Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बेगूसराय : इचरुआ महादलित टोले में लगी भीषण आग

0
0
fire-in-mahadalit-tola-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  , खगड़िया जिले के अलौली थानान्तर्गत इचरुआ महादलित टोले से आई बड़ी खबर के अनुसार भीषण अग्निकांड में दर्जनों महादलितों के आशियाने जलकर खाक हो गए।इस घटना में इन्सानी तौर पर जान माल के क्षति की खबर तो नहीं है,किन्तु गाय-बछड़े सहित अन्य रोज़मर्रों के सामानों के खाक होने की खबर मिल रही है।प्राप्त सूचना के अनुसार अन्य दिनों की तरह इचरुआ महादलित टोले के लोग अभी अपनी दिनचर्या में भी नहीं लगे थे कि एक घर से आग की लपटें निकलने लगी,आसपास के लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक आग की लपटें काफी तेज ही ग्रामीणों के द्वारा जबतक आग पर काबू पाया जाता उससे पूर्व ही कई घर जलकर राख हो गये।घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार ने अपने लावा-लश्कर के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति की जानकारी और मुआयना करते हुए मुआवजे की मांग के लिए अनुशंसा की।इधर प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि अलौली प्रखण्ड अंतर्गत इचरुआ महादलित टोला में अचानक तकरीबन 3:30 बजे अहले सुबह आग लगने से चन्द्रदेव सिंह की गाय तथा बछड़ा की मौत हो गई।घर के तमाम कीमती सामान भी रायख में तब्दील हो गये,जबकि गाय के बच्चा की हालत चिंताजनक है।बहरहाल मौके पर पहुँची पुलिस मामले की गहन जाँच-पड़ताल में जुट गई है।पीड़ित परिवारों का तो रुओ रुओ कर बुराय हाल हो गया है।आग लगने का कारण तो जाँच -पड़ताल के बाद ही सामने आएगा की मामला क्या है प्राकृतिक आपदा या किसी अनजान गलतियों का नतीजा।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 दिसंबर

0
0
कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर कांग्रेस ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाई 

sehore news
सीहोर। युवा ईंका नेता निशांत उर्फ पिक्की के नेतृत्व में भोपाल के जंबूरी मैदान में कमलनाथ द्वारा मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री  पद की शपथ लेने पर आतिशबाजी कर सीहोर में वाहन रैली निकाल कर सीहेार टाकिज,कोतवाली चौराहा पर मिठाई बांटी गई । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, सीहोर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राहुल यादव, सीहेार जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले,राजीव मिश्रा एडवोकेट, लतीफ उर्रहमान शरद वर्मा, सलमान उर्रहमान, मनोज केप्टन, आनंद, आशीष, सुनील, सुरेंद्र, सोनू समद, जीत सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। 

आज रहेगा स्थानीय अवकाश

कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी द्वारा जिले में समस्त शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं के लिये पूर्व घोषित स्थानीय अवकाश 8 नवंबर के स्थान पर 18 दिसंबर गुरु घासीदास जयंती का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 8 नवंबर गोवर्धन पूजा पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन विधानसभा निर्वाचन के दौरान कार्य की गंभीरता को देखते हुए यह अवकाश निरस्त कर दिया गया था।

हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री में 30 दिसंबर तक होगा प्रतिभा पर्व का आयोजन

आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार जिले में संचालित समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में प्रतिभा पर्व का आयोजन दिनांक 15 से 30 दिसम्बर 2018 तक किया जाएगा। प्रतिभा पर्व में विद्यालय के शैक्षणिक गुणवत्ता का आकलन, विद्यार्थियों की उपलब्धि का मूल्यांकन, पालकों से संवाद, बाल केबिनेट से सीधा संवाद एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन निरीक्षणकर्ताओं द्वारा किया जावेगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिभा पर्व के आयोजन में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं जिनमें उच्च शिक्षा विभाग के प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक, आई टी आई अधीक्षक एवं प्रशिक्षक, महिला पॉलीटेक्निक के व्याख्याता एवं शिक्षा विभाग के प्राचार्यो को निरीक्षणकर्ता नियुक्त किया गया है। निरीक्षणकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु शा उत्कृष्ट उमावि सीहोर में बैठक का आयोजन कर जिले के समस्त शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी गई ।

दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ
17 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक संचालित होगा अभियान का द्वित्तीय चरण
sehore news
सोमवार को जिले में ग्राम स्तरीय दस्तक अभियान का शुभारंभ सोमवार को किया गया। सीहोर शहरी क्षेत्र में अभियान का समारोहपूर्वक शुभारंभ भगवती कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी एवं वार्ड पार्षद श्री गुलाबसिंह मालवीय द्वारा 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को विटामीन-ए की खुराक पिलाकर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में 5 वर्ष तक आयु के  बच्चे उनकी माताएं एवं परिजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ.प्रभाकर तिवारी ने कहा अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ-साथ समुदाय की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने दस्तक अभियान से लाभान्वित होने के उपरांत पड़ोस में अगर 5 वर्ष तक आयु का बच्चा अभियान में दी जा रही सेवाओं से अछूता हो तो उसे भी लाभ पहुंचाने का अनुरोध समुदाय के लोगों से किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि दस्तक अभियान का द्वित्तीय चरण 17 दिसंबर  2018 से 31 जनवरी 2019 तक संचालित होगा। दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त दल ए.एन.एम.,आशा,एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा 5 वर्ष से छोटे बच्चों वाले परिवारों के घर तक स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की दस्तक दी जाकर बच्चों में पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रीय पहचान एवं उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा। डेढ़ माह तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान के अंतर्गत समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान व प्रबंधन, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल,गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान,रेफरल एवं प्रबंधन, 6 माह से 5 वर्ष तक बच्चों में गंभीर एनीमिया,की सक्रिय स्क्रीनिंग, दस्त रोग नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस.एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओआरएस पहुंचाना, 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान, समुचित शिशु एवं बाल आहार पूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को देना,एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुए बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी देना तथा बाल मृत्यु की गत 6 माह तक की जानकारी आदि गतिविधियां शामिल है। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती अल्का सिटोके सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी,एल.एच.व्ही.,शहरी ए.एन.एम.,आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थीं। शुभारंभ समारोह का संचालक जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री धीरेन्द्र आर्य द्वारा किया गया।

समय सीमा बैठक संपन्न

sehore news
सोमवार को कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य को लेकर सभी विभागों की अच्छा कार्य करने की प्रशंसा की। कलेक्टर ने अधिकारी नसरुल्लागंज को निर्देशित किया कि पेंडिंग प्रकरणों का निराकरण जल्द करें। समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि अपने कार्यो में गति लाएं। क्योंकि लोकसभा चुनाव को लेकर फिर से आचार संहिता लग जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर श्री अरुण विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।

बालिकाएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुण

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के द्वारा सीहोर जिले में संचालित छात्रावासों एवं शालाओं में बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किये जाने के निर्देश दिये है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ साथ योगा का भी प्रशिक्षण छात्राओं को दिया जाएगा। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एडीपीसी आर.आर.उइके ने बताया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण न केवल छात्राओं को आत्मविश्वास में वृद्वि करता है अपितु विपरीत परिस्थितियों में स्वॅय की रक्षा करने में सक्षम भी बनाता है। इसी उद्देश्य को लेकर बालिकाओं को पढाई के साथ-साथ आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले की ऐसी शालाओं का चयन किया जावेगा। जिसमें 100 से अधिक छात्राऐं अध्ययनरत हैं। इस प्रशिक्षण के लिए सेल्फ डिफेंस सर्टिफिकेशन कोर्स अथवा ब्लेक बेल्ट धारी प्रशिक्षकों द्वारा जिले में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 माह का होगा तथा जिन विद्यालयों में प्रशिक्षण दिया जावेगा उन बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा का एक पिरीयड अवश्य रखा जावेगा।

दुनिया रंग बिरंगी : कैश बैक में उलझी आम आदमी की जिंदगी

0
0
cash-bank-and-common-man
विजय सिंह ,आर्यावर्त डेस्क,बैंगलोर,17 दिसंबर ,2018,  बढ़ते उपभोक्तावादी संस्कृति,बढ़ते बाज़ार और आम आदमी की बढ़ती भागीदारी ने बाज़ार को रोज नए नए प्रयोग करने हेतु उत्प्रेरित किया है. वातानुकूलित बाज़ारों में भी आम आदमी ही ज्यादा नज़र आते हैं. छूट ,सेल ,फ्री और कैश बैक जैसे शब्दों ने आम आदमी को जैसे आत्ममुग्ध कर दिया हो.नकद की जगह क्रेडिट और डेबिट कार्ड ने ले ली है और अब तो भीम, यूपीआई, पेटीएम् जैसी संज्ञाओं ने आम आदमी को इस कदर आत्मसंयमित कर दिया है कि सोते में भी उसे कैश बैक ही दिखाई देता है. ऐसा ही एक उत्साह बैंगलोर के एक मॉल में देखने को मिला जब पेटीएम् के एक काउंटर में कैश
बैक प्राप्त करने के लिए लोगों की लम्बी लाइन लग गयी. अब यह बात अलग है कि कैश बैक के लिए पहले एप्प डाउनलोड करना होगा ,फिर खरीददारी करनी होगी और पैसे खर्च करने के बाद आपको लाटरी के माध्यम से निकले 25 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के कैश बैक मिलने की सम्भावना होगी. पे टी एम् के एक कर्मचारी ने मौके पर "लाइव आर्यावर्त"को बताया कि लोगों को लाटरी वाली चकरी घुमानी होगी और 25 से 500 अंकों वाली जिस अंक पर चकरी इंगित करेगी उतने का कार्ड दिया जायेगा ,जिसका उपयोग लोग हवाई जहाज के टिकट या चुनिंदा खरीददारी के लिए कर सकेंगे. परन्तु कैश बैक तभी मिलेगा जब खरीददारी पेटीएम् एप्प से की जाएगी.

दरभंगा : विश्वविद्यालय छात्र संघ निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा

0
0
lnmu-university-election-prpration
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आगामी 19 दिसंबर 2018 को निर्धारित विश्वविद्यालय छात्र संघ निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा की गई और उसे संतोषप्रद पाया गया ।मतदान पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा ।मतदान समाप्ति के उपरांत मतगणना प्रारंभ हो जायेगी ।मतदान और मतगणना के दौरान उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं।मतदान से परिणाम की घोषणा तक सम्पूर्ण गतिविधियों की विडियोग्राफी होगी।मतदान केन्द्र प्रबंधन भवन सहित सम्पूर्ण नरगौना परिसर प्रतिबंधित क्षेत्र रहेगा ।मतदाता महाविद्यालय / विभाग द्वारा जारी परिचय पत्र और कौंसिल मेम्बर के निर्वाचन प्रमाण पत्र के साथ ही परिसर में प्रवेश कर सकेंगे ।मतदाता , मतदान कर्मियों एवं कुलपति कार्यालय के कर्मियों के अतिरिक्त सबों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।नरगौना परिसर में रहने वाले कर्मियों के परिजनों से अनुरोध है कि वे मतदान से परिणाम की घोषणा तक आवा जाही को यथासंभव सीमित करने की कृपा करेंगे ।आवा जाही केवल लीची गेट से होगी ।शेष गेट बंद रहेंगे ।मतदान के उपरांत मतदाता नरगौना परिसर का परित्याग करेंगे ।उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि मतदान से परिणाम की घोषणा तक बने रहेंगे ।लीची गेट के भीतर मतदाता वाहन का प्रयोग नहीं करेंगे ।परिसर में कनवासिंग या विजय जुलूस आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा । एक मतदाता को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव हेतु पांच अलग अलग रंग के मतपत्र दिए जायेंगे ।प्रत्येक मतपत्र पर एक मुहर लगानी है ।एक से अधिक मुहर लगे होने पर मतपत्र रद्द होगा ।दो तिहाई मुहर जिस नाम कीओर होगी , मतदान उसी के खाते का माना जायेगा ।मतपत्र के साथ उंगली पर अमिट स्याही लगायी जायेगी ।मतगणना के दौरान मोबाइल का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा ।मतदान के दिन नरगौना परिसर स्थित सभी विभाग बंद रहेंगे तथा सभी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी ।मतदान कर्मी 18 दिसंबर 2018 को अपराह्न चार बजे निर्वाची पदाधिकारी डाॅ अजीत कुमार सिंह, वाणिज्य संकायाध्यक्ष के यहां योगदान कर आवश्यक निर्देश प्राप्त करेंगे ।

उभयलिंगी अधिकार संरक्षण विधेयक पारित

0
0
bisexual-rights-protection-bill-pass
नयी दिल्ली, 17 दिसम्बर, उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों और उनके हितों का संरक्षण तथा उनका कल्याण सुनिश्चित करने वाला उभयलिंगी व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2016 लोकसभा ने आज ध्वनिमत से पारित कर दिया। विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि यह विधेयक 2015 में बनकर तैयार हो गया था। इसके लिए जानकार लोगों तथा उभयलिंगियों के हितों के लिए काम करने वाले संगठनों से विचार-विमर्श कर उनके सुझावों को विधेयक में स्थान दिया गया है। विधेयक में कमी नहीं रहे इसके लिए इसे मंत्रालय की वेबसाइट पर भी इसे डाला गया और इस संबंध में लोगों से राय ली गयी। विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजा गया था और उसके 27 सुझावों को इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने विधेयक को पूरी तरह से उभयलिंगी व्यक्तियों के हितों को संरक्षित करने वाला करार दिया और कहा कि यह विधेयक उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याण के लिए जरूरी था। उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान जिन सदस्यों ने इस पर अपने विचार रखे हैं उनके महत्वपूर्ण सुझावों को इसमें शामिल किया जाएगा ताकि यह कानून पूरी तरह से उभयलिंगी व्यक्तियों को सशक्त बना सके। इससे पहले विधेयक चर्चा के लिए प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा था कि लंबे समय से संबंधित व्यक्ति एवं संगठन उभयलिंगी लोगों के अधिकारों के संरक्षण का कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। अप्रैल 2014 में उच्चतम न्यायालय का एक निर्णय भी इस बारे में आया। उसके बाद सरकार ने विभिन्न पक्षों से विचार मंत्रणा करके एक विधेयक तैयार किया था। इसे संसदीय स्थायी समिति को भेजा गया था। समिति ने अनेक सुझाव दिये जिनमें से 27 को स्वीकार करके सरकार इस विधेयक में 27 संशोधन प्रस्ताव लायी है। विधेयक को चर्चा के लिए पेश करते हुए उन्होंने विपक्ष से अनुरोध किया था कि चूंकि विधेयक पर पहले ही सदन में काफी चर्चा हो चुकी है इसलिए इस पर ज्यादा समय नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर निजी विधेयक के माध्यम से भी काफी चर्चा सदन में हो चुकी है।

संसद की कार्यवाही चाैथे दिन भी बाधित, राफेल मुद्दा भी उठा

0
0
parliament-s-proceedings-disruptes
नयी दिल्ली 17 दिसंबर, संसद के दोनों सदनों में अलग-अलग मुद्दों पर विभिन्न दलों के हँगामे के कारण आज लगातार चौथे दिन भी कामकाज में बाधा पहुंची। राज्यसभा में कोई कामकाज नहीं हो सका जबकि लोकसभा में सरकार ने शोर-शराबे के बीच ही तीन तलाक पर नया विधेयक पेश किया तथा उभयलिंगियों के अधिकार संबंधी विधेयक पारित कराया।  कांग्रेस ने लोकसभा में राफेल विमान सौदे के मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जाँच कराने की माँग की तथा इस मामले में उच्चतम न्यायालय में गलत बयानी का आरोप लगाते हुये सरकार को घेरने की कोशिश की। इसी मसले पर उसके सदस्यों ने सोमवार को दोनों सदनों में विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दिया है। राज्यसभा में यह नोटिस विपक्ष के नेता नेता गुलाम नबी आजाद ने जबकि लोकसभा में सुनील जाखड़ ने दिया। वहीं, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के मुख्य दल भारतीय जनता पार्टी तथा सहयोगी शिवसेना के सदस्यों ने 1984 के दंगों का मामला उठाते हुये विपक्षी कांग्रेस को निशाने पर लिया।  लोकसभा में तीन बार के स्थगन के बाद करीब पौने चार बजे सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी। इससे पहले शोर-शराबे के बीच ही सदन में तीन तलाक को गैर-कानूनी करार देने संबंधी ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2018’ पेश किया गया तथा ‘उभयलिंगी व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2016’ ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।  राज्यसभा में कावेदी मुद्दे पर द्रमुक और अन्नाद्रमुक के सदस्यों के हंगामे के चलते सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही सुबह ही दिन भर के लिए स्थगित कर दी जिससे शून्यकाल नहीं हो सका।  तेलुगुदेशम् पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों ने आँध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने और राज्य में अलग रेलवे जोन बनाने की अपनी पुरानी माँग को लेकर लोकसभा में हँगामा किया। अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने मेकेदातु में कावेरी नदी पर नये बाँध के निर्माण का विरोध करते हुये दोनों सदनों में नारेबाजी करते रहे।  संसद के शीतकालीन सत्र की बैठक 11 दिसम्बर को शुरू हुई थी लेकिन इसके बाद से विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही निरंतर बाधित रही है और सुचारू रूप से कामकाज नहीं हो सका है। 

चक्रवाती तूफान ‘फेथाई’ पुड्डुचेरी पहुंचा, एक मरा

0
0
cyclone-phethai-reaches-puducherry-one-killed
विजयवाड़ा, 17 दिसंबर, चक्रवाती तूफान ‘फेथाई’ सोमवार को आंध्र प्रदेश तट पार कर ईस्ट गोदावरी जिले के काकीनाडा के निकट पुड्डुचेरी के यनम जिले में पहुंचा, तूफान के कारण यहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा।  मौसम विभाग के अनुसार फेथाई ने अपराह्न डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच आंध्र प्रदेश तट पार किया। कातरेनिकोनो के नजदीक तट से टकराते समय तूफान की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी। अगले तीन घंटों के दौरान इसके उत्तर-पूर्व की आेर बढ़ने का अनुमान है तथा काकीनाडा तट के निकट पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी में पहुंचेगा। विभाग के अनुसार तूफान उत्तर पूर्व की आेर बढ़ने के साथ ही कमजोर हो जायेगा और देर शाम एक बार फिर 55-65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ तुनी के नजदीक समुद्र तट को पार करेगा।  फेथाई के कारण यहां क्रीस्तुराजपुरम में पर्वत से एक बड़ी चट्टान गिर जाने से एक युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान रंगीला दुर्गा राव (28) के रूप में की गयी है। जिलाधिकारी बी. लक्ष्मीकांतम ने मृतक के परिवार को तत्काल 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।  तूफान की वजह से खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, खास तौर पर ईस्ट गोदावरी, वेस्ट गोदावरी, कृष्णा और विशाखापत्तनम जिलों में हजारों एकड़ में खड़ी धान की फसलें पानी में डूब कर नष्ट हो गयी। इसके अलावा मक्का, हल्दी, कपास अैर मिर्च की फसलें भी बर्बाद हो गयी हें। बिजली के सैकड़ों खंबे और पेड़ जड़ से उखड़ गये तथा यातायात भी बाधित हुआ है।  कृष्णा, गुंटूर, वेस्ट गोदावरी, ईस्ट गोदावरी और विशाखापत्तनम जिलों में कल देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। गुंटूर और कृष्णा जिलों में आज शाम तक हालात सामान्य हो गये थे लेकिन तटीय जिलों में बादल छाये रहें और मौसम काफी ठंडा हो गया। 

मालदीव-भारत सामरिक आर्थिक सहयोग के नये युग का सूत्रपात

0
0
maldives-india-initiates-new-era
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर, भारत एवं मालदीव के बीच आर्थिक एवं सामरिक सहयोग के एक नये युग का आज यहां सूत्रपात हुआ। भारत ने मालदीव के सामाजिक-आर्थिक विकास में मज़बूती से साथ देने के वादे के साथ उसे 1.4 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की, वहीं मालदीव ने हिन्द महासागरीय रिम संघ (आईओआरए) में शामिल होने के साथ ही इस क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिए भारत की सुरक्षा चिंताओं का ख्याल रखने का भरोसा दिलाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की तीन की दिन की यात्रा पर आये मालदीव के नये राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के बीच यहां हैदराबाद हाउस में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में ये फैसले लिये गये। दोनों देशों ने वीसा सुविधाओं, सांस्कृतिक सहयोग, कृषि व्यापार के क्षेत्र में सहयोग तथा सूचना, संचार प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सहयोग के चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये। दोनों देश स्वास्थ्य विशेषकर कैंसर उपचार, आपराधिक मामलों में परस्पर कानूनी सहयोग, निवेश प्रोत्साहन, मानव संसाधन विकास और पर्यटन के क्षेत्र में भी संस्थागत संपर्कों की स्थापना एवं सहयोग का फ्रेमवर्क तैयार करने पर सहमत हुए हैं।

श्री मोदी ने बैठक के बाद अपने प्रेस वक्तव्य में श्री सोलिह एवं मालदीव के शिष्ट मंडल के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा, “भारत एवं मालदीव की मित्रता सिर्फ हमारी भौगोलिक समीपता के कारण ही नहीं है। सागर की लहरों ने हमारे तटों को जोड़ा है। हमें इतिहास, संस्कृति, व्यापार और सामाजिक सम्बन्ध हमेशा और भी नजदीक लाए हैं। दोनों देशों के लोग आज लोकतंत्र में अपनी आस्था और विकास की आकांक्षा से भी आपस में जुड़े हैं। आपकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच इन संबंधों के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी।” प्रधानमंत्री ने कहा कि मालदीव के लोगों के जीवन को बदलने की श्री सोलिह की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंजाम देने और मालदीव में विकास का मानवीय रूप देकर और भी निखारने के प्रयास में, भारत हमेशा साथ है। उन्होंने कहा, “मालदीव के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए बजटीय सहायता, मुद्रा विनिमय और रियायती ऋण के रूप में 1.4 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता भारत प्रदान करेगा।”  श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए भी भारत का पूर्ण सहयोग रहेगा। बेहतर कनेक्टिविटी से माल और सेवाओं, सूचना, विचारों, संस्कृति और लोगों के आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। स्वास्थ्य, मानव संसाधन विकास, आधारभूत ढांचा, कृषि, क्षमता निर्माण, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी और पर्यटन में भी भागीदारी को और मजबूत बनाया जाएगा। अगले पांच वर्षों में मालदीव के नागरिकों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के लिए अतिरिक्त एक हज़ार सीटें देने का भी निर्णय किया गया है। श्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रमंडल और हिन्द महासागरीय रिम संघ (आईओआरए) में फिर से जुड़ने के निर्णय का स्वागत किया और पुरजोर समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम इस पर भी सहमत हैं कि हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हमें अपने सहयोग को और गहन बनाने की ज़रूरत है। दोनों देशों के सुरक्षा हित एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इस क्षेत्र की स्थिरता के लिए एक-दूसरे के हितों और चिंताओं के प्रति सचेत रहने पर भी हम एकमत हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसी किसी भी गतिविधि के लिए अपने देशों का उपयोग नहीं होने देंगे जिससे एक दूसरे को नुकसान हो। बाद में जारी दोनों देशों के एक संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि नये वीसा सुविधा समझौते से मालदीव के लोगों को बच्चों को भारत के स्कूलों में पढ़ाने आैर बीमार लोगों को भारत में उपचार कराने के लिए आने में सुविधा मिलेगी। वक्तव्य के अनुसार दोनों नेताओं ने हिन्द महासागरीय क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाये रखने के महत्व को स्वीकार किया है। वक्तव्य में यह भी कहा गया कि वे क्षेत्र में आतंकवाद के हर रूप का मुकाबला करने के लिए सहयोग बढ़ाएंगे। दोनों पक्ष पाइरेसी, संगठित अपराध, नशीले पदार्थों एवं मानव तस्करी जैसे समान चिंता के मामलों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाएंगे।

पूरे देश में लागू होगी उज्ज्वला योजना

0
0
ujjwala-scheme-to-be-implemented-across-the-country
नयी दिल्ली 17 दिसंबर, केंद्र सरकार ने मुफ्त रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन देने की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को पूरे देश में लागू करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक के बाद तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकार ने उज्ज्वला योजना के विस्तार का फैसला किया है। इस योजना में पूरे देश के गरीबों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिये जाएगें। उन्होेंने कहा कि जो परिवार न्यूनतम अर्हता पूरी करेंगे और संबंधित दस्तावेज पेश करेंगे, वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे।  श्री प्रधान ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत अभी तक पांच लाख 86 हजार कनेक्शन दिये गये है। सरकार ने सभी गरीबों को एलपीजी कनेक्शन देने का फैसला किया है। जिन गरीब लोगों के पास रसोई गैस कनेक्शन नहीं है वे स्व- घाेषणा के आधार पर इसे ले सकेंगे। उन्हाेंने कहा कि सरकार के इस कदम शत प्रतिशत परिवारों तक रसोई गैस कनेक्शन दिये जा सकेंगे। उन्होेंने कहा कि इसके लिये 14 बिंदु तय किये गये जिनके आधार एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा।

सज्जन कुमार को सिख विरोधी दंगों के मामले में उम्रकैद

0
0
anti-sikh-riots-cases-life-imprisonment-sajjan-kumar
नयी दिल्ली 17 दिसंबर, वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगे के दिल्ली कैंट के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। सज्जन कुमार पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।  न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर और न्यायमूर्ति विनोद गोयल की पीठ ने सोमवार को सज्जन कुमार को दंगा भड़काने और साजिश रचने का दोषी करार दिया और इसके लिए उसे उम्रकैद की सजा सुनायी। सज्जन कुमार को निचली अदालत ने इस मामले में बरी कर दिया था जिसके खिलाफ पीड़ित पक्ष ने उच्च न्यायालय में अपील की थी।  सज्जन को 31 दिसंबर तक सरेंडर करना होगा और तब तक वह दिल्ली नहीं छोड़ सकते हैं।  सज्जन के अलावा नौसेना के रिटायर्ड अधिकरी कैप्टन भागमल, पूर्व कांग्रेस पार्षद बलवान खोखर और गिरधारी लाल को भी दोषी करार दिया गया है। इन तीनों को निचली अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इनके अलावा पूर्व विधायक महेंद्र यादव और किशन खोखर को भी दोषी करार पाया गया, जिन्हें निचली अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई थी। अब उच्च न्यायालय ने इन सभी पांचों दोषियों को 10-10 साल की सजा सुनाई है।  फैसला सुनाते हुए न्यायालय ने कहा, “यह आज़ादी के बाद की सबसे बड़ी हिंसा थी। इस दौरान पूरा तंत्र फेल हो गया था। यह हिंसा राजनीतिक फायदे के लिये करवायी गयी थी। सज्जन कुमार ने दंगा भड़काया था।” गौरतलब है कि 1984 के सिख दंगों से जुड़ा यह मामला पांच लोगों की मौत से जुड़ा है। दिल्ली कैंट इलाके के राजपुर में एक नवंबर 1984 को हज़ारों लोगों की भीड़ ने दिल्ली केंट इलाके में सिख समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया था जिसमें एक परिवार के तीन भाइयों नरेंद्र पाल सिंह ,कुलदीप और राघवेंद्र सिंह की हत्या कर दी गयी जबकि एक दूसरे परिवार के गुरप्रीत और उनके बेटे केहर सिंह भी मारे गये थे। दिल्ली पुलिस ने वर्ष 1994 में ये केस बंद कर दिया था, लेकिन नानावटी कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर वर्ष 2005 में इस मामले में केस दर्ज किया गया। मई 2013 में निचली अदालत ने इस मामलें में पूर्व कांग्रेस पार्षद बलवान खोखर, नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कैप्टन भागमल, गिरधारी लाल और दो अन्य लोगों को दोषी करार दिया, लेकिन कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। इसके बाद पीड़ित पक्ष और दोषियों ने उच्च न्यायालय की शरण ली थी। इसी वर्ष 29 अक्टूबर को दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।  सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 सिख दंगों से जुड़े कुल पांच मामले चल रहे हैं जिनकी जांच 2014 में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रही है।

गहलोत ने मुख्यमंत्री तथा सचिन ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली

0
0
gehlot-takes-oath-of-chief-minister-and-sachin-s-deputy-chief-minister
जयपुर 17 दिसम्बर,राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। अल्बर्ट हॉल पर आयोजित भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ नेताओ की मौजूदगी में श्री गहलोत और श्री पायलट ने हिन्दी में शपथ ली। श्री पायलट ने चूनरी का साफा पहन कर अपना देशी अंदाज दिखाया। शपथ ग्रहण से पहले और बाद में दोनों नेताओं के पक्ष में जोरदार नारेबाजी हुई। मंच पर मौजूद श्री गांधी से मिलने के लिए नेताओं का तांता लगा रहा। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं देवगोड़ा, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, डीएमके नेता एम के स्टालिन, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतराम मांझी, जदयू के नेता शरद यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस के शरद पंवार सहित कई नेता शपथ के साक्षी बने।  श्री गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं से मुलाकात की।

कमलनाथ ने ली मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ

0
0
kamal-nath-sworn
भाेपाल, 17 दिसंबर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) घटक दलों के कई शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने श्री कमलनाथ को दोपहर करीब ढाई बजे राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई। इस दौरान संप्रग घटक दलों के वरिष्ठ नेता एच डी देवेगौड़ा, फारुख अब्दुल्ला, शरद पवार, शरद यादव, चंद्रबाबू नायडू समेत एम के स्टालिन और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। भव्य समारोह में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बाबूलाल गौर और कैलाश जोशी भी मंच पर उपस्थित रहे। राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और पार्टी की उत्तरप्रदेश इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर भी इस दौरान मौजूद रहे। प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पार्टी की चुनाव अभियान समिति प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया, वरिष्ठ नेता अजय सिंह समेत लाखों की संख्या में कार्यकर्ता भी समारोह में शामिल हुए।  श्री कमलनाथ ने फिलहाल अकेले शपथ ग्रहण की। कुछ दिनों में उनके मंत्रिमंडल का गठन करने की संभावना है। राज्य में 15 साल बाद कांग्रेस ने सरकार में वापसी की है। 

भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद की ली शपथ

0
0
bhupesh-baghel-sworn-in-as-chief-minister
रायपुर 17 दिसम्बर, श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद की आज यहां शपथ ग्रहण की,और राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री बन गए।श्री बघेल के साथ ही दो मंत्रियों ने भी शपथ ली।  श्री बघेल को राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवायी।राज्यपाल ने श्री बघेल के अलावा मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे श्री ताम्रध्वज साहू एवं श्री टी.एस,सिंहदेव को मंत्री के पद की शपथ दिलवाई। राज्य में 15 वर्षों बाद सत्ता में वापस लौटी कांग्रेस में नई सरकार को गठन को लेकर कांग्रेसजनों में काफी उत्साह होने के चलते शपथ ग्रहण का भव्य कार्यक्रम साइंस कालेज मैदान में रखा गया था,लेकिन कल रात से मौसम खराब होने तथा वर्षा जारी रहने से इसे इंडोर स्टेडियम में आयोजित करना पड़ा।  श्री बघेल के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट,पुंडिचेरी के मुख्यमंत्री नाराय़णसामी,पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू,नेशनल कान्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला,पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव,आनन्द शर्मा,मोहसिना किदवई,मोतीलाल वोरा,लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जन खडगे,निवर्तमान मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह राज्य के कांग्रेस प्रभारी पी.एल.पुनिया श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,आर.पी.एन सिंह,उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर,पूर्व सासंद एवं उद्योगपति नवीन जिन्दल समेत पक्ष विपक्ष के कई नेता मौजूद थे। श्री बघेल मध्यप्रदेश को विभाजित कर 2000 में आस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ के तीसरे तथा कांग्रेस के दूसरे मुख्यमंत्री बन गए है।श्री बघेल को कल कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था।छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्षों से सत्ता में काबिज रही भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने और कांग्रेस को सत्ता को दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ वापस लाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पिछड़े वर्ग से आने वाले किसान परिवार के श्री बघेल की छवि एक आक्रामक नेता की है। 

मध्यप्रदेश में किसानों के दो लाख रुपए तक के ऋण माफ

0
0
loans-up-to-a-maximum-of-rs-2-lakh-waived-in-madhya-pradesh
भोपाल, 17 दिसंबर, मध्यप्रदेश में आज नए मुख्यमंत्री कमलनाथ की ताजपोशी के फाैरन बाद सरकार ने राष्ट्रीयकृत और सहकारी बैंकों में अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में पात्र पाए किसानों के दो लाख रुपए तक के कर्ज माफी के आदेश जारी कर दिए। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राष्ट्रीयकृत और सहकारी बैंकों में अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में शासन द्वारा पात्रता अनुसार पात्र पाए गए किसानों के दो लाख रुपए की सीमा तक का दिनांक 31 मार्च 2018 की स्थिति में बकाया फसल ऋण माफ किया जाता है। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज ही पदभार ग्रहण किया है। नई जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने सबसे पहले कर्ज माफी संंबंधित फाइल पर ही हस्ताक्षर किए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव पूर्व अपनी रैलियों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिन में किसानों की कर्जमाफी का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनते ही प्रदेश में किसानों का कर्जमाफ किया जाएगा और अगर मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया तो पार्टी का दूसरा मुख्यमंत्री इस दिशा में काम करेगा। पार्टी ने 15 साल बाद प्रदेश की सत्ता में वापसी की है।

जनजाति बहुल हर प्रखंड में खोले जाएंगे एकलव्य आवासीय विद्यालय

0
0
eklavya-school-in-tribal-area
नयी दिल्ली 17 दिसंबर, सरकार ने 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा की जनजातीय आबादी वाले सभी प्रखंडों में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। देश में पहले से इस तरह के 102 विद्यालय हैं और इस फैसले के बाद 462 नये विद्यालय खोले जायेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की सोमवार को यहाँ हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी। बैठक के बाद विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा तथा 20 हजार या उससे ज्यादा की जनजातीय अबादी वाले हर प्रखंड में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल खोले जायेंगे। पहले दो साल में वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के दौरान इस पर 2,242.03 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। 

रणवीर का स्पीच सुन रो पड़ीं दीपिका

0
0
ranveer-s-voice-listens-to-deepika
मुंबई 17 दिसंबर, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने पति और अभिनेता रणवीर सिंह का स्पीच सुनकर रो पड़ीं। रणवीर को स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला है। रणवीर ने अवॉर्ड जीतने के बाद अपनी पूरी उपलब्धि का श्रेय अपनी पत्नी दीपिका को दिया। रणवीर ने इतना इमोशनल स्पीच दिया कि दीपिका भी अपने इमोशन पर काबू नहीं कर पाईं और उनकी आंखों से आंसू छलक आए। वह फूट फूट के रो पड़ीं। रणवीर ने अपनी स्पीच में कहा कि फिल्म में मुझे रानी नहीं मिली है, लेकिन रियल लाइफ में मैंने रानी को पा लिया है। रणवीर ने यह कह कर दीपिका की तरफ इशारा किया। रणवीर ने कहा कि बेबी आई लव यू। पिछले छह सालों में मैंने कुछ भी अचीव किया है, क्योंकि आपने मुझे धरातल पर बनाये रखा तथा केंद्रित रखा है। हर चीज के लिए शुक्रिया। दीपिका ने रणवीर से जैसे ही ये सारे शब्द सुने, वह फूट फूट के रोने लगीं। 

चार साल बाद सुहाना को लांच करेंगे शाहरुख खान

0
0
shahrukh-khan-to-launch-suhana-after-four-years
मुंबई 17 दिसंबर, बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान का कहना है कि वह चार साल बाद अपनी बेटी सुहाना को लांच करेंगे। शाहरुख की बेटी सुहाना इन दिनों लंदन में ऐक्टिंग और फिल्म से जुड़ी पढ़ाई कर रही हैं। सुहाना का यह कोर्स लगभग चार साल का है। शाहरुख चाहते हैं कि सुहाना पहले अपनी पढ़ाई कम्प्लीट करें और उसके बाद, वह ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखें। सुहाना अभिनेत्री बनना चाहती हैं। शाहरुख अपनी बेटी के इस फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि सुहाना सबसे पहले अपनी ऐक्टिंग और फिल्म की चार साल की पढ़ाई कम्प्लीट करें, उसके बाद ही वह फिल्म की किसी भी विधा से जुड़ सकती हैं।  शाहरुख का मानना है कि ऐक्टिंग की पढ़ाई पूरी किए बिना एक अच्छा ऐक्टर नहीं बना जा सकता है। शाहरुख ने कहा, “सुहाना इस समय ऐक्टर कैसे बनना है, यह सीख रही हैं। वह लंदन में पढ़ाई कर रही हैं, वह अमेरिका में तीन से चार साल ऐक्टिंग की पढ़ाई करेंगी। पढ़ाई के दौरान एक डिपार्टमेंट इंटर्नशिप, थिअटर का होता है, पिछले साल जब उनको इंटर्नशिप करना था, तब मैंने उन्हें जीरो के सेट पर बुला लिया था कि इंटर्नशिप मेरे सेट पर कर लो, हम साथ में समय भी गुजार पाएंगे। सेट पर आनंद ने उन्हें कोई दूसरा काम देने के बजाय बहुत ही स्मार्टली मुझे ऑन टाइम सेट पर लाने का काम देकर मेरा असिस्टेंड डायरेक्टर बना दिया था।” शाहरुख ने कहा कि सुहाना ने यह काम बड़े अच्छे से किया, वह हर दिन घर से पूरी तरह तैयार कर मुझे सेट पर ऑन टाइम लाने का काम करती थी। मैं सुहाना को अनुष्का और कैटरीना का काम भी दिखाना चाहता था क्योंकि दोनों ही डिफरेंट ऐक्टर्स हैं। वह बचपन से ही दोनों को अच्छी तरह जानती है। अनुष्का सुहाना के ज्यादा करीब है। मैं चाहता था सुहाना सेट पर अनुष्का और कैटरीना को देखें और उन्हें अच्छी तरह ऑब्जर्व करें कि सेट पर ऐक्ट्रेसेस के काम करने का प्रॉसेस क्या होता है।' 

कुम्भ मेला के लिए भूमि आबंटन नीति तलब

0
0
court-call-for-kumbh-land-allotment
प्रयागराज, 17 दिसंबर, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रयागराज कुम्भ मेला के लिए भूमि आबंटन में अनियमितता के आरोप को गंभीरता से लेते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण से भूमि आबंटन के संबंध में प्रावधानों को प्रस्तुत करने को सोमवार को कहा। न्यायमूर्ति पी.के.एस. बघेल और न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की पीठ ने भूमि आबंटन नीति तलब की क्योंकि मेला प्राधिकरण पर मेला क्षेत्र में भूमि आबंटन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है। अदालत ने बुलंदशहर की सत्य ओम सिद्धाश्रम समिति द्वारा दायर एक याचिका पर यह आदेश पारित किया। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी सोसाइटी लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है और उसने कुम्भ मेला में जमीन आबंटित करने के लिए आवेदन किया, लेकिन मेला प्राधिकरण उसे जमीन उपलब्ध नहीं करा रहा है। इस पर अदालत ने मेला प्राधिकरण को कुम्भ मेला की जमीन के संबंध में प्रावधान या नीति प्रस्तुत करने को कहा। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 20 दिसंबर तय की।

मथुरा : फिल्म से प्रभावित होकर दोस्त की हत्या की

0
0
friend-kills-friend
मथुरा, 17 दिसम्बर,उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में दो दोस्तों ने अपने दोस्त की कथित रूप से पांच लाख रुपए हड़पने के लिए हत्या कर दी। आरोपियों ने अपने दोस्त की हत्या की योजना हिंदी फिल्म से प्रभावित होकर बनाई। दस दिसम्बर को इस घटना को अंजाम देने वाले मृतक अनुज के दोनों दोस्त लोकेश व लखन पुलिस की सख्ती के आगे टूट गए जिससे पूरे मामले का खुलासा हो गया।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया, ‘यह प्रकरण वृन्दावन कोतवाली का है जहां दस दिसम्बर की रात अपने मित्रों के पास गए अनुज के परिजनों ने अगले दिन उसकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए उन्हीं पर अपने पुत्र को गायब करने का अंदेशा जताया था। परंतु, इससे ज्यादा उन्हें भी कुछ नहीं मालूम था।’  उन्होंने बताया कि निरीक्षक प्रवीण कुमार मान ने उसके मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) मंगाई तो उसमें अनुज के घर से निकलने से पूर्व लखन के फोन से उसके फोन पर की गई आठ सेकेण्ड का एक कॉल रिकॉर्ड मिल गया।  पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

सज्जन कुमार की सजा का राजनीतिकरण नहीं करें : कांग्रेस

0
0
sajjan-prisionment-wont-be-politicised-congress
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर, कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगा मामलों में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सज्जन कुमार की सजा का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और कानून को अपना काम करने देना चाहिए । दिल्ली उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को हत्या की साजिश रचने के मामले में दोषी करार देते हुए सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई । न्यायमूर्ति एस मुरलीधर एवं न्यायमूर्ति विनोद गोयल की पीठ ने कुमार को आपराधिक साजिश, शत्रुता भड़काने और सांप्रदायिक सद्भाव के खिलाफ काम करने का दोषी पाया ।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘‘देश में जो राजनीतिक वातावरण है, उससे इसे नहीं जोड़ा जाना चाहिए । कानून को अपना काम करने देना चाहिए । इसमें अपील भी है ।’’  उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस संबंध में अतीत में भी फैसले हुए हैं और उनमें जहां लोगों को दोषी पाया गया है, वहीं अन्य को दोषमुक्त करार दिया गया है । सिंघवी ने कहा, ‘‘इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए और इससे राजनीतिक फायदे के बारे में नहीं सोचना चाहिए । वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि कुमार के पास पार्टी में कोई पद नहीं था । सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामला और इसकी सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति बी एच लोया की संदिग्ध मौत का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अदालत का जो फैसला आया है, वह कानूनी प्रक्रिया है । हमने देखा है कि सोहराबुद्दीन मामले में किस तरह परदा डाला जा रहा है...और न्यायमूर्ति लोया की मौत के बारे में क्या?’’  उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि यह अदालत का फैसला है ।’’  सिब्बल ने गुजरात में 2002 में हुए दंगों का मामला उठाया और आरोप लगाया कि इसमें भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं के नाम शामिल हैं । पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ ने कहा कि पार्टी इस बात को लेकर स्पष्ट है कि दंगों में शामिल रहने वालों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए । संसद के बाहर कांग्रेस सांसद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां न्याय मिलने में देरी हुई लेकिन अंतत: न्याय मिला। कानून से ऊपर कोई नहीं है। इस तरह के जघन्य अपराध में जो भी शामिल हों, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।’’  हालांकि, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया । तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 को उनके सिख अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी । इसके बाद सिख विरोधी दंगे शुरू हो गए थे ।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images