Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

लोकसभा में तीन तलाक संबंधी विधेयक पेश

$
0
0
triple-talaq-bill-in-parliament
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर, लोकसभा में सोमवार को मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2018 पेश किया गया जिसमें मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से संरक्षण प्रदान करने के साथ ऐसे मामलों में दंड का भी प्रावधान किया गया है। सदन में विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के बीच विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह विधेयक पेश किया । उन्होंने कहा कि तीन तलाक की कुरीति से मुस्लिम महिलाओं को संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से यह विधेयक लाया गया है। इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद भी धड़ल्ले से तीन तलाक दिया जा रहा था । इसके कारण मुस्लिम महिलाएं काफी परेशान थी । यह विधेयक मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश 2018 का स्थान लेगा । सदन में विधेयक पेश करने का विरोध करते हुए कांग्रेस के शशि थरूर ने कहा कि तलाक को दंडनीय अपराध नहीं बनाया जा सकता है । यह वर्ग विशेष को ध्यान में रखकर लााया गया विधेयक है। इसमें इस मुद्दे से जुड़े वृहद आयाम को नजरंदाज किया गया है । उन्होंने कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 21 के अनुरूप नहीं है और संसद ऐसे विधान को नहीं बना सकता है । वहीं, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह विधेयक देश के हित में है और पूरी तरत से संवैधानिक है । इसमें दंडात्मक प्रावधान है, साथ ही अन्य तरह के सुधार भी किये गए हैं । उन्होंने कहा कि इसमें मुस्लिम महिलाओं को हितों का खास ध्यान रखा गया है । इस पर आपत्ति बेबुनियाद है। उल्लेखनीय है कि मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक पहले लोकसभा में पारित हो गया था लेकिन राज्यसभा में यह पारित नहीं हो सका । इसके बाद सरकार इस विषय पर अध्यादेश लेकर आई जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी । अब नये सिरे से मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2018 को लोकसभा में पेश किया गया है ।

परमाणु निरस्त्रीकरण का रास्ता हमेशा के लिए बंद हो सकता है : उत्तर कोरिया

$
0
0
north-korea-warning-to-usa
सियोल, 17 दिसंबर, उत्तर कोरिया ने उसके खिलाफ हाल ही में लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर अमेरिका की आलोचना करते हुए चेतावनी दी है कि यह नीति कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण का रास्ता हमेशा के लिए बंद कर सकती है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की ओर से रविवार को चेतावनी आने से कुछ ही दिन पहले अमेरिका ने कहा था कि मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में वह उत्तर कोरिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगा रहा है। जिन अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा है, उनमें उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन का दाहिना हाथ माने जाने वाले चोए रयोंग हाये भी शामिल हैं। सरकारी संवाद समिति केसीएनए में जारी बयान के अनुसार, उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग के साथ रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की, लेकिन साथ ही कहा कि अमेरिका का विदेश मंत्रालय ‘‘डीपीआरके-अमेरिका के संबंधों को वहीं ले जाना चाहता है जहां ये पिछले वर्ष थे।’’  बयान में कहा गया कि यदि वाशिंगटन को लगता है कि प्रतिबंध और दबाव बढ़ाने से उत्तर कोरिया परमाणु अस्त्र त्यागने को विवश हो जाएगा तो यह बहुत बड़ी गलती है क्योंकि इस तरह की नीति अपनाने से कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण का रास्ता हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।

भारत को 287 रन का लक्ष्य, दो विकेट गंवाए

$
0
0
287-target-in-earth-test
पर्थ, 17 दिसंबर, आस्ट्रेलिया के 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यहां चाय तक दूसरी पारी में 15 रन तक दो विकेट गंवाकर खराब शुरुआत की। भारत को जीत के लिए अब भी 272 रन की दरकार है जबकि उसके आठ विकेट शेष है। चाय के समय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय छह रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान विराट कोहली ने खाता नहीं खोला है। पर्थ के इस नए स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो गया है। पिच से गेंदबाजों को असमान उछाल और मूवमेंट मिल रही है।  पहली पारी में 43 रन की बढ़त हासिल करने वाले आस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (72) और कप्तान टिम पेन (37) के बीच पांचवें विकेट की 72 रन की साझेदारी की बदौलत दूसरी पारी में 243 रन बनाए।  लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पारी की चौथी ही गेंद पर लोकेश राहुल का विकेट गंवा दिया जो खाता खोले बिना ही मिशेल स्टार्क की गेंद को विकेटों पर खेल गए।

एडीलेड में पहले टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे चेतेश्वर पुजारा भी चार रन बनाने के बाद जोश हेजलवुड की उछाल लेती गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच दे बैठे। इससे पहले आस्ट्रेलिया की टीम एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़त दिख रही थी लेकिन करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी (56 रन पर छह विकेट) और जसप्रीत बुमराह (39 रन पर तीन विकेट) की बदौलत भारत ने उसे 250 रन से कम के स्कोर पर रोक दिया। शमी ने चौथी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। आस्ट्रेलिया ने एक समय बीच में 15 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन जोश हेजलवुड (नाबाद 17) और मिशेल स्टार्क (14) ने अंतिम विकेट के लिए 36 रन जोड़कर टीम की बढ़त को 300 रन के करीब पहुंचाया। शमी का यह प्रदर्शन आस्ट्रेलियाई धरती पर किसी भारतीय गेंदबाज का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले पूर्व कप्तान कपिल देव ने 1985 में एडीलेड में 106 रन देकर आठ विकेट हासिल किए थे जबकि अजित आगरकर ने 2003 में एडीलेड में ही 41 रन पर छह विकेट चटकाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत शुरुआत चार विकेट पर 132 रन से की। ख्वाजा और पेन से सुबह के सत्र में भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। टीम इस दौरान 30 ओवर में 58 रन जोड़े।  ख्वाजा और पेन ने पहले घंटे में काफी सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और इस दौरान सिर्फ 19 रन जोड़े।

भारत ने आक्रमण की शुरुआत अपने स्ट्राइक गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ की लेकिन रन आउट के एक करीबी मौके को छोड़ दें तो भारतीय गेंदबाज विकेट हासिल करने के करीब नहीं पहुंचे। बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और विशेष रूप से ख्वाजा को काफी परेशान किया लेकिन विकेट से महरूम रहे। दूसरे घंटे में ख्वाजा और पेन ने रन गति तेज करते हुए 39 रन जोड़े। ख्वाजा ने इस बीच 156 गेंद में अपना 14वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और टीम की कुल बढ़त को 200 रन के पार पहुंचाया। भारतीय कप्तान विराट कोहली और पेन शाब्दिक जंग में उलझते दिखे जिसके बाद अंपायर क्रिस गफाने ने दोनों चेतावनी दी। लंच के बाद शमी ने भारत को वापसी दिलाई और पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही पेन को बाउंसर पर स्लिप में कप्तान कोहली के हाथों कैच कराया। उन्होंने 116 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे। पारी के 13वें ओवर में शमी की गेंद पर अंगुली के चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (25) इसके बाद मैदान पर उतरे और पहली ही गेंद को लेग साइड में फ्लिक करने की कोशिश में विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। शमी ने इसके बाद उछाल लेकर अंदर आती गेंद पर ख्वाजा को भी पंत के हाथों कैच कराके पारी का पांचवां विकेट हासिल किया। जसप्रीत बुमराह ने नीची रहती गेंद पर पैट कमिंस (01) को बोल्ड करके आस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 198 रन किया। शमी ने नाथन लियोन (05) को हनुमा विहारी के हाथों कैच कराके आस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया। हेजलवुड और स्टार्क ने इसके बाद आस्ट्रेलिया की बढ़त को 300 रन के करीब पहुंचाया। बुमराह ने स्टार्क को बोल्ड करके आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया।

दरभंगा : LNMU का महिला प्रौद्योगिकी संस्थान का नाम मिशाइलमैन के नाम पर

$
0
0
lnmu-women-technical-institute-name-change
दरभंगा (लाईव आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक- 17.12.2018 को महिला प्रौद्योगिकी संस्थान का नया नामकरण पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर Dr. A.P.J. Abdul Kalam Women's Institute of Technology (डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान) रखा गया जिसमें माननीय कुलपति महोदय प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा आज इसका अनावरण किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के कई गणमान्य पदाधिकारी जैसे कि- पद्मश्री मानस बिहारी वर्मा, अध्यक्ष छात्र कल्याण- डॉ. भोला चौरसिया, संकायाध्यक्ष विज्ञान- प्रो. कल्याणी पाण्डेय, वित्तिय परामर्शी डॉ. मो. अमानुल हक, कुलसचिव महोदय- कर्नल निशीथ कुमार राय, वित्त पदाधिकारी श्री बिनोद कुमार, विश्वविद्यालय अभियंता श्री सोहन चौधरी, कनीय अभिंयता श्री एकबाल हसन एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित रहे। संस्थान के वर्त्तमान निदेशक प्रो. एम. नेहाल के साथ उनकी पत्नी श्रीमती सबीहा नसीम एवं बेटी डॉ. मदीहा भी इस क्रार्यक्रम में शरीक हुए। 30 दिसम्बर 2005 को इस संस्थान का उद्धघाटन राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के द्वारा किया गया था तथा उसके प्रथम निदेशक के तौर पर पद्मश्री मानस बिहारी वर्मा ने अपना योगदान दिया था। इस अवसर पर अपने विचारों को व्यक्त करते हुये माननीय कुलपति महोदय ने इसे एक एतिहासिक क्षण बताया और संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होने निदेशक, सभी शिक्षक गण तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित छात्राओं को बधाई संदेश भी दिया। डॉ. कलाम के मित्र रह चुके प्रो. मानस बिहारी वर्मा ने इस नए नामकरण को डॉ. कलाम के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजली बताया और कहा कि यदि आज कलाम साहब जीवित होते तो उन्हें बेहद खुशी होती। मीडिया बंधुओं से अपनी भावनाओं को साझा करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. एम. नेहाल ने सन् 2005 में संस्थान की स्थापना एवं उद्घाटन से लेकर वर्तमान में इस संस्थान से जुड़े अपने अनुभवों का एक संक्षिप्त ब्योरा दिया। उन्होनें संस्थान के 13 वर्षीय जीवन में अपने पूर्व के निदेशकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये विशेष रूप से पूर्व कुलपति प्रो0 राजमणि प्रसाद सिन्हा के योगदान का उल्लेख किया। इस कार्यक्रम के बाद माननीय कुलपति समेत सभी गणमान्य व्यक्तियों ने प्रांगण में चल रहे विभिन्न भवनों के निर्माण एवं विकास का चलंत निरीक्षण किया एवं  संताष व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर समस्त छात्राओं एवं संस्थान से जुड़े सभी वर्ग के कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने खुशी का माहौल व्याप्त है।

दरभंगा : LNMU में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर परीक्षा संचालन पर एक बैठक

$
0
0
meeting-in-lnmu-for-pg-first-semester
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर 2018-20 की परीक्षा जो जनवरी 2019 में आयोजित होने वाली है ,के संचालन पर एक बैठक हुई जिसमें  सी॰बी॰सी॰एस॰ रेगुलेशन के आधार पर परीक्षा आयोजित किये जाने पर विचार हुआ।बैठक में सर्वसम्मति निर्णय हुआ कि राजभवन से अनुमोदित रेगुलेशन का अक्षरस: पालन किया जाय। सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय हुआ कि सभी प्रायोगिक विषयों के चतुर्थ पत्र (प्रायोगिक) में तीस अंक का सी॰आई॰ए॰ एवं सत्तर अंक का ईण्ड सेमेस्टर परीक्षा होगी । ऐसा पाया गया कि कुछ प्रायोगिक विषयों  में पचास -पचास अंकों का सी॰आई॰ए॰ एवं ईण्ड सेमेस्टर परीक्षा का पांठ्यक्रम है। एकरूपता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।ए॰ई॰सी॰सी॰ -1 की ईण्ड सेमेस्टर परीक्षा जो पचास अंकों की होगी तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये जायेंगें , के प्रशन प्रारूप पर विचार हुआ । उसमें खण्ड-ए में दो- दो अंकों के सात वस्तुनिष्ठ प्रश्न , खण्ड-बी में पॉच -पॉंच अंकों के पॉच प्रशन पूछे जायेंगे जिसमें छात्रों को तीन प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।साथ ही खण्ड-सी में सात- सात अंकों के पॉंच प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें छात्रों को तीन प्रश्नों के उत्तर देने होंगे । प्रश्न  हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होंगे । ज्ञातब्य हो कि यह पत्र सभी संकायों के सभी विषयों के छात्रों के लिये अनिवार्य हैं तथा छात्रों को इसमें पैतालिस प्रतिशत उत्तीर्णांक प्राप्त करना आवश्यक होगा ।छात्रों की संख्या को देखते हुए निर्णय हुआ कि विज्ञान एवं बाणिज्य संकाय के छात्रों  हेतु एक सेट तथा सामाजिक विज्ञान, मानविकी तथा संगीत एवं कला संकाय के छात्रों हेतु दुसरा सेट प्रश्न पत्र होंगें । रेगुलेसन के अनुसार परीक्षा फार्म वही छात्र / छात्रायें भर सकेंगें जिनकी पचहत्तर प्रतिंशत उपस्थिति हों तथा वे सभी सी॰आई॰ए॰ में उत्तीर्ण हुए हों । विभागाध्यक्षों एवं स्नातकोत्तर अध्यापन  वाले महाविद्यालयों के प्राचार्य परीक्षा पत्र अग्रसारित करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेंगें ।बैठक में सामाजिक विज्ञान संकायाध्य़क्ष प्रो॰ अनिल कुमार झा, बाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो॰ अजीत कुमार सिंह , मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो॰ मनोज कुमार झा , विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो॰ कल्याणी पाण्डेय,छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो॰ भोला चौरसिया, विकास पदाधिकारी डा॰ के॰ के॰ साहु , परी़क्षा नियंत्रक डा॰ अशोक मेहता , स्नातकोत्तर हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो॰चन्द्रभानु प्रसाद सिंह , रसायन शास्त्र विभाग के प्राचार्य प्रो॰ रतन कुमार चौधरी उपस्थित थे ।

माकपा ने 36 राफेल विमान सौदे में जेपीसी जांच की मांग की

$
0
0
cpm-demand-jpc-on-rafale
नई दिल्ली, 17 दिसम्बर, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए फ्रांस की दसॉ एविएशन के साथ हुए सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की सोमवार को मांग की। इस 59 हजार करोड़ रुपये के सौदे को 'महा घोटाला'करार देते हुए माकपा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार 'आधा सच और आधा झूठ'के पीछे छिपने का प्रयास कर रही है। पार्टी ने 10 बिंदु आगे रखे हैं, जिनकी जांच कराने की जरूरत बताई गई है। माकपा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने 10 अप्रैल, 2015 को 36 विमानों के सौदे की घोषणा कर दी थी, जबकि रक्षामंत्री की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने यह बात 13 मई, 2015 को स्वीकारी थी कि भारतीय वायुसेना को 36 राफेल विमानों की जरूरत है।"पार्टी ने कहा, "प्रधानमंत्री की घोषणा से पहले वायुसेना और रक्षा मंत्रालय से 36 विमानों की खरीद को लेकर कोई औपचारिक संपर्क नहीं हुआ था। वायुसेना को 36 राफेल विमानों की जरूरत है, सरकार के ये स्वीकारने से पहले फैसले की घोषणा कैसे कर दी गई।"पार्टी ने यह भी जानना चाहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को किन हालात में 12-13 जनवरी, 2016 को पेरिस में सौदे की बातचीत वाले दल का हिस्सा बनाया गया और क्यों सरकार ने बिना बैंक गारंटी के सौदे पर हस्ताक्षर किए। माकपा ने कहा, "2011 में राफेल के साथ मीडियम मल्टी रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एमएमआरसीए) परीक्षण में योग्य पाए गए यूरोफाइटर पर भारत को इसकी बोली मूल्य से 20 फीसदी की छूट दी गई थी। क्यों भारत ने राफेल के लिए भी समान छूट और इसके बजाए यूरोफाइटर के लिए जाने के विकल्प पर जोर नहीं दिया।"पार्टी ने कहा कि राफेल सौदे के बारे में भारतीय बातचीत दल के तीन सदस्यों द्वारा बार-बार आपत्ति को भी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने खारिज कर दिया था, जिन्हें पारदर्शिता के लिए सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

किसानों का कर्ज माफ करने में बैंकों को पेट में दर्द क्यों : कमलनाथ

$
0
0
why-bank-have-trouble-for-farmer-kamalnath
भोपाल 17 दिसंबर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी का फैसला लिए जाने के साथ बैंकों की नीति पर सवाल खड़े किए हैं, साथ ही कहा है कि बैंक उद्योगपतियों का तो 40 से 50 प्रतिशत तक कर्ज माफ कर देते हैं, मगर किसानों का कर्ज माफ करने में पेट में दर्द होने लगता है। राज्य में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद कमलनाथ ने कहा कि किसानों के कर्ज माफ करने का फैसला ले लिया गया है, यह राष्ट्रीकृत बैंक और सहकारी बैंकों का कर्ज माफ किया है। 80 प्रतिशत कर्ज तो सरकारी बैंकों का है, सरकारी बैंक बड़े बड़े उद्योगपतियों का 40 से 50 प्रतिशत कर्ज माफ कर देते हैं, तब उनके पेट में दर्द नहीं होता। किसानों का कर्ज माफ करने में पेट में दर्द होने लगता है। उन्होंने बैंकों को हिदायत देते हुए कहा कि जब बैंक उद्योग और उद्योगपतियों का 40 से 50 प्रतिशत कर्ज माफ कर देते हैं तो किसानों के साथ यही व्यवहार करने में क्या दिक्कत है। यूपीए सरकार ने सिर्फ डिफॉल्डर का कर्ज माफ किया था, मगर राज्य के वचनपत्र में डिफॉल्डर और वर्तमान के कर्जदार किसानों का कर्ज माफ होगा। कमलनाथ ने सरकारी मशीनरी को भी हिदायत दे डाली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश और देश में बड़ा बदलाव हुआ है, मगर सालों से यहां वही व्यवस्था चल रही है, केवल नीति व नियम में बदलाव की जरूरत नहीं है, बल्कि व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है। एक जमाना था, जब इंटरनेट, कंप्यूटर नहीं था, अब सोच बदलने की जरूरत है। कमलनाथ ने स्वीकारा कि बदलाव लाना उनके लिए बड़ी चुनौती है, युवाओं की अभिलाषा और बुजुर्गो की जरूरत को पूरा करना है। प्रदेश में कई योजनाएं ऐसी हैं जो बहुत अच्छी है, मगर उनका डिलेवरी सिस्टम फेल है। भ्रष्टाचार तो गांव से शुरू होता है, 90 प्रतिशत लोगों को तो पंचायत, ब्लॉक, तहसील व जिलाधिकारी कार्यालय से मतलब है। उन्हें बल्लभ भवन व मंत्रालय से मतलब नहीं है। जो काम नीचे स्तर पर होने वाला है, उसे वहीं हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बड़ी उम्मीद की है, इसको लेकर उनके मन में चिंता और बेचैनी है। लोगों की अपेक्षाएं कैसे पूरी हों, इसकी चिंता है।

राफेल पर राहुल के खिलाफ भाजपा का विशेषाधिकार हनन का नोटिस

$
0
0
so-cause-notice-to-rahul-gandhi-for-rafael
नई दिल्ली, 17 दिसम्बर,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को विवादित राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, निशिकांत दुबे, दुष्यंत सिंह और प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सांसद पर उनके द्वारा 20 जुलाई को लोकसभा में दिए भाषण में सदन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए नोटिस दिया। अनुराग ठाकुर ने अपने नोटिस में कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने 529 करोड़ रुपये में विमान खरीदने का करार किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस गए और जादू से विमान की कीमत 1,600 करोड़ रुपये हो गई। ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी का बयान झूठा है। उन्होंने नोटिस में कहा, "राहुल गांधी द्वारा कीमतों में की गई तुलना मनगढ़ंत, गलत और बिल्कुल झूठी है। यह सदन को गुमराह करने की कोशिश थी। राहुल गांधी विशेषाधिकार हनन के दोषी हैं।"लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल गांधी ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने राफेल सौदे में गुप्त अनुबंध से भारत के बंधे होने का दावा करके देश से झूठ बोला है। कांग्रेस राफेल सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से करवाने की मांग कर रही है। इस मसले को लेकर पहले सप्ताह सदन ठप रहा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 दिसंबर

$
0
0
डामोर के सम्मान समारोह पर भावसार ने कहा कि 145 बुथ की जीत के साथ 209 बुथ पर हार का भाजपा कार्यकर्ता चिंतन करे- दौलत भावसार

jhabua news
झाबुआ निप्र- भारतीय जनता पार्टी  विधानसभा झाबुआ के समस्त पदाधिकारीयो ओर कार्यकर्ताओ को एक वृहद कार्यक्रम कुंदनपुर मंडल के अंतर्गत बाबादेव पर आयोजित किया गया जिसमे झाबुआ विधानसभा से आये पदाधिकारीयो  व कार्यकर्ताओ ने नवनिर्वाचित विधायक का सम्मान करते हुए उन्हे बधाइयाॅ प्रेषित की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने उपस्थित विधानसभाई कार्यकर्ताओ को सबोधित करते हुए कहा कि हम सब आज यहा गुमानसिंह डामोर की जीत का जश्न मनाने आये है परंतु हम यह ना भुले कि ये जीत हमे सिर्फ 145 मतदान केन्द्रो पर ही मिली है। जबकि हमे 209 मतदान केन्द्रो पर मिली हार का विधानसभा क्षैत्र के प्रत्येक पदाधिकारी  व कार्यकर्ताओ को इसका भी चिंतन करना चाहिए कि ये हार हम आने वाले भविश्य के चुनाव को जीत मे कैसे तबदील करे। इस अवसर पर भावसार ने कहा कि भाजपा संगठन के साथ झाबुआ सहित थांदला ओर पेटलावद विधानसभा मे जिन जिन कार्यकर्ताओ ओर पदाधिकारीयो ने भीतर घात कर कांग्रेस के हाथो बिकने का कृत्य किया है ऐसे सभी के खिलाफ अनुशासन हीनता की कार्यवाही सख्ती से होना चाहिए चाहे फिर वह कितना ही बडा नेता क्यो न हो। वही भावसार ने कहा कि मिशन 2019 के लिये प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को आज से ही अपने अपने क्षैत्र मे कमर कसकर उतरना होगा ताकि लोकसभा चुनाव मे मिलने वाली चुनौतीयो का हम डटकर सामना कर कांग्रेस को पछाडने मे सक्षम हो। इस अवसर पर भाजपा प्रतयाशी श्री डामोर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सम्मान नही है भाजपा के प्रत्येक देव दुर्लभ उन समस्त कार्यकर्ताओ का है जिन्होने चुनाव मे समर्पण भाव निष्ठाभाव व निस्वार्थ भाव से ईमानदारी से काम कर भाजपा को विजयश्री दिलाई है। आदिवासी उपस्थित कार्यकता्रओ को डामोर ने कहा कि असली मे मे विधायक नही हूॅ आप सब विधायक है। ऐसा भाव अपने अंदर पैदा कर भाजपा के लिये कार्य करे। इस अवसर पर डामोर ने घोशणा की कि मै उपस्थित सभी विधानसभा क्षैत्र से आये कार्यकर्ताओ के सामने ये प्रण लेकर वचन देता हुॅ कि अन्य विधायको जैसा विधायक निधि प्रदान करते समय मै एक भी रुपया नही लुंगा। ओर निस्वार्थ भाव से विधायक निधि का वितरण कर कार्य करुगा ओर इस बात के लिये बाबा डुंगरदेव की सौगंध खाकर विश्वास दिलाता हुॅ कि मै अपने वचन पर खरा उतरुगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शर्मा सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक कामलिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष फकीरचंद राठौड पूर्व जिला महामंत्री थावरसिंह भुरिया, आदिवासी युवा नेता कल्याण डामोर आदिवासी मोर्चे के जिलाध्यक्ष शेलेन्द्र सोलंकी एवं मंडल अध्यक्ष हरु भुरिया सुरसिंह हटिला,  श्रीमती सुरज डामोर ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष रानापुर ललित बंधवार ने किया वही आभार प्रदर्शन किसान मोर्चे के जिलामंत्री कलमसिंह भाभोर द्वारा व्यक्त किया गया । सम्मान समारोह के अवसर पर संपूर्ण विधानसभा क्षैत्र से हजारो की संख्या मे कार्यकर्ता बाबा डुंगर देव पहुचे थे। उक्त जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष कंुदनपुर सुरसिंह हटिला द्वारा हमारे प्रतिनिधि को दी गई।

’अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर महाधिवेशन मुम्बई में सम्पन्न’
कई सज्जनों को देश में सेवा कार्य के लिये राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने किया सम्मानित
jhabua news
झाबूआ । भारत में समाज सेवा अलग पहचान बनाते हुए तीव्रगति से बढ़ने वाले सामाजिक संगठन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग का महा अधिवेशन 15 दिसम्बर शनिवार को मुम्बई के रूद्र शेल्टर होटल वसई मे महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष किशोर मोरे और प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) किरण यादव के द्वारा आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आयोजित इस महाधिवेशन में समाज सेवा से जुड़ी अनेक हस्तियों के साथ बॉलीवुड और भोजपुरी गीतकार-संगीतकार आदि भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर अखण्ड भारत की परिकल्पना करते हुए राष्ट्रगान व विनायक वंदना से की गई। इस अवसर पर हिंदी व भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक, गीतकार कवि आनन्द दूबे ‘‘राज‘‘ द्वारा मानवाधिकार पर आधारित गीत सुनाए गए। इस आयोजन में सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत राजस्थानी टोपी, शाल, माला पहनकर अप्राकृतिक गुलदस्ते भेंट स्वरूप देकर किया गया। आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ. रविंद्र डी. मिश्रा द्वारा स्वागत भाषण के साथ मानवाधिकार की परिकल्पना सहित आयोग बारें में विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने आयोग के माध्यम से आये हुए सदस्यों को सदैव मानव सेवा में तत्पर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उन्होंने आयोग में किन्नर प्रकोष्ठ बनाकर समाज से अपेक्षित इस वर्ग के उत्थान के लिए भी अपने कदम बढ़ाए वही पत्रकारिता जगत के लिए मीडिया आयोग को भी शामिल किया। आयोग द्वारा नारी सशक्तिकरण एवं सुरक्षा पर जोर देते हुए उनके लिए प्लास्टिक रहित पीरियड पैड्स का भी निर्माण कर उनके स्वास्थ्य के प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा बतलाई। उन्होंने बताया कि संगठन भारत के 24 राज्यो में 118 कार्यालयों के माध्यम से हर जाति-वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के समाज सेवा के कार्य कर रहा है। 

’समाज के हर वर्ग के लोगो का किया सम्मान’
आयोग द्वारा समाज सेवा में अग्रणी सन्त, डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, पत्रकार एवं कलाकारों सहित केवल इंस्टॉलमेंट पर हर वर्ग को आशियाना उपलब्ध करवाने वाले बिल्डर्स को शॉल, साफा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय कार्यकारणी ने मध्यप्रदेश की युवा टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित भी किया।  इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में संस्थापिका श्रीमती शान्ति देवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष शोभनाथ त्रिपाठी, गीतकार व संगीतकार राकेश निराला, भोजपुरी संगीतकार दामोदर राव, राष्ट्रीय महासचिव आनन्द दूबे राज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अक्षता भट्ट, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी सहित देश के अनेक प्रदेशो से आये पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय मुख्य महासचिव के संग संचालन का जिम्मा सम्भाल रहे मध्यप्रेदश के कार्याध्यक्ष पवन नाहर ने वनांचल की महक से सभी को आनंदित कर दिया। 

’मध्यप्रदेश की टीम के इन सदस्यो ने की आयोजन में शिरकत’
मुम्बई महानगरी में आयोग के अधिवेशन में झाबुआ वनांचल के मध्यप्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, गोपाल विश्वकर्मा, अली अजगर बोहरा, उत्तम गहलोत, दशरथ कट्ठा, भूपेंद्र बरमण्डलिया, भरतसिंह अड़, रवि सोलंकी, गोलू वरफा, गोपाल चोयल,आयुष पटवा, राजेन्द्र व्होरा, नीरज सौलंकी, लक्ष्मी गामड़, हेमा वास्केल, पंकज चोरड़िया, प्रकाश भायल, निखिल सोनी, लखन बागड़िया, सुखलाल मेहसन, अलका डामोर ने शिरकत की। मध्यप्रदेश की टीम ने आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा, कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभनाथ त्रिपाठी, राष्ट्रीय मुख्य सचिव डॉ. रविन्द्र मिश्रा व आनंद दुबे राज का साफा पहनाकर शॉल भेट कर मध्यप्रदेश के दुपट्टे से सम्मानित किया।

कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के भोपाल में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर झाबुआ में कांग्रेसजनों ने मनाई खुषियां
आतिष्बाजी कर निकाली वाहन रैली

jhabua news
झाबुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता कमलनाथ द्वारा 17 दिसंबर, सोमवार को दोपहर मप्र की राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में हजारों की संख्या में मौजूद जनसमुदाय के बीच मप्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली गई। कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ प्रदेष की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा दिलवाई गई। जिसके बाद झाबुआ शहर मंे कांग्रेसजनों द्वारा खुषियां मनाते हुए शहर के मुख्य बाजारों एवं चैराहों पर आतिष्बाजी की गई। कांग्रेसजनों में युवक कांग्रेस के आषीष भूरिया, जनपद पंचायत झाबुआ अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानसिंह मेड़ा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, आदिवासी विकास परिषद् जिलाध्यक्ष विजय भाबर, पार्षदों में हेमेन्द्र बबलू कटारा, साबिर फिटवेल, रषीद कुरैषी, कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, रिंकू रूनवाल, सांसद प्रतिनिधि वसीम सैयद आदि द्वारा शहर के मेघनगर नाका, बस स्टेंड, राजवाड़ा एवं राजगढ़ नाका पर खुषियां मनाते हुए यहां आतिष्बाजी की गई एवं कमलनाथ तथा कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। बाद सभी कांग्रेसी पार्टी के झंडों के साथ वाहन रैली के रूप में शहर के मुख्य बाजारों में से होकर भी निकले। 

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ 17 दिसंबर 2018/आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो की समीक्षा की गई एवं अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये गये।

दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक अभियान के तहत सोमवार से घर घर देंगे दस्तक    

झाबुआ । दस्तक अभियान के द्वितीय चरण 17 दिसम्बर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक चलाया जायेगा। इस अभियान में जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर आशा, आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा स्वास्थ्य सेवायें दी जायेगी। दस्तक अभियान का उद्देश्य पांच वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय रूप से पहचान एवं प्रबंधन करना, छः माह से पांच वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनिमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन करना, नौ माह से पांच पांच वर्ष के समस्त बच्चों का विटामीन ए अनुपूरण करना, पांच वर्ष तक के बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान एवं रेफरल करना, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चें में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओ.आर.एस. पहुॅंचाना, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की जानकारी लेना, शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को देना एवं स्तनपान संबंधी भ्रांतियों में कमी हेतु सामुदायिक जागरूकता लाना, कम वज़न के नवजात शिशुओं की उचित देखभाल हेतु समुदाय में कंगारू मदर केयर पद्धति संबंधी जागरूकता, एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग एवं फाॅलो-अप को प्रोत्साहन, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान, समुदाय में अभियान के दौरान बीमार बच्चों का मूलभूत प्रबंधन तथा जन्म से 5 वर्षीय बच्चों का विगत 6 माह में हुई मृत्यु की टेªकिंग करना है।

नये सेवा निर्वाचकों का होगा पंजीयन
       
झाबुआ। 1 जनवरी 2019 की अर्हता तिथि पर चल रहे विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में किसी निर्वाचक की मृत्यु, सेवानिवृत्ति, स्थानांतरण और अन्य कारणों से आए परिवर्तन को निर्वाचक नामावली में नियमानुसार अपडेट किया जाएगा तथा नये सेवा निर्वाचकों का इसी संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत पंजीयन किया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिषा निर्देषों के अनुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी सर्विस मतदाता फार्म 2, 2 ए एवं 3 में आॅनलाईन आवेदन रिकाॅर्ड आॅफिस/कमांडिंग आॅफीस के माध्यम से करेंगे। यदि आॅनलाईन आवेदन करते हैं तो दो प्रतियों में आवेदन रिकाॅर्ड आॅफीसर/कमांडिंग आॅफीसर को देंगे तथा साथ मंे घोषणा भी देंगे। सभी आवेदन रिकाॅर्ड आॅफीसर/कमांडिंग आॅफीसर के माध्यम से आॅनलाईन प्राप्त किए जाएंगे। रिकाॅर्ड आॅफीसर/कमांडिंग आॅफीसर उनके प्रभार के सभी सर्विस पर्सनल को आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करवाकर आवेदन करवाएंगे तथा सत्यापन कर संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को आॅनलाईन फाॅर्म पोर्टल के माध्यम से भेजेंगे। सेवा निर्वाचकों के आवेदन एवं निराकरण के लिए पोर्टल ीजजचरूध्ध्ेमतअपबमअवजमतण्दपबण्पद है। फाॅर्म आयोग की वेबसाईट ीजजचरूध्ध्मबपण्दपबश् थ्वतउे वित तमहपेजतंजपवद पद म्.त्वससश् पर उपलब्ध है। सेवा निर्वाचक आवेदन शत-प्रतिषत संबंधित रिकाॅर्ड आॅफिस/कमांडिंग आॅफीसर/संबंधित प्राधिकारी के माध्यम से आॅनलाईन भेजेंगे। ऐसे सेवाकर्मी (जो भारत सरकार के अन्तर्गत भारत के बाहर सेवारत हैं, को छोड़कर) जो पीस स्टेषन पर नियुक्त है तो उन्हें यह विकल्प/सुविधा उपलब्ध है कि वह उनके पोस्टिंग और सामान्य निवास के स्थान के अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्र में सामान्य मतदाता के रूप में दर्ज हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें फाॅर्म-6 में आवेदन करना होगा तथा उस क्षेत्र के ई.आर.ओ. को भेजना होगा। यह विकल्प फाॅरवर्ड स्टेषन पोस्टिंग वाले सेवा निर्वाचकों के लिए उपलब्ध नहीं है। सेवा निर्वाचक से संबंधित आवेदन आॅनलाईन पोर्टल पर प्राप्त होंगें तथा उनका निराकरण भी आॅनलाईन तरीके से नियमानुसार किया जावेगा। सेवा निर्वाचकों से संबंधित आवेदन घोषणा पत्र के साथ होना चाहिए। एक से अधिक बार नाम होने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 के तहत कार्यवाही होगी। अतः सेवाकर्मी को निर्धारित प्रपत्र में अपने आवेदन के साथ घोषणा पत्र संलग्न करना होगा तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी घोषणा पत्र को फाॅर्म के साथ अनिवार्यतः आॅनलाईन प्राप्त कर निराकरण की कार्यवाही करंेगे। जो सेवाकर्मी आॅनलाईन फाॅर्म प्रस्तुत नहीं कर सकते वह भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट या रिकाॅर्ड आॅफीसर/कमांडिंग आॅफीसर या कार्यालय के प्रमुख से फाॅर्म हार्ड काॅपी में प्राप्त कर एवं उसे भरकर अपने रिकाॅर्ड आॅफीसर/कमांडिंग आॅफीसर या कार्यालय के प्रमुख को घोषणा पत्र सहित आगेे की सत्यापन एवं कार्यवाही के लिए आॅफलाईन दे सकते हैं। कोई भी सेवाकर्मी सीधे आवेदन ई.आर.ओ./कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को नहीं भेजेंगे।

दो मिनट का मौन रखकर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जमरा को दी गई श्रद्धांजलि
        
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय मे संपन्न हुई समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक के बाद जिले मे पदस्थ रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आर.एस. जमरा की विगत दिनांे एक सडक दुर्घटना मे अचानक मृत्यु हो जाने पर कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित उनके सहकर्मी साथी जिला अधिकारियो ने षोक व्यक्त किया एवं आत्मषांति के लिये दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक संपन्न
        
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे आज स्टैंण्डिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने फोटो निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2019 अर्हतातिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 26 दिसम्बर 2018 फोटो मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन की तिथि रहेगी। 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी। 11 फरवरी को प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 18 फरवरी 2019 से डाटावेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण किया जाएगा। 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। बैठक मे स्टैण्डिंग कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

ममता ने तापसी मलिक की बरसी पर उसे किया याद

$
0
0
mamata-banerjee-remember-tapasi-malik
कोलकाता, 18 दिसम्बर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को तापसी मलिक की बरसी पर उसे याद किया। वर्ष 2006 में भूमि अधिग्रहण को लेकर सिंगूर में हुए आंदोलन के दौरान तापसी का बलात्कार कर उसे आग के हवाले कर दिया गया था। तापसी को याद करने के साथ ही बनर्जी ने 34 साल के वाम पंथी शासन के दौरान राजनीतिक हिंसा में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी। बनर्जी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘तापसी को उसकी बरसी पर श्रद्धांजलि। वर्ष 2006 में सिंगूर में किसान आंदोलन के दौरान युवा प्रदर्शनकारी का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। 34 साल के वामपंथी शासन के दौरान मारे गए लोगों को भी मेरी श्रद्धांजलि।’’  तापसी ‘सेव सिंगूर फार्मलैंड कमेटी’ की सदस्य थी। उसका झुलसा हुआ शव 18 दिसम्बर 2006 को सिंगूर में टाटा मोटर्स की फैक्टरी साइट से बरामद हुआ था। वर्ष 2006 में सिंगूर में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन किया गया था, जब माकपा नेतृत्व वाली सरकार ने फैक्टरी के लिए जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। आंदोलन कई महीनों तक चला था और देश-विदेश तक इसकी चर्चा थी। प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने से तत्कालीन विपक्षी नेता ममता बनर्जी को भी काफी लोकप्रियता मिली थी।

भारत 146 रन से हारा, ऑस्ट्रेलिया ने की बराबरी

$
0
0
india-beat-australia-by-146-runs-australia
पर्थ, 18 दिसम्बर, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को भारतीय पारी को 140 रन पर निपटाते हुए दूसरा क्रिकेट टेस्ट 146 रन से जीत लिया और चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। सीरीज का पहला टेस्ट जीत कर ऐतिहासिक शुरुआत करने वाली विश्व की नंबर एक टीम को अपने बल्लेबाजों के दूसरी पारी में निराशाजनक प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा और उसे 146 रन की शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ गयी। आस्ट्रेलिया से मिले 287 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने कल 112 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे और उस पर हार का खतरा मंडराने लगा था। भारत ने अंतिम दिन अपने शेष पांच विकेट मात्र 28 रन जोड़कर गंवा दिए और उसकी दूसरी पारी 56 ओवर में 140 रन पर सिमट गयी।

राफेल पर हँगामे के कारण लोकसभा में नहीं हो सका प्रश्नकाल

$
0
0
question-time-could-not-be-caused-due-to-rafale-in-lok-sabha
नयी दिल्ली 18 दिसंबर, राफेल तथा अन्य मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के भारी हँगामे के कारण लोकसभा में आज लगातार पाँचवें दिन प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। सदन के समवेत होते ही कांग्रेस, तेलुगुदेशम् और अन्नाद्रमुक के सदस्य हाथों में अपनी माँगों की तख्तियाँ लिये अध्यक्ष के आसन के समीप आ गये और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस राफेल विमान सौदे की संयुक्त संसदीय समिति से जाँच की माँग कर रही थी। उनकी तख्तियों पर “मोदी का भ्रष्टाचार सामने आ गया” के नारे लिखे थे। सतारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्य भी हाथों में तख्तियाँ लिये अपनी जगह पर खड़े हो गये। वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से राफेल मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद माफी की माँग कर रहे थे। साथ ही वे 1984 के सिख दंगों को लेकर भी कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। कुछ सदस्य अपनी जगह से उठकर रास्ते में भी आ गये, लेकिन वे सदन के बीचों-बीच नहीं आये। तेलुगुदेशम् के सदस्य आँध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा तथा आँध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत किये गये वादों को पूरा करने की माँग कर रहे थे। अन्नाद्रमुक के सदस्य कावेरी नदी पर नये बाँधों के निर्माण के विरोध में नारे लगा रहे थे।शोर-शराबे के बीच ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की और पहले प्रश्न के उत्तर के लिए कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का नाम पुकारा। इस दौरान एक-दो पूरक प्रश्न भी पूछे गये और मंत्री ने हँगामे के बीच ही उनका उत्तर भी दिया। स्थिति उस समय बेहद विचित्र हो गयी जब मंत्री के माइक से ही सत्ता पक्ष के सदस्य श्री गाँधी और गाँधी परिवार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जवाब में कांग्रेस के सदस्य भी सत्ता पक्ष की सीटों की ओर जाकर मंत्री के माइक से ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे। श्रीमती महाजन ने अंतत: 11.12 बजे सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

राजनगर : मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल की तैयारी अंतिम दौर में, कल से लगेगा विद्वानों का मेला

$
0
0
rarajnagar-madhubani-let-fest
राजनगर/मधुबनी (रजनीश के झा) 18 दिसंबर, मधुबनी के राजनगर में मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल कल से 21 दिसम्बर तक चलेगा। तीन दिवसीय फेस्टिवल को लेकर तैयारी को अंतिम रूप देने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। फेस्टिवल में मिथिलांचल क्षेत्र के धरोहरों को सहेजने, वैभवशाली इतिहास से आज के पीढ़ी को अवगत कराने एवं कला-साहित्य को वैश्विक युग से जोड़कर नया आयाम देना है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सविता झा खान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिथिला के प्राचीन जीवन-शैली, संस्कृति व मिथिला के अतीत को रेखांकित कर दर्शाया जाएगा। जैसे कि मिथिला चित्रकला, सुजनी सिलाई, गोदना विद्या, फूस से बने घर में व्यतित होनेवाली जीवन-शैली व मिथिला भोजन विन्यास आदि पर विषय मुख्य रूप से शामिल हैं। मौके पर भारत सरकार की ओर से पुस्तक प्रदर्शनी सह बिक्री केन्द्र लगाया जाएगा। 

rarajnagar-madhubani-let-fest
अमित आनंद ने बताया कि कार्यक्रम में देश विदेश के विद्वान् शामिल होंगे जिनमें जेएनयू से प्रो. मनीन्द्रनाथ ठाकुर, प्रो. देवशंकर नवीन, दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रो. सतीश झा, आईआईटी मद्रास से प्रो. श्रृष चौधरी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से प्रो. एमजे वारसी, इतिहासकार रत्नेश्वर मिश्र व भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से फनीकांत मिश्र समेत अन्य कई शिक्षाविद् अपने विचारों से अवगत कराएंगे। मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल के उदघाटन सत्र में पद्मश्री बौआ देवी, एलएनएमयू के कुलपति प्रो. एस के सिंह, प्रो. रामवतार यादव, प्रो. भीमनाथ झा, डॉ. फणीकांत मिश्र, डॉ. हीरानंदन आचार्य, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, एसएसबी कमांडेंट अजय कुमार शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में कई साहित्यकार, इतिहासकार, कलाप्रेमी और शिल्पी भाग लेंगे।

बिहार : आरा में क्रांति पार्क का हुआ लोकार्पण, माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने किया लोकार्पण.

$
0
0
माले के दिवंगत महासचिव काॅ. विनोद मिश्रा स्मृति दिवस पर भाजपा को देश की सत्ता से उखाड़ फेंकने का ंसकल्प18-20 दिसंबर तक आरा में माले की केंद्रीय कमिटी की होगी बैठक.
dipankar-inaugurate-cpi-ml-program-ara
पटना 18 दिसंबर 2018, भाकपा-माले के दिवंगत महासचिव काॅ. विनोद मिश्र के 20 वें स्मृति दिवस को आज पूरे देश में भाकपा-माले ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया और इस अवसर पर केंद्र की सत्ता से फासीवादी भाजपा को उखाड़ फेंकने व नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया. इस मौके पर आरा में माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने क्रांति पार्क का लोकार्पण किया और उसे भोजपुर की जनता के नाम समर्पित किया. क्रांति पार्क में भोजपुर आंदोलन के शिल्पीकार मास्टर जगदीश प्रसाद, काॅमरेड रामनरेश राम, काॅमरेड रामेश्वर यादव, भाकपा-माले के दूसरे महासचिव काॅ. सुब्रत दत्ता व काॅ. विनोद मिश्र की मूर्ति की स्थापना की गई है. पार्क के लोकार्पण के पूर्व संकल्प मार्च का भी आयोजन किया गया. आज शाम से ही आरा में पार्टी की केन्द्रीय कमिटी की बैठक भी आरंभ हो गई. संकल्प मार्च में माले महासचिव के अलावा पार्टी के पोलित ब्यूरो, केंद्रीय कमिटी, राज्य कमिटी और जिला स्तर के नेतागण शामिल थे.

राज्य के दूसरे हिस्सों में भी संकल्प दिवस का आयोजन किया गया. राज्य कार्यालय पटना में काॅ. विनोद मिश्र को श्रद्धांजलि देते हुए समकालीन लोकयुद्यद्ध के संपादक प्रदीप झा ने कहा कि आज फासीवादी मोदी शासन के खिलाफ मोर्चेबंदी और तीखी हो गई है. जहां एक ओर फासीवादी शक्तियों ने अपना हमला तीखा कर दिया है, वहीं हम देख रहे हैं कि फासीवाद और लोकतंत्र के बीच इस महासंग्राम में जनता भी बड़ी दृढ़तापूर्वक अपनी दावेदारी पेश कर रही है. चरम तीखे आर्थिक संकट के कमरतोड़ बोझ को, भारतीय राजसत्ता की दमनकारी शक्ति को, मीडिया के भटकाने वाले प्रचार और साम्प्रदायिक भीड़-हत्यारे गिरोहों की दमघोटू हिंसा को धता बताते हुए जनता अत्यंत प्रेरणादायक रूप से जवाबी प्रहार कर रही है. जन-प्रतिरोध के बढ़ते संकेत और बढ़ती शक्ति अब तक भाजपा शासन में रहे तीन राज्यों में भाजपा की पराजय में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं. भाजपा को छत्तीसगढ़ में तो करारी हार मिली और लगभग सफाया ही हो गया, और राजस्थान में उनको बड़ा धक्का लगा है और मध्य प्रदेश में भी जोरदार चोटें खानी पड़ी हैं.  अन्य वक्ताओं ने कहा कि 1970 के तूफानी दशक में भाकपा (माले) ने लोकतंत्र के लिये संग्राम के दौर में ही खुद को पुनरुज्जीवित किया था. इमरजेन्सी के दौर में चले बर्बर राज्य दमन का मुकाबला करते हुए भाकपा (माले) देश के सबसे दबे-कुचले लोगों के अधिकारों एवं सम्मान के लिये लड़ाई में अविचल डटी रही. 1990 के दशक में जब भाजपा ने अपना फासीवादी एजेन्डे को अंजाम देना शुरू किया तो उसके खिलाफ सशक्त जवाबी हमले की तैयारी करने के लिये हमारी पार्टी खुलकर सामने आ गई. बाबरी मस्जिद के शर्मनाक विध्वंस के बाद दिसम्बर 1992 को कोलकाता में आयोजित भाकपा (माले) के पांचवें महाधिवेशन से लेकर छह वर्ष बाद लखनऊ में आयोजित केन्द्रीय कमेटी की बैठक तक, जब उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली, कामरेड विनोद मिश्र ने भारतीय कम्युनिस्ट आंदोलन के सामने खड़े इस सबसे बड़ी चुनौती का मुकाबला करने में अपनी समूची ऊर्जा और अपना सारा ध्यान लगा दिया था. आज हमें भाकपा (माले) की इसी गौरवमय विरासत को अपनी पूरी शक्ति से बुलंद करना है और फासीवाद को परास्त करने तथा भारत को जनता के लोकतंत्र के रास्ते पर आगे बढ़ाने के कार्यभार में अपना सर्वस्व योगदान करना होगा.  इस मौके पर पार्टी की राज्य कमिटी के सदस्य कुमार परवेज, संतन कुमार, संतोष आर्या, सुधीर कुमार, विभा गुप्ता, ब्रजेश कुमार, युगल किशोर शर्मा, दिनेश कुमार, निखिल आदि लोग उपस्थित थे.

मालदीव से आईएसए सदस्य बनने का आग्रह : कोविंद

$
0
0
maldives-urges-to-become-isa-member-kovind
नयी दिल्ली 18 दिसंबर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का सदस्य बनने का आमंत्रण दिया है। इस गठबंधन के जरिए भारत ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने का नेतृत्व किया है। भारत की यात्रा पर आये मालदीव के राष्ट्रपति का यहांं राष्ट्रपति भवन में स्वागत करते हुए श्री कोविंद ने कहा कि भारत विशेष रूप से मालदीव और अन्य छोटे द्वीप देशों पर जलवायु परिवर्तन के असर को लेकर तहेदिल से चिंतित है क्योंकि इन देशों पर जलवायु परिवर्तन का खतरा सबसे ज्यादा मंडरा रहा हैं।  मालदीव के राष्ट्रपति के सम्मान में श्री कोविंद ने सोमवार की रात राष्ट्रपति भवन में एक भोज का आयोजन किया और इसी अवसर पर वह लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत खुद को ‘गौरवान्वित’ महसूस करता है क्योंकि श्री सोलिह ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना और वह भी, पदभार ग्रहण करने एक महीने के भीतर। राष्ट्रपति ने कहा, “यह हमारे करीबी संबंधों और विशेष दोस्ती की ओर भी इशारा करता है।” उन्होंने कहा कि भारत ने मालदीव के साथ अपने रिश्ते को सर्वोच्च महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि मालदीव हमेशा अपनी प्रगति में दृढ़ भागीदार के रूप में भारत पर भरोसा कर सकता है। उन्होंने कहा, “चूंकि मालदीव सरकार ने अपनी जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की अपनी यात्रा शुरू कर दी है, इसलिए भारत एक लोकतांत्रिक, स्थिर, समृद्ध और शांतिपूर्ण मालदीव देखना चाहता है।” उन्होंने मालदीव को ‘सच्चे दोस्त’ की तरह हर संभव समर्थन देने का भी आश्वासन दिया।

बंगाल में फेथाई से जनजीवन प्रभावित, दार्जलिंग में 100 पर्यटक फंसे

$
0
0
phethai-cyclone-in-bengal
कोलकाता/दार्जलिंग 18 दिसंबर, पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान फेथाई से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है अौर यहां रविवार से बारिश तथा तेज हवाएं चल रही है। दार्जलिंग में हिमपात होने से सांदक्फू चोटी पर 100 पर्यटक फंसे हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चक्रवाती तूफान से विमानों की उड़ान का समय, रेलगाड़ियों की आवाजाही, राजमार्गों पर यातायात में असामान्य देरी हो रही है। दक्षिणी बंगाल में रविवार और सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे क्षेत्र में ठंड बढ़ी है और आर्द्र मौसम बना हुआ है। दार्जलिंग और सिलीगुड़ी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उत्तर बंगाल की ऊपरी चोटियों पर हिमपात और बारिश होने से यहां जनजीवन प्रभावित हुआ है और लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा पर समुद्र स्तर से 3636 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पर्यटन स्थल सांदक्फू में तीन इंच हिमपात हुआ है। मंगलवार तड़के से ही यहां 100 से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं।  मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान यहां तापमान में और अधिक कमी होने, मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ऊपरी चोटियों पर हिमपात होने का अनुमान जताया है। 

नायडु ने की सदस्यों से संयम बरतने की अपील

$
0
0
naidu-members-restraint-appeal
नयी दिल्ली 18 दिसंबर, राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से सदन की कार्यवाही सुचारू रुप से चलाने में सहयोग का अनुरोध करते हुये आज कहा कि दो राज्यों से संबंधित मुद्दों पर बोलते समय संयम बरता जाना चाहिये। श्री नायडु ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि दो राज्यों के बीच के मुद्दों पर बाेलते समय संयम बरता जाना चाहिए। सदन में बोलने की प्रतिक्रिया बाहर भी होती है, इसलिये सदस्यों को इस पर विचार करना चाहिये। उनका इशारा कावेरी डेल्टा के किसानों के मुद्दे पर हंगामा कर रहे तमिलनाडु और केरल के सदस्यों की ओर था।  उन्होंने कहा कि सदन को चलाने के लिये सभी सदस्यों का सहयोग जरूरी है। सदन के एजेंडे में कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर चर्चा होनी है। इनमें कीमतों में वृद्धि, ‘गज’ एवं ‘तितली’ चक्रवाती तूफान और केरल में बाढ़ जैसे मुद्दे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चर्चा के लिये दिये गये सभी नोटिसों को स्वीकार कर लिया गया है और इन पर क्रम के आधार पर चर्चा होगी। इसके अलावा एक विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी मिला है। यह अदालत में विचाराधीन मामले से संबंधित है, इसलिए इस पर पर विचार-विमर्श के बाद बाद में फैसला किया जायेगा। 

संसद परिसर में तृणमूल, अन्नाद्रमुक, तेदेपा, वाईएसआर का प्रदर्शन

$
0
0
demonstration-of-trinamool-aiadmk-tdp-ysr-in-parliament-premises
नयी दिल्ली 18 दिसंबर, तृणमूल कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) और वाईएसआर कांग्रेस ने अलग-अलग मुद्दों पर आज संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।  सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले इन दलों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा सामने धरना-प्रदर्शन किया। तृणमूल के सदस्यों ने बेरोजगारी को मुद्दा उठाते हुये सरकार को घेरने की कोशिश की। वे “भाषण नहीं, नौकरी दो”, “सारा देश का नारा है, मोदी सरकार जा रहा है” और युवाओं को न काम न रोजगार, मोदी सरकार है बेकार” के नारे लगा रहे थे।  अन्नाद्रमुक के सदस्य कावेरी पर बाँध के अंधाधुँध निर्माण रोकने की माँग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। वे “इसे बंद करो, इसे बंद करो” तथा “मोदी सरकार किसान विरोधी काम बंद करो” के नारे लगा रहे थे। उनकी तख्तियों पर “कावेरी पर बाँध मत बनाओ” और “तमिलनाडु के अधिकारों की रक्षा करो” लिखे हुये थे।  तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के सांसद आँध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की माँग को लेकर गाँधी जी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे थे। अभिनेता से सांसद बने तेदेपा के नरामल्ली शिवप्रसाद पारंपरिक कथावाचक के रूप में आये थे और देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर तेलुगु में टिप्पणियाँ कर रहे थे। 

चंपारण आंदोलन के सूत्रधार राजकुमार शुक्ल पर डाक टिकट जारी

$
0
0
champaran-agitation-formulas-ramkumar-shukla-postage-stamps
नयी दिल्ली 18 दिसंबर, डाक विभाग ने चंपारण आंदोलन के सूत्रधार राजकुमार शुक्ल पर आज एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने यहाँ डाक भवन में बिहार के पश्चिमी चम्पारण के सांसद संजय जयसवाल तथा वाल्मीकि नगर के सांसद सतीश चंद्र दूबे की मौजूदगी में पाँच रुपये के इस स्मारक टिकट का विमोचन किया। श्री सिन्हा ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में चंपारण सत्याग्रह का विशेष महत्त्व है। चम्पारण जाकर ही महात्मा गाँधी को किसानों के दु:खों का वास्तविक अंदाजा हुआ।  उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने आजादी की लड़ाई में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले कई ऐसे व्यक्तियों पर डाक टिकट जारी किये हैं जिन्हें इतिहास में समुचित जगह नहीं मिल सकी। श्री जयसवाल ने कहा कि श्री शुक्ल के बिना महात्मा गाँधी का सत्याग्रह अधूरा है। चम्पारण में किसानों का दु:ख-दर्द जानने वकील मोहन दास करमचंद गाँधी पहुँचे थे, लेकिन वहाँ से महात्मा गाँधी वापस लौटे। पाँच रुपये के इस डाक टिकट पर बीच में श्री शुक्ल की छवि और उनकी बायीं ओर पृष्ठभूमि में महात्मा गाँधी की छवि है। दाहिनी ओर नीचे की तरफ एक किसान फसल काटता हुआ दिख रहा है। उल्लेखनीय है कि श्री शुक्ल के बार-बार अनुरोध के बाद ही महात्मा गाँधी अप्रैल 1917 में चम्पारण गये थे जहाँ से देश में उनके सत्याग्रह की शुरुआत हुई। चम्पारण आंदोलन ने ही उन्हें राष्ट्रीय नेता के रूप में स्थापित कर दिया।

मोदी ने कल्याण में मेट्रो रेल का शिलान्यास किया

$
0
0
modi-the-foundation-stone-of-metro-rail-in-kalyan
मुंबई, 18 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8416 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेल लाइन पांच और 6607 करोड़ रुपये की लागत की दहिसर-मीरारोड-भयंदर मेट्रो लाइन का मंगलवार को शिलान्यास किया। इसके अलावा श्री माेदी ने हाउसिंग योजना का भी शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 89771 घर बनाये जायेंगे। श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2022-24 के बीच मुंबई और मुंबई के आसपास के नागरिकों को 275 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन की सुविधा मिलेगी। श्री मोदी ने कहा कि पिछले चार वर्षों में उनकी सरकार ने 1़ 25 करोड़ घर गरीबों के लिए बनवाये जबकि पिछली सरकार ने इसी अवधि में सिर्फ 25 लाख घर बनाये थे। उन्होंने आवास योजना का जिक्र करते हुए कांग्रेस की आलोचना की आैर कहा कि यह आदर्श सोसायटी नहीं बल्कि आदर्श आवास योजना है। यदि कोई अपना घर बनाना चाहता है तो उसे 2़ 5 लाख रुपये की छूट सीधे उसके बैंक खाते में डाल दी जायेगी। कमजोर वर्ग के लोगों को आवास ऋण में 6़ 5 प्रतिशत ब्याज में छूट दी जायेगी तथा मध्यम वर्ग के लोगों के लिए 3़ 5 प्रतिशत ब्याज में छूट दी जायेगी।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images