Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

सम्पादकीय : बुरा जो देखन मैं चला....

$
0
0
बुरा जो देखन मैं चला
विजय सिंह,आर्यावर्त डेस्क,दुनिया रंग बिरंगी,2 दिसंबर, 2018, पिछले सप्ताह यूं ही एक गाना गाकर वाह्ट्सअप पर शेयर कर दिया था. घर के कोने में,बाथरूम में या कार चलते वक़्त अक्सर अकेले गाता रहता हूँ. कभी कभार दोस्तों ने सुन लिया तो कुछ गुनगुनाने को कह दिया और तारीफ भी कर दी,बस पंख निकलने लगे,एकदम गायक ही समझ बैठा I व्हाट्सअप पर शेयर करते ही दूर शहरों में बैठे आत्मीयजनों ने जब खुद के गाए हुए गीत शेयर किये तो जमीन तले पैर खिसकने लगे Iएक से बढ़ कर एक गाने और लाजवाब आवाजें. जल्दी घर आ गया तो, टीवी पर इंडियन आइडल देखने लगा. गजब की प्रतिभाएं,एक से बढ़ कर एक.छोटे शहरों ,छोटे परिवेशों से निकल कर आज अपनी प्रतिभा से पूरे विश्व में उम्मीदों की किरणे रौशन कर रहें हैं. अनगिनत प्रतिभाएं हैं. प्रतिभा हो तो चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है पर पहले चाय बनानी तो आनी चाहिए. कितनी शक्कर,कितनी चायपत्ती डालनी है,दूध को कितनी देर उबालना है,यह तो मालूम होना ही चाहिए न,एकदम कड़क चाय के लिए लेकिन नहीं, यहाँ सीखता कौन है,चाय अच्छी नहीं बनी,यह कहने में ज्यादा आनंद आता है. कौशल विकास का समय है चायवाला बनना है परन्तु सही मात्रा नहीं मालूम, तब पर भी गुस्ताखी यह कि ज्ञान देना नहीं छोड़ेंगे, तुलसीदास जी ने सही लिखा है- "पर उपदेश कुशल बहुतेरे,जे आचरहि ते नर न घनेरे "लेकिन सुनता कौन है,सबके सब ज्ञानी मसाला चाहिए ,दिन भर सोशल मीडिया में निंदा फैक्ट्री का प्रबंधक बनने का! अरे भाई ,कोई प्रतियोगिता हो रही है क्या ? किसने कहा बेरोजगारी है,इतना रोजगार तो पूरे विश्व में नहीं होगा राम जी आगे बढ़े तो हनुमान जी को पकड़ लिए ये तो होना ही था क्योंकि सब जानते हैं- "दुनिया चले न श्री राम के बिना और राम न मिलेंगें हनुमान के बिना "तो राम को प्राप्त करने के लिए हनुमान को तो भजना ही होगा श्री राम और श्री हनुमान दोनों ही हमारे आरध्य हैं.  आराध्य तो हर जगह हैं,हर दिल में हैं,रोम रोम में हैं रास्ते से गुजर रहा था ,ध्यान आया कि यहीं तो त्रिवेणी जी का घर है,चलो मिलते हुए चाय का लुत्फ़ भी उठा लेंगें घंटी बजाते ही दरवाजा खुला तो सुधा भाभी बड़बड़ाते हुए बोली भाई साहब ,आप ही समझाइये.दो दिन से राशन का थैला लेकर जाते  हैं और फिर "दलित,बनवासी"के चक्कर में पड़कर वापस आ जाते हैं अब आप ही बताईये,आज तक तो संकटमोचन को दलित या बनवासी के रूप में नहीं जानते थे . रोज दलित दलित कहा जा रहा है. साहब, यहाँ पढ़ता कौन है, सुनता कौन है,समझता कौन है,यहाँ तो बस टीआरपी का खेल चलता है . "दलित"बिकने वाला शब्द है उस लिए परोसा जा रहा है.सबसे तेज,सबसे पहले,सबसे बड़ी खबर का झमेला जो पाल रखा है. अब विष्णु पड़ारकर का जमाना नहीं है जो मालिक को सम्पादकीय में हस्तक्षेप से दूर रखें. अब तो पी आर चलता है, तो "खुद"संभलना होगा. पूरा सुनने,देखने की फुर्सत कहाँ है,बिकने लायक माल खोजना ही लक्ष्य है.कटिंग का जमाना है.पर पूरी कीमत में आधा माल क्यों ?  खरीददार को ही आपत्ति नहीं अब भी नहीं मान रहा हूँ. गाए चला जा रहा हूँ. सामने से आते लोगों में से कुछ मुहं बनाते नजर आये तो कुछ तालियां पीटने लगे.फिर ग़लतफ़हमी हो गयी लगा कि मुझसे बेहतर कोई गा ही नहीं सकता,क्योंकि सिर्फ तालियों की आती आवाज की तरफ ही नजरें इनायत कीं. घर पहुंचा तो टी वी पर इंडियाज़ गॉट टैलेंट आ रहा था, आत्मविश्वास से भरे साधारण परिवेश के प्रतिभाओं को देखकर औकात याद आ गयी. संत कबीर ने कितना सही कहा है- "बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय, जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय।"

मधुबनी : जिला लीग में आज झंझारपुर क्रिकेट क्लब जीता

$
0
0
jhanjhaarpur-won-in-district-league-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से संबंधित मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के जिला क्रिकेट लीग के के हेमचंद्र स्पोर्टिंग क्लब कोटिया का मैच झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर के बीच झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में हुआ जिसमें हेमचंद स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए 26.3  ओवर के बाद मात्र 90 रन पर सिमट गई गेंदबाजी करते हुए झंझारपुर क्रिकेट क्लब की ओर से लक्ष्मण ने 5 विकेट और केशव ने 3 विकेट लिए जवाब देने के लिए उतरी झंझारपुर क्रिकेट क्लब की टीम महज 12 ओवरों में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करते हुए इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया बल्लेबाजी करते हुए झंझारपुर की ओर से केशव कुमार ने सर्वाधिक 46 रन का योगदान दिया उधर बोलिंग करते हुए हेमचंद्र स्पोर्टिंग क्लब की ओर से समीर कुमार झा ने एक विकेट और अमित कुमार मंडल ने एक विकेट झटके। केशव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

दुमका : उप राजधानी दुमका के बांधपाड़ा मुहल्ले में भारत के प्रथम राष्ट्रपति

$
0
0
उच्च न्यायालय पहुँच चुका है देशरत्न डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद को दुमका में दान स्वरुप प्राप्त एक बड़े भूखंड का मामला
first-president-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) देशरत्न डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद को दानस्वरुप प्राप्त एक बड़े भूखंड का मामला अब न्यायालय तक पहुँच चुका है। झारखण्ड प्रदेश काॅग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष कृष्णानंद झा (देवघर) ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर उक्त विवादित भूखंड पर काॅग्रेस का दावा करते हुए देशरत्न डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद के पौत्रद्वय अरुणोदय प्रकाश व बाला जी वर्मा के नाम पर स्थानान्तरण आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया गया है। मालूम हो, दुमका के एक प्रतिष्ठित व्यापारी रामजीवन हिम्मतसिंहका ने दुमका शहर के बांधपाड़ा मुहल्ले में दाग नं0 324 के अन्तर्गत कुल 4 बीघा 19 कट्ठा 12 धूर जमीन देशरत्न डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद को दानस्वरुप दिया था। देशरत्न डाॅ राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकृत प्रतिनिध अरविन्द वर्मा के मुताबिक रजिस्टर्ड डीड सख्या 530/ 1940 दिनांक 18 नवम्बर 1940 के द्वारा उपरोक्त जमीन पर शैक्षणिक संस्थान खोलने व कमजोर तबकों के उत्थान से संबंधित कार्यों के उपयोग के उक्त भूखंड देशरत्न डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद को दानस्वरुप दिया था। श्री वर्मा के अनुसार वर्ष 1976 में उपरोक्त भूखंड का म्यूटेशन दुमका जिला काॅग्रेस कमिटी ने अपने नाम करा लिया। वर्ष 2000 में उपरोक्त भूखंड पर जिला काॅग्रेस कमिटी ने काॅग्रेस कार्यालय का निर्माण कार्य भी शुरु करवा दिया परिणामस्वरुप एसडीओ दुमका कोर्ट में धारा 144 दप्रसं के तहत आवेदन देकर अवैध काॅग्रेस कार्यालय के निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आवेदन उन्होंने दिया। निर्माण कार्य पर रोक के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने उपरोक्त पर रोक लगा दिया। काॅ्रगेस का म्यूटेशन रद्द करने के लिये डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद के पौत्रद्वय अरुणोदय प्रकाश व बाला जी वर्मा ने डीसीएलआर, दुमका में मुकदमा दायर कर दिया। चार वर्षों तक यह मुकदमा चलता रहा। 17 फरवरी 2007 को डीसीएलआर, दुमका ने काॅग्रेस पार्टी का म्यूटेशन रद्द कर दिया। रिविजन केस न0- 11/ 2008 के तहत जिला काॅग्रेस कमिटी ने डीसी दुमका के समक्ष पुनः विचारार्थ वाद दायर किया । 04 अगस्त 2010 को डीसी दुमका के कोर्ट से भी उसे रद्द कर दिया गया। देशरत्न डाॅ राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट, दुमका के अधिकृत प्रतिनिधि अरविन्द वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि काॅग्रेस पार्टी देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद को प्राप्त करोड़ों की जमीन को हड़पना चाहती है। मालूम हो उक्त भूखंड का वर्तमान मूल्य लगभग 50 करोड़ रुपये से अधिक है। श्री वर्मा का यह भी आरोप है कि आपातकाल के दौरान अंचलाधिकारी, दुमका पर राजनैतिक दबाव बनाकर काॅग्रेस पार्टी ने जमीन का म्यूटेशन अपने नाम करवा लिया था। राजेन्द्र बाबू की 134 वीं जयन्ति पर देशरत्न डाॅ राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में दिन सोमवार को एक वृहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

बिहार : तिपहिया साइकिल का वितरण समारोह कटिहार समाहरणालय में कल

$
0
0
विश्व विकलांग दिवस पर तिपहिया साइकिल का वितरण
tri-cycle-distribution-katihar
कुर्सेला,2 दिसम्बर। गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यक्षेत्र बल्थी महेशपुर मुसहरी में रहने वाले बिगो ऋषि के दिव्यांग पुत्र नन्दू कुमार ऋषि को तिपहिया साइकिल मिलने वाली है। तिपहिया साइकिल वितरण समारोह कटिहार समाहरणालय में सोमवार को होगा।

हर साल 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकलांग 
विकलांग व्यक्तियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी और 1992 से संयुक्त राष्ट्र के द्वारा इसे अंतरराष्ट्रीय रीति-रिवीज़ के रुप में प्रचारित किया जा रहा है। विकलांगों के प्रति सामाजिक कलंक को मिटाने और उनके जीवन के तौर-तरीकों को और बेहतर बनाने के लिये उनके वास्तविक जीवन में बहुत सारी सहायता को लागू करने के द्वारा तथा उनको बढ़ावा देने के लिये साथ ही विकलांग लोगों के बारे में जागरुकता को बढ़ावा देने के लिये इसे सालाना मनाने के लिये इस दिन को खास महत्व दिया जाता है। 1992 से, इसे पूरी दुनिया में ढ़ेर सारी सफलता के साथ इस वर्ष तक हर साल से लगातार मनाया जा रहा है। समाज में उनके आत्मसम्मान, सेहत और अधिकारों को सुधारने के लिये और उनकी सहायता के लिये एक साथ होने के साथ ही लोगों की विकलांगता के मुद्दे की ओर पूरे विश्वभर की समझ को सुधारने के लिये इस दिन के उत्सव का उद्देश्य बहुत बड़ा है। जीवन के हरेक पहलू में समाज में सभी विकलांग लोगों को शामिल करने के लिये भी इसे देखा जाता है जैसे राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक। इसी वजह से इसे “विश्व विकलांग दिवस” के शीर्षक के द्वारा मनाया जाता है। विश्व विकलांग दिवस का उत्सव हर साल पूरे विश्वभर में विकलांग लोगों के अलग-अलग मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करता है।

विश्व विकलांग दिवस 2018 : विश्व विकलांग दिवस 3 दिसंबर को मनाया जाएगा। विश्व विकलांग दिवस 2018 विशेष
हर वर्ष की तरह इस वर्ष 3 दिसंबर के दिन विश्व दिव्यांग (विकलांग) दिवस मनाया जायेगा, यह दिन दिव्यांगों (विकलांगों) के सशक्तिकरण के लिए मनाया जाता है। जिसका मुख्य मकसद इस रफ्तार भरे जीवन में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए समान अधिकार और विकास संभावनाओं की सुनिश्चितता करना है। इस वर्ष विश्व विकलांग दिवस पर यूएन के तरफ से विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र ने दिव्यांगों के लिए 2030 तक का जो एंजेडा तैयार किया है, उसका मकसद ही है कि इस रफ्तार भरे जीवन में कोई व्यक्ति पीछे ना छूटे फिर चाहे वह व्यक्ति दिव्यांग (विकलांग) ही क्यों ना हो। इस वर्ष 3 दिसंबर के दिन संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में विशेष भाषण सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें कई देशों के प्रतिनिधी, संस्था अध्यक्ष, राष्ट्रीय और राजकीय कानून निर्माता हिस्सा लेंगे ताकि इस विशेष दिन दिव्यांगों (विकलांगों) के विकास और समानता के विषय को लेकर चर्चा हो सके। इसके साथ ही भारत में भी इस दिन को देखते हुए विशेष तैयारियां की जा रही है, कई सारे गैर सरकारी संगठनों ने इस दिन के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया है। जिनमें लोगों को समाज में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और उनके साथ होने वाले भेदभाव के विषय में समझाया जायेगा। इसी तरह विद्यालयों में भी इस दिन भाषण तथा वाद-विवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ताकि बच्चे बचपन से ही दिव्यांग व्यक्तियों के दुख-दर्द और समाज में उनसे होने वाले भेदभाव को समझ सके।

विश्व विकलांग दिवस का इतिहास
वर्ष 1976 में संयुक्त राष्ट्र आम सभा के द्वारा “विकलांगजनों के अंतरराष्ट्रीय वर्ष” के रुप में वर्ष 1981 को घोषित किया गया था। अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर विकलांगजनों के लिये पुनरुद्धार, रोकथाम, प्रचार और बराबरी के मौकों पर जोर देने के लिये योजना बनायी गयी थी। समाज में उनकी बराबरी के विकास के लिये विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिये, सामान्य नागरिकों की तरह ही उनके सेहत पर भी ध्यान देने के लिये और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये “पूर्ण सहभागिता और समानता” का थीम विकलांग व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के उत्सव के लिये निर्धारित किया गया था। सरकारी और दूसरे संगठनों के लिये निर्धारित समय-सीमा प्रस्ताव के लिये संयुक्त राष्ट्र आम सभा के द्वारा “विकलांग व्यक्तियों के संयुक्त राष्ट्र दशक” के रुप में वर्ष 1983 से 1992 को घोषित किया गया था जिससे वो सभी अनुशंसित क्रियाकलापों को ठीक ढंग से लागू कर सकें।

विश्व विकलांग दिवस 2018 थीम
वर्ष 2018 का थीम "विकलांग व्यक्तियों को सशक्त बनाओ तथा उनके समावेश और समानता को सुनिश्चित करो (इम्पावरिंग पर्सन विथ डिसएबिलिटीज एंड इनश्योरिंग इनक्लूजीवनेस एंड इक्वालिटी)"है।

पीछले वर्षों के विश्व विकलांग दिवस के थीम
विकलांग व्यक्तियों के लिये समाज में नियम और नियामकों को ठीक ढंग से लागू करने के लिये विकलांग व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय दिवस के उत्सव को एक असरदार थीम की ज़रुरत है। नीचे विकलांग व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय दिवस के उत्सव के लिये वार्षिक आधार पर निम्न थीम दिये गये हैं:

वर्ष 1998 का थीम था “कला, संस्कृति और स्वतंत्र रहन-सहन”।
वर्ष 1999 का थीम था “नयी शताब्दी के लिये सभी की पहुंच”।
वर्ष 2000 का थीम था “सभी के लिये सूचना क्रांति कार्य निर्माण”।
वर्ष 2001 का थीम था “पूर्ण सहभागिता और समानता: प्रगति आँकना और प्रतिफल निकालने के लिये नये पहुंच मार्ग के लिये आह्वान”।
वर्ष 2002 का थीम था “स्वतंत्र रहन-सहन और दीर्घकालिक आजीविका”।
वर्ष 2003 का थीम था “हमारी खुद की एक आवाज”।
वर्ष 2004 का थीम था “हमारे बारे में कुछ नहीं, बिना हमारे”।
वर्ष 2005 का थीम था “विकलांगजनों का अधिकार: विकास में क्रिया”।
वर्ष 2006 का थीम था “ई- एक्सेसिबिलीटी”।
वर्ष 2007 का थीम था “विकलांगजनों के लिये सम्माननीय कार्य”।
वर्ष 2008 का थीम था “विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों पर सम्मेलन: हम सभी के लिये गरिमा और न्याय”।
वर्ष 2009 का थीम था “एमडीजी का संयुक्त निर्माण: पूरी दुनिया में विकलांग व्यक्तियों और उनके समुदायों का सशक्तिकरण”।
वर्ष 2010 का थीम था “वादे को बनाये रखना: 2015 और उसके बाद की ओर शताब्दी विकास लक्ष्य में मुख्यधारा विकालांगता”।
वर्ष 2011 का थीम था “सभी के लिये एक बेहतर विश्व के लिये एक साथ: विकास में विकलांग व्यक्तियों को शामिल करते हुए”।
वर्ष 2012 का थीम था “सभी के लिये एक समावेशी और सुगम्य समाज उत्पन्न करने के लिये बाधाओं को हटाना”।
वर्ष 2013 का थीम था “बाधाओं को तोड़ें, दरवाज़ों को खोलें: सभी के लिये एक समावेशी समाज और विकास”।
वर्ष 2014 का थीम था “सतत् विकास: तकनीक का वायदा”।
वर्ष 2015 का थीम था “समावेश मायने रखता है: सभी क्षमता के लोगों के लिये पहुंच और सशक्तिकरण”।
वर्ष 2016 में विश्व विकलांग दिवस के लिए थीम "भविष्य के लिए 17 लक्ष्य हासिल करना"था।
वर्ष 2017 में विश्व विकलांग दिवस के लिए थीम "सभी के लिए टिकाऊ और लचीला समाज की ओर परिवर्तन"था।
वर्ष 2018 का थीम "विकलांग व्यक्तियों को सशक्त बनाओ तथा उनके समावेश और समानता को सुनिश्चित करो (इम्पावरिंग पर्सन विथ डिसएबिलिटीज एंड इनश्योरिंग इनक्लूजीवनेस एंड इक्वालिटी)"है।

नहीं बना राम मंदिर तो भाजपा से उठ जायेगा लोगों का भरोसा : बाबा रामदेव

$
0
0
not-made-ram-temple-people-s-trust-will-rise-from-bjp--baba-ramdev
अहमदाबाद, 02 दिसंबर, योग गुरू बाबा रामदेव ने आज कहा कि अगर इस समय अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनता तो लोगों का भाजपा पर से भरोसा उठ जायेगा। उन्होंने कहा कि अब जब केंद्र और उत्तर प्रदेश दोनो जगह भाजपा की सरकार है, अगर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो लोगों का भरोसा भाजपा से उठ जायेगा जो इस सत्तारूढ़ दल के लिए अच्छा नहीं होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा का खुलेआम समर्थन करने वाले तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुखर समर्थक माने जाने वाले बाबा रामदेव ने आज यहां पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण के दो ही रास्ते हैं। एक तो यह है कि लोग कानून और अदालत की परवाह किये बिना खुद ही इसका निर्माण शुरू कर दें। ऐसा होने पर इस पर सवाल उठाये जायेंगे। दूसरा यह है कि सरकार लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था संसद के जरिये कानून बना कर ऐसा करे।  बाबा रामदेव ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में इतना विलंब हो चुका है कि लोगों को अदालत के जरिये इस मामले के जल्दी सुलझने की आशा ही नहीं है। अब मोदी सरकार मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश ला सकती है। देशवासी अयोध्या में राममंदिर देखना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि राम अल्पसंख्यकों और बहुसंख्यकों के बीच विवाद के विषय नहीं है क्योंकि वे दोनो ही के पूर्वज हैं। ज्ञातव्य है कि बाबा रामदेव यहां गुजरात में पतंजलि के कपड़ों के पहले स्टोर के उद्घाटन के लिए आये थे। वह आज ही वडोदरा में ऐसे दूसरे परिधान स्टोर का भी उद्घाटन करेंग जिसमें नये फैशन के कपड़े और जिंस आदि बिकेंगे।

जी-20 : बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली और डब्ल्यूटीओ में सुधार के आह्वान

$
0
0
g-20-multilateral-trading-system-wto-reform-call
ब्यूनस आयर्स ,02 दिसंबर,अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हो रहे जी-20 सम्मेलन का समापन सदस्य देशों के बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में सुधार के आह्वान के साथ हो गया।  अंतिम घोषणापत्र में कहा गया, “वर्तमान प्रणाली अपने मकसद को पूरा नहीं कर पा रही है और इसमें सुधार की गुंजाइश है। इसलिए हम विश्व व्यापार संगठन के आवश्यक सुधारों का समर्थन करते हैं।” सदस्य देशों ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश विकास, उत्पादकता, उन्नयन, रोजगार के महत्वपूर्ण इंजन हैं। हम इसमें बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के दिये जा रहे महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करते हैं।”  जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में जी-20 नेताओं के घोषणापत्र में कहा गया, “पेरिस समझौते के हस्ताक्षरकर्ता एक बार फिर इस बात की पुष्टि करते है कि पेरिस समझौता अपरिवर्तनीय है और इसके पूर्ण क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन सदस्य देशों की क्षमता के अनुरूप जिम्मेदारी भिन्न-भिन्न हैं।

केजरीवाल ने मोदी पर साधा निशाना

$
0
0
kejriwal-targets-modi
नयी दिल्ली, 02 दिसम्बर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके दो मंत्रियों की विदेश यात्रा रद्द कर दिये जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रविवार को एक बार फिर आड़े हाथों लिया। श्री केजरीवाल ने इसे केंद्र सरकार की ओर से की जाने वाली ‘गंदी राजनीति’ का हिस्सा करार दिया। मुख्यमंत्री ने सुबह ट्वीट करके कहा, “प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं की तुलना आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्रियों की यात्राओं से की जाने लगी है। आप के मंत्रियों की यात्राओं से देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है, लेकिन श्री मोदी की यात्रओं से देश को क्या हासिल हुआ- राफेल?” श्री केजरीवाल ने शुक्रवार को भी प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए कहा था कि उनके मंत्रियों- मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन- की विदेश यात्राएं मोदी सरकार ने रद्द कर दी है। गौरतलब है कि श्री सिसोदिया को आस्ट्रिया जाना था जबकि श्री जैन आस्ट्रेलिया जाने वाले थे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके दो मंत्रियों को विदेश जाने की अनुमति नहीं देना कुछ और नहीं बल्कि गंदी राजनीति का हिस्सा था। श्री जैन को आस्ट्रेलिया में मोहल्ला क्लिनिक के बारे में भाषण देना था, जबकि श्री सिसोदिया को आस्ट्रिया में दिल्ली के सरकारी विद्यालयों में खुशियों से संबंधित कक्षाओं के बारे में बोलना था। 

नये मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कार्यभार संभाला

$
0
0
sunil-arora-takes-over-as-new-cec
नयी दिल्ली 02 दिसंबर, चुनाव आयोग के सदस्य सुनील अरोड़ा ने रविवार को यहां नये मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया।  राजस्थान कैडक के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी श्री अरोड़ा को गत दिनों राष्ट्रपति ने नये मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया था। श्री अरोड़ा वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त ओ. पी. रावत की जगह इस पद पर आसीन हुए है।  श्री रावत का कार्यकाल गत दिनों समाप्त होने के बाद श्री रावत को नया मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है। उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब पांच राज्यों की विधानसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं।  श्री अरोड़ा सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव रह चुके हैं और उन्होंने वित्त मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय के अलावा योजना आयोग में भी अपनी सेवाएं दी हैं। वह नागरिक उड्डययन मंत्रालय के संयुक्त सचिव तथा इंडियन एयरलाइंस के मुख्य प्रबंध निदेशक भी रहे हैं। वह राजस्थान के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रहे हैं तथा धोलपुर, अलवर, नागौर और जोधपुर के जिलाधीश भी रहे हैं। 

दरभंगा : उच्च शिक्षा में उन्नयन हेतु कुलाधिपति द्वारा दिए जाएंगे पुरस्कार ।

$
0
0
prizes-in-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) कुलाधिपति द्वारा उच्च शिक्षा में उन्नयन तथा राज्य की शिक्षा में गुणात्मक वर्धन हेतु विश्वविद्यालयों के ,छात्रों ,शिक्षकों , प्रधानाचार्यों ,महाविद्यालयों द्वारा किए गए ईमानदार प्रयासों को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।कुलाधिपति कार्यालय के संयुक्त सचिव श्री विजय कुमार द्वारा इस आशय का पत्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को प्राप्त हो गया है ।कुलपति प्रो॰ सुरेन्द्र कुमार सिंह ने इस हेतु विभिन्न कोटि के हितधारकों से आवेदन आमंत्रित किए जाने का निर्देश दिया है । इस कार्य हेतु विश्वविद्यालय के आइ॰ क्यू॰ ए॰सी॰ समन्वयक प्रो॰ रतन कुमार चौधरी एवं विकास पदाधिकारी डा॰ के॰ के॰ साहू को अधिकृत किया है। आवेदकों द्वारा पन्द्रह दिसंबर 2018 तक उपयुक्त आवेदकों द्वारा विश्वविद्यालय में आवेदन जमा किये जायेंगें। सभी कोटि में प्राप्त आवेदनों को जॉचोपरान्त  कुलपति महोदय सबसे उत्तम (अधिकत्तम तीन)आवेदको के आवेदन को पन्द्रह जनवरी से पूर्व कुलाधिपति सचिवालय को भेजेंगे।यह पुरस्कार 2018 के लिए होगा ।सभी कोटि में आवेदन करने की अनिवार्यता नहीं होगी यदि उपयुक्त या मानक पर खड़ा होने वाले व्यक्ति या संस्था उपलब्ध नहीं हों। चुने गए सर्वश्रेष्ठ आवेदकों को कुलाधिपति द्वारा ट्रॉफ़ी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे ।।निम्न कोटि के पुरस्कार हेतु उपयुक्त आवेदक आवेदन कर सकते हैं ।शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ छात्र/छात्रायें, क्रीड़ा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्रायें, सांस्कृतिक गतिविधियों  में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र/ छात्रायें, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य, सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय एवं सर्वश्रेष्ठ महिला महाविद्यालय। आवेदनों का प्रारूप कुलाधिपति कार्यालय के वेब साईट पर उपलब्ध है।

विश्व कप हॉकी : भारत और बेल्जियम ने खेला 2-2 का ड्रा

$
0
0
india-and-belgium-played-2-2-draw
भुवनेश्वर, 02 दिसम्बर, भारत ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए ओलम्पिक रजत विजेता बेल्जियम पर 2-1 की बढ़त बना ली थी लेकिन 56वें मिनट में गोल खाने के कारण मेजबान भारतीय टीम को रविवार को विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट का यह मुकाबला 2-2 से ड्रा खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।  बेल्जियम के लिए एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने आठवें और सायमन गौगनार्ड ने 56वें मिनट में गोल दागे जबकि भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 40वें और सिमरनजीत सिंह ने 47वें मिनट में गोल किये। भारत का दो मैचों में यह पहला ड्रॉ रहा। उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया था।भारत के दो मैचों से चार अंक हो गए हैं। बेल्जियम का भी यह पहला ड्रा है और उसके भी चार अंक हैं लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर भारत अपने पूल में टॉप पर है।

पाकिस्तान की नीतियां सद्भावना को समाप्त कर सकती हैं : पुरी

$
0
0
pakistan-s-policies-can-end-goodwill-puri
नयी दिल्ली 02 दिसंबर, केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर वह अपनी पुरानी नीतियों पर ही कायम रहता है, तो करतारपुर कॉरिडोर के बाद कायम हुआ सद्भाव समाप्त हो जाएगाा।  श्री पुरी ने ट्वीट कर कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करतारपुुर कॉरिडोर को लेकर बर्लिन की दीवार गिरने की तरह उम्मीद जताने वाली बात से सहमत हूं। इससे सद्भावना कायम हो सकती है, लेकिन अगर हमारे दोस्त अपनी पुरानी नीतियों पर ही कामय रहते हैं, जिससे उनकी सोच का पता चलता है,तो हमारे लिए इस सद्भाव को कायम रखना मुश्किल हो जाएगा। हमारे प्रधानमंत्री शांति कायम करना चाहते हैं, लेकिन इसकी पहल दोनों ओर से होनी चाहिए।” उल्लेखनीय है कि श्री पुरी का यह बयान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के करतापुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाम महमूद कुरैशी की गुगली वाली टिप्पणी का जवाब दिये जाने के एक दिन बाद आया है। श्रीमती स्वराज ने श्री कुरैशी की टिप्पणी का जवाब देते हुए शनिवार को ट्वीट किया था, “पाकिस्तान के विदेश मंत्री जी आपकी गुगली वाली बात ने आपकी मंशा को उजागर कर दिया है।”  श्री कुरैशी ने इस्लामाबाद में एक समारोह में गुरुवार को था कि श्री इमरान खान ने एक गुगली फेंकी और भारत ने अपने दो मंत्रियों को पाकिस्तान भेज दिया।  गौरतलब है कि महान सिख संत गुरु नानक की 550 वीं जयंती मनाने के लिए भारत सरकार ने कई कदम उठाएं हैं, जिनमें करतारपुर साहिब गलियारा का निर्माण किया जा रहा है। इससे भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सुधरने की उम्मीद व्यक्त की जा रही थी, लेकिन इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान से दोनों के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है। 

देश में स्वास्थ्य बीमा का दायरा व्यापक किया जाना चाहिए : वेंकैया नायडू

$
0
0
health-insurance-scope-should-be-widened-venkaiah-naidu
चेन्नई, 02 दिसंबर, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देश में व्यक्तिगत स्तर पर बहुत ही कम स्वास्थ्य बीमा कवरेज पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इसका दायरा बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। श्री नायडू ने आज यहां रेनबो बाल अस्पताल का उद्घघाटन करने के मौके पर कहा कि देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में यह सबसे बड़ी चिंता की बात है कि स्वास्थ्य बीमा का दायरा बहुत ही कम है और व्यक्तिगत तौर पर मात्र दो प्रतिशत तथा कारपोरेट स्तर पर तीन प्रतिशत लोग ही स्वास्थ्य पालिसी लेते हैं। उन्होंने कहा कि इसका सबसे प्रतिकूल असर उस समय देखने को मिलता है कि ऐसी किसी पालिसी नहीं होने पर अगर घर का कोई सदस्य बीमार पड़ जाए तो कुल आमदनी का तीन चौथाई हिस्सा अस्पताल के इलाज तथा दवाओं पर खर्च हो जाता है। कुछ राज्य सरकारों ने हालांकि गरीबी से नीचे रहने वाले परिवारों के लिए विशेष स्वास्थ्य बीमा पैकेज शुरू किए हैं लेकिन देश की अधिकतर आबादी को स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाए जाने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं और माताओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अभी भी पूरी तरह से स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं और देश में नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए प्रशिक्षित चिकित्सकों तथा नर्सिंग पेशेवरों की आवश्यकता हैं।बच्चों के लिए विशेष सुविधाओं से युक्त अस्पताल बनाए जाने की बेहद सख्त जरूरत है और निजी क्षेत्र को भी यह सुनिश्चित करना है कि गरीब लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हो और यह उनके लिए वहनीय भी हो । श्री नायडू ने शिशु मृत्यु दर के आकलन पर संयुक्त राष्ट्र अंतर एजेंसी समूह की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि भारत में बच्चों तथा नवजात शिशुओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि 2017 में भारत में शिशु मृत्यु दर का आंकड़ा 32 प्रति एक हजार जीवित जन्म (लाइव बर्थ) था और विश्व स्तर पर यह औसत12 था। इसके अलावा नवजात शिशुओं के बारे में यह आंकड़ा 24 प्रति एक हजार जीवित जन्म(लाइव बर्थ) था तथा वैश्विक औसत 18 है।

आतंकवाद से लडने में भारत पाक की मदद को तैयार : राजनाथ

$
0
0
india-ready-to-help-pak-t0-fight-terrorism-rajnath
जयपुर 02 दिसम्बर, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान को  भारत के सहयोग का प्रस्ताव दिया है। श्री सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में तालिबान से निपटने के लिए अमेरिका से सहयोग लिया गया तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयानों से यह लगता है कि वह भी आतंकवाद से परेशान है।यदि यह सही है तथा आतंकवाद से अकेले लडने में पाक अपने को अक्षम मानता है तो भारत उसका सहयोग करने के लिए तैयार है। श्री सिंह ने कालधन के बारे में पूछे प्रश्न के उत्तर में कहा कि एक लाख करोड रूपया कालाधन सरकार को मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के समय किये गये बैकों के राष्ट्रीयकरण का गरीबों को कोई फायदा नहीं मिला जबकि भाजपा सरकार ने बैँकों का सामान्यकरण करके आमजन को फायदा पहुंचाया है। मनमोहन सरकार के समय किये गये तीन सर्जिकल स्ट्राईक का प्रचार नहीं करने के कांग्रेस के दावे के बारे में श्री सिंह ने कहा कि सैनिकों के शौर्य की प्रशंसा करने से कांग्रेस क्यों बची यह समझमें नहीं आता । विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर हर हथकंडे अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विकास के मुद्दे की बजाय कांग्रेस गोत्र ,जाति धर्म की बात कर रही है ।हिन्दुत्व के मुद्दे पर भी कांग्रेस अब परहेज नहीं करना चाहती लेकिन इसी पार्टी की सरकार के समय वर्ष 2007 में राम सेतु मामले में दिये गये शपथ पत्र में राम को काल्पनिक कहा गया था ।

कुरैशी ने पाकिस्तान का असली चेहरा दिखा दिया : सुषमा

$
0
0
qureshi-showed-pakistan-s-true-face--sushma
बीकानेर 02 दिसम्बर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि करतारपुर कॉरीडोर मुद्दे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जो बयान दिया है उससे पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ गया है। श्रीमती स्वराज आज यहां पत्रकारों को पाकिस्तान के श्री कुरैशी के उस बयान का जवाब दे रहीं थीं जिसमें कुरैशी ने कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐसी गुगली फेंकी जिससे करतारपुर कॉरीडोर के निर्माण के लिये पाकिस्तान में आयोजित समारोह में भारत को दो मंत्री भेजने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारत के मंत्री वहां समारोह में शिरकत करने के लिये नहीं बल्कि करतारपुर गुरुद्वारे में माथा टेकने गये थे, लेकिन श्री कुरैशी ने इस पर जो नाटकीय ढंग से टिप्पणी की है उससे पाकिस्तान का असली रूप उजागर हो गया है। पाकिस्तान ने इसे जिस नाटकीय रूप में लिया उसे स्पष्ट हो गया कि वह सिखों की भावनाओं का सम्मान नहीं करता।  उल्लेखनीय है कि सिखों के धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र करतारपुर और ननकाना साहिब के लिये गलियारे बनाने के लिये भारत पाकिस्तान के मध्य समझौता हुआ है। इस अवसर पर पाकिस्तान में करतारपुर में समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें श्रीमती स्वराज को आमंत्रित किया गया था। श्रीमती स्वराज की व्यस्तता के कारण दो केन्द्रीय मंत्रियों को वहां भेजा गया था। उसी को लेकर कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐसी गुगली फेंकी जिसमें भारत फंस गया और उसे अपने दो मंत्री भेजने पड़े। श्रीमती स्वराज ने कहा कि शांति की पहल के लिये ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था। लेकिन उसके दो सप्ताह बाद ही पठानकोट पर हमला हो गया। वानी को स्वतंत्रता सेनानी बताया गया। फिर उरी पर हमला किया गया। पाकिस्तान ने आतंकवादियों को समर्थन देना बंद नहीं किया। लिहाजा उनसे किसी तरह की बातचीत संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन से भारत का व्यापार बढ़ा है। श्रीमती स्वराज ने कहा ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण (एनआरसी) में किसी तरह का साम्प्रदायिक भेदभाव नहीं किया गया है। बंगलादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के उन अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है जो वहां धार्मिक आधार पर भेदभाव के शिकार हैं और उन्हें सताया जा रहा है। इन पीड़ितों में हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन हैं। ऐसे लोगों को भारत की नागरिकता देने की बात कही गई है।

जेल में बंद नक्सली ने एसएलईटी परीक्षा दी

$
0
0
naxal-in-prision-gave-slet-exam
कोलकाता, दो दिसम्बर, गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार और वर्तमान में यहां स्थित प्रेजीडेंसी सुधार गृह में बंद एक माओवादी रविवार को राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा (एसएलईटी) में बैठा। अधिकारियों ने बताया कि जो एसएलईटी उत्तीर्ण करते हैं वे राज्य सरकार संचालित कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त होने के लिए पात्र हो जाते हैं। प्रतिबंधित भाकपा माओवादी का पूर्व सदस्य अर्णब दाम एसएलईटी परीक्षा में शामिल हुआ। उसे 2012 में गिरफ्तार किया गया था। उसे 2010 में ईस्टर्न फ्रंटियर राइफल्स के सिलदा स्थित शिविर पर नक्सली हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। 40 वर्षीय अर्णब एक सेवानिवृत्त न्यायिक मजिस्ट्रेट का पुत्र है जो 1998 में आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई छोड़कर नक्सली बन गया था। सुधारगृह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अर्णब ने स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री जेल में रहते हुए इतिहास के विषय में हासिल की।  अधिकारी ने कहा, ‘‘अर्णब ने दोनों ही परीक्षाएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। उसने पीएचडी के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों में आवेदन किया है।’’ 

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का नामांकन खारिज

$
0
0
bangladesh-ex-pm-khaleda-zia-nomination-rejected
ढाका, दो दिसम्ब,बांग्लादेश में सजायाफ्ता पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का आगामी आम चुनावों के लिए दाखिल नामांकन को देश के निर्वाचन आयोग ने रविवार को रद्द कर दिया। आयोग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।  उन्होंने तीन सीटों से पर्चे भरे थे पर आयोग ने उन्हें यह कहते हुये खारिज कर दिया कि वह घूसखोरी के दो मामलों में दोषी ठहराई जा चुकी है। आयोग का यह फैसला बांग्लादेश उच्च न्यायालय के उस निर्णय के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति को दो साल से अधिक की सजा सुनाई गई है वह चुनाव नहीं लड़ सकता।  देश में 30 दिसम्बर को वोट डाले जाने हैं।  अपने 35 साल के राजनीतिक जीवन में खालिदा (73) कई बार जेल भेजी जा चुकी हैं।  आयोग के नियम के अनुसार अयोग्य घोषित उम्मीदवार चुनाव आयोग न्यायाधिकरण में अपील करके दोबारा विचार करने की गुजारिश कर सकता है या आयोग के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दे सकता है।  प्रवक्ता ने बताया कि खालिदा के अलावा 15 अन्य बड़ी शख्सियतों के नामांकन भी दूसरी वजहों से खारिज कर दिए गए है।

मधुबनी : मारपीट कर घर से पांच लाख की लूट, प्राथमिकी दर्ज

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क)मधुबनी के खजौली में रसीदपुर के वली अहमद ने लूटपाट व मारपीट करने को लेकर ऍफ़ आई आर दर्ज कराया है. ऍफ़ आई आर के मुताबिक़ तीन नवम्बर को उनके किरण दूकान पर हैदर शाह, फ़िरोज़ शाह, नेजाम शाह, नाजिम शाह, मोकिम शाह, शौकत शाह, परवेज़ अहमद, नीम शाह, लाल शाह, फैज़ल अहमद, तनवीर अहमद, आलम शाह सहित 20 लोगों ने दूकान में घुसकर मारपीट करने लगे. सभी के हाथ में फरसा लाठी और लौहे का रॉड सहित एनी घातक हथियार था. वे लोग मारपीट करते हुए लूट मचाने लगे. हम लोगों को बचाने आये मोहम्मद गुड्डू को भी हैदर शाह ने फरसा से मार घायल कर दिया. बचाने आये सभी के साथ ये लोग मारपीट करते हुए इनलोगों ने घर और दूकान से पांच लाख की लूट कर ली. जब ग्रामीण कि संख्या बढ़ने लगी तो ये भाग खड़े हुए जिसकी जानकारी पुलिस थाना को तत्काल दी गई. सभी घायलों का इलाज़ सदर अस्पताल मधुबनी में चल रहा है.

विशेष : संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने का जिम्मा जनता का

$
0
0
यदि सरकार चुनाव आयोग, आरबीआई, सीवीसी, सीबीआई और न्यायापालिका को नियंत्रित करती है तो संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने का जिम्मा जनता का है!-डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'

people-save-judiciary
भारत की न्यायपालिका के इतिहास में पहली बार 12 जनवरी, 2018 को सुप्रीम कोर्ट के तीन पदस्थ जजों ने मीडिया के सामने आकर लोकतंत्र को बचाने की गुहार लगायी थी। उन्हीं तीन जजों में शामिल रिटायर जज कुरियन जोसेफ का दावा है कि उन्हें ऐसा लगा था कि भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा को कोई बाहरी शक्ति नियंत्रित कर रही थी। इस कारण वे अपने दो अन्य साथी जजों के साथ पहल खुद मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के पास गये। उन्हें लिखित में अपनी बात कही। मगर जब कोई असर या कार्यवाही नहीं हुई तो मीडिया के माध्यम से देश की जनता से रूबरू हुए। मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि न्यायमूर्ति मिश्रा के मुख्य न्यायाधीश बनने के चार महीने के भीतर क्या गलत हुआ, इस पर जस्टिस जोसेफ ने खलुकर कहा है कि 'सर्वोच्च न्यायालय के कामकाज पर बाहरी प्रभावों के कई उदाहरण थे, जिनमें चुनिंदा जजों और सुप्रीम कोर्ट व उच्च न्यायालयों के जजों की नियुक्ति के नेतृत्व में बेंचों के मामलों का आवंटन तक शामिल था।'

जस्टिस जोसेफ का साफ शब्दों में कहना है कि 'बाहर से कोई व्यक्ति सीजेआई को नियंत्रित कर रहा था। हमें कुछ ऐसा ही महसूस हुआ, इसलिए हम उससे मिले, उससे पूछा और उससे सुप्रीम कोर्ट की आजादी और गौरव बनाए रखने के लिए कहा।'इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विद्रोही जजों ने केसों के आवंटन सहित तत्कालीन सीजेआई मिश्रा के कामकाज पर सवाल उठाया था। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट द्वारा जस्टिस एच लोया की कथित संदिग्ध मौत की जांच के लिए एक याचिका की सुनवाई भी की गई थी, उस पर भी सवाल उठे थे। बताया जाता है कि जस्टिस लोया की मौत स्वाभाविक नहीं थी और उनकी मौत के पीछे षड़यंत्र था। लोया भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के विरुद्ध मामले की सुनवाई कर रहे थे। यह अपने आप में बहुत बड़ी और गंभीर बात है, क्योंकि रिटायर जज कुरियन जोसेफ के बयान के संकेत केन्द्रीय सत्ता की ओर हैं। यदि केन्द्र सरकार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), चुनाव आयोग, मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी), सीबीआई और न्यायापालिका को भी नियंत्रित करती है तो फिर इस देश का संविधान एवं लोकतंत्र सिर्फ विलाप ही कर सकते हैं! लोकतंत्र को बचाने का जिम्मा जनता पर है।

मगर दु:ख है कि नोटबंदी के कारण कथित रूप से काला धन एक ओर संग्रहित हो चुका है। जिसके बल पर निर्वाचन से पहले ही सत्ता से बाहर बैठे दल को हराने के लिये बिकाऊ उम्मीदवारों की खरीद-फरोख्त जारी है। विधानसभा चुनावों में अनेकों निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता खुलकर यह बात बोल रहे हैं कि अनेक निर्दलीय तथा बसपा@ सहित अनेक छोटे दलों के उम्मीदवार खुद जीतने के लिये नहीं, बल्कि मजबूत तथा जीत सकने वाले उम्मीदवार को हराने तथा भाजपा की अर्थिक मदद से, भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिये चुनाव लड़ रहे हैं। [हक रक्षक दल (HRD) की ओर से यह बात बसपा सुप्रीमो तक पहुंचाई जा चुकी है, मगर कोई कार्यवाही नहीं होना गंभीर रूप से चिंताजनक] वहीं दूसरी ओर जो आम जनता, भाजपाई सरकार एवं भाजपाई सरकार के पालतू गोदी मीडिया द्वारा गत साढे 4 साल से हिंदू-मुसलमान के दिखावटी, बनावटी एवं काल्पनिक धर्मयुद्ध में उलझाई हुई थी, अब उसे हनुमान में उलझा दिया गया है। जिन जागरूक लोगों को आगे आकर लोकतंत्र को बचाना चाहिये, वे लोग हनुमान के वंश को खोजने में व्यस्त हो गये हैं। जब तक वंश का पता चलेगा, तब तक लोकतंत्र का काम तमाम हो चुका होगा। भाजपाई नेताओं की भाषा लोकतंत्र तथा संविधान की मर्यादा को तार-तार कर रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी खुलकर धमकियां दे रहे हैं कि तेलंगाना में भाजपा सत्ता में आयी तो ओवैसी को भी निजाम की तरह भागना पड़ेगा। सरकार द्वारा कथित रूप से चुनाव आयोग को नियंत्रित करने के कारण तथा चुनाव आयोग की अनदेखी और लापरवाई के चलते ईवीएम असुरक्षित हैं, जिनसे छेड़छाड़ की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं।

वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ और राजस्थान में संघ तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से खलुकर धमकियां दी जा रही हैं कि भाजपा को कोई हरा नहीं सकता! जो भाजपा को कोई वोट नहीं देंगे, उन्हें सरकार बनने के बाद सबक सिखाया जायेगा। क्या यह भाषा ईवीएम को नियंत्रित करके जीतने का संकेत नहीं देती है? जिन लोगों पर देश के मुख्य न्यायायाधीश तथा चुनाव आयोग, आरबीआई, सीबीआई एवं सीवीसी को नियंत्रित करने के आरोप लग सकते हैं, उनके लिये ईवीएम को नियंत्रित करना कौनसी बड़ी बात है? इन हालातों में देश, संविधान और लोकतंत्र को बचाने का जिम्मा हम जागरूक लोगों का है। मत की ताकत आम जनता के हाथों में है। जिसे अपनी ताकत दिखानी होगी। बेशक विधानसभाओं के चुनाव ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के साये में हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजदू भी जनता को एकजुट होने की जरूरत है, क्योंकि लोकतंत्र में एकजुट जनता की ताकत के सामने झुकना सत्ता की मजबूरी है।




डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'
राष्ट्रीय प्रमुख
हक रक्षक दल (HRD) सामाजिक संगठन
संपर्क : 9875066111

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 दिसंबर

$
0
0
झाबुआ अंचल को बदलना उनकी प्राथमिकता है झाबुआ नगर को सुंदर एवं आदर्ष बनाना उनका संकल्प है- गुमानसिंह डामोर
मिषन 2019 के लिये सभी कार्यकर्ता तेयार रहे- ओम प्रकाष शर्माभाजपा प्रत्याषी सहित पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया
jhabua-news
झाबुआ । मैं झाबुआ जिले में राजनीति करने नही बल्की सेवा करने की भावना को लेकर आया हूं और अपनी सेवा के माध्यम से सर्वागिण विकास के साथ ही संगठन की मजबुती के उद्देश्य के साथ निस्वार्थ भावना से कार्य करूंगा । संगठन के महामंत्र को साकार करने के साथ ही देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं जिनका चासल, चरित्र एवं चेहरा अन्यों से काफी उत्कृष्ठ होकर जिन्होने निर्वाचन जैसे कार्य में दिन रात बिना भूख प्यास की पर्वाह किये कार्य किया है उनका आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही जिन्होने सीमाओं पर तैनात फौजी जवानों की तरह पार्टी के लिये समर्पण भावना से काम करके जिले में 24 घंटे काम किया है उनका दिली आभार व्यक्त करता हूं । उक्त बात रविवार को विधानसभा भाजपा कार्यालय पर झाबुआ विस प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने नगर मंडल झाबुआ एवं गा्रमीण मंडल झाबुआ के सैकडो की संख्या में उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं बडी संख्या में उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं । श्री डामोर ने आगे कहा कि भाजपा की दिल्ली एवं भोपाल मे ं सरकार ने गरीबों, एवं सभी वर्गो के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में कल्याणकारी कार्यो से देष एवं प्रदेश की दशा एवं दिशा में बदलाव लाया है। हर वर्ग हर समाज हर व्यक्ति का विकास ही भाजपा का ध्येय रहा है जिसमे हम सफल भी रहे है। प्रधानमंत्री की उज्जवला , आवास , आयुष्मान,स्टार्टअप आदि योजनाओं से हितगा्रहियों को लाभ दिया गया है। भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की शासन एवं प्रशासन मे भागीदारी होना चाहिये ताकि वह ऐसे लोग योजनाओं से वचित रहे है उन्हे भी लाभ दिलाया जासके । श्री डामोर ने कहा कि शिवराजसिंह चैहान ने भी समाज के हर वर्ग के लिये योजनायें बनाई और क्रियान्वित की जिससे करोडो लोगों को योजनाओ ं का लाभ मिला है । उन्होने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नही मिला उनकी सूची बनाई जावे ताकि उनको योजनाओं का लाभ त्वरित तरिके से दिलवाया जासकें । उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद ही जिला पंचायत, जनपद, पंचायत, मार्केटिंग,मण्डी आदि के चुनाव आरहे है इसमें भाजपा के अच्छी छबि वाले लोगों को जीताने के लिये हमे जुट जाना होगा । उन्होने कहा कि कार्यकर्ता जब काम करता है तो समाज में उसकी सीधी पैठ हो जाती है और गोपाल भार्गव्ह की तरह लोग उन्हे सिर आंखों पर बिठा देते है। इसलिये समाज को बदलने के लिये कडी मेहनत करना होगी। श्री डामोर ने कहा कि झाबुआ अंचल को बदलना उनकी प्राथमिकता है झाबुआ नगर को सुंदर एवं आदर्श बनाना उनका संकल्प है ।हर गा्रम का विकास हो इसके लिये नई योजनायें लागू करना भी हमारी प्राथमिकताओं में हे । श्री डामोर ने रतलाम के शांतिलाल पाटीदार का उदाहरण देते हुए परम्पररागत खगेती के स्थान पर वैज्ञानिक पद्धति से खेती किसानी एवं हार्टिकल्चर के क्षेत्र मे कार्य करके अपनी आर्थिक स्तर को उपर उठाने के लिये कार्य करने का आव्हान किया ।ं उन्होने किसानों को ऐसी कृषि करने की सलाह देते हुए कहा कि जिस दिन झाबुआ व आसपास ऐसी खेती शुरू कर दी जावेगी तो हम तेजी से उन्नत होगें ।  एक विकसित झाबुआ बनाने का मेरा संकल्प है और इसे साकार करना मेरी प्राथमिकता रहेगी । श्री डामोर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताकी आत्मा मरी नही है बल्कि वह अपने मजबुत चरित्र के कारण देश को मजबुत करने का काम करता है। भारत माता की सेवा में जिस तरह सैनिक सीमा पर रह  कर कार्य करता है उसी तरह किसान, मजदुर,व्यापारी एवं हर व्यक्ति अपने कार्यकरके भारत माता की ही सेवा कर रहा है। श्री डामोर ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का पुनश्च आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा नाम 7 नवंबर को फायनल हुआ और 8 को मै झाबुआ आगया 9 नवंबर को फार्म भरा  और मेरे साथ आप सभी कार्यकर्ताओं ने जो यहा उपस्थित है और जो नही आ पाये है ने पूरे मनोवग से काम करके मेरे प्रति प्रेम एवं स्नेह के साथ काम किया वही बहिनों ने भी हर गली मोहल्ले में जाकर काम किया इसके लिये वे भी साधुवाद की पात्र है ।  श्री डामोर ने कहा कि 11 नवम्बअर को चुनाव परिणाम के साथ ही  काम की इतिश्री नही मानना है, 15 नवंबर से मिशन 2019 में लोकसभा के चुनावों के लिये भी इसी तरह हमे जुटना है। झाबुआ नगर एवं झाबुआ गा्रमीण कार्यकर्ताओं के लिये आयोजित आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के लिये आयोजित बैठक में जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, कल्याणसिंह डामोर, प्रवीण सुराणा, दौलत भावसार,ओपी राय, बहादूर हटिला, हरू भूरिया, मेजिया कटारा, रतलाम के सुरेश पाटीइदार, शांतिलाल पाटीदार गोविन्दराम पाटीदार, अमृतलाल पाटीदार, लीला चोयल, शालीनी डामोर, बाजरी बाई, कम्मा भाबोर, संगीता पलासिया, विका वसुनिया सहित बडी संख्या मे भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष ओम शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि श्री डामोर को रतलाम, पेटलावद से टिकीट देने की बजाय झाबुआ से टिकीट मिलना सौभाग्य की बात है क्योकि ऐसा अनुभवी व्यक्ति हमे मिला है। श्री शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मिशन 2019 के लिये अभी से जुट जाने का आव्हान किया । महामंत्री प्रवीण सुराणा ने भी संगठनात्मक चर्चा करते हुए प्रत्याशी गुमानसिंह डामोरद्वारा कार्यकर्ताओं के आभार व्यक्त करने की तथा उनसे चुनाव पश्चात रूबरू होने की परिपाटी को एक अभिनव कदम बताते हुए कहा कि ये चुनाव राष्ट्रवादियों एवं आतंकवादियों के बीच जैसा था जिसमें भाजपा के राष्ट्रवादियों ने पूरी निष्ठा से काम करके भाजपा के पक्ष में माहौल बना कर अधिक से अधिक लोगों का मतदान करवाया । बैठक को कल्याणसिंह डामोर, हरू भूरिया, रतलाम के शांतिलाल पाटीदार, ने भी संबोधित किया । प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य दौलत भावसार ने भी अपने संबोधन में गुमानसिंह डामोर को उदारमन प्रत्याशी बताते हुए कहा कि चुनाव के बाद उन्हे मंत्री पद मिलना तय है तथा आगामी लोकसभा के लिये भी उन्हे तेयारी करना है।उन्होने इस बार चुनाव में भाजपा के पक्ष मे अदभुत लहर का जिक्र करते हुए गुमानसिंह डामोर को अदभुत चुंबकीय शक्ति वाला प्रःत्याशी बताया  तथा सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष दीपेश सकलेचा ने किया तथा आभार मेजिया कटारा ने माना ।

भोपाल के कराते कोच द्वारा चयनित 50 प्रतिभागियों को सिखाएं गए कराते के गुर
कराते की मूवमेंट, पाईंट लेना एवं फिजिकल एक्सरसाईज करवाई गई
jhabua news
झाबुआ। कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ द्वारा दो दिवसीय द्वितीय जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता के दूसरे दिन कराते षिविर का आयोजन किया गया। यह षिविर विष्वामित्र अवार्ड से सम्मानित इंडियन कराते कोच सहाने श्री जयदेव के मार्गदर्षन में आयोजित हुआ। जिसमें मप्र की राजधानी भोपाल से आए तीन कोचेस अजय यादव, माजिद खान एवं विषाल द्वारा शनिवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित हुए 50 प्रतिभागियों को कराते के बेसिक एवं फिजिकल गुर सिखाएं गए। यह जानकारी देते हुए कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ के अध्यक्ष उमंग सक्सेना एवं सचिव सूर्यप्रतापसिंह ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता मंे प्रथम दिन शुभारंभ पश्चात् इंडियन कराते कोच सहाने श्री जयदेव द्वारा सभी प्रतिभागियों को आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किया गया। बाद उनके लिए प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वालांे को ट्राफी भी प्रदान की गई। दूसरे दिन रविवार को चयनित 50 प्रतिभागियों का सुबह 7 से 9.30 बजे तक बहुउद्देषीय खेल परिसर में प्रषिक्षण षिविर रखा गया। जिसमें भोपाल के तीन ख्याति प्राप्त कोचेस में अजय यादव, माजिद खान एवं विषाल ने प्रतिभागियों को कराते के गुर सिखाएं। जिसमें इसकी बेसिक जानकारी देने के साथ ही सामने वाले के मूवमेंट को कैसे समझना, पाईंट कैसे लेना सिखाने के साथ ही सभी को फिजिकल एक्सरसाईज भी करवाई गई। समापन पर श्री जयदेव एवं भोपाल से आए तीनांें कोचेस का मोमेंटों देकर भावभरा सम्मान कराते एसोसिएषन की ओर से किया गया।

अप्रेल माह 2019 में होगी मप्र स्तर की कराते स्पर्धा
एसोसिएषन के अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने बताया कि आगामी अप्रेल माह 2019 में झाबुआ के पैलेस गार्डन में मप्र स्तर की कराते स्पर्धा का आयोजन एसोएिषन द्वारा किया जाना है, जिसको लेकर तैयारियां की जा रहंी है। वर्तमान में जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता में चयनित यह 50 प्रतिभागी दिसंबर माह में ही 7 दिनों के निःषुल्क प्रषिक्षण के लिए बाहर प्रस्थान करेंगे, जहां भी उन्हें नेषलन लेवल के कोचेस द्वारा प्रषिक्षण देकर कराते में दक्ष किया जाएगा।

सेवा निवृत्त राठौर को समारोह पूर्वक दी गई बिदाई

jhabua news
झाबुआ । शासकीय उत्कृष्ठ उमा. विद्याालय झाबुआ के शिक्षक देवेन्द्रसिंह राठौर एवं श्रीमती रविकांता भट्ट के सेवा निवृत होने पर विद्यालय परिसर में शुक्रवार को बिदाई समारोह का आयोजन किया गया । विद्यालय परिवार की ओर से उनका सम्मान किया गया । राकेश परमार द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया तथा उसका वाचन किया गया । वक्ताओं ने श्री राठौर एवं श्रीमती भट्ट  के सेवाकाल का प्रसंशा करते हुए उनके सेवा कार्यो का अनुकरण करने का आव्हान करते हुए दीर्घायु होने की कामना की गई । सम्मान समारोह मे ं श्री राठौर के परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे । श्री राठौर के सेवाकाल पर प्रकाश डालते हुए परिवार के सदस्य एवं जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने देवेन्द्रसिंह राठौर कोसेवा निवृति के अवसर पर  बधाईया देते हुए  पेंशनर एसोसिएशन के सदस्य के रूप  में कार्य करने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए हरिश कुंडल ने  भी श्री राठौर एवं श्रीमती भट्ट को एक उर्जावान शिक्षक निरूपित किया ।
विद्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ द्वारा बिदाई के अवसर पर विद्यालय से  बेंड बाजों के साथ बिदाई जुलुस निकाला गया जो बस स्टेंड से होत्रे हुए थांदला गेट पहूंचा जहां पर  जिला पेंशनर एसोसिएशन द्वारा देवेन्द्रसिंह का जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर  सहित पदाधिकारियों द्वारा शाल श्रीफल भेंट करके पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया ।  इस अवसर पर एसो सिएशन के वरिष्ठ सदस्य एमसी गुप्ता, बालमुकुन्दसिंह चैहान, श्रीनाथ चैहान, मणीलाल पडियार, जनार्दन शुक्ला,  भागीरथ सातागिया, श्याम सुंदर कसेरा, एके भानपुरिया, सहित बडी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे ।  सेवा निवृत श्री राठौर ने पेंशनर कार्यालय मे ं संगठन की आजीवन सदस्यता ग्रहण की तत्पश्चात  बाबेल चैराहे पर पुष्पक ज्वैलर्स प्रतिष्ठान के कमलेश सोनी  द्वारा र्साफा बांध कर शाल श्रीफल से स्वागत किया गया तथा जुलुस मे शामील सभी लोगों को स्वल्पाहार करवाया गया । जुलुस के दौरान नरेन्द्रसिंह  राठौर द्वारा भी स्वागत के प्श्चात गोवध्रननाथ मंदिर , कालिका माता चैराहा  हो ते हुए बंसत कालोनी पहूंचे वहां पर श्री राठौर का उनके पिता विजयसिंह राठौर भाईजी एवं परिवारजनों द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया तथा स्मृतिचिन्ह भेंट किये ।

बिहार : आशा को मासिक मानदेय नहीं मिलना संविधान-सामाजिक न्याय का अपमान : धीरेन्द्र

$
0
0
खेग्रामस ने आशा हड़ताल का किया समर्थन, 5दिसंबर को प्रखंडों पर होगी एकजुटता सभा
asha-must-get-equal-pay-dhirendr
पटना 3 दिसंबर 2018, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा-खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा, बिहार के सम्मानित अध्यक्ष और सिवान के दरौली से विधायक सत्यदेव राम, राज्य सचिव गोपाल रविदास ने संयुक्त बयान जारी कर राज्य में चल रही आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल का समर्थन किया है और राज्य सरकार से तत्काल वार्ता कर आशाओं को मासिक मानदेय देने की मांग की है. खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा कि आशा कार्यकर्ता ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं. व 24 घण्टे और सातो दिन काम करती हैं. इसके वाबजूद न तो उन्हें सही से पारिश्रमिक मिलता है और न ही आराम. उन्हें मासिक पारिश्रमिक नहीं मिलना और नियमित नहीं किया जाना संविधान और सामाजिक न्याय का अपमान है. धीरेन्द्र झा ने आगे उन्होंने कहा कि खेग्रामस आशाओं की हड़ताल के समर्थन में 5 दिसंबर को प्रखंडों पर एकजुटता सभा आयोजित करेगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया जायेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आशा कार्यरत हैं और वह राज्य की स्वास्थ्य सेवा को जनता तक पहुंचाने का मुख्य माध्यम हंै। मुख्यमंत्री ने मासिक मानदेय देने का आश्वासन भी दिया था लेकिन आज चुप्पी ओढ़े हुए हैं।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images