Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

बिहार : उप संचालक एस.के.रेवाल आए थे राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन की क्रियाकलाप टटोलने

$
0
0
समाजसेवी सुजात खान ने सफाई कर्मियों की दुर्दशा पर आंसू बहा नियमितीकरण करने का मसला उछालीसफाई कर्मियों को प्रमाण पत्र भी बाटें
swachhata-misshion
हिंडोरिया: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सागर के संयुक्त संचालक एस.के. रेवाल ने नगर परिषद हिंडोरिया पहुंचकर नगर में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा की एवं इस महान अभियान में लगे सफाई कर्मियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी वितरित किए. इस अवसर पर नगर परिषद के भवन में यूनिफॉर्म में बैठे सफाई कर्मियों को समझाते हुए उप संचालक एस.के. रेवाल ने कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखने का महान कार्य आप लोग के द्वारा हो रहा हैं ,वह नि:संदेह सराहनीय है. वास्तव में स्वच्छ भारत मिशन का सारा दारोमदार आप ही लोगों के कंधे पर है. उन्होंने बताया कि स्वच्छता का सर्वे अभी तक दो बार हो चुका है. तीसरी बार 4 से 30 जनवरी में स्वच्छता सर्वे किया जाएगा .इसके लिए नगर परिषद , जागरूक नागरिकों एवं सफाई कर्मियों का दायित्व है कि वे इस सर्वे में अपने नगर को बेहतर स्वच्छ नगर साबित करें .  मौके पर उन्होंने सफाई कर्मियों की व्यवस्थित यूनिफॉर्म एवं उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की. इस अवसर पर समाजसेवी सुजात खान ने सफाई कर्मियों की दुर्दशा एवं नियमितीकरण की बात रखी. तो उप संचालक श्री रेवाल ने सी.एम.ओ. समुद्रे से कहा , कि जो भी सफाई कर्मी नियमितीकरण के दायरे में विधिवत आते हैं. उनके संबंध में  शीघ्र इस दिशा में  कार्यवाही विभाग को प्रेषित करें. शासन की अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ सफाई कर्मियों को दिलाने का प्रयास करें . इस मौके पर श्री समुद्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी सफाई कर्मियों को दिया गया है भविष्य में भी उनके हित मे कदम उठाए जाएंगे.सी.एम.ओ. ने नगर में चल रही कचरा गाड़ियों एवं सफाई व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी.  इस दौरान नपा कर्मी सद्दू बाल्मिक , राजकुमार चौरसिया , के.के. चौरसिया ,रवि चौरसिया ,काेंदू लाल पटेल , विश्वनाथ अहरवाल , बालकिशुन आदिवासी , प्रदीप , सीताराम श्रीवास्तव, कालूराम बाल्मिक, उत्तम बाल्मिक ,लक्ष्मी बाल्मिक सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 07 दिसंबर

$
0
0
कलेक्टर ने पत्रकारों को बताए मतगणना स्थल के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिये जिले के पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों को बताया कि मतगणना कक्ष के भीतर मोबाईल फोन ले जाना वर्जित है, किंतु मतगणना स्थल पर बनाये गये मीडिया कक्ष में मोबाइल फोन का प्रयोग किया जा सकेगा। जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों के लिये मीडिया कक्ष में टीवी व ईमेल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। पत्रकारों को 5-5 की संख्या में एसकोर्ट अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा मतगणना कक्ष तक ले जाया जाएगा। कलेक्टर ने जिले में हुये शांतिपूर्ण मतदान के लिये पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी भी उपस्थित थे।

मतगणना स्थल पर कंट्रोल रूम के लिये अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वचन 2018 के लिये मतगणना स्थल रफी अहमद किदवई कृषि महाविद्यालय में मतगणना दिवस 11 दिसंबर के लिये तथा स्ट्रांग रुम की निगरानी हेतु लगाए गये सीसीटीवी कैमरों का डिस्पले जो कि मॉनिटर पर किया जा रहा है के निरंतर निरीक्षण के लिये कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 227139/227140 है। कंट्रोल रूम के लिये नियुक्त किये गये अधिकारी/कर्मचारियों में आर.ए.के.कॉलेज के सहायक प्रध्यापक डॉ बी.आर.बरैया, डॉ.ए.के.चौधरी एवं डॉ.बी.बी.परमार तथा कलेक्ट्रेट सीहोर के सहायक ग्रेड-2 श्री सुरेश श्रीवास्तव, श्री संतराम जाटव तथा सहायक ग्रेड-3 श्री विजय उईके शामिल हैं। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील है।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज 

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में आज शनिवार को उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय, तालुका न्यायालय, श्रम न्यायालय और कुटुम्ब न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इनमें दीवानी और आपराधिक शमनीय मामलों सहित सभी प्रकार के प्रकरणों की सुनवाई होगी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सिविल विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना, दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इस्ट्रूमेंट एक के अन्तर्गत चैक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व, उपभोक्ता फोरम, प्ली-बारगनिंग, सहकारिता केसेस, क्रिमीनल समरी, विद्युत अधिनियम की धारा 152 के अन्तर्गत विद्युत चोरी के प्रकरण, लीगल सर्विसेस मैटर्स के प्रकरणों/आवेदन का निराकरण आपसी सहमति से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग, नगर पालिक निगम, बैंक आदि विभागों द्वारा लोक अदालत के लिये जो छूट प्रस्तावित की गई है वह 8 दिसम्बर 2018 से समाप्त हो जाएगी। 

गुरु घासीदास जयंती 18 दिसंबर को स्थानीय अवकाश घोषित

कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी द्वारा जिले में समस्त शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं के लिये पूर्व घोषित स्थानीय अवकाश 8 नवंबर के स्थान पर 18 दिसंबर मंगलवार गुरु घासीदास जयंती का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 8 नवंबर 2018 गोवर्धन पूजा पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन विधानसभा निर्वाचन के दौरान कार्य की गंभीरता को देखते हुए यह अवकाश निरस्त कर दिया गया था।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 दिसंबर

$
0
0
द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज 

vidisha map
जिले की पांचो विधानसभाओं की मतगणना कार्य हेतु नियुक्त मतगणनाकर्मियों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शनिवार आठ दिसम्बर को एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज विदिशा के कक्षो में आयोजित किया गया है।  दो पालियांे में आहूत प्रशिक्षण की प्रथम पाली प्रातः 11 बजे से एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से चार बजे तक आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर एवं मतगणना प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री एचपी वर्मा ने बताया कि द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में 326 गणनाकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। मतगणना संबंधी तमाम जानकारियां देेने के लिए आठ मास्टर टेªनर्स के द्वारा संबंधितों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

नेशनल लोक अदालत आज, नेशनल लोक अदालत हेतु 20 खण्ड पीठो का गठन

जिला एवं तहसील न्यायालय स्तर पर आठ दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों में अधिक से अधिक समझौता होकर निदान हो इसके लिए जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री श्यामचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में बीस खण्ड पीठो का गठन किया गया है। अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में कुल 11574 प्रकरणों को रखा जाएगा जिसमें न्यायिक न्यायालयों के 2131 व प्रीलिटिगेशन के 9443 शामिल है। जिला स्तर पर छह खण्ड पीठो का गठन किया गया है जबकि गंजबासौदा में सात, सिरोंज में चार, कुरवाई में दो और लटेरी तहसील में एक खण्ड पीठ का गठन किया गया है।

मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में आज आज़ाद क्रिकेट क्लब और जानकी क्रिकेट क्लब जीते

$
0
0
madhubani-cricket-league
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) बिहार क्रिकेट संघ के मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के जिला क्रिकेट लीग में टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू मधुबनी का मैच आज़ाद क्रिकेट क्लब फुलपरास के साथ झंझारपुर मैदान में हुआ जिसमें आज़ाद क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए अपने सभी विकेट मात्र 140 रन पर 10 विकेट गंवा दिए  जिसमें आज़ाद क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाज कृष्णकान्त 41, रंजन 29 रन गेंदबाजी करते हुए टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू मधुबनी की ओर से गौतम ने 6, आयुष आनंद ने 2 विकेट लिया। बल्लेबाजी करने उतरी टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू की टीम मात्र 119 रन पर सभी विकेट खो दिया। गेंदबाजी में कृष्णकान्त ने 5 और राजीव ने 4  विकेट हासिल की। इस तरह आज़ाद क्रिकेट क्लब 21 रनों से विजयी हुई।

madhubani-cricket-league
वहीं दूसरी ओर पंडौल में खेले गए मैच में जानकी क्रिकेट क्लब का मैच यासीन क्रिकेट क्लब, बिस्फी के साथ हुआ जिसमें जानकी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए अपने अपनी सभी विकेट गंवाकर 146 रन का लक्ष्य दिया जिसमें शिवम 37 और मुकेश मंडल 29 ने सर्वाधिक रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए यासीन क्रिकेट क्लब की ओर से अंसारुल्ल ने 3 और अल्लन ने 2 विकेट चटकाए जवाब देने उतरे यासीन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने अपने 10 विकेट खो के मात्र 87 रन बनाया। जिसमे अल्लन 21और अंसरुल 18 ने सर्बधिक रन  बनाया। गेंदबाजी करते हुए जानकी टीम की ओर से अजय ने 6 विकेट लिये। झंझारपुर में रविंद्र सिंह और अमित रंजन तथा पंडौल में प्रकाश पांडेय और अनिल निर्णायक की भूमिका में थे।

कल का मैच टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी वनाम टाउन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी के बीच पंडौल में होगा और झंझारपुर में झंझारपुर क्रिकेट क्लब बनाम डायमंड क्रिकेट क्लब पंडौल के बीच झंझारपुर में होने वाला है

बिहार : स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर विभाग के रेडिएशन सेक्शन का उद्घाटन किया

$
0
0
rediation-section-inugrated-igims-patna
पटना ।श्रेष्ठ अस्पतालों में शुमार है राजधानी के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान। इस संस्थान में है कैंसर विभाग। इस विभाग के निदेशक हैं डाक्टर राजेश कुमार सिंह।इनके निर्देशन में कैंसर विभाग तरक्की पर है,तब न सीएम नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का आर्शीवाद मिलता रहता है।यह प्रयास हो रहा है कि एक ही छत के नीचे कैंसर का इलाज हो सके।इसके लिए फिलवक्त पांच मंजिला भवन पर्याप्त है।

रेडिएशन सेक्शन का उद्घाटन: 
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय हैं।इनके करकमलों से कैंसर विभाग के रेडिएशन सेक्शन का उद्घाटन हुआ।मौके पर कैंसर विभाग के निदेशक डाक्टर राजेश कुमार सिंह, विभाग की ऑफिसर इनचार्ज सिस्टर सुजाता पास्कल,बिहार प्रदेश कॉग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह समेत संस्थानकर्मी मौजूद थे।

प्रत्येक साल कैंसर के एक लाख मरीजों का होता इलाज :
वर्तमान में आई.जी.आई.एम.एस. में प्रति साल लगभग एक लाख कैंसर मरीजों का इलाज किया जाता है। इसके अलावा काफी संख्या में मरीज टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई इलाज कराने जाते हैं। यहां पर स्टेट कैंसर सेंटर के निर्माण करने के बाद अब कैंसर के मरीजों को मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी। यहीं पर उनका इलाज हो जाएगा।

आई.जी.आई. एम.एस.से संबद्ध 7 दुकानों पर रियायती दर पर मिलती है कैंसर की दवाएं
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज करा रहे कैंसर के मरीजों के लिए राहत देने वाली खबर है। उनको 75 फीसदी कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं।  अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए विशेष बजट पास कर दिया है। कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या और इलाज के खर्च को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। रियायती दरों पर दवाएं मिलने से गरीब मरीजों को विशेषकर काफी राहत मिल रही है। कैंसर की दवाएं रियायती दर पर सात दुकानों में मिलती है। इनमें जीएम रोड स्थित जनता ऋषि औषधी, प्रदीप एजेंसी, पूरण मेडिकल, जैन इंटरनेशनल, संदीप इंटरप्राइजेज, मरियन इंटरप्राइजेज और राजाबाजार स्थित ओनमेड मेडिकल स्टोर शामिल हैं. रियायती दर पर दवा लेने के लिए मरीजों को अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नंबर या परची और संबंधित डॉक्टर का हस्ताक्षर प्रस्तुत करना पड़ता है।

शिकायत करने पर होगी कार्रवाई: 
जिन दुकानों से करार हुआ है, वहां से अगर छूट नहीं मिलने की शिकायत होती है तो दुकान के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के तौर पर जुर्माना या फिर लाइसेंस रद्द किये जाने का प्रावधान किया जा सकता है। मरीज अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेट, डायरेक्टर या फिर कंट्रोल रूम के किसी भी अधिकारी को शिकायत कर सकते हैं।    13 हजार की दवा एक हजार में    कैंसर के इलाज के लिए करीब 200 प्रकार की दवाएं इन दुकानों पर उलब्ध करायी गयी हैं। कीमोथेरेपी की दवा  डोसेटाक्सेल 120 एमजी 75 प्रतिशत छूट के साथ करीब एक हजार रुपये में मिलेगी। इस दवा की एमआरपी 13,440 रुपये है। कैंसर से हर साल पांच लाख की मौत   आंकड़ों के मुताबिक भारत में हर साल लाखों में कैंसर डाइग्नोज होता है। एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक 28 लाख लोगों को कभी भी कैंसर हो सकता है और पांच लाख लोग हर साल इस रोग से मरते हैं। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक भारत में सालाना 1,45,000 महिलाओं में स्तन कैंसर होने का पता चलता है। स्तन कैंसर की दवा का एक कोर्स 75,000 रुपये का होता है। रोगी को 17 कोर्स लेने की जरूरत होती है।   सात दुकानोें से करार   मरीजों की सुविधा के लिए आइजीआइएमएस ने सात दुकानों से करार किया है। इन दुकानों पर मरीज अस्पताल की परची व रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाकर 75 प्रतिशत सस्ती दरों पर कैंसर की दवा खरीद सकते हैं। वहीं इनमें से कोई भी दुकानदार अधिक रेट में दवा बेचता है और मरीज शिकायत करता है तो कार्रवाई होगी।

समस्तीपुर : केंद्रीय सहकारी बैंक की कल्याणपुर शाखा अब नए भवन में शिफ्ट

$
0
0
bank-shifted-samastipur
समस्तीपुर (आर्यावर्त डेस्क) आज दिनांक -- 07.12.18 को कल्याणपुर चौक स्थित रामेश्वर मार्केट में "केंद्रीय सहकारिता  बैंक "की कल्याणपुर शाखा का उद्घाटन समस्तीपुर केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने फीता काटकर तथा नारियल फोड़ कर किया l उन्होंने विस्तारपूर्वक बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया l अध्यक्ष ने कहा कि सहकारिता बैंक किसानों की अपनी बैंक होती है। बैंक का मुख्य उद्देश्य किसानों की तरक्की करना है। उन्होंने कहा की सहकारिता जगत के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास किये गए हैं ताकि समस्तीपुर जिला  में उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ने के साथ ही किसानों की आमदनी को भी बढ़ाया जा सके। अध्यक्ष ने बेहतर सेवा देने का आश्वासन ग्राहकों को दिया। उन्होंने कहा की अन्य बैंकों की तरह इस बैंक में सभी सुविधाएं दी जाएगी। समय पर केसीसी ऋण चुकता करने वाले ग्राहकों को बैंक चार प्रतिशत की छूट देगी। उन्होंने कहा की कल्याणपुर प्रखंड के सभी पंचायतो में सहकारिता बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र खोला जाएगा l   मौके पर बैंक के कल्याणपुर शाखा के प्रबंधक व बैंक के कर्मचारीगण , पैक्स अध्यक्षगण , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, समस्तीपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविन्द  कुमार राय, पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय, समाजसेवी व राजद प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन सत्यनारायण राय, संदीप कुमार , ओमप्रकाश यादव , नवीन कुमार , कृष्ण कुमार सहित सैकड़ो किसान व स्थानीय लोग मौजूद थे l

राजस्थान में 73 प्रतिशत से अधिक मतदान

$
0
0
73-percent-vote-in-rajasthan
जयपुर, सात दिसंबर, राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में लगभग 73.62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । दो तीन छोटी मोटी घटनाओं को छोड़कर प्रदेश में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा । मतदान का अंतिम आंकड़ा देर रात तक ही आ पाएगा क्योंकि डाक मतों व सेवा मतों को अभी इसमें जोड़ा जाना बाकी है। इसके साथ ही कुछ मतदान केंद्रों में मतदान देर शाम तक जारी था। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नियमों के अनुसार पांच बजे तक मतदान केंद्र में मतदाताओं की कतार में लगने वाले लोग मतदान कर सकते हैं इसलिए कई जगह मतदान की प्रक्रिया अभी चल रही है। उन्होंने कहा कि डाक मतों व सर्विस मतों को इसमें जोड़ा जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि शाम सात बजे तक 72.59% मतदान हो चुका था।  उन्होंने बताया कि राज्य की पोकरण विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 87.07 प्रतिशत व सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 59.97 प्रतिशत मतदान हुआ है ।  कुमार ने हालांकि 2013 के पिछले चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत कम रहने पर निराशा जताई । 2013 में कुल मिलाकर 75.23% मतदान हुआ था। कुमार ने कहा कि लोगों को जागरुक करने के अभियान तथा अन्य गतिविधियों के चलते मतदान अधिक रहने की उम्मीद थी। वहीं विशिष्ट पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) एन आर के रेड्डी ने बताया कि दो तीन छोटी घटनाओं को छोड़कर राज्य भर में मतदान शांतिपूर्ण रहा। इन घटनाओं के कारण मतदान की प्रक्रिया बाधित नहीं हुई । उन्होंने बताया कि बीकानेर के कोलायत तथा सीकर में दो गुटों में झड़प हुई। वहीं अलवर के शाहजहांपुर के एक गांव में कुछ लोगों ने मतदान केंद्र में घुसने की कोशिश की। वहां अर्धसैनिक बलों को हालात पर काबू पाने के लिए हवा में गोली चलानी पड़ी। इस घटना के कारण मतदान बाधित हुआ। बीकानेर के कोलायत में एक मतदान केंद्र के बाहर दो गुट आपस में उलझ गए। एक वाहन फूंक दिया गया। सीकर में भी ऐसी झड़प हुई लेकिन मतदान अप्रभावित रहा। कुमार ने बताया कि कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम व वीवीपैड मशीनों को बदलना पड़ा हालांकि यह संख्या बहुत मामूली रही।

नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

$
0
0
minor-rape-minor-arrest
नयी दिल्ली, सात दिसंबर, दिल्ली के करावल नगर क्षेत्र में 13 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।  अधिकारियों ने बताया कि 17 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  पीड़ित लड़की का आरोप है कि यह घटना बुधवार को हुई, जिसके बाद लड़की के परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।  अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है। और अधिक जानकारी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है। 

कृष्णमूर्ति सुब्रहमण्यम देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार

$
0
0
krishnamurti-subramaniam-new-advisor
नयी दिल्ली, सात दिसंबर, प्रोफेसर कृष्णमूर्ति सुब्रहमण्यम को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। वह इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद में प्राध्यापक हैं। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरुआत में अरविंद सुब्रहमणियन के करीब साढ़े चार साल बाद वित्त मंत्रालय को छोड़ने के बाद से मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद रिक्त पड़ा था। सुब्रहमण्यम का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। एक सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, ‘‘नियुक्ति मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रहमण्यम की मुख्य आर्थिक सलाहकार के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी। वह आईएसबी हैदराबाद में सहायक प्राध्यापक हैं।’’  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय प्रबंधन संस्थान जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ चुके सुब्रहमण्यम ने शिकागो विश्वविद्यालय के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से वित्तीय अर्थशास्त्र में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति के लिए सरकार ने जुलाई में आवेदन आमंत्रित किए थे। मुख्य आर्थिक सलाहकार का प्रमुख काम विदेश व्यापार और औद्योगिक विकास के मुद्दों पर नीतिगत सलाह देना होता है। साथ ही औद्योगिक उत्पादन के रुखों का आकलन और अहम आर्थिक संकेतकों पर सांख्यिकी जानकारी जारी करना है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नए आर्थिक सलाहकार कब से अपना पदभार संभालेंगे। आईएसबी की वेबसाइट के अनुसार सुब्रहमण्यम की बैंकिंग, कारपोरेट कामकाज और आर्थिक नीति जैसे विषयों पर विशेष पकड़ है। वह भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के लिए कारपोरेट गर्वनेंस समिति और भारतीय रिजर्व बैंक के लिए बैंक गवर्नेंस समिति में विशेषज्ञ के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वह सेबी की वैकल्पिक निवेश नीति, प्राथमिक बाजार, द्वितीयक बाजार एंव शोध पर स्थायी समितियों के सदस्य रह चुके हैं। वह बंधन बैंक, राष्ट्रीय बैंक प्रबंधन संस्थान और आरबीआई अकादमी के निदेशक मंडल के भी सदस्य हैं।

मिशेल के स्वास्थ्य पर नजर रख रही है सीबीआई

$
0
0
cbi-watchingchristian-michel-health
नयी दिल्ली, सात दिसंबर, अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे के कथित बिचौलिये क्रिस्टियन मिशेल का रक्तचाप केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। सीबीआई मिशेल को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि सीबीआई उनके स्वास्थ्य पर निरंतर नजर रख रही है ताकि वह पूछताछ के दौरान पूरी तरह स्वस्थ्य रहें। सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर कोई गंभीर स्थिति नहीं है लेकिन मेडिकल टीम ऐहतियाती रूप से मिशेल (57) के जरूरी स्वास्थ्य मानकों की निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि सीबीआई उनकी हिरासत 10 दिसंबर से आगे बढाने का अनुरोध कर सकती है। मिशेल को चार दिसंबर को यूएई सरकार से मंजूरी मिलने के बाद दुबई से प्रत्यर्पित करके लाया गया है। सीबीआई ने उनके खिलाफ पिछले साल सितंबर में आरोपपत्र दायर किया था। उन्हें एक विशेष अदालत ने 10 दिसंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेजा है। मिशेल इस मामले के तीन कथित बिचौलियों में शामिल है।

सेंसेक्स ने लगायी 361 अंक की छलांग; कोटक बैंक के शेयर 9% चढ़े

$
0
0
sensex-up-361-points
मुंबई, सात दिसंबर, वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख, कच्चे तेल के दाम में कमी और कोटेक बैंक के शेयरों में उछाल के चलते स्थानीय शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया और प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को 361.12 अंक यानी 1.02 प्रतिशत चढ़कर 35,673.25 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 92.55 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की तेजी देखी गयी और वह 10,693.70 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दोनों सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुए। इस सप्ताह सेंसेक्स में 521.05 अंक यानी 1.43 प्रतिशत और निफ्टी 183.05 अक यानी 1.68 प्रतिशत टूटकर बंद हुए।  दोनों शेयर बाजारों में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गयी और वह करीब नौ प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। वारेन बफे की अगुवाई वाली बर्कशायर हाथवे इंक की निजी बैंक में निवेश की योजना से जुड़ी खबरों के बीच बैंक के शेयरों में यह उछाल देखने को मिली। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बर्कशायर हाथवे प्रवर्तक की हिस्सेदारी खरीदकर या वरीयता के आधार पर आवंटन के जरिए चार अरब डॉलर से छह अरब डॉलर का निवेश कर सकती है। अडाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, मारूति, एचयूएल, एलएंडटी, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी तीन प्रतिशत तक चढ़े। सन फॉर्मा, कोल इंडिया, यस बैंक, पावर ग्रिड और एनटीपीसी के शेयर दो प्रतिशत तक लुढ़क गए। 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने बताया, “इस सप्ताह भारतीय इक्विटी बाजार में सतर्कता का रुख रहा। आम चुनावों से पहले राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर बाजार में बिकवाली का रुख देखा गया।”  उन्होंने कहा, “अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के समाप्त होने की उम्मीद से वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख के चलते आज घरेलू बाजार में उछाल देखने को मिला। तेल के उत्पादन में कटौती पर अंतिम निर्णय को विलंबित करने के ओपेक के फैसले के कारण तेल के दाम गिरने से भारत में धारणा मजबूत हुई।”  एशियाई और यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख का असर भी भारतीय शेयर बाजारों में देखने को मिला। दिन के कारोबार में अमेरिका डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे के सुधार के साथ 70.66 रुपये पर रहा।  ओपेक और गैर-ओपेक देशों में तेलों के उत्पादन में कटौती के बीच सहमति नहीं बन पाने से कच्चे तेल की कीमत 0.72 प्रतिशत की नरमी के साथ 59.63 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बीएसई में उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 72.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 389.78 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक बाजारों में एशिया में कोरिया का कोस्पी शेयर सूचकांक 0.34 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.82 प्रतिशत, हांगकांग का हैंग सेंग 0.35 प्रतिशत तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.02 प्रतिशत तक चढ़े। यूरोप में शुरूआती कारोबार में फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.85 प्रतिशत और पेरिस सीएसी 40 सूचकांक 1.40 प्रतिशत तक ऊंचे चल रहे थे। । लंदन का एफटीएसई भी 1.53 प्रतिशत तक चढ़ गया था।

गरीबों को सुविधा देने से दूर होगी गरीबी : मोदी

$
0
0
facility-to-give-relief-to-poor-modi
नयी दिल्ली, 07 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जोर देकर कहा कि वंचितों तथा गरीबों को सुविधा संपन्न बनाकर गरीबी से निजात पायी जा सकती है।  श्री मोदी ने दैनिक जागरण अखबार के 75 वर्ष पूरे होने के मौके शुक्रवार को यहां आयोजित कार्यक्रम ‘जागरण मंच’ में कहा , “ जब गरीब और वंचित को बुनियादी सुविधाएं मिल जायेंगी तो वे खुद ही गरीबी से मुकाबला कर लेंगे। पिछले चार सालों में यह बदलाव हुआ है और आंकडें इसको साबित करते हैं। ” उन्हाेंने जोर देकर कहा कि सरकार लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड रही है। देश में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल विकासशील देशों के लिए एक मॉडल बन रहा है। प्रौद्योगिकी और मानव संवेदनशीलता के मेल से जीवन सुलभ और सरल बना है । इसके लिए उन्होंने जल मार्गों और हवाई यात्रा के क्षेत्र में हुई प्रगति का उदाहरण दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि रसोई गैस का सिलेंडर अब जल्दी मिलता है, आयकर के रिफंड का भुगतान जल्दी होता है। पासपोर्ट बनने में बहुत कम समय लगता है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री अावास योजना, उज्जवला और सौभाग्य योजनाओं के लाभार्थिंयों के पास खुद पहुंच रही है। उन्होंने आयुष्मान योजना का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के लाभार्थी मजदूर, श्रमिक और किसान आदि हैं। गरीबों को सशक्त बनाने के इस आंदोलन को और मजबूत बनाया जायेगा। पूरी दुनिया भारत की प्रगति के बारे में जानती है।

पश्चिम बंगाल की जनता बदलाव चाहती: भाजपा

$
0
0
people-of-west-bengal-want-change-bjp
नयी दिल्ली, 07 दिसम्बर,भारतीय जनता पार्टी ने आज आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के लोग सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के दमन और अत्याचार के कारण सत्ता में बदलाव चाहते हैं जबकि राज्य सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने पर आमादा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह नेे आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी और संगठन के विस्तार को लेकर पश्चिम बंगाल में 07 , 09 और 14 दिस्मबर को रथ यात्रा निकालना चाहती थी लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गयी । उन्होंने कहा कि रथ यात्रा के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गयी थी और इसके लिए अनेक स्मार पत्र दिये गये थे लेकिन वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति में शामिल प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी ।  उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में रथ यात्रा जरुर निकाली जायेगी और इस पर लगी रोक की लड़ाई उच्चतम न्यायालय में लड़ी जायेगी । उन्होंने कहा कि सात साल के तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से जनता उब चुकी है और वह इसमें बदलाव चाहती है । राज्य के गांव गांव में लोग राज्य सरकार के दमन और अत्याचार से तबाह हो गये हैं और इस स्थिति से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डरी हुयी है ।  भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी सुश्री बनर्जी के दमन से डरती नहीं है और उसके अलोकतांत्रिक क्रियाकलापों का जमकर विरोध करेगी तथा 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी विजयी होगी । 

रॉबर्ट वाड्रा के कार्यालय और सहयोगियों के परिसरों पर ईडी का छापा

$
0
0
ed-s-raid-on-the-premises-of-robert-vadra-s-office-and-colleagues
नयी दिल्ली 07 दिसंबर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के दमाद रॉबर्ट वाड्रा के राजधानी दिल्ली में स्थित कार्यालय और उनके करीबी सहयोगियों के बेंगलुरु स्थित परिसर पर शुक्रवार को छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2012 में राजस्थान में बिकानेर के कोलायत में हुये भूमि सौदे के मामले में यह छापेमारी की गयी है। ईडी के अधिकारियों ने राजधानी के सुखदेव विहार स्थित श्री वाड्रा के कार्यालय में छापेमारी की। इसके साथ ही उसने बेंगलुरु में भी श्री वाड्रा के करीब सहयोगियों के परिसरों पर भी छापा मारा। 
जाँच एजेंसी ने श्री वाड्रा को इस मामले में पेश होने के सम्मन दो बार पहले ही जारी किये थे, लेकिन उनके पेश नहीं होने पर ईडी ने शुक्रवार को तीसरा सम्मन भी जारी किया। उसने सितंबर 2015 में श्री वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी के खिलाफ मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया था। ईडी का आरोप है कि श्री वाड्रा की कंपनी ने 69.55 हेक्टेयर भूमि 72 लाख रुपये में खरीदी थी और बाद में एक कंपनी को यह भूमि 5.15 करोड़ रुपये में बेच दी थी। इस तरह इसमें कंपनी ने 4.43 कराेड़ रुपये का लाभ कमाया था।

मोदी ‘तुगलक’ और योगी ‘औरंगजेब’ : सुरजेवाला

$
0
0
modi-tughlaq-and-yogi-aurangzeb--congress
नयी दिल्ली, 07 दिसम्बर, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यवहार को निंदनीय करार देते हुए आरोप लगाया है कि एक ‘तुगलक’ की तरह और दूसरे ‘आैरंगजेब’ की तरह वर्ताव कर रहे हैं।  कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान श्री मोदी ने नकारात्मक भूमिका निभाई और राजनीति में शब्दों की मर्यादाओं को तोड़ा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला किया और कहा कि वह योगी थे लेकिन अब सत्ता के लिए ‘भोगी’ बन गए हैं। श्री सुरजेवाला ने कहा “मोदीजी मोहम्मद बिन तुगलक की तरह व्यवहार करते हैं और योगी आदित्यनाथ उर्फ अजय सिंह बिष्ट औरंगजेब की तरह। इस देश में तालिबानी व्यवस्था चलेगी या प्रजातांत्र।”  उन्होंने प्रधानमंत्री पर राजनीति की शुचिता, मर्यादा और शालीनता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और उन्हें अपने व्यवहार को लेकर गंभीरता से आत्मचिंतन करने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने राजनीतिक वातावरण को दूषित करने का प्रयास किया और ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ा जहां विरोधियों के लिये उन्होंने गाली-गलौच और अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया हो।

माल्या को उच्चतम न्यायालय से झटका, ईडी की कार्रवाई पर रोक नहीं

$
0
0
liquor-baron-vijay-mallya-on-the-run-turns-to-supreme-court
नयी दिल्ली, 07 दिसम्बर, उच्चतम न्यायालय ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को शुक्रवार को तगड़ा झटका देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की उसे आर्थिक भगोड़ा अपराधी घोषित करने वाली कार्रवाई पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति एस के कौल की पीठ ने कार्रवाई पर रोक लगाने से इंकार करने के साथ ही ईडी को नोटिस जारी कर माल्या की याचिका पर जवाब मांगा है।  माल्या बैंकों से नौ हजार करोड़ रुपए का ऋण लेकर फरार हो गया है। फिलहाल माल्या लंदन में है। माल्या ने अपने अपने वकील के माध्यम से शीर्ष न्यायालय में याचिका दायर की थी और ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह किया था। ईडी माल्या के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच कर रहा है। वह मार्च 2016 में लंदन भाग गया था। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर सौदे में बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पन के बाद माल्या ने ट्वीट कर बैंकों के कर्ज का मूलधन लौटाने की पेशकश की थी। माल्या के प्रत्यर्पण पर दस दिसंबर को ब्रिटेन की अदालत से फैसला सुनाये जाने की उम्मीद है । ईडी ने माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया हुआ है। जांच एजेंसी ने माल्या की संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई शुरु की है। इसी कार्रवाई के खिलाफ माल्या ने याचिका दायर की थी। बाम्बे उच्च न्यायालय भी इस संबंध में माल्या की याचिका खारिज कर चुका है। इसके खिलाफ उसने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उस पर मुंबई की विशेष अदालत में मामला चल रहा है।

जेटली के खिलाफ पीआईएल दायर करने वाले वकील पर 50 हजार जुर्माना

$
0
0
filing-of-pil-against-jaitley-50-thousand-fines-on-lawyer
नयी दिल्ली, 07 दिसम्बर, उच्चतम न्यायालय ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ भारतीय रिजर्व बैंक की सुरक्षित पूंजी की ‘लूट’ से संबंधित एक याचिका खारिज करते हुए इसे दायर करने वाले अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायाधीश एस के कौल की खंडपीठ ने शुक्रवार को याचिका खारिज करते हुए कहा कि जब तक जुर्माने की राशि अदा नहीं की जाती, उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री श्री शर्मा की तरफ से दायर की गयी किसी भी याचिका को स्वीकार नहीं करेगी। खंडपीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा, “हमें इस याचिका पर सुनवाई करने की कोई वजह नजर नहीं आ रही है।” श्री शर्मा ने जनहित याचिका में श्री जेटली पर आरोप लगाया कि वह भारतीय रिजर्व बैंक की सुरक्षित पूंजी ‘लूट’ रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “आप चाहते हैं कि हम वित्त मंत्री को रोक दें.. आपने कुछ अच्छे काम किये हैं किंतु आप अपनी विश्वसनीयता को क्यों खराब कर रहे हैं।”

राजस्थान में कांग्रेस आगे, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ में टक्कर

$
0
0
rajasthan-in-congress-collision-in-madhya-pradesh-and-chhattisgarh
नयी दिल्ली 07 दिसम्बर, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शुक्रवार को संपन्न होने के बाद विभिन्न चैनलों एवं सर्वेक्षण एजेंसियों के एक्जिट पोल में कांग्रेस की राजस्थान में वापसी की संभावना नजर आ रही है जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का पलड़ा भारी प्रतीत हो रहा है लेकिन कांग्रेस इन दोनों राज्यों में भी टक्कर में बनी हुई है।  टाइम्स नाउ के सर्वे में राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों में से कांग्रेस को 105 सीटें मिलने की उम्मीद व्यक्त की गयी है जबकि भाजपा को 85 सीटें मिलने के आसार हैं। न्यूज 24 के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस को 110 से 120 सीटें मिलने की संभावना है जबकि भाजपा को 70 से 80 के बीच एवं अन्य पार्टियों को 05 से 15 के बीच सीटें मिलने की उम्मीद है। जी न्यूज ने भी राजस्थान में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की है। इंडिया टूडे के एक्जिट पोल में 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की भाजपा पर हल्की बढ़त दर्शाई गयी है। कांग्रेस को 104-122 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गयी है जबकि भाजपा को 102-122 सीटें मिलने की उम्मीद है। दूसरी तरफ न्यूज 24 के सर्वेक्षण में कांग्रेस को 110 से 120 सीटों पर जबकि भाजपा को 98 से 108 सीटों पर आगे दिखाया गया है। टाइम्स नाउ ने भाजपा को 126 सीट दिलाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चौथी बार सत्ता में वापसी के संकेत दिये हैं जबकि उसने कांग्रेस को 89 सीटें दी हैं। बसपा को छह और अन्य को नौ सीटें दी गयी हैं। छत्तीसगढ़ में टाइम्स नाउ ने भाजपा को 46 और इंडिया टीवी ने 42 से 50 सीटें दी हैं जबकि कांग्रेस को क्रमश: 35 एवं 45 से 51 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की है, लेकिन न्यूज-24 ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्पष्ट जीत व्यक्त करते हुए उसे 45 से 51 सीटें दी हैं जबकि भाजपा को 36 से 42 सीटें मिलने की उम्मीद है।  तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को स्पष्ट बहुमत मिलता प्रतीत हो रहा है जबकि कांग्रेस गठबंधन पीछे बताया जा रहा है।  टाइम्स नाऊ ने टीआरएस को 119 सीटों में से 66 जबकि कांग्रेस गठबंधन को 37 सीटें दी हैं। भाजपा को 7 एवं अन्य को 9 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया है। रिपब्लिक टीवी ने टीआरएस को 50 से 65 तथा कांग्रेस गठबंधन को 38 से 52 तथा भाजपा को 5 और अन्य को 1 से 13 सीटें दी हैं। न्यूजएक्स ने टीआरएस को 57 और कांग्रेस गठबंधन को 46 सीटें दी हैं । भाजपा को 6 और अन्य को 10 सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया टूडे ने टीआरएस को 79 से 91 और कांग्रेस गठबंधन को 21 से 35 सीटें दी हैं। भाजपा को 1 से 3 और अन्य को 4 से 7 सीटें दी हैं।  मिजोरम में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं नजर आ रहा है और कांग्रेस तथा मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के बीच टक्कर दिखायी दे रही है। रिपब्लिक सी वोटर ने कांग्रेस को 40 में से 14 से 18 जबकि एमएनएफ को 16 से 20 सीटें दी हैं। न्यूज नेशन ने एमएनएफ को 16 से 20 और कांग्रेस को 10 से 14 सीटें दी हैं। 

समाचार की प्रस्तुति जनहितकारी, लोकतंत्र में संतुलनकारी हो : महाजन

$
0
0
news-presentation-public-interest-democracy-balancing-mahajan
नयी दिल्ली 07 दिसम्बर, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पत्रकारों का आज आह्वान किया कि वे किसी भी समाचार को इस ध्येय के साथ प्रस्तुत करें कि उससे अधिकाधिक लोगों के हित पूरे हों और लोकतंत्र के सभी अंगाें के बीच संतुलन कायम हो।  श्रीमती महाजन ने यहां भारतीय जनसंचार संस्थान के 51वें दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन में कहा कि चूंकि जनता पत्रकारों पर विश्वास करती है अतः समाज पर उनका गहरा प्रभाव पड़ता है । उनका यह कर्तव्य है कि वे पूरे देश की जनता के साथ साथ विभिन्न हितधारकों को सूचना और समाचार प्रदान करें। पत्रकारों को यह पता होना चाहिए कि वह जो कुछ भी लिखते हैं उसका जनता के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है इसलिए उन्हें अपने समाचारों को इस ढंग से प्रस्तुत करना चाहिए कि उसमें अधिकाधिक लोगों का हित हो । लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनता संसद से बहुत अधिक अपेक्षा रखती है तथा प्रेस संसद और जनता के बीच की एक कड़ी है। उन्होंने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि सभा में गंभीर वाद विवाद होते हैं और सार्थक भाषण दिये जाते हैं जिन्हें विवेकपूर्ण ढंग से प्रस्तुत करके जनता के समक्ष पेश किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी अंग मजबूत होने चाहिए तथा प्रेस का कर्तव्य यह सुनिश्चित करना है कि अन्य जिम्मेदारियों के साथ साथ इन सबके बीच उचित संतुलन हो । श्रीमती महाजन ने भावी पत्रकारों से यह आह्वान किया कि वे जनता से जुड़े मुद्दों को कवर करते समय प्रामाणिक और निष्पक्ष जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मुद्दों की जानकारी देते समय आत्मसंयम रखना जरूरी है क्योंकि प्रेस स्वयं अपनी विनियामक है। उन्होंने सामाजिक मुद्दों का संरक्षण करने के लिए तथा यह सुनिश्चित करने के लिए प्रेस की भूमिका की सराहना की कि सरकार जनता के लिए नीतियाँ और कार्यक्रम बनाते समय सही दिशा में कार्य करे। इस अवसर पर श्रीमती महाजन ने भारतीय जनसंचार संस्थान के विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए तथा संस्थान परिसर में ‘अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग’ का उद्घाटन किया। उन्हाेंने परिसर एक अशोक वृक्ष लगाया और संस्कृत वार्ता समाचार वेब पोर्टल की भी शुरुआत की। 

फिल्मू 2.0 ने की पहले सप्ताह में 140 करोड़ की कमाई

$
0
0
movie-2-0-earns-140-crores-in-its-first-week
मुंबई 07 दिसंबर, दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत और खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की जोड़ी वाली फिल्म 2.0 ने पहले सप्ताह करीब 140 करोड़ की कमाई कर ली है। एस शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 देश में 29 नवंबर को रिलीज़ हुई थी। फिल्म को देशभर में लगभग 4000 स्क्रींस पर रिलीज़ किया गया है। फिल्म में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्शन ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म ने चार दिनों के वीकेंड के बाद 97.25 करोड़ की कमाई की थी। फ़िल्म 2.0 की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है। फिल्म ने आठ दिनों में 140 करोड़ की कमाई कर ली है। इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में 2.0, ऐसी 12वीं फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इस वर्ष 100 करोड़ रुपये की कमायी करने वाली अन्य फिल्मों में पद्मावत, सोनू के टीटू की स्वीटी, रेड, बागी 2, राजी, रेस 3, संजू , गोल्ड, स्त्री, बधाई हो और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान शामिल है। फिल्म 2.0 साइंस फ़िक्शन फ़िल्म है, जिसमें अक्षय कुमार ने पक्षीराजन नाम के ऐसे पक्षी विशेषज्ञ का रोल निभाया है, जो मोबाइल फोन और टॉवरों से निकलने वाले विकिरण की वजह से पक्षियों पर मंडरा रहे ख़तरे से चिंतित है। एक हादसे में उसमें सुपर पॉवर्स आ जाती हैं और वो मोबाइल फोन के ख़िलाफ़ जंग छेड़ देता है। इस जंग में उसे रोकने के लिए लौटता है सुपर रोबोट चिट्टी। फ़िल्म में रजनीकांत डबल रोल में हैं। कम्प्यूटर जीनियस डॉ. वशीगरन के अलावा उन्होंने चिट्टी का भी किरदार निभाया है। वहीं एमी जैक्सन फ़िल्म में मानवीय रोबोट के रोल में हैं। फ़िल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। 
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images