Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

आप नेताओं के साथ मनमुटाव से बिन्नी का इंकार

$
0
0

vinod kumar binny
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने पार्टी नेताओं के साथ किसी तरह के मनमुटाव से बुधवार को इंकार किया। उन्होंने कहा कि वह मंत्री न बनाए जाने को लेकर नाराज नहीं हैं। इसके पहले बिन्नी ने कहा था कि आप अपने रास्ते से भटक गई है। बिन्नी ने यहां मीडिया से कहा कि कैबिनेट मंत्रियों की सूची से उनका नाम हटाए जाने को लेकर उनके और पार्टी के बीच कोई मुद्दा नहीं है। बिन्नी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ए.के. वालिया को लक्ष्मीनगर सीट से पराजित किया था। 

बिन्नी ने कहा कि उन्होंने खुद कहा था कि उनका नाम उपराज्यपाल को सौंपी जाने वाली मंत्रियों की सूची से हटा दिया जाए। केजरीवाल ने बुधवार को बिन्नी के उस साक्षात्कार को लेकर निराशा जाहिर की, जिसमें उन्होंने कहा है कि आप अपने रास्ते से भटक गई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को आप के विधायकों की एक बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बिन्नी ने बैठक के दौरान कोई मुद्दा नहीं उठाया और जिस तरह से उन्होंने पार्टी के खिलाफ मीडिया में बात की वह गलत है।

महंगाई दर घटकर 6.16 फीसदी हुई

$
0
0

inflation down
खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर घटने के कारण देश की थोक महंगाई दर दिसंबर में 6.16 फीसदी दर्ज की गई, जो पिछले पांच महीने का निचला स्तर है। यह जानकारी बुधवार को जारी सरकारी आंकड़े से मिली। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित यह महंगाई दर दिसंबर 2012 में 7.31 फीसदी थी। नवंबर 2013 में यह दर 7.52 फीसदी थी, जो इससे पहले के 14 महीने का ऊपरी स्तर था।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा यहां जारी आंकड़े के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर दिसंबर में साल-दर-साल आधार पर 13.68 फीसदी रही। नवंबर में यह दर 19.93 फीसदी थी। आलोच्य महीने में सब्जियों की कीमतें साल-दर-साल आधार पर 57.33 फीसदी अधिक, आलू की कीमत 54.65 फीसदी अधिक और प्याज की कीमत 39.56 फीसदी अधिक थी। नवंबर में सब्जियों की महंगाई दर हालांकि इससे भी अधिक थी।

दिसंबर में उपभोक्ता महंगाई दर में भी गिरावट दर्ज की गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित उपभोक्ता महंगाई दर दिसंबर में घटकर 9.87 फीसदी रही, जो एक महीने पहले 11.16 फीसदी थी। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित ईंधन और बिजली महंगाई दर दिसंबर में 10.98 फीसदी थी। थोक मूल्य सूचकांक में 64.97 फीसदी भूमिका निभाने वाली विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई दर दिसंबर में 2.64 फीसदी रही।

अर्थव्यवस्था को सुस्ती से बाहर निकालना जरूरी : नरेंद्र मोदी

$
0
0

narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश में इस वक्त आर्थिक सुस्ती का माहौल बना हुआ है और इससे देश को बाहर निकालना जरूरी है। गांधी नगर में कारोबारियों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "हमें मौजूदा सुस्ती से बाहर निकलने और भरोसे में आई गिरावट दूर करने की जरूरत है। अभी देश में विश्वास और भरोसे का माहौल बहुत जरूरी है।"

केंद्र की कांग्रेस नीति गठबंधन सरकार का परोक्ष रूप से उपहास उड़ाते हुए उन्होंने कहा, "निर्णय निर्माण प्रक्रिया से भागने से देश नहीं चलाया जा सकता।"भाजपा केंद्र सरकार पर नीतिगत अवरोध का आरोप लगाती रही है। मोदी ने कहा कि विकास सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी की क्रय शक्ति बढ़ाने की जरूरत है।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (15 जनवरी )

$
0
0
आउटसोर्स के साथ सरकार कर रही हैं सौतेला व्यवहार, कर्मचारी करेगें राहुल गांधी से शिकायत

शिमला (विजयेन्दर शर्मा)।  विभिन्न विभागों  मंे  आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्त डाटा एंन्ट्री आपरेटर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। कर्मचारियों का कहना हैं कि एक ओर सरकार पैसे न होने का रोना रोती हैं दूसरी ओर पिछले दरवाजे से  आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ नाइन्साफी कर रही हैं। कर्मचारियों का कहना हैं कि आई जी एम सी शिमला में कम्पयूटर आपरेटर कम्पनी द्वारा रखे गए थे उन को स्वास्थय विभाग से अनुबंध आधार पर ले लिया हैं जो कि आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ अन्याय हैं। सरकार आउटसोर्स डाटा एंन्ट्री आपरेटर कर्मचारियों के साथ राजनीति कर रहीं हैं। आउटसोर्स डाटा एंन्ट्री आपरेटर कर्मचारियों का कहना हैं कि गत माह पंचायती राज विभाग में डाटा एंन्ट्री आपरेटरों की भर्ती की गई उन्हें सरकार 7000 रू प्रति माह वेतन अदा कर रही हैं जबकि पूर्व में भर्ती किए गए कर्मचारियों को 5500  रू दिए जा रहें हैं। कर्मचारियों ने उम्मीद जताते हुए कहा हैं कि प्रदेश सरकार तो इसी तरह से हमारा मजाक उड़ाती रहेगी हम राहुल गांधी तथा सोनिया गांधी से इस बारे में शिकायत करेगें। डाटा एंन्ट्री आपरेटर कर्मचारियों का कहना हैं कि विभागीय कार्यो के साथ-2 केन्द्रीय योजनओं का कार्य भी करवाया जा रहा हैं।  डाटा एंन्ट्री आपरेटर कर्मचारियों का कहना हैं कि यदि हमें अनुबंध के आधार पर न लिया गया तो सरकार के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा सरकार ने जिस तरह से आई जी एम सी शिमला में कम्पयूटर आपरेटर कम्पनी द्वारा रखे गए थे उन अनुबंध आधार पर लिया हैं उसी तरह से आउटसोर्स डाटा एंन्ट्री आपरेटर कर्मचारियों को के साथ भी अनुबंध किया जाए।

दुनिया का सबसे बड़ा 700 ग्राम वजनी किडनी स्टोन निकालने में श्री बालाजी ऐक्शन मेडिकल इंस्टिट्युट की बड़ी कामयाबी

himachal news
दिल्ली स्थित श्री बालाजी ऐक्शन मेडिकल इंस्टिट्युट ने 45 वर्षीय महफूज अहमद का आॅपरेशन करके दुनिया के सबसे भारी किडनी स्टोन निकालने का रिकाॅर्ड कायम किया है। मरीज की किडनी से कुल 5 स्टोन निकाले गए, जिनमें से 9 से.मी. व्यास वाले एक स्टोन का वजन 700 ग्राम था। श्री बालाजी ऐक्शन मेडिकल इंस्टिट्युट के डाॅक्टरों के मुताबिक यह पूरे विश्व में अभी तक का निकाला गया सबसे भारी किडनी स्टोन है। अस्पताल इस उपलब्धि को गिनिज बुक आॅफ रेकर्ड्स में दर्ज कराने की कारवाई कर रहा है। इसके पहले सबसे भारी किडनी स्टोन पाकिस्तान में एक मरीज की किडनी से निकाला गया था जिसका वजन 620 ग्राम था। महफूज पेशाब में खून आने और बायें पँजरे में दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल में आए थे। एक्सरे और अल्ट्रासाउंड करने पर उनकी बायीं किडनी में भारी-भरकम स्टोन का पता चला। फिर सीटी स्कैन और डीटीपीए रीनल स्कैन से पता चला कि उनकी किडनी काफी बड़ी हो गई थी, हालाँकि वह ठीक-ठाक काम कर रही थी। जाँच में यह भी देखा गया कि मरीज को पेल्वी युरेटेरिक जंक्शन (पीयुजे) अब्स्ट्रक्शन यानी किडनी और मूत्रवाहिनी नलियों के संगम में अवरोध की जन्मजात गड़बड़ी थी। पहली बार जब डाॅ. पवन मेहता (सीनियर कन्सल्टेंट, युरोलाॅजी) ने ओपीडी में मरीज को देखा तो सामान्य एक्सरे में स्टोन के विशाल आकार को देखकर वे अचंभित रह गए और पक्का करने के लिए दोबारा एक्सरे करवाया। उन्होंने युरोलाॅजी विभाग के दूसरे सीनियर कन्सल्टेंट, डाॅ. जीपी शर्मा के साथ सलाह करके मरीज का तत्काल आॅपेरशन करने का फैसला किया। उन लोगों ने मरीज के पेट का (रेट्रोपेरीटोनियल लेफ्ट फ्लैंक अप्रोच) बायें पहलू से पीठ की ओर आड़ा चीरा लगाकर 4 घंटों तक आॅपरेशन किया। इस दौरान कुल 5 किडनी स्टोन निकाले गए जिनका कुल वजन 800 ग्राम था। स्टोन निकालने के बाद डाॅक्टरों ने पीयुजे अवरोध हटाकर मुहाने को खोलने के लिए एक सुधारात्मक रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की ताकि दोबारा रुकावट पैदा होने को रोका जा सके। जैसा कि डाॅ. मेहता ने कहा, ”चिकित्सा विज्ञान के इतिहास में यह पहली घटना है जब इतने वजन का स्टोन मरीज की किडनी से निकाला गया है। आम तौर पर पेशाब में घुले खनिज तत्वों के संघनन (जम कर ठोस बनने) के कारण किडनी में स्टोन बनता है। महफूज के मामले में पीयुजे अवरोध के कारण यह और भी गंभीर हो गया था। स्टोन्स के विशाल आकार के अलावा किडनी स्टोन के दूसरे मामलों की अपेक्षा इस मामले में आॅपरेशन के पहले हमें व्यापक तैयारी और कार्यनीति तय करने की जरूरत हुई।“ महफूज कमजोर आर्थिक दल के व्यक्ति हैं और श्री बालाजी ऐक्शन मेडिकल इंस्टिट्युट ऐसे मरीजों के लिए विशेष सुविधा मुहैया करता है। अस्पताल में महफूज और उनके परिवार पर कोई आर्थिक बोझ डाले बगैर उनके सर्वश्रेष्ठ देख-भाल की पक्की व्यवस्था की गई थी। मरीज अभी अस्पताल में रिकवर कर रहा है और 3-4 दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

कुल्लू में 26 जनवरी, 2014 से प्लास्टिक पैकिंग के माध्यम से बिकने वाली सभी नॉन बायोडिग्रेडेबल वस्तुुओं पर प्रतिबंध 

कुल्लू, 15 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए जिला कुल्लू में 26 जनवरी, 2014 से प्लास्टिक पैकिंग के माध्यम से बिकने वाली सभी नॉन बायोडिग्रेडेबल वस्तुुओं पर प्रतिबंध लगाा दिया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त ने नॉन बायोडिग्रेडेबल पैकिंग पर बिक्री होने वाली वस्तुओं के प्रबंधकों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस दिन से कोई व्यापारी, परचून दुकानदार तथा रेहड़ी-फड़ी वाले चिप्स, कुरकुरे, बिस्कुट, नमकीन, लॉलीपॉप, टॉफी, चॉकलेट व मैगी नूडल। जिलाधीश ने कहा कि इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले दुकानदार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई भी सामान पॉलीथीन और प्लास्टिक कवर से ढका होगा, तो इस सामान के प्लास्टिक कवर को हटाकर अपने पास रखना होगा और प्लास्टिक को सडक़ निर्माण के लिए उपयोग किया जा सकता है । उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पर्यावरण विज्ञान और प्रौद्योगिक विभाग की अधिसूचना की अनुपालना करते हुए जिला कुल्लू में 26 जनवरी, 2014 से पॉलीथीन पैकिंग में बिकने वाली वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा दी जाएगी, जो नॉन बायोडिग्रेबल कचरा उत्पन्न करते हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने पॉलीथीन पैकिंग में बिकने वाली 25 वस्तुओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है, जिसमें चिप्स, कुरकुरे, बिस्कुट, नमकीन, लॉलीपॉप, कैन्डीबार, टॉफी, चॉकलेट, मैगी नूडल आदि हैं। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी, 2014 से कोई भी व्यापारी, परचून दुकानदार, रेहड़ी-फडी वस्तुओं की बिक्री करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अधिसूचना के अंतर्गत जिला के पुलिस अधीक्षक सभी उपमण्डलों के उप मण्डल अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक पर्यटन विभाग, सहायक आयुक्त, आबकारी एवं कराधान विभाग, वन मण्डल अधिकारी कुल्लू, शमशी, और आनी, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग एवं नियन्त्रक अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक एच.आर.टी.सी., सभी खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार कुल्लू, मनाली, बन्जार, निरमण्ड और भून्तर के तहसीलदार, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद कुल्लू, मनाली तथा सचिव नगर पंचायत भून्तर और बन्जार नॉन बायोग्रिडेबल एक्ट सही तरीके से कार्यान्वयन के लिए प्राधिकृृत किए गए हैं।

उद्योग मंत्री 19 को टाहलीवाल में चैक बांटेंगे

ऊना, 15 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री 19 से 21 जनवरी तक ऊना के प्रवास पर रहेंगे और इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उद्योग मंत्री रविवार 19 जनवरी को प्रात: 11 बजे टाहलीवाल के विश्रामगृह में जन-कल्याण की विभिन्न स्कीमों के तहत पात्र व्यक्तियों को वित्तीय सहायता के चैक प्रदान करेंगे। सोमवार 20 जनवरी को प्रात: 11 बजे उद्योग मंत्री ऊना में खादी आयोग, भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे और दो बजे हरोली विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। मंगलवार 21 जनवरी को प्रात: 11 बजे उद्योग मंत्री ग्राम पंचायत नगनोली व 3 बजे ग्राम पंचायत ललड़ी में लोगों से रुबरू होंगी व विकासकार्यों की समीक्षा करेंगे।

यूथ कांग्रेस सम्मेलन एक फरवरी को लालूवाल में

ऊना, 15 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत लालूवाल में एक फरवरी को यूथ कांग्रेस का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री 11 बजे लालूवाल में करेंगे। यह जानकारी हरोली ब्लॉक कांग्र्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा व युवा कांग्र्रेस के अध्यक्ष नक्षत्र सिंह ने आज यहां दी।

सैनिक कल्याण शिविर 17 जनवरी को बंगाणा में 

ऊना, 15 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए 17 जनवरी को प्रात: 11 बजे ब्लॉक समिति हाल, बंगाणा में सैनिक कल्याण शिविर  का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उप-निदेशक, जिला सैनिक कल्याण, ऊना रिटायर्ड मेजर रघवीर सिंह ने बताया कि शिविर में सैनिकों व उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के अलावा राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा सैनिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोक इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

हरोली में स्वां प्रोजैक्ट का डिवीजन व सब-डिवीजन खोलने के लिए सीएम व अग्रिहोत्री का आभार जताया

ऊना, 15 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  हरोली ब्लॉक कांगे्रस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह चौधरी, प्रदेश हस्तशिल्प व हथकरघा निगम के निदेशक राकेश दत्ता, जिला कांग्रेस लीगल सैल के संयोजन वीरेन्द्र मनकोटिया, जिला परिषद् सदस्य दर्शना देवी, नीलम मनकोटिया, सुमन ठाकुर व अमनदीप मोनी ने स्वां तटीकरण परियोजना के तहत हरोली में परियोजना का एक डिवीजन व एक सब-डिवीजन स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र को एक साथ दो तोहफे मिलने से क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। इन नेताओं ने आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि 922 करोड़ 48 लाख रूपये लागत की महत्वाकांक्षी स्वां तटीकरण परियोजना वीरभद्र सरकार का जिला की जनता को एक बेशकीमती तोहफा है और इस परियोजना के नये डिवीजन व सब-डिवीजन खोलने की अधिसूचना जारी होने से इस प्रोजैक्ट का कार्य युद्ध स्तर पर गति पकड़ेगा और चार सालों में इस जिला की तकदीर व तस्वीर बदल जाएगी। इन नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के आशीर्वाद और उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से हरोली हलके को विकास के नये पंख लगे हैं और करोड़ों रूपयों के प्रोजैक्ट मंजूर हुए हैं।

रिटेल में ऍफ़ डी आई पर दिल्ली सरकार के निर्णय पर आनंद शर्मा की प्रतिक्रिया शर्मनाक

  • लोकसभा चुनाव करेंगे ऍफ़ डी आई का निर्णय -राजनैतिक दलों को चेतावनी


देश के व्यापारिक समुदाय के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने आज नई दिल्ली में जारी एक संयुक्त वक्तव्य में दो टूक शब्दों में कहा की देश के राजनैतिक दलों के लिए बेशक यह मुद्दा राजनैतिक हो सकता है लेकिन देश के व्यापारियों के लिए यह विषय उनके व्यापार के अस्तित्व से जुड़ा है और इसी लिए हम किसी भी कीमत पर भारत में रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई को लागू होने नहीं देंगे चाहे इसके लिए हमें कितना भी संघर्ष क्यों न करना पड़े ! राजनैतिक दलों को चेतावनी देते हुए कैट ने कहा की लोकसभा के चुनाव अब दूर नहीं है ! श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री आनंद शर्मा के उस बयां जिसमें उन्होंने ने दिल्ली सरकार द्वारा इस मुद्दे पर पूर्व सरकार के निर्णय को उलट दिया है को बचकाना कहा था को लेकर श्री आनंद शर्मा और अन्य कांग्रेसी नेताओं की कड़ी आलोचना करते हुए कहा की कांग्रेस के समर्थन लेने से पहले श्री केजरीवाल ने अपने 17 सूत्रीय एजंडे में साफ़ तौर पर इस मुद्दे को भी जोड़ा था और उनके सभी मुद्दों पर कांग्रेस ने समर्थन दिया था ! अब किस मुहं से श्री आनंद शर्मा और अन्य कांग्रेसी नेता श्री केजरीवाल के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं ! हकीकत में तो श्री आनंद शर्मा और बनया कोंग्रेसी नेताओं के बयान बचकाना हैं ! दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा की रिटेल में ऍफ़ डी आई और अन्य देशों से मुक्त व्यापार समझौतों के मुद्दे पर बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की अपेक्षा श्री आनंद शर्मा उनसे ज्यादा जोर से उनकी पैरवी करने के लिए सदा उतावले रहते हैं और यह भी एक सच है की अपने वाणिज्य मंत्री के कार्यकाल में अब तक उन्होंने देश के व्यापार और व्लघु उद्योग को मजबूत करने के लिए एक कदम तक नहीं उठाया ! देश का आंतरिक व्यापार अनेक समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन वाणिज्य मंत्री होने के बावजूद भी श्री शर्मा ने कभी भी व्यापारियों की समस्याओं को समझने की कोशिश तक नहीं की ! देश के व्यापारियों को उनसे कोई उम्मीद नहीं है ! श्री भारतीय एवं श्री खंडेलवाल ने राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से आग्रह किया है की वो भी इस मुद्दे पर डी आई पी पी को पत्र लिखकर अशोक गहलोत की सरकार के निर्णय को उलटते हुए  राजस्थान में भी रिटेल में ऍफ़ डी आई को लागू न करने के निर्णय लेते हुए सूचित करें ! भाजपा तो शुरू से ही रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई की खिलाफत करती रही है ! श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने बताया की कैट ने आगामी 27 -28 फरवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रीय व्यापारी महाधिवेशन बुलाया है जिसमें रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई एक प्रमुख मुद्दा रहने वाला है जिस पर व्यापक चर्चा करते हुए व्यापारी नेता महतवपूर्ण निर्णय लेंगे ! महाधिवेशन का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे जबकि कैट ने सभी प्रमुख राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के शीर्ष नेताओं को महाधिवेशन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है !

बिहार : इस साल के प्रथम पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी से

$
0
0
polio free india
गया। भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया। यह सतत प्रयास से ही संभव हो सका। ‘कोई मइया रूठे नहीं और कोई बच्चा छूटे नहीं’आदि नारा पोलियो अभियान को कामयाबी के शिखर तक पहुंचाया। आज स्वास्थ्य जगत से जुड़े एवं अन्य सभी भारतवासी खुश हैं। 

पोलियो मुक्त होने के बाद भी अभियान चलेगाः सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से पल्स पोलियो अभियान चलता रहेगा। इस साल के प्रथम पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी से शुरूहोगा। इस साल केवल जनवरी,फरवरी,मार्च, जून, सितम्बर और नवम्बर माह में ‘दो बूंद दवा और पोलियो हो हवा’ का अभियान चलाया जाएगा।

 आखिरकार पोलियो को हवा-हवा करके ही दम लियेःसभी का हाथ और सभी का साथ मिलने से असर सामने दिखा। वर्ष 2010 से एक भी बच्चे पोलियो के शिकार नहीं हुए। इसके चलते 13 जनवरी,2014 को भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया। एक नहीं तीन साल से खुशी को दबाकर रखने वाले को नववर्ष 2014 का तौफा मिल गया। पोलियो से मुक्त देशों में भारत भी शुमार हो गया।

polio free india
देश से जानलेवा चेचक का उन्मूलन हो सकाः देश से जानलेवा चेचक का उन्मूलन होने के बाद पोलियो भी समूल नष्ट हो गया। वर्ष 1985 से पल्स पोलियो अभियान शुरू हुआ। यूनिसेफ और रोटरी क्लब के सदस्यों ने खुब धन और मन लगाएं। दिल के धड़कन की तरह जोरशोर से पोलियो अभियान शुरू किया गया। इसमें सभी लोगों ने दिल खोलकर सहयोग देखा शुरू कर दिये। जगह-जगह शिविर लगाकर बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलानी शुरू कर दी गयी। इसका असर अधिक पड़ने लगा। प्रत्येक माह पोलियो अभियान चलाया गया। अभियान बढ़ता गया और इसको लेकर अफवाहों की बाजार भी गरम होने लगी। पोलियो की खुराक पिलाने के बाद परिवार नियोजित हो जाएगा? एक समुदाय की ओर इंगित करने अफवाहा फैलायी गयी कि उनके द्वारा दवा नहीं पिलायी जाती है। इस बीच पोलियो की खुराक पिलाने से इंकार करने वालों को इंकार तुड़वाने का खास उपाय खोज लिया गया। ए.एन.एम.दीदी से दवा पिलाने से इंकार करने वालों को वरीय चिकित्सकों के द्वारा व्यक्तिगत लोगों से मिलकर इंकार तुड़वाया जाता था।

इन 28 साल के दौरान ए.एन.एम.दीदीः ए.एन.एम.दीदी, आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि को घर-घर घूमकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी। इसमें सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं का भी अमूल्य सहयोग मिला है। इन दिनों पैक्स के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा गया जिले के मानपुर,बाराचट्टी और बोध गया प्रखंडों में भूमि अधिकार अभियान और स्वास्थ्य को लेकर कार्य किया जा रहा है। इसके अलावे जहानाबाद, नालंदा, दरभंगा, बांका, भोजपुर, अररिया और कटिहार के प्रखंडों में भी दोनों मुद्दों पर कार्य किया जा रहा है। इनके कार्यकर्ताओं के सहयोग को भी नकारा नहीं जा सकता है। आज व्हील चेयर पर बैठने वाली संजू कुमारी काफी खुश है। अब मेरे सदृष्य बच्चों को होना नहीं पड़ेगा। अब भी पोलियो अभियान चलेगा। उसमें माताजी अपने नौनिहालों को जरूर ही पोलियो की खुराक दिलवाने में पीछे नहीं रहें। 




आलोक कुमार
बिहार 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (15 जनवरी )

$
0
0
समाधान की जांच के नाम धृतराष्ट्र बने अधिकारी 
  • गैरकानूनी एनजीओ पर आखिर किसकी है कृपा ?

vijay-bahuguna
देहरादून, 15 जनवरी। उत्तराखण्ड में नेतृत्व परिवर्तन की हलचल के बाद अफसरशाही पटरी से उतर गई है। प्रदेश में राजनैतिक संकट का विवाद कांग्रेस के प्लेटफार्म पर खुलकर जहां नजर आ रहा है वहीं अधिकारी सरकारी फाइलों पर अपने हिसाब से नोटिंग करते नजर आ रहे हैं जबकि कई जांचें शासनस्तर पर फाइलों के अंदर धूल फांक रही हैं। यह सब सिर्फ बहुगुणा शासनकाल में अधिकारी इसलिए अंजाम दे रहे हैं क्योकि उन्हें सरकार का जरा भी डर नही रह गया। सरकार एक तरफ जहां प्रदेश में महिला हितों की बात कर रही है वही दूसरी तरफ महिला हितों  की आड़ में अवैध रूप से चलाई जा रही एनजीओ के खिलाफ कार्यवाही ना किया जाना साबित कर रहा है कि अधिकारी अपनी मर्जी से सरकार की फजीहत कराते नजर आ रहे है। मामला काफी समय से शासनस्तर पर जांच के नाम पर दबाया जा चुका है और लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही ना होना अधिकारियो की मिली भगत की तरफ साफ इशारा कर रहा है। दिल्ली निवासी विजय आनंद शर्मा ने कुछ समय पूर्व देहरादून के जाखन स्थित समाधान एनजीओ के खिलाफ बिना पंजीकरण किए बालविकास विभाग में सेवा प्रदाता बनाए जाने की लिखित शिकायत की गई थी और शिकायत में साफतौर से कहा गया था कि समाधान की संचालिका रेनू डी सिंह (रेनू सरकार) देा अलग अलग नामों से एमडीडीए सहित कई विभागों को सफेद झूठ बोलकर जहां गुमराह कर रही है वहीं समाधान एनजीओ गैरक़ानूनी तरीके से अपने यहां कई महिलाओ को शरण देकर वहां ब्लैकमेलिंग की दुकान चला रही है। इस शिकायत के बाद बालविकास विभाग ने समाधान एनजीओ की संचालिका रेनू डीसिंह को संस्था का सोसाइटी एक्ट के तहत किया गया पंजीकरण मांगने के साथ एनजीओ के समस्त दस्तावेज उपलब्ध कराने को नोटिस जारी किया, नोटिस जारी होने के बाद समाधान एनजीओ ने बाल विकास विभाग को कई पन्नो का दस्तावेज तो सौंपा लेकिन रजिस्टार कार्यालय में पंजीकरण का प्रमाण पत्र जानबूझकर उपलब्ध नहीं कराया गया। जिससे साबित हो गया कि बिना पंजीकरण के समाधान एनजीओ को अधिकारियो की मिली भगत से बालविकास विभाग सेवा प्रदाता बनाकर लाभ पहुचाया और अब समाधान को बचाने के लिए बालविकास विभाग के कई वो अधिकारी समाने आते दिख रहे हैं जिनकी गर्दन इस मामले में फंसती नजर आ रही है । मामले को उलझाने के लिए अब समाधान एनजीओ ने मानवाधिकार आयोग के साथ साथ लखनउ में एनजीओ का पंजीकरण किए जाने की बात पुलिस के एक कर्मचारी को अपने साथ मिलाकर करनी शुरू की है। सवाल इस बात का उठ रहा है कि पुलिस को यह अधिकार किसने सोंप दिए कि वह लखनउ जाकर एनजीओ का पंजीकरण देखकर आ जाए और उसका प्रमाण पत्र ना ला सके। हिन्दुस्तान के इतिहास में ऐसा प्रकरण शायद पहली बार हो रहा होगा जब पुलिस का कोई कर्मचारी लखनउ जाकर समाधान का प्रमाण पत्र वहां होने की बात कह रहा है। विजय आनंद शर्मा का साफ कहना है कि पुलिस के उस कर्मचारी की भी जांच की जानी चाहिए जो लखनउ जाकर प्रमाण पत्र वहां होने की बात तो कह रहा है लेकिन प्रमाण पत्र वहां होने का कोई प्रमाण प्रस्तुत नही कर पा रहा। उन्होने आरोप लगाया कि समाधान एनजीओ को बचाने के लिए पुलिस के कुछ लोगो की मिली भगत भी सामने आ रही है वहीं कुछ राजनेता भी इस मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं। उनका साफ कहना है कि शासन से लेकर प्रशासन तक हर जगह समाधान एनजीओ के फर्जीवाड़े का खुलासा किया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी कार्यवाही करना तो दूर अधिकारी हाथो में चूडि़यां डालकर अंधे धृतराष्ट्र का रोल अदा कर रहे हैं और यह सब कुछ उस देव भूमि में घटित हो रहा है जहां महिला हितो की बात सरकार करती है  और खुद बालविकास मंत्री अमृता रावत हैं। गौरतलब है कि शासनस्तर पर यह मामला जांच के नाम पर अपर सचिव बालविकास निधिमणि त्रिपाठी के कार्यालय में रोक दिया गया है क्योकि खुद अपर सचिव डैपोटेशन पर होने के कारण इस मामले में कोई कार्यवाही नही करना चाहती। 


मुख्यमंत्री की रायशुमारी के लिए अब जिलाध्यक्ष किए गए तलब।

देहरादून, 15 जनवरी। उत्तराखण्ड में नेतृत्व परिवर्तन की खबरों के चलते प्रदेश का राजनैतिक तापमान सर्द मौसम के बावजूद काफी गर्म नजर आ रहा है। कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री को लेकर घमासान चरम पर है। इससे कांग्रेस की सतही गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री की शुमारी के लिए अब राज्य के कांग्रेस जिलाध्यक्षो को 17 जनवरी को दिल्ली तलब किया है ऐसा सूत्रो का कहना है। बीते एक पखवाड़े से प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की बयार बह रही है। इस बयार में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब संजोए हुए हैं लेकिन बहुगुणा हैं कि वे ‘‘नो वैकेन्सी‘‘ कहकर मामले को हवा नही देना चाहते लेकिन भीतर ही भीतर वे अपनी कुर्सी को बचाने की वह हर सम्भव कवायद कर रहे हैं जो उनको करनी चाहिए। कभी पीडीएफ सदस्यो को आगे कर तो कभी बसपा सदस्यो को आगे कर वे उनसे अपने पक्ष में बयान दिलवाते रहे हैं। इतना ही नहीं बीते 4 दिन पूर्व तो बहुगुणा कैम्प ने 22 विधायको का एक समर्थन पत्र कांग्रेस आलाकमान को भिजवा दिया लेकिन जब पत्र में शामिल विधायकों ने यह साफ किया कि उनके बहुगुणा द्वारा भेजे गए पत्र में हस्ताक्षर नही हैं वहीं दूसरे गुट के विधायकों ने भी आलाकमान को पत्र लिख कर मांग कर दी है कि मुख्यमंत्री कैम्प द्वारा आलाकमान को दिये गये पत्र की जांच की जाय और पत्र में हस्ताक्षर करने वाले विधायकों की परेड भी इससे यह साफ हो जायेगा कि पत्र में कितने हस्ताक्षर फर्जी है। वहीं कभी हरक सिंह के कन्धे पर बन्दूक रखकर चलने वाले बहुगुणा ने अब पाला बदलते हुए हरक ंिसह के धुर विरोधी सतपाल महाराज को आगे कर एक दांव चला है लेकिन उनके इस दंाव से हरक सिंह कैम्प में खासी नाराजगी है लेकिन बहुगुणा के इस कदम से सतपाल महाराज कैम्प भी कोई खुश नही है। सतपाल महाराज कैम्प के विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसुइया प्रसाद मैखुरी अपने क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री से नाराजगी जता चुके हैं जबकि पीडीएफ में शामिल शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी भी कांग्रेस के भीतर चल रहे अंर्तद्वंद से अपने को अलग करते हुए वेट एंड वाॅच की स्थिति में हैं। वहीं मुख्यमंत्री कैम्प में रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य भी मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हो गए हैं। उन्हे कितनी सफलता मिलेगी या उनके दावे को कांग्रेस आलाकमान कितनी गम्भीरता से लेता है यह तो भविष्य में पता चलेगा लेकिन इतना जरूर है कि कांग्रेस के भीतर चल रहे कुर्सी दौड़ ने कांग्रेस में घमासान जरूर मचा दी है। प्रदेश में चल रही इस घमासान में कांग्रेस आलाकमान ने अब नया पैतरा चला है यह पैतरा जमीनी जानकारी लेने के लिए चला गया है अथवा जिलाध्यक्षो को उनकी शक्ति का एहसास कराने के लिए यह तो भविष्य में ही पता चलेगा लेकिन सूत्रो से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार पार्टी आला कमान ने राज्य के सभी जिलाध्यक्षो को अपनी राय देने के लिए 17 जनवरी को दिल्ली तलब किया है। 

बिन्नी को अपनी शिकायतें बतानी चाहिए थीं : केजरीवाल

$
0
0

arvind kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) से कथित तौर पर नाराज बताए जा रहे विधायक विनोद कुमार बिन्नी के मुद्दे पर बुधवार को कहा कि बिन्नी को मीडिया में कुछ कहने से पहले अपनी शिकायतों के बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करनी चाहिए थी। अरविंद ने पत्रकारों से कहा, "बिन्नी मेरे घर मुझसे मिलने आए थे, और दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने या लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिए जाने की मांग की।"

अरविंद ने आगे कहा, "उन्हें बता दिया गया है कि पार्टी की नीति के अनुसार मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिए जा सकते।"बिन्नी दिल्ली के लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के धुरंधर नेता ए.के. वालिया को हराकर विधायक चुने गए हैं। अरिवंद ने आगे कहा कि बिन्नी से उनकी शिकायत के बारे में आप की मंगलवार को हुई बैठक में भी पूछा गया था, लेकिन उन्होंने कोई शिकायत होने से इनकार कर दिया था।

बिन्नी ने एक साक्षात्कार में कहा है कि आप अपने रास्ते से भटक गई है, तथा जनता से किए अपने वादे पूरे करने में असमर्थ है। बिन्नी ने हालांकि बुधवार को पार्टी नेताओं से किसी तरह का मनमुटाव होने से इनकार किया और अपनी बात दोहराई कि वह खुद को मंत्री न बनाए जाने के पार्टी के फैसले से नाराज नहीं हैं।

दलित की बेटी को नहीं पचा पा रही विरोधी पार्टियां : मायावती

$
0
0

mayawati
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री औरबहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने बुधवार को अपने 58वें जन्मदिन के मौके पर कहा कि देश की विरोधी पार्टियां एक दलित बेटी की बढ़ती ताकत को पचा नहीं पा रही हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियां अंदरखाने एकजुट होकर बसपा के खिलाफ माहौल बना रही हैं, इसलिए इनके हथकंडों से हमेशा सावधान रहने की जरूरत है।

मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर रमाबाई स्थल पर मौजूद लाखों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बातें कही। उन्होंने कहा कि हमेशा यह देखने में आया है कि समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव के दौरान हमेशा ही बसपा के खिलाफ एकजुट हो जाती हैं।

मायावती ने कहा, "वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान सपा, कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर बसपा के प्रत्याशियों को हराने का काम किया था। नतीजा यह रहा कि बसपा को 80 में से 20 लोकसभा सीटों पर विजय तो मिली लेकिन 47 सीटों पर वह दूसरे नंबर पर रही।" मायावती ने कहा कि 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी तीनों पार्टियों ने मिलकर बसपा के खिलाफ साजिश की। इन तीनों पार्टियों को एक दलित की बेटी की बढ़ती ताकत का डर सता रहा है।

मायावती ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान इन तीनों पार्टियों के अंदरूनी गठजोड़ को तोड़ना होगा और इसके लिए हर बैठक में कार्यकर्ताओं को यह बातें अच्छी तरह से समझाई जानी चाहिए। मायावती ने उप्र की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के राज में उत्तर प्रदेश अब क्राइम प्रदेश बन गया है। राज्य में ईमानदार एवं निष्ठावान अधिकारियों का शोषण किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि उप्र में चारों तरफ हत्या, लूट, दुष्कर्म, अपहरण आम बातें हो गई है। उप्र में सपा के गुंडे और माफिया हावी हैं। अधिकारियों पर भी इन गुंडों का खौफ साफ तौर पर देखा जा सकता है।  मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस मिलकर वहां सियासी रोटियां सेंक रही हैं। सपा की सरकार बनने के बाद से ही उप्र में दंगों की बाढ़ आ गई है। पूरा राज्य दंगों की मार झेल रहा है। 

कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया। सांप्रदायिक दंगों के बाद वहां रह रहे लोगों को सपा ने षडयंत्रकारी बताया तो कांग्रेस ने राहत शिविरों में आईएसआई घुसपैठ की बात कर सुर्खियां बटोरने की कोशिश की। मायावती ने कहा कि सही मायने में कांग्रेस को दंगे के तुरंत बाद ही वहां राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए था, जिससे वहां सांप्रदायिक सौहार्द कायम हो सके। उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावतीने पहले ही घोषणा कर रखी थी कि वह अपना जन्मदिन सादगी से मनाएगी। 

मायावती ने अपने संबोधन के दौरान देश के 20 राज्यों से आए कार्यकर्ताओं को यह समझाने का प्रयास किया गया कि किस तरह बसपा के खिलाफ बड़ी पार्टियों ने हमेशा एकजुट होकर काम किया, लेकिन इसके बावजूद वह दलितों के हितों के लिए मजबूती से मैदान में डटी रही। मायावती ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इन विरोधी पार्टियों के हथकंडों पर ध्यान रखने और हमेशा सावधान रहते हुए पार्टी का जनाधार बढ़ाने पर बल दिया। 

झूठा आरोप लगा रहे हैं आर.के. सिंह : नाराणसामी

$
0
0

narayanasamy
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने बुधवार को कहा कि पूर्व गृह सचिव आर. के. सिंह, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पर गलत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद कोई पद न दिए जाने के कारण वह ऐसा कर रहे हैं। नारायणसामी ने पत्रकारों से कहा, "मुझे लगता है कि वह सरकार में किसी पद की उम्मीद कर रहे थे। चूंकि उन्हें इस तरह के किसी पद की पेशकश नहीं की गई, इसीलिए वह ये आरोप लगा रहे हैं जो सही नहीं है।"

नारायणसामी ने आगे कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, वह सरकार का हिस्सा रह चुके हैं, जिसके चलते उन्हें विभिन्न दस्तावेजों तक पहुंच प्राप्त थी..वह ये सारे आरोप बिना किसी सबूत के लगा रहे हैं, और हर बार अपनी बात से मुकर जाते हैं।"पूर्व गृह सचिव ने सेवानिवृत्त होने के बाद हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ले ली है। उन्होंने मंगलवार को गृह मंत्री शिंदे पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सट्टेबाजी की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस की कार्रवाई में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया। इसके अलावा आर. के. सिंह ने कहा कि शिंदे गृह मंत्री के लायक नहीं हैं।

नारायणसामी ने बुधवार को शिंदे का बचाव किया और कहा, "वह (शिंदे) बेहद ईमानदार हैं। वह काम करने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने अनेक सुधार किए, और देश में कानून-व्यवस्था में भी सुधार किए।"इस बीच विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि आर. के. सिंह को सेवा में रहते हुए ये बातें कहनी चाहिए थी। खुर्शीद ने समाचार चैनल टाइम्स नाउ से कहा, "मुद्दा यह है कि यदि शिंदे की किसी बात से आर. के. सिंह सहमत नहीं थे, तो उन्हें शिंदे से अपनी असहमति बतानी चाहिए थी। कोई भी जारी वैध जांच को रोक नहीं सकता। तो आर. के. सिंह को समझना चाहिए कि वह अपनी ही निंदा कर रहे हैं।"

राजद के पूर्व सांसद ने ली जद (यू) की सदस्यता

$
0
0

nitish kumar
बिहार में सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) द्वारा मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को आयोजित चूड़ा-दही भोज में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद अनिल कुमार ने जद (यू) की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। सदस्यता ग्रहण करने के बाद जद (यू) की बिहार इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि अनिल कुमार के आने से बिहार में जद (यू) और मजबूत होगा। इस मौके पर पार्टी के कई नेताओं ने अनिल को बधाई दी वहीं मुख्यमंत्री ने अनिल को गले लगाकर पार्टी में स्वागत किया। 

उल्लेखनीय है कि अनिल भोरे विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और राजद के टिकट पर क्रमश: एक और दो बार विजयी हुए थे। राजद की ओर से राज्यसभा के लिए वे दो बार चुने जा चुके हैं।

जो गुजरात को नहीं संभाल पाया, देश क्या संभालेगा : मायावती

$
0
0

mayawati
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने बुधवार को अपने 58वें जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो गुजरात नहीं संभाल पाया वह पूरे देश में एकता और भाइचारा कैसे कायम करेगा। मायावती ने करीब सवा घंटे तक चले अपने लंबे भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी के खिलाफ काफी कड़ा रुख अख्तिायार किया। मायावती ने मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, "जो गरजते हैं, वो बरसते नहीं।" 

मायावती ने कहा, "भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अपने गुजरात में गोधरा कांड होने से नहीं रोक पाए। जो व्यक्ति 6 करोड़ की आबादी वाले गुजरात में एकता और भाइचारा कायम नहीं कर पाया वह देश कैसे चलाएगा।" उन्होंने कहा कि मोदी उप्र में कई सभाएं कर चुके हैं और हर जनसभा में उन्होंने यहां के युवकों, महिलाओं, व्यापारियों और अन्य लोगों से काफी लोकलुभावन वादे किए हैं। 

मायावती ने कहा, "मोदी जो दावे और वादे कर रहे हैं, वह भाजपा ने केंद्र में अपने छह साल के शासन के दौरान क्यों नहीं पूरे किए। सवाल यह भी है कि देश में भाजपा शासित राज्यों में भी उनके ये वादे कहीं पूरे होते नहीं दिखाई दे रहे हैं।"उन्होंने कहा कि गुजरात में हुए गोधरा कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि पूरे देश में गुजरात की पैटर्न पर ही काम किया जाएगा। 

मायावती ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी)की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में हर तीसरा बच्चा कुपोषण का शिकार है। वहां दलितों एवं पिछड़ों की हालत काफी दयनीय है। मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी, सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर स्टेचू ऑफ यूनिटी का निर्माण करवा रहे हैं और रन फॉर यूनिटी करवा रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित हैं जो महज वोट बैंक की लालच में किया जा रहा है। 

मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां मुजफ्फरनगर में लोगों को राहत नहीं मिल रही है और ठंड से बच्चों की लागातार मौतें हो रही हैं वहीं दूसरी ओर मुलायम और अखिलेश सैफई में सरकारी पैसे को पानी की तरह बहा रहे हैं। बॉलीवुड कलाकार सलमान खान का नाम लेते हुए मायावती ने अपील की कि इस तरह के किसी भी कार्यक्रमों में जाने से पहले सूबे की परिस्थतियों और माहौल को भी ध्यान में रखेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।

बिहार : पुलिस दमन के खिलाफ 18 जनवरी को एआईएसएफ करेगा बिहार बंद: विश्वजीत

$
0
0
  • शिक्षा व छात्रों के ज्वलंत सवालों को लेकर लगातार लड़ा है एआईएसएफ, पुलिस दमन से न छात्रों का आंदोलन दवा है न दवेगा, 8 जनवरी 2014 की धटना बिहार पुलिस की नृशंस कार्रवाई, तमाम छात्रों, संगठनों एवं आमजन से संगठन ने किया बंद को सफल बनाने का आह्वान


aisf logo
पटना, 15 जनवरी 2014। 8 जनवरी 2014 को एआईएसएफ द्वारा बिहार विधान सभा धेराव के दौरान बिहार पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई एवं जेल भेजे जाने की कार्रवाई अमानविय एवं अपराधिक है। बिहार की पुलिस और सरकार अपने दमन के बल से समझती है कि अपने दमन के बल से छात्रों की आवाज को दबा देगी। लेकिन एआईएसएफ का आंदोलन न दबा है न दबेगा। 1942, 1955,1965,1974 का ऐतिहासिक आंदोलन इसके ज्वलंत गवाह हैं। उक्त बातें आज संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विष्वजीत कुमार ने कही।
       
8 जनवरी का आंदोलन प्रयाप्त संख्या में षिक्षकों-कर्मचारियों की नियुक्ति, लोकतांत्रिक ढ़ग से छात्र संघ चुनाव, निजी विष्वविद्यालय कानून के खिलाफ, छात्राओं की सुरक्षा, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की मान्यता, समान स्कूल प्रणाली, टीईटी-एसटीईटी उर्तीण अभ्यर्थियों की अविलंब नियुक्ति सहित 27 मांगों को लेकर आयोजित था। आंदोलन पर पुलिस ने बर्बरता की तमाम हदों को पार कर मांगों को दबाना चाहती थी। ज्ञात हो कि उस दिन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्य अध्यक्ष, राज्य सचिव सहित पांच दर्जन से अधिक छात्र नेता घायल हुए और 36 छात्र नेताओं को जेलों में डाल दिया गया था। इन 36 छात्रों में 4 स्कूली बच्चें भी षामिल है। संगठन ने ऐसी विभक्स कार्रवाई के खिलाफ कक्षा बहिष्कार, रेल-रोड जाम आंदोलनों सहित राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस आयोजित किया। लेकिन अबतक बिहार सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके खिलाफ दिनांक 18 जनवरी को आंदोलन पर दमन के खिलाफ एवं छात्रों को न्याय हेतु बिहार बंद का निर्णय लिया है। 16 जनवरी एवं 17 जनवरी को बंद को सफल बनाने के लिए प्रचार अभियान एवं नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जायेगा। 17 जनवरी को पटना विष्वविद्यालय गेट के पास से षाम में मषाल जुलूस निकाला जायेगा।
      
उन्होनों आगे कहा कि अबतक के आंदोलनों में विभिन्न छात्र संगठनों की भागिदारी एवं एकजुटता ने दमनकारी  सरकार के खिलाफ एक मजबुत प्रतिरोध प्रस्तुत किया है। एआईएसएफ ऐसे तमाम संगठनों को धन्यवाद प्रेशित करती है और 18 जनवरी की बंदी की सफलता का आह्वान करती है। साथ ही जेल में बंद छात्र नेताओं की मुकम्मल इलाज कराने की मांग करती है। संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय परिशद सदस्य निषा कुमारी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार, पटना जिला सचिव आकाष गौरव, जिला अध्यक्ष अभिशेक आनंद ेाामिल थे। 

सोमेन मित्रा ने छोड़ी संसद सदस्यता, कांग्रेस में शामिल होंगे

$
0
0

somen mitra
तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व पर हिटलर के नाजी शासन की भाषा बोलने और सत्ता में आने के बाद लोगों से किए वादों से पीछे हटने का आरोप लगाने वाले सांसद सोमेन मित्रा 21 जनवरी से दोबारा कांग्रेस में शामिल होने को तैयार हैं। उन्होंने बुधवार को अपनी लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। मित्रा ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान की इच्छा हुई तो उनकी आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर लड़ने की इच्छा है।

मित्रा ने कहा, "हम (तृणमूल कांग्रेस) वादे करके सत्ता में आए। हमने कहा कि हम लोकतंत्र को पार्टीतंत्र से मुक्त करना चाहते हैं। लेकिन अब हम तानाशाही रखते हैं। पार्टी का नेतृत्व करने वाले नेताओं की भाषा में जर्मनी के हिटलर की नाजी की गूंज है। लेकिन कोई विरोध नहीं हो रहा है।"कांग्रेस नेतृत्व ने पूर्व में घोषणा की कि पूर्व राज्य कांग्रेस अध्यक्ष मित्रा 21 जनवरी को दोबारा पार्टी में शामिल होंगे।

दिल्ली सरकार का जन लोकपाल विधेयक लगभग तैयार

$
0
0

arvind kejriwal
दिल्ली सरकार के जन लोकपाल विधेयक के प्रथम मसौदे का 80 फीसदी हिस्सा तैयार हो चुका है। यह जानकारी बुधवार को सरकार के मुख्य सचिव एस.के. श्रीवास्तव ने दी। श्रीवास्तव ने से कहा, "विधेयक के प्रथम मसौदे पर 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। शेष काम भी जल्द पूरा हो जाएगा।"

जन लोकपाल विधेयक पर काम करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है, जो 15 जनवरी को प्रथम मसौदा जमा करने वाली थी।

केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने जन लोकपाल विधेयक पारित करने का संकल्प लिया था और केजरीवाल ने फरवरी के प्रथम सप्ताह में इसे पारित करने की घोषणा की थी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 जनवरी )

$
0
0
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ती पर भूरिया ने किया हाईकमान के फैसले का किया स्वागत

झाबुआ-- अभा कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी ने सांसद अरूण यादव को म0प्र0 कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री यादव वर्तमान में अभा कांग्रेस कमेटी के सचिव है। निवृत्तमान प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षेत्रिय सांसद कांतिलाल भूरिया ने हाईकमान के फैसले का स्वागत करते हुए नव नियुक्त अरूण यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है साथ उनके जन्मदिवस पर भी उन्हे बधाई दी है।श्री भूरिया ने आशा प्रगट की है कि प्रदेश में कांग्रेस को ओर अधिक मजबुत बनाने और भावी चुनावी चुनौतियों में राष्ट्रीय नेतृत्व की अपेक्षा के अनुरूप पार्टी को मजबुत बनाने में अवश्य सफल होगें राज्य के लाखों कांग्रेसजन अब उनके नेतृत्व में पार्टी को नये संकल्प और इच्छाशक्ति के साथ् आगे बढाने में उनके साथ खडे रहेगें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन पप्पूसेठ, सासद प्रतिनिधि डां विक्रान्त भूरिया प्रदेश अनुसासन समिति के सदस्य श्री रमेश डोशी प्रदेश कांग्रेस सचिव निर्मल मेहता सहित जिलाकांग्रेस ब्लाक कांग्रेस शहर कांग्रेस युवक कांग्रेस महिलाकाग्रेस एन एस यु आई विभिन्न मौर्चा संगठन के प्रभारी पूर्व विधायकगण जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजनों ने उन्हे बधाई देते हुए श्रीमति सोनिया गांधी , राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

लाडकीबाई ट्रस्ट ने निराश्रितों को भोजन कराकर कब्बल बाटें

jhabua news
झाबुआ-- मानव सेवा के कार्य में सलंग्न लाडकीबाई पब्बल्कि चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा मकर संक्रान्ति के पर्व पर अवसर पर स्थानीय साईनाथ मंदिर परिसर में निराश्रित परिवारों को सम्मान के साथ खीर पुडी का भोजन करवाया गया तथा जरूरत मंद परिवार को कब्बल का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर चेरिटेबल ट्रस्ट के श्रीमति कल्पना भूरिया डा विक्रान्त भूरिया, डां श्रीमति शीना भूरिया ने निराश्रित परिवारों को अपने हाथों से भोजन परोसा । तथा जरूरत मंद परिवार को कब्बल बाटें । इस अवसर पर हर्ष भटट, विजय भाभर, प्रशान्त बामनिया, बबलु कटारा, ऋर्षी डोडियार, विरेन्द्रािसंह चैहान भगवानसिंह जेराज भारूभाई  आदि उपस्थित थे।

जनगणना 2011 के आंकडो से सम्बधित, जिला स्तरीय अर्द्ध दिवंसीय कार्यशाला 16 जनवरी को

झाबुआ --जनगणना कार्य निदेशालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनगणना 2011 के आंकडों सम्बधिंत जिला स्तरीय अर्द्ध दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 16 जनवरी को दोपहर 2.00 बजे से कलेक्टोरेट सभा कक्ष में रखा गया है। इसका मुख्य उद्देश्य उपलब्ध जनगणना आंकडों का अधिकतम उपयोग जिले के प्रशासनिक स्तर पर लागू की जाने वाली विभिन्न योजनाओं हेतु तथा विभिन्न डाटा यूजर्स एवं जनता के बीच आंकडों के संबंध में जागरूकता लाना है।

जन्मजात विकारों को दूर करने के लिए मोबिलिटी टीम, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता कार्यवाही सुनिश्चित करे
  • राष्ट्रीय बाल-स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए समन्वय बैठक संपन्न

झाबुआ,--जिले के जन्मजात विकारो से पीडित बच्चों का शासन के निर्देशानुसार परीक्षण करने के लिए मोबिलिटी टीम, आशा/ऊषा कार्यकत्र्ता एवं आंगनवाडी कार्यकत्र्ता कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश विगत 13 जनवरी को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए संपन्न विभागीय अधिकारियों की समन्वय बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती कियावत ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डाबर जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ सुभाष बर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भट्ट सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि आयुर्वेदिक डाॅक्टर के नेतृत्व में एक मोबिलिटी टीम रहेगी जिसमें एक पुरूष एवं एक महिला डाॅक्टर, एक एएनएम एवं एक कम्पाउण्डर रहेगे जो कि स्कूलों में 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों का परीक्षण करेगे। आंगनवाडी कार्यकत्र्ता द्वारा 6 सप्ताह से 6 वर्ष तक के बच्चों का परीक्षण आंगनवाडी केन्द्रो पर किया जाना है। शून्य से 6 सप्ताह तक के बच्चों का परीक्षण आशा एवं ऊषा कार्यकत्र्ता द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा। परीक्षण के बाद यदि किसी बच्चे में जिसकी उम्र 0-18 वर्ष के बीच हो कोई जन्मजात बीमारी पाई जाती है,तो उन्हें जिला चिकित्सालय झाबुआ में भेजा जाएगा। जिला चिकित्सालय में उपचार योग्य बीमारी का इलाज/आॅपरेशन जिला चिकित्सालय में किया जाएगा। अन्यथा जिस शहर या संस्थान में उपचार/आॅपरेशन की सुविधा उपलब्घ रहेगी वहाॅ पर उसे रेफर कर उपचार सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ -- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डाॅवर, डाॅ. सुभाष बर्वे, ई.ई. लोक निर्माण विभाग श्री यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भट्ट सहित बीएमओ, डीपीएम एवं डाॅक्टर्स उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की उपलब्धि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में कलेक्टर श्रीमती कियावत ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जी एवं संभागायुक्त महोदय के निर्देशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करे। परिवार कल्याण कार्यक्रम का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करे। सभी डाॅक्टर्स, ए.एन.एम अपनी फील्ड में सतत निरीक्षण कर राष्ट्रीय कार्यक्रमों की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करे।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत आवास ऋण मेंला 18 जनवरी को

झाबुआ --आगामी 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे से जनपद पंचायत मुख्यालय पर बीआरसी भवन ब्लाक आॅफिस में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत प्रकरण तैयार कर प्रस्तृति, स्वीकृति वितरण की कार्यवाही हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें भू खण्ड धारक प्रमाण पत्र वितरण भी किये जाने की कार्यवाही करना है। शिविर में बैंकर्स उपपंजीयक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को उपस्थित होकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

वन अधिकारो की मान्यता अधिनियम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण 16 जनवरी को

झाबुआ --वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के अंतर्गत वन अधिकार ग्राम समिति के अध्यक्ष सचिव सदस्य एंव संबंधित ग्राम पंचायतो के सचिवो के लिये पर्यावरणीय मुद्दों पर जानकारी पर व कार्यक्रम का प्रशिक्षण 16 जनवरी को सामुदायिक भवन उत्कृष्ट विद्यालय मैंदान के पास झाबुआ में प्रातः 10.30 बजे से रखा गया है।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे श्री वाजपेयी को मिला चैथा स्थान

झाबुआ--सुदुर आदिवासी अंचल का नाम देष मे रोषन करने वाले राष्ट्रीय खिलाडी सुषील वाजपेयी द्वारा हिमाचल प्रदेष के कांगडा मे इंडियन पावर लिफ्टीग फेडरेषन द्वारा आयोजित आॅल इंडिया पावर लिफ्टीग चैम्पीयनषिप मे दिनांक 4 से 9 जनवरी तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता मे हेवीवेट मे मध्यप्रदेष का प्रतिधिनित्व करते हुए सुपरसिक्स मे पहुॅचकर चैथा स्थान प्राप्त किया। श्री वाजपेयी की इस सफलता पर जिले के खिलाडीयो, सामाजिक संगठनो एंव गणमान्य नागरीको द्वारा बधाई   दी। साथ ही परंपरा अनुसार दिनांक 14 जनवरी मकर सक्रांती उत्सव के अवसर पर जय बजरंग व्यायमषाला द्वारा व्यायाम शाला स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालिसा, संकटमोचन पाठ, बजरंग बाण पाठ केे साथ ही महाआरती का आयोजन शाम छः बजे किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि जिला बाॅडी बिल्डिंग एसोषिएसन के अध्यक्ष श्री मनीष व्यास , समाजसेवी, श्री ओम षर्मा एवं श्री उमंग सक्सेना थे इस अवसर पर श्री व्यास द्वारा कहा गया कि श्री सुषील पहलवान झाबुआ जिले में युवाओ के रोल माडल है एवं जो युवाओं को निरंतर कुष्ती बाॅडी, बिल्डिग, पावर लिफटिंग आदि प्रतियोगिताओ हेतु तैयार कर रहे है एवं श्री शर्मा द्वारा कहा गया कि व्यायाम शाला की कार्यप्रणाली से अभिभूत हॅू एवं हमारे द्वारा सभी प्रकार की गतिविधियों के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जावेगा । इस अवसर पर व्यायाम शाला में श्री प्रकाष चैहान ,चंदू पहलवान, चंदर पहलवान, ललीत दादा, राजेष बारिया एवं व्यायाम शाला के पहलवान उपस्थित थे । अंत में श्री किषोर खराडी, निरज राठौर, देषमुखजी, कमलेषजी , माहेष्वरी दादा, द्वारा हनुमानजी की पूजा अर्चना कर कैलेण्डर वर्ष के प्रथम उत्सव मंकर संक्राति पर्व की सभी खिलाडियों एवं पहलवानों को बधाई दी गई एवं प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर श्री वाजपेयी द्वारा बताया गया कि व्यायाम शाला मेेें कुष्ती बाॅडी बिल्डिग, पावर लिफटिंग, के साथ बाॅक्सिंग खेल को जोडते हुए शीघ्र ही इसका प्रषिक्षण प्रारंभ किया जावेगा । उक्त जानकारी व्यायमषाला के चंदू माली (खलीफा) एवं गुलाबसिंग द्वारा दी गई।

 अवैध शराब जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार:

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी महेश पिता भंवरसिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी सेमरोड़ के कब्जे से प्लास्टिक केन में कच्ची महुआ शराब कीमती 600/-रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 12/14, धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी सजन पिता केगू गादरिया उम्र 20 वर्ष निवासी छोटी बलोला से देशी दुबारा 50 पाव शराब कीमती 1500/-रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 26/14, धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

बगावत और विरोध में घिरी केजरीवाल सरकार

$
0
0
दिल्ली की सत्ता में आने के बाद एक साल पुरानी आम आदमी पार्टी के लिए आज बेहद बुरा दिन रहा. लक्ष्मीनगर से विधायक विनोद कुमार बिन्नी की बगावत से सुबह शुरू हुई. दोपहर ढलते-ढलते नौबत केजरीवाल को 'झूठा'कहे जाने तक जा पहुंची. फिर अमेठी में और उत्तराखंड में पार्टी नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ा. पार्टी डैमेज कंट्रोल के उपाय सोच ही रही थी कि एफडीआई के मुद्दे पर पार्टी के भीतर ही विरोध पैदा हो गया.

बुधवार को जो कुछ भी हुआ, वह बुधवार को ही खत्म नहीं हो गया. यहां से पैदा हुए गतिरोध पार्टी और सरकार के लिए आगे भी गले की हड्डी साबित हो सकते हैं. फिर बिन्नी की प्रेस कांफ्रेंस भी अभी बाकी है. कभी मंत्री पद न मिलने को लेकर नाराज बताए जाने वाले लक्ष्मीनगर से AAP विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने एक बार फिर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी की कथनी-करनी में फर्क आ गया है और अब वह उन मुद्दों से भटक गई है जिसके दम पर उसे सत्ता मिली. उन्होंने इस संबंध में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करके कुछ राज खोलने का दावा किया.

जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस बाबत पूछा गया तो पहली बार बिन्नी को महत्वाकांक्षी बताते हुए उन्होंने कहा, 'बिन्नी पिछली बार मंत्री पद चाहते थे, अब लोकसभा का टिकट चाहते हैं.'केजरीवाल के इस बयान से बिन्नी बुरी तरह आहत हो गए. बोले, 'अगर केजरीवाल ने ऐसा कहा है तो यह घिनौना बयान है.'लोकसभा टिकट चाहने की बात को नकारते हुए उन्होंने केजरीवाल को 'झूठा'तक बता डाला. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, बिन्नी पूर्वी दिल्ली से लोकसभा टिकट चाहते थे. जबकि फिलहाल इस दौड़ में हाल ही में पार्टी में शामिल हुए पूर्व टीवी पत्रकार आशुतोष आगे हैं. खबर है कि बिन्नी इसी बात से भन्नाए हुए हैं.

पार्टी की दूसरी बगावत की BJP छोड़कर AAP में आईं टीना शर्मा ने. उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सत्ता के लिए काम करने का आरोप लगा दिया. हालांकि उन्होंने खुले तौर पर टिकट बंटवारे पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पार्टी पहले ही दिल्ली की पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर चुकी है और टिकट के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महज दिखावा है. टीना शर्मा ने कहा, 'दिल्ली में पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं. पार्टी को शाजिया इल्मी, आशुतोष कुमार, गोपाल राय, दिलीप पांडे और आशीष तलवार को टिकट देगी.'उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने अब तक 2013 के घोषणापत्र पर कोई काम नहीं किया, उसका ध्यान सिर्फ 2014 लोकसभा चुनाव पर है. '

बुधवार को एक बार फिर अमेठी में कुमार विश्वास पर अंडा फेंका गया. फिर ऋषिकेश में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान AAP नेता आशुतोष और संजय सिंह को भारी विरोध झेलना पड़ना. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही कुर्सियां चलने लगीं, जिसके बाद दोनों को बीच से ही जाना पड़ा.इससे पहले पार्टी के कार्यकर्ता मंच पर बैठने को लेकर आपस में ही भिड़ गए थे.

दिल्ली सचिवालय के बाहर शिक्षक अपनी मांगों को लेकर जमा हुए थे. सीएम केजरीवाल जैसे ही बाहर निकले उन्हें प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया और जवाब मांगने लगे. केजरीवाल बोले, 'सड़क पर तो कैसे फैसला कर दूं. अभी तो मेरी मीटिंग्स हैं. आपमें से 4-5 लोग कल मिलने आइए.'कभी सड़क पर संघर्ष के जरिए ही अपनी सारी राजनीतिक ताकत बटोरने वाले केजरीवाल के इस बयान ने थोड़ा चौंकाया. एक सवाल भी खड़ा किया कि क्या वाकई सत्ता पाने के बाद केजरीवाल और उनकी पार्टी बदल गई है.

हरियाणा में पार्टी की जमीन तैयार करने में लगे AAP नेता योगेंद्र यादव को भी विरोध झेलना पड़ा. कुरुक्षेत्र में उनकी प्रेस कांफ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ. खुद को जाट सभा का प्रधान बताने वाला एक शख्स योगेंद्र को बाहर जाने के लिए कहने लगा, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.

आम आदमी पार्टी दिन खत्म होने का इंतजार कर रही होगी कि एक और राजनीतिक बम उस पर फट गया. हाल ही में पार्टी से जुड़ने वाले कैप्टन गोपीनाथ ने एफडीआई के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के फैसले का विरोध कर दिया. रिटेल में एफडीआई को मंजूरी के शीला सरकार के फैसले को हाल ही में केजरीवाल सरकार ने पलट दिया है. कैप्टन गोपीनाथ का कहना है कि इससे निवेशकों में गलत संदेश गया है इसलिए पार्टी को अपना फैसला वापस लेना चाहिए. उन्होंने लगे हाथ पार्टी को हड़बड़ी में फैसले न लेने की नसीहत भी दे डाली.

मायावती ने मीडिया की तारीफ की

$
0
0
बसपा अध्यक्ष मायावती ने मुजफ्फरनगर दंगों की विभीषिका के बीच पूरी भव्यता से सैंफई महोत्सव मनाये जाने को लेकर सवाल खड़े करने पर मीडिया की तारीफ की लेकिन मीडिया के एक वर्ग पर जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त होने का आरोप भी लगाया।

मायावती ने यहां बसपा की सावधान रैली में कहा कि सपा सरकार ने कड़ाके की ठंड में मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों की मदद करने के बजाय अपने डेढ़ दर्जन मंत्रियों को सैरसपाटे के लिये विदेश भेजा, वहीं सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अपने गांव सैंफई में महोत्सव के आयोजन पर पैसा पानी की तरह बहाते हुए मुम्बई के कलाकारों को बुलाकर मनोरंजन किया। 

उन्होंने कहा कि सलमान खान समेत सभी कलाकारों को खराब हालात के मद्देनजर मनोरंजन करने के लिये सैंफई नहीं आना चाहिये था। मायावती ने कहा मीडिया को बधाई कि उसने इस काम को बेहतर ढंग से दिखाया लेकिन जिस तरह प्रेस कांफ्रेंस में सरकार के मुखिया ने मीडिया को धमकाया उससे जनता भी सोचने को मजबूर हुई कि इस गैर जिम्मेदार सरकार में कितना बुरा हाल होने वाला है। इस सपा सरकार पर कुछ अंकुश लगाने के लिये यहां लोकसभा चुनाव में सपा का सफाया करना बहुत जरूरी है।

हालांकि बसपा प्रमुख ने कहा लेकिन मीडिया में दलितों के प्रति अब भी काफी हद तक जातिवादी मानसिकता नहीं बदली है। मैं पार्टी हित में मीडिया में अलग-अलग साक्षात्कार देने से बचती हूं, क्योंकि जब भी मैंने ऐसे इंटरव्यू दिया तो उसे ज्यादातर तोड़-मरोड़कर छापा गया।

आप अराजकतावादी है : खुर्शीद

$
0
0
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने इस पर व्यवस्था खराब करने वाला अराजकतावादी होने का आरोप लगाया और कहा कि इसमें देशभर के कुछ सबसे खराब, नाकारा, थर्ड ग्रेड लोग शामिल हैं। विदेश मंत्री खुर्शीद ने दावा किया कि आप पार्टी लोकसभा चुनाव की दौड़ में नहीं है और अगर वे ऐसा मानते हैं तो यह उनकी खुशफहमी है।

खुर्शीद ने कहा कि आप के लोगों से अराजकता की बू आती है वह समय की कसौटी पर जांची परखी तमाम चीजों को नीचा दिखाते हैं, वह हर चीज का मजाक बनाते हैं। वह हर चीज पर सवाल खड़े करते हैं और नीचा दिखाते हैं। आप हमारी व्यवस्था के लिए असल खतरा है। वह अराजकतावादी हैं। वह व्यवस्था को बर्बाद करना चाहते हैं। वह या तो जानबूझकर और या फिर जहालत के कारण अराजकतावादी हैं। खुर्शीद की यह टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने अपने राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के दौरान पिछले पांच दिन में 10 लाख से अधिक सदस्य बनाने का कल ही दावा किया है।

केन्द्रीय मंत्री ने दावा किया कि दिल्ली में आप की सरकार बने 15 दिन हुए हैं और इतने कम समय में ही इसने अपनी समझदार व्यक्ति की धारणा को खासा नुकसान पहुंचा दिया है। सवालों के जवाब में खुर्शीद ने कहा कि आप दौड़ में नहीं है। भूल जाइए कि हम क्या हैं। वह दौड़ में नहीं हैं। वह मुगालते में हैं। वह दिल्ली में हमारी वजह से सरकार चला रहे हैं।

कांग्रेस के आठ विधायक दिल्ली में आप की सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं। आप के नेता के कामकाज के तरीके पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल नियमों को बदलते हैं, जहां उनकी मर्जी होती है वहां खूंटा गाड़ देते हैं। हमारे जैसे देश में यह सब चलने वाला नहीं है। वह जितनी जल्दी अपने आप को और अपनी हदों को समक्ष जाएंगे, उनके लिए उतना ही अच्छा होगा।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (16 जनवरी )

$
0
0
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन के विशेष पैकेज का विस्तार 

himachal news
शिमला, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीइए)ने आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन के विशेष पैकेज के विस्तार को मंजूरी दे दी। अब यह विशेष पैकेज 7 जनवरी, 2013 से 31 मार्च, 2017 तक लागू रहेगा। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री आनंद शर्मा ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे खासतौर से ग्रामीण युवाओं के लिए लाभप्रद रोजगार उपलब्ध होंगे। इससे दोनों राज्यों में निर्माण और छोटे एवं मझौले उद्यमों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य इन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आर्थिक वृद्धि और औद्योगीकरण तथा अधिक रोजगार उपलब्ध कराना है। सभी नई औद्योगिक इकाइयां और महत्वपूर्ण विस्तार वाली मौजूदा इकाइयां प्लांट और मशीनरी में अपने निवेश के 15 प्रतिशत की दर पर केंद्रीय सहायता के लिए पात्र होंगी। यह सब्सिडी सभी नई और मौजूदा ऐसी इकाइयों को मिलेगी जो महत्वपूर्ण विस्तार करने वाली हैं तथा अधिसूचित क्षेत्रों में हैं। इसके साथ इन दोनों राज्यों में कहीं भी स्थित इकाइयों के विशेष उद्योगों को भी यह सब्सिडी मिल सकेगी। इस योजना के तहत पहले पंजीकरण करा चुकी, 31 मार्च, 2017 से पहले वाणिज्यिक उत्पादन/ऑपरेशन शुरू करने वाली तथा वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने के एक साल के अंदर दावा करने वाली इकाइ ही इस सब्सिडी की हकदार होंगी। महत्वपूर्ण विस्तार के लिए प्रोत्साहन ऐसी इकाइयों को दिया जाएगा जो क्षमता के विस्तार के लिए प्लांट एवं मशीनरी में नियत पूंजी निवेश के मूल्य के कम से कम 25 प्रतिशत के बराबर वृद्धि करेंगी। सेकंड हैंड प्लांट और मशीनरी की खरीद या स्थापित करने पर होने वाले खर्च के लिए सब्सिडी नहीं मिलेगी। एक इकाई एक ही उद्देश्य के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार से भी सब्सिडी नहीं ले सकती। 

पृष्ठभूमि 
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए नई औद्योगिक नीति एवं अन्य प्रोत्साहनों की घोषणा 7 जनवरी, 2003 को की गई थी जो दस वर्ष के लिए थी। इन राज्यों के औद्योगिक विकास में पिछड़ने के मद्देनजर यह घोषणा की गई थी। इसके फलस्वरूप हिमाचल प्रदेश में पैकेज से पहले की तुलना में 300 प्रतिशत अधिक निवेश हुआ। इस दौरान हिमाचल में औसतन कुल 12,500 करोड़ रुपये का निवेश हुआ और औद्योगिक इकाइयों की संख्या 28 प्रतिशत बढ़ी। उत्तराखंड में करीब 30,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जो 2000 की तुलना में 42 गुणा अधिक है। औद्योगिक इकाइयों की संख्या में 130 प्रतिशत से भी अधिक तथा रोजगार सृजन में 490 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई।

फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट को स्थगित किये जाने का ग़ुलाम नबी आज़ाद ने दिया आशवासन
  • इस कानून पर पुन : विचार हेतु  बनेगी एक संयुक्त समिति

 शिमला, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।केंद्रीय स्वास्थय मंत्री श्री गुलाम नबी आज़ाद ने व्यापारियों के संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के एक प्रतिनिधिमंडल को आशावास दिया की व्यापारियों की दिक्कतें और अन्य व्यवहारिक कठिनाईओं को देखते हुए फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट की स्थगित रखते हुए शीघ्र ही सरकारी अधिकारीयों और व्यापारी नेताओं की एक संयुक्त समिति बनाई जायेगी जो इस कानून के समस्त पहलुओं का व्यापक अध्ययन करते हुए कानून को व्यवहारिक और स्वत पालना का ध्यान रखते हुए उचित संशोधन हेतु सिफारिशें करेगी ! कैट प्रतिनिधिमंडल श्री आज़ाद से कल उनके नई दिल्ली आवास पर मिला और एक विस्तृत ज्ञापन देते हुए कानून को स्थगित करने का आग्रह किया ! प्रतिनिधिमंडल में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल सहित अनेक प्रमुख व्यापारी नेता जिनमें मुख्य रूप से तमिलनाडु के श्री विक्रम राजा और श्री के. मोहन, दिल्ली से श्री रमेश खन्ना, महाराष्ट्र से श्री महेश बखाई आदि शामिल थे ! प्रतिनिधिमंडल के साथ संसद सदस्य श्री के.वी. थंगाबालू भी मौजूद थे ! प्रतिनिधिमंडल ने श्री आज़ाद को एक ज्ञापन देते हुए बताया की हालाकि केंद्र एवं राज्य सरकारों ने इस कानून को लेकर अधिकारीयों को ढिलाई बरतने के आदेश दिए हुए हैं किन्तु कानून के अनेक प्रावधानों की आड़ में देश के विभिन्न राज्यों में अधिकारीयों द्वारा व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है और जबरन वसूली भी की जा रही है जिस से व्यापारी बहुत परेशानी में है ! कानून के अनेक प्रावधान ऐसे हैं जिनकी पालना लगभग असम्भव हैं और व्यापारियों पर व्यापार बंद करने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है ! इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार को अब हस्तक्षेप करते हुए इस कानून को स्थगित करना चाहिए ! श्री आज़ाद ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए कहा के इस कानून को बनाते समय सरकार का उद्देश्य था की देश में खाद्य सामान उच्च गुणवत्ता का मिले लेकिन किसी भी हालत में व्यापारियों या अन्य वर्गों को कोई परेशानी न हो ! उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की इस बात का ध्यान रखा जायेगा 

मुकेश अग्रिहोत्री की कोशिशें रंग लाईं, झलेड़ा- बनखंडी सडक़ के लिए केन्द्र ने 25 करोड़ मंजूर किए 

ऊना, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की कोशिशें रंग लाई हैं। भारत सरकार के भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हिमाचल व पंजाब को जोडऩे वाली झलेड़ा- बनखंडी सडक़ को स्तरोन्नत करने के लिए 25 करोड़ रूपए की राशि मंजूर की है। केन्द्र सरकार से इस आशय का पत्र हिमाचल सरकार को प्राप्त हो गया है। अंतरराज्जीय कनेकिटीविटी का यह अतिरिक्त कोटा हिमाचल को मिला है। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए इसके लिए मुयमंत्री वीरभद्र सिंह व केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आस्कर फर्नाडीस का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा जल्दी ही औपचारिकताएं पूरी करके टैंडर किए जायेंगे और एक बेहतरीन सडक़ का निर्माण किया जायेगा। यह सडक़ स्तरोन्नत होने से ऊना जिला में धार्मिक पर्यटन व व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा और जिला की आर्थिकी में नए आयाम जुड़ेंगे। ऊना जिला के पंडोगा में जो नया औद्योगिक क्षेत्र मंजूर हुआ है, वह भी इसी मार्ग पर पड़ता है। निश्चित रूप से इस सडक़ के स्तरोन्नत होने से यहां औद्योगिकीकरण की गति भी तेज होगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने झलेड़ा- बनखंडी सडक़ को स्तरोन्नत करने का मुद्दा जोरदार तरीके से केन्द्र के समक्ष उठाया था और इस बारे वह केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आस्कर फर्नाडीस से नई दिल्ली में व्यक्तिगत तौर पर मिले थे। बाद में भी वह इस मामले की पैरवी करते रहे। अन्तत: उनकी कोशिशें रंग लाईं और केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस सडक़ के लिए 25 करोड़ की राशि स्वीकृत करने का मंजूरी पत्र प्रदेश सरकार को भेज दिया।  इससे पूर्व उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय 15 करोड़ 15 लाख लागत की औद्योगिक महत्ता की अजौली -लालूवाल सडक़ को पहले ही मंजूरी दे चुका है और इस सडक़ का निर्माण कार्य इन दिनों युद्ध स्तर पर चला हुआ है। केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय इस सडक़ पर 13 करोड़ खर्च कर रहा है जबकि शेष राशि हिमाचल का उद्योग विभाग वहन कर रहा है। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि जैजों से टाहलीवाल तक औद्योगिक महत्ता की सडक़ की डीपीआर  तैयार करने के भी  निर्देश दे दिए गए हैं और इस बारे 22 जनवरी को शिमला में उच्च स्तरीय बैठक होने जा रही है। उन्होंने कहा जल्दी ही डीपीआर तैयार करके केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय को भिजवाई जायेगी।   उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद  मैहतपुर-अंब सडक  के स्तरोन्नत कार्य में भी तेजी लाई गई है। बीते पांच साल के दौरान इस प्रोजैक्ट के तहत सडक के स्तरोन्नत का कार्य कछुआ गति से चलने के कारण ऊना के लोग धूल फांकने को मजबूर रहे थे। इन दिनों युद्ध स्तर पर  मैहतपुर-अंब सडक के स्तरोन्नत कार्य चला हुआ है। इस सडक मार्ग पर 8 पुलों के निर्माण को मंत्रीमण्डल द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है। इस पूरी सडक पर एक और लेयर बिछाकर इसे चकाचक किया जाएगा।

बड़सर की पेयजल योजनाओं के संवर्धन का दिया प्रस्ताव  
  • मुख्य संसदीय सचिव ने नए उद्योग स्थापित करने का भी दिया सुझाव

हमीरपुर, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक बड़सर निर्वाचन क्षेत्र इंद्र दत्त लखनपाल ने वर्ष-2014-15 के लिए उठाऊ पेयजल योजना वणी, बड़सर, गारली,99 गांव दियोटसिद्व व अंबेड़ी टिप्पर बांदड़ू के स्रोत संवर्धन हेतु ब्यास नदी से उठाऊ पेयजल योजना तथा ऊठाऊ पेयजल योजना वणी, बड़सर, गारली महारल, दख्योड़ा, अंबेहड़ी, टिप्पर, दांदडुू, व 99 गांव दियोटसिद्व की वितरण व संचालन प्रणाली के सुधार हेतु प्रस्ताव दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त संपर्क सड़क दांदडुू से मान खड्ड वाया चरचेड़ी पुल सहित, संपर्क मार्ग बुंबलू से ब्याड़ वाया कलहोण तथा बुंबलू खड्ड तथा जंदराणा खड्ड पर पुल बनाने के प्रस्ताव दिए गए हैं। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि चूक खड्ड और लठ बौड़ी के पास चैक डैम निर्मित करने तथा बिहाल और दलचेहड़ा के लिए उठाऊ सिंचाई योजनाएं तैयार करने का प्रस्ताव भी दिया गया है। इसी तरह से उठाउ सिंचाई योजना भेबड सहेली का पुनर्निर्माण करने का भी प्रस्ताव दिया है। उपतहसील बिझड़ी में  बस स्टैंड तथा बड़सर शाहतलाई रोड़ पर बड़सर चौक पर सुलभ शौचालय का निर्माण करने का भी प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन जनता के द्वार अदालतों का आयोजन हर पंचायत किया जाए ताकि जनता की समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जा सके और उपमंडल स्तर पर खाली पदों को शीघ्र भरने तथा उपमंडल स्तर पर नागरिकों की सुविधा के लिए सुगम केंद्र खोलने का सुझाव दिया गया है। इसी तरह से बड़सर विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने का भी सुझाव देते हुए मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि उद्योग स्थापित होने से स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही किसानों को समय पर बीज, खाद, एवं कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध करवाने एवं आवरा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने के लिए भी सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र का समग्र एवं एक समान विकास सुनिश्चित करना ही उनकी प्राथमिकता है तथा इसी आधार पर सभी गांवों के विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा की ग्रामीण स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाएं कार्यान्वित कर रही है।

गाहलियां और हरेटा में गूंजी कल्याणकारी योजनाएं

हमीरपुर,  16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा किये गये विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी कार्यों व जनहित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी को आम जनता तक पहुचाने के लिये सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के नाट्य दल द्वारा बुधवार को नादौन निर्वाचन क्षेत्र के हरेटा एवं गाहलियां में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नाटकों और गीतों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा रोजग़ारोन्मुख कृषि तकनीक को बढ़ावा देने व दुग्ध उत्पादन गतिविधियों और पशुपालन व्यवसाय को मजबूती प्रदान करने के लिये चलाई गई विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों के विस्तार तथा सामाजिक सुरक्षा पैंशन इत्यादि में जनहित के पक्ष में लिये गये विभिन्न निर्णयों को गीतों व नाटकों के माध्यम से प्रस्तुत करके सरकार छवि को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर दल के कलाकारों ने लाला जी नामक लघु नाटिका के माध्यम से जहां दर्शकों को हंसाकर लोटपोट किया, वहीं पर उन्होंने बेरोजग़ार युवाओं को रोजग़ार की तलाश में बाहरी क्षेत्रों में पलायन की वजाय स्वरोजग़ार स्थापित कर अपनी आर्थिकी मजबूत करने के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर नाटय दल के प्रभारी राजीव जस्सल ने  इन योजनाओं का लोक कैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं और कौन-कौन से विभाग उनकी सहायता कर सकते हैं, के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त बेरोजग़ार युवाओं को छोट उद्योग स्थापित करने के लिये सरकार द्वारा प्रशिक्षण के साथ-साथ उपकरणों के लिये आसान ऋण प्राप्ति बारे भी जानकारी दी। इससे पहले विशेष प्रचार अभियान के तहत हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र तथा नादौन की विभिन्न पंचायतों में नाट्य दलों ने नुक्कड़ नाटकों तथा गीत संगीत के माध्यम से लोगों को वर्तमान सरकार के कार्यक्रमों एवं एक वर्ष की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई है।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कार्यशाला सम्पन्न

हमीरपुर, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   पेयजल की उपलब्धता, गुणवत्ता, सतोत्रों का रख-रखाव, परीक्षण व प्रबन्धन बारे जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत आईपीएच विभाग के अभियंताओं के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।  यह जानकारी  अधीक्षण अभियंता (रूपांकण) ई. एच0पी0 सिंह ने दी।  उन्होंने बताया कि कार्यशाला में  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) के प्रशिक्षकों  द्वारा अभियंताओं को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित अभियंता जल व स्वच्छता कमेटी के सदस्यों को भी प्रशिक्षित करेंगे ताकि पेयजल योजनाओं के रख-रखाव व प्रबन्धन में पंचायती राज संस्थाओं सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।   उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित अभियंता पंचायती राज संस्थाओं को भी ग्रामीण पेयजल योजनाओं के रख-रखाव व प्रबन्धन बारे प्रशिक्षित करेंगे ताकि  पंचायती राज संस्थाएं ग्रामीण पेयजल योजनाओं के रख-रखाब व प्रबंधन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।   इस अवसर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मण्डल, हमीरपुर के ई. वी0के0 ढटवालिया भी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव-उपायुक्त वीडियो कॉफ्रेंस 16 को

धर्मशाला, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  -राज्य के मुख्य सचिव प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे वीडियो कॉफें्रस आयोजित करेंगे। इस कॉफ्रेंस में मुख्य सचिव उपायुक्तों से विभिन्न जिलों में क्रियान्वित की जा रही योजनाओें के बारे जानकारी प्राप्त करंेगे। यह जानकारी देते हुये एडीएम श्री राकेश शर्मा ने बताया कि पहले यह वार्ता 8 जनवरी को प्रस्तावित थी। उन्होंने सभी विभागाध्याक्षों से इस बैठक में भाग लेने का आग्रह किया।

लोक सम्पर्क ने प्रकाशित की प्रचार सामग्री

धर्मशाला, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  -राज्य सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने मौजूदा सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर ‘हिमाचल प्रदेश-संवेदनशील सरकार स्वच्छ प्रशासनञ नामक पुस्तक प्रकाशित की है। इस पुस्तक में राज्य सरकार द्वारा पिछले एक वर्ष में अपनी विकास यात्रा के दौरान हासिल उपलब्धियों की चर्चा की गई है। यह जानकारी देते हुये जिला लोक सम्पर्क अधिकारी श्री दया राम शर्मा ने बताया कि इस पुस्तक में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों सहित सामाजिक कल्याण, जनजातीय विकास, लोक निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी, पशु पालन व मत्स्य पालन, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, उद्योग, पर्यटन, ऊर्जा, वन एवं पर्यावरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, शहरी विकास, परिवहन, श्रमिक कल्याण, कर्मचारी कल्याण, युवा कल्याण सहित अन्य सभी विषयों की विस्तृत जानकारी प्रदान की है। उन्होंने बताया कि विभाग इस सामग्री को पंचायतों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेगा।

पीटीए गैर शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमण्डल की मुख्यमंत्री से भेंट

शिमला, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक पी.टी.ए. कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य प्रधान श्री बेसरिया राम की अध्यक्षता में आज यहां मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से उनके आवास हौलीलॉज में भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि पी.टी.ए. शिक्षकों के लिए राज्य सरकार ने नियमित करने के लिए एक नीति बनाई है, लेकिन गैर शिक्षक पी.टी.ए. कर्मचारियों के लिए अभी तक कोई नीति नहीं बनाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न कालेजों में लिपिक, प्रयोगशाला परिचर तथा चतुर्थ श्रेणी के पदों पर लगभग 80 पी.टी.ए. गैर शिक्षक कर्मचारी पिछले कई वर्षों से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और वे नियमित होने की राह देख रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि गैर शिक्षक पी.टी.ए. कर्मचारियों को नियमित करने के लिए भी कोई ठोस नीति बनाई जानी चाहिए। प्रतिनिधिमण्डल में सदस्य श्री विनोद कुमार, श्री राज कुमार, श्री रणजीत सिंह, देश राज, श्री प्रताप सिंह तथा लगभग 30 अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर शीघ्र ही सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

युवा सरकारी नौकरी का मोह छोड स्वरोजगार अपनांए :- औंकार शर्मा

himachal news
ऊना  , 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  युवा सरकारी नौकरी का मोह छोड स्वरोजगार अपनांए और अपने हाथों से हुनर पैदा करने के लिए ईमानदारी से कडी मेहनत करें तभी वह अपने पैरों पर खडे हो सकते हैं यह अहवान गत दिवस सन्तोषगढ नगर की हिम गौरव आई टी आई के प्रांगण में नेहरू युवा केन्द्र ऊना द्वारा लगाए गए युवा नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के समापन समारोह पर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश एग्रोपैंकिंग के पूर्व उपाध्यक्ष पं औकार नाथ शर्मा ने उपस्थित युवक युवतियों से कही। उन्होने कहा कि प्रदेश में मुख्यमन्त्री वीर भद्र सिंह के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस सरकार प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को वढावा दे रही है तथा इस प्रतिस्पर्धा के युग में तकनीकी शिक्षा का महत्व ओर वढ गया है तथा प्रदेया में आई आद्यौंगिक क्र ान्ति के चलते उद्योगों में आई टी आई होल्डर यंवक युवतियों की मांग है तथा सरकार इन उद्योगों में ७० प्रतिशत हिमाचलियों को रोजगार सुनिश्चित करवा रही है तथा जो युवक युवतियां तकनीकी शिक्षा लेने के उपरान्त अपना रोजगार चलाना चाहता है उसे रोजगार स्थापित करने के लिए सरकार सवसिडी पर ऋण उपलव्ध करवा रही है। इससे पूर्व मुख्यातिथि औंकार शर्मा व वरिष्ठ अतिथि राणा रणजीत सिंह व अशोक ठाकुर का इस कार्यक्रम में पहुचने पर हिम गौरव आई टी आई के ट्रैनियों व नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं तथा सन्तोषगढ नगर के कांग्रेसियों व गणमान्य व्यक्तियों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र ऊना के प्रभारी डा. शंतनुशा ने इस एक माह सफ ल ट्रैनिंग कार्यक्रम के लिए सवको वधाई दी और उपस्थित समुह को नेंहरूयुवा केन्द्र की गतिविधियों से अवगत करवाया। वहीं नेहरू युवा केन्द्र ऊना के विजय भारद्वाज ने मुख्यातिथि  व आए हुए अतिथियों का हिमाचली परम्परा के साथ स्वागत करते हुए उन्हं शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि हरोली व्लॉक कांग्रेस के प्रधान रणजात सिंह राणा ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किए जा रहें कार्यों की यहां सराहना की वही उन्होंने प्रदेश सरकार व उद्योग मन्त्री मुकेश अगिनहोत्री द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से युवाओं को रूवरू करवाया । इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रदेश शिकायत निवार्ण कमेटी के सदस्य अशोक ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार हुनर से रोजगार योजना के तहत २.४३ करोड रूपए खर्च कर रही है जिससे प्रदेश के ३९ हजार युवा लाभाविन्त होने जा रहें है। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के वलराम महेश व भरत सिंह राणा ने युवाओं को नेंत्र दान सहित खून दान देने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम में हिम गौरव के निदेशक सतीश जोशी ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद किया । इस कार्यक्रम में नगर कांग्रेस प्रधान शिव कुमार वासुदेवा , गुरू रविदास कमेटी के प्रधान जगत राम वासन , सेवा निवृत शिक्षा उपनिदेशक हरमेश राणा, वी वी टी औद्यौगिक संघ के महासचिव चमन लाल वीटन, शिक्षा विद चरण दास महाजन श् व्यापार मण्डल के अधिकारी प्राण नाथ घेडिया, ट्रक यूनियन सन्तोषगढ के प्रधान शिव कुमार पिंकी , समाज सेवी डा गुलशन शर्मा पार्षद मेहर चन्द कालिया, पार्षद शाम लाल चव्वा , पूर्व वार्षद राम मूर्ति सैणी, भूषण प्रलाद, रमेश कुमार शर्मा , संजय जैतक, , मुल राज कौशल , सहित नगर के सैंकडों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में हिम गौरव आई टी आई व नेहरू युवा केन्द्र के युवक युवतियों ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ - साथ सामाजिक वुराईयों पर स्किट द्वारा प्रस्तुति देकर खूव तालियां वटोरी। 

सन्तोषगढ से है अगिहोत्री परिवार का गहरा रिशता :- औंकार 

ऊना  , 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। सन्तोषगढ नगर से अगिनहोत्री परिवार का गहरा रिशता है और रहेगा क्योकि मुकेश अगिनहोत्री के राजनीतिक जीवन की नींव सन्तोषगढ से रखी गई । और इस मजवूत नीव से कभी नाता नहीं टूटेगा। यह वात पं औकार शर्मा ने सन्तोषगढ में अपने सम्वोधन में कही उन्होने कहा कि सरकारी सेवा से सेवानिवृत होने के वाद मुख्यमन्त्री वीर भद्र सिंह ने  जव उन्हे हिमाचल पंदेया एग्रेा पँैकिग का उपाध्यक्ष वनाया था तो सर्वप्रथम मेरेी ताजपोशी का स्वागत सन्तोषगढ में ही हुआ था जो कि एक ऐतिहासिक स्वागत समारोह था  उसके उपरान्त मुकेश अगिनहोत्री ने अपने जीवन का पहला विधान सभा ख्ुनाव लडा था तो उसकी जीत में सन्तोषगढ का अहम रोल था । और हमने भी सन्तोषगढ के विकास को तब से लेकर अब तक प्राथमिकता दी है सन्तोषगढ के कन्या पिद्यालय का दर्जा वढाने की लडी शुरू करते हुए सन्तोषगढ में वस अडडे का निर्माण सव्जी मण्डी के स्थापना , रेन वसेरा , शोपिंग कम्पलैक्स , सांईस प्रयोगशाला, और सन्तोषगढ को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाने में मुकेश अगिनहोत्री के प्रयास व मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह का आर्शीवाद हैं। और हाल ही में सन्तोषगढ की स्वास्थय डिस्पैन्सरी का दर्जा वढाकर पी.एस. सी. करवाने की वकालत भी मुंकेश अगिनहोत्री ने की है जिसे मुखमन्त्री वीरभद्र सिंह ने अम्लीजामा पहनाकर सन्तोषगढ को पी.एस.सी. का तोहफ ा दिया है। औकार शर्मा ने कहा कि सन्तोषगढ नगर भले ही आज ऊना विधान सभा क्षेत्र में सम्लिपित  हो गया है पर सन्तोषगढ का विकास व यहां की समस्याओं का निदान भी मुकेश अगिनहोत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है।

स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री प्रवास कार्यक्रम

 हमीरपुर,  16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश के स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह हमीरपुर के प्रवास पर आ रहे हैं।  यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।  उन्होंने बताया कि मंत्री 19 जनवरी को प्रात: 11 बजे भोरंज पहुंचेंगे तदोपरान्त  भोरंज चुनाव क्षेत्र में कार्यकताओं को संबोधित करेंगे और बाद में मण्डी के लये प्रस्थान करेंगे।

सिपाही कर्लक और स्टोरकीपर की प्रवेश परीक्षा 2 फरवरी को

  • सामान्य प्रवेश परीक्षा नए पैटर्न में होगी

हमीरपुर,  16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। भर्ती रैली के दौरान  सेना में सिपाही कर्लक और सिपाही स्टोरकीपर भर्ती के लिये जिला बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर से चयनित उम्मीदवरों की लिखित सामान्य प्रवेश परीक्षा 2 फरवरी को केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में आयोजित होगी।  यह जानकारी भर्ती निदेशक, कर्नल एसबी माथुर ने दी। उन्होंने बताया कि सामान्य प्रवेश परीक्षा का नया पैटर्न होगा तथा, जिसके तहत उम्मीदवार एक ही पेपर में भाग-1 और भाग-2 होंगे तथा परीक्षा अवधि का समय एक घण्टा होगा । उन्होंने बताया कि  भाग-। में सामान्य ज्ञान (जीके), सम-समयिक (जीए), मैथ और कम्प्युटर से संबन्धित 100 नम्बर के 25 प्रश्न और दूसरे भाग-।। में (अंग्रेजी भाषा) में निबन्ध ( एसे), पत्र लेखन( लैटर राईटिंग),संक्षिप्त (प्रेसीस) आदि के स्थान पर अब सभी बहुविध विकल्प प्रश्न ( मल्टीपाल चोआईस प्रश्न)100 नम्बर के 25 प्रश्न होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में बैठने वाले अभ्यार्थियों को पेपर के प्रत्येक भाग में 32 अंक लेना अनिवार्य होगा लेकिन  दोनों भागों के संकलित  80 अंक होना अनिवार्य है।

फरवरी में  29 परिवार नियोजन शिविर आयोजित होंगे : डॉ पीआर कटवाल                   

  • माह का प्रथम शिविर 1 फरवरी को  को सीएचसी गलोड़ में

हमीरपुर,  16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।) जिला स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह फरवरी के दौरान जिला में आयोजित किये जाने वाले परिवार नियोजन शिविरों की सूची जारी कर दी है। फरवरी माह में ऐसे 29 शिविर आयोजित किये जाएंगे। संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इन शिविरों में आने वाले सभी मामलों को पूरी छानबीन करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राही के हस्ताक्षर के बाद ही संबन्धित दस्तावेज पूरी तरह पूर्ण समझे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ पीआर कटवाल ने बताया कि संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने तथा शल्योत्तर परीक्षण के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि माह फरवरी में  में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा स्वास्थ्य खण्ड भोरंज के अन्तर्गत पूर्वाह्न समय में सीएचसी भोरंज में 10 फरवरी को, पीएचसी भरेड़ी में 18 फरवरी, पीएचसी महल में 12 फरवरी  को तथा अपराह़्न समय मे पीएचसी जाहू में 26 फरवरी को तथा डॉ दिनेश शमा और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा पुन: सीएचसी भोरंज में 28 फरवरी को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड बड़सर के तहत पूर्वाहुन समय में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा सीएचसी बड़सर में 4 तथा 19 फरवरी को,  पीएचसी बिझड़ी में 3 फरवरी को तथा पीएचसी बड़ाग्रां में 15 फरवरी को और अपराह्न समय में पीएचसी भोटा में 10 फरवरी को  परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा । सीएमओ कटवाल ने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड नादौन के तहत डॉ अश्वनी की टीम द्वारा पूर्वाह्न समय में  सीएचसी नादौन में 8 और 25 फरवरी को , पीएचसी धनेटा में अपराह्न समय में 8  फरवरी को तथा डॉ निदेश शर्मा  और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा सीएचसी नादौन में 11 फरवरी को परिवार नियोजनों के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड सुजानपुर में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा पूर्वाह्न समय में सीएचसी सुजानपुर में 13 फरवरी को तथा अपराहऩ 25 फरवरी को, पीएचसी जंगलबेरी में पूर्वाहन 9 फरवरी को, पीएचसी पटलांदर में पूर्वाहन 21 फरवरी को तथा डॉ दिनेश शर्मा और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा सीएचसी सुजानपुर में 6 फरवरी को परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य खण्ड टौणी देवी में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा अपराह्न समय में सामुदायक अस्पताल टौणी देवी में 7 फरवरी को, पीएचसी ऊहल में 12 फरवरी को, पीएचसी कुथेड़ा में 13 फरवरी को  तथा डॉ दिनेश शर्मा और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा पीएचसी सामुदायक अस्पताल में 17 फरवरी को  परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा और स्वास्थ्य खण्ड गलोड़ के तहत डॉ दिनेश शर्मा और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा सीएचसी गलोड़ में 1 और 27 फरवरी को और पीएचसी कांगू में 20 फरवरी को तथा पीएचसी नाल्टी में 14 फरवरी को  परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड, हमीरपुर के तहत क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा 7  और 21 फरवरी को परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र ताल ने स्थानीय भेड़ नस्ल में तीसरा स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया

राष्ट्रीय पशुधन प्रतियोगिता में गद्दी नस्ल के भेड़-बकरी पालक सम्मानित) हमीरपुर,  16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।देश के विभिन्न राज्यों के बीच  विभिन्न उत्तम नस्ल प्रजाति के पशुओं की पंजाब सरकार द्वारा मुक्तसर में 8 फरवरी से 12 फरवरी तक चार दिवसीय  राष्ट्रीय पशुधन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रजातियों घोड़ा, भैंस, गाय, ऊंट, भेड़ , बकरी व मुर्गियों आदि के पशु पालकों ने भाग लिया।  इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व पशु पालन विभाग के सौजन्य से भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र , ताल (हमीरपुर) ने तथा जिला कांगड़ा के निजी पशु पालक जैसी राम ने किया ।  यह जानकारी सहायक निदेशक, भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र ताल (हमीरपुर) डॉ कश्मीरी लाल बंसल ने दी । उन्होंने बताया कि  राष्ट्रीय पशुधन प्रतियोगिता में भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र ताल ने पशु पालन विभाग, हिमाचल प्रदेश की तरफ से भाग लिया तथा प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थानीय नस्ल की भेड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर 5000 रूपये का नकद पुरस्कारी तथा प्रसंशा पत्र प्रापत कर  पशु पालन विभाग का गौरव बढ़ाया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र ताल के अधिकारियों द्वारा चयनित गांव कनारथू जिला कांगड़ा के भेड़ व बकरी पालक जैसी राम ने अपने स्थानीय नस्ल की बकरों की प्रजाति  (गद्दी नस्ल) में 4000 रूपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया । सहायक निदेशक, भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र पुरस्कार प्राप्त करने का श्रेय अपने पशु चिकित्सा अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारियों को देते हैं। उनका कहना है कि प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने के पीछे पशुधन के रख-रखाव के लिये उनकी कड़ी मेहनत है।

उद्योग मंत्री 19 जनवरी को हरोली में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करेंगे 

ऊना 16 जनवरी  (विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री रविवार 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे सिविल अस्पताल हरोली में नन्हें-मुन्नों को पोलियो प्रतिरक्षण खुराक पिलाकर पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। इससे पूर्व 11 बजे वह अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसी दिन दो बजे उद्योग मंत्री टाहलीवाल में पात्र लोगों को चैक प्रदान करेंगे और सोमवार 20 जनवरी को प्रात: 11 बजे ऊना में खादी एवं ग्रामोद्योग की आंचलिक स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद दोपहर दो बजे हरोली में पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे। उद्योग मंत्री 21 जनवरी को प्रात: 11 बजे नगनोली व तीन बजे ललड़ी पंचायत का दौरा करके विकासकार्यों का जायजा लेंगे।

बनखंडी-झलेड़ा सडक़ के लिए 25 करोड़ मंजूर करवाने पर उद्योग मंत्री का आभार जताया  

ऊना 16 जनवरी   (विजयेन्दर शर्मा)। हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस लीगल सैल के संयोजक वीरेन्द्र मनकोटिया, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्मसिंह चौधरी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के निदेशक राकेश दत्ता ने बनखंडी-झलेड़ा सडक़ को स्तरोन्नत करने केन्द्र सरकार से 25 करोड़ रूपये की राशि मंजूर करवाने पर उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का आभार व्यक्त किया है। आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के लगातार प्रयासों से ऊना जिला व हरोली हलके को एक के बाद एक बेशकीमती तोहफे मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से मुकेश अग्रिहोत्री ने जिला की सडक़ों का कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया था और उनके प्रयासों से पहले अजौली-लालूवाल सडक़ के लिए केन्द्र सरकार से 13 करोड़ प्राप्त हुए और अब बनखंडी-झलेड़ा सडक़  के लिए 25 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने कहा कि इस सडक़ के स्तरोन्नत होने से जिला में धार्मिक पर्यटन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इन नेताओं ने जैजों से टाहलीवाल सडक़ को स्तरोन्नत करने का मुद्दा जोर शोर से केन्द्र के समक्ष उठाने और इस सडक़ की डीपीआर युद्ध स्तर पर तैयार करवाने के लिए उद्योग मंत्री का आभार जताया है।

विनोद लखनपाल की धर्म-शांति बुधवार को 

ऊना 16 जनवरी   (विजयेन्दर शर्मा)। जाने-माने साहित्यकार, इतिहासकार, मीडिया विश्लेषक व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक विनोद लखनपाल की धर्मशांति (रस्म पगड़ी) बुधवार 22 जनवरी को दोपहर एक बजे से तीन बजे तक उनके निवास स्थान ऊना हाउसिंग कॉपरेटिव सोसाइटी रक्कड़ कालोनी स्थित उनके आवास स्थान पर होगी। विनोद लखनपाल का रविवार 12 जनवरी को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया था।

जाहू तथा झरलोग वासियों ने जानी सरकारी नीतियां

himachal news
हमीरपुर 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत दूसरे चरण में भोरंज विधान सभा क्षेत्र में जीवन म्युजिकल ग्रुप अणु कलां कोहलड़ी (हमीरपुर) के कलाकार 16 जनवरी से 20 जनवरी तक भोरंज विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रदेश सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं से लोगों को गीत संगीत और नुक्कड़ नाटकों के अलावा फ्लेक्स के माध्यम से जागरूक करेंगे ताकि प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों को आमजन तक पहुुंचाकर पात्र लोग लाभान्वित हो सकें।  इन कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों तथा कार्यक्रमों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रचार सामग्री भी लोगों में उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे जनता काफी लाभान्वित हो रही है। विधान सभा क्षेत्र भोंरज में विशेष प्रचार अभियान के प्रथम दिन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रायोजित जीवन म्युजिकल ग्रुप अणु कलां कोहलड़ी (हमीरपुर) के कलाकारों ने ग्राम पंचायत जाहू और झरलोग  में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में ग्रुप के प्रधान जीवन कुमार ने कौशल विकास भत्ता, स्कूली बच्चों को नि:शुल्क बस यात्रा, सामाजिक सुरक्षा पैंशन और आवास अनुदान तथा अंतरजातिय विवाह प्रोत्साहन राशि तथा अन्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत जाहू के प्रधान चमन लाल तथा उप-प्रधान बिहारी लाल, ग्राम पंचायत सचिव कमला देवी, पंचायत सदस्य कांता देवी, शीतला देवी, दुनी चंद , आशा देवी, राजो देवी तथा ग्राम पंचायत झरलोग के  अंजू ठाकुर, उप-प्रधान कल्याण सिंह, सुमन कुमारी, नसीव सिंह, लता देवी, शुंकी देवी, सर्वजीत कौर के अलावा पंचायतों के भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।  इस श्रृखंला में 17  जनवरी को ग्राम पंचायत अमरोह में 11 बजे तथा ग्राम पंचायत गरसाहड़ में 2 बजे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सुजानपुर में केंद्रीय विद्यालय और आर्मी अकादमी खोलने का होगा प्रयास : राणा

  •  9वां भूतपूर्व सैनिक लीग सम्मेलन सुजानपुर सम्पन्न 

himachal news
हमीरपुर, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश के लोग स्वाधीनता आंदोलन तथा इसके उपरांत देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अग्रणी रहे हैं, प्रदेश तथा जिला के नौजवानों को उनकी बहादुरी एवं अदम्य साहस के लिए अनेकों पुरस्कार मिले हंै । हिमाचल के सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर की है जिनके बलिदान की बदौलत ही आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं जिसके लिए हमें सैनिकों पर गर्व है और देशवासी अमनो चैन से रह रहे हैं। यह बात आज विधान सभा क्षेत्र सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने आज पूर्व सैनिक सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए दी। इससे पहले पूर्व सैनिकों ने सुजानपुर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को देश की एकता और अखंडता का संदेश भी दिया गया। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं  द्वारा उठाई गई समस्याओं को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष रखा जाएगा । उन्होंने कहा की सुजानपुर में सेंट्रल स्कूल शीघ्र ही खोला जाएगा और आर्मी प्रशिक्षण अकादमी खोलने का भी अश्वासन दिया।  उन्होंने सैनिकों का सम्मान करते हुए कहा कि सैनिक वर्ग को जो भी कार्य सौंपा जाता है वह पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा और कर्मठता के साथ निभाते आए  हैं। उन्होंने कहा कि एक वर्ष की अल्प अवधि के अन्दर विधान सभा चुनावों के दौरान किये गये वादे लगभग पूरे कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि विकास को गति देने के लिये जन सहयोग की अहम भूमिका होती है उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि विधान सभा क्षेत्र को एक आदर्श विधान सभा क्षेत्र बनाने के लिये अपना सक्रिय एवं अमूल्य  सहयोग देने के लिये आगे आएं । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को बिना किसी भेदभाव के चरणबद्ध ढंग से प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा । उन्होंने कहा कि विकास एक निरन्तर वहने वाली धारा है जो भविष्य में चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी अपनी समस्याओं के समाधान के लिये सीधे उनके सम्पर्क कर सकते हैं। भूतपूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष मेजर विक्रम सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निदान एवं उनके कल्याण के लिए सैनिक निगम के उत्थान के सतत प्रयास कर रही है ताकि देश की सेवा करने वाले सैनिकों का जज्बा और हौंसला बरकरार रहे। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से कहा कि वे अपने मांगे पूरी करवाने के लिये एक मंच पर एकत्रित होकर उठाएं। कर्नल एसएस गुप्ता ने मुख्यातिथि तथा अन्य का स्वागत करते हुए कहा कि 9वां भूतपूर्व सैनिक लीग सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि  2006 से  इस दिवस को मनाने की परम्परा आरम्भ हुई थी। भूतपूर्व सैनिक लीग की समितियां ब्लाक स्तर पर गठित की गई हैं। उन्होंने इस मौके पर सैनिकों की मांगों को ब्यौरा भी रखा। इस मौके पर कर्नल एसएस राणा, ओम प्रकाश शर्मा, स्कावर्डन लीटर बीएल धीमान ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर तहसीलदार सुजानपुर राजीव ठाकुर, ब्रिगेडियर सतसंगी, मेजर राजवीर सिंह, कर्नल खेम सिंह, प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल सुजानपुर कैप्टन श्रीधर , ए.आर. डोगरा, डीसी राणा, दलेर सिंह  के अलावा अन्य भूतपूर्व सैनिक तथा भूतपूर्व सैनिक परिवार की महिलाएं उपस्थित थीं।

सी एम वीरभद्र सिंह ने भाजपा नेता अरूण जेतली, पूर्व सी एम  प्रेम कुमार धूमल व  सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया

virbhadra singh himachal
शिमला, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश के सी एम वीरभद्र सिंह ने आज शिमला के सी जे एम की अदालत में  भाजपा नेता अरूण जेतली, पूर्व सी एम  प्रेम कुमार धूमल व  सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया। यहां खचाखच भरे पत्रकारों को संबोधित करते उन्होंने बताया कि  उनके व उनके परिवार के खिलाफ पिछले असरे से भाजपा नेताअेां की ओर घटिया  मिथ्या प्रचार का अभियान मिडिया के माध्यम से चलाया जस रहा था, लिहाजा वह केस दायर करने को आज विवश हुये हें। वीरभद्र सिंह ने बताया कि  धूमल ने हमेशा ही उनके खिलाफ दुशमनों जैसा व्यवहार किया है। राजनैतिक रंजिश निकाली है। लेकिन उनकी कभी भी ण्ेसी भावना नहीं रही।  धूमल ने अपने कार्यकाल में उनके खिलाफ झूठे मामले बनाये, लेकिन वह हर बार अदालत में पाक साफ होकर निकले। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी दबाव में नहीं झुकेगी और प्रदेश में कानून के राज को सुनिश्चित बनाने के लिए कृतसंकल्प है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा आधारहीन मामलों पर उन्हों व्यक्तिगत तौर पर निशाना बना रही है तथा पूर्व सरकार के गलत कार्यों एवं विभिन्न घोटालों की चल रही जांच में बाधा पहुंचाने के लिए दबाव की चालें चल रहा है परन्तु वर्तमान कांग्रेस सरकार उनके गलत कार्यों को सामने लाने के लिए अडिग है और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व भाजपा सरकार के सभी गलत कार्यों पर शीघ्र श्वेत पत्र लाएगी तथा अवैध तौर पर भूमि सौदों सहित सभी घोटालों की पूरी तरह जांच की जाएगी।  उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा नेता साई कोठी जल विद्युत परियोजना के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों को छुपा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि कांग्रेस सरकार ने 12 नवम्बर, 2013 से इस परियोजना के आवंटन को रद्द कर दिया है, जबकि प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली तत्कालीन भाजपा सरकार ने 14 जून, 2002 को यह परियोजना मैसर्ज वेंचर एनर्जी एंड टैक्नोलॉजी लिमिटेड को आवंटित की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को इस कम्पनी के पक्ष में करार देना पूरी तरह हास्यास्पद है, क्योंकि यह धूमल सरकार थी, जिसने अपने कार्यकाल में परियोजना को चार बार विस्तार दिया। उन्होंने कहा कि यह रिकार्ड में है कि साई कोठी परियोजना को भाजपा सरकार ने वर्ष 2009 से 2012 के दौरान चार बार विस्तार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने साई कोठी परियोजना को केवल एक बार ही विस्तार दिया तथा वह भी प्रति मैगावाट प्रतिमाह 20,000 की दर से, जोकि भाजपा सरकार द्वारा प्रतिमाह 10,000 रुपये प्रति मैगावाट की दर से लगाए गए विस्तार शुल्क से दोगुना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर कम्पनी का पक्ष लेने के आरोप लगाना पूरी तरह हास्यास्पद है। यह परियोजना माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों पर बहाल की गई तथा वर्तमान प्रदेश सरकार को गैर कानूनी तौर पर इससे जोडऩे का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके विपरीप यह कांग्रेस सरकार ही है, जिसने साई कोठी परियोजना को रद्द किया। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे आरोप लगाकर प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कुंठित भाजपा नेता झूठी कहानियां बनाकर तथा अपनी सुविधानुसार तथ्यों को तोड़-मरोडक़र दुष्प्रचार एवं घटिया राजनीति कर रहे हैं।

मोदी की रैली के लिए गोरखपुर में हुआ भूमि पूजन

$
0
0

narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 23 जनवरी को होने वाली रैली को लेकर गुरुवार को भूमि पूजन किया गया। इसके लिए पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह से ही रैली स्थल पर एकत्र हो गए थे। मोदी की राज्य में यह छठी रैली होगी। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रस्तावित रैली स्थल पर भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मोदी की विजय शंखनाद रैली स्थल पर भूमि पूजन करने के बाद उपस्थित लोगों से प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रदेश की सबसे बड़ी रैली साबित होगी। योगी आदित्यनाथ इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने मुलायम और मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता को इन दोनों दलों से सावधान रहने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में इससे पूर्व मोदी की पांच रैलियां कानपुर, झांसी, बहराइच, आगरा और वाराणसी में हो चुकी है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images