Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

विश्व हिंदू परिषद के नेता गिरिराज किशोर का निधन

0
0
विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता गिरिराज किशोर का रविवार रात लंबी बीमारी के बाद 96 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

विहिप की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया, ‘हम कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने विहिप के आरके पुरम स्थित मुख्यालय में रात 9:15 बजे अंतिम सांस ली।’ गिरिराज काफी कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ जुड़े और बाद में संगठन के एक प्रमुख प्रचारक बने।

संघ ने उन्हें विहिप में भेजा था। अविवाहित गिरिराज किशोर बीते कई वर्षों से व्हीलचेयर पर थे। उन्होंने हाल ही में अपने शरीर को सामाजिक कार्य के लिए दान करने का संकल्प लिया था।

आलेख : बाहर निकालें, भीतर के जानवर

0
0
 हम सभी लोगों का जानवरों से सीधा और सनातन रिश्ता रहा है। न जानवर हमारे बिना रह सकते हैं, न हम जानवरों के बिना। जन्म से लेकर मृत्यु पर्यन्त जानवरों को हमारी, और हमें जानवरों की तलाश बनी रहती है। जीवन निर्वाह के साधनों से लेकर रोजमर्रा की जिन्दगी के जरूरी कामों में जानवरों और इंसान की पारस्परिक जरूरतों और भागीदारी को छोड़ भी दिया जाए तो जानवरों और हमारा संबंध कभी परिभाषित तौर पर, कभी अपरिभाषित रूप से निरन्तर बना ही रहता है। एक दूसरे के बिना किसी का काम नहीं चलता। 

जितने जानवरों को हम जानते हैं, उतने सारे जानवरों के मौलिक गुणधर्म इतने सारे हैं कि हर  जानवर में कम से कम एक अपना विशिष्ट गुण होता ही है जिसकी वजह से वह जानापहचाना  जाता है। ग्राह्यता के मामले में हम जानवरों से कहीं आगे हैं, हों भी क्यों न, हमारे पास बुद्धि है, समाज है, इसीलिए हमें बुद्धिशाली और सामाजिक प्राणी कहा जाता रहा है।

जानवरों ने अपनी मौलिक पहचान हमेशा बरकरार रखी है, आचरणों और जीवनचर्या के मामले में हर जानवर मौलिकता को अपनाते हुए पूरे अनुशासन में बनाऔर बंधा  रहता है। वे कभी किसी मामले में दांये-बांये नहीं होते। जानवर हमसे कुछ नहीं सीख पाए हों या जानवरों को अच्छी तरह यह अहसास पहले से ही हो कि इंसानों से कुछ सीखने और आजमाने का मतलब है आत्मघात। और इसीलिए वे सारे के सारे अपने परंपरागत हिसाब-किताब को सामने रखकर चलते रहे हैं और मस्त हैं। लेकिन हमने जानवरों को अपना लिया है। इसमें जानवरों के तमाम गुणावगुणों से लेकर जानवर-धर्म तक शामिल है।

हमने अपनी बौद्धिक संपदा का भरपूर उपयोग करते हुए सामाजिकता के आवरण को ओढ़कर इतना कुछ सीख लिया है कि अब तो यह लगने लग गया है कि शायद जानवरों को भी अपने गुणधर्म और विशेषताओं के बारे में इतना सब कुछ पता नहीं होगा जितना हम समझ कर अपने जीवन में उतार लाए हैं।

जानवरों की तादाद बाहर भले ही घटने लगी हो पर अब ये सारे के सारे जानवर हमारे भीतर प्रतिष्ठित हो गए हैं। मन के कोनों से लेकर दिमाग की ताकों, टाण्डों और खूंटियों तक किसम-किसम के जानवर टंगे हुए हैं। कहीं कम, कहीं ज्यादा। हो सकता है कहीं कोई इक्का-दुक्का। पर हैं सभी में।

हमारे खान-पान, बोली, व्यवहार और जीवनचर्या से लेकर लोक व्यवहार तक  झलकता है कि यह इंसान की भाषा और व्यवहार नहीं हो सकता, कोई न कोई जानवर जरूर है भीतर। वह पालतु या जंगली हो सकता है, हिंसक या अहिंसक हो सकता है। मगर है हमारे भीतर ही। और इतने गहरे तक घुसा हुआ है कि हमारी वाणी से लेकर व्यवहार तक के सारे पक्षों में साफ-साफ झलकता भी है, और कई-कई बार हमारा चेहरा ही बता देता है कि आखिर भीतर कौन सा जानवर हो सकता है।

इंसान अपनी मौलिकता, नैतिक मूल्य और चरित्र, संवेदनशीलता, जीव और जगत के प्रति करुणामूलक व्यवहार आदि सब कुछ भुलाता जा रहा है और उसकी जगह उसका  जिस्म और व्यवहार सूक्ष्म से लेकर स्थूल धरातल तक सभी स्थानों पर जानवरी गंध देने लगा है।

हम सभी के व्यवहार और बोलचाल, भाषा शैली और भाव मुद्राएं, चेहरे की बनावट सभी से साफ पता चल ही जाता है कि हमारे भीतर कोई न कोई पशु विराजमान है। जिन लोगों का चित्त शुद्ध होता है वे चेहरे और भावों को देखकर दूर से ही साफ-साफ बता सकते हैं कि कौनसे जानवर की गंध आ रही है। जानवर की किस्म का पता चले या नहीं, मगर इतना अवश्य है कि आजकल हमारा व्यवहार जानवरी होने लगा है। हमारे भीतर कभी कम, कभी ज्यादा जानवरों का अस्तित्व दिखने लगता है, कई बार तो हमारी गैर मानवीय हरकतों को देखकर लगता है कि जैसे पूरा जंगल ही हमारे भीतर हो, और हम इतने जंगली भी हो सकते हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।

इंसान का कोई भरोसा नहीं, वह किसी भी हद तक जा सकता है, कुछ भी कर या करवा सकता है। चाहे जितने जानवरों का स्वभाव संग्रहित और प्रकट कर सकने का वह पूरा सामथ्र्य रखता है। संस्कारों और नैतिक मूल्याेंं के जमाने में जानवरों की हिम्मत नहीं हुआ करती थी कि इंसान क े दिमाग और दिल में घुस जाए, कुछ दशकों से इंसान के भीतर जानवरों के अधिरोपित होने का जो दौर चल पड़ा है उसमें आजकल खूब सारे इंसानों का जमघट है जिनकी हरकतों को देख कर कहा जा सकता है कि वे किन-किन जानवरों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

मानवीय संवेदनओं और मूल्यों को तिलांजलि  देने वाले हम लोगों ने अपने स्वार्थों के हिसाब से जानवरी कल्चर को अपना लिया है। हम अपने कामों को लेकर भौंकने, रेंकने, हिनहिनानेदुलत्ती झाड़ने, चिंघाड़ने, रुदन करने, चिल्लपों मचाने, नाखूनों, खुरों, सिंगों, दाँतों से लेकर सभी प्रकार के जानवरी हथियारों का प्रयोग आजमाने लगे हैं।

अंधे स्वार्थ और ऎषणाओंभरे जंगल का पूरा माल उड़ा लेने के चक्कर में हमने सारे बंधुत्व और कौटुम्बिक भावों को भुला दिया है। हमारे लिए घर-परिवार, कुटुम्ब, समाज या समुदाय, क्षेत्र या देश कोई मायने नहीं रखता। हमें हमारी ही हमारी पड़ी रहती है और इसके लिए हम नंगे होकर किसी भी नदी में छलांग मारने को हमेशा उत्सुक रहने लगे हैं। हमारे लिए न कोई मर्यादाएं या लाज-शरम  हैं, न कोई अनुशासन।

अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हम ऎसे खूब सारे लोगों के बारे में सुनते है, खूब सारों को देखते हैं जिनकी हरकतों को देखकर उन्हें जानवरों के नाम से बुलाया जाता है अथवा लोग इनकी जानवरों से तुलना करने लगते हैं। ऎसे इंसानों की तुलना किसी और इंसान से करने की बजाय किसी न किसी जानवर से की जाती है ।
इंसान के स्वभाव से ही पता चल जाता है कि उसकी पशुता किस जानवर से संबंध रखती है। कुछ में दो-चार पशुओं के ही गुण होते हैं जबकि कई सारे ऎसे होते हैं जिनमें दुनिया के तमाम हिंसक और खूंखार पशुओं के भरपूर लक्षण देखने को मिलते हैं। इन लोगों के चेहरों पर भी इन्हीं पशुओं की मुखाकृति दिखने लगती है। बहरहाल, कुछ भी हो, मानवी संस्कृति की रक्षा के लिए जरूरी हो चला है कि हम अपने भीतर के जानवर को बाहर निकालें और मनुष्यत्व की पूर्ण प्रतिष्ठा करें।







live aaaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
941330607
dr.deepakaacharya@gmail.com

आलेख : मोक्ष की नगरी काशी में कांवरियों का जमघट

0
0
  • देश के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है बाबा विश्वनाथ 
  • तीर्थराज प्रयाग से बाबा विश्वनाथ मंदिर तक 120 किमी की यात्रा करते है कांवरिएं 
  • दर्शन व गंगा स्नान मात्र से ही पूरी हो जाती है हर मनोकामनाएं 
  • यहां जीवन और मौत के चक्र को खत्म करने पर प्राप्त होता है मोक्ष 
  • सावन में जलाभिषेक का है विशेष महत्व 
  • सायंकाल होने वाली गंगा आरती के लिए बड़ी संख्या में जुटते है श्रद्धालु 
  • सावनभर पूरा शहर गूंजायमान रहता है बोलबम के नारों से 

kashi mahadev
देश के 12 ज्योर्तिलिंगों में से काशी भी एक है। कहा जाता है मां गंगा किनारे स्थित काशी भोले बाबा की त्रिशूल व डमरु पर टिकी है। काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित इस ज्योर्तिलिंग की दर्शन व गंगा स्नान मात्र से ही हर मनोकामनाएं पूरी हो जाती है, जीवन और मौत के चक्र को खत्म कर मोक्ष प्रदान होता है। यहां सावन में जलाभिषेक का विशेष महत्व है। यहीं वजह है कि पूरे सावनभर कांवरियों का तांता लगा रहता है। सोमवार को बड़ी संख्या में कावंरिए तीर्थराज प्रयाग से कांवर लेकर बाबा विश्वनाथ के ज्योर्तिलिंग पर जलाभिषेक करते है। यहां रोजाना सुबह चार से छह बजे के बीच दर्शन-पूजन एवं सायंकाल होने वाली गंगा आरती के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। सावनभर पूरा शहर बोलबम कांवरियां बोलबम, हरहर महादेव के नारे गूंजते रहते है। 

kashi mahadev
इलाहाबाद, गोपीगंज-रोहनिया-वाराणसी तक हाईवे पर आवागमन बंद कर एकमार्गीय कर प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चैबंद कर दी जाती है। कांवर उठाने वाले श्रद्धालु रास्ते में लघु शंका आदि होने पर कांवर को स्वच्छ एवं उंचे स्थान पर रख देते है। स्नान घ्यान के बाद ही फिर से कांवर लेकर चलते है। 120 किमी के इस मार्ग पर रास्तेभर कांवरिए ब्रह्मचर्य, सत्यवचन, परोपकार, सेवाभाव का पालन करते है। तेल-साबून का प्रयोग वर्जित रहता है। जूता-चप्पल भी पहनना मनाही है। कुत्ते स ेजल को बचाकर रखना पड़ता है। प्रयाग से काशी आने के बाद कांवरिए गंगा स्नान करते है फिर पवित्र गंगा जल पूजा, धूप-अगरबत्ती देने के बाद बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर ज्योर्तिलिंग पर जलाभिषेक करते है। 

काशी आदिकाल से ऋषि-मुनियों की तपोभूमि रहा है। यहां का वातावरण इतना सुरम्य है कि महज तीर्थयात्रियों का ही नहीं बल्कि प्रकृति प्रेमियों का भी तांता लगा रहता है। यह मंदिर हजारों साल पुराना है। इस ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने के लिए आदि शंकराचार्य, सन्त एकनाथ रामकृष्ण परमहंस, स्‍वामी विवेकानंद, महर्षि दयानंद, गोस्‍वामी तुलसीदास सभी का आगमन हुआ हैं। यहीं सन्त एकनाथजी ने वारकरी सम्प्रदाय का महान ग्रन्थ श्री एकनाथी भागवत लिखकर पुरा किया। काशी नरेश तथा विद्वतजनोद्वारा उस ग्रन्थ कि हाथी पर से शोभायात्रा खुब धुमधाम से निकाली गयी। मंदिर का निर्माण महारानी अहिल्या बाई होल्कर द्वारा सन 1780 में करवाया गया था। बाद में महाराजा रंजीत सिंह द्वारा 1853 में 1000 कि.ग्रा शुद्ध सोने द्वारा मढ़्वाया गया।

kashi kanwaria
हिन्दू धर्म में कहते हैं कि प्रलयकाल में भी इसका लोप नहीं होता। उस समय भगवान शंकर इसे अपने त्रिशूल पर धारण कर लेते हैं और सृष्टि काल आने पर इसे नीचे उतार देते हैं। यही नहीं, आदि सृष्टि स्थली भी यहीं भूमि बतलायी जाती है। इसी स्थान पर भगवान विष्णु ने सृष्टि उत्पन्न करने का कामना से तपस्या करके आशुतोष को प्रसन्न किया था और फिर उनके शयन करने पर उनके नाभि-कमल से ब्रह्मा उत्पन्न हुए, जिन्होने संसार की रचना की। अगस्त्य मुनि ने भी विश्वेश्वर की बड़ी आराधना की थी और इन्हीं की अर्चना से श्रीवशिष्ठ जी तीनों लोकों में पुजित हुए तथा राजर्षि विश्वामित्र ब्रह्मर्षि कहलाये। 

ganga ghat kashi
सर्वतीर्थमयी एवं सर्वसंतापहारिणी मोक्षदायिनी काशी की महिमा ऐसी है कि यहां प्राणत्याग करने से ही मुक्ति मिल जाती है। भगवान भोलानाथ मरते हुए प्राणी के कान में तारक-मंत्र का उपदेश करते हैं, जिससे वह आवगमन से छुट जाता है, चाहे मृत-प्राणी कोई भी क्यों न हो। मतस्यपुराण का मत है कि जप, ध्यान और ज्ञान से रहित एवंम दुखों परिपीडि़त जनों के लिये काशीपुरी ही एकमात्र गति है। विश्वेश्वर के आनंद-कानन में पांच मुख्य तीर्थ हैं-दशाश्वेमघ,लोलार्ककुण्ड, बिन्दुमाधव, केशव और मणिकर्णिका। और इन्हीं से युक्त यह अविमुक्त क्षेत्र कहा जाता है। काशी की भूमि ताउम्र हिंदुओं के लिए परम तीर्थ स्थान कहा गया है। दुनिया में काशी सबसे पुराना जीवित शहर है। कहा तो यहां तक जाता है कि जिसकी  काशी की भूमि पर मृत्यु हुई, उसे फिर से जन्म के चक्र से मुक्ति और स्वतंत्रता प्राप्त होती है। मां गंगा के लिए कहा जाता है कि यहां लोग अपने पापों को धोने के लिए आते है। 

3000 साल से भी अधिक पुराना शहर काशी में लोग सीखने आते है और यहीं के होकर रह जाते है। सारनाथ, ऐसा जगह है, जहां बुद्ध आत्मज्ञान के बाद अपनी पहली धर्मोपदेश प्रचार किए। सिर्फ 10 किमी दूर सारनाथ, वाराणसी हिंदू पुनर्जागरण के एक प्रतीक किया गया है. ज्ञान, दर्शन, संस्कृति, परमेश्वर के लिए भक्ति, भारतीय कला और शिल्प के सभी सदियों के लिए यहाँ निखरा। इसके अलावा जैनियों के लिए एक तीर्थ स्थान, वाराणसी, तीर्थंकर पार्श्वनाथ का जन्मस्थान माना जाता है। वैष्णव और शैव सम्प्रदाय दोनों लोग निवास करते है। 

ganga aarti kashi
वाराणसी भी अपने व्यापार और वाणिज्य के लिए प्रसिद्ध भी है।  विशेष रूप से बेहतरीन रेशम और सोने और चांदी ब्रोकेड के लिए।  वाराणसी भी उम्र के लिए सीखने का एक बड़ा केंद्र रहा है।  वाराणसी अध्यात्मवाद, रहस्यवाद, संस्कृत, योग, और हिन्दी भाषा और कभी प्रसिद्ध उपन्यासकार प्रेम चंद और तुलसी दास, प्रसिद्ध संत कवि जो राम चरित मानस लिखा के रूप में सम्मानित लेखकों को बढ़ावा देने के साथ जुड़ा हुआ है। जिसे उपयुक्त भारत की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में कहा जाता है। वाराणसी सभी सांस्कृतिक गतिविधियों को पनपने के लिए सही मंच प्रदान किया है। नृत्य और संगीत के कई मंचवदमदजे वाराणसी से आए हैं. रवि शंकर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध सितार वादक और उस्ताद बिस्मिल्ला खान (प्रसिद्ध शहनाई खिलाड़ी)।  धन्य शहर के सभी बेटे हैं या उनके जीवन का प्रमुख हिस्सा लिए यहाँ रहते थे। 




---सुरेश गांधी---

बिहार : हादसा होते-होते टल गया।

0
0
patna news
पटना। पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा पटना घाट से दीघा घाट (पी.-डी.) तक डीएमयू शहीद गाड़ी चलायी जाती है। इंसान और जानवरों से पी.-डी. रेलखंड को खतरा है। इसके कारण चालक सीटी बजाकर ही गाड़ी चलाते रहते हैं। बिना सीटी से रेलगाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है। अब तो चालक को सीटी ही बजानी पड़ती है। रेलखंड पर नजर रखनी पड़ती है। दीघा घाट हाॅल्ट से आगे रेल पटरी धंस गयी है। गाड़ी चलाने वाले चालक की सुझबुझ से पटरी जोड़ टूटकर धंसी पटरी को देखकर गाड़ी में ब्रेक लगा दिया। इस तरह संभावित हादसा होते-होते टल गया।  

बिहार में सत्तर के दशक में कांग्रेस के खिलाफ विपक्षियों ने मोर्चा। विपक्षियों के संगठनात्मक प्रयास से नब्बे के दशक में कांग्रेस को सत्ता से खदेड़कर लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बन गए। चारा घोटाला में घसीटे जाने वक्त अपनी धर्मपत्नी राबड़ी देवी को कीचन से निकालकर मुख्यमंत्री बना दिए। इसके बाद राजद अपने कुशासन के दलदल में फंसकर कमजोर हो गया।इस कमजोरी का फायदा मजबूती से 74 आंदोलन के दोस्त और छोटे भाई नीतीश कुमार ने उठाया। बिहार से सत्ता से बेदखल होने के बाद लोक सभा में लालू प्रसाद यादव पहुंच गए। बिहार में कांग्रेस का विरोध करने वाले चतुर राजनीतिज्ञ लालू ने केन्द्र में कांग्रेस से दोस्ती कर ली। केवल दोस्ती ही नहीं किए वरण रेलवे मंत्रालय भी हथिया लिए । 

patna news
राजद अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने अंग्रेजों के द्वारा निर्मित रेलखंड को चालू करने का प्रयास किए। मालगाड़ी वाले रेलखंड को यात्री रेलखंड में तब्दील कर दिए। पटना घाट से दीघा घाट तक डीएमयू शहीद गाड़ी चलायी। सुबह में शहीद गाड़ी पटना घाट से चलकर दीघा घाट पहुंचती है। उसके बाद दीघा घाट से चलकर आर.ब्लाॅक हाॅल्ट पर रूक जाती है। आर. ब्लाॅक से ठहराव करके पौने पांच चलकर दीघा घाट पहुंचती है। प्रथम चरण में आर0ब्लाॅक हाॅल्ट से दीघा हाॅल्ट तक परिचालन किया गया। इस रूट पर सात हाॅल्ट दीघा, राजीव नगर, शिवपुरी,पुनाईचक,बेलीरोड,पुराना सचिवालय और आर0ब्लाॅक बनाया गया। जनता और संवेदकों की मांग पर पटना घाट तक बढ़ाया गया। इस विस्तार से पटना जक्शन,राजेन्द्र नगर,गुलजारबाग, पटना सिटी और पटना घाट तक किया गया। आरंभ में टिकट दर सिर्फ 5 रू0 रखा गया। बाद में रेल मंत्री ने साधारण टिकट पर एक रू0 घटाते चले गये। 

 अब दीघा घाट से गुलजारबाग जाने तक दो रू0 और इसके आगे जाने पर तीन रू0 लिया जाता है। पटना घाट से गाड़ी 8 बजकर 20 मिनट में खुलती है। सभी स्टेशनों और हाॅल्टों पर रूकते हुए दीघा हाॅल्ट पर 9 बजकर 45 मिनट पर पहुंची है। कुछ ही समय के बाद प्रस्थान कर जाती है। गाड़ी आर0 ब्लॉक पर रूक जाती है। यहां पर उतरकर स्टेशन जाने वालों को रिक्सा को 30 रू0 देना पड़ता है । इसी के कारण मुसाफिर इस गाड़ी से मोहभंग कर लेते हैं। सीधे पटना घाट तक परिचालन करके वापस आने पर परिचालन सफल हो जाता मगर ऐसा डी0आर0एम0,दानापुर के द्वारा नहीं किया जाता है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। कोई 6-7 घंटा विश्राम करके पुनः आर0 ब्लाॅक से 4 बजकर 40 मिनट पर खुलती है। जो दीघा पहुंचकर आर0ब्लॅाक तक पहुंची है। उसके बाद पटना स्टेशन से राजेन्द्र नगर,गुलजारबाग, पटना सिटी और पटना घाट तक किया गया।

इस रूट पर सात हाॅल्ट दीघा, राजीव नगर, शिवपुरी, पुनाईचक, बेलीरोड, पुराना सचिवालय और आर0ब्लाॅक हाॅल्ट पर टिकट काउंटर बनाया गया। जो टूट चुका है। टिकट काउंटर नहीं रहने के कारण यात्री टिकट कटवाते ही नहीं है। इन यात्रियों का अच्छे दिन आ गए हैं। 



आलोक कुमार 
बिहार 

आलेख : फेसबुक पर कलाकृतियों को परोसने का कार्य करती हैं अनिता कुमारी

0
0
facebook-earning-source
पटना। मेरे बाप के पास बहुत रकम है। उनकी मृत्यु हो गयी है। एक व्यक्ति की तलाश है। जो मेरे पिताश्री की रकम निकालने में मदद करें। आपसे नाम और काम तमाम करने की जानकारी ले लेगी। अगर आप ऐसे लोगों के झांसे में पड़ गए तो घर से ही रकम गंवा देने पड़ सकता है। भूलकर भी ऐसे संगठित गिरोह के चक्कर में नहीं पड़े। फेसबुक पर सक्रिय हैं। कई दोस्तों ने गिरोह के सदस्यों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है। और इसका पर्दाफाश भी करने में सफल हुए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है।उसी तरह गौ माता को लेकर धार्मिक अस्त्र बनाने का प्रयास न हो। इसके अलावे फेसबुक पर धार्मिक उन्मांद फैलाने वालों को नियंत्रण करने की जरूरत है।  

खैर, हर फन के लोग फेसबुक पर मिलते हैं। गलत आई डी बनाकर चैटिंग करने वाले पुरूष और महिलाएं। इधर देखे अमरेन्द्र जी का कार्टून, उधर देखे समाचार,जरा अनिता कुमारी को देखे। हमेशा विभिन्न तरह की कलाकृति परोसते रहती हैं। वेद साहब दलित प्रेम,आधी आबादी पर बखान, मधुबनी कलाकृति, फीचर लिखने वाले, ब्लाॅग लिखने वाले,राजनीतिक दलों से संबंधित, अश्लील चित्रों से प्राइमटाइम को गंदा करने में लगे लोग, सिसिल साह को देखे हाथ जोड़कर ईसाईयों की तस्वीर अपलाॅड करते रहते हैं। रजनीश जी को मोदीकारनामा से नफरत हैं। नवल जी को पिछ़ड़ा प्रेम है। गलत लड़की की आई डी बनाकर नीतीश कुमार को गाली देने में पीछे नहीं रहती है। कोई विभिन्न तरह का समाचार परोसते हैं। विविध मुद्दों पर पवन जी का कार्टून भी दिखता हैं। ई.टी.वी. के बाद कशिश का एंकर बनने वाले संतोष सिंह को फोटो अपलाॅड कर विचार पेश करते अच्छा लगता है। इसका अर्थ है कि जिस प्रकार भारत में विभिन्न धर्म,जाति,भाषा,सांस्कृतिक आदि को मानने व रहने वाले मिलकर भारत को एकता के बंधन में बांधने में सफल हो रहे हैं। उसी प्रकार फेसबुक भी है।

इस केला को देखे। अनिता कुमारी के द्वारा कलाकृति की गयी है। जरूरत है। ऐसे कलाकारों को प्रोत्साहन देना। हां, लोग प्रोत्साहन ‘लाइक’करके देते हैं। लाइक से ही काम चलने वाला नहीं है। कमेंट लिखे। ऐसा करने से लिखने की आदत होती है। विचार व्यक्त करने और बेहतर ढंग से रखने की कला भी सीखी जाती है। यहां पर कुछेक लोगों का नामोल्लेख किया गया है। इसका मतलब नहीं है कि उनका फेसबुक पर महत्व नहीं है। सभी दोस्तों का महत्व है। वह चाहे कटिहार के पंचायत रोजगार सेवक हो। गया के महादलित मुसहर समुदाय के लोग हो। सभी लोगों का फेसबुक पर सम्मान अधिकार है। आपको केला पसंद है। तो पेश है। केला पर कलाकृति। 



आलोक कुमार 
बिहार 

ओ पी धनकर का विरोध प्रदर्शन और पुतला फूंका - मिरानिसे

0
0
mrns burn dhankar statu
दिनांक १३ जुलाई २०१४ को मिथिला राज्य निर्माण सेना ने बीजेपी किसान मोर्चा के नेता ओ पी धनकर के बिहार की महिलाओ के प्रति जो विवादित बयान दिया था उसके विरुद्ध जमकर विरोध दिल्ली के जंतर मंतर पर किया गया. विरोध प्रदर्शन के ओ पी धनकर का पुतला दहन भी किया गया. मिरानिसे के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संजय झा "नागदह "ने जल्द से जल्द बयान वापिस लेने को कहा , साथ ही प्रधान मंत्री मोदी जी अनुरोध भी किया की ऐसे नेता को अपनी पार्टी से तत्काल निरस्त करें , जो किसी प्रान्त की महिलाओ के बारे में इस तरह की विवादित वयान देते है. 

बिहार / मिथिला  की जनता मोदी जी को प्रधान मंत्री की कुर्सी पर बिठाने में अपने तरफ से किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ा   और बदले में बीजेपी का नेता इस तरह की सौगात देते हैं जो कथमपि बर्दाश्त करने योग्य नहीं हैं.अगर इस विषय को गंभीर रूप से नहीं लिया गया तो मिरानिसे इससे भी कड़ा प्रतिक्रिया के लिए बाध्य होगी.

बिहार : बेटी जन्मोत्सव-बेटियों को सम्मान दिलाने की एक पहल

0
0
save daughter
मधेपुरा। पितृ सत्तात्मक राज्य में इंसान के साथ भेदभाव जारी है। उसी तरह इंसान भी जानवरों के साथ भी सलूक किया करते हंै। एक ओर इंसान बेटी के साथ किया करते हैं। यहां लड़का को मान-मनौव्वल करते हैं। तो दूसरी ओर इंसान गाय के बछड़ों के साथ अन्याय किया करते हैं। बाछी को सम्मान करते हैं। सच तो यह है कि इंसान मतलबी वाला होकर रह गया है। जहां फायदा होता है। उसी ओर ध्यान मग्न हो जाता है। आज तो हम बेटियों की स्थिति यह है कि ‘आने वाले को आने नहीं देते, और जो आ जाते हैं तो उनको जीने नहीं देते। गर्भ के समय विभिन्न तरह के हथकंडे अपनाकर जानकारी कर लेते हैं कि गर्भस्थ शिशु कन्या है! तो गर्भपात करा देते हैं। अगर बच गए तो दहेज की बलि बेदी पर चढ़ा दी जाती हैं।

इसके कारण बेटियों की घटती संख्या एवं बढ़ते अपराध ने समस्त नारी जाति को घायल कर  दिया है। पता नहीं कितनी बेटियाँ जन्म से पहले मार दी जाती है एवं कितनी जन्म के बाद उपेक्षित होकर समाज के घृणित एवं कुत्सित व्यवहार को झेलती और झेलने को बाध्य कर दी जाती हैं। 

हम महिलाएं हमारी बेटियों को सम्मान सुरक्षा संरक्षण देने के उद्देश्य से एकजुट होकर बिहार महिला समाख्या के बैनर तले बेटी जन्मोत्सव मनाते हैं। यह एक छोटा सा पहल है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों के जन्म पर खुशियांें मनाते हैं। इसको लेकर लोगों के बीच में चेतना जागृति पैदा करके लोगों को जागरूक करते हैं।  ‘बेटा-बेटी एक समान’ नारों की हकीकत के रूप में पहला कदम है। हम बेटियांे के जन्म पर खुशियाँ मनाकर सभी नारी को स्वयं का सम्मान करने के लिए आह्वान करते हैं।

save daughter
मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर प्रखंड के गोपालपुर गाँव में बेटी जन्मोत्सव मनाया गया। नन्ही प्यारी गोल-मटोल शिवानी को तो पता भी नही है कि उसके जन्म पर नाते-रिश्तेदारीं ने नहीं बल्कि आस-पास के कई गाँवों से ढे़र सारी महिलाएं आयी है  बधाई देने । सजी-धजी उसकी माँ कलावती उसे गोद में लेकर फूले नहीं समा रही है।दादा श्री राजेश्वर साह एवं दादी सभी व्यवस्था करने में लगे हुए हैं सभी आंगतुक महिलाओं को शर्बत पिलाया जा रहा है।

शिवानी के जन्म पर बधाई गीत गाई जा रही है। ऐसा दिन बार-बार आए, बार-बार मन हर्षाए, तू शिवानी जीओ, हजार साल, यह है मेरी आरजू,। इतना ही नही एक कदम्ब का पौधा लगाया गया।जो पर्यावारण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता की पे्ररणा देता है। पौधा का नाम भी शिवानी रखा गया । जैसे-जैसे कदम्ब का पौधा बढ़ेगा एवं उसकी सुरक्षा का दायित्व पूरे परिवार का होगा। उसी तरह उस बच्ची को सुरक्षा एवं संरक्षण प्राप्त होगा। इस अवसर पर सभी जिला कर्मी -सुनीता कुमारी, प्रभारी जिला कार्यक्रम समन्वयक,रिंकू कुमारी जिला साधन सेवी और प्रखंड के सहयोगिनी जैसे रिंकू कुमारी, रेणू कुमारी, शोभा देवी, शबाना प्रवीण एवं सहेली और सखी भाग लिये।



पटना से आलोक कुमार और मधेपुरा से अजय मांझी।


बिहार : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी महंगाई के खिलाफ 9 अगस्त को राज्यव्यापी आन्दोलन करेगी।

0
0
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद की बैठक 13-14 जुलाई को पटना में चल रही है। बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित हुआः- 

cpi logo
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी राजग सरकार ने भी अपने पूर्ववत्र्ती मनमोहन सिंह की सरकार की ही तरह निजीकरण और बाजारीकरण की आर्थिक नीतियों पर चलना शुरू कर दिया है। 9 जून को यद्यपि संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने महंगाई को काबू करना मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बतलायी, इसके लिए जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने तथा सार्वजनिक वितरण व्यवस्था में सुधार की बात की है पर व्यवहार में यह वास्तविक धरातल पर उतरता नहीं दिखाई दे रहा है। आलू, प्याज, चावल, दाल और आटा सहित जीवन के लिए आवष्यक दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमत लगातार बढ़ती ही चली जा रही है। इस महंगाई का सबसे बुरा प्रभाव आम गरीबों खासकर मेहनतकष किसान-मजदूरों और असंगठित क्षेत्र के श्रमजीवियों पर पड़ रहा है। उनका जीवन बद से बदतर होता जा रहा है। 
आम जनता तो सरकार से उम्मीद करती है कि वह महंगाई से उनको निजात दिलाए। पर सरकार की प्राथमिकता तो उनके वर्गीय हितों से जुड़ी होती है। निजीकरण और बाजारीकरण पर आधारित सरकार की अर्थव्यवस्था का हित औद्योगिक घरानों और बाजार की शक्तियों के हितों से जुड़ी होती है। कृत्रिम महंगाई बढ़ाने वाले जमाखोर और कालाबाजारी भी तो इन्हीं व्यावसायिक घरानों के साथ होते हैं। तो फिर सरकार इनके खिलाफ कदम कैसे उठाए? इसके लिए तो सरकार को अपनी बुनियादी नीतियों में बदलाव करना होगा और जन दवाब के बिना यह संभव नहीं है।  
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली  राजग सरकार ने महंगाई से पीडि़त आम जनता को राहत देने की वजाय महंगाई बढ़ाने वाले कदम उठा रही है। यों तो चीनी, रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल की कीमतों में बढोत्तरी के संकेत पहले से ही मिलने लगे थे पर रेलमंत्री द्वारा संसद में रेल बजट पेष करने के पूर्व ही यात्री रेल भाड़े में 14ण्2ः तथा माल भाड़े में 6ण्5ः की बढ़ोत्तरी किए जाने से इस बात की पुष्टि हो गयी कि मोदी सरकार ने अपने पूर्ववत्र्ती सरकार के बनाए रास्ते पर ही चलना शुरू कर दिया है। है। 
मोदी सरकार ने अपने पहले आम बजट में ही आम आदमी और खासकर उन युवाओं की उम्मीद पर पानी फेर दिया है जिन्होंने अच्छे दिन लाने की उम्मीद में मोदी जी को अपार बहुमत से केन्द्र में सत्तासीन किया था। सरकार के वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली द्वारा पेष इस पहले आम बजट में आम आदमी को लूटने वाले काॅरपोरेंट घरानों और अन्य बड़े उद्योगों के हितों को पूरा करने का विषेष ख्याल रखा गया है। इस बजट में जहां एक तरह वित्त मंत्री ने पेट्रोलियम पदार्थों सहित अन्य क्षेत्रों में दी जाने वाली सब्सीडियों में कटौती करने, राजकोषीय घाटा कम करने के बहाने सरकारी खर्च में कटौती करने की बात की है वहीं दूसरी ओर बीमा एवं रक्षा जैसे संवेदनषील क्षेत्रों में विदेषी पूंजी आने की खुली छूट दे रही है। इन क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेषी निवेष की सीमा को 26ः से बढ़ाकर 49ः कर दिया है। रक्षा क्षेत्र के बजट में भी 13ः की वृद्धि कर दी है तथा बिजली कंपनियों को दस बर्षों तक करों में छूट दे दिया है। 
सब्सीडी में कटौती करने तथा राजकोषीय घाटा कम करने के नाम पर सरकारी खर्च में कटौती का सीधा असर स्वास्थ्य, षिक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं पर पड़ेगा। जन साधारण सीधे तौर पर इससे प्रभावित होगा और उनको अपने वत्र्तमान जीवन स्तर को भी बरकरार रखने के लिए अनेक तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
अतः  मोदी सरकार का रेल और आम दोनों बजट बड़े औद्योगिक घरानों और खासकर काॅरपोरेट घरानों के हितों को पूरा करने वाला बजट है। सर्वसाधारण आम जनता को महंगायी से निजात दिलाने का संकेत कहीं भी दोनों बजट में दिखायी नहीं पड़ता है। अतः  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की यह राज्य परिषद आम जनता का आह्वान करती है कि वह मोदी सरकार के कारपोरेट पक्षी रेल और आम बजट के खिलाफ एकजुट संघर्ष के लिए सड़क पर उतरे। राज्य परिषद अपने पार्टी इकाइयों को निर्देषित करती है कि वह 9 अगस्त को अपने-अपने क्षेत्र के प्रखंडों पर महंगाई दूर करने, खाद्य सुरक्षा को सख्ती से लागू करने तथा सरकार की नीतियों में जनपक्षी बदलाव लाने के लिए आम जनता का जुझारू प्रदर्षन आयोजित करें। 


आलेख : महिला हिंसा का बढ़ता ग्राफ

0
0
women-tortured
मई के महीने में उत्तर प्रदेष के बंदायू जि़ले में दो दलित चचेरी बहनों के सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के मामले ने एक बार फिर हमें अंतरराश्ट्रीय स्तर पर षर्मसार किया है। दोनों बहनों के सामूहिक बलात्कार के बाद उन्हें पेड़ से लटका दिया गया। जिस बर्बर तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया उसने हिंदुस्तानी संस्कृति की ज़मीन को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया की भारत में महिलाअ¨ं की सुरक्षा पर अभी भी एक बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। हर घटना के बाद एक बार यह मामला तूल पकड़ता है लेकिन कुछ ही दिन बीतते-बीतते बैताल वापस अपनी डाल पर पहुंच जाता है। बल्कि हर बार महिलाअ¨ं के साथ ह¨ने वाले अपराध¨ं में वृद्धि ही पाई जाती है। इसके अलावा ऐसे मामलों में पुलिस का रवैया भी ठीक नहीं होता है। पीडि़ता रिपोर्ट दर्ज कराने जब पुलिस स्टेषन जाती जाती है तो पुलिस वाले उसकी रिपोर्ट लिखने के बजाय उसे ही दोश देने लगते हैं। बलात्कार के मामलों में साल दर साल इज़ाफा होता जा रहा है। 
          
बलात्कार के मामले में सर्वोच्च न्यायालय का कहना है कि बलात्कार से पीडि़त महिला बलात्कार के बाद स्वयं अपनी नज़रों मंे गिर जाती है और जिंदगी भर उसे उस अपराध की सज़ा भुगतनी पड़ती है, जिसने उसे नहीं किया। वर्श 2011 में देषभर में बलात्कार के कुल 7,112 मामले सामने आए, जबकि 2010 में 5,484 मामले ही दर्ज हुए थे। 2007 से 2011 की अवधि के दौरान अर्थात् चार सालों के आंकड़ों पर नज़र डालें तो इस मामले में दिल्ली नंबर वन रही। एनसीबी के आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली लगातार चैथे साल बलात्कार के मामले में सबसे आगे रही। विष्व स्वास्थ्य संगठन के एक अध्ययन के अनुसार भारत में प्रत्येक 54वें मिनट में एक औरत के साथ बलात्कार होता है। राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेष इस मामले में सबसे आगे है। 2012 में दिल्ली में हुए दामिनी केस को जिस तरह से अंजाम दिया गया था उसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए थे। मई महीने में हुए बंदायू केस पर तो अब तक लोगों की निगाहें टिकी हैं। देषी मीडिया के साथ साथ विदेषी मीडिया ने भी इस केस को खासी तवज्जो दी। 
          
भारत में महिलाओं पर हो रहे यौन हमले दुनिया में भारत की छवि पर कालिख पोत रहे हैं। संयुक्त राश्ट्रª के महासचिव बान की मून ने बंदायू घटना होने के बाद कहा था कि हमने पिछले दो सप्ताह में महिलाओं और लड़कियों पर भयानक हमले देखे हैं। चाहे नाइजीरिया से लेकर पकिस्तान हो या फिर कैलीफोर्निया से लेकर भारत हो। लेकिन मैं खासतौर पर हैरान हंू भारत में उन दो नाबालिग लड़कियों के बलात्कार और हत्या से जो सिर्फ इस वजह से घर से बाहर निकली थीं क्योंकि उनके घर में षौचालय नहीं था। बान की मून ने कहा था कि हमें यौन हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार नहीं। इस दौरान बान की मून ने कई घटनाओं का जिक्र किया। इनमें उत्तर प्रदेष के बदायंू में दो बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या और लाष को पेड़ से टांगने के अलावा कैलीफोर्निया में प्यार से ठुकराने से नाराज़ 22 साल के लड़के के हाथों तीन महिलाओं की हत्या और पकिस्तान में अपनी इच्छा से षादी करने वाली गर्भवती महिला को पत्थर मार कर मारने की घटना षामिल है। इस बारे में अमेरिका ने भी साफ कहा था कि भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा डरावनी है। 
          
जम्मू कष्मीर राज्य में भी महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा में भी लगातार इज़ाफा होता जा रहा है। गैर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य मंे हर रोज़ जम्मु से श्रीनगर क¨ ज¨ड़ने वाली जवाहर टनल में के आर पार एक घटना घटित होती है। जम्मू एवं कष्मीर में भी महिलाओं के साथ होने वाले हादसों की एक लहर सी दौड़ रही है। पिछले दिनों अनंतनाग जि़ले के वेरीनाग में आवारा लड़कों ने एक बस को बिना किसी खौफ के निषाना बनाकर छात्राओं के साथ साथ छेड़छाड़ की, जबकि दूसरे दिन कोलगाम में एक अध्यापक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा। इसके अलावा किष्तवा ड़ में चार लड़कों ने एक 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। जम्मू कष्मीर में महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं में लगातार इज़ाफा हो रहा है। अगर 2012 की बात की जाए तो राज्य में 2012 में सामूहिक बलात्कार की 303 घटनाएं घटित हुईं, वहीं 2013 में यह तादाद बढ़कर 378 पहंुच गई। इन आंकड़ों की रोषनी में कहा जा सकता है कि  राज्य में अ©सतन प्रति दिन एक महिला के साथ बलात्कार ह¨ता है। सवाल यह पैदा होता है कि आखिर नारी जाति के साथ बढ़ते हादसों पर लगाम कब लगेगी? आखिर क्या वजह है कि वारदात को अंजाम देने वाले लोगों के इरादे इतने बुलंद होते जा रहे हैं? आखिर कहीं तो कमी है? महिलाओं  के खिलाफ उत्पीड़न और अत्याचार तब तक नहीं थम सकता जब तक हम महिलाओं  को सम्मान की निगाह से नहीं देखेंगे। जिस दिन पुरूश महिलाओं को सम्मान से देखना षुरू कर देंगे उसी दिन समस्या का समाधान अपने आप हो जाएगा। इसके बावजूद भी अगर कोई इस तरह की घटना को अंजाम देता है तो उसे कानूनी रूप से कड़ी से कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए।










नाजि़म अली मिन्हास
(चरखा फीचर्स)

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (14 जुलाई)

0
0
शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय में बिचैलियों का दबदबा, लिपिक को पीटा

narkatiaganj news
नरकटियागंज(संवाददाता) स्थानीय अवर निबंधन कार्यालय इन दिनों बिचैलियों का अड्डा बनता जा रहा है। विगत 2 जून 2014 को एक पत्रकार के साथ बिचैलिये ने दुव्र्यवहार किया, जिसमें नामजद अभियुक्त को बचाने में अवर निबंधन प्रशासन लगा रहा। जिससे बिचैलियों का दबदबा और मनोबल बढता जा रहा है। अवर निबंधन कार्यालय सूत्रों के अनुसार बिचैलियों को अवर निबंधक पति अखिलेश कुमार का वरद्हस्त प्राप्त है। पत्रकार के साथ दुव्र्यवहार के मामले में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर बढे मनोबल के साथ सोमवार को कनीय लिपिक रामानन्द दास को अवर निबंधक के पति ने कार्यालय में ही उनकी पिटाई कर दी। वे बदहवास होकर सरकारी अस्पताल व पुलिस  का चक्कर लगा रहे है। जाने के क्रम में रामानन्द दास ने बताया कि उस समय कार्यालय के सरकारी काम में अवर निबंधक पूजा भारती के पति अखिलेश कुमार गिरी ने व्यवधान डालते हुए, उनकी पिटाई कर डाली। उन्होने(पीडि़त लिपिक) बताया कि सरकारी काम में अवर निबंधक की जगह उनके पति ही कार्यालय चलाते है, उन्होनें बताया कि कई माह का वेतन भी पति के इशारे पर अवर निबंधन पदाधिकारी ने रोक रखा है। जिसके संबंध में जिला अवर निबंधक को लिखे जाने के बाद वेतन भुगतान की प्रक्रिया आगे बढी है। पदाधिकारी पति द्वारा सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करना सार्वजनिक जाँच का मामला है। उधर पति के बचाव में अवर निबंधक पूजा भारती शिकारपुर थाना में पहुँची है और पुलिस को उभयपक्षीय मामला दर्ज करने की विवशता होगी। फिलहाल अधिकारी व कनीय कर्मी का मामला क्या रंग लायेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

0
0
जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में श्रमिक सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश

sehore news
आयुक्त मनरेगा के निर्देष पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डाॅ आर आर भोंसले द्वारा जिले की समस्त ग्राम पंचायतांे को 28 जुलाई,.2014 तक श्रमिक सम्मेलनों का आयोजन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा की  जावेगी। सम्मेलनों में भूमिहीन एवं भूमिधारी श्रमिक समूह, मेट, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी, उपयंत्री, रोजगार सहायक, पंच एवं उपसरपंच अनिवार्य रूप से उपस्थित रहंेगे। सम्मेलन की आयोजन के प्रभारी अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत के उपयंत्री रहेंगे। उक्त सम्मेलन मंे विकासखण्ड स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एपीओ, सहायक यंत्री मनरेगा, माॅनिटरिंग करेंगे एवं श्रमिकों को जानकारी प्रदाय करेंगे। जिला स्तर से भी विकासखण्डवार नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। श्रमिक सम्मेलनों के आयोजन का मुख्य उद्देष्य श्रमिकांे को उनके अधिकारों की जानकारी देना, जाॅबकार्डों का भौतिक सत्यापन बैंक खातों का भौतिक सत्यापन, भूमिहीन एवं भूमिधारी श्रमिक समूहों के गठन का सत्यापन एवं मनरेगा अधिनियम अंतर्गत नवीन कार्यों को एसओपी मंे जोडना है। 

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 से

मध्यप्रदेष शासन, वाणिज्य उद्योग और रोजगार विभाग द्वारा सेना भर्ती रैलियों में शारीरिक एवं मेडिकल परीक्षण में चयनित युवाओं को सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 27 जुलाई 2014 को आयोजित की जाने वाली ’’कामन ऐन्ट्रेन्स परीक्षा’’ के लिये परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु पांच दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम 19 से 23 जुलाई 2014 तक जिला स्तर पर सैडमेप संस्था के माध्यम से सत्यसांई काॅलेज सीहोर में आयोजित कराया जा रहा है। इस हेतु आवेदकों को संस्था द्वारा काॅल लेटर जारी किये गये है। जिला रोजगार अधिकारी श्री विजेन्द्र बिजोलिया सीहोर ने बताया कि जिन्हे काॅल लेटर नहीं मिल पाये है वे जिला रोजगार कार्यालय के टेलिफोन नं. 07562-224006 पर एवं व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर प्रषिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

0
0
खाद्यान्न सुरक्षा के तहत सभी पात्र हितग्राहियोें का सत्यापन शीघ्र करायें -संभागायुक्त श्री माथुर
  • संभागायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 14 जुलाई 2014। सागर संभाग के आयुक्त श्री आर.के. माथुर ने निर्देशित किया कि जिले में खाद्यान्न सुरक्षा के तहत सभी पात्र हितग्राहियों का सत्यापन इसी माह पूर्ण करायें जिससे सभी पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न नियमानुसार मिल सके। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कोई पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहे। श्री माथुर ने आज स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्याें की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिये।

खाद्यान्न वितरण की बेहतर व्यवस्था हेतु प्रसन्नता व्यक्त की
कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि जिले के प्रत्येक ग्र्राम में चिन्हित स्थानों पर खाद्यान्न का नियमानुसार वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व की अपेक्षा यह व्यवस्था बेहतर एवं पारदर्शी है जिससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। इस पर संभागायुक्त श्री माथुर ने प्रसन्नता व्यक्त की ।

स्नेह शिविर से अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को लाभान्वित किया जाये
संभागायुक्त श्री माथुर ने निर्देशित किया कि अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों केा स्नेह शिविर के माध्यम से सुपोषित करायें तथा माताओं एवं किशोरी बालिकाओं को भी इसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कुपोषण के प्रति जन-जन को जागरूक करके इसके चक्र को तोड़ना जरूरी है। आपने कहा अज्ञानता के कारण मां कुपोषित रहती है जिससे उसका बच्चा भी कुपोषित होता है। उन्होंने कहा सामाजिक जागरूकता से कुपोषण के कलंक को मिटाया जा सकता है। श्री माथुर ने कहा कि खरीफ हेतु खाद एवं बीज की पर्याप्त मात्रा सिंगल एवं डबल लाॅक में उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि किसानों ने जितना उठाव अब तक किया है तथा विगत वर्षाें के अनुमान से जितना उठाव और होने की संभावना है उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करें। आपने कहा इसके साथ वर्षा कम होने एवं देर से होने की आशंका को देखते हुये किसानों को अन्य फसलें लेने हेतु प्रोत्साहित करें जिनमें पानी की आवश्यकता कम हो तथा समय भी कम लगे। उन्होंने कहा गांव-गांव में इसका प्रचार-प्रसार करायें जिससे किसान इसका लाभ उठा सकें।

हर गांव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध रहे
श्री माथुर ने कहा कि हर गांव एवं बसाहट में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि इसकी नियमित समीक्षा की जाये। आपने कहा जिले में जितनी नल-जल योजनायें संचालित हो रही हैं वे सभी पूर्णतः सही हालत में हांें। उन्होंने कहा जहाँ कहीं भी समस्यायें हैं तो उन्हें तुरंत समन्वय करके चालू करायें, इस कार्य को प्राथमिकता से करायें। श्री माथुर ने कहा कि ग्राम आरोग्य केंद्र शासन के निर्देशानुसार संचालित हों तथा इसका लाभ ग्रामीणों को मिले यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा हर व्यक्ति को इसका लाभ मिले जिससे उन्हें जिला अस्पताल या अन्यत्र जाने की जरूरत न हो। श्री माथुर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत सभी प्रकार के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाये। उन्होंने कहा जनपदवार एक-एक हितग्राही का सत्यापन करायें। बैठक में कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले इस हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इस अवसर पर अपर आयुक्त डाॅ0 राजेश राय, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री महेंद्र त्रिपाठी, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री एन.एस.तोमर, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी.भानिया, श्री एस.एन. ब्रह्मे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 पी.के. जैनर्, इ. ई. डब्लू.आर.डी. श्री एल.जे.एस. चैरसिया, आर.ई.एस. श्री जे.पी. रोहित, पी.एच.ई श्री महेन्द्र सिंह, जिला आयुष अधिकारी श्री एस.के. त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री बी.एन. सिंह, सहायक संचालक उद्यान श्री एस.के. कुशवाहा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह, उप पंजीयक श्री बी.पी. रावत, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के आर. झा., जिला खाद्य अधिकारी श्री बी. एल. शर्मा, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी.के. ठाकुर, एस. डी. ओ. वन डाॅ ज.े पी. रावत, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ऋजुता चैहान, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

संभागायुक्त बल्देवगढ़ में आज विकास कार्योंं का निरीक्षण करेंगे   

टीकमगढ़, 14 जुलाई 2014। सागर संभाग के आयुक्त श्री आर.के. माथुर 15 जुलाई को विकासखंड पृथ्वीपुर एवं बल्देवगढ़ में शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों/योजनाओं एवं विकास कार्याें का निरीक्षण करंेगे तथा वहाँ से सायंकाल 7 बजे छतरपुर के लिये प्रस्थान करंेगे।

विद्युत समस्या निवारण शिविर 17 को 

टीकमगढ़, 14 जुलाई 2014। अधीक्षण अभियंता (सं./सं.) टीकमगढ़ वृत्त श्री आर.के. शर्मा ने बताया है कि 17 जुलाई 2014 को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि., जबलपुर विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरस, कैम्पिंग, हाऊस, सिविल लाइन्स रोड, टीकमगढ़ (संभागीय कार्यालय परिसर) में उपस्थित रहकर टीकमगढ़ जिला/वृत्त के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ता जिनकी विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण कंपनी में कार्यरत ’’आंतरिक कार्यपालक शिकायत निवारण तंत्र ’’ द्वारा समय-सीमा में नहीं किया गया है, अथवा निराकरण हेतु की गई की कार्यवाही से उपभोक्ता संतुष्ठ नहीं हैं, वे फोरम के समक्ष लिखित शिकायत, संबंधित पत्राचार एवं दस्तावेजों के साथ स्वयं अथवा प्रतिनिधि के माध्यम में प्रस्तुत कर सकते हैं।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 14 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

0
0
विधान सभा प्रश्नों के तत्काल दें उत्तर - कलेक्टर

panna news
पन्ना 14 जुलाई 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा समय अवधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विधान सभा प्रश्नों के तत्काल उत्तर दें। उत्तर की एक प्रति कलेक्टर कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। अवकाश के दिनों में भी विधान सभा प्रश्न प्राप्त करने के लिए कार्यालय में कर्मचारी तैनात रखें। विधान सभा प्रश्नों के उत्तर तथ्यपूर्ण दें। कलेक्टर ने बैठक में स्कूल चले हम अभियान, कम वर्षा से उत्पन्न स्थिति, कृषि आदान, पेयजल व्यवस्था, सडकों में सुधार तथा मजदूरी भुगतान की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि एक माह से अधिक समय से स्कूल खुलने के बावजूद कई शिक्षक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिल रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी लापरवाह शिक्षकों पर कठोरता से कार्यवाही करें। पात्र विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए विद्यार्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त कर उन्हें लोक सेवा केन्द्र तथा तहसील कार्यालय में उपलब्ध कराएं। इनके जाति प्रमाण पत्र 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से जारी करें। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में विशेष शिविर लगाकर तथा लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र जारी कराएं। कलेक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि कई राशन कार्डधारियों को पात्रता पर्ची प्राप्त न होने से खाद्यान्न प्राप्त करने में कठिनाई आ रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी सभी पात्र हितग्राहियों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्यान्न पर्ची जारी करें। हितग्राही को पर्ची में अंकित मात्रा के अनुसार खाद्यान्न का वितरण कराएं। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि एक लाख 90 हजार 826 हितग्राहियों को पर्ची जारी की जा चुकी है। गत दो माह के कम खाद्यान्न आवंटन की प्रतिपूर्ति के लिए अतिरिक्त आवंटन जारी कर दिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि गत दिवस मुख्यमंत्री जी के भ्रमण के समय दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराएं। युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बैंक ऋण प्रदान करें। इसके लिए अग्रणी बैंक प्रबंधक पुनः बैंक शाखाओं में ऋण शिविर का आयोजन करें। पारधी बच्चों के शाला में प्रवेश के साथ-साथ छात्रावास में प्रवेश की व्यवस्था करें। पेंशन वितरण हर माह सुनिश्चित करें। उप संचालक कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को खाद बीज का वितरण कराएं। वर्षा होने के साथ ही इनकी मांग तेजी से बढेगी। सहायक संचालक उद्यानकी सब्जी उत्पादन तथा फल उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शासकीय भवनों के परिसर, सडक के किनारे, अस्पताल परिसर आदि में सुरक्षा के साथ वृक्षारोपण कराएं। सभी शालाओं में भी समारोहपूर्वक वृक्षारोपण कराएं। सभी एसडीएम साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पेंशन वितरण तथा वृक्षारोपण की समीक्षा करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वर्षाजनित रोगों के उपचार की उचित व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना में पंजीकृत मजदूरों को प्रसूति सहायता का लाभ दें। इसके लिए शासन के नवीन निर्देशों के अनुसार समय पर राशि के भुगतान की व्यवस्था करें। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

फोटोयुक्त मतदाता सूची से होंगे नगरीय निकाय के चुनाव -राज्य निर्वाचन आयुक्त 

पन्ना 14 जुलाई 14/प्रदेश के साथ-साथ जिले की भी सभी नगरीय निकायों में फोटोयुक्त मतदाता सूची से आगामी चुनाव कराएं जाएंगे। इस संबंध में वीडियो कान्फ्रेसिंग से निर्देश देते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री आर. परशुराम ने कहा कि प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के लिये ज¨ द¨ नये प्रय¨ग करने का निर्णय लिया गया है, उनका प्रय¨ग पहली बार ट¨ंकखुर्द एवं पीपलरांवा के निर्वाचन में ह¨गा। उन्ह¨ंने कहा कि पहली बार नगरीय निकाय निर्वाचन में फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची अ©र ई.व्ही.एम. का उपय¨ग ह¨गा। श्री परशुराम ने अधिकारिय¨ं क¨ आय¨ग के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के निर्देश दिये। उन्ह¨ंने कहा कि आयु समूह विश्लेषण (एज क¨हार्ट) के आँकड़े महत्वपूर्ण हैं। निर्वाचन के द©रान अभ्यर्थी के आय-व्यय का ब्य©रा आय¨ग के निर्देशानुसार लें। हर स्टेज की फ¨ट¨ग्राफी एवं वीडिय¨ग्राफी करवायें। अभ्यर्थिय¨ं से शपथ-पत्र भरवाया जाये। शपथ-पत्र पब्लिक ड¨मेन में रखा जाये। कर्मचारिय¨ं के लिये निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण-पत्र जारी करने के लिये फेसिलिटेशन सेंटर बनवायें। सभी जानकारी आॅनलाइन भेजें। कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग के सचिव श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने पारदर्शी एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उप सचिव श्री गिरीश शर्मा ने निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक में कम्युनिकेशन प्लाॅन एवं ई.व्ही.एम. के उपय¨ग सहित निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारी दी गई। कलेक्टेªट के एनआईसी केन्द्र से एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी ने कार्यक्रम में भाग लिया। 

शराबी वनरक्षक निलंबित

पन्ना 14 जुलाई 14/उत्तर वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता ने वन रक्षक रविभूषण मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय देवेन्द्रनगर रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। श्री मिश्रा द्वारा कार्यालय में उत्पात करने तथा शासकीय कार्य के दौरान शराब पीकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से दुव्र्यव्हार करने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गई है। वन मण्डलाधिकारी ने श्री मिश्रा की विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। विभागीय जांच के लिए ओ.एस. चैहान संलग्न अधिकारी उत्तर वन मण्डल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

जिले में अब तक केवल 82.4 मि.मी. वर्षा दर्ज

पन्ना 14 जुलाई 14/जिले में मानसून की दस्तक हुई है लेकिन आशा के अनुरूप वर्षा नही हो रही है। कुछ स्थानों में छुटपुट वर्षा हुई है। पन्ना तहसील में पिछले 24 घण्टें में 17 मि.मी. तथा गुनौर में 29 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। पर्याप्त वर्षा न होने के कारण सोयाबीन तथा धान की बोनी में देरी हो रही है। जिले मेें एक जून से अब तक केवल 82.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 128.5 मि.मी., गुनौर में 62 मि.मी. पवई में 146 मि.मी. शाहनगर में 33.3 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 42 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 460.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 491.9 मि.मी., गुनौर में 400 मि.मी., पवई में 393 मि.मी., शाहनगर में 433.2 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 585.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। गत वर्ष की तुलना में अब तक 378.4 मि.मी. कम वर्षा हुई है। पर्याप्त वर्षा न होने के कारण तापमान लगातार अधिक बना हुआ है। जिले में कुछ स्थानों में 13 तथा 14 जुलाई को वर्षा हुई है। 

उन्नत बांस शिल्प का दिया जा रहा प्रशिक्षण

पन्ना 14 जुलाई 14/राज्य बांस मिशन के तहत पन्ना जिले के दो चुने हुए बांस वर्तन बनाने वालों को उन्नत बांस शिल्प का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में बांस उपलब्ध हैं। यहां बडी संख्या में बांस के वर्तन बनाए जा रहे हैं। जिले के दो चुने हुए बांस शिल्पियों अच्छेलाल बेन तथा मुन्नीलाल बंशकार को 14 जुलाई से 25 जुलाई तक वन अनुसंधान केन्द्र जबलपुर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बांस शिल्पी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बांस शिल्पकारों को उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक बांस शिल्पी उत्तर वन मण्डल कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। 

शिष्य के उच्च पद प्राप्त होने पर गुरू को होता गर्व-श्री शर्मा

panna news
पन्ना 14 जुलाई 14/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गत दिवस महर्षि विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित शिविर का शुभारंभ करते हुए न्यायाधीश श्री अरविन्द शर्मा ने गुरू के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिष्य के उच्च पद प्राप्त होने पर गुरू को गर्व होता है। गुरू तथा शिष्य के मध्य जो संबंध है उसमें ईष्र्या नही होती है। अच्छा गुरू अथवा शिक्षक वही है जिसके विद्यार्थी अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं। सच्चे गुरू के बिना ज्ञान पाना संभव नही है। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के साथ खेलों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। प्रत्येक विद्यार्थी को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उनसे विधि के विपरीत कोई कार्य न हो। इसके लिए प्रमुख कानूनी प्रावधानों की जानकारी आवश्यक है। शिविर में समाज सेवी आशीष बोस ने संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों की जानकारी उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए। शिविर में विद्यालय के प्राचार्य श्री पी.के. दीक्षित ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा से ही उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों को ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करके उसे प्राप्त करने के प्रयास करने चाहिए। इसमें जो कठिनाई आती है उसे गुरूजनों के मार्गदर्शन से दूर करें। शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृतिका अवस्थी ने किया। शिविर में शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

शांति समिति की बैठक आज

पन्ना 14 जुलाई 14/इदुल फितर का त्यौहार 27 जुलाई को मनाया जाएगा। इस संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 15 जुलाई को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही है। इसकी अध्यक्षता कलेक्टर आर.के. मिश्रा करेंगे। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने शांति समिति के सभी सदस्यों तथा संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

लोक सेवा गारंटी योजना से हुए 500628 आवेदन पत्र निराकृत

पन्ना 14 जुलाई 14/आम जनता को तय समय सीमा में वांछित सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम लागू किया गया है। इसमें शामिल 21 विभागों की 101 सेवाओं में योजना के लागू होने से अब तक 5 लाख 628 आवेदन पत्रों का निराकरण तय समय सीमा में करके आवेदकों को वांछित सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। इस में जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी योजना यू.एस. अग्रवाल ने बताया कि अब तक सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक लाख 2 हजार 528, गृह विभाग द्वारा 2685, वित्त विभाग द्वारा 313, राजस्व विभाग द्वारा 1 लाख 83 हजार 87, परिवहन विभाग द्वारा 22092, वन विभाग द्वारा 1326, वाणिज्य उद्योग और रोजगार 5058 तथा ऊर्जा विभाग द्वारा 81244 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है। किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा 212, श्रम विभाग द्वारा 7417, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3928, नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 6436, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 23183, योजना विभाग 5806 तथा आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 122 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 40291, खाद्य विभाग द्वारा 10380, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकीय विभाग द्वारा 570 तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 3950 आवेदन पत्रों का तय समय सीमा निराकरण किया गया है। आवेदन पत्र आॅनलाईन दर्ज करके इनका आॅनलाईन निराकरण किया जा रहा है।

एडवांस पेमेन्ट पर करोड़ो की खरीदी, जिले की ३८० ग्राम पंचायतों के लिये कम्प्यूटर खरीदी का मामला विधानसभा पहुंचा
  • ई-पंचायत सोसाईटी भोपाल के आदेश पर पन्ना जिला पंचायत द्वारा की गई खरीदी.

panna news
पन्ना जिले की ३८० ग्राम पंचायतों में ई-पंचायत योजना के अंतर्गत कम्प्यूटर, एलसीडी टीवी सहित अन्य सामग्री की खरीदी का मामला विधानसभा पहुंच गया। मध्य प्रदेश राज्य ई-पंचायत सोसाईटी भोपाल के आदेश पर पन्ना जिले के ३८० ग्राम पंचायतों के लिये तमाम क्रय नियमावलियों को दरकिनार रखते हुये ४ करोड़ १० लाख ७० हजार रूपये की खरीदी पन्ना जिला पंचायत के माध्यम से खरीदे गये। करोड़ो रूपये की इस खरीदी को लेकर जो प्रकिृया अपनाई गई उसको लेकर बड़े पैमाने पर ऊपर से नीचे तक की सौदेबाजी होने की आशंकायें जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश स्टेट ई-पंचायत सोसाईटी भोपाल द्वारा पन्ना जिला पंचायत को ई-पंचायत योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों मे डेस्कटाप कम्प्यूटर, ४० एलसीडी कलर टीवी, लेजर प्रिंटर स्कैनर, पावर कंडीशनिंग इक्यूपमेन्ट इनवर्टर सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की खरीदी के लिये राशि प्रदान की गई। जिसमें भारत सरकार के दिशा निर्देशों के तहत जिन ग्राम पंचायतों मे ब्राण्ड बैण्ड ई-कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध हो वहां पर ई-पंचायत की स्थापना के लिये सामग्री खरीदे जाने के निर्देश थे। जिला पंचायत मे राशि भेजने के साथ ही ई-पंचायत सोसाईटी द्वारा एक पत्र भेजकर कम्प्यूटर सामग्री खरीदी के लिये लघु उद्योग निगम से पंजीकृत संस्था से खरीदी के आदेश दिये इतना ही नही सप्लायर द्वारा बगैर सामग्री सप्लाई के लिये पन्ना जिला पंचायत द्वारा २४ अगस्त २०१३ को क्रय आदेश के साथ ही अग्रिम भुगतान के रूप मे २ करोड़ ५ लाख ३५ हजार रूपये की राशि भुगतान कर दी।  आधी राशि के अग्रिम भुगतान के बाद लघु उद्योग निगम की पंजीकृत संस्था एसर इंडिया द्वारा जिले मे १ लाख ८ हजार रूपये की सामग्री ग्राम पंचायतों को सप्लाई कर दी।  और करीब ९ माह बाद ३८० ग्राम पंचायतों के लिये सप्लाई किये गये कम्प्यूटर की  शेष राशि २ करोड़ ५ लाखेेेे ३५ हजार रूपये का भुगतान कर दिया। सूत्र बताते है कि जिला पंचायत पन्ना को कम्प्यूटर सप्लाई के बाद क्रय नियमावली के तहत सप्लाई की गई सामग्री की गुणवत्ता की जांच जो तकनीकी स्तर के समिति से करवानी थी उस मामले को लेकर पूरी तरह से जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित इससे जुड़े अन्य अधिकारियों ने आंखों मे पट्टी बांध ली। सूत्रों के ऐसी चर्चायें है कि जिला पंचायत द्वारा जो द्वितीय किश्त का जल्दी भुगतान किया गया है उसमें बडी रकम सप्लायर से कमीशन के रूप मे डकारी गई है। 

तीन चैथाई ग्राम पंचायतों मे स्थापित ही नही हो पाये कम्प्यूटर
जानकारी के मुताबिक एसर इण्डिया कम्पनी भोपाल द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों के लिये जो १ लाख ८ हजार रूपये की कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री की सप्लाई की गई है वह सीधे ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों के हाथों मे सौपकर उसकी पावती ले ली जबकि कम्पनी की जिम्मेदारी यह होती थी कि जिन ग्राम पंचायतों के लिये सामग्री खरीदी गई उन ग्राम पंचायतों मे इसे स्थापित करवा देना चाहिये। परन्तु ऊपर से नीचे तक हुई सेंटिंग के खेल में तमाम बातों के दरकिनार कर दिया गया जिसकी परणिती इस रूप मे है कि खरीदी के करीब आठ माह से अधिक का समय हो गया है और तीन चैथाई से भी अधिक ग्राम पंचायतों के लिये खरीदी गई करोड़ो रूपये की सामग्री ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सचिवों के घरों की शोभा बढ़ा रहे है। 

एक सैकड़ा ग्राम पंचायतों मे बिजली भी नही
कम्प्यूटर टीवी सहित सभी उपकरण जिनकी खरीदी ग्राम पंचायतों के लिये की गई है इन ग्राम पंचायतों मे से एक सैकड़ा सेे भी अधिक ग्राम पंचायतों की हालत यह है कि पंचायतों के पास बिजली तक के कनेक्शन नही है ऐसे मे बगैर बिजली के ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को दी गई टीवी एवं कम्प्यूटर उनके घरों मे उपयोग होना स्वाभाविक है। कम्प्यूटरों की खरीदी ई-पंचायत योजना अंतर्गत की गई है जिसकी ई-कनेक्टिविटी के लिये ब्राड-ब्रैण्ड की सुविधा जरूरी हो जाती है किन्तु चुनिंदा ऐसी ग्राम पंचायतें है जिन ग्राम पंचायतों मे ब्राड-ब्रैण्ड सुविधा प्राप्त की जा सकती है। जिन ग्राम पंचायतों के लिये कम्प्यूटर सामग्री खरीदी गई है उनमें से कई ग्राम पंचायतें ऐसी है जहां पर किसी भी मोबाईल नेटवर्क की भी ई-कनेक्विटी नही हुई। साफ जाहिर है कि राजधानी स्तर से जो करोड़ो रूपये की कम्प्यूटर सामग्री क्रय नियमावलियों को दरकिनार रखते हुये खरीदी गई है उसमें बडे पैमाने पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार हुआ है। आर्थिक जानकारों का कहना है कि यदि ई-पंचायत सोसाईटी के आदेश पर ग्राम पंचायतों के लिये खरीदी गई कम्प्यूटर तथा अन्य सामग्री की खरीदी की जांच की जाये तो एक बडा घोटाला निकलकर सामने आयेगा। 

जिला पंचायत की सामान्य सभा से भी नही ली गई मंजूरी
जिला पंचायत पन्ना मे जनप्रतिनिधियों की एक चुनी हुई बॉडी है नियमानुसार जिला पंचायत द्वारा जो भी खरीदी की जानी चाहिये उसकी मंजूरी जिला पंचायत की सामान्य सभा से लेनी चाहिये। किन्तु ई-पंचायत सोसाईटी के आदेश पत्र को ही करोड़ो की खरीदी जो कि जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के आदेश पर हो गई उसमें चुनी हुई जिला पंचायत की बॉडी को भी नजरअंदाज कर दिया गया।

पवई विधायक मुकेश नायक ने विधानसभा मे उठाया मामला
पन्ना जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों के लिये ई-पंचायत योजना अंतर्गत कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्रियों का मामला विधानसभा तक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार ई-पंचायत सोसाईटी के आधार पर वित्तीय क्रय नियमावली एवं जिला पंचायत की सामान्य सभा को ताक पर रखकर एडवांस पेमेण्ट पर हुई खरीदी में अनियमितताओं की जानकारी सामने आने पर पवई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश नायक ने इस पर विधानसभा प्रश्र लगा रहा है जिसमेें सरकार से वर्ष २०१२ से लेकर वर्तमान स्थिति तक ग्राम पंचायतों मे खरीदे गये कम्प्यूटर तथा अन्य सामग्री की पूरी जानकारी चाही गई है। पवई विधायक मुकेश नायक के इस प्रश्र से खरीदी प्रकिृया से जुड़े अफसरों मे चिंताओं की लकीर खड़ी हो गई है। पवई विधायक मुकेश नायक ने भास्कर से बातचीत मे कहा है कि प्रदेश में लघु उद्योग निगम तथा अन्य संस्थाओं पर करोड़ो रूपये की खरीदियां हो रही है जो कि गुणवत्ता विहीन ही है साथ ही साथ खरीदी प्रकिृया मे नियमों को ताक पर रख कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पन्ना जिला पंचायत के साथ ही ई-पंचायत सोसाईटी के माध्यम से प्रदेश भर मे हुई खरीदी  को लेकर पूरी जांच होनी चाहिये ओैर हम इस पूरे मामले को गंभीरता के साथ उठा रहे है।

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

0
0
आज आयोजित होगा उच्च शिक्षा ऋण शिविर 

khandwa map
खण्डवा (14 जुलाई, 2014) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत खण्डवा अमित तोमर द्वारा बतलाया गया कि आज दिनांक 15 जुलाई 2014 को उच्च शिक्षा ऋण योजना अंतर्गत एस.एन. कॉलेज खण्डवा में शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक युवक उपस्थित होकर शासन की इस योजना का लाभ ले सकते हैं। ज्ञात हो कि 10$2 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपरांत इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, कृषि, मेडिकल, पॅरामेडिकल, बीबीए/एमबीए एवं बीएड के कोर्स अथवा अन्य व्यवसायिक कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क हेतु ऋण की आवश्यकता होती है, ऐसे विद्यार्थी इस मेले के माध्यम से उच्च शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकते हैं। सीईओ जिला पंचायत द्वारा बतलाया गया कि उच्च शिक्षा ऋण योजनांतर्गत बैंकों के माध्यम से 4 लाख रूपये तक का ऋण बिना किसी जमानतदार/कॉलेेटरल सिक्यूरिटी के सिर्फ माता,पिता, अभिभावक सह-ऋणी के आधार पर, 4 से 7.50 लाख रूपये तक के ऋण बैंक को स्वीकार्य जमानतदार के आधार पर एवं 7.50 लाख रूपये से अधिक के ऋण कॉलेटरल सिक्यूरिटी के आधार पर दिया जाता है। उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना के माध्यम से प्रदेश के प्रतिभावान उच्च शिक्षा आकांक्षी छात्र/छात्रा जो संसाधनों के अभाव में बैंक को कॉलेटरल सिक्यूरिटी देने में असमर्थ हों उनके लिये राज्य शासन द्वारा ऋण गारंटी का प्रावधान किया गया है साथ ही बतलाया गया है कि इस योजना की पात्रता हेतु संबंधित विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम रूपये 5 लाख होनी चाहिये साथ ही शैक्षणिक रिकार्ड उत्कृष्ट हो व उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्था में उसका चयन हुआ हो। 

यह भी बताया गया है कि इस वर्ष से  संबंधित विद्यार्थी शासन द्वारा बनाये गये हायर एजुकेशन लोन एप्लीकेशन मॉनिटरिंग सिस्टम (एच.ई.एल.ए.एम.एस.) सॉटवेयर के माध्यम से स्वयं ही ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

0
0
उप जिला पंजीयक को निलंबित करने के निर्देश

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सोमवार को टीएल बैठक में विदिशा के तत्कालीन प्रभारी उप पंजीयक श्री राजेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए है। ज्ञातव्य हो कि आदिवासी श्रीमती रामकली बाई दरोई के स्वामित्व व अधिपत्य भूमि को बिना अनुमति एवं आराजी को फर्जी मुख्तारआम बनकर फर्जी तथा गलत तरीके से सांठ गांठ कर विक्रय करने की रजिस्ट्री करने पर तत्कालीन उप पंजीयक श्री वर्मा के खिलाफ निलम्बन की और तत्कालीन पटवारी के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वृृद्धापेंशन की राशि हितग्राहियों के खातो में हर माह की पांच तारीख तक पहुंचे की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, नगर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की ऊंचाई बढ़ जाने से वर्षारूपी जल निकासी के तमाम प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों को वनाधिकार भू पत्र प्रदाय करने है उनके दावे आपत्तियों पर पुनः विचार हेतु शासन द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए है का क्रियान्वयन समय सीमा में किया जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रदेश का नाम गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराए जाने हेतु पौधरोपण कार्यक्रम 27 जुलाई को पूरे प्रदेश में एक साथ करोड़ो की संख्या में पौधे रोपित किए जाने है इस बावत् जिले में अब तक की गई तैयारियों का भी उन्होंने जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने बताया कि हरियाली महोत्सव के तहत ग्रामों में 55 हजार, स्कूलों एवं जन अभियान परिषद के द्वारा क्रमशः 25-25 हजार और नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से 35 हजार पौधे जिले में रोपित किए जायेगे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि विदिशा नगर के तिराहा और चैराहो के सौंदर्यीकरण हेतु पृृथक से कार्य योजना बनाई जाएं। उन्होंने स्कूलों के माध्यम से बनाएं जाने वाले जाति प्रमाण पत्र की भी समीक्षा की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई टीएल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, अपर कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाठी, स्थानीय एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु अनुविभागवार रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और विकासखण्डवार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्थानीय तहसीलदार को बनाया गया है। विदिशा विकासखण्ड के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार श्री रविशंकर राय को इसी प्रकार ग्यारसपुर के लिए श्री ब्रजेश सक्सेना, बासौदा हेतु श्री उपेन्द्र चैहान, नटेरन के लिए डाॅ अर्चना शर्मा, कुरवाई हेतु श्री मनीष शर्मा, सिरोंज के लिए श्री रवीश श्रीवास्तव और लटेरी विकासखण्ड के लिए लटेरी तहसीलदार श्री सुनील डाबर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिले में अब तक 151.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज, एक दिन मेें 25.9 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले में इस साल अब तक 151.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल उक्त अवधि मेें 581.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलों में स्थित वर्षामापी यंत्रो पर दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। बासौदा में 188.8 मिमी, गुलाबगंज में 184 मिमी, ग्यारसपुर में 170 मिमी, नटेरन में 157 मिमी, विदिशा में 155.4 मिमी, कुरवाई में 154.4 मिमी, लटेरी में 114 मिमी और सिरोंज में 85.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै।सोमवार की प्रातः आठ बजे तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार ग्यारसपुर में 57 मिमी, विदिशा में 28 मिमी, नटेरन में 34 मिमी, गुलाबगंज में 25 मिमी, लटेरी में 22 मिमी, सिरोंज में 19 मिमी, बासौदा में 11.2 मिमी और कुरवाई में एक मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (14 जुलाई)

0
0
केन्द्र के फैसले के बाद वनभूमि के चक्कर में उलझी योजनाओं के खुले रास्ते

uttrakhand map
देहरादून, 14 जुलाई (राजेन्द्र जोशी)।उत्तराखंड वनों से भरा पुरा क्षेत्र है, इस क्षेत्र के पहाड़ और जंगल भले ही पूरे देश को प्राणवायु के रूप में करोड़ो की राशि दे रहे है पर यही वन उत्तराखण्ड की विकास की राह में रोड़ा बन रहे है। सच तो यही है कि पहाड़ों का विकास इन वनों के कारण रूक रहा है जिस पर सरकारें प्रयास तो कर रही पर उनका लाभ आम आदमी को नही मिल पा रहा है। गौरा देवी ने चिपको आंदोलन के माध्यम से जिन पेड़ो की बचाने की मुहिम चलाई थी, जिसे चंडी प्रसाद भट्ट, सुन्दर लाल बहुगुणा जैसे अनगिनत लोगों ने अपना समर्थन दिया था, आज यही जंगल पहाड़ के विकास को रोकने का काम कर रहे है। आंकड़े बताते है लगभग पांच सौ प्रकरण सड़कों, परियोजनाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं के ऐसे है जिन पर वनभूमि के कारण ही अड़ंगा लगा हुआ है। उत्तराखण्ड के लगभग सभी 13 जिले इन मामले में फंसे हुए है। एकेले अल्मोड़ा जनपद के 65 ऐसे मामले है जो वन भूमि के कारण सिरे नही चढ़ पा रहे है। यही स्थिति अन्य जनपदों की भी है जिनमें राजधानी देहरादून भी शामिल है। अब नई केन्द्र सरकार ने ऐसे फैसले लिये है जिनसे इन अडचनों को दूर करने का रास्ता साफ हो रहा है। अब अड़चन दूर होने के बाद विकास को पर लगने की संभावनाए जगने लगी है। इन फैसलो में पांच हेक्टयेर तक वनभूमि हस्तांरण का अधिकार प्रदेश को दिया जाना है। प्रदेश के वन विभाग के दिये गये आंकड़ों को माना जाए तो उत्तराखण्ड में 70 फीसदी से अधिक क्षेत्र वनभूमि है। पूर्व सीएम एवं वर्तमान संासद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने कार्यकाल में इन वनों की एवज में करोड़ो की राशि पर्यावरणीय सेवा देने के लिए मांगी थी जिसे तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरी तरह खारिज कर दिया था। आंकाड़ो की माने तो उत्तराखण्ड के हजारों हेक्टेयर में फैले वन एक सौ सात अरब रूपये की पर्यावरणीय सेवा दे रहे है जिनमें प्राणवायु आक्सीजन प्रमुख रूप से शामिल है। इसकी एवज में केन्द्र सरकार ने भी एक हजार करोड़ रूपये का हरियालाी बोनस देने को कहा था लेकिन अब तक राज्य को एक रूपया भी नही मिला है जो इस बात का संकेत है केन्द्र की तत्कालीन सरकार उत्तराखण्ड के प्रति न तो सजग थी और नही नवसृजत राज्य को लाभ पहुंचाना चाहती थी। समाजसेवी डाॅ. बालेश्वर पाल का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्तराखण्ड में श्रेष्ठ कार्य हो रहा है। इसके बावजूद केन्द्र ने प्रदेश को कुछ भी नही दिया था। उन्होंने कहा कि नई सरकार जो नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सत्तारूढ़ है उससे निश्चित रूप से कुछ ना कुछ लाभ प्रदेश को होगा। उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार हाने के बावजूद बाजपेयी जी ने उत्तराखण्ड को विशेष राज्य को दर्जा दिया था पर कांग्रेस ने आते ही उसकी अवधि घटा दी जिससे प्रदेश का अच्छा खासा नुकसान हुआ। यही बात व्यवसाय से चिकित्सक पूर्व मुख्य भेषज विशेषज्ञ डाॅ. शम्भू शरण मिश्र भी मानते है। उनका कहना कि उत्तरखण्ड पा्रणवायु आक्सीजन का नही औषधीय पौधे का भी कोष है। रामायण काल में यही से संजीवनी बूटी ले जाकर हनुमान जी ने लक्ष्मण जी के प्राणों की रक्षा की थी । भले ही यह पुरानी बात हो गयी है पर आज भी उत्तराण्ड में ऐसे दुर्लभ औषधीय पौधे है जो पूरे देश को स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वस्थ्य रख सकते है जो अपने आप में एक विशिष्ट उपलब्धता है। पृथक राज्य उत्तराखंड के तेरह जनपदों में से सभी जनपद वनों से घिरे हुए है। हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर,चमोली, उधमसिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़ आदि वनों से अच्चाछित है । पहाड़ और वन दोंनों उत्तराखण्ड के आधार है लेकिन विकास योजनाओं  को धरातल पर उतारने के लिए वनभूमि हस्तांरण जरूरी हंै। लगभग पांच सौ प्रकरण जो अब तक लंबित है इसी व्यवस्था के प्रतीक है। वन विभाग की सूत्रों की माने तो जो योजनाएं लंबित है उनमें सड़क शिक्षा, स्वास्थ्य बिजली, पानी जैसी योजनाएं शामिल है। से सभी योजनाएं कही ना कही वनों से होकर जाना जाती है अथवा वन भूमि अनके आड़े आ रही है। आंकड़े बताते है कि लगभग पांच सौ मंे से पौने तीन सौ योजनाएं अब क्रियान्वयन होने की स्थिति में हो रही है। इनकी पत्रवालियां चल रही है। कुछ प्रकरणों में सैद्वान्तिक स्वीकृति मिलने वाली है और कुछ में काम चलने वाला है। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि वर्तमान केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पांच हेक्टेयर तक की वनभूमि का हस्तांरण का अधिकार प्रदेश सरकार को सौंप दिया है। जो उत्तराखण्ड जैसे राज्य के लिए वरदान साबित हो सकता है। यदि इस निर्णय पर अम्ल शुरू हो गयी तो लगभग सभी परियोजनाएं प्रदेश की वनभूमि क्षेत्र के कारण लंबित नही होगी और प्रदेश को इनका लाभ मिलने लगेगा। 

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठे शिक्षक

काशीपुर, 14 जुलाई (निस)। श्री गुरूनानक सीनीयर सैकेन्ड्री स्कूल के प्रबंधन द्वारा निकाले गए शिक्षकों ने जान से मारने की धमकी देने व पूर्व लिखित समझौते पर जबरन हस्ताक्षर कराये जाने के मामले में प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही न होने के विरोध में तहसील परिसर में प्रशासन व स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रर्दशन करते हुए धरना शुरू कर दिया है। शिक्षकों ने प्रबंधकों से अपनी जान का खतरा बताया है। विदित हो कि कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरूनानक सीनीयर सैकेन्ड्री स्कूल प्रबंधन ने तीन शिक्षकों का गेट बंद कर दिया था। जबकि एक शिक्षक कुलविन्दर सिंह को स्कूल विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में निलम्बित कर दिया था। तभी से शिक्षक स्कूल के बाहर सड़क पर धरने पर बैठे थे, परन्तु स्कूल प्रबंधक नु पुलिस से साठगांढ कर उन्हें वहां से हटवा दिया। शिक्षकों का आरोप है कि उन्हें धरना-प्रर्दशन करने के लिए डराया धमकाया जा रहा है। कई बार प्रबंधन द्वारा उनके साथ मारपीट भी की गई। शिक्षकों का कहना है कि लगातार धमकाने से उनकी सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है। बीते शनिवार को निकाले गए शिक्षकों ने तहसीलदार चतुर सिंह बिष्ट को सम्पूर्ण प्रकरण से अवगत करा स्कूल प्रबंधन से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाने के साथ ही शिक्षकों ने सुरक्षा न मिलने पर तहसील में धरना देने की चेतावनी दी थी। सोमवार को अपने तयशुदा कार्यक्रम के मुताविक पीडित शिक्षकों ने तहसील पहुंच प्रशासन व स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रर्दशन करते हुए तहसील परिसर में धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे नही मान ली जाती तब तक उनका धरना-प्रर्दशन जारी रहेगा। धरने पर बैठने वालों में मनप्रीत सिंह, योगेश शर्मा, कुलविन्दर सिंह, दिनेश नेगी, महेश चन्द्र पड़लिया, सतीश चन्द्र, इन्द्रपाल सिंह, मनवर सिंह, सुखविन्दर सिंह आदि है। 

सड़क दुर्घटना में तीन घायल

काशीपुर, 14 जुलाई (निस)। एक सड़क दुर्घटना में दम्पत्ति समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हे राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जिनमें से एक युवक की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने उसे अन्यत्र रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार बाजपुर रोड स्थित आलू फार्म की टावर कालौनी निवासी राजपाल (55) पुुत्र गंगाराम आज प्रात: अपनी पत्नि वीना (45) के साथ मोटरसाइकिल से किसी काम से काशीपुर आया था। वापस घर लौटते समय उनकी मोटरसाइकिल आलू फार्म के समीप प्राइमरी स्कूल मोड़ पर पैदल सड़क पार कर रहे राहगीर अभिषेक शुक्ला पुत्र महेशचंद्र शुक्ला से जा टकरा गई। जिससे मोटरसाइकिल असन्तुलित होकर सड़क किनारे फिसल गई। जिससे राजपाल, वीना व अभिषेक गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उनके परिजनों द्वारा राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां अभिषेक की हालत को चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने अन्यत्र रेफर कर दिया है। अभिषेक मूल रूप से शाहजहांपुर का निवासी है। वह यहां एक स्टील फैक्ट्री में अपने एक रिश्तेदार से मिलने आया था। 

हाईकोर्ट के आदेशों का हो पालन 

देहरादून, 14 जुलाई (निस)। गढ़वाल कमीशनर सीएस नपलच्याल ने कैंप कार्यालय में सोमवार को विक्रम, आॅटो और सिटी बस संचालकों की बैठक ली। बैठक में गढ़वाल कमीशनर ने परिवहन विभाग को निर्देश जारी किए हैं कि हाईकोर्ट के आदेशों को सख्ती से पालन किया जाए। इसके साथ ही ठेका परमिट पर चल रहे विक्रम, आॅटो और टाटा मैजिक संचालकों की स्टैज कैरिज में बदलने की मांग पर अगर कुछ हो सकता है तो उसे देखा जाए। सोमवार को ईसी रोड स्थित गढ़वाल कमीशनर कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में गढ़वाल कमीशनर ने सिटी बस, विक्रम संचालक, आॅटो और टाटा मैजिक संचालकों की परेशानी सुनी। सभी ने अपनी-अपनी परेशानी बताई। साथ ही अधिकारियों द्वारा की जा रही एक तरफा कार्यवाही के बारे में बताया। इस मौके पर आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने कहा कि कोई भी परमिट शर्तों का पालन नहीं कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ठेका परमिट को स्टैज कैरिज में बदलने की मांग कर रहे सभी लोग प्रार्थना पत्र कार्यालय में जमा किया जाए। बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन रामप्रकाश राठौर, महानगर सिटी बस यूनियन अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल, दून जनकल्याण सेवा समिति अध्यक्ष सतीश कुमारा, दून आॅटो रिक्शा यूनियन पंकज अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में सभी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को दिये बरसात के चलते सर्तक रहने के निर्देश

देहरादून, 14 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि मानसून के दृष्टिगत जनपदों में सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों का पूरा पालन किया जाय। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जिन क्षेत्रों में भारी वर्षा संबंधी चेतावनी जारी की गई है, वहां पर समय से सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था चाकचैबंद कर ली जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि नदी किनारे और असुरक्षित स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाय। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि मानसून को देखते हुए जनपदों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध रहे। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया है कि मानसून को देखते हुए यात्रा पर आने से पूर्व मौसम संबंधी जानकारी प्राप्त कर ही आगे बढ़े। उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि चारधाम यात्रा की जानकारी हेतु स्थापित कंट्रोल रूम को और अधिक सक्रिय व प्रभावी किया जाय और मौसम संबंधी सूचनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम को और अधिक सक्रिय बनाया जाय। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती 24ग7 करें। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को भी पूरी तरह से मुस्तैद रखें। उन्होंने कहा कि वर्षा के कारण यदि किन्ही क्षेत्रों में सडक बंद होती है, तो उसको खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग एवं बी.आर.ओ. आपसी समन्वय से कार्य करते हुए तत्काल सड़कों को आवागमन हेतु उपलब्ध कराएं, ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो।  

श्रद्धालुओ के जत्थे का स्वागत

लालकुआं, 14 जुलाई (निस)। अमरनाथ यात्रा को गये श्रद्वालुओं के दूसरे जत्थे के शहर मे पहुचने पर नगर की जनता ने बमबम भोले के उदघोष के साथ उनका भव्य स्वागत किया। बाबा बर्फानी के दर्शन कर लौटे यात्रियों ने कहा कि बाबा बर्फानी के साक्षात दर्शन से उनको बहुत ही आत्मीय शान्ति मिली है। सात सदस्यो के इस दल मे दयानाथ प्रजापति, प्रकाश जोशी, सुन्दर पाल खुराना, डाक्टर मनोहर लाल, व्यापार मंण्ड़ल के उपाध्यक्ष भुवन पांण्ड़े कुणाल बिष्ट, नीरज सिह, अभिषेक सक्सेना ने बालटाल पर रूककर बाबा बर्फानी के दर्शन को जा रहे दल के सदस्यो की सेवा भी की  तथा बाबा बर्फानी के अलावा शेषनाग, गणेश जी एवं माता पार्वती के दर्शन करने के बाद मनीग्राम तीर्थस्थल, भवानी मंदिर के साथ माता वैष्णो देवी के भी दर्शन किये। इस दौरान उनके स्वागत को पहुचे विनोद श्रीवास्तव, धनसिह बिष्ट, नारायण बिष्ट, लक्ष्मण खाती, अरूण प्रकाश, संजय जोशी, संजय अरोरा संजीव शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे। 

पाॅलीथीन पर रोक लगाने को सौंपा ज्ञापन

लालकुआं, 14 जुलाई (निस)। जनसरोकार मंच ने लालकुआं नगर व लालकुआं तहसील क्षेत्र में प्रयोग की जा रही पाॅलीथीन में रोक लगाने व हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करवाने से सम्बंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
सोमवार को लालकुआं तहसील में एकत्र हुए जनसरोकार मंच के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को संबोंधित ज्ञापन की काॅपी तहसीलदार लालकुआं को सौंपते हुए कहा कि पौलीथीन से पर्यावरण पर होने वाले नुकसान पर हाल ही में पर्यावरणविद् प्रो अजय रावत की याचिका पर हाईकोर्ट द्वारा पाॅलीथीन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देष जारी किए थे। उन्होंने एसडीएम से लालकुआं तहसील क्षेत्र में 40 माईक्रोन से कम की पाॅलीथिन में प्रतिबंध लगाने की मांग की।ज्ञापन देने वालों में जनसरोकार मंच के सुनील पंत, संजय दुम्का, उमेश जोशी, सुरेश शर्मा, उत्पल मंडल, हरीश पाण्डे, प्रकाश काण्डपाल, मदन नेगी शामिल थे।

अवैध निर्माण किया ध्वस्त

लालकुआं, 14 जुलाई (निस)। उपजिलाधिकारी ने नगर के गोयल कम्पाउण्ड में हो रहे निर्माण को अवैध करार देते हुए जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान उन्होने कहा कि राजस्व की भूमि में अवैध निर्माण किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जाएगा। प्राप्त समाचार के अनुसार नगर के गोयल कम्पाउण्ड में स्थित पिक्चर हाल स्वामी द्वारा वहां पर पक्का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी सूचना पर सोमवार की सांय को उपजिलाधिकारी हरबीर सिंह जेसीबी लेकर लालकुआं पहुचे। जिन्हांेने निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान पिक्चर हाल स्वामी व उसके पाटनरों द्वारा उपजिलाधिकारी को बताया कि उनकी जमीन नगर की अन्य जमीनों की तरह ही है। जिसमें न्यायालय में चले वाद को भी वह जीत चुके है। परन्तु उपजिलाधिकारी ने उनकी एक नही सुनते हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

मलबा आने के कारण कई घंटो बंद रहा कैंपटी-मसूरी मार्ग

मसूरी, 14 जुलाई (निस)। मसूरी कैपंटी में देर रात हुई तेज बारिश के कारण सड़क के उपर डाला गया पूरा मलबा मुख्य मार्ग पर आ गया। जिस कारण देर रात से सुबह तक मसूरी कैंपटी मार्ग बंद रहा । जिसके बाद कैंपटी पुलिस ने जेसीबी बुलाकर मार्ग खुलवाया। देर रात हुई बरसात के कारण मसूरी कैंपटी मार्ग पर मलबा आ जाने से घंटो बंद रहा,जिसमें एक मारुती कार व टमाटर से भरी यूटिलिटि भी फसी रही। जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाया और वाहनों को मलबे से बाहर निकाला। वहीं कैंपटी में पहाड़ टूटने से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिस कारण कैंपटी फ ाल की झील भी खतरे की जद में आ गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पास ही एक पंाचसितारा होटल का निर्माण चल रहा है। जो कि मलबे को सड़क के किनारे डंप कर रहे हैं जिस कारण हल्की सी बरसात में मलबा सड़क पर आ जाता है और वाहन घंटों तक फंसे रहते हैं।

निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर मंे हुये कई जांच

ऋषिकेश, 14 जुलाई (निस)। परनो रिकार्द इंडिया और हिंदुस्तान नेषनल ग्लास एंड इंडस्ट्रीज़ लि. ने निषुल्क दो दिवसीय नेत्र एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच लगाया। इस क्षेत्र के 3000 से भी अधिक ट्रक ड्राइवरों के लाभ के लिए ऋषिकेष ट्रक आनर्स ऐसोसिएषन के कार्यालय में आयोजित किया गया है जहां ट्रक चालक आंखों और स्वास्थ्य की निषुल्क जांच और चिकित्सों का परामर्ष प्राप्त कर सकते हैं। कम्पनी द्वारा इसी तरह के षिविर पहले भी हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेष और पंजाब में आयोजित किए जा चुके हैं। इस षिविर में योग्य चिकित्सकों और नेत्र विषेषज्ञों के एक प्रतिष्ठित पैनल की सेवाएं मिलेंगी जिसकी व्यवस्था परनो रिकार्द इंडिया द्वारा नवीनतम उपकरणों की सहायता से ड्राइवरों के विस्तृत नेत्र परीक्षणों और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के लिए की जाएगी। कम नेत्रदृष्टि वाले ड्राइवरों को नियमित नेत्र जांच के लिए परामर्ष के साथ-साथ निषुल्क चष्मे भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस षिविर का उद्घाटन श्री दीप शर्मा, चेयरमैन नगरपालिका, ऋषिकेष की उपस्थिति में हुआ, जिन्होने सड़क सुरक्षा के बारे में चालकों को संबोधित किया और उन्हें षिविर में उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया। अपने उद्बोधन के दौरान, उन्होने इस इस बात पर ज़ोर दिया कि परिवारों का महत्व सबसे अधिक होता है, और किसी भी त्रासदी की स्थिति में उन्हें ही सबसे अधिक पीड़ा झेलनी पड़ती है, इसलिए ड्राइवरों को रक्षात्मक वाहन चालन और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। श्री दीपक कैट्टी, हैड - सेल्स एंड डिवेलेपमेंट, परनो रिकार्द इंडिया ने कम्पनी की तरफ से संबोधित किया और उन्होने कम्पनी के ‘डोन्ट ड्रिंक एंड ड्राइव’ पहल को प्रोत्साहित करने के बारे में जानकारी दी। संदेष की महत्व को बढ़ाने के लिए, कम्पनी ने ‘घर जल्दी आना। पी कर गाड़ी मत चलाना’ संदेष के विषेष रूप से बनाए गए फोटो फ्रेम वितरित किए। ट्रक ड्राइवरों को इन फोटो फ्रेम्स में अपने साथ अपने परिवार की फोटो लगाने के लिए प्रोत्सािहत किया गया और इसे अपने ट्रक के डैषबोर्ड पर लगाने के लिए कहा गया ताकि यह उन्हें अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वाह के लिए सतर्कता की लगातार याद दिलाता रहे।

पावर हाउस में व्यापारियों का हंगामा, कैश काउंटर पर ठोके ताले

रुद्रपुर, 14 जुलाई (निस)। विद्युत समस्याओं को लेकर उद्योग व्यापार मण्डल के बैनर तले भारी संख्या में व्यापारियों ने काशीपुर मार्ग स्थित नवोदय विद्यालय के समीप पावर हाउस में जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया और विरोध स्वरूप कैश काउंटर पर ताले भी ठोंक दिये। बाद में उप महाप्रबंधक से हुई वार्ता के पश्चात व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। इससे पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा व कोषाध्यक्ष मनोज छाबड़ा के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी पावर हाउस में एकत्र हुए जहां उन्होंने विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कहा कि विभाग द्वारा पिछले काफी समय से घंटों अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिससे आम जनता के साथ साथ व्यापारी वर्ग को भी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है और व्यापार पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैै। उन्होंने कहा कि बार बार आग्रह करने के बाद भी विभाग द्वारा बाजार क्षेत्र में जर्जर विद्युत तारों को बदला नहीं जा रहा जिस कारण आयेदिन दुर्घटनायें घटित हो रही हैं। यदि कोई गंभीर घटना घटित होती है तो इसके लिए पूरी तरह से विभाग की जिम्मेदारी होगी। वक्ताओं ने कहा कि विद्युत समस्या के समाधान के लिए पिछले काफी समय से नगर के विभिन्न स्थानों पर नये ट्रांसफार्मर लगाये जाने की मांग की जा रही है लेकिन विभाग द्वारा कुछ ही स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगाये जा रहे हैं जिससे रोष उभरना स्वाभाविक है। वक्ताओं ने कहा कि विद्युत बिल अदा करने के लिए आने वाले व्यापारियों को कैश काउंटर कम होने से परेशानियों से जूझना पड़ता है इसलिए भुगतान जमा करने के लिए विभाग द्वारा अतिरिक्त कैश काउंटर खोले जायें। धरनास्थल पर विद्युत उप महाप्रबंध्क से दूरभाष पर हुई वार्ता के पश्चात व्यापारियों ने ध्रना प्रदर्शन समाप्त किया। वार्ता में कल 15 जुलाई को डीजीएम कार्यालय में अधिशासी अभियन्ता क्षेत्रा के समस्त एसडीओ व जेई के साथ व्यापारी प्रतिनिधियों की संयुक्त वार्ता करने का निर्णय लिया गया। धरना प्रदर्शन करने वालों में युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश कामरा, जिम्मी मुंजाल, अमित बांगा, बलराम अग्रवाल, विजय विरमानी, पवन गाबा, अमित दाबड़ा,सुशील गाबा, संदीप डोगरा, मदन गुम्बर, गौरव अनेजा, विनित जैन, सन्नी पुनियानी आदि शामिल थे।

उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने झौंकी पूरी ताकत। 

डोईवाला, 14 जुलाई (निस)।   भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने उपचुनाव के प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। वही निर्दलीय उम्मीदवार दोनो दलों के पीछे लगे हुए है। 21 जुलाई को होने वाले मतदान को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं कर वोट मांगे। भाजपा ने अपनी रणनीति के तहत भीतरी स्तर पर अपना जाल बिछाना षुरु कर दिया है। जिसके लिए भाजपा ने डोईवाला विधानसभा के 150 बुर्थो के प्रत्येक बुथ पर एक वरिश्ठ  नेता को जिम्मेदारी सौंपी दी है। भाजप प्रत्याषी त्रिवेन्द सिह रावत सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर लोगो ंसे वोट मांग रहे है। वही कांग्रेस प्रत्याषी हीरा सिह बिश्ट भी ग्रामीण क्षेत्रों में अपना तुफानी दौरे में जुटे है। मतदान को छह दिन षेश रह गये है। लेकिन भाजपा और कांग्रेस की और से डोईवाला विधानसभा के प्रचार प्रसार के लिए कोई भी राश्ट्ीय नेता अभी तक नही आया है। जिसकी वजह से अभी तक कोई भी बड़ी जनसभा नही पायी है। भाजपा से सांसद भगत सिह कोष्यारी और डा. रमेष पोखरियाल निषंक भाजपा के प्रत्याषी त्रिवेन्द्र सिह रावत के प्रचार में जुटे है। वही कांग्रेस सरकार के केबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिह नेगी और खेल मंत्री दिनेष अग्रवाल कांग्रेस के प्रत्याषी हीरा सिह बिश्ट के प्रचार प्रसार में जुटे है। 

ग्रामीणों को दिया मुर्गी एवं पशुपालन का प्रशिक्षण

रुद्रप्रयाग, 14 जुलाई (निस)। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरा¢जगार प्रशिक्षण संस्थान क¢ तत्वावधान में अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के जागतोली गांव में आयोजित छह दिवसीय मुर्गी पालन एवं उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का समापन हो गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 महिला-पुरूषों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान परियोजना पशुपालन विभाग से आए डाॅक्टरों ने प्रशिक्षणार्थियों को को मुर्गी पालन और पशुपालन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसके साथ ही विभाग की कई स्वरोजगार योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर संस्थान क¢ निदेशक पीसी जोशी ने बताया कि जिले में आपदा के बाद लोगों के रोजगार को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है, जिस कारण कई लोग बेरोजगार भी हो गये हैं। ऐसे में उन्हें मेहनत सेे काम कर पुनः अपने स्वरोजगार को स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार पर संस्थान विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण दे रहा है, ताकि ग्रामीण युवा प्रेरित होकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकें और अपने एवं देश के विकास में महत्वपूणर््ा योगदान दे सकें। संस्थान के प्रशिक्षक वीर¢न्द्र बत्र्वाल ने प्रशिक्षाणार्थियों को जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान का मुख्य उददेश्य ग्रामीण बेरोजगारों को स्वरा¢जगार क¢ प्रति जागरूक व प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वह अपने पैर पर खड¢़ हो सक¢ं। जिससें रोजगार के साथ-साथ पहाड़ का पलायन भी रूक सके। प्रशिक्षक अजय नौटियाल ने बेरोजगारों को संस्थान द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण क¢ बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर रविन्द्र सिंह, भरत सिंह, गिरधारी सिंह, संजय सिंह, कमला देवी, हरीश लाल, चंनद्रप्रकाश, यशवंत सिंह कई मौजूद थे।

विद्युत लाइनों को दुरूस्त करने की मांग 

रुद्रप्रयाग, 14 जुलाई (निस)। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण धनपुर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने विद्युत तारों को पेड़ों से बांध रखा है। कई विद्युत पोल सड़ चुके हैं और तारे जमीन पर गिर चुकी हैं। जबकि क्षेत्र के अधिकांश विद्युत ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। ऐसे में क्षेत्रीय के जनता के साथ कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्रीय लोगों ने विद्युत विभाग से शीघ्र ही धनपुर क्षेत्र में विद्युत लाइनों को दुरूस्त करने की मांग की है। धनपुर संघर्ष समिति के अध्यक्ष राय सिंह बिष्ट, महामंत्री मोहन सिंह सिंधवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्यारी देवी, सुरेन्द्र सिंह, कलावती देवी, बलदेव लाल, मासन्ती देवी, निलम देवी, सुधा देवी सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही कभी भी क्षेत्रीय ग्रामीणों पर भारी पड़ सकती है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने क्षेत्र में विद्युत तारों को पेड़ों से बांध रखा है। जगह-जगह विद्युत विभाग द्वारा लगाये गये विद्युत पोल भी सड़ चुके हैं। जिस कारण क्षेत्र में विद्युत लाइन भी कई स्थानों पर झूल रही है। इतना ही नहीं विद्युत लाइनें ग्रामीणों के खेतों से खुले होकर गुजर रही हैं। बरसात के दौरान ग्रामीणों को कभी भी खतरा पैदा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग ने शीघ्र ही धनपुर क्षेत्र की विद्युत लाइनों को शीघ्र दुरूस्त नही किया तो ग्रामीणों को विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन छेड़ने के लिये बाध्य होना पड़ेगा। 

निर्वाचन को लेकर रिटर्निंग आॅफिसर तैनात

रुद्रप्रयाग, 14 जुलाई (निस)। त्रिस्तरीय पंचायतों के बाद कई ग्राम पंचायतों के सदस्य और प्रधानों का निर्वाचन प्रत्यादिष्ट हो जाने के कारण नामांकन के दौरान विभिन्न पदों/स्थानों पर नामांकन न होने के कारण अथवा अन्य कारणों से रिक्त रह गये ऐसे सभी रिक्त पदों पर निर्वाचन कराये जाने के लिये कार्यक्रम अधिसूचित किया गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ राघव लंगर ने बताया कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में विकास खण्ड ऊखीमठ में रिक्त पदों/स्थानों पर निर्वाचन कराये जाने के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारी ऊखीमठ केएस राणा को रिटर्निंग आॅफिसर एवं सभी पांच न्याय पंचायतवार सहायक रिटर्निंग आफिसरों की तैनाती की गई है। विकास खण्ड अगस्त्यमुनि में रिक्त पदों/स्थानों पर निर्वाचन के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारी अगस्त्यमुनि कुन्दी लाल रडवाल को रिटर्निंग आॅफिसर तथा सभी 13 न्याय पंचायतवार सहायक रिटर्निंग आॅफिसर तैनात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड जखोली में रिक्त पदों/स्थानों पर निर्वाचन कराये जाने के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारी जखोली कुंवर सिंह को रिटर्निंग आफिसर तथा ब्लाक की सभी नौ न्याय पंचायतवार सहायक रिटर्निंग आफिसर तैनात किये गये हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि रिक्त पदों/स्थानों के लिये मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ रमेश नितवाल एवं अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई सिंचाई खण्ड जखोली पवन कुमार को रिजर्व रिटर्निंग आॅफिसर तथा तीन रिजर्व सहायक रिटर्निंग आॅफिसरों की भी तैनाती की गई है। बताया कि नियुक्त सभी रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसरों को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने से मतगणना समाप्ति तक की सभी कार्यवाही अपनी देख-रेख में सम्पन्न कराने के निर्देश दिये हैं।

गांवों के सर्वांगीण विकास का लिया संकल्प

रुद्रप्रयाग, 14 जुलाई (निस)। विकासखंड़ ऊखीमठ के अन्तर्गत 22 ग्राम पंचायतों में खुली बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न समितियों का गठन कर वार्ड सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई और गांवों के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को भी भावभीनी विदाई दी गई। ग्राम पंचायत किमाणा में प्रधान इन्द्रा देवी व सारी में प्रधान घनश्याम लाल सहित पूरे विकासखंड़ के अन्तर्गत 22 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में खुली बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक में नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण एवं कार्य समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति एवं जल प्रबंध समितियों का गठन कर वार्ड सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप भंडारी ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि एक सप्ताह बाद सभी ग्राम पंचायतों के दस्तावेज आॅन लाइन हो जाएंगे, इसलिए पंचायतों के दस्तावेजों में त्रुटियां हों तो वे एक सप्ताह के भीतर त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं। बैठक में सभी नव निर्वाचित पंचायत प्रतिधिनियों ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे पांच वर्षो तक जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेगें तथा सभी को साथ लेकर गांवों का विकास किया जाएगा। बैठकों में पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य जसवीर सिंह नेगी, वन पंचायत सरपंच पुष्कर सिंह नेगी, पूर्व प्रधान संदीप पुष्वांण, निर्माण कार्य समिति की अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजेश्वरी देवी, संगीता देवी, कुंवरी देवी, मंजू देवी, आनंद सिंह सहित 22 ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि व ग्राम विकास अधिकारी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। 

तटस्थ भाव रखना विधायक प्रदीप बतरा पर भारी

रुड़की, 14 जुलाई (निस)। नगर में घटने वाली हर महत्वपूर्ण घटना के प्रति तटस्थ भाव रखना विधायक प्रदीप बतरा पर भारी पड़ सकता है। उनकी इस अदा के चलते पिछले निकाय व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का बेड़ा गर्क हो चुका है और अगले विधानसभा चुनाव में स्कोर मुकम्मल हो सकता है। खास बात यह है कि विधायक की इस अदा से नगर में बसने वाले हर समुदाय के लोग न केवल हैरत में हैं बल्कि नाखुश भी हैं। प्रदीप बतरा के विधायक काल में नगर में तमाम गम्भीर मुद्दे उभरे हैं। इनमें केवल एक मुद्दा ऐसा था जिसमें विधायक ने व्यक्तिगत रूप से रूचि ली थी। सिविल लाइन क्षेत्र के एक विख्यात रेडीमेड शोरूम के ट्राई रूम में सुराख पाए गए थे और इस ट्राई रूम में महिलाएं कपड़े बदलने के लिए जाती थी। मामला खुला था तो बतरा ने बड़ी खामोशी के साथ इसे दफन करा दिया था। बाद में तमाम मामले उभरे। इनमें कई बार बवाल भी हुए। खासतौर पर लोकसभा चुनाव से पूर्व एक बार तो ऐसा लगने लगा था कि नगर बारूद के ढेर पर बैठा है। मगर विधायक ने कभी भी किसी मामले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हो ऐसा कभी उजागर नहीं हुआ। बतौर विधायक उनकी सक्रियता केवल गली मौहल्लों में सीसी निर्माण और राशन कार्ड, आधर कार्ड बनाने हेतू शिविर लगाने तक सीमित रही है। आज भी वे यही कर रहे हैं। लेकिन शेखपुरी मस्जिद का मामला थोड़ा अलग रूप धरण कर रहा है। जैसा कि मस्जिद प्रबन्ध समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि जब प्रशासन ने उनसे शासन स्तर पर स्वीकृति प्रदान करने की बात कही थी तो उन्होंने प्रदीप बतरा को मामले की फाइल सौंपी थी और बतरा ने वादा किया था कि वे मामले को सैटल कराएंगे। लेकिन बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय या सचिवालय में वह फाइल ही मस्जिद समिति के लोगों को नहीं मिली जो उन्होंने विधायक को सौंपी थी। मस्जिद समिति के लोगों का कहना है कि वे कई बार विधायक से मिले लेकिन विधायक ने हर बार आश्वासन देकर बात खत्म कर दी। मस्जिद समिति के लोगों के इस आरोप पर प्रदीप बतरा का यह कथन है कि उन्हें पूरे मामले की जानकारी ही नहीं है। यह सच हो सकता है लेकिन पिछले एक पखवाडे से अखबारों की सुर्खी बने विवाद की जानकारी भी विधायक को न हो ऐसा नहीं हो सकता। यही वह चीज है जो नगर से लेकर देहात तक के मुस्लिम समुदाय के लोगों को साल रही है। उन्हें लगने लगा है कि ढाई साल में पहली बार उन्हें विधायक की जरूरत पड़ी और विधायक पल्ला झाड़ कर घर बैठ गए। जाहिर है कि यह भावना बतरा की राजनीतिक दुकानदारी को बंद करा सकती है। खासतौर पर इसलिए कि उनकी इसी कार्यशैली से पंजाबी समुदाय सहित नगर का बहुसंख्यक समुदाय पहले ही नाखुश है और पिछले निकाय चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक बतरा की कार्यशैली पर अपने निर्णय सुना चुका है।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

0
0
मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत आॅनलाईन होगा पंजीयन                                                                                       
sidhi map
सीधी 14 जुलाई 2014   कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा जिले के समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजनान्तर्गत कराए गए पंजीयन की जानकारी समग्र पोर्टल के माध्यम से आॅनलाईन फीडिंग कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद पंचायत में पंजीयन कराए गए विवाह/निकाह जोड़ों का आॅन लाईन किया जाना अनिवार्य किया गया है। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह के पूर्व आॅनलाईन किए जाने के पश्चात ही जनपद पंचायतों को राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि तत्संबंधी जानकारी समग्र पोर्टल पर 20 जुलाई 2014 तक आॅनलाईन करें जिससे मांग अनुसार तत्काल राशि उपलब्ध कराई जा सके। 

विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम आयोजित                                                                                       

सीधी 14 जुलाई 2014   विकासखण्ड सिहावल के ग्राम अमरपुर में विश्व जनसंख्या दिवस पर नेहरू युवा मण्डल अमरपुर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार, प्राचार्य श्री आर.के. मौर्य, श्री एल.एल.गोस्वामी, बृजभान सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री गहरवार ने कहा कि युवाओं को जनसंख्या को बढ़ने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के कारण ही महगाई, बेरोजगार एवं अन्य सामाजिक बुराईयों का सामना करना पड़ रहा है। युवा आगे आकर जनसंख्या वृद्धि को अपने आस-’पास भी रोकने हेतु प्रयास करें। श्री आर.के. मौर्य ने जनसंख्या वृद्धि के रोकथाम हेतु सुझाव दिए। उन्होने कहा कि छोटा परिवार होने से हम बच्चों को अच्छी शिक्षा तथा बेहतर पालन-पोषण कर सकते हैं।   

समग्र छात्रवृत्ति अंतर्गत वितरण हेतु निर्देश                                                                                       

सीधी 14 जुलाई 2014   जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के समस्त प्राचार्यो एवं संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि  वे समग्र छात्रवृत्ति के अंतर्गत 2013-14 की शेष छात्रवृत्ति तथा वित्तीय वर्ष 2014-15 की छात्रवृत्ति का वितरण इस वर्ष के बजट प्रावधान से किया जाना सुनिश्चित करें। 

सैनिकों के बच्चों हेतु छात्रावास में अध्ययन की सुविधा                                                                                       
सीधी 14 जुलाई 2014   ले0कर्नल श्रीमती पी.गंगा जिला सैनिक अधिकारी ने बताया कि समस्त भूतपूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं जिनके पुत्र-पुत्रियां भोपाल में प्रस्तावित छात्रावास में रहकर अध्ययन करने के इच्छुक हैं वे यथाशीघ्र जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को अवगत करा सकते हैं। सम्पर्क हेतु दूरभाष क्रमांक-07822-250852 है। 

विद्यालय का पंजीयन कराने हेतु निर्देश जारी                                                                                       

सीधी 14 जुलाई 2014   जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले समस्त प्राचार्य/प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि  वे अपने विद्यालय का पंजीयन इन्सपायर अवार्ड हेतु  20 जुलाई 2014 तक आवश्यक रूप से कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक विद्यालय इन्सपायर अवार्ड के पोर्टल पर अपने विद्यालय का पंजीयन कराकर बच्चों का नाम पोर्टल में दर्ज कराना सुनिश्चित करें। 

तहसीलदार की शक्तियां प्रदत्त                                                                                       

सीधी 14 जुलाई 2014   कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा आदेश जारी कर मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 24(2) के अधीन श्री वीरेन्द्र कुमार पटेल परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदार उप तहसील मड़वास तहसील मझौली को नायब तहसीलदार के पद पर दो वर्ष का सेवाकाल पूर्ण करने एवं सभी निर्धारित विभागीय परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के फलस्वरूप उन्हें तहसीलदार की शक्तियां प्रदत्त की गई हैं। 

सामान्य प्रशासन एवं सामान्य सभा समिति की बैठक 16 कों

सीधी 14 जुलाई 2014   जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन एवं समिति की बैठक अध्यक्ष श्रीमती सरोज द्विवेदी की अध्यक्षता में 16 जुलाई 2014 बुधवार को क्रमशः दोपहर 3 एवं 4 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में निर्धारित एजेण्डा अनुसार शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की जाएगी। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल खरे नें समस्त सदस्यों से बैठक में समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को बैठक में समय पर समस्त आवश्यक जानकरियों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक 16 को

सीधी 14 जुलाई 2014   मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक 16 जुलाई 2014 को जिला पंचायत सभागार में दोपहर 12 बजें से आयोजित की गई है। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल खरे ने सबंधितों से बैठक में समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है। 

ग्राम पंचायत स्तर पर ‘‘श्रमिक समूहों के सम्मेलनों’ का आयोजन 28 तक

सीधी 14 जुलाई 2014     मनरेगा जाबकार्डधारी श्रमिकों के समूहों के सदस्यों को अधिनियम अंतर्गत प्राप्त अधिकार एवं सुविधाओं की जानकारी से अवगत कराने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए 14 से 28 जुलाई 2014 के मध्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में ‘श्रमिक समूहों के सम्मेलनों’ का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन के आयोजन, समन्वय एवं संचालन का दायित्व उपयंत्री एवं ग्राम पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को सौंपा गया है। महात्मा गांधी नरेगा के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी नवीन गाईड लाईन अनुसार गांवों में जाबकार्डधारियों के श्रमिक समूहों का गठन किया गया है। सम्मेलन का आयोजन ग्राम पंचायत हेतु निर्धारित रोजगार दिवस के दिन ही दोपहर के भोजन उपरान्त ग्राम पंचायत भवन में किया जाएगा।

कार्य की मांग एवं भुगतान प्रक्रिया समझाएगें
श्रमिक समूहों के सम्मेलन में कार्यक्रम अधिकारी, सहायक यंत्री, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी मनरेगा की मौजूदगी में सम्मेलन में उपयंत्री/अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा श्रमिकों को प्राप्त अधिकार, योजना संचालन के मुख्य प्रावधान, रोजगार की मांग, मजदूरी भुगतान, खाता संचालन, योजना में नवीन अनुमत्य, सामुदायिक एवं हितग्राहीमूलक कार्यों की जानकारी दी जाएगी। ग्राम पंचायत अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों को सूचीबद्ध किया जाकर शेल्फ-आफ-प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। सम्मेेेलन में जाबकार्डधारियों के बैंक/पोस्ट आफिस में मौजूद खातों का भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा। इसमें प्रमुखता से कार्य की मांग के लिए अपनाये जाने वाले नवीन तरीकों, कार्यों की माप, मूल्यांकन के तरीकों एवं भुगतान की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। 

जाॅबकार्डधारियों का भौतिक सत्यापन होगा
सम्मेलन के दौरान जाबकार्डधारी, भूमिहीन एवं भूमिधारी परिवार के सदस्यों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सम्मेलन में ही सदस्यों की सहमति से समूहों का पुनर्गठन एवं मेट का चयन भी किया जाएगा। इस दौरान समूह के संचालन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

0
0
खाद्यान्न का पुनरावंटन आदेश जारी

छतरपुर/14 जुलाई/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा जिले में जुलाई माह के दौरान वितरित किये जाने हेतु खाद्यान्न आवंटित किया गया है। जिसका लीड एवं दुकानवार पुनरावंटन आदेश भी जारी कर दिया गया है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने लीड समितियों के प्रबंधकों को 25 जुलाई तक शासकीय उचित मूल्य दुकानों में आवंटन के अनुसार खाद्यान्न पहुंचाने एवं हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण पात्रता पर्ची के आधार पर करने के निर्देश दिये हैं।  जिले में वितरण किये जाने हेतु कुल 49 हजार 960 क्ंिवटल 72 किलोग्राम गेहूं, 11 हजार 647 क्विंटल 83 किलोग्राम चावल, 2 हजार 341 क्ंिवटल 60 किलोग्राम शक्कर एवं नमक तथा 960 लीटर कैरोसीन उपलब्ध कराया गया है। जुलाई माह में 6 सदस्यों तक के अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवारों को 30 किलोग्राम गेहूं एवं 5 किलोग्राम चावल, 7 या अधिक सदस्यों वाले अंत्योदय परिवार, बीपीएल राशनकार्डधारी एवं प्राथमिकता परिवारों के तहत चिन्हित अन्य श्रेणियों के परिवारों को पात्रता पर्ची अनुसार प्रति सदस्य 4 किलो गेहूं एवं 1 किलो चावल सहित प्रति सदस्य के मान से 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रदाय किया जायेगा। गेहूं एवं चावल की बिक्री दर 1 रूपये प्रति किलो होगी। पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को 1 किलो शक्कर साढ़े 13 रूपये प्रतिकिलो एवं 1 रूपये प्रतिकिलो की दर से 1 किलो नमक प्रदान किया जायेगा। इसी तरह 6 सदस्य तक के अंत्योदय परिवार को 5 लीटर कैरीसीन एवं 7 या इससे अधिक सदस्यों वाले एवं प्राथमिकता परिवारों को प्रति परिवार 4 लीटर की दर से पूर्व से नियत बिक्री दर के आधार पर दिया जायेगा।    
नसबंदी शिविरों का आयोजन जारी

छतरपुर/14 जुलाई/स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेरणा अभियान के तहत परिवार नियोजन के उद्देश्य से प्रतिमाह नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आगामी दिनों में इन शिविरों का आयोजन 16, 23 एवं 30 जुलाई को गौरिहार एवं ईशानगर में किया जायेगा। इसी तरह 17, 24 एवं 31 जुलाई को लवकुशनगर, बड़ामलहरा एवं राजनगर में तथा 19 एवं 26 जुलाई को नौगांव, बक्स्वाहा, सटई एवं बिजावर में शिविर आयोजित होंगे। शिविर का समय प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित है। 

पुरूष नसबंदी हेतु मेगा कैम्प आयोजित होगा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी ने जानकारी दी है कि जनसंख्या स्थिरता माह के दौरान 18 जुलाई तक प्रतिदिन जिला चिकित्सालय में वृहद् स्तर पर पुरूष परिवार कल्याण आॅपरेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं एनएसव्ही आॅपरेशन के केस लाने हेतु उन्होंने सिविल सर्जन एवं समस्त बीएमओ को निर्देशित किया है। 

अनंतिम चयन सूची प्रकाशित

छतरपुर/14 जुलाई/खण्ड स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन उपरांत राजनगर क्रमांक 1 परियोजना के तहत विक्रमपुर ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र फदालीपुरवा में रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका पद की अनंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया गया है। सहायिका के रिक्त पद पर कु0 रामदेवी सेन पिता भगवत प्रसाद सेन का चयन हुआ है। सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 16 जुलाई तक एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनगर क्रमांक 1 के कार्यालय में दर्ज कराई जा सकती है।  

पीजी सेल के आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करें: अपर कलेक्टर
  • जिले में लंबित हैं पीजी सेल के 436 आवेदन

छतरपुर/14 जुलाई/जनशिकायत निवारण विभाग, भोपाल से प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता के तौर पर गंभीरता पूर्वक किया जाये। यह निर्देश अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 436 आवेदन जनशिकायत निवारण विभाग ;पीजी सेलद्ध के लंबित हैं। इन आवेदनों का निराकरण तेजी से किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक 100 आवेदन जिला पंचायत के अंतर्गत लंबित हैं। पिछले सप्ताह जिला पंचायत के अंतर्गत 104 आवेदन लंबित थे। इस प्रकार एक सप्ताह में केवल 4 आवेदनों का ही निराकरण किया गया। इन आवेदनों का निराकरण करने के लिये तेजी से कार्यवाही की जाना जरूरी है। इसी तरह तहसीलदार गौरिहार के यहां पीजी सेल के 29 आवेदन लंबित हैं। वन संरक्षक छतरपुर के 28, जिला शिक्षा अधिकारी के 26, तहसीलदार छतरपुर के 24, तहसीलदार लवकुशनगर के 19, तहसीलदार नौगांव एवं बक्स्वाहा के 17-17, अनुविभागीय अधिकारी लवकुशनगर एवं तहसीलदार चंदला के 10-10, खनिज अधिकारी छतरपुर, अनुविभागीय अधिकारी नौगांव, कार्यपालन यंत्री विद्युत कंपनी के 9-9, तहसीलदार बिजावर के 8, तहसीलदार घुवारा, प्राचार्य महाराजा महाविद्यालय छतरपुर, डीपीसी छतरपुर के 7-7, अनुविभागीय अधिकारी छतरपुर के 6, उपायुक्त सहकारिता एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के 5-5, जिला निर्वाचन अधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग एवं लीड बैंक अधिकारी के 4-4, सीएमएचओ छतरपुर, तहसीलदार राजनगर, प्रभारी अधिकारी स्थापना, सीईओ जनपद पंचायत राजनगर, अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार बड़ामलहरा एवं तहसीलदार महाराजपुर के 3-3, कार्यपालन यंत्री कुटनी बांध, अनुविभागीय अधिकारी राजनगर, जिला आपूर्ति अधिकारी, कार्यपालन यंत्री पीएचई, सीईओ जनपद पंचायत लवकुशनगर, बक्स्वाहा, बड़ामलहरा, ईई लोक निर्माण विभाग, पीओ डूडा, प्रभारी अधिकारी नकल शाखा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सीएमओ बड़ामलहरा, जिला संयोजक आजाक, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत 2-2 आवेदन लंबित हैं। इसी तरह सहायक संचालक मत्स्य, सीएमओ छतरपुर, सीईओ बिजावर, नजूल अधिकारी, जिला पंजीयक, एसडीएम बिजावर, प्रभारी अधिकारी शस्त्र शाखा, सीएमओ हरपालपुर, पोस्ट मास्टर छतरपुर, प्राचार्य पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय नौगांव, प्राचार्य बापू डिग्री महाविद्यालय नौगांव, एसडीएम बड़ामलहरा, महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, प्रभारी अधिकारी एससी प्रथम, जिला अंत्यावसायी अधिकारी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग नौगांव, महिला सशक्तिकरण अधिकारी, सेल टैक्स अधिकारी नौगांव, सहायक संचालक उद्यान एवं प्रभारी अधिकारी विधि शाखा के पास 1-1 आवेदन लंबित है।  अपर कलेक्टर श्री गंगवानी ने सभी आवेदनों का निराकरण शीघ्रता से करने के निर्देश दिये। उन्होंने लंबित जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन एवं टीएल पत्रों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को जिले के भ्रमण के दौरान जनवाणी कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे, एसडीएम श्री डी पी द्विवेदी, उप संचालक कृषि श्री इंद्रजीत सिंह बघेल, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल, जिला कोषालय अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

केंद्रीय दल ने की ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा
  
chhatarpur news
छतरपुर/14 जुलाई/जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा नई दिल्ली से आये केंद्रीय दल द्वारा की गई। इस दल के नेशनल लेवल माॅनिटर डाॅ. प्रदोष शर्मा एवं अंजलि द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की स्थिति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर भी मौजूद थे। नेशनल लेवल माॅनिटर डाॅ. शर्मा ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को समय पर लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि शासन द्वारा भेजी जाने वाली राशि से हितग्राहियों को लाभंावित करने में कोई कमी नहीं रहने दी जाये। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को कार्य के अनुरूप विभिन्न योजनाओं के तहत अगली किश्त की राशि जारी की जाये। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी जनपद सीईओ, उप संचालक सामाजिक न्याय, कार्यपालन यंत्री पीएचई, आरईएस एवं सहायक यंत्रियों से हितग्राहियों को लाभंावित करने की सम्पूर्ण जानकारी देने के लिये कहा। 

दल का भ्रमण कार्यक्रम
केंद्रीय दल के नेशनल लेवल माॅनिटर द्वारा 19 जुलाई तक जिले के बिजावर, बक्स्वाहा एवं राजनगर विकासखण्ड के ग्रामों में भ्रमण किया जायेगा। बैठक में जानकारी दी गई कि उक्त 3 विकासखण्डों के कुल 10 ग्रामों में दल भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति जानेगा। दल द्वारा बिजावर विकासखण्ड के बिहिरवारा, जैतपुर, जखौनकला, मझगुवांखुर्द, मउखेरा, नंदगाय बट्टन एवं पाली, बक्स्वाहा विकासखण्ड के बाजना, बम्हौरी, चैरई, धिमरवा, घोघरा, नैनागिरि एवं पाली, राजनगर विकासखण्ड के बसारी, बेनीगंज, ढोगुवां, गढ़ा, कर्री एवं कोटा में से 10 ग्रामों को चिन्हित कर भ्रमण किया जायेगा। ग्रामीण विकास मंत्रालय के संचालक द्वारा भी जिले में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। 

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

0
0
किसानों की विषाल आमसभा धरना प्रदर्षन के साथ सम्पन्न
  • किसान अब अपना अधिकार लडकर लेगा - महेष चैधरी

neemuch news
नीमच 15 जुलाई (केबीसी न्यूज)। अब किसान जागरूक है और संगठित है। किसान अब अपना अधिकार लडकर लेगा। प्रषासन सेवक है वह मालिक बनकर बैठ गया है। जनता के अधिकारों की रक्षा करना प्रषासन का दायित्व है। उक्त विचार मालवा प्रांत के संगठन मंत्री महेष चैधरी ने कृषि उपज मण्डी के मुख्य प्रवेष द्वार पर 15 जुलाई सोमवार को आयोजित किसानों की आमसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री चैधरी ने कहा कि किसान संघ किसानों की समस्या को 3 वर्ष से मांग कर रहा है। देष की 70 प्रतिषत जनता किसान है। किसान बाजार से माल खरीदता है तो अधिकतम निर्धारित मूल्य पर खरीदता है। किसान जब अनाज बेचता है तो उसका समर्थन मूल्य दूसरे तय करते हैं। षिवराजसिंह चैहान किसान की खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात कहते हैं लेकिन षासन प्रषासन के अधिकारी कर्मचारी किसान को प्रताडित कर लूटते हैं। किसान के लिए अब खेत बोवनी का समय है फिर भी किसान उपस्थित है। इन्दौर, मंदसौर मंडी में पूरा ट्रक और ट्रेक्टर का बडा तौल कांटा लगा है लेकि मंडी अधिनियम लागू है, लेकिन नीमच मंडी में बडा तौल कांटा नहीं लगता है। बाजार में व्यापारी षक्कर की बोरी बराबर तौलकर देता है फिर मंडी व्यापारी बोरी का वजन एक किलो क्यों काटते हैं। इस व्यवस्था में सुधार होना चाहिए। यह आन्दोलन लम्बा चलेगा। बिना लिखित अधिकारी के आन्दोलन बंद नहीं होगा। व्यवस्थाओं में सुधार होगा, तभी आन्दोलन वापस होगा। जिला प्रभारी ठाकुर ष्यामसुन्दर ने कहा कि मंडी बंद के निर्णय के लिए किसान नहीं मण्डी प्रषासन जिम्मेदार है। किसान बारदान लेने जाता है और माल चोरी हो जाता है। इसके लिए हम्माल और व्यापारी दोषी है। माल की चिट्ठी कच्ची बनती है जबकि पक्की चिट्ठी बनना चाहिए। आढत प्रथा सेवाषुल्क जारी है। आढत प्रथा जावरा, भोपाल, मंदसौर सहित पूरे प्रदेष में कहीं भी नहीं है। सेवाषुल्क के नाम पर एक दो प्रतिषत अवैध वसुली होती है। मण्डी छोटी पडती है। किसान का समय बर्बाद होता है। षासन में नई मण्डी के लिए भूमि स्वीकृत हो गई है। मण्डी नई जगह प्रारंभ होने पर व्यापारी और कृषि प्रषासन की मिलीभगत का भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा। जगदीष पाटीदार ने कहा कि पीने का पानी 20 रू. लीटर बिक रहा है। गाय प्रतिदिन 25 लीटर पानी पीती है। हम दुध का भाव ले क्या रहे हैं। जनता स्वयं समझदार है। भुगतान मण्डी में ही मिले। मुकेष पाटीदार ने कहा कि आढत प्रथा बंद होनी चाहिए। पं.श्रीराम षर्मा ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निवारण करने में प्रषासन तत्परता बरते। यह किसान ही नहीं आम जनता के भी हित में है। वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल नेहरा ने कहा कि किसान संगठित होकर लडाई लडे। निलेष पाटीदार ने कहा कि अवैध वसूली बंद हो और नई कृषि उपज मण्डी का निर्माण षीघ्र प्रारंभ होवे। राम नाम सत्य है। मण्डी प्रषासन षासन मस्त है। दुध दही के देष में खेत हमारा बीज विदेषी नहीं चलेगा, सी.सी.कैमरे चालू करो, फसल चोरी बंद करें आदि समस्याओं के समाधान होना किसान हित में आवष्यक है। धरना प्रदर्षन स्थल पर भारतीय किसान संघ जिन्दाबाद.... भगवान बलराम, जय किसान, किसान एकता जिंदाबाद, धरती गंगा गौमाता हमारे सुखदाता.... वंदे मातरम्.... अभी तो ये लडाई है आगे और लडाई है.... हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते.... किसान षक्ति जागेगी, सारी समस्या भागेगी.... देष का हम भंडार भरेंगे..... लेकिन कीमत पूरी लेंगे.... आदि नारे लगाकर अपना विरोध प्रदर्षित किया। पुलिस थाना बघाना के थाना प्रभारी एस.आर.पाटीदार अपने दल बल के साथ उपस्थित थे। 

गायों को मिली हरी घास

neemuch news
नीमच। गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में जीव सेवा विकास अभियान जयगणेष परिवार के तत्वावधान में जैन स्थानकवासी महिला मण्डल नीमच की महिलाओं ने सामूहिक रूप से 15 जुलाई सोमवार को सायं 4 बजे गोपाल गौषाला बघाना हवाईअड्डा गौषाला महूडिया, गौषाला सोनियाना, गौषाला धामनिया आदि में पहुंचकर एक ट्रेक्टर हरा चारा स्वयं अपने हाथों से गायों को खिलाया। इस अवसर पर जैन स्थानकवासी महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती रानी राणा, सचिव प्रीति सुराणा, कोषाध्यक्ष कल्पना मोगरा ने संयुक्त रूप से बताया कि जीवदया सेवा अभियान के अन्तर्गत यह हरी घास गायों को खिलाई गई। इस अवसर पर श्रीमती आषा सांभर, श्रीमती प्रभा पितलिया, श्रीमती पवन घोटा, श्रीमती मंजू मेहता, श्रीमती मंजू बम्ब, श्रीमती ज्योति नलवाया, श्रीमती षषि परमार, श्रीमती कमलाबाई सोनी, श्रीमती मंजू नलवाया, श्रीमती विमला चैपडा, श्रीमती मंजू नपावलिया, श्रीमती विमला चैपडा, श्रीमती अमृता छिंगावत, श्रीमती कमला मोगरा, श्रीमती रेखा मोगरा, श्रीमती स्नेहलता खिंदावत, श्रीमती सुनीता मेहता सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थीं। 

कृषि उपज मण्डी में किसानों की अनिष्चितकालीन हडताल जारी, किसान अनाज नहीं लावें

नीमच। भारतीय किसान संघ जिला नीमच के तत्वावधान में कृषि उपज मण्डी के मुख्य प्रवेष द्वार पर प्रातः 10 से 6 बजे तक कृषि उपज मण्डी नीमच में अवैध वसूली रोकने एवं प्रस्तावित कृषि उपज मण्डी का निर्माण कार्य षीघ्र प्रारंभ करवाने की मांग को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्षन कर अपना विरोध दर्ज कराया। किसान संघ पदाधिकारियों ने जिलाधीष के नाम एक ज्ञापन जिला अनुविभागीय अधिकारी राजेन्द्रसिंह को सौंपा। मण्डी सचिव के.डी.अग्निहोत्री को किसानों ने मण्डी की सभी समस्याओं से अवगत कराया और निराकरण की मांग की। श्री अग्निहोत्री ने किसानों की मण्डी की समस्याओं को विस्तार से जाना और समस्याओं के निराकरण के विभागीय अधिकारी द्वारा कार्यवाही का विष्वास दिलाया। किसान संघ ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान कृषि उपज मण्डी नीमच में किसानों का भारी षोषण हो रहा है। किसानों से अवैध वसूली (हम्माली, हाथ थेला, टेम्पो वालो, आडतियों, लाल गुलाब गिरोह द्वारा फसल चोरी, स्पाट भरपाई न होना आदि) हो रही है। किसानों से प्रत्येक बोरी पर 15 से 25 रूपये अवैध वसूले जा रहे हैं, वो पूर्णतः रोका जावे। प्रस्तावित नवीन कृषि उपज मण्डी जो षासन प्रषासन द्वारा चंगेरा-डूंगलावदा के समीप तय की गई है उसका निर्माण कार्य षीघ्र चालू करवाया जावे तथा कृषि उपज मण्डी में बंद पडे सी.सी.टीवी कैमरे षीघ्र चालू करने की मांग की। उन्होंने बताया कि कृषि उपज मण्डी में टीनषेड मंे अधिकांष व्यापारियों का माल रखा जाता है, जबकि टीन षेड किसानों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं। बावजूद इसके यदि किसी व्यापारी का माल वहां रखा जाता है तो मण्डी प्रषासन इसे जब्त करवाकर सार्वजनिक तौर पर नीलाम करे तभी इसमें सुधार आ सकता है। मण्डी में अनाज बिक्री के दौरान यदि कोई हम्माल अतिरिक्त षुल्क, अवैध वसूली करता पाया जाता है तो उसका लाइसेंस किसान की मौखिक षिकायत के बाद निरस्त होना चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं हो। उन्होंने बताया कि व्यापारी बिल में माल के साथ अनेक अनेक प्रकार के षुल्क जोड देते हैं जबकि जावद, जीरन एवं मंदसौर मण्डी में किसी प्रकार का कोई अन्य षुल्क नहीं लिया जा रहा है। किसान संघ जिला उपाध्यक्ष षंभूराम पाटीदार नि. डीकेन ने धरना स्थल पर श्री अग्निहोत्री के उत्तर में बताया कि मुझे आज से पहले जब मैं षिकायत लेकर आपके पास पहुंचा तब आप ही ने मुझे धक्के देकर सुरक्षा गार्डों से बाहर निकलवा दिया था। धरना प्रदर्षन स्थल पर किसानों की भजन मंडली द्वारा आया रे करसाना को टोटो, चोर लूटेरा मौज मनावे, न्याय को टोटो, आयो जमानो खोटो....., बिना भजन के भक्ति किस काम की..... आदि भजन प्रस्तुत कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ जिला नीमच के जिलाध्यक्ष राधेष्याम धनगर कनावटी, जिला मंत्री निलेष पाटीदार जैसिंगपुरा, मांगीलाल पाटीदार, राजमल चंदेल, जगदीष कुमावत, षंभूराम पाटीदार डीकेन, रामगोपाल धाकड, गोपाल जाट, सुरेष धाकड, जगदीष पाटीदार, परसराम पाटीदार, नीमच तहसील अध्यक्ष विष्णु नागदा, जीरन तहसील अध्यक्ष भगतराम पाटीदार, बाबूलाल पाटीदार, रामप्रकाष अहीर, श्रीमती मंजू षर्मा सहित सैंकडों किसान उपस्थित थे।

इनका कहना - 
’’जिला अनुविभागीय अधिकारी राजेन्द्रसिंह राठौड ने कहा कि यदि अब मण्डी प्रषासन कार्यवाही नहीं करता है तो मुझे फोन पर सूचना प्रेषित करें मैं कार्यवाही करवाने का पूरा प्रयास करूंगा। श्री राठौड ने कहा कि 15 अगस्त तक नई मण्डी का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए प्रस्तावित चंगेरा स्थित भूमि को कृषि उपज मण्डी को सौंपने की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। षीघ्र मण्डी स्थानांतरण का पूरा प्रयास कियाा जावेगा। मण्डी स्थानांतरण के बाद अधिकतर समस्याएं स्वतः हल हो जाएगी। आढत प्रथा और अवैध वसूली रोकने के प्रयास भी किए जाएंगे। साथ ही किसान विश्राम गृह को जांच कर षीघ्र खुलवाकर प्रारंभ किया जावेगा।’’

’’मण्डी सचिव के.डी.अग्निहोत्री ने मण्डी में सी.सी.टीवी कैमरों को चालू करने के एक प्रष्न के उत्तर में किसानों को बताया कि वार्षिक बजट में कैमरों के लिए प्रस्ताव भोपाल कृषि उपज मण्डी बोर्ड को प्रेषित कर दिया गया है, स्वीकृति होते ही कैमरे चालू कर दिए जाएंगे। अवैध वसूली की षिकायत लिखित में मिलने पर इसकी जांच करवाकर निराकरण की कार्रवाई की जावेगी। अभी तक किसी भी किसान ने ऐसी कोई षिकायत लिखित में प्रस्तुत नहीं की है, इसलिए इस पर कार्यवाही नहीं हो सकी है।’’
ओर से - निलेष पाटीदार, जिला मंत्री, मो. 9425107084

स्थानकवासी महिला मण्डल के चुनाव 16 को

नीमच। स्थानकवासी जैन महिला मण्डल के चुनाव 16 जुलाई को दोप 2 बजे माहेष्वरी भवन में आयोजित बैठक में होंगे। महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती रानी राणा, सचिव श्रीमती प्रीति सुराणा, कोषाध्यक्ष कल्पना मोगरा ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि इस अवसर पर सामूहिक जाप भी होंगे। चुनाव के बाद स्नेहमिलन समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

रोटरी क्लब नीमच केन्ट द्वारा निःषुल्क चिकित्सा षिविर 20 को

नीमच। रोटरी क्लब नीमच केन्ट द्वारा स्व. श्रीमती गीतादेवी दरक एवं स्व. श्री मनीष दरक  की स्मृति में विषाल निःषुल्क चिकित्सा षिविर 20 जुलाई 2014, रविवार को प्रातः 9 बजे से दोप. 1 बजे तक माहेष्वरी भवन, वीरपार्क रोड, नीमच पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें गीताजंलि हाॅस्पिटल उदयपुर  के विषेषज्ञ चिकित्सकगण अपनी सेवाएॅं देंगे। उक्त जानकारी देते हुए रोटरी क्लब नीमच के अध्यक्ष रोटे. तरूण बाहेती, सचिव राजेन्द्र नरेडी ने बताया कि चिकित्सा षिविर में गीतांजलि हाॅस्पिटल उदयपुर के ह्दय रोग विषेषज्ञ डाॅ. संजय गांधी, प्लास्टिक सर्जन डाॅ. आषुतोष सोनी, कैंसर रोग विषेषज्ञ डाॅ.एस.दास, अस्थि रोग विषेषज्ञ डाॅ. हरप्रीतसिंह, नाक, कान एवं गला रोग विषेषज्ञ डाॅ.नितिन षर्मा, न्यूरो सर्जन डाॅ. उदय भौमिक अपनी निःषुल्क सेवाएॅं देंगे। षिविर में ई.सी.जी. व ब्लड षुगर की जांच निःषुल्क की जावेगी। निःषुल्क चिकित्सा षिविर हेतु षिविर संयोजक कमलेष मंत्री, मनीष चैहान, सहसंयोजक मनोज नवाल एवं हेमन्त पाराषर को नियुक्त किया गया है। पूर्व पंजीयन नीमच में सैनी गैस एप्लायंसेस, जैन भवन रोड, एम.एम.मेडिकल स्टोर, फतेह चैक बघाना, कौषिक केमिस्ट, अम्बेडकर रोड, अवधेष मेडिकल स्टोर, नीमच सिटी एवं मनासा में अनिल पलोड, मनपसंद गारमेन्ट्स, सब्जी मण्डी के पास, जावद में राहुल इलेक्ट्रिकल्स, धानमण्डी, जीरन में टिप टाॅप मेडिकोज, सरवानिया महाराज में रोनिष आॅटोमोबाईल पर किए जा रहे हैं। षिविर संयोजक कमलेष मंत्री, मनीष चैहान, सहसंयोजक मनोज नवाल एवं हेमन्त पाराषर ने अंचल के आमजनों से अधिकाधिक संख्या में षिविर का लाभ उठाने की अपील की है। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

0
0
मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना, अनुसूचित जाति के युवाओं से 25 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित
balaghat news
अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने के मकसद से मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे वे अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सके। इस प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। अनुसूचित जाति वर्ग के युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय बालाघाट में आगामी 25 जुलाई तक अपने आवेदन जमा कर सकते है। मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को कमर्शियल व डोमेस्टिक तथा इंडस्ट्रीयल व कंस्ट्रक्शन इलेक्ट्रिशियन, कम्प्यूटर आपरेटर, आई.टी. हार्डवेयर टेक्निशियन, गारमेंट, टेलरिंग, टी.व्ही. एवं डी.टी.एच. टेक्निशियन, प्लम्बर, फिटर, मेसन, फेब्रिकेशन, आर्क, पाईप, गैस वेल्डर, पेंटर, हाउस इंडस्ट्री, टेक्निशियन ट्रेक्टर, रेफ्रिजरेटर मेकेनिक, एस.सी. प्लांट मेकेनिक, फैशन डिजाईनिंग, खाद्य प्रसंस्करण, रिटेल ट्रेड, आटो इलेक्ट्रिशियन, सिक्यूरिटी गार्ड व अन्य ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक आवेदक को म.प्र. का मूल निवासी होना चाहिए तथा उसे अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य होना चाहिए। इस योजना में नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदक को शिक्षित बेरोजगार या शाला त्यागी होना चाहिए। आवेदक को न्यूनतम 8 वीं कक्षा पास होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए। इस योजना में किसी भी आवेदक द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकता है। आवेदक के माता-पिता की आय भारत सरकार द्वारा पोस्ट मेट्रीक छात्रों की पात्रता के लिए निर्धारित आय सीमा के समान होगी। 

प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं से भी आवेदन पत्र आमंत्रित
अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को उक्त विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देने की इच्छुक संस्था, फर्म या व्यक्ति से भी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. बालाघाट द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। प्रशिक्षण देने की इच्छुक संस्था, फर्म या व्यक्ति एक हजार रु. की राशि जमा कर 25 जुलाई 2014 तक अपने आवेदन जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. बालाघाट के कार्यालय में दूरभाष नं. 07632-241047

संगीता शेंडे की सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति
आदिवासी विकास विभाग में उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर माध्यमिक शाला खुरसीपार में पदस्थ श्री संजय शेंडे की शासकीय सेवा के दौरान 06 अगस्त 2013 को मृत्यु हो जाने के कारण सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने उसकी वारिस पत्नी श्रीमती संगीता शेंडे को सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की है। श्रीमती संगीता शेंडे का नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। श्रीमती शेंडे की नियुक्ति सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय बालाघाट में की गई है। 

16 जुलाई से प्रारंभ होगा छात्र एवं युवतियों के लिए कराते प्रशिक्षण 
म.प्र. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला कराते प्रशिक्षण केन्द्र खेल विभाग मूलना स्टेडियम भवन क्रमांक 2 में आगामी 16 जुलाई से छात्र/छात्राओं एवं कालेज की युवतियों एवं समस्त निजी शासकीय एवं समस्त कोचिंग संस्थाओं में अध्ययनरत बालक/बालिकाओं को एक माह का आत्मरक्षा एवं कराते प्रशिक्षण सुबह 6 बजे एवं सायं 5 बजे से  जिले के एक मात्र शासकीय कराते प्रशिक्षण केन्द्र मूलना स्टेडियम में निःशुल्क दिया जायेगा । प्रशिक्षण 4 वर्ष की आयु से 18 वर्ष, बालकों हेतु एवं बालिकाओं एवं युवतियों के लिए आयु का बन्धन प्रशिक्षण में नहीं रखा गया हैं । प्रशिक्षण का उद्देश्य बालक/बालिकाओं को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाना एवं आगामी विद्यालयीन खेलों एवं कराते प्रतियोगिताओं हेतु प्रशिक्षण देना हैं । विभागीय प्रशिक्षक श्री सजिन्द्र कृष्णन द्वारा विभागीय खेल उपकरण के माध्यम से कराते प्रशिक्षण नियमित दिया जायेगा । इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रशिक्षण समय सुबह 6 एवं सायं 5 प्रशिक्षक से सम्पर्क किया जा सकता हैं ।

मनरेगा में ग्राम पंचायत स्तर पर ''श्रमिक समूहों के सम्मेलन''होंगे
मध्यप्रदेश में मनरेगा जाबकार्डधारी श्रमिकों के समूहों के सदस्यों को अधिनियम अंतर्गत प्राप्त अधिकार एवं सुविधाओं की जानकारी से अवगत करवाने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए 14 से 28 जुलाई 2014 के मध्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में 'श्रमिक समूहों के सम्मेलन'होंगे। सम्मेलन के आयोजन, समन्वय एवं संचालन का दायित्व उप यंत्री एवं ग्राम पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को सौंपा गया है। महात्मा गाँधी नरेगा के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी नवीन गाईड लाईन अनुसार गाँवों में जॉब कार्डधारियों के श्रमिक समूहों का गठन किया गया है। सम्मेलन ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित रोजगार दिवस के दिन ही दोपहर के भोजन बाद ग्राम पंचायत भवन में किया जाएगा। 

कार्य की मांग एवं भुगतान प्रक्रिया समझाएंगे
श्रमिक समूहों के सम्मेलन में कार्यक्रम अधिकारी, सहायक यंत्री, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी मनरेगा की मौजूदगी में सम्मेलन में उप यंत्री/अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा श्रमिकों को प्राप्त अधिकार, योजना संचालन के मुख्य प्रावधान, रोजगार की मांग, मजदूरी भुगतान, खाता संचालन, योजना में नवीन अनुमत्य, सामुदायिक एवं हितग्राहीमूलक कार्यों की जानकारी दी जाएगी। ग्राम पंचायत में किये जाने वाले कार्यों को सूचीबध्द किया जाकर शेल्फ-आफ-प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। सम्मेलन में जॉब कार्डधारियों के बैंक/पोस्ट आफिस में मौजूद खातों का भौतिक सत्यापन भी करवाया जाएगा। इसमें प्रमुखता से कार्य की मांग के लिए अपनाये जाने वाले नवीन तरीकों, कार्यों की माप, मूल्यांकन के तरीकों एवं भुगतान की प्रक्रिया से अवगत करवाया जाएगा। 

जॉब कार्डधारियों का भौतिक सत्यापन होगा
सम्मेलन के दौरान जॉब कार्डधारी, भूमिहीन एवं भूमिधारी परिवार के सदस्यों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सम्मेलन में ही सदस्यों की सहमति से समूहों का पुनर्गठन एवं मेट का चयन भी किया जाएगा। समूह के संचालन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। इन श्रमिक सम्मेलनों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले जॉब कार्डधारी स्टेक होल्डर्स को 'हक से माँगों काम मिलेगा, जितना काम उतना दाम, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक करना मुख्य उद्देश्य रहेगा। उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सम्मेलन में ''श्रमिक समूहों के अधिकार एवं मेट के कार्य संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दु''शीर्षक से 02 पेम्फलेट वितरित किये जाएंगे। दोपहर 2 बजे से 2.15 के मध्य आकाशवाणी के समस्त केन्द्रों से रेडियो वार्ता का प्रसारण किया जाएगा। अपरान्ह 3.00 बजे से 3.30 बजे के मध्य ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करवाई गई टी.व्ही. के माध्यम से यू टयूब पर अपलोड मनरेगा म.प्र. आधारित वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

फार्म के साथ पार्षद के लिए 1000 से 5000 एवं अध्यक्ष के लिए 10000 से 20000 रूपये जमा करना होगा
नगरीय निकायों मे निर्वाचन के लिए अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र के साथ निर्धारित राशि भी जमा करवानी होगी। यह राशि पार्षद के लिए 1000 से 5 हजार एवं अध्यक्ष के लिए 10 हजार से 20 हजार रूपये हागी। पार्षद पद - नगर परिषद के लिए 1000, नगरपालिका के लिए 3 हजार और नगरपालिक निगम के पार्षद के लिए 5 हजार रूपये जमा करने होंगे। अध्यक्ष पद - नगर परिषद के लिए 10 हजार, नगरपालिका के लिए 15 हजार और नगरपालिक निगम के अध्यक्ष/महापौर के लिए 20 हजार रूपये जमा करने होंगे। महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए यह राशि आधी जमा करनी होगी।

वंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए प्रायवेट स्कूल की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश अब 18 जुलाई तक
शिक्षा का अधिकार कानून में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए गैर अनुदान प्राप्त प्रायवेट स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा (कक्षा 01 अथवा नर्सरी) में, न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई तक बढ़ाई गई है। प्रदेश के जिन स्कूलों में निर्धारित 25 प्रतिशत स्थान पर निःशुल्क प्रवेश पूर्ण नहीं हो सका है, उन स्कूलों के रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए निर्धारित श्रेणी के बच्चों के अभिभावक अब 18 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन-पत्र संबंधित स्कूलों के साथ ही, विकासखंड एवं ज़िला मुख्यालयों के सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालयों में निःशुल्क प्राप्त होंगे। निर्धारित 25 प्रतिशत स्थान से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने की दशा में प्रवेश के लिए बच्चों का चयन लाटरी पध्दति से किया जाएगा। लाटरी प्रक्रिया स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी की उपस्थिति में 21 से 24 जुलाई 2014 तक पूर्ण की जायेगी। उल्लेखनीय है कि वंचित समूह में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विमुक्त जाति, वनभूमि के पट्टाधारी परिवार और निःशक्तता वाले बच्चों को शामिल किया गया है। वहीं कमजोर वर्ग में ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों के बच्चें शामिल हैं। शासन द्वारा अनाथ बच्चों को भी कमजोर वर्ग की श्रेणी में मान्य किया गया है। सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अ ण शमी ने स्कूलों के निर्धारित 25 प्रतिशत स्थान पर बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करवाने एवं शिक्षा के अधिकार कानून के नियमों का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के वि ध्द नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं।

जी.पी.एफ. स्लिप अब सी.डी. में जारी होगी
प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारियों की जी.पी.एफ. स्लिप अब साफ्ट कापी यानी सी.डी. में जारी होगी। इसी माह सभी कार्यालय के वेतन आहरण अधिकारियों को यह सीडी उपलब्ध करवायी जाएगी। महालेखाकार ग्वालियर ने ये स्लिप वेबसाइट www.agmp.nic.in और www.agmp.cag.gov.in पर भी उपलब्ध करवायी हैं।महालेखाकार ने वेतन आहरण अधिकारियों को सी.डी. नहीं मिलने और कोई कठिनाई होने पर 0755-2317359 पर संपर्क करने के लिए कहा हैं। अब आहरण अधिकारी सी.डी. से प्रिंट लेकर कर्मचारियों को इस स्लिप का वितरण करेंगे। लेखा विवरणों में किसी विसंगति के ऑनलाइन सुधार अथवा अन्य शिकायत के लिए अभिदाता सत्यापित विवरण सहित वेबसाइटwww.agmp.nic.in अथवा www.agmp.cag.gov.in पर Accountant General (A&E)-II में Online Grievance Redressal खोलकर Lodge Your grievance Online में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। अभिदाता द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद सिस्टम द्वारा एक पंजीयन संख्या (Registration Number) प्रदाय की जाएगी। अपनी शिकायत की स्थिति (Status Report) जानने हेतु अभिदाता उक्त वेबसाइट पर उपरोक्त पध्दति के अनुसार ही View status of your grievance पर जाकर सिस्टम द्वारा प्रदत्त पंजीयन संख्या (Registration Number) अथवा अपना सामान्य भविष्य निधि लेखा क्रमांक (G.P.F. A/c No.) प्रविष्ट कर देख सकता है। ऑनलाइन शिकायत दर्ज होने के एक माह के अन्दर निराकरण वेबसाइट पर दर्ज कर दिया जाता है।

जिले में 211 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील में सबसे अधिक 268 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 14 जुलाई 2014 तक 211 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 414 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 268 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 121 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। 
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images