Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (15 जुलाई)

0
0
लंबित पत्रों का निराकरण कर विलोपित कराएं-कलेक्टर
  • समय-सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सीधी 15 जुलाई 2014   जिले के विभिन्न विभागों में वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले समय-सीमा के पत्रों का निराकरण कर लंबित सूची से विलोपित कराना  सुनिश्चित करें। साथ ही की गई कार्यवाही से अवगत कराया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारियों को दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, एस.डी.एम. श्री शैलेन्द्र सिंह,डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज मालवीय, श्री लालजी रावत एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन, पी.जी.सेल, लोक सेवा गारंटी के लंबित पत्रों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि उक्त प्रकरणों का समय पर निराकरण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख शासकीय कार्यों का निर्वहन शासन के नियमानुसार एवं निर्देशानुसार करें। कार्यालयों में फाइलों का रख-रखाव एवं गार्ड फाईल का संधारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यालयों में आने वाले आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी अपने भ्रमण का निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।                   

जनसुनवाई में 240 आवेदन पत्र प्राप्त

sidhi news
सीधी 15 जुलाई 2014   जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान विभिन्न समस्यामूलक 240 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर स्वाति मीणा ने जन सुनवाई में आए आवेदकों की विभिन्न समस्याओं को समक्ष में सुना तथा सबंधित विभागीय अधिकारियों को तय समय सीमा में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, एस.डी.एम. श्री शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज मालवीय सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम पड़खुरी निवासी रामसखी गुप्ता ने उसकी जमीन पर जबरन जुताई किए जाने, ग्राम बघवरी निवासी ललिता सोंधिया द्वारा मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाये जाने, नौढि़या निवासी रामकृपाल द्वारा कोटवार पद पर नियुक्त करने हेतु, ग्राम नौगवां धीरसिंह निवासी श्रीमती मुनिया द्वारा पट्टे की भूमि के संबंध में ग्राम बड़ोखर के मनसुख लाल गुप्ता एवं बरिगवां निवासी राजीव लोचन द्वारा सीमांकन कराए जाने, खड्डीकला निवासी अनिल कुमार सिंह द्वारा ग्राम पंचायत में निर्मित शोैंचालयों की जाॅच कराए जाने, राम चरण बैगा द्वारा इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाये जाने, मौरा ग्राम के ग्रामीणों द्वारा कब्जे की भूमि पर जबरन पौधा लगाए जाने, ग्राम भमरहा निवासी सरोज साकेत द्वारा जमीन की जाॅच कराए जाने, ग्राम ओवरहा के वीणा महिला स्वसहायता समूह द्वारा मघ्यान्ह भोजन का कार्य कराए जाने, ग्राम पंचायत बंजारी निवासी विधवा लीलावती पाण्डेय द्वारा इंदिरा आवास दिलाए जाने, ग्राम विजयपुर निवासी रामानुज जायसवाल द्वारा सरपंच द्वारा की जा रही अनियमितताओं की जाॅच कराए जाने, ग्राम अमहा निवासी मुटुकधारी द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने की जाॅच कराए जाने, ग्राम मनकीसर निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा द्वारा उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न दिलाए जाने, हनुमानगढ़ निवासी विकलांग रघुनन्दन गुप्ता द्वारा आर्थिक सहायता दिलाए जाने, ग्राम पड़खुरी निवासी जगजाहिर कोल द्वारा भूमि वापिस दिलाए जाने, ग्राम कंजवार निवासी मनीलाल नापित द्वारा विद्यालय में रसोईये का कार्य दिलाए जाने, ग्राम पंचायत कुकुडीझर के ग्रामवासियों द्वारा ग्राम पंचायत की बैठक बुलाए जाने, ग्राम जतखनिया निवासी सुखलाल साकेत द्वारा पेयजल की समस्या का निदान कराए जाने, ग्राम अमरपुर निवासी श्यामलाल साकेत द्वारा मजदूरी का भुगतान कराए जाने, ग्राम चैफाल कोठार निवासी लालमन रजक द्वारा उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न दिलाए जाने, ग्राम सपही निवासी विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा द्वारा खाद्यान्न कूपन जारी किए जाने, ग्राम उकसा निवासी मनबहोर पटेल द्वारा पट्टे की भूमि पर अनावश्यक कब्जा करने, ग्राम चिलरीकला के सरस्वती स्वसहायता समूह द्वारा बैंक से राशि गबन संबंधी जाॅच कराए जाने, नौगवां धीरसिंह निवासी रामदास नापित द्वारा सीमांकन कराए जाने, ग्राम झगदेही निवासी रमेश कुमार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि दिलाए जाने, ग्राम परसिली निवासी इन्द्रवती बैगा द्वारा कन्याशाला में एडमीशन दिलाए जाने संबंधी आवेदन दिए। प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर द्वारा निर्धारित समय-सीमा नियत की जाकर कार्यवाही हेतु आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए। 

सुपोषण अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ                                                                                       

sidhi news
सीधी 15 जुलाई 2014   शासन के निर्देशानुसार जिले के संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में चिन्हित किए गए कम वजन एवं अतिकम वजन के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने क उद्देश्य से सुपोषण अभियान का द्वितीय चरण 14 जुलाई से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज द्विवेदी द्वारा बाल विकास परियोजना सीधी क्रमांक 2 के पर्यवेक्षक सेक्टर बंजारी के आंगनबाड़ी के डड़हवा में किया गया। यह अभियान 29 जुलाई तक जिले की 6 बाल विकास परियोजनाओं के 26 ग्रामों में आयोजित होगा।जिला पंचायत अध्यक्ष के समक्ष बच्चों का इलेक्ट्रानिक वजन तौलने वाली मशीन द्वारा बच्चों का वजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के हितग्राही बच्चों को सर्वशिक्षा अभियान के तहत उपलब्ध आवंटन से क्रय की गई बुक्स एवं पेंसिल बाक्ससेट का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाए जा रहे सुपोषण अभियान का हितग्राही ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। कार्यक्रम में समाजसेवी श्री चन्द्रिका द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, परियोजना अधिकारी श्री शेष नारायण मिश्रा, कंसलटेन्ट एमपी टास्ट श्री प्रत्यक्ष पाण्डेय, पर्यवेक्षक श्रीमती निर्मला सिंह एवं हितग्राही तथा ग्रामीण उपस्थित थे।       

विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न                                                                                       

सीधी 15 जुलाई 2014   जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री व्ही.पी.एस. चैहान के कुशल मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संजय गांधी स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा ने महाविद्यालय में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्रों को रैगिंग संबंधी कानून की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रों द्वारा रैगिंग की शिकायत बिना डरे हुए शैक्षणिक संस्थाओं में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य में गठित एन्टी रैगिंग समितियों के समक्ष करें। साथ ही पुलिस थाने में भी एफ.आई.आर. दर्ज करा सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डी.एस.तिवारी ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि हमारा विद्यालय रैगिंग रूपी कुप्रथा से मुक्त है। इस अवसर पर डाॅ. पी.के.सिंह, डाॅ.टी.पी.सिंह, डाॅ.एस.एन, मिश्रा, डा. सुभाष चन्द्र दुबे, डाॅ.के.एस.नेताम,डाॅ.आर.के.सोनी, डा.पुष्पा सिंह, डा. चित्रा सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश संबंधी निर्देश

सीधी 15 जुलाई 2014   शासन के निर्देशानुसार निःशुल्क बाल शिक्षा के अधिकार 2009 के तहत गैर अनुदान प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को न्यूतम 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश के संबंध में समय-सारिणी निर्धारित की गई थी। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र डा0 के.एम.द्विवेदी ने बताया कि मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत प्रवेश हेतु नई तिथि का निर्धारण किया जाकर कार्यवाही हेतु समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया गया है। प्रवेश की नई तिथि के निर्धारण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई नियत की गई है। साथ ही रेंडम पद्धति से न्यूनतम 25 प्रतिशत बच्चों के चयन की तिथि 21 जुलाई से 24 जुलाई 2014 निर्धारित की गई है।

भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन आमंत्रित                                                                                       

सीधी 15 जुलाई 2014   ले0 कर्नल श्रीमती पी.गंगा (सेवानिवृत्त) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि रोजगार हेतु जिले के इच्छुक भूतपूर्व सैनिकों के लिए कांस्टेबिल ड्राइवर पद हेतु 2 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आर्मी वेलफेयर प्लेसमेन्ट आर्गनाइजेशन के दूरभाष क्रमांक 09717003700 एवं 011-26100241 से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बेवसाइड पर जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।

आर्थिक सहायता स्वीकृत                                                                                      

सीधी 15 जुलाई 2014   उपखण्ड अधिकारी मझौली श्री के.के.पाठक द्वारा तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर पानी में डूबने से हुई दो व्यक्तियों की मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिसों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार ग्राम घरबरा निवासी धर्मेन्द्र कोटवार उम्र 6 वर्ष की मृत्यु पुलिया से नदी में गिर कर पानी में डूबने से होने पर एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ग्राम पैपखरा निवासी अंकित बानी उम्र 13 वर्ष की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जिले में अब तक 137 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई

सीधी 15 जुलाई 2014     अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक 137 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी दिनांक तक 272.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जुलाई 2014 को जिले में कुल 6.2 मि.मी. औषत वर्षा रिकार्ड की गई। तहसील चुरहट में 6.5 मि.मी., गोपद बनास में 5 मि.मी. तथा सिहावल में 26.2 मि.मी. औषत वर्षा दर्ज की गई है।                             

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (15 जुलाई)

0
0
कलेक्टर ने जनसुनवाई में की 260 आवेदकों की सुनवाई 

chhatarpur news
छतरपुर/15 जुलाई/प्रति मंगलवार की भांति जिला पंचायत सभाकक्ष में इस बार भी जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग आवेदन लेकर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के समक्ष उपस्थित हुये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने जनसुनवाई के दौरान 260 आवेदनों पर सुनवाई की। उन्होंने सभी आवेदकों की समस्याओं को बड़े ही इत्मिनान से सुना एवं उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द करने का आश्वासन दिया। कुछ आवेदकों की समस्यायें मौके पर ही निराकृत की गईं। जनसुनवाई में आये हुये आवेदनों को कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने संबंधित विभागों के उपस्थित अधिकारियों को सौंपते हुये शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान लोग राजस्व विभाग, विद्युत कंपनी, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि से संबंधित आवेदन लेकर उपस्थित हुये। जनसुनवाई में शासकीय प्राथमिक शाला क्रमांक 1 राजनगर में मध्यान्ह भोजन नहीं बनने की शिकायत की गई। पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने शिकायती आवेदन पत्र देते हुये बताया कि महिला उज्जवल स्व सहायता समूह द्वारा शाला में मध्यान्ह भोजन नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने इस शिकायत पर जांच कराने का आश्वासन दिया। ग्राम बसारी के पुन्ना अहिरवार ने भूमि का बंटवारा कराने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं लवकुशनगर से आयी हुयी महिलाओं ने बताया कि उन्हें प्रेरकों का मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके लिये उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ही आवेदन प्रस्तुत किया था, लेकिन मानदेय नहीं मिल पा रहा है। कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्हें रसोईयों का मानदेय कई महीनों से नहीं मिला है। जनसुनवाई में आयी सभी शिकायतों का निराकरण कराने का कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने भरोसा दिलाया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री रवीन्द्र चैकसे, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पी के गुरू, श्रम पदाधिकारी श्री के के गुप्ता, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक सहित अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।    

कलेक्टर ने निःशक्तजनों को बांटी ट्राइसाईकिल

chhatarpur news
छतरपुर/15 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्पर्श अभियान 2014 के तहत 6 निःशक्तजन हितग्राहियों को ट्राइसाईकिल एवं 2-2 हितग्राहियों को व्हील चेयर एवं बैशाखी प्रदान कीं। जिन हितग्राहियों को ट्राइसाईकिल प्रदान की गई, उनमें ग्राम मुंगवारी निवासी राम चरण, ग्राम धुरावली जनपद पंचायत बड़ामलहरा निवासी गोनिन्द्री रजक, देरी रोड छतरपुर निवासी साधूराम, रानी तलैया छतरपुर निवासी फारूख खान, बेनीगंज मुहल्ला छतरपुर निवासी राम कुमारी एवं पठारीखुर्द निवासी हरी बाई का नाम शामिल है। इसी तरह टौरिया मुहल्ला छतरपुर निवासी सतीश कुमार साहू एवं ग्राम कैंड़ी निवासी भाउ को बैशाखी प्रदान की र्गइं। व्हील चेयर पाने वालों में वार्ड नंबर 38 छतरपुर निवासी सुगरा बी एवं रूखसाना बानो का नाम शामिल है। उक्त सभी हितग्राही उपकरण पाकर बेहद खुश हुये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने उनको शुभकामनायें देकर विदा किया। उपकरणों का वितरण सामाजिक न्याय विभाग के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

नेहरू युवा केंद्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
  • वार्षिक गतिविधियों के आयोजन हेतु बनायी गयी रूप रेखा  

छतरपुर/15 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नेहरू युवा केंद्र की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2014-15 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में चर्चा कर रूपरेखा बनाई गई। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि नेहरू युवा केंद्रों के स्वयं सेवकों एवं युवा मंडलों द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिये विशेष रूप से प्रसाय किये जायें। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को स्कूल भिजवाने के लिये प्रयास किये जायें। इसी तरह उन्होंने बेटी बचाओ अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या रोकने के संबंध में कार्य करने की भी समझाईश दी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को समग्र स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनवाने के लिये प्रेरित करने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचने के लिये लोगों को शौचालयों का उपयोग करना चाहिये। खुले में शौच जाने से विभिन्न तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं। नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक श्री महेश प्रसाद नागिल ने बताया कि वर्ष 2014-15 की गतिविधियों के आयोजन हेतु जिले में 8 लाख 25 हजार 500 रूपये की राशि प्राप्त हुयी है। इससे वित्तीय वर्ष 2014-15 में 140 कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इनके तहत 5 युवा मंडल विकास कार्यक्रम, 5 युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, 13 मुद्दा आधारित जागरूकता कार्यक्रम, खेल प्रोत्साहन योजना के तहत 82 युवा मंडलों को खेल सामग्री का वितरण, 4 विकासखण्डस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं 1 जिला स्तरीय खेल स्पर्धा का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 3 माह के 7 प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं 2 माह के 7 प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन होगा। एक लोक कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। दस राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय दिवस एवं सप्ताह, पखवाड़ा कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, सद्भावना दिवस, हिंदी दिवस, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती, कौमी एकता सप्ताह, सतर्कता दिवस, राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह, विश्व एड्स दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन शामिल है। जिला स्तर पर युवा सम्मेलन एवं युवा कृति का आयोजन भी किया जायेगा। इसके अलावा उत्कृष्ट युवा मण्डल पुरष्कार के तहत एक उत्कृष्ट युवा मंडल का जिला स्तर पर चयन किया जायेगा। बैठक में जिला सलाहकार समिति के सदस्य, युवा मंडल एवं स्वयं सेवक उपस्थित थे।       

विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी

छतरपुर/15 जुलाई/पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा बेहतर ट्रैफिक, बेहतर जिला मिशन की शुरूआत की गई है। जिसके तहत यातायात प्रभारी श्री कुंवर पाल सिंह परिहार स्कूली बच्चों को यातायात शिक्षा के बारे में जानकारी देंगे। बच्चों को यातायात के मूलभूत नियमों एवं सड़क पर सुरक्षित तरीके से चलने के बारे में बताया जायेगा। स्कूल प्राचार्यों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने विद्यालयों में ट्रैफिक शिक्षा के लिये तिथि व समय का निर्धारण यातायात थाने में सम्पर्क करके करें। यातायात पुलिस द्वारा क्षमता से अधिक एवं चालक सीट के बाजू में सवारी बैठाने वाले 6 वाहन चालकों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है, साथ ही 60 वाहनों पर नंबर डलवाये गये हैं। कल से स्कूली वाहनों में ओवरलोडिंग पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की जायेगी।     

अधिकारियों-कर्मचारियों को कम्प्यूटर कार्य में दक्ष करने हेतु प्रशिक्षण शुरू

छतरपुर/15 जुलाई/म0प्र0 शासन के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस सिस्टम के बारे में समझ विकसित करने के साथ नवीन तकनीकों तथा कम्प्यूटर की मूलभूत जानकारियों से अवगत कराने के उद्देश्य से सम्पूर्ण म0प्र0 में 15 क्षेत्रीय क्षमता संवर्धन केंद्र स्थापित किये गये हंै। छतरपुर जिले में जिला पंचायत सभा कक्ष के उपरी तल पर दक्षता संवर्धन केंद्र की स्थापना की गई है। ई-गवर्नेंस मैनेजर राहुल तिवारी ने बताया कि वर्तमान में म0प्र0 पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के 61 अधिकारियों-कर्मचारियों को 14 अगस्त तक चलने वाले 30 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन्हें प्रातः साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे तक एवं सायं 5 से 6 बजे तक दो बैच में प्रशिक्षित किया जा रहा है। आगामी दिनों में अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।   

स्नेह शिविरों का आयोजन जारी

छतरपुर/15 जुलाई/एकीकृत बाल विकास सेवा छतरपुर द्वारा जिले में 53 स्नेह शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। स्नेह शिविर उन ग्रामों में आयोजित किये जा रहे हैं, जहां अति कम वजन के 4 से अधिक बच्चे पाये गये हैं। शिविर के दौरान 12 दिन तक बच्चों को 3 समय नाश्ता एवं खाना दिया जायेगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के चिकित्सकों द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। शिविर के समापन पर बच्चों का वजन 200 ग्राम बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत ने बताया कि शिविर के लिये एक-एक पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई गई है, जो पूरे समय शिविर में उपस्थित रहकर सलाहकार का कार्य करेंगी। शिविरों में तदर्थ समिति, पोषण मित्र दल तथा पोषण सहयोगिनी का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। सतत् निरीक्षण व मार्गदर्शन की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ ही सहायक संचालक राजेन्द्र त्रिपाठी तथा एमपी टास्ट के जिला अधिकारी अल्ताफ अली को सौंपी गई है।    

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (15 जुलाई)

0
0
मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना, महकेपार की वीना बाई को 1.02 लाख रु. की सहायता राशि मंजूर
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत तिरोड़ी तहसील के ग्राम महकेपार की निवासी श्रीमती वीना बाई को एक लाख 02 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। वीना बाई के पति धनराम की कृषि कार्यों के दौरान मृत्यु हो जाने के कारण प्रदेश शासन की योजना के अंतर्गत उसे यह सहायता राशि मंजूर की गई है। उप संचालक कृषि श्री जे.एस. गुर्जर ने बताया कि कृषि कार्यों के दौरान किसान की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को मुसीबत के वक्त में साथ देने के लिए मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना संचालित की जा रही है। महकेपार के निवासी धनराम की कृषि कार्य के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस पर मृतक धनराम की पत्नी वीनाबाई को एक लाख रु. की सहायता राशि के साथ ही दो हजार रु. की अंत्येष्टि सहायता भी मंजूर की गई है। म.प्र. कृषि राज्य विपणन बोर्ड से सहायता राशि प्राप्त होते ही वीना बाई को सहायता राशि का चेक प्रदान कर दिया जायेगा। 

17 जुलाई को नगर पालिका मलाजखंड के वार्डों का आरक्षण
आगामी समय में होने वाले नगर पालिका के आम निर्वाचन 2014 के लिए नगर पालिका मलाजखंड के वार्डों का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए आरक्षण करने की कार्यवाही 17 जुलाई को बैहर में सम्पन्न की जायेगी। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने नगर पालिका मलाजखंड के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए बैहर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डी.एस. परस्ते को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है। नगर पालिका मलाजखंड के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही बी.आर.सी. भवन बैहर में दोपहर 3 बजे से प्रारंभ की जायेगी। आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान राजनतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रह सकते है। 

नगरीय क्षेत्र बालाघाट की मलीन बस्तियों के लिए चिन्हित होंगी उषा कार्र्यकत्ता
  • इच्छुक महिलाओं से 25 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

नगरीय क्षेत्र बालाघाट की 11 मलीन बस्तियों के लिए उषा कार्र्यकत्ता चिन्हित करने के लिए इच्छुक महिलाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 25 जुलाई तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यश् अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि नगर पालिका क्षेत्र बालाघाट के वार्ड क्रमांक-01 में दो उषा कार्र्यकत्ता, वार्ड क्रमांक-13 में चार, वार्ड क्रमांक-10 में एक, वार्ड क्रमांक-06 में एक, वार्ड क्रमांक-33 में दो, वार्ड क्रमांक-28 में एक, वार्ड क्रमांक-30 में एक, वार्ड क्रमांक-04 में एक तथा वार्ड क्रमांक-29 में एक उषा कार्र्यकत्ता चिन्हित किया जाना है। उषा कार्र्यकत्ता के रूप में कार्य करने वाली महिला की आयु 01 जनवरी 2014 को 25 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा उसे उसी वार्ड या मलीन बस्ती की निवासी होना चाहिए। आवेदक महिला का नाम उस वार्ड की मतदाता सूची में या राशन कार्ड में अनिवार्य रूप से शामिल होना चाहिए। उषा कार्र्यकत्ता के लिए आवेदक महिला को 10 वीं/ 12वीं पास होना चाहिए। उषा कार्र्यकत्ता के चिन्हाकन में जीव विज्ञान विषय वाली महिला एवं उच्च शैक्षणिक योग्यता को वरियता प्रदान की जायेगी।उक्त वार्डों में उषा कार्र्यकत्ता के रूप में कार्य करने की इच्छुक महिलायें अपने समस्त दस्तावजों के साथ आगामी 25 जुलाई 2014 को शाम 5 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बालाघाट में आवेदन प्रस्तुत कर सकती है। 

मेडीकल आफिसर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, डाटामेनेजर के साक्षात्कार के लिए अनंतिम सूची जारी
एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बालाघाट के ए.आर.टी. सेंटर में सीनियर मेडीकल आफिसर, केयर कार्डिनेटर, स्टाफ नर्स, परामर्शदाता, लेब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, डाटा मेनेजर के पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए आवेदकों की अनंतिम मेरिट सूची जारी कर दी है। अनंतिम मेरिट सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। इस सूची का कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर अवलोकन किया जा सकता है। यदि किसी व्यक्ति को इस अनंतिम सूची पर कोई आपत्ति हो तो वह सात दिनों के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। समय सीमा में प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करने के बाद साक्षात्कार आयोजित कर उक्त पदों के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी जायेगी। 
कनकी हायर सेकेंडरी में किया गया योग एवं बाल सभा का आयोजन, बाल सभा में प्रदेश प्रभारी भी मौजूर रहे
balaghat news
शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में बाल सभा के आयोजन के निर्देश दिये गये है। इसी कड़ी में लालबर्रा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कनकी में शनिवार 12 जुलाई को योग एवं बाल सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में बालसभा के प्रदेश प्रभारी रविकांत ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कनकी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री जी.के. आहूजा के मार्गदर्शन में 12 जुलाई को विद्यालय में आयोजित योग एवं बाल सभा में कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान संकाय के छात्रों द्वारा बाल सभा में नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इस बाल सभा में निबंध एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बाल सभा में उत्साह के साथ भाग लिया। बाल सभा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक एवं उनकी सोच को नई दिशा देने वाली साबित हुई। बाल सभा के प्रारंभ में विद्यालय की व्याख्याता एवं प्रभारी प्राचार्य श्रीमती बंशपाल ने बाल सभा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री एन.एल. बिसेन, श्रीमती एन. हरिनखेड़े एवं योग प्रभारी श्रीमती एम. मेश्राम द्वारा किया गया। बाल सभा कार्यक्रम में बाल सभा के जिला प्रभारी श्री बी.एल. राणा, व्याख्याता श्री बी.एस. रावते, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री पिपलेवार एवं संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थी।                             
17 जुलाई को जिला उद्योग केन्द्र में ऋण वसूली शिविर
आगामी 17 जुलाई को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट में ऋण वसूली शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्रभ् शिवदास बैन ने बताया कि म.प्र. पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं में जिले में जिन हितग्राहियों द्वारा ऋण प्राप्त किया गया है आर अब तक ऋण का भुगतान नहीं किया गया है, ऐसे हितग्राहियों से इस शिविर में बकाया ऋण की वसूली की जायेगी। इस शिविर में समझौता योजना के तहत एक मुश्त राशि देकर हितग्राही प्रकरण का निराकरण करा सकते है। जिन हितग्राहियों ने निगम की योजनाओं में ऋण प्राप्त किया है उन्हें वसूली शिविर में 17 जुलाई को प्रात: 11 बजे उपस्थित होकर प्रकरण का निराकरण कराने कहा गया है।

लेखापाल, सहायक ग्रेड-2 एवं 3 की वरिष्ठता सूची जारी
आदिवासी विकास विभाग बालाघाट द्वारा जिले की संस्थाओं में कार्यरत लिपिक वर्गीय(लेखापाल, सहायक ग्रेड-2 एवं सहायक ग्रेड-3) एवं हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की 01 अप्रैल 2014 की स्थिति में अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने बताया कि यह वरिष्ठता सूची विभागीय कार्यालय प्रमुख एवं संकुल प्राचार्यों को उपलब्ध करा दी गई है। संबंधित कर्मचारी अपने कार्यालय में वरिष्ठता सूची का अवलोकन कर सकते है। यदि किसी कर्मचारी को वरिष्ठता सूची पर आपत्ति हो तो वे लिखित में आपत्ति का कारण एवं उसकी पुष्टि के लिए प्रमाणित अभिलेख सहित अभ्यावेदन 10 दिनों के भीतर कार्यालय प्रमुख के माध्यम से उनके अभिमत सहित प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। 

मत्स्य बीज प्रक्षेत्र गर्रा में किया गया मछुआ दिवस का आयोजन
balaghat news
म.प्र. शासन के निर्देशों के अनुरूप मछुआरों के कल्याण के लिए हर वर्ष 10 जुलाई को मछुआ दिवस मनाया जाता है। सी कड़ी में उप संचालक मत्स्योद्योग श्रीमती शशिप्रभा धुर्वे के मार्गदर्शन में 10 जुलाई को मत्स्य बीज प्रक्षेत्र गर्रा में मछुआ दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 100 मत्स्य पालक एवं मछुआरे भी शामिल हुए। कार्यक्रम में बताया गया कि 10 जुलाई से मत्स्य बीज उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया जाता है, इस कारण से 10 जुलाई को मछुआ दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में मछुआ कल्याणकारी योजना के अंतर्गत मछुआ सहकारी समिति, मत्स्य पालकों, स्वयं की भूमि पर मत्स्य पालन के लिए तालाब बनाने वाले हितग्राहियों को अनुदान राशि के चेक प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम में सहायक मत्स्य अधिकारी श्रीमती मीना कोकोटे, मत्स्य निरीक्षक श्री शरद सिंह ठाकुर, श्री डी.पी. मनघटे एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।           
गृह निवास से बाहर कालेज में पढ़ने, वाले छात्र-छात्राओं के लिए आवास सहायता योजना
म.प्र. शासन द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए जो अपने गृह निवास बाहर रहकर कालेज में पढ़ाई कर रहे है, उनके लिए आवास सहायता योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में बाहर कालेज में पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को आवास सहायता की राशि प्रदान की जायेगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने इस संबंध में बताया कि आवास सहायता योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, एवं जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय या विकासखंड मुख्यालय पर किराये का मकान लेकर कालेज की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को सहायता राशि दी जायेगी। इस योजना में प्रदेश के पांच बड़े नगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर एवं उज्जैन में रहकर पढ़ाई करने वोल छात्र-छात्राओं को दो हजार रु. प्रति विद्यार्थी, जिला मुख्यालय पर 1250 रु. प्रति विद्यार्थी तथा तहसील व विकासखंड मुख्यालय पर एक हजार रु. प्रति विद्यार्थी की दर से आवास सहायता राशि प्रदान की जायेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्रा को किराये की राशि मकान मालिक को एकाउंट पेयी चेक के माध्यम से भुगतान करना होगा। पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति की योजना में निर्धारित आय सीमा तक के पात्र विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्राओं को अपने शैक्षणिक कालेज में सम्पर्क कर आवेदन पत्र भरने के बाद कालेज में ही जमा करना होगा। 

वार्ड बाय के लिए 8 अगस्त को वाक इन इंटरव्यू
विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग बालाघाट द्वारा वार्ड बाय के 6 पदों पर नि:शक्त आवेदकों की नियुक्ति की जाना है। ये सभी पद अस्थि बाधित नि:शक्त के लिए आरक्षित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि वार्ड बाय के पद पर नियुक्ति के लिए आगामी 8 अगस्त 2014 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बालाघाट में अपरान्ह 4 बजे से साक्षात्कार लिया जायेगा। आवेदक 8 अगस्त को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक अपने आवेदन दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकेगें। दस्तावजों की जांच के बाद साक्षात्कार लिया जायेगा। इन पदों के लिए डाक या अन्य माध्यम से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। आवेदक को अपने समस्त दस्तावेज लेकर सीधे साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। वार्ड बाय के लिए आवेदक को 8 वीं कक्षा पास होना चाहिए। वार्ड बाय के पद पर प्रथम तीन वर्ष के लिए कलेक्टर दर पर मानदेय का भुगतान किया जायेगा। तीन वर्ष की अवधि पूर्ण करने पर वार्ड बाय को 4440-7440 एवं ग्रेड पे-1300 के वेतनमान पर नियमित किया जायेगा। 

अजा-अजजा महाविद्यालीन छात्र भी अब पोस्ट-मेट्रिक छात्रावास में रह सकेंगे, नियम संशोधित
अनुसूचित जाति-जनजाति के महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की आवासीय कठिनाइयों को देखते हुए राज्य शासन ने इन विभागों के प्री-मेट्रिक एवं पोस्ट-मेट्रिक छात्रावास प्रवेश नियम में आंशिक संशोधन किया है। अब प्री-मेट्रिक छात्रावास में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र बारहवीं कक्षा तक छात्रावास में रह सकेंगे। छात्रावास में नियमानुसार दसवीं कक्षा तक विद्यार्थियों को प्रवेश देने के बाद रिक्त स्थानों में ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा। शिष्यवृत्ति एवं पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति की दरें पूर्ववत रहेंगी। इसी तरह पोस्ट-मेट्रिक छात्रावासों में अनुसूचित वर्गों के महाविद्यालीन और स्नातकोत्तर विद्यार्थी यदि पूर्व से ही रह रहे हैं, तो उन्हें पाठयक्रम पूर्ण होने तक छात्रावास में रहने की अनुमति मिल सकेगी। इन छात्रों को यह प्रवेश छात्रावासों में ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों को प्राथमिकता से प्रवेश के बाद रिक्त सीटों पर दिया जायेगा। पाठयक्रम पूर्ण होने के पश्चात किसी भी विद्यार्थी को छात्रावास में रहने की पात्रता नहीं रहेगी। इसी तरह विद्यार्थी द्वारा पाठयक्रम पूर्ण होने के पश्चात उसी स्तर के दूसरे पाठयक्रम में प्रवेश लेने पर और एक बार से ज्यादा एक ही कक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर भी छात्रावास में रहने की पात्रता नहीं रहेगी। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग और आदिम-जाति कल्याण विभाग ने स्पष्ट किया है कि महाविद्यालयों में अध्ययनरत एवं पोस्ट-मेट्रिक छात्रावासों में निवासरत अजा-अजजा विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूर्ण होने तक छात्रावासों में रह सकेंगे1 छात्रावासों से अलग करने की कोई कार्यवाही न तो पहले प्रचलित थी और न आगे की जायेगी। पोस्ट-मेट्रिक छात्रावासों में कमी को देखते हुए इनमें प्रवेश के नियम अलग से जारी किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के कक्षा 11 एवं 12वीं के एक लाख विद्यार्थी तथा अनुसूचित जाति के एक लाख 84 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इस प्रकार कक्षा 11 एवं 12वीं में ढाई लाख से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसके विरूध्द छात्रावास सुविधा मात्र 12 हजार 875 विद्यार्थी के लिये उपलब्ध है। वर्तमान में अनुसूचित जनजाति के मात्र 110 और अनुसूचित जाति के 124 पोस्ट-मेट्रिक छात्रावास ही उपलब्ध हैं, जिनमें क्रमश: 6450 एवं 6425 विद्यार्थी के लिये सुविधा उपलब्ध है।

जिले में 213 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील में सबसे अधिक 273 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 15 जुलाई 2014 तक 213 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 514 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 273 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 123 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (15 जुलाई)

0
0
सद्भाव के साथ मनाएं त्यौहार-कलेक्टर

panna newsपन्ना 15 जुलाई 14/जिला स्तरीय शांति समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने ईद, रक्षाबंधन तथा जन्माष्टमी के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पन्ना शांति प्रिय जिला है। यहां सदभाव तथा सहयोग की परम्परा रही है। इसी परम्परा को कायम रखते हुए सदभाव के साथ सभी त्यौहार मनाएं। इन त्यौहारों के लिए आवश्यक सभी प्रबंध किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी बादशाह सांई मस्जिद तथा बेनीसागर मस्जिद के आस-पास साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था कराएं। इसके साथ-साथ पूरे नगर की साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। त्यौहारों के दौरान पेयजल तथा प्रकाश की भी उचित व्यवस्था करें। बादशाह सांई मस्जिद में जलभराव को दूर करने के लिए उचित व्यवस्था करें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी त्यौहारों के समय खाद्य पदार्थो विशेषकर मिठाईयों के नमूने लेकर उनकी जांच कराएं। मिलावट करने वालों पर कडी कार्यवाही करें। त्यौहारों के दौरान बाजार में दुकानों को व्यवस्थित कराएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने कहा कि जिले की परम्परा के अनुसार सभी त्यौहार मनाएं। त्यौहारों के दौरान सुरक्षा तथा यातायात के उचित प्रबंध किए जाएंगे। ईद के दिन भारी वाहनों को नगर में प्रवेश नही दिया जाएगा। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि ईद की नमाज 27 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे बेनीसागर मस्जिद तथा 10 बजे बादशाह सांई मस्जिद में अदा की जाएगी। इर्द मिलन समारोह में नगरपालिका पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाएं करेगी। पुसिल कन्ट्रोल रूम में एम्बुलेन्स तथा उपचार दल एवं विद्युत सुधार दल तैनात रहेगा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, पूर्व विधायक श्रीकान्त दुबे, एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, एसडीओपी राघवेन्द्र सिंह बघेल, शांति समिति के सभी सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मीडिएशन जागरूकता शिविर आयोजित

पन्ना 15 जुलाई 14/आपसी सुलह से प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला न्यायालय में मीडिएशन की व्यवस्था की गई है। इसके संबंध में पक्षकारों तथा अधिवक्ताओं को जागरूक करने के लिए गत दिवस जिला अधिवक्ता संघ सभागार में शिविर आयोजित किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश अरविन्द शर्मा ने बताया कि शिविर में विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों, पेरा लीगल वालेन्टियर तथा वकीलों को मीडिएशन की जानकारी दी गई। शिविर में बताया गया कि मध्यस्थता के माध्यम से कई प्रकरणो का निराकरण किया जा सकता है इसके लिए पक्षकारों को जागरूक करना तथा उनमें आत्म विश्वास पैदा करना आवश्यक है। न्यायालय से प्रकरण के निराकरण की तुलना में मीडिएशन से आपसी सुलह करके अधिक सरलता से प्रकरण का निराकरण किया जा सकता है। इससे दोनों पक्षों में किसी तरह की कटुता भी नही रहती है। मीडिएशन के माध्यम से प्रकरणों का आपसी सुलह से तथा शीघ्रता से निराकरण होता है। 

सावन आया वर्षा लाया, जिले में अब तक 111.9 मि.मी. वर्षा दर्ज

पन्ना 15 जुलाई 14/जिले में मानसून की दस्तक हुई है लेकिन 15 जुलाई को जिले में औसत 29.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। यह इस मानसून की सर्वाधिक वर्षा है। सभी तहसीलों में हल्की से भारी वर्षा हुई। इससे खेती के कार्य में तेजी आएगी। वर्षा की राह देख रहा किसान अब तेजी से बोनी करेगा। जिले मेें एक जून से अब तक 111.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 185.5 मि.मी., गुनौर में 87 मि.मी. पवई में 184 मि.मी. शाहनगर में 49.3 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 53.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 480.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 505.2 मि.मी., गुनौर में 409 मि.मी., पवई में 441 मि.मी., शाहनगर में 433.2 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 612.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 15 जुलाई को तहसील पन्ना में 57 मि.मी., गुनौर में 25 मि.मी., पवई में 38 मि.मी., शाहनगर में 16 मि.मी. तथा अजयगढ में 11.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षा का क्रम अभी भी जारी है।  

जनसुनवाई में 180 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
panna news
पन्ना 15 जुलाई 14/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने आमजनता से प्राप्त 180 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की। उन्होंने आवेदक गोरे लाल यादव के आवेदन पत्र पर कार्यवाही करके उसके स्वत्वों के भुगतान के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने अजयगढ उत्कृष्ट छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन देने वाली कई छात्राओं के लिए तत्काल छात्रावास की व्यवस्था के निर्देश जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को दिए। जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन, आवास हेतु भूमि, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, राहत राशि के भुगतान, मजदूरी भुगतान, उपचार सहायता, विकलांग सहायता, उपचार सहायता, भू-अर्जन, बैंक से चैक भुगतान, ऋण आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में अनिवार्य रूप से निराकरण करें। निराकरण का प्रतिवेदन प्रत्येक सोमवार को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। 

तीर्थदर्शन यात्रा 5 अगस्त के जाएगी द्वारिका

पन्ना 15 जुलाई 14/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 5 अगस्त को विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन द्वारिकाधीश की यात्रा जाएगी। इसमें पन्ना जिले के 150 वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा का निःशुल्क अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि तीर्थ यात्रा में भोजन, चाय, पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। सभी एसडीएम तथा तहसीलदार 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब परिवार के यात्रा के इच्छुक व्यक्तियों का आवेदन पत्र प्राप्त करके 30 जुलाई तक सूची प्रस्तुत करें। उन्होंने आमजनता से मुख्मयंत्री तीर्थदर्शन योजना से लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा है कि पात्र वृद्धजनों को इस योजना से लाभान्वित करें। प्रत्येक वृद्धजन को केवल एक बार ही इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

विशेष अभियान में निःशुल्क बनेंगे जाति प्रमाण पत्र

पन्ना 15 जुलाई 14/अनुसूचित जाति जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग तथा विमुक्त जाति के प्रत्येक विद्यार्थी को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध मंे जिला प्रबंधक लोक सेवा गांरटी यू.एस. अग्रवाल ने बताया कि विशेष अभियान के तहत पात्र विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। शालाओं में विद्यार्थियों के प्रवेश समय जाति प्रमाण पत्र के आवेदन पत्र भरवाए गए हैं। इन्हें संकुल प्राचार्यो के माध्यम से लोक सेवा केन्द्र में संकलित किया जा रहा है। राजस्व अधिकारियों के डिजीटल हस्ताक्षर के माध्यम से पात्र विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन सीधे करता है तो उसे 30 रूपये के शुल्क देना होगा। उसे लोक सेवा केन्द्र से जाति प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। जिला प्रबंधक ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अन्य पिछडा वर्ग में क्रीमीलेयर अर्थात 6 लाख से अधिक वार्षिक आय वाले आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र जारी नही किए जाएंगे। इससे कम आय वाले अन्य पिछडा वर्ग के आवेदक को जाति प्रमाण पत्र विशेष अभियान में जारी किए जाएंगे। पिछडा वर्ग में क्रीमीलेयर के आवेदक एसडीएम कार्यालय में आवेदन देकर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक जुलाई 2014 के बाद से सभी जाति प्रमाण पत्र संबंधित एसडीएम के डिजीटल हस्ताक्षर से ही जारी किए जा रहे हैं। 

ग्राम पंचायतों में होंगे मनरेगा श्रमिक समूहों के सम्मेलन

पन्ना 15 जुलाई 14/मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों तथा कृषि मजदूरों के समूह बनाये गये है। इन समूहों को 14 जुलाई से 28 जुलाई के बीच ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए संबंधित उपयंत्री प्रभारी होंगे। सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक सहयोगी की भूमिका में होगें। इस संबंध में जनपद पंचायत सभागार पन्ना में तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में मजदूरों तथा खेतीहर मजदूरों के समूहों को प्रशिक्षित करने के लिए अनिवार्य रूप से सम्मेलन का आयोजन करें। इनमें शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप जानकारी तथा प्रशिक्षण दें। इसमें ग्राम पंचायत के चुने हुए पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से शामिल करें। सम्मेलन का मुख्य अतिथि भी पंचायत प्रतिनिधि को ही बनाएं। खण्डस्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी इन सम्मेलनों की निगरानी करेगें। उन्होंने कहा कि इन सम्मेलनों के माध्यम से नरेगा जाॅबकार्डधारियों को उनके कार्य एवं अधिकार के बारे में जानकारी दी जायेगी साथ ही  मेटों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें स्वीकृत कार्यों के संबंध में अनिवार्य रूप से चर्चा करें।  साथ ही एस.ओ.पी. में भी कार्य जोडे जा सकेगें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आनंद शुक्ला ने सम्मेलन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में संजय सिंह परिहार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समस्त उपयंत्री, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को शासन के निर्देशों से अवगत कराया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी चक्रेश जैन जिला समन्वयक समग्र स्वच्छता, मानेन्दु पहारिया एवं जिला डाटा मैनेजर मृदुल श्रीवास्तव के द्वारा भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त उपयंत्री, पी.सी.ओ., सचिव, ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे। 

कमिश्नर तीन दिवसीय भ्रमण पर आएंगे पन्ना

पन्ना 15 जुलाई 14/सागर संभाग के कमिश्नर श्री आर.के. माथुर तीन दिवसीय भ्रमण पर 17 जुलाई को पन्ना आएंगे। कमिश्नर श्री माथुर 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे राजनगर जिला छतरपुर से प्रस्थान कर पन्ना पहुंचेंगे। वे दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन तथा शासन की उच्च प्राथमिकता की योजनाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा करेंगे। वे रात्रि विश्राम पन्ना में करेंगे। कमिश्नर 18 जुलाई को अजयगढ तहसील का भ्रमण तथा 19 जुलाई को गुनौर विकासखण्ड का भ्रमण करके विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे। वे 19 जुलाई को शाम 4 बजे पन्ना से सागर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

दुर्घटना पीडित को राहत मंजूर

पन्ना 15 जुलाई 14/अमानगंज तहसील के ग्राम उडला में वाहन दुर्घटना में मिजाजी लाल यादव की मौत हो गई। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने मृतक के निकटतम वारिस पत्नी काशी बाई यादव को 25 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। यह राशि तहसीलदार अमानगंज के जांच प्रतिवेदन के आधार पर मंजूर की गई है। कलेक्टर ने राहत राशि के तत्काल वितरण के निर्देश दिए हैं। 

आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: नरेंद्र मोदी

0
0
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के आर्थिक मंच पर तेजी से उभर रहे पांच देशों के संगठन ब्रिक्स के छठे शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि मानवता के दुश्मन आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोदी ने शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में जो भी निर्णय लिए जाएंगे, वे न सिर्फ ब्रिक्स देशों बल्कि पूरे विश्व के भविष्य के लिए निर्णायक साबित होंगे।

उन्होंने कहा कि वह उस देश के निवासी है, जहां परंपरा और संस्कृति विश्व को एक परिवार के रूप में देखने की रही है और जहां आतंकवाद का कोई स्थान नहीं रहा है। उन्होंने अफगानिस्तान से लेकर अफ्रीका तक के पूरे क्षेत्रों में आतंकवाद के कारण उत्पन्न अशांति और अस्थिरता पर गहरी चिंता जताते हुए आतंकवाद की चुनौती से निपटने के लिए ब्रिक्स देशों में और सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

आलेख : मुर्दों से भी गए बीते हैं, संवेदनहीन लोग

0
0
इंसान अपने आप में ब्रह्माण्ड का वह सबसे बड़ा बहुरूपिया है जो किस समय क्या कर जाए, किस रूप में सामने आ जाए और किस लक्ष्य को हासिल कर ले, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। अपने काम निकालने और निकलवाने के लिए इंसान जो कर सकता है वह दुनिया का कोई प्राणी कभी नहीं कर सकता। इस मामले में ऑक्टोपस और गिरगिट भी हमारे आगे पानी भरने लगे। 

इंसान के लिए संवेदना वह सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारक है जिसके बगैर न उसका अपना कोई अस्तित्व है, न परिवेश में उसकी कोई अहमियत।  संवेदनशीलता मनुष्य का सबसे बड़ा और पहला वह गुण है जिसके आधार पर वह अपने और परिवेश के बारे मेें  आरंभिक टोह पाने में समर्थ है और उन्हीं संवेदनाओं के आधार पर वह  क्रिया और प्रतिक्रिया व्यक्त करता है।

संवेदनाएं मनुष्य को मनुष्य के रूप में  प्रकट करती हैं और संवेदनहीनता यह  प्रकट करती है कि यह प्राणी इंसान  की बजाय कुछ और होता तो ठीक होता।  आमतौर पर संवेदनाओं का ग्राफ जितना अधिक होता है, उतना ही इंसानियत का  पारा भी ऊपर चढ़ा हुआ होता है। जिन लोगों में संवेदना नहीं होती उन्हें मनुष्य शरीर के रूप में स्वीकारा भले ही जा सकता हो मगर इन लोगों   में मनुष्यता नाम की कोई चीज नहीं होती।

संवेदनहीन मनुष्य जो कुछ करता है वह यांत्रिक ही है और  व्यवसाय की श्रेणी में आता है जहां नफे-नुकसान को लेकर मशीनें हिसाब लगाती हैं और उसी के अनुरूप अपनी दशा और दिशा तय करती हैं। संवेदनहीन लोग जो कुछ करते हैं वह सारा कारोबार ही होता है।

इन लोगों का न किसी से आत्मीय  जुड़ाव हो पाता है, न आत्मीय जुड़ाव ये रख पाते हैं। इनके जीवन का सारा धर्म धंधेबाजी मानसिकता से नियंत्रित होता है और उसी के अनुरूप ये लोग लाभ-हानि के गणित को देखकर अपने काम-काज को चलाते रहते हैं।

संवेदनाएं व्यक्तित्व निर्माण का आधार हैं और इनके बगैर किसी भी जीवंत और मानवी कर्म में गंध महसूस नहीं की जा सकती। इस प्रकार के हरेक कर्म में मुनाफा और संग्रह की मनोवृत्ति ही होती है। इस दृष्टि से यह कहा जाए कि जो लोग संवेदनहीन हैं उनका कोई भी काम  गंध नहीं दे सकता। जो गंध आती है वह कृत्रिम तौर से लायी जाने वाली होती है और  उसका असर ज्यादा समय तक टिका नहीं रह सकता, ऊपर से पता भी चल जाता है कि कहीं न कहीं कोई आडम्बर या घालमेल हैं ।

 बात किसी भी प्रकार के सृजन की हो या रचनात्मक गतिविधि की, संवेदनहीनता के रहते हुए ये न कालजयी हो सकते हैं न सुगंध भरे। हाँ, संवेदनहीन लोग सांसारिक और घटिया कारोबार में नाम जरूर कमा सकते हैं क्योेंकि आजकल मांग और आपूर्ति का सिद्धान्त परवान पर है। फिर अपने यहाँ सभी किस्मों के लोग मौजूद हैं। बिकने वाले भी हैं, और बेचने वाले भी, बिकवाने वाने भी हैं और खाईवाल, दलाल भी।

जहां इंसान का वजूद ही बिकने को तैयार हो वहाँ न बेचने वाले नुकसान में रहते है, न खरीदने वाले। हमारे यहाँ सभी किस्मों के विक्रेता भी हैं और बिकने वाले भी, और सभी किस्मों के दलाल भी। गिरवी रखने को तैयार भी हैं, आधे बिकने वाले भी हैं, और साझा खरीदार भी।  जिसका जहाँ बस चलता है वहाँ मोलभाव पक्का हो जाता है, उतार-चढ़ावों की फिकर हमने कभी नहीं की। एक बार जो बिकना शुरू हो गए कि जिन्दगी भर अपने आपको बेचते रहेंगे। कभी किश्तों-किश्तों में, कभी पूरे तौर पर।

खरीद-बेचान और दलाली के मामले में संवेदनहीन लोग दुनिया में सबसे आगे हैं। कोई नाम पिपासु है, कोई तस्वीर पिपासु, कोई छपास का रोगी है, कोईभाषण, भोजन और भोग का, कोई उत्सर्जन-विसर्जन, कोई अर्जन-सर्जन-गर्जन-मर्दन-तर्जन का शौकीन है, कोई मुद्राओं और जमीन-जायदाद पर मर मिटने वाला है, कोई प्रतिष्ठा और यश पाने के लिए गलाकाट प्रतिस्पर्धा का।

सभी किस्मों के अपने यहाँ मौजूद हैं। लगता है जैसे बस्तियां और बाजार नहीं , बिकने और खरीदने वालों की बड़ी-बड़ी मण्डियां ही हैं जहाँ हर तरह का कारोबार जायज हो चला है। कभी थोक में बिक्री होती है कभी किश्तों-किश्तों में। कभी बड़े ठेकेदार और दलाल मोलभाव करते हैं, कभी आस-पास के साथ रहने वाले लोग। कुछ-कुछ साल में थोक बिक्री और खरीदी की लॉटरी खुलती है और कुछ दिन बाद बंद हो जाती है।

यह सब यही दर्शाता है कि हम कितने संवेदनहीन हो गए हैं। हमें न घर की परवाह है, न पास-पड़ोस, क्षेत्र या देश की। जो जहाँ चाहे लूट लेता है। अस्मत से लेकर किस्मत तक के खरीदारों की बेशर्मी भरपूर हो चली है। हम सारे अपने आप में इतने कारोबारी हो गए हैं कि हम अपने आस-पास होने वाली हर घटना-दुर्घटना और हलचल को धंधे के रूप देखने के आदी हो गए हैं और मुनाफे के कामों की तरफ ही नज़र डालना फायदेमंद समझतेहैं। इसके सिवा चाहे कुछ हो जाए, हम सारे के सारे बेपरवाह ही हैं।

जिस समाज, क्षेत्र और देश में  संवेदनाशून्य लोग रहते हैं, उस देश का अपना कोई भविष्य नहीं होता। ऎसे संवेदनहीन लोग सभी को ले डूबते हैं। जो किसी के काम न आ सकें, ऎसे संवेदनहीन लोग किस काम के, ये अपने आप में भार ही हैं। ये लोग सिर्फ अपने प्रति ही संवेदनशील होते हैं, एक मक्खी भी बैठेगी, तनिक से नुकसान का अंदेशा हो, तो हायतौबा मचा देंगे। इनसे तो मुर्दें अच्छे हैं जो किसी को कुछ नहीं बोलते, कम से कम उनके नाम पर ‘राम नाम सत्य है’ का उद्घोष तो होता ही रहता है।

अपने आस-पास भी ऎसे खूब सारे लोग हैं जो संवेदनहीन होकर जी रहे हैं, अपने ही हाल में मस्त हैं और अपने लिए ही जी रहे हैं। और अपने काम निकलवाने के लिए ये औरों का जिस हिसाब से इस्तेमाल करते है।, यूज एण्ड थ्रो के प्रयोग करते हैं, वे अपने आप में बेमिसाल ही हैं। इन शोषकों को सामने वालों की समस्याओं और पीड़ाओं से कोई सरोकार नहीं होता। इनका एकसूत्री ध्येय यही होता है कि चाहे जिस तरह भी हो सके अपने काम निकलवाना।  ऎसे भयावह शोषक लोगों को किस दृष्टि से सामाजिक प्राणी कहा जाए, यह समझ में नहीं आता।





live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

विशेष आलेख : वैदिक मंत्र से हाफिज यज्ञ

0
0
vaidik and hafiz
मीडिया आज कहां है! कहीं यह दूसरों की ईमान खरीदते,कहीं खुद को बेचते, खरीददार तलाशते, टटोलते, उसी के बहकावे में खुद का चरित्र गढते, बेपर्द आवरण में स्वयं को दोराहे पर खडा करने की जिद पर आमादा उसी में जीने, दिखने,परोसने, सांझा करने की हडबडी लिए उसी कोशिश, कशमकश में कि आओ लाॅगइन करो, पासवर्ड डालो और देखो कि मीडिया की ईमानदार, तमाशाई छवि, उसकी असलीयत, परख, समझ, बेशर्मी आज किस हद, स्तर पर है. पूरा मीडिया ही फिलवक्त हताश, निराशा के दौर में असहज है. हालात यही, आधुनिक आजाद मीडिया का बेशकीमती चेहरा, उसका सरोकार, दैहवरण, सोच, मंशा, जरूरत पाकिस्तान के उस नाजुक, शर्मनाक, नापाक मोड पर दिखता, मिलता है जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हाफिज से नमो यज्ञ, अनुष्ठान करवाने की कोशिश हो रही है. जिसके पीछे सत्ता लोभ, प्रपंच, कूटनीति, कारपोरेट जगत से अंडरवल्र्ड तक के मीडिया कनेक्शन, सांठगांठ के बीच दौलत, देह व शौहत के खिस्से सामने है. 

इसके बाद, खबरों से उठता भरोसा, विश्वास, संप्रेषण में बू, अदायगी, उपयोगिता, मारकता पर संदेह, उसकी जरूरत पर प्रश्न चिहृन लगना स्वभाविक. तमाम दोहरे चरित्र में जी रहे मौकापरस्त, राजनीतिक चटाई पर लेटने वाले खबरनवीस बडे-बडे घराने मीडिया के अस्तित्व पर खंजर, नस्तर चलाने की जिद नहीं छोडने का हठयोग करते इसे जिस मुकाम पर उतार, फेंकने को बेचैन, उतारू हैं वहीं से मीडिया का संपूर्ण देह चरित्र, अपवित्र, भनीय,अमर्यादित, अनैतिक, कलंकित दिखता, दिख, मिल रहा है.   ऐसे में, दस साल लगातार सुखवाद का भोग लगाने वाली कांग्रेस उसके दरकिनार होते युवराज की आखिर मीडिया मैनेंजमेंट कहां विफल, पीछे छूट गयी यह सोचनीय. मोदी के अवतरण के बाद से मीडिया का कांग्रेस व अन्य दलों से मोहभंग की नौबत, स्थिति का होना, आना अच्छे दिन के जयगान में कहां लुप्त, विलुप्त, डूब, गायब हो गए यह विचारणीय. फलसफा, मोदी के अमेरिका दौरे की मामूली, साधारण, रूटीन की खबर तक तमाम क्षेत्रीय, प्रादेशिक अखबारों के सुर्खियों,लीड में आज दिख, छाने लगे हैं. 

अचानक मोदी के श्रीकृष्ण अवतरण के खिस्से आम, विशेष तरजीह पाती,लेती उनके व्यक्तित्व, सादगी, नजरिया, रहन-सहन, विचार, सहन-समझशक्ति से एक चाय वाले की दमदार स्टोरी, मायावी बोली तक मीडिया में यूं उछले, कूद रहे मानो, इससे पहले कभी देश जिंदा ही नहीं था! ऐसा मानव व राजनेता अनायास मिल, कहीं से टपक पडा, दिख गया जिसकी उम्मीद ही ना कभी हो. कल तलक हिंदुत्व व दंगाई चेहरे से निकली, उभरी छवि देश की निष्ठा से कब जुड गयी पता ही नहीं चला. यहां तक, मुस्लिम तुष्टिकरणवाद भी सांप्रदायिक  अक्स में खो, कब गुम सी हो गयी कहना मुश्किल. बार-बार लगातार ज्ञानवान, गुणवान, व्याख्यान यूं परोसे जाने लगे कि बाकी दलों के लिए कुछ गुंजाइश, समय, स्थान शेष रहा, बचा ही नहीं.  ऐन वक्त पर, संपादकों की गिरफतारी से तेजपाल के कारपोरेट, महिलावादी संस्कार, नामचीन हस्तियों के लाॅन से लेकर बिस्तरों पर सिलवटें गरम करने तक फडफडाते, हांफते मीडिया के चेहरे उसके दोयम, दागदार, पक्षपाती शब्दावली से इनकार या स्वीकार करने की गलती में एक वर्ग कदापि नहीं है. 

पार्टी लाइन पर बडे-बडे मीडिया घरानों की नूराकुश्ती, दौड-भाग करते उनके संपादकों के घनघनाते फोन. कही राज्यसभा पहुंचने की चाहत, जल्दीबाजी. कहीं माल बोरे में भरने, बांटने, बंटोरने की जल्दबाजी से पूरे खबर तंत्र से विश्वास का टूटना जगजाहिर. केजरीवाल को टीवी पर भगत सिंह का अवतार बनाने, दिखाने की कोशिश इसी जरूरत के पीछे की हकीकत भर है. ऐसे में, तटस्थ पाठक, दर्शकदीर्घा चुनाव वक्त जैसे दलगत भूमिका से हटकर एक स्वच्छ छवि को जिताना पसंद करता, दिखा है. उसी की तामीरदारी में बडे-बडे विज्ञापन व सेलेब्रेटी की बातों पर भरोसा करते दिखते ऐसे वर्ग को मीडिया से भी निष्पक्षता की उम्मीद स्वभाविक. जो भाजपा से कांग्रेस, सपा, बसपा, जदयू के चेहरे में फर्क नहीं महसूसे. मोदी का अमेरिका जाना सामान्य प्रक्रिया है. सवाल यह कि वैदिक हाफिज से मिलने क्यों गये. पत्रकारिता की नींव ही स्ंिटग व सनसनीखेज, दुलर्भ खबरों को परोसने से पटी, पडी है.चंदन तस्कर वीरप्पन, फूलन देवी के साक्षात्कार के लिए खबरची महीनों लगातार जुटे, मिलते, मिले और उसका संवाद भी सामने आया. 

मगर वेद प्रकाश का विजन, उनका उदृदेश्य, वक्त उनके दूत बनने की हकीकत पूरे मीडिया को शक की चैखट पर ला खडा करने को काफी है. एक सैन्य अधिकारी घूस लेता, बलात्कार करता, मिलता, दिखता है. सारी फौज बेशर्म नजरों से निहारी जाने लगती है. आज तो मीडिया का एक बुजुर्ग चेहरा ही उस हाफिज के पास मौजूद है जो भारत के बेगुनाहों के खून से जिंदा है. जो देश का मोस्टवांटेड है. जिसके शब्दकोष में ही मोदी के लिए सिर्फ बदजुबानी, अमर्यादित भाषा, शब्द का ऐसा फरेबी जाल है जिसमें पूरा पाक वहां के हुकुमरान भी फंसा, छटपटा रहा है. मुरादाबाद के एसपी पर यूपी प्रदेश भाजपाध्यक्ष वाजपेयी की नागिन डांस की कडी इसी सुर्खियों को बंटोरने की एक कडी भर है. जहां मानवता का गला घोंट कर मुरादाबाद की पवित्र, नापाक धरती को लहुलूहान महज वोट की रोटी, उन्माद की खेती से हिंदू-मुस्लिम को बंटोरने की चाल, बईमान इरादे से भरी धमकी, अगली बार मोदी सरकार में देख लेंगे सरीखे ही है.  मीडिया, उसके कर्ता भले दूत बनने, राजनीतिक इस्तेमाल से इनकार करें हकीकत यही आम आदमी के चहेरे में भी आज हर एक के बाद दूसरा चेहरा एक पत्रकार का ही है जो केजरीवाल की जय जयकार में आकंठ है. ऐसे में, राजनीति, सत्ता व पत्रकारिता गठजोड के उभरे नये अवतार कारपोरेट मीडिया में आज सबकुछ जायज है. कश्मीर भी आजाद हो जाए तो हर्ज कहां, शर्त यही, सौदा लाभ का हो. यही वजह है, मोदी के प्रधानमंत्री बनाने में वैदिक की अपनी आहूति देने की बात, पचती कम, सही ज्यादा लगती है.  




live aaryaavart dot com

मनोरंजन ठाकुर 
वरीय पत्रकार
दरभंगा 

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (15 जुलाई)

0
0
कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने नागरिकों की सुनी समस्याएॅं 
  • तत्काल सबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश, जनसुनवाई में आए 104 आवेदन

खण्डवा (15 जुलाई, 2014) -  मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागृह में जनसुनवाई आयोजित हुई। जिसमें कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता और अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल ने जिले के नागरिकों की समस्याएॅं सुनी एवं तत्काल सबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 104 आवेदन आए। इस दौरान सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त कर निराकरण के निर्देश दिए। 
नरेश भावसार भारतीय कैडेट टीम के कोच बने

khandwa map
खण्डवा (15 जुलाई, 2014) -  साई ट्रेनिंग सेन्टर खण्डवा के पूर्व कोच एवं वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण के पटना मंे पदस्थ ताइक्वांडो के सीनियर कोच नरेश भावसार, भारतीय कैडेट ताइक्वांडो टीम के चीफ कोच नियुक्त हुए है। वर्तमान में नरेश भावसार 16 जून से 20 जुलाई तक भारतीय कैडेट टीम को साई, पश्चिमी केन्द्र गॉंधीनगर में विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। यह टीम 24 से 27 जुलाई तक बाकू, अजरबैजान, में आयोजित प्रथम विश्व कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इस टीम में सदस्यों के नाम इस प्रकार है जिसमें बालक वर्ग में नीरज मैनाली (उत्तराखंड) - अंडर 37 किग्रा, अब्दुल वाहिद (तामिलनाडू) - अंडर 41 किग्रा , जय सिंह (दिल्ली)- अंडर 53 किग्रा, पंकज डांगी (दिल्ली) - अंडर 61 किग्रा एवं बालिका वर्ग में रिया बिष्ठ (दिल्ली) - अंडर 29 किग्रा, बुलंदी शर्मा (उ.प्र.) - अंडर 37 किग्रा, शानाज परवीन, (दिल्ली) - अंडर 44 किग्रा, खैमेरून युमनान (दिल्ली) - अंडर 47 किग्रा, जास पंडोरी (चंडीगढ़) - अंडर 51 किग्रा, कशिश मलिक (दिल्ली) - अंडर 59 किग्रा और इसके साथ ही नरेश भावसार (साई) - चीफ कोच , सुश्री सृष्टि सिंह (उ.प्र.) - कोच नियुक्त है। जिला सचिव नागेश्वर वालंजकर ने बताया की नरेश भावसार गतवर्ष 2013 में भी सीनियर विश्व ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो कि पुऐब्ल, मैक्सिको में हुई थी में भी भारतीय टीम के कोच बन चुके है। नरेश भावसार के पुनः भारतीय टीम के कोच बनने पर संघ सचिव नागेश्वर वालंजकर ने सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियो की ओर से एवं जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला, सभी खेल संगठनों के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने भावसार को बधाईयां प्रेषित की एवं विश्व प्रतियोगिता में भारत के लिये पदक प्राप्त करने के लिये शुभकामनाएॅं भी दी। 

दो और सोयाबीन के बीजों का विक्रय जिले में किया प्रतिबंधित   

खण्डवा (15 जुलाई, 2014) - बीज नियंत्रण आदेश 1983 में दिए गए प्रावधान के अनुसार बीज निरीक्षक छैगॉंवमाखन द्वारा सोयाबीन के बीजों के नमूने विशलेषण में भेजे जाने के बाद बीज परीक्षण प्रयोगशाला ग्वालियर से प्राप्त विशलेषण में बीज नमूने अमानक स्तर पर पाए जाने पर तरूण एग्रोटेक रेहमापुर  के प्रतिष्ठान से प्राप्त बंसल सीड्स इंदौर रोड रेहमापुर जिला खण्डवा के सोयाबीन के बीज जे.एस. 335 और कनक एग्रो इन्फ्रास्ट्रकचर ग्राम दोदवाड़ा जिला खण्डवा के प्रतिष्ठान से प्राप्त जे.एस. 335 के सोयाबीन बीज को अधिनियम 1966 की धारा 6 (ए) एवं 7 (बी) का उल्लंघन होने से बीज नियंत्रण आदेश 1983 के खण्ड 11 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुज्ञापन अधिकारी एवं उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ओ.पी. चौरे ने लॉट क्रमांक अक्टूम्बर-13-12-682-74400 और अक्टूम्बर-13-12-682-171883 के बीजों को जिला खण्डवा में क्रय, विक्रय, परिवहन, एवं भण्डारण को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। 

मतदान केन्द्रों की स्थापना एवं चयन के लिये मार्गदर्शी निर्देश जारी

खण्डवा (15 जुलाई, 2014) - नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2014 के लिये मतदान केन्द्रों की स्थापना एवं चयन के लिये आयोग द्वारा मार्गदर्शी निर्देश जारी किये गये हैं। आयोग के निर्देशानुसार मतदाता-सूची के प्रत्येक भाग, क्रमांक में सम्मिलित मतदाताओं के लिये एक पृथक मतदान-केन्द्र स्थापित किया जाना चाहिये। यदि वार्ड में मतदाताओं की संख्या कम होने के कारण उसे भागों में विभक्त नहीं किया गया है, तो सम्पूर्ण वार्ड के लिये केवल एक मतदान केन्द्र रहेगा। प्रत्येक वार्ड के लिये स्थापित मतदान-केन्द्र यथा-संभव उसी वार्ड की भौगोलिक सीमा के अंदर होना चाहिये। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया है कि जहाँ तक संभव हो मतदान केन्द्र शासकीय कार्यालय या नगरपालिका/शासकीय उपक्रम के स्वामित्व या आधिपत्य के भवनों अथवा शासकीय विद्यालयों या शासन से सहायता प्राप्त विद्यालय अथवा संस्थाओं के भवनों में स्थापित किया जाना चाहिये। जहाँ तक संभव हो कोई मतदान-केन्द्र निजी भवन या परिसर में स्थापित नहीं किया जाना चाहिये, किन्तु जहाँ ऐसा करना अपरिहार्य हो, वहाँ भवन स्वामी की लिखित सहमति ले कर, भवन अल्पकालिक अवधि के लिये अधिग्रहीत किया जाना चाहिये। निजी भवन के अधिग्रहण में यह अवश्य ध्यान रखा जाये कि भवन का स्वामी अथवा अधिवासी, नगरपालिका निर्वाचन में खड़ा कोई अभ्यर्थी या उसका कार्यकर्ता न हो तथा किसी राजनैतिक दल से संबंधित न हो। कोई भी मतदान केन्द्र पुलिस थानों, चिकित्सालयों, मंदिरों या धार्मिक महत्व के स्थानों में स्थापित नहीं किया जाना चाहिये। वार्ड में पूर्व से जिन भवनों में नगरपालिका तथा लोकसभा/विधानसभा निर्वाचन के लिये मतदान-केन्द्र स्थापित किये जाते रहे हों यथासमय वहीं मतदान-केन्द्र स्थापित किये जायें। इससे मतदाताओं को अपने मतदान-केन्द्र का पता लगाने में परेशानी नहीं होगी, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाये कि इन मतदान-केन्द्रों की भौतिक अवस्था अच्छी हो। अत्यधिक भीड़-भाड़ से बचने और शांति और व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से नगरीय क्षेत्रों में चार से अधिक मतदान-केन्द्र एक ही भवन में स्थापित नहीं किये जाने चाहिये। यदि आवश्यक हो तो औचित्य स्पष्ट करें। मतदान केन्द्रों की स्थापना मतदान क्षेत्र के अंदर ही की जाये। यदि कोई उपयुक्त भवन उस क्षेत्र में उपलब्ध न हो तब मतदान क्षेत्र से बाहर, जितना नजदीक संभव हो, मतदान-केन्द्र स्थापित किया जा सकता है। जैसे और जब भी कोई उपयुक्त भवन मिल जाये तब उस मतदान-केन्द्र को उसके मतदान क्षेत्र में आयोग की सहमति से वापस ले जाया जाये। अस्थायी रूप से खड़े किये गये मतदान-केन्द्र बनाने से बचना चाहिये। मतदान-केन्द्र की 100 मीटर की परिधि में किसी भी राजनीतिक दल का कार्यालय न हो। वृद्धों तथा विकलांग व्यक्तियों को परेशानी से बचाने के लिये जहाँ तक संभव हो, मतदान-केन्द्र भवन के भू-तल पर स्थापित किये जायें। शारीरिक रूप से निरूशक्त व्यक्तियों का प्रवेश आसान बनाने के लिये रेम्प उपलब्ध करवाये जायें।  मतदान-केन्द्रों के भवन का चयन भौतिक सत्यापन पश्चात् सुनिश्चित करें, जिससे उनकी स्थापना के पश्चात परिवर्तन किये जाने की स्थिति निर्मित न हो। भवन चयन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिले के पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) स्थल निरीक्षण करें। मतदान-केन्द्रों के भवन का चयन शीघ्र कर सूची आयोग को भेजने के निर्देश भी दिये गये हैं।

बिहार : सरेआम आम यात्रियों की जेब में वाहन चालक और कंडक्टर मिलकर डकैती करने लगे हैं

0
0
patna bus stand
पटना। पटना-दानापुर मुख्य मार्ग का हाल है। आप कुर्जी मोड़ से टेम्पो पर बैठकर मखदुमपुर उतर जाए। आप से टेम्पो चालक 6 रू. लेगा। यह कहने पर कुर्जी मोड़ और मखदुमपुर की दूरी कितनी है? तड़ाक से जवाब मिलेगा। कुर्जी मोड़ से मखदुमपुर तक 5 रू. लेते हैं। केवल 2 रू. का ही इजाफा किया गया है। कोई बचाने वाला नहीं है। सरेआम यात्री लुटे जा रहे हैं। 

दानापुर से खगौल जाने वाले मार्ग मेें लोकल 3 से उठाकर 5 रू. कर दिया गया है। 5 से 7 रू. और सीधे 7 से 10 रू. भाड़ा कर दिया गया है। दानापुर से मनेर तक 12 रू. से बढ़ाकर 15 रू.कर दिया गया है। नगर बस वालों की मनमानी बढ़ गयी है। रामजयपाल नगर से पंत भवन तक सीधे 10 रू. भाड़ा की मांग की जाती है। पहले पंत भवन तक 6 रू. में पहुंचाया जाता था। खुद बस कंडक्टर का कहना था कि 6 से 7 रू. में पहुंचाते थे। आप भाड़ा वृद्धि की बात करते हैं। जाकर रेलवे अधिकारियों से क्यों नहीं पूछते हैं कि भाड़ा क्यों बढ़ाया है। काफी भाव थोपने के बाद ही 10 रू. में से 3 रू. वापस कर दिया। फिर 7 रू. भाड़ा वसूल कर लिया गया। 

यह इस लिए है कि सरकारी अधिकारी कुम्भकरण की भूमिका अदा रहे हैं। केवल बंदरघुड़की दे रहे है कि अधिक कीमत वसूलने वालों पर कानूननी कार्रवाई की जाएगी। साहब 7 जुलाई से ही टेम्पो चालक अधिक कीमत वसूलने लगे हैं। आप तो कार्रवाई करने की बात करते हैं। कहां है आप? पटना स्टेशन के पास टेम्पो लगाने वालों ने हद ही कर दी थी। 4 बजे के बाद वास्तविक भाड़ा में 3 रू.का इजाफा करने के बाद ही यात्री को टेम्पो पर बैठाते थे। अगर आप 15 रू. नहीं देते हैं। तो टेम्पो पर सफर करने का हक नहीं है। बस उसी 15 रू. को कानूनी अंजाम देने के लिए बेली रोड वाले हड़ताल कर दिए। फिर अगले दिन पटना-दानापुर मुख्य मार्ग वालों ने हड़ताल कर दिए। इसके बाद तो चालकों की चांदी हो गयी है। 

सरकारी अधिकारियों के द्वारा अवैध वसूली करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी गयी। तो आज भी किराया बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर टेम्पो नहीं चलाने का ऐलान कर दिए। 
अब जरूरत है कि सरकारी अधिकारी बीच का मार्ग अपनाकर यात्रियों को लुट से बचाएं। खासकर कुर्जी मोड़ से मखदुमपुर तक 6 रू. भाड़ा लेने वालों पर अवश्य ही कार्रवाई हो।



आलोक कुमार
बिहार 

विशेष आलेख : बिन पानी सब सून...

0
0
water and kashmir
शायद ही यह ज़माना उस ज़माने से बेहतर है जब हिंदुस्तान अंग्रेज़ों की गुलामी में था। ग्रामीण क्षेत्रों की हालत को देखकर आज भी आज़ादी से पहले का वक्त याद आ जाता है जब बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और षिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। आज़ादी के 67 सालों के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। बदला है तो सिर्फ समय का चक्र। जम्मू प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्रों में आज भी विकास की किरन नहीं पहुंच पायी है। केंद्र सरकार की ओर से इन क्षेत्रों में विकास के पहिए को गति देने वाली योजनाएं यहां पहुंचते पहुंचते दम तोड़ देती है। हिंदुस्तान और पकिस्तान की सरहद पर होने की वजह से खतरे में रहने वाले पुंछ जि़ले की मंेंढ़र तहसील के बालाकोट, संजोट, रेलां, खलादरमन आदि इलाके किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सरहद पर होने की वजह से यह इलाके अक्सर समाचार पत्रों की सुर्खियां बनते रहते हैं। इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सरहद पर रहने का गम तो मिला लेकिन साथ में केंद़्र और राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों की अनदेखी का सामना भी करना पड़ा जिन्होंने यहां के लोगों की समस्याओं को जानने की तनिक भी कभी कोषिष नहीं की। सरहद पार से होने वाली गोलाबारी में यहां के लोग अपनी जान माल का नज़ारा पेष करते रहते हैं। जम्मू एवं कष्मीर के अलावा षायद ही देष के दूसरे क्षेत्रों में रह रहे लोगों को इस तरह की परेषानी का सामना करना पड़ रहा हो जिन कठिन परिस्थितियों में यहां के लोग जीवन गुज़ार रहे हैं। इन सारी कठिनाईयों के बावजूद यहां के लोग तमाम मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। 
           
पुंछ जि़ले की तहसील मेंढ़र के सरहदी इलाकों में गर्मियों के दिनों में पानी की समस्या एक विकराल रूप ले लेती है क्योंकि गर्मियों के दिनों में चष्मों से पानी या तो कम निकलता है या फिर सूख जाता है। मेंढ़र के सीमावर्ती क्षेत्रों में आबाद लोगों को दो किलोमीटर दूर से सरों पर पानी के बर्तन रखकर पानी लाना पड़ता है। 21 वीं सदी में भी यहां के लोगों की कठिनाईयां कम होने के बजाय बढ़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं में सबसे बड़ी समस्या पानी की है लेकिन हमें सबसे ज़्यादा पानी से ही महरूम रखा गया है। गोहलद मोहल्ला नावनी की रहने वाली एक स्थानीय महिला तनवीर बी ने बताया कि पानी उचित मात्रा में न मिलने की वजह से हमें तरह तरह की मुष्किलात का सामना करना पड़ता है क्योंकि यह इलाका सरहद पर आबाद है। सरहद पर होने की वजह से फैन्स से आधा किलोमीटर की दूरी पर माइन्स लगाए गए हैं। इसके बावजूद हम अपनी जान हथेली पर रखकर पानी लेने के लिए जाते हैं। उन्होंने आगे बताया कि हम ने बरसात के पानी को इकट्ठा करने के लिए गड्ढे़ खोदे हुए हैं। जब भी बारिष होती है तो पानी गड्ढ़ों में इकठ्ा हो जाता है जो माल मवेषियों के लिए इस्तेमाल होता है। अगर दो तीन महीने बारिष नहीं होती है तो हम अपने माल मवेषियों को बेचने पर मजबूर हो जाते हैं। इससे हमें काफी नुकसान होता है। अपनी बेबसी का इज़्हार करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि 2009 के चुनाव में विधान परिशद के डिप्टी चेयरमैन जावेद राणा यहां आए थे और उन्होंने वोट की खातिर जनता से झूठे वादे किए थे।  जावेद राणा ने कहा कि अगर तुम मुझे वोट दोगे तोे, मैं कामयाब हंू या न हंू , आपको वाटर लिफ्ट ज़रूर दिलवाऊंगा। मगर उनके वादे भी खाक में मिल गए। उन्होंने साफ साफ यह बात कहीं कि कोई वोट मांगने की खातिर यहां न आए। यहां पर मैंन जितने भी लोगों से बात की सभी ने पानी की समस्या को सबसे बड़ी समस्या करार दिया। 
           
पिछले साल एक दैनिक अखबार में छपी राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम की एक रिप¨र्ट के अनुसार जम्मू कश्मीर की केवल 34.7 प्रतिशत आबादी क¨ नल¨ं के जरिए पीने का साफ पानी उपलब्ध है, जबकि बाकी की 65.3 प्रतिशत आबादी क¨ हैंड पंप, नदिय¨ं, नहर¨ं तालाब¨ं अ©र धाराअ¨ं का असुरक्षित अ©र अनौपचारिक पानी मिलता है। ऐसे में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के 2011-2022 की रणनीतिक य¨जना के अनुसार वर्ष 2017 तक, 55 प्रतिशत ग्रामीण परिवार¨ं क¨ पाइप¨ें के जरिए पानी उपलब्ध करवा देने का दावा दिवास्वप्न सा ही लगता है। राश्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को दूर करने के मकसद से षुरू की गई थी लेकिन बालाकोट, धराटी जैसे दूरदराज़ इलाकों में इस स्कीम की हकीकत खुल जाती है। सूत्र¨ं के मुताबिक राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम के तहत सरकार क¨ बिना कवर हुए या आंशिक रूप से कवर किए गए स्थानों  क¨ सुरक्षित पीने का पानी उपलब्ध करवाना ह¨ता है, पानी की गुणवŸाा बढ़ानी ह¨ती है, ग्रामीण स्कूल¨ं क¨ कवर करना ह¨ता है, परिय¨जनाअ¨ं क¨ सही दिशा देने के अलावा स्र¨त¨ं एवं प्रणालिय¨ं की स्थिरता क¨ बनाए रखना ह¨ता है अ©र य¨जनाअ¨ं का प्रबंधन सुनिश्चित करना ह¨ता है।
           
इस रिप¨र्ट में ताजातरीन अधिकारिक आंकड़¨ं का उल्लेख भी किया गया है जिसके अनुसार, राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम के तहत कवर किए जाने वाले 14,028 परिवार¨ं में से पिछले चार साल¨ं में केवल 8525 परिवार¨ं क¨ ही पीने का साफ पानी मिल पाया है जबकि 5504 परिवार अभी पीने के साफ पानी से वंचित हैं। पीने के पानी क¨ तरसते सरहद पर बसे यह ल¨ग तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि उनके लिए क्या ज्यादा खतरनाक ह,ै सरहद पार से ह¨ने वाली ग¨लाबारी या उनकी अपनी सरकार की उनके प्रति उपेक्षा।





मज़हर इकबाल खान
(चरखा फीचर्स)

एंडरसन पर आरोप तय, आईसीसी करेगा जांच

0
0

andarson jadeja
आईसीसी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा पर नस्लीय टिप्पणी करने की शिकायत पर आरोप तय कर दिए हैं। जल्द ही इस मामले की आईसीसी जांच करेगा। एंडरसन पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-3 के उल्लंघन का आरोप लगा है। आरोप के अनुसार, एंडरसन ने मौजूदा जारी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन जडेजा को गाली दी थी और उन्हें धक्का दिया था। यह घटना तब हुई थी जब लंच के समय सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे।

जांच के बाद अगर एंडरसन दोषी साबित होते हैं तो उनपर कम से कम दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लग सकता है। आईसीसी के नियमों के अनुसार इस तरह के मामले की सुनवाई अगले 14 दिनों के अंदर पूरी हो जानी चाहिए। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार जडेजा से धक्का-मुक्की करने की शिकायत टीम इंडिया के प्रबंधक सुनील देव ने की है। 

दूसरी ओर टीम इंडिया की ओर से हुई इस शिकायत से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भड़क गया है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने क्रिकेट मैदान पर हुई इस घटना को छोटी बात बताया है और कहा है कि वह भी जडेजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगा। वहीं, एंडरसन ने सभी आरोपों को गलत और झूठा बताया है।  पहले टेस्ट में एंडरसन ने आखिरी विकेट के लिए जो रूट के साथ मिलकर 198 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। उन्होंने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए और 'मैन ऑफ द मैच'बने।

इजरायल ने फिलीस्तीनियों को दिए गाजा छोड़ने के आदेश

0
0

israil-order-to-leave-gaza
इजरायल ने पूर्वी और उत्तरी गाजा में रह रहे हजारों फिलीस्तीनियों से मौजूदा हवाई हमले के दौरान उनके घरों को छोड़ कर चले जाने के आदेश दिए हैं। बीबीसी के मुताबिक, यह आदेश गाजा पट्टी में हमले रोकने के लिए मिस्र की ओर से दिए गए संघर्ष विराम समझौते के प्रस्ताव के असफल हो जाने के बाद दिया गया है।

मिस्र के प्रस्ताव में दोनों पक्षों से तत्काल संघर्ष रोकने और फिर समझौते के लिए काहिरा में उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के बातचीत करने की बात कही गई थी। इजरायल इसके लिए तैयार हो गया था, लेकिन हमास ने इसे खारिज कर दिया। उसने किसी भी समझौते तक पहुंचे बिना संघर्ष रोकने से इंकार कर दिया। साथ ही संघर्ष रोकने से पहले उसने पिछले माह इजरायल द्वारा गिरफ्तार किए गए हमास से जुड़े 56 फिलीस्तीनी नागरिकों को रिहा करने की मांग भी रखी।

हमास द्वारा मिस्र के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा कि उनके पास सैन्य अभियान को आगे बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

दो घंटे सुरंग में फंसी रही दिल्ली-कटरा रेलगाड़ी

0
0

jammu-katra-train-in-tummel
नई दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली सुपरफास्ट रेलगाड़ी श्री शक्ति एक्सप्रेस बुधवार को तकनीकी खराबी की वजह से जम्मू के एक सुरंग में दो घंटे से ज्यादा समय तक फंसी रही। पुलिस सूत्र ने बताया, "सुपरफास्ट श्री शक्ति एक्सप्रेस बुधवार सुबह उधमपुर और कटरा रेलवे स्टेशन के बीच सुरंग नंबर 27 में इंजन फेल होने के कारण फंस गई। यह सुबह सात बजे कटरा पहुंची, जबकि निर्धारित समय सुबह 5 बजे था।"

नई दिल्ली से कटरा के बीच सोमवार को ही सुपरफास्ट रेलगाड़ी शुरू की गई थी। यह 12 घंटे से भी कम समय में कुल दूरी तय करती है।"उल्लेखनीय है कि कटरा में ही आधार शिविर है, जहां देश भर से लाखों श्रद्धालु हर साल माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

रूस के साथ मजबूत संबंध चाहता है भारत : मोदी

0
0

putin
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि भारत रक्षा, परमाणु ऊर्जा, व्यापार और निवेश के क्षेत्र में रूस के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूती और विस्तार देना चाहता है। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ब्राजील के शहर फोर्टालेजा में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर मंगलवार को पुतिन से मुलाकात के दौरान मोदी ने भारत की आजादी के बाद से ही इसे आर्थिक विकास और सुरक्षा के क्षेत्र में उदार द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय समर्थन दिए जाने के लिए रूस की सराहना की। 

मोदी ने कहा कि रूस के साथ संबंध को प्राथमिकता दी जाएगी जो कि भारत की विदेश नीति का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि वह रक्षा, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, ऊर्जा, व्यापार, निवेश और जनसंपर्क के क्षेत्र में रूस के साथ रणनीतिक साझीदारी को मजबूती और विस्तार देने के लिए पुतिन के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।

दोनों नेता दिसंबर 2014 को दिल्ली में होने वाले वार्षिक सम्मलेन के दौरान मिलेंगे, जो दोनों देशों के बीच सालों से मौजूद संबंधों के मजबूत दृष्टिकोण और रूपरेखा तैयार करने का अवसर होगा। मोदी ने कहा कि वह 2015 में रूस यात्रा का इंतजार कर रहे हैं। 

सीमा विवाद सुलझाने पर चीन से बात

0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन से पहले मंगलवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। मोदी ने शी से दोनों देशों के बीच सीमा विवाद सुलझाने और भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए कहा।

दोनों नेताओं की बातचीत द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों के सभी पहलुओं पर केंद्रित रही। मोदी ने कहा कि सीमा विवाद के मुद्दे पर आपसी भरोसे और विश्वास को मजबूत करने व सीमा पर शांति बनाए रखने की जरूरत है।

भारतीय प्रधानमंत्री बोले, यदि भारत और चीन सीमा विवाद को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लेते हैं, तो यह पूरे विश्व के लिए संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का बेहतरीन उदाहरण होगा। प्रधानमंत्री ने चीनी राष्ट्रपति के सामने कैलाश मानसरोवर यात्रा की कठिनाइयों के कारण इसके लिए अतिरिक्त मार्ग की संभावना का मुद्दा भी उठाया। यह इस नजरिए से भी अहम है कि मोदी खुद मौजूदा रास्ते से जटिल परिस्थितियों में इस तीर्थयात्रा पर जा चुके हैं। शी ने भरोसा दिया कि चीन इस तीर्थयात्रा के लिए अतिरिक्त मार्ग के लिए भारत के आग्रह पर विचार करेगा।

दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक और सभ्यता से जुड़े संपर्को खासकर बौद्ध संपर्को का भी उल्लेख किया। मोदी ने आतंकवाद तथा कट्टरपंथ का हवाला दिया और कहा कि भारत और चीन को इस समस्या से लड़ने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।


सभी जिला मुख्यालयों में का॰ सी॰ राजेश्वर राव जन्म शताब्दी समापन समारोह

0
0
  • 25 से 30 जुलाई 2014 तक सभी जिला मुख्यालयों में का॰ सी॰ राजेश्वर राव जन्म शताब्दी समापन समारोह का अयोजन
  • 9 अगस्त, 2014 को महंगाई, रेल बजट, केन्द्रीय आम बजट के खिलाफ राज्य के सभी प्रखंड कार्यालयों पर जुझारू प्रदर्शन।
  • 10 अगस्त से 25 अगस्त, 2014 तक देश में उत्पन्न नई राजनीतिक परिस्थिति एवं जन समस्याओं को लेकर जन जागृति पखवारा का आयोजन।

cpi logo
पटना 16 जुलाई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 9 अगस्त को महंगाई, रेल बजट, तथा केन्द्रीय आम बजट के खिलाफ राज्य के सभी प्रखंड कार्यालयों के सामने जुझारू प्रदर्षन करेगी। केन्द्र में मोदी सरकार के बनने के बाद उत्पन्न परिस्थितियों, सरकार की नीतियों एवं साम्प्रदायिक शक्तियों के बारे में आम जनता में जागरूकता पैदा करने के वास्ते 10 से 25 अगस्त तक पूरे राज्य में ‘जन जागृति पखवारा’ मनाया जायगा। इस दौरान सभाओं, गोष्ठियों, जुलूसों, प्रदर्षनों सेमिनारों आदि का आयोजन किया जायगा। उपर्युक्त फैसले 13-14 जुलाई, 2014 को पटना में संपन्न राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक में किये गए। बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में महंगाई पर रोक लगाने में विफल केन्द्र सरकार की आलोचना की गई है। साथ ही रक्षा एवं बीमा क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेषी निवेष 26 प्रतिषत से बढ़ाकर 49 प्रतिषत करने की घोषणा पर भी आक्रोष व्यक्त किया गया है। प्रस्ताव का कहना है कि निजीकरण को बढ़ावा देने एवं देष की अर्थव्यवस्था को बाजार की शक्तियों के हाथों सौंपने की सरकार की मंषा जनता के साथ घोर अन्याय है क्योंकि इससे बड़े पंूजीपतियों एवं मुनाफाखोर व्यापारियों को लूटने का पूरा मौका मिलेगा। प्रस्ताव में रेल बजट और केन्द्रीय आम बजट की भी आलोचना की गई है। 
राजनीतिक प्रस्ताव में विफल रही बिहार में वामपंथी शक्तियों की एकता पर जोर दिया गया है कहा गया है कि वामपंथी एकता के आधार पर ही वत्र्तमान चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। राज्य की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर भी चिन्ता व्यक्त की गई है। बिजली-पानी संकट को हल करने में सरकार की भी आलोचना की गई है।  प्रस्ताव में सरकार से मांग की गई है। कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत वाजिब लाभार्थियों के छूटे हुए नाम को शीघ्र जोड़ा जाये। एक अलग प्रस्ताव में 9 अगस्त को बढ़ती महंगाई, रेल तथा केन्द्रीय आम बजट के खिलाफ राज्य के सभी प्रखंड कार्यालय के सामने जुझारू प्रदर्षन करने का निर्णय लिया गया। एक अन्य प्रस्ताव में विख्यात कम्युनिस्ट नेता एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव का॰ सी॰ राजेष्वर राव का जन्मषताब्दी समापन समारोह 25 से 30 जुलाई तक राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। राजेष्वर राव की जन्म शताब्दी पिछले साल जून महीने से देष भर में मनायी जा रही है। 
राज्य परिषद की बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा की गई। चुनाव में पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के तीन सदस्यों अवधेष कुमार राय, विधायक, गणेष प्रसाद सिंह, जिला मंत्री और ऊषा सहनी के कामों को असंतोषजनक मानते हुए अनुषासनिक कार्रवाई करने का फैसला लिया गया। इन नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक निन्दा का प्रस्ताव पारित किया गया। राज्य परिषद के सदस्य राम रतन सिंह के खिलाफ अनुषासनिक कार्रवायी करते हुए चेतावनी का प्रस्ताव पारित हुआ।  बैठक के बाद पार्टी के राज्य कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में ये जानकारियाँ दी गई।

पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के 4 जवान घायल

0
0

firing on loc
जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसाहट के की गई अंधाधुंध गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "बुधवार को जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे आर.एस.पुरा क्षेत्र के अरनिया उपक्षेत्र स्थित बीएसएफ के पीटल पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की।"

अधिकारी ने कहा, "बिना कारण हुई इस गोलीबारी में बीएसएफ 192 बटालियन के चार जवान घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।"भारत, पाकिस्तान पर साल 2003 में दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष-विराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाता रहा है। 

यूपीएससी परीक्षा विवाद सुलझाने के लिए समिति का गठन

0
0

UPSC delhi
सरकार ने बुधवार को कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के विवाद को सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यूपीएससी परीक्षा के तरीकों में किए गए बदलाव को लेकर परीक्षार्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है।


केंद्रीय कर्मिक राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने लोकसभा में कहा, "हम नहीं चाहते कि यूपीएससी की परीक्षा में भाषा बाधा बने। इस मामले को देखने के लिए एक समिति बनाई गई है। समिति जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपेगी, ताकि मामले में आगे निर्णय लिया जा सके।"उन्होंने कहा, "मैं परीक्षार्थियों से निवेदन करता हूं कि बेवजह मानसिक तनाव न पालें।"



सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग से मंगलवार को आग्रह किया था कि जब तक पाठ्यक्रम को लेकर किसी स्पष्ट नतीजे पर नहीं पहुंचा जाता, तब तक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी जाए। इस साल यूपीएससी की परीक्षा 24 अगस्त को होने वाली है।

तमिल संस्कृति की रक्षा के लिए शीघ्र कानून : जयललिता

0
0

j jayalalitha
धोती पहने एक न्यायाधीश को चेन्नई के एक क्लब में प्रवेश न दिए जाने के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने बुधवार को कहा कि क्लबों को तमिल संस्कृति के खिलाफ जाने से रोकने के लिए एक उचित कानून लाया जाएगा। जयललिता ने कहा कि राज्य विधानसभा में इसी सत्र में कानून पारित कराया जाएगा, जिसमें तमिल संस्कृति के खिलाफ जाने वाले क्लबों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। 

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) क्लब ने 11 जुलाई को मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डी.हरिपरंतामन और दो वरिष्ठ वकीलों को धोती पहने होने के कारण प्रवेश से रोक दिया था। वे क्लब में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर टीएनसीए क्लब की निंदा की और कहा कि धोती पहने लोगों को क्लब के अंदर न जाने देना तमिल सभ्यता और संस्कृति का अपमान है। "यह तानाशाही है।" 

जयललिता ने इस बात पर चुटकी ली कि पहले भी इस तरह के मामले प्रकाश में आए और विधानसभा में भी उठा, लेकिन पिछली द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) की सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर टीएनसीए क्लब को एक नोटिस जारी किया जाएगा।

विमानसेवा के लिए केरल को केंद्र की मंजूरी का इंतजार

0
0

oommen chandy
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को कहा कि राज्य की अपनी विमान सेवा एयर केरला केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, "मैंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा है। इस परियोजना के लिए धन की समस्या नहीं होगी, क्योंकि केरल के कई प्रवासी नागरिक इस परियोजना को साकार होते देखना चाहते हैं और इसके लिए पैसे देने को तैयार हैं।"


चांडी ने राज्य विधानसभा में बताया, "इस परियोजना को शुरू करने के लिए अब सिर्फ एक चीज की जरूरत है और वह है केंद्र सरकार की मंजूरी। मैं इस प्रस्ताव को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री से फिर मुलाकात करूंगा।"



उन्होंने कहा कि 2004 में उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान इस परियोजना की रिपोर्ट तैयार की गई थी, जिसमें कहा गया था कि राज्य में एयर केरला परियोजना की शुरुआत संभव है।



सदन में जब विधायक अब्दुर्रहीमान रनदाथानी ने पूछा कि क्या सरकार किसी दूसरी विमान सेवा के साथ साझेदारी में यह परियोजना शुरू करना चाहेगी? चांडी ने इसके जवाब में कहा कि हमारे पास यह विकल्प तब ही होगा, जब केंद्र सरकार नियमों में बदलाव नहीं करेगी।

Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images