Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

दूसरी तिमाही की विकास दर निराशाजनक : गर्ग

$
0
0
growth-rate-of-second-quarter-is-disappointing-garg
नयी दिल्ली, 30 नवंबर, आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अार्थिक विकास दर के 7.1 प्रतिशत रहने को निराशाजनक बताते हुये कहा है कि हालाँकि पहली छमाही में यह 7.4 प्रतिशत रही है जो अब भी बेहतर है।  केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा सितंबर में समाप्त तिमाही के लिए आर्थिक विकास के आँकड़े जारी किये जाने पर टिप्पणी करते हुये श्री गर्ग ने शुक्रवार को कहा कि विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रही है और कृषि 3.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी है जो लगभग स्थिर है। निर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 6.8 प्रतिशत रही जबकि खनन क्षेत्र में 2.4 प्रतिशत की गिरावट रही। इन दोनों क्षेत्रों पर मानसून के दौरान कमी आने का स्पष्ट असर दिख रहा है।  प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने जीडीपी के आँकड़े पर कहा है कि वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद सरकार की सफल नीतियों से घरेलू स्तर पर स्थिर आर्थिक माहौल बनाने में मदद मिली है। परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय ने सीएसओ द्वारा जारी आँकड़ों का उल्लेख करते हुये कहा कि सरकार का ध्यान देश में कारोबार और निवेश तंत्र को सरल बनाने पर है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार तनाव और कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बावजूद भारत की मजबूत आर्थिक नींव वैश्विक अर्थव्यवस्था को गति दे रही है। 

पाकिस्तान के ‘दबाव ’ में करतारपुर साहिब नहीं गये हम: हरसिमरत

$
0
0
pakistan-s-pressure-did-not-go-to-kartarpur-sahib-harsimrat
नयी दिल्ली 30 नवम्बर, अकाली दल की वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के इस दावे को आज खारिज कर दिया कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के ‘दबाव’में भारत को करतारपुर गलियारे के कार्यक्रम में शिरकत करनी पड़ी।  श्री कुरैशी के इस दावे कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ‘गुगली’ के कारण भारत को इस कार्यक्रम में शिरकत के लिए बाध्य होना पडा, श्रीमती बादल ने कहा , “श्री करतापुर साहिब जाना मेरे लिए आस्था का मामला था। इस पवित्र मामले में किसी के किसी पर हावी होने का मुद्दा उठाना बेमानी है। उन्होंने जोर देकर कहा, “ कोई किसी की  गुगली से बोल्ड नहीं हुआ। ” केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रियों ने, “इस कदम से सिख समुदाय की भावना का सम्मान किया है। ”  उधर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान की निंदा करते हुए कहा कि करतारपुर साहिब गलियारे को गुगली कह कर पाकिस्तान ने अपनी असली सोच को उजागर कर दिया है जो बहुत दुख की बात है। जबकि भारत अौर हमारे सिख समुदाय के लिए यह एक धर्म एवं आस्था का मामला है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पंजाब सरकार में मंत्री एवं कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बयानों को दुखद बताया और कहा कि कांग्रेस ने 1947 में बंटवारे के समय भारतीय सीमा से चार किलोमीटर दूर इस गांव को पाकिस्तान में क्यों जाने दिया। अगर कांग्रेस चाहती तो करतारपुर साहिब भारत में होता।

भारत की ओर से उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरदासपुर जिले के मन्न गांव में डेरा बाबा नानक करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखी।  इस गलियारे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाया जायेगा और इस पर आने वाला खर्च केन्द्र सरकार वहन करेगी। यह गलियारा एक सर्विस लेन के साथ चार लेन का होगा और इस पर पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरूद्वारा दरबार साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।  इस परियोजना को श्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गयी थी। गत बुधवार को श्री इमरान खान ने करतारपुर में पाकिस्तान की ओर से इस गलियारे की आधारशिला रखी थी। इस मौके पर श्रीमती बादल और एक अन्य मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद थे इस पर श्री कुरैशी ने गुरूवार को कहा , “इमरान ने एक ‘गुगली’ फेंकी और भारत ने दो मंत्रियों को पाकिस्तान भेज दिया। श्री कुरैशी ने यह भी कहा कि यह भारत की वही सरकार है जिसने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनकी मुलाकात को रद्द कर दिया था।” करतारपुर मामले में भी श्रीमती स्वराज ने भारत का रूख स्पष्ट करते हुए कहा था कि इस कार्यक्रम को भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता से जोडकर नहीं देखा जाना चाहिए और बातचीत से पहले पाकिस्तान को उसकी जमीन पर सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी होगी। 

मोदी सरकार में लोकतंत्र को हुआ बड़ा नुकसान : कांग्रेस

$
0
0
big-loss-to-democracy-in-modi-government-congress
नयी दिल्ली, 30 नवंबर,मोदी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल के दौरान समाज में असुरक्षा का माहौल पैदा कर देश के लोकतांत्रिक स्वरूप तथा आर्थिक ढांचे को जो नुकसान पहुंचाया है उसको पुनर्स्थापित करने में बहुत समय लगेगा और यदि भारतीय जनता पार्टी दोबारा सरकार बनाती है तो यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा। यह विचार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद तथा सुष्मिता देव ने शुक्रवार को यहां सिरीफोर्ट ऑडोटोरियम में ‘क्या भारत को पुनर्परिभाषित किया जा रहा है’ विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में व्यक्त किए। विचार गोष्ठी का अायोजन कांग्रेस के सहयोगी संगठन प्रोफेशनल कांग्रेस ने किया और कार्यक्रम का संचालन प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष शशि थरूर ने किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने समाज में भय का जो माहौल पैदा किया है उससे हर व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। चारों तरफ भय और असुरक्षा का माहौल है। खुद सरकार के मंत्री कहते हैं कि वे सत्ता में संविधान को बदलने के लिए आए हैं। धर्मनिरपेक्ष ढांचे को बड़ी चोट पहुंचायी जा रही है लेकिन देश का बड़ा वर्ग इस रणनीतिक सोच को समझता है इसलिए वह जिम्मेदारी से देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप की हिफाजत कर रहा है। देश के अल्पसंख्यकों को समझना चाहिए कि बहुसंख्यक वर्ग उनके साथ है इसलिए उनके अधिकारों को कहीं कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी दिक्कत है यह है कि मोदी सरकार पूरी तरह से राष्ट्रीय स्वयं संघ के निर्देश पर काम कर रही है इसलिए सभी संवैधानिक संस्थानों में आर एस एस के लोगों को बिठाया जा रहा है। सीबीआई, एनआईए, ईडी जैसे सभी संगठनों में शीर्ष पदों पर आरएसएस के लोग बिठाए जा रहे हैं। विश्वविद्यालयों में कुलपति और राज्यों के राज्यपाल एक ही विचारधारा के लोगों को बनाया जा रहा है।

किसानों की ज़मीन हड़प कर पैसों की खेती करता है गांधी परिवार : भाजपा

$
0
0
gandhi-family-farming-money-by-grabbing-farmers-land-bjp
नयी दिल्ली, 30 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजधानी दिल्ली में किसानों के आंदोलन के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर शुक्रवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि श्री गांधी का पूरा परिवार किसानों की जमीनें हड़प कर धन की खेती करता रहा है।  भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री गांधी का परिवार एवं कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार का पर्याय है। उन्होंने कहा कि श्री गांधी के परिवार के सदस्य श्री रॉबर्ट वाड्रा का काम किसानों की जमीन हड़पना और बाद में उसे कई गुने दाम पर कारोबारियों को बेचने का रहा है।  डॉ. पात्रा ने कहा कि राजस्थान के बीकानेर में जनवरी 2010 में श्री वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी ने 70 हेक्टेयर ज़मीन मात्र 72 लाख रुपये में खरीदी थी जिसे दो साल बाद 2012 में एलिजिनी फिनलीज़ प्राइवेट लिमिटेड ने 5.15 करोड़ रुपए में खरीद लिया था। एलिजिनी प्राइवेट लिमिटेड ने ज़मीन खरीदने के लिए भूषण पावर एंड स्टील्स लिमिटेड से 5.64 करोड़ रुपए का बिना गारंटी का ऋण लिया था। जिस समय यह ऋण लिया गया था, उसके कुछ समय पहले आयकर विभाग ने भूषण पावर एंड स्टील्स लिमिटेड काे 800 करोड़ रुपये के कर अपवंचन का नोटिस दिया था। आयकर अपीलीय आयोग में मामला गया तो आयोग ने कंपनी पर 500 करोड़ रुपयेे की देनदारी तय कर दी और पेनाल्टी एवं सजा की बात भी कही लेकिन ऋण देने के बाद आयोग में दूसरी पीठ ने इस मामले पर फिर सुनवाई की और इस बार कंपनी को बरी कर दिया गया। मज़े की बात यह है कि एलिजिनी प्राइवेट लिमिटेड ने ऋण की एक किस्त भी अदा नहीं की है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में राजस्थान सरकार ने 2015-16 में पुलिस प्राथमिकी दर्ज की थी और इस मामले को जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय को सौंपा गया था। तब से निरंतर कार्यवाही चल रही है। उन्हाेंने कहा कि श्री गांधी ने अपने प्रभाव से आयकर विभाग में भूषण पावर एंड स्टील्स को रियायत दिलवायी और कंपनी ने गांधी परिवार को वित्तीय फायदा कराया। उन्होंने कहा, “श्री गांधी को ना मूंग का पता है ना मसूर का लेकिन उनकी ज़मीन से पैसे की खूब खेती हुई।” डॉ. पात्रा ने कहा कि इस मामल में तीन कंपनियों की साठगांठ और गांधी परिवार की सहायता से पैसे की उगाही की गयी। यह काले धन को सफेद करने का रॉबर्ट वाड्रा मॉडल है। इससे साफ है कि पूरा गांधी परिवार दागदार है। भ्रष्टाचार एवं टैक्सचोरी में उन्हें महारत हासिल है। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने दागी व्यवसायियों को बैंकों से अकूत ऋण दिलवाया और व्यक्तिगत लाभ उठाया। 70 वर्षों तक देश की आंखों में धूल झोंकी और अब जब मोदी सरकार कार्रवाई कर रही है तो अपने दोष उस पर थोपने की काेशिश कर रहे हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘पॉकेटमार’ कहे जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को देखादेखी उसके मित्र भी राजनीति में भाषा के स्तर को गिरा रहे हैं। जिनकी पार्टी लोकतांत्रिक ढंग से पॉकेट में सिमट गयी हो, वह ऐसे शब्द कहे, यह बहुत दुखद बात है। किसानों के आंदोलन के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाये हैं। कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन की सिफारिश को लागू करके फसल की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। स्वयं डॉ. स्वामीनाथन ने इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया है। सरकार ने नीम कोटेड यूरिया, मृदा परीक्षण कार्ड, फसल बीमा योजना आदि कदमों से किसानों को राहत देने की काेशिश की है। अगर कोई कमी होगी तो सरकार उस पर विचार करेगी। 

जी20 सम्मेलन में ट्रंप, पुतिन अौर अन्य नेताओं से मिले मोदी

$
0
0
g20-summit-begins-pm-modi-share-stage-with-global-leaders-for-group-snap
ब्यूनस आयर्स 30 नवंबर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जी20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित कई वैश्विक नेताओं से अनौपचारिक बातचीत की।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “नेताओं की मौजूदगी में अर्जेंटीना में जी20 शिखर सम्मेलन शुरू। जी20 सम्मेलन 20 देशों के नेताओं को विश्व के अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा के लिए एक साझा मंच पर लाया है। ” श्री मोदी का अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री ने सेंट्रो कोस्टा सैलगुएरो में स्वागत किया। उन्होंने श्री पुतिन के साथ हाथ मिलाया और बातचीत की।  प्रधानमंत्री ने लीडर्स लाउंज में नीदरलैंड, मैक्सिको और तुर्की के नेताओं से भी मुलाकात की।  यह जी20 की 10वीं वर्षगांठ है अौर पांचवा सम्मेलन है जिसमें श्री मोदी भाग ले रहे हैं। शिखर सम्मेलन के दौरान श्री मोदी के अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और उनके ‘एक विश्व, एक सूर्य, एक ग्रिड’ के विजन को तात्कालिक आधार और पूरी उत्सुकता के साथ उठाने की संभावना है।

किसानों ने निकाली ऐतिहासिक रैली, विपक्ष ने दिया सरकार को अल्टीमेटम

$
0
0
farmers-take-out-the-historic-rally-opposition-gives-government-ultimatum
नयी दिल्ली, 30 नवम्बर, देश के कोने-कोने से हजारों की तादाद में आये किसानों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को राजधानी में ऐतिहासिक रैली निकाल कर मोदी सरकार पर किसानों के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाने के लिए देशवासियों से आगे आने का आह्वान किया। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले देश के 208 जन संगठनों से जुड़े किसानों ने रामलीला मैदान से संसद मार्च तक विशाल रैली निकली और गगनभेदी नारे लगाये। रैली के दौरान संसद मार्ग थाने से लेकर बाराखंभा रोड चौराहे तक हाथ में झंडे और तख्तियां लिए चारों तरफ किसान ही किसान नज़र आ रहे थे। बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल से लेकर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, मिजोरम और असम समेत 27 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से आये ये गरीब किसान रामलीला मैदान से पैदल चलकर नारे लगते हुए संसद मार्ग पहुंचे। संसद मार्ग पर एक विशाल मंच बना था, जिस पर देश के किसान नेताओं और विभिन्न दलों के राजनेताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र किसानों को संबोधित किया। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम यचुरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यावद, नेशनल कांफ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के डी. राजा, राष्ट्रीय लोकदल के त्रिलोक त्यागी, अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्ला, अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता अतुल कुमार अनजान, स्वराज्य अभियान के नेता योगेन्द्र यादव, नर्मदा बचाओ आन्दोलन की नेता मेधा पाटकर, किसान मुद्दे  पर लिखने वाले मशहूर पत्रकार पी साईं नाथ, डॉ. सुनीलम समेत कई प्रमुख नेता और सांसद शामिल थे। 

नियम आधारित विश्व व्यवस्था बनाने की अगुवाई करे ब्रिक्स : मोदी

$
0
0
brics-should-lead-a-rule-based-world-system-modi
ब्यूनर्स आयर्स, 30 नवम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व राजनीति के मंच पर ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) की महत्ता को नयी ऊँचाई देने के मकसद से सदस्य देशों का आज आह्वान किया कि वे नियम आधारित विश्व व्यवस्था सुनिश्चित करने की अगुवाई करें और इसके लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित सभी बहुपक्षीय मंचों पर विकासशील देशों को प्रतिनिधित्व दिये जाने का मुद्दा एक सुर से उठायें। श्री मोदी ने यहां ब्राज़ील के राष्ट्रपति मिशेल तेमेर, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामाफोसा, रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ ब्रिक्स की शिखर बैठक में अपने संबोधन में आतंकवाद और कट्टरवाद को विश्व शांति एवं आर्थिक विकास के समक्ष बड़ी चुनौती बताया और इससे मुकाबले के लिए ब्रिक्स एवं जी-20 देशों को मिलकर काम करने की जरूरत पर बल दिया।  उन्होंने कहा कि हम ब्रिक्स में विश्व की 42 प्रतिशत जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं। पिछले कुछ वर्षों से ब्रिक्स वैश्विक प्रगति का इंजन बना हुआ है। अभी भी विश्व की सकल घरेलू उत्पाद (23%) और व्यापार (16%) में ब्रिक्स की हिस्सेदारी जनसंख्या के अनुरूप नहीं है। इस हिस्सेदारी के बढ़ने की बहुत अधिक संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण ने लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। इसके फायदों के समान वितरण को लेकर हमारे सामने चुनौतियां हैं। बहुपक्षवाद और नियम-आधारित विश्व-व्यवस्था के सामने निरंतर कठिनाइयाँ आ रही हैं और संरक्षणवाद बढ़ रहा है। मुद्रा अवमूल्यन और तेल कीमतों में तेज बढ़ोत्तरी पिछले कुछ वर्षों में अर्जित लाभ को चुनौती दे रहे हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिक्स देश वैश्विक स्थिरता और विकास में योगदान देते रहे हैं। हमने विश्व की आर्थिक और राजनीतिक संरचना को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमने विश्व आर्थिक शासन के ढांचे को और अधिक प्रतिनिधित्व वाला और लोकतांत्रिक बनाने में सार्थक योगदान दिया है और इस दिशा में आगे भी कार्य करते रहेंगे।  उन्हाेंने कहा, “ हमें संयुक्त राष्ट्र और इसकी सुरक्षा परिषद सहित बहुपक्षवादी संस्थाओं में विकासशील देशों को और अधिक प्रतिनिधित्व दिए जाने पर एक सुर में बात करनी चाहिए। यह वही मकसद है जिसके लिए हम ब्रिक्स में एक साथ आए हैं।” उन्होंने जोहानसबर्ग में पेश किये गये रिफॉर्म्ड मल्टीलैटेरिज़्म के विचार को आगे बढ़ाते हुए कहा,“ हमें नियम-आधारित विश्व-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र, विश्व व्यापार संगठन, यू.एन.एफ़.सी.सी., विश्व बैंक इत्यादि जैसे बहुपक्षीय संस्थानों के साथ मिलकर काम करना होगा जिससे इनकी प्रासंगिकता बनी रहे और वह समय की वास्तविकताओं को दर्शाएं।” श्री मोदी ने कहा कि नयी आैद्योगिक क्रांति, कार्य के भविष्य आदि विषयों के जी-20 एजेंडा में समावेश ने वैश्विक विकास की चर्चा को समृद्ध किया है। हम ब्रिक्स देश नयी औद्योगिक क्रांति में सहयोग करने के लिए उत्सुक हैं।

इस संदर्भ में, वैश्वीकरण और आव्रजन के विषयों को बेहतर बहुपक्षीय समन्वय और सहयोग के द्वारा संबोधित करना होगा। ग्लोबल सप्लाई चेन में श्रमिक मुद्दों का प्रबंधन, पूरी वैल्यू चेन में उत्कृष्ट काम को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी होगा। विश्व भर में कामगारों की सामाजिक संरक्षण योजनाओं की पोर्टेबिलिटी और मजदूरों की सहज आवाजाही महत्वपूर्ण है। उन्होंने सतत विकास और आधारभूत ढांचे को आपदाओं से बचाव में सक्षम बनाने की जरूरत दोहरायी और यह भी कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण और सतत खाद्य सुरक्षा जैसे सामाजिक-आर्थिक मामले जी-20 शिखर बैठक में उठाए जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स में राजनीतिक अादान प्रदान में प्रगति की सराहना की और इसमें विदेश मंत्रियों, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और पश्चिम एशिया के विशेष दूतों की मुलाकातों के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “ हम सभी इस बात पर सहमत हैं कि आज आतंकवाद और कट्टरवाद पूरी दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। यह न केवल शांति और सुरक्षा के लिए ख़तरा है, यह आर्थिक विकास के लिए भी एक चुनौती है।”  उन्होंने कहा कि हमने सभी देशों से एफएटीएफ मानकों के कार्यान्वयन का आग्रह किया है। आतंकवादियों के नेटवर्क, उनकी फाइनेंसिंग और उनकी आवाजाही को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र के काउंटर टेरेरिज़्म फ्रेमवर्क को मजबूत करने के लिए ब्रिक्स एवं जी-20 देशों को साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने आर्थिक अपराधियों और भगोड़ों के विरुद्ध हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह समस्या विश्व की आर्थिक स्थिरता के लिए गंभीर ख़तरा बन सकती है।

बिहार : महिला बंदी के साथ अस्पताल में दुष्कर्म

$
0
0
prisoner-raped-in-hospital
मुजफ्फरपुर, 30 नवंबर, बिहार के मुजफ्फरपुर जिला स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल :एसकेएमसीएच: में एक महिला बंदी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पडोसी जिला सीतामढ़ी के जेल की बंदी महिला के बीमार पड़ने पर उसे इलाज के लिए गत 11 नवंबर को श्री कृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया था और उसे 22 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी । उन्होंने बताया कि सीतामढ़ी जेल वापस ले जाने पर महिला ने इलाज के दौरान गत 14 नवंबर की रात अस्पताल के शौचालय में दो लोगों - शैलेश कुमार और छोट लाल द्वारा - उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया। मनोज ने कहा कि अहियापुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है । इसबीच, राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान सीतामढ़ी जेल की एक महिला कैदी के साथ बिहार के दो पुलिसकर्मियों द्वारा दुष्कर्म किया गया । उन्होंने इसे बिहार में अपराध की परकाष्ठा बताते हुए आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में महिला के साथ दुष्कर्म किया गया और मुख्यमंत्री चुप हैं। लालू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि अपराध पर उनकी चुप्पी भी एक अपराध है। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट किया, ‘‘ मुज़फ़्फ़रपुर के अस्पताल में ईलाजरत महिला क़ैदी के साथ नीतीश जी के अधीन दो पुलिसकर्मियों ने बलात्कार किया। अब बिहार में पुलिसकर्मी क़ैद में ही बलात्कार कर रहे है। यही है नीतीश जी का राक्षसी सुशासन।’’

बिहार विधानसभा में दिखे तेजप्रताप

$
0
0
tej-pratap-in-bihar-assembly
पटना, 30 नवंबर, राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शुक्रवार को बिहार विधानसभा के मौजूदा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में दिखाई दिए। प्रदेश के वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक तेज प्रताप ने तीन नवंबर को तलाक के लिए अर्जी दी थी । इसके बाद उन्होंने खुद को परिवार और राजनीति से दूर रखा था । तेज प्रताप, श्वेत धोती और कुर्ता पहने शुक्रवार को विधानसभा आये । उन्होंने हल्के सफेद रंग की बंडी पहनी थी और ललाट पर लाल रंग का टीका भी लगाया था । वह अपने छोटे भाई तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव तथा अपनी मां राबड़ी देवी से बचते रहे। यह तलाक के मसले पर परिवार में परेशानी को दर्शाता है। तेज प्रताप ने वैवाहिक विवाद के बारे में पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया लेकिन वह अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का बचाव करते दिखे । कार में बैठने से पहले तेज प्रताप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार में अस्थिरता की स्थिति है । लोगों की दुर्दशा की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए विपक्ष को जो भी संभव हो करना चाहिए ।’’ 

मधुबनी : दुष्कर्म पीड़िता से मिलकर सहायता राशि का चेक दिया

$
0
0
compensation-to-rape-victime
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) डॉ. योगेंद्र पासवान,सदस्य,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के द्वारा शनिवार को सदर अस्पताल,मधुबनी में इलाजरत दुष्कर्म पीड़िता से  मिलकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गयी। तत्पश्चात जिला अतिथिगृह,मधुबनी में पीड़िता के परिजनों को विभाग द्वारा दिये जाने वाली सहायता राशि 4,12,500 का चेक दिया गया। इस अवसर पर श्री, रामप्रीत पासवान,माननीय,विधायक,राजनगर, श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी,श्री राजेश वर्मा,जिला कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी,श्री पुष्कर कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में टीसीसी रेड और टीसीसी ब्लू विजयी

$
0
0
mdc-league-cricket-tcc-red-and-blue-win
मधुबनी/झंझारपुर (आर्यावर्त डेस्क) बिहार क्रिकेट संघ से संबंध मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के जिला क्रिकेट लीग में आज तो मैच खेले गए जिसमें पहला मैच पंडोल हाई स्कूल के मैदान में टाउन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी बनाम यासीन स्पोर्टिंग क्लब बिस्फी के बीच खेला गया जिसमें काउंटी क्रिकेट क्लब मधुबनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फजल इमाम के शानदार शतक 101,  प्रदीप नागार्जुन के अर्धशतक एवम सोनू हिमांशु के शानदार 42 रन की बदौलत की बदौलत 322 रन का विशाल स्कोर 43.5 ओवरों में खड़ा किया, हसन रजा ने तीन विकेट चटकाए जवाब में खेलते हुए यासीन स्पोर्टिंग क्लब की टीम 19.3 ओवरों में सोनू हिमांशु के घातक गेंदबाजी जिन्होंने 5 विकेट लिए और रवि करण ने 3 विकेट लेकर पूरी टीम को 95 रन समेट दिया , सिर्फ  कप्तान दिलनवाज आलम ने 53 रन का योगदान दिया। इस तरह क्रिकेट क्लब ने 229 रनों से जीत हासिल की मैच में मैन ऑफ द मैच सोनू हिमांशु हुए सोनू हिमांशु हुए और निर्णायक की भूमिका राज्य स्तरीय उपाय अमरेंद्र कुमार पांडे एवं राज्य स्तरीय उपाय अमित कुमार ने निभाई। वहीं दूसरे लीग मैच ललित कर्पूरी स्टेडियम झंझारपुर में टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू मधुबनी बनाम नारायण पट्टी क्रिकेट क्लब नारायण पट्टी के बीच खेला गया जिसमें टाउन क्लब ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए जिसमें आयुष आनंद भवन गौतम सिंह ने 27 विजय ने 20 रन बनाएं राम बालक ने 3 विकेट चटकाए  जवाब में खेलते हुए नारायण पट्टी क्रिकेट क्लब 117 रन बनाकर आउट हो गए विजय ने 6 विकेट चटकाए और गौतम सिंह ने तीन विकेट चटकाए मैन ऑफ द मैच विजय को घोषित किया गया मैच में निर्णायक की भूमिका रविंद्र कुमार सिंह एवं गोविंद झा ने  निभाई कल भी दोनों जगह पर मैच खेले जाएंगे

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 नवंबर

$
0
0
झाबुआ विधानसभा में पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक मतदान होने पर कांग्रेस प्रत्याषी डाॅ. विक्रांत भूरिया ने माना मतदाताओं का आभार

sehore news
झाबुआ। झाबुआ विधानसभा में पिछली बार की तुलना में इस बार मतदान के प्रतिषत में 7-8 प्रतिषत की बढोत्तरी हुई है। मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान कर अपनी जागरूकता का परिचय दिया है। इसके लिए झाबुआ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याषी डाॅ. विक्रांत भूरिया ने विधानसभा के सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के झाबुआ विधानसभा प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि उन्हंे डाॅ. विक्रांत भूरिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डाॅ. विक्रांत भूरिया ने कहा है कि वे सभी को धन्यवाद देते है एवं उन्हंे पूर्ण विष्वास और भरोसा है कि मतदात कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक वोट कर उन्हें जीत दिलवाएंगे। आगामी 11 दिसंबर को मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा। साथ ही आगे कहा कि झाबुआ विधानसभा के लोग काफी जागरूक होने के साथ ही वह अच्छे प्रत्याषी का चयन करने में भी दक्ष है। डाॅ. भूरिया के अनुसार इस बार मतदाताआंे ने निर्भिक होकर सहीं और अच्छे प्रत्याषी को मतदान किया है, जिसका परिणाम 11 दिसंबर को आएगा।

इन्होंने भी माना आभार
झाबुआ विधानसभा सहित थांदला विधानसभा एवं पेटलावद विधानसभा में रेकार्ड तोड़ मतदान होने पर क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, रमेष डोषी, जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, आषीष भूरिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबिर फिटवेल, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, वसीम सैयद, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष अलीमुद्दीन सॅैयद, गोपाल शर्मा, राजेष भट्ट, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, विजय भाबोर आदि ने जिले की तीनों विधानसभाओं के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

द्वितीय जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता 1 और 2 दिसंबर को, कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ द्वारा किया जा रहा आयोजन

झाबुआ। कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी द्वितीय जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन 1 एवं 2 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय के पीछे बहुउद्देषीय खेल परिसर में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ के अध्यक्ष उमंग सक्सेना एवं सचिव सूर्यप्रतापसिंह ने बताया कि स्पर्धा का शुभारंभ 1 दिसंबर, शनिवार को सुबह 10 बजे होगा। यह स्पर्धा शाम 4 बजे तक चलेगी। जिसमें जिलेभर के कराते के खिलाड़ी हिस्सा लेकर कराते में अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्षन करेंगे। दूसरे दिन 2 दिसंबर को कराते षिविर में भारत की टीम को विदेष में प्रतिनिधित्व करवाने वाले इंडियन कराते कोच श्री जयदेव द्वारा विषेष रूप से झाबुआ पधारकर सभी खिलाड़ियों को कराते के गुर सिखाने के साथ आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किया जाएगा।

प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील
उक्त आयोजन में रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ एवं इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’ झाबुआ की विषेष सहभागिता रहेगी। एसोसिएषन के अध्यक्ष श्री सक्सेना एवं सचिव श्री सिंह द्वारा जिले के सभी कराते खिलाड़ियों में इसमें अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता के साथ सभी सामाजिक संस्थाओं से भी सम्मिलित होकर सफल बनाने की अपील की गई है।

मध्यप्रदेष मे झाबुआ जिला मतदान प्रतिषत बढाने मे प्रथम स्थान पर

 झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु झाबुआ जिला संपूर्ण मध्यप्रदेष मे मतदान प्रतिषत बढाने हेतु प्रथम स्थान पर रहा है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेष श्री विकास नरवाल ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना एवं झाबुआ की सोषल मीडिया एवं स्वीप गतिविधि के लिये नियुक्त टीम को बधाई देते हुए कहा है कि यह टीम के नेतृत्व और मजबूत योजना बनाकर काम करने के कारण ही हासिल किया गया है। जिले मे स्वीप द्वारा वास्तव मे लगन से काम किया गया है। उन्होने कहा है कि मेरे द्वारा निजी तौर पर स्वीप के कार्यान्वयन मे झाबुआ जिले को सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप मे घोषित करने के लिये सीईओ श्री कांताराव साहब को कहा गया है। जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु नामांकन भेजने के लिये कहा गया है। जिले मे विधानसभा निर्वाचन 2003 मे 58 प्रतिषत, विधानसभा निर्वाचन 2008 मे 64 प्रतिषत एवं विधानसभा निर्वाचन 2013 मे 69.04 प्रतिषत मतदाताओ ने मतदाताओ ने मतदान किया था। इस बार विधानसभा निर्वाचन 2018 मे मतदान प्रतिषत 7.38 बढा है एवं आधार प्रतिषत 10.69 तक बढा है। इस बार 76.42 प्रतिषत मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महापर्व मे अपनी भागीदारी निभाई।  विधानसभा निर्वाचन मे निष्पक्ष, निर्बाध व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर एवं इस उपलब्धि पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना तथा सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने निर्वाचन कार्य में जुडी समस्त टीम के प्रति आभार ज्ञापित किया है।

मतगणना के लिये नियंत्रण कक्ष हेतु अपर कलेक्टर श्री चैहान नोडल अधिकारी नियुक्त
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे मतदान मे उपयोग मे लाई गई ईवीएम वीवीपैट मषीनो की सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे रखी जाना है। मतगणना दिनंाक 11 दिसंबर 2018 को मतगणना संपन्न होने तक पोलेटेक्निक महाविद्यालय प्राचार्य कक्ष के सामने स्थित कांफ्रेंस हाल षासकीय पोलेटेक्निक कालेज झाबुआ मे नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07392-243352 है। नियंत्रण कक्ष हेतु अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान मोबाइल नंबर 9425192001 को नोडल अधिकारी एवं श्री गिरीष कुमार गुप्ता प्राचार्य षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मोबाइल नंबर 9425101010 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष मे 24 घंटे कार्य करने हेतु श्री आर.एस. जमरा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री दिनेष भवेदिया, राजस्व निरीक्षक झाबुआ एवं श्री कमल वसुनिया भृत्य, भारत निर्वाचन षाखा झाबुआ को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, श्री राधुसिंह बघेल जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी, श्री राधुसिंह हमलावर, राजस्व निरीक्षक एवं श्री षिवम वडखिया भृत्य, भारत निर्वाचन षाखा को दोपहर 2 बजे सेे रात्रि 8 बजे तक तथा श्री दयाराम चैहान, व्याख्याता मैकेनिकल षाखा षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ, श्री मो. इरषाद, राजस्व निरीक्षक कार्यालय भू-अभिलेख एवं श्री हकरू चैकीदार, षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ को रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक 24 घंटे कार्य करने हेतु ड्युटी लगाई गई है।

जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे 6238 डाक मतपत्र जारी
प्राप्त डाक मतपत्र 5502 एवं 736 डाक मतपत्र प्राप्त होना षेष
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 मे झाबुआ जिले मे कुल 76.42 प्रतिषत मतदाताओ ने मतदान किया। इसके अतिरिक्त जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र मे 6238 षासकीय सेवको को डाक मतपत्र जारी किये गये थे। जिसमे से 5502 षासकीय सेवको द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जो कि संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को विधानसभा प्राप्त हो गये है एवं 736 डाक मतपत्र प्राप्त होना षेष है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे कुल जारी किये गये डाक मतपत्र की संख्या 2275 है, जिसमे 2024 डाक मतपत्र प्राप्त हो गये है एवं 251 डाक मतपत्र प्राप्त होना षेष है। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे कुल जारी किये गये डाक मतपत्र की संख्या 1854 है, जिसमे 1693 डाक मतपत्र प्राप्त हो गये है एवं 161 डाक मतपत्र प्राप्त होना षेष है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे कुल जारी किये गये डाक मतपत्र की संख्या 2109 है, जिसमे 1785 डाक मतपत्र प्राप्त हो गये है एवं 324 डाक मतपत्र प्राप्त होना षेष है। डाक मतपत्र मतगणना दिवस 11 दिसंबर 2018 को प्रातः 7 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। उसके बाद प्राप्त डाक मतपत्र मान्य नही किये जायेंगे।

झाबुआ जिले के ग्रामो के लिये पर्यावरणीय लोक सुनवाई 19 दिसंबर को
       
झाबुआ । नर्मदा-पेटलावद-थांदला--झाबुआ-सरदारपुर उद्वहन सिंचाई योजना पर भारत सरकार की पर्यावरण अधिसूचना के अनुसार जिले मे पर्यावरणीय लोक सुनवाई आयोजित किया जाना है। प्रस्तावित परियोजना की जानकारी संबंधित अ.वि.अधि./तहसील/जनपद कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्षित होकर अवलोकन की जा सकेगी। इस संबंध मे कलेक्टर द्वारा अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान को इस सुनवाई हेतु अधिकृत किया गया है। उक्त प्रकरण मे झाबुआ जिले के ग्रामो के लिये पर्यावरणीय लोक सुनवाई दिनांक 19 दिसंबर को प्रातः 11 बजे ग्राम/कस्बा कालीदेवी तहसील रामा जिला झाबुआ मे संपन्न की जावेगी।

राजस्थान के विधानसभा चुनाव हेतु जिले की थांदला तहसील मे स्थित
वठ्ठा विदेषी मदिरा दुकान 5 दिसंबर से 7 दिसंबर सायं 5 बजे तक बंद रहेगी
झाबुआ । राजस्थान राज्य के विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान जिला बांसवाडा राजस्थान मे दिनांक 7 दिसंबर 2018 को होने वाले मतदान के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने मध्यप्रदेष आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 62(2) के तहत राजस्थान राज्य की सीमावर्ती क्षेत्र की 3 किलोमीटर की परिधि मे आने वाली झाबुआ जिले की थांदला तहसील मे स्थित वठ्ठा विदेषी मदिरा दुकान-वठ्ठा को दिनांक 05 दिसंबर 2018 सायंकाल 5 बजे से दिनांक 7 दिसंबर 2018 को सायंकाल 5 बजे तक अर्थात मतदान समाप्ति तक बंद रखने हेतु आदेषित किया है। घोषित अवधि मे निर्देषानुसार षराब का क्रय विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर श्री सक्सेना ने षुष्क अवधि मे उक्त दुकान से मदिरा का क्रय विक्रय एवं परिवहन न हो इस हेतु समुचित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया है। संबंधित सक्षम प्राधिकारी अपने प्रभार क्षेत्र मे प्रभावी नियंत्रण हेतु आवष्यक कार्यवाही करेंगे।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर ने मतदाताओं, मतदान कर्मियों,
पत्रकारों और राजनैतिक दलों का माना आभार, मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न
sehore news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने जिले के सभी विधानसभाओं में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और पारदर्शी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर जिले के नागरिको, मतदाताओं, सुरक्षा बलों, मीडिया कर्मियों, अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों सहित सभी मतदान कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कलेक्टर श्री सक्सेना ने विधानसभा निर्वाचन कार्य से संबद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों, मतदान दल कर्मियों, लिपिकों, भृत्यों और वाहन चालको के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शासकीय कर्मियों की लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत की वजह से जिले के सभी मतदान केन्द्रों में शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं, 80 वर्ष से अधिक उम्र और गर्भवती धात्री मतदाताओं द्वारा मतदान के पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने के प्रति कृृतज्ञता व्यक्त की है। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन की आचार संहिता लगने के पहले से जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों ने निर्विघ्न चुनाव कार्य संपन्न कराने हेतु जो मेहनत की थी वह फलीभूत हुई है। कलेक्टर ने इसके लिए सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। जिलेवासियो की सकारात्मक सोच, सहयोग एवं समन्वय के कारण बिना किसी बाधा के मतदान कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो सका। कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य के कव्हरेज में रचनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए जिले के सभी पिं्रट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। प्रदेश के बाहर से आये पुलिस बल द्वारा मुस्तैदी से की गई ड्यूटी के लिये भी कलेक्टर एवं एसपी ने धन्यवाद दिया है। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल, सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत श्री सुधीर कुषवाह, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री एम.एल. मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री के.सी. पर्ते, निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बेगूसराय : दिनकर फ़िल्म सिटी के द्वारा 101 कलाकारों का किया गया सम्मानित।

$
0
0
artist-awarded-begusarai
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बॉलीवुड एक्टर के नेतृत्व में कलाकारों ने उठाई लोकगायक को "पद्म पुरस्कार"की मांग।बेगूसराय, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय कर चुके बॉलीवुड एक्टर सह बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष अमिय कश्यप ने बेगूसराय से जुड़े बिहार के सुप्रसिद्ध लोकगायक डॉ. सच्चिदानंद पाठक के लिए "पद्म पुरस्कार"की मांग सरकार से उठाई है।राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी द्वारा कीर्त्तन सम्राट बिंदेश्वरी सिंह के पुण्यस्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता कश्यप ने कहा कि डॉ. पाठक न सिर्फ मिथिलांचल बल्कि बिहार के कलाकारों के "सिरमौर"हैं और इन्हें पद्म पुरस्कार मिलने से गांव से जुड़ी प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन होगा एवम पुरस्कार की भी सार्थकता होगी।सैकड़ों कलाकारों ने एक स्वर से इस प्रस्ताव पर एकमत से सहमति दी और इसके लिए जोरदार पहल भी शुरू करने पर विचार किया।मौके पर बेगूसराय नगर निगम के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, मिथिलांचल के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार चाँद मुसाफ़िर,संगीत नाटक विभाग के पूर्व निदेशक चंद्रप्रकाश झा,फ़िल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज,मंसुरचक की उप प्रमुख डॉ. अंजना कश्यप,गोविन्दपुर-2 के मुखिया सुधीर कुमार मुन्ना,रातगांव की मुखिया सुमन देवी,बिशनपुर के मुखिया श्रीराम राय,मानकी संगीत कला केंद्र के निदेशक अजय अनंत, वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर कुमार राय,वरिष्ठ साहित्यकार सीताराम शेरपुरी,दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ,सिने अभिनेता रंजीत गुप्त आदि थे।

बिहार : अनुसूचित जाति के कटाव पीड़ितों को 190 दिनों के बाद भी नहीं मिला वासगीत पर्चा

$
0
0
इस तरह से कार्य निष्पादन होता है सुशासन बाबू के शासनकाल में काम में देर न करें, देर करने से असंतोष बढ़ता है नारा गुम
landless-not-geting-land
कुर्सेला, 1 दिसम्बर। केवल साहब वासगीत पर्चा ही निर्गत करने की मांग की जा रही है। आप तो लम्बे समय लगा दिए हैं उप समाहर्ता भूमि सुधार जी। आपको तो सरकार त्वरित कार्रवाई करने के लिए बहाल कर रखा है। आप तो 190 दिन लगा दिए। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कहा करती थीं कि काम में देर न करें, देर करने से असंतोष बढ़ता है।यहां तो उप समाहर्ता भूमि सुधार साहब के कार्यालय में देर ही देर है। अब तो भरोसा भी उठ रहा है कि यहां से कार्य हो पाएगा। तब ही जाकर सूबे के सीएम नीतीश कुमार के पास गुहार लगाया जा रहा है। कुर्सेला प्रखंड के दक्षिण मुदादपुर पंचायत के हरिजन टोला तिनघरिया में रहते हैं अनिल राम। इनका कहना है कि दशक से कटाव पीड़ित हैं। तब जाकर गैर सरकारी संस्था है प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सहयोग लिए। इस समिति के द्वारा कुर्सेला प्रखंड के 10 गांवों में ग्रामीण विकास और जीविका संवर्धन का कार्य किया जाता है। 10 गांवों में एक गांव मेरा हरिजन टोला तिनघरिया भी है। अनिल राम कहते हैं कि हम हरिजन टोला तिनघरिया के लोग वासगीत पर्चा हेतु सूचीबद्ध लाभुक हैं जो गंगा नदी के उफान से कटाव पीड़ित विस्थापित हो गए हैं। हम कटाव पीड़ितों की सुधि लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने उक्त टोला में पुनर्वासित किया है। एक एकड़ सैंतालिस डिसमिल जमीन वितरित की गयी है। कुल सूचीबद्व 44 लाभुक है। हम लोगों की जमीन का सीमांकन भी कर दी गयी है। मगर हम पीड़ितों को वासगीत पर्चा निर्गत नहीं किया गया है। वासगीत पर्चा निर्गत करने की मांग को लेकर हम पीड़ितों ने सामूहिक आवेदन अंचल कुर्सेला के अंचल पदाधिकारी महोदय को पेश किया है। अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू के कथनानुसार पत्रांक 407ध्18 दिनांक 25.05.2018 को माननीय उप समाहर्ता भूमि सुधार कार्यालय,कटिहार को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा गया है। 190 दिनों के बाद भी अग्रेतर कार्रवाई नहीं होने के पीछे मसला मनी मेटर का हो सकता है। जो असंतोष पैदा कर रहा है। अनिल राम कहते हैं कि प्रगति ग्रामीण विकास समिति के प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार के योगदान से आवासीय भूमि अधिग्रहण मोर्चा बनाया गया है। इस ओर कार्रवाई न होते देख 04.09.2018 को आवासीय भूमि अधिग्रहण मोर्चा के अध्यक्ष की हैसियत से अंचल कार्यालय में दूसरी बार आवेदन दिया गया है। आवासीय भूमि अधिग्रहण मोर्चा के अध्यक्ष अनिल राम ने सीएम नीतीश कुमार से आग्रह किए हैं कि हम पीड़ितों को यथाशीघ्र वासगीत पर्चा निर्गत कराने का कष्ट करेंगे। कटिहार के डीएम और डीसीआरएल को मिलकर वासगीत पर्चा वितरण कराने की तिथि घोषित करने का आदेश निर्गत करें।

बिहार : मासिक मानदेय की घोषणा तक जारी रहेगी हड़ताल

$
0
0
90 हज़ार से ज्यादा आशाओं की अनिश्चितकालीन संयुक्त हड़ताल आज से शुरू,ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा ठप्प5 दिसंबर का टीकाकरण अभियान पूरी तरह ठप्प होगा,न काम करेंगे और न करने देंगे-शशि यादव15 दिन पहले सूचना दी गयी लेकिन सरकार सोयी हुई है
strike-till-salary-bihar
पटना,1 दिसंबर,2018।आशाओं की अनिश्चितकालीन संयुक्त हड़ताल आज से शुरू हो गयी। सुबह से ही आशाओं ने रोहतास, भभुआ, नोबतपुर, बिहटा, धनरूआ, मोतिहारी,  मुज़फ़्फ़रपुर, नवादा, दरभंगा,  मधुबनी, समस्तीपुर, कटिहार, मुंगेर,भागलपुर समेत पूरे राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ठप्प कर दिया है।आपातकालीन सेवा को छोड़कर सारे कामकाज ठप्प हैं।बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ सम्बद्ध गोप गुट-एक्टू और संयुक्त अभियान समिति की नेत्री शशि यादव ने आज जारी बयान में कहा है कि हड़ताल की जबरदस्त शुरुआत हुई है और 50 हज़ार से ज्यादा आशाओं  की प्रत्यक्ष भागीदारी है।सोमबार से भागीदारी और बढ़ेगी। 5दिसंबर को होने वाला टीकाकरण पूरी तरह से ठप्प होगा।उन्होंने कहा है कि आशाएं न टीकाकरण करेंगी और न करने देंगी। पटना-दिल्ली खोलो कान,आशाओं को दो मासिक वेतनमान को केंद्र कर इस हड़ताल का आयोजन तीन संघों ने मिलकर किया है।1दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएचसी का घेराव होगा और 10 दिसंबर को पूरे राज्यभर में सिविल सर्जन का घेराव होगा।इसके बाद भी अगर सरकार नही सुनती है तो 13-14 को पटना में मुख्यमंत्री का घेराव होगा। आगे उन्होंने तमाम संगठनों-राजनीतिक दलों से आशाओं के न्यायपूर्ण आंदोलन का समर्थन करने की अपील की है।

बिहार : 6 दिसंबर को संविधान बचाओ-धर्मनिरपेक्षता बचाओ दिवस का होगा आयोजन

$
0
0
शेल्टर गृह मामले में नीतीश-मोदी के इस्तीफे के सवाल पर धारावाहिक आंदोलन चलायेंगे वाम दल1 दिसंबर से आशा कार्यकर्ताओं और 8-9 जनवरी को मजदूर वर्ग की हड़ताल का सक्रिय समर्थन नीतीश-मोदी राज में दलित-गरीबों को एक बार फिर से उजाड़ा जा रहा है
save-constitution-rally-in-bihar-by-left
पटना 1 दिसंबर 2018, शेल्टर होम रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार ने नीतीश-मोदी सरकार के वास्तविक चेहरे को जनसमुदाय के सामने बेनकाब कर दिया है और वामदलों द्वारा उठाए गए मुद्दे की पुष्टि की है. वाम दल शुरूआती दिनों से ही इन मामलों की न केवल सीबीआई जांच बल्कि उसके राजनीितक संरक्षण को भी जांच के दायरे में लाने की मांग करते आए हैं. ब्रजेश ठाकुर सहित अन्य सभी लोगों को मिल रहे राजनीतिक सरंक्षण की जांच होनी चाहिए.  सुप्रीम कोर्ट बाल गृहों में यौन शोषण के मामले में पुलिस जांच से लगातार असंतुष्ट थी फिर भी जांच की गति में तेजी नहीं आई. जाहिर सी बात है कि बिहार सरकार की मंशा मामले को रफा-दफा करने की थी. पुलिस विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ही पास है, इसलिए इसकी सीधी जवाबदेही मुख्यमंत्री की बनती है. सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद नीतीश-मोदी को अपने पद पर बने रहने का कोई भी नैतिक अधिकार नहीं है. वाम दल उनके अविलंब इस्तीफे की मांग करते हैं. इस सवाल पर बिहार में धारावाहिक आंदोलन चलाया जाएगा. वाम दल न केवल 17 अत्यंत चिंताजनक स्थिति में पाए गए शेल्टर गृहों बल्कि सभी 110 शेल्टर गृहों की सीबीआई जांच की मांग करते हैं.

स्वतंत्रता आंदोलन और वाम दलों के नेतृत्व में चले जुझारू किसान आंदोलनों के दबाव में बिहार में जो कुछ भी थोड़ा-बहुत भूमि सुधार हुआ और दलित-गरीबों को जमीन पर हक मिला आज नीतीश-मोदी राज में उस पूरी प्रक्रिया को ही उलटने की कोशिश की जा रही है. जिस थोड़ी सी जमीन पर लंबे अर्से से गरीब बसे हैं, उन्हें उजाड़ा जा रहा है और विरोध करने पर बर्बर किस्म के दमन ढाये जा रहे हैं. पश्चिम चंपारण के चिउंटहा में सामंती-अपराधियों व भूस्वामियों के पक्ष में प्रशासन खड़ा है और 343 परिवारों को बेदखल कर दिया है. यहां तक कि उनकी फसल काट ली गई. आज पूरी तरह से बिहार सरकार काॅरपोरेट व भूस्वामियों के पक्ष में खड़ी है. गरीब उजाड़ो अभियान का विरोध करने के क्रम में नवादा के सीपीआई (एम) नेता युवराज यादव को एसएसपी कैंप में बुलाकर प्रताड़ित किया गया और उनके ऊपर झूठे मुकदमे थोप दिए गए. गया के बाराचट्टी में जागरूप मांझी और समस्तीपुर में हीरालाल सदा की पिछले दिनों हत्या कर दी गई. बेगूसराय में कई आंदोलनकारियों की हत्या कर दी गई. नीतीश सरकार द्वारा गरीबों को उजाड़ने और गरीबों को जोत-आबाद से बेदखल करने को लेकर वामदल सख्त नाराजगी करते हंै और इसे तत्काल वापस लेने व जोत-आबाद कर रहे गरीबों को मालिकाना हक देने के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान करते हैं.

सूखे से फटेहाल किसानों के प्रति राज्य सरकार की अनदेखी तथा किसानों के साथ राजनीति करने की कार्रवाई का विरोध करते हुए पूरे बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग करते हैं.  वाम दल दिल्ली में किसानों के ऐतिहासिक जुटान का तहे दिल से स्वागत करते हंै. हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि किसानों के सवालों पर गंभीरता से विचार करे और संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए. भाजपा, संघ परिवार और मोदी-योगी सरकार द्वारा मंदिर निर्माण को लेकर उन्माद पैदा करने तथा संविधान-सुप्रीम कोर्ट को नकारने की कार्रवाई देश, समाज, लोकतंत्र और संविधान के लिए बड़ा खतरा उपस्थित कर दिया है. वामदल सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ देशव्यापी अभियान तेज करेंगे और 6 दिसंबर को संविधान-धर्मनिरपेक्षता दिवस के बतौर मनाया जाएगा. पटना में अंबेदकर मूर्ति, उच्च न्यायालय से गांधी मूर्ति, गांधी मैदान तक मार्च निकलेगा और इस तरह का मार्च पूरे राज्य में सभी जिला मुख्यालयों पर निकाला जाएगा. बैठक से आशा कार्यकर्ताओं की राज्यव्यापी संयुक्त हड़ताल का समर्थन किया है. वाम दलों ने कहा कि एक तरफ बिहार सरकार विधायकों का वेतन-भत्ता बढ़ा रही है लेकिन स्कीम वर्कर, मनरेगा मजदूर, खेतिहर मजदूर, बेरोजगार युवा, किसान, शिक्षक आदि समुदाय के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है. हम सरकार के इस चरित्र की निंदा करते हैं.

बिहार : ग्वादालूपे मां मरियम का वार्षिक पर्व शुरू

$
0
0
30 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक दुसैया चर्च में रहेगी भक्तों की भीड़ 
mother-marry-annual-function-starts
बेतिया,1 दिसम्बर।ईसाइयों का गढ़ है बेतिया। बेतिया को सम्मान देने के बेतिया धर्मप्रांत का सृजन किया गया। सम्प्रति इस धर्मप्रांत के बिशप हैं पीटर सेवास्टियन गोबियस। प्रत्येक वर्ष की तरह ग्वादालूपे मां मरियम का वार्षिक पर्व धूमधाम से मनाने का निश्चिय किया गया। इसी सिलसिले में 30 नवम्बर, दिन शुक्रवार को साढ़े तीन पीटर सेवास्टियन गोबियस ने आकाश में झंडा लहराकर पर्व का उद्घाटन किया। मौके पर फादर जोसेफ डिसुजा,ओ.पी., फादर क्लोड कोर्दा,ओ.पी., फादर जोटिन जोस, ओ.पी.फादर किरण जाॅब,ओ.पी. आदि के साथ भक्तगण उपस्थित थे। इसके बाद पवित्र मिस्सा अर्पित किए। नोवेना की प्रार्थना की गयी। नोवेना प्रार्थना 30 नवम्बर से प्रत्येक दिन 6 दिसम्बर तक साढ़े तीन बजे से शुरू होगी। दुसैया पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर जोसेफ डिसुजा, ओ. पी. के अनुसार 7 और 8 दिसम्बर को आध्यात्मिक साधना/ चुप्पी,पवित्र मिस्सा एवं नोवेना प्रार्थना शाम तीन से पांच बजे तक फादर जेस्टस पौल, ओ.पी. द्वारा संचालित होगी। 9 दिसम्बर पर्व दिवस पर विषेष आयोजन है। 6ः30 बजे सुबह पवित्र युख्रस्तीय बलिदान। 9 बजे सुबह बेतिया चर्च से दुसैया के लिए पदयात्रा। 11 बजे सुबह दुसैया पल्ली द्वारा यात्रियों का औपचारिक स्वागत। 11 बजे से 1 बजे तक सभी तीर्थयात्रियों के लिए प्रीतिभोज।12 बजे से 1 तक चंगाई प्रार्थना एवं बीमारों पर आशीष। 1ः30 समारोही मिस्सा तत्पश्चात मां मरियम की  शोभा यात्रा। मुख्य पुरोहित है। बिशप सेवास्टियन कल्लुपुरा, सह-महाधर्माध्यक्ष, पटना महाधर्मप्रांत,बिशप पीटर सेवास्टियन गोबियस,धर्माध्यक्ष,बेतिया धर्मप्रांत और बिशप काजेटन फ्रांसिस ओस्ता,मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत आदि पुरोहित रहेंगे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 दिसंबर

$
0
0
विश्‍व एड्स दिवस पर निकली जन-जागरूकता रैली

विश्‍व एड्स दिवस पर आयोजित जन-जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी, जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ पदमाकर त्रिपाठी तथा सिविल सर्जन डॉ.भारत भूषण आर्य ने हरी झण्डी दिखाकर ट्रामा सेंटर से रवाना किया। इस अवसर पर जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.आनंद शर्मा, डॉ.आरके वर्मा, एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्य श्रीमती विभा मिश्रा प्रशिक्षण केन्द्र की समस्त प्रशिक्षु छात्राएं, आशा एवं एएनएम, एलएचव्ही सहित स्वास्थ्य विभाग  के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ.पदमाकर त्रिपाठी ने बताया कि विश्‍व एड्स दिवस पर जन-जागरूकता रैली ट्रामा सेंटर से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुराना जिला चिकित्सालय भवन पहुंची जहां उपस्थित जनों को एड्स के बचाव एवं सावधानी के संदर्भ में विस्तार से जानकारी एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के सलाहकार श्रीमती पुष्पा साहू, कुलदीप तिग्गा एवं श्री तकेसिंह द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि एचआईव्ही संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध स्थापित करने से, संक्रमित रक्त एवं रक्त उत्पाद के उपयोग से, संक्रमित सुईयों व सिरिंजों के इस्तेमाल से, संक्रमित गर्भवती माता से उसके होने वाले शिशु से एड्स फैलने की संभावनाएं होती हैं।

स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण के संबंध में हुई बैठक

स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण वर्ष 2019 के संबंध में नगरपालिका कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्‍टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी एवं बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अधीक्षण यंत्री श्री सुरेश शेजवार उपस्थित थे।  मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी श्री नीरज श्रीवास्‍तव द्वारा सीहोर नगरपालिका क्षेत्र में स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण वर्ष 2019 की विभिन्‍न बिन्‍दुओं पर विस्‍तार से जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्‍त नगरपालिका आष्‍टा, कोठरी, जावर तथा इछावर के अधिकारियों द्वारा भी उनकी निकायों से संबंधित जानकारियां प्रस्‍तुत की गई। बैठक में अपर कलेक्‍टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि शासन द्वारा वर्ष 2019 के लिये स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण का कार्य समय पर किया जाना आवश्‍यक है। जिसमें नगरीय निकायों के अधिकारियों के साथ-साथ अन्‍य शासकीय विभागों, संस्‍थाओं, एन.जी.ओ. नागरिकों का भी सहयोग लिया जाना आवश्‍यक है। सभी के संयुक्‍त प्रयास एवं सहयोग से इस कार्य को सफलता मिलना निश्‍चत है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि नगरीय निकाय अपने-अपने क्षेत्रों की एक विस्‍तार से कार्ययोजना तैयार कर उपलब्‍ध कराये जिससे आगामी दिनों में कलेक्‍ट्रेट कार्यालय सीहोर में एक बैठक का आयोजन कर वर्ष 2019 के लिये कलेक्‍टर के मार्गदर्शन में कार्य सीमा के भीतर जारी निर्देशों के संदर्भ में पूर्ण किया जाना संभव हो सके। इस अवसर पर संचालनालय द्वारा प्रत्‍येक निकाय को एक प्रश्‍नावली का पत्रक उपलब्‍ध कराते हुए जानकारी शीघ्र पूर्णकर भेंजे जाने के भी निर्देश दिये गये।

मतगणना हेतु गठित दलों का प्रशिक्षण संपन्‍न

विधानसभ निर्वाचन 2018 के लिए मतगणना हेतु गठित दलों का प्रशिक्षण शनिवार को कन्‍या  महाविद्यालय में संपन्‍न  हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के मार्गदर्शन में 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिये 216 गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक तथा 121 माईक्रो आब्‍जर्वर को 10 सदस्यीय विशेषज्ञ दल द्वारा दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया।

नेशनल लोक अदालत के आयोजन को लेकर बैठक संपन्‍न
8 दिसबंर को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन  
sehore news
शनिवार को नेशनल लोक अदालत के आयोजन को लेकर ए.डी.आर. सेंटर भवन जिला न्‍यायालय परिसर में एडीशनल डिस्‍ट्रक्‍ट जज श्री एस.के. नागोत्रा द्वारा मीडिया बंधुओं के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिये प्रिंट एवं इलेक्‍ट्रनिक मीडिया द्वारा व्‍यापक प्रचार-प्रसार के माध्‍यम से अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने के संबंध में चर्चा की गई। श्री नागोत्रा ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्‍य आपराधिक सिविल विद्युत सिविल अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना, दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इस्‍टमेन्‍ट  एक्‍ट  के अन्‍तर्गत चैक बाउंस प्रकरण, कुटुम्‍ब न्‍यायालय, ग्राम न्‍यायालय, राजस्‍व न्‍यायालय, उपभोक्‍ता फोरम, प्‍ली-आरगनिंग, सहकारिता केसेस, क्रिमिनल समरी, विद्युत अधिनियम की धारा 152 के अन्‍तर्गत विद्युत चोरी के प्रकरण, लीगल सर्विसेस मैटर्स, के प्रकरणों/ आवेदन पत्रों का निराकरण आपसी सहमति से किया जाएगा।  नेशनल लोक अदालत के माध्‍यम से आम लोग अपने प्रकरणों का निराकरण जिला न्‍यायालय में उपस्थित होकर करवा सकते हैं तथा विद्युत अधिनियम के प्रकरणों में नियमानुसार प्राप्‍त होने वाली छूट का लाभ भी ले सकते हैं।

कलेक्‍टर पहुंचे सड़क दुर्घटना में घायल स्‍कूली बच्‍चों का हाल-चाल जानने

sehore news
शनिवार को दोपहर में सीहोर-बिलकिसगंज मार्ग पर स्‍कूल वेन और पिकअप वाहन के आमने-सामने से टकराने जाने के कारण स्‍कूल के बच्‍चे व वाहन में सवार लोग घायल हो गए। दुर्घटना में घायल बच्‍चों व अन्‍य लोगों को तत्‍काल जिला चिकित्‍सालय पहुंचाया गया। कलेक्‍टर श्री तरुण कुमार पिथाड़े घायल बच्‍चों का जायजा लेने जिला चिकित्‍सालय पहुंचे। उन्‍होंने मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि घायलों का उचित उपचार किया जाए। कलेक्‍टर ने घायल बच्‍चों से बात कर सहानुभूति भी प्रकट की।  

विश्व दिव्‍यांग दिवस 03 दिसम्बर को

विश्व दिव्‍यांग दिवस के अवसर पर कलेक्‍टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार दिव्‍यांगजनों की खेलकूद प्रतियोगिता 3 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। दिव्यांग व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रदर्शन हेतु यह प्रतियोगिता आवासीय खेलकूद संस्‍थान एवं शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान सीहोर में आयोजित होगी। सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग के उपसंचालक से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम जैसे एकल गायन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्‍य आदि, निबंध, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता, 100 मीटर दौड़, भाला फेक, गोला फेक आदि में नि:शक्‍त दिव्‍यांगजन अपने हूनर का परिचय दे सकेंगे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 दिसंबर

$
0
0
स्ट्रांग रूम परिसर का जायजा

vidisha news
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन मंे विदिशा जिला मुख्यालय पर बनाए गए स्ट्रांगरूम परिसर का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने शनिवार की सुबह मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। स्ट्रांगरूम परिसरों में तैनात सुरक्षाकर्मियों से बेरिकेट के इस पार खडे़ होकर कलेक्टर श्री सिंह ने सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में पूछताछ की। ज्ञातव्य हो कि विदिशा रिटर्निंग आफीसर के द्वारा स्ट्रांगरूम परिसर का हर रोज जायजा लिया जाएगा के दिशा निर्देश निर्वाचन आायोग द्वारा जारी किए गए है। विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया में उपयोग लाई गई ईव्हीएम मशीन और व्हीव्हीपैट को एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह के समीप बनाए गए स्ट्रांगरूम में डबललाॅक में सुरक्षित रखी गई है। स्ट्रांगरूमों की सुरक्षा के लिए आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार सुरक्षाकर्मी भी चैबीस घंटे तैनात है। कलेक्टर द्वारा लिए गए जायजा अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा और विदिशा विधानसभा के रिटर्निंग आफीसर श्री चंद्रप्रताप गोहल तथा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव भी साथ मौजूद थी। 

वन्दे मातरम् का गायन हुआ

प्रत्येक माह की एक तारीख को शासकीय कार्यालयों में वन्दे मातरम्् गायन के उपरांत शासकीय कार्यो का सम्पादन किया जाता है जिसके तहत आज एक दिसम्बर को भी कलेक्टेªट परिसर में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की उपस्थिति में अधिकारी-कर्मचारियों ने वन्दे मातरम् गान का गायन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव भी मौजूद थी। थी। 

विश्व एड्स दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन

vidisha news
विश्व एड्स दिवस एक दिसम्बर को जिला चिकित्सालय परिसर में जनजागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसका लोकार्पण सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे ने किया।  छाया चित्रों के माध्यम से एड्स क्या है, क्यो होता है, बचाव के उपाय और क्या-क्या सावधनियां बरते के अलावा इलाज हेतु किए गए प्रबंधों की जानकारियां प्रदर्शित की गई है। ज्ञातव्य हो कि विदिशा जिले में भी एक से लेकर सात दिसम्बर तक एड्स सप्ताह का आयोजन किया गया है। सप्ताह भर आयोजित होेने वाली गतिविधियों के संबंध मंे इस दौरान विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। 

एचआईवी एडस क्या है
एड्स जिस वायरस के कारण होता है, उसका नाम एचआईवी है। यह शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे कम करता है और जब यह क्षमता क्षीण हो जाती है तो शरीर में विभिन्न रोगों के लक्षण प्राप्त होने लगते है। इसी अवस्था को एड्स कहते है।

रोग फैलने के कारण
असुरक्षित यौन सम्पर्क करने से किसी एचआईवी ग्रसित व्यक्ति से सम्पर्क में आने वाले दूसरे स्वस्थ व्यक्ति को एचआईवी वायरस फैलने का खतरा होता है। अधिक जानकारी के अनुसार एचआईवी एड्स फैलने का प्रमुख कारण असुरक्षित यौन सम्पर्क है। संक्रमित रक्त से या कोई व्यक्ति बीमार या दुर्घटनाग्रस्त है और इलाज के दौरान उसे रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो रक्त चढ़ाने से पहले उसकी जांच करना चाहिए। यदि एचआईवी संक्रमित रक्त उस व्यक्ति को चढ़ाया जाता है तो उसे एचआईवी एड्स का संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा संक्रमित सुई व सीरिंज से यदि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई तो अन्य व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है तो उसे भी एचआईवी संक्रमण होने का खतरा रहता है। इसलिए हमेशा व्यक्ति को डिस्पोजेबल सुई व सीरिंज का ही उपयोग किया जाना चाहिए। एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिला से उसके होने वाले शिशु में भी एचआईवी संक्रमण का खतरा रहता है।

एड्स के रोकथाम व उपाय
असुरक्षित यौन सम्पर्क से बचें। यौन सम्पर्क से पूर्व निरोध का इस्तेमाल अवश्य करें। रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ने पर उसकी सम्पूर्ण जांच अवश्य कराएं। हमेशा डिस्पोजेबल सुई एवं सीरिंज का उपयोग करें। शासन द्वारा एचआईवी परामर्श एवं जांच केन्द्रों पर एचआईवी ग्रसित व्यक्ति उचित सलाह एवं जांच करवाएं। गर्भवती महिलाओं, टीबी के रोगियों, यौन रोगियों एवं जनसामान्य को निःशुल्क परामर्श एवं जांच सेवा उपलब्ध कराई जाएं। जिला अस्पतालों में चिकित्सा महाविद्यालयों तथा कुछ सामुदायिक केन्द्रो में एकीकृत जांच परामर्श केन्द्र संचालित हैं, उन केन्द्रों पर सम्पर्क कर सकते हैं। एचआईवी पाॅजिटिव एवं एड्स पीड़ितों के उपचार हेतु एआरटी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है, जहां पर ग्रसित व्यक्ति निःशुल्क औषधी एवं उपचार करवा सकता है।

जनजागरूकता लाना आवश्यक
आमजन में एचआईवी एड्स के बारे में जागरूकता लाना चाहिए। सभी गर्भवती महिलाओं, टीबी के मरीजों की एचआईवी जांच अवश्य करवाना चाहिए। एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को छूने से, उनके साथ रहने से, साथ खाना खाने से, मच्छर काटने से, छींकने या खांसने से संक्रमण नही फैलता है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, उनसे भेदभाव नहीं करना चाहिए। एड्स से ग्रसित व्यक्ति एआरटी इलाज के सहारे लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकता है।

रेड रिबिन पर दीप प्रज्जवलित कर दिया संदेश

विश्व एड्स दिवस आज एक दिसम्बर को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिन भर एड्स के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सायं साढे छह बजे माधव उद्यान परिसर मंें रेड रिबिन और जनजागरूकता का संदेश देने वाला जाने एड्स पर आधारित रंगोली बनाई गई और उस पर रखे गए दीप प्रज्जवलित किए गए।  सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे ने दीप प्रज्जवलन की शुरूआत की इसके पश्चात डाॅ मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, प्रोजेक्ट आफीसरों के अलावा अन्य ने सहभागिता निभाई। इस दौरान एड्स से बचाव के उपायो को रेखांकित करने वाले जनजागरूकता नारों का उद्घोषित किए गए। 

जिले मेें धान के नौ एवं ज्वार बाजरा के एक-एक केन्द्र स्वीकृत 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने बताया कि जिले के पंजीकृत किसानों से धान, ज्वार, बाजरा उपार्जन कार्य 15 जनवरी तक किया जाएगा। शासन द्वारा जिले मेें धान के नौ उपार्जन केन्द्र तथा ज्वार एवं बाजरा के क्रमशः एक-एक केन्द्र स्वीकृत किए गए है।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले में पंजीयन की संख्या, बोया रकवा एवं वेयर हाउस में भंडारण क्षमता की उपलब्धता और कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिला उपार्जन समिति द्वारा धान हेतु तीन केन्द्र वेयर हाउस स्तर पर, दो केन्द्र अन्य स्थानों पर खोले जाने एवं ज्वार, बाजरा हेतु एक-एक केन्द्र मंडी स्तर पर खोले जाने का निर्णय लिया गया है।

मूंग, उड़द, तिल एवं रामतिल का समर्थन मूल्य पर क्रय 19 जनवरी तक

जिले में मूंग, उड़द, तिल एवं रामतिल के पंजीकृत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी कार्य 19 जनवरी तक जिले में मेपिंग किए गए 48 उपार्जन केन्द्रों पर किया जाएगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने पंजीकृृत किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए भारत सरकार द्वारा की गई प्राइस सपोर्ट स्कीम (पीएसएस) के अंतर्गत खरीफ विपणन का कार्य निर्धारित अवधि में समिति प्रबंधकों के माध्यम से सुव्यवस्थित रूप से किया जाए।  खरीदी केन्द्रों का निर्धारण तहसीलवार किया गया है जिसके अनुसार कुरवाई में सात, ग्यारसपुर में दो, गुलाबगंज एवं पठारी में तीन-तीन, बासौदा में 13, लटेरी में तीन, नटेरन एवं शमशाबाद में दो-दो, विदिशा में पांच तथा सिरोंज में आठ खरीदी केन्द्र संचालित किए जा रहे है। सेवा सहकारी समिति मर्यादित के माध्यम से खरीदी कार्य किया जा रहा है। क्रमांक 06/अहरवाल

नवंबर में जीएसटी राजस्व संग्रह घटकर 97,637 करोड़ रुपये रहा

$
0
0
november-gst-collection-lose
नयी दिल्ली 01 दिसंबर, इस वर्ष नवंबर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह घटकर 97,637 करोड़ रुपये पर आ गया जबकि अक्टूबर महीने में यह राशि 10,0710 करोड़ रुपये रही थी। वित्त मंत्रालय द्वारा शनिवार को यहां जारी बयान के अनुसार सितंबर में यह 94,442 करोड़ रुपये रहा था और अक्टूबर में इसमें 6.64 प्रतिशत की बढोतरी हुयी थी। लेकिन नवंबर में इसमें गिरावट आयी है। आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 16,812 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 23,070 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 49,726 करोड़ रुपये और उपकर 8031 करोड़ रुपये रहा। आईजीएसटी में आयात पर प्राप्त 24,133 करोड़ रुपये और उपकर में आयात पर प्राप्त 842 करोड़ रुपये का शुल्क भी शामिल है। अक्टूबर महीने के लिए 30 नवंबर तक 69.6 लाख जीएसटीआर 3बी फॉर्म भरे गये।  सरकार ने बताया कि अगस्त में आईजीएसटी से सीजीएसटी में 18,262 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 15,704 करोड़ हस्तांतरित किये गये हैं। नवंबर में नियमिति और अंतरिम बंटवारे के बाद केन्द्र और राज्यों द्वारा क्रमश: सीजीएसटी के तहत 35,073 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के तहत 38,774 करोड़ रुपये के राजस्व अर्जित किये गये। अगस्त सितंबर महीने के लिए राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति के तौर पर 11,922करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। 
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live




Latest Images