Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

मधुबनी : भूकंप रोधी तकनीक से क्षति होगी काफी कम : डॉ सुनील

$
0
0
anti-eart-quack-system-save-us
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तकनीकी सलाहकार डॉ. सुनील कुमार चौधरी और अपर समाहर्ता,मधुबनी श्री दुर्गानन्द झा द्वार बुधवार को भूकंप रोधी भवन निर्माण पर अभियंताओ के चार दिवसीय  प्रशिक्षण  शिविर का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर कियागया। वाटसन विद्यालय,मधुबनी के क्रीडा सभागार में जिले भर से आये अभियंता को सम्बोधित करते हुए भूकंप विज्ञान एवं भूकंप से होने वाले खतरे के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पानी में पत्थर  उछालने से तरंग उत्पन्न होता है, ठीक उसी प्रकार भूकंप आने पर प्लेट के खिसकने से धरती के अंदर तरंगे पैदा होता है | उन्होंने कहा कि भूकंप मे मकान नहीं हिलता है, बल्कि धरती हिलती है और जमीन का तल डोलता है, जिसके कारण भवन की नींव  एवं निचले भाग जमीन के साथ चलते है | ऐसी स्थिति में भवन के दीवार एवं पिलर ,छत  को खींच कर रखता है परंतु कमजोर भवन की दीवार को  झुककर टूटने  का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि भूकंप में सबसे अधिक प्रभाव दीवार पर ही पड़ता है। उन्होंने बताया की भूकंप रोधी तकनीक से भूकंप से होने वाली छती को  काफी कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित अभियंता जहां एक ओर नए भवनों को भूकंप रोधी तकनीक से बनाएंगे, वही पुराने भवनों का  अवलोकन कर उन्हें भी भूकंप रोधी बनाएंगे,ताकि आपदा की स्थिति में  जान माल की छती को कम से कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आपदाओं का न्यूनीकरण करने पर काम कर रहा है और इसके लिए बिहार  पूरे देश मे सबसे पहले 2015 से 2030 तक  का रोड मैप बनाया  है। डॉक्टर चौधरी ने भूकंप एवं उससे होने वाले छती  के साथ साथ भूकंप रोधी तकनीक से भवन निर्माण  के संबंध में विस्तार से उपस्थित अभियंता  को बताया। उन्होंने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष  माननीय मुख्यमंत्री  श्री नीतीश कुमार के सपना "सुरक्षित बिहार विकसित बिहार "को साकार करने के लिए  प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री व्यास जी के नेतृत्व में  चलाये जा रहे समाजोपयोगी आंदोलन मे अभियंतायो से बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की तथा मुख्यमंत्री को  नमन करते हुए कहा- "है नमन  उनको कि जो तकनीक को अमरत्व देकर,भूकंपरोधी प्रशिक्षण की जीवित कहानी हो गये है। है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय, आपदा का प्रबंध करके और मानी हो गये है।"डा चौधरी ने बताया कि ईट जोड़ाई  दीवारों पर आधारित मकान की भूकंप से सुरक्षा हेतु सबसे महत्वपूर्ण यह है , की सभी दीवारे  साथ साथ काम करें और मकान एक पूर्ण बक्सा की तरह काम करें | दीवार के सभी  कोनों पर  खड़े स्टील , कुर्सी स्तर पर आरसीसी बैंड, सीढीनुमा  इट जोड़ाई , सीमेंट कंक्रीट परत ,  सपाट ईट सोलिंग आदि  भूकंप रोधी तकनीकों के संबंध में विस्तार से बताया गया। उन्होंने भूकंप रोधी  भवन निर्माण के संबंध में बताया कि भवन की लंबाई अपनी चौड़ाई के तीन  गुने से कम होने चाहिए। दोनों क्षैतिज दिशाओं में एक सिरे से दूसरे  सिरे तक  दीवार  एवं सभी दीवारों की  पर्याप्त  मोटाई हो। दरवाजे एवं खिड़कियों लिंटेल एक ही छत पर हो, दरवाजे खिड़कियों एवं लटके बालकोनी का आकार सीमित होना चाहिए।

मधुबनी : "तीन दिवसीय"लिटरेचर फेस्टिवल का हुआ उदघाटन

$
0
0

राजनगर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता),आज मधुबनी के राजनगर प्रखंड के नौलखा पैलेस में तीन दिवसीय मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल का शानदार शुभारंभ हुआ,  दीप प्रज्वलित कर मधुबनी पेंटिंग की हस्ताक्षर बौआ देवी, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, एसएसबी कमांडेंट अजय कुमार, राजनगर कालेज के प्राचार्य हीरानन्द आचार्य, श्री भीमनाथ झा , श्री रामवतार यादव , श्री फनिकान्त मिश्र ने ने किया ! आज कार्यक्रम के पहले दिन कवि गोष्ठी, तंत्र विद्या, शक्ति, रसनचौकी सहित ध्रूप गायन की प्रस्तुति की गई ! मधुबनी पेंटिंग्स के स्टॉल  के साथ साथ पुस्तकों की भी स्टाल लगाई गई जिसमें पाग, दोपट्टा, फूड, किताबें और भी कई तरह को स्टॉल में सजाया गया था ! जिलाधिकारी के साथ साथ सभी अतिथियों में सभी स्टॉल का बारीकी से निरीक्षण किया. कार्यक्रम के दौरान पुस्तक "अहिबात"का विमोचन भी हुआ । ध्रुपद गायन की प्रस्तुति दरभंगा घराने के सुमित और कौशिक जी ने किया और इनके गायन सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध रहे. कवियों के कवी संगोष्ठी में ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. वहीँ मिथिला का पारंपरिक रसनचौकी के कलाकारों ने अपने वाद्ययंत्रों  से सभी दर्शकों का मन मोह लिया. 

कमलनाथ के विवादस्पद बयान ने बढ़ाया सियासी पारा...

$
0
0
kamalnath-statement-and-politics
तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए छिन्दवाड़ा के निवर्तमान सांसद कमलनाथ को कांग्रेस ने मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त किया।17 दिसबंर को कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रुप में शपथग्रहण किया।इसके तुरंत बाद बतौर मुख्यमंत्री किसानों के दो लाख तक का कर्जा माफ कर सुर्खियां बटोरने का काम किया। कमलनाथ के इस फैसले का हर तरफ स्वागत किया गया।लेकिन अगले ही दिन कमलनाथ के एक बयान ने बिहार और यूपी समेत कई राज्यों का सियासी पारा बढ़ाने का काम किया।कमलनाथ के विवादस्पद बयान के बाद भाजपा समेत पूरा विपक्षी कुनबा हमलावर हो कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कमलनाथ पर टूट पड़ा। कमलनाथ ने अपने बयान में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार उन उद्योगों को सरकारी सहायता मुहैया कराएगी जो अपनी रिक्तियों में 70 फीसदी भर्ती स्थानीय लोगों का करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में बहुत से उद्य़ोग स्थापित किये गए हैं।उनमें से अधिकतर उद्योगों में यूपी, बिहार जैसे अन्य राज्यों के लोग काम करने आते हैं,जिस कारण स्थायीय लोग रोजगार से वंचित रह जाते हैं।रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कमलनाथ ने पैकेजिंग और होटल क्षेत्र में नौकरियां बढ़ाने के लिए नय गार्मेंट पार्क स्थापित करने की बात कही। कमलनाथ के इस बयान के बाद कई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष तक को अपने लपेटे  में लिया। बीजेपी के गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार और यूपी के लोग जिस भी राज्य में जाते हैं वहां के विकास के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।कड़े तेवर दिखाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ को साफ करना चाहिए कि उनके कहने का अर्थ क्या है? जद (यू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने कमलनाथ के इस बयान को देश के संघीय ढ़ाचे पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता क्षेत्रीयता को बढ़ावा दे रहे हैं।यह बिहार और यूपी के लोंगो का अवमान है। हालाकि राजद के नेताओं ने इस बयान से खुद को अलग रखा।सीधे तौर पर कमलनाथ के बयान पर कुछ भी बोलने से बचते रहें।



---आविनाश मिश्र---

राजस्थान में किसानों का दो लाख रुपये का कर्जा माफ होगा : गहलोत

$
0
0
rajasthan-announces-waiving-of-farm-loans-up-to-rs-2-lakh
जयपुर 19 दिसम्बर, राजस्थान में किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्जे माफ होंगे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा है कि किसानों के सहकारी बैंकों से लिए गए अल्पकालीन ऋण तथा वाणिज्यिक बैंकों से दो लाख रुपये के ऋण माफ किये जायेगें। इससे करीब 18 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय भार आयेगा।  राजस्थान में भी सरकार बनने के दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने के चुनावी वादे को पूरा किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी सभाओं में कहा था कि दस दिन में किसानों के कर्ज माफ कर दिये जायेगें। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी किसानों का कर्ज माफ करने का विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र के वादे को पूरा किया गया है।

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू

$
0
0
president-s-rule-in-jammu-and-kashmir
नयी दिल्ली, 19 दिसम्बर, जम्मू- कश्मीर में राज्यपाल शासन के छह महीने पूरे होने के बाद बुधवार को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया।  गृह मंत्रालय ने शाम को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी।  मंत्रिमंडल ने गत सोमवार को ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति शासन लगाने की गृह मंत्रालय की सिफारिश पर आज हस्ताक्षर किये। अधिसूचना के अनुसार संविधान के अनुच्छेद 356 में प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है। 

जीएसएटी-7ए सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित

$
0
0
gsat-7a-successfully-installed-in-orbit
श्रीहरिकोटा, 19 दिसंबर, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का सैन्य संचार उपग्रह जीएसएटी-7ए लॉन्च पैड जीएसएलवी-एफ11 के साथ प्रक्षेपित होने के 19 मिनट बाद तीन अलग चरण में सामान्य रूप से अलग होकर 33,190 से 40,600 किलोमीटर की दूरतम बिंदु पर 19.35 डिग्री की झुकाव के साथ सफलतापूर्वक जिओसिंक्रोनस ट्रांसफर कक्षा (जीटीओ) में स्थापित हो गया। जीएसएटी-7ए की कार्य अवधि आठ साल की है और यह ऑनबोर्ड संचालक शक्ति व्यवस्था के जरिए अपनी अंतिम जियोस्टेशनरी कक्षा (जीईओ) में स्थापित होगा। इसरो सूत्रों ने बताया कि उपग्रह को लॉन्चर से अलग होने के बाद अपनी निर्धारित कक्षा तक पहुंचने में कुछ दिन लगेंगे। जीएसएटी-7ए एक उन्नत सैन्य संचार उपग्रह है जिससे भारतीय वायुसेना को काफी मदद मिलेगी। यह भारतीय नौसेना के जीएसएटी-7 के समान है जो 30 अगस्त 2013 को फ्रेंच गुयाना से प्रक्षेपित हुआ था।  इसरो अध्यक्ष डॉ. सिवान ने इसे 2018 का अंतिम मिशन बताते हुए कहा कि यह सफलता इसरो पर अधिक ज़िम्मेदारी बढ़ाती है कि वैज्ञानिक अधिक मिशन और अधिक सफलता के लिए काम करें। उन्होंने कहा, “ हम जल्द ही फिर से एक बड़े मिशन के साथ नया साल शुरू करेंगे।” जीएसएटी-7ए वायुसेना के एयरबेस, राडार स्टेशन और बिरीव ए-50 फाल्कॉन जैसे एयरबोर्न प्रारंभिक चेतावनी एवं नियंत्रण विमान और डीआरडीओ एईडब्ल्यू एंड सीएस से इंटरलिंक होंगे। उपग्रह आईएएफ की नेटवर्क-केंद्रित युद्ध क्षमताओं को बढ़ाएगा जिससे उसका वैश्विक परिचालन बढ़ेगा। यह उपग्रह भू-नियंत्रण केंद्रों पर निर्भरता को कम करके ड्रोन अभियानों और मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) को नियंत्रण करने में मदद करेगा।

संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी

$
0
0
opposition-ruckus-continue-in-both-houses-of-parliament
नयी दिल्ली 19 दिसंबर, संसद में राफेल के मुद्दे पर हंगामा आज भी जारी रहा जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी, लोकसभा में विपक्ष के भारी शोरशराबे एवं नारेबाजी के बीच सरकार सरोगेसी विनियमन विधेयक 2016 पारित कराने में कामयाब रही। राज्यसभा में लगातार छठवें दिन बुधवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी के अलग अलग मुद्दों पर भारी हंगामा किये जाने के कारण सदन में कोई कामकाज नहीं हो सका और कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी। लोकसभा में दो बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजे सदन की बैठक शुरू होने पर विपक्षी अन्नाद्रमुक, कांग्रेस और तेदेपा के सदस्य अपनी-अपनी माँगों को लेकर अध्यक्ष के आसन के समीप आ गये। वे माँगों वाली तख्तियाँ हाथों में लिए जोर-जोर से नारेबाजी कर रहे थे। कांग्रेस राफेल विमान सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग पर अड़ी है। अन्नाद्रमुक के सदस्य कावेरी नदी पर बांध निर्माण का विरोध कर रहे हैं। तेदेपा की मांग आंध्र प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और वहां आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के अनुरूप विकास कार्य करने की है।  अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा को सरोगेसी विनियमन विधेयक पेश करने की अनुमति दी। करीब सवा घंटे तक चली चर्चा में नौ सदस्याें ने भाग लिया। इसके बाद विधेयक को सरकार द्वारा लाये गये 23 संशोधनों को शामिल करके पारित कर दिया गया। विपक्ष की ओर से कुछ संशोधन पेश किये गये जिन्हें नकार दिया गया।इस विधेयक में देश में सरोगेसी के कारोबार को बंद करने के लिए प्रभावी प्रावधान किये गये हैं। 

तत्पश्चात श्रीमती महाजन ने श्री रामविलास पासवान से उपभोक्ता संरक्षण विधेयक 2018 पेश करने को कहा। श्री पासवान ने उठकर विधेयक के बारे में बोलना शुरू किया तो आसन के आसपास जमा विपक्षी सदस्यों ने शोरशराबा तेज कर दिया। इस पर अध्यक्ष ने अन्नाद्रमुक के सदस्यों से कहा कि उनके मुद्दे का समाधान शोर करने से नहीं होगा। इसके लिए चर्चा करनी होगी और चर्चा के लिए सीट पर जाना होगा। लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा। कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी के सदस्य भी नारेबाजी करते रहे। इस पर अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। लोकसभा में भोजनावकाश से पहले कोई कामकाज नहीं हो सका तथा एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर 20 मिनट के भीतर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, तेदेपा और अन्नाद्रमुक के सदस्य हाथों में अपनी मांगों की तख्तियां लिये अध्यक्ष के आसन के समीप आ गये और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। शोर-शराबे के बीच ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की और पहले प्रश्न के उत्तर के लिए संचार मंत्री मनोज सिन्हा का नाम पुकारा। इस दौरान एक-दो पूरक प्रश्न पूछे भी गये और मंत्री ने हंगामे के बीच ही उनका उत्तर भी दिया, लेकिन भारी शोर-शराबे के कारण अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 

दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों ने पूर्ववत् रुख अख्तियार कर लिया। शोर-शराबे के बीच ही अध्यक्ष श्रीमती महाजन ने जरूरी कागजात सदन के पटल पर रखवाये। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राफेल मामले की जेपीसी से जाँच कराये जाने की मांग की। इस पर संसदीय कार्यमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार राफेल मामले पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन जेपीसी की आवश्यकता नहीं है। उनके इस बयान पर कांग्रेस के सदस्य जोर-जोर से नारे लगाने लगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि यदि विपक्ष चाहता है तो सरकार राफेल पर चर्चा के लिए तैयार है। अध्यक्ष ने इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के संजय जायसवाल और तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय को बोलने का मौका दिया। इस दौरान शोर-शराबा जारी रहा। इस बीच अध्यक्ष के आसन के समीप नारेबाजी कर रहे अन्नाद्रमुक के एक सदस्य ने कागज के टुकड़े कर अध्यक्ष के कर्मचारियों की मेज पर फेंकने शुरू कर दिये। हंगामा बढ़ता देख श्रीमती महाजन ने सदन की कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 

राज्यसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होने और आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद अन्नाद्रमुक , तेलुगु देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य आसन के निकट आकर कवेरी जल विवाद और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर तख्तियां लहराने लगे तथा नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान कांग्रेस के सदस्य भी राफेल सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनाये जाने की मांग को लेकर अपनी सीट पर खड़े हो गये और नारे लगाने लगे। इसके फौरन बाद भाजपा के सदस्य कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग को लेकर तख्तियां लहराते हुये अपनी सीट से आगे बढ़ गये। इसके जबाव में कांग्रेस के सदस्य भी सदन के बीचोंबीच आ गये। शोरगुल के बीच ही संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि मंगलवार को सदन में दिये गये उनके बयान को कांग्रेस के उपनेता आंनद शर्मा ने गलत तरीके से पेश किया है जिसे सदन की कार्यवाही से हटाया जाना चाहिए। इसका कांग्रेस के सदस्यों ने जोरदार विरोध किया जिससे हंगामा और बढ़ गया। इसके बाद भाजपा के भूपेन्द्र यादव ने कहा कि आज के शून्यकाल में उन्होंने कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के बयान को लेकर नोटिस दिया है लेकिन इस मुद्दे को नहीं उठाने देने के लिए कांग्रेस सदस्य हंगामा कर रहे हैं। इसके बाद सभापति एम वेंकैया नायडु ने कहा कि इस तरह की स्थिति में सदन को कैसे चलाया जा सकता है। उन्होंने सदस्यों से शांत होने और अपनी सीट पर जाने का अनुरोध किया लेकिन हंगामा जारी रहने पर सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी। 

अभी प्रधानमंत्री को गहरी नींद से जगाना है : राहुल गांधी

$
0
0
now-prime-minister-deep-sleep-wake-up-rahul
नयी दिल्ली, 19 दिसम्बर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों का कर्ज माफ करने की राजनीति को आगे बढाते हुए आज कहा कि असम और गुजरात की सरकारों को उन्होंने जगा दिया है लेकिन अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गहरी नींद से जगाना बाकी है। श्री गांधी ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी ने तीन राज्यों में जीत हासिल की और सरकार के गठन के बाद किसानों से किया वादा महज छह घंटे से कम समय में पूरा कर दिखाया। पार्टी ने मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है।  कांग्रेस सरकारों की इस घोषणा के बाद किसानों को लुभाने की एक तरह से होड़ लग गयी और असम की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की और गुजरात सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के बिल माफ करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट किया “कांग्रेस पार्टी ने असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को गहरी नींद से जगा दिया है। प्रधानमंत्री अभी गहरी नींद में हैं। हम उनको भी जगाएंगे।”

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 दिसंबर

$
0
0
राफेल डील को लेकर भाजपा ने दिया प्रभावी धरना
राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापनकर्जा माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधडी की है हम उन्हे चैन से  सोने नही देगें जब तक वे पूरा कर्जा माफ नही कर देते - बाबुसिंह रघुवंषी
jhabua news
झाबुआ ।राफेल डील को लेकर कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगाये गये झुठे आरोपों एवं माननीय सुप्रिम कोर्ट के दिये गये निर्णय में भाजपा सरकार को इस माकले मे क्लिन चिट दिये जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश स्तरीय आव्हान की कडी में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में मध्यप्रदेष लघु उद्योग निगम के पूर्व अध्यक्ष बाबुसिंह रघुवंशी के मुख्य आतिथ्य में जिले भर के भाजपाईया ें द्वारा प्रभावी धरना प्रदर्शन किया गया तथा रैली निका6ल कर कलेक्टर आशीष सक्सेना को महामहिम राष्ट्रपति के नाम से कांग्रेस पार्टी के अनर्गल एवु झुठी बयानबाजी को लेकर ज्ञापन दिया गया । मुख्य अतिथि बाबुसिंह रघुवंशी ने धरना स्थल पर उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में ऐसा कोई व्यक्ति है जो विधायक या सांसद बनने के पहले आटा चक्की चलाया करता था या उसके परिवार के लोग उनके निर्वाचित होने के बाद भी उनके परिवार के लोग आटा चक्का या कबाडी का काम कर रहे हो । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी प्रधानमंत्री बनने के पहले 10 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे तब भी उनका एक भाई आटा चक्की चलाता था , एक भाई कबाडेृ की दुकान चलाता था और प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वे वही व्यवसाय कर रहे है । मोदीजी की मां आज भी अपने गांव बडनगर मे ंरहती है  और मोदी जी अपनी तन,वाह मे से 20 हजार रूपये उन्हे प्रतिमहीा भेजते है  तथा बची हुई शेष रकम को  गरीबों की सेवा में व्यच करते है समाज के लिये  देते है। ऐसे ईमानदार एवं देश का भला चाहने वाले व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी चोर कह रही है।यह सिर्फ मोदी को नही देश के सभी गरीबों को राहूल गांधी गाली दे रहे है। मोदीजी आज भी अपने भाईयो ं को एक पैसे की मदद नही दे रहे है  जबकि कांग्रेसी संस्कृति किसी से छिपी हुई नही है।श्री रघुवंशी ने कहा कि 16  नवंबर को कांग्रेस का घोषणापत्र जारी हुआ था जिसमे वादा किया गया था कि सभी किसानों के चालू एव ंमियाद बाहर हुए कर्जो को कांग्रेस सरकार बनते ही 10 दिन मे माफ कर दिया जावेगा ।28 नवम्बर को वोट पडे और इसके बाद कमलनाथ की सरकार बनते ही कांग्रेस के आलाकामना राहूल गांधी ने कहा कि हमने 6 घण्टें के अन्दर किसानों के 2 लाख तक के कर्जे माफ कर दिये है । कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही जो आदेश जारी किये उससे किसानों को छला गया है और किसानों को 31 मार्च 2018 तक का कर्जा ही वह भी 2 लाख तक का माफ किया गया है । चालू कर्जे एवं इससे अधिक कर्जे वाल ें किसानों के बारे में न तो कोई आदेश या निर्देश जारी किये इससे किसानों के साथ बहुत बडा छलावा किया गया है । श्री रघ्रुवंशी ने आगे कहा कि शिवराजसिंह चैहान द्वारा कांग्रेस सरकार के इस कर्ज माफी से अधिक का लाभ तो भावांतर योजना, बिजली बिल में दी गई राहत, बोनस आदि के रूप में किेसानों को सिर्फ एक साल मे ही दे दिया गया था । श्री रधुवंशी ने राफेल डील मामले में राहूल गांधी को आडे हाथ लेते हुए कहा कि राहूल सर्वोच्च न्यायालय में इस मुद्दे के साथ गये थे कि राफेल विमानों की खरीदी महंगी कीमत पर की गई है । कोर्ट ने पूरे प्रकरण के तथ्यों का बारिकी से अध्ययन करने के बाद पाया कि कांग्रेस सरकार ने राफेल विमानों की खरीदी में कांग्रेस ने जिस दर पर सा ेदा किया था उससे 25 प्रतिशत कम पर इसे खरीदा गया है। देश सुरक्षा एवं पाकिस्तान एवं चीन से मुकाबला करने तािा समरिक महत्व को देखते हुए इन विमानों की खरीदी आवश्यक थी और सही  कीमत पर खरीदी की गई यह बात सुप्रिम कोर्ट ने भी इंगित की है ।राहूल गांधी झुठ पर झुठ बोले जारहे है। और देश की गरीमा को लांछन लगा रहे है।उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों एवं किसानों के लिये सतत काम करती रहेगी तथा जब तक गांव के सबसे गरीब व्यक्ति क ेपेट तक अनाज नही पहूंचेगा तब तक अपनी सार्थक भूमिका निभाती रहेगी । श्री रघुवंशी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे किसानों के मोटर, कुआ, ट्युब वेल आदि का कर्जा भी तत्काल माफ करें । कांग्रेस पार्टी देश के ईमानदार को चोर  कह रहे है  । जबकि इन्होने बार बार चोरी की है वे मोदीजी की कुर्सी पर बैठना चाहते है ।वे कोर्ट के निर्णय को भी नही मान रहे है । उन्होने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कर्जा माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधडी की है हम उन्हे चैन से  सोने नही देगें जब तक वे पूरा कर्जा माफ नही कर देते । आगामी 100 दिनों तक हम देखेगें और उाके बाद वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, कलावती भूरिया, मुकेश पटेल को घर से बाहर तक नही निकलने देगें ।चाहे हम पर गोलियां चलवायें - हम गोलिया खायेगें पर घर से बाहर निकलने नही देगें जब तक किसानों को सरा कर्जा माफ नही हो जाता । श्री श्रधुवंशी ने कहा कि एक बार हमने धोखा खालिया है चार महीने बाद फिर लोकसभा चुनाव का मौका आरहा है। मोदीजी ने घर घर गरीबों को गैस कनेक्शन दिये है, उनके लिये पक्के मकान दिये है और मोदीजी 5 साल और रहे तो  सभी बच्चों को भी निशुल्क उच्च शिक्षा के साथ उनकी फीस आदि की व्यवस्था केन्द्र सरकार करेगी ।अन्त मे उन्होने कहा कि भाजपा भारत माता की जय को अपना गर्व मानती है किन्तु कांग्रेसील भारत माता की जय कहने से शर्माते है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी राहूल गांधी और कांग्रेस पार्टी को राफेल डील को लेकर आडे हाथ लेते हुए राहूल गांधी से देश से माफी मांगने का जिक्र किया । पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने भी अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी अंग्रेजी वर्णवाला के ए टू झेड तक घोटाले में आकंठ डुबी हुई है ।राफल डील पर सुप्रिम कोर्ट का निर्णय ही वास्तविकता को दर्शाती है। पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी अपने संबोधन में राहूल गांधी की बचकाना हरकतो को जिक्र करते हुए उन्हे बच्चा निरूपित करते हुए कहरा कि स्वयं सुप्रिम कोर्ट ने ही राफेल डील मे कोई घोटाला नही होने की बात कही है। जबकि उनके पिता पर ही बोफोर्स घोटाले का आरोप हे वही कांग्रेस सरकार पर पनडुब्बी घोटाला, कोयला घोटाला, सहित कई घोटाले शामील है । कमलनाथ ने गरीबों के लिये भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई 200 रूपये बिजली बिल की योजना को बंद करके गरीबों के साथ धोखा करने की बात कहीं । पूर्व जिलाध्यक्ष शेलेष दुबे ने भी संबोधित करते हुए राहू3ल गांधी द्वारा सुप्रिम कोर्ट की अवमानना करने का आरोप लगाया । पूर्व जिलाध्यक्ष दोलत भावसार ने अपने प्रभावी भाषण में कांग्रेस का लक्ष्य सिर्फ कमिशनखोरी करना ही बताया ।मोदीजी पर अनर्गल आरोप लगाने पर राहूंल गांधी से देश से माफी मांगने की बात कहीं । इस अवसर पर मेगजी अमलियार, शैलेन्द्र सोलंगी, ओपी राय, मूलचंद बामनिया,कल्याणसिंह डामोर,राजूु डामोर,सरदारसिंह डाबर, सोमसिंह सोलंकी, कीर्ति भावसार आदि ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर प्रवीण सुराना, प्रफुल्ल गादिया, पपीश पानेरी, महेन्द्र तिवारी, बबलु सकलेचा, लक्ष्मण नायक अजय सोनी, निर्मला अजनार, अजय पोरवाल, थावरसिंह भूरिया, नाना राठौरमीना चैहान, आदि बडी संख्या में भाजपाई उपहस्थित थे आभार प्रफुल्ल गादिया ने माना,
धरना स्थल से  एक विशाल रेली के रूप  में बाबुसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहूंचे जहां नारे बाजी के साथ कलेक्थ्टर आशीष सक्सेना को श्री रघुवंशी, ओम प्रकाश शर्मा, कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल,प्रवीण सुराणा आदि ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा । ज्ञापन का वाचन श्री सुराणा ने किया जिसमेंदेश की सरुक्षा से खिसलवाडा करने तथा भारत की विश्वस्तराीय साख से  समझौता कर जनता से बोले गये गंभीर झुठ के राहूंल गांधी को लोक सेवक के पद से मुक्त करने की मांग की गई ।

चतुर्थ संभाग स्तरीय स्काउट-गाईड रैली को लेकर विषेष बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ। चतुर्थ संभाग स्तरीय स्काउट-गाईड रैली 3 से 7 जनवरी 2017 को झाबुआ में आयोजित होगी। इस संबंध में स्थानीय कलेक्टोरेट सभा कक्ष में 18 दिसंबर, मंगलवार को दोपहर भारत स्काउट-गाईड एसोसिएषन की संभागीय बैठक पदमकुमार जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर चार दिवसीय आयोजन में संभाग के विभिन्न जिलों की प्रतिभागिता एवं स्काउट-गाईड का कोटा निर्धारित किया गया एवं रैली में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओ पर चर्चा हुई। बैठक में रो. उमंग सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों को स्कार्फ, वागल एवं कैप देने की बात कहीं। इस अवसर पर विषेष रूप से एसोसिएषन के सहायक राज्य संगठन आयुक्त हरिदत्त शर्मा, जिला कमिष्नर सहायक आयुक्त प्रषांत आर्य, सहायक संचालक नरेन्द्र भिड़े, खरगोन से अजय शर्मा, धार से भारतसिंह खराड़ी, खेलसिंह भूरिया, आलीराजपुर से उदयभानसिंह धाकरे, भारत स्काउट एवं गाईड एसोसिएषन झाबुआ के जिला उपाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, यषवंत भंडारी, अंजना मुवेल, लीडर ट्रेनर एलएन शर्मा, सुभाषचन्द्र दुबे, जिला प्रषिक्षण आयुक्त ओमप्रकाष त्रिपाठी, श्रीमती कुंता सोनी, जिला संगठन आयुक्त बृजकिषोरसिंह सिकरवार, कोषाध्यक्ष जीएस चित्तोड़िया, बलचर रवि, नीरज कोराने, संयुक्त सचिव प्रदीप पंड्या, सहायक ग्रेड-3 प्रियंका गरवाल आदि उपस्थित थी। बैठक का संचालन एसोसिएषन के जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं आभार जिला सचिव श्रीमती शषिकला त्रिवेदी ने माना।

ह्रदय रोग से ग्रसित बालिका आरती को आर्थिक सहायता देकर इंदौर भिजवाया गया
बालिका के समुचित उपचार में की जाएगी आवष्यक मद्द
jhabua news
झाबुआ। झाबुआ के अयोध्या बस्ती निवासी निर्धन परिवार की 10 वर्षीय बालिका आरती पिता विजय बसोड़, जिसके जन्म से ही ह्रदय के अंदर गठान होने से हद्रय रोग से गंभीर रूप से ग्रस्त है। आरती के माता-पिता की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने से वह उसके जांच एवं समुचित उपचार हेतु इंदौर नहीं जा पा रहे थे, ऐसी विपरित परिस्थितियों में अभिभावक द्वारा रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) एवं आगामी सहायक मंडलाध्यक्ष रो. भरत मिस्त्री से संपर्क कर आवष्यक सहयोग करने का आग्रह किया। जिस पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने एक घंटे के भीतर ही आवष्यक राषि एकत्रित कर बालिका के अभिभावक को प्रदान की। उक्त जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ‘मेन’ के कार्यवाहक सचिव राकेष पोतदार एवं रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी ने बताया कि अयोध्या बस्ती निवासी विजय बसोड़ की पुत्री आरती जो जन्म से ह्रदय रोग से गंभीर रूप से ग्रसित है, इस संबंध में बालिका के माता-पिता द्वारा कलेक्टर आषीष सक्सेना को जनसुनवाई मंे आवेदन देने के बाद कलेक्टर श्री सक्सेना द्वारा आरती के ह्रदय संबंधी आॅपरेषन के लिए मुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की। बालिका का आॅपरेषन इंदौर के शैल्बी हाॅस्पिटल में होना है, जहां बालिका को बस से आवागमन एवं अस्पताल में दवाई, भोजन, रहने आदि के लिए पैसे नहीं होने पर इस संबंध में उक्त सुविधाओं हेतु आवष्यक सहयोग राषि रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा प्रदान की गई है।

इन्होंने प्रदान किया आर्थिक सहयोग
बालिका की समुचित जांच एवं उपचार सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके, इस हेतु वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रतापसिंह सिक्का, उमंग सक्सेना, प्रमोद भंडारी, प्रदीप कटारिया (जैन), रोटरी क्लब अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), रोटरेक्ट क्लब सभापति नीरजसिंह राठौर, युवा रोटेरियन निखिल भंडारी, पंकज जैन कर्नावट एवं प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी रितेष कोठारी (भल्ला) आदि द्वारा सहयोग राषि प्रदान करते हुए 19 दिसंबर, बुधवार को दोपहर बालिका के माता-पिता को प्रदान की गई। साथ ही इस दौरान मौजूद सभी रोटेरियनस ने परिजनों को आष्वास्त किया कि उन्हें रोटरी क्लब द्वारा इंदौर में रहने के दौरान जरूरत पड़ने पर अन्य आवष्यक सहयोग भी प्रदान किया जाएगा।

मुम्बई में कुमट को राष्ट्रीय अवार्ड समाज सेवा रत्न से नवाजा

jhabua news
झाबुआ । अन्र्तराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग का महा अधिवेषन महानगरी मुम्बई में आयोजित हुवा। जिसमें करी 24 राज्यो के टीमो ने सहभागिता निभाई। उक्त आयोजन मुम्बई की सुप्रसिद्ध होटल रूद्ध शेल्टर वसई में आयोजित किया गया। अन्र्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में इस महा अधिवेषन में समाज सेवा से जुड़ी अनेक महान हस्तीयों के साथ बालीवुड और भोजपुरी गीतकार-संगीतकार आदि भी शामिल हुवे। कार्यक्रम की शुरूवात में उपस्थित अतिथीयों के द्वारा द्विप प्रज्जवलित कर अखण्ड भारत की परीकल्पना करते हुवे राष्ट्रगात व विनायक वंदना नृत्य के माध्यम से की गई। जिसके बाद मंचासीन समस्त अतिथीयो का राजस्थानी पगड़ी,साल एवं गुलदस्ता  व आयोग का प्रतिक चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया।

कुमट को राष्ट्रीय मानव सेवारत्न अवार्ड से नवाजा
मध्यप्रदेष, इन्दौर सम्भाग व झाबुआ जिले में पिछले 2 वर्षो से निरन्तर मानवसेवा के कार्यो को देख कर मुम्बई महाधिवेषन में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दयारामजी मिश्रा, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष, राष्ट्रीय मुख्य सचिव डाॅ.रविन्द्रजी मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव आनंद राज दुबे ने वंनाचल झाबुआ जिले के मनीष-षैतानमल कुमट को राष्ट्रीय मानवसेवा रत्न 2018-19 से नवाजा इसके साथ ही तिरंगा दुपट्टा पहनाकर प्रषंसा-पत्र भेट कर उज्जवल भविष्ट की मंगलकामना की। इसके साथ ही महाधिवेषन मुम्बई में डाॅ.रविन्द्रजी मिश्रा ने मनीष कुमट की लेखनी की प्रषंसा करते हुवे पत्रकार रत्न अवार्ड से भी नवाजा।

मंच से कुमट ने बताये अपनी टीम द्वारा किये गये कार्य
अधिवेष में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधी प्रदेषाध्यक्ष मनीष कुमट ने अपने उद्बोधन में बताया की हमारे आयोग के डाॅ.रविन्द्रजी मिश्रा व आनंद राज दुबे को हमारे द्वारा जब भी देर रात वरात फोन किया जाता है तो इनकी हमें 24 घण्टे सेवा मिलती रहती है। साथ ही बताया की हमने अपने इस बनेर तले कई मानव सेवा के कार्य किये है जिसमेे से एक सडांध लगी लढ़की को स्वस्थ करवाया,कई विकलांग बालिकाओ को ट्राईसिकल दिलवाई,विधवा महिलाओ,विकलांगो को पेषन दिलवाने में मदद की, झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झकनावदा में पांच पलंग की सौगात दिलवाई। इसके साथ कई स्कुलो में काॅपी-पेन विरतण के साथ नषा मुक्ती अभियान की रैली के माध्यम से स्कुली छात्र-छात्राओ को नषा नही करने की शपथ दिलवाई।

इन्होने दी बधाई
आयोग के प्रदेष प्रभारी किर्तीष जैन,कार्यवाहक प्रदेषाध्यक्ष पवन नाहर,निलेष परमार,यषवंत भण्डारी झाबुआ ,विनायक लुणीया उज्जैन,सचिन कासलीवाल उज्जैन,सम्भागीय अध्यक्ष निलेष भानपुरीया,असगर अली बोहरा,सलीम शैरानी, रहीम शैरानी मेंघनगर, दौलत गोलानी झाबुआ,पारस जैन,संजय कोठारी,प्रतिक बाजपेई पालघर मुम्बई,ब्रजेष बोहरा नागदा जक्षन,गोपाल विष्वकर्मा,उत्तम गेहलोत,अरविंद राठौर, रवि सोलंकी, गोविंद बर्फा, जमनालाल चैधरी,विजय पटेल,श्रीमति बुलबुल वौहरा ने बधाईयाॅ दी।

इनरव्हील क्लब ‘‘शक्ति’’ झाबुआ की आगामी अध्यक्ष शीतल जादौन एवं सचिव ऋतु माहेष्वरी मनोनीत

jhabua news
झाबुआ। इनरव्हील क्लब ‘‘षक्ति’’ झाबुआ के वर्ष 2019-2020 के पदाधिकारियों का मनोनयन क्लब की 18 दिसंबर, मंगलवार रात आयोजित बैठक में हुआ। जिसमें आगामी सत्र हेतु वर्तमान सचिव शीतल जादौन (यादव) को अध्यक्ष बनाया गया है वहीं आगामी सचिव पद की जवाबदारी ऋतु माहेष्वरी को सौंपी गई है। यह बैठक क्लब की वर्तमान अध्यक्ष डाॅ. शैलू बाबेल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी की सहमति से एवं क्लब में वर्तमान सचिव पद पर रहते हुए शीतल जादौन की सक्रियता को देखते हुए उन्हें वर्ष 2019-2020 के लिए महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद की जवाबदारी दी गई है। साथ ही सचिव पद पर वर्तमान आईएसओ ऋतु माहेष्वरी (सोडानी) को मनोनीत किया गया है। इसके अलावा कोषाध्यक्ष प्रीती चैधरी रहेगी एवं आईएसओ श्वेता जैन मनोनीत हुई है। इसके अतिरिक्त वीएलसीसी सदस्य श्रीमती हंसा कोठारी एवं कार्यकारिणी सदस्य में नेहा संघवी को बनाया गया है। नए पदाधिकारियों का कार्यकाल 1 जुलाई 2019 से प्रारंभ होगा। बैठक में इन्हरव्हील क्लब ‘‘षक्ति’ से जुड़ी निक्की जैन, विधि धारीवाल, निषा भंडारी, निकीता जैन, प्रिया कटकानी, रक्षा गादिया, परी गादिया, पायल ललवानी आदि उपस्थित थी।

श्री पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौर (तेली) समाज के निर्वाचन की प्रक्रिया हुई शुरू
25 दिसंबर को होगा मतदान एवं बाद होगी मतगणना
jhabua news
झाबुआ। श्री पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौऱ (तेली) समाज झाबुआ के निर्वाचन की प्रक्रिया 19 दिसंबर, बुधवार से आरंभ हो गई है। 20 दिसंबर तक नामांकन फार्म प्राप्त करने एवं जमा करने की अंतिम तिथि है। बाद नाम वापसी होगी एवं मतदान 25 दिसंबर को संपन्न होने के बाद इसी दिन मतगणना भी होनी है। यह जानकारी देते हुए राठौर समाज समिति के वरिष्ठ सदस्यों महेष षिवम् एवं जयप्रकाष राठौर के मार्गदर्षन में नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी महेष राठौर ने बताया कि अब तक समाज के दो चुनाव संपन्न हो चुके है। यह तीसरा चुनाव है, जब चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से समाज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन होना है। समाज में कुल 425 मतदाता है। जिसमें 46 इस बार नए मतदाता है एवं 24 युवा मतदाता ऐसे है, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। समाज की सूची तैयार करने का काम बीएलओ के रूप में नियुक्त किए गए कामिल राठौर एवं हितेष राठौर द्वारा किया गया। इनके द्वारा घर-घर जाकर समाजजनों से 18 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र लोगों से चर्चा कर कुल 425 मतदाताओं की सूची तैयार की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेष राठौर द्वारा सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रहलाद राठौर एवं नितेष राठौर को मनोनीत किया गया है।

यह है पूरी चुनाव प्रक्रिया
निर्धारित चुनाव प्रक्रिया के तहत 19 एवं 20 दिसंबर को नाम-निर्देषन पत्रों का वितरण एवं जमा किया जाएगा। यह कार्य दो दिवस दोपहर 11.30 से 3.30 बजे तक चलेगा। पहले दिन 19 दिसंबर, बुधवार को एक भी नाम-निर्देषन पत्र चुनाव अधिकारी श्री राठौर से ना तो प्राप्त किया गया और ना हीं जमा हुआ। बाद 21 दिसंबर को नाम-निर्देषन पत्रों की जांच सुबह 11 से दोपहर 2 बजे होगी। तत्पष्चात् अभ्यर्थियों की घोषणा एवं नाम वापसी दोपहर 1 से 2 बजे के बीच होने के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन शाम 4 से 5 बजे के मध्य होगा। 25 दिसंबर को मतदान सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक बाद दोपहर 3.30 बजे से मतगणना होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी में शनि मंदिर के पीछे स्थित समाज की धर्मषाला में संपन्न होगी।

विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु निर्वाचन व्यय के साथ अपराधिक
रिकार्ड के प्रकाशन की जानकारी 30 दिन¨ं में देना ह¨गी
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ताराव ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में अभ्यर्थिय¨ं द्वारा निर्वाचन परिणाम की घ¨षणा के 30 दिवस के अंदर निर्वाचन व्यय के साथ अपराधिक रिकार्ड के संबंध में तीन बार प्रकाशन/प्रसारण का ब्य©रा दस्तावेज¨ं के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाना ह¨गा।  इसी प्रकार राजनैतिक दल¨ं द्वारा भी अभ्यर्थिय¨ं द्वारा अपराधिक प्रकरण¨ं की जानकारी का संकलन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय क¨ परिणाम की घ¨षणा के 30 दिवस के भीतर प्रकाशन/प्रसारण के संबंध में रिप¨र्ट जमा किया जाना ह¨गा। भारत निर्वाचन आय¨ग ने विधानसभा चुनाव 2018 में माननीय सुप्रीम क¨र्ट के आदेश के तहत, ऐसे अभ्यर्थी जिनके आपराधिक मामले लंबित है, या द¨षसिद्धी ह¨ गए है, इस संबंध में उनक¨ जानकारी शपथ-पत्र फार्म-26 में उल्लेख करते हुए, उनके प्रकाशन/प्रसारण किए जाने के लिये निर्देश दिये थे ।

जिले के 87 हजार 921 किसानों का हुआ ऋण माफ
        
झाबुआ । वरिष्ठ महाप्रबंधक सहकारी बैंक झाबुआ ने बताया कि कर्ज माफी के दायरे मे 31 मई 2018 तक के किसान आयेंगे। इन पर बकाया दो लाख रूपये तक का ऋण माफ होगा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सहकारी बैंकों में अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में जिले में 87 हजार 921 किसानों का 596 करोड 97 लाख रुपए की ऋण राशि माफी योजनांतर्गत माफ की जायेगी। इस प्रकार सहकारी बैंकों के लगभग 87 हजार 921 कृषक उक्त योजना से लाभान्वित होंगे।

दिव्यांगजनो के आने-जाने की सुविधा हेतु कलेक्टर कार्यालय के हर गेट पर रहेगी व्हीलचेयर सुविधा
        
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के परिसर मे दिव्यांगजनो के आने जाने की सुविधा हेतु कलेक्टर कार्यालय मेन गेट आवक षाखा, एसडीएम कार्यालय गेट, सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण गेट एवं नजारत षाखा गेट केंद्रो पर व्हीलचेयर का प्रबंध किया गया है।

झाबुआ जिले के ग्रामो के लिये पर्यावरणीय लोक सुनवाई संपन्न
       
jhabua news
झाबुआ । नर्मदा-पेटलावद-थांदला-झाबुआ-सरदारपुर उद्वहन सिंचाई योजना पर भारत सरकार की पर्यावरण अधिसूचना के अनुसार दिनांक 14.9.2006 के परिप्रेक्ष्य मे आज जिले मे पर्यावरणीय लोक सुनवाई आयोजित की गई। उक्त प्रकरण मे झाबुआ जिले के ग्रामो के लिये पर्यावरणीय लोक सुनवाई आज अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान की उपस्थिति मे ग्राम/कस्बा कालीदेवी तहसील रामा जिला झाबुआ मे संपन्न हुई। जिसमे ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि ने उपस्थिति देते हुए परियोजना के बारे मे अपने विचार एवं सुझाव रखे तथा परियोजना को जिले के लिये म.प्र. षासन का अच्छा कदम बताया। इस योजना के जिले के कृषक लाभांवित होंगे तथा पानी की समस्या से दूर होंगे।

मतदान प्रतिषत बढाने वाले बूथलेवल अवेयरनेस ग्रुप का पुरस्कार कार्यक्रम 20 दिसंबर को
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत विधानसभा के 10 उच्चतम मतदान प्रतिषत बढाने वाले बूथलेवल अवेयरनेस ग्रुप का पुरस्कार कार्यक्रम दिनांक 20 दिसंबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे से पुलिस लाईन झाबुआ के सामुदायिक भवन मे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम मे बीएलओ की अध्यक्षता मे गठित बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्य जिनके प्रयासो से मतदान प्रतिषत मे वृद्धि हुई, को पुरस्कृत किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान द्वारा बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्यो की जानकारी तत्काल प्रेषित करते हुए बीएलओ के माध्यम से कार्यक्रम मे उपस्थित रहने के लिये आदेषित किया गया है।

पेटलावद ब्लाक के ग्राम बोडायता को मिली इलेक्ट्रिक ग्रिड की सौगात
        
झाबुआ । विद्युत विभाग द्वारा झाबुआ सर्किल मे पेटलावद ब्लाक के ग्राम बोडायता मे एसएसटीडी योजना के अंतर्गत नई 33/11 केवी, 5 एमवीएएस इलेक्ट्रिक ग्रिड की स्थापना की गई है।

बीसी ने अस्पताल मे जाकर दी बैंक सुविधा
        
jhabua news
झाबुआ । राणापुर क्षेत्र के बैंक आॅफ बडौदा के बीसी श्री रमेष भूरिया ने अस्पताल मे अपने एक ग्राहक को एक्सीडेंट हो जाने पर उपचार हेतु राषि की आवष्यकता को देखते हुए राणापुर के सरकारी अस्पताल मे पहुंचकर आवष्यकतानुसार राषि निकालकर रात को बैंक सुविधा के  माध्यम से उपलब्ध करवाई। साथ ही अपने ग्राहक को दुर्घटना सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी देकर बीमा भी किया, ताकि भविष्य मे यदि किसी तरह की दुर्घटना होती है तो उन्हे एवं उनके परिवार को बीमा योजना का लाभ दिलवाया जा सके।

उच्च मतदान प्रतिषत प्राप्त करने पर उत्साहवर्धन कार्यषाला 20 दिसंबर को
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत उच्च मतदान प्रतिषत प्राप्त करने पर उत्साहवर्धन कार्यषाला दिनांक 20 दिसंबर 2018 को दोपहर 3 बजे से पुलिस लाईन झाबुआ के सामुदायिक भवन मे आयोजित की जायेगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान द्वारा समस्त सेक्टर अधिकारियो को उत्साह वर्धन कार्यषाला मे निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिये आदेषित किया गया है।

लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु निर्वाचन व्यय के साथ अपराधिक
  • रिकार्ड के प्रकाशन की जानकारी 30 दिन¨ं में देना ह¨गी

झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ताराव ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में अभ्यर्थिय¨ं द्वारा निर्वाचन परिणाम की घ¨षणा के 30 दिवस के अंदर निर्वाचन व्यय के साथ अपराधिक रिकार्ड के संबंध में तीन बार प्रकाशन/प्रसारण का ब्य©रा दस्तावेज¨ं के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाना ह¨गा।  इसी प्रकार राजनैतिक दल¨ं द्वारा भी अभ्यर्थिय¨ं द्वारा अपराधिक प्रकरण¨ं की जानकारी का संकलन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय क¨ परिणाम की घ¨षणा के 30 दिवस के भीतर प्रकाशन/प्रसारण के संबंध में रिप¨र्ट जमा किया जाना ह¨गा। भारत निर्वाचन आय¨ग ने विधानसभा चुनाव 2018 में माननीय सुप्रीम क¨र्ट के आदेश के तहत, ऐसे अभ्यर्थी जिनके आपराधिक मामले लंबित है, या द¨षसिद्धी ह¨ गए है, इस संबंध में उनक¨ जानकारी शपथ-पत्र फार्म-26 में उल्लेख करते हुए, उनके प्रकाशन/प्रसारण किए जाने के लिये निर्देश दिये थे ।

शासकीय विद्यालय¨ं में रिक्त पद¨ं के विरुद्ध अतिथि शिक्षक¨ं की व्यवस्था
अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, कृषि, गणित में विशेष छूट
झाबुआ ।प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में सरकारी विद्यालय¨ं में शैक्षणिक गतिविधिय¨ं क¨ सुचारु रूप से चलाने के लिये 52 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक¨ं की उनकी च्वाइस फिलिंग के आधार पर व्यवस्था कर दी गई है। प्रथम चरण की कार्यवाही पूर्ण ह¨ने अ©र न्यायालय द्वारा स्थगन दिये जाने के कारण कार्यवाही स्थगित की गई थी। न्यायालय के आदेश के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने आवश्यक कार्यवाही की है।च्वाइस फिलिंग के समय आवेदक द्वारा 2 विकासखण्ड एवं एक जिले का चयन किया गया है। आवेदक जिन्ह¨ंने च्वाइस फीलिंग में भाग नहीं लिया है, उन आवेदक¨ं के सत्यापनकर्ता संकुल के विकासखण्ड क¨ आवेदक की प्राथमिकता का विकासखण्ड मानकर प्रत्येक विकासखण्ड के लिये विषय-पद के मान से पैनल जनरेट किया गया है। इस पैनल क¨ बिना किसी पासवर्ड के देखा जा सकता है। इस पैनल में दर्शित आवेदक¨ं क¨ 20 दिसम्बर तक स्कूल में उपस्थित ह¨कर आवेदन प्रस्तुत करने के लिये राज्य-स्तर से एसएमएस भेजा जा रहा है। हउिे प¨र्टल में पंजीकृत आवेदक क¨ अपना आवेदन प¨र्टल जनरेट स्क¨र कार्ड से प्रस्तुत करना ह¨गा। स्कूल स्तर पर 27 दिसम्बर क¨ प्राप्त आवेदन¨ं के पैनल का अनुम¨दन करवाये जाने के निर्देश जिला शिक्षाधिकारिय¨ं क¨ दिये गये हैं। ऐसे आवेदक, ज¨ हउिे प¨र्टल में पंजीकृत नहीं हैं, उनके आवेदन 25 दिसम्बर तक स्कूल द्वारा प्राप्त किये जा सकेंगे। चयनित अतिथि शिक्षक¨ं की प्रविष्टि हउिे प¨र्टल में 30 दिसम्बर तक पूरा किये जाने के लिये कहा गया है।

विशेष छूट
माध्यमिक अ©र हाई स्कूल में अंग्रेजी पैनल में आवेदक¨ं की संख्या कम ह¨ने से अंग्रेजी के अतिरिक्त उच्च य¨ग्यता वाले आवेदक¨ं क¨ अंग्रेजी के पैनल में रखने की अनुमति दी गई है। इन्हें अतिथि का मानदेय ही प्राप्त ह¨गा। संस्कृत के पैनल के अतिरिक्त जिन विद्यालय¨ं में उर्दू के छात्र हैं, उनमें नामांकन के मान से संस्कृत के अतिरिक्त उर्दू के पद की स्वीकृति ह¨ने पर अतिथि शिक्षक के रूप में रखा जायेगा। इसी तरह कृषि संकाय में स्नातक¨त्तर आवेदक¨ं की संख्या कम ह¨ने के कारण स्नातक¨ं क¨ अतिथि शिक्षक के लिये आमंत्रित किया जायेगा। गणित विषय के लिये अभ्यर्थी क¨ गणित या भ©तिक-शास्त्र या इंजीनियरिंग विषय¨ं के साथ स्नातक उपाधि ह¨ना चाहिये। अतरू इंजीनियरिंग विषय से स्नातक य¨ग्यताधारी गणित विषय के लिये पात्र ह¨ंगे।

बेगूसराय : दिनकर कला भवन में नाटक "धूर्तसमागम"का सफल मंचन

$
0
0
plaay-dhoortsamagam-acted-in-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) ज्योतिरीश्वर ठाकुर की रचना धूर्तसमागम नाटक का सफल मंचन विजय कृष्ण के निर्देशन में किया गया। नाटक का डिजाइन दीपक सिन्हा तथा निर्देशन सहयोग अमरेश कुमार ने किया। शहर के दिनकर कला भवन में सोमवार की संध्या जसम की नाट्य इकाई रंगनायक द लेफ्ट थियेटर द्वारा कवि ज्योतिरीश्वर ठाकुर की कृति प्रसिद्ध मैथिली नाटक _ धूर्तसमागम का सफल मंचन किया गया। जिसका निर्देशन विजय कृष्ण पप्पु ने किया। नाट्य परिकल्पना वरिष्ठ रंगकर्मी दीपक सिन्हा तथा निर्देशन सहयोग सक्रीय रंग-अभिनेता अमरेश कुमार ने किया। प्रस्तुत नाटक विलुप्तप्राय किरतनिया शैली मे करने की भरपूर कोशिश की गई। बिना किसी तामझाम के साधारण प्रकाश व्यवस्था मे प्रस्तुत की गई | संगीत संयोजन कीर्तन की तरह प्रयोग किया गया। अभिनेता पारंपरिक लोक शैली मे अभिनय कर रहे थे जिसमें महिला पात्र की भूमिका में पुरुष अभिनेता ही अभिनय कर रहे थे | झाल , ढोलक और हारमोनियम की थाप पर बेहतरीन नाच हो रहा था |  बारहवीं सदी के इस नाटक (प्रहसन) की नाट्य रचना की गई थी जो आज भी समसामयिक है | बतौर कथ्य दो ब्राहमण गुरु और शिष्य इसलिये सन्यासी हो गये हैं क्योकि उनका विवाह नही हुआ है किंतु उन्हे एक अधेर सन्यासिन से भेंट होती है जिस पर दोनो गुरु और शिष्य मोहित हो जाते हैं तभी उन्हें अनंगसेना नामक एक खूबसूरत वेश्या से मुलाकात होती है , वे दोनो कामवासना से वशीभूत हो कर उस वेश्या को पाने के लिए आपस में ही झगड़ पड़ते हैं तत्पश्चात दोनों अनंगसेना के साथ समस्याओं के निबटारा हेतु मिथिला राज के न्यायाधीश अस्सजाति मिश्र के न्यायालय मे लाया जाता है। किन्तु अस्सजाति मिश्र भी अनंगसेना की सुन्दरता पर मोहित हो जाता है | इस प्रकार यह नाटक धर्म और कामान्धता तथा कुत्सित, व्यभिचारी और भ्रष्ट व्यवस्था का पोल खोलने मे कामयाब होता है | नाटक मे गुरु विश्वनगर की भूमिका में सचिन व शिष्य स्नातक की भूमिका मे विजय कृष्ण तथा अस्सजाति मिश्र की भूमिका मे दीपक सिन्हा ने अपने बेहतरीन हास्य अभिनय से दर्शकों को खूब मनोरंजित किए। अनंगसेना की भूमिका मे धनराज और सुरतप्रिया तथा नटी की भूमिका मे गोविन्द पोद्दार ने लाजवाब अभिनय किया। वहीं सूत्रधार व नट की भूमिका मे अभय कुमार, नागरिक की भूमिका में यथार्थ सिन्हा, मृतांगर ठाकुर की भूमिका में करण एवं मूलनाशक नाई का किरदार निभा रहे सोनू ने अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी। बंधुवंचक की भूमिका मे जद्दू राणा और विदूषक की भूमिका मे कन्हैया कुमार हास्य रस का संचार कर रंगदर्शकों का दिल जीत लिया। रूपसज्जा-मदन द्रोण, मोहित मोहन और पंकज का था | नाट्य संगीत कमलेश्वरी जी और गंगा पासवान के द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन साहित्यकार शेखर सावंत ने किया तथा मंच संचालन विजय कुमार सिन्हा ने की। विशेष सहयोग पंकज कुमार सिन्हा, अवधेश पासवान, राहुल सावर्ण, परवेज युसुफ, दिलखुश और गुजेश गुन्जन का था।

बिहार : कटिहार से पटना जाने वाले एनएच-31 पर 26 दिनों में पांच की मौत

$
0
0
बेकाबू ट्रकों के परिचालन को काबू में करने से ही एनएच-31 पर मौत का सिलसिला थमेगाठेलानुमा दुकान पर चाय बेचने वाले पांच बच्चों के पिता दीना मंडल के घर में कोहराम रूकने का नाम नहींबच्चों की परवरिश हो और वाजिब मुआवजा देने की मांग 
nh31-death-coridor
कुर्सेला,20 दिसम्बर।मिथिलेश सिंह काे 16 दिसम्बर बैड डे साबित हुआ। पूर्णिया से श्राद्ध में शामिल होकर वापस घर खगड़िया जा रहे थे।एन.एच.31 एसबीआई के पास ट्रक और सुजकी कार में जबर्दस्त भिड़ंत हो गयी। इस भिड़ंत में कार में सवार तीन व्यक्ति और ठेले पर चाय बेचने वाले के चार व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। बताया जाता है कि पूर्णिया से श्राद्ध में भाग लेकर खगड़िया जिले के गौरेया निवासी मिथिलेश सिंह पत्नी एवं दो रिश्तेदारों के साथ सुजुकी कार से घर वापस लौट रहे थे।नवगछिया की ओर से आ रहे ट्रक नम्बर-RJ-19-GA 7209 ने भारतीय स्टेट बैंक के समीप कार को ठोकर मार दी।  इसके कारण मिथिलेश की पत्नी बेबी रानी(45 साल),मधेपुरा के कुरमंडी निवासी आकाश कुमार सिंह (21 साल) और कार चालक बजरंगी रजक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। ट्रक कार को घसीट कर लेकर रेलिंग तोड़ते हुए सड़क किनारे ठेलानुमा दुकान पर चाय बेचने वाले पांच बच्चों के पिता दीना मंडल(55 साल) को रौध दिया। वह भी वहीं पर दम तोड़ दिया।उसके घर में कोहराम रूकने का नाम नहीं ले रहा है।  मिथिलेश सिंह, आकाश के भाई सागर कुमार सिंह तथा चन्द्रमोहन सिंह घटना में घायल हैं।सभी काे गैस कटर से काट कर कार से निकाला गया। घायलों को पूर्णिया और सिलीगुड़ी रेफर किया गया।

बेगुसराय : शहादत दिवस पर रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला को किया गया याद

$
0
0
remember-bismil-ashfaq-ullah
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)क्रांतिकारियों के शहादत के कारण ही आज हम आजाद वतन के नागरिक कहलाने का हक़ रखते हैं  वर्ना आप तो जानते ही हैं कि गुलामी क्या चीज होती है।इसी बावत उन्हें याद करते हुए उनके नक्शेकदम पर चलने को प्रेरित करते हुए खगड़िया जिले के मुख्यालय के दाननगर स्थित गुरु नरेंद्र भवन में कल बुधवार के दिन दिनांक 19 दिसम्बर 2018 को क्रांतिकारी युवा परिषद द्वारा राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान के 91वें शहादत दिवस का आयोजन कर शहीदों के तैल चित्र पर पुष्पाञ्जलि करते हुए सभा को संबोधित किया गया,जिसमें क्रांतिकारी युवा परिषद के अध्यक्ष धर्मेन्द्र शास्त्री ने राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान की जीवनी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज ही के दिन काकोरी कांड के अभियुक्त एवं देश के लिये अपने प्राणों की आहुति देनेवाले महान क्रांतिकारी बिस्मिल और अशफाक को गोरखपुर जेल में फाँसी ढ़ी गई थी।  श्री शास्त्री ने कहा कि बिस्मिल ऐसे क्रांतिकारियों में से थे जिन्होंने मारने के दिन अपने देशवासियों को सन्देश देते हुए कहा था कि मुझे मृत्यु का तनिक भी भय नहीं है,मुझे पुरणी विश्वास है कि मैं शीघ्र ही नूतन शरीर धारण कर आऊँगा और अंग्रेजी साम्राज्य से भारत माता को मुक्त करने के लिये फिरसे नैय ऊर्जा के साथ संघर्ष करुँगा।उन्होंने कहा कि ऐसे ही क्रान्तिकारों के संघर्ष,आंदोलन और बलिदान से देश आजाद हुआ।मगर आज भी कुछ ऐसे जयचंद नेताओं के कारण भारत की स्थिति बाद से बद्दतर होते जा रही है।इसके लिये आवश्यकता है कि आगे आकर राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान के पदचिन्हों पर चलकर ऐसे नेताओं के खिलाफ क्रांति का शंखनाद करें।सभा को परिषद के उपाध्यक्ष संजीव पोद्दार, अवनीश यादव आदि ने भी संबोधित किया।मौके पर युवा परिषद के राहुल कुमार,सौरभ कुमार,सावन यादव,आदित्य कुमार,रोशन कुमार,आदित्य राज, आर्यन,प्रिंस,बिट्टू,राजकुमार,गोलू,निकेतन,सुमन झा आदि कार्यकर्ता मौजूद हो अपनी सहभागिता निभाये।

बेगुसराय : महिलायें भी तस्करी में शामिल 06 तस्कर गिरफ्तार

$
0
0
महिला के साथ 06 तस्कर गिरफ्तार,03 ऑटोमेटिक पिस्टल और काटता हुआ बरामद। 
criminal-arrest-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)"  विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आलोक में पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने सूचना की पुष्टि के लिये एक ऑपरेशन टीम का गठन किया।गठित टीम ने 06 हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में कामायाबी हासिल की।उक्त सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को जिले के निहायत प्रमुख प्रमुख सड़कों पर वाहन चेकिंग के बहाने नाकाबंदी कर बुधवार को अपने कार्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस जब बलिया और साहेबपुर कामाल की नाकेबंदी कर रही थी तभी सूचना मिली कि तस्कर अब कुछ ही समय मे समस्तीपुर सीमा प्रवेश करेंगे।फिर क्या था पुलिस कप्तान अवकाश कुमार के निर्देश मिलते ही तेघड़ा थाना के डी०एस०पी० आशीष आनन्द के नेतृत्व में तेघड़ा थाना के एन०एच० 28 पर रेलवे ओभरब्रिज दानियालपुर के पास जाइएलो गाड़ी को रुकवाकर तलाशी करनेपर 04 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि यह हथियार मो० जोसेफ व मो० आसिफ से खरीदी गई है।उसके निशानदेही पर लखमिनियाँ में छापेमारी कर अन्य दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस कप्तान ने बताया कि अपराधियों के पास से 03 पिस्टल,एक देशी पिस्तौल, 06 मैगजीन,04 ज़िन्द कारतूस,32000 रुपये नकद (बत्तीस हजार रुपये नकद) एक एयर गन,एक जाइएलो गाड़ी और 03 मोटर बाईक बरामद किया है। पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने आगे बताया कि अपराधियों के पूछताछ के आधार पर मुंगेर पुलिस द्वारा छापेमारी कर हथियार बरामद किया गया है। गिरफ्तार 04 अपराधियों में,मो० इस्लाम,शबाना खातून,मो० अमजद,मो० सरफराज सभी समस्तीपुर जिले का रहनेवाला है।जबकि मो० आसिफ और मो० जोसेफ लखमिनियाँ का रहनेवाला है।ज्ञातव्य हो कि मो० आसिफ और मो० जोसेफ पर पूर्व से ही संज्ञेय अपराध के मामले दर्ज हैं।  छापेमारी दल का नेतृत्व करनेवाले ए०एस०पी० अभियान अमृतेश कुमार, बलिया डी०एस०पी० अंजनी कुमार,तेघड़ा थानाध्यक्ष शरत कुमार,बलिया थानाअध्यक्ष सुनील कुमार,साहेबपुर कामाल थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन,फुलवाड़िया थानाध्यक्ष विवेक भारती,चकिया ओ०पी० अध्यक्ष सुमित कुमार,एफ०सी०आई० थानाध्यक्ष राजीव रंजन आदि शामिल थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 दिसंबर

$
0
0
कलेक्टर ने ली तहसीलदारों की बैठक
राजस्व मामलों को लेकर एक माह तक चलेगा विशेष अभियान
sehore news
राजस्व मामलों के निराकरण को लेकर एक माह तक अभियान चलाने के संबंध में कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त तहसीलदारों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि राजस्व मामलों के निराकरण के लिये 1 जनवरी से 31 जनवारी 2019 तक विशेष अभियान चलाया जाए। विधानसभा निर्वाचन के दौरान राजस्व कार्य प्रभावित हुए हैं। मुख्य रूप से बी-1 का वाचन किया जाए, अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं आबादी पट्टो के वितरण का निराकरण संबंधी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाए। रबी फसलों की गरदावरी करते समय बोई गई फसल, सिंचाई के साधन तथा प्रत्येक खाते की भूमि पर खड़े वृक्षों का उल्लेख किया जाए। आदेशों का पालन खसरे में किया जाकर उसकी प्रमाणित प्रतिलिपि ग्रामीणों को प्रदाय की जाए। कलेक्टर श्री पिथोड़े द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जाए तथा यह भी सुनिश्चत किया जाए कि सभी पटवारी अपने मुख्यालय में निवास करें तथा निर्धारित दिवस में अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें। राजस्व नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा भी निर्देशित किया गया कि उक्त बी-1 पढ़ने का कार्यक्रम की मुनादी कोटवारों से अपने ढंग से किया जाये ताकि जनप्रतिनिधि एं आम ग्रामीणों को इस अभियान की जानकारी समय पर हो सके। संबंधित राजस्व अधिकारी कैंप लगाकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर श्री शैलेन्द्र हनोतिया, तहसीलदार श्री सुधीर कुशवाह, श्री मोतीलाल अहिरवार, श्री रघुवीर सिंह मरावी, नायब तहसीलदार श्री संतोष धाकड़, सुश्री सुनीता कुमार उपस्थित थे। 

आष्टा ब्लाक के भौंरीकला पहुंचा दिल्ली का दल
ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का किया निरीक्षण
sehore news
न्यूट्रिशियन इंटरनेशनल नई दिल्ली के दल ने आष्टा ब्लॉक के ग्राम भौरीकला पहुंचकर ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर आयोजित गतिविधियों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान जिले में संचालित ग्राम स्तरीय दस्तक अभियान में दी जा रही सेवाओं का भी सत्यापन किया । दल ने आंगनबाड़ी में दी जा रही सेवाओं सहित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला पहुंचकर शाला त्यागी तथा अप्रवेशी छात्रों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की । दल में न्यूट्रिशियन इंटरनेशनल नई दिल्ली से मिनी वर्गिस, एनआई भोपाल से समता पाईक, राज्य समन्वयक श्री रमेश मेनन, संभागीय समन्वयक श्री सुनील कटारे, जिला टीककरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल, बीएमओ डॉ.प्रवीर गुप्ता सहित अन्य विभागीय कर्मचारी आशा, आंगनबाड़ी एवं एएनएम, एम.पी.डब्ल्यू उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में ग्राम स्तरीय दस्तक अभियान का संचालन 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक संचालित किया जा रहा है जिसमें ट्रिपल ए (आशा,आंगनबाड़ी एवं ए.एन.एम.) द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 11 प्रकार की कई जरूरी सेवाएं घर-घर जाकर दी जा रही है। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का निरीक्षण करने पहुंचे न्यूटिशियन इंटरनेशनल के दल ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में पहुंचकर आयरन शिरप की जानकारी प्राप्त करते हुए रिकार्ड प्रबंधन को भी देखा वहीं प्रभारी शिक्षकों से निपी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त इस दौरान किशोरी बालिकाओं से भी चर्चा की। ए.एन.एम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर दी जा रही सेवाओं पर संतुष्टि व्यक्त की गई।

अपहरण के मामले में तीन हजार का इनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने अपहरण के मामले में अज्ञात फरार आरोपी की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायता करने वाले व्यक्ति को 3 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहरण के मामले में अज्ञात ‍फरार आरोपी को नाबालिक बच्ची के अपहरण के मामले में गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने उद्घोषणा जारी की है कि जो भी व्यक्ति अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग करेगा उसे 3 हजार रुपये की राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

पुरूष नसबंदी पखवाडे़ का आयोजन 2 जनवरी तक

राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 19 दिसंबर 2018 से 2 जनवरी 2019 तक पुरूष नसबंदी पखवाडे़ का आयोजन किया जाएगा। परिवार कल्याण सेवा आवश्यकता के अंतर्गत नसबंदी कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी बढ़ाए जाने को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश सिविल सर्जन सहित समस्त बीएमओ को दिए गए हैं। पुरूष नसबंदी पखवाडे़ के अंतर्गत 25 दिसंबर 2018 तक ग्राम स्तरीय विशेष जनजागरूता अभियान तथा 26 दिसंबर से 2 जनवरी 2019 तक विशेष नसबंदी कैम्प आयोजित कर पुरूष नसबंदी की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले को भारत सरकार द्वारा मिशन परिवार विकास कार्यक्रम में शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत पुरूष नसबंदी कराने वाले पुरूष हितग्राही को 3 हजार रूपए एवं प्रेरक को 400 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। जिले में जिला चिकित्सालय सीहोर एवं पीएचसी शाहगंज, सीएचसी श्यामपुर  में प्रति गुरूवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी एवं रेहटी में प्रति शुक्रवार, सिविल अस्पताल आष्टा एवं सीएचसी जावर, सीएचसी नसरूल्लागंज में प्रति शनिवार, सीएचसी श्यामपुर, बिल्किसगंज में प्रति बुधवार तथा सीएचसी लाड़कुई में माह के द्वित्तीय एवं चतुर्थ गुरूवार को सेवा आवश्यकता नसबंदी कैम्पों का आयोजन किया गया है जिसमें विशेषज्ञ सर्जनों द्वारा पुरूष एवं महिला नसबंदी की जाती है। डाॅ.तिवारी ने बताया कि पुरूष नसबंदी बीना चीरा और बीना टांका के 5 मिनट में संपन्न होने वाली आसान और सरल प्रक्रिया है। जिले के समस्त बीएमओ सहित सिविल सर्जन को पुरूष नसबंदी पखवाड़े के लिए पुरूष हितग्राहियों को अधिक से अधिक प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं।

हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री में 30 दिसंबर तक होगा प्रतिभा पर्व

जिले में संचालित समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में प्रतिभा पर्व का आयोजन 30 दिसम्बर तक किया जाएगा। प्रतिभा पर्व में विद्यालय के शैक्षणिक गुणवत्ता का आकलन, विद्यार्थियों की उपलब्धि का मूल्यांकन, पालकों से संवाद, बाल केबिनेट से सीधा संवाद एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन निरीक्षणकर्ताओं द्वारा किया जायेगा। प्रतिभा पर्व में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं जिनमें उच्च शिक्षा विभाग के प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक, आई टी आई अधीक्षक एवं प्रशिक्षक, महिला पॉलीटेक्निक के व्याख्याता एवं शिक्षा विभाग के प्राचार्यो को निरीक्षणकर्ता नियुक्त किया गया है।

मीजल्स-रूबेला पर परियोजना अधिकारियों की उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न
दस्तक अभियान 2018-2019 के लिए भी किया प्रशिक्षित
sehore news
मीजल्स-रूबेला अभियान सहित दस्तक अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाईजर्स की उन्मुखीकरण कार्यशाला सह प्रशिक्षण गुरूवार को ट्रामा सेंटर में आयोजित संपन्न हुई। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल द्वारा विस्तार से जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ग्राम स्तरीय दस्तक  अभियान का 17 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2018 तक जिले के प्रत्येक गांवों में संचालित किया जा रहा है। वहीं मीजल्स-रूबेला अभियान की शुरूआत जनवरी 2019 के मध्य में शुरू होगी जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक आयु वाले बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। आयोजित कार्यशाला में दस्तक अभियान के अंतर्गत ए.एन.एम., आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (ट्रिपल-ए) द्वारा घर-घर जाकर दी जाने वाली 11 प्रकार की सेवाओं के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि मीजल्स-रूबेला(एम.आर.) अभियान के अंतर्गत 09 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा ड्यूलिस्ट का निर्माण एवं प्रत्येक हितग्राही को टीकाकरण किए जाने की लक्ष्यपूर्ति एवं अभियान के दौरान लक्षित बच्चों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करना एवं टीकाकरण स्थल तक पहुंचाना आदि शामिल है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 दिसंबर

$
0
0
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन 24 को

vidisha map
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को विदिशा जिला मुख्यालय पर जालोरी गार्डन में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित किया गया है।  जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकई बानो ने बताया कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश प्रसारित करने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य, लीड़ बैंक, ऊर्जा विभाग, नापतौल, वेयर हाउसिंग, एलपीजी डीलरों के माध्यम से उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ उपभोक्तागण ठगी से कैसे बचें पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की जाए 

सुशासन दिवस का आयोजन 24 को सप्ताह भर होंगे कार्यक्रम

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डो के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव श्री कमल नागर द्वारा जारी किए गए है। प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि 24 दिसम्बर को जिले में सुशासन दिवस मनाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है। इस दिन सभी अधिकारी, कर्मचारी सुशासन की शपथ लेंगे। 25 से 30 दिसम्बर तक जिले में सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। सप्ताह अवधि के दरम्यिान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बताया गया कि ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जिनके द्वारा सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रशासकीय कार्यो का सम्पादन किया गया। उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  सूचना का अधिकार, लोक सेवा के प्रदान की गारंटी, सीएम हेल्पलाइन, समाधान आॅन लाइन, जन सुनवाई, स्वच्छता तथा इसी तरह के अन्य अधिनियम, व्यवस्थाएं जो लोगो के सशक्तिकरण हेतु बनाए गए है के संबंध में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर परिचर्चाएं आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार जिले के महाविद्यालय एवं हाईस्कूलो में पर्यावरण, ऊर्जा, पानी बचाव तथा स्वच्छता इत्यादि पर संगोष्ठियां आयोजित की जाएगी।  जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में सप्ताह अवधि में स्वच्छता अभियान का संचालन किया जाएगा। कार्यालय परिवेश स्वच्छ स्वरूप मेें परलिक्षित हो के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।

शीघ्र ही यूरिया की रैक जिले को प्राप्त होगी

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि सोमवार तक जिले में यूरिया की दो रैंक आने की पूरी संभावना है। इस संबंध में पूर्व में पत्राचार किया जा चुका है। जिले में यूरिया की पर्याप्त पूर्ति हेतु तत्काल पांच हजार मैट्रिक टन की मांग वरिष्ठालय से की गई  थी के परिपेक्ष्य में पहली रैंक सोमवार को तथा दूसरी मंगलवार को प्राप्त होगी। रैक की उपलब्धता उपरांत जिले के कृषकों को यूरिया पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगा।  वर्तमान में कृषकों को यूरिया का वितरण सहकारी समितियों, डीएमओ, निजी संस्थानो से वितरण निरंतर जारी है। अतः कृषक भाई घबराएं नही धैर्य रखे। जल्द ही यूरिया जिले में उपलब्ध होगा। 

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक 22 को

अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की चतुर्थ त्रैमासिक बैठक 22 दिसम्बर को आयोजित की गई है। प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक शनिवार की सायं चार बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। समिति के सदस्य सचिव ने बैठक एजेण्डा के संबंध में बताया कि वर्ष 2018 तक अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत स्वीकृत राशि एवं वितरण, आकस्मिकता योजना के तहत भेजे जाने वाले प्रतिवेदनों तथा पीड़ितो एवं साक्षियों को दिए जाने वाला भत्ता, भरण पोषण, आहार व्यय, मजदूरी एवं यात्रा व्यय भुगतान की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा चिकित्सा सुविधा, जीवन निर्वाह भत्ता, पुलिस विवेचना में लंबित प्रकरणों तथा विशेष न्यायालयों में निराकृत एवं लंबित प्रकरणो की समीक्षा की जाएगी।

तैयारियों संबंधी बैठक आज

बासौदा अनुविभाग क्षेत्र में मीजल्स रूबेला अभियान के क्रियान्वयन हेतु की जाने वाली तैयारियों संबंधी बैठक 21 दिसम्बर शुक्रवार को स्थानीय एसडीएम श्री प्रकाश नायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई है उक्त बैठक पटवारी सभाकक्ष में प्रातः 11.30 बजे से शुरू होगी।  डाॅ प्रमोद दीवान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी, समस्त सुपरवाईजर, बीईओ, बीआरसी, सीआरसी और स्वास्थ्य विभाग का अमला बैठक में मौजूद रहेगा।

मधुबनी : अनुदान भुगतान हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारियों को राशि उपावंटित

$
0
0
allotment-for-compensation-madhubani
मधुबनी, 20, दिसंबर, सचिव,परिवहन विभाग,बिहार पटना के द्वारा विभागीय स्वीकृत्यादेष के आलोक में वित्तीय वर्ष 2018-19 में मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत लाभुकों को अनुदान भुगतान हेतु जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को राषि उपावंटिक कर दी गयी है। विवरणी के अनुसार मधुबनी जिला को 97700000.00(नौ करोड़ सतहतर लाख रूपये) आवंटित किया गया है। प्राप्त आवंटन को परिवहन विभाग,बिहार पटना से प्राप्त निदेष के आलोक में निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी के बीच राषि उपावंटित की गयी है। प्राप्त विवरणी के अनुसार रहिका को 7000000.00,राजनगर 4000000.00,पंडौल 5100000.00,खजौली 2100000.00,कलुआही 3200000.00,बाबूबरही 5300000.00,झंझारपुर 4000000.00,अंधराठाढ़ी 4800000.00, मधेपुर 5500000.00, लखनौर 2900000.00, फुलपरास 6100000.00, घोघरडीहा 3800000.00, लौकही 5600000.00, खुटौना 7300000.00, जयनगर 3600000.00, लदनियां 2700000.00, बासोपट्टी 9400000.00, हरलाखी 4300000.00, मधवापुर 2600000.00, विस्फी को 5800000.00 रूपये की राषि उपावंटित की गयी है। उपावंटित राषि को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पूरी छानबीन एवं आवष्यक जांच के बाद ही करने का निदेष दिया गया। साथ ही यह भी सुनिष्चित किया जाये कि कोई भी छद्मपूर्ण या अनियमित भुगतान नही हो। अनुदान की राषि लाभुकों के खाते में अंतरित करने के पूर्व लाभुकों से चयनित वाहन का निबंधन-पुस्त,बीमा से संबंधित कागजात एवं बिक्रय से पत्र प्राप्त किये जायें। यदि वाहन खरीदने हेतु किसी वित्त पोषण संस्था से ऋण लिया गया हो तो इस आषय का स्वघोषणा पत्र प्राप्त कर लिया जाय ताकि अनुदान की राषि का उपयोग वित्त पोषण करने वाली संस्था के ऋण भुगतान में किया जायेगा। उपावंटित राषि की निकासी किसी भी परिस्थिति में आवंटन दिये जाने का अर्थ व्यय की स्वीकृति नहीं समझा जाय तथा भुगतान के औचित्य से पूर्णतः संतुष्ट होने के उपरांत ही भुगतान की कारवाई करने का निदेष दिया गया अन्यथा किये गये भुगतान की सारी जबावदेही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी(निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी) की होगी।

दरभंगा : मिल्लत कॉलेज में एक दिवसीय सेमिनार"मनुष्य के जीवन में शिक्षा का महत्व "

$
0
0
seminar-in-millat-college-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 20018 को मिल्लत महाविद्यालय में प्रोफेसर भक्ति नाथ झा जो 31 दिसंबर 18 को सेवानिवृत्त होंगे उन के उपलक्ष में समाजशास्त्र विभाग के छात्र एवं छात्राओं एवं छात्र संघ के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने किया इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा पेपर प्रस्तुत किया गया और बच्चों और बच्चियों के व्याख्यान मनुष्य के जीवन में शिक्षा का महत्व सुनकर ऐसा लगा के प्रतिभा की कमी नहीं है बस  निखारने की जरूरत है मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह महासचिव  एल एन मूटा सह प्रधानाचार्य के एस कॉलेज ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा के ऐसे दौर में जब शिक्षक चुपचाप सेवानिवृत्त हो जाते हैं बच्चों के द्वारा ऐसा प्रोग्राम करना एक चमत्कार है इससे भक्ति बाबू के शख्सियत का अंदाजा लगता है कार्यालय सचिव कन्हैया जी ने भी संबंध किया कार्यालय के वरिष्ठ शिक्षक Dr rizwanullah कॉलेज के शिक्षक एमसी मिश्रा ने संबोधन किया डॉक्टर भक्ति झा ने अपने बच्चों का धन्यवाद किया और कहा के बच्चे हमारे अनमोल रत्न है और जब बच्चे भी जब भी बच्चों को हमारी जरूरत पड़ेगी मैं हाजिर रहूंगा उन्होंने अपने कार्यकाल का वर्णन किया और कहा कि आज के बच्चों का संबोधन सुनकर मैं बाग बाग हो गया हूं मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने अपना सफल जीवन कॉलेज में व्यतीत किया  प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला ने कहा कि इल्म की दौलत सबसे बड़ी दौलत है ईल्म की दौलत जिसको मिल गई  वही खुशनसीब है इलम आदमी को इंसान बनाता है ईलम बांटने से नहीं घटती है है बल्कि इसमें बढ़ोतरी होती है राष्ट्रगान के साथ प्रोग्राम का समापन किया गया. 

मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग का नॉकआउट दौर शुरू

$
0
0

आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास पहुंचा सेमीफाइनल में
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार क्रिकेट संघ से सम्बध मधुबनी जिला क्रिकेट संघ का क्वार्टर फाइनल का दौर 20 दिसम्बर 2018 को मधुबनी जिला के कलुआही अंतर्गत मधेपुर पंचायत के बेलाही गांव के उच्च विद्यालय में हुआ। जिसका उदघाटन डॉ गोविंद झा ,अजय कुमार झा मुखिया और संघ के अध्यक्ष विमल सिंह जी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कुहासा की वजह से मैच को 35 ओवर का करने का निर्णय निर्णायकों द्वारा लिया गया। टॉस जीतकर आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास ने पहले बलेबाजी करने का निर्णय लिया। 35 ओवर में फुलपरास ने 306 रन 8 विकेट पर बनाया। फुलपरास की तरफ से रंजन ने 56 बाल में 133 रन बनाये। जिसमे 12 छक्के 10 चौके शामिल हैं। आशिक अली ने 41 बॉल में 92 रन बनाया जिसमे 8 छके 7 चौके लगाए। सागरपुर टीम से दिलशाद ने 7 ओवर में 2 विकेट लेकर 31 रन देये।दुसरे पारी में सागर पुर पंडौल टीम ने पीछा करते हुए 22 ओवर में 89 रन बना पाया और आल आउट हो गये। फुलपरास ने 216 रन से विजय हुवा। एक समय आजाद क्रिकेट क्लब के 14 ओवर में 51 रन पर 6 विकेट गिर गए थे जहां से आशिक अली एवं रंजन ने पारी बनाना शुरू किया और टीम को विशाल 307 के स्कोर तक पहुंचा दिया  ज्ञातव्य हो कि  लीग के कुल 42 मैचों के बाद शीर्ष की  8 टीमों  ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया था । आज के मैच के अम्पायर प्रकाश पांडेय और सुरेंद्र नारायण सिंह थे। मैन ऑफ दी मैच फुलपरास टीम के रंजन  को मिला। मैन ऑफ दी मैच मुखिया अजय कुमार झा एबं राजेश झा द्वारा दिया गया। फुलपरास अपना जगह सेमीफाइनल में सुरक्षित कर लिया।मौके पर सचिब कालीचरण ,कन्वेनर नवीन गुप्ता,सुबीर चंद्र मिश्र "चुनु जी",अमन यादव "मुखिया", राघव जी, सतीश, बिनोद दत्ता, रवि नारायण कर्ण सहित सैकड़ों दर्शक उपलब्ध थे।

मधुबनी : आप भी बना सकते है आपदा रोधी मकान : डा सुनील

$
0
0
everyone-caan-made-anti-quack-home
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  :गहरी हो 4 फीट नींव यदि मंजिल दो टाइ बीम बांधे कॉलम को ध्यान देना चाहिए। भूकंप रोधी बैंड बांधे ,कुर्सी सिल्ल ,लिंटल को एक-एक सरिया कोनों पर तान देना चाहिए। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तकनीकी सलाहकार डॉ सुनील कुमार चौधरी ने स्वरचित कविता के इन पंक्तियों के माध्यम से भूकंप रोधी भवन निर्माण के सिद्धांत एवं तकनीक को बड़े ही सरल, रोचक एवं  प्रभाव कारी तरीके जिले भर से आये अभियंताओ को समझाया। उन्होंने बताया कि भारवाहक दीवार वाले भवन के पिलर निर्माण में  4  छड़ डालने की आवश्यकता नहीं है। अपितु पिलर में 1 छड. डालकर भूकंप रोधी मजबूत एवं सस्ता भवन का निर्माण किया जा सकता है। उन्होने कॉलम,बीम,स्लैब मे  छड़ की उचित मात्रा भूकंपीय  बैंड में झुमका एंव बीम में चुड़ी के बीच की दूरी डिजाइन के हिसाब से रखने पर बल दिया। बीम एवं कॉलम के जोड़ों के पास सघन चुड़ी के महत्व को विस्तार से समझाया गया। भूकंप आने के समय बीम एवं कॉलम के आचरण एवं भूकंप के विपरीत प्रभाव से  बचाने के लिए छड़, झुमका ,चूड़ी एवं मकान के नीव की गहराई तथा उससे संबंधित तकनीकी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। डा चौधरी ने बताया कि ढालदार छत वाले भवन में बॉस का रसायनिक  परिरक्षण करने के बाद प्रयोग कर भवनों को भूकंप रोधी के साथ-साथ चक्रवात रोधी भी बनाया जा सकता है। चक्रवात रोधी एवं भूकंप रोधी बनाने के लिए बीम, कॉलम,दीवार एवं  छत के आपसी बंधन के तकनीकी बारीकियों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। डा सुनील कुमार चौधरी ने बॉस से आपदा रोधी घर बनाने की बारीकियों को बड़े ही सरल व सहज ढंग से समझाया। श्री चौधरी ने बताया आपदा से बचाने के लिए सरल आयताकार रूपरेखा वाले घर बनाएं। द्वारों एवं खिड़कियों का आकार सीमित रखें। चारों तरफ ढाल वाले छत तूफान रोधी होते हैं,एवं दीवारों को बरसात से बचाते हैं। अगर दो तरफ ढाल वाले भवन बनाना हो तो तिकोना दीवारों को छत के साथ बांधे। एक तरफ ढाल वाले छत नहीं बनाए। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री के "सुरक्षित बिहार एवं विकसित बिहार"के सपना को साकार करने के लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री व्यास जी  के गतिशील नेतृत्व में हमने बिहार के एक- एक भवन को आपदा रोधी करने की ठान ली है।अभियंताओ  का भूकंपरोधी भवन पर चार दिवसीय प्रशिक्षण एक अभिनव प्रयोग है। संपूर्ण भारत में इस तरह का प्रशिक्षण  चलानेवाला बिहार एक मात्र पहला राज्य  है। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर,रमन प्रसाद सिंह एवं जिला आपदा प्रबंधन के लोग उपस्थित थे। अंत में डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी ने कहा "दम निकले इस मुहिम की खातिर, यही मेरा अरमान, बनेगा भूकंप रोधी मकान "

मधुबनी : मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल के दुसरे दिन की झलकियाँ

$
0
0
राजनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) प्रथम मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल के दुसरे दिन छात्रों और युवाओं की धूम रही, जागरूकता दिखा और हर कार्यक्रम के साथ स्टाल और चर्चा में युवा और छात्रों को बढचढ कर जानकारी लेते देखा गया. झलकियाँ ----

तस्वीर : विजय घनश्याम 


फेस्टिवल ने मिथिलानी के लिये दालान बनाया --- महिला शसक्तीकरण की दिशा में एक मजबूत पहल !!
फेस्टिवल ने मिथिलानी के लिये दालान बनाया --- महिला शसक्तीकरण की दिशा में एक मजबूत पहल !!

मिथिला के परंपरा की पवित्रता अरिपन में है और कलाकारी के लिये घर ही स्कूल, अरिपन के माध्यम से मिथिलानिओं ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्शाई !

मैथिली मचान की अद्भुत सुन्दरता हर किसी को आकर्षित कर रहा है, पारंपरिक तरीके से बनाये गए इस मचान को मधुबनी चित्रकला इसे बेहद खूबसूरत बना रही है, आज महिलाओं ने मचान की सार्थकता यहाँ पारंपरिक गीत गाकर किया 

कला अभिनय के कार्यशाला कार्यक्रम में अभिनय के गुड़ सिखाते अनिल मिश्र जी

संगोष्ठी पलायन पर, चर्चारत विद्वान्  

रेडिओ मधुबनी --- स्वरोजगार के लिये राज झा की दमदार उपस्थिति 

संजीदगी श्रोताओं की, ज्ञान के चर्चा/संगोष्ठी  में डूबे सुधिजन 

ठण्ड के सुहानी धुप में नीले आसमान के नीचे राज परिसर की खंडहर होती समृधता के बीच विद्वानों चर्चा  साहित्य भाषा संस्कृति और विचार 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images