Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

फेसबुक ने डेटा का इस्तेमाल प्रतिस्पर्धात्मक हथियार के रूप में किया

$
0
0
facebook-use-data
लंदन, छह दिसंबर, ब्रिटेन की एक संसदीय समिति की ओर से जारी आंतरिक दस्तावेजों से इस बात के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं कि फेसबुक ने अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा का इस्तेमाल प्रतिस्पर्धात्मक हथियार के रूप में किया है। साथ ही फेसबुक ने इस संबंध में अपने उपयोगकर्ताओं को हमेशा अंधेरे में रखा। संसद की मीडिया समिति ने बुधवार को फेसबुक पर आरोप लगाया कि वह विशेष सौदे के तहत कुछ ऐप डेवलॉपर्स को अपने उपयोगकर्ताओं की जानकारी तक आसनी से पहुंच दे रहा है। वहीं जिन ऐप डेवलॉपर्स को वह अपना प्रतिद्वंद्वी मानता है उनकी राह में रोड़ अटका रहा है। समिति ने 200 से ज्यादा पन्नों का दस्तावेज जारी किया है जिसमें उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी की कीमत को लेकर फेसबुक की आंतरिक बहस को शामिल किया गया है। इन दस्तावेजों में वर्ष 2012 से 2015 के बीच के समय का जिक्र किया गया है। उसी वक्त फेसबुक सार्वजनिक मंच बना था। यह दस्तावेज कंपनी के कामकाज और उसने धन कमाने के लिए किस हद तक लोगों के डेटा का उपयोग किया है यह दिखाते हैं। जबकि कंपनी सार्वजनिक रूप से लोगों की निजता की सुरक्षा करने का वादा करती है। फेसबुक ने दस्तावेजों को गुमराह करने वाला बताते हुए इसे कहानी का हिस्सा करार दिया। "कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "दूसरे कारोबारों की तरह हम भी अपने प्लेटफॉर्म के लिये सतत कारोबारी मॉडल को लेकर आंतरिक बातचीत करते हैं।"  "यह स्पष्ट है कि हमने कभी लोगों का डेटा नहीं बेचा। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में इन दस्तावेजों का संदर्भ मांगा है। उन्होंने लिखा, "बेशक हम हर किसी को अपने प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दे सकते।’’ समिति के मुताबिक फेसबुक ने 2015 में अपनी नीति में बदलाव के बावजूद एयरबीएनबी और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों को सफेद सूची में रखते हुए अपने उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाए रखनी की इजाजत दी।

गर्माहट की वजह से घट रही है भारत की पवनऊर्जा क्षमता

$
0
0
india-reducing-air-energy
बोस्टन, छह दिसम्बर, दुनिया भर के मौसम में आ रही तब्दीलियों की वजह से हवा अब पहले से अधिक गर्म हो रही है और इसका असर भारत की हवा से ऊर्जा उत्पादन क्षमता पर पड़ रहा है। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।  पॉल्सन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एडं एप्लायड साइंस (एसईएएस) के शोधकर्ताओं ने बताया कि चीन और अमेरिका के बाद भारत, ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन के मामले में तीसरे पायदान पर है । विंड पावर पर भारत अरबों की राशि खर्च रहा है और उसने अगले पांच साल में इसकी क्षमता को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। ज्यादातर पवन चक्कियां भारत के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में बनायी जाती हैं। भारत के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में ग्रीष्मकालीन भारतीय मानसून की हवा से ऊर्जा उत्पादन बेहतर होता है। मौसम की व्यवस्था के तहत तब उप महाद्वीप में बारिश होती है और हवा भी चलती है। यह अध्ययन, साइंस एडवांसेज जर्नल में प्रकाशित हुया है।  इसमें यह भी कहा गया है कि हिंद महासागर के गर्म होने से मानसून में कमजोरी आ रही है। इसकी वजह से हवा से बिजली बनाने के काम प्रभावित हो रहा है। इस शोध में बीते चार दशकों की प्रवृत्तियों का अध्ययन किया गया है। बीते 40 सालों में ऊर्जा क्षमता में 13 प्रतिशत की गिरावट आई है।  महाराष्ट्र और राजस्थान सहित पश्चिम भारत में इस क्षेत्र में अधिक निवेश किया जा रहा है।

पुजारा को छोड़कर धराशायी हुए भारतीय बल्लेबाज

$
0
0
pujara-century-india-reach-250
एडीलेड, छह दिसंबर, चेतेश्वर पुजारा के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और ‘कमजोर’ कही जा रही मेजबान टीम ने उसके नौ विकेट 250 रन पर उखाड़ दिये । आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने के इरादे से आई भारतीय टीम को पहले ही दिन अहसास हो गया कि यह चुनौती उसके लिये टेढ़ी खीर है। स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैर मौजूदगी में कमजोर मानी जा रही आस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम की चूलें हिलाकर दिखा दिया कि उसे उसकी धरती पर हराना इतना कठिन क्यों है । एडीलेड ओवल की सपाट पिच पर भारत के लिये राहत का सबब पुजारा की शतकीय पारी रही जिन्होंने 246 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 123 रन बनाये । वह दिन की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए । अपना 16वां टेस्ट शतक जमाने वाले पुजारा ने एक छोर नहीं संभाला होता तो भारतीय टीम 200 रन तक भी नहीं पहुंच पाती । पुजारा ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे कर लिये ।  आस्ट्रेलिया के लिये मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लियोन ने दो दो विकेट लिये ।  आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने तो अपना काम किया है लेकिन भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने भी गैर जिम्मेदाराना शाट खेलकर उनकी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । इसके अलावा आस्ट्रेलिया की फील्डिंग और कैचिंग जबर्दस्त रही , खासकर विराट कोहली का उस्मान ख्वाजा ने दर्शनीय कैच लपका । आस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस कदर सटीक थे कि पूरे 87 . 5 ओवर में उन्होंने मात्र एक अतिरिक्त रन लेगबाय के रूप में दिया । 

भारत ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । हनुमा विहारी को बाहर रखकर छठे बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा को टीम में जगह दी गई । आस्ट्रेलियाई टीम के लिये मार्कस हैरिस ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया ।  भारत ने लंच तक चार विकेट 56 रन पर गंवा दिये थे । जोश हेजलवुड ने 28 रन देकर दो विकेट लिये और आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने नयी कूकाबूरा गेंद से नियमित अंतराल पर विकेट चटकाये । पहले सत्र के 27 ओवर में भारतीय शीर्षक्रम क्रीज पर पैर जमा ही नहीं सका। दोनों सलामी बल्लेबाजों में से केएल राहुल (दो) के पास आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की रफ्तार का कोई जवाब नहीं था । वह दूसरे ओवर में गैर जिम्मेदाराना शाट खेलकर तीसरी स्लिप में हेजलवुड को कैच दे बैठे ।  मुरली विजय (11) बेहतर दिख रहे थे लेकिन रनगति बढाने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे । सातवें ओवर में विजय ने स्टार्क को कवर ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन चूके और विकेट के पीछे टिम पेन को कैच दे दिया । इसके बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आये जो आत्मविश्वास से भरे दिखे । वह भी हालांकि कोई कमाल नहीं कर पाये और पैट कमिंस की गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने अपनी बायीं ओर डाइव लगाकर उनका शानदार कैच लपका ।  उस समय भारत का स्कोर 11 ओवर में तीन विकेट पर 19 रन था । पुजारा और अजिंक्य रहाणे (13) ने 59 गेंदों में 22 रन जोड़े । रहाणे को नाथन लियोन को खेलने में काफी दिक्कत हुई जो ड्रिंक्स ब्रेक के बाद गेंदबाजी के लिये आये । रहाणे ने लियोन को उसके दूसरे ओवर में लांग आन पर छक्का लगाया । 

रहाणे 21वें ओवर में हेजलवुड का शिकार हुए । पुजारा और रोहित ने भारत को 25वें ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया । एक समय पर भारत का स्कोर 38 ओवर में पांच विकेट पर 86 रन था ।  लंच के बाद पुजारा और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरूआत की और पांचवें विकेट के लिये 45 रन जोड़े । पुजारा एक छोर पर दृढ होकर बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि रोहित दूसरी ओर आक्रामक लग रहे थे । रोहित ने पैट कमिंस को दो छक्के भी लगाये । इसके बाद नाथन लियोन को 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा । गेंद मार्कस हैरिस के हाथ में थी लेकिन वह सीमा को लांघ गए थे लिहाजा अंपायर ने दोनों हाथ ऊपर उठा दिये ।  इसके बाद भी रोहित ने सबक नहीं लेते हुए अगली ही गेंद पर फिर ऊंचा शाट खेला और डीप में लपके गए ।  ऋषभ पंत भी आक्रामक तेवर लेकर ही उतरे थे और कुछ गेंद खेलकर ही दो चौके और एक छक्का जड़ डाला । पुजारा ने उन्हें संयम के साथ खेलने की ताकीद की । दोनों ने छठे विकेट के लिये 41 रन जोड़कर भारत को 41वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया । पंत सहज नहीं लग रहे थे और चाय के ठीक पहले लियोन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए ।  इसके बाद पुजारा और अश्विन (25) ने सातवें विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी करके टीम को 200 रन के पास पहुंचाया । अश्विन के आउट होने के बाद ईशांत शर्मा क्रीज पर आये और चार रन बनाकर कमिंस का शिकार हुए। इस बीच पुजारा ने 84वें ओवर में हेजलवुड को एक चौका और एक छक्का लगाकर अपने हाथ खोले । अगले ओवर में स्टार्क की गेंद पर दो रन लेकर उन्होंने अपना शतक पूरा किया । उन्होंने 87वें ओवर में कमिंस को भी एक चौका और एक छक्का लगाया लेकिन अगले ओवर की आखिरी गेंद पर तेजी से रन लेने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे । वह मिडआन पर शाट खेलकर दूसरा रन लेने के लिये भागे लेकिन कमिंस के सटीक सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। 

फिच ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.2% किया

$
0
0
fitch-reduce-india-growth-rate
नयी दिल्ली, छह दिसंबर, रेटिंग एजेंसी फिच ने बृहस्पतिवार को चालू वित्त वर्ष के लिये भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया। ज्यादा लागत और ऋण उपलब्धता में कमी के चलते फिच ने अनुमान घटाया है।  फिच ने बृहस्पतिवार को जारी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में कहा कि 2019-20 और 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर क्रमश: सात प्रतिशत और 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है।  वित्त वर्ष 2017-18 में देश की अर्थव्यवस्था 6.7 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ी थी। इससे पहले फिच ने सितंबर में वृद्धि दर के 7.8 प्रतिशत और जून में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। फिच का नया अनुमान चालू वित्त वर्ष के लिये आरबीआई के 7.4 प्रतिशत के अपने पहले लगाये गये अनुमान से काफी कम है। फिच ने कहा, "हमने जीडीपी आंकडों में अपेक्षा से कम तेजी, उच्च वित्तपोषण लागत और ऋण उपलब्धता में कमी के चलते अपने अनुमान को घटाया है। हमें लगता है कि मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहेगी। इसके 2019-20 में सात प्रतिशत और 2020-21 में 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। एजेंसी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जीडीपी वृद्धि दर कम होकर 7.1 प्रतिशत पर रही। अप्रैल-जून में यह 8.2 प्रतिशत थी। फिच ने कहा, "खपत कमजोर बनी हुयी है, यह 8.6 प्रतिशत से गिरकर 7 प्रतिशत पर आ गयी है। घरेलू मांग के अन्य कारक बेहतर स्थिति में है, खासकर निवेश 2017 की दूसरी छमाही के बाद लगातार बढ़ा है।  रेटिंग एजेंसी का कहना है कि अगले साल होने वाले आम चुनावों को देखते हुए भारत की राजकोषीय नीतियां वृद्धि को बढ़ावा देने के अनुकूल रहेंगी है। साथ ही साल 2019 के आखिर तक डॉलर के मुकाबले रुपया 75 रुपये प्रति डॉलर तक गिर सकता है। इस समय रुपया 71 रुपये प्रति डालर के आसपास चल रहा है।

इंस्टाग्राम पर विश्व के सबसे प्रसिद्ध नेता बने मोदी

$
0
0
modi-became-the-world-s-most-famous-leader-on-instagram
नयी दिल्ली 06 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम पर एक करोड़ 48 लाख फॉलोअर्स के साथ विश्व के सबसे प्रसिद्ध नेता बन गए हैं। ऑनलाइन प्लेटफार्म ट्विप्लोमेसी द्वारा जारी की सूची के मुताबिक इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो एक करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स के साथ श्री मोदी के बाद दूसरे नंबर पर तथा एक करोड़ फॉलोअर्स के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीसरे पायदान पर हैं।  नवविवाहित भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एवं उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर किसी नेता द्वारा पोस्ट की गई दुनिया की सबसे पसंदीदा तस्वीर बन गई है। इस फोटो को 18,34,707 हार्ट्स मिले हैं। इंस्टाग्राम पर तीनों के संयुक्त रूप से पांच करोड़ 50 लाख फॉलोअर्स हैं। विश्व आर्थिक मंच 2018 से पहले बर्फीले दावोस में बस स्टॉप पर खड़े श्री मोदी की तस्वीर को 16,35,978 लोगों ने पसंद किया है और यह विश्व की दूसरी सबसे पसंदीदा फोटो बन गई है।  प्रधानमंत्री ट्विटर और फेसबुक पर भी बहुत ही सक्रिय है। ट्विटर पर चार करोड़ 30 लाख फॉलोअर्स और फेसबुक पर चार करोड़ से अधिक लाइक्स के साथ ही वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय विश्व के सबसे प्रसिद्ध नेताओं में शुमार हैं।  श्री मोदी तकनीक की काफी समझ रखते हैं। उन्होंने 2015 में अपने फॉलोअर्स को सभी नवीनतम जानकारी, अपडेट और उनकी दैनिक गतिविधियों की जानकारी देने के लिए ‘नमो ऐप’ लॉन्च किया था।

सीबीआई निदेशक की याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

$
0
0
hearing-complete-on-petition-of-cbi-director-decision-reserved
नयी दिल्ली, 06 दिसम्बर, उच्चतम न्यायालय ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) निदशेक आलोक वर्मा से अधिकार वापस लेने और उन्हें छुट्टी पर भेजे जाने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुआई वाली खंडपीठ ने गुरुवार को श्री वर्मा और स्वयंसेवी संगठन ‘काॅमन काॅज’ की श्री वर्मा से अधिकार वापस लेने और छुट्टी पर भेजे जाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई पूरी की और फैसला सुरक्षित रख लिया। श्री वर्मा को सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के साथ हुए विवाद के बाद सरकार ने 23 अक्टूबर को छुट्टी पर भेज दिया था। दोनों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे। मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायाधीश के एम जोसेफ की खंड पीठ ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के फैसले पर कड़ा रुख दिखाया। खंडपीठ ने सवाल किया कि सीबीआई के दो उच्च पदस्थ अधिकारियों के बीच लड़ाई रातोंरात सामने नहीं आयी थी। न्यायालय ने कहा कि यह ऐसा मामला नहीं था कि सरकार को चयन समिति से बातचीत किए बिना सीबीआई निदेशक की शक्तियों को तुरंत खत्म करने का निर्णय लेना पड़ा। श्री गोगोई ने कहा कि सरकार ने स्वयं यह स्वीकार किया है कि ऐसी स्थितियां जुलाई से ही उत्पन्न हो रही थी। खंडपीठ ने कहा कि यदि केंद्र सरकार निदेशक के अधिकारों पर रोक लगाने से पहले चयन समिति से इसकी मंजूरी ले लेती तो कानून का बेहतन पालन होता। खंडपीठ ने कहा कि सरकार की कार्रवाई की भावना संस्थान के हित में होनी चाहिए। मुख्य न्यायाधीश ने सवाल किया कि “जब श्री वर्मा कुछ माह में सेवानिवृत्त होने वाले थे तो कुछ और माह का इंतजार तथा चयन समिति से परामर्श क्याें नहीं किया गया ।’’ बुधवार को इस मामले पर सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता के के वेणुगोपाल ने न्यायालय के समक्ष सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार को सीबीआई निदेशक और श्री अस्थाना के बीच चल रहे विवाद में इसलिए हस्तक्षेप करना पड़ा क्योंकि दोनों बिल्लियों की तरह झगड़ रहे थे। सरकार को प्रमुख जांच एजेंसी की विश्वसनीयता और अखंडता को बनाये रखने के लिए दखल देना पड़ा।

राजस्थान और तेलंगाना में मतदान के लिए तैयारियां पूरी

$
0
0
prepared-for-voting-in-rajasthan-and-telangana
नयी दिल्ली, 06 दिसम्बर, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा के लिए कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और विभिन्न जिलों में मतदान केन्द्रों में चुनावकर्मियों तथा अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई हैं। राजस्थान की दो सौ में से 199 विधानसभा सीटों के लिए प्रात: आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। अलवर में रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद यहां चुनाव स्थगित किया गया है। राजस्थान में 199 सीटों के लिए हो मतदान में चार करोड़ 74 लाख 761 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें दो करोड़ 47 लाख 22 हजार 365 पुरुष एवं दो करोड़ 27 लाख 15 हजार 396 महिला मतदाता है। इनमें से प्रथम बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख 20 हजार 156 है। राज्य में सेवा नियोजित मतदाताओं की संख्या एक लाख 16 हजार 456 है जिनके लिए पोस्टल बैलट का इंतजाम किया गया है। राज्य में 2274 उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे है। इनमें प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस के194 ,भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) 199, बहुजन समाज पार्टी के 189,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 28 एवं कम्युनिस्ट पार्टी आफॅ इंडिया (भाकपा)16,उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसके अलावा अमान्यता प्राप्त दलों के 817 एवं 830 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे है। उन्होंने बताया कि इन प्रत्याशियों में 2087 पुरुष तथा 187 महिला प्रत्याशी है। राजस्थान में कुल 13 हजार 382 संवेदनशील मतदान केन्द्र है जिनमें से 4982 मतदान केन्द्रों पर पर्यवेक्षक ,तीन हजार 948 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफर , 3138 मतदान केन्द्रों पर बेब कास्टिंग और 7 791 मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है।  तेलंगाना में भी कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां हो चुकी हैं और वहां 2.8 करोड़ से भी अधिक मतदाता 1,824 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगें। विधानसभा के सभी 119 क्षेत्रों में मतदान प्रात: 07:00 बजे शुरू होगा और शाम 05:00 बजे समाप्त होगा जबकि नक्सल प्रभावित 13 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 04:00 बजे तक ही होगा। राज्य में 1.41 करोड़ से अधिक पुरुष मतदाता और 1.39 से अधिक महिला मतदाता है। मलकानगिरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 42 प्रत्याशी मैदान में है जबकि बांसवाड क्षेत्र में सबस कम छह प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।  चुनाव आयोग सूत्रों ने बताया कि 32,815 मतदान केंद्रों पर 1.6 लाख से अधिक चुनाव कर्मियों को चुनाव सामग्री एवं मतदान मशीनों के साथ तैनात किया गया है। चुनावी प्रक्रिया की व्यवस्था में बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ 30,000 से अधिक जवानों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा 450 निगरानी दस्तों को भी तैनात किया गया है जो चुनाव के दौरान अनियमितताओं की जांच करेंगें। मतदान समाप्त होने तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है और अगले 48 घंटों के दौरान चुनाव से संबंधित खबरों के प्रसारण पर प्रतिबंध लागू किया गया है। दोनों राज्यों में मतगणना 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के साथ होगी।

भाजपा बौखलाहट में उठा रही अगस्ता वेस्टलैंड मुद्दा : कांग्रेस

$
0
0
agustawestland-issue-raised-in-bjp-s-turbulence-congress
नयी दिल्ली, 06 दिसम्बर, कांग्रेस ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में निश्चित हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अपना खौप छिपाने की बौखलाहट में बेवजह अगस्ता वेस्टलैंड मामला उछालकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगलि ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा था और उस पर जुर्माना लगाकर तीन हजार करोड़ रुपए वसूल किए लेकिन भाजपा सरकार ने इसी दागी कंपनी को सम्मान दिया और एक गुनाहगार को ताज पहनाकर लाभ पुहंचाया है।  उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में हुए भ्रष्टाचार में भागीदार है और अपना दााग छिपाने के लिए जोर से शोर मचाते हुए बौखलाहट में कांग्रेस पर अंगुली उठा रही है जबकि असलियत यह है कि कांग्रेस की सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को सजा दी और भाजपा ने उसे लाभ का मजा चखाया। प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड के खिलाफ शिकायत की, ठेका रद्द कराया और तीन हजार करोड की रिकवरी भी की। इसके विपरीत भाजपा ने उसे 100 नेवी हेलीकाप्टर के लिए बुलाया और ‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा बनाकर एक संदहस्पद कंपनी की ताजपोशी की। 

मिशेल के बचाव में खुल कर उतरी कांग्रेस : भाजपा

$
0
0
congress-opens-in-defense-of-michel-bjp
नयी दिल्ली, 06 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर अगुस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के बिचौलिये क्रिश्चेन मिशेल के बचाव में पार्टी के वकीलाें को उतार देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि एक ओर भाजपा देश का पैसा बचाने में लगी है तो दूसरी ओर कांग्रेस भ्रष्टाचार करने वालों को बचाने के लिये खुल कर उतर आयी है। भाजपा के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार को बचाने के लिए क्रिश्चेन मिशेल के बचाव में खुल कर सामने आ गयी है। मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद से उस परिवार की रातों की नींद गायब हो चुकी है। परिवार ने अदालत में पार्टी के वकीलों को लगा दिया है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा मिशेल से पूछताछ के वक्त कांग्रेस के वकीलों की मौजूदगी क्या इस बात का प्रमाण नहीं है कि कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचारियों के बचाव में उठा है।

डॉ. पात्रा ने कहा कि मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ युवक कांग्रेस के विधिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रमुख हैं। दूसरे वकील विष्णु शंकर के पिता केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य हैं। जबकि तीसरे वकील राम प्रकट भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के सक्रिय सदस्य रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये तीनों वकील कांग्रेस के नामी वकीलों पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल अौर सलमान खुर्शीद के मातहत काम कर चुके हैं और अब भी मिशेल के मामले में उन्हीं के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं।  भाजपा प्रवक्ता ने श्री जोसेफ के मीडिया को दिये बयान का हवाला देते हुए कहा कि श्री जोसेफ का कहना है कि उन्हें किसी ने कहा कि मिशेल का मामला देखना है तो वह एक पेशेवर वकील के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बताना चाहिए कि किसने श्री जोसेफ को मिशेल का मामला देखने को कहा है। उन्होंने कहा कि तीनों वकीलों ने सीबीआई की विशेष अदालत में मिशेल की रिमांड का विरोध किया था। उन्होंने पूछताछ में सहायता के नाम पर अदालत से सुबह दस से ग्यारह बजे और शाम पांच से छह बजे के बीच पूछताछ के दौरान मिशेल के साथ मौजूद रहने की छूट हासिल की है। 

डॉ. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने मीडिया में खुलासा होने के बाद श्री जोसेफ को पार्टी से निकाल दिया है। लेकिन वह कांग्रेस के शीर्ष परिवार के विश्वासपात्र के रूप में मुकदमे से जुड़े रहेंगे। जबकि राममंदिर मामला हो या अन्य मामलों में श्री सिब्बल और श्री अभिषेक मनु सिंघवी को मुकदमे से हटाया गया पर उन्हें पार्टी में बनाये रखा गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस कदम से जांच एजेंसियों को संदेश दिया है कि वह मिशेल के साथ मज़बूती से खड़ी है। यह कदम सोच समझ कर उठाया गया है।  उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मिशेल ने हैलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी फिनमैकेनिका से कहा था कि उसे 4.2 करोड़ यूरो यानी पांच प्रतिशत कमीशन एक परिवार को देना है। यहां एक परिवार कांग्रेस पार्टी चलाता है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस कहती है कि वह मिशेल के बचाव में नहीं है तो उसे वकीलों को हटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों से साफ है कि भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने में जुटी है जबकि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी है।

अप्रैल से सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट जरूरी

$
0
0
high-security-plates-are-required-on-all-vehicles-from-april
नयी दिल्ली, 06 दिसम्बर,सरकार ने अगले वर्ष अप्रैल से सभी वाहनों पर अत्यधिक सुरक्षित नम्बर प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य कर दिया है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि इस संबंध अधिसूचना जारी की गयी है और आगामी एक अप्रैल से बिकने वाले सभी वाहनों पर एचएसआरपी यानी हाई सेक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट डीलर ही लगा कर देगा और निर्माता कंपनी वाहन पर इसके लिए जगह बनाकर देगी। डीलर पुराने वाहनों के लिए भी प्लेट उपलब्ध करा सकते हैं। नये वाहनों पर एक अप्रैल 2019 से एचएचआरपी की व्यवस्था अनिवार्य होगी। इससे वाहनों की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी और सुरक्षा के लिहाज से यह मील का पत्थर साबित होगी। एचएसआरपी प्लेट लगे वाहनों पर जीपीएस से नजर रखी जा सकेगी जिससे उसकी स्थिति का आसानी से पता लगाया जा सकेगा। इससे वाहनों की चोरी को भी नियंत्रित किया जा सकेगा और खोने वाले वाहनों की तलाश आसान हो जाएगी। मंत्रालय ने इसके लिए मोटर वाहन अधिनियम 1989 में संशोधन किया है और इस बारे में लोगों से इस साल अप्रैल में सुझाव मांगे गए थे।

वेब सीरीज में काम करना चाहती है करीना

$
0
0
kareena-wants-to-work-in-the-web-series
मुंबई 06 दिसंबर, बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर वेब सीरीज में काम करना चाहती है। करीना वेब सीरीज में काम करने के लिए तैयार हैं। करीना ने इसके लिये एक शर्त रखी है। करीना का कहना है कि वह वेब सीरीज में तभी काम करेंगी। यदि वह प्रोजेक्ट उनके पति सैफ अली खान की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स'की तरह बेहतरीन हुआ। करीना से जब पूछा गया कि क्या वह वेब सीरीज में काम करना चाहती हैं। करीना ने सवाल के जवाब में कहा कि यदि कंटेट 'सेक्रेड गेम्स'की तरह अद्भुत है। मैं जरूर काम करूंगी। करीना ने 'सेक्रेड गेम्स'की प्रशंसा करते हुए इसके कंटेट के लिए इसे पाथ ब्रेकिंग शो करार दिया। करीना ने कहा , 'मुझे नहीं लगता कि सैफ को फिल्म के लिए कभी इस तरह से प्रशंसा मिली है, जिस तरह सीरीज के लिए मिली है।भारत में इस तरह के बोल्ड विषय पर पहले काम नहीं किया गया।

मतगणना में निष्पक्ष रहें अफसर, 11 के बाद 12 दिसंबर भी आएगी : कमलनाथ

$
0
0
kama-nath-said-officers-be-honest-with-voting
भोपाल, 6 दिसंबर, कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रशासनिक मशीनरी पर मतगणना में निष्पक्षता का भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें (अफसरों) पता है कि 11 के बाद 12 दिसंबर भी आने वाली है। कांग्रेस के उम्मीदवारों को मतगणना में सजगता और सतर्कता बरतने का संदेश देने के लिए गुरुवार को बुलाई गई बैठक में कमलनाथ ने कहा कि मतगणना के दिन उम्मीदवारों और उनके एजेंटों केा बड़ी गंभीरता से सावधान रहना है और आशंका होने पर सशक्त विरोध दर्ज करना है। समाधान होने पर ही मतगणना को जारी रखने देना है। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने आगे कहा कि उन्हें आशा है कि प्रशासन पूरी निष्पक्षता के साथ प्रत्याशियों की आपत्तियों का समाधान करेगा, क्योंकि उन्हें पता है कि 11 के बाद 12 दिसंबर भी आने वाली है। कमलनाथ ने उम्मीदवारों से कहा कि वे मतगणना की पूरी प्रक्रिया और अपने अधिकारों को जान लें, चुनाव आयोग से हर राउंड के बाद परिणाम शीट देने और उस पर आऱ ओ़ और प्रत्याशी के हस्ताक्षर करके देने की मांग की है। उम्मीदवार पहले राउंड की शीट मिलने के बाद ही दूसरा राउंड शुरू होने दें।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस ने एकजुटता दिखाई है, एकता की यह ताकत 11 दिसंबर को मध्यप्रदेश में एक नया इतिहास लिखेगी। पिछले 15 सालों से भाजपा और उनके चंद समर्थक अधिकारी प्रदेश पर कब्जा जमाए हुए थे। अब प्रदेश में सभी वर्गो को साथ लेकर एक नई व्यवस्था का निर्माण होगा। पूरी की पूरी व्यवस्था बदलने की जरूरत है। प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के सर्वोच्च नेतृत्व कमलनाथ ने एक बेहतरीन टीम वर्क के साथ विधानसभा चुनाव में मेहनत की है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जरूर बनेगी और अगले लोकसभा चुनाव में इसका अच्छा खासा असर देखने को मिलेगा। नेता प्रतिपक्ष अजय सिह ने सभी उम्मीदवारों को मतगणना दिवस के अलावा हेराफेरी की आशंका को देखते हुए 9 और 10 दिसंबर को विशेष रूप से सतर्क रहने की हिदायत दी। इस अवसर पर अभा कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष विवेक तन्खा ने नियमों और कानूनों की बारीकियां समझाई। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की एक बड़ी टीम पूरे इलेक्शन की मॉनिटरिग कर रही है। पूरी चुनाव प्रक्रिया संविधान और पीपुल्स रिप्रजेंटेटिव एक्ट में निहित है। प्रवक्ता ज़े पी़ धनोपिया, शशांक शेखर और अजय गुप्ता आदि ने मतगणना की बारीकियां समझाई। इस अवसर पर सुरेश पचौरी, संजय कपूर, सुधांशु त्रिपाठी, राजेंद्र सिह, शोभा ओझा, नरेंद्र सलूजा, प्रकाश जैन, राजीव सिह, चंद्रप्रभाष शेखर, गोविद गोयल, वरुण चोपड़ा, भूपेंद्र गुप्ता, अभय दुबे व अन्य उपस्थित थे।

कुशवाहा के लिए कांग्रेस ने कहा, महागठबंधन में मुख्यमंत्री की 'वैकेंसी'नहीं

$
0
0
congress-say-to-kushwaha-no-vacancy-for-cm
सासाराम, 6 दिसंबर, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) छोड़कर महागठबंधन में आने के कयासों के बीच कांग्रेस ने गुरुवार को उन्हें 'आईना'दिखाया। कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया कि महागठबंधन में उनके लिए मुख्यमंत्री की कोई 'वैकेंसी'नहीं है। वैसे, महागठबंधन में आएं तो उनका स्वागत है। बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा, "उपेंद्र कुशवाहा अगर महागठबंधन में आते हैं तो उनका स्वागत है। मगर उन्हें यहां सहयोगी बनकर काम करना होगा।"कुशवाहा के मुख्यमंत्री पद उम्मीदवार या दावेदारी के संबंध में पूछे जाने पर कादरी ने स्पष्ट कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बिहार में महागठबंधन का मजबूत स्तंभ है, ऐसे में कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद देने का सवाल ही नहीं है। महागठबंधन में मुख्यमंत्री की वैकेंसी ही नहीं है। कांग्रेस नेता ने हालांकि यह भी कहा कि जिस तरह कुशवाहा का राजग में अपमान किया जा रहा है, उस तरह का अपमान उनके साथ महागठबंधन में कतई नहीं होगा, बल्कि उनका स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्मनिरपेक्ष और विकास में विश्वास करने वाली पार्टी का महागठबंधन में स्वागत है। उन्होंने कहा कि कुशवाहा को जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए और राजग छोड़ देना चाहिए।

दलितों पर अत्याचार नहीं रुका, तो बौद्ध धर्म अपना लूंगा : मांझी

$
0
0
will-adopt-buddha-said-manjhi
पटना, 6 दिसंबर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने यहां गुरुवार को देश और राज्य में दलितों पर हो रहे हमले पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि अगर यह नहीं रुका तो वे लोग बौद्ध धर्म अपना लेंगे। पटना में भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि के मौके पर बाबा साहेब को नमन किया और पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश में दलितों पर दमन और उत्पीड़न बढ़ा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। मांझी ने कहा, "हमलोगों को ब्राह्मणवाद के कारण पीछे रखा गया और एक खास रणनीति के तहत हमें अलग-थलग किया गया।"अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले मांझी ने कहा कि धर्मपरिवर्तन को लेकर वे अपने समर्थकों से बातचीत करेंगे और इस पर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें बौद्ध धर्म अपनाने में कोई हर्ज नहीं दिखता। मांझी ने एकबार फिर निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग दोहराते हुए इसके लिए जल्द ही पार्टी द्वारा आंदोलन करने की बात कही। मांझी की पार्टी कुछ ही महीनों पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक (राजग) से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन में शामिल हुई है।

बिहार : पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ पर एबीवीपी, छात्र जद (यू) का कब्जा

$
0
0
abvp-jdu-won-patna-university
पटना, 6 दिसंबर,पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच गुरुवार तड़के घोषित परिणाम में छात्रसंघ पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और छात्र जनता दल (यूनाइटेड) का कब्जा हो गया है। पांच महत्वपूर्ण पदों में दो पर जहां छात्र जद (यू) ने कब्जा जमाया वहीं, तीन पर एबीवीपी ने बढ़त कायम की। छात्र जद (यू) के मोहित प्रकाश पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ (पुसु) के अध्यक्ष बन गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एबीवीपी के अभिनव कुमार को 1,200 से अधिक मतों से हराया। इधर, एबीवीपी की अंजना सिंह उपाध्यक्ष और मणिकांत मणि महासचिव पद पर विजयी रहे जबकि छात्र जद (यू) के कुमार सत्यम कोषाध्यक्ष पद पर विजयी रहे। एबीवीपी के राजा रवि संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित हुए। सेंट्रल पैनल के दो पदों पर छात्र जद (यू) और तीन पदों पर एबीवीपी के उम्मीदवार विजयी रहे। उल्लेखनीय है कि पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ को लेकर बुधवार को मतदान हुआ था। बुधवार रात ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती शुरू हुई थी। गुरुवार तड़के तीन बजे सारे परिणाम घोषित कर दिए गए। गौरतलब है कि इस चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ गया था। जद (यू) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के चुनाव के एक दिन पूर्व कुलपति से मिलने को लेकर जमकर बवाल मचा था और उनकी कार पर हमला भी किया गया था।

सभी समुदायों, धर्मो के बगैर भारत अधूरा : ममता बनर्जी

$
0
0
all-religion-make-complete-indian-mamata-banerjee
कोलकाता, 6 दिसम्बर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि भारत सभी समुदायों, धर्मो, जातियों, मजहबों व लिंग के बगैर अधूरा है और उन्होंने हर किसी से 'भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने'को कायम रखने का आग्रह किया। ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, "जिस तरह मानव शरीर सभी अंगों के बिना अधूरा होता है, उसी तरह भारत भी सभी समुदायों, धर्मो, जातियों, मजहबों व लिंग के बिना अधूरा है। आइए भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को कायम रखने का संकल्प लें।"ममता ने कहा कि उनकी पार्टी गुरुवार को राज्य में एकता दिवस मनाएगी। ममता बनर्जी ने बाबा साहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। ममता ने कहा, "भारत के संविधान को तैयार करने में उनके योगदान को आने वाली पीढ़िया हमेशा याद रखेंगी।"

झारखंड : हाथियों ने एक शख्स को कुचलकर मार डाला

$
0
0
one-man-killed-by-elephant-in-jharkhand
रांची, 6 दिसम्बर,झारखंड के जामतारा जिले में गुरुवार को हाथियों के एक झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। पुलिस के अनुसार, 22 हाथियों का एक झुंड धनबाद जिले से नुर्गी गांव पहुंच गया था। पीड़ित रुस्तम मियां नित्य क्रिया करने जा रहा था, तभी हाथियों ने उसका पीछा किया और उसे कुचलकर मार डाला। वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव बरामद कर लिया है। पीड़ित परिवार को घटना के बाद सहायता राशि के रूप में 25,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया। झारखंड सरकार हाथियों द्वारा मारे जाने वाले लोगों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि देती है, जिसके तहत 25,000 तत्काल दिए गए हैं और बाकी राशि को आधिकारिक औपचारिकता को पूरा करने के बाद दिया जाएगा। झारखंड में वर्ष 2000 से हाथियों के हमले में 800 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

बिहार : मंदिर, मस्जिद बनवाना राजनीतिक दल का काम नहीं :उपेंद्र कुशवाहा

$
0
0
political-party-not-for-mandir-maszid-kushwaha
मोतिहारी, 6 दिसंबर, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होंगे या नहीं, यह तो अभी भविष्य के गर्त में है, लेकिन उन्होंने गुरुवार को पार्टी के चिंतन शिविर के बाद यहां खुले अधिवेशन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा को लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मुद्दा उठाने पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मंदिर, मस्जिद बनवाना राजनीतिक दलों का काम नहीं है। उन्होंने बिहार में कथित 'नीतीश मॉडल'पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश मॉडल से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का सपना पूरा नहीं हो सकता। रालोसपा के वाल्मीकिनगर में दो दिवसीय राजनीतिक चिंतन शिविर के बाद गुरुवार को मोतिहारी में खुला अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास की बात करना बेमानी है। उन्होंने नीतीश सरकार को निकम्मी सरकार बताते हुए कहा कि बिहार में आज जो कानून व्यवस्था की हालत है, वह पूर्ववर्ती लालू सरकार से भी बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के चिंतन शिविर में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया है, जिसमें रालोसपा के कार्यकर्ता आज से जुट गए हैं। कुशवाहा ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था की बदतर हालत पर चिंता जाहिर करते हुए इसके लिए व्यवस्था को दोषी बताया और आरोप लगाया कि बिहार के स्कूलों में अभी ऐसे शिक्षकों की बहाली की गई है जो सही ढंग से आवेदन भी नहीं लिख सकते। उन्होंने बिहार भाजपा इकाई को नीतीश की 'बी'टीम बताते हुए कहा कि बिहार भाजपा नीतीश के सामने दंडवत हो गई है। नीतीश कुमार कुछ दिनों पहले जिस भाजपा हो 'भारतीय जुमला पार्टी'कहते थे, बिहार भाजपा की आज वही स्थिति है। रालोसपा प्रमुख ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन मिलने का समय नहीं दिया गया। कुशवाहा ने इससे पहले कहा था कि चिंतन शिविर के बाद छह दिसंबर को वह घोषणा करेंगे कि राजग में ही रहना है या इससे निकल जाना है, मगर पूरा दिन बीत जाने के बाद भी उन्होंने कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की। दीगर बात है कि उन्होंने अपने संबोधन में यह जरूर कहा कि वह अभी भी केंद्र सरकार में मंत्री हैं।

चौकीदार की नाक के नीचे लूटा जा रहा गरीबों का पैसा : सावित्री बाई

$
0
0
poors-fund-looted-savitribai
बहराइच, 6 दिसंबर, उत्तर प्रदेश के बहराइच लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद साध्वी सावित्री बाई फुले ने गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर सीधे प्रधानमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि "चौकीदार की नाक के नीचे गरीबों का पैसा लूटा जा रहा है। भाजपा और आरएसएस समाज को बांटने व संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है।"साध्वी सावित्री बाई ने यहां भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे देने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। सांसद ने कहा, "चौकीदार की नाक के नीचे गरीबों का पैसा लूटा जा रहा है। भाजपा और आरएसएस के लोग समाज को बांटने के काम में लगे हैं और बाबा साहेब के लिखे संविधान के साथ छेड़छाड़ कर उसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। विकास पर ध्यान न देकर मूर्तियां बनवाई जा रही हैं और अल्पसंख्यक व अनुसूचित वर्ग को धोखा दिया जा रहा है। इसलिए वह बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं। लेकिन सांसद बनी रहूंगी।"साध्वी सावित्री बाई फुले भाजपा के उन दलित सांसदों में शामिल हैं, जो भाजपा व केंद्र और राज्य सरकार पर अनदेखी करने का आरोप लगाती रही हैं। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी द्वारा हनुमान को दलित बताए जाने पर उन्होंने भगवान राम पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था, "राम मनुवादी और शक्तिहीन थे। अगर शक्तिहीन न होते तो अब तक मंदिर बन गया होता। हनुमान दलित थे, इसीलिए उन्हें इंसान से बंदर बना दिया गया और मुंह पर कालिख पोती गई व पूंछ लगा दी गई थी।"

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 दिसंबर

$
0
0
भारत के संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर का 63वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया
विभिन्न संस्थाओं ने डाॅ. अंबेडकर पार्क में प्रतिमा पर माल्र्यापण कर किया नमन
jhabua news
झाबुआ। भारत के संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर का 63वां महापरिनिर्वाण दिवस शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा मिलकर 6 दिसंबर, गुरूवार को दोपहर 11 बजे मनाया गया। इस अवसर पर डाॅ. अंबेडकर पार्क में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात् नमन करते हुए वक्ताओं ने डाॅ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाष भी डाला। उक्त श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम जय भीम जागृति समिति से एमएल फुलपगारे, आदिवासी चेतना षिक्षण सेवा समिति से बेनेडिक्ट डामोर, अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल एवं बचपन बचाओ आंदोलन के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, अजाक्स के जिलाध्यक्ष सोमसिह भूरिया एवं इन संस्थाओं से जुड़े जीएस चितोड़िया, गुलाबसिंह परमार, एमएस मुवेल, रंजीत डामोर, कैलाष वसुनिया, हितेष अखंड, लक्ष्मणसिंह चैहान आदि द्वारा डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चरणों मंे पुष्प अर्पण किए गए एवं उन्हें उनके निर्वाण दिवस पर याद किया गया।

डाॅ. अंबेडकर ने संविधान में हर वर्ग का ध्यान रखा
सभा को संबोधित करते हुए जय भीम जागृति समिति के श्री फुलपगारे ने बताया कि डाॅ. अबेडकर ने भारत का संविधान बनाते समय हर वर्ग का ध्यान रखा, वह केवल दलितों के लिए ना होकर हर वर्ग के लोगों के लिए हितैषी थे एवं सभी लोगों के बारे में सोचते थे। अजाक्स के जिलाध्यक्ष श्री भूरिया ने कहा कि डाॅ. अंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व के जीवन से आज हमे प्रेरणा लेने की आवष्यकता है। उनके द्वारा बनाए गए संविधान में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। सभा को आदिवासी चेतना षिक्षण सेवा समिति श्री डामोर एवं अंर्तराष्ट्रीय मानव अध्किार के श्री वर्मा ने भी संबोधित करते हुए डाॅ. अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर नमन करते हुए सच्चे श्रद्धासुमन अर्पित किए।

’धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन दूसरी बार एएमयू के चांसलर बने’

jhabua news
मेघनगर। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में रविवार को एनआरएससी में हुई कोर्ट की बैठक में सर्वसम्मति से धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन को दूसरी बार एएमयू का चांसलर चुन लिया गया।...मुंबई के बोहरा समाज के 53 वे धर्म गुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दूसरी बार चांसलर चुने गए हैं। रविवार को हुई कोर्ट की विशेष बैठक में 103 सदस्यों ने उन्हें निर्विरोध चुना। प्रो-चांसलर पद पर दूसरी बार बुलंदशहर के इब्ने सईद नवाब छतारी और ट्रेजरर पद पर  इब्ने सीना अकादमी के अध्यक्ष भोपाल के पद्मश्री प्रो. जिल्लुर्रहमान चुने गए। तीनों प्रत्याशी एएमयू के पैनल में शामिल थे। 34 साल में पहला मौका है कि पैनल के सभी प्रत्याशी इंतजामिया के जीते हैं।

’दस बजे शुरू हुई बैठक’ 
एएमयू के एनआरएससी हॉल में  सुबह करीब 10 बजे बैठक शुरू हुई। एएमयू की ओर से तीनों पदों के लिए नाम सदस्यों के सामने रखे गए, जिनके सामने कोई प्रत्याशी नहीं आया। सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन 2015 में भी चांसलर बने थे। तब पूर्व कुलपति महमूद उर रहमान ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ा था। सैयदना को 97 और महमूद उर रहमान को 33 वोट मिले थे।  एएमयू कोर्ट में कुल सदस्यों की संख्या 191 है। इनमें से 45 पद खाली हैं। बैठक में 103 सदस्य शामिल हुए। केंद्र सरकार की ओर से नामित भाजपा के अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम व एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया नहीं पहुंचे। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. जहीरउद्दीन ने परिणाम का एलान किया। रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार तीनों पदों का कार्यकाल तीन साल होगा। उक्त जानकारी निर्णय बोहरा समाज के अध्यक्ष वाली मुल्ला अली असगर ईजी ने दी है।

आप नियमित योग और प्रणायाम करने के साथ अध्ययन कार्य में भी रखे विषेष रूचि -ः श्रीमती अर्चना राठौर
कंबल का उपयोग आप जनवरी और फरवरी माह में अधिक ठंड पड़ने पर करे -ः यषवंत भंडारीस्वामी श्रद्धानंद निराश्रित बाल आश्रम अंतरवेलिया में रोटरी ग्रामीण सेवा प्रकल्प द्वारा कंबल वितरण और स्वल्पाहार का रखा आयोजन
jhabua news
झाबुआ। शहर के समीपस्थ ग्राम अंतरवेलिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद निराश्रित बाल आश्रम में 6 दिसंबर, गुरूवार को दोपहर 3.30 बजे रोटरी ग्रामीण सेवा प्रकल्प की ओर से निराश्रित बच्चों को कंबल वितरण और स्वाल्पाहार का आयोजन रखा गया। इस आयोजन के सूत्रधार रोटरी ग्रामीण सेवा प्रकल्प के अध्यक्ष एवं युवा चिकित्सक नटवरसिंह डोडियार थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग सखी एवं इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’ झाबुआ की चेयरमेन श्रीमती अर्चना राठौर उपस्थित थी। अध्यक्षता रोटरी मंडल 3040 के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने की। विषेष अतिथि के रूप में श्री डोडियार की पत्नी श्रीमती शारदा डोडियार, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष रिंकू रूनवाल, अंतरवेलिया के ठा. जितेन्द्रसिंह राठौर, पूर्व सरपंच धनजी भूरिया मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में 6 दिसंबर गुरूवार को ही रोटरी ग्रामीण सेवा प्रकल्प अध्यक्ष नवटरसिंह डोडियार के पुत्र नीतिन डोडियार की प्रथम वर्षगांठ होने पर सभी ने नन्हें बालक को शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही केक काटकर नीतिन का जन्मदिवस मनाया।

नियमित योग और प्रणायाम करे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महिला आयोग सखी श्रीमती अर्चना राठौर ने उपस्थित बच्चों को बताया कि वे पिछले कुछ महीनों पूर्व इस आश्रम में नियमित आकर योग एवं प्रणयाम करवाती थी, लेकिन किसी कारणवष अब नहीं आ पा रहीं है, लेकिन उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि आप नियमित योग और प्रणायाम करना ना छोड़े। इससे आप स्वस्थ तो रहेंगे ही, साथ ही मन में अच्छे विचारों का संचार भी होगा। इसके साथ ही आप पढ़ाई पर भी ध्यान देते हुए आश्रम में पढ़-लिखकर बड़े होकर उच्च पदों पर आसीन हो, ऐसी मेरी मंगलकामना है।

ठंड से बचने के लिए दिए जा रहे कंबल
अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने कहा कि आज आपको रोटरी ग्रामीण सेवा प्रकल्प की अेार से कंबलो का वितरण किया जा रहा है, इसका उपयोग आप आगामी माह जनवरी और फरवरी माह में अधिक ठंड पड़ने पर करे। रात्रि में ठंड लगने पर यह ओढ़कर सोएं। श्री भंडारी ने बताया कि ही रोटरी क्लब द्वारा आगामी दिनों में आपको सुंदर गणवेष, जूते-मोजे भी प्रदान किए जाएंगे, जिसे पहनकर आप स्कूल जाएं और अध्ययन कार्य करे।

नर सेवा ही प्रभु सेवा है
आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित भारत स्वभिमान न्यास ट्रस्ट से पधारे जिला पंतजलि योग समिति के संरक्षक विष्वामित्रजी महाराज ने सभी बच्चों को आर्षीवचन देते हुए बताया कि रोटरी क्लब द्वारा निरंतर सेवा के कार्य किए जाते है, इसके लिए वह बधाई का पात्र है। हमे भी अपने जीवन मंे निरंतर नर सेवा करते रहना चाहिए। नर सेवा ही प्रभु सेवा के समान है। दीनदुखियों की मद्द करना ही सबसे बड़ा धर्म है। हमे भगवान श्री राम की तरह अपना स्वभाव रखकर काम करना चाहिए। साथ ही आज इस झाबुआ जिले में व्याप्त कुरूतियों में दहेज और दारू प्रथा को खत्म करने के लिए संयुक्त रूप से संकल्प लेने की आवष्यकता है। कार्यक्रम में ठा. जितेन्द्रसिंह राठौर एवं पूर्व सरंपच धनजी भूरिया ने भी अपने-अपने विचार रखे।

कंबलों का किया गया वितरण
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी बच्चों को स्वादिष्ट स्वलापाहार करवाने के साथ ही अंत में कंबलों का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। यह कंबल रोटरी ग्रामीण सेवा प्रकल्प के नटवरसिंह डोडियार के सौंजन्य से आश्रम में निवासरत सभी बच्चों को प्रदान किए गए। करीब 30 कंबलों बच्चों को प्रदान कर उन्हंे ओढ़ाएं गए। जिसके बाद बच्चें प्रसन्नचित दिखाई दिए।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, आश्रम की व्यवस्थापक श्रीमती मनीषा वैदिक, विद्या भारती वैदिक, आश्रम के वैद्य धर्मवीर शास्त्री, ग्रामीण दयाराम डोडियार, पप्पूसिंह वाखला आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज गोस्वामी ने किया एवं अंत में सभी के प्रति आभार व्यवस्थापक श्रीमती मनीषा वैदिक ने माना।

स्वर्ण जयंती वर्ष पर 5 दिवसीय संभाग स्तरीय कब बुलबुल उत्सव एवं स्काडट गाईड रैली का आयोजन काॅलेज मैदान पर
भारत स्काउट एवं गाईड जिला एसोसिएषन की बैठक हुई संपन्न
jhabua news
झाबुआ। भारत स्काउट एवं गाईड मप्र के स्वर्ण जयंती वर्ष अंतर्गत संभाग स्तरीय कब बुलबुल उत्सव एवं स्काउट गाईड रैली का आयोजन 3 से 7 जनवरी 2019 तक झाबुआ के काॅलेज मैदान पर किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में इंदौर संभाग के 8 जिलों के लगभग 1300 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। उक्त भव्य आयोजन को लेकर भारत स्काउट एवं गाईड की जिला एसोसिएषन की महत्वपूर्ण बैठक  6 दिसंबर, गुरूवार को दोपहर 12.30 बजे से कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित हुई। जिसमें अतिथि के रूप में कलेक्टर एवं स्काउट गाईड के पदेन अध्यक्ष आषीष सक्सेना, भारत स्काउट गाईड की संयुक्त राज्य सचिव श्रीमती अनिता अंकुलनेरकर, सहायक राज्य संगठन आयुक्त क्षेत्रीय मुख्यालय इंदौर उपस्थित थी। इसके साथ ही बैठक में विभिन्न विभागों के प्र्रमुखों-प्रतिनिधियों के साथ एसोसिएषन के समस्त जिला पदाधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिकजनों ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर काॅलेज मैदान पर होने वाले 5 दिवसीय संभाग स्तरीय कब बुलबुल उत्सव एवं स्काउट गाईड रैली में संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व जिला कमिष्नर एवं सहायक आयुक्त प्रषांत आर्य को सौंपा गया। विभिन्न विभाग प्रमुखों द्वारा उन्हें प्रदत्त दायित्व समय सीमा में निर्वहन करने हेतु जिला प्रषासन को आष्वस्त किया।

5 दिवसीय कब बुल-बुल उत्सव में यह होंगे कार्यक्रम
3 जनवरी को रैली का शुभारंभ होगा। 4 जनवरी को स्काउट गाईड का रूट मार्च एवं नगर भ्रमण, 5 जनवरी को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। 6 जनवरी को भव्य समापन कार्यक्रम एवं 7 जनवरी को सर्वधर्म प्रार्थना  के साथ रैली का समापन होगा। इस अवसर पर रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा सभी प्रतिभागी को स्कार्फ, केप, पेन प्रदान किए जाएंगे। जिला प्रषासन द्वारा सभी को प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह, के साथ रगारंग आतिष्बाजी की व्यवस्था की जाएगी।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर भारत स्काउट गाईड एसोसिएषन के जिला उपाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, यषवंत भंडारी, हेड क्वार्टर कमिष्नर उमंग सक्सेना ने उक्त आयोजन को लेकर अपने-अपने विचार रखे। बैठक में एसोसिएषन के जिला पदाधिकारियों में श्रीमती आयषा कुरैषी, जय बैरागी, एमएल फुलपगारे, भारती सोनी, रोटरी क्लब,  षिवगंगा, सकल व्यापारी संघ, संकल्प ग्रुप आदि के पदाधिकारी एवं सदस्य के साथ वन विभाग, खा़द्य विभाग, नगरपालिका, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत मंडल से प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक का संचालन एसोसिएषन के जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं आभार जिला सचिव श्रीमती शषिकला त्रिवेदी ने माना।

विधानसभा निर्वाचन मे की गई व्यवस्थाओ की कहानी, मतदाताओ की जुबानी
गुजरात एवं राजस्थान मे कर रहे थे मजदूरी, मतदान करने लौटे गांव
जिले से बाहर मजदूरी करने गये मजदूरो को मतदान के दिन 28 नवंबर 2018 को मतदान करने अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर आने के लिये प्रेरित करने हेतु एवं जिस संस्थान मे वे कार्यरत है, उनके मालिको से मजदूरो को संवैतनिक अवकाष दिये जाने के लिये चर्चा करने हेतु जिले से षासकीय सेवको के 11 दल अक्टूबर माह मे 16 एवं 22 अक्टूबर को रवाना किये गये थे। जिले से भेजे गये दलो ने मजदूरो एवं कंपनी संस्थान मालिको से संपर्क किया एवं मजदूरो से 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिये आग्रह किया। परिणामस्वरूप मजदूरो ने लौटकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। करडावद बडी के रहने वाले रमेष पिता हेमराज डामोर और उनकी पत्नी आजीविका के लिये रोजगार की तलाष मे कोटा मे मजदूरी कर रहे थे। वे वहां टेलीकाॅम कंपनी के लिये खंती खोदते थे। मतदान करने के लिये बुधवार रात 12 बजे लौटे एवं अपना वोट डाला। रमेष व उनकी पत्नी ने बताया कि हमे पता नही था कि मतदान किस तारीख को होना है। जिले से राजस्थान पहुंचे कुछ अधिकारियो ने हमे बताया कि झाबुआ मे 28 नवंबर को मतदान होना है। आप भी अपने बूथ पर मतदान करने जरूर आना, हमने आपके मालिक से बात कर ली है। वे आपको उस दिन की मजदूरी भी बिना काम किये देंगे। तो हमने सोचा कि हमे भी वोट देना चाहिये। इसलिये हम लौट कर आये और मतदान कर के वापस जायेंगे। गुजरात से मतदान करने लौटे मतदाता श्री जामसिंह निवासी ग्राम सनोड एवं राकेष, कविता निवासी ग्राम चोरमांडली ने चर्चा के दौरान बताया कि हम लोग गुजरात मे मजदूरी करते है। हमे नही पता था कि 28 नवंबर को मतदान होना है। झाबुआ से कुछ अधिकारी हमारे पास पहुंचे और उन्होने हमे बताया कि झाबुआ मे 28 नवंबर को मतदान होना है। आप भी अपने बूथ पर मतदान करने जरूर आना, हमने आपके मालिक से बात कर ली है। वे आपको उस दिन की मजदूरी भी बिना काम किये देंगे। अधिकारियो द्वारा वोट डालने के लिये समझाने पर हम मतदान करने आये।

डामोर दंपति झूमाबाई  जामसिंह कविता
अमेरिका से दीपावली मनाने आये थे, वोट डालने के लिये रूके रूनवाल दंपति
गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले वीवीपेट मषीन के प्रदर्षन एवं वोट डालने की अपील का यह प्रभाव हुआ कि अमेरिका से दीवाली मनाने आये दंपति ने यही रूककर मतदान करने का निष्चय कर लिया। झाबुआ षहर के रूनवाल बाजार निवासी मोहित रूनवाल और उनकी पत्नी आकृति ने बताया कि उन्होने इस बार बस स्टैंड स्थित माध्यमिक विद्यालय मे बनाये गये बूथ पर मतदान किया। इससे पहले उन्हे कभी यह पता नही रहता था कि वोटिंग किस तारीख को होना है। इसलिये वे चाहते हुए भी मतदान नही कर पाते थे। इस बार स्वीप गतिविधि के तहत किये गये प्रचार प्रसार से वोट डालने की तारीख पता चली तो हमने भी वोट डालने का निष्चय किया। मोहित और आकृति दोनो अमेरिका के मिषीगन मे डाॅव केमिकल्स मे जाॅब करते है। मोहित बीई, एमबीई तो आकृति सीए, सीएफए है। वे अपनी सवा साल की बेटी मिषा को लेकर दीपावली मनाने के लिये झाबुआ मे पिता महिपाल रूनवाल के घर आये थे। मोहित और आकृति ने पहली बार झाबुआ मे वोट डाला। वे बताते है कि उन्हे अमेरिकी नागरिकता नही मिली है, जिसके चलते वहां वोट नही डाल पाते है। मोहित ने बताया कि वे 25 नवंबर को वापस अमेरिका लौटने वाले थे, किंतु वोटिंग की तारीख 28 नवंबर होने से वे मतदान करने के बाद ही झाबुआ से अमेरिका के लिये निकलेंगे।

ट्रायसिकल मिलने से लंबे समय से स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी बुजुर्ग मतदाता ने किया मतदान
इस बार विधानसभा निर्वाचन के लिये सुमम्य मतदान हेतु दिव्यांग एवं बुजुर्गाे के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा एवं जिला प्रषासन द्वारा व्यवस्थाएं सुनिष्चित की गई थी। बूथ पर रैम्प बनवाये गये थे एवं वोटिंग मषीन तक पहुंचने के लिये दिव्यांगो एवं बुजुर्गो को व्हीलचेयर भी उपलब्ध करवाई गई थी। लक्ष्मीनगर मे रहने वाले भोलाषंकर श्रोत्रिय लंबे समय से अस्वस्थ है। उन्होने परिजन से मतदान कराने के लिये ले जाने को कहा। परिजन ने इनकार किया। लेकिन उन्होने मतदान करने की जिद पकड ली। उन्हे रातीतलाई स्थित मतदान केंद्र तक ले जाने के लिये प्रषासन द्वारा आवागमन सुविधा एवं व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई, जिससे वे आसानी से अपने मताधिकार का उपयोग कर पाये। चर्चा के दौरान भोलाषंकर श्रोत्रिय ने बताया कि यदि षासन द्वारा आवागमन एवं व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध नही करवाई जाती तो वे अपने मताधिकार का उपयोग नही कर पाते। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे रहने वाले 104 वर्षीय भूरा तेजाजी को भी मतदान करने के लिये व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई, उन्होने बताया कि पहली बार व्हीलचेयर मिलने पर मै आसानी से मतदान कर पाया एवं मुझे मतदान करने मे अधिक सुविधा मिली एवं लोकतंत्र के महापर्व मे मैने भी अपना सहयोग किया। उन्होने 104 वर्ष की उम्र मे अपने मताधिकार का उपयोग कर दूसरो को भी प्रोत्साहित किया कि मताधिकार का उपयोग करना सभी का अधिकार एवं कर्तव्य है। हुडा स्थित मतदान केंद्र पर दृष्टिहीन महिला जमुना पति चिंताराम कुम्हारे भी मतदान करने पहुंची। उन्होने सुगम्य पोर्टल पर सहयोगी के रूप मे अपनी देवरानी संध्या कुम्हारे का नाम प्रस्तावित किया था। निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हे बूथ तक मतदान कराने के लिये ले जाने एवं मतदान करने हेतु देवरानी श्रीमती संध्या कुम्हारे को उनके साथ मतदान कक्ष मे जाने की अनुमति दी गई एवं उन्होने जेठानी की तरफ से मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे रहने वाले दिव्यांग मतदाता धर्मेंद्र को अपने मतदान केन्द्र तक बीएलओ द्वारा व्हीलचेयर पर ले जाकर मतदान करवाया गया। धर्मेंद्र ने बताया कि षासन द्वारा दिव्यांगो के लिये दी गई सुविधाओ के कारण आज मै भी मतदान कर पाया।

भोलाषंकर श्रोतिय : मतदान दलो का रखा गया विषेष ध्यान, बूथ पर हुआ भव्य स्वागत
जिले मे नवाचार करते हुए इस बार हुए विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु विषेष व्यवस्थाऐ जिला प्रषासन द्वारा सुनिष्चित की गई। जिले के 973 मतदान केद्रो पर मतदान संपन्न कराने हेतु नियुक्त मतदान दलो को बूथ पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ ही स्वागत सत्कार की भी व्यवस्था की गई। मतदान दल के मतदान सामग्री लेकर बूथ पर पहुंचते ही उनका तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। पीठासीन अधिकारी श्री अनिल गुप्ता एवं पीठासीन अधिकारी श्री मनोज खाबिया ने बताया कि मतदान केंद्रो पर मतदान दल के पहुंचने पर ढोल ढमाको से अगवानी की गई। कुमकुम एवं चावल का तिलक लगाकर व पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत हेतु बूथ पर रंगोली बनाई गई एवं दीप जलाये गये। प्रकाष व्यवस्था हेतु विद्युत सीरिज लगाई गई। मतदान दलो के लिये मतदान केंद्र पर चाय, नाष्ते एवं भोजन की व्यवस्था की गई। मतदान दलो को दाल पानिये, लड्डू, पूडी, सब्जी इत्यादि भोजन परोसा गया। साथ ही सोने के लिये उचित बिस्तर की व्यवस्था भी की गई। गरम पानी नहाने के लिये उपलब्ध कराया गया। मच्छरो को मारने के लिये अगरबत्ती भी प्रदान की गई। जिले मे मतदान पर्व को मनाने के लिये उत्सव जैसा माहौल बूथ पर बनाने के लिये बूथो को षादी के मंडप की तरह सजाया गया। बूथ पर रंग-बिरंगे गुब्बारे लगाये गये। मतदान कंेद्र पर मतदाताओ के बैठने के लिये कुर्सिंयो की व्यवस्था भी की गई।

क्यूलेस मतदान हेतु मतदाताओ को दिये गये टोकन
विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान केन्द्र पर बिना कतार के मतदान सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से क्यूलेस व्यवस्था हेतु जिला प्रषासन झाबुआ द्वारा गुलाबी एवं पीले रंग के टोकन छपवाये गये थे। महिलाओ को गुलाबी रंग के एवं पुरूषो को पीले रंग के टोकन देकर बारी का इंतजार करने हेतु कुर्सियो/खटिया/दरी पर बैठने का इंतजाम किया गया था। मतदान केंद्रो पर मतदान करने पहुंचे मतदाताओ ने मतदान के पूर्व ट¨कन प्राप्त कर अपनी बारी आने तक बैठकर प्रतीक्षा की। इस प्रकार मतदाता क¨ कतार में लगने की आवश्यकता नहीं हुई। मतदान केंद्र पर मतदान करने आई श्रीमती अनिता रामावत निवासी आफिसर्स काॅलोनी झाबुआ ने बताया कि बूथ पर आने के बाद हमे क्यूलेस मतदान से लाइन मे नही लगना पडा। बैठने के लिये कुर्सियां थी। अपना ट¨कन नम्बर प्राप्त कर हमने मतदान केन्द्र पर लगाई गई कुर्सियो पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार किया एवं अपनी बारी आने पर मतदान किया।

विधानसभा निर्वाचन के लिये बस स्टाफ ने किया डाकमत पत्र से मतदान
हर बार वाहन चालक, कंडेक्टर एवं क्लीनर वाहनो के चुनाव कार्य के लिये अधिग्रहण हो जाने से अपने मताधिकार से वंचित रह जाते थे। इस बार वाहनो पर कार्यरत ड्रायवर, कंडेक्टर एवं क्लीनर भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाये, इसलिये जिला प्रषासन द्वारा उन्हे डाक मतपत्र उपलब्ध करवाने की पहल की गई ताकि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर पायंे। परिचालक यूनियन संघ के अध्यक्ष श्री सैयद सोनू अली निवासी मारूति नगर झाबुआ ने चर्चा के दौरान बताया कि इस बार विधानसभा निर्वाचन मे वाहनो पर कार्यरत सभी कर्मचारियो को डाक मतपत्र की सुविधा दी गई, जिससे सभी कर्मचारियो ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होने बताया कि इस बार चुनाव मे लगे वाहनो मे कार्यरत कर्मचारियो को भी सभी आवष्यक मूलभूत सुविधाएं षासन द्वारा निःषुल्क दी गई। सोने के लिये बिस्तर, समय पर भोजन एवं नाष्ता भी षासन द्वारा निःषुल्क उपलब्ध करवाया गया। इसके लिये श्री सोनू अली ने षासन एवं जिला कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया एवं इन व्यवस्थाओ की सराहना करते हुए कहा कि इस विधानसभा निर्वाचन मे दी गई सुविधाएं प्रषंसनीय है।

आदर्श मतदान केंद्र : मतदान केंद्र पर आये मतदाता हेमेंद्र व्यास ने कहा ऐसा लग रहा है, जैसे मै षादी समारोह मे आया हूं
जिले मे बनाये गये आदर्ष मतदान केंद्र भी इस चुनाव मे आकर्षण का केंद्र रहे। मतदान केंद्रो पर उत्सव जैसा माहौल बनाने के लिये बूथो को षादी के मंडप की तरह सजाया गया। बूथ पर रंग-बिरंगे गुब्बारे लगाये गये। मतदान कंेद्र पर मतदाताओ के बैठने के लिये वीआईपी कुर्सिंयो की व्यवस्था भी की गई। आदर्ष मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग करने आये मतदाता हेमंेद्र व्यास एंव पुष्पक समीर ने कहा कि हमने कई बार मतदान किया है, इस बार जो व्यवस्थाएं चुनाव आयोग ने की है एवं जिला प्रषासन द्वारा जो व्यवस्थाएं की गई है, वे सराहनीय है। हम जिस केंद्र पर मतदान करने आये है, वहां पर वीआईपी कुर्सियां लगाई गई हैं। रंग-बिरंगे गुब्बारे लगाये गये है। पूरा बूथ षादी के मंडप की तरह सजाया गया है। ऐसा लग रहा है, मानो हम किसी षादी समारोह मे आये हो। जिस तरह की व्यवस्थाएं आदर्ष मतदान केंद्र पर की गई है, ऐसी व्यवस्थाएं तो हमारी षादी के समय भी नही की गई थी।

बीएलओ ने सभी मतदाताओ को प्रदान की वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये स्वीप योजना के तहत जिले मे इस बार मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्षिका का वितरण करवाने हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप (बीएजी) का गठन किया गया था, जिसमे आषा, ए.एन.एम., पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह के रसोइया आदि को षामिल किया गया, जिन्होने जिले मे बीएलओ का सहयोग करते हुए मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण किया। मतदाता श्री षांतिलाल पंवार निवासी एमजी रोड रानापुर, बालू पिता कल्लू भूरिया निवासी ग्राम दौतड, झूमाबाई पति बहादुर निवासी सालरपाडा ने बताया कि हमारे घर आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं बीएलओ पर्ची लेकर आए और हमे बताया कि 28 नवंबर को आपको आपके इस बूथ क्रमांक पर मतदान करना है। इससे हमे वोट डालने मे आसानी हुई। मतदाता पर्ची बूथ के अंदर कार्यरत अधिकारी को दी तो मतदाता सूची मे हमारा नाम भी आसानी से मिल गया। और हम जल्दी एवं आसानी से मतदान कर पाये। 

फलिया नू जात्रा:  फलिये-फलिये के मतदाताओ ने जाना कैसे दे अपना वोट
झाबुआ जिले की झितरी हुई बसाहट की चुनौती को देखते हुए जिले में कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने अभिनव पहल करते हुए हर मतदाता तक पहुंचने के उद्देष्य से मतदाता जागरूकता हेतु फलिया नु जात्रा के माध्यम से मतदाताओ को ईवीएम और वीवीपैट मषीन से वोट डालने की प्रक्रिया से परिचित करवाया। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु 4-4 वाहनों को मतदाता जागरूकता के नारो से सुसज्जित कर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन के साथ भ्रमण करवाया गया। ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन का प्रदर्शन किया कर मतदाताओ को जागरूक कर मतदान प्रक्रिया को बताया गया         मतदाताओं को ईव्हीएम मशीन में बटन दबवाकर, ईवीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन की कार्यप्रणाली को प्रैक्टिकली बताया गया। जिससे मषीन के प्रति मतदाताओं की शंकाओ का समाधान हुआ एवं दूसरी ओर मतदान के प्रति जागरूकता बढने से जिले का मतदान प्रतिषत प्रदेष मे प्रथम स्थान पर रहा। मतदाता श्रीमती रमिला पति केहरसिंह निवासी ग्राम रामपुरा वार्ड क्रमांक 15 ने बताया कि हमारे फलिये मे ईवीएम एवं वीवीपैट मषीन आई थी, जिसमे सभी को मषीन से वोट डालने की प्रक्रिया बताई गई थी, इससे हम बिना डरे मषीन से वोट डाल पाये और वीवीपैट मषीन मे यह भी देख पाये कि हमने जिस प्रत्याषी को वोट डाला है, हमारा वोट उसी प्रत्याषी को गया है।

मतगणना कार्य हेतु नियुक्त अधिकारियो/कर्मचारियो का प्रषिक्षण संपन्न
        
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतगणना हेतु मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आॅब्जर्वर का प्रषिक्षण संपन्न हुआ, जिसमे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा डाक मतपत्र की गणना करने के लिये नियुक्त षासकीय सेवक तथा माइक्रो आॅब्जर्वर को षासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ मे प्रषिक्षित किया गया। प्रषिक्षण मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने प्रषिक्षण स्थल पर पहुंचकर प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे गणना कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवको को संबोधित किया एवं मतगणना प्रक्रिया के संबंध मे आयोग द्वारा जारी दिषा निर्देषो की जानकारी दी।

स्ट्रांग रूम पर निगरानी रखने के लिये अभ्यर्थी/प्रतिनिधि नियुक्त
       
झाबुआ । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन लड रहे अभ्यर्थी/प्रतिनिधि को स्ट्रांग रूम के इंतजाम पर गहन नजर रखने के लिये विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से इंडियन नेषनल कांग्रेस पार्टी हेतु श्री परमसिंह पिता खुमसिंह मेडा को प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं श्री सुबेसिंह पिता वालसिंह मेडा को रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक स्ट्रांग रूम के प्रवेष द्वार को देखने हेतु षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे प्रथम तल कोरिडोर मे सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी हेतु दिनंाक 5 दिसंबर से 10 दिसंबर 2018 तक निम्नलिखित षर्तो के अधीन अनुमति प्रदान गई है। षर्तो के अनुसार परिसर मे किसी भी प्रकार का नषा वर्जित रहेगा। परिसर मे मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्राॅनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। अभ्यर्थी/प्रतिनिधि सुरक्षा नियमो का पालन सुनिष्चित करेंगे। उक्त षर्तो का पालन न होने पर तत्काल प्रभाव से इनकी अनुमति निरस्त मानी जायेगी।

प्रत्येक अभ्यर्थी नियुक्त कर सकेंगे 17 मतगणना अभिकर्ता
  • 8 दिसम्बर की शाम 5 बजे तक देनी होगी सूची

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिये प्रत्येक अभ्यर्थी 17मतगणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकेगा। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के इन मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश पत्र के माध्यम से ही प्रवेश दिया जायेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणना अभिकर्ताओं के प्रवेश पत्र के लिए उम्मीदवारों को मतगणना के लिए निर्धारित दिन के तीन दिन पूर्व वाले दिन की शाम 5 बजे तक अर्थात् 8 दिसम्बर की शाम 5 बजे तक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन देना होगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 मतगणना टेबल तथा एक आरओ तथा दो एआरओ टेबल रहेंगी। इस तरह प्रत्येक अभ्यर्थी के कुल 17 मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष में प्रवेश मिलेगा। इनके प्रवेश पत्र के लिये आवेदन निर्धारित प्रारूप 18-क में दो पासपोर्ट फोटो, नाम, पता एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ 8 दिसम्बर की शाम 5 बजे तक ही दिए जा सकेंगे। निर्धारित प्रारूप में आवेदन केवल अभ्यर्थी अथवा चुनाव संचालक के मान्य हस्ताक्षर से ही स्वीकृत किये जायेंगे। मतगणना 11 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ में प्रारंभ होगी।

प्रत्‍येक मतगणना मेज पर यह स्‍टेशनरी रखी जायेगीं

झाबुआ । मतगणना के दिन प्रत्‍येक विधानसभा मतगणना कक्ष की मतगणना मेज में निम्‍नानुसार स्‍टेशनरी रखी जायेगी। मतगणना मेज पर नीली स्‍याही वाला एक बाल प्‍वाइंटपेन, सील खोलने के लिये पेपर चाकू दो पेपर सीट, फार्म 17 सी का भाग 2 का हिस्‍सा जिसमें उम्‍मीदवारों के नाम, उसी क्रम में मुद्रित होते हो जिन्‍हे वे मतपत्र पेपर पर दिखाई देते है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्‍यर्थियों और ई.व्‍ही.एम की चरण वार गतिविधि की सूची। अतिरिक्‍त मतगणना कर्मचारियों, सूक्ष्‍म पर्यवेक्षक द्वारा प्रत्‍येक उम्‍मीदवार, अभ्‍यर्थी और नोटा के मतों के रिकॉर्ड हेतु प्रोफार्मा रखे जायेगें।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images