Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

बोफोर्स में बिचौलिया था, राफेल में नहीं : जेटली

0
0
no-middlemen-no-kickbacks-no-ottavio-quattrocchi-in-rafale-deal-fm-jaitley
नयी दिल्ली, 16 जनवरी, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल और बोफोर्स मामले की ‘अनैतिक तुलना’ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए आज कहा कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कोई बिचौलिया नहीं था और न ही कोई दलाली दी गयी।  श्री जेटली ट्वीट कर राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने वाले विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि राफेल सौदे को लेकर जो झूठ बोले गये हैं वे उजागर हो गये हैं। इस संबंध में उच्चतम न्यायालय का फैसला बिल्कुल स्पष्ट है। सरकार के खिलाफ बोले गये हर शब्द झूठे प्रमाणित हो गये हैं। कतिपय तत्वों के निहित स्वार्थों के कारण के मिथ्या तथ्य गढे गये थे। अब यह प्रमाणित भी हो गया है।  उन्होंने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय के फैसले में राफेल विमान सौदे को लेकर प्रक्रियाओं के अनुपालन पर संतोष व्यक्त किया गया है और आरोप गलत साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि श्री गांधी विरासत में मिले बोफोर्स के दागों से विचलित हैं तथा राफेल और बोफोर्स सौदे को लेकर अनैतिक तुलना कर रहे हैं। राफेल सौदे में कोई बिचौलिया नहीं था और नही दलाली दी गयी है ।  उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और सरकारी सहयोग के कारण संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय घोटाले करने वालों का देश प्रत्यार्पण कराया जा रहा है । 

सेना का मनोबल तोड़ने वालों को जनता नहीं करेगी माफ : मोदी

0
0
army-man-morale-breakers-people-will-not-forgive-modi
रायबरेली 16 दिसम्बर, कांग्रेस को उसके ही किले रायबरेली से ललकारते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों में विघ्न खड़ा कर कांग्रेस ने सैन्य बलों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया जिसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। लालगंज स्थित रेल कोच फैक्ट्री में जिले के लिये 1100 करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुये श्री मोदी ने कहा “ देश को कमजोर करने वाली ताकतों के साथ खड़ी कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे पर बखेड़ा खड़ा कर एक बार फिर सैन्य बलों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया है। कांग्रेस के नेता बयान यहां देते है और तालियां पाकिस्तान में बजती हैं। कांग्रेस को बताना चाहिये कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने के लिये उसे किन देशों का समर्थन मिल रहा है। ” उन्होने कहा “ कुछ लोगों को भारत माता के जयघोष से भी दिक्कत है। मोदी पर एक दाग लगाने को बेताब लोगों ने देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया है। ऐसे लोगों को सेना,रक्षा मंत्रालय,रक्षा मंत्री,फ्रांस की सरकार सब झूठे लग रहे हैं और जब उच्चतम न्यायालय ने भी राफेल सौदे को लेकर अपना फैसला सुनाया तो उन्होने अदालत को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्हे नहीं पता कि झूठ बोलने वालों पर सत्यवादी ताकतें हमेशा हावी रही है और रहेंगी। ” प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना के प्रति असंवेदनशील रवैया अपनाने वाली कांग्रेस की नीति गरीब और किसान विरोधी भी रही है। आजादी के बाद देश में सर्वाधिक शासन कांग्रेस ने किया और उसने किसान और गरीब तबके का जमकर शोषण किया। तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की कर्जमाफी के वादे पर श्री मोदी ने कहा कि बीते कुछ समय से कांग्रेस किसानो की कर्जमाफी की बातें कर रही है मगर सच्चाई कुछ और है। कर्नाटक के किसानो से उसने इसी तरह का वादा किया था मगर अाज तक उसे अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सका है।

स्टालिन ने अगले प्रधानमंत्री बतौर राहुल के नाम का रखा प्रस्ताव

0
0
stalin-proposes-rahul-gandhi-as-next-pm-to-defeat-fascist-bjp
चेन्नई, 16 दिसम्बर, द्रविड़ मुनेत्र कषगम(द्रमुक) अध्यक्ष एम के स्टालिन ने आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को परास्त करने के लिए अगले प्रधानमंत्री के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा है। श्री स्टालिन ने रविवार को यहां पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की प्रतिमा के अनवारण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह देश की अगुवाई करने और एक स्वच्छ प्रशासन देने के लिए श्री राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव रख रहे हैं। उन्होंने कहा, “ कलैगनार की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर मैं श्री राहुल का नाम देश के अगले प्रधानमंत्री के लिए प्रस्तावित करता हूं।” संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी , आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन और पुुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम समेत विभिन्न् राजनीतिक एवं अन्य क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी। 

बिहार : अनुसूचित जनजाति की ही तरह चर्च में अनुसूचित जाति के लोग भी कार्यक्रम करने लगे

0
0
ईसाई धर्म कबूलने वाले अनुसूचित जनजाति के लोगों को संवैधानिक  आरक्षण  है प्राप्त ईसाई धर्म स्वीकार करने वाले अनुसूचित जाति के लोगों को संवैधानिक आरक्षण नहीं है प्राप्त
sc-st-function-in-church
पटना,16 दिसम्बर। औरों की तरह ही ईसाई समुदाय में भी जाति व्यवस्था बरकरार है।इसका इजहार प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में किया गया।कुछ दिन पूर्व अनुसूचित जनजाति के ईसाई आदिवासी लोग नवाखानी त्योहार पर जश्न मनाया था। आज दलित ईसाई लोग क्रिसमस मिलन के नाम पर लुफ्त उठाया। बताते चले कि ईसाई धर्म कबूलने वाले अनुसूचित जनजाति के लोगों को संवैधानिक आरक्षण बरकरार रहता है। इसके कारण एसटी का सांस्कृतिक पक्ष मजबूत है। धर्मान्तरण के बाद भी सुरक्षित ढंग से लाभ उठाते हैं। वहीं विपरित परिस्थिति में पड़ जाते हैं अनुसूचित जाति से ईसाई धर्म स्वीकार करने वाले लोग। धर्मान्तरण करने के बाद से ही अनुसूचित जाति वाला संवैधानिक आरक्षण से वंचित हो जाते हैं।  इस संदर्भ में जानकार लोगों का कहना है कि आरक्षण सुविधा चले न जाए इसके लिए गुप्त प्लान धर्मान्तरित दलित ईसाई अपनाते हैं। सनातन धर्म का चोंगा पहन लेते हैं।ऐसा करने से दलित आरक्षण बरकरार रहता है। ऐसे लोगों को कहा जा सकता है 'कहीं ईसाई तो कहीं सनातन, धर्म दर्शाते धर्मान्तरित ईसाई'।  आगे कहते हैं कि धर्मान्तरित ईसाइयों को दलित आरक्षण से वंचित कर पिछड़ी जाति की श्रेणी में धकेल दिया जाता है।मजे की बात है अगर दलित ईसाई घर वापसी कर लेते हैं तो उनको तत्काल अनुसूचित जाति ( एस.सी.) का आरक्षण प्राप्त हो जाता है। आज प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में धर्मान्तरित दलित ईसाई जुटे। फादर टॉम और फादर रोबर्ट मिलकर मिस्सा किए। दलित ईसाई हैं फादर रोबर्ट। बिहार में 85प्रतिशत दलित ईसाई हैं। यह दावा बिहार दलित ईसाई सभा के द्वारा किया है।उपस्थिति बहुत कम थी।इसी अल्पसंख्या में क्रिसमस मिलन समारोह मना। 

मधुबनी : प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई मधुबनी की बैठक

0
0
primary-teachers-meeting-mdhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल जिला इकाई मधुबनी की आवश्यक मैराथन बैठक वाटसन उच्च विद्यालय के मैदान मे आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता संघ के सम्मानित जिलाध्यक्ष राजू यादव ने की वही संचालन संघ के जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने की । बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे राज्य सचिव धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित थे । विदित हो की सदर अनुमंडल ईकाई मधुबनी के तत्वावधान मे रहिका प्रखंड संघ द्वारा  प्रस्तावित 24 दिसम्बर सोमवार को  तेरहवाॅ संघर्ष सह संकल्प दिवस समारोह कार्यक्रम वाटसन उच्च विद्यालय के मैदान मे आयोजित की गई है । उक्त काय॔क्रम को ऐतिहासिक बनाने हेतु जिले के सभी प्रखंड संघ एवम जिला संघ के पदाधिकारी के द्वारा शिक्षको से सम्पर्क अभियान एवम बैठक का दौर बहुत ही तेजी से चल रही है । आज के समीक्षा बैठक मे जिले के सभी प्रखंड संघ के सम्मानित पदाधिकारीगण के द्वारा जिला को आश्वस्त कराया गया की उक्त कार्यक्रम मे शिक्षको  की इतनी अधिक संख्या होगी जितने मे वाटसन उच्च विद्यालय के मैदान छोटा दिखाई देगा । जिसकी तैयारी जोड़ो पर है । विदित हो की उक्त कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार सहित प्रदेश संध एवम जिला संघ के साथ साथ माननीय जिला पदाधिकारी मधुबनी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मधुबनी के साथ साथ जिले के सभी सम्मानित शिक्षको की उपस्थिति होने जा रही है । उक्त बैठक मे जिला प्रवक्ता अंकलित कुमार झा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद हुसैन,जयप्रकाश,  जिला सचिव मशकूर आलम, देवानंद झा, रमेश कुमार सिंह, महिला प्रभारी गीता कुमारी ,रहिका प्रखंड अध्यक्ष रघुवंश ठाकुर, खजौली प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव,लौकही प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार,  मधवापुर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद वारिस,पंडौल प्रखंड अध्यक्ष नरेश  कुमार सिंह,लदनियाॅ प्रखंड अध्यक्ष लालबिहारी प्रसाद वर्मा, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, हरलाखी प्रखंड अध्यक्ष अमरेश कुमार,  बाबुबरही प्रखंड सचिव निर्मल कुमार ठाकुर , कामेश्वर पासवान, विषणुकांत राय, सदरे आलम,अमरजीत खरगा, रतीश ठाकुर,अभय चन्द्र चुन्नू,  विरेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, पवन दास,  मनोवर अली,  सहित दज॔नो संघिय पदाधिकारी मौजूद थे ।

बिहार : हर्षोल्लास माहौल में ख्रीस्त जयंती मिलन

0
0
christian-function-patna
पटना,16 दिसंबर।अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ की तरफ से नव ज्योति निकेतन कुर्जी में क्रिसमस से सम्बंधित ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। आज के मुख्य अतिथि फादर अन्थोनी सामी,विशेष अतिथि के तौर पर पास्टर मोजेज, डॉक्टर उपेन्द्र कुमार ,बिशप जे.बी.ठाकुर और फादर ऑज़ी सालडाना उपस्थित थे। इस समारोह में भारी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग, धर्मगुरु तथा अन्य धर्मावलम्बी शामिल हुए।पूर्व की तरह ही प्रतिभा के धनी विक्टर फ्रान्सिस, बुजुर्ग थोमस केरकेट्टा,आल्फ्रेड रफाएल,विजय विक्टर ऒस्ता तथा समाज के प्रति समर्पित महिलाएं श्रीमती पुष्पा विजय, संध्या कुमारी(ऒस्ता), अगस्टिना टोप्पो को सेवा भावना एवं अन्य उपलब्धियों की वजह से युवा वर्ग के सुश्री ऋतू राज तथा रितेश के साथ साथ कैरॉल गीत प्रतियोगिता के विजेताओं को अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ की  तरफ से सम्मानित कर मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा उपहार तथा प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। संस्था के महासचिव एस.के.लॉरेंस ने सभी दर्शकों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि अगर हम सभी प्रभु ईसा मसीह के जन्म लेने के उद्धेश्य तथा उनके सिद्धान्तों पर चलने का कार्य करे,तो विश्व में सभी लोगों का जीवन सार्थक हो जाएगा। फिर तो विश्व में हर तरफ शांति,प्रेम,भाईचारा का माहौल बन जाएगा। इस दौरान अपने संबोधन में संस्था के अध्यक्ष एम्ब्रोस पैट्रिक ने  कहा कि प्रभु यीशु हमारे मुक्तिदाता हैं। उनका जन्म  साधारण सा गौशाला में हुआ। परन्तु साथ में उन्होंने हमारे ह्रदय में भी जन्म लिया है।आज हम सबको उनके बताए राह पर चलना चाहिए।मुख्य अतिथि ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को प्रभु ईसा मसीह के सिद्धांतों को अपनाकर अपना जीवन साकार करना चाहिए। सभी विशेष अतिथियों ने सभी दर्शकों को क्रिसमस की बधाई दी।जीजस एंड मैरी एकेडमी की  वाइस प्रिंसिपल पुजा शर्मा की देखरेख में तैयार किये गए कार्यक्रम ,ईसा मसीह के जन्म लेने के वृतांत की झांकी तथा नृत्य वगैरह को प्रस्तुत किया गया।क्रिसमस से सम्बंधित कैरोल गीत प्रतियोगिता  में जीजस ऐंड मैरी एकेडमी,इंफेंट जीजस स्कूल , पटना सिटी तथा कुर्जी पैरिश के युवा विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन संघ के उपाध्यक्ष रिचर्ड रंजन तथा पूजा शर्मा ने अपने आकर्षक तथा प्रभावपूर्ण शब्दों से किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के युवा,कार्यकारिणी के सदस्य  अभिषेक  पैट्रिक ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाने के लिए सभी दर्शकों को क्रिसमस की बधाई के साथ धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संस्था के कोषाध्यक्ष विक्टर जेरमी,रंजित कुमार, युवाओं तथा कैरोल गीत प्रतियोगिता का मूल्यांकन कर विजेता घोषित करने में श्रीमती रोज़ी यूजीन तथा संध्या ऒस्ता का पूर्ण सहयोग रहा।

सुप्रीम कोर्ट राफेल पर फैसला वापस ले, सरकार को अवमानना का नोटिस दे : कांग्रेस

0
0
supreme-court-withdraws-decision-on-rafale-congress
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर, कांग्रेस ने राफेल लड़ाकू विमान मामले में सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायर संशोधन याचिका को देश की सर्वोच्च अदालत एवं संसद का अपमान करार दिया है और उच्चतम न्यायालय से अपने फैसले को वापस लेने और सरकार को अवमानना का नोटिस देने का आग्रह किया है। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा कि दो दिन से राफेल पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय को लेकर चर्चा हो रही है। कांग्रेस का मानना है कि इसमें विरोधाभास है। उसने हमेशा कहा है कि अदालत इस विषय के लिए सही मंच नहीं है। केवल संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ही सही ढंग से जांच कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस बीच कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आयी हैं कि सरकार ने विमानों के मूल्य निर्धारण को लेकर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) द्वारा जांच करके रिपोर्ट को संसद में और फिर संसद की लोकलेखा समिति (पीएसी) को देने और पीएसी की रिपोर्ट के अंश संसद को देने की बात सरासर गलत है। न सीएजी की रिपोर्ट आयी, न पीएसी ने रिपोर्ट संसद को दी। सरकार ने संशोधन याचिका में यह कहा कि अदालत काे अंग्रेजी का व्याकरण नहीं आता है। श्री शर्मा ने कहा कि कल सरकार द्वारा अदालत में संशोधन याचिका दाखिल करने से साफ हो गया है कि सरकार ने अदालत की अवमानना की है और अपमान किया है और अब उस पर जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। इन परिस्थितियों को देखते हुए उच्चतम न्यायालय को अपने फैसले को वापस लेना चाहिए और सरकार को अवमानना का नोटिस देना चाहिए। संसद की अवमानना के लिए भी सरकार के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार संदेह के घेरे में है। यह न केवल सर्वोच्च अदालत बल्कि संसद को गुमराह करने संबंधी गंभीर अवमानना का मामला है। इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जवाबदेही बनती है और देश की जनता उनके मुंह से इसका जवाब सुनना चाहती है।  कांग्रेस नेता ने कहा कि शुरुआत से ही इस सरकार में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कामकाज तीन स्तंभों पर आधारित रहे हैं। झूठ बोलना, दुर्भावना रखना और कांग्रेस को कोसना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से उन्हें कोई अपेक्षा नहीं है कि वह सच बोलेंगे। 

बिहार : 23 दिवसीय प्रवास पर दलाई लामा बोधगया पहुंचे

0
0
dalai-lama-reached-bodh-gaya
गया, 16 दिसंबर, तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा अपने 23 दिवसीय प्रवास पर रविवार को बिहार के गया पहुंचे। गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विशेष चार्टर्ड विमान से रविवार को पहुंचे दलाई लामा का स्वागत प्रमंडलीय आयुक्त टी बिंदेश्वरी, मगध क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक विनय कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, बोधगया स्थित भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली महाबोधि मंदिर की प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव एन दोरजे, एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने किया। दलाई लामा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एयरपोर्ट से सीधे बोधगया स्थित तिब्बती मोनेस्ट्री ले जाया गया। गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से बोधगया के बीच सड़क के दोनों किनारे दलाई लामा की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही उनके अनुयायियों की भारी भीड़ जमा थी। दलाई लामा सोमवार की सुबह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे।

राहुल गांधी ने अच्छी जीत हासिल की है : अठावले

0
0
rahul-get-grand-victory-athavle
ठाणे (महाराष्ट्र),16 दिसम्बर, तीन हिंदी भाषी राज्यों में हाल ही के चुनावों में कांग्रेस की जीत की पृष्ठभूमि में केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को संकेत दिये कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी एक परिपक्व नेता बन गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की चुनावी हार का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कुछ लेना देना नहीं है।  अठावले की पार्टी आरपीआई (ए) राजग का एक घटक दल है। अठावले ने थाने जिले के कल्याण में पत्रकारों से कहा,‘‘राहुल गांधी ने तीन राज्यों में एक अच्छी जीत हासिल की है। वह अब 'पप्पू'नहीं है लेकिन ‘पप्पा’ बन गये है।’’  अठावले ने कहा,‘‘चुनावों में हार भाजपा की है न कि नरेन्द्र मोदी की।’’  एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिवसेना को भाजपा के साथ अपना गठबंधन बनाये रखना चाहिए। ‘‘यदि यह गठबंधन जारी नहीं रहा तो शिवसेना का नुकसान होगा।’’  केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अठावले ने कहा,‘‘मैं शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के सपनों को पूरा करने की अपील करता हूं। उसे (सेना) अकेले चुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।’’  उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस धारणा में नहीं रहना चाहिए कि केवल राफेल सौदे को उठाकर वह 2019 का चुनाव जीत लेगी।

ट्रंप के राजनीतिक और निजी जीवन का लगभग हर पहलू जांच के दायरे में

0
0
trump-life-under-investigation
वाशिंगटन, 16 दिसंबर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राजनीतिक और निजी जीवन का हर पहलू जांच के दायरे में है। ट्रंप व्हाइट हाउस, प्रचार अभियान और सत्ता हस्तांतरण से लेकर चैरिटी और कारोबार तक की जांच में उलझे हुए हैं। ट्रंप के कार्यकाल के दो साल से भी कम समय में उनके कारोबारी सहयोगियों, राजनीतिक सलाहकारों और परिवार के सदस्यों सभी की जांच की जा रही है। साथ ही उनके दिवंगत पिता के उद्योग की भी जांच-पड़ताल की जा रही है। ट्रंप प्रशासन में गृह मामलों के मंत्री रयान जिंके शुक्रवार को चौथे कैबिनेट मंत्री रहे जिन्होंने पद छोड़ने की घोषणा की। पद पर रहते हुए उनके कार्यों को लेकर 17 मामलों की जांच चल रही है। ट्रंप के खिलाफ मामलों की जांच अगले साल रफ्तार पकड़ सकती है जब डेमोक्रेट्स का सदन पर नियंत्रण बढ़ने की संभावना है। हालांकि, ट्रंप ने इन जांचों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज किया है और उनके टि्वटर अकाउंट पर आए दिन इसको लेकर उनका गुस्सा दिखाई देता है।  अपने कार्यकाल के लगभग आधे दौर में अब ट्रंप अपने अहम चुनावी वादों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह मेक्सिको के साथ लगती सीमा पर दीवार बनाने के लिए पांच अरब डॉलर चाहते हैं लेकिन रिपब्लिकन के नेतृत्व वाली कांग्रेस द्वारा यह धनराशि दिए बगैर ही उनका साल खत्म हो सकता है।  अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ चल रहे मामलों में रॉबर्ट मूलर जांच, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप, ट्रंप की कथित प्रेमिकाओं को धनराशि देने से जुड़े न्यूयॉर्क अभियान-वित्त मामला और ट्रंप की उद्घाटन समिति के वित्त और कार्यों की जांच चल रही है। ये जांच राष्ट्रपति, ट्रंप के परिवार और उनके कारोबारी हितों के लिए खतरा हैं। डेमोक्रेट्स के सदन पर नियंत्रण के बाद यह खतरा और बढ़ेगा ही। वे खुद से जांच शुरू कर सकते हैं और महाभियोग लाने पर भी विचार कर सकते हैं। अगर ट्रंप महाभियोग से बच भी जाते हैं तो डेमोक्रेट्स की जांच उनके लिए सिरदर्द बनेगी। प्रशासन के अधिकारियों को संसद के समक्ष गवाही के लिए बुलाया जाएगा और सांसद दस्तावेज मांगेंगे जिनमें ट्रंप के टैक्स रिटर्न से जुड़े दस्तावेज भी शामिल हो सकते हैं जिन्हें सार्वजनिक करने से उन्होंने इनकार कर दिया था। 

जेपीसी गठित किए जाने की संभावना को जेटली ने खारिज किया

0
0
jaitley-refuse-jpc-on-rafale
नई दिल्ली, 16 दिसंबर, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जीपीसी) गठित करने की मांग को खारिज करते हुए रविवार को इस मुद्दे पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला किया। जेटली ने कहा कि न्यायालय का निर्णय अंतिम है और उसके बाद कैग की राय का कोई मतलब नहीं रह जाता। उन्होंने फेसबुक पर अपने लेख में कहा कि कांग्रेस झूठ फैलाने के अपने पहले प्रयास में विफल रही और अब न्यायालय के ‘‘ निर्णय पर नए झूठ गढ़ रही है।’’  गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले चार दिन राफेल और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। जेटली ने कहा कि विपक्षी कांग्रेस संसद के शेष सत्र में राफेल पर चर्चा के बजाय हंगामा करना चाहेगी। उच्चतम न्यायालय में राफेल मामले में कांग्रेस याचिकाकर्ता नहीं थी। कांग्रेस चाहती है कि राफेल मामले की जांच के लिए जेपीसी बनायी जाए ताकि भाजपा सरकार ने जिस कीमत पर लड़ाकू जेट विमान खरीदने का करार किया है उसकी तुलना कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान इन विमानों की कीमत पर हुई बातचीत से की जा सके। कांग्रेस का कहना है कि जेपीसी की जांच से यह भी साफ होगा कि लड़ाकू विमान विनिर्माण का अनुभव नहीं रखने वाले अनिल अंबानी समूह को इस सौदे में राफेल की विनिर्माता फ्रांसीसी कंपनी के आफसेट भागीदार के लिए कैसे चुना गया है।  जेटली ने अपने फेसबुक पोस्ट का शीर्षक दिया है: ‘राफेल- झूठ, थोड़े समय तक चला झूठ तथा आगे और झूठ?’’ उन्होंने लिखा है कि उच्चतम न्यायालय ने इस पर अंतिम शब्द कह दिया है और उससे इसकी वैधता सिद्ध हो चुकी है। कोई राजनीतिक निकाय उच्चतम न्यायालय के निष्कर्ष के उलट निष्कर्ष नहीं निकाल सकता।’’ 

उच्चतम न्यायालय के फैसले में इस ‘‘ अस्पष्टता’’ के दावे पर कि इस विषय की समीक्षा कैग (नियंत्रक एवं महालेखारीक्षक) ने कर ली है और अब यह संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) को भेजा गया है। इस पर जेटली ने कहा कि रक्षा सौदे आडिट के लिए कैग के पास जाते हैं और जो अपनी रपट पीएसी के लिए भेजता है।  जेटली ने कहा, ‘‘ इस बात को सरकार ने तथ्यात्मक रूप से और पूरी तरह सही ढंग से सर्वोच्च अदालत के समक्ष रखा था। राफेल की आडिट जांच कैग के समक्ष लंबित है। उसके साथ सभी तथ्य साझा किए गए हैं। जब कैग की रिपोर्ट आएगी तो उसे पीएसी को भेजा जाएगा। इसके बावजूद यदि अदालत के आदेश में किसी तरह की विसंगति है, तो कोई भी न्यायालय के समक्ष उसे ठीक करवाने के लिए अपील कर सकता है।’’ उन्होंने कहा कि न्यायालय के समक्ष सही तस्वीर रखी गई है और अब यह अदालत के विवेक पर है कि वह बताए कि कैग की समीक्षा किस चरण में लंबित है। उन्होंने कहा, ‘‘ प्रक्रिया, कीमत और आफसेट आपूर्तिकर्ता पर (न्यायालय के) अंतिम निष्कर्षों के संबंध में कैग की राय का कोई मायने नहीं है। लेकिन हार से बिदके लोग सच्चाई को कभी स्वीकार नहीं करते। तमाम तरह के झूठ में विफल होने के बाद अब उन्होंने न्यायालय के फैसले पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। जेटली ने कहा कि कांग्रेस अपने शुरुआती झूठ में विफल होने के बाद फैसले को लेकर कई और झूठ गढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ‘‘तथ्यों पर झूठ बोला। उच्चतम न्यायालय के फैसले से रक्षा सौदों पर बहस की कांग्रेस पार्टी की कमजोरी उजागर हो गई है।’’ उन्होंने लिखा कि देश को कांग्रेस की विरासत और उसके रक्षा सौदों के बारे में बताने का बड़ा अच्छा मौका है- इस पर मेरे जैसे लोगों के लिए बोलने का सचमुच यह बड़ा अच्छा अवसर है।’’ 

बांग्लादेश में 1971 मुक्ति संग्राम की जीत का जश्न, भारतीय सैनिक हुए सम्मानित

0
0
bangladesh-celebrate-mukti-sangram-indian-honored
ढाका, 16 दिसंबर, बांग्लादेश ने रविवार को देश का ‘विजय दिवस’ मनाया और भारत के 12 जवानों को मरणोपरांत सम्मानित किया। पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के मुक्ति संग्राम के बाद बांग्लादेश के निर्माण के दिन को देश में ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राष्ट्र से देश की समृद्धि के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। बांग्लादेश के निर्माण के 47 साल पूरे हो गये हैं और जनता में इस ऐतिहासिक मौके पर जश्न का माहौल है। ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ ने खबर दी कि बांग्लादेशी सरकार ने भारतीय सैन्य बलों के 12 जवानों को मरणोपरांत सम्मानित किया। इन जवानों ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान अपने प्राण न्यौछावर किये थे। देश को दिये अपने संदेश में राष्ट्रपति हामिद ने कहा, ‘‘अगर हम अपनी जनता को लाखों लोगों के शहीद होने पर मिली आजादी का लाभ पहुंचाना चाहते हैं तो एकसाथ मिलकर काम करने का कोई विकल्प नहीं है, फिर चाहे हम किसी भी राजनीतिक दल या दर्शन का अनुसरण करने वाले क्यों न हों।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश की जनता से मुक्ति संग्राम की भावना को हकीकत में बदलने और समृद्धि की तरफ देश को आगे बढाने में अपना योगदान देने का अनुरोध करता हूं।’’  हामिद ने आगामी चुनाव का जिक्र करते हुए आशा जताई कि चुनाव लोकतंत्र की विजय सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश के विकास को जारी रखने के लिए जनता ईमानदार, योग्य और देशभक्त उम्मीदवारों को चुनेगी। विजय दिवस के अपने संदेश में प्रधानमंत्री हसीना ने देश की जनता से मुक्ति संग्राम की भावना को ध्यान में रखते हुए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। बांग्लादेश की सरकार ने भारतीय सैन्य बलों के 1600 से अधिक जवानों को सम्मानित करने का फैसला किया है जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान पूर्वी मोर्चे पर प्राणों की आहुति दी थी।

पीवी सिंधू ने विश्व टूर फाइनल्स का खिताब जीता

0
0
pv-sindhu-won-world-tour-final
ग्ंवाग्झू, 16 दिसंबर, भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू रविवार को यहां 2017 की विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को हराकर विश्व टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में जीत के साथ लंबे समय बाद किसी बड़ी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं। लगातार सात फाइनल में हार के बाद सिंधू ने सीधे गेम में जीत दर्ज की और विश्व टूर फाइनल्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं। लगातार तीसरी बार सत्रांत फाइनल्स में खेल रही सिंधू को पिछले साल जापान की ही अकाने यामागुची के खिलाफ शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा था लेकिन इस बार वह एक घंटे और दो मिनट चले मुकाबले में ओकुहारा को 21-19 21-17 से हराकर खिताब जीतने में सफल रहीं। यह सिंधू के करियर का 14वीं खिताब है लेकिन इस साल वह पहला खिताब जीतने में सफल रहीं। इससे पहले 2018 में उन्हें विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों, थाईलैंड ओपन और इंडिया ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। साइना नेहवाल 2011 में विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स के फाइनल में पहुंची थी जबकि 2009 में ज्वाला गुट्टा और वी दीजू की जोड़ी मिश्रित युगल में उप विजेता रही थी। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सिंधू ने अहम मौकों पर धैर्य बरकरार रखा और अधिकांश समय जापान की खिलाड़ी पर बढ़त बनाए रखी। पहले गेम में ओकुहारा ने कुछ गलतियां की जिससे सिंधू ने बढ़त बनाई। सिंधू ने कुछ अच्छे ड्राप शाट लगाए और नेट पर अंक जुटाकर 7-3 की बढ़त बनाई लेकिन ओकुहारा ने स्कोर 5-7 कर दिया। सिंधू ने हालांकि लंबी रैली में दबदबा बनाया और वह ब्रेक तक 11-6 से आगे थी। ओकुहारा ने इसके बाद वापसी की और 16-16 के स्कोर पर बराबरी हासिल कर ली। जापान की खिलाड़ी एक समय 6-14 से पीछे थी लेकिन अगले 12 में से 10 अंक जीतकर स्कोर बराबर करने में सफल रहीं। ओकुहारा ने हालांकि दो स्मैश बाहर मारकर सिंधू को 19-17 से बढ़त बनाने का मौका दिया। सिंधू को इसके बाद तीन गेम प्वाइंट मिले। ओकुहारा ने दो गेम प्वाइंट बचाए लेकिन सिंधू ने शानदार ड्राप शाट के साथ पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी सिंधू ने ओकुहारा को लंबी रैली में उलझाकर 6-4 की बढ़त बनाई लेकिन जापान की खिलाड़ी ने 7-7 पर बराबरी हासिल कर ली। सिंधू हालांकि ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बनाने में सफल रही। ओकुहारा ने 12-13 और फिर 16-17 के स्कोर से सिंधू पर दबाव बनाए रखा। ओकुहारा ने नेट पर शाट उलझाकर सिंधू को 18-16 की बढ़त बनाने का मौका दिया। सिंधू ने लंबी रैली का अंत स्मैश के साथ करते हुए स्कोर 19-16 किया।  सिंधू ने 19-17 के स्कोर पर नेट पर भाग्यशाली अंक के साथ तीन मैच प्वाइंट हासिल किए और फिर तुरंत अगला अंक जीतकर गेम, मैच और खिताब अपने नाम किया।

नीदरलैंड को शूटआउट में हराकर बेल्जियम ने पहली बार जीता विश्व कप

0
0
belgium-won-world-cup-hockey
भुवनेश्वर, 16 दिसंबर, जोश, आक्रामकता और जुझारूपन की नयी परिभाषा गढने वाली बेल्जियम टीम ने तीन बार की चैम्पियन नीदरलैंड को बेहद रोमांचक सडन डैथ शूटआउट में 3 – 2 से हराकर पहली बार हाकी विश्व कप अपने नाम कर लिया । पिछले कुछ साल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद कोई एफआईएच खिताब नहीं जीत सकी दुनिया की तीसरे नंबर की बेल्जियम टीम ने खचाखच भरे कलिंगा स्टेडियम पर अपना संयम बरकरार रखते हुए अपने से अधिक अनुभवी टीम को हराया । दूसरी ओर कल सेमीफाइनल में दो बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया को शूटआउट में हराने वाली डच टीम और उसके गोलकीपर ब्लाक पिरमिन उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके । शूटआउट में बेल्जियम के लिये वान ओबेल फ्लोरेंट और वेगनेज विक्टर ने गोल दागे जबकि वान डोरेन आर्थर, डेनायेर फेलिक्स और डे स्लूवेर आर्थर के निशाने चूक गए । वहीं नीदरलैंड के लिये जेरोन हट्र्सबर्गर और डे जियुस जोनस ही गोल कर सके । मिरको प्रूजर, वान एस सीव और वान डैम थिस के शाट बेल्जियम के गोलकीपर वानाश विंसेंट ने बचा लिये । सडन डैथ शूटआउट में बेल्जियम के वान ओबेल ने गोल किया जबकि नीदरलैंड के हटर्सबर्गर गोल नहीं कर सके । दर्शक दीर्घा में चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी में खेले गए फाइनल में निर्धारित समय तक दोनों पड़ोसी देशों की टीमों में से कोई गोल नहीं कर सका । दोनों टीमों ने कई मौके बनाये लेकिन उन्हें अंजाम तक नहीं ले जा सके । पहली बार टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचने वाली बेल्जियम टीम ने पहली बार चैम्पियन का भी ताज पहना । इससे पहले पिछले विश्व कप में वह पांचवें स्थान पर रही थी । वहीं 2002 विश्व कप में 14वें, 1994 विश्व कप में 11वें , 1978 में 14वें और 1973 में आठवें स्थान पर रही थी । विश्व कप पूल सी में बेल्जियम भारत के बाद दूसरे स्थान पर रहा था और क्रासओवर खेलकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था । दुनिया की चौथे नंबर की टीम नीदरलैंड पिछली बार उपविजेता रही थी जबकि उसने 1973, 1990 और 1998 में खिताब जीता ।

देश के संस्थानों को नष्ट नहीं होने देंगे : राहुल गाँधी

0
0
will-save-indian-body-rahul-gandhi
चेन्नई, 16 दिसम्बर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वह उच्चतम न्यायालय और भारतीय रिजर्व बैंक जैसी देश की संस्थाओं को ‘‘नष्ट’’ नहीं होने देंगे। गांधी ने यहां एक रैली में कहा कि भाजपा सरकार समझती है कि ‘‘केवल एक विचारधारा से देश को चलना चाहिए।’’ वह अपनी पार्टी की सहयोगी द्रमुक की तरफ से आयोजित रैली में बोल रहे थे। रैली में तेदेपा सुप्रीमो और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू सहित विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। द्रमुक के दिवंगत अध्यक्ष एम. करूणानिधि की प्रतिमा के यहां पार्टी के मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में आयोजित अनावरण समारोह में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने रैली को संबोधित किया। नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि वह देश की संस्कृति के अलावा, संस्थानों को भी निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत की विचारधारा को नष्ट नहीं करने देंगे। हम संस्थानों, उच्चतम न्यायालय, भारतीय रिजर्व बैंक, भारत के निर्वाचन आयोग को नष्ट नहीं करने देंगे।’’  उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर देश की संस्थाओं और संस्कृति को बचाएंगे। उन्होंने कहा कि करूणानिधि की याद में और तमिल भाषा, इसकी संस्कृति और परम्परा के सम्मान में ‘‘भारत का हर नागरिक एकजुट होने जा रहा है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘...भारत में हर आवाज एकजुट होने जा रही है और अगले चुनावों में भाजपा को हराने जा रही है।’’ 

अभी शादी नही करना चाहती है परिणीति चोपड़ा

0
0
parineeti-does-not-want-to-marry-now
मुंबई 16 दिसंबर,बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अभी शादी नही करना चाहती है। परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा की शादी हाल ही में निक जोनास के साथ हुयी है।प्रियंका चोपड़ा की शादी के बाद परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर इन दिनों चर्चा हो रही है। परिणीति ने कहा है कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती है। चर्चा है कि परिणीति चोपड़ा निर्देशक चरित देसाई के साथ शादी कर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में चरित देसाई परिणीति चोपड़ा के पीछे खड़े हैं और इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास और उनके दोस्त भी नज़र आ रहे हैं।इसके बाद से यह कयास लगाये जा रहे थे कि परिणीति जल्द शादी कर सकती है लेकिन उन्होंने इसे अफवाह करार दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल के एक वर्ष पूरे

0
0
rahul-on-completing-one-year-at-party-helm
नयी दिल्ली 16 दिसम्ब,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार प्रदर्शन के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में श्री राहुल गांधी के एक वर्ष रविवार को पूरे हुए।  श्री गांधी ने ट्वीट किया , “ कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के पहली वर्षगांठ पर कांग्रेस को मजबूत और जाेशपूर्ण बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता हूं।” पार्टी अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष पूरे करने के मौके पर मिली बधाईयों की प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, “ मुझे आज बधाईयां और संदेश मिले हैं , उससे मैं बहुत अभिभूत हूं । आप सभी के समर्थन और हौसलाअफजाई के लिए हरेक का शुक्रिया।” अड़तालीस वर्षीय श्री गांधी वर्ष 2013 में कांग्रेस के उपाध्यक्ष नियुक्त किये गये थे और इसके बाद 16 दिसम्बर 2017 को उन्होंने अपनीं एवं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी से कांग्रेेस अध्यक्ष का पदभार लिया था। वह देश की आजादी के बाद से सबसे पुरानी पार्टी के 16वें अध्यक्ष एवं गांधी-नेहरु परिवार से पांचवें अध्यक्ष हैं। श्री गांधी के कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के एक साल बाद ही 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को जहां 282 सीटें मिली , वहीं कांग्रेस 44 सीटों पर ही सिमट गयी। श्री गांधी की मेहनत दिन-प्रतिदिन बढ़ती गयी और तीन साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में विधानसभा चुनाव हुए । इस चुनाव में कांग्रेस जीत हासिल तो नहीं कर सकी , लेकिन भाजपा को पूर्व के 115 सीटों की तुलना में 99 सीटों में ही सिमटा दिया।  इसके एक माह बाद वह कांग्रेस अध्यक्ष बने और राजस्थान के अलवर और अजमेर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को सफलता मिली। इसी प्रकार गत मई में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जनता दल सेक्युलर से गठबंधन किया। गठबंधन की जीत के साथ ही कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का पद भी जद(एस) को दे दिया । इस घटनाक्रम को राज्य से भाजपा को सत्ताच्युत करने के लिए एक राजनीतिक चतुराई के रूप में देखा गया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि श्री गांधी ने हतोत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं का न केवल उत्साहवर्धन किया , बल्कि राजनीतिक भूगोल में भाजपा के हृदयस्थल माने जाने वाने तीन राज्यों में हालिया जीत के जरिए यह भी साबित किया है कि वह मोदी-अमित शाह के बल को कमजोर भी कर सकते हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 दिसंबर

0
0
जोबट विधायक बनने पर सुश्री कलावती भूरिया का शहर कांग्रेस एवं थांदला गेट मित्र मंडल ने किया भावभरा सम्मान
थांदला गेट पर आतिष्बाजी कर मनाई खुषियां
jhabua news
झाबुआ। 11 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के तहत मतगणना के बाद जोबट से विजयी प्रत्याषी घोषित हुई कांग्रेस की सुश्री कलावती भूरिया के विधायक बनने के बाद रविवार को दोपहर उनके झाबुआ नगर आमगन पर शहर कांग्रेस एवं थांदला गेट मित्र मंडल द्वारा उन्हे भावभरा आमंत्रण देकर थांदला गेट पर बुलवाया गया। जहां उनका भावभरा सम्मान दोनो संगठनों के पदाधिकारी-सदस्यों के साथ विभिन्न समाजजनों, व्यापारियों द्वारा करने के पश्चात् मिठाई खिलाकर सुश्री भूरिया का मुंह मीठा करवाया एवं थांदला गेट पर जमकर आतिष्बाजी भी की गई। उल्लेखनीय है कि जोबट विधानसभा से विजयी हुई प्रत्याषी सुश्री कलावती भूरिया के इस विधानसभा से विधायक बनने के बाद अब मप्र मंें कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने की भी मांग पूरे रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर संसदीय क्षेत्र से तेजी से बढ़ रहंी है। वर्तमान में मप्र के नवीन बनने वाले मुख्यमंत्री कमलनाथ की संभावित नामों की सूची में उनका नाम 7-8वें नंबर पर चल रहा है। लगभग तय माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनने से पहले या बाद में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ द्वारा सुश्री कलावती भूरिया को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह है।

किया गया भावभरा सम्मान
इसी क्रम में जोबट विधायक सुश्री भूरिया के झाबुआ पधारने पर स्थानीय थांदला गेट पर सर्वप्रथम सुश्री भूरिया द्वारा आने पर उनके द्वारा यहां जिले में कांग्रेस के जनक माने-जाने वाले स्व. पं. हरिप्रसाद अग्निहोत्री के चित्र पर नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। बाद उनका पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल ओढ़कार तथा श्रीफल भेंटकर भावभरा सम्मान शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री के साथ वरिष्ठ हेमेन्द्रप्रसार्द अिग्नहोत्री, जितेन्द्रप्रसार्द अिग्नहोत्री, राजेन्द्र प्रसार्द अिनहोत्री, मनीष व्यास, मानसिंह मेड़ा, नगर पंचायत अध्यक्ष रानापुर कैलाष डामोर, शंकर भूरिया परवट, भारू मावी चारोलीपाड़ा, रेसिंह भूरिया, कलम खराड़ी, तेरसिंह भूरिया देवझिरी, नितीनसिंह तंवर, नितिन सोलंकी, रिंकू रूनवाल, महेष राठौर रानापुर, थांदला गेट के व्यापारियों में विरेन्द्र कोठारी, मुकेष लोढ़ा, सौरभ कोठारी, कैलाष बारिया आदि किया गया। इस दौरान विभिन्न समाजजनों द्वारा भी उनका स्वागत करते हुए सुश्री भूरिया को पुष्पमालाएं प्रदान की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुश्री भूरिया एवं कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। बाद थांदला गेट पर जमकर आतिष्बाजी भी की गई।

क्षेत्र की सेवा के लिए रहूंगी हमेषा तत्पर
इस अवसर पर विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने अपने व्यक्तत्व में कहा कि वह जोबट विधानसभा के विकास के लिए तो हमेषा तत्पर रहेंगी, वहीं यदि उन्हें सरकार में मंत्रिमंडल में स्थान मिलता है तो पूरे संसदीय क्षेत्र के लोगों की जो महत्वपूर्ण आवष्यकताएं होगी, उनकी पूर्ति करने का प्रयास करेंगी। निष्चित ही जोबट विधासनभा, संसदीय क्षेत्र के साथ पूरे मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर मप्र निरंतर उन्नति और विकास की ओर अग्रसर होगा

प्रदेश सरकार के नये मुखिया कमलनाथ जीे भोपाल के जम्बुरी मैदान पर शपथ लेगे प्रदेश की जनता जनार्दन और कांग्रेस जन होगे भव्य समारोह के साक्षी कांगेस के राष्टी्रय अध्यक्ष राहुल गांधी सहीत देश की कई हस्तीया होगी शामिल 

झाबुआ । प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस केा मिला पूर्ण बहुमद केा सत्ता परिवर्तन के साथ सरकार के नये मुखिया के रूप में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ जी 17 दिसंबर को देापहर 12 बजे भोपाल के जम्बुरी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगे इस विशाल खुले मैदान में आयोजित होने वाले इस भव्य समहारेा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री दिगवीजयंिसंह जी मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिती के अध्यक्ष एवं सांसद ज्योतिराज्य सिंधीया जी मध्यप्रदेश कांगे्रस के प्रभारी दिपक बाबरीया जीे प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया जी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश प्रचोरी जी अरूण यादव जी सहीत कई राजनीतिक हस्तीया विशेष रूप से इस अवसर पर  उपस्थित रहेगे प्रदेश के नये मुख्य मंत्री के रूप में कमलनाथ जी के इस शपथ समाहरेा में प्रदेश भर के कांग्रेस जनो के साथ ही आम जनता भी साक्ष्यी बनेगी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया की मध्यप्रदेश मंे 15 वर्षो के वनवास के बाद कमलनाथ जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार बनने जा रही है तथा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस केा मिले जन आदेश के अनुरूप मध्यप्रदेश के विकास में यह सरकार मील का पत्थर साबित हेागी  जिला कांग्रेस कमीटी ने  झाबुआ जिले के पेटलावद क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के नव निर्वाचित विधायक वालसिंग मेडा थांदला क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक वीरसिंहि भूरिया अलिराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक सुश्री कलावती भूरिया अलिराजपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक मुकेश पटेल एवं रतलाम जिले के सेलाना के नव निर्वाचित विधायक हर्ष गेहलेात के विधायक बनने पर खुशी जाहीर करते हुए उन्हें बधाई दी इस अवसर पर  जिला कांगेस कमेटी  के अध्यक्ष निर्मल मेहता ,पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल पडीयार, सुरेशचंद्र जैन , वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोसी, जिला कांग्रेस कोषाअध्यक्ष प्रकाश रंाका, जिला कांग्रेस उपाअध्यक्ष हनुमन्तसिंह डावढी,गुरूप्रसाद अरोढा ,नगीन शाह, रूपसिंह डामोर, विजेय पांडे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष ,डॅा. विक्रांत भूरिया,  प्रवक्ता हर्ष भटट ,आचार्य नामदेव ,साबिर फिटवेल जिला पंाचायत उपअध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठोर, संेवा दल जिला अध्याक्ष राजेश भट्ट ऐन.एस.युआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा ,किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंन्दलाल मेड ,ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख, गेदांल डामोर नरेनसिंह ,सलुेनियंा ठाकुर ,अग्निारायण सिंह, हेमचन्द्र डामेार, कैलाश डामेार, शंकर भूरिया, अयादीन पटेल फतैहसिंह, निहालचंद ,कांगेस नेता सुनिल थैपडिया, सुरेश मुथा, मन्नालाल हामढ ,जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ,अलीमउद्दीन सैयद , आशीष भूरीया , गोरव सक्सेना, गोपाल शर्मा ,मनुबेन डेाडीयार ,अजहर खान ,चंन्दन सिंह, गेहलेात सुरेश सामीर ,विजय भाबर, वशीम सयैद, जितेन्द्र शाह ,शरद काठेड, यशवंत पवांर ,संम्मी खान ,रिंकु रूनवाल ,विकास रावत, ललित शर्मा , आदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जीे एंव प्रदेश के नव निर्वाचित विधायकगणो केा बधाई देते हुए देेते हुए अखिलभारतीय राष्ट्रीय कांगेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी  ,यू. पी. ए. चेयर पर्सन श्री मति सोनिया गांधी  ज्योतिराज्य सिंधिया , दिग्वीजय सिंह , कांतिलाल भूरिया के प्रति  आभार व्यक्त किया है

नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक एम्प्लाईज एसोसिएषन एवं अधिकारी संघ का संयुक्त जिला अधिवेषन हुआ संपन्न हुआ, दो सत्रों में किया गया आयोजन
एनजेजीबी के अधिकारी-कर्मचारियों ने रखी अपनी समस्या एवं आवष्यक सुझाव प्रदान किए
jhabua news
झाबुआ। बैंकों के विकास और प्रगति के साथ ग्राहकों को सर्वोत्तम सुविधा उपलब्ध करवाने के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक की वर्तमान में मप्र में सैकड़ों शाखाएं है, जहां पर बैंक के अधिकारी-कर्मचारी निर्बाध रूप से ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सेवाएं एवं सुविधाएं प्रदान करने में तत्पर है। इसी क्रम में नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक एम्प्लाईज यूनियन एवं अधिकारी संघ का झाबुआ क्षेत्र (रिजन) का प्रथम बार संयुक्त जिला अधिवेषन 16 दिसंबर, रविवार को स्थानीय एम-2 रेस्टोरंेट के सभा गृह में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एनजेजीबी के झाबुआ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके पांडेय उपस्थित थे। विषेष अतिथि के रूप में एजेजीबी अधिकारी संघ के महासचिव अजय तिवारी, एनजेजीबी एम्प्लाईज एसोसिएषन के महासचिव शंषाक वर्मा, एजेजीबी के रिटायर्ड स्टाॅफ वेलफेयर एसोसिएषन अध्यक्ष जीएस चांदावत एवं एसोसिएषन के महासचिव अरविन्द सोनी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनजेजीबी अधिकारी संघ के उपाध्यक्ष गोपाल झंवर ने की।

मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जलवन के साथ हुआ शुभारंभ
अधिवेषन का शुभारंभ मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा किया गया। पश्चात् अतिथियों का स्वागत एम्प्लाईज एसोसिएषन एवं अधिकारी संघ से जुड़े एएस यादव, प्रयाग जिराती, शषांक वर्मा, पर्वतसिंह राठौर, किषनलाल काग, संजय माहेष्वरी, दिनेष बम, मांगीलाल पिपलीया, मनोहर राठौर, दिलीप चैहान, मंगलचंद जाट, नटवर सोनी, संजय संवत्सर, निखिल, गौरव, बाहुबली सिंघई, उमेन्द्रसिंह पंवार, गोरधन मेहसन, गिरीराज त्यागी, नानालाल गोयल आदि द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन आसुतोष मिश्रा ने दिया।

एम्पलाईज यूनियन और अधिकारी संघ अधिकारी-कर्मचारियों के हितार्थ कार्यरत
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एजेजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पांडेय ने बताया कि एनजेजीबी का एम्पलाईन एसोसिएषन एवं अधिकारी संघ, ऐसे संगठन है, जो बैंक के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के हितों और भारत के ग्रामीण बैंकों में पहचाना जाता है। यह दोनो संगठन बैंक अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं को उच्च स्तर तक पहुंचाकर उनके निराकरण की पहल करता है।

अधिकारी-कर्मचारियों ने समस्या रखने के साथ सुझाव भी दिए
दोनो संगठनों के जिला प्रवक्ता प्रदीपकुमार अरोरा ने बताया कि उक्त अधिवेषन दो सत्रों में हुआ। प्रथम सत्र प्रातः 10.30 से 2.30 बजे के बीच संपन्न हुआ। जिसमें अतिथियों द्वारा दोनो संगठनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बाद दूसरा सत्र दोपहर 3 से शाम 5 बजे के मध्यहुआ। जिसमें बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखने के साथ आवष्यक सुझाव प्रेषित किए। जिस पर अतिथियों द्वारा मनन-चिंतन किया गया। इसके साथ ही इस दौरान जिला एसोसिएषन की नवीन कार्यकारिणी का भी गठन हुआ। समारोह का संचालन एसोसिएषन से जुड़े राजेन्द्र सोनी एवं अनुराग तिवारी ने किया एवं आभार पीएस राठौर ने माना।

झाबुआ सहित रानापुर, मेघनगर और आलीराजपुर, जोबट के भी 375 लोगों ने निःषुल्क ज्योतिष परामर्ष षिविर का लिया लाभ
देष के प्रसिद्ध ज्योतिषियों ने हस्तरेखा, जन्म कुंडली, पत्रिका और कर्म कांड के आधार पर किया लोगों की समस्याओं का समाधान
jhabua news
झाबुआ। ज्योतिष षिक्षण जन कल्याण समिति रतलाम के सहयोग से आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा शहर में पहली बार 16 दिसंबर, रविवार को स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित आदर्ष विद्या मंदिर में निःषुल्क ज्योतिष परामर्ष षिविर का आयोजन किया गया, जो काफी सफल रहा। षिविर में झाबुआ ही नहीं अपितु आसपास के क्षेत्रों रानापुर, मेघनगर यहां तक की आलीराजपुर और जोबट से भी लोग पहुंचे और उन्होंने देष के ख्यातनाम ज्योतिषियों को गृह जीवन, वैवाहिक जीवन, व्यापार संबंधी, नौकरी संबंधी, बच्चों की पढ़ाई सहित दैनिक जीवन की अन्य कई तरह की समस्याओं और दिक्कतों को बताकर समाधान पाएं। ज्योतिषियों द्वारा सुखमय एवं आनंदमय जीवनयापन हेतु षिविरार्थियों को आवष्यक उपाय, सलाह और परार्मष भी प्रदान किया गया। षिविर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चला। इस दौरान 375 लोगों ने इसका लाभ लिया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत षिविर स्थल पर रविवार को सुबह 9.30 बजे सभी ज्योतिषियों का आगमन हुआ। उनका मातृ शक्ति में ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, सीमा चैहान, सुषीला भट्ट, कुंता सोनी, राजकुमारी देषलहरा, लीना नागर, मंजुला देराश्री, पवित्रा भावसार, श्रीमती शर्मा आदि द्वारा अक्षत-कुमकुम से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बाद पधारे सभी अतिथि ज्योतिषाचार्यों के साथ ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, वरिष्ठ सदस्य अषोक शर्मा, डाॅ. पीठके पाठक, षिविर के सूत्रधार एवं आसरा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पं. द्विजेन्द्र व्यास, परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर आदि द्वारा मां सरस्वतीजी के चित्र पर पूजन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर षिविर का शुभारंभ किया गया। बाद षिविर आरंभ हुआ।

10 कक्षों में किया गया लोगों की समस्याओं का समाधान
शिविर स्थल आदर्ष विद्या मंदिर में ज्योतिषो के बैठने के लिए अलग-अलग कक्षों में व्यवस्था की गई। जिसमें विषेष सहयोग स्कूल के संचालक सुरेषचन्द्र जैन एवं स्टाॅफ का रहा। कुल 10 कक्षांें में प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री बजरंग गिरीजी रतलाम जन्म कुंडली, श्री योगेषजी आसरा अहमदबाद (गुजरात) जन्म पत्रिका, श्रीमती संगीतादेवी भट्ट पिपलौदा, डाॅ. विनीता नागर उज्जैन हस्तरेखा जन्म पत्रिका, श्री पुष्पेन्द्र आचार्य जन्म पत्रिका वास्तु, श्री जीवन पाठक जन्म पत्रिका कर्म कांड विषेषज्ञ, पं. जितेन्द्र नागर सैलाना जन्म पत्रिका, पं. वैद्य़ धर्मेन्द्र व्यास अंक ज्योतिष, जन्म पत्रिका एवं श्री रमेष पंड्या राजौद, वस्तु विषेषज्ञ पंचागकर्ता ने कक्षों में उनके पास आने वाले षिविरार्थियों की समस्याएं एवं परेषानी जानकर उनका समाधान किया। 

आवष्यक उपाय बताने के साथ दिया विषेष परामर्ष
षिविर में लोगों को कक्षों में प्रवेष उनके पूर्व में किए गए पंजीयन के आधार पर दिया गया। षिविरार्थियों ने अलग-अलग ज्योतिषियों को अपनी दैनिक जीवन की समस्याओं, गृह जीवन में कलेष, परिवार में सुख-षांति की कमी, वैवाहिक जीवन में तरह-तरह की कठिनाईयां, बच्चों कापढ़ाई में मन नहीं लगना, गृह-नक्षत्र दोष आदि की जानकारी देने के बाद ज्योतिषाचार्यों से उनके सफल समाधान एवं इस हेतु आवष्यक उपाय बताएं। साथ ही लोगों को आवष्यक परामर्ष भी प्रदान किया।

375 लोगों ने लिया लाभ
यह षिविर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चला। जिसमें झाबुआ के अलावा रानापुर, मेघनगर यहां तक की जोबट और आलीराजपुर से भी लोग ज्योतिष षिविर आयोजन के बारे में जानकारी मिलने पर आवष्यक परामर्ष एवं सलाह लेने षिविर स्थल पर पहुंचे। षिविर में पंजीयन का कार्य ट्रस्ट की मातृ शक्ति ने किया एवं कक्षों में प्रवेष पर अपनी सराहनीय सेवाएं ट्रस्ट की ओर सेवा प्रकल्प सचिव सुनिल चैहान, सत्यम् भट्ट, सुधीर रूनवाल, दौलत गोलानी, अतिषय देषलहरा, घनष्याम भाटी, पं, द्विजेन्द्र व्यास, पं. जैमिनी शुक्ल आदि द्वारा दी गई।

सभी ज्योतिषाचार्यों का किया गया सम्मान
षिविर के बीच में दोपहर 2 बजे सभी ज्योतिषाचार्यों के सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। जिसका संचालन ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य विरेन्द्रसिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर सभी ज्योतिषाचार्यों का सम्मान ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर की उपस्थिति में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी-सदस्यों के साथ महिलाओं द्वारा करते हुए उन्हें शाल-ओढ़कार श्रीफल प्रदान किए गए। साथ ही स्मृति चिन्ह एवं ट्रस्ट की ओर से सहयोग राषि भी भेंट की गई। इस अवसर पर उक्त आयोजन के सूत्रधार मप्र ज्योतिष संघ के जिलाध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास एवं आदर्ष विद्या मंदिर के संचालक सुरेषचन्द्र जैन का भी विषेष सम्मान हुआ। षिविर के अंत में पधारे सभी ज्योतिषाचार्यों के प्रति आभार आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं सेवा प्रकल्प सचिव सुनिल चैहान ने माना।

आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीजी के झाबुआ में चातुर्मास की विनती हेतु 27 दिसंबर को होगा प्रस्थान चातुर्मास विनती समिति की बैठक हुई संपन्न

jhabua news
झाबुआ। जैन धर्म दीवाकर, राजस्थान केसरी, प्रभावक प्रवचनकार आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा एवं झाबुआ जिले की माटी के सपूत पूज्य मुनिराज श्री जिनेन्द्र विजयजी मसा का आगामी चातुर्मास झाबुआ शहर में करवाने हेतु श्री नरेन्द्र सूरी चातुर्मास विनती एवं आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में संपन्न हुई। जिसमें तय किया गया कि आगामी 27 दिसंबर को पूज्य श्रीजी के झाबुआ चातुर्मास हेतु विनती करने झाबुआ श्री संघ के श्रावक-श्राविकाएं राजस्थान के पाली शहर की ओर से प्रस्थान करेेंगे। जहां 28 दिसंबर को पूज्य श्रीजी के जन्मदिवस के शुभ प्रसंग पर उनके मुखारविन्द से आगामी चातुर्मास की घोषणा होना है। यह जानकारी देते हुए चातुर्मास समिति के अग्रणीय निलेष जैन लोढ़ा एवं जितेन्द्र जैन ने बताया कि 15 दिसंबर की रात्रि 8 बजे आयोजित उक्त बैठक श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी एवं श्री संघ प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप संघवी के मार्गदर्षन में संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 27 दिसंबर को प्रातः 5 बजे श्री संघ एवं विनती के सभी सदस्य झाबुआ से प्रस्थान करेंगे। यात्रा के दौरान श्री संघ एवं समिति के सभी सदस्यों द्वारा श्री केषरियाजी, काया, रणकपुर, महातीर्थों के दर्षन-वंदन करते हुए रात्रि में पाली नगर पहुंचकर यहां रात्रि विश्राम पश्चात् 28 दिसंबर को सुबह 9 बजे आचार्य श्रीजी के जन्मदिवस के उपलक्ष में समिति द्वारा उनका आागमी चातुर्मास झाबुआ शहर में करवाने हेतु आचार्य से भावभरी विनती की जाएगी। चातुर्मास की विनती स्वीकार करने के पश्चात् लौटते समय सभी सदस्य श्री नाकोड़ाजी एवं जीरावला पाष्र्वनाथजी तीर्थ में भी दर्षन-वंदन करेंगे।

24 वर्षों पूर्व आचार्य श्री का झाबुआ में हुआ था ऐतिहासिक चातुर्मास
बैठक में श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री भंडारी ने बताया कि आज से 24 वर्षों पूर्व पूेज्य श्रीजी एवं मुनिराज का झाबुआ नगर में भव्य एवं ऐतिहासिक चातुर्मास संपन्न हुआ था। आगामी वर्ष 2019 में पूज्य श्रीजी के संयम पर्याय के 50 वर्ष पूरे होने से उनके आगामी चातुर्मास का विषेष महत्व है, श्री भंडारी ने कहा  िकइस हेतु सभी को पूज्य श्रीजी के समक्ष पूरजोर विनती कर झाबुआ में चातुर्मास हो, ऐसा प्रयास करना है। श्री भंडारी ने श्री संघ के पदाधिकरी एवं चातुर्मास विनती समिति के समस्त सदस्यों से आव्हान किया है कि सभी उत्साह के साथ पूज्य श्रीजी से विनती हेतु इस यात्रा में शामिल हो।

विभिन्न समितियां बनाई गई
इस अवसर पर चातुर्मास विनती हुई कई समितियों का भी गठन किया गया। जिसमें आमंत्रण समिति में राजेन्द्र रूनवाल एवं सुरेन्द्र सकलेचा को जवाबदारी दी कि वे 22 दिसंबर तक श्री संघ के सभी सदस्यों को आमंत्रण देकर विनती हेतु जाने वाले सदस्यों की सूची तैयार करे। परिहवन व्यवस्था का दायित्व संतोष रूनवाल एवं निलेष लोढ़ा को सौंपा गया। भोजन एवं स्वल्पाहार समिति में मुकेष संघवी एवं जितेन्द्र जैन को शामिल किया गया। महातीर्थों की यात्रा का प्रभार एवं विनती हेतु व्यवस्था एवं संचालन समिति बनाई गई, जिसमें यषवंत भंडारी, संतोष रूनवाल, निलेष जैन एवं राजेन्द्र रूनवाल को मनोनीत किया गया। विनती समिति के सदस्य कमलेष कोठारी, इंदरसेन संघवी, हितेष कांठी, महेष संघवी, रिंकू रूनवाल, संजय कांठी, अंकित राजेन्द्र रूनवाल ने श्री संघ के समस्त सदस्यों एवं श्राविकाओं को पूज्य आचार्य श्रीजी के चातुर्मास की विनती करने हेतु तथा महातीर्थों के दर्षन-वंदन का लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।

वाराणसी : ‘कभी खुशी कभी गम....’ की प्रस्तुति ने बांधा समा

0
0
सेंट जांस स्कूल के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने गीत-संगीत के माध्यम से प्रस्तुत की पर्यावरण व वातावरण को हरा-भरा व स्वच्छ बनाएं रखने व मानवता का संदेश दिया बुजुर्गो को मिले सम्मान, वे दया नहीं सेवा के पात्र है: मैरी मैगलीन  

culturaal-programe-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी), ‘इंसान का इंसान से हो भाईचारा, यही पैगाम हमारा’.... ‘कभी खुशी कभी गम’ गीत पर जब नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुती दी तो दीर्घा में बैठे हर शख्स की आंखे डबडबा गयी। इस दौरान पर्यावरण एवं वातावरण को हरा-भरा बनाने से लेकर पेड़-पौधों की महत्ता, उपयोगिता को छात्रों ने नृत्य के जरिए बताने की भरपूर कोशिश की। इसके अलावा दीन - दुखियों का तिरस्कार नहीं बल्कि उनका आलिंगन कर समाज के मुख्यधारा से जोड़ने सहित भ्रूण हत्या व बालश्रम वाले संदेश को भी बच्चों ने बड़े ही सहजता से देते हुए बताया कि किस तरह जन-जन को तैयार करना है। मौका था धर्म एवं आस्था की नगरी कशी के सेंट जांस स्कूल, मढौली के वार्षिकोत्सव समारोह का।  खास बात यह रही कि रंग-बिरंगे परिधानों से सजे संवरे नन्हें-मुन्नों ने भिन्न - भिन्न मुद्राओं द्वारा पुष्पों की संरचना कर अत्यंत मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया। जिसे देख न सिर्फ अभिभावकों एवं दर्शकों की आंखे खुली की खुली रह गयी बल्कि उनके कला कौशल से वह मंत्रमुग्ध होकर रह गए थे। अतिथियों के स्वागत गीत की जीवंत प्रस्तुति पर दर्शकों की खुशी का ठिकाना न रहा। बच्चों ने कार्यक्रम की शुरुवात प्रभु यीशु की वंदना से की। इसके बाद मानवीय एवं नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता हिन्दी नाटक ‘विहान’ ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। जबकि अंग्रेजी नाटक ‘सेवन एजेस आॅफ मैन’ महान प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित था। इस नाटक में बच्चों को संदेश देने की कोशिश की गयी वे अपने माता पिता के साथ साथ घर के बड़े-बुजुर्गो को उनके वृद्धावस्था के दौरान किस तरह देखभाल करें। इस नाटक को मिस मैरी मैगलीन ने तैयार कराया था।उन्होंने बताया कि मानव जीवन की सात अवस्थाएं होती है। सबसे कठिन अवस्था वृद्धावस्था होता है, उस समय हमें उनके साथ प्रेम व सहानुभूति का व्यवहार करना चाहिए। उनके प्रति सेवाभाव का व्यवहार करना चाहिए। बुजुर्ग दया के नहीं सेवा के पात्र है। उनकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। ‘युग दृष्टा’ नाटक ने लोगों में एक नई रोशनी जगाई। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भांगड़ा नृत्य पर जहां दर्शकों ने भरपूर मनोरंजन किया, वहीं आशायें व वचनवद्ध की प्रस्तुति को खूब सराहा गया।

समारोह का उद्घाटन मिशनरी के धर्मप्रांत बिशप डॉ. यूजीन जोसेफ, विशिष्ट अतिथि एवं स्कूल प्रबंधक फादर माॅरिस, फादर थाॅमसने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से कहा कि अपनी क्षमता और रुचि को पहचानने का यह अच्छा अवसर है, जो भविष्य में तरक्की का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं में प्रतिभा होती है, जिसमें विद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से उनकी प्रतिभा में और अधिक निखार आता है। बौद्धिक विकास होता है। एक आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्य फादर हेनरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा, इस प्रकार के आयोजनों से हमारी नई पीढ़ी में अच्छे संस्कारों का निर्माण होता है। संचालन छात्रा आयुषी खुशी व वेदांत गोयल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन फादर आनंद ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षकों का भरपूर योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के बाद हुआ। इस अवसर पर जौनपुर के शाहगंज से पधारे फादर एंटोनी रोड्रिग्स की उपस्थिति काफी गौरवमयी रही।

बेगुसराय : ईश्वर,जीव एवं प्रकृति अनादि सत्ताएँ : महन्थ रामजीवन

0
0
ईश्वर द्रष्टा जीव भोक्ता एवं प्रकृति भोग्य है।
mahanth-ramjivan
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) , बरौनी , बेगूसराय अभेदानंद आश्रम स्थित आर्य समाज मंदिर बारो में देवयज्ञ के पश्चात चिंतन शिविर का आयोजन किया गया संतोष आर्य ने कहा ईश्वर जीव तथा प्रकृति अनादि सत्ताएं हैं। जीव व ईश्वर की शक्तियां अलग - अलग है। ईश्वर तो दृष्टा है, जबकि जीव भक्ता तथा प्रकृति के भोग्य है। यह महर्षि दयानंद जी की विशेष देन है ।यही वह सिद्धांत है जिस ने आर्य समाज को एक अलग पहचान दी है। इसी से ही ईश्वर, जीव व प्रकृति को समझने का  मार्ग मिलता है । यह दृश्य जगत् सत्य स्वरूप प्रकृति है । समय-समय पर इसका स्वरूप बदलता रहता है । यह जगत् इसी प्रकृति से उत्पन्न होकर अंत में इसी में विलीन हो जाता है । इसका भोक्ता जीवात्मा इसे ज्ञान व नियमों में रहते हुए त्याग पूर्वक भोगता है ।इन भोगों से विरत हुए जीव को उस प्रभु की प्राप्ति ही उसका लक्ष्य है। भोग का नाम प्राकृति है ,भोगने वाला जीव है तथा जो सब ध्यान पूर्वक देख रहा है वह ईश्वर हैं । इस में यह समझना चाहिए कि तीनों स्वतंत्र अस्तित्व हैं। इस अवसर पर आचार्य अरुण प्रकाश आर्य, आचार्य भूपेंद्र आर्य, रामदेव आर्य, रविंद्रनाथ आर्य, कैलाश आर्य, राजेंद्र आर्य, रामप्रवेश आर्य ,ओम प्रकाश आर्य, अरुण आर्य, डॉक्टर सुधीर, अग्निवेश, ब्रह्मचारी निशांत, सुशांत इत्यादि सैकड़ों धर्म प्रेमी  उपस्थित थे
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images