Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

कांग्रेस ने शाह के खिलाफ किया था षडयंत्र : भाजपा

$
0
0
congress-conspired-against-shah-bjp
नयी दिल्ली एक जनवरी, भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 2010 में सत्ता का दुरुपयोग कर गुजरात के तत्कालीन गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था और लम्बे समय तक उन्हें प्रताड़ित कराया ।  श्रीमती ईरानी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत के हाल में आये फैसले से स्पष्ट हो गया कि श्री शाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं था । उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर सीबीआई ने श्री शाह को गिरफ्तार किया था और उसी दिन आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया गया था । कांग्रेस ने सत्ता और प्रशासन का दुरुपयोग कर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को समाप्त करने का षडयंत्र किया था ।  भाजपा नेता ने कहा कि जब अक्टूबर 2010 में श्री शाह को जमानत दी गयी थी उस समय भी न्यायालय ने कहा था कि उनके खिलाफ साक्ष्य नहीं है । बाम्बई उच्च न्यायालय में भी इसके खिलाफ अपील की गयी लेकिन वहां भी यह मामला टिक नहीं पाया ।  उन्होंने कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत में 210 गवाहों के बयान लिये गये लेकिन श्री शाह के खिलाफ यह मामला प्रमाणित नहीं हो पाया । श्री शाह और उनके परिवार को आठ साल तक संघर्ष करना पड़ा और अब यह साबित हो गया है कि सच को झुठलाया नहीं जा सकता ।

नये साल पर तेलंगाना को नये हाई कोर्ट की सौगात

$
0
0
new-year-telangana-new-high-court
हैदराबाद, 01 जनवरी, नये वर्ष के पहले दिन मंगलवार को तेलंगाना और अांध्र प्रदेश के लिए अलग-अलग उच्च न्यायालय के अस्तित्व में आने के साथ ही दोनों तेलुगू राज्यों के लोगों तथा कानूनी समुदाय की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गयी।  दोनों राज्यों के राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन ने हैदराबाद और विजयवाड़ा में आयोजित अलग-अलग समारोहों में दोनों उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।  न्यायमूर्ति टी. बी. राधाकृष्णन ने मंगलवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। हैदराबाद राजभवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन ने न्यायमूर्ति राधाकृष्णन को मुख्य न्यायाधीश के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बाद में न्यायमूर्ति राधाकृष्णन ने तेलंगाना उच्च न्यायालय में नियुक्त अन्य न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। तेलंगाना उच्च न्यायालय के लिए 10 न्यायाधीशों को नियुक्त किया गया है।  श्री नरसिम्हन बाद में विमान से विजयवाडा में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सी. प्रवीण कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे। 

सनातन समृद्ध परम्परा की महानिर्वाणी अखाड़ा की निकली दिव्य और भव्य पेशवाई

$
0
0
peshwaai-yatraa-pragraj
प्रयागराज, 01 जनवरी, विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुम्भ मेला से पहले महानिर्वाणी अखाड़ा की सनातन धर्म की समृद्ध परम्परा और संस्कृति के दिव्य, भव्य और अलौकिक हाथी, घोड़ा, पालकी और बैंड बाजों से सजी लकझक पेशवाई झूंसी स्थित शिविर पहुंची।  पेशवाई का नेतृत्व अखाड़ा के महामंत्री जुमनापुरी और रवीन्द्र पुरी महराज कर रहे थे। जगह जगह पेशवाई में चल रहे नागा, साधु और महात्माओं का स्वागत फूलो की वर्षा करके की गयी। रथ पर आरूढ़ आराध्य कपिल मुनि की मूर्ति थी जिसपर महात्मा चंवर डुला रहे थे। बीच बीच में रथ पर सवार साधु-महात्मा दर्शन के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं पर जल में डूबोकर पुष्प ड़ाल रहे थे। दूसरी तरफ लम्बे समय से सड़क के दोनों तरफ खड़े श्रद्धालु भी साधु-महात्माओं पर पुष्प चढा रहे थे। मंगलवार को प्रयागवासियों को सनातन धर्म की समृद्ध परम्परा और संस्कृति के दिव्य, भव्य और अलौकिक दर्शन उस समय हुए जब महानिर्वाणी अखाड़ा की पेशवाई बाघम्बरी गद्दी के पास जमात बाग में 10 बजे वैदिक मंत्रों से पूजा पाठ के बाजे 11 बजे हाथी, घोड़ा, पालकी, रथ और बैंड़ बाजों के साथ गंगा पार झूंसी स्थित सेक्टर 16 में बने शिविर के लिए रवाना हुई थी। पेशवाई बक्शी बांध से दारागंज की पक्की सड़क, गंगा भवन, मोरी मार्ग होते हुए मेला क्षेत्र पहुंची। बाधम्बरी मठ पर अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने पेशवाई का स्वागत किया। अखाड़े की पेशवाई में श्रद्धा, परंपरा और वैभव का समागम नजर आया। सबसे आगे अखाड़े के लहहराते हुए 20 फिट लम्बे ध्वज पताका को पांच लागों ने सम्हाल रखा था। नागाओं की फौज में कुछ नागा करतब दिखा रहे थे। उनके तलवारबाजी और लाठी भांजने के करतब देख श्रद्धालु आश्चर्य चकित रहे गये। पेशवाई में परम्परा के मुताबिक ही हाथी, घोड़े,ऊंट और बैंड बाजे के साथ जूना अखाड़े के आचार्य महामणडलेश्वर, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर और नागा साधुओं ने शिरकत की। नागा साधुओं ने अपने अस्त्र शस्त्र के साथ पेशवाई के बीच में जगह-जगह रुककर युद्ध कौशल का भी प्रदर्शन किया।
      
सड़क के बीचो बीच एक घोड़े पर सवार नागा सन्यासी नगाड़ा बजाते हुए चल रहे थे। इसके बीच में साधु, महात्मा, सन्यासी, नागा चल रहे थे। पेशवाई में छह हाथियों  और आठ ऊंटों पर साधु और महात्मा, 10 घोडों पर नागा सवार थे। पेशवाई में रथ पर सबसे आगे राजगुरू निर्वाणी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोका नंद भारती , अटल पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर विश्वात्मानंद महराज, महामंडलेश्वर शिव चैतन्य प्रभु जी, महामंडलेश्वर गीता भारती जी समेत पचासों साधु,संत महात्मा रथ पर आरूढ़ थे। बीच में चल रहे श्री श्री 1008 विश्वगुरू महामण्डलेश्वर परमहंस श्री स्वामी महेश्वरानंद पुरी जी महराज के रथ पर पांच विदेशी महिला भक्त बैठी थी जबकि उनके रथ के आगे इतनी ही संख्या में विदेशी महिलाओं का समूह चल रहा था। महेश्वरानंद महराज रथ पर शाही अंदाज में सिर पर हैट लगाये बैठे थे। पेशवाई में हालैंड, अमेरिका, आस्ट्रीया, हंग्री, और चेकास्लोवाकिया आदि मुल्कों के श्रद्वालुओं ने पेशवाई में शिरकत किया। पेशवाई में जम्मू, काशी, हरिद्वार और इलाहाबाद के संस्कृत विद्यालयों के छात्र अलग अलग परिधान पहने शामिल थे। जम्मू के छात्रों का पीला परिधान रंगबिरंगे माहौल में लागों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। पेशवाई की शान बैंड बाजे थे। सहारनपुर, लुधियाना, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरिद्वार और प्रयागराज के 12 बैंड़बाजों ने पेशवाई की शान में चारचांद लगा दिया था।
       
पेशवाई के साथ साथ चल रही मध्यपद्रेश के इंदौर से आयी भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने भी नृत्य कर पूरे पेशवाई का लुत्फ उठाया। दूसरी तरफ भंगड़ा बैंड़ पर नृत्य ने सडक के दोनो किनारों खडे श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। पेशवाई त्रिवेणी मार्ग पुलिस अधिकारियों द्वारा आराध्य देव सिद्ध विनायक गणपति जी पर फूल चढ़ाया और उसके बाद महात्माओं और नागा सन्यासियों को गुलाब और गेंदे की माला पहनाकर स्वागत किया। त्रिवेणी मार्ग गुलाब के फूलों से पट गयी। पेशवाई में सबसे आगे अखाडा का ध्वज लहरा रहा था। उसके बाद नागा सन्यासियों का समूह करतब दिखाते आगे -आगे बढ़ रहा था। पेशवाई का स्वागत हरिहर गंगा आरती समिति, मेला प्रशासन और अटल अखाड़ा के संतों ने पेशवाई में चल रहे महामण्डलेश्वर, मडलेश्वरों को गुलाब का हार पहनाया और त्रिपुण्ड लाकर स्वागत किया। संगम क्षेत्र से ही हाथियों को वापस कर दिया गया। उसपर बैठे साधु महात्मा को रथ में बैठकर गंगापार झूंसी क्षेत्र स्थित शिविर पहुंचे। इस दौरान पेशवाई मार्ग के दोनों ओर हजारों लोग साधु संतों का फूल मालाओं से स्वागत भी कर रहे थे। पेशवाई के साथ ही महानिर्वाणी अखाड़ा कुम्भ मेला क्षेत्र में बाघम्बरी रोड़ हाेते हुए त्रिवेणी मार्ग से अपने शिविर में प्रवेश कर गया। नागा सन्यासियों समेत सभी साधु,महात्मा शिविर में पहुंचने के बाद वहां की मिट्टी को माथे से लगाया। वहीं पर महात्माओं ने अपने आराध्य कपिल मुनि की मूर्ति स्थापित की। छावनी में अखाड़े के प्रवेश के बाद पूरे मेले के दौरान साधु संत वहीं रहेंगे और कुम्भ के दौरान पड़ने वाले प्रमुख स्नान पर्वों पर शाही स्नान भी करेंगे।

दिग्गज अभिनेता कादर खान का निधन

$
0
0
veteran-actor-kader-khan-dies
मुंबई 01 जनवरी, हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता और पटकथा एवं संवाद लेखक कादर खान का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार तड़के कनाडा में टोरंटो के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।  श्री खान के करीबी रिश्तेदार अहमद खान ने यूनीवार्ता को बताया कि उनका इंतकाल हो गया है। अभिनेता लंबे समय से बीमार थे और लगभग 16-17 सप्ताह से टोरंटो के एक अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें 28 दिसंबर को सांस लेने में दिक्कत के बाद विशेष वेंटीलेटर पर रखा गया था। उन्होंने बताया कि श्री खान का इंतकाल भारतीय समयानुसार तड़के करीब चार बजे (स्थानीय समयानुसार शाम लगभग छह बजे) हुआ।  उन्होंने बताया कि अभिनेता को टोरंटो में ही सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। उनके परिवार में पत्नी हाजरा, पुत्र सरफराज, बहू और पोते-पोतियां हैं।  अफगानिस्तान के काबुल में 22 अक्टूबर 1937 को अब्दुल रहमान खान और इकबाल बेगम के घर जन्में कादर खान ने 43 वर्ष के फिल्मी कैरियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और लगभग 250 फिल्मों के संवाद लिखे। वह सहनायक, खलनायक, हास्य अभिनेता और चरित्र अभिनेता हर किस्म की भूमिका में खुद को पूरी तरह ढाल लेते थे। वर्ष 1973 में प्रदर्शित फिल्म ‘दाग’ से उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखा लेकिन इससे उन्हें कोई खास लाभ नहीं मिला और वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिये संघर्ष करते रहे। इसके बाद उन्होंने दिल दीवाना, बेनाम, उमर कैद, अनाड़ी, बैराग, खून पसीना, परवरिश, मुकद्दर का सिकंदर, मिस्टर नटवर लाल, सुहाग, अब्दुल्ला, दो और दो पांच, कुर्बानी, याराना. बुलंदी और नसीब जैसी कई फिल्में की। इन फिल्मों की सफलता के बाद कादर खान फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित हो गये।  बाद की कई फिल्मों में उन्होंने हास्य अभिनय के भी झंडे गाड़े। जुड़वा, जुदाई, सुहाग, मुझसे शादी करोगी, लकी: नो टाइम फॉर लव, हसीना मान जायेगी, दूल्हे राजा, कुली नंबर 1 और साजन चले ससुराल जैसी फिल्मों में अपने हास्य अभिनय से उन्होंने दर्शकों को लोटपोट कर दिया। गोविंदा के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल की थी और कई फिल्मों में दोनों कलाकारों ने साथ काम किया।  उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में कई फिल्मों में पटकथा एवं संवाद लेखन किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। रोटी, मिस्टर नटवरलाल, सत्ते पे सत्ता, इंकलाब, दो और दो पांच, हम और अग्निपथ जैसी सुपरहिट फिल्मों में संवाद और पटकथा लेखन किया। वह फिल्मों में कैरियर बनाने से पहले मुंबई के एम एच साबू सिद्दीक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग पढ़ाते थे।

भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान

$
0
0
india-pak-exchange-list-of-nuke-installations
नयी दिल्ली 01 जनवरी, भारत और पाकिस्तान ने आज यहां और इस्लामाबाद में परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का राजनयिक माध्यम से आदान-प्रदान किया, दोनों देश एक दूसरे के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला न करने के समझौते के तहत इस सूची का हर वर्ष आदान प्रदान करते हैं। इस समझौते पर 31 दिसम्बर 1988 को हस्ताक्षर किये गये और यह 27 जनवरी 1991 से अमल में आया। इसमें यह प्रावधान है कि दोनों देश इस समझौते के तहत आने वाले परमाणु प्रतिष्ठानों की जानकारी एक दूसरे को हर साल देंगे। यह आदान प्रदान पहली बार 1 जनवरी 1992 को हुआ था और इसके बाद से लगातार 28 बार दोनों देशों ने यह जानकारी साझा की है।  दोनों देशाें ने साथ ही अपनी अपनी जेलों में बंद दूसरे के असैनिक कैदियों और मछुआरों के बारे में भी जानकारी का आदान प्रदान किया। इस आशय का समझौता 2008 में हुआ था। भारत ने बताया है कि उसकी जेलों में पाकिस्तान के 249 असैनिक नागरिक और 98 मछुआरे बंद हैं जबकि पाकिस्तान के अनुसार उसकी जेलों में 54 भारतीय असैनिक तथा 483 मछुआरे बंद हैं।  भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह उसने असैनिक कैदियों , लापता सैन्य कर्मियों और मछुआरों को जल्द रिहा करे। इनमें से 17 असैनिकों और 369 मछुआरों की नागरिकता की पुष्टि हो चुकी है। 

पाकिस्तान को सुधरने में समय लगेगा : मोदी

$
0
0
take-time-to-come-pakistan-on-traek-modi
नयी दिल्ली 01 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर विपक्ष से राजनीति नहीं करने की अपील करते हुए आज कहा कि सीमापार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को सुधरने में अभी और समय लगेगा। श्री मोदी ने सोमवार को अपने एक साक्षात्कार को टवीट करते हुए कहा, “ एक लड़ाई से पाकिस्तान सुधर जाएगा, यह सोचना बहुत बड़ी गलती होगी। पाकिस्तान को सुधरने में अभी और समय लगेगा।” प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी उस सवाल के जवाब में की जो पाकिस्तान की ओर से सीमा पार आतंकी हमलों के बारे में पूछा गया था। सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस इसे लेकर राजनीति कर रही है और सेना के बारे में मनोबल गिराने वाली बातें की जा रही है। उन्होेंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में पाकिस्तान को जानकारी दी गयी थी और यह पूरी तरह से सुनियोजित थी।  प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में की गयी सर्जिकल स्ट्राइक की दो बार तारीखें बदली गयी थी और वह स्वयं इसकी निगरानी कर रहे थे। उन्होंने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक से मैं ‘लाइव’ जुड़ा हुआ था और तय किया गया था कि सूर्योदय से पहले अभियान पूरा कर लिया जाएगा। जवान जिंदा लौटे, यह प्राथमिकता थी। सर्जिकल स्ट्राइक के समय मुझे अपनी सेना की शक्ति का अहसास हुआ।”

दिसंबर में जीएसटी संग्रह में 2,911 करोड़ रुपये की गिरावट

$
0
0
2911-crore-fall-in-gst-collection-in-december
नयी दिल्ली 01 जनवरी, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में दिसंबर 2018 में 2911 करोड़ रुपये घटकर 94,726 करोड़ रुपये रह गया। नवंबर 2018 में जीएसटी संग्रह 97,637 करोड़ रुपये रहा था।  वित्त मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, 30 दिसंबर तक 72 लाख 44 हजार जीएसटीआर-3बी रिटर्न भरे गये। अगस्त-सितंबर के लिए राज्यों को क्षतिपूर्ति के रूप में 11,922 करोड़ रुपये की राशि दी गई। दिसंबर 2018 में कुल 94,726 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) की राशि 16,442 करोड़ रुपये रही। राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) की राशि 22,459 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) की 47,936 करोड़ रुपये थी। उपकर के रूप में 7,888 करोड़ रुपये का राजस्व मिला।  सरकार ने आईजीएसटी से निपटान में 18,409 करोड़ रुपये सीजीएसटी के लिए और 14,793 करोड़ रुपये एसजीएसटी की मद में दिये हैं। नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्य सरकारों की कुल राजस्व प्राप्ति दिसंबर में सीजीएसटी में 43,851 करोड़ रुपये और सीजीएसटी में 46,252 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष के प्रथम नौ माह के दौरान सिर्फ अप्रैल और अक्टूबर में ही जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। अप्रैल में यह 1.03 लाख रुपये और अक्टूबर में एक लाख 710 करोड़ रुपये रहा। मई और जून में जीएसटी संग्रह क्रमश: 94,016 करोड़ और 95,610 करोड रुपये प्राप्त हुये। जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये तो अगस्त में सबसे कम 93,960 करोड़ रुपये जीएसटी से प्राप्त हुये। सितंबर में यह राशि 94,442 करोड़ रुपये और नवंबर में 97,637 करोड़ रुपये रही।

नव वर्ष पर जाम से दिल्ली बेहाल, मेट्रो के चार स्टेशनों पर निकासी बंद

$
0
0
high-rush-in-metro-on-first-day-of-2019
नयी दिल्ली, 01 जनवरी, राजधानी में मंगलवार को नये साल के अवसर पर सड़कों पर उमड़ी भीड़ से मध्य दिल्ली सहित यहां के अलग-अलग क्षेत्रों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ, नये साल के मौके पर घूमने निकले लोगों की भीड़ के कारण जगह-जगह सड़कों पर जाम लग गया,  दोपहर बाद से ही उमड़ी भारी भीड़ के कारण इंडिया गेट के निकटवर्ती चार मेट्रो स्टेशनों की निकासी को दिल्ली मेट्रो रेलवे कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने बंद कर दिया। केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, मंडी हाउस और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशनों से लोगों की निकासी को बंद रखने का फैसला लिया गया है। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के निर्देश पर केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन की निकासी को बंद रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को तत्काल प्रभाव से बंद रखने का फैसला किया है, हालांकि इन स्टेशनों में यात्री प्रवेश कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्रीय प्राणि उद्यान के पास मथुरा रोड पर भारी जाम लगा हुआ है, इसी कारण राष्ट्रीय प्राणि उद्यान में प्रवेश शाम चार बजे के बाद बंद कर दिया जायेगा। इसी के साथ उन्होंने लोगों को राष्ट्रीय प्राणि उद्यान में अाज नहीं जाने की सलाह दी गयी है।

दुमका : सात दिवसीय कार्यशाला में दिया जाएगा प्रशिक्षण

$
0
0
गायन व नृत्य के क्षेत्र में अन्तरराष्ट्रीय संगीतज्ञों द्वारा दुमका के इंडोर स्टेडियम में आयोजित  
7days-workshop-dumka
दुमका (अमरेंद्र सुमन) सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार की इकाई पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता के सौजन्य इंडोर स्टेडियम, दुमका में 7 से 13 जनवरी 2019 तक तकरीबन एक सप्ताह तक संगीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जो झारखंड कला केंद्र के माध्यम से संचालित होगा। झा. क. के. की ओर से प्रतिनिधि कश्यप नंदन ने जानकारी देते हुए कहा कि गायन व वादन के क्षेत्र में  विभिन्न संगीत महा विद्यालयों में शिक्षा /  प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे या अन्य इच्छुक  बिद्यार्थी यथाशीघ्र अपना निबंधन सुनिश्चित करवा लें ताकि बाद में उन्हें किसी अन्य परेशानी से गुजरना न पड़े।  निबंधन  झारखंड कला केंद्र (जिला नियंत्रण कक्ष के सामने) दुमका में होगा। कार्यशाला में पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता की ओर से  रविंद्र भारती विश्वविद्यालय कोलकाता के वरीय प्रोफेसर अनिमा दत्ता (कथक नृत्य के लिए)  व दीपक चक्रवर्ती (दोनों ही अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार)  कार्यशाला अवधि के दौरान दुमका में  60 से 70 छात्र-छात्राओं को संगीत की शिक्षा देंगेे।  पहले आओ पहले पाओ के आधार पर छात्र-छात्राओं का चयन कार्यशाला के लिए  नि:शुल्क किया जाएगाा।  7 जनवरी 19 की  दोपहर 12:00 बजे कार्यशाला का उद्घाटन  होगा जिसमें कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने की अपील करते हुए झारखंड कला केंद्र दुमका के प्रतिनिधि नेे कहा कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना अमिता दत्ता के दुमका पहुंचने पर उनकेे भव्य स्वागत की तैयारी अभी से ही प्रारंभ कर  दी गई है।

जीएसटी को सरल बनाने की दिशा में लगातार काम जारी : मोदी

$
0
0
work-continues-to-simplify-gst-modi
नयी दिल्ली, 01 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि जुलाई 2017 में लागू किये गये वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से चीजें आसान हुई हैं तथा सरकार इसे और सरल तथा उपभोक्ताओं के अनुकूल बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है।  प्रधानमंत्री कार्यालय ने श्री मोदी के एक साक्षात्कार के कुछ अंशों को ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि जीएसटी सरल और उपभोक्ताओं के अनुकूल होना चाहिये। इस दिशा में लगातार काम चल रहा है। उन्होंने कहा “पहले कई तरह के छिपे हुये कर थे। करों की दरें भी ज्यादा थीं। जीएसटी ने चीजों को आसान बना दिया है। इससे कई वस्तुओं पर कर की दर कम हुई है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का तरीका लगातार लोगों की प्रतिक्रिया लेते रहने का है। जीएसटी पर भी इसी रवैये के साथ काम हो रहा है। जीएसटी काउंसिल में विभिन्न क्षेत्रों के सदस्य हैं। इसमें राज्य सरकारों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं और कई राज्यों में गैर-भाजपा सरकार है। जो भी हो रहा है सर्वसम्मति से हो रहा है।  उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सभी समस्याओं को सुनने तथा उन्हें जीएसटी परिषद् के समक्ष रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे लिये लोगों की प्रतिक्रिया सबसे महत्वपूर्ण है। नोटबंदी पर श्री मोदी ने कहा कि इससे देश में ईमानदारी का माहौल बना है। उन्होंने कहा “जो बोरे भर-भर के नोटे पड़ी होती थीं वो नोटबंदी के कारण आज बैंकिंग व्यवस्था में आयी हैं। इससे देश में एक ईमानदारी का माहौल बना है।”

राम मंदिर पर अदालत के फैसले के बाद ही कोई निर्णय लेगी सरकार : मोदी

$
0
0
govt-will-take-a-decision-after-the-court-verdict-on-ram-temple-modi
नयी दिल्ली 01 जनवरी, आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनने जा रहे अयोध्या में राम मंदिर के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्पष्ट किया कि अदालत का फैसला आने के बाद ही सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई करेगी।  श्री मोदी ने कांग्रेस से भी अपील की कि वह मंदिर के मुद्दे पर न्यायिक प्रक्रिया में अपने वकीलों के माध्यम से अड़ंगा न लगाये। प्रधानमंत्री का यह बयान इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है क्योंकि देश भर में राम मंदिर पर अध्यादेश लाये जाने को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं।  प्रधानमंत्री ने नये साल के मौके पर अपने एक साक्षात्कार के बारे में टि्वट करते हुए कहा ,“ मैं कांग्रेस से अपील करता हूं कि वह राम मंदिर के मामले में अपने वकीलों के जरिये न्यायिक प्रक्रिया में देरी न करवाये। ” अगले टि्वट में उन्होंने कहा , “ न्यायिक प्रक्रिया को पूरा होने दीजिए। इस मामले को राजनीतिक रूप से न देखें। पहले न्यायिक प्रक्रिया पूरी हो जाये उसके बाद सरकार के रूप में हमारी जो जिम्मेदारी बनती है हमें उसे निभाने के लिए सभी प्रयास करेंगे। ”  पिछले एक साल से सरकार के गले की हड्डी बने राफेल सौदे पर उन्होंने कहा , “उच्चतम न्यायालय ने अपना फैसला दे दिया है और फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने भी अपनी बात कही है। मैंनें भी संसद और विभिन्न जनसभाओं में अपनी बात कही है। ” उन्होंने कहा , “ उनकी नजर में मेरा अपराध यह है कि मैं रक्षा क्षेत्र को आत्म निर्भर बनाने के लिए मेक इन इंडिया पर काम कर रहा हूं , मेरा अपराध यह है कि मैं सेना की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान दे रहा हूं। लेकिन मैं उनके आरोपों की परवाह नहीं करता। मैं सेना को मजबूत बनाने के लिए अपना काम करता रहुंगा। मैं ईमानदारी से काम कर रहा हूं। ” 

सोनीली बेन्द्रे हुयीं 44 वर्ष की

$
0
0
sonali-bendre-turns-44
मुंबई 01 जनवरी.,बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे आज 44 वर्ष की हो गयीं। एक जनवरी 1975 को मुंबई में जन्मी सोनीली बेन्द्रे ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की। सोनाली ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1994 में प्रदर्शित फिल्म आग से की। इस फिल्म में उनके अपोजिट गोविन्दा थे। फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह से नकार दी गयी। उनको इस फिल्म के लिये फिल्म फेयर द्वारा न्यू फेस अवार्ड दिया गया। वर्ष 1996 में प्रदर्शित फिल्म ‘दिलजले’ उनके करियर की पहली सुपरहिट साबित हुयी। सोनाली बेन्द्रे बॉलीवुड की उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में शमिल है जिन्होंने खान त्रिमूर्ति के साथ काम किया है। शाहरुख खान के साथ सोनाली ने ‘इंग्लिश बाबू देशी मेम’, सलमान खान के साथ ‘हम साथ साथ हैं’ और आमिर खान के साथ ‘सरफरोश’ में काम किया है। वर्ष 2002 में फिल्म निर्माता गोल्डी बहल से शादी करने के बाद सोनाली बेन्द्रे ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। उन्होंने वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म ‘वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई’ से कम बैक किया है। सोनाली बेन्द्रे ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी काम किया है।

महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई में दिखा शिव ताण्डव

$
0
0
shiv-tandav-in-mahanirwani-akhada
प्रयागराज, 01 जनवरी, विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव कुम्भ मेला के आगाज से पहले निकली श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा की लकझक पेशवाई में महामण्डलेश्वर के रथ पर शिव ताण्डव ने गंगा किनारे लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित किया। सनातन धर्म की समृद्ध परम्परा और संस्कृति के दिव्य, भव्य और अलौकिक झांकी में हाथी, घोड़ा, पालकी और बैंड बाजों से सजी लकझक पेशवाई में जहां नागा सन्यांसियों का समूह श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था वहीं दूसरी तरफ श्री कृष्ण निवास आश्रम के रथ पर आरूढ़ महामण्डलेश्वर श्री 1008 स्वामी गिरबर गिरी महराज के सामने शिव रूप में गले में नाग लपेटे शिव ताण्डव देख सड़क के दोनो किनारो पर खड़े श्रद्धालुओं ने दोनो हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इस दौरान कुछ बुजुर्ग लोगों को किनारे शिव स्त्रोत पाठ करते भी देखा गया। रथ पर सवार भस्म से विभूषित शिव रूप धारण किये भक्त ने आस-पास के श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। गंगा के किनारे रथ के पहुंचने पर श्रद्धालु रथ पर पुप्ष वर्षा करने लगे। शिव रूप में ताण्डव नृत्य कर रहे भक्त के गले में जीवित नाग देख कुछ महिला श्रद्धालुओं की चीख निकल पड़ी। उनका कहना था कि यह तो शिव बारात नजर आ रही है। जिसमें घोड़ा, हाथी, ऊंट, सांप लम्बी लम्बी जटाओं वाले नागा सन्यासी मानो बाराती के रूप में आगे-पीछे चल रहे हैं। गंगा किनारे शिव के सिर पर लम्बी काली जटाओं का फैलाव कल-कल करती बहती गंगा को अपनी जटाओं में समेटने काे आतुर नजर आ रही थी। गंगा किनारे ठंड़ी हवाओं की तेज सरसराहट मानो शिव की जटाओं में गंगा अपने पूरे वेग से उठकर सिमटने को तैयार हों। इस अद्भुत और मनोहरी दृश्य को मीड़िया समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने कैमरे और मोबाइल में कैद किया।

नववर्ष के आगमन पर दिल्ली में जमकर हुई आतिशबाजी

$
0
0
न्यायालय के आदेश का हुआ उल्लंघन 
crackers-in-new-year-eve-2019
नयी दिल्ली, एक जनवरी, नववर्ष के आगमन पर जश्न के दौरान दिल्ली-एनसीआर में जमकर आतिशबाजी हुई। प्रदूषण की गंभीर समस्या का सामना कर रही राष्ट्रीय राजधानी में कई जगह लोग उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित समय सीमा के पहले और बाद में भी पटाखे फोड़ते हुये नजर आए। केंद्र सरकार द्वारा संचालित वायु गुणवता एवं मौसम पूर्वामुमान प्रणाली (सफर) ने सोमवार को आगाह किया था कि खुले में अलाव जलाने या आतिशबाजी के कारण, वायु में प्रदूषण और अधिक हो जाएगा, जिससे हवा की गुणवत्ता में तेजी से गिरावट आ सकती है। यहां तक कि प्रदूषण अत्यंत गंभीर श्रेणी में भी पहुंच सकता है।  आतिशबाजी को लेकर दिए गए उच्चतम न्यायालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या से पहले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के जिलाधिकारियों और दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा था। लेकिन चेतावनी के बावजूद, कई जगहों पर शीर्ष अदालत के आदेश का उल्लंघन हुआ। उल्लंघन की घटनाओं की संख्या हालांकि तत्काल उपलब्ध नहीं हो सकी। उच्चतम न्यायालय ने क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न को लेकर आदेश दिया था कि नव वर्ष का जश्न आधी रात से शुरू होता है इसलिए रात 11 बज कर 55 मिनट से लेकर 12 बज कर 30 मिनट तक केवल हरित पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी। अक्तूबर से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना हुआ है। पिछले दस दिन से तो राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता लगातार हानिकारक बनी हुई है।

ट्रंप ने भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाने वाले कानून पर हस्ताक्षर किये

$
0
0
trump-sign-file-to-make-indo-us-relation-strong
वाशिंगटन, एक जनवरी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के साथ बहुमुखी संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्र में अपनी धाक मजबूत करने के लिए सोमवार को एक विधेयक पर हस्ताक्षर किया। साथ ही उन्होंने चीन की गतिविधियों को नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय प्रणाली को "कमजोर"करने वाला बताया। भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने में अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए, अधिनियम की धारा 204 दोनों देशों के बीच राजनयिक, आर्थिक तथा सुरक्षा संबंधों को मजबूत एवं व्यापक बनाती है। बयान में ट्रंप ने अमेरिका की ताकत और सुरक्षा को बनाए रखने के संबंध में कांग्रेस का उद्देश्य साझा किया, लेकिन बाहरी, सैन्य और विदेशी मामलों में अमेरिका की नीति को निर्धारित करने या अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ कुछ कूटनीतिक पहल करने के लिए कार्यकारी शाखा की आवश्यकता संबंधी कांग्रेस की सिफारिशों को मानने की गारंटी नहीं दी। अधिनियम 2005 के ‘यूएस-इंडिया डिफेंस रिलेशनशिप’, ‘डिफेंस टेक्नोलॉजी एंड ट्रेड इनिशिएटिव’ (2012) की नई रूपरेखा, हिंद-प्रशांत और हिंद महासागर क्षेत्र के लिए 2015 के संयुक्त रणनीतिक दृष्टिकोण और साझेदारी के माध्यम से समृद्धि पर 2017 का संयुक्त वक्तव्य की प्रतिबद्धता को दोहराता है।


श्रीलंका और बांग्लादेश टी20 विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम

$
0
0
lanka-bangladesh-not-qualify-for-t20-world-cup
दुबई, एक जनवरी, पूर्व चैंपियन श्रीलंका और बांग्लादेश अपनी कम रैंकिंग के कारण पुरूष टी20 विश्व कप सुपर 12 के लिये सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रहे और अब उन्हें 2020 में होने वाले इस टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिये ग्रुप चरण की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा।  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को सुपर 12 के लिये सीधे क्वालीफाई करने वाली टीमों की घोषणा की जिनमें शीर्ष रैंकिंग के पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान शामिल हैं।  लेकिन पूर्व चैंपियन और तीन बार के उप विजेता श्रीलंका और बांग्लादेश को टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में छह अन्य क्वालीफायर्स के साथ खेलना होगा। यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 के बीच आस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा।  क्वालीफिकेशन मानदंडों के अनुसार चोटी की आठ टीमों को सीधे सुपर 12 चरण में जगह मिलती है जबकि बाकी दो टीमों को अन्य टीमों के साथ ग्रुप चरण में खेलना होगा। ग्रुप चरण की अन्य टीमों का निर्धारण 2019 में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालीफायर्स से होगा। ग्रुप चरण से चार टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी।  श्रीलंका के कप्तान लेसिथ मलिंगा ने निराशा व्यक्त की कि 2014 का चैंपियन सुपर 12 में जगह बनाने में असफल रहा लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।  मलिंगा ने कहा, ‘‘यह थोड़ा निराशाजनक है कि हम सुपर 12 में सीधे जगह नहीं बना पाये लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ’ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि हाल के प्रदर्शन से टीम का विश्वास बढ़ा है कि वह चुनौती का डटकर सामना करेगी।  उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जो हम टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ सकें। अभी इसमें समय है और हम टी20 विश्व कप के लिये इसका उपयोग करेंगे। हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीती जो विश्व चैंपियन रहा है। इस प्रदर्शन से हमारा अपनी टी20 क्षमताओं पर भरोसा बढ़ा है।’’ 

रणजी : बिहार ने मिजोरम को पारी और 216 रन से हराया

$
0
0
bihar-beat-mizoram-in-ranji
जोरहाट, एक जनवरी, आशुतोष अमन और समर कादरी की शानदार गेंदबाजी से बिहार ने मंगलवार को यहां मिजोरम को तीसरे दिन ही पारी और 216 रन से करारी शिकस्त देकर रणजी ट्राफी प्लेट ग्रुप अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल किया।  आशुतोष ने 28 रन देकर पांच जबकि कादरी ने 50 रन देकर चार विकेट लिये जिससे फालोआन करने के लिये उतरी मिजोरम की टीम दूसरी पारी में 147 रन पर आउट हो गयी। मिजोरम की तरफ से तरुवर कोहली ने सर्वाधिक 76 रन बनाये।  बिहार ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 440 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी और इसके बाद मिजोरम को 77 रन पर ढेर कर दिया था।  इस जीत से बिहार को बोनस सहित सात अंक मिले और अब उसके सात मैचों में 34 अंक हो गये हैं। प्लेट ग्रुप में उत्तराखंड सात मैचों में 37 अंकों के साथ शीर्ष पर है। मिजोरम की यह छठी हार है और उसका केवल एक अंक है। 

हरेकृष्ण झा को प्रबोध साहित्य सम्मान

$
0
0
वर्ष 2019-के लिए मैथिली भाषा और साहित्य का सर्वोच्च पुरस्कार ‘प्रबोध साहित्य सम्मान’ वरिष्ट मैथिली कवि-अनुवादक-चिन्तक श्री हरे कृष्ण झा को दिया जायगा। यह निर्णय आज विख्यात भा- विज्ञानी, कवि-नाटककार और एमिटी विश्वविद्यालय के चेयर-प्रोफेसर एवं कला संकाय के डीन प्रो: उदय नारायण सिंह ‘ नचिकेता ’ की अध्यक्षता में मैथिली के मूल एवं अनुवाद साहित्य में इनका आजीवन योगदान के आधार पर लिया गया है। प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति  पत्र के साथ एक लाख की रुपये की राशि का यह पुरस्कार श्री हरेकृष्ण झा को रविववार, 24 फरबरी 2019-के दिन पटना में प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रति-वर्ष ‘प्रबोध साहित्य सम्मान'मैथिली आंदोलन के अग्रणी नेता,  विशिष्ट विद्वान, संस्कृत-फारसी-पाली-मैथिली और हिन्दी के मूर्धन्य भाषा-शास्त्री एवं  कलकत्ता विश्वविद्यालय के भूतपूर्व हिन्दी विभाग्याध्यक्ष  डॉ. प्रबोध नारायण सिंह के  सम्मान में स्वस्ति फाउंडेशन द्वारा २००४ ई. से प्रदान किया जा रहा है।


हरेकृष्ण झा मैथिली और हिन्दी के चर्चित कवि और विचारक रहे हैं । मानवीय संवेदना और एक सभ्य समाज की तलाश में हरेकृष्ण जी अलग अलग समय में तकनिकी शिक्षा से लेकर अंग्रेजी साहित्य की पारंपरिक शिक्षा लेने की ओर कदम तो बढ़ाया पर कुछ रास नहीं आया । वामपंथ की ओर कुछ रुझान रहा इसलिए अभियंत्रगनक का अध्ययन को उन्होंने बिच में ही छोड़ दिया और मार्क्सवादी राजनीति में सक्रीय हो गए । 70 की दशक में नक्सली आंदोलन की ओर आकृष्ट होकर अपनी औपचारिक शिक्षा छोड़ दिया था पर मूल रूप से हरे कृष्ण जी हिंदी और मैथिली में मानवतावादी कवी के रूप में उभरकर आये हैं । मिथिला की संस्कृति और सभ्यता का उन्होंने गहन अध्ययन किया है ।  पिछले करीब चालीस सालों से कविता लेखन के अलावा उन्होंने अनुवाद को अपने जीवन यापन का साधन बनाया । विश्व के अनेक संस्थानों के लिए आपने अनुवाद करते रहे हैं । संकलित रूप से उनकी रचनाएँ ज्यादा नहीं मिलती पर उनके सुपरिचित काव्य-संग्रह का नाम है : 'ऐना त नहि जे ' (2006) उसके दस साल बाद उनकी पुस्तक 'ई थिक जीवन 'प्रकाशित हुई । इस  संग्रह में उन्होंने अंग्रेजी के कवि वाल्ट व्हिटमैन की कुछ चुनी हुई कविताओं का अनुवाद किया है । साहित्य अकादमी के लिए इन्होंने 'राजस्थानी साहित्य का विकास'का मैथिली अनुवाद किया । श्रीकृष्ण झा का जन्म 28 मार्च 1949 में कोइलख दरभंगा में हुआ था और वे रखुनाथ टोला अनीसाबाद, पटना में रहते हैं।

जमशेदपुर : महागठबंधन की चिंता नहीं,निपटने में सक्षम : रघुबर दास

$
0
0
will-handle-mahagthbandhan-raghuvar
आर्यावर्त डेस्क,संवाददाता ,जमशेदपुर,1 जनवरी,2019, महागठबंधन ठग गठबंधन है. रघुबर दास या भाजपा कार्यकर्ता इसकी चिंता नहीं करते,बल्कि विपक्ष के किसी भी महागठबंधन से निपटने में भाजपा पूरी तरह सक्षम हैं. नववर्ष के उपलक्ष्य में अपने चार साल के शासन की उपलब्धियों को गिनाते हुए आज जमशेदपुर में आयोजित पत्रकार सम्मलेन में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी समस्या रही उग्रवाद अब अपनी अंतिम साँसे गिन रही है.उन्होंने कहा कि झारखंड को आगे ले जाने के लिए महिलाओं की प्रगति जरुरी है,राज्य सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं लागू की हैं.शहरी क्षेत्र में संगठित अपराध पर काबू पाने में सरकार ने कामयाबी पायी है.मुख्यमंत्री लाड़ली योजना को संशोधित कर सुकन्या योजना लागू की जाएगी.मुख्यमंत्री कृषि योजना भी नए वर्ष में  सरकार क्रियान्वित करेगी. श्री दास ने कहा कि 2019 में झारखंड को नई उंचाईयों पर ले जाने का काम सरकार करेगी.उन्होंने कहा कि 1995 से ही वर्ष के पहले दिन जनहित में उपलब्धियों का व्यौरा देने की परंपरा रही है.सरकार नए वर्ष में जल मार्ग के द्वारा व्यापर के नए केंद्र के रूप में संथालपरगना से शुरू करेगी.रघुबर ने जानकारी दी कि जनवरी -फरवरी में पांच हज़ार तालाब खोदे जायेंगे.बिजनेस सेंटर के साकार होने की बात भी रघुबर ने कही.मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर की सभी बस्तियों में टाटा कंपनी द्वारा बिजली देने की बात दुहरायी. उन्होंने बताया कि सरकार 2019 में मानगो नगर निगम का चुनाव करवाने की दिशा में काम कर रही है,वहीँ उन्होंने जानकारी साझा की कि फरवरी तक 27 हज़ार प्रधानमंत्री आवास की नींव रखी जाएगी.बागबेड़ा जलापूर्ति योजना भी 2019 में पूरा होने की बात मुख्यमंत्री ने कही.मुख्यमंत्री ने बताया कि 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. रघुबर ने जल्दी ही धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए एमवोयू की बात कही.पत्रकार सम्मलेन में पूर्वी सिंहभूम के जिला उपायुक्त अमित कुमार और वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे मौजूद थे.

सरकार राम मंदिर पर अध्यादेश नहीं लाएगी : मोदी

$
0
0
no-ordinance-for-ram-mandir
नई दिल्ली, 1 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि राम मंदिर पर सरकार अध्यादेश नहीं लाएगी। राम मंदिर को लेकर जब तक कानूनी प्रक्रिया चल रही है, तब तक अध्यादेश लाने का कोई विचार नहीं है।  नए साल के पहले दिन एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में मोदी ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा, "राम मंदिर पर हमारी सरकार अध्यादेश नहीं लाएगी। कानूनी प्रक्रिया के बाद ही राम मंदिर पर फैसला किया जाएगा। राम मंदिर को लेकर जब तक कानूनी प्रक्रिया चल रही है तब तक अध्यादेश लाने का विचार नहीं है।"एक वकील को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास करते हुए उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया इसलिए धीमी है, क्योंकि वहां कांग्रेस के वकील हैं जो सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में रुकावट पैदा कर रहे हैं। मोदी ने कहा, "हमने भाजपा के घोषणापत्र में कह रखा है कि राम मंदिर का फैसला संविधान के दायरे में ही होगा। राम मंदिर भाजपा के लिए भावनात्मक मुद्दा है। कांग्रेस को इस मुद्दे पर रोड़े नहीं अटकाने चाहिए और कानूनी प्रक्रिया को अपनी तरह से आगे बढ़ने देना चाहिए. हाल ही में राष्ट्रीय स्वयं सेवक जैसी संस्थाओं की तरफ से जल्द राम मंदिर बनवाने की मांग उठी हैं।"प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और महागठबंधन पर भी जोरदार हमला बोला। किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "सिर्फ कर्ज माफ कर देने से किसानों का भला नहीं होगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों को झूठ का लॉलीपाप दे रहे हैं। किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ हर सहयोग करने के लिए तैयार है। कर्जमाफी से किसानों का जीवन नहीं सुधरेगा।"

मोदी ने कहा, "कर्जमाफी एक चुनावी स्टंट है, जो राज्य चाहें कर्जमाफ कर सकते हैं। हमारी सरकार ने 22 फसलों का एमएसपी बढ़ाया है। बीज, पानी आदि की व्यवस्था की जा रही है। फसल अब ज्यादा पैदा हो रही है। फूड प्रोसेसिंग और वैल्यू एडिशन पर हम काम कर रहे हैं। ट्रांसपोर्टेशन और वेयरहाउसिंग पर भी काम कर रहे हैं, हम किसान को अन्नदाता के अलावा ऊजार्दाता भी बनाना चाहते हैं।"पाकिस्तान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक लड़ाई से नहीं सुधरेगा। यह सोचना बहुत बड़ी गलती होगी कि पाकिस्तान एक लड़ाई से सुधर जाएगा। पाकिस्तान को सुधरने में अभी और वक्त लगेगा। नोटबंदी के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा, "नोटबंदी कोई झटका नहीं था। हमने लोगों को सालभर पहले ही चेता दिया था कि अगर आपके पास कालाधन है तो आप इसको जमा कर सकते हैं। जुर्माना अदा कर सकते हैं और आपकी मदद की जाएगी, लेकिन उन्होंने सोचा कि मोदी भी औरों की तरह ही कह रहे हैं।"

उर्जित पटेल के इस्तीफे पर मोदी ने कहा, "मैं पहली बार इस बात का खुलासा कर रहा हूं, उन्होंने मुझे (उर्जित पटेल) इस्तीफा देने से 6-7 महीने पहले ही इस बारे में बता दिया था। उन्होंने यह लिखित में भी दिया था। उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से लिख कर 'व्यक्तिगत कारणों'का हवाला दिया था। मैं स्वीकार करता हूं कि पटेल ने आरबीआई गवर्नर के रूप में अच्छा काम किया।"प्रधानमंत्री ने जीएसटी पर क्या कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जब वित्तमंत्री हुआ करते थे, तबसे जीएसटी की चर्चा हो रही थी। जीएसटी संसद में सर्वसहमति से पास हुआ था। जीएसटी के बाद से देश में टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा, "हमारे देश में 30 से 40 फीसदी टैक्स वाली चीजें थीं, लेकिन अब उन पर कोई टैक्स नहीं लगता है। जीएसटी की वजह से समान सस्ते हुए हैं।"कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताने पर उन्होंने कहा, "मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देता. जिसकी जैसी सोच उसके वैसे शब्द होते हैं।"

पांच राज्यों में भाजपा की हार पर मोदी ने कहा, "सिर्फ हार या जीत मापदंड नहीं होता। पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा बनी है। अगर मोदी मैजिक खत्म हुआ है तो मतलब लोग मान रहे हैं कि मोदी मैजिक था। लहर सिर्फ जनता की आस्था और आकांक्षा की होती है। भाजपा मोदी या अमित शाह से नहीं, बल्कि पोलिंग बूथ से बनी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भी लोगों का प्यार भाजपा को मिला है।"मोदी ने कांग्रेस की तरफ से राफेल सौदे में लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा है, "मैं इस बात का जवाब पहले भी संसद में दे चुका हूं। राफेल पर मुझ पर व्यक्तिगत आरोप नहीं, सरकार पर आरोप हैं। राफेल डील के मामले को सुप्रीम कोर्ट भी साफ कर चुका है। दूध का दूध और पानी का पानी हो चुका है। मीडिया को राफेल डील पर राहुल गांधी से सबूत मांगना चाहिए। कांग्रेस जो आरोप लगा रही है, उसे साबित करे..उन्हें बार-बार बोलने की बीमारी है, तो मुझे बार-बार बोलने की जरूरत है क्या?"विजय माल्या और नीरव मोदी पर उन्होंने कहा, "देश के भगोड़ों से पाई-पाई लेकर रहेंगे। जो भागे हैं, उनको वापस देश लाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कानून की मदद ली जा रही है। सरकार ने भगोड़ों की संपत्ति जब्त करने का कानून बनाया है। उन्हें देश से इसलिए भागना पड़ा, क्योंकि पहले की तरह वो कानून का मखौल उड़ाकर देश में सुरक्षित नहीं रह सकते थे। मैं आश्वस्त करता हूं कि हिंदुस्तान का चुराया हुआ पैसा लाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"

मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के बारे में कहा कि ये चुनाव जनता बनाम महागठबंधन होगा। राजनीतिक पंडितों की तरफ से लोकसभा चुनाव में भाजपा के 180 से ज्यादा सीटें न पाने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में भी इसी तरह के दावे किए जा रहे थे। यह चुनाव उन लोगों के बीच है जो जनमानस की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं और जो इन्हें रोकने में लगे हुए हैं। गंगा की सफाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "गंगा सफाई बहुत बड़ा काम है। गंगा में गंदगी डालने से रोकने का काम मुख्य है। कोशिशों के बाद 120 साल पुराना गंदा नाला गंगा में गिरने से रोका गया है। हम गंगा की सफाई के लिए लगातार और बड़ा काम कर रहे हैं।"मोदी ने बताई सर्जिकल स्ट्राई की पूरी कहानी भी बताई। उन्होंने कहा, "भारतीय सेना योजनाबद्ध तरीके से 28-29 सितंबर की आधी रात पाकिस्तान की सीमा में 3 किलोमीटर के अंदर घुसी और आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर डाला। सर्जिकल स्ट्राइक एक बड़ा जोखिम था. मुझे सैनिकों की सुरक्षा की चिंता थी। हमने सैनिकों को सूर्योदय से पहले लौटने को कहा था। सैनिकों की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता थी। उन्हें कहा गया था कि मिशन सक्सेस हो या नहीं, लेकिन सूर्योदय से पहले वे लौट आएं। जिन जवानों को हमने सीमा के पार भेजा था उनके लौटने तक हमारी सांसें अटकी हुई थीं।"
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images