Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

पंचकूला अदालत में हुड्डा, वोरा के खिलाफ आरोप पत्र दायर

0
0
charge-sheet-filed-against-hooda-vora-in-panchkula-court
नयी दिल्ली/चंडीगढ़, 01 दिसम्बर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हरियाणा के पंचकूला में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को जमीन आवंटन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और एजेएल के खिलाफ शनिवार को आरोप पत्र दायर किया। सीबीआई सूत्रों ने नयी दिल्ली में बताया कि जांच एजेंसी ने पंचकूला की विशेष अदालत में श्री हुड्डा, एजेएल के तत्कालीन अध्यक्ष श्री वोरा एवं एजेएल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 एवं 120(बी) तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13(एक)(डी) और 13(दो) के तहत आरोप पत्र दायर किया।  श्री हुड्डा के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री पर एजेएल को उसके अखबार नेशनल हेराल्ड के लिए पंचकूला में नियमों के खिलाफ जमीन आवंटित करने का आरोप है। मुख्यमंत्री ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के पदेन अध्यक्ष होते हैं। जमीन आवंटन के वक्त श्री वोरा एजेएल के अध्यक्ष थे। मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 2016 में मामला सीबीआई को सुपुर्द कर दिया था। हरियाणा के राज्यपाल नारायण आर्य ने एजेएल मामले में श्री हुड्डा के खिलाफ सीबीआई को मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने 28 अगस्त 2005 को पद का दुरुपयोग करते हुए एजेएल को पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र में जमीन का आवंटन बहाल किया था। यह जमीन एजेएल को 30 अगस्त 1982 को सशर्त आवंटित की गई थी। शर्त यह थी कि कंपनी छह महीने में जमीन पर निर्माण कार्य करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, तब 30 अक्टूबर 1992 को पंचकूला के संपदा अधिकारी ने जमीन वापस ले ली थी। इतना ही नहीं, 10 फीसदी राशि काटकर शेष राशि 10 नवंबर 1995 को लौटा दी गई थी। इसका एजेएल ने विरोध किया था और राजस्व विभाग के पास अपील की थी, लेकिन वहां से एजेएल को राहत नहीं मिली थी। बाद में 2005 में श्री हुड्डा ने एजेएल को यह जमीन दोबारा आवंटित कर दी थी।

आतंकवाद और कट्टरवाद पूरी दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां : मोदी

0
0
terrorism-and-fundamentalism-the-biggest-challenges-facing-the-whole-world-modi
ब्यूनस आयर्स, 01 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आज आतंकवाद और कट्टरवाद पूरी दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां हैं और यह न केवल शांति और सुरक्षा के लिए ख़तरा है बल्कि आर्थिक विकास के लिए भी एक चुनौती है। श्री मोदी ने जी -20 शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स नेताओं की बैठक के दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि हमने सभी देशों से अंतर सरकारी निकाय वित्तीय कार्य बल (एफएटीएफ) मानकों के कार्यान्वयन का आग्रह किया है। आतंकवादियों के नेटवर्क, उनके वित्त पोषण और उनकी आवाजाही को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधक ढांचे को मजबूत करने हेतु ब्रिक्स और जी- 20 देशों को साथ मिलकर काम करना होगा। इसके साथ साथ आर्थिक अपराधियों और भगोड़ों के विरुद्ध हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है। यह समस्या विश्व की आर्थिक स्थिरता के लिए गंभीर ख़तरा बन सकती है। उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण ने लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है लेकिन इसके फायदों के समान वितरण को लेकर हमारे सामने चुनौतियां हैं। बहुपक्षवाद और नियम-आधारित विश्व-व्यवस्था के सामने निरंतर कठिनाइयाँ आ रही हैं और संरक्षणवाद बढ़ रहा है। मुद्राओं का अवमूल्यन और तेल कीमतों में तेज बढ़ोत्तरी पिछले कुछ वर्षों में अर्जित लाभ को चुनौती दे रहे हैं। ब्रिक्स देश वैश्विक स्थिरता और विकास में योगदान देते रहे हैं। हमने विश्व की आर्थिक और राजनैतिक संरचना को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री मोदी ने कहा कि हमने वैश्विक आर्थिक शासन प्रणाली के ढांचे को और अधिक प्रतिनिधित्व वाला और लोकतांत्रिक बनाने में सार्थक योगदान दिया है और इस दिशा में आगे भी कार्य करते रहेंगे। हमें संयुक्त राष्ट्र और इसकी सुरक्षा परिषद सहित बहुपक्षीय संस्थाओं में विकासशील देशों को और अधिक प्रतिनिधित्व दिए जाने पर एक सुर में बात करनी चाहिए। यह वही मकसद है जिसके लिए हम एक साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि हमें नियम-आधारित विश्व-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र , विश्व व्यापार संगठन, यु.एन.एफ़.सी.सी., विश्व बैंक इत्यादि जैसी बहुपक्षीय संस्थाओं के साथ मिलकर काम करना होगा जिससे इनकी प्रासंगिकता बनी रहे और वह समय की वास्तविकताओं को दर्शाए।  श्री मोदी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण और भविष्य में खाद्यान्न सुरक्षा जैसे सामाजिक-आर्थिक मामलों पर भी ध्यान दिया जाना है और सतत विकास एवं बेहतर बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में मिलकर काम करना होगा। 

कांग्रेस बसपा को कमजोर करना चाहती है : मायावती

0
0
congress-wants-to-weaken-bsp-mayawati
नदबई (भरतपुर) 01 दिसम्बर, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रिमों मायावती ने राजस्थान में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि कांग्रेस हमे कमजोर करना चाहती है। बसपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा काे सम्बोधित करते हुये मायावती ने कहा कि कांग्रेस हमसे गठबंधन के लिए तैयार थी लेकिन सिर्फ दस बारह सीटें ही देना चाहती थी जो हमें मंजूर नहीं था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमें यहां कमजोर करना चाहती थी लिहाजा हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया। उन्हाेंने कांग्रेस पर अाराेप लगाया कि कमजोर वर्ग के प्रति कांग्रेस की नीयत साफ होती तो कांशीराम को 1984 में बसपा का गठन नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलितों तथा कमजोर वर्ग की बात तो करती है लेकिन उनकी दशा सुधारने का कोई प्रयास नहीं करती। यहीं कारण है कि दलित आज भी विकास की राह देख रहा है।  उन्होंने भाजपा पर भी दलित विरोधी मानसिकता रखने का आरोेप लगाते हुये कहा कि दलितों पर अत्याचार हो रहे है उन्हें घोड़े पर नहीं बैठने दिया जाता।

कृषि और फसल अवशेषों के प्रबंधन में प्राैद्योगिकी का समावेश जरूरी : कोविंद

0
0
agriculture-and-crop-residues-is-essential-kovind
चंडीगढ़, 01 दिसम्बर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसानों के विकास तथा उनकी आमदनी बढ़ाने के साथ कृषि क्षेत्र तथा फसलों के अवशेष के निपटान में प्रौद्योगिकी के समावेश पर विशेष जोर दिया है।  श्री कोविंद ने आज यहां 13वें सीआईआई एग्रो-टैक अंतरराष्ट्रीय मेला का उद्घाटन करने के बाद अपने सम्बोधन में किसानों के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है जिसकी आधी आबादी कृषि और संबद्ध गतिविधियों पर निर्भर है।  इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ केंद्र शासित क्षेत्र के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनोर, हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति ने भारतीय कृषि को समकालीन नयी प्रौद्योगिकी के अनुरूप ढालने, जलवायु परिवर्तन, कीमतों में आने वाले उतार चढ़ाव और मांग में बदलाव के खतरों से निबटने के लिए पर्याप्‍त सुरक्षात्‍मक उपाय करने, सतत निवेश और कारोबारी साझेदारी की ओर विशेष ध्‍यान देने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये सभी मिलकर कृषि उत्‍पादों के लिए अच्‍छी कीमत के साथ उसकी प्रतिस्‍पर्धात्‍मक क्षमता बढ़ाएंगे जिससे किसानों की आमदनी में भी बढ़ौतरी होगी।

श्री काेविंद ने कहा कि मानव इतिहास क्रम में विभिन्न पद्धतियों के मेल से कृषि का विकास होता रहा है। यह क्षेत्र एक दूसरे से सीखने और अपने अनुभव साझा करने का आदर्श मंच है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों और भौगोलिक परिस्थितियों में साझेदारी के काफी अवसर विद्यमान हैं। पिछले दशकों में निर्माण और मशीनीकरण कृषि क्षेत्र के लिये काफी उपयोगी रहा है। आज के दौर में सेवा क्षेत्र और कृषि के बीच मजबूत सम्बंध उभर रहा है। जैव प्रौद्योगिकी, नैनो प्रौद्योगिकी, डाटा विज्ञान, रिपोट सेंसिंग इमेेजिंग, हवाई और जमीनी वाहन तथा कृत्रिम मेधा में कृषि को और अधिक मूल्यवान बनाने की क्षमता निहित है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एग्रोटेक इंडिया-2018 ऐसी विशिष्ट भागीदारी को बढ़ावा देगा ताकि देश के किसान लाभान्वित हो सकें।  पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण की समस्या का जिक्र और इस पर चिंता व्यक्त करते हुये राष्ट्रपति ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के किसान देश का गौरव हैं। इन्होंने समाज के व्यापक हित में आने वाली चुनौतियों और जिम्मेदारियों से कदापि मुंह नहीं मोड़ा है। देश आज फसलों के अवशेषों के सुरक्षित तरीके से निपटान करने की बड़ी समस्या से जूझ रहा है। बड़े पैमाने पर फसलाें के अवशेष जलाने प्रदूषण की गम्भीर समस्या पैदा हो रही है जिससे बच्चे तक प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में राज्य सरकारों, किसानों तथा हितधारकों समेत हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि इस समस्या का समाधान निकालें तथा इस काम में प्रौद्योगिकी निश्चित रूप से काफी मददगार साबित होगी। चार दिसम्बर तक चलने वाले इस मेले में कुल 195 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं इनमें देश के 14 राज्यों के 158 तथा 37 आठ अन्य देशों से हैं। 

मानव तस्करी रोधी विधेयक पारित होेने की उम्मीद : मेनका गांधी

0
0
human-trafficking-bill-expected-to-pass-meneka
नयी दिल्ली 01 दिसंबर, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शनिवार को कहा कि बहुप्रतीक्षित मानव तस्करी रोधी विधेयक 2018 के संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पारित होने की संभावना है।  श्रीमती गांधी ने यहां अपनी एक बाल पुस्तक ‘ देअर इज मोनस्टर अंडर माई बैड’ के बारे में अायोजित एक समारोह के दौरान संवाददाताओं से कहा कि प्रस्तावित मानव तस्करी रोधी (निषेध, संरक्षण एवं पुनर्वास) विधेयक 2018 संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पारित होने की उम्मीद है। यह विधेयक लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान पारित हो चुका है और राज्यसभा में लंबित है। इसमें मानव तस्करी के मामलों में पीड़ित, प्रत्यक्षदर्शी आैर शिकायतकर्ता की गोपनीयता का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा यह विधेयक संबंधित मामलों का नियत अवधि में निपटारा और पीड़ित की वापसी का प्रावधान भी करता है।  उन्होंने कहा कि विधेयक यौनकर्मियों और पीड़ितों के लिए दंडात्मक प्रावधान नहीं करता है बल्कि मानव तस्करों को लक्षित करता है। विधेयक मानव तस्करी से पीड़ित लोगों के प्रति सकारात्मक रुख रखेगा। इसमें मानव तस्करी रोकने के लिए जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रणाली बनाने का प्रावधान किया गया है। दोषियों के लिए कम से कम एक लाख रुपए के दंड और 10 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है। विधेयक को व्यापक बनाते हुए जबरन मजदूरी, भीख मंगवाने तथा जबरन विवाह को भी इसमें शामिल किया गया है। बच्चों के मनोवैज्ञानिक भय पर आधारित यह पुस्तक श्रीमती गांधी ने लिखी है। यह पुस्तक जनवरी में बाजार में आने की उम्मीद है। 

मोदी ने की ट्रंप, आबे तथा पुतिन, जिनपिंग से त्रिपक्षीय बैठकें

0
0
modi-s-tripartite-meetings-with-trump-abe-and-putin-jinping
ब्यूनस आयर्स 01 दिसंबर, अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर भारत ने जापान एवं अमेरिका तथा चीन एवं रूस के साथ दो अलग-अलग त्रिपक्षीय बैठकों में भाग लिया और वैश्विक आर्थिक प्रगति में आये गतिरोध को दूर करने के बारे में इन देशों के नेताओं के साथ विचार मंथन किया।  गत 12 वर्षों में पहली बार हुई रूस भारत चीन (आरआईसी) की त्रिपक्षीय शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मिले और वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाने तथा दुनिया में शांति एवं समृद्धि कायम करने के बारे में बातचीत की। इससे पहले तीनाें देशों के बीच 2006 में बैठक हुई थी। विदेश सचिव विजय गोखले ने तीनों नेताओं की बैठक के बाद इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा, “तीनों नेताओं के बीच बहुत सकारात्मक तथा गर्मजोशी के साथ बैठक हुई। तीनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि वैश्विक शांति और समृद्धि में योगदान देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करना उनके लिए महत्वपूर्ण है। इस दौरान तीनों नेताओं द्वारा व्यक्त की गई भावना और विचार बहुत समान थे।” उन्होंने कहा, “तीनों नेताओं ने वैश्विक स्तर पर आर्थिक क्षेत्र में मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की तथा इस बात पर सहमत हुए कि साथ मिलकर क्षेत्रीय संकट के निदान के लिए शांति और स्थिरता को बढ़ाने का काम कर सकते हैं।”  विदेश सचिव ने कहा कि तीनों नेता इस बात पर भी सहमत हुए कि वे आपदा के समय में साथ मिलकर काम करेंगे तथा किसी देश की भावना के खिलाफ काम नहीं करेंगे, लेकिन यह इस बात पर आधारित होना चाहिए कि तीनों देश विश्व की भलाई के लिए अपनी भूमिका का निर्वाह कैसे कर सकते हैं।” 
उन्होंने कहा कि तीनों नेताओं ने यह महसूस किया कि बैठक लाभदायक है और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों से इतर इस तरह की बैठक होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन भाषण में कहा कि हमारा उद्देश्य सतत विकास है। उन्होंने कहा, “ऐसे अंतरराष्ट्रीय वातावरण में अच्छी बात यह है कि दुनिया की एक तिहाई आबादी वाले देश भारत, रूस तथा चीन को एक साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीनों देशों की यह जिम्मेदारी है कि वे बहुपक्षीय संस्थाओं को मजबूत करने तथा अंतरराष्ट्रीय राजनीति के सिद्धांतों के सम्मान को सुनिश्चित करें। यह बैठक 12 साल बाद हो रही है। इसलिए मैं रूसी नेता श्री पुतिन को धन्यवाद देता है, जिन्होंने इस सिलसिले को फिर से शुरू करने की पहल की है।” श्री मोदी ने कहा, “तीनों देशों को चार प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए। पहला क्षेत्रीय तथा वैश्विक स्थिरता, आर्थिक सौहार्द, परस्पर लाभ के लिए अपने अनुभवों को साझा करना तथा नयी चुनौतियों से निपटने के लिए तत्पर रहना।” इससे पहले श्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ भी बैठक की और वैश्विक एवं बहुपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ हिन्द प्रशांत क्षेत्र में शांति, नौवहन की स्वतंत्रता एवं नियम आधारित व्यवस्था स्थापित किये जाने के बारे में विचार विमर्श किया। तीनों नेताओं ने माना कि समान आर्थिक प्रगति के लिए हिन्द प्रशांत क्षेत्र में इस व्यवस्था को कायम करना जरूरी है।  श्री मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत समान मूल्यों के लिए लगातार काम करता रहेगा।

आयुष्मान योजना से पहले अस्पताल खोले जाये : राहुल गांधी

0
0
hospital-should-be-opened-before-ayushman-plan-rahul
उदयपुर 01 दिसम्बर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आयुष्मान योजना की सफलता पर संदेहश व्यक्त कतरे हुये कहा है कि योजना का लागू करने से पहले देश में पर्याप्त अस्पताल खोलने के साथ चिकित्सकों को कमी को दूर करना चाहिए।  श्री गांधी आज यहां में बुद्विजीवियों एवं कार्पोरेट से जुडे विभिन्न क्षेत्रों के चार सौ अधिक लोगों के साथ से संवाद करते हुये कहा कि सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड लोगों के स्वास्थ्य के लिए 20 हजार करोड के प्रावधान किये है लेकिन पर्याप्त अस्पताल और चिकित्सक नहीं होने से यह योजना कागजों में ही रह जायेगी।  कृषि क्षेत्र में फसल बीमा कम्पनियाें की लूट का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि बीमा का ठेका एक ही कम्पनी को देने से किसानों को विकल्प नहीं मिलता हैं और वे शोषण का शिकार होते है। राजस्थान में पिछली गहलोत सरकार में निशुल्क दवाईयां देने की योजनाएं लागू करने की सराहना करते हुये कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीबों को फिर से निशुल्क दवाईयां मिलेगी।  श्री गांधी ने कहा कि पिछले तीन चार वर्षो में मोदी सरकार ने देश के पन्द्रह बीस उद्योगपतियों का साढे तीन लाख करोड का कर्जा माफ किया हैं। जबकि देश का किसान कर्जे माफी के लिए आंदोलन कर रहा हैं। किसान आत्महत्या कर रहा है लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही हैं। इसके विपरीत रिलायंस कम्पनी के मालिक अनिल अम्बानी को 45 हजार करोड का फायदा पहंचाया गया तथा नीरव मोदी 35 हजार करोड रुपये और विजय माल्या दस हजार करोड रुपये लेकर देश से भागने में कामयाब हो गये। नोटंबदी घटना को देश का सबसे बडा घोटाला बताते हुये श्री गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी केबिनेट को भी विश्वास में नही लिया तथा आनन फानन में नोटबंदी लागू कर दी जिससे किसानों छोटे व्यापारियों एवं मजदूरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ ।

हेमा मालिनी के बाद नुसरत भरूचा बनेंगी ‘ड्रीम गर्ल’

0
0
nushrat-bharucha-after-dream-girl
मुंबई 01 दिसंबर, बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा ‘ड्रीम गर्ल’ का किरदार निभाने जा रही हैं। सत्तर के दशक में हेमा मालिनी और धमेन्द्र को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ बनायी गयी थी। फिल्म में हेमा मालिनी ने टाइटिल भूमिका निभायी थी। बॉलीवुड निर्देशक एकता कपूर अब फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ बनाने जा रही हैं। यह फिल्म छोटे शहर (नॉन-मेट्रो) की एक कहानी पर आधारित होगी। यह फिल्म हेमा मालिनी वाली ड्रीम गर्ल जैसी कहानी नहीं बल्कि अलग तरह का ड्रामा होगी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार नुसरत भरूचा के साथ नजर आयेंगे। नुसरत इससे पूर्व ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी है। इस फिल्म से लेखक राज शांडिल्य का डायरेक्शन में डेब्यू होगा। आयुष्मान ने इस फिल्म में अपने रोल को अभी सीक्रेट रखा है लेकिन बताया है कि वो फिल्म में अपनी आवाज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाले हैं, जिसे सुनकर लोग चौंक जाएंगे। फिल्म की कहानी मेरठ शहर की है। 

दरभंगा : अर्थशास्त्र विभाग में एक विचार गोष्ठी का आयोजन

0
0
seminar-en-lnmu-economics
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) आज दिनांक 01-12-2018 को विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो० हिमांशु शेखर की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय 'सार्वभौमिक मूल आय की प्रासंगिकता और भारत'था। विचार व्यक्त करते हुए प्रो० हिमांशु शेखर ने कहा कि भारत मे गरीबी की सतत समस्या के निराकरण में सार्वभौमिक मूल आय की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इसे वर्तमान में चल रहे समाजिक सुरक्षा योजनाओं के बदले नही बल्कि उनके साथ-साथ लागू किया जाना चाहिए। भ्रष्टाचार के निवारण की दिशा में भी यह एक सशक्त प्रयास सिद्ध होगा। प्रो० विजय कुमार यादव ने कहा कि इससे लोगो के क्रय शक्ति में वृद्धि होगी जिसके फलस्वरूप माँग में वृद्धि होगी और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे तथा साथ ही साथ सामाजिक सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। विभाग में नव पदस्थापित प्रो प्रनतारति भंजन ने इसके सार्वभौमिक स्वरूप पर आशंका व्यक्त करते हुए कहा की यह लोगो को श्रम बल से विमुख होने की ओर प्रेरित कर सकता है। फलतः इसे लागू करने से पूर्व विस्तृत चर्चा और बहस की आवश्यकता है। आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17 के आकलन के अनुसार इसका राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर कुल बोझ जीडीपी के 4.9% होने की संभावना है।  शोधार्थी सुजीत साफी ने इसे लागू करने में 'जैम'तिकड़ी की भूमिका पर जोर दिया। विचार गोष्ठी में नीलाभ, जगन्नाथ कुमार, खुशबू, अदिति, शिवम, कंचन सहित पीजी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के अन्य छात्र छात्राओं ने भी विचार व्यक्त किया।

दरभंगा : भ्रष्टाचार के कारण निचले स्तर तक लाभ नहीं पहुंचता : राज्य सूचना आयुक्त

0
0
corruption-all-over
दरभंगा :राज्य सूचना आयुक्त ओमप्रकाश ने कहा कि सरकार लोगों के लिए योजनाएं बनाती हैं लेकिन भ्रष्टाचार के कारण निचले स्तर तक इसका लाभ नहीं पहुंचता। ऐसे में आम लोगों को सूचना का अधिकार दिया गया जिससे वे योजनाओं व कानून के क्रियान्वयन व अधिकारों के संरक्षण से जुड़ी सूचनाएं सीधे प्राप्त कर सकें। वे शनिवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के सभागार में सूचना का अधिकार विषयक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। सूचना आयुक्त ने बताया कि हर कानून की तरह इसका भी दुरूपयोग होता है, लेकिन अधिनियम में इसके दुरूपयोग को रोकने का प्रावधान है जिसकी जानकारी सूचना प्रदान करने वालों को होनी चाहिए। सूचना की परिभाषा देते हुए बताया कि कोई भी चीज जो लिखित या डिजिटल या किसी रूप में मौजूद है, सूचना के तहत आच्छादित है। सूचनाओं के प्रकार की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि यह तीन तरह की होती है- एब्सोल्यूट, इंफार्मेशन, क्वालिफाइड इंफार्मेशन व एक्जम्प्टेड इंफार्मेशन। हर प्राधिकार को एक पीआइओ नियुक्त करना है। इसके अलावा सहायक पीआइओ की नियुक्ति भी होती है जो आवेदन लेने को अधिकृत है, सूचनाएं देने को नहीं। अगर पीआइओ यह बताता है कि प्राधिकार का कोई अधिकारी या कर्मी वांछित सूचनाएं देने में सहयोग नहीं कर रहा तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक दुरूपयोग व्यक्तिगत सूचनाओं के मामलों में देखा जाता है। यूके में व्यक्तिगत सूचनाओं को संबंधित व्यक्ति के इंकार करने पर जारी नहीं किया जा सकता। लेकिन, भारत में यदि संबंधित व्यक्ति इंकार के बावजूद यदि मांगी गई सूचना लोकहित से जुड़ी हो तो उसे जारी किया जा सकता है , बशर्ते की सूचना मांगने वाले को स्पष्ट करना होगा कि वह यह सूचनाएं किस मकसद से मांग रहा है। सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस के सिंह ने कहा कि कानून के लागू हुए 13 साल हो गए लेकिन आज भी इसको लेकर लोगों के मन में भ्रम व शंकाएं हैं। उन्होंने जल्द ही विवि के अधिकारियों व प्रधानाचार्यों के लिए सूचना का अधिकार पर कार्यशाला आयोजित करने की बात कही। उन्होंने सूचना के अधिकार पर पुस्तक लेखन के लिए पीआइओ प्रो. एन के अग्रवाल व दीपक कुमार को बधाई देते हुए कहा कि इससे लोगों के भ्रम व शंकाओं को दूर करने में मदद मिलेगी। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए रूसा के उपाध्यक्ष डॉ. कामेश्वर झा ने कहा कि संसद से कानून पारित होने के बाद सबसे पहले 2006 में बिहार में इसे लागू किया गया। उन्होंने बताया कि मिथिला विवि का वेबसाइट तो अपडेट है, लेकिन इसके 43 अंगीभूत कॉलेजों में से 39 के वेबसाइट अपडेट नहीं है, जिससे लोगों को सही सूचनाएं नहीं मिल रही। कई कॉलेजों के वेबसाइट पर अभी भी पांच साल पुरानी स्मारिका व प्रधानाचार्य के रूप में उनका ही नाम चल रहा है। उन्होंने कुलपति को इस दिशा में सार्थक कदम उठाने की मांग की। प्रोवीसी प्रो. जय गोपाल ने सूचना का अधिकार को लेकर अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए कहा भ्रष्टाचार हमारी संस्कृति में शामिल हो चुका है। इसे पूरी तरह खत्म तो नहीं किया जा सकता लेकिन सूचना का अधिकार से इसे काफी हद तक कम किया जा सकता है। सिंडिकेट सदस्य प्रो. विनोद कुमार चौधरी ने भी पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि कुलपति ने जो जिम्मेवारी प्रो. अग्रवाल को दी है वे उसे जरूर पूरा करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने किया। इससे पूर्व लोक सूचना पदाधिकारी डॉ. एनके अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सूचना का अधिकार पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर पीआइओ प्रो. एन के अग्रवाल व डॉ नीरज कुमार लिखित पुस्तक सूचना का अधिकार : एक परिदृश्य का विमोचन किया गया। अतिथियों ने हिंदी में पुस्तक प्रकाशित करने के लिए लेखकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इससे इस विषय में लोगों को काफी जानकारियां मिलेंगी और वे इसे ठीक से समझ सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुतुल सिंह ने किया। कार्यक्रम में विवि के कई अधिकारी, प्रधानाचार्य व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का विधिवत उद्घाटन किया। कॉमर्स विभाग की छात्राओं ने स्वागत गीत गाए। अतिथियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग-चादर से सम्मानित किया गया।

दरभंगा : विश्वविद्यालय परिसर अतर्गत तालाबों का सौन्दर्यकरण किया जाएगा

0
0
pond-clean-lnmu-darbhanga
दरभंगा।आज माननीय कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कुलपति के आवासीय सभागार में अपराह्न 2ः00 बजे अभिषद की बैठक आहूत कि गयी। बैठक में कई प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी विश्वविद्यालय परिसर अतर्गत तालाबों का सौन्दर्यकरण किया जाएगा।  बैठक मे आउटसोर्स कर्मियों का संविदा पर नियुक्ति करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया गया। आगामी 21.12.2018 को आहूत अधिषद की बैठक पर होनेवाले बजट की स्वीकृत प्रदान की गयी साथ ही दूरस्थ शिक्षा निदेशालय परार्मर्शी दात्री समिति की बैठक की स्वीकृती प्रदान की गयी। इसके साथ ही बायोटेक्नाॅलाजी/महिला अध्ययन केन्द्र के विभिन्न प्रस्तावों को सहमति प्रदान की गयी। अभिषद सदस्य श्री संजय सरावगी एवं प्रो0 विनोद कुमार चौधरी के प्रस्ताव पर अंगीभूत महाविद्यालयों में संचालित बी.एड. विभागो में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के वेतन से संबंधित प्रस्ताव को पूर्ण विवरण के साथ अभिषद के आगामी बैठक में रखने का निर्णय लिया गया। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में सहायक कुलसचिव के पदों पर नियुक्ति हेतु चयन समिति कि अनुशंसा को अनुमोदित किया गया । स्कुल गुरू एवं आॅटोमेशन से संबंधीत सूचनाओं को अगली बैठक से पूर्व माननीय सदस्य संजय सरावगी को उपलब्ध करा दिया जाएगा। अभिषद कि आगामी बैठक 8.12.2018 को आहूत करने का निर्णय लिया गया । जी.आई.सी से संबंधित भूगतान 8ः वार्षिक ब्याज कि दर पर भूतलक्षी प्रभाव से लागू करने पर सहमति बनी। श्री संजय सरावगी एवं डाॅ. बैधनाथ चौधरी, प्रो. विनोद कुमार चौधरी ने संयुक्तरूप से अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु अनुकंपा समिति कि बैठक आहूत करने के अनुरोध पर माननीय कुलपति महोदय ने सहमति प्रदान की तथा कुलपति महोदय ने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय, राज्य सरकार के पत्रों के आलोक में सकारात्मक निर्णय अविलंब लेगी। बैठक में माननीय कुलपति महोदय के साथ-साथ प्रति कुलपति, वित्त परामर्शी, वित्त पदाधिकारी, कुलसचिव, कुलानूशासक, अध्यक्ष छात्र कल्याण, नगर विधायक श्री संजय सरावगी, प्रो. विनोद कुमार चौधरी, डाॅ. बैधनाथ चौधरी, डाॅ. फैयाज अहमद, श्रीमती इस्मत जहाँ, श्री महेन्द्र प्रसाद सिंह, डाॅ. अमर कुमार, डाॅ. प्रेम कुमार प्रसाद, डाॅ. श्याम चन्द्र गुप्ता एवं डाॅ. दया नंद पासवान आदि उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय द्वारा किया गया।

विपक्षी दल 10 दिसंबर को करेंगे बैठक : नायडू

0
0
opposition-meeting-on-10-naidu
हैदराबाद, एक दिसंबर, भाजपा विरोधी मोर्चा को एकजुट करने की कोशिश में जुटे तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि विभिन्न पार्टियां गठबंधन का एजेंडा तैयार करने के लिए 10 दिसंबर को बैठक करेंगी। उन्होंने कहा कि कई ऐसे अनुभवी नेता हैं जो प्रधानमंत्री बनने के लिए समर्थ हैं। उन्हें इस पद की कोई आकांक्षा नहीं है, क्योंकि उनकी जिम्मेदार बस अमरावती को आंध्रप्रदेश की राजधानी नगर के रूप में विकसित करने की है। यह विजयवाड़ा के समीप है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने कहा कि (भाजपा विरोधी मोर्चा में) कौन प्रधानमंत्री है। मोर्चा में अनुभव वाले कई लोग हैं। मेरी कोई अभिलाषा नहीं है। मैं (प्रधानमंत्री) नहीं बनना चाहता। मैंने नम्रतापूर्वक कह दिया। उसकी वजह है कि मुझे अमरावती को विकसित करना है। मुझे नये राज्य का विकास करना है।’’  उन्होंने कहा कि मोदी ‘चुनावी प्रधानमंत्री’ हैं जो चुनाव के समय सभी की आलोचना करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अतएव, हमें चुनावी प्रधानमंत्री नहीं चाहिए। हमें ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो शासन करे। प्रधानमंत्री को बदला जाना चाहिए और अच्छा प्रधानमंत्री लाया जाना चाहिए।’’ 

मणिपुर में रासुका के तहत पत्रकार गिरफ्तार

0
0
journalist-arrest-in-manipur
इंफाल, एक दिसंबर, मणिपुर और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा झांसी की रानी की जयंती मनाने से जुड़े आलोचनात्मक वीडियो कथित तौर पर अपलोड किये जाने के मामले में इंफाल स्थित एक पत्रकार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत गिरफ्तार किया गया है।  अधिकारियों ने कहा कि किशोरचंद वांगखेम एक स्थानीय टीवी चैनल में पत्रकार है और 19 नवंबर को उसने अंग्रेजी और मैती में जो वीडियो अपलोड किये वे उसके आधिकारिक काम से संबद्ध नहीं हैं।  उन्नीस नवंबर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती है जिनकी 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका थी।  मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अपने वीडियो में वांगखेम ने कथित तौर पर कहा है कि वह यह जानकर दुखी और स्तब्ध हैं कि मणिपुर में मौजूदा सरकार झांसी की रानी की जयंती मना रही है।  उन्होंने कथित तौर पर कहा कि झांसी की रानी ने जो किया उसका मणिपुर से कुछ लेना देना नहीं है और राज्य उनकी जयंती मना रहा है क्योंकि केंद्र ने उससे ऐसा करने को कहा है।  खबरों में कहा गया है कि इस संदर्भ में उन्होंने कथित तौर पर बीरेन सिंह को ‘‘केंद्र की कठपुतली’’ और ‘‘हिंदुत्व की कठपुतली’’ करार दिया है। मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि यह इसलिये किया गया क्योंकि उन्होंने देश के एकीकरण में भूमिका निभाई थी।  वांगखेम को 20 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें सोमवार को जमानत दे दी थी, लेकिन अगले दिन रासुका के तहत उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

मोदी और शी ने कहा: भारत-चीन संबंधों में स्पष्ट सुधार हुआ है

0
0
modi-jinping-admit-stron-relation
ब्यूनस आयर्स, एक दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर आपसी भेंट के दौरान विविध क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि वुहान सम्मेलन के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में स्पष्ट सुधार हुआ है।  इस साल अपनी चौथी मुलाकात में मोदी और शी ने दोनों मुल्कों के बीच आपसी विश्वास एवं मित्रता को और आगे बढ़ाने के संयुक्त प्रयासों पर भी चर्चा की।  मोदी और शी अप्रैल में चीन के वुहान के अनौपचारिक सम्मेलन के बाद दो बार मुलाकात कर चुके हैं। दोनों जून में चीन के चिंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में मिले थे और फिर जुलाई में दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में उनकी मुलाकात हुई थी।  वुहान सम्मेलन को भारत चीन संबंधों में मील का पत्थर बताते हुए मोदी ने शी से कहा कि उन्हें अगले साल एक अनौपचारिक बैठक में उनकी मेजबानी करने की आशा हैं।  प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ऐसी पहलें (संबंधों में) गति बनाए रखने में मददगार साबित होती हैं।’’  साथ ही उन्होंने कहा कि चिंगदाओ और जोहान्सबर्ग में दो समीक्षा बैठकें हो चुकी हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों ने पिछले एक साल में काफी उन्नति की है।  गौरतलब है कि सिक्किम के डोकलाम सेक्टर में दोनों देशों की सेनाओं के बीच 73 दिनों तक गतिरोध के चलते भारत और चीन के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए थे।  दोनों देशों के बीच संबंधों में जमी बर्फ पिघलने के परिणामस्वरूप वुहान में मोदी और शी की एक अनौपचारिक बैठक हुई थी, जहां दोनों नेताओं ने विश्वास और तालमेल बनाने के लिए संवाद मजबूत करने की खातिर अपनी-अपनी सेनाओं को ‘‘रणनीतिक दिशानिर्देश’’ जारी करने का फैसला किया था। मोदी ने कहा कि शुक्रवार की बैठक दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज की बैठक हमारे संबंधों को मजबूत करने के संदर्भ में एक दिशा प्रदान करने में अहम होगी।’’ मोदी ने कहा, ‘‘इस मुलाकात के लिए वक्त निकालने को लेकर मैं आपको (राष्ट्रपति शी को) हार्दिक धन्यवाद देता हूं।’’  मोदी ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘अर्जेंटीना में जी-20 सम्मेलन के मौके पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ शानदार मुलाकात हुई। कई द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत हुई। हमारी लगातार बातचीत ने भारत और चीन के बीच संबंधों को काफी मजबूत किया है।’’  विदेश सचिव विजय गोखले ने इस भेंटवार्ता के पश्चात संवाददाताओं से कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में स्पष्ट सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘ वुहान में जिन बातों पर सहमति बनी थी,उस संबंध में बातें कैसे आगे बढ़ी, उसकी दोनों नेताओं ने विस्तृत समीक्षा की। दोनों ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर प्रगति हुई है।’’  गोखले के अनुसार राष्ट्रपति शी ने भारत से चावल और चीनी के आयात में वृद्धि का जिक्र किया तथा सोयाखल्ली और सरसों के व्यापक आयात की संभावना की चर्चा की। उन्होंने भारत द्वारा चीन से अधिक कृषि उत्पादों के आयात की उम्मीद भी प्रकट की। विदेश सचिव के मुताबिक शी चिनफिंग ने दवा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच वृहद व्यापार के भी संकेत दिए हैं।  गोखले ने कहा,‘‘राजनीतिक फलक पर उन्होंने (दोनों नेताओं ने) चीन के रक्षा मंत्री की यात्रा, भारत में अगले हफ्ते आतंकवाद निरोधक सैन्याभ्यास करने और हाल में हुई विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता का स्वागत किया।’’  उन्होंने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने कहा कि वुहान सम्मेलन के बाद भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पास सीमा प्रबंधन में सकारात्मक सुधार आया है।’’  मोदी और शी ने यह भी कहा कि दोनों दिसंबर में नयी दिल्ली में दोनों देशों के लोगों के बीच परस्पर संवाद पर उच्च स्तरीय तंत्र की पहली बैठक को लेकर आशान्वित हैं।  गोखले ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने विशेषकर इसका उल्लेख किया कि पहला द्विपक्षीय सहयोग जो अफगानिस्तान में अफगान राजनयिकों के प्रशिक्षण के रुप में शुरु हुआ, सफल रहा और यह कि वे ऐसे और मौकों के प्रति उम्मीद पाले हुए हैं। ’’ 

उन्होंने इस बैठक को बहुत सफल बताते हुए कहा, ‘‘दोनों पक्ष आशावादी है कि 2018 तो अच्छा था तथा 2019 और भी अच्छा साल रहेगा।’’  चीन के विदेश मंत्रालय ने बीजिंग में एक बयान में कहा कि भेंट के दौरान शी ने मोदी से कहा कि चीन-भारत संबंधों के विकास पर जिन महत्वपूर्ण बातों पर सहमति बनी थी, उन्हें लागू किया जा रहा है और संबंध तेजी से बढ़ रहे हैं। बयान के अनुसार सीमा पर विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता तथा अन्य प्रतिनिधि स्तर की वार्ताओं का उल्लेख करते हुए शी ने कहा कि दोनों पक्षों को खुली वैश्विक अर्थव्यवस्था बनाने, वैश्वीकरण को और खुला, समावेशी, संतुलित और सभी के लिए लाभकारी बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।  शी ने कहा, ‘‘हमें संरक्षणवाद और एकतरफावाद का विरोध करना चाहिए तथा विश्व व्यापार संगठन के मूल मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखना चाहिए। ’’  शी का संयुक्त कार्रवाई का आह्वान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी भेंट से पहले आया है। ट्रंप ने चीन से अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार में 375 अरब डॉलर का व्यापार घाटा कम करने को कहा है तथा अमेरिका में 250 अरब डॉलर से अधिक के चीनी उत्पादों के निर्यात पर अतिरिक्त प्रशुल्क लगा दिया। चीन ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध शुरु हो गया।

पानसरे हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

0
0
two-arrested-in-pansare-murder
पुणे, एक दिसंबर, महाराष्ट्र पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने तर्कवादी गोविंद पानसरे की हत्या के मामले में शनिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया।  पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए इन दो लोगों में वासुदेव सूर्यवंशी (29) को इस साल नलसोपरा विस्फोटक जब्त मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, भरत कुरने (37) को कर्नाटक पुलिस ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।  इन दोनों लोगों को कोल्हापुर में एक अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।  एसआईटी ने पानसरे की हत्या के सिलसिले में इससे पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।  तर्कवादी और भाकपा नेता पानसरे की पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में फरवरी 2015 में हत्या कर दी गई थी। 

‘गुगली’ मसले पर सुषमा ने लगायी कुरैशी को फटकार

0
0
sushma-blasts-pak-minister-qureshi-on-googly-remarks-on-kartarpur
नयी दिल्ली 01 दिसंबर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने करतारपुर कॉरिडोर मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की ‘गुगली’ टिप्पणी पर शनिवार को उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि इससे पड़ोसी देश के नीति निर्माताओं का असली चेहरा सामने आया है। श्रीमती स्वराज ने कहा,“ पाकिस्तान के विदेश मंत्री, नाटकीय तरह से ‘गुगली’ वाली आपकी टिप्पणी से किसी और का नहीं, आपका ही असली चेेहरा सामने आया है। मैं आपको स्प्ष्ट कर देना चाहती हूं कि हम आपकी गुगली में नहीं फंसे थे। हमारे दो सिख मंत्री गुरूद्वारे में अरदास करने गये थे।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री की गुगली टिप्पणी से यह साबित होता है कि श्री कुरैशी के दिल में सिख समुदाय की भावनाओं के लिए सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा,“आप केवल ‘गुगली’ ही खेलतेे हैं। आप सिखों की भावनाओं का सम्मान नहीं करते।” गौरतलब है कि श्री कुरैशी ने गुरुवार को कहा था कि ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में भारत सरकार की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक ‘गुगली’ फेंकी, जिसकी वजह से भारत की नरेंद्र मोदी सरकार को मजबूर होकर दो मंत्रियों को कार्यक्रम में शिरकत के लिए भेजना पड़ा। अकाली दल नेता एवं केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी 28 नवंबर को पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के आधारशिला कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 दिसंबर

0
0
स्पोर्टस में खिलाड़ियों में कुछ कर गुजरने की ललक होना जरूरी -ः इंडियन कराते कोच श्री जयदेव
झाबुआ जिले में कराते में बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहंी -ः संस्कार भारती अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनीद्वितीय जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभविजेताओं को ट्राफी एवं अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किए गए
jhabua news
झाबुआ। कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ द्वारा आयोजित द्वितीय जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 दिसंबर, शनिवार को हुआ। प्रथम दिन इंडियन कराते कोच श्री जयदेव द्वारा जिलेभर से आए प्रतिभागी बच्चों को आवष्यक मार्गदर्षन के बाद कराते स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। यह स्पर्धा भोपाल से आए कराते के कोच द्वारा संपन्न करवाई गई। बाद विजेता बच्चों को ट्राफी सहित पधारे सभी अतिथियों को मोमेंटों प्रदान किए गए। दूसरे दिन 2 दिसंबर, रविवार को कराते षिविर का आयोजन होगा। जिसमें इंडियन कराते कोच श्री जयदेव द्वारा सभी प्रतिभागियों को कराते के गुर सिखाएं जाएंगे। दो दिवसीय आयोजन के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन कराते कोच श्री जयदेव के साथ नेषनल कराते रेफरी बृजगोपाल मिश्र कराते एवं स्थानीय स्तर पर अतिथि के रूप में संस्कार भारती शाखा झाबुआ की अध्यक्ष एवं संकल्प ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी, रोटरी सहायक मंडलाध्यक्ष अजय रामावत, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), सचिव हिमांषु त्रिवेदी, खेल प्रषिक्षक मनोज पाठक, इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’ झाबुआ की चेयरमेन श्रीमती अर्चना राठौर, अध्यक्ष अंजु भंडारी, कल्पना सकलेचा समता संजय कांठी एवं नगर केमिस्ट एसोसिएषन से मनोज बाबेल उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पुष्पामाला पहनाकर कराते एसोसिएषन की ओर से उपाध्यक्ष कमल सोलंकी, सह-सचिव बादल पांडे, कोषाध्यक्ष विषाल त्रिवेदी, राजा अरोरा, सुनिल सिकरवार, उदय गरवाल, विजय सोलंकी, आयुष चैहान, कराते के खिलाड़ियों में षिवा त्रिवेदी, निधि त्रिपाठी, ईषी श्रीवास्तव, प्रिषा भानपुरिया आदि द्वारा किया गया।

कराते में प्रतिभागी मूवमेंट का विषेष ध्यान रखे
शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि इंडियन कराते कोच श्री जयदेव ने कराते के मूल मंच के साथ शुरूआत करते हुए सभी प्रतिभागियों से उनकी फिटनेस पूछी। बाद कहा कि झाबुआ में कराते को प्रोत्साहन देने के लिए कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ के साथ अन्य सामाजिक संस्थाएं भी अग्रसर है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को कहा कि कराते में यदि आपको सफलता हासिल करनी है तो पूरी मेहनत और लगनता के साथ इस खेल की बारीकियों को समझना होगा। सामने वाले प्रतिभागी की पल-पल को मूवमेंट को समझना होगा। आप कराते में केवल साधारण तौर पर हिस्सा ना ले, अपितु अपने अंदर कुछ कर गुजरने का जुनून रखे, तो निष्चित ही आपको सफलता प्राप्त होगी और आप कराते जैसे खेल, जो विषेषकर अपनी आत्म रक्षा के लिए सीखा जाता है, उसमें दक्षता हासिल कर सकेंगे।

बचपन की यादे हो गई ताजा
बाद संस्कार भारती शाखा झाबुआ की अध्यक्ष एवं संकल्प ग्रुप की संयोजक श्रीमती भारती सोनी ने कहा कि आज मुझे कराते में छोटे-छोटे बच्चों को हिस्सा लेते देख बचपन की यादे ताजा हो रही है। झाबुआ जिले के कराते के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहंी है, बस उन्हें एक अच्छे प्लेटफार्म की जरूरत है, जो कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ उन्हें उपलब्घ करवा रहा है। उन्होंने इस आयोजन के सूत्रधार अध्यक्ष उमंग सक्सेना एवं सचिव सूर्यप्रतापसिंह सहित एसोसिएषन के समस्त पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि आज इनकी वजह से पिछले दिनों झाबुआ जिले के कराते खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोषन कर कई मेडल प्राप्त कर चुके है। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन कराते एसोएिषन के अध्यक्ष एवं रोटरी मंडल 3040 के पब्लिक इमेज चेयरमेन उमंग सक्सेना ने किया एवं आभार सचिव सूर्यप्रतापसिंह ने माना।

कराते की बेसिक जानकारी दी
बाद कराते की बेसिक जानकारी से प्रतिभागियों को कराते इंडियन कोच श्री जयदेव द्वारा अवगत करवाया गया। तत्पष्चात् भोपाल से आए कराते कोच अजय यादव, माजिद खान, विषाल द्वारा सभी प्रतिभगियों को कराते के विभिन्न मूवमेंट करवाकर उन्हें कराते प्रतियोगिता के लिए परिपक्व किया गया। यह कार्यक्रम करीब 2 घंटे तक चला। बाद जिला स्तरीय कराते स्पर्धा आरंभ हुई। जिसमें हिस्सा ले रहे 7 वर्ष से लेकर 18 वर्ष की उम्र से अधिक के खिलाड़ियों ने कराते में अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया। प्रतियोगिता में करीब 200 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

इन्हें प्रदान की गई ट्राफी
एसोसिएषन के सचिव सूर्यप्रतापसिंह ने बताया कि जिला स्तरीय स्पर्धा में प्रथम केषव इंटरनेषनल स्कूल झाबुआ के छात्र-छात्राएं रहे। द्वितीय इंदौर पब्लिक स्कूल झाबुआ एवं तृतीय केषव विद्या पीठ झाबुआ के विजेता छात्र-छात्राओं को ट्राफी प्रदान की गई। साथ ही इन छात्र-छात्राओं को लेकर आए स्कूलांें के षिक्षक-षिक्षिकाओं को मोमेंटों प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त शुभारंभ अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों को भी मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मोमेंटों गोपाल काॅलोनी निवासी मनीष शाह की ओर से अपनी माता श्रीमती श्रीकांता पति अचरतलालजी शाह की स्मृति में प्रदान किए गए। विजेता छात्र-छात्राएं आगामी दिनांें मंे आयोजित मप्र कराते चेंपियन शीप में हिस्सा लेंगे, जो संभवतः इंदौर या देवास में आयोजित होगी।

आज सिखाएं जाएंगे कराते के गुर
इस आयोजन में विषेष सहभागिता रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ एवं इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा प्रदान की जा रहीं है। एसोसिएषन सचिव श्री सूर्यप्रतापसिंह ने बताया कि 2 दिसंबर, रविवार को सुबह 7 से 10 बजे तक बहुउद्देषीय खेल परिसर में इंडियन कराते कोच श्री जयदेव द्वारा सभी प्रतिभागियों को कराते के गुर सिखाने के साथ आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किया जाएगा। दो दिवसीय आयोजन में प्रतिभागियों के अभिाभावकों द्वारा भी शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है।

जिले में टीबी के 1100 मरीजों में से 680 रोगियों के खाते में ही शासन की योजना के तहत जमा हो रहीं राषि, शेष 520 रोगी हो रहे परेषान
जिला टीबी फोरम ने प्रमुख सचिव मप्र शासन के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंकर जिले में टीबी मरीजों की स्थिति से करवाया अवगत
jhabua newsझाबुआ। 1 दिसंबर, विष्व एड्स दिवस पर जिला टीबी फोरम झाबुआ द्वारा जिले में टीबी मरीजों की स्थिति से अवगत करवाते हुए इस संबंध में प्रमुख सचिव मप्र शासन भोपाल के नाम अपर कलेक्टर एसपीएस चैहान को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि शासकीय रेकार्ड के अनुसार ही जिले में वर्तमान में टीबी के 1100 मरीज है, जिसमें से शासन की योजना के तहत 680 रोगीयों के खाते में राषि जमा हो रहीं है, वहीं शेष 520 रोगी आज भी इस योजना के लाभ से वंचित है एवं उन्हें समुचित उपचार तथा गुणवत्तायुक्त दवाई भी प्रदान नहीं की जा रहीं है। टीबी फोरम द्वारा मांग की गई है कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग एवं क्षय विभाग गंभीरता दिखाते हुए अतिषीघ्र शेष बचे 520 रोगियों के खाते में भी राषि जमा करवाई जाए तथा उनके पोषण आहार एवं उपचार की भी समुचित व्यवस्था की जाए। यह ज्ञापन अपर कलेक्टर श्री चैहान को जिला टीबी फोरम अध्यक्ष डाॅ. एलएस राठौर एवं सचिव रामप्रसाद वर्मा के नेतृत्व में टीबी फोरम सदस्य कमता मेड़ा, रवि बारिया, अखिलेष बाल्यान, दौलत गोलानी, शाकिर खान एवं महिला सदस्य श्रीमती मंजु वर्मा द्वारा सौंपकर बताया गया कि गत चार वषोे से जिले के क्षय ग्रस्त मरीजों हेतु उचित उपचार और पोषण आहार शासन की ओर से उपलब्ध करवाने हेतु उक्त मांग टीबी फोरम जिला प्रषासन से करता आ रहा है। इस दौरान जिला टीबी फोरम ने टीबी रोगियों के लिए दान-दाताओं की मद्द से प्रतिमाह पोषण आहार भी उपलब्ध करवाया। गत वर्ष में कंेद्रीय बजट मंे शासन ने इसका प्रावधान कर अप्रेल माह 2018 से टीबी मरीजों के खाते में इस व्यवस्था के लिए 500 रू. जमा करना प्रारंभ किए गए है, जिस पर जिला टीबी फोरम ने प्रसंषा भी व्यक्त की थी, किन्तु इस योजना केे प्रारंभ होने के बाद भरी जिले में वर्तमान में सैकड़ों टीबी रोगी आज भी इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे है।

520 रोगी योजना के लाभ से वंचित
ज्ञापन में बताया कि शासकीय रेकार्ड के अनुसार ही जिले में वर्तमान में 1100 टीबी मरीज (क्षय रोगी) पंजीकृत होकर उपचारार्थ है, किन्तु इनमें से वर्तमान में 680 रोगियों के खाते में ही उक्त राषि जमा हो रहीं है। शेष 520 रोगियों को स्वास्थ्य विभाग एवं क्षय विभाग से खाते में राषि जमा हेतु चक्कर काटना पड़ रहे है एवं काफी परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन 520 रोगियों में से 332 रोगियों के खाते नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक में होने के बावजूद इसके शासन की योजना का उन्हें लाभ नहंी मिलने के साथ ही समुचित उपचार के अभाव में वह जीवन और मौत के बीच जूझने को मजबूर है। जिले में टीबी बिमारी से ग्रसित अब तक सैकड़ों ग्रामीणों की जान भी जा चुकी है।

दवाईयों की गुणवत्ता पर लग रहा प्रष्न चिन्ह
ज्ञापन के माध्यम के जिला टीबी फोरम अध्यक्ष डाॅ. राठौर एवं सचिव श्री वर्मा ने बताया कि जिले में टीबी के पंजीकृत मरीजों द्वारा दवाईयों का पूरा लाभ लेने के बाद भी 8-10 प्रतिषत मरीज में पुनः इस बिमारी के लक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण में टीबी से ग्रस्त होना पाया जा रहा है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोगियों को उपलब्ध करवाई दवाईयों की गुणवत्ता पर प्रष्न चिन्ह लग रहा है। जिले में टीबी कार्यकर्तााअें द्वारा कार्यों के निरीक्षण में भी कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे है। साथ ही बताया कि जिला क्षय एवं नियंत्रण अधिकारी के पूरे माह अवकाष पर रहने से भी जिले में उक्त कार्यक्रम की गुणवत्ता काफी प्रभावित हुई है।

यह की मांग
ज्ञापन में प्रमुख सचिव मप्र शासन से इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग एवं क्षय विभाग को निर्देषित कर टीबी रोगियों के समुचित उपचार की सुव्यवस्थित व्यवस्था करने एवं ऐसे मरीज जिनके खातों में अब तक शासन की योजना के तहत राषि जमा नहीं हो सकी है, उनके खाते में अतिषीघ्र राषि जमा करवाने की मांग की है।

काल भैरव अष्टमी पर तेजाजी मंदिर, अम्बे माता मंदिर, कालिका माता मंदिर में महाआरती एवं महाप्रसादी का हुआ भव्य आयोजन
भैरवजी का श्रृंगार के साथ दिनभर दर्षन-पूजन के लिए लगी रहंी श्रद्धालुओं की भीड़
jhabua news
झाबुआ। काल भैरव अष्टमी पर 30 नवंबर, शुक्रवार को शहर के मालीसेरी गली स्थित प्राचीन श्री सत्यवीर कुंवर तेजाजी मंदिर, नेहरू मार्ग स्थित प्राचीन श्री दक्षिण मुखी महाकालिका माता मंदिर एवं काॅलेज मार्ग स्थित मां अम्बे माता मंदिर परिसर में रात्रि में भैरवजी की महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया। रात्रि में भगवान का विषेष श्रृंगार भी हुआ। इसके साथ ही अष्टमी को लेकर दिनभर इन मंदिरों के भैरवजी के दर्षन-पूजन के लिए भीड़ लगी रहीं। शहर के मालीसेरी गली स्थित प्राचीन श्री सत्यवीर कुंवर तेजाजी मंदिर में परिसर में बने श्री भैरवजी के मंदिर में भैरवजी का सुंदर श्रृंगार किया गया। सुबह से लेकर रात तक मंदिर में भगवान के दर्षन-पूजन के लिए भीड़ लगी रहीं। यहां रात्रि 8.30 बजे महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए। बाद भैरवजी को लगाए गए अलग-अलग प्रकार के भोग का वितरण महाप्रसादी के रूप में भक्तों को किया गया। इसके साथ ही इस दिन श्री सत्यवीर तेजाजी महाराज का भी विषेष श्रृंगार एवं पूजन का आयोजन हुआ। दोपहर में मंदिर में परिसर में हवन रखा गया। यहां उक्त आयोजन श्री सत्यवीर कुंवर तेजाजी मंिदर समिति की ओर से किए गए। समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 29 जनवरी 2019 को मंदिर में तेजाजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन भी सुबह मंदिर में महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।

काल भैरवजी का श्रृंगार किया गया
नेहरू मार्ग स्थित प्राचीन श्री दक्षिणी मुखी महाकालिका माता मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी काल भैरव अष्टमी मनाते हुए रात्रि 7.45 बजे काल भैरव का श्रृंगार मंदिर के पूजारी राजेन्द्रपुरी गोस्वामी ने किया। बाद महाआरती की गई। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए। महाप्रसादी के रूप में फल, लड्डू एवं चूरमे का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। इस दिन भक्तजनों द्वारा भगवान को विषेष व्यंजन भी अर्पण किए  गए।

आकड़िया भैरवजी की महाआरती की गई
काॅलेज मार्ग पर अंबे माता मंदिर के समीप मोगली गार्डन में आकड़िया भैरवजी का मंदिर होकर पिछले करीब 15-20 वर्षों से यहां काल भैरव अष्टमी पर महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी अष्टमी पर समीप श्री जगदीष मंदिर के पूजारी जगदीष पंड्या एवं सुषील पंड्या द्वारा भैरवजी की प्रतिमा का श्रृगार कर देर शाम 7.30 बजे त्रिवेणी परिवार द्वारा भगवान की महाआरती की गई। पश्चात् महाप्रसादी के रूप में मिठाई का वितरण सभी भक्तो का किया। मंदिर पर सुंदर दीप सज्जा भी की गई। इस अवसर पर त्रिवेणी परिवार से जुड़े गजराजसिंह चैहान, गोपाल कुषवाह, भरत सांवरिया, दिपेष गेहलोत, वीरू चैहान सहित अन्य भक्तजन उपस्थित थे।

स्ट्रांग रूम पर निगरानी रखने के लिये अभ्यर्थी/प्रतिनिधि नियुक्त
       
झाबुआ । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन लड रहे अभ्यर्थी/प्रतिनिधि को स्ट्रांग रूम के इंतजाम पर गहन नजर रखने के लिये विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से श्री दिनेष वालसिंह मेडा इंडियन नेषनल कांग्रेस पार्टी को प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं श्री बलवंत दिलीप मेडा इंडियन नेषनल कांग्रेस पार्टी को रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक तथा विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से श्री कमेष जाधव इंडियन नेषनल कांग्रेस पार्टी को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, श्री सुनील खरले इंडियन नेषनल कांग्रेस पार्टी को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं श्री बिहारी खरले इंडियन नेषनल कांग्रेस पार्टी को रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक स्ट्रांग रूम के प्रवेष द्वार को देखने हेतु षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे प्रथम तल कोरिडोर मे सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी हेतु दिनंाक 1 दिसंबर से 10 दिसंबर 2018 तक निम्नलिखित षर्तो के अधीन अनुमति प्रदान गई है। षर्तो के अनुसार परिसर मे किसी भी प्रकार का नषा वर्जित रहेगा। परिसर मे मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्राॅनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। अभ्यर्थी/प्रतिनिधि सुरक्षा नियमो का पालन सुनिष्चित करेंगे। उक्त षर्तो का पालन न होने पर तत्काल प्रभाव से इनकी अनुमति निरस्त मानी जायेगी।

विश्व दिव्यांग दिवस पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
       
झाबुआ । विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 03 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से जिला मुख्यालय स्थित विकलांग पुनर्वास केंद्र झाबुआ में दिव्यांगजनों के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कुर्सी दौड़, 100 मीटर दौड़, बास्केट में बाॅल डालना, रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत एकल नृत्य, सामूहिक संगीत (गान) एवं वादन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 03 दिसम्बर को दिव्यांगों के स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी के लिए विकलांग पुनर्वास केंद्र में विशेष शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

जिले मे विश्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता रैली निकाली गई

jhabua news
झाबुआ । जिले मे आज एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। विश्व एड्स दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य एचआईवी रोग से ग्रसित को सहायता प्रदान करना और बीमारी से छुटकारा पाने के लिए ग्रसित व्यक्ति को इलाज कराने हेतु प्रेरित किया जाना है। एड्स जिस वायरस के कारण होता है, उसका नाम एचआईवी है। यह शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे कम करता है और जब यह क्षमता क्षीण हो जाती है तो शरीर में विभिन्न रोगों के लक्षण प्राप्त होने लगते है। जिले मे विष्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को  राजवाडा चैक पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅक्टर डी एस चैहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा, जिला टीबी अधिकारी डाॅ जितंेद्र बामनिया, इरफान खान, रमेष चैहान एवं अन्य षासकीय सेवक उपस्थित थे। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने एड्स दिवस पर रिबन लगाकर जागरूकता का संदेष दिया।

रोग फैलने के कारण
असुरक्षित यौन सम्पर्क करने से किसी एचआईवी ग्रसित व्यक्ति से सम्पर्क में आने वाले दूसरे स्वस्थ व्यक्ति को एचआईवी वायरस फैलने का खतरा होता है। अधिक जानकारी के अनुसार एचआईवी एड्स फैलने का प्रमुख कारण असुरक्षित यौन सम्पर्क है। संक्रमित रक्त से या कोई व्यक्ति बीमार या दुर्घटनाग्रस्त है और इलाज के दौरान उसे रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो रक्त चढ़ाने से पहले उसकी जांच करना चाहिए। यदि एचआईवी संक्रमित रक्त उस व्यक्ति को चढ़ाया जाता है तो उसे एचआईवी एड्स का संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा संक्रमित सुई व सीरिंज से यदि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई तो अन्य व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है तो उसे भी एचआईवी संक्रमण होने का खतरा रहता है। इसलिए हमेशा व्यक्ति को डिस्पोजेबल सुई व सीरिंज का ही उपयोग किया जाना चाहिए। एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिला से उसके होने वाले शिशु में भी एचआईवी संक्रमण का खतरा रहता है।

एड्स के रोकथाम व उपाय
असुरक्षित यौन सम्पर्क से बचें। यौन सम्पर्क से पूर्व निरोध का इस्तेमाल अवश्य करें। रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ने पर उसकी सम्पूर्ण जांच अवश्य कराएं। हमेशा डिस्पोजेबल सुई एवं सीरिंज का उपयोग करें। शासन द्वारा एचआईवी परामर्श एवं जांच केन्द्रों पर एचआईवी ग्रसित व्यक्ति उचित सलाह एवं जांच करवाएं। गर्भवती महिलाओं, टीबी के रोगियों, यौन रोगियों एवं जनसामान्य को निःशुल्क परामर्श एवं जांच सेवा उपलब्ध कराई जाएं। जिला अस्पतालों में चिकित्सा महाविद्यालयों तथा कुछ सामुदायिक केन्द्रो में एकीकृत जांच परामर्श केन्द्र संचालित हैं, उन केन्द्रों पर सम्पर्क कर सकते हैं। एचआईवी पॉजिटिव एवं एड्स पीड़ितों के उपचार हेतु एआरटी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है, जहां पर ग्रसित व्यक्ति निःशुल्क औषधी एवं उपचार करवा सकता है।

जनजागरूकता लाना आवश्यक
आमजन में एचआईवी एड्स के बारे में जागरूकता लाना चाहिए। सभी गर्भवती महिलाओं, टीबी के मरीजों की एचआईवी जांच अवश्य करवाना चाहिए। एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को छूने से, उनके साथ रहने से, साथ खाना खाने से, मच्छर काटने से, छींकने या खांसने से संक्रमण नही फैलता है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, उनसे भेदभाव नहीं करना चाहिए। एड्स से ग्रसित व्यक्ति एआरटी इलाज के सहारे लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकता है।

स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिये उम्मीदवार अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर सकेंगे-कलेक्टर
  • जिला प्रशासन ने की व्यवस्था

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार ईव्हीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर सतत निगरानी हेतु अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर सकते है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस संबंध में सभी उम्मीदवारों को सूचित किया गया कि षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ के दृढ कक्ष मे स्थापित स्ट्रांग रूम के प्रवेश द्वार के ठीक सामने उनके प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था की गई है ।  निर्वाचन कार्यालय के अनुसार उम्मीदवारों अथवा दलों को स्ट्राँग रूम की निगरानी के लिए नियुक्त किये जाने वाले प्रतिनिधि का चरित्र सत्यापन पुलिस से कराना अनिवार्य होगा। एक बार में अभ्यर्थी द्वारा नियुक्त एक ही प्रतिनिधि उक्त स्वीकृत स्थान में स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु उपस्थित रह सकेगा। अभ्यर्थी इस हेतु अलग-अलग पालियों में प्रतिनिधि नियुक्त कर सकते है। स्ट्रांग रूम के नजदीक जाने की किसी को भी अनुमति नहीं होगी। प्रवेश द्वार के बाहर से ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा सकेगी। इस हेतु अभ्यर्थी प्रतिनिधि की उपस्थिति के लिये निर्वाचन कार्यालय मे आवेदन कर अनुमोदन एवं परिचय पत्र प्राप्त कर सकते हैं। परिचय पत्र के लिये विवरण सहित 2 फोटो अनिवार्यतः निर्वाचन कार्यालय मे उपलब्ध करायें। बिना अनुमति के फोटो युक्त परिचय पत्र के निर्धारित स्थान पर रखने की अनुमति नही दी जावेगी। यह भी कि जिस अभ्यर्थी/प्रतिनिधि को जिस समय के लिये अनुमति दी गई है, उसी समय वह रह सकेगा। यदि कोई परिवर्तन वांछित हो तो पूर्व मे जारी परिचय पत्र सहित पुनः आवेदन कर पुनरीक्षित अनुमोदन एवं नवीन परिचय पत्र प्रदाय हो जाएगा।

मतगणना केन्द्रों में मंत्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य एवं केन्द्र शासन के मंत्रियों अथवा राज्य मंत्रियों को मतगणना केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मंत्रीगण केवल उस स्थिति में ही मतगणना केन्द्रों में प्रवेश पा सकेंगे जबकि वो खुद विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हों। वो केवल उसी विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे जहां से वे चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा के लिए तैनात सशस्त्र गार्डों को मतगणना केन्द्र के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। निर्वाचन आयोग ने अपने निर्देशों में यह भी कहा है कि केन्द्र एवं राज्य शासन के मंत्री अथवा राज्य मंत्री चूंकि सशस्त्र सुरक्षा गार्ड प्राप्त होते हैं इसलिए उनको किसी उम्मीदवार का चुनाव अभिकत्र्ता या गणना अभिकत्र्ता भी नियुक्त नहीं किया जा सकेगा।

अधिमान्यता कार्डाें का नवीनीकरण     
 झाबुआ । मध्यप्रदेश और दिल्ली के अधिमान्य पत्रकारों के अधिमान्यता कार्ड का नवीनीकरण किया जाना है, नवीनीकरण की प्रक्रिया आॅनलाईन दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ की जा रही है।

नवीनीकरण की प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी
अधिमान्य पत्रकार को कार्ड नवीनीकरण के लिये अपनी यूजर आईडी एवं पासवर्ड से अपना आवेदन खोलकर उसे भरना होगा। पत्रकार के पासवर्ड भूलने पर वह अपना एक्जिस्टिंग यूजर लाॅग इन मंे जाकर अपना फार्मेंट पासवर्ड निर्मित कर सकता है। दैनिक समाचार-पत्र से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिये संपादक की अनुशंसा, प्रसार संख्या/अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। साप्ताहिक समाचार-पत्र के अधिमान्यता नवीनीकरण के लिये संपादक की अनुशंसा, प्रसार संख्या/नियमितता प्रमाण पत्र, अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। स्वतंत्र पत्रकार से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिये एक माह में दो लेख कुल 24 लेखों की पीडीएफ फाइल और अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के पत्रकारों को अधिमान्यता नवीनीकरण के लिये संपादक की अनुशंसा एवं अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। फीचर एजेन्सी से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिये संपादक की अनुशंसा, फीचर एजेन्सी के ग्राहकों की सूची एवं अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार को अपने नवीन कार्ड में पते या किसी अन्य जानकारी में कोई संशोधन करवाना हो तो अपने फार्म में संशोधन करें। नवीनीकरण के फार्म भरने में किसी भी प्रकार की कठिनाई हो तो जनसंपर्क संचालनालय भोपाल की अधिमान्यता शाखा में पदस्थ श्री ललित कुमार उपाध्याय के मोबाइल नंबर 9993374395 पर संपर्क करें।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 दिसंबर

0
0
विश्व दिव्‍यांग दिवस आज, होंगे विभिन्न आयोजन

कलेक्‍टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार जिले में आज विश्व दिव्‍यांग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर दिव्‍यांगजनों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। दिव्यांग व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रदर्शन हेतु यह प्रतियोगिता आवासीय खेलकूद संस्‍थान एवं शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान सीहोर में आयोजित होगी। सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग के उपसंचालक से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम जैसे एकल गायन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्‍य आदि, निबंध, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता, 100 मीटर दौड़, भाला फेक, गोला फेक आदि में नि:शक्‍त दिव्‍यांगजन अपने हूनर का परिचय दे सकेंगे।

आज मनाया जायेगा सशस्त्र सेना झण्डा

देश के वीर सैनिकों को सम्मान और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये जिले में आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी ने बताया कि 3 दिसबंर को टी.एल. बैठक के पश्चात कलेक्ट्रेट कार्यालय में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े, कर्नल श्री यशवंत कुमार सिंह शौर्य चक्र, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भोपाल एवं हवलदार के.एम.शर्मा कल्याण संयोजक द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

मतगणना पश्चात ईवीएम सीलिंग कार्य हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतगणना पश्चात ईवीएम सीलिंग का कार्य करने के लिये अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान अध्ीक्षक भू-अभिलेख श्री जी.एस.यादव विधानसभा क्षेत्र बुधनी एवं आष्टा तथा सहायक भू-अभिलेख श्री हरशंकर वर्मा विधानसभा क्षेत्र इछावर एवं सीहोर के प्रभारी रहेंगे। विधानसभा वार जिन अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें विधानसभा क्षेत्र बुदनी-156 के लिये राजस्व निरीक्षक (नजूल) श्री प्रेमनारायण प्रजापति, पटवारी भू-अर्जन श्री सुदीप तोमर, पटावारी श्री देवेन्द्र सोलंकी, श्री विक्रम सिंह, श्री श्यामबाबू, श्री नितिन पाटीदार एवं भृत्य श्री ओमप्रकाश कटारे, श्री सुरेश सालमी, श्री धर्मेन्द्र कुशवाह तथा सहायता के लिये तकनीकी अधिकारी उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एन.के.तारे रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र आष्टा-157 के लिये राजस्व निरीक्षक भू अभिलेख कु. लीना भालेकर, पटवारी कु.वसुंधरा वर्मा, श्री सतीश  मालवीय, श्री कृष्णकांत चौहान, श्री राजेन्द्र परोचे एवं अनुरेखक श्री रज्जु ठाकुर तथा भृत्य श्री हनीफ खान, श्री दौलत, श्री धनराज वहीं सहायता के लिये तकनीकी अधिकारी उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री के.के.शर्मा रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र इछावर-158 के लिये राजस्व निरीक्षक नजूल कु. नेहा राजपूत, राजस्व निरीक्षक श्री शरीफ अहमद खान, पटवारी कु. सोनिका घुगराव, श्री सतीश सागर, श्री शिवा खुराना, श्री नीलेश यादव, सहायक ग्रेड-2 श्री हेमराज मालवीय, सहायक ग्रेड-3 श्री ऋषि भिलाला तथा भृत्य श्री कुमेर सिंह मेवाड़ा, श्री कमलेश, श्री दीपक रेकवार वहीं सहायता के लिये तकनीकी अधिकारी उपयंत्री नगरपालिका सीहोर श्री मनोज झंवर रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र सीहोर-159 के लिये राजस्व निरीक्षक भू-अभिलेख कु.सोनम तिवारी, राजस्व निरीक्षक श्री आर.एस.कतरोलिया, पटवारी कु. आकांक्षा शर्मा, श्री रोहित वर्मा, श्री जीवन पंसोरिया, श्री कृष्णकांत व्यास तथा भृत्य श्री अफजाल, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री मनोहर सिंह मेवाड़ा वहीं सहायता के लिये तकनीकी अधिकारी उपयंत्री लोक निर्माण विभाग सीहोर श्री गोपाल राय रहेंगे।

बिना बेंड बराती कुल 16 मिनिट में हो गई शादि  दुल्हन कुम्हार की बेटी,दुल्हा व्यापारी का बेटा 
ग्राम छापरी खुर्द में हुआ रविवार को अनौखा विवाह महमानों को भी केवल चाय बिस्केट परोसा गया  
sehore news
सीहेार। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में कुल 16 मिनिट में अनौखी शादि हो गर्ई। शादी में न तो बेंडबाजे सुनाई दिए और हीं बाराती। किसी ने कुछ न दुल्हन को दिया और ना हीं दूल्हे ने कुछ लिया। महमानों को भी केवल चाय बिस्केट परोसा गया। बैरागढ़ के व्यापारी पुत्र ने परिजनों की रजामंदी से सीहोर निवासी कुम्हार की पुत्री का हाथ थाम लिया। जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम छापरीखुर्द में रविवार को संत रामपाल के अनुयायिइयों ने सत्संग कार्याक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में रमड़ी विवाह संपन्न कराया गया। बैरागढ़ के कपड़ा व्यापारी के पुत्र ग्रेजुएट राजेश सिंधी ने शहर के गणेश मंदिर रोड चौराहा के पास रहने वाले बाबूलाल प्रजापति की ग्रेजुएट पुत्री रेखा से संतश्री के चित्र को साक्षी मानकर विवाह किया। वधु रेखा वर राजेश ने कहा की समाज को जातिप्रदा से मुक्त होने, गरीब अमीर का भाव मिटाने दहेज जैसी कुप्रदा को रोकने बेटी बेटा में फार्क नहीं करने और समरसता जागरूकता फेलाना हीं इस साधारण शादि का मूल  उददेश्य है।  सत्संग आयोजन समिति के ईमरतदास ने बताया की शादी के नाम पर करोड़ों रूपए बर्बाद कर दिए जाते है। रेखा और राजेश ने उक्त शादि पर खर्च होने वाले हजारों रूपए को बचाकर सुखद संदेश दिया है। उन्होने बताया की दोनों के परिजनों रमड़ी विवाह में खाली हाथ हीं आए। दुल्हान और दुल्हे ने हल्दी लगवाना भी स्वीकार नहीं किया। कार्यक्रम में सीहोर सहित आसपास के जिलों गांवों से बड़ी संख्या में महिला पुरूष सम्मिलित हुए चाय और बिस्केट खिलाकर सभी को रवान कर दिया गया। 

झुग्गी झोपड़ी कांगेस ने गैस कांड में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजली
गुनाहगार वारेएन एडर्सन को फांसी की मांग 
sehore news
सीहोर। जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट जिला सीहेार के अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र खंगराले, अब्दुललतीफ उर्रहमान के द्वारा भोपाल में सन १९८४ की दरम्यानी दो और तीन दिसंबर की रात यूनियन कार्बोइट गैस कांड त्रसादी के मृतकों को रविवार को कैडिंल जलाकर विनम्र श्रद्धांजली दी गई। हादसे के जिम्मेदार को फांसी देनी की मांग महामाहीम राष्ट्रपति से की गई। श्रद्धांजली देने वालों में दर्शन सिंह वर्मा, सुरेश साबू, डॉ अनीस खान, हनीफ कुरैशी, सलमान उर्फ रहमान खान, नियाज कुरैशी, सददम उर्रहमान, मुसेब राईन, भगवत सिंह सिलावट, सुरेश कुमार यादव, भूरा कुरैशी, सईद राईन, लईक उर्रहमान, शंकर जागड़े, कैलाश खेलवाल आदि शामिल है। 

विचार : 'हुजूर ए-आला क्या कह डाला'

0
0
imran-siddhu-meet
लगता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने देखने लगे हैं। चलिये सपने देखना हर आदमी का एक ऐसा हक होता और साफ कहें तो नींद में आये सपने और दिन दहाड़े ख्याली पुलाव पकाने में अंतर होता है।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस मुगालते में हैं कि कभी नवजोत सिद्धू भारत के प्रधानमंत्री बनेगें और फिर सिद्धू अपने क्रिकेट वाले दोस्त इमरान के सपनों को साकार करेंगे। लेकिन इमरान यह क्यों भूल जाते हैं कि जबतक पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आएगा भारत की ओर से पाक को उसको चरित्र के अनुसार जवाब मिलता ही रहेगा। भारत ने सीमा पार के आतंकियों के कारण इस देश में आतंकवाद की जो यंत्रणा झेली है और झेल रहा है यह बर्दास्त के लायक ही नही है। राजनीति अपनी जगह है देश की सुरक्षा अपनी जगह। राजनीति के लिये देश की सुरक्षा व अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने का हक किसी को भी नहीं है और प्रदानमंत्री मोदी भी ऐसा नहीं कर रहे है और न करेगे। ऐसे में ख्याली पुलाव पकाने भर से पाकिस्तान का भी कभी भला होने से रहा। हां, जिस दिन भारत के धैर्य का बांध टूट जाएगा उस दिन पाक के नापाक इरादे मटियामेट जरुर होंगे। शर्म तो सिद्धू को भी आनी चाहिए की वह महज राजनीतिक स्वार्थ के लिये अपने शान में कसीदे पढ़वा रहें थें। क्या वह भूल गये की अगर इस देश ने उन्हें सम्मान नहीं दिया होता या फिर दरकिनार कर दिया होता तो देश व दनियां के लोग सिद्धू को जान ही नही पाते। वैसे करतारपुर कॉरिडोर के आधारशिला कार्यक्रम में शिरकत करने और खालिस्तानी आतंकवादी गोपाल चावला के साथ फोटो को लेकर विवादों में चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर पाकिस्तान नहीं गए थे। नवजोत सिंह सिद्धू ने  ट्वीट कर कहा- 'राहुल गांधी जी ने मुझे कभी भी पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा था, इसलिए आप अपने तथ्यों को ठीक कर लें। पूरी दुनिया जानती है कि मैं प्रधानमंत्री इमरान खान के निजी आमंत्रण पर गया था।'इसे विडम्बना कहे या फिर उच्च राजनीतिक महात्वकांक्षा, सिद्धू के करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में दिए गए बयान से देश वासियों और सुरक्षा बलों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस देश में हमेशा आतंक का बीज बोने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सिद्धू के दुलारे दोस्त इमरान खान ने उन्हें पाकिस्तान से चुनाव लड़ने का आमंत्रण दिया है। यह आमंत्रण पर अब क्या कहे। क्या माना जा सकता है कि अब सिद्धू पाक की नागरिकता लेंगे। उन्हें पाक में राजनीति करने का अवसर मिलेगा। उन्हें पाक की मिट्टी में फना होने का मन है। क्या राहुल गांधी पाक में नई पार्टी बना कर सिद्धू को चुनाव लड़वाएगे। अगर ऐसा होता है तो उन्हें पाकिस्तान असेंबली में भेजा जा सकता हैं। बहरहाल कहते है कि जैसी करनी वैसी भरनी। सिद्धू को लेकर पंजाब की राजनीति के गलियारे में अब सबकुछ ठिक नही चल रहा है। अब तो बाकायदा सिद्धू के पाक दौरे के बाद अब उनके एक बयान पर प्रदेश कांग्रेस में ही विरोध के स्वर उभरने लगे है। उनके पाक दौरे को लेकर कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की नाराजगी पर सिद्धू की टिप्‍पणी से पंजाब के उनके सहयोगी मंत्रियों में भी नाराजगी है। कैबिनेट मंत्री तृप्‍त राजिंदर सिंह बाजवा ने तो सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सिद्धू की जैसे अब तो बोलती बंद हो गई है।  प्रदेश के विपक्षी नेताओं ने भी सिद्धू पर निशाना साधा है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्‍तान दौरे जाने से कैप्‍टन कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के मना करने के संबंध में पूछे जाने पर कहा था,‘ राहुल गांधी मेरे कैप्टेन हैं।’ 



liveaaryaavart dot com

--जगदीश यादव--
लेखक  इंडियन काउंसिल आफ प्रेस मीडिया एण्ड सैटेलाइट ब्राडकास्टिंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। 

बेगूसराय : खोजी प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन

0
0
देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के जयन्ती की पूर्व संध्यापर आयोजित खोजी प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन तीन खंडों में हुआ सम्पन्न।
rajendra-prasad-jayanti-begusarai
बेगूसराय (अरुण बेगूसराय)  आज दिनांक 02 दिसम्बर 2018.रोज रविवार आर्क इंटरनेशनल विद्यालय में सम्पन्न हुआ।इस प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों से आये छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभागी के रुप में लगभग 600 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता तीन खण्डों में किया गया।प्रथम खण्ड पेंटिंग,द्वितीय खण्ड क्विज (प्रश्नोत्तरी) जो कि एकदम के बी सी की तरह ही प्रोजेक्टर लागैय कर किया गया।प्रश्न भी के बी सी की तरह ही पूछा गया।कारण यह था थी के बी सी के प्रश्न चयन करनेवाली श्रीमती अर्चना शर्मा भी क्विज प्रतियोगिता में प्रश्न करनेवालों में थीं।श्रीमती अर्चना शर्मा महानायक श्री अमिताभ बच्चन के साथ के बी सी में प्रश्न चयन कमिटी से आईं थीं।तृतीय खण्ड कहानी लेखन का था,जिसमे प्रतिभागियों को अलग अलग दिए गए टोपिक्सों पर लेख लिखने कहा गया था,सभी प्रतिभागी वर्ग 05 से वर्ग 10 तक के थे।जो विद्यार्थी जिस विद्यालय से थे उस विद्यालय के शिक्षक अपनी व्यवश्था से अपने अपने छात्र/छात्राओं को चयनित स्थानों पर ससमय लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।इस आयोजन का उद्घाटन विधिवत नगर निगम के मेयर श्री उपेन्द्र प्रसाद सिंह,ए०एस०पी० अभियान अमृतेश,डिप्टी मेयर राजीव कुमार,के बी सी से आईं अर्चना शर्मा,अनुपमा शर्मा,दिलीप सिन्हा ने सयुंक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।मंच संचालन सीने बाल अदाकारा सुश्री श्रुति कुमारी ने की।आयोजन कर्ता संजीत श्रीवास्तव,इन्द्रमोहन सिन्हा, आर्क इंटरनेशनल के प्राचार्य प्रदीप खंडेलिया,पेंटिंग गुरु रमन वर्मा,वरिष्ठ कवि अशांत भोला,साधना चैनल के पत्रकार श्री प्रभाकर कुमार राय आदि विशिष्ट अतिथि के रुप में मंचासीन हो मंच की गरिमा में चार चाँद लगाये।मंचासीन सभी अतिथियों का सम्मान पुष्प माला के साथ देश रत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।मंचासीन अतिथियों में सबों ने अपने अपने संबोधन में डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के पहलुओं पर जोड़ देते हुए उनकी खूबियों से बच्चों को संबोधित करते हुए उनको अनुशरण करने पर जोर दिया।ए०एस०पी० अभियान अमृतेश ने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि इस तरह का प्रतिभा खोज प्ररियोगिता होना चाहिये और प्रतिभागियों का चयन कर बच्चों का सही मार्गदर्शन होना बहुत ही जरूरी है।जैसा कि आज की तारीख में देखने सुनने को अक्सर मिल जाता है कि कम उम्र के लड़के भटक रहे हैं इससे यह साबित होता है कि आज भी उचित शिक्षा का आभाव है।अगर सही शिक्षा,सही मार्गदर्शन बच्चों को मिलेगा तो बच्चे गलत रास्तों का अख्तियार नहीं करेंगे और इस तरह एक सुन्दर,सबल और सुसंस्कृत समाज का निर्माण हो सकता है। आगन्तुक अतिथियों के स्वागत में संत महावीरा किंडंगार्टरन विद्यालय पानगाछी धाम के छात्राओं ने अपने विद्यालय में होने बाली प्रार्थना "हे ईश दे आशीष श्री गणेश से सिद्धि मील"आदि गा कर की।इस प्रार्थना को संत महावीरा के प्राचार्य कवि प्रफुल्ल चन्द्र मिश्र ने स्वयं लिखा और संत महावीरा में यही प्रार्थाना नित्य किया जा रहा है।प्रतियोगिता का रिजल्ट निकलने की तिथि नयूज़ लिखने तक बताया नही गया है।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images