Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

कांग्रेस का 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'पर मप्र में रोक से इनकार

$
0
0
congress-will-not-ban-the-accidentel-prime-minister-in-mp
नई दिल्ली/भोपाल, 28 दिसम्ब, आगामी राजनीतिक फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'पर मध्यप्रदेश में प्रतिबंध लगाने की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कपट प्रचार करार दिया। 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर फिल्माया गया है। कांग्रेस ने कहा कि इससे प्रमुख मसलों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठना नहीं रुकेगा। प्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट के जरिए कहा, "'फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने की खबर गलत और भ्रामक है।"जीवनी पर आधारित यह राजनीतिक नाट्य-रचना 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर पहले से ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। भाजपा को फिल्म को लेकर गांधी परिवार पर हमला करने का मौका मिला गया है। वहीं, कांग्रेस ने फिल्म को प्रमोट करने के पीछे भाजपा की मंशा पर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने फिल्म में तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने को लेकर आपत्ति जाहिर की है। फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रतिबंध की रिपोर्ट को खारिज किया। उन्होंने कहा, "यह गलत है। मध्यप्रदेश सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।"प्रदेश में कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस सरकार और पार्टी की ओर से स्पष्टीकरण पार्टी के स्थानीय नेताओं द्वारा फिल्म को लेकर की गई आपत्ति के बाद आया है। कांग्रेस नेताओं ने फिल्म में गांधी परिवार, खासतौर से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के चरित्र को तोड़-मरोड़ कर पेश करने पर आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक फिल्म रिलीज होने से पहले पार्टी को दिखाई नहीं जाती है तब तक इसकी स्क्रीनिंग नहीं होने दी जाएगी। महाराष्ट्र युवा कांग्रेस ने भी इसी तरह की आपत्ति जाहिर करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर को पत्र लिखकर रिलीज होने से पहले फिल्म दिखाए जाने की मांग की है। सुरजेवाला ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि फिल्म कपट प्रचार है। उन्होंने कहा, "भाजपा के इस प्रकार के कपट प्रचार से ग्रामीण क्षेत्र की परेशानी, व्याप्त बेरोजगारी, नोटबंदी की विपदा, त्रुटिपूर्ण जीएसटी, विफल मोदीनोमिक्स और चारों तरफ व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठना नहीं रुकेगा।"

हिंसक अभियान के बाद बांग्लादेश मतदान के लिए तैयार

$
0
0
bangladesh-ready-for-election
ढाका, 28 दिसम्बर, बांग्लादेश में आम चुनाव की उल्टी गिनती शुक्रवार को चुनाव अभियान थमने के बाद शुरू हो गई। यहां रविवार को वोट डाले जाएंगे। यहां 30 दिसंबर को 10 करोड़ से ज्यादा आबादी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी। रपट के अनुसार, सत्तारूढ़ अवामी लीग की शेख हसीना(71) यहां प्रधानमंत्री के रूप में लोगों की पसंद बनी हुई हैं। यहां चुनाव प्रचार के दौरान खूनी संघर्ष देखने को मिला है। अगर हसीना यह चुनाव जीत जाती हैं तो वह रिकार्ड तीसरी बार देश की प्रधानमंत्री बनने वाली पहली नेता हो जाएंगी। बांग्लादेश को विश्व की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन हसीना की सरकार पर मानवाधिकार उल्लंघन के भी आरोप लगे हैं। हसीना की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी(बीएनपी) की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया और कई विपक्षी कार्यकर्ता या तो जेल में हैं या गायब हो गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों और प्रेस की स्वतंत्रता के पक्षधर समूहों ने वीजा में बेवजह की देरी के भी आरोप लगाए हैं। इससे पहले यहां 2014 में चुनाव हुए थे, जिसमें अवामी लीग ने दूसरी बार सत्ता में वापसी की थी। इस चुनाव का बीएनपी-नीत विपक्षी गठबंधन ने बहिष्कार किया था।

केंद्र ने मनरेगा के 2500 करोड़ रुपये जारी नहीं किए : ममता

$
0
0
center-not-release-mnrega-fund-mamta
कोलकाता, 28 दिसम्बर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को भाजपा नीत केद्र सरकार पर जान बूझकर कई केंद्रीय परियोजनाओं के लिए धनराशि जारी नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि मनरेगा के तहत 2,500 करोड़ रुपये की राशि केंद्र ने राज्य को जारी नहीं किए हैं। केंद्र पर राज्य के प्रति सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए, बनर्जी ने कहा कि कुछ जगहों पर बैंक शाखाओं की कमी की वजह से बंगाल के गांवों के लोग अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं। उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को मनरेगा योजना के तहत राशि नहीं मिल रही है, क्योंकि केंद्र ने पैसे मुहैया नहीं कराए हैं। यह उनका पैसा नहीं है, यह आम आदमी का पैसा है।"बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन क्षेत्र में एक समारोह में कहा, "मनरेगा योजना के तहत राज्य का करीब 2,500 करोड़ रुपये बकाया है। हमने लोगों को बचाने के लिए राज्य निधि से राशि मुहैया कराने का निर्णय लिया है।"उन्होंने कहा, "बंगाल में ऐसी कई जगहें हैं, जहां लोग मनरेगा के तहत अपने पैसे नहीं ले पाते हैं। आजादी के इतने वर्षो बाद आज भी ऐसे क्षेत्रों में बैंक नहीं हैं।"तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र का कर्तव्य है कि वह राज्यों की मदद करे, न कि राशि को रोके, क्योंकि राज्य और केंद्र सरकारें एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुन कर आती हैं। पश्चिम बंगाल में गंगासागर मेले का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने न तो इसके लिए कोई धनराशि मुहैया कराई और न ही वहां व्यवस्था बेहतर करने के लिए कोई पहल की है। उन्होंने कहा, "केंद्र ने कुंभ मेला के लिए काफी धनराशि मुहैया कराई, लेकिन उन्हें गंगासागर मेले की कोई फिक्र नहीं है। हमें उनके पैसे की जरूरत नहीं है। जाइए और क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों को देखिए। सभी व्यवस्थाएं अब वहां मौजूद हैं।"

प्रधानमंत्री झारखंड के पलामू में बांध, सिंचाई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

$
0
0
pm-foundation-stone-in-jharkhand
रांची, 28 दिसम्बर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के पलामू जिले में पांच जनवरी को बांध व सिंचाई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में कहा, "प्रधानमंत्री मंडल बांध की आधारशिला रखेंगे, जो कि वर्ष 1972 से लंबित है। बांध का निर्माण 2,500 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।"दास ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए साबरमती नदी से कच्छ क्षेत्र में पाइपलाइन के जरिए पानी लाने का काम किया था और वही मॉडल राज्य में लागू किया जाएगा। पलामू और गढ़वा जिले में पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सोन नदी से पानी लाया जाएगा।"मोदी इसके अलावा 1,138 करोड़ रुपये की पाइपलाइन पेयजल और सिचाई परियोजना की आधारशिला रखेंगे। दास ने कहा, "सुजलाम सुफलाम योजना के तहत सूखे की समस्या से निपटने के लिए, राज्य में 5,000 तलाब बनाए जाएंगे, जिसके लिए समझौते पर पहले ही हस्ताक्षर हो चुके हैं और इस परियोजना की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा उसी दिन की जाएगी।"

बिहार : पार्टी विधायकों ने RLSP पर ठोंका दावा, निर्वाचन आयोग को भेजा पत्र

$
0
0
rlsp-mla-claim-party
पटना, 28 दिसंबर, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर होने की घोषणा के बाद से रालोसपा में उठा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच, बिहार के रालोसपा विधायकों ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, नई दिल्ली को एक पत्र भेजकर विधायक ललन पासवान के गुट को असली पार्टी होने का दावा ठोंका है। निर्वाचन आयोग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में रालोसपा राजग के साथ होकर चुनाव लड़ी थी और फिर 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी राजग का हिस्सा थी। रालोसपा के कोटे से केंद्रीय मंत्री और अध्यक्ष कुशवाहा ने 10 दिसंबर को राजग से अलग होने और महागठबंधन में शमिल होने की घोषणा कर दी। बिहार विधानमंडल के तीन सदस्यों को छोड़कर पार्टी का कोई अन्य सदस्य राज्य विधानसभा में सदस्य नहीं है। पत्र में स्पष्ट कहा गया है, "राज्य विधनमंडल के तीनों सदस्यों ललन पासवान, संजीव श्याम सिंह और सुधांशु शेखर सहित कई जिलाध्यक्षों और प्रमुख नेताओं ने राजग में ही रहने का फैसला लिया है। पत्र में चुनाव चिन्ह पर भी इस गुट ने दावा ठोंका है।"पत्र में कहा गया है कि 26 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से उपेंद्र कुशवाहा को अध्यक्ष पद से हटाकर ललन पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष और सुधांशु शेखर को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। गौरतलब है कि रालोसपा के सांसद अरुण कुमार, पहले ही रालोसपा से बाहर होकर अपना गुट बनाकर पार्टी से किनारा कर चुके हैं।

बिहार : पुलिस महानिदेशक के पत्र पर विपक्ष ने सरकार पर ऊँगली उठाई

$
0
0
opposition-target-government-in-bihar-on-dgp-letter
पटना, 28 दिसंबर, बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साध रहे विपक्षी दलों ने पुलिस महानिदेशक क़े एस़ द्विवेदी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भेजे गए एक पत्र को लेकर एकबार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को आड़े हाथों लिया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) द्वारा अपनी ही पुलिस की कार्यशैली पर उठाए गए सवाल को लेकर कहा कि डीजीपी ने उनके दावे पर मुहर लगाई है। तेजस्वी ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया, "बिहार पुलिस महानिदेशक ने अपनी ही पुलिस की कार्यकुशलता और कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। डीजीपी ने मेरे इस दावे पर मुहर लगाई है कि बिहार के सभी थानों को शराब तस्करों और अपराधियों के गठजोड़ ने नीलाम कर दिया है।"उन्होंने मुख्यमंत्री पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, "बिहार के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं इन थानों की बोली (नीलामी) लगाने का काम किया है। क्या ऐसा नहीं है?"गौरतलब है कि बिहार के पुलिस महानिदेशक द्विवेदी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को इसी साल मार्च में शराब, हथियार और प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए नाकेबंदी के सुझाव के साथ पत्र लिखा था, जिस पर पूर्ण रूप से अमल नहीं किया गया। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि रात की कौन कहे, दिन में भी पुलिस गश्त नहीं करती है, जिस कारण अपराधी दिन में ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। उन्होंने पत्र के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को मुश्तैदी के साथ ड्यूटी करने और कानून का राज बहाल करने का निर्देश दिया है।

भूटान की योजना में 4,500 करोड़ का योगदान देगा भारत

$
0
0
india-will-contribute-4-500-crore-in-bhutan
नयी दिल्ली 28 दिसंबर, भारत ने भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 4,500 करोड़ रुपये का योगदान देने की आज घोषणा की और उसके विकास, सफलता एवं खुशहाली के लिए हमेशा सहयोग का संकल्प दोहराया।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अौर भूटान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग के बीच यहाँ हैदराबाद हाउस में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय बैठक में ये निर्णय लिये गये। श्री लोटे भारत-भूटान के राजनयिक संबंधों की स्वर्ण जयंती वर्ष में इस यात्रा पर गुरुवार को यहाँ पहुँचे थे। बैठक के बाद श्री मोदी ने अपने वक्तव्य में भूटान में हाल ही में संपन्न चुनावों में जीत के लिए श्री लोटे को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में भूटान सफ़लता और ख़ुशहाली की राह पर प्रगति करता रहेगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री ने उन्हें “नैरोइंग दि गैप” विज़न के बारे में विस्तार से जानकारी दी जो भारत के “सबका साथ, सबका विकास” से मेल रखता है। डॉ. लाेटे ने एक खुशखबरी भी दी है कि भूटान सरकार ने शीघ्र ही रूपे कार्ड को लॉन्च करने का निर्णय लिया है। इससे दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को और अधिक बल मिलेगा। श्री मोदी ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री लोटे को आश्वस्त किया है कि भूटान के विकास में भारत हमेशा की तरह एक भरोसेमंद मित्र और साझेदार की भूमिका निभाएगा।” उन्होंने कहा कि भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में भारत 4,500 करोड़ रुपये का योगदान देगा। यह योगदान भूटान की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप होगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 दिसंबर

$
0
0
कांग्रेस ने मनाया अपना 134 वां स्थापना दिवस, कांग्रेस जनों से एकता की अपील की गई 

jhabua news
झाबुआ । जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस की स्थापना के 134 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पार्टी संस्थापक एहो हयूम द्वारा 28 दिसंबर 1885 को की गई थी। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने ध्वजा रोहण किया तथा सभी ने देश के कांग्रेस के जांबाज सपूतो को स्मरण कर उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में  जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, विधायक वालसिंह मेडा, विरसिह भूरिया,युुवा नेता डाॅ. विक्रांत भुरिया ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर, यामिन शेख, उपस्थित थे। सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता ने ध्वजारोहरण कर वन्देमातरम गीत गाया गया, व वीर महापुरूषों को याद करते हुए भारत माता की जय घोष किया गया । तद्पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यारपर्ण किया गया व सभी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया । इसके पश्चात, नवागत विधायक वीरसिंह भुरिया, थान्दला एवं पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा, का जिला कांग्रेस कमेटी में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा हार पहनाकर आत्मिय अभिवादन किया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मेहता ने उदबोधन मे कहा कि कांग्रेस पार्टी का संगठन बहुत मजबुत होकर इसका 134 वर्ष का इतिहास रहा है। पूरे देश में इतनी पूरानी एक ही राजनैतिक पार्टी है। कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिये स्वतंत्रता आन्दोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा उन्होने प्राण न्यौछावर कर देश की रक्षा की है तथा देश को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त कराया है। मेहता ने जिला कांग्रेस कार्यालय के नवीनीकरण को लेकर प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने स्वीकृति देते हुए अपने अपने स्तर से करीब 2 लाख 70 हजार रूपये की घोषणा की हैं । श्री मेहता ने काग्रेस कार्यकताओं से आव्हान किया कि इस कार्य के लिये जिता अधिक से अधिक योगदान देकर कार्यालय के निर्माण में अपनी भुमिका का निर्वहन करें । इस अवसर पर विधायक विरसिंह भुरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जन जन की पार्टी है। इसे मजबुत करने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगेवान होकर पार्टी का जनाधार बढाना होगा। युवा नेता डाॅ. विक्रांत भुरिया ने इस अवसर पर कहा कि देश ने महात्मा गांधी की अगुवाई में आजादी प्राप्त की है। हमें पार्टी के संगठन को सभी मतभेद बुलाकर पार्टी  को मजबूत करना होगा तभी हम केन्द्र में अपनी सरकार बना सकते है। वालसिंह मेडा ने कांग्रेस की एकता पर जोर देते हुए कहा कि देश ने महात्मा गांधी की अगुवाई में आजादी प्राप्त की तथा अंग्रेजों द्वारा खोखली की गई अर्थव्यवस्था को मजबुत बनाया। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर, ने सभी उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता के बीच मे जाकर सर्व जन हिताय का काम करना होगा। बगैर एकता के हम लक्ष्य को प्राप्त नही कर सकते है। कांग्रेस पार्टी ही आम जन एवं गरीबों की पार्टी है तथा उसी के नेतृत्व में देश का भला हो सकता है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानसिंह मेडा, ने कहा कांग्रेस के दिवंगत नेता महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, मोलाना अब्दुल कलाम आजाद, सरदार पटेल, लालबहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी को याद किया तथा उन्होने युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर राष्ट्र की सेवा करने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस महामंत्री विरेन्द्र मोदी नंे किया एवं आभार शहर कांग्रेस कार्यवाहन अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने माना । इस अवसर पर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, साबिर फिटवेल, नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका मनुबेन डोडियार, उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी डोडियार, पार्षद मालू डोडियार, नुर जहाॅंबी, आयुषी भाबार, रशीद कुरैशी, हेमेन्द्र कटारा, कांग्रेस नेता नाथुभाई ठेकेदार, नवलसिंह नायक, जितेन्द्र शाह,प्रतीक मेहता, आलोक भट्ट, देवल परमार, शंकर भुरिया, रिंकु रूनवाल,यश्वंत पंवार, विजय भाबर, विनय भाबर, धर्मेन्द्र मंचार, मानसिंह पाडलवा, माना सरपंच, बाबू सरपंच, धनजी पूर्व सरपंच, दिलीप पूर्व जनपद सरपंच, बापू सरपंच, शम्मी खान, आई.टी.सेल जिलाध्यक्ष, अब्दुल शेख, रिऋी डोडियार, नटवर डोडियार, धुमसीग, जय मुणीया, जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यक्रता, जनप्रतिनिधिगण एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित  थे।

कथा दुर्लभ होती है इसलिये कथा को  अपने जीवन मे जीये उसे सिर्फ सुने भर नही-पण्डित लोकेषानंद
भागवत कथा के तीसरे दिन सृष्टि निर्माण, षिवपार्वती विवाह एवं ध्रुव चरित्र से श्रद्धालु हुए गदगद
jhabua news
झाबुआ । स्थानीय साई मंदिर परिसर मे श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन कथा का प्रारंभ करते हुए पण्डित लोकेशानंद ने कहा कि भागवत कथा भगवत तुल्य होकर भवरोग को मिटाने  वाली औषधि होती है । भागवत कथा जीवन को जीने की कला बताती है। तथा जीवन की व्यथा को दूर करती है । श्री सूतजी महाराज जब कथा कह रहे थे तब देवता अमृत कलश लेकर आये और कहने लगे कि अमृत कलश आप परीक्षित राजा को दे दीजिये और हमे कथा का अमृत पान करवाईये  । सुखदेवजी ने राजा परीक्षित को कथा अमृत एवं अमृत कलश के महत्व को बताया तथा दोनों के अंतर को बताया । बृमत कलश कांच के उन टूकडो की तरह से इससे अमर तो हो जाते है किन्तु कथा उस मणी के समान है जो हजारों चमकीले कांच के टूकडो में भी अपना अलग महत्व रखती है। जीतनी समस्याऐ जीने मे ंआती है कथामृत के पान से चाहे जीये या न जीये किन्तु परमात्मा के चरणाविन्द मे स्थान मिल ही जाता है। कथा दुर्लभ होती है इसलिये कथा को  अपने जीवन मे जीये उसे सिर्फ सुने भर नही । राजा परीक्षित ने सुखदेवजी से पुछा कि मरणासन्न को क्या करना चाहिये तो सुखदेवजी ने कहा कि जो जन्म है उसकी मृत्यु अटल है और उसे भगवत भजन करना चाहिये  । क्योकि मृत्यु जीवन का शाश्वत सत्य है इसलिये व्यक्ति को हर श्वा समे भगवन्नाम लेते रहना चाहिये । भागवत कथा के दौरान सृष्टि की रचना की व्याख्या करते हुए पण्डित लोकेशानन्द ने कहा कि इस कलिकाल में श्रीमद्भागवत पुराण हिन्दू समाज का सर्वाधिक आदरणीय पुराण है। इस ग्रन्थ में वेदों, उपनिषदों तथा दर्शन शास्त्र के गूढ़ एवं रहस्यमय विषयों को अत्यन्त सरलता के साथ निरूपित किया गया है। इसे भारतीय धर्म और संस्कृति का विश्वकोश कहना अधिक समीचीन होगा। सैकड़ों वर्षों से यह पुराण हिन्दू समाज की धार्मिक, सामाजिक और लौकिक मर्यादाओं की स्थापना में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता आ रहा हैं। इस पुराण में सकाम कर्म, निष्काम कर्म, ज्ञान साधना, सिद्धि साधना, भक्ति, अनुग्रह, मर्यादा, द्वैत-अद्वैत, द्वैताद्वैत, निर्गुण-सगुण तथा व्यक्त-अव्यक्त रहस्यों का समन्वय उपलब्ध होता है। श्रीमद्भागवत पुराण वर्णन की विशदता और उदात्त काव्य-रमणीयता से ओतप्रोत है। यह विद्या का अक्षय भण्डार है। यह पुराण सभी प्रकार के कल्याण देने वाला तथा त्रय ताप-आधिभौतिक, आधिदैविक और आध्यात्मिक आदि का शमन करता है। ज्ञान, भक्ति और वैरागय का यह महान् ग्रन्थ है। सृष्टि-उत्पत्ति के सन्दर्भ में इस पुराण में कहा गया है- एकोऽहम्बहुस्यामि। अर्थात् एक से बहुत होने की इच्छा के फलस्वरूप भगवान स्वयं अपनी माया से अपने स्वरूप में काल, कर्म और स्वभाव को स्वीकार कर लेते हैं। तब काल से तीनों गुणों- सत्व, रज और तम में क्षोभ उत्पन्न होता है तथा स्वभाव उस क्षोभ को रूपान्तरित कर देता है। तब कर्म गुणों के महत्त्व को जन्म देता है जो क्रमशरू अहंकार, आकाश, वायु तेज, जल, पृथ्वी, मन, इन्द्रियाँ और सत्व में परिवर्तित हो जाते हैं। इन सभी के परस्पर मिलने से व्यष्टि-समष्टि रूप पिंड और ब्रह्माण्ड की रचना होती है। यह ब्रह्माण्ड रूपी अण्डां एक हजार वर्ष तक ऐसे ही पड़ा रहा। फिर भगवान ने उसमें से सहस्त्र मुख और अंगों वाले विराट पुरुष को प्रकट किया। उस विराट पुरुष के मुख से ब्राह्मण, भुजाओं से क्षत्रिओं से क्षत्रिय, जांघों से वैश्य और पैरों से शूद्र उत्पन्न हुए। पण्डित जी आगे कहा कि विराट पुरुष रूपी नर से उत्पन्न होने के कारण जल को नार कहा गया। यह नार ही बाद में नारायण कहलाया। कुल दस प्रकार की सृष्टियाँ बताई गई हैं। महत्तत्व, अहंकार, तन्मात्र, इन्दियाँ, इन्द्रियों के अधिष्ठाता देव मन और अविद्या- ये छह प्राकृत सृष्टियाँ हैं। इनके अलावा चार विकृत सृष्टियाँ हैं, जिनमें स्थावर वृक्ष, पशु-पक्षी, मनुष्य और देव आते हैं। पार्वती और शिव के विवाह की कथा सुनाते हुए पण्डित लोकेशानंद ने कहा कि भगवान शिव और पार्वती की शादी बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित हुई। पार्वती की तरफ से कई सारे उच्च कुलों के राजा-महाराजा और शाही रिश्तेदार इस शादी में शामिल हुए, लेकिन शिव की ओर से कोई रिश्तेदार नहीं था, क्योंकि वे किसी भी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते। जब शिव और पार्वती का विवाह होने वाला था, तो एक बड़ी सुंदर घटना हुई। उनकी शादी बहुत ही भव्य पैमाने पर हो रही थी। इससे पहले ऐसी शादी कभी नहीं हुई थी। शिव - जो दुनिया के सबसे तेजस्वी प्राणी थे - एक दूसरे प्राणीको अपने जीवन का हिस्सा बनाने वाले थे। उनकी शादी में बड़े से बड़े और छोटे से छोटे लोग शामिल हुए। सभी देवता तो वहां मौजूद थे ही, साथ ही असुर भी वहां पहुंचे। आम तौर पर जहां देवता जाते थे, वहां असुर जाने से मना कर देते थे और जहां असुर जाते थे, वहां देवता नहीं जाते थे। शिव पशुपति हैं, मतलब सभी जीवों के देवता भी हैं, तो सारे जानवर, कीड़े-मकोड़े और सारे जीव उनकी शादी में उपस्थित हुए। यहां तक कि भूत-पिशाच और विक्षिप्त लोग भी उनके विवाह में मेहमान बन कर पहुंचे। भगवान शिव और देवी पार्वती की वंशावली के बखान की रस्म वर-वधू दोनों की वंशावली घोषित की जानी थी। एक राजा के लिए उसकी वंशावली सबसे अहम चीज होती है जो उसके जीवन का गौरव होता है। तो पार्वती की वंशावली का बखान खूब धूमधाम से किया गया। यह कुछ देर तक चलता रहा। आखिरकार जब उन्होंने अपने वंश के गौरव का बखान खत्म किया, तो वे उस ओर मुड़े, जिधर वर शिव बैठे हुए थे। सभी अतिथि इंतजार करने लगे कि वर की ओर से कोई उठकर शिव के वंश के गौरव के बारे में बोलेगा मगर किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा। वधू का परिवार ताज्जुब करने लगा, ‘क्या उसके खानदान में कोई ऐसा नहीं है जो खड़े होकर उसके वंश की महानता के बारे में बता सक े?’ मगर वाकई कोई नहीं था। वर के माता-पिता, रिश्तेदार या परिवार से कोई वहां नहीं आया था क्योंकि उसके परिवार में कोई था ही नहीं। वह सिर्फ अपने साथियों, गणों के साथ आया था जो विकृत जीवों की तरह दिखते थे। वे इंसानी भाषा तक नहीं बोल पाते थे और अजीब सी बेसुरी आवाजें निकालते थे। वे सभी नशे में चूर और विचित्र अवस्थाओं में लग रहे थे। समाज के लोग, कुलीन राजा-महाराजा और पंडित बहुत घृणा से शिव की ओर देखने लगे और तुरंत फुसफुसाहट शुरू हो गई, ‘इसका वंश क्या है? यह बोल क्यों नहीं रहा है? हो सकता है कि इसका परिवार किसी नीची जाति का हो और इसे अपने वंश के बारे में बताने में शर्म आ रही हो।’ फिर नारद मुनि, जो उस सभा में मौजूद थे, ने यह सब तमाशा देखकर अपनी वीणा उठाई और उसकी एक ही तार खींचते रहे। वह लगातार एक ही धुन बजाते रहे ।  नारद ने सभी को बताया कि भगवान स्वयंभू हैं ‘नहीं, इनके माता-पिता ही नहीं हैं। इनकी कोई विरासत नहीं है। इनका कोई गोत्र नहीं है। इसके पास कुछ नहीं है। इनके पास अपने खुद के अलावा कुछ नहीं है।’ पूरी सभा चकरा गई। पर्वत राज ने कहा, ‘हम ऐसे लोगों को जानते हैं जो अपने पिता या माता के बारे में नहीं जानते। ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति हो सकती है। मगर हर कोई किसी न किसी से जन्मा है। ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी का कोई पिता या मां ही न हो।’ नारद ने जवाब दिया, ‘क्योंकि यह स्वयंभू हैं। इन्होंने खुद की रचना की है। इनके न तो पिता हैं न माता। इनका न कोई वंश है, न परिवार। यह किसी परंपरा से ताल्लुक नहीं रखते और न ही इनके पास कोई राज्य है। इनका न तो कोई गोत्र है, और न कोई नक्षत्र। न कोई भाग्यशाली तारा इनकी रक्षा करता है। यह इन सब चीजों से परे हैं। यह एक योगी हैं और इन्होंने सारे अस्तित्व को अपना एक हिस्सा बना लिया है। इनके लिए सिर्फ एक वंश है दृ ध्वनि। आदि, शून्य प्रकृति ने जब अस्तित्व में आई, तो अस्तित्व में आने वाली पहली चीज थी दृ ध्वनि। इनकी पहली अभिव्यक्ति एक ध्वनि के रूप में है। ये सबसे पहले एक ध्वनि के रूप में प्रकट हुए। उसके पहले ये कुछ नहीं थे। यही वजह है कि मैं यह तार खींच रहा हूं।’शिवपार्वती के विवाह प्रसंग पर भजनों पर मातायें बहिने नृत्य करने लगी । भा्रगवत कथा के  तीसरे दिन ध्रुव चरित्र का वर्णन करते हुए हिन्दू धर्मग्रन्थों के अनुसार ध्रुव भगवान विष्णु के महान तपस्वी भक्त थे। वे उत्तानपाद जो स्वयंभू मनु के पुत्र थे के पुत्र थे। ध्रुव ने बचपन में ही घरबार छोड़कर तपस्या करने की ठानी। हिन्दू धर्मग्रंथों में वर्णित कथा के अनुसार राजा उत्तानपाद की दो रानियों ने दो पुत्रों को जन्म दिया। रानी सुनीति के पुत्र का नाम ध्रुव और सुरुचि के पुत्र का नाम उत्तम रखा गया। पिता की गोद में बैठने को लेकर सुरुचि ने ध्रुव को फटकारा तो माँ सुनीति ने पुत्र को सांत्वना देते हुए कहा कि वह परमात्मा की गोद में स्थान प्राप्त करने का प्रयास करे। माता की सीख पर अमल करने का कठोर व्रत लेकर ध््रा्रुव ने पांच वर्ष की आयु में ही राजमहल त्याग दिया और एक पैर पर खड़े होकर छह माह तक कठोर तप किया। बालक की तपस्या देख भगवान ने दर्शन देकर उसे उच्चतम पद प्राप्त करने का वरदान दिया। इसी के बाद बालक ध्रुव की याद में सर्वाधिक चमकने वाले तारे को नाम ध्रुवतारा दिया गया। कथा के अन्त में महिला योग समिति कीसुश्री रूकमणी वर्मा के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा पण्डित लोकेशानंद का पुष्पमालाओं से स्वागत कर शाल श्रीफल दिया गया । कार्यक्रम का संचालन दिलीपसिंह वर्मा द्वारा किया गया । आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया । आज शनिवार को भागवत कथा मे श्री कृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाया जावेगा ।

आगामी 4 से 31 जनवरी तक चलाया जाएगा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2019, कार्यषाला में प्रेजेंटेषन के माध्यम से ‘‘झाबुआ को स्वच्छ और सुंदर’’ बनाने की दी गई जानकारी
इंदौर के संभागीय नोडल अधिकारी एवं दिल्ली से आए प्रषिक्षक ने दिया प्रेजेंटेषन
jhabua news
झाबुआ। शहर के पैलेस गार्डन में 27 दिसंबर, गुरूवार को देर शाम 7 बजे से स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के तहत ‘‘सतरंगी लाईफ स्वच्छता जागरूकता अभियान’’ कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप मंे नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार, वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी एवं युवा चिकित्सक डाॅ. विक्रांत भूरिया उपस्थित थे। इस अवसर पर इंदौर से आए नगरीय निकाय के संभागीय नोडल अधिकारी अंकित कानूनगो एवं दिल्ली से आए प्रषिक्षक अक्षय शर्मा द्वारा प्रेजेंटेषन के माध्यम से शहर के नागरिकों को बताया गया कि आप झाबुआ शहर को किस तरह से स्वच्छ और सुंदर बना सकते है। बाद शहर की स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था को लेकर इतिहासकार डाॅ. त्रिवेदी एवं युवा चिकित्सक डाॅ. भूरिया द्वारा अपने विचार व्यक्त करने के साथ नागरिकों द्वारा भी आवष्यक सुझाव व्यक्त किए गए। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलवन कर किया गया। बाद अतिथियों का स्वागत नरगपालिका झाबुआ की ओर से नवागत सीएमओ एलएस डोडिया, नपा के सेनेट्री प्रभारी एवं कार्यषाला के विषेष सहयोगी कमलेष जायसवाल, सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया, जहांगीरभाई कुरैषी, राकेष कटारा आदि द्वारा किया गया। इस दौरान इंदौर से आए श्री कानूनगो एवं दिल्ली से आए श्री शर्मा का भी पुष्पामाला पहनाकर नगरपालिका की ओर से अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं उपाध्यक्ष श्रीमती रोषनी डोडियार के साथ पार्षदों में पपीष पानेरी, शाहनवाज शेख, श्रीमती मालू डोडियार, हेमेन्द्र बबलू कटारा, अजय सोनी, कु. आयुषी भाबोर आदि ने किया। स्वागत उद्बोधन नपा सीएमओ श्री डोडिया ने दिया।

दैनिक जीवन में आसान तरीके अपनाकर बनाएं झाबुआ को स्वच्छ और सुंदर
बाद नगरीय निकाय इंदौर से आए संभागीय नोडल अधिकारी श्री कानूनगो ने बताया कि आप अपने दैनिक जीवन में कुछ आसान तौर-तरीके अपनाकर अपने झाबुआ शहर को काफी स्वच्छ और सुंदर बना सकते है। इसमें यदि आप कूड़ा-कचरा नियत स्थान पर डालना, नाले-नालियों में कचरा ना फैंकना, कचरा निकायों के सफाई वाहन में ही डालना, सड़कों पर कचरा ना फेंकना एवं अपने घरों तथा आसपास गंदगी ना फेलाना। सड़कों किनारे बाथरूम नहीं करना एवं बाजारों में सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करते समय सफाई का विषेष ध्यान रखने जैसे तरीके अपनाकर आप काफी हद तक षहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ ही झाबुआ को देष में नंबर स्थान पर भी ला सकते है।

प्रेजेंटेषन प्रस्तुत किया
तत्पष्चात् दिल्ली से आए प्रषिक्षक अक्षय शर्मा द्वारा लेपटाॅप पर स्क्रीन के माध्यम से प्रेजेंटेषन देकर बताया कि आप किस तरह से ‘‘झाबुआ को स्वच्छ और सुंदर’’ बनाएं। प्रेजेंटेषन में गीला कचरा नपा के सफाई वाहन के हरे डिब्बे में डालने एवं सूखा कचरा नीले डिब्बे में डालने, सड़कों की सफाई रखने, सार्वजनिक शौचालयों को स्वच्छ रखने आदि के तरीके बताएं एवं बताया कि इस तरह कर हम अपने शहर को साफ-सुथरा रख सकते है।

4 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक चलेगा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान
प्रेजेंटेषन के बाद संभागीय नोडल अधिकारी श्री कानूनगो ने यह भी बताया कि आमामी 4 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2019 तक पूरे देष में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान संचालित होगा, इस दौरान झाबुआ में भी यह अभियान संचालित होगा, इस दौरान शहर की स्वच्छता व्यवस्था देखी जाएगी, नागरिकों से इस संबंध में फिड-बेक लिए जाएंगे। साथ ही नदी-नालों और तालाबों को स्वच्छता सर्वेक्षण में जोड़कर इनकी स्थिति देखी जाएगी। उन्होंने उपस्थित नागरिकों एवं नगरपालिका को सुझाव दिया कि आप अभियान के दौरान शहर की पिछड़ी बस्तीयों का सौंदर्यीकरण, जिसमें घरों की बाहरी दीवारों पर वाल-पेटिंग, चेयर्स रखवाना एवं गार्डन बनाकर भी स्वच्छता और स्वस्थता की ओर कदम बढ़ा सकते है। इसके आधार पर शहर की स्वच्छता की नंबरिंग होगी। साथ श्री कानूनगो ने उपस्थितजनों को बताया कि आप अपने मोबाईल पर स्वच्छता एप डाउनलोड कर भी इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

प्रधानमंत्री के सपने को करे सभी मिलकर साकार
कार्यषाला में अपने उद्बोधन में वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी ने कहा कि देष के प्रधानमंत्री ने 2 अक्टूबर 2019 को देष के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देष को स्वच्छ और संुदर बनाने का सपना देखा है, जिसमें हम पूरा करना है। साथ ही वर्तमान नगरपालिका परिषद् के कार्यों की प्रसंषा करते हुए कहा कि वर्तमान परिषद् के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के अभूतपूर्व प्रयास किए जा रहे है, हम नागरिकों एवं सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाएं भी मिलकर अन्य गतिविधियों की तरह इस ओरभी आगे आए और शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में सहभागी बने। साथ ही सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सौहाद्रता का परिचय दे।

संकल्प को साकार करना होगा
युवा चिकित्सक डाॅ. विक्रांत भूरिया ने झाबुआ को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए राजनीति से परे होकर पूरे शहरवासियों को मिलकर कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमे ना केवल संकल्प तक सीमित रहना है, अपितु उसे निभाना भी है। इस संघर्ष और चुनौती पर फतह हासिल करना है। संघर्ष और चुनौतियों को स्वीकार करने पर निष्चित ही विजय प्राप्त होती है।

ये थे उपस्थित
कार्यषाला में शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं तथा गणमान्य नागरिकों में सकल व्यापारी संघ से नीरजसिंह राठौर, पंकज जैन मोगरा, हरिष शाह लालाभाई, अमित जैन, गायत्री परिवार से पं. घनष्याम बैरागी एवं अन्य गायत्री परिजन, साहित्य परिषद् से पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, भेरूसिंह चैहान तरंग, बचपन बचाओ आंदोलन से जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, अयूब अली सैयद, अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल से दुर्गाप्रसाद तिवारी, संकल्प ग्रुप से श्रीमती भारती सोनी, पं. जैमिनी शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार यषवंतसिंह पंवार, रोटरेक्ट क्लब से दौलत गोलानी, टेट लाईट एसोसिएषन से अजय पंवार, प्रकाषचन्द्र त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, हेमचंद डामोर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मप्र उपभोक्ता हितैषी मंच के जिलाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं अंत में आभार नपा के इंजिनियर कमलकांत जोषी ने माना।

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने नवागत कलेक्टर श्री सिपाहा का स्वागत कर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया
झाबुआ शहर में सामाजिक कार्यों में अग्रणी है संस्थाएं -ः कलेक्टर श्री सिपाहा
jhabua news
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा जिले के नवागत कलेक्टर के रूप में श्री प्रबल सिपाहा द्वारा शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने पर उनका स्वागत कर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिपाहा ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि झाबुआ शहर में सभी सामाजिक और धर्मिक संस्थाएं एकजुट होकर कार्य करती है तथा जिला प्रषासन को आवष्यक कार्यों में सहयोग भी प्रदान करती है।
नवागत कलेक्टर श्री सिपाहा का शुक्रवार शाम 4 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय में उनके कक्ष में आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, सेवा प्रकल्प परार्मषदाता सुधीरसिंह कुषवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चैहान, कोषाध्यक्ष पं. द्विजेन्द्र व्यास एवं ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाष शर्मा द्वारा स्वागत करते हुए सर्वप्रथम आसरा ट्रस्ट द्वारा सेवा के क्षेत्र. में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी संस्थापक अध्यक्ष श्री नागर ने दी एवं बताया कि हमारा ट्रस्ट जिला प्रषासन द्वारा संचालित सामाजिक गतिविधियों में भी समय-समय पर सहयोग प्रदान करता आया है। बाद ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने कलेक्टर श्री सिपाहा का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया तथा झाबुआ पदस्थापना पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

सामाजिक कार्यों में अग्रणी है संस्थाएं
इस अवसर पर नवागत कलेक्टर श्री सिपाहा ने बताया कि मुझे ज्ञात हुआ है कि झाबुआ शहर में सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं मिलकर कार्य करती है। जिला प्रषासन द्वारा आगामी समय में भी सामाजिक क्षेत्र में सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य किए जाएंगे। अंत में आभार ट्रस्ट के सुधीरसिंह कुषवाह ने माना।

आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा एवं मुनिराज श्री जिनेन्द्र विजयजी मसा ने विनती समिति की विनती को स्वीकारा, आगामी चातुर्मास झाबुआ में करने की घोषणा की
झाबुआ में समाजजनों में हर्ष व्याप्त
jhabua news
झाबुआ। राजस्थान के पाली (ग्राम झूठा) में विराजमान आचार्य नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा एवं मुनिराज श्री जिनेन्द्र विजयजी मसा से 28 दिसंबर, शुक्रवार को सुबह झाबुआ से रवाना हुई आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीजी विनती समिति द्वारा भावभारी विनती की गई। जिसे आचार्य श्रीजी एवं मुनिराज ने स्वीकार करते हुए घोषणा की है कि अपना आगामी चातुर्मास झाबुआ शहर में करंेगे। जिसके बाद ना केवल आचार्य विनती समिति अपितु झाबुआ में भी समाजजनों में हर्ष व्याप्त है। आचार्य श्रीजी एवं मुनिराज से विनती करने हेतु झाबुआ से विनती समिति के नेतृत्व में श्वेतांबर जैन समाज के करीब 50 सदस्यों द्वारा विभिन्न जैन तीर्थों की यात्रा करते हुए 27 दिसंबर की रात्रि में पाली (ग्राम झूठा) पहुंचे एवं रात्रि विश्राम यहीं किया। सुबह पाली के जैन समाजजनों के बीच विनती समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने मिलकर आचार्य एवं मुनिराज से सा‘आग्रह किया कि वे अपने जन्मोत्सव के उपलक्ष में आज अपना अगला चातुर्मास झाबुआ को प्रदान करे। वरिष्ठ सदस्य श्री भंडारी ने बताया कि विनती समिति एवं सभी सदस्यगण आप आचार्य एवं मुनिराज से चातुर्मास हेतु आग्रह करने झाबुआ से लंबा सफर तय कर पाली नगरे आए है। विनती को स्वीकार कर झाबुआ चातुर्मास की घोषणा की विनती समिति एवं उपस्थित सभी सदस्यों की भावभरी विनती को स्वीकारते हुए आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीजी एवं झाबुआ जिले की माटी के सपूत जिनेन्द्र विजयजी मसा ने इस दौरान घोषणा की कि वे नवीन वर्ष 2019 में अपना चातुर्मास झाबुआ नगर में करंेगे। जिसके बाद विनती समिति के सदस्यों में श्री भंडारी के साथ निलेष जैन (लोढ़ा), जितेन्द्र जैन, मुकेष संघवी, संतोष रूनवाल, नरेन्द्र संघवी, इंदरसेन संघवी सहित अन्य सभी सदस्यों ने आचार्य श्रीजी को कांबली ओढ़ाई एवं आचार्य तथा मुनिराज के जयकारों से परिसर गूंज उठा। उधर आचार्य श्रीजी एवं मुनिराज के चार्तुमास की घोषणा से ना केवल विनती समिति के सदस्यों अपितु झाबुआ में भी जैन समाजजनों में हर्ष व्याप्त हो गया है। करीब 12 वर्षों बाद मालवा की धरती पर पुनः आचार्य श्रीजी के साथ मुनिराज श्री जिनेन्द्र विजयी मसा का आगमन होगा।

मीजल्स व रूबेला बीमारी से बचाव हेतु समस्त सीडीपीओ एवं समस्त पर्यवेक्षकों को दिलाया संकल्प
       
झाबुआ । मीजल्स रूबेला अभियान अंतर्गत आज महिला बाल विकास के समस्त सीडीपीओ एवं समस्त पर्यवेक्षकों को डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी ने मीजल्स रूबेला संक्रामक बीमारी पर उन्मुखीकरण करते हुए करते हुए संकल्प दिलाया कि 9 माह से लेकर 15 वर्ष के समस्त बालक बालिका को दाहिने हाथ की बाजू में चमड़ी में दर्द रहित एम आर का टीका लगा कर भारतवर्ष को इन दो गंभीर बीमारियों मीजल्स व रूबेला से बचाव करेंगे। इस कार्यशाला में श्री आर एस बघेल प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अजय चैहान सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, की मौजूदगी में समस्त सीडीपीओ ,समस्त महिला पर्यवेक्षकगण व लोक सेवक उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सिपाहा ने मीडिया प्रतिनिधियो से भेंट की
        
झाबुआ । झाबुआ जिले के नवागत कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे मीडिया प्रतिनिधियो से भेंट की। कलेक्टर श्री सिपाहा ने मीडिया प्रतिनिधियो से जिले की भौगोलिक, प्रशासनिक कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। जिले में क्रियान्वित गतिविधियों के सम्बंध में प्राथमिकताओं की जानकारी मीडिया प्रतिनिधियो को दी एवं मीडिया प्रतिनिधियो से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिपाहा ने अपना मोबाइल नंबर 9424419090 भी प्रदान किया।

किसान कृषि की उन्नत तकनीकी अपनाकर समृद्ध बने

jhabua news
झाबुआ । कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विगत 27 दिसंबर 2018 को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे की अध्यक्षता मे कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित प्रगतिशील किसान एवं जनप्रतिनिधियों को बताया कि कृषि विभाग अंतर्गत संचालित विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के साथ ही कृषि एवं उद्यानिकी की उन्नत तकनीकी के साथ साथ पशु पालन एवं मत्स्य पालन अपनाकर आय दोगुनी कर समृद्ध होकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते है। साथ ही उपस्थित प्रगतिशील कृषक एवं जनप्रतिनिधी को विभागीय योजनाओ एवं खेती किसानी की उन्नत तकनीकी की जानकारी का ग्रामीण स्तर पर क्षेत्रीय किसानों के मध्य अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर जाकरूक करने हेतु प्रेरित किया।
जिले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वाईल हैल्थ कार्ड योजना, राष्ट्रीय खाद्य सूरक्षा मिशन, आत्मा, पी.के.व्ही.वाय फर्टिलाइजर डीबीटी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, नेशनल मिशन आॅन सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एवं भावान्तर भुगतान योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय योजनाओं का विस्तार पूर्वक पावरर्पोइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से उप संचालक कृषि श्री जी.एस. त्रिवेदी द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा उप संचालक कृषि को जिले की समितियों में पर्याप्त उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। उप संचालक कृषि ने सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे को बताया कि जिले में अद्यतन स्थिति में पर्याप्त उर्वरक उपलब्धता है। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा किसानों को मिट्टी परीक्षण कराने तथा मृदा परीक्षण रिपोर्ट अनुशंसा के आधार पर ही उर्वरकों का उपयोग करने हेतु कहा गया ताकि मृदा स्वास्थ्य के साथ कम लागत मे अधिक लाभ प्राप्त कर सके। साथ ही किसानो को रबी मौसम में कम पानी की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुये सुक्ष्म सिंचाई पद्धति जैसे स्प्रिकंलर सेट, ड्रीप सिंचाई का उपयोग करने पर जोर दिया गया।

श्री प्रबल सिपाहा ने झाबुआ कलेक्टर का कार्यभार किया ग्रहण
  • कलेक्टर श्री सिपाहा ने विभागीय कार्यालयो का निरीक्षण भी किया

jhabua news
झाबुआ । जिले के नवागत कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आज 28 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, अपर कलेक्टर श्री एस पी एस चैहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। श्री सिपाहा को 2009 मे भारतीय प्रशासनिक सेवा का अवार्ड हुआ हैं। आप इससे पहले अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत देवास, मंडला एवं अन्य महत्वपूूर्ण पदों पर दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। शासन द्वारा श्री सिपाहा को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के संचालक पद से कलेक्टर झाबुआ पदस्थ किया गया है। उन्होने अधिकारियो से जिले की भौगोलिक, प्रशासनिक कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। जिले में क्रियान्वित गतिविधियों के सम्बंध में प्राथमिकताओं की जानकारी प्राप्त की एवं अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। नवागत कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने गर्मी मे पेयजल की समस्या ना हो इसके लिये सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं अन्य संबंधित अधिकारियो को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये कार्ययोजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। अधिकारी कर्मचारियो से मिलकर आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारी का फीडबैक लिया। जिले की प्राथमिकताओ एवं चुनौतियो पर चर्चा की। तत्पश्चात कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने कलेक्टर कार्यालय परिसर मे लगने वाले विभागीय कार्यालयो का निरीक्षण भी किया। जिले मे नवागत कलेक्टर श्री सिपाहा का सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीएम श्री एसपीएस चैहान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री के.सी. पर्ते सहित कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियो ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

प्रशिक्षु आईएएस को कलेक्टर ने दी जिले की जानकारी
       
झाबुआ । असम से आये प्रशिक्षु आईएएस को श्री प्रबल सिपाहा ने जिले की मूलभूत जानकारियो से अवगत कराया। जिले मे प्रशिक्षण प्राप्त करने आये अधिकारियो ने कलेक्टर श्री सिपाहा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।

किसान कीट का प्रकोप बढने पर कीटनाशक दवा की अनुशंसित मात्रा का छिडकाव करे

 झाबुआ 28 दिसम्बर 2018/कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से छिटपुट बादल रहने, तापमान सामान्य से कम रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है इसे देखते हुए चना व सरसो फसल की सतत निगरानी रखे। कीट का प्रकोप बढने पर कीटनाशक दवा की अनुशंसित मात्रा का छिडकाव करे। कपास के खिले हुए डेंडुओ की समय पर चुनाई सफाई के साथ करे जिससे बाजार भाव अच्छा मिले। भिण्डी, बैगन एवं हरी मिर्च की समय पर तुडाई कर ग्रेडिंग कर बाजार मे बेचे।

अनसिंह को 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । जिले के झकनावदा उप तहसील के ग्राम मोरझरिया में रहने वाली पुनीबाई पति अनसिंह की सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक पुनीबाई के वैध वारिस उसके पति श्री अनसिंह ंिपता नंदू भूरिया निवासी मोरझरिया को 4 लाख रूपयें की आर्थिक सहायता राशि एसडीएम पेटलावद द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि बैंक खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

प्रदेश की कृषि उपज मण्डियों में ई-लायसेंस प्रणाली 1 जनवरी से लागू होगी
अब मण्डी व्यापारी अपना लायसेंस स्वयं घर बैठे जारी कर सकेंगे
झाबुआ । प्रदेश की सभी कृषि उपज मण्डियों में आगामी 1 जनवरी से कृषि उपज के परिवहन के लिए शत् प्रतिशत आॅन लाइन लायसेंस ही जारी किये जायेंगे। पूर्व से प्रचलित अनुज्ञापत्र माड्यूल में व्यापारियों की मांग अनुरूप आवश्यक परिवर्तन किये जाकर परिवर्तित ई-अनुज्ञापत्र माड्यूल को लागू किया जा रहा है। जिससे व्यापारियों को वाणिज्यक संव्यवहार में सुगमता हो सके। ई-अनुज्ञापत्र प्रणाली लाूग होने से कृषि उपज का व्यापार और अधिक सरल एवं सुगम होने के साथ ही उपज के परिवहन में होने वाले व्यय में कमी आयेगी। व्यापारी को पारदर्शी कार्यप्रणाली की सुविधा उपलब्ध होगी। व्यापारियों को स्वयं अनुज्ञापत्र जारी करने की सुविधा उन्हें प्रदाय की गई है वह चाहे तो घर बैठे स्वयं अनुज्ञापत्र जारी कर सकते है। परन्तु जो व्यापारी स्वयं अनुज्ञापत्र जारी करने में असमर्थ है उनको मण्डी में पदस्थ अमले के सहयोग से अनुज्ञापत्र कर्मचारी द्वारा जारी किया जा सकेगा। मण्डी प्रशासन का कार्य भी आॅन लाइन बैकिंग सिस्टम की भांति जायेगा। व्यापारी एक क्लिक पर कृषि उपज के क्रय विक्रय, मण्डी फीस, शेष स्कंध की जानकारी कहीं पर भी त्वरित रूप से देख सकेंगे। साथ ही उनके खाते की जानकारी का प्रिंट भी प्राप्त कर सकेंगे, जिसमें उनको क्रय विक्रय संबंधी कागजी रखरखाव से मुक्ति मिलेगी व मण्डी पर उनकी निर्भरता कम होगी। परिवर्तित अनुज्ञापत्र माड्यूल में कृषि उपज के वाहन में खराबी आने, सौदा निरस्त, सौदा निरस्त कर पुनः दूसरे व्यापारी को बेचने की स्थिति में व्यापारी फर्म के नाम में परिवर्तन करने की सुविधा व्यापारी बंधुओं को उपलब्ध करायी गई है। व्यापारी बंधुओं द्वारा मण्डी कार्यालय में माह में दो बार जमा की जाने वाली पाक्षिक विवरणी, अनुज्ञापत्र मण्डी कार्यालय में 14 दिवस के भीतर जमा करने एवं वर्ष के अंत में कराये जाने वाले लेखा सत्यापन से राहत मिलेगी। मण्डी बोर्ड द्वारा समय समय पर ई अनुज्ञापत्र माड्यूल के संबंध में कार्यशाला आयोजित कर व्यापारी बंधुओं व मण्डी में पदस्थ अमले को प्रशिक्षित किया गया है। जिससे ई अनुज्ञा प्रणाली का उपयोग करने में सुगमता हो सके।

भारत निर्वाचन आय¨ग की अनुमति से ही स्थानान्तरण ह¨ंगे

झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही. एल. कान्ता राव ने बताया कि 26 दिसम्बर 2018 के बाद निर्वाचन आय¨ग की बिना अनुमति के निर्वाचन से जुड़े अधिकारिय¨ं जैसे - जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का स्थानांतरण राज्य शासन के द्वारा नहीं किया जा सकेगा।

रहस्य-रोमांच कथा : हर शाम कहर ढाती थी इन बच्चो पर

$
0
0
tantr-sadhna
तंत्र मंत्र क्या है इसकी व्याख्या करने के लिये सैंकड़ों पन्नों को काला करना पड़ेगा। लेकिन अगर बात इसी महानगर कोलकाता की करे तो लगभग 17 साल पहले मैने एक एक्सक्लूसिव खबर संग्रह किया था। उक्त दौर में यह खबर एक दैनिक समाचार पत्र की मुख्य खबर बनी थी। लोगों ने रोचकता के साथ इसे पढ़ा था। आज उसी अनुभव को साझा कर रहा हूं। सच क्या है यह तो प्रकृति जाने लेकिन जो हुआ था या हो रहा था वह दिल को दहलाने वाला ही नहीं था बरन काफी मार्मिक था। बात मटियाबुर्ज संलग्न गार्डेनरीच के मुदियाली संलग्न इलाके की है। मेरे एक इन्फर्मा ने खबर दी की उक्त इलाके में दो बच्चे नौ साल की सुरभी दास  व सात साल का सौरव दास ( काल्पनिक नाम) पर हर शाम कहर बरसाती है। जैसे ही शाम होता है इन बच्चों की चीख पुकार सुनाई देती है। कारण अपने आप इन दोनों बच्चों के शरीर पर ऐसे जख्म उभर आते है जैसे किसी ने इन बच्चो पर धारदार हथियार से से वार किया  हो। ताजे जख्म से तेजी के साथ खून निकलता है और फिर इन बच्चों को दर्द होता है। बाद में उक्त जख्म अपने आप ठीक तो हो जाते हैं लेकिन फिर से हर रोज यही सिलसिला शुरु होता है। मै सुना तो दंग रह गया। मै सोच रहा था कि इस दौर में इन बातों पर कौन विश्वास करेगा। लेकिन खबर में मुझे जान प्रतित हो रहा था तो मै भला कैसे थमता। मैने एक टीम तैयार किया। इसमे अपने मझले भाईया जीवन यादव, दोस्त मुकेश धानुक, अजित सिंह और झा जी को लिया। साथ में स्टील व वीडियो कैमरे, टार्च, टेप रिकार्डर और रस्सी रख लिया गया और ठीक शाम से पहले साढ़े चार बजे उक्त बच्चो के घर हमारी टीम पहुंच गई। बच्चों के माता पिता इतने परेशान थे कि क्या बताये। एक तरह से वह लोग कुछ समय में होने वाली शाम का नहीं चाहकर भी इंतजार कर रहें थें उनके बच्चों को खून भरा दर्द देती थी। हमलोगों ने इन बच्चों को बीच में बैठाया फिर हमारी टीम डट गई व बच्चो के चारों ओर रस्सी का घेरा कर दिया गया ताकी शाम होने तक बच्चे वहीं रहें। हम तसल्ली कर लेना चाहते थें की जो हो रहा है वह सच में दिखे और किसी तरह की हेरफेर की सम्भावना नहीं हो। इसके पीछे कारण था कि कईयों का मानऩा था कि ऐसा खबर में जगह पाने या अन्य किसी कारण से किया जा रहा हो। आपलोग विश्वास नहीं करेगें कि मै चाय पी रहा था कि तभी शाम के छह बजे सुरभी दास ने जोर से चीखा और अपने गरदन पर हाथ रख कर रोने लगी। हमारी टीम इससे पहले कुछ समझ पाती कि हमे जैसे काठ मार गया। हमारी टीम को कहर भरी शाम ने जैसे चुनौती दे दी। हमलोगों ने देखा कि सुरभी के गले पर जैसे किसी ने चाकू, ब्लेड जैसे सामान से चिरा लगा दिया हो। बच्ची के गरदान से लगातार खून बह रहा था । हैरत की बात थी कि सबकुछ वीडियो कैमरे में रिकार्ड हो चुका था। लेकिन फुटेज देखने पर कुछ भी समझ में नही आया। फुटेज में दिखा कि बच्ची के गले से अचानक खून बह रहा है और वह रो रही है। बहरहाल हमारी टीम वापस आ गई और फिर हमने खबर बनाई कि हर शाम कहर ढाती है इन मासूम बच्चो पर। दुसरे दिन इन बच्चों की मां ने मुझे फोन किया और कहने लगी अब आपलोग ही मेरे बच्चों को बचा सकते है। कारण तमाम डाक्टरों को समझ नहीं आ रहा था कि अगर यह कोई रोग है तो इसे क्या कहे। बच्चों कि मां का मानना था कि कोई जादू टोना कर रहा है। मैने उन्हें खड़गपुर में मेर एक पहंचान वाले का नम्बर दिया। बच्चों के माता पिता उक्त कथित तांत्रिक सज्जन से मिले । बाद में बच्चों के मां ने बताया कि एक सप्ताह से दोनों बच्चे ठीक है। अब शाम इनके उपर कहर नहीं ढाती है। सौरव व सुरभी की मां ने बताया उक्त तांत्रिक ने बताया कि उनके ही जान पहंचान का अत्यंत करीबी कोई तंत्र साधना सिख रहा है। वही शख्स कपड़े का दो गुड़िया बनाकर तंत्र साधना को अंजाम दे रहा था। उक्त शख्स जब हर शाम इन बच्चों के नाम से बनाई गुड़िया में सुईं से खरोंच मारता था तो इ बच्चों के शरीर पर खरोंच आते और फिर खून निकलता था। खैर इस तरह की साधना मुख्यता गुप्त होती है एवं या साधना किसी तांत्रिक द्वारा विशेष कार्य हेतु ही की जाती है इसमें विशेष पूजा एवं सिद्ध मंत्रो द्वारा लोगों को अपने वश में भी किया जाता है।  साधना शमशान में किसी गुप्त या किसी गुप्त स्थान पर ही की जाती है इसमें तांत्रिक द्वारा मिट्टी या उड़द की दाल या आटे की गुड़िया बनाकर उसमें सिद्ध मंत्रों द्वारा प्राण वायु संचालित कर दी जाती है और उस गुड़िया में जिसको वश में करना होता है उसकी आत्मा को वश में कर लिया जाता है एवं अपने सभी कार्यों की उससे पूर्ति कराई जाती है काला जादू का रहस्य अत्यंत गुप्त है या क्रियाएँ गुरु के संरक्षण में ही किया जाता है। वैसे इस लेखन को केवल मनोरंजन के तहत ही ले। 




--जगदीश यादव--

धर्म तो प्राणवायु की तरह है’-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वतीजी

$
0
0
  • स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने धर्मः कर्तव्य संचालित जीवन पर दिया उद्बोधन
  • भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी एवं पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने ’द योग इंस्टीट्यूट: सद्भाव और एकता उत्सव’ में किया सहभाग 
 महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री चिन्नानेनी विद्यासागर राव जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडनवीस जी, आयुष मंत्री श्री श्रीपद् नाईक जी, श्रीमती सविता कोविन्द जी, योगा इंस्टीट्यूट मुम्बई की निदेशक डाॅ हंसा जी जयदेव योगेन्द्र, जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी, आचार्य लौकेश मुनि जी, पद्मश्री भारत भूषण जी, गौर गोपाल दास जी, पूर्व सीबीआई निदेशक डाॅ.कार्तिकेयन एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने किया सहभाग
rilegion-like-oxygen
ऋषिकेश/ मुंबई, 28 दिसम्बर।द योग इंस्टीट्यूटः सद्भाव और एकता उत्सव का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोंविद जी, श्रीमती सविता कोंविद जी, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने किया। इस दिव्य कार्यक्रम का आयोजन प्राचीन योग संस्थान योग इंस्टीट्यूट की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बांद्रा कुर्ला  काम्पलेक्स के एमएमआरडी मैदान में किया गया।

द योग इंस्टीट्यूट: सद्भाव और एकता उत्सव में योग को समर्पित कार्यशाला, आसन वर्कशाप, महिला स्वास्थ्य वर्कशाप, ध्यान वर्कशाप, संगीत वर्कशाप का आयोजन किया गया। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने द योग इंस्टीट्यूट: सद्भाव और एकता उत्सव के उद्घाटन अवसर पर ’’धर्मः कर्तव्य संचालित जीवन’’ पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होने कहा कि ’’ धर्म की जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है लोग योगमय जीवन पद्धति के साथ-साथ धर्म का पालन करते हुये जीवनयापन करे। केवल आसन जीवन को आसान नहीं करेंगे, धर्म जीवन की मुश्किलों को आसान करता है। स्वामी जी महाराज ने कहा कि सच्चा योग तो प्रभु से खुद को जोड़ना है; आपनी शक्ति को समाज के साथ जोड़ना। योग परमार्थ है; योग स्वयं का समर्पण है। योग जोड़ता है और जो भी योग से जुड़ता है फिर वह जोड़ता ही चला जाता है खुद को प्रभु से; समाज से और फिर पूरा समाज एक परिवार बन जाता है। स्वामी जी महाराज ने कहा कि इस प्रकार के उत्सवों से बाहर की एकता और भीतर की एकता का प्रदुर्भाव होता है, योग तो है ही सद्भाव, एकता और समरसता का आधार।

 स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि ’धर्म तो प्राणवायु की तरह है’। जैसे प्राणवायु न हो तो जीवन असम्भव है उसी प्रकार जब धर्म का महत्व समझ लिया जाता है तो सच्चे जीवन का रहस्य समझ में आ जाता है। धर्म जीवन में समता, समरसता और सद्भाव पैदा करता है। अब समय आ गया है कि हम लोग ’स्वच्छता को धर्म बनाये’, ’स्वच्छता को अपना संस्कार बनाये’ तथा स्वयं को पर्यावरण से जोड़े। उन्होने कहा कि पेड़ लगाना हमारा कर्म है लेकिन पेड़ बचे रहे इसका ध्यान रखना हमारा धर्म है इस पर हमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है। स्वामी जी महाराज ने कहा कि आज समाज में योग ने जिसप्रकार जनाधार बनाया है, अब जल के लिये उसी जनाधार का उपयोग करके जल योग करने की जरूरत है। जल योग सबसे बड़ा योग होने वाला है क्योंकि जल नहीं होगा तो न योग होगा, न ध्यान होगा न कोई क्रिया होगी इसलिये जल को सुरक्षित और संरक्षित रखना नितांत आवश्यक है। आने वाले समय में जो समस्यायें बढ़ती जा रही है उसके लिये जल की शक्ति को बढ़ाने की जरूरत है। वाटर रिचार्ज, गाउंड रिचार्ज, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जल का संतुलित उपयोग करे और जल बचाने का संकल्प ले।

 जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा ’’योग जीवन पद्धति ही सच्ची साधना है। योगमय जीवन पद्धति ने समूचे विश्व को एक परिवार की तरह जोड़ कर रख है। उन्होेन कहा कि भारत और भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम् की संस्कृति है; भारत की संस्कृति उदार संस्कृति है; सेवा, साधना और समसरता की संस्कृति है इस आत्मसात करना ही श्रेष्ठ जीवन है। द योग इंस्टीट्यूट: सद्भाव और एकता उत्सव मे योग के साथ धर्म, विज्ञान, समरसता, सद्भाव और व्यवहारिक जीवन पद्धति पर चर्चा हुई इसमें अनेक विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग किया।

बिहार : धड़ाम से बोतल को धरती फेंककर तोड़ देते हैं

$
0
0
छोड़ दिया जाए बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए, उप स्वास्थ्य केन्द्र, मलहरिया का हाल
health-bihar
समेली,29 दिसम्बर।बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नियमानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दवा आपूर्ति की जाती है। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों में दवा वितरित की जाती है। सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर ए.एन.एम.दीदी की नियुक्त की जाती है। कहीं एक तो कहीं दो ए.एन.एम. कार्यशील रहती हैं। इन लोगों का कार्य है कि नियमित रूप से उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले और रोगग्रस्त को दवा-दारू दें। ग्रामीण भी सोच कर केन्द्र में आते हैं। ए.एन.एम.दीदी की सेवा और आवश्यकतानुसार दवा भी लेते हैं। 
कुछ वर्षों से उप स्वास्थ्य केन्द्र, मलहरिया है रोगग्रस्तः 
कटिहार जिले के समेली प्रखंड में है मलहरिया ग्राम पंचायत। इस प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है समेली में। इसका उप स्वास्थ्य केन्द्र है मलहरिया गा्रम पंचायत। उप स्वास्थ्य केन्द्र का तीन-चार भवन है। जिसमें ग्रामीणों का कब्जा है। निर्माण वर्ष के कुछ साल तक जरूर ही केन्द्र संचालित रहा। इधर केन्द्र से ए.एन.एम.दीदी का मोहभंग हो गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में ही समय बिताकर घर चली जाती है। केन्द्र में नहीं आने का रोग से ए.एन.एम.दीदी को रोगमुक्त करने की जरूरत है। दीवार लेखन कर उप स्वास्थ्य केन्द्र की कार्य गतिविधियों का जिक्र है। इसमें रोजाना केन्द्र खोलकर टीकाकरण करना, प्रसव, बंध्याकरण आदि की सुविधा उपलब्ध करवाना है। जो नहीं हो रहा है।

मिक्स फ्रूट फ्लेवर जिंटोर सिरफ का स्वाद नहीं चखे बच्चेः
इस पंचायत और गांव के बच्चे मिक्स फ्रूट फ्लेवर जिंटोर सिरफ का स्वाद बच्चे नहीं चखे। कल्याणकारी सरकार के द्वारा बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए मिक्स फ्रूट फ्लेवर जिंटोर सिरफ (टानिक) दिया जाता है। जो हेल्थ सिस्टम के षिकार हो गया। दर्जनों बोतल का डेट स्पायर हो गया। अप्रैल 2012 में निर्मित और मार्च 2014 तक चलना था। 4 साल के बाद भी खिड़की पर दर्जनों बोतल पड़ा हुआ है। जिसको जो मन में आता है वे उन बोतलों के साथ किया करते हैं। शोले फिल्म का डायलाग बोलते हैं अरे ओ बोतल फोर दिया जाए कि छोड़ दिया जाए बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए। धड़ाम से बोतल को धरती फेंककर तोड़ देते हैं। फिलवक्त जानकारी लेते समय कोई खबर नहीं है कि कोई भी लोग एक्सपाइरी दवा का सेवन करते हैं। 

आखिर क्यों नहीं उपयोग किया गया़ ?
बड़ा सवाल है कि आखिर क्यों नहीं मिक्स फ्रूट फ्लेवर जिंटोर सिरफ (टानिक) का उपयोग किया गया ? क्या टानिक को अंतिम समय में ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में आपूर्ति की गयी ? क्या इस उप स्वास्थ्य केन्द की दोनों कार्यशील ए.एन.एम.दीदी लापरवाह हैं घ् क्या कागज पर रिपोर्ट पेश किया जा रहा है? यह सवाल उठाता जरूरी है। किसी कुपोषित बच्चों की जिंदगी को बचाना है। आम नागरिक का टेक्स का पैसा को बर्बाद करते नहीं देखा जा सकता है। इसकी जांच करनी चाहिए। चार-पांच भवन बने हैं और किसी तरह का उपयोग नहीं हो रहा है। जानवर और मनुष्य का आरामगार बनकर रह गया है। दरवाजा और खिड़की तोड़कर ले जा रहे हैं। वहीं खिड़की पर दर्जनों बोतल जिक सल्फेट आरल सोल्यूसन का जिंटोर सिरफ पड़ा हुआ है। जो खतरनाक बन गया है। उसको सेवन करने से मौत को दावथ देने सदृष्य है।

बिहार : भाकपा-माले की राज्य स्थायी समिति की बैठक संपन्न

$
0
0
9 जनवरी को बिहार बंद व लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा
cpi-ml-meeting-bihar
पटना 29 दिसंबर 2018, भाकपा-माले बिहार राज्य स्थाई समिति की एक दिवसीय बैठक 28.12.18 को राज्य कार्यालय पटना में सम्पन्न हुई. बैठक में भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता का. स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह, रामेश्वर प्रसाद, केडी यादव, मीना तिवारी, शशि यादव सहित कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे. बैठक के हवाले से माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव के परिणामों ने भाजपा के अपराजेय होने की आम धारणा का खंडन कर दिया है. भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है. मजदूर - किसानों, छात्र - नौजवान - बेरोजगारों, महिलाओं, बौद्धिक जगत के लोगों और व्यापक लोकतांत्रिक समाज के विक्षोभ व आन्दोलनों की वजह से यह संभव हुआ है. पार्टी की राज्य स्थाई समिति ने इसका स्वागत किया और उम्मीद जताई है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी भाजपा की करारी हार निश्चित है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पूर्व घोषित छः सीटों पर चुनाव की तैयारी को लेकर बातचीत हुई. माले राज्य सचिव ने कहा कि हम चाहते हैं कि भाजपा के खिलाफ इस बार विपक्ष की बड़ी एकता बने.  पार्टी की राज्य स्थाई समिति ने अपने चिन्हित 6 लोकसभा सीटों में विधानसभा स्तर पर तैयारी समिति बनाकर पूरे लोकसभा के लिए एक समग्र योजना बनाने का निर्देश जिला कमिटियों को दिया है. इस बार बूथ स्तर पर ठोस योजना बनाने का निर्णय लिया गया है. यह भी तय किया कि हरेक लोकसभा की प्रमुख समस्यओं को चिन्हित करके एक घोषणापत्र तैयार किया जाएगा और उसी को केंद्र कर प्रचार-आंदोलन चलाया जाएगा. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सोशल नेटवर्किंग पर भी खास जोर दिया गया है. पार्टी जिला/लोकसभा स्तर से लेकर प्रखंड-लोकल कमिटी-ब्रांच स्तर तक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने और इसके लिए व्हाट्सएप नंबर इकट्ठा करने पर जोर दिया गया है. भाकपा-माले की राज्य स्थाई समिति ने अपनी बैठक में 8-9 जनवरी को मजदूर वर्ग के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में बिहार में वाम दलों के बिहार बंद में बढ़ चढ़कर शामिल होने का आह्वान पार्टी कतारों से किया. बंद में आंदोलनरत आशाकर्मियों, आंगनबाड़ी और विद्यालय रसोइयों के सवालों को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया गया है बैठक में शिक्षा - रोजगार के सवाल पर आइसा - इंनौस द्वारा 7 फरवरी को दिल्ली में आयोजित मार्च तथा आगामी विधानसभा सत्र के दौरान 26 फरवरी को पटना में किसान महासभा के प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वन किया है. कहा कि धान की फसल खरीद इस बार भी नहीं हो रही है. इसे हम अपने आंदोलनों का मुद्दा बनाएंगे. खेती और आवास भूमि से शहर व देहात दोनों जगह गरीबों को उजाड़े जाने के खिलाफ आगामी विधानसभा सत्र के दौरान खेग्रामस के बैनर से पटना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया जाएगा. 

बिहार : भाकपा बिहार राज्य परिषद की बैठक संपन्न हुई

$
0
0
cpi-meeting-bihar
पटना, 29 दिसम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बिहार राज्य कार्यकारिणी एवं बिहार राज्य परिषद की बैठक पटना में 27 से 29 दिसम्बर, 2018 के बीच संपन्न हुई। बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का॰ के. नारायणा और राज्य सचिव का॰ सत्य नारायण सिंह ने भाग लिया। बैठक के बाद निम्नलिखि प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया:-  हाल में हुए पाँच राज्यों के चुनाव में हाॅलाकि वाम दलों के लिए निराषाजनक ही है, परंतु भारतीय जनता पार्टी के हार स्वागत योग्य है। हाँलाकि पूरे चुनाव अभियान के दौरान भाजपा यह बताना चाह रही थी कि ‘भारत का भविष्य’ काफी सुनहरा है, परंतु यूनाइटेड नेषनल विष्व आर्थिक फोरम तथा विष्व बैंक के विभिन्न देषों में विभिन्न पक्षों के अध्ययन के उपरांत पाया है कि - भारत ‘‘महिला उत्पीड़न’’ के मामले में विष्व में सबसे अब्बल है, विष्व में करोड़पति की मामले में भारत तीसरा स्थान है, नन परफौरमिंग एसेट के मामले में भी भारत विष्व में तीसरे नंबर पर है, लेकिन जनता के कल्याण के मामले में भारत विष्व में 130वें स्थान पर है। भूख के मामले में 103वें और कानून-व्यवस्था के मामले में भारत का स्थान विष्व में 136वाँ है। प्रेस की स्वतंत्रता के मामले में भारत का स्थान 138वाँ है जबकि प्रदूषण के मामले में 177वाँ है। इन आकड़ांे को देखने के बाद क्या हम कह सकते हैं कि भारत का भविष्य उज्जवल है? हम समझ सकते है कि मोदी सरकार किसकी सेवा में लगी है?

राॅफाल घोटाला मामले में सरकार ने न्यायालय को दिग्भ्रमित कर अपने पक्ष में फैसला करवाने का कुत्सित प्रयास किया है। शोहरावुद्दीन मर्डर केस में मुख्य आरोपी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गुजरात सरकार के तत्कालीन गृहमंत्री अमित शाह है, इसमें जाँच कराने वाले जज लोया का मर्डर हो चुका है। जस्टिस लोया के मर्डर केस में अनेकों संदेह शेष है।  इस केस में कई वकील, गवाह और पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टर नईम तथा 12 अन्य लोगों की हत्या हो चुकी है। इस हत्याकांड की जांच करने वाले रजनीष राय ने तीन आई.पी.एस. अधिकारियों को जेल भेज दिया है तथा अन्य 22 लोगों पर केस दर्ज करवाया है। हाल ही में जस्टिस मिश्रा द्वारा शोहराबुद्दीन केस को यह कहकर खारिज कर दिया है कि इस हत्याकांड में साक्ष्य मौजूद नहीं है। इस पर फैसला सुनाते हुए जस्टिस ने इस केस के क्रम में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त किया परंतु जांच अधिकारी रजनीष राय की गवाही को सामने नहीं लाया गया बल्कि रजनीष राय को इसी बीच निलम्बित कर दिया गया। हम आसानी से समझ सकते है कि प्रधानमंत्री कार्यालय किस तरह गैर कानूनी और अवांछित दवाब बनाकर न्यायालय के फैसले को प्रभावित कर रहा है। स्टील कंपनी के ‘सोलवेंसी सर्टिफिकेट’ के नाम पर 90 हजार करोड़ रूपये के एवज में मात्र 30,000 करोड़ रूपये में टाटा स्टील को बेचा जा रहा है। आप समझ सकते हैं कि बैंको के ऋण को जिस तरह से भुगतान की प्रक्रिया अपनायी गई है, निष्चित रूप से बैंक को कंगाल बनाने का ही प्रयास है। सबरीमाला मामले में और साथ ही अयोध्या मुद्दे पर भाजपा न्यायालय के फैसले की अनदेखी कर सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है।

संसद ने ‘तीन तलाक बिल’ को पास किया है। हम तीन तलाक मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से सहमति रखते हैं, परंतु संसद में बिल पास कराने के क्रम में उसमें कई आपराधिक मामले जोड़े गए हैं, उन पर हमारी घोरी आपत्ति है। विपक्ष के लगभग सभी दलों और कई सांसदों ने इस बिल को सेलेक्ट कमिटी में भेजने की मांग की लेकिन बहुमत के आधार पर इस बिल को पास कर दिया गया। केन्द्र की भाजपा सरकार जो कानून-व्यवस्था और आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम है, पूरे देष में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर लोकसभा चुनाव 2019 जीतना चाहती है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पटना में विषाल रैली 25 अक्टूबर को पटना में हुई। 26 दिसम्बर को कोलकत्ता में विषाल रैली और प्रदर्षन किया गया। भाजपा पूरे देष में भाजपा विरोधी ताकतों को एकजुट करने में जुटी है। हमारा नारा है ‘‘मोदी हराओं, देष बचाओ’’ भाकपा ने बिहार में छः लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार में मजबूत स्थिति में है और राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर हम बिहार में नीतीष-मोदी सरकार का सूपड़ा साफ कर सकते है। भाकपा इसी आधार पर आह्वान करने जारी है कि देष से मोदी सरकार को खत्म करो । भाकपा की बिहार राज्य परिषद ने ट्रेेड यूनियन समन्वयन समिति द्वारा 8-9 जनवरी, 2019 के राष्ट्रीय हड़ताल को समर्थन देने का फैसला किया है और साथ ही 18-19 फरवरी, 2019 को छात्र-षिक्षक द्वारा प्रस्तावित संसद मार्च के प्रति एकजुटता जाहिर की है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 दिसंबर

$
0
0
नेकी के पेड़ तले गरीबों को मिलेंगे गर्म कपड़े नेकी कर मनाएंगी नया  साल विद्यार्थियों की टीम 

sehore news
सीहोर। तहसील कार्यालय स्थित नेकी के पेड़ तले नव वर्ष के पहले दिन मंगलवार को युवा विद्यार्थियों के  द्वारा जरूरतमंद गरीबों को गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा। टीम के संभव पारासर ने बताया की सदस्यों के द्वारा शहर के स्कूल कॉलेजों और कई घरों से पुराने अनुपयोगी जरूरत से अधिक गर्म कपड़ों को एकत्रित किया है। इन कपड़ों का वितरण शहर की गरीब बस्तियों में रहने वाले निर्धन परिवारों और गणेश मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर के बाहर भिक्षा मांग कर गुजारा करने वालों को साल के पहले दिन वितरण का नया साल मनाएंगे। युवा विद्यार्थियों की टीम ने शहर के समाज सेवियों जनप्रतिनिधियों व्यापारियों और नागरिकों से उक्त नेकी अभियान में सहयोग करने की अपील की है। 

भव्य रूप से निकाला जाएगा हनुमानजी का झंडा सर्वसहमति से लोवंशी बने आयोजन समिति अध्यक्ष 

sehore news
सीहोर। बालरूप हनुमान भक्त मंडल के द्वारा शहर में पांच जनवरी वर्ष के प्रथम शनिवार को भव्य झंडा यात्रा निकाली जाएगी। झंडा यात्रा की तैयारियों को लेकर शनिवार को शुगर फेक्ट्री स्थित सुदंर गार्डन में बालरूप हनुमान भक्त मंडल ने बैठक का आयोजन किया। वरिष्ठ सरंक्षकों और सदस्यों की सर्वसहमति से हनुमान झंडा यात्रा आयोजन समिति अध्यक्ष शिवम लोवंशी को चुना गया।  नवनियुक्त अध्यक्ष श्री लोवंशी का सदस्यों के द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। लोवंशी ने कहा की बालरूप हनुमान भक्त मंडल प्रति वर्ष हनुमान जी की झंंडा यात्रा शहर के प्रमुख मांर्गो से निकालाता है इस वर्ष भी झंडा यात्रा के लिए भव्य तैयारियां सदस्यों के द्वारा की जा रहीं है। झंडा यात्रा में भजन मंडलियां हनुमानजी के भजन गाते चलेंगी तो वहीं डीजे, ढोल डमाके बेडबाजे अ ौर रथ में रामदरबार की मनमोहक झांकी सजाई जाएंगी। सभी हनुमान भक्त गले में भगवा रूपटटे और ध्वजा के साथ रामधुन गाते शामिल होंगे। झंडा यात्रा का शुभारंभ संस्थापक पंडित रामचरण भार्गव, मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक रमेश सक्सेना,संरक्षक सुनील शर्मा, राम सिंह धनगर के सानिध्य में शुगर मिल के सामने स्थित बालरूप हनुमान मंदिर से होगा। झंडा यात्रा पॉवर हाउस चौराहा, कालका माता मंदिर चौराहा, पुराना बस स्टेंड से कोतवाली चौराहा पहुंचेगी। मुख्य मार्ग से होते हुए तहसील चौराहा से वापस बालरूप हनुमान मंदिर पहुंचेगी। मंदिरश्री में महा आरती कर यात्रा का समान किया जाएगा। मंडल के आलेख राठौर, मनीष घावरी, धमेंन्द्र गेहलोत, हरि लोवंशी, बलराम पटेल, सचिन, रोहित आदि ने नागरिकों से झंडा यात्रा में शामिल होने की अपील की है। 

गरीबों को मिलेगा सरलता से उज्जवला योजना का लाभ 
गैस एजेंसी पर देना होगा सभी सदस्यों के आधार कार्ड 
sehore news
सीहोर। उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस सिलेंडर चुल्हा लेने के लिए लाभार्थी को गैस एजेंसी पर परिवार के सभी सदस्यों के आभार कार्ड हीं देना है। गरीब परिवारों को सरलता से गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में हितग्राहियों के लिए परिवर्तन किया है। लाभार्थी गैस एजेंसी से पांच किलो का भी गैस सिलेंडर ले सकते है।  शनिवार को क्रिसेंट रिसोर्ट में हिन्दूस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिला नोडल अधिकारी शुभम यादव ने बताया की प्रेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आरंभ की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत अबतक जिले में कुल ११३५३० गैस कलेक् शन दिए जा चुके है। श्री यादव ने कहा की यह अप्रेल माह २०१६ में ४५ प्रतिशत परिवारों के यह गैस कलेक् शन थे और कई परिवार गैस कनेक् शन से वंचित थे अब जिले में ९१ प्रतिशत परिवारों के घर गैस कनेक् शन है। उन्होने बताया की ९७.३ प्रतिशत हितग्राही एैसे थे जो रिफिल और गैस चूल्हे के रूपए देने में असमर्थ थे उन्हे योजना के तहत कले क् श लेने के लिए लोन सुविधा भी दी गई है। उल्लेखनीय है की ८५ प्रतिशत हितग्राहियों ने कनेक् शन लेने के बाद दूसरी बार रिफिल कराई है। उज्जवला लाभार्थी का ओसत रिफिल २.०६ सिलेंडर प्रति वर्ष तक पहुंच गया है। लाभार्थी रिफिल लेने में असमर्थ है उन्हे अब पांच किलो का बदलाव का किया जा रहा है। लाभार्थी अपना १४ किलों  खाली सिलेंडर गैस एजेंसी पर जमा कर ५ किलो का सिलेंडर भरा ले सकते है अब मात्र गैस का हीं मूल्य लाभार्थी को देना होगा। सरकार ने सौ प्रतिशत कलेक् शन के टारर्गेट पूरे करने के लिए अब जिले में सभी गरीब परिवारों को योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। 

मंगलवार को पंचायत स्तर तक हो जनसुनवाई - कलेक्टर
पटवारी एवं पंचायत सचिवों की प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिले की सभी तहसीलों के पटावारियों एवं ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों की प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को टाउनहाल में दो सत्रों में संपन्न हुई। कलेक्टर ने पटवारियों एवं सचिवों को निर्देशित किया कि मंगलवार को पंचायत स्तर पर भी जनसुनवाई हो। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निराकरण निचले स्तर पर मौके पर ही हो जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश देते हुए बताया कि चुनाव के कारण प्रभावित हुआ राजस्व कार्यों का निराकरण शीघ्र किया जाए। लंबित प्रकरणों का निराकरण सात दिवस के भीतर किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन नये पटवारियों को कार्य ठीक से नहीं आता है उन्हें पुराने पटावारी कार्य सिखाएं। सभी अधिकारी/कर्मचारी गांव-गांव पहुंचकर संपूर्ण जानकारी एकत्रित करें। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि राजस्व मामलों के निराकरण के लिए 01 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक राजस्व अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान पटवारियों के मध्य कार्य विभाजन इस प्रकार किया जाएगा कि नियत समय अवधि में प्रत्येक पटवारी के प्रभार के क्षेत्र में अपेक्षित गतिविधियां पूर्ण हो सके तथा पटवारियों को ग्रामवासियों से संवाद का अवसर भी मिल सके। पटवारी के ग्राम पंचायतों में भ्रमण के पूर्व ग्राम के कोटवार से मुनादी करवाकर ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा उसके आसपास के ग्राम में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाए। तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र में कार्यरत पटवारियों से टूर डायरी प्रतिमाह प्राप्त की जाए तथा टूर डायरी से उनके द्वारा किए गए कार्यो का मिलान भी किया जाए। यह भी निर्देशित किया गया कि अभियान के दौरान राजस्व अमले को ग्रामों में राजस्व गतिविधियां करते हुए ग्राम के जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों से मिलकर उन्हें अभियान के बारे में अवगत कराया जाए। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी उपस्थित थे। इस मौके पर कलेक्टर द्वारा पटवारी संघ एवं पंचायत संघ के अध्यक्षों का पुष्पगुच्छ से स्वागत भी किया गया।

गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक मनाने को लेकर बैठक 31 दिसंबर को

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार 26 जनवरी 2019 गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिये बैठक का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक 31 दिसबंर को प्रात:11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में होगी। समस्त जिला प्रमुख बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।

प्रशानिक कार्य में सुविधा हेतु अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण/ अनुभाग में पदस्थापना होने से जिला कार्यालय में पदस्थत अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन के आदेश में संशोधन कर दिया गया है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए हैं। अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सीहोर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी को शिकायत शाखा के समस्त के समस्त कार्य जैसे शिकायत जाचं, आवेदन शाखा, पी.जी.सेल, आयोग, लोकायुक्त, समाधान ऑनलाइन आदि। तहसील सीहोर, इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरुल्लागंज, श्यामपुर, रेहटी एवं जावर के अन्तर्गत भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 60,61 एवं धारा 165 को छोड़कर कलेक्टर की क्षेत्राधिकारी के प्रकरणों का निराकरण प्रत्येक 10 वें प्रकरण को छोड़कर। डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव रंजन पाण्डेय को उप जिला निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन एवं स्थानीय निर्वाचन, भू-अभिलेख, अधीक्षक, नजारत, वित्त, टंकन, आर.एम., आवक-जावक शाखाओं के प्रभारी अधिकारी, ज्यूडिशियल/व्यवहारवाद, सदर वासिल वाकी नवीस, वरिष्ठ लिपिक 1 एवं 2, सड़क दुर्घटना शाखा, राजस्व अभिलेखागार, प्रोटोकाल, जनगणना, धर्मस्व शाखा-तीर्थ दर्शन, एससीएसटी शिकायत प्रकोष्ठ, सहायक अधीक्षक सामन्य/राजस्व, सूखा राहत/दंगा राहत/बाढ़ राहत, लोक सूचना अधिकारी, मुख्य प्रतिलिपिकार, अल्प बचत, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ, जी.एम.एफ.सी., लायसेंस के नवीनीकरण, नवीन लायसेंस आवेदन पत्रों की जांच एवं नवीन शस्त्रों का इंद्राज/प्रविष्टि संबंधी कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत श्री पाण्डेय को 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकार होंगे। अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी को अपने कार्यों के साथ-साथ नजूल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री अवस्थी को अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 10 हजार रुपये के वित्तीय अधिकार होंगे। जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम कुमार धुर्वे को अपने कार्यों के साथ-साथ लोकसेवा प्रबंधन, सूचना प्रोद्योगिकी, समय सीमा टी.एल./कलेक्टर कलम से, सीएम हेल्प लाइन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री धुर्वें को अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 10 हजार रुपये के वित्तीय अधिकार होंगे।

मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की मासिक बैठक संपन्न

अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी एवं परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में जिले के समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में निकायवार निर्धारित एजेण्डा अनुसार बिन्दुवार समीक्षा की गई। सी.एम.हेल्पलाईन/समाधान ऑनलाइन/जनशिकायत के संबंध में अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी द्वारा जिले की नगरीय निकायों को मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सी.एम.हेल्पलाईन पर चल रही लंबी शिकायतों का निराकरण एवं उन्हें संतुष्टि के साथ बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, एवं जो शिकायत एल-3 एवं एल-4 स्तर पर लंबी चल रही हैं उनका त्वारित निराकरण किया जाए तथा नगरीय निकायों की ग्रेडिंग बड़ाये जाने के लिये निकाय स्तर पर आंशिक रूप से बंद शिकायतों का निराकरण करवाया जाकर शिकायतकर्ता से संतुष्टि सी.एम.हेल्पलाईन 181 पर डलवाया जाकर प्रतिवेदन प्रति सप्ताह डूडा कार्यालय को प्रेषित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में निर्देश दिये गये कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण किये जाएं एवं किसी भी अपात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाए। यदि किसी भी अपात्र व्यक्ति को किसी भी निकाय द्वारा लाभ दिया जाता है तो उस निकाय के सीएमओ के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी तथा साथ ही जिन व्यक्तियों की किश्त जारी नहीं की गई है उनकी किश्त समय पर जारी की जाए। साथ ही समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी/उपयंत्री यह सुनिश्चत करें कि निर्माणाधीन भवन का स्थल पर जाकर स्वयं निरीक्षण किये जाने की प्रक्रिया सतत रखें। निरीक्षण प्रक्रिया का पालन प्रतिवेदन डूडा कार्यालय को भेजना भी सुनिश्चत करें।

मुख्य मंत्री आर्थिक कल्याण, मुख्यमंत्री स्वरोगार योजना (एन.यू.एल.एम)- सहायक परियोजना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना 2018-19 में भौतिक लक्ष्य 200 अनुसार जिले की नगरीय निकायों द्वारा 400 प्रकरण बैंकों को प्रेषित किये गये जिनमें से बैंकों द्वारा 200 प्रकरण स्वीकृत किये जाकर 182 प्रकरण स्वीकृत/वितरित कर दिये गये हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2018-19 अन्तर्गत जिले को आवंटित लक्ष्य 200 के विरुद्ध 445 प्रकरण बैंकों को प्रेषित किये जाकर बैंकों से 200 प्रकरणों में स्वीकृति प्रदान की गई है एवं 142 प्रकरण स्वीकृत/वितरित की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। जिले की सातों नगर परिषद में वितरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। शेष रहे नगरपालिका परिषद (एन.यू.एल.एम) सीहोर एवं आष्टा में जो प्रकरण शेष रहे उनकी अनुदान राशि आवंटन के लिये पत्र आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल को भेजे जाने हेतु पत्र जारी किया गया है।

अवैध कालोनियों को वैध किये जाने के संबंध में-सहायक परियोजना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले की नौ नगरीय निकायों में सर्वेक्षण उपरांत पाई गई अवैध कालोनियों को वैध किये जाने के संबंध में समस्त नगरीय निकायों द्वारा प्राप्त दावे आपत्ति के निराकरण पश्चात वैध पाई गई कालोनियों को अंतिम सूचना लागू कर दी गई है एवं अवैध कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये कंसलटेंट से डीपीआर तैयार किये जाने के लिये निविदाएं जिले की सभी नगरीय निकायों द्वारा जारी किये जाने की कार्यवाही अंतिम चरणों में है। अपर कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी द्वारा निकाय की सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि वैध पाई गई कॉलोनियों का तत्काल मूलभूत सुविधा संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए कार्य प्रथम प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाए। उक्त प्रक्रिया में सभी सीएमओ सतत निगरानी रखें।

शिक्षा उपकर- समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी द्वारा जिले के समस्त नगरीय निकाय में वसूल किये जा रहे शिक्ष उपकर की तीन वर्ष की वसूली की जानकारी चाही गई थी। नगरीय निकाय से प्राप्त जानकारी अनुसार अवगत कराया गया है कि विगत तीन वर्षों में नगर पालिका सीहोर द्वारा 1,16,29,394 रुपये नगरपालिका आष्टा द्वारा 7,43,822 रुपये नगरपालिका जावर द्वारा 11,894 नगरपरिषद कोठरी द्वारा 5,95,996, नगर परिषद इछावर द्वारा 2,5,370 रुपये, नगरपरिषद नसरुल्लागंज द्वारा 8,67,937 रुपये, नगर परिषद बुदनी द्वारा 12,46,279 रुपये, नगर परिषद शाहगंज द्वारा 64,000 एवं नगरपरिषद रेहटी द्वारा 1, 53,4281 रुपये वसूल किये गये। अपर कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी सीएमओ वसूल की गई राशि निकाय के किस मद खाते में जमा है, जमा राशि से निकाय क्षेत्र के शालाओं में क्या-क्या कार्य कराए गऐ है एवं उन शालाओं में मूलभूत सुविधाएं दिये जाने हेतु आंशिक मरम्मत एवं निर्माण कार्य की जानकारी सात दिन के भीतर उपलब्ध कराएं।

      स्वच्छता सर्वेक्षण, स्वच्छ भारत मिशन 2019- की तैयारियों को लेकर परियोजना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ओडीएफप्लस के अन्तर्गत समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन द्वारा एमआईएस पोर्टल एवं स्वच्छता सर्वेक्षण एप्प पर समय पर अपलोड करादी गई है। नगरीय निकाय में उक्त सर्वेक्षण के संबंध में प्रचार-प्रसार रात्रकालीन साफ-सफाई व्यवस्था कुछ नगरीय निकायों द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। बस स्टैंड प्रबंधन एवं व्यवस्थापन के संबंध में अपर कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिले की समस्त नगरीय निकायों द्वारा गठित की गई समितियों की जानकारी संभागीय कार्यालय एवं आयुक्त को अविलंब भेजा जाना सुनिश्चत करें। समीक्षा बैठक के अंत में उपस्थित जिले के समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारियों एवं उपयंत्री को सौंपे गये दायित्वों का निर्वाहन समय सीमा में विधि अनुसार करें। आगामी बैठकों में समस्त सीएमओ एजेण्डा अनुसार संबंधित कर्मचारी/अधिकारी/उपयंत्री सहित बैठक‍ में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।  

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 दिसंबर

$
0
0
जिले को 2900 मैट्रिक टन यूरिया मिला शेष तीन दिवस के भीतर प्राप्त होगा
कृषक अपनी समिति से नगद/परमिट पर यूरिया खरीदें
जिले में यूरिया की पर्याप्त पूर्ति हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि जिले को पांच हजार मैट्रिक टन यूरिया की मांग वरिष्ठालय से की गई है जिसमें से गत दिवस 2900 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो चुका है शेष दो रैक 2655 मैट्रिक टन एवं 2610 मैट्रिक टन यूरिया दो तीन दिवस में प्राप्त होगा।  उप संचालक श्री चैकसे ने बताया कि किसान भाईयों को समितियों के माध्यम से यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है रैक पाइंट से यूरिया सीधे समितियों को भेजा जा रहा है ताकि किसान भाई त्वरित यूरिया उठा सकें। कोई भी कृषक डबल लाॅक केन्द्र पर यूरिया खरीदी के लिए नही आए क्योंकि डबल लाॅक केन्द्र से नगद विक्रय पूर्णतः बंद किया गया है। कृषक अपनी समिति से नगद/परमिट पर यूरिया खरीद सकते है। 

नीति आयोग के द्वारा जारी पिछडे़ जिलों की सूची में स्वास्थ्य मंे तीसरे और अन्य में 21वें स्थान पर विदिशा

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नवम्बर माह में नीति आयोग द्वारा जारी पिछडे़ जिलो की सूची के संबंध में बताया कि विदिशा जिला दिन प्रतिदिन प्रगतिरत है।  नीति आयोग द्वारा नवम्बर 2018 तक की प्रगति के आधार पर देश के पिछडे़ 111 जिलों की सूची जारी की है जिसमें विदिशा ओवरआॅल 21वेें स्थान पर है जबकि स्वास्थ्य के मामले में तीसरे स्थान पर है।  कलेक्टर श्री सिंह ने नीति आयोग के पैमाना मापदण्डों पर इसी प्रकार की प्रगतिरत बनाए  रखने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है उन्होंने कहा कि ऐसी ही कार्यकौशलता से शीघ्र ही विदिशा जिला पिछडे जिलों की सूची से बाहर आ जाएगा। 

जनवरी से राजस्व अभियान का संचालन

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में जनवरी माह तक राजस्व अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा। ततसंबंध में संभागायुक्त द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए है के अनुसार जारी कैलेण्डर अनुरूप जिले में कार्यवाही सम्पादित की जाएगी।  कलेक्टर श्री सिंह ने इस प्रकार के आयोजन पूर्व अनुविभाग स्तर पर बैठके आहूत करने के निर्देश समस्त एसडीएमों को दिए है। उन्होंने कहा कि अभियान अवधि में ग्राम स्तर पर वी-वन का वाचन कर पंचनामा तैयार किया जाएगा। उन्होंने जिले में नवनियुक्त पटवारियों को अभियान में संलग्न करने हेतु विशेष जोर देते हुए कहा कि सीनियर पटवारियों के साथ जूनियरों को संलग्न किया जाए ताकि वे भी अभियान के दौरान राजस्व कार्योे की गतिविधियों को जान सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पटवारियों के भ्रमण की तिथि पंचायत भवनों पर अंकित की जाए साथ ही साथ पटवारी को किन-किन हल्कों का दायित्व सौंपा गया है को भी प्रदर्शित किया जाए। पटवारियों के निवास स्थल पर पीले रंग के पुताई करने के बाद उस पर नीले रंग से नाम, मोबाइल और गांव की सूची अंकित की जाए। अभियान अवधि के दौरान अविवादित, बंटवारा, सीमांकन, फौती नामांतरण के शत प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व अभियान के दौरान सम्पादित होने वाले कार्यो के संबंध में बताया कि एक जनवरी से 31 जनवरी तक चलाए जाने वाले इस अभियान में ग्राम चैपालों का आयोजन किया जाएगा। रबी फसलों की शत प्रतिशत गिरदावरी एवं उसके राजस्व अभिलेखों में प्रविष्टियां सुनिश्चित की जाएगी के अलावा बोई गई फसल, सिंचाई के साधन यथा ट्यूबवेल, कुंआ, तालाब, नहर, ड्रिप एरिगेशन का भी उल्लेख किया जाएगा। पटवारी के भ्रमण पूर्व डोडी पिटकर जानकारी दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित हो सकें। अभियान के दौरान अन्य विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की भी मानिटरिंग इस दौरान की जाएगी। खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, पशुपालन एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियों को भी आम जनता तक सक्षमता से पहुंचाया जाएगा। अभियान के क्रियान्वयन और मानिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। एक रूपरेखा तैयार कर उसका क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके लिए माइक्रोलेबल प्लानिंग अनुविभाग, तहसील एवं राजस्व अमले द्वारा की जाएगी।

खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान पर कार्यशाला सम्पन्न

vidisha news
विदिशा जिले में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को उपरोक्त टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के तहत टीकाकरण कार्य किया जा सकें इसके लिए जिला स्तर पर माइक्रोप्लान योजना तैयार की गई है।  आज रायल पैलेस में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने कहा कि अभियान के प्रचार की जानकारी प्रत्येक परिवार तक पहुंच के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। हमारा लक्ष्य है कि अभियान के तहत नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है  इस कार्य में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने अभियान के मद्देनजर सम्पादित किए जाने वाले कार्यो के परिपेक्ष्य में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला टीकाकरण अधिकारी श्री केसी अहिरवार ने अभियान के प्रचार-प्रसार में स्थानीय संसाधनों को उपयोग करने पर बल देते हुए कहा कि आशा और आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने-अपने भ्रमण दिवस एवं कार्यस्थलों पर अभियान की जानकारी आगंतुको को देे। इसी प्रकार स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर बल देेने की बात कही है। कार्यशाला में चिकित्सा अधिकारी डाॅ केसी अहिरवार ने मीजल्स खसरा एवं  रूबेला संक्रामक रोग के वायरस से गर्भावस्था के दौरान शिशु पर होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। कार्यशाला मेें शामिलों को प्लानिंग क्रमशः एक, दो, तीन के तहत संबंधितों को मार्गदर्शन देेते हुए आवश्यक जबावदेही सौंपी गई है। टीकाकरण करने हेतु विशेष ग्राम स्तरीय कार्य तैयार किए जा रहे है। माइक्रोप्लान के तहत लक्षित आयुवर्ग की जानकारी संकलित की जा रही है। टीकाकरण के अंतर्गत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जिसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता का सहयोग ग्राम स्तर के कार्यो में लिया जाएगा। इसके अलावा नगरीय क्षेत्रों के लिए पृथक से कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

विधायक श्री भार्गव जी ने नेत्र परीक्षण षिविर का किया शुभारंभ

vidisha news
विदिषा:- ग्राम जंबार में समाज सेवीयों और सदगुरू सेवा समिति के तत्वाधान में एक नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर का शुभारंभ विधायक श्री शषांक भार्गव जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री भार्गव जी ने ग्राम वासीयों को ऐसे पुनीत कार्य के आयोजन पर साधूवाद देते हुए कहा, ‘नरसेवा ही नारायण सेवा है‘ को आज ग्राम वासीयों और सदगुरू सेवा ट्रस्ट आनंदपुर ने यह चरितार्थ कर दिखाया हैं। श्री भार्गव ने ट्रस्ट के सभी स्टाफ एवं डाॅक्टर्स की प्रषंसा की षिविर में 207 लोगों के नेत्र परीक्षण ंिकया गया जिस में 57 मरीज मोतिया बिंद के मिलें जिन्हें बस द्वारा आनंदपुर ले जा कर आपरेषन द्वारा इलाज किया जायेगा। कई मरीज ऐसे मिले जिन का परीक्षण वहां नही हो सका उन्हें डंडा पुरा स्थित नेत्र परीक्षण स्थल पर आने को कहा है। आनंदपुर के डाॅ. मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा, समाज सेवी श्री बदन सिंह लोधी, गुट्टी भैया, श्री नसीम करैषी जी, आसिफ गौरी, हामिद अली, प्रदेष कांग्रेस सचिव श्री रवि उपाध्याय जी, श्री नरेंन्द्र रघुवंषी जी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दीवान ंिकरार जी, श्री मोहर सिंह रघुवंषी जी, श्री अब्दुल हक, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, धर्मेंन्द्र सिंह जादोन, सरपंच तोरण सिंह लोधी, महेष लोधी समंदर सिंह यादव, यादराम लोधी, दिलीप सिंह लोधी, सोमेष तिवारी, आदि उपस्थित रहें।

आज जारी होगा ₹75 का सिक्का

$
0
0
rs-75-coin
पहलीबार तिरंगा फहराने क़ी 75 वीं सालगिरह के उपलक्ष में आज भारत सरकार 75 रूपए का सिक्का जारी करने जा रही है ! आज से ठीक 75 वर्ष पहले पोर्ट ब्लेयर क़ी सेल्युलर जैल में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा पहलीबार तिरंगा फहराया गया था इस अवसर को वर्तमान सरकार बड़े स्तर पर एक आयोजन के रुप में मना रही है  राष्ट्रीय मुद्रा परिषद के संयोजक सुधीर लुणावत के अनुसार अंडमान क़ी राजधानी में आज आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस खास स्मारक सिक्के का अनवरण करेंगे ! सिक्के के एक औऱ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सेल्युलर जैल पर लगे तिरंगे को स्ल्युट करते हुए दिखाई देंगे औऱ दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे   भारतीय मुद्रा के प्रतीक चिन्ह के साथ 75 लिखा होगा !  सुधीर के अनुसार 50% चांदी के मिश्रण से बना ये सिक्का भारत सरकार क़ी मुम्बई टकसाल द्वारा बनाया गया है जो कि कभी प्रचलन में नही आएगा ! टकसाल द्वारा इसे एक बुकिंग के पश्चात वितरित किया जाएगा  इसकी अनुमानित क़ीमत 3000 रुपए तक हो सकती है 

मधुबनी : दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का उदघाटन

$
0
0
agriculture-instrument-mela-madhuani
मधुबनी, (आर्यावर्त संवाददाता) 29,दिसंबर,:श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक,मधुबनी, श्री समीर कुमार महासेठ,माननीय विधान पार्षद,मधुबनी श्री सुमन महासेठ, अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर,श्री अंषुल अग्रवाल, जिला कृषि पदाधिकारी,मधुबनी, श्री सुधीर कुमार,सहायक निदेषक,पौधा संरक्षण,मधुबनी, श्री सतीषचंद्र झा, निदेषक,रसायन मिट्टी जांच प्रयोगषाला,मधुबनी, श्री पी0एन0झा, श्री मंगलानंद झा समेत काफी संख्या में प्रगतिषील एवं अन्य किसान उपस्थित थे। इस अवसर पर विभाग से पंजीकृत 15 यंत्र विक्रेताओं द्वारा यांत्रिकरण मेला में भाग लिया गया। यांत्रिकरण मेला के माध्यम से कुल 69 प्रकार के कृषि यंत्रों को अनुदानित दर पर किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा। कृषि यांत्रिकरण मेला के प्रथम दिन दिनांक 29.12.2018 को रोटावेटर-35 अनुदान की राषि-1750000,कल्टीवेटर-37 अनुदान की राषि-370000,चाराकल-13 अनुदान की राषि-39000, बिजली चालित पंपसेट-6 अनुदान की राषि-41400, धान थे्रसर-7 अनुदान की राषि-350000 है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि किसानों को अपनी पैदावार कम खर्च मेें अधिक करने के लिए कृषि यांत्रिकरण बेहतर है। तकनीक को अपना कर वे कम खर्च में काफी उपज कर सकते है। किसान मौजूदा समय में तकनीक को अपना कर अपनी आय अवष्य बढ़ा सकते है। जिले के किसानों को गन्ना से उन्नत किस्म का गुड़ निकालने हेतु आत्मा के माध्यम से प्रषिक्षण दिलाने की व्यवस्था की जायेगी। कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी की राषि अब डी0बी0टी0 के माध्यम से काफी सुगम और पारदर्षी हो गयी है। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले का क्षेत्रफल काफी अधिक होने के कारण यहां एक और कृषि विज्ञान केन्द्र की आवष्यकता महसूस की जा रही है। जिसके लिए शीघ्र संभवतः झंझारपुर या फुलपरास हेतु प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजी जायेगी। साथ ही कृषि काॅलेज की स्थापना के लिए भी लौकही में जमीन चिन्हित किया गया है। शीघ्र ही उसका भी प्रस्ताव भेजा जायेगा। जिससे की मधुबनी जिले में भी कृषि के क्षेत्र में काफी विकास संभव हो पायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी किसानों से सब्सिडी पर निर्भर नहीं रहने,अपितु स्वयं अपने को आत्मनिर्भर बनने पर बल दिया गया। साथ ही कृषि के क्षेत्र में नये-नये प्रयोगों को अपनाकर अपनी आमदनी कैसे अधिक करें इस पर भी बल दिया गया। कार्यक्रम को माननीय विधायक एवं माननीय विधान पार्षद द्वारा भी संबोधित किया गया।

बिहार : मोडिफाइड एरिया डेंवलपमेंट एप्रोच के तहत मिली गाय

$
0
0
पूर्व उप मुखिया दिनेष मुंडा केे पास विराजमान 
farmer-get-cow
कुर्सेला,29 दिसम्बर। अंग्रेजों के द्वारा अविभाजित झारखंड से लाए गए थे आदिवासी। आकर बसुहार मजदीया ग्राम पंचायत में बस गए। कुछ अंग्रेजों की खेती करने लगे और कुछ देवीपुर नील फैक्ट्री में कार्य करने लगे। दिन जाते जाते आदिवासियों ने पहचान बना ली और जहां पर रहते हैं। उसका नामकरण कर दिए। इस समय बसुहार मजदीया मुंडा टोला में 40 आदिवासी परिवार रहते हैं। तीन पुष्त से रहते आ रहे हैं। यहां की  जनसंख्या 160 और वोटर 100 हैं। कोई 10 आदिवासी मैट्रिक और नाम 2 आई.ए. उत्र्तीण हैं। केवल जोएल टोप्पनो एम.ए. और सामुएल टोप्पनो बी.ए.उत्र्तीण हैं। दो सरकारी टीचर हैं। 30 घरों के लोग बकरी पालन करते हैं। 2 घर में गाय पालन होता है। इसमें उप मुखिया दिनेष मुंडा की गाय है। मोडिफाइड एरिया डेंवलपमेंट एप्रोच में मिला था। इसके अलावे सभी खेतिहर मजदूर हैं। रोजगार के लिए नौजवान पलायन कर जाते हैं।

बसुहार मजदीया मुंडा टोला के प्रथम व्यक्तिः बसुहार मजदीया मुंडा टोला के प्रथम व्यक्ति हैं दिनेष मुंडा जो बसुहार मजदीया ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य बने और उप मुखिया पद पर काबिज हुए। अभी पूर्व मुखिया हो गए हैं दिनेष मुंडा। इनके पिता का स्व.वीरो मुंडा और माता का नाम मुंगिया देवी है। इनके दो भाई और दो बहन हैं। भाई में दिनेष मुंडा व वकील मुंडा हैं। बहन में आषा मुंडा व उषा मुंडा हैं। केवल दिनेष मुंडा ही बी.ए.पास हैं और शेष साक्षर हैं। दिनेष मुंडा की पत्नी जयंती देवी हैं। दोनों के 4 लड़का और 2 लड़की है। एक दिव्यांग हैं। वह स्कूल जाता था। स्कूल की दूरी होने से जा नहीं सक रहा है। उसको तीनपहिया वाहन दिलवाने का प्रयास हो रहा है। 

आदिवासियों को मिली है माडा से सरकारी सहायताः कुर्सेला और समेली प्रखंड में रहने वाले आदिवासियों को मिली है माडा से सरकारी सहायता। इस संदर्भ में पूर्व उप मुखिया दिनेष मुंडा कहते हैं कि 2007-2008 में हैं कि बसुहार मजदीया मुंडा टोला में रहने वाले 12 आदिवासियों को मोडिफाइड एरिया डेंवलपमेंट एप्रोच (माडा) से देषी गाय मिली थी। अच्छी नस्ल और ठगी नीति के कारण गाय मर गयी। केवल दिनेष मुंडा ही गाय सुरक्षित रखने में कामयाब हुआ है। इसी कामयाबी के बल पर कुर्सेला और समेली प्रखंड में रहने वाले आदिवासियों ने माडा के तहत रोजगार करने की इच्छा जाहिर की है। ये लोग भी अपनी पंसद से गाय, ख्ेात खलियान में इस्तेमाल करने वाली मषीन, सिलाई मषीन आदि माडा के तहत प्राप्त करना चाहते हैं। 

जिनको नहीं मिली है सहायता माडा सेः कुर्सेला और समेली में रहने वाले आदिवासियों को जिनको माडा से सहायता नहीं मिली है। ऐसे लोग इंडो ग्लोबल सोषल सर्विस सोसाइटी के साॅल थ्री के सहयोग से कार्यरत प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सदस्यों से सहयोग लेना शुरू कर दिये हैं। ऐसे लोगों को कुर्सेला के प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार और समेली प्रखंड के समन्वयक राजकुमार आवेदन लिखने में सहायता कर रहे हैं। अगले साल 2019 में जिला कल्याण पदाधिकारी के समक्ष आवेदन देकर माडा से रोजगार हेतु सहायता सुनिष्चित करने का प्रयास करेंगे। 

जैव विविधता के संरक्षण के लिए और प्रयास की जरूरत : हर्षवर्द्धन

$
0
0
need-for-more-effort-to-conserve-biodiversity-harshavardhana
नयी दिल्ली 29 दिसंबर, भारत ने जैव विविधता लक्ष्यों पर देश की प्रगति से संबंधित छठी रिपोर्ट आज संयुक्त राष्ट्र को सौंप दी। यह रिपोर्ट जैविक विविधता समझौते (सीबीडी) के तहत हर चार साल पर देनी होती है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने यहाँ एक कार्यक्रम में यह रिपोर्ट ऑनलाइन जमा की। इसके साथ ही राज्य जैव विविधता बोर्डों की 13वीं राष्ट्रीय बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें 23 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।  देश में जैव विविधता के संरक्षण और प्रयास की जरूरत को रेखांकित करते हुये डॉ. हर्षवर्द्धन ने आश्वासन दिया कि सरकार हर ग्राम पंचायत में जैव विविधता प्रबंधन समितियों (बीएमसी) के गठन में पूर सहयोग देगी। इससे पहले राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण की अध्यक्ष डॉ. बी. मीनाकुमारी ने कहा था कि देश में 74,575 बीएमसी हैं जबकि करीब तीन लाख बीएमसी की जरूरत है। हर ग्राम पंचायत स्तर पर एक बीएमसी की आवश्यकता है।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं की रक्षा की भारत में परंपरा रही है। हमें वन्य जीवन के प्रति सम्मान सिखाया जाता था। आज समस्या इसलिए आ रही है कि हम पुरानी शिक्षाओं को भूल गये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है, लेकिन उसके प्रयास को सामाजिक आंदोलनों का समर्थन आवश्यक है। 

किरेन रिजिजू ने विंसेट पाला को भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण दिया

$
0
0
kiren-rijiju-invites-vincent-pala-to-join-bjp
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री और पूर्वोत्तर के अहम भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने शिलांग से कांग्रेस सांसद विंसेट पाला को पार्टी में शामिल होने का खुला निमंत्रण दिया है। श्री रिजिजू ने कल लोकसभा में पूर्वोत्तर क्षेत्र की स्वायत्त परिषदों की कार्यप्रणाली को लेकर एक निजी विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुुए श्री विंसेट से कहा“ आप कांग्रेस छोड़कर हमारे साथ आइए, यही हमारा भविष्य है।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केन्द्र्र्र सरकार ने पूर्वोतर के दूूरददराज के क्षेत्रों का काफी विकास किया है और यही सबसे बेहतर समय है कि हम सब को मिलकर काम करना चाहिए ताकि पूर्वोत्तर के राज्यों को राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र्र सरकार जल्द ही संसद में एक नया विधेयक लाएगी जिससे पूर्वोत्तर की स्वायत्त जिला परिषदाें में संशोधन सुनिश्चित हो सकेगा और परिषदों में सदस्यों की संख्या में इजाफा होगा। उनका कहना है कि मात्र इन परिषदाें के गठन से पूर्वोत्तर के क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया जा सकता है श्री रिजिजू ने कहा“ आप सभी के साथ साझा करने के लिए मेरे पास एक अच्छी जानकारी है कि मौजूदा स्वायत्त परिषदों से जुड़े सभी मामलों और कमियाें के बारे में चर्चा के लिए एक मंत्रिमंडलीय नोट को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है और सदन में जल्द से जल्द संवैधानिक संशोधन प्रस्तावों को पेश किया जाएगा।” गौरतलब है कि श्री पाला पहली बार मेघालय के शिलांग लोकसभा क्षेत्र से 2009 में चुने गए थे अौर बाद में 2014 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर यह सीट बरकरार रखी थी। मेघालय में इस साल हुुए चुनाव कांग्रेस को पराजय का मुंह देखना पड़ा है और वहां एनपीपी-यूूडीपी-भाजपा सत्ता में आई है।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images