Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 दिसंबर

$
0
0
भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीनारायण पाठक, का निधन जिला कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि 

jhabua news
झाबुआ । जिले के भाजपा के कद्दावर नेता एवं समाजसेवी लक्ष्मीनारायण पाठक जी का लंबी बिमारी के चलते निधन हो गया । उनके निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने संदेष में कहा कि पाठक एक कर्मठ एवं जुझारू एवं ईमानदार नेता थें, उन्होने हमेषा क्षेत्र के विकास के लिये अग्रणी भूमिका निभाई हैं । उनके निधान से क्षेत्र में एक कर्मठ नेता एवं समाजसेवी खो दिया हैं, जिसकी क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती हैं । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा नेता एवं ए.आई.सी.सी. सदस्य डाॅ विकांत भूरिया, विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, सुश्री कतावति भूरिया, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाष रांका, जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सुरेषचंद जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हनुमंतसिंह डावबी, गेंदाल डामोर, नगीन शाह, गुरूप्रसाद अरोडा, नारायण भट्ट, जसवंत भाबर,फोैजदार सिंह, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबिर फिटवेल, कांग्रेस नेता चंन्द्रवीरसिंह राठौर, राजेष भट्ट, सुरेष मुथा, राजेन्द्र अग्निीहोत्री, विजय पांण्डेया, मनिष व्यास, जितेन्द्र प्रसाद अग्निीहोत्री, अलिमुद्दीन सैयद, विरेन्द्र मोदी, हेमचंद डामोर, बंटू अग्निीहोत्री, गौरव सक्सेना,यामिन शेख, नंदलाल मेड, कलावति मेडा, आषिष भूरिया, रिकूं रूनवाल, गोपाल शर्मा, चंनसिह डामोर, कालू नलवाया, जयवंत भाबर, विकास रावत, आदि ने पाठक के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और ईष्वर से प्रार्थना की इस दुख को सहन करने की पाठक परिवार को शक्ति प्रदान करें । 

गुरू करे वह मत करो बल्कि जो गुरू कहे वही करना ही जीवन का ध्येय होना चाहिये - पण्डित लोकेषानंद
भागवत कथा के चतुर्थ दिवस श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में जम की झुमे श्रद्धालु जन
jhabua news
झाबुआ । भगवान भोले नाथ  की कथा जहां प्रत्येक परिवार को पारिवारिक मेनेजमेंट का गुर सिखलाती है वरिवार मे एकता एवं भाईचारा का अनुपम उदाहरण भी है। वही ध्रुव चरित्र मे यह ज्ञान मिलता है कि भक्ति करने की कोई उम्र नही होती है ।मनुष्य मे एक धारणा है कि बुढापा आने पर ही भजन कीर्तन करेगें यह पूरी तरह मिथ्या है, परलोक सुधारने के लिये जवानी में ही भगवान के नाम का सुमिरन प्रारंभ कर देना चाहिये ।व्यक्ति को जब शिष्य बनना आजाये तो भगवान स्वयं ही उसके लिये योग्य गुरू की व्यवस्था कर देता है। गुरू खोजने का विषय नही है हमे शिष्य बनना आजाना चाहिये । गुरू का अर्थ व्यक्ति से नही उसके व्यक्तित्व से होता है। हमे गुरू को नही वरन गुरू की बातों को मानना चाहिये । गुरू करे वह मत करो बल्कि जो गुरू कहे वही करना ही जीवन का ध्येय होना चाहिये ।उक्त सारगर्भित बात श्री साई मंदिर में परिसर मे चल रही श्री मदभागवत कथा के चैथे दिन व्यास पीठ पर बिराजित पण्डित  लोकेशानंद ने उपस्थित श्रद्धालुओ ं कोभागवत कथा सुनाते हुए कही । पण्डित लोकेशानंद ने आगे जड भरत की कथा स्रुनाते हुए कहा कि मनुष्य को ऐसे कर्म करना चाहिये कि अन्त मे मति सुधर जाये । भारतवर्ष स्वयं ही वात्सल्य एवं प्रेम का स्वरूप है। हमारा देश ही विश्व मे एक मात्र ऐसा देश है जिसके जय जय कारे लगाये जाते है। विश्व के बडे बडे देशो के कभी जयकारे नही सुनाई देते है  जबकि हम सभी गर्व के साथ भारतमाता की जय केजयघोष करते है । भारत देश वीरों की भूमि रही है, जहां महाराणाप्रताप, शिवाजी महाराज,झांसी की रानी, चन्द्रशेखर आजाद,जैसे का्रंतिवीर चाहे भगवान नही कहलाते है  किन्तु यह सत्य है कि इनकी वजह से ही हमारे देश के मंदिरों में भगवान बिराजित है। हमे अपने स्वाभिमान को जिन्दा रखना चाहिये साथ ही हम भारतवंशी सभी को हृदय से लगाने वाले लोग भी कहे जाते है । भक्त प्रहलाद की कथा सुनाते हुए तथा हिरण्यकश्यप् मोक्ष की कथा सुनाते हुए पण्डित लोकेशानंदजी ने कहा कि परिस्थिति चाहे जो भी रहे, भगवान का नाम कीर्तन एवं भजन करना नही छोडना चाहिये  । परमात्मा पर विश्वास रखने वाला व्यक्ति कभी निराश नही होता है  । खचाखच भरे पाण्डाल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा स्रुनाते हुए पण्डित लोकेशानंदजी ने कहा कि मनुष्य के जीवन में अच्छे व बुरे दिन प्रभु की कृपा से ही आते हैं। उन्होंने कहा कि जिस समय भगवान कृष्ण का जन्म हुआ,  जेल के ताले टूट गये।  पहरेदार सो गये।वासुदेव व देवकी बंधन मुक्त हो गए।  प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है। कृपा न होने पर प्रभु मनुष्य को सभी सुखों से वंचित कर देते हैं।  भगवान का जन्म होने के बाद वासुदेव ने भरी जमुना पार करके उन्हें गोकुल पहुंचा दिया ।  वहां से वह यशोदा के यहां पैदा हुई शक्तिरूपा बेटी को लेकर चले आये। कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गीत पर भक्त जमकर झूमे। श्रीकृष्ण चरित्र सुनाते हुए पण्डित लोकेशानंद ने कहा कि कंस ने वासुदेव के हाथ से कन्या रूपी शक्तिरूपा को छीनकर जमीन पर पटकना चाहा तो वह कन्या राजा कंस के हाथ से छूटकर आसमान में चली गई। शक्ति रूप में प्रकट होकर आकाशवाणी करने लगी कि कंस, तेरा वध करने वाला पैदा हो चुका है।भयभीत कंस खीजता हुआ अपने महल की ओर लौट गया। उधर नंद बाबा के यहां बधाइयों को तांता लग गया। भक्तों ने  भगवान का जन्मोत्सव धूम-धाम के साथ मनाया व भजनों पर ठुमके लगाये।  पुजारी दुर्विजय ने हवन में आहुतियां डलर्वाइं। पण्डित जी भगवान श्री कृष्ण के बाल चरित्र की व्याख्या करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव है। कृष्ण को जगद्गुरु कहा जाता है। कृष्ण एक पूर्ण आनंद की प्रतिमूर्ति हैं। इसीलिए उनके साथ कुछ शरारतों की घटनाएं भी जुड़ी हुई हैं। शरारत का उदय ही प्रसन्नता से होता है। लोग उनकी शिकायतें करने आते, लेकिन उन्हें देखते ही सभी शिकायतें और गुस्सा गायब हो जाते। शुद्ध प्रसन्नता और आनंद के समक्ष कोई शिकायत और गुस्सा नहीं ठहरता है। आपके जीवन में सब कुछ ठीक हो तो आप खुल कर मुस्करा सकते हैं, जब बुरे दिनों में आप मुस्करा पाएं तो ही आपने जीवन में कुछ उपलब्धि प्राप्त की है। कृष्ण में यही गुण था। उनकी मुस्कान सबको मोहित करती थी।. उनका मटकी तोड़ना, उसमें से मक्खन निकलना..., इस कहानी का गहरा अर्थ है। यहां पर मटके का तात्पर्य है शरीर और मक्खन का अर्थ है सार। जब हम शरीर की सीमा से अपने आप को बाहर पाते हैं तो हमें जीवन के सार का पता चलता है। हमारे असीम चैतन्य को खिलने से कौन रोकता है, ‘मैं एक शरीर हूंश्- यह विचार ही एकमात्र बंधन है। जब हम प्रसन्न होते हैं तो सब कुछ तोड़ कर हम हंसते हैं। उसी प्रकार जब हम प्रेम में हों तो प्रेम से खिल उठते हैं। हमारा सार प्रेम के रूप में बाहर निकलता है।. कृष्ण को माखन चोर कहा जाता है एकमात्र वही चोर हैं, जिनका पूर्ण सम्मान हुआ है। वह माखन चोर हैं, क्योंकि वह उनका मन भी चुरा लेते हैं, जिन्होंने प्रेम को पा लिया है, जिनकी चेतना पूर्ण खिल चुकी है। हम उन्हें चितचोर भी कहते हैं, जिसका अर्थ है मन को चुराना। उनका जन्म देवकी यानी शरीर और वासुदेव यानी श्वास के यहां पर हुआ। जब प्राण का शरीर के साथ समागम होता है तो आनंद का जन्म होता है। इसीलिए कृष्ण को नंदलाल कहा जाता है, क्योंकि नंद या आनंद का अर्थ है प्रसन्नता। जब कृष्ण का जन्म हुआ था सभी पहरेदार सो गए थे। ये पहरेदार और कोई नहीं, हमारी पांचों इंद्रियों को कहा गया है, जो आंतरिक प्रेम और आनंद को अनुभव नहीं होने देते। कृष्ण का मामा कंस और कोई नहीं, हमारा अहंकार है, जिसने हमारे वासुदेव और देवकी को बंधक बना रखा है, जिसके कारण हमारे प्राण और शरीर कैद में हैं। अहंकार सदैव प्रसन्नता से दूर होता है, इसीलिए यह प्रसन्नता का वध करने के प्रयास में लगा रहता है।.बच्चे सदैव प्रसन्नता से भरे होते हैं, क्योंकि उनमें अहंकार नहीं होता। जिस क्षण हम में पृथकता या अलग होने की प्रवृत्ति जन्म लेती है, आनंद समाप्त हो जाता है। इसीलिए कृष्ण को आधी रात को लेकर जाना पड़ा, क्योंकि उस आनंद को कंस समाप्त नहीं कर सकता था। कृष्ण को बचाने के लिए वासुदेव उनको यमुना नदी,जो प्रेम का सूचक है, के पार लेकर गए। पूरे साहस से भरे वासुदेव बाढ़ से उफनती यमुना नदी को पार कर रहे थे और जैसे ही वे डूबने को हुए, तभी कृष्ण ने अपना पैर टोकरी से बाहर निकाल कर यमुना के उफान को रोका। इसका अर्थ है कि जब भी विपत्ति नाक तक आती है तो ईश्वरीय सहायता सदैव वहां पर रहती है। इस से ऊपर कठिनाई आ नहीं सकती, क्योंकि यह इसके बाद ईश्वर की जिम्मेदारी बन जाती है। पण्डित लोकेशानंद ने कहा कि जब आनंद एक बार आप में उत्पन्न होता है तो आप इसे परिवार में बांटते हैं। पूरा विश्व आपका परिवार है। तब आपका आनंद असीम हो जाता है और आप ही कृष्ण बन जाते हैं। अपने अंदर के आनंद को जगाना ही श्रीकृष्ण का संदेश है। यही कृष्ण के जन्मोत्सव का सन्देश है । इस अवसर पर आकर्षक संगीतमय भजनों पर महिलाओं एवं श्रद्धाल्रुओ ं ने गरबा रास प्रस्तुत कर अपनी भक्ति भावनाये उंढेली वही भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर आकर्षक जीवन्त झांकी के साथ ही मटकी फोड का जीवन्त दृष्य श्रद्धालुओं को मोहित कर गया । अन्त में महा मगलआरती के बादमाखन मिश्री की प्रसादी का वितरण किया गया । कार्यक्रम में आयोजक ठा.कुमार मनोहरसिंह, दिलीपसिंह वर्मा, स्रश्री रूकमणी वर्मा सहित नगर के गणमान्यजन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन दिलीपसिंह वर्मा ने किया ।

सिंगरोली के दल ने शासकीय हाईस्कूल तलावली का अवलोकन किया, विद्यार्थियों की योग एवं तीरंदाजी की प्रस्तुति को काफी सराहा

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ जिले में 29 दिसंबर, शनिवार को सिंगरोली के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) एसके त्रिपाठी एवं उनके साथ सिंगरोली माॅडल स्कूल के प्राचार्य एवं कुछ अन्य षिक्षकों का अकादमिक दल भ्रमण हेतु आया। इस दौरान दल ने जिले की ग्रामीण क्षेत्रों की शालाओं का निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि यह भ्रमण दल सिंगरोली कलेक्टर अनुराग चैधरी के निर्देष पर झाबुआ जिले में कम संसाधन होने के बावजूद साक्षरता दर बड़ा होने से, इसके अध्ययन हेतु पहुंचा। झाबुआ विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल तलावली में अवलोकन के दौरान डीपीसी सिंगरोली श्री त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं से सवाल-जवाब किए, जिसका बच्चों ने सटिक जवाब दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा दल के समक्ष योगासन करके दिखाया। जिस पर श्री त्रिपाठी ने अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर संस्था के उच्च श्रेणी षिक्षक जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि हमारी स्कूल द्वारा योग एवं तीरंदाजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी योग एवं तीरंदाजी में यहां के बच्चों ने सफलता अर्जित की है।

भ्रमण दल में झाबुआ से ये थे शामिल
सिंगरोली के भम्रण दल में बीईओ झाबुआ श्रीमती आयषा कुरैषी, बीआरसी मनीष पंवार, जुल्फीकार सैयद, महेन्द्र कछावा भी सम्मिलित थे। निरीक्षण के दौरान तलावली हाईस्कूल के स्टाॅफ में मानसिंह बामनिया, प्रतिभा पारगी, मोनिका नलवाया, बाबू खपेड़, राकेष कुषवाहा, दुला परमार आदि मौजूद रहे। अंत में पधारे दल के प्रति आभार संस्था प्राचार्य आरबी रायपुरिया ने माना।

बैंकर्स हितग्राही एवं स्वरोजगार मूलक योजनाओं के प्रकरणों में 10 जनवरी तक कार्यवाही करें-कलेक्टर
बैंकर्स ने नवागत कलेक्टर का पुष्पगुच्छ भंेट कर किया स्वागत
jhabua news
झाबुआ । नवागत कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में तीन माह शेष है। इस दौरान लोकसभा निर्वाचन की कार्यवाही भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में बैकर्स एवं अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शासन की हितग्राही एवं स्वरोजगार मूलक योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों के तहत शत-प्रतिशत प्रकरणों की स्वीकृति कर वितरण की कार्यवाही 10 जनवरी 2019 तक सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि योजनाओं के तहत लक्ष्य से अधिक ऐसे प्रकरण भेजे जाए जो उपयोगी हो, जिससे प्रकरण को स्वीकृत एवं वितरण में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैंको को भेजे जाने वाले प्रकरणों के संबंध में बैंको से समन्वय कर प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के लिये अपने विभाग के एक अधिकारी को बैंक विजिट के लिये बैंक से समय लेकर भेजे, जिससे हितग्राहियों को अविलम्ब योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, आचार्य विद्यासागर योजना आदि में निर्धारित लक्ष्यों के तहत स्वीकृत एवं वितरण प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैंकर्स अधिकारियो ने नवागत कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा का पुष्पगुच्छ भेेंट कर स्वागत भी किया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एलडीएम श्री नरेंद्र गोठवाल सहित बैंकर्स एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक मे संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2019-20 पुस्तक का विमोचन भी कलेक्टर द्वारा किया गया।

जिले मे चायना मेड पतंग धागा के क्रय-विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध
एडीएम श्री एसपीएस चैहान ने किया आदेश जारी
झाबुआ । जिले मे पतंगबाजी के दौरान चायना मेड धागा नायलोन परस्पर पतंग काटने के लिये इस्तेमाल किया जाता है, जिससे नागरिको एवं पशु-पक्षियो के घायल होने की स्थितियां बनती है। विद्युत वितरण कंपनी के तारो मे यह धागा उलझने से तार टकराने के कारण विद्युत व्यवस्था प्रभावित होती हैं। उक्त स्थिति को ध्यान मे रखने हुए जिले मे चायनामेड नायलोन धागे पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिससे निकट भविष्य मे भी पुनः उपरोक्त घटनाएं घटने से बचाव होगा। व्यक्तियो की जान-माल एवं पशु-पक्षियो के जान को खतरे से बचाया जा सकेगा। इस हेतु अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेशानुसार जन सामान्य के हित/जानमाल व लोकशांति को बनाये रखने के लिये संपूर्ण जिले की राजस्व सीमा अंतर्गत आने वाले क्षेत्रो मे दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंध आदेश जारी रहेगा। जिसके अनुसार झाबुआ जिले की राजस्व सीमा मे चायना मेड नायलोन डोर का क्रय-विक्रय एवं उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश 30 जून 2019 तक प्रभावशील रहेगा तथा उक्त प्रभावशील अवधि मे उक्त आदेश का उल्लंघन धारा 188 भारतीय दंड विधान अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी होकर उसके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।

सीएमएचओ ने कलेक्टर का पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत
       
झाबुआ । नवागत कलेक्टर झाबुआ श्री प्रबल सिपाहा का सीएमएचओ डाॅ चैहान, सिविल सर्जन डाॅ प्रभाकर एवं स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टरो ने पुष्पगुच्छ भेेंट कर स्वागत किया।

जिले मे उर्वरक पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है-कलेक्टर
किसान निर्धारित मूल्य का भुगतान कर उचित मूल्य की दुकान से उर्वरक खरीद सकते है, कृषि विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ । कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे कृषि विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक मे उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी ने बताया कि जिले मे उर्वरक पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है। कलेक्टर श्री सिपाहा ने किसानो से अपील की है कि किसान निर्धारित मूल्य का भुगतान कर उचित मूल्य की दुकान से उर्वरक खरीद सकते है। किसानो को आवश्यकतानुसार उर्वरक उपलब्ध करवाया जायेगा। बैठक मे कलेक्टर श्री सिपाहा ने कृषि विभाग से संबधित अन्य योजनाओ की समीक्षा भी की। उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन विभाग एवं पशु पालन विभाग के अधिकारियो को भी विभागीय योजनाओ मे किसानो को पात्रतानुसार लाभांवित करने के निर्देश दिये। नवागत कलेक्टर झाबुआ श्री प्रबल सिपाहा का कृषि विभाग के अधिकारियो ने पुष्पगुच्छ भेेंट कर स्वागत भी किया। बैठक में उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी सहित संबंधित विभागो के अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

तापमान मे गिरावट देखते हुए किसान पाले सेे फसल को बचाने का करे उपाय
      
झाबुआ । कृषि विभाग ने किसानो को बताया कि किसान पाले से फसल बचाने के उपाय करें। पाले से बचाव के लिये रात में खेत में 6-8 जगह धुंआ करना चाहिये। धुंआ इस प्रकार किया जाना चाहिये, जिससे धुंआ सारे खेत में छा जाये तथा खेत के आसपास का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक आ जाये। इस प्रकार धुंआ करने से पाले से फसल का बचाव किया जा सकता है। पाले की संभावना पर हल्की सिंचाई, जिससे कि खेत गीला हो जाये, कर देना चाहिये। इसी तरह रस्सी का उपयोग भी पाले से काफी सुरक्षा प्रदान करता है। इसके लिये दो व्यक्ति सुबह-सुबह जितनी जल्दी हो सके, एक लम्बी रस्सी को उसके दोनों सिरों से पकडकर खेत के एक सिरे से दूसरे सिरे तक ले जाते हैं। इससे फसल पर रात का जमा पानी गिर जाता है और फसल की पाले से रक्षा हो जाती है।

31 दिसम्बर को रहेेगा स्थानीय अवकाश
       
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि आगामी 31 दिसम्बर 2018 को बालीनाथ जी बैरवा जयंती पर सम्पूर्ण जिलें में स्थानीय अवकाश रहेगा। यह आदेश कोषालय उपकोषालय एवं बैंको में प्रभावशील नही होगा। जिन शैक्षणिक संस्थाओ की इन दिनांको मे परीक्षाएं नियत है। इन पर भी यह अवकाश प्रभावशील नही होगा। परीक्षाएंेे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी।

बिहार : सबसे अधिक पांच आर.टी.आई एक्टिविस्टों की हत्या 2018 में

$
0
0
सुशासन की सरकार के नाम से विख्यात बिहार सरकार से एक्टिविस्टों की पूर्ण सुरक्षा देने की मांगसूबे के 14 जिले से 15 से अधिक आर.टी.आई. एक्टिविस्टों की हुई हत्या से सरकार गमगीन नहींत्वरित न्याय - विचारण का प्रबंध करने पर जोर
RTI-activist-murder-bihar-2018
बक्सर,30 दिसम्बर।केंद्र सरकार ने आर.टी.आई. यानी राइट टू इनफोरमेसन का अधिकार दिया है.इसके अंतर्गत नागरिक सूचना के अधिकार अधिनियम द्वारा  सूचना प्राप्त कर सके. यह एक हथियार की तरह अधिकार है.इस हथियार रूपी अधिकार का प्रयोग कर अनियमितताओं का पर्दाफाश करनेवाले एक्टिविस्टों की हत्या कर दी जारी है.इस ओर केंद्र और राज्य सरकार मौन है.

हत्याओं का दौर जारी:
विगत वर्षों में 15 या उससे अधिक सूचना आवेदकों और कार्यकर्त्ताओं की जघन्य हत्या की जा चुकी है. निराशाजनक बात यह है कि इन सभी मामलों में बार-बार पुलिस का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद ससमय सही अनुसंधान, अभियुक्तों की गिरफ्तारी और त्वरित न्याय-विचारण (स्पीडी ट्रायल) का प्रबंध नहीं किया जा सका है. ऐसे हत्याओं की सूची निम्नवत है:

1. शशिधर मिश्रा, जिला- बेगुसराय,  2010 में 
2. रामविलास सिंह, जिला- लखीसराय, 2011
3. डॉ. मुरलीधर जायसवाल, जिला- मुंगेर, 2012
4. राहुल कुमार, जिला- मुजफ्फरपुर, 2012
5. राजेश यादव,पीरपैंती, जिला- भागलपुर, 2012
6. रामकुमार ठाकुर (अधिवक्ता), जिला- मुजफ्फरपुर, 2013
7. सुरेन्द्र शर्मा, जिला- पटना, 2015
8. गोपाल प्रसाद (पूर्व सैनिक), जिला- बक्सर, 2015
9. गोपाल तिवारी, जिला- गोपालगंज, 2016
10. मृत्युंजय सिंह, जगदीशपुर, जिला- भोजपुर, 2017
11. राहुल झा, जिला- सहरसा, 2018
12. जयंत कुमार, गोरौल, जिला- वैशाली, 2018
13. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, संग्रामपुर, जिला- मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), 2018
14. बाल्मिकी यादव और धर्मेन्द्र यादव, ग्राम- बिछवे, थाना- सिकंदरा, जिला- जमुई, 2018
15. भोला शाह, ग्राम- बन्नरझोप, थाना- फुल्लीडूमर, जिला- बाँका, 2018.

नागरिक अधिकार मंच के संयोजक शिव प्रकाश यादव ने सरकार से माँग है कि उपरोक्त मामलों का त्वरित न्याय -विचारण (स्पीडी ट्रायल)  कराकर दोषियों को कानूनी रूप से दण्डित कराई जाए. गवाहों एवं परिजनों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए तथा आश्रितों को उचित मुआवजा दी जाए. ये ऐसे सिपाही रहे हैं जिन्होंने सिस्टम के करप्शन के विरुद्ध आवाज उठाने के क्रम में अपने प्राणों की भी आहुति दे दी.वक्त की मांग है कि  एक्टिविस्टों की जीवन बीमा सरकार करवाएं.बीमा राशि भी सरकार दें.

भूपेश बघेल के निर्देश पर हजारों निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत

$
0
0
पांच डिसमिल से कम रकबे का अब होगा नामांतरण और पंजीयनपांच डिसमिल से कम रकबे की खरीदी-बिक्री पर रोक हटीराजस्व विभाग द्वारा पूर्व में जारी आदेशों को किया स्थगित
baghel-relief-to-farmer
रायपुर,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छोटे भू-खण्ड धारकों को जमीन की खरीदी-बिक्री के पंजीयन में बड़ी राहत मिली है। श्री बघेल ने छोटे भू-खण्डधारकों को रजिस्ट्री में आ रही दिक्कतों को देखते हुए राजस्व विभाग को इसका तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा पूर्व में जारी आदेशों को स्थगित करते हुए आज नया आदेश जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत पांच डिसमिल से कम रकबे की खरीदी-बिक्री पर रोक हटा दी गई है। अब पांच डिसमिल से कम रकबे की भूमि का अब नामांतरण और पंजीयन आसान होगा। इससे हजारों निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि जन-घोषणा पत्र में भी मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस समस्या का त्वरित निराकरण का वादा किया गया था और इसी वादे के अनुरूप उन्होंने छोटे भू-खण्ड धारकों को उनके छोटे भू-खण्डों के नामांतरण और रजिस्ट्री में यह राहत दी गई है।

इस संबंध में राजस्व विभाग द्वारा वाणिज्यिक-कर (पंजीयन) विभाग को पत्र जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार रजिस्ट्री हेतु खसरा नम्बर के नक्शा में अंकन की अनिवार्यता को स्थगित कर दी गई है। सचिव राजस्व विभाग द्वारा सचिव वाणिज्यिक-कर (पंजीयन) को जारी पत्र में कहा है कि पूर्व में छोटे भू-खण्डों का पंजीयन होने और उसका नक्शे में अंकन किए बिना खसरे में भूमि-स्वामी का नाम दर्ज किया गया है। ऐसे खसरा नम्बरों का बिना विस्तृत सर्वेक्षण और गहन जांच के बिना नक्शे में अंकन संभव नहीं होने के कारण यदि कोई भूमि-स्वामी किसी खसरा नम्बर के धारित सम्पूर्ण भूमि को अंतरित करना चाहता है तो पंजीयन के लिए उस खसरा नम्बर के नक्शे में अंकन की अनिवार्यता को स्थगित की जाए। इसी तरह खसरा और नक्शा में आबादी भूमि के रूप में दर्ज भूमि में निवासरत व्यक्तियों द्वारा धारित भू-खण्डों का भूमि-स्वामीवार कोई भी भू-अभिलेख तथा नक्शा शासन द्वारा अभी तैयार नहीं कराया गया है। इसलिए भूमि के रूप में अंकित खसरा नम्बर के अंदर यदि किसी व्यक्ति द्वारा विधिपूर्वक कब्जे की भूमि के विक्रय हेतु पंजीयन के लिए भू-अभिलेख एवं नक्शे की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए। राजस्व विभाग द्वारा यह भी कहा गया है कि यदि ले-आऊट के आधार पर किसी भूमि-स्वामी द्वारा किसी भू-खण्ड का विक्रय किया जाता है तो ले-आऊट को पंजीयन का आवश्यक अंग मानते हुए बिना नक्शा बटांकन के पंजीयन की कार्रवाई की जाए। कुछ प्रकरणों में रायपुर विकास प्राधिकरण तथा छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा अनुमोदित ले-आऊट भुंईया साॅफ्टवेयर में अपलोड नहीं किया गया है। ऐसे प्रकरणों में संबंधित संस्थान द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण के आधार पर भू-खण्डों के पंजीयन की कार्रवाई की जाएगी। 

दुमका : तृतीय अग्रणी रचनाकार सम्मान से सम्मानित होंगे कवि विनय सौरभ

$
0
0
राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय फलक पर अपनी मुकम्मल पहचान बना चुके हैं युवा कवि विनय सौरभ 
vinay-saurabh-awarded
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) पिछले ढाई दशक से हिन्दी साहित्य की विभिन्न विधाओं में अपनी लेखन क्षमता से राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर एक मुकम्मल पहचान बनाने वाले यशस्वी युवा कवि, लेखक व साहित्यकार विनय सौरभ को अग्रणी पब्लिकेशन (गिरिडीह) की ओर से फरवरी 2019 में सम्मानित किया जाएगा। फिलवक्त गोड़डा में पदस्थापित विनय सौरभ नोनीहाट (दुमका) के रहने वाले हैं। हिन्दी साहित्य की तमाम प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में विनय सौरभ की कविताएँ पूरी प्रमुखता से प्रकाशित हुई हैं। इतना ही नहीं, हिन्दी साहित्य की कई प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं ने विनय सौरभ की कविताएँ संपादकीय पृष्ठ पर हूबहु रख उकेर दी गई हैं। विनय सूत्र सम्मान, कवि कन्हैया स्मृति पुरस्कार, राष्ट्रभाषा परिषद, राजभाषा विभाग बिहार, कादम्बिनी पत्रिका व अन्य सरकारी/ गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से कई-कई अवसरों पर कविता लेखन के क्षेत्र में वे पुरस्कृत हो चुके हैं। अग्रणी पब्लिेकेशन, गिरिडीह ने श्री सौरभ को सम्मानित करने की घोषणा कर उनके प्रति अपने विश्वास को पुख्ता किया है। हिन्दी साहित्य की तमाम विधाओं में श्री सौरभ ने कालजयी रचनाएँ की हैं। विनय सौरभ तीसरे ऐसे साहित्यकार हैं जिन्हें तृतीय अग्रणी रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। 28 दिसम्बर को इसकी घोषणा अग्रणी पब्लिकेशन के संचालक रीतेश सर्राक ने की। रीतेश सर्राक के अनुसार अग्रणी पब्लिकेशन की ओर से झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करने वाले अलग-अलग भाषाओं के रचनाकारों को प्रति वर्ष यह सम्मान प्रदान किया जाता है। मालूम हो, कई कवि/ लेखक/ साहित्यकार व पत्रकार ऐसे होते हैं जिन्हें राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े-बड़े सम्मानों से नवाजा तो जाता है किन्तु अपने ही क्षेत्र के साहित्य विरादरी में वे बेगाने नजर आते हैं। साहित्यिक संस्थाओं को इस बात का अहसास नहीं होता कि उनके ही क्षेत्र के रहने वाले लोग देश-विदेश में झारखंड का नाम रौशन कर रहे हैं।  रचनाकारों को सम्मानित कर अग्रणी पब्लिकेशन ने एक बड़ा दायित्व उठाया है। इस तरह के आयोजन को लगातार बनाए रखना होगा। मालूम हो, नामचीन लेखिका महुआ माजी (राँची) को प्रथम व बांग्ला की प्रतिष्ठित लेखिका मधुश्री सेन सान्याल को द्वितीय अग्रणी रचनाकार सम्मान प्रदान किया जा चुका है। दुमका के रहने वाले चर्चित कवि विनय सौरभ को तृतीय ‘अग्रणी रचनाकार सम्मान’ प्रदान किया जाना दुमका ही नहीं संताल परगना प्रमण्डल के सभी छः जिलों के लिये गौरव की बात है। समारोह के संरक्षक व संचालक रीतेश सराक के अनुसार फरवरी 2019 के पहले सप्ताह में गिरिडीह में आयोजित एक भव्य समारोह में श्री सौरभ को सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में कई पड़ोसी राज्यों के साहित्यकार, साहित्यप्रेमियों से तो लोग रुबरु होंगे ही स्थानीय कवि, लेखक, साहित्यकार व पाठक भी मौजूद होंगे। दुमका के साहित्यकारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विनय सौरभ को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएँ दी है। 

बिहार : केंद्र का हस्तक्षेप लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा

$
0
0
k-narayan-bihar
पटना, 30 दिसम्बर। मोदी सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) जिस तरह देष की लोकतांत्रिक और स्वायत्त संस्थाओं में हस्तक्षेप कर रही है, वह भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। ये बातें आज यहां जनषक्ति भवन परिसर में वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता का॰ यू.एन. मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के. नारायणा ने कही। उन्होंने श्रद्धांजलि में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए देष की आज की गंभीर स्थिति का भी उल्लेख किया। उन्होने कहा कि रिजर्व बैक, सीबीआई, चुनाव आयोग, ई.डी. न्यायपालिका, आयकर विभाग आदि संस्थाओं में प्रधानमंत्री कार्यालय का सीधा हस्तक्षेप भारतीय संवैधानिक व्यवस्था पर खतरा है। आर.एस.एस. और भाजपा पर निषाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भारतीय जनता पार्टी विरोध कर रही है और अयोध्या में राम मंदिर मामले पर यह सरकार पर दवाब बना रही है कि सरकार जन भावना के आधार पर फैसला करे। उन्होंने कहा कि देष की आधी आबादी महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है और उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यह मानवाधिकार का उल्लंघन है। आर्थिक मोर्चें पर उन्होंने कहा कि एक तरफ देष में लोग भूख से मर रहे है, देष में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और दूसरी ओर करोड़पति के मामले में देष दुनियाँ में तीसरे नम्बर पर है। हमारे यहां से अनाज का निर्यात हो रहा है जबकि लोग यहां भूख से मर रहे हैं। एन.पी.ए. के मामले में भी यह देष दुनियाँ में तीसरे नम्बर पर है। संसाधनों के असमान वितरण एवं व्यवस्थागत दोष के चलते यह परिस्थिति बनी हुयी है। यह ज्ञातव्य है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता, माक्र्सवादी चिंतक, लेखक और पत्रकार का॰ यू.एन. मिश्र का देहान्त 12 दिसम्बर को हो गया। दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पटना अवस्थित जनषक्ति भवन परिसर में एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी थी। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता एवं कार्यकत्र्ता, बुद्धिजीवि, पत्रकार, छात्र, युवा महिलाएंे और विभिन्न जनसंगठनों के नेता उपस्थित थे। सर्वप्रथम नेताओ और आमलोगों ने का॰यू.एन. मिश्र के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने की। अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि का॰ यू.एन. मिश्र एक सच्चे कम्युनिस्ट, कुषल लेखक एवं पत्रकार और माक्र्सवादी चिंतक थे। वे अपने छात्र जीवन में ही माक्र्सवाद और कम्युनिस्ट पार्टी के प्रभाव में आ गए। वे पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद सरकारी नौकरी में चले गये लेकिन बीच में ही उन्हें अपनी नौकरी छोड़ देनी पड़ी। क्योंकि पार्टी के राज्य नेतृत्व ने उन्हें दैनिक जनषक्ति में काम करने के लिए पूरावक्ती के रूप में पटना बुला लिया। का॰ यू.एन. मिश्र एक प्रतिबद्ध और निष्ठावन कम्युनिस्ट, अनुषासन प्रिय और कर्मठ परिश्रमी नेता थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता थे - सी.पी.एम के राज्य सचिव अवधेष कुमार, भाकपा माले के के.डी. यादव, एस.यू.सी. आई. (सी), मणिकांत पाठक, फारवर्ड ब्लाॅक के अमरीका महतो राजद के देवमुन्नी सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के भगवान प्रभाकर, लोकतांत्रिक जनता दल के संतोष यादव आदि थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले बुद्धिजीवियों में प्रमुख थे डा॰ खगेन्द्र ठाकुर, डा॰ ब्रज कुमार पाण्डेय, केदार नाथ पाण्डेय, विधान पार्षद एवं प्रो॰ अरूण कुमार आदि। विभिन्न संगठनों के नेताओं ने भी दिवंगत कम्युनिस्ट नेता का॰ यू.एन. मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की उनमें प्रमुख थे:- प्रगति लेखक संघ की ओर से राजेन्द्र राजन, खेत मजदूर यूनियन की ओर जानकी पासवान, किसान सभा की ओर से अषोक प्रसाद सिंह इस्कफ की ओर से रवीन्द्र नाथ राय, एटक की ओर से अजय कुमार, ए.आई.एस.एफ. की ओर विष्वजीत कुमार, ए.आई.वाई. एफ. की ओर रौषन कुमार सिन्हा, आॅल इंडिया तजीमें-इन्साफ की ओर से मो॰ जब्बार आलम। का॰ यू.एन. मिश्र के बड़े पुत्र विरेन्द्र मिश्र ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा के अंत में सभी लोगों ने खड़े होकर का॰ यू.एन. मिश्र की याद में मौन रखा।

बेगुसराय : आर्मी जवान धर्मराज सिंह की गोली मारकर हत्या।

$
0
0
लाश गंगा किनारे से हुई बरामद
army-man-murderd-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) , अभी अभी ताजा तरीन सूत्रों से जानकारी मिली है किधर्मराज नामक आर्मी जवान की हत्या गोली मारकर कर दी गई है।घटना के बाद पूरे इलाके के निवासी दहशत में आ गये हैं।ज्ञातव्य हो कि नाव से आ नदी पार करने को लेकर ठानी विवाद को लेकर अपराधकर्मियों ने गोली मारकर देश के एक जवान को मौत की नीन्द सुला दिया,कहा जाता है कि मौका-ए- वारदात जवानों की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना  मिलते ही साम्हो थाना पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है।न्यूज प्रेषित करने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।

बेगुसराय : नम्रता पेट्रोल पम्प पर दिन दहाड़े अपराधियों ने ग्राहक बनकर की लूट

$
0
0
loot-petrol-pump-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) घटना वीरपुर/संजात पथ पर स्थित सूर्यपुरा के पास एक पेट्रोल पंप पर दिन दहाड़े बीते आर को मोटर बाइक सवार अपराधियों ने ग्राहक बनकर40,000 रुपये लूटकर ले गए।प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूर्यपुरा में स्थित नम्रता फ्यूल सेंटर पर कल दोपहर 12 बजे के समय एक मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने पेट्रोल लेने क लिये पहुँचा पेट्रोल भरवाया और पेट्रोल की कीमत देने के बजाय नोजल में संतोष कुमार के कनपट्टी में पिस्तौल सता कर 40,000 रुपये छीनकर चलते बना।जबतक संतोष शोर मचाता तबतक अपराधी अपनी मोटरबाइक पर सवार होकर फरार हो गया।संतोष इतने दहशत में था कि अपराधियों के रहते कोई शोर अबा नहीं कर सका।घटना की सूचना प्राप्त होते ही तेघड़ा एस० डी० पी०ओ० आशीष आनन्द थानाध्यक्ष दीपक कुमार सहित अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गए।थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी शुरु कर दी गई है अपराधी बच नहीं पाएगा।पेट्रोल पम्प में घटित घटना से आसपास के इलाकों में काफी दहशत बना हुआ है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 दिसंबर

$
0
0
उज्ज्वला गैस कनेक् शन का टारर्गेट नहीं हुआ पूरा  जिले में 113530 गरीबों को हीं मिले कनेक् शन
सरकार ने किया योजना में हितग्राहियों के लिए परिवर्तन  गैस एजेंसी पर देना होगा सभी सदस्यों के आधार कार्ड  गरीबों को मिलेगा सरलता से योजना का लाभ 

sehore news
सीहोर। जिले में उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस सिलेंडर चूल्हा वितरण का तय टारर्गेट पूरा नहीं हुआ है। जरूरतमंद परिवारों को योजना का लाभ देने के लिए अब सरकार ने नियमों में परिवर्तन किया है। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को  जिले की अधिकृत गैस एजेंसी पर परिवार के सभी सदस्यों के आभार कार्ड हीं देना है। अब सामान्य वर्ग को भी योजना का लाभ दिया जा रहा है उक्त जानकारी क्रिसेंट रिसोर्ट में हिन्दूस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी शुभम यादव के द्वारा दी गई।  कार्यक्रम में श्री यादव ने कहा की सरकार ने सौ प्रतिशत कनेक् शन के टारर्गेट पूरे करने के लिए अब जिले में सभी गरीब परिवारों को योजना के तहत लाभ देने का निर्णय लिया है। प्रेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आरंभ की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत अबतक जिले में कुल ११३५३० गैस कनेक् शन दिए जा चुके है। श्री यादव ने कहा की जहा २०१६ में ४५ प्रतिशत परिवारों के यह गैस कनेक् शन थे और कई परिवार गैस कनेक् शन से वंचित थे अब जिले में ९१ प्रतिशत परिवारों के घर गैस कनेक् शन है। उन्होने बताया की ९७.३ प्रतिशत हितग्राही एैसे थे जो रिफिल और गैस चूल्हे के रूपए देने में असमर्थ थे उन्हे योजना के तहत कनेक् श लेने के लिए लोन सुविधा भी दी गई। उन्होने कहा की ८५ प्रतिशत हितग्राहियों ने कनेक् शन लेने के बाद दूसरी बार रिफिल कराई है। उज्ज्वला लाभार्थी का ओसत रिफिल २.०६ सिलेंडर प्रति वर्ष तक पहुंच गया है। लाभार्थी रिफिल लेने में असमर्थ है उन्हे अब पांच किलो का बदलाव का किया जा रहा है। लाभार्थी अपना १४ किलों  खाली सिलेंडर गैस एजेंसी पर जमा कर ५ किलो का भरा हुआ सिलेंडर ले सकते है अब मात्र गैस का हीं मूल्य लाभार्थी को देना होगा। 

नेकी के पेड़ तले बांटेंगे कल गरीबों को कपड़े

सीहोर। तहसील कार्यालय स्थित नेकी के पेड़ तले नव वर्ष के पहले दिन मंगलवार को युवा विद्यार्थियों के  द्वारा जरूरतमंद गरीबों को गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा। टीम के संभव पारासर ने बताया की सदस्यों के द्वारा शहर के स्कूल कॉलेजों और कई घरों से पुराने अनुपयोगी जरूरत से अधिक गर्म कपड़ों को एकत्रित किया है। इन कपड़ों का वितरण शहर की गरीब बस्तियों में रहने वाले निर्धन परिवारों और गणेश मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर के बाहर भिक्षा मांग कर गुजारा करने वालों को साल के पहले दिन वितरण का नया साल मनाएंगे। युवा विद्यार्थियों की टीम ने शहर के समाज सेवियों जनप्रतिनिधियों व्यापारियों और नागरिकों से उक्त नेकी अभियान में सहयोग करने की अपील की है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 दिसंबर

$
0
0
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत का भव्य स्वागत

vidisha news
प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत का आज सागर प्रवास के दौरान विदिशा जिले की सीमा क्षेत्र में राजनीतिक पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा विभिन्न स्थलों पर भव्य स्वागत किया गया है।  मंत्री श्री राजपूत जैसे ही विदिशा जिले की सीमा में प्रवेश करते ही अग्रवाल अकादमी हाई स्कूल वाईपास रोड पर बनाए गए स्वागत द्वार पर विदिशा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री रंधीर सिंह ठाकुर ने तथा आशीष मंगलवाटिका चैराहे पर श्री शैलेन्द्र भदौरिया एवं उनके अन्य सहयोगियों द्वारा, इसी प्रकार कुंआखेडी चैराहे पर पत्रकार द्वय डाॅ शैलेन्द्र कटारिया और श्री अजय दांतरे एवं उनके अन्य सहयोगियों ने मंत्री श्री राजपूत का भव्य स्वागत किया गया।  राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न चैराहो, मुख्य सड़क पर स्थित ग्रामों के रहवासियों और दूरदराज के लोगो द्वारा जगह-जगह पर मंत्री श्री राजपूत का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। वही उनके आगमन पर आतिथबाजी की गई तथा मिष्ठान का वितरण किया गया है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने स्वागतकर्ताओं के स्नेह को चिरस्मृति बनाए रखने की बात करते हुए कहा कि पृथक से मैं सभी के घर आऊंगा। उन्होंने कहा कि आगामी प्रवास के दौरान आमजनों की जो भी विभागों से संबंधित एवं उनकी मूलभूत समस्याएं होगी उनका निदान करने के लिए पृथक से सम्पर्क करूंगा। उन्होंने आमजनों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के द्वारा किए गए स्वागत सत्कार के प्रति आभार व्यक्त किया। 

राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुभांरभ दो को

विदिशा जिला मुख्यालय पर 64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन दो जनवरी से छह जनवरी तक किया गया है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चैधरी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, कुरवाई विधायक श्री हरि सिंह सप्रे, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन तथा विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर होंगी। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभांरभ संबंधी कार्यक्रम आशीष मंगलवाटिका में प्रातः 11.30 बजे से आयोजित किया गया है। हर रोज प्रतियोगिता भी यही आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले आयु वर्ग 19 वर्ष की बालक बालिकाओं के लिए आयोजित उक्त प्रतियोगिता के लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।

लुपिन फाउण्डेशन द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क 
पशु चिकित्सा शिविरांे का आयोजन
आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत लुपिन हयूमन वेलफेयर एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मेें विकास हेतु गतिविधियां संचालित की जा रही है, जिसमें पशुधन विकास में माह दिसम्बर 2018 में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन विकासखण्ड विदिशा में ग्राम पंचायत देवखजूरी एवं ग्राम पंचायत भाटनी में क्रमशः 197, 220 पशुओं का तथा विकासखण्ड सिरोंज में ग्राम पथरिया सियलपुर, ग्राम बाम्होरी शाला तथा ग्राम छापू में क्रमशः 108, 262, 298 पशुओं की जांच की गई तथा उनका ईलाज कर निःशुल्क दवाईयां पशुपालकों को दी गई। इन पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन, पशु चिकित्सा सेवाएं जिला विदिशा के सहयोग से आयोजित किए गए। इन शिविरों में पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग विकासखण्ड विदिशा से डाॅ श्री व्हीके साहू तथा विकासखण्ड सिरोंज से डाॅ आकाश शुक्ला और डाॅ संजय गौतम ने पशुओं की जांच एवं गर्भ परीक्षण किया।  शिविरो का मुख्य उद्वेश्य आकांक्षी जिले में ग्राम स्तर पर पशुधन विकास करना है तथा पशुपालकों को जागृत करना है, कि पशुधन हमारी आमदनी का स्त्रोत भी है। जिससे कि पशुपालकों को ग्राम स्तर पर ही चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सके। इन पशु चिकित्सा शिविरों को लुपिन फाउण्डेशन के ब्लाॅक मैनेजर श्री वरूण चैहान एवं सहायक परियोजना समन्वयक श्री युवराज सिंह जादौन तथा ब्लाॅक सिरोंज में श्रीमती ममता राजपूत तथा श्री अमर ंिसंह विश्वकर्मा पशुपालकों को जागृत कर सफल बनाया गया है। 

क्षेत्र का सर्वागीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता-भार्गव

vidisha news
विदिशाः नर्वनिर्वाचित विधायक शषांक भार्गव ”आपका विधायक आपके द्वार“ कार्यक्रम के तहत् आज ग्राम रंगई, खरबई, देवराजपुर, कटसारा पहुॅचे। जहाॅ ग्राहीणों ने गर्मजोषी के साथ अपने विधायक का स्वागत किया। ग्राम रंगई में ग्रामीणों ने विधायक शषांक भार्गव को फलों से तौलकर स्वागत किया।  इस दौरान विधायक शषांक भार्गव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विदिषा की जनता के आषीर्वाद का मैं सदैव ऋणी रहॅूगा। विदिषा विधानसभा क्षेत्र का सर्वागीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र के नागरिकों को शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलवाने के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध है। विदिषा क्षेत्र के किसानों की सिंचाई की सुविधा के लिए मकोडिया बांध का निार्मण करवाने के लिए सामूहिक प्रयासो की आवष्यकता है। जनता ने जैसा आषीर्वाद और सहयोग विधानसभा चुनावों के दौरान किया है वैसा ही सहयोग हमें लोकसभा चुनावों के दौरान भी मिले आज यही आषीर्वाद हम आप लोगों से लेने आए है।  इस दौरान कांग्रेस नेता मनोज कपूर, नरेन्द्र रघुवंषी, दीवान किरार, अनुज लोधी, जौहर मियां, गोविंद भार्गव, दषन सक्सैना, यषपाल रघुवंषी, शुभम तोमर, सोमेष तिवारी, नवीन शर्मा सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

मृणाल सेन के निधन पर कोविंद और मोदी ने जताया शोक

$
0
0
kovind-and-modi-condoled-the-death-of-mrinal-sen
नयी दिल्ली, 30 दिसम्बर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानेमाने फिल्म निर्माता मृणाल सेन के निधन पर रविवार को गहरा शोक जताया। राष्ट्रपति ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “जानेमाने फिल्मकार मृणाल सेन के निधन की खबर से गहरा सदमा पहुंचा है। मृणाल सेन का निधन न केवल बंगाल और भारत के लिए बल्कि विश्व सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है।” उन्होंने लिखा है कि हिन्दी फिल्म ‘भुवन शोम’ से लेकर ‘कलकत्ता’ जैसी फिल्में बनाने वाले मृणाल सेन ने समाज की वास्तविकताओं को फिल्म के माध्यम से दर्शकों के बीच पेश किया और उन्हें अपने जमाने का बेहतरीन फिल्मकार कहा जा सकता है। श्री मोदी ने ट्वीट करके कहा “सर्वाधिक यादगार फिल्में देने के लिए देश श्री मृणाल सेन का आभारी है। उन्होंने जिस कौशल तथा गंभीरता के साथ फिल्मों का निर्माण किया और उनका यह कार्य आने वाली कई पीढियों के लिए पेरणा का स्रोत बना रहेगा। मैं उनके परिजनों तथा प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।” दादासाहेब फल्के पुरस्कार से सम्मानित श्री सेन का आज कोलकाता में 95 साल की उम्र में निधन हो गया। 

भाजपा को वोट देना देश के साथ गद्दारी से कम नहीं : केजरीवाल

$
0
0
voting-the-bjp-not-less-than-scab-for-country-kejriwal
करनाल, 30 दिसंबर, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज हरियाणावासियों को भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध लामबंद होने की अपील करते हुए आरोप लगाया कि इस राजनीतिक दल को वोट देना देश के साथ गद्दारी से कम नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के गृह क्षेत्र करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि पिछले सत्तर साल से पाकिस्तान इस देश को जाति व धर्म के नाम पर बांटने का काम नहीं कर सका है लेकिन पिछले चार साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां देश को हिंदू व मुस्लिम में बांटने का काम किया है वहीं हरियाणा में श्री खट्टर ने पहले जाटों व गैर जाटों को आपस में लड़वाया और अब पंजाबियों व गैर पंजाबियों के बीच नफरत का बीज बोने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश के आजाद होने के बाद पाकिस्तान हमेशा इस फिराक में रहा है कि भारत को जाति व धर्म के नाम पर बांट दिया जाए लेकिन देशवासियों की एकता के चलते दुश्मन देश कभी कामयाब नहीं हुआ लेकिन पिछले चार साल के दौरान इस देश में धर्म के नाम पर दंगों के अलावा कुछ नहीं हुआ।  आप नेता ने हरियाणा की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को स्कूलों व अस्पतालों के मुद्दे पर रैली करने की चुनौती दी।  इससे पूर्व हरियाणा में आप प्रभारी गोपाल राय ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस व इंडियन नेशनल लोकदल की गंदी राजनीति से तंग आकर साढे चार साल पहले भाजपा को चुना था लेकिन भाजपा ने इस प्रदेश में दंगे करवाने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया। श्री राय ने नगर निगम चुनाव के दौरान पंजाबियों के संबंध में दिए गए एक विज्ञापन के मुद्दे पर कहा कि मुख्यमंत्री किसी एक जाति का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का होता है।  आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष एवं संगरूर के सांसद भगवंत मान ने कहा कि भाजपा ने इस देश में नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने और शहरों के नाम बदलने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब मोदी जी जाने वाले हैं और अच्छे दिन आने वाले हैं।

भाजपा धन के बल पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने की फिराक में : सिद्दारामैया

$
0
0
bjp-trying-to-purchase-cong-mlas-with-huge-some-offering-siddaramiah
मैसुरु, 30 दिसंबर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्दारामैया ने रविवार को कहा कि सरकार बनाने में विफल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सरकार को अस्थिर करने उद्देश्य से कांग्रेस विधायकों को बड़ी राशि का लालच देकर उन्हें खरीदने का हर संभव प्रयास कर रही है। श्री सिद्दारामैया ने यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ,कांग्रेस विधायकों को पाला बदलने के एवज में 25 से 30 करोड़ तक देने का दावा कर रही है। भाजपा के इस प्रयास का कोई भी नतीजा सामने नहीं आएगा। उन्होंने सवाल किया कि 104 विधायकों के रहते भाजपा आखिर कैसे सरकार बना सकती है? पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली की चर्चा करते हुए श्री सिद्दारामैया ने कहा कि उनका श्री जर्कीहोली से संपर्क नहीं हो पाया है । उन्हें मामलू नहीं कि वह कहां हैं।  पूरे राज्य में अंग्रेजी माध्यम के 1000 स्कूल खोले जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस मामले के पक्ष और विरोध दोनों ही पहलु हैं। इस संबंध में कोई निर्णय लेने से पहले मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी से भी वह मुलाकात करेंगे।

केरल में 18 हजार से अधिक लोग भाजपा में शामिल हुए

$
0
0
8600-people-join-bjp-in-kerla
तिरुवनंतपुरम, 30 दिसम्बर, केरल में पिछले चार महीनों के दौरान 11 जिलों से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के स्थानीय नेताओं समेत करीब 18600 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की है। केरल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लै ने रविवार को एक बयान में कहा कि राज्य में माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा(एलडीएफ) और कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) का विकल्प बनकर उभरी भाजपा आने वाले दिनों में अन्य दलों के नेताओं समेत कार्यकर्ताओं को शामिल कर अपने को मजबूत बनायेगी। श्री पिल्लै ने हाल में भाजपा में शामिल हुए अलप्पुझा, कोल्लम अौर तिरुवनंतपुरम जिलों के माकपा और भाकपा के 24 शाखा सचिवों तथा स्थानीय नेताओं की सूची घोषित की। उन्होंने कहा कि भाजपा अन्य पार्टियाें से नेताओं, कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी। भारत धर्म जनसेना(बीडीजेएस) के महासचिव टी वेल्लापल्ली के ‘वूमेन वाल’ में भागीदारी करने संबंधी मीडिया रिपोर्टोँ पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) का एक घटक बीडीजेएस विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर स्वतंत्र निर्णय का अधिकार रखता है तथा भाजपा को इस पर कोई आपत्ति नहीं है।

घोटाले छिपाने के लिए मिशेल का इस्तेमाल : कांग्रेस

$
0
0
michelle-used-to-hide-scams-congress
नयी दिल्ली, 30 दिसम्बर, कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खुद की चोरी छिपाने के लिए शोर मचाने का आरोप लगाया है और कहा है कि वह इस मामले में गिरफ्तार क्रिश्चयन मिशेल का इस्तेमाल खुद के घोटाले छिपाने के लिए कर रहे हैं। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने रविवार को यहां विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस घोटाले से बचने के लिए मोदी सरकार षड़ंयत्रकारी पटकथा लिखने में व्यस्त हैं और इसके जरिये वह गड़बड़झालों तथा घोटालों को छिपाने में जुटी हुई है। श्री मोदी पर सीधे तौर से इस घोटाले से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने कई ऐसे काम किए हैं जिनसे इस पूरे प्रकरण में उनकी संलिप्तता साबित होती है। उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार इस घोटाले में शामिल नहीं है तो उन्हें बताना चाहिए कि जिस अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी को कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने काली सूची में डाल दिया था तो इस कंपनी को ‘मेक इन इंडियां’ का हिस्सा क्यों बनाया गया और किस आधार पर विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से अगस्ता वेस्टलैंड को हेलीकॉप्टर बनाने की इजाजत दी गयी। प्रवक्ता ने सवाल किया कि श्री मोदी को यह भी बताना चाहिए कि जो कंपनी काली सूची में डाली गयी थी उसको किस आधार पर नौसेना के लिए सौ हैलीकॉप्टरों की बोली लगाने की अनुमति दी गयी। इसके साथ ही यह भी सवाल उठ रहे हैं कि सरकार अगस्ता वेस्टलैंड के खिलाफ किए गए सभी मुकदमे कैसे हार गई और यदि हार भी हुई है तो मुकदमों की अपील क्यों नहीं की गयी?

लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार रहेगा : उमा भारती

$
0
0
narendra-modi-magic-will-be-retained-in-lok-sabha-elections-uma-bharti
भोपाल, 30 दिसंबर, केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने उम्मीद जाहिर कि 2019 में होने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार रहने वाला है और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) एक बार फिर से बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है। आज शाम यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए सुश्री भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सरकार द्वारा देश हित में नोटबंदी जैसे कठोर निर्णय लिए। आम जनमानस के हित में जनधन योजना, स्वच्छ भारत योजना, नमामि गंगे परियोजना जैसी योजनाएं शुरु कीं। इन्हीं के चलते 2019 में होने जा रहे आम चुनाव में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता के आधार पर भाजपा फिर से सत्ता में लौटेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम का असर अमूमन लोकसभा चुनाव में देखने को नहीं मिलता। अपनी बात पर तर्क रखते हुए उन्होंने साल 2003 के चुनाव परिणाम का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि 2003 में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में भाजपा सरकार बनी थी, पर 2004 में लोकसभा चुनाव परिणाम ठीक उलटे आये थे। उन्होंने कहा कि 2019 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू कायम रहने वाला है और भाजपा नीत एनडीए बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है। मंदिर निर्माण में अपनी पार्टी की भूमिका पर निजी विचार देते हुए सुश्री भारती ने कहा कि श्री मोदी के प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री रहते अगर राम मंदिर निर्माण का रास्ता न हो तो लोग आश्चर्यचकित जरूर होंगे। उन्होंने फिल्म 'दि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर'के ट्रेलर पर मचे बवाल के संदर्भ में कहा कि इस फिल्म का विरोध करे या नहीं, इस को लेकर कांग्रेस में ही आम सहमति नहीं बन पा रही है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और उनके मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू (जिनकी किताब पर यह फ़िल्म बनी), उन्हें फिल्म को लेकर आपत्ति नहीं, तो कांग्रेस क्यों इस मामले पर विरोध करने पर उतारू है, यह बात समझ से परे है। सुश्री भारती ने योगी आदित्यनाथ द्वारा श्री हनुमान को ‘दलित’ बताये गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जैसी सृष्टि होती है वैसी ही दृष्टि होती है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि इससे अलग पार्टी उन्हें प्रचार समेत जो भी जिम्मेदारी सौपेंगी, वह उसे पूरी तरह निभाएगीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान धुआंधार प्रचार किया। आगे भी जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे पूरा करेंगी, लेकिन डेढ़ साल राम और गंगा के लिए काम करेंगी। उन्होंने आगे कहा कि वे 15 जनवरी से गंगा प्रवास करेंगी। इस दौरान रात्रि विश्राम गंगा किनारे ही करेंगी। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री भारती ने राज्य की कांग्रेस सरकार को चेताते हुए कहा कि लोगों के किसी भी प्रकार के अहित पर वे खामोश बैठने वाली नहीं हैं।

मोदी ने अंडमान के तीन प्रसिद्ध द्वीपों काे दिया दूसरा नाम

$
0
0
prime-minister-renames-three-prominent-islands-of-andamans
पोर्ट ब्लेयर, 30 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह श्रृंखला के प्रसिद्ध तीन द्वीपों को दूसरा नाम दिया।  पाेर्ट ब्लेयर में 30 दिसंबर 1943 को भारतीय भूमि पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज शाम पोर्ट ब्लेयर में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने अंडमान के तीन द्वीपों रॉस, नील और हवेलॉक के नाम बदलने की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने कहा “मुझे यहां बोलते गर्व हो रहा हैं कि एक अधिसूचना का मसौदा तैयार किया गया है और अब मैं बहुत गर्व के साथ इसे घोषित करने जा रहा हूं। अब रॉस द्वीप को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, नील द्वीप को शहीद द्वीप और हेवलॉक द्वीप को स्वराज द्वीप के नाम से जाना जायेगा।” श्री मोदी ने सार्वजनिक बैठक के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए एक डीम्ड विश्वविद्यालय भी घोषित किया, जिसका नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस डीम्ड विश्वविद्यालय रखा गया। प्रधानमंत्री 29 दिसंबर की शाम अंडमान पहुंचे और आज सुबह कार निकोबार द्वीपों को दौरा करने के बाद वह अपराह्न में पोर्ट ब्लेयर पहुंचे और राष्ट्रीय स्मारक सेलुलर जेल का दौरा किया और शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण किया।

हिंसा के बीच बंगलादेश में आम चुनाव सम्पन्न, 17 लोगों की मौत

$
0
0
11-killed-as-bangladesh-elections-underway-amid-violence
ढाका, 30 दिसम्बर,बंगलादेश में हिंसा की विभिन्न घटनाओं के बीच देश के 11वें आम चुनाव के लिए रविवार को मतदान समाप्त हो गया। चुनावी हिंसा में कम से कम 17 लोगों की मौत हुयी है । पुलिस मुख्यालय ने प्रारंभिक सूचनाओं के आधार पर पूरे देश में चुनावी हिंसा की घटनाओं में 17 लोग मारे गये हैं। सहायक पुलिस महानिरीक्षक (मीडिया) सोहेल राना ने बताया कि हिंसक घटनाओं में मारे गये लोगों में अवामी लीग के सात, बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी(बीएनपी) के पांच, जतिया पार्टी का एक कार्यकर्ता समेत एक हॉकर और तीन अन्य शामिल हैं। दूसरी तरफ अवामी लीग ने 18 लोगों के मारे जाने का दावा किया है। इस बीच मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद विपक्षी दलों ने देश में फिर से चुनाव कराये जाने की मांग की। इससे पहले सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम चार बजे समाप्त हो गया। बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान किया। सुबह ठंड के कारण लोग घरों से कम निकले लेकिन दिन निकलने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या में इजाफा होता गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ रही हैं। श्रीमती हसीना की अवामी लीग नीत महागठबंधन और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बंगलादेश नेशनल पार्टी(बीएनपी) और उनके सहयोगी दलों के बीच मुख्य मुकाबला है। बीएनपी ने वर्ष 2014 के आम चुनाव का बहिष्कार किया था। श्रीमती हसीना ने राजधानी ढाका सिटी कॉलेज स्थित मतदान केन्द्र में सबसे पहले वोट डाला। उनके रिश्तेदार एवं पार्टी सांसद फजले नूर तापस इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा,“उदारवादी बलों को जीत दिलाने के लिए लोग आवामी लीग के पक्ष में मतदान करेंगे।” बीएनपी के प्रवक्ता रिजवी अहमद ने आरोप लगाया कि मतदान के दौरान सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता हिंसक गतिविधियों में सक्रिय रहने के साथ ही मतदान एजेंटो को बूथ से बाहर निकालने तथा कई मतदान केंद्रो पर कब्जा कर लिया। श्री रिजवी ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार एकतरफा चुनाव के जरिए चुनाव परिणामों को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही है। श्रीमती जिया की पार्टी बीएनपी ने गत अक्टूबर में श्री कमाल हुसैन की अगुवाई वाली नेशनल यूनिटी फ्रंट के साथ गठबंधन किया था। श्री हुसैन पूर्व में अवामी लीग के निष्ठावान समर्थक थे, लेकिन 1990 में उन्होंने अवामी लीग छोड़ दी और दो साल बाद 1992 में अपनी नयी पार्टी ‘ गोनो फोरम ’ की स्थापना की थी। चुनाव आयोग के मुताबिक 300 संसदीय सीटों में से 299 सीटों पर 1861 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। उनमें से 1733 विभिन्न राजनीतिक दलाें से जबकि 128 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के लिए 40183 मतदान केंद्र बनाये गये। देश में कुल 10,42,38,677 मतदाता हैं जिनमें से 5,25,72,365 पुरुष और 5,16,66,312 महिलाएं हैं। देश में पहली बार छह संसदीय सीटों के सभी मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के जरिये मतदान कराया गया । हजारों सैनिकों और अर्द्धसैनिकों सहित छह लाख सुरक्षाकर्मियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैनात किया गया है। प्रवर्तन एजेंसियों के 6,08,000 सदस्यों और 66 निर्वाचन अधिकारियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी।

2018 रहा भारत के लिए गौरव का वर्ष : मोदी

$
0
0
2018-year-of-glory-for-india-modi
नयी दिल्ली, 30 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 2019 की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि 2018 देश के लिए गौरव का वर्ष रहा है और इस दौरान देश में जहां अनेक बड़ी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गयी वहीं दुनिया ने भारत के बढ़ते कदमों की भी सरहाना की है। श्री मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात’ की 51वीं कड़ी में रविवार को देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2018 के दौरान विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ की शुरुआत की गयी और देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई गई। आजादी के बाद लाल-किला से पहली बार ‘आज़ाद हिन्द सरकार’ की 75वीं वर्षगांठ पर तिरंगा फहराया गया। देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ देश को मिली। उन्होंने कहा कि भारत की छवि दुनिया में तेजी से बदली है और विश्व की प्रतिष्ठित संस्थाओं ने माना है कि भारत रिकॉर्ड गति के साथ देश को ग़रीबी से मुक्ति दिला रहा है। दुनिया में देश का नाम ऊंचा हुआ है। देश को संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैम्पियन्स ऑफ द अर्थ्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। सौर ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन में भारत के प्रयासों को विश्व में स्थान मिला। भारत में, अन्तरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली महासभा ‘इंटरनेशनल सोलर अलाएंस’ का आयोजन हुआ। देशवासियों के अडिग संकल्प से स्वच्छता कवरेज बढ़कर 95 प्रतिशत को पार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब दुनिया 2019 में प्रवेश कर रही है इसलिए बीते वर्ष की उपलब्धियों की चर्चा जरूरी है क्योंकि हर व्यक्ति, समाज या राष्ट्र काे पीछे मुड़कर के देखना भी होता है, क्योंकि इससे आगे बढने के लिए अनुभवों का लाभ मिलता है और नया करने का आत्मविश्वास भी पैदा होता है।

दम है तो भाजपा निकाल कर दिखाये : राज कुमार सैनी

$
0
0
raj-kumar-saini-challenge-bjp
चंडीगढ़, 30 दिसंबर,हरियाणा में कुरुक्षेत्र से भाजपा के बागी सांसद राज कुमार सैनी ने रविवार को कहा कि हिम्मत है तो भाजपा उन्हें पार्टी से निकाल कर दिखाये। सैनी ने चार महीने पहले अपना राजनीतिक संगठन खड़ा किया था। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने पार्टी को वोट देने वाली जनता से कथित रूप से धोखा किया है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले तीन साल से पार्टी के साथ मेरा कोई लेना-देना नहीं है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘तत्कालीन सांसद (कुरुक्षेत्र से) नवीन जिंदल को हराकर सांसद बनने के कुछ महीने बाद ही मैंने भाजपा को सूचित कर दिया था कि मैं अब पार्टी का सदस्य नहीं हूं क्योंकि जिन लोगों ने मुझमें अपना विश्वास दिखाया, पार्टी ने उनके हितों के साथ धोखा किया।’’  सैनी ने कहा कि अब यह भाजपा पर है कि वह उनकी सदस्यता पर फैसला ले।

बिहार में गया सबसे ठंडा स्थान रहा

$
0
0
gaya-coldest-in-bihar
पटना, 30 दिसंबर,बिहार में गया 2.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। यह तापमान उसके सामान्य न्यूनतम तापमान से छह डिग्री कम है। पटना के मौसम विभाग ने यह जानकारी दी । पटना मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर, 2014 में गया में पारा 2.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था। विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को गया में शीतलहर चल सकती है और न्यूनतम तापमान तीन डिग्री के आसपास रह सकता है। राज्य की राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया जबकि पूर्णिया में 6.0 डिग्री और भागलपुर में 7.4 डिग्री था।  मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पटना एवं पूर्णिया में शुष्क और ठंड हवा चलेगी तथा तड़के कोहरा छाया रहेगा। 
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live


Latest Images