Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध 'आर्थिक आतंकवाद' : रूहानी

$
0
0
usa-ban-economical-terror-ruhani
तेहरान, आठ दिसंबर, ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिकी प्रतिबंधों को "आर्थिक आंतकवाद"बताते हुये शनिवार को विभिन्न देशों से यात्रा पर आये अधिकारियों से संयुक्त मोर्चे को बढ़ाना देने का आग्रह किया। अमेरिका ने ईरान के साथ 2015 में हुये परमाणु समझौते से खुद को अलग करते हुये उस पर एक बार फिर से कड़े प्रतिबंध लगा दिये।  रूहानी ने टेलीविजन पर प्रसारित भाषण में कहा, "ईरान जैसे सम्माननीय देश के खिलाफ अमेरिका के अन्यायपूर्ण और गैर-कानूनी प्रतिबंध स्पष्ट रूप से आतंकवाद का उदाहरण है।"  रूहानी ने आतंकवाद एवं क्षेत्रीय सहयोग पर आयोजित सम्मेलन में यह बात कही। सम्मेलन में अफगानिस्तान, चीन, पाकिस्तान, रूस और तुर्की के संसद अध्यक्षों ने शिरकत की।  उन्होंने कहा, "हम हमले का सामना कर रहे हैं जो कि न सिर्फ हमारी आजादी और पहचान के लिए खतरा है बल्कि हमारे लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को नुकसान पहुंचा रहा है।"  उन्होंने कहा, "जब वे चीन के व्यापार पर दबाव डालते हैं, हम सभी को इससे नुकसान होता है ... जब तुर्की को सजा दे रहे हैं तो हम सबको सजा मिल रही है। किसी भी समय जब वे रूस को धमकी देते हैं हम सबको अपनी सुरक्षा खतरे में लगती है।"  रूहानी ने कहा, "जब वे ईरान पर प्रतिबंध लगाते हैं तो वे हम सभी को अंतरराष्ट्रीय व्यापार, ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास से वंचित करते हैं। वास्तव में वह हम सब पर प्रतिबंध लगाते हैं।"ईरान के राष्ट्रपति ने कहा, "हम यहां यह कहने के लिये हैं कि हम इस तरह की गुस्ताखी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"उन्होंने यूरोप से भी कहा कि वह अमेरिकी प्रतिबंधों को नजरंदाज करते हुये ईरान के साथ व्यापार संबंध बनाये रखे। अमेरिका के ईरान के साथ परमाणु समझौते से हटते समय यूरोपीय देशों ने उसका कड़ा विरोध किया था।

कोई साथ दे, ना दे, फर्क नहीं पड़ता : शिवपाल यादव

$
0
0
shivpal-said-dont-care
लखनऊ, आठ दिसम्बर, अपने बड़े भाई और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा-लो) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि अब कोई उनका साथ दे या ना दे, फर्क नहीं पड़ता। शिवपाल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में सपा संस्थापक मुलायम के साथ देने से हिचकने के सवाल पर कहा, ‘‘कौन हमारे साथ है, कौन नहीं है, इसकी मुझे अब कोई चिंता नहीं है।‘‘ इस सवाल पर कि वह हमेशा मुलायम का आशीर्वाद प्राप्त होने का दावा करते हैं, मगर क्या कारण है कि सपा संस्थापक उनकी बजाय अपने बेटे अखिलेश यादव के साथ दिखायी देते हैं, शिवपाल ने कहा ‘‘मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं और मैं अब जानकारी करना भी नहीं चाहता।’’ नयी पार्टी बनाने के बाद रविवार को लखनऊ में ‘जनाक्रोश रैली‘ करने जा रहे शिवपाल ने कहा ‘‘अब हमारे सामने देश और समाज के बहुत से मुद्दे हैं। उन्हीं मुद्दों के कारण हमने कल जनाक्रोश रैली बुलायी है। हम जनता के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेंगे ।’’ उल्लेखनीय है कि शिवपाल ने मुलायम के सामने प्रसपा-लो का नेतृत्व करने की पेशकश रखी थी। वह मुलायम का आशीर्वाद प्राप्त होने का भी लगातार दावा करते रहे हैं। हालांकि ज्यादातर मौको पर मुलायम अपने बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही नजर आते रहे हैं।

नयी लग्ज़री बौद्ध सर्किट ट्रेन ने पर्यटकों को लुभाया

$
0
0
new-luxury-buddhist-circuit-train-enters-tourists
नयी दिल्ली 08 दिसंबर, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने सैलानियों को भगवान गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़े तीर्थस्थलों की सैर कराने वाली बौद्ध सर्किट ट्रेन सेवा के दस साल पूरे होने पर इस साल से उसे आधुनिक कलेवर प्रदान किया है जो पर्यटकों को खूब भा रहा है।  राजधानी के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से इस सीज़न की पहली बौद्ध सर्किट ट्रेन को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह ट्रेन 2007 में शुरू हुई थी जो राजधानी एक्सप्रेस में लगने वाले कोचों को जोड़ कर बनायी जाती थी लेकिन अब कपूरथला की रेल कोच फैक्टरी में निर्मित 12 आधुनिक एलएचबी कोच का डीलक्स रैक लाया गया है जिसमें अनेक आकर्षक सुविधाएं पहली बार पेश की गयीं हैं जबकि सात दिन-आठ रात वाले पैकेज का किराया बहुत ही किफायती रखा गया है।  श्री लोहानी ने इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस गाड़ी से भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े उत्तर भारत के प्रमुख स्थानों-बोधगया, राजगीर (नालंदा), वाराणसी (सारनाथ), लुम्बिनी, कुशीनगर और श्रावस्ती की सैर के बाद आगरा में ताजमहल देखने का भी मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि नयी आधुनिक बौद्ध सर्किट ट्रेन में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को ध्यान में रख कर पंचतारा विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की गयीं हैं जबकि किराया अन्य लग्ज़री गाड़ियों की तुलना में बेहद किफायती रखा गया है।  इस नये रैक में 12 कोच हैं। इनमें चार कोच एसी-प्रथम, दो एसी-द्वितीय, दो डायनिंग कार, एक रसोईयान, एक स्टाफ कोच और दो पावर कार शामिल हैं। गाड़ी में 156 पर्यटकों के लिए स्थान है। एसी-2 कोच में 30-30 और एसी-1 कोच में 24-24 पर्यटक यात्रा कर सकते हैं। पूरे पैकेज के लिए वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का प्रति व्यक्ति किराया लगभग 85 हजार रुपए तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का किराया लगभग 70 हजार रुपये प्रति व्यक्ति है। इस साल की पहली यात्रा में करीब 70 पर्यटक गये हैं जिनमें अधिकांश पर्यटक एसी-1 में यात्रा कर रहे हैं।  नयी ट्रेन में पांच सितारा रेस्त्रां की तर्ज पर बनायी गयी डायनिंग कार में 64 पर्यटक एक साथ भोजन कर सकते हैं जबकि आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित रसोई में शाकाहारी एवं मांसाहारी भोजन अलग-अलग बनाने की व्यवस्था है। ओवन, अाइस क्यूब मेकर, आरओ मशीन आदि के साथ ही भोजन पकाने एवं परोसने के लिए अलग-अलग बर्तन होंगे। सैलानियों के नये एसी-1 और एसी-2 काेचों में हर सीट के लिए डिजिटल लॉकर लगाये गये हैं। एसी-2 कोच की डिजायन में आकर्षक बदलाव किया गया है। इसमें साइड की बर्थ की जगह यात्रियों के बैठने के लिए खास तरह की आरामदेह कुर्सियां रखीं गईं हैं।  हर सीट पर रीडिंग लाइट दी गई है। एसी-2 कोच में एक छोटी सी लाइब्रेरी भी दी गयी है। इसके अलावा पांव का मसाज करने के लिए मशीन भी लगायी गयी है। गाड़ी में पहली बार बायोटॉयलेट लगाये गये हैं जिसमें शाॅवर, गीज़र, यूरिनल आदि की व्यवस्था की गयी है। गाड़ी के इंटीरियर को बेहतरीन कलर स्कीम के साथ सजाया गया है। समूची गाड़ी में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। 

वाड्रा एवं परिजनों के साथ गैर कानूनी कार्रवाई कर रही है सरकार : कांग्रेस

$
0
0
govt-misusing-agencies-to-target-citizens-out-of-panic-cong-on-ed-raid-on-vadra
नयी दिल्ली, 08 दिसम्बर, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की नेता सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा, उनके परिजनों तथा कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रही है और गैर कानूनी तरीके से उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में एकाएक बुलाए गये संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदले की भावना से यह कार्रवाई करवा रहे हैं। कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है और ईडी के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। इस दौरान पार्टी कोषाध्यक्ष अहमद पटेल तथा संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला भी मौजूद थे  श्री सिब्बल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बारे में आ रहे एक्जिट पोल देखकर घबरा गयी है इसलिए अनाप शनाप कार्य कर रही है। मोदी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर एक्जिट पोल देखकर यह हाल है तो जब ‘एक्जिट’ यानी सत्ता से बाहर होंगे तो तब क्या होगा।  उन्होंने कहा कि ईडी के लोग श्री वाड्रा तथा उनके परिजनों और कर्मचारियों के खिलाफ कानून का पालन किए बिना कार्रवाई कर रहे हैं, वारंट नहीं दिखा रहे हैं,पहचान नहीं बता रहे हैं,मोबाइ्ल फोन छीन रहे हैं, घर में लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है,बूढी मां को डराया जा रहा है, खाली पेपर पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। 

भाजपा ने दिल्ली में वैश्य समुदाय के 50 फीसदी वोटरों के नाम कटवाए : केजरीवाल

$
0
0
bjp-got-deleted-50-pc-of-bania-votes-in-delhi-kejriwal
नयी दिल्ली, 08 दिसंबर,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी दिल्ली में वैश्य समुदाय के 50 प्रतिशत मतदाताओं के नाम कटवा दिए हैं। केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा“ भाजपा ने आखिर 50 प्रतिशत बनिया मतदाताओं के नाम क्यों कटवाए हैं।” उन्होंने केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया की है जिसमें कहा गया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बनिया समुदाय के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।” श्री गोयल ने अपने ट्वीट में कहा था “ दिल्ली के बनिया समुदाय के लोग श्री केजरीवाल और उनकी पार्टी से नाराज हैं क्योंकि वह उन्हें बेवकूफ समझते हैं।” श्री गोयल के इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया करते हुए श्री केजरीवाल ने उनसे पूछा है “ वह इस बात का जवाब दे कि आखिर राजधानी के आठ लाख बनिया मतदाताओं में से चार लाख मतदाताओं के नाम क्यों काटे गए हैं।” श्री केजरीवाल ने कहा“ भाजपा की नोटबंदी और जीएसटी जैसी नीतियों की वजह से राजधानी के कारोबारियों का काम ठप हो गया है और यही कारण है कि इस बार बनिया समुदाय भाजपा के साथ नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि आप मतदाता सूची से उनके नाम ही कटवा देंगें। क्या आप इस तरह की नीति अपना कर चुनाव जीत जाएंगें।”

हॉकी विश्व कप : भारत क्वार्टरफाइनल में, बेल्जियम खेलेगा क्रॉस ओवर मैच

$
0
0
in-the-india-quarterfinals-belgium-will-play-cross-over-match
भुवनेश्वर, 08 दिसम्बर, मेजबान भारत ने चौथे और अंतिम क्वार्टर में तूफानी प्रदर्शन करते हुए चार गोल ठोककर कनाडा को हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट के पूल सी मुकाबले में शनिवार को 5-1 से पीटते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि इस पूल में शामिल विश्व की तीसरे नंबर की टीम और ओलम्पिक रजत पदक विजेता बेल्जियम को अब क्रॉस ओवर मैच खेलना होगा। भारत की जबरदस्त जीत से पहले बेल्जियम ने पहले मिनट में गोल खाने के झटके से उबरते हुए धुआंधार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया। भारत और बेल्जियम के दो जीत और एक ड्रा के बाद 7-7 अंक रहे लेकिन भारत ने बेहतर गोल औसत के आधार पर सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। पूल में शीर्ष पर रहने वाली टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिलना है जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रॉस ओवर मैच खेलेंगी और जीतने वाली टीम फिर क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी। भारत ने मैच में 12वें मिनट में बढ़त बनायी लेकिन कनाडा ने 39वें मिनट में बराबरी हासिल कर मेजबानों पर दबाव बना दिया। चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम बदली रणनीति के साथ उतरी और उसने दो मिनट में दो गोल दागते हुए कनाडा को हतप्रभ कर दिया। भारत ने इस क्वार्टर में दो गोल और दागे और मैच 5-1 से अपने नाम किया।

इमरान ने माना, लश्कर-ए-तैयबा ने मुंबई हमलों को दिया था अंजाम

$
0
0
mumbai-terror-attack-perpetrated-by-let-admits-pak-pm
इस्लामाबाद, 08 दिसम्बर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पहली बार स्वीकार किया कि 2008 के मुंबई हमले को पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया था।  श्री खान ने ‘वाशिंगटन पोस्ट’ को दिये एक साक्षात्कार में यह स्वीकारोक्ति की।  प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री खान का किसी विदेशी मीडिया को दिया गया यह पहला साक्षात्कार है। प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री खान का किसी विदेशी मीडिया को दिया गया यह पहला साक्षात्कार है। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी सरकार से मामले की स्थिति का पता लगाने के लिए कहा है। इस मामले को सुलझाया जाना हमारे हित में है, क्योंकि यह आतंकवाद का मामला है।” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भारत के साथ तल्ख संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में प्रयासरत है। 

अधिकारी गैर-कानूनी काम न करें, बचाने नहीं आएंगे मोदी : कांग्रेस

$
0
0
officer-should-do-not-illegal-work-modi-will-not-save-congress
नयी दिल्ली, 08 दिसम्बर, कांग्रेस ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा तथा उनके परिजनों के परिसरों में प्रवर्तन निदेशालय के छापों को अवैध करार देते हुए ईडी, सीबीआई, सीवीसी आदि एजेंसियों तथा उनके अधिकारियों को आज कड़ी चेतावनी दी कि वे कोई गैर-कानूनी काम नहीं करें। हवा बदल रही है और उन्हें बचाने श्री नरेंद्र मोदी नहीं आएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी तथा पवन खेड़ा ने शनिवार को यहं संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर राजनीतिक बदले की भावना से श्री वाड्रा और उनके परिजनों के परिसरों में छापे मारकर उन्हें गैर कानूनी तरीके से परेशान किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि सीबीआई और ईडी आदि एजेंसियां मोदी-शाह की निजी सेना बन गयी है और उनके इशारे पर कानून की परवाह किए बिना कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छापे मारने से पहले न प्राथमिकी दर्ज की गयी और और ना ही छापे मारने के लिए जरूरी सर्च वारंट की जरूरत महसूस की गयी। श्री वाड्रा के वकील की बात नहीं सुनी जा रही है और डंडे के बल पर तलाशी का अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारी संविधान और कानून की परवाह किए बिना सिर्फ मोदी-शाह की जोड़ी से मिल रहे इशारों पर काम कर रहे हैं।  कांग्रेस प्रवक्ताओं ने मोदी सरकार की इस कार्रवाई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की सुनिश्चित चुनावी हताशा का परिणाम बताया और छापा मारने वाली एजेंसियों तथा अधिकारियों को चेतावनी दी कि उन्हें समझ लेना चाहिए कि श्री मोदी हमेशा नहीं रहेंगे। मौसम बदल रहा है और सत्ता भी बदलने वाली है। अधिकारियों को गैरकानूनी काम नहीं करना चाहिए और समझ लेना चाहिए कि श्री मोदी उनको बचाने नहीं आएंगे।  कांग्रेस ने जांच एजेंसियों को यह चेतावनी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल में उसके कई राज्यों में विजेता दल के रूप में उभरने के संकेत मिलने के एक दिन बाद दी है। 

मेरी आवाज दबाने का हर प्रयास असफल साबित होगा : अमित शाह

$
0
0
my-words-will-reach-every-corner-of-bengal-says-amit-shah
नयी दिल्ली, 08 दिसंबर, भ्रारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेताया है कि उनकी आवाज दबाने का हर प्रयास असफल साबित होगा। श्री शाह ने आज दैनिक जागरण समाचार पत्र की ओर से आयोजित जागरण फोरम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा“ आपातकाल और इंदिरा गांधी के समय से ही हर कोई जान गया है कि असंतोष की आवाज को आवाज को दबाने के किसी भी प्रयास की लोकतंत्र में बिल्कुल भी सराहना नहीं होती है। जनता को आप रोक नहीं सकते हैं, मेरी आवाज को आप जितना दबाने की कोशिश करेंगे, और मुखर होकर वो बंगाल के गांव गावं तक पहुंचेगी। मैं तृणमूल नेतृत्व को बताना चाहता हूं कि आप लोगों को रोक नहीं सकते हैं।” गौरतलब है कि भाजपा की योजना राज्य के सभी 42 संसदीय क्षेत्रों में रथ यात्रा निकालने की थी लेकिन इस पर कोलकाता उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने प्रतिबंध लगा दिया था और श्री शाह ने इसी के संदर्भ में यह बात कही है।  श्री शाह ने कहा “ मेरा मानना है कि कुछ समय के बाद बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और बंगलादेश से होने वाली घुसपैठ को पार्टी काफी गंभीरता के साथ लेगी तथा इस पर रोक लगाएगी।” इससे पहले दिन में पार्टी ने रथ यात्रा पर रोक लगाने के कोलकाता उच्च न्यायालय की खंड़पीठ के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में एक कैवियट दायर की है। उच्च न्यायालय ने इस मामले में प्रतिक्रिया करते हुए कहा था कि इससे राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है।

राहुल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर पूर्व जनरल को सराहा

$
0
0
rahul-on-the-surgical-strike-praised-the-former-general
नयी दिल्ली, 08 दिसम्बर, सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लगातार आरोप लगा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हमले के समय सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख रहे (सेवानिवृत्त) लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा की सरहाना की और कहा कि उन्होंने एक सच्चे सैनिक की तरह बेबाकी से अपनी बात रखी है। श्री गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, “आपने एक सच्चे सैनिक की तरह अपनी बात रखी। भारत को आप पर गर्व है। श्रीमान् 36 (श्री मोदी) को हमारी सेना को अपनी निजी संपत्ति के रूप में इस्तेमाल करने में शर्म नहीं है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक राजनीतिक लाभ और राफेल सौदा अनिल अम्बानी की पूंजी 30 हजार करोड़ बढाने के लिए किया है।” इसके साथ ही उन्होंने एक अंग्रेजी दैनिक में छपी वह खबर भी पोस्ट की है जिसमें जनरल हुड्डा ने आरोप लगाया है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इस अभियान का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ अर्जित करने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि सैन्य अभियान का राजनीतिकरण ठीक नहीं है।

वाड्रा ‘‘भ्रष्टाचार के मूलस्रोत’’ : संबित पात्रा

$
0
0
vadra-main-corruption-sambit-patra
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर,रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगियों के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर कांग्रेस के हमले के बाद भाजपा ने मुख्य विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए राबर्ट वाड्रा को ‘‘भ्रष्टाचार का मूलस्रोत’’ करार दिया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में नाम आने के बाद वाड्रा को निजी नागरिक बताती थी लेकिन अब पूरी पार्टी उनके पीछे खड़ी है। पात्रा ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ इसका तात्पर्य यह है कि वह सिर्फ एक वाहक हैं और अंतिम मार्ग संभवत: परिवार की ओर जाता है।’’  उन्होंने जांच एजेंसी के छापों का बचाव करते हुए दावा किया कि मोदी सरकार के तहत स्वतंत्र संस्थान संविधान के अनुरूप काम कर रहे हैं और कानून अपना काम कर रहा है। पात्रा ने कहा, ‘‘ कांग्रेस को लगता है कि भ्रष्टाचार उसका जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे देश के कानून से कुछ तरह की प्रतिरक्षा थी क्योंकि वे 'पहले परिवार'से हैं... मोदी सरकार के तहत, भ्रष्ट लोगों की जांच की जा रही है और इससे कांग्रेस में असुरक्षा की ने भावना पैदा हो गयी है।’’  उन्होंने राबर्ट वाड्रा को ‘‘भ्रष्टाचार का मूलस्रोत’’ बताया।

शरद ने वसुंधरा पर टिप्पणी के लिए खेद जताया

$
0
0
sharad-yadav-excuse-for-vasundhara-remark
रांची, 8 दिसम्बर, जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व नेता शरद यादव ने यहां शनिवार को अस्पताल में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ निजी टिप्पणी करने के लिए खेद जताया। उन्होंने मीडिया से कहा, "हां, मैंने उनका बयान देखा। मेरा उनसे परिवारिक रिश्ता है। अगर मेरे शब्दों से उन्हें दुख हुआ है, तो मैं खेद जताता हूं। मैं उन्हें इस बाबत पत्र भी लिखूंगा।"शरद यादव ने बुलंदशहर हिंसा के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर और एक नागरिक के मारे जाने की निंदा की। उन्होंने कहा, "बुलंदशहर की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। भीड़ द्वारा एक पुलिसकर्मी को पीट-पीट कर मार डालना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।"उन्होंने कहा, "बीते साढ़े चार सालों में, प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने जैसे अन्य कई वादों को भाजपा सरकार ने नहीं निभाया।"यादव ने कहा, "25 पार्टियां, जो एक साथ आई हैं, वे मौजूदा सरकार को 2019 में बाहर का रास्ता दिखाएंगी।"यह पूछे जाने पर कि लालू प्रसाद और उनके बीच क्या बातचीत हुई? उन्होंने कहा, "हमने राजनीति से संबंधित बातचीत की, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।"

चीन में ऑनलाइन ट्रोलिंग पर 1100 सोशल मीडिया अकाउंट बंद

$
0
0
1100-trolers-account-close-in-china
बीजिंग, 8 दिसम्बर , चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय (एमपीएस) ने शनिवार को कहा कि उसने 1,100 सोशल मीडिया खातों और 31 वेबसाइटों को बंद कर दिया है, जो इस साल की शुरुआत से संदिग्ध रूप से ट्रोलिंग गतिविधियों में लिप्त थीं, या फिरौती की मांग करने वाले संदेश साझा कर रही थीं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि पुलिस ने ऑनलाइन सामग्री पोस्ट करने के लिए किराए पर रखे गए ऑनलाइन ट्रोल या घोस्ट राइटर्स के 28 मामलों का भंडाफोड़ किया, जो गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त थे। कई चरणों में चले इस अभियान में 67 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। मंत्रालय के मुताबिक, 80 से ज्यादा उद्यमों और संस्थानों को ब्लैकमेल किया गया था। एक बयान में एमपीसी ने कहा कि ये संदिग्ध फिरौती, धोखाधड़ी, अवैध कारोबार में शामिल थे और व्यक्तिगत जानकारियों का दुरुपयोग कर रहे थे। एमपीएस ने कहा कि कुछ संदिग्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे माइक्रोब्लॉगिंग सेवा सिना वेइबो और वीचैट का इस्तेमाल कर रहे थे और अपनी वेबसाइट विदेशों से चला रहे थे।

आस्ट्रेलियाई छात्रों का अडानी कोयला खदान के खिलाफ प्रदर्शन

$
0
0
protest-for-adani-coal-mines-in-australiaकैनबरा, 8 दिसम्बर, आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में भारतीय उद्योगपति अडानी के प्रस्तावित कोयला खदान निर्माण के खिलाफ हजारों की संख्या में छात्रों ने देश में शनिवार को प्रदर्शन किया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने आस्ट्रेलिया सरकार से परियोजना को रोकने की मांग की, जिसका निर्माण अडानी के अनुसार जल्द शुरू होगा। प्रदर्शन के आयोजक 'स्टॉप अडानी'के अनुसार, लगभग 15 हजार लोगों ने देशभर में मार्च में हिस्सा लिया, जबकि आस्ट्रेलियन यूथ क्लाइमेट कोएलिएशन ने कहा कि मेलबर्न में अकेले 5,000 लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया। इससे पहले बीते सप्ताह लगभग 15,000 स्कूली छात्रों ने जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई करने के लिए रैली निकाली थी। छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने तब केनबरा में संसद भवन के सामने धरना-प्रदर्शन किया था। प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने इस प्रदर्शन अभियान की आलोचना की थी। आस्ट्रेलिया ने 2030 तक 2005 के उत्सर्जन के स्तर से 26-28 प्रतिशत तक कुल उत्सर्जन में कमी लाने की प्रतिबद्धता जताई थी, लेकिन संयुक्त राष्ट्र की हालिया रिपोर्ट के अनुसार देश की जलवायु नीति में 2017 के बाद से कोई बदलाव नहीं आया है।

बिहार : कुशवाहा ने उपवास के बहाने नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा

$
0
0
kushwaha-attack-nitish
औरंगाबाद (बिहार), 8 दिसंबर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने की अटकलों के बीच राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने यहां शनिवार को उपवास के बहाने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर सियासी हमला बोला। औरंगाबाद के देवकुंड में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया नहीं कराए जाने का आरोप लगाते हुए कुशवाहा अपने कार्यकर्ताओं के साथ यहां एक दिवसीय उपवास पर बैठे और नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री को शिक्षा सुधार अभियान में अवरोधक बताते हुए कहा कि बिहार में नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना में राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन शिक्षा के नाम पर राजनीति सही नहीं है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि औरंगाबाद और नवादा के लिए केंद्र सरकार के भेजे प्रस्ताव के बावजूद बिहार सरकार ने केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराई, वरना आज इन विद्यालयों में भी पढ़ाई शुरू हो जाती। रालोसपा प्रमुख ने स्पष्ट कहा, "इन केंद्रीय विद्यालयों में बिहार के ही बच्चे पढ़ते, लेकिन इसका श्रेय कुशवाहा को नहीं मिले, इस कारण इन विद्यालयों के लिए बिहार सरकार जमीन उपलब्ध नहीं करा रही है।"कुशवाहा नवादा में रविवार को इसी मुद्दे को लेकर एकदिवसीय उपवास करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कुशवाहा ने गुरुवार को मोतिहारी में पार्टी के खुले अधिवेशन में भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा था। इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री कुशवाहा ने कहा कि अगर बिहार सरकार उनकी 25 सूत्री मांग मान लेती है, तो उनकी पार्टी किसी भी तरह का अपमान सहने को तैयार है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए राजग में सीट बंटवारे में रालोसपा को तरजीह नहीं दिए जाने से कुशवाहा नाराज हैं। इस मुद्दे के हल के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें मिलने का समय नहीं मिल पाया है।

सावित्रीबाई का इस्तीफा देना सही फैसला : राजभर

$
0
0
savitribai-resignation-right-rajbhar
लखनऊ , 8 दिसम्बर, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को कहा कि बहराइच से भाजपा सांसद सावित्रीबाई फुले का इस्तीफा देना बहुत सही निर्णय है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सांसदों और विधायकों की सुनी नहीं जा रही है। ऐसे में उन्होंने जो निर्णय लिया है वह बिल्कुल ठीक है। राजभर ने कहा, "जब सांसद की बात अधिकारी नहीं सुनेगा तो क्या होगा। सांसद को जनता को जवाब देना पड़ता है। ऐसे में उनका निर्णय कहीं न कहीं बिलकुल उचित है।"उन्होंने एक बार फिर बुलंदशहर की हिंसा को भाजपा की साजिश बताते हुए कहा कि 2019 में वोट बैंक के चक्कर में भाजपा यह सब करवा रही है। राजभर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आप को भी गठबंधन को लेकर कोई निर्णय लेना पड़े तो क्या करेंगें? उन्होंने कहा, "मैं स्वतंत्र हूं और भाजपा के साथ हूं। बीजेपी रखेगी तो रहूंगा, नहीं रखेगी तो नहीं रहूंगा। मैं किसी के खिलाफ नहीं बोलता बस सच बोलता हूं। अगर सपा, बसपा का गठजोड़ हुआ तो भाजपा के लिए मुश्किल होगी।"

तेजप्रताप के घर नहीं लौटने पर जद (यू) ने तेजस्वी को पढ़ाया नैतिकता का पाठ

$
0
0
jdu-teach-lesson-to-tejashwi
पटना, 8 दिसंबर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव द्वारा अदालत में तलाक की अर्जी दिए जाने के बाद घर नहीं लौटने पर जनता दल (युनाइटेड) ने शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। जद (यू) ने तेजस्वी को रामचरितमानस की याद दिलाते हुए उन्हें भरत से सीख लेने की नसीहत दी है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को कहा कि सत्ता गंवाने के बाद भी तेजस्वी की आत्मा नहीं जागी। अब उन्हें अपने बड़े भाई से भी आंख मिलाने से डर लगने लगा है। उन्होंने तेजस्वी को रामचरित मानस से सीख लेने की नसीहत देते हुए कहा, "याद कीजिए, जब छोटे भाई भरत को अयोध्या का राजा बनाया गया था, तब वे वनवास गए बड़े भाई राम को वन से वापस लाने गए थे।"जद (यू) नेता ने तेजस्वी को जाकर बड़े भाई को घर लाने की सलाह देते हुए कहा, "यही नैतिकता है। एक कोशिश तो कीजिए।"उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप ने अपनी पत्नी एश्वर्या से तलाक की अर्जी एक नवंबर को पटना पारिवारिक (फैमिली) अदालत में दी है। इस मामले की पहली सुनवाई को लेकर तेजप्रताप 29 नवंबर को पटना पहुंचे लेकिन इसके बावजूद घर नहीं गए।

योगी सबसे अयोग्य मुख्यमंत्री, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण विशेषज्ञ : सपा

$
0
0
yogi-worst-cm-sp
लखनऊ, 8 दिसम्बर, समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को योगी आदित्यनाथ को 'सबसे अयोग्य मुख्यमंत्री'बताते हुए उन पर उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया। बुलंदशहर हिंसा को केवल एक 'दुर्घटना'कहने के उनके बयान का संदर्भ देते हुए पार्टी के प्रवक्ता अब्दुल हाफिज गांधी ने कहा कि यह दिखाता है कि मुख्यमंत्री एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक व्यक्ति के मारे जाने की घटना को कितनी संवेदनहीनता के साथ ले रहे हैं। सपा नेता ने कहा, "मुख्यमंत्री 2019 लोकसभा चुनावों से पहले राज्य में स्पष्टता के साथ ध्रुवीकरण कर रहे हैं।"उन्होंने यह भी बताया कि कैसे सरकार और न ही पुलिस मुख्य साजिशकर्ता योगेश राज को पकड़ने में रूचि नहीं दिखा रही है, जिसका नाम एफआईआर में है। अब्दुल ने कहा, "ऊपर से ही यह स्पष्ट आदेश है कि भाजपा कैडर, इससे जुड़े संगठन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोगों को कानून अपने हाथों में लेने के बावजूद भी कोई हानि नहीं पहुंचाई जाएगी।"सपा प्रवक्ता ने कहा, "विकास की बातें और 'सबका साथ-सबका विकास'जैसे नारे खोखले हैं और इस सरकार का एजेंडा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और समाज को धर्म के आधार पर बांटना है।"राज्य सरकार को बजरंग दल के जिला समन्वयक योगेश राज को गिरफ्तार करने में असफल रहने पर चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि योगेश ने गोकशी के नाम पर न सिर्फ अफरा-तफरी मचाई बल्कि हिंसा के लिए लोगों को उकसाया । एफआईआर में नामित 25 लोगों में से अब तक नौ को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य सरकार ने समय पर कार्रवाई नहीं करने के लिए शनिवार को बुलंदशहर के जिला पुलिस प्रमुख और दो अन्य पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

सेना को निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल करने में मोदी को शर्म नहीं : राहुल गाँधी

$
0
0
modi-use-army-s-private-property-rahul-gandhi
नई दिल्ली, 8 दिसम्बर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी शिविरों पर 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक का इस्तेमाल 'राजनीतिक पूंजी'के तौर पर करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें सेना को निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल करने में जरा-सा भी शर्म नहीं है। उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक का इतना प्रचार ठीक नहीं है, और वह महसूस करते हैं कि इस अभियान को गुप्त रखा जाना चाहिए था। जनरल हुड्डा की निगरानी में ही पाकिस्तानी सीमा में सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। जनरल हुड्डा के बयान के बाद राहुल ने मोदी पर इस संदर्भ में निशाना साधा है। लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा के हवाले से रपट में कहा गया है कि मामले का ज्यादा प्रचार करने से भला नहीं होगा और 'सैन्य अभियानों का राजनीतिकरण'किया जाना अच्छा नहीं है। उरी हमले के बाद, सितंबर 2016 में जब भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था, हुड्डा सेना के उत्तरी कमान के कमांडर थे। हुड्डा ने यह भी कहा था कि यह अच्छा होता अगर इस अभियान को गुप्त रखा जाता। राहुल ने ट्वीट किया, "आपने एक सच्चे सैनिक की तरह अपनी बात रखी। भारत को आप पर गर्व है। मिस्टर 36(मोदी) को सेना का इस्तेमाल एक निजी संपत्ति के तौर पर करने में जरा-सा भी शर्म नहीं है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का इस्तेमाल अपनी राजनीतिक पूंजी के रूप में किया और अनिल अंबानी की वास्तविक पूंजी को 30,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने के लिए राफेल सौदा किया।"

बेगूसराय : दिनकर फ़िल्म सिटी की प्रस्तूति सामाजिक फ़िल्म सैयाँ ई-रिक्शावाला

$
0
0
saiyan-rikshawala-film-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य), भोजपुरी फिल्मों पर लगे अश्लीलता के कलंक को धोयेगी "सईयां ई रिक्शावाला",प्रचार रथ रवाना। बेगूसराय, बिहार के सभी जिलों में प्रौढ़ शिक्षा,नारी सशक्तिकरण, शराबबंदी एवम पर्यावरण संरक्षण का अलख जगाने के उद्देश्य से शनिवार की संध्या शहर के ट्रैफिक चौक से "सईयां ई रिक्शावाला रथ"को हरी झंडी दिखाकर चर्चित हिंदी फिल्म "चौहर"फेम निर्माता दिनकर भारद्वाज, "जट जटिन फेम"फिल्म निर्माता सह रंगकर्मी अनिल पतंग, दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश कुमार महंथ,सिने अभिनेता अरुण शांडिल्य,अरविंद पासवान आदि ने रवाना किया।हरी झंडी दिखाते हुए अनिल पतंग ने कहा कि बेगूसराय फ़िल्म उद्योग फ़िल्म निर्माण के साथ साथ समाज के सर्वांगीण विकास के प्रति भी सचेष्ट है और इसी कड़ी में आने वाली भोजपुरी फीचर फिल्म सईयां ई रिक्शावाला का भी निर्माण किया गया है जो नारी सशक्तिकरण, प्रौढ़ शिक्षा जैसे विषयों को गंभीरता से फ़िल्म के माध्यम से उठाती है।फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ ने कहा कि आगामी फरवरी माह में इस फ़िल्म का प्रदर्शन पूरे बिहार में किया जाएगा और इन तीन महीनों में यह प्रचार रथ बिहार के सभी 38 जिलों में घूम घूम कर सामाजिक विकास से जुड़े मुद्दों के साथ ही बिहार में सिनेमा इंडस्ट्री के विकास के लिए भी पहल करने का प्रयास करेगी।उन्होंने ये भी कहा कि भोजपुरी फिल्मों पर लगे अश्लीलता के कलंक को भी यह फ़िल्म धोयेगी।फ़िल्म में खलनायक की भूमिका निभाए अभिनेता अरुण शांडिल्य के अनुसार सईयां ई रिक्शावाला फ़िल्म भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के लिए ट्रेड चेंजर साबित होगी और आने वाले वर्षों में लोग इससे प्रेरित होंगें।बताते चलें कि दिनकर फिल्मसिटी के बैनर तले बेगूसराय में ही बनी भोजपुरी फीचर फिल्म "सईयां ई रिक्शावाला"के निर्माता ज्योति नाथ सिंह व निर्देशक आर.बी.सिंह,कथाकार अरविंद पासवान व विदेशी शर्मा हैं जबकि मुख्य भूमिकाओं में बेगूसराय के चर्चित फ़िल्म अभिनेता अमित कश्यप,खुशबू पांडे,विवेकानंद झा,अनिल पतंग,अरुण शांडिल्य, अजय अनंत,रंजीत गुप्त,पंकज गौतम,बबलू आनंद,पंकज पराशर,डॉली कुमारी,लता सिंह,संजीव पहलवान,रंजन कुमार,भोला बसंत आदि हैं।
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images