Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देंगे किसान : कांग्रेस

$
0
0
farmers-will-give-befitting-reply-to-bjp-in-lok-sabha-elections-congress
नयी दिल्ली 29 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कांग्रेस को “लॉलीपॉप कंपनी” करार दिये जाने पर पार्टी ने आज पलटवार करते हुये कहा है कि मोदी सरकार को देश के किसानों की कोई चिंता नहीं है और किसानों के उत्थान में विफल रहने पर वे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देंगे। कांग्रेस के प्रवक्ता आर.पी.एन. सिंह ने यहाँ पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री की इतिहास को भूलने की आदत रही है। उन्होंने कहा, “पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने 2008 में किसानों का 77,000 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया था। पिछले पाँच साल से हम सरकार को किसानों की दुर्दशा के बारे में बता रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री इस बारे में कदम उठाने में विफल रहे हैं। विधानसभा चुनाव में हार के बाद उसे अचानक किसानों की याद आ गयी है। जब तक वह किसानों का ऋण माफ नहीं कर देते, हम न तो खुद सोयेंगे और न ही प्रधानमंत्री को सोने देंगे।”  श्री सिंह ने प्रधानमंत्री और राजग सरकार पर 2014 के लोकसभा चुनाव में किसानों से किये गये वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा, “लोकसभा चुनाव में आपने किसानों से उनकी आय दोगुना करने का वादा किया था जबकि सच्चाई यह है कि पूर्वांचल क्षेत्र में गन्ना किसानों के लिए गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य पाँच रुपये भी नहीं बढ़ाया गया है और अब आप किसानों का हितैषी होने का दावा करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में किसान आप को करारा जवाब देंगे।”  केन्द्र सरकार पर मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में यूरिया की कृत्रिम कमी पैदा करने का आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में यूरिया ले जा रही ट्रेन को कहीं और भेज दिया गया और अब भाजपा मध्य प्रदेश में यूरिया की कमी का ढोल पीट रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री अपने राज्यों में यूरिया की कमी दूर करने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं।  श्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस को “लॉलीपॉप” कंपनी करार देते हुये कहा है कि उसे किसानों की वास्तविक चिंता नहीं है। 

नई दिल्ली से सेमी हाईस्पीड टी-18 ट्रेन पहुंची प्रयागराज

$
0
0
semi-high-speed-t18-train-from-new-delhi-reached-prayagraj
प्रयागराज, 29 दिसम्बर, नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड टी-18 एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की सुबह इलाहाबाद जंक्शन पर पहुंची। इलाहाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए सेमी हाईस्पीड़ टी-18 ट्रेन नई दिल्ली से चलेगी। नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड़ टी-18 एक्सप्रेस को पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को चलाने की योजना था, लेकिन ट्रेन का ट्रायल नहीं हो सकने के कारण इसे टाल दिया गया। अब 29 दिसम्बर को इसका ट्रायल किया गया। उन्होंने बताया कि देश की पहली हाईस्पीड टी-18 एक्सप्रेस दिल्ली से रात 00.55 बजे रवाना हुई और इलाहाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय समय 7.20 बजे के बजाय 7.48 बजे पहुंची। श्री गुप्ता ने बताया कि ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन से दोपहर दो बजे रवाना होकर 3.58 बजे कानपुर सेन्ट्रल सटेशन पर पहुंचेगी। दो मिनट का स्टापेज देने के बाद ट्रेन चार बजे रवाना होगी और रात 8.25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। दिल्ली से आते समय ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। उन्होंने बताया कि सफल ट्रायल होने के बाद ट्रेन काे चलाने की घोषणा होगी।

मोदी के खिलाफ लायेगी कांग्रेस प्रिवीलेज मोशन

$
0
0
congress-will-more-previlase-motion-against-modi
अमृतसर ,29 दिसंबर, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद सुनील जाखड़ ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ संसद में प्रिवीलेज मोशन लायेगी । श्री जाखड़ ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि यह प्रस्ताव इसलिये लाया जायेगा क्योंकि श्री मोदी ने गत दिन धर्मशाला रैली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ किसानों की कर्ज माफी को लेकर झूठ बोला था ।ऐसा करके उन्होंने लोगों को गुमराह किया और झूठी टिप्पणी की । श्री जाखड़ ने कहा कि पूर्ववर्ती मनमोहन सरकार ने किसानों का 72 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया था ।डा0 मनमोहन सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेता तथा सर्व मान्य नेता हैं ।उनकी आर्थिक नीतियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जाता है ।इसके उलट भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव से पहले किसानों से जो वादे किये वे अभी तक पूरे नहीं किये । कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वामीनाथन आयाेग की रिपोर्ट को लागू करने का वादा किया लेकिन न तो उसे लागू किया और न ही किसानों को उनकी फसलों के सही दाम दिलवाये ।आलू सड़कों पर बिखरा पड़ा है तथा किसान दुखी है । उन्होंने मोदी सरकार को जुमलेबाजों की सरकार करार देते हुये कहा कि लोगों के खातों में अब तक पंद्रह लाख रूपये नहीं आये ।यह सरकार आम लोगों की न होकर विशेष लोगों की सरकार साबित हुई है क्योंकि विशेष लोगों को ही करोड़ों की कर्ज माफी की ।गरीब के कर्ज तो माफ हो नहीं सके ।यह सरकार किसान विरोधी तथा अल्पसंख्यक विरोधी है । उन्होंने कहा कि डा0 सिंह देश के नेता हैं किसी पार्टी के नहीं ।उन पर बनी फिल्म प्राइम मिनिस्टर से उनकी प्रतिष्ठा को धक्का लगा है और कांग्रेस इसे चलने नहीं देगी ।यह भाजपा तथा आरएसएस की साजिश है ।वह मांग करते हैं कि फिल्म की फंडिंग को लेकर जांच होनी चाहिये ।चुनाव के समय ऐसी फिल्में बनाये जाने के पीछे की साजिश साफ है लेकिन कोई कितनी कोशिश कर ले, डा0 सिंह की छवि को धूमिल करने में कामयाब नहीं होगा । उनके अनुसार श्री मोदी को लेकर मिस्टर फेंकू फिल्म बनायी जायेगी । श्री जाखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से स्पष्टीकरण मांगा है कि वो अल्पसंख्यकों के साथ हैं या अल्पसंख्यक विरोधी मोदी सरकार के साथ है ।बादल साहिब ने दरबार साहिब में जो सेवा की वो अपने बेटे की कारगुजारियों के कारण की ।बादल साहिब आदरणीय नेता हैं लेकिन बेटे की कारिस्तानी के कारण उनकी प्रतिष्ठा को धक्का है ।

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा : मिशेल की हिरासत अवधि बढ़ी

$
0
0
agustawestland-helicopter-deal-mitchell-s-custody-extended
नयी दिल्ली 29 दिसंबर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने 3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड के हेलीकॉप्टर सौदा मामले के बिचौलिया क्रिश्चयन मिशेल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत की अवधि शनिवार को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी।  श्री कुमार ने बचाव पक्ष के अधिवक्ता को मिशेल से मुलाकात के दौरान निश्चित दूरी बनाये रखने का भी आदेश दिया। अधिवकता को मिशेल से प्रत्येक दिन सुबह और शाम में 15-15 मिनट तक मुलाकात करने का समय भी निर्धारित किया गया।  ईडी ने आज अदालत से हाई प्रोफाइल ब्रिटिश नागरिक मिशेल से पूछताछ करने के लिए सात दिन की हिरासत में और भेजने का अनुरोध किया। साथ ही कहा गया कि आरोपी के खिलाफ धनशोधन कानून के तहत दर्ज मामले में पूछताछ करनी आवश्यक है।  ईडी के मुताबिक मिशेल ने पूछताछ में श्रीमती गांधी का नाम लिया है तथा ‘इटेलियन महिला के बेटे’ के बारे में भी चर्चा की है। लेकिन उसने किस संदर्भ में यह बात कही इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मिशेल ने माना कि वह किसी ‘श्रीमती गांधी’ के संपर्क में था। 

राज्यसभा नियमावली में संशोधन की सिफारिश

$
0
0
recommendation-of-amendment-in-the-rajya-sabha-rules
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर, राज्यसभा के सुचारू रूप से संचालन के लिए उसकी नियमावली में व्यापक संशोधन करने तथा इसके लिए कई नये नियमों को बनाने की सिफारिश की गई है।  इस सम्बन्ध में राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू द्वारा गठित दो सदस्यीय समिति ने शुक्रवार शाम अपनी रिपोर्ट पेश कर दी। श्री नायडू को उनके कक्ष में 387 पृष्ट की यह रिपोर्ट पेश की गई।  श्री नायडू ने संसद के दोनों सदनों के संचालन से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 118 (1) के तहत यह कदम उठाया है। उन्होंने इस वर्ष मई में इस समिति का गठन किया था।  दो सदस्यीय समिति में राज्यसभा के पृर्व महासचिव वी के अग्निहोत्री एवं विधि मंत्रालय के पूर्व अतिरिक्त सचिव दिनेश भारद्वाज शामिल हैं। रिपोर्ट में 124 नए नियम बनाने और 77 नियमों में संशोधन का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा 84 नए निर्देश और 25 सुझाव की भी सिफारिश की है। समिति की इन सभी सिफारिशों पर नियमावली समिति विचार करेगी और उसकी सिफारिशों को सदन में रखा जाएगा और सदन की मंजूरी मिलने के बाद ही नियमावली में परिवर्तन किया जा सकेगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में राज्यसभा में सदस्यों द्वारा हंगामे और सदन की कार्यवाही को बाधित करने की घटनाएं काफी बढ़ गई है, जिसके कारण सदन को सुचारू रूप से चलाना मुश्किल होता जा रहा है। संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में भी अब तक लगातार हंगामा होता रहा, जिसके कारण एक दिन भी कामकाज नहीं हो सका है। श्री नायडू सदस्यों से बार-बार सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे हैं। 

किसानों को कर्ज माफी के नाम पर दिया धोखा : मोदी

$
0
0
the-cheating-given-to-farmers-by-the-name-of-debt-forgiveness-modi
गाजीपुर 29 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि कर्नाटक में लाखों किसानों को कर्ज माफी के नाम पर धोखा दिया गया।  उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार की प्राथमिकता में शुरू से ही गरीब और किसान के साथ युवा भी रहे हैं। हमने किसी को धोखा देने का काम नहीं किया है। कांग्रेस ने कर्नाटक में लाखों किसानों को कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन वहां सिर्फ 800 किसानों का ही कर्ज माफ हुआ। यह कैसा खेल है। यह तो कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी है।  प्रधानमंत्री ने शनिवार को यहां आइआइटी मैदान पर रिमोट का बटन दबाकर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और महाराजा सुहेलदेव के नाम पर स्मृति डाक टिकट जारी किया। उन्होने कहा कि आज पूर्वांचल को देश का बड़ा मेडिकल हब बनाने दिशा मेे सरकार काम कर रही हैं। इसके अलावा पूर्वांचल को कृषि शोध का महत्वपूर्ण सेंटर बनाने और लघु उद्योगों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।  उन्होने कहा कि जब जनहित स्वहित से ऊपर रखा जाता है तो सरकारें पारदर्शिता के साथ काम करती हैं। संवेदनशीलता जब शासन का हिस्सा बनने लगती हैं, तब बड़े काम होते हैं।

रणवीर सिंह की बहुत बड़ी प्रशंसक है सारा

$
0
0
ranvir-singh-s-big-fan-is-sarah
मुंबई 29 दिसंबर, बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का कहना है कि वह रणवीर सिंह की बहुत बड़ी प्रशंसक है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री सारा अली खान ने इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म केदाराथ से डेब्यू किया था। सारा की दूसरी फिल्म सिम्बा रिलीज हो गयी। फिल्म में सारा ने रणवीर सिंह के अपोजिट काम किया है। सारा ने कहा, “जब मैं पहली बार इंटरव्यू के सिलसिले में हैदराबाद गई थी, उस समय मेरे वहां जाने की सबसे बड़ी वजह रणवीर थे। मैं उन्हें देखने के लिए ही वहां गई थी, जब दूसरी बार मैं वहां थी तो मैं उनके साथ सिम्बा की शूटिंग कर रही थी। ये मेरे लिए सुखद एहसासों से भर देने वाली बात थी। ये एक बहुत सच्चा अनुभव था। मैं रणवीर सिंह की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।” उन्होंने कहा, “रणवीर के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। ये वो शख्स हैं जिनके साथ सेल्फी लेने के लिए मैं उनके पीछे पीछे गई थी और उनसे सेल्फी लेने के लिए पूछा था। ऐसा मैंने किसी हॉलीवुड एक्टर के लिए भी नहीं पूछा। ऐसा मैंने अमिताभ बच्चन से भी नहीं पूछा लेकिन मैंने रणवीर से पूछा।”

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ क्लासिक फिल्म : किरण खेर

$
0
0
the-accidental-prime-minister-classic-film-kiran-kher
नयी दिल्ली 29 दिसंबर, बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद किरण खेर आने वाली फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को क्लासिक फिल्म मानती हैं और उनका कहना है कि फिल्म में उनके पति अनुपम खेर ने बेहतरीन अभिनय किया है। संजय बारू की किताब पर बनी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है, जिसपर विवादों का सिलसिला जारी हो गया है। जहां एक ओर अनुपम खेर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार के लिए सराहना मिल रही है, वहीं आलोचनाएं भी बराबर सामने आ रहीं हैं। ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर हो रहे विवाद पर किरण खेर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। किरण खेर ने कहा कि मेरे पति ने फिल्म ने डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है और उन्होंने बेहद शानदार अभिनय किया है। सच कहूं तो इस फिल्म में उनका किरदार उनकी अब तक की बेहतरीन फिल्मी किरदारों में से एक है। लेकिन इसका विरोध हो रहा है और विरोधी मानसिकता वाले लोग इस फिल्म पर राजनीति कर रहे हैं। करने दो, जिसने विरोध करना है। कांग्रेसी जितना इस फिल्म का विरोध करेंगे, फिल्म उतनी ही लोकप्रिय होगी। किरण खेर ने कहा कि उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देखा है और उनको इस बात का पूरा भरोसा है कि यह फिल्म कई रिकार्ड तोड़ेगी। निर्देशक करोड़ों रुपये लगाकर एक फिल्म बनाता है। ऐसे में किसी फिल्म का विरोध करना सरासर गलत है। ये उसकी मेहनत पर सवाल उठाने जैसा है। यह फिल्म परंपराओं को तोड़ने वाली शानदार फिल्म है। अनुपम जी ने मुझे बताया है कि ये फिल्म देखकर लोग मनमोहन सिंह जी को और भी ज्यादा इज्जत करने लगेंगे। मुझे लगता है कि इस फिल्म को भारत की ओर से आधिकारिक रुप से ऑस्कर के लिए भेजना चाहिए। फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर ऋषि कपूर ने अनुपम खेर को काफी सराहा है। अनुपम की तारीफ करते हुए ऋषि कपूर ने ट्वीट कर लिखा कि का फिल्म का ट्रेलर शानदार है। फिल्म पॉलिटिकल होने के साथ साथ इंटरेस्टिंग भी है। फिल्मों में अपनी शैली को लेकर आपका जो पैशन है वो बेहतरीन है। यही आप अपने एक्टिंग स्कूल में भी सिखाते हैं। और फिल्म में अक्षय खन्ना का लुक भी काफी प्रभावी है। पहले से ही आपको बधाई। ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर अनुपम खेर ने जवाब देते हुए कहा कि आपके प्यार और उत्साह के लिए दिल से बधाई। ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टिर’ साथ में न्यूयॉर्क में देखेंगे।

हस्तशिल्प कला का विकास सरकार की प्राथमिकता : मोदी

$
0
0
government-s-priority-for-handicrafts-art-modi
वाराणसी 29 दिसम्बर, हस्तकला और शिल्पकला को भारतीय परम्परा का हिस्सा बताते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सरकार इस अनूठी कला के विकास और विस्तार के लिये कृतसंकल्प है। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 279 करोड़ रूपये की 29 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री मोदी ने कहा कि हस्तशिल्प कला भारतीय संस्कृति एवं परम्परा का गौरव है जिसे संवारने और तराशने के हरसंभव उपाय सरकार कर रही है और ये प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। उन्होने कहा कि लघु,मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों के विकास के जरिये भारत में औद्योगिक विकास की नींव को और पुख्ता किया जा सकता है। इस मौके पर लघु,मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योग से जुड़े कुछ उद्यमियों को प्रतीक के तौर पर ऋण प्रदान करते हुये श्री मोदी ने कहा कि दो हजार करोड़ रूपये के ऋण जल्द ही बैंको के माध्यम से आसान शर्तो पर लघु उद्यमियों को वितरित किये जायेंगे।  श्री मोदी ने डाक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मियों के लिये आनलाइन पेंशन सुुगमता से प्राप्त करने वाली ‘संकल्प’ सुविधा का लोकार्पण करते हुये कहा कि विभाग के करीब साढे तीन लाख पेंशन भोगी कर्मचारियों को 11 करोड़ रूपये इस सेवा के जरिये उपलब्ध होंगे। डाक विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन के लिये अब दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जायेगी।  उन्होने कहा कि काशी में अब परिवर्तन दिखायी देने लगा है। काशी की दिव्यता में अब भव्यता दिखने लगी है। विकास की यह बयार अब रूकने वाली नहीं है। सांस्कृतिक नगरी की दिव्यता और भव्यता अक्षुण्य बनाये रखने की तमाम योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है।  इस मौके पर राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा और लघु मध्यम एवं सूक्ष्म मंत्री सत्यदेव पचौरी के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय मौजूद थे।

सेना ने नाथूला दर्रे में फंसे 4199 देशी-विदेशी पर्यटकों को बचाया

$
0
0
4199-tourist-rescue-nathulaनयी दिल्ली/ गंंगटोक 29 दिसंबर, सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर नाथूला दर्रा और त्सोंगमू झील के समीप फंसे सभी पर्यटकों को सेना ने बचाने में सफलता हासिल की है, इन पर्यटकों में 4100 देशी और 99 विदेशी पर्यटक शामिल हैं। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि 569 वाहनों में सवार ये पर्यटक नाथूला दर्रे से शुक्रवार को वापस लौट रहे थे। इसी दौरान हुए भारी हिमपात से इनके वाहन रास्ते में फंंस गए। इन पर्यटकों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सेना ने तुुरंत राहत एवं बचाव अभियान चलाया और वहां फंसे लोगों को भोजन, गर्म कपड़े तथा दवाएं दी। सेना ने बर्फ हटाने के लिए दो जेसीबी मशीनें अौर अन्य उपकरण भी सीमा सड़क संगठन को दिए हैं ताकि सड़क पर जमी बर्फ को हटाकर यातायात बहाल किया जा सके। अधिकारी ने बताया कि जब तक सभी पर्यटक सिक्किम की राजधानी गंगटोक नहीं पहुंंच जाते, तब तक राहत एवं बचाव कार्य जारी रहेगा।

मिशेल पर दबाव बना रही है मोदी सरकार : कांग्रेस

$
0
0
government-making-presure-on-michel-congress
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर, अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय के नए दावे को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले मुद्दा बनाने के लिए मिशेल पर दबाव बनाया जा रहा है। पार्टी ने यह भी कहा कि दूसरे पर अंगुली उठाने से राफेल मामले की ‘चोरी’ नहीं छिपने वाली है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि मिशेल अपनी पूछताछ के दौरान अपने वकीलों को इस बारे में पर्चियां दे रहा है कि उसे कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी पर सवालों से कैसे निपटना है। कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब ये पांच राज्यों में हारे हैं और जब देश को पता चल गया कि चौकीदार क्या है तो इस तरह का दबाव बनाया जा रहा है किस व्यक्ति का नाम लेना है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘पहले भी दबाव बनाने की बात सामने आई है। हम जानते हैं कि चुनाव आ गया और इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। अपनी चौकीदारी की बात नहीं करते। वे जान लें कि दूसरों पर अंगुली उठाकर अपनी चोरी नहीं छिपा सकते।’’ 

तीन राज्यों में कांग्रेस जीती नहीं, भाजपा हारी है : केजरीवाल

$
0
0
bjp-lost-three-state-kejriwal
नयी दिल्ली , 29 दिसंबर, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों का मूल चरित्र एक समान होने का दावा करते हुये कहा है कि इन दलों की राजनीति से निराश जनता हर चुनाव में सिर्फ सत्तारूढ़ दल को हराने के लिये वोट देने को मजबूर है। इसीलिये हाल ही में हुये तीन राज्यों के चुनाव में जनता ने भाजपा को हराया है , सही मायने में यह कांग्रेस की जीत नहीं है।  केजरीवाल ने शनिवार को आप की सर्वोच्च नीति निर्धारक ‘ राष्ट्रीय परिषद ’ की बैठक में विभिन्न प्रांतों से एकत्र हुये पार्टी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये कहा ‘‘ पिछले 70 साल में देश नाउम्मीद हो चुका था क्योंकि देश की राजनीति ऐसी हो गयी थी कि हर पांच साल में जनता सरकारें बदलने पर मजबूर हो गयी। अभी भी जो तीन राज्यों के चुनाव परिणाम आये हैं उनके नतीजे दिखाते हैं कि कांग्रेस जीती नहीं है बल्कि भाजपा की हार हुयी है। ’’  केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के चार साल के कामों का जिक्र करते हुये कहा ‘‘हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे है जिसकी बदौलत ही ‘एंटी इन्कम्बेन्सी’ (सत्ताविरोधी लहर) की अवधारणा अब ‘प्रो इन्कम्बेन्सी’ में तब्दील हो गयी है।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में सत्ता का सदुपयोग करके आप ने लोगों का यह विश्वास जीता है।  इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के कामकाज में केन्द्र सरकार द्वारा हरसंभव बाधायें उत्पन्न करने और केन्द्रीय जांच एजेंसियों से आप नेताओं को प्रताड़ित एवं अपमानित करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा ‘‘मोदी सरकार ने दिल्ली सरकार की चार सौ फाइलों की जांच करा ली लेकिन कुछ नहीं मिला। मैं तो मानता हूं कि आज हमें ईमानदारी का प्रमाणपत्र मोदी जी ने दिया है।’’  उन्होंने मोदी सरकार को राफेल सहित अन्य मामलों की महज चार फाइलें ही दिखाने की चुनौती देते हुये कहा ‘‘आपने दिल्ली सरकार की चार सौ फाइलों देख लीं तो अब अपनी भी तो चार फाइल दिखा दें।’’ केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुये कहा ‘‘हमारे खिलाफ जब भी पुलिस का छापा पड़ता है तो सबसे पहले कांग्रेसी जश्न मनाते हैं।’’  इस दौरान केजरीवाल ने शुक्रवार की रात को हरियाणा में आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किये जाने की आलोचना करते हुये हरियाणा की खट्टर सरकार पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर खट्टर विरोधी बयानबाजी करने के आरोप में आप के 40 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किये जाने का दावा करते हुये भाजपा पर पूरे देश में आतंक का माहौल बनाने का आरोप लगाया।  उल्लेखनीय है कि अगले साल होने वाले आम चुनाव की तैयारियों को लेकर आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शुक्रवार को किये गये फैसलों पर राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में विचार मंथन का दौर जारी है। समझा जाता है कि बैठक देर शाम तक चलेगी। 

बांग्लादेश में रविवार को होने वाले चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई गई

$
0
0
high-security-for-bangladesh-election
ढाका, 29 दिसंबर, बांग्लादेश में रविवार को होने वाले आम चुनाव के लिये सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देशभर में करीब 60 हजार सैनिकों, अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त नूर उल हुदा ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को रविवार को होने वाले मतदान के दौरान धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिये कहा गया है क्योंकि मीडिया से खबर मिली है कि 16 से 26 दिसंबर के बीच कुछ बदमाशों ने कम से कम तीन हिंदू घरों में आग लगा दी थी। हाल ही में सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के समर्थकों के बीच हुई झड़प में 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि उन्हें कमजोर करने के लिए उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। रैपिड ऐक्शन बटालियन ने सोशल मीडिया पर संसदीय चुनाव से संबंधित भड़काऊ वीडियो डालने और अफवाहें उड़ाने के लिये शुक्रवार रात आठ लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के वीडियो बनाने की सामग्री, लैपटॉप और मोबाइल फोन को जब्त कर लिये गए हैं। बांग्लादेश हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद की प्रवक्ता काजोल देबनाथ ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने चुनाव आयोग और कानून लागू कराने वाली एजेंसियों के साथ कई बैठकें की हैं, जिन्होंने हमलों या धमकी को बर्दाश्त नहीं करने का वादा किया है। 

आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत तीसरे टेस्ट में जीत से दो विकेट दूर

$
0
0
india-need-2-wicket-to-win
मेलबर्न, 29 दिसंबर,आस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत का इंतजार जरूर लंबा करा दिया लेकिन विराट कोहली की टीम तीसरे क्रिकेट टेस्ट में जीत से सिर्फ दो विकेट दूर है जबकि रविवार को पूरे दिन का खेल बाकी है । गेंद से कमाल दिखाने के बाद पैट कमिंस ने नाबाद अर्धशतक बनाकर भारत को आज मैच खत्म नहीं करने दिया । एक समय पर चाय के बाद आस्ट्रेलिया के सात विकेट 176 रन पर गिर गए थे लेकिन चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर स्कोर आठ विकेट पर 258 रन था ।  कमिंस 103 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के के साथ 61 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि नाथन लियोन ने छह रन बना लिये हैं । दोनों ने नौवे विकेट के लिये 43 रन की साझेदारी कर ली है । आस्ट्रेलिया को करिश्माई जीत दर्ज करने के लिये 141 रन चाहिये जबकि भारत श्रृंखला में 2 . 1 से बढत लेने से दो विकेट दूर है ।  चाय के बाद ट्रेविस हेड (34) और टिम पेन (26) ने छठे विकेट के लिये 22 रन जोड़े । हेड को ईशांत शर्मा ने 51वें ओवर में पवेलियन भेजा । पेन ने मिशेल स्टार्क (18) के साथ 19 रन जोड़े । रविंद्र जडेजा ने पेन को आउट किया तो लगा कि मैच आज ही खत्म हो जायेगा । कमिंस हालांकि दूसरे इरादों के साथ उतरे थे और एक मोर्चा उन्होंने संभाल लिया ।  स्टार्क को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया । भारत के लिये रविंद्र जडेजा ने तीन और शमी ने दो विकेट लिये । आखिरी दो विकेट लेने के लिये भारत ने भरसक प्रयास किया । विराट कोहली ने नतीजे की संभावना देखते हुए अतिरिक्त आधे घंटे के खेल के लिये अंपायरों को भी मना लिया लेकिन कमिंस ने आज उन्हें जीत से महरूम रखा । 

इससे पहले चाय के समय आस्ट्रेलिया लक्ष्य से 261 रन पीछे था । लंच के बाद उस्मान ख्वाजा (33) और शॉन मार्श (44) ने आक्रामक शाट खेले । दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 30 रन जोड़े और कुछ समय के लिये भारत दबाव में आ गया था। मोहम्मद शमी ने 21वें ओवर ख्वाजा को पगबाधा आउट किया । बल्लेबाज ने डीआरएस रिव्यू लिया लेकिन फैसला उनके खिलाफ गया ।  शान मार्श ने आक्रामक शाट खेलना जारी रखा और अपने भाई मिशेल मार्श (10) के साथ 51 रन जोड़े । आस्ट्रेलिया ने 100 रन 37वें ओवर में पूरे किये । शान मार्श को 33वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट दिया गया । उसने भी डीआरएस का इस्तेमाल किया और गेंद स्टम्प को बस छूकर निकल रही थी लिहाजा उसे आउट करार दिया गया ।  मिशेल ने रविंद्र जडेजा को कुछ अच्छे शाट लगाये लेकिन वह छक्का लगाने के प्रयास में एक्स्ट्रा कवर पर विराट कोहली को कैच दे बैठे । इससे पहले आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में मनचाही शुरूआत नहीं मिल सकी और लंच तक उसके दो विकेट 44 रन पर गिर गए । दूसरे ओवर में ही आरोन फिंच (तीन) ने जसप्रीत बुमराह को दूसरी स्लिप में कैच थमा दिया । 

तीन गेंद बाद अगर मयंक अग्रवाल ने शार्टलेग पर ख्वाजा का कैच नहीं छोड़ा होता तो आस्ट्रेलिया का हाल और बुरा होता । ख्वाजा ने मार्कस हैरिस (13) के साथ दूसरे विकेट के लिये 27 रन जोड़े । रविंद्र जडेजा के पहले ओवर में भारत ने ख्वाजा के खिलाफ रिव्यू लिया जो नाकाम रहा ।  जडेजा ने 10वें ओवर में हैरिस को अग्रवाल के हाथों शार्ट लेग पर कैच आउट कराके आस्ट्रेलिया की परेशानी और बढा दी । इससे पहले भारत ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 54 रन से आगे खेलते हुए 52 मिनट बल्लेबाजी की ।  मयंक अग्रवाल (42) ने नाथन लियोन को दो छक्के लगाकर भारत के रनगति तेज करने के इरादे जाहिर कर दिये । वह अपने पहले टेस्ट में दूसरा अर्धशतक लगाने से आठ रन से चूक गए और कमिंस ने उन्हें बोल्ड किया ।  ऋषभ पंत (33) और रविंद्र जडेजा (पांच) ने 17 रन जोड़े । इस बीच टिम पेन ने पंत का कैच भी छोड़ा ।  कमिंस ने जडेजा को गली में लपकवाकर अपना छठा विकेट लिया । इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2011 में था जब उन्होंने 79 रन देकर छह विकेट लिये थे ।  भारत ने 38वें ओवर में पंत के आउट होने के बाद पारी की घोषणा की। भारत ने पहली पारी में सात विकेट पर 443 रन बनाये थे । जसप्रीत बुमराह ने 33 रन देकर छह विकेट लिये थे । आस्ट्रेलियाई टीम 151 रन पर आउट हो गई थी । भारत ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित की जिससे आस्ट्रेलिया को 399 रन का लक्ष्य मिला ।

कांग्रेस लालीपाप पकड़ाने वाली पार्टी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

$
0
0
congress-gives-u-lollipop-modi
गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 29 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि वोट बटोरने के लिए लुभावने वायदों का हश्र मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिखने लगा है और वहां काला बाजारी करने वाले मैदान में आ गये हैं । मोदी ने यहां महाराज सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करने और गाजीपुर में राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा में कहा, ‘‘वोट बटोरने के लिए लुभावने उपायों का हश्र क्या होता है वह अभी मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिख रहा है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘सरकार बदलते ही वहां अब खाद और यूरिया के लिए कतारें लगने लगी हैं । लाठियां चलने लगी हैं और काला बाजारी करने वाले मैदान में आ गये हैं।’’  मोदी यहीं नहीं रूके, बल्कि कांग्रेस को ‘लालीपाप’ पकड़ाने वाली पार्टी बताया । उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक में लाखों किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया गया था ... ये सच्चाई समझिये ... कर्नाटक में अभी अभी कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से सरकार बनायी । लालीपाप पकड़ा दिया था ... कर्ज माफी का वायदा किया था।’’  उन्होंने कहा कि लाखों किसानों का कर्ज माफ होना था लेकिन किया कितना? ‘‘बताउं ... आप हैरान हो जाएंगे । लाखों किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया गया । वोट लिये गये और पिछले दरवाजे से सरकार बना ली गयी । लेकिन दिया सिर्फ 800 लोगों को । ये कैसे वादे, ये कैसे खेल, किसानों के साथ कैसा धोखा हो रहा है ।’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा कि तात्कालिक राजनीतिक लाभ के लिए जो वादे किये जाते हैं और जो फैसले लिये जाते हैं, उनसे देश की समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं हो सकता । ‘‘2009 के चुनाव से पहले क्या हुआ था, आप सभी उसके साक्षी हैं । 2009 के चुनाव के पहले भी ऐसे ही लालीपाप पकडाने वालों ने कर्ज माफी का वादा किया था । देश भर के किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था ।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां के किसानों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपका कर्ज माफ हुआ ... आपके खाते में पैसा आया क्या ... आपको कोई मदद मिली क्या ।’’ मोदी ने कहा कि वादा किया, फिर सरकार बनी लेकिन किसानों को भुला दिया गया । उन्होंने भीड़ से सवाल किया, ‘‘लालीपाप कंपनी पर भरोसा करोगे क्या ? झूठ बोलने वालों और जनता से धोखा करने वालों पर भरोसा करोगे क्या ? चौकीदार की वजह से कुछ चोरों की रातों की नींद उड़ गयी है। आपके आशीर्वाद से एक दिन ऐसा आएगा, जब इन चोरों को सही जगह पर ले जाएगा।’’  उन्होंने कहा कि तब किसानों पर छह लाख करोड़ रूपये का कर्ज था लेकिन सरकार बनने के बाद ड्रामेबाजी की गयी और किसानों की आंख में धूल झोंकी गयी । छह लाख करोड रूपये का कर्ज था और माफ किये गये सिर्फ सात हजार करोड रूपये । जब सीएजी (भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट आयी तब पता लगा कि उसमें से भी बहुत बड़ी रकम ऐसे लोगों के घर में गयी जो ना किसान थे, जिन पर ना कर्ज था और जो ना ही कर्ज माफी के हकदार थे ।

ईडी ने अगस्ता मामले में 'मिसेज गांधी'का किया जिक्र, मिशेल की हिरासत बढ़ी

$
0
0
ed-said-mrs-gandhi-name-in-augusta
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले को एक नाटकीय मोड़ देते हुए एक विशेष अदालत में 'मिसेज गांधी'और 'बिग मैन आर'का जिक्र किया, जिसे सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी के रूप में देखा जा रहा है। ईडी ने ये नाम सौदे में कथित बिचौलिए ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल की सात दिनों की अतिरिक्त हिरासत मिलने पर अदालत में लिए। मिशेल के एक नोट का हवाला देते हुए एजेंसी हालांकि यह स्पष्ट कर पाने में विफल रही थी 'मिसेज गांधी'और 'बिग मैन आर'कौन हैं। बहस के दौरान ईडी के वकील एल.डी. सिंह ने मिशेल द्वारा कही गई बातों का भी जिक्र किया। सिंह के अनुसार, मिशेल और अगस्ता वेस्टलैंड के बीच बातचीत के दौरान मिशेल ने इटली की एक महिला के बेटे 'बिग मैन आर'का जिक्र किया था, जो अगला प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का स्पष्ट संदर्भ मालूम पड़ता है। वकील ने कहा, "हमें इस तरह के कोड का खुलासा करने के लिए दस्तावेजों को समझने की जरूरत है।"अपने रिमांड आवेदन में एजेंसी ने दावा किया कि गुरुवार को पूछताछ के दौरान मिशेल ने अपने वकील को एक मुड़ा हुआ पेपर दिया था, जिसे वकील ने अपने मोबाइल फोन में छिपा लिया। घटना उस वक्त की है, जब एक चिकित्सा जांच दल मिशेल के स्वास्थ्य की जांच के लिए आया था, उस दौरान उसका वकील भी वहां मौजूद था।

एजेंसी ने कहा, "चिकित्सा जांच के दौरान मिशेल खड़ा हुआ और अपने वकील अल्जो जोसेफ, जोकि उसके बगल में खड़ा था, की ओर मुड़ा और वकील के साथ हाथ मिलाया और उससे अलविदा कहा।"ईडी के रिमांड पेपर के मुताबिक, "ऐसा देखा गया कि मिशेल ने गुपचुप तरीके से अपने वकील जोसेफ को एक मुड़ा हुआ कागज सौंपा। जोसेफ ने अपने मोबाइल के पीछे उस मुड़े हुए कागज को छिपाया और उसे अपनी जैकेट की जेब में डाल लिया और ऐसा दिखाया कि जैसे की कुछ हुआ ही नहीं।"रिमांड पेपर के मुताबिक, कमरे में मौजूद उपनिदेशक ने घटना के तुरंत बाद वकील जोसेफ से वह कागज वापस देने को कहा। उसने अपनी जैकेट से वह मुड़ा हुआ कागज बाहर निकाला और रमनजीत कौर को पकड़ाया। उसे पढ़ने पर, यह पाया गया कि उसमें पूछे जाने वाले प्रश्नों को टाइप किया गया था। ईडी ने आवेदन में कहा, "आरोपी को कानूनी पहुंच की अदालती अनुमति का दुरुपयोग किया जा रहा है और इसे आगे के लिए बंद किए जाने की जरूरत है।"अदालत ने हालांकि मिशेल को मिलने वाली कानूनी सहायता जारी रखी, लेकिन अवधि को 30 मिनट से घटाकर 15 मिनट कर दिया गया, सुबह और शाम दोनों। मिशेल के वकील जोसेफ ने कहा कि वह लंबे वक्त से हिरासत में है और ईडी को जांच पूरी करने के लिए पर्याप्त वक्त दिया जा चुका है। उन्होंने कहा, "आरोपी डिस्लेक्सिया से पीड़ित है। इसलिए घंटों तक आरोपी से सवाल पूछना उसका अनावश्यक उत्पीड़न है। यह अनुरोध किया जाता है कि आरोपी को ईडी की अतिरिक्त हिरासत में रखने की अनुमति न दी जाए।"अवकाशकालीन न्यायाधीश चंद्रशेखर ने कहा कि मिशेल की ईडी हिरासत अतिरिक्त सात दिनों के लिए बढ़ाना न्याय के हित में है, क्योंकि आरोपी के सामने बहुत से दस्तावेजों को रखने की जरूरत है।

तीन तलाक विधेयक राज्यसभा में सोमवार को पेश होगा

$
0
0
triple-tlaq-bill-in-rajya-sabha-on-monday
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर,तीन तलाक को आपराधिक कृत्य के रूप में कानूनी जामा पहनाने को लेकर उत्सुक सरकार ने विधेयक सोमवार को राज्यसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध करवा लिया है। विधेयक को राज्यसभा में पास करवाना मुश्किल होने की बात जानते हुए भी सरकार इसे सबसे ज्यादा प्राथमिकता दे रही है। मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2018 को राज्यसभा में प्रमुख विधायी कार्य के तहत एक नंबर के मद के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों की संख्या अधिक है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ दोस्ताना संबंध में रही पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) ने भी विधेयक का विरोध किया है। विधेयक और अध्यादेश के विरुद्ध वैधानिक कानून को एक साथ साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार के लिए सूचीबद्ध किया गया है। विपक्ष ने मांग की है कि विधेयक पर विस्तार से विचार करने के लिए उसे दोनों सदनों की चयन समिति के पास भेजा जाए, जिसे मानने को सरकार तैयार नहीं है। विपक्ष के पास संख्याबल है इसलिए वह विधेयक को चयन समिति के पास भेजवाने में कामयाब हो सकता है। विधेयक ठीक एक साल पहले भी लोकसभा में पारित हुआ था, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण राज्यसभा में अटक गया। लोकसभा में गुरुवार को जब विधेयक पारित हुआ तो कांग्रेस और विपक्ष में शामिल अन्य दलों के साथ-साथ अन्नाद्रमुक ने सदन से वॉक-आउट किया। सरकार ने विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजने की उनकी मांग नहीं मानी, जिसपर उन्होंने सदन से वॉक-आउट किया। चुनाव में भाजपा की संभावित सहयोगी अन्नाद्रमुक ने भी विधेयक पर विचार के लिए समिति के पास भेजने की मांग पर हस्ताक्षर किए हैं। अन्नाद्रमुक को लगता है कि विधेयक को समर्थन देने से उनके मुस्लिम समर्थकों के बीच अच्छा संदेश नहीं जाएगा। अन्नाद्रमुक की दिवंगत नेता जयललिता ने परिश्रम से मुस्लिम समुदाय के बीच पार्टी की साख बनाई थी। अन्नाद्रमुक सूत्रों के अनुसार, लोकसभा में विधेयक का विरोध पार्टी के सदस्य अनवर राजा का नहीं बल्कि पार्टी का फैसला था।

बिहार : भाकपा लोकसभा की 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

$
0
0
cpi-fight-6-seat-in-bihar
पटना, 29 दिसंबर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की बिहार राज्य कार्यकारिणी एवं बिहार राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक के बाद पार्टी ने राज्य में अगले आम चुनाव में छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। भाकपा ने बैठक के बाद शनिवार को कहा कि बिहार में सक्रिय वामपंथी दलों के बीच चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने को लेकर सहमति बन गई है। भाकपा के सचिव क़े नारायणा ने यहां पत्रकारों से कहा, "भाकपा बिहार में मजबूत स्थिति में है और राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर हम बिहार में नीतीश-मोदी सरकार का सूपड़ा साफ कर सकते हैं। भाकपा इसी आधार पर आह्वान करने जा रही है कि देश से मोदी सरकार को खत्म करो।"उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इसे लेकर महागठबंधन के प्रमुख घटक दल राजद के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। नारायणा ने कहा कि हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हालांकि वामपंथी दलों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, लेकिन वे भाजपा को मिली शिकस्त का स्वागत करते हैं। उन्होंने आगे कहा, "भाकपा 2019 के लोकसभा चुनाव में वामपंथी दलों की एकता के साथ-साथ तमाम धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ मजबूत तालमेल के पक्ष में है। भाकपा पूरे देश में भाजपा विरोधी ताकतों को एकजुट करने में जुटी हुई है।"भाकपा के प्रदेश सचिव सत्य नारायण सिंह ने लोकसभा से पारित तीन तलाक विधेयक की चर्चा करते हुए कहा कि "हमें सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से सहमति है, परन्तु संसद में विधेयक पास कराने के क्रम में उसमें कई आपराधिक मामले जोड़े गए हैं, जिसे लेकर आपत्ति है। विपक्ष के लगभग सभी दलों और कई सांसदों ने इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजने की मांग की, लेकिन बहुमत के आधार पर इस विधेयक को पारित कर दिया गया।"उन्होंने भाजपा पर सबरीमाला मामले और अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर न्यायालय के फैसले की अनदेखी कर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।

बिहार में सत्ता के संरक्षण में हो रहीं हत्याएं : पप्पू यादव

$
0
0
murder-in-bihar-under-government-shadow-pappu-yadav
पटना, 29 दिसंबर, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने यहां शनिवार को कहा कि बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। हर दिन व्यापारियों की हत्या हो रही है। ये हत्याएं सत्ता के संरक्षण में हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आज नेताओं को तलाक की चिंता है, लेकिन दुष्कर्म की चिंता नहीं है। बिहार में गिरती कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में जन अधिकार पार्टी के तत्वावधान में आयोजित एक दिन की भूख हड़ताल और धरना के मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर की हत्या के आरोपी पिंटू सिंह को भाजपा के लगभग सभी नेता सम्मानित करते हैं। व्यवसायी अखिलेश जयसवाल से जद (यू) विधायक पप्पू पांडे रंगदारी मांगते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों के निशाने पर लगातार व्यवसासी हैं। व्यवसायियों की हत्या का दौर जारी है और सरकार चुप है। राजग के लिए 'न्याय के साथ विकास'की बात को जुमला करार देते हुए सांसद ने तीन तलाक विधेयक को लेकर कहा कि आज देश में तलाक की घटनाओं का प्रतिशत 0.006 है, जबकि दहेज की घटनाओं का प्रतिशत 11.2 है। नेताओं को इस पर चिंता क्यों नहीं होती? सत्ताधारी नेता आज तलाक और अन्य धार्मिक मुद्दों पर नफरत की राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि निर्भया, दामिनी दुष्कर्मकांड के बाद से अब तक पुलिस के पास 1.64 लाख दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए हैं, मगर इन नेताओं की चिंता इस पर क्यों नहीं है? पप्पू यादव ने जोर देकर कहा, "हमारी पार्टी हमेशा जनता के मुद्दे पर संघर्ष करती रही है। यही वजह है कि शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुलायम सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली के समक्ष तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जनता के सवाल पर इस तरह से संघर्ष करने वाले व्यक्ति को अपनी लाइफ में नहीं देखा है।"इस एक दिनी अनशन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद, उपाध्यक्ष अजय कुमार बुल्गानीन, रघुपति सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।

दुनिया रंग बिरंगी : माँ के हाथ की बनी "पराठा-भुजिया"ही मांगूगा

$
0
0
mother-paratha-memories
बात तब की है जब टीवी पर क्रूर सिंह के "यक्कू"बोलने पर डर लगने लगता था कि ये कलमुहां फिर से कोई षडयंत्र करके पंडित जगन्नाथ को फसाने वाला है, उस समय हमारे घर में माँ पराठा और भुजिया बना रही होती थी और हम सारे बच्चे आधे टुकड़े पराठे को एक व्यवसायिक  विश्राम तक चलाते थे... माताराम पीछे से बोलती हुई आती थी अब एम्प्रो का प्रचार शुरू हुआ अब तो खाना खत्म करो, आग लगे इस चन्द्रकान्ता सीरियल को... आज सालों बाद भी उस पराठे-भुजिया का कॉम्बिनेशन जहन में है, कोई दूसरा डिस वो फील नही दे पाता, ठीक वैसे ही जैसे सुसज्जित लाइब्रेरी में रखी किताबें आपको वो फील नहीं देती जो गांव की लाइब्रेरी के लकड़ी के आलमीरे में रखी हुई किताबों की सुगंध... 

पिछले 8 सालों से भारत के विभिन्न राज्यों,शहरों,गांवो में घूम रहा हूँ और अपने काम के साथ स्थानीय भोजन का भी लुफ्त उठा रहा हूँ... एक दिलचस्प किस्सा मध्य प्रदेश के धार जिला के मनावर  से है। मैं मनावर में कपास प्रशिक्षण के सिलसिले में गया था एवं गेस्ट हाउस में ठहरा था... मनावर दो राज्यों के अड़ोस-पड़ोस में था, महाराष्ट्र एवं गुजरात.. हर चीज में हींग इम्पोर्टेन्ट था, दाल में मूंगफली भी इम्पोर्टेन्ट था। पहले अजीब सा लगा कि यार ऐसे कौन खाना बनाता है, सब चीज में अपनी चीजें घुसेड़ देते हैं, फिर लगा खाना तो खाना है... नहीं कुछ से कुछ अच्छा... 2 महीने के प्रवास में मुझे मिक्स कल्चर वाले भोजन से प्रेम सा हो गया। अभी भी वो दाल मिस करता हूँ... 

ओह! पोहा और मिर्ची वाली पकौड़ी के बारे में बताना भूल गया था, सुबह का नाश्ता हर अमीर-गरीब का लगभग वही होता था, उसका टेस्ट अंग्रेजी के शब्दों में "इनक्रेडिबल"था।  उसके बाद चैन्नई के "शिवगंगा"में "धान प्रशिक्षण"के लिए जाना हुआ। सुबह का नाश्ता तो इडली-सांभर ने संभाल दिया लेकिन दिन का खाना... फिर से इडली-सांभर... "ई ना चोलबे दादा..."मैंने अपने फेसबुक पेज पर इडली-सांभर की फ़ोटो चेपते हुए गुहार लगाई की भाइयों एवं बहनों... बिहारी आदमी इस जगह कैसे जियेगा... बिना भात के... आधे घंटे में कुछ क्लू मिले और भात पेट के अंदर गया... मल्लब आप हम बिहारियों को पाताल लोक भेज दो वो चलेगा लेकिन भात नहीं खायेंगे तो कैसे चलेगा... आप ही बताइये। कुल मिलाकर अच्छा प्रवास रहा, बहुत कुछ सीखा,देखा और समझा वंहा के कल्चर को.. दक्षिण के लोग मृदुभाषी तो होते ही हैं लेकिन उनकी धार्मिक मान्यताएँ,उनका पहनावा, उनका रहन-सहन,उनका खान-पान, वंहा की हरियाली पूरे भारत में सबसे जुदा है। 

इसी बीच में खबर आई कि माँ बीमार चल रही है, तुरन्त छुट्टी मिली... घर गया कुछ दिन के लिए... एक उम्र के बाद शरीर आराम चाहता है, माँ को भी चाहिए था। मेरे आने की खबर से माँ की आधी बीमारी कम हो गयी थी... घर पहुंचने के बाद माताराम पूरे फॉर्म में दिखी, पसन्द के सारे व्यंजन बने पड़े थे... मैं रोता रहा और माँ चुप कराते हुए "कनी भात और ल ले"करके खिलाती रही।  मेरे जैसे बहुत से अभागे आपके अगल-बगल में दिखेंगे जो घर की जरूरत पूरी करने के लिए घर से, माँ-बाप से, समाज से और अपने दोस्तों से दूर हैं। रात के 1:20 बज रहे हैं, आँखों से नींद कोसों दूर है, कल मैं रहूँ न रहूँ लेकिन जब कभी भविष्य में घर से बाहर रह कर काम करने वालों की दशा पर बात होगी तो मेरी पंक्तियां मेरा परिचय करवायेगी। अगर कोई मरने से पहले आखिरी इच्छा पूछे तो मैं माँ के हाथ की बनी "पराठा-भुजिया"ही मांगूगा।




---राजीव रंजन---
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live


Latest Images