Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है बुलंदशहर हिंसा

$
0
0
कभी ’मिनी कश्मीर’ या ’लघु पाकिस्तान’ करार दिये जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर साम्प्रदायिक उपद्रव पर भले ही पीड़ितों का नजरिया अलग-अलग है। लापरवाह प्रशासन का दृष्टिकोण उन दोनों उपद्रवी गुटों से बिल्कुल अलग, लेकिन सांप्रदायिक उपद्रवों से अभिशप्त भारतीय बहुसंख्यक जनमानस, जो कि यदाकदा अपेक्षाकृत कड़ी प्रतिक्रिया देने के लिये विवश कर दिया जाता है। अल्पसंख्यक हुड़दंगियों द्वारा, आज पुनः यह सोचने पर मजबूर है कि क्या पाक की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई के मास्टर प्लान पर सुलगते समाज विशेष की अशोभनीय-अमानवीय सामाजिक हरकतों को आखिर कबतक बर्दाश्त किया जाएगा और क्यों किया जाएगा?
bulandshahar-crime
अब तक की जांच में यह सच है कि बुलंदशहर का दंगा पूर्व नियोजित है। इसकी सूचना गोपनीय विभागों द्वारा प्रशासन को कई बार दी गयी। लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। लापरवाही का नतीजा यह रहा कि सूचना के बाद भी चैका नहीं रहा। मतलब साफ है बुलंदशहर में प्रशासन निष्पक्ष नहीं है। प्रशासन की लापरवाही का ही परिणाम यह है कि मामूली विवाद के दौरान भड़की हिंसा व हंगामें में की गयी पथराव के चलते पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की सिर में पत्थर लगने एवं पत्थर से सुमित नामक युवक की मौत हो गयी। जबकि दर्जनभर लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की वजह गोकशी के शक में लोगों में भड़का आक्रोश, उपद्रव व सूचना के बाद भी कार्रवाई न होना बताया जा रहा है। सच कहा जाय तो सांप्रदायिक उपद्रव देश की न तो पहली साम्प्रदायिक घटना है और न ही अंतिम? लेकिन गोकशी विवाद के दौरान जो कुछ भी घटित हुआ वह आकस्मिक नहीं, बल्कि सुनियोजित प्रतीत होता है। इस बात में कोई दो राय नहीं कि साम्प्रदायिक नजरिये से घटित यह घटना अपने आपमें एक विस्मयकारी शुरुआत है जो कि हमारी अल्पसंख्यक संवैधानिक सोच पर किसी करारे तमाचे से कम नहीं! दो टूक कहें तो पीड़ितों की कसक और दंगाइयों की ठसक से पूरी प्रशासनिक व्यवस्था ही सवालों के घेरे में है? 

सर्वाधिक हैरत तो इस बात पर हो रही है कि जो कुछ भी किसी अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के लिये बदनाम कांग्रेसी, समाजवादी, वामपंथी पृष्ठभूमि वाली सरकारों के युग में हुआ, वह अब बीजपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी विशेषकर योगी-मोदी सरकार में भी यदि नहीं थमा, तो कहीं न कहीं वह प्रशासनिक लापरवाही जरूर बरती गई जो उसकी दिनचर्या में शामिल है, जिससे मौजूदा सूबाई-केंद्रीय दोनों सरकारें भी कलंकित हो गईं, विशेषकर हिन्दू उत्पीड़न के नजरिये से, जिसे वह भी नहीं थाम पाई। लिहाजा, तेजी से बदलते वक्त की अब यह अहम दरकार समझी जा रही है कि कतिपय प्रशासनिक लापरवाहियों की शीघ्रातिशीघ्र पड़ताल की जाय, अविलम्ब उसका समुचित निराकरण किया जाय, ताकि भारतवर्ष को किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक-जातीय-क्षेत्रीय हिंसा-प्रतिहिंसा के मनोभाव से मुक्ति मिले और वह ’सबका साथ-सबका विकास’ के समतामूलक राजमार्ग पर सरपट दौड़ सके, क्योंकि ऐसी अप्रत्याशित घटनाएं ही किसी भी सुशासन-सुव्यवस्था के लिये स्पीड ब्रेकर बनती हैं। यदि निष्पक्ष कोशिश करेंगे तो निःसंदेह सफल होंगे

बता दें, स्याना क्षेत्र में गोवंश मिलने से लोगों का गुस्‍सा भड़क गया। बड़ी संख्‍या में लोग सड़कों पर आ गए। इसके बाद भड़के लोगों ने पथराव भी शुरू कर दिया। ये हंगामा इतना बड़े पैमाने पर हुआ कि इसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर व ग्रामीण युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी है। लोगों के जेहन में सुलगता सवाल यही कि ऐसी ओछी और गम्भीर हरकतों के मद्देनजर क्या आपको नहीं लगता कि बुलंदशहर से अब समुदाय विशेष बहुल भारतीय क्षेत्रों को मद्देनजर रखते हुए ’नफरत भरे कश्मीरीकरण’ की शुरुआत कर दी गई है जो विपक्ष के मिशन 2019 को मजबूत करेगी और मोदी-योगी राष्ट्रीय मिशन को कमजोर? सच कहें तो इस विकट स्थिति-परिस्थिति के लिये हमारा लुंज-पुंज और अपेक्षाकृत लापरवाह प्रशासन भी कम जिम्मेवार नहीं है। इसलिये हर किसी को यह आशंका घेरे हुए है कि निकट भविष्य में यह अविवेकी प्रक्रिया और तेज की जाएगी, जो कि एक प्रकार की वैचारिक त्रासदी है और इससे कठोरतापूर्वक निपटने के संवैधानिक उपाय भी अविलम्ब करने होंगे, ताकि लक्षित समाज को कानूनी दाँवपेंचों से बचाया जा सके। दरअसल ’नफरत भरे कश्मीरीकरण’ से हमारा अभिप्राय कथित शांतिप्रिय समुदाय विशेष में खुलेआम सड़क पर गोकशी के प्रति नफरत भाव पैदा करने-करवाने से है। यही नहीं, भारत और सनातन विरोधी करतूतों को प्रश्रय देने की गुप्त गुंजाइश बनाने, विद्रोही चेतना वाले मन को टटोलने और बहकाने, भारत माता की जयकारे लगाने से उपजती कथित शर्मोहया को हवा देने-दिलवाने, विधर्मियों के पर्व-त्योहार की उपेक्षा करने-करवाने की सीख देने और उनके विशेष धार्मिक मौके पर सुनियोजित बखेड़े खड़े करने जैसे कतिपय घातक भावनात्मक लोकतांत्रिक हथियारों से भी है। क्योंकि इसके सहारे ही विदेशी ताकतों और उनके पैसों-इशारों पर उधम मचाने वाले देशद्रोही भारतीयों द्वारा निज लक्षित वर्ग को बहकाकर सामाजिक अशांति, यथा साम्प्रदायिक दंगे, जातीय बलवे, पेशेवर झगड़ा-फसाद पैदा करने-करवाने और उन्हें सुनियोजित व संगठित रूप से हवा देने जैसे कुकृत्यों से है जिसमें हमारे भोले-भाले लोग फंस जाते हैं, और फिर अपना बहुत कुछ लूटकर या तो जेल चले जाते या फिर सड़क पर आ जाते हैं। 

दरअसल, मामला ये है कि स्याना के चिंगरावटी इलाके में आज सुबह ग्रामीणों को गोकशी की सूचना मिली थी। हिंदू संगठन के लोगों को जैसे ही गोहत्या की सूचना या अफवाह मिली, उसके बाद संगठन के लोग सड़कों पर उतर आए। मौके पर गए ग्रामीणों ने पुलिस को मौके पर बुलाया। लेकिन आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वहां हिंदूवादी संगठनों के नेता भी पहुंच गए और सब ने मिलकर बुलंदशहर हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान, प्रदर्शनकारी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने जो जाम लगाया था वो करीब 2 घंटे तक जाम बना रहा और इस दौरान पुलिस और उनके बीच तीखी झड़प भी हुई। मगर इसके बाद मामला और बिगड़ गया। उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के ऊपर पथराव शुरू कर दिया। पुलिसवालों ने चैकी में घुसकर अपनी जान बचानी चाही तो प्रदर्शनकारी वहां भी पहुंच गए और चैकी के अंदर ईट-पत्थर बरसाने लगे। बवाल की सूचना पर स्याना से मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार और उनकी टीम ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हवाई फायरिंग भी की। इसी दौरान एक गोली स्थानीय युवक सुमित की छाती में लग गई जिसके बाद भीड़ और ज्यादा हिंसक हो गई। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों की ओर से भी गोली चलाई गई जिसमें से एक गोली स्याना के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार को लगी है। उसके तुरंत बाद सुबोध कुमार को औरंगाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया  गया, जहां उनकी मौत हो गई।

यूपी के एडीजी का कहना है कि खेत में गोवंश का मांस मिला था जिसके बाद गांववाले उत्तेजित हो गए। गोमांस मिलने के बाद गांववालों ने प्रदर्शन किया और दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक इलाके में हंगामा किया गया। कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली में जानवरों का मीट लेकर आ गए और चैकी पर पथराव कर दिया। पुलिस ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे उत्तेजित हो गए और पथराव किया। इस हंगामे में प्रदर्शनकारियों की तरफ से पथराव किया गया। इससे स्थिति बेकाबू हो गई। इसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी हवाई फायरिंग की। इस घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। इसकी जांच रिपोर्ट 48 घंटे में आएगी। बवाल में जिस सुमित को गोली लगी उसकी मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई है। उसके परिजनों का कहना है कि वो दोस्त के साथ शादी के कार्ड बांटने बुलंदशहर गया था। एडीजी के मुताबिक गोली लगने से सुमित की मौत हुई है लेकिन गोली किसकी लगी ये जांच के बाद बताया जायेगा। बवाल में मारे गए कोतवाल सुबोध कुमार सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह निवासी ग्राम परगंवा, थाना जैथरा जनपद एटा के रहने वाले थे। इनके दोनों पुत्र नोएडा में पढ़ते हैं और इनकी पत्नी साथ रहती थीं।

यह हिंसा ऐसे वक्त हुई है जब बुलंदशहर के दरियापुर-अढौली गांव में तीन दिन से चल रहे मुस्लिम समुदाय के इज्तिमा का समापन था। तबलीगी जमात के कार्यक्रम में देश-दुनिया से लाखों मुस्लिम एकत्र हुए हैं। इस इज्तिमा में देश और दुनिया के 10 लाख से ज्यादा मुसलमान शिरकत करने पहुंचे हैं। तीन दिन तक चले इज्तिमा में शामिल होकर लाखों मुसलमान देश और दुनिया में अमन-चैन के लिए दुआ कर रहे हैं। इज्तिमा में शामिल लोगों के लिए 8 लाख वर्गफुट जगह में पंडाल लगाया गया है। तबलीगी जमात मुस्लिम समुदाय के लोगों का एक जलसा है, जो हर साल राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है, जिसे इज्तिमा कहते हैं. तबलीगी शब्द का मतलब धर्म का प्रचार करना होता है। बता दें, तबलीगी इज्तिमा का उद्देश्य आध्यात्मिक इस्लाम को मुसलमानों तक पहुंचाना और फैलाना है। इस जमात के मुख्य उद्देश्य “छः उसूल“ जैसे-कलिमा, सलात, इल्म, इक्राम-ए-मुस्लिम, इख्लास-ए-निय्यत, दावत-ओ-तबलीग थे। यह एक धर्म प्रचार आंदोलन है और अब यह आंदोलन दुनियाभर के लगभग 213 देशों तक फैल चुका है। 



--सुरेश गांधी--

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 दिसंबर

$
0
0
सशस्त्र सेना ध्वज दिवस पर किया वीर सपूतों को याद

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सशस्त्र सेना ध्वज समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कलेक्टर श्री तरुण कुमार पथोड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में हवलदार के.एम.शर्मा ने झण्डा दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिवस शहीद सैनिकों के सम्मान में उनके परिवारजनों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। प्रतीक चिन्हों के फलस्वरूप प्राप्त दान राशि शहीद सैनिकों की विधवाओं के इलाज एवं उनके बच्चों की शिक्षा, विवाह आदि के लिये आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है। समारोह के दौरान कलेक्टर श्री पिथोड़े को कल्याण संयोजक के.एम.शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह लगया गया। तत्पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह लगाकर दान राशि एकत्रित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा शहीद सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि एवं उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में दान राशि दिये जाने की अपील की।

दिव्यांगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद में दिखाया अपना हुनर   

sehore news
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की उपस्थिति में सोमवार को महिला पॉलिटेक्निक के छात्रावास परिसर में विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अलग-अलग आयुवर्ग के दिव्यांगों ने विभिन्न्‍ सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। सेंट्रल बैंक द्वारा सभी दिव्यांगों को पुरस्कृत कर उपहार भी भेंट किये गये।  केलक्टर ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ सभी दिव्यांगों को मिलना चाहिये तथा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को जागरुक रहना अतिआवश्यक है। आज के समय में दिव्यांग व्यक्ति हर क्षेत्र में अपना हुनर बखूबी दिखा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा के साथ-साथ जिला पंचायत, महिला पॉलिटेक्निक, स्कूल शिक्षा विभाग आदि के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु खण्डपीठ का गठन

जिला मुख्यालय पर 8 दिसंबर 2018 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के लिए जिला न्यायालय स्थापाना हेतु खण्डपीठ का गठन किया गया है। जिसमें एक पीठासीन अधिकारी एवं दो-दो सदस्य अधिवक्ता शामिल हैं।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष ने बताया कि खण्डपीठ क्रमांक एक में पीठासीन अधिकारी प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सीहोर सुश्री नीना आशापुरे एवं सदस्य अधिवक्ता श्रीमती शोभना महाजन एवं श्री अनिल कुमार पाण्डेय कुटुम्ब न्यायालय सीहोर के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक दो में पीठासीन अधिकारी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश जिला सीहोर कु.अनीता बाजपेयी एवं सदस्य अधिवक्ता सुश्री राजू अग्रवाल एवं श्री जी.डी.बैरागी स्वयं के न्यायालय के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण (MACT प्रकरण को छोड़कर) एवं विद्युत पेंडिग प्रकरण एवं विद्युत प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक तीन में पीठासीन अधिकारी तृतीय अपर जिला न्यायाधीश जिला सीहोर श्रीमती स्मृता सिंह ठाकुर एवं सदस्य अधिवक्ता श्री कमर अहमद सिद्धीकी एवं सुश्री सुमन सिकरवार  स्वयं के न्यायालय के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण एवं माननीय जिला न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश एवं सभी अपर जिला न्यायाधीश के न्यायालय के MACT प्रकरण, आपराधिक एवं सिविल अपील एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक चार में पीठासीन अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट सीहोर श्री जफर इकबाल एवं सदस्य अधिवक्ता श्री ओ.पी.चौरसिया एवं श्री राजेन्द्र कुशवाह स्वयं के एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण एवं अधीनस्थ मजिस्ट्रेट न्यायालयों के धारा 138 के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक पांच में पीठासीन अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीहोर श्री भारत सिंह रघुवंशी एवं सदस्य अधिवक्ता श्री एच.पी.चक्रधर एवं श्री मनोज गौर स्वयं के न्यायालय के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण एवं अधीनस्थ मजिस्ट्रेट न्यायालयों के धारा 138 के राजीनामा योग्य  आपराधिक एवं सिविल प्रकरण ( श्री जफर इकबाल न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के धारा 138 के प्रकरणों का छोड़कर) प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक छह में पीठासीन अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीहोर श्रीमती ज्योत्सना आर्य एवं सदस्य अधिवक्ता श्री देवेन्द्र काशिव एवं सुश्री राजेश्वरी मालवीय बैंक एवं फायनेंस कंपनी एवं जल कर आदि से संबंधित एवं अन्य प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण करेंगे।

शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में किया गया विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन
सैकड़ों से अधिक दिव्यांग बच्चें परिजनों के साथ समारोह में उपस्थित हुए
sehore news
विश्व दिव्यांग दिवस पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र स्थित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (डीईआईसी) में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उपचारित बच्चों का फॉलोअप शिविर  समारोह के रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जिले को क्लबफुट मुक्त, कटे-फटे होंठ मुक्त तथा टंगटाई मुक्त (बोल नहीं सकने वाले) होने पर उन्होंने समस्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम दल को बधाई दी। इस अवसर पर जिला राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रदमाकर त्रिपाठी, सिविल सर्जन डॉ.भारत भूषण आर्य, जिला लेखा प्रबंधक श्री रमाकांत द्विवेदी सहित समस्त आर.बी.एस.के.चिकित्सक, समस्त डीईआईसी स्टाफ तथा सैकड़ों से भी अधिक उपचारित बच्चे एवं उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिला राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पदमाकर त्रिपाठी ने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में जन्मजात विकृति वाले जिन बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सफलता पूर्वक उपचारित किया गया उनका फॉलोअप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सकों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया तथा मंच पर बुलाकर उनके परिजनों से विभाग द्वारा दी गई स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। डॉ.त्रिपाठी ने  बताया कि इस अवसर पर विशेष बैठक का आयोजन कर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने भविष्य के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना बनाई गई है। कार्यक्रम में ऐसे बच्चे जिनके दिल में छेद है, बहरापन, टेढे-मेढे़ पैर, जन्मजात मोतियाबिंद आदि वाले बच्चों को भी ग्रामीण स्तर पर स्क्रीनिंग कर पता लगाने के निर्देश भी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिकित्सा दल को दिए गए। ज्ञात हो कि ऐसे बच्चे जिनका शारीरिक एवं मानसिक विकास नहीं हुआ है उन्हें भी चिन्हित कर निःशुल्क उपचार शसकीय व्यय पर कराया जाएगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ.हरिओम गुप्ता तथा डॉ.अश्विन कुमार को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

7 वें वेतन मानमान अनुमोदन हेतु अंतिम तारीख 31 दिसंबर  

जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा ने बताया कि सातवें वेतनमान अनुमोदन के लिये अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2018 तय की गई है। सीहोर जिले के विभिन्न विभागों में लगभग 1400 प्रकरण वेतन निर्धारण अनुमोदन के लिये शेष हैं। समस्त आहरण संवितरण अधिकारी निर्धारित समय अवधि में वेतन निर्धारण का अनुमोदन जिला पेंशन कार्यालय से करवाएं।

मतदान के बाद अब मतगणना में भी दिखानी होगी पूर्ण गंभीरता - कलेक्टर
समय सीमा बैठक संपन्न      
सोमवार को कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने जिले के सभी अधिकारियों की उपस्थिति में समय सीमा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि अब अगला लक्ष्य मतगणना कार्य को निर्विघ्न संपन्न करना है। कलेक्टर ने जिले के समस्त अधिकारियों व निर्वाचन कार्यों में लगी टीमों को सीहोर जिले का मतदान प्रतिशत प्रदेश में सर्वाधिक होने की बधाई दी। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हमारा कार्य सिर्फ मतदान तक ही नहीं बल्कि मतगणना कार्य भी आचार संहिता का पालन करते हुए पूर्ण गंभीरता से करना है। कलेक्टर ने सभी विभागों को यह स्मरण कराया कि जल्द ही निर्वाचन का कार्य संपन्न हो जाएगा। उसके फौरन बाद सभी को अपने विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति करने में जुट जाना है। उन्होंने निर्देशित किया अभी से रणनीति बनाते हुए अपने-अपने विभागीय लक्ष्यों को पूर्ण करने का कार्य करें। अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी ने बैठक में बताया कि मतगणना के दलों का गठन हो चुका है और गठित दलों को प्रथम प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। प्रशिक्षण का द्वितीय सत्र जल्द ही आयोजित किया जाएगा। मतगणना दलों को यह विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा कि राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी या उनके ऐजेंट मतगणना प्रक्रिया की पारदर्शिता से संतुष्ट हों। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित थे।

वित्त विभाग के प्रमुख सचिव ने जिले में ली बैठक

sehore news
वित्त विभाग के प्रमुख सचिव श्री अनुराग जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सीहोर जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आइ.एफ.एम.आइ.एस. साफ्टवेयर पर आने वाली समस्याओं के बारे में आहरण संवितरण अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। मृत्यु उपरांत एरियर, स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति लेने वालों की पेंशन आदि की गणना साफ्टवेयर से करने जैसी समस्याओं के बारे में जिले के आहरण संवितरण अधिकारियों ने प्रमुख सचिव को अवगत कराया। श्री अनुराग जैन ने सभी की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए साफ्वेयर में उचित संशोधन करने का आश्वासन दिया।     

कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
स्ट्रांग रूम के बाहर राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को ठहरने की भी है व्यवस्था  
sehore news
सोमवार को कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने आर.ए.के.कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को प्रशासन की पारदर्शी व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सी.सी.टी.वी. कैमरे के लाइव फुटेज चौबिसों घंटे एलइडी स्क्रीन पर देखे जा सकते हैं, स्ट्रांग रूम  के बाहर प्रत्याशी ठहर सकते हैं। अधिकारी निरीक्षण के दौरान प्रत्याशियों को भी साथ ले जाकर व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी आदि उपस्थित थे।

 कम्प्यूट्रीकृत टेबूलेशन शीट में दर्ज आंकडों की जांच व मिलान के लिये अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी तय

विधानसभा निर्वाचन 2018 से संबंधित मतगणना का कार्य 11 दिसंबर 2018 को रफी अहमद किदवई कृषि महाविद्यालय में प्रात: 8 बजे से किया जाएगा। मतगणना उपरांत चक्रवार प्राप्त मतों के आंकड़ों को निर्वाचन आयोग की जेनेसिस वेबसाइट पर अपलोड़ किये जाने के पूर्व कम्प्यूट्रीकृत टेबूलेशन शीट में दर्ज आंकडों की जांच व मिलान रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त गणना पत्रकों से किये जाने के लिये अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। नियुक्त किये गये अधिकारी/कर्मचारारियों में विधानसभा क्षेत्र बुदनी- 156 के लिये सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री हरी शंकर निमजे को सुरवाईजर एवं सहायक के रूप में श्री उमेश राठौर कनि.लेखा.परीक्षक, आष्टा-157 के लिए सुपरवाइजर श्री राजकुमार महावर सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक श्री अशोक कुमार दुबे लेखापाल, इछावर-158 के लिये सुपरवाइजर श्री अरुप भौमिक एवं सहायक श्री राघवेन्द्र दीक्षित, सीहोर-159 के लिये सुपरवाइजर श्री सुनील बाथम एवं सहायक श्री हेमराज मालवीय एवं रिजर्व में सुवरवाइजर श्री ए.बी.तिग्गा एवं सहयाक श्री दिनेश कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 03 दिसंबर

$
0
0
मेडिकल काॅलेज के विद्यार्थी अपनी शंकाओं का हल करने के लिए 
अपनी फैकल्टी के सतत सम्पर्क में रहें-संभागायुक्त श्री कियावत, श्री कियावत द्वारा छात्रावास व मैस का आकस्मिक निरीक्षण
vidisha news
विदिशा मेडिकल काॅलेज में छात्रों से संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने आज खुलकर बातचीत की तथा उनकी समस्याएं सुनी। चर्चा के दौरान मेडिकल काॅलेज के डीन तथा हैड आफ डिपार्टमेंट तथा अन्य फैकल्टी भी उपस्थित नहीं थे। काॅलेज में शैक्षणिक गतिविधियों की चर्चा के दौरान श्री कियावत ने कहा कि अच्छी पढ़ाई कर इस मेडिकल काॅलेज का नाम केवल प्रदेश में नही नहीं बल्कि पूरे देश में नाम रोशन कर सकते है। मेडिकल काॅलेज में विद्यार्थियों ने चर्चा के दौरान बताया कि पढ़ाई में छात्रों को अपने सवालों पर फैकल्टी से अपनी जिज्ञासाओं को हल करने की सुविधा हो तो विषय उनकी समझ में आसानी से आ सकेंगे। एक विद्यार्थी ने कहा कि लैक्चर बहुत बोरिंग होते है। लैक्चर में कुछ भाग विद्यार्थियों की समझ में ही नहीं आते। एक अन्य विद्यार्थी का कहना था कि पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के लिए भी आवश्यक प्रशिक्षण की सुविधा हो। श्री कियावत ने विद्यार्थियोें को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का धीरे-धीरे निराकरण किया जाएगा। श्री कियावत ने काॅलेज लाइब्रेरी, स्टडी रूम, हाॅस्टल, मैस में मिलने वाले खाने के बारे में भी विस्तारपूर्वक से पूछताछ की।  बाद में डीन एवं विभागाध्यक्ष से चर्चा करते हुए संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं को धैयपूर्वक सुनें और उनकी कठिनाईयों का निराकरण करें। अभी से पढ़ाई को इतना क्लिष्ट न बनाएं कि विद्यार्थी डरकर समस्याएं बताना ही छोड़ दें। बच्चोें के मन में परीक्षा का डर निकाल कर उन्हें विषय समझने के लिए प्रेरित करें। विद्यार्थियों से काॅलेज की गतिविधियां समाप्त होने के बाद भी उनकी कठिनाईयों को हल करने का के लिए चर्चा करें। श्री कियावत ने पढ़ाई के लिए नवाचारों पर विशेष जोर दिया। श्री कियावत ने छात्राओं के हाॅस्टल और मैस का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा वहां जो अव्यवस्थाएं पाई उन्हें तत्काल हल करवाने के लिए डीन मेडिकल काॅलेज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आॅन लाइन आवेदन 15 तक आमंत्रित

जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में कक्षा छटवीं में प्रवेश हेतु आॅन लाइन आवेदन जमा करने की तिथि बढाई गई है कि जानकारी देते हुए संस्था के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने बताया कि प्रवेश हेतु अब 15 दिसम्बर तक आॅन लाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।  प्राचार्य श्री रामटेके ने बताया कि आॅन लाइन आवेदन जमा करने तथा प्रवेश संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो संस्था का टेलीफोन नम्बर 07595-259801 अथवा 9425344713 या फिर 9425641876 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। पूर्व में जिनके द्वारा आवेदन भरे गए है उन्हें पुनः भरने की आवश्यकता नही है। कक्षा छटवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के माध्यम से अस्सी विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। 

विश्व विकलांग दिवस पर कार्यक्रमो का आयोजन
दिव्यांगजनों को सदैव प्रोत्साहित करें-कलेक्टरकानून के समक्ष सभी समान-अपर जिला न्यायाधीश
vidisha news
आज विश्व विकलांग दिवस पर विदिशा जिला मुख्यालय के जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में दिव्यांगजनों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दिव्यांगजनों का सदैव प्रोत्साहित करते रहने की बात करते हुए कहा कि इनमें अद्भूत क्षमता होती है मात्र स्नेह और प्रोत्साहन से इनकी क्षमताओं में निखार लाया जा सकता है। दिव्यांगजनों से स्नेहपूर्वक संवाद करने से उन्हें जो खुशी प्राप्त होती है उसे किसी पैमाने पर नापा नही जा सकता है। जिले की स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा दिव्यांगजनों के लिए किए जा रहे कार्यो में हम सब मिलकर जिले के दिव्यांगजनों को सबल बनाएं।  अपर जिला न्यायाधीश श्री डीपीएस गौर ने कहा कि कानून के समक्ष सभी व्यक्ति समान है। दिव्यांगजनों की मदद के लिए विशेष प्रावधान है। उन्होंने जिला विधिक सहायता के माध्यम से दी जाने वाली मदद को रेखांकित करते हुए कहा कि जिले की ऐसी स्वंयसेवी संस्थाएं जो दिव्यांगजनों के पुनर्रोद्वार हेतु कार्य कर रहे है। उन्हें यदि इन कार्योे में किसी भी प्रकार की अड़चने आती है कानूनी प्रावधानों की मदद के लिए विधिक सहायता कार्यालय को आवेदन कर सकते है। कलेक्टर श्री सिंह, अपर जिला न्यायाधीश श्री गौर के अलावा जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने दिव्यांगजनों के द्वारा बनाई गई रंगोली पेंटिंग, के अलावा अन्य कलाकृतियों को देखा और उनका हौंसला अफजाई किया। सीडब्ल्यूसी छात्रावास के दिव्यांग श्री माखन अहिरवार ने भजन गान करते हुए ढ़ोलक बजाई। उनके लय और मधुर आवाज सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हुए। कोशिश संस्थान की मुस्कान शर्मा ने स्वागत गीत गाया। दिव्यांग श्री देेवेन्द्र चैरे ने एलएनसीटी से एमटेक करने की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री सिंह ने दिव्यांग चैरे का फूल माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजनों के अलावा बनाई गई कलाकृति का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान दिव्यांगजनों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले सभी दिव्यांगजनों को पुरस्कृत किया गया है। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के संचालक डाॅ पीके मिश्रा ने आयोजन के उद्वेश्यों को रेखांकित करते हुए स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विदिशा एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस अब्बासी के अलावा स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, पत्रकारगण, विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया।

कन्या महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान जारी

शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत छात्राओं ने सहभागिता निभाई। संस्था की प्राचार्य डाॅ नीता पांडे के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए कार्यक्रम की जानकारी एनसीसी अधिकारी केप्टन मंजू जैन ने बताया कि 14 दिसम्बर तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की एनसीसी की छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद जी मूर्ति सहित पार्क की साफ सफाई की। महाविद्यालय के समीप स्वामी विवेकानंद चैराहे पर स्थित स्वामी  विवेकानंद जी की मूर्ति के आसपास साफ सफाई की गई है। इस अवसर पर एनसीसी के सूबेदार मेजर करनैलसिंह, हवलदार मोहम्मद आयुष हुसैन, हवलदार संजय कुरले, एनसीसी अधिकारी केप्टन मंजू जैन एवं महाविद्यालय स्टाफ तथा छात्राएं उपस्थित रहीं। 

मतगणना प्रशिक्षण पांच को

मतगणनाकर्मियों के लिए पांच दिसम्बर बुधवार को प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के मतदान केन्द्रों की मतगणना कार्य को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु मतगणनाकर्मियों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण बुधवार को आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज के कक्षों में दो पालियों में आयोजित किया गया है। प्रथम पाली प्रातः 11 बजे से एक बजे तक और द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दोपहर दो बजे से सायं चार बजे तक आयोजित किया गया है।  अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए संलग्न किए गए गणनाकर्मियों को प्रशिक्षण की सूचनाएं प्रेषित की जा चुकी है। प्रत्येक विधानसभा के लिए कक्ष में क्रमशः 14-14 टेबिलों पर मतगणना कार्य किया जाएगा। क्रमांक 10/अहरवाल 

बेगूसराय का सबसे बड़ा शराब तस्कर भोला महतो गिरफ्तार।

$
0
0
alcohaal-smugler-begusaray-arrested
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बेगूसराय जिला का सबसे बड़ा शराब तस्कर भोला महतो,जो कि पूर्व से शराब के कई काण्डों में फरार था उसकी गिरफ्तारी हेतु बेगूसराय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व एवं निर्देशन में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।छापेमारी दल द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से आसूचना का संकलन कर शराब तस्कर भोला महतो की गिरफ्तारी राजेंद्रपुल रेलवे स्टेशन के पास एन०एच०31 से 1.5 किलोग्राम गाँजा,02 मोबाइल,01 क्रेटा कार एवं 9,95,000/-(नौ लाख पंचान्वे हज़ार रुपया नकद) बरामद किया।विदित हो कि शराब तस्कर भोला महतो द्वारा करीब 02 वर्षों से शराब तस्करी से अकूत संपत्ति अर्जित की गई है तथा हाल के दिनों में ही करोड़ों रुपया की लागत से 01नवनिर्मित तीन मंजिला पक्का का माकान बनवाया गया है,इनके निशानदेही पर इसके ससुराल  दौलतपुर,जिला पटना से 20,32,000 /-(बीस लाख बत्तीस हज़ार रुपया नकद) तकरीबन 17 भरी सोना का जेवरात,58 भरी चाँदी की जेवरात, ए०टी०एम० कार्ड,चेकबुक इत्यादि बरामद किया गया है,जिसके सम्बन्ध में बरौनी (चकिया) थाना कांड संख्या-574/18. दिनांक-02 दिसम्बर 2018. धारा- 08/20 (b)(ii)(B)/22 एन०डी०पी०एस० अधिनियम दर्ज किया गया है।ये बड़े पैमाने पर पंजाब एवं हरियाणा से ट्रक से शराब मंगाकर बेगूसराय जिला एवं आस पास के जिला जिला क्षेत्रों में शराब बेचने का काम करता था।ये बेगूसराय जिले के कई थाना क्षेत्रों में शराब तस्करी के काण्डों में वांछित चल रहा था।इसके गिरफ्तारी से बेगूसराय जिले में शराब तस्कर में शामिल कई गिरोहों का पर्दाफाश हुआ है। 

गिरफ्तार शराब तस्कर का नाम एवं आपराधिक इतिहास 
01. भोला महतो,पे० रामपदारथ महतो,सा० पनहास, थाना नगर(लोहियानगर),जिला बेगूसराय। 
01. सा०कमाल थाना कांड संख्या-18/18. दिनांक- 27.01.2018., धारा-420/467/468/414/279/ 304ए भादवि एवं 30ए/32/27/41(i)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016। 
02. बलिया थानाम कांड संख्या-188/18. दिनांक- 05.07.2018. धारा-30ए/32/41/(i)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016। 
03. बलिया थाना कांड संख्या-284/18. दिनांक- 07.10.2018. धारा-30ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016। 
04. मुफसिल (लाखो) थाना कांड संख्या-378/18. दिनांक-23.06.2017. धारा-30ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016।
05. नगर (लोहियानगर) थाना कांड संख्या-309/17 दिनांक-23.06.2017. धारा-30ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016। 
06. नगर (लोहियानगर) थाना कांड संख्या-664/17 दिनांक-29.11.2017. धारा-30ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016। 

बरामद सामानों की सूची:- 
01. गांजा-                  1.5 किलोग्राम 
02. क्रेटा गाड़ी-                          01
03. नकद राशि-             30,27,000 
04. मोबाइल-                             02 
05. जेवरात-  तकरीबन 17 भरी सोना   एवं 58 भरी चाँदी  

छापामारी दल में श्री मनोज तिवारी,अपर पुलिस- अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, 
श्री अमृतेश कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) पु०अ०नि०विवेक कुमार,थानाध्यक्ष,फुलवड़िया थाना, पु०अ०नि० राजीव कुमार,रंजन ओ०पी० अध्यक्ष एफ०सी०आई० ओ०पी०,पु०अ०नि०सुमित कुमार, ओ०पी० अध्यक्ष,चकिया ओ०पी०,पु०अ०नि० राजेश कुमार, ओ०पी० अध्यक्ष रिफाइनरी ओ०पी०,पु०अ० नि० रामप्रताप पासवान, ओ०पी० अध्यक्ष लोहियानगर ओ०पी०,पु०अ०नि० संजीत कुमार, ओ०पी० अध्यक्ष,गढ़हरा ओ०पी०,पु०अ०नि० पल्लव, जिला सूचना शाखा, पु०अ०नि० उमेश कुमार सिंह, चकिया ओ०पी०, सि० प्रमोद कुमार,जिला आसूचना शाखा शामिल थे।

अपने शहादत से खुदी राम बोस ने देश के नौजवानों में क्रांति की लहर पैदा की : शाहीन

$
0
0
remember-khudi-ram-bose
शहीद खुदीराम बोस ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपनी पहली शहादत से पुरे देश के नौजवानों में क्रान्ति की लहर पैदा कर दी। यह चिंगारी बाद में चलकर ज्वाला बनी और ब्रिटिश हुकुमत को अंतत: जाना ही पड़ा। महज 18 वर्ष की अवस्था में दिये गये उनके बलिदान ने देश के नौजावानों में गुस्से का अंगार भर दिया। यह कहना था , राजद के प्रदेश प्रवक्ता  व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन  का।  वो आज समस्तीपुर शहर के धरमपुर में एक निजी शिक्षण संस्थान में अयोजित "खुदीराम बोस जयंती समारोह "पर उन्हें नमन करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे l  श्री शाहीन  ने कहा देश अपने इन क्रान्ति वीरों के त्याग व बलिदान को कभी नही भुलेगा।  उन्होंने कहा कि शहीद खुदीराम बोस देश के जंग-ए-आजादी के महानायक थे। जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता की क्रांतिकारी धारा में त्याग व बलिदान का जज्बा पैदा कर आजादी की लड़ाई में अपनी जान न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि इनकी शहादत ने देशवासियों में आजादी की ललक पैदाकर स्वाधीनता आंदोलन को बल प्रदान किया।  माननीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन  ने खुदीराम बोस के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खुदीराम बोस की शहादत के चालीस वर्षो के बाद भारत ने राजनीतिक स्वतंत्रता प्राप्त की, लेकिन आज भी खुदीराम बोस का सपना साकार नहीं हुआ है। अन्याय और शोषण पर आधारित   जनविरोधी व गरीब विरोधी बिहार की नीतीश सरकार और केन्जिद्र की मोदी सरकार की  शासन व्यवस्था के विरुद्ध संघर्ष के लिए खुदीराम बोस के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए।  उन्होंने  कहा कि तरूण क्रांतिकारी अमर शहीद खुदीराम बोस एक सच्चे नायक थे। उन्होंने समता मूलक समाज का सपना देखा था l  नफरत व घृणा की राजनीति करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार की वजह से आज गरीबो की आज़ादी , लोकतंत्र व संविधान खतरे में है l

"जयंती समारोह"की अध्यक्षता - जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , संचालन - जिला राजद सचिव राकेश यादव और धन्यवाद्  ज्ञापन - जिला राजद उपाध्यक्ष मोहम्मद अरमान सदरी ने की l  मौके पर  शिक्षण संस्थान के शिक्षकगण , स्थानीय लोगो के अलावे जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर,  जितवारपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविन्द कुमार राय, पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय, जिला राजद सचिव राकेश यादव , समाजसेवी व पोस्टल ट्रेड यूनियन नेता राजाराम राकेश यादव , राजद महिला सेल की जिला अध्यक्ष पिंकी राय, राजद किसान सेल के नेता राकेश कुशवाहा , छात्र राजद नेता अभिषेक यादव , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता सैयद एहसानुल हक चुन्ने, नगर राजद अध्यक्ष छोटन खान , ज़िला राजद नेता व पैक्स अध्यक्ष नागमणि , राजद नेता सुरेश साह, मोहम्मद सना उर्फ चीना, सैयद फैसल आलम मन्नू , मोहम्मद शौकत अली , मनोज कुमार राय, मोहम्मद अब्दुल खालिक और मोहम्मद महफूज आलम सोनू आदि मौजूद थे l

मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, चावल क्रिकेट क्लब ब्लू जीता

$
0
0
madhubani-district-league
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) बिहार क्रिकेट एसोसिएशन मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मधुबनी जिला क्रिकेट लीग मैं आज दो जगहों पर मैच खेला गया पहला मैच पंडोल हाई स्कूल के मैदान पर टाउन क्रिकेट क्लब रेट बनाम फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब इन गांवों के बीच हुआ जिसमें फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 37.5 ओवरों में 165 रन बनाकर आउट हो गई , रमेश कुमार ने 35 अमन जाने 25 नरेश कुमार सैनी 26 का योगदान दिया अभिषेक ने 5 और प्रदीप नागार्जुन ने दो और सोनू हिमांशु ने दो विकेट चटकाए जवाब मे खेलते हुए टाउन क्रिकेट क्लब की टीम 34.4 ओवरों में 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 11 रन से मैच हार गई सरोज ने 47 रन बनाएं लोबो पासवान ने तीन संजीव कर्न ने दो और नरेश सैनी ने दो विकेट लिए । मैन ऑफ द मैच लोबो पासवान को दिया गया  है। मैच में निर्णायक की भूमिका राज्यस्तरीय अंपायर अमित कुमार पांडे एवम् काड़ी पांडे ने किया । दूसरा मैच झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में चावल क्रिकेट क्लब ब्लू बनाम डायमंड क्रिकेट क्लब रेट के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्लब की टीम ने मयंक के दमदार बल्लेबाजी 93 रन की बदौलत 222 रन 35 पॉइंट 3 ओवर में बनाए, पुणे पुष्कर ने प्रणय पुष्कर ने 27 रनों का योगदान दिया प्रभात झा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए आयुष ने तीन केशव मिश्रा ने दो विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम ने 24.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 101 रन बना पाई शुभम कुमार ने 36 नकुल कुमार ने 33 का योगदान दिया मयंक ने गेंदबाजी में भी चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच अपने नाम सुरक्षित किया मैच में निर्णायक की भूमिका सुरेंद्र नारायण सिंह और अमित कुमार ने निभाई  कल का मैच झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में एनसीए मधुबनी बनाम एनपीसीसी नारायण पट्टी के बीच होगा और पंडोल हाई स्कूल के मैदान में वाई एस सी बिस्फी बनाम टाउन क्लब मधुबनी के बीच होगा मैं चौका सीधा लाइव स्कोरिंग मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के वेबसाइट पर इस लिंक में देखा जा सकता है

मधुबनी : बस स्टैंड बदलने को लेकर मार्ग के लिये संगठन की बैठक

$
0
0
meeting-for-new-bus-stand
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) आज दिनांक 3/12/18 को निजी बस पड़ाव में बैठक  का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संघ के सचिव चंद्रमोहन कुमार सिंह ने किया  बैठक में मुख्य रूप से आज के समाचार पत्र के माध्यम से खबर मिली कि आगामी 15 दिसम्बर से निजी बसों का संचालन पुलिस लाइन से करने की निर्णय कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मधुबनी के द्वारा लिया गया है।इस बात पर संघ के अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर ने कार्यपालक पदाधिकारी महोदय जी से मिलने गए परंतु मुलाकात नही हो सकी उन्होंने कहा कि अगर पुलिस लाइन से बसों का परिचालन होता है तो बेनीपट्टी, बासोपट्टी, लौकहा रूट पर चलने वाली बसों को किधर से  निकाला जाएगा इस को पहले  ध्यान में रखना होगा अगर बसों को bay pass निकालने की व्यवस्था होती है तो उस रास्ते में चकदह गाँव है जो ग्रामीण क्षेत्र है और उस रास्ते में एक कॉलेज भी पड़ता है जहाँ हमेशा व्यस्तता होती है , उस रास्ते में दो दो रेल की गुमटी पड़ती हैं जिसके बंद होने पर बसों की समय fail होने की स्थिति बनी रहेगी इस कारण प्रतिदिन यात्रियों को भाड़ी परेशानी होगी। उस रास्ते में जर्जर सड़क के साथ साथ दोनों तरफ गड्ढेनुमा डबरा है ऊपर से बिजली की तार  जो नीचे नीचे गुजरती है ऐसी परिस्थितियों में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनिश्चित करें कि हम वाहन स्वामी किस तरह बसों का परिचालन करें। बैठक में सभी बस मालिकों ने भाग लिया इनके नाम श्री बिधान चंद्र राय, विवेक कुमार, दिनेश ठाकुर, उज्जवल कुमार ,चुनु दुबे,एवं अन्य सभी लोग उपस्थित थे।

मधुबनी : विश्व दिव्यांगता दिवस-2018 के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

$
0
0
haandicap-day-in-madhunai
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) : अपर समाहर्ता,मधुबनी-सह-प्रभारी,जिला पदाधिकारी,मधुबनी श्री दुर्गानंद झा के द्वारा सोमवार को नगर भवन,मधुबनी में विश्व दिव्यांगता दिवस-2018 के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।  इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त,मधुबनी,श्री अजय कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,प्रभारी,सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा,डाॅ रश्मि वर्मा, वरीय उप-समाहर्ता,मधुबनी,श्री विनोद कुमार पंकज,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी,श्री विकाश कुमार,जिला खेल पदाधिकारी,मधुबनी,श्री विजय कुमार पंडित,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,श्रीमती रश्मि कुमारी समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी,जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि सभी दिव्यांगजनों में कोई-न-कोई विशेषता अवश्य होती है। चाहे उनकी वाणी अच्छी हो,उनकी श्रवण शक्ति अच्छी,वे विलक्षण प्रतिभा के भी धनी होते है। यही कारण है कि दिव्यांगजनों में से भी उच्च पदों पर वे चयनित किये जाते है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष में भारतीय प्रशासनिक सेवा में एक दिव्यांग बालिका को ही टाॅपर के रूप में चयनित किया गया।  उन्होंने सभी दिव्यांगों से अपील करते हुए कहा कि दिव्यांग होना अभिशाप नहीं है,बल्कि हमें और हिम्मत से चाहें किसी भी क्षेत्र में हो,अपना परचम लहराना है। इसके लिए कठिन परिश्रम करना आवश्यक है। सरकार भी दिव्यांगजनों की मदद के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चला रही है। सभी दिव्यांगजनों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर गीत-संगीत कार्यक्रम प्रतियोगिता में राधा गोविंद मिश्र, को प्रथम, सुश्री नेहा कुमारी को द्वितीय, रामेश्वर राम को तृतीय पुरस्कार दिया गया। वही वाद-विवाद प्रतियोगिता में बाल कृष्ण प्रसाद को प्रथम, कैलाश कुमार कामत को द्वितीय, प्रियंका कुमारी को तृतीय स्थान पर चयनित किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में शिव कुमार ठाकुर को प्रथम, नेहा कुमारी को द्वितीय तथा प्रियंका कुमारी को चयनित किया गया। निबंध लेखन में जयकिशोर सहनी को प्रथम तथा अग्निदेव राम को द्वितीय स्थान पर चयन किया गया। प्रतियोगित में शामिल सभी विजयी प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग,मधुबनी के सभी कर्मी एवं दिव्यांगजन उपस्थित थे।

बिहार : रेंगकर गया और तिपहिया साइकिल पर चलकर आया

$
0
0
tri-cycle-in-katihar
कुर्सेला। वह दोस्त के सहारे साइकिल पर बैठकर स्कूल जाता था। दोस्त से अनबन हो गया। तो उसका स्कूल जाना बंद हो गया। उसे नौवीं का छात्र था। वह दोस्त की बेवफाई से हिल गया। थैक्स प्रगति ग्रामीण विकास समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता को। जिसके समक्ष परेशानी बयान करने से तिपहिया साइकिल दिलवाने का प्रयास करने लगा। आज विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर बल्थी महेशपुर,कुर्सेला से रेंगकर कटिहार गए थे। वहां तिपहिया साइकिल पर चलकर घर आया। बहुत खुश है। विश्वास व्यक्त किया कि तिपहिया साइकिल से पंख लग जाएगा और उड़ने लगेगा। कुर्सेला प्रखंड के दक्षिण मुरादपुर पंचायत के वार्ड नम्बर-8 में है बल्थी महेशपुर मुसहरी। यह वार्ड नम्बर-8 में पड़ता है। यहां पर बिगो ऋषि और लीला देवी रहते हैं। इनके पुत्र हैं नन्दू कुमार ऋषि। नन्दू दिव्यांग हैं। 90 प्रतिशत विकलांता से पीड़ित हैं। जब 1999 में द्वितीय क्लास में पढ़ते थे। इसके बाद 1.1.2012 को निःशक्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति की गयी। अभी नन्दू कुमार ऋषि नौवीं कक्षा में पढ़ते हैं। तिपहिया साइकिल नहीं रहने के कारण वह पढ़ाई छोड़ दी है। उसका दोस्त साइकिल पर बैठाकर स्कूल ले जाता और स्कूल से घर ले आता था। उस ख्याल को पूर्ण करने के लिए कहता है तिपहिया साइकिल मिल जाएगा तो पढ़ाई जारी कर देगा।

वह कहता है कि जब इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी के साॅल थ्री के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ता आए थे। बैठक समाप्त कर प्रस्थान कर रहे थे। उसी समय भइया जी से आपबीती सुनाएं। उन्होंने कुर्सेला प्रखंड कार्यालय आने को कहा। यहां पर नन्दू कुमार ऋषि का कार्य नहीं बना तो वह भइया जी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कटिहार चले गए। वहां पर तिनपहिया वाहन प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा कर दिए। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग में दस्तुर नहीं है कि कोई आवेदक आवेदन दें तो उसको पावती दें। परंतु यहां पर दस्तुर नहीं है। यहां आवेदन प्राप्त करने का प्रमाण नहीं दिया जाता है। कुछ भी कर ले पर बड़ा बाबू  देते ही नहीं हैं। यहां तक द्वितीय पत्र पर भी हस्ताक्षर नहीं करते हैं। हस्ताक्षर करने की मांग करने पर बड़ा बाबू लाल हो जाते हैं। गुस्से में तनमना कर आवेदन ही वापस करने लगते हैं। अब आवेदक क्या करें? बिना पावती के ही आवेदन दे दिया जाता है। अब आपकी मर्जी है आवेदन भूला दो या काम बना दो। कोषांग के प्रधान सहायक हैं रामाशीष पोद्दार। इनका कहना है कि यहां पर हमलोग आवेदनों का जिला स्तर पर संग्रह करते हैं। इसी तरह प्रखंड स्तर पर भी होता है। सेंचुरी अप होने के बाद आवेदन को पटना भेजा जाता है। किसी कम्पनी के द्वारा वाहन तैयार करने बाद  दिव्यांगों की मांग पूर्ण कर पाते हैं।

एनजीटी ने ठोका दिल्ली सरकार पर 25 करोड़ रुपये जुर्माना

$
0
0
ngt-delhi-government-rs-25-crore-fines
नयी दिल्ली 03 दिसंबर,दिल्ली में दम घोंटू प्रदूषण से निजात दिलाने में असफल रही अरविंद केजरीवाल की सरकार पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण(एनजीटी) ने सोमवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए 25 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना ठोका है और इसकी अदायगी नहीं करने पर हर माह दस करोड़ रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगेगा। एनजीटी ने दिल्ली सरकार पर जुर्माना ठोकते हुए कहा कि यह राशि सरकार के अधिकारियों के वेतन से कटौती और पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले लोगों से वसूली जाये। प्राधिकरण ने कहा है कि यदि सरकार जुर्माना अदा नहीं करती है तो उस पर दस करोड़ रुपये प्रतिमाह और जुर्माना लगेगा। प्राधिकरण के समक्ष राजधानी में प्रदूषण से संबंधित 70 से अधिक याचिकाएं हैं जिन पर सुनवाई चल रही है। एनजीटी ने पाया कि राजधानी में प्रदूषण को रोकने के लिए उसके पिछले आदेशों का पालन भी नहीं किया गया । दिल्ली में खुले में कूड़े में आग लगाने पर पूरी तरह पाबंदी है। इसके बावजूद दिल्ली में जगह-जगह कूड़ा जलाया जाना आम बात है। एनजीटी ने पिछले महीने ही पंजाब सरकार पर सतलुज और ब्यास नदी में प्रदूषण पर सख्त रवैया अपनाते हुए 50 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका था। गुरदासपुर जिले में एक चीनी मिल का शीरा नदी में बहाये जाने से बड़ी संख्या में मछलियां मर गयीं थीं। न्यायाधीश ए के गोयल की अगुआई वाली पीठ ने इस मामले में आदेश देते हुए पंजाब सरकार को जुर्माने की राशि दो सप्ताह के भीतर वसूलने को कहा था।

मराठा आरक्षण को बम्बई उच्च न्यायालय में चुनौती

$
0
0
maratha-reservation-act-challenged-in-bombay-hc
मुंबई, 03 दिसंबर, महाराष्ट्र सरकार की ओर से मराठा समुदाय को 16 प्रतिशत आरक्षण देने के विधेयक के खिलाफ अधिवक्ता गुणरत्ना सदावर्ते ने सोमवार को बम्बई उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की। महाराष्ट्र के दोनों सदन में 29 नवंबर को मराठा समुदाय को 16 प्रतिशत अारक्षण देने के लिए विधेयक मंजूर किया गया था। मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन सेवा अवकाश प्राप्त न्यायाधीश एम जी गायकवाड के नेतृत्व में किया गया था। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में मराठा समुदाय को सामाजिक और शैक्षिकरूप से पिछड़ा बताया था। आयोग ने अपनी रिपोर्ट 15 नवंबर को सरकार को सौंप दी थी

सौदा पूरा न होने पर नौसेना ने की रिलायंस समूह की बैंक गारंटी जब्त

$
0
0
navy-has-seized-bank-guarantee-of-reliance-group-if-the-deal-not-completed
नयी दिल्ली 03 दिसम्बर, राफेल लड़ाकू विमानों के ऑफसेट समझौते को लेकर विवादों में फँसी अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की कंपनी आरएनईएल पर अब नौसेना ने जुर्माना लगाया है और पाँच समुद्री गश्ती पोत की आपूर्ति समय पर न करने के लिए उसकी बैंक गारंटी जब्त कर ली है।  नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने नौसेना दिवस की पूर्व संध्या पर साेमवार को यहाँ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, “रिलायंस नेवल एंड इंजीनीयरिंग लिमिटेड (आरएनईएल) के साथ किसी तरह की रियायत नहीं बरती जा रही है। उसकी बैंक गारंटी जब्त कर ली गयी है, हालाँकि उसके साथ अनुबंध अभी रद्द नहीं किया गया है। इसकी जाँच की जा रही है और इस पर आगे के कदम के बारे में निर्णय लिया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि रिलायंस डिफेंस के ऋणों की भुगतान की सूची फिर से बनाने की प्रक्रिया चल रही है और उसके बैंकर आईडीबीआई ने उसके खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।  अब इस सौदे में केवल लार्सन एंड टूब्रो के रह जाने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से भी इस बारे में बात की जा सकती है।  आईएनईएल को 2,500 करोड़ रुपये के अनुबंध के तहत नौसेना को पाँच समुद्री गश्ती पोत की आपूर्ति करनी थी, लेकिन वह इस सौदे को निर्धारित समय में अमली जामा पहनाने में विफल रही है।  उल्लेखनीय है कि रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस डिफेंस को फ्रांस से वायु सेना के लिए खरीदे जाने वाले 36 राफेल लड़ाकू विमान के सौदे में भारतीय आॅफसेट भागीदार बनाया गया है। विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिन्दुस्तान एेरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को दरकिनार कर रिलायंस डिफेंस को आॅफसेट ठेका दिलावाया है। 

व्यापार बाधाओं को कम करे दुनिया भर के देश : जेटली

$
0
0
jaitley-countries-around-the-world-to-reduce-trade-barriers
मुंबई 03 दिसंबर, केन्‍द्रीय वित्‍त एवं कंपनी मामलों के मंत्री अरूण जेटली ने सोमवार को कहा कि यह हर देश के व्‍यापक हित में है कि वह व्‍यापार बाधाओं को कम से कम करे तथा व्‍यापार सुविधाओं को घरेलू कानून ढांचे के अंदर अधिक से अधिक संभावित स्‍तर तक लाना सुनिश्चित करे। श्री जेटली ने यहां विश्व सीमा शुल्क संगठन के पॉलिसी कमीशन के 80वें वार्षिक बैठक काे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुये कहा कि व्‍यापार बाधाओं का लेनदेन लागत पर असर पड़ता है। किसी कारण से हुई देरी से लागत बढ़ती है, इससे प्रतिस्‍पर्धा कम हो जाती है और घरेलू अर्थव्‍यवस्‍था प्रभावित होती है।  केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड की मेजबानी में यहां आयोजित बैठक में श्री जेटली ने कहा कि 1966 में विश्‍व व्‍यापार वार्ता की कार्य सूची में जब व्‍यापार सुविधा की शुरूआत हुई तो इस बारे में स्‍पष्‍टता की कमी थी। इसके बावजूद सभी देशों को निश्चित रूप से यह महसूस करने के लिए मजबूर होना पड़ा कि इस पर ध्‍यान देने की जरूरत है और 2014 तक अधिकांश देश व्‍यापार सुविधा के महत्‍व पर सहमत हुए और डब्‍ल्‍यूटीओ आखिरकार व्‍यापार सुविधा के संबंध में एक समझौते पर सहमत हुआ। उन्होंने कहा कि पॉलिसी कमीशन डब्‍ल्‍यूसीओ का एक बहुत महत्‍वपूर्ण मंच है और विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था के लिए इसकी भूमिका बहुत महत्‍वपूर्ण है। जैसे-जैसे अर्थव्‍यवस्‍था आगे बढ़ती है, व्‍यापार अपने आप आगे बढ़ने लगता है। उन्होंने कहा कि भारत अपनी व्‍यापार सुविधा क्षमताओं में सुधार करने में आगे रहा है जिसका कामकाज को आसान बनाने की विश्‍व बैंक रैंकिंग में उसके स्‍थान से पता चलता है। भारत इस रैंकिंग में 2014 में 142वें पायदान पर था, जो 2019 में 77वें पायदान पर आ गया है। उन्‍होंने कहा कि सीमा पार व्‍यापार के मानदंडों में महत्‍वपूर्ण सुधार हुआ है। एक साल में देश 146वें स्‍थान से 80वें स्‍थान पर आ गया है।  सीबीआईसी के अध्‍यक्ष एस रमेश ने बताया कि डब्‍ल्‍यूसीओ विश्‍व के 90 प्रतिशत व्‍यापार तथा 180 कस्‍टम प्रशासनों का प्रतिनिधित्‍व करने वाली संस्‍था है। भारत इस संगठन का अभिन्‍न सदस्‍य रहा है। इस बैठक में 180 देशों के प्रतिनिधि हैैं। उन्‍होंने कहा कि डब्‍ल्‍यूसीओ के पॉलिसी कमीशन की 80वीं बैठक का भारत द्वारा आयोजन करना अनूठा है, खासकर भारत अ‍भी एशिया प्रशांत क्षेत्र का उपाध्‍यक्ष है।

राममंदिर निर्माण के पक्ष में जनभावना का तूफान : विहिप

$
0
0
mass-movement-in-favor-of-ram-temple-vhp
नयी दिल्ली, 03 दिसंबर, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने सोमवार को दावा किया कि अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के पक्ष में देश में जनभावना का तूफान खड़ा हो गया है और राजधानी में नौ दिसंबर की धर्मसभा के बाद सरकार मंदिर निर्माण की खातिर अध्यादेश लाने या कानून बनाने के लिए बाध्य होगी।  विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेन्द्र जैन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में अब कोई राम विरोधी नहीं बचा है और सब रामभक्त हैं। मुस्लिम भाई भी राम को इमामे हिन्द मानते हैं इसलिये सरकार को संसद के शीतकालीन सत्र में अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए विधेयक लाना चाहिए। इस विधेयक का कोई विरोध नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि आज सभी क्षेत्रों में सभी वर्गों के लोग पूरी ताकत से जुड़े गये हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर हो या दक्षिण भारत देश के हर कोने में लोगों का मानना है कि राममंदिर निर्माण में अब देरी नहीं होनी चाहिए। श्री जैन ने कहा कि देश में विहिप के दो माह के जनजागरण अभियान के दो चरण पूरे हो चुके हैं। देश में 150 से अधिक स्थानों पर जनसभाएं आयोजित की जा चुकीं हैं और अनेक सांसदों को विहिप की स्थानीय इकाइयों के प्रतिनिधियों ने उनके क्षेत्रों में मिल कर ज्ञापन दिया है। अयोध्या, नागपुर और बेंगलुरु में धर्मसभा में लोगों का अपार समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के सांसदों का भी कहना है कि व्हिप की बाध्यता के बावजूद वे संसद में राममंदिर के निर्माण के लिए विधेयक का समर्थन करना चाहेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विहिप के प्रतिनिधि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मिल कर मंदिर निर्माण के लिए समर्थन मांगेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राममंदिर के पक्ष में विधेयक नहीं लाने और उच्चतम न्यायालय में सुनवाई की प्रतीक्षा करने के संकेत दिये जाने के बारे में पूछे जाने पर विहिप नेता ने कहा कि नौ दिसंबर के बाद श्री शाह और सरकार के विचार बदलेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सरकार को इसी सत्र में राममंदिर निर्माण के पक्ष में विधेयक अथवा अध्यादेश लाना पड़ेगा।  उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कुंभ मेले के समय 31 जनवरी-एक फरवरी को धर्मसंसद होगी जिसमें संत समाज जो भी निर्णय लेगा, विहिप उसी के अनुरूप कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि नौ दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली धर्मसभा ऐतिहासिक होगी और उसका परिणाम दूरगामी होगा। धर्मसभा को स्वामी अवधेशानंद गिरि, जगद्गुरू रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य, स्वामी ज्ञानानंद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैय्या जी जोशी, विहिप के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति विष्णु सदाशिव कोकजे, अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार संबोधित करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ किया कि राममंदिर निर्माण के लिए जारी जनजागरण अभियान पूरी तरह से गैर राजनीतिक है। जहां जहां भी धर्मसभाएं हुईं हैं वहां विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने दर्शकों के बीच विचारों को सुना लेकिन वे मंच पर नहीं आये। राम मंदिर के पक्ष में आये विपक्षी सांसदों की पहचान एवं पार्टी के नाम के बारे में पूछे जाने पर श्री जैन ने कहा कि वह वक्त आने पर इस बात को सप्रमाण बताएंगे। मंदिर मुद्दे और चुनाव के बीच संबंध को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि उडुपी की धर्मसभा में ही इस बारे में पहले से ही तिथियां तय कर कर लीं गयीं थीं। मंदिर आंदोलन का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उस समय हमें संकेत मिले थे कि उच्चतम न्यायालय में प्रतिदिन सुनवाई होगी पर न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा मूल मुद्दों पर सुनवाई किये बिना ही सेवानिवृत्त हो गये लेकिन आज लग रहा है कि उच्चतम न्यायालय अनावश्यक विलंब कर रहा है। हमारा विश्वास है कि अब कानून बनना चाहिए। अब सरकार चाहे तो कानून बनाये या फिर अध्यादेश लाये।  श्री जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए आयोजित इस रैली के लिए विहिप ने व्यापक इंतजाम किये हैं। दिल्ली प्रांत के आठ जोन, तीस जिलों, 179 ब्लॉक, 2007 बस्तियों में बैठकें की गयी हैं। लाखों लोगों को घर पर संकल्प लिफाफे भेजे जा रहे हैं जिनमें अक्षत एवं रोली होगी। लोग अपने पूजास्थान में इसे रखेंगे और नौ दिसंबर को इसे किसी भी राममंदिर या राम के चित्र के समक्ष समर्पित करेंगे।

दंगा मामले में केजरीवाल और छह अन्य बरी

$
0
0
delhi-court-discharges-arvind-kejriwal-and-six-others-in-rioting-case
नयी दिल्ली 03 दिसम्बर, दिल्ली की एक अदालत ने वर्ष 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यालय के नजदीक कथित दंगा करने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और छह अन्य को सोमवार को बरी कर दिया। अतिरिक्त मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने श्री केजरीवाल समेत सात लाेगों को इस मामले में आरोप मुक्त कर दिया। आरोप मुक्त किये गये छह लोगाें के नाम घनश्याम, महेश, दीपक छाबड़ा, रंजीत बिष्ट, अमित कुमार सिंह और गौतम कुमार सिंह हैं। अभियोजन पक्ष के अनुसार श्री केजरीवाल और अन्य लोगों ने 26 अगस्त 2012 को कोयला घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय के नजदीक प्रदर्शन किया था। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें की जिसके बाद प्रदर्शनकारी हिंसक हो गये थे। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई चक्र आंसू गैस के गोले छोड़े लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने झंडे के डंडों से पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां लगाए गए बैरिकेड और कुछ पौधे क्षतिग्रस्त हो गए थे। दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (बलवा), 148 (घातक हथियार के साथ बलवा) और 149 (गैरकानूनी तरीके से एकत्र होना) के तहत खिलाफ मामला दर्ज किया था। 

न्यायमूर्ति जोसेफ के खुलासे पर स्पष्टीकरण दें मोदी : कांग्रेस

$
0
0
modi-clarifies-on-justice-joseph-s-revelations-congress
नयी दिल्ली, 03 दिसम्बर, कांग्रेस ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय से पिछले सप्ताह सेवानिवृत्त हुए न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने उच्चतम न्यायालय के कामकाज को लेकर जो खुलासा किया है वह लोकतंत्र के लिए अत्यंत गंभीर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में स्पष्टीकरण देना चाहिए। न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने एक साक्षात्कार में कहा है कि ऐसे कई वाकये है जिनमें हस्तक्षेप हुआ है। कई महत्वपूर्ण मामलों को लेकर न्यायालय पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया और इसी का परिणाम था कि शीर्ष अदालत के चार न्यायाधीशों को मीडिया के सामने आना पड़ा। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि न्यायमूर्ति जोसेफ के इस खुलासे से साफ हो गया है कि मोदी सरकार सर्वोच्च न्यायिक संस्था को रिमोट के माध्यम से नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो, परवर्तन निदेशालय, केंद्रीय सतर्कता आयोग जैसे संस्थानों को अपने हिसाब से काम करने के लिए मजबूर कर चुकी है। प्रवक्ता ने कहा कि शीर्ष अदालत में बाहरी हस्तक्षेप का मामला बहुत गंभीर है। यह लोकंतंत्र के लिए घातक है। यह शुरुआत किसने की और कब की है। किन मामलों में बाहरी हस्तक्षेप रहा है इसकी व्यापक स्तर पर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और पार्टी इसके लिए संयुक्त संसदीय समिति तथा न्यायिक जांच की मांग करती है।

कांग्रेस के पास न नेता, न नीति और न ही सिद्धांत : अमित शाह

$
0
0
congress-has-no-leader-neither-policy-nor-principle-shah
चित्तौड़गढ़ 03 दिसम्बर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि  कांग्रेस के पास न नेता, न नीति और न ही सिद्धांत हैं इस कारण उसका देश में सफाया होता जा रहा हैं।  श्री शाह चित्तौड़गढ़ जिले के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आज कपासन विधानसभा क्षेत्र के अनगढ़ बावजी में चुनावी सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली की तरह भाजपा खड़ी है जबकि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जिसका न नेता, न नीति और न ही सिद्धांत है। राजस्थान सुंदर सिंह भंडारी और भैरोंसिंह शेखावत की धरती है यहां कांग्रेस का जीतना असंभव है। राजस्थान के अंदर भाजपा की सरकार अंगद का पांव है जिसे कोई नहीं हिला सकता। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा को 2014 के बाद इस देश का चुनावी इतिहास मालूम नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए विकास के कार्यों के आधार पर एक के बाद एक राज्य में भाजपा की सरकार बनी है। देश के सत्तर प्रतिशत जगह पर भाजपा का भगवा झंडा शान के साथ लहरा रहा है और अब कांग्रेस को भारत के नक्शे पर दूरबीन लेकर देखना पड़ जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक के लिए देश की सुरक्षा को ताक में लगा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत माता की सुरक्षा भाजपा की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के मुकाबल मोदी सरकार ने राजस्थान को दुगने से भी अधिक रुपए देने का काम किया हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब वह गांधी-नेहरू प्राइवेट फर्म बन चकी है जो कभी लोकतंत्र का भला नहीं कर सकती। कांग्रेस ने राजस्थान को बीमारू राज्य बनाकर रखा था जिसे भाजपा ने विकसित राज्य बनाया और अब अगले पांच साल में इसे और समृद्ध राजस्थान बनाया जायेगा।  उन्होंने कहा कि 55 साल तक कांग्रेस ने शासन किया, कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार ने पांच साल में छह करोड़ गरीब माताओं को गैस सिलेंडर पहुंचाया और दो करोड़ गरीबों को घर दिया जबकि आठ 8 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाये।

मोदी और राव अपने वादे पूरा करने में विफल : राहुल गांधी

$
0
0
modi-and-rao-fail-to-fulfill-their-promises-rahul-gandhi
हैदराबाद 03 दिसंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख एवं केसीआर के नाम से लोकप्रिय कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्राशेखर राव पर अपना हमला जारी रखते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि दोनों ही अपने वादे को पूरा करने में विफल रहे हैं।  श्री गांधी ने तंदुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार और राज्य की टीआरएस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नवगठित तेलंगाना को लेकर आदर्श राज्य बनाने समेत कई उम्मीदें थीं लेकिन यह सम्पन्न से अब कर्ज के बोझ में डूबा हुआ राज्य बन चुका है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि राज्य में केवल केसीआर का परिवार संपन्न हुआ। उन्होंने बेरोजगार युवकों काे तीन हजार रुपये भत्ता देने तथा महिला संगठनों काे 10 लाख तक के ब्याज मुक्त कर्ज उपलब्ध कराने का भी वादा किया। उन्होंने किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज को माफ करने तथा प्रत्येक मंडल में 30 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण का भी वादा किया।  इस अवसर पर तेलंगाना जन समिति के प्रमुख एम कोदनदरम ने कहा कि सत्ता में आने के बाद किसी भी कल्याणकारी योजना से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार ने उम्मीद व्यक्त की कि इस चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस नीत जनमोर्चा गठबंधन की सरकार बनेगी। 

कांग्रेस ने सत्तर साल में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया : मोदी

$
0
0
congress-has-done-nothing-in-the-name-of-development-in-the-70-years-modi
जोधपुर 03 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर हिन्दुत्व को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है उसने आजादी के बाद सत्तर साल में विकास और किसानों के लिए कुछ नहीं किया।  श्री मोदी ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशियाें के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा में बोलते हुए कहा कि हिन्दुत्व हिमालय से ऊंचा और समुद्र से गहरा हैं और इसे समझने में दक्ष होने का दावा बड़े ऋषि मुनियों तक नहीं कर पाये। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हिन्दुत्व को लेकर दिये गये ताजा बयान का जिक्र करते हुए कहा कि नामदार कह रहे हैं कि मोदी को हिन्दुत्व का ज्ञान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जनता को इससे क्या मतलब हैं कि मोदी को इसका ज्ञान हैं या नहीं, यह देखकर वह मत नहीं देती। उसे विकास से मतलब हैं। 

उन्होंने कहा कि मुझे हिन्दुत्व का सर्टिफिकेट देने वाली कांग्रेस के नेतृत्व में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने उच्चत्तम न्यायालय में शपथ पत्र देकर राम के अस्तित्व को ही नकार दिया और कहा था कि राम काल्पनिक हैं। कांग्रेस के एक नेता ने तो सनातन धर्म पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि मोदी की जात पूछने वाले कांग्रेस नेताओं को एक परिवार की चार पीढियों के शासन में कारनामों का जवाब देना पड़ेगा।  कांग्रेस को झूठ बोलने का विद्यालय एवं विश्वविद्यालय बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने में जादूगर हैं और वह बिना तथ्यों और आधार के झूठ बोलने में माहिर हैं।  उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर विश्नोई समाज की सराहना करते हुए कहा कि जब पर्यावरण संरक्षण को लेकर कोई ज्ञान नहीं था और इस बारे में कोई बात भी नहीं करता था तब उन्होंने इसे बचाने के लिए सैकडों लोगाें ने अपना बलिदान कर दिया।  उन्होंने किसानों की दशा की चर्चा करते हुए कहा कि अगर पंडित जवाहर लाल नेहरु की जगह सरदार वल्लभ भाई पटेल पहले प्रधानमंत्री होते तो आज किसानों की इतनी दुर्दशा नहीं होती। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में स्वामीनाथन रिपोर्ट आ गई थी इसमें किसानों को फसल की लागत का डेढ गुना मूल्य दिये जाने का सुझाव था लेकिन कांग्रेस सरकार इसे दबाकर बैठी रही। हमारी सरकार ने किसानों को डेढ गुना समर्थन मूल्य देना शुरु किया हैं। इसी तरह यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए इसे नीम कोटेड किया गया हैं। जिससे यह सहज उपलब्ध होने लगा हैं और इसके लिए किसानों को अब लाइने नहीं लगानी पड़ती। 

सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस मामले में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नेहरु ने जो रुख अपनाया उसे पूरा हिन्दुस्तान जानता हैं लेकिन श्री पटेल संकल्प लेकर फिर से सोमनाथ मंदिर बनवाया। उन्होंने देश में पयर्टन की अपार संभावना बताते हुए कहा कि अब तक की सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जबकि हमारी सरकार आने के बाद पर्यटन क्षेत्र में विकास हुआ और यह पांच प्रतिशत से दो तीन गुणा बढ़कर दस से पन्द्रह प्रतिशत तक हो गया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष देश में एक करोड़ पर्यटक आये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के कारण पर्यटन में दस प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं।  उन्होंने कांग्रेस पर एक ही परिवार के गुणगान करने के कारण महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान को भुला देना का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस कारण गांधी के सपने को साकार नहीं होने दिया कि फकीर गांधी को याद रखा जायेगा तो नामदार गांधी को कौन पूछेगा। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह सवा सौ करोड़ लोगों के रिमोट से चलता हूं और तभी सही चल रहा हूं।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह भ्रम है कि राजस्थान में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस के सरकार बनती हैं इसलिए वह विकास की बात नहीं कर रही हैं लेकिन उन्होंने कहा कि इस बार यह भ्रम टूटने वाला हैं और वसुुंधरा राजे के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनने वाली हैं। उन्होंने इसके लिए भैरों सिंह शेखावत की लगातार दो बार सरकार बनने का उदाहरण भी दिया।

दुमका : परिवारवाद व वंषवाद समाप्त होकर रहेगा : मुख्यमंत्री

$
0
0
family-in-politics-raghubar-das
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) जिन्होंने पिछले 10 वर्षों तक झारखण्ड की भोलीभाली आदिवासी जनता को वोट के नाम पर लूटा सबसे अधिक शोर वे ही मचा रहे। मुख्यमंत्री ने कहा परिवारवाद व वंशवाद समाप्त होकर रहेगा। झामुमों की करनी व कथनी में बड़ा फर्क है। झामुमों के नेता कहते कुछ और हैं और करते कुछ और। मुख्यमंत्री ने कहा झामुमों के नेता शिबू सोरेन सहित तीन-तीन आदिवासी मुख्यमंत्री संताल परगना की इस धरती ने इस राज्य को दिया किन्तु सब के सब आदिवासियों को छलने का कार्य ही करते रहे। आदिवासी-मूलवासी के नाम पर लोगों को बहकाने वाले झामुमों के नेताओं ने खुद सीएनटी व एसपीटी एक्ट का घोर उल्लंघन किया है। शिबू सोरेन व उनके परिवार के लोगों ने गोला से दुमका आकर दुमका व संताल परगना के लोगों को खूब ठगने का काम किया है। दुमका, राँची, देवघर, गोड़ा पतना (साहेबगंज) धनबाद व बोकारों में सीएनटी व एसपीटी का उल्लंघन कर सैकड़ों एकड़ भूमि पर कब्जा कर रखा है। लुटेरे वे हैं या हमारी सरकार ? उन्होंने कहा चोेर चोरी करे और डरावे किसी और को। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा जनता सब जानती है। वर्ष 2019 के चुनाव में संताल परगना की जनता अवश्य उन्हें सबक सिखाएगी। श्री दास ने कहा कि बाहरी लोगों को वोट देना बंद करें। जो जहाँ का निवासी है जनप्रतिनिधि वहीं का व्यक्ति होना चाहिए। दूर के व्यक्ति को जनप्रतिनिधि बनाकर आपकी समस्या का हल होने वाला नहीं है। रामगढ़ के मोहुलबना में बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास कह रहे थे। श्री दास ने कहा झामुमों के कर्ताधर्ता अरबपति हो चुके हैं। यदि उनके पास पैसे नहीं हैं तो फिर इतने शहरों में इतनी बड़ी मिल्कियत खड़ी कैसे हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा जमशेदपुर में उनका एकमात्र घर है इसके अलावे कहीं कोई उनकी अर्जित सम्पत्ति दिखा दे.......! श्री दास ने कहा संताल परगना के गरीब आदिवासियों को लूटने वाले उन्हें बहलाकर भाजपा व राज्य सरकार के विरुद्ध खड़ा करने का प्रयास करते रहे हैं। वर्ष 2019 के चुनाव में जनता अवश्य वैसे लोगों को अपने प्रदर्शन से तमाचा मारेगी। बातों की भावना में बहकर मुख्यमंत्री ने विवादित शब्दों का प्रयोग भी किया। 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images