Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जुलाई)

$
0
0
त्यौहार भाईचारे के प्रतीक है-कलेक्टर श्री ओझा
  • शांति समिति की बैठक सम्पन्न

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में गुरूवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाठी के अलावा समिति के सम्माननीय सदस्यगण  और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में त्यौहार भाईचारे की भावना से मनाएं जाते हंै। पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी हम सब त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। आगामी त्यौहारो के दौरान की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं के संदर्भ में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ईद-उल-फितर पर्व के दौरान पिछले साल की तरह इस साल भी तमाम व्यवस्थाएं संबंधित विभागों के अधिकारी समय सीमा में क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मस्जिदों के समीप पानी के एक-एक टेंकर रखने त्यौहारों के दौरान बिजली की आपूर्ति सतत बनाएं रखने के अलावा साफ सफाई, आवास पशुओं की धरपकड़ के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि इसी प्रकार की बैठक पुलिस थाना स्तर पर भी आयोजित की जाएगी। जिसमें स्थानीय शांति समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने त्यौहारों के दौरान आवागमन व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए व्यापारियों से सहयोग करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि नियत स्थलों पर पुलिस तैनात की जायेगी और उनके साथ शांति समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहेगे। शांति समिति की बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा दिए गए जन हितैषी सुझावों पर शीघ्र अमल करने के निर्देश कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित विभागों के अधिकारियोें को दिए। उन्होंने नदियों के घाटो पर भी सुरक्षाकर्मी, गोताखोरो को तैनात करने की भी बात कही। कलेक्टर श्री ओझा ने इस दौरान बतलाया कि कार्यपालिक मजिस्टेªटों की भी नियुक्तियां की जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिले में सभी त्यौहार शांतिपूर्ण सद््भावना के साथ मनाएं जाने का इतिहास है। जिसे हम सब बनाएं रखेंगे और त्यौहारों को मिलजुलकर मनाएंगे। उन्होंने समिति के पदाधिकारियोें से कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार की परेशानियां नजर आती है तो अविलम्ब जिला प्रशासन के ध्यान मंे लाएं।

जागरूकता शिविर आज

महिलाआंे को कानूनी हको से की जानकारी देने के उद्धेश्य से महिला जागरूकता शिविर का आयोजन 11 जुलाई को किया गया है यह शिविर जालोरी गार्डन में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में आयोजित होने वाला महिला कानूनी जागरूकता शिविर में जिले की अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि, महिला जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय की छात्राएं, महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्य, महिला अधिवक्ताएं, पुलिस अधिकारी, चिकित्सक को भी आमंत्रित किया गया है। 

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन

जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाडे का आयोजन 11 जुलाई से किया गया है। जिला मुख्यालय पर जागरूकता साइकिल रैली को कलेक्टर श्री एमबी ओझा सुबह 10 बजे जिला चिकित्सालय में हरी झंडी दिखाएगें। जागरूकता साइकिल रैली नगर के विभिन्न मार्ग से होकर वापिस जिला चिकित्सालय पहुंचेगी। आमजनों को जनसंख्या स्थिरता से अवगत कराने के उद्धेश्य से ममता प्रेरणा रथ भी क्षेत्रों का भ्रमण करेगा। इसी प्रकार के कार्यक्रम विकासखण्डो पर भी आयोजित किए गए है। 

जिले में 107.4 मि0मी0औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस साल अब तक 107.4 मि0मी0औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल उक्त अवधि मेें 511.3 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलों में स्थित वर्षामापी यंत्रो पर दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। बासौदा में 168.8 मिमी, कुरवाई में 153.34 मिमी, गुलाबगंज में 121 मिमी, ग्यारसपुर में 106 मिमी, विदिशा में 104.4 मिमी, नटेरन में 100 मिमी, लटेरी में 57 मिमी और सिरोंज में 49 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै।गुरूवार की प्रातः आठ बजे तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार ग्यारसपुर में 38 मिमी, गुलाबगंज में 21 मिमी, नटेरन में 18 मिमी, कुरवाई में 13 मिमी, सिरोंज में 6 मिमी, बासौदा में 5.6 मिमी, विदिशा में 2.2 मिमी और लटेरी में दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जुलाई)

$
0
0
27 जुलाई को मनाया जायेगा हरियाली महोत्सव

Chattarpur map
छतरपुर/10 जुलाई/राज्य शासन द्वारा आगामी 27 जुलाई को हरियाली महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सम्पूर्ण म0प्र0 में एक करोड़ पौधों का रोपड़ किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने हरियाली महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिले के समस्त एसडीएम को निर्देशित करते हुये कहा है कि वृक्षारोपण कार्य के लिये बाउण्ड्रीवाल वाले स्कूलों को प्राथमिकता में शामिल किया जाना सुनिश्चित करें, साथ ही ग्राम पंचायत, तहसील कार्यालयों, विभिन्न शासकीय कार्यालयों सहित विभिन्न शासकीय भूमियां, जो वृक्षारोपण़ के लिये उपयुक्त हैं, की जानकारी जिला पंचायत सीईओ को 14 जुलाई तक उपलब्ध करायें। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने यह भी कहा है कि पौध रोपण़ स्थल पर वन विभाग के अतिरिक्त अन्य शासकीय विभागों के दो अधिकारी-कर्मचारी भी स्थलवार साक्ष्य के लिये नामांकित किये जायेंगे। अतः जिन स्थलों का चयन किया जा रहा है, वहां के लिये दो अधिकारी-कर्मचारी के नाम भी स्थल के समीप अंकित कराना सुनिश्चित करें।      

जिला सलाहकार समिति की बैठक 15 को

छतरपुर/10 जुलाई/नेहरू युवा केंद्र छतरपुर में युवा कार्यक्रमों की जिला सलाहकार समिति की बैठक 15 जुलाई को दोपहर 1 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान विभिन्न गतिविधियों के लिये बंटित राशि की प्रस्तावित कार्ययोजना पर चर्चा व अनुमोदन किया जायेगा, साथ ही अन्य विभागों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य गतिविधियों की प्रस्तावित कार्ययोजना के संबंध में चर्चा व अनुमोदन की कार्यवाही की जायेगी। अन्य विषय भी अध्यक्ष की अनुमति से रखे जा सकेंगे। नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक महेश प्रसाद नागिल ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में शामिल होने की  अपील की है। 

अनियमितता बरतने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी

छतरपुर/10 जुलाई/जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत ने आंगनबाड़ी केंद्र पटना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती भागवती गुप्ता को आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में लापरवाही व अनियमितता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिवस में जवाब मांगा है। समाधानकारक एवं संतोषजनक जवाब न पाये जाने पर कार्यकर्ता को पद से पृथक किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजपूत ने आंगनबाड़ी केंद्र पटना का निरीक्षण किया था। केंद्र पर निरीक्षण के दौरान एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था। सहायिका पान बाई गौड़ ने बताया कि कार्यकर्ता भागवती गुप्ता केवल मंगलवार के दिन ही उपस्थित रहती है। सहायिका पान बाई एवं ग्रामवासियों ने यह भी बताया कि कार्यकर्ता पटना ग्राम की निवासी नहीं है, वह किशनगढ़ की मूल निवासी होने के कारण मुख्यालय पर निवास भी नहीं करती। श्री राजपूत ने आंगनबाड़ी केंद्र के आस-पास विभागीय योजनाओं से संबंधित नारे लेखन का कार्य होना भी नहीं पाया, साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर कुपोषित बच्चों एवं श्रेणी सुधार हुये बच्चों की सूची भी चस्पा नहीं थी। इसके अतिरिक्त कई अन्य अनियमिततायें भी केंद्र पर पायी गई थीं। अतः आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के इस कृत्य पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजपूत ने पद से पृथक करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है।       

छतरपुर सीएमओ को नोटिस

छतरपुर/10 जुलाई/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु तैयार हो रही मतदाता सूची के कार्य में लापरवाही बरतने पर सीएमओ छतरपुर श्री द्वारका प्रसाद गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे ने बताया कि नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिये 13 काॅलम वाले आधार पत्रक बनवाये जा रहे हैं। छतरपुर नगर पालिका के सीएमओ श्री द्वारिका प्रसाद गुप्ता द्वारा आधार पत्रक तैयार नहीं कराये गये हैं। इसलिये कलेक्टर डाॅ. अख्तर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर आधार पत्रकों का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये हैं।   

आधार पत्रक तैयार करने हेतु 6 दलों का गठन

छतरपुर/10 जुलाई/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने नगरीय निकायों की मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में आधार पत्रकों को तैयार कराने एवं मतदाता सूची में मार्किंग की कार्यवाही कराने के लिये 6 दलों का गठन किया है। डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे ने बताया कि यह दल सभी नगरीय निकायों के दस्तावेजों की जांच कर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर को प्रतिवेदन भेजेंगे। इसके अलावा आधार पत्रकों को पूर्ण कराने एवं मतदाता सूची की मार्किंग के लिये जिला प्रमुख अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जिनकी निगरानी में उक्त कार्य सम्पन्न किया जायेगा।    

आधार पत्रकों का कार्य पूर्ण कराने प्रेक्षक श्री शुक्ला ने दिये निर्देश

छतरपुर/10 जुलाई/जिले में नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त किये गये प्रेक्षक श्री एस सी शुक्ला ने आज राजनगर, खजुराहो, लवकुशनगर, चंदला एवं बारीगढ़ नगरीय निकायों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने राजनगर नगर पंचायत में आधार पत्रकों का कार्य पूर्ण पाया। इसी तरह उन्होंने खजुराहो नगर पंचायत का भ्रमण किया, जहां उन्होंने आधार पत्रकों का कार्य अपूर्ण पाया। उन्होंने आज शाम तक ही आधार पत्रकों का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने चंदला नगर पंचायत में भी मतदाता सूची के संबंध में आधार पत्रकों एवं मतदाता सूची में मार्किंग का निरीक्षण किया, जहां कार्य पूर्ण पाया गया। बारीगढ़ एवं लवकुशनगर नगर पंचायत में  नगरीय नक्शा एवं मतदाता सूची मार्किंग का कार्य अपूर्ण पाया गया। इस पर उन्होंने एसडीएम लवकुशनगर को कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।  

दृढ़ोमर वैश्य समाज करेगा छात्र-छात्राओं का सम्मान

छतरपुर/दृढ़ोमर वैश्य समाज द्वारा वर्ष 2013-14 की विभिन्न परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जायेगा एवं छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। समाज के अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता ने समाज के उन अभिभावकों, जिनके बच्चों ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा अधिक अंक प्राप्त किये हों अथवा सीए, सीएस, पीएचडी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की हो, ऐसे छात्र-छात्रायें सम्मान एवं छात्रवृत्ति हेतु आवेदन भरकर अंकसूची की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साइज की फोटो संलग्न कर जवाहर रोड स्थित प्रियंका मेडिकल एजेंसी में अथवा अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता के यहां 20 जुलाई 2014 तक जमा करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये अध्यक्ष के मोबाइल नंबर 9893092336 पर सम्पर्क किया जा सकता है।   

विशेष : बजट में दिखा अच्छे दिन आने की झलक

$
0
0
  • किसान, सीनियर सिटीजन, युवाओं, शिक्षा व स्वास्थ्य पर रहा विशेष नजर 
  • सेवाकर या अन्यकर में किसी तरह की कोई वृद्धि न होने से चिकित्सक से लेकर उद्यमी तक महसूस कर रहे राहत 
  • बनारसी बुनकरों को 50 करोड़ मिलने से गदगद 
  • सारनाथ, गया व वाराणसी के बीच बनेगा बौद्ध सर्किट 
  • हर कमजोर तबकों को मुहैया होगा सस्ता चावल-गेहूं 
  • निवेश के लिए एक ही डीमैट एकाउंट और एक ही केवाईसी का प्राविधान 
  • गंगा घाटों की सफाई के लिए मिला 10 करोड़ 
  • पूर्वांचल में बनेगा एम्स, काशी होगी स्मार्ट सीटी 
  • इलाहाबाद से हंडिया तक बनेगा जलमार्ग, चलेगा पानी का जहाज 
  • वाराणसी वाया जौनपुर-सुल्तानपुर मार्ग होगा फोरलेन 

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अच्छे दिनों की उम्मीद लगाई जनता को वित मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट आम आदमी, उद्यमी सहित अन्य तबके को कोई खास राहत नहीं देने वाला। मगर बजट में किसान, सीनियर सीटीजन, युवाओं, शिक्षा, उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य खासकर सेवाकर या अन्यकर में किसी तरह की कोई वृद्धि न करने सहित आधारभूत व मूलभूत सुविधाओं का जो प्राविधान किया है, उससे कहा जा सकता है- ये टेलर है, पिक्चर तो अभी बाकी है। मतलब साफ है- महंगाई, बेरोजगारी व व्याप्त भ्रष्टाचार का हवाला देकर, अच्छे दिन आने वाले है, का जो सपना मोदी ने दिखाया,  जेटली ने उसकी झलक अपने बजट में दे दी है। बजट में बनारस सहित कई धार्मिक स्थलों को पर्यटक स्थल का दर्जा देने का विशेष ध्यान रखा गया है। 

मंदी के दौर से गुजर रहे बुनकरों को 50 करोड़ व हथकरघा क्षेत्र प्रोत्साहन के लिए व्यापार सुविधा केन्द्र बनाने का प्राविधान, गंगा घाटों की सफाई के लिए 10 करोड़, पूर्वांचल में एम्स की स्थापना, बनारस को स्मार्ट सीटी बनाने, सारनाथ, गया व वाराणसी के बीच बौद्ध सर्किट बनाने, हर कमजोर तबकों को सस्ता चावल-गेहूं मुहैया कराने व निवेश के लिए एक ही डीमैट एकाउंट और एक ही केवाईसी का प्राविधान, इलाहाबाद से हंडिया तक जलमार्ग बनाकर पानी का जहाज चलाने, वाराणसी वाया जौनपुर-सुल्तानपुर मार्ग को फोरलेन करने, बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की घोषणा से कहा जा सकता है कि पूर्वांचल में अब अच्छे दिन आने वाले है। गांव-गांव में ई-क्रांति लाने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत 500 करोड़ की मंजूरी, महंगाई पर काबू पाने के लिए पहली बार किसी सरकार ने 500 करोड़ की फंड का प्राविधान किया है, जो आम आदमी के हित में होगा। गंगा को बचाने के लिए नमामि गंगा प्रोजेक्ट के लिए 2037 करोड़ का प्रस्ताव का प्राविधान वादे को पूरा करने की कोशिश की गयी है।  

आर्थिक विशेषज्ञ केपी दुबे की मानें तो बजट सराहनीय है। मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए अरुण जेटली का बजट सराहनीय है। सरकार वेतनभोगी और आम आदमी को राहत देते हुए व्यक्तिगत आयकर में छूट की सीमा को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दी है। वरिष्ठ नागरिकों की भ्ज्ञी आयकर छूट की सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर 3 लाख कर दिया गया है। इसके अलावा मकान खरीदने के वास्ते लिया जाने वाले ऋण पर ब्याज छूट को डेढ़ लाख से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है। रोजगारपरक कौशल विकास का स्किल इंडिया कार्यक्रम से बेरोजगारों को काफी लाभ होगा। सिगरेट, तंबाकू, गुटका, पान मशाला, कास्मेटिक, कोल्ड डिंक, बोतल बंद जूस, रेडीमेड कपड़ों को महंगा व रोजमर्रा की जरुरतों की चीजें खाद्य तेल, साबून, सामान्य टीवी, स्टेनलेस स्टील के सामान, वायु व सौर उर्जा  उपकरण, मोबाइल-कंप्यूटर उपकरण, गाडियां, डिब्बाबंद खाना आदि सस्ता करना आम आदमी के लिए लाभकारी है। 

स्मार्ट कार्ड पर लगने वाला शुल्क कम होंगे। यूपी आर्गेनिक फूड विकास के लिए 100 करोड़ का प्राविधान, दिल्ली में बिजली-पानी के लिए 700 करोड़ का प्रस्ताव, महिला खिलाडि़यों के प्रशिक्षण के लिए 100 करोड, विस्थापित कश्मीरीयों के लिए 500 करोड, 5 टूरिस्ट सर्किटों के लिए 500 करोड़, ठप पड़े सेज फिर से शुरु करने, किसानों को 7 प्रतिशत की दर ऋण, 8500 किमी नेशनल हाईवे निर्माण के लिए 3700 करोड़, हर परिवार को दो बैंक एकाउंट खोलने का प्रस्ताव, वार मेमोरियल के लिए 100 करोड, नेशलन पुलिस मेमोरियल के लिए 50 करोड, 16 नए बंदरगाह, थर्मल पावर के लिए 100 करोड, गंगा जलमार्ग विकास के लिए 4200 करोड़ व 6 साल में गंगा विकास मार्ग को पूरा करने, कोयला उत्पादन बढ़ाने, देशभर में 24 घंटे बिजली देने, किसानों के लिए कर्ज योजना को आसान बनाने, कृषि ऋण के लिए 8 लाख करोड़, मदरसों के लिए 100 करोड़, महंगाई घटाने के लिए खुला बाजार योजना व इससे निपटने के लिए 500 करोड़, किसान टीवी चैनल की शुरु करने के लिए 100 करोड़, 100 स्मार्ट सीटी बनाने, मिट्टी हेल्थ कार्ड के लिए 100 करोड़, दिल्ली में हस्तकला एकेडमी बनाने, 100 शहरों के विकास के लिए 7060 करोड, 100 करोड की लागत से वन बंधु योजना की शुरुवात, गावों की शहरीकरण के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना, बैंकों को और जवाबदेह बनाने, बेटी पढाओं-बेटी बचाओं योजना के तहत 100 करोड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरु करने, एससी योजनाओं के लिए 500 करोड, 12 सरकारी मेडिकल कालेजों का प्राविधान, 4 नए एम्स का प्रस्ताव, सुशासन के लिए 100 करोड, लखनउ व अहमदाबाद तक के लिए मेटो परियोजना का प्रस्ताव, अनुसूचित जाति कल्याण के लिए 50548 करोड, मदन मोहन मालवीय के नाम से नई शिक्षा योजना, स्वच्छ पानी पीने के लिए 3600 करोड, सभी बड़े शहरों में मेटो सेवा शुरु करने की घोषणा स्वागत योग्य है।



live aaryaavart dot coom

--सुरेश गांधी--

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जुलाई)

$
0
0
कलेक्टर ने सिमरिया तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण
  • प्रकरणों में पेशी न लगाए-करें निराकरण-कलेक्टर

panna news
पन्ना 10 जुलाई 14/निर्धारित रोस्टर के अनुसार कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने तहसील कार्यालय सिमरिया का वार्षिक निरीक्षक किया। उन्होंने कार्यालय की व्यवस्था, सभी प्रमुख फाईलों, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र के प्रकरण, सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण तथा वसूली के प्रकरणों की समीक्षा की। निरीक्षण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम पवई एम.एस. मरावी, प्रभारी तहसीलदार एम.पी. गर्ग, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अवधेश सिंह उपस्थित रहे। कलेक्टर ने आमजनता से संवाद कर उनके आवेदन पत्रों का निराकरण किया।कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार श्री गर्ग को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित मुख्यालय में अनिवार्य रूप निवास करें। पटवारियों की नियमित रूप से बैठक आयोजित कर प्रकरणों की जानकारी लें। जाति प्रमाण पत्र के कई प्रकरण एक माह से अधिक लंबित हैं उन्हें तत्काल एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत करें। सीमांकन, बंटवारा तथा नामांतरण के भी कई प्रकरण लंबित हैं इनमें शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही करें। सीमांकन के कई प्रकरणों में पक्षकार को पेशी देने के बाद नस्ती पर तहसीलदार के हस्ताक्षर नही कराए गए हैं। कलेक्टर ने अतिक्रमण के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि तीन मामलों में एक वर्ष से अधिक अवधि से कोई कार्यवाही नही हुई है। अतिक्रमण के प्रकरण पर तत्परता से कार्यवाही करें। आवश्यक होने पर अतिक्रमक को जेल भेजें। बंटवारा के भी प्रकरण बिना कारण के लंबित हैं जब दोनों पक्षकार बंटवारे के लिए सहमत हैं तो तत्काल आदेश पारित करें। इसमें पेशी लगाकर अनावश्यक देरी न करें। तहसीलदार राजस्व कार्य तत्परता से करने के साथ अन्य विभागों के कार्यो पर भी निगरानी रखें। स्कूल चले हम अभियान, मध्यान्ह भोजन योजना, आंगनवाडी केन्द्रों से पोषण आहार के वितरण, अस्पताल की व्यवस्था तथा पेंशन वितरण पर निगरानी रखें। ग्राम पंचायतों एवं उचित मूल्य की दुकानों का नियमित निरीक्षण करें। गरीबी रेखा के आवेदन पत्र में पटवारी द्वारा समय समय में प्रतिवेदन न देने पर नराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने लापरवाह पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार करें। सभी अभिलेख व्यवस्थित रखें। 

नगरीय निकाय चुनाव के लिए बनेंगे मतदान केन्द्र

पन्ना 10 जुलाई 14/मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों के आम चुनाव के लिए मतदान केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन अशोक ओहरी ने बताया कि जिले में नगरीय निकायों के चुनाव के लिए शासकीय भवनों में मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक वार्ड में जितने भागों में मतदाता सूची बनाई जाएगी उतने ही मतदान केन्द्र बनेंगे। यदि मतदाताओं की संख्या सीमित है तो एक वार्ड में केवल एक ही मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में अधिकतम 1200 मतदाता होंगे। इससे अधिक मतदाता होने पर नया मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। मतदान केन्द्रों का निर्धारण संबंधित एसडीएम मौके पर निरीक्षण करने के बाद करेंगे। मतदान केन्द्र के संबंध में अंतिम रूप से निर्णय जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लिया जाएगा। 

पडरिया और बडखेरा को 15 अगस्त तक बनाए निर्मल ग्राम पंचायत-कलेक्टर
  • महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए शौचालय बनाना अनिवार्य-कलेक्टर

panna news
पन्ना 10 जुलाई 14/निर्मल भारत अभियान के तहत प्रत्येक विकासखण्ड 5-5 ग्राम पंचायतों को निर्मल पंचायत बनाने के लिए प्रयास आरंभ किए गए हैं। पवई विकासखण्ड में इस अभियान में शामिल पडरिया, बडखेरा तथा दनवारा ग्राम पंचायतों का भ्रमण करके कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने निर्मल भारत अभियान का जायजा लिया। उन्होंने इन गांव में आयोजित स्वच्छता चैपालों में आमजनता को स्वच्छ शौचालय के निर्माण तथा नियमित उपयोग की शपथ दिलाई। उन्होंने पडरिया तथा बडखेरा ग्राम पंचायतों को 15 अगस्त तक निर्मल ग्राम पंचायत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने इन ग्राम पंचायतों में शौचालयों के निर्माण की प्रगति, मनरेगा के निर्माण कार्यो की प्रगति, आवास योजना तथा पेंशन वितरण की भी समीक्षा की। पडरिया में 48 तथा बडखेरा में 36 हितग्राहियों ने अपने घरों में शौचालय निर्माण के लिए सहमति पत्र दिया। कलेक्टर ने पडरिया, बडखेरा एवं दनवारा में आयोजित स्वच्छता चैपालों में कहा कि खुले में शौच गंदगी फैलाने के साथ बीमारी को आमंत्रण देते हैं। खुले में शौच से पानी और भोजन दूषित होता है। स्वच्छ शौचालय का निर्माण गांव को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ महिलाओं के सम्मान से जुडा है। महिलाओं की सम्मान की रक्षा करने के लिए स्वच्छ शौचालय का निर्माण कराना अनिवार्य है। गांव में महिलाओं के साथ कई अपराध तब घटित होते हैं जब वे खुले में शौच के लिए जाती हैं। सांप काटने और अन्य जहरीले कीडों के काटने की भी कई दुर्घटनाएं खुले में शौच जाने पर हुई हैं। इसलिए हर घर में स्वच्छ शौचालय का निर्माण तथा उसका नियमित उपयोग आवश्यक है। घर में शौचालय न होने पर गर्भवती महिलाओं, बडे बूडों, बच्चों तथा घर के बीमार सदस्यों को जो परेशानी होती है उसे भुगतने वाला ही जान सकता है। कलेक्टर ने कहा कि गांव में महिलाएं संगठित होकर आगे आएं यदि महिलाएं ठान लेंगी तो सबके घरों में शौचालय का निर्माण हो जाएगा। महिलाओं की सहमति और भागीदारी के बिना निर्मल भारत अभियान सफल नही होगा। शौचालय निर्माण के लिए 10 हजार 900 रूपये की राशि दी जाती है इसमें से 900 रूपये हितग्राही का योगदान होता है। निर्मल ग्राम पंचायत घोषित होने पर गांव का सम्मान बढने के साथ 2 लाख रूपये का पुरस्कार भी प्राप्त होगा। निर्मल ग्राम पंचायतों को निर्माण कार्यो के लिए अतिरिक्त राशि दी जाएगी। गांव में शौचालय निर्माण के साथ सी.सी. रोड निर्माण, नाली निर्माण तथा नाडेप निर्माण भी कराएं। ग्राम चैपालों मंे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि गांव के शिक्षित युवा स्वच्छता दूत बनकर निर्मल भारत अभियान में सहयोग प्रदान करें। गांव के सभी परिवारों को स्वच्छ शौचालय निर्माण तथा नियमित उपयोग के लिए प्रेरित करें। शौचालय निर्माण के साथ वायोगैस संयंत्र निर्माण कराने पर कृषि विभाग द्वारा 10 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि शौचालय बनाने के लिए राशि प्राप्त होने का कोई महत्व नही है। गदंगी के कारण जब गांव में रोग फैलते है और उसका शिकार होकर अस्पतालों में भर्ती होना पडता है उस परेशानी का मोल क्या होगा। खुले में शौच जाने से जो बेइज्जती होती है और महिलाओं को शर्मसार होना पडता है क्या उसे रूपये से आंका जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर घर में शौचालय का निर्माण कराकर उसका नियमित उपयोग करें। चैपाल में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अवधेश सिंह तथा जिला समन्वयक मर्यादा अभियान महेन्दु पहारिया ने अभियान के उद्देश्यों तथा प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम में एसडीएम पवई एम.एस. मरावी, सीएमएचओ डाॅ. एल.के. तिवारी, कार्यपालन यंत्री आरईएस आर.एस. देशवाले, जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी, उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी तथा जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी और बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

ग्राम कोटरहिया में हुई खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था
  • दूरस्थ ग्राम कोटरहिया में खुली उचित मूल्य की दुकान

पन्ना 10 जुलाई 14/सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न एवं कैरोसिन का वितरण किया जा रहा है। कई ग्राम पंचायतों में एक से अधिक गांव शामिल होने के कारण कुछ ग्रामवासियों को खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए 10 से 15 किलो मीटर तक की दूरी तय करनी पडती है। पवई तहसील के सुनागर ग्राम पंचायत की उचित मूल्य दुकान ग्राम हडा से संचालित है। इससे खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए ग्राम कोटरहिया के हितग्राहियों को 15 किलो मीटर से अधिक की दूरी तय करनी पडती थी। वर्षाकाल में उन्हें खाद्यान्न मिलना दूभर हो जाता था। इस संबंध में ग्रामवासियों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर एसडीएम पवई एम.एस. मरावी ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए ग्राम कोटरहिया में उचित मूल्य की दुकान खोलने के आदेश दिए। उन्होंने उचित मूल्य दुकान हडा के तहत ग्राम कोटरहिया उप केन्द्र खोलकर पात्र खाद्यान्न पर्ची प्राप्त हितग्राहियों को खाद्यान्न, नमक तथा केरोसिन वितरण के निर्देश दिए हैं। इससे ग्रामवासियों को गांव में ही सुविधा प्राप्त हो जाएगी। 

लापरवाह कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही

पन्ना 10 जुलाई 14/गत दिवस जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह ने कई आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पोषण आहार के वितरण, लाडली लक्ष्मी योजना, कुपोषण पर नियंत्रण तथा स्नेह अभियान के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र तारा में कार्यकर्ता रूकसाना बेगम बिना अनुमति के कार्य दिवस में अनुपस्थित पायी गई। श्री सिंह ने आंगनवाडी कार्यकर्ता के विरूद्ध पद से पृथक करने की कार्यवाही तथा नियमित निरीक्षण न करने पर पर्यवेक्षक श्रीमती नीलम द्विवेदी को एक वेतनवृद्धि अवरूद्ध करने का नोटिस दिया। ग्राम पगरा के मिनी आंगनवाडी केन्द्र में पोषण आहार का वितरण ठीक नही पाया गया। यहां चण्डी स्व सहायता समूह द्वारा पोषण आहार का वितरण नही किया जा रहा है। श्री सिंह ने समूह को पृथक करने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अमानगंज में पोषण पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां दर्ज सभी 10 बजे भर्ती पाए गए। केन्द्र की व्यवस्था संतोषजनक पायी गई। ग्राम सिमरिया में आंगनवाडी केन्द्र में जय माॅ स्व सहायता समूह द्वारा नास्ते का वितरण नही किया जा रहा है। समूह के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ श्री सिंह ने परियोजना अधिकारी पवई को कारण बताओ नोटिस जारी किया। श्री सिंह ने अमानगंज में वार्ड क्रमांक एक, सिमरिया में तीन, पगरा में दो तथा तारा में दो आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया। इनमें व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई। 

निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक 16 जुलाई को

पन्ना 10 जुलाई 14/जिले में विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए सडक तथा भवन निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक 16 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही है। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा सडकों में सुधार, भवन निर्माण कार्याे की प्रगति, पूर्ण कार्यो का पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने तथा हेण्ड ओव्हर करने की कार्यवाही की समीक्षा करेंगे। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के.के. मिश्रा ने निर्माण कार्यो से जुडे सभी अधिकारियों को कार्यो की प्रगति की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

स्कूल चले हम अभियान में लापरवाही बर्दास्त नही-कलेक्टर
  • जुलाई माह में सम्पूर्ण कार्यवाही कर शिक्षण कार्य प्रारंभ करें-श्री मिश्रा

panna news
पन्ना 10 जुलाई 14/जिले में स्कूल चले हम अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं संकुल प्राचार्यो को निर्देश दिए कि अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। जुलाई माह में स्कूल चले हम अभियान से संबंधित कार्यवाही पूर्ण कर गुणवत्तायुक्त शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में ढाई हजार स्कूल हैं। जिनमें साढे सात हजार से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। शिक्षकों के इस पूरे परिवार को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। संकुल प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक अपने दायित्वों को सही ढंग से निभाएंगे तो यह अभियान पूरी तरह सफल होगा। प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक शिक्षण कार्य के साथ-साथ प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन अच्छे से करें। उनके अधीनस्थ आने वाली शालाओं का समय से खुलना, शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, पाठ्य पुस्तक वितरण, गुणवत्तायुक्त शिक्षण कार्य के साथ छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में गणवेश, साईकिल तथा छात्रवृत्ति की राशि समय में पहुंच जाने की निरंतर मानीटरिंग करें। किसी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही के लिए लिखें। लापरवाह शिक्षक के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी। प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक अपने दायित्वों में किसी भी तरह की लापरवाही करेंगे तो उन्हें भी बक्शा नही जाएगा। जो अच्छा कार्य करेंगे उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा। शिक्षक परिवार के बहुत सारे सदस्य ऐसे हैं जिन्हें अब कुछ दिनों बाद सेवानिवृत्त मिलने वाली है। यदि उनके विरूद्ध कार्यवाही होती है तो उनका पूरा जीवन में की गई मेहनत बेकार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रत्येक विद्यालय में पंजी संधारण का कार्य पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे माह में दो बार प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। प्रतिवेदन में स्कूलों के खुलने की स्थिति, बच्चों के प्रवेश की स्थिति, शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, मध्यान्ह भोजन, गणवेश वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण, साईकिल वितरण आदि की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। किसी प्रकार की जानकारी संकुल प्रभारी अपने विद्यालयों की खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी, सहायक संचालक के.के. खरे, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्रभारी उपस्थित रहे। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जुलाई)

$
0
0
कलेक्टर ने लगाया किन्ही, लिलामा, फुलचुर, घुबड़गोंदी में जनता दरबार जनता की सुनी समस्यायें
balaghat news
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने आज खैरलांजी विकासखंड के ग्राम घुबड़गोंदी, किन्ही, लिलामा एवं फुलचुर में जनता दरबार लगाकर आम जनता की समस्यायें सुनी। इस दौरान ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनके क्रियान्वयन का जायजा भी लिया गया। इन ग्रामों के भ्रमण के दौरान कलेक्टर के साथ सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे। 

आंगनवाड़ी के कक्ष में रखी थी लकड़ियां
कलेक्टर श्री किरण गोपाल का काफिला जब खैरलांजी की ओर जा रहा था तो उन्होंने रास्ते में ग्राम मोहगांव खुर्द के छत्रपुरटोला के स्कूल के पास अपनी गाड़ी रूकवा दी और सीधे स्कूल पहुंच गये। स्कूल के अंदर जाने पर पता चला कि वहां पर आंगनवाड़ी केन्द्र का भवन नहीं होने के कारण प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष में आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित किया जा रहा था। जिस कक्ष में आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित किया जा रहा था उसमें एक ओर खाने पकाने के लिए बड़ी मात्रा में लकड़िया भी रखी थी। कलेक्टर ने कक्ष से लकड़ियों को हटाने तथा आंगनवाड़ी केन्द्र में स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी के बच्चों को दिये जा रहे पोषण आहार के बारे में भी जानकारी ली। 

पांच कक्षा को पढ़ा रहा था एक शिक्षक
छत्रपुर टोला के आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर प्राथमिक शाला में पहुंचे तो वहां के हालात चकित करने वाले थे। शाला के एक ही कक्ष में पांच कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। शाला में मात्र एक शिक्षक सहायक अध्यापक चन्द्रकिशोर बिसेन उपस्थित थे। दूसरी शिक्षिका सहायक अध्यापक इन्द्रकला कठाने बिना किसी सूचना के शाला से गायब मिली। कलेक्टर ने सहायक अध्यापक से कक्षा वार बच्चों की जानकारी ली तो और भी चौंकाने वाली जानकारी मिली  कि शाला की कक्षा पहली में पांच, दूसरी में तीन, तीसरी में दो, चौथी में दो और पांचवी कक्षा में 12 बच्चे दर्ज है। शाला के बच्चों को गणवेश की राशि मिल गई है और पाठय पुस्तके भी मिल गई है। कलेक्टर ने शाला के शिक्षक को हिदायत दी कि वे बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें, जिससे शाला में बच्चों की दर्ज संख्या में ईजाफा हो सके। यदि शाला में बच्चों की दर्ज संख्या इतनी कम होगी तो शाला बंद करने की नौबत आ सकती है। उन्होंने बिना सूचना के शाला से गायब मिली सहायक अध्यापक इन्द्रकला कठाने का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिये। 

नहीं मिल रहा है अच्छी गुणवत्ता का चावल 
ग्राम घुबड़गोंदी में ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि उचित मूल्य दुकान ने मध्यान्ह भोजन के लिए एवं राशन कार्ड पर दिया जा रहा चावल अच्छी गुणवत्ता का नहीं है। ग्रामीणों ने राशन के रूप में दिये जा रहे चावल का सेंपल भी लाकर दिखाया। जिस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि खराब गुणवत्ता के चावल की जांच की जायेगी और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि मध्यान्ह भोजन एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के हितग्राहियों को अच्छी गुणवत्ता का चावल मिले। 

गणवेश की राशि नहीं मिली, किराना दुकानों में बिक रही है शराब
ग्राम किन्ही की सरपंच ने कलेक्टर को बताया कि उनके गांव में शराब की अवैध बिक्री बंद की जाये। गांव की किराना दुकानों में भी शराब बेची जा रही है। जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने सरपंच को आश्वस्त किया कि किराना दुकानों में शराब न बिके इसके लिए कार्यवाही की जायेगी। किन्ही में कुछ लोगों ने शिकायत की कि उनके बच्चों को अब तक गत वर्ष की गणवेश की राशि नहीं मिली है। इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि इस बात की जांच की जायेगी कि गणवेश की राशि अब तक क्यों नहीं मिली। ग्राम के बाबूराव फड़के ने शिकायत की कि उसे मनरेगा के कार्य का भुगतान नहीं मिला है। शांताबाई ने शिकायत की कि उसे वृध्दावस्था पेंशन नहीं मिल रही है। कलेक्टर ने इन लोगों से कहा कि उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। 

वोल्टेज नहीं मिलने से नल-जल योजना बंद पड़ी है
ग्राम लिलामा में ग्रामीणों की समस्या सुनने के दौरान पता चला कि गांव में एकमात्र ट्रांसफार्मर होने के कारण बिजली का पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिलता है। कम वोल्टेज के कारण गांव की नल-जल योजना भी बंद पड़ी है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्राम लिलामा में एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर शीघ्र लगावायें। ग्रामीणों ने शिकायत की कि भोरगढ़ से लिलामा रोड पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत नाले पर कम उंचाई का पुल बना दिया गया है। जिससे वर्षा के दिनों में 15-15 दिनों के लिए आवगमन बंद हो जाता है और बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते है। ग्रामीणों ने शिकायत की कि भोरगढ़ के कियोस्क बैंक वाला मनरेगा एवं पेंशन के हितग्राहियों को राशि भुगतान के बाद खाते में कितनी राशि शेष है इसकी पर्ची नहीं देता है। ग्राम की बुजुर्ग महिला हरप्रिया ने बताया कि उसे पहले 300 रु. मासिक की पेंशन मिलती थी, लेकिन अब मात्र 150 रु. की पेंशन मिल रही है। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि उनकी इस समस्या पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। 

कलेक्टर ने कहा रोज शाला आयें, बच्चे ने छुट्टी के दिन नहीं आयेंगें
कलेक्टर श्री किरण गोपाल ने ग्राम लिलामा के प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया तो उन्होंने कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों से गणवेश, नि:शुल्क पुस्तकों एवं मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी ली। शाला के बच्चों को गणवेश की राशि मिल चुकी है और पुस्तके भी मिल चुकी है। बच्चों ने बताया कि उन्हें भोजन भी ठीक मिल रहा है। कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि वे हर दिन शाला आयें। इस पर एक बच्चे ने तपाक से कहा छुट्टी के दिन नहीं आयेंगें। कक्षा पहली के इस बच्चे की हाजिर जवाबी से कलेक्टर भी प्रसन्न हुए। इसके बाद उन्होंने कक्षा तीसरी की एक बालिका से अंग्रेजी की एक पाठ पढ़ने कहा तो बालिका ने उसे पढ़कर सुना दिया। प्राथमिक शाला के बच्चों का स्तर देखकर कलेक्टर खुश हुए। 

सिंचाई जलाशय में कर लिया गया है अतिक्रमण
ग्राम फुलचुर में ग्रामीणों ने शिकायत की कि उनके ग्राम के सिंचाई जलाशय में लोगों द्वारा अतिक्रमण कर बाड़ी बना ली गई है। कुछ लोगों ने पक्का घर तक बना लिया है। इसके कारण जलाशय में मत्स्य पालन के साथ ही सिंचाई करने में भी भारी व्यवधान होता है। इस पर कलेक्टर ने खैरलांजी के तहसीलदार को निर्देशित किया है कि वे सात दिनों के भीतर जलाशय के अतिक्रमण को हटा दें। फुलचुर में भी ग्रामीणों ने शिकायत की कि उनके गांव की लगभग 5 हजार की आबादी है, लेकिन गांव में मात्र एक ट्रांसफार्मर है। गांव में नल-जल योजना भी शुरू नहीं हुई है। इस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी ने बताया कि नल-जल योजना के टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि गांव में फीडर सेपरेशन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के बाद गांव में वोल्टेज की समस्या नहीं आयेगी। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने फुलचुर में कियोस्क बैंक प्रारंभ करने एवं गांव तक एक बस चलाने के लिए शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। 

ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी
इन ग्रामों में जनता दरबार लगाने के साथ ही ग्रामीणों को कृषि विभाग की योजनाओं के साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, खाद्य सुरक्षा अधिनियम की भी जानकारी दी गई। कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 25 श्रेणियों की जानकारी पंचायत के सूचना पटल पर लिखवाने के निर्देश भी दिये। 

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्य में कम मजदूरी देने का मामला
  • ठेकेदार के विरूध्द न्यूनतम वेतन अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज

balaghat news
शासकीय निर्माण कार्यों में मजदूरों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल के निर्देश पर श्रम पदाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर चले रहे कार्यों के स्थल पर जाकर मजदूरी भुगतान के संबंध में जानकारी ली है। इसी कडी में 10 जुलाई को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्य में ठेकेदार द्वारा मजदूरों को कम मजदूरी देने का मामला सामने आया है।इस पर सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के विरूध्द न्यूनतम वेतन अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। श्रम पदाधिकारी श्री डी.एस. चौहान ने बताया कि उनके द्वारा 10 जुलाई को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत परसवाड़ा विकासखंड में ठेकेदार के माध्यम से ग्राम अमवाही-फंडकी, परसवाड़ा-नगरवाड़ा एवं कुरेंडा-डोरली सड़क के कार्य स्थल पर मजदूरों से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा उन्हें 120 रु. प्रतिदिन की दर से मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। जबकि शासन द्वारा निर्धारित दर के अनुसार मजदूरों को 225 रु. प्रतिदिन का भुगतान किया जाना चाहिए।श्रम पदाधिकारी श्री चौहान ने बताया कि श्रमिकों को कम दर पर मजदूरी का भुगतान करने पर ठेकेदार के विरूध्द न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि वह मजदूरों को अंतर की राशि का शीघ्र भुगतान करे। अन्यथा उसके विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई क्रमांक-01 के महाप्रबंधक से भी कहा गया है कि वे ठेकेदार से मजदूरों को न्यूनतम वेतन दर से भुगतान कराना सुनिश्चित करें।   

बालाघाट-जबलपुर, ब्रडगेज के लिए 100 करोड़ - गौरीशंकर बिसेन
म.प्र. शासन के मंत्री एवं बालाघाट क्षेत्र के विधायक, पूर्व सांसद गौरीशंकर बिसेन ने यह जानकारी दी कि वर्ष 2014-15 के रेल बजट में महाकौशल क्षेत्र की अत्यंत महत्वपूर्ण निमार्णधीन बालाघाट-जबलपुर रेल अमान परिवर्तन योजना के लिए माननीय  सदानंद गौडा, रेलमंत्री, भारत सरकार ने  बजट में 100 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। यहीं नहीं क्षेत्र की अन्य निर्माणाधीन एवं सर्वेक्षणाधीन कई योजनाओं के लिए भी समुचित राशि का प्रावधान बजट में किया गया है। यहां इस बात का उल्लेख करना आवश्यक है ंकि वर्ष 1998 में बालाघाट संसदीय क्षेत्र से पहली बार भाजपा के सांसद के रूप में बिसने निर्वाचित हुये थे एवं अटल जी की सरकार केन्द्र में थी तब सरकार के रेल बजट में उपरोक्त अमान परिवर्तन योजना के लिए  25 करोड़ रूपये का पहली बार प्रावधान किया गया था। इसके बाद अटल जी की तत्कालीन सरकार एक वोट से गिर गई थी । वर्ष 1999 में पुन: अटल जी भारत के प्रधानमंत्री बने और पांच वर्षों तक रेल मंत्रालय के बजट में अमान परिवर्तन योजना के लिए बजट मिलता रहा जिसके परिणाम स्वरूप गोंदिया से बालाघाट एवं बालाघाट से कटंगी अमान परिवर्तन योजना का कार्य निरंतर चलता रहा।  वर्ष 2004 में केन्द्र में मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार जैसे ही सत्ता में आई इस महत्वपूर्ण योजनाओं को वनसंरक्षण अधिनियम एवं वन्यप्राणी अधिनियम का सहारा लेकर चल रहे निमार्ण कार्यों को रोक दिया गया । इस महत्वपूर्ण योजना को चालू रखने हेतु तत्कालीन वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं यूपीए सरकार के रेल मंत्रियों के समक्ष मेरे एवं क्षेत्र के आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों एवं रेल विभाग के अधिकारियों ने उक्त मार्ग की महत्ता एवं दूरी कम होने की जोरदार वकालत कर योजना को पुन:शुरू कराने का प्रयास किया गया किन्तु परिणाम नगण्य रहा। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह जी के नेतृत्व वाली सरकार में गौरीशंकर बिसेन मंत्री बने एवं क्षेत्रीय सांसद श्री के0डी0 देशमुख ने विशेष रूचि लेकर वन एवं पर्यावरण विभाग की आपत्तियों को दूर कर राज्य सरकार के दायित्वों का निर्वहन किया। रेलमार्ग में आने वाली वनभूमि को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेज दिया गया। यदाकदा उक्त अमान परिवर्तन की मांग लेकर विभिन्न राजनैतिक दल एवं संगठनों द्वारा मांग/आंदोलन इत्यादि किये गये । उस समय श्री बिसेन ने प्रेस को बताया कि हमने अपना काम पूर कर दिया है। केन्द्र में हमारी सरकार बनने का इंतजार करिये ।  25.05.2014 को पेंच टाईगर रिर्जव अभ्यारण्य में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने 5 जिलों सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी के वरिष्ठ अधिकारियों डायरेक्टर वाइल्ड लाइफ, कान्हा एवं पेंच, मुख्य वनसंरक्षक, कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी की संयुक्त बैठक लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग नं0 7 जबलपुर-नागपुर का रूका हुआ कार्य एवं उक्त अमान परिवर्तन परियोजना सहित ऐसे समस्त महत्वपूर्ण कार्य जो वनसंरक्षण अधिनियम से प्रभावित थे, का निराकरण कर प्रस्ताव राज्य शासन के माध्यम से भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिये। यहीं नहीं म.प्र. शासन के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में मैं स्वयं एवं मंत्री परिषद् के वरिष्ठ सदस्य गोपाल भार्गव, सरताज सिंह एवं जबलपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ सांसद श्री राकेश सिंह ने 24 एवं 25 जून को वन एवं पर्यावरण मंत्री जो म.प्र. से राज्यसभा के सदस्य भी हैं, श्री प्रकाश जावड़ेकर एवं रेलमंत्री सदानंद गौड़ा से भेंट की । परिणाम स्वरूप जावडेकर जी ने तत्काल कार्यवाही करते हुये भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग से इस महत्वपूर्ण योजना को अनापत्ति दिलाने का आश्वासन दिया। तदोपरांत श्री सदानंद गौड़ा जी को वस्तुस्थिति से अवगत कराकर वर्ष 2014-15 के रेल बजट में आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त राशि उक्त अमान परियोजना के लिए रखने का आग्रह भी किया जिसके परिणाम स्वरूप बालाघाट से जबलपुर नेरोगेज लाइन को ब्रडगेज लाइन में परिवर्तित करने के लिये 100 करोड़ की राशि का प्रावधान बजट में किया गया। रेल्वे के इतिहास में बालाघाट जिले को 100 करोड़ रूपये की राशि एक साथ मिलना मोदी सरकार के विकास के दृष्टिपत्र की पुष्टि करता है। यहां इस बात का उल्लेख करना आवश्यक है कि बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र ने लगातार पांच बार भाजपा को आर्शीवाद प्रदान किया है। यही नहीं क्षेत्र से लगे महाराष्ट्र के गोंदिया-भंडारा संसदीय क्षेत्र में भाजपा के सांसद नाना पटोले को जो विजय भंडार क्षेत्र की जनता ने दिलाई, उसकी पहली सौगात के रूप में इसे देखा जाना चाहिए। प्रदेश के मंत्री गौरशंकर बिसेन ने जिनके नेतृत्व ने महाकौशल सहित प्रदेश के कृषि विकास का जिम्मा माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दिया है, की लगातार मेहनत और जनता के बीच में उपस्थिति से न केवल बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र अपितु महाराष्ट्र के गोंदिया-भंडारा संसदीय क्षेत्र सदैव प्रभावित रहा है। भारत के प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री मा. राजनाथ सिंह, रेल मंत्री सदानंद गौड़ा, परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी, खनिज मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र के विकास के लिए दी गई इस सौगात पर सांसद राकेशसिंह जबलपुर, फग्गनसिंह कुलस्ते, मंडला,  नाना पटोले (गोंदिया-भंडारा बोधसिंह भगत, बालाघाट-सिवनी सहित भाजपा के समस्त विधायक एवं संगठन के पदाधिकारी एवं आमजनता ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।

अमितशाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई - गौरीशंकर बिसेन
प्रदेश के मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने माननीय राजनाथ सिंह के उत्तराधिकारी पद को धारण करने वाले श्री अमितशाह को दूरभाष पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई दी है। श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि उत्तरप्रदेश सहित देश में एनडीए की सरकार बनाने में श्री शाह का जो योगदान रहा है उसे भुलाया नहीं जा सकता। म.प्र. की सरकार एवं संगठन राज्य के विकास एवं राष्ट्र के निर्माण में श्री अमीत शाह के सहयोग एवं मार्गदर्शन की अपेक्षा के साथ धन्यवाद ज्ञापित कर शुभकामनाएं देता है ।

लांजी विकासखण्ड में खिलाड़ियों को पायका राशि एवं मेडल ट्राफी वितरित
मध्यप्रदेश शासन खेल युवा कल्याण विभाग एवं भारत सरकार व ग्रामीण युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में विगत वर्ष 2013 में विकासखण्ड लांजी में विकासखण्ड स्तरीय पायका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को आज दिनांक 09 जुलाई को शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला भानेगांव (लांजी) मे प्राचार्य देवराम गजबे एवं क्रिड़ा प्रभारी लेखेसर चन्दनवार सर की उपस्थिति में एवं ग्राम सावरीकला में शा.मा.शाला में पदस्थ प्राचार्य श्रीमती हेमलता ठाकरे एवं क्रिड़ाश्री प्रल्हाद पटले एवं प्राचार्य मा.शा. टेड़वा श्रीमती रेखा घरडे कान्ता पटले क्रिड़ाश्री टेड़वा के उपस्थिति में युवा समन्वयक एवं  पायका पुरूस्कार वितरण प्रभारी कुमारी योगिता कावडे की उपस्थिति में प्रतियोगिता में सभी विगत वर्ष के प्रतिभागीयों को पुरूस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं शील्ड, मेडल एवं पुरूस्कार राशि प्रतियोगिता में प्राप्त स्थान अनुसार वितरीत की गई। एवं आगामी कुछ दिनां के अन्दर मोहझरी ग्राम पंचायत के विजेता खिलाड़ियों को युवा समन्वयक किरनापुर द्वारा मोहझरी छात्र/छात्रओं को पुरूस्कार वितरण किया जायेगा, एवं जिला स्तरीय पायका प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को पुरूस्कार राशि प्राप्त करने हेतु खेल युवा कल्याण विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 श्री नारायण सिंह बिसेन से जिला स्तर पर मुलना स्टेडियम में आकर कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। युवा समन्वयक द्वारा यह बताया गया कि खेलो को बढ़ावा देने हेतु इस वर्ष 2014 लांजी, किरनापुर एवं समस्त विकासखण्डों में खेल सामग्री (व्हालिवाल, फुटबॉल, बेडमिंटन आदि) क्रिड़ाश्रियों को उपलब्ध करा दी गई हैं। खेल और युवा कल्याण विभाग और पायका योजना (पंचायत युवा क्रिड़ा और खेल अभियान) का प्रमुख उद्देश्य सभी छात्र/छात्रओं की खेल प्रतिभा को निखारना है। 

150 शालाओं में जनगणना एवं आप विषय पर कार्यक्रम का आयोजन
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई को जिले की 150 चयनित शालाओं की कक्षा 6 वीं, 7वीं एवं 9 वीं में जनगणना एवं आप विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि सभी विकासखंडों के बी.आर.सी. को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र की शालाओं में 11 जुलाई को इन कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करें। जिससे बच्चों में बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता का संचार हो सके। 

विशेष : बजट से काशीवासियों की बल्ले-बल्ले

$
0
0
  • मां गंगा निर्मलीकरण, बुनकर कल्याण, घाटों की सफाई, गंगा जलमार्ग, स्मार्ट सिटी सहित 5 परियोजनाओं को मिली मंजूरी 
  • बजट में पूर्वांचल के लिए 1000 करोड़ से भी अधिक का प्राविधान 

vanarasi bunkar
वाराणसी। केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की बजट को लेकर देश में चाहे जिस तरह की प्रतिक्रियाएं हो, लेकिन धर्म की नगरी बनारस के लोग इससे काफी खुश है। काशीवासियों ने जिस उम्मीद से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रुप में चुना, उसका फायदा उसे मिलने लगा है। पूर्व की तुलना में पहले बिजली कटौती से मुक्ति मिली, अब बजट में मां गंगा की निर्मलीकरण व अविरल बहते रहने के लिए नमामि गंगा प्रोजेक्ट अंतर्गत 2037 करोड़, संकट से जूझ रहे बुनकरों को उबारने व हथकरघा क्षेत्र प्रोत्साहन के लिए व्यापार सुविधा केन्द्र निर्माण के लिए 50 करोड़, घाटों की सफाई के लिए 10 करोड़ के अलावा इलाहाबाद बाया वाराणसी होते हुए पटना-कोलकाता-हल्दिया तक गंगा जलमार्ग के लिए 4200 करोड़ का प्राविधान, अच्छे दिन आ गए कहने के लिए विवश कर दिया है। इतना ही नहीं देशभर बनने वाली 100 स्मार्ट सिटी योजना में बनारस तो है ही सारनाथ, गया व वाराणसी के बीच बौद्ध सर्किट निर्माण, स्वास्थ्य के मद्देनजर पूर्वांचल में एम्स व मेडिकल कालेज की स्थापना की भी मंजूरी बजट दिया गया है।  

vanarasi bunkar ganga aarti
मां गंगा की दशा व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए चुनाव के दौरान मोदी ने जो वादा किया था वह पूरा होता दिखने लगा है। इसके लिए 2037 करोड़ की जो धनराशि आवंटित की गयी है उससे बनारस, इलाहाबाद, कानपुर से हरिद्वार तक मां को गंगा का निर्मलीकरण किया जायेगा। इन इलाकों के घाटों की सफाई के लिए भी 10 करोड़ खर्च करने की योजना है। इलाहाबाद से हंडिया-संतरविदासनगर भदोही-बनारस-पटना-कोलकाता होते हुए हल्दिया तक 1620 किमी जलमार्ग बनाकर पानी का जहाज चलाने की भी योजना है। इस योजना में यात्री के साथ-साथ मालवाहक जहाज भी चलेंगे। इसके लिए कुल 4200 करोड़ राशि का प्राविधान है और 6 साल के अंदर कार्य पूरा कर आवागमन शुरु करने की बात कहीं गयी है। जलमार्ग पर हर 30 किमी पर एक टर्मिनल व डैम भी बनाए जायेंगे। जिससे यात्री व व्यापारी अपनी यात्रा व माल अमूक स्थानों तक पहुंचा सकते है। माना जा रहा है कि इससे यात्रियों व व्यपारियों का समय तो बचेगा ही भाड़ा में भी काफी किफायत होगी। गंगा में प्र्याप्त पानी होगी और हर वक्त पानी की लहरें हिलोरे मारेगी। 

मंदी सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे बुनकरों व साड़ी कारोबारियों का बजट में ख्याल रखते हुए मोदी ने अपने वायदे के मुताबिक बुनकरों के कल्याण व हथकरघा क्षेत्र प्रोत्साहन के लिए व्यापार सुविधा केन्द्र निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये का प्राविधान किया है। बुनकरों का मानना है कि यदि इस योजना को बिचैलियों की नजर नहीं लगी तो उनका काफी कल्याण होगा और व्यापार केन्द्र खुलने से वह अपने माल आसानी से अच्छे दरों पर बेच सकते है। भाजपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि मोदी ने पूर्वांचल के लिए बजट में 1000 करोड़ से भी अधिक का प्राविधान किया है। वाराणसी वाया जौनपुर-सुल्तानपुर मार्ग फोरलेन तो बनेगा ही अब 24 घंटे बिजली आपूर्ति भी पक्का हो गया है। लोगों को अपनी बाते व शिकायते करने के लिए पीएमओं हाउस बनाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। पूर्वांचल में एम्स की स्थापना से गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को काफी लाभ व सहूलियतें मिलेगी। बनारस जब स्मार्ट सीटी बनेगा तो न सिर्फ व्यापार बढ़ेगा बल्कि काफी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। सारनाथ, गया व वाराणसी के बीच बौद्ध सर्किट बनने से भी काशी की महत्ता बढ़ेगी। गांव-गांव में ई-क्रांति लाने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके तहत 500 करोड़ का प्राविधान बजट में किया गया है। 




---सुरेश गांधी---

बिहार : विख्यात गांधीवादी नेता को देश-विदेश-प्रदेश में सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाने के लिए शांति पुरस्कार नहीं मिल सकता?

$
0
0
rajgopal
पटना। क्या केन्द्र सरकार भी विख्यात गांधीवादी नेता पी.व्ही.राजगोपाल को शांति पुरस्कार से विभूषित करने जा रही है। अगर ‘हां’ तो केन्द्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया जाना चाहिए। आप लोगों ने सही व्यक्ति का चयन किया है। जो सदैव देश-विदेश-प्रदेश में भ्रमण करके सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाया है। अभी जश्न आजादी का समय भी आने वाला है। 

खैर, अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी ने वर्ष 2013 के लिए अनुव्रत अहिंसा अंतरर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए एकता परिषद के संस्थापक अध्यक्ष और विख्यात गांधीवादी विचारक एवं अहिंसात्मक संघर्षकर्ता पी.व्ही.राजगोपाल जी को सम्मानित करने के लिए चयन किया है। 

ब्ताते चले कि अहिंसा के क्षेत्र में अपनी लेखनी, भाषणों एवं अहिंसक गतिविधियों द्वारा सामाजिक सौष्ठम एवं अहिंसक समाज के निर्माण में विशिष्ट योगदान देने वाले किसी एक व्यक्ति को अनंुविभा प्रतिवर्ष यह पुरस्कार प्रदान करती है। पुरस्कार में एक लाख की राशि , प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाता है। वर्ष 2009 तक इस पुरस्कार को केवल तीन व्यक्तियों को ही नवाजा गया है। वर्ष 2010 से यह पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। वर्ष 2013 का  अणुव्रत अहिंसा अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार एकता परिषद के संस्थापक अध्यक्ष पी.व्ही.राजगोपाल को प्रदान किया जा रहा है।

आखिर क्यों चयन किया गया पी.व्ही. राजगोपाल कोः एकता परिषद के संस्थापक अध्यक्ष पी.व्ही.राजगोपाल जी हैं। कुछेक लोगों में एक है जिनकी प्रेरणा से चम्बल घाटी के 500 डाकूओं ने शस्त्रों सहित समर्पण किया। सन् 1999-2000 से वे विभिन्न राज्यों में लम्बे कूच आयोजित करते रहे हैं। सन् 2007 में 25 हजार और सन् 2012 में उनके नेतृत्व में भूमि एवं आजीविका संसाधनों पर नियंत्रण की मांग को लेकर एक लाख लोगों ने दिल्ली की ओर कूच किया। देश-प्रदेश के सुदूर गांवों के लोगों के बीच में पहचान कायम करने में सफल हो चुके हैं। ये किसी की पहचान करवाने के मोहताज नहीं है। जल,जंगल,जमीन की जंग लड़ने वाले के रूप में प्रचलित हैं। भूमिहीन एवं गरीबों के मसीहा के रूप में भी राजगोपाल जी पहचाने जाते हैं। आज कई देशों में भी राजगोपाल जी उर्फ राजा जी के प्रशंसक फैले हुए हैं। 

13 जुलाई को पुरस्कार वितरण समारोहः वर्ष 2013 का  अणुव्रत अहिंसा अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार का वितरण 13 जुलाई 2014 को 3 बजे से अध्यात्म साधना केन्द्र, नयी दिल्ली में होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गांधी शांति प्रतिष्ठान की अध्यक्ष राधा भट्ट हैं। इसमें भाग लेने के लिए ग्वालियर से एकता परिषद के कार्यकारी  अध्यक्ष रनसिंह परमार, एकता परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक प्रदीप प्रियदर्शी, बिहार से प्रस्थान कर चुके हैं। एकता परिषद के राष्ट्रीय संचालन समिति के सदस्य अनीस के, , निर्भय सिंह आदि उपस्थित रहेंगे।




आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : जब टेम्पों चालक जबरन यात्रियों से जेब से राशि निकलवाते थे!

$
0
0
auto drivar in ppatna
पटना। कुछ दिनों की बात है। भगवान भास्कर की रोशनी में निर्धारित भाड़ा 12 रू. में ही टेम्पों चालक स्टेशन से दानापुर तक अप-डाउन किया करते थे। रूक-रूककर पैट्रोल और डीजन की कीमत में बढ़ोतरी होते रहने से बेहाल टेम्पों चालकों ने गिरगिट की तरह रंग बदल लेते। स्टेशन आने के बाद स्टैंड में टेम्पों लगा देते। शाम के समय घर जाने की जल्दी में यात्री टेम्पों पर आकर बैठ जाते। टेम्पों चालक टेम्पों को स्टार्ट ही नहीं करता। किराया भाड़ा में 3 रू.बढ़ोतरी करने पर असहमति व्यक्त करने वाले यात्री विरोध करने लगते। इसका परिणाम सामने आता कि आप टेम्पों पर ही बैठकर इंतजार करते रहे। जबतक टेम्पों चालक जबरन यात्रियों से जेब से 15 रू. भाड़ा की राशि नहीं निकाल पाते। तबतक मनमौजी उगाही करने वाले टेम्पों चालक लक्ष्मण रेखा पार ही नहीं करते। इसको लेकर यात्री बवाल भी करते देखे जाते थे।

भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर 7 जून को दानापुर-बेली रोड और दानापुर-खगौल रोड पर टेम्पों चालन बंद कर दिए। अवैध ढंग से भाड़ा उगाही करने वाले टेम्पों चालक चुस्त नजर आए। वहीं जिला प्रशासन चुस्त नजर आए। दिनभर यात्री बिलबिलाते रहे। आखिर टेम्पों चालक भाड़ा उगाही करने में सफल हो गए। दानापुर से स्टेशन तक 12 रू. के बदले 15 रू. भाड़ा लेने लगे। दानापुर से आशियाना 8 रू. के बदले 10 रू. लेने लगे। गोला रोड से हड़ताली मोड़तक 10 रू. के बदले 12 रू. लेने लगे। कोई समान भाड़ा नहीं ले रहे हैं। एक टेम्पों चालक ने कहा कि 9 रू. के बदले 10 रू., 10 के बदले 12 रू. और 12 के बदले 15 रू. भाड़ा ले रहे हैं। लोकल भाड़ा खुदरा रहने पर चार रू. ले लेते हैं। खुदरा नहीं रहने पर 5 रू. डकार जाएंगे। केन्द्रीय विघालय में कला संकाय में कार्यरत श्वेता सिंह कहती हैं कि दानापुर से खगौल तक 7 रू. लिया जाता था। अब 3 रू. भाड़ा में बढ़ोतरी करके 10 रू. कर दिया गया है। इसकी दूरी 7 किलोमीटर है। 

आज दानापुर-पटना मुख्यमार्ग पर टेम्पों चालकों ने भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर टेम्पों नहीं चलाए। कल और आज भी टेम्पों चलता रहा। मगर भाड़ा अधिक करके टेम्पों चालक ले रहे थे। कहीं भी पुलिस को नहीं देखा गया कि वह यात्रियों के पक्ष में उतरे। टेम्पों चालकों और प्रशासन से बात कराए। इसके कारण यात्री परेशान होते रहे। जहां पर हल्का विरोध हुआ कि टेम्पों चालक सवारी को नीचे उतार देते थे। इसके कारण पैदल ही घर और कार्यालय जाना पड़ा। इसके आलोक में अब जरूरत है कि जिला प्रशासन भाड़ा निर्धारित करें। 





आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : अपने ही लोगों ने मिलकर आशियाना को बना दिए है भूतों का डेरा !

$
0
0
mahadalit harras
शहर के बगल में ही है नौबतपुर प्रखंड। जित्तूचक पंचायत में जित्तूचक मुसहरी में ही नौबत आ गयी है। अपने ही परिजन आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका को ‘डायन’ करार दिया है। इसके बाद लोगों ने जमकर पिटायी कर दी। तथाकथित डायन करार दी जाने वाली विधवा के शरीर के कई अंगों में चोट खाने का निशान विराजमान है। इसके बाद लोगों ने दहशत पैदा कर दिए। घर के सभी समान लूट लिए। खेत में लगी फसल काट लिए। सुअर के बखोर से सुअर गायब कर दिए। स्थिति यह है कि एक घाट पर रहने वाली मां, बेटी और बेटा बंटकर अन्यत्र रहने को बाध्य हैं। खुद को बेगुनाहगार कहकर विधवा कहती हैं कि क्या मैं डायन हूं ! पेश है आलोक कुमार की खोजबीन खबर।

 इसके बाद लोगों ने तथाकथित करार डायन के बेटा-बेटी को मारकर भगा दिया है। सभी लोग मिलकर आशियाना को बना दिए हैं भूतों का डेरा ! लोगों से भरा पूरा चार रूम वाले मकान में दीपक जलाने नहीं हैं। सब के सब मार खाने के डर से घर छोड़कर फरार हो गए हैं। 

पूणा ब्लास्ट IM के इशारे पर

$
0
0
पुणे ब्लास्ट मामले में पुलिस सूत्रों के हवाले से बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि इंडियन मुजाहिदीन के पाकिस्तानी आकाओं ने आतंकियों को पुलिसवालों को टारगेट बनाने का आदेश दिया था. ऐसी भी खबरें हैं की आतंकी पुलिसवालों से बदला लेना चाहते हैं. घटनास्थल से टाइम डिवाइस, अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुए हैं. धमाके में जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया वह चोरी की थी. बताया जा रहा है कि वह एक कांस्टेबल की थी.

पुणे में गुरुवार को एक थाने की पार्किंग में धमाका हुआ था. ब्लास्ट लो इंटेंसिटी का था जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल सहित चार लोग घायल हुए थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाके में आईइडी का इस्तेमाल हुआ था और एक बाइक पर बम प्लांट किया गया था. मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस को सौंपी गई है.

धमाके के बाद देश की आर्थिक राजधानी मंबई में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. पुलिस ने हर जगह चौकसी बढ़ा दी है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने कहा है कि ब्लास्ट पुलिस स्टेशन के करीब हुआ है. मुझे लगता है कि राष्ट्र विरोधी तत्व महाराष्ट्र पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. जोन 1 और जोन 2 में तय समयसीमा के भीतर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. मुझे पूरा यकीन है कि एटीएस जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करेगी.

लोकसभा में ट्राई अधिनियम संशोधन विधेयक हुआ पेश

$
0
0
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण अधिनियम में संशोधन करने के लिए एक विधेयक आज लोकसभा में हंगामे के बीच पेश किया गया। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण संशोधन विधेयक पारित होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव के पद पर ट्राई के पूर्व अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा की नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा।

यह विधेयक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार द्वारा लाए गए एक अध्यादेश का स्थान लेगा। यह विधेयक ट्राई अधिनियम में संशोधन करेगा, जो ट्राई के अध्यक्ष या सदस्य को सेवानिवृतित के बाद केंद्र या राज्य सरकार में कोई पद ग्रहण करने से रोकता है।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, उत्तर प्रदेश कैडर के 1967 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्रा की प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पद पर नियुक्ति प्रधानमंत्री का कार्यकाल समाप्त होने के साथ समाप्त हो जाएगी।

हर जगह यूपीए की नीति की छाप, कांग्रेस मुक्त बजट संभव नहीं : पी चिदंबरम

$
0
0
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार के पहले बजट में पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की नीति की छाप हर कहीं देखी जा सकती है, और 'कांग्रेस मुक्त बजट'पेश करना संभव ही नहीं है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार का पहला आम बजट गुरुवार को संसद में पेश किया। चिदंबरम ने कहा, वास्तविक दुनिया में आपका स्वागत है... भाजपा ने कांग्रेस मुक्त भारत के लिए जनादेश मांगा था। मेरे दोस्त अरुण जेटली को पता चल ही गया होगा कि कांग्रेस मुक्त बजट तक पेश करना संभव नहीं है।  चिदंबरम ने कहा कि जेटली ने उनके द्वारा फरवरी में पेश अंतरिम बजट के आंकड़ों की मूल वैधता को स्वीकार किया है।

चिदंबरम ने कहा कि नए सरकार के बजट में राजकोषीय सुदृढीकरण, जीएसटी, बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा व सामाजिक क्षेत्र की योजनाएं, सब पर यूपीए सरकार की नीतियों की छाप है। उन्होंने कहा कि यह छाप जेटली के बजट भाषण तथा बजट दस्तावेजों पर देखी जा सकती है।

विशेष आलेख : कुम्लाहती उम्मीदें

$
0
0
19वीं शताब्दी में भारत में विधवाअ¨ं की स्थिति काफी दयनीय थी। पति की मृत्यु के बाद या त¨ उनक¨ सती ह¨ जाना ह¨ता था या फिर उनके बाल छील कर उन्हें एकांत में छ¨ड़ दिया जाता था। वे अपना खाना खुद बनाती थीं अ©र अच्छे खाने अ©र अच्छे जीवन द¨न¨ं से ही उनक¨ वंचित रखा जाता था। धीरे-धीरे समय परिवर्तन हुआ। बहुत सी पुरानी मान्यताएं टूटने लगी। विधवाअ¨ं के संदर्भ में ही यही हुआ। उन्हें समाज में जगह मिलने लगी। उन्हें जीवन जीने का अवसर मिलने लगा। किंतु लगता है कि हमारे देश के समाज कल्याण विभाग की नजर¨ं में विधवाअ¨ं की स्थिति अ©र उनके प्रति संवेदनशीलता अभी तक 19वीं सदी में ही अटकी हुई। इस बात का प्रमाण मिलता है हमें देश का स्वर्ग कहे जाने वाले राज्य जम्मु कश्मीर के कारगिल से।
            
एक अंधेरे अ©र खाली कमरे के एक किनारे बने थप (पारंपरिक चूल्हे) के बगल में बैठे उस चेहरे पर उलझन साफ दिख रही थी। जहां कभी चेहरे पर थ¨ड़ी उम्मीद दिखती तभी भ©ंहे चढ़ाकर थ¨ड़े संशकित लहजे में पूछतीं, ‘‘येरंग स¨शल पा इना’’ क्या आप स¨शल (सामाजिक कल्याण विभाग) से हैं? बिना किसी मानसिक या आर्थिक सहारे के जी रही ऐसी महिला के लिए सरकारी मदद ही एकमात्र सहारा ह¨ता है। कारगिल के गरख¨ड़ गांव में रहने वाली 63 वर्षीय ताशी पाम¨ अपने पति की मृत्यु के बाद से ही अकेले रह रही हैं। द¨न¨ं बेट¨ं द्वारा छ¨ड़े जाने के बाद से पाम¨ देवी पड़¨सिय¨ं से मिलने वाली कभी-कभार की मदद के सहारे अपनी मानसिक अ©र आर्थिक वंचनाअ¨ं से लड़ रही हैं। 
          
पाम¨ जैसी महिलाअ¨ं की स्थिति क¨ ध्यान में रखकर कर सरकार ने हजार¨ं तरह की य¨जनाएं अ©र परिय¨जनाएं शुरु कीं। ग्रामीण विकास विभाग ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत बहुत सी य¨जनाएं शुरु कीं जिनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र¨ं में रह रहे शारीरिक रूप से विकलांग ल¨ग¨ं की विŸाीय सहायता करना है। सामाजिक कल्याणकारी य¨जनाअ¨ं के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन य¨जना की शुरुआत की गई थी जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे रह रहे 60 या उससे अधिक उम्र के वृद्ध¨ं के लिए 200 रु. प्रतिमाह की व्यवस्था की गई है। इसके साथी ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन की भी शुरुआत की गई जिसके तहत 40-64 आयु वर्ग की विधवाअ¨ं के लिए 200 रु. महीने की व्यवस्था की गई है। ग©रतलब है कि इन द¨न¨ं य¨जनाअ¨ं का एक साथ लाभ नहीं उठाया जा सकता है। विधवा स्त्री की आयु 65 ह¨ते ही विभाग द्वारा उसकी पेंशन विधवा से बदलकर वृद्धा पेंशन में परिवर्तित कर दी जाती है। हालांकि कारगिल का समाज कल्याण विभाग दावा करता है कि उसने सेवाएं लागू करने में प्रगति की है किंतु जमीनी स्तर पर यही सच है कि इन य¨जनाअ¨ं का लाभ शहरी सीमाअ¨ं तक ही सीमित है। 

दूर-दराज के गांव¨ं में रह रहे ज्यादातर वृद्ध तथा विधवा इन य¨जनाअ¨ं से बिलकुल अंजान हैं। 200 रु. प्रति माह की आमदनी किसी भी बेसहारा के लिए महीने का खर्च चला पाने के लिए लगभग नगण्य ही है उस पर भी क¨ढ़ में खाज का काम करता है सामाजिक कल्याण विभाग का बेरुखी भरा रवैया। यह विभाग लाभार्थिय¨ं का आवेदन ही स्वीकार नहीं करता है। पाम¨ देवी क¨ इस य¨जना के लिए आवेदन किए हुए पांच साल ह¨ गए हैं लेकिन उन्हें अभी तक वहां से क¨ई जवाब नहीं मिला है। पाम¨ बताती हैं कि उन्ह¨ंने य¨ग्यता के लिए आवश्यक हर प्रमाण जमा किया है लेकिन अभी तक उन्हें समाज कल्याण विभाग से क¨ई भी आय प्राप्त नहीं हुई है। इन लाभार्थिय¨ं का लाभार्थी सूची में नाम न ह¨ने का एक अन्य बड़ा कारण है उनका दूर ह¨ने की वजह से पूछ-ताछ के लिए नियमित रूप से समाज कल्याण विभाग के दफ्तर न जा सकना। अ©र सरकारी विभाग इस कदर संवेदनहीन है कि लाभार्थिय¨ं के मदद के लिए पर्याप्त क¨ष ह¨ने के बावजूद वह भी केवल आसानी से पहुंचे जा सकने वाले क्षेत्र¨ं तक खुद क¨ सीमित किए हुए  है। ऐसी स्थिति में पाम¨ जैसी महिलाएं, जिनके लिए गुजारा कर पाना भी असंभव ह¨ रहा है, 200 रु. की पेंशन के लिए उससे ज्यादा पैसे खर्च करके अ©र 85 किल¨मीटर की दूरी तय करके र¨ज खाली हाथ ल©टाए जाने की खातिर समाज कल्याण के विभाग तक नहीं जा सकतीं।
           
हुंदरमान ब्र¨क की 59 वर्षीय जैनब बान¨ क¨ वहन कर पाने से ज्यादा पैसे खर्च करके 200 रु. की पेंशन के लिए शहर जाना निहायत ही अव्यवहारिक लगता है। सरकारी  गाडि़यां न ह¨ने की वजह से जेनब क¨ व्यक्तिगत गाडि़य¨ं से जाना पड़ता है जिनका किराया पेंशन की रकम से भी ज्यादा ह¨ता है। यह स्थिति पाम¨ के लिए अ©र भी बुरी ह¨ जाती है जिन्हें कई बार शहर मेें रुकने के लिए कमरा किराए पर लेना पड़़ता है अ©र यात्रा के लिए खर्च करना पड़ता है। अ©र यह सब करके भी उन्हें क¨ई परिणाम नहीं मिलता है। थकाऊ यात्रा, समाज कल्याण विभाग के अधिकारिय¨ं का बेरुखी भरा व्यवहार अ©र बहुत ही छ¨टी रकम क¨ देखते हुए इन विधवाअ¨ं क¨ इन य¨जनाअ¨ं के मुकाबले दूसरे स्र¨त¨ं से अपनी जीविका जुगाड़नी ज्यादा बेहतर लगती है।

पिछले पांच साल से विधवा पेंशन प्राप्त कर रही कार्तसे खार कहती हैं कि पेंशन की रकम बहुत ही कम अ©र यह उनके द¨ बच्च¨ं के पालन प¨षण के लिए नाकाफी है। उनका बेटा पढ़ाई के साथ-साथ दुकान में काम करता है ताकि उनके घर में राशन आ सके। सरकार से मिलने वाली पेंशन इन विधवाअ¨ं अ©र उनके बच्च¨ं के खर्च के सामने ऊंट के मुंह मेें जीरे के समान है। 
        

निरंतर शिकायत¨ं के बावजूद उच्च अधिकारी इस मामले में आंखें मूंद कर बैठे हैं। ये विधवाएं अपने अ©र अपने परिवार का गुजारा चलाने की जद्द¨जहत कर रही हैं। अधिकारिय¨ं के संवेदनहीन व्यवहार, तुच्छ आय अ©र उस पर यातायात की क¨ई व्यवस्था न ह¨ने की वजह से यह महिलाएं वापस वहीं पहुंच गई हैैं जहां से उन्ह¨ंने शुरुआत की थी। 




live aaryaavart dot com

गज़ाला शबनम
(चरखा फीचर्स)

सोच-समझ कर बनाएं गुरु - महंत हरिओमशरणदास महाराज

$
0
0
  • गुरुपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर वार्षिक प्रवचन

live aaryaavart dot com
बांसवाड़ा, 11 जुलाई/ऎतिहासिक लालीवाव अखाड़े के पीठाधीश्वर एवं जाने-माने भागवतकथाकर्मज्ञ संत महंत श्री हरिओमशरणदास महाराज ने कहा है कि गुरु और शिष्य का संबंध शाश्वत होता है और सच्चे गुरु के माध्यम से शिष्य संशय और शंकाओं से मुक्त होकर जीवन्मुक्ति के भाव में विचरण करता हुआ लौकिक एवं अलौकिक सफलताओं के आस्वादन का आंनद प्राप्त करता है तथा ईश्वर में विलीन हो जाता है। महंतश्री हरिओमशरणदास महाराज ने गुरुपूर्णिमा महोत्सव की पूर्व संध्या पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए लालीवाव मठ के शिष्यों और भक्तों की वार्षिक सत्संग सभा में प्रवचन करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महाभारत, ब्रह्मसूत्र, श्रीमद् भागवत आदि के रचयिता महापुरुष वेदव्यासजी के ज्ञान का मनुष्यमात्र लाभ ले, इसलिए गुरुपूजन को देवताओं ने वरदानों से सुसज्जित कर दिया कि ‘जो सत् शिष्य सद्गुरु के द्वार जायेगा, उनके उपदेशों के अनुसार चलेगा, उसे 12 महीनों के व्रत-उपवास करने का फल इस आषाढ़ी पूनम के व्रत-उपवास मात्र से हो जायेगा । महाराजश्री ने कहा कि ब्रह्मवेत्ताओं के हम ऋणी हैं, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए तथा उनकी शिक्षाओं का स्मरण करते हुए उन पर चलने की प्रतिज्ञा करने के लिए हम इस पवित्र पर्व ‘गुरुपूर्णिमा’ को मनाते हैं । गुरुपूर्णिमा के दिन हर शिष्य को अपने गुरुदेव के दर्शन करना चाहिए । प्रत्यक्ष दर्शन न कर पायें तो गुरुआश्रम में जाकर जप-ध्यान, सत्संग, सेवा का लाभ अवश्य लेना चाहिए । इस दिन मन-ही-मन अपने दिव्य भावों के अनुसार सद्गुरुदेव का मानस पूजन विशेष फलदायी है ।

गुरु बनाने के पहले जान लें
महंत ने कहा कि आजकल कालनेमि, रावण व राहू जैसे लोग भी संत के रूप में आ सकते हैं । ऎसे गुरुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा की गुरु का काम हमेशा देना है। जो देता है वह गुरु है, और जो मांगने लगता है वह समझ लो भिखारी है। सद्गुरु में शिष्य की कल्पनाओं और आशा के अनुरूप वह सभी गुण छिपे होते हैं  जिनके प्रति वह श्रद्धावनत होना चाहता है।

गुरु बनाने के पहले जानने योग्य बातें
उन्होंने कहा कि गुरु बनाने के पहले उनके सिद्धांत, सम्प्रदाय, जाति, लक्षण या उनके विभिन्न कार्यकलाप देख समझ लें, इसके बाद ही गुरु बनायें, अन्यथा दोनों के लिए अनुचित होता है । बाद में गुरु के प्रति की गई निंदा या अविश्वास करने से हम पाप के भागी बनते हैं।

आत्मकल्याण के लिए सद्गुरु जरुरी
महंत ने कहा कि गुरु मंत्र में अद्भुत शक्ति होती है । साधक को इसका नित्य जाप करना चाहिए । यदि इस मंत्र का जाप विशेष पर्वों पर वर्ष में आठ बार किया जाए तो मंत्र सिद्ध हो जाता है और जीवन में सुख-समृद्धि के साथ आत्मशांति की प्राप्ति होती है तथा इसके साथ ही सिद्ध हुआ मंत्र साधक परम लक्ष्य पर जोर दिया । गुरु शब्द का संधि विच्छेद करें तो ‘गु’ यानी अधंकार और ‘रु’ यानी प्रकाश है। जो अंधकार में प्रकाश प्रदान करे वह गुरु है । गुरुपूर्णिमा के महत्त्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि व्यास पूजा का यह पुण्य पर्व महर्षि व्यासदेव के आध्यात्मिक उपकारों के लिए उनके श्री चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित करने का दिवस है । उनके इस अमर संदेश को प्रत्येक भक्त जीवन में उतारें - मैं और मेरे बंधन का कारण, तू और तेरा मुक्ति का साधन । यह दिन जगद्गुरु परमेश्वर के पूजन का पर्व है ।यह मांगलिक दिन आध्यात्मिक सम्बंध स्मरण करने के लिए नियत है अर्थात् गुरु अथवा मार्ग-दर्शक एवं शिष्य के अपने-अपने कत्र्तव्य को याद करने का दिवस है । महंतश्री ने गुरु महिमा का बखान करते हुए कहा कि जब तक सोना सुनार के पास, लोहा लौहार के पास, कपड़ा दर्जी के पास न जाये, उसे आकार नहीं मिलता । इसी प्रकार शिष्य जब तक अपने आपको गुरु को समर्पित नहीं कर देता, तब तक वह कृपा पात्र नहीं बनता ।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (11 जुलाई)

$
0
0
ग्रीन बोनस व रेल परियोजना विकास को पैरवी करें सांसद 
  • मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के सांसदो को लिखा पत्र

देहरादून, 11 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखण्ड से लोकसभा व राज्यसभा मंे चर्चा के दौरान राज्य के सभी सांसदों को पत्र लिखकर पैरवी करने की वकालत की है। उन्होंने राज्य के लिये  ग्रीन बोनस व रेल परियोजनाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार के समक्ष पुरजोर पैरवी करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने सचिवालय में मुख्यमंत्री द्वारा सांसदों को दिये गए पत्र की जानकारी देते हुये बताया कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तराखण्ड की प्रस्तावित की गई रेल परियोजनाओं व राज्य में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजनाओं पर राज्य की ओर से चर्चा में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि  सामान्य बजट 2014-15 में राज्य को 2 हजार करोड़ रूपए का ग्रीन बोनस की स्वीकृति के लिए संसद में बजट पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की अपेक्षा की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य से लोकसभा सदस्य भगत सिंह कोश्यारी, मे.ज.(से.नि.) भुवन चंद्र खण्डूड़ी, डा.रमेश पोखरियाल निशंक, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, अजय टम्टा व राज्यसभा संदस्य तरूण विजय व महेंद्र सिंह माहरा को लिखे पत्र में ग्रीन बोनस के लिए विŸा मंत्री व उत्तराखण्ड की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं व सेवाओं के लिए रेल मंत्री को प्रेषित पत्र की जानकारी देते हुए राज्य के व्यापक हित में मिलकर प्रयास करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में निराशा व्यक्त करते हुये कहा कि प्रस्तावित रेल बजट व सामान्य बजट का अवलोकन करने पर प्रतीत होता है कि सामरिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तराखण्ड की अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि उनके द्वारा 24 जून 2014 को प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को पत्र लिखकर उत्तराखण्ड की भौगोलिक व सामरिक दृष्टि के अनुरूप रेल आवश्यकताओं का संज्ञान लेने तथा इन रेल सेवाओं व परियोजनाओं के विस्तार पर प्राथमिकता से विचार करने का आग्रह किया था परंतु दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका।  विŸा मंत्री को लिखे पत्र में भी राज्य द्वारा वन संरक्षण में किए जा रहे व्यय, जलविद्युत परियोजनाओं को बंद करने से राज्य को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति व पर्यावरण संरक्षण के सापेक्ष वित मंत्री से बजट में 2 हजार करोड़ रूपए के ग्रीन बोनस की मांग की गई थी जिस पर भी कोई विचार नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने सांसदों से अपील की  है कि अभी संसद में सामान्य बजट व रेल बजट पर चर्चा व पारित किया जाना है। संसद में चर्चा के दौरान राज्य का पक्ष प्रभावी तरीके से रखते हुए राज्य के लिए सृजनात्मक योगदान दें। 

जोहरा सहगल के निधन पर राज्यपाल ने जताया शोक 

देहरादून, 11 जुलाई (निस)।  उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी ने, रंगमंच एवं सिनेमा जगत की सुप्रसिद्ध अदाकारा ज़ोहरा सहगल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने पद््म विभूषण जोहरा सहगल को अद्वितीय अदाकारा बताते हुए कहा कि श्रीमती सहगल का सम्पूर्ण जीवन अभिनय व कला को समर्पित रहा। उनकी उत्कृष्ट अभिनय कला शैली ने उन्हें रंगमंच और सिनेमा जगत में विशिष्ट पहचान दिलाई। इसी विशिष्टता के दृष्टिगत उन्हें संगीत नाटक अकादमी एवार्ड, पद्मश्री, कालीदास सम्मान, पद्म भूषण तथा पद्म विभूषण जैसे सम्मानों से अंलकृत किया गया। उनका निधन रंगमंच तथा सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है किन्तु अपनी अदायगी के कारण वे अपने प्रशंसकों के दिलों में सदियों तक जीवित रहेंगी। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

देश के मुकाबले राज्य में बढ़ी प्रतिव्यक्ति आय

देहरादून, 11 जुलाई (राजेन्द्र जोशी)। प्रदेश वासियों को भले ही यह पता न हो कि उनकी वाषिक आय पिछले साल के मुकाबले 5.65 फीसदी बढ़ गई है। यानी जहां वर्ष 2012-13 में राज्य के प्रति व्यक्ति आय 92 हजार 191 रूपये थी वह इस वर्ष बढ़कर 1लाख 3 हजार 349 हो गई हैं। जबकि पूरे देश में यह आय प्रति व्यक्ति 74 हजार 380 रूपये है। उत्तराखंड के सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी एक दस्तावेज से इस बात की पुष्टि होती है कि राज्य सकल घरेलू उत्पाद, निवल घरेलू उत्पाद में वह स्थान प्राप्त नहीं कर पाया क्योंकि राज्य की जनसंख्या कम होने के कारण समस्त आर्शिक क्षेत्रों में पर्याप्त वृद्धि के कारण ही यह सभव है। जबकि प्रति व्यक्ति आय और सकल घरेलू उत्पाद के मामले में कोई छोटा अथवा नव सजृत राज्य भी आगे रह सकता हैं। केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय भारत सरकार और अर्थ और संख्या निदेशालय उत्तराखंड द्वारा राज्य आय अनुमान सबंधी संयुक्त परिचर्चा के बाद आंकड़ो को संशोधित किया गया है। यह अनुमान मूलतः राज्य के कृषि, उद्यान तथा पशुपालन निदेशालय, वन विभाग, भूतत्व एंव खनिकर्म ईकाई व विद्युत विभाग सहित जल संस्थान परिवहन विभाग, स्थानीय निकायों और बजट निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराये गए आकंडो पर आंकलित किये गए है। केन्द्र द्वारा 30 मई 2014 को जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर जहां आर्थिक विकास दर पिछले वित्तीय वर्ष में 4.7 फीसदी थी वह उत्तराखं में 6.65 फीसदी हो गई है। संख्या विभाग के आंकड़ो पर यदि गौर किया जाए तो देश के मुकाबले उत्तराखंड की आर्थिक विकास दर हमेशा आगे ही रही है। 2011-12 मंे जहां देश भर में प्रति व्यक्ति की आय 61,855 थी वहीं उत्तराखंड में यह दर 85.372 हजार रूपये रही। जबकि वर्ष 2012-13 में जहां देश में प्रतिव्यक्ति आय 67839 रूपये थी। वहीं उत्तराखंड में यह  92191 हजार रूपये रही। चालू वित्तीय वर्ष में जहां देश में प्रति व्यक्ति आय 74380 है वहीं उत्तराखंड राज्य में यह 1.03,349 लाख रूपये हो गई है। 

 एबीडी ने 940 मिलियन डालर की परियोजना पर किया संतोष व्यक्त

देहरादून, 11 जुलाई (निस)। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के कंट्री डायरेक्टर सुश्री एम. टेरेसा खो ने वरिष्ठ अधिकारियेां के साथ एडीबी सहायतित परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। राज्य में चल रही 940 मिलियन डालर की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर एडीबी ने संतोष व्यक्त किया। सड़़क, शहरी विकास, ऊर्जा, पर्यटन और आपदा से सम्बंधित विभिन्न परियोजनाओं की अलग-अलग समीक्षा की गई। राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों से परियोजना के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों पर गहन विचार विमर्श किया गया। लोनिवि की परियोजनाओं के बारे में एडीबी ने कहा कि ट्रांच-03 का कार्य ठीक ढंग से चल रहा है। ट्रांच-02 के कार्याें में ओर तेजी लोने की आवश्यकता है। ट्रांच-04 की सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने पर चर्चा हुई। ऊर्जा के क्षेत्र में एडीबी ने कहा कि आपदा से जो परियाजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनके पुनर्निर्माण के लिए अलग से धनराशि दी जायेगी। शहरी क्षेत्र में चल रहे कार्याें के बारे में एडीबी ने कहा कि देहरादून में कार्य में तेजी लोने की जरूरत हैं अन्य स्थानों पर कार्य ठीक चल रहा है। पर्यटन और आपदा पुनर्निर्माण के क्षेत्र में चल रहे कार्याें पर एडीबी ने संतोष जाहिर किया। एडीबी ने उत्तराखंड सरकार को पीआईयू (प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन यूनिट) और पीएमयू (प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट ) को और अधिक मजबूत बनाने का सुझावा दिया। एडीबी ने यह भी सुझाव दिया कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर का बार-बार स्थानांतरण न किया जाय। इससे कार्य की गतिशीलता प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि एडीबी सहायतित परियोजनाओं में और तेजी लोने की जरूरत है। बैठक में मुख्य सचिव सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव लोनिवि एसएस संधू, सचिव आपदा प्रबंधन भास्करानंद, सचिव पर्यटन उमाकांत पवांर, सचिव शहरी विकास डीएस गब्र्याल, सचिव लोनिवि अमित नेगी, अपर सचिव एवं प्रोजेक्ट मैनेजर सचिन कुर्वे, दिलीप जावलकर, सौजन्या, राजेश कुमार और दीपक रावत उपस्थित थे। एडीबी मिशन टीम में एलबी सोंदजाजा, हिरोकी कोबायासी, अनिल मोलवानी, रोन सियानजेन, अशोक श्रीवास्तव और सैगला दास गुप्ता थे।

किशोर उपाध्याय ने हरीश रावत के समर्थन में मांगें वोट 

uttrakhand news
देहरादून 11 जुलाई (निस)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने शुक्रवार को धारचूला विधानसभा क्षेत्र के मुनस्यारी सहित क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पार्टी प्रत्याशी हरीश रावत के समर्थन में जनसम्पर्क व जनसभाओं को संबोधित किया। प्रचार के दौरान विधायक मयूख महर, नारायणराम आर्य, पूर्व विधायक हरीश धामी, रणजीत रावत, जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिहं लुण्ठी, जयसिंह दानू आदि अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल थे। चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अच्छे दिनों का जो झांसा देकर जनता को गुमराह किया था उसकी पोल उसके पहले आम बजट में खुल गई है। भाजपा के नेता यू.पी.ए. सरकार पर औद्योगिक विकास के पैकेज न दिये जाने का आरोप मढ़ा करते थे परन्तु मोदी सरकार द्वारा अपने बजट में उत्तराखण्ड में औद्योगिक विकास के लिए किसी प्रकार के पैकेज का प्रावधान नहीं किया गया। लोकसभा चुनाव में भाजपा के पांचों सांसदों ने जनता से वादा किया था परन्तु वे इतनी जल्दी अपना वादा भूलचुके हैं। उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड को मिलने वाले ग्रीन बोनस जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से 1000 करोड़ की मांग की जा रही है वह भी राज्य को नहीं दिया गया है। इसके विपरीत पिछली यू.पी.ए. सरकार ने उत्तराखण्ड को ग्रीन बोनस मद में 35 करोड़ रूपये दिये थे। केन्द्र की मोदी सरकार ने रेल किराये, माल भाडे तथा तेल व गैस के दामों में वृद्धि कर पहले से मंहगाई का बोझ झेल रही जनता पर और बोझ डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों की जनता उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाकर भाजपा को इसका जवाब देगी। 

अवैध सम्बंधों के चलते हुई भाजपा नेता की हत्या, दो हत्यारे गिरफ्रतार

किच्छा, 11 जुलाई (निस)। भाजपा नेता राकेश रस्तोगी हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक रस्तौगी की हत्या अवैध सम्बधों के चलते की गयी थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। विदित हो कि गत 13 जून को राकेश रस्तोगी पुत्र राधेश्याम रस्तोगी निवासी सुनैहरी अपने कार्यालय से पचपेड़ा जाने की बात कहकर अपने कार्यालय से निकल गया था। गत 13 जून को देर रात्रि तक घर न पहुॅचने पर राकेश के परिजनो ने उसकी गुमशुदगी की कोतवाली में तहरीर दर्ज करा कार्यवाही की मांग की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने छानबीन प्रारम्भ कर दी परन्तु 14 बहेड़ी स्थित मंडनपुर गाॅव के समीप उसकी सेन्टोकार में राकेश का शव मिलने से कोतवाली पुलिस ने हत्या में मामला दर्ज कर घटना की जाॅच शुरु कर दी। इधर कोतवाल ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व मे अनेक स्थानो पर टीमो ने छापामारी कर पूछताछ करते हुए अनेक साक्ष्य एकत्र किये गये। जिसके बाद गत 10 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर एसएसआई धर्मवीर सौलंकी व अन्य पुलिस कर्मियो ने घेराबंदी करते हुए चरनजीत पुत्र गुलजार निवासी हंस बिहार रुद्रपुर व गुरबक्श सिंह पुत्र गुलजार सिंह थाना बिलासपुर निवासी को आदित्य चैक से गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान चरनजीत ने बताया कि उसकी पत्नी राकेश रस्तोगी के कार्यालय मंे शादी से पहले काम करती थी। उसने बताया कि राकेश रस्तौगी शादी के बाद भी उसे फोन पर अश्लील बातें करके तंग करता था। चरनजीत ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने जब उसे बताया तो उसने फोन नंम्बर बदल दिया परन्तु राकेश द्वारा उसकी पत्नी को परेशान करने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। राकेश की हरकतों से तंग आकर उसने राकेश को ठिकाने लगाने की योजना बना ली। हत्याकाण्ड के लिए उसने अपने मामा के बेटे गुरबक्श को शामिल करते हुए प्लाट दिखाने के बहाने राकेश को बरा बुला लिया। उसने राकेश अपनी सेन्ट्रो कार यूके 06 टी 8575 से बरा पहुॅचा जहां से दोनों राकेश के साथ पंचपेड़ा पहुॅचते ही चाकू से वार करना प्रारम्भ कर दिया और रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। राकेश की हत्या के बाद गुरबक्श व चरनजीत ने उसे पीछे की सीट पर डाल दिया तथा गाड़ी को मण्डनपुर मेन रोड पर छोड़ गये। अभियुक्तों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी खून से रंगी शर्ट व चाकू को गौला नदी मे पुल भट्टा पुल के निकट फैंक दिया। कोतवाली पुलिस ने घटना में प्रयुक्त शर्ट व चाकू बरामद कर लिया है। मंडी गेस्ट हाउस में हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि घटना का मुख्य कारण अवैध सम्बन्ध व फोन कर परेशान करना रहा। उन्होने बताया कि घटना में लिप्त दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरतार कर लिया है और घटना के विषय में और भी जानकारी हासिल की जा रही है। दोनो अभयुक्तो में चरनजीत रुद्रपुर में पैस्को कम्पनी मे काम करता था। जबकि गुरबाज सिंह बिलासपुर का रहने वाला था। उन्होने कहा कि घटना में अभियुक्तो द्वारा सिम फेक आईडी पर खरीदा गया है जिसके लिए ऐसे सिम रिटेलरांे के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही अमल मंे लायी जायेगी। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा भी की। साथ ही खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी की ओर से 5100 रुपये, व्यापार मंडल पदाधिकारियो की ओर से 5100 रुपये भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश दुआ की ओर से 2100 रुपये की घोषणा की गयी है। खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल ओम प्रकाश शर्मा, एसएसआई धर्मवीर सोलंकी, एसआई भगत ंिसह बिष्ट, कमाल हसंन, सुशील कुमार, राजकुमार, कुलदीप आर्या आदि शामिल थे।

कांवड यात्रा की तैयारियों की हुई समीक्षा 

देहरादून/ऋषिकेश, 11 जुलाई (निस)। गुरुपूर्णिमा को आरम्भ होने जा रही वर्ष 2014 की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा परमार्थ निकेतन परिसर स्थित योग हाॅल में पौड़ी के पुलिस अधीक्षक अजय जोशी ने की। एसपी ने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सभी जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कांवड़ यात्रा के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, एसडीएम यमकेश्वर डी0पी0 सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी संदीप कुमार राणा, एआरओ पौड़ी अनूप काला, एआरओ मुख्यालय सुनील नेगी, सीओ श्रीनगर सी.एल. तितियाल, सीओ कोटद्वार अरुणा भारती, सीओ पौड़ी रेणू लोहानी के अलावा पौड़ी एवं पड़ोसी जनपदों के पुलिस इंस्पेक्टर्स, सब इंस्पेक्टर्स एवं अन्य पुलिस कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद थे। एसपी अजय जोशी ने पुलिस स्टाॅफ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें बीते वर्षों की घटनाओं व दुर्घटनाओं के मद्देनजर कांवड़ यात्रा के पूर्व अनुभवों का लाभ उठाकर समस्त व्यवस्थायें चाक-चैबन्द रखनी हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सारी स्थितियों को सजगतापूर्वक अपने नियन्त्रण में रखते हुए कांवड़ यात्रियों के साथ मर्यादित व्यवहार करने के निर्देश भी दिए। एसपी ने बताया कि 11 अगस्त तक चलने वाली कांवड़ यात्रा के पूरे क्षेत्र को 4 जोनों एवं 17 सेक्टरों में बांटा गया है। जोन का प्रभार पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी तथा सेक्टर्स का प्रभार इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी द्वारा संभाला जायेगा। एसपी ने बताया कि छः मोबाइल पार्टी भी कांवड़ में काम करेंगी। उन्होंने यात्रियों के लिए की गयी रजिस्ट्रेशन व्यवस्था के अलावायातायात, पार्किंग, बचाव व राहत टीमों, गंगा में डूबने से बचाने हेतु जल पुलिस, अग्निशमन, प्रकाश आदि व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस विभाग तथा देवभूमि उत्तराखण्ड की छवि खराब करने वाली हर गतिविधि पर निगाह रखने तथा संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने को कहा। साथ ही स्व-अनुशासन पर भी कठोर दृष्टि रखकर एक आदर्श पेश करने की सलाह दी। एसपी ने बताया कि डियूटी पर लगे अधिकारियों व जवानों के भोजन, पेयजल, कपड़ों की धुलाई, वाहन खराब होने पर मिस्त्री की तत्काल सेवा जैसी जरूरतों का भी प्रशासन द्वारा समुचित ध्यान रखा गया है तथा सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त रखने की रणनीति बनाई गयी है। उप जिलाधिकारी यमकेश्वर एवं जिलाधिकारी के प्रतिनिधि डी0 पी0 सिंह ने भी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को सम्बोधित किया। सभा का संचालन कर रहे परमार्थ निकेतन के कार्यक्रम निदेशक राम महेश मिश्र ने बताया कि गंगा एक्शन परिवार-परमार्थ निकेतन द्वारा कांवड़ यात्रियों को तीर्थ यात्रा का महत्व बताते पत्रक दिए जायेंगे, जिसमें कांवड़ यात्रा के अनुशासनों के साथ-साथ वर्जित आचरणों का भी उल्लेख किया गया है। 

हादसे में बुझा घर का चिराग

गदरपुर, 11 जुलाई (निस)। पिता के साथ काफी किताबें खरीदने आये छः वर्षीय बालक को मुख्य मार्ग पर तेज गति से जा रहे डीसीएम वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बालक की मौत हो गयीं। भाग रहे वाहन चालक को पीछा केलाखेडा के पास दबोच लिया गया। वहीं दिनेशपुर में हुए एक हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यूपी के रामपुर जिले के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबाबगंज कालोनी निवासी सोहन सिंह अपने 6 वर्षीय पुत्र दिव्यांश के साथ घर से गदरपुर काॅपी-किताबें खरीदने आये थे। दोनों पिता-पुत्र पैदल मुख्य मार्ग पर जा रहे थे कि पीएनबी शाखा के सामने पीछे से तेज गति से आये एक डीसीएम वाहन ने अपनी चपेट में लेते हुए टक्कर मार दी। टक्कर लगने के साथ दिव्यांश गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच वाहन चालक मौके से भाग निकला। सोहन सिंह ने शोर मचाते हुए घायल दिव्यांश को बुध बाजार मोड के पास एक दुकान पर छोड दिया और वाहन के पीछे दौड लगा दी। इस बीच वहां से कार से जा रहे ग्राम बराखेडा निवासी राजू नामदेव से सोहन सिंह ने गुहार लगाते हुए टक्कर मारकर भाग रहे वाहन को पकडवाने में मदद मांगी, जिस पर राजू नामदेव ने वाहन का पीछा करते हुए केलाखेडा के पास से डीसीएम वाहन संख्या पीबी46 एफ-9703 को पकड लिया। इस बीच गंभीर रूप से घायल दिव्यांश ने दम तोड़ दिया। सूचना पर उपनिरीक्षक शंकरनाथ एवं दिनेश बल्लभ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृत दिव्यांश के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिव्यांश सोहन सिंह का एकलौता पुत्र था, कक्षा-एक में पढता था। इकलौते पुत्र दिव्यांश की आकस्मिक मौत से सोहन सिंह के परिजनों में कोहराम मच गया। एक अन्य घटना में कालीनगर निवासी 19 वर्षीय सपन पुत्र तपन विश्वास गत सायं सिडकुल से ड्यूटी कर बाइक पर सवार होकर घर वापस आ रहा था तभी जयनगर के समीप लीलैंड चेसिस नं. डब्लू के 6313 ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए रूद्रपुर जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। परन्तु वहां भी चिकित्सकों ने जबाव दे दिया तो उसे गंभीर अवस्था में दिल्ली अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों के मुताबिक घायल युवक का एक पैर काटना पड़ेगा।

कांग्रेसियों ने फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

रुद्रपुर, 11 जुलाई (निस)। मोदी सरकार के आम बजट को जन विरोधी करार देते हुए कांग्रेसियों ने डीडी चैक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पहले रेल बजट और अब आम बजट ने भाजपा की कथनी और करनी को साबित कर दिया है। देश की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है। राज्य में पांच सांसद होते हुए राज्य की उपेक्षा की गयी है। कांग्रेसियों ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई योजना नहीं बनायी गयी है। पुतला फूंकने वालों में हिमांशु गाबा, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, ममता नारंग, मदन लाल खन्ना, पवन वर्मा, राकेश वर्मा, राजू भुसरी, ललित मिगलानी, कालीचरन आदि शामिल थे।

रंजिशन दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल

रुद्रपुर, 11 जुलाई (निस)। मोहल्ला रम्पुरा वार्ड 8 में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर आ पहुंची और उसने दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर सौंप दी है। पुरानी रंजिश के चलते गत दोपहर रम्पुरा वार्ड 8 निवासी डालचंद व भीमसेन के परिवारों के बीच खूनी संघर्ष छिड़ गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला किया जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहंुचकर गंभीर रूप से घायल महेश पुत्र भीमसेन, संतोष पत्नी डालचंद व डालचंद पुत्र मुकुंद राम को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जबकि अन्य कई लोगों को भी मामूली चोटें आयीं। भीमसेन पुत्र गंगाराम की ओर से पुलिस को सौंपी गयी तहरीर में कहा गया है कि गत दोपहर मोहल्ले में ही रहने वाले डालचंद पुत्र मुकुट उसकी पत्नी संतोष, पुत्र खडग सिंह व चन्दर, धरम सिंह पुत्र दिलसुख, रमेश व उसकी पत्नी, नौबत व टीकाराम एकराय होकर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर आ घुसे और उस पर मिट्टी का तेल छिड़क दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उसकी पत्नी लक्ष्मी व पुत्र महेश सहित पुत्री कमला व उसके दोनों बच्चों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आ जाने से उक्त हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गये। वहीं दूसरे पक्ष के डालचंद पुत्र मुकुट ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि गत 17 मई को भीमसेन के दो पुत्र दानवीर व महेश उसके घर आ घुसे और पत्नी से छेड़छाड़ करने लगे। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब वहां पहुंचे तो उक्त दोनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी थी जिस कारण उक्त परिवार रंजिश रखने लगा था। डालचंद का आरोप है कि गत दोपहर भीमसेन पुत्र गंगाराम, उसके दो पुत्र दानवीर व महेश, माता भूरी, सोनू पुत्र चंद्रप्रकाश लाठी डंडों व धारदार हथियारों के साथ उसके घर आ घुसे और पत्नी संतोष पर हमला कर दिया। जब उसे बचाने के लिए परिवार के अन्य लोग आगे आये तो उन पर भी हमला कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों के आ जाने से उक्त हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पुलिस ने दोनों तहरीरों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

राशन कार्ड वितरण में देरी पर प्रदर्शन

रुद्रपुर, 11 जुलाई (निस)। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड वितरण में विलम्ब होने से नाराज सैकड़ांे लोगों ने भाजपा नेता राधेश शर्मा के नेतृत्व में जिला पूर्ति कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह योजना 5 जुलाई से लागू हो चुकी है लेकिन अभी तक राशन कार्ड वितरण न होने के कारण जनता योजना का लाभ नहीं उठा पा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि योजना का सर्वे सही ढंग से नहीं होने के कारण कई पात्र लोग योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। ऐसे में वंचित परिवारों का पुनः सर्वे कराकर राशन कार्ड का वितरण कराया जाये। उन्होंने मांग की कि राशन कार्ड का वितरण तत्काल किया जाये। योजना के राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध कराये जायें। परिवारों का सर्वे कराया जाये और घर घर राशन कार्ड पहुंचाया जाये। धरना प्रदर्शन करने वालों में कालीदास, कमल, नरेश, चमनलाल, देवेंद्र, मनोज, मानसिंह, राजू, सोमपाल, सुनील, भूपेंद्र, जगदीश, नरेंद्र, कश्मीर, रोहित आदि शामिल थे।

घर में घुसकर चोरों ने नगदी जेवरात उड़ाये

रुद्रपुर, 11 जुलाई (निस)। परिजनों की गैरमौजूदगी में चोरों ने आदर्श कालोनी घासमण्डी में खिड़की की जाली तोड़ घर से हजारों की नकदी व जेवरात चोरी कर लिये। उधर सूचना पर आदर्श कालोनी चैकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर गृह स्वामिनी से मामले की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार आदर्श कालोनी घासमंडी निवासी उषा देवी गत दिवस अपने बच्चों के साथ ग्राम बड़ाखेड़ा गदरपुर में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने गई थीं। दोपहर जब वह घर वापस लौटीं तो उसने भीतर सारा सामान अस्तव्यस्त पाया। वहीं घर की खिड़की की जाली टूटी हुई थी। सामान अस्त व्यस्त देख उषा घबरा गयी और उसने इसकी सूचना तत्काल पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा को दी। सूचना मिलने पर मीना शर्मा, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा एवं नगर प्रवक्ता सुधीर मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचीं और उन्होंने इसकी जानकारी आदर्श कालोनी चैकी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर चैकी प्रभारी जे.पी. सिंह चैहान पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उषा से घटना की विस्तार से जानकारी लेकर घर का सूक्ष्म निरीक्षण किया। उषा देवी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने घर से सोने की बालियां, नाक का लौंग व तीन हजार रूपए नकद सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उषा ने घटना की तहरीर पुलिस को सौंप दी है।

चोरी की घटनाओं ने किया यात्रियों को परेशान 

रुद्रप्रयाग, 11 जुलाई (निस)। गुप्तकाशी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत् रात्रि अज्ञात चोरों ने सड़क किनारे खडी़ बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त व्यक्ति ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चैकी गुप्तकाशी में तहरीर दी है। घटनाक्रम के अनुसार ब्यूंगगाड़ निवासी राजेश नेगी ने गुरूवार सांय को ब्यूंग बाजार के निकट अपना दुपहिया वाहन संख्या यूके 8एक्स 9207 खड़ा किया हुआ था। शुक्रवार सुबह जब वह बाजार आया तो उसे अपनी बाइक नहीं दिखाई दी, जिससे उसके होश उड़ गये। पीडि़त राजेश नेगी ने कहा कि यह वाहन उन्होंने डेढ़ माह पूर्व ही खरीदा था। उन्होंने आशंका जताई कि क्षेत्र के कबाडी ट्रकों के माध्यम से दुपहिया वाहनों को बाहर ले जाते हैं। उन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी भैंसारी तथा नारायणकोटी से दुपहिया वाहन चोरी हुए थे, जबकि भंैसारी में चोरी हुआ वाहन पोखरी से प्राप्त हुआ था और नारायणकोटी में चोरी हुए वाहन का आज तक पता नहीं चल पाया। दुपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। व्यापार संघ अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी ने कहा कि पुलिस प्रशासन हर पल मुस्तैद होना चाहिए और बाहर से व्यापार करने के लिए क्षेत्र में आये सभी लोगों का जरूरी औपचारिकताएं पूर्ण कर सत्यापन करना चाहिए तथा उन पर पैनी नजर रखनी चाहिए। 

जल निकास नाली निर्माण की मांग 

रुद्रप्रयाग, 11 जुलाई (निस)। गुप्तकाशी-बसुकेदार मोटरमार्ग पर स्थित बाजारों के किनारों पर जल निकास नाली व सुरक्षा रैलिंग न होने के कारण व्यापारियों तथा राहगीरों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। आलम यह है कि बरसात का पानी मोटरमार्ग पर फैलकर लोगों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घुस रहा है। पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष महेश प्रसाद बगवाड़ी ने बताया कि गत कई वर्षों से गुप्तकाशी-घुत्तू मोटर मार्ग के किनारे रैंलिग न होने से कई दुर्घटनायें हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ल्वारा तथा लमगौंडी मुख्य बाजार से सभी विद्यालयों का पैदल मार्ग जाता है, ऐसे में विद्यालय में आवाजाही कर रहे नौनिहालों की सुरक्षा के मध्येनजर इन दो मुख्य बाजारों में स्पीड ब्रेकर लगाने चाहिये। ताकि मोटर वाहनों की गति सीमित रहे। श्री बगवाड़ी ने प्रशासन से गुप्तकाशी-घुत्तू मोटर मार्ग पर पक्की रैंलिग के साथ साथ स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।  

मोबाइल वेन न होने से तीर्थयात्री परेशान  

रुद्रप्रयाग, 11 जुलाई (निस)। केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों का बाॅयोमैट्रिक रजिस्टेªशन करने के लिए फाटा में तैनात मोबाइल वेन के अचानक अन्यत्र चले जाने से तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय लोगों को पंजीकरण करने में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। ज्ञात हो कि इस वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए गुप्तकाशी तथा सोनप्रयाग में बाॅयोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन कार्यालय खोला गया। यात्रियों की भारी तादात को देखते हुए तथा फाटा में संचालित चार एविएशन कम्पनियों के कारण शासन द्वारा फाटा मंें मोबाइल वेन की सहायता से केदारनाथ धाम जाने वाले लोगों का पंजीकरण करवाया जा रहा था। लेकिन कांवड़ मेले में अचानक लगी ड्यूटी के चलते इस मोबाइल वेन को फाटा से हटाये जाने से लोगों को पंजीकरण के लिए सोनप्रयाग या गुप्तकाशी आना पड़ रहा है। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ उत्तम सिंह चैहान ने कहा मोबाइल वेन हटाये जाने सम्बन्धित कोई लिखित सूचना विभाग को उपलब्ध नहीं हो पायी है। 

आपदा प्रबंधन की जानकारी दी 

रुद्रप्रयाग,  11 जुलाई (निस)। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित जन जागृति शैक्षिक विकास कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवदीप चिल्डन एकेडमी के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह नेगी ने कहा कि आपदा से पूर्व की तैयारियो के लिये आपदा प्रबंधन विभाग को क्षेत्र के सभी गांवो में आपदा से बचाव के तरीकों के बारे में अवगत कराना चाहिए। उन्हांेने बताया कि वाहन चालकों को चाहिए कि ओबरलोड तथा तीव्र गति से वाहन न चलायें। साथ ही वाहन चलाते समय शराब का कदापि सेवन ना करें। कार्यक्रम में एपिकोर कम्पनी के प्रबंधक विवेक सिंह ने बताया कि आपदा होने पर सबसे पहले पुलिस प्रशासन को सूचित करना चाहिए। यदि संभव हो तो स्थानीय गांवों के ग्रामीणों का सहयोग प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर आनंद, मकर सिंह, सुभाष, पंकज, अरविन्द, दीपक , राजकुमार शुक्ला, वंदना, अंजना समेत क्षेत्र के कई लोग मौजूद थे। 

संकुल एवं ब्लाॅक स्तरीय पदों पर मात्र प्राथमिक शिक्षकों की तैनाती सराहनीय 

रुद्रप्रयाग, 11 जुलाई (निस)। सर्व शिक्षा योजना के अंतर्गत जिले में कार्य कर रहे ब्लाॅक समन्वयकों एवं संकुल समन्वयकों ने अगस्त्यमुनि में बैठक कर सीआरपी एवं बीआरपी की विवादास्पद विज्ञप्ति पर उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा विरोध कर रोक लगाने पर संघ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रांतीय नेतृत्व का आभार जताया। बैठक में वक्ताओं ने पूर्व में लिखित परीक्षा के माध्यम से चयनित समन्वयकों के पदों पर फिर से चयन प्रक्रिया अपनाने के पुरजोर विरोध का स्वागत करते हुए व्यवस्था पर कार्य कर रहे समन्वयकों को अधिमानी अंकों की अधिकतम सीमा समाप्त करने के साथ-साथ परियोजना कार्य में उनके द्वारा किये गये कार्यों व अनुभव का लाभ दिलाने की मांग पर खुशी जताई। वक्ताओं ने सर्व शिक्षा परियोजना में ग्रास रूट के पदों पर संकुल एवं ब्लाॅक स्तरीय पदों पर मात्र प्राथमिक शिक्षकों की तैनाती की पैरवी को उचित ठहराया। कहा कि प्रारम्भिक शिक्षा के लिये संचालित सर्व शिक्षा परियोजना में मात्र ब्लाॅक एवं संकुल स्तर पर प्राथमिक शिक्षक कार्य रहे हैं। बाकी जिला स्तर एवं प्रदेश स्तरीय सभी बड़े पदों पर शत-प्रतिशत माध्यमिक शिक्षक ही कार्य कर परियोजना में आर्थिक लाभ ले रहे हैं। जबकि ग्रास रूट पर कार्य कर रहे प्राथमिक शिक्षक परियोजना मंे किसी भी प्रकार का अतिरिक्त लाभ नहीं ले रहे हैं। ऐसे में प्राथमिक शिक्षकों को परियोजना से हटाने की साजिस का प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा विरोध जायज है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला ममहामंत्री विक्रम सिंह झिंक्वाण ने कहा कि सर्व शिक्षा परियोजना प्रारम्भिक शिक्षा के लिए है। इसमें संकुल और ब्लाॅक स्तर पर शत-प्रतिशत प्राथमिक शिक्षकों की तैनाती व जिला एवं राज्य स्तर पर प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की तैनाती 60 व 40 प्रतिशत किये जाने के अनुपात में तय किये जाने व प्राथमिक संवर्ग से एलटी में समायोजन से गये शिक्षकों को वरिष्ठता लाभ दिलाने की मांग शासन से करने के लिये प्राथ्ािमक शिक्षक संघ की राज्य इकाई से अनुरोध किया जाएगा, जिससे शिक्षकों को उनकी लंबी सेवा का लाभ मिल सके। बैठक को दलेब सिंह राणा, कुशलानंद त्रिपाठी, गजपाल सिंह रावत, सत्तेश्वर सेमवाल, भूपेन्द्र बत्र्वाल, अजयपाल भंडारी, जगदीश सजवाण, त्रिलोक सिंह रावत, धनपाल सिंह चैहान, देवेन्द्र दरमोड़ा ने भी संबोधित किया। 

पुलिस कर्मियों के व्यवहार के विरोध मे प्रदर्शन

कोटद्वार, 11 जुलाई (निस)। अधिवक्ताओं ने पुलिस कर्मियों पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये तहसील के समीप एनएच 534 पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। एनएच पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम कोटद्वार भी पहंुच गए किसी तरह  अधिवक्ताओं को समझा बूझाकर वहां से हटाया गया। इस पूरे प्रकरण में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव ने बाजार चैकी पुलिस के कुछ कर्मीयों पर उनके साथ अभ्रदता करने का आरोप लगाया है। पुलिस के जवानों के द्वारा एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचीव के साथ हुई अभ्रदता से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अपना विरोध सांकेतिक धरना देकर जाहिर किया और दोषी पुलिस कर्मीयों के खिलाफ शीर्घ उचित कार्यवाही करने की मांग भी की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि कोटद्वार पुलिस ने शहर में गुंडा राज फैला दिया है, पुलिस आम लोगों को तो डरा ही रही है, इसके अलावा अब पुलिस के जवान कानून के पैरोकारों तक को नहीं बक्श रहे हैं, इसी क्रम में देर रात बाजार चैकी पुलिस के कुछ जवानों ने उनके साथ और एसोसिएशन के सचिव के साथ अभ्रदता की और उन्हे जबरन उठाकर चैकी ले आए, और उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देते रहे। इस मामले में अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिस कर्मीयों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं एसडीएम कोटद्वार के मुताबिक अधिवक्ताओं का कहना है कि देर रात बार एसोसिएशन अध्यक्ष और उनके पुत्र के साथ पुलिस के जवानों ने अभ्रदता की है, इसी को लेकर उन्होने एक सांकेतिक धरना देते हुए ज्ञापन दिया गया है, जिसमें एसएचओ कोटद्वार को कार्यवाही के लिए निर्देशित भी किया जा चुका है, मामले की जांच की जा रही है, जांच में दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (11 जुलाई)

$
0
0
पलक राम कश्यप निदेशक मंडल के गैर सरकारी सदस्य नामित

शिमला, , 11 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । राज्य सरकार ने सोलन जिला की कंडाघाट तहसील के अन्तर्गत डाकघर हिन्नर के करोग गांव के निवासी श्री पलक राम कश्यप को हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम के निदेशक मंडल का गैर सरकारी सदस्य नामित किया है। उन्हें सोलन जिला के सलोगड़ा निवासी श्री आनंद चौहान के स्थान पर नामित किया गया है। राज्य सरकार ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है।

हिमाचल में स्थापित होगा राज्य आपदा कार्यवाही बल 

himachal news
शिमला, , 11 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश में अपना राज्य आपदा कार्यवाही बल (एसडीआरएफ) स्थापित किया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षित जवान भर्ती किए जाएंगे। आरम्भ में मंडी स्थित पंडोह की तीसरी पुलिस बटालियन की तीन कंपनियों के 300 जवानों को क्रियात्मक स्तर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें आपदा के समय में की जाने वाली कार्रवाई, रोकथाम, आपदा के खतरे को कम करने और न्यून समय में क्षमता विकास की जानकारी दी जाएगी। उन्हें किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति से निपटने में सक्षम बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने यह जानकारी आज यहां हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक का आयोजन भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयारी के दृष्टिगत उठाए गए पग एवं समीक्षा के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में आपदा के समय त्वरित कार्यवाही करने के लिए लगभग 30-30 गृह रक्षकों के एक समर्पित दल को समुचित एवं नियमित प्रशिक्षण प्रदान कर तैनात किया जाएगा। इस दल की संख्या को आने वाले समय में बढ़ाया जाएगा। आपदा के समय आवश्यक उपकरण तहसील स्तर तक उपलब्ध करवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने मंडी जिले के थलौट में हुए हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के नदी तलों और भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्रों में खतरे वाले स्थानों पर दो भाषाओं में चेतावनी पट्टिकाएं स्थापित की जाएंगी ताकि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को नदी क्षेत्र अथवा ऐसे स्थानों में जाने से रोकने के लिए चेतावनी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि हिमालय क्षेत्र की सभी नदियों में वर्ष पर्यंत जल उपलब्ध रहता है और बर्फ पिघलने के कारण विशेषकर सायंकाल में नदियों का जल स्तर बढ़ जाता है। यह सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए कि सभी खतरे वाले स्थानों पर चेतावनी पट्ट स्थापित किए जाएं और यदि संभव हो तो ऐसे स्थानों पर कांटेदार तार लगाई जाए और एक पुलिस जवान वहां तैनात किया जाए। श्री वीरभद्र सिंह ने आधुनिक चेतावनी प्रणाली तथा जीपीआरएस तकनीक अपनाने पर बल दिया ताकि दुर्घटना अथवा आपदा की स्थिति में क्षेत्र विशेष के लोगों को एसएमएस के माध्यम से त्वरित जानकारी उपलब्ध हो सके। उन्होंने सचिवालय परिसर एवं सार्वजनिक स्थानों पर व्यवस्थित तौर पर वाहन खड़े करने पर बल दिया ताकि आपदा अथवा आपात स्थिति में अग्निशमन वाहनों और बचाव वाहनों को समुचित रास्ता मिल सके। उन्होंने सचिवालय के समीप पार्किंग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में होने वाली दुर्घटना की स्थिति में गैर- हिमाचलियों और उनके आश्रितों को भी समुचित मुआवजा देने के लिए विचार-विमर्श किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा के समय आपदापूर्व योजना आवश्यक है ताकि समुचित कार्यवाही सुनिश्चित बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि विस्तृत योजना एवं तैयारी से ही बचाव, राहत और पुनर्वास के लिए कम संसाधनों का समुचित उपयोग संभव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्ष मॉनसून के दौरान राज्य में घटित आपदा में बड़े स्तर पर तबाही हुई थी और इस दौरान प्रदेश की आपदा कार्यवाही प्रणाली की सक्षमता का भी पता चला था। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि समुचित तैयारी, योजना और समन्वय के साथ हम किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति से बचाव, पुनर्वास और पुनर्निर्माण करने में सफल सिद्ध होंगे और प्रदेश में मानव जीवन तथा सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति के नुकसान को कम कर पाएंगे। उन्होंने प्रदेश के सभी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरणों को निर्देश दिए कि आपदा के समय समयबद्ध, प्रभावी और समन्वय के साथ कार्यवाही सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में आवश्यक सेवाओं, आवश्यक वस्तुओं, दवाइयों, पेयजल का समुचित भंडारण सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए और समय पर राहत शिविर एवं राहत सामग्री पहुंचाई जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने मॉनसून तथा आने वाली सर्दियों के मौसम के दृष्टिगत समुचित आपदा तैयारी पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिलों में स्थापित नियंत्रण कक्षों और नोडल अधिकारियेां के दूरभाष नम्बरों की जानकारी प्रिंट तथा इलैक्ट्रानिक प्रचार के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मौसम की पूर्व जानकारी देने वाली प्रणाली पर नजर रखी जानी चाहिए और भारी वर्षा तथा बर्फबारी के दौरान नुकसान को कम करने के लिए मनुष्यों तथा पशुओं को सुरक्षित स्थल पर ले जाने की तैयारी होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि समय पर केन्द्रीय सहायता प्राप्त करने के लिए जानो-माल के नुकसान की जानकारी प्रदेश सरकार को भेजी जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सक्रियात्मक, तकनीक आधारित एवं समुदाय आधारित नीति के माध्यम से सुरक्षित तथा आपदा से निपटने में सक्षम हिमाचल का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में 13वें वित्तायोग के अन्तर्गत भारत सरकार तथा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय विद्यालय सुरक्षा परियोजना और प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे हैं ताकि आपदा के खतरे में कमी लाने और मौसम में हो रहे बदलावों के दृष्टिगत सभी की क्षमता विकसित की जा सके। उन्होंने जिला तथा उप-मंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष आरम्भ करने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी की संपूर्ण जानकारी रखी जानी चाहिए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा राजस्व मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर, जो कि हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के सह-अध्यक्ष भी हैं ने कहा कि प्रदेश सरकार गत वर्ष भारी बारिश के कारण हुए नुकसान के एवज में केन्द्र सरकार से मिलने वाली शेष राशि का इंतजार कर रही हैै। उन्होंने कहा प्रदेश के किन्नौर तथा सिरमौर जिलों में आपदा का सर्वाधिक खतरा है और आपदा के कारण प्रदेश की समुची सामाजिक-आर्थिक प्रक्रिया पर विपरीत असर पड़ता है। प्रदेश आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र राणा ने आपदा से पूर्व तथा बाद में आधुनिक तकनीक एवं चेतावनी प्रणाली अपनाने पर बल दिया। उन्होंने विद्यालय स्तर पर जागरूकता सृजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने जागरूकता के लिए सूचना, संप्रेषण एवं तकनीक अपनाने पर बल दिया। प्रधान सचिव राजस्व श्री तरूण श्रीधर ने प्रदेश आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण तथा राज्य सरकार द्वारा आपदा से निपटने के लिए उठाए जा रहे पगों की विस्तृत जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत चौधरी तथा श्री वी.सी. फारका, पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

डी.डी. शर्मा ब्राहमण कल्याण बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य नामित

शिमला, , 11 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि शिमला जिले की रोहड़ू तहसील के गांव चिउणी के निवासी एवं सेवानिवृत सत्र न्यायाधीश श्री डी.डी. शर्मा को हिमाचल प्रदेश ब्राहमण कल्याण बोर्ड का गैर सरकारी सदस्य नामित किया गया है। इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। 

जनसंख्या वृद्धि से संसाधनों की कमी व विकास की दर मे भी ठहराव की सम्भावना-उपायुक्त 

शिमला, , 11 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । जनसंख्या वृद्धि से संसाधनों की कमी के साथ-साथ विकास की दर मे भी ठहराव आने की प्रबल सम्भावना है । उपायुक्त शिमला  श्री दिनेश मल्होत्रा ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एतिहासिक रिज मैदान पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली को रवाना करने से पूर्व अपने संबोधन में यह बात कही ।   उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संतुलन के लिए भी जनसंख्या वृद्धि को रोकना अति अवश्यक है । समाज में उन्नति और प्रगति तभी सम्भव है जब हम जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण कर पाने में सफल होगें । उन्होने बताया कि रैली में शिमला नगर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया । उन्होंने बताया कि स्कूलों में आयोजित किए गए नारा लेखन व चित्र कला प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रत्र भी प्रदान किए गए । उन्होंने अक्षिता लोक मंच द्वारा प्रस्तुत लोक नाटक की भी प्रशंसा की जिसमें उन्होंन जनसंख्या नियंत्रण व बेटी के महत्व को विनोद पूर्ण रूप से प्रस्तुत किया । जिला लोक सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत समुह गान की भी उन्होंने तारीफ की । बचत भवन में हुए समापन कार्य क्रम के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री युनूस ने बच्चों को विचारों के प्रसार के लिए उपायुक्त साधन बताया ।  उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तभी सफल होगा जब यह एक अभियान का रूप लेगा  जो कि आज की सबसे बडी मांग भी है । उन्होंने बच्चों को प्रशस्तिपत्र  पत्र भी प्रदान किए । जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा0 भुपेन्द्र गुप्ता, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक श्री प्रभात कुमार ने भी जनसंख्या वृद्धि के निमैंत्रण के संबध में जानकारी प्रदान की ।कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी डा0 स्वाति, सूद सभा के सहायक सचिव श्री सुभाष सूद, सेव लाईफ मिशन के अघ्यक्ष श्री पुनीत सूद के अतिरिक्त शिक्षा  विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे ।

खलोगी और मौहल में बच्चों को दीं कानूनी जानकारियां
  • जिला विधिक सेवाएं समिति ने किया जागरूकता शिविरों का आयोजन

कुल्लू, 11 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला विधिक सेवाएं समिति के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायधीश पुरेंद्र वैद्य के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं समिति की ओर से जिले भर के शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा और सुमीत ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलोगी, अरूणोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौहल और सत्या मोहन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौहल के विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां दीं। खलोगी स्कूल में धर्मेंद्र शर्मा ने भारतीय संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए। प्रधानाचार्य प्रेम चंद ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। अत: उन्हें नशे से दूर रहना चाहिए। नशामुक्त युवा पीढ़ी ही एक मजबूत देश का निर्माण कर सकती है। अधिवक्ता सुमीत ठाकुर ने भी बच्चों को एनडीपीएस एक्ट और साईबर क्राइम की जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों ने पौधारोपण भी किया। उधर, अरूणोदय स्कूल मौहल में भी वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने मौलिक अधिकार व कर्तव्य के साथ-साथ रैगिंग विरोधी कानून, साईबर क्राइम्स, बाल विवाह विरोधी कानून, मुफ्त कानूनी सहायता और कई अन्य महत्वपूर्ण अधिनियमों के बारे में बताया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उन्होंने बच्चों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील भी की। सुमीत ठाकुर ने मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान तथा एनडीपीएस एक्ट की जानकारी दी, जबकि प्रधानाचार्य तारा सिंह ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी हमेशा सजग रहना चाहिए। सत्या मोहन स्कूल मौहल में भी आयोजित इसी तरह के कार्यक्रम में धर्मेंद्र शर्मा मौलिक अधिकार-कर्तव्य के अलावा साईबर क्राइम्स और महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न अधिनियमों से अवगत करवाया। सुमीत ठाकुर ने भी विभिन्न अधिनियमों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य लेखपाल ठाकुर ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा शिविर के आयोजन के लिए जिला विधिक सेवाएं समिति का आभार जताया।

हिन्दी-हिमाचली काव्य कोष्ठी का आयोजन 14 जुलाई को

धर्मशाला, 11 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । - प्रदेश में साहित्यक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा 14 जुलाई, 2014 को स्थानीय बचत भवन में भव्य हिन्दी-हिमाचली काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। सदस्य कार्यकारी मंडल साहित्य अकादमी श्री प्रत्यूष गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई सोमवार को प्रात: 11 बजे ब्रजेश त्रिपाठी, उप-सचिव, साहित्य अकादमी के स्वागत भाषण के साथ प्रथम सत्र आरंभ होगा जिसमें के.के.तुड़, सुशील कुमार फुल्ल, ओम अवस्थी, राजीव त्रिर्गर्ती, सरोज परमार(हिन्दी), नवीन हलदूनवी, रामप्रसाद शर्मा, हरिकृष्ण मुरारी, कुशल कटोच, पवनेंद्र पवन, सतपाल धृतवंशी हिमाचली कविता पाठ करेंगे। प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रत्यूष गुलेरी सदस्य, कार्यकारी मंडल साहित्य अकादमी करेंगे जबकि दोपहर बाद 2 बजे आरंभ होने वाले दूसरे सत्र की अध्यक्षता परमानन्द शर्मा करेंगे। राममूर्ति वासुदेव, अदिति, पियूष गुलेरी, रेखा ढडवाल, सुरेश भारद्वाज ‘‘निराश’’, नवनीत शर्मा हिन्दी कविता पाठ करेंगे। जबकि केसी कंवर, युगल किशोर डोगरा, धनी राम सांख्यान, गौतम शर्मा व्यथित व रमेश चन्द मस्ताना हिमाचली कविता पाठ करेंगे। प्रत्यूष गुलेरी सदस्य कार्यकारी मंडल साहित्य अकादमी ने साहित्य प्रेमियों से आग्रह किया है कि वह हिन्दी-हिमाचली काव्य गोष्ठी में पधार कर अपनी सहभागिता निभाएं।
     
14 जुलाई को बिजली बंद 

धर्मशाला, 11 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल-2, धर्मशाला जफर इकबाल खान ने बताया कि 11 केवी बगली फीडर के अंतर्गत विद्युत लाईनों के उचित रखरखाव व मरम्मत के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव पुराना मटौर, अनसोली, बगली, इच्छी, चैतडू, सराह, सकोह, बनवाला, मस्तपुर इत्यादि व इसके साथ लगते आस-पास के गांवों में 14 जुलाई, 2014 को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

मोदी सरकार द्वारा पेश किऐ गये पहले बजट को निराशाजनक एवं दिशाहिन बताया 

धर्मशाला, 11 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने मोदी सरकार द्वारा पेश किऐ गये पहले बजट को निराशाजनक एवं दिशाहिन बताया है। उन्होंने कहा कि इसमें में देश की आम और गरीब जनता को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है तथा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को अच्छे दिनों के सपने दिखाये थे परन्तु लोगों के अच्छे दिनों की उम्मीद पर मोदी सरकार द्वारा संसद में पेश किये बजट ने पूरी तरह से पानी फेर दिया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चुनावों के दौरान बावा राम देव जो भारतीय जनता पार्टी के सलाहकार और समनव्यक थे और लोगों के सामने बड़ी-बड़ी बाते कर मादी नाम का जाप करते रहते थे कि मोदी प्रधानमंत्री बनते ही देश कायापल्ट करेगें परन्तु उनके अनुसार इस बजट में ऐसा कुछ नही किया गया। प्रदेश कांगे्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में देश की जनता से बड़े-बड़े वायदे किये थे जिसमें सत्ता में आते ही मंहगाई को कम करना, भ्रष्टाचार का खात्मा करना, काला धन वापस लाना, देश की सभी नदीयों को आपस में जोडऩा, इन्कमटैक्स के दायरे को बढाना, टोल टैक्स बैरियर को खत्म करना इत्यादी बड़े-बड़े दावे किये थे। उन्होंने कहा कि इस बजट से मंहगाई का कम होना तो दूर की बात है मगर और अधिक तेजी से बढेगी और इस बजट में देश के हर वर्ग को निराशा ही हाथ लगी है। संजय सिंह चैहान ने कहा कि इस बजट में एनडीए सरकार ने सिर्फ पिछली यूपीए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं जैसे मनरेगा, एफ.डी.आई, महिला कल्याण निर्मल भारत कार्यक्रम व शिक्षा के क्षेत्र मे चलाऐ जा रहें कार्यकम्रों को ही विस्तार दिया है और अपनी कोई भी योजना लाने में विफल रहें है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि हिमाचल के सदन्र्भ में इस बजट में कुछ भी विशेष नही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल में चुनावी जनसभाओं के दौरान ये कहते रहें वे हिमाचल की भगौलिक परिस्थियों से भलीभांती परिचित है और हिमाचल उनके घर जैसा है तथा हिमाचल की वजह से ही उनकी राजनीति है और उन्हें हिमाचल के विकास के प्रति गहरा लगाव है साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से बड़े-बड़े वादे किये थे जिसमें बागवानी क्षेत्र से जूड़े लोगो से बहुत बड़ी राहत प्रदान करने की बात, पहाड़ी राज्यों को उद्योगिक पैकज देने की बात, प्रदेश में रेलवे का विस्तार करना आदी मगर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रदेश के प्रति यह लगाव कहां गया की आज उन्हे अपने बजट में हिमाचल प्रदेश की याद तक भी नही आई और प्रदेश की जनता ने बजट से जो आशाए थी उन पर पानी फिर गया है।  

13 जुलाई को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

हमीरपुर,11 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत उप-मण्डल नं0 2 ई. बलदेव चंद ने जानकारी दी कि प्रबन्धक वन कॉर्पोरेशन द्वारा उपायुक्त आवास के साथ खतरा बने हुए कुछ पेड़ चिन्हित किये हैं जिन्हें 13 जुलाई को काटना सुनिश्चित किया है।  विद्युत विभाग को मुख्य 11 के0वी0 लाइनें जिनमें हीरानगर, माइक्रोवेव व रंगस $फीडर इन पेड़ों के बहुत समीप है, इसलिये किसी दुर्घटना से बचने के लिये 13 जुलाई को विद्युत आपूर्ति 9:30 से 5 बजे तक बंद की जाएगी। उन्होंने बताया विद्युत आपूर्ति बंद होने से हीरानगर, केन्द्रीय विद्यालय, डंागक्आली, झनियारा, छल उपरला, छल बूहला, इनकम टैक्स, सलासी , झनियारी, पक्का भरो, मटाणी, दडूही, गोपालनगर, अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड, कृष्णानगर, इन्दिरा कलौनी आदि क्षेत्रों के उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

बर्षा से 1.60 लाख रूपये की क्षति 

हमीरपुर,11 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला में गत 24 घण्टों में हुई वर्षा के कारण एक पक्का और एक कच्चे घर को नुकसान पहुंचने से 50-50 हजार रूपये  तथा दो गौशालाओं को आंशिक नुकसान पहुंचने से 60 हजार रूपये की क्षति पहुंची । यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने दी। 

14 जुलाई को बिजली बंद होगी

हमीरपुर,11 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उप-मण्डल, लम्बलू के तहत 11 के0वी0 उच्च वोल्टेज लाईन मट्टनसिद्ध से लम्बलू फीडर की मुरम्मत व अन्य आवश्यक रख-रखाब कार्य के कारण विद्युत उप-मण्डल के अन्तर्गत अनुभाग लम्बलू व वोहणी में पडऩे वाले सभी उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति 14 जुलाई को बाद दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उप-मण्डल, लम्बलू  ईं0 सुभाष चंद सोनी ने दी। उन्होंने प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

जिला स्तरीय युवा/महिला मण्डल पुरस्कार हेतू आवेदन-पत्र आमन्त्रित
  • आवेदन फार्म नेहरु युवा केन्द्र, हमीरपुर से प्राप्त करें

हमीरपुर,11 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । नेहरु युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एव्ंा खेल मन्त्रालय भारत सरकार द्धारा युवाओं को राष्टर््ीय सामाजिक गतिविधियों से जोडऩे हेतू एव्ंा युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की पुरस्कार योजनाओं का कार्यन्वयन की हैं। योजना के तहत इस वर्ष नेहरु युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एव्ंा खेल मन्त्रालय ऐसे युवा/महिला मण्डल को जिला,राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार देने जा रहा है जिन्होने  अपने गॉव में,  सामाजिक क्ष्ेात्र में  स्वास्थ्य परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, व्यवासायिक प्रषिक्षण, शि क्षा को बढ़ावा देना , महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद व सहासिक कार्यक्रम गॉंव में परिसम्पति का निर्माण किसर हो, युवा/युवतियों को स्वारोजग़ार उपलब्ध करवाना, भारत सरकार द्वारा घोषित महत्वपूर्ण दिवसों का आयोजन किया हो, सामाजिक बुराईयंों व समस्यों को खत्म करने में भूमिा निभाग है, गॉव-गॉव में स्वाच्छता अभियान चलाया हो  व सामाजिक कल्याण हेतू अन्य कार्य किये हैं को पुरस्कार दिये जायेगें । यह जानकारी नेहरू युवा समन्वयक डॉ शांतनु शाह ने दी। उन्होंने जिला के  समस्त युवा/महिला मण्डलों से आग्रह किया  है कि वे पुरस्कार हेतू आवेदन कार्यालय जिला युवा समन्वयक, नेहरु युवा केन्द्र, वचत भवन हमीरपुर को 31 जुलाई,2014 तक कर सकते है । उन्होंने आवेदन कर्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने मण्डल द्वारा आयोजित गतिबिधियों की पूर्ण रिपोर्ट, प्रैस कटिंग, फोटोग्राफ सहित दिनांक 31 जुलाई, 2014 तक जिला नेहरू युवा  को स्ंवय/डाक द्वारा भेज सकते हैंं । उन्होंने कहा है कि आयोजित कार्यक्रमों के प्रमाण पत्र जो सम्बन्धित विभागों द्वारा दिये गये हो की छाया प्रतियॉं भी साथ लगायें । युवा/महिला मण्डल द्धारा आयोजित कार्यक्रमों की कार्य अवधि 01/04/2013 से 31/03/2014 है । इस अवधि में किये गये कार्यो का ही मूल्यांकन किया जायेगा जिनके आधार पर पुरस्कार चयन किया जायेगा । उन्होंने कहा है कि  पुरस्कार हेतू आवेदन करने के लिए युवा/महिला मण्डल आवेदन फार्म नेहरु युवा केन्द्र, हमीरपुर से किसी भी कार्य दिवस पर कर सकते है । उन्होंने बताया कि योजना  के अन्र्तगत  जिला, राज्य व राष्ट्ीय स्तर  पर पुरस्कार हेतू धनराशी  इस प्रकार से दी जाएगी। जिला स्तर पर युवा कल्व पुरस्कार योजना के अन्र्तगत रुपये 25,000/- प्रशंसा -पत्र, राज्य स्तर पर 1,00,000/- व प्रशंसा पत्र तथा राष्ट्रीय स्तर पर तीन पुरस्कार है जिनमें प्रथम स्थान पान बाले युवा/महिला मण्डल को 5,00,000 ़िद्वतीय स्थान पाने बाले को 3,00,000/- व तृतीय स्थान पाने बाले युवा/महिला मण्डल को 2,00,000/- रुपये व प्रशंसा पत्र दिये जायेगें । उन्होंने बताया कि  पुरस्कार चयन करने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में एक चयन समिति गठित की जायेगी जो समस्त प्राप्त प्रस्तावों का मूल्यांकन करेगी व जिस युवा/महिला मण्उल का सामाजिक क्षेत्र में कार्य श्रेष्ठ व सहरानीय पाए जांएगे उसका चयन  जिला स्तर पुरस्कार के लिए किया जायेगा । जो युवा/महिला मण्डल जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसी का प्रस्ताव मूल रुप से राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतू मण्डल कार्यालय शिमला को प्रेषित किया जायेगा तथा राज्य स्तर पर जो युवा/महिला मण्डल प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसी का प्रस्ताव राष्ट्ीय स्तर के पुरस्कारों के लिए नेहरु युवा केन्द्र संगठन कार्यालय दिल्ली को भेजा जायेगा । 

13 जुलाई को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

हमीरपुर,11 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता, विद्युत उप-मण्डल नं0 -1, ई. मोती लाल बैंस ने जानकारी दी कि बिजली की लाईन की मुरम्मत के कारण 13 जुलाई को 9 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया विद्युत आपूर्ति बंद होने से रंगस फीडर के तहत और झनियारी सैक्सन के अन्तर्गत समस्त गांवों के उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित होने वाली उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

स्मारिका हेतू लेख/आलेख/कविता/कहानी 20 तक भेजें

हमीरपुर,11 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । उप-निदेशक, शिक्षा उच्चतर, सोमदत्त संख्यान ने जिला के समस्त राजकीय उच्च व वरिष्ठ पाठशालाओं के मुख्यिों को सूचित किया है कि उच्च शिक्षा निदेशालय शिक्षक दिवस के अवसर पर स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा जिसके लिये इच्छुक कर्मचारियों/ अध्यापकों से स्मारिका के लिये शिक्षावर्धक  लेख/आलेख/कविता/कहानी जो कम से कम एक पृष्ठ 20 जुलाई तक उच्च शिक्षा निदेशालय, शिमला को भेजना सुनिश्चित करें।

हरोली में मंसूरी शैली में बने रैन शैल्टर का लोकापर्ण
  • जारी रहेगी हरोली को खूबसूरत व आदर्श क्षेत्र बनाने की मुहिम, : मुकेश अग्रिहोत्री

himachal newsऊना, 11 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज हरोली में 15 लाख की लागत से मंसूरी शैली में निर्मित रैन शैल्टर का लोाकापर्ण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरोली को खूबसूरत बनाने की जो मुहिम चलाई गई है, उस कड़ी में रिकार्ड समय में इस रैन शैल्टर का निर्माण किया गया है। समूचे हरोली हलके में पहले चरण में रैन शैल्टरों के निर्माण पर 1 करोड़ रूपए खर्च हो रहे हैं। भदसाली में रैन शैल्टर जनता को समर्पित किया जा चुका है। बाथू व बाथड़ी के रैन शैल्टर इसी महीने तैयार हो जायेंगे। सिंगा के रैन शैल्टर के लिए टैंडर कर दिए गए हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली इस हलके का दिल है और हरोली मुयालय को पिछले डेढ़ साल में अनेकों तोहफे मिले हैं। सबसे बड़ा तोहफा एसडीएम कार्यालय का है। हरोली में 14 करोड़ की लागत से सचिवालय का निर्माण किया जा रहा है। सात करोड़ रूपए की लागत से सिविल हस्पताल बन रहा है। पांच करोड़ रूपए मार्डन रूरल हैल्थ यूनिट पर खर्च होने हैं जिनमें पहली किश्त के रूप में एक करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हो गई है। जल्द ही इसके लिए टैंडर होने जा रहे हैं। पैंशनों के लिए लोगों को ऊना न जाना पड़े, इसलिए हरोली में तहसील कल्याण कार्यालय खोला गया है। 

हरोली में दिल्ली की तर्ज पर बनेगें शौचालय

मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हरोली में दिल्ली की तर्ज पर सुविधा केन्द्र बनाये जायेंगे जहां वाश रूम व शौचालय की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके रखरखाव व सफाई व्यवसथा चाक चौबंद रखने का काम किसी एजेंसी को सौंपा जायेगा। इससे यहां यात्रियों व हरोली मुयालय में आने वाले  लोगों को भी सुविधा हासिल होगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि साढ़े तीन साल में हरोली हलके की तस्वीर बदल दी जायेगी और विकास की एक ऐसी गाथा लिखी जायेगी कि यह हलका राष्ट्रीय मानचित्र पर प्रमुखता से अंकित हो लायेगा। 

भाजपा निराश व हताश लोगों का टोला

मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हरोली हलके में भाजपा हताश व निराश लोगों का टोला है और ऐसे हारे व नकारे हुए लोगों की बातों का जवाब देना वह जरूरी नहीं समझते।  उन्होंने कहा कि वह सिर्फ हरोली की जनता के प्रति जवाबदेह हैं जिन्होंने उन्हें लगातार तीसरी बार चुन कर विधानसभा में भेजा है और इन लोकसभा चुनावों में भी यहां से कांग्रेस को बढ़त देकर भाजपा को जमीन सुंघाई है। इस अवसर पर हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यख रणजीत राणा, पूर्व अध्यक्ष चौ. बलबीर सिंह, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह, जिला कांग्रेस लीगल सैल के संयोजक वीरेन्द्र मनकोटिया, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुरेखा राणा, जिला परिषद सदस्य दर्शना देवी, पूर्व बीडीसी  अध्यक्ष सुभद्रा देवी, कांगढ़ के प्रधान विनोद बिट्टू, केसीसी बैंक के निदेशक जोगराज जोगा, छेत्रां के प्रधान फकीर चंद, हरोली के पूर्व प्रधान किशन सिंह, सैनिक बोर्ड के सदस्य कै. शक्ति चंद, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एनके शर्मा, एसडीएम धनवीर ठाकुर, एक्सियन जीएस राणा,, एएसपी वीरेन्द्र ठाकुर सहित अनेक गाणमान्य लोग उपस्थित थे। 

प्रशासन  जनता  के  द्वार  17  को  दौलतपुर  में

ऊना, 11 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला स्तरीय प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम 17 जुलाई को प्रात: 11 बजे दौलतपुर चौक विश्राम गृह में आयोजित किया जायेगा जिसमें विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौके पर ही जनता की समस्याओं व शिकायतों का निवारण करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई)

$
0
0
तहसील एवं अनुविभाग कार्यालय में किसी भी दस्तावेज को
  • नोटराइज नहीं करवाया जाये किसी भी आवेदन पर टिकट नहीं लगाया जाये
  • भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज 11 जुलाई को झाबुआ, रामा एवं पेटलावद ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान स्कूल आंगनवाडी केन्द्र एवं स्वास्थ्य केन्द्रो की व्यवस्थाएॅ देखी एवं आवश्यक निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर  बी.चन्द्रशेखर ने पेंटलावद तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया निरिक्षण के दौरान उन्होने पाया कि तहसील कार्यालय में अनावश्यक रूप से दस्तावेजो की नोटरी की जा रही है, एवं आवेदनों पर पीटीशन रायटर द्वारा 5 रूपये के टिकट लगाये जा रहे है तथा आवेदन का शुल्क 20 रूपये लिया जा रहा है। नोटरी का 25 रूपये इससे जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। कलेक्टर  ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि किसी भी तहसील एवं अनुविभाग कार्यालय में किसी भी दस्तावेज को नोटराइज नहीं करवाया जाये। किसी भी आवेदन पर टिकट नहीं लगाया जाये। तहसील कार्यालय के लंबित प्रकरणों की जाॅच की एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का निराकरण एक माह में करना सुनिश्चित करे। मकान के आपसी विवाद तहसीलदार के कार्य क्षेत्र में नहीं आते है, ऐसे प्रकरण तहसील कोर्ट में दर्ज नहीं करे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने नवनिर्मित हाई सकूल भवन देवझिरी का निरीक्षण किया। भवन की फर्श के कोटास्टोन की घिसाई करवाने, दरवाजों पर आईलपेन्ट करवाने कमरो में सीएफएल बल्व भी लगवाने,टाॅयलेट के उपर खुली हुई छत पर ट्रांसपेरेट सीट लगवाने, बाहर पडे ग्राउण्ड की नपती करवाकर बाउण्ड्री वाल बनवाने के निर्देश दिये। प्राथमिक शाला सेमलखेडी को नये भवन में लगवाने के लिए निर्देशित किया। प्राथमिक शाला बियाडाबर का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। बियाडाबर स्कूल में अध्ययनरत तोलू पिता रामसिंह की हडिडयों का इलाज करवाने के लिए संबंधित एएनएम को निर्देशित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। फारेस्ट विभाग द्वारा निर्मित बियाडाबर तालाब का निरीक्षण किया एवं तालाब की ऊचाॅई एक मीटर और बढाने के लिए डीएफओ श्री नाहरसिंह को निर्देशित किया।

जो माता-पिता बच्चो को स्कूल नहीं भेजेगे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी
भ्रमण के दौरान ग्राम सदावा में ग्रामीणो से चर्चा के दौरान उन्होने पाया कि माता-पिता बच्चों को स्कूल नहीं भेजते है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने ग्रामीणों से कहा कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजे। जो माता-पिता बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगे उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। मिडील स्कूल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होने सभी जनशिक्षको के लिए निर्देश जारी किये कि सीएसी अपना निरीक्षण भ्रमण रोस्टर बनाये, उसके अनुसार निरीक्षण करे। जिस स्कूल का निरीक्षण करे वहाॅ बच्चों को पढाये भी। निरीक्षण रजिस्टर में टीप अंकित करते समय एक कार्बन काॅपी भी लगाये, उसे अपने साथ लाये। निरीक्षण टीप पर निरीक्षण के समय स्कूल में उपस्थित शिक्षक के हस्ताक्षर भी करवाये। निरीक्षण टीप की कार्बन काॅपी बीईओ, बीआरसी कार्यालय में प्रस्तुत करे। निरीक्षण टीप प्राप्त नहीं होने की स्थिति में जनशिक्षक का वेतन आहरण नहीं किया जाएगा। गा्रम सदावा एवं झिरी के आंगनवाडी केन्द्र एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। अतिकुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने के लिए आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को निर्देशित किया। आंगनवाडी भवनों की मरम्मत के लिए ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया। जिन आंगनवाडी भवनों में मरम्मत की आवश्यकता है, वहाॅ ग्राम पंचायत मरम्मत कार्य करवाये। एक माह के अंदर सभी आंगनवाडी केन्द्रो की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। भ्रमण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र झिरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुरिया का भी निरीक्षण किया रायपुरिया स्वास्थ्य केन्द्र में बाउण्ड्रीवाल बनवाने एवं वृक्षारोपण कार्य करवाने के लिए निर्देशित किया। झिरी की ए.एन.एम.की डीई प्रारंभ कर पद से पृथक करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर को निर्देशित किया कि जो एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू मुख्यालय पर नहीं रहते है, उनका वेतन आहरण नहीं किया जाये, दो माह के बाद भी आदेश का पालन नहीं करने वाले एम पी डब्ल्यू एवं एएनएम की विभागीय जाॅच प्रारंभ करके पद से पृथक करने की कार्यवाही करे। एसडीएम पेटलावद को रायपुरिया ग्राम में कार्य कर रहे अवैध चिकित्सको पर दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये एवं एक बंगाली डाॅक्टर के यहाॅ स्वयं पहुॅचे, तब तक डाॅक्टर अवैध क्लिनिक को बंद करके भाग चुका था। तहसीलदार को प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। रायपुरिया में लगने वाली मेडीसीन की दुकानो की दवाईयों की जाॅच करने के लिए ड्रग इन्सपेक्टर को निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के साथ डीएफओ नाहर सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  धनराजू एस, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. रजनी डावर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भटट्, एसडीएम पेटलावद एन.एस.राजावत सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

आर.टी.ई.अंतर्गत निःशुल्क प्रवेश की तिथि 18 जुलाई तक बढी

झाबुआ---शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अतंर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग बीपीएल में शामिल एवं अनाथ बच्चों को न्यूनतम 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश प्रदान करने हेतु म0प्र0 शासन स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा प्रवेश की तिथि बढा दी गई है। इस हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गई है। लाॅटरी द्वारा चयन की तिथि 21 जुलाई से 24 जुलाई तक निर्धारित की गई है। प्रवेश आवेदन पत्र जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय/जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय/जनपद शिक्षा केन्द्र/संकुल केन्द्र/ संबंधित प्रायवेट शाला से प्राप्त किये जा सकते है।

विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यशाला संपन्न
      
झाबुआ ---प्रतिवर्षानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वर्ष भी दिनांक आज 11 जूलाई 2014 को जिला झाबुआ मे सुबह 11 बजे स्थानीय शगुन गार्डन मे विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। संपूर्ण जिले से  करीब 600 आशा कार्यकर्ता के साथ ए.एन.एम. आदि भी इस कार्यक्रम मे सम्मिलित होने हेतु 11 बजे एकत्रित हुए। उक्त कार्यक्रम मे परिवार नियोजन संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे जनसंख्या नियंत्रण संबंधी फिल्म भी दिखाई गई। नोडल अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुभाष बर्वे द्वारा परिवार नियोजन के स्थाई एंव अस्थाई साधनो के बारे मे संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।  डाॅ. बर्वे द्वारा जिले का नसबंदी लक्ष्य बताया गया जो कि 8770 है तथा लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि 868 बताई गई। कार्यक्रम के समापन के पश्चात समस्त कार्यक्रताओ के लिये भोजन की व्यवस्था की गई।   

आज होगा गुरूपूजन का आयोजन

झाबुआ---स्थानीय नेहरू मार्ग स्थित श्रीराम मंदिर में जूनापीठाधीष्वर के महंत स्वामी अवधेषानंदजी महाराज के षिष्यों द्वारा शनिवार को गुरूपूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उक्त जानकारी देते हुए प्रभु प्रेमी संघ के कीर्ति देवल, बहादुर भाटी, प्रितेष शाह ने बताया कि श्रीराम मंदिर में प्रातः 9 बजे दीप प्रज्जवलन के साथ गुरू पूजन, पादुका पूजन, सामूहिक सत्संग, मौन जाप, मंगलाचरण, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे। तप्पष्चात गुरू देव की आरती एवं प्रसादी का विवरण होगा। आयोजन समिति ने समस्त प्रभु प्रेमी भाई बहनों से आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया है। उक्त जानकारी प्रभु प्रेमी संघ के महेष राठौर ने दी।

बगेर रजिस्ट्रेशन वं परमिट वाले वाहनों पर होगी कड़ी कार्यवाही 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के चलाये जा रहे दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चालको के विरूद्ध अभियान चलाया जाकर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जावेगी। अतः सभी दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चालको से अपील की जाती है कि अपने-अपने वाहनो का जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन करवाये एवं वाहनो पर नियमानुसार नंबर अंकित करवाये, वाहन की नंबर प्लेट पर बालको का नाम या पदनाम नही लिखे। यदि लिखा है तो तत्काल हटवाए एवं नंबर प्लेट पर सिर्फ वाहन नंबर ही लिखवाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसे जीप चालक, जो बिना टैक्सी परमिट के सवारिया ढो रहे है उनसे अपील की जाती है कि वे अपनी जीप का परिवहन कार्यालय झाबुआ से वैध परमिट प्राप्त करके ही वाहन को सवारी वाहन के उपयोग में लावे तथा अपनी टैक्सी में क्षमता अनुसार ही सवारी बैठायें। अवरलोंिडग कर आम जनता के जीवन को खतरे में नही डाले। जो कोई जीप चालक बिना वैध परमिट, बिना कागजात व बिना वैध लायसेंस के वाहन चलाते पाये जायेंगे, उन पर कराधान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर परिवहन विभाग एवं न्यायालय से अर्थदण्ड से दण्डित करवाया जावेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं वाहन मालिक एवं चालक की रहेगी।

चाॅदी के जेवर सहीत नकदी चैरी

झाबूआ---फरियादी कांजी पिता गुल्ला वसुनिया, उम्र 45 वर्ष निवासी मेघनगर ने बताया कि अज्ञात आरोपी द्वारा उसके घर में घुसकर चांदी की 02 नग झुमकी, 05 साकली, 02 कडे, 02 तागली चांदी की चुडी, पायल, एक हाथ का फुल,  कुल वजन 1 किलो 06 ग्राम व नगदी 24,800/-रूपये, कुल कीमती 85,040/-रूपये का सामान चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 133/14, धारा 380,457 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दो नाबालीग किया अपहरण 
झाबूआ--फरीयादी पिदिया पिता मेहताब डामोर ,उम्र 48 वर्ष, निवासी सेमल्यिा ने बताया कि कविता उम्र 13 वर्ष अनास नदी पर नहाने गयी थी, आरोपी बापू पिता नरवा सिंगाड एवं अन्य 04, निवासीगण बडलीया आये व बहला फुसला कर कविता को ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 514/14, धारा 363,176,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरीयादी हकरू पिता दल्ला कामलिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी भीमकुण्ड ने बताया कि तुफान जीप लेकर आरोपी हालु पिता जोगडिया वसुनिया एवं अन्य 03 निवासी भमती आये व उसकी लडकी अनिता, उम्र 16 वर्ष, जरे कि अनपढ है, को जबरन पकडकर अपहरण कर अपने साथ ले गये। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 126/14, धारा 363,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई)

$
0
0
कलेक्टर ने साइकिल रैली एवं ममता प्रेरणा रथ को हरी झंडी दिखाई
  • जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की शुरूआत

vidisha news
विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस के अवसर पर जिले में आज जनसंख्या स्थिरता पखवाडे का शुभांरभ हुआ। पखवाडे़ के प्रथम दिवस अर्थात शुक्रवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिला चिकित्सालय में जागरूकता साइकिल रैली एवं ममता प्रेरणा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर श्री ओझा ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि जनसंख्या स्थिरता के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आमजनों तक संदेश पहुंचाया जाए। उन्होंने जनसंख्या के नियंत्रण हेतु उपलब्ध संसाधनों को भी रेखंाकित किया। कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि ममता रथ जिले के ग्रामों में पखवाड़े तक सतत भ्रमण कर जनसंख्या स्थिरता के लिए राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा वही विभागीय ग्रामीण अमले को भी उक्त कार्यो में आवश्यक जिम्मेदारी सौपी गई है। कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुधीर जेसानी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ निर्मला तिवारी के अलावा अन्य चिकित्सकगण व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

स्वंय शोषण से बचें और अन्य को प्रेरणा दें, महिलाआंे को कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया

महिलाओं को कानूनन प्राप्त अधिकारों की जानकारी उन्हें सुगमता से मिल सकें के उद्धेश्य से आज महिला कानून जागरूकता शिविर का आयोजन जालोरी गार्डन में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा किया गया था। मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती वंदना मण्डावी ने शिविर का विधिवत्् शुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने उद््बोधन में कहा कि महिलाएं स्वंय शोषण से बचें और अन्य के लिए प्रेरणा दें। उन्होंने महिलाओं के लिए कानून में किए गए प्रावधानों की भी जानकारी दी। श्रीमती मण्डावी ने कहा कि राज्य महिला आयोग की आवश्यकता मुख्य रूप से शोषित पीडि़तों का फालोअप लेना है। श्रीमती मण्डावी ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि वे जागरूक, सजग रहें और अपने अधिकारो के प्रति सचेत रहें। उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग महिलाओं के मित्र, शिक्षक, शुभचिन्तक और संकल्पशील परामर्शदाता के रूप में कार्य करता है। उन्होंने आयोग की प्राथमिकताएं आयोग को प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण और आयोग को प्राप्त सिविल अदालत की शक्तियां इत्यादि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने जिला प्रशासन से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर शौचालय बनें की ओर विशेष ध्यान दिया जाएं ताकि महिलाओं को घरो के बाहर शौच जाने की प्रवृृत्ति से उन्हें निजात दिलाई जा सकें। जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजरी जैन ने महिलाओं के उत्थान हेतु क्रियान्वित योजनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि महिला-महिला के प्रति हीन भावना ना रखने पर ही महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा। अपर कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाठी ने कहा कि महिला स्वालम्बी हो और वे बराबरी का दर्जा हासिल कर सकें का प्रावधान कानून में किया गया है उन्हें अपने हको की जानकारी होना चाहिए ताकि वे शोषण से बच सकें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले से अपेक्षा जाहिर की कि वे शासकीय योजनाओं के साथ-साथ महिलाओं के हक में बनाए गए कानून की भी जानकारी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को दें। सीएसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया ने महिलाओं की समस्याओं से शीघ अवगत होने हेतु जिला स्तर पर बनाए गए सेल और राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम का दूरभाष 1090 की क्रियाशीलता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस एफआईआर लिखने के लिए बाध्य है यदि पीडि़त महिला की एफआईआर पुलिस द्वारा नही लिखी जाती है तो वे पूर्व उल्लेखित दूरभाष पर सीधा सम्पर्क कर अपनी जानकारी दें। कन्ट्रोल रूम सीधा पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सीएसपी के मोबाइल नम्बरों पर सीधा एसएमएस कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए जाते है। उन्होंने विशाखा गाइड लाइन के संबंध में भी जानकारी दी। तदानुसार शासकीय सेवाओ में कार्यरत महिलाओं के लिए बनाई गई विशाखा गाइड लाइन के तहत प्रत्येक कार्यालय में एक-एक समिति का गठन भी किया गया हैं इससे पहले डाॅ मेघा रम्भाल ने लिंग परीक्षण के दुष्परिणामों की जानकारी दी। कार्यक्रम को महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण जिलाधिकारी ने भी सम्बोधित किया।

पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों से जानकारियां आमंत्रित

संभागीय सम्मेलन में उपस्थित हुए पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के द्वारा विशेष आग्रह किया गया कि वे अपनी भूमि संबंधी जानकारियां जिला सैनिक कल्याण भोपाल में 25 जुलाई तक अवश्य दर्ज कराएं ताकि ऐसे पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित जिनके पास कृृषि भूमि नही है उन्हें नियमानुसार कृृषि भूमि उपलब्ध कराई जाने की कार्यवाही की जा सकें। 

बासौदा निकाय की परिसीमा में वृद्धि 

नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम की धाराओं के तहत गंजबासौदा विकास योजना के प्रस्ताव को राज्य शासन द्वारा अनुमोदित करने के आदेश जारी कर दिए है। नगर तथा ग्राम निवेश विदिशा के सहायक संचालक श्री आरसी सेन ने बताया कि राज्य शासन द्वारा नगरपालिका क्षेत्र बासौदा सहित ग्राम वनबाजागरी, स्वरूपनगर, जीवाजीपुर, मेवली, हरदूखेड़ी, बेदनखेड़ी, राउखेडी, नसीदपुर, खेरूआ, गंज, हतौडा, बेहलोट को सम्मिलित करते हुए अनुमोदित की कार्यवाही की गई है। श्री सेन ने बताया कि विकास योजना अधिनियम की धाराओं के प्रावधान अनुसार मध्यप्रदेश राज्य पत्र में प्रकाशन दिनांक 20 जून 2014 से परिवर्तित होगी।उक्त मानचित्र एवं राजपत्र आम नागरिको के अवलोकन हेतु कलेक्टेªट कार्यालय, मुख्य नगरपालिका परिषद बासौदा एवं सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश के कार्यालय राजीवनगर विदिशा में कार्यालयीन दिवसों, अवधि में आमजनों के निरीक्षण हेतु एक सप्ताह तक उपलब्ध कराया गया है। 

जोहरा सहगल का पार्थिव शरीर पंचतत्व में हुआ विलीन

$
0
0
प्रसिद्ध अभिनेत्री जोहरा सहगल को उनके परिवार के लोगों और उनके दोस्तों ने आज अंतिम विदाई दी। आज जोहरा सहगल का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। गुरुवार रात 102 वर्षीय अभिनेत्री का निधन हो गया था, उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर बेटे पवन, बेटी किरण और पोते पोतियों की उपस्थिति में किया गया।
   
जोहरा सहगल को अंतिम विदाई देने के लिए वहां उपस्थित लोगों में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, रंगकर्मी एम के रैना और प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर सरकार शामिल थे। अंतिम संस्कार से पहले जोहरा के पार्थिव शरीर को कुछ देर के लिए खुले में रखा गया था ताकि उनके चाहने वाले उनके अंतिम दर्शन कर सकें।
   
शबाना आजमी ने अभिनेत्री के जिंदादिल व्यक्तित्व को याद किया। शबाना आजमी ने कहा, मैंने उनके साथ पहली बार वर्ष 2002 में एक नाटक के दौरान काम किया था। तब वे करीब 90 वर्ष की थीं। रिहर्सल के वक्त वे हमेशा वक्त की पाबंद होती थीं। काम को लेकर उनका रवैया बहुत ही पेशेवर था और उनके चेहरे पर हमेशा ही मुस्कान बिखरी रहती थी।

बंगलुरू सीरियल ब्लास्ट के आरोपी मदनी को स्वास्थ्य कारणों से मिली जमानत

$
0
0
सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को वर्ष 2008 में हुए बंगलुरू श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट के मुख्य आरोपी अब्दुल नाजिर मदनी को स्वास्थ्य कारणों से एक माह की जमानत दे दी।


न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि एक माह की जमानत के दौरान मदनी बेंगलुरू से बाहर नहीं जा पाएगा। यही नहीं कर्नाटक सरकार उसे निगरानी में रखने सहित यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह मामले के गवाहों से संपर्क न कर पाए, हर कदम उठाएगी।

अदालत ने मदनी को इस आधार पर जमानत दी है कि वह एक विचाराधीन कैदी है, जो पिछले करीब चार साल से जेल में है और मधुमेह, दोनों आंखों की रोशनी जाने के खतरे सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images