Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

अगस्ता घोटाला मामले में कांग्रेस को भ्रष्टाचार के आरोप स्पष्ट करना चाहिए : फडनवीस

0
0
augustawestland-helicopters-deal-mah-cm-puts-the-scam-s-onus-on-congress-party
मुंबई, 31 दिसंबर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने आज कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर सौदे में कांग्रेस और गांधी परिवार के खिलाफ लगे कथित भ्रष्टाचार का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, “क्रिश्चियन जेम्स मिशेल अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर सौदे से जुड़ा प्रमुख व्यक्ति है। कांग्रेस को इस व्यक्ति के द्वारा लाभ मिला है। प्रवर्तन निदेशालय इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। कांग्रेस और गांधी परिवार को इस संबंध में स्पष्ट करना चाहिए।’ उन्होंने यह भी जानने की कोशिश की कि भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़े सभी रक्षा सौदों में केवल एक ही परिवार का नाम क्यों आता है। उन्होंनें संवाददाताओं से कहा कि तीन कंपनियों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य लोगों के इस्तेमाल के लिए हेलिकाप्टरों के लिए बोली लगाई थी, जिसमें से इटली की अगस्टा वेस्टलैंड कंपनी से 12 हेलिकाप्टरों की आपूर्ति के लिए सौदा किया गया, जिसकी कीमत लगभग 3200 करोड़ रुपये थी। बाद में, यह सामने आया कि इस सौदे में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ था। इस मामले में अधिकारियों, भारतीय वायु सेना के अधिकारियों और राजनेताओं को रिश्वत दी गयी थी। श्री फडनवीस ने कहा कि इस मामले में “दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था और भारतीय अदालत द्वारा उन्हें जेल भेजा गया। न्यायाधीश के आदेश की प्रति के पृष्ठ 193 में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम चार बार आया। इस मामले में 125 करोड़ रुपये (सौदे का 10 प्रतिशत) कमीशन की बात तय हुयी थी। कांग्रेस को लगभग 52 प्रतिशत तथा 20 प्रतिशत धन अाईएएफ और शेष अन्य अधिकारियों को दिया गया।” उन्होंने कहा कि हाल ही में मिशेल को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया। मिशेल के पास से दस्तावेज और डायरी बरामद की गयी है। जांचकर्ताओं ने एक पत्र प्राप्त किया जिसमें श्रीमती गांधी के संदर्भ में लिखा है कि ‘आर’ परिवार जो कि एक इटली की महिला का पुत्र है और प्रधानमंत्री बन सकते हैं जैसे इशारे दिये गये हैं। श्री फडनवीस ने कहा, “प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले सप्ताह अदालत को सूचित किया था इन सभी संपर्कों पर जांच करना चाहते हैं और मिशेल के वकील ने भी कोई एतराज नहीं किया।” श्री फडनवीस ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चोर-चोर कहते रहते हैं, उन्हें इन सबका जवाब देना चाहिए।

बंगलादेश में अवामी लीग के नेतृत्व वाले गठबंधन की संसदीय चुनाव में शानदार जीत

0
0
bangladesh-election-hasina-wins-landslide-in-disputed-vote
ढाका, 31 दिसंबर, बंगलादेश में रविवार को हुए संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेतृत्व वाले गठबंधन ने जबर्दस्त बहुमत हासिल किया है।  संसदीय चुनाव के लिए 299 सीटों के वास्ते कल हुए चुनाव में अवामी लीग के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 288 सीटें जीत ली हैं और इसके इस सप्ताह के भीतर ही सरकार बनाने की संभावना है।  इस चुनाव में जीत के साथ बंगलादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की पुत्री शेख हसीना लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं।  शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए गए व्यापक विकास कार्यों के अलावा पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका को इस गठबंधन की भारी जीत के एक बड़े कारक के रूप में देखा जा रहा है।  प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव एहसानुल हक हेलाल ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर ही नयी सरकार का गठन किया जा सकता है।  उल्लेखनीय है कि आवामी लीग के नेतृत्व वाला गठबंधन बंगलादेश में पिछले 10 वर्षों से सत्ता पर काबिज है। इस चुनाव में प्रमुख विपक्षी दल बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेतृत्व वाले जातीय ओइक्यो फ्रंट को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।  प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली पार्टी आवामी लीग वर्ष 2008 से ही देश की सत्ता पर काबिज है, लेकिन प्रमुख विपक्षी दल बीएनपी लगातार उस पर फर्ज़ी मतदान के बल पर जीतने के आरोप लगाती रही है।  बंगलादेश में वर्ष 1991 में संसदीय लोकतंत्र के पुन:स्थापित होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब बीएनपी को इतनी कम सीटें मिली हों। बीएनपी के कई उम्मीदवारोंं की जमानत भी जब्त हो गयी।  गईबंधा-3 सीट पर एक उम्मीदवार की मौत के कारण 300 में से 299 सीटों पर ही चुनाव हुए।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव में शानदार जीत पर श्रीमती हसीना को बधाई दी है।  श्री मोदी ने ट्वीट किया, “ शेख हसीना जी से बात की और उन्हें बंगलादेश चुनाव में शानदार जीत पर बधाई दी। ”  उन्होंने टि्वटर पर लिखा, “ बंगलादेश के विकास और हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को दोहराया।” 

बार-बार दुहराने से झूठ सच नहीं हो जाता : राजनाथ

0
0
repeat-lies-not-true-rajnath
नयी दिल्ली 31 दिसंबर, राफेल विमान सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जाँच की विपक्ष की माँग को खारिज करते हुये सरकार ने आज कहा कि झूठ को बार-बार दुहराने से वह सच नहीं हो जाता।  लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे द्वारा यह मुद्दा उठाये जाने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा “झूठ बार-बार बोले जाने से सच नहीं हो सकता। हम बात करने के लिए तैयार हैं तो ये बात से क्यों भाग रहे हैं।” इससे पहले अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने श्री खडगे को शून्यकाल में यह मुद्दा उठाने की अनुमति दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी तीन सप्ताह से सदन में यह मसला उठाने का प्रयास कर रही है। पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने जब यह सौदा किया था तो एक राफेल विमान की कीमत 520 करोड़ रुपये थी। रक्षा मंत्री ने इसकी कीमत 670 करोड़ रुपये बतायी थी। लेकिन विमान बनाने वाली कंपनी दासो एविएशन ने 16 फरवरी 2017 को इसकी कीमत 1,660 करोड़ रुपये बतायी जो संप्रग के समय से तीन गुणा अधिक है। श्री खडगे ने सरकार पर गलतबयानी और घोटाले का आरोप लगाते हुये कहा कि इस सौदे में 30,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने इसकी जेपीसी से जाँच कराने की मांग करते हुये कहा “जेपीसी बिठाइये। (प्रधानमंत्री) मोदी जी कब गये, अपने दोस्तों को क्यों ले गये, समझौता कब हुआ सबकी जाँच होनी चाहिये।” 

स्मृति मंधाना को महिला क्रिकेटर और वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार

0
0
smriti-mandhana-gets-women-s-cricketer-and-odi-cricketer-s-award
दुबई, 31 दिसम्बर,भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना के लिए साल 2018 का आखिरी दिन दोहरी ख़ुशी लेकर आया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन्हें साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे महिला खिलाड़ी पुरस्कार के लिए चुना। बाएं हाथ की प्रतिभाशाली बल्लेबाज मंधाना ने वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनने पर रेचेल हेयो फ्लिंट पुरस्कार जीता। मंधाना ने 2018 में 12 वनडे में 66.90 के औसत 669 रन और 25 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 130.67 के स्ट्राइक रेट से 622 रन बनाए। मंधाना तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बाद आईसीसी पुरस्कार पाने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। झूलन को 2007 में आईसीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। मंधाना ने इन पुरस्कारों के अलावा 2018 की आईसीसी ट्वंटी-20 और वनडे टीम में भी जगह बनाई। मंधाना के अलावा भारत की ट्वंटी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस साल आईसीसी ट्वंटी 20 टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना गया है। आईसीसी वनडे टीम में मंधाना के अलावा पूनम यादव शामिल हैं जबकि ट्वंटी-20 टीम में मंधाना और पूनम भी शामिल हैं।  मंधाना ने दोहरे सम्मान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “इन पुरस्कारों से आपको कड़ी मेहनत करने और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है।”

सज्जन कुमार आत्मसमर्पण के बाद मंडोली जेल भेज गए

0
0
sajjan-kumar-surrendered-in-the-anti-sikh-riot-case-sent-to-mandoli-jail
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों की एक घटना को लेकर उम्र कैद की सजा सुनाये जाने के मामले में पूर्व सांसद सज्जन कुमार ने सोमवार को कड़कड़डूमा अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। सज्जन कुमार ने मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अदिति गर्ग की अदालत में आत्मसमर्पण किया। न्यायाधीश गर्ग ने उन्हें मंडोली जेल भेजने का आदेश दिया। सज्जन कुमार ने याचिका दायर की थी कि उन्हें उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में रखा जाये लेकिन अदालत ने इसे स्वीकार नहीं किया। अदालत ने हालांकि उनकी सुरक्षा याचिका स्वीकार करते हुए पुलिस को निर्देश दिया कि उन्हें जेल अलग वैन से ले जाया जाये। तिहाड़ जेल भेजने की उनकी याचिका खारिज करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि नियम के अनुसार उन्हें मंडोली जेल भेजा जा रहा है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 17 दिसंबर को सिख विरोधी दंगों में पांच लोगों की हत्या के मामले में 73 वर्षीय सज्जन कुमार समेत अन्य लोगों को सजा सुनाई थी। सज्जन कुमार ने पारिवारिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय से आत्मसमर्पण की तिथि को एक माह बढ़ाने की याचिका दायर की थी जिसे न्यायालय ने स्वीकार नहीं किया।  सजा के खिलाफ पूर्व सांसद ने उच्चतम न्यायालय में भी अपील की लेकिन न्यायालय में एक जनवरी तक शीतकालीन अवकाश होने की वजह से उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी और उन्हें अदालत में आत्मसमर्पण करना पड़ा।  सज्जन कुमार से कुछ घंटे पहले इस मामले में सजा सुनाये गये पूर्व विधायक महेंद्र यादव और किशन खोखर ने भी अदालत में आत्मसमर्पण किया। दोनों को इस मामले में 10-10 वर्ष के कैद की सजा सुनाई गयी थी। इसके अलावा इस मामले में बलवान खोखर, सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी कैप्टन भागमल और गिरधारी लाल को भी सजा मिली थी। यह मामला दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पालन कालोनी क्षेत्र के राज नगर पार्ट, एक में पांच सिखों की हत्या का था। पांचों की हत्या एक और दो नवंबर 1984 को गयी थी। सज्जन कुमार के आत्मसमर्पण करने के बाद उनके वकील ने बताया कि अदालत ने उन्हें मंडोली जेल भेजने का आदेश दिया है। अदालत ने यह भी आदेश दिया है कि सुरक्षा कारणों के उन्हें ले जाने के लिए अलग से वैन उपलब्ध कराई जाये। कांग्रेस नेता को मंडोली जेल ले जाया गया है और उन्हें बैरक क्रमांक 14 में रखा गया है। इस मामले में निचली अदालत ने 2010 में दिए अपने फैसले में सज्जन कुमार को बरी कर दिया गया था जिसके खिलाफ सिख संगठनों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की थी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 17 दिसंबर को निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। सजा सुनाये जाने के बाद सज्जन कुमार ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। 

2018-19 की दूसरी पूरक अनुदान माँगें लोकसभा में पारित

0
0
demand-for-second-supplementary-grant-of-2018-19-passed-in-lok-sabha
नयी दिल्ली 31 दिसंबर, अलग-अलग मुद्दों पर कांग्रेस तथा अन्नाद्रमुक के हँगामे के बीच वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 85,948.86 करोड़ रुपये की दूसरी पूरक अनुदान माँगों तथा उनसे जुड़ा विनियोग विधेयक आज लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हो गये। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विधेयक पर करीब ढाई घंटे चली चर्चा का जवाब देते हुये बताया कि इसमें करीब 70 हजार करोड़ रुपये तकनीक अनुदान माँगा गया है जबकि जबकि अतिरिक्त माँग मात्र 15 हजार करोड़ रुपये की है। उन्होंने कहा कि वित्तीय अनुशासन के मार्चे पर सरकार का प्रदर्शन काफी बेहतर है। वित्तीय घाटा, चालू खाता घाटा, विदेशी मुद्रा भंडार का उच्च स्तर, आर्थिक विकास दर, मुद्रास्फीति जैसे सभी आर्थिक पैमानों पर इस सरकार का प्रदर्शन आजादी के बाद की किसी भी सरकार से बेहतर रहा है।  पूर्ववर्ती सरकारों को निशाना बनाते हुये उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ नारे दिये जबकि मोदी सरकार ने उन्हें साधन दिये। मंत्री ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान 2009 से 2014 के बीच औसत खुदरा महँगाई दर 10.4 प्रतिशत रही थी जो अभी 3.5 प्रतिशत पर है। वस्तु एवं सेवा कर लागू करने से पहले आयकर भरने वालों की संख्या 3.8 करोड़ थी जो साढ़े चार साल में बढ़कर 6.86 करोड़ हो गयी है। सरकार पाँच साल पूरा होते-होते इसके सात लाख से ऊपर पहुँच जाने की उम्मीद है। आज से पहले किसी सरकार के कार्यकाल में आयकर दाताओं की संख्या दुगुणी नहीं हुई है।  वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार को वित्तीय घाटा पाटने के लिए रिजर्व बैंक (आरबीआई) की आरक्षित निधि की जरूरत नहीं है। लेकिन, जब कई देशों में केंंद्रीय बैंकों की आरक्षित निधि आठ प्रतिशत और रूढ़िवादी देशों में भी 14 फीसदी है तो क्या आरबीआई की आरक्षित निधि 27-28 प्रतिशत के उच्च स्तर पर होनी चाहिये? उन्होंने कहा कि यह अतिरिक्त राशि बैंकों के पुन:पूँजीकरण तथा अन्य विकास कार्यों में लगायी जा सकती है। 

नियंत्रण रेखा पर ‘बैट’ हमला विफल, दो घुसपैठिये ढेर

0
0
bat-attack-on-loc-failed-two-intruder-killed
नयी दिल्ली 31 दिसम्बर, सेना के मुस्तैद जवानों ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से ‘बैट’ हमले को विफल कर जवाबी कार्रवाई में बड़ी संख्या में हथियारों से लैस दो घुसपैठियों को ढेर कर दिया जिनके पास से बरामद हथियारों पर पाकिस्तान के निशान बने हुए हैं।  सेना के सूत्रों ने आज यहां बताया कि पाकिस्तान की ओर से पिछले 20 दिनों में बैट हमले की यह चौथी कोशिश की गयी थी। इससे पहले तीन हमले भारतीय सेना ने विफल कर दिये थे। हताशा में यह हमला नये साल से पहले सेना को बड़ा नुकसान पहुंचाने की नियत से किया गया था। सूत्रों ने बताया कि हमलावरों में पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडो भी शामिल थे।  यह कार्रवाई दोनों सेनाओं के बीच मंगलवार को होने वाली सैन्य संचालन महानिदेशकों की बैठक से एक दिन पहले हुआ है।  सेना के अनुसार बैट हमला नौगाम सेक्टर से लगती नियंत्रण रेखा के इलाके में हुआ। पाकिस्तान के करालकोट क्षेत्र में किनिस चौकी की ओर से आये घुसपैठिये भारतीय सीमा में 100 मीटर तक घुस आये थे। पाकिस्तानी सेना ने बैट हमले के लिए गत शनिवार को शाम साढे सात बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन कर घुसपैठियों को कवर फायरिंग देनी शुरू की। भारतीय जवानों ने अपनी चौकी की ओर संदिग्ध हलचल देखी जिस पर पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब देने के साथ-साथ चौकी की ओर फायरिंग कर रहे हमलावरों पर भी जवानों ने गाेलियों की बौछार कर दी। इस जवाबी कार्रवाई में दो घुसपैठिये मारे गये। इन दोनों के शव अगले दिन सुबह तलाशी अभियान के दौरान मिले। इन दोनों ने सेना की ‘वर्दी’ पहन रखी थी जो भारतीय जवानों जैसी लग रही है। घुसपैठिये भारतीय सेना को चकमा देने के लिए अक्सर इस तरह की वर्दी पहनते हैं।  सेना ने अभी पुष्टि नहीं की है कि मारे गये हमलावरों में पाकिस्तानी जवान भी हैं लेकिन सूत्रों के अनुसार हमलावरों में पाकिस्तानी एसएसजी का एक कमांडो भी शामिल है। इनमें पास से पाकिस्तान के निशान वाले घातक हथियार मिले हैं।  सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की ओर से पिछले 20 दिनों में चौथी बार बैट हमला किया गया था। इनमें से दो हमले उत्तरी पीर पंजाल और दो दक्षिणी पीर पंजाल इलाके में किये गये थे। इन हमलों का मकसद हाल ही में भारतीय सेना द्वारा दुश्मन को पहुंचाये गये भारी नुकसान के बदले की कार्रवाई करना था। तीन हमलों के विफल होने से दुश्मन हताश था और वह नये साल से पहले भारतीय सेना को बडा नुकसान पहुंचाने के साथ साथ घुसपैठ की कोशिश में था जिससे कि घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके। बैट टीम में अक्सर 5-6 हमलावर होते हैं जिनमें आतंकवादियों के साथ पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल होते हैं और ये घात लगाकर हमला करने के साथ साथ आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए किया जाता है। 

संसद में हँगामा जारी तीन तलाक विधेयक नहीं हुआ पेश

0
0
uproar-in-parliament-continues-triple-talag-bill-did-not-presented
नयी दिल्ली 31 दिसंबर, राज्यसभा में विपक्ष के हँगामे के कारण आज तीन तलाक संबंधी विधेयक पेश नहीं किया जा सका और दो बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी जबकि लोकसभा में विपक्ष के हँगामे के बीच वित्त वर्ष 2018-19 के लिए दूसरी पूरक अनुदान माँगों तथा उनसे जुड़े विधेयक और भारतीय चिकित्सा परिषद् (संशोधन) विधेयक, 2018 पारित कराया गया।  नववर्ष के अवसर पर मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में अवकाश घोषित किया गया है।  गत तीन सप्ताह हँगामे की भेंट चढ़ जाने के बीच राज्य सभा में कोई बड़ा विधेयक पारित नहीं हो सका है और आज लगातार 11वें दिन कामकाज बाधित रहा। लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पारित होने के बाद सरकार राज्य सभा में उसे आज पेश करना चाहती थी। लेकिन, विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजने की माँग को लेकर विपक्ष के हँगामे के कारण इसे पेश नहीं किया जा सका।  सत्ता पक्ष और विपक्ष ने विधेयक के मद्देनजर सोमवार के लिए ह्विप जारी कर रखा था। विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विधेयक पेश करने की कोशिश की, लेकिन हँगामे के कारण पहले दो बार के स्थगन के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा में भी कांग्रेस, अन्नाद्रमुक और तेलुगुदेशम् पार्टी (तेदेपा) अपनी-अपनी माँगों को लेकर लगातार 11वें दिन हँगामा करते रहे, लेकिन अध्यक्ष ने हँगामे के बीच ही दिन भर सदन की कार्यवाही चलायी। कांग्रेस राफेल विमान सौदे की संयुक्त संसदीय समिति से जाँच की माँग को लेकर आक्रमक रुख अपनाये हुये है। अन्नाद्रमुक की माँग कावेरी पर बाँध निर्माण रोकने की है जबकि तेदेपा आँध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य का दर्जा, वहाँ रेलवे जोन बनाने और इस्पात संयंत्र लगाने की माँग कर रही है।  हँगामे के बीच ही सोमवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी पूरक अनुदान माँगों और उनसे जुड़े विनियोग विधेयक पारित किये गये। इसके बाद भारतीय चिकित्सा परिषद के संचालन के लिए संचालन मंडल के गठन संबंधी विधेयक को मंजूरी दी गयी। 

गैस सिलेंडर के दामों में कमी, गैर सब्सिडी 120.50 सब्सिडी 5.91 रुपए सस्ता

0
0
price-of-lpg-cylinder-reduced-heavily
नयी दिल्ली, 31 दिसम्बर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैस के दामों में कमी और अमरीकी डालर के मुकाबले रुपए के मजबूत होने से लगातार दूसरे महीने रसोई गैस सिलेंडर के भाव में भारी गिरावट आई है। गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 120.50 रुपए और सब्सिडी वाला 5.91 रुपए सस्ता हुआ है । देश की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन की तरफ से सोमवार को यह जानकारी दी गई । नयी दरें एक जनवरी से लागू हो जायेंगी। कीमत में कमी के बाद गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 809.50 रुपए की तुलना में 689 रुपए का हो गया है । सरकार एक वित्त वर्ष के दौरान रसोई गैस उपभोक्ता को 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराती है । इससे अधिक मांग रहने पर उपभोक्ता को गैर सब्सिडी वाले दाम अदा करने होते हैं । इंडियन आयल ने सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर भी 5.91 रुपए सस्ता किया है । अब यह 500.90 रुपए की तुलना में 494.99 रुपए का मिलेगा।  नवंबर 2018 में गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में दो बार बढ़ोतरी हुई थी । पहले इसे 879 रुपए से बढ़ाकर 939 रुपए का किया गया था और सात नवंबर को दामों में फिर 3.50 रुपए की वृद्धि की गई थी । दिसंबर में दाम 942.50 रुपए की तुलना में 133 रुपए घटकर 809.50 रुपए रह गए थे। इस प्रकार दो माह के दौरान गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 253.50 रुपए पचास पैसे सस्ता हुआ है । सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलेंडर के दाम नवंबर में दो बार बढ़ाए गए । पहली बार एक नवंबर को दिल्ली में दाम 502.40 रुपए से बढाकर 505.34 रुपए और फिर सात नवंबर को 507.42 रुपए किये गये । दो माह में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर का दाम 12.43 रुपए कम हुआ है ।

सिंबा ने वीकेंड में 75 करोड़ की कमाई की

0
0
simba-earns-75-crores-in-the-weekend
मुंबई 31 दिसंबर, बॉलीवुड के माचो हीरो रणवीर सिंह और नवोदित अभिनेत्री सारा अली खान की जोड़ी वाली फिल्म सिंबा ने वीकेंड के दौरान 75 करोड़ की कमाई कर ली है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को प्रदर्शित हुई है। फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान ने मुख्य भूमिकाएं निभायी है। सिंबा ने अपने प्रदर्शन के पहले दिन 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने करीब 23.33 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को 31 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इस तरह यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में 75 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। सिंबा में पुलिस ऑफिसर बने रणवीर का अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है, तो वहीं सारा के अभिनय की तारीफ हो रही है। भारत के अलावा सिंबा विदेश में भी जबरदस्त कमाई कर रही है। उम्मीद की जा रही है सिंबा जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी।

शव को कंधा दे रहे युवक स्कूटी लेकर फरार

0
0
thept-scooty-who-carry-dead-body
मथुरा, 31 दिसम्बर, उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में साले की मौत पर उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुए जीजा की स्कूटी लेकर शव को कंधा दे रहे एक युवक और उसके दो साथी फरार हो गए ।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर निवासी अजय अपने साले संजय के अंतिम संस्कार में शामिल होने यहां पहुंचा ।  मृतक की शवयात्रा की तैयारी के समय एक ओर चीख-पुकार मची हुई थी तो दूसरी ओर गांव के कई युवक व बडे़-बूढ़े अर्थी उठाने के लिए पहुंच गए थे। मृतक के परिजनों को ऐसे में दो-तीन युवक अनजान लगे, लेकिन वे जिस प्रकार मृतक के जीजा अजय को ढांढस बंधा रहे थे, उन्हें लगा वे उनके जान-पहचान के होंगे । जबकि, अजय उन्हें अपने साले संजय का मित्र समझकर व्यवहार कर रहा था। इस बीच अर्थी उठी तो वे कंधा देने भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि कुछ दूर चलने पर उनमें से एक ने पैदल-पैदल स्कूटी लेकर चल रहे अजय से कहा कि वह भी अर्थी को कंधा दे ले। जीजा होने के कारण वह कुछ झिझका तो उसने दुहाई दी कि जवान मौत है। इसलिए कोई गलत बात नहीं होगी। आपको भी कंधा देना चाहिए।  इतनी बात पर अजय ने स्कूटी उसे पकड़ा दी और खुद कंधा देते हुए अर्थी के साथ चलने लगा। स्कूटी की चाभी उसी में लगी हुई थी। श्मशान पहुंच कर जब उसने स्कूटी की चाबी वापस मांगनी चाही तो वह युवक और उसके साथ दिखाई दे रहे दो अन्य युवक गायब थे ।  आपस में पूछताछ में पता चला कि वे न तो अजय के जानकार थे, और न ही संजय (मृतक) के दोस्त। वे स्कूटी लेकर फरार हो चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

सोशल मीडिया को 2019 में कड़ी जांच-पड़ताल, निगरानी से गुजरना होगा

0
0
surveillance-for-social-media-in-2019
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर, कॉमिक सीरिज 'स्पाइडर-मैन'से लोकप्रिय हुई कहावत 'बड़ी ताकत, बड़ी जिम्मेदारी लाती है'व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सटीक बैठती है, जो भारत में विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रही हैं।  उन पर फर्जी खबरों और नफरत फैलाने वाले संदेशों का वाहक बनने का आरोप है, जिसके चलते भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मौत के घाट उतारे जाने की घटनाएं हुयी। अब उनके लिए सरकारी नियमों में सख्ती, अधिक जवाबदेही और कड़ी नियामकीय जांच पड़ताल की प्रक्रिया से गुजारे जाने की संभावना है।  साल 2018 को इसलिये इतिहास में याद रखा जायेगा क्योंकि इस दौरान सोशल मीडिया मंचों ने देश की जरुरतों को ध्यान में रखते कई बदवाल किये। जिनमें एक संदेश को फॉरवर्ड करने की सीमा निर्धारित करना और फर्जी खबरों के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाना जैसी चीजें शामिल हैं। यही नहीं ये प्लटेफॉर्म भारतीय उपयोगकर्ताओं के आंकड़ों (डेटा) को भी भारत में संग्रहित करने पर राजी हुये हैं।  इस साल की शुरुआत में डेटा लीक मामले में फेसबुक की जमकर आलोचना हुयी थी। इससे करीब 8.7 करोड़ उपयोगकर्ता प्रभावित हुये थे। ब्रिटेन की डेटा एनालिटिक्स और राजनीति से जुड़े परामर्श देने वाली कंपनी क्रैंबिज एनालिटिका पर बिना उपयोगकर्ताओं की अनमुति के उनकी फेसबुक जानकारियां जुटाने का आरोप है।

कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने डेटा चोरी के जरिये चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश करने पर फेसबुक को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। यही नहीं, जरूरत पड़ने पर सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भी बुलाने की धमकी दी है।  इन सबके के बीच फेसबुक ने 2019 में होने वाले चुनावों को देखते हुये राजनीतिक विज्ञापनों में पारदर्शिता लाने के लिये कदम उठाये हैं। इसके तहत इस तरह के विज्ञापन देने के लिये विज्ञापनदाता को अपनी पहचान और स्थान की जानकारी देनी होगी। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भी झूठी खबरों और फर्जी खातों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ट्विटर संदिग्ध खातों को हटा रहा है।  वहीं, फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हॉट्सएप को लेकर सबसे ज्यादा आलोचना हो रही है। फर्जी खबरों और नफरत फैलाने वाले संदेशों के लिये व्हॉट्सएप का ज्यादा प्रयोग किया है, जिसके चलते देशभर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मौत के घाट उतारे जाने की कई घटनाएं हुयी। सरकार की चेतावनी के बाद कंपनी ने भारत के लिये एक शिकायत अधिकारी की नियुक्ति की है।  सोशल मीडिया पर अविश्वसनीय सामग्री को लेकर उच्चतम न्यायालय की ओर से चिंता जताये जाने के बाद सरकार ने आईटी अधिनियम के नियमों में बदलाव का प्रस्ताव किया।  इन बदलावों पर चर्चा के लिये आईटी मंत्रालय के अधिकारियों ने फेसबुक, गूगल, ट्विटर और अन्य के साथ चर्चा के लिये बैठक की। इस पर 15 जनवरी तक सार्वजनिक टिप्पणी मांगी है। 

गांधी परिवार की मिशेल से गहरी दोस्ती : अमित शाह

0
0
gandhi-family-relation-with-michele-amit-shah
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को गांधी परिवार पर 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया ब्रिटिश कारोबारी क्रिश्चियन मिशेल के साथ गहरा दोस्ताना रिश्ता होने का आरोप लगाया। भाजपा अध्यक्ष ने यह जानना चाहा कि मिशेल ने श्रीमती गांधी के बारे में पूछताछ का विवरण अपने वकील को क्यों सौंपा। यहां श्रीमती गांधी से मतलब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी से लगाया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में मिशेल द्वारा एक पर्ची उनके वकील अलजो जोसेफ को दिए जाने का जिक्र करते हुए शाह ने ट्विटर के माध्यम से सवालिया किया, "क्या कोई जानता है कि क्रिश्चियन मिशेल ने श्रीमती गांधी से जुड़े सवालों का विवरण अपने वकील को क्यों दिया? क्या वह उसकी मंजूरी खुद श्रीमती गांधी से चाहते थे? क्यों?"बताया गया है कि पर्ची में मिसेज गांधी से जुड़े सवालों की एक सूची थी। इससे पहले ईडी द्वारा विशेष अदालत में मिसेज गांधी (श्रीमती गांधी) और बिग मैन (बड़ा आदमी) का जिक्र स्पष्ट तौर पर सोनिया गांधी और उनके बेटे व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में किया गया। अदालत ने मिशेल की ईडी की हिरासत की अवधि सात दिन के लिए बढ़ा दी है। शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "मिशेल के वकील ने स्वीकार किया कि पर्ची वास्तव में उनको बढ़ाया गया था। उनको लगा कि उसमें दवाओं की सूची है, जो पारदर्शिता के साथ किसी भी मामले में दी जा सकती है। मैंने झंडू बाम और टाइगर बाम के बारे में सुना है, लेकिन यह फैमिली बाम क्या है, उसे हर बिचौलिया जानता है।"उन्होंने कांग्रेस पर पार्टी के नेता अलजो जोसेफ को अस्थाई तौर पर निष्कासित करने को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "मिशेल के वकील जोसेफ की पृष्ठभूमि, कांग्रेस की बात बार-बार उठनी चाहिए। तथाकथित निष्कासन बहाना है। वह मिशेल और श्रीमती गांधी के बीच वाहक हैं।"उन्होंने कहा, "राष्ट्रहित में मिशेल के वकील को हमें 2008 के कागजात के बारे में अवश्य बताना चाहिए, जिसमें श्रीमती गांधी का जिक्र है। इससे साफ है कि मिशेल और भारत में एक परिवार के बीच दोस्ती गहरी और लंबे समय से है।"

कांग्रेस राफेल सौदे पर चर्चा के लिए तैयार

0
0
congress-ready-for-rafael-debate
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर, कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह विवादास्पद राफेल सौदे पर बुधवार को चर्चा के लिए तैयार है। कांग्रेस संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही राफेल लड़ाकू विमान सौदे की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाने की मांग कर कर रही है। लोकसभा के दिन भर के लिए स्थगित होने से थोड़ी देर पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "जेटली जी ने एक चुनौती दी है.. हम इसे स्वीकार करते हैं..हम दो जनवरी को चर्चा के लिए तैयार हैं। कृपया समय निश्चित करें।"हम वित्तमंत्री अरुण जेटली को जवाब दे रहे हैं, जिन्होंने कहा है कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा शुरू करनी चाहिए। मंत्री ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस चर्चा से भाग रही है और सौदे को लेकर झूठ फैला रही है। सदन में हंगामे व कांग्रेस की राफेल सौदे की जांच के लिए जेपीसी की मांग व नारेबाजी के बीच अनुपूरक मांगों पर मतदान के तुरंत बाद जेटली ने कहा, "अगर हिम्मत है तो तत्काल चर्चा शुरू कीजिए।"चर्चा के दौरान भाजपा के निशिकांत दूबे ने भी कांग्रेस पर मुद्दे को लेकर शोरगुल व हंगामा करने का आरोप लगाया और कांग्रेस पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सदन को दिन भर के लिए स्थगित करने वाली थीं। इसी दौरान खड़गे ने उन्हें जेटली की चुनौती याद दिलाई और उनसे दो जनवरी को चर्चा के लिए समय तय करने को कहा। इस पर लोकसभा अध्यक्ष महाजन ने टिप्पणी की, "मैं ना नहीं कर रही हूं..मैं ना क्यों कहूंगी..वास्तव में सदन चर्चा के लिए तैयार था, लेकिन कुछ ऐसा हुआ और आप (कांग्रेस) ने जेपीसी जांच की मांग शुरू की..आप अपनी चुनौती खुद के लिए रख सकते हैं..मुझे चुनौती नहीं दें। कब बहस होगी, यह मैं तय करूंगी..आप तय करेंगे।"इसके बाद महाजन ने सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले दिन में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज कर दिया। राजनाथ ने दृढ़ता से कहा कि एक झूठ को बार-बार बोलने से वह सच नहीं हो सकता। राजनाथ ने लोकसभा में कहा, "कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि एक झूठ बार-बार बोलकर उसे सच में नहीं बदला जा सकता। हम पहले ही दिन से चर्चा के लिए तैयार हैं। लेकिन विपक्षी दल क्यों भाग रहा है।"राजनाथ विरोध प्रदर्शन के बीच शून्यकाल के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के इस मुद्दे पर आरोपों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान विपक्ष के सदस्य विभिन्न मुद्दों को लेकर नारे लगा रहे थे, जिसमें कांग्रेस, अन्नाद्रमुक व तेदेपा भी शामिल थे। इस मुद्दे को उठाते हुए खड़गे ने दोहराया कि उनकी पार्टी ने राफेल सौदे में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह देश का एक सबसे बड़ा घोटाला है। राफेल लड़ाकू विमान की कीमत का खुलासा नहीं करने को लेकर सरकार से सवाल करते हुए, खड़गे ने कहा, "हम तीन हफ्तों से एक जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं। इसकी अनुमति दें।"उन्होंने दावा किया कि राफेल लड़ाकू विमान संयुक्त प्रगतिशील सरकार (संप्रग) द्वारा तय की गई कीमत से तिगुनी कीमत में खरीदे गए हैं। सरकार के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस सदस्यों ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

ममता ने किसानों के लिए जीवन बीमा, वित्तीय मदद घोषित की

0
0
mamata-banerjee-announces-support-for-farmer
कोलकाता, 31 दिसम्बर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नए साल से पहले किसानों को लुभाने के लिए सोमवार को यहां राज्य के किसानों के लिए 5,000 रुपये प्रति एकड़ की वार्षिक वित्तीय सहायता की घोषणा की। बनर्जी ने कृषक बंधु नामक एक राज्य-प्रायोजित योजना के तहत 18 से 60 वर्ष उम्र के राज्य के हर किसान के लिए दो लाख रुपये की जीवन बीमा की भी घोषणा की। यह योजना 2019 की शुरुआत से ही लागू हो जाएगी। बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "बंगाल में कृषि भूमि का बहुत बड़ा क्षेत्र है। हमारे पास 72 लाख परिवार हैं, जो खेती के माध्यम से अपनी आजीविका कमाते हैं। हमारी सरकार प्रत्येक परिवार को हर साल दो किस्तों में 5,000 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इसमें किसान और खेतिहर मजदूर दोनों शामिल हैं।"बनर्जी ने कहा, "18 से 60 वर्ष की आयु के सभी किसानों को राज्य सरकार द्वारा दो लाख रुपये का जीवन बीमा प्रदान किया जाएगा। उनकी मृत्यु के बाद, प्राकृतिक हो या अप्राकृतिक, उनके परिवारों को धन मुहैया कराया जाएगा।"

दुनिया रंग बिरंगी : महानगर में देश विदेश

0
0
metro-bachelor-life
बात तब की थी जब मैं दिल्ली में कुछ समय के लिए पार्टनर विहीन था, मतलब मेरा रूम पार्टनर ऑफिसियल टूर पर था। घर से ऑफिस और ऑफिस से घर... मैं सिर्फ पटपटगंज,ऑटो,भीड़ वाली सड़क (जिसे मैं सच मायने में नफरत करता था),सड़क किनारे की बिल्डिंग्स और अपने ऑफिस का 8वां मंजिल में उलझा सा था। अकेले कभी तल्लीनता से खाना भी नहीं बना पाया... एक बार माँ ने फोन करके पूछा कि खाना खाये की नहीं, तुम्हारी आवाज कमजोर सी लग रही है.. समझ नहीं आया कि सच कहूं या थोड़ा सच...  आवाज मोटी करके बोला ... हाल-चाल एक नम्बर माँ, अभी सो कर उठा हूँ।  माँ जानती हैं अपने बच्चों के बारे में... तबियत बिगड़ रही थी मेरी... धीरे-धीरे।  मैं अनुभव कर रहा था कि मेरी तबियत बिगड़ने के कारण अनियमित दिनचर्या और खानपान है। आसान नहीं होता है अकेले रहना खासकर वैसे लोगों के लिए जो घर में सबसे छोटे हों। मैं भी घर में छोटा हूँ और स्वावभिक तौर पर मुझे भी घर में कुछ खासी आजादी थी, जैसे जबरदस्ती ज्यादा खाना खिलाना,मेरे  कपड़ों को नियमित रूप से सफाई करना। घर से बाहर ये सब मेरे लिए वास्तव में बहुत कठिन था। 

लेकिन अगर आप अपने-आप को रूम में ही खुद को समेट लेंगे तो फिर तो दिक्कतें होंगी ही... दिल्ली में अब मछली से लेकर साग-सब्जी सब कुछ मिलता है...बथुआ का साग से लेकर और थोड़ा प्रयास करने पर तिलकोर भी मिल जाता है, अरबी से लेकर ओल भी मिल जाता है, एक बार यहां दिल्ली में खुम्हाउर भी देखा था...इंडिया गेट के पास तिलकोर का बहुत पौधा है...दरभंगा से सस्ता मछली दिल्ली में मिल जाता है...230 रुपये जिंदा मछली और दरभंगा में इसके लिए 350 तक देना होता है...प्रत्येक पर्व त्योहार के विधि का सारा सामान उपलब्ध है...

सबसे बड़ी उपलब्धि मुझे तब मिली जब मैंने अपने बिहार की शान सत्तू की लिट्टी लक्ष्मीनगर में देेेखा। विश्वास मानिये मैंने उस दिन दो दिन के खाने का कोटा आधे घंटे में पूरा किया। करीब दर्जन भर डकार आने के बाद टेबल-कुर्सी को "स्वछंदाय नमः"कह कर माफ किया। जब तक दिल्ली में प्रवास रहा, शनिवार और रविवार मेरे लिए "सत्तू डे"रहता था। आज भी किसी मीटिंग के सिलसिले में जाना होता है तो लक्ष्मीनगर के लिए कैब जरूर बुक करता हूँ।  एक बात और ... दिसम्बर में फिर जाना है और सत्तू प्लान पहले से सेट है।  मेहनत तो करना होगा भाई... मल्लब ऑप्शन्स थे बस पता नहीं था मुझे, बिहार से दूर हो कर बिहारी/मैथिल भोजन का पता चल जाना किसी जुपिटर ग्रह पर पानी मिल जाना है...




--राजीव रंजन--

झारखण्ड : उप राजधानी दुमका के धार्मिक स्थलों व पिकनिक स्पाॅटों पर सैलानियों की भारी भीड़

0
0
धार्मिक आस्थावानों, सैलानियों, प्रकृति प्रेमियों व पर्यावरणविद्ों के आकर्षण का केन्द्र बना दुमका 
tourist-rush-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)प्रति वर्ष उप राजधानी दुमका के अलग-अलग कई धार्मिक स्थलों सहित पिकनिक स्पाॅट प0 बंगाल, बिहार, झारखण्ड व उड़ीसा के हजारों-लाखों सैलानियों के लिये आकर्षण के केन्द्र रहे हैं। धार्मिक स्थलों के रुप में जहाँ एक ओर फौजदारी बाबा बासुकिनाथ, शुंभेश्वरनाथ, दानीनाथ, चूटोनाथ, सिरसानाथ, भालसूमर, मलूटी, शिवपहाड़, पंचवाहिनी शिवमंदिर (शिकारीपाड़ा) धर्मस्थान (दुमका) महर्षि मेही आश्रम (दुमका) इत्यादि की ओर पूजा-अर्चना के लिये भक्तों व सैलानियों की पिछले कई वर्षों से भारी भीड़ जारी है, वहीं दूसरी ओर मसानजोर (भारत व कनाडा के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 1954 में निर्मित) डैम, वानस्पतिक उद्यान सृष्टि (कुरुवा), श्री साईं शिरडीधाम (ननकू कुरुवा), तातलोई (बारापलासी) वक्रेश्वर (रानेश्वर) नूनबिल (मसलिया) मयूराक्षी नदी तट (हिजला) हमेशा सैलानियों के आकर्षण के केन्द्र रहे हैं। प्रति वर्ष दिसम्बर के अंतिम सप्ताह से लेकर नूतन वर्ष के प्रवेश माह जनवरी के अंतिम सप्ताह तक स्कूल व काॅलेजों के छात्र-छात्राओं, बच्चों सहित उनके अभिभावकों, तीर्थ यात्रियों, पुरातात्विक विश्लेषकों व पर्यावरणविद्ों के लिये भ्रमण का यह अनूठा अवसर होता है। इस प्रकार क्रिसमस से लेकर गणतंत्र दिवस तक पूरे उत्साह के साथ आस्थावानों व सैलानियों का भ्रमण दुमका परिक्षेत्र में देखने को मिलता है। पूरी विविधता के बावजूद एकता का बेजोड़ संगम इस क्षेत्र की अपनी एक खास विशेषता रही है। संताली, बंग्ला, हिन्दी, खोरठा व नागपुरी भाषा-भाषी लोगों के हुजूम से गुंजायमान दामिन-ई-कोह (पहाड़ों की गोद में बसे क्षेत्र) की भाषाई, वैचारिक व आध्यात्मिक समृद्धि की स्वर्णिम पहचान का ही प्रतिफल है कि वर्षों-वर्षों तक अपने शिष्ट आचरण व आतिथ्य सत्कार से इस क्षेत्र के निवासी यहाँ पहुँचने वालों की आत्मा में घर कर जाते हैं। यूँ तो दुमका का सर्वाधिक आकर्षक वाला स्थान फौजदारी बाबा बासुकिनाथ सहित मसानजोर व मलूटी है किन्तु शिकारीपाड़ा प्रखण्ड मुख्यालय से 8 कि0मी0 दक्षिण पहाड़ व जंगल के बीच ब्राहमनी नदी तट पर कामना सिद्ध के रुप में प्रसिद्ध महादेव भी कम ख्यातिप्राप्त नहीं हैं। इसी तरह दानीनाथ मंदिर का इतिहास भी काफी रोचक है। दुमका-पाकुड़ मार्ग पर काठीकुण्ड में अवस्थित इस मंदिर के विषय में कहा जाता है कि एक भक्त को भगवान ने स्वप्न देकर खुद को प्रतिष्ठापित करने का आग्रह किया था। दुमका से तकरीबन 45-50 कि0मी0 की दूरी पर स्थित टेराकोटा शैली में निर्मित व प्रसिद्ध 108 मंदिरों का समूह गाँव मलूटी इन दिनों पूरे देश के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। अन्तरराष्ट्रीय टूरिज्म क्षेत्र के रुप में मलूटी का नाम दर्ज हो इसके लिये केन्द्रीय पुरातत्व विभाग से लेकर झारखण्ड सरकार ने कई अहम फैसले लिये हैं। मंदिरों के पुनर्निर्माण का कार्य जारी है। राज्य सरकार ने दीवानी बाबा बैद्यनाथ (देवघर) से लेकर फौजदारी बाबा (बासुकिनाथ) और फिर वहाँ से मलूटी (शिकारीपाड़ा) तथा आगे प0 बंगाल के तारापीठ तक एक टूरिज्म काॅरीडोर बनाने का निर्णय लिया है जिसके लिये प0 बंगाल सरकार के साथ वार्ता की पहल जारी है। तकरीबन पौने दो सौ कि0मी0 की दूरी तक टूरिज्म काॅरीडोर बनने से आस्थावानों सहित प्रकृति व पर्यावरण प्रेमियो के लिये यह इलाका अन्वेषण व शोध का क्षेत्र हो सकता है। मसानजोर डैम में प्रतिवर्ष हजारो की तादाद में सैलानियों का पहुँचना, डीजे व अन्य अत्याधुनिक वाद्य यंत्रों, उच्च तकनीक साउण्ड व म्यूजिक पर डांस तथा प्रकृति प्रदत्त मनोहारी दृश्यों का अवलोकन पूरे वर्ष के लिये मन में ताजगी व संतुष्टि का पैगाम लिये होता है। बन्दरजोरी मिशन, सालदाहा मिशन, बेनागुड़िया मिशन, दुधानी मिशन व मोहुलपहाड़ी मिशन के तत्वावधान में यूएस, ब्रिटेन, नार्वे, व अन्य देशों से ट्राईबल सोसायटी, देयर लिविंग व एजुकेशन एण्ड अदर्स के लिये प्रतिवर्ष विदेशी लोगों का एक विशाल समूह भी इस क्षेत्र की यात्रा व अनुसंधान के लिये संताल परगना आना नहीं भूलता। क्रिसमस से लेकर नूतन वर्ष के प्रारंभिक महीनें जनवरी तक येन-केन-प्रकारेण छुट्टियों में भ्रमण व मौज-मस्ती में ही अपना पूरा वक्त गुजार देते हैं। ईश्वर की अराधना, पूजा-अर्चना व आध्यात्मिक गतिविधियों ंमें जहाँ एक ओर कुछ अपना समय व्यतीत करना उचित समझते हैं वहीं दूसरी ओर देशी-विदेशी शराब, मांसाहारी खाद्य पदार्थों, नृत्य, गीत-संगीत, आमोद-प्रमोद में कुछ का समय व्यतीत होता है। फेसबुक, ट्वीटर, गुगल्स, ओरकुट, यू-ट्यूब, इत्यादि जैसे संचार-प्रसार व्यवस्था जिसे सोशल मीडिया के नाम से लोग जानते हैं के इस जमाने में युवाओं का खासा ध्यान चीजों को कम्प्यूटर, लैपटाॅप के अन्दर कैद कर इंटरनेट के जरिये उसे दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करने की रहती है। पूरी विविधता में आपसी सौहार्द, एकता व भाईचारे के साथ इस क्षेत्र मंे पहुँचने वाले लोग मनाते हैं खुशियाँ तथा देते है एक-दूसरे को क्रिसमस व नूतन वर्ष की बधाईयाँ।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जनवरी

0
0
वन्दे मातरम् का गायन

vidisha news
प्रत्येक माह की एक तारीख को शासकीय कार्यालयों में वन्दे मातरम्् गायन के उपरांत शासकीय कार्यो का सम्पादन किया जाता है जिसके तहत एक जनवरी को कलेक्टेªट परिसर में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की उपस्थिति में अधिकारी-कर्मचारियों ने वन्दे मातरम् गान का
गायन किया।

कलेक्टर ने मौके पर आवेदक को खाद्यान्न दिलवाया जनसुनवाई कार्यक्रम में 85 आवेदन प्राप्त हुए

vidisha newsकलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 85 ावेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा मौके पर 55 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही कर संबंधित आवेदकों को अवगत कराने के निर्देश विभागों के अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर श्री सिंह को विदिशा नगर के वार्ड-38 पूरनपुरा के बीपीएलधारी आवेदक श्री नारायण कुशवाह ने बताया कि उन्हें पिछले नौ माह से खाद्यान्न नही मिल रहा है। आवेदक की समस्या को अति गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विजय सलोेदे को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम में ही आवेदक को खाद्यान्न प्रदाय किया जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आवेदक को अब तक खाद्यान्न क्यों नही मिला इस कार्य में लापरवाही करने वाले नगरपालिका और खाद्य विभाग के अधिकारी के विरूद्व निलंबन की कार्यवाही का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश उन्होंने दिए।  कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदक श्री नारायण कुशवाह को अपने हाथो से 45 किलो गेहूं प्रदाय किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्य में लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।  कलेक्टर श्री सिंह को ग्राम सुल्तनिया की आवेदिका श्रीमती रामकलीबाई अहिरवार ने ग्राम में स्वेच्छा से निःशुल्क बच्चों को पढाने की इच्छा जाहिर करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया और ग्राम मंे एक कक्ष उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।  कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदिका के इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने मौके पर क्षेत्र के राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत के माध्यम से आवेदिका को एक कमरा उपलब्ध कराया जाए ताकि प्रायमरी स्कूल तक के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा मिल सकें।  कलेक्टर श्री सिंह को बासौदा तहसील में ग्राम गमाखर के निवासी श्री हरनाम सिंह ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनके द्वारा सीमांकन की राशि जमा करने के बावजूद अभी तक सीमांकन कार्य पटवारी द्वारा नही किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने बासौदा एसडीएम श्री प्रकाश नायक को मोबाइल पर निर्देश दिए कि दो दिवस के भीतर सीमांकन कार्य पूर्ण कराया जाए और संबंधित पटवारी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में आए तीन बीमार आवेदकों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जनसुनवाई कार्यक्रम में सोठिंया के आवेदक श्री पदम सिंह कुशवाह ने तूअर फसल तुषार से प्रभावित होने की जानकारी दी। आवेदक सैयद जाकिर अली ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के मतदान केन्द्र क्रमांक 179 पर उनके द्वारा पीठासीन अधिकारी का दायित्व निर्वहन किया गया है किन्तु मानदेय डेढ हजार रूपए की जगह एक हजार एक सौ रूपए मिले है। बिजली बिल देयकों की रािश कम करने, ट्रांसफार्मर रखवाने, स्वसहायता समूहों को राशि मुहैया कराने के साथ-साथ आवास स्वीकृति उपरांत राशि प्राप्त ना होने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए थे। उक्त आवेदनों पर संबंधितों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।  जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती आरती यादव और श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा समस्त विभागोे के जिलाधिकारी पंक्तिबद्व-रोे में बैठकर आवेदकों की समस्यायुक्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की गई। 

तुषार-पाले से प्रभावित फसल का जायजा

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को सूचना प्राप्त होने पर उन्होंने आज तत्काल तुषार पाले से प्रभावित फसल का मौके पर मुआयना किया है।  कलेक्टर श्री सिंह ने विदिशा तहसील के ग्राम जम्बार में कृषक श्री बृजमोहन लोधी की चना फसल तुषार पाले से प्रभावित होने पर खेत मंे पहुंचकर जायजा लिया। इसी प्रकार ग्राम बागरी में प्रभावित फसल का अवलोकन किया है।  कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल को निर्देश दिए कि आरबीसी के प्रावधानों के तहत प्रभावित फसल का शीघ्र सर्वे कर क्षतिग्रस्त मापदण्डो के अनुसार प्रकरण तैयार कर प्रभावित कृषक को राहत राशि दिलाए जाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।  कलेक्टर श्री सिंह ने कृषक श्री बृजमोहन सहित अन्य से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त कराया कि जिन फसलों का नुकसान हुआ है सर्वे उपरांत नियमानुसार राहत राशि उनके बैंक खातों में शीघ्र जमा कराने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने पाला तुषार से बचाव के उपायों के संबंध में कृषको से चर्चा की और उनके द्वारा ईजाद किए जा रहे संसाधनो पर संतोष जाहिर किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री आसुतोष शर्मा सहित अन्य राजस्व अधिकारी एवं अमला एवं ग्रामीणजन साथ मौजूद थे।

राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुभांरभ आज से

विदिशा जिला मुख्यालय पर 64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन आज दो जनवरी से छह जनवरी तक किया गया है।  प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चैधरी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, कुरवाई विधायक श्री हरि सिंह सप्रे, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन तथा विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर होंगी।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभांरभ संबंधी कार्यक्रम आशीष मंगलवाटिका में प्रातः 11.30 बजे से आयोजित किया गया है। हर रोज प्रतियोगिता भी यही आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले आयु वर्ग 19 वर्ष की बालक बालिकाओं के लिए आयोजित उक्त प्रतियोगिता के लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।

हड्डी जोडरोग एंव कैंसर उपचार षिविर 6 जनवरी को

विदिषा।सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में  6 जनवरी को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा एंव कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 6 जनवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जनवरी

0
0
जन कल्याण समिति ने कराया गरीबों को भोजन 

sehore news
सीहोर। योग मानव जन कल्याण समिति द्वारा भगवान चिंतामन गणेश मंदिर के बाहर भिक्षा वृतिकर जीवन यापन करने वाले गरीबों को भोजन परोस कर नया साल मनाया गया।  भोजन वितरण से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए योग गुरू विनोद कौशल ने कहा की प्यासे को पानी पिलाना भूखे को भोजन करना और वास्तविक जरूरत मंदो की जरूरत पूरी करना ही धर्म है इस अवसर पर राज कुमारी देवी,  हरिश कौशल,अनिल मेवाड़ा ,प्रमोद कौशल , रिना शाक्यवार , वेजंती ,छाया, अजय कौशल , पिंकी ,लक्की कौशल ,प्रिंस ,अंशिका ,ललित पारासर , प्रतीक चौबे आदि कार्यकर्तागण मौजूद थे। 

जांगिड़ विश्वकर्मा ब्राहम्ण समाज ने मनाया महोत्सव, बुजूर्गो और मेघावी विद्यार्थियों का किया सम्मान 

sehore news
सीहोर । जांगिड़ विश्वकर्मा ब्राहम्ण समाज के द्वारा ग्राम लाड़कुई में महासभा का स्थापना दिवस को महोत्सव के रूप में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर जिला अध्यक्ष अनोखीलाल विश्वकर्मा ने किया। आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।  कार्यक्रम में शिव प्रसाद शर्मा, रामगोपाल विश्वकर्मा, बद्रीनारायण विश्वकर्मा, मांगीलाल विश्वकर्मा, शंकरलाल विश्वकर्मा, मन्नूलाल विश्वकर्मा, रामजी विश्वकर्मा,कुंज बिहारी शर्मा और राजेश शर्मा का श्रीफल साल भेंट कर पुष्पों से स्वागत कर सम्मान किया।  प्रतिभा सम्मान कुमारी सोनाली विश्वकर्मा नेहा शर्मा प्रियंका विश्वकर्मा ओर देश सेवा सम्मान नीरज कुमार, राजकुमार, युवराज, विसदेव को दिया गया।  कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा और अनोखी लाल विश्वकर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य राजेन्द्र कुमार शर्मा अशोक कुमार शर्मा, जगदीश विश्वकर्मा, मिश्री लाल विश्वकर्मा, संदिप कुमार नरेन्द्र कुमार मोहन लाल सहित बड़ी सख्ंया में ग्रामीण अंचलों से समाजजन सम्मिलित हुए। 

शिकायतकर्ता के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में
कलेक्टर करवाएंगे समस्याएं हल जनसुनवाई की प्रक्रिया में कलेक्टर ने किये नवीन परिवर्तन
sehore news
मंगलवार को कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई के दौरान नए आवेदकों के प्रकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी द्वारा निराकृत किये गये। कलेक्टर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जनसुनवाई के उन प्रकरणों का निराकरण किया जो पूर्व से दर्ज थे। जनसुनवाई में सीएम हेल्पलाइन पर लंबित प्रकरणों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारी अपने साथ कलेक्टर के निर्देशानुसार शिकायतकर्ताओं को भी लाए थे।  राजस्व विभाग से संबंधित कुछ प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर जानकारी सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर डाली गई। कलेक्टर ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने संचालनालय स्तर पर लंबित प्रकरणों को व्यक्तिगत तौर पर भोपाल जाकर निराकृत करवाएं। सीएम हेल्प लाइन पर यदि शिकायत निचले स्तर से उच्च स्तर पर बिना कार्यवाही के पहुंचती है तो संबंधित अधिकारी को 500 रुपये दण्ड स्वरूप देने होंगे, ऐसे निर्देश कलेक्टर ने दिये। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि सभी अधिकारी स्वयं ही प्रकरणों को समझें जिससे उचित निराकरण किया जा सके। अगली जनसुनवाई तक सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतें 50 प्रतिशत निराकृत करने का लक्ष्य कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिया है।

अंतिम लेखा दाखिल करने के लिये उम्मीदवारों की प्रशिक्षण कार्यशाला आज  

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों के लिये प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में अंतिम लेखा दाखिल करने तथा सार विवरण तैयार करने के प्रक्रिया बताई जाएगी। व्यय लेखा शाखा की नोडल अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी।    

वर्ष 2019 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा सीहोर जिले के लिए वर्ष 2019 में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। जारी आदेश के तहत 25 मार्च 2019 को रंगपंचमी, 2 सितंबर 2019 को गणेश चतुर्थी एवं 28 अक्टूबर 2019 दीपावली का दूसरा दिन(गोवर्धन पूजा) के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश कोषालय तथा उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा। 

जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक 11 जनवरी को

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक 11 जनवरी 2019 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रात:11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत एजेण्डा अनुसार चर्चा की जाएगी। अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी द्वारा समस्त जिला प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि आयोजित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।  

जिले में 15 जनवरी से चलाया जाएगा मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान
9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण  
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार वर्ष 2020 तक खसरा (मीजल्स) रोग एवं रुबेला निर्मूलन एवं रुबेला रोग नियंत्रण किया जाना है। कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार मीजल्स रुबेला अभियान जिले में 15 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा। अभियान के अन्तर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को (एम.आर.) वैक्सीन से टीकाकृत किया जाना है। अभियान के प्रथम चरण में समस्त विद्यालयों (सरकारी, निजी,अनुदान प्राप्त एवं मदरसे आदि) में दर्ज 15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। द्वितीय चरण में आंगनवाड़ी में दर्ज 9 माह से अधिक उम्र के बच्चों तथा छूटे हुए सभी बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। दोनों चरण तीन से चार सप्ताह की अवधि में पूर्ण होंगे। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि समस्त विभाग प्रमुख अभियान की तैयारियों एवं संचालन के लिये सौंपे गये दायित्वों का निर्वाहन कर अभियान को सफल बनाएं।

बेगुसराय : छात्र जदयू जिलाध्यक्ष नेतृत्व में हुआ पाठ्य सामग्री वितरण

0
0
student-jdu-distribute-books-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) छात्र जद यू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा के नेतृत्व में गढपूरा प्रखंड अन्तर्गत रजौड ग्राम के अनुसूचित जाति बहुल इलाके में पाठय सामग्री वितरीत कि गई । मौके पर गढपूरा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सहित दर्जनो कार्यकर्ताओं के साथ राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य के मुखिया श्री नीतीश कुमार जी ने न्याय के साथ विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं लिहाजा समाज के पिछ्ले पंक्ति में खडे व्यक्तियों के जीवन मे शिक्षा की रोशनी विखेरते हुए विकास हेतू जिले और सूबे मे छात्र जदयू सदैव तत्पर हैं । वहां मौजूद जिला कार्यकारणी सदस्य मुकेश कुमार ने कहा कि शिक्षा ही विकास की असली पूंजी है। इन गरीब बच्चो को शिक्षित करने हेतू  हर सम्भव सहयोग करना ही सच्ची राष्ट्रीयता और सम्मानता है। जब तक  इनके जैसे भूखे नंगे और तंग हाल समुदाय के बच्चे शिक्षित नहीं होंगे तब तक बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के संपनो का भारत नहीं बन पायेगा ।और न ही स्वाधीनता और सवतंत्रता के वो ही मायने रह जायेंगे । जब तक इस समुदाय के एक एक व्यकित साक्षर और शिक्षित नहीं होंगे । छात्र जद यू के द्वारा यह मुहिम विगत तीन वर्षों से चलाया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला महासचिव नीरज कुमार, जिला कार्यकारणी सदस्य विकास  कुमार, श्रवण कुमार, मो इरशाद, गौतम कुमार, अमित कुमार, सज्जन कुमार, सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live


Latest Images