Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74159 articles
Browse latest View live

बल्लेबाज़ अपनी जिम्मेदारी निभाएं : विराट कोहली

$
0
0
batters-should-play-their-responsibility-virat
मेलबोर्न, 25 दिसंबर, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न में शुरू हो रहे तीसरे बाक्सिंग डे टेस्ट से पूर्व अपने बल्लेबाज़ों से अच्छे प्रदर्शन और व्यक्तिगत रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिये कहा है। भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें चार टेस्टों की सीरीज़ में 1-1 से बराबरी पर हैं और मेलबोर्न में उनकी निगाहें बढ़त हासिल करने पर लगी हैं। विराट ने मंगलवार को मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ यदि हम देखें तो हमारा गेंदबाजी क्रम एक इकाई की तरह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है लेकिन बल्लेबाज़ों को एक साथ बोर्ड पर अौर रन जोड़ने की ज़रूरत है। यदि ऐसा नहीं होगा तो हमारे गेंदबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सकेंगे।”  विराट ने कहा कि मौजूदा आस्ट्रेलिया दौरे में अब तक गेंदबाज़ों ने असाधारण खेल दिखाया है और पहले दो मैचों में सभी 40 विकेट निकाले हैं। लेकिन बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन उतार चढ़ाव वाला रहा है और चारों पारियों में लय की कमी दिखी है। उन्होंने कहा,“हमारी कोशिश गेंदबाज़ों की मदद करना और बोर्ड पर अच्छे रन जोड़ना होनी चाहिये। यदि हम दूसरे सत्र में बल्लेबाजी करते हैं तो हमारा प्रयास होगा कि हम बढ़त हासिल करें या कम से कम विपक्षियों के बराबर रन जोड़ लें।” भारतीय कप्तान ने कहा,“ हमारे बल्लेबाज़ों को एक साथ खेलना होगा। मैं किसी एक खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से नहीं कहूंगा लेकिन सभी को एक इकाई की तरह बल्लेबाजी करनी चाहिये। हमें मिलकर निश्चित ही बेहतर खेल दिखाना होगा।”

भूपेश मंत्रिमंडल के नौ कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ

$
0
0
nine-cabinet-ministers-of-bhupesh-cabinet-take-oath
रायपुर 25 दिसम्बर, छत्तीसगढ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल के नौ कैबिनेट मंत्रियों ने आज शपथ ली। राज्यपाल आनंन्दी वेन पटेल ने रायपुर पुलिस ग्राउन्ड में आयोजित समारोह में इन मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। सभी ने हिन्दी में शपथ ली।  रायपुर के पुलिस परेड ग्राउड में आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में रविन्द्र चौबे, डां प्रेम साय सिंह टेकाम, शिवकुमार डहरिया, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, अनिला भेडिया, जयसिंह अग्रवाल, गुरू रूद्रकुमार उमश पटेल कैबीनेट मंत्री के रुप में शपथ ली। इनमें मंत्री के रुप में शपथ लेने वाली अनिला भेडिया एक मात्र महिला मंत्री हैं। शपथ ग्रहण समारोह ग्यारह बजे शुरु हुआ और करीब साढे ग्यारह बजे समाप्त हुआ। जातीय आधार पर सभी वर्गो को समावेस कर अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग के मंत्री बनाये गये है। इसके अलावा ब्राह्मण एवं सामान्य वर्ग को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया हैं। इसी तरह कवर्धा से विधायक मोहम्मद अकबर मंत्रिमंडल में एक मात्र मुस्लिम हैं। शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ प्रभारी पी.एल.पुनिया सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि गत सत्रह दिसम्बर को श्री बघेल मुख्यमंत्री तथा ताम्रध्वज साहू, टी.एस. सिहदेंव कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली थी। 

कमलनाथ की टीम में 28 मंत्री, नये चेहरों को तवज्जो

$
0
0
kamal-nath-team-28-ministers-new-faces-priority
भोपाल, 25 दिसंबर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज अपने मंत्रिमंडल का गठन करते हुए 28 विधायकों को मंत्री बनाया, जिनमें छह पूर्व मंत्री शामिल हैं। बाइस विधायक पहली बार मंत्री पद का दायित्व संभालेंगे और इनमें से अधिकांश युवा हैं।  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यहां राजभवन में आयोजित गरिमामय समारोह में 28 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। सभी कैबिनेट मंत्री हैं। शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा और अन्य नेता भी मौजूद रहे। दो सौ तीस सदस्यीय राज्य विधानसभा में निर्धारित मापदंड के अनुरूप मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। वर्तमान में मुख्यमंत्री समेत 29 मंत्री हैं। इस लिहाज से अभी मंत्रिमंडल में छह स्थान रिक्त हैं। मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में डॉ विजयलक्ष्मी साधौ, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, डॉ गोविंद सिंह, बाला बच्चन और आरिफ अकील दिग्विजय सिंह सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। इन छह वरिष्ठ नेताओं के अलावा बृजेंद्र सिंह राठौर, प्रदीप जायसवाल, लखन सिंह यादव, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, श्रीमती इमरती देवी, ओंकार सिंह मरकाम, प्रभुराम चौधरी, प्रियव्रत सिंह, उमंग सिंगार, सुखदेव पांसे, हर्ष यादव, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, महेंद्र सिंह सिसोदिया, पी सी शर्मा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सचिन यादव, सुरेंद्र सिंह बघेल और तरूण भनोत को मंत्री पद से नवाजा गया है। श्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के रूप में 17 दिसंबर को शपथ ली थी और वे तत्काल ही प्रशासनिक कार्याें के साथ ही अपनी टीम बनाने के कार्य में जुट गए थे। इस बीच माना जा रहा है कि मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा दो तीन दिन के अंदर हो जाएगा। 

‘नये भारत’ के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास जरूरी : मोदी

$
0
0
new-india-needs-to-develop-infrastructure-modi
गुवाहाटी, 25 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार देश में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कुछ ही वर्षों में ‘नया भारत’ दुनिया के सामने होगा, श्री मोदी ने प्रशासन में दक्षता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और क्रिसमस को 'सुशासन दिवस'के रूप में रेखांकित किया है। उन्होंने कहा, “ अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में ही ‘नये भारत’ का बीजारोपण हो गया था। इसके बाद इसकी अनदेखी की गयी लेकिन उसके नतीजे अब ‘नये भारत’ के रूप में जल्द ही दुनिया के सामने आ जाएंगे।” इससे पहले श्री मोदी ने असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे 4.94 किलोमीटर पुल बोगीबील का उद्घाटन किया। 

सोनम को निर्देशित करना चाहते हैं अनिल कपूर

$
0
0
anil-kapoor-wants-to-direct-sonam
मुंबई 25 दिसंबर, बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम कपूर को निर्देशित करना चाहते हैं। अनिल इन दिनों सोनम कपूर के साथ 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'में काम कर रहे हैं। वह सोनम के काम से इतने इम्प्रेस हैं कि यदि कभी उन्होंने फिल्म निर्देशित करने का मन बनाया तो अपनी बेटी के साथ काम करना चाहेंगे। अनिल कपूर ने बताया कि विधु विनोद चोपड़ा अक्सर उन्हें निर्देशन में हाथ आजमाने की सलाह देते रहते हैं, लेकिन उन्होंने कभी निर्देशक बनने की नहीं सोची। उन्होंने कहा कि यदि वह निर्देशक बने तो बेटी के साथ जरूर काम करेंगे। उन्होंने कहा ,“सोनम हमेशा मुझे सरप्राइज कर देती है। जब मैं उन्हें सेट पर देखता हूं और फिर पर्दे पर देखता हूं तो बिल्कुल अलग दिखती हैं। यही सच्चा आर्टिस्ट होता है। आप सेट पर अलग है और पर्दे पर एक अलग ही उनकी छवि आती है। मैं यदि कभी भी डायरेक्टर बना, तो मैं यह चाहूंगा कि सोनम मेरी फिल्म में हो।” ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में अनिल कपूर रील लाइफ में सोनम के पिता का किरदार निभाएंगे। इस फ़िल्म में अनिल कपूर और सोनम कपूर के अलावा राजकुमार राव और जूही चावला भी नजर आएंगी। फिल्म का टाइटल अनिल कपूर की फिल्म '1942: ए लव स्टोरी'के एक गाने से लिया गया है। शैली चोपड़ा धार के निर्देशन में बन रही फिल्म एक फरवरी को रिलीज होगी।

उत्तर प्रदेश : फोन पर तीन तलाक, मामला दर्ज

$
0
0
triple-talaq-on-phone-case-lodge
देवरिया (उत्तर प्रदेश), 25 दिसम्बर, देवरिया जिले में एक व्यक्ति के खिलाफ दहेज नहीं मिलने से नाराज होकर अपनी पत्नी को मोबाइल फोन पर एक साथ ‘तीन तलाक’ देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सलेमपुर निवासी कुलसुम सिद्दीकी नामक महिला की शादी 20 जुलाई 2017 को देवरिया के लार थाना क्षेत्र स्थित मेहरौना के निवासी नसीम अहमद के साथ हुई थी। कुलसुम का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल के लोगों ने उससे दहेज में दो लाख रुपये की मांग की थी। रुपये देने में उसके मायके के लोगों ने असमर्थता जाहिर की थी। कुलसुम के मुताबिक ससुराल के लोगों ने इससे नाराज होकर उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया और कई बार उसके साथ मारपीट भी की। गत आठ दिसम्बर को उसके शौहर नसीम ने उसे मारा पीटा और घर से निकाल दिया। बाद में नसीम ने उसे फोन पर एक साथ तीन तलाक दे दिया।  पुलिस अधीक्षक एन.कोलांची ने बताया कि महिला ने अपने पति के खिलाफ मोबाइल पर तलाक देने की शिकायत की है जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

युवक ने किशोरी बहन को किया गर्भवती, फरार

$
0
0
brother-pregnent-minor-sister
कोयंबटूर, 25 दिसंबर, कोयंबटूर में डिप्लोमा पाठ्यक्रम कर रहे एक युवक ने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली अपनी छोटी बहन को कथित रूप से गर्भवती कर दिया। बताया जाता है कि युवक फरार है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवक एक साल से अधिक समय से किशोरी का यौन उत्पीड़न कर रहा था, जिसके कारण वह गर्भवती हो गयी। पीड़िता निगम स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि युवक की उम्र करीब 20-22 साल है। लड़की के माता पिता जब घर पर नहीं थे तभी उसने लड़की का यौन उत्पीड़न किया। घटना का पता उस वक्त चला जब लड़की के स्कूल की शिक्षिकाओं ने आशंका जतायी कि वह गर्भवती है। उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें इसकी पुष्टि भी हुई। लड़की के आपबीती सुनाने के बाद पुलिस ने पोक्सो कानून के तहत उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

प्रधानमंत्री ने सबसे लंबे रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन किया

$
0
0
pm-inaugurates-longest-train-road-bridge
कारेंग चापोरी (असम), 25 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को असम के बोगीबील में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे रेल-सह-सड़क पुल का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने विकास परियोजनाओं को लागू करने में ‘‘टालमटोल’’ की कार्य संस्कृति को बदल दिया है। देश के सबसे लंबे रेल सह सड़क पुल का असम के बोगीबील में उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक निश्चित समय सीमा के तहत परियोजनाओं को पूरा किया जाना अब कागजों तक सीमित नहीं है बल्कि हकीकत बन गया है। 4.94 किलोमीटर लंबे पुल के उद्घाटन के मौके पर असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, रेल राज्य मंत्री राजन गोहैन और असम के वित्त मंत्री हिमंत विश्वशर्मा भी उपस्थित थे।  मोदी ने कहा, ‘‘अगर पहले की सरकारें परियोजनाओं को अटकाने के लिये जानी जाती हैं तो हमारी सरकार की पहचान परिवहन से कायाकल्प और भावी पीढ़ी की आधारभूत संरचना के लिये है। हमने 12 लाख करोड़ रुपये मूल्य की ऐसी सैकड़ों परियोजनाएं पायी हैं जो कई वर्षों से अटकी पड़ी थीं या उनका काम बेहद धीमा था। अगर वही रफ्तार जारी रहती तो अगली शताब्दी भी बीत जाती।’’  उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘आज ‘सुशासन दिवस’ के मौके पर मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमने ‘लटकाने भटकाने’ की कार्य संस्कृति को पूरी तरह बदल दिया है।’’ 

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के तौर पर मनाई जाती है। असम समझौते का हिस्सा रहे बोगीबील पुल को 1997-98 में मंजूरी दी गई थी। ऐसा माना जा रहा है कि यह पुल अरूणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के पास रक्षा गतिविधियों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इस परियोजना की आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने 22 जनवरी,1997 को रखी थी जबकि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में 21 अप्रैल,2002 को इसका काम शुरू हुआ था। कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने 2007 में इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया था। रक्षा सूत्रों के अनुसार यह पुल अरूणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर लड़ाकू विमानों के उतरने समेत रक्षा साजो-सामान को लाने-ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। रैली में मोदी ने कहा, ‘‘मिजोरम के तुइरियाल में पनबिजली परियोजना और सिक्किम हवाई अड्डा समेत कई परियोजनाएं पूरी की गई हैं। असम में भी इस तरह की कई अटकी हुई परियोजनाएं या तो पूरी हो गई हैं या पूरे जोर-शोर से काम चल रहा है।’’ 

मोदी ने कहा, ‘‘हम इस तरह की परियोजनाएं पूरी करने पर जोर दे रहे हैं। इस तरह का विकास पूर्वोत्तर की तस्वीर बदल देगा। अगर पूर्वोत्तर विकसित होता है तो समूचा भारत प्रगति करेगा।’  बोगीबील पुल को खोले जाने को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए उन्होंने कहा कि 2004 के लोकसभा चुनाव में राजग के हारने के बाद इस पुल का निर्माण समय पर पूरा करने पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मोदी ने इस पुल को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिये जन्मदिन का तोहफा करार देते हुए कहा, ‘‘अगर अटलजी को 2004 में दूसरा कार्यकाल मिला होता तो बोगीबील पुल 2008-09 तक तैयार हो जाता। दुर्भाग्य से, 2004 के बाद देश में कई अन्य परियोजनाओं की तरह यह परियोजना भी अटकी पड़ी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार से सबसे अधिक क्षति गरीबों और शोषित तबके को होती है। यह (भ्रष्टाचार) मध्य वर्ग पर सबसे बड़ा बोझ है। यह देश के विकास की रीढ़ तोड़ देता है--इसलिये पिछले साढ़े चार साल से हमारी सरकार भ्रष्टाचार और कालाधन से पूरी ताकत से लड़ रही है।’’ 

मोदी ने दावा किया कि उनकी सरकार ने भ्रष्ट लोगों के 5000 करोड़ रुपये मूल्य के मकान और कार जब्त किये हैं, 3.25 लाख से अधिक संदिग्ध कंपनियों के लाइसेंस रद्द किये हैं, पिछली सरकारों द्वारा दिये गए बैंकों के कर्ज के तीन लाख करोड़ रुपये वसूल किये हैं और मेडिकल सेवाओं में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिये कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चार साल पहले कोई सोच नहीं सकता था कि हेलीकॉप्टर घोटाले का सबसे बड़ा आरोपी भारतीय जेल में होगा। हमारी सरकार ने उसे भारत लाया और साहस के साथ जेल में डाला। यह हमारी सरकार की कामकाज की शैली और हमारी कार्य संस्कृति है।’’  उन्होंने वस्तुत: अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के संदर्भ में कही। मोदी ने कहा कि पुल समेत सभी रुकी हुई आधारभूत ढांचा परियोजनाएं तेज की गई हैं और 2014 से पूरी की जा रही हैं। मोदी ने कहा, ‘‘70 साल में पिछली सरकारों ने ब्रह्मपुत्र नदी पर सिर्फ तीन पुल बनाए। हालांकि, हमारी सरकार के साढ़े चार वर्षों में संपर्क में सुधार के लिये तीन और पुलों पर काम शुरू हो गया है। यह सुशासन है।’’ 

बोगीबील पुल को असम और अरूणाचल प्रदेश के करोड़ों लोगों के लिये जीवन रेखा करार देते हुए उन्होंने कहा कि इससे दोनों राज्यों के बीच की दूरी 700 किलोमीटर से घटकर 200 किलोमीटर से भी कम हो जाएगी। साथ ही यात्रा में लगने वाला समय 24 घंटे से घटकर पांच से छह घंटे हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के पूरी तरह इस्पात से निर्मित एकमात्र पुल से भारत के रक्षा कौशल को मजबूती मिलेगी। उन्होंने तिनसुकिया-नाहरलगुन इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई के लिए संक्षिप्त कनेक्टिविटी मिल सकेगी। 14-कोच वाली ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी और असम में तिनसुकिया से अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन शहर के बीच ट्रेन-यात्रा के समय में 10 घंटे से अधिक की कटौती करने के लिए 4.9 किलोमीटर लंबे पुल का उपयोग करेगी। मोदी ने कहा कि लगभग 5,500 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्वोत्तर में 70,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे हैं, जबकि लगभग 2,500 किलोमीटर पर काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में हर राज्य की राजधानी को ब्रॉड-गेज लाइनों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, "हम 15 नई लाइनें बिछाने के लिए 46,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं। पहले, केवल 100 किमी रेल लाइनों का निर्माण प्रतिवर्ष किया जाता था, लेकिन अब यह पिछले साढ़े चार वर्षों में 350 किमी प्रति वर्ष तक पहुंच गया है ... इसके अलावा, ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों पर 19 जलमार्ग विकसित किए जा रहे हैं।’’ 

जरूरत पड़ी तो फिर लागू होगी ऑड-ईवन योजना : केजरीवाल

$
0
0
if-needed-odd-even-implimented-kejriwl
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर, राष्ट्रीय राजधानी के ‘गंभीर’ वायु प्रदूषण से जूझने के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि जरूरत पड़ने पर शहर में चलने वाले निजी वाहनों का नियमन करने के लिये दिल्ली सरकार सम-विषम (ऑड-ईवन) योजना फिर से लागू करेगी।  उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर घटाने के लिये कई कदम उठा रही है। शहर में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंचने के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकार (ईपीसीए) ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के छह औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों और निर्माण कार्य पर बुधवार तक रोक लगा दी थी। केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब भी ऑड-ईवन (योजना) की जरूरत होगी हम निश्चित तौर पर इसे लागू करेंगे।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम सबको प्रदूषण कम करने में भूमिका निभानी होगी। दिल्ली सरकार कई कदम उठा रही है। हमने बड़े पैमाने पर पौधा लगाने का अभियान चलाया है। सरकार शीघ्र 3000 बस खरीदेगी। हमने, मेट्रो के बड़े चरण को मंजूरी दी है---हम अपनी तरफ से सभी तरह के प्रयास कर रहे हैं।’’ प्रदूषण का स्तर घटाने में केंद्र की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को पड़ोसी राज्यों की बैठक बुलानी चाहिये ‘‘क्योंकि हवा की कोई सरहद नहीं है।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘अक्टूबर और नवंबर में तकरीबन 20 से 25 दिन ऐसे होते हैं जब (पड़ोसी राज्यों में) पराली जलाए जाने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ता है। जब तक केंद्र कदम नहीं उठाता है, तब तक कुछ भी नहीं किया जा सकता।’’ दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार चौथे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में रही क्योंकि मौसमी दशाएं प्रदूषक तत्वों के बिखराव के लिये प्रतिकूल हैं। शहर को दिवाली के समय से सबसे खराब प्रदूषण के संकट का सामना करना पड़ रहा है।

वेल्डिंग के जरिये बना देश का पहला स्टील पुल बोगीबील

$
0
0
first-steel-bridge-by-welding-assam
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर, असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र नदी पर बना बोगीबील पुल इंजीनिरिंग का बेजोड़ नमूना है। यह न केवल पूरी तरह से वेल्डिंग के जरिये बना देश का पहला स्टील पुल है बल्कि दुनिया का सबसे लंबा संवर्द्धित (इंक्रीमेंटल लांच) इस्पात पुल भी है।  पुल तैयार करने वाली बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी एचसीसी ने यह बात कही।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का सबसे लंबा रेल-सह-सड़क पुल बोगीबील का मंगलवार को उद्घाटन किया। असम के डिब्रूगढ़ के समीप बोगीबील में ब्रह्मपुत्र नदी पर बना यह 4.94 किलोमीटर लंबा डबल-डेकर रणनीतिक पुल है। एचसीसी के अनुसार, ‘‘असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र नदी पर बना यह पुल देश का पहला पूर्ण रूप से वेल्डिंग के जरिये बना स्टील पुल है। यह देश में सबसे लंबा रेल-सह-सड़क पुल है।’’  बोगीबील पुल असम के ऊपरी हिस्से और अरुणाचल प्रदेश में रहने वाले करीब 50 लाख लोगों को बेहतर संपर्क सुविधा उपलब्ध कराएगा। एचसीसी के अनुसार इस पुल से राष्ट्रीय राजमार्गों एनएच-37 और एनएच-52 के बीच परिवहन दूरी 10 घंटे कम हो जाएगी। इससे लागत, समय और ईंधन की बचत होगी।

लुधियाना में राजीव गांधी की मूर्ति पर कालिख पोती, बवाल

$
0
0
rajiv-statue-paste-by-black-in-ludhiana
चंडीगढ़ 25 दिसंबर, पंजाब के औद्योगिक शहर लुधियाना में कथित रूप से शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति को स्प्रे-पेंट से काला कर दिया और हाथ में लाल रंग लगा दिया। इसके बाद सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी शिअद के बीच तलवारें खिंच गईं, तीखी बयानबाजी हुई। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जिला पुलिस को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। यूथ अकाली दल के कार्यकर्ताओं मीतपाल दुगरी और गुरदीप सिंह गोशा द्वारा यहां से करीब 120 किलोमीटर दूर लुधियाना के सालेम तिबरी क्षेत्र में मूर्ति को निशाना बनाया। कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने बाद में देश पर प्राण न्योछावर करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति को दूध से धोया। यूथ अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी और कांग्रेस पर 1984 के सिख-विरोधी दंगों के दौरान हजारों सिखों के कत्ल का आरोप लगाया और उनकी मूर्ति के चेहरे पर कालिख पोत दी तथा हाथों को लाल रंग से रंग दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने ऐसा 'दंगों में राजीव गांधी की भूमिका को लेकर'अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए किया। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को 'ओछी राजनीति'से बाज आने को कहा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "आनेवाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा।"मुख्यमंत्री ने 'बादल से तुरंत अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के इस तरह के अप्रिय कृत्य के लिए माफी मांगने को कहा।'अमरिंदर ने एक बयान में कहा, "इस तरह के क्षुद्र और निंदनीय कामों से आपको या आपके परिवार को सिख समुदाय और गुरु ग्रंथ साहिब के खिलाफ किए गए पापों से आपको छुटकारा नहीं दिलाएगा।"मुख्यमंत्री ने कहा, "वे यह तथ्य अच्छी तरह जानते हैं कि 1984 के दंगों में राजीव गांधी का नाम कभी शामिल नहीं था। फिर भी राजनीतिक एजेंडे के तहत उनके और उनके परिवार का नाम इन मामलों में खींचते हैं।"

नवंबर, 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की दो सिख अंगरक्षकों द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या कर दिए जाने पर आक्रोशित लोगों ने सिख समुदाय को निशाना बनाया था। अपनी मां को खोने के गम में डूबे राजीव गांधी ने अचानक फैले दंगों पर कहा था, "जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती कांप उठती है।"शिअद की कारिस्तानी पर कांग्रेस के एक नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, "प्रधानमंत्री की हत्या हुई थी, कोई मामूली घटना नहीं थी। इंदिरा को चाहनेवाले कुछ लोग अपना आक्रोश दबा नहीं पाए। 2002 के गुजरात दंगों की तरह कुछ भी साजिशन नहीं हुआ था। वह अचानक फूटा आक्रोश था। आज अगर वैसा ही वाकया कोई मौजूदा प्रधानमंत्री के साथ दोहरा दे तो मॉबलिंचिंग टीमें देश का क्या हाल कर देंगी, किस किस को निशाना बनाएगी, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।"शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राजीव की मूर्ति पर कालिख पोते जाने पर प्रतिक्रिया देने के लिए ट्वीट किया, "आपको (कैप्टन अमरिंदर) सिख संगत से गांधी परिवार के साथ खड़ा होने, उनकी मदद से मुख्यमंत्री बनने के लिए माफी मांगनी चाहिए। समुदाय ने लुधियाना में यह दिखाया है कि वह राजीव गांधी के बारे में क्या सोचती है। सिखों की भावनाओं का अनादर ना करें।"बादल ने कहा, "अगर आपको (अमरिंदर सिंह) सिख कौम के लिए कोई दर्द है तो सीएम के पद से इस्तीफा दें और समुदाय के साथ खड़े हों, ताकि गांधी परिवार को 1984 के दंगों में उसकी भूमिका को लेकर बेनकाब किया जा सके। लेकिन लगता है कि आप पत्थर के बने हैं।"अमरिंदर ने दोहराया कि 1984 की हिंसा में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुछ कार्यकर्ता भी शामिल थे और न्यायपालिका अपना काम कर रही है, उनके खिलाफ फैसला सुना रही है। उन्होंने कहा, "सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है और अन्य आरोपियों को भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।"

बिहार : बर्ड फ्लू के चलते पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान बंद

$
0
0
patna-zoo-closed-for-bird-flu
पटना, 25 दिसंबर, पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर) को बर्ड फ्लू के कारण मंगलवार से अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया गया है।  चिड़ियाघर के अचानक बंद कर दिए जाने के कारण 25 दिसंबर को छुट्टी के मौके पर यहां घूमने आए लोगों को निराशा हाथ लगी। इस बीच, राज्य के उपमुख्यमंत्री और वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूरे उद्यान परिसर की जांच के बाद ही अब आम लोगों के लिए उद्यान खोलने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए वर्ष के मौके पर भी चिड़ियाघर आम लोगों के लिए खुलने की उम्मीद नहीं है, ऐसे में जो लोग अग्रिम टिकट ले चुके थे, उनके टिकट को लौटाने या विस्तारित करने की व्यवस्था की जाएगी। वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान संजय गांधी जैविक उद्यान में छह मोरों की मौत हो गई थी। मृत मोरों की जांच मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान में कराई गई थी, जांच में मृत मोरों में एच5एन1 वायरस पाया गया था। पटना के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ ) डी़ के. शुक्ला ने बताया कि सोमवार को मृत मोरों की जांच रिपोर्ट मिली, जिसके बाद मंगलवार से संजय गांधी जैविक उद्यान को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

उन्होंने बताया, "पूरे इलाके की घेराबंदी कर एक प्रोटोकॉल के तहत जांच कराई जा रही है और संक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। संक्रमणमुक्त होने के बाद ही उद्यान को आम लोगों के लिए खोला जाएगा।"वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि सभी पक्षियों की जांच की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद जब 'क्लियरेंस'मिल जाएगा तभी चिड़ियाघर को फिर से खोला जाएगा। इस बीच, उपमुख्यमंत्री ने कहा उद्यान के अंदर जितने पिंजड़े हैं और पूरे क्षेत्र को 'सेनेटाइज'करने के बाद गहन जांचकर पुन: उद्यान को खोलने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा, "इस वायरस का बाघ, जेबरा और तेंदुआ आदि में भी फैलने का खतरा रहता है, इसलिए तत्काल प्रभाव से उद्यान को बंद कर सभी पिंजड़े और पूरे क्षेत्र को 'फार्मालीन'को पानी में मिलाकर चूने के साथ छिड़काव करने का निर्णय लिया गया है। सेनेटाइज करने के बाद पूरे उद्यान की जांच कराई जाएगी और वायरस नहीं पाए जाने के बाद उद्यान को आम लोगों के लिए खोलने का निर्णय लिया जाएगा।"क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को छुट्टी के मौके पर यहां यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आए, मगर चिड़ियाघर बंद होने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ा।

बिहार : नीतीश ने पटना में वाजपेयी की प्रतिमा लगाने की घोषणा की

$
0
0
nitish-announce-atal-statue-in-patna
पटना, 25 दिसंबर, बिहार में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर कई जगहों पर समारोह आयोजित कर उन्हें याद किया गया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'भारत रत्न'वाजपेयी की पटना में प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया, जहां राज्यपाल लाल जी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित कई गणमान्य लोगों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री की जीवनी से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अटल जी की देश की राजनीति में जो भूमिका है और जिस तरह से उन्होंने सौहार्द का वातावरण बनाए रखा, उसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पटना में स्थापित की जाएगी, जिसके लिए उपयुक्त स्थल का चयन जल्द ही किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, "जब उनकी मृत्यु हुई, तो पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। विगत कुछ वर्षो में किसी राजनेता को इतना सम्मान नहीं मिला। समाज के हर तबके में उनके प्रति श्रद्धा है।"

कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का भी सामना नहीं कर सकते मोदी : राहुल

$
0
0
forget-a-press-conference-modi-can-t-even-string-together-a-polling-booth-worker-s-conference-rahul
नयी दिल्ली 25 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवाददाता सम्मेलन में सवालों का सामना करने की चुनौती दे चुके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज उन पर एक और हमला करते हुये कहा कि श्री मोदी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का भी सामना नहीं कर सकते। श्री गाँधी ने आज ट्वीट कर कहा “संवाददाता सम्मेलन की बात छोड़िये वह (प्रधानमंत्री) बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का भी सामना नहीं कर सकते।” इसके साथ उन्होंने एक अंग्रेजी दैनिक की खबर का लिंक साझा किया है जिसका शीर्षक है - “मध्यम वर्ग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता के सवाल पर स्टम्प हुये मोदी”। इसमें कहा गया है कि तमिलनाडु के विल्लूपुरम् जिले के भाजपा कार्यकर्ता निर्मल कुमार जैन ने श्री मोदी से पूछा था कि सरकार क्यों मध्यम वर्ग से सिर्फ कर जुटाने में व्यस्त है, लेकिन उनका ध्यान नहीं रख रही। इस पर प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया और तमिलनाडु को छोड़कर “वनक्कम पुडेचेरी!” कहकर पुडुचेरी के कार्यकर्ताओं से संवाद करने लगे। घटना पिछले सप्ताह बुधवार की है।  कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी ट्वीट में लिखा “संघर्ष कर रहे मध्यम वर्ग के लिए “नमो” का उत्तर है “वनक्कम पुडुचेरी!” 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 दिसंबर

$
0
0
भाजपा ने अटलजी के जन्म दिवस को सुषासन दिवस के रूप  में मनाया
देषभक्ति एवं जन सेवा केा प्रश्रय देने वाले थे,अटलजी- ओम प्रकाष षर्माअटलजी के जीवन दर्षन को प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को आत्मसात करना चाहिय-गौरसिंह वसुनिया
jhabuaa news
झाबुआ । अटल बिहारी बाजपेयी भारत के जन नायक थे । पूरे भारत को इस महान विभूति पर गर्व है। भारतरत्न अटलजी जहां पत्रकार रहे वही एक कवि के रूप  में हिन्दी साहित्य को उनके  दिये उपहार को स्वर्णीम पन्नों में दज्र किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के 94 वें जन्मोत्सव के अवसर पर समुचा राष्ट्र उन्हे स्मरण कर रहा है। अटलजी दो बार राज्य सभा के सदस्य रहे, तीन बार प्रधानमंत्री के पद पर रहे वही 14 बार सांसद के रूप में उनकें प्रखर व्यक्तित्व को विस्मृत नही किया जासकता है । पोखरण में प्ररमाणू विस्फोट के विश्व को भारत की सैन्य शक्ति का लोहा मनवाने वाले, कारगील युद्ध को  अपने अटल इरादों से जीतने वाले अटल जी न सिर्फ भाजपा वरन हर राजनीतिक दल के आस्था के केन्द्र रहे है। भारत को दुनिया में सर्वोच्च स्थान दिलाने में उनकी नीति एवं वाकपटूता की प्रसंशा की जारही है। देशभक्ति एवं जन सेवा केा प्रश्रय देने वाले अटलजी कहा करते थे कि सत्ता तो आती- जाती रहती है, पार्टिया भी बनती बिगडती रहती है किन्तु हमारा देश कभी झुके नही और सतत विश्व शिखर पर स्थापित हो इसके लिये हमे काम करना होगा । भारत को विश्व शिखर पर प्रतिस्थापित करना ही सबका लक्ष्य होना चाहिये । उक्त उदबोधन 25 अक्त्रुबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 94 वे जन्म दिवस के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय मे आयोजित सुशानदिवस के अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कही ं। भाजपा द्वारा भारत रत्न अटलजी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप  में मनाया गया । इस अवसर पर अटलजी अमर रहे के गगनभेदी नारों के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष ओम शर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बेंकम के अध्यक्ष गौरसिंह जी वसुनिया, महामंत्री प्रवीण सुराणा, पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार,  ओमप्रकाश राय, कल्याणसिंह डामोर, महेन्द्र तिवारी,श्रीमती बंसती बारिया, अजय पोरवाल, राजेन्द्रकुमार सोनी, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया,इरशाद कुरेशी, अंकुर पाठक, भूपेश सिंगोड, रवि सूर्यवंशी, मुकेश गवली, गोलू चैधरी, अमरूभाई, कन्हैयालाल लाख्ेारी, रमश कटारिया, नाना राठौर, राजू अजनार, शोभा कटारा, कार्तिक हटिला सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों ने स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि अर्पित की तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया । जिला सहकारी केन्द्रीय बेंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने अटलजी के जीवन वृत पर संबोधित करते हुए कहा कि वे हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे।, वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लम्बे समय तक राष्‍ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। श्री बाजपेयी चार दशकों से भारतीय संसद के सदस्य थे, लोकसभा, निचले सदन, दस बार, और दो बार राज्य सभा, ऊपरी सदन में चुने गए थे। उन्होंने लखनऊ के लिए संसद सदस्य के रूप में कार्य किया 2009 तक उत्तर प्रदेश जब स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण सक्रिय राजनीति से सेवानिवृत्त हुए। अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारम्भ करने वाले वाजपेयी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पहले प्रधानमन्त्री थे, जिन्होंने गैर काँग्रेसी प्रधानमन्त्री पद के 5साल बिना किसी समस्या के पूरे किए। उन्होंने 24 दलों के गठबंधन से सरकार बनाई थी ओर देश की राजनीति में गठबंधन सरकारों को गठित करने का श्रेय अटलजी को ही जाता है। श्री वसुनिया ने कहा कि आज उनकी 94 वी जन्म जयंती के अवसर पर समुचा राष्ट्र उन्हे स्मरण कर रहा है।कांगे्रेस के लोग तत्समय अटलजी का मजाक भी किया करते थे कि जनसंध जो वर्तमान मे भाजपा के रूप  में विश्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी बन चुका है, कब आकार लेगी  किन्तु अटल जी ने हार नही मानी और भाजपा के प्रधानमंत्री के रूप  में उन्होने देश की बागडोर संभाली थी । गौरसिंह वसुनिया ने कहा कि अटलजी के जीवन दर्शन को प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को आत्मसात करना चाहिये । इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य दौलत भावसार ने भी अटलजी के जीवन दर्शन पर पिचार व्यक्त करते हुए कहा कि अटलजी एक राजर्षि थे,इस महामानव का आज हम जन्म दिवस मना कर उनके आदर्शो एवं विचारों को जनजन तक प्रसारित करने का दायित्व निभाये । 25 दिसम्बर 1924 कोअटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर के शिंके का बाड़ा मुहल्ले में हुआ था। उनके पिता पंडित कृष्ण बिहारी वाजपेयी अध्यापन का कार्य करते थे और माता कृष्णा देवी घरेलू महिला थीं। अटलजी अपने माता-पिता की सातवीं संतान थे, उनसे बड़े तीन भाई और तीन बहनें थीं। अटलजी के बड़े भाइयों को अवध बिहारी वाजपेयी, सदा बिहारी वाजपेयी तथा प्रेम बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाता है। अटलजी बचपन से ही अंतर्मुखी और प्रतिभा संपन्न थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा बड़नगर के गोरखी विद्यालय में हुई, यहां से उन्होंने आठवीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की। जब वह पांचवीं कक्षा में थे, तब उन्होंने प्रथम बार भाषण दिया था, लेकिन बड़नगर में उच्च शिक्षा की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें ग्वालियर जाना पड़ा। उन्हें विक्टोरिया कॉलेजियट स्कूल में दाखिल कराया गया, जहां से उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की। इस विद्यालय में रहते हुए उन्होंने वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा प्रथम पुरस्कार भी जीता। उन्होंने विक्टोरिया कॉलेज से स्नातक स्तर की शिक्षा ग्रहण की। कॉलेज जीवन में ही उन्होंने राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेना आरंभ कर दिया था। आरंभ में वे छात्र संगठन से जुड़े। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख कार्यकर्ता नारायण राव तरटे ने उन्हें बहुत प्रभावित किया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाखा प्रभारी के रूप में कार्य किया। कॉलेज जीवन में उन्होंने कविताएं लिखनी शुरू कर दी थीं। पढ़ाई के साथ-साथ वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्य भी करने लगे, परंतु वे पीएचडी करने में सफलता प्राप्त नहीं कर सके, क्योंकि पत्रकारिता से जुड़ने के कारण उन्हें अध्ययन के लिए समय नहीं मिल रहा था। उस समय राष्ट्रधर्म नामक समाचार-पत्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संपादन में लखनऊ से मुद्रित हो रहा था। तब अटलजी इसके सह संपादक के रूप में कार्य करने लगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय इस समाचार-पत्र का संपादकीय स्वयं लिखते थे और शेष कार्य अटलजी एवं उनके सहायक करते थे। राष्ट्रधर्म समाचार-पत्र का प्रसार बहुत बढ़ गया, ऐसे में इसके लिए स्वयं की प्रेस का प्रबंध किया गया, जिसका नाम भारत प्रेस रखा गया था।अटलजी वाकचातुर्य के धनि रहे है उनकी संसदीय भूमिका से प्रभावित होकर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कहा कि यह युवक एक दिन भारत का प्रधानमंत्री जरूर बनेगा । अल्जी ने अपने प्रधानमंत्रीत्वकाल मे देश में पहली बार आदिवासी मंत्रालय बनाया जिसके मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते को बनाया गया था । देष के किसानों के लिये पहली बार अटलजी ने ही किसान क्रेडिट कार्ड की योजना प्रारंभ करके किसानों के हित में कदम उठाये थे । अटल सरकार ने 11 और 13 मई 1998 को पोखरण में पाँच भूमिगत परमाणु परीक्षण विस्फोट करके भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश घोषित कर दिया। इस कदम से उन्होंने भारत को निर्विवाद रूप से विश्व मानचित्र पर एक सुदृढ वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित कर दिया। इस अवसर पर कल्याणसिंह डामोर ने भी अटलजी को सभी का प्रेरणा पूंज बताते हुए भारत के विकास में अटलजी की अहम भूमिका का जिक्र किया । भाजपा नेत्री श्रीमती बंसती बारिया ने भी अटलजी को महिला सशक्तिकरण के लिये विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज मे बराबरी का दर्जा देने का उल्लेख किया । कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए अजय पोरवाल ने श्री अटलजी की पंक्तियां बाधाएं आती हैं आएं,घिरें प्रलय की घोर घटाएं,पांवो के नीचे अंगारे,जले पांव के नीचे प्रलय अंगारे के साथ सभी भाजपाईयों को एकता के सूत्र के साथ चलने का आव्हान किया ।अन्त में आभार प्रदर्शन भूपेश सिंगोड ने व्यक्त किया । भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया के नेतृत्व मेंजिला चिकित्सालय में शिश्रुवार्ड मे जाकर मरीज बच्चों के बीच बिस्किट एवं फलों का वितरण किया । जिले के सभी 18 मंडलों में भी अटलजी के 94 वें जन्म दिवस पर सुशासन दिवस आयोजित कर अटलजी को स्मरण कर उनके पदचिन्हो पर चलने का संकल्प लिया गया ।

विधासनभा चुनाव की तर्ज पर हुई श्री पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौर तेली समाज के मतदान की प्रक्रिया
अपने अनुभव के साथ अध्यक्ष पद पर काबिज हुए रामचन्द राठौर, सचिव निलेष राठौर निर्वाचित
jhabua news
झाबुआ। श्री पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौर (तेली) समाज झाबुआ की निर्धारित चुनाव प्रक्रिया के तहत 25 दिसंबर, मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। मतदान की प्रक्रिया स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित शनि मंदिर के पीछे समाज के भवन में पूर्ण हुई। मतदान केंद्र को मुख्य चुनाव अधिकारी एवं अन्य सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मिलकर आदर्ष मतदान केंद्र की तरह सजाया गया और पूरी चुनाव प्रक्रिया विधानसभा चुनाव की तर्ज पर संपन्न हुई। मतदान सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक चला। बाद दोपहर 3.30 बजे से मतगणना आरंभ हुई, शाम करीब 6 बजे परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर अपने अनुभव एवं वरिष्ठता के आधार पर रामचन्द राठौर काबिज हुए वहीं सचिव निलेष राठौर निर्वाचित हुए। मतदान की प्रक्रिया मंगलवार को सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुई। पूरी प्रक्रिया मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेष राठौर के मार्गदर्षन में संपन्न हुई। जिसमें सहयोग सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रहलाद राठौर एवं नितेष राठौर द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा समाज के अन्य जनों ने भी मतदान की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित तरीके से एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में सहयोग प्रदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेष राठौर ने बताया कि मतदान केंद्र को रोषनी से जगमग करने के साथ ही केंद्र के बाहर मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था के साथ पेयजल की व्यवस्था एवं परिणामों की घोषणा हेतु साउंड सिस्टम भी लगाया गया। मतदान केंद्र के बाहर अभ्यर्थियो के लिए 100 मीटर दूरी का प्रावधान रखा गया। 100 मीटर दूरी के बाहर कुल 9 अभ्यर्थी की बनाई गई दो पैनलों में वे अपने-अपने समर्थकों के साथ चर्चा करते नजर आए। इस दौरान समाज के वरिष्ठजन भी मौजूद रहे।

कुल 354 मतदाताओं ने किया अपने मतों का प्रयोग
मतदान सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक चला। इस दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए बेलेट पैपर के माध्यम से मतदान हुआ। पहले मतदाताओं के सूची में नाम दर्ज किए गए। बाद उन्हें पर्चियां प्रदान की गई एवं स्याही लगाकर एक गुप्त पर्दें में मतदाताओं ने चार चिट्ठीयों में अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याषियों का नाम लिखने के बाद उसे मतपेटी में डाला। दोपहर 2 बजे तक कुल 409 में से 354 मतदाताओं ने अपने मत का प्र्रयोग किया। मतदान के प्रति युवाओं में विषेष रूझान देखा गया। उन्होंने कतार में खड़े रहकर अपना नंबर आने पर मतदान किया। वहीं मतदान के इंतजार में पुरूषों एवं महिलाओं हेतु अलग-अलग लगाई गई कुर्सियों पर बैठकर उन्होंने अपनी-अपनी बारी का इंतजार किया। मतदान केंद्र के बाहर पुलिस सुरक्षा के भी इंतजाम रहे। पुलिस की मौजूदगी में पूरी मतदान प्रक्रिया कुछ छुटपूट बहस एवं चर्चा के अलावा शांतिपूर्ण तरीके से ही संपन्न हुई।

विषेष -ः समाज की सबसे वृद्ध महिला ने किया मतदान
मतदान के दौरान स्थानीय लक्ष्मीबाई मार्ग निवासी रामीबाई पति धुलजी राठौर उम्र 103 वर्ष ने अपने पुत्र प्रवीण राठौड़, पौती तथा हेमेन्द्र नाना राठौर के साथ मतदान केंद्र पर मोटरसाईकिल से आकर केंद्र में प्रवेष कर मतदान किया, चूंकि मतदान केंद्र पर बुजुर्गों के लिए सीधे मतदान करने की व्यवस्था की गई थी, इसलिए सीधे मतदान केंद्र के अंदर प्रवेष कर उन्होंने अपने पुत्र प्रवीण राठौर के साथ मतदान कर खुषी जाहिर की।

दोनो पैनलों में यह अभ्यर्थी अजमा रहे थे भाग्य
पेनल नंबर-1 में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीद्वार राकेष सोनावा, उपाध्यक्ष पद के उम्मीद्वार रविन्द्र राठौर, सचिव पद के दावेदार निलेष राठौर एवं कोषाध्यक्ष पद के दावेदार अजय राठौर को शामिल होकर उन्हे चुनाव चिन्ह कलष प्रदान किया गया था। इसी प्रकार दूसरी पेनल नंबर-2 बनाकर उसमें अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी रामचन्द्र राठौर, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याषी ललित राठौर, सचिव पद के दावेदार शांतिलाल राठौर एवं कोषाध्यक्ष पद के उम्मीद्वार संजय राठौर को सम्मिलित कर उन्हें चुनाव चिन्ह स्वस्तिक प्रदान किया गया, चूंकि सह-सचिव पद के लिए एक ही फार्म कुलदीप राठौर का जमा होने से वह पूर्व से ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे।

वरिष्ठता एवं अनुभव के साथ रामचन्द राठौर बने अध्यक्ष
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मिलकर दोपहर 3.30 बजे से मतगणना की गई। शाम करीब 6 बजे घोषणा हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर अपने प्रतिद्वंदी से 7 वोटो से अपनी वरिष्ठता एवं अनुभव के आधार रामचन्द राठौर विजेता घोषित हुए। उल्लेखनीय है कि रामचंद राठौर पूर्व में भी समाज के अध्यक्ष रह चुके है और उनके अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने समाज हित में कई कार्यों के दृष्टिगत उन्हें पुनः समाज द्वारा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के माध्यम से चुना जाना बताया जा रहा है। वहीं सचिव निलेष राठौर 54 वोटों से जीते। उपाध्यक्ष युवा ललित राठौर 6 वोटो एवं कोषाध्यक्ष युवा अजय राठौर 8 वोटो से जीत हासिल की। जीत के बाद विजेता प्रत्याषियों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ जमकर खुषियां मनाई।

  क्रिसमस के अवसर पर जिला कांग्रेस ने दी बधाई

झाबुआ । ईसाई समाज के लोगों को जिला कांग्रेस ने क्र्रिसमस की बधाई दी है। इस अवसर पर साॅसद श्री कांतिलाल भूरिया ने ईसाई समाज को क्रिसमस की बधाई देते हुवे कहा कि प्रभु यीशु के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाने वाला क्र्रिसमस त्यौहार करूणा, दया स्नेह व प्रेम  एवं अहिंसा तथा एक दूसरे से जुडने का  तथा विश्व में भ्रातृत्व की भावना प्रसारित करने में ईसा मसीह ने अपने जीवन का बलिदान दिया क्र्रिसमस के अवसर पर समस्त विश्व में परस्पर शांति एवं सौहार्द्रता फेले तथा पूरी मानव जाति करूणा एवं शांति के संदेश को अंगीकृत करे । सभी ईसाई समुदाय के लोगों को क्रिसमस की बधाई देते हुए उज्ज्वल एवं जाज्वल्यमय जीवन की कामना की । जिला कांग्रेस अध्यक्ष  निर्मल मेहता  ने अपने संदेश में ईसाई समुदाय के लोगों को क्र्रिसमस की बधाईयां देते हुए कहा कि प्रभु यीशु को क्रूर लोगों द्वारा किये गये अत्याचारों को शांतिपूर्वक सहते हुऐ एवं अहिंसा का संदेश दिया वह प्रेम और करूणा की एक मिसाल है। युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरीया ने अपने संदेश में प्रभु ईशु के नव अवतरण दिवस को क्र्रिसमस पर्व के रूप में मनाने पर सभी समाजजनों को बधाई दी है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जैन, षांतिलाल पडियार्र, विधायक सुश्री कलावती भुरिया वीरसिंह भूरिया वालसिंह मेढा, वरिश्ठ कांग्रेस नेता, प्रकाष रांका, नगीन षाह, हनुमन्तसिह डाबडी, विजय पाडें, चंदु पडियार, अलिमउद्दीन षैयद, गुरू प्रसाद अरोडा, प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेन डोडियार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा,सेवादल संगठक राजेश भटट, किसान काग्रेस अध्यक्ष नंन्दलाल मेड एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, यामीन षेख, अग्निनारायण, कैलाष डामोर, गेंदाल डामोर, फतेह सिंह, भूरसिंह, नरेन्द्रसिंह सलुनिया, षहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री,कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना, कांग्रेस नेता आशीष भूरिया वीरेन्द्र मोदी, मानसिंह मेडा, जितेन्द्र अग्निहोत्री,सुरेष मुथा, सलिम षेख, शंकरसिंह भूरिया,गोपाल षर्मा, रिंकु रूनवाल, वसीम षैयद,विजेय षाह ,सुरेष समीर,चंन्दनसिंह गहलोद, दिलीप भूरिया, भारू मावी, षम्मी खान, विजेय भाबर, आदी ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी है।

ईसा मसिम प्रेम एवं करूणा की साक्षात मूर्ति थे- कांतिलाल भूरिया
युवक कांग्रेस ने क्रिसमस की दी बधाइ्र्रया
झाबुआ । करूणा एवं प्रेम का सन्देश देने वाल तथा गरीबों, असहायों के लिये से वा कार्यो के माध्यम से भगवान का सानिध्य प्राप्त करने के सन्देश देने वालेे ईसाई धर्म के प्रभू ईसा मसिह के 25 दिसम्बर को जन्म दिवस के अवसर पर युवक कांग्रेस ने सभी ईसाई भाईयों एवं बहिनों को क्रिसमस की बधाइ्र्रया देते हुए सभी को पर्व की श्रुभकामनाये दी है । सांसद कांतिलाल भूरिया ने इस अवसर पर अपने  सन्देश में ईसाई समाज के  सभी लोगों को प्रेम,शांति,करूणा एवं दीन दुखियों के कष्टों को निवारण करने वाले प्रभू येशू के जीवन को ही एक सन्देश बताते हुए कहा कि ईसा मसिह ने जीवनभर दीन दुखियों के लिये आध्यात्म के माध्यम से जो प्रेम की बरसरात की उससे विश्व के सभी पीडित मानवता को एक संबल मिला है। उन्होने सभी समाज जनों को क्रिसमस की बधाई देते हुए नव वर्ष की शुभकामनायें दी । जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया ने भी अपने  सन्देश में क्रिसमस पर्व की बधाइ्रया देते हुए ईसा मसिह के जीवन से दया,धर्म, प्रेम, करूणा, सेवा एवं समभाव के सन्देश को अंगीकार करके समग्र विश्व में शांति की स्थापना की प्रार्थना की । इस अवसर पर निर्मल मेहता,आशीष भूरिया, गौरव सक्सेना, बंटू अग्निहौत्री, कैलाश डामोर,नपा अध्यक्ष मन्नुबेन डामोर शंकरसिंह भूरिया, हेमचंद डामोर, साबीर फिटवेल, रसीद कुरेशी, रिंकू रूनवाल ने भी ईसाई समुदाय को क्रिसमस की आत्मीय बधाईया दी है ।

साध्वी श्री प्रमीतगुणा श्री जी म.सा. आदि ठाणा 6 का आज नगर में होगा आगमन
बावन जिनालय मे बहेगी धर्म एवं ज्ञान की गंगा
झाबुआ । श्री संघ के  अध्यक्ष संजय मेहता, मुकेश नाकोडा, बाबुलाल कोठारी, डा. प्रदीप संघवी ने  जानकारी देते हुए बताया कि नगर में सतत धर्म एवं ज्ञान की गंगा प्रवाहित हो रही है तथा नगर की पावन भूमि पर समय समय पर जैन संतों, आचार्यजनो , साध्वीजी आदि का आगमन होकर स्थानीय बावन जिनालय में धर्म की दीव्य ज्योति जागृत हो रही है। इसी कडी में आज 26 दिसम्बर बुधवार को परम् पूज्य गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागर सुरीश्वरजी म.सा.की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्री प्रमीतगुणा श्री जी म.सा.  आदि ठाणा 6 गा्रम गेहलर बड़ी से  प्रातः 6 बजे विहार कर प्रातः 8 बजे के लगभग श्रीऋषभदेव बावन जिनालय मंदिर झाबुआ पर पधारेगे । पूज्य साध्वीजी आदि ठाणा के मंगल प्रवेश पर उनके आत्मीय अभिनंदन एवं स्वागत के लिये सकल श्री संघ द्वारा पलक पावडे बिछा कर उनकी अगवानी की जावेगी । श्री संघ के  निर्मल मेहता, मनोहर भंडारी, प्रकाश जैन,राजेन्द्र भंडारी, संतोष रूनवाल, आदि ने समाजजनो, श्रावक श्राविकाओं से  अधिक से अधिक संख्या में पधार कर विहार का लाभ लेने की अपील की है ।

आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीष्वरजी एवं मुनि श्री जिनेन्द्र विजयजी मसा से विनती हेतु समिति के सदस्य 27 दिसंबर को होंगे रवाना
आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीजी मसा द्वारा जन्मोत्सव के उपलक्ष में चार्तुमास की घोषणा की जाएगी
झाबुआ। जैन धर्म दिवाकर, राजस्थान केसरी, प्रभावक प्रवचनकार आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा एवं झाबुआ जिले की माटी के सपूत पूज्य मुनिराज श्री जिनेन्द्र विजयजी मसा का आगामी चातुर्मास झाबुआ शहर में करवाने हेतु आचार्य श्री नरेन्द्र सूरी चातुर्मास विनती समिति के नेतृत्व में 50 से अधिक सदस्य 27 दिसंबर, गुरूवार को अलुसबह 5 बजे स्थानीय राजवाड़ा से बस द्वारा प्रस्थान करेंगे। समिति के सदस्यों द्वारा 28 नवंबर को पाली (राजस्थान) के ग्राम झूठा पहुंचकर यहंा आचार्य एवं मुनिराज से झाबुआ में चार्तुमास हेतु विनती की जाएगी। यह जानकारी देते हुए विनती समिति के जितेन्द्र जैन एवं निलेष जैन (लोढ़ा) ने बताया कि 27 दिसंबर, गुरूवार को समिति के सभी सदस्य श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में आदिनाथ भगवान के दर्षन-वंदन के बाद ढोल-धमाकों के साथ राजवाड़ा पहुंचेंगे, जहां से ठीक 5 बजे बस से प्रस्थान किया जाएगा। सभी यात्रियों द्वारा सर्वप्रथम श्री केषरिया तीर्थ पहुचंकर यहां पूजन-वंदन बाद यहां से रणकपुर तीर्थ के लिए रवाना होंगे, जहां से शाम को श्री रणकपुर तीर्थ पर दर्षन बाद यहां से पाली (राजस्थान) के ग्राम झूठा रात्रि में पहुंचेंगे, जहां आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा एवं मुनि श्री जिनेन्द्र विजयजी मसा विराजमान है।

झाबुआ चातुर्मास हेतु की जाएगी विनती
ग्राम झूठा में समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी के नेतृत्व में सभी सदस्यों द्वारा आचार्य एवं मुनिराज से झाबुआ पधारकर चातुर्मास करने की भावभरी विनती की जाएगी। वरिष्ठ सदस्य श्री भंडारी ने बताया कि उनकी आचार्य श्रीजी से पूर्व में हुई चर्चानुसार उन्होंने झाबुआ में चातुर्मास करने की इच्छा व्यक्त की है, अब उनसे प्रत्यक्ष चर्चा कर उनके द्वारा अपने जन्मदिवस के उपलक्ष में चातुर्मास का लाभ झाबुआ को प्रदान करने की अनुमति प्रदान करना है। श्री भंडारी के अनुसार आचार्य श्री द्वारा अपने जन्मदिवस पर की जाने वाली चातुर्मास की घोषणा विषेष महत्व रखती है, वे किस स्थान पर चातुर्मास की अनुमति प्रदान करते है, इस पर सभी संघों की नजर रहेगी। आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीजी द्वारा पूर्व चर्चा में व्यक्त की गई इच्छा से लगभग यह तय है कि यह अनुपम लाभ झाबुआ विनती समिति को ही प्राप्त होगा। यात्रा के दौरान परिवहन व्यवस्था की जिम्मेदारी संतोष रूनवाल द्वारा ली गई है एवं संपूर्ण यात्रा मार्ग पर नवकारसी-भोजन का लाभ मुकेष संघवी ने लिया है।

नाकोड़ा तीर्थ एवं जीरावाला पाष्र्वनाथ के भी दर्षन किए जाएंगे
सभी यात्रियांे द्वारा लौटते समय श्री नाकोड़ा तीर्थ के दर्षन लाभ लेने के साथ यहां आरती एवं भक्ति का लाभ प्राप्त किया जाएगा। बाद अगले दिन 29 नवंबर, शनिवार को जीरावाला पाष्र्वनाथजी के दर्षन-वंदन एवं पूजन बाद श्री पुष्पकरजी तीर्थ गोगुंदा के भी दर्षन पश्चात् सभी सदस्यों द्वारा पुनः झाबुआ के लिए प्रस्थान किया जाएगा। आचार्य श्री नरेन्द्र सूरी विनती समिति द्वारा यात्रा करने वाले सभी सदस्यों से 27 दिसंबर को अलसुबह ठीक 5 बजे राजवाड़ा पर उपस्थित रहने की अपील की गई है।

राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ ने सद्गुरू गौषाला में गौ-माताओं को करवाया पोष्टीक आहार, आगामी दिनों में जागरूकता के रखे जाएंगे कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ जिला इकाई ंझाबुआ द्वारा 25 दिसंबर, मंगलवार को दोपहर स्थानीय लक्ष्मीनगर काॅलोनी स्थित सद्गुरू गौषाला में पहुचंकर यहां गौ-माताओं को गो-ग्रास करवाया गया। इस अवसर पर गौ-सेवा संघ के जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में सद्गुरू गौषाला के सेवकों से गौषाला में आवष्यक व्यवस्थओं को लेकर चर्चा भी की। आरजीएसएस के वरिष्ठ मार्गदर्षक राकेष शाह, जिला अध्यक्ष राजेष चैहान, जिला महासचिव पपीष पानेरी, जिला सचिव गजेन्द्रसिंह चैहान एवं रितेष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र व्यास, सतीष लाखेरी, कृष्णा जायसवाल, प्रियेष चैहान सहित अन्य सदस्यगणों द्वारा अपने हाथों से पोष्टीक आहार तैयार कर गायों को खिलाया गया एवं पुण्य लाभ अर्जित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेष चैहान ने बताया कि उक्त आयोजन संघ के प्रदेष अध्यक्ष पवन दुबे के निर्देष पर किया गया। आरजीएसएस हमेषा गौ-सेवा के कार्यों के लिए तत्पर है, आगामी दिनों में भी गौ-सेवा संबंधी कई कार्यक्रम किए जाएंगे। माह जनवरी 2019 में मकर सक्रांति पर्व पर भी उक्त गौषाला में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। श्री चैहान ने आगे बताया कि आगामी दिनों में शारदा विद्या मंदिर में वि़द्यार्थियों के बीच गौ-माता की पूजन का कार्यक्रम एवं गौ-संवधन को बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित एवं जागरूकता लाने संबंधी कार्य भी किए जाएंगे।

बिहार : माले विधायक सत्यदेव राम पहुंचे पीएमसीएच, घायल दलित छात्र से की मुलाकात.

$
0
0
cpi-mla-reach-pmch-meet-dalit-student
पटना 26 दिसंबर 2018 भाकपा-माले विधायक का. सत्यदेव राम, भाकपा-माले बिहार राज्य कमिटी के सदस्य का. उमेश सिंह व का. नवीन कुमार, आइसा नेता निशांत कुमार व रामजी यादव ने आज पीएमसीएच का दौरा किया और आरा के कल्याण छात्रावास में दबंगों द्वारा की गई फायरिंग में बुरी तरह घायल जुगेश राम से मुलाकात की और उनके इलाज की जानकारी ली. माले विधायक ने कहा कि भाजपा-जदयू राज में दलितों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं. अपराधियों का मनोबल आज सातवें आसमान पर है. वे दिनदहाड़े छात्रावासों में घुसकर छात्रों को निशाना बना रहे हैं. अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और अपराधियों के सामने नीतीश सरकार ने आत्मसमर्पण कर दिया है.  माले प्रतिनिधिमंडल ने पीएमसीएच में आॅर्थो के डाॅक्टर विजय कुमार से मुलाकात की और जुगेश राम के इलाज से संबंधित जानकारी मांगी. डाॅक्टरों ने बताया कि जुगेश राम के रीढ़ की हड्डी में गोली फंसी हुई है. अभी तत्काल आॅपरेशन में जाने से कमर के नीचे पारालाइसिस मार देने की संभावना है, इसलिए सर्जरी विभाग ने इस केस को आॅर्थो में ट्रांसफर कर दिया है. माले प्रतिनिधिमंडल ने पीएमसीएच प्रशासन और चिकित्सकों से इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की अपील की है.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 दिसंबर

$
0
0
परिवार नियोजन शिविर में किसी भी महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो - कलेक्टर
जिला चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने बुधवार को जिला चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी को निर्देशित किया कि परिवार नियोजन शिविर में महिलाओं को नसबंदी ऑपरेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उतनी ही संख्या में शिविर में ऑपरेशन होने चाहिये जितने मरीजों के लिये पलंग की व्यवस्था हो। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिला चिकित्सालय में मरीज का पर्चा बनाने की प्रक्रिया से लेकर ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। एक्स-रे, सोनोग्राफी, सीटी स्केन आदि सभी कक्षों का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी तथा सिविल सर्जन डॉ बी.बी.आर्य से जानकारी प्राप्त की। कमजोर एवं समय से पहले जन्मे शिशुओं के लिये निर्मित एन.आई.सी.यू.का भी निरीक्षण कलेक्टर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी, सहायक कलेक्टर श्रीमती अंजु विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अमानक उर्वरक का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित

जांच में उर्वरक का नमूना अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक ने आदेश जारी कर दिया है। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत रावल ट्रेडर्स नसरुल्लागंज से चंबल फर्टी.एंड केमि.लिमिटेड द्वारा निर्मित उर्वरक (sulton) sulphur 90% का नमूना उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला जबलपुर भेजा गया था। उर्वरक  के अमानक पाए जाने पर इसके क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानांनतरण पर तत्काल प्रभाव से जिले में रोक लगा दी गई है।

सामान्य सभा की बैठक 28 दिसंबर को

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 28 दिसंबर 2018 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी। बैठक में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संसाधन आदि विभागों की समीक्षा की जाएगी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 दिसंबर

$
0
0
बाधारहित भवनों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश 

जिला पंचायत के सीईओ डाॅ पंकज जैन ने सभी विभागोें को पत्र प्रेषित कर बाधारहित भवनों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में 28 दिसम्बर तक सामाजिक न्याय विभाग के ईमेल आईडी ककेरअपक/उचण्हवअण्पद पर प्रेषित करने के निर्देश प्रसारित किए है।  जिपं सीईओ डाॅ जैन ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए जिले के सभी जिला, ब्लाक, ग्राम स्तर के सभी शासकीय भवनोे में विभागवार बाधारहित वातावरण (रैम्प निर्माण) भवनो की जानकारी न्यायालय में दायर याचिका क्रमांक सीपी 451/2009 श्री नीलेश सिंघल विरूद्व मध्यप्रदेश शासन एवं अन्य के प्रकरण के परिपेक्ष्य में चाही गई है। उन्होंने सभी विभागों के जिलाधिकारियों से कहा है कि विभागीय कार्यालयों में रैम्पों का निर्माण हुआ है कि नही इसकी स्थिति से अवगत कराने हेतु प्रेषित निर्धारित प्रारूप में जानकारियां अंकित कर अंतिम तिथि तक मेल, हार्ड काॅपी एवं साफ्टकाॅपी मेें भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

चोरघाट नाले का दूषित पानी बेतवा नदी में ना मिलें

vidisha news
विदिशा नगर में चोरघाट नाले का दूषित पानी बेतवा नदी में मिल रहा है। बेतवा नदी का पानी विदिशा शहरवासी पीने में उपयोग कर रहे है। अतः दूषित पानी नदी मंें ना मिले इसके लिए प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। बुधवार को विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अपर कलेक्टर ने संयुक्त रूप से चोरघाट नाले का मुआयना किया।  कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे को मौके पर निर्देश दिए कि चोरघाट नाले का पानी बेतवा नदी में ना मिले इसके लिए सीवेज ईपीपी बनाने का स्टीमेंट एवं अन्य सम्पादित किए जाने वाले कार्यो पर टेण्डर अविलम्ब आमंत्रित कर कार्यो का सम्पादन कराया जाए।

अमानक उर्वरक प्रतिबंधित

उर्वरक गुण नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत उर्वरक निरीक्षकों द्वारा लिए गए सेम्पल को उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला विश्लेषण हेतु प्रेषित किया गया था प्रयोगशाला की प्राप्त रिपोर्ट के आधार जो सेम्पल उर्वरक अमानक स्तर के पाए गए है उनका क्रय विक्रय, भण्डारण, परिवहन जिले मेें तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।  अनुज्ञापन अधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि छह निर्माता कंपनियों के अमानक उर्वरक स्कंध लाट बैच पाए गए है के क्रय विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। कंपनीवार अमानक स्तर के प्रयोगशाला में परीक्षण उपरांत पाए गए उर्वरको की जानकारी इस प्रकार से है। निर्माता कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टी लिमिटेड परादीप जगतसिंहपुर उड़ीसा का उर्वरक एनपीके 12ः32ः16 लाट नम्बर जनवरी 2017, कोरोमण्डल इंटरनेशनल लिमिटेड काकीनाड तेलंगाना का उर्वरक डीएपी 18ः46 प्रतिशत लाॅट नम्बर जुलाई 2018, आईपीएल अन्नासलाई चैन्नई का उर्वरक डीएपी 18ः46 प्रतिशत लाॅट नम्बर 06 सितम्बर 2017, एनएफएल नोएडा उत्तरप्रदेश डीएपी 18ः46 प्रतिशत लाॅट नम्बर एमरोट 3516/एम2/05, कल्याण जिंक सल्फेट 21ए विवेकानंद उज्जैन मध्यप्रदेश का उर्वरक जिंक सल्फेट 33 प्रतिशत का लाॅट नम्बर 10 तथा चम्बल फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल लिमिटेड गढेपान कोटा राजस्थान कंपनी का उर्वरक डीएपी 18ः46 प्रतिशत लाॅट नम्बर जून 2018 को सैम्पल लिया गया था जो अमानक स्तर का पाया गया है उल्लेखित सभी अमानक स्तर के उर्वरकों का क्रय, विक्रय और परिवहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।

गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन 

भारतीय नस्ल की उन्नत गौवंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए गोपाल पुरस्कार योजना पशुपालन विभाग द्वारा प्रारंभ की गई है। प्रतियोगिता के माध्यम से अधिक दूध देने वाली गाय और भैंसों को विकासखण्ड, जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक श्री एससीएल वर्मा ने बताया कि गोपाल पुरस्कार योजना के तहत गौपालक पंजीयन करा सकते है। खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता एक जनवरी 2019 से आठ जनवरी 2019 तक एवं जिला स्तर पर 14 जनवरी से 16 जनवरी 2019 के मध्य आयोजित की जाना है। प्रतियोगिता में भारतीय नस्ल की पंजीकृत ऐसी गाय जो प्रतिदिन चार लीटर या इससे अधिक तथा भैंस का प्रतिदिन छह लीटर या अधिक दूध देती है उन्हेें शामिल किया जाएगा। खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दस हजार, द्वितीय साढे सात हजार और तृतीय पुरस्कार पांच हजार रूपए का दिया जाएगा। प्रतियोगिता नियत तिथि को सभी विकासखण्डों में आयोजित की जाएगी। खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के उपरांत जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु दस गायों एवं दस भैंसो का चयन किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार पचास हजार, द्वितीय 25 हजार, तृतीय 15 हजार रूपए तथा सात सांत्वना पुरस्कार पांच-पांच हजार रूपए के प्रदान किए जाएंगे।  जिला स्तर पर पुरस्कृृत होने वाले दो प्रथम पशुपालकों के आवेदन राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु प्रेषित किए जाएंगे जिनका परीक्षण राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा इसके पश्चात् अधिकतम दूध देने वाली गाय, भैंस को अलग-अलग दो लाख और द्वितीय पुरस्कार एक लाख तथा तृतीय  पुरस्कार पचास हजार तथा सात सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को क्रमशः दस-दस हजार रूपए प्रदाय किए जाएंगे। 

कृषको को हाइब्रिड पौधो का वितरण जारी

उद्यानिकी विभाग के माध्यम से जिले के किसानोें को फलदार एवं सब्जियों के हाइब्रिड पौधो का वितरण किया जा रहा है। विभाग के सहायक संचालक श्री एके मिश्रा ने बताया कि बुधवार को गंजबासौदा विकासखण्ड के ग्राम त्योंदा, कुरवाई जनपद पंचायत के ग्राम लेटनी में आज निःशुल्क हाइब्रिड पौधो का वितरण किसानों को किया गया है। ग्राम त्योंदा में सौ किसानों को फलदार पौधे एवं हाइब्रिड टमाटर का जबकि ग्राम लेटनी में भी सौ हितग्राहियों को पांच सौ फलदार पौधे तथा एक हजार टमाटर हाइब्रिड पौध प्रदाय किए गए है।

राजनैतिक दलों के पदाधिकारी अवगत हुए मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना के द्वारा आज राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के पदाधिकारियों की बैठक आहूत कर उन्हें फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  कलेक्टेªट में हुई इस बैठक में श्री अस्थाना ने सभी मान्यता प्राप्त दलों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि बूथ लेबल ऐजेन्ट की नियुक्ति सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं। इस दौरान उन्हांेंने मतदाता सूची की प्रतियां और फोटो निर्वाचक नामावली की सीडी राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के मौजूद पदाधिकारियों को प्रदाय की है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अस्थाना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुर्नरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई है। लोकसभा निर्वाचन के लिए एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकांे का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जाएगा।  निर्धारित पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन आज 26 दिसम्बर को किया गया है आज ही के दिन अर्थात 26 दिसम्बर से मतदाता सूचियों के संबंध में दावे आपत्तियां प्राप्ति का कार्य शुरू हुआ है। दावे आपत्तियां जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2019 नियत है।  प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 नियत की गई है। डाटाबेस अब अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबिल, अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी तथा मुद्रण संबंधी कार्य 18 फरवरी 2019 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 को किया जाएगा।

हस्तकला षिल्प प्रदर्षनी का विधायक शषांक श्रीकृष्ण भार्गव ने अवलोकन कर सराहना की

vidisha news
विदिषा 26 दिसम्बर 2018/हस्तकला षिल्प प्रदर्षनी का विधायक शषांक श्रीकृष्ण भार्गव ने निरीक्षण कर मुक्तकण्ठ से सराहना की। यह प्रदर्षनी भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीनस्थ विकास आयुक्त (हस्तषिल्प) नई दिल्ली के सहयोगपूर्ण मार्गदर्षन में ज्ञानपथ षिक्षा एवं समाज कल्याण समिति भोपाल द्वारा समिति के अध्यक्ष आईएस चैहान के निर्देषन में स्थानीय स्वर्णकार काॅलोनी स्थित पंजाबी धर्मषाला में लगाई गई है। इस प्रदर्षनी स्थल पर आज 26 दिसम्बर को आयोजित एक समारोह में विदिषा विधायक शषांक श्रीकृष्ण भार्गव ने मुख्य अतिथि के रूप में अवलोकन कर सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय प्राचीन परम्परागत हस्तषिल्पों से युवाओं तथा महिलाओं को सक्रिय रूप से जोड़ने पर विषेष बल दिया। श्री भार्गव के साथ खादी ग्रामोद्योग कमीषन भारत सरकार के सहायक निदेषक रविन्द्र कुमार, पत्रकार अमिताभ शर्मा तथा भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालयीन विकास आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली के सहायक निदेषक अर्चित सहारे भी विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विगत 24 दिसम्बर से प्रारंभ हुई यह प्रदर्षनी 2 जनवरी तक जारी रहेगी। प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक इसका अवलोकन तथा प्रदर्षित वस्तुओं का क्रय किया जा सकेगा। इसमें स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुएं प्रदर्षित की गई हैं। इनमें जूट बैग, जरी वर्क, एम्ब्रायडरी वर्क आदि की वस्तुएं अवलोकन के साथ विक्रय हेतु भी उपलब्ध हैं। 

मधुबनी : सात निश्चय योजना के प्रगति की जिला पदाधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा

$
0
0
---बाबूबरही एवं राजनगर प्रखंड में समीक्षा बैठक का आयोजन
dm-madhubani-inspect-saat-nischy-babubarhi
मधुबनी 26,दिसंबर, (आर्यावर्त संवाददाता): जिला पदाधिकारी,मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अषोक की अध्यक्षता में बुधवार को बाबूबरही ई-किसान भवन में पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सात निष्चय योजना से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, निदेषक,डी0आर0डी0 ए0,मधुबनी, श्री ब्रज बिहारी भगत, प्रखंड विकास पदाधिकारी,बाबूबरही,श्री प्रकाष कुमार समेत सभी पंचायतों के मुखियागण एवं पंचायत सचिव,आवास सहायक समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा विभिन्न पंचायतों में कार्य कर रहे संवेदक उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा समीक्षा के क्रम में शौचालय निर्माण के पष्चात भुगतान की धीमी प्रगति को देख नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने इस कार्य में लगे सभी कर्मियों को लाभुकों को शीघ्र भुगतान करने का निदेष दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे आवासों के भुगतान तथा निर्माण कार्य की समीक्षा किए। जिसमें आवास निर्माण की प्रगति काफी धीमी पायी गयी। सभी आवास सहायकों को कार्य प्रदर्षन में सुधार लाने का निदेष दिया गया। साथ ही निदेष दिया गया कि एक माह के अंदर खराब प्रदर्षन वाले आवास सहायकों को चिन्हित कर चयनमुक्त करने की कार्रवाई की जायेगी। भूपट्टी पंचायत के मुखिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को द्वितीय किस्त का भुगतान में कतिपय अनियमितता की षिकायत के पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दस दिनों के अंदर जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया साथ ही अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई करने को कहा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न पंचायतों में चल रहे नल-जल कार्य के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिसमें कुछ पंचायतों में नल के सपोर्ट में सीमेंट पोस्ट नही लगाये जाने का मामला सामने आया। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित संवेदक को शीघ्र सपोर्टिव सीमेंट पोस्ट लगाने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से नल-जल,गली-नली,आवास योजना एवं खुले में शौच से मुक्ति हेतु पंचायत में शौचालय के निर्माण कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की गयी। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा राजनगर प्रखंड कार्यालय में सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों,आवास सहायकों,संवेदकों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें शौचालय निर्माण के भुगतान की प्रगति धीमी पायी गयी। जनप्रतिनिधियों के षिकायत पर इंट्री करने वाले सी.एल.टी.एस. मोटिवेटर श्री विनीत कुमार को हटाने का निदेष दिया गया। 7 जनवरी तक निर्मित शौचालयों का जियो टैग कार्य कराने का निदेष दिया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,राजनगर के कार्यालय नहीं आने की षिकायत के पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा उनका वेतन बंद करने का निदेष दिया गया।  जिला पदाधिकारी द्वारा आवास निर्माण कार्य एवं भुगतान की भी समीक्षा की गयी। जिसमें निर्माण एवं भुगतान कार्य की धीमी प्रगति को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की गयी। साथ ही एक माह के अंदर संतोषजनक प्रगति नही पाये जाने की स्थिति में खराब प्रदर्षन वाले आवास सहायकों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी। उन्होंने सभी पंचायतों में नल-जल के प्रगति की भी समीक्षा की गयी एवं संबंधित जनप्रतिनिधियों से कार्य में प्रगति लाने का निदेष दिया गया।

मधुबनी : दूसरा सेमीफाइनल टी सी सी रेड मधुबनी और आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास के बीच

$
0
0
second-semifinal-mdca-league
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला क्रिकेट लीग का दूसरा सेमी फाइनल टी सी सी रेड मधुबनी और आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास के बीच कलुआही प्रखण्ड के मधेपुर पंचायत अन्तर्गत बेलाही गाव के उच्च विद्यालय मैदान में बिहार क्रिकेट संघ से सम्बद्ध मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के दूसरे सेमेंफ़ाइनल के पहले दिन टी सी सी रेड ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । फुलपरास की घातक गेंदबाजी के सामने टी सी सी रेड  मात्र 96 रणों पे आल आउट हो गई। बल्लेबाज में फैजल  ईमाम 35 रन,और प्रदीप नागार्जुन ने 21 रनों के योगदान दीया  । फुलपरास की ओर से गेंदबाजी में राजीव कुमार ने 15 रन देकर 04 विकेट,रंजन कुमार 13 रन देकर 03 विकेट और विकाश रॉय ने 23 रन देकर 03 विकेट लीया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी फुलपरास टीम की शुरुआत भी अच्छी नही रही और उस टीम के 04 प्रमुख बल्लेबाज मात्र 25 रन पर आउट हो गये। उसके बाद अशोक और राजीव ने मिलकर 75 रनों की साझेदारी निभाई और टीम के 100  स्कोर पर अशोक पांचवे विकेट के रूप में आउट हो गये। फुलपरास ने 184 रन पर 09 विकेट पे पारी समाप्ति की घोषना कर दी। जिसमे राजीव कुमार ने शानदार 85  रन बनाकर नागा अर्जुन के गेंद पर 09 वे विकेट के रूप में आउट हुवे। गेंदबाजी में सोनू ने 53  रन  देकर 06 विकेट और नागा अर्जुन 29 रन देकर 02 विकेट  लिया।  दूसरी पारी की  खेल की सुरुआत टी सी सी रेड की ओर से नाईट वाचमैन के रूप में रवि नारायण कर्ण और हर्ष नंदा मैदान पर थे। मौके पर आयोजन समिति, मुखिया अजय कुमार झा, पंचायत समिति सुर्यमोहन झा,एम डी सी ए के अध्यक्ष विमल सिंह,सुवीर चंद्र मिश्र उर्फ चुन्नू जी,सचिव कालीचरण, संयोजक नवीन गुप्ता,राजेश रंजन, कलाधर झा। अंपायर प्रकाश पांडेय और सुरेंद्र नारायन सिंह निर्णायक थे। मैच का आखो देखा हाल हिंदी में पंकज झा,रामानंद तिवारी,मैथिली में मुन्ना भारती, अंग्रेजी में संतोष झा। सहयोगी  राघव,भवेश झा,ललित कुमार झा आकाश झा के  साथ शैकरों दर्शक मौजूद थे । कल मैच का दूसरा दिन है
Viewing all 74159 articles
Browse latest View live




Latest Images