बड़े झटके के बाद जब मुख्य रूप से अनौपचारिक क्षेत्र ही प्रभावित हुआ हो इस तरीके से विकास दर के सही आँकड़े नहीं मिलते।

आईएनएक्स मीडिया मामला: चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 15 जनवरी तक रोक

0
0
inx-media-case-hc-stays-arrest-of-chidambaram-till-jan-15
नयी दिल्ली 29 नवंबर,दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक 15 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी।  श्री चिदंबरम की आेर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने गुरुवार को उनकी गिरफ्तारी पर रोक 15 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी। उन्होंने आईएनएक्स मीडिया मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की आेर से दर्ज मुकदमों में गिरफ्तारी की आशंका से अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। सीबीआई ने भ्रष्टाचार और प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच के लिये मामले दर्ज किये हैं। 

किसान मार्च : दिल्ली में जुट रहे देशभर के किसान

0
0
farmer-in-delhi-ramlila-maidan
नयी दिल्ली, 29 नवंबर, देश भर से हजारों किसान कर्ज में राहत और उपज के उचित मूल्य समेत अपनी कई मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए दो दिन के प्रदर्शन के लिए बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में जुटने शुरू हो गए। किसान नेताओं ने बताया कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों के किसान तीन बड़े रेलवे स्टेशनों आनंद विहार, निजामुद्दीन तथा सब्जीमंडी के बिजवासन से आएंगे और राष्ट्रीय राजधानी में चार अलग मार्गों पर मार्च करेंगे।  मार्च करने वाले सभी किसान शाम तक रामलीला मैदान पर एकत्रित हो जाएंगे। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के किसान सुबह साढ़े दस बजे तक आने शुरू हो गए। अखिल भारतीय किसान सभा की दिल्ली इकाई में पदाधिकारी कमला ने बताया कि किसान मजनूं के टीला पर भी पहुंच गए हैं, वहां से वे रामलीला मैदान जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि दोपहर तीन बजे तक देशभर के किसान रामलीला मैदान में आ जाएंगे।’’  पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रैली के लिए उन्होंने व्यापक बंदोबस्त किए हैं। उस दिन वह रामलीला मैदान से संसद मार्ग तक मार्च करेंगे। किसानों के समर्थक ट्विटर पर आम लोगों से मार्च में शामिल होने का अनुरोध कर रहे हैं। राजनीतिक कार्यकर्ता योंगेंद्र यादव ने ट्वीट किया, ‘‘ किसान मुक्ति मार्च शुरू करने जा रही महिला किसानों ने बिजवासन में हमारा अभिवादन किया। आप किसान नहीं हैं तो भी हमारे साथ आएं। उन हाथों को थामें जो हमारा पेट भरते हैं। जय किसान।’’  अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने भी ट्वीट में लिखा कि किसानों के साथ खड़े होने की जरूरत है।

निर्धारित दो साल के कार्यकाल में परिवर्तन नहीं हो सकता : आलोक वर्मा

0
0
alok-verma-in-court
नयी दिल्ली, 29 नवंबर, अधिकारों से वंचित करके अवकाश पर भेजे गये केन्द्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक आलोक कुमार वर्मा ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में दलील दी कि उनकी नियुक्ति दो साल के लिये की गयी थी और इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता। यहां तक कि उनका तबादला भी नहीं किया जा सकता। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसफ की पीठ के समक्ष वर्मा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता फली नरीमन ने कहा कि उनकी नियुक्ति एक फरवरी, 2017 को हुयी थी और ‘‘कानून के अनुसार दो साल का निश्चित कार्यकाल होगा और इस भद्रपुरूष का तबादला तक नहीं किया जा सकता।’’ उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग के पास आलोक वर्मा को अवकाश पर भेजने की सिफारिश करने का आदेश देने का कोई आधार नहीं था। नरीमन ने कहा, ‘‘विनीत नारायण फैसले की सख्ती से व्याख्या करनी होगी। यह तबादला नहीं है और वर्मा को उनके अधिकारों तथा कर्तव्यों से वंचित किया गया है।’’  उच्चतम न्यायालय ने देश में उच्चस्तरीय लोक सेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच से संबंधित मामले में 1997 में यह फैसला सुनाया था। यह फैसला आने से पहले जांच ब्यूरो के निदेशक का कार्यकाल निर्धारित नहीं था और उन्हें सरकार किसी भी तरह से पद से हटा सकती थी। परंतु विनीत नारायण प्रकरण में शीर्ष अदालत ने जांच एजेन्सी के निदेशक का न्यूनतम कार्यकाल दो साल निर्धारित किया ताकि वह स्वतंत्र रूप से काम कर सकें। नरीमन ने जांच ब्यूरो के निदेशक की नियुक्ति और पद से हटाने की सेवा शर्तों और दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान कानून 1946 के संबंधित प्रावधानों का जिक किया। इससे पहले, सुनवाई शुरू होते ही नरीमन ने कहा कि न्यायालय किसी भी याचिका के विवरण के प्रकाशन पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता क्योंकि संविधान का अनुच्छेद इस संबंध में सर्वोपरि है। उन्होंने इस संबंध में शीर्ष अदालत के 2012 के फैसले का भी हवाला दिया। 

पीठ ने सीवीसी के निष्कर्षो पर आलोक वर्मा का जवाब कथित रूप से मीडिया में लीक होने पर 20 नवंबर को गहरी नाराजगी व्यक्त की थी। यही नहीं, न्यायालय ने जांच ब्यूरो के उपमहानिरीक्षक मनीष कुमार सिन्हा के अलग से दायर आवेदन का विवरण भी प्रकाशित होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की थी। नरीमन ने कहा, ‘‘यदि मैं कल रजिस्ट्री में कुछ दाखिल करता हूं तो इसे प्रकाशित किया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा कि यदि शीर्ष अदालत बाद में प्रतिबंध लगाती है तो ऐसी सामग्री का प्रकाशन नहीं किया जा सकता। नरीमन ने जब सनसनीखेज आरोपों वाले कुछ मामलों की मीडिया रिपोर्टिंग स्थगित करने के लिये नियमों में बदलाव का सुझाव दिया तो जांच एजेन्सी के उपाधीक्षक ए के बस्सी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने कहा कि उन्हें इस पर गहरी आपत्ति है। बस्सी ही जांच ब्यूरो के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वत के मामले की जांच कर रहे थे परंतु बाद में उनका तबादला कर दिया गया था। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि न्यायालय का इस तरह का कोई आदेश देने की मंशा नहीं है। धवन ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछली तारीख पर आपने कहा कि हमारे में से कोई भी सुनवाई के योग्य नहीं है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण हो सकता है परंतु हम आज आपको सुनेंगे।

महाराष्ट्र सरकार ने मराठा को 16 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव दिया

0
0
16-percent-reservation-proposal-for-maratha
मुंबई, 29 नवंबर, महाराष्ट्र सरकार ने सामाजिक तथा शैक्षणिक रूप से पिछड़ी श्रेणी के तहत मराठा समुदाय को 16 फीसदी आरक्षण देने का बृहस्पतिवार को प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मराठा समुदाय को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण देने संबंधी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (एसबीसीसी) की सिफारिशों पर कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) सदन में रखी। रिपोर्ट के आधार पर तैयार किए गए मसौदा विधेयक में कहा गया है कि सरकार को ऐसा लगता है कि मराठा समुदाय को 16 फीसदी आरक्षण देना उचित है। हालांकि, यह विधेयक सदन में पेश नहीं किया गया है। विधेयक का मसौदा और एटीआर की प्रतियों को वितरित किया गया। एटीआर के साथ ही फड़णवीस ने मराठा समुदाय के सामाजिक, शैक्षिक तथा आर्थिक दर्जे के बारे में एसबीसीसी की अंतिम सिफारिशों और निष्कर्षों को भी पेश किया। शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश और राज्य की सरकारी नौकरियों में आरक्षण के प्रावधान संबंधी विधेयक पर दोपहर डेढ़ बजे के बाद चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी वादे तोड़ दिए : राहुल गाँधी

0
0
pm-modi-break-all-promises-rahul-gandhi
हैदराबाद, 29 नवंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उन्होंने अपना हर एक वादा तोड़ दिया। किसानों के लिए कर्ज माफी की मांग करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री 15 लोगों के तीन लाख पचास हजार करोड़ रुपये माफ कर सकते हैं...वह भी देश के सबसे अमीर लोगों के, तो उन्हें भारत के किसानों के कर्ज माफ करने के लिए तैयार होना चाहिए।’’ गांधी ने कहा, ‘‘हम किसानों के लिए मुफ्त उपहार की मांग नहीं कर रहे, हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि आप चाहे कुछ भी करें लेकिन सबके साथ निष्पक्ष रहें। अगर आप देश के सबसे अमीर लोगों को कर्ज माफी दे रहे हैं तो आपको देश के किसानों के साथ भी ऐसा ही करना चाहिए।’’ कांग्रेस मोदी सरकार पर साठगांठ वाले पूंजीवाद के आरोप लगाती रहती है। हालांकि, भगवा दल इसे सिरे से खारिज करता है। यहां एक कार्यक्रम में गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी ने अपना हर एक वादा तोड़ दिया, यहां तक कि एक ईमानदार प्रधानमंत्री बनने का वादा भी उन्होंने तोड़ दिया। तेलंगाना में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

दिल्ली पुलिस के एसीपी ने आत्महत्या की

0
0
delhi-police-acp-commit-suicide
नयी दिल्ली, 29 नवंबर,दिल्ली पुलिस में एसीपी रैंक के एक अधिकारी ने मध्य दिल्ली स्थित पुलिस मुख्यालय से बृहस्पतिवार को कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। वह अवसाद से पीड़ित थे। मृतक की पहचान 55 वर्षीय प्रेम वल्लभ के तौर पर हुई है जो दिल्ली पुलिस की अपराध एवं यातायात इकाई में तैनात थे। उनके कार्यालय से मिले एक नोट में उन्होंने लिखा है कि उनकी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार न ठहराया जाए।  वल्लभ सुबह साढ़े नौ बजे अपने कार्यालय पहुंचे थे और सहयोगियों से हालचाल लेने के बाद उन्होंने कहा कि कोई भी उन्हें परेशान न करे। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब सवा दस बजे उन्होंने शौचालय की खिड़की से कथित रूप से छलांग लगा दी। उन्होंने हेड कांस्टेबल के रूप में दिल्ली पुलिस की नौकरी 1986 में शुरू की थी और उन्हें 2016 में एसीपी बनाया गया था। वह दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निजी सहायक के तौर पर भी सेवा दे चुके हैं।  वल्लभ को उनकी सेवाओं के लिए 2016 में पुलिस पदक भी दिया गया था। वह अवसाद का इलाज कराने के लिए हाल में 28 दिन तक अस्पताल में भर्ती थे और ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि उन्होंने इसी वजह से आत्महत्या कर ली।  उनके परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे, मां और उनके भाई हैं।  दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल का दौरा किया जहां उनका शव रखा गया था और वहां उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। 

बिहार : कुर्जी पल्ली में किया गया शताब्दी वर्ष का वृक्षारोपण

0
0
भारत और नेपाल के राजदूत महाधर्माध्यक्ष जियामबतिस्ता डिक्वाटो ने उद्घाटन किया शताब्दी वर्षकुर्जी पल्ली में स्थित प्रेरितों की रानी ईष मंदिर में पवित्र मिस्सा किया
plaanting-in-kurji-palli
पटना,29 नवम्बर। आज गुरूवार को ‘धन्य‘ हो गया है कुर्जी पल्ली। यहां संत पिता फ्रांसिस के रोम में रहने वाले भारत और नेपाल के राजदूत महाधर्माध्यक्ष जियाबतिस्ता डिक्वाटो का आगमन हुआ। कुर्जी पल्ली के विषालकाय प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में पवित्र मिस्सा पूजा किया। इनका साथ पटना धर्मप्रांत के आर्च बिशप विलियम डिसुजा, पटना आर्च बिशप के कोऐजटर सेवास्टियन,मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के काजिटेन ओस्ता,बेतिया धर्मप्रांत के सेवास्टियन गोबियस के साथ नेपाल,भागलपुर,पूर्णिया आदि धर्मप्रांतों के बिशप आए। इनके साथ फादर सिस्टर और लोकधर्मी भी थे। कुर्जी पल्ली के लिए गुरूवार 29 नवम्बर, 2018 ऐतिहासिक रहा। संत पिता फ्रांसिस के भारत और नेपाल के राजदूत राजदूत महाधर्माध्यक्ष जियामबतिस्ता डिक्वाटो आए। यहां के भव्य चर्च प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर में पवित्र मिस्सा पूजा अर्पित किए। भक्तों को अपने हाथों से परमप्रसाद दिए। भक्तों ने पूर्ण धार्मिक रीति से ग्रहण किए। ईश्वर और संत पिता को धन्यवाद दिए कि आपने एक सुअवसर प्रदान किया है कि महाधर्माध्यक्ष जियामबतिस्ता डिक्वाटो के हाथों से परमप्रसाद ग्रहण किए। ईश मंदिर में बैठे लोगों को संत पिता की ओर से महाधर्माध्यक्ष ने आर्शीवाद दिया। इस बीच महाधर्माध्यक्ष जियामबतिस्ता डिक्वाटो ने पटना धर्मप्रांत की स्थापना की शताब्दी वर्ष का उद्घाटन कर दिए। इसके साथ ही 100 साल का पटना धर्मप्रांत होने के अवसर पर विभिन्न तरह का कार्यक्रम साल भर होते रहेगा।  इस अवसर पर महाधर्माध्यक्ष जियामबतिस्ता डिक्वाटो ने आकाश में बैलून छोड़ा। वहीं शताब्दी वर्ष के वृक्षारोपण भी किया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कुर्जी पल्ली के विभिन्न स्कूलों और संस्थाओं के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को देखकर महाधर्माध्यक्ष जियामबतिस्ता डिक्वाटो काफी प्रंशन्नचीत नजर आए। यह भी देखा गया कि भक्तगण मौका मिलते ही महाधर्माध्यक्ष की अंगूठी को चुम्बन करने से बाज नहीं आए। यहां अंगूठी संत पापा द्वारा आषीष देकर ही बिशप लोगों को पहनाया जाता है। संत पापा को ईश्वर का प्रतिनिधि माना जाता है। 

इलाहाबाद धर्मप्रांत से अलग होकर बना है पटना धर्मप्रांत
आपको मालूम है कि इलाहाबाद धर्मप्रांत से अलग होकर बना है पटना धर्मप्रांत। जी हां, संत पिता बेनेडिक्ट 15 वें के कार्यकाल में 10 सितम्बर 1919 को इलाहाबाद धर्मप्रांत से अलग करके पटना धर्मप्रांत की स्थापना की गयी थी। इसके 2 साल के बाद पटना धर्मप्रांत को प्रथम धर्माध्यक्ष मिला। प्रथम धर्माध्यक्ष बनने का श्रेय फादर लुइस वानहुक को प्राप्त हुआ। 1921 में विधिवत फादर लुइस वानहुक को पटना धर्मप्रांत के प्रथम  धर्माध्यक्ष के रूप में अभिषिक्त किया गया। पटना धर्मप्रांत का शताब्दी वर्ष प्रारंभ होने के अवसर पर विभिन्न धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष, फादर, सिस्टर और ईसाई धर्मावलम्बी लिए। पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसुजा, महाधर्माध्यक्ष के कोऐजटर सेवास्टियन,बेतिया धर्मप्रांत के बिशप सेवास्टियन गोबिएस, मुजफ्फरपुर के बिशप काजीटेन ओस्ता, कुर्जी पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर रेमंड केरोबिन, एंग्लो इंडियन समुदाय के झारखंड विधान सभा में मनोनीत जीजे गोलस्टेन, राजन क्लेमेंट साह आदि के साथ नेपाल, पूर्णिया, और भागलपुर के धर्माध्यक्ष भी उपस्थित थे। बक्सर धर्मप्रांत के बिशप का पद रिक्त हैं वहां से प्रशासक बने विकर जेनरल जेम्स आमाकाट भी आएं थे। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images