Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बिहार : सरकारी कार्य में व्यवधान करने वाले आशा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर

0
0
fir-on-asha-worker
पटना,02 जनवरी। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर प्रमोद कुमार के कार्यक्षेत्र में है प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, धनरूआ। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी हैं उदय प्रताप नारायण सिंह। आज उन्होंने सरकारी कार्य में व्यवधान करने वाले आशा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करा दिया है। आशा कार्यकर्ताओं ने पुनपुन,मसौढ़ी आदि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण करने पर पाबंदी लगा दिया है। परन्तु यहां के चिकित्सा प्रभारी ने दमनात्मक कदम नहीं उठाया है।  बताते चले कि आज धनरूआ में टीकाकरण करना था। सभी ए.एन.एम.दीदी पहुंच गयी थी। मगर विभिन्न केंद्रों पर वैक्सीन पहुंचाने वाले कुरियर नहीं पहुंच सका। कुरियर को आते ही विरोध का सामना करना पड़ा। वह टीकाकरण की दवा निकालने जा ही रहा था कि दर्जनों की संख्या में आशा कार्यकर्ता आ धमके। आते ही कुरियर को टीकाकरण की दवा निकालने पर पाबंदी लगा दी। बात चिकित्सा प्रभारी तक पहुंचायी गयी। इसको लेकर डाक्टर सिंह तनमना गए। तुरंत धनरूआ थाना जा पहुंचे। वहां पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सरकारी कार्य में व्यवधान डालने के आरोप में दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करा दिया। इस तरह की कार्रवाई करने पर आशा कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इस दमन करने वाले डाक्टर उदय प्रताप नारायण सिंह को हटाने की मांग करने लगी है। 

बता दें कि सरकारी कार्य में व्यवधान करने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दे रखा है पटना जिले के डीएम कुमार रवि। इस आदेष को पालन करने डाक्टर उदय प्रताप नारायण सिंह हो गए हैं। इसके पहले भी दुस्साहस डाक्टर साहब दिखा चुके हैं। काफी विरोध होने पर धनरूआ थाना में एफआईआर दर्ज नहीं हो सका था। इस बार सकरारी कार्य में व्यवधान करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है।  बता दें कि बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के आह्वान पर एक दिसम्बर से आशा कार्यकर्ताओं का बेमियादी हड़ताल जारी है। इनलोगों के द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों के कामकाज ठप कर रखा है। इसका खासा असर पड़ने लगा है। आगामी 15 जनवरी को एमआर का अभियान चलने वाला है। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका भी अनिश्चिलकालीन हड़ताल पर है। वहीं ए.एन.एम.दीदी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के मूड में हैं। पटना जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े दीदियों को एक साल से वेतन नहीं मिल रहा है। इस दिशा में सिविल सर्जन डाक्टर प्रमोद कुमार असहाय दिख रहे हैं। आसन्न 7 और 8 को सांकेतिक आंदोलन है। इसके बाद 15 जनवरी से बेमियादी हड़ताल है। इस तरह की घोषणा से सिविल सर्जन और चिकित्सा प्रभारियों का हाथ-पांव सूजने लगा है। एक ही उपाय है कि सरकार सख्त कदम उठाएं। जिनको वेतन भुगतान करना है उन्हें जल्द से जल्द वेतन भुगतान करें। आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को मासिक वेतन देने की घोषणा कर दें। साढ़े चार हजार में दम नहीं है अठारह हजार से कम नहीं के नारा को पूरा कर दें।


दरभंगा : कुलपति के निरीक्षण में न तो शिक्षक मिले न छात्र, लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं : कुलपति

0
0
प्रधानाचार्य सहित 8 शिक्षाकर्मी निलंबित
8-principle-suspended-sanskrit-university-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता)  : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने आज धर्म समाज संस्कृत कॉलेज, मुजफ्फरपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा समेत 8 कर्मियों को निलबिंत कर दिया है। निलंबित होने वालों में पांच शिक्षक व तीन शिक्षकेतर कर्मी शामिल हैं। कुलपति के औचक निरीक्षण में कॉलेज से ये सभी अनुपस्थित थे। प्रधानाचार्य कक्ष में ताला झूल रहा था और परिसर में एक भी छात्र मौजूद नहीं था। मात्र सह प्राचार्य डॉ. भगवन्नारायन मिश्र व आदेशपाल संजय कुमार यादव ही कॉलेज में उपस्थित थे। कुलपति प्रो. झा ने इस स्थिति को काफी गंभीरता से लेते हुए कर्तव्यहीनता के आरोप में सभी पर निलंबन की कार्रवाई की है। उक्त जानकारी देते हुए जनसम्पर्क पदाधिकारी निशिकांत प्रसाद सिंह ने बताया कि निलंबन अवधि में अभी आरोपी कर्मी अध्यापन कार्यों को तो करेंगे, लेकिन प्रशासनिक कार्यों से सभी को वंचित कर दिया गया है। साथ ही सह प्राचार्य डॉ. मिश्र को प्रधानाचार्य का प्रभार देने का आदेश भी कुलपति ने दे दिया है। विभागीय कारवाई के सम्पादन के लिए एक जांच कमिटी भी गठित करने का आदेश दिया गया है। बताया गया कि अवकाश के बाद नए साल के दूसरे दिन बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे जब कुलपति उक्त कॉलेज पहुंचे, तो प्रधानाचार्य डॉ. शर्मा समेत कुल 8 कर्मी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मियों में शिक्षक डॉ. अश्वनी शर्मा, डॉ. दिनेश ओझा, डॉ. राजेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. लोकेश कुमार झा, डॉ. कांतेश कुमार के अलावा शिक्षकेतर कर्मी वीरेंद्र कुमार पांडे, लोकेशनाथ मिश्र व संतोष कुमार राय शामिल हैं। बता दें कि मुख्यालय पहुंचते ही कुलपति प्रो. झा ने कुलसचिव नवीन कुमार को उक्त आशय का कार्यालय आदेश निर्गत करने को कहा। इसी क्रम में कुलपति ने कहा कि शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यो में लापरवाही व शिथिलता एकदम बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। उन्होंने आगे भी इस तरह की कारवाई का संकेत दिया।

बिहार : राजद नेता की हत्या के बाद हिंसा, दो की मौत

0
0
mob-after-rjd-leader-murder
बिहारशरीफ, दो जनवरी, बिहार के नालंदा जिले में बुधवार को हिंसा भड़क उठी। स्थानीय राजद नेता की हत्या से गुस्साई भीड़ ने नाबालिग समेत दो लोगों को पीट पीटकर मार डाला और एक को बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।  पुलिस ने बताया कि राजद के अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारी इंदल पासवान पर अज्ञात हमलावरों ने घात लगाकर हमला किया और गोली मार दी। वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंगलवार को जिले के दीप नगर पुलिस थाना क्षेत्र में मगंडा सराय गांव में स्थित अपने घर लौट रहे थे।  सूत्रों ने बताया कि जब वह रात तक घर नहीं लौटे तब उनके परिजनों ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी और तलाशी के दौरान नजदीक के खेतों से उनका गोलियों से छलनी शव पाया गया।  उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पासवान के समर्थक एकत्र हो गये और नारेबाजी शुरू कर दी। समर्थकों ने हत्या के पीछे स्थानीय निवासी चुन्नी लाल का हाथ होने का आरोप लगाया।  उन्होंने बताया कि इसके बाद भीड़ ने चुन्नी लाल को उनके आवास पर पीटा और उसके घर को आग के हवाले कर दिया।  भीड़ ने चुन्नी लाल के दो सहयोगियों नाबालिग रंजय यादव और शांतु मालकर को बुरी तरह से पीटा।  सूत्रों ने बताया कि बुरी तरह घायल यादव ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ा जबकि पटना मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मालकर की मौत हो गई।  उप मंडल पुलिस अधिकारी (सदर) इमरान परवेज और पुलिस उपाधीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पहुंचे और भीड़़ को तितर बितर करते हुए स्थिति पर काबू पाया।

ट्रेन 18 दिल्ली से वाराणसी तक जाएगी : गोयल

0
0
train18-delhi-to-varanasi-goyal
नयी दिल्ली, दो जनवरी ,रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन 18 के दिल्ली से वाराणसी तक जाने की पुष्टि करते हुए बुधवार को कहा कि ट्रेन का सफर आठ घंटे का होगा और इसकी गति इस मार्ग पर सबसे तीव्र गति वाली ट्रेन से डेढ़ गुना ज्यादा होगी। रेलवे कहता रहा है कि उसने ट्रेन के दो मार्गों दिल्ली से भोपाल और दिल्ली से वाराणसी का प्रस्ताव दिया था लेकिन यह पहली बार है जब इसके मार्ग की आधिकारिक रूप से पुष्टि की गई। गोयल ने कहा, ‘‘हमने ट्रेन का सफल परीक्षण कर लिया है और सुझावों को लागू किया जा रहा है। जल्द ही ट्रेन राष्ट्र का समर्पित की जाएगी और हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे हरी झंडी दिखाने का अनुरोध किया है। यह ट्रेन आठ घंटों में दिल्ली से वाराणसी की दूरी तय करेगी। अब तक दोनों शहरों के बीच चलने वाली सबसे तीव्र गति वाली ट्रेन साढ़े ग्यारह घंटे का समय लेती है।’’  नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का निरीक्षण करने वाले रेल मंत्री ने कहा, ‘‘इस ट्रेन में वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरों के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों की सुविधाएं होंगी और इसमें कोई इंजन नहीं है। यह ट्रेनसेट है। यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ 750 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।’’ उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ट्रेन 18 के मार्ग के बारे में लोगों को जानकारी देने के वास्ते अभियान चला रहा है ताकि हाल ही में दिल्ली के समीप इसके परीक्षण के दौरान पत्थर फेंके जाने वाली घटनाएं दोबारा ना हो। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि वे झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चों को खेलने के लिए खिलौने, चॉकबोर्ड, फुटबॉल दे रहे हैं ताकि वे पत्थरों का इस्तेमाल ना करें। बहरहाल, गोयल ने इस ट्रेन के पहली बार संचालन के लिए कोई तारीख बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन की सेवा जल्द ही शुरू होगी।

अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर बनेगा : मोहन भागवत

0
0
ram-mandir-in-ayodhya-bhagwat
नागपुर, दो जनवरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में केवल राम मंदिर बनेगा। भागवत ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही राम मंदिर पर अध्यादेश के संबंध में कोई फैसला हो सकता है, लेकिन उन्होंने जोर दिया कि केन्द्र अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सभी प्रयास करने को तैयार है। बुधवार को इससे पहले, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने कहा कि हिन्दू राम मंदिर पर अदालत के फैसले के लिए ‘‘अनंतकाल तक’’ इंतजार नहीं कर सकते और इसके निर्माण की दिशा में आगे बढने का एकमात्र रास्ता कानून बनाना है। राम मंदिर से जुड़े एक सवाल के जवाब में भागवत ने कहा, ‘‘अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर बनेगा।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हमारी भगवान राम में आस्था है। वह समय बदलने में समय नहीं लेते।’’  आरएसएस प्रमुख यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि आरएसएस मंदिर मुद्दे पर उसके महासचिव भैयाजी जोशी द्वारा दिये गये बयान पर अडिग है। जोशी ने मंगलवार को कहा था कि आम जनता और सत्ता में मौजूद लोग चाहते हैं कि अयोध्या में विवादित भूमि पर राम मंदिर बने।

सबरीमला में प्रवेश कर महिलाओं ने रचा इतिहास, केरल में विरोध प्रदर्शन

0
0
two-women-entered-sabarimala
सबरीमला/तिरूवनंतपुरम, दो जनवरी, काले रंग के परिधान पहने रजस्वला वाली उम्र की दो महिलाओं ने हिन्दूवादी संगठनों की तमाम धमकियों की परवाह न करते हुए बुधवार तड़के भगवान अयप्पा के सबरीमला मंदिर में प्रवेश कर सदियों पुरानी परंपरा तोड़ दीं। इस घटना के बाद भाजपा और हिन्दूवादी संगठनों ने केरल में हिंसक प्रदर्शन किया। राज्य सचिवालय करीब पांच घंटे तक संघर्ष स्थल में तब्दील हो गया और सत्तारूढ माकपा तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई और उन्होंने एक दूसरे पर पत्थर फेंके। पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पानी की बौछार और आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा।  मल्लपुरम में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का पुतला फूंका गया और जब भाजपा के महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री के कार्यालय के पास जबर्दस्ती करने की कोशिश की तो चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल सितंबर में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 10 वर्ष से 50 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी थी। इसके तीन महीने बाद कनकदुर्गा (44 वर्ष) और बिंदू (42 वर्ष) पुलिस की निगरानी वाले पवित्र मंदिर में पहुंचीं। काले परिधान पहने और चेहरों को ढकी महिलाओं ने तड़के तीन बजकर 38 मिनट पर मंदिर में प्रवेश किया। इससे एक ही दिन पहले केरल में राष्ट्रीय राजमार्गों पर करीब 35 लाख महिलाएं लैंगिक समानता बरकरार रखने की सरकारी पहल के तहत कासरगोड के उत्तरी छोर से तिरूवनंतपुरम के दक्षिणी छोर तक 620 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुईं थीं।

महिलाओं के मंदिर में प्रवेश की खबर आग की तरह फैल गई और कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए। हिंदू दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने राजमार्गों को बाधित किया जिसके कारण दुकानें एवं बाजार बंद करने पड़े। पुलिस ने कहा कि कई स्थानों पर सत्तारूढ माकपा के कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई जिससे तनाव पैदा हो गया। पथनमतित्ता जिले के कोन्नी और कोझेनचेरी में सरकारी केएसआरटीसी बसों को नुकसान पहुंचाया गया। मंदिर इसी जिले में स्थित है। पूरे राज्य में मंदिरों से जुड़े देवस्वोम बोर्ड के कार्यालयों को बंद कर दिया गया। हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। अधिकारियों ने कहा कि सचिवालय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों पर भी हमला किया। विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों के मुख्य समूह ‘सबरीमला कर्म समिति’ और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने बृहस्पतिवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया। उधर, कांग्रेस नीत यूडीएफ ने कहा कि वह ‘‘काला दिवस’’ मनाएगी। केरल में बार बार के बंद से परेशान कुछ कारोबारी संगठनों ने बंद का आह्वान न मानने तथा अपने प्रतिष्ठानों को खुला रखने का फैसला किया है। कुछ टीवी चैनलों के महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने की तस्वीरें दिखाने के कुछ ही समय बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने घोषणा की कि महिलाओं ने मंदिर में वास्तव में पूजा अर्चना की।

विजयन की एलडीएफ सरकार न्यायालय के फैसले को लागू करने के अपने निश्चय के कारण भगवान अयप्पा के कट्टर श्रद्धालुओं के विरोध का सामना कर रही है। विजयन ने कहा, ‘‘पहले महिलाएं कुछ अवरोधों के कारण मंदिर में प्रवेश करने में सक्षम नहीं थीं। वे आज शायद इसलिए मंदिर के अंदर जा पाईं क्योंकि उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। यह सच है कि महिलाओं ने सबरीमला मंदिर में प्रवेश किया। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी है।’’  इस बात से मंदिर के प्राधिकारी खुश नहीं है। मुख्य पुजारी ने इस खबर के बाद श्रद्धालुओं को परिसर से बाहर जाने का आदेश देकर गर्भ गृह के द्वार बंद कर दिए। उन्होंने द्वार पुन: खोलने से पहले ‘‘शुद्धिकरण’’ किया। अधिकारियों ने बताया कि ‘दर्शन’ के तुरंत बाद पुलिस महिलाओं को मंदिर से दूर ले गई। उन्हें पथनामथिट्टा ले जाया गया जहां से वे अज्ञात स्थान पर चली गईं। बिंदू एवं कनकदुगाार् के घरों के बाहर पुलिस बलों को तैनात किया गया है। बिंदू कॉलेज में लेक्चरर और भाकपा (माले) कार्यकर्ता हैं। वह कोझिकोड जिले के कोयिलैंडी की रहने वाली है। कनकदुर्गा मलप्पुरम के अंगदीपुरम में एक नागरिक आपूर्ति कर्मी हैं।  उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद कई महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश की कोशिश की लेकिन कट्टर श्रद्धालुओं के विरोध के कारण वे प्रवेश नहीं कर पाईं। बिंदू ने बाद में कहा कि उन्हें अयप्पा श्रद्धालुओं के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा।

उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘ सुबह पहाड़ी चढ़ते हुए पहले की तरह इस बार कोई ‘नामजप’ विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। वहां श्रद्धालु मौजूद थे और उन्होंने हमें रोका नहीं और न ही विरोध किया। पुलिस ने पाम्बा से हमें सुरक्षा प्रदान की।’’  महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवयूर में एक समारोह में भाग लेने पहुंचे देवस्व ओम मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन को काले झंडे दिखाए। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा को भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की नाराजगी का शिकार होना पड़ा। पार्टी की युवा शाखा ने कन्नूर में उन्हें काले झंडे दिखाए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की राजधानी में भी विरोध में मार्च निकाला। उन्होंने कासरगोड में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीतला ने कहा कि यह मुख्यमंत्री के ‘‘दृढ़ रुख’’ को दर्शाता है। सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश करने का स्वागत किया और इसे ‘समानता की जीत’ करार दिया। देसाई ने कहा, ‘‘यह हमारे आंदोलन के लिए एक बड़ी जीत है। यह समानता की जीत है। यह नये साल में महिलाओं के लिए अच्छी शुरूआत है।’’

क्रिकेट को तेंदुलकर देने वाले गुरू रमाकांत आचरेकर का निधन

0
0
sachin-coach-ramakant-achrekar-no-more
मुंबई, दो जनवरी, क्रिकेट जगत को सचिन तेंदुलकर जैसा खिलाड़ी देने वाले मशहूर कोच रमाकांत आचरेकर का बुधवार को निधन हो गया ।  वह 87 वर्ष के थे । उनके एक परिजन के अनुसार पिछले कुछ दिनों से वह बढती उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे।  उनकी रिश्तेदार रश्मि दलवी ने फोन पर बताया ,‘‘ आचरेकर सर अब हमारे बीच नहीं रहे । उन्होंने आज शाम को आखिरी सांस ली ।’’  आचरेकर ने अपने कैरियर में सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच खेला लेकिन उन्हें सर डॉन ब्रेडमैन के बाद दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेटर तेंदुलकर को तलाशने और तराशने का श्रेय जाता है ।  क्रिकेट को अलविदा कह चुके तेंदुलकर के नाम बल्लेबाजी के लगभग सारे रिकार्ड है । उन्होंने टेस्ट में सर्वाधिक 15921 और वनडे में सबसे ज्यादा 18426 रन बनाये हैं । आचरेकर उनके बचपन के कोच थे और तेंदुलकर ने अपने कैरियर में उनकी भूमिका का हमेशा उल्लेख किया है । आचरेकर यहां शिवाजी पार्क में उन्हें क्रिकेट सिखाते थे । तेंदुलकर ने पिछले साल एक कार्यक्रम में अपने कैरियर में आचरेकर के योगदान के बारे में कहा था ,‘‘ सर मुझे कभी ‘वेल प्लेड’ नहीं कहते थे लेकिन मुझे पता चल जाता था जब मैं मैदान पर अच्छा खेलता था तो सर मुझे भेलपुरी या पानीपुरी खिलाते थे ।’’  आचरेकर को 2010 में पद्मश्री से नवाजा गया था ।  तेंदुलकर के अलावा वह विनोद कांबली, प्रवीण आम्रे, समीर दिघे और बलविंदर सिंह संधू के भी कोच रहे । 

राफेल मामले पर राहुल ने प्रधानमंत्री को दी सीधी बहस की चुनौती

0
0
rahul-challenge-modi-on-rafale-debate
नयी दिल्ली, दो जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और उन्हें चुनौती दी कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर उनके साध सीधी बहस करें। राफेल मामले पर एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री की टिप्पणी को लेकर गांधी ने कहा कि न जाने मोदी किस दुनिया मे रहते हैं, जबकि हकीकत यह है कि पूरा देश उनसे राफेल पर सवाल पूछ रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री को सच्चाई और विश्वसनीयता के साथ जवाब देना चाहिए। गांधी ने संवाददाताओं से कहा, 'राफेल मामले पर प्रधानमंत्री के साथ आमने सामने से बात करने के लिए 20 मिनट दीजिये और फिर आप फैसला करिए कि क्या होता है। लेकिन प्रधानमंत्री के पास साहस नहीं है। उनके पास आपके :मीडिया: सामने आने का साहस नहीं है।"बाद में राहुल ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा, "कल संसद में प्रधानमंत्री 'ओपेन बुक राफेल डील एक्जाम'का सामना करेंगे। सवाल पहले से पता पता हैं: 1.वायुसेना को 126 विमानों की जरूरत थी तो सिर्फ 36 विमानों का सौदा क्यों? 2. विमान की कीमत 526 करोड़ रुपये की बजाय 1,600 करोड़ रुपये क्यों की गई? 3. एचएएल को बजाय ए ए (अनिल अंबानी) को ठेका क्यों दिया गया?"उन्होंने कहा, 'क्या वह परीक्षा के लिए आएंगे ? या किसी प्रतिनिधि को भेज देंगे?"गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे की कथित बातचीत वाला ऑडियो का हवाला देते हुए गांधी ने सवाल किया कि आखिर पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के पास कौन सी फाइलें हैं? गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऑडियो टेप में गोवा के स्वास्थ्य मंत्री साफ कह रहे हैं कि पर्रिकर जी ने कैबिनेट बैठक में बोला कि मेरे पास राफेल फाइल है और पूरी जानकारी है और मुझे कोई परेशान नहीं कर सकता है। हो सकता है कि इस तरह के और टेप हों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पर्रिकर जी एक तरह से प्रधानमंत्री को धमकी दे रहे थे, ब्लैकमेल कर रहे हैं।’’ गांधी ने कहा, ‘‘ सवाल यह है कि पर्रिकर जी के शयनकक्ष में क्या जानकारी है, क्या फाइलें हैं और इसका असर मोदी जी पर क्या होगा?’’ लोकसभा में जेटली के भाषण का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘'अपने भाषण में जेटली जी ने बोला कि 16 00 करोड़ रुपये की बात कहां से आती है? अब इन्होंने खुद कहा कि 58 हजार करोड़ रुपये का सौदा है। 36 विमान खरीदे जा रहे हैं। एक विमान की कीमत क्या हुई? जेटली जी, 1600 करोड़ रुपये की संख्या आपने दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विमान की कीमत बढ़ाई गई। ये किसने किया, कैसे हुआ? हमारा मुख्य सवाल है कि क्या वायुसेना ने यह निर्णय लिया था या उसने इस पर आपत्ति जताई थी?’’ गांधी ने कहा, ‘‘पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर ने साफ कहा था कि मुझे सौदे के बारे में कुछ नहीं पता। अब कह रहे हैं कि उनके शयन कक्ष में फाइले हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ने प्रक्रिया बदली। विमान की कीमत 1600 करोड़ रुपये कराया। ओलांद से कहा कि डबल ए (अनिल अंबानी) को कांट्रैक्ट को दिया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं और हिंदुस्तान के किसानों से साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये चोरी करके सबसे अमीर लोगों का कर्जा माफ किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘संसद में वो व्यक्ति नहीं खड़े हुए जिन्होंने सौदा बदलवाले का फैसला किया। लेकिन जेटली जी उनका बचाव कर रहे हैं जो खोखला है। वह छिप नहीं सकते।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ जेटली जी झूठी बातें करते रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा कि जेपीसी की जांच कराइए और देखिए क्या आता है। जैसे जांच होगी दो नाम आएंगे।’’ गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में सच्चाई और विश्वसनीयता के साथ जवाब दें। इससे पहले, लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले में सवालों का सामना करने के लिए संसद में आने की हिम्मत प्रधानमंत्री में नहीं है और वह अपने कमरे में ‘छिपे हुए’ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब इस मामले में ‘पूरी दाल काली’ है तथा अब पूरा देश प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रहा है कि किसके कहने पर राफेल का सौदा बदला गया। लोकसभा में राफेल मामले पर चर्चा के दौरान उन्होंने दावा किया कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच से ही इस मामले में ‘दूध का दूध, पानी का पानी’ हो जाएगा।

‘वेल प्लेड सर, आप जहां भी हैं और सिखाते रहें ’ : तेंदुलकर

0
0
sachin-tribute-to-his-great-coach
नयी दिल्ली, दो जनवरी, अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर को भावभीनी श्रृद्धांजलि देते हुए चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ आचरेकर सर की मौजूदगी से स्वर्ग में भी क्रिकेट धन्य हो गया होगा ।’’  आचरेकर का 87 वर्ष की उम्र में बढती उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण आज मुंबई में निधन हो गया । उनके सबसे काबिल शिष्य ने एक बयान में कहा ,‘‘ उनके कई छात्रों की तरह मैने भी क्रिकेट का ककहरा सर के मार्गदर्शन में सीखा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी जिंदगी में उनके योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता । उन्होंने वह नींव बनाई जिस पर मैं खड़ा हूं ।’’  आधुनिक क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज तेंदुलकर को आचरेकर सर मुंबई के शिवाजी पार्क में कोचिंग देते थे ।  आचरेकर ने खुद एक ही प्रथम श्रेणी मैच खेला लेकिन तेंदुलकर के कैरियर को संवारने में उनका बड़ा योगदान रहा । वह अपने स्कूटर से उसे स्टेडियम लेकर जाते थे ।  तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ पिछले महीने मैं सर से उनके कुछ छात्रों के साथ मिला और हमने कुछ समय साथ बिताया । हमने पुराने दौर को याद करके काफी ठहाके लगाये ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ आचरेकर सर ने हमें सीधा खेलने और जीने का महत्व बताया । हमें अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने और अपने अनुभव को हमारे साथ बांटने के लिये धन्यवाद सर ।’’ उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ वेल प्लेड सर । आप जहां भी हैं, वहां और सिखाते रहें ।’’ 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जनवरी

0
0
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चे की बैठक संपन्न
मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये कार्यकर्ताओं से काम में जूट जाने का किया आव्हानआगामी तीन माहो तक चलेगा विषेष अभियान
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पिछडा वर्ग मोर्चे की बैठक बुधवार को जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं मुकेश मेहता जिलाध्यक्ष भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई । इस अवसर पर मोर्चे के सभी मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया । बैठक मे नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, मोर्चा महामंत्री अनील मुलेवा के अलावा  कमलेश भानपुरिया, राजेश पांचाल, बद्रीलाल पाटीदार, अशोक वर्मा आदि उपस्थित थे । बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने विगत दिनों संपन्न हुई संभागीय बैठक में लिये गे निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के सभी सातों मोर्चो की इस बैठक मे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तथा प्रधानमंत्री के पदके लिये नरेन्द्र मोदी को पुनः जिताने के लिये आगामी तीन माह के लिये कार्ययोजना तेयाना की गई है। हमे दिन रात भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये दिन रात मेहनत करके लोगों के बीच जाकर केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, आयुयमान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सडक योजना आदि के बारे मेंबताना है तथा हितगा्रहियों से संपर्क स्थापित करके उनके माध्यम से भाजपा सरकार की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार प्रसार करना है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के हर व्यक्ति के दिल में बसते है जिन्होने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन कर देश का सम्मान बढाया है। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार के दौरान लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताकर कांग्रेस सरकार के झुठे वायदों एवं किसानों के साथ हुए छल  की जानकारी देना है।श्री शर्मा ने कहा कि आगामी तीन माह तक सतत कार्यक्रम चलाये जायेगें तथा 2019 में नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिये एकजूट होकर काम करना होगा । चाहे प्रदेश मे कांग्रेस की वैशाखियों पर खडी सरकार बन गई हो किन्तु भाजपा ताकतवर विपक्ष की भूमिका निभाते हुए यदि इस सरकार ने अपने वादे पूरे नही किये तो हम सडकों पर उतर कर आंदोलन करने में भी पीछे नही रहेगें । पिछडा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश मेहता ने अपने संबोधन मेंआगामी तीन माह तक किये जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि  1 से 20 जनवरी के मध्य मंडल स्तरों पर पिछडा वर्ग के प्रबुद्धजनों की बैठके आयोजित की जावेगी, 28 जनवरी से 1 फरवरी के बीच प्रत्येक मंडल में मोर्चे द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित करके केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देगें । 16 एवं 17 जनवरी को पटना में मोर्चे का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा एवं 12 फरवरी से 2 मार्च के बीच सामाजिक समागम के तहत बुथ स्तर पर लाभार्थियों से संपर्क का अभियान चलाया जावेगा ।उन्होने मंडल पदाधिकारियों से आव्हान किया कि लोकसभा चुनाव को लेकर हमारी भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है तथा कांग्रेस पार्टी के झुठे वादों का पर्दाफाश करके चुनाव में प्रचंड मतों से लोकसभा में भाजपा की जीत दर्ज कराने तथा नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को साकार करने के लिये कठो र परिश्रम करने का आग्रह किया । नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने भी अपने उदबोधन में कहा कि देश का हर व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदीजी से प्रभावित है, उनके समाज के स्तर को उंचा उठाने के कार्यो के साथ ही विभिन्न जनहितैषी योजनाओ ं के कारण देश का नाम विश्व में अग्रणी पंक्ति में आगया है। आगामी दिनों में पूरे देश में भाजपा लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हांसील करेगी । हर व्यक्ति, हर माता बहिन का विश्वास भाजपा तथा मोदी जी के प्रति बढा है और कांग्रेस के मुगालते इस बार भी ध्वस्त होना तय है। अन्त में आभार प्रदर्शन मुकेश गवली ने व्यक्त किया ।

नगरपालिका शहर के प्रत्येक वार्ड में जलाएं आवष्यक रूप से अलाव -ः युवा पार्षद पपीष पानेरी
पार्षद श्री पानेरी ने मांग की तो नगरपालिका प्रषासन आया हरकत में
झाबुआ। नगरपालिका कार्यालय झाबुआ द्वारा कड़कड़ाती ठंड के दृष्टिगत रात्रि में अलाव जलाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन यह कार्य वर्तमान में शहर के मुख्य स्थानों पर होने से इस संबंध में वार्ड क्र. 1 के पार्षद पपीष पानेरी ने नपा सीएमओ एवं इस व्यवस्था के प्रभारी से चर्चा कर उनसे मांग की कि अलाव मुख्य चैराहों और बाजारों के साथ शहर के प्रत्येक वार्ड में जलाए जाएं, ताकि समस्त वार्डवासी वार्ड में एक स्थान पर एकत्रित होकर अलाव के पास बैठकर कड़कड़ाती ठंड से निजात पा सके। बाद इस संबंध में मीडिया द्वारा इस जायज मांग से नपा सीएमओ एवं व्यवस्था प्रभारी को अवगत करवाने पर नपा प्रषासन ने आष्वस्त किया है कि जल्द ही नपा द्वारा शहर के हर वार्ड में अलाव की व्यवस्था की जाएगी। ज्ञातव्य है कि वार्ड क्र. 1 के रहवासियों द्वारा पार्षद श्री पानेरी को वार्ड में अलाव की व्यवस्था करने संबंधी बात से अवगत करवाया था। रहवासियों के अनुसार वार्ड में बड़ा तालाब, बगीचा एवं खुला स्थान होने से ठंडी अधिक पड़ती है, ऐसे मे ंरात्रि में यदि टहलने वाले रहवासियों के लिए वार्ड में किसी भी एक स्थान पर यदि अलाव की व्यवस्था हो जाती है, तो रहवासी एक स्थान पर एकत्रित होकर अलाव के पास बैठकर ठंड से राहत पा सकेंगे। जिसको गंभीरता से लेते हुए वार्ड पार्षद श्री पानेरी ने तत्काल इस संबंध में मंगलवार रात्रि में ही नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया एवं व्यवस्था प्रभारी प्रहलाद राठौर से चर्चा कर उनसे मांग करते हुए कहा कि ना कि सिर्फ वार्ड क्र. 1 अपितु शहर के प्रत्येक वार्ड में अलाव की व्यवस्था की जाए, जिससे वार्डवासियों को इस सुविधा का लाभ मिल सके।

लकड़ियों की कमी बताया कारण
इस संबंध में पार्षद श्री पानेरी को नपा सीएमओ श्री डोडिया एवं व्यवस्था प्रभारी श्री राठौर ने बताया कि वर्तमान में नगरपालिका के पास पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था नहीं हो पाने से हम यह व्यवस्था सभी वार्डों में नहीं कर पा रहे है। आपका सुझाव काफी अच्छा है, फिलहाल शहर के बस स्टेंड, राजवाड़ा, राजगढ़ नाका आदि स्थानों पर अलाव जलाएं जा रहे है, हम जल्द ही लकड़ी की अतिरिक्त व्यवस्था कर इन वार्डों में भी अलाव जलाने का कार्य प्राथमिकता से करेंगे।

मीडिया को भी दिया सषक्त आष्वासन
इसके बाद अगले दिन बुधवार को इस संबंध में मीडिया द्वारा भी नपा सीएमओ श्री डोडिया से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में व्यवस्था प्रभारी श्री राठौर को निर्देषित करेंगे कि शहर के मुूख्य चैराहो एवं बाजारों के अलावा शहर के प्रत्येक वार्ड में भी अलाव की रात्रि में व्यवस्था की जाए। वहीं व्यवस्था प्रभारी श्री राठौर से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा अतिरिक्त लकड़ी की व्यवस्था की गई है, संभवतः हर वार्डों में अलाव जलाने का कार्य आगामी दो-तीन दिन में प्रारंभ कर दिया जाएगा।

नगरपालिका झाबुआ की सार्वजनिक सुविधा-घरों को स्वच्छ और साफ रखने की अनोखी पहल
बस स्टेंड स्थित नपा के सुलभ काम्पलेक्स में लगवाई नागरिकों के फिडबैक हेतु मषीन
jhabua news
झाबुआ। स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2019 ने दस्तक दे दी है, इसी के तहत एक कदम स्वच्छता की ओर ..., बढ़ाते हुए नगरपालिका झाबुआ ने शहर में स्थित सुविधा-घरों को स्वच्छ और साफ बनाने के लिए मुहीम छेड़ी है। इसी के तहत शहर के बस स्टेंड पर स्थित सुभल काॅम्प्लेक्स, जिसका संचालन नगरपालिका द्वारा ठेका पद्धति के माध्यम से हो रहा है। यहां नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार के मार्गदर्षन में तथा नपा सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देष पर नपा के सेनेट्री प्रभारी कमलेष जायसवाल और स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2019 को लेकर दिल्ली से विषेष रूप से आए अक्षय शर्मा द्वारा काॅम्प्लेक्स के परिसर में एक नई मषीन लगवाई गई है।

नागरिक दे सकेंगे अपने फिडबेक
सेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल ने बताया कि इस मषीन के ऊपर जहां शौचालयों को स्वच्छ और साफ रखने का संदेष दिया गया है तो वहीं मषीन में तीन बटन दिए गए है। जिसके माध्यम से नागरिक शौचालय की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को लेकर अपने फिडबेक दे सकेंगे। यदि व्यक्ति सबसे पहला बटन, हरा वाला दबाता है, तो वह शौचायल की सफाई व्यवस्था को काफी संतुष्ट है अर्थात सफाई व्यवस्था काफी अच्छी है, दूसरा बटन पीला, अर्थात व्यक्ति को यह बटन दबाने पर उसे शौचालय की व्यवस्था ठीक लगी है। सबसे अंतिम लाल वाला बटन दबाने का मतलब यह है कि नागरिक शौचालय की सफाई व्यवस्था से अंसतुष्ट है, अर्थात उसे गंदगी मिली।

व्यवस्था में किया जाएगा सुधार
सेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल ने आगे बताया कि इस मषीन के माध्यम से बस स्टेंड एवं जिला चिकित्सालय के समीप शौचालय-बाथरूम का उपयोग करने वाले लोग यहां की सफाई को लेकर अपना अभिमत बेबाक तरीके से रख सकेंगे, जिसके बाद प्राप्त मतों के आधार पर सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

देश के प्रसिद्ध जैन तीर्थ मोहनखेड़ा में 5 एवं 6 जनवरी को होगा नाहर बंधुओं का षिखर सम्मेलन

झाबुआ। द्वितीय अखिल भारतीय नाहर बंधु जैन षिखर सम्मेलन देष के प्रसिद्ध तीर्थ मोहनखेड़ा में 5 एवं 6 जनवरी 2019 को होगा। सम्मेलन में देष-विदेष से हजारों नाहर परिवार के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यह जानकारी देते हुए अभा नाहर जैन महासंघ के मप्र अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण नाहर, महासचिव अभिषेक नाहर, पूर्व अध्यक्ष बाबुलाल नाहर एवं सम्मेलन के प्रचार-प्रसार समिति के वरिष्ठ योगेन्द्र नाहरझाबुआ एवं पवन नाहर रानापुर ने बताया कि सम्मेलन प्रथम दिन 5 जनवरी को रजिस्ट्रेषन के साथ प्रारंभ होगा।  राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक युवा उद्यमी सत्र एक खुले मंच पर कुलमाता मंदिर नागोर के संबंध में चर्चा, सांयकाल भव्य भक्ति संध्या एवं सम्मान समारोह होगा। इस अवसर पर दीक्षार्थी परिवार, तपस्या करने वालो एवं भारतीय प्रषासनिक तथा राज्य प्रषासनिक सेवा में कार्यरत में चयनित नाहर परिवार के बंधुओं सहित अन्य विषिष्ट सम्मान भी होंगे।

6 जनवरी को भव्य शोभायात्रा और पुरस्कार वितरण
सम्मेलन के दूसरे दिन 6 जनवरी को योग सत्र एवं प्रार्थना, सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बाद समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण का आयोजन होगा। सम्मेलन में मुख्य रूप से महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सागरचंद नाहर, कार्यकारी अध्यक्ष राजेष नाहर, महासचिव अनिल नाहर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विरेन्द्र नाहर सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

महा सम्मेलन को सफल बनाने की अपील
सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियां भी गठित की गई है, जो पूरे सम्मेलन का संचालन करेगी। इस महा आयोजन में देष, मप्र से नाहर परिवारों से शामिल होने हेतु भावभरा आग्रह अभा नाहर जैन महासंघ के मप्र अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण नाहर, महासचिव अभिषेक नाहर, पूर्व अध्यक्ष बाबुलाल नाहर एवं सम्मेलन के प्रचार-प्रसार समिति के वरिष्ठ योगेन्द्र नाहर तथा पवन नाहर द्वारा झाबुआ जिले के नाहर परिवारों से भी किया गया है।

राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ ने शारदा विद्या मंदिर बिलिडोज स्थित गौ-षाला में गौ-माता की पूजन, आरती कर गौ-ग्रास करवाया
मकर सक्रांति पर्व पर  लोगों से सड़कों पर गौ-आहार ना डालने की बजाय संस्था की गौषाला में प्रदान करने का आव्हान
jhabua news
झाबुआ। शारदा विद्या मंदिर ग्राम बिलिडोज में संचालित गौ-षाला में राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ की झाबुआ जिला इकाई द्वारा नवीन केलेंडर वर्ष के आगमन पर 2 जनवरी, बुधवार को दोपहर 1 बजे गौ-माता की पूजन, आरती एवं गौ-आहार का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संस्था के संचालक ओम शर्मा, भारतीय स्त्री शक्ति संगठन की प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा एवं संस्था प्राचार्य डाॅ. कंचन चैहान उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों के साथ आरजीएसएस के जिला पदाधिकारी-सदस्यों और विद्यालय के षिक्षक-षिक्षिकाओं तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने मिलकर गौ-माता की पूजन की । बाद आरती कर स्भी गौ-माताओं को गौ ग्रास करवाया गया। इस दौरान गौ-षाला हेतु अन्य आवष्यक सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई। विद्यार्थियों द्वारा भी अपने घर से लाई गई सामग्री एवं हरी सब्जियाॅ आदि गौ‘माता को अपने हाथों से खिलाई गई।

विद्यार्थियों में गौ-माता के प्रति जागरूकता लाना उद्देष्य
गौ-सेवा संघ के जिलाध्यक्ष राजेष चैहान ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देष्य विद्यार्थियों में गौ-संवर्धन एव गौवंश के प्रति जागरूकता लाना है। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक राकेष शाह, जिला महासचिव रविन्द्र नायक, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र व्यास, जिला सचिव रितेष शर्मा, गजेन्द्र चैहान, राघवेन्द्र चैहान, प्रियेष चैहान, योगेन्द्र वैरागी, कृष्णा जायसवाल आदि उपस्थित थे।

मकर सक्रांति पर गौषाला में सेवा कार्य करने का आव्हान
आरजीएसएस के जिला मिडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों एवं आरजीएसएस के पदाधिकारियों ने मिलकर झाबुआ की जनता से यह आव्हान किया है कि मकर संक्राति के अवसर पर गायों के लिए डाली जाने वाली घास सडकों पर न डालकर, गौ-शाला में आकर प्रदान करे एवं गौ-सेवा का कार्य करे। मीडिया प्रभारी श्री गोलानी ने आगे बताया कि गौ सेवा संघ झाबुआ इकाई द्वारा मकर संक्राति पर्व पर स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित सदगुरू गौशाला एवं शारदा विद्या मंदिर बिलीडोज स्थित गौशाला में एक बार पुन आयोजन कर गौ-माताओं की सेवा के कई कार्य किए जाएंगे।

राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला संपन्न
       
झाबुआ । राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत पीएचई एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर फ्लोरोसिस रोग के निवारण एवं नियंत्रण हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला फ्लोरोसिस कन्सोल्टेंट श्री मतादिन भारती द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से फ्लोरोसिस रोग किस प्रकार से होता हैं तथा उक्त रोग को रोकने के लिए क्या-क्या सावधानियॉ बरतनी चाहिए की जानकारी से अवगत् कराया गया। तथा उन्होनें प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया की झाबुआ जिले में अधिकतर क्षेत्र में फ्लोरोसिस युक्त पानी पाया जाता हैं, जिसका उपयोग पीने में नहीं किया जाना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान पी.एच.ई. विभाग के जिला कॉर्डिनेटर श्री धुलिया बामनिया तथा टीम द्वारा जल में फ्लोरोसिस की मात्रा की उपलब्धता को परीक्षण के माध्यम से बताया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चैहान द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को फ्लोरोसिस मुक्त जिला बनानें हेतु प्रेरित किया गया तथा शपथ दिलाई गई।  कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चैहान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निसार खान पठान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आर.आर. खन्ना, एन.सी.डी. जिला नोडल अधिकारी डॉ. जितेन्द्र बामनिया, आर.एम.ओ. डॉ. सावन चैहान, डॉ. बी.एस. बघेल, डॉ. आर. परमार, डॉ. एस.एस. गर्ग दन्त चिकित्सक, एनसीडी डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रवीण यादव, समस्त  विकासखण्ड मेडिकल ऑफिसर एवं समस्त आरबीएसके टीम के सदस्य उपस्थित थें। कार्यशाला के समापन उपरान्त हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया जिसके तहत् प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी द्वारा फ्लोरोसिस युक्त पानी का न तो स्वयं पीने में उपयोग करेंगें और न ही क्षेत्र की जनता को उपयोग करने देंगे इस हेतु प्रेरित करने संबंधी शपथ ग्रहण की गई एवं हस्ताक्षर बेनर पर हस्ता‍क्षर कर साक्ष्य दिये।

गणतंत्र दिवस के लिये सभी विभागो को दायित्व सौंपे
गणतंत्र दिवस की तैयारी संबंधी बैठक सम्पन्न
jhabua news
झाबुआ । आज 02 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष झाबुआ मे गणतंत्र दिवस की तैयारियो से संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक मे सभी विभाग प्रमुखो को गणतंत्र दिवस को मनाने के लिये दायित्व सौंपे गये। बैठक मे कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने बताया कि 26 जनवरी को कालेज ग्राउन्ड झाबुआ मे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह मे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। बैठक मे प्रभात फेरी समय पर करवाने के लिये सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं सभी प्राचार्यों, प्रधानाध्यापको को दायित्व सौंपा गया। समारोह स्थल पर पेयजल व्यवस्था का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगरपालिका को सौंपा गया। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था का कार्य एस.डी.एम. झाबुआ को सौंपा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो के चयके संबंध में निर्देषित किया गया है, कि ऐसे ही कार्यक्रमो का चयन किया जाये जो कि राष्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करे। विभागीय अधिकारियो/कर्मचारियो को सम्मानित करवाने के लिये उत्कृष्ट कार्य के संबंध मे स्पष्ट टीप सहित नाम उपलब्ध करवाये। बैठक में कलेक्टर श्री सिपाहा ने सभी संस्था प्रमुखो को कहां कि स्कूलो बच्चो को एवं षिक्षको को समारोह स्थल पर अनुषासन में रहने हेतु निर्देषित करे। समारोह स्थल पर किसी भी प्रकार की अनुषासनहीनता बर्दाष्त नहीं की जायेगी। समारोह स्थल पर झांकी का प्रदर्षन करने वाले विभाग 15 जनवरी तक झांकी की थीम उपलब्ध करवाये। समारोह के लिये सभी कार्यालय प्रमुख 25 जनवरी की रात्रि को षासकीय कार्यालयो पर विद्युत व्यवस्था करे एवं 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज को गरिमामय स्थिति मे फहराये। ध्वज को सूर्यास्त होने से पूर्व पूर्ण सम्मान के साथ उतरवाये। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एसडीएम, सीईओ जनपद, षैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य सहित सभी विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।  

नववर्ष पर मीडिया संगठन का मीडियकर्मियों को तोहफा, 100 रूपए में दुर्घटना बीमा एवं 55 प्रतिषत छूट पर फैमिली हेल्थ इंष्यूरेंस योजना लांच

झाबुआ। देशभर के मीडियाकर्मियों को वर्ष 2019 के शुभारंभ पर आॅल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया ने बड़ा तोहफा दिया है। पत्रकार सुरक्षा की तरफ कदम बढ़ाते हुए संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन कासलीवाल ने बताया कि श्री लुनिया के अथक प्रयासों से देशभर के मीडियकर्मियों (मीडिया क्षेत्र में कार्यरत समस्त घटकों) के लिए 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा अब संगठन मात्र 100 रूपए में उपलब्ध करवाएगा। वहीँ मीडियाकर्मी व उनके परिवार के लिए अब 5 लाख का स्वास्थ बीमा 55 प्रतिशत के छूट के साथ उपलब्ध होगा।

स्व. अषोक लुनिया का था सपना
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमित आदित्य सान्याल ने बताया कि उक्त योजना संगठन के संस्थापक स्व. श्री अशोकजी लुनिया का सपना था कि हर मीडियाकर्मी को स्वास्थ्य बीमा रियायत दर पर मिले, जिसके लिए सरकार से नियमित मांग भी समय-समय पर की गई, किन्तु सकारात्मक परिणाम नही आने पर संगठन द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रहीं है, जो कि उक्त योजना स्व. श्री लुनिया को समर्पण है।

पत्रकार एवं मीडिया के अन्य घटकों के लिए लागू होगी योजना
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमट ने बताया की उक्त योजना देशभर के पत्रकारों के साथ ही मीडिया के क्षेत्र में जुड़े अन्य घटकों के लिए भी मान्य होगी,। संगठन के राष्टीªय सचिव शैलेष दीक्षित ने बताया कि देशभर से कोई भी मीडियाकर्मी अपने मीडिया प्रतिष्ठान का परिचय पत्र के आधार पर योजना का लाभ ले सकेगा। योजना के लाभ लेने हेतु अधिमान्य पत्रकार या मीडियाकर्मी होना अनिवार्य नहीं है.

मीडिया संगठन के अन्य प्रकोष्ठों के सदस्य भी ले सकेंगे लाभ
संगठन के संस्थापक सदस्य के साथ ही अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व विख्यात तबलावादक आदित्य नारायण बैनर्जी ने बताया की आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के सभी प्रकोष्ठों के साथ ही संगठन के सहयोगी संस्थान के सदस्य भी उक्त योजना का लाभ ले सकेंगे।

10 जनवरी तक देशभर के जिलों में प्रभारी होंगे नियुक्त
संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव चैरसिया ने बताया की बीमा योजना का लाभ लेने हेतु मीडियाकर्मियों को संगठन की तरफ से बीमा फॉर्म स्थानीय संगठन योजना प्रभारी के पास से प्राप्त होगा. जिसके लिए संगठन द्वारा 10 जनवरी 2019 तक समस्त जिलों में योजना प्रभारी की नियुक्ति कर उनको फॉर्म व आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाएगा।

फेसबुक से हो सकेगा संपर्क
फेसबुक पर आॅल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन इंडिया के पेज पर बीमा संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी व संपर्क करने के लिए इस पेज पर मैसेज भेज कर या संगठन के हेल्प लाइन न. 83190-31105 पर व्हाट्स एप और कॉल कर के भी जानकारी ली जा सकती है।

जिला योजना समिति एवं जिला स्तरीय अन्त्योदय समिति के सदस्यो की नियुक्तियाॅ निरस्त

झाबुआ । षासन के निर्देषानुसार जिले में जिला योजना समिति में मनोनित अषासकीय सदस्य एवं जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति में मनोनित अध्यक्ष/उपध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्तियाॅ कलेकटर एवं सदस्य सचिव श्री प्रबल सिपाहा द्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है।

दीनदयाल  अन्त्योदय रसोई योजना हेतु गेहूॅ, चावल आवंटित
     
झाबुआ । मुख्यमंत्री दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजनान्तर्गत माह जनवरी 2019 हेतु गेहूॅ 28.00 क्विटल, चावल 13.00 क्विटल का आवंटन शासन से प्राप्त हुआ। जिले को प्राप्त खाद्यान्न का पूर्नआवंटन कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा नगरपालिका झाबुआ को रसोई के संचालन हेतु किया गया है।

छूटे हुए सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे
स्कूल/काॅजेल/तहसील/एसडीएम कार्यालय में जानकारी संबंधी फ्लेक्स लगवाये--कलेक्टर
झाबुआ । स्कूल/कालेज तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, सार्वजनिक स्थलो जैसे पेट्रोल पम्प, बस स्टैण्ड, चिकित्सालय में फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के संबंध में नाम जोडने एवं संषोधन करने की प्रक्रिया संबंधी फ्लेक्स लगवाये, ताकि जिन व्यक्तियों को मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाना है, संषोधित करवाना है वे जानकारी प्राप्त कर अपना नाम जुडवा पाये। एसडीएम एवं तहसीलदार यह सुनिष्चित करे कि नाम जोडने संबंधी फार्म प्राप्त होते ही उन्हे आॅनलाईन करने की कार्यवाही भी तत्काल हो, एसडीएम इस संबंध में बीएलओ की बैठक आयोजित कर उन्हें निर्देषित करे। यथा सभंव यह सुनिष्चित करे कि जो मतदाता अपना नाम जुडवाने आता है, उसका फोटो सफेद बैकग्राडण्ड पर लिया हुआ हो। स्कूल एवं कालेज में बच्चों की जन्म तिथि के आधार पर बच्चों को सूचीबद्ध करके उनके नाम जुडवाने की कार्यवाही सभी षैक्षणिक संस्थाओं के संस्थाओ के संस्था प्रमुख सुनिष्चित करे। उक्त निर्देष आज कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने फोटो निर्वाचक नामावली के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री सिपाहा ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.पर्ते, एसडीएम पेटलवद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री मालवीय, एसडीएम थांदला श्री अनिल भाना सहित तहसीलदार एवं स्कूल/काॅलेज के संस्था प्रमुख सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

आॅनलाईन प्रक्रिया बताई गई
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नाम, जोडने, त्रुटि सुधार करने, नाम हटाने पता बदलने इत्यादि की कार्यवाही निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर आॅनलाईन भी की जा सकती है, बैठक में नाम जुडवाने के लिए आॅनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया भी प्रायोगिक तरीके से पावर पाईंट के माध्यम से जानकारी भी प्रदान की गई। ष्षासकीय सेवक जिस स्थल पर पदस्थ है वही उसका मुख्यालय है, अतः ष्षासकीय सेवक जिस विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत है, उसी क्षैत्र में अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाये। जो षासकीय सेवक जहाॅ पदस्थ है वही नाम जुडवाना अनिवार्य है। इसके लिए भी सभी षासकीय सेवाको को कलेक्टर ने बैठक में निर्देष दिये।

स्कूलो मे 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चो को लगाया जाएगा टीका
खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत 15 जनवरी से होगा षुभारंभ
jhabuaa news
झाबुआ । खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत आज एसडीएम जनपद सीईओ एवं संकुल प्राचार्ये की बैठक का आयोजन कलेक्टर प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष झाबुआ मे किया गया। बैठक मे सभी षासकीय सेवको को समन्वय के साथ कार्य करते हुए लक्ष्ति सभी बच्चो का षत प्रतिषत टीकाकरण करने के निर्देष दिये। बच्चो का टीकाकरण करते समय उन्हे भयमुक्त कर टीकाकरण करने की बात कही। बैठक मे डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि मिजल्स-रूबेला अभियान अंतर्गत 15 जनवरी 2019 से 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगाया जाना है। सुक्ष्म कार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कुलो मे अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वीं तक के बच्चों को दाहिनीं बाजु मे चमडी़ के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलो मे लगाया जायेगा। बैठक में डॉ डी एस चैहान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य में भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए सभी को संकल्प दिलाया गया।

जिले में 14 से 24 जनवरी के बीच मनेगा आनंद उत्सव
बैठक लेकर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देष
झाबुआ । जिले में 14 से 24 जनवरी के बीच कलस्टर गाम पंचायत मुख्यालय, जनपद पंचायत मुख्यालय एवं नगर पंचायतों में आनंद उत्सव मनाया जाएगा। आनंद उत्सव के दौरान निर्धारित कलस्टर, पंचायत के मुख्यालय पर स्थानीय खेल, नृत्य संगीत, नाटक का आयोजन किया जाएगा। आनंद उत्सव के दौरान स्थानीय खेल, कबडडी,खो-खो, 100 एवं 200 मीटर दौड, रस्साकषी, कुष्ती, नीबू दौड, फुटबाल, चम्मच रेस, बोरारेस, कुर्सी दौड, स्काउट के गेम्स, सितोलिया, इत्यादि खेल आयोजित किये जायेगे। इस संबंध में आज कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित अधिकारियों एसडीएम, जनपद सीईओं की बैठक लेकर अवष्यक निर्देष दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री सिपाहा ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री महेषचन्द्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम पेटलवद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री मालवीय, एसडीएम थांदला श्री अनिल भाना सहित जनपद सीईओ, सीएमओ नगरीय निकाय, तहसीलदार एवं स्कूल/काॅलेज के संस्था प्रमुख सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

नोएडा में माकपा का धरना और मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

0
0
cpi-protest-in-noida
अरुण कुमार (बेगूसराय) प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आलोक में नोएडा पार्क में नवाज पढने से रोकने के सम्बन्ध में नोएडा प्रशासन के कदम के विरोध में माकपा ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन   नोएडा, गत दिनों नोएडा प्रशासन द्वारा सैक्टर-58, नोएडा के पार्क में नवाज पढ़ने से रोकने के लिए उठाये गये कदम के विरोध में बुधवार 02 जनवरी 2019 को कम्युनिष्ठ पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं ने नोएडा नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय सैक्टर-19 पर धरना/प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को सम्बोधित ज्ञापन दिया। दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि नोएडा-प्रशासन सैक्टर-58 नोएडा के पार्क में वर्षो से हो रही शान्तिपूर्वक नमाज को एकाएक रोक लगा दी है जिससे उक्त औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न उद्योगों में कार्यरत मजदूरों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है। क्योंकि लंच के समय हर शुक्रवार को नजदीक पार्क में नमाज अदा कर लिया करते थे और उक्त से किसी को कोई भी परेशानी नहीं होती थी। यदि वे दूर-दराज नमाज अदा करने जायेगें तो अपनी देहाड़ी का भी नुकसान होगा व उद्योगों में काम भी प्रभावित होगा। दूसरी तरफ नोएडा के प्रत्येक पार्को में आर0एस0एस0 अपना शाखा चला रही है तथा प्रशिक्षण दे रही है। दशहरा, कृष्णजन्माष्टी, नवरात्रों के दौरान सार्वजनिक पार्को का इस्तेमाल होता है। प्रत्येक वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान तमाम रास्तों का आवागमन प्रभावित होता है तथा पार्को का भी इस्तेमाल होता है। उक्त पर प्रशासन खामोश रहता है। माकपा का मानना है कि नोएडा प्रशासन का यह कदम सम्प्रदायिक सोच को ही दर्शाता है और मुस्लिम समुदाय के लोगों के धर्म के संवैधानिक अधिकार पर हमला है। दिये गये ज्ञापन में मांग की गई है कि नोएडा प्रशासन द्वारा पार्को में नवाज पढ़ने से रोकने के लिए दिये गये आदेश को वापिस ले और पूर्व की स्थिति बहाल करें। धरना प्रदर्शन को माकपा नेता मदन प्रसाद, गंगेश्वर दत्त शर्मा, भीखू प्रसाद, भरत डेन्जर, लायक हुसैन, मो0 आबिद, चन्दाबेगम, रामसागर, विजय गुप्ता, रामस्वारथ, हरकिशन, रविन्द्र, ब्रह्मपाल गामा आदि ने सम्बोधित किया। 

बिहार : जसम ने नुक्कड़ पर सातवां जिला सम्मेलन किया।

0
0
jsm-acted-play-begusarayरंगकर्मी सफदर हाशमी की शहादत दिवस पर जसम बेगूसराय ने सातवा जिला सम्मेलन संपन्न किया| सम्मेलन ग्यारह सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव किया | जिसमे अध्यक्ष अरविद कुमार सिन्हा अधिवक्ता को चुना गया और जिला सचिव रंगकर्मी दीपक सिन्हा हुये | उपाध्यक्ष  विजय कुमार सिन्हा व ननकू पासवान , संयुक्त सचिव विजय कृष्ण पप्पु  और सचिन कुमार हुये | कार्यकारी सदस्य मोहित मोहन , तंजीम हीरा , मनोज कुमार , देवेन्द्र कुवर व  गुन्जेश गुन्जन हुये | साथ ही रंगनायक के प्रभारी सचिन कुमार हुये | सम्मेलन को कवि व शिक्षक चैतन्य मित्र ने संबोधित किया और कहा कि सडक की लडाई सडक पर ही लडी जायेगी , जसम ने नुक्कड सम्मेलन सडक और नुक्कड पर लडने का संदेश देता है || व उद्घाटन चर्चित रंगकर्मी और चित्रकार मदन द्रोण ने करते हुये कहा कि बर्तमान समय मे दलितो व गरीबो पर हमला तेज हुआ , ऐसी परिस्थिति मे जसम का यह सम्मेलन न ई दिशा प्रदान करेगा | मोके पर भाकपा माले के नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव व माले नेता चंद्रदेव बर्मा ने भी बधाई दी | इस अवसर पर रंगनायक द लेफ्ट थियेटर द्वारा जनवादी गीत , काब्य पाठ तथा बादल सरकार रचित व दीपक सिन्हा निर्देशित नाटक '  जुलूस 'की पस्तुति  हुई | निर्देशन सहयोग सचिन का था | धन्यवाद ग्यापन विजय ने किया  .साथ ही इसमे काम करने वाले कलाकार थे सचिन कुमार , अमरेश अमन , कन्हैया , सोनू सरकार , अभय कुमार , जद्दु राणा , दिलखुश ने सुन्दर अभिनय किया | सहयोग मे यथार्थ सिन्हा , गोविन्द थे |

विशेष : बांग्लादेश चुनाव परिणाम भाजपा के लिए केस स्टडी हो सकते हैं

0
0
bangladesh-result-lession-for-modi
वैसे तो आने वाला हर साल अपने साथ उत्साह और उम्मीदों की नई किरणें ले कर आता है, लेकिन यह साल कुछ खास है। क्योंकि आमतौर पर देश की राजनीति में रूचि न रखने वाले लोग भी इस बार यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि 2019 में राजनीति का ऊँठ किस करवट बैठेगा। खास तौर पर इसलिए कि 2019 की शुरुआत दो ऐसी महत्त्वपूर्ण घटनाओं से हुई जिसने अवश्य ही हर एक का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया होगा। पहली घटना,साल के पहले दिन मीडिया को दिया प्रधानमंत्री मोदी का साक्षात्कार जिसमें वे स्वयं को एक ऐसे राजनेता के रूप में व्यक्त करते दिखाई दिए जो संवैधानिक और कानूनी प्रक्रिया के साथ ही लोकतंत्र की रक्षा के लिए मजबूत विपक्ष के होने में यकीन करते दिखे।इस दौरान वे अपनी सरकार की नीतियों की मजबूत रक्षा और विपक्ष का राजनैतिक विरोध पूरी "विनम्रता"के साथ करते दिखाई दिए। कहा जा सकता है कि वो अपनी आक्रामक शैली के विपरीत डिफेंसिव दिखाई दिए।

और दूसरी घटना थी बांग्लादेश के चुनाव परिणाम। 
दरअसल अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश के हाल के चुनाव नतीजों में शेख हसीना को लगातार तीसरी बार मिली जबरदस्त कामयाबी ने भारतवासियों की ना सिर्फ कुछ पुरानी यादों को ताज़ा कर दिया बल्कि शायद इस देश के आम आदमी से लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व तक को भी काफी हद तक सोचने के लिए मजबूर किया होगा। क्योंकि लगातार 10 साल तक शासन करने के बाद, विपक्ष के तमाम आरोपों और उनकी कुछ हद तक अलोकतांत्रिक कार्यशैली ( दबंग सत्तात्मक भी कहा जा सकता है) के बावजूद, इन चुनावों में बांग्लादेश की आवाम ने जिस प्रकार शेख हसीना पर अपना भरोसा जताया है और वहाँ विपक्ष का एक प्रकार से सफाया हो गया है, यह भाजपा और विशेष रूप से नरेंद्र मोदी के लिए एक केस स्टडी हो सकती है।क्योंकि जिस प्रकार वहाँ के लोगों को आज की स्थिति में शेख हसीना के अलावा अपने देश के प्रधानमंत्री के रूप में कोई अन्य चेहरा दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रहा, उसी प्रकार भारत में भी 2014 के चुनाव ही "मोदीमय"नहीं थे बल्कि उन आम चुनावों के बाद अनेक राज्यों से आने वाले लगभग हर चुनाव परिणाम पूरे देश में मोदी लहर पर अपनी मुहर लगते जा रहे थे।ऐसा लगने लगा था कि मोदि के विजय रथ को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। क्योंकि नोटबन्दी और जीएसटी जैसे कठोर निर्णयों के बावजूद जिस प्रकार उत्तरप्रदेश और गुजरात में भाजपा का परचम खुलकर लहराया और अन्य राज्यों में सहयोगियों के साथ मिलकर, उसने जहाँ एक तरफ भाजपा के हौसले बुलंद किए वहीं कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष को हैरानी और हताशा के उस मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया जहाँ उन्हें यह एहसास होने लगा कि अपने अपने विरोधों को भुलाकर अपने विरोधियों के साथ मिलकर ही उनके लिए "मोदी"नाम की सुनामी का सामना करने का एकमात्र विकल्प है।  लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि कल तक जो 2019 भाजपा के लिए एक आसान लक्ष्य और विपक्ष के लिए एक असम्भव चुनौती के रूप में एकतरफा खेल दिखाई दे रहा था आज एक रोमांचक युद्ध बन गया? भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले तीन राज्य भाजपा के हाथों से फिसल गए। इन राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच केवल सत्ता का हस्तांतरण का नहीं बल्कि आत्मविश्वास का भी हस्तांतरण हुआ। 2014 के बाद पहली बार मोदी आक्रामक नहीं आत्मरक्षा की मुद्रा में और राहुल आत्मविश्वास से भरे एक नए अवतार में दिखाई दिए। तो जनाब समझने वाली बात यह है कि कुछ भी "अचानक"नहीं होता। ना "मोदी लहर"अचानक बनी थी और ना ही राहुल का यह नया अवतार। भाजपा जिस मोदी लहर पर सवार होकर सत्ता पर काबिज हुई थी, उस मोदी को पहले एक लहर और फिर सुनामी बनने में 14 साल लगे थे। जी हाँ, और उसकी नींव पड़ी थी 2001 में जब वे पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। तब देश तो छोड़ो गुजरात में भी वो कोई बड़ा नाम नहीं थे। लेकिन ये उनकी कार्यशैली ही थी जिसने गुजरात के लोगों को लगातार उन्हें ही मुख्यमंत्री चुनने के लिए विवश कर दिया। और वो मोदी का गुजरात मॉडल था जिसने उनकी कीर्ति पूरे देश में फैलाई। इसी गुजरात मॉडल और मोदी की छवि को भाजपा ने उसे पूरे देश के सामने रखकर 2014 का दाँव खेला जो सफल भी रहा। भाजपा ही नहीं देश को उम्मीद ही नहीं विश्वास था कि गुजरात की तर्ज पर अब दिल्ली की कुर्सी भी 2025 तक बुक है। लेकिन आज वस्तुस्थिति यह है कि 2019 की राह भी कठिन लग रही है। आखिर क्यों? इसका विश्लेषण हर राजनैतिक पंडित अपने अपने तरीके से कर रहा है। कोई वोट बैंक के गणित को दोष दे रहा है तो कोई मोदी सरकार की नीतियों को। कोई विपक्षी एकता को दोष दे रहा है तो कोई भीतरघात को। कुल मिलाकर कारण बाहर ही ढूंढे जा रहे हैं भीतर नहीं। जबकि अपनी हार को जीत में वो ही बदल सकता है जो कमियाँ खुद में ढूंढता है परिस्थितियों में नहीं। अब समय कम है लेकिन कुछ बातें जो भाजपा से ज्यादा मोदी जी को समझनी आवश्यक हैं,

1,यह बात सही है कि भाजपा से वोटर का मोहभंग हुआ है
2,चूंकि 2014 में लोगों ने मोदी को चुना था, भाजपा को नहीं इसलिए यह मोहभंग मोदी से है भाजपा से नहीं।
3,लेकिन इसका कारण राजनैतिक से अधिक मनोवैज्ञानिक है
4, क्योंकि जब किसी लहर के बहाव में बहकर लोग मतदान करते हैं तो वो भावना से प्रेरित होता है राजनीति से नहीं
5, ऐसे में अधिकांश वो दल एकतरफा जीत हासिल करता है जिसके पक्ष में लहर होती है जैसे इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस को सहानुभूति लहर का फायदा मिला था और उसने स्पष्ठ बहुमत प्राप्त किया था
6, 2014 में देश में मौजूद मोदी लहर की भावना से भाजपा सत्ता में आई
7 लोगों ने मोदी की आक्रामक एवं एक कट्टर हिंदूवादी कर्मठ प्रशासक छवि को वोट दिया था जो उन्होंने पहले 2001 में गुजरात को भयानक भूकंप से उपजी तबाही और फिर गुजरात को 2002 के दंगों के बाद उपजी अराजकता से उबार कर देश के मानचित्र पर तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाकर कमाई थी।
8,लेकिन केंद्र में आते ही मोदी ने पहली गलती अपनी छवि बदलने का प्रयास कर के की। पूरे देश के जनमानस में अपने लिए स्वीकार्यता बनाने के उद्देश्य से "सबका साथ सबका विकास"के नारे से अपनी कट्टर हिंदूवादी की छवि से बाहर निकलने का प्रयास किया। इसके बजाए अगर वो अपनी "उसी छवि के साथ"सबका विकास करते तो उन्हें कहीं बेहतर परिणाम मिलते।
9,देश ने जब मोदी को चुना था तो देश की उनसे बहुत अपेक्षाएँ थीं जिन्हें उन्होंने भी "अच्छे दिन आने वाले हैं"के नारे से काफी बढ़ा दिया था। 
10,लेकिन उन्होंने दूसरी गलती यह की, कि लोगों की अपेक्षाएं पूरी करने के बजाए उनसे अपेक्षाएँ करने लगे (कि वे उनके कठोर निर्णयों में उनका साथ दें)।
11, लोगों ने भी विपक्ष की आशा के विपरीत नोटबन्दी और जीएसटी जैसे कठोर निर्णयों के बावजूद मोदी की झोली उत्तरप्रदेश हरियाणा और गुजरात में भर दी। देश मोदी की अपेक्षाओं पर खरा उतरता गया और मोदी मदमस्त होते गए। लेकिन यह भूल गए कि उन्हें भी देश की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।
12, वो अपने पारंपरिक वोट बैंक को टेकेन फ़ॉर ग्रांटेड लेते गए, यह उनकी तीसरी और सबसे बड़ी भूल थी।
13, जो भाजपा कहती थी कि मुस्लिम उसे कभी वोट नहीं देते और जिसके वोट के बिना वो सत्ता में आई वो उस वोट बैंक में सेंध डालने की नीतियाँ बनाने में इतनी मशगूल हो गई कि अपने चुनावी मेनिफेस्टो को ही भूल गयी। देश यूनिफॉर्म सिविल कोड, 35A ,370, कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास जैसे फैसलों का इंतजार करता रहा और यह तीन तलाक की लड़ाई लड़ते रहे।
14, जिस मिडिल क्लास के दम पर भाजपा सत्ता में आई उसके फाइनेंस मिनिस्टर ने अपने पहले ही बजट में उसके सपने यह कहकर तोड़ दिए कि मध्यम वर्ग को अपना ख्याल खुद ही रखना होगा
15 जो सवर्ण समाज उसका कोर वोटबैंक था उसे एट्रोसिटी एक्ट का तोहफा दिया।
16, मोदी यह अच्छी तरह जानते हैं कि भारत का माध्यम वर्ग ही वो एकमात्र ऐसा वोटबैंक हैं जो नैतिक मूल्यों के साथ जीता है और बिकाऊ नहीं है (जबकि उच्च वर्ग की नैतिकता वहाँ होती है जहाँ उनके स्वार्थ की पूर्ति होती है)। शायद इसलिए उन्होंने इसका सबसे ज्यादा फायदा भी उठाया लेकिन अब नुकसान भी उठा रहे हैं। 
17, और सबसे बढ़ी भूल, मोदी समझ नहीं पाए कि जिन "दलितों शोषितों वंचितों"का जिक्र वो अपने हर भाषण में करते हैं और जिनके लिए वे उज्ज्वला सौभाग्य आयुष्मान प्रधानमंत्री आवास शौचालय निर्माण जैसी योजनाएं लेकर अपना वोटबैंक बनाने की सोच रहे हैं, वो पुरूष एक शराब की बोतल और महिलाएं चार साड़ी के नशे में वोट डालते हैं सरकारी योजनाएं देखकर नहीं। क्योंकि यह उनकी मजबूरी है क्योंकि वे पढ़े लिखे नहीं हैं वे अखबार नहीं पढते और ना ही उनके साक्षात्कार सुनते हैं। 

और सबसे महत्वपूर्ण बात जो मोदी भूल गए, कि यह वो देश है जहाँ चुनाव काम के दम पर नहीं वोटबैंक और जातीय गणित के आधार पर जीते जाते हैं, जहाँ वोट विकास के नाम पर नहीं आरक्षण या कर्ज़ माफी के नाम पर मिलते हैं।  लेकिन 2014 में देश में मोदी का कोई वोटबैंक नहीं था अगर था तो केवल गुजरात में था फिर भी मोदी को पुरे देश में वोट मिले । क्यों? क्या किसी जाति विशेष ने दिया था? नहीं, बल्कि लोगों ने जाती का भेद भूला के वोट दिया था। क्या मोदी ने आरक्षण या कर्जमाफी का लालच दिया था? नहीं, लोगों ने विकास के नाम पर वोट दिया था। कुल मिलाकर मोदी की छवि के आकर्षण के आगे सभी चुनावी समीकरण गलत सिद्ध हुए। लेकिन अफसोस मोदी ने सत्ता में आते ही स्वयं को उसी छवि से मुक्त करने के प्रयास शुरू कर दिए जो आत्मघाती सिद्ध हुए। इसलिए मोदी को समझना चाहिए कि लोगों का आकर्षण "मोदी"से अधिक उनकी दबंग हिंदूवादी छवि के प्रति था। उन्हें शेख हसीना से सीखना चाहिए कि सबको साथ लेकर चलने के लिए इच्छाशक्ति की जरूरत होती है छवि बदलने की नहीं।



--डॉ नीलम महेंद्र--

राजनीति में अहिंसा व शांति की स्थापना जरूरी: गहलोत

0
0
गणि राजेन्द्र विजयजी को राज्य अतिथि का दर्जा
political-peace-needed-gahlot
नई दिल्ली 3 जनवरी 2019 सुखी परिवार फाउंडेशन के संस्थापक एवं आदिवासी संत गणि राजेन्द्र विजयजी ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। उनके दिल्ली से गुजरात तक की पदयात्रा के दौरान जयपुर पहुंचने पर श्री गहलोत ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें ‘राज्य अतिथि’ का सम्मान प्रदत्त किया। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री भरत सिंह सोलंकी एवं सुखी परिवार फाउंडेशन के संयोजक श्री ललित गर्ग ने दो पुस्तकें ‘संत और सुधाकर’ एवं ‘जीवन का कल्पवृक्ष’ भेंट करते हुए गणि राजेन्द्र विजयजी के आदिवासी उत्थान के कार्यक्रमों की जानकारी दी।  इस अवसर पर श्री अशोक गहलोत ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान महावीर के अहिंसा एवं शांति के सिद्धांतों पर चलकर ही स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। राजनीति में हिंसा एवं अराजकता की स्थितियों का बढ़ना चिंताजनक है। जरूरी है कि भारत की राजनीति और राजनेता महावीर की सिद्धांतों को अपनाते हुए अहिंसा एवं शांति के मार्ग पर आगे बढ़े। उन्होंने गणि राजेन्द्र विजयजी के समाज-निर्माण एवं आदिवासी उत्थान के कार्यक्रमों को उपयोगी बताया। गणिजी आध्यात्मिक शक्ति के साथ संपूर्ण राष्ट्र में शांति व भाईचारे का संदेश फैला रहे हैं। मौजूदा माहौल में उनके संदेश समाज में शांति एवं सौहार्द स्थापित करने के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों को जन-जन में उन्नत व्यवहार का माध्यम बनेगी और इससे देश व समाज में समरसता आयेगी। संतपुरुष ही सच्चा मार्गदर्शन कर समाज को हिंसा व भय से मुक्त कर सकते हैं। गणिजी के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। गणि राजेन्द्र विजयजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में दायित्व और कर्तव्यबोध जागे, तभी लोकतंत्र को सशक्त किया जा सकता है। यही वक्त है जब अहिंसक शक्तियों को संगठित किया जाना जरूरी है। इसी उद्देश्य को लेकर हम अहिंसक शक्तियों को संगठित कर रहे हैं एवं आदिवासी उत्थान के कार्याें में लगे हुए हैं। सुखी परिवार अभियान के माध्यम से अहिंसा एवं समतामूलक समाज की प्रतिष्ठा हो सकती है।  गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि भारत को यदि शक्तिशाली एवं समृद्ध बनाना है तो आदिवासी जनजीवन को राष्ट्र की मूलधारा में लाना होगा। श्री ललित गर्ग ने कहा कि आदिवासी समाज को साथ में रखकर ही विकास को परिपूर्ण आकार दिया जा सकता है। इस अवसर पर जयपुर तपागच्छ संघ के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र ओसवाल, उपाध्यक्ष श्री राकेश मोहनोत, श्री ललित गर्ग, श्री मानक ओसवाल, श्री निर्मल सोगानी, श्री राजू ओसवाल-पूना, श्री राहुल वत्स-दिल्ली, श्री सुरेन्द्र शर्मा-दिल्ली आदि उपस्थित थे।

बेगुसराय : सावधान अपने खाते को संभाले,अपना नम्बर अपने खाते से हटवा लें नहीं तो....।

0
0
account-cheated-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) ,अभी अभी पता चला है कि छात्र नेता रवि कुमार के खाते से गवन हुए हजारों के हजार रुपए.. एनएसयूआई के छात्र नेता बिहार प्रदेश प्रवक्ता  के एसबीआई अकाउंट में रखे रुपए की अवैध निकासी पेटीएम के द्वारा निकासी कर लिया गया रवि कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10:00 से 11:00 के बीच उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपके अकाउंट से ₹4999 आपके डेबिट कार्ड से कट गए उन्होंने बताया कि ना तो मेरे मोबाइल पर कोई कॉल ना ही कोई ऑनलाइन ओटीपी आया रवि कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना से मैं काफी चिंतित हूं ऐसी घटना आज मेरे साथ हुई कल किसी और के साथ भी हो सकती है ऐसी घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए उन्होंने कहा ऐसे साइबरक्राइम करने वाले अपराधियों को बक्सा नहीं जाए उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले रवि कुमार ने बताया कि मैंने इसकी लिखित सूचना एसबीआई शाखा प्रबंधक और नगर थाना में दे दिया गया है टेलीफोन के माध्यम से पेटीएम को भी शिकायत दर्ज करवाया श्री कुमार ने कहा कि ऐसी घटना को गंभीरता से लिया जाए नहीं तो इसके खिलाफ छात्र युवा हजारों लोग सड़क पर उतरेंगे..

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जनवरी

0
0
कलेक्टर ने कराई चिटफंड कंपनी की संपत्ति कुर्क नहीं की जा रहीं है नीलामी, करोड़ों रूपए अटके कलेक्ट्रेट पहुंचकर निवेशकों ने दिया ज्ञापन 
बीएन गोल्ड रियल एस्टेट एंड अलाइड लिमिटेड एवं बीएन जी ग्लोबल इंडिया लिमिटेड चिटफड कंपनी का मामला 
sehore news
सीहोर। बीएन गोल्ड रियल एस्टेट एंड अलाइड लिमिटेड एवं बीएन जी ग्लोबल इंडिया लिमिटेड चिटफड कंपनी के द्वारा निवेशकों से विभिन्न बचत योजनाओं के उच्च ब्याज दर पर करोड़ों रूपए की वसूली अभिकर्ताओं के माध्यम से की गई।  गुरूवार को निवेशकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर को कलेक्टर श्रीगणेश शंकर मिश्रा के नाम ज्ञापन दिया । निवेशकों ने कलेक्टर को बताया की कंपनी के डायरेक्टरों के द्वारा तय तिथि पर निवेशकों को भुगतान नहीं किया गया। निवेशकों ने डायरेक्टरों के विरूध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। निवेशकों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन कलेक्टर ने एक जून ०१६ को कंपनी की संपत्ति कुर्क कर नीलामी के आदेश दिए। प्रशासन ने कंपनी की संपत्ति को जब्त कर लिया लेकिन अबतक संपत्ति की नीलामी नहीं की। जिस से निवेशकों  की मेहनत की गाड़ी कमाई के रूपए प्रशासनिक लापरवाही के कारण बीते सालों से उलझे पड़े हुए है। निवेशक महेश प्रजापति, राजेंद्र मेहता, दुर्गेश वर्मा, बीना सेंगर,लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, संतोष भावसार,रामरतन विश्वकर्मा, नर्मदा प्रसाद संध्या, सीतल, द्वारका प्रसाद आदि ने कलेक्टर से कंपनी की करोड़ों रूपए की संपत्ति को नीलाम कर निवेश किए गए रूपए ब्याज सहित दिलाने और आरोपियों का गिरफतार करने की मांग की है। 

केंद्र सरकार की ट्रांसपोर्ट नीति के विरोध में बस ऑपरेटर करेंगे हड़ताल  नहीं चलेंगी जिले भर में 8 जनवरी को बसे  
हड़ताल में शामिल होगा अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट जिला बस एसोसिएशन 
sehore news
सीहोर। केंद्र सरकार की गलत ट्रांसपोर्ट नीति के विरोध में  जिला बस एसोसिएशन आठ जनवरी मंगलवार को हड़ताल पर रहेगा। हड़ताल के तहत जिले भर में बसों का संचालन बस ऑपरेटर नहीं करेंगे।  गुरूवार को जिला बस एसोसिएशन ने बस स्टेंड स्थित जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष पूरन सिंह राजपाल की अध्यक्षता में बैठक अयोजित कि गई । बैठक में अखिल भारतीय स्तर पर ट्रंासपोर्ट हड़ताल में भाग लेने का निर्णय लिया गया।  अध्यक्ष राजपाल ने बताया कि केन्द्र सरकार बडे क ार्पाेरेट घरानों को जैसे टाटा बिरला अम्बानी एवं विदेशी धन कुबेरों को लाभ पहुचानें के लिए छोटे छोटे बस मालिकों ट्रासपोर्ट कल पुरजे के व्यापारियो ड्राईवर कन्डेक्टरों कि रोजी रोटी पर भीषण हमले कर रही है जब कि छोटे बस मालिक संकट के दौर से गुजर रहे है। सरकार हमारे उपर लगातार हमले कर रही है इस लिए पूरे भारत मध्यप्रेदश सहित  जिले में सभी बस मालिक सहित ड्रायवर, कंडेक्टर हड़ताल पर रहेंगे।  एसोसिएशन संरक्षक अतुल राठौर काका ,सतीश राठौर  एवं सतोष चौहान ने कहा की सरकार काला कानून लेकर आ रही है जिससे हमारी रोजी रोटी पर सीधा हमला होगा है  किसी भी कीमत पर हम बर्दाश्त नही करेंगे। बैठक में सीटू के जिला सयोजक राजीव कुमार गुप्ता ने  हड़ताल का प्रस्ताव रखते हुए कहा की सरकार छोटे छोटे बस मालिकों को बर्बाद करना चाहती है इस लिए इस हड़ताल को जोर दार तरीके से सफल बनाए और सरकार के काले कानून को वापस लेने के लिए मजबूर करे । बैठक में उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल ,विवेक श्रीवास्त, हरीश खूब चंदानी ,अर्जून राठौर , पंकज राठौर , शैलू राठौर ,गिरीश शर्मा,प्रवेश राठौर ,शैलू राठौर प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

जिले में संभागायुक्त ने ली समीक्षा बैठक
राजस्व, कृषि, खनिज, महिला बाल विकास आदि विभागों को दिये महत्तवपूर्ण निर्देश
sehore news
संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने राजस्व अभियान (1 से 31 जनवरी) के संबंध में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि युद्ध स्तर पर राजस्व प्रकरणों के निराकरण करने का प्रयास करें। उन्होंने राजस्व प्रकरणों को आर.सी.एम.एस. साफ्टवेयर में अनिवार्यत: दर्ज करने के निर्देश भी दिये। सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई एवं सीएम हेल्प लाइन में राजस्व से संबंधित प्रकरणों को फौरन आर.सी.एम.एस. दर्ज करलें। संभागायुक्त ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि उनके कार्य को अन्य विभागों के कार्य से भिन्नता प्रदान करता है न्यायिक कार्य । न्यायिक कार्य ही राजस्व विभाग का मूल कार्य है। राजस्व अधिकारियों को अपने अधीनस्थ अमले के कौशल एवं क्षमता विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने 31 मार्च के पहले सभी राजस्व न्यायालयों को दुरस्त करने का लक्ष्य अधिकारियों को दिया है। रिकार्ड संधारण के संबंध में संभागायुक्त ने निर्देश दिये हैं कि जिन प्रकरणों का निराकरण हो चुका है उन्हें रिकार्ड में दर्ज कर जिले के रिकार्ड रूम में सुरक्षित रखवाएं साथ ही सभी राजस्व अधिकारी दिन में 2 बार प्रात: 11 बजे एवं शाम 4 बजे अपना ई-मेल चैक करने की आदत डालें। राजस्व अधिकारी पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों को महत्तवपूर्ण कार्यों में सम्मिलित करें। इसके साथ ही ग्राम कोटवार को भी एक सशक्त संस्था के रूप में खड़ा करें। पटवारी गिरदावरी एप्प पर सही एवं संपूर्ण जानकारी अपलोड करें इससे भविष्य में किसी भी शासकीय कार्य के लिये जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके। कृषि विभाग को निर्देश देते हुए संभागायुक्त ने कहा कि किसान खेत पाठशाला के संचालन में उद्यानिकी एवं पशुपालन विभाग मिलकर कृषकों को फसल विविधता के फायदों के बारे में जागरुक करें। परंपरागत कृषि करने वाले कृषकों की मनोवृत्ति बदलने में समय लगेगा परन्तु यह असंभव नहीं है। पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर कृषकों का 60 प्रतिशत भूमि पर परंपरागत फसल, 25 प्रतिशत पर गैर परंपरागत फसल एवं 15 प्रतिशत पर उद्यानिकी फसल लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जा सकता है। कृषि के साथ-साथ कृषकों को पशुपालन एवं कुक्कुट पालन करने से होने वाले आर्थिक लाभ से भी अवगत कराया जाए। संभागायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसान खेत पाठशाला में अपनी भागीदारी निभाएं एवं किसानों के साथ किसी भी स्तर पर धोखाधड़ी न होने दें। अनुविभागीय अधिकारी समय-समय पर खाद व कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण करें। पशुपालन विभाग को पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण कराने के निर्देश संभागायुक्त ने दिये।खनिज विभाग को संभागायुक्त ने बंद पड़ी खादानों को चिन्हित करने का कार्य सौंपा था। जिले के खनिज अधिकारी द्वारा 25 बंद खदानें चिन्हित की गई हैं। संभागायुक्त ने इन खदानों को जल संग्रहण के लिये उपयोग करने के निर्देश दिये हैं। इन खदानों में पानी भर जाने के बाद खनिज अधिकारी द्वारा "असुरक्षित स्थान"के बोर्ड लगाने को भी कहा गया है। जल संग्रहण से यह पानी सिंचाई के लिये उपयोग किया जा सकेगा, गर्मी के मौसम में पशुओं को पीने के काम आएगा, भू-जल स्तर में भी सुधार आएगा। 28 फरवरी तक सभी राजस्व अधिकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ जल संग्रहण एवं क्षेत्र विकास के अन्तर्गत मनरेगा द्वारा इस कार्य को पूर्ण करें। संभागायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि यदि कोई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक माह से अधिक अवकाश पर रहती है तो उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा।  उन्होंने निर्देशित किया कि कुपोषण के दायरे में जो बच्चे थे उनकों चिन्हित कर उनका समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। आंगनवाड़ी सुपरवाइजर अपने अधीनस्थ से संपूर्ण जानकारी एकत्रित करें। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति में निरीक्षण किया जाना चाहिए। संभागायुक्त ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि महिला एवं बाल विकास विभाग की गतिविधियों की निगरानी सजगता से करें। संभागायुक्त ने जिले में संचालित सभी छात्रावासों के निरीक्षण की जिम्मेदारी राजस्व अधिकारियों को सौंपी है। निरीक्षण उपरांत निरीक्षण पंजी में विवरण भी दर्ज करना अनिवार्य होगा। राजस्व अधिकारियों को सारे पहलुओं पर ध्यान देकर निरीक्षण करना होगा। यदि किसी छात्रावास में लंबे समय से एक ही अधीक्षक है तो उसे शीघ्र ही बदल दिया जाए।

संभागायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांग की सुनी समस्या

sehore news
संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिव्यांग की समस्या सुनकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। आष्टा तहसील के ग्राम नौगांव के श्री बलवंत दिव्यांग हैं। उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किष्त मिलनी बाकी है। संभागायुक्त ने श्री बलवंत को आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ही राशि प्राप्त हो जाएगी।

विद्युत शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन

मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि सीहोर एवं आष्टा के अन्तर्गत वितरण केन्द्र स्तर पर विद्युत शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाएगा। विद्युत शिकायत निवारण शिविर 4 जनवरी को बिलकिसगंज, खजूरीकला, कोठरी, 5 जनवरी को नापलाखेड़ी, खाचरोद, 7 जनवरी को दोरहा, सिद्धीकगंज, 8 जनवरी को अहमदपुर, हकीमाबाद, 9 जनवरी को श्यामपुर, मैना, 10 जनवरी को भाउखेड़ी, जावर, 11 जनवरी को दिवड़िया, मेहतवाड़ा, 14 जनवरी को अमलाहा एवं 15 जनवरी को इछावर वितरण केन्द्र पर उपभोक्ता शिकायत शिविर आयोजित किये जाएंगे। शिविरों में उपभोक्ता अपनी शिकायतों का निराकरण संबंधित वितरण केन्द्रों पर जाकर करवा सकते हैं। शिकायत निवारण शिविर में मुख्यत: विद्युत प्रदाय संबंधी शिकायतें, वाल्टेज से संबंधित शिकायतें, बिजली बिल से संबंधित आंकलित खपत, अधिक राशि के बल, गलत बिल जारी होने की शिकायतें, बंद खराब मीटर से संबंधित शिकायतें और खराब ट्रांसफार्मर से संबंधित शिकायतों का विशेष रूप से निराकरण किया जाएगा। 2 जनवरी को वितरण केन्द्र बिजौरी, ब्रिजिशनगर, आष्टा (शहर) में एवं 3 जनवरी को थूना, सीहोर (शहर), एवं बागेर में शिविर आयोजित किये जा चुके हैं।

मीजल्स-रूबेला पर धर्मगुरूओं की बैठक आज

मीजल्स-रूबेला अभियान पर धर्मगुरूओं की बैठक 4 जनवरी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में अपरान्ह 4 बजे आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि मीजल्स-रूबेला टीकाकरण एक राष्ट्रव्यापी अभियान है इसे 15 जनवरी 2019 से समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों, सामुदायिक सत्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाया जाएगा। खसरा-रूबेला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है एवं इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं होते। अभियान में समुदाय की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सभी समाज के धर्मगुरूओं की बैठक आयोजित कर अभियान की शत प्रतिशत सफलता की कार्ययोजना बनाई जाएगी जिससे अभियान में एक भी बच्चा छूट ना पाएं।  

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कलेक्टर ने दिये निर्देश

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी मनाए जाने के लिये कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने समारोह को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। प्रभात फेरी के संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, एसडीओ राजस्व सीहोर एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि प्रभात फेरी में कक्षा 8 वीं से कम के बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। सर्दी कम होने की स्थिति में छोटे बच्चों को शामिल किया जा सकता है। केन्द्रीय विद्यालय तथा अन्य समस्त माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अपने बैनर के साथ प्रभात फेरी निकालेंगे जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई प्रात: 8:30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचेगी। इसकी  संपूर्ण व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी करेंगे। प्रभात फेरी के समय यातायात व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी साथ ही सड़क रूट की व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।
ध्वजारोहण- मुख्य अतिथि द्वारा प्रात:9 बजे पुलिस परेश ग्राउंड पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसकी संपूर्ण व्यवस्था पुलिस अधीक्षक द्वारा की जाएगी। ध्वजारोहण पुलिस बैण्ड पर राष्ट्रीय गान की धुन के साथ होगा। झण्डा वंदन संहिता अनुसार किया जाएगा। सभी कार्यालयों में भी झण्डा वंदन झण्डा संहिता के अनुरूप किया जाएगा। झण्डा नगरपालिका द्वारा उपलब्ध्स कराया जाएगा।
परेड- राष्ट्रीय गान के तुरंत पश्चात सामूहिक परेड आयोजित की जाएगी। जिसमें पुलिस/होमगार्ड/नगर सुरक्षा समिति/एनसीसी/स्काउट गाईड/कोटवार के जवान भाग लेंगे। परेश का निरीक्षण मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। परेड एवं सांस्कृति कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड पर होगी।
संदेश वाचन-शासन से प्राप्त संदेश का वाचन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। सहायक संचालक जनसंपर्क उक्त संदेश को प्राप्त कर मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे और समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को तहसील स्तर पर कार्यक्रम उपलब्ध कराएंगे।

रंगीन गुब्बारों की व्यवस्था- कार्यक्रम के दौरान परेड ग्राउंड पर रंगीन गुब्बारों की व्यवस्था उद्योग विभाग द्वारा की जाए।
सांस्‍कृतिक कार्यक्रम - विभिन्न संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। जो अधिकतम पांच होंगे। कार्यक्रम में सीनियर वर्ग-2, जूनियर वर्ग-3 के होंगे। तदानुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। सभी कार्यवाही के लिये पांच मिनिटि से अधिक समय नहीं दिया जाएगा। यदि किसी प्रस्तुति में अधिक समय लगता है तो जज द्वारा उनके प्राप्तांकों में कमी की जाएगी। सभी शैक्षणिक संस्थाएं अपने-अपने कार्यक्रम तैयार कराएंगे। इन कार्यक्रमों को आयोजित करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत की अध्यक्षता में समिति गठित की जाए। जिनमें जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीहोर, प्राचार्य पी.जी कॉलेज, कन्या महाविद्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से चयन का कार्य 20 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाए। किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में आग, ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही हिन्दी के अलावा अन्य भाषाओं के गीत की स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी संबंधित संस्था से उसका अधिकृत हिन्दी अनुवाद प्राप्त कर चयन समिति के अवलोकन के लिये प्रस्तुत करेंगे। झांकियों का प्रदर्शन- झांकियों के प्रदर्शन के लिये जल संसाधन, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, पशुपालन, आदिम जाति कल्याण, वन, रेशम केन्द्र, उद्यान, नगरीय प्रशासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, राजस्व विभाग, ई गर्वेनेंस, जिला पंचायत, महिला पोलोटेक्निक संस्थानइ/आईटीआई को निर्देशित किया गया है। उक्त कार्यक्रम का नोडल अधिकारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर को बनाया गया। पुरस्कार वितरण व्यवस्था- परेड-झांकियों एवं अन्य सांस्कृतिक प्रदर्शन के लिये पुरस्कार वितरण हेतु शील्ड आदि की व्यवस्था जिला आबकारी अधिकारी/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा की जाए। सभी विभाग पुरस्कार योग्य कर्मचारियों के नाम 20 जनवरी तक अपर कलेक्टर (नाजिर शाखा) को देना सुनिश्चत करें। विभाग प्रमुख द्वारा यह ध्यान रखा जाए कि उन्हीं अधिकारी/कर्मचारियों के नाम प्रस्तावित करें जिन्होंने कोई विशेष कार्य किया हो तथा नाम प्रस्तावित करने के पूर्व यह भी जांच की ली जाए कि जिसका नाम प्रस्तावित किया गया है उसके विरुद्ध कोई जांच/कार्यवाही तो लंबित नहीं है। ऐसे अधिकारी/कर्मचारियों के नाम प्रस्तावित न किया जाए जो पिछले तीन वर्ष में पुरस्कृत किया जा चुका हो। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सम्मान हेतु शाल, श्रीफल की व्यव्स्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर द्वारा की जाए। गणतंत्र दिवस पर "भारत पर्व"का आयोजन - गणतंत्र दिवस पर "भारत पर्व"का आयोजन टाउन हाल नगरपालिका सीहोर में सायं 6 बजे से किया जाएगा। जिसमें देश भक्ति पर केन्द्रित आयोजन के साथ ही कला, संगीत, नृत्य नाटक, कविता और चित्र प्रदर्शनियों के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे तथा विभागों की झांकियां कार्यक्रम पश्चात टाउन हाल में रखी जाएगी। सभी अधिकारी/कर्मचारी कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित हों। उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम की स्थानीय व्यवस्था जैसे मंच सज्जा, लाइट, साउंड, आमंत्रण, मुद्रण/वितरण/कलाकारों के ठहरने की व्यवस्था के लिये राशि तीस हजार रुपये का आवंटन नगरपरिषद सीहोर को उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें उपरोक्त व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर/जनसंपर्क विभाग/शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी। भारत पर्व अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। महात्मा गांधी 150 जन्मवर्ष पर केन्द्रित प्रदर्शनी स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा लगवाई जाएगी। भारत पर्व में स्वंतत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी, लेखक, साहित्यकार, कलाकार एवं गणमान्य नागरिकों को आंमत्रित किया जाए।  बैठक के अंत में कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सहयोग देने व कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये।

विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु लेखा समाधान बैठक 6 जनवरी को

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में 6 जनवरी को राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के लिये विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये लेखा समाधान बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगी। व्यय लेखा समिति की नोडल अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये निर्वाचन व्यय लेखों में यदि कोई निर्वाचन व्यय की कम करके बताई गई धनराशि है तो उसका समाधान किया जाएगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जनवरी

0
0
आर्मी भर्ती रैली व्यवस्था के परिपेक्ष्य में दायित्व सौंपे गए, 16 से 24 जनवरी तक रैली का आयोजन

vidisha news
विदिशा जिला मुख्यालय पर 16 जनवरी से आर्मी भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। आर्मी भर्ती रैली सुव्यवस्थित रूप से जिले में सम्पादित हो इसके लिए किए जाने वाले प्रबंधों की समीक्षा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज गुरूवार को कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की।  कलेक्टर श्री सिंह ने आयोजन के परिपेक्ष्य में किए जाने वाले प्रबंधों के दायित्व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौंपे है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया जिले मंे 24 जनवरी तक जारी रहेगी। उक्त अवधि में किसी भी प्रकार से रैली परिसर के साथ-साथ जिले में अव्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने विभागो के अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए कहा कि विदिशा के  अलावा, बैतूल, हरदा, छिंदवाडा, भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, राजगढ और रायसेन जिले के युवाजन भर्ती रैली प्रक्रिया में शामिल होंगे। दूरदराज जिलों से आने वाले युवाजन को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करें इसके लिए उन सबके लिए तिथिवार दिवसों में रूकने, आयोजन स्थल सहित अन्य की जानकारी उन्हें मिलती रहे इसके लिए शहर के प्रमुखों मार्गो के अलावा अन्य मार्गो चैराहो पर संकेत लगाए जाएं ताकि वे किसी भी प्रकार के भटकाव से बचें।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आर्मी आफीसरों के द्वारा भर्ती रैली आयोजन स्थल एसएटीआई के प्रागंण में जिन-जिन व्यवस्थाओं की पूर्ति हेतु अपेक्षा जिला प्रशासन से की जा रही है उन सबकी पूर्ति आयोजन के पूर्व सुव्यवस्थित रूप से कराई जाए। 13 एवं 14 जनवरी को रिहर्सल किया जाएगा उसी दिन से आयोजन के परिपेक्ष्य में किए जाने वाले प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।  कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर जिन-जिन स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा कि चर्चा के अलावा साफ सफाई, आवागमन, फोटो काॅपी, पेयजल, ठंड के मद्देनजर विभिन्न स्थलों पर अलाव, चलित शौचालयों की व्यवस्था के अलावा अन्य व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श कर अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। आर्मी के मेजर श्री पवन कुमार ने तिथि एवं जिलेवार आयोजित भर्ती रैली की जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी को धर्मगुरू और हवलदार पद हेतु 2308 अभ्यर्थी सभी नौ जिलो के शामिल होंगे। 17 जनवरी को विदिशा और बैतूल, 18 को बैतूल और हरदा, 19 को छिंदवाडा, 20 को भोपाल एवं छिंदवाडा, 21 को सीहोर, 22 को होशंगाबाद और राजगढ, 23 को राजगढ़, 24 जनवरी को होशंगाबाद और रायसेन जिले के अभ्यर्थी आर्मी रैली प्रक्रिया में शामिल होंगे।  तिथिवार आयोजित भर्ती रैली के लिए आॅन लाइन आवेदन पूर्व में आमंत्रित किए जा चुके है। जिन अभ्यर्थियों के द्वारा आॅन लाइन आवेदन दर्ज कराए गए है वे ही भर्ती रैली प्रक्रिया में जिलेवार आयोजित तिथि को उसी जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे। मेजर श्री पवन कुमार के द्वारा आर्मी भर्ती रैली परिसर एसएटीआई ग्राउण्ड पर किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। भर्ती रैली 16 जनवरी की प्रातः पांच बजे से शुरू होगी। जिन अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए है वे प्रातः चार बजे अपने कार्यस्थलों पर उपस्थित होंगे। रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर लगने वाले सत्कार एवं मार्गदर्शन केन्द्र 15 जनवरी की प्रातः दस बजे से क्रियाशील हो जाएंगे जो 24 जनवरी तक चैबीस घंटे क्रियाशील रहेंगेे। व्यवस्थाओं की जानकारी देेने के लिए पूरे शहर में एनाउंसमेन्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।  उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एडिश्नल एसपी श्री विनोद कुमार चैधरी, एसडीएम श्री सीपी गोहल, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती आरती यादव और श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा पीडब्ल्यूडी एवं आरईएस, पीएचई के कार्यपालन यंत्री, नगरपालिका अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, खेल अधिकारी, जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक, स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

स्थल का जायजा
vidisha news
आर्मी भर्ती रैली तैयारियों की बैठक के उपरांत कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं मेजर श्री पवन कुमार समेत अन्य समस्त अधिकारियों ने संयुक्त रूप से आयोजन स्थल एसएटीआई प्रागंण का जायजा लिया और रैली भर्ती के मद्देनजर सम्पादित होने वाले ईवेंट के लिए किए जाने वाले प्रबंधों का सुव्यवस्थित रूप से सम्पादन हो के संबंध में निर्णय लिए गए है जिसमें मुख्य रूप से आयोजन स्थल के मैदान पर दौड़ एवं लाॅग जम्प, ऊंचाई नापने के प्रबंध तथा बिजली के आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहें, एनाउसमेंट स्थल, प्रवेश द्वार, स्वल्पाहार विक्रय स्थलों पर लगने वाले ठेले के अलावा अन्य प्रबंध पर चर्चा कर निर्णय लिया गया है।  

अवैध खनिज परिवहन करते छह वाहन जप्त 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा रात्रि में भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है। गत मध्य रात्रि में छह वाहन अवैध खनिज परिवहन करते जप्त किए गए है।  जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश पटेल ने बताया कि कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है मध्यरात्रि में आकस्मिक जांच पड़ताला का कार्य चैराहो पर किया गया है जिसमें छह वाहन अवैध खनिज परिवहन करते पाए जाने पर उन सभी को जप्त करने की कार्यवाही करते हुए पुलिस थानो के सुपुर्द किया गया है। दो जनवरी को खनिज विभाग के द्वारा कुल चार वाहन जप्त किए गए है जिनमें तीन टेªक्टर ट्राली व एक डम्पर शामिल है। दो टेªक्टर ट्रालियों में खण्डा व एक में रेत जप्त की गई है और इन तीनों वाहनो को सिविल लाइन थाना विदिशा के सुपुर्द किया गया है जबकि डम्पर क्रमांक एमपी 40 एचए 0275 में काली गिट्टी अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर बासौदा थाना के सुपुर्द किया गया है। तीन जनवरी को दो ट्रक क्रमशः एमपी 09 जीजी 0243 और एमपी 40 डीए 7766 को फर्सी पत्थर का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर थाना बासौदा के सुपुर्द किए गए है।

स्थानीय अवकाश घोषित 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विदिशा जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है।  कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा वर्ष 2019 के लिए घोषित तीनों स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय, उप कोषालय पर लागू नही होंगे। कलेक्टर के द्वारा विदिशा सम्पूर्ण जिले के लिए घोषित किए गए स्थानीय अवकाश तदानुसार 15 जनवरी 2019 मंगलवार को मकर सक्रांति, 25 मार्च सोमवार को रंगपंचमी का तथा 28 अक्टूबर 2019 सोमवार को दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन/अन्नकूट) का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। 

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आज गुलाबगंज में

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में चार जनवरी को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर गुलाबगंज मंे आयोजित किया गया है उक्त शिविर प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर मंे समस्त जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है उन्होंने कहा है कि शिविर स्थल पर उपस्थित होेकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन योजनाओं से लाभांवित कराने का प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों का मौके पर कारगर निराकरण की पहल करें। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर उपचार केम्प का भी आयोजन किया जाए। इसी प्रकार हितग्राहीमूलक योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शन भी लगाए जाने एवं योजनाओं पर आधारित साहित्य का वितरण करने के निर्देश भी जिलाधिकारियों को दिए है। 

ताईक्वांडो मैचो के परिणाम

विदिशा जिला मुख्यालय पर जारी 64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के तहत तीन जनवरी को खेले गए विभिन्न मैचो के परिणामों की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि बालक वर्ग में 45 किलो ग्राम अंतर्गत गोल्ड मैडल मध्यप्रदेश के अनुराग सिकरवार ने हासिल किया जबकि सिल्वर चंडीगढ के अनुराग पाल ने, ब्राज वन महाराष्ट्र के निशांत पनाग्रे एवं ब्रांज टू एबीएस के आदित्य कुमार ने जीता है।  बालिका वर्ग 40 किलो ग्राम तक की प्रतियोगिता मंे गोल्ड मैडल विद्या भारती की पूजा राघव ने, सिल्वर गुजरात की दिवांशिका गांधी ने, ब्रांजवन दिल्ली की आरती कुमारी ने और ब्राजटू पदक मध्यप्रदेश की निधि धुव्रे ने जीता है। बालिका वर्ग में 44 किलो ग्राम की ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हरियाणा की सोनिया ने, सिल्वर महाराष्ट्र की श्रुति दोमानी ने, ब्रांज वन यूपी की प्रिया ने और ब्रांज टू दिल्ली की प्रिया ने जीता है।  बालक वर्ग की 48 से 51 किलोग्राम की ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल महाराष्ट्र के प्रणव कुमार ने, सिल्वर हरियाणा के अमन ने, ब्रांज वन केरला के उज्जवल ने तथा ब्रांज टू सीबीएससी के नितेश सिंह ने जबकि बालक वर्ग में 59 से 63 किलो ग्राम के मध्य हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हरियाणा के हिमांशु ढाका ने, सिल्वर चंडीगढ़ के बाॅबी राणा ने, ब्रांज वन दिल्ली के प्रीतम मलिक ने तथा ब्रांज टू मणीपुर के लोकतन ने जीता है।

विज्ञान के माध्यम से बदल रहा है भारत अपने वर्तमान को : मोदी

0
0
india-is-changing-through-science-modi
जालंधर 03 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा “सैकड़ों भारतीय वैज्ञानिकों का जीवन और कार्य प्रौद्योगिकी विकास और राष्ट्र निर्माण के संबंध में उनके गहरे बुनियादी दृष्टिकोण की समग्रता का परिचायक है, विज्ञान के माध्यम से भारत अपने वर्तमान को बदल रहा है और अपने भविष्य को सुरक्षित करने का काम कर रहा है।”  श्री मोदी ने गुरूवार को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 106वें अधिवेशन का उद्घाटन करने के उपरांत भारतीय विज्ञान कांग्रेस की विषयवस्तु ‘भावी भारतः विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की असली ताकत विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार को लोगों के साथ जोड़ने में है। उन्होंने अतीत के महान वैज्ञानिकों जे.सी. बोस, सी.वी. रमण, मेघनाद साहा और एस.एम. बोस जैसे आचार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन लोगों ने ‘न्यूनतम संसाधन’ और ‘अधिकतम प्रयास’ के जरिए देशकी सेवा की है। प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्रियों में लाल बहादुर शास्त्री और श्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान’ नारा दिया, जबकि अटल जी ने इस नारे में ‘जय विज्ञान’ को जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम एक कदम आगे बढ़ें और इसमें ‘जय अनुसंधान’ को संलग्न करें। उन्होंने कहा कि विज्ञान का लक्ष्य दो उद्देश्यों को प्राप्त करने से पूरा होता है - सघन ज्ञान का सृजन और इस ज्ञान को सामाजिक-आर्थिक भलाई में लगाना। उन्होंने हमारी राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों, आईआईटी, आईआईएससी, टीआईएफआर और आईआईएसईआर पर आधारित अनुसंधान और विकास के आधार पर देश की शक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों में भी मजबूत अनुसंधान ई-प्रणाली विकसित की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय अंतर-विषयी साइबर भौतिक प्रणालियों को मंजूरी दे दी है, जिसमें 3600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होना है। इस मिशन के तहत अनुसंधान एवं विकास, प्रौद्योगिकी विकास, मानव संसाधन एवं कौशल, नवाचार, स्टार्टअप ईको-प्रणाली, मजबूत उद्योग और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को रखा गया है। 

मयंक, पुजारा ने पहले दिन बनाया भारत का दबदबा

0
0
mayank-pujara-make-the-first-day-india-s-dominance
सिडनी, 03 जनवरी, मयंक अग्रवाल(77 रन) और श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा की नाबाद 130 रन की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को स्टम्प्स तक पहली पारी में चार विकेट पर 303 रन बनाकर मेहमान टीम का दबदबा बनाये रखा। कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन की समाप्ति तक पहली पारी में 90 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिये। मयंक ने 77 रन, लोकेश राहुल ने 09, विराट कोहली ने 23 और अजिंक्या रहाणे ने 18 रन बनाये। पुजारा अभी 130 रन और हनुमा विहारी 39 रन बनाकर नाबाद क्रीज़ पर हैं और भारत के छह विकेट सुरक्षित हैं।  मैच में मयंक और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिये 116 रन की बेहतरीन शतकीय साझेदारी से भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया जबकि पुजारा अभी विहारी के साथ पांचवें विकेट के लिये 75 रन की अविजित साझेदारी कर मैदान पर हैं।  आस्ट्रेलिया के लिये तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड को 20 ओवर में 51 रन पर दो विकेट मिले जबकि ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 88 रन पर एक और मिशेल स्टार्क ने 75 रन पर एक विकेट लिया।

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई

0
0
ayodhya-case-hearing-on-friday-in-supreme-court
नयी दिल्ली, 03 जनवरी,उच्चतम न्यायालय अयोध्या भूमि विवाद मामले में दायर अपीलों की सुनवाई शुक्रवार को करेगा, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सितम्बर 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलें मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं। इन अपीलों की सुनवाई के लिए कल तीन सदस्यीय न्यायाधीशों की एक पीठ गठित की जा सकती है।  गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस विवाद में दायर चार दीवानी मुकदमों पर अपना फैसला सुनाते हुए 2.77 एकड़ भूमि का सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला विराजमान के बीच समान रूप से बंटवारा करने का आदेश दिया था। शीर्ष अदालत ने 29 अक्टूबर 2018 को कहा था कि यह मामला जनवरी के पहले हफ्ते में उचित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध होगा, जो इसकी सुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित करेगी।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images