Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

झारखंड में 2019 गरीबी उन्मूलन वर्ष होगा : रघुबर दास

$
0
0
jharkhand-poor-free-state-in-2019-raghubar
रांची, 30 दिसंबर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने रविवार को कहा कि 2019 राज्य से गरीबी उन्मूलन का वर्ष होगा। दास ने यहां हटिया विस्थापित परिवार समिति की ओर से आयोजित ‘वन भोज’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि 2019 गरीबी उन्मूलन का वर्ष होगा।’’  गरीब का उत्थान करने के राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य 2022 तक सभी बेघरों को घर मुहैया कराना है, लेकिन झारखंड सरकार ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 2020 की समय सीमा तय की है। उन्होंने कहा कि हटिया के पास निर्माणाधीन विधानसभा के नजदीक झुग्गियों में रहने वाले लोगों को एक स्थान पर कॉलोनी बसा कर घर दिया जाएगा। प्रत्येक परिवार को दो कमरे, एक रसोईघर तथा शौचालय वाला घर मिलेगा।

भारत ने आस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया, श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनाई

$
0
0
india-beat-australia-in-boxing-day-test
मेलबर्न, 30 दिसंबर, भारत ने सात दशक में आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाते हुए रविवार को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन यहां 137 रन की जीत के साथ बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी। भारत ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है और अगर सिडनी में श्रृंखला बरबार भी हो जाती है तो प्रतिष्ठित बोर्डर गावस्कर ट्राफी भारत के पास बरकरार रहेगी क्योंकि उसने 2017 में दोनों टीमों के बीच पिछली घरेलू श्रृंखला जीती थी।  भारत के 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम लंच के बाद के सत्र में 261 रन पर ढेर हो गई। बारिश के कारण सुबह के सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।  भारत ने अंतिम दिन सिर्फ 4 . 3 ओवर में बाकी बचे दो विकेट चटकाकर जीत की औपचारिकता पूरी की। जसप्रीत बुमराह (53 रन पर तीन विकेट) और इशांत शर्मा (40 रन पर दो विकेट) ने अंतिम दिन बाकी बचे दो विकेट चटकाकर भारत को 150वीं टेस्ट जीत दिलाई। बुमराह ने मैच में 86 रन देकर नौ विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। 

रविंद्र जडेजा ने भी 82 रन देकर तीन जबकि मोहम्मद शमी ने 71 रन देकर दो विकेट चटकाए। भारत 150 जीत के आंकड़े को छूने वाला पांचवां देश है। टीम ने अपने 532वें टेस्ट में 150वीं जीत दर्ज की। भारत के अलावा आस्ट्रेलिया (384), इंग्लैंड (364), वेस्टइंडीज (171) और दक्षिण अफ्रीका (162) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। आस्ट्रेलिया की यह टेस्ट क्रिकेट में 222वीं हार है और उससे अधिक हार सिर्फ इंग्लैंड (298) के नाम पर दर्ज हैं। भारत एमसीजी पर 37 बरस बाद जीत दर्ज करने में सफल रहा। इससे पहले टीम ने 1980-81 में सुनील गावस्कर की अगुआई में ग्रेग चैपल की टीम को एमसीजी पर हराया था। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पैट कमिंस ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 63 रन बनाए। शान मार्श (44), ट्रेविस हेड (34), उस्मान ख्वाजा (33) और टिम पेन (26) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। मैच के अंतिम दिन सुबह के सत्र में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।  आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत आठ विकेट पर 258 रन से की। दूसरे सत्र में खेल शुरू होने पर बुमराह ने चौथे ओवर में कमिंस को दूसरी स्लिप में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया जबकि अगले ओवर में इशांत ने नाथन लियोन (07) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराके भारत को जीत दिलाई। लियोन के रूप में पंत ने श्रृंखला में 20वां शिकार बनाया। वह किसी टेस्ट श्रृंखला में भारत की ओर से सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं। पंत ने नरेन तम्हाने और सैयद किरमानी का रिकार्ड तोड़ा। इन दोनों के ही नाम पर किसी श्रृंखला में सर्वाधिक 19-19 विकेट दर्ज थे। तम्हाने ने पाकिस्तान के खिलाफ 1954-55 में पांच मैचों की श्रृंखला जबकि किरमानी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ ही 1979-80 में छह मैचों की श्रृंखला के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। विराट कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में 45वें मैच में टीम की अगुआई करते हुए 26वीं जीत दर्ज की। भारतीय कप्तान के रूप में उनके अधिक जीत अब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर दर्ज है जिनकी अगुआई में भारत ने 60 टेस्ट खेले और इनमें से टीम 27 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही। कोहली की कप्तानी में विदेशी सरजमीं पर यह भारत की 11वीं जीत है। इस जीत के साथ कोहली ने सौरव गांगुली के रिकार्ड की बराबरी कर ली जिनकी अगुआई में भारत ने विदेशी सरजमीं पर इससे पहले सर्वाधिक 11 टेस्ट जीते थे।

भाजपा को हराने के लिए महागठबंधन का करूंगी समर्थन : सावित्री बाई फुले

$
0
0
savitribai-phule-will-support-opposition
लखनऊ, 30 दिसम्बर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बगावत करने वाली सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हो रही हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए महागठबंधन का समर्थन जरूर करेंगी। उन्होंने कहा, "कुछ शरारती तत्व उनके किसी दल में शामिल होने की भ्रामक खबरें उड़ा रहे हैं। कुछ मीडिया समूह भी इस तरह की खबरें चला रहे हैं। इनके खिलाफ मैं उचित फोरम पर शिकायत भी करूंगी।"फुले ने कहा कि भाजपा अनुसूचित जाति व जनजाति, मूल निवासियों व अल्पसंख्यकों के खिलाफ काम कर रही है बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा कि अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान भाजपा के अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग विरोधी फैसलों की जानकारी दी। फुले ने कहा कि संसद के बाहर संविधान की प्रतियां जलाई गईं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने अखिलेश को पिछले एक साल में चलाए गए अभियान के बारे में भी बताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए सांसद ने कहा योगी का दलित प्रेम सिर्फ दिखावा है। अगर उन्हें दलितों से प्रेम है तो दलितों को गले लगाएं दलितों का सम्मान करें। सांसद सावित्री ने यह भी कहा देश में जितने भी मंदिर हैं, वहां दलितों को ही पुजारी रखा जाना चाहिए।

छिंदवाड़ा से वोट, प्यार लेकर पहुंचता हूं संसद में : कमलनाथ

$
0
0
chhindwara-gives-vote-with-love-kamal-nath
छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश), 30 दिसंबर, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को यहां कहा कि संसद में दूसरे सांसद मतदाताओं का वोट लेकर आते हैं, जबकि मैं (कमलनाथ) सिर्फ वोट लेकर नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र के मतदाताओं का प्यार और विश्वास लेकर संसद में बैठता हूं। मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ रविवार को पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। वह इस दौरान कई बार भाव-विह्वल हो गए। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से अपने रिश्ते को याद करते हुए कहा, "संसद में जब मैं बैठता हूं, तो दूसरे सांसदों की ओर देखता हूं कि वे लोगों के वोट लेकर आए हैं। मैं केवल वोट लेकर नहीं आता, बल्कि प्यार और विश्वास लेकर संसद में बैठता हूं।"अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कमलनाथ ने कहा कि वह आज जहां हैं, वहां तक पहुंचाने का छिंदवाड़ा के हर नागरिक को श्रेय जाता है। उन्होंने कहा कि 40 साल पहले का छिंदवाड़ा कुछ और था, और आज का कुछ और है। छिंदवाड़ा की अपनी पहचान है। कमलनाथ ने बीते 38 सालों में छिंदवाड़ा में हुए विकास कार्यो का ब्यौरा दिया और कहा, "यहां के नौजवानों ने वह छिंदवाड़ा नहीं देखा, जहां एक भी रेल नहीं आती थी, पातालकोट में तीन घंटे पैदल चलने पर ही नीचे पहुंच पाते थे। वहां के निवासी पहले सिर्फ नमक लेने बाहर आते थे। उन्हें दुनिया से कोई मतलब नहीं था। आम की गुठली से आटा बनाते थे, महुआ के फूल की शराब पीते थे। उनके तन पर जरूरी कपड़े नहीं हुआ करते थे, मगर अब वे जीन्स पहनने लगे हैं। जीप आती थी तो उसे देखने भागते थे, अब जीप आने पर उन्हें धूल का डर सताता है। इतना बदलाव आ गया है यहां।"कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के युवाओं को प्रशिक्षित और हुनरमंद बनाने के लिए किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा, "छिंदवाड़ा में जितने स्किल सेंटर है, उतने दुनिया के किसी भी जिले में नहीं हैं।"

भारत 150वीं टेस्ट जीत दर्ज करने वाला पांचवां देश बना

$
0
0
india-won-150th-test
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर, भारत रविवार को मेलबर्न में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन आस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 150 या इससे अधिक जीत दर्ज करने वाला दुनिया का पांचवां देश बना। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने नाथन लियोन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराके भारत को जीत दिलाई। पंत का मौजूदा श्रृंखला में यह 20वां शिकार था और वह किसी एक श्रृंखला में सबसे अधिक शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने। भारत ने अपने 532वें टेस्ट में 150वीं जीत दर्ज की। भारत के अलावा आस्ट्रेलिया (384), इंग्लैंड (364), वेस्टइंडीज (171) और दक्षिण अफ्रीका (162) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। आस्ट्रेलिया की यह टेस्ट क्रिकेट में 222वीं हार है और उससे अधिक हार सिर्फ इंग्लैंड (298) के नाम पर दर्ज हैं। विराट कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में 45वें मैच में टीम की अगुआई करते हुए 26वीं जीत दर्ज की। भारतीय कप्तान के रूप में उनके अधिक जीत अब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर दर्ज हैं जिनकी अगुआई में भारत ने 60 टेस्ट खेले और इनमें से टीम 27 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही। कोहली की कप्तानी में विदेशी सरजमीं पर यह भारत की 11वीं जीत है। इस जीत के साथ कोहली ने सौरव गांगुली के रिकार्ड की बराबरी कर ली जिनकी अगुआई में भारत ने विदेशी सरजमीं पर इससे पहले सर्वाधिक 11 टेस्ट जीते थे।

गांगुली की अगुआई में भारत ने कुल 49 टेस्ट खेले और इनमें से टीम 21 में जीत दर्ज करने में सफल रही। पंत ने चार मैचों की श्रृंखला के तीन मैचों में ही 20 शिकार बना लिए हैं जिससे वह किसी एक टेस्ट श्रृंखला में भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बने। पंत ने नरेन तम्हाने और सैयद किरमानी का रिकार्ड तोड़ा। इन दोनों के ही नाम पर किसी श्रृंखला में सर्वाधिक 19-19 विकेट दर्ज थे। तम्हाने ने पाकिस्तान के खिलाफ 1954-55 में पांच मैचों की श्रृंखला जबकि किरमानी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ ही 1979-80 में छह मैचों की श्रृंखला के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 53 रन पर तीन विकेट जबकि मैच में 86 रन देकर नौ विकेट चटकाए। पदापर्ण टेस्ट सत्र में बुमराह के नाम पर अब 48 विकेट दर्ज हैं जो किसी तेज गेंदबाज का अपने पहले टेस्ट सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने पिछले एक साल में विदेशों में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। इन तीनों ने मिलकर एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी सरजमीं पर 134 विकेट (बुमराह 48, इशांत 40 और शमी 46) चटकाए। इस तिकड़ी ने मेलकम मार्शल, माइकल होल्डिंग और जोएल गार्नर की वेस्टइंडीज की तिकड़ी का 34 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 1984 में विदेशी दौरों पर 130 विकेट चटकाए थे। 

दुनिया रंग बिरंगी : कश्मकश भरी जिन्दगी की रफ़्तार

$
0
0
जिंदगी अपने रफ्तार से दौर रही है, बस इस कश्मकश में हूँ कि ये पड़ाव है या मंजिल मेरी...
tough-life
अगर पेट पूजा राजनीती सी होती तो सुबोध कक्का का रोल नंबर पहले से 100 नंबर पहला होता l सुबोध कक्का अपने सामने किसी को भेलूय नै देते थे... बच्चे से ही अगुआ थे हमारे सुबोध कक्का भोज-भात में... चालक इतने की खौकार शब्द को “मन-तृप्ति” शब्द रखवा दिया था l बारीक सब भोज-भात में कठ्पिन्ग्ल सा बिहेव करते हैं... बारीक़ भी दो-तीन प्रकार के होते हैं भोज में ... पहले जो जबरदस्ती खिलते हैं, दुसरे जो इशारे से दुसरे बारीक़ को बताते हैं “रे सबठो माउस इध्रे उझलेगा त चिखना खत्म हो जायेगा” और तीसरे जो कहते हैं “नै लेना है त जियान काहे करते हैं जी”..  खैर अपने सुबोध कक्का को इनसब बारिकों के बिहेव से खासा फर्क नहीं पड़ता था... पेट-पूजा माने “मन-तृप्ति” वाले सिधांत को धर्म मानते हुए वो भोग लगाते थे ... बिहार के भोज में सामान्यतौर पर भरपेट्टा बला हिसाब किताब रहता है और साथ मे “पारस” का भी प्रोविजन होता है l 

अच्छा हाँ, मैं पेट-पूजा के राजनीती से सम्बंधित बातें बता रहा था... “खौकार टाइप के लोग अक्सर दल-बदलू स्वभाव के होते हैं... मतलब की उनका ऑब्जरवेशन और गेस भयंकर टाइप से सही होता है .. जैसे मानो किसी प्रोफेसर के दिए हुए गेस प्रश्न परीक्षा मे शर्तिया रूप से टकराते हैं, वैसे ही इन्हें पता होता है की फलना बाबु को गैस की बीमारी है, फलना बाबु को सुगर पकडे हुए है, और फलना बाबु का पेट का आकार बस इतना की थोडा चबा के किधर भी गुडक सकते हैं ... तो गूढ़ भोजनभट् लोग मौकापरस्त बनकर, बारिक को बियाह करवाने का लालच दे कर अपना वोट बैंक बना लेते हैं और फिर शुरू होती है वोटिंग... करीब 3 से 4 घंटे के रसगुल्ला और माउस खाने के बाद काउंटिंग शुरू होती है .. फिर शुरू होता है रुझान .... मंगल बाबु 300 रसगुल्ले से आगे चल रहे हैं, सुधीर बाबु अभी तक 4 किलो माउस देख चुके हैं, दिनेश मास्टर साहब 13 मटकुड़ी दही सुड़क चुके हैं.... हम फिर आयेंगे छोटे से व्यवसायिक विश्राम के बाद... आप देखते रहिये मंगल कुमार का बियाह मंगला कुमारी के साथ ...  हालाँकि कुछ लोग ईमानदार और कर्मठ होते हैं ... जितना खायेंगे उतना ही पत्ता पर लेते हैं और उसे ईमानदारी से समाप्त भी करते हैं ... ऐसे लोगों का फ्यूचर डार्क है .. ये लोग कभी इस तरह के चुनाव नहीं जीत सकते, उल्टे खाने वाले लोगों को डिमोटिवेत करते हैं ... मतलब वोट काट लेते हैं ... चुनावी भाषा मे वोटकटुआ .... वैसे भी ऐसे अच्छे लोगों को आजकल पूछता ही कौन है... भोज के कई मौके होते हैं जो की इन राजनीती के जानकर के डेटाबेस में पहले से उपलब्ध होते हैं ...नौकरी लगने वाला भोज ,लड़की देखा-देखी बला भोज ,जमीन रजिस्ट्री बला भोज, ई बला भोज, ऊ बला भोज...

धूर यार हम फिर से मुद्दे से भटक गए थे ... बात राजनीती की हो रही थी ... तो भोज में बैठे लोग तब तक नहीं उठते जब तक अंतिम व्यक्ति का मन तृप्त ना हो जाये .. ये सही मायने मे हमारी संस्कृति है जो हर बिहारी के खून मे है ... सुबह के करीब तीन बज रहे थे और हमारे सुबोध कक्का 500 रसगुल्ले, 200 कालाजामुन, 4 किलो माउस और 6 मटकुड़ी दही से बढ़त बनाये थे .. सभी लोग इस प्रखर राजनीतिज्ञं की जयकार उद्घोष के साथ मनोबल बढ़ा रहे थे... लड़के के फूफा जी को आर्मी मे सूबेदार थे उन्होंने उनकी जीत की घोषणा करते हुए इस चुनावी संग्राम की समाप्ति की l फुल-माला के साथ लोगों ने सुबोध कक्का के साथ सेल्फी सेशन करवा के कंधे पर बिठा लिया (कंधे पर बैठने वाले युवा 201 बार दण्ड पेल कर आये थे )...  सुबोध कक्का ने सोंफ फांकते हुए कहा... अब चीफ मिनिस्टर का कुर्सी के लिए फाइट करेंगे .....



--राजीव रंजन--

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 दिसंबर

$
0
0
कांग्रेस जनता से झुठे वादे करके सरकार में आई है  -ओम प्रकाष षर्मा
  • हम सभी को कांग्रेस पार्टी को हर स्तर पर झुठा साबित करने के लिये जुट जाना है-गुमानसिंह डामोर
  • भाजपा अजजा मोर्चे की जिला स्तराीय बैठक का हुआ आयोजन
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जन जाति मोर्चे की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय परिसर में जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय विधायक गुमानसिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित की गई । अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह सोलंकी के अलावा प्रदेश महामंत्री राजू डामोर, तानसिंह मेडा, कल्याणसिंह डामोर, भूपेश सिंगोड, कालुसिंह निनामा , राजेन्द्र सोनी,अर्पित कटकानी,  संजय भाबर सहित बडी संख्या में सभी 18 मंडलों के पदाधिकारीगण बैठक में उपस्थित थे । पण्डित ष्यामाप्रसाद मुकर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने अपने उदबोधन में संभागीय बैठक मे लिये गये निर्णयानुसार जिले के भाजपा के सभी मोर्चो की बैठकों के आयोजन की जानकारी देते हुए आगामी 3 माह में दिये गये विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने की बात कहीं । उन्होने कहा कि प्रदेश में हम सशक्त विपक्ष के रूप में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह करेगें तथा कांग्रेस सरकार द्वारा जो जो चुनावी वादे किये गये ह ै उन्हे पूरा कराने के लिये जमीनी स्तर तक लडेगें । श्री शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मतदान केन्द्र तक जाकर भाजपा की केन्द्र सरकार एवं पिछली भाजपा सरकार के कार्यक्रमों से हुए हितगा्रहियों के लाभ के बारे में जनता को वास्तविकता से बताना है । हर बुथ एवं हर पंचायत पर जाकर कांग्रेस सरकार की कथित कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ हुए अन्याय के बारे में बताना है।उन्होने कहा कि झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर सिर्फ झाबुआ ही नही वरन पूरे जिले के लोगों, किसानों की समस्याओं का हल करने के लिये आप सभी के साथ है वे  सकारात्मक भाव से अपने  पद प्रभाव का उपयोग करके लोगों की परेशानियों को दूर करने में पीछे नही रहेगें । भाजपा में सभी कार्यकर्ताओ ं को सम्मान दिये जाने की बात करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि गुटबाजी से परे रह कर भाजपा जिले में काम करेगी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता से झुठे वादे करके सरकार में आई है  ।  2 लाख तक का कर्जा केवल डिफाल्टरों का माफ हुआ है रेग्यूलर कर्जा माफ नही किया गया इसकेलिये भाजपा किसानों के साथ लडाई लडेगी । श्री शर्मा ने 29 दिसम्बर से 20 जनवरी तक बिरसा मुण्डा गौरव यात्रा के आयोजन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । विधायक गुमानसिंह डामोर ने मुख्य अतिथि के रूप  में सबोधित करते हुए कहा कि उनकी चुनाव में हुई जीत मे अजजा मोर्चा की अहम भूमिका रही  है  । इसका श्रेय भी आप सभी को जाता है ।राजनीति के बारे में बताते हुए गुमानसिंह ने कहा कि अभी तक यह धारणा रही है कि दूसरों को आगे मत बढने दो, लेकिन मेरा आपसे कहना है कि आप भाजपा के लिये  काम करके स्वयं आगेबढे और लोगों एवं जनता का विश्वास जीते ,कोइ्र ताकत आपको आगे बढने से रोक नही सकती है ।भाजपा में हर पदाधिकारी एण्वं कार्यकर्ता को सम्मान दिया जाता रहेगा। आपको अपने कार्यक्षेत्र का पूरा ज्ञान अर्जित करके लोगों की समस्याओं एवं परेशानियों को दूर करने में आगे होना होगा । श्री डामोर ने कहा कि हम सभी को कांग्रेस पार्टी को हर स्तर पर झुठा साबित करने के लिये जुट जाना है ।कांग्रेस ने इन्दौर संभाग मे 2 लाख तक के सभी कर्जो को माफ करने की झुठी बात फैला कर वोट हांसील किये है  और हमारे जनजाति वर्ग के लोग इनकी चिकनी चुपडी झुठी बातों में आकर उन्हे जीत दिलवाइ्र है ।कांग्रेस के इस धुर्तपने को ह मारे भाई बहिन समझ नही पाये थे । भाजपा के हर कार्यकर्ता में लोगों के विश्वास जितने की कला होना चाहिये इसके लिये सतत संपर्कएवं भ्रमण करना पडता है  ।जनजाति वर्ग की हर नपरेशानी कठिनाई के समय भाजपा का कार्यकर्ताभागीदार बन कर उनकी मदद करें ।आगामी समय में हमे हर गा्रम पंचायत, जनपद, मंडी, सोसायटी, सभी दूर भाजपा की जीत दर्ज कराने के साथ ही लोकसभा के चुनाव में भी केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिये सतत मेहनत करना होगी । श्री डामोर ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताकी कार्यप्रणाली अलग ही तरह की दिखना चाहिये  खुद नेता बने और पट्ठागिरी की जो आदत बनी है उसे दूर करें ।मेरा सपना है कि आगामी 5 सालों में हर आदिवासी के हाथ मे काम हो  इसके लिये वे भरसक प्रयास करेगें ।हर व्यक्ति की जुबान पर सिर्फ भाजपा का नाम रहेगा । लोकसभा के चुनाव मे नरेन्द्र मोदी को जीताने के लिये भाजपा के लिये कडी मेहनत करने का भी आव्हान किया । बैठक का संचालन करते हुए मोर्चे के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह सोलंकी ने भीकहा कि कांग्रेस सरकार वैशाखियों पर खडी हुई सरकार है। कर्नाटक का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि 8 माह मे वहा ंसिर्फ 800 किसानों के ही ऋण माफ हुए है। कांग्रेस की सरकार कब चली जाये तय नही है और प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनना तय दिखाई देने लगा है। किसानों को यहां खाद बीज के लिये लाठिया खाना पड रही है कमलनाथ भोपाल से बाहर ही नही निकल रहे है जबकि शिवराजसिंह चैहान गा्रव गांव मे बाईक आदि से भ्रमणकरके लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को पुछ रहे है। अजजा मोर्चे की बैठक को  कल्याणसिंह डामोर, आदित्य अमलियार, प्रकाश डामोर, दिलीप मावी, कालुसिंह निनामा, जिला महामंत्री राजू डामोरन ने भी संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्भिक होकर भाजपा के पक्ष मे काम करने का आव्हान किया । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन मुन्नालाल निनामा ने व्यक्त किया ।

बाल उपन्यास ‘‘सबक’’ का बच्चों द्वारा किया गया विमोचन, उपन्यास में षिक्षा के महत्व को किया प्रतिपादित

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित द्वारिकाधीष भवन में अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के बेनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर हुआ। कार्यक्रम के संयोजक भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ रहे। इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार बाल साहित्य विषेषज्ञ डाॅ. रामषंकर ‘चंचल’ के ताजा बाल उपन्यास ‘‘सबक’’ का विमोचन बच्चों द्वारा किया गया। उपन्यास का परिचय देते हुए साहित्यकार श्री चैहान ने बताया कि लेखक ‘चंचल’ ने उपान्यास में सोमला पात्र के माध्यम से षिक्षा का महत्व दर्षाया है। वहीं शराब के घातक परिणाम को उजागर किया है। उपान्यास ग्रामीण परिवेष पर आधारित है, जो काफी रोचक, पठनीय एवं प्रेरक है। बाल साहित्य के अमूल्य कृति के रूप में इसे याद किया जाएगा। इस अवसर पर श्री चंचल एवं श्री तरंग ने बाल कविताएं सुनाकर बच्चों को काफी गुदगुदाया।

स्वदेश के जिला प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पाठक को स्वदेश परिवार की ओर से श्रदांजलि अर्पित की।

झाबुआ । दैनिक स्वदेश के लंबे अंतराल तक जिला प्रतिनिधि के रुप मे कार्य करते रहे वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठकजी के निधन पर पत्रकार जगत से लगाकर राजनैतिक क्षैत्र मे भी उनके निधन को अपूर्णनीय क्षति के रुप मे देखा जा रहा है। पाठक एक दंबग सहकारिता नेता के रुप मे जिले मे उभर के आये थे आपने सहकारिता के क्षैत्र मे कई संस्थाओ को निर्माण कर सहकारिता जगत से लोगो को जोडने का काम किया ये उदगार श्री पाठक के निधन पर स्वदेश ब्युरो चीफ कार्यालय झाबुआ पर आयोजित शोक सभा एवं श्रदांजली अर्पित करते हुए कही। इस अवसर पर स्वदेश ब्युरो चीफ कार्यालय पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रंदाजलि भी दी गई । ब्युरो चीफ दौलत भावसार अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड ब्राहमण सभा ईकाई झाबुआ के जिलाध्यक्ष आशिष शर्मा अंबरीश भावसार अवि भावसार अंकुर पाठक विशाल शर्मा श्री डाबी सहित बडी संख्या मे प्रेस जगत से जुडे साथी उपस्थित थे।

भागवत कथा के पांचवे दिन श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का प्रसंग सुनाया
  • भागवत कथा को सुनना कठिन काम है वही श्रोता श्रेष्ठ होता है जो भागवतामृत को अपने जीवन मे अंगीकार करले- पण्डित लोकेषानंद जी
  • छप्पन भोग का नैवेद्य किया अर्पण
jhabua news
झाबुआ । बिना भाव के भगवान कीमती चीजों को भी ग्रहण नहीं करते। यदि भाव से एक फूल ही चढ़ा दें तो प्रभु प्रसन्न हो जाते हैं। जिस व्यक्ति में ईश्वर प्रेम का भाव पैदा हो जाए तो उसे ईश्वर की लगन लगी रहती है। यह बात रविवार को भागवत कथा के दौरान पण्डित लोकेशानन्द जी व्यास पीठ से कहीं । भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का जिक्र करते हुए उनके नामाकरण, माखन चोरी, मटकी फोडनेतथा गोवर्धन पूजा का जिक्र करते हुए पण्डित लोकेशानंद ने कहा कि भागवत कथा को सुनना कठिन काम है वही श्रोता श्रेष्ठ होता है जो भागवतामृत को अपने जीवन मे अंगीकार करले । श्रोता की चार अवस्था ह ोती है एक श्रोता सोता रहता है, एक सरोता होता है जो बीच बीच मे बात करता रहता है। एक श्रोता सर्वदा होता है उसका मन कही और भटकता है और एक सच्चा श्रोएक श्रोता सर्वदा होता है उसका मन कही और भटकता है और एक सच्चा श्रोता होता है जो मनन करता है । कंस का अर्थ अहंकार होता है  इसलिये भगवान श्रीकृष्ण ने अहंकार रूपी मथुरा को त्याग कर गाकूल याने जहां गायो का समुह है वह स्थान चुना था । गाकूल वह समुह है जहां इन्द्रिया शुद्ध होती है नंद का अर्थ जो सभी आनन्द प्रदान करें वही नंद होता है इसी तरह जो दूसरों को यश प्रदान करती है वही यशोदा कहलाती है। भगवान श्रीकृष्ण ने इसीलिये नन्द यशोदा का चुना था । पण्डित जी ने आगे कहा कि भगवान श्री राम 9 वी तिथि को जन्मे थे और कृष्ठ का जन्म चाहे 8 वी तिथि को हुआ हो किन्तु उनके जन्म की खबर 9 वी तिथि को मिली थी इसलिय े राम और कृष्ण जिन्हे पूर्णावतार कहा जाता है दोनों के प्राकट्य की तिथि का अंक 9 ही है। पण्डित जी आगे कहा कि जिस भक्त की भक्ति की परम पराकाष्ठा हो जाती है वहां स्वय परमात्मा आजाते है ।और हमारी भक्ति फलिभूत हो जाती है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की पहली खबर ननद सुनंदा को मिली थी ।जिन्होने कृष्ण को यशोदा को कृष्ण के पास सोया देखा था । आम तौर पर जन्माष्टमी और कथा प्रसंग मे कृष्ण जन्मोत्सव पर हम इतना अधिक आनन्दित हो जाते है  तो जब स्वयं भगवान जहां जन्मे होगें तब कितना आनंद रहा होगा यह अवर्णनीय है ।उन्होने कहा कि आम तौर पर पाश्चात्य संस्कृति के अनुसार केक काट कर जन्म दिन मनाते है, वास्तव में जन्म दिन मनाना हो तो गरीबो के बीच जाये  जितना आनन्द ह मे  इनके बीच जन्म दिन मनाने में मिलता है वह पांच सितारा होटलों में भी नही मिल सकता है।कथा के उत्सव को  लाभ तभी होगा जब कथा सुनते सुनते हमारे हृदय में भगवान बिराजित हो जायें । तथी ठाकुरजी का प्रादूर्भाव होगा । श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन श्रीकृष्ण जन्म लीला, गोवर्धन पूजा व माखन चोरी लीला की कथा और लीला दिखाई गई। लोकेशानंदजी ने श्रीकृष्ण जन्म की कथा विस्तार से सुनाते हुए कहा कि जब श्रीकृष्ण के पैदा होने की खबर राजा कंस को मिली तो वह कारागार में पहुंचा। वहां कन्या को देखकर पत्थर पर पटक कर मारना चाहा तो कन्या हाथ से छूट कर यह कहते हुए आकाश में चली गई कि तेरा मारने वाला ब्रज में पैदा हो चुका है। इसके बाद वह राक्षसों को ब्रज भेजता है, किंतु वे कृष्ण का कुछ नहीं कर पाते हैं। इसके बाद कंस पूतना को भेजते हैं। इसके बाद श्रीकृष्ण की माखन लीला, गोवर्धन लीला, बाल लीलाओं के दृश्यों का संजीव चित्रण किया गया। इस अवसर पर भागवत जी कोा छप्पन भोग लगाया गया। गोवर्धन पूजा के सम्बन्ध में पण्डित जी व्यास पीठ से बताया कि देवराज इन्द्र को अभिमान हो गया था। इन्द्र का अभिमान चूर करने हेतु भगवान श्री कृष्ण जो स्वयं लीलाधारी श्री हरि विष्णु के अवतार हैं ने एक लीला रची। प्रभु की इस लीला में यूं हुआ कि एक दिन उन्होंने देखा के सभी बृजवासी उत्तम पकवान बना रहे हैं और किसी पूजा की तैयारी में जुटे। श्री कृष्ण ने बड़े भोलेपन से मईया यशोदा से प्रश्न किया  मईया ये आप लोग किनकी पूजा की तैयारी कर रहे हैं । कृष्ण की बातें सुनकर मैया बोली लल्ला हम देवराज इन्द्र की पूजा के लिए अन्नकूट की तैयारी कर रहे हैं। मैया के ऐसा कहने पर श्री कृष्ण बोले मैया हम इन्द्र की पूजा क्यों करते हैं ? मैया ने कहा वह वर्षा करते हैं जिससे अन्न की पैदावार होती है उनसे हमारी गायों को चारा मिलता है। भगवान श्री कृष्ण बोले हमें तो गोर्वधन पर्वत की पूजा करनी चाहिए क्योंकि हमारी गाये वहीं चरती हैं, इस दृष्टि से गोर्वधन पर्वत ही पूजनीय है और इन्द्र तो कभी दर्शन भी नहीं देते व पूजा न करने पर क्रोधित भी होते हैं अतः ऐसे अहंकारी की पूजा नहीं करनी चाहिए।लीलाधारी की लीला और माया से सभी ने इन्द्र के बदले गोवर्घन पर्वत की पूजा की। देवराज इन्द्र ने इसे अपना अपमान समझा और मूसलाधार वर्षा शुरू कर दी। प्रलय के समान वर्षा देखकर सभी बृजवासी भगवान कृष्ण को कोसने लगे कि, सब इनका कहा मानने से हुआ है। तब मुरलीधर ने मुरली कमर में डाली और अपनी कनिष्ठा उंगली पर पूरा गोवर्घन पर्वत उठा लिया और सभी बृजवासियों को उसमें अपने गाय और बछडे समेत शरण लेने के लिए बुलाया। इन्द्र कृष्ण की यह लीला देखकर और क्रोधित हुए फलतः वर्षा और तेज हो गयी। इन्द्र का मान मर्दन के लिए तब श्री कृष्ण ने सुदर्शन चक्र से कहा कि आप पर्वत के ऊपर रहकर वर्षा की गति को नियत्रित करें और शेषनाग से कहा आप मेड़ बनाकर पानी को पर्वत की ओर आने से रोकें। इन्द्र लगातार सात दिन तक मूसलाधार वर्षा करते रहे तब उन्हे एहसास हुआ कि उनका मुकाबला करने वाला कोई आम मनुष्य नहीं हो सकता अतरू वे ब्रह्मा जी के पास पहुंचे और सब वृतान्त कह सुनाया। ब्रह्मा जी ने इन्द्र से कहा कि आप जिस कृष्ण की बात कर रहे हैं वह भगवान विष्णु के साक्षात अंश हैं और पूर्ण पुरूषोत्तम नारायण हैं। ब्रह्मा जी के मुंख से यह सुनकर इन्द्र अत्यंत लज्जित हुए और श्री कृष्ण से कहा कि प्रभु मैं आपको पहचान न सका इसलिए अहंकारवश भूल कर बैठा। आप दयालु हैं और कृपालु भी इसलिए मेरी भूल क्षमा करें। इसके पश्चात देवराज इन्द्र ने मुरलीधर की पूजा कर उन्हें भोग लगाया। कथा के दोरान भागवत जी को छप्पन भोग की प्रसादी अर्पित की । आरती के बाद छप्पनभोग की प्रसादी का वितरण श्रद्धालुओं में किया गया ।

बिहार : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को सौपा ज्ञापन

$
0
0
memorendum-to-manjhi
पटना,31 दिसम्बर। बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पटना जिला अध्यक्ष कुमारी रंजना यादव हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिलकर संयुक्त संघर्ष समिति की पटना मंडल की ओर से अपनी 15 सूत्री मांगों को पेश किया। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समक्ष अपनी मांगों को रखते हुए कहा गया कि निदेशक एवं प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग के पटना में संयुक्त संघर्ष समिति के साथ आयोजित वार्ता तृतीय चरण में भी असफल हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री से यह भी कहा गया कि  बिहार सरकार के द्वारा हमारी सेविका व सहायिका से 4 घंटे के बजाय 10 घंटे तक कार्य लिया जाता है। सेविका की मजदूरी 1 दिन का ₹125 और सहायिका को  ₹65 देती है। जबकि  महात्मा गांधी नरेगा में  ₹ 162 मजदूरी देय है। साधारण मजदूरों की मजदूरी 1 दिन का ₹300 मिलता है।यहां  हम लोगों का जमकर  शोषण किया जा रहा है । बिहार सरकार के द्वारा  जिलाधिकारियों, ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारियों, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों आदि से धमकी दिलवाया जा रहा है कि हड़ताल समाप्त करें नहीं तो चयन ही  रद्द कर दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी  संघ की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि इस मांग पत्र को विधान सभा चलने के समय आपकी जायज मांगों को रखूंगा। संयुक्त संघर्ष समिति निर्णयानुसार   8 व 9 जनवरी को जिला मुख्यालय पर  चक्का जाम रहेगा।पूर्व सीएम से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में पुनम कुमारी ,प्रखण्ड कोषाध्यक्ष दानापुर, वीणा देवी, बिहटा प्रखण्ड अध्यक्ष,  कुमकुम कुमारी, ग्रामीण प्रखण्ड अध्यक्ष रचना कुमारी,  सचिव पटना सदर 4,रामकुमारी ,प्रखण्ड अध्यक्ष फुलवारी,मुकुल कुमारी, अध्यक्ष पटना सदर 2 आदि शामिल थी।

स्वास्थ्य : गैर-संक्रामक रोग महामारी पर विराम लगाने के लिए ज़मीनी नेत्रित्व ज़रूरी

$
0
0
need-leader-to-stop-dieses
एशिया पैसिफ़िक क्षेत्र के अनेक देशों के स्थानीय निर्वाचित नेताओं ने घोषणापत्र पारित किया कि तम्बाकू नियंत्रण और गैर संक्रामक रोग महामारी पर अंकुश लगाने के लिए मज़बूत कदम उठाये जायेंगे. "एपी-कैट"के तीसरे समिट में 12 देशों के 30 शहरों से आये ज़मीनी नेताओं, जैसे कि, महापौर, राज्यपाल, उप-महापौर, उप-राज्यपाल, अन्य स्थानीय सरकारी अधिकारी, जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ, आदि, ने यह घोषणापत्र सिंगापुर में जारी किया. "एपी-कैट"के सह-अध्यक्ष और इंडोनेशिया के बोगोर शहर के महापौर डॉ बीमा आर्य ने कहा कि स्थानीय और ज़मीनी लोग यदि एकजुट होने पर ही बदलाव आएगा क्योंकि स्वास्थ्य एवं विकास नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करने में उनका केन्द्रीय नेत्रित्व अतिआवश्यक है.सरकारी सेवाएँ यदि सुचारू रूप से प्रदान की जाएँ जिससे कि जन स्वास्थ्य को प्राथमिकता मिले, तो निश्चित तौर पर स्थिति सुधरेगी. देश के बड़े नेता और वैश्विक स्तर पर नीति-निर्माता जो वादे करते हैं, जैसे कि, सतत विकास लक्ष्य (SDGs), वैश्विक तम्बाकू नियंत्रण संधि (WHO FCTC), वैश्विक जलवायु परिवर्तन संधि (UNFCCC) आदि, उनको लागू करने में स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसीलिए स्थानीय नेताओं द्वारा पारित "एपी-कैट डिक्लेरेशन" (घोषणापत्र) इतना महत्वपूर्ण है क्योंकि सतत विकास के लिए हर स्तर पर राजनैतिक समर्थन ज़रूरी है. नेपाल के सांसद और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री खागराज अधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य एवं विकास नीतियों को लागू करने से सम्पूर्ण देश और एशिया पेसिफ़िक क्षेत्र में प्रगति होगी. स्थानीय स्तर पर जो विकास और स्वास्थ्य सम्बंधित चुनौतियाँ हैं, उनपर मिलजुल कर काम करने की आवश्यकता है.

स्वास्थ्य और राजनीति
इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट ट्यूबरक्लोसिस एंड लंग डिजीज़ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ तारा सिंह बाम ने कहा कि हम कितने स्वस्थ हैं यह अंतत: राजनीति से तय होता है। राजनीतिक निर्णयों का सीधा असर इस बात पर पड़ता है कि आम जनता कितनी स्वस्थ रहे। यही बात 'लैन्सेट' (विश्व-विख्यात चिकित्सकीय शोध पत्रिका) के मुख्य सम्पादक, डॉ रिचर्ड होर्टन, ने मार्च 2018 में कही थी। डॉ तारा सिंह बाम ने सिटिज़न न्यूज़ सर्विस (सीएनएस) से कहा कि तम्बाकू नियंत्रण से हर साल 70 लाख से अधिक लोग मृत होते हैं. विश्व में 70% से अधिक मृत्यु का कारण हैं गैर संक्रामक रोग जिनमें हृदय रोग, पक्षघात, कैंसर, दीर्घकालिक श्वास रोग आदि शामिल हैं. तम्बाकू से गैर संक्रामक रोग होने का खतरा बढ़ता है. तम्बाकू नियंत्रण और गैर संक्रामक रोग से होने वाली असामयिक मृत्यु पर अंकुश लगाना, न सिर्फ जन स्वास्थ्य के लिए बल्कि राजनैतिक रूप से भी प्राथमिकता होनी चाहिए. डॉ तारा सिंह बाम ने कहा कि तम्बाकू महामारी से न केवल जन स्वास्थ्य कुंठित होता है बल्कि हर साल अमरीकी डॉलर 1.4 ट्रिलियन का आर्थिक नुक्सान होता है. इसीलिए तम्बाकू नियंत्रण सशक्त करने से न सिर्फ गैर-संक्रामक रोगों के अनुपात में गिरावट आएगी बल्कि आर्थिक रूप से भी देश मज़बूत होंगे.

एपी-कैट घोषणापत्र से मिलती है जन स्वास्थ्य को आशा
जो घोषणापत्र एशिया पैसिफ़िक के अनेक देशों से आये महापौर और स्थानीय सरकारी अधिकारीयों ने एपी-कैट (एशिया पैसिफ़िक सिटीज़ अलायन्स फॉर टुबैको कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन ऑफ़ एनसीडीज़) में पारित किया वह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उसमें जन स्वास्थ्य के लिए जो कदम उठाने का वादा है वह सब विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित और अनुशंसित नीतियों पर आधारित हैं.इस घोषणापत्र में स्थानीय नेताओं ने वादा किया कि, तम्बाकू सेवन में गिरावट आएगी; शराब सेवन में गिरावट आएगी; असंतुलित और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक आहार में गिरावट आएगी; शारीरिक श्रम और गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी; हृदय रोग और मधुमेह के प्रबंधन में सुधार होगा; कैंसर प्रबंधन में सुधार होगा; और दीर्घकालिक श्वास सम्बंधित रोगों के प्रबंधन में भी सुधार लाया जायेगा. डॉ तारा सिंह बाम जो एपी-कैट सचिवालय के साथ जुड़े रहे हैं, ने बताया कि स्थानीय नेता और अन्य भागीदार अनेक प्रकार से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सुझाए तरीके से जन स्वास्थ्य को सशक्त कर सकते हैं, इन कदमों में शामिल हैं: सार्वजनिक स्थानों, जन परिवहन/ यातायात और कार्यस्थल पर तम्बाकू धूम्रपान को सख्ती से प्रतिबंधित करना; जन समुदाय से अपील करना कि घर और सामाजिक कार्यक्रमों में तम्बाकू धूम्रपान पर प्रतिबन्ध लगवाएं; तम्बाकू के हर प्रकार के विज्ञापन और प्रचार पर रोक लगवाना; राष्ट्रीय स्तर पर नीति बदलाव का समर्थन करना जिससे कि तम्बाकू पैकेट पर चित्रमय चेतावनी, बड़े से बड़े आकार में लागू हो और प्लेन पैकेजिंग की ओर सरकार राष्ट्रीय स्तर पर कदम उठा सके; और तम्बाकू उत्पाद पर कर में बड़ी वृद्धि करना. थाईलैंड एशिया का पहला देश है जिसने प्लेन पैकेजिंग को लागू किया है, यह अन्य देशों के लिए अनुकरणीय जन-स्वास्थ्य कदम होगा.

तम्बाकू उद्योग का जन-स्वास्थ्य में हस्तक्षेप है एक बड़ा अभिशाप
जन स्वास्थ्य नीतियों को लागू करने में सबसे बड़ी अड़चन और रोड़ा है तम्बाकू उद्योग. तम्बाकू उद्योग भांति-भांति प्रकार से जन स्वास्थ्य नीतियों में हस्तक्षेप करता रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अनेक बार यह दोहराया है कि वैश्विक तम्बाकू नियंत्रण संधि को लागू करने के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है तम्बाकू उद्योग का हस्तक्षेप. इस एपी-कैट घोषणापत्र में स्थानीय नेताओं ने जन स्वास्थ्य में उद्योग के हस्तक्षेप पर अंकुश लगाने के वादे को दोहराया है. फिलीपींस के बालंगा शहर के महापौर और एपी-कैट के सह-अध्यक्ष फ्रांसिस अन्थोनी एस गार्सिया ने कहा कि सभी स्थानीय नेता और अधिकारी एकजुट हो कर तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप पर अंकुश लगायेंगे जिससे कि जीवन रक्षक जन स्वास्थ्य नीतियां प्रभावकारी ढंग से लागू हो सकें.

स्थानीय स्तर पर एकजुट होने से मज़बूत होगी जन स्वास्थ्य आधारशिला
स्थानीय नेताओं ने इस घोषणापत्र में वादा किया है कि तम्बाकू रहित पीढ़ी के सपने को अंजाम देंगे. अधिकाँश तम्बाकू सेवन बच्चों और युवाओं में आरंभ होता है इसीलिए ज़रूरी है कि बच्चे और युवा तम्बाकू का किसी भी रूप में सेवन न करें. बांग्लादेश के सांसद बैरिस्टर शमीम हैदर पटवारी ने कहा कि एपी-कैट जैसे फोरम ज़रूरी हैं जिससे कि स्थानीय नेताओं की आवाजें बुलंद हों. जब वह एपी-कैट सम्मलेन से वापस बांग्लादेश जायेंगे तो स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर तम्बाकू नियंत्रण और गैर संक्रामक रोग महामारी के नियंत्रण के लिए प्रभावकारी कदम उठाने में एपी-कैट घोषणापत्र सहायक होगा क्योंकि मज़बूत जन स्वास्थ्य नीतियों को एपी-कैट ने भी समर्थन दिया है. एपी-कैट में एशिया-पैसिफ़िक देशों के अनेक स्थानीय नेताओं को एक दूसरे से जन स्वास्थ्य पर हो रहे अनुकरणीय काम साझा करने का अवसर मिलता है. सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री (स्वास्थ्य और विधि/ कानून मंत्रालय) एडविन तोंग ने कहा कि 2019 में सिंगापुर सरकार जन स्वास्थ्य कानून में संशोधन प्रस्तावित करेगी जिससे कि तम्बाकू उत्पाद के स्टैण्डर्ड पैकेज सख्ती से लागू हो सकें. एडविन तोंग ने बताया कि सिंगापुर ने दशकों से व्यापक तम्बाकू नियंत्रण नीतियां अपनाई हैं जिनमें तम्बाकू उत्पाद पर कर बढ़ोतरी, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबन्ध, विक्रय स्थानों पर तम्बाकू उत्पाद के पैकेट दिखने पर रोक, और 21 साल से कम उम्र के लोगों को तम्बाकू उत्पाद बेचना गैर-कानूनी बनाना शामिल हैं (पहले यह आयु सीमा 18 साल थी).

एपी-कैट के दूसरे दिन प्रात: जल्दी उठ कर अधिकाँश स्थानीय नेता बोटैनिकल गार्डन गए जिससे कि शारीरिक गतिविधियां बढ़ सकें, और जो लोग इच्छुक हैं वह पैदल चल सकें या गार्डन में  दौड़ सकें. सिंगापुर का यह बोटैनिकल गार्डन विश्व का एकमात्र ट्रॉपिकल गार्डन है जो 2015 से यूनेस्को (UNESCO) की वर्ल्ड हेरिटेज साईट है. पूरे गार्डन में धूम्रपान सख्ती से प्रतिबंधित है. इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट ट्यूबरक्लोसिस एंड लंग डिजीज के निदेशक और एनसीडी अलायन्स बोर्ड के अध्यक्ष, जोसे लुईस कास्त्रो ने कहा कि गैर-संक्रामक रोगों के कारण 4 करोड़ लोग हर साल मृत होते हैं. इन आंकड़ों के पीछे हमें इंसान भी देखने चाहियें क्योंकि हर मृत व्यक्ति किसी समुदाय, परिवार से जुड़ा हुआ था और महामारी पर अंकुश लगाने के लिए मानवीय संवेदना ज़रूरी है. जोसे लुईस कास्त्रो ने कहा कि सितम्बर 2018 में 193 देशों के प्रमुख को संयुक्त राष्ट्र की उच्च स्तरीय बैठक (UNHLMs) में आमंत्रित किया गया था जिससे कि टीबी (तपेदिक) और गैर संक्रामक रोगों के नियंत्रण को उच्च-स्तरीय राजनैतिक समर्थन प्राप्त हो. राजनैतिक समर्थन हर स्तर पर आवश्यक है इसीलिए एपी-कैट में एशिया पैसिफ़िक देशों के स्थानीय नेताओं द्वारा पारित घोषणापत्र इतना महत्वपूर्ण हो जाता है.




शोभा शुक्ला और बॉबी रमाकांत, 
सीएनएस (सिटिज़न न्यूज़ सर्विस)

पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की कोई योजना नहीं : शिव प्रताप शुक्ल

$
0
0
no-change-in-penshion-policy
केंद्रीय  वित्त   राज्य मन्त्री    शिव  प्रताप  शुक्ल नें  शिमला सांसद  वीरेन्द्र कश्यप को लोक सभा में बताया की बढ़ती पेंशन देनदारियों तथा  बित्तीय  कठिनायों की बजह से  केन्द्र  सरकार में  एक जनबरी  2014  के बाद भर्ती  किये गए केन्द्रीय  सर्कार  के  कर्मचरियों  के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल  करने की कोई योजना नहीं है उन्होनें   लोक सभा में एक प्रश्न  के उतर में बताया की केन्द्र सरकार  की पेंशन बंद करने की भी कोई योजना नहीं है /उन्होनें  बताया की बर्ष 2017 -18  के दौरान केन्द्र सरकार  नें पेन्शन  देनदारियों पर कुल 156641 . 29  करोड़ रूपए  खर्च किये केंद्रीय  वित्त   राज्य मन्त्री    शिव  प्रताप  शुक्ल नें  शिमला सांसद  वीरेन्द्र कश्यप को लोक सभा में बताया की   केन्द्र  सरकार  नै नई  पेन्शन  योजना में अपनी हिस्सेदारी दस प्रतिशत से बढाकर  पंद्रह प्रतिशत कर दी है जिससे अगले बित बर्ष में केंद्रीय कोष पर 2840 करोड़ रुपए  का अतिरिक्त  बोझ पड़ेगा  उन्होंने बताया की 30  नवम्बर 2018  तक  बिभिन्न बैंकों के माध्यम से 4779 लाभार्थी फैमिली  पेन्शन  ग्रहण कर रहे हैं /उन्होंने बताया की बिभिन्न राज्य सरकारों तथा अन्य  संगठनों  के माध्यम से  पुरानी  पेन्शन  ब्यवस्था  बहाल करने के अनेक आवेदन प्राप्त हुए हैं / 

बिहार : मुन्नी देवी ने 6 दिसम्बर को धर्मपाल को 8 दिसम्बर को सिम्पल को खोया था

$
0
0
विधि के विधान समझकर दो लड़कों को खोने के बाद सामान्य होने लगी हैं मुन्नी देवी
munni-lost-her-two-son
डूमर,31 दिसम्बर।कटिहार जिले के डूमर पंचायत में है डूमर आदिवासी टोला.यहां स्वर्गीय बंसत उरांव की विधवा मुन्नी देवी रहती हैं.मां-पिता के 6 बच्चे हुए.3 लड़के और 3 लड़किया.1 लड़की और 2 लड़कों की मौत हो गयी है. सिम्पल बाड़ा 25 साल का है.वह अविवाहित था. इनका निधन 8 दिसम्बर को हो गया.धर्मपाल बाड़ा 22 साल का है.वह अंजु तिर्की से विवाह किया है. घर में 2 लड़की सपना बाड़ा और सिफोड़ा बाड़ा हैं.एक लड़का रिडॉल कुमार है. 46 साल की मुन्नी देवी कहती हैं कि एम.ए. उर्त्तीण हैं  सपना बाड़ा और सिफोड़ा बाड़ा मैट्रिक उर्त्तीण हैं.संत जोसेफ स्कूल मेें रिडॉल कुमार नौवी कक्षा की पढ़ाई बीच में छोड़ दी.

आठवीं कक्षा तक पढ़ी है मुन्नी देवी: जब मुन्नी 14 साल साल की थीं. पोठिया गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थीं.उसी समय सिलाई-कटाई सीखना शुरू कर दी.इसके बाद सिलाई-कटाई में परिपक्व हो गयी. इसका असर यह पड़ा कि जगह-जगह से लोग आकर मुन्नी टेलर के पास सिलाई करवाने लगे. चकला, मोहजान, छोहार, बखरी, डूमर, बकिया आदि से आते हैं.आज 500-600 रू.कमा लेती हैं मुन्नी देवी.

तब मुन्नी टेलर थीं अब मुन्नी ट्रेनर हो गयी:  सिलाई-कटाई में मास्टर हो जाने के बाद मुन्नी टेलर ने नवयुवतियों को सिलाई-कटाई में प्रशिक्षण देने लगी.अबतक सैकड़ों नवयुतियों को प्रशिक्षित कर चुकी है.6 माह का प्रशिक्षण अवधि है.बतौर फीस तीन हजार लेती हैं. ट्रेनर मुन्नी कहती हैं कि प्रशिक्षुओं का डॉप आउट अधिक है.मां-बाप विवाह पर जोर दे देते है.इसी कारण डॉप आउट अधिक है.

इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी:  आई.जी.एस.एस.एस. के सॉल थ्री के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के समेली प्रखंड के प्रखंड समन्वयक राजकुमार भारती ने कहा कि धर्मपाल बाड़ा की पत्नी अंजु तिर्की को परिवार लाभ योजना से लाभ दिलवाने का प्रयास होगा.इसके अलावे मोडिफाइड एरिया डेवलपमेंट एप्रोच (माडा)से लाभ दिलवाया जाएगा।

बिहार : आज पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप को ज्ञापन सौंपा

$
0
0
memorendum-to-ex-health-minister
पटना,31 दिसम्बर।बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति बिहार पटना के तत्वावधान में पटना जिला के वरिष्ठ नेता कुमारी रंजना यादव जिला अध्यक्ष ने आज दिनांक 31-12 18 को समय 2:00 पूर्वाह्न स्वास्थ्य मंत्री  तेज प्रताप यादव के आवास पर 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि 5 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंगनबाड़ी सेविका सहायिका हड़ताल पर डटी हुई है।   निदेशक एवं प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार से तृतीय वार्ता असफल रही संविधान के आलोक में बिहार सरकार गंभीरता से निर्णय जब तक नहीं लेती है । हमारी लड़ाई जारी रहेगी। पूरे बिहार में 8 जनवरी एवं 9जनवरी  को चक्का जाम रहेगा।  तेज प्रताप यादव ने 15 सूत्री मांगों को जायज बताते हुए विधानसभा सत्र में रखने का वादा देते हुए  3 जनवरी 18 को  (conference) कॉन्फ्रेंस अपने आवास पर करने का आह्वान  किए । इसलिए पटना जिले के सभी प्रखंड अंचल के पदधारको (सेविका सहायिका) तेज प्रताप मंत्री के आवास पर 11:00 पूर्वाह्न में पहुंचे। शिष्टमंडल में बीना देवी, बिहटा, अध्यक्ष, पूनम कुमारी, सदर 4 सचिव ,सरस्वती कुमारी, कोषाध्यक्ष सदर 4, मंजू वर्मा, सदर4 अध्यक्ष,पुनम कुमारी ,कोषाध्यक्ष विभा कुमारी ,सदर 4 अर्चना कुमारी, सचिव सदर4 सुनीता देवी ,सरारी पंचायत दानापुर शामिल थी।

बिहार : विद्यालय रसोइयों की अनिश्चित कालीन हडताल की तैयारी जोरों पर

$
0
0
school-cock-strike-bihar
पटना,31 दिसम्बर। विद्यालय रसोइया संगठनों की एक संयुक्त बैठक भाकपा- माले विधायक दल कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें रसोइयों की 7 जनवरी से आहूत अनिश्चितकालीन हडताल की तैयारी की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यक्रम के बारे में योजना बनाई गई। बैठक में बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ ऐक्टू, की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे, माधुरी गुप्ता, बिहार राज्य मिड ड मील वर्कर्स यूनियन, सीटू, के अध्यक्ष विनोद सिंह,  बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, ऐटक के नेता नारायण पूर्वे एवं बिहार राज्य मध्यान्ह भोजन कर्मचारी यूनियन AIUTUC के सूर्यकर जितेन्द्र ने भाग लिया। अध्यक्षता सरोज चौबे ने किया। बैठक से पता चला कि पूरे बिहार में धरना , प्रदर्शन , कन्वेंशन चल रहा है।  आगामी 6 जनवरी को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। 7 जनवरी को बीआरसी व प्रखण्ड मुख्यालयों पर प्रदर्शन एवं 8-9 जनवरी को मजदूर वर्ग की आम हडताल में रसोइया शामिल रहेंगी। उसके बाद पुन: बीआरसी,  संकुल व विद्यालयों में पिकेटिग जारी रहेगी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 दिसंबर

$
0
0
सहकारिता विभाग के  बाबूलाल शर्मा दफ्तरी पद से सेवानिवृत्ती पर भावविहीन बिदाई ।

sehore news
सीहोर । दिनांक 31.12.2018 को सहकारिता विभाग में दफ्तरी पद पर पदस्थ श्री बाबूलाल शर्मा को 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ती के अवसर पर विभाग के अधिकारी भूपेन्द्र प्रताप सिंह उपायुक्त सहकारिता जिला सीहोर द्वारा शासकीय सेवा से भारमुक्त प्रमाण—पत्र देते हुए, साल एवं श्रीफल से सम्मानित करते हुए कहाकि श्री शर्मा जी द्वारा शासकीय सेवा में अपने कार्य को ईमानदारी किया है, मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ । इस अवसर पर सुधीर कैथवास अंकेक्षण अधिकारी, सुनील सक्सेना, एन. एस. चौहान, श्रीमती चन्द्रलेखा सिंह वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक,  आर. के. रायचूर, एन. के. गुप्ता, बी. के. तिवारी, आर. एस. रैकवाल, आर. सी. रैकवाल, आर. के. जैन, एस. के. सोनी, एस. के. पाठक, सहकारी निरीक्षक विनोद जैन, श्रीमती अर्चना अग्रवाल, उप अंकेक्षक मनोहर ललवानी, श्रीमती सुमन अग्रवाल सहायक ग्रेड—1, दिलीप मुखारिया, देवकरण बागोदिया, मंयक भामोर,मातादीन विश्वकर्मा, लखनलाल दौहरे, विश्वनाथ सिंह तौमर, मनोहर सिंह परते आदि कर्मचारीगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन आर. के. रायचूर  द्वारा किया गया एवं आभार आर. एस. रैकवाल सहकारी निरीक्षक द्वारा प्रकट किया गया ।

गोपाल पुरस्कार वर्ष 2018-19

भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंषीय एवं भेंसवंषीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए पशु पालन विभाग द्वारा गोपाल पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। योजना भारतीय उन्नत नस्ल की गायों एवं भेंसो के दुग्ध उत्पादन में एवं भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंषीय एवं भेंसवंषीय उत्पादन पशुओं की संख्या में वृद्धि होगी।  योजना सभी वर्ग के पशु पालकों के लिए है, जिनके पास भारतीय नस्ल की गाय उपलब्ध हो तथा गाय का दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 4 लीटर या उससे अधिक हो एवं भेस कि उत्पादकता कम से कम 6 लिटर प्रतिदिन या उससे अधिक हो योजना विकासखण्ड स्तर, जिला स्तर एवं राज्य पर संचालित की जावेगी एवं विकासखण्ड स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा जिला एवं राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं सांत्वना पुरस्कार दिये जावेंगे।  विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजना जिले के उपसंचालक पशु पालन विभाग देवास द्वारा नामांकित विकासखण्ड के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ/पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी सी.ई.ओ. जनपद की अध्यक्षता में समिती गठित कर सम्पन्न करेंगे। खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पषु चिकित्सा विस्तार अधिकारी , सी.ई.ओ. जनपद पंचायत की अध्यक्षता में समिती गठित कर सम्पन्न करायेंगे। अंतर्विभागीय स्वरुप देने के लिए खण्ड स्तरीय समिति में विकास खण्ड के  एस.ए.डी.ओ , कृषि पदेन सदस्य के रुप में नामांकित रहेंगे। विकासखण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमषः 10,000/-, 7500/- एवं 5000/- पुरस्कार दिया जावेगा। पशु पालकों को जिनकी गाय की उत्पादकता कम से कम 4 लिटर प्रतिदिन या उससे अधिक है एवं भेस कि उत्पादकता कम से कम 6 लिटर प्रतिदिन या उससे अधिक हो ।  पशु पालन विभाग की निकटस्थ संस्था पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर वे इस योजना में भाग ले सकते है।  प्रतियोगीता का आयोजन दिनांक 07/01/19 से 09/01/19 तक पषुचित्सिालय आष्टा के परिसर में सम्पन्न होगा। आवेदन करनें कि अंतिम तिथी 05/01/2019 तक रहेगी। 

गिरदावरी एप्प पर जानकारी शून्य पाए जाने पर पटवारी होंगे निलंबित 
कलेक्टर ने ली समय सीमा बैठक 
sehore news
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने सभी विभागों के समय सीमा वाले प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये कि सात दिवस के बाद भी अगर किसी पटवारी के गिरदावरी एप्प पर जानकारी शून्य पाई जाती है तो तत्काल उसके निलंबन की कार्यवाही करना सुनिश्चत करें।

अब पंचायत स्तर पर भी होगी जनसुनवाई
अब प्रत्येक मंगलवार को पंचायत स्तर पर भी जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आने वाले आवेदकों को टोकन प्रदान किया जाएगा। प्रयास किया जाएगा कि प्रकरणों का निराकरण यदि संभव हो तो तुरंत कर दिया जाएगा। जिन प्रकरणों के निराकरण में समय लगेगा उन प्रकरणों को अगली जनसुनवाई के पूर्व निराकृत करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। कलेक्टर ने शासकीय स्कूल के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति से संबंधित प्रकरण में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर दोषी प्राचार्यों के बारे में संपूर्ण जानकारी एकत्र कर उनके समक्ष प्रस्तुत करें। जिले में संचालित छात्रावासों के निरीक्षण के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक को दिये।  कलेक्टर ने सभी मंडी सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि अब किसानों के रिकार्ड के साथ ही किसानों से सामग्री खरीदने वाले व्यापारियों का ट्रांजेक्शन नंबर भी रिकार्ड में दर्ज करें। ऐसा करने से किसानों को होने वाला भुगतान आसानी से उनके खाते में पहुंचाया जा सकेगा। खाद्य आपूर्ति अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिले में लगने वाले हाट-बाजारों में गैस एजेंसी के स्टाल लगवाना सुनिश्चत करें जिससे उज्जवला योजना के हितग्राहियों को सिलेंडर रिफिल करवाने में परेशानी न हो। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी टीकाकरण अभियान के संबंध में कलेक्टर ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि रोस्टर के आधार पर तारीख निर्धारित कर टीकाकरण अभियान संचालित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक आपस में समन्वय कर अभियान को सफल बनाएं। इसके साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी जिला अधिकारियों के मोबाईल में सीएम हेल्पलाइन एप्प अनिवार्यत: होना चाहिए एवं प्रतिदिन अपने विभाग से संबंधित शिकायतों की जानकारी उन्हें स्वयं रखनी चाहिए। लंबित प्रकरणों को एल-1 स्तर पर ही निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों एवं जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि ठंड लगने से जिले के किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था एवं बेघर लोगों के लिए रैन-बसेरा में उचित व्यवस्था की जाए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आदिम जाति कल्याण विभाग, मत्स्य, कृषि, उद्यानिकी, सामाजिक न्याय विभाग सहित अनेक विभागों की भी समीक्षा की गई।

गणंतत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

sehore news
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।  बैठक में प्रभात फेरी, ध्वजारोहण, संदेश वाचन, झांकी, सांस्कृति कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण आदि पर चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी विभागों से उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम भेजने की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित की गई है।

पाले से फसलों के बचाव के लिए किसानों को सलाह

संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने प्रदेश के किसानों को सलाह दी है कि वर्तमान में अत्‍यधिक नमी की कमी, कड़ाके की सर्दी एवं सांयकाल में हवा के अचानक रुक जाने तथा भूमि के निकट का तापमान अत्यंत कम होने से चना, मटर,मसूर, मिर्च, सरसों आदि फसलें पाले से प्रभावित होती हैं जिससे पत्तियां फूल मुरझाकर सूख जाते है और उत्पादन प्रभावित होता है अत: किसान पाले से बचाव के लिए उपाय करें। खेतों के चारों और धूंआ करना- उत्तर पश्चिम दिशा में जिस तरफ से हवा की दिश हो उस तरफ से खेत की मेड़ों पर 6-8 जगह घास-फूंस जलाकर धुआं करें ताकि तापमान 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहे। फसल में पाले की संभावना को देखते हुए फसलों में हल्की सिंचाई अवश्य करें। 0.1 प्रतिश्सत सल्फर या गंधक का स्प्रे करें अर्थात 01 लीटर गंधक में 1000 लीटर पानी से मिलाकर 1 हेक्टेयर में स्प्रे करें जिससे फसल की रोग रोधिता बढ़ती है या साईकोसिल नामक रसान 400 ग्राम के मान से छिड़काव कर पाले से फसल को बचाया जा सकता है।    

जिले में 15 जनवरी से चलाया जाएगा मीजल्स रूबेला अभियान
खसरा तथा रूबैला रोग से बचाने के लिए बच्चों को लगाया जाएगा टीका
मीजल्स-रूबेला अभियान के अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष आयु तक के बच्चों को विशेष टीकाकरण अभियान संचालित कर टीकाकृत किया जाएगा। यह अभियान आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिले के समस्त टीकाकरण केन्द्रों एवं समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में संचालित किया जाएगा। अभियान का शुभारंभ जनवरी 2019 के मध्य में होगा।  पोलियो उन्मूलन में भी शिक्षा विभाग की अति महत्वपूर्ण भूमिका रही है वहीं मीजल्स-रूबेला अभियान की शत प्रतिशत सफलता मेंदशिक्षा विभाग की महती भूमिका है।   जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी द्वारा समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त संकूल प्राचार्य एवं समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया गया है कि इस महा अभियान की सफलता के लिये सौंपे गए दायित्वों का निर्वाहन कर अभियान को सफल बनाएं। जिले के समस्त शिक्षण संस्थान (शासकीय, अर्द्धशासकीय, मदरसे)  जहां 15 वर्ष तक के समस्त बच्चे अध्ययनरत है वहां के प्रधानाचार्य, नोडल शिक्षक एवं समस्त क्लास टीचर्स की जानकारी नाम एवं मोबाईल नंबर सहित निर्धारित प्रपत्र में जानकारी रखें। विकासखंड शिक्षा अधिकारी जिला स्तरीय प्रशिक्षण में उपस्थित होकर अभियान की आवश्यकताओं तथा अभियान की सफलता के लिये अपनी भूमिका स्पष्टरूप से समझें। प्रत्येक स्कूल में 2-3 कमरें, बैठक, स्वच्छता पेयजल व्यवस्था एवं अनुशासित ढंग से भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यकतानुसार स्टाफ की ड्यूटी अभियान की सफलता के लिये देना जरुरी है। स्कूल प्रबंधन द्वारा यह सुनिश्चत करना होगा कि बच्चों को टीकाकृत करने के लिये अभिभावकों से लिखित सहमति की आवश्यकता न हो। मीजल्स निर्मूलन के लिये यह अधिकृत अनिवार्य गतिविधि है। स्कूल अभियान के बाद टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को सूचीबद्ध करें और सभी बच्चों का टीकाकरण के लिये जिला टीकाकरण अधिकारी से संपर्क किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि शिक्षक अभिभावक बैठकों का आयोजन कर अभिभावकों को आवश्यक सूचना देंगे और उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे। वर्ष 2020 तक खसरा निर्मूलन एवं रुबेला नियंत्रण को वास्विकता प्रदान करने के लिये सहयोग करें। असहयोग एवं प्रतिरोध करने वाले शिक्षण संस्थाओंपर नियमानुसार कार्यवाही कर अभियान का सुगमता एवं सफलतापूवर्कक संपन्न करना सुनिश्चत करें।     

अशासकीय शालाओं हेतु "शिक्षा के अधिकार-नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा"पर कार्यशाला आज 

बी.आर.सी.सी. जनपद शिक्षा केन्द्र श्री ओमप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार शिक्षा के अधिकार अन्तर्गत फीस प्रतिपूर्ति सत्र 2016-17 में आ हरी समस्याओं एवं सत्र 2017-18 की फीस प्रतिपूर्ति की तयैरी, नवीन मान्यता एवं नवीनीकरण के संबंध में जानकारी एवं प्रशिक्षण डाइट सीहोर में 1 जनवरी को दोपहर 12 से सायं 4 बजे तक विकासखंड की समस्त अशासकीय शालाओं के लिये आर.टी.ई. कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में अशासकीय शालाओं के संचालक/प्राचार्यों को एजेण्डा बिन्दु की जानकारी एवं निर्धारित प्रपत्रों में चाही गई अन्य जानकारी सहित प्रात:11 बजे डाईट में उपस्थित होना सुनिश्चत करें। डाईट में प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक काउंटर क्रमांक 1 पर जनशिक्षा केन्द्र बिलकिसगंज, उलझावन, गुड़भेला, काउंटर क्रमांक 2 पर एम.एल.बी. सीहोर ग्वालटोली, सुभाष, काउंटर कमांक 3 पर कस्तूरबा सीहोर, विवेकानंद मंडी, खंडवा, काउंटर कमांक 4 पर मुंगावली, श्यामपुर, झरखेड़ा, बरखेड़ाहसन, काउंटर कमांक 5 पर दोराहा, अहमदपुर, चरनाल के अन्तर्गत आने वाली अशासकीय शालाओं द्वारा कार्यशाला में चाही गई जानकारी जमा की जाएगी। निर्धारित प्रपत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। सभी काउंटरा पर व्यवस्था हेतु 2 जनशिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नंबर 9893998738 पर संपर्क कर सकते हैं।   

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत रबी फसलों का बीमा कराने के लिए की अंतिम तिथि 15 जनवरी

किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक अवनीश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत क्षेत्र की अधिसूचित रबी फसलों के लिए शासन द्वारा बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2019 निर्धारित की गई है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित दिनांक से पूर्व संबंधित बैंकों से संपर्क कर ऋणी एवं अऋणी कृषक के तौर पर फसल बीमा कराया जाना सुनिश्चत करें। कृषकों को ओला/पाला से फसलों के नुकसान होने की स्थिति में फसल बीमा क्लेम अन्तर्गत राहत प्राप्त हो सकेगी।

आशा कार्यकर्ताओं के लिये जिला चिकित्सालय में विश्रामगृह
कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई व्यवस्था
sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगी के लिय विश्राम गृह की व्यवस्था जिला चिकित्सालय में की गई है। इस प्रकार के विश्राम गृह बुदनी विकासखंड को छोड़कर सभी जगह पूर्व से ही संचालित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुदनी विकासखंड में मंगलवार से आशा कार्यकर्ताओं के लिये विश्राम गृह प्रारंभ किया जाएगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 31 दिसंबर

$
0
0
विभागो के अधिकारी आगामी तीन माह की कार्ययोजना तय करें-कलेक्टर

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी तीन माह में सम्पादित किए जाने वाले कार्यो की कार्ययोजना तय कर प्रस्तुत करें। उन्होंने रूटिन वर्क को कार्ययोजना में शामिल ना कर नवाचार कार्यो को ही कार्ययोजना में स्थान दे के सख्त निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त एसडीएमों को निर्देश दिए है कि रात्रि चैपाल कार्यक्रमों का आयोजन पुनः शुरू किया जाए। उन्होंने इसके लिए द्विस्तरीय कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय शासकीय अमले के लिए पृथक से फार्मेट ईजाद किया जाए। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के निराकरण उपरांत फालोअप लेेने की बात करते हुए कहा कि प्रत्येक रात्रि चैपाल कार्यक्रम में स्थानीय अमला तो मौजूद रहेगा साथ ही साथ स्थानीय एसडीएम और तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी इसका सुपरविजन करेंगे। कलेक्टर स्वंय जिन रात्रि चैपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे उन सभी में समस्त विभागो के जिलाधिकारी मौजूद रहेगे। रात्रि चैपाल कार्यक्रम के माध्यम से विभागो के अधिकारियों द्वारा विभागीय कार्यो के सम्पादन हेतु किए गए नवाचार का लाभ मौके पर दिलाया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत अधूरे भवनों को पूर्ण नही करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जाए वही जिन छात्रों को फीस की क्षतिपूर्ति दी जानी थी उन शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आधार का सत्यापन कार्य कराया जाए। जिले में जिन निजी शैक्षणिक संस्थाओं को मान्यता दी गई अथवा पूर्व में प्राप्त है उन सभी शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा पैरामीटर का पालन किया जा रहा कि नही कि जांच हेतु तहसीलदार की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिए है।  कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में जारी शीतलहर के कारण फसलों को होने की सूचना प्राप्त होेते ही सर्वे कार्य यथाशीघ्र त्वरित किया जाए। इसके लिए कलेक्टर द्वारा टीम गठित करने के निर्देश दिए गए है उक्त टीम में  राजस्व निरीक्षक, पटवारी और कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के ग्राम स्तरीय अमले को शामिल किया गया है। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने कहा कि एक जनवरी से जिले में राजस्व अभियान का क्रियान्वयन किया जाना है अभियान के तहत सम्पादित किए जाने वाले राजस्व कार्यो के अलावा अन्य मूलभूत कार्यो के संबंध में भी जानकारियां प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एसडीएम स्तर पर ततसंबंध मेें हर रोज अपडेशन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्री ंिसंह ने आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या निर्मित ना हो इसके लिए अभी से प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने राजस्व अभियान के दौरान पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, मध्यान्ह भोजन, बुजुर्गो को भरण पोषण के साथ-साथ निराश्रित माता-पिताओं को भरण पोषण तथा वनाधिकार पत्र वितरण के मामलों का निराकरण की भी जानकारियां राजस्व अभियान के दौरान संकलित की जाए। टीएल बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ केसी अहिरवार ने खसरा, रूबेला टीकाकरण अभियान के क्रियान्वयन बिन्दुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अभियान में शिक्षिकों आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता को सौंपे गए दायित्वों से अवगत कराया। उन्होंने खसरा और रूबेला से स्वास्थ्य पर पडने वाले प्रतिकूल प्रभावोे की जानकारी भी इस दौरान दी। डाॅ अहिरवार ने बताया कि अभियान के तहत नौ माह से लेकर 15 वर्ष आयु तक के सभी को टीकाकरण किया जाएगा। सर्वेक्षण अनुसार जिले में चार लाख दस हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा हेतु चिन्हित फसले गेहूं सिंचित, चना, मसूर के लिए निर्धारित प्रीमियम प्रतिशत एवं प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कटिंग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। 

महाविद्यालयीन छात्राओं को निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस उपलब्ध होंगे

जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने बताया कि जिले के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए ड्रायविंग लायसेंस निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे के निर्देश प्राप्त हुए है। के परिपालन में जिला स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। अभियान के रूप में छात्राओं को निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस प्रदाय किया जाएगा इस हेतु एक जनवरी से 15 जनवरी 2019 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय विदिशा में एक दिवसीय शिविर पांच जनवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसमें इच्छुक महिला आवेदकों को पूर्व ड्रायविंग लायसेंस हेतु आॅन लाइन आवेदन कर उस आवेदन का प्रिन्टआउट लेकर पांच जनवरी को कार्यालयीन दिवस में जिला परिवहन कार्यालय मुखर्जीनगर विदिशा में दस्तावेंजो के मूल एवं हस्ताक्षरित छाया प्रतियां स्वंय के दो पासपोट साइज के फोटोग्राफ्स सहित उपस्थित होना होगा। दस्तावेंजो में जन्म तिथि प्रमाण हेतु कोई भी मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, एलआईसी में से किसी एक दस्तावेंज को साथ लाना होगा।  आवेदक ड्रायविंग लायसेंस के लिए आॅन लाइन आवेदन करने हेतु विभाग की बेवसाइट ूूूण्उचजतंदचवतजण्वतह पर जाकर अथवा किसी एमपी आॅन लाइन पर कियोस्क की सहायता से आवेदन कर सकते है। इसके अलावा एड्रांयड मोबाइल उपयोग करने वाले आवेदक अपने मोबाइल फोन मंे एम-सेवा मोबाइल एप्लीकेशन एप को डाउनलोड कर उसके द्वारा आवेदन कर सकते है। महिला आवेदकों को ततसंबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो कार्यालयीन कर्मचारी श्रीमती पान कुशवाह के मोबाइल नम्बर 8109167943 पर सम्पर्क कर निदान प्राप्त कर सकते है। जिले में अधिक से अधिक महाविद्यालयीन छात्राओं के ड्रायविंग लायसेंस निःशुल्क अभियान अवधि में प्रदाय किए जा सकें इसके लिए जिले की सभी महाविद्यालयों को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया है।

सेवानिवृत्त 24 कर्मचारियों को पीपीओ जारी

अधिवार्षिकी पूर्ण कर चुके 24 कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें आज जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार ने पीपीओ प्रदाय किए। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में टीओ श्री परिहार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए शाॅल श्रीफल भेंट किए। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकांश कर्मचारी स्कूल शिक्षा विभाग के है जिसमें शिक्षक एवं भृत्य शामिल है। कोषालय अधिकारी ने बताया कि जिन्हें आज पीपीओ जारी किया गया है उनमें सेवानिवृत्त, व्हीआरएस लेेने वाले कर्मचारियों के अलावा असामयिक मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को पीपीओ जारी किया गया है। 

फसलों को पाले से बचाव के उपाय

मौसम विभाग द्वारा जारी सूचनाओं के आधार पर जिले में तापमान तेजी से कम होने की संभावना है ऐसी स्थिति में फसलों पर पाले के रूप में होने की आशंका रहती है कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के आत्मा परियोजना संचालक ने किसानो के लिए फसलों को पाले से बचाव के उपाय सुझाए है। जिनका उपयोग कर किसानबंधु अपनी फसल को पाले से होने वाली क्षति से बचाने का प्रयास कर सकते है।  किसानों को सलाह दी गई है कि शाम के समय खेत की उत्तर पश्चिम सीमा पर धुंआ करें। स्प्रिकलर के माध्यम से हल्की सी सिंचाई करें, पांच सौ ग्राम थायोयूरिया एक हजार लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें, गंधक का अम्ल एक हजार मिलीलीटर को एक हजार लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।  नर्सरी के पौधो को पाॅलिथिन से कवर करें इत्यादि शामिल है। 

बिहार : प्रधान सचिव ने 10 जनवरी तक आवंटन कर देने का आश्वासन दिया

$
0
0
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व आशा कार्यकर्ताओं के बाद ए.एन.एम.दीदी भी बेमियादी हड़ताल करने के मूड में दिसम्बर 2017 से दिसम्बर 2018 के बीच में फरवरी,मार्च व अप्रैल माह का ही वेतन मिला है 10 माह का वेतन नहीं मिलने से बेहाल सी.एम.नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय तक गुहार लगा -लगाकर थक हार गए हैं
hope-for-asha-worker-bihar
पटना,31 दिसम्बर। दिसम्बर माह से आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व आशा कार्यकर्ताओं बेमियादी हड़ताल पर हैं.अब जनवरी माह से  बेमियादी हड़ताल करने के मूड में  ए.एन.एम.दीदी भी आ गयी हैं. अव्वल प्रधान सचिव और जिले के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी 15 जनवरी से प्रस्तावित राष्ट्रीय मिजल्स व रूबेला (एम.आर.)का टीकाकरण अभियान काे देखकर ए.एम. एम. दीदियों से बेमियादी हड़ताल पर नहीं जाने का आग्रह करने लगे हैं.  बिहार सरकार के द्वारा एकांउट नं. 2211 को ड्राई कर देने से मछली फ्राई करने के लिए नमक,तेल, मशाला आदि उधार लाने की नौबत दीदियों को हो गयी है.बैंक ऋण वापिसी नहीं करने से बैंक अधिकारियों की धमकी खाकर दीदी लोग परेशान हैं.कई बार सिविल सर्जन साहब को घेरने के बाद भी सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया.एक बार फिर सिविल सर्जन निशाने पर हैं.उनका घेराव व प्रदर्शन 7 जनवरी को किया जाएगा. 8-9 जनवरी को प्रधान सचिव को सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाए.पूरे 10 माह का वेतन एकमुश्त नहीं देने की स्थिति में 15 जनवरी से बेमियादी हड़ताल शुरू की जाएगी. कई जगहों पर 18,19,20 से वेतन नहीं मिल पा रहा है.अब गेंद सरकार के पाले में है.सरकार ही निर्णय करें.

मधुबनी : मेला-सह-ऋण शिविर के माध्यम से लाभुकों के बीच वाहन वितरित

$
0
0
vhacle-distributed-madhubani-dm
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 31,दिसंबर,: श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत वर्ष 2018 के समापन के अवसर पर वाहन मेला-सह-ऋण षिविर के माध्यम से लाभुकों के बीच वाहन वितरण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता,(प्रषिक्षु),मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी समेत काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा प्रतीक स्वरूप तीन लाभुकों को वाहनों की चाभी दिया गया। उन्होंने सभी लाभुकों को वाहनों के इस्तेमाल तथा अनुदान राषि मिलने के संबंध में जानकारी ली गयी। लाभुकों द्वारा इस योजना के उद्देष्य से उन्हें अवगत कराया गया। साथ ही अनुदान की राषि मिलने की बात बतायी गयी। लाभुकों ने बताया कि वे वाहन परिचालन से प्राप्त राषि से वाहन का ई0एम0आई0 का भुगतान ससमय करेंगे। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी को निदेष दिया कि वे मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत लाभुकों से प्राप्त परमिट की राषि लेकर अपने स्तर से उन्हें वाहन परमिट शीघ्र उपलब्ध करायें। ताकि किसी प्रकार का वाहन परिचालन में लाभुकों को कठिनाई उत्पन्न नहीं हो। ए0पी0ई0 के वितरक द्वारा बताया गया कि 35 वाहनों को लाभुकों को प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत वितरित किये जाने की कार्रवाई की जा रही है।

मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन

$
0
0
----15 जनवरी 2019 से प्रारंभ होने जा रहे मिजिल्स रूबेला अभियान एवं नियमित प्रतिरक्षण को लेकर दिए गए आवष्यक निदेष
district-task-force-in-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 31,दिसंबर,:श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में 15 जनवरी 2019 से प्रारंभ होने जा रहे मिजिल्स रूबेला अभियान एवं नियमित प्रतिरक्षण के जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। इसके साथ ही आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो के प्रगति की भी समीक्षा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,मधेपुर में कार्यरत सुश्री अमृता कुमारी,ए0एन0एम0(आर) एवं सुश्री रंजना कुमारी,ए0एन0एम0(आर) द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण उनसे स्पष्टीकरण पूछे जाने का निदेष दिया गया, कि क्यों नहीं उनकी संविदा समाप्ति की कार्रवाई की जाय? इसके साथ ही  मधेपुर प्रखण्ड के भीठ भगवानपुर तथा भवानीपुर के क्षेत्र में आषा का पद रिक्त होने के कारण जिला स्तर से चयन संबंधी कार्रवाई शीघ्र करने का भी निदेष दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,बाबूबरही में बी0सी0जी0 वैक्सिन 18 भायल खराब हो जाने के कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,बाबूबरही के वेतन से प्रति भायल 2500 रूपये की दर से कुल 45000 रूपये वसूले जाने की कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में बैंक द्वारा एडभाईस वापस कर दी जाती है। इस संबंध में स्टेट बैंक,झंझारपुर ट्रेजरी शाखा के संबंध में क्षेत्रीय समन्वयक, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया को पत्र लिखने का निदेष दिया गया। साथ ही यह भी निदेष दिया गया कि कन्या उत्थान योजना के निम्न पांच उपलब्धि वाले संस्थानों की जिला स्तर से जाँच कर सिविल सर्जन,मधुबनी प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा निदेष दिया गया कि उनके स्तर से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को सभी संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आधार केन्द्र प्रारंभ करने की कार्रवाई शुरू करने हेतु पत्र भेजी जाये। ताकि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभूकों को आधार कार्ड बनवाने में आसानी हो सके। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना तथा मिजिल्स रूबेला अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दिये जाने का निदेष दिया गया। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को मिजिल्स रूबेला अभियान से संबंधित मोबाईल टीम का गठन करते हुए तीन दिनों के अंदर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को प्रतिवेदन उपलब्ध कराये जाने का निदेष दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,खुटौना का मिजिल्स रूबेला माईक्रोप्लान निम्न स्तर का होने के कारण प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, खुटौना से स्पष्टीकरण पूछे जाने का निदेष दिया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को निदेष दिया गया कि प्रत्येक तीन दिनों पर मिजिल्स रूबेला अभियान की समीक्षा किया जाना सुनिष्चित करेंगे। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से कोटपा कानून का सख्ती से पालन करने का निदेष दिया गया। अगली बैठक से आई0एस0ए0 एवं जी0आर0सी0 के जिला समन्वयकों को पी.पी.टी. तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देष दिया गया। जिला समन्वयकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रवार प्रतिवेदन तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सभी प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधको को अपने कार्य के अतिरिक्त प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के कार्यो को देखने का निदेष दिया गया। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेष दिया गया कि उनके स्वास्थ्य संस्थान में भर्ती होने वाले मरीजों को भर्ती के समय पी.एम.जे.ए.वाई. में सूचीबद्धता होने का जांच करने का निदेष दिया गया। अस्पताल प्रबंधक,सदर अस्पताल, मधुबनी में पी.एम.जे.ए.वाई. के कार्य को गति प्रदान करने से संबंधित उपलब्धि का एस.ओ.पी. तैयार कर तीन दिनों में जिला स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध कराते हुए इसकी प्रति सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को उपलब्ध कराये जाने का निदेष दिया गया। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निदेषित किया कि प्राप्त एस.ओ.पी. पर सभी चिकित्सक एवं क्लिनिकल स्टाॅफ के साथ बैठकर कार्ययोजना तैयार करना तथा इस कार्यक्रम को गति प्रदान करना सुनिष्चित करेंगे। सभी पदाधिकारियों को निदेष दिया गया कि बैठक के सात दिन पूर्व बैठक का पी.पी.टी. सिविल सर्जन को उपलब्ध कराया जाये। सिविल सर्जन संबंधित से अनुपालन प्राप्त करते हुए बैठक में उसे प्रस्तुत करेंगे।

बेगूसराय : पपरौर उच्च विद्यालय के प्रांगण में लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

$
0
0
free-health-caamp-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) आज ज्योति स्पोर्टिंग क्लब पपरौर के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ (कैप्टन)कन्हैया केशव MBBS  AFMC पुणे जो पपरौर के प्रथम डॉ हैं  और इंडियन आर्मी में में कार्यरत हैं  के द्वारा एक दिवसीय कैंप लगाया गया। जिसमें 172 लोगों का इलाज किया गया और मरीजों के बीच फल का वितरण अधिवक्ता ऋषिकेश पाठक के द्वारा किया गया है। ज्योति स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा डॉ कन्हैया केशव को ,और फर्स्ट ईयर MBBS में दाखिला लेने वाले मनीष कुमार ,पुत्र संजय कुमार को भी सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथियों  में चुन चुन राय,कांग्रेस नेता ,अरविन्द राय पूर्व मुखिया, अधिवक्ता पंकज सिन्हा, मनोज सिन्हा ,राजेश सिंह फुलेना राय सीपीआई,प्रधानाचार्य विजय राय ,ने आकर ज्योति स्पोर्टिंग क्लब के सभी सदस्य का उत्साह बर्धन किए और इस नेक काम करने की भरपूर सराहना की।

सोनिया-राहुल ने रक्षा सौदों में कभी हस्तक्षेप नहीं किया : कांग्रेस

$
0
0
sonia-rahul-never-interfere-in-defense-deals-congress
नयी दिल्ली, 31 दिसम्बर, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में तथ्यों को छिपाने और झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व ने रक्षा खरीद मामलों में कभी न रुचि दिखायी और ना ही हस्तक्षेप किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने सोमवार को यहां संसद भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रक्षा सौदों को लेकर कभी कोई रुचि नहीं दिखायी और ना ही इनमें कोई हस्तक्षेप किया है। कांग्रेस के वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने भ्रष्टाचार को कभी बर्दास्त नहीं किया और यही कारण है कि अगस्ता वेस्टलैंड में भ्रष्टाचार संबंधी मीडिया की खबरों के आधार पर तत्काल मामले की जांच शुरू करने के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा झूठ को प्रचारित कर रही है जबकि कांग्रेस पूरे प्रकरण को तथ्यों के साथ देश के समक्ष पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि सच के समक्ष झूठ टिक नहीं सकता है लेकिन भाजपा देश को गुमराह करने के लिए जोर शोर से झूठ बोलकर सच को दबाने का प्रयास कर रही है। यह आश्चर्य की बात है कि वह लगातार झूठ बोल रही है और ऐसा लगता है कि वह झूठ की फैक्ट्री चला रही है। श्री एंटनी ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जब इटली से भ्रष्टाचार की रिपोर्ट आयी तो रक्षा मंत्री होने के नाते उन्होंने खुद इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए। मामले की पड़ताल की प्रक्रिया 15 फरवरी 2013 को शुरू हुई और तीन जुलाई 2014 को कंपनी को काली सूची में डाल दिया गया। कमाल की बात यह है कि झूठ की फैक्ट्री चलाने वाली भाजपा की सरकार इस कंपनी को 22 अगस्त 2014 को काली सूची से हटा लेती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को जवाब देना चाहिए कि उसने काली सूची में रखी गयी इस कंपनी को किस आधार पर क्लीनचिट दी और उसको काली सूची से हटाने की कार्यवाही की।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images