Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

जीसेट-सात ए के प्रक्षेपण की श्री हरिकोटा में उल्टी गिनती शुरू

$
0
0
countdown-begins-for-launch-of-gsat-7a-at-sriharikota
चेन्नई, 18 दिसंबर, आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से कल प्रक्षेपित किए जाने वाले भारत के संचार उपग्रह जीसेट- सात ए के की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार 26 घंटे की अवधि वाली उल्टी गिनती मंगलवार दिन में दो बजकर 10 मिनट पर शुरू हुई और इस संचार उपग्रह का बुधवार शाम चार बजकर 10 मिनट पर जीएसएलवी-एफ 11 के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा। प्रक्षेपण यान जीएसएएलवी- एफ 11 इस उपग्रह को भूस्थैतिक स्थानांतरित कक्षा (जीटीओ) में ले जाएगा और आनबोर्ड प्रोपल्शन सिस्टम की मदद से उपग्रह को अंतिम भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित कर दिया जाएगा। इस उपग्रह को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बनाया है और यह भारतीय क्षेत्र में केयू बैंड के जरिए संचार सुविधाओं को उपलब्ध कराएगा। इसका वजन 2250 किलोग्राम है और यह अंतरिक्ष में आठ वर्ष तक क्रियाशील रहेगा।

भाजपा सांसदों ने उठायी अयोध्या में राममंदिर बनाने की मांग

$
0
0
bjp-mps-raised-demand-for-making-ram-temple-in-ayodhya
नयी दिल्ली 18 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर राममंदिर के निर्माण को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। भाजपा सांसदों ने पार्टी की संसदीय दल की आज यहां संसद के पुस्तकालय भवन के जीएमसी बालयोगी सभागार में हुई साप्ताहिक बैठक में यह मामला उठाया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दोनों ही शहर के बाहर होने के कारण मौजूद नहीं थे। सूत्रों ने बताया कि संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री राजनाथ ने की। बैठक के समापन के मौके पर श्री सिंह के भाषण के बीच में कुछ सांसदों ने सवाल किया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के बारे में सरकार क्या करने जा रही है। लोगों का दबाव मंदिर निर्माण को लेकर बढ़ रहा है। हालांकि श्री सिंह ने इसका स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राममंदिर बनना चाहिए और ज़रूर बनेगा। इसके बाद उन्होंने भाषण समाप्त कर दिया। सूत्रों के अनुसार श्री सिंह ने अपने समापन भाषण में कहा कि भाजपा का मनोबल ऊंचा है और विपक्ष का मनोबल कमजोर है इसीलिए वह सदन को बाधित कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को काम करना है और इसके साथ ही विपक्ष को बेनकाब भी करना है।  सूत्रों ने बताया कि संसदीय दल की बैठक में राज्यसभा में भाजपा के उपनेता एवं केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राफेल के पूरे मामले, तीन तलाक को प्रतिबंधित करने वाले विधेयक और 1984 के दिल्ली सिख दंगों को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने संसद में आने वाले विधेयकों की भी जानकारी दी और उन्हें पारित करने के लिए सांसदों से सदन में मौजूद रहने का अनुरोध किया।

राफेल पर आंख मिलाकर चर्चा करें राहुल: भाजपा

$
0
0
rahul-should-have-candid-discussions-on-rafael-bjp
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आज चुनौती दी कि उनकी पार्टी संसद के दोनों सदनों में राफेल के मुद्दे पर आंख मिलाकर चर्चा करे। तब ही तय होगा कि इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जरूरत है या नहीं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने श्री गांधी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोने नहीं देने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह राजनीति में एक नयी गिरावट है। श्री गांधी एवं कांग्रेस से इससे अधिक अपेक्षा भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी देश की जनता के हितों की रक्षा के लिए जागते हैं और जागते रहेंगे। उन्हें लोगों ने चौकीदारी करने के लिए वोट दिये थे और वह इसकी गंभीरता से चौकीदारी कर रहे हैं कि नये क्वात्रोच्चि या नये मिशेल नहीं आ पाएं। श्री प्रसाद ने कहा,“ कांग्रेस संसद में राफेल को लेकर आंदोलित है। हमने भी कहा है कि हम राफेल पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस पर रक्षा खरीद सौदों से संबंधित बहुत अधिक दाग हैं। उसने देश के सामरिक हितों से समझौता किया है। और आज वह राफेल पर चर्चा से भाग रही है। श्री गांधी कहते हैं कि प्रधानमंत्री उनसे नज़रें नहीं मिला सकते हैं।”  उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि श्री गांधी नजर मिला कर राफेल पर बहस करें। उनके सारे झूठ को उच्चतम न्यायालय ने बेनकाब कर दिया है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “राहुल जी आइये दोनों सदनों में आंख मिलाकर चर्चा कीजिए। चर्चा होगी तो कई गड़े मुर्दे उखड़ेंगे।” उन्होंने कहा कि राफेल के मुद्दे पर पूरी जानकारी नहीं रखने वाले की मांग पर जेपीसी नहीं बनेगी। वह पहले बहस करें और साबित करें कि जेपीसी की जरूरत है। श्री प्रसाद से कहा कि देश में सत्तर में से साठ साल तक शासन करने वालों ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। किसान परेशान और खेती बदहाल रही। माल्या, नीरव मोदी को ऋण के पुनर्गठन की सहूलियत कांग्रेस के शासन में मिली। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय फोन बैंकिंग से डूबते कर्ज वाले कारोबारियों को और कर्ज दिया गया। कांग्रेस का हाथ हमेशा भ्रष्ट के साथ रहा है। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में किसानों के ऋण को माफ करने के फैसले के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि 70 साल में 60 साल तक कुछ नहीं किया, वे अब स्वांग कर रहे हैं। उसे भी देश देखेगा।

रुपये में पाँच साल से ज्यादा की सबसे बड़ी तेजी, 112 पैसे मजबूत

$
0
0
rupee-witness-highest-gain-in-more-than-five-years
मुंबई 18 दिसंबर, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने और घरेलू शेयर बाजार के लगातार छठे दिन बढ़त दर्ज करने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को 112 पैसे की तेज छलाँग लगाकर 70.44 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया। यह भारतीय मुद्रा में 63 महीने की सबसे बड़ी एक दिनी तेजी है। इससे पहले 19 सितंबर 2013 को रुपया 161 पैसे मजबूत हुआ था। गत दिवस 34 पैसे की बढ़त के साथ 71.56 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपया विदेशों में डॉलर की गिरावट से समर्थन पाकर आज सुबह 22 पैसे की तेजी के साथ 71.34 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 71.35 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से यह 70.44 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंचा और इसी पर बंद हुआ। यह 01 दिसंबर के बाद का इसका उच्चतम बंद भाव है। इस प्रकार इसमें 112 पैसे की बढ़त दर्ज की गयी। 

राफेल पर नोंकझोंक के कारण नहीं चली संसद

$
0
0
parliament-did-not-run-rafael-issue
नयी दिल्ली 18 दिसंबर, राफेल मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के माफी माँगने की माँग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्ष के बीच नोंक-झोंक के बाद जबरदस्त हँगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी।  मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में आज लगातार पाँचवें दिन कोई कामकाज नहीं हो सका। वहीं, लोकसभा में अब तक केवल एक ही दिन कामकाज हुआ है। निचले सदन में सोमवार को हँगामे के बीच ही उभयलिंगियों के अधिकार से संबंधित कानून पारित हुआ और तीन तलाक संबंधी महत्वपूर्ण विधेयक पेश किया गया।  लोकसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान भाजपा के सदस्य राफेल मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को देखते हुये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के माफी माँगने की माँग करते रहे और उन्होंने अपनी सीटों से बाहर निकलकर हाथों में इस आशय की तख्तियाँ लेकर हवा में लहराईं। उन्होंने श्री गाँधी और गाँधी परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी शुरू कर दी। इसके जवाब में विपक्षी सदस्यों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की और वे अध्यक्ष के आसान के पास आ गये। इस बीच सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति से जाँच कराने की माँग करते रहे।  हँगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के 12 मिनट बाद ही पहली बार दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष की नोंक-झोंक जारी रही और दोपहर बाद 12.20 बजे कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।  राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान रोज की तरह अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने कावेरी डेल्टा के किसानों के लिए मुआवजे की माँग को लेकर हँगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। भोजनावकाश के बाद जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो सत्ता पक्ष के सदस्य हाथों में तख्तियाँ लिये राफेल मुद्दे पर श्री गाँधी की माफी की माँग करने लगे। सदन में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुये कहा कि श्री गाँधी इस सदन के नहीं, लोकसभा के सदस्य हैं, इसलिए इस तरह की माँग सदन में नहीं की जा सकती। लेकिन सत्ता पक्ष के सदस्य नहीं माने और अपनी सीटों से उठकर शोर मचाने लगे। वे हाथों में तख्तियाँ भी लहराने लगे। इस पर विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी अपनी सीट से उठकर खड़े हो गये और कुछ कहने लगे, लेकिन शोर-शराबे में उनकी बात सुनाई नहीं पड़ी। इस बीच विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच तेज नोंक-झोंक होने लगी। इसी दौरान अन्नाद्रमुक के सदस्य भी सभापति के आसन के समक्ष आ गये और अपनी माँगों लिखी तख्तियाँ लेकर नारेबाजी करने लगे। सदन में अराजक स्थिति को देखते हुये सभापति वेंकैया नायडू ने कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

मोदी ने नहीं किया, लेकिन हम करेंगे किसानों का कर्ज माफ : राहुल गाँधी

$
0
0
modi-did-not-but-we-will-forgive-the-farmers-debt-rahul
नयी दिल्ली 18 दिसम्बर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने साढ़े चार साल के दौरान किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है जबकि उनकी पार्टी ने तीन राज्यों में सरकार गठित होने के छह घंटे के भीतर कर्ज माफ करके दिखाया है। श्री गाँधी ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ चुनिंदा उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है जबकि किसान का एक रुपये का कर्ज भी माफ नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री मोदी किसानों का नहीं, सिर्फ चुनिंदा उद्योगपतियों का हित करते रहे हैं। इसलिए उन्होंने अनिल अम्बानी के 45,000 करोड़ रुपया तो माफ कर दिया, लेकिन किसानों पर ध्यान नहीं दिया। तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को उन्होंने किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार और युवाओं की जीत करार दिया तथा कहा कि चुनावी सभाओं में उन्होंने अपनी पार्टी की सरकार के गठन के 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने की बात की थी। उनकी पार्टी को जहाँ जनादेश मिला वहाँ सरकार गठन के छह घंटे के भीतर कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने दो राज्यों में किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी और तीसरे राज्य में इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने श्री मोदी को उम्मीद के साथ सत्ता सौंपी थी और उनके पास भी किसानों के हित में काम करने का विकल्प था। लेकिन, उन्होंने किसानों के लिए काम करने की बजाय राफेल के जरिये अनिल अम्बानी को फायदा पहुँचाने और नोटबंदी के जरिये दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला कर चोरी कराने का विकल्प चुना तथा किसानों को नजर अंदाज कर दिया।

बेगूसराय : सात लाख रुपये के साथ शराब व्यापारियों को पकड़ने में सफालता

$
0
0
alcohal-businessman-arrest-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)जिए के गढ़हरा ओ०पी० क्षेत्र के मठ निवासी कृष्ण कुमार उर्फ धन्ना,पे० अर्जुन सिंह,जो कि बड़े ही शातिराना अंदाज में अवैध शराब का कारोबार में सलग्न था को उसके ससुराल मरांची से गिरफ्तार किया।पुलिस कप्तान अवकाश कुमार के अनुसार एक अर्से से शराब के कारोबार में संलिप्त एवं कृष्णा के मरांची में छुपे रहने की सूचना पर ए०एस०पी० अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर अपने दल के साथ कृष्णा को उसके ससुराल से सात लाख रुपये बरामद करते हुए निशानदेही पर गढ़हरा मठ स्थित उसके गोदाम पर छापेमारी किया गया तो वहाँ से एक किलो गाँजा भी बरामद हुआ।कृष्णा मूल रूप से तेघड़ा थानांतर्गत मधुरापुर का निवासी है,जिसपर अवैध शराब के कारोबार का पूर्व से ही दो मामला दर्ज था। छापेमारी दल में तेघड़ा के अनिल कुमार,संजय कुमार झा,बरौनी थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार,फुलवड़िया थानाध्यक्ष विवेक भारती,चकिया ओ०पी० अध्यक्ष सुमित कुमार,गढ़हरा ओ०पी० अध्यक्ष अजित कुमार आदि शामिल थे। इसके साथ ही मोटरबाइक चोरी गिरोह के 04 सदस्य भी पकड़े गए जिनके पास से एक पिस्टल,एक कट्टा तथा 04 ज़िन्दा कारतूस एवं चोरी की गई 02 मोटर बाइक बरामद किया गया। नगर थाना क्षेत्र में मोटरबाइक चोरी की घटना दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही थी को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने छापेमारी कर 04 अपराधियों को उपर्युक्त विवर्णित सामानों के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी सफालता पाई गई। पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने ए०एस०पी०मनोज कुमार एवं ए०एस०पी० अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी दल द्वारा निम्न अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 01. टिंकू कुमार 02. गिरिराज कुमार 03. सौरभ उर्फ माया सिंह व4. गोलू कुमार उर्फ अभिषेक नामक अपराधी शामिल है।छापेमारी दल में त्रिलोक कुमार मिश्रा,पु०अ०नि० नीलमणी कुमार,संतोष कुमार शर्मा, स०अ०नि० धनञ्जय पाण्डेय,अरविन्द पासवान तथा महेश प्रसाद सिंह शामिल थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 18 दिसंबर

$
0
0
दिव्यांग मिश्री लाल मौके पर लाभांवित हुए जनसुनवाई कार्यक्रम में 56 आवेदन प्राप्त हुए

vidisha-news
प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 56 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा के द्वारा मौके पर 37 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा मंे कार्यवाही कर निराकरण की जानकारी बेवपोर्टल पर अंकित करने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा को नटेरन विकासखण्ड में ग्राम बिछिया के दिव्यांग आवेदक श्री मिश्रीलाल ने आवेदन प्रस्तुत कर ट्रायसाइकिल दिलाए जाने का आग्रह किया। प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से ट्रायसाइकिल मुहैया कराई है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल समेत अन्य विभागोें के अधिकारीगण पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों के आवेदनों को प्राप्त कर उनका निराकरण करने की कार्यवाही की गई है।

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा ग्राम स्तर पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन जिला न्यायाधीश श्री श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री डीपीएस गौर ने बताया कि मंगलवार को ग्राम पैरावारा एवं लश्करपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और ग्रामीणो से आग्रह किया गया कि यदि कही बाल विवाह होता है तो अविलम्ब जानकारी में लाएं। ताकि संबंधितों पर कार्यवाही की जा सकें। बाल विवाह के आरोपियों को दी जाने वाली सजा एवं जुर्माना के संबंध में भी इस दौरान बताया गया।  जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीसउद्दीन अब्बासी ने शिक्षा के मूल अधिकार पर प्रकाश डाला और निःशुल्क शिक्षा प्राप्ति के संबंध में जानकारी दी। ग्राम स्तरीय विधिक साक्षरता शिविर में पैनल अधिवक्ता श्री मदनकिशोर शर्मा ने निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना के बारे मंे जानकारी दी। 

लटेरी एसडीएम श्री शर्मा को सिरोंज एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार 

प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने लटेरी एसडीएम श्री बृजेश शर्मा को सिरांेज एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का आदेश कर दिया है। आदेश में उल्लेख है कि सिरोंज अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आईएएस श्री विवेक कुमार 24 दिसम्बर तक अवकाश पर होने के कारण उक्त अवधि तक श्री शर्मा को सिरांेज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम

प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा एक जनवरी 2019 को अर्हता तिथि मानते हुए फोटो निर्वाचक नामावली 2019 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार फोटो मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन 26 दिसम्बर दिन बुधवार को किया जाएगा। उसी दिन से अर्थात 26 दिसम्बर से 25 जनवरी 2019 तक दावे आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। दावे आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी 2019 से पूर्व तक किया जाएगां डाटा अपडेशन फोटोग्राफ कंट्रोल टेबिल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी तथा मुद्रण का कार्य 18 फरवरी के पूर्व किया जाना है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 दिन शुक्रवार को किया जाएगा।

जनवरी से राजस्व अभियान का संचालन

vidisha news
प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा बताया कि जिले में जनवरी माह तक राजस्व अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा। ततसंबंध में संभागायुक्त द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए है के अनुसार जारी कैलेण्डर अनुरूप जिले में कार्यवाही सम्पादित की जाएगी। प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने इस प्रकार के आयोजन पूर्व अनुविभाग स्तर पर बैठके आहूत करने के निर्देश समस्त एसडीएमों को दिए है। उन्होंने कहा कि अभियान अवधि में ग्राम स्तर पर वी-वन का वाचन कर पंचनामा तैयार किया जाएगा। उन्होंने जिले में नवनियुक्त पटवारियों को अभियान में संलग्न करने हेतु विशेष जोर देते हुए कहा कि सीनियर पटवारियों के साथ जूनियरों को संलग्न किया जाए ताकि वे भी अभियान के दौरान राजस्व कार्योे की गतिविधियों को जान सकें।  प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि पटवारियों के भ्रमण की तिथि पंचायत भवनों पर अंकित की जाए साथ ही साथ पटवारी को किन-किन हल्कों का दायित्व सौंपा गया है को भी प्रदर्शित किया जाए। पटवारियों के निवास स्थल पर पीले रंग के पुताई करने के बाद उस पर नीले रंग से नाम, मोबाइल और गांव की सूची अंकित की जाए। अभियान अवधि के दौरान अविवादित, बंटवारा, सीमांकन, फौती नामांतरण के शत प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने राजस्व अभियान के दौरान सम्पादित होने वाले कार्यो के संबंध में बताया कि एक जनवरी से 31 जनवरी तक चलाए जाने वाले इस अभियान में ग्राम चैपालों का आयोजन किया जाएगा। रबी फसलों की शत प्रतिशत गिरदावरी एवं उसके राजस्व अभिलेखों में प्रविष्टियां सुनिश्चित की जाएगी के अलावा बोई गई फसल, सिंचाई के साधन यथा ट्यूबवेल, कुंआ, तालाब, नहर, ड्रिप एरिगेशन का भी उल्लेख किया जाएगा। पटवारी के भ्रमण पूर्व डोडी पिटकर जानकारी दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित हो सकें। अभियान के दौरान अन्य विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की भी मानिटरिंग इस दौरान की जाएगी। खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, पशुपालन एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियों को भी आम जनता तक सक्षमता से पहुंचाया जाएगा। अभियान के क्रियान्वयन और मानिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। एक रूपरेखा तैयार कर उसका क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके लिए माइक्रोलेबल प्लानिंग अनुविभाग, तहसील एवं राजस्व अमले द्वारा की जाएगी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 दिसंबर

$
0
0
बुनकर समितियों ने दी मुख्यमंत्री कमलनाथ को बधाई 

sehore news
सीहोर। प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ को जिला बुनकार समिति संघ अध्यक्ष मजीत अंसारी के नेतृत्व में समिति पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। बुनकर समिति अध्यक्ष श्री अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता श्पथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। समाजसेवी श्री अंसारी ने कहा की कई वर्षो तक पूर्व सरकार के द्वारा बुनकरों की अनदेखी की गई। बुनकर संस्थाओं की वित्तीय व्यवस्थाओं को खत्म किया गया। जिस कारण बुनकरों के सामने भूखे मरने तक की नौबत आ गई। कमलनाथ के सीएम बनने से बुनकर समाज में उत्साह का माहौल निर्मित हो गया है। बुनकर समिति सदस्यों के द्वारा कांग्रेस सरकार बनने पर मिठाईयां बांटकर और आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई। बधाई देने वालों में शहीद अंसारी, आशिफ अंसारी, शकील अंसारी, अन्नू अंसारी, खालिद अंसारी,शकील अंसारी, सिद्धीक, हकीम अंसारी, सोहल अंसारी,
अशफॅाक अंसारी,हनीफ अंसारी, जुबेर अंसारी, हलीम अंसारी, लईम अंसारी, टीकम कोली, सोहनलाल कोली,राजेश कोली देवी कोली सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल है। 

धावक बघेल का नेशनल एथलीट के लिए चयन 

sehore news
सीहेार। नेशनल दौड़ प्रतियोगिता के लिए जिले के मशहूर धावक इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल का चयन मध्य प्रदेश मास्टर्स एथलीट एसोसिएशन ने किया है। गुडुर आंध्र प्रदेश में 5 से 10 फरवरी तक नेशनल दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। भोपाल में ओपन फेडरेशन ऑफ  इंडिया के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत हुई 5000 मीटर दौड़ में धावक बघेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल और 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। नेशनल एथलीट स्पर्धा में चयन होने पर धावक बघेल को अनेक खिलाडिय़ों मित्रों परिजनों ने बधाई दी है। 

लखनऊ : विमोचन और सम्मान समारोह का आयोजन

$
0
0
book-inaugration-lucknow
लखनऊ (आर्यावर्त संवाददाता) वन अवध सेंटर मॉल (सिनेपोलिस), विभूति खण्ड, गोमती नगर में दिनांक 16 दिसम्बर 2018 को लोकोदय प्रकाशन द्वारा आयोजित एक समारोह में वरिष्ठ नवगीतकार मधुकर अष्ठाना को प्रथम स्व. जगदीश गौतम स्मृति सम्मान, युवा नवगीतकार सज्जन धर्मेन्द्र को लोकोदय नवलेखन सम्मान व प्रदीप कुशवाह को लोकोदय सम्मान से सम्मानित किया गया। ये सम्मान वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह, नाटककार राजेश कुमार, प्रदीप घोष, नीरज सिंह द्वारा प्रदान किए गए।   कार्यक्रम में मधुकर अष्ठाना द्वारा संपादित पुस्तक ‘नवगीत के विविध आयाम’, सज्जन धर्मेन्द्र के नवगीत संग्रह ‘नीम तले’, प्रदीप कुशवाह की नाट्य पुस्तिका ‘सुखिया’ तथा वरिष्ठ पत्रकार राजीव मित्तल व अनुपम वर्मा की पुस्तक ‘हमनवा’ के दूसरे संस्करण का विमोचन किया गया। विमोचित पुस्तकों पर इण्डिया इनसाइड के सम्पादक अरुण सिंह, डा. रामबहादुर मिश्र, रवीन्द्र प्रभात, संध्या सिंह, अन्नपूर्णा वाजपेयी, दिनेश प्रियमन, गोपाल गोयल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। 

लोकोदय साहित्यिक संस्था व प्रकाशन द्वारा आयोजित इस समारोह के द्वितीय सत्र में ‘समकालीन साहित्य और आज के सवाल’ विषय पर एक परिचर्चा हुई। जिसमें बाँदा के चर्चित आलोचक उमाशंकर परमार ने कहा कि समकालीनता समयबद्ध अवधारणा नहीं है। धीरे-धीरे होने वाला साहित्य का विकास ही समकालीनता है। वरिष्ठ कवि डा.चन्द्रेश्वर ने विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लेखन के सरोकार को छोड़कर जब हम दूसरे काम से प्रभावित होते हैं तो संकट खड़ा होता है। आरा (बिहार) से आये सिद्धार्थ वल्लभ ने कहा कि प्रगतिशील होना वामपंथी होना नहीं है। साहित्य में पाठकों का संकट भी नहीं है। दिल्ली के अरुण कुमार ने कहा कि प्रकाशकों ने हिन्दी साहित्य को अपने शिकंजे में जकड़ लिया है जो अब घातक हो गया है। सुल्तानपुर के युवा साहित्यकार ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि'ने कहा कि समकालीन साहित्य में समकालीनता कितनी है और साहित्य कितना है इस पर विचार किये बिना कोई बात आगे नहीं बढ़ सकती। पाठक, बाजार और विचारधारा आज के साहित्य को प्रभावित कर रही है। परिचर्चा में डा. अनिल मिश्र, महेन्द्र भीष्म, अजीत प्रियदर्शी, श्याम श्रीवास्तव मधुकर अष्ठाना, गोपाल गोयल, राजीव मित्तल, किरण सिंह, अरुण सिंह, सज्जन धर्मेन्द्र, दिव्या शुक्ला, अनुपम वर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन बृजेश नीरज ने किया। कार्यक्रम के तीसरे सत्र में मधुकर अष्ठाना, श्याम श्रीवास्तव, रामबहादुर मिसिर, राजेन्द्र शुक्ल राज, डॉ. अनिल मिश्र, अविनीश त्रिपाठी, संध्या सिंह, रामशंकर वर्मा, धीरज मिश्र, कृष्ण नन्दन मौर्य, रविशंकर मिश्र, अन्नपूर्णा बाजपेयी, आभा खरे, निशा सिंह आदि ने काव्य पाठ किया। सत्र का संचालन मनोज शुक्ल ‘मनुज ने किया। आगंतुकों का स्वागत सुरुचि सिंह ने तथा आभार ज्ञापन प्रकाशन की निदेशक नीरज सिंह ने किया।

बेगूसराय : आई आई पी के एल में हुए 25 खिलाड़ी चयनित

$
0
0
kabaddi-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  बेगूसराय रमजानपुर स्थित गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में आयोजित इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग के ईस्ट जॉन का दो दिवसीय ट्रायल मैचों का हुआ समापन।इस ट्रायल में कबड्डी खेल में सहभागिता निभानेवालों में बिहार, उड़ीसा, असम, झारखंड, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय एवं पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।  इस तरह का आयोजन जिला का प्रथम आयोजन है,इसकी खासियत यह रही कि सभी ट्रायल मैच मैट पर खेलये गये।ट्रायल मैच में 239 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें अधिकांश खिलाड़ियों को पहली बार मैट पर खेलने का मौका मिला था।इस महा आयोजन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों ने चयन प्रक्रिया में निर्णायक की भूमिका निभाई।जो कि इस खेल में खेल के दौरान मौजूद रहे। 2010 के एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता कबड्डी टीम की सदस्या स्मिता कुमारी, महाराष्ट्र सरकार द्वारा छत्रपति शिवाजी सम्मान से सम्मानित,खिलाड़ी सागर बांद्रेकर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके तारक यशवंत राउत ने चयनकर्ता के रुप में अपना योगदान दिया।चयन में अंतर्राष्ट्रीय नियमावलीयों का पालन किया गया।

आई आई पी के एल (इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया कि इस ट्रायल मैच से 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।इसमें पूरे देश से 120 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।जिन्हें आई आई पी के एल के 12 टीमों के लिये ऑक्शन में शामिल किया जाएगा।इन खिलाड़ियों के बीच बेंगलूर में मैच होना है,जिसकी तारीख अभी घोषित नहीं कि गई है।बेंगलूर में 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा,जो कोयम्बटूर में खेलने जाएगी।उन्होंने कहा कि बिहार के खिलाड़ियों के साथ कई समस्यायें हैं,जिन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ खिलाड़ियों की ही बात नहीं है,बिहार में तो किसी भी प्रकार के आयोजनों में भी परेशानी होती है।यहाँ तो एक मैट दिल्ली से मंगाने में कठिनाई है,दूसरे परान्त में एक फोन कर दो सप्लायर भेज देगा।आगए आपको बताते चलें कि यह कबड्डी का एक राष्ट्रीय लीग टूर्नामेंट है जो न्यू कबड्डी फेडरेशन इण्डिया द्वारा आयोजित की गई है।फेडरेशन द्वारा पूरे देश को 04 जोन में बाँटकर ट्रायल आयोजित कर खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है।ज्ञातव्य हो कि गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में 16 और 17 दिसम्बर को ईस्ट जोन के ट्रायल मैच में हुए चयनित खिलाड़ियों को बेंगलूर में होनेवाले फाइनल सलेक्सन में भेजा जाएगा।फाइनल ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को मलेशिया में होने वाले वर्ल्ड कबड्डी लीग में खेलने का मौका मिलेगा।वे सभी चयनित खिलाड़ी इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग में शामिल हो सकेंगे।

मोबाइल एप पर लाइसेंस मान्य

$
0
0
license-on-mobile-app-valid
नयी दिल्ली, 18 दिसम्बर,वाहन मालिकों को अब जेब में लाइसेंस लेकर चलना जरूरी नहीं होगा और मोबाइल एप एम-परिवहन पर अपलोड किये गये ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन से जुड़े अन्य दस्तावेज भी मान्य होंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि इस संबंध में मानक अनुपालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गयी है जिससे वाहन मालिकों को पंजीकरण प्रमाण-पत्र, बीमा, फिटनेस एवं परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण-पत्र और अन्‍य संबंधित दस्‍तावेजों को इलेक्‍ट्रॉनिक रूप में मोबाइल पर प्रस्‍तुत करने की अनुमति होगी।

बिहार : नीतीश ने हरित क्रांति योजना के कार्यान्वयन की मंजूरी दी

$
0
0
nitish-approve-green-revolution-scheme
पटना 18 दिसंबर, बिहार में कृषि क्षेत्र के व्यापक विकास के लिए हरित क्रांति योजना के कार्यान्वयन की सरकार ने आज मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की उप योजना हरित क्रांति के कार्यान्वयन तथा इसके लिए वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 73 करोड़ 77 लाख 20 हजार रुपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई है। श्री पांडेय ने बताया कि हरित क्रांति योजना के लिए स्वीकृत राशि में केंद्र की हिस्सेदारी 43 करोड़ 72 लाख 20 हजार रुपये जबकि राज्यांश 29 करोड़ 14 लाख 80 हजार रुपये है। साथ इसमें राज्य योजना से 90 लाख 20 हजार रुपये खर्च की जाएगी।

बिहार : आर. ब्लॉक से दीघा तक होगा छह लेन सड़क का निर्माण

$
0
0
r-block-to-digha-six-lane-road-will-be-built
पटना 18 दिसंबर, बिहार सरकार ने राजधानी पटना के लोगों को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से आज आर-ब्लॉक से दीघा तक छह लेन सड़क निर्माण एवं अन्य कार्यों के लिए 379.57 करोड़ रुपये व्यय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को सवीकृति प्रदान की गई है। श्री पांडेय ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के तहत आर. ब्लाॅक से दीघा तक कुल 6.30 किलोमीटर की लंबाई में छह लेन सड़क (सर्विस लेन सहित), फ्लाई ओवर, ड्रेन, फुटपाथ निर्माण एवं मेडियन कार्य के लिए कुल 379 करोड़ 57 लाख रुपये व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) पद्धति के आधार पर कराया जाएगा।

केदारनाथ ने 50 करोड़ की कमाई की

$
0
0
kedarnath-earns-50-crores
मुंबई 18 दिसंबर,बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की जोड़ी वाली फिल्म केदारनाथ ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की कमाई कर ली है। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म केदारनाथ 07 दिसंबर को प्रदर्शित हुयी है। फिल्म में सुशांत सिह राजपूत और सारा अली खान ने मुख्य भूमिका निभायी है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री सारा अली खान ने केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 42 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म अबतक 54 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। केदारनाथ एक अमीर हिंदू लड़की की कहानी बताती है जो उत्तराखंड के पहाड़ों के ऐतिहासिक केदारनाथ मंदिर की तीर्थ यात्रा करती है, जहां वह एक मुस्लिम लड़के के साथ उसकीी मुलाकात होती है। इस जोड़ी को पारिवारिक अस्वीकृति और विपरीत पृष्ठभूमि सहित कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में उत्तराखंड़ में 2013 में आई भीषण बाढ़ को भी दर्शाया गया है। केदारनाथ से पूर्व इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में पद्मावत,पैडमैन,सोनू के टीटू की स्वीटी,रेड ,बागी 2, 102 नॉट आउट ,राजी, परमाणु, वीरे दी वेडिंग, रेस 3, संजू ,धड़क, सत्यमेव जयते ,गोल्ड, स्त्री ,सुई धागा, अंधाधुन ,बधाई हो, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान , 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

बागी 3 में काम करेंगी सारा अली खान

$
0
0
sara-khan-will-work-in-baghi-3
नयी दिल्ली 18 दिसंबर, बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान आने वाली फिल्म बागी 3 में काम करती नजर आ सकती हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री सारा अली खान ने हाल ही में प्रदर्शित फिल्म केदारनाथ में काम किया है। फिल्म हिट साबित हुयी है। सारा की दूसरी फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। वर्ष 2018 सारा अली खान के लिए बेहद खास साबित हो रहा है। सारा की तीसरी फिल्म को लेकर भी चर्चाएं सामने आ रही हैं। चर्चा है कि सारा बागी-3 में नजर आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि सारा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला ने उन्हें बागी-3 के लिए अप्रोच किया है। इस फिल्म में सारा, टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आ सकती हैं। बागी-3 के लिए सारा मेकर्स की पहली पसंद हैं।बागी फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।पहले पार्ट में श्रद्धा कपूर और दूसरे में दिशा पाटनी, लीड एक्ट्रेस थीं।

बिहार : ट्रेलर और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत

$
0
0
4-people-killed-in-bihar-trailer-and-auto-collision
गया, 18 दिसम्बर,  बिहार में गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में आज रात ट्रक-ट्रेलर और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी।  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गया-चतरा मुख्य मार्ग पर मटन मोड़ गांव के निकट एक अनियंत्रत ट्रक-ट्रेलर और ऑटो रिक्शा के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर में आग लगा दी है। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने की कार्रवाई कर रही है। ऑटो पर सवार मरने वाले चारो लोग जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के धमनी गांव के रहने वाले थे जिनके नामों का तत्काल पता नहीं चल सका है। दुर्घटना के बाद इस मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और उग्र लोगों ने गया-चतरा मार्ग जाम कर रखा है। 

राफेल पर नोंकझोंक के कारण नहीं चली संसद

$
0
0
parliament-did-not-run-rafale-issue
नयी दिल्ली 18 दिसंबर, राफेल मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के माफी माँगने की माँग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्ष के बीच नोंक-झोंक के बाद जबरदस्त हँगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी।  मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में आज लगातार पाँचवें दिन कोई कामकाज नहीं हो सका। वहीं, लोकसभा में अब तक केवल एक ही दिन कामकाज हुआ है। निचले सदन में सोमवार को हँगामे के बीच ही उभयलिंगियों के अधिकार से संबंधित कानून पारित हुआ और तीन तलाक संबंधी महत्वपूर्ण विधेयक पेश किया गया।  लोकसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान भाजपा के सदस्य राफेल मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को देखते हुये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के माफी माँगने की माँग करते रहे और उन्होंने अपनी सीटों से बाहर निकलकर हाथों में इस आशय की तख्तियाँ लेकर हवा में लहराईं। उन्होंने श्री गाँधी और गाँधी परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी शुरू कर दी। इसके जवाब में विपक्षी सदस्यों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की और वे अध्यक्ष के आसान के पास आ गये। इस बीच सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति से जाँच कराने की माँग करते रहे। 

हँगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के 12 मिनट बाद ही पहली बार दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष की नोंक-झोंक जारी रही और दोपहर बाद 12.20 बजे कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।  राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान रोज की तरह अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने कावेरी डेल्टा के किसानों के लिए मुआवजे की माँग को लेकर हँगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। भोजनावकाश के बाद जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो सत्ता पक्ष के सदस्य हाथों में तख्तियाँ लिये राफेल मुद्दे पर श्री गाँधी की माफी की माँग करने लगे। सदन में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुये कहा कि श्री गाँधी इस सदन के नहीं, लोकसभा के सदस्य हैं, इसलिए इस तरह की माँग सदन में नहीं की जा सकती। लेकिन सत्ता पक्ष के सदस्य नहीं माने और अपनी सीटों से उठकर शोर मचाने लगे। वे हाथों में तख्तियाँ भी लहराने लगे। इस पर विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी अपनी सीट से उठकर खड़े हो गये और कुछ कहने लगे, लेकिन शोर-शराबे में उनकी बात सुनाई नहीं पड़ी। इस बीच विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच तेज नोंक-झोंक होने लगी। इसी दौरान अन्नाद्रमुक के सदस्य भी सभापति के आसन के समक्ष आ गये और अपनी माँगों लिखी तख्तियाँ लेकर नारेबाजी करने लगे। सदन में अराजक स्थिति को देखते हुये सभापति वेंकैया नायडू ने कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। 

विकास के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे की जरूरत है : मोदी

$
0
0
need-better-infrastructure-for-development-modi
पुणे, 18 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास के लिए देश में बेहतर बुनियादी ढांचे की जरूरत बताते हुए मंगलवार को यहां कहा कि ‘चौथी औद्योगिक क्रांति’ के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे और सेना में युवा अभिनव दिमाग जरूरत है। श्री मोदी ने हिंजेवाडी-शिवाजीनगर के लिए तीसरी मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करने के बाद कहा कि पुणे में वर्ष 2019 तक 12 किलोमीटर से अधिक लंबी मेट्रो रेल लाइन पर मेट्रो ट्रेन चलेगी, जिससे लाखो लोगों को पिंपरी-चिंचवड और हिंजेवाडी की यात्रा के लिए लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के अधिकतर शहरों में मेट्रो रेल सेवा शुरू की जायेगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के बाद श्री मोदी का महाराष्ट्र का यह पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा को पूरा कर हम ‘नया भारत’ बनायेंगे। उन्होंने आईटी क्षेत्र में काम करने वाले युवकों से कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से बनायी जाने वाली मेट्रो रेल जब चलेगी तब आईटी क्षेत्र के लोगाें को यातायात के लिए काफी राहत मिलेगी।

पाकिस्तान की जेल से रिहा हामिद भारत पहुंचा

$
0
0
hamid-ansari-enters-india-via-wagah-attari-border
अमृतसर, 18 दिसम्बर,पाकिस्तान में कथित जासूसी के मामले में जेल में बंद भारतीय साफ्टवेयर इंजीनियर हामिद नाहल अंसारी मंगलवार को रिहा होने के बाद वाघा-अटारी सीमा से स्वदेश पहुंचा। पाकिस्तान की हाईकोर्ट ने संघीय सरकार को हामिद की सजा पूरी होने पर स्वदेश वापस भेजने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए एक महीने का समय दिया था। हामिद की सजा 15 दिसंबर को पूरी हुई है। तैंतीस वर्षीय हामिद छह साल बाद अपने देश लौटा है। उसने वर्ष 2012 में अपनी ऑनलाइन महिला मित्र से मिलने गैरकानूनी रूप से पाकिस्तान में प्रवेश किया था और इसी दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने उसे खैबर-पख्तुनख्वा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। 
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images