Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

दरभंगा : सुरेश प्रभु ने किया दरभंगा हवाईअड्डे के सिविल एंक्लेव का शिलान्यास

$
0
0
suresh-prsbhu-foundation-darbhanga-airport
दरभंगा, 24 दिसंबर, केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग एवं नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के मिथिलांचल को नववर्ष की सौगात देते हुए दरभंगा हवाईअड्डे से व्यावसायिक उड़ानों के संचालन के लिए सिविल एंक्लेव बनाने की प्रक्रिया का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा कि यहां से व्यावसायिक उड़ान शुरू होने से यह क्षेत्र तेजी से विकास करेगा। उन्होंने इस क्षेत्र में मखाना की खेती की चर्चा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को अन्य क्षेत्रों में आने-जाने की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि इस क्षेत्र में व्यापार का भी तेजी से विकास होगा। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि यहां से अगले साल जुलाई से व्यावसायिक उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रांची से पटना के बीच भी यहां से उड़ानों की संख्या बढ़नी चाहिए। इस मिथिला क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में रायपुर और मुंबई में भी रहते हैं, इस कारण उस क्षेत्र से भी यहां उड़ानों को जोड़ना चाहिए। जद (यू) के महासचिव संजय झा ने बताया कि करीब 91 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सिविल एंक्लेव के निर्माण में करीब चार से पांच महीने का वक्त लगेगा, उसके बाद यहां से विमान सेवा शुरू हो जाएगी। पहले चरण में यहां से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए विमान सेवा शुरू की जाएगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रामपाल यादव और सांसद कीर्ति आजाद भी मौजूद थे। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थनीय सांसद कीर्ति आजाद के समर्थकों ने स्थानीय सांसद को उचित सम्मान नहीं मिलने के कारण हंगामा किया। समर्थकों का आरोप है कि स्थानीय सांसद को बोलने का मौका नहीं दिया गया। सांसद ने इस शिलान्यास कार्यक्रम को चुनावी स्टंट तक करार दिया। दरभंगा हवाईअड्डा से व्यावसायिक उड़ान शुरू होना मिथिलावासियों के लिए बहुत लाभदायक होगा। पहले उत्तर बिहार के हज यात्रियों या आम लोगों को घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय उड़ान पकड़ने के लिए पटना या गया जाना पड़ता था।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 दिसंबर

$
0
0
अटल जी के जन्म दिवस को आज भाजपा मनायेगी सुशासन दिवस के रूप में

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा एवं जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने बताया कि आज 25 दिसम्बर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में जिला मुख्यालय व मण्डल स्तर पर मनाया जायेगा। इस कडी में आज 25 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे भारतीय जनता पार्टी एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता जिला भातजपा तथा यहां से सभी कार्यकर्ता विकलांग पुनर्वास केद्र रंगपुरा में दीव्यांग बच्चो के बीच फल वितरण व सेवा कार्य में सहभागी होंगे। श्री सुराणा ने बताया कि जिले के सभी भाजपा मण्डलो में भी अटल जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जावेगा।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.झाबुआ में  बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया द्वारा ’’सुषासन दिवस’’ पर शपथ दिलाई गई

jhabua news
झाबुआ । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मान. श्री अटलबिहारी वाजपेयीजी द्वारा स्थापित सुषासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुये उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को ’’सुषासन दिवस’’ के रूप मे मनाये जाने के तहत बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मान. श्री अटलबिहारी वाजपेयीजी के चित्र पर के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया गया । इसके पष्चात् बैंक अध्यक्ष श्री वसूनिया द्वारा बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियो को शपथ दिलाई गई । इस कडी में दिनांक 25 से 30 दिसम्बर 2018 तक सुषासन सप्ताह मनाया जाना है ।

मामा बालेष्वर दयाल की 20वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी, श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन

jhabua news
झाबुआ। लोहिया विचार मंच झाबुआ द्वारा स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सासंद एवं प्रखर समाजवादी चिंतक मामा बालेष्वर दयालजी की 20वीं पुण्यतिथि पर 26 दिसंबर को भील आश्रम बामनिया स्थित मामाजी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजंलि सभा का आयोजन किया जाएगा। जहां उन्हंे सामूहिक रूप सें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। लोहिया विचार मंच एवं समाजवादी नेता राजेष वैरागी ने बताया कि मामाजी की मानस पुत्री मालती बहन की अध्यक्षता मे श्रद्वाजंलि सभा होगी। जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक डाॅ. सुनीलम, लोहिया विचार मंच के प्रांतीय अध्यक्ष रामबाबु अग्रवाल, सोषलिस्ट पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री, लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेष अध्यक्ष गोविन्द यादव, रामलाल निनामा, पत्रकार कांतिकुमार वैध, सत्यनारायण शर्मा, लोहिया विचार मंच के मोहनलाल माहेष्वरी, विमलचंद कांठी, हेमेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री आदि संबोधित करेंगे।

पद यात्रा पहुंचेगी मामाजी की समाधि स्थल पर
श्री वैरागी ने आगे बताया कि पदयात्रा 21 दिसंबर से बांसवाडा एवं प्रतापगढ (राजस्थान) से आरंभ होकर 25 दिसंबर को शाम को मामाजी के भील आश्रम बामनिया परिसर समाधि स्थल पहुंचेगी। इस पदयात्रा मे सम्मिलित लगभग 5 हजार ग्रामीण पदयात्री पैदल चलकर बामनिया पहुचेंगे। यात्रा का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक डाॅ. सुनीलम्, राजेष बैरागी एवं कांतिकुमार वैध करेंगे। श्रद्धाजंलि देने हेतु समाधि स्थल पर कई राजनैतिक दल के वरिष्ठ नेतागण, अन्य संगठनो के पदाधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक भी पहुंचेंगे। श्री वैरागी ने श्रद्वाजंलि सभा में मामाजी के सभी अनुयाईयों से उपस्थित रहने की अपील की है।

कैथोलिक चर्च परिसर में बिषप स्वामी ने फीता काटकर किया क्रिसमस पर्व की मुख्य झांकी का शुभारंभ, केक काटकर समाजजनों को आर्षीवचन प्रदान किए

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय कैथोलिक चर्च परिसर में 23 दिसंबर, रविवार शाम 6.30 बजे कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिषप स्वामी डाॅ. बसिल भूरिया ने क्रिसमस पर्व की मुख्य झांकी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। बाद झांकी का अवलोकन कर समाजजनों के बीच केक काटा एवं आर्षीवचन प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है कि क्रिसमस पर्व पर प्रतिवर्ष कैथोलिक चर्च परिसर में मुख्य झांकी का निर्माण किया जाता है। इस बार यह झांकी कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के पीआरओ फा. राॅकी शाह के नेतृत्व एवं मार्गदर्षन में तैयार हुई है। जिसमें मुख्य आकर्षण प्रभु येसूू की गौषाला में होता बालक येसूजी का जन्म का वर्णन के साथ ही अलग-अलग केंद्रों पर प्रभु येषूजी के जीवन का वर्णन करते हुए उनके संदेषों का प्रतिपादित किया जाएगा। इसके साथ ही विषेष आकर्षण में मुख्य रूप से राजवाड़ा का प्रवेष द्वार बनाया गया है। इसके साथ ही झांकी में झाबुआ के राजाओं का इतिहास बारे के भी वर्णन रहेगा। यह झांकी कैथालिक डायोसिस के युवा एवं समाजजनों द्वारा मिलकर करीब 10-12 दिनों में तैयार की गई है। पूरी झांकी में आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है। झांकी 23 दिसंबर की शाम 6 बजे तक बनकर तैयार कर ली गई।

बिषप स्वामी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
23 दिसंबर, रविवार शाम 6.30 बजे झांकी का शुभारंभ करने कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के बिषप स्वामी डाॅ. बसिल भूरिया पहंुंचे। उनके द्वारा प्रवेष द्वार पर सर्वप्रथम मुख्य झांकी के प्रवेष द्वार पर विषेष आषीष एवं प्रार्थना की गई। बाद झांकी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उनके साथ कैथोलिक डायोसिस के पल्ली पुरोहित फा. प्रताप बारिया एवं सेमनरी से पधारे फा. कुजुर भी विषेष उपस्थित थे। बाद बिषप स्वामी ने पूरी झांकी का भी अवलोकन किया।

समाजजनों को दिए आर्षीवचन
बिषप स्वामीजी एवं अन्य फादरगणों द्वारा मंचासीन होकर यहां समाजजनों के बीच केक भी काटा गया। इस दौरान आनंद खड़िया एवं संगीत मंडल की ओर बालक येषूजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में कैरोल गीत प्रस्तुत किए गए तथा केक समाजजनों को वितरित किया गया। बिष्प स्वामी डाॅ. भूरिया ने समाजजनों को आर्षीवचन देते हुए बताया कि क्रिसमस का त्यौहार आज सभी समाजजन उत्साह और उल्लास के साथ मनाएं। प्रभु येषूजी ने पूरे विष्व में सुख और शांति का संदेष दिया। आज हम समाजजनों सहित पूरे विष्व को उनके बताएं संदेषों पर चलने की आवष्यकता है। अंत में बिषप स्वामी ने सभी समाजजनों को क्रिसमस पर्व की ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित की। अंत में पधारे अतिथियो ंके प्रति आभार कैथोलिक डायोसिस के पीआरओ फा. राॅकी शाह ने माना। उक्त जानकारी समाज के निकलेष डामोर ने दी।

सुशासन सप्ताह 25 से 30 दिसम्बर तक
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर षासकीय सेवको ने ली सुषासन की शपथ
jhabua news
झाबुआ। आज 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर, 2018 तक जिले में सुशासन सप्ताह मनाया जायेगा। राज्य शासन के निर्देषानुसार जिले मे आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सुशासन दिवस के अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पष्चात प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण को सुषासन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर समाजसेवी एवं साहित्यकार श्री के के त्रिवेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचारो, कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम मे अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित होंगे अधिकारी-कर्मचारी
सुशासन सप्ताह के दौरान अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रशासकीय कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचरियों को सम्मानित किया जायेगा। सूचना का अधिकार, लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी, सी.एम. हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, जन-सुनवाई, स्वच्छता और लोगों के सशक्तिकरण के लिये बनाये गये अन्य अधिनियम और व्यवस्थाओं के संबंध में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर चर्चाएँ आयोजित करवा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्कूल-कॉलेजों में पर्यावरण-ऊर्जा-पानी बचाओ एवं स्वस्थ समाज जैसे सुशासन में सहायक विषयों पर संगोष्ठी भी आयोजित की जायेगी। सप्ताह के दौरान सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की जायेगी।

खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत जिला कार्यबल की बैठक 26 दिसंबर को
        
झाबुआ । खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन दिनंाक 26 दिसंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से प्रभारी कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे की अध्यक्षता मे दादाजी होटल झाबुआ मे किया जाएगा।

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने की। बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो की समीक्षा की गई एवं अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये गये।

उपभोक्ता जो भी सामान ले, उसका पक्का बिल जरूर ले-विधायक श्री भूरिया
  • राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर उपभोक्ताओ को किया जागरूक

jhabua news
झाबुआ । जिले मे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन आज आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था समिति मर्यादित ग्राम रंभापुर तहसील मेघनगर जिला झाबुआ के परिसर मे किया गया। कार्यक्रम मे उपभोक्ताओ को जागरूक करने के लिये नाप तौल, आॅयल कंपनी, खाद्य एवं औषधि प्रषासन विभाग, विद्युत कंपनी, दूरसंचार, खाद्य विभाग आदि की प्रदर्षनी लगाई गई एवं उपभोक्ताओ को उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित प्रावधानो से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया ने उपभोक्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि सभी उपभोक्ता अपने अधिकारो को पहचाने। जो भी सामान खरीदे, उसका पक्का बिल अवष्य ले। अगर कोई सामान डिफेक्टेड या गलत निकलता है, तो उपभोक्ता फोरम मे षिकायत दर्ज कर अपने अधिकार के लिये जरूर लडे। उपभोक्ता जागरूकता का यह कार्यक्रम उपभोक्ताओ को ठगी से बचाने के लिये प्रतिवर्ष इसी लिये आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री एस एस गामड ने किया। इस अवसर पर उपभोक्ता उपस्थित थे। 

विधानसभा निर्वाचन के सभी प्रत्‍याशियों को 9 जनवरी तक जमा कराना होगा व्‍यय का लेखा-जोखा

झाबुआ । लोक प्रतिनिधितत्‍व अधिनियम 1951 के अनुसार विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया मे सम्मिलित होने वाले प्रत्‍येक प्रत्‍याशी को मतगणना तिथि (11 दिसंबर 2018) से 30 दिवस (09.01.2019) के भीतर अपना व्‍यय लेखा रजिस्‍टर, व्‍हाउचर्स, निर्वाचन का सारा विवरण (अनुलग्‍नक- 15) एवं अन्‍य आवश्‍यक जानकारियां जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्‍तुत करना अनिवार्य है। नियुक्‍त सहायक व्यय प्रेक्षकों द्वारा दिनांक 30 दिसंबर से प्र‍त्‍याशियों का निर्वाचन व्‍यय लेखा जमा होने तक संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पर बैठते हुए प्रत्याशियों के निर्वाचन व्‍यय लेखा का परीक्षण किया जायेगा तथा अंतिम व्‍यय लेखा रिकॉर्ड तैयार एवं जमा कराये जाने संबंधी कार्यवाही की जायेगी। निर्धरित दिनांक 09.01.2019 तक निर्वाचन व्‍यय लेखा दाखिल नहीं करने वाले अभ्‍यार्थियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम 1951 के तहत वैधानिक कार्यवाही प्रस्‍तावित की जायेगी। निर्वाचन व्‍यय लेखा दाखिल नहीं करने पर अभ्‍यर्थी को आगामी वर्षों के लिए किसी भी निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित होने से प्रतिबंधित किया जा सकता है। नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्‍यय लेखा, निर्वाचन व्‍यय लेखा तैयार करने में आने वाली किसी भी कठिनाई एवं समस्या के समाधान हेतु संबंधित विधानसभा के सहायक व्‍यय प्रेक्षक अथवा व्‍यय टीम से संपर्क कर सकते हैं।

टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्यों के लिये मध्यप्रदेश को मिला प्रशंसा-पत्र
         
झाबुआ । केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मध्यप्रदेश को रूटीन टीकाकरण में उत्कृष्ट पोस्टर प्रजन्टेशन के लिये प्रशंसा-पत्र जारी किया है। मध्यप्रदेश ने 30 अक्टूबर से एक नवम्बर, 2018 तक असम के काजीरंगा में हुई पाँचवीं नेशनल समिट ऑन गुड एण्ड रेप्लीकेबल प्रेक्टीसेस एण्ड इनोवेशंस इन पब्लिक हेल्थ केयर सिस्टम में ’कोकरेंट मॉनीटरिंग’ थ्रू आरआई मॉनीटर्स इन रूटीन इम्युनाइजेशन’ पोस्टर प्रजन्टेशन दिया था।  केन्द्र शासन, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और यूएनडीपी ने भी मध्यप्रदेश द्वारा इस दिशा में किये गये प्रयासों की प्रशंसा की है। मध्यप्रदेश में टीकाकरण की बेहतर उपलब्धि के लिये एक नवाचार किया गया था, जिसमें लिखित और मौखिक परीक्षा के बाद 500 में से 160 बीएससी पास एमपीडब्ल्यु (पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता) का चयन किया गया था। यह प्रयोग देश में अपने आप में अनूठा है। इन एमपीडब्ल्यु को जीपीएस आधारित उच्च तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया था, जिसके कारण प्रदेश के टीकाकरण में 26 प्रतिशत का बड़ा उछाल हासिल हुआ। एमपीडब्ल्यू को टीकाकरण में पंचायत पुरस्कार के चयन के लिये दूसरे गाँवों में भी भेजा गया था।

बेरोजगार युवा उद्योग स्थापना के लिए 10 लाख से 2 करोड़ तक ले सकते है ऋण

झाबुआ । मध्यप्रदेष शासन द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वयं के नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु 10 लाख से 2 करोड़ रूपये तक की वित्तीय सहायता करने की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें आवेदक को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग का होना आवष्यक है। इस योजना में सामान्य वर्ग के आवेदकों को पंूजीगत लागत का 15 प्रतिषत अधिकतम रूपये 12 लाख, बीपीएल हेतु 20 प्रतिषत अधिकतम रूपये 18 लाख तथा पूंजीगत लागत पर 5 प्रतिषत प्रतिवर्ष व महिला उद्यमियों हेतु 6 प्रतिषत ब्याज अनुदान, अधिकतम 7 वर्षों तक रूपये 5 लाख प्रतिवर्ष का भी प्रावधान है। शासन द्वारा विभाग के माध्यम से कृषक पुत्र/पुत्रियों जिनके माता-पिता या स्वयं के पास कृषि भूमि हो तथा वह आयकरदाता न हो, इनके लिए भी मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसमें पात्रताएं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के समान है।

मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाषन 26 दिसंबर को  25 जनवरी तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2019 अर्हतातिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 26 दिसम्बर 2018 को फोटो मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन प्रातः 10.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष मे प्रभारी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे एवं राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो व मीडिया प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे किया जाएगा। 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी। 11 फरवरी को प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 18 फरवरी 2019 से डाटावेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण किया जाएगा। 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

आशा कार्यकर्तां झमकू ने प्र¨त्साहन राशि बढने पर षासन को दिया धन्यवाद

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के द्वारा निर्णय लिये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताअ¨ं क¨ प्रति माह 2000 रुपये की रूटीन प्र¨त्साहन राशि क¨ 01 अक्टूबर 2018 से एरियर्स सहित भुगतान करने के आदेश जारी किये हैं। ग्राम ढेकल छोटी निवासी आषा कार्यकर्ता श्रीमती झमकू पति नानसिंह भूरिया ने चर्चा के दौरान बताया कि वह गांव के स्वास्थ्य केद्र पर स्वास्थ्य सेवाएं देती है। वह गर्भवती का टीकाकरण करती है एवं जन्म के बाद घर-घर जाकर षिषु की देखभाल भी करती है। षासन द्वारा उनकी प्रोत्साहन राषि को 1 हजार से बढाकर 2 हजार रूपये कर दिया है। अब हम घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे और उन्हे समझाईष भी देंगे। षासन द्वारा प्रोत्साहन राषि बढाने पर रीना ने षासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।

कटाक्ष : सांसद बनने के सपने को अहीरों ने ‘धो’ डाला

$
0
0
dream-to-be-mp
रविवार को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने बिहार में दो विधायकों वाली पार्टी लोजपा के सामने घुटने टेक दिये। दो सांसदों वाली पार्टी के सामने पार्टी के शहंशाह ने पहले ही हथियार डाल दिये थे। रविवार को औपचारिक घोषणा हो गयी सीटों के बंटवारे की। अखाड़ा और पहलवान पर मंथन बाद में होगा। रामविलास पासवान भाजपाई भैंस पर ‘जोंक’ की तरह चिपका दिये गये, जिस पर सवार होकर राज्यसभा में जाएंगे। वैसे पुशपति पारस पहले से ही भाजपा को चमोकन के तरह ‘चूस’ रहे हैं। हरे लगे न‍ फिटकीरी, सब कुर्सी घर में। रामविलास की किस्मत देखकर हमारी भी ‘अंतरात्मा’ जाग गयी। तीन प्रतिशत वाले पासवान को भाजपा माथे पर बैठा कर घुम रही है तो 15 फीसदी वाला अहीर पीछे काहे रहेगा। जिन अहीरों को भाजपा अभी ढो रही है, वे अहीर से ज्यादा भूमिहार की बात कर रहे हैं। यह तो हमारा प्लस प्वाइंट है कि हम अहीरवाद के लिए ‘बदनाम’ रहे हैं। भूमिहार टाईप अहीरों से ज्यादा हम लाठी में घी पिलाते रहे हैं। यह सब सपने का दौर था। थोड़ी नींद खुली, फिर सपना शुरू हो गया। हम लाठी लेकर भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंच गये। एकदम जाना-पहचाना जगह लग रहा था। सीधे अमित शाह के चैंबर के पास पहुंचे। भूपेंद्र यादव व संजय मयूख दरबानी कर रहे थे। थोड़ी देर ठहरने के बाद हमें अंदर जाने मौका मिला। पिछला विधान सभा चुनाव के पहले अमित शाह ने पटना के गेस्ट हाउस में हमारे कैमरे से खींची गयी तस्वीर को डिलीट करवा दिया था। इसलिए इस बार हम मोबाइल पैकेट में ही रखे रहे। अमित शाह ने लंबा इंटरव्यू लिया। जाति से लेकर जातीय समीकरण तक से जुड़े सवाल पूछे। सीट के बारे में भी पूछा। हमने कहा कि हम काराकाट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। हमने जातीय समीकरण बताया। हमने समझाया कि वहां पर ‘भूराबाल’ का पनपना संभव नहीं है। चुनना है आपको लाठी (अहीर) और खुरपी (कोईरी) में, तो हमको चुन लीजिए। हमारा दावा शहंशाह को पंसद आया। भूपेंद्र यादव व संजय मयूख ने भी सहमति जतायी और टिकट पक्का हो गया। सपना आगे बढ़ रहा था। भूपेंद्र यादव हमें लेकर हवाई जहाज से दिल्ली से पटना आये और पटना से प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को लेकर काराकाट पहुंचे। हमने बिक्रमगंज में अहीरों की एक बैठक बुलायी। धीरे-धीरे बात फैल गयी कि वीरेंद्र यादव को भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है। भीड़ बढ़ने लगी। लेकिन ये क्या, हम अपने समर्थन के लिए भीड़ बुलायी थी, लेकिन भीड़ हमारे खिलाफ ही खड़ी हो गयी। भाजपा के नाम पर सब भड़क गये। माहौल बिगड़ते देख हमने भूपेंद्र यादव व नित्यांनद राय को निकल जाने का इशारा किया। थोड़ी देर भीड़ को समझाने की हम कोशिश करते रहे कि भीड़ टूट पड़ी और अहीरों ने चुनाव लड़कर सांसद बनने की इच्छा धो डाली। हम कराहते रहे और भीड़ हाथ साफ करती रही। तब तक नींद टूट गयी। इस प्रकार एक सपने का अंत हुआ। 



--वीरेंद्र यदव--

लखनऊ : युवा कथाकार मनोज कुमार पांडेय को पहला राम आडवाणी पुरस्कार

$
0
0
manoj-pandey-ram-adwani-award
लखनऊ (आर्यावर्त संवाददाता) । लखनऊ साहित्य महोत्सव ने इस बार तय किया कि वह लखनऊ की सामाजिक समरसता की संस्कृति में रचे बसे मशहूर पुस्तक प्रेमी विद्वान राम आडवाणी के नाम पर हर साल किसी ऐसे लेखक को पुरस्कृत करेगा जिसके साहित्य में वह मूल्य रचे बसे होंगे जिन्हें राम आडवाणी ने जीवन-पर्यंत जिया। इस कड़ी में 2018 के लिए पहला राम आडवाणी पुरस्कार युवा कथाकार मनोज कुमार पांडेय को दिनांक 17 नवंबर 2018 को वरिष्ठ कथाकार मृणाल पांडे के हाथों दिया गया। ज्ञातव्य है कि मनोज कुमार पांडेय के तीन कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं और उन्हें हिंदी की नयी पीढी के सबसे प्रतिभाशाली कथाकारों में माना जाता है। समारोह में मंच पर वरिष्ठ आलोचक वीरेंद्र यादव, प्रसिद्ध कथाकार अखिलेश, पत्रकार राहुल देव, कनकरेखा चौहान, यूनुस खान, सत्यानंद निरुपम, प्रभात रंजन सहित लखनऊ के अनेक गणमान्य साहित्य प्रेमी नागरिक मौजूद थे। पुरस्कार के निर्णायकों में वीरेंद्र यादव, अखिलेश और लखनऊ साहित्य महोत्सव की आयोजक कनकरेखा चौहान शामिल थीं।

बिहार : क्रिसमस त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है

$
0
0
Christmas-in-bihar
बेतिया,25 दिसम्बर। बिहार में बालक येसु का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया।गिरजाघरों को रंगारंग सिरिज बल्बों से सजाया गया।इस अवसर पर अर्ध रात्रि मिस्सा किया गया।सुबह में भी मिस्सा हुआ।

अर्द्ध रात्रि मिस्सा फादर सुशील साह के नेतृत्व में 
बेतिया पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित सुशील साह व अन्य 4 सहायक फादरों ने मिलकर मिस्सा किया। हजारों की संख्या में भक्तगण त्योहारी मिस्सा में भाग लिए। इस बीच क्रिश्चियन कॉलोनी में मेला सा समा बन गया। वाल्टर माइकल कहते हैं कि यहां पर  बहुत ही पुराना रिवाज़ है मेला बनना।मेला गैर ईसाइयो द्वारा लगाया जाता है। आज के दिन इतनी भीड़ होती है कि पैर रखना मुश्किल होता है ।इस मेले में ,हर तरह के खाने पीने, चाट , खिलोने ।मिठाइयों, केक  के ठेले तथा बच्चों के छोटे झूले इत्यादि से रोड भरा रहता है ।जहां अच्छे अच्छे परिवार के लोग अपने बच्चों  साथ ग्रोटो में मोमबत्ती चढ़ाने के लिए आते हैं। इतनी भीड़ होती है। उन्होंने कहा कि  सुरक्षा के मद्देनजर बेतिया पल्ली व जिला प्रशासन द्वारा गिरजा घर का मुख्य द्वार साढ़े छह बजे ही बंद कर दिया जाता है।

बेतिया पल्ली के क्रिसमस त्योहार: इस त्योहार के उपलक्ष्य  में ,चर्च रोड पर एक पारंपरिक मेले का आयोजन होता है जहां ,गैर ईसाई वर्ग का एक बड़ा हुजूम , भीड़ आता है जहां  चर्च के कैंपस में माँ मरियम के ग्रोटो में  मोमबत्ती चढ़ाया जाता है।लोगो मे माँ मरियम के प्रति काफी आस्था है ।यहां आज के दिन भीड़ को कंट्रोल करने हेतु पुलिस की सहायता लेनी पड़ती है । अन्य साधारण दिनों में भी गैर ईसाइयों को आते जाते माँ मरियम के आगे सर झुका कर आते जाते देखा जाता है । चनपटिया, दुसैया,चुहड़ी,बगहा आदि जगहों में पर्व मनाने की खबर है।

बिहार : 8-9 जनवरी को मजदूर वर्ग की हड़ताल का सक्रिय समर्थन करेंगे वाम दल.

$
0
0
आज पटना में 6 वाम दलों की हुई संयुक्त बैठक, आशाकर्मियों की हड़ताल अविलंब समाप्त कराए सरकार.
left-support-labour-strike
पटना 25 दिसंबर 2018 बिहार के 6 वाम दलों की संयुक्त बैठक आज भाकपा-माले विधायक दल कार्यालय में सीपीआई के राज्य सचिव काॅ. सत्यनारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उनके अलावा भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा और वरिष्ठ नेता केडी यादव व राजाराम, सीपीआई (एम) के राज्य सचिव अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल के सदस्य अरूण मिश्रा व सर्वोदय शर्मा; सीपीआई के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामनरेश पांडेय; एसयूसीआई (सी) के राजकुमार चैधरी व एम के पाठक, फारवर्ड ब्लाॅक के प्रदेश अध्यक्ष अमेरिका महतो व प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र कुमार तथा आरएसपी के वीरेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे. वाम नेताओं ने बैठक में हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि 8-9 जनवरी को सभी ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर संगठित-असंगठित मजदूर वर्ग की देशव्यापी आम हड़ताल का वाम दल सक्रिय समर्थन करेंगे. हड़ताल में आशाकर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, रसोइया, ममता, कूरियर सहित तमाम स्कीम वर्करों को न्यूनतम मजदूरी देने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, किसानों के सभी प्रकार के कर्जों की माफी आदि सवालों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. मोदी सरकार की कारपोरेटपरस्ती के खिलाफ मजदूर वर्ग नए साल की शुरूआत अपने जुझारू तेवर के साथ करेगा.  वाम दलों ने विगत 1 दिसंबर से आशाकर्मियों की जारी हड़ताल के प्रति राज्य सरकार के रवैये के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि मुख्यमंत्री को अब इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए. आशाकर्मियों की हड़ताल से बिहार की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवायें पूरी तरह चरमरा गई हैं. वाम नेताओं ने आश्चर्य व्यक्त किया कि अब तक सरकार की ओर से कोई पहलकमदी क्यों नहीं हुई है? वाम नेताओं ने संयुक्त रूप से मांग की है कि आशाकर्मियों के मासिक मानदेय को सरकार पूरा करे और बिहार की जनता के हित में इस हड़ताल को अविलंब समाप्त कराए. उन्हें सरकारी सेवक का दर्जा तथा न्यूनतम 18000 रु. मासिक मानदेय मिलना ही चाहिए. न्यूनतम मजदूरी कानून का खुलेआम उल्लंघन इस मामले में देखा जा रहा है, जो कहीं से भी सही नहीं है. दिल्ली-पटना दोनों सरकारें स्कीम वर्करों के साथ घोर मजाक कर रही हैं.  बिहार में अपराध व दलितों-महिलाओं पर हमले की लगातार बढ़ती घटनाओं पर भी वाम दलों की बैठक में गहरी चिंता व्यक्त की गई. आरा के मौलाबाग कल्याण छात्रावास में घुसकर एक दलित छात्र को गोली मारने की घटना की वाम नेताओं ने तीखी भत्र्सना की. कहा कि हत्या-बलात्कार आदि घटनाएं भाजपा-जदयू राज में बहुत आम हो गई हैं. भाजपा द्वारा देश में जो उन्माद-उत्पात की राजनीति की जा रही है, उसी का नतीजा है कि अपराधियों का मनोबल आज सातवें आसमान पर है. वाम नेताओं ने एक बार फिर सरकार द्वारा गरीबों को उजाड़ने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चंपारण से लेकर आज पूरे राज्य में गरीबों को उजाड़ा जा रहा है. हम बार-बार इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारी मांगों को अनसुनी कर रही है. वाम नेताओं ने कहा कि 8-9 जनवरी की हड़ताल के बाद राजनीतिक परिस्थिति पर बातचीत के लिए वाम दल एक बार फिर से जुटेंगे.

बिहार : राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति ने ज्ञापन दिया

$
0
0
मंत्री जी का पुतला दहन करने के पूर्व में मंत्री जी से संवाद, जला दिया जाए कि छोड़ दिया...बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए..बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति की चार सदस्यीय शिष्टमंडल क्रिसमस के दिन मिलकर समाज कल्याण विभाग के मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा को 15 सूत्री मांग किए पेश
state-anganwadi-memorendum
पटना,25 दिसम्बर।बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बीस दिनों से बेमियादी हड़ताल जारी है। आज संयुक्त संघर्ष समिति की चार सदस्यीय शिष्टमंडल क्रिसमस के दिन समाज कल्याण विभाग के मंत्री  कृष्ण नंदन वर्मा से मिलकर15 सूत्री मांग पेश किए। 

शिष्टमंडल ने मंत्री से कहा कि चार घंटे के बदले आठ घंटे कार्य करते हैं हम सब:
बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी गीता,प्रदेश सचिव पूनम कुमारी, कोषाध्यक्ष पूनम कुमारी और पटना जिला ईकाई की जिलाध्यक्ष कुमारी रंजना यादव ने समाज कल्याण विभाग के मंत्री  कृष्ण नंदन वर्मा से मिलकर 15 सूत्री मांग पत्र  पेश किए। शिष्टमंडल ने 15 सूत्री मांगो को सौंपते हुए  समाज कल्याण मंत्री को अवगत कराया कि सूबे की आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका 4 घंटे के बजाए 8 घंटे कार्य करती हैं। अपने केंद्र के कार्य करने के अलावे भी अन्य कार्य करने को मजबूर किया जाता है। इस ओर दुख की बात है कि बिहार सरकार काम तो करवा लेती हैं मगर काम के बदले दाम देने में पीछे हट जाती है।

एक मजदूर की मजदूरी देने के पक्ष में केंद्र व राज्य सरकार नहीं: बिहार
सरकार ने न्यूनतम मजदूरी तय कर रखी है। मजदूरों की श्रेणी है  कुशल,अर्द्ध कुशल और अति कुशल।उसी के अनुसार मजदूरी तय है। पर आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका की मजदूरी तय नहीं है.अभी केंद्र और राज्य सरकार ने सेविका को साढ़े चार हजार रू.देने की घोषणा की है।इस तरह केवल 15 रू.मजदूरी मिलेगी।अभी एक मजदूर को 300 मजदूरी मिल रहा है।

आपलोगों की मांगों पर बिहार सरकार गहन विचार कर रही है:  
सेविका व सहायिका बहनों से अनुरोध किया गया है कि संयुक्त संघर्ष समिति का निर्णय हड़ताल को बरकरार रखना है। 29.12 .2018 को कृष्ण नंदन वर्मा,मंत्री समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार का पुतला दहन करना है। अपने- अपने बाल विकास परियोजन कार्यालय के समक्ष करना है। सूचना देने क्रम में आवेदन पत्र प्रखण्ड कार्यालय / परियोजना कार्यालय एवं थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।

बिहार : भारतरत्न अटल बिहारी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

$
0
0
bjp-tribute-atal-bihari
पूर्णिया (प्रतिनिधि)  :भारतीय जनता पार्टी के मधुबनी स्थित कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा की अध्यक्षता में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता हूं, मिटाता हूं...के रचियता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भले ही हम सभी के बीच नहीं हैं लेकिन उनकी कविता प्रेरणा के रूप में आज भी हमारे दिलों में जीवित है। पार्टी नेताओं ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। अटल जी न केवल एक बेहतरीन नेता थे बल्कि एक अच्छे कवि के रूप में भी प्रसिद्ध थे और एक शानदार वक्ता के रूप में भी उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया। अटल बिहारी वाजपेयी देश के सर्वमान्य नेता थे। भारतीय राजनीति की फलक पर बीजेपी को उत्कर्ष पर ले जाने में अटल जी ने महत्वपूर्ण व निर्णायक भूमिका अदा की थी। वाजपेयी जी का व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा था कि उनके साथी तो सम्मान करते ही थे, राजनीतिक विरोधी भी उनकी बहुत कद्र किया करते थे। प्रधानमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल अभूतपूर्व रहा है। अंत्योदय योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, पोखरण परमाणु परीक्षण जैसे अनेकों साहसिक और प्रगतिशील विकासवादी कार्य उन्हें भारतीय लोकतंत्र में अति विशिष्ट स्थान प्रदान करता है। उक्त जानकारी देते भाजपा मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, सदर विधायक विजय खेमका, मनोज सिंह, केके सिंह, रामप्रसाद साह, जगतलाल वैश्यंत्री, रीना मल्लिक, मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश, विस्तारक विजय सिंह, अरुण पुलक, मो शाहनवाज प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री किशोर जायसवाल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर सुधीर चौधरी, रंजीत कुमार साह, वीपी पटौदिया, प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक एवं अनंत भारती, संजय मोहन प्रभाकर, निहार चंद, वीणा सूद, पंकज पटेल, विनोद यादव, सुप्रिया स्वाति, राजेश मंडल, अंगद मंडल, अशोक पासवान, संजय पोद्दार, संतोष ठाकुर, चंदन पासवान, विकास कुमार, अर्चना साह, संगीता वर्मन, शारदा सिंह, उषा दास, डॉ मीना, कंचन चौधरी, प्रवीण कुंदन यादव, ज्ञानेंदू शेखर, ललन सिंह, बबलू सहाय, सचिन रॉय, अभ्यम लाल, सोनू सिंह, अमृत चौरसिया, मंगल सिंह, पप्पू पासवान, रवि वर्मा, जयकिशुन साह, मो शाहिल सुहैल, रंजीत सिंह, रितेश कुमार उपस्थित थे।

पूर्णिया : 12 सूत्रीय मांगों को ले धरना पर बैठी आशा कार्यकर्ता

$
0
0
asha-worker-dharna-purnia
पूर्णिया :जिले के कसबा प्रखंड में 12 सूत्रीय मांगों को ले आशा कार्यकर्ताओं व आशा फैसिलेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार से प्रारंभ हो गई। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी आशा कार्यकर्ताओं ने हड़ताल करने के साथ सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे आशा संघ कसबा के अध्यक्ष सिंधु भारती ने कहा कि हमलोगों की बदौलत ही संस्थागत प्रसव, मातृ-शिशु मृत्यु दर में उपलब्धियां हासिल हुई है। उनके बदौलत ही राज्य सरकार/स्वास्थ्य विभाग को केंद्र सरकार से प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार मिले हैं। लेकिन हमारे साथ बिहार सरकार नाइंसाफी कर रही है। वहीं अपनी 12 सूत्रीय मांगों को रखते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि 29 जून 2015 के समझौता के मानदेय निर्धारण सहित अन्य कार्यान्वित बिंदुओं को लागू किया जाए। आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी सेवक घोषित किया जाए और ऐसा किए जाने तक न्यूनतम 18 हजार रुपए मासिक मानदेय लागू किया जाए। साथ ही आशा फैसिलेटर को तदनुरूप समानुपातिक उच्चतर मानदेय भुगतान किया जाए। योग्यताधारी आशा के नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए नर्सिंग स्कूलों में 50 प्रतिशत सीट आरक्षित किया जाए। प्रशिक्षण के बाद आशा कार्य अवधि वर्ष तक उम्र सीमा में छूट देते हुए एएनएम के पद पर पदस्थापन किया जाए। इस मौके पर पार्वती देवी, माहे जहां, संजीदा खातून, रीता देवी, किरण देवी, प्रमिना देवी, बंदना देवी सहित सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

बिहार : आज एक शिष्टमंडल पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिला

$
0
0
पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बेमियादी हड़ताल पर सरकारी कार्रवाई पर नाराजी व्यक्त किया बिहार विधान सभा में जोरदार ढंग से उठाऐंगे
pretesters-meet-tejaswi
पटना, 25 दिसम्बर। बिहार विधान सभा में 15 सूत्री मांग को उठाऐंगे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव।  आज एक शिष्टमंडल पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से 15 सूत्री मांगों को सौंपते हुए कहा कि सूबे की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका 05 -12- 18 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। बिहार सरकार के प्रधान सचिव, समाज कल्याण विभाग से मिलने के बाद भी सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है। पटना जिलाध्यक्ष कुमारी रंजना यादव ने कहा कि  हमलोगों की मांगों को ध्यान से श्री यादव सुने और आश्वासन दिए कि आप लोगों की मांग जायज है। इस मेरी तरफ से भरपूर मदद मिलेगी। आप लोगों की मांग निश्चित तौर पर पूरी होगी व मिलेगी भी।इस मांग को विधानसभा सभा में जोरदार से उठाएंगे।  शिष्टमंडल भाग लेने वालों में कुमारी रंजना यादव, अध्यक्ष, पटना जिला,  बीना देवी, प्रखंड अध्यक्ष, बिहटा, राम कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष, फुलवारी,विमला देवी, मनेर और  पूनम कुमारी कोषाध्यक्ष, पटना जिला इकाई शामिल थीं।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 दिसंबर

$
0
0
तुलसी पूजन कर लिया सास्ंकृति बचाने का संकल्प 

sehore news
सीहोर।सैकड़ों साधक साधिकाओं और श्रद्धालुओं के द्वारा तुलसी पूजन कर भारतीय सांस्कृति बचाने का संकल्प लिया। गणेश मंदिर स्थित आश्रम में योग वैदांत सेवा समिति के द्वारा मंगलवार को पूजन सत्संग भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया।  आश्रम के व्यवस्थापक और वरिष्ठ साधक संतोष यादव के सानिध्य में आश्रम कार्यशाला में हल्दी, कुमकुम, पुष्प, रोली चंदन सिंदूर दीपमाला से विधिविधान से तुलसी माता की पूजा अर्चना की गई। तुलसी पौधे के गुणों से श्री यादव के द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित श्रद्धालुओं को अवगत कराया गया। योग वैदांत सेवा समिति महिला मंडल की लक्ष्मी कुशवाहा ने विदेशी ताकतों के द्वारा भारतीय सांस्कृति और संतो पर किए जा रहे हमलों को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में मूल्लालाल प्रजापति, साधना नागर, रेखा बाई, अंकित भाटी, अभिषेक पाण्डे, राकेश मेवाड़ा, शंकर सिंह, बबलू  सहित ग्राम्यंचलों के सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल हुए 

बालरूप हनुमान भक्त मंडल निकालेगा झंडा यात्रा  तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक आज 

सीहोर। बालरूप हनुमान भक्त मंडल के द्वारा पांच जनवरी शनिवार को भव्य झंडा यात्रा निकाली जाएगी। झंडा यात्रा का शुगर फेक्ट्री स्थित हनुमान गणेश मंदिर से समिति अध्यक्ष शिवम लोवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। बुधवार को बालरूप हनुमान भक्त मंडल ने शाम ६ बजे सुंदर गार्डन में बैइक आयोजित की है। संस्थापक पंडित रामचरण भार्गव, मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक रमेश सक्सेना,संरक्षक सुनील शर्मा, राम सिंह धनगर, संयोजक मनीष राठौर के मार्गदर्शन का कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा। मंडल के सदस्यों ने  नागरिकों से बैठक में पहुंचने की अपील की है। 

मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में टी.सी.सी मधुबनी फाइनल में

$
0
0
tcc-reaches-in-final
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मधुबनी जिला क्रिकेट लीग का पहला सेमीफाइनल मैच टी सी सी ब्लू और टी सी सी मधुबनी के बीच खेला गया। कलुआही प्रखण्ड के मधेपुर पंचायत अन्तर्गत बेलाही गाव के उच्च विद्यालय मैदान में बिहार क्रिकेट संघ से सम्बद्ध मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के जिला लीग के प्रथम सेमीफ़ाइनल के दूसरे दिन   कल के नवाद बल्लेबाज मयंक  आज के पहले ही ओवर में रिपुंजय के शिकार बने। विजय 21 रन ,एडुमराज 39 मुख्य स्कोरर रहे। इस प्रकार टी सी सी ब्लू 41.3 ओवर में मात्र 112 रन बनाकर आल आउट हो गये। इस प्रकार टी सी सी पूरे 300 रन का बढ़त हासिल कर लिया हालाँकि टी सी सी, टी सी सी ब्लू को फॉलो ऑन करवा सकती थी लेकिन फॉलोऑन नही करवा कर  दुसरे पाली खुद खेलने का निर्णय कर 24.01 एक ओवर बल्लेबाजी कर 07 विकेट पर 153 रन बना कर दूसरी पाली की भी घोषणा कर दी। इस प्रकार टी सी सी ब्लू को 453 रनों का विशाल  लक्ष्य जीत के लिये मिला। टी सी सी के दुसरी पाली में अंकुश 44 रन,संजय यादव 35 रन,एबं कप्तान शेखर का 27 रनों का योगदान रहा। वही टी सी सी ब्लू के गेंदबाज आयूशआनन्द 04 विकेट एबं आर्यन चौधरी ने 02 विकेट प्राप्त किया। टाऊन क्रिकेट क्लब ब्लू मधुबनी को ब्लू दूसरी पारी में 6.03 ओवर में 48 रन बनाया तब उसी समय दोनों कप्तान रजामंदी से मैच समाप्त की घोषणा कर दी। इस प्रकार दोनो अम्पायर ने पहली पाली के बढ़त के आधार पर टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी को विजेता घोषणा कर दिया। टी सी सी के गेंदबाज प्रेमप्रियंक  ने शानदार गेंदबाजी करते हुवे 02 विकेट प्राप्त किया वहीं टी सी सी के कप्तान शेखर को पूर्व जिला पारषद विजय कुमार उर्फ भोला,मुखिया अजय कुमार झा,एम डी सी ए के कोषाध्यक्ष अजित चौधरी,कलाधर झा (शिक्षक),के हाथों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वितरण किया गया। अंपायर रविन्द्र कुमार सिंह और सुरेंद्र नारायन सिंह निर्णायक थे। मैच का आखों देखा हाल हिन्दी में रामानंद तिवारी और पंकज झा,अंग्रेजी में संतोष झा  सुना रहे थे। ऑन लाईन स्कोरिंग  गौरव झा  द्वारा किया गया।मौके पर, सचिब कालीचरन,कन्वेनर नवीन गुप्ता,चुनु जी,  विमल जी, शिक्षक कलाधर झा,समिति सूर्यमोहन झा , राघव,भवेश झा,ललित कुमार झा, आकाश झा,सहयोगी के साथ शैकरों कि संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

बिहार : लोकसभा चुनाव में भारतीय मित्र पार्टी कई प्रदेशों में अपने प्रत्याशी उतारेगी

$
0
0
bhartiy-mitr-party-fight-election-nation-wide
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 25 दिसंबर बड़ा दिन किसमिस डे के अवसर पर भारतीय मित्र पार्टी के प्रधान कार्यालय मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की धनेश्वर महतो ने कहा आगामी 2019 का लोकसभा चुनाव भारतीय मित्र पार्टी कई प्रदेशों में अपने प्रत्याशी उतारेगी बिहार में हमारा प्रयास है सभी सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे वहीं पर संगठन को मजबूत करने के लिए भी तेजी से काम करने की आवश्यकता है क्योंकि जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा तो प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित नहीं होगी बूथ स्तर पर कमेटी बनी चाहिए तभी हम चुनाव जीत सकते हैं वैसे भी जनता का भरोसा एनडीए और महागठबंधन से उठ चुका है ऐसे में भारतीय मित्र पार्टी एक बेहतर विकल्प है वहीं भारतीय मित्र पार्टी के महासचिव इंद्रजीत कुमार ने कहा कि भारतीय मित्र पार्टी में अधिक से अधिक नौजवान और महिलाओं को दिव्यांग रिटायर मिलिट्री उन सब को भी पार्टी में देने की आवश्यकता है पार्टी  उप राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजतन महतो ने कहा इन राजनीतिक दलों से जनता का विश्वास मोहभंग हो चुका है क्योंकि जनता झूठे वादे और जुमलेबाजी से थक चुकी है अब वही देश में पार्टी राज करेगी जो जनता का काम करेगी जनता को अब वादे नहीं काम चाहिए उसके लिए भारतीय मित्र पार्टी सक्षम है महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष बीना देवी उपस्थित  राष्ट्रीय सचिव विमल कुमार गोपाल कुमार तिवारी कोषाध्यक्ष य सचिव इनामुल रहमान अंसारी.

दरभंगा : बाबू जानकीनंद सिंह स्‍मृति व्‍याख्‍यान से होगा 12 माह में

$
0
0
12 स्‍मृति व्‍याख्‍यानमाला की शुरुआत
babu-jankinandan-singh-seminar-in-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) : इसमाद फाउंडेशन, दरभंगा 2019 में आचार्य रमानाथ झा हैरिटज सीरीज के तहत 12 माह में 12 स्‍मृति व्‍याख्‍यानमाला का आयोजन करने जा रहा है। 12 धरोहररूपी व्‍यक्तित्‍व के नाम पर होने जा रहे इस स्‍मृति व्‍याख्‍यानमाला में देश- प्रदेश के विशेषज्ञ विभिन्‍न विषयों पर अपना व्‍याख्‍यान देंगे। जनवरी से दिसंबर तक दरभंगा में होने जा रहे इस पूरे आयोजन के लिए पांच लोगों की एक कमेटी बनायी गयी है जिसमें महाराजाधिराज कामेश्‍वर सिंह कल्‍याणी फाउंडेशन के विशेष पदाधिकारी श्री श्रुतिकर झा और बिहार विधान परिषद के पदाधिकारी श्री रमनदत्‍त झा समेत पांच सदस्‍य शामिल किये गये हैं। श्रुतिकर झा की अध्‍यक्षता में हुई समिति की बैठक में सर्वसम्‍मति से आचार्य रमानाथ झा हैरिटज सीरीज के तहत बाबू जानकीनंद सिंह के नाम पर पहला स्‍मृति व्‍याख्‍यानमाला के आयोजन का निर्णय लिया गया है। बैठक की जानकारी देते हुए रमनदत्‍त झा ने बताया कि 6 जनवरी को दोपहर बाद 2 बजे गांधी सदन सभागार में उर्दू के विद्वान मो. मंजर सुलेमान 'मैथिली भाषा के विकास में मुस्लिम समुदाय का योगदान'विषय पर बाबू जानकीनंद सिंह स्‍मृति व्‍याख्‍यान देंगे। इसमाद फाउंडेशन के न्‍यासी और कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि आचार्य रमानाथ झा हैरिटज सीरीज के उदघाटन सत्र में मुख्‍य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ एसके सिंह होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्‍यक्षता सिंचाई विभाग के पूर्व सचिव श्री गजानन मिश्र होंगे। 

मधुबनी : शिक्षकों ने जलायी दैनिक हिन्दुस्तान अखबार की प्रतियां

$
0
0

26 दिसम्बर को शहर में विशाल प्रर्दशन के बाद फिर प्रतियां जलायी जाएगी
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता), बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, मधुबनी के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार कामत, प्रवक्ता रंजन चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, जिला सचिव मोहम्मद मुर्तुजा, कार्यालय सचिव मनीष कर्ण सहित जिले के शिक्षकों ने हिन्दुस्तान पेपर की प्रति जलाकर विरोध प्रकट किया, संघ के पदाधिकारियों क कहना है कि अखबार खबर के मामले में पक्षपात करता हैं और शिक्षकों की बात को नहीं रखता है. संघ ने शिक्षकों के साथ साथ अपने सगे संबधियों से अखबार का बहिष्कार करने की अपील की. 


teacher-aligation-on-hindi-daily-hindustan
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल जिला इकाई मधुबनी के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय पूरण जी के द्वारा जिला उपाध्यक्ष के पद पर खजौली के सम्मानित प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव जी एवम खजौली प्रखंड के ही सम्मानित क्रान्तिकारी शिक्षक भाई  कुमार पवन दास को जिला सचिव के पद पर एवम लौकही प्रखंड के जुझारू कर्मठ प्रखंड अध्यक्ष भाई रंजीत कुमार जी को जिला सचिव के पद पर एवम पंडौल प्रखंड के ही सम्मानित कर्मठ शिक्षक भाई राजीव कुमार झा को जिला उपाध्यक्ष के पद पर पंडौल के ही सम्मानित शिक्षक भाई मनोज कुमार मुखिया को जिला सचिव के पद पर एवम घोघरडीहा प्रखंड के सम्मानित शिक्षक भाई मनोहर सिंह जी को जिला सचिव के पद पर   नवचयनित कर सम्मानित किया गया । 

अटल जी की समाधी ‘सदैव अटल’ राष्ट्र को समर्पित

$
0
0
sadaiv-atal-dedicated-to-nation
नयी दिल्ली, 25 दिसम्बर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ को आज राष्ट्र को समर्पित किया।  श्री कोविंद और श्री मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधनमंत्री की समाधि को उनकी 95वीं जयंती के अवसर पर देश के लोगों को समर्पित किया। मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।  तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे श्री वाजपेयी का इस साल 16 अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था।  करीब डेढ़ एकड़ में फैले ‘सदैव अटल’ स्मारक को अटल स्मृति न्यास सोसाइटी ने विकसित किया है। 

देशभर में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

$
0
0
christmas-celebrated-across-the-country
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर, प्रभु ईशु के जन्म का त्योहार क्रिसमस मंगलवार को देशभर में पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कश्मीर से कन्याकुमारी तक क्रिसमस के मौके पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयीं। गिरजाघरों में मध्य रात्रि को मुख्य पादरी की अध्यक्षता में प्रार्थना आयोजित होने के बाद लोगों ने मिठाइयां बांटकर प्रभु ईशु के दुनिया में आने का उत्सव मनाया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी।  इस अवसर पर राजधानी दिल्ली के गिरजाघरों में भी विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गयी। गिरजाघरों में विशेष सजावटें की गयीं। बाल ईशु की झांकी गिरजाघरों में विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इस झांकी में बाल ईशु के जन्म को चित्रित और प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर प्रभु ईशु की विशेष शोभा यात्रायें और जुलूस निकाले गये और मानवता के लिए दिये गये उनके संदेश को याद किया गया और समाज में शांति, एकता तथा सद्भाव की कामना की। ईसाई समुदाय के अलावा विभिन्न धर्म और समुदाय के लोगों ने भी एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर क्रिसमस का त्योहार मनाया। लोगों ने गिरजाघरों के अलावा अपने घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को क्रिसमस की बधायी दी और एक-दूसरे को केक और मिठाइयां खिलायीं। छोटे बच्चों में गिरजाघरों में सांता क्लाज को लेकर खासा उत्साह देखा गया। सांता ने बच्चों को उपहार और मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर भी बहुत से बच्चे और बड़े भी सांता की पोशाक में नजर आये और उन्होंने भी सांता के चिर-परिचित अंदाज में उपहार और मिठाइयां बांटी।

कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का भी सामना नहीं कर सकते मोदी : राहुल गाँधी

$
0
0
forget-a-press-conference-modi-can-t-even-string-together-a-polling-booth-worker-s-conference-rahul
नयी दिल्ली 25 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवाददाता सम्मेलन में सवालों का सामना करने की चुनौती दे चुके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज उन पर एक और हमला करते हुये कहा कि श्री मोदी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का भी सामना नहीं कर सकते। श्री गाँधी ने आज ट्वीट कर कहा “संवाददाता सम्मेलन की बात छोड़िये वह (प्रधानमंत्री) बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का भी सामना नहीं कर सकते।” इसके साथ उन्होंने एक अंग्रेजी दैनिक की खबर का लिंक साझा किया है जिसका शीर्षक है - “मध्यम वर्ग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता के सवाल पर स्टम्प हुये मोदी”। इसमें कहा गया है कि तमिलनाडु के विल्लूपुरम् जिले के भाजपा कार्यकर्ता निर्मल कुमार जैन ने श्री मोदी से पूछा था कि सरकार क्यों मध्यम वर्ग से सिर्फ कर जुटाने में व्यस्त है, लेकिन उनका ध्यान नहीं रख रही। इस पर प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया और तमिलनाडु को छोड़कर “वनक्कम पुडेचेरी!” कहकर पुडुचेरी के कार्यकर्ताओं से संवाद करने लगे। घटना पिछले सप्ताह बुधवार की है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी ट्वीट में लिखा “संघर्ष कर रहे मध्यम वर्ग के लिए “नमो” का उत्तर है “वनक्कम पुडुचेरी!”

मंदिर निर्माण शुरू नहीं हुआ तो हिंदू आंदोलन की आशंका : स्वामी

$
0
0
temple-construction-would-not-start-may-result-hindu-agitation-swamy
नयी दिल्ली 25 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू कराने की अपील की है तथा चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ राष्ट्र व्यापी हिंदू आंदोलन हो सकता है।  श्री स्वामी ने आज एक ट्वीट में कहा “यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव द्वारा सुझाये गये समाधान को क्रियान्वित नहीं करते तथा राम मंदिर का निर्माण शुरू नहीं कराते तो भाजपा के खिलाफ राष्ट्र व्यापी हिंदू आंदोलन हो सकता है। श्री मोदी को यह जोखिम नहीं उठाना चाहिये।” भाजपा नेता ने राव सरकार द्वारा 14 सितंबर 1994 को उच्चतम न्यायालय में दिये बयान की प्रति साझा करते हुये यह बात कही है। बयान में लिखा है कि सरकार राम जन्मभूमि मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है। यदि शीर्ष अदालत यह फैसला करती है कि बाबरी मस्जिद से पहले उस स्थान पर कोई मंदिर था तो सरकार हिंदू समुदाय की चाह का समर्थन करेगी। यदि फैसला इसके विपरीत रहता है तो वह मुस्लिम समुदाय की चाह का समर्थन करेगी।  श्री स्वामी ने मीडिया में आयी उन खबरों पर प्रसन्नता जताई जिसमें गया है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तत्कालीन सरकार के इस बयान की प्रतियाँ बँटवाने और बयान का समर्थन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मोदी सरकार से श्री राव को भारत रत्न देने की माँग भी की है। 

इंडोनेशिया सुनामी में मृतकों की संख्या बढ़कर 429 हुई, 1459 घायल

$
0
0
indonesia-tsunami-death-toll-touches-429-1459-injured
जकार्ता 25 दिसंबर, पश्चिमी इंडोनेशिया के जावा और सुमात्रा द्वीप के सुंड़ा जल डमरु मध्य क्षेत्र में शनिवार रात आयी भयंकर सुनामी में मृतकों की संख्या बढ़कर 429 हो गयी है और 1459 से अधिक लोग घायल हो गये हैैं।  सुनामी की जद में आने से 681 मकान, 69 होटल, 60 दुुकानें अौर 420 नौकाएं भी नष्ट हो गयीं हैं। सुनामी का कारण अनाक कराकाटुु ज्वालामुखी में हुए जबर्दस्त विस्फोट को माना जा रहा है जिसके बाद समुद्र तल की चट्टानों के खिसकने के बाद पानी मेें हलचल पैदा हुई जिसने सुनामी की शक्ल अख्तियार कर ली। बताया जा रहा है कि पानी की लहरेंं लगभग 20 मीटर ऊंची थी। शनिवार को पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की बढ़ी गुरुत्वाकर्षण शक्ति ने भी समुद्री लहरों को ऊपर उठाने में मदद की। इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतुोपो पूरवो नूगरोहो ने पत्रकारों को बताया कि सुनामी प्रभावित क्षेत्रों में एक संयुक्त टीम अपनी भारी-भरकम मशीनरी के साथ बचाव और राहत कार्य में जुटी है। सुनामी पीड़ितों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कें अवरुद्ध होने के कारण बचाव एवं राहत कार्य प्रभावित हो रहा है। सुंड़ा जल डमरु क्षेत्र में इस सप्ताह के मध्य में भी बारिश और तूफान आने का अनुमान है जिससे बचाव और राहत कार्य बाधित होने की आशंका है। आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि अनाक कराकाटुु ज्वालामुखी में विस्फोट जारी हैं जिसके कारण एक और सुनामी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। इंडोनेशिया के ज्वालामुखी संभावित होने के कारण इसे ‘रिंग ऑफ फायर’ भी कहा जाता है। इंडोनेशिया में अकसर ज्वालामुखी विस्फोट, भूकंप और सुनामी की आशंका बनी रहती है। गौरतलब है कि सोमालिया में सितंबर महीने में आये भूकंप में 2000 लोगों की मौत हो गयी थी।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>