Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74142 articles
Browse latest View live

दुमका : मुख्यमंत्री जन चैपाल कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागांें द्वारा वितरण की गई सामग्रियाँ

$
0
0
cm-distribution-in-chaupal
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका द्वारा जल है जहान है 2. 0 योजना के तहत 10 लाभुकों के बीच कुआँ व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 10 लाभुकों के बीच आवास योजना की स्वीकृति दी गई।  जेएसएलपीएस दुमका के द्वारा क्रेडिट लिंकेज फण्ड के तहत 5 लाभुकों को लाभ दिया गया।  जिला आपूर्ति कार्यालय दुमका द्वारा 16 लाभुकों के बीच गैस सिलेण्डर का वितरण किया गया। जिला भूमि संरक्षण कार्यालय दुमका के द्वारा 5 लाभुकों के बीच पम्प सेट का वितरण किया गया। जिला गव्य विकास कार्यालय दुमका के द्वारा 10 लाभुकों के बीच दुधारु गाय का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग दुमका के द्वारा 4 लाभुकों के बीच प्रोत्साहन राशि दी गई।  जिला मत्स्य कार्यालय दुमका द्वारा पोर्टेबल हैचरी के तहत प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 10 लाभुकों के बीच प्रमाणपत्र, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत 10 लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र व दिव्यांग यंत्र के तहत ट्रायल साईकिल का वितरण किया गया। इसी विभाग के द्वारा 5 लाभुकों के बीच हैण्ड वास यूनिट का वितरण किया गया।  जिला अग्रणी बैंक दुमका द्वारा पीएमईजीपी के तहत 3 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा 5 लाभुकों को शौचालय दिया गया।  जिला कृषि कार्यालय दुमका द्वारा 5 लाभुकों के बीच स्वायल हेल्थ कार्य का वितरण किया गया, जिला कृषि कार्यालय दुमका द्वारा 2 लाभुकों के बीच पम्प सेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी दुमका स्वेता भारती, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जामताड़ा चित्रा यादव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गोड्डा रेखा कुमारी, तत्कालीन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लातेहार नीलिशा कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जमशेदपुर लक्ष्मी भारती, बाल विकास पदाधिकारी दुमका सदर कुमारी ऋतु, महिला पर्यवेक्षिका दुमका सदर तेरेसा मराण्डी की प्रशसा की गई। 

मोदी के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने वाला झारखण्ड पहला राज्य : रघुवर

$
0
0
सरकार व आम लोगों के बीच विश्वास बना रहे जन चैपाल का यही उद्देष्य
raghuwar-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) देश की आजादी के 67 वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधाएं आम लोगों तक नहीं पहुंच पाई थी। पिछले 4 वर्षों में सरकार ने बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसे मुद्दों पर काम किया ताकि सरकार पर  लोगांे का विश्वास बना रहे। यह जन चैपाल कार्यक्रम इसी की एक कड़ी है। उप राजधानी दुमका के प्रखण्ड रामगढ़ के ग्राम कड़बिन्धा में आयोजित जन चैपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपरोक्त बातें कही। दिन सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार अकेले विकास नहीं कर सकती।  जन सहभागिता से ही विकास संभव है। लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल परगना के वीरों ने जिस झारखंड व जिस संताल परगना का सपना देखा था उस सपने को सरकार ने पूरा करने का कार्य किया है। गरीब व्यक्ति भी पूरी गरिमा के साथ अपना जीवन यापन करें, इस दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा पहली बार केंद्र व राज्य सरकार ने संयुक्त रुप से महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर में शौचालय, बिजली, सिंचाई जैसी सुविधाएँ गरीबों तक पहुंची है। गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना तथा कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रुप देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है। जिस उद्देश्य के साथ झारखंड राज्य का गठन हुआ था, वर्तमान सरकार ने पिछले 4 वर्षों में विकास के कार्य कर उपरोक्त उद्देश्यों को पूरा करने का कार्य किया है। आज झारखंड की पहचान एक सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में हो रही है। 4 वर्ष पूर्व सिर्फ 18 प्रतिशत घरों में ही शौचालय था। उनकी चार वर्षीय सरकार ने जल सहियाओं, सखी मंडल की बहनों की सहायता से गरीबों के घर में शौचालय का निर्माण कराया है।  पीएम नरेन्द्र मोदी का सपना था,  बापू की 150 वीं जयंती पर हम उन्हें एक स्वच्छ भारत सौपें। झारखंड ने यह कार्य पहले ही कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड पहला ऐसा राज्य है जहां की बहनों को ट्रेनिंग देकर रानी मिस्त्री बनाया गया है। झारखंड को अभी विकास के कई और अध्याय लिखने हैं लेकिन यह तभी सफल हो सकेगा जब लोग आगे आएंगे, आप सब जागरूक होकर सरकार के विकास कार्यों में कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 13-14 में कृषि विकास दर -4.5 प्रतिशत था जो 4 वर्ष में 14 प्रतिशत हो गया है। झारखंड के लोगों में कार्य करने की क्षमता में कोई कमी नहीं है। झारखंड की तकदीर बदलेगी, आने वाले वर्षों में बेहतर झारखंड, श्रेष्ठ झारखंड बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नारे व वादों से गरीबी समाप्त नहीं होगी। कुछ लोग जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। सरकार आपके दर्द को समझती है। पीएम मोदी का संकल्प है, हर घर तक बिजली पहुंचे। वर्तमान सरकार पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने का कार्य कर रही है। हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। वर्तमान सरकार गरीब बच्चों को शिक्षित करने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। बहुत जल्द सभी घरों में बिजली पहुंच जाएगी। सरकार ने 4 वर्षों में बिजली के साथ अन्य क्षेत्रों में भी कई कार्य किए हैं। 2019 तक शहर ही नहीं गांव में भी 24 ग 7 बिजली आपको मिलेगी। यह मेरा वादा हैं।  80 ग्रीड व 257 सब स्टेशन के निर्माण का कार्य चल रहा है। कार्य समाप्त होते ही निर्बाध रुप से बिजली मिलना प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के जनवरी से किसानों के लिए अलग से फीडर की व्यवस्था की जाऐगी, ताकि किसान मित्रों को निर्बाध रुप से बिजली मिल सके। कृषि, उद्योग व आमजनों के लिए तीन अलग-अलग फीडर बनाए जाएंगे। वर्ष 2022 तक हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। माताओं, बहनों को पानी लाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। मजदूरी करके आया हूं, मैंने गरीबी देखी है। राज्य के गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने की मजदूरी कर रहा हूं। समृद्ध राज्य से गरीबी को समाप्त करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है और यह कार्य आप सभी के सहयोग से ही हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है नारी शक्ति को राज्य की शक्ति बनाने की जरूरत है। सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई कार्य कर रही है। एक रुपए में 50 लाख की संपत्ति अब हमारी माताएंें, बहनें अपने नाम से रजिस्ट्री करा सकती हैं। पूर्व में इसी संपत्ति को रजिस्ट्री कराने में लगभग तीन लाख रु0 खर्च होते थे। उन्होंने कहा कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां एक रुपए में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री की सुविधा उपलब्ध है। अब तक एक लाख बारह हजार माताओं, बहनों ने एक रुपए में संपत्ति की रजिस्ट्री करवाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है वहीं राज्य सरकार द्वारा पहले पढ़ाई फिर विदाई का अभियान अब दिखने लगा है। सरकार जनवरी 2019 से मुख्यमंत्री सुकन्या योजना चलाने जा रही है। इस योजना के माध्यम से बेटी के जन्म होते ही सीधे लाभुक के खाते पर डीबीटी के माध्यम से पैसे भेज दिए जाएंगे। छठी क्लास में नामांकन के पश्चात सरकार प्रोत्साहन राशि देगी। ड्रॉप आउट रोकने के लिए कक्षा 9 व 11 में प्रवेश पर सरकार प्रोत्साहन राशि देगी। 18 वर्ष होने के बाद बेटी अविवाहित रहेगी तो शादी के समय फिर सरकार प्रोत्साहन राशि सीधे उनके खाते में भेजेगी। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की बेटियांें को शिक्षित व सशक्त करने का काम कर रही है। नारी शक्ति को सशक्त बनाना सरकार की सोच है। 
                       
मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल परगना में गरीबी को खत्म करने के लिए कृषि को उद्योग के रूप में विकसित करना होगा। राज्य के किसान इजरायल जाकर वहां की तकनीक सीखने का कार्य कर रहे हैं। सरकार बहुत जल्द फिर 100 किसानों को इसराइल भेजने जा रही है, जिसमें महिला कृषक भी होंगी। ड्रिप इरिगेशन जैसे तकनीक सीखकर हमारे किसान भाई कम लागत में अधिक उत्पादन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, पूरे देश में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की मांग है। इस दिशा में आप कार्य करें, आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग सरकार करेगी। पिछले दिनों रांची में आयोजित ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट में योग गुरु बाबा रामदेव ने घोषणा की थी जितने भी ऑर्गेनिक मधु का उत्पादन झारखंड में होगा उस उत्पादन को पतंजलि खरीद लेगा। हर जिले में ऑर्गेनिक क्लस्टर बनाया जाएगा। किसानों की आय दुगुनी हो यह पीएम मोदी का संकल्प है। बहुत जल्द हर जिले में कृषि वैज्ञानिक व कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञ आएंगे। वे किसानों को प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगे। उनके द्वारा किसान भाइयों को जल के एक एक बूंद के महत्व को समझाया जाएगा। ग्रीन रिवॉल्यूशनरी कंपनी खोलने का कार्य किया जा रहा है ताकि कृषि क्षेत्र में किसान भाई एक मुकाम हासिल कर सकें। कृषि को उद्योग का दर्जा देते हुए हर इंसान के चेहरे पर खुशी लाना हमारी जिम्मेवारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 से 13 हजार करोड़ का दूध राज्य में बाहर से आता है। अगर यह पैसा राज्य में आ जाये तो बदलाव और आर्थिक संपन्नता आएगी। राज्य के युवा दूध उत्पादन में आगे आएं उन्हें 50 प्रतिशत अनुदान पर गाय उपलब्ध कराया जाएगा। उत्पादित दूध मिल्क फेडरेशन सोसाइटी द्वारा खरीदी जाएगी। राज्य की महिलाओं को भी 90 प्रतिशत अनुदान पर गाय उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि राज्य में दूध की कमी को पाटा जा सके। 

जन चैपाल कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए दुमका भेजना पड़ता है। स्कूल में शिक्षक नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। मॉडल स्कूल व हाई स्कूल में इन शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। जन चैपाल में महिला गुड्डी देवी ने अपने बच्चे दिव्यांग कमलेश राय के इलाज में परेशानी से उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बच्चे के इलाज के लिये मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 1 लाख देने की घोषणा की। दिव्यांग दिवस पर आर्थिक मदद के लिये मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद वह काफी प्रसन्न हुई। एक महिला ने 14 वर्षीय बच्चा जो बोल नहीं पाता था के लिये कुछ करने का अनुरोध  मुख्यमंत्री से किया। डीसी को हाॅस्पीटल में उसके इलाज की पूरी व्यवस्था करने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया। किसी विशेषज्ञ से इलाज कराने का निदेश मुख्यमंत्री ने डीसी को दिया। मुख्यमंत्री ने कहा दिव्यांगों  के कल्याण के लिये राज्य सरकार 2 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराने जा रही है।  प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन कर दिव्यांगों की पहचान कर उन्हें लाभ दिये जाने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही। उन्होंने कहा,  67 साल में 3 मेडिकल कॉलेज था, पिछले 4 वर्षों में 5 और मेडिकल कॉलेज के निर्माण की नींव रखी गई है। जहां पहले 300 चिकित्सक तैयार होते थे अब 1200 चिकित्सक तैयार होंगे। चिकित्सकों की कमी दूर कर दी जाएगी। आयुष्मान भारत के तहत कोई भी लाभुक परिवार को एक वर्ष के लिए पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा सरकार दे रही है। सुखाड़ के लिए 800 करोड़ खर्च हो रहा हैः चैपाल में एक कृषक ने कहा कि उसके प्रखंड में सुखाड़ है फसल की भरपाई कैसे होगी। इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल परगना सुखाड़ घोषित हो चुका है। राज्य सरकार 800 करोड़ सुखाड़ पर खर्च करेगी। फसल बीमा का पैसा अलग से लाभुक के एकाउंट में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा। उन्होंने कहा 5 हजार तालाब का निर्माण होगा ताकि जल संचयन हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा समाज के लिए कोढ़ की तरह है।  महिला शक्ति इसे खत्म करने की दिशा में कार्य करें। मुख्यमंत्री के जन चैपाल कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी।  

दरभंगा : ‘‘स्वयं को समझो’’ विषय पर कार्यशाला आयोजित

$
0
0
workshop-in-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा कि अच्छे शिक्षक के रूप में प्रतिष्ठापित होने के लिए सुनने की क्षमता को विकसित करना चाहिए। वे आज यूनीसेफ तथा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में पाँच दिवसीय (29 नवम्बर-3 दिसम्बर) ‘‘स्वयं को समझो’’ विषय पर आयोजित कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नए प्रतिभावान शिक्षकों की नियुक्ति की है। उन पर बहुत जिम्मेवारी है। सरकार तथा विश्वविद्यालय को उनसे काफी उम्मीदें भी है। शिक्षा तथा समाज में इन शिक्षकों के माध्यम से परिवर्तन लाने मे इनका विशेष एवं महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि छात्रों में आत्मविश्वास बने इसमें शिक्षकों को अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए। सामान्यतया देखा जाता है कि शिक्षकों में सुनने की क्षमता की कमी रहती है। जबतक शिक्षक छात्रें को नही सुनेगे तबतक उनकी जिज्ञासा को वे पूरा नही सकते है। उन्होंने कहा कि आज मे जिंदा रहें कल कभी नही होता है। इस अवसर पर कार्यशाला के अनुभवों को सुनाते हुए कार्यशाला के प्रतिभागी निधि वत्स ने कि यह कार्यशाला उनके जीवन मे एक नया आयाम दिया है, जिन्दगी में एक मानव की कई प्रकार की भूमिका होती है परन्तु सर्वप्रथम सभी भुमिकाओं से महत्वपूर्ण एक श्रेष्ठ मानव होना जरूरी है। यह कार्यशाला सकारात्मक सोच बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।  आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. सरदार अरविंद सिंह ने कहा कि शिक्षकों को हर हमेशा सीखने की प्रवृति होनी चाहिए । साथ ही संस्था के प्रति हमेशा सकारात्मक सोच एवं प्रवृति रखनी चाहिए। जिसके फलाफल में यह कार्यशाला अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इस अवसर पर कार्यशाला के समन्वयक डॉ. शंभू प्रसाद को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे मंच संचालन अखिलेश मिश्र ने किया।

अंतरिक्ष कार्यक्रम युवाओं के लिए अच्छा करियर विकल्प : राकेश शर्मा

$
0
0
india-s-space-prog-will-create-good-career-option-for-youth-rakesh-sharma
नयी दिल्ली 03 दिसंबर, पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) राकेश शर्मा ने सोमवार को कहा कि देश का अंतरिक्ष कार्यक्रम युवाओं के लिए अच्छे करियर विकल्प खोलेगा क्योंकि भारत का लक्ष्य ‘मंगलयान’ और ‘गगनयान’ जैसे गहन अंतरिक्ष अनुसंधान करना है। श्री शर्मा ने कहा,“भारत सतत गहन अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरु करने जा रहा है और हम पहले चंद्रमा पर बसेंगे और इसके बाद शायद मंगल ग्रह पर। इसलिए हमारे हमारे पास अंतरिक्ष यात्रियों का पूरा जत्थे की जरूरत होगी। हमारे पास अंतरिक्ष यात्रियों की एक सूची होनी चाहिए। भारतीय युवाओं के लिए यह एक अच्छा करियर विकल्प होगा।”  अंतरिक्ष की सैर का आनंद ले चुके श्री शर्मा ने यूनीवार्ता से कहा,“ जहां तक प्रशिक्षण का मामला है, हम शायद कुछ परामर्श ले सकते हैं।” इस बीच रूसी राजदूत निकोलाय आर कुडासेव ने ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स और रूसी दूतावास की आेर से संयुक्त रूप से आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रूस सुरक्षा और संचार समेत भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में समर्थन बढ़ा सकता है। विंग कमांडर शर्मा को सममानित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  भारतीय-रूसी दोस्ती को चिह्नित करने के लिए इस अवसर पर प्रसिद्ध रूसी चित्रकार व्लादिमीर एनिसिमोव की आेर से बनाया गया राकेश शर्मा का एक चित्र का भी अनावरण किया गया। इस मौके पर यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल के अध्यक्ष एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष विश्वास त्रिपाठी ने कहा कि देश के युवाओं को श्री शर्मा जैसे भारत के अंतरिक्ष नायकों के बारे में शिक्षित करने की आवश्यकता है। श्री त्रिपाठी ने कहा, “भारत-रूस सहयोग हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम को काफी हद तक मदद करेगा और रूस ,भारत का समय पर खरा उतरने वाला मित्र है।” एनबीसीसी आैर ब्रिक्स चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ए के मित्तल ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है क्योंकि इससे भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम को लेकर जागरुकता पैदा करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा,“ ‘चंदा मामा’ पढ़ने वाले युवा अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय यात्रा की कहानी को सुनकर अधिक रोमांचित होगें।” ब्रिक्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महानिदेशक बीबीएल मधुकर ने कहा कि युवा पीढ़ी काे भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री श्री शर्मा के बारे में न केवल जानना चाहिए बल्कि अंतरिक्ष कार्यक्रम के दौरान उनके अनुभवों का भी लाभ उठाना चाहिए जो उन्होंने करीब 33 वर्ष पहले अंजाम दिया था। उन्होंने कहा,“राकेश शर्मा को सम्मानित करने से युवा वर्ग को भारत-रुस अंतरिक्ष कार्यक्रम की महान सफलता की याद दिलायेगा। श्री शर्मा जीवनपर्यंत हीरो रहेंगे आैर युवा वर्ग उनके सम्मान से हमेशा प्रोत्साहित होता रहेगा।” 

सत्येंद्र जैन के पास 1.47 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति

$
0
0
satyendra-jain-has-assets-worth-over-rs-1-47-crore
नयी दिल्ली 03 दिसंबर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (आप)सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और उनके चार व्यावसायिक सहयोगी पर आरोप पत्र दाखिल किया है।  एजेंसी ने जैन दंपति के अलावा अजित प्रसाद जैन, वैभव जैन, सुनील कुमार जैन और आयुष जैन के खिलाफ सोमवार को आरोप पत्र दाखिल किया। एजेंसी ने मंत्री और उनके परिवार के लोगों के पास 1.47 करोड़ आय से अधिक की संपत्ति होने का दावा किया है।  श्री सत्येंद्र जैन ने 1986 में सीपीडब्ल्यूडी में एक वास्तुकला सहायक के रूप में काम शुरु किया और छह साल बाद उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी। वह स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद 1993 में एक वास्तुकार के रूप में पंजीकृत हुए। उनकी पत्नी भी एक वास्तुकार हैं जिनके साथ वह जे जे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड नामक एक फर्म चलाते हैं। श्री जैन और उनके परिवार का प्रयास इंफो सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और मंगलायतन परियोजना प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में भी हिस्सेदारी और उसके शेयर हैं।  सीबीआई ने गत 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 की अवधि के दौरान आरोपियों के विरुद्ध ज्ञात स्त्रोत से अधिक संपत्ति हासिले करने का मामला 24 अगस्त 2017 को दर्ज किया है और आरोप लगाया है कि श्री जैन और उनके परिवार के पास कुल 1,47,60,000 रुपये की आय से अधिक की संपत्ति है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को पिछले साल 24 अगस्त को जांच एजेंसी की ओर से आय से अधिक संपत्ति हासिल करने को लेकर दर्ज मामले में श्री जैन पर मुकदमा चलाने को मंजूरी दे दी थी। सीबीआई ने चार्जशीट में आरोप लगाया है कि श्रीaaaaaa जैन आखिरी एक को छोड़कर इन सभी कंपनियों में निदेशक थे और 2013 में चुनाव से पहले इन तीन कंपनियों के निदेशक पदों से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन उनके परिवार ने सभी चार कंपनियों में शेयर जारी रखा। सीबीआई ने खुलासा किया है कि प्रार्थना, मंगलायत और अकिंचन कंपनियों को कोलकाता स्थित शेल कंपनियों से आवास प्रविष्टियों के रूप में 1.53 करोड़ रुपये मिले। इसबीच मुख्यमंत्री एवं ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन को ‘सजा’ देने के तहत मामला दर्ज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने राजधानी में अनधिकृत काॅलोनियों को नियमित करने की योजना बनाई थी।  श्री केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, “इस बार, इन कॉलोनियों में रहने वाले लोग मोदीजी को उचित जवाब देंगे।”

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर इमरान की आलोचना

$
0
0
mran-criticized-the-kartarpur-corridor
इस्लामाबाद 03 दिसंबर, जमीयत उलेमा -ए- इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ) पार्टी के प्रमुख मौलाना फजल-उर-रहमान ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर संसद को विश्वास में लिये बिना भारत के साथ करतारपुर कॉरिडोर खोलने का आरोप लगाया। समाचार पत्र ‘डाॅन’ की रिपोर्ट के अनुसार श्री रहमान ने रविवार को डेरा इस्माइल खान शहर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत ,पाकिस्तान के साथ सभी मार्गों को बंद कर रहा है जबकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) की सरकार एकतरफा कदम उठाते हुए भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान आने का रास्ता प्रशस्त कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया की श्री खान ने करतारपुर कॉरिडोर अपने ‘विदेशी मालिकों’ खासकर, अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने के लिए खोला है। पाकिस्तान को इस एकतरफा कदम की कीमत चुकानी होगी। सरकार को अपनी पूर्वात्तर सीमा पर नया काॅरिडोर खोलने से पहले संसद को विश्वास में लेना चाहिए।
उन्होंने सवाल किया,“ क्या भारत के लिए कॉरिडोर खोलना और कश्मीर मुद्दों को पीछे रखना देश भक्ति है?” उन्होंने कहा कि अपनी अांतरिक और विदेशी नीतियों के त्रुटिपूर्ण होने के कारण पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है।  श्री रहमान ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक काॅरिडोर समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले संसद को विश्वास में लिया था। भारतीय प्रधानमंत्री को न्यौता देने पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री को गद्दार कहा गया था जबकि वर्तमान प्रधानमंत्री भारत के लिए कॉरिडोर खोल रहे हैं। उन्होंने पीटीआई सरकार के 100 दिन पूरा होने पर कहा कि प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था चौपट होने के बाद अब लोगों को धोखा देने के लिए ‘चिकेन-एग्स ’योजना लेकर आये हैं। उन्होेंने कहा कि रूपयों के मूल्यों में रिकॉर्ड गिरवाट से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है। 

परिवादवाद और वंशवाद लाेकतंत्र के लिए खतरा : मोदी

$
0
0
pm-lambasts-family-parties-at-bjp-poll-rally
हैदबराबाद 03 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना विधान सभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार अभियान में शासन में परिवारवाद और वंशवाद पर विश्वास करने वाले दलों पर हमला बोलतेेेे हुए कहा कि ऐसी पार्टियां लोकतंत्र के लिए भारी खतरा हैं।  श्री मोदी ने यहां लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के 29वें राज्य का गठन ‘एक परिवार’ के लिए नहीं हुआ है। उन्होंने कहा,“तेेलंगाना का गठन कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के परिवार को राज्य को लूटने का अधिकार देने के लिए नहीं हुआ था।” उन्होंने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक दूसरी परिवारवादी पार्टी राष्ट्रीय राजनीति में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामा राव ने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा)का गठन कांग्रेस का विरोध करने के लिए किया था लेकिन इस पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया क्योंकि वह भी राजनीति में परिवारवाद में विश्वास करते हैं।

कैंसर से जंग जीतकर मुंबई लौटीं सोनाली बेंद्रे

$
0
0
sonali-bendre-returns-to-mumbai-after-winning-the-battle-with-cancer
मुंबई 03 दिसंबर, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे कैंसर की जंग जीतकर मुंबई लौट आयी हैं। सोनाली बेंद्रे पिछले छह महीने से न्यूयॉर्क में कैंसर की बीमारी का इलाज करा रही थी। सोनाली बेन्द्रे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और वह मुंबई लौट आई हैं। सोनाली बेन्द्रे के पति और फिल्मकार गोल्डी बहल ने बताया कि अब सिर्फ रूटीन चेकअप और स्कैन होते रहेंगे। सोनाली ने जब एयरपोर्ट पर मीडिया कैमरों को देखा तो इमोशनल हो गईं। वह लगातार अपने हाथ जोड़ कर सभी को धन्यवाद कह रही थीं। सोनाली ने कहा, 'थैंक यू सो मच... मुझे मेरे फैंस ने इतना प्यार दिया है कि मैं उन्हें धन्यवाद कहकर पूरा नहीं कर सकती।” गोल्डी बहल ने कहा, 'सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। करीब छह महीने हो चुके हैं, मैं सबको बताना चाहता हूं कि अब सोनाली ठीक हैं, वह बहुत अच्छी तरह रिकवर कर रही हैं। मैं उनके सभी फैंस और चाहने वालों का शुक्रिया करता हूं, जिनके प्यार, दुआओं और समर्थन से वह स्वस्थ हो गई हैं।इस समय तक के लिए सोनाली के सभी ट्रीटमेंट पूरे हो गए हैं। अब बस हमें रेगुलर स्कैन और रेगुलर चेकअप कराते रहना होगा, क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी है, जो कभी भी दोबारा वापस आ सकती है। इस समय सोनाली पूरी तरह स्वस्थ हैं, हमें इलाज के लिए वापस भी नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन इस तरह की बीमारी के लिए सामान्य रूप से भी बीच-बीच में रूटीन चेकअप करवाते रहने होंगे। सोनाली बहुत ही मजबूत महिला हैं, हम सब और आप सब भी उनके साथ हैं।”

बिहार : अर्थाभाव से जूझ रहे हैं स्वास्थ्यकर्मी

$
0
0
परिवार की गाड़ी चलाने वाले रकम के अभाव के बारे में सोचते-सोचते पड़ा बीमार, किसी तरह से मौत के मुंह से बचा, मगर वह पूर्णतः ठीक नहीं हुआ है। आज भी घर में बैठकर मकान का किराया, बच्चों की पढ़ाई, दैनिक भोजन आदि के बारे में सोचकर बेहाल हो उठता है। आफत से जूझते सन्नी मैथ्यू के परिवार

health-worker-not-geting-salary
पटना,4 दिसम्बर। बिहार सरकार के राज्यकर्मियों को 10 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। तो जाहिर सी- बात है कि इसका सीधा असर परिवार पर पड़ेगा। वैसा हुआ भी। महिला स्वास्थ्यकर्मी के पतिदेव सन्नी मैथ्यू बीमार हो गया। दिमाग के एक नस फट गया। मुंह टेड़ा हो गया। बोलने में दिक्कत और चलने में परेषानी। यह सब उसके दिमाग का एक नस फट जाने से रक्तस्त्राव होने से हो गया। रक्त जम गया। इन कारणों से वह मौत के मुंह में जाने लगा था। अपने पतिदेव सन्नी मैथ्यू की गंभीर हालत को देखकर किसी महाजन से कर्ज लेकर पत्नी इलाज करवाने लगी। दवा और दुआ के बल पर सन्नी मैथ्यू मौत के मुंह से बच निकला। मगर वह पूर्णतः ठीक नहीं हो पाया है। अर्थाभाव के कारण सन्नी का बेहतर ढंग से इलाज नहीं हो रहा है।

वेतनभोगी कर्मियों के परिवारों का बुरा हाल
दीघा थानान्तर्गत कुर्जी मोहल्ला में रहता है सरकारी कर्मी के पति सन्नी मैथ्यू। हाॅस्टल में रहकर दो बच्चे पढ़ रहे हैं। एक निष्चित समय में फीस देना पड़ता है। मकान का किराया देना ही है। भला है कि मकान मालिक जो मकान खाली करने को नहीं कहता है। दैनिक समान दुकानदार से उधार अनाज लाकर आहार लिया जाता है। वह भी घुड़की देता है कि बहुत उदार दे दिये है उधार नहीं दे पाएंगे। यह सब सोचसोच कर सन्नी मैथ्यू का बुरा हाल हो गया। यह हाल केवल सन्नी मैथ्यू के ही परिवार का नहीं है। वरण पटना जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मियों के परिवार का है। सभी परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। बैंक से कर्ज लेने वालों को नोटिस पर नोटिस आने लगा है। आखिर इन परिवारों को कौन बचाएंगा! वह तो सूबे के मुखिया नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ही पहलकदमी कर सकते हैं।

 हेड नम्बर-2211 में राशि आवंटन नहीं
राज्यकर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत महिला स्वास्थ्यकर्मियों को हेड नम्बर-2211 के माध्यम से वेतनादि मिलता है। इसमें राशि आवंटित नहीं किया जाता है। इसको लेकर सिविल सर्जन साहब के कार्यालय में स्वास्थ्यकर्मी सत्याग्रह भी किए थे। उनका कहना है कि मांग के अनुसार राशि नहीं मिलता है। काफी कम राषि आने से बंटवारा किया जाता है। जो ऊंट के मुंह में जीरा की तरह होती है। स्वास्थ्य कर्मियों की हालत से पसीजकर बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेष मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से मिलकर वेतनादि मुहैया कराने का आग्रह किया है। इस पर मंगल मंत्री महोदय ने 2211 में राशि आवंटित करवाने का आश्वासन दिया।

 सिविल सर्जन के कार्यालय से आएं थे एसीएमओ को खरे-खरे
पटना सिविल सर्जन कार्यालय से एसीएमओ साहब कार्यक्रम को क्रियान्वयन कराने को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,धनरूआ आएं थे। उनको घरों में कोहराम झेलने वाली कर्मियों ने खरे-खरे शब्दों में बदहाली बयान कर दिया। एसीएमओ से कहा गया कि आवंटन आने के बाद अधिकाधिक राशि आंवटित करने का कष्ट कीजिएगा। एसीएमओ ही पीएससी को राशि आवंटित करते हैं। उसमें कईयों ने कहा कि किसी पीएचसी में महोदय 18 माह तक का वेतन बकाया गया है। यहां 10 माह से नहीं मिल रहा है। अंत में आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द वेतन दिलवाने का प्रयास करेंगे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 दिसंबर

$
0
0
भाजपा आज टंट्यामा के बलिदान दिवस पर अर्पित करेगी श्रद्धांजलि
सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ं से  उपस्थित रहने का आग्रह किया ।
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के  जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा एवं जिला कार्यालय प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष ओपी राय ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज 4 दिसम्बर को आदिवासी समाज के देवतुल्य आदि स्वतंत्रता संग्राम सैनानी वीर टंट्या मामा के बलिदान दिवस के अवसर पर  जिला भाजपा द्वारा  भाजपा जिला कार्यालय सुखदेव विहार कालोनी पर प्रातः 10-30 बजे सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता एकत्रित होगें  तत्पश्चात स्थानीय बस स्टेंड स्थित टंट्या मामा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जावेगा तथा उनके जीवन वृत पर जानकारी दी जावेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि कल्याणपुरा मंडल, झाबुआ नगर मंडल, झाबुआ गा्रमीण मंडलों मे निवासरत सभी पदाधिकारियों और तीनों मंडलो में निवासरत सभी भाजपा जिला पदाधिकारी, मोर्चो एवं प्रकोष्ठो के पदाधिकारियों अनुसूचित जन जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को इस भावभीनी श्रद्धांजलि के कार्यक्रम में आवश्यक रूप से समय पर उपस्थित होना है। ताकि टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर उन्हे  सामुहिक रूप  से श्रद्धांजलि अर्पित की जासकें ।

ईष्वर ने आपको भले एक कमी दी है, उसके बदले कई खुबियां भी प्रदान की है -ः वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी
आप अपने को कभी किसी ने कम नहीं समझे -ः आयोग सखी श्रीमती अर्चना राठौरविष्व विकलांग दिवस पर खेलकूद का हुआ आयोजन, दिव्यांगजनों का हुआ सम्मान
jhabua news
झाबुआ। ईष्वर ने आपको एक कमी जरूर दी है, बदले में भगवान में आपको कई खुबियां भी प्रदान की है। आपको कमी को नजर अंदाज करते हुए अपनी खुबियों के माध्यम से स्वयं को खड़ा करने के लिए लगातार प्रयत्नषील रहना होगा। उक्त उद्गार 3 दिसंबर, सोमवार को विष्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला आजाद विकलांग कल्याण समिति एवं सक्षम संस्था द्वारा मेघगनर स्थित कम्यूनिटी हाॅल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण के समापन अवसर पर पेरेंटेस डिस एबिलिटिज वेलफेयर एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी ने व्यक्त किए। श्री भंडारी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में आगे कहा कि आपको जीवन में कभी भी एवं कहीं भी हताष और निराष होने की आवष्यकता नहीं है। आज सारा विष्व आपके साथ आपको सहयोग देने के लिए खड़ा है। आज का दिन आपके लिए विषेष है। आपके मान-सम्मान के दृष्टिगत ही आपको आज दिव्यांग के नाम से संबोधित किया जाता है।

देष में कई क्षेत्रों में दिव्यांगजन समाजजनों को दे रहे मार्गदर्षन
इस अवसर पर महिला आयोग सखी श्रीमती अर्चना राठौर ने कहा कि आप कभी भी अपने आपको किसी ने कम नहीं समझे। आपके अंदर जो भी प्रतिभा या हुनर मौजूद है। उसे पूरी लगन एवं ईमानदारी के साथ निखारने का प्रयास करेंगे तो आप भी अपने जीवन में कई बड़ी सफलताएं प्राप्त कर सकते है। टीबी फोरम के राज्य स्तरीय काउंसलर प्रकाष डामोर ने कहा कि आप दिव्यांगजन समाज का महत्वूपर्ण हिस्सा है। आपके अंदर कुछ लेने की बजाय कुछ देने के भाव अधिक होना चाहिए। देष में आज कई क्षेत्रों में कई स्तरों पर दिव्यांगजन समाजजनों का मार्गदर्षन कर रहे है एवं उच्च पदों पर आसीन है।

दिव्यांगजन भी सामान्य व्यक्ति से कम नहीं
श्री डामोर ने अपने स्वयं के जीवन का वृतांत सुनाया कि आज वह जो कुछ है, वह उनके भाई बड़े, जो दिव्यांग थे, उनकी बदौलत ही है। वे एक विकलांग होते हुए भी अपने आत्मबल और जागरूकता के चलते स्वयं तो षिक्षित हुए और हमे भी षिक्षित कर काबिल व्यक्ति बनाया। जोन मंडोरिया ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि किसी व्यक्ति को विकलांग कहकर बुलाना छोटी मानसिकता का परिचायक है। दिव्यांगजनांे में एक कमी के अलावा वह किसी सामान्य व्यक्ति के मुकाबले कम नहीं है।

180 दिव्यांग युवक-युवतियां हुई शामिल
आजाद विकलांग कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष कमलेष राठौर ने बताया कि समारोह में कुल 148 दिव्यांग युवक-युवतियां शामिल हुई। समारोह के उद्घाटन अवसर पर अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजेसवी यषवंत बाफना, हंसमुख वागरेचा एवं डाॅ. किषोर नायक उपस्थित थे। शुभारंभ पश्चात् दिव्यांग युवक-‘युवतियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं, चित्रकला, निबंध लेखन आदि का भी आयोजन किया गया। जिसमें सफल बनाने में सराहनीय सहयोग आयोजक समिति के जिलाध्यक्ष श्री राठौर के साथ मनोज वसुनिया एवं सक्षम संस्था के जिला सह-संयोजक नीरज श्रीवास्तव का रहा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री राठौर एवं श्री श्रीवास्तव द्वारा दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोजगार सबंधी जानकारी भी दी गई एवं आगामी व्यवसायिक प्रषिक्षण हेतु दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन
समारोह के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण हुआ। जिसमें समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में विजेता दिव्यांगजनों को पुरस्कृत करने के साथ ही उनका पुष्पमाला पहनाकर सम्मान भी किया गया। इस दौरान दिव्यांगजनों के लिए विषेष कार्य करने वालोें का भी सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। अंत में आभार कमलेष राठौर ने माना।

विश्व दिव्यांग दिवस पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
       
jhabua news
झाबुआ । विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित विकलांग पुनर्वास केंद्र झाबुआ में दिव्यांगजनों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कुर्सी दौड़, 100 मीटर दौड़, बास्केट में बाॅल डालना, रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमे दिव्यांगजनो ने भाग लिया। इसी प्रकार दिनंाक 04 दिसंबर को सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत एकल नृत्य, सामूहिक संगीत (गान) एवं वादन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी के लिए विकलांग पुनर्वास केंद्र में विशेष शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।

कलेक्टर एसपी ने किया स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत 28 नवम्बर को हुए मतदान के बाद जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की ईवीएम कडी सुरक्षा के बीच शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज झाबुआ मे बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। मतदान के पश्चात सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनो को व्यवस्थित रूप से रखकर स्ट्रॉग रूमो को पूर्णतया सील कर दिया गया है। इन स्ट्रॉंग रूमो की सुरक्षा व्यवस्था का आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन और सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया कि स्ट्रॉंग रूमो के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पुलिस बल द्वारा की जा रही है। इनके द्वारा 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी द्वारा भी नजर रखी जा रही है।

स्ट्रांग रूम मे विद्युत की उपलब्धता एवं विद्युत जनरेटर की
व्यवस्था 24 घंटे किये जाने हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु स्ट्रांग रूम मे विद्युत की उपलब्धता एवं विद्युत जनरेटर की व्यवस्था 24 घंटे किये जाने हेतु षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे व्यवस्था हेतु मध्यप्रदेष पष्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड झाबुआ के अधिकारी/कर्मचारियो की ड्यूटी संपूर्ण कॅालेज परिसर के अंदर एवं बाहर व्यवस्था हेतु दिनांक 03 दिसंबर से 12 दिसंबर 2018 तक लगाई गई है, जिसके अनुसार श्री प्रकाष भाटी सहायक लाईनमेन को रात्रि 9 बजे से प्रातः 9 बजे तक, श्री निलेष सोलंकी लाईन सहायक को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक, श्री कमलसिंह कनेष लाईन सहायक को सायं 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक, श्री राजेंद्र हाडा लाईन सहायक को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक, श्री ईकबाल खान मीटर रीडर, श्री सुखदेव मंडलोई सहायक यंत्री एवं श्रीमती मधु बारिया की अतिरिक्त व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगाई गई है।

सभी नोडल अधिकारी आयोग के द्वारा तय गाईडलाइन अनुसार कार्यवाही सुनिष्चित करे-कलेक्टर
विधानसभा निर्वाचन की गणना हेतु कलेक्टर ने नोडल अधिकारियो की बैठक लेकर दिये निर्देष
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतगणना 11 दिसंबर को की जाना है। इस हेतु आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये आज कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे मतगणना कार्य के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियो की बैठक ली एवं व्यवस्था हेतु आवष्यक निर्देष दिये। बैठक मे कलेक्टर श्री सक्सेना ने नोडल अधिकारियो को निर्वाचन आयोग द्वारा तय गाईडलाइन एवं निर्देषानुसार व्यवस्थाएं करने तथा अपेक्षित जानकारी समय सीमा मे निर्वाचन आयोग को प्रेषित करने के लिये अधिकारियो को निर्देष दिये। बैठक मे एडीएम श्री एसपीएस चैहान सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

किसान षीतकालीन सब्जियो की समय पर सिंचाई कर अनुषंसित उर्वरक की मात्रा दे

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे छिटपुट से मध्यम घने बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान सिंचित गेहूं की बुआई खेत तैयार कर षीघ्रता से पूर्ण करे। बीज व उर्वरक को मिश्रित कर कभी बुआई न करे। कपास की फसल मे रससूचक कीट के नियंत्रण के लिये इमिडाक्लोप्रिड या थायोमिथाक्सिम दवा 0.35-0.45 ग्राम/ली. की दर से छिडकाव करे। डेण्डू खिलने की अवस्था को देखते हुए खेत की सफाई करे तथा कपास की चुनाई सफाई के साथ करे जिससे बाजार भाव अच्छा मिले। भिण्डी, बैगन एवं हरी मिर्च की समय पर तुडाई कर ग्रेडिंग कर बाजार मे बेचे। षीतकालीन सब्जियो, हरी मटर, मैथी, पालक, मूली, गाजर आदि की समय पर सिंचाई कर अनुषंसित उर्वरक की मात्रा दे। प्याज के रोपण का उचित समय है। रोपा तैयार कर रोपाई करे। लहसुन की समय पर सिंचाई करे व अनुषंसित उर्वरक दे।

उम्मीदवार के मान से मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति हो सकेगी
मतगणना एजेन्ट को मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी
झाबुआ । विधानसभा चुनाव की मतगणना में जितनी मतगणना टेबल होगी उतने ही मतगणना एजेन्ट उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किए जा सकेंगे। उम्मीदवारों को  रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल पर मतगणना के अवलोकन के लिए भी एक काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की अनुमति होगी। इस तरह किसी भी उम्मीदवार द्वारा सामान्यतः अधिकतम 15 काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की जा सकेगी। इसके अलावा उम्मीदवार उस स्थान पर भी अपना गणना अभिकत्र्ता नियुक्त कर सकेगा जहां डाकमत पत्रों की गिनती की जायेगी।  रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नियत तारीख से कम से कम एक सप्ताह पहले प्रत्येक उम्मीदवार एवं उसके निर्वाचन अभिकत्र्ता को उस स्थान की, जहाँ मतों की मतगणना की जाएगी तथा उस तारीख व समय की जब मतगणना प्रारंभ होगी, लिखित सूचना दी जायेगी, जिससे उम्मीदवार अपने मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति कर सके। मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति स्वयं उम्मीदवार अथवा उसके निर्वाचन एजेन्ट द्वारा की जाएगी। मतगणना में कोई भी उम्मीदवार अपने मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति प्रारूप 18 में एक ही नियुक्ति पत्र द्वारा कर सकता है। उस दशा में सभी मतगणना एजेन्टों से यह अपेक्षा की गई है कि वे उस नियुक्ति पत्र पर नियुक्ति की स्वीकृति के रूप में हस्ताक्षर करें। उम्मीदवार को ऐसे मतगणना एजेन्टों की फोटो सहित सूची रिटर्निंग ऑफिसर को मतगणना के लिए नियत तारीख के तीन दिन पहले शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी। रिटर्निंग ऑफिसर सूची मिलने पर प्रत्येक एजेन्टों के लिए पहचान पत्र तैयार करवायेंगे।  रिटर्निंग ऑफिसर को यह शक्ति भी दी गई है कि मतगणना हॉल में प्रवेश के पूर्व मतगणना एजेन्ट की जाँच कर सके। मतगणना एजेन्ट एक बार मतगणना हॉल में प्रवेश करने के बाद बाहर नहीं जा सकेंगे। गणना केन्द्रों में मतदान एजेन्ट को मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे अभ्यर्थियों के मतगणना एजेंट

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने किसी भी निर्वाचन में केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसदों, विधानसभा एवं विधान परिषदों के सदस्यों तथा राज्य का सुरक्षा कवर प्राप्त किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के मतगणना अभिकत्र्ता बनाने पर रोक लगाई है।  निर्वाचन आयोग ने कहा है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ रहने वाले सुरक्षा कर्मियों को मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती और न ही उनकी सुरक्षा को उनके सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति में खतरे में डाला जा सकता है। आयोग के मुताबिक सुरक्षा कवर वाले किसी व्यक्ति को मतगणना अभिकत्र्ता बनने के लिए सुरक्षा कवर वापस करने की अनुमति भी नहीं दी जा सकती है।

मतगणना की शुरूआत डाकमतों की गिनती से होगी
आधा घंटे बाद शुरू की जा सकेगी ई.वी.एम. के मतों की गणना
झाबुआ । विधानसभा चुनाव के तहत 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना की शुरूआत डाकमत पत्रों की गणना से होगी। लेकिन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में डले मतों की गणना शुरू करने के लिए डाकमत पत्रों की गणना खत्म होने का इंतजार नहीं किया जायेगा । निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक ई.व्ही.एम. के मतों की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद प्रारंभ किया जा सकेगा। हालांकि आयोग ने अपने निर्देशों में यह भी कहा है कि ई.व्ही.एम. के आखिरी दौर के पहले वाले दौर (पेनल्टीमेट राउण्ड) के मतों की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना का काम खत्म हो जाने के बाद ही शुरू किया जाना चाहिए।  भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार डाकमत पत्रों की गणना के लिए प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी को एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा दो गणना पर्यवेक्षक और दो गणना सहायकों को नियुक्त करने की मंजूरी भी प्रदान की है।  निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतगणना राउण्डवार सम्पन्न होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक प्रत्येक दौर में मतगणना की रेण्डम जांच करेंगे। इसके अलावा आयोग के रिकार्ड के लिए मतगणना कक्षों की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जायेगी। मतगणना के पूर्व गणना पर्यवेक्षक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के केयरिंग केश के नंबर तथा मशीन पर अंकित नंबर का मिलान करेंगे और मशीन अभ्यर्थी के एजेन्ट को भी दिखायेंगे। साथ ही ई.व्ही.एम. में लगी सील भी अभ्यर्थियों के एजेन्ट्स को दिखाई जायेगी। इसके बाद कंट्रोल यूनिट का टोटल बटन दबाकर डाले गये कुल मतों की संख्या ज्ञात की जायेगी। इसका मिलान पीठासीन अधिकारी द्वारा मतलेखा में दर्ज मतों की संख्या से किया जायेगा। मिलान नहीं होने पर जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को दी जायेगी । इस स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी के आदेश के बाद ही आगे की मतगणना होगी। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रेक्षक के काउन्टर सिग्नेचर के बाद ही रिटर्निंग अधिकारी राउण्डवार परिणामों की घोषणा करेंगे।

मतगणना केन्द्र पर चलेगा पता किसको कहां की करनी है गणना

झाबुआ । मतगणना प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने की निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को मतगणना स्थल पहुंचने पर ही यह बताया जायेगा कि उन्हें किस विधानसभा क्षेत्र की किस टेबल पर मतों की गणना करनी है।  मतगणना कार्य से संबद्ध सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु परिचय पत्र जारी किये जायेंगे। आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना के दिन मतगणना अधिकारियों को मतगणना केन्द्र पर प्रातः 6 बजे पहुंचना होगा। गोपनीयता की दृष्टि से इन अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र या मतगणना टेबल नंबर की जानकारी पहले से नहीं दी जायेगी। चुनाव आयोग के प्रेक्षक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना के लिए प्रातः 5 बजे एक स्थान पर तीसरे और अंतिम चरण के रेण्डमाईजेशन हेतु एकत्रित होंगे। इसी समय जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना हेतु जिले के प्रशिक्षित अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची प्रेक्षकों को सौंपेंगे।  इसमें गणना पर्यवेक्षक तथा अन्य गणना सहायकों के नामों की सूची होगी। इस दौरान प्रत्येक गणना अधिकारी को एक यूनिक सीरियल नंबर या कोड दिया जायेगा, जो एक तरह से लेवल्ड रहेगा। जिससे यह पता चलेगा कि उसमें उसकी श्रेणी मतगणना पर्यवेक्षक की है या मतगणना सहायक की।  रेण्डमाइजेशन का कार्य व्यक्तिगत (मैन्युअल) रूप से या फिर कम्प्यूटर के माध्यम से किया जायेगा। रेण्डमाइजेशन होने के तत्काल बाद निर्वाचन क्षेत्रवार पोस्टिग (नियुक्ति) सूचियां प्रातः 6 बजे संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपी जायेंगी। सभी प्रक्रियाओं में समय का विशेष ध्यान रखा जायेगा। जिससे आयोग द्वारा निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो सके। आयोग के निर्देशानुसार रिकार्ड के लिए मतगणना से संबंधित सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी।

हर चक्र में होगी रेण्डम आधार पर दो ईव्हीएम के मतों की गणना, प्रेक्षक करेंगे क्रॉस चेक

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना की विशुद्धता सुनिश्चित करने के लिए इस विधानसभा चुनाव में मतों की गणना के प्रत्येक चक्र के अंत में दो मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम मशीनों का रेण्डम आधार पर चयन करने तथा गिनती की पुनः जांच करने के निर्देश दिये हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतगणना की विशुद्धता की जांच के लिए रेण्डम आधार पर दो ईव्हीएम का चयन कर दोबारा गिनती करने की यह कार्यवाही आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों द्वारा सम्पन्न कराई जायेगी। इस कार्य में प्रेक्षकों की सहायता हेतु रिजर्व पूल में रखे गये गणना सुपरवाईजरों एवं गणना सहायकों का चयन किया जायेगा। गणना सुपरवाईजरों और गणना सहायकों का यह चयन भी रेण्डम आधार पर होगा। निर्वाचन आयोग ने रेण्डम आधार पर चयनित की गई ईव्हीएम मशीनों से मतों की गणना के लिए उसी मतगणना कक्ष में अलग से व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये हैं। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक उन्हें उपलब्ध कराये गये अतिरिक्त मतगणना कर्मचारियों की सहायता से रेण्डम आधार पर की गई जांच में प्रत्येक अभ्यर्थी को प्राप्त मतों की गिनती से संतुष्ट हो जाने के बाद ही उस चक्र की मतगणना परिणाम पत्र पर प्रतिहस्ताक्षर करेंगे। आयोग के मुताबिक रेण्डम आधार पर चयनित ईव्हीएम मशीनों पर पड़े मतों की दोबारा की गई जांच में यदि किसी गणना कर्मी को गलत नोट करते पाया जाता है तो उसे तुरंत गणना कार्य से हटा दिया जायेगा तथा दूसरे गणना कर्मी को उसके स्थान पर प्रतिस्थापित किया जायेगा।  गलती करने वाले कर्मचारी पर बाद में उसकी भूल-चूक के लिए गंभीर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

मीजल्स रूबेला अभियान जनवरी-फरवरी में वर्ष 2020 तक देश एवं प्रदेश को मीजल्स से मुक्त करने का लक्ष्य

झाबुआ । प्रदेश एवं जिले के बच्चों को खसरा और रूबेला रोग से मुक्त बनाने के लिए जनवरी-फरवरी 2019 में अभियान चलाया जाएगा। भारत सरकार द्वारा इस अभियान में वर्ष 2020 तक 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों के खसरा रोग निर्मुलन और रूबेला रोग नियंत्रण के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश में वर्ष 2010 से 2017 के बीच खसरा रक्षक अभियान चलाकर 9 माह से 10 वर्ष की आयु के डेढ करोड बच्चों को मीजल्स का अतिरिक्त टीका सफलता पूर्वक दिया जा चुका है। पूर्व वर्षों में टीको के माध्यम से स्माल पॉक्स (चेचक) का वर्ष 1978, पोलियो का वर्ष 2014 और मात् नवजात शिशु टिटनेस बीमारी का वर्ष 2015 से निर्मुलन किया जा चुका है। खसरा रूबेला टीकाकरण के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की गई है। जिस बच्चें को खसरे का टीका एमसीव्ही-1 लग चुका है उसको कम से कम 1 माह बाद 16-24 माह पर एमसीव्ही-2 देना होगा। 9 माह की उम्र होने पर मीजल्स टीके के स्थान पर मीजल्स रूबेला एमआर वैक्सीन दी जाएगी। भविष्य में मीजल्स के स्थान पर एमआर वैक्सीन प्रदेश के सभी जिलों को दी जाएगी। इससे  2 बीमारियों का बचाव होगा। आगामी 6 एवं 7 दिसम्बर को सभी जिलों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समय समय पर वीडियों कान्प्रेसिंग के माध्यम से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निर्देश जारी किए जाएगें।

बेगूसराय : दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या घटना

$
0
0
youth-killed-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बेगूसराय पुलिस ने आधे घंटे के अंदर हत्या में संलिप्त दो अपराधी को शहर की पूरे घेराबंदी कर धर दबोचा।इस पूरी घटना के पीछे है करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जा करने का  बिवाद,इसी के कारण अपराधी ने दिया इस घटना को अंजाम।जिले में इन दिनों पुलिस के वर्दी का भय नाम का कोई चीज अब अपराधियों के बीच रह ही नहीं गया है।जिसके कारण अपराधी दिन-प्रतिदिन बेलगाम होते जा रहे हैं और एक के बाद एक घटना को अंजाम देते जा रहा है ।आज एक ताजा मामला सोमवार दिन की है। मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बदलपुरा गांव निवासी स्वर्गीय त्रिवेणी सिंह के पुत्र मनोज सिंह 40 वर्ष की हत्या अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब 10: बजे दिन में बदलपुरा चौक के निकट एक सरकारी मध्य विद्यालय के निकट किसी काम को लेकर खड़े रहने को लेकर उसे गोली मारकर कर हत्या कर दी।घटना की जानकारी मिलते ही मटिहानी थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मनोज सिंह को अपने जीप पर लादकर उसे ईलाज कराने के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा,जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर घटना के बाद शहर को किया गया पूर्ण रूप से नाकाबंदी।एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के शहरी क्षेत्र को पूर्ण रूप से नाकाबंदी कर एक छापामारी पुलिस टीम का गठन किया।जिसमें एएसपी मनोज तिवारी ,एएसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर दिया गया।मटिहानी थाने का एक जांबाज सिपाही प्रेम रंजन पाठक और थाने के जीप चालक रंजीत कुमार ने अपने साहस का परिचय देते हुए बाइक से भाग रहे दो अपराधियों को खदेड़ कर विशनपुर एमआरजेडी कॉलेज के पास से धर दबोचा।अपराधियो के पास से जब तालाशी लिया गया तो उसके पास से दो देशी पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल ,एक बाइक के साथ दो खोखा भी बरामद किया गया। अपराधी की पहचान पुलिस ने मटिहानी थाना क्षेत्र के शंकरपुर बखड्डा गांव निवासी पंकज कुमार के पुत्र दौलत कुमार और दूसरे अपराधी के रूप में मुफस्सिल सिंघौल ओपी थाना क्षेत्र के अमरौर  गांव निवासी विनय सिंह के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में किया गया। एसपी अवकाश कुमार के मुताबिक अपराधियों ने शायद मनोज सिंह मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपूरा गांव निवासी की हत्या,मटिहानी थाना क्षेत्र के शंकरपुर बखड्डा गांव के 4 से 5 बीघे कीमती जमीन उनके संमधियाना गांव में कब्जा करने को लेकर शायद इस घटना का अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद पुलिस सधन रुप से मामले की छानबीन में जुट गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आलोक में यह कि मृतक मनोज सिंह के शंकरपुर(बखड्डा)गांव में अपने पुत्र धीरज कुमार की शादी 1 वर्ष पहले जूली नामक लड़की के साथ किया था।अपराधियों के द्वारा 8 वर्ष पहले जूली के माता,पिता और उसके एक भाई की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दिया था । उस समय जुली कुमारी मात्र 8 से 10 वर्ष की थी ।जूली अपने परिवार में अकेली संतान बची थी। उसे भी अपराधी हत्या कर करोड़ों की संपत्ति को कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। बताया जाता है की जूली के साथ जमीनी विवाद उसके अपने चाचा शंकरपुर बखड्डा गांव निवासी पंकज कुमार और उसके पुत्र दौलत कुमार के साथ बहुत दिनों से चलता हुआ आ रहा है।उसी को लेकर इस घटना को अंजाम शायद दिया गया है,तो कुछ लोगों का मानना है कि इस हत्या के और भी कारण हो सकते हैं।मृतक मनोज सिंह को जेल में बंद कुख्यात अपराधी मुरारी सिंह का दाहिना हाथ माना जाता था।एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मटिहानी थाना में मृतक मनोज सिंह के ऊपर दो मर्डर केस और नगर थाना में भी दो अन्य केस के नामजद अभियुक्त थे।

एसपी अवकाश कुमार ने मटिहानी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सिपाही और थाना के जीप चालक को किया सम्मानित :--सोमवार को अपराधी हत्या का अंजाम देने के बाद बाइक से भाग रहे दो अपराधियों को अपने गाड़ी से पीछा कर मटिहानी थाना के एक सिपाही और एक चालक ने उसे धर दबोचा।एसपी अवकाश कुमार ने मटिहानी थाना के जांबाज सिपाही प्रेम रंजन पाठक और थाना के जीप चालक रंजीत कुमार को नगर 15 - 15 सौ रुपये नगद पुरष्कार के रुप मे  देकर उसे सम्मानित किया। इस मौके पर एएसपी मनोज तिवारी व एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, मटिहानी थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक समेत चिता-बल के भी जवान उपस्थित थे।

बिहार : बिहार सरकार गरीबों को उजाड़ने में लगी है : माले

$
0
0
आईजीआईएमएस में नर्सों पर पुलिसिया दमन निंदनीय.
anti-poor-nitish-government-cpi-ml
पटना 4 दिसंबर 2018 भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि लगातार आंदोलनों के बावजूद बिहार की भाजपा-जदयू सरकार बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों को उजाड़ने में लगी है. पटना शहर में गर्दनीबाग के इलाके में वर्षों से बसे गरीबों को उजाड़ देने के बाद अब फुलवारी शरीफ के खोजां इमली में गरीबों को निशाना बनाया गया है. पटना उच्च न्यायालय के आदेश का बहाना बनाकर इस तरह की गरीब विरोधी कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन बिहार सरकार यह भूल जाती है कि उसी उच्च न्यायालय ने गरीबों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का भी आदेश दिया है जिसकी चर्चा तक सरकार नहीं करती.  माले राज्य सचिव ने आज पटना के आईजीआईएमएस में नर्सों के आंदोलन पर बर्बरता से लाठीचार्ज व उनकी गिरफ्तारी की निंदा की है. कहा कि नर्सों की मांगों को संवेदनशील तरीके से सुनने की बजाए उनके साथ अभ्रदता व दमनात्मक तरीके से पेश आना कहीं से भी उचित नहीं है. इस मामले की जांच होनी ही चाहिए कि आखिर किन परिस्थितियों में एक महिला नर्स ने सुसाइड किया.

बेगूसराय : कबीर वचनामृत सह सत्संग एवं भंडारा का आयोजन।

$
0
0
kabir-satsang-bhandara-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)नगर निगम क्षेत्र के नागदह, कबीर आश्रम के प्रांगण में एक दिवसीय कबीर-पंथी सत्संग,भजन व भंडारा कार्यक्रम दिनांक 03/12/2018 को दिन सोमवार की संध्या से देर रात्रि तक आयोजन किया गया तथा महंत पद हेतु सर्वसहमति से *राजाराम महतों* को आगत अतिथि रोसड़ा(समस्तीपुर) के आचार्य विद्यानन्द शास्त्री एवं काढ़ागोला(कटिहार) के आचार्य वेदानंद साहब के द्वारा संयुक्त रूप से चादर ओढ़ाकर सह तिलक लगाकर महंत बनाया गया।इस सत्संग कार्यक्रम में आचार्यों के प्रवचन को मौजूद हजारों संत, महात्मा एवं ग्रामीणों ने ध्यान पूर्वक श्रवण करते हुए कबीर भजनामृत का रसपान किया। मुख्य अतिथि आचार्य विद्यानंद शास्त्री द्वारा यह उपदेश दिया गया कि साधु हो,संत हो या हो वैरागी हमें सभी के साथ सर्वोत्तम आचरण बनाना चाहिये।यही हमारे कबीर के श्रेष्ठ शिष्यों का प्रमाण है।सबों को कबीर-वाणी से प्रेरित होकर इसे सुशोभित करने के लिए मिलकर कार्य करना होगा तथा हमें आपसी भेदभाव,छुआछूत तथा नफरत की भावना को पूर्णतः मिटाकर प्रेम-पूर्वक अपने धर्म का प्रचार प्रसार कर अधिक-से-अधिक शिष्यों को वैष्णव बनाना,यही हमारी साधना है और हमारे कबीर साहब का बोध है।  इस सत्संग कार्यक्रम में कबीर के भजन *सुरती के डोरी गगन बीच लागल,लागी गेलै गुरु से स्नेह हो* कि सुंदर पंक्ति से नाल वादक वासुदेव महतों एवं लोक गायक रामचंद्र साहब ने अपने कर्णप्रिय मधुर गायन से पूरे आश्रम को गुंजायमान कर दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में आश्रम के अध्यक्ष संत टुनटुन दास, रामबिलास दास,राजो साहेब,रामचंद्र दास,बैकुंठ साहेब,जुगल दास एवं रामप्रकाश दास आदि अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए। मौके पर वार्ड नं०10 के पार्षद प्रतिनिधि मनोज महतों,लोजपा नेता बहोर पासवान,रंगकर्मी अमरेश कुमार अमन आदि मौजूद थे।

बेगुसराय : पुलिस प्रशासन नगर ने किया चार वारंटियों को गिरफ्तार

$
0
0
bihar-police-begusaray
बेगुसराय (आर्यावर्त डेस्क)  दिनांक-03.12.2018. को हत्या,लूट,डकैती एवं अन्य गम्भीर अपराध शीर्ष के काण्डों  में वांछित-फरार अपराधकर्मियों/वारंटियों के  विरुद्ध छापेमारी कर आधिक से अधिक  गिरफ्तारी/आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा शराब (Liquor) की बिक्री/उत्पाद के विरुद्ध छापेमारी के दौरान     जिलान्तर्गत कुल-04 अभियुक्तों को गिरफ्तार   करते हुए विभिन्न प्रकार की बरामदगी की गई है,जिसकी विवरणी निम्नवत है।

 "बरामदगी" 
देशी आग्नेयास्त्र की संख्या- (01.) कारतूसों की संख्या- (03.) बरामद/जप्त वाहन की संख्या-06. नशीला पदार्थ- (07.) नकद-(09)20,32,000 ₹ नकद (बीस लाख बत्तीस हजार रुपये नकद।अन्य- (10.)- 17भरी सोना,58भरी चाँदी,02ए०टी०एम० कार्ड और 01 चेकबुक। 

"अपराध शीर्ष के काण्डों में गिरफ्तार"
मद्य-निषेध :-
(01) नगर थाना कांड संख्या 717/18 दिनांक- 03.12.2018. धारा-37(सी) बिहार मद्य  निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के अभियुक्त अमन कुमार,उर्फ अन्नू पे० शिवशंकर सिंह, सा० हर्रख, थाना नगर,जिला बेगूसराय के    निवासी को गिरफ्तार किया गया है। 

अन्य :-
(01) नावकोठी थाना कांड संख्या-99/18 दिनांक-01.11.2018. धारा-341/342/323/427 /504/506/379/34 भादवि० के अभियुक्त कन्हैया कुमार, पे० रामबाबू सिंह,         सा० महेशवाड़ा,थाना-
नावकोठी, जिला-बेगूसराय के    निवासी को गिरफ्तार किया गया है। 
(02) बरौनी (चकिया) थाना कांड संख्या- 574/18. दिनांक- 02.12.2018. धारा- 8/20/(d) (ii)(b)/22 एन०डी०पी०एस०   एक्ट के अंतर्गत 20 लाख 32 हजार रुपया नकद,    16 जेवरात कुल-17 भरी सोना,58 भरी चाँदी,02 ए०टी०एम० कार्ड   एवं एक चेकबुक बरामद किया गया है। 
(03) बलिया थाना कांड संख्या-241/18. दिनांक- 02.12.2018. धारा- 366(ए)/34 भादवि० के अभियुक्त ध्रुव साह,    पे० स्व० जामुन साह, सा० - मनसेरपुर, थाना बलिया, जिला-बेगूसराय के निवासी को गिरफ्तार किया गया है। 

मधुबनी : अनुसूचित जाति के हस्तषिल्प कलाकारों को दिया जायेगा प्रषिक्षण

$
0
0
sc-st-artist-training-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क)  04,दिसंबर, मधुबनी: भारत सरकार,वस्त्र मंत्रालय के निदेष के आलोक में बांस,सिक्की एवं मिथिला पेंटिंग षिल्प के अनुसूचित जाति कलाकारों के सामाजिक एवं आर्थि स्थायित्व,आय एवं जीवन स्तर के विकास एवं स्वरोजगार के संबर्द्धन के लिए तकनीकी प्रषिक्षण हेतु प्रषिक्षकों एवं अनुसूचित जाति के प्रषिक्षणार्थियों का चयन किया जाना है। प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बेनीपट्टी,बेहट(झंझारपुर),अरड़िया संग्राम, चैरा महरैल(चनौरागंज,झंझारपुर) तथा राजनगर प्रखंड के सिमरी में किया जाना है। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम चार माह तक चलेगा। जिसमें बेनीपट्टी में तथा बेहट(झंझारपुर) तथा अरड़िया संग्राम में बांस संबंधी उत्पादों का प्रषिक्षण एवं चैरा महरैल(चनौरागंज,झंझारपुर) में सिक्की कला तथा सिमरी(राजनगर) में मिथिला पंेटिंग से संबंधित प्रषिक्षण दिया जायेगा। मधुबनी जिला के उक्त विधा के इच्छुक प्रषिक्षणार्थी प्रषिक्षण हेतु 18-40 वर्ष के अनुसूचित जाति के महिला/पुरूष अपना आवेदन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय,मधुबनी में जमा कर सकते है। प्रषिक्षण हेतु कलाकारों को आवेदन के साथ भारत सरकार के हस्तषिल्प विभाग द्वारा निर्गत षिल्प पहचान पत्र भी जमा करना आवष्यक होगा। प्रषिक्षण हेतु कलाकार दिनांक 12.12.2018 तक अपना आवेदन जमा कर सकते है। इस आषय की सूचना मधुबनी जिला के वेवसाईट पर भी प्रदर्षित की गयी है। प्रषिक्षण हेतु प्रषिक्षण स्थल के आस-पास के स्थानीय षिल्पियों को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रत्येक प्रषिक्षण स्थल पर 20 कलाकारों को प्रषिक्षण दिया जायेगा।


सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 दिसंबर

$
0
0
मनाया जाएगा डॉ अम्बेडक र महा परिनिर्माण एवं टंटीया भील शहदत दिवस
शहर में 6 दिसंबर को निकाला जाएगा विशाल कैडिंल मार्च 
sehore news
सीहोर। गुरूवार को डॉ अम्बेडकर महापरिनिर्माण दिवस और मामा टंटीया भील की शहदत दिवस मनाया जाएगा। सुबह दस बजे डॉ अम्बेडकर पार्क में पुष्पांजली का कार्यक्रम होगा। शाम 6 बजे कैङ्क्षडल मार्च तहसील चौराहा से प्रारंभ होगा। आयोजन को लेकर मंगलवार को अम्बेडकर नगर गंज में बैठक हुई।  डॉ अम्बेडकर सर्वहारा दलित पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक वेजूवान अधिकारिता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र खंगराले एवं डॉ बाबा साहब जन्म उत्सव समिति,सदस्यगण एवं राष्ट्रीय अनुसुचित युवा संघ जिला अध्यक्ष शुभम कचनेरिया ने बताया की 6 दिसंबर गुरूवार सुबह दस बजे डॉ अम्बेडकर पार्क में पुष्पांजली का कार्यक्रम होगा। शाम 6 बजे कैङ्क्षडल मार्च तहसील चौराहा से प्रारंभ होगा। शहर के प्रमुख मार्गो से होकर  डॉ अम्बेडकर पार्क गंज सीहेार में कैङ्क्षडल मार्च पहुंचेगा। पार्क में रात 8 सात बजे क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत स्वामी सत्यानंद जी महाराज के द्वारा भीमगाथा का वाचन किया जाएगा। श्री खंगराले ने बताया की अम्बेडकर अनुयाई बाबा को संविधान का जनक मानते है। डॉ अम्बेडकर अनुयाई तथा बुद्धीजीवि जनप्रतिनिधि खैतहर मजदूर लोग डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर फूल माला दीपक और कैडिंल जलाकर श्रद्धांजली अर्पित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर सहित जिले भर में प्रसार प्रचार के तहत पंपलेट वितरण कर रहे है। कार्यक्रम को पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले, शुभम कचनेरिया, बाबूलाल मालवीय,सुरेश कुमार सिलावट, बाबूलाल केवट, हरिओम जाटव, देवेंद्र दोहरे, हेमंत दोहरे, राजेश मालवीय, जनम सिंह परमार, पवन सूर्यवंशी, सतीष मालवीय, नरेश बारेला, चेतन सिलावट, विक्रम सूर्यवांशी, गेंदालाल सूर्यवंशी, अर्जुन नागर, जितेंद्र बामनिया, सुरेश जागड़े राजेश जागड़े राहुल राठौर,गुमान जाटव, राहुल कचनेरिया, नीरज जाटव, गजराज जाटव, धनराज सिंह थरेले, कमल किशौर जाटव, दीपक सोनकर, धमेंद्र, बबलू मैकानिक दीपक सौनकर, हरि जेलर, जितेंद्र मंगरोलिया, चंचल मंगरोलिया, मनीष सुरेंद्र महोबिया, सुषमा महोबिया, संपत महोबिया, कला महोबिया, रानी, केंदी, लक्ष्मी बाई, आशा, सौरम महोबिया, एवं मुल्लु बाई जाटव ने सफल बनाने की अपील की है। 

स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के लिये 24 घंटे निगरानी के लिए अधिकारी नियुक्‍त   

विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु मतदान के पश्चात 28 नवंबर की रात्रि से चारों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम आर.ए.के.महाविद्यालय में तैयार किये गए स्ट्रांग रूम में गार्डों की अभिरक्षा में सुरक्षित रखी गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतगणना स्थल आ.ए.के.महाविद्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाना है जो मतगणना दिनांक 11 दिसंबर तक चौबिसों घंटे क्रियाशील रहेगा। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 227139/227140 रहेगा। इस कार्य के लिये नोडल अधिकारी महाविद्यालय के डीन श्री राजेश वर्मा होंगे। साथ ही श्री वर्मा के सहयोग के लिय अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। नियुक्त किये गये अधिकारी/कर्मचारियों में प्रात:8 से सायं 4 बजे तक आर.ए.के. महाविद्यालय के सहायक प्रध्यापक डॉ डी.के.रेदास एवं सहायक ग्रेड-2 श्री सुरेश श्रीवास्तव, सायं 4 से रात्रि 12 बजे तक सहायक प्रध्यापक डॉ.ए.के.चौधरी एवं सहायक ग्रेड-2 श्री संतराम जाटव, रात्रि 12 से प्रात:8 बजे तक सहायक प्रध्यापक डॉ बी.बी.परमार एवं सहायक ग्रेड-2 विजय उईके रहेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील है।  

राष्ट्रीय लोक अदालत 8 दिसम्बर को 

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में 8 दिसम्बर 2018 शनिवार को उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय, तालुका न्यायालय, श्रम न्यायालय और कुटुम्ब न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इनमें दीवानी और आपराधिक शमनीय मामलों सहित सभी प्रकार के प्रकरणों की सुनवाई होगी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सिविल विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना, दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इस्टमेंट एक के अन्तर्गत चैक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व, उपभोक्ता फोरम, प्ली-बारगनिंग, सहकारिता केसेस, क्रिमीनल समरी, विद्युत अधिनियम की धारा 152 के अन्तर्गत विद्युत चोरी के प्रकरण, लीगल सर्विसेस मैटर्स के प्रकरणों/आवेदन का निराकरण आपसी सहमति से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग, नगर पालिक निगम, बैंक आदि विभागों द्वारा लोक अदालत के लिये जो छूट प्रस्तावित की गई है वह 8 दिसम्बर 2018 से समाप्त हो जाएगी। 

अमानक उर्वरक का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित 

जांच में उर्वरक का नमूना अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास पदेन अधिसूचित प्राधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत प्राथमिक साख सहकारी समिति रामदासी मुख्यालय आर्या विकासखंड इछावर से इफको कांडला द्वारा निर्मित उर्वरक एन.पी.के.12:32:16 का नमूना उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला ग्वालियर भेजा गया था जिसके अमानक पाए जाने पर इसके क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानांनतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई हैं। 

पत्रकारों के अधिमान्यता कार्डों का नवीनीकरण ऑनलाइन शुरू 

मध्यप्रदेश और दिल्ली के अधिमान्य पत्रकारों के अधिमान्यता कार्ड का नवीनीकरण किया जाना है, नवीनीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन दिसम्बर, 2018 माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो गयी है। अधिमान्य पत्रकार को कार्ड नवीनीकरण के लिये अपनी यूजर आईडी एवं पासवर्ड से अपना आवेदन खोलकर उसे भरना होगा। पत्रकार के पासवर्ड भूलने पर वह अपना एक्जिस्टिंग यूजर लॉग-इन में जाकर अपना फार्मेट पासवर्ड निर्मित कर सकता है। दैनिक समाचार-पत्र से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिये संपादक की अनुशंसा, प्रसार संख्या, अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी।  साप्ताहिक समाचार-पत्र के अधिमान्यता नवीनीकरण के लिये संपादक की अनुशंसा, प्रसार संख्या, नियमितता प्रमाण पत्र, अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। स्वतंत्र पत्रकार से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिये एक माह में दो लेख कुल 24 लेखों की पीडीएफ फाइल और अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को अधिमान्यता नवीनीकरण के लिये संपादक की अनुशंसा एवं अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। फीचर एजेन्सी से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिये संपादक की अनुशंसा, फीचर एजेन्सी के ग्राहकों की सूची एवं अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार को अपने नवीन कार्ड में पते या किसी अन्य जानकारी में कोई संशोधन करवाना हो तो अपने फार्म में संशोधन करें। नवीनीकरण के फार्म भरने में किसी भी प्रकार की कठिनाई हो तो जनसंपर्क संचालनालय भोपाल की अधिमान्यता शाखा में पदस्थ श्री ललित कुमार उपाध्याय के मोबाइल नंबर 9993374395 पर संपर्क कर सकते है।

आपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त शिक्षिका निलंबित 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा शासकीय बालिका छात्रावास कोडरी वार्डन श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव के विरुद्ध थाना विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन में पंजीबद्ध प्रकरण कमांक 377/16 धारा 7,12,13(1) डी, 13(2) पी.सी.एक्ट 1988 में अभियोग विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। शिक्षक श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव ने अपने उक्त कृत्यों द्वारा स्वयं को म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 (एक), (तीन) का प्रथम दोषी बना लिया है। उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय बालिका छात्रावास कोडरी वार्डन श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव विकासखंड आष्टा को म.प्र.सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 09 (1) बी के प्रावधानों के तहत निलंबित किया गया। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीहोर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 दिसंबर

$
0
0
हड्डी जोडरोग एंव कैंसर उपचार षिविर 9दिसम्बर को

विदिशा।सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 9दिसम्बर को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा एंव कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 9 दिसम्बर रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे

vidisha news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना हाल मेें अंदर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा, इनमंें गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक, निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध में कत्र्तव्यारूढ लोकसेवक एवं उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन और गणना अभिकर्ता शामिल रहेंगें। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि निर्वाचन के संबंध में कत्र्तव्यारूढ़ लोकसेवक के अंतर्गत सामान्य रूप से पुलिस अधिकारी नहीं आते है, ऐसे अधिकारियों को चाहे वे वर्दी मंे हो या सादे वस्त्रों में, सामान्यतः नियमानुसार काउंटिग हाल के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने या किसी भी प्रकार के अन्य प्रयोजन से अंदर बुलाने का निर्णय न लिया जाए। इसी तरह केन्द्र अथवा राज्यों के मंत्री, राज्यमंत्री और उपमंत्री भी इस श्रेणी में नही आतें। वे काउंटिग हाल में केवल अभ्यर्थी के रूप में आ सकते हैं। आयोग के निर्देशानुसार उनकी नियुक्ति निर्वाचन या गणना अभिकर्ताओं के रूप में नहीं की जा सकती, क्योंकि वे गनमेन की सुरक्षा मंे होते हैं। इसलिए उन्हें काउंटिंग हाल में प्रवेश नही दिया जा सकेगा। आयोग ने उक्त ब्यौरे के अनुसार व्यक्तियों के प्रवेश को कड़ाई से विनियमित करने कहा है। आयोग के अनुसार किसी भी परिस्थिति में गणना के स्थान में अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

मतगणना की शुरूआत डाकमतों की गिनती से होगी
आधा घंटे बाद शुरू की जा सकेग ईव्हीएम के मतों की गणना
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तहत 11 दिसम्बर को होने वाली मतगणना की शुरूआत प्रातः आठ बजे डाकमत पत्रों की गणना से होगी। लेकिन इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन में डाले मतों की गणना शुरू करने के लिए डाकमत पत्रों की गणना खत्म होने का इंतजार नहीं किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक ईव्हीएम के मतोें की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद प्रारंभ किया जा सकेगा। हालांकि आयोग ने अपने निर्देशों में यह भी कहा है कि ईव्हीएम के आखिरी दौर के पहले वाले दौर (पेनल्टीमेट राउण्ड) के मतोंे की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना का काम खत्म हो जाने के बाद ही शुरू किया जाना चाहिए। भारत निर्वाचन आयेाग ने इस बार डाकमत पत्रों की गणना के लिए प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी को एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा दो गणना पर्यवेक्षक और दो गणना सहायकों को नियुक्त करने की मंजूरी भी प्रदान की है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतगणना राउण्डवार सम्पन्न होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक प्रत्येक दौर में मतगणना की रेण्डम जांच करेंगें इसके अलावा आयोग के रिकार्ड के लिए मतगणना कक्षों की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जायेगी। मतगणना के पूर्व गणना पर्यवेक्षक इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के केयरिंग केश के नम्बर तथा मशीन पर अंकित नंबर का मिलान करेंगे और मशीन अभ्यर्थी के एजेन्ट को भी दिखाएंगे। साथ ही ईव्हीएम में लगी सील भी अभ्यर्थियों के एजेन्ट्स को दिखाई जाएगी। इसके बाद कंट्रोल यूनिट का टोटल बटन दबाकर डाले गए मतों की संख्या ज्ञात की जाएगी। इसका मिलान पीठासीन अधिकारी द्वारा मतलेखा में दर्ज मतों की संख्या से किया जाएगा। मिलान नहीं होने पर जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को दी जाएगी। इस स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी के आदेश के बाद ही आगे की मतगणना होगी। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रेक्षक के काउंटर सिग्नेचर के बाद ही रिटर्निंग अधिकारी राउण्डवार परिणामों की घोषणा करेंगे। 

मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में तीन दिन पूर्व करें आवेदन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मतगणना में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14 मतगणना टेबिल पर होगी तथा प्रत्येक टेबिल के लिए एक मतगणना अभिकर्ता उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किए जा सकेंगे। उम्मीदवारों को रिटर्निंग तथा दो सहायक रिटर्निंग आफिसर की टेबिल पर मतगणना के अवलोकन के लिए भी एक-एक मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति की अनुमति होगी। इस तरह किसी भी उम्मीदवार द्वारा सामान्यतः अधिकतम 17 मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति की जा सकेगी। डाकमत पत्रों की गिनती संबंधित सहायक रिटर्निंग आफीसर की टेबिल पर की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि उम्मीदवार को ऐसे मतगणना अभिकर्ता की फोटो सहित सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में मतगणना के लिए नियत तारीख के तीन दिन पहले शाम पांच बजे तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी। सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पास जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किए जाएंगें कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मतगणना हाॅल में प्रवेश के पूर्व मतगणना अभिकर्ता की जांच की जाएगी। गणना केन्द्रों में मतदान अभिकर्ता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। 

नेशनल लोक अदालत आठ दिसम्बर को, खण्डपीठो का गठन

आठ दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में न्यायिक प्रकरण, आपराधिक, सिविल, श्रम, मोटर दुर्घटना, कुटुम्ब, न्यायालय के लंबित प्रीलिटिगेशन के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौता के आधार पर किया जाएगा। साथ ही प्रीलिटिगेशन के रूप में सभी बैंकों के प्रकरणों का निराकरण भी किया जाएगा। लोक अदालत में नगरपालिका से संबंधित प्रकरण रखे जाएंगे एवं विद्युत के साथ-साथ संपत्ति एवं जल कर प्रकरणों में भी छूट प्रदान की जाएगी। लोक अदालत हेतु जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील न्यायालय स्तर पर खण्ड पीठो का गठन किया गया है लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के रूप में बैंकों के प्रकरण एवं नगरपालिका के मामले रखे जा रहे है। प्रीलिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 40 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् छह माह चक्रवृद्वि दर अनुसार 16 प्रतिशत की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट की जाएगी। प्रीलिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आकलित सिविल दायित्व की राशि पर 25 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छह माही चक्रवृद्वि दर अनुसार 16 प्रतिशत की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट की जाएगी। 

 प्रथम चरण का मतगणना प्रशिक्षण आज

मतगणनाकर्मियों के लिए प्रथम चरण का मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम पांच दिसम्बर बुधवार को आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के मतदान केन्द्रों की मतगणना कार्य को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु मतगणनाकर्मियों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण बुधवार को आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज के कक्षों में दो पालियों में आयोजित किया गया है। प्रथम पाली प्रातः 11 बजे से एक बजे तक और द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दोपहर दो बजे से सायं चार बजे तक आयोजित किया गया है।  अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए संलग्न किए गए गणनाकर्मियों को प्रशिक्षण में शामिल होने हेतु सूचनाएं पहले ही संप्रेषित की जा चुकी है। प्रत्येक विधानसभा के लिए हरेक कक्ष में क्रमशः 14-14 टेबिलों पर मतगणना कार्य किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के द्वारा मतगणना के संबंध में जारी दिशा निर्देशो की भी जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी जाएगी। मतगणना कक्ष में क्या कार्य करें, क्या ना करें, इसके अलावा क्या-क्या सावधानियां बरते की जानकारी पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी जाएगी।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस हेतु राशि संग्रह में विदिशा संभाग में प्रथम 

सशस्त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन जिले में सात दिसम्बर तक किया जाएगा। उक्त सप्ताह में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारी एवं एनसीसी कैडेट ने विभिन्न स्थलों एवं शासकीय कार्यालयों में पहुंचकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ध्वज बेच लगाकर सैनिकों के कल्याण हेतु राशि संग्रहित कर रहे है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के तहत जिले को पांच लाख 29 हजार रूपए संग्रहित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था अब तक जिले में लक्ष्य से अधिक 26 हजार रूपए से अधिक की राशि संग्रहित की जा चुकी है जो भोपाल संभाग के जिलों में सर्वाधिक है।  कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिलाधिकारियों एवं अन्य सभी से आग्रह करते हुए कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर जो बेच लगाए जाते है उनमें अधिक से अधिक संग्रह पेटी में राशि का सहयोग करेें। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के जो जवान देश की रक्षा, राज्य की सुरक्षा की कार्यवाही के अंतर्गत सुरक्षा एवं प्राकृतिक आपदाओं में कर्तव्य पालन के समय वीरगति को प्राप्त हो जाते है ऐसे सैनिको को स्मरण करने, सम्मान देने तथा देश की जनता का अपने सैनिको के प्रति एकजुट प्रकट करने के लिए देश भर में प्रतिवर्ष सात दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर आमजनों में टोकन, कार ध्वज वितरित कर धन एकत्रित किया जाता है यह धन शहीदो के आश्रित परिजनों के उपयोग में लाया जाता है। कलेक्टेªट परिसर में झंडा दिवस पर राशि देने वालो के लिए सूचनायुक्त फ्लैक्स भी चस्पा कराया गया है जिसमें आमजनों से आग्रह किया गया है कि वे आईडीबीआई टीटी नगर ब्रांच भोपाल के खाता क्रमांक 0030104000284455 आईएफएससी कोड आईबीकेएल 0000030 में सीधे जमा कर सकते है। झंडा दिवस पर दी जाने वाली राशि आयकर मुक्त होगी। इच्छुक व्यक्ति चाहे तो भोपाल के जिला सैनिक कल्याण कार्यालय  जो बाण गंगा चैराहे पर स्थित है में उपस्थित होकर दान राशि चैक डीडी के जरिये भी जमा कर सकते है। 

मतगणना के दिशा निर्देशों से अवगत हुए

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मतगणना के संबंध में जारी अद्यतन दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई है। आयोग के श्री निखिल कुमार और श्री सुदीप जैन के द्वारा मतगणना के संबंध में विभिन्न राज्यों के जिलाधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों और उनकी शंकाओ का समाधान किया। विदिशा कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना के अलावा सभी पांचो विधानसभाओं के रिटर्निंग आफीसर एवं मतगणना के उपरांत सीलिंग कार्य को सम्पादित करने वाले प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी तथा स्ट्रांगरूम के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।

दरभंगा : मिल्लत कॉलेज दरभंगा में छात्र संघ चुनाव के लिये पर्चा दाखिल

$
0
0
millaat-college-darbhanga-nomination
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) मिल्लत कॉलेज दरभंगा में छात्र संघ चुनाव 2018 -19 के लिए कुल 9 पदों के लिए 9 प्रत्या ज्ञातव्य हो के 2017- 18 के छात्र संघ चुनाव में सभी प्रत्याशी निर्विरोध घोषित हुए थे इस साल भी अगर सभी प्रत्याशियों का परचा सही पाया गया तो इस साल भी सभी प्रत्याशी निर्विरोध घोषित किए जाएंगे  प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला ने कहा कि मिल्लत कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर  मिल्लत कॉलेज के लाज को बचाया और दोबारा छात्र संघ चुनाव निर्विरोध कराने का काम किया है और इतिहास रचा इस तरह मिल्लत कॉलेज ने  दो बार छात्र संघ चुनाव निर्विरोध कराने का इतिहास रचा।  प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्ला ने सभीछात्र-छात्राओं , शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियोंकोअपनी ओर से बधाई दी है

मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में बना उच्चतम स्कोर का रिकार्ड, रिकार्डों की लगी झड़ी

$
0
0
record-brocken-madhubani-cricket
अपने सर्वाधिक रन के स्कोर को तोड़ने पर
संजय यादव को बधाई देते हुए प्रोफेसर सुबीर चंद्र मिश्रा
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 04 दिसंबर, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की लीग 2018 19 के मैच में मधुबनी टाउन क्रिकेट क्लब का मैच यासीन स्पोर्ट्स क्लब बिस्फी के खिलाफ हुआ जिसमें टाउन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजय के धमाकेदार 174 रन की बदौलत 487 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें संजय 174 रन ऋतिक राजेश 70 अंकुश राज 50 अंशुमन 72 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए यासीन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से शेख दिल लेवा जलन ने 3 विकेट कन्हैया ने दो और मफिल ने दो विकेट लिए जवाब देने उतरी यासीन स्पोर्ट्स क्लब की टीम निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करते हैं मात्र 47 रनों पर ढेर हो गई जिसमें सुनीत कुमार ने सर्वाधिक 15 रनों का योगदान दिया और गेंदबाजी करते हुए टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी की ओर से अरविंद ने दो विकेट अंशुमन ने 7 विकेट चटकाए और इसी के साथ इस मैच को एक 440 रन के बड़े अंतराल से जीत लिया । संजय कुमार की शानदार पारी के साथ संजय कुमार मधुबनी जिला क्रिकेट लीग के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए इससे पहले यह रिकॉर्ड मधुबनी के क्लब प्रतिनिधि और बीसी बीसीए के निवर्तमान कन्वेनर सुबीर चंद्र मिश्रा के नाम पर था इस उपलब्धि के लिए मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के  के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल कुमार सिंह सचिव कालीचरण उपाध्यक्ष  अशोक कुमार यादव उपसचिव पंकज राठौर  कोषाध्यक्ष अध्यक्ष कोषाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के कन्वेनस  नवीन कुमार गुप्ता आईटी हेड  शुभम श्रीवास्तव क्लब प्रतिनिधि प्रोफेसर सुबीर चंद्र मिश्रा ने संजय को बधाई दी ।

वहीँ झंझारपुर स्टेडियम में खेले गए मैच में नन्हे क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला नारायण पट्टी क्रिकेट क्लब के बीच हुआ जिस में नन्हे क्रिकेट एकेडमी में ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट गंवाकर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें नन्हे क्रिकेट एकेडमी की ओर से रोशन कुमार झा ने सर्वाधिक 71 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए नारायण पट्टी क्रिकेट टीम की ओर से गौरव झा ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए जवाब देने उतरी नारायण पति टीम ने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 26.4 ओवरों के बाद अपने 7 विकेट गंवाकर बना लिए जिसमें आदित्य कुमार ने सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए क्रिकेट एकेडमी की ओर से अब्दुल कादिर ने दो-दो विकेट लिए और इसी के साथ नारायणपट्टी क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया

देश में फैलाई जा रही नफ़रत की आग को रोकना अब और आवश्यक हो गया है : राजद

$
0
0
need-to-stop-anti-human-activity
समस्तीपुर जिला राजद के प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने यू. पी. के बुलंदशहर की घटना की तीव्र निंदा की है l उन्होंने कहा कि नफरत की आग को रोकना अब और भी जरूरी हो गया है l  उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में गौहत्या की अफवाह पर एकत्र हुई भीड़ ने एक पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी l  पुलिस इंस्पेक्टर भीड़ में शामिल लोगों को समझाने गए थे , तभी भीड़ में शामिल लोगों में से किसी ने उसे गोली मार दी थी l 'उत्तर प्रदेश के जांबाज पुलिस अधिकारी सुबोध सिंह की शहादत को नमन करते हुए राजद   प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा की शहीद सुबोध सिंह ने हिंसा, नफऱत और उपद्रव रोकने में अपनी जान गंवाई। उत्तर प्रदेश की जनता को सोचना होगा कि दंगाई सोच रखने वाले योगी के हाथों में प्रदेश कैसे सुरक्षित रहेगा।'राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, बुलंदशहर जिले में हिंसा के पीछे गौरक्षकों की भूमिका स्पष्ट रूप से उजागर हुयी है तथा 'भाजपा शासित राज्यों में नफरत का माहौल पैदा किये जाने से जनता में भय है। उन्होंने कहा की पुलिस ऑफिसर सुबोध कुमार सिंह बहुचर्चित अखलाक मामले की जांच कर रहे थे। शायद इसी वजह से उनकी हत्या की गई। यह गहरी  साजिश है।उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। उप्र में बलंदशहर की वीभत्स घटना की निंदा करते हुए राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा की देश में फैलाई जा रही नफ़रत की आग को रोकना अब और आवश्यक हो गया है l देश  प्रेम, सत्य और अहिंसा से ही चलेगा नफ़रत और हिंसा से नहीं l
Viewing all 74142 articles
Browse latest View live




Latest Images