Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (16 जुलाई)

$
0
0
प्रशासन ने रोकी चारधाम यात्रा, रामदेव अपने समर्थकों के साथ गंगोत्री मंे फंसे
  • बारिश से थमा उपचुनाव का प्रचार अभियान

uttrakhand news
देहरादून, 16 जुलाई (राजेन्द्र जोशी) । उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद हेमकुंड, बद्रीनाथ, गंगोत्री और केदारनाथ की यात्रा को रोक दिया गया है। भूस्खलन की वजह से कई रास्ते  बंद हो गए हैं। प्रशासन की ओर से बद्रीनाथ-जोशीमठ हाईवे को पूरी तरह और गंगोत्री−उत्तरकाशी−टिहरी मार्ग को कई जगहों पर बंद कर दिया गया है। योग गुरु बाबा रामदेव भी 400 समर्थकों के साथ गंगोत्री में फंसे हुए हैं। वे वहां एक आश्रम में रुके हुए हैं।  इसके अलावा भारी बारिश को देखते हुए पूरे चारधाम यात्रा मार्ग पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड में कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है, जिसे लेकर राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पिछले साल भीषण प्राकृतिक आपदा की मार झेल चुके उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासनिक अमला चैकस हो गया है और अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

uttrakhand news
पिछले साल चार धाम यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु बाढ़ की चपेट में आकर मारे गए थे। इस वजह से प्रशासन ने श्रद्धालुओं को मौसम की दशाओं को लेकर चैकस रहने को कहा है। उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने जारी एडवाइजरी में बताया कि अधिकतर जगहों पर अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश का कहर एक बार फिर प्रशासन की लेते लतीफी के कारण स्कूल जाने वालो के लिए मुसीबत बन गया घरांे से बारिश में निकल गए बच्चो को स्कूल पहुंच कर पता चला की वहां छुट्टी है जब की कई जगहों में स्कूली बच्चे बारिश के कारण दिन भर रास्तो में फंसे रहे आपदा से सबक लेने के बजाय इन जिलों में तैनात जिम्मेदार अधिकारी बच्चो की जान को जोखिम में डालने से भी नहीं चूके। यही कारण रहा की  रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने केदारघाटी के सभी स्कूलों में अवकाश तब घोषित  किया जब अधिकांश बच्चे व अघ्यापक भारी वर्षा के बावजूद स्कूलों के लिए निकल चुके थे। जबकि मौसम विभाग पूर्व में ही भारी बारिश होने का अलर्ट जारी कर चुका था। वहीं केदारनाथ हाईवे कई स्थानों पर ध्वस्त होने की जानकारी मिली है। विजयनगर में करीब 700 मीटर सड़क मंदाकिनी नदी में समा गई थी। यहां लोनिवि ने राजमार्ग पर पत्थर-मिट्टी का भरान कर डामरीकरण कर दिया था, लेकिन इसी सोमवार को यहां पर करीब 20 मीटर सड़क फिर ध्वस्त होने से वाहनों की आवाजाही बंद है। यह स्थान पैदल चलने वालों के लिए खतरनाक बना हुआ है। 

uttrakhand news
पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। पिछले वर्ष भी यहां पर मलबा गिरने से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई थी। स्थानीय निवासी कुंवर लाल बताते हैं कि यहां पर सड़क जीआईसी अगस्त्यमुनि से अगस्त्यमुनि-विजयनगर के पीछे-पीछे बनियाड़ी होते हुए बनाई जानी चाहिए। केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा से आधा किमी आगे का मार्ग भूस्खलन के चलते दोबारा से सिरदर्द बन गया है। तीन साल पहले भी इस स्थान ने काफी परेशान किया था। इन दिनों यहां पर बार-बार मलबा आने से यातायात बाधित हो रहा है। एक तरफ मंदाकिनी से कटाव और दूसरी ओर पहाड़ी से हा रहेे भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे पर विजयनगर-पुराना देवल में मार्ग संवेदनशील बना हुआ है। तिलवाड़ा में रामपुर पुल के निकट केदारनाथ हाईवे धंस रहा है। यहां हाल में पुश्ता बनाया गया था। यहां पर सड़क के दूसरी ओर दो आवासीय मकान भी खतरे की जद में हैं। मकान मालिक दिनेश और गोपाल लाल ने बताया कि पिछले वर्ष पुश्ता ध्वस्त होने पर बीआरओ ने आश्वासन दिया था कि उनकी भूमि का अधिग्रहण कर मुआवजा देकर सड़क काटी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ वे व उनका परिवार खतरे में जीने को मजबूर हैं। अगस्तमुनि से भी जानकारी के अनुसार जवाहर नगर में बन रही सुरक्षा दीवार को तोड़ मंदाकिनी का जल मौहल्ले में प्रवेश कर गया। वहीं सुरक्षा दिवार लगा रही निर्माण ईकाई का एक ट्रेक्टर टाॅली, एक बुलेरो और चार मिक्सर मंदाकिनी के तेज बहाव में बह गए। जबकि एक पोकलैंड मशीन मंदाकिनी मंे डूब गई है। वहीं गंगानगर पठालीधार मार्ग मंदाकिनी में डूूब जाने से बंद हो चुका है। जबकि वर्षा के चलते बुधवार की सुबह देहरादून और हरिद्वार के साथ उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी वर्षा के चलते लोग घरों से बहार नहीं निकल पाए वहीं डोईवाला धारचूला सोमेश्वर  में जोरदार बारिश होने से विधानसभा के लिए होने जा रहे उप चुनाव का प्रचार भी थमा रहा। खबर है कि बारिश का यही हाल अगर कुछ दिनों तक रहा तो मतदान पर भी इसका असर पड़ सकता है। राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने बद्रीकेदार राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेंजर जोन घोषित किये हैं, जिनमें श्रीनगर रूद्रप्रयाग मार्ग पर सिरोबगड़, खांकरा, नौगांव, झिरमोली, संगम, बाईपास पुल, नैलगांव, भटवाड़ीसैंण, नौला पानी, रामपुर, गंगतल, सिल्ली, विजयनगर, बनियाड़ी, गबनीगांव, बांसवाड़ा, कुंड, काकड़ागाड़, सेमी शामिल हैं। यातायात के मामले में जिले में नौबत लगभग पिछले साल वाली आ पहुंची है। केदारनाथ हाईवे जगह-जगह धंस रहा है।  बदरीनाथ हाईवे पर भी सिरोबगड़ में लगातार पत्थर गिर रहे हैं। स्थिति यह है कि एक जगह पर मार्ग खुलता है, तो दूसरी जगह बंद हो जाता है। अगले दो-तीन दिन लगातार बारिश रहने से स्थिति और बिगड़ सकती हैं। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख पियूष रौतेला के अनुसार श्रीनगर में अलकनंदा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय जल आयोग की रिर्पोट के अनुसार श्रीनगर में बुधवार प्रातः आठ बजे 536 मीटर की एवज 535 मीटर पर था। वहीं रूद्रप्रयाग में मंदाकिनी और अलकनंदा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने की भी जानकारी मिली है।

हरीश रावत को एम्स से मिली छुट्टी

देहरादून, 16 जुलाई (निस)। हैलिकाॅटर के बादल में फंसने से आई चोट के चलते   लगभग एक महीने से एम्स में भर्ती प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार शाम देहरादून पहुंच गए है। वे बीजापुर स्थित राज्य अतिथि गृह में रहेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है। जिनमें धारचूला विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री हरीश रावत स्वंय प्रत्याशी है। इस उपचुनाव के लिए 21 जुलाई को मतदान होना है। समझा जा रहा है कि मतदान में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री एम्स के डाक्टरों की सलाह के लगभग एक महीने बाद राजधानी लौट आए है। 

टीएचडीसी की टरबाइनों की रफ्तार पर ब्रेक

देहरादून, 16 जुलाई (निस)। कमजोर मानसून ने टीएचडीसी की टरबाइनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। आमतौर पर सामान्य मानसून में जुलाई के माह टीएचडीसी की चारों टरबाइन 24 घंटे चलती हैं, लेकिन इन दिनों चारों टरबाइन मात्र पांच घंटे चल रही हैं। इससे बिजली उत्पादन भी घटा है। कमजोर मानसून ने टिहरी बांध में टीएचडीसी की टरबाइनों पर भी असर डाला है। बारिश न होने के चलते जुलाई माह में भी टिहरी झील का जलस्तर 761 मीटर तक ही सिमट कर रह गया है, जबकि सामान्य मानसून में इस महीने झील का जलस्तर 790 से ऊपर चला जाता है। ऐसे में बांध की चारों टरबाइन 24 घंटे चलती हैं और एक हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है, लेकिन इन दिनों बांध की चारों मशीनें सिर्फ पांच घंटे चल रही हैं और छह सौ मेगावाट यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। झील में कम पानी होने के कारण टीएचडीसी ज्यादा देर तक मशीनें नहीं चला पा रहा है। कमजोर मानसून के चलते टीएचडीसी प्रबंधन भी परेशान है कि आखिर कब झील में पानी बढ़ेगा और बिजली का उत्पादन बढे़गा।

पर्यटन से संबधित प्रस्ताव भेजने को निशंक ने किया राज्य सरकार से आग्रह

देहरादून, 16 जुलाई (निस)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक ने लोक सभा में एक पूरक प्रश्न में पूछा कि केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय उत्तराखंड में हिम,जल तथा साहसिक पर्यटन की दिशा में क्या योजना बना रहा है। पूरक प्रश्न के जवाब में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्रीपद नाइक ने बताया कि राज्यों से आने वाले प्रस्ताव का परीक्षण के बाद उन पर विचार किया जाता है। उत्तराखंड से प्रस्ताव के आने पर विचार किया जाएगा। डा निशंक ने राज्य सरकार से पर्यटन से संबधित योजनाओं का प्रस्ताव केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय को भेजने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और टिहरी झील से लेकर औली तक व्यस्थित तरीके से योजना बनाकर पर्यटन की दिशा में बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्यटन के स्वरूप को निखारा जा सकता है। पर्यटन राज्य की आर्थिकी का बडा स्रोत हो सकता है और देश के अनेक राज्यों ने पर्यटन को तरजीह देकर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर किया है। उत्तराखंड में बारहमासा पर्यटन की संभावना है और उत्तराखंड देश और दुनिया के मानचित्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकता है। पर्यटन स्वरोजगार का एक प्रमुख साधन भी बन सकता है और ग्रामीण पर्यटन पर जोर देकर पलायन की समस्या से भी निजात मिल सकती है। इसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव भेजे जिससे केन्द्र में उन योजनाओं पर परीक्षण के बाद अमल हो सके।

बीएस सिद्धू प्रकरण में अगली कार्यवाही 28 जुलाई को 

देहरादून, 16 जुलाई (निस)। राज्य के पुलिस मुखिया बीएस सिद्धू प्रकरण में बुधवार को ग्रीन ट्रिब्यूनल में डीजीपी का पक्ष उनके अधिवक्ता ने प्रमुखता के साथ रखा जिसके चलते ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस मामले की अगली कार्यवाही के लिए 28 जुलाई का समय तय किया है। इस मामले में बुधवार को फैसला न आने से जहां वन विभाग के कई अधिकारियों के चेहरे लटक गये वहीं डीजीपी के खिलाफ एक दागी आईपीएस के साथ मिलकर साजिशें रचने वाले कई खबरनवीजों को भी गहरा झटका लगा है। क्योंकि वह यह सपना पाले हुए थे कि ग्रीन ट्रिब्यूनल डीजीपी के खिलाफ फैसला सुना दें तो उसके बाद वह अपने समाचार पत्रों में डीजीपी के खिलाफ पूरी आग उगल दें। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की जनहित याचिका पर ग्रीन ट्रिब्यूनल में डीजीपी बीएस सिद्धू के खिलाफ रिजर्व फाॅरेस्ट पर कब्जा व कटान करने का आरोप लगा हुआ है जिसका केस चल रहा है। बुधवार को वन विभाग के कई अधिकारियों को आशा थी कि आज ग्रीन ट्रिब्यूनल डीजीपी प्रकरण में अपना फैसला सुना देगा और उन्हें यह आशा भी थी कि फैसला उनके हक में और डीजीपी के खिलाफ जायेगा। बुधवार  दिल्ली में ग्रीन ट्रिब्यूनल में डीजीपी प्रकरण मे बीएस सिद्धू के अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखा और बताया कि इस मामले में डीजीपी बीएस सिद्धू के अधिवक्ताओं ने ग्रीन ट्रिब्यूनल को बताया कि जंगल से पेड़ सुनील गुप्ता व वेद महावार ने कटवाये थे और इस मामले में इनके खिलाफ पुलिस द्वारा न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। ग्रीन ट्रिब्यूनल ने डीजीपी का पक्ष सुनने के बाद इस मामले की सुनवाई के लिए 28 जुलाई का दिन निर्धारित किया है।  एक बार फिर इस मामले में अगली तिथि निर्धारित होने पर जहां वन विभाग के चंद अधिकारियों को गहरा झटका लगा वहीं एक दागी आईपीएस व चंद खबरनवीजों को भी गहरा आघात लगा है कि इस मामले में फैसला क्यों नहीं आ पाया? चर्चा है कि दागी आईपीएस व उसके करीबी खबरनवीज यही दावा कर रहे थे कि आज डीजीपी के खिलाफ ग्रीन ट्रिब्यूनल अपना फैसला सुना सकता है लेकिन उनकी इस सोच पर पूरी तरह से पानी फिर गया।

संसद में निशंक ने उठायी उत्तराखंड में रेलवे विस्तार की मांग

देहरादून, 16 जुलाई (निस)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार डा रमेश पोखरियाल ने संसद में रेल बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि यह बजट धरातल पर खडा होकर रेल को एक सुनियोजित तरीके से उसके शिखर तक पहुंचाकर देश के चहुमुखी विकास में अपना अहम योगदान देने वाला साबित होगा। उन्हांेने कहा कि पिछले 10 वर्षों में यूपीए सरकार ने 60 हजार करोड की 99 नयी लाइन परियोजनाएं स्वीकृत की ,लेकिन एक ही परियोजना पूरी हो पायी जिससे स्पष्ट है सरकार ने रेल के विकास में कोई दिलचस्पी नही दिखायी और इससे देश को भारी क्षति हुई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 हेतु रेलवे का बजट जो 1,64,374 करोड़ रूपये की कुल आय के विपरीत 1,49,176 करोड़ का अनुमानित व्यय है। गत वर्ष कुल सकल यातायात की प्राप्ति 1,39,558 करोड़ मात्र थी जबकि इस बजट में आशातीत वृद्धि हुई है। इससे यह साबित होता है कि इससे भारतीय रेल और यशस्वी होगी ओर देश के विकास में मोदी के सपनों को साकार कर एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि चार धामधाम को रेलवे सेवा से जोड़ने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है तथा रामेश्वर से बेंगलूर-चैन्नई अयोध्या, वाराणसी होते हुए हरिद्वार तक पर्यटन/तीर्थटन गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है। डा निशंक ने कहा कि उत्तराखंड देश और दुनिया के लिए तीर्थाटन, पर्यटन अथवा साहसिक पर्यटन और साहसिक क्रीडा की दृष्टि से हो बहुत ही महत्वपूर्ण है। सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है यह राज्य दो-दो अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा है। उत्तराखंड में जहां चारधाम-बदªीनाथ, केदारनाथ, यमनोत्री, गंगोत्री है वहीं हेमकुण्ड साहिब, पिरान कलियर और कैलाश मानसरोवर तथा नंदा देवी राजजात ही की तीर्थ यात्राएं भी है।  दूसरी ओर धरती का स्वर्ग कहलाए जाने वाले उत्तराखंड में प्रकृति ने बेशुमार सौन्दर्य बिखेरा है जहां मसूरी, धनोल्टी, पौड़ी, लेन्सडौन, चोपता, नैनीताल, रानीखेत, पिथौरागढ़, हरकीदून, फूलों की घाटियां जैेसे विश्व प्रसिद्ध स्थल है औरं देश और दुनियां के व्यक्ति हर हाल में आना चाहता हैं। उन्होंने कहा कि इसकी व्यापकता को देखते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, हल्द्वानी, रामनगर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर देश के प्रमुख केन्द्रां से सीधे तेजगति की रेलों को लगाया जाना चाहिए।  लंबे समय से उपेक्षित प्रस्तावित ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेललाइन के कार्य की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए तथा  हरिद्वार तक आने वाली सभी रेलगाडि़यों को चारधामों एवं गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश तक संचालित किया जाए। देहरादून-लक्सर रेलवे लाइन को ब्राॅडगेज में परिवर्तित किया जाए। लक्सर में रेलवे लाइन का अंडरपास निर्माण जैसे कार्यो को तुरंत किया जाए तथा अत्यंत महत्वपूर्ण देवबंद से रूड़की या झबरेड़ा रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण किया जाए। यह अधर में लटका है और नितांत जरूरी है। रायवाला छावनी क्षेत्र व रेलवे जंक्शन है इसका आधुनिकाीकरण किया जाए एवं रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण किया जाए। डोईवाला स्टेशन जहां पर अहमद भू-उपग्रह केन्द्र, जौलीग्रांट एयरपोर्ट, हिमालयन अस्पताल, बीएसएफ छावनी जैसे अति महत्वपूर्ण संस्थान है का आधुनिकीकरण किया जाना भी आवश्यक है। अन्य रेल मार्गो में रामनगर-चैखुटिया, टनकपुर- बागेश्वर, खटीमा से किच्छा, ऋषिकेश से देहरादून, सहारनपुर से सीधे देहरादून, नई रेल लाइन की स्वीकृति उत्तराखंड तथा देश के लोगों के हित में है। लक्सर-रूड़की-हरिद्वार से देहरादून रेल लाइन का दोहरीकरण, हरिद्वार, कोटद्वार-रामनगर सीधा रेल मार्ग बनाना, देहरादून-कालसी, टनकपुर-जौलजीवी नई रेल मार्गो का निर्माण तथ मुम्बई से सीधे देहरादून तथा काठगोदाम तक सीधे एक्सप्रेस सेवा शुरू करने के साथ-साथ हरिद्वार तक आने वाली रेलों को ऋषिकेश अथवा रायवाला तक विस्तार दिया जाए। तीर्थ यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा। चीन अपनी रेल सेवा को हमारी सीमाओं तक लाया है जो चिंता का विषय है। उत्तराखंड की सीमाओं तक रेल मार्गो का विस्तारीकरण किया जाए।

राज्यपाल ने भट्ट को दी बधाईं 

देहरादून, 16 जुलाई (निस)।  उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी ने, सुविख्याद पर्यावरणविद्, गाँधीवादी पद्म श्री, पद्म विभूषण चंडी प्रसाद भट्ट को अतिप्रतिष्ठित ‘गाँधी शांति पुरस्कार, 2013’ से सम्मानित किए जाने पर अत्यन्त खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है। श्री भट्ट को विगत दिवस राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पूरे विश्व भर के लिए एक मिसाल माने जाने वाले ‘चिपको आन्दोलन’ के अग्रणी श्री भट्ट को ‘रमन मैग्सेसे’ जैसा विश्वस्तरीय सम्मान भी प्राप्त हो चुका है। पर्यावरण संरक्षण के अतिरिक्त सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक बदलाओं के लिए निरन्तर समर्पित रहने वाले श्री भट्ट को उत्तराखंड का गौरव बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनके दिशा-निर्देशों से उत्तराखंड की दशा और दिशा में आशातीत सुखद परिवर्तन आ सकते हैं।

अपराध रोकने को पुलिस मजबूत करें अपना नेटवर्क: प्रीतम

देहरादून, 16 जुलाई (निस)। प्रदेश के पंचायती राज एवं गृह मंत्री प्रीतम सिंह ने बुधवार को विधान सभा स्थित सभागार में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग व गृह विभाग के अधिकारियों के साथ की। बैठक में उन्होंने कहा कि पुलिस एवं गृह विभाग भयमुक्त एवं अपराध मुक्त समाज का निर्माण करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। पुलिस अपना नेटवर्क मजबूत करे जिससे अपराधों पर नियंत्रण हो सके। किसी भी प्रदेश की छवि को बढाने के लिए गृह मंत्रालय की अहम भूमिका है। प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी है। तो प्रदेश का विकास ठीक दिशा में कार्य कर रहा है। अभी हाल ही में हुए चुनाओं में पुलिस का अच्छा प्रदर्शन रहा है। जिससे प्रदेश में निर्विघ्न चुनाव सम्पन हुए है। काॅवड़ यात्रा में भी अभी तक पुलिस का अच्छा प्रदर्शन चल रहा है। उन्होंने कहा कि दून के एक दो थाना क्षेत्रों में, जिसमें पटेलनगर एवं विकासनगर में कानून व्यवस्था एवं अपराध बढे हैं। जिन पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों की पीठ थपथपाई जाय एवं उन्हें अवार्ड देकर प्रोत्साहित एवं सम्मानित भी किया जाय। इसके साथ ही अपने थाना क्षेत्रों मे कार्यों मे रुचि न लेने वाले अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें अहसास दिलाते हुए निलम्बित भी किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी थानों मे पुलिस अपना नेटवर्क मजबूत करे तथा अपराधियों के साथ सख्ती भी बरती जाय। रात्रि के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग बढाई जाय। श्री सिंह ने कहा कि अपराध जिस स्थिति में हुआ है वह अपराध पुलिस रिर्पोट मे आना चाहिए। बैठक मे उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में लगातार अपराध की घटनाएॅ बढ रही है तो उन्हें अपराधों एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए समय दिया जाय। यदि इस पर उनके द्वारा अमल नही किया जाता है तो उनका स्थानान्तरण करते हुए नई तैनाती की जाय। किसी भी क्षेत्र में अपराध की घटनाए अक्षम्य होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभी हाल में विकास नगर में 307 के मामले इम्पोस किये गये है। तथा अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्त्तारी पुलिस द्वारा नही की गई है। बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों द्वारा आये प्रस्तावों एवं विचारों को गम्भीरता से सुनते हुए कहा कि सरकार के पास संसाधनों की कमी नहीं है। कैबिनेट का निर्णय सर्वोपरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जीर्णशीर्ण चैकियों का पुनर्गठन शीघ्रता-शीघ्र कराया जाये इसके लिए प्रस्ताव देने के निर्देश प्रमुख सचिव गृह को दिये। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में सी0ओ0 की कमी को गम्भीरता से लेते हुए 33 पदों पर शीघ्र ही डी0पी0सी0 के निर्देश गृह विभाग को दिये। इसके साथ कई चैकियों को थानों में अपग्रेड किया जाएगा उसके लिए भी उन्होंने मानक के अनुसार अपनी सैद्वान्तिक सहमती व्यक्त की गयी। बैठक में उन्होंने कहा कि गृह विभाग पत्रावलीयों को शीघ्रता शीघ्र अवलोकन कर उन पर कार्यवाही करे। अनावश्यक पत्रावलीयों पर टिप्पणी न लगाये क्योंकि कई मामले गम्भीर हैं, जिस पर सरकार द्वारा त्वरित निर्णय लेना होता है। बैठक में कानून व्यवस्था ए0डी0जी0 रामसिंह मीना, आई0जी0 पुलिस मुख्यालय दीपक सेठ ने भी अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किये। बैठक में अपर सचिव गृह विनोद शर्मा ने आश्वस्त किया  कि पुलिस विभाग से सम्बन्धित सभी लम्बित प्रकरणों को समय बद्व तरीके से पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में जीएस गोस्वामी आईजी अभिसूचना, पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सिन्हा, अजय रौतेला एसएसपी देहरादून, एसपी सिटी दून नवनीत सिंह भुल्लर, सीओ सिटी प्रमोद कुमार, सीओ सदर अरुण कुमार पाण्डे, जया बलोनी सीओ मसूरी, स्वप्न किशोर सिंह सीओ विकासनगर, हरबन्स सिंह सीओ ऋषिकेश, विनय सिंह यादव डिप्टी सेक्रेटरी गृह, और पुष्पक ज्योति एडिशनल सेकेेट्री गृह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कई सचिवों के विभागांे मंे फेरबदल

देहरादून, 16 जुलाई (निस)।  शासन द्वारा जनहित में प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा श्रम एवं सेवायोजन ओम प्रकाश को प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन के पदभार से अवमुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया है, उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। इसी के साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा तथा सूचना प्रौद्योगिकी श्रीमती मनीषा पंवार को प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के पदभार से अवमुक्त किया गया है, उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। यह जानकारी देते हुए अपर सचिव कार्मिक आर. सी. लोहनी ने बताया कि शासन द्वारा बाध्य प्रतीक्षा आई.ए.एस. रमेश कुमार सुधांशु को सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा श्रम एवं सेवायोजन विभाग के पद पर तैनात किया गया है। प्रभारी सचिव, मा. मुख्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ;च्डळैल्द्ध तथा कार्यक्रम निदेशक पी.एम.यू. अमित सिंह नेगी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ;च्डळैल्द्ध के पदभार से अवमुक्त किया गया है, उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। प्रभावी सचिव, युवा कल्याण, खेलकूद, अल्पसंख्यक कल्याण, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, प्रबन्ध निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण निगम तथा निदेशक, युवा कल्याण डाॅ. अजय कुमार प्रद्योत को प्रभारी सचिव अल्पसंख्यक कल्याण तथा प्रबन्ध निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण निगम के पदभार से अवमुक्त किया गया है, उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर सचिव, पर्यटन, नागरिक उड्डयन, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद तथा परियोजना निदेशक, च्प्न्ए न्म्च्।ए ।क्ठ तथा अपर मुख्य अधिकारी न्ब्।क्। सचिन कुर्वे को अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद के पदभार से अवमुक्त किया गया है, उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर सचिव तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक विकास, वाणिज्य एवं टैक्सटाइल, निदेशक, तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण, प्रबन्ध निदेशक वाणिज्य एवं टैक्सटाइल, प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) तथा कार्यक्रम प्रबन्धक (विश्व बैंक) पी.आई.यू. तकनीकी सहायता एवं क्षमता निर्माण आपदा राहत शैलेश बगोली को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ;च्डळैल्द्ध तथा प्रबन्ध निदेशक जीएमवीएन, देहरादून के पद पर तैनाती दी गई है। प्रबन्ध निदेशक जी.एम.वी.एन., देहरादून डाॅ. आर. राजेश कुमार को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव औद्योगिक विकास, वाणिज्य एवं टैक्सटाइल तथा प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) के पद पर तैनाती दी गई है। जबकि आई.ए.एस. मौ. शाहिद को सचिव, मा. मुख्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण तथा प्रबन्ध निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण निगम के पद का दायित्व दिया गया है। इसी के साथ शासन द्वारा उप जिलाधिकारी चम्पावत जसवंत सिंह राठौर की उप जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर की गई तैनाती को निरस्त कर दिया गया है।

युवती की बरामदगी को बजरंग दल ने किया प्रदर्शन 

देहरादून, 16 जुलाई (निस)। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नेहरू काॅलोनी थाने का घेरावकर नारेबाजी की। दल के कार्यकताओं ने नेहरू काॅलोनी निवासी नाबालिग किशोरी के अपहरण व दुराचार के आरोपी को पकड़ने व अपहृत किशोरी को ढंूढ़ने की मांग की है। बुधवार को बजरंगदल के कार्यकर्ता यहां रिस्पना पुल के पास एकत्रित हुए, जहां से वह नारेबाजी करते हुए नेहरू कालोनी थाने पहुंचे।  उन्होंने अपनी मांगो के समर्थन में जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि गत 25 मई को 16 वर्षीय बालिका का अपहरण 44 वर्षीय मौ. अकरम द्वारा किया गया, जिसकी नामजद तहरीर थाना नेहरू काॅलोनी में दी गई थी। बालिका किसी प्रकार आरोपी के चंगुल से छूट कर नेहरू काॅलोनी थाने में पहंुची। बालिका ने बताया कि आरोपी अकरम उसे अपहरण कर पहले दिल्ली व फिर रतलाम ले गया था। जहां उसने बालिका के साथ दुराचार किया। बालिका द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये गये गये बयान में आरोपी व उसके रिश्तेदारों पर यातना देने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 24 जून को मौ. अकरम ने पुनःलड़की का अपहरण कर लिया। तबसे लड़की का कोई पता नहीं चला है। लड़की के परिजनों द्वारा पुलिस अधिकारियों से लेकर थानाध्यक्ष के चक्कर काट रहे हंै। 22 दिन गुजर जाने के बाद आरोपी और लड़की का कोई पता नहीं है। दल ने पुलिसे को चेतावनी देते हुये 48 घण्टांे का समय दिया है। यदि अपहृत किशोरी और आरोपी शीघ्र नहीं ढूंढा गया तो बजरंग दल व्यापक आंदोलन करेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान शरद आर्य, विजेन्द्र सिंह, अमित गौतम, शंकर, कृपाल सिंह, संदीप सिंह, दीपक, विपिन समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

जौलीग्रांट पहुंचने पर हुआ मुंख्यमंत्री का भव्य स्वागत  

डोईवाला, 16 जुलाई (निस)।  उत्तराखण्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार दोपहर 3.30 बजे दिल्ली से जोलीग्रान्ट हवाईअड्डे पहुंचे। उनका कार्यकर्ताओं ने फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया।  उनके स्वास्थ्य होने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्र्री हरीश रावत दिल्ली से जेट एयर वेज से दोपहर को जोलीग्रान्ट हवाई अड्डे पहुंचे। मुख्यमंत्र्री की अगुवाई करने के लिए प्रदेश के अध्यक्ष किषोर उपाध्याय, प्रदेष के खेल मंत्री दिनेष अग्रवाल, डीजीपी बी.एस सिद्वू और उनके परिजन पहुंचे। जिन्हांेने उनका फुलमालाओं से स्वागत किया। हवाईअड्डे से आने पर स्वागत करने पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री जिन्दाबाद के जोरदार नारे लगाते हुये जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेसी नेता कृति सिह नेगी, विनोद चैहान, बिजेन्द्र बर्थवाल, रविन्द्र बर्थवाल, यशवन्त गुसाई, उपेन्द्र घिडि़याल आदि मौजूद थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने डोईवाला विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याषी हीरा सिह बिष्ट के समर्थन में जनसंपर्क किया।  प्रदेष के मुख्यमंतत्री हरीष रावत दिल्ली से जौलीग्रंाट हवाई अड्डे से देहरादून के लिए चल दिये। अचानक ही कार्यकर्ताओं को बिना सूचना दिये बगैर मुख्यमंत्री ने डोईवाला के नगर चैक पर गाड़ी रोक दी।  मिल रोड पर व्यापारियों से मिलने लगे। उनके अचानक लोगांे से मिलने के कार्यक्रम से स्थानीय पुलिस के हाथ पांव फुल गये। आनन फानन में पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत मोर्चा सम्भाला। कार्यकर्ताओं को जैसे की पता चला कि मुख्यमंत्री नगर में लोगों से सम्पर्क कर रहे है। दर्जनों कार्यकर्ता पहुंच गये। मुख्यमंत्री के साथ व्यापारियों से जनसम्पर्क किया।  उसके बाद मुख्यमंत्री देहरादून के लिए चले गये। इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हाजी मीर हसन, पन्नालाल गोयल, दिपेष राणा, महेष रावत, सुन्दर सिह लोधी, आदि उपस्थित थे।

निष्पक्ष मतदान में सैक्टर मजिस्ट्रेट का अहम योगदान: चन्द्रेश

देहरादून, 16 जुलाई (निस)। 23-डोईवाला विधान सभा उपनिर्वाचन 2014 को निष्पक्ष एवं निर्विघन रूप से सम्पादित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी देहरादून चन्द्रेश कुमार द्वारा आज जोनल तथा सैक्टर मजिस्टैªटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढगं से सम्पन्न कराने में सैक्टर मजिस्टैªट का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि सैक्टर मजिस्टैªट मतदान दिवस पर लगातार अपने सैक्टर में भ्रमण कर पीठासीन अधिकारियों का मनोबल बढाते हुए मतदान कराना सुनिश्चित करेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के सीजन को देखते हुए जिस क्षेत्र में मार्ग बन्द होने की संभावना है उन क्षेत्रों में लो.नि.वि की एक टीम जे.सी.बी मशीन के साथ लगातार उपलब्ध रहेगी ताकि मार्ग बन्द होने से पोलिंग पार्टियों को गंत्वय तक पंहुचने तथा वापस आने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होने सैक्टर मजिस्टैªटों से इस बात की पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक दशा में सभी पोलिंग पार्टिया मतदान दिवस से एक दिन पूर्व 20 तारीख की शाम को अपने-2 पोंलिग बूथों पर पंहुच जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सैक्टर मजिस्टैªट के साथ एक मास्टर ट्रैनर उपलब्ध कराया जा रहा है जो सैक्टर में कहीं भी मशीन खराब होने पर उसे तत्काल ठीक तथा बदलने की कार्यवाही करेगें। बरसात के कारण ई.वी.एम मशीन तथा निर्वाचन सामग्री को नुकसान न हो इसके लिए पोलिथीन बैग मंगाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्यालय को दिये गये। ज्ञातव्य है कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन को निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन तथा 13 सैक्टर में विभाजित किया गया है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका, अपर जिलाधिकारी वि/रा प्रताप सिंह शाह, रिर्टनिंग अधिकारी पी.सी दुम्का सहित सभी जोनल तथा सैक्टर मजिस्टैªट उपस्थित थे।

आये दिन चोरी डकैती के बाद भी अपराध कम का दावा

देहरादून, 16 जुलाई (निस)। पुलिस मुख्यालय में भले ही आकंडो में अपराध कम बताये जा रहे हो, लेकिन स्थिति इसके उलट है। राज्य में आये दिन चोरी डकैती होने के बावजूद पुलिस प्रशासन का यह कहना कि बीते साल के मुकाबले इस वर्ष जून तक राज्य में अपराधों में पांच फीसदी की कमी आई है। जो किसी के गले नहीं उतर रहा है। राज्य के गृह मंत्री प्रीतम सिंह स्वंय पुलिस को सुधारने का अल्टीमेटम  दे चुके है। तो वहीं प्रदेश के गृह सचिव को पुलिस की जगह खुद पेट्रोलिंग करनी पड़ रही है, तो ऐसे में कानून व्यवस्था का स्वतः ही अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश की माह जून विगत वर्ष 2013 की अपेक्षा कुल अपराधों में पांच फीसदी  की कमी आई है। वहीं  76 फीसदी  मामलों का खुलासा,  कर 43 फीसदी गिरफ्तारी एवं 49 फीसदी बरामदगी की गई है। लूट में 29 फीसदी, वाहन लूट में 20, चेन स्नेचिंग में 50, फिरौती हेतु अपहरण में 50, महिला अपहरण में 38 एवं अन्य अपहरण में 52 फीसदी की कमी आई है। लूट में 72 फीसदी खुलासा व 91 फीसदी गिरफ्तारी, वाहन लूट में 58 फीसदी खुलासा, 89 फीसदी गिरफ्तारी, 83 फीसदी बरामदगी, चेन स्नेचिंग में 33 फीसदी खुलासा, 80 फीसदी गिरफ्तारी, 43 फीसदी की बरामदगी, फिरौती हेतु अपहरण के अपराधों का शतप्रतिशत खुलासा, महिला अपराध में 76 फीसदी खुलासा 32 फीसदी गिरफ्तारी एवं अन्य अपहरण में 21 फीसदी खुलासा व 59 फीसदी की गिरफ्तारी की गई है। सम्पति सम्बन्धी मामलों में 48 फीसदी का खुलासा कर 87 फीसदी गिरफ्तारी एवं 49 फीसदी की बरामदगी की गई है। डकैती, गृहभेदन, वाहन चोरी व चोरी में वृद्धि हुई है। लेकिन प्रदेश पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही के तहत डकैती में शतप्रतिशत खुलासा, गिरफ्तारी 84 फीसदी एवं  की बरामदगी 89 फीसदी, गृहभेदन में खुलासा 50 फीसदीए गिरफ्तारी 90 फीसदी, बरामदगी 41 फीसदीए वाहन चोरी खुलासा 31 फीसदीए गिरफ्तारी 91 फीसदी, बरामदगी 43 फीसदीए, अन्य चोरी अनावरण 60 फीसदीए गिरफ्तारी 84 फीसदी, बरामदगी 44 फीसदीए रही।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 का सम्पत्ति बरामदगी का सम्पूर्ण भारत का राष्ट्रीय औसत केवल 06.7 फीसदी है जबकि प्रदेश का वर्ष 2013 का 46 एवं जून 2014 तक का 49 फीसदी है। जनपद देहरादून का माह जून 2014 तक 52 फीसदी की बरामदगी है। देहरादून जनपद में विगत वर्ष के सापेक्ष कुल अपराधों में 12 फीसदी की कमी आई है। 80 फीसदी मामलों का खुलासा कर 46 फीसदी गिरफ्तारी एवं 52 फीसदी बरामदगी की गई। देहरादून में विगत एक-डेढ माह में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई, परन्तु कई घटनाओं का अनावरण भी किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था द्वारा जनपद देहरादून की अपराध समीक्षा करके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून एवं अन्य अधिकारियों को अपराधों के अनावरण हेतु कठोर निर्देश दिये गये तथा निर्देशित किया गया कि अच्छे कार्य करने वाले थाना प्रभारियों व कर्मियों को पुरस्कृत करें तथा कार्य में रूचि न लेने वाले थाना प्रभारियों व कर्मियों के विरूद्ध जांच करके दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। जनपद सभी माह जून 2014 तक प्रदेश पुलिस द्वारा 1.11 करोड़ की अवैध शराब एवं 1.87 करोड़ का अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है। 572 सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध 110 दंप्रसं की निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। माननीय गृह मंत्री, उत्तराखण्ड द्वारा भी आज विधान सभा में प्रदेश एवं जनपद देहरादून की अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, महानिरीक्षक अधिसूचना, महानिरीक्षक गढ़वाल आदि उपस्थित थे।

बिजली कटौती से निजात देने की घोषणा

रुड़की, 16 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मई माह में बिजली कटौती से निजात देने की घोषणा की थी। जो कि लोगों के लिए राहत का सबब बन रही थी, लेकिन बिजली की आंख मिचैली फिर से शुरू हो जाने से लोग खासे नराज हैं।  गौरतलब है कि नगर व देहात में बिजली की कटौती एक सनातन समस्या रही है। केवल फरवरी मार्च और अक्टूबर नवम्बर महीने ऐसे रहते हैं जब बिजली कटौती आमतौर पर नहीं होती शेष आठ महीनों में बिजली कटौती से लोग परेशान रहते हैं। विजय बहुगुणा सरकार के कार्यकाल में दो सालों में बिजली कटौती अपने चरम पर पहुंची थी तब नगर में आठ और देहात में सोलह सोलह घण्टे तक की कटौती आम रिकार्ड की गई थी। मई जून में इतने बड़े पैमाने पर कटौती ने त्राही त्राही मचा दी थी और लोग सड़कों पर उतरने पर बाध्य हो गए थे। तब आम लोगों से लेकर  व्यवसायी, उद्योगपति और किसान तक लगभग हर दिन आन्दोलन करते थे फिर भी समस्या का हल नहीं निकल पाता था। बहुगुणा सरकार के अन्तिम समय तक बिजली की समस्या मुंह बाए खड़ी रही थी। हालांकि मुख्यमंत्री बनने के बाद हरीश रावत ने इस पर काबू पाने के प्रयास किए थे और बिजली कटौती बंद कराई थी लेकिन तब यही माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के कारण यह व्यवस्था अस्थायी रूप से सुधरी है। लोगों की यह आशंका उस समय सही साबित हुई थी जब 7 मई को मतदान सम्पन्न होने के साथ ही बिजली कटौती शुरू हो गई थी। 8-10 मई को हालात विजय बहुगुणा सरकार के समकक्ष पहुंच गए थे और भीषण गर्मी में बिजली कटौती के कारण एक ओर आम लोग बिलबिलाने लगे थे दूसरी ओर किसानों के सामने भी सिंचाई की समस्या आन खड़ी हुई थी। ऐसा इसलिए खासतौर पर हो रहा था कि गन्ने की पछेती बुआई का काम फिलहाल चल रहा है। दूसरी ओर उद्योगपतियों को भी नजर आने लगा था कि अब फिर छह महीने बिजली संकट के हालात खड़े होने वाले हैं। पूरा मामला मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने पहुंचा तो उन्होंने इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगम को स्पष्ट आदेश दिया कि कम से कम 22 घण्टे की बिजली आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए। 11 मई को जारी हुए इस आदेश पर तत्काल अमल शुरू हुआ और पिछले पंाच दिनों में यह स्पष्ट हो गया कि आदेश कोरे मात्र नहीं हैं। अस्वाभाविक नहीं कि बिजली की आंख मिचैनी समाप्त होने से लोग न केवल राहत महसूस कर रहे थे बल्कि किसी हद तक खुश भी थे। लेकिन बिजली की आंख मिचैली जून माह से ही फिर से शुरू हो जाने से लोग खासे नराज हैं।

रोजगार उपलब्ध कराने को लागू होगी योजना

देहरादून, 16 जुलाई (निस)। राज्य सरकार स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक और योजना लागू कर रही है। बेरोजगार लोगों को फिटर प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, टीवी, मोबाइल मैकेनिक आदि व्यवसाय परक प्रशिक्षण दिये जायेंगे। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें मुफ्त टूल किट भी दिए जायेंगे। इसके लिए 3 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई फिलहाल, यह योजना पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि (बीआरजीएफ) के तहत टिहरी, चमोली और चम्पावत जिलों में लागू किया जायेगा। यह निर्णय मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बीआरजीएफ की उच्च स्तरीय समिति में लिया गया। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2013-14 के टिहरी जनपद हेतु 18.20 करोड़ रूपये, चमोली के लिए 21.38 करोड़ रूपये और चम्पावत के लिए 14.67 करोड़ रूपये की धनराशि दी गई थी। कुल आवंटित धनराशि 22.79 करोड़ रूपये के सापेक्ष जून माह तक 17.79 करोड़ रूपये व्यय हो गये हैं। बीआरजीएफ के क्षमता विकास मद में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण, ब्राडबैंड कनेक्शन, कम्प्यूटर, परिवार रजिस्टरों का कम्प्यूटरीकरण, एक्सपोजर विजिट आदि शामिल है। बैठक में प्रमुख सचिव समाज कल्याण एस. राजू, सचिव पंचायतीराज विनोद फोनिया, सचिव शहरी विकास डीएस गब्र्याल, अपर सचिव लोनिवि अरविंद सिंह हयांकी, अपर सचिव खाद्य रविनाथ रामन, अपर सचिव वित्त एलएम पंत, जिलाधिकारी टिहरी युगल किशोर पंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

30 अगस्त को होगा ऐरी गुट का अधिवेशन

देहरादून, 16 जुलाई (निस)।  उत्तराखंड क्रान्ति दल (ऐरी) ने 24-25 जुलाई को घोषित वार्षिक अधिवेशन विधानसभा उपचुनाव के चलते टाल दिया है। वार्षिक अधिवेशन अब 30 अगस्त को गैरसैंण में होगा। इसके साथ ही उपचुनाव में धारचूला और डोईवाला में अधिक से अधिक मदान करने की अपील की है। बुधवार को उक्रांद के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बातचीत के दौरान केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि धारचूला सीट पर वे कांग्रेस को समर्थन कर रहे हैं। जबकि डोईवाला से दल के डी के पंत और सोमेश्वर सीट से पूरन कुमार उपचुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में दल की स्थिति मजबूत है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार जनता यूकेडी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 23-24 जुलाई को दल का वार्षिक अधिवेशन था, लेकिन उपचुनाव के चलते उसे स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब 30 अगस्त को दल का वार्षिक अधिवेशन होगा। पत्रकार वार्ता में बीडी रतूड़ी, बहादुर सिंह रावत और हरीश पाठक भी शामिल थे।

पुलिस ने किया तीन चोरियों का खुलासा

देहरादून, 16 जुलाई (निस)। दून पुलिस ने तीन चोरियों का खुलासा करते हुए दो चोरों को धर दबोचा है। चोरी का खुलासा करने वाले पुलिस बल की पुलिस कप्तान सराहना भी की है। बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस कप्तान अजय रौतला ने बताया कि चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए इन चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। इस पुलिस टीम को 15 जुलाई को सूचना मिली थी कि इन दिनांे जो चोरियंा हुई है उनमें से दो चोर एडीजी की फटकार के बाद टूटी पुलिस की नींद पथरी बाग के पास है। इस पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने एसजीआरआर काॅलेज केे सामने घूम रहे दो संदिग्ध लोगो को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम राजन कुमार टांडिया पुत्र विजय साहनीव राजू कुमार पुत्र बिन्देश्वर शर्मा निवासी दरभंगा बिहार बताया। पुलिस ने इन लोगों की निशानदेही पर बसंत बिहार व पटेलनगर में हुई तीन चोरियों का खुलासा करते हुए चार सोने की अंगूठिया, एक एलसीडी, एक इन्डेक्सन, पंखा, चांदी के सिक्के,विडियो कैमरा व 2000 रूपये बरामद किये। बताया जा रहा है कि चोर बहुत शातिर है। वह कई बार जेल जा चुके है। इन चोरियों मंे उनका तीसरा साथी निशंक मोहन पुलिस पकड़ से दूर बिहार भागने मे ंसफल हुआ है। जो कि इनका सरगना बताया जा रहा है। पकडे़ गये चोर बन्द घरों व मन्दिरों में रेकी कर चोरी करते है। चोरों को पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नत्थीलाल उनियाल, एसआई धनराज सिंह व विक्रम सिंह रावत, कांस्टेबल बृजमोहन, सहदेवत्यागी, संदीप, मनोज, उमेश व कपिल शामिल थे।

बारिश से ठहरा जनजीवन

रुद्रप्रयाग, 16 जुलाई (निस)। जिले में हो रही बारिश के कारण जनजीवन ठहर सा गया है। बारिश के कारण प्रशासन ने तीन दिन के लिए केदारनाथ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ तीन दिन तक सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग में बीआरओ द्वारा बनाए गए वैली ब्रिज का एबटमेंट धंस गया है। जिले के विभिन्न हिस्सों में हो रही बारिश के कारण लोग जगह-जगह फंस गए हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने पर लोग भयभीत हैं। पिछले साल आई आपदा की कड़वी यादें लोगों के जेहन में आज भी है। तेज बारिश के कारण मंदाकिनी नदी के उफान पर आने के कारण जवाहरनगर, सिल्ली और विजयनगर में लोग रात में सुरक्षित ठिकानों की ओर चले गए। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जिला मुख्यालय, नौलापानी, काकड़ा और सेमी में मलबा आने और पुस्ता धंसने से बाधित चल रहा है। जबकि बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ और शिवानंदी में मलबा आने से अवरुद्ध रहा। शक्तिपीठ कालीमठ मंदिर और गांव को जोड़ने के लिए गत वर्ष लोनिवि द्वारा बनाया गया वैली ब्रिज बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे काली नदी के पानी में बह गया। यहां ट्राॅली भी बार-बार खराब हो रही है। विजयनगर-पठालीधार मोटरमार्ग गंगानगर पुल के समीप ध्वस्त हो गया है। अब यहां मंदाकिनी नदी का पानी बह रहा है। जवाहरनगर और तिलवाड़ा में बाढ़ सुरक्षा कार्य कर रही मशीन पानी में फंस गई हैं। मयाली-रणधार और मयाली-गुप्तकाशी मोटरमार्ग भी मलबा और पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध हो गए हैं। 15 व 16 जुलाई की रात्रि सोन नदी के उफान में आने के कारण सोनप्रयाग में पैदल और मोटरपुल के पुस्ते ढह गए। इधर, जिलाधिकारी डाॅ राघव लंगर ने बताया कि 16 व 17 जुलाई को जिले के कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने दिया है। इसके अलावा केदारनाथ पैदल मार्ग और मोटरमार्ग कई स्थानों पर भूस्खलन होने से यातायात अवरुद्ध हो रहा है। ऐसे में 16-18 जुलाई तक यात्रा स्थगित कर दी गई है। 16 से 18 जुलाई तक स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी।

रमजान के पवित्र माह में पेयजलापूर्ति बाधित होने पर गहरी नाराजगी 

काशीपुर, 16 जुलाई (निस)।  ऑल इंडिया मोमीन कांफ्रेस के नगर सचिव मुख्तयार अंसारी ने रमजान के पवित्र माह में पेयजलापूर्ति बाधित होने पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पानी की आपूर्ति न हो पाने से रोजदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने पेयजलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने विभागीय अधिकारियों का पुतला फूंकने की चेतावनी दी है। श्री अंसारी ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि रमजान के पवित्र माह में पेयजलापूर्ति दुरूस्त न होने से रोजदोरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर रोजदारों को नहाने तथा खाना बनाने तक की परेशानी हो रही है। जलसंस्थान से पानी की नियमित आपूर्ति न होने से लोगों को घंटों पेयलज के स्टैंड पोस्टों पर लाईन लगाकर खड़ा होना पड़ता है। नगरनिगम द्वारा भी लगाये गए हैंडपम्प भी खराब पड़े है। जिनका कोई सुधलेवा नही है। वहीं विद्युत आपूर्ति न होने से भी रोजदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पेयजलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने पर एमपी चैक पर प्रदर्शन कर जलसंस्थान व विद्युत विभाग के अधिकारियों का पुतला फुंकने की चेतावनी दी है।

अध्यापिका के स्थानांतरण की मांग को लेकर प्रदर्शन

काशीपुर, 16 जुलाई (निस)।  ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका पर बच्चों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाकर अध्यापिका के स्थानांतरण की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी के दर्जनों महिला पुरुषों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसडीएम के नाम ज्ञापन उनके पीए और खंड शिक्षा अधिकारी को दिया। ज्ञापन में ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी प्राथमिक विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका पर बच्चों के साथ मारपीट, दुव्र्यवहार और गाली गलौज करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि सहायक अध्यापिका स्कूल में अपने गोदी के बच्चे को साथ लेकर आती है। अध्यापिका के बुरे बर्ताव से परेशान कई लोगों ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। भोजन माताओं के साथ भी गलत व्यवहार करती है। उधर खंड शिक्षाधिकारी हीरालाल गौतम ने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है। शिकायत करने वालों में समीर, परमजीत, गुलशन, मुकेश, भोजन माता गीता देवी, पुष्पा पांडे, राहुल सिंह कांबोज, त्रिलोक चंद्र भट्ट व पदमा देवी आदि प्रमुख है।

पूर्ति विभाग पर जान वूझकर लापरवाही करने का आरोप

काशीपुर, 16 जुलाई (निस)। फैज-आम-कमेटी के अध्यक्ष मुनुवा प्रिंस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री हरिश रावत को ज्ञापन भेज त्यौहारों के मौके पर पूर्ति विभाग पर जानवूझकर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। उपजिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव के माध्यम से भेजे गये ज्ञापन में फैज-आम-कमेटी के अध्यक्ष मुनुवा प्रिंस ने कहा है कि पूर्ति विभाग की लापरवाही व गैर जिम्मेदारी के कारण रोशनी का पर्व दीपावली हो या खुशियों का त्योहार ईद हो इन त्यौहारों के मौके पर चीनी नही दी जाती है। उन्होने राशन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आज काशीपुर से देहरादून तक चीनी की किल्लत हो रही है। उन्होने विभाग की लापरवाही व गैर जिम्मेदारी के कारण ऐसा भी होता है की पूरा माह बीत जाने के बावजूद भी उपभोक्ताओं को चीनी नही मिल पाती है तथा तीज त्यौहारो पर भी राशन पूर्णतः उपलब्ध नही हो पाता है। फैज-आम-कमेटी ने मांग की है कि जुलाई माह की चीनी  ईद के पर्व से पहले मुहैया करायी जाये। तथा तीज त्यौहारों पर भी प्रत्येक कार्ड धारकों को एक किलों अतिरिक्त चीनी की व्यवस्था कि जाये। ज्ञापन देने वालों में कमेटी के अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।

सडक हादसे में कई घायल

काशीपुर, 16 जुलाई (निस)।  यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियं़ित्रत होकर सड़क किनारे जा पलटी। जिससे उसमें सवार करीब तीन दर्जन से अधिक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय में पहुचाया गया है। जिसमें से कुछ घायलों को काशीपुर राजकीय चिकित्सालय लाया गया है। रानीखेत डिपो की रोडवेज बस बीती देर रात्रि दिल्ली से अल्मोडा जा रही थी कि जनपद अल्मोडा के ग्रांम केदार के निकट अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी। जिससे उसमें सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। करीब तीन दर्जन से अधिक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहां से गुजर रहे राहागीरों ने सभी घायलों को नजदीकी के चिकित्सालयों में भर्ती कराया। जहां कई यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अन्य वाहनों से उनके गंतव्य पर रवाना कर दिया गया। जबकि ग्राम पटल चैखुटिया (अल्मोडा) निवासी खीम नंद शर्मा (72) व उसकी पत्नी देवकी (69), पुत्र गोपाल दत्त (43) व दिनेश (35) चंद्र नैनवाल पुत्र भवानींशंकर की हालत को चिंताजनक होने पर उन्हे काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जुलाई)

$
0
0
पुरूष मेगा नसबंदी का आयोजन

sehore news
सीहोर 16 जुलाई,2014, विष्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडे़ के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सीहोर में मेगा पुरूष नसबंदी का आयोजन 15 से 19 जुलाई तक किया गया है। नसबंदी कैम्प में विषेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बिना चीरा, बिना टांका के पुरूष नसबंदी की जा रही है। उक्त मेगा कैम्प में पुरूष हितग्राही को 1100 रूपए नगद तथा प्रेरक को 200 रूपए की राषि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदाय की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.ॅआर.सी.गुप्ता ने बताया कि इस मेगा पुरूष नसबंदी कैम्प में जिले के विभिन्न ब्लाॅक में पदस्थ चार चिकित्सकों को एन.एस.व्ही.का प्रषिक्षण जिला चिकित्सालय में पदस्थ विषेषज्ञ सर्जन डाॅ.जी.सी.जोषी द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसकेे साथ-साथ  जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न ब्लाॅकों में आयोजित नसबंदी कैम्प के माध्यम से महिला नसबंदी एल.टी.टी.एवं सी.टी.टी.भी कराई जा रही है। जिसमें नसबंदी कराने वाली हितग्राही महिला को 600 रूपए एवं प्रेरक को 150 रूपए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जा रहे है। 

स्वास्थ्य विभाग में संवाद सेतु योजना लागू

सीहोर, 16 जुलाई,2014, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देष पर सीहोर जिले में संवाद सेतु योजना का लागू कर दी गई है। योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं की सुनवाई जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा ब्लाॅक स्तर पर विकासखण्ड  चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को अपरान्ह 1.00 से 2.00 बजे तक सुनेंगे। सीएचएचओ डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि संवाद सेतु योजना के अंतर्गत प्रत्येक कर्मचारी को व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर प्रदान किया जाएगा। षिकायत में प्राप्त आवेदनों को कम्प्यूटर पर पर पंजीयन कर क्रमांक अंकित कर पंजीबद्ध किया जाएगा। प्रत्येक कर्मचारी की समस्याओं का समाधान एक सप्ताह में लिखित में उत्तर देकर किया जाएगा। उन्होंनेे बताया कि विभागीय कर्मचारियों को आने वाली असुविधा एवं समस्याआंे के निराकरण संवाद सेतु योजना महत्वपूर्ण साबित होगी। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जुलाई)

$
0
0
हर तीन माह में सडकों की वीडियो ग्राफी कराते हुए निरीक्षण करें-कलेक्टर
  • समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा न करने वाले ठेकेदारों के करें ब्लेकलिस्टेड

panna newsपन्ना 16 जुलाई 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मेराथन बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिले में विभिन्न योजनाओं से बनाई जा रही सडकों के निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों से स्वीकृत भवनों के निर्माण की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। निर्धारित की गई समय सीमा में अनिवार्य रूप से निर्माण कार्य पूरे कराएं। समय पर कार्य पूरे न होने से लागत बढने के साथ शासन की छवि धूमिल होती है। समय सीमा में निर्माण कार्य पूरे न करने वाले ठेकेदारों को ब्लेकलिस्टेड करते हुए कार्यवाही करें। निर्माण कार्यो की प्रगति की मौके पर नियमित निगरानी करें। कार्यो में किसी तरह की तकनीकी कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने सडकों के निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि सडकें विकास की वाहक है। सडक, बिजली और पानी से ही जिले का विकास संभव होगा। जिलेभर में बडे पैमाने पर विभिन्न योजनाओं से सडकों का निर्माण किया जा रहा है। इनका निर्माण समय सीमा में पूरा कराना सुनिश्चित करें। जिले की सभी प्रमुख सडकों का संबंधित विभाग के अधिकारी प्रत्येक तीन माह में निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान पूरी सडक की वीडियो ग्राफी कराएं। इसमें जहां सुधार की आवश्यकता हो वहां तत्काल सुधार कराएं। ठेकेदारों को निर्माण कार्याे को समय सीमा में पूरा कराने के लिए हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है। यदि निर्माण कार्य में किसी तरह की परेशानी आती है तत्काल अवगत कराएं। वन विभाग की आपत्ति तथा अन्य विभागीय मुद्दे प्रत्येक सोमवार को आयोजित समय अवधि पत्रों के निराकरण की बैठक में प्रस्तुत करें। सडको के निर्माण में किसी तरह की बाधा सहन नही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा स्वीकृत 253 अतिरिक्त शाला कक्ष तथा 308 अन्य निर्माण कार्य अधूरे हैं। इन्हें पूरा करने के लिए समय पर कार्यक्रम तैयार कर उसके अनुरूप कार्यवाही करें। नवीन कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा कराएं। इसकी साज-सज्जा, फर्नीचर तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त राशि का प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करें। नवीन भवन को मुख्य मार्ग से जोडने एवं परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, हाउसिंग बोर्ड, पीआईयू सहित सभी निर्माण एजेन्सियों के निर्माण कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना तथा मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना से स्वीकृत सडकों का निर्माण तत्परता से पूरा कराएं। मुख्यमंत्री सडक योजना से प्रथम चरण में 40 तथा दूसरे चरण में 40 सडकों का निर्माण पूरा हुआ है। शेष सडकों का निर्माण भी पूरा कराएं। पन्ना-अमानगंज मार्ग में शेष सडक का निर्माण शीघ्र पूरा कराएं। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण के.के. मिश्रा ने बताया कि मोहन्द्रा-रैपुरा मार्ग का निर्माण आगामी मार्च माह तक पूरा कर लिया जाएगा। अमानगंज-गुनौर मार्ग का कार्य प्रगति पर है। बैठक में बीआरजीएफ योजना से स्वीकृत कार्य, माॅडल स्कूल तथा हाई स्कूल भवन, सडक विकास निगम के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आर.एस. देशवाले तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

कमिश्नर आज करेंगे विकास कार्यो की समीक्षा

पन्ना 16 जुलाई 14/सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर 17 जुलाई को विकास कार्यो तथा शासन की उच्च प्राथमिकता की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में दोपहर 2 बजे आरंभ होगी। बैठक में राहत राशि के वितरण, कृषि आदान, स्कूल चले हम अभियान, लाडली लक्ष्मी योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, पेयजल व्यवस्था, कुपोषण नियंत्रण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा स्थाई निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी संबंधित अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

सोयाबीन की बुवाई के लिए किसानों को सलाह

पन्ना 16 जुलाई 14/जिले में मानसून की पर्याप्त वर्षा अभी तक नही हुई है जिसके कारण सोयाबीन तथा धान सहित सभी फसलों की बोनी में देरी हो रही है। कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्यक डाॅ. बी.एस. किरार एवं उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने किसानों को सोयाबीन की बोनी सावधानी से करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सोयाबीन अनुसंधान एवं विकास प्रणाली द्वारा अनुषंसित तकनीकी के अनुसार सोयाबीन की बौवनी हेेतु सामान्यतः 15 जून से 7 जुलाई तक उपयुक्त समय होता है। मानसून के विलम्ब आगमन की इस वर्ष की विषेष परिस्थिति में सोयाबीन फसल की बौवनी 20 जुलाई तक भी की जा सकती है हालांकि सोयाबीन के उत्पादन में कमी होने की संभावना रहेगी। इस हेतु कतार से कतार की दूरी कम करने एवं अधिक बीज दर उपयोग करने की अनुषंसा है। उन्होंने कहा है कि देरी से वर्षा की स्थिति में कृषक भाई सोयाबीन की बौवनी भूमि में पर्याप्त नमी होने की स्थिति में ही करें। बोवनी से पूर्व सोयाबीन के बीज की अंकुरण क्षमता की जाॅच करें जो कि न्यूनतम 70 प्रतिषत होना चाहिये। बीज का अंकुरण 70 प्रतिषत से कम होने पर उसी अनुपात से बीज दर बढ़ाकर बौवनी करें। देरी से बोवनी करने की स्थिति (जुलाई के प्रथम सप्ताह के पष्चात) में कतार से कतार की दूरी घटाकर (30 से.मी.) तथा बीज दर 20-25 प्रतिषत बढ़ाकर बौवनी करने की सलाह दी जाती है। बौवनी करने से पहले सा ेयाबीन के बीज को अनुषंसित फफूंदनाषक (2 ग्राम थायरम एवं 1 ग्राम कार्बेन्डाजिम या मिश्रित उत्पाद 37.5 प्रतिषत कार्बा ेक्सीन एवं 37.5 प्रतिषत थायरम) के साथ बीजोपचार अवष्य करें। इसके पष्चात् ब्रेडी राइजोबियम एवं पी.एस.बी. जीवाणु खाद से बीज को उपचारित करें। किसानों को यह भी सलाह है कि वर्षा की अनिष्चितता एवं सूखे की समस्या के कारण सोयाबीन की फसल में होने वाली संभावित उत्पादन में कमी को देखते हुए बी.बी.एफ. सीड ड्रील, फब्र्स सीड ड्रील का उपयोग कर सोयाबीन की बौवनी करें। इन मषीनों की उपलब्धता न होने पर सुविधानुसार 6 से 9 कतारों के पश्चात् देसी हल चलाकर नालियाँ बनाएं। सोयाबीन की बौवनी करते समय बीज की गहराई का उचित ध्यान रखें जिससे सोयाबीन का अंकुरण प्रभावित न हो। इसलिए पंजी लगे सीड ड्रील का प्रयोग करें। जिन कृषकों द्वारा सोयाबीन की बौवनी पूर्व में की जा चुकी है उन्हें सलाह है कि फसल को सूखे से बचने के लिए यथासंभव स्प्रीन्कलर प्रणाली से सिंचाई की व्यवस्था करें। 

कलेक्टर ने निजी स्कूलों की मनमानी पर कसी नकेल 
  • मनमानी फीस तथा विशिष्ट दुकान से ड्रेस लेने पर होगी वैधानिक कार्यवाही

panna news
पन्ना 16 जुलाई 14/लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आर.के. मिश्रा ने निजी स्कूल संचालकों की मनमानी रोकने के लिए वैधानिक आदेश जारी किए हैं। यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत 10 जुलाई से पूरे जिले में लागू हो गया है। इसका उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंध के अनुसार मनमानी फीस लेने तथा विशिष्ट दुकान से गणवेश, किताबें एवं अन्य पठन-पाठन सामग्री खरीदने के लिए बाध्य करने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। बच्चों की नोट बुक में स्कूल का नाम छापना भी प्रतिबंधित किया गया है। किसी भी स्कूल में निर्धारित गणवेश में परिवर्तन तीन वर्ष से पहले करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। विद्यार्थियों से केवल एक विशिष्ट दुकान अथवा संस्था से किताबें, पुस्तक खरीदने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। कोई भी दुकानदार कापी तथा पुस्तकों का सेट बनाकर बिक्री नही करेगा। केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों मेें एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तकें तथा मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा प्रकाशित पुस्तकों से अध्यापन अनिवार्य होगा। जारी आदेश के अनुसार निजी स्कूल संचालक विद्यार्थी की गणवेश में विद्यालय का नाम प्रिन्ट नही कराएंगे। स्कूल कक्षाओं में रेफरेन्स बुक के लिए शिक्षा विदो की समिति गठित करें। संस्थागत पीटीए तथा शाला विकास समिति द्वारा निर्धारित पुस्तकों एवं प्रकाशितों के नाम स्कूल के सूचना पटल पर प्रकाशित कराएं। विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सामग्री जैसे गणवेश, टाई, बेल्ट, आदि का रंग पूर्व से निर्धारित करके शाला प्रबंधन समिति इसकी घोषणा करें। यह सामग्री विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक किसी भी स्थान से क्रय करने के लिए स्वतंत्र रहेंगे। जारी आदेश में पहली बार टीसी निःशुल्क प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थियों द्वारा आवेदन एक सप्ताह के एवज में टीसी देना अनिवार्य होगा। कोई भी स्कूल संचालक शिक्षण शुल्क, प्रवेश शुल्क, कम्प्यूटर शुल्क में मनमानी वृद्धि नही करेगा। फीस में वृद्धि करने के पूर्व अभिभावकों से चर्चा करें। फीस में वृद्धि तर्कसंगत कार्यवाही करने के बाद करें। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने 35 शिक्षकों को दिया नोटिस

पन्ना 16 जुलाई 14/स्कूल चले हम अभियान की लगातार निगरानी जिला एवं खण्ड स्तर से की जा रही है। निगरानी के दौरान 35 शिक्षक शालाओं से बिना किसी तरह का अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी ने सभी अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों को एक-एक वार्षिक वेतनवृद्धि अवरूद्ध करने का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अनुपस्थित दिवस का वेतन भी अवरूद्ध किया गया है। नोटिस का सात दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि सभी शिक्षक अपनी शाला में नियमित रूप से उपस्थित रहकर स्कूल चले हम अभियान के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन करें। निःशुल्क किताब, गणवेश तथा साईकिल वितरण सुनिश्चित कराएं। पात्र विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए उनके आवेदन पत्र भरवाएं। शालाओं में मध्यान्ह भोजन का नियमित वितरण कराएं। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

बच्चों का पोषण सुधारने के लिए लगाए जा रहे 28 स्नेह शिविर

panna news
पन्ना 16 जुलाई 14/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र में दर्ज बच्चों के पोषण स्तर की नियमित जांच की जाती है। कम पोषण वाले बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए जिलेभर में तीन चरणों में स्नेह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। दूसरे चरण में 14 जुलाई से 26 जुलाई तक 28 आंगनवाडी केन्द्रों में स्नेह शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें 137 बच्चों के पोषण स्तर को बढाने के लिए उन्हें लगातार 12 दिन तक अतिरिक्त पोषण आहार दिया जाएगा। बच्चों के साथ-साथ उनकी माॅं को भी दोपहर में पोषण आहार दिया जा रहा है। बच्चों को दिन भर आंगनवाडी केन्द्र में रखकर प्रतिदिन उनका वजन लेकर पोषण स्तर की जांच की जाती है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि स्नेह शिविर चुने हुए आंगनवाडी केन्द्रों में आयोजित किए जा रहे है। इनमें चिन्हित कुपोषित बच्चे प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहते हैं उन्हें प्रातः नाश्ता उसके बाद पोषण आहार तथा शाम को भोजन दिया जाता है। बच्चों के साथ-साथ उनकी माता को भी भोजन दिया जाता है। उनकी माता को बच्चों की साफ-सफाई, नियमित टीकाकरण तथा रोगों से बचाव की जानकारी दी जाती है। उन्हें घर में बच्चों को अधिक पोषण आहार वाला भोजन देने के लिए प्रेरित किया जाता है। साथ ही घर में उपलब्ध खाद्य सामग्री से पोषण आहार एवं भोजन तैयार करने की विधि का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्नेह शिविर समाप्त होने के बाद भी बच्चे के पोषण स्तर पर लगातार नजर रखी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के स्नेह शिविर में अधिकांश बच्चों के वजन में 150 ग्राम से लेकर 200 ग्राम तक की वृद्धि 12 दिनों में हुई। आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका के साथ-साथ पोषण आहार मित्र भी बच्चों के पोषण की निगरानी करती हैं। शिविर में उपस्थित महिलाओं को रौचक गीतों के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।

हीरो की नीलामी जारी-अब तक बिके 14 हीरे, कलेक्टर ने हीरा नीलामी का लिया जायजा 

panna news
पन्ना 16 जुलाई 14/जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त 116 नग हीरो की नीलामी कलेक्ट्रेट भवन में स्थित हीरा कार्यालय परिसर में 15 जुलाई से आरंभ हुई। नीलामी के तीसरे दिन तक 2 लाख 53 हजार 943 रूपये मूल्य के 14 नग हीरे नीलाम हुए। नीलामी सभी हीरो की नीलामी होने तक जारी रहेगी। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने नीलामी का जायजा लिया। उन्होंने हीरो की गुणवत्ता तथा नीलामी की प्रक्रिया की जानकारी ली।ं हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि नीलामी में सूरत, अहमदाबाद, जयपुर तथा मुम्बई जैसे बडे केन्द्रों के व्यापारी एवं स्थानीय व्यापारी शामिल हैं। नीलामी में 17 लाख 62 हजार 541 रूपये अनुमानित मूल्य के 116 हीरे रखे गए हैं। इनका कुल वजन 109.94 कैरेट है। इनमें से 5 उज्जवल किस्म के हैं। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जुलाई)

$
0
0
आरक्षित पदों की पूर्ति हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

सीधी 16 जुलाई 2014    कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि निःशक्तजनों के लिए आरक्षित पदांे की पूर्ति पूर्ण कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भेजी जाए जिससे 25 अगस्त तक शासन को प्रेषित की जा सके। साथ ही की गई कार्यवाही से अवगत कराना सुनश्चित करें।                                                                                       

कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी 16 जुलाई 2014     कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने पर 5 अध्यक्ष एवं 5 समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समितियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जारी आदेशानुसार सेवा सहकारी समिति पोड़ी के अध्यक्ष एवं समिति प्रबंधक धु्रव सिंह, सेवा सहकारी समिति सेमरिया के अध्यक्ष एवं समिति प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद सोनी, सेवा सहकारी समिति नौढि़या के अध्यक्ष एवं समिति प्रबंधक उमेश कुमार द्विवेदी, सेवा सहकारी समिति सारो कला के अध्यक्ष एवं समिति प्रबन्धक विजय सिंह, सेवा सहकारी समिति उपनी के अध्यक्ष एवं समिति प्रबंधक मुकेश सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। सूचना पत्र का जबाब 18 जुलाई तक चाहा गया है। समयावधि में जबाब प्रस्तुत न होने पर संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।                                                                                        
गैर आवासीय प्रशिक्षण 19 जुलाई से

सीधी 15 जुलाई 2014     सेना भर्ती रैली में शारीरिक एवं चिकित्सकीय परीक्षण में चयनित युवाओं के लिए 27 जुलाई को कामन इन्ट्रेन्स परीक्षा पूर्व गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 5 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सीधी जिले के शारीरिक एवं चिकित्सकीय परीक्षण में चयनित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओं हेतु 19 जुलाई से 23 जुलाई 2014 तक सैडमैप संस्था के माध्यम से जिला रोजगार कार्यालय सतना तथा साइंस कालेज टी.आर.एस. कालेज के पीछे रीवा में आयोजित किया गया है।                                                                                      

जिले में अब तक 144.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई

सीधी 16 जुलाई 2014     अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक 144.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी दिनांक तक 272.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जुलाई 2014 को जिले में कुल 7.6 मि.मी. औषत वर्षा रिकार्ड की गई। तहसील रामपुर नैकिन में 1 मि.मी., चुरहट में 3 मि.मी., गोपद बनास में 11.8 मि.मी. तथा सिहावल में 9.2 मि.मी. तथा मझौली में 20.8  औसत वर्षा दर्ज की गई है।                                                                                       

अनंतिम सूची जारी

सीधी 15 जुलाई 2014      आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की पद पूति हेतु एस.डी.एम. गोपद बनास की अध्यक्षता में खण्ड चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बाल विकास परियोजना सीधी क्रमांक-1 में एक पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एव 8 पद आंगनबाड़ी सहायिकाओं हेतु तथा बाल विकास परियोजना क्रमांक-2 में 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 6 आंगनबाड़ी सहायिकाओं हेतु अनंतिम सूची प्रकाशित की गई। प्रकाशित अनंतिम सूची में दावा आपत्तियां संबंधित परियोजना कार्यालय में कार्य दिवस एवं कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकेंगी।                                                                                    

मनरेगा श्रमिक समूह सम्मेलन में अधिकार व दायित्वों की दी जा रही जानकारी 

sidhi news
सीधी 16 जुलाई 2014   निर्धारित रोजगार दिवस के मान से जिले की ग्राम पंचायतों में श्रमिक समूहों का सम्मेलन जारी है। सम्मेलन में कार्यक्रम अधिकारी, सहायक यंत्री, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी मनरेगा की मौजूदगी में सम्मेलन में उपयंत्री/अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा श्रमिकों को प्राप्त अधिकार, योजना संचालन के मुख्य प्रावधान, रोजगार की मांग, मजदूरी भुगतान, खाता संचालन, योजना में नवीन अनुमत्य, सामुदायिक एवं हितग्राहीमूलक कार्यों की जानकारी दी जा रही है। श्रमिक समूहों के सदस्यों को अधिनियम अंतर्गत प्राप्त अधिकार एवं सुविधाओं की जानकारी से अवगत कराने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में ‘श्रमिक समूहों के सम्मेलनों’ का आयोजन हो रहा है। सम्मेलन के आयोजन, समन्वय एवं संचालन का दायित्व उपयंत्री एवं ग्राम पंचायत स्तर के पदाधिकारियों व रोजगार सहायक को सौंपा गया है। सम्मेलन में उक्त बिन्दुओं के साथ-साथ जाॅबकार्डधारी, भूमिहीन एवं भूमिधारी परिवार के सदस्यों का भौतिक सत्यापन तथा उनकी रजामंदी अनुरूप समूहों का पुनर्गठन, मेट का चयन, समूह संचालन की समझाइश प्रदान करना। नवीन अनुमत सामुदायिक एवं हितग्राहीमूलक कार्यो की श्रमिकों को जानकारी तथा उनके द्वारा चाहे गए कार्यो की सूचीबद्ध कर एसओंपी में शामिल करना। कार्यो की माॅग हेतु आवेदन के अतिरिक्त नये तरीके, कार्यो की माप एवं मूल्यांकन की जानकारी तथा भुगतान की प्रक्रिया से अवगत कराना। ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा समूह गठन की जानकारी मेट का नाम व मोबाईल नम्बर नेगा साफ्ट में दर्ज कराये जाने सबंधी कार्यवाही जारी है। सम्मेलन में श्रमिक सदस्यों की सहमति से समूहों का पुनर्गठन एवं मेट का चयन भी किया जा रहा है। मनरेगा अंतर्गत होने वाले इन ग्राम पंचायत स्तर के श्रमिक सम्मेलनों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले जाबकार्डधारी स्टेक होल्डर्स को ‘हक से मांगों काम मिलेगा, जितना काम उतना दाम, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जुलाई)

$
0
0
अनुसूचितजाति जनजाति के छात्रों की मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन 

झाबुआ ---- छात्रावास बचाओ आन्दोलन समिती के संयोजक डाॅ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में विशाल रेली निकालकर जिले के अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एस डी एम श्री अम्बाराम पाटिदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने से पूर्व स्थानिय राजवाढ़ा चैक पर जिले के छात्र बड़ी संख्या में एकत्रित हुये तथा वहां से एक विशाल रेली के रूप में नेहरू मार्ग, आजाद चैक, चंद्रशेखर आजाद मार्ग, थांदला गेट, बस स्टेण्ड होतु हुए कलेक्टर कार्यालय पहूंचकर धरना प्रदर्शन किया तथा नारे एवं पोस्टर के माध्यम से उन्होंने अपनी मांगे रखी। इस अवसर पर डाॅ. विक्रांत भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज हमेशा शांतिप्रिय रहा है तथा राष्ट्र के विकास में उसकी भूमिका भी महत्वपूर्ण रही हैं।पूर्व की सरकारों ने हमेशा हम लोगों को अनेक सुविधाएं प्रदान करने का कार्य करा जिससे हम अपनी शक्ति का उपयोग राष्ट्र के साथ में लगा रहे हैं। श्री भूरिया ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा अपने आदेश क्रमांक एफ-12-3/2006/25-2/340 भोपाल दिनांक 05.03.2014 द्वारा प्रदेश स्तर पर समस्त पोस्ट मैट्रिक बालक/बालिका छात्रावासों को बन्द करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश में निवासरत अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लगभग 2.5 लाख आबादी के परिवार के उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सीधे तौर पर प्रभावित हुये है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपनी तुग्लकी नीति के कारण छात्रावास में पड़ने वाले छात्रों के भविष्य पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। हमने दिनांक 13 जुलाई को भोपाल में जाकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहानजी के नाम हजारों की तादात में उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा था तथा हमारी मांगे मानने को कहा गया था दूसरे दिन छात्र प्रतिनिधि मण्डल को बुलाकर उन्होंने सभी मांगों को मानने का आश्वासन दिया तथा कुछ आदेश दिये जो अभी तक जिला मुख्यालय पर नहीं पहूंचा तथा दो एक दिन पूर्व तथा थांदला के अंदर छात्रों को बेदखल किया गया है। जो अनुचित है। जिले के छात्रों में इन घटनाओं को लकर भारी आक्रोश व्याप्त है।

श्री भूरिया ने अनुसूचितजाति जनजाति के छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार की कड़ी निन्दा की

झाबुआ --- मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र-छात्राएं जो दूर-दराज गांव से आकर छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रहे है, उन्हें बिना किसी वजह से अपने तुग्लकी आदेश निकालकर राज्य सरकार द्वारा उन्हें छात्रावास से बेदखल किया जा रहा हैं। छात्रों के सामानों को बेरहमी से बाहर फेंका जा रहा है। तथा उन्हें न तो कोई वेकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। तथा उन्हें बेहाल छोड़ा जा रहा है। जिस कारण प्रदेश के अनुसूचितजाति जनजाति के छात्रों ने भारी आक्रोश व्याप्त है। छात्र द्वारा भोपाल में जंगी प्रदर्शन कर राज्य सरकार के आदेश को निरस्त करने की मांग की है। छात्रों की इन मांगों का समर्थन करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री एवं प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष कांतीलालजी भूरिया ने प्रदेश सरकार की इस कृत्य की घौर निंदा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अनुसूचित जाति जनजाति के विद्यार्थियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए छात्रावास खोला गया तथा छात्रों का पढ़ने के लिए समुचित व्यवस्था भी की गई किन्तु पिछले दस वर्षों से छात्रावास की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई वहीं समाज के विद्यार्थियों की बढ़ोतरी हुई है। श्री भूरिया जी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है ।  एक तरफ तो वह इस शिक्षा के नाम पर करोड़ों रूपया खर्च कर रही है। वहीं दूसरी ओर विद्यार्थी परेशान हो रहें है। आए दिन नित्य नये घोटाले उजागर हो रहे है। वर्तमान सरकार ने आदिवासी समाज की घौर उपेक्षा की है। वर्तमान सरकार इन छात्रों को सुविधाएं देने के बजाय उन्हें दर-दर भटकने को मजबूर कर रही हैै। उन्होंने शासन से मांग की है की वे अपनी इस तुग्लकी निर्णय को जल्द से जल्द वापस लें अन्यथा पूरे प्रदेश में आदिवासी विकास परिषद इन छात्रों ेकी मांगों को पूरे जोर से उठाकर जमीनी लड़ाई लड़ेगी तथा प्रदेश सरकार की कुंभकर्ण की निंद से जगाएगी।

ज्ञान किताबों में नहीं हमारी आत्मा में विराजित है इसे खोजे - आचार्य रवीन्द्रसूरि

jhabua news
राजगढ़  --- सामुहिक गुरूवंदन के पश्चात् शासनप्रभावक आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने आराधको को प्रेरक उद्बोधन देते हुआ कहा कि हमारे पूर्वाचार्य श्री हरिभद्रसूरीश्वर जी म.सा. ने संस्कृत भाषा में श्री धर्मबिन्दु ग्रन्थ की रचना कर हमें जीवन शैली से जीवन जीने का उपकार हमारे जीवन पर किया । आराधक जब जीवन में किसी अच्छे नियम को धारण करता है तो उसे कई उपसर्गो का सामना करना पड़ता है । प्रभु श्री पाश्र्वनाथ भगवान, श्री महावीर स्वामी भगवान को भी कई उपसर्गो को सहना पड़ा आज हम 48 मिनिट की सामायिक को जब धारण करते है हम उसमें भी विचलित हो जाते है हमारा ध्यान भटकने लगता है हम स्वयं को एकाग्र नहीं रख पाते है हमारा मन चंचल है मन की गति बहुत तेज है इस पर अंकुश नितान्त आवश्यक है श्री आदिनाथ प्रभु के समय भी क्रियाऐं वही थी जो आज चल रही है सिर्फ हमारी मनोवृति बदलती जा रही है हम बदल गये है हमें केवलज्ञान, जातिस्मरण ज्ञान भी हो सकता है इसके लिये हमें समय की किमत को पहचाना पडेगा समय की पाबंदी का ख्याल रखे समय की सवेदना को समझे । आचार्यश्री ने आगे कहा शब्द विद्याओं का भण्डार है शब्द के माध्यम से हम ज्ञान की प्राप्ती कर सकते है 45 आगमों में सिर्फ प्रभु की वाणी का भण्डार समाहित है । आत्मा अष्टकर्मो से आच्छादित है उसे प्रकाशमान करने के लिये कर्मो का नाश जरुरी है, तभी आत्मा पर विजय प्राप्त होगी । क्षत्रिय वंश पर दृष्टांत सुनाते हुऐ आचार्यश्री ने कहा कि क्षत्रिय अपना दिया हुआ वचन निभाते है । मेघरथ राजा ने कबूतर की जान बचाने के लिये उसे अभय दान देकर स्वयं को तराजु पर चढा दिया था । वर्तमान के यंत्रवत युग में टी.वी., मोबाईल, दूर संचार, से सारी जानकारी मिल जाती है । ज्ञान हमारी आत्मा में विराजित है ज्ञान किताबों में नहीं है ज्ञान हमारे संस्कार में मौजूद होता है केवली कभी प्रवचन नहीं देते थे उनके पास कोई ग्रंथ नही था वे अपने आत्मज्ञान की खोज के आधार पर अपने श्रावकों एवं जिज्ञासुओं की पिपासा को शांत करते थे एवं जिज्ञासुओं को सचोट उत्तर देते थे । ज्ञान के बाद ही शास्त्रो का जन्म हुआ है। अष्टप्रकारी पूजा के पश्चात् आचार्य श्री हरिभद्रसूरीश्वर जी म. सा. द्वारा रचित ‘धर्मबिन्दु‘ खाचरौद निवासी श्री श्रेणीककुमार जी बापुलाल जी नागदा परिवार द्वारा एवं श्री पुखराजजी केशरीमलजी कंकुचोपडा द्वारा आचार्य श्री भूपेन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. द्वारा संस्कृत भाषा में रचित श्री चंद्रराजा चरित्र आचार्य श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. को वोहराया गया । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसुरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में यशस्वी चातुर्मास प्रारम्भ हो चुका है। श्री मोहनख्.ोडा तीर्थ में 1 हजार सें अधिक आराधक आराधना कर रहे है। श्री मोहनखेडा तीर्थ पर चातुमार्स के दौरान 20 जुलाई से श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु के अट्ठम तप की आराधना, श्रावण सुदी 6 से पूर्णिमा तक श्री राजेन्द्रसूरि गुरूतप आराधना एवं एवं श्रावण वदी 7 दिनांक 18 जूलाई सें 45 दिन की सिद्वितप आराधना प्रारम्भ होगी। यहा पर नियमित रूप सें जय तलेटी की यात्रा, भक्तामर पाठ, गुरू चालीसा, चैत्यवंदन, देववंदन, गुरूवंदन, प्रवचन, सामायिक, प्रतिक्रमण, पुजा, अर्जना आदि क्रिया समता के भावो के साथ चल रही है। 17 जुलाई की जय तलेटी यात्रा के संघपती बनने का लाभ श्री श्रेणीककुमार जी बापुलालजी नागदा परिवार खाचरौद वालो ने लिया । आज की जय तलेटी यात्रा के संघपती बनने का लाभ श्री रतनचन्द्रजी नरसिंग जी पावा ने लिया। तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है ।

बाजार मूलक एक्टिविटी मनरेगा में ले आयुक्त श्री पस्तौर ने बैठक में दिये निर्देश

झाबुआ ---हम सब मिलकर झाबुआ के विकास के लिए काम कर रहे। एनजीओ किसान एवं सरकार के विभाग समन्वय से कार्य करे। उक्त निर्देश आज 16 जुलाई को मनरेगा आयुक्त  रवीन्द्र पस्तौर ने कलेक्टर कार्यालय में संपन्न बैठक में दिये। बैठक में उन्होने कहा कि झाबुआ की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहाॅ कंपनी बनाकर खेती व्यवसाय करने की आवश्यकता है एक्टिविटी आधारित समूह बनाकर कार्य करवाये। इससे किसानो के उत्पादन को बाजार तक भेजने में बिचैलियों की कमी हो जाने से किसानों का लाभ बढ सकता है और गाॅव में संस्था स्थापित हो जाएगी तो मनरेगा से कार्य दिये जा सकेगे। मनरेगा का 80 प्रतिशत बजट व्यक्तिगत कार्यो पर खर्च होना चाहिए। ग्रामीण विकास विभाग यह सुनिश्चित करे। जाॅब कार्डधारी व्यक्ति मनरेगा की साइट ूूूण्दंतमहंण्दपबण्पद पर अपना जाबकार्ड नम्बर डाल कर मजदुरी प्राप्त करने के लिए मांग कर सकते यदि 15 दिन के अंदर व्यक्ति को पंचायत द्वारा काम नहीं दिया जाएगा,तो उसे बेरोजगारी भत्ता मिलेगा,जो उस अधिकारी से वसूला जाएगा जिसकी वजह से उस हितग्राही को काम नहीं दिया जा सका एवं हितग्राहियों को दिया जाएगा। मजदूरी के भुगतान में यदि 15 दिन से अधिक विलम्ब होगा तो उस में भी विलम्ब कम्पनसेसन दिया जाएगा। यह सब साफ्टवेयर के माध्यम से ही होगा सरपच/सचिव एवं अन्य अधिकारियों की वजह से काम नहीं रूकेगा और ना ही भुगतान रोका जा सकेगा ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत व्यक्ति जहाॅ 100 जाॅब कार्ड धारी है, वहाॅ वह 60 जाॅबकार्ड धारी को 60 दिन काम दिलाएगा तभी उसकी नौकरी रिन्यू होगी नहीं तो बाहर हो जाएगा। फील्ड स्तरीय अधिकारी प्रगतिशील किसानो से चर्चा करे वे क्या चाहते एवं वहाॅ क्या किया जा सकता है। विचार कर गाॅव में काम स्वीकृत करे । बैठक में कलेक्टर  बी.चन्द्रशेखर, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  धनराजू एस.सहित एनजीओं प्रतिनिधि प्रगतिशील किसान एवं मनरेगा से संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सभी एनजीओं को निर्देशित किया कि व्यक्ति के जीवन स्तर को सुधारने के लिए आयुक्त महोदय के निर्देशो को इम्पलीमेन्ट करने के प्रयास करे। इसके लिए एनजीओं, शासकीय विभाग एवं किसान मिलकर प्रयास करेगे तभी मनरेगा के कार्यो में सफलता मिल सकेगी। विभागों के समन्वित प्रयासो के साथ मनरेगा से कन्वर्जेन्स कर जिले के विकास की दिशा में कार्य किये जायेगे। इसके लिए प्रगतिशील कृषकों को भी साथ में लेना जरूरी है।

सर्वशिक्षा अभियान के तहत कार्यरत स्वयं सहायता समूहो का सत्यापन करे
  • आयुक्त श्री पस्तौर ने सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा की चार बीआरसी पर रूट चार्ट नही बनाने पर होगी कारवाही 

jhabua news
झाबुआ ---सर्वशिक्षा अभियान के झाबुआ के प्रभारी एवं मनरेगेा आयुक्त श्री रवीन्द्र पस्तौर ने आज 15 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सर्वशिक्षा अभियान की जिले की शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में श्री पस्तौर ने निर्देशित किया कि मध्यान्ह भोजन योंजना में कार्यरत स्वयं सहायता समूह है उन्हें वेरीफाई करवाये, रसोइयन का मानदेय उसके खाते में ही जा रहा है। या नहीं यह वेरीफाई करवाये। समूह को जो खाद्यान्न दिया जा रहा है वह संबंधित को मिल रहा है यह सुनिश्चित करे। आपस में कम्प्यूनिकेश रखे। स्कूलों का निरीक्षण करे कोई भी समस्या हो,तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को बताये। शाला प्रबंधन समिति यह ध्यान रखे कि गणवेश गुणवत्ता पूर्ण क्रय की जाये। बीआरसी सभी सीएसी का निरीक्षण रोस्टर बनाकर पालन करवाये। रामा,राणापुर झाबुआ, एवं थांदला के बीआरसी द्वारा निर्देशो के बाद भी सीएसी का रोस्टर निर्धारित अवधि में नहीं दिया गया। इस पर कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर उन्हें बैठक कक्ष से बाहर कर दिया एवं उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये। जिन सीएसी ने रोस्टर नहीं दिया है। उनको भी कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जायेगे। मेघनगर एवं पेटलावद बीआरसी के द्वारा भ्रमण रोस्टर शत’प्रतिशत दिये गये। शिक्षक मीडिल और हायर सेकेण्डरी स्कूल में एक माह तक सिर्फ बेसिक कोर्स ही पढाये। अगस्त माह में बच्चों की परीक्षा ली जाएगी। यदि 50 प्रतिशत से औसत कम अंक बच्चों को आते है, तो शिक्षक को वेतन नहीं दिया जाएगा। यदि शिक्षक को भी अपने विषय का ज्ञान नहीं तो स्वयं ट्यूशन ले। शिक्षकों का स्तर का भी परीक्षण किया जाएगा। आयुक्त श्री पस्तौर ने निर्देशित किया कि आप आपस में बात करने के लिए वाटसाप का प्रयोग करे। पालक-शिक्षक की मीटिंग एक माह में एक बार अवश्य करवाये। जो संसाधन आपके पास है उनका बेहतर उपयोग करे । आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजू एस. सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव, प्रभारी डीपीसी महेश पाटीदार, जिला समन्वयक शिक्षा  ज्ञानेन्द्र ओझा सहित बीआरसी एवं संकुल प्राचार्य उपस्थित थे।

भ्रमण के दौरान दिये सुधार के निर्देश
आयुक्त श्री पस्तौर ने जिले में सर्वशिक्षा अभियान की गतिविधियों एवं मनरेगा के कार्यो की स्थिति जानने के लिए जिले के कसाडबर्डी पेटलावद, एवं थांदला, स्कूलों का निरीक्षण किया एवं मनरेगा के कार्य देखे। आयुक्त श्री पस्तौर ने भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पुस्तके सभी बच्चों को मिल गई है इसका सत्यापन कर ले। गणवेश एवं साइकिल की राशि सभी बच्चों को मिल गई है। इसका सत्यापन कर ले। मनरेगा में व्यक्तिगत हितग्राही मूलक कार्य भी लिये जाये। जिन संकुलों में पुस्तके आवश्यकता से अधिक आ गई है। वे संकुल प्राचार्य आपस में समन्वय कर जिन स्कूलों में पुस्तक कम है उन स्कूलों कल ही भेजना सुनिश्चित करे।

 सात वर्ष से कम सजा के दण्डनीय आपराधिक प्रकरणों में गिरफ्तारी आवष्यक नहीं 
  •  सभी विवेचकों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 41 का संषोधन दिनांक 01 नवंबर, 2010 से लागू हो चुका है, जो कि 07 वर्ष से कम सजा के दण्डनीय आपराधिक प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दण्ड प्रक्रिया संहिता संषोधन अधिनियम-2008 द्वारा धारा 41 दण्ड प्रक्रिया संहिता में 07 वर्ष से कम सजा के प्रकरणों में गिरफ्तारी नहीं लिये जाने के संबंध में संषोधन किये गये हैं, जो कि दिनांक 01 नवंबर, 2010 से लागू कर दिये गये हैं। केवल उचित आधार लिखीबद्ध किये जाकर ऐसे प्रकरण, जिनमें 7 वर्ष तक या 7 वर्ष से कम की सजा के दण्डनीय अपराध में भी विषेष परिस्थिति में गिरफ्तारी की जा सकती है किन्तु उक्त आधार विवेचक को गिरफ्तारी मेमो में लिपिबद्ध करना अनिवार्य है। आधार निम्नानुसार रहेंगे:-
  • यदि आरोपी द्वारा और अपराध घटित करने की संभावना हो।
  • आरोपी से हथियार या चुराया हुआ अन्य माल जप्त किया जाना शेष हो।
  • यदि आरोपी द्वारा अपराध से संबंधित साक्ष्य को मिटाने या उससे छेडछाड करने की संभावना हो।
  • यदि आरोपी द्वारा अपराध के गवाहों को प्रलोभन, धमकी या आष्वासन देकर साक्ष्य को प्रभावित करने की संभावना हो।
  • आरोपी के भाग जाने या फरार होने की पूरी संभावना हो।
  • आरोपी से यदि कोई पूछताछ की जाना हो।  

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला झाबुआ के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारियों एवं चैकी प्रभारियों को यह सुनिष्चित करा दिया गया है कि 07 वर्ष तक या उससे कम दण्डनीय सजा के अपराधों में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जाये तथा उनको सूचना पत्र चालान के पूर्व लिखित में जारी कर चालान पेषी दिनांक को उपस्थित होने की लिखित सूचना तामील कराई जाये तथा केस डायरी में नोटिस की दूसरी प्रति(आरोपी से हस्ताक्षरित कर) संलग्न कर केस डायरी में उल्लेख किया जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) को  ये निर्देष दिये गये हैं कि वे 07 वर्ष या 7 वर्ष से कम दण्डनीय अपराधों में आरोपी की गिरफ्तारी की समीक्षा करें। यदि किसी विवेचक द्वारा प्रकरणों मे ंअनावष्यक गिरफ्तारी की जाती है तो उसके विरूद्ध रिपोर्ट भेजें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पक्ष भी इस ओर ध्यान देवें ताकि दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 41 में हुए संषोधन का पालन कराया जा सके। कोई विवेचक नियम विरूद्ध कार्यवाही न कर सके।

सात वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी कमल कुमार पिता धरमचंद वागरेचा, उम्र 39 वर्ष, निवासी खवासा, थाना थांदला के विरूद्ध थाना पेटलावद कें फौ0प्र0क0 123/2007, 218/09, 280/99, 164/07, 63/08, 445/09, धारा 138 एन.आई. एक्ट के स्थाई वारंट जारी किये गये थे। आरोपी विगत 07 वर्षो से फरार चल रहा था। आरोपी के विरूद्ध माननीय जेएमएफसी  न्यायालय पेटलावद ने कुल 06 स्थाई वारंट जारी किये थे। स्थाई वारंटी कमल वागरेचा को दिनांक 15/07/2014 को प्र0आर0 310 मोहम्मद इरफान खांन, प्र0आर0 08 केैलाश, आर0 रमेश, आर0 तानसिंह, तैनात क्राईम ब्रांच झाबुआ टीम द्वारा पकड़ा गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि‍ प्रकरण क्रमांक 123/2007 में फरियादी अर्पण कासवा पिता राजेन्द्र कासवा, निवासी बामनिया को 1,00,000/- रू0 का दिया गया चेक बाउंस हुआ था, प्रकरण क्रमांक 164/2007 में फरियादिया निर्मला पति वर्द्वमान जैन, निवासी रायपुरिया को दिया गया 1,00,000/- रू0, प्रकरण क्रमांक 63/2008 में फरियादी विकास, एग्रो एजेंसी रायपुरिया को दिया गया 13,000/- रू0, प्रकरण क्रमांक 218/2009 में फरियादी सुरेश चंद्र पिता शांतिलाल चोरडिया, निवासी बामनिया को दिया गया 80,000/- रू0 , प्रकरण क्रमांक 280/2009 में फरियादी राजेन्द्र पिता शांतिलाल कासवा को दिया गया 96,000/- रू0, प्रकरण क्रमांक 445/2009 में फरियादी अर्पित पिता अनिल को दिया गया 5,000/- रू0 का चेक बाउंस हुआ था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थाई वारंटी कमल की गिरफ्तारी पर क्राइम ब्रांच झाबुआ की पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

आरक्षक धनजी को सेवा से बर्खास्त किया गया

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आर0 300 धनजी को विभागीय जाॅंच में प्रमाणित पाये गये आरोपों पर आज दिनांक 16/7/2014 से सेवा से बर्खास्त किये जाने के दण्ड से दंडित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आर0 300 धनजी की ड्यूटी दिनांक 27/9/13 को इंदौर एम0वाय0एच0 में मुल्जिम उपचार सुरक्षा गार्ड में लगाई गई थी, आर0 धनजी को मुल्जिम की सुरक्षा हेतु रायफल एवं राउण्ड भी दिये गये थे परंतु आर0 धनजी इस महत्वपूर्ण ड्यूटी पर नहीं गया, गार्ड इंचार्ज को गलत लोकेशन दिये, महत्वपूर्ण ड्यूटी पर न जाकर शराब का सेवन किया, ड्यूटी पर न जाने का कारण पूछने पर रनि को अशिष्ट जवाब दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 342 दिवस की अनाधिकृत अनुपस्थिति पर आर0 धनजी को विभागीय जांच उपरांत दिनांक 31/5/2007 को सेवा से पृथक किया गया था। उमनि इंदौर रेंज द्वारा उसे अपील में पुनः सेवा में बहाल किया था। 330 दिवस की अनाधिकृत अनुपस्थिति पर आर0 धनजी की पुनः विभागीय जांच आदेशित हुई एवं आदेश दिनांक 31/8/11 द्वारा उसे एक वेतनवृद्धि एक वर्ष के लिये संचयी प्रभाव से अवनत किये जाने के दण्ड से दंडित किया गया। विभागीय जांच प्रस्तावित/आदेशित होने के उपरांत भी आरोपी आर0 बैंक गार्ड पेटलावद से 38 दिवस एवं अन्य ड्यूटी से 15 दिवस गैरहाजिर रहा। संपूर्ण सेवाकाल में वह 751 दिवस(28 मर्तबा) अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहा। गैरहाजिरी व कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने पर उसे कई छोटी सजाएं दी गई। सुधार के कई अवसर दिये जाने के उपरांत भी सुधार न होने एवं आर0 का नैतिक पतन होने के कारण आर0 300 धनजी, तैनात र0के0झाबुआ को सेवा से बर्खास्त किये जाने के दण्ड से दंडित किया गया।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (16 जुलाई)

$
0
0
शिमला शहर के विभिन्न स्थानों पर छापामारी

himachal map
शिमला, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला दंडाधिकारी शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां बताया कि जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग शिमला के निरीक्षण दल द्वारा आज शिमला शहर के विभिन्न स्थानों पर 14 निरीक्षण किए गए जिसमें फल एवं सब्जी की दुकानों पर मुल्य सूचियां प्रर्दशित न किए जाने तथा 12 मामलों में अनियमितताएं पाए जाने पर दोषी व्यापारियों के विरूद्ध जब्ती की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जिला दंडाधिकारी ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में निरीक्षण का कार्य निरन्तर जारी रखा जाए व अनियमितताएं पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने व्यापारी वर्ग को भी निर्देश दिए हैं  िकवे अपनी दुकान पर आवश्यक वस्तुओं की मूल्य सूची उचित स्थान पर प्रदर्शित करें व निधार्रित लाभांश से अधिक लाभ न लें।

स्कूलों में नागरिकों के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता अभियान

शिमला, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज यहां जिला के विभिन्न स्कूलो के अध्यापकों के लिए नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिमला श्रीमती ज्योत्सना एस. डढवाल ने की। ये अध्यापक स्कूलों में छात्रों को नागरिकों के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करेंगे। श्रीमती ज्योत्सना एस.डढवाल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिमला ने बताया कि भारतीय संविधान के भाग-3 में अनुच्छेद 14 से 32 तक विभिन्न मूल अधिकारों की गारंटी का प्राबधान है, जोकि भारत के प्रजातांत्रिक नियमों पर आधारित है। संविधान की प्रस्थावना में भारतीय संविधान के दर्शन की पूर्ण व्याख्या है।  उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण तथा पौधारोपण विषय पर स्कूलों में प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेगी। स्कूल स्तर पर ये प्रतियोगितायें 14 अगस्त 2014 को, खंड स्तर पर 5 सितम्बर 2014 को और जिला स्तर पर 30 सितम्बर 2014 को आयोजित की जायेंगी। श्रीमती ज्योत्सना डढवाल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य विषय पर स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा, जोकि चार वर्गो में होगा। चौथी से पांचवी कक्षा के छात्रों के लिए 150 शब्दों के निबंध लेखन, छठी से आठवीं तक के लिए 250 शब्द व समय अवधि 30 मिनट निर्धारित की गई है, जबकि नौवीं से बारहवी कक्षा के छात्र 500 शब्दों का निबंध लेखन करेंगें, जिनके लिए 45 मिनट का समय तय किया गया है। ये प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर 23 अगस्त 2014 को, खंड स्तर पर 20 सितम्बर 2014, जिला स्तर पर 18 अक्तूबर 2014 व राज्य स्तर पर 15 नवम्बर, 2014 को आयोजित की जायेगी। विजेता को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भी भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।  उन्होंने बताया कि वन व शिक्षा विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम भीआयोजित किया जायेगा । जिला के प्रत्येक स्कूल का हर बच्चा वन विभाग द्वारा निर्धारित स्थल पर एक वृ़क्ष रोपित करेगा । उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान 22अगस्त से 26अगस्त 2014 तक व शहरी क्षेत्रों मे 26 अगस्त से 30 अगस्त 2014 तक किया जायेगा।  पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री आर.के.बावा, सहायक वन अरण्यपाल श्री डी.एस.ठाकुर, अधिवक्ता श्री हर्ष खन्ना, श्री पवन ठाकुर व श्री निरंजन वर्मा ने भी इस अवसर पर विचार व्यक्त किए।

प्रदेश पर्यटन विकास निगम निदेशक मण्डल की बैठक आयोजित

शिमला, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के हमीरपुर स्थित होटर हमीर में अतिरिक्त कमरे जोड़े जाएंगे तथा इस कार्य के लिए होटल के समीप स्थित सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के पुराने भवन को होटल को सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के निदेशक मण्डल की बैठक में यह जानकारी प्रदान की गई। इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किन्नौर जिले के सांगला के चांशू में प्री-फैब्रीकेटिड पर्यटन हट स्थापित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश में स्थापित पर्यटन विकास निगम के होटलों को व्यावसायिक संस्थानों के रूप में चलाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि निगम के होटलों को अपनी देनदारियां कम करनी चाहिएं और होटलों की पुनर्सज्जा सुनिश्चित कर इन्हें लाभदायक इकाई बनाना चाहिए। बैठक में कांगड़ा जिले के धर्मशाला स्थित होटल धौलाधार की पूर्ण फ्लोरिंग करने और यहां मुरम्मत एवं जीर्णोद्धार के सभी कार्य पूरे करने का निर्णय भी लिया गया, क्योंकि अधिकांश विदेशी एवं घरेलू पर्यटक धर्मशाला आते हैं।मुख्यमंत्री ने उपयोगी कर्मियों के पद बढ़ाने और उन इकाईयों से अधिक कर्मियों को कम करने की आवश्यकता पर बल दिया, जहां आवश्यकता से अधिक कर्मी कार्यरत हैं।निदेशक मण्डल ने विपणन, संचार, अधोसंरचना सुविधा, परिवहन इत्यादि सहित श्रेष्ठ विपणन कार्यप्रणाली अपनाने का निर्णय लिया ताकि विपणन एवं सूचना केन्द्रों को अधिक कारगर बनाया जा सके। बैठक में पर्यटन विकास निगम के कुछ बड़े होटलों में ए.टी.एम. स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया।निदेशक मण्डल ने इन्टरनेट के माध्यम से विपणन की आवश्यकता पर बल दिया ताकि अधिकांश आरक्षण ऑनलाईन हों। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेक माई ट्रिप, एक्सपीडिया, ट्रैवल गुरू जैसे ऑनलाईन यात्रा पोर्टल के साथ समझौता किया जाए ताकि इन्टरनेट पर गंतव्य स्थल चुनते समय खोजबीन करने वाले पर्यटक प्रदेश के पर्यटक स्थलों की सुगमता से जानकारी प्राप्त कर सकें। बैठक में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कनिष्ठ अभियन्ताओं की सेवाएं प्राप्त करने को स्वीकृति दी गई। मुख्य संसदीय सचिव श्री मनसा राम, निगम के उपाध्यक्ष श्री हरीश जनारथा, मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन श्री वी.सी.फारका, प्रधान सचिव वित्त डा. श्रीकांत बाल्दी, पर्यटन विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री मोहन चौहान तथा निदेशक मण्डल के गैर सरकारी सदस्य सर्वश्री वीरेन्द्र धर्माणी, सुरेन्द्र सेठी, अमरजीत सिंह, रूपेश कंवल, गोपाल कृष्ण महंत तथा विजय कर्ण सहित अन्य गैर सरकारी सदस्य बैठक में उपस्थित थे।       
     
जिला में  सभी सेब नियंत्रण कक्ष क्रियाशील

शिमला, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां बताया कि इस वर्ष जिला शिमला में सेब की 2.30 करोड पेटियां उत्पादन होने का अनुमान है । पिछले वर्ष 3.60 करोड सेब पेटियों का उत्पादन हुआ था।उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष  सेब मौसम के दौरान परिवहन व अन्य प्रबंधों के  नियंत्रण के लिए जिला शिमला के फागू स्थित मुख्य  सेब नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील कर दिया गया है। इसके अलावा ठियोग के बलग के समीप नैना, चौपाल के फेडज पुल, नारकंडा और रामपुर स्थित सभी उप नियंत्रण कक्ष भी क्रियाशील कर दिए गए हैं। नियंत्रण कक्षों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।श्री दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि सेब के परिवहन के लिए प्रयोग किए जा रहे सभी ट््रकों का निरीक्षण किया जा रहा है और उनके दस्तावेजों का रिकार्ड भी रखा जा रहा है ताकि चोरी व अन्य घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि चालकों व उनके सहायकों  को वाहन के सघन निरीक्षण और दस्तावेजों के आधार पर पहचान पत्र जारी किए जा रहे है।  उपायुक्त ने कहा कि जिला में सभी चिन्हित स्थानों पर 180ं पुलिस बल तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि छराबडा, शोघी तथा मैहली में सेब वाहनों के नियंत्रण के लिए पुलिस बैिरयर स्थापित किए गए हैं। सभी ए.पी.एम.सी. को सेब मंडियों का समय समय पर निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं।दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी अध्यादेश संख्या 1/2014 के अनुसार इस वर्ष स्टैंडंर्ड यूनिवर्सल कार्टन में पैकिंग के लिए 20 किलोग्राम की सेब पेटी (22.5 कि.ग्रा.के सकल भार) के लिए भाड़ा निर्धारित किया गया है, इस वर्ष भाड़े की दर को पिछले वर्ष के मुकाबले 12 फीसदी बढाया गया है। पुलिस और उपमंडलाधिकारियों को इन मानकों को सख्ती से पालन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, साथ ही जिला प्रशासन  अन्य राज्यों की विभिन्न  ट्रक यूनियनों के साथ भी सम्पर्क बनाए हुए हैं ताकि ट्रकों की कमी की समस्या उत्पन्न न हो। ट्रक यूनियनों और फल उत्पादकों के साथ जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में उप मंडल स्तर पर बैठकों का आयोजन भी किया गया है, ताकि बागवानों को सेब सीजन के दौरान किसी समस्या का सामना न करना पड़े।   सडक बाधित होने के कारण यातायात नियमन के लिए किसी समस्या का सामना न पडे इसके लिए मुख्य मार्गो पर हर 15 कि.मी. की दूरी के बाद क्रेन ऑप्रेटरों के नम्बर भी प्रदर्शित किए गए हैं ताकि किसी भी बाधा को तुरन्त हटाया जा सके । लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सडक़ों की मुरम्मत के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

शिमला, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश के तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग तथा मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड के मध्य आज यहां एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। प्रदेश सरकार की ओर से प्रधान सचिव तकनीकी शिक्षा श्री के. संजयमूर्ति की अध्यक्षता में निदेशक तकनीकी शिक्षा श्री राजेश्वर गोयल तथा मारूति सुजुकी की ओर से उपाध्यक्ष (मानव संसाधन) श्री सी.एम. राजू ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। श्री के. संजयमूर्ति ने इस अवसर पर कहा कि इस समझौता ज्ञापन के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन, मण्डी तथा नादौन (स्थिल रैल), जिला हमीरपुर का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का समझौता ज्ञापन पहली बार हस्ताक्षरित किया गया है। मारूति प्रबन्धन की ओर से इन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आधारभूत अधोसंरचना, मानव संसाधन विकास, अनुदेशक/प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रशिक्षाणार्थियों के लिए रोजगारपरक सुविधाएं, उनकी रोजगार प्राप्त करने की क्षमताओं को बढ़ाना और रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने का कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इन तीनों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की संस्थान प्रबन्धन समितियों के अध्यक्ष श्री सी.एस. राजू होंगे। 

अवस्थी होंगे शहरी विकास मंत्री के ओएसडी

धर्मशाला, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । श्री बी.डी. अवस्थी को शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री श्री सुधीर शर्मा का ओएसडी नियुक्त किया गया है। श्री बी.डी.अवस्थी इससे पूर्व कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक में कार्यरत थे। सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में आज अधिसूचना जारी कर दी गई है।

सुशील रत्न ने किया पीहडी से चियोटी सडक़ का उद्घाटन

धर्मशाला, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री सुशील रत्न ने आज 317.21 लाख रूपये की लागत से निर्मित पीहडी, मोर, चियोटी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही इसी मार्ग पर 22.24 लाख रूपये की लागत से बनने वाले फलेलू पुल, 25.69 लाख रूपये की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त खुंडिंयां में लोक निर्माण विभाग विश्राम में 11.60 लाख रूपये की लागत से निर्मित भवन का भी उद्घाटन किया ।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में स्थानीय विधायक श्री संजय रत्न ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र के विकास कार्यों को प्रमुखता से पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि पीहडी-चियोटी सडक़ पर शीघ्र ही खुंडियंा में डिग्री कॉलेज का भवन बनने जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम श्री विनय कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण आके मिन्हास, आईपीएच श्री सुरेश महाजन, विद्युत श्री बीएल ठाकुर, बीडीओ श्री मनीष शर्मा, प्रधान बरोग लाहड़ श्रीमती लता देवी, प्रधान पीहड़ी श्रीमती कमलेश कुमारी और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

महिलाओं ने घरेलू हिंसा से निपटने का लिया संकल्प, 
  • जिला प्रशासन की पहल पर महिलाओं ने की आवाज बुलंद
  • हमीरपुर जिला में घरेलू हिंसा पर लगाएंगे पूर्णतय: अंकुश : उपायुक्त

हमीरपुर, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला प्रशासन की पहल पर बिझड़ी ब्लाक में महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घेरलू हिंसा से निपटने का संकल्प लिया गया। जिला हमीरपुर में पहली मर्तबा महिलाओं ने एक स्वर से घरेलू हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने तथा इस मुद्दे को लेकर गांव गांव में जाकर अलख जगाने के लिए हामी भी भरी गई है। बिझड़ी में जिला प्रशासन के सौजन्य से घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्याशाला आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला में घरेलू हिंसा पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान आरंभ किए गए हैं जिसमें सोशल नेटवर्किंग के साथ साथ नुक्कड़ नाटक, प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज तथा क्षेत्र के लिए घरेलू हिंसा एक अभिशाप मानी जाती है, इन बुराई को दूर करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकांश महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम तथा उनके अधिकारों के बारे में जानकारी ही नहीं है जिसके चलते ही हमीरपुर जिला में घरेलू हिंसा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष जागरूकता अभियान आरंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में महिलाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि महिलाओं को सम्मान के साथ जीवन यापन के अवसर मिल सकें। उपायुक्त ने घरेलू हिंसा संरक्षण कानून के विभिन्न पहलूओं जिसमें शारीरिक हिंसा, लैंगिक हिंसा, मौखिक भावनात्मक हिंसा, आर्थिक  हिंसा, दहेज संबंधी उत्पीडऩ इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इसकी शिकायत कहां की जाए इस बारे भी महिलाओं को जागरूक किया गया। पीएनबी के सर्कल हेड विशेष कुमार श्रीवास्तव ने घरेलू हिंसा से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आरंभ किए गए विशेष जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से समाज को सही दिशा मिलती है तथा महिलाओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाया है जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीकंठ चौधरी ने घरेलू हिंसा के कारणों तथा उसके निदान के बारे में महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी गई।   विकास खंड अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह ने घरेलू हिंसा अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इससे पहले मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए सीडीपीओ नरेंद्र कुमार ने भी घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीकंठ चौधरी ने सभी महिलाओं को घरेलू हिंसा से निपटने के लिए संकल्प एवं प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। इस अवसर पर विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों एवं महिलाओं ने भी घरेलू हिंसा से निपटने के लिए अपने अपने सुझाव दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम अक्षय सूद सहित विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे।
      
चुप्पी तोड़ो हिंसा को ना सहन करें   
  
हमीरपुर, 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) ।चुप्पी तोड़ो, घरेलू हिंसा को ना सहन करें और ना करने दें, हम सब नारी का सम्मान करें कुछ इसी तरह की पंक्तियों से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने बिझड़ी में महिला घरेलू हिंसा से निपटने के लिए महिलाओं को जागरूक किया गया, इस अवसर पर सास और बहू की तकरार नामक नाटक के माध्यम से घरेलू हिंसा को रोकने का संदेश भी लोगों को दिया गया। नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए कलाकारों ने कहा कि घरेलू हिंसा होने पर संरक्षण अधिकारी से तुरंत संपर्क करने, आसपास के आंगनबाड़ी वर्कर से सहायता और काउंसलिंग लेने, गंभीर खतरे की स्थिति में प्रशासन द्वारा चिह्न्ति आश्रय घर की व्यवस्था का प्रयोग करने, पुलिस से सहायता लेने, गंभीर स्थिति में 108 पर डायल करने तथा किसी अपने को अपने साथ होने वाले दुव्र्यवहार की जानकारी देने अवश्य दें ताकि पीडि़त को समय पर मदद तथा सहायता दी जा सके।घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत वृत पर्यवेक्षकों को संरक्षण अधिकारी अधिसूचित किया गया है तथा पीडि़त महिलाएं अपनी शिकायत संरक्षण अधिकारी को सीधे तौर पर भी कर सकती हैं।
     
ग्रामीण इंजिनियरिंग प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित: सेन

हमीरपुर 16 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । अनुसूचित जाति विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के ईच्छुक अभ्यर्थियों से चालू वर्ष के लिए 16 से 40 वर्ष के मध्य आयु वाले उम्मीदवारों से ग्रामीण इंजिनियरिंग अधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 25 जुलाई तक निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित हैं। प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवारों का चयन जिला महाप्रबन्धक उद्योग केन्द्र द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र पीआर सेन ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इंजिनियरिंग अधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उददेश्य इंजिनियरिंग विकास एवं कौशल में बढ़ोतरी करना है ताकि प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षक स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार व्यवसाय स्थापित कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अवधि 6 माह से 1 वर्ष की होगी जिसमें फर्नीचर निर्माण, आटोमोबाईल रिपेयर, बैल्डिंग , स्टील फैब्रीकेशन, कृषि उपकरण निर्माण, लोहारगिरी, मशीन व खराद का कार्य, बांस व केन सामग्री निर्माण, बढ़ईगिरी, चिनाई कार्य , ईलैक्ट्रीशियन, पलम्बर कार्य, ईलैक्ट्रोनिक वस्तु मुरम्मत तथा मोटर बाईडिंग ईत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने अनुसूचित जाति परिवारों से सम्बन्धित ईच्छुक आवेदकों से आग्रह किया है कि अपना बायोडाटा योगयता प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रतियों सहित जिला उद्योग केन्द्र को प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि चयन में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों से सम्बन्धित एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों /पालीटैक् नीक आदि द्वारा प्रमाणित पाठयक्रम के लिए कम शैक्षिक योजना के कारण पात्र नहीं होने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को 2400 रूपए प्रतिमाह की दर से छात्रवृति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदक प्रशिक्षण के उपरांत किसी वित्तिय संस्थान से ऋण लेकर अथवा बिना ऋण से स्वयं व्यवसाय स्थापित करना चाहता है तो चयनित प्रशिक्षणार्थियों को औजार क्रय करने के लिए 7 हजार रूपए की मार्जिन मनी के रूप में सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र केन्द्र हमीरपुर के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

जी.एस. बाली का वाहन रोपड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त 

धर्मशाला 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    हिमाचल प्रदेश के परिवहन तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जी.एस. बाली का वाहन आज पंजाब के रोपड़ जिले के सकलाकलां के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना वाहन चालक को हृदयघात के कारण हुई। दुर्घटना के बाद श्री बाली एवं अन्य सभी सुरक्षित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री जी.एस. बाली जोकि चालक के साथ वाली सीट पर बैठे थे, ने स्वयं हैंडब्रेक लगाकर वाहन को नियंत्रण में किया और एक बड़ी दुर्घटना को होने से बचाया। दुर्घटना के समय वाहन में परिवहन मंत्री श्री जी.एस. बाली, क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन, ऊना, निजी सुरक्षा अधिकारी एवं सेवादार थे। दुर्घटना के बाद श्री जी.एस. बाली ने 108 एम्बुलैंस के माध्यम से वाहन चालक को पीजीआई चण्डीगढ़ पहुंचाया। वह स्वयं भी इसी वाहन में चालक के साथ पीजीआई गए। श्री बाली ने दूरभाष पर जानकारी दी कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और वाहन चालक का पीजीआई चण्डीगढ़ में उपचार किया जा रहा है।

बैग मेकिंग व डेयरी फार्मिंग के कोर्स होंगे शुरू

धर्मशाला 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । पंजाब नैशनल बैंक के ग्रामीण स्वरोजग़ार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा द्वारा चलाए जा रहे बेसिक कम्पयूटर (एक माह) और खिलौना बनाना (15 दिन) के समापन अवसर पर जीतेन्द्र शर्मा मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक पीएनबी ने सभी टेऊनियों को प्रमाण-पत्र बांटे तथा उन्हें भविष्य में अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया। शर्मा ने बताया कि संस्थान अगले दो तीन दिनों में बैग मेकिंग व डेयरी फार्मिंग का कोर्स करवाने जा रहा है। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी अपनी रूचि के अनुसार सूचना प्राप्त करने तथा आवेदन पत्र भरने हेतु 8804719098 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि संस्थान द्वारा बेरोजग़ार युवक युवतियों को जिनकी उम्र 18 से 45 के मध्य है को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करवाता है ताकि वह बैंकों से ऋण लेकर अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें।

बाग से अम्बी वाया बगेर पंत सडक़ का भूमि पूजन

  • सडक़ निर्माण पर 123.88 लाख रुपये होंगे खर्च: सुशील रत्न

धर्मशाला 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । स्वतन्तत्रता सेनानी एवं उपाध्यक्ष स्वतन्त्रता सेनानी कल्याण बोर्ड सुशील रत्न द्वारा ज्वालामुखी विस क्षेत्र के विधायक संजय रत्न की उपस्थिति में बुधवार को भड़ोली में 123.88 लाख रुपये की लागत से बनने वाली बाग से अम्बी वाया बगेर पंत सडक़ का भूमि पूजन किया। इस सडक़ के बनने से ब्यास नदी के किनारे बसने वाले जखोटा, घुरकाल और अध्वानी पंचायतों के गांव बाग बगेर पंत तथा अम्बी गांबों के लगभग 2500 लोगों को सडक़ सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि विस के चंगर क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास किये हैं। इसके अलावा कई और सडक़ों और पुलों की डीपीआर स्वीकृति के लिए भेजी गई है। उन्होंनें बताया कि ज्वालामुखी विस क्षेत्र में पिछले 15 सालों से जो विकास कार्य रूके हुए थे उन सभी विकास कार्यों को मौजूदा सरकार के शासन काल में पूरा किया जाएगा। उनका लक्ष्य है कि ज्वालामुखी विस क्षेत्र को आदर्श विस क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए।

उद्योग मंत्री 30 जुलाई को हमीरपुर में 

हमीरपुर, 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग, सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री  30 जुलाई को हमीरपुर में एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री 30 जुलाई को 11 बजे जिला स्तरीय जन शिक ायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे ।

कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में स्मार्ट फार्मर सम्मानित    

  • नगदी फसलें उगाने पर दिया जाए विशेष बल : उपायुक्त

हमीरपुर, 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 86 वें स्थापना दिवस पर मण गांव के नब्बे प्रगतिशील किसानों को स्मार्ट फार्मर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्थापना समारोह का शुभारंभ करते हुए मुख्यातिथि उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन में खेती को लाभप्रद बनाने के लिए किसानों को उन्नत खेती के तरीके अपनाने चाहिए तथा नगदी फसलें पैदा करने पर विशेष बल दिया जाना जरूरी है ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रशिक्षण के साथ साथ विपणन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए उपयुक्त व्यवस्था भी की जा रही है ताकि बेहतर पैदावार हो सके। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला के किसानों ने पारंपरिक खेती के साथ साथ बेमौसमी सब्जियां उगाने में भी महारत हासिल की है तथा गत वर्षों में सब्जी उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा ने जलवायु परिवर्तन आधारित खेती के लिए एक परियोजना भी आंरभ की गई है जिसके चलते हमीरपुर जिला के मण गांव को गोद लिया गया है तथा इस गांव के किसानों को जलवायु आधारित खेती करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा लाभांवित हो सकें। उन्होंने बताया कि मण गांव में सिंचाई के लिए करीब पैंतीस लघु वाटर स्टोरेज टैंक भी निर्मित किए गए हैं ताकि फसलों की सिंचाई की उपयुक्त व्यवस्था हो सके। इससे पहले केंद्र के प्रभारी डा आनंद सिंह ने केवीके द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी प्रदान की गई। इस मौके पर डा चमन चौहान, डा राकेश ठाकुर, डा अंजना ठाकुर तथा डा प्रवीण कुमार ने भी किसानों को संबोधित किया गया। समारोह में मण पंचायत से कर्नल मोहिंद्र सिंह परमार, सुभाष चंद्र, मीना ठाकुर, शशि भूषण, सुदेश कुमार, रवि कुमार, लता देवी, पुष्पा देवी, सुनीता देवी, रामप्यारी, अमरनाथ, किशोरी लाल, रघुनाथ, रतन चंद सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वर्षा से सडक़ों को 50 लाख रूपये का नुकसान

हमीरपुर, 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।   गत 24 घण्टों के दौरान जिला में वर्षा के कारण 50 लाख रूपये की सडक़ें क्षतिग्रस्त हुईं। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने दी।  उन्होंने बताया कि एक कच्चा मकान गिरने से 80 हजार रूपये का नुकसान हुआ।

दौलतपुर में आज प्रशासन करेगा जन शिकायतों का निवारण, समस्त जिला अधिकारी रहेंगे मौजूद : डीसी

ऊना, 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत लोक निर्माण विश्राम गृह दौलतपुर चौक में वीरवार को प्रात: 10 बजे जिला स्तरीय शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय विधायक राकेश कालिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने बताया कि शिविर में जिला के सभी विभागों के अधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिये गये हैं ताकि लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जा सके। जैन ने बताया कि शिविर में जिला व तहसील स्तर पर बनाये जाने वाले बोनाफाइड, आय, एससी, एसटी, ओबीसी इत्यादि प्रमाण-पत्र मौके पर ही बनाये जाएंगे। इसके अलावा लोगों की बिजली, पानी, सडक़, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, राजस्व इत्यादि से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी मौके पर किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस शिविर का अवश्य लाभ उठायें।

किसानों को समय पर बीज उपलब्ध करवाएं जाएं : जैन

  • कृषि विभाग की बैठक में डीसी ने दिये निर्देश 

ऊना, 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिश्र के तहत ऊना जिला में गत वित्त वर्ष के दौरान रबी की फसलों पर 2 करोड़ 30 लाख रूपये व्यय किये गये, जबकि चालू वित्त के दौरान खरीफ की फसल पर अब तक 70 लाख  रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है। यह जानकारी आज यहां कृषि विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने दी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को उत्तम किस्म का बीज समय पर उपलब्ध करवाया जाए ताकि बीजाई के समय किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा कम से कम गत 10 वर्षों तक का जिला में कृषि उत्पादन में हुई वृद्धि, कृषि क्षेत्र के विस्तार, सिंचित कृषि क्षेत्र, नकदी फसलों के उत्पादन में वृद्धि, कृषि विविधता इत्यादि का डाटा तैयार करके प्रस्तुत किया जाए ताकि भविष्य में योजनाओं को और प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने में सहायता मिल सके। इसके अलावा किसानों को प्रशिक्षण के उपरान्त यह भी जानकारी रखी जाए किसान द्वारा उस विधि को अपनाया जा रहा है या नहीं, अगर नहीं तो कारण का भी पता लगाया जाए ताकि योजनाओं के उद्देश्य की सफलता का आकलन किया जा सके। बैठक में उप-कृषि निदेशक डॉ. हरबंस राणा ने जिला में खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभागीय गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि किसानों को कृषि के लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के लिए जिला के विभिन्न स्थानों पर कृषि विशेषज्ञों द्वारा कृषक जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें उत्तम बीज, मृदा परीक्षण व कीटनाश्क  दवाइयों बारे किसानों व बागवानों को जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसानों को कृषि विशेषज्ञों द्वारा उपयुक्त फसल उगाने का परामर्श भी दिया जाता है। किसानों को खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत भारी उपदान पर कृषि उपकरण, स्प्रे पम्प, उत्तम किस्म के बीज व कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ. अरविन्द कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सुरेश शर्मा, सभी खण्ड के विषयवाद विशेषज्ञ सहित अन्य कृषि अधिकारियों ने भाग लिया।

जिला एवं सत्र न्यायधीश की अगुवाई में रोपे पौधे

  • बटाहर में राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण का पौधारोपण अभियान संपन्न
  • वन विभाग और शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया आयोजन

कुल्लू, 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा वन विभाग तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाए गए विशेष पौधारोपण अभियान के समापन अवसर पर बुधवार को मनाली के निकटवर्ती गांव बटाहर के सोमवन में लगभग 550 पौधे रोपे गए। जिला एवं सत्र न्यायधीश पुरेंद्र वैद्य ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर के शिक्षकों की मौजूदगी में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पौधारोपण अभियान के अंतिम कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा देवदार का पौधा रोपा। इसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर के विद्यार्थियों ने लगभग 550 पौधे लगाए। स्कूल के शिक्षकों तथा वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वन रेंज नग्गर और वन रेंज पतलीकूहल के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर वन्य प्राणी विंग के अरण्यपाल बीएस राणा, वन मंडल अधिकारी बीएल नेगी, विभाग के अन्य अधिकारी, हरिपुर स्कूल के प्रधानाचार्य शांति लाल शर्मा व सभी शिक्षक, स्थानीय वन कमेटी के प्रधान देवकीनंदन शर्मा व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
   
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

कुल्लू, 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला कुल्लू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी में आज रैडक्रास सोसाइटी एवं स्वास्थ्य विभाग कुल्लू के संयुक्त तत्वावधान से वरिष्ठ नागरिकों एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश कंवर ने किया। उन्होंने बताया कि जिला में रैडक्रास सोसाइटी के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 50 मेडिकल कैंप आयोजित किये जाएंगे। अध्यक्ष ने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य सोसाइटी के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों एवं गरीब वर्ग को उनके नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। इन मेडिकल शिविर कैंप में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाई तथा अन्य उपकरण उपलब्ध करवाना भी है। आज के इस शिविर में कुल 54 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है, जिसमें से 23 महिलाएं भी शामिल है। इस स्वास्थ्य शिविर में ब्लड टैस्ट, एचबी टैस्ट, शुगर टैस्ट तथ लिपिड प्रोफाइल लैब टैस्ट किये गये। सोसाइटी द्वारा कमजोर दृष्टि वाले व्यक्तियों को एैनक उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त तीन लोगों को डैंचर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
   
उपायुक्त ने किया बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शुभारम्भ

शिमला, , 16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  उपायुक्त शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर, शिमला में शिमला जिला बैंडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित चार दिवसीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर श्री दिनेश मल्होत्रा ने जिला बैंडमिंटन एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह एसोसिएशन पिछले चार दशको भी अधिक समय से खेल तथा खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि इस एसोसिएशन के बैनर तले प्रशिक्षित खिलाडियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन खेल का प्रर्दशन कर अलग मुकाम कायम किया हेै । उपायुक्त ने कहा कि यह सभी के लिए प्रसन्नता का विषय है कि जिला शिमला बैडमिंटन एसोसिएशन ने सितम्बर 2014 में पुरूष मास्टर्ज चैम्पियनशिप के अलावा महिला मास्टर्ज चैम्पियनशिप भी आयोजित करने का निर्णय लिया हेै। श्री दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि बैडमिंटन खेल से न केवल इच्छा शक्ति मजबूत होती है, बल्कि खिलाडिय़ों में नेतृत्व की भावना का भी विकास होता है। उन्होंने युवा खिलाडिय़ो से कठिन मेहनत कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया।                                                                                                         

पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ का जवान शहीद

$
0
0

firing on loc
जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसाहट के की गई अंधाधुंध गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। गोलीबारी में तीन जवान और चार मजदूर घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "बुधवार को जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे आर.एस.पुरा क्षेत्र के अरनिया उपक्षेत्र स्थित बीएसएफ के पीटल पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की।"

उन्होंने कहा, "दो कनिष्ठ अधिकारी, दो सिपाही और चार मजदूर समेत कुल आठ लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल एक जवान संजय धर की मौत हो गई।"क्षेत्र में स्थिति का जायजा लेने बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं।  जम्मू एवं कश्मीर स्थित अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा बीएसएफ के जवान करते हैं, जबकि नियंत्रण रेखा की सुरक्षा सेना करती है।

पटना में दवा व्यवसायी की हत्या, दवा मंडी बंद

$
0
0

bihar map
बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार देर रात एक दवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में बुधवार को राज्य की सबसे बड़ी दवा मंडी, गोविन्द मित्रा रोड की सभी दवा दूकानें बंद हैं। सभी दवा दूकानदार अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।  पुलिस के अनुसार हत्या के विरोध में मंडी की करीब 900 दवा दूकानें बंद हैं, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। दूकानदारों ने पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है कि अगर कारवाई नहीं हुई तो सोमवार से सभी दवा दूकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बिहारी साव लेन में मंगलवार रात अपराधियों ने दवा व्यवसायी धीरज साव की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त धीरज पैदल ही अपने घर जा रहे थे। गोविन्द मित्रा रोड स्थित दवा मंडी में धीरज की दवा दूकान है। अपराधियों की संख्या दो से तीन बताई जाती है। 

पटना के पुलिस अधीक्षक (नगर) आशीष भारती ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि यह तय है कि लूट के इरादे से हत्या को अंजाम नहीं दिया गया है। हर बिन्दु पर छानबीन चल रही है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जुलाई)

$
0
0
ग्रामीणी बच्चों में प्रतिभा की कमी नही-कलेक्टर
  • प्रतिभावान बच्चे पुरस्कृृत हुए

vidisha news
जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रवीण्य सूची में स्थान हासिल करने पर उनका एवं उनके पालको का सम्मान आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किया। इस अवसर पर संस्थान के गुरूजन भी सम्मानित हुए। कलेक्टर श्री ओझा ने बच्चो का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि संस्थान के परिणाम बतला रहे है कि ग्रामीणी अंचल के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही है। बस उन्हें सही मार्गदर्शन मिलता जाए तो वे ऐसे ही देश में प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन करने में किसी भी पीछे नही रहेंगे। उन्होंने शिक्षकगणो की महती भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि बिना गुरूजन के उच्च शिखर को प्राप्त नही किया जा सकता। कलेक्टर श्री ओझा ने पुरस्कृृत हुए बच्चों से कहा कि वे भविष्य में किस क्षेत्र में अपने को आगे लाना चाहते है। उस उद्धेश्य की प्राप्ति के लिए निर्भीक होकर अध्ययन करें और अपने आत्म विश्वास को कम ना होने दें और इस प्रकार के अवसर भविष्य में बनाए रखें। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने बच्चों की प्रतिभा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से वे ही गौरवान्वित नही हो रहे है बल्कि उनके साथ माता पिता और जिला भी गौरवान्वित हो रहा है। उन्होंने जीवन में अनुशासन की महत्वता को रेखांकित करते हुए कहा कि जीवन मंे सर्वोगणी विकास के लिए अनुशासन अति आवश्यक है। संस्था में अध्ययनरत दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड सीबीएसई परीक्षा में उल्लेखनीय ख्याति अर्जित करने वाले लक्ष्मीकांत बैरागी सहित अन्य छात्र-छात्राएं और संस्था के प्राचार्य श्री जी कुमार सहित शिक्षकगणों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भी पुरस्कृृत किया गया है। संस्था के प्राचार्य श्री जी कुमार ने इससे पहले संस्था की ख्याति के प्रतिवेदन का वाचन किया। उन्होंने बताया कि विगत चार साल से संस्था का शत प्रतिशत परिणाम रहा है। उन्होंने संस्था के विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने की भी जानकारी दी। 

विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक
सम्मान समारोह के उपरांत विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता मंें सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, शमशाबाद एसडीएम श्री आरपी पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार डाॅ अर्चना शर्मा, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो का विशेष ध्यान रखें। बैठक में जिन मुद््दो पर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए उनमें छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर में मच्छर जाली लगाने, परिसर से पानी निकासी की व्यवस्था, विद्यालय में मल्टिीजिम के निर्माण हेतु आवश्यक राशि ढाई लाख सांसद, विधायकनिधि से स्वीकृृत कराने, संस्था की बाउण्ड्रीवाल की ऊंचाई बढ़ाने और उस पर तार फेंसिग लगाए जाने हेतु प्राक्कलन तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग को अधिकृृत किया गया। संस्था के परिसर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन पर वायरगार्ड लगाने हेतु ऊर्जा विभाग को तथा परिसर में ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल आपूर्ति सतत बनी रहे इसके लिए सर्वे कराकर बोर अथवा कुंआ खनन कराने के प्रस्ताव पर भी सहमति व्यक्त की गई। वही विद्यार्थियों को सर्दी के मौसम में स्नान के लिए गरम पानी की व्यवस्था हेतु सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाने का प्राक्कलन तैयार करने पर भी सहमति व्यक्त की गई। इससे पहले संस्था के प्राचार्य श्री जी कुमार ने विद्यालयीन प्रतिवेदन का वाचन किया। 

पौधरोपण
कलेक्टर श्री ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्य में भी सहभागिता निभाई।  

परीक्षा पूर्व पांच दिवसीय प्रशिक्षण

सेना भर्ती रैली में शारीरिक एवं मेडीकल परीक्षण में चयनित युवाओं के लिए सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 27 जुलाई को काॅमन ऐटेªन्स परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा पूर्व पंाच दिवसीय तैयारियों संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन 19 जुलाई से सैडमेप संस्था के माध्यम से किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विदिशा जिले के अभ्यर्थियोें को प्रशिक्षण पुरानी बिल्डिंग, प्रथम तल, शासकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय श्यामला हिल्स भोपाल में आयोजित किया गया है। उन्होंने सेना भर्ती रैली में शारीरिक एवं मेडीकल परीक्षण में चयनित जिले के आवेदकों से कहा है कि वे जिला रोजगार कार्यालय में आकर अपना नामांकन शुक्रवार तक अनिवार्यतः करा लें और प्रशिक्षण स्थल पर शनिवार को प्रातः आठ बजे तक उपस्थित हो। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07592-232848 पर अथवा बेवसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने विदिशा के थाना कोतवाली में दर्ज अपराध प्रकरण के फरार आरोपी श्रीमती कृृष्णदुलारी शर्मा पत्नी नरेश शर्मा निवासी गुप्तेश्वर मंदिर के पास किले अन्दर विदिशा की जो भी व्यक्ति सूचना देगा अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करेगा उसे दो हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। 

शौर्या दल रिसोर्स पर्सन कार्यशाला

महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित हो और उन्हें खासकर शासकीय योजनाआंे से लाभाविंत कराएं जाने के उद्वेश्य से गठित शौर्य दल के रिसोर्स पर्सन की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में किया गया था। विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री अरविन्द बघेल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कानून के समक्ष पुरूष और महिलाएं समान है। हम सबकों महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच एवं समाज में वातावरण निर्माण में अहम भूमिका निभानी होगी। समाज जागरूक होगा तो अपने आप व्यवस्थाओं में परिवर्तन होने लगता है। कार्यक्रम मंे शौर्या दल के लिए ग्राम विकास के विभिन्न मुद््दो को श्री बृृजेश शिवहरे ने रेखांकित किया। महिलाओं के प्रति अपराध एवं पुलिस द्वारा किए प्रयासों पर श्रीमती ज्योति निगम ने अपना वक्तव्य दिया वही बाल कल्याण समिति की जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजरी जैन ने महिलाओं के अधिकारो पर और महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एसके पाठक ने शौर्या दल की अवधारणा को रेखांकित किया। 

जिले में अब तक 193.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज, एक दिन मेें 11.6 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले में इस साल अब तक 193.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल उक्त अवधि मेें 635 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलों में स्थित वर्षामापी यंत्रो पर दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। गुलाबगंज में 280 मिमी, बासौदा में 226.4 मिमी, ग्यारसपुर में 224 मिमी, विदिशा में 219.8 मिमी, नटेरन मंे 180 मिमी, कुरवाई में 168.6 मिमी, लटेरी में 131 मिमी और सिरोंज में 120.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै।बुधवार की प्रातः आठ बजे तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार ग्यारसपुर में 29 मिमी, विदिशा में 16.4 मिमी, सिरोंज में 13.4 मिमी, गुलाबगंज में 12 मिमी, नटेरन में 11 मिमी, लटेरी में 6 मिमी, कुरवाई में 4 मिमी और बासौदा तहसील में 2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

गंगोत्री में 400 बच्चों के साथ फंसे रामदेव

$
0
0
राज्य में दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों के जगह जगह बंद हो जाने से चारधाम यात्रा बुरी तरह प्रभावित हो गया है। चिंता की बात यह है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को भी भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। बाबा रामदेव अपने समर्थकों के साथ गंगोत्री की यात्रा पर हैं। दिन में समाचार चैनलों पर उनके वहां फंसे होने की खबरें चली थीं। लेकिन उत्‍तरकाशी के जिला प्रशासन और और बाबा के करीबी आचार्य बालकृष्‍ण ने इन खबरों का खंडन किया है। बाबा गोमुख में यज्ञ करने के बाद शुक्रवार को उत्‍तरकाशी लौटेंगे।

राज्य के पर्वतीय इलाकों में हो रही बारिश के कारण गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले रास्ते बंद हो गए हैं। इसके चलते यात्रा पर आए श्रद्धालु तो फंसे ही हैं सरकार की चेतावनी को नजरअंदाज कर 450 बच्चों के साथ गंगोत्री गए बाबा रामदेव भी फंस गए हैं। गंगोत्री जाने की बाबा की इस जिद के कारण राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के हाथपांव फूले हुए हैं। वहीं रामदेव के आश्रम का बयान है कि वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं और अगर प्रशासन को लगता है कि उन्होंने कुछ गलत किया है तो वो कार्रवाई करे। बाबा रामदेव को भी इस बात की जानकारी थी कि 16-17 जुलाई के लिए चार धाम यात्रा पर न जाने की सलाह राज्य सरकार ने दी है लेकिन बावजूद इसके वो ना केवल गंगोत्री चले गए बल्कि अपने साथ 450 बच्चों को भी ले गए। फिर वही हुआ जिसका डर था। बाबा तो गंगोत्री धाम में फंस ही गए हैं, उनके साथ बच्चे भी फंस गए हैं।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री इंदिरा हृदेश ने कहा कि इस समय भारी एलर्ट है। मुझे कहीं जाना था लेकिन मैं खुद नहीं गई। मुझे नहीं पता कि वो किन परिस्थितियों में बच्चों को ले गए। मैं जिला प्रशासन से बात करूंगी कि वो उनसे संपर्क करे और उन्हें वही सुरक्षित जगह रखे। उन्हें नीचे लाना तो और खतरनाक हो जाएगा। उन्होंने तो एक लाइन ले रखी है कि वो हमारी सरकार के खिलाफ हैं लेकिन हमारा काम है और हम देखेंगे कि सुरक्षा उनकी भी रहे और बच्चों की भी। डीजीपी बी एस सिद्धू ने कहा कि एडवाइजरी के विपरीत बच्चों को यदि ऐसे क्षेत्र में ले जाया गया है तो निश्चित रूप से इसे सूझबूझ का काम नहीं कहा जा सकता और हम आशा करते हैं कि कोई विपत्ति न आए। लेकिन यदि बच्चों पर कोई विपत्ति आई तो उसकी जिम्मेदारी उन्हें वहां ले जाने वाले की होगी।

राज्य के आपदा एवं प्रबंधन विभाग को समझ नहीं आ रहा कि इन हालात में वो क्या करे। विभाग को बाबा की लापरवाही पर गुस्सा तो है लेकिन वो कुछ करने की स्थिति में ही नहीं है, सिर्फ हालात पर निगाह रखे है। लेकिन विभाग ने ये साफ़ कर दिया है कि स्थिति यदि बेकाबू हुई तो बाबा की खैर नहीं क्योंकि वो इस समय बच्चों के संरक्षक हैं और उन्हें ये अधिकार किसी ने नहीं दिया की वे बच्चो की जान खतरे में डालें। उत्तराखंड आपदा एवं प्रबंधन विभाग के निदेशक पियूष रोटेला ने कहा कि सुरक्षा की जिम्मेदारी तो उसकी है जो उन बच्चों को वहां ले जा रहा है। बाबा के सहयोगी बालकृष्ण ने कहा है कि प्रशासन लोगों को गुमराह कर रहा है। वहां पर मौसम साफ है। सभी जा रहे हैं तो बाबा के जाने पर इतना बवाल क्यों। प्रशासन को अगर लगता है कि बाबा ने सलाह नहीं मानी और कुछ गलत किया है तो बाबा को गिरफ्तार करे। बालकृष्ण ने कहा कि बाबा रामदेव अभी 2 दिन गंगोत्री में ही रहेंगे। वहां पर चल रहे यज्ञ में शामिल रहेंगे। उनके साथ गए सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

सरकार साठगांठ में यकीन नहीं करती : राजनाथ सिंह

$
0
0
पाकिस्तान के आतंकवादी हाफिज सईद से योग गुरु रामदेव के करीबी वेद प्रताप वैदिक की मुलाकात से विपक्ष के निशाने पर आई सरकार की ओर से बुधवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह सफाई दी कि सरकार किसी प्रकार की साठगांठ में यकीन नहीं करती। 

प्रश्नकाल के दौरान तटीय सुरक्षा को लेकर जब कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने ताना कसा कि एक तरफ तो सरकार मुम्बई हमलों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजामों की बात करती है तो दूसरी ओर पाकिस्तान में आतंकवादियों से लोगों को मिलने भेजती है। उन्होंने पूछा कि यह कैसी हौबनौबिंग (मिलीभगत) चल रही है। इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रश्न पूछने के बहाने शुक्ला अपनी बात कह चुके हैं और यह कोई पूरक प्रश्न नहीं है। फिर भी मैं यह कह सकता हूं कि हम किसी प्रकार की हौबनौबिंग में विश्वास नहीं रखते।

सपने दिखाना आसान है परन्तु पूरा करना मुश्किल: कांग्रेस

$
0
0

कांग्रेस ने आज नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मोदी ने चुनाव में महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया था लेकिन हैरानी इस बात की है कि उनके पहले बजट में इससे निपटने का कोई जिक्र तक नहीं है। लोकसभा में आज आम बजट पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नई सरकार बनने के बाद संसद के पहले सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि महंगाई पर काबू पाना उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता होगी। लेकिन असलियत में इस सरकार ने रेल किराए, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए और महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए जमाखोरों और कालाबाजारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। 


सिंधिया ने सरकार से सवाल किया कि महंगाई बढ़ाने वाले कितने जमाखोरों और कालाबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई की या उन्हें गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, ‘‘सपनों को पिरोना और आशा जगाना आसान होता है लेकिन उन्हें पूरा करना बहुत मुश्किल होता है।’’ सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए यह भी कहा था कि भारत की पहचान ‘स्कैम इंडिया’ की हो गई है जिसे तोड़ना जरूरी है। सिंधिया ने कहा, लेकिन सत्तारूढ़ दल के सांसद गिरिराज सिंह के घर से एक करोड़ 14 लाख रुपए की नकदी के साथ बड़ी मात्रा में सोना और चांदी बरामद हुआ है। उन्होंने जानना चाहा कि क्या इस सदस्य के खिलाफ कार्रवाई होगी?  उन्होंने कहा कि अगर घर साफ नहीं होगा तो देश साफ कैसे हो सकता है ? उन्होंने कहा कि बरसों बाद अपने बूते कोई पार्टी बहुमत की सरकार बनाने में सफल हुई लेकिन इसके बावजूद उसके बजट में साहसिक निर्णयों और लक्ष्यों का पूर्णतया अभाव है। 

चुनाव में नरेंद्र मोदी और भाजपा द्वारा दिए गए नारों पर कटाक्ष करते हुए सिंधिया ने कहा, एक साल से हम सुनते रहे कि सत्ता में आने पर भाजपा क्या क्या चमत्कार करेगी। महंगाई कम कर देगी, अच्छे दिन लाएगी, गरीबी मिटा देगी, सबका साथ लेकर सबका विकास करेगी।  उन्होंने दावा किया कि इस सरकार के आने के बाद से आम आदमी पर प्रति परिवार 416 रुपए का भार कम हुआ है लेकिन उसके साथ ही महंगाई आदि के कारण 1200 रुपए का भार बढ़ गया है।  उन्होंने कहा कि बीमा क्षेत्र की एफडीआई को इस सरकार ने 26 से बढ़ाकर 49 फीसदी करने का फैसला किया है लेकिन यहां ये याद दिलाना जरूरी है कि जब यही प्रस्ताव संप्रग सरकार ने किया था तो आज के प्रधानमंत्री और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था कि ‘भारत को विदेशियों को बेचा जा रहा है, हमें इसका विरोध करना चाहिए।’

सरकार अब सेल्फ-अटेस्टेड डॉक्युमेंट स्वीकार करेगी

$
0
0
आम जनता के लिए एक राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार ने तय किया है कि अब सरकारी कामकाज के लिए जमा कराए जाने वाले कागजात को किसी गैजटेड ऑफिसर या नोटरी से अटेस्ट करवाए जाने की जरूरत नहीं होगी। सरकार अब सेल्फ अटेस्टेड डॉक्युमेंट्स यानी खुद ही अटेस्ट किए गए कागजात को बढ़ावा देगी ।डिपार्टमेंट ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स ऐंड पब्लिस ग्रीवन्सेस के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र ने राज्यों से कहा है कि कई तरह के ऐप्लिकेशन फॉर्म्स के साथ ऐफिडेविट लगाने के प्रावधान को रिव्यू किया जाए और सेल्फ अटेस्टेड डॉक्युमेंट्स को बढ़ाना दिया जाए।

एक अधिकारी ने कहा, 'एक ऐफिडेविट बनवाने की प्रक्रिया बेहद पेचीदा है। नोटरी से ऐफिडेविट बनवाने के लिए 100 से 500 रुपये देने पड़ते हैं। बहुत सारे गैजटेड ऑफिसर भी तब तक ऐफिडेविट्स के लिए सहमति नहीं देते, जब तक जरूरी डॉक्युमेंट्स न हों। गांवों और दूर-दराज के इलाकों में हालात और भी खराब हैं। अगर राज्य सरकार सेल्फ अटेस्टेशन को बढ़ावा देती है तो यह लोगों के लिए बड़ी राहत की बात होगी।'यह कदम दूसरे ऐडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स कमिशन की 12 वीं रिपोर्ट 'सिटिजन सेंट्रिक ऐडमिनिस्ट्रेटिव- द हार्ट ऑफ गवर्नेंस'की सिफारिशों पर उठाया गया है। इस कमिशन ने कहा था कि सेल्फ-सर्टिफिकेशन के प्रावधान को बढ़ावा देना चाहिए और अटेस्टेशन की प्रक्रिया आसान की जानी चाहिए।

अधिकारी ने बताया, 'इस बात से संज्ञान लेते हुए कई मंत्रालयों और राज्य सरकारों ने मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट वगैरह के लिए गैजटेड ऑफिर्स द्वारा अटेस्ट की गई कॉपीज या ऐफिडेविट्स की जगह सेल्फ-सर्टिफिकेशन को स्वीकार कर लिया है।'सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ सेक्रेटरीज को भेजे गए मेमो में कहा गया है कि सेल्फ अटेस्टेशन की प्रक्रिया के तहत फाइनल स्टेज पर ऑरिजनल डॉक्युमेंट्स पेश करने होंगे, ताकि वेरिफिकेशन की जा सके। इसमें कहा गया है, 'सेल्फ अटेस्टेशन नागरिकों के लिए सुविधानजक है। कॉपीज अटेस्ट करवाने या ऐफिडेविट बनवाने के लिए न सिर्फ पैसे खर्च करने पड़ते हैं, बल्कि इसमें नागरिकों और सरकारी अधिकारियों का टाइम भी वेस्ट होता है। ऐसे में गुजारिश की जाती है कि अभी बहुत सारे ऐप्लिकेशन फॉर्म्स के साथ अटेस्टेड कॉपी या ऐफिडेविट अटैच करने के जो प्रावधान हैं, उन्हें रिव्यू किया जाए। साथ ही जहां तक संभव हो, संबंधित अथॉरिटीज़ से अप्रूवल लेकर डॉक्युमेंट्स के सेल्फ सर्टिफिकेशन का रास्ता खोला जाए।'

अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चर्चा कर रहा है कि ऐफिडेविट भरने और नोटरी या गैजटेड ऑफिसर से अटेस्ट करवाने के प्रावधान को कैसे खत्म किया जाए। हालांकि, जिन कामों में कानूनी रूप से डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है, वहां पर सेल्फ अटेस्टेशन की इजाजत नहीं होगी।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जुलाई)

$
0
0
शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे: संभागायुक्त
  • संभागायुक्त ने स्नेह शिविर में देखी व्यवस्थायें 

tikamggarh map
टीकमगढ़, 16 जुलाई 2014। सागर संभाग के आयुक्त श्री आर.के. माथुर ने कहा कि विकास कार्यों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार से करें जिससे शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहंुचे। उन्हांेने कहा शासन गांव-गंाव एवं खेतों तक पहुंच मार्ग, बिजली, स्वास्थ्य सुविधायें एवं खाद्यान्न पहुंचाकर लोगांे को लाभान्वित करना चाहती जिससे हमारा प्रदेश विकसित प्रदेश बन सके। आपने कहा शासन की योजनाओं को जमीन पर क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने कहा इस कार्य में जो भी लापरवाही करेगा उसे बख्शा नहीं जायेगा। श्री माथुर ने मंगलवार एवं बुधवार को पृथ्वीपुर, टीकमगढ़ एवं बल्देवगढ़ विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर आयुक्त डाॅ0 राजेश राय, ई.ई.आर.ई.एस. श्री जे.पी. रोहित एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। श्री माथुर ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को पृथ्वीपुर विकासखंड में मडि़या ककावनी से तिलपुरा तक 2.3 कि.मी. लंबी मुख्यमंत्री सड़क का निरीक्षण किया। यह सड़क 32 लाख 90 हजार रूपये की लागत से बनाई गई है। 

संभागायुक्त ने स्नेह शिविर में देखी व्यवस्थायें 
संभागायुक्त श्री माथुर ने मंगलवार शाम टीकमगढ़ विकासखंड के ग्राम कांटी सौरयाना के में चल रहे स्नेह शिविर का अवलोकन किया। यहाँ उन्होंने शिविर की व्यवस्थायें देखी, बच्चों से बात की तथा आशा कार्यकर्ता से दवाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे इस हेतु सभी मिलकर प्रयास करें। इस दौरान श्री माथुर ने शिविर में बच्चों को दिये जाने वाले पौष्टिक आहार को भी खाकर देखा।

बल्देवगढ़ विकासखंड का निरीक्षण
बुधवार को प्रातः श्री माथुर एवं अधिकारियों ने बल्देवगढ़ विकासखंड में बुंदेलखंड पैकेज के अंतर्गत बाणघाट रानीपुरा एवं खर्राघाट स्टाप डेम का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश भी दिये। इसके पश्चात श्री माथुर एवं अधिकारियों ने चकरपुर मेन रोड से शुभ कन्नपुर तक   2.18 कि.मी. तक निर्मित मुख्यमंत्री सड़क का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात श्री माथुर छतरपुर रवाना हो गये।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 16 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

निर्माण कार्यांे में अनियमितता करने पर एस.डी.ओ. निलंबित

टीकमगढ़, 16 जुलाई 2014। सागर संभाग के आयुक्त श्री आर.के माथुर ने पृथ्वीपुर विकासखंड में मंगलवार को निर्माण कार्यांे का निरीक्षण किया । इस दौरान ग्राम मोहनपुरा में सुदूर सड़क, ग्राम लिदवाहा में मुख्यमंत्री सड़क तथा अन्य कार्यांे के निर्माण में अनियमितता पाये जाने पर श्री माथुर ने मनरेगा के उपयंत्री (संविदा) श्री महेंद्र श्रीवास्तव की सेवायें समाप्त करने एवं पृथ्वीपुर में पदस्थ आर.ई.एस. के एस.डी.ओ. श्री वृन्दावन अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये। साथ ही श्री माथुर ने निर्देशित किया इनके द्वारा कराये गये सभी कार्याें की गुणवत्ता का परीक्षण कराया जाये एवं कार्य गुणवत्ता अनुसार न होने पर पुनः कराया जाये तथा शेष राशि संबंधितों से वसूली जाये। श्री माथुर ने कहा विकास कार्याें में लापरवाही एवं अनियमितता करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। 

थल सेना में भर्ती हेतु निःशुल्क पांच दिवसीय प्रशिक्षण

टीकमगढ़, 16 जुलाई 2014। जिला समन्वयक, सेडमैप, टीकमगढ़ ने बताया है कि थल सेना द्वारा कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण युवाओं हेतु विभिन्न पदों-सोल्जर, टी.डी.एन., जनरल ड्यूटी, ट्रेड्स मैन, सोल्जर क्लर्क, स्टोर कीपर व सोल्जर टेक्निकल पदों की भर्ती की जाना है। इस हेतु पूर्व में इन आवेदकों का शारीरिक एवं चिकित्सीय परीक्षण सैन्य भर्ती रेलियों में किया जा चुका है। म.प्र. शासन द्वारा थल सेना भर्ती रैलियों में शारीरिक एवं चिकित्सकीय परीक्षण में चयनित टीकमगढ़ जिले के युवाओं को काॅमन इन्ट्रेन्स की परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु 19 से 23 जुलाई 2014 तक पांच दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न पदों हेतु काॅमन इन्ट्रेन्स टेस्ट के पाठ्यक्रम अनुसार सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, भौतिक रसायन, गणित व अंग्रेजी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही पाठ्यक्रम आधारित रीडिंग मटेरियल भी प्रदान किया जायेगा। यह प्रशिक्षण गैर आवासीय है तथा प्रशिक्षण स्थल तक आने जाने व रहने की व्यवस्था स्वयं प्रशिक्षणार्थी को करनी होगी। कक्षा 10 वीं उत्र्तीण युवकों को यह प्रशिक्षण टीकमगढ़ जिले में सेडमैंप द्वारा 19 से 23 जुलाई 2014 तक प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक शासकीय महाविद्यालय टैगौर भवन कक्ष क्र. 17 कुण्डेश्वर रोड टीकमगढ़ में आयोजित किया जायेगा। साथ ही कक्षा 8वीं तथा 12वीं उत्र्तीण युवकों का यह प्रशिक्षण ग्वालियर में आयोजित किया जायेगा। जिले के शारीरिक व चिकित्सीय परीक्षा में उत्र्तीण युवा अधिक जानकारी व पंजीयन हेतु जिला रोजगार कार्यालय टीकमगढ़ या सेडमैप से जिला समन्वयक श्री अरूण गुप्ता से मोबाइल नं. 9752140680 पर संपर्क कर सकते है या अद्यतन जानकारी विभाग की वेबसाईट पर देख सकते हैं। 

विद्युत समस्या निवारण शिविर आज टीकमगढ़ में 

टीकमगढ़, 16 जुलाई 2014। अधीक्षण अभियंता (सं./सं.) टीकमगढ़ वृत्त श्री आर.के. शर्मा ने बताया है कि 17 जुलाई 2014 को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि., जबलपुर विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरस, कैम्पिंग, हाऊस, सिविल लाइन्स रोड, टीकमगढ़ (संभागीय कार्यालय परिसर) में उपस्थित रहकर टीकमगढ़ जिला/वृत्त के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ता जिनकी विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण कंपनी में कार्यरत ’’आंतरिक कार्यपालक शिकायत निवारण तंत्र ’’ द्वारा समय-सीमा में नहीं किया गया है, अथवा निराकरण हेतु की गई की कार्यवाही से उपभोक्ता संतुष्ठ नहीं हैं, वे फोरम के समक्ष लिखित शिकायत, संबंधित पत्राचार एवं दस्तावेजों के साथ स्वयं अथवा प्रतिनिधि के माध्यम में प्रस्तुत कर सकते हैं।

विद्युत समस्या निवारण शिविर 18 को देरी में 

टीकमगढ़, 16 जुलाई 2014। म0प्र0 शासन तथा म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि. के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत से संबंधित समस्याओं/शिकायतों के निराकरण हेतु निर्धारित स्थानों पर निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत देयकों, लंबित बकायाराशि, नये विद्युत कनेक्शन, विद्युत चोरी के प्रकरणों आदि की समस्याओं/शिकायतों को मौके पर निराकृत किया जा रहा है। तदनुसार खरगापुर के लिये 18 जुलाई को देरी में, बल्देवगढ़ के लिये 22 जुलाई को बनियानी में, पलेरा के लिये 23 जुलाई को आलमपुरा में, बुड़ेरा के लिये 23 जुलाई को नैनवारी में तथा सहायक अभियन्ता (शहर) टीकमगढ़ के लिये 23 जुलाई को शहरी वितरण केन्द्र टीकमगढ़ में ये शिविर आयोजित किये जायेंगे। 

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 16 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 14.9 मि.मी. दर्ज की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 49 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 10 मि.मी., पलेरा में 26 मि.मी., निवाड़ी में 0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 6 तथा ओरछा में 13 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में 64.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 340.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 406 मि.मी., बल्देवगढ़ में 147 मि.मी., जतारा में 212 मि.मी., पलेरा में 473 मि.मी., निवाड़ी में 456 मि.मी., पृथ्वीपुर में 341 मि.मी. तथा ओरछा में 351 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।   

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जुलाई)

$
0
0
संभागायुक्त ने की विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा
  • 67 शिक्षकों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के दिये निर्देश    

chhatarpur news
छतरपुर/16 जुलाई/संभागायुक्त श्री आर के माथुर द्वारा जिले के विकास कार्यों एवं शासकीय योजनाओं की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई। समीक्षा बैठक के दौरान यह तथ्य उभरकर सामने आया कि जिले के 140 माध्यमिक विद्यालयों एवं 80 प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक पदस्थ नहीं हैं। वहीं जिले के 175 विद्यालयों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक पदस्थ हैं। इस पर संभागायुक्त ने बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुये शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि युक्तियुक्तकरण एवं पदोन्नति के माध्यम से स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर कर ली जाये। वहीं बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एन तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि उन्होंने स्कूल चलें हम अभियान के तहत जिले के 66 स्कूलों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान 67 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे। इस पर कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने सभी अनुपस्थित 67 शिक्षकों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये, साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं करने के कारण बेहद नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों की समग्र आईडी मैपिंग का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाये। संभागायुक्त श्री माथुर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि यदि ग्राम कुपी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वहीं पर निवास नहीं करती है तो उसे हटाने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लाभंावित बालिकाओं की सूची आॅनलाइन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वाथ्स्य यांत्रिकी विभाग से कहा कि जिले में कोई भी नल-जल योजना बंद नहीं रहे। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्चियां वितरित कराने के लिये जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया कि पेंशन संबंधी योजनाओं के लाभ से कोई भी हितग्राही वंचित न रहे। उन्हें समय-सीमा में लाभ प्रदान किया जाये। उन्होंने कार्यपालन यंत्री आरईएस को बुंदेलखण्ड पैकेज के तहत चल रहे विकास कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुये कपिलधारा कूपों के निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं हितग्राहियों को डीजल पम्प प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, वन संरक्षक श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेश राय, एडीएम श्री एस सी गंगवानी सहित संभागीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।     

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जुलाई)

$
0
0
सेना भर्ती परीक्षा की पूर्व तैयारी के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था 
  • 19 जुलाई से प्रारंभ होगा पांच दिवसीय निःशुल्क गैर आवासीय प्रशिक्षण 

सेना भर्ती रैलियों में शारीरिक एवं मेडिकल परीक्षण में चयनित युवाओं को सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन ऐन्ट्रेन्स परीक्षा में परीक्षा पूर्व तैयारी करवाने हेतु उद्यमिता विकास केंन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा 19 जुलाई से 23 जुलाई 2014 तक पॉच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं के सोल्जर जनरल डयूटी एवं सोल्जर ट्रेड्समैन के बालाघाट एवं सिवनी जिले के प्रतिभागियो को शासकीय पॉलिटेक्नीक महाविद्यालय बालाघाट में समय प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही. के. सदाफल ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को उनके सिलेबस के अनुरूप सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान एवं गणित विषयों की तैयारी करवाई जाएगी ताकि कॉमन एन्ट्रेन्स परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागी सफल हो सकें। उक्त प्रशिक्षण गैर आवासीय है तथा प्रशिक्षण स्थल तक आने जाने की व्यवस्था स्वयं प्रशिक्षणार्थी को करनी होगी। प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के लिए सुबह स्वल्पाहार एवं दोपहर के भोजन की व्यवस्था रहेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवा उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) बालाघाट के जिला समन्वयक सुनील ढोके से मो.नं. 9425160376 पर या जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट मे संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी बालाघाट से उनके कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। सेडमैप मुख्यालय, भोपाल में समन्वयक श्री आशुतोष मुडिया से दूरभाष क्रं 0755-4000902 तथा मोबाइल नम्बर 9752552451 पर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईटõ www.mprojgar.org पर भी प्राप्त की जा सकती है। 

विश्व जनसंख्या दिवस पर किन्ही हाई स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बालाघाट इकाई द्वारा 11 जुलाई 2014 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर किरनापुर विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल किन्ही में छोटा परिवार-सुखी परिवार विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर विश्व जनसंख्या दिवस पर जानकारी दी गई । क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बालाघाट इकाई द्वारा बढ़ती जनसंख्या के परिणाम स्वरूप जो समस्या हमारे देश में उत्पन्न हो रही है उस पर ध्यान आकर्षित करते हुए किन्ही के हाई स्कूल में स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य छोटा परिवार-सुखी परिवार विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं प्रतियोगिता में विजयी प्रथम आकाा कुमार तांडेकर, द्वितीय तेजेन्द्र कुमार परते एवं तृतीय स्थान पर कुमारी ममता कुथे को विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया । विश्व जनसंख्या दिवस विशेष प्रचार कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शासकीय हाई स्कूल प्रभारी श्री एस.एल. नागदौने ने कहा कि परिवार बढ़ने से समस्याएँ बढ़ती है और आजकल जो अपराधिक घटना हो रही है उसका भी कारण जनसंख्या वृद्वि है । हमे चाहिये कि अपने आसपास के लोगों को बताएँ कि छोटा-परिवार रखने से परिवार एवं देश दोनो को फायदा है । प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी श्री एन.पी. मिश्रा ने भी कार्यक्रम में सम्बोधित कर छोटा-परिवार सुखी परिवार पर अपने विचार रखें । कार्यक्रम को विद्यालय के श्री बी.सी. लिल्हारे, श्रीमती सुनीता ठाकरे एवं महाजनटोला के शिक्षक श्री उईके ने भी सम्बोधित कर विश्व जनसंख्या दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये । इकाई प्रभारी श्री बी.एस. ध्रुव ने विश्व जनसंख्या दिवस पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे ।

ग्राम रोजगार सहायक की अंनंतिम चयन सूची जारी
जनपद पंचायत कटंगी द्वारा ग्राम पंचायत कलगांव एवं खरपड़िया में ग्राम रोजगार सहायक की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर 17 से 23 जुलाई 2014 तक दावे आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते है। ग्राम पंचायत कलगांव एवं खरपड़िया द्वारा अनुमोदन के बाद ग्राम रोजगार सहायक की मेरिट सूची जनपद पंचायत कटंगी के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। 23 जुलाई के बाद प्राप्त दावे-आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। 

पानी में डूबने से मृत व्यक्ति के पिता को एक लाख रु. की सहायता राशि मंजूर
लालबर्रा तहसील के ग्राम खारी के निवासी दिशांत गोंदुड़े की 25 जून 2014 को पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण वारासिवनी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री कामेश्वर चौबे ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत उसके वारिस पिता तुकाराम गोंदुड़े को एक लाख रु. की सहायता राशि मंजूर की है। लालबर्रा की तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे तुकाराम को एक लाख रु. की राशि का शीघ्र भुगतान करवायें। 

सूचना के अधिकार अधिनियम पर ग्रामों में प्रचार कार्यक्रम का आयोजन
balaghat news
भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बालाघाट इकाई द्वारा विगत दिवस बालाघाट जिले के किरनापुर ब्लाँक के ग्राम सेवती, गुलवा, भुआ, पौनी, जोधीटोला एवं डूडवा में सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 पर परिचर्चा एवं प्रश्नमंच के माध्यम से ग्रामीणों को सूचना के अधिकार पर विस्तार से जानकारी प्रदान कि गई । क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बालाघाट इकाई द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत ग्राम सेवती, गुलवा, भुआ, पौनी, जोधीटोला एवं डूडवा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री बी.एस. ध्रुव ने सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 पर विस्तार से जानकारी दी । ग्रामीणों को बताया गया कि इस अधिनियम में सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी विभाग से जानकारी प्राप्त करना अपका अधिकार है ।  इसके लिये  रूपये 10/- शुल्क जमा करना है एवं जो व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है उसी कोई शुल्क नही लगेगा एवं आपको 30 दिवस के भीतर जानकारी प्राप्त करने का अधिकार कानून द्वारा दिया गया है । कार्यक्रम में बताया गया कि इस कानून का मुख्य उद्देश्य है सरकार के काम-काजों पर पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व एवं भ्रष्टाचार को कम करना तथा लोकतंत्र के सही अर्थो में लोगों के हित में काम करना है । दी गई जानकारी के आधार पर ग्रामीणों से कुछ प्रश्न पूछे गये एवं सही उत्तर देने वाले ग्रामीणों को विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया । कार्यक्रम में ग्राम सेवती के सरपंच श्रीमती किसना भेण्डारकर, अध्यक्ष, जल उपभोक्ता समिति सेवती के श्री शिवचरण घोरमोरे, जनअभियान परिषद के सचिव श्री जगदीष पाँचे, ग्राम डूडवा के शिक्षक श्री ए.के. तुरकर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमत के. श्याम कुँवर, आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती सविता कोरे, ग्राम गुलवा के श्री चुन्नी लाल खोब्रागढे, सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीमती दयावंतिन उईक, पचं श्रीमती श्यामा खोब्रागढे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम जोधी टोला की शिक्षिका श्रीमती मंजूलता, चन्द्रकिशोर बिसेन, शंकरलाल पटले, ग्राम पौढी के श्री जाहिद खान एवं ग्राम भूवॉ के सरपंच श्री रामचरण पाँचे के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।  

ऑनलाइन प्रवेश 2014-15, आवेदकों के नवीन पंजीयन में च्वाइस फिलिंग की आवश्यकता नहीं
स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के नवीन पंजीयन, जो 15 से 18 जुलाई तक किये जा रहे हैं, वह सभी आवेदक कॉलेज लेवल काउंसलिंग चरण (सी.एल.सी.) में शामिल किये जायेंगे। इसमें पाठयक्रम, विषय समूह एवं महाविद्यालयों की च्वाइस फिलिंग की आवश्यकता नहीं है। ऐसे आवेदक, जिनका सत्यापन पूर्व में नहीं हो सका, वे सत्यापन करवाकर सी.एल.सी. चरण की प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेंगे। सभी सत्यापन केन्द्र प्रभारी को आवेदकों के नवीन पंजीयन के दस्तावेज को प्राथमिकता से पोर्टल पर सत्यापित करने के निर्देश दिये गये हैं। पूर्व में पंजीकृत एवं सत्यापित ऐसे आवेदक जिन्होंने प्रवेश नहीं लिया है या आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है, वे भी सी.एल.सी. चरण में सम्मिलित किये जायेंगे।

जिले में 227 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील में सबसे अधिक 298 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 16 जुलाई 2014 तक 227 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 555 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 298 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 126 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। 

आलेख : कामों का तनाव न रखें

$
0
0
हर इंसान की अपनी सीमाएं हैं, अपना-अपना सामथ्र्य है।  कोई जरूरी नहीं कि हर काम हरेक इंसान कर ही सके। कई काम ऎसे हैं जो एक इंसान कर सकता है, दूसरा नहीं। हर व्यक्ति की प्रतिभा अलग-अलग होती है और ऎसे में इंसान की पूरी शक्ति का उपयोग तभी है जबकि उससे वे ही काम लिए जाएं जो उसकी मौलिक प्रतिभा से जुड़े हुए हैं। मौलिक प्रतिभा वाले कामों से इंसान में कार्य संपादन की क्षमता दोगुनी हो जाती है और कार्य आरंभ से लेकर अंत तक उसमें उत्साह बना रहता है। जबकि अरुचि वाले कामों में हमेशा कई खतरे सामने आते ही हैं। ऎसे काम न समय पर पूरे होत हैं न गुणवत्ता के साथ, और कार्य संपादन का पूरा समय उत्साहहीनता बनी रहती है सो अलग।

आजकल हर इंसान को हर काम सौंप देने की मनोवृत्ति है वहीं इंसान भी ऎसा हो गया है कि उसे लगता है कि कोई सा काम हो, वह कर सकने में समर्थ है। मगर हकीकत में ऎसा होता नहींं है। दोनों ही पक्षों को समझना होगा और वे ही काम हाथ में लिए जाने चाहिएं जिसमें हमारा अधिकार हो। कामों का कोई पार नहीं है। कुछ लोग मस्ती के साथ काम करते हैं और  उन्हें पता होता है कि जितने घण्टे रोजाना मिल पाते हैं उनमें कितना काम करना संभव है। इसलिए इन लोगों को काम का बोझ नहीं सताता।

मगर खूब सारे लोग ऎसे हैं जो हर काम को ओढ़ लिया करते हैं अथवा कार्य की अवधि के मुकाबले कई गुना कामों को पूरा कर डालने का लक्ष्य बनाने का दुस्साहस कर बैठते हैं। और यही वजह है कि पूरी क्षमता लगाने के बावजूद समय पर सारे काम नहीं हो पाते हैं और इस कारण ऎसे लोगों के दिमाग में हर क्षण अधूरे और सोचे गए कामों के पूरे न होने का महा तनाव बना रहता है।

इस तनाव के मारे ये लोग भूतकाल के अनुभवों और सुकूनदायी घटनाओं, दृश्यों आदि का आनंद नहीं ले पाते। वर्तमान का सारा आनंद सम सामयिक तनावों की भेंट चढ़ जाता है। और जब इंसान मानसिक और शारीरिक रूप से असहज एवं अस्वस्थ हो जाता है तब उसे कोई काम सूझता ही नहीं।

इस प्रकार कामों का बोझ और तनाव रखने वालों का भूत, भविष्य और वर्तमान सब कुछ खराब ही खराब रहता है और वे मनुष्य के रूप में लिए जाने वाले तमाम आनंदों से दूर रहते हैं तथा यंत्रवत जीवन जीते रहते हैं। कई बार हालात पूरी तरह अपने अनुकूल होते हैं पर अपन लोग अपने आपको अण्डर एस्टीमेट और सामने वालों को ओवर एस्टीमेट करते हैं इस कारण से निराधार आशंकाएं पाल लिया करते हैं।

इनसे बचना चाहिए। हमसे बड़ा कोई नहीं। ईश्वर को सामने रखें। हर कर्म साधना है। हमेशा याद रखें कि हमसे बड़ा साधक कोई नहीं। जो साधना करता है, ईश्वरीय तत्व को जानता है, ईश्वर का परम भक्त और श्रद्धावान है वह हर लड़ाई में जीतता है क्योंकि आजकल जो लोग हमारे सामने आ रहे हैं उनमें काफी सारे निकम्मे और कामचोर हैं इस कारण उनमें कर्मयोग की दिव्य ऊर्जा का पूर्ण  अभाव है। रोजाना जितना हो सके, उतना काम ही हाथ में लें। लक्ष्यों मेंं अपने आपको बांधे नहीं बल्कि दिन के  कार्य घण्टों के हिसाब से आनुपातिक कार्य पूर्णता का लक्ष्य सामने रखें और शाम को यह सोच कर काम छोड़ें कि आज का कोई काम लंबित नहीं है, जो है कल देखा जाएगा। जब भी कार्यस्थल से घर की ओर जाएं, कामों के मामले में पूरी तरह खाली होकर जाएं। इसका अपना अलग आनंद है।

हमेशा यह विचार सामने रखें कि हमारा कोई काम लंबित नहीं है। ये सांसारिक काम हमें बांधते हैं। अपना कोई काम नहीं होता। जितना ईश्वर ने बौद्धिक और शारीरिक शक्तियों से नवाजा है उतना काम करो, न हो तो कोई बात नहीं, आने वाले लोग करेंगे। कुछ उनके लिए भी रहने दो। अपने आपको ही भट्टी में झोंकते रहने से कुछ नहीं मिलेगा।

ये सारे काम गंगा के प्रवाह की तरह हैं, अपने आप होते रहेंगे। इनकी चिंता मत करो। र्निलिप्त होकर काम करो। ये काम उसी प्रवाह के अनुरूप होते रहने वाले हैं जिस प्रवाह में पुरखों ने काम किया और चल दिए। कर्मयोग में पूरी निष्ठा से रमने की आदत डालनी चाहिए। इसके बाद मस्त होकर सोचें कि जो हो रहा है, जितना हो रहा है, वह ठीक है। अपनी प्रतिभा और मेहनत पूरी लगाते हुए कार्यसिद्धि के प्रति ईमानदार रहो,  फिर देखते जाओ, अपनी ओर से अच्छा प्रयास करो, हो तो ठीक, न हो तो ठीक।

कोई काम अपना मानकर मत करो, भगवान के ही काम हैं, भगवान अपने आप करवाएगा। लक्ष्य मत रखो, जितना आज के दिन के लिए सामने है, वही हमारा लक्ष्य है। कर्मयोग के सिवा संसार के दूसरे सारे कामों, ऎषणाओं और कामनाओं के लिए प्रयास जरूर करें लेकिन इन्हें भगवान का कार्य मानकर करने का आनंद कुछ अलग ही है। इसके लिए शुद्ध मन से प्रार्थना की जरूरत है।

अपने काम भगवान पर छोड़ दिये हैं, यह कहने से कुछ नहीं होता। हमारी स्थिति ऎसी है कि सामने आ रहे सांप को मारने के लिए पत्थर तो उछालते हैं मगर रस्सी से बंधा, जिसका दूसरा सिरा हमारे हाथ में होता है।  जो काम लाख प्रयासों के बाद भी हमसे नहीं हो पा रहे हैं उन्हें भगवान के पाले में डाल कर निश्चिंत हो जाना चाहिए। मस्तिष्क से ही मत सौंपो, हृदय से भी उस काम को हमेशा-हमेशा के लिए निकाल दो, तभी ईश्वर काम करेगा, अन्यथा कहने से कुछ नहीं होगा। फिर जो काम भगवान को सौंप दिया, उसकी दुबारा कभी याद  नहीं आनी चाहिए तभी वो काम पूर्ण होता है। भगवान को सौंप देने के बाद किसी भी काम को सोचना भी ईश्वर के प्रति अश्रद्धा और उसका अपमान ही है। मूर्खताओं, उद्विग्नताओं और अन्यमनस्कताओं से बाहर निकल कर आनंद भाव की प्राप्ति करने की आज जरूरत है।

भगवान सब कुछ देता है उसी में मस्त और मग्न रहो। जो मिल रहा है, जो  दे रहा है, वह आम इंसान के लिए पर्याप्त है। हमेशा वर्तमान में जियो। जिनमें भगवान के प्रति अगाध आस्था और श्रद्धा होती है वे जिंदगी में हर क्षण बेपरवाह होते हैं। उनके सारे काम हमेशा भगवान करवाता है, निकलवाता है। कोई जरूरी थोड़े ही है कि सब काम हमारे ही हाथों हो जाएं। ऎसा होता तो हमें कोई काम करने की जरूरत ही नहीं पड़ती। हमारे पूर्वज वैज्ञानिक ही सारा काम कर जाते, पर वे भी नहीं कर पाए। राजा-महाराजा नहीं कर पाए। तभी तो राम और कृष्ण के साथ भगवान के 24 अवतार हुए।  उस युग के लोग क्या कम समर्थ थे। फिर भी उनके बूते में नहीं थे वे काम। इसीलिए भगवान को लीला करने आना पड़ा।  अपने आप के बहुत कुछ होने और जगत में प्रतिष्ठा पाने का अहंकार त्यागने से ही काम बनेगा। जिन लोगों के सामने हम अच्छा बनने की कोशिश करते हैं उनमें खूब सारे तो नालायक और व्यभिचारी लोग होते हैं, उन्हें इंसानियत से कोई मतलब नहीं होता। वे कौनसे अच्छे लोग हैं। कर्म के प्रति समर्पित रहना चाहिए लेकिन आसक्ति का परित्याग जरूरी है।





live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

बिहार : अपने ढंग से टेम्पो चालकों ने नियम बनाकर यात्रियों को लग गए लूटने

$
0
0
auto in bihar
पटना। आप विश्वास नहीं करेंगे! मगर यह सच है। कुर्जी मोड़ से मखदुमपुर मोहल्ला की दूरी 1 किलोमीटर से कम है। कुर्जी मोड़ से मखदुमपुर मोहल्ला तक 6 रू. ले रहे हैं। दानापुर बस पड़ाव से गोला रोड तक की दूरी 4 किलोमीटर से अधिक है। दानापुर बस पड़ाव से गोला रोड तक 6 रू. भाड़ा लेते हैं। यह बेइंसाफ का नजारा है। अन्याय के खिलाफ कौन कदम उठाएंगा!

कुछ माह पहले आॅटो संघ के नेताओं और सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की गयी थी। उसमें सहमति बनी थी। एक टेम्पो में 6 लोग और चालक सीट पर 1 लोग बैठेंगे। पटना स्टेशन से दानापुर बस पड़ाव तक 19 रू. भाड़ा निर्धारित किया गया। इस सहमति को ठेंगा दिखा दिया। अपने ढंग से नियम बना लिए। एक टेम्पो में 8 और चालक सीट पर 3 लोगों को बैठाना शुरू कर दिया। पटना स्टेशन से दानापुर बस पड़ाव तक 15 रू. भाड़ा निर्धारित कर दिया। इसी नियम को डीजल से चलाने वाले टेम्पो चालक आगे की ओर बढ़ाते चले जा रहे हैं।
  
वहीं पेट्रोल से चलाने वाले टेम्पो ने अलग से भाड़ा निर्धारित कर यात्रियों को लूटने लगे हैं। पटना स्टेशन से आशियाना तक ही 20 रू. भाड़ा बटोर रहे हैं। सबसे बुरा हाल है। पटना-दानापुर मुख्य मार्ग का है। कुर्जी मोड़ से मखदुमपुर मोहल्ला तक 6 रू. ले रहे हैं। कुर्जी मोड़ से मखदुमपुर मोहल्ला की दूरी 1 किलोमीटर से कम ही है। वहीं पटना स्टेशन से दानापुर मुख्य मार्ग पर दानापुर बस पड़ाव से गोला रोड तक 6 रू. भाड़ा लेते हैं। दानापुर बस पड़ाव से गोला रोड तक की दूरी 4 किलोमीटर से अधिक है। तब समझ ले कि किस तरह टेम्पो चालक नियम बना रहे हैं और सरकारी नियम को तोड़ रहे हैं। चूंकि यात्रियों को सफर करना है। इस लिए श्रणिक विरोध के बाद जेब से मांगी गयी रकम को भुगतान करने को बाध्य हैं। खुद ही टेम्पो चालक भी गलत समझ रहे हैं। मगर यह कहकर टाल दे रहे हैं कि पिछले बार यात्रियों ने खुशी-खुशी 5 रू.दिए। इस समय तो 1 रू. ही बढ़ोतरी की गयी है। लोगों ने मांग की है कि कुर्जी मोड़ से आईटीआई तक लोकल भाड़ा की तरह 5 रू. ही भाड़ा लिया जाए। 

टेम्पो चालकों कहना है कि जिला प्रशासन के द्वारा टेम्पो चालकों पर ही अत्याचार किया जाता है। टेम्पो पड़ाव का अभाव है। किधर भी टेम्पो नहीं लगा सकते हैं। ऐसा करने से भारी दण्ड चुकाना पड़ता है। यहां पर नहीं रोको और वहां पर नहीं रोको का नारा दिया जाता है। आखिरकार टेम्पो चालक किधर जाकर टेम्पो स्टैण्ड करेंगे! हमलोग पुलिस को नाजायज दे देकर परेशान हैं। हम टैक्स देते हैं। अन्य लोग भी टैक्स देते हैं। चार और दो पहिया वाहन किधर भी चाहते हैं। वहां पर वाहन खड़ा कर देते हैं। सिर्फ सरकारी अधिकारियों और पुलिस की आंख की किरकिरी तीन पहिया वाहन ही बनता है। इस ओर इंसान करने की जरूरत है।




आलोक कुमार
बिहार 

आलेख : पत्रकारिता में पुरानी है आत्मप्रवंचना की बीमारी ...!!

$
0
0
vaidik-and-ramdev
भारतीय राजनीति के अमर सिंह और  हाफिज सईद से मुलाकात करके चर्चा में आए वेद प्रताप वैदिक में भला क्या समानता हो सकती  है। लेकिन मुलाकात पर मचे बवंडर पर वैदिक जिस तरह सफाई दे रहे हैं, उससे मुझे अनायास ही अमर सिंह की याद हो आई। तब भारतीय राजनीति में अमर सिंह का जलवा था। संजय दत्त , जया प्रदा व मनोज तिवारी के साथ एक के बाद एक नामी - गिरामी सितारे समाजवादी पार्टी की शोभा बढ़ाते जा रहे थे। इस पर एक पत्रकार के सवाल के जवाब में अमर सिंह ने कहा था .... मेरे व्यक्तित्व में एेसा आकर्षण है कि मुझसे मिलने वाला पानी बन जाता है, इसके बाद फिर मैं उसे अपने मर्तबान में डाल लेता हूं। समय के साथ समाजवादी पार्टी में आए तमाम सितारे अपनी दुनिया में  लौट गए, औऱ अमर सिंह भी आज  राजनीतिक बियावन में भटकने को मजबूर हैं। 

इसी तरह पाकिस्तान में मोस्ट वांटेंड हाफिज सईद से मुलाकात से उपजे विवाद पर तार्किक औऱ संतोषजनक जवाब देने के बजाय वैदिक चैनलों पर कह रहे हैं कि उनकी फलां - फलां प्रधानमंत्री के साथ पारिवारिक संबंध रहे हैं। फलां - फलां उनका बड़ा सम्मान करते थे। स्व. नरसिंह राव के प्रधानमंत्रीत्व काल में तो उनक घर के सामने कैबिनेट मंत्रियों की लाइन लगा करती थी। अब सवाल उठता है कि एक पत्रकार में आखिर एेसी क्या बात हो सकती है कि उसके घर पर मंत्रियों की लाइन लगे।  प्रधानमंत्री उनके साथ ताश खेलें। लेकिन  पत्रकारिता की  प्रकृति ही शायद एेसी है कि राजनेताओं से थोड़ा सम्मान मिलने के बाद ही पत्रकार को  शुगर - प्रेशर की बीमारी की तरह आत्म प्रवंचना का रोग लग जाता है। 

जिसकी परिणित अक्सर दुखद ही होती है। पश्चिम बंगाल में 34 साल के कम्युनिस्ट राज के अवसान और ममता बनर्जी के उत्थान के दौर में कई पत्रकार उनके पीछे हो लिए। सत्ता बदली तो उन्हें भी आत्म मुग्धता की बीमारी ने घेर लिया। हालांकि सत्ता की मेहरबानी से कुछ राज्य सभा तक पहुंचने में भले ही सफल हो गए। लेकिन उनमें से एक अब शारदा कांड में  जेल में हैं, जबिक  कुछ अन्य सफाई देते फिर रहे हैं। वैदिक का मामला थोड़ा दूसरे तरीका का  है। तमाम बड़े - बड़े सूरमाओं के साथ नजदीकियों का बखान करने के बाद भी शायद उनका अहं तुष्ट नहीं हुआ होगा। जिसके चलते अंतर राष्ट्रीय बनने के चक्कर में वे पाकिस्तान जाकर हाफिज सईद से मुलाकात करने का दुस्साहस कर बैठे। जिसके परिणाम का शायद उन्हें भी भान नहीं रहा होगा। भैया सीधी सी बात है कि पत्रकार देश व  समाज के प्रति प्रतिबद्ध होता है। 

वैदिक को बताना चाहिए कि सईद से उनकी मुलाकात किस तरह देश और समाज के हित में रही। जनता की यह जानने में कतई दिलचस्पी नहीं होती कि किस पत्रकार की किस - किस के साथ गाढ़ी छनती है या कि राष्ट्रीय - अंतर राष्ट्रीय प्ररिप्रेक्ष्य  में उसका कितना सम्मान है। लेकिन क्या करें...। आत्म प्रवंचना का रोग ही एेसा है। 





तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल) 
संपर्कः 09434453934 
लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं।

बिहार : सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार से उम्मीद बढ़ गयी है।

$
0
0
modi letter to bettiah mp
पटना। केन्द्र में सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार से उम्मीद बढ़ गयी है। एक ने प्रधान मंत्री को पत्र लिखकर बेतिया शहर, चम्पारण, बिहार को ‘100 स्मार्ट सिटी योजना’ के तहत शामिल किए जाने का अनुरोध किया है। तो दूसरे ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र  लिखकर ट्रामा सेन्टर, विक्रम,पटना को चालू करने की मांग की है। इन दोनों में सरकार के द्वारा सकारात्मक कदम उठाने की संभावना है। तीसरे की तलाश जारी है। जो जहानाबाद-गया मुख्य पथ के बगल में ही सुखदेव प्रसाद रेफरल अस्पताल है। इसी अस्पताल के कोने में न्यू बोर्न स्टेबिलाइजेसन यूनिट बनाया गया है। इसका पैरवी कर सके। 

लिखे सांसद ने प्रधानमंत्री को खतः संसद सदस्य डां. संजय जायसवाल ने 16 जून,2014 को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को खत भेजे थे। जिसमें बेतिया शहर, चम्पारण, बिहार को ‘100 स्मार्ट सिटी योजना’ के तहत शामिल किए जाने का अनुरोध किया गया। इस पत्र का जवाब प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जुलाई,2014 को भेजा है। अगर सांसद महोदय का अनुरोध मान्यकर बेतिया शहर, चम्पारण, बिहार को ‘100 स्मार्ट सिटी योजना’ में शामिल कर लिया जाएगा। तो उस दिन ऐतिहासिक दिवस होगा। बेतिया शहर चकाचक हो जाएगा। इस पत्र की चर्चा देश-विदेश में हो रही है। वहीं सोशल मीडिया में लेटर को अपलोड कर दिया गया है। अब लोग दुआ करने लगे हैं कि प्रधान मंत्री को रोशनी मिले। अपने विवेक से बेतिया शहर, चम्पारण, बिहार को ‘100 स्मार्ट सिटी योजना’ के तहत शामिल कर दें।

कोमा में ट्रामा सेन्टर को निकालने का आग्रहः पटना जिले के विक्रम   प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,विक्रम में ट्रामा सेन्टर बनाया गया। आधुनिक व भव्य सेन्टर बनाया गया है। इसमें आवश्यक आपातकालीन उपकरण खरीदे गए। दुर्भाग्य है कि स्थापना काल से ट्रामा सेन्टर कोमा में हैं। जब केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर सी.पी.ठाकुर थे। तब भी बिहार सरकार से ट्रामा सेन्टर को चालू नहीं करवा सके। बिहारी बाबू शत्रुघ्न कुमार सिन्हा  भी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री बने। मगर बिहारी बाबू भी सफल नहीं हो सके। 
पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिकाः पटना उच्च न्यायालय में एक विद्वान अधिवक्ता ने जनहित याचिका दायर किए। इसका सार्थक परिणाम आया। कुछ दिनों तक आंशिक रूप से ट्रामा सेन्टर को गतिशील किया गया। इसके बाद ट्रामा सेन्टर पुनः कोमा में चला गया। इसके आलोक में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्द्धन पटना आए थे। तब ट्रामा सेन्टर चालू करने संबंधी स्मार पत्र पेश किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने ट्रामा सेन्टर को चालू करने संबंधी फाइल स्वास्थ्य मंत्रालय में बढ़ा दी है। संभावना है कि जल्द ही ट्रामा सेन्टर कोमा से निकल पाएगा। 

नवजात शिशु स्थिरीकरण इकाई में बैठ गयी काईः मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी के गृह जिला जहानाबाद है। इस जिले के मखदुमपुर नवजात शिशु स्थिरीकरण इकाई में निर्मित है। पूर्व मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में महज एक न्यूरोलाॅजिस्ट और एक काॅर्डियोलाॅजिस्ट चिकित्सक नहीं उपलब्ध करा सकने के कारण 47 लाख रूपए से निर्मित न्यू बोर्न स्टेबिलाइजेसन यूनिट (एन.बी.एस.यू.) शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। पूर्व मुख्य मंत्री ने 24 फरवरी,2009 को एन.बी.एस.यू. का उद्घाटन किये। 5 साल के बाद भी चालू नहीं किया जा सका है। 




आलोक कुमार
बिहार 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images