Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74166 articles
Browse latest View live

विश्वकप हॉकी : जर्मनी पर रोमांचक जीत से बेल्जियम सेमीफाइनल में

$
0
0
belgium-in-semifinals-with-exciting-win-over-germany
भुवनेश्वर, 13 दिसंबर, ओलंपिक रजत पदक विजेता और विश्व की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने पूर्व चैंपियन जर्मनी की कड़ी चुनौती पर गुरूवार को 2-1 से काबू पाते हुये हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गये इस क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जर्मनी ने 14वें मिनट के गोल से बढ़त बनाई। लेकिन बेल्जियम ने 18वें मिनट में बराबरी हासिल की और 50वें मिनट में मैच विजयी गोल दाग दिया। तेज़ गति से खेला गया यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और मैच के 50 मिनट तक दोनों ही टीमों के पास जीतने के मौके बने रहे।  बेल्जियम ने 50वें मिनट में बढ़त बनाने के बाद उसे अंतिम 10 मिनट तक बरकरार रखा। वर्ष 2002 और 2006 में खिताब जीत चुकी जर्मन टीम आखिरी बार 2010 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। लेकिन उसके बाद से उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है।  2016 के रियो ओलंपिक में रजत जीतने वाली बेल्जियम की टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। एक गोल से पिछड़ने के बाद बेल्जियम ने अपना जज्बा बनाये रखा और जर्मनी को हराकर दम लिया। डाइटर लिनेकोगेल ने 14वें मिनट में मैदानी गोल से जर्मनी को बढ़त दिलाई। बेल्जियम ने इसके चार मिनट बाद ही एलेक्जेंडर हैंडरिक्स के पेनल्टी कार्नर पर किये गये गोल से बराबरी हासिल कर ली।  आधे समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। दोनों टीमों के बीच संघर्ष चलता रहा और तीसरा क्वार्टर बराबरी पर छूटा। मैच के 50वें मिनट में बेल्जियम ने जर्मन गोल पर जोरदार धावा बोला और डिफेंडरों के बचाव के बावजूद मिली गेंद पर टॉम बून ने मौका ताड़ते हुये बेल्जियम के लिये विजयी गोल दाग दिया। जर्मनी ने बराबरी पर आने की भरपूर कोशिश की लेकिन बेल्जियम ने अपना किला संभाले रखा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आर्थर वान डोरेन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

भारत म्यांमार के साथ आर्थिक संबंध बढ़ायेगा : कोविंद

$
0
0
india-will-increase-economic-ties-with-myanmar-kovind
यांगून, 13 दिसंबर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा है कि भारत म्यांमार के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ायेगा और म्यांमार के उद्यमियों को भारतीय उद्यमियों के साथ सहयोग करने का मार्ग ढूंढ़ने के लिए आमंत्रित करेगा। म्यांमार की यात्रा पर गये श्री कोविंद ने गुरुवार को यांगून में दोनों देशों के 70 से अधिक उद्यमियों की मौजूदगी में सूक्ष्म और लघु उद्योग केंद्रित इंटरप्राइज इंडिया शो के पांचवे संस्करण का उद्घाटन करते समय यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत की ‘नाइबरहूड फस्ट’ और ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में म्यांमार को विशेष स्थान प्राप्त है। भारत म्यांमार के साथ आर्थिक संबंध बढ़ाने और मिलकर काम करने का इच्छुक है। राष्ट्रपति ने कहा, “ मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं, हम दोनों देशों के किसानों का हित चाहते हैं और इसके लिए म्यांमार सरकार के साथ मिलकर समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं।” भारत म्यांमार की बीन्स और दालों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है लेकिन पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में कुछ परेशानियां आ रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत, म्यांमार और थाइलैंड मोटर व्हीकल समझौते से सीमा के पास रहने वाले लोगों के लिए नयी संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। भारत, थाइलैंड और म्यांमार को जोड़ने वाले 1360 किलोमीटर लंबे त्रिदेशीय राजमार्ग से आसियान-मुक्त व्यापार क्षेत्र में व्यापारिक और वाणिज्यिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।  श्री कोविंद ने कहा कि भारत और म्यांमार एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा से काफी कुछ सीख सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।  उन्होंने कहा, “ हमने महत्वाकांक्षी अवसंरचना योजनाओं जैसे स्मार्ट सिटी योजना, हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, बंदरगाहों से औद्योगिक विकास और ई-वेज से डिजिटल कनेक्विटी से अपनी अर्थव्यवस्था को परिवर्तन किया है। हमारा मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया और स्टार्ट-अप इंडिया जैसी अग्रणी योजनाओं से उद्योगों का विकास हो रहा है। ये योजनाएं म्यांमार को भी कई अवसर मुहैया करा रही हैं।” 

लगातार दूसरे दिन भी नहीं हुआ संसद में कामकाज

$
0
0
second-day-continue-did-not-work-in-parliament
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर, राफेल, राममंदिर और तमिलनाडु में कावेरी डेल्टा के किसानों की मदद करने के मुद्दे पर हंगामे के कारण आज लगातार दूसरे दिन भी संसद में कोई कामकाज नहीं हो सका और दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिये स्थगित कर दी गयी। लोकसभा में कांग्रेस ने राफेल, शिवसेना ने राममंदिर, अन्नाद्रमुक ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल में दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पडी और फिर 12 बजे के सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो दस मिनट के भीतर ही दिनभर के लिये स्थगित कर दी गयी।  राज्यसभा में सुबह कार्यवाही शुरू होते ही अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने कावेरी नदी पर बांध बनाने का विरोध करते हुए किसानों का मुद्दा उठाया। अन्नाद्रमुक के अलावा द्रमुक के सदस्य भी सभापति के आसन समीप आ गये और हंगामा करने लगे। जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिये स्थगित कर दी गयी।  शीतकालीन सत्र के पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद दाेनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी थी। बाद के दोनों दिन भी संसद में कामकाज नहीं हुआ।

शहादत देने वाले सुरक्षाकर्मियों की याद में राज्यसभा चलाना चाहते थे वेंकैया

$
0
0
venkaiah-wanted-to-run-the-rajya-sabha-in-memory-of-the-martyrs
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर, राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु संसद भवन की सुरक्षा के लिए शहादत देने वाले सुरक्षाकर्मियों की याद में आज के दिन 13 दिसंबर को सदन चलाना चाहते थे और उन्होेंने इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक भी की थी लेकिन अन्नाद्रमुक के रवैये के कारण लगातार दूसरे दिन सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि श्री नायडु ने कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सदन काे सुचारू रुप से चलाने के लिये सदन के नेता अरुण जेटली तथा विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं अन्नाद्रमुक के नेता के. नवनीत कृष्णन के साथ बैठक की थी। बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी. राजा और द्रमुक की कनिमोझी तथा अन्य दलों के प्रतिनधि मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार बैठक में श्री नायडु ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने लोकतंत्र के मंदिर संसद की सुरक्षा के लिए आज के दिन शहादत दी है। लोकतंत्र के इस मंदिर की सुरक्षा के लिए इन लोगों ने ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था । इसलिए उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आज सदन का सुचारु कामकाज होना चाहिए। उन्होेंने कावेरी नदी पर बांध बनाने का विरोध कर रहे अन्नाद्रमुक और द्रमुक के सदस्यों से चर्चा करने की अपील की और श्री आजाद से सहयोग मांगा।  संसद भवन पर आतंकवादी हमले में नौ लोग मारे गये थे जिनमें दिल्ली पुलिस के पांच जवान , एक महिला सुरक्षाकर्मी , एक माली और एक छायाकार भी शामिल थे । गौरतलब है कि राज्यसभा में आज लगातार दूसरे दिन भी कोई कामकाज नहीं हो सका। सदन की कार्यवाही सुबह शुरु होने के 10 मिनट के भीतर ही दिनभर के लिये स्थगित करनी पड़ी। सदन में अन्नाद्रमुक और द्रमुक के सदस्यों का कावेरी नदी पर बांध बनाने का विरोध करते हुए हंगामा कर रहे हैं। 

सिंधिया, कमलनाथ ने की राहुल से मुलाकात

$
0
0
scindia-kamal-nath-meet-rahul
नयी दिल्ली 13 दिसम्बर, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के दावेदार ज्योदिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ ने गुरुवार कोे यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद श्री कमलनाथ और श्री सिंधिया मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। दोनों नेताओं ने आज यहां श्री गांधी से मुलाकात की। श्री गांधी से मुलाकात के बाद श्री सिंधिया ने अपने ट्वीट में कहा , “ यह कुर्सी की होड़ नहीं है। हम मध्य प्रदेश की जनता की सेवा के लिए हैं। मैं भोपाल के लिए रवाना हो रहा हूं और मुख्यमंत्री पद को लेकर निर्णय की जानकारी आपको आज रात मिल जायेगी।” बाद में दोनों नेता भोपाल के लिए रवाना हो गये।

विश्वकप हॉकी : कलिंगा के रण में टूटा भारत का 43 साल का सपना

$
0
0
43-years-old-dream-of-broken-india-in-kalinga
भुवनेश्वर, 13 दिसंबर, मेजबान भारत का 43 साल के लम्बे अंतराल के बाद हॉकी विश्व खिताब जीतने का सपना गुरूवार को कलिंगा के रण में हॉलैंड के हाथों क्वार्टरफाइनल में 1-2 की हार के साथ टूट गया। भारतीय टीम ने पूल में अपराजेय रहते हुए सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी थी जबकि हॉलैंड की टीम क्रॉस ओवर मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी। विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर की टीम भारत ने चौथी रैंकिंग के हॉलैंड के खिलाफ 12 वें मिनट में बढ़त बनायी लेकिन हॉलैंड ने 15 वें और 50 वें मिनट में गोल कर जीत अपने नाम की।  भारत की इस हार के बाद कलिंगा स्टेडियम में मौजूद हजारों भारतीय खेल प्रेमियों का दिल टूट गया और भारतीय खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक सके। हॉलैंड का अब सेमीफाइनल में गत दो बार के चैंपियन और विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा।  इससे पहले ओलंपिक रजत पदक विजेता और विश्व की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने पूर्व चैंपियन जर्मनी की कड़ी चुनौती पर 2-1 से काबू पाते हुये हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा।

भाजपा की राष्ट्रीय परिषद का अधिवेशन 11-12 जनवरी को दिल्ली में

$
0
0
bjp-national-council-meet-in-11-12-january-in-delh
नयी दिल्ली 13 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद का अधिवेशन 11-12 जनवरी को यहां इंदिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा जिसमें 2019 के आम चुनावों में पार्टी की रणनीति तय की जाएगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रदेशाध्यक्षों की बैठक में आम चुनाव के पहले के सांगठनिक कैलेंडर को अंतिम रूप दिया गया। बैठक के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव ने कहा कि अधिवेशन में राष्ट्रीय से लेकर जिला स्तर तक पार्टी के संगठन के नेता शामिल होंगे। बैठक में आने वाले आम चुनाव की तैयारियाें एवं रणनीति पर चर्चा होगी। उन्होंने पार्टी के सांगठनिक कार्यक्रमों को तय किये जाने की जानकारी देते हुए बताया कि इसी माह से पार्टी के सातों मोर्चाें के राष्ट्रीय अधिवेशनों के आयोजन का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 15-16 दिसंबर को दिल्ली के सिविक सेंटर में भारतीय जनता युवा मोर्चा का अधिवेशन होगा तथा 21-22 दिसंबर को अहमदाबाद में भाजपा महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। 22 दिसंबर को एक बड़ी जनसभा भी होगी जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे।

निर्भया : त्वरित फांसी दिये जाने संबंधी याचिका खारिज

$
0
0
nirbhaya-dismissed-plea-for-quick-execution
नयी दिल्ली, 13 दिसम्बर,उच्चतम न्यायालय ने देश को हिलाकर रख देने वाले निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड के चार दोषियों को तुरंत मौत की सजा तामिल करने के निर्देश संबंधी याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।  न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा, “आप किस तरह की याचना कर रहे हैं? आप अदालत का मजाक बना रहे हैं?” 23 वर्षीय पैरामेडिक छात्रा से साल 2012 में 16-17 दिसंबर की दरम्यिानी रात को छह लोगों ने दक्षिण दिल्ली में एक चलती बस में नृशंसता से सामूहिक बलात्कार किया और उसे सड़क पर फेंक दिया। वहीं उसकी 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में मौत हो गई थी।  उच्चतम न्यायालय ने नौ जुलाई को तीन दोषियों मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा की शीर्ष अदालत के आदेश की समीक्षा वाली याचिकाएं खारिज कर दी थी। शीर्ष अदालत ने इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय और निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था। गौरतलब है कि वसंत कुंज इलाके में वर्ष 2012 में चलती बस में हुए निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की सजा पर अमल न होने पर दिल्ली महिला आयोग ने नाराजगी जताई थी। फांसी संबंधी फैसले पर अमल न होने पर आयोग ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।  आयोग ने प्रशासन को स्पष्ट करने का निर्देश दिया था कि दोषियों को फांसी देने के लिए जेल अधिकारियों ने अब तक क्या कदम उठाए हैं।

बिहार : क्रिसमस टी पार्टी 15 दिसम्बर को 3 बजे से

$
0
0
यूथ मूवमेंट फोर ए बेटर सोसायटी बनाने की सोच को विकसित करने का प्रयास जारीपटना आर्च डायोसिस यूथ कमिशन है संरक्षण
chrismus-tea-party-bihar
पटना,13 दिसम्बर। एक जगह यूथ को समेटने का प्रयास स्नेहधारा के द्वारा किया जाता है.स्नेहधारा में एलटीएस, वाईसीएस और आईकफ है.इसका निदेशक फादर अंथोनी सामी और सहयोगी राजन क्लेमेंट साह उर्फ नेताजी हैं. स्नेहधारा के निदेशक फादर अंथोनी सामी के अनुसार ऑल बिहार सिटीजन क्रिसमस फोरम के तत्वावधान में 15 दिसम्बर को 3 बजे से क्रिसमस टी पार्टी का आयोजन संत मेरीस सेमिनरी कैम्पस,चकारम में किया गया है.  मौके पर आर्च बिशप विलियम डिसूजा और बिशप सेवास्टियन कल्लूपुरा मौजूद रहेंगे. आयोजन के सहयोगी राजन क्लेमेंट साह ने कहा कि 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे है.इस दिन प्रभु येसु ख्रीस्त का जन्म दिन है.इस खुशी को चरम पर पहुंचाने व ख्रीस्तमस का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास क्रिसमस मिलन के माध्यम से किया जा रहा है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर एकराय नहीं बन पायी

$
0
0
there-is-still-not-one-opinion-about-rajasthan-s-chief-minister
जयपुर 13 दिसबंर, राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अभी असमंजस बना हुआ है। संभावना है नाम की घोषणा कल ही होगी। इससे पहले यह माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा शाम तक कर दी जायेगी। लेकिन आलाकमान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट में से किसी का चयन नहीं कर पाया। दिन भर चले घटनाक्रम में कभी श्री गहलोत तो कभी श्री पायलट का नाम सामने आता रहा और उनके समर्थक भी शाम तक नारेबाजी करते रहे। स्थिति को मद्देनजर दोनों नेताओं के घर पर भारी संख्या में पुलिस भी तैनात की गयी। श्री गहलोत जयपुर आने के लिए दो बार दिल्ली एयरपोर्ट तक आये लेकिन वापस लौट गए। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री चयन में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उनकी पुत्री प्रियंका ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सलाह मशविरा किया। मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में देरी से श्री पायलट के समर्थकों ने अजमेर, दौसा तथा टोंक में नाराजगी दिखाते हुए प्रदर्शन किया। बाद में श्री पायलट ने सबसे शांति बनाए रखने की अपील की। श्री गहलोत ने भी कहा कि आलाकमान जल्दी ही निर्णय ले लेगा।  उल्लेखनीय है कि कल विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का नाम आलाकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका था। इसके बाद सारी गतिविधियां दिल्ली में केन्द्रित हो गयी। विधायकों से ली गयी राय से भी आलाकमान को अवगत कराया गया। श्री गांधी ने भी कार्यकर्ताओं से भी मोबाइल पर राय मांगी। इन सबके बावजूद भी आज देर शाम तक कोयी फैसला नहीं हो पाया।

बिहार : 12 सूत्री मांग को लेकर 1 दिसम्बर से बेमियादी हड़ताल जारी

$
0
0
asha-strike-continue-patna
पटना (आर्यावर्त डेस्क) बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 12 सूत्री मांग को लेकर 1 दिसम्बर से बेमियादी हड़ताल जारी है.आज से दो दिनों तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया गया. जिला प्रशासन द्वारा आवंटित आंदोलन की जमीन गर्दनीबाग में निराश आशा बहनों ने जबर्दस्त    विशाल प्रदर्शन किए.आंदोलन के लब्बोलुआब यह है कि आशा कार्यकर्ताओं को प्रति माह 18 हजार रूपए दिया जाए.अगर नहीं मिलेगा तो और अधिक आंदोलन तेज होगा.  बताते चले कि प्रतिदिन प्रखंड कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.20 दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना/प्रदर्शन एवं 8- 9 जनवरी 2019 को राष्ट्रव्यापी मांग दिवस के अवसर पर सड़क जाम/ प्रदर्शन जिला मुख्यालयों में करने का निर्णय लिया गया .12 जनवरी 2019 को 11:00 बजे से अगले रणनीति तय करने के लिए संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया है.

‘जीरो’में श्रीदेवी का सीन हमारे लिये गर्व की बात : शाहरूख

$
0
0
sridevi-s-scene-in-zero-is-a-matter-of-pride-for-us-shahrukh
मुंबई 13 दिसंबर, बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरूख खान का कहना है कि फिल्म ‘जीरो’ में अभिनेत्री श्रीदेवी का सीन रखा जाना उनके लिये गर्व की बात है।  शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशन में व्यस्त है। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। शाहरूख इस फिल्म में बौने के किरदार में नजर आयेंगे। फिल्म में श्रीदेवी भी नजर आयेंगी। शाहरुख खान ने कहा,“ ये सीक्वेंस बहुत लंबा नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो ये आइटम प्रीजेंस नहीं है।उनकी फिल्म में एक छोटी -सी झलक दिखना हमारे लिए गर्व की बात है।जब मैंने अपना करियर शुरू किया और फिल्म आर्मी की, तब उनके साथ एक छोटा-सा सीन किया था। ये हमारे के लिए बहुत अहम है।”

कमलनाथ होंगे मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री

$
0
0
kamal-nath-to-be-new-chief-minister-of-madhya-pradesh
भोपाल, 13 दिसंबर, मध्यप्रदेश में आज रात कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को विधायक दल का नेता चुने जाने की औपचारिक घोषणा की गयी, श्री कमलनाथ अब राज्य के नये मुख्यमंत्री होंगे। रात साढे दस बजे बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में काफी गहमागहमी के बीच हुई बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक ए के एंटोनी ने श्री कमलनाथ को विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी दी। इसके पहले कल हुई विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया गया था। इस मौके पर वरिष्ठ नेता कमलनाथ के अलावा श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और अरूण यादव भी मौजूद थे।

एक बार कर्ज नहीं लौटा पाने वाले ‘माल्याजी’ को चोर कहना सही नहीं : गडकरी

$
0
0
gadkari-soft-voice-for-malya
मुंबई, 13 दिसंबर, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि एक बार कर्ज नहीं चुका पाने वाले ‘विजय माल्याजी’ को चोर कहना अनुचित है। उन्होंने कहा कि संकट से जूझ रहे उद्योगपति का चार दशक तक ठीक समय पर कर्ज चुकाने का रिकार्ड रहा है।  गडकरी ने हालांकि, स्पष्ट किया कि उनका माल्या के साथ किसी तरह का कारोबारी लेनदेन नहीं है। हाल ही में ब्रिटेन की एक अदालत ने माल्या को भारत को सौंपने का निर्देश दिया है। माल्या पर कथित रूप से 9,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी तथा मनी लांड्रिंग का आरोप है।  गडकरी ने यहां टाइम्स ग्रुप के आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘40 साल माल्या नियमित भुगतान करता रहा था, ब्याज भर रहा था। 40 साल बाद जब वो एविएशन में गया... उसके बाद वो अड़चन में आया तो वो एकदम से चोर हो गया? जो पचास साल ब्याज भरता है वो ठीक है, पर एक बार वो डिफॉल्ट हो गया...तो तुरंत सब फ्रॉड हो गया? ये मानसिकता ठीक नहीं।’’ गडकरी ने कहा कि वह जिस कर्ज का जिक्र कर रहे हैं वह महाराष्ट्र सरकार की इकाई सिकॉम द्वारा माल्या को दिया गया था। यह कर्ज 40 साल पहले दिया गया था। यह कर्ज माल्या ने बिना रूके समय पर चुकाया था।  मंत्री ने कहा कि किसी भी कारोबार में उतार-चढ़ाव आते हैं, यदि किसी को दिक्कत आती है तो उसका समर्थन किया जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि कारोबार में जोखिम होता है, चाहे बैंकिंग हो या बीमा, उतार-चढ़ाव आते हैं। यदि अर्थव्यवस्था में वैश्विक या आंतरिक कारणों मसलन मंदी की वजह से गलतियां बुनियादी हों तो जो व्यक्ति समस्याएं झेल रहा है उसका समर्थन किया जाना चाहिए।  कारोबारी समस्या को चुनाव में हुई हार से जोड़ते हुए गडकरी ने कहा कि कैसे वह 26 साल की उम्र में चुनाव हार गए थे, लेकिन उन्होंने जोर देते हुये कहा कि इस हार का मतलब यह नहीं था कि उनका राजनीतिक करियर समाप्त हो गया।  उन्होंने कहा, ‘‘यदि नीरव मोदी या विजय माल्याजी ने वित्तीय धोखाधड़ी की है तो उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए, लेकिन यदि कोई परेशानी में आता है और हम उसपर धोखेबाज का लेबल दे देते हैं तो हमारी अर्थव्यवस्था प्रगति नहीं कर सकती।  लंदन की एक अदालत ने इसी सप्ताह माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश दिया है। इससे सरकार के भगोड़े कारोबारी को वापस लाने के प्रयास में एक बड़ी सफलता मिली है।

विधानसभा के नतीजे लोकसभा चुनाव को प्रभावित नहीं करेंगे : जेटली

$
0
0
assembly-result-wont-efect-general-election-jaitely
नई दिल्ली, 13 दिसम्बर, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथों हार का स्वाद चखने के बाद, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा चुनावों के नतीजों का आगामी लोकसभा चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 2019 आम चुनाव पूरी तरह से अलग होगा जहां लोगों को एक अजमाए हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अत्यधिक अवसरवादी 'प्रतिद्वंद्वियों के गठबंधन'के बीच किसी एक को चुनना होगा। जेटली ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इंडिया इकोनोमिक कंक्लेव को संबोधित करते हुए कहा, "हम 2013 में दिल्ली बुरी तरह हार गए थे लेकिन अगले ही साल लाखों मतों से हम जीत गए। हमने 2003 में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन 2004 के चुनाव में हमें हार मिली। राज्य विधानसभाओं के चुनाव हमेशा अलग तरीके से लड़े जाते हैं।"वित्त मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके समर्थकों पर भी भारत के राजनीतिक परिचर्चा के स्तर को गिराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "हम उनकी राजनीति पर टिप्पणियां करते हैं। यह निजी हमला नहीं है, लेकिन राहुल गांधी निजी हमले में संलिप्त हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी की मां को भी नहीं बख्शा गया और यहां तक उनके पिता को भी नहीं छोड़ा गया, जिनका निधन 40 वर्ष पहले हो चुका है। निजी हमले मेरे बच्चों पर भी किए गए, जो राजनीति में नहीं हैं।"

बिहार : मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह भवन को तोड़ने का काम शुरू

$
0
0
shelter-home-bihar-demolition-starts
मुजफ्फरपुर, 13 दिसंबर, बिहार के मुजफ्फरपुर के बालिका आश्रयगृह भवन को तोड़ने की कार्रवाई गुरुवार से शुरू हो गई। इमारत योजना के मानकों की अवहेलना कर बने इस भवन से सारे सामान बुधवार को ही प्रशासन ने निकलवा लिया था। पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरपुर के साहू रोड स्थित बालिका आश्रय गृह भवन को तोड़ने का कार्य नगर आयुक्त संजय दूबे की ओर से गठित पांच सदस्यीय अभियंताओं की टीम द्वारा किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने गुरुवार को बताया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की देखरेख में पहले ऊपरी मंजिल को तोड़ने का काम शुरू हुआ है। इसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई जा रही है। बिहार सरकार ने अवैध रूप से बने इस भवन को तोड़ने का आदेश दिया था। मालूम हो कि इसी भवन में चल रहे बालिका आश्रय गृह में 34 लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। सर्वोच्च न्यायालय ने इस चार मंजिला भवन को गिराने में किसी प्रकार की दखल से इनकार कर दिया था। शीर्ष अदालत के आदेश के आश्रय गृह का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बिहार की जेल से पटियाला जेल भेज दिया गया है। एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के बाद इस बालिका आश्रय गृह में 34 लड़कियों के साथ दुष्कर्म होने के मामले का भंडाफोड़ हुआ था। मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है। इस घटना के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई। इस मामले में नीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को न केवल अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा, बल्कि वह इन दिनों आर्म्स एक्ट में जेल में भी बंद हैं। मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर 'प्रात:कमल'नाम से दैनिक अखबार निकालता था, जिसमें नीतीश कुमार सरकार के बड़े-बड़े विज्ञापन छपा करते थे। सरकार विज्ञापनों से ब्रजेश की करोड़ों रुपये की अतिरिक्त आमदनी होती रही है।

भाजपा राम मंदिर, हनुमान पर बयानबाजी से बचे : लोजपा

$
0
0
ljp-warning-to-bjp
पटना, 13 दिसंबर, मध्यप्रदेश सहित तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की करारी हार के बाद अब अपने भी उन्हें नसीहत देने लगे हैं। भाजपा भी हालांकि उन्हें सधी जुबान से अपनी बात रखने से पीछे नहीं हट रही। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता और बिहार के जमुई क्षेत्र से सांसद चिराग पासवान ने यहां गुरुवार को भाजपा के नेताओं को राम मंदिर और बजरंग बली (हनुमान) जैसे बयानों से बचने की नसीहत दी है। लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने कहा, "राजग का चुनावी एजेंडा विकास रहा है। नेताओं को इसी एजेंडे पर बात करनी चाहिए। राम मंदिर और हनुमान को एजेंडा बनाने से जनता में संशय उत्पन्न हो जाता है।"उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राम मंदिर को लेकर एजेंडा नहीं बनाती है और न ही राम मंदिर को लेकर कोई अध्यादेश लाने की तैयारी है। चिराग के इस बयान के बाद भाजपा ने भी लोजपा को राम मंदिर को लेकर पाठ पढ़ा दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद आऱ क़े सिन्हा ने कहा कि जो खुलकर राम की बात करने से डरते हैं, उनके घर में भी पूजा राम और हनुमान की ही होती है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, "भाजपा राम और हिंदुत्व की बात नहीं करेगी, तो और कौन करेगा?"याद रहे कि इससे पहले जद (यू) के वरिष्ठ नेता क़े सी़ त्यागी ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा था कि राजग में शामिल दलों के वरिष्ठ नेताओं- जैसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की जिम्मेदारियां बढ़ानी चाहिए। उन्हें भी चुनाव प्रचार में शामिल किया जाना चाहिए।

छत्तीसगढ़ : शपथ ग्रहण से पहले ही किसान कर्जमाफी की तैयारी शुरू

$
0
0
cg-official-working-for-farmer-loan-mercy
रायपुर, 13 दिसंबर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 90 में से 68 सीटें जीतकर बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। सहकारिता विभाग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घोषणा के अनुरूप दस दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों पर ही सिमट गई। पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह ने ली। उन्होंने बुधवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया और अब वे नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं। प्रदेश में कांग्रेस के बहुमत से आते ही प्रशासनिक अमला उनके घोषणापत्र पर कार्रवाई करने को मुस्तैद हो गया। सहकारिता विभाग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घोषणा के अनुरूप दस दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने की तैयारी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग के उप सचिव पीएस सर्पराज ने अपने हस्ताक्षर से पत्र जारी कर संचालक संस्थागत वित्त, संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी, भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय और प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित से किसानों की ऋण माफी योजना का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं। उपसचिव ने पत्र में लिखा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में सरकार बनने के दस दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है। इस घोषणा की पूर्ति के लिए ऋण माफी योजना तैयार किया जाना है। उन्होंने 30 नवंबर तक की स्थिति में किसानों को वितरित कृषि ऋण अवशेष की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

झारखण्ड : फिलिपिंस देश के मनीला में रहने वाले फादर स्टेन ने झारखंड को कर्मभूमि बना रखा है

$
0
0
खुद को निर्दोष मानते हैं जल,जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ने वाले फादर स्टेन स्वामी
father-sten-in-jharkhand
रांची।आज फ्राइडे है। अब से कुछ ही घंटे के बाद सामाजिक कार्यकर्ता 83 वर्षीय फादर स्टेन स्वामी को पता चल जाएगा कि उनके लिए फ्राइडे गुड है कि बैड। जी,आज बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होने वाली है कि फादर स्टेन स्वामी निर्दोष हैं कि दोषी हैं? बताते चले कि पुणे पुलिस की ओर से 83 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता फ़ादर स्टेन स्वामी के नामकुम स्थित आवास की छानबीन कर लैपटॉप, मोबाइल आदि ले गयी थी। समान ले जाने पर लोकतंत्र बचाओ मंच  ने भर्त्सना की थी। इनके साथ ही सुधा भारद्वाज, गौतम नवलखा, वरावरा राउ, वेर्नोम गान्साल्वेज़ सहित अन्य मानवाधिकार कार्यकर्ता,  वकील और लेखकों को देश के विभिन्न हिस्सों में गिरफ़्तारी की गयी। इसकी कड़ी निंदा की गयी। फ़ादर स्टेन स्वामी पिछले तीन दसकों से ग़रीब, मजलूम, आदिवासी, महिलाओं के लिए ज़मीनी स्तर पर काम करते आ रहे हैं। ख़ास कर उन्होंने आदिवासियों के जल, जंगल ज़मीन की लड़ाई में हमेशा एक अभिभावक की भूमिका निभाई है।  समझा जाता है कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों से घबरा गई है। और जनता का ध्यान बांटने के लिए आतंकवाद की झूठी कहानी रच कर जनता के हितैषियों को डरा-धमका रही है। इस संदर्भ में फादर स्टेन लुर्द स्वामी का कहना है कि मैं निर्दोष हूं। अंडर - ट्रायल कैदियों को मुक्त करने की कोशिश कर रहा हूं।वहीं सरकार मुझे एक अंडर-ट्रायल कैदी बनाने की कोशिश कर रही है! सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी का कहना है कि आज मेरे लिए महत्वपूर्ण दिन है। मेरे खिलाफ मामला रद्द करने करने की याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनाई जाएगी। भले ही न्यूनतम सत्य स्वीकार किया जाएगा।यदि नहीं तो हमें सच्चाई स्थापित होने तक जेल में काफी समय तक बिताना होगा।

बेगुसराय : छात्रों को दिया गया 25/25 हजार की आर्थिक सहयोग राशि।

$
0
0
helping-fund-to-student
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)बेगूसराय. हर किसी को झकझोर कर रख देने वाली कुशवाहा छात्रवास घटना के सभी पीड़ित छात्रों की पढ़ाई में सहयोग बढ़ने लगे हैं. इसी कड़ी में गुरूवार को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा व पूर्व विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा चारों पीड़ित छात्रों से मिलकर घटना की जानकारी ली. छात्रों की आपबीती सुनकर वे भावुक हो गये. साथ ही पीड़ित छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए 25-25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. ज्ञात हो कि बीते 24 अक्तूबर को शहर के पोखड़िया स्थित कुशवाहा छात्रवास के चार छात्रों को अगवा कर बदमाशों ने सिर्फ बेरहमीं से पिटाई की, बल्कि एक-दूसरे से अमानवीय घटना करायी. इतना ही नहीं, दहशत फैलाने के लिए पीड़ित छात्रों के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था. उक्त घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिले में भूचाल आ गया. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को ले जिले में विभिन्न संगठन आंदोलन पर उतर गये थे. बढ़ते दवाब में कारण जिला पुलिस एक्शन में आयी. 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपराधियों के शिकार हुए छात्रों में छौड़ाही ओपी के चौफेर निवासी अमन राज, चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी अजय कुमार, नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के परना निवासी रामकुमार और वीरपुर थाना क्षेत्र के गाड़ा निवासी केशव कुमार शामिल हैं. इन छात्रों व परिजनों में आज भी खौफ व्याप्त है. अपराधियों के भय से पढ़ाई छोड़कर घर में कैद रहने को विवश है. आज जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा ने पीड़ित छात्रों को हौंसला बढ़ाते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पीड़ित छात्रों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार एवं खौफ पैदा करने की नियत से गोली मारकर घायल करना एक गंभीर मामला है. अपराधियों की त्वरित सजा दिलाने में सरकार संकल्पित है. मामले में सरकार हर 15 दिनों में एसपी-डीएम से समीक्षा कर रही है. मौके पर वरिष्ठ नेता मकसूदन महतो, पूर्व राज्य परिषद सदस्य रविंद्र कुमार निराला, पूर्व जिला पार्षद दिलीप महतो, दिलीप कुशवाहा, रामसुंदर कुशवाहा, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।
Viewing all 74166 articles
Browse latest View live




Latest Images