Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

वरुण और उनादकट पर बरसी दौलत, मिले 8.4 करोड़

$
0
0
varun-and-unadkat-got-8-4-crore
जयपुर, 18 दिसंबर, इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 12 की नीलामी शुरू होने से पहले तक एक अनजान स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को कोई जानता भी नहीं था लेकिन नीलामी के बाद हर किसी की जुबान पर इस खिलाड़ी का नाम है। इसकी वजह है उन्हें नीलामी में मिली 8.4 करोड़ रुपये की अविश्वसनीय कीमत। किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रूपये की भारी कीमत में वरुण को खरीद लिया। वरूण के लिये टीमों ने जमकर बोली लगायी और किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें खरीद लिया। वह नीलामी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 8.4 करोड़ रूपये की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया। उनादकट को पिछली नीलामी में साढ़े 11 करोड़ रुपये मिले थे। तमिलनाडु के 27 वर्षीय लेग स्पिनर वरुण ने अब तक प्रथम श्रेणी में एक और लिस्ट ए में मात्र नौ मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने घरेलू स्तर पर कोई ट्वंटी-20 मैच नहीं खेला है। वह तमिलनाडु में क्लब स्तर तक ट्वंटी-20 मुकाबलों में खेले हैं। उनके खाते में प्रथम श्रेणी में एक और लिस्ट ए में 22 विकेट दर्ज हैं। वरुण का बेस प्राइज मात्र 20 लाख रुपये था। उनादकट पर राजस्थान तथा दिल्ली ने उनपर जमकर बोली लगाई। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ को अंतत: राजस्थान ने उनके आधार मूल्य 1.5 करोड़ से कहीं अधिक 8.4 करोड़ रूपये खर्च कर खरीदा। विदेशी खिलाडियों में सबसे महंगे रहे इंग्लैंड के आलराउंडर सैम करेन, जिन्हे पंजाब टीम ने 7.2 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा है जबकि उनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये था। दक्षिण अफ्रीका के कोलिन इंग्राम को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा।  20 लाख का बेस प्राइज रखने वाले बल्लेबाज शिवम दुबे को भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पांच करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीद लिया। मुंबई के शिवम ने एक ओवर में दो बार पांच-पांच छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम रखा है। 17 साल के प्रभसिमरन सिंह को पंजाब टीम ने 4.8 करोड़ में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। दिल्ली के प्रतिभाशाली बल्लेबाज और भारत अंडर-23 टीम के सदस्य हिम्मत सिंह को विराट की बेंगलुरु टीम ने 65 लाख रुपये में खरीदा। हिम्मत का आधार मूल्य 20 लाख रुपये था।

केरल : हादिया के पिता भाजपा में शामिल

$
0
0
hadiya-father-join-bjp
कोट्टायम, 18 दिसंबर,केरल में अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध जाकर एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करके इस्लाम स्वीकारने वाली हादिया के पिता के एम अशोकन ने वामपंथी पार्टी से अपना रिश्ता खत्म करते हुए भाजपा की सदस्यता ले ली।  स्थानीय भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी द्वारा रविवार को वाइकोम में आयोजित ‘सबरीमला रक्षा सम्मेलन’ में अशोकन आधिकारिक तौर पर भाजपा के सदस्य हो गए। उन्होंने बताया कि टीवी पुरम गांव में आयोजित कार्यक्रम में अशोकन और 50 अन्य ने पार्टी महासचिव बी गोपालकृष्णन से सदस्यता ग्रहण की।  अशोकन ने कहा कि वह और उनके परिवार के सदस्य भाकपा और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट का समर्थन कई दशकों से करते आए लेकिन उन्होंने पार्टी से अपना नाता तोड़ने का निर्णय लिया क्योंकि हादिया मामले में कानूनी लड़ाई के दौरान उनका पार्टी के साथ ‘खराब अनुभव’ रहा।  पूर्व कर्मी अशोकन ने फोन पर टी वी पुरम से बताया, ‘‘ एलडीएफ ने हमारे लिए (इस मामले में) कुछ नहीं किया। और हमारे खिलाफ ही काम किया। कम से कम पार्टी ऐसा करने से बच सकती थी।'  उन्होंने कहा कि उनके परिवार के ज्यादातर सदस्यों ने भाजपा में शामिल होने के उनके फैसले का समर्थन किया।  अशोकन ने बताया कि उनकी बेटी प्राय: उन्हें फोन करती है।  उच्चतम न्यायालय ने मार्च में केरल उच्च न्यायालय के नौ महीने पुराने आदेश को रद्द करते हुए हादिया की मुस्लिम व्यक्ति से शादी बहाल कर दी थी। अपनी शिकायत में अशोकन ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी ‘लव जिहाद’ का शिकार हुई है। 

आपसी सहमति से होना चाहिए राम मंदिर का निर्माण : गडकरी

$
0
0
ram-mandir-with-common-consess-gadkari
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण आपसी सहमति से होना चाहिए और यह कोई सांप्रदायिक या धार्मिक मुद्दा नहीं है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि यह विषय भारत की समृद्ध संस्कृति, धरोहर और इतिहास से जुड़ा है। गडकरी ने ‘आज तक’ चैनल के एक कान्क्लेव में कहा, ‘‘अयोध्या का मुद्दा सांप्रदायिक नहीं है और धार्मिक भी नहीं है। भगवान राम हमारे इतिहास, संस्कृति और धरोहर के प्रतीक हैं। यह साबित हो गया है कि वहां मंदिर था। अगर हिंदुस्तान में जन्म भूमि पर राम मंदिर नहीं बनाया जा सकता तो कहां बनेगा? करोड़ों लोगों की भावनाएं और कामना है कि वहां राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए।’’  उन्होंने कहा कि भाजपा के एजेंडे में भी यह भावना थी और आगे भी रहेगी। गडकरी ने कहा, ‘‘इसके तीन रास्ते हैं। मामला अदालत में है। आपसी सहमति से यह हो सकता है या संसद में दो तिहाई बहुमत के माध्यम से किसी फैसले से हो सकता है। लेकिन मेरा मानना है कि यह आपसी सहमति से होना चाहिए। हमारी भावना ‘सर्वधर्म समभाव’ की है।’’  उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इस मुद्दे के समाधान के पक्ष में हैं।

नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार

$
0
0
minor-gang-rape
पलवल , 18 दिसंबर, हरियाणा के पलवल के हसनपुर थाना क्षेत्र में रात के समय शौच के लिए घर से बाहर निकली १४ वर्षीय नाबालिग लडक़ी का दो युवकों ने अपहरण कर लिया और उसके साथ बलात्कार किया । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि सुबह होने पर युवकों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सुबह घर पहुंची पीड़िता ने आपबीती परिजनों को बताई और इस संबंध में महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी । पुलिस ने बताया कि लड़की की जांच करायी गयी है जिसमें उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है । पुलिस ने सफील और मुफीद नामक युवकों को इस मामले में नामजद किया है । हालांकि, दोनों अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं ।

किसानों का 8 और 9 जनवरी को हड़ताल का ऐलान

$
0
0
farmer-strike-on-8-9-january-annonce
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर,अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) ने मंगलवार को कृषि कर्ज की माफी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "टालमटोल"के विरोध में 8 और 9 जनवरी को "ग्रामीण भारत बंद"का ऐलान किया है।  एआईकेएस के अध्यक्ष अशोक धावले ने बताया कि केंद्रीय किसान परिषद की दो दिवसीय बैठक में 8 और 9 जनवरी को ग्रामीण भारत बंद का प्रस्ताव पारित किया गया।  एआईकेएस माकपा से संबद्ध किसान संगठन है।  उन्होंने कहा, "यह बंद कृषि कर्ज माफी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टालमटोल वाले रवैये के विरोध में आयोजित किया जा रहा है।"  एआईकेएस के ग्रामीण भारत बंद का भूमि अधिकार सभा (बीएएस) ने समर्थन किया है। यह संगठन गरीब किसानों को खेती के लिए जमीन मुहैया कराने की मांग कर रहा है। एआईकेएस के महासचिव हन्नान मोल्ला ने कहा कि "सरकार को न केवल किसानों की कृषि कर्ज माफी बल्कि गरीब किसानों के भूमिहीन होने के मुद्दे को भी हल करना चाहिए। बीएएस ने हमारे बंद का समर्थन किया है। "  उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कथित कारपोरेट समर्थित नीतियों के विरोध में अगले साल 8 और 9 जनवरी को कई श्रमिक संगठनों ने "हड़ताल"का ऐलान कर रखा है। 

मोदी ने जीएसटी में रियायत का दिया संकेत

$
0
0
modi-sign-gst-relaxation
मुंबई, 18 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य 99 फीसदी सामानों को 18 फीसदी से कम के जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) स्लैब में लाना है।  उन्होंने बैंक का कर्ज नहीं चुकाने वालों और भगोड़ों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। मोदी ने कहा, "जीएसटी से पहले पंजीकृत उद्योगों की संख्या 65 लाख थी, जिसमें अब 55 लाख की बढ़ोतरी हुई है। आज जीएसटी प्रणाली काफी हद तक स्थापित हो चुकी है और हम एक ऐसी प्रणाली की दिशा में काम कर रहे हैं, जहां 99 फीसदी वस्तुओं को 18 फीसदी के कम के स्लैब में लाया जा सकता है।"एक कठोर चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक भगोड़ों और बैंकों के डिफाल्टर्स को बख्शा नहीं जाएगा, और उन पर दिवाला एवं दिवालियापन संहिता 2016 (आईबीसी), भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 और अन्य के तहत कार्रवाई की जाएगी, जो पहले कानून से बचकर निकल जाते थे।

उन्होंने कहा, "चार साल पहले किसने सोचा था कि (अगस्तवेस्टलैंड) हेलीकॉप्टर घोटाले के मुख्य संदिग्ध क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया जाएगा?"मोदी ने यहां 'रिपब्लिक टीवी'के सर्जिग इंडिया इकॉनॉमिक समिट में कहा, "पहले, जब कंपनियां कर्ज नहीं चुका पाती थीं, तो कुछ नहीं होता था..उनके पास 'खास परिवार'का 'सुरक्षा चक्र'था..आईबीसी के साथ यह खत्म हो गया है।"मोदी ने पिछले पांच सालों की देश की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि देश 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की तरफ पहला कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा, "सर्जिग इंडिया, ये दो शब्द 130 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का प्रकटीकरण हैं। ये वो अहसास हैं, वो वाइब्रेशंस हैं, जो आज पूरी दुनिया अनुभव कर रही है। भारत की अर्थव्यवस्था हो, भारत की प्रतिभा हो, भारत की सामाजिक व्यवस्था हो, भारत के सांस्कृतिक मूल्य हों या फिर भारत की सामरिक ताकत, हर स्तर पर भारत की पहचान और मजबूत हो रही है।"

मोदी ने कहा, "क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था कि देश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 142 से 77 पर आ जाएगा, भारत टॉप 50 में आने की ओर तेज गति से कदम रख रहा है । क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था कि भारत में एसी ट्रेन में चलने वाले लोगों से ज्यादा लोग हवाई सफर करने लगेंगे? हवाई जहाज में बैठे होंगे? क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था कि रिक्शा चलाने वाला भी, सब्जी वाला भी और चायवाला भी भीम एप का इस्तेमाल करने लगेगा, अपनी जेब में रूपे डेबिट कार्ड रखकर अपना आत्मविश्वास बढ़ाएगा?"उन्होंने कहा, "क्या चार पहले किसी ने सोचा था कि भारत का एविएशन सेक्टर इतना तेज आगे बढ़ेगा कि कंपनियों को एक हजार नए हवाई जहाज का ऑर्डर देना पड़ेगा? और आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश में आजादी से अबतक कुल 450 हेलीकॉप्टर हैं, प्राइवेट हों, पब्लिक हों, सरकारी हों, कुछ भी हो। क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था कि भारत में नेशनल वॉटरवेज एक सच्चाई बन जाएंगे, कोलकाता से एक जहाज गंगा नदी पर चलेगा और बनारस तक सामान लेकर आएगा? क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था कि हम भारत में ही बनी, बिना इंजन वाली एसी ट्रेन का परीक्षण कर रहे होंगे, जो 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर दौड़ेगी?"मोदी ने कहा, "क्या किसी ने सोचा था कि भारत एक बार 100 उपग्रहों का प्रशेक्षण करेगा, और गगनयान मिशन की तरफ बढ़ेगा?"भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के गगनयान मिशन का लक्ष्य 2022 तक अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाना है। इस सम्मेलन में शीर्ष राजनीतिक हस्तियों के बीच बहस भी हुई।

सरकार राफेल सौदे पर बहस से भाग रही, नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला : राहुल गाँधी

$
0
0
rahul-attempt-government-on-rafael-demonetization
नई दिल्ली, 18 दिसम्बर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को सरकार पर राफेल सौदे पर बहस से भागने का आरोप लगाया और नोटबंदी को 'विश्व का सबसे बड़ा घोटाला'करार दिया। संसद भवन परिसर में यहां पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने राफेल सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और कहा कि इस सौदे की एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "आप कहते हैं कि आप चर्चा चाहते हैं.. तो फिर आप क्यों भाग रहे हैं। सामने आइए और हमें राफेल सौदे के बारे में बताइए..और देश को बताइए कि आपने किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया..और यह भी कि आप ऐसा कब करने जा रहे हैं।"राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी गरीबों से पैसे लेकर मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दोस्तों में बांटने के लिए की गई थी। उन्होंने कहा, "नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला था।"राहुल ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले सज्जन कुमार को 1984 सिख विरोधी दंगों में सजा सुनाए जाने के मामले में भाजपा की तरफ से उनसे माफी की मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और कहा, "मैंने दंगों पर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है। प्रेस वार्ता किसानों के बारे में है और इस तथ्य पर है कि नरेंद्र मोदी किसानों का एक रुपया भी माफ करने के पक्ष में नहीं है।"कैग रिपोर्ट और लोक लेखा समिति के संदर्भ में एक पैरा को सही करने सर्वोच्च न्यायालय पहुंची सरकार के कदम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "अब बहुत सारी टाइपिंग गलतियां सामने आएंगी।"उन्होंने कहा, "यह टाइपिंग की गलतियों की शुरुआत है। अभी जेपीसी, राफेल, किसान ऋण माफी और नोटबंदी पर बहुत कुछ सामने आएगा। लोगों के पैसे को चुराया गया है।"सर्वोच्च न्यायालय ने फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदे जाने की अदालत की निगरानी वाली जांच समिति से जांच कराने की मांग वाली याचिकाओं को शुक्रवार को ठुकरा दिया था।

मैं प्रेस से बात करने में डरने वाला प्रधानमंत्री नहीं था : मनमोहन

$
0
0
i-always-face-media-manmohan-singh
नई दिल्ली, 18 दिसंबर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खिल्ली उड़ाते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें प्रेस से बात करने में कभी डर नहीं लगा। उन्होंने यह बात इसलिए कही कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अबतक के कार्यकाल में कभी संवाददाता सम्मेलन आयोजित नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि मनमोहन सिंह विदेश भी जाते थे तो विमान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जाते और आते थे। अखबारों में खबर के साथ छपता था--'प्रधानमंत्री के विशेष विमान से'। मई, 2014 के बाद से यह परंपरा बिल्कुल बंद है। मनमोहन ने अपनी किताब 'चेंजिंग इंडिया'के विमोचन के मौके पर यह भी कहा कि भारत एक प्रमुख आर्थिक वैश्विक शक्ति बनने वाला है। पांच खंडों में प्रकाशित इस पुस्तक, चेंजिंग इंडिया, में कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में उनके 10 वर्षो के कार्यकाल, तथा एक अर्थशास्त्री के रूप में उनके जीवन के विवरण शामिल हैं।

मनमोहन ने कहा, "मैं कोई ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था, जिसे प्रेस से बात करने में डर लगता हो। मैं नियमित तौर पर प्रेस से मिलता था, और जब भी मैं विदेश दौरे पर जाता था, लौटने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन जरूरी बुलाता था।"उन्होंने कहा, "उन तमाम संवाददाता सम्मेलनों को इस पुस्तक में वर्णित किया गया है।"वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा, "लोग कहते हैं कि मैं एक मौन प्रधानमंत्री था, लेकिन यह किताब उन्हें इसका जवाब देगी। मैं प्रधानमंत्री के रूप में अपनी उपलब्धियों का बखान नहीं करना चाहता, लेकिन जो चीजें हुई हैं, वे पांच खंडों की इस पुस्तक में मौजूद हैं।"मनमोहन का बयान ऐसे समय में आया है, जब इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री के अबतक के कार्यकाल के दौरान एक भी संवाददाता सम्मेलन आयोजित न करने के लिए मोदी का मजाक उड़ाया है। मनमोहन ने देश के भविष्य के बारे में कहा कि तमाम गड़बड़ियों के बावजूद भारत एक प्रमुख वैश्विक ताकत बनने वाला है। सिंह ने विक्टर ह्यूगो का उद्धरण देते हुए कहा, "एक प्रमुख वैश्विक शक्ति के रूप में भारत के उदय एक ऐसा विचार है, जिसका समय आ गया है और धरती पर कोई भी ताकत इस विचार को रोक नहीं सकती।"मनमोहन ने 1991 में तत्कालीन वित्तमंत्री के रूप में अपने बजट भाषण के दौरान भी विक्टर ह्यूगो का उद्धरण पेश किया था।

भिखारी ठाकुर पर कल्पना का अल्बम 24 दिसंबर को रिलीज होगा

$
0
0
kalpana-album-on-bhikhari-thakur
पटना, 18 दिसंबर, भोजपुरी के 'शेक्सपियर'कहे जाने वाले लोक कलाकार भिखारी ठाकुर के जीवन को जीवंत करने के प्रयास में लगीं प्रसिद्ध गायिका कल्पना 24 दिसंबर को पटना में अल्बम 'द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर वॉल्यूम-2'को रिलीज करेंगी। बिहार भाजपा के कला-संस्कृत प्रकोष्ठ द्वारा भिखारी ठाकुर जयंती सप्ताह के दौरान होने वाले समारोह में बिहार सरकार के कई मंत्री व नेता मौजूद रहेंगे। गायिका कल्पना ने मंगलवार को बताया कि 18 दिसंबर को भिखारी ठाकुर की 131 वीं जयंती के अवसर पर 'द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर वॉल्यूम-2'को मुंबई में रिलीज किया गया है। मुंबई के म्यूजिक बॉक्स स्टूडियो में आयोजित एक कार्यक्रम में इस अल्बम को लांच किया। इस अवसर पर भिखारी ठाकुर को मिले मेडल, उनकी लाठी, लोटा सहित उनके द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले समानों पर बनाए गए वृत्तचित्र का भी प्रदर्शन किया। कल्पना ने  बताया, "द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर 2'अल्बम की खासियत यह है कि इसमें 105 वर्षीय रामाज्ञा राम ने भी आवाज दी है, जो भिखारी ठाकुर के सहयोगी रह चुके हैं।"उन्होंने बताया कि गायकी के इतिहास में संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी 105 वर्षीय गायक ने किसी अल्बम के लिए अपनी आवाज दी है। कल्पना ने बताया कि इस अल्बम को देश-विदेश के 700 डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोजपुरी के इस महान लोक कलाकार की कला से संपूर्ण भोजपुरिया समाज अवगत है, लेकिन उनकी सांस्कृतिक धरोहर आज दम तोड़ रही है। उन्होंने 10 साल पहले 'द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर'लांच किया था और अब इसका दूसरा वॉल्यूम भी रिलीज कर दिया गया है।

बिहार : आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा

$
0
0
anganwadi-pay-hike-bihar
पटना, 18 दिसंबर, बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा सात अन्य प्रस्तावों को भी इस बैठक में मंजूरी दी गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि बैठक में बिहार सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मानदेय में बढ़ाने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि सामान्य आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 3,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है, जबकि मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं का मानदेय 2,250 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 3,500 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह सहायिकाओं का मानदेय 1,500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2,250 रुपये किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में पथ निर्माण विभाग के तहत आर ब्लॉक से दीघा पथ पर विभिन्न कार्यो के लिए 379़ 57 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। पांडेय ने बताया कि सब मिशन अनएग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में किसान कल्याण अभियान के तहत बिहार में चयनित 13 जिलों में किसानों को अनुदानित दर पर कृषियंत्र उपलब्ध कराने के लिए 32़ 50 करोड़ रुपये के खर्च की भी बैठक में स्वीकृति दी गई।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 दिसंबर

$
0
0
राफेल मामले में झुठी बयानबाजी को लेकर भाजपा का आज होगा धरना प्रदर्षन
  • महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौपेंगें ज्ञापन

झाबुआ । भारतीय जनता  पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा  ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 19 दिसम्बर बुधवार को दोपहर 12-30 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला भाजपा द्वारा स्थानीय कलेक्टर कार्यालय परिसर झाबुआ में धरना प्रदर्शन किया जावेगा तथा महामहिम राष्ट्रपति के  नाम एक ज्ञापन सौपा जावेगा । केन्द्र सरकार द्वारा देश की सुरक्षा के हित मे राफेल विमान की खरीदी की जारही थी इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी द्वारा लगातार झुठी बयानबाजी की जारही है जिसको माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 14 दिसम्बर को खरीज कर दिया गया है । कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को देष के सामने माफी मांगना चाहिये । उक्त जानकारी देते हुए भाजपा के जिला कार्यालय प्रभारी ओपी राय एवं कार्यालय मंत्री पण्डित महेन्द्र तिवारी ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन  कार्यक्रम में भाजपा के समस्त पदाधिकारीगण, पार्टी के पूर्व एवं वर्तमान विधायक जिला पंचायत एवं जनपद के सदस्यगण, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, संचालकगण, जिला सहकारी केन्द्रीय बेंक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पाषर््ाद गण, नगरपरिषद अध्यक्षगण,समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदाधिकारीगण, जिला संयोजक सहित सभी कार्यको धरना प्रदर्शन में शामील होने का अनुरोध किया गया है  ।

मतदान केंद्रो के युक्तियुक्तकरण के संबंध मे मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न
        
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने मीडिया प्रतिनिधियो को फोटो निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2019 अर्हतातिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 26 दिसम्बर 2018 फोटो मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन की तिथि रहेगी। 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी। 11 फरवरी को प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 18 फरवरी 2019 से डाटावेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण किया जाएगा। 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाषन की तिथि 26 दिंसबर 2018 से पूर्व प्रदेष के मतदान केंद्रो के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही पूर्ण कर आयोग का अनुमोदन प्राप्त किया जाना है। जिले की विधानसभाओ के मतदान केंद्रो के युक्तियुक्तकरण के संबंध मे भी मीडिया प्रतिनिधियो को जानकारी दी गई। बैठक मे मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नवीनीकरण के लिए पोर्टल चालू

झाबुआ । माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता एवं नवीनीकरण के लिए 12 दिसम्बर 2018 से पोर्टल खोला गया है और इस प्रक्रिया के लिए तिथियॉं निर्धारित की गई है। मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 के लिए शालाओं की मान्यता प्राप्त करने और मान्यता नवीनीकरण किया जा रहा है। आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा जारी आदेश के अनुसार एमपी ऑनलाइन पर आवेदन पत्र अपलोड करने की तिथि 5 जनवरी 2019 तक है। इसके बाद विलम्व शुल्क 20 हजार रूपये के साथ 8 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते है।

मिजल्स रूबेला अभियान कोर कमेटी गठित
        
झाबुआ । मिजल्स-रूबेला अभियान अंतर्गत माह जनवरी 2019 से 9 माह से 15 वर्ष के सभी बच्चों को टीका लगाया जाना है। इस हेतु मिजल्स रूबेला अभियान कोर कमेटी गठित की गई है। समिति मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ को अध्यक्ष, जिला टीकाकरण अधिकारी जिला झाबुआ को सचिव, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय झाबुआ, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग जिला झाबुआ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला झाबुआ, सहायक संचालक जनसंपर्क अधिकारी जिला झाबुआ, जिला षिक्षा अधिकारी जिला झाबुआ, षहरी अर्बन नोडल अधिकारी जिला झाबुआ, जिला स्वास्थ्य अधिकारी क्रमांक 1/2, जिला मलेरिया अधिकारी जिला झाबुआ, जिला क्षय अधिकारी जिला झाबुआ, एस.एम.ओ. एनपीएसपी यूनिट जिला धार, जिला वैक्सीन कोल्ड चैन प्रबंधक, यूएनडीपी जिला झाबुआ, जिला वैक्सीन स्टोर कीपर, अध्यक्ष, रोटरी/युवा/लायन्स/आईएमए जिला झाबुआ को सदस्य नियुक्त किया गया है।

किसान षीतकालीन सब्जियो की समय पर तुडाई कर ग्रेडिंग कर बाजार मे बेचे

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से मध्यम बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान सिंचित गेहूं की बुआई खेत तैयार कर षीघ्रता से पूर्ण करे। बीज व उर्वरक को मिश्रित कर कभी बुआई न करे। डेण्डू खिलने की अवस्था को देखते हुए खेत की सफाई करे तथा कपास की चुनाई सफाई के साथ करे जिससे बाजार भाव अच्छा मिले। षीतकालीन सब्जियो भिण्डी, बैगन, टमाटर, मैथी, पालक, मूली, गाजर, हरी प्याज एवं हरी मिर्च की समय पर तुडाई कर ग्रेडिंग कर बाजार मे बेचे। षीतकालीन सब्जियो मेथी, पालक, भिंडी, बैंगन, टमाटर, मूली, सेम, गाजर, प्याज, गोभी आदि की समय पर सिंचाई कर अनुषंसित उर्वरक की मात्रा दे। लहसुन की समय पर सिंचाई करे व अनुषंसित उर्वरक दे। बरसीन की समय पर कटाई करे व अनुषंसित उर्वरक की मात्रा दे।

अत्यधिक ठंड होने से स्कूलो का समय परिवर्तित
        
झाबुआ । झाबुआ जिले मे पड रही अत्यधिक ठंड के कारण कलेक्टर झाबुआ द्वारा षैक्षणिक संस्थाओ मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओ के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडने की आषंका को दृष्टिगत रखते हुए जिले मे संचालित समस्त षासकीय/अषासकीय/केंद्रीय विद्यालय/जवाहर नवोदय विद्यालय/सीबीएसई/अन्य मान्यता प्राप्त समस्त षालाओ का समय दिनांक 19 दिसंबर 2018 से अग्रिम आदेष तक जिनका समय प्रातः 07 बजे से है, उसे परिवर्तित कर प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली का समय दोपहर 12.30 से 04.30 बजे तक निर्धारित किया गया है, एक पाली मे संचालित विद्यालयो का समय 10.30 बजे से 4.30 बजे तक यथावत रहेगा।

झाबुआ जिले के ग्रामो के लिये पर्यावरणीय लोक सुनवाई 19 दिसंबर को
       
झाबुआ । नर्मदा-पेटलावद-थांदला--झाबुआ-सरदारपुर उद्वहन सिंचाई योजना पर भारत सरकार की पर्यावरण अधिसूचना के अनुसार जिले मे पर्यावरणीय लोक सुनवाई आयोजित किया जाना है। प्रस्तावित परियोजना की जानकारी संबंधित अ.वि.अधि./तहसील/जनपद कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्षित होकर अवलोकन की जा सकेगी। इस संबंध मे कलेक्टर द्वारा अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान को इस सुनवाई हेतु अधिकृत किया गया है। उक्त प्रकरण मे झाबुआ जिले के ग्रामो के लिये पर्यावरणीय लोक सुनवाई दिनांक 19 दिसंबर को प्रातः 11 बजे ग्राम/कस्बा कालीदेवी तहसील रामा जिला झाबुआ मे संपन्न की जावेगी।

मतदान प्रतिषत बढाने वाले बूथलेवल अवेयरनेस ग्रुप का पुरस्कार कार्यक्रम 20 दिसंबर को
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत विधानसभा के 10 उच्चतम मतदान प्रतिषत बढाने वाले बूथलेवल अवेयरनेस ग्रुप का पुरस्कार कार्यक्रम दिनांक 20 दिसंबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे से पुलिस लाईन झाबुआ के सामुदायिक भवन मे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम मे बीएलओ की अध्यक्षता मे गठित बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्य जिनके प्रयासो से मतदान प्रतिषत मे वृद्धि हुई, को पुरस्कृत किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान द्वारा बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्यो की जानकारी तत्काल प्रेषित करते हुए बीएलओ के माध्यम से कार्यक्रम मे उपस्थित रहने के लिये आदेषित किया गया है।

उच्च मतदान प्रतिषत प्राप्त करने पर उत्साहवर्धन कार्यषाला 20 दिसंबर को
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत उच्च मतदान प्रतिषत प्राप्त करने पर उत्साहवर्धन कार्यषाला दिनांक 20 दिसंबर 2018 को दोपहर 3 बजे से पुलिस लाईन झाबुआ के सामुदायिक भवन मे आयोजित की जायेगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान द्वारा समस्त सेक्टर अधिकारियो को उत्साह वर्धन कार्यषाला मे निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिये आदेषित किया गया है।

विचार : क़र्ज़ माफ़ी सत्ता की चाबी

$
0
0
loan-mercy-key-for-election
तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों के परिणामस्वरूप कांग्रेस की सरकार क्या बनी, न सिर्फ एक मृतप्राय अवस्था में पहुंच चुकी पार्टी को संजीवनी मिल गई, बल्कि भविष्य की जीत का मंत्र भी मिल गया। जी हाँ, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने इरादे स्पष्ट कर चुके हैं कि किसानों की कर्जमाफी के रूप में उन्हें जो सत्ता की चाबी हाथ लगी है उसे वो किसी भी कीमत पर अब छोड़ने को तैयार नहीं हैं। दो राज्यों के मुख्यमंत्रियो ने शपथ लेने के कुछ घंटों के भीतर ही चुनावों के दौरान कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों के कर्जमाफ करने के राहुल गांधी के वादे को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। एक प्रकार से कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 2019 के चुनावी रण में उसका हथियार बदलने वाला नहीं है। लेकिन साथ ही कांग्रेस को अन्दर ही अंदर यह भी एहसास है कि इसका क्रियान्वयन आसान नहीं है। क्योंकि वो इतनी नासमझ भी नहीं है कि यह न समझ सके कि जब किसी भी प्रदेश में कर्जमाफी की घोषणा से उस प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर कितना विपरीत प्रभाव पड़ता है, तो जब पूरे देश में कर्जमाफी की बात होगी तो देश की अर्थव्यवस्था का क्या हाल होगा। मध्यप्रदेश को ही लें, कर्जमाफी की घोषणा के साथ ही मध्यप्रदेश की जनता पर 34 से 38 हज़ार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आ जाएगा।

 पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी कहा है कि कर्जमाफी जैसे कदमों से देश को राजस्व का बहुत नुकसान होता है और इस प्रकार के फैसले देश की अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव डालते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि इन घोषणाओं का फायदा केवल सांठ गांठ वालों को ही मिलता है, गरीब किसानों को नहीं।उनके इस कथन का समर्थन कैग की वो रिपोर्ट भी करती है जो कहती है कि 2008 में कांग्रेस जिस कर्जमाफी के वादे के साथ सत्ता में आई थी, वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई थी, जिस कारण उसका फायदा किसानों को नहीं मिल पाया। इसलिए जब वो राहुल जो चुनाव नतीजों के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मानते हैं कि "कर्जमाफी किसानों की समस्या का सही समाधान नहीं है", वो ही राहुल अब यह कहते हैं कि वे प्रधानमंत्री को तब तक सोने नहीं देंगे जब तक वह किसानों का कर्जा माफ नहीं कर देते, तो उनके इस कथन से नकारात्मक राजनीति की दुर्गंध आती है।कहीं वो इन तीन प्रदेशों में कांग्रेस द्वारा किए गए कर्जमाफी का ठीकरा केंद्र के मत्थे तो नहीं मढ़ना चाहते? कुछ भी हो,इस प्रकार की बयान बाजी से वे केवल देश की भोली भाली जनता की अज्ञानता का लाभ उठाकर अपने तत्कालिक राजनैतिक स्वार्थ को हासिल करने का लक्ष्य रखते हैं न कि किसानों की समस्या को सुलझाने का लक्ष्य। समझने वाली बात यह भी है कि दरअसल जब राजनैतिक दल किसानों की कर्जमाफी की बात करते हैं, तो वे किसानों की नहीं अपनी बात कर रहे होते हैं। उनका लक्ष्य किसानों की समस्या का हल नहीं अपने वोटों की समस्या का हल होता है। उनकी मंज़िल किसानों की खुशहाली सुनिश्चित करना नहीं अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करना होता है।

यह बहुत ही खेद का विषय है कि आज हर राजनैतिक दल सत्ता चाहता है लेकिन इसे हासिल करने के लिए वो देश के लोकतंत्र का भी मज़ाक उड़ाने से नहीं हिचकता। जिस लोकतांत्रिक व्यवस्था को देश की खुशाली और तरक्की का प्रतीक माना जाता था और जिस वोटर के हाथ सत्ता की चाबी होती थी, इन राजनैतिक पार्टियों की रस्साकस्सी ने उस लोकतंत्र और उसके नायक, एक आम आदमी, एक वोटर को आज केवल अपने हाथों की कठपुतली बनाकर छोड़ दिया है। क्योंकि वो इतना पढ़ा लिखा नहीं है, क्योंकि वो अपनी रोज़ी रोटी से आगे की सोच ही नहीं पाता, क्योंकि वो गरीब है, क्योंकि उसके दिन की शुरुआत पीने के लिए पानी की जुगाङ से शुरू होती है और उसकी सांझ दो रोटी की तलाश पर ढलती है, वो देश का भला बुरा क्या समझे,क्या जाने क्या चाहे ? वो किसान जो पूरे देश का पेट भरता है, जो कड़ी धूप हो या बारिश, सर्द बर्फीली हवाओं का मौसम हो या लू के थपेड़े, उसके दिन की शुरुआत कड़ी मेहनत से होती है लेकिन सांझ कांदा और सूखी रोटी से होती है।जो जी तोड़ मेहनत के बाद भी अपने परिवार की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की हर कोशिश में असफल हो जाता है वो देश की अर्थव्यवस्था के बारे में क्या जाने? लेकिन देश के राजनैतिक दल जो चुनाव जीतकर देश चलाने का वादा और दावा दोनों करते हैं, वो तो देश और उसकी अर्थव्यवस्था का भला और बुरा दोनों समझते हैं! उसके बावजूद जब वे किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की बात करने की बजाए उन्हें कर्ज़ देने की बात करते हैं। जब ये राजनैतिक दल किसानों को इस कर्ज़ को लौटाने का सक्षम बनने की सोच देने के बजाए उसे माफ करके मुफ्तखोरी की संस्कृति को बढ़ावा देने की बात करते हैं तो स्पष्ट है कि ऐसा करके वे ना तो किसानों का सोचते हैं ना देश का। बल्कि वो इस प्रकार का लालच देकर किसानों को सत्ता तक पहुंचने का एक जरिया मात्र समझते हैं।सत्तासुख के लिए ये राजनैतिक दल देश की अर्थव्यवस्था और उसके भविष्य को भी ताक पर रख देते हैं। क्या राहुल गांधी के पास इस बात का जवाब है कि 2008 में कांग्रेस द्वारा देश भर में किसानों की कर्जमाफी के बावजूद 2018 में भी किसानों की स्थिति में कोई सुधार क्यों नहीं आया? कर्जमाफी के बावजूद किसानों की आत्महत्या थम क्यों नहीं रहीं? 

इसलिए बेहतर होता कि राहुल गांधी अपनी सोच का दायरा बढ़ाते, अपनी पार्टी से पहले देश का सोचते, अपने बयानों में परिपक्वता लाते, अब तक किसानों की नहीं,वोटों की सोच रहे थे, अब वोटों की नहीं किसानों की सोचें, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की सोचें क्योंकि उनकी इस प्रकार की गैर जिम्मेदार बयानबाजी से ना किसानों का फायदा होगा ना देश का। बल्कि अब भाजपा भी दबाव में आ गई है शायद इसीलिए भाजपा की असम सरकार ने किसानों के600 करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी है और गुजरात की भाजपा सरकार ने ग्रामीण इलाकों में 6 लाख उपभोक्ताओं के सभी बकाया बिजली बिल माफ़ करने की घोषणा कर दी है। सोचने वाली बात यह है कि इस प्रकार की जो परिपाटी शुरू हो गई है उससे देश पीछे ही जायेगा आगे नहीं। राजनैतिक दल तो इस दलसल में फंसते ही जायेंगे और अंततः देश को भी इसी दलदल में डुबो देंगे। अब भी समय है चुनाव आयोग स्थिति की गंभीरता का संज्ञान ले और चुनावों के दौरान इस प्रकार के वादों को रिश्वत देकर खरीदने की श्रेणी में लाकर गंभीर अपराध घोषित करे तथा ऐसी घोषणाओं को करने वाली पार्टी पर प्रतिबंध लगाए



--डॉ नीलम महेंद्र--

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 19 दिसंबर

$
0
0
सरकार बनने की खुशी में प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल के नेतृत्व में 
शहर पहुंची कांग्रेस की रथ यात्रा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत 
sehore news
सीहेार।भोपाल से शुरू प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल की रथ यात्रा बुधवार को सीहोर पहुंची बाइपास सैकड़ा खेड़ी मार्ग पर जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, एडवोकेट राजीव मिश्रा, लतीकउर्रहमान, डॉ अनीस, विनय भटेले के नेतृत्व कांग्रेसजनों ने रथ यात्रा में शामिल श्री गोयल का बालिका के द्वारा तिलक कर एवं पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया।  श्री खंगराले ने बताया की प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री गोयल द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की प्रचंड बहुमतों से सरकार बनने की प्रार्थना   की गई थी बाबा महाकाल द्वारा प्रार्थना स्वीकार कर ली है। कांग्रेस को तीनों राज्यों में विजयश्री प्राप्त हो चुकी है इस को लेकर श्री गोयल ने रथ यात्रा शुरू की है। रथ यात्रा महाकाल के दरबार में अभिषेक के बाद समास्त होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। 

हिन्दू हेल्प लाईन करेगा रक्तदान  मनाएंगे तोगडिय़ा का जन्मोदिवस 

सीहोर। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद का अनुशांगिक संगठन हिन्दू हेल्प लाईन  द्वारा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगडिय़ा के जन्म दिन के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शहर के राविंद्र सांस्कृतिक भवन टाउन हाल में सुबह ११ बजे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ भरत आर्य और विशेष अतिथि अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष अतुल राठौर काका करेंगे। शिविर में जरूरतमंदों के लिए हेल्प लाईन के सैकड़ों कार्यकर्ता स्वच्छा से रक्तदान करेंगे। हिन्दू हेल्प लाईन के नवीन राठौर,अवदेश राठौर, रोहित कीर, अनुराग राठौर, कृष्णा परमार, संदीप सेन, हिमांशु राठौर, राजवीर गोलू, अर्पित राठौर, निहाल राठौर आदि कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में पहुंचने की अपील की है। 

कलेक्टर ने किया बुधनी विकासखंड का निरीक्षण

sehore news
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने बुधवार को जिले के बुधनी विकासखंड का निरीक्षण किया। उन्होंने नर्मदा पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। तहसील कार्यालय में कलेक्टर ने राजस्व प्ररकणों का अवलोकन किया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी बुधनी श्री राजेश शाही को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की योजनाओं हेतु अब ऑनलाइन आवेदन

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कि बताया कि जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, कृषक उद्यमी योजना, स्वरोजगार योजना, आर्थिक कल्याण योजना एवं सावित्रीबाई फूले स्व-सहायता समूह योजना के लिये अब एम.पी.ऑनलाइन पर आवेदन करना होगा। उक्त नियमों से आवेदकों को अपनी सहूलियत के अनुसार गांव अथवा कस्बे के पास ही आवेदन करने जाना होगा। इससे उनका सीहोर आने-जाने का समय एवं किराया दोनों की बचत होगी एवं योजनाओं का सफलता पूर्वक लाभ भी मिल सकेगा। अधिक जानकारी के लिये जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के दूरभाष क्रमांक 07562-224172 पर संपर्क किया जा सकता है।

बेगूसराय : ग्रीनसाइक्लोथोन का नारा,पॉलीथिन को करो बाय बाय तब होगा पर्यावरण से प्यार

$
0
0
seminar-for-polythin
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  यू०पी०एस० इंटरटेनमेंट के बैनर द्वारा संचालित विगत कई वर्षों से ग्रीनसाइक्लोथोन का आयोजन किया जा रहा है,जो आज भी अनवरत चल रही है।इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण बचाओ अभियान से है।इसका अलख जगाने वाले पत्रकार,कलाकार श्री प्रभाकर कुमार राय के द्वारा इस वर्ष पॉलीथिन को करो बाय बाय और पर्यावरण से तब होगा प्यार का नारा दिया गया।इसका मतलब साफ है कि पॉलीथिन का व्यवहार पर रोक लगाना,मतलब जितने भी पॉलीथिन हैं,जैसे :- कुरकुरे,टकाटक,मोटू-पतलू आदि यहाँ तक कि शिखर,राजनीगंधाआदि जितने भी गुटखे हैं वो सभी भी तो एक तरह से पॉलीथिन ही है जो ना सड़ता है ना गलता है यहाँ तक कि जलाने पर भी वह अपना प्रदूषित अवयव तो वातावरण में फैला ही देता है तो क्या ये सब भी बन्द ही जानी चाहिये,मगर इसकव बन्द करना शायद मुमकिन नहीं।इतना ही नहीं आजकल तो बड़े बड़े फैक्ट्रियों,कंपनियों वाले भी मोटर पार्ट्स,घी,तेल यहाँ तक कि सुधा और गंगा डेयरी का दूध,घी आदि जो भी प्रोडक्ट हैं उनके अधिकाधिक तो पॉलीथिन या उसी से सम्बंधित डब्बा आदि का भी प्रयोग तो होता ही रहेगा तो फिर बन्द क्या होगा।शायद बन्द वह पॉलीथिन होगा जोसके सहारे गरीब तबके के लोग जो ठेला पर सब्जी बेचते हैं सिर्फ उसी के लिये ये अभियान है या सभी किस्मों के पोलिथिनों के लिये,ये तो कहना बड़ा ही मुश्किल है क्यों कि नारा तो लगाया गया है फ़क़त पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ तो सभी तरहों के पॉलीथिन जबतक नहीं हटेंगे तबतक पर्यावरण क्या स्वच्छ होना संभव होगा यह एक अपने आप में सवाल बानाकर खड़ा होनेवाला है आनेवाले समयों में।अगर सही मायने में प्रदूषण को दूर करना है तो ऐसे जितने भी वस्तु है  जो कार्य विशेष के लिये इस्तेमाल किया जाता है और काराय हो जाने पर फेंक दिया जाता है और फेंकने के बाद जो मिट्टी के संसर्ग में आकर मिट्टी नहीं हो जाता हो ऐसे सभी वस्तुओं पर रोक लगा देना ही पर्यावरण के हिट में होगा।आगे देखना है कि ग्रीनसाइक्लोथोन इस बावत अगला क्या कदम उठाती है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 दिसंबर

$
0
0
राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता दो जनवरी से

vidisha news
विदिशा जिला मुख्यालय पर 64वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता दो जनवरी से छह जनवरी के मध्य आयोजित की गई है। प्रतियोगिता के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं के परिपेक्ष्य में आज प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बैठक आहूत कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि दूसरे राज्यों के खिलाड़ी विदिशा आएंगे। उन्हें और संबंधित आफीसरों एवं कोच को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं ताकि प्रदेश के साथ-साथ जिले का नाम गौरवान्वित हो सकें। उन्होंने दूसरे राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों के लिए रूकने, प्रतियोगिता स्थल तक आने-जाने के अलावा खान-पान के संबंध में किए जा रहे प्रबंधों की पूछताछ की। प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यो के लिए एक-एक उप समितियां गठित कर उन्हें लिखित रूप से जबावदेंही सौपी जाए और प्रत्येक समिति के लिए एक-एक जिम्मेदार अधिकारी को नोडल का दायित्व सौंपा जाए। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में बताया गया कि 64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु वर्ग की बालक और बालिकाएं शामिल होगी। दोनो वर्गो की प्रतियोगिता आशीष मंगलवाटिका टीलाखेडी में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता स्थल पर ही बालिकाओं को रूकने के प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है जबकि बालकों के लिए अग्रवाल धर्मशाला में रूकने की व्यवस्था की जा रही है। प्रतियोगिता के मद्देनजर कंट्रोल रूम में लक्ष्मी ताराचंद अग्रवाल धर्मशाला में बनाया जा रहा है नियंत्रण कक्ष का प्रभारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लश्करपुर के प्राचार्य श्री व्हीके जैन को बनाया गया है जिनका मोबाइल नम्बर 9406550505 है।  ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दरम्यिान स्वागत कक्ष की स्थापना रेल्वे स्टेशन के  प्लेटफार्म नम्बर एक पर की जाएगी। ताकि दूसरे राज्यों के खिलाडी जो रेल से आएंगे उन्हें बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति की जा सकें। स्वागतकर्ता अधिकारी का दायित्व श्री विनोद चैधरी को सौंपा गया है। प्लेटफार्म नम्बर एक पर एक जनवरी की प्रातः छह बजे से स्वागत कक्ष का संचालन किया जाने लगेगा।
परिवहन व्यवस्था
एक से छह जनवरी तक के लिए परिवहन व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक विचार विमर्श कर संबंधितों को जबावदेही सौपी गई है जिसमें स्थानीय ट्रांसपोर्टरो से बस जीप, किराए पर हायर की जाएगी। ताकि रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड से आवास स्थलों तथा प्रतिदिन आवास स्थलों से खेल परिसर तक आने जाने की व्यवस्था सुगमता से उपलब्ध कराई जा सकें।

साफ सफाई
आवास स्थल तथा खेल परिसर की साफ सफाई एवं पेयजल के प्रबंध हेतु विदिशा नगरपालिका को जबावदेंही सौंपी गई है। 

भोजन
प्रतियोगिता के लिए भोजन व्यवस्था दो चरणों में क्रियान्वित की जाएगी जिसमें स्वंय की मैस के तहत यदि कोई राज्य अपने साथ मैस लेकर आता है तो आवंटित आवास स्थल पर मैस लगाने की व्यवस्था की जाएगी। दूसरे चरण मंे कामन मैस को रखा गया है जिसमें चाय, नाश्ता, भोजन, एसजीएफआई द्वारा निर्धारित दर दो सौ रूपए प्रति व्यक्ति के मान से एक जनवरी को सायं छह बजे से उपलब्ध होगा। कामन मैस में केवल शाकाहारी भोजन ही उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रिकालीन भोजन प्रदाय की समयावधि  तय की गई है। 

मेडीकल टेस्ट
प्रतियोगिता के दरम्यिान चिकित्सकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि आयु संबंधी पात्रता की जांच जिला मेडीकल बोर्ड के द्वारा की जा सकें। साथ ही साथ आयोजन स्थल पर डाक्टर उपस्थित रहें ताकि आकस्मिक आवश्यकता पड़ने पर त्वरित इलाज संभव हो सकें। बैठक में जिन मुद्दो पर विशेष तौर पर चर्चा की गई उनमें खिलाडियों के आगमन, पंजीयन, कंट्रोल रूम, आवास स्थल पर चैक, आयु प्रमाण पत्र, प्रतियोगिता के पूर्व अभ्यास सत्र, रैफरी तथा अन्य तकनीशियों, आयोजन चीफ की समिति के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा, समस्त प्रदेशों के कोचों एवं स्टेट के आफीशियल के साथ प्रतियोगिता नियम तथा प्रतियोगिता के फिक्चर निर्माण के लिए मीटिंग का आयोजन इत्यादि सभी कार्य अग्रवाल धर्मशाला में सम्पादित किए जाएंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन दो जनवरी की प्रातः दस बजे खेल स्टेडियम विदिशा में आयोजित किया गया है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा शपथ ग्रहण और खिलाडियों को मेल मिलाप होगा। प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले एवं पुरस्कार वितरण कार्य छह जनवरी को खेल स्टेडियम विदिशा में ही सम्पादित होगा।  बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, डीईओ श्री विनोद चैधरी के अलावा सभी शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य अथवा प्रतिनिधि एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे। 

विधायक श्री शषांक भार्गव जी की धन्यवाद यात्रा कल लोहा बाजार से रामलीला चैराहे तक

विदिषा - विदिषा कांगे्रस के द्वारा निकाली जा रही धन्यवाद यात्रा शहर में निकाली जा रही है जिस के अंतर्गत श्री भार्गव जी विदिषा के नागरिकों द्वारा आर्षीवाद रूपी मत दिया हैं उस के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करनें की मंषा से समस्त जनता जनर्दन  से मिले  रहे है  इसी तार-तम्य में आज दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे से महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा को प्रणाम कर दुर्गा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुरन पुरा चैराहे तक निकाली गई। मुख्य मार्गाें पर नगरिकों ने अपने लोक प्रिय विधायक श्री शषांक भार्गव को तिलक लगा कर किसी ने मिठाई खिला कर, किसी ने शाल, श्रीफल से, किसी ने पूूष्पहार से स्वागत किया। यह स्वागत से श्री भार्गव भाव विभोर हो गए। उन्होंने सभी कोे सहयोग एवं मतदान के लिए धन्यवाद कहा। कल दिन गुरूवार को धन्यवाद यात्रा प्रातः 10 बजे से स्थानिय लोहा बाजार से मुख्य मार्गों से होती हुई राम लीला चैराहा नया पूल तक जायेगी । सभी कांग्रेसी एवं गणमान्य नागरिकों से अपील है पधारे और क्रार्यक्रम को सफल बनावें।

विशेष : अमर सिंह का कड़ा रुख भाजपा के प्रति

$
0
0
उन्होंने कहा कि आम जनता से माफी मांगे भाजपा।विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमर सिंह का ये बयान,उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा  कि देश की जनता से मांफी मांगे भाजपा नहीं तो...
amar-strong-to-up-government
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)। पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए चल रहे एक कैंपेन में हिस्सा लेने पहुंचे राज्यसपा सांसद और राजनेता ने एक बार फिर अपने बयानों से हर किसी को हैरान कर दिया। हर रोज अपने अनोखे बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले अमर सिंह का मन कुछ समय से भाजपामय हुआ है। बावजूद इसके उन्होने भाजपा के खिलाफ जो बोला उससे हर कोई अवाक रह गया। जी हां सोमावार को सांसद अमर सिंह नगर में आयोजित मिशन मोदी अगेन पीएम नामक एक कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। मीडिया के सवालों का जवाब दे ही रहे थे कि पत्रकारों की तरफ से एक सवाल दागा गया कि आखिर तीन राज्यों में भाजपा की हार क्यूं हुई। फिर क्या था पत्रकारों का सवाल अमर सिंह के भीतर जलते दिल में घी का काम कर गया। वो अपना देखे न पराया भाजपा को ही देश की जनता से माफी मांगने को कहा। कहा कि एससीएसटी एक्ट में न्यायालय के आदेश के बावजूद संशोधन सदन में लाया जाना भाजपा की हार का कारण बना। ये संशोधन भाजपा की गलती थी। इस गलती को मान कर भाजपा कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाना चाहिए था। लोगों से गलती की माफी मांगनी चाहिए थी। अमर सिंह ने साफ कहा कि भाजपा को अब भी विचार करना चाहिए और गलती का अहसास करते हुए माफी मांगने में देर नहीं करनी चाहिए। वहीं उन्होने रफायल मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी कहा कि राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को कांग्रेस नहीं मान रही। लोकतंत्र के स्तंभ को कांग्रेस पार्टी गिराने में लगी है। राफेल डील दो कंपनियों के बीच हुआ सौदा था। इससे नरेंद्र मोदी का कोई लेना देना नहीं है। अडाणी और अंबानी को बड़ा बनाने वाली कांगे्रस है। मोदी ने किसी भी व्यक्ति को बढ़ावा नहीं दिया। उन पर निशाना साधने वाले इतिहास खंगाल लें। इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनीं तो धीरूभाई अंबानी की दावत में शिरकत करने पहुंची थीं। तीनों प्रदेश में आए नतीजे से कांग्रेस खुश न हो हार जीत का जो अंतर है वो बहुत मामूली है। जिन लोगों ने नोटा का प्रयोग किया वो कांग्रेस भी पक्ष में नहीं थे बल्कि भाजपा से नाराज थे। संवादहीनता के कारण भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा। भाजपा ने कई जगह गलती की है। उसको समय रहते दूर करना होगा। कांग्रेस राजहठ पर अड़ी हुई है। ये कहीं न कहीं बवाल खड़ा करेगा। जिस तरह से बोफोर्स ने कारगिल की लड़ाई में विजय दिलाई उसी तरह राफेल भी देश का मान बढ़ाएगा। अमर सिंह ने नरेंद्र मोदी की तरीफ करते हुए कहा कि कोई ऐसा प्रधानमंत्री आजतक नहीं हुआ जिसने समाज के मूक-बधिर के लिए काम किया हो। नरेंद्र मोदी ने चूल्हा फंूक रही महिलाओं के लिए उज्जवला योजना लागू की। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर कीं। एक सामान्य वर्ग के लिए सौभाग्य योजना लागू की।

बिहार : अगले साल राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक सम्मेलन दिल्ली में 31 जनवरी से

$
0
0
minority-seminar-next-year-bihar
पटना,18 दिसम्बर। अगले साल राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक सम्मेलन दिल्ली में होने जा रहा है।बीजेपी व केंद्रीय नेताओं पर गहरी छाप छोड़ने का प्रयास है।इसको लेकर आज बिहार भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा और प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं का जमघट रहा।  बता दें कि 2019  में बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा का राष्ट्रीय  सम्मेलन (दिल्ली) में 31 जनवरी और 1 फरवरी को होने वाला है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के सभी अल्पसंख्यकों की सक्रिय भागीदारी व मौजूदगी सर्वाधिक करने को लेकर बैठक की और जोरदार ढंग से   चर्चा भी की गयी।  इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष   रशीद अंसारी,राष्ट्रीय महामंत्री एसएम अकरम समेत बंगाल, बिहार, झारखंड, उडीसा,उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने भाग लिए। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष तुफैल अहमद कादरी,प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह आदि प्रदेश पदाधिकारियों के साथ पश्चिम चम्पारण जिलाध्यक्ष रवि माइकल भी थे। बताते चले कि जब से राजन क्लेमेंट साह उर्फ नेताजी बीजेपी का दामन पकड़े हैं तब से ईसाई समुदाय का खौफ बीजेपी पर से गायब होने लगा है।

मधुबनी : प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर बैठक का आयोजन

$
0
0
meeting-for-plastic-ban
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 19, दिसंबर:जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अषोक की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिले में सभी तरह के प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी,श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर, कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद,मधुबनी, श्री जटाषंकर झा, कार्यपालक पदाधिकारी,जयनगर, श्री इंद्र कुमार मंडल समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर पर विचार करते हुए पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवत्र्तन विभाग,बिहार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में प्लास्टिक कैरी बैग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके आलोक में बिहार नगरपालिका प्लास्टिक अपषिष्ट प्रबंधन उपविधि-2018 का गठन किया गया है। बिहार नगरपालिका अधिनियम,2007 की धारा-421 एवं 422 के अंतर्गत बनाये गये उपविधि के तहत जब्ती,जुर्माना,अपराधषमन इत्यादि की कार्रवाई नगर निकायों के द्वारा किया जाना है। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा एवं माॅनिटरिंग समिति का गठन करने का निदेष दिया गया। साथ ही नगर निकाय स्तर पर सिटी स्क्वाड/टास्क फोर्स का गठन सुनिष्चित करने का भी निदेष दिया गया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी को धावा दल का निगरानी एवं प्रभावी रूप से क्रियान्व्यन को लेकर निदेष दिया गया। साथ ही नगर परिषद के धावा दल को पुलिस बल उपलब्ध कराने का भी निदेष दिया गया। साथ ही नगर पंचायत स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी के माॅनिटरिंग में थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी को धावा दल को प्रभावी बनाने में सहयोग प्रदान करने का निदेष दिया गया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोगकत्र्ता से पहली बार पकड़े जाने पर 100रू0 की राषि बसूल की जायेगी। साथ ही बड़े व्यवसायियों से 5,000 रू0 की राषि बसूल की जायेगी। थाना प्लास्टिक बैन को प्रभावी बनाने को लेकर इसकी नगर थाना,मधुबनी में सूचना केन्द्र की स्थापना की जायेगी। जहां कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोगकत्र्ता/भंडारणकत्र्ता की सूचना दे सकते है। और उनकी सूचना को गुप्त रखी जायेगी। साथ ही उपयोगकत्र्ता/भंडारणकत्र्ता पर कार्रवाई की जायेगी। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने संबंधी लोगों में जागरूकता लाने के उद्देष्य से जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी को स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाले जाने का निदेष दिया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निदेष दिया कि प्लास्टिक थैली पर लगे प्रतिबंध से संबंधित पहलुओं के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से इसकी सूचना सभी आम लोगों को दी जाये। नगर परिषद/नगर पंचायत क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों कों जागरूक करने का निदेष दिया गया।

मधुबनी : कृषि हेतु विद्युत संबंध शिविर का जिला पदाधिकारी ने किया उदघाटन

$
0
0
power-camp-for-agriculture-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 19, दिसंबर:जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अषोक के द्वारा बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर,राजनगर में कृषि हेतु विद्युत संबंध षिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विद्युत कार्यपालक अभियंता,आपूर्ति, श्री अजय कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी,मधुबनी श्री सुधीर कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता,परियोजना साजिद हुसैन, सहायक विद्युत अभियंता,आपूर्ति, श्री गौरव कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा बताया गया कि किसानों को अब डीजल पंप के बजाये बिजली पंप का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे कृषि में लागत कम होगी,और उपज ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को मात्र .75 पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत शुल्क की वसूली की जायेगी। जबकि यह अन्य उपभोक्ताओं के लिए लगभग 5 रू0 प्रति यूनिट है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बुधवार को सभी प्रखंड मुख्यालयों में कृषि हेतु विद्युत संबंध षिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें कृषक अपना आवेदन दे सकते है। किसान आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से भी अपना आवेदन दे सकते है। उन्होंने बताया कि किसानों को सिंगल फेज श्रेणी के लिए 75 रू0 तथा अधिष्ठापन शुल्क-400 एवं प्रतिभूति राषि प्रति एच.पी. रू0 400 लिया जाना है। नये कनेक्षन के लिए पहचान पत्र,जमीन से संबंधित कागजात उपलब्ध कराना होगा। साथ ही विद्युत संरचना उपलब्ध रहने पर सात दिनों के अंदर विद्युत संबंध जोड़ा जायेगा। सहायक विद्युत अभियंता,आपूर्ति श्री गौरव कुमार ने बताया कि जिले में विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों पर लगाये गये षिविर के माध्यम से कुल 719 आवदेन जमा प्राप्त हुए है। राजनगर प्रखंड मुख्यालय पर 62 आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदनों पर विद्युत संबंध देने की कार्रवाई की जा रही है। तत्पचात जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि हेतु विद्युत संबंध के लिए लोगों में जागरूकता लाने के उद्देष्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

दरभंगा : LNMU छात्र संघ चुनाव में ABVP का बजा डंका

$
0
0
abvp-cleen-sweep-in-lnmu
दरभंगा (लाइव आर्यावर्त संवाददाता) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 201 -19 के परिणाम आ चुके हैं ।अध्यक्ष पद पर सुश्री मधुमाला कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संदीप कुमार चौधरी को अठारह मतों से पराजित कर विजयी हुई हैं।मधुमाला कुमारी को छियासठ मत मिले जबकि संदीप कुमार चौधरी को 48 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर विजयी राजा कुमार को 71 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी पुरुषोत्तम कुमार चौधरी को 51 मत प्राप्त हुए ।महासचिव पद पर निर्वाचित उत्सव कुमार पाराशर को अरसठ मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अन्नू कुमारी को 53 मत प्राप्त हुए ।संयुक्त सचिव पद पर रिषभ कुमार चौधरी विरासी मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अख़लाक़ अहमद को 48 मत प्राप्त हुए ।कोषाध्यक्ष पद पर विजयी मनीष कुमार को पैसठ मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी साई कुमार निरुपम को सन्तावन मत प्राप्त हुए। आज सुबह 9 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में नरगौना परिसर स्थित प्रबन्धन भवन  में मतदान प्रारंभ हुआ ।कुल दे सौ दस मतदाताओं में 196 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ ही पर्यवेक्षकों की सक्रियता मतदान से मतगणना तक बनी रही ।निर्वाची पदाधिकारी प्रो॰अजीत कुमार सिंह ,मतगणना पदाधिकारी प्रो॰ रतन कुमार चौधरी एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रो॰ चन्द्र भानु प्रसाद सिंह की चॉक चौबंद व्यवस्था के कारण मतदान से मतगणना तक कोई ब्यवधान नहीं हुआ ।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नें दरभंगा के जिला प्रशासन ,विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ,पर्यवेक्षकों तथा पत्रकारों को स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया है ।उन्होंने कुलपति प्रोफ़ेसर एस॰के॰सिंह को विशेष रूप से उनके कुशल एवं सक्षम नेतृत्व में छात्र संघ चुनाव संपन्न कराने के लिए बधाई दी है ।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images