Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

बिहार : पटना में वकील की गोली मारकर हत्या

$
0
0
lawyer-shot-in-patna
पटना, पांच दिसंबर, पटना के शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत राजवंशी नगर मोहल्ले में आज सुबह एक वकील की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी । मारे गए अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार पटना उच्च न्यायालय में वकालत करते थे । अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एस के सिंघल से जितेंद्र की हत्या को दुखद बताते हुए कहा कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। यह पूछे जाने पर कि जितेंद्र की हत्या एक आपराधिक वारदात है अथवा भूमि विवाद को लेकर उनकी हत्या की गयी, सिंघल ने कहा कि मामले की जांच के बाद इस बारे में वह कुछ बता पाएंगे । इस बीच पटना उच्च न्यायालय के वकील अपने साथी की हत्या के विरोध में आज पटना की सड़कों पर उतरे तथा अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाने की मांग की । उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम को पटना में एक मुठभेड के दौरान अपराधियों ने एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी थी ।

सोनिया ने तेलंगाना की जनता से कांग्रेस गठबंधन का समर्थन करने की अपील की

$
0
0
sonia-appeal-vote-congress
नयी दिल्ली, पांच दिसंबर, कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी ने तेलंगाना की टीआरएस सरकार पर जमकर हमला बोला और राज्य के लोगों का आह्वान किया कि वे आगामी सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-नीत गठबंधन के पक्ष में वोट डालें। सोनिया ने मंगलवार देर रात जारी एक वीडियो सन्देश में कहा, 'आपका वोट सिर्फ तेलंगाना के भविष्य के लिए नहीं, बल्कि आपके भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। कांग्रेस, तेदेपा, टीजेएस और भाकपा का गठबंधन तेलंगाना के लोगों की आवाज है। यह एक ऐसा गठबंधन है जो तेलंगाना के सभी वर्गों को आपस में जोड़ता है।'उन्होंने कहा, 'साढ़े चार साल पहले तेलंगाना का गठन हुआ था और उसमें मेरी भी भूमिका थी। पिछले साढ़े चार साल में तेलंगाना की सरकार ने लोगों के साथ धोखा किया है। अब समय आ गया है कि आप अपनी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करें।'  संप्रग प्रमुख ने कहा, 'आप लोगों से अनुरोध है कि विकसित तेलंगाना के लिए सात दिसंबर को कांग्रेस और गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करें।'  तेलंगाना में सात दिसंबर को सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान है। 11 दिसंबर को मतगणना के साथ ही नतीजे घोषित होंगे।

राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने का पूरा भरोसा : अमित शाह

$
0
0
rajasthan-will-vote-bjp-amit-shah
जयपुर, पांच दिसंबर, राजस्थान में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का विश्वास जाहिर करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस पर चुनाव प्रचार के दौरान जाति और धर्म की राजनीति को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया।  राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शाह ने कहा, ‘‘हम एक रचनात्मक, एक सकारात्मक एजेंडे को पूरे चुनाव में लेकर गए हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि हम राजस्थान में निश्चित रूप से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं।’’  एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से 2019 में मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने अपने परंपरागत तीन मुद्दों पर चुनाव लड़ने का प्रयास किया। जातिवाद के मुद्दों को उभारने का प्रयास किया, परिवारवाद के आधार पर चुनाव लड़ने का प्रयास किया और तुष्टिकरण की नीति को भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया। वहीं हमने राजस्थान का भविष्य, राजस्थान का विकास और गरीबों का कल्याण .... इन तीन मुद्दों पर विकास को आगे ले जाने का प्रयास किया है। मुझे लगता है कि हमारे मुद्दों को उसी जनता ने स्वीकारा है जो कांग्रेस के तीनों मुद्दों को नकार चुकी है।’’  शाह ने कहा, हमने पूरे प्रचार में "विकास की राजनीति"को मुख्य मुद्दा बनाया है और उसको एक अच्छा जनप्रतिसाद लोगों की ओर से मिला है। कांग्रेस की स्थिति नेता तय कर पाने तक भी नहीं पहुंची है। हर जिले में एक-एक व्यक्ति अपने आप को मुख्यमंत्री बताकर जनता के वोट बटोरने का काम कर रहा है। लेकिन जनता जानती है कि कांग्रेस में न नेता है, न नीति है न सिद्धांत है। कांग्रेस ने यहां जाति व धर्म की राजनीति को भी आगे बढाया।  बुलंदशहर में हिंसा की घटना संबंधी एक सवाल पर शाह ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मुख्यमंत्री ने जांच के लिए एसआईटी गठित की है। मैं नहीं मानता कि इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को राजनीतिक रंग देना उचित है।’’  कांग्रेस के आरोप पर उन्होंने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी पहले यह स्पष्ट करे कि उसके नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए और वहां के सेनाध्यक्ष को गले लगाया। वह राहुल गांधी की सूचना पर गए थे या नहीं। सिद्धू ने स्पष्ट कहा है कि मेरा कप्तान राहुल गांधी है और मेरे कप्तान की सूचना पर मैं पाकिस्तान गया।’’ शाह ने बताया कि इस चुनाव प्रचार में भाजपा ने राज्य में 222 बड़ी जनसभाएं कीं जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 सभाएं शामिल हैं।

करतारपुर पर अपने बयान से मोदी ने सरदार पटेल पर सवाल उठाया : राहुल गाँधी

$
0
0
pm-question-mark-on-patel-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, पांच दिसंबर, देश के बंटवारे के समय ‘‘कांग्रेस की गलतियों के कारण’’ करतारपुर साहिब के पाकिस्तानी क्षेत्र में चले जाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को उन पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि इस टिप्पणी के जरिए मोदी ने सरदार पटेल पर सवाल उठाया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी खुद को ऊपर दिखाने के लिए महात्मा गांधी और सरदार पटेल सहित सभी महान हस्तियों को नीचे दिखा सकते हैं। गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘अब प्रधानमंत्री मोदी सरदार पटेल पर सवाल उठा रहे हैं कि उस समय के नेताओं की सूझ बूझ की कमी के कारण करतारपुर पाकिस्तान चला गया। जो मोदीजी के मन में है वह आखिर में उनकी जुबां पर आ ही गया कि वह खुद को ऊपर साबित करने के लिए पटेल,गांधी सहित सबको नीचे दिखा सकते हैं।’’ गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान में एक चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने करतारपुर साहिब का उल्लेख करते हुए कहा था कि विभाजन के वक्त अगर कांग्रेस के नेताओं ने 'समझदारी, संवेदनशीलता और गंभीरता'दिखाई होती तो करतारपुर कभी भारत से अलग होकर पाकिस्तान में जाता ही नहीं। 

समस्तीपुर : दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास शाहीन द्वारा

$
0
0
road-foundation-samastipur
समस्तीपुर (आर्यावर्त डेस्क) आज दिनांक 05.12 .2018 को समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिंघिया खुर्द पंचायत तथा जितवारपुर चौथ पंचायत की दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के कर- कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इन सड़को की कुल लम्बाई  2.7 किलोमीटर तथा अनुमानित लागत लगभग ₹1 करोड़ 13 लाख हैं। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल समस्तीपुर के निर्देशन में बनने वाले सिंघिया खुर्द पंचायत में काली स्थान से डीह टोल तक जिसकी लागत लगभग 60 लाख तथा जितवारपुर चौथ पंचायत के वार्ड संख्या छह में मीना कुमार के घर से भोला पंडित के घर तक जिसकी लागत लगभग 52 लाख रुपये है l  इन सड़को का  निर्माण  कार्य  प्रारंभ होने से क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। फलतः आम जन में हर्ष व उमंग का आलम है तथा इस पुनीत पहल के लिए लोगों ने स्थानीय विधायक की कोटि-कोटि प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया है l   शिलान्यास समारोह के पावन मौके पर अपने उद्द्गार व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि उनके द्वारा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है और जन समस्याओं को सूचीबद्ध कर उनके निराकरण हेतु आवश्यक वह अपेक्षित पहल किया जा रहा है।अब इस विधानसभा क्षेत्र की 90% सड़कों का कायाकल्प उनके अथक प्रयास से किया जा चुका है तथा शेष 10% बची हुई सड़कों का निर्माण कार्य भी अगले वर्ष के अंत तक पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित हूं। सभी प्रमुख सड़कों के अलावे बाईपास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं प्रौद्योगिकी की दिशा में भी सार्थक पहल अनवरत जारी है। और उसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं। फलत: समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा सूबे बिहार के अन्य जगह पर भी हो रही है, यह समस्तीपुर के लिए गौरव का पल है l   इंजीनियरिंग कॉलेज, भोला टॉकीज गुमती पर पुल, अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण, अनुसूचित जाति छात्रावास का जीर्णोद्धार की दिशा में भी वह लगातार प्रयासरत है और जल्द ही इन सबो को  मूर्त रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , मुखिया चंदन कुमार ,सरपंच विष्णु राय, पैक्स अध्यक्ष सह राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, जिला राजद महासचिव रामकुमार राय ,राजद महिला सेल जिला अध्यक्ष पिंकी राय, पूर्व मुखिया सत्यनारायण पासवान, पंचायत समिति जितेंद्र कुमार सिंह , बिलट सिंह , सत्युम साहब , विजय कुमार सिंह ,मन्नू पासवान, विजय कुमार राय, धर्मेंद्र पासवान, बेबी देवी, अरुण राय ,रामविलास राय, शशि कुमार, मिथिलेश राय, रामेश्वर राय, रणबीर कुमार, संवेदक भोला कुमार ,महफूज आलम "सोनू "अब्दुल खालिक सहित  सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे ।

बिहार : बहन बेटियों की सम्मान और रक्षा हेतु आखरी दम तक लड़ते रहेगें : पप्पू यादब

$
0
0
fight-for-sister-daughter-pappu-yadav
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) महरैल चर्चित रंजना हत्या कांड का मामला पूरी तरह से राजनीति रंग में रंग चुका है। इसी मामले में बुधवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने उनके निवास पहुंचे।  साथ ही सांसद ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के रूप में नगद 20 हजार रुपये भी दिए। श्री यादब ने मृतिका की दादा-दादी परिजनों को न्याय दिलाने का हरसंभव भरोसा देते हुए कहा कि अगर कांड के दोषी बच गए तो वे प्रशासन को जिम्मेदार मानेंगे ओर जिंदगी भर इस बात को याद रखेंगे। उन्होंने मृतिका परिजनों से लंबी बात की और कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि पुलिस थाने में बहुत गलत हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के साथ उन्हें नौकरी भी दी जाए।  उन्होंने कहा कि बिहार में जंगल राज कायम हो चुका है। श्री यादब ने पीड़ित परिवार को अपने निजी मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि वे मामले की जानकारी उन्हें देते रहें। उन्होंने ने इस मामले को दबने न देने के लिए मीडियाकर्मियों की सरहाना करते हुए उन्होंने झंझारपुर के सैकड़ों नवयुवक कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिए। उन्होंने कहा की हमारी पार्टी लगातार इस मामले को लेकर लड़ती रही है। और सदैब अपने बहन बेटियों का सम्मान और रक्षा के लिए लड़ते रहेगी। इस मौके पर झंझारपुर के सैकड़ो युवक व पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

दरभंगा : LNMU छात्र संघ चुनाव के लिये नामांकन जांच संपन्न

$
0
0
lnmu-student-election
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) छात्र संघ निर्वाचन के संदर्भ में आज सभी निर्वाची पदाधिकारियों ने अपनी दक्षता का परिचय देते हुए नामांकन प्रपत्रों की जांच कर ससमय विवरण उपलब्ध करा दिया है ।एतदर्थ विश्वविद्यालय का निर्वाचन कोषांग  साधुवाद देता है ।कल्ह नाम वापसी के बाद सायं पांच बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन होना है ।इसकी एक प्रति विश्वविद्यालय संवाद पर अनिवार्य रूप से पोस्ट करने की कृपा करेंगे । यदि उम्मीदवारी की वापसी नहीं भी होती है, फिर भी उम्मीदवारों की कोटिवार विवरणी विश्वविद्यालय संवाद पर अनिवार्य रूप से पोस्ट करने की कृपा करेंगे । जिन महाविद्यालयों ने अभी तक मतदान हेतु मुहर एवं अमिट स्याही अध्यक्ष, छात्र कल्याण के कार्यालय से नहीं मँगवाया है, वे विशेष दूत भेजकर कल्ह मंगवा लें।विशेष दूत के साथ प्राधिकार पत्र एवं बूथों की संख्या जरूर भेजें।

नामांकन प्रपत्रों की जांच के बाद वैध नामांकन निम्नवत हैं-
अध्यक्ष -142
उपाध्यक्ष -102
महासचिव -106
संयुक्त सचिव -87
कोषाध्यक्ष -108
कौंसिल मेम्बर -571

दरभंगा : अब सिंगल विंडो सिस्टम से होगा पेंशन एवं सेवान्त लाभ की संचिकाओ का निष्पादन:- कुलपति

$
0
0
single-window-system-for-pension-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) आज दिनॉंक 05-12-2018 को विश्वविद्यालय सभागार में कुलपति प्रो॰ सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयेजन किया गया । सभी उपस्थित आवेदन कर्ताओं को सम्बोधित करते हुए माननीय कुलपति प्रो॰ सिंह ने कहा कि आप समय से कागजात जमा करें हम समय से आपके पेंशन एवं सेवान्त लाभ का भुगतान करेंगें।मामले का त्वरित निष्पादन हो इसलिये हमने माह नवम्बर 2018 से सिंगल विंडो सिस्टम के द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों एवं कर्मियों की संचिकाओं का निष्पादन शुरू करने का निर्देश दे दिया है , जिसका परिणाम सामने है कि तीस नवम्बर 2018 को कुल चौदह अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षकों एवं कर्मियों को उसी दिन पेंशन के कागजात एवं सेवान्त लाभ दे दिया गया।पेंशन पदाधिकारी डा॰ एस॰एम॰जफर के अनुसार आज के अदालत में कुल बाईस मामले जो पारिवारिक पेंशन निर्धारण,भविष्य निधि भुगतान एवं ग्रेच्यूटी से सम्बन्धित थे उनमें से सतरह मामले का पूर्णत: निष्पादन कर दिया गया ।पॉच मामले जो अर्जित अवकाश के संशोधन से सम्बन्धित था वह प्रक्रियधीन है। बाईस आवेदनकर्ताओॉ में से कुल बारह उपस्थित थे बॉकी को डाक के माध्यम से भेजा जायगा।पेंशन अदालत के बाद भी आज कई मामले के निष्पादन हेतु कार्यालय को आवेदन प्राप्त हुए हैं ।इन सबों का निष्पादन पॉंच जनवरी 2019 को होने वाली अगली पेंशन  अदालत में कर दिय जायगा । कुल सचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा कि अपने जीवन का बहुमूल्य समय शिक्षकों एवं कर्मचारियों का महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय की सेवा में ब्यतीत हुआ है ।सेवा निवृत्ति के बाद पेंशन व सेवान्त लाभ प्राप्त करने में उन्हें किसी तरह की  कठिनाई नहीं हों  इसका ध्यान विश्वविद्यालय रखेगी। उन्हेंने पेंशन शाखा के कर्मियों को विश्वविद्यालय के इस संकल्प को मूर्त रूप देने में सहयोग की सराहना की है।बैठक का संचालन पेंशन पदाधिकारी डा॰ जफर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापण कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने किया।बैठक में वित्तीय परामर्शी श्री ए॰ हक एवं पेशन शाखा के सभी कर्मी उपस्थित थे ।

नाबालिग लड़की पर रिश्तेदार ने किया यौन हमला

$
0
0
sexual-assult-by-relative
नयी दिल्ली, पांच दिसंबर,बाहरी दिल्ली के करण विहार इलाके में छह साल की एक बच्ची पर उसके घर में ही एक रिश्चतेदार ने कथित रुप से यौन हमला किया।  पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सेजु करुविल्ला ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को यह वारदात हुई। लड़की के माता-पिता काम पर गये थे तब उस पर कथित यौन हमला किया गया। जब माता-पिता लौटे तब लड़की ने अपनी मां से आपबीती बतायी। उसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में बाल यौन अपराध संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। अट्ठाईस वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रधानमंत्री को जवानों की नहीं, सूटबूट वालों के दुकानों की फिक्र है : राहुल गाँधी

$
0
0
pm-not-for-jawans-for-suit-boot-dukaan-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, पांच दिसंबर,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सशस्त्र बलों के एक लाख से अधिक जवानों को ज्यादा सैन्य सेवा वेतन (एमएसपी) दिए जाने की मांग को सरकार द्वारा खारिज करने को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले जवानों की नहीं, बल्कि ‘सूटबूट वालों की दुकानों’ की फिक्र है। गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी जी, जिन्होंने देश के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया, उनके लिए आपका ये बर्ताव है?’’  उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आपको (मोदी) ना किसान की फ़िक्र है, ना जवान की, आपको फ़िक्र है सिर्फ़ अनिल अंबानी जैसे सूट-बूट वालों की दुकान की। आपको देश ने मौक़ा दिया। आपने देश को धोखा दिया।’’  गौरतलब है कि सरकार ने थलसेना के जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) सहित सशस्त्र बलों के करीब 1.12 लाख जवानों को ज्यादा सैन्य सेवा वेतन (एमएसपी) दिए जाने की बहुप्रतीक्षित मांग खारिज कर दी है। सैन्य सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने  बताया कि वित्त मंत्रालय के इस फैसले से थलसेना मुख्यालय ‘‘बहुत नाखुश’’ है और वह इसकी तुरंत समीक्षा की मांग करेगा। रक्षा मंत्रालय भी इस फैसले से क्षुब्ध बताया जा रहा है।  सरकार के इस फैसले से 87,646 जेसीओ और नौसेना एवं वायुसेना में जेसीओ के समकक्ष 25,434 कर्मियों सहित करीब 1.12 लाख सैन्यकर्मी प्रभावित होंगे।

पाकिस्तान अफगानिस्तान में शांति व सुलह का समर्थन करता है : इमरान

$
0
0
इस्लामाबाद, पांच दिसंबर, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को अमेरिका के विशेष दूत जलमय खलीलजाद से कहा कि अफगानिस्तान में शांति और सुलह उनके देश के स्थायी हित में है। इसके साथ ही इमरान ने कहा कि वह युद्ध से प्रभावित पड़ोसी देश में शांति प्रयासों का समर्थन जारी रखेंगे। इमरान ने मंगलवार को यहां पहुंचे खलीलजाद के साथ बातचीत की। वह अफगानिस्तान में 17 साल से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए तालिबान को बातचीत की मेज पर लाने के अमेरिकी प्रयासों पर पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ समन्वय के लिए यहां आए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के मुताबिक इमरान ने अफगानिस्तान में राजनीतिक समझौते के माध्यम से शांति और सुलह में पाकिस्तान की स्थायी रुचि को दोहराया। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान अफगान शांति और सुलह के लिए राजनीतिक समाधान चाहता है।’’  इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी विशेष दूत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा दी गयी शुभ कामनाओं से उन्हें अवगत कराया। विदेश कार्यालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक खलीलजाद ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी मुलाकात की और अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता के लिए पाकिस्तान के सहयोग की मांग करने की राष्ट्रपति ट्रम्प की इच्छा को दोहराया। कुरैशी ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान अफगानिस्तान में राजनीतिक समझौते के लिए ईमानदारी से सहयोग जारी रखेगा। अफगानिस्तान में स्थायी शांति पाकिस्तान के हित में है।"  खलीलजाद ने विदेश सचिव तहमीना जंजुआ के साथ भी बैठक की। इस बैठक में दोनों पक्षों के राजनयिक, सुरक्षा और रक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

सीबीआई विवाद में हस्तक्षेप आवश्यक था : केन्द्र

$
0
0
cbi-controversy-evokes-grave-concern-ag-tells-apex-court
नयी दिल्ली 05 दिसंबर, सरकार ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)के दो शीर्ष अधिकारियों के बीच छिड़ी जंग में हस्तपेक्ष करने के कदम को आवश्यक ठहतराते हुए बुधवार को उच्चतम न्यायालय में कहा कि अधिकारियों की लड़ाई से एजेंसी की छवि धूमिल हो रही थी इसलिए यह कार्रवाई करनी पड़ी। केन्द्र की ओर से अटार्नी जनरल (महान्यायवादी) के के वेणुगोपाल ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष अपना पक्ष रहते हुए कहा कि एजेंसी के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच छिड़ी में हस्तक्षेप आवश्यक था क्योंकि इनके झगड़े की वजह से देश की प्रतिष्ठित जांच एजेन्सी की स्थिति बेहद हास्यास्पद हो गई थी। अटार्नी जनरल ने कहा,“ दोनों अधिकारी बिल्लियों की तरह आपस में लड़ रहे थे। सरकार ने इन शीर्ष अधिकारियों पर नजर बनाये हुयी थी। सख्त कदम उठाना हमारी विवशता थी। उस समय निदेशक और विशेष निदेशक के कई फैसले और कदम ऐसे थे जो देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी की छवि को धूमिल कर रहे थे। आम जनता उनकी आलोचना कर रही थी। ऐसे में एजेंसी की साख बचाए रखने के लिए हमने निदेशक को छुट्टी पर भेज दिया।”  अटार्नी जनरल ने कहा ,“ हमने श्री वर्मा को केवल छुट्टी पर भेजा है। गाड़ी, बंगला, भत्ते, वेतन और यहां तक कि पदनाम भी पहले की तरह ही उनके पास है। आज की तारीख में सीबीआई के निदेशक वही हैं। ” दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय को यह तय करना है कि छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक ड्यूटी पर लौटेंगे या आगे उन्हें जांच का सामना करना होगा। श्री वर्मा ने उन्हें छुट्टी पर भेजे जाने के सरकार के फैसले को चुनौती दी है।  केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बहस की। उन्होंने कहा कि कानून कहता है कि सीवीसी सीबीआई के क्षमतापूर्ण कामकाज के प्रति जिम्मेदार है। किसी सार्वजनिक अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर केन्द्र सरकार सीवीसी को जांच के लिए कह सकती है। सीवीसी स्वयं भी जांच कर सकती है या किसी को नियुक्त कर सकती है। उन्होंने कहा कि सीबीआई पर निगरानी रखना हमारे कानूनी अधिकारों के दायरे में है। हमारी स्वायत्तता के इन विशेषाधिकारों को कोई वापस नहीं ले सकता। श्री वर्मा ने 29 नवंबर को मामले की पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में दलील दी थी कि उनकी नियुक्ति दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए हुई थी और इस दौरान उनका तबादला तक नहीं किया जा सकता। 
मामले की सुनवाई गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे इस पीठ के समक्ष जारी रहेगी।

प्रियंका ने मोदी से कहा, 'आपके विनम्र शब्दों से प्रभावित हूं'

$
0
0
priyanka-thanks-to-modi
नई दिल्ली, 5 दिसम्बर,नव विवाहिता अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी के रिसेप्शन में शिरकत कर इसकी शोभा बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। प्रियंका ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, "हमारे सम्मानीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद, जिन्होंने अपनी मौजूदगी से हमारी शोभा बढ़ाई। आपके विनम्र शब्दों और आशीर्वाद से प्रभावित हूं।"इस ट्वीट के साथ 'क्वांटिको'के अभिनेत्री ने एक तस्वीर भी साझा कि, जिसमें वह और उनके पति अमेरिकी गायक निक जोनास व उनकी मां मधु चोपड़ा प्रधानमंत्री के साथ हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। सफेद कुर्ता-पाजामे के साथ नेहरू जैकेट पहने मोदी ने नवविवाहिता को एक-एक गुलाब दिया और करीब 10 मिनट मंच पर बिताए। उन्होंने हाथ जोड़कर निक व प्रियंका के परिवार से मुलाकात की और हंसी-मजाक किया। बीते सप्ताह जोधपुर के उमेद भवन में शादी के बाद प्रियंका व निक ने मंगलवार को यहां एक भव्य रिसेप्शन पार्टी की मेजबानी की थी।

बुलंदशहर के मुख्य आरोपी ने खुद को बेकसूर बताया

$
0
0
bulandshahar-main-aqused-said-i-m-innocent
लखनऊ, 5 दिसम्बर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर मामले में अभी पुलिस ने सिर्फ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन मामले का मुख्य आरोपी योगेश राज अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी वह फरार है। पुलिस भी इस पर कुछ नहीं बोल रही है। वहीं इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है। बुधवार को योगेश का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपने को निर्दोष बता रहा है। वीडियो में योगेश ने कहा है, "स्याना में हुई घटना में पुलिस उसे अपराधी बताने में तुली हुई है। जबकि वहां दो घटनाएं हुई थीं। पहली घटना स्याना के नजदीक एक गांव महाव में गोकशी को लेकर हुई थी, जिसकी सूचना पर मैं अपने साथियों के साथ पहुंचा था। प्रशासनिक लोग भी वहां पहुंचे थे। मामले को शांत करने के बाद हम सभी लोग स्याना थाने में अपना मुकदमा लिखवाने आ गए थे।"उसने आगे कहा है, "जब हम थाने में बैठे थे, तभी जानकारी मिली कि ग्रामीणों ने पथराव कर दिया है। इस दौरान वहां फायरिंग हुई है, जिसमें एक युवक को गोली लगी है और एक पुलिसवाले को भी गोली लगी है।"योगेश ने सवाल किया है कि जब उसी मांग पर मुकदमा स्याना थाने में लिखा जा रहा था, तब बजरंग दल आंदोलन क्यों करता। उसने आगे कहा है कि वह दूसरी घटना में मौके पर नहीं था, और दूसरी घटना से उसका कोई लेना-देना नहीं है। उसने कहा है कि ईश्वर उसे न्याय दिलाएंगे, और उसे भगवान पर पूरा भरोसा है। गौरतलब है कि योगेश राज ने ही सोमवार को गोकशी की एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस वारदात के बाद से वह गायब है। एडीजी (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार प्रेस वार्ता के दौरान उसका नाम लेने से बचते नजर आए, जबकि तहरीर में तीन बार योगेश राज का नाम लिखा है।

जमशेदपुर : स्वच्छ भारत अभियान के सपने को सफल बनाने के लिए एक बैठक

$
0
0
meeting-for-modi-swachh-bharat-abhiyan
जमशेदपुर  (आर्यावर्त डेस्क) बागबेड़ा कालोनी रोड नंबर एक मे सीनियर सिटीजन के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को सफल बनाने के लिए एक बैठक रखी गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा के विधायिका मेनका सरदार , जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ,बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह और झारखंड श्रमजीवी पत्रकार युनियन के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे बैठक का संचालन रामदेव ठाकुर ने किया । स्वागत भाषण डॉक्टर श्रद्धा नंद चौबे ने किया । इस बैठक सभी वक्ताओं ने कहा कि बागबेड़ा कालोनी मे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के असफलता पर चिंता जताई । वक्ताओं ने कहा कि बागबेड़ा कालोनी कचड़ों के अंबार से भरपुरा है ।बागबेड़ा कालोनी के सीनियर सिटीजन की एक टीम स्वच्छ भारत अभियान के तहत बागबेडा कालोनी के गंदगी से उबरने के लिए पंचायत के मुखिया ,जिला परिषद सदस्य और उपायुक्त से लगातार अपनी माँगों को लेकर मिला लेकिन सभी ने अपनी असमर्थता जताई ।आज उस समाधान के लिए विधायिका मेनका सरदार के समक्ष समस्या रखी गई  । विधायिका ने इस समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री से एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर उनके समक्ष समस्या रखेगा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान पुर्णतया असफल हो रहा है । मेनका के समक्ष बागबेड़ा कालोनी के कचडे अंबार से महामारी ,डेंगू ,मच्छर, और अन्य कई प्रकार की महामारी फैलने की प्रबल संभावना है । मेनका ने कहा कि मुख्य मंत्री से मिलकर स्वछता अभियान को सफलीभूत करने का आग्रह किया जायेगा । इस बैठक में प्रोफेसर आर .पी .सिंह ,भुषण तिवारी ,अवस्थी जी ,उग्र मोहन चौधरी ,फुलेन्द मिश्र , काशी नाथ तिवारी ,विजय कुमार मिश्र , कृष्ण कान्त झा , उदय कुमार मिश्र ,गिरिजा प्रसाद सिंह  ,श्रवण मिश्रा आदि अन्य कई लोग शामिल थे ।अंत मे धन्यवाद ज्ञापन पंडित त्रिगुणा नंद पाठक ने किया

बिहार : तेजस्वी का बंगला खाली कराने पहुंची टीम वापस लौटी

$
0
0
tejashwi-home-reach-team-for-vacate-home
पटना, 5 दिसंबर, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का सरकारी बंगला खाली कराने पहुंची अधिकारियों और पुलिस की टीम को बुधवार को विरोध का सामना करना पड़ा। बाद में तेजस्वी के वकील ने अदालत के कागजात दिखाए और उसके बाद बिना बंगला खाली कराए अधिकारियों की टीम वापस लौट गई। इस बीच तेजस्वी ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि कानून अपना काम करेगा, फिर आप इतने व्याकुल क्यों हैं? दोपहर बाद दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी ने यहां संवाददताओं से कहा कि नीतीश कुमार कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास खुद कई मकान हैं, पटना से लेकर दिल्ली तक मकान हैं, पहले नीतीश कुमार मकान खाली करें।"उन्होंने कहा कि यह मामला अभी न्यायालय में है, और मुख्यमंत्री नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा, "यह बंगला उस समय भी सुशील कुमार के नाम पर आवंटित नहीं था, जब वह इससे पहले उपमुख्यमंत्री थे। हमने तो यह बंगला सुशील मोदी से लिया ही नहीं।"इससे पहले, जिलाधिकारी से आदेश मिलने के बाद अधिकरियों की एक टीम पुलिस बल के साथ तेजस्वी के पटना में पांच देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास खाली कराने बुधवार सुबह पहुंची थी। इस दौरान आवास के बाहर एक पर्चा चिपकाया हुआ दिखा, जिस पर लिखा है कि बंगला खाली कराने का मामला अदालत में विचाराधीन है। विपक्षी नेता के आप्त सचिव प्रीतम कुमार द्वारा जारी इस पर्चे में कहा गया है कि इस मामले की सुनवाई अदालत में सूचीबद्घ है। इसकी सूचना मिलते ही राजद विधायक और कार्यकर्ता भी यहां पहुंच गए और बंगला के सामने धरने पर बैठ गए। इधर, बंगला खाली कराने पहुंचे अधिकरियों को जब अदालत के कागजात दिखाए गए, तब वे वापस लौट गए। इधर, पूर्व मंत्री तेजप्रताप का भी तेजस्वी को साथ मिला है। तेजप्रताप ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार बंगला बंगला नहीं खेले। उन्होंने कहा कि सरकार की नजर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर नहीं जाती है, लेकिन लालू परिवार को कैसे परेशान किया जाए, इसी पर ध्यान केंद्रित है। उल्लेखनीय है कि राजद जब सरकार में थी, तब यह बंगला तेजस्वी को आवंटित किया गया था। राजद के सरकार से अलग होने के बाद भवन निर्माण विभाग ने यह बंगला सुशील कुमार मोदी को आवंटित करते हुए तेजस्वी से बंगला खाली करने को कहा था। तेजस्वी ने पटना उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पिछले माह बंगला खाली करने का आदेश दिया था। तेजस्वी ने इसके बाद पटना उच्च न्यायालय के दो सदस्यीय पीठ में अर्जी लगा दी। भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि तेजस्वी यादव जल्द ही बंगला खाली कर देंगे। सरकारी चीजें सिर्फ सरकारी ही होती हैं।"

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 दिसंबर

$
0
0
झाबुआ विधानसभा मे भाजपा का चप्पा चप्पा पर प्रभुत्व स्थापित करने के लिये कार्य करुंगा - श्री गुमानसिंह डामोर

jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी झाबुआ विधानसभा के प्रत्याशी द्वारा विधानसभा क्षैत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मंडलो मे आभार सभाओ का आयोजन कर सभी मैदानी कार्यकर्ताओ के प्रति धन्यवाद ओर आभार ज्ञापित करने का अभियान चलाया हुआ है। इस श्रंखला मे झाबुआ विधानसभा के बोरी मंडल के मंडल पदाधिकारीयो ओर मैदानी प्रमुख कार्यकर्ताओ जिन्होने विधानसभा चुनाव के लिये बुथ स्तर पर कार्य किया सभी को आमत्रित कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर आपके साथ भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार आदिवासी युवा नेता एवं प्रदेश स्वच्छता मिशन के प्रभारी कल्याण डामोर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राठौड मंडल प्रभारी संजय गांधी श्रीमती शारदा रावत सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री डामोर ओर भावसार ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए डामोर ने कहा कि संपुंर्ण बोरी क्षैत्र सहित झाबुआ विधानसभा के प्रत्येक क्षैत्र के चप्पे चप्पे मे भाजपा को मजबुत करना है ये मेरा लक्ष्य है। उन्होने कहा कि लहर तो भाजपा की थी कि बच्चे बच्चे फलिये फलिये मे कह रहे थे मै डामोर मे डामोर  फिर उन्होने आगे बोलते हुए कहा कि टंटया मामा ओर बिरसा मुंडा ने जो शहादत से आजादी दिलाई है ओर जो हमारे समाज के लिये काय्र किया है उसे युवा को दुर तक ले जाना है मेरा एक ही लक्ष्य है अपना क्षैत्र ओर आदिवासी भाईयो का विकास करना मेरे राज मे कोई भी सरंपच से किसी भी कार्य के लिये या विधायक निधि देने पर  एक भी रुपया नही लंुगा निशुल्क कार्य करुगा।  क्षैत्र मे कांग्रेस को जड मुल से समाप्त करना है। ओर भाजपा को पुन चप्पे चप्पे पर स्थापित करना है इस लक्ष्य को लेकर मै सम्पूर्ण विधानसभा क्षैत्र मे कार्य करुंगा। इस अवसर पर  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ताओ को अभी विश्राम नही करना है क्योकि सबसे बडी लडाई  व जंग हमारे सामने मिशन 2019 के रुप मे सामने आ रही है। उसमे हमको कमर कस कर एक सैनिक की भांति मन विचार व कार्यपद्वति मे भाव जागृत कर भाजपा के दुश्मनो के साथ राष्टविरोधी गतिविधियो मे संलिप्त देशद्रोहीयो को निपटाना है। कार्यक्रम का संचालन संजय गांधी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन बोरी के मंडल महामंत्री सुमेरसिंह द्वारा माना गया। इस अवसर पर प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मतदान के क्षेत्र में झाबुआ जिले को मप्र में स्थान दिलवाने पर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का किया सम्मान
जिला पंचायत सीईओ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का भी सम्मान कर बधाई प्रेषित की गई
jhabua news
झाबुआ। इस बार विधानसभा चुनाव में मप्र में सबसे अधिक मतदान झाबुआ जिले में हुआ है, जिसको लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आषीष सक्सेना को बधाई प्रेषित की गई है, वहीं 5 दिसंबर, बुधवार को आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा जिले में मतदान का प्रतिषत बढ़ाने में सर्वश्रेष्ठ भूमिका अदा करने वाले कलेक्टर आषीष सक्सना के सम्मान के साथ ही पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन के प्रयासों से सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान होने एवं व्यवस्था में विषेष सहयोगी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाष परिहार का भी सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के पदाधिकारियों में मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चैहान, कोषाध्यक्ष पं. द्विजेन्द्र व्यास, वरिष्ठ सदस्य अषोक शर्मा, जयेन्द्र बैरागी द्वारा सर्वप्रथम कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर कक्ष में आशीष सक्सेना का पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया। साथ ही कहा कि आपके प्रयासों से जिले में मतदान के प्रतिषत ने पिछले कई रेकार्ड भी तोड़ दिए है। सबसे अधिक मतदान थांदला और पेटलावद विधानसभा में हुआ है। बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान करने के साथ कहा गया कि उनका मतदान के दौरान जिले में पुलिस सुरक्षा की चाॅक-चैबंद व्यवस्था रहीं है, जिसके कारण किसी भी मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई, सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सका।

जिपं सीईओ एवं एएसपी का रहा विषेष सहयोग
मतदान दिवस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ व्यवस्थओं का निरीक्षण करने एवं सुचारू व्यवस्था रखने में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े की भी सराहनीय भूमिका रहंी, इस हेतु उन्हें भी पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दी वहीं सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस कप्तान के साथ अतिरिक्त पुलिस कप्तान प्रकाष परिहार ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया, जिसके लिए उनका भी सम्मान आसरा ट्रस्ट की ओर से किया गया।

निःषुल्क वाहन सेवा हेतु ट्रस्ट को धन्यवाद ज्ञापित
कलेक्टर श्री सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने इस दौरान आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा मतदान दिवस के दिन दिव्यांग एवं वृद्धजनों को मतदान केंद्र पर सुरक्षित लाने एवं पुनः छोड़ने हेतु निःषुल्क वाहन उपलब्ध करवाने एवं ऐसे मतदाताओं की हर संभव मद्द करने के लिए उक्त दोनो जिला अधिकारियों ने ट्रस्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं ट्रस्ट की ओर से संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर को पुष्पामाला पहनाकर स्वागत किया।

मतगणना कार्य हेतु नियुक्त अधिकारियो/कर्मचारियो का प्रषिक्षण प्रारंभ
        
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतगणना हेतु मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आॅब्जर्वर को आज प्रषिक्षण दिया गया, जिसमे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियो को प्रषिक्षित किया गया। प्रषिक्षण षासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ मे दिया जा रहा है। प्रषिक्षण दिनांक 06 दिसंबर 2018 को भी प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आॅब्जर्वर को, एवं दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक डाक मतपत्र की गणना करने के लिये नियुक्त षासकीय सेवक तथा माइक्रो आॅब्जर्वर को दिया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने प्रषिक्षण स्थल पर पहुंचकर प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे गणना कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवको को संबोधित किया एवं मतगणना प्रक्रिया के संबंध मे आयोग द्वारा जारी दिषा निर्देषो की जानकारी दी।

मतगणना की व्यवस्था हेतु कर्मचारियो को अनुमति जारी
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे परिसर के अंदर एवं बाहर के लिये मतगणना की व्यवस्था हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ के कर्मचारियो को मतगणना स्थल पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना द्वारा अनुमति प्रदान की गई है। जिसके अनुसार श्री धर्मेंद्र जायसवाल कार्यपालन यंत्री, श्री गिरीष बंसल अनुविभागीय अधिकारी, श्री रिंकू चैहान अनुविभागीय अधिकारी, श्री निलेष कुमार मंडलोई उपयंत्री, श्री सुनिल चैहान उपयंत्री, श्री अरूण कुमार मंडलोई उपयंत्री, श्री विलसन अड स्थल सहायक, श्री रतनसिंह मौर्य स्थल सहायक, श्री धुमसिंह परमार गैंगकुली, श्री सकरिया अमलियार गैंगकुली, श्री खेमचंद्र भूरिया गैंगकुली, श्री रामला भूरा गैंगकुली, श्री कसना भाबोर गैंगकुली, श्री रूपसिंह बारिया गैंगकुली, श्री खिमा भूरिया गैंगकुली, श्री कालिया निनामा गैंगकुली, श्री नेमला हिहोर गैंगकुली, श्री पिदु अमलियार गैंगकुली, श्री कालू डामोर गैंगकुली, श्री भूरा डामोर गैंगकुली, श्री पांगला डामोर गैंगकुली, श्री सोमला डामोर गैंगकुली, श्री लालू भाबोर गैंगकुली, श्री मकना बामनिया गैंगकुली, श्री भूरा राठौर गैंगकुली, श्री कनिया राठौर गैंगकुली, श्री भूरा बामनिया गैंगकुली, श्री भूरा परमार गैंगकुली, श्री रतना राठौर गैंगकुली, श्री वेस्ता मोरी गैंगकुली, श्री बजली बवेरिया गैंगकुली, श्री मुन्ना चारेल गैंगकुली, श्री मोहनसिंह डामोर गैंगकुली, श्री भिमा मकवाना गैंगकुली एवं श्री हकला मावी गैंगकुली को अनुमति प्रदान की गई है।
  
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की राजनैतिक दल¨ं के प्रतिनिधिय¨ं के साथ बैठक सम्पन्न
        
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने विधानसभा चुनाव, 2018 में मतगणना अ©र स्ट्रांग रूम के संबंध में राजनैतिक दल¨ं के प्रतिनिधिय¨ं से कहा कि स्ट्रांग रूम में रखी गई ईव्हीएम अ©र व्हीव्हीपीएटी सुरक्षा घेरे में सुरक्षित है। 24 घंटे सीसीटीवी कैमर¨ं से स्ट्रांग रूम के पास निगाह रखी जा रही है। मतदान में उपय¨ग की गयी ईव्हीएम अ©र व्हीव्हीपीएटी क¨ प्रदेश के 51 स्ट्रांग रूम में प्रत्याशिय¨ं या उनके प्रतिनिधिय¨ं के समक्ष सील बंद किया गया है। इसकी वीडिय¨ं रिकार्डिंग भी करायी गयी है। यह सभी स्ट्रांग रूम मतगणना के दिन 11 दिसम्बर क¨ प्रत्याशिय¨ं की उपस्थिति में वीडिय¨ं रिकार्डिंग कराकर ख¨ली जाएंगी। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव, श्री ल¨केश जाटव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश क©ल अ©र मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल¨ं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति मतगणना एजेंट नहीं बन सकेगा
         
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आय¨ग ने निर्देशित किया है कि विधानसभा चुनाव, 2018 की मतगणना के दिन क¨ई भी ऐसा व्यक्ति जिसक¨ं केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है, साथ ही केन्द्र अ©र राज्य के मंत्री, वर्तमान सांसद, विधायक, स्थानीय संस्थाअ¨ं के अध्यक्ष, महाप©र, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत, पंचायत समिति के अध्यक्ष, केन्द्र एवं राज्य सहकारी संस्थाअ¨ं के अध्यक्ष,केन्द्र/राज्य के उपक्रम के अध्यक्ष अ©र शासकीय सेवक, किसी भी प्रत्याशी के मतगणना के लिये एजेंट नियुक्त नहीं किये जा सकेंगे। सुरक्षा प्राप्त क¨ई भी व्यक्ति निर्वाचन/गणना अभिकर्ता जिसे सुरक्षा प्राप्त है। वह भी किसी प्रत्याशी का मतगणना के लिये एजेन्ट नहीं बन सकेगा। किसी भी अभ्यर्थी क¨ उसके सुरक्षा गार्ड/सशस्त्र सुरक्षा गार्ड के साथ मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। ऐसे अभ्यर्थिय¨ं से सुरक्षा गार्ड के बिना मतगणना केन्द्र में प्रवेश के लिये अपनी मर्जी से सुरक्षा क¨ समर्पण करने की  सहमति पत्र लेने के बाद  ही प्रवेश दिया जायेगा।

पत्रकारों के अधिमान्यता कार्ड के नवीनीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी
         
झाबुआ । मध्यप्रदेश और दिल्ली के अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के अधिमान्यता कार्ड का नवीनीकरण का कार्य चालू माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो गया है। इस बार पत्रकारों को अपने अधिमान्यता कार्ड का नवीनीकरण स्वयं ऑनलाइन करना होगी।जनसंपर्क संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिमान्यता पत्रकार को कार्ड नवीनीकरण के लिए अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से अपना आवेदन खोलकर उसे भरना होगा। पत्रकार के पासवर्ड भूलने पर वह अपना एक्जिस्टिंग यूजर लॉग-इन में जाकर अपना फॉरगेट पासवर्ड निर्मित कर सकता है। दैनिक समाचार पत्र से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए संपादक की अनुशंसा प्रसार संख्या अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। साप्ताहिक समाचार पत्र से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए संपादक की अनुशंसा, प्रसार संख्या, नियमितता प्रमाण पत्र, अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। वेबसाइट से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए संपादक की अनुशंसा एक माह में तीस हजार हिट्स का गूगल एनेलिटिक्स प्रमाण पत्र और अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। स्वतंत्र पत्रकार से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए एक माह में दो लेख कुल 24 लेखों की पीडीएफ फाइल करें और मान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारों को अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए संपादक की अनुशंसा एवं अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। फीचर एजेंसी से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए संपादक की अनुशंसा फीचर एजेंसी के ग्राहकों की सूची एवं अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। अधिमान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया अपनाने के साथ पी.आर.ओ. की नवीनतम अनुशंसा भी आवश्यक होगी। अनुशंसा के अभाव में अधिमान्यता नवीनीकरण किया जाना संभव नहीं होगा। अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार को अपने नवीन कार्ड में पते या किसी अन्य जानकारी में कोई संशोधन करवाना हो तो अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते है। नवीनीकरण फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की कठिनाई हो तो अधिमान्यता शाखा (भोपाल) में पदस्थ श्री ललित कुमार उपाध्याय के मोबाइल नंबर 9993374395 पर संपर्क कर सकते है।

विधानसभा क्षेत्र के रेण्डमली एक मतदान केन्द्र के व्ही.व्ही.पीएटी. की पर्ची का मिलान मत¨ं से किया जायेगा

झाबुआ । भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र का चुनाव रेण्डम आधार पर किया जाकर, उस मतदान केन्द्र में उपय¨ग हुए व्ही.व्ही.पीएटी. की स्लिप¨ं का मिलान ईव्हीएम के कंट्र¨ल यूनिट में प्रदर्शित परिणाम से अनिवार्यतः में ह¨गा। इसकी वीडिय¨ग्राफी भी करवाई जाएगी। मतगणना हाॅल के अन्दर ही व्हीव्हीपीएटी की स्लिप से अनिवार्य सत्यापन हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस मतगणना हेतु व्हीव्हीपीएटी काउंटिंग बूथ का निर्माण, जिसमें जालीनुमा कवरेज ह¨गा, जैसा कि बैंक के कैशियर का ह¨ता है, जिससे किसी भी अन्य व्यक्ति की पहुंच व्हीव्हीपीएटी की स्लिप तक न ह¨, इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा सभी अभ्यर्थिय¨ं क¨ पूर्व में ही सूचना दी जायेगी। मतदान केन्द्र के चयन के लिये एक गुणा एक इंच आकार के सफेद कागज पर मतदान केन्द्र¨ं के नम्बर लिखकर कंटेनर में डाले जायेंगे अ©र पर्ची निकालकर, केन्द्र का रेण्डम चयन ह¨गा। यह कार्य ईव्हीएम से गणना के अंतिम राउण्ड के तत्काल पश्चात् किया जायेगा। यह कार्य केन्द्रीय प्रेक्षक की उपस्थिति एवं कड़ी निगरानी में ह¨गा। परिणाम घ¨षणा के पूर्व रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा व्हीव्हीपीएटी की स्लिप की गणना पश्चात् कंट्र¨ल यूनिट के परिणाम से मिलान कर एक सत्यापन पत्रक जारी किया जाएगा।

नेशनल लोक अदालत 8 दिसम्बर को
      
झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रदेश में 8 दिसम्बर शनिवार को उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों/तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों सहित सभी प्रकार के मामलें रखे जायेगंे, जिनमें पक्षकारगण सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रकरणों का निराकरण कराने के प्रयास कर सकेगें। 8 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चिन्हित किये गये विभिन्न न्यायालयों में रखे जाने वाले लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों की प्रकृति इस प्रकार हैः- न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामलें, एम.ए.सी.टी. प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर/बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामलें जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला/उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी इत्यादि मामले महत्वपूर्ण है, इसके अलावा प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के अंतर्गत पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, विद्युत एवं जल कर/बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), दूरसंचार के बकाया लैण्डलाईन/मोबाइल बिल संबंधी प्रकरण, आपराधिक शमनीय प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, दीवानी इत्यादि मामलें महत्वपूर्ण है।  इच्छुक पक्षकारगण जो न्यायालय मंे लंबित एवं मुकदमेबाजी के पूर्व (प्रिलिटिगेशन प्रकरण) उपरोक्त प्रकार के चिन्हित किये गये प्रकरणों/विवादों का उचित समाधान कर आपसी सहमति से लोक अदालत में निराकरण कराना चाहते है वे संबंधित न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क कर अपना मामला लोक अदालत में रखे जाने हेतु, अपनी सहमति व आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण करा सकते हैं, ताकि सुविधानुसार मामला नेशनल लोक अदालत में विचार में लेकर निराकृत किया जा सके। उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग, नगर पालिक निगम, बैंक आदि विभागों द्वारा लोक अदालत के लिये जो छूट प्रस्तावित की गई है वह 8 दिसंबर के पश्चात समाप्त हो जावेगी। अतः इस लोक अदालत में उक्त छूट का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने अनुरोध किया गया है।

बेगुसराय : फ़िल्म पैसा पैसा के लिये कलाकारों का ऑडिशन

$
0
0
audition-for-movie-paisa-paisa-in-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) दिनांक 05दिसम्बर 2018. रोज बुद्धवार डेहरी ओनसोन में निर्माता मनीष गुप्ता,निर्देशक चंद्रभूषण मणी केके निर्देशन में बनने बाली फ़िल्म पैसा पैसा का शुभ मुहुर्त हुआ।इस फ़िल्म के ऑडिशन में बाहर से भी कलाकारिओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।बाहर से आनेवाले कलाकारों में(बेगूसराय से) वॉलीवुड चरित्र व खलनायक की भूमिका में चर्चित अभिनेता अरुण कुमार शाण्डिल्य,भिजपुरी व हिंदी फिल्मों की सह नायिका संजीता कुमारी,आनवी,भोजपुरी के ओंकार विश्वास,(गया) इनके साथ और भी बहुत से कालाकर डेहरी ओनसोन,बेतिया,रोहतास,पटना आदि से भाग लिये थे।इस फ़िल्म के चयनित कलाकारों में मुख्य नायक की भूमिका में ओम प्रकाश सिंह,नायिका पूजा पाण्डे आदि के साथ साथ अतिथियों में जिला पुलिस प्रशासन के साथ रोहतास के 09 प्रखण्डों के प्रमुखों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कलाकारों की हौसला भी बढाई।साथ ही यह भी आस्वाशन दिया कि हम सब मिलकर इस फ़िल्म के निर्माण में जहाँ कहीं भी हमारी आवश्यकता होगी हम भरपूर सहयोग के लिये तैयार मिलेंगे।इस कार्यक्रमों की पूरी व्यवश्था का श्रेय इसी फिल्म पैसा पैसा के नायक ओम प्रकाश सिंह जी को जाता है।इस मंच का उद्घाटन आगन्तुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,साथ ही सभी कलाकारों को और अतिथियों को मिथिला का प्रतीक पाग,शॉल और प्रतीक चिन्हों से सम्मानित भी किया गया।इस फ़िल्म (पइसा पइसा) की शूटिंग इसी माह के तीसरे सप्ताह यानि 20 दिसम्बर 2018 से शुरू की जाएगी।

विशेष आलेख : वायु प्रदूषण एक महामारी

$
0
0
pollution-trouble
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण ने सभी को सकते में ला दिया है। हल्दी सर्दी के दस्तक के साथ ही वायु प्रदूषण का खराब स्तर अपने चरम पर पहुंच गया। तमाम प्रयासों के बाद भी हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते नज़र आए। तकरीबन डेढ़ माह होने को जा रहा है लेकिन दिल्ली की आबोहवा के साफ होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं। यहां प्रदूषित हवा में सांस लेना लोगों के लिए दूभर होता जा रहा है। दिल्ली के बढ़ते वायु प्रदूषण पर लोकल सर्किल नाम की एजेंसी द्वारा कराए गए आनलाइन सर्वे में चैंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। सर्वे में शामिल 35 फीसदी लोग दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण से परेशान होकर कहीं और बसना चाहते हैं। सर्वे में शामिल 53 प्रतिशत लोगों का कहना है कि बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से परिवार का कोई न कोई सदस्य प्रभावित हुआ, मगर उन्हें अस्पताल नहीं जाना पड़ 
          
विश्व की 91 प्रतिशत जनसंख्या उन इलाकों में रहती हैं जहां वायु की गुणवत्ता विश्व स्वास्थ्य संगठन दिशा निर्देश सीमा से अधिक है। विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार विश्व भर में तकरीबन 4.2 मिलियन मौतें बाहरी वायु प्रदूषण के कारण होती हैं। आंकड़ों को देखकर एक बात साफ हो जाती है कि पूरी दूनिया समेत भारत में भी वायु प्रदूषण एक महामारी का रूप लेता जा रहा है। पिछले कई सालों से देखने को मिल रहा है कि राजधानी दिल्ली में अक्तूबर की शुरूवात से लेकर दिसंबर तक स्मॉग का आतंक बना रहता है। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक अपने खतरनाक स्तर पर रहता है। इस साल दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की ब्रिकी में कमी लाने और वायु प्रदूषण को कम करने के मकसद से आदेश दिया कि लोग दिवाली पर सिर्फ रात 8 बजे से 10 बजे के बीच ही पटाखे फोड़ सकेंगे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर असर कम ही देखने को मिला और हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के अगले दिन राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर से भी ऊपर दिखाई दिया। दिवाली के दिन राजधानी के कई इलाकों में लोगों ने रात आठ बजे से दस बजे के बीच पटाखा फोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई समय सीमा का उल्लंघन किया। 
        
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के संबंध में 562 एफआईआर दर्ज की गई और 323 लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा पटाखों की वजह से आग लगने की 300 से अधिक घटनाएं सामने आईं। राजधानी दिल्ली में अकेले पटाखों को ही बढ़ते वायु प्रदूषण का एक मात्र कारण नहीं माना जा सकता। पटाखों के साथ-साथ निकटवर्ती राज्यों पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसानों का पराली जलाना भी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण है। दिल्ली में वाहनों की बढ़ती भीड़ भी वायु प्रदूषण में खासा इज़ाफा कर रही है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में भारी पैमाने पर चल रही निर्माण साइटें भी यहां वायु की गुणवत्ता को खराब कर रही हैं। इन सभी कारणों के चलते दिल्ली की आबोहवा खराब हो रही है। ऐसे में त्यौहारों के मौकों पर फोड़े जाने वाले पटाखे दिल्ली के वायु प्रदूषण में इज़ाफा करके, आग में घी डाले जाने वाला काम करते हैं। 
    
इस साल दिवाली से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए युध्द स्तर पर तैयारियां हुईं। लेकिन दीवाली के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक अपने खतरनाक स्तर या उससे उपर रहा। दिल्ली में वायु की गुणवत्ता का सूचकांक अभी भी खराब स्थिति में बना हुआ है। वायु की गुणवत्ता को सुधारने के लिए दिल्ली-एनसीआर में कृत्रिम बारिश कराने की बात हो रही है ताकि हवा से ज़हरीले प्रदूषकों को दूर किया जा सके। अगर दिल्ली-एनसीआर में कृत्रिम वर्षा का प्रयोग सफल होता है तो इसको दूसरी जगहों पर भी आज़माया जा सकता है। पर्यावरण मंत्रालय, आईआईटी कानपुर व इसरो, कृत्रिम बारिश कराने की योजना को अंतिम रूप दे चुके है। इसी के तहत दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्थानों पर बहुत जल्द कृत्रिम बारिश करायी जा सकती है। 
            
अगर यह प्रयोग सफल होता है तो हम इसे वायु प्रदूषण को कम करने के लिए, एक शार्ट कट तरीके के तौर पर देख सकते है। हमें दिल्ली-एनसीआर समेत देश के दूसरे शहरों में वायु प्रदूषण को कम करने के ऐसे रास्तों को खोजना है जिससे हम निश्चित तौर पर वायु प्रदूषण को कम कर सकें। सवाल यह है अगर निकटवर्ती राज्यों में किसान हर साल पराली जलाते हैं तो राज्य व केंद्र सरकारें मिलकार इसका कोई स्थायी समाधान क्यों नहीं खोजती हैं? इसके अलावा वायु प्रदूषण को कम करने की सारी ज़िम्मेदारी सिर्फ सरकारों की नहीं है, हमें भी वायु प्रदूषण को कम करने के अपने निजी स्तर पर कुछ कदम उठाने होंगे। उदाहरण के तौर हम अपने निजी वाहन का कम से कम इस्तेमाल करके पब्लिक परिवाहन का इस्तेमाल कर वायु प्रदूषण को काफी हद तक कम कर सकते हैं। अपनी रसोई में कम प्रदूषण वाले ईंधन का प्रयोग करके भी हम वायु को गंदा होने से बचा सकते हैं । इसके अलावा कूड़ा-कचरा व प्लास्टिक को न जलाकर हम एक ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए इसका निपटान कर सकते हैं। वायु प्रदूषण एक महामारी का रूप लेता जा रहा है। अगर हमने जल्द ही इसका कोई समाधान न खोजा तो यह महामारी हमारे देश के लिए जानलेवा बन सकती है।
          
विश्व स्वास्थ्य संगठन की नई रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल वायु प्रदूषण के कारण 2 मिलियन से अधिक मौतें समय से पहले होती हैं जो खराब हवा से होने वाली वैश्विक मौतों का 25 प्रतिशत है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 में एक लाख बच्चों की मौते वायु प्रदूषण के कारण हुईं थी। वायु प्रदूषण आज एक वैश्विक समस्या बन चुकी है और इसने हमारे देश की भी एक बड़ी आबादी को अपनी जकड़ में लिया हुआ है। राज्य व केंद्र सरकारों को इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की ज़रूरत है। इससे पहले यह समस्या और जानलेवा हो जाए, इसका स्थायी समाधान खोजा जाना ज़रूरी है।




--गौहर आसिफ--

बिहार : वाम दलों ने किया संविधान बचाओ-धर्मनिरपेक्षता बचाओ मार्च.

$
0
0
फासीवाद की ताकतों से देश-संविधान और धर्मनिरपेक्षता को बचाने का लिया संकल्पपटना शहर के बुद्धिजीवियों की हुई भागीदारी.हाइकोर्ट परिसर स्थित डाॅ. अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम हुआ आरंभगांधी मैदान में हुई सभा.
save-sonstitution-march-by-left-in-bihar
 पटना 6 दिसंबर 2018, बाबरी मस्जिद की शहादत और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर स्मृति दिवस के मौके पर वाम दलों के संयुक्त आह्वान पर आज पटना में संविधान बचाओ-धर्मनिरपेक्षता बचाओ मार्च का आयोजन किया गया. मार्च के पूर्व हाइकोर्ट परिसर स्थित बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उसके पश्चात सैंकड़ों की तादाद में वामपंथी दलों के नेतागण व कार्यकर्ता और नागरिक समाज के लोगों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर गांधी मैदान तक मार्च किया. गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समक्ष एक संकल्प सभा आयोजित की गई. उस सभा में फासीवादी ताकतों को परास्त करने तथा देश-संविधान और धर्मनिरपेक्षता के लिए संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया गया.

संकल्प सभा को सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. राजाराम सिंह, सीपीआईएम की केंद्रीय कमिटी के सदस्य अरूण मिश्रा, फारवर्ड ब्लाॅक के अमेरिका महतो, आरएसपी के वीरेन्द्र ठाकुर, ऐपवा की बिहार राज्य सचिव शशि यादव, ऐडवा की रामपरी देवी तथा बिहार महिला समाज की निवेदिता झा ने संबोधित किया. जबकि संकल्प सभा का संचालन भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, सीपीआई के रामनरेश पंाडेय तथा सीपीआईएम के गणेश शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सीपीआईएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार, माले के वरिष्ठ नेता केडी यादव, राजाराम, शिवसागर शर्मा व अभ्युदय, प्रसिद्ध समाजशास्त्री एम एन कर्ण, पटना विश्वविद्यालय इतिहास विभाग की पूर्व अध्यक्ष भारती एस कुमार, प्रो. संतोष कुमार, साक्षरता आंदोलन की उर्मिला जी, इसकस के अशोक कुमार, सीपीआई के रवीन्द्र नाथ राय व विश्वजीत कुमार, अनीश अंकुर, इपटा के बिहार महासचिव तनवीर अख्तर, कोरस की समता राय, शिक्षा आंदोलन के मो. गालिब, बिहार महिला समाज की सुशीला सहाय सहित कई लोग शामिल थे. वाम नेताओं ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन ताकतों ने बाबरी मस्जिद को गिराया था आज वे पूरे देश को लिंचिस्तान बना देना चाहते हैं. भाजपा-संघ परिवार न केवल देश में नफरत का माहौल पैदा कर रहा है बल्कि आजादी के आंदोलन के गर्भ से निकले संविधान की भी खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है. आज पूरे देश में इन ताकतों के सांप्रदायिक मंसूबे को नाकाम करने के लिए हम सब संघर्ष तेज करने का संकल्प लेते हैं.

सांप्रदायिक दंगे, घृणा, अपराध, फर्जी एनकाउंटर, दलितों पर अत्याचार, महिलाओं पर हमले भाजपा सरकार की चारित्रिक विशिष्टताएं बन चुके हैं. सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कराने के लिए आज यूपी में एक बार फिर से नफरत का माहौल खड़ा किया जा राह है. अब माॅब लिंचिंग में आम लोगों की बिसात क्या, पुलिस अधिकारियों की भी हत्या कर दी जा रही है. उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है भाजपा व संघ हत्यारी भीड़ के माध्यम से मंदिर और गाय के नाम पर मुस्लिम विरोधी घृणा और उन्माद भड़काने के जहरीले अभियान द्वारा मूल सवालों से जनता का ध्यान भटकाने और उनकी एकता को तोड़ने की कोशिश में है. ऐसे सांप्रदायिक मंसूबे तो फेल होंगे ही, अगले चुनावों में भाजपा को सत्ता से भी बाहर होना है. राममंदिर बनाने हेतु सर्वोच्च न्यायालय को नजरअंदाज कर केंद्र सरकार से कानूनी अध्यादेश लाने की मांग कर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करवाने की कोशिश हो रही है. संघ ब्रिगेड को आस्था के नाम पर संविधान और धर्मनिरपेक्षता की धज्जी उड़ानकी कभी इजाजत नहीं दी जाएगी. आज पटना के अलावा तमाम जिला मुख्यालयों पर इस तरह के कार्यक्रम आयाजित किए गए.
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images