Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर विकास हुआ : मोदी

$
0
0
trere-is-a-big-development-in-infrastructure-sector-modi
बारीपदा 05 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षाें के शासन काल में देश के सर्वांगीण और संतुलन विकास के लिए बुनियादी ढांचे और आवागमन के साधनों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया है। श्री मोदी ने यहां एक समारोह में 4,500 करोड़ रुपये की केंद्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन एवं आधारशिला रखने के बाद एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में पिछले चार वर्षाें के दौरान उनकी सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास पर जितनी बड़ी राशि खर्च की है ,उतनी राशि पहले कभी नहीं खर्च की गयी। उन्होंने कहा कि देश में पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे के विकास के साथ-साथ डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी विकास हुआ है और ‘नए भारत’ के लिए विकास के इस तरह के कार्य जारी रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ उनकी सरकार की ओर से योग, आयुर्वेद, संस्कृति और इतिहास के विकास और संवर्धन के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। बुनियादी ढांचे में विकास से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होगें और मध्यम और निम्न वर्ग के लोग लाभान्वित होगें। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का ध्यान देश के पूर्वी और पूर्वाेत्तर क्षेत्र के विकास पर है।

निर्मला फेल, अब मोदी दें सवालों का जवाब : राहुल गांधी

$
0
0
nirmala-fail-now-modi-answers-the-questions-rahul
नयी दिल्ली, 05 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि राफेल मुद्दे पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण उनके सवालों का जवाब देने में असफल रही हैं इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए। श्री गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया “रक्षा मंत्री संसद में दो घंटे तक बोली लेकिन वह मेरे द्वारा पूछे गये दो सरल सवालों का जवाब देने में असमर्थ रही हैं।” इसके साथ ही श्री गांधी ने श्रीमती सीतारमण के संसद में दिए गए भाषण का वीडियो भी पोस्ट किया है और लिखा है “इस वीडियो को देखें और शेयर करे। प्रत्येक भारतीय को प्रधानमंत्री तथा उनके मंत्रियों से इन सवालों का जवाब पूछना चाहिए।” गौरतलब है कि शुक्रवार को लोकसभा में रक्षा मंत्री ने राफेल मुद्दे पर नियम 193 के तहत दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर तीखे हमले किए जिस पर सदन में बैठे श्री गांधी ने कड़ा एतराज जताया और आरोप लगाया कि सवालों का जवाब नहीं दिया जा रहा है। 

कांग्रेस को नाम की, मुझे गरीबों के लिए छत की चिंता रही : मोदी

$
0
0
congress-concerned-for-itself-but-my-concern-is-only-for-poor--modi
डालटनगंज 05 जनवरी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर परिवार विशेष के नाम से योजना शुरू करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि उन्हें केवल नाम की चिंता रही जबकि उनकी सरकार देश के प्रत्येक गरीब को छत मुहैया कराने के लिए चिंतित है। श्री मोदी ने यहां चियांकी हवाईअड्डा मैदान में मंडल डैम समेत छह योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 25 हजार लाभुकों को ‘गृह प्रवेश’ करवाया और कहा कि उनकी सरकार का वादा है कि वर्ष 2022 तक सभी गरीब को गुणवत्तापूर्ण पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “किसी परिवार विशेष के नाम पर चलने वाली (इंदिरा आवास योजना) योजनाओं के नाम बदले गये तो कांग्रेस काफी नाराज हुई। पूर्व की कांग्रेस सरकार को केवल परिवार विशेष के नाम की चिंता रही जबकि मैं गरीबों को हर हाल में मकान उपलब्ध कराने के लिए चिंतित रहता हूं। किसी परिवार के नाम पर आवास देने की प्रक्रिया को हमने बंद कर दिया है। अब कोई भी सरकार आएगी तो यह प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से जाना जायेगा।” श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार में दलालों और बिचौलियों की कोई जगह नहीं है। देश की महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनके नाम पर 12 माह के अंदर आवास का निर्माण पूर्ण करने का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज झारखंड के 25 हजार गरीब लोगों को गृह प्रवेश करवा कर वह आह्लादित हैं।

मार्च में हो सकती है लोकसभा चुनाव की घोषणा

$
0
0
lok-sabha-elections-announce-in-the-march
गांधीनगर, 05 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा उपाध्यक्ष आई के जाडेजा ने आज दावा किया कि लोकसभा के चुनावों की घोषणा मार्च के पहले सप्ताह में होने की पूरी संभावना है। श्री जाडेजा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित पार्टी की एक बैठक के पहले पत्रकारों से कहा कि मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा की पूरी संभावना है। इसी के हिसाब से कार्यकर्ता, नेता, संगठन और सरकार चुनावी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी इसी लिहाज से चुनावी कार्यक्रमों का रोडमैप तैयार कर रही है। इस बीच, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आज गुजरात के अहमदाबाद स्थित अपने मुख्यालय पर प्रदेश प्रभारी राजीव सातव, नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी तथा राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों के चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बैठकें कर रही है। श्री सातव ने कहा कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही लोकसभा चुनाव का परिणाम भी कांग्रेस की पक्ष में होगा। उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस सभी सीटों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। ज्ञातव्य है कि पिछले चुनाव में इन सभी सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी।

कुम्भ में श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा : योगी

$
0
0
flower-showers-will-be-on-devotees-yogi
प्रयागराज,05 जनवरी , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्नान पर्वों पर कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं पर हैलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करायी जायेगी। श्री योगी शनिवार को तीर्थराज प्रयाग में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। सबसे पहले वह कुंभ मेला क्षेत्र में बड़े हनुमान जी का दर्शन और आरती किया उसके बाद उन्होंने अपने कार्यक्रमों को गति दी। कुंभ मेला क्षेत्र के पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब श्री योगी ने बताया कि 17 जनवरी के आसपास राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और फ़रवरी के दूसरे सप्ताह में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी कुंभ मेला में आएँगे। इनके अलावा कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी आएँगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुंभ के प्रमुख स्नान पर्व प्रोटोकॉल फ़्री रखे जाएँगे।  मुख्यमंत्री ने बताया कि कुंभ के प्रमुख स्नान पर्व प्रोटोकॉल फ़्री रखे जाएंगे। मुख्य स्नान पर्वों के एक दिन पहले और एक दिन बाद कोई वीआइपी नहीं आएँगे।२२ फ़रवरी को दुनिया के हर देश से कम से कम एक प्रतिनिधि कुंभ में अवश्य आए, इसकी भी तैयारी की जा रही है।

मध्य प्रदेश : ऋण माफी योजना में 31 मार्च तक के ऋण माफ

$
0
0
12 दिसम्बर तक ऋण पटाने वाले किसान होंगे लाभांवित
kamalnath-free-loan-till-march
भोपाल, 05 जनवरी,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों के दो लाख रूपये तक के ऋण माफ करने का निर्णय लिया गया। योजना में 31 मार्च 2018 तक के ऋण माफ होंगे और 12 दिसम्बर 2018 तक ऋण पटाने वाले किसान लाभांवित होंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार एक अप्रैल 2007 को अथवा उसके बाद ऋण प्रदाता संस्था से लिये गये फसल ऋण को इसमें शामिल किया गया है। योजना में सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक से फसल ऋण प्राप्त करने वाले किसानों को अधिकतम दो लाख की सीमा तक योजना पात्रतानुसार लाभ देने का निर्णय लिया गया।

ऐसे किसान जिन पर 31 मार्च, 2018 की स्थिति में रेगुलर आउट-स्टेंडिंग लोन और एनपीए/कालातीत लोन था तथा जिन किसानों ने दिनांक 12 दिसम्बर, 2018 तक पूर्णत: अथवा आंशिक रूप से कृषि ऋण पटा दिया है, उन्हें भी योजना का लाभ दिया जायेगा। प्राथमिक कृषि साख समितियों द्वारा दिये गये अल्पकालीन फसल ऋण भी योजना में शामिल रहेंगे। योजना के दायरे में भूतपूर्व सैनिक शामिल रहेंगे। मंत्रिपरिषद की बैठक में बताया गया कि योजना का लाभ लगभग 55 लाख कृषकों को मिलेगा। इसमें लघु और सीमांत 37 लाख कृषकों को प्राथमिकता से ऋण माफी का लाभ मिलेगा। प्रत्येक विकासखंड में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत योजना के क्रियान्वयन के लिये जिम्मेदार होंगे। सूची के प्रकाशन के बाद आधार कार्ड सीडेड सूची (हरी सूची) के किसानों से हरे रंग के आवेदन-पत्र तथा गैर आधार कार्ड सीडेड सूची (सफेद सूची) के किसानों से सफेद रंग के आवेदन-पत्र ग्राम पंचायत में सूची चस्पां होने के बाद ग्राम पंचायत कार्यालय में ऑफ लाइन प्राप्त किये जायेंगे।

दोनों सूची में शामिल नहीं होने वाले किसान गुलाबी रंग के आवेदन-पत्र में आवेदन कर सकेंगे। तीनों किस्म के आवेदन-पत्र की जानकारी 26 जनवरी 2019 को ग्राम सभा की बैठक में दी जायेगी। मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन के बारे में प्राप्त होने वाले सुझावों और क्रियान्वयन प्रक्रिया में आने वाली दिक्कतों के निराकरण के लिये मंत्रि-परिषद की समिति निर्णय लेगी। समिति मुख्य रूप से छूटे हुए किसानों से संबंधित निर्णय लेगी। किसानों को 22 फरवरी 2019 से उत्साह पूर्वक कार्यक्रम कर 'ऋणमुक्ति प्रमाण-पत्र'और किसान सम्मान-पत्र दिये जायेंगे। ऐसे किसान जिन्होंने 31 मार्च 2018 को बकाया ऋण को पूर्णत: अथवा आंशिक रूप से दिनांक 12 दिसंबर 2018 तक पटा दिया है, उन्होंने योजना में लाभ प्रदान करने के अतिरिक्त 'किसान सम्मान-पत्र'से सम्मानित किया जायेगा। बैठक में मंत्री-परिषद ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अन्तर्गत दी जाने वाली राशि को 28 हजार से बढाकर 51 हजार रूपये करने का निर्णय लिया। इस राशि में से सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन के लिये अधिकृत निकायों को 3 हजार रूपये प्रति कन्या के मान से और शेष राशि 48 हजार कन्या के बचत बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी। आदिवासी अंचलों में जनजातियों में प्रचलित विवाह प्रथा के तहत होने वाले एकल या सामूहिक विवाह को भी कन्या विवाह सहायता की राशि दी जाएगी। मंत्री-परिषद ने ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2018-19 में मध्यप्रदेश में पंजीकृत गैर परिवहन यानों तथा छोटे परिवहन यानों को, मेला अवधि के दौरान विक्रय पर जीवन काल कर में 50 प्रतिशत की छूट सशर्त देने का निर्णय लिया।

दरभंगा : बाबू जानकी नंदन सिंह स्‍मृति व्‍याख्‍यान आज....

$
0
0
janki-nandan-singh-lecture-today
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) :  इसमाद फाउंडेशन, दरभंगा 2019 में आचार्य रमानाथ झा हैरिटज सीरीज के तहत 12 माह में 12 स्‍मृति व्‍याख्‍यानमाला का आयोजन करने जा रहा है। 12 धरोहररूपी व्‍यक्तित्‍व के नाम पर होने जा रहे इस स्‍मृति व्‍याख्‍यानमाला में देश- प्रदेश के विशेषज्ञ विभिन्‍न विषयों पर अपना व्‍याख्‍यान देंगे। जनवरी से दिसंबर तक दरभंगा में होने जा रहे इस पूरे आयोजन के लिए पांच लोगों की एक कमेटी बनायी गयी थी जिसमें महाराजाधिराज कामेश्‍वर सिंह कल्‍याणी फाउंडेशन के विशेष पदाधिकारी श्री श्रुतिकर झा और बिहार विधान परिषद के पदाधिकारी श्री रमनदत्‍त झा समेत पांच सदस्‍य शामिल किये गये थे। पूर्व के बैठक में सर्वसम्‍मति से आचार्य रमानाथ झा हैरिटज सीरीज के तहत बाबू जानकी नंदन सिंह के नाम पर पहला स्‍मृति व्‍याख्‍यानमाला के आयोजन का निर्णय लिया गया था।  बैठक की जानकारी देते हुए  इसमाद फाउंडेशन के न्‍यासी एवं कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि कल दोपहर  2:30 बजे गांधी सदन सभागार में उर्दू के विद्वान मो. मंजर सुलेमान 'मैथिली भाषा के विकास में मुस्लिम समुदाय का योगदान'विषय पर बाबू जानकी नंदन सिंह स्‍मृति व्‍याख्‍यान देंगे। आचार्य रमानाथ झा हैरिटज सीरीज के उदघाटन सत्र में मुख्‍य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्‍यक्षता सिंचाई विभाग के अवकाश प्राप्त पूर्व सचिव श्री गजानन मिश्र होंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण आदि भाग लेंगे।

देशभक्ति फिल्में कम बनायी जा रही : यामी गौतम

$
0
0
patriotic-films-are-being-reduced-yami-gautam
मुंबई 05 जनवरी,बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि हाल के समय में देशभक्ति फिल्में कम बनायी जा रही है। यामी गौतम और विकी कौशल की जोड़ी वाली देशभक्ति पर आधारित फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। यामी ने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग में देशभक्ति से प्रेरित फिल्में कम बनती हैं। उन्होंने कहा, हम वैसे भी देशभक्ति से प्रभावित कम ही फिल्में बनाते हैं, इसलिए लंबे समय बाद दर्शक इस तरह की फिल्म देखेंगे, जो बेहद महत्वपूर्ण घटना पर आधारित है. हमें वास्तव में उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी। फिल्म के ट्रेलर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारे में यामी ने कहा, “हमारी टीम के भीतर फिल्म की रिलीज को लेकर घबराहट और उत्साह दोनों है। फिल्म के ट्रेलर पर हमें जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, वह वास्तव में अद्भुत है।”

बेगुसराय : शिव मंदिर में तोड़ फोड़, मूर्तियों को उखाड़कर फेंका

$
0
0
attack-in-temple-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) देर रात प्राप्त सूचना के अनुसार बच्छवाड़ा अनुमंडल के रसीदपुर गांव में विधर्मियों के द्वारा भगवान शिव का मंदिर तोड़ने के उपरांत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचकर जमकर विरोध किया। मौके पर बजरंग दल प्रांत सह संयोजक शुभम भारद्वाज जिला मंत्री विकास भारती जिला संयोजक राजकुमार साह पूर्व प्रखंड संयोजक प्रिंस राय प्रखंड सह संयोजक अविनाश यादव रंजीत इत्यादि के पहुंचने के 7 बछवारा थाना प्रभारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचकर आश्वासन दिया कि 24 घंटे में वैज्ञानिक पद्धति से अज्ञात उपद्रवियों को पकड़ा जाएगा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कहा कि शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।

महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा मिलकर लड़ेंगी लोकसभा चुनाव : प्रफुल्‍ल पटेल

$
0
0
congress-ncp-will-fight-together-in-lok-sabha-elections-praful
मुंबई, 05 जनवरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्‍ल पटेल ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा का चुनाव कांग्रेस और राकांपा मिल कर लड़ेंगी, श्री पटेल ने कहा राज्य के 48 में से 40 सीटों पर दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे और अन्य आठ सीटों पर फैसला लेना शेष है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां समान विचारधारा वाली पार्टियों को भी साथ में लेकर चुनाव लड़ना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “हम अंबेडकर की विचारधारा में विश्वास रखने वाले दलों को एक साथ लाना चाहते हैं।”  सूत्रों ने बताया कि दोनों पार्टियों के नेताओं ने चुनावों के मद्देनजर बीड समेत कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतभेदों को हल करने पर भी चर्चा की है। लोकसभा की सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता दिल्ली में बैठकर लेंगे। 

साहित्य में सभी विचारों का सम्मान हो : जावड़ेकर

$
0
0
every-literature-must-honored-javadekar
नई दिल्ली, 5 जनवरी, प्रगति मैदान में शनिवार को नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले का आगाज हुआ। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने भारत में पुस्तकों के प्रति लोगों की बढ़ती दिलचस्पी पर खुशी जाहिर की और कहा कि साहित्य में सभी विचारों का निरूपण होना चाहिए और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। जावड़ेकर ने कहा, "किताबें हमें जीवन के अहम मूल्य सिखाती हैं। मुझे उम्मीद है कि हम अपने विचारों का आदान-प्रदान करने और साहित्य में सभी विचारों का निरूपण व सम्मान करने में सक्षम हैं। सभी विचारों के प्रति सम्मान भी बढ़ना चाहिए।"केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टेलीविजन, इंटरनेट, ई-बुक और हाल ही में ऑडियो बुक के आगमन के बावजूद किताबों ने अपनी लोकप्रियता नहीं खोई है। उन्होंने कहा, "हम एक दिन में सिर्फ 50-60 पृष्ठ ही पढ़ सकते हैं, लेकिन उसमें आनंद आता है। इससे हम नए चिंतन व परिकल्पना से रूबरू होते हैं। किताबों में एक साथ दुनिया के विविध अनुभव मिलते हैं। भारत के लोग पढ़ना पसंद करते हैं और यह चलन देश में निरंतर बढ़ रहा है।"उन्होंने कहा कि पिछले साल इस पुस्तक मेले में 12 लाख लोग अनेक स्टॉलों पर पहुंचे थे और उम्मीद है कि वे इस साल उससे भी अधिक तादाद में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, "पुस्तक मेले के इतर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। मैं नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) के प्रयासों के नतीजों को देखकर काफी प्रसन्न हूं।"संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीसरे सबसे बड़े अमीरात शारजाह को इस साल मेले में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। जावड़ेकर ने कहा कि इस संयुक्त प्रयास से भारत और यूएई के बीच सच्ची दोस्ती और साझेदारी प्रदर्शित हुई है। शारजाह के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट रिलेशंस के एग्जिक्यूटिव चेयरमेन शेख फहीम बिन सुल्तान अल कासिमी को उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। इस साल मेले में वयस्कों के लिए टिकट का मूल्य 30 रुपये और बच्चों के लिए 20 रुपये रखा गया है। टिकट प्रगति मैदान के गेट नंबर-1 और 10 के अलावा चयनित मेट्रो स्टेशनों पर मिलता है। इसके अलावा टिकट ऑनलाइन भी उपलब्ध है। वरिष्ठ नागरिकों, अशक्त लोगों और स्कूल यूनिफार्म में बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क है।

उत्तर प्रदेश : छेड़छाड़ पर 11वीं की छात्रा ने की युवक की पिटाई

$
0
0
girl-beeten-boy-for-molestation
कुशीनगर, 5 जनवरी, सरेराह बार-बार छेड़छाड़ से आजिज 11वीं की एक छात्रा ने युवक को चप्पल से पीट दिया। इस दौरान भीड़ जुट गई। यूपी-100 टीम युवक को पकड़कर थाने ले गई। छात्रा ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने युवक के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा का आरोप है कि युवक पिछले 10 दिनों से उसे सरेराह छेड़ रहा था। वह उससे विवाह करने के लिए दबाव भी बना रहा रहा था। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। छात्रा के मुताबिक, शुक्रवार को वह डरी-सहमी विद्यालय से घर जा रही थी तो युवक उसके पीछे लग गया। विद्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित शिवमंदिर के पास युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगा। इससे तंग आकर छात्रा ने उसकी चप्पल से पिटाई शुरू कर दी। यह देख आसपास के लोग जुट गए। इसी बीच किसी ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। वहां पहुंची डायल 100 की पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और उसे लेकर थाने चली गई। छात्रा का आरोप है कि जब उसने यह बात विद्यालय के प्रधानाचार्य को बताई तो उन्होंने उल्टे छात्रा का नाम काटकर विद्यालय से निष्कासित कर दिया और उसे टीसी पकड़ाकर घर भेज दिया, जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्रा से संबंधित जो भी घटना हुई है, वह विद्यालय परिसर से बाहर हुई है। कुबेरस्थान थाने के एसओ अरुण कुमार मौर्य का कहना है कि पीड़ित छात्रा ने युवक के खिलाफ तहरीर दी थी, उसी आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कैरी बैग पर शुल्क वसूलने के लिए उपभोक्ता फोरम ने लगाया 13,000 जुर्माना

$
0
0
consumer-forum-fine-to-take-carry-bag-charge
चंडीगढ़, 5 जनवरी, चंडीगढ़ स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने एक ग्राहक से कागज के थैले के लिए पांच रुपये लेने को लेकर प्रसिद्ध खुदरा दुकान पर 13 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। ग्राहक ने उस दुकान से खरीदारी की थी। प्रत्येक कागज के थैले के लिए पांच रुपये लेने को लाइफस्टाइल खुदरा चैन स्टोर की 'मनमानी'करार देते हुए फोरम ने चिन्हित किया कि दुकानदार यह तर्क नहीं दे सकते कि प्लास्टिक की थैलियां प्रतिबंधित हैं, जिसके कारण ग्राहकों को उनकी दुकान से खरीदारी करने पर कागज के थैले के लिए शुल्क देना ही पड़ेगा। चंडीगढ़ के रहने वाले पंकज और संगीता चंदगोठिया दंपति ने फोरम में यह शिकायत की थी। फोरम ने शुक्रवार को यह फैसला दिया। लाइफस्टाइल स्टोर से ग्राहक कानूनी सहायता खाते में 10 हजार रुपये बतौर जुर्माना जमा कराने और दोनों शिकायतकर्ताओं को उत्पीड़न व मानसिक पीड़ा के लिए 1,500-1,500 रुपये का मुआवजा व मुकदमे के खर्च के रूप में देने को कहा गया है। फोरम ने आदेश में कहा, "विपक्षी पक्ष (लाइफस्टाइल स्टोर) ने यह भी तर्क दिया कि प्लास्टिक के थैलों पर प्रतिबंध के बाद इसने अपने ग्राहकों से उनकी खरीदारी के भुगतान पर पेपर बैग प्रदान करना शुरू कर दिया। हमें लगता है कि किसी उत्पाद पर प्रतिबंध लगाने से विपक्षी पक्ष को उसके स्थानापन्न पर शुल्क लगाने का अधिकार नहीं मिलता है और विपक्षी पक्ष व अन्य सभी दुकानदार अपने ग्राहकों को खरीदी गई वस्तुओं को ले जाने के लिए कैरी बैग मुफ्त प्रदान करने के लिए बाध्य होते हैं क्योंकि ग्राहक अपने हाथों में सामान नहीं ले जा सकता है।"

फूलनदेवी की हत्या की सीबीआई जांच हो : उमेद कश्यप

$
0
0
phoolan-devi-husband-demand-cbi-probe
नई दिल्ली, 5 जनवरी, फूलन देवी के पति उमेद कश्यप ने शनिवार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से मांग की कि फूलनदेवी की हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से निष्पक्ष जांच करवाकर सभी षड्यंत्रकारियों को कानून के तहत सजा दिलवाई जाए। उमेद कश्यप ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मलेन में कहा कि फूलन देवी की हत्या की सीबीआई जांच की मांग के लिए 8 जनवरी को जनाक्रोश सभा का आयोजन किया गया है। फूलनदेवी जी के पति उमेद कश्यप ने कहा कि भारत वर्ष में आज भी दो तरह के कानून लागू हैं, काले हिरण को मारने पर सलमान खान एवं अन्य लोगों की सीबीआई जांच होती है वहीं एक सांसद फूलन देवी की सबसे सुरक्षित जगह संसद भवन के निकट 44, अशोका रोड, नई दिल्ली के सामने 25 जुलाई 2001 को गोलियों से छलनी कर दिया जाता है और उसकी सीबीआई जांच नहीं होती। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच की मांग के लिए उन्होंने राजघाट पर आमरण अनशन किया, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री को ज्ञापन दिया इसके बावजूद सी.बी.आई जांच नहीं की गई। उमेद कश्यप ने कहा कि राजनीतिक एवं जातिवादी मानसिकता के तहत सांसद फूलनदेवी की हत्या कराई गई। इसमें षड्यंत्र के तहत एक आदमी को सजा देकर बाकी सबको छोड़ दिया गया।

महाराष्ट्र : नए कैलेंडर से शिवाजी, शाहू, फुले, आंबेडकर गायब

$
0
0
shivaji-shahu-phule-ambedkar-remove-from-maharashtra-calendar
मुंबई, 5 जनवरी, महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ी चूक के तहत छत्रपति शिवाजी महाराज, लोकतांत्रिक सुधारक राजर्षि शाहू महाराज, समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले और बी.आर. आंबेडकर की पुण्यतिथियों का 2019 के कैलेंडर में उल्लेख नहीं किया है। मंत्रालय के सभी विभागों और राज्य भर के सभी सरकारी कार्यालयों व संगठनों को वितरित किए गए कैलेंडर में फुले (28 नवंबर) और आंबेडकर (छह दिसंबर) सहित इन दिग्गजों की पुण्यतिथियों का जिक्र किसी भी रूप में नहीं है। हैरत की बात यह है कि विश्व एड्स दिवस (एक दिसंबर) और विश्व विकलांग दिवस (तीन दिसंबर) जैसे अन्य तिथियों का उल्लेख किया गया है, लेकिन फुले और भारतरत्न आंबेडकर की पुण्यतिथि कैलेंडर में नहीं होने पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे-पाटील ने इस अत्यंत गंभीर चूक के लिए सरकार पर निशाना साधा और जानने की मांग की कि इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा। विखे-पाटील ने कहा, "यह (भाजपा-शिवसेना) सरकार केवल राजनीतिक मकसद के लिए इन दिग्गजों के नामों का उपयोग करती है, लेकिन वह वार्षिक कैलेंडर में उनके नामों को भूल जाती है।"राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि यह चूक दो महान हस्तियों फुले और आंबेडकर की यादों का अपमान है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से माफी की मांग की। मुंडे ने कहा, "मुख्यमंत्री को इस बात पर स्पष्टीकरण देना चाहिए कि इन दिग्गजों के नाम और चित्र कैलेंडर से कैसे हटाए गए, इसके लिए कौन जिम्मेदार है और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।"आंबेडकर की पुण्यतिथि को 'महापरिनिर्वाण दिवस'के रूप में मनाया जाता है। लाखों दलित और बौद्ध अनुयायी उनकी याद में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मुंबई के दादर में जुटते हैं। शिवाजी महाराज, राजर्षि शाहू और फुले के नाम का इस्तेमाल सभी राजनेता अपने भाषणों और रैलियों में करते हैं। सरकार की ओर से इसपर अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बिहार : महिला ने 3 मासूमों को शौचालय की टंकी में फेंका

$
0
0
women-sent-her-3-children-in-tank-bihar
भागलपुर, 5 जनवरी, बिहार के भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहां एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपने तीन मासूमों को शौचालय की टंकी में फेंक दिया है, जिससे तीनों की मौत हो गई। इसके बाद महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोप है कि करहरिया गांव निवासी देवेश कुमार अक्सर अपनी पत्नी प्रेमलता से झगड़ा कर उसकी पिटाई करता था। शुक्रवार रात भी देवेश ने शराब के नशे में पत्नी की पिटाई की थी। इसके बाद प्रेमलता ने गुस्से में आकर घर के पास बने शौचालय की टंकी में अपने तीनों बच्चों को फेंककर खुद भी आत्महत्या की नियत से उसमें छलांग लगा दी। शोर मचने के बाद ग्रामीणों ने महिला को किसी तरह बचा लिया, लेकिन तबतक तीनों बच्चों की मौत हो गई थी। मृतकों में सुशांत (4), सोनम(2) और ओमराज (1) शामिल हैं। भागलपुर (विधि एवं व्यवस्था) के पुलिस उपाधीक्षक नेसार अहमद शाह ने शनिवार को बताया कि ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं। पति-पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

सपा-बसपा गठबंधन पर बनी ‘सैद्धांतिक सहमति‘

$
0
0
sp-bsp-tie-up-all-most-done
लखनऊ, पांच जनवरी,उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बहुप्रतीक्षित गठबंधन के लिये दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व ने ‘सैद्धांतिक सहमति‘ कर दी है और गठजोड़ का एलान बहुत जल्द होगा। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर ‘सैद्धांतिक सहमति‘ बन चुकी है और उम्मीद है कि इस गठजोड़ की औपचारिक घोषणा जल्द होगी। सम्भावना है कि इसी महीने इसका एलान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गठबंधन को लेकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। कल भी दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई थी। इस सवाल पर कि दोनों दलों के बीच उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर क्या सहमति बनी है, सपा प्रवक्ता ने इसकी कोई जानकारी होने से इनकार किया लेकिन इतना कहा कि कुछ छोटे दलों को भी गठबंधन में शामिल करने के लिये बात हो रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि गठबंधन में शामिल करने के लिये पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असर रखने वाले राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) से भी बातचीत हो रही है। कांग्रेस को गठबंधन में शामिल किये जाने की सम्भावना पर चैधरी ने कहा कि इसका निर्णय तो अखिलेश और मायावती ही लेंगे। बहरहाल, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिये क्रमशः अमेठी और रायबरेली सीटें छोड़ी जाएंगी। मालूम हो कि सपा और बसपा के बीच गठबंधन के बीज पिछले साल गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के दौरान ही पड़ गये थे। इन दोनों सीटों पर बसपा ने सपा प्रत्याशियों को समर्थन दिया था और दोनों ही जगह उन्हें कामयाबी मिली थी। उसके बाद कैराना लोकसभा उपचुनाव में रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने सपा के प्रत्यक्ष और बसपा के परोक्ष सहयोग से जीत हासिल की थी।

सपा और बसपा को भरोसा है कि दोनों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने से वे उत्तर प्रदेश में भाजपा को परास्त कर सकती हैं। वैसे, तो पिछले साल हुए उपचुनावों के नतीजों से संकेत मिले थे कि सपा और बसपा उत्तर प्रदेश में गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगी, मगर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खासतौर पर इस गठबंधन के लिये इच्छुक लगे। अखिलेश अक्सर अपने सम्बोधनों में बसपा के प्रति नरम रुख दिखाते रहे हैं। वह तो यहां तक कह चुके हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो वह बसपा के लिये दो कदम पीछे हटने को भी तैयार हैं। उन्होंने हाल में गठबंधन के बारे में कहा था कि यह लोगों और विचारों का संगम होगा। वर्ष 2014 में ‘मोदी लहर‘ के बीच हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा का वोट प्रतिशत 22.35 था और उसे पांच सीटों पर ही कामयाबी मिली थी, जबकि बसपा 19.77 फीसद वोट हासिल करने के बावजूद एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। यादव-मुस्लिम समीकरण पर काफी हद तक निर्भर रहने वाली सपा और दलितों में जनाधार रखने वाली बसपा के गठबंधन के परिणाम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। सपा को विश्वास है कि बसपा के साथ उसका गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिये मुसीबत पैदा करेगा। वहीं, भाजपा का मानना है कि इस गठजोड़ से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी का कहना है कि सपा और बसपा का गठबंधन नापाक और अवसरवादी गठजोड़ है। प्रदेश की जनता अब जाति की नहीं बल्कि विकास की सियासत को ही चाहती है और अगले लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा की गलतफहमी दूर हो जाएगी।

रोजगार के वायदे पर ‘राग जुमला’ अलाप रहे हैं प्रधानमंत्री : राहुल गांधी

$
0
0
rag-jumla-on-employeement-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, पांच जनवरी.,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में एक करोड़ से अधिक नौकरियों के खत्म होने संबंधी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले मोदी अब ‘राग जुमला’ अलाप रहे हैं। गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ ब्रेकिंग! 2018 में 1 करोड़ 10 लाख नौकरियां खत्म हो गईं। हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने वाले प्रधानमंत्री आज भी ‘राग जुमला’ अलाप रहे हैं।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी जी ने अनिल अंबानी को चोरी करवाने के बजाय अगर देश के लिए काम किया होता तो युवाओं का भविष्य इतना असुरक्षित नहीं होता।’’  गौरतलब है कि गांधी राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उद्योगपति अनिल अंबानी पर लगातार हमले कर रहे हैं। अंबानी के समूह ने गांधी और कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है।

भारत सही नीतियों के साथ मजबूत आर्थिक ताकत बन सकता है : गडकरी

$
0
0
indiaa-will-be-strong-economy-gadkari
मुंबई, पांच जनवरी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि ‘अच्छे’ नेतृत्व और उचित नीतियों के साथ एक मजबूत आर्थिक ताकत बन सकता है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वह ‘राजनीतिक अर्थों में यह बात नहीं कह रहे हैं।’  गडकरी ने कहा कि सुशासन और विकास लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 1,400 से अधिक पुराने कानूनों को खत्म कर दिया। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने आईआईटी-बंबई की उद्यमी शाखा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “मेरा मानन है कि उचित नीतियों के साथ देश को हम मजबूत आर्थिक शक्ति के रूप में बदल सकते हैं।अब राजकाज के गड़बड़ तरीको को छोड़ कर उचित नीतियों को लागू करने का समय है। मैं राजनीतिक रूप से यह बात नहीं कर रहा हूं लेकिन लोकतंत्र और देश के हित में हमें अच्छे नेतृत्व की जरूरत है।”  गडकरी ने कहा, “मेरा मानना है कि नवाचार और प्रौद्योगिकी के साथ हमारा भविष्य उज्ज्वल है। हमारे पास विश्व की सबसे प्रमुख आर्थिक शक्ति बनने की संभावना है।”  ज्यूपिटर कैपिटल के संस्थापक राजीव चंद्रशेखर के साथ बातचीत में मंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी और संसाधनों से पहले निर्णय लेना, पारदर्शिता, टीम के रूप में काम करना, उचित दृष्टि रखना और समाज के लिए प्रतिबद्धता सबसे आवश्यक है।  मंत्री ने कहा कि सरकार में कई तरह के सुधार आवश्यक हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम अब तक 1,400 से अधिक पुराने कानूनों को खत्म कर चुके हैं। गडकरी ने कहा, “लगातार अच्छा शासन और विकास चलते रहता है और यह कभी खत्म नहीं होता। आप जितना करते हैं, उतना ही और करने की जरूरत होती है।”  मंत्री ने कहा कि देश को ऐसी अर्थव्यवस्था चाहिए, जो रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा देता हो। उन्होंने कहा, “कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत अधिक संभावनाएं हैं। कृषि का विविधीकरण किया जाना चाहिए और उसे ऊर्जा एवं विद्युत की तरह मोड़ना चाहिए। इससे कृषि उत्पादों का मूल्य बढ़ जाएगा और किसानों को फायदा होगा।” 

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन

$
0
0
modi-statue-burn-samastipur
समस्तीपुर (आर्यावर्त डेस्क) बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल कमिटी उजियारपुर के तत्वावधान में सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एवं आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका, आशा, ममता व रसोईया  के हड़ताल के समर्थन में तथा यू पी में दलित छात्रा को जिन्दा जलाकर हत्या के खिलाफ बाबूलाल चौक उजियारपुर में जगदीश महतो की अध्यक्षता में सभा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। तमाम कामगार यूनियन के 8-9 जनवरी के राष्ट्र व्यापी आम हड़ताल के समर्थन में मौके पर संगठन के जिला मंत्री रामाश्रय महतो ने कहा कि मोदी सरकार के साढ़े चार साल शासन काल बीतने के बावजूद  भी किसान मजदूर नौजवान एवं मेहनतकश की दशा और दिशा नहीं बदल सकी और सरकार के नवउदार नीतियों ने इसे और भी कंगाल बना दिया है। सरकार के इन नीतियों के खिलाफ संगठन को मजबूत कर जन संघर्षों को तेज करने का आह्वान किया गया। आज मोदी के शासन काल में तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं में भारी कटौती किया गया है। मौके पर अंचलमंत्री दिनेश पासवान किसान सभा अंचल सचिव अवधेश मिश्र, मदन सहनी, अशोक पुष्पम्, प्रमोद कुमार सिंह, पवन कुमार, शंकर पासवान, महेन्द्र चौरसिया, ललित सदा, उमेश महतो इत्यादि।बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल कमिटी उजियारपुर के तत्वावधान में सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एवं आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका, आशा, ममता व रसोईया  के हड़ताल के समर्थन में तथा यू पी में दलित छात्रा को जिन्दा जलाकर हत्या के खिलाफ बाबूलाल चौक उजियारपुर में जगदीश महतो की अध्यक्षता में सभा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। तमाम कामगार यूनियन के 8-9 जनवरी के राष्ट्र व्यापी आम हड़ताल के समर्थन में मौके पर संगठन के जिला मंत्री रामाश्रय महतो ने कहा कि मोदी सरकार के साढ़े चार साल शासन काल बीतने के बावजूद  भी किसान मजदूर नौजवान एवं मेहनतकश की दशा और दिशा नहीं बदल सकी और सरकार के नवउदार नीतियों ने इसे और भी कंगाल बना दिया है। सरकार के इन नीतियों के खिलाफ संगठन को मजबूत कर जन संघर्षों को तेज करने का आह्वान किया गया। आज मोदी के शासन काल में तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं में भारी कटौती किया गया है। मौके पर अंचलमंत्री दिनेश पासवान किसान सभा अंचल सचिव अवधेश मिश्र, मदन सहनी, अशोक पुष्पम्, प्रमोद कुमार सिंह, पवन कुमार, शंकर पासवान, महेन्द्र चौरसिया, ललित सदा, उमेश महतो इत्यादि।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images