Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

बिहार : आशाकर्मियों की हड़ताल समाप्त कराने के लिए मुख्यमंत्री पहलकदमी करें : माले

$
0
0
cm-take-initiative-for-asha-worker
पटना 24 दिसम्बर 2018भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, दरौली से विधायक सत्यदेव राम और तरारी से विधायक सुदामा प्रसाद ने आज संयुक्त प्रेस बयान जारी करके कहा है कि लंबे समय से चल रही आशाकर्मियों की हड़ताल के कारण आज बिहार की ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, लेकिन न तो मुख्यमंत्री को इसकी चिंता है और न स्वास्थ्य मंत्री को. हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री महोदय को इस मामले में तत्काल पहलकदमी लेनी चाहिए और जनता के हित में हड़ताल को अविलंब खत्म कराना चाहिए. माले विधायकों ने कहा कि आशाकर्मियों की मांग हर लिहाज से जायज है. 18000 रुपये मासिक मानदेय के साथ सेवा के स्थायीकरण के सवाल पर जारी इस हड़ताल के प्रति सरकार का रवैया उपेक्षा का है. जगह-जगह आशाकर्मी आंदोलित हैं, मंत्रियों और अधिकारियों का घेराव कर रही हैं, पटना में भी आकर हजारों आशाकर्मियों ने 2 दिन तक लगातार डेरा जमाए रखा, वावजूद सरकार ने कोई नोटिस नहीं ली. यह कहीं से उचित नहीं है. माले विधायकों ने आगे कहा कि इस मसले पर सरकार पर दवाब बनाने के लिए विपक्ष के अन्य विधायकों से भी हमने समर्थन मांगा है. राजद सहित कई पार्टियों के विधायकों का हमें समर्थन भी मिल रहा है.  माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री आशाकर्मियों से वार्ता के लिए समय निर्धारित करें और अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कराएं.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 दिसंबर

$
0
0
खाती समाज की है महत्वपूण भूमिका-जिलाध्यक्ष  
युवाओं को पहुंचाएंगे तरक्की के शिखर पर  खाती युवा संगठन की जिला बैठक आयोजित 
sehore news
सीहोर। खाती समाज किसी पहचान का मोहताज नहीं है खाती समाज प्रदेश में महत्वपूणज़् स्थान रखता है समाज के युवाओं को शिक्षित बनाना और दुव्यज़्श्रों से मुक्त रखना हीं मुख्य उद्देश्य है उक्त बात नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खाती ने कहीं।  खाती युवा संगठन की जिला बैठक रविवार को लीसा टाकिज मैदान पर आयोजित कीह गई। सावज़्सहमति से सदस्यों ने युवा समाजसेवी ओमप्रकाश खाती को संगठन का सीहेार जिलाध्यक्ष चुना। बैठक में सामाजिक उत्थान को लेकर चचाज़् की गई। संगठन ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। समाज के युवाओं को दुव्यज़्श्रों से दूर रखने  और कुरीतियों को छोडऩे के लिए जागरूक करने का संकल्प सदस्यों ने लिया।  बैठक में दुगाज़् प्रसाद खाती,लीला किशन खाती,रघुनाथ खाती,,हरिचरण खाती,विजेन्द्र खाती , बाबूलाल खाती, जगदीश खाती,रामप्रकाश खाती, जितेंद्र खाती,अनार सिंह खाती, सोनू खाती  ,मोहन खाती,  ठाकुर प्रसाद खाती , अमर सिंह,खाती, बाबूलाल पटवारी, आकाश खाती, कैलाश खाती,अक्की खाती ,बन्टी खाती  ,शिशूपाल खाती,रमेश खाती, अमरित लाल खाती, शोहन खाती, ,राजू खाती ,गोलू खाती, मोहन खाती सहित  जिले भर से पहुंचे संगठन के सदस्य और सामाजिक बंधू मौजूद थे।  

आशाओं को नही मिल रही प्रोत्साहन राशि व मानदेय  डीसीएम से मिलकर आशाओं ने कि तुरन्त भुगतान कि मांग 

sehore news
स्ीाहोर। आशाओं को छ: माह से शासन द्वारा मिलने वाली मामूली सी प्रोत्साहन राशि व मानदेय का भुगतान नही किया गया है। सोमवार को आशाओं ने जिले कि डीसीएम से मिलकर उक्त राशि के तुरन्त भुगतान कि मांग की है।  आशाओं ने बताया कि जो राशि मिलना चाहिए उस राशि में अनावश्यक कटौती कर भुगतान किया जाता है और वह भी लगभग छ: माह से भुगतान नही किया गया है । आशाओं को विभाग के बार -बार चक्कर लगाने को मजबूर किया जाता है  जिले में आने पर ब्लाक में जाने को कहा जाता है तो जब ब्लाक में जाते हैं तो जिले में सीएमएचओ कार्यालय जाने को कहा जाता है । आशाएं चक्कर काट काट कर परेशान हो रही हैं और नाम मात्र की मिलने वाली राशि का भुगतान भी आशाओं को नहीं किया जा रहा है। केन्द्र शासन ने आशाओं के मानदेय में मामूली सी बढोत्तरी 2000 प्रतिमाह की गई है उसका भी भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। मानदेय नहीं मिलने से आशाओं को खर्च चलना भी मुश्किल हो गया है । कैसे बच्चों का पेट भरें समझ में नहीं आ रहा है । आशाओं ने तुरन्त भुगतान की मांग की है।  मांग करने वालों में जिला महासचिव ममता राठौर, रागिनी, मंजू सोनी, बबली, भूरी मालवीय, भूरी बाई, लाडकुंवर, गोदावरी, सुलोचना, पूनम, शकुन यादव, सरिता, बसकन्या, सीमा सोलंकी, संतोषी, काजल, संध्या, सुनीता, संगीता, निशा, मीना, रूक्मणी, सुनीता, लक्ष्मी, सुमन, रेशम, अयोध्या प्रमुख रूप से शामिल हैं ।

रजक समाज नहीं कर पा रहा है मांगलिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 
समाज ने की धर्मशाला के लिए जमीन की मांग  कलेक्टर के नाम तहसीलदार को दिया संघ ने ज्ञापन 
sehore news
सीहोर। अखिल भारतीय रजक महासंघ ने धोबी घाट लोटिया पुल इंदौर नाका के समीप धर्मशाला के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। धर्मशाला नहीं होने से समाज के मांगलिक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पा रहे है। संंघ के द्वारा सोमवार को नायब तहसीलदार शैफाली जैन को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है। मांग करने वालों में रजक महासंघ के मांगीलाल मालवीय,सोनू मालवीय, रमेश चन्द्र मालवीय,  मनीष मालवीय, पंकज मालवीय, अंकित मालवीय, प्रकाश मालवीय अरूण कुमार, विशाल रजक, महेश मालवीय, रामप्रकाश चौधरी, विवेक मालवीय, अनिल मालनीय, राहुल मालवीय प्रेम बाई, मालवीय कमलेश मालवीय, सुरेश मालवीय शामिल है। 

जागरूक युवाओं ने जागृत किया नेकी का पेड़ 
निर्धन जरूरतमंदों के चेहरे पर छाने लगी मुस्कान आज नेकी की कमाई के लिए होगा गर्म कपड़ों का बंपर वितरण 
sehore news
सीहोर।तहसील कार्यालय परिसर में नेकी के प्रतीक बरगद वृक्ष को युवा विद्यार्थियों ने जागृत कर दिया है। नेकी के पेड़ के नीचे रखे ड्रमों से गरीब निर्धन जरूरतमंद अपनी पसंद के गर्म कपड़े छांटकर सोमवार सुबह से शाम तक ले जाते रहे। जागरूक युवाओं के आहवान पर पेड़ के नीचे नेकी करने वाले लोग जरूरत से अधिक गर्म कपड़ों को स्वच्छा से छोड़कर जा रहे है। 

स्कूल कॉलेज हॉस्टलों में रखी बात : युवा विद्यार्थी संभव पारासर की टीम के हिमांंशु जैन, शुभम दांगी, दीपांशु राय, वैभव पारासर, तंमय राठौर, आयूष नगीना, सिद्धांत राय ने बताया की शहर भर के स्कूल कॉलेजो हॉस्टलों में पहुंचकर प्रेयर के दौरान छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं से गरीब जरूरतमंदों के लिए गर्म कपड़ों सहित अन्य सामग्री दान करने की अपील की। जिस के बाद स्कूल कॉलेजों हॉस्टलों में रहने पढऩे वाले बच्चों ने अपने घरों से गर्म कपड़े स्कूल के स्टोर रूम में जमा किए है। 

घर घर से बटोरे पूराने गर्म कपड़े : मोहल्लों कॉलोनियों में पहुंचकर घरों से स्वेटर, जूते मौजे, कोट, मखलर, टोपे हाथ मौजे गर्म शॉल कंबल सहित अन्य सामग्री एकत्रित की गई। शहर के कई दानदाताओं ने नेकी के पेड़ के नीचे हीं पहुंचकर गरीबों के लिए इस मौसम मेें जरूरी सामग्री दान करने का आश्वासन भी दिया है। इस लिस्ट में अधिकारी कर्मचारी समाजसेवी व्यापारी जनप्रतिनिधिगण के नाम है। 

आज करेंगे गर्म कपड़ों का वितरण  : क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में आज मंगलवार को और फिर न्यू ईयर के तहत एक जनवरी मंगलवार को लेकी के पेड़ के नीचे से उक्त दानदाताओं के द्वारा दी गई सामग्री को गरीबों में बांटा जाएगा। गणेश मंदिर मनकामेश्वर मंदिर सहित अन्य स्थानों पर बैठकर भिक्षा मांगने वाले लागों और रेलवे स्टेशन बस स्टेंड सहित शहर के फूटपाथों पर सर्द रात गुजारने वाले निर्धनों जरूरतमंदों को भी मौके पर पहुंचकर गर्म कपड़े दान किए जाएंगे। 

युवा विद्यार्थियों की अपील : युवा विद्यार्थियों की टीम से लगातार युवक युवती जुड़ते चले जा रहे है। सोशल मीडिया पर खासतौर से प्रचार प्रसार किया गया है। युवा टीम के सदस्यों ने नागरिकों से नेकी के लिए अधिक से अधिक दान करने और गरीब जरूरतमंदों से अधिक से अधिक नेकी के पेड़ के नीचे तहसील कार्यालय में पहुंचकर जरूरत के हिसाब के गर्म कपड़े आकर लेने की अपील की है। 

नवागत कलेक्टर ने पदभार ग्रहण किया
सुशासन दिवस पर दिलाई अधिकारियों को शपथ
सोमवार को नवागत कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर श्री मिश्रा 2010 बैच के आईएस अधिकारी हैं। इसके पहले वह जिला अलीराजपुर में पदस्थ थे। पदभार ग्रहण करने के पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नवागत कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने कहा कि हम सभी अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से समय पर निर्वहन करें, ऐसा कोई कार्य न करें जिससे की प्रशासन की छवि धूमिल हो। साथ ही जन-समस्याओं का त्वरित निराकरण करें तो सुशासन अपने आप स्थापित हो जाएगा।

शासकीय अधिकारी/कर्मचारी से अभ्रदता करने वाले पर फौरन होगी कानूनी कार्यवाही
समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश एवं किया कलेक्ट्रेट कम्पोजिट भवन का निरीक्षण
समय सीमा बैठक में नवागत कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को बताया कि किसी भी शासकीय अधिकारी/कर्मचारी से अभ्रदता करने वाले व्यक्ति पर बिना बिलंब किये कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने लक्ष्यों की पूर्ति के लिये निडरता से कार्य करने के निर्देश दिये। समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने निर्देश देते हुए बताया कि किसी भी बैठक में यदि कोई अधिकारी बिलंव से पहुंचता है तो उसे 500 रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया जाएगा। यह राशि चिकित्सा अथवा समाजसेवा के लिये दी जाएगी। इसी प्रकार यदि कोई अधिकारी बिना किसी मौखिक या लिखित सूचना के अवकाश पर जाता है तो 5 बार तक उसका एक दिन का अर्जित अवकाश समाप्त किया जाएगा परन्तु यदि छटवीं बार भी गलती दोहराई जाती है तो वेतनवृद्धि रोकी जाएगी। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि सभी अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिये स्वयं क्रियाशील रहे। किसी कार्य को पूरा करने के लिये यदि कोई समस्या आ रही है तो तुरंत सूचित करें। कार्य पूर्ण करने में अगर संसाधनों की कमी है तो संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। कलेक्टर ने सभी जिला प्रमुखों को निर्देश दिये कि सप्ताह में 2 दिन भ्रमण पर रहें। कलेक्टर ने बैठक के पश्चात कलेक्ट्रेट कंपोजिट भवन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी शाखाओं के प्रभारियों से रिकार्ड की जानकारी ली। बैठक में मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

मीजल्स-रूबेला पर शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों की उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न
दिलाया गया मीजल्स-रूबेला मुक्त भारत संकल्प
मीजल्स-रूबेला अभियान पर जिले के समस्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी, समस्त प्राचार्य, विकासखण्ड स्रोत समन्वयकों, संकुल प्राचार्या की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में तथा राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ संतोष शुक्ला की प्रमुख उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में सोमवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को मीजल्स-रूबेला मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मीजल्स-रूबेला अभियान के अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष आयु तक के बच्चों को विशेष टीकाकरण अभियान संचालित कर टीकाकृत किया जाएगा। यह अभियान आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिले के समस्त टीकाकरण केन्द्रों एवं समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में संचालित किया जाएगा। अभियान का शुभारंभ जनवरी 2019 के मध्य में होगा। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि मीजल्स-रूबेला अभियान में समस्त शालाओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जाएं वहीं अभियान से बच्चों के साथ-साथ पालकों को भी जोड़ा जाएं जिससे अभियान में समुदाय की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा सकें तथा मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान को जनअभियान का स्वरूप प्रदान किया जा सकें। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ.संतोष शुक्ला ने कहा पोलियो उन्मूलन में भी शिक्षा विभाग की अति महत्वपूर्ण भूमिका रही है वहीं मीजल्स-रूबेला अभियान की शत प्रतिशत सफलता मेंदशिक्षा विभाग की महती भूमिका है। इस अवसर पर निपी कार्यक्रम के अंतर्गत भी विस्तार से जानकारी न्यूट्रीशियन इंडिया के राज्य समन्वयक ने विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त डॉ.प्रभाकर तिवारी द्वारा किया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी.त्रिपाठी, जिला परियोजना समन्वयक श्री अनिल श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके, ब्लाक शिक्षा अधिकारी गण सहित जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं तथा संकुलों के प्राचार्य सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी

sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शैलेष शर्मा की उपस्थिति में सोमवार को कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी प्रभारी सचिव श्री मैहर, म.प्र.वेयर हाउस. लार्जि.कार्पो प्रबंधक श्री सदावर्ते, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी श्रीमती भावना ठाकुर एवं श्रीमती सारिका, नापतौल विभाग के श्री राजेश पिल्लेई एवं खाद्य विभाग के श्री विनय सिंह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री राजेश तिवारी सहित बड़ी संखया में उपभोक्ता एवं कृषक उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित उपभोक्ताओं एवं कृषकों को जागरुक करते हुए अधिकारों की जानकारी दी गई। समस्त विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित उपभोक्ता के हितों की जानकारी देते हुए अपने अधिकारों के तहत जिला फोरम में शिकायतें दर्ज कराने के लिये शासन द्वारा मिलने वाली नि:शुल्क विधिक सलाह एवं आवदेन करने की जानकारी दी गई। साथ ही अधिकारियों द्वारा उनके कार्यकाल में उपभोक्ताओं के हितों के विशेष प्रकार के प्रकरणों के अनुभवों को साझा किया गया।

कृषि विज्ञान केन्द्र में मनाया गया किसान दिवस

sehore news
सोमवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनिया द्वारा किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख श्री संदीप टोडवाल,  वैज्ञानिक श्री जे. के. कनौजिया, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री टी. डी. मौर्ये , उद्यान विभाग एवं केन्द्र के अन्य वैज्ञानिक/अधिकारी एवं बड़ी संखया में जिले के कृषक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान श्री संदीप टोडवाल ने किसान दिवस कार्यक्रम मनाये जाने के उद्देश्य एवं महत्व पर विस्तार से चर्चा की।  तकनीकी सत्र के दौरान वैज्ञानिक श्री दीपक कुशवाहा  ने कृषकों से उनके अपने अनुभवों पर चर्चा की एवं खरीफ व रबी फसलों में समन्वित कीट-रोग, व्याधि प्रबन्धन पर विस्तार से चर्चा कर जैविक कीटनाशकों को तैयार कर उनके उपयोग के प्रति जागरूक किया। श्री संदीप टोडवाल ने कृषकों के अनुभवों का जाना एवं जैविक खेती हेतु प्रेरित किया। उन्होंने नाडेप कम्पोस्ट व डी कम्पोजर से कम्पोस्ट तैयार करना आदि पर विस्तार से चर्चा कर फसल अवषेष व खरपतवार से खाद तैयार करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिक श्री जे. के. कनौजिया ने कृषकों को प्रक्षेत्र पर प्रदर्शित तकनीकों का अवलोकन कराया। प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान केन्द्र पर प्रदर्शित तकनीकों जैसे वर्मी कम्पोस्टिंग, नाडेप कम्पोस्ट, ढे़र विधि से वर्मी कम्पोस्टिंग, कुआ पुर्न जलभरण इकाई प्रदर्शन, गेंहू व चना फसल की नवीन किस्में, आम, अमरूद, आंवला, सीताफल, संतरा की उन्नत बागवानी, उन्नत पशुपालन आदि तकनीकों का भ्रमण कराया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 दिसंबर

$
0
0
उपभोक्ता अपने हकों को जानें-प्रभारी कलेक्टर
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ 
vidisha news
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जालोरी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को जागरूक करने संबंधी छाया प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी। उपभोक्ताओ को जागरूक करने हेतु आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।  उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि ठगी से बचाव के लिए जागरूक होना अति आवश्यक है। उपभोक्ता स्वंय जागरूक हो ऐसी ही प्रेरणा अन्य को दें। विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब तक आप क्रय सामग्री का पक्का बिल प्राप्त नही करेंगे तब तक आप उपभोक्ता न्यायालय में प्रकरण दर्ज नही करा सकते है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग द्वारा एवरेज बिल प्रदाय किए जा रहे है जो उपभोक्ता अधिनियम के विरूद्व है। उन्होंने आॅन लाइन ठगी के हुए शिकार का वृतांत पर प्रकाश डाला। बैंको, आॅन लाइन खरीदी के संबंध में उपभोक्ता पूर्ण रूप से जागरूक हो ताकि ठगी से बच सकें। उन्होंने कहा कि मात्र एटीएम का नम्बर बताने से ही राशि कट जाती है उक्त प्रक्रिया में सुधार लाया जाए का सुझाव देते हुए बैंकर्सो से कहा कि आधुनिक युग में इस प्रकार की ठगी की पुर्नवृत्ति ना हो इस हेतु निजात किए गए साफ्टवेयरों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने कहा कि आधुनिक युग उपभोक्ताओं का युग है जिसमें उपभोक्ता अपने हकों को अनिवार्यतः जाने। उपभोक्ता ठगी के शिकार ना हो इसके लिए कानून में प्रावधान किए गए है। उन्होंने व्यापारियों से भी कहा कि वे नैतिकता का पालन करते हुए उपभोक्ता हितैषी दायित्वों का निर्वहन करें।  प्रभारी कलेक्टर ने जागरूक उपभोक्ता की पहली कड़ी क्रय सामग्री का बिल प्राप्त करना बताया। उन्होंने कहा कि कही ठगी के शिकार होते है तो सबसे पहले उपभोक्ता फोरम में प्रकरण दर्ज करने के लिए क्रय सामग्री के मूल बिल की आवश्यकता पडती है। प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने कहा कि क्रय सामग्री पर एमआरपी जरूर देखे उससे ज्यादा राशि देने की आवश्यकता नही है अब तमाम कर एमआरपी दर में अन्य कर समाहित होते है। उससे ज्यादा कोई राशि मांगता है तो संबंधित दुकानदार की शिकायत अनिवार्यतः करें। उन्होंने क्रय सामग्री पर अवसान तिथि का भी मुआयना अवश्य करने की बात कही। श्री वर्मा ने कहा कि छोटी-छोटी जागरूकता से हम बडी से बड़ी ठगी से बच सकते है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर इस प्रकार के जागरूकता शिविरों का आयोजन करने पर विशेष बल दिया।  उपभोक्ता फोरम के सदस्य श्री सतीश शर्मा ने उपभोक्ता फोरम की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए शासन द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली निःशुल्क सुविधाओं का फायदा अवश्य लेने की बात उन्होंने कही। श्री शर्मा ने कहा कि जब भी हम सामग्री का क्रय करते है तो उसका पक्का बिल अवश्य लें। उपभोक्ता फोरम में किन-किन मुद्दो पर प्रकरण दर्ज किए जा सकते है कि भी विस्तृत जानकारी उनके द्वारा दी गई।  जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के आयोजन उद्वेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि उपभोक्ता अधिक से अधिक जागरूक हो इस प्रकार के आयोजन ग्राम स्तरों पर भी भविष्य में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने जागरूक उपभोक्ता के लिए पैक वस्तु खरीदते समय ध्यान रखने की योग्य बातो के अंतर्गत बताया कि उत्पादन का नाम, निर्माता का नाम पता होना अनिवार्य है। इसके अलावा शुद्व वजन, संख्या अथवा माप, बैच नम्बर, कोड़ नम्बर अथवा लाट नम्बर भी अंकित की जाती है। वस्तु के निर्माण अथवा पैंकिग की तिथि, खाद्य पदार्थो की उपयोग की अंतिम तिथि, अधिकतम खुदरा मूल्य और पेय पदार्थ का एफपीओ प्रमाणीकरण अनिवार्यतः जांचे। श्रीमती बकई ने बताया कि उपभोक्ता अपनी शिकायते जिला आपूर्ति कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07592-232954 पर सीधे अवगत करा सकते है।  कार्यक्रम को मध्यप्रदेश उपभोक्ता हितैषी मंच के सलाहकार श्री ओमप्रकाश चतुर्वेदी के अलावा श्री प्रदीप जैन, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधि श्री अजय टण्डन समेत अन्य जागरूकता मंचो के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर लीड़ बैंक, ऊर्जा विभाग, नापतौल, वेयर हाउसिंग, एलपीजी डीलरों के द्वारा जनजागरूक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इसके अलावा आयोजन स्थल पर उपभोक्ता जागरूकता संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था वही डिजीटल बाजारों के उदभव के कारण उपभोक्ता संरक्षण में चुनौतियों से अवगत एवं समाधान की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई थी। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी श्री अतुल शाह ने किया।

अधिकारियों, कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ ली

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने आज प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट परिसर में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने शपथ का वाचन किया जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान, एसडीएम श्री सीपी गोहल सहित अन्य सभी ने दोहराया। 

गणतंत्र दिवस पर भारत पर्व का आयोजन

प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। इस हेतु संस्कृति विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा पत्र प्रेषित किए जा चुके है। आयोजन स्थल पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय के द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी जो महात्मा गांधी जी के 150वां जन्म वर्ष पर केन्द्रित रहेगी। भारत पर्व पर प्रदेश के पारम्परिक रूप से लोक रूचि के गायन (लोक, भक्ति, सुराज, आजादी के तराने) कवि सम्मेलन, वादन और नर्तन (जनजातीय एवं लोक) इत्यादि पर आधारित कार्यक्रम का मंचन आयोजन स्थलों पर किया जाएगा।

मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 26 को अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुर्नरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोकसभा निर्वाचन के लिए एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकांे का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जाएगा।  निर्धारित पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 26 दिसम्बर को किया जाएगा।  इसी दिन अर्थात 26 दिसम्बर से मतदाता सूचियों के संबंध में दावे आपत्तियां प्राप्ति का कार्य शुरू होगा जो 25 जनवरी 2019 तक प्राप्त की जाएगी।  प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 नियत की गई है। डाटाबेस अब अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबिल, अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी तथा मुद्रण संबंधी कार्य 18 फरवरी 2019 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 को किया जाएगा।

फोटो निर्वाचक नामावली के संबंध में बैठक 26 को

फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण 2019 के संबंध में फोटो मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 26 दिसम्बर को किया जाएगा के परिपेक्ष्य में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक 26 दिसम्बर की दोपहर दो बजे से कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आहूत की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने बताया कि सभी राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के पदाधिकारियों को एक जनवरी 2019 की आर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में आहूत बैठक की सूचना प्रसारित की जा चुकी है और बैठक में उपस्थित होने का संबंधितों से आग्रह किया गया है।


सुशासन के मापदण्डो का पालन करें

sehore news
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म तिथि के एक दिन पूर्व अर्थात आज 24 दिसम्बर को जिले में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया है। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियो एवं अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी सुशासन के मसीहा थे। उन्होंने आमजनों के हितों में जो निर्णय लेकर सुशासन की शुरूआत की है उसका अनुपालन कर हम पीडितों, आवेदनकर्ताओं को समय पर मदद दें। आमजन अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के निदान हेतु इधर-उधर ना भटकें को ध्यानगत रखते हुए प्रदेश में सुशासन के क्षेत्र में जो नवाचार किया गया है का अनुपालन अन्य राज्यों द्वारा भी किया जा रहा है।  विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी अपने उदार कार्यशैली, मधुरभाषी से जाने जाएं। उनके पास आने वाले आमजनों को सही मार्गदर्शन मिले और ऐसे मामले जो स्थानीय स्तर पर हल किए जा सकते है उनका निराकरण अविलम्ब समय सीमा में कर हम उनके विश्वास पर खरें उतरें। शासन की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति के उत्थान हेतु जो भी कार्यक्रम क्रियान्वित किए जा रहे है का लाभ समय पर मिलें ताकि उनके जीवन में भटकाव पर विराम लगे। सुशासन इस कार्य को करने में प्रमुख कड़ी है।  प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने कहा कि सुशासन का सही मायने में हम अपने पास आने वाले आवेदकों की समस्याओं का ध्यानपूर्वक सुनने के उपरांत जो निराकरण यथा स्थिति में संभव है का निदान कर उनके प्रति मधुर व्यवहार अपनाते हुए ऐसे प्रकरण जिनका निराकरण स्थानीय स्तर पर संभव नही है मार्गदर्शन दें। अधिकारी, कर्मचारी अपने मधुर व्यवहार और सुआचरण से जाने जाएं। सुशासन को प्रभावशील बनाने के लिए हर स्तर पर जबावदेंही सौंपी गई है। उन्होेंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम का जिक्र करते हुए कहा कि समयावधि में कार्यो का सम्पादन नही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक दण्ड का प्रावधान किया गया है। दण्ड में वसूली जाने वाली राशि आवेदक को मुहैया कराई जाती है। इस अवसर पर विदिशा एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव ने भी सुशासन के क्षेत्र में हुए नवाचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कलेक्टर के रीडर श्री उदय हजारी ने किया। कलेक्टेªट के सभाकक्ष मे हुए उक्त कार्यक्रम में बासौदा, नटेरन एसडीएम के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत अऋणी किसान 15 जनवरी तक प्रीमियम भरकर लाभ उठा सकते है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के सभी अऋणी किसान भाई 15 जनवरी तक प्रीमियम भरकर बीमा योजना का लाभ उठा सकते है कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि जिले में रबी मौसम 2018-19 हेतु गेहूं सिंचित, चना एवं मसूर फसलों को अधिसूचित किया गया है जिसका स्केल आफ फायनेंस के आधार पर डेढ प्रतिशत के मान से गेहूं सिंचित हेतु 525 रूपए प्रति हेक्टेयर, चना के लिए 510 रूपए प्रति हेक्टेयर तथा मसूर फसल हेतु 309 रूपए प्रति हेक्टेयर के मान से कृषकों को प्रीमियम राशि जमा करनी होगी। अऋणी कृषक प्रीमियम राशि के साथ जो दस्तावेंज प्रस्तुत करेंगे उनमें भू-अधिकार पुस्तिका, सक्षम अधिकारी, (पटवारी अथवा ग्राम पंचायत) द्वारा बुआई प्रमाण पत्र, पूर्ण भरा हुआ प्रस्ताव फार्म और पहचान पत्र (इलेक्शन फोटो आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड) है। आवश्यक दस्तावेंजो के साथ कृषक बैंक खाता, पासबुक की फोटो काॅपी जिसमें आईएफएससी कोड एवं बैंक खाता क्रमांक स्पष्ट रूप से अंकित हो ताकि देय बीमा क्लेम्प राशि कृषक के खाते में समाहित हो सकें। अऋणी कृषक द्वारा रबी फसल बीमा कराए जाने हेतु बैंक में प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2019 नियत है।  अऋणी किसान भाईयों से विभाग के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित प्रीमियम राशि एवं दस्तावेंज 15 जनवरी 2019 तक बैंक में जमा करा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं। कृषक भाई ततसंबंध मंे अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं सहकारी बैंक शाखा एवं बीमा कंपनी द्वारा जिले के लिए अधिकृत प्रतिनिधि श्री दीपक बाबू लोधी से उनके मोबाइल नम्बर 7049799855 पर सम्पर्क कर सकते है।

जागरूकता का संदेश रैली के माध्यम से
                               विदिशा, दिनांक 24 दिसम्बर 2018 
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आज जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई ने बड़जात्या स्कूल प्रागंण में हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ओर स्वंय भी रैली में शामिल हुए। 
रैली में शामिल स्कूली विद्यार्थियों के हाथो में ली गई तख्तियों पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने के संदेश स्पष्ट पढे जा सकते थे। विद्यार्थियों द्वारा बीच-बीच मंे उपभोक्ताओं को जागरूक के नारो का भी गूंजन किया जा रहा था। रैली में सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विजय सलोदे के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। रैली बड़जात्या स्कूल से होते हुए स्टेशन चैराहा, कांच मंदिर, मुख्य बाजार मार्ग से होते हुए तिलक चैक पर सम्पन्न हुई। 

लंबित आवेदनों की समीक्षा

vidisha news
प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा आज कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। उक्त बैठक में एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव के अलावा विभिन्न विभागोे के जिलाधिकारी मौजूद थे।  प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने सीएम हेल्प लाइन, जन सुनवाई और समाधान योजना के तहत लंबित प्रकरणों की समीक्षा विभागवार की। उन्होंने संबंधित विभागों के जिलाधिकारियो से कहा कि अब उनका पूरा ध्यान इन प्रकरणोे के निराकरण में हो। चुनाव अवधि के दौरान अनेक प्रकरण लंबित रह गए है अतः अब विशेष पहल सीएम हेल्प लाइन के आवेदनों के निराकरणों पर हो।

जनता के विष्वास पर खरा ऊतरूँगाः शषांक भार्गव

vidisha news
विदिषाः वार्ड 28 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राजहंस रेस्टोरेन्ट के समीप कांग्रेस नेता नारायण पासी एवं शरद ठाकुर के नेतृत्व में नवनिर्वाचित विधायक शषांक भार्गव का सम्मान कर फलों से तौला गया एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी की जीत के उपलक्ष्य में कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मतदान केन्द्र पर कार्य करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधायक शषांक भार्गव ने सम्मानित किया और अपने उधबोदन के दौरान कहा कि जिस वार्ड में मुख्यमंत्री निवास हो उस वार्ड से कांग्रेस पार्टी का जीतना हम सबके लिए गौरव की बात है। यह जीत कार्यकर्ताओं की एकजुटता एवं सामुहिक प्रयासों और मतदाताओं के स्नेह और आषीर्वाद से संभव हो सकी है। मतदाताओं ने जिस विष्वास के साथ मुझे आषीर्वाद दिया है उस विष्वास पर खरा उतरने की जिम्मेदारी मेरी है। इस अवसर पर वरिष्ठ इंका नेता मनोज कपूर, नरेन्द्र पीतलिया, प्रदीप गुप्ता, वीरेन्द्र पीतलिया, गजराजसिंह रघुवंषी, सुरेन्द्र भदौरिया, अजय कटारे, दीवान किरार, हरिसिंह यादव, जसवंत यादव, बसीम खान, अमित बोस, राजकुमार पासी, डी.के. रैकवार, सुनील शर्मा, दषन सक्सैना, राजू पासी, राजा भगौरिया, चन्द्रकांत गुप्ता, ब्रजेन्द्र रघुवंषी, श्रषभ पासी, रितिक पासी, संजय काले, लोकेष शर्मा, षिवदयाल पासी, नीरज शर्मा, रिंकु पासी, कमलेष पासी, गोविन्द राजपूत, कोमलप्रसाद लोधी, जमनाप्रसाद शर्मा, दामोदर आदिवासी, सुमित पाल, बालमुकन्द चैबे, राजकुमार आचार्य, पीलेस कृष्ण शास्त्री, मनोज शाक्य, नरेनद्र सेंगर, बालमुकुन्द जाटव आदि शामिल रहे। 

मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग का सेमीफाइनल शुरू

$
0
0
पहला सेमीफाइनल मैच टी सी सी ब्लू सुर टी सी सी मधुबनी के बीच खेल जा रहा है।   
 शेखर ने शानदार 176 रन बना जिले के सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड 
 
madhubani-leage-semifinal-starts
मधुबनी जिला के कलुआहि क्षेत्र अंतर्गत मधेपुर पंचायत के बेलाही गांव के उच्च विद्यालय मैदान में विहार क्रिकेट संघ से सम्बध मधुबनी जिला क्रिकेट  संघ लीग का पहला दो  दिवस्ये सेमीफाइनल मैच में टी सी सी मधुबनी  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय कप्तान सेखर ने लिया।  पारी की आरम्भ रितिक राजेश और अंकुश राज ने किया  । एक समय टी सी सी का 5 विकेट 17 वे ओवर में मात्र  79 रन पर गिर गया था जिसमे सूरज 26 और रितिक राजेश ने 24 रनो का योगदान दिया था।उसके बाद कप्तन सेखर और आदर्स ने शानदार 212 रनों की शानदार जोड़ी निभायी जहाँ 291 वे पे आदर्श 89 रन बनाकर आउट हो गये। शेखर ने शानदार 176 रन बनाया और जिला लीग के अब तक कर उच्चत्तम रन बनाने वाले  बल्लेबाज बन गये।प्रेमप्रियंक ने नवाद 61  रन बनाया।टी सी सी मधुबनी ने 412 रन और 08 विकेट पे पारी घोषित कर दी।गेंदबाजी वाजी में गौतम सिंह ने 103  रन देकर 02 विकेट,आयुष आनंद 81  रन 04 विकेट और एडम राज 09  रन 01  विकेट लीया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टी सी सी ब्लू की टीम की ओर से  विजय ने पारी की अराम्भ किया।खेल समाप्ती तक ब्लू टीम विना विकेट खोये 31 रन बना लिया था । मयंक 24 और विजय 05 रन नवाद पर खेल रहें है।अंपायर रविन्द्र कुमार सिंह और सुरेंद्र नारायन सिंह निर्णायक थे। मैच का आखों देखा हाल मैथिली में मुन्ना भारती और हिन्दी  रामानंद तिवारी और पंकज झा,अंग्रेजी में संतोष झा  सुना रहे थे। ऑन लाईन स्कोरिंग वसंत विहारी द्वारा किया गया।मौके पर सचिब कालीचरन,कन्वेनर नवीन गुप्ता,चुनु जी,  शिक्षक कलाधर झा,समिति सूर्यमोहन झा , राघव,भवेश झा,ललित कुमार झा, आकाश झा,सहयोगी के साथ शैकरों कि संख्या में दर्शक उपस्थिति थे।

तीसरा मोर्चा पर जल्द ही ठोस योजना सामने लायेंगे : राव

$
0
0
we-will-soon-launch-a-solid-plan-on-the-third-front-rao
कोलकाता, 24 दिसम्बर, अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव से पहले गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गैर कांग्रेसी तीसरे मोर्चा बनाने की कवायद में जुटे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. राव ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद श्री राव ने कहा कि तीसरा मोर्चा बनाने की दिशा में हमारे बीच बातचीत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में उनका प्रयास जारी है और आगे भी वह कोशिश करते रहेंगे। तीसरा मोर्चा बनाने के लिए उनकी बातचीत जारी है और वह जल्द ही किसी ठोस योजना के साथ सामने आयेंगे। कोलकाता पहुंचे श्री राव ने सुश्री बनर्जी के साथ गैर कांग्रेसी और गैर भाजपा दलों का मोर्चा बनाने से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की जिससे राष्ट्रीय राजनीति में गुणात्मक बदलाव लाया जा सके ।  सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच देश में वर्तमान राजनीतिक माहौल पर भी चर्चा हुई। श्री राव ने रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भुवनेश्वर में मुलाकात की थी और आज वह कोलकाता पहुंचे थे।  श्री राव शाम को कालीमाता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दिल्ली रवाना हो जायेंगे, जहां वह तीन-चार दिन रुकेंगे। गौरतलब है कि 11 दिसंबर को राज्य विधानसभा के चुनाव परिणामों में श्री राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) ने दो तिहाई से अधिक बहुमत हासिल कर दुबारा सरकार बनाई। टीआरएस को 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटों पर विजय मिली थी।

अल-अजीजिया स्टील मामले में नवाज भेजे गये जेल

$
0
0
nawaz-sent-to-jail-in-al-ajijia
इस्लामाबाद, 24 दिसम्बर, पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को  अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सोमवार को सात वर्ष की सजा सुनाई। भ्रष्टाचार से जुड़े फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट मामले में हालांकि वह बरी कर दिये गये। जवाबदेही अदालत (द्वितीय) के जज अर्शद मलिक के सजा सुनाये जाने के बाद अदालत परिसर में ही नवाज शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने अपने संक्षिप्त फैसले में कहा कि अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ ठोस सबूत थे। इस मामले में बुधवार को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। मीडिया में आई शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार नवाज शरीफ पर ढाई करोड़ डालर और 15 लाख पौंड का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके साथ ही नवाज शरीफ की संपत्ति जब्त करने का आदेश भी दिया गया है। फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट मामले में अदालत ने कहा कि नवाज शरीफ को सजा दिए जाने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे, इसलिए इस मुकदमे में उन्हें बरी किया जाता है । फैसला सुनाये जाने के बाद नवाज शरीफ को अदालत परिसर में ही हिरासत में ले गया। उम्मीद है कि उन्हें जेल ले जाया जायेगा। पूर्व प्रधानमंत्री ने अनुरोध किया कि उन्हें अदियाला जेल की बजाय लाहौर की कोट लखपत जेल भेजा जाये जिसकी अदालत ने मंजूरी दे दी।  नवाज के खिलाफ भ्रष्टाचार के तीसरे और अंतिम फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट मामले में अदालत ने मंगलवार को सुनवाई पूरी कर की थी। शुक्रवार को अदालत ने नवाज शरीफ के वकील की फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट मामले में साक्ष्य के तौर पर अतिरिक्त दस्तावेज जमा कराने का आग्रह स्वीकार किया था और जवाबदेही ब्यूरो की आपत्तियां खारिज कर दी थीं।

सात दिसंबर को शीर्ष अदालत ने जवाबदेही अदालत को निर्देश दिया था कि वह नवाज शरीफ के खिलाफ मामलों की सुनवाई 24 दिसंबर तक पूरी करे। इससे पहले सात बार सुनवाई की तिथि बढ़ाई जा चुकी थी। फैसले को देखते हुए अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गयी थी। एक हजार पुलिस कर्मी और सौ रेंजर को तैनात किया गया था। अदालत की तरफ जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए थे। कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए राजधानी में धारा 144 लागू थी ।  जियो न्यूज के अनुसार पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेताओं और वकीलों समेत केवल 15 लोगों को अदालत कक्ष में जाने की अनुमति थी। मीडियाकर्मियों को अपना पहचानपत्र साथ लाने के लिए कहा गया था। केवल पांच पत्रकारों को अदालत कक्ष में जाने की अनुमति दी गयी थी। नवाज शरीफ परिवार के खिलाफ पिछले साल 14 सितंबर को मामला शुरू हुआ था। इस वर्ष छह जुलाई को जवाबदेही अदालत ने एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 11 वर्ष, उनकी बेटी मरयम को आठ साल और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) सफदर को एक साल की सजा सुनाई थी।  इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने एवेनफील्ड मामले में 19 सितंबर को सजा निलंबित कर दी थी जिसके बाद नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरयम को जेल से रिहा कर दिया गया था। नवाज शरीफ और उनके बेटे हुसैन और हसन तीनों भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपी थे। उनकी बेटी मरयम और दामाद सफदर एवेनफील्ड मामले में ही आरोपी थे। पिछले साल मामलों की सुनवाई शुरू होने पर विदेश में रहने वाले नवाज के बेटे फरार रहे और अदालत ने उन्हें भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया था।

सरकारी तेल विपणन कंपनियों पर तीन करोड़ का जुर्माना

$
0
0
3-crore-penalty-on-state-owned-oil-marketing-companies
नयी दिल्ली 24 दिसंबर,केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने तीनों सरकारी तेल विपणन कंपनियों पर कुल तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सीपीसीबी के अध्यक्ष एस.पी. सिंह परिहार ने आज बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। तीनों कंपनियों को पेट्रोल पंपों पर वेपर रिकवरी सिस्टम नहीं लगाने का दोषी पाया गया था।  श्री परिहार ने कहा कि सीपीसीबी के दल ने दिल्ली में इन कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर निरीक्षण के दौरान पाया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए जरूरी वेपर रिकवरी सिस्टम वहाँ नहीं लगे थे। इसलिए, तीनों कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया है।  उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पंपों से पेट्रोल एवं डीजल वाहनों या वहाँ बनी भूमिगत टंकियों में भरते समय बेंजीन, टॉल्यूईन और जाइलीन गैसें निकलती हैं। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने तीन तेल विपणन कंपनियों को 31 अक्टूबर 2018 तक सभी पेट्रोल पंपों पर वेपर रिकवरी सिस्टम लगाने का निर्देश दिया था और कहा था कि ऐसा नहीं करने पर कंपनियों के अध्यक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा। 

नोटबंदी का फैसला अर्थव्यवस्था के लिए था गंभीर अपराध : चिदंबरम

$
0
0
demonetisation-decision-was-a-serious-crime-for-the-economy-chidambaram
नयी दिल्ली, 24 दिसम्बर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर तीखा हमला करते हुए कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार का यह फैसला एक आपराधिक कदम था। श्री चिदम्बरन में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख का अगले माह दायित्व निभाने जा रहे डॉक्टर गीता गोपीनाथ के अमेरिका के नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनोमिक रिसर्च में प्रकाशित एक शोध पत्र में की गयी टिप्पणी का उल्लेख करते हुए सरकार पर तीखा हमला किया और कहा कि नोटबंदी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर अपराध था। इसकी वजह से अक्टूबर-दिसम्बर 2016 के बीच आर्थिक विकास दर दो प्रतिशत घटी थी। पूर्व वित्त मंत्री ने रविवार को देर रात ट्वीट कर कहा कि डॉ गोपीनाथ की इस रिपोर्ट के बाद नोटबंदी करने और इसे सही ठहराने वालों को समझ लेना चाहिए “नोटबंदी देश की अर्थव्यवस्था के खिलाफ अपराध था।” डॉ गोपीनाथ ने के इस शोध पत्र के अनुसार “सरकार के नोटबंदी के फैसले के कारण 2016 में अक्टूबर और दिसम्बर के दौरान आर्थिक विकास दर कम से कम दो प्रतिशत घटी थी।” भारत में जन्मे हावर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गीता गोपीनाथ के शोध पत्र में कहा गया है कि नोटबंदी के फैसले से छोटे छोटे स्थानों पर आर्थिक गतिविधियां ठहर गयी थीं, भुगतान की नयी तकनीक को तेजी से अपनाये जाने लगा था और बैंकों के ऋण उठाव में कमी आ गयी थी। 

दरभंगा : एयर कार्गो नीति लाने पर विचार कर रही केंद्र सरकार : सुरेश प्रभु

$
0
0
center-looking-into-bringing-air-cargo-policy-suresh-prabhu
दरभंगा 24 दिसंबर, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एयर कार्गो नीति लाने पर विचार कर रही है। श्री प्रभु ने यहां दरभंगा हवाईअड्डे के सिविल एनक्लेव और विमानन अवसंरचना के विस्तार कार्य का शिलान्यास करने के बाद कहा कि केंद्र सरकार एयर कार्गो नीति लाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कई सर्वेक्षणों के बाद यह बात सामने आई है कि वर्ष 2030 तक नए हवाई जहाजों की जरूरत होगी। मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत अब देश में ही हवाई जहाज बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। इससे लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के अधिक आबादी लेकिन कनेक्टिवी के सीमित साधन वाले सुदूरवर्ती इलाकों को उड़ान योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी तेजी से बढेगी। इस मौके पर केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि हवाई सेवा आम लोगों को भी उपलब्ध हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य हो रहे हैं। उड़ान योजना के तहत संपर्कता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने रक्षा मंत्रालय और बिहार सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इनके सहयोग से ही आज दरभंगा हवाईअड्डे के सिविल एनक्लेव कार्य का उद्घाटन समय से हो रहा है और 31 मई तक यह कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। यह दरभंगा के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए ऐतिहासिक होगा।

ओडिशा ‘नये भारत’ के विकास का इंजन बनेगा : मोदी

$
0
0
odisha-will-become-engine-of-development-of-new-india--modi
खोरधा, 24 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ओडिशा नये भारत के विकास का इंजन बनेगा और केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गयी विभिन्न आधारभूत संरचना संबंधी परियोजनाओं से राज्य पूर्वी भारत का विकास द्वार बनेगा। श्री मोदी ने अर्गुल में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने इसके साथ ही कई राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच), दो पाइप लाइन सहित 14523 करोड़ रुपये की लागत की कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूर्वी भारत विशेषकर ओडिशा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जो जल्द ही पूरे पूर्वी भारत के पेट्रोलियम पदार्थों का केंद्र बन जाएगा। 

गहलोत मंत्रिमंडल के तेरह कैबिनेट और दस राज्यमंत्रियों ने ली शपथ

$
0
0
thirteen-cabinet-ministers-of-gahlot-cabinet-and-ten-ministers-swear
जयपुर 24 दिसम्बर, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल के तेरह कैबीनेट एवं दस राज्यमंत्रियों ने आज यहां शपथ ली।  राज्यपाल कल्याण सिंह ने राजभवन में आयोजित सादे समारोह में इन मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। सभी ने हिन्दी में शपथ ली।  अठारह विधायकों ने पहली बार मंत्री के रुप में शपथ ली। इनमें राज्य मंत्री के रुप में शपथ लेने वाली ममता भूपेश बैरवा एक मात्र महिला मंत्री हैं। इसी तरह पोकरण से विधायक सालेह मोहम्मद मंत्रिमंडल में एक मात्र मुस्लिम हैं। सबसे पहले बीकानेर पश्चिम से विधायक बने बी डी कल्ला ने कैबीनेट मंत्री की शपथ ली। इसके बाद कोटा उत्तर से विधायक शांति कुमार धारीवाल, लालसोट विधायक परसादी लाल मीना, सुजानगढ विधायक मास्टर भंवर लाल मेघवाल, झोटवाड़ा से लाल चंद कटारिया, केकड़ी से रघुशर्मा, अंता से प्रमोद भाया, डीग-कुम्हेर से विश्वेन्द्र सिंह, बायतू से हरीश चौधरी, सपोटरा से रमेश मीणा, निम्बाहेड़ा से उदयलाल आंजना, सिविल लाईंस से प्रताप सिंह खाचरियावास तथा सालेह मोहम्मद ने कैबीनेट मंत्री के रुप में शपथ ली।  इनमें श्री कल्ला पूर्व में शिक्षा मंत्री एवं प्रतिपक्ष के नेता एवं प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। इसी तरह श्री धारीवाल राज्य के स्वायत्त शासन तथा परसादी लाल मीना इससे पहले के गहलोत के दोनो मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं। श्री मेघवाल भी शिक्षा मंत्री तथा श्री प्रमोद भाया सार्वजिनक निर्माण राज्य मंत्री रह चुके हैं।  इसी तरह राज्य मंत्री की शपथ लेने वालों में लक्ष्मणगढ से विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा, सिकराय से ममता भूपेश, बांसवाड़ा से अर्जुन बामनिया, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, सांचौर से सुखराम विश्नोई, हिंडौन से अशोक चांदना, अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली, वैर से भजन लाल जाटव, कोटपूतली से राजेन्द्र यादव तथा भरतपुर से सुभाष गर्ग शामिल है। श्री गर्ग कांग्रेस के साथ गठबंधन दल राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी के रुप में विधायक चुने गये है। शपथ लेने वाले मंत्रियों में श्री सालेह मोहम्मद, श्री चांदना एवं श्री जूली ने परम्परागत पगड़ी पहनकर शपथ ली। सबसे ज्यादा जयपुर संभाग से सात मंत्री बनाये गये हैं। इनमें जयपुर और भरतपुर जिले में तीन-तीन, दौसा और बीकानेर से दो-दो तथा अलवर, चुरू, चित्तौड़गढ, जालौर, बूंदी, अजमेर, कोटा, बाडमेर, करौली, जैसलमेर, सीकर, बांसवाडा एवं बारां से एक-एक विधायक को गहलोत मंत्रिमंडल में जगह मिली हैं।  शपथ ग्रहण समारोह साढे ग्यारह बजे शुरु हुआ और करीब सवा बारह बजे समाप्त हुआ।  जातीय आधार पर सबसे ज्यादा जाट एवं अनुसूचित जाति के चार-चार, वैश्य, अनुसूचित जाति जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग के तीन-तीन मंत्री बनाये गये है। इसके अलावा ब्राह्मण एवं राजपूत समाज के दो-दो तथा गूर्जर एवं मुस्लिम समुदाय से एक-एक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया हैं।  शपथ ग्रहण के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि गत सत्रह दिसम्बर को श्री गहलोत मुख्यमंत्री तथा श्री पायलट ने उपमुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली थी। पन्द्रहवीं विधानसभा की 199 सीटों पर हुए में चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें जबकि भाजपा ने 73 सीटे जीती। बसपा ने छह , राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने तीन एवं बीटीपी एवं माकपा ने दो-दो तथा एक सीट राष्ट्रीय लाेकदल और तेरह निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव जीता।

अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट चार जनवरी को करेगा सुनवाई

$
0
0
ayodhya-dispute-supreme-court-hearing-january-4
नयी दिल्ली 24 दिसंबर, उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में स्थित रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर चार जनवरी को सुनवाई की तिथि सोमवार को निर्धारित कर दी।  मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंड पीठ इस मामले में सुनवाई करेगी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर 14 याचिकाओं की एक साथ सुनवाई की जाएगी।  इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 30 सितंबर 2010 को 2.77 एकड़ जमीन को तीन पक्षों सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला में बराबर-बराबर बांटने का फैसला सुनाया था। इस फैसले के खिलाफ 14 से ज्यादा याचिकाएं दायर की गईं। शीर्ष अदालत ने नौ मई 2011 को इलाहाबाद उच्च न्यायलय के इस फैसले पर रोक लगा दी थी। उच्चतम न्यायालय ने नवंबर में इस मामले से जुड़ी याचिकाओं पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया था। उसने कहा था इस मामले में जनवरी से सुनवाई शुरू करना तय किया जा चुका है। अभी न्यायालय की प्राथमिकता में और भी मामले हैं। दरअसल इनमें से एक याचिकाकर्ता अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने शीर्ष अदालत से मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह किया था जिसे न्यायालय ने ठुकरा दिया था।  इससे पहले 19 अप्रैल, 2017 को, शीर्ष अदालत ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती पर राजनीतिक रूप से संवेदनशील 1992 बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आपराधिक साजिश के गंभीर अपराध के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। इस मामले में प्रत्येक दिन सुनवाई करने और दो साल के भीतर सुनवाई पूरी करने का भी आदेश दिया था। इस साल 27 सितंबर को शीर्ष अदालत ने अपने 1994 के फैसले पर पुनर्विचार करने से भी इनकार कर दिया कि मस्जिद इस्लाम के लिए अभिन्न नहीं थी। इस मामले को बाद में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के पास भेज दिया गया।

जीएसटी में 12 और 18 प्रतिशत का विलय कर शीघ्र एक मानक दर बनेगा : जेटली

$
0
0
merger-of-12-and-18-percent-in-gst-will-soon-become-a-standard-rate-jaitley
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पहले देश में 31 प्रतिशत अप्रत्यक्ष कर लगाने और अब जीएसटी दर में कमी की माँग को लेकर मोदी सरकार पर हमला करने के लिए कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते हुये सोमवार को कहा कि 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के स्लैबों का विलय कर एक मानक दर तय की जा सकती है।  श्री जेटली ने कहा कि जो लोग जीएसटी दर घटाने की माँग करते हैं उनको आत्ममंथन करना चाहिये क्योंकि गैर-जिम्मेदार राजनीति और गैर-जिम्मेदार अर्थव्यवस्था सिर्फ देश को नीचे ले जायेगी। जीएसटी से पहले पूरी दुनिया में भारत में सबसे खराब अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था होने का हवाला देते हुये उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्यों को कई तरह के कर लगाने के अधिकार थे। कुल 17 तरह का कर लगाता था। एक उद्यमी को इस तरह 17 इंस्पेक्टरों, 17 रिटर्न और 17 असेसमेंट का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि जीएसटी से पहले देश में कर की दर बहुत अधिक थी। वैट की मानक दर और उत्पाद शुल्क क्रमश: 14.5 प्रतिशत और 12.5 प्रतिशत थी। इस पर केन्द्रीय विक्रय कर जोड़ा जाता था और इस तरह कर पर कर लगता था। अधिकांश वस्तुओं पर मानक दर 31 प्रतिशत होती थी। इसलिए, करदाताओं के पास सिर्फ दो ही विकल्प होते थे - अधिक कर चुकाये या कर चोरी करे। इसलिए कर चोरी अधिक होनी तय थी। मंत्री ने कहा कि देश में कई बाजार हैं। प्रत्येक राज्य में अलग-अलग बाजार हैं क्योंकि कर की दर अलग-अलग हो सकती है। एक राज्य सें दूसरे राज्य में माल बेचना बहुत अधिक होता था क्योंकि राज्योें की सीमाओं पर ट्रकों को घंटों या एक-एक दिन तक रुकना पड़ता था।  श्री जेटली ने कहा कि जीएसटी 01 जुलाई 2017 से लागू हुआ। इसने अप्रत्यक्ष कर को पूरी तरह से बदल दिया है। जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने का पहला चरण लगभग पूरा होने वाला है। इसके लिए लग्जरी और स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह पदार्थाें को छोड़कर 28 प्रतिशत की दर के स्लैब को चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया जाना है। अभी आम लोगों के उपयोग की सीमेंट ही एक ऐसी वस्तु है जिस पर 28 प्रतिशत कर है। अब अगली प्राथमिकता इस पर जीएसटी को कम करने की है।  उन्होंने कहा कि 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो मानक दरों का विलय कर एक दर बनाने की दिशा में काम किया जा सकता है। इन दोनों दरों के मध्य की दर तय की जा सकती है। इसके लिए कर राजस्व बढ़ने तक इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश में आगे शून्य, पाँच प्रतिशत और एक मानक दर तथा लक्जरी एवं स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह वस्तुओं के लिए अलग दर होनी चाहिए। 

वाजपेयी की कोई नहीं कर सकता बराबरी : मोदी

$
0
0
no-one-can-match-vajpayee-s-credentials-modi
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर., प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वक्ता के तौर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की कोई बराबरी नहीं कर सकता और उन्हें हमेशा राष्ट्र के श्रेष्ठ वक्ताओं में गिना जाता रहेगा।  श्री मोदी ने आज यहां संसद भवन के एनेक्सी में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री वाजपेयी की स्मृति में सौ रुपये का स्मारक सिक्का जारी करने के बाद अपने संबोधन में उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धता और विचारधारा के प्रति दृढ़ता का विशेष उल्लेख किया। श्री मोदी ने कहा“ अटल जी लोकतंत्र की सर्वोच्चता चाहते थे। उन्होंने जनसंघ बनाया लेकिन जब लोकतंत्र को बचाने का समय आया तो श्री वाजपेयी और अन्य नेता जनता पार्टी में शामिल हो गए। जब सत्ता में रहने अथवा विचारधारा पर अडिग रहने का प्रश्न आया तो वाजपेयी जी ने जनता पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बनाई।”  श्री मोदी ने कहा, “ वक्ता के तौर पर वाजपेयी जी की कोई बराबरी नहीं कर सकता और उन्हें हमेशा राष्ट्र के श्रेष्ठ वक्ताओं में गिना जाता रहेगा।”  प्रधानमंत्री ने कहा “ इससे श्री वाजपेयी के भारतीय लोगों और जनसंघ की विचारधारा में विश्वास का पता चलता है जब उन्होंने भाजपा के गठन के बाद कहा था, “ अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा” । श्री मोदी ने विपक्षी दलों पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा, “ कुछ लोगों के लिए सत्ता ऑक्सीजन है वो इसके बिना जी नहीं सकते, लेकिन वाजपेयी जी ने लंबे समय तक विपक्ष में रहकर राष्ट्र निर्माण के प्रति अपने कर्त्तव्यों का पालन किया।” श्री मोदी ने कहा, “अटल जी द्वारा बनाई गयी पार्टी अब देश की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक है। उनके नेतृत्व में काम करने वाले कार्यकर्ता काफी भाग्यशाली रहे कि उन्हें अटल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।” यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया था। इसमें अनेक लोगों ने हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसंबर मंगलवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा।  इस मौके पर श्री वाजपेयी के साथ काफी लंबे समय तक रहने वाले उनके सहयोगी और वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, वित्त मंत्री अरुण जेटली , भाजपा अध्यक्ष अमित शाह , संस्कृति मंत्री महेश शर्मा और श्री वाजपेयी के परिजन भी मौजूद थे। गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने गत वर्ष 100 रूपए के नए सिक्के के बारे में एक अधिसूूचना जारी की थी। श्री वाजपेयी जी की स्मृति में जारी किए गए इस सिक्के का वजन 35 ग्राम और त्रिज्या 2.2 सेंटीमीटर हैै और यह 50 पचास प्रतिशत चाँदी, 40 प्रतिशत ताँबा, पाँच प्रतिशत निकेल और पाँच प्रतिशत जस्ते से बनाया गया है। सिक्के के अग्रभाग पर बीच में अशोक स्तम्भ है जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा है। वृत्त पर बायीं ओर “भारत” और दाहिनी ओर अंग्रेजी में “इंडिया” लिखा है तथा अशोक स्तम्भ के नीचे रुपये का प्रतीक चिह्न और अंग्रेजी के अंक में “100” अंकित है।  सिक्के के पीछे की तरफ श्री वाजपेयी का चित्र है। ऊपर के वृत्त पर बायीं ओर देवनागरी में और दाहिनी ओर अंग्रेजी में “अटल बिहारी वाजपेयी” लिखा है अौर वृत्त के निचले हिस्से में अंग्रेजी के अंकों में “1924” और “2018” मुद्रित है। उल्लेखनीय है कि श्री वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था और इस वर्ष 16 अगस्त को उनका निधन हो गया था। 

दूसरे सप्ताह भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा, कार्यवाही बाधित

$
0
0
2nd-week-parliament-disturbed
नयी दिल्ली 21 दिसम्बर, संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे सप्ताह में भी राफेल विमान सौदे तथा अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही और लोकसभा में हंगामे के बीच ही कुछ विधेयक पारित कराये गये जबकि राज्यसभा में इस सप्ताह कोई विधायी कार्य नहीं हुआ।  लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं हो सका और दो बार के स्थगन के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।  राज्यसभा की कार्यवाही भी सुबह कावेरी पर बांध बनाने के मुद्दे और दिल्ली में सीलिंग तथा भोजनावकाश के बाद कंप्यूटर डाटा की जांच से संबंधित सरकार के आदेश पर विपक्ष के हंगामे की भेंंट चढ गयी। इस तरह सदन में लगातार आठवें दिन भी कोई काम काज नहीं हुआ।  लोकसभा ने इस सप्ताह हंगामे के बीच ही सरोगेसी, ट्रांसजेंडर उपभोक्ता अधिकार संरक्षण और ऑटिज्म से संबंधित विधेयक पारित किये। राज्यसभा ने दो सप्ताह में केवल एक विधेयक ऑटिज्म को ही बिना चर्चा के हंगामे के बीच पारित किया है। दोनों सदनों में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पूरक अनुदान मांगे भी पेश की गयी। शीतकालीन सत्र की बैठक 11 दिसम्बर को शुरू हुई थी और अब क्रिसमस पर तीन दिन के अवकाश के बाद 27 दिसम्बर को दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होगी। उस दिन लोकसभा में तीन तलाक से संबंधित विधेयक पर चर्चा होगी।

धोनी की ट्वंटी 20 टीम में वापसी

$
0
0
dhoni-come-back-in-t20
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर,पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की ट्वंटी 20 टीम में वापसी हो गयी है और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को घोषित ट्वंटी 20 टीम में शामिल कर लिया गया है। धोनी को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू और ऑस्ट्रेलिया में ट्वंटी 20 सीरीज़ से बाहर रखा गया था जिसके बाद उनके इस फार्मेट में भविष्य को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने धोनी को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ में बरकरार रखा है और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज़ में वापिस बुलाया है।

महिला श्रद्धालुओं को सबरीमला मंदिर में दर्शन के बिना ही लौटना पड़ा

$
0
0
women-return-sabrimala-empty-handed
सबरीमला, 24 दिसंबर, भगवान अयप्पा के मंदिर तक पहुंचने के लिए सबरीमला पहाड़ी की चढ़ाई करने की कोशिश करने वाली रजस्वला आयु वर्ग की दो महिलाओं को श्रद्धालुओं के निरंतर विरोध प्रदर्शन के चलते दर्शन किए बिना ही लौटने पर मजबूर होना पड़ा। बिंदु और कनकदुर्गा का यह प्रयास चेन्नई के संगठन ‘मानिथि’ की 11 महिला कार्यकर्ताओं के मंदिर पहुंचने की, एक दिन पहले की असफल कोशिश के बाद हुआ है।  सुबह करीब चार बजे पंबा पहुंचने वाली दोनों महिलाओं को ‘सन्निधानम’ (मंदिर परिसर) से एक किलोमीटर पहले अप्पाचीमेदु और मराकूटम में श्रद्धालुओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस की सुरक्षा में आगे बढ़ रही महिलाओं को रोकने के लिए अयप्पा श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और करीब एक घंटे तक पुलिस के साथ भी उनकी नोंकझोंक चली। पुलिस ने “वापस जाओ” चिल्ला रहे और अयप्पा मंत्रोच्चारण कर रहे श्रद्धालुओं को हटाने की कोशिश की लेकिन किसी भी सूरत में पीछे हटने को नहीं तैयार अशांत श्रद्धालुओं के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। छोटे बच्चों समेत प्रदर्शनकारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और स्थिति अनियंत्रित हो जाने के भय से पुलिस ने महिलाओं को लौट जाने की सलाह दी। इन महिलाओं को इससे पहले श्रद्धालुओं ने सबरीमला के रास्ते में पड़ने वाले अप्पाचीमेदु में रोक दिया था जिन्हें बाद में पुलिस ने हटा दिया। भाजपा ने भी दो इन महिलाओं के घर के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। कनकदुर्गा के बेहोश हो जाने की खबरों के बीच बिंदु ने संवाददाताओं को बताया कि उनको रोकने के लिए झूठ बोला गया और उनके साथ कुछ भी ऐसा नहीं हुआ। बिंदु ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरन उन्हें मंदिर जाने से रोका। महिला ने कहा कि उन्होंने पुलिस की सुरक्षा नहीं मांगी थी लेकिन सुरक्षा मुहैया कराना उनकी जिम्मेदारी है क्योंकि यह उच्चतम न्यायालय का फैसला है।  गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद से अब तक मंदिर में 10-50 आयु वर्ग की कोई भी महिला प्रवेश नहीं कर पाई है। इस आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर पारंपरिक रूप से रोक लगी हुई थी। सभी आयु वर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत देने वाले 28 सितंबर के फैसले को लेकर केरल में श्रद्धालुओं एवं भाजपा ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया है। वार्षिक तीर्थयात्रा का पहला चरण 27 दिसंबर को खत्म होने वाला है और पिछले कुछ दिनों से यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आ रही है।

प्रभु यीशु मसीह के पारंपरिक जन्मस्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

$
0
0
people-reached-bethlehem-for-christmas
बेथलहम, 24 दिसंबर, दुनियाभर से ईसाई तीर्थयात्री क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सोमवार को बेथलहम पहुंचे और उस स्थान का दर्शन करने के लिए धार्मिक जुलूस में हिस्सा लिया जहां माना जाता है कि प्रभु यीश मशीह पैदा हुए थे। फलस्तीनी स्काउट और एक बैगपाइप बैंड ने मेंजे स्क्वायर पर जुलूस आया। यह जुलूस प्रभु यीशु मसीह के जन्मस्थल ‘चर्च ऑफ नैटिविटी’ से निकला। सांता वाली टोपी पहने और हाथों में गुब्बारे लिये लोग चौराहे की ओर निहार रहे थे जहां एक विशाल क्रिसमस ट्री सजाया गया था। होली लैंड के कैथोलिक आर्चबिशप पीरबतिस्ता पिज्जाबल्ला आधी रात की सामूहिक प्रार्थना सभा की अगुवाई करेंगे। उसमें गणमान्य लोगों में फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास भी होंगे। इस साल आंगुतक चर्च ऑफ नैटिविटी के नये पुनर्बहाल मोजैक देख पा रहे हैं। एक बड़ी परियोजना के तहत हाल ही में उसकी साफ-सफाई और मरम्मत की गयी थी। पहला गिरजाघर चौथी सदी में यहां बना था । छठी सदी में आग लगने के बाद उसके स्थान पर दूसरा गिरजाघर बना था। उसके पास एक नया और विशाल गिरजाघर सेंट कैथरीन है।  21 वर्षीय फ्रांसीसी विद्यार्थी ली गुडेल ने कहा, ‘‘क्रिसमस पर ऐसे सांकेतिक स्थल पर उपस्थित होना एक बड़ा मौका है।’’ बेथलहम पश्चिमी तट पर यरुशलम के समीप है लेकिन वह इस्राइल के पार्थक्य बैरियर के चलते शहर से कटा हुआ। इस्राइल फलस्तीन संघर्ष के चलते अशांति की वजह से कई सालों से मंदी के बाद इस साल पर्यटकों में खासा इजाफा हुआ है। फलस्तीन के पर्यटन अधिकारियों और होटल संचालकों के अनुसार कई सालों में पहली बार ऐसा जबर्दस्त सीजन आया है।

सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने को आईटी नियमों में संशोधन का विचार

$
0
0
guideline-for-social-media
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर, सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने के लिए सरकार सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों में संशोधन की योजना बना रही है।  संशोधन के मसौदे के अनुसार सोशल मीडिया मंचों तथा संदेश सेवा प्रदान करने वाले एप्स को ऐसे ‘व्यवस्था’ करनी होगी जिससे गैरकानूनी सामग्री की ‘‘पहचान’’ हो सके और उन पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही इसके तहत उन्हें अपनी जांच पड़ताल की व्यवस्था सख्त करनी होगी।  आईटी मंत्रालय के अधिकारियों की पिछले सप्ताह गूगल, फेसबुक, व्हॉट्सएप, ट्विटर और अन्य कंपनियों के वरिष्ठ कार्यकारियों के साथ बैठक हुई थी जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी नियमों में बदलाव के प्रस्तावों पर विचार किया गया।  व्हॉट्सएप और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर अफवाहें फैलने के बाद भीड़ के आक्रमण में कुछ लोगों के मारे जाने की घटनाओं के बाद सरकार इस तरह के मंचों के दुरुपयोग को रोकने के तरीकों पर विचार कर रही है। साथ ही यह विचार भी है कि सोसल मीडिया पर 2019 के आम चुनाव से पहले किसी तरह के फर्जी संदेशों के प्रसार को रोकने के उपाय ठोस किए जाएं।  संशोधन के वृहद प्रभाव को लेकर कुछ हलकों से चिंता जताए जाने के बाद सरकार ने सोमवार को कहा कि वह अभिव्यक्ति की आजादी तथा अपने नागरिकों की निजता को लेकर प्रतिबद्ध है। सरकार ने पिछले सप्ताह दस केंद्रीय एजेंसियों को किसी भी कंप्यूटर के डाटा को मार्ग में पकड़ने के लिए अधिकृत किया है। विपक्ष ने इसको लेकर काफी हंगामा किया।  आईटी नियमों में प्रस्तावित संशोधन के मसौदे के अनुसार गैरकानूनी सामग्री की पहचान और उसे बेकार करने के लिए आटोमेटेड टूल्स लगाए जाएंगे। आईटी मंत्रालय की वेबसाइट पर डाले गए मसौदे में कहा गया है कि सोशल मीडिया मंचों को प्रौद्योगिकी आधारित आटोमेटेड उपकरण या उचित व्यवस्था करनी होगी, जिसपर उचित नियंत्रण हो, जिससे अग्रसारी तरीके से गैरकानूनी सामग्री को रोका जा सके।  एक अन्य बदलाव का भी प्रस्ताव किया गया है। इसके तहत ऐसे मंचों को अपने प्रयोगकर्ताओं को सूचित करना होगा कि वे किसी तरह की ईशनिंदा, अश्लील, अपमानजनक, नफरत फैलाने वाली या जातीय दृष्टि से आपत्तिजनक सामग्री की होस्टिंग, अपलोडिंग करने और साझा करने से बचें।  आईटी मंत्रालय संशोधन के मसौदे पर 15 जनवरी तक सार्वजनिक टिप्पणियां लेगा और उसके बाद इस पर कोई अंतिम फैसला करेगा। इस बारे में गूगल, फेसबुक और व्हॉट्सएप को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला। सोमवार को जारी बयान में आईटी मंत्रालय ने कहा कि सरकार सोशल मीडिया मंचों पर आने वाली सामग्री का नियमन नहीं करती। हालांकि, इन कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके मंच का इस्तेमाल आतंकवाद, अतिवाद, हिंसा और अपराध के लिए भड़काने को इस्तेमाल नहीं किया जा सके। 

चल रहे घोटाले, चौकीदार चोर बन गए : उद्धव ठाकरे

$
0
0
uddhav-attack-modi-in-solapur
सोलापुर, 24 दिसंबर, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए सोमवार को कहा कि देश में कई घोटाले चल रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि चौकीदार चोर बन गए हैं।  भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में शिवसेना की बढ़ती बेचैनी के बीच पार्टी प्रमुख का यह बयान आया है। ऐसा बयान पहले कांग्रेस की ओर से आता रहा है। उन्होंेने रक्षा और कृषि क्षेत्र में घोटाले का जिक्र करने के साथ-साथ प्रत्येक भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रुपये लाने जैसी अन्य परियोजनाओं का भी उल्लेख करते हुए उन्हें जुमला करार दिया। ठाकरे ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण समेत कई मसलों को लेकर भाजपा पर हमला बोला। सोलापुर जिले के पंढरपुर में बहुप्रतीक्षित रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर भी भाजपा की आलोचना की। ठाकरे ने कहा, "मैं अयोध्या (नवंबर में ) गया और अब पंढरपुर की पवित्र भूमि पर आया हूं। मैं भाजपा को कुंभकरणी नींद से जगाना चाहता हं। आपने चुनाव जीतने के लिए राम मंदिर मसले का उपयोग किया और अब नींद में सोए हैं। हम तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा।"उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री सभी प्रकार के वादे करते हैं और 2022 तक लागू करने की बात करते हैं। इसका मतलब है कि लोग 2019 में उनको वोट देंगे। उसके बाद वह फिर कहेंगे कि सब कुछ चुनाव के दौरान किया जाने वाला जुमला था।"उन्होंने कहा कि भाजपा से जब मंदिर निर्माण की बात की जाती है तो वह कहती है कि मामला अदालत में है, लेकिन क्या वह 30 साल पहले इससे वाकिफ नहीं थी। ठाकरे ने जनता दल-युनाइटेड प्रमुख नीतीश कुमार और लोकजन शक्ति पार्टी नेता राम विलास पासवान को भाजपा के साथ सीटों को लेकर हुए समझौते के लिए बधाई दी। हालांकि उन्होंने राम मंदिर पर उनका रुख जानना चाहा। उन्होंने कहा, "राम मंदिर पर उनका रुख क्या है? वे इस पर चुप क्यों हैं? "
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images