Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी द्वारा गरीबों के बीच डोलची और कंबल का वितरण

0
0
bhartiy-mitr-party-distribute-blanket
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 6 जनवरी, भाछिपंचायत मधुबनी से सटे इस Asatulislamतो इस्लाम मदरसा में भारतीय मित्र पार्टी द्वारा गरीबों के बीच डोलची और कंबल का वितरण किया गया भारतीय मित्र पार्टी का एकमात्र लक्ष्य गरीबों का उत्थान गरीबों की मदद करना ही हमारा मकसद है भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धनेश्वर महतो ने कहा यह काम सरकार को करना चाहिए जो नहीं करती है सरकार का काम सिर्फ भाषण रह गया है और जनता को ठग के वोट बैंक की राजनीति करना ही अब राजनीतिक दलों का मकसद रह गया है लेकिन भारतीय मित्र पार्टी का गठन ही इसलिए हुआ है कि जनता को जगाना है उन्हें सही राह बताना ही हमारा मकसद है और अब जनता को भाषण नहीं अब जनता को काम चाहिए राशन चाहिए आने वाले चुनाव में जिस तरह से सभी राजनीतिक दलों ने जनता को ठगने का काम किया है जनता समझ चुकी है और उनको सबक सिखाने का काम जनता करेगी अब झूठे वादों में जनता ना फंसे जनता से अपील करता हूं कि आप नेता नहीं समाजसेवी चुनिए मौके पर भारतीय मित्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह प्रदेश प्रवक्ता इनामुल रहमान अंसारी निषाद साहिद युवा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो महासचिव नवीन कुमार भंडारी प्रमोद कुमार मोहम्मद मूसाजी अब्दुल कबीर व मधु + वन इनायत उल्लाह जकाउल्लाह और रिजर्व रामायण जमील अहमद कई सौ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे

बिहार : सीमांचल में भाजपा-आरएसएस द्वारा सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की चल रही है साजिश: माले

0
0
  • अररिया में काबुल मियां की पीट-पीट कर हत्या के पीछे भाजपा-संघ का हाथ.
  • बिहार में कानून का नहीं बल्कि अपराधियों का राज.
  • भाकपा-माले की जांच टीम ने किया घटनास्थल का दौरा, घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग.
rss-conspiracy-in-border-area-cpi-ml
पटना 6 जनवरी 2019, विगत दिनों अररिया जिले में 60 वर्षीय काबुल मियां की गाय चोरी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जांच करने भाकपा-माले के अररिया जिला स्तरीय नेता रामविलास यादव व इन्द्रानन पासवान कल दिनांक 5 जनवरी को घटनास्थल व मृतक के गांव पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने जांच टीम के हवाले से कहा है कि यह घटना सीमांचल के इलाके में भाजपा व आरएसएस द्वारा सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की बहुत ही सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दी गई है. लंबे अर्से से भाजपाई इस इलाके में बांग्लादेश घुसपैठ के नाम पर अपनी सांप्रदायिक राजनीति का जहर फैलाना चाहते हैं लेकिन अब तक वे बहुत कामयाब नहीं हो सके थे. पलटीमार नीतीश कुमार ने जब से एक बार फिर भाजपा के सामने आत्मसमर्पण किया तब से भाजपाइयों का मनोबल पूरे बिहार और खासकर इस इलाके में बहुत अधिक बढ़ गया है और वे खुलेआम माॅब लिंचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. नीतीश कुमार का तथाकथित न्याय के राज की धज्जियां उड़ रही हैं और अपराधियों-हत्यारों का मनोबल सातवंे आसमान पर चढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि अररिया के दहगांव के रहने वाले काबुल मियां को गाय चोरी केे आरोप में पीट-पीट कर हत्या कर देने के पीछे भाजपा की यही मंशा काम कर रही है. लेकिन बिहार की जनता उसके नापाक इरादों को अच्छे से समझ चुकी है. हमारी पार्टी इस साजिश में शामिल सभी लोगों व हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी तथा घटना के उच्चस्तरीय जांच की मांग करती है. 

भाकपा-माले की जांच टीम ने कहा है कि अररिया जिले के सिकटी प्रखंड के दहगांव के रहने वाले काबुल मियां की जिस रात हत्या हुई, उस दिन वे अपने गांव से खाना खाकर बगल के टोले खान टोला, जो उनके गांव से 1-1.5 किलोमीटर की दूरी पर है, कव्वाली देखने गए थे. सुबह में खान टोला से 7 किलोमीटर उत्तर-पूर्व सिमरबन्नी में उनकी लाश मिली. सिमरबन्नी में दो वार्ड हैं. एक बांग्लादेश से आए मुस्लिमों की आबादी वाला टोला है, दूसरा मंडल जाति से आने वाले महतो लोगों का टोला है. महतो टोला भाजपा-आरएसएस का समर्थक गांव है. इन्हीं दोनों टोलों के बीच काबुल मियां की लाश मिली. भाकपा-माले की जांच टीम ने मुस्लिम मियां से मुलाकात की. आरोप है कि काबुल मियां इन्हीं की गाय चुरा कर ले जा रहे थे. मुस्लिम मियां का घर सिमरीबन्नी के ही एक टोले में घटनास्थल से 1 किलोमीटर पूरब है. मुस्लिम मियां ने माले नेताओं को बताया कि रात के लगभग 1 बजे बछड़े के चिल्लाने की आवाज आई. वे देखने गए तो वहां उनकी गाय नहीं थी. उसी वक्त पश्चिम टोले में हल्ला हो रहा था और महतो टोला के लोग काबुल मियां को लगातार पीटे जा रहे थे. यह बात फैलाई गई कि काबुल मियंा गाय चोरी करके ले जा रहे थे. लेकिन मुस्लिम मियां ने यह अंतर्विरोधी बयान दिया कि गाय घटनास्थल पर नहीं बल्कि उनके घर के बगल के खेत में मिली. जब माले नेताओं ने खेत की वह जगह दिखलाने की बात कही तो मुस्लिम मियां टाल गए. जांच टीम खेत में गाय के खुर के निशान देखना चाहती थी.

जिस वक्त महतो टोला के लोग काबुल मियां को पीट रहे थे, गांव के चैकीदार प्रमोदी रीषिदेव ने पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस मौका-ए-वारदात पर नहीं पहुंची. माले जांच टीम ने यह पाया कि मृतक काबुल मियां एक सुखी-समृद्ध आपराधिक रिकार्ड के व्यक्ति थे. लेकिन ग्रामीणों ने यह भी कहा कि 15 साल पहले ही उन्होंने इस तरह की कार्रवाईयां छोड़ दी थीं और वे फिलहाल कई मामलों में बेल पर थे. वे मूलतः बांग्लादेशी थे और इसी कारण भाजपाइयों के लिए उस दिन आसान चारा बन गए. यह बात बहुत ही आसानी से समझी जा सकती है कि 15 एकड़ जमीन का मालिक एक गाय चुराने क्यों जाएगा? जांच टीम ने गाय चोरी की घटना के मामले में संदेह व्यक्त किया है और इसलिए घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.  भाकपा-माले की जांच टीम को इस बात का पूरा अंदेशा है कि गाय की चोरी की बात एक बहाने के बतौर इस्तेमाल की गई और  एक अल्पसंख्यक समुदाय के ही व्यक्ति को सामने खड़सा किया गया. जाहिर है कि इसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय पर दबाव बनाया जा रहा है. भाजपा-संघ बांग्लादेशी घुसपैठ के नाम पर इस पूरे इलाके को डिस्टर्ब करने पर तुली है. उनके इसी अभियान का काबुल मियां आसान चारा बन गए.

बिहार : खेतिहर मजदूरों की भी बड़ी तादाद उतरेगी बंद में: धीरेन्द्र झा

0
0
  • 9 जनवरी के बिहार बंद को लेकर पटना में चला प्रचार.
  • संगठित-असंगठित मजदूरों की देशव्यापी हड़ताल म ोदी-नीतीश को करारा जवाब.
farming-labour-will-be-in-band-dhirendra-jha
पटना 6 जनवरी 2018 , 8-9 जनवरी को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में वाम दलों ने आगामी 9 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है. बंद के समर्थन में आज राजधानी पटना में प्रचार वाहन निकाला गया और छात्र-नौजवानों, दुकानदारों, शिक्षकों व कामकाजी लोगों से 9 जनवरी को बिहार बंद ऐतिहासिक बनाने की अपील की गई. प्रचार वाहन व नुक्कड़ सभाओं का नेतृत्व नौजवान नेता सुधीर कुमार, आइसा नेता निशांत व रामजी यादव आदि कर रहे थे. आज अहले सुबह से गांधी मैदान, अशोक राजपथ, कंकड़बाग, कुम्हरार, हनुमाननगर, चितकोहरा, राजाबाजार, दीघा, दानापुर आदि इलाकों में माइक से प्रचार किया गया और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया.

भाकपा-माले ने बंद के समर्थन में रेलवे, बैंकों व अन्य विभागों में भी सघन प्रचार अभियान चलाया.
खेग्रामस के महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा कि मजदूरों की हड़ताल का खेत व ग्रामीण मजदूर भी समर्थन कर रहे हैं. खासकर मोदी राज में मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से मनरेगा व अन्य मजदूर भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. हम मनरेगा के तहत न्यूनतम मजदूरी की गारंटी व साल में न्यूनतम 200 दिन काम की मांग पर हड़ताल में शामिल हो रहे हैं. हम बंद में खेतिहर मजदूरों के लिए वास-आवास की जमीन की भी मांग कर रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि  देश के हर दलित-गरीब-मजदूर परिवार को अपने ही देश में अपना एक निश्चित ठिकाना हो-आशियाना हो, इसकी गारंटी भी आजादी के 70 साल से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी हुक्मरान नहीं कर पा रहे हैं. देश में बहस इस बात पर नहीं हो रही है कि संसद में विशेष अध्यादेश लाया जाय जो देश के हर नागरिक के वास-आवास के अध्किार की गारंटी करे और सबों के लिए घर के सपना को पूरा करे.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जनवरी

0
0
जिलें मंे 4241 किसानों से 60047.66 क्ंिवटल उड़द की खरीदी

vidisha map
विदिशा जिले में समर्थन मूल्य पर उड़द, धान एवं मूंग खरीदी कार्य उपार्जन केन्द्रों पर क्रियान्वित है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो वकई ने बताया कि जिले में अब तक पांच हजार बाईस किसानों से उड़द, धान और मंूग की खरीदी कार्य किया जा चुका है।  विदिशा जिले में समर्थन मूल्य पर उड़द खरीदी कार्य 45 केन्द्रों पर, धान आठ केन्द्रों पर किया जा रहा है। जिले में अब तक 4241 किसानों से 60047.66 क्ंिवटल उड़द, 761 किसानों से 40340.02 क्ंिवटल धान की तथा बीस किसानों से 179.50 क्ंिवटल मूंग की खरीदी की जा चुकी है। उपार्जन केन्द्रों से अब तक 47195.85 क्ंिवटल उड़द का परिवहन भण्डारण हेतु किया जा चुका है वही संबंधित किसानों को 844659709.04 की राशि उनके बैंक खातो में जमा कराई गई है। इसी प्रकार जिले में कुल क्रय किये गए 40340.02 क्ंिवटल धान में से 21422.66 क्ंिवटल धान का परिवहन किया जा चुका है। संबंधित किसानों के बैंक खातों में 4170700 राशि जमा की जा चुकी है। जिले के उपार्जन केन्द्रों पर बीस किसानों से मूंग 179.50 क्ंिवटल का समर्थन मूल्य पर क्रय किया गया है। संबंधित किसानों के बैंक खातों में 194162.50 राशि का भुगतान किया जा चुका है।

आर्मी भर्ती रैली विदिशा में 16 से 24 तक  अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भर्ती रैली आयोजन स्थल एसएटीआई ग्राउण्ड परिसर में 16 से 24 जनवरी तक के लिए अधिकारियों को कानून व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए दायित्व सौंपे है।  कलेक्टर श्री सिंह ने आर्मी भर्ती प्रक्रिया हेतु जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार एडीएम श्री एचपी वर्मा को समस्त प्रशासनिक व्यवस्था का दायित्व सौपा गया है जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान को कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, एसएटीआई ग्राउण्ड निकासी द्वार रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड पर पुलिस व्यवस्था तथा विदिशा एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल को सहयोग समन्वयक एवं मानिटरिंग तथा सेना स्टाॅफ हेतु आवास एवं वाहन का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल, आरटीओ श्री गिरजेश वर्मा, एपीओ श्री केडी पांडे और सहायक ग्रेड-तीन श्री देवेन्द्र यादव को सहित सभी को संयुक्त रूप से सेना के अधिकारियों की मांग के अनुसार कलेक्टेªट से वाहन, डीजल, की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल, श्रम पदाधिकारी श्री सुधीश कमल एवं सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री पीके मिश्रा, की टीम को मार्गदर्शी संकेतक की व्यवस्था का दायित्व दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख मुजीबुद्वीन खिलजी, राजस्व निरीक्षक श्री अभिनव रिछारिया की टीम को टेंट माइक, एवं मैदान की व्यवस्था का दायित्व, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर कोे मेडीकल टीम एवं चिकित्सा एम्बुलेंस की व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मिथलेश पांडे, पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री अविनाश दिवाकर को संयुक्त रूप से एसएटीआई ग्राउण्ड पर बेरीकेटिंग व्यवस्था, मैदान का समतलीकरण एवं वन विभाग के एसडीओ श्री राजीव श्रीवास्तव को एसएटीआई ग्राउण्ड पर बेरीकेटिंग हेतु आवश्यक बांस बलियों की व्यवस्था का दायित्व, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री पूजा कुरील को ग्राउण्ड पर चार सौ मीटर का टेªक एवं मैदान व्यवस्था, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के डीई को एवं एसडीओ सुश्री मौसम जैन को बिजली व्यवस्था का तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे को चलित शौचालय, पेयजल टेंकर, सफाई आदि व्यवस्था एवं शहर के मुख्य स्थानों पर प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिग्स लगवाए जाने का दायित्व, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत वानो बकई एवं सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री विजय सलोदे को सेना स्टाफ के लिए भोजन, नाश्ता एवं अभ्यर्थियों को कम दर पर नाश्ता उपलब्ध कराने हेतु ठेले वालो को निर्देशित करने की व्यवस्था, जिला रोजगार अधिकारी श्री एवी खाॅन को लायजिंग अधिकारी का तथा पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डाॅ एससीएल वर्मा को सेना अधिकारी एवं जिला प्रशासन अतिथियों का भ्रमण व सत्कार हेतु समन्वयक अधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री एएस कुरैशी को सेना स्टाफ को अनुसूचित जाति छात्रावास टीलाखेडी में रूकवाने की व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा और बीईओ श्री विनोद चैधरी को आवेदकों के लिए रात्रि विश्राम हेतु स्कूल, छात्रावास में प्रबंध सुनिश्चित कराने का दायित्व सौंपा गया है। रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्मो पर सत्कार एवं मार्गदर्शन के काउंटर संचालित किए जाएंगे इन काउंटरों पर सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री पीके मिश्रा प्लेटफार्म नम्बर एक के प्रभारी होंगे इसी प्रकार डाईट के प्राचार्य श्री राकेश बरसैया प्लेटफार्म नम्बर दो के प्रभारी होंगेे। डाईट के व्याख्याता श्री संजय शर्मा प्लेटफार्म नम्बर तीन के तथा वरिष्ठ अध्यापक श्री विजय श्रीवास्तव प्लेटफार्म नम्बर चार के प्रभारी होंगे। इसी प्रकार सत्कार एवं मार्गदर्शन केन्द्र बस स्टेण्ड पर भी बनाया जाएगा उक्त का दायित्व आरईएस के ईई श्री शरद कुमार तंतुवाय को तथा उनके सहयोगी के रूप में जन अभियान परिषद की सुश्री पूजा श्रीवास्तव, हाई स्कूल कुुल्हार के प्राचार्य श्री डीके वर्मा को नियुक्त किया गया है।  एसएटीआई में बनाए गए सत्कार एवं मार्गदर्शन केन्द्र का प्रभारी काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह को, इंटरनेट की व्यवस्था हेतु लोक सेवा प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल एवं ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री निजामुद्वीन शेख को तथा प्रचार-प्रसार एवं सूचना प्रकाशन तथा भर्ती रैली के पूर्व से समाप्ति तक रिपोर्टिंग एवं प्रकाशन का दायित्व जनसम्पर्क अधिकारी को फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी सहित प्रतिदिन रिपोर्टिंग पीआरओ को सौंपने का कार्य नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक मोहम्मद सलीम खाॅन को सौंपा गया है। लेखा एवं अभिलेख संधारण का कार्य जिला पंचायत के लेखा अधिकारी श्री मनोज राय एवं उनके सहयोगी एसआरएलएम के लेखापाल श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव को तथा तमाम देयक कम्प्यूटर में जनरेट कराकर समय सीमा में बजट आहरण करवाने का दायित्व जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार को दायित्व सौंपा गया है।  भर्ती रैली 16 जनवरी की प्रातः पांच बजे से शुरू होगी। जिन अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए है वे प्रातः चार बजे अपने कार्यस्थलों पर उपस्थित होंगे। रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर लगने वाले सत्कार एवं मार्गदर्शन केन्द्र 15 जनवरी की प्रातः दस बजे से क्रियाशील हो जाएंगे जो 24 जनवरी तक चैबीस घंटे क्रियाशील रहेंगेे। व्यवस्थाओं की जानकारी देेने के लिए पूरे शहर में एनाउंसमेन्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

रोगी कल्याण समिति की बैठक आज
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक सोमवार सात जनवरी को आयोजित की गई है। उक्त बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में दोपहर एक बजे से शुरू होगी। 

64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वाडो प्रतियोगिता सम्पन्न

विदिशा जिला मुख्यालय पर जारी 64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुई। दो से छह जनवरी तक लगातार चली उक्त प्रतियोगिता में 31 राज्यों के बालक और बालिकाओं ने विभिन्न वर्गो के किलोग्र्रामों की प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाएं।  समापन समारोह कार्यक्रम आशीष मंगलवाटिका में आयोजित किया गया था यहां विजेताओं को पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर समेत अन्य अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों को पदक प्रदाय किए गए है। इसी प्रकार गल्र्स और बाॅयज की पृथक-पृथक ओवर आॅल प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले राज्यों के खिलाड़ियों को जबकि ओवर आॅल टूर्नामंेट चैम्पियन ट्राफी भी प्रदाय की गई है। लगातार पांच दिन तक चले राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के छह सौ से अधिक खिलाड़ियों ने सहभागिता निभाई है और यहां प्रतियोगिता के मद्देनजर किए गए प्रबंधो पर प्रशंसा जाहिर की है।  टूर्नामेंट ओवरआॅल चैम्पियन तीस पदक जीतकर महाराष्ट्र प्रथम स्थान पर, हरियाणा के खिलाड़ियों ने 28 पदक जीतकर द्वितीय स्थान पर है, केरल राज्य के खिलाड़ियों ने 25 पदक जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके पश्चात क्रमशः दिल्ली, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, गुजरात, मणीपुर, केवीएस, तमिलनाडू, बिहार, सीवीएसई, गोवा, एनवीएस और पंजाब ने स्थान हासिल किया है। 

जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आज

जिले में मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान शुभांरभ होेने के पूर्व अंतर्रविभागीय समन्वय हेतु गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सात जनवरी को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सायं चार बजे से शुरू होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने उक्त बैठक में संबंधितों को उपस्थित होेने की सूचना प्रेषित की है। 

कलेक्टर की अपील 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों और आमजनों से अपील की है कि जिले में 15 जनवरी से शुरू होेने वाले मीजल्स रूबेला अभियान के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदाय कर जिले के नौ माह से लेकर 15 वर्ष आयु के शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हो सकें। कलेक्टर ने अपील के माध्यम से आव्हान किया है कि यह अभियान पहले चरण में स्कूलोे में चलेगा इसके बाद गांव की आंगनबाडी केन्द्रों के नियमित टीकाकरण के साथ-साथ चिन्हित शेष रह गए आयु वर्ग के बच्चों का अनिवार्यतः टीकाकरण किया जाएगा ताकि वे सभी संक्रमक बीमारियों से मुक्त रहें। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों और शिक्षको संे भी ततसंबंध में अपील की है कि वे मीजल्स और रूबेला का टीकाकरण बच्चों को अनिवार्यत लगवाएं।

गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियों संबंधी बैठक आज

जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक आज सात जनवरी को आयोजित की गई है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में टीएल बैठक के उपरांत अर्थात दोपहर एक बजे से शुरू होगी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जनवरी

0
0
जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने किया मंत्री सज्जन वर्मा का भव्य स्वागत 

sehore news
सीहोर। मध्य प्रदेश शासन के वरिष्ठ लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के प्रथम बार सीहोर आगवान पर जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले तथा  साथियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर,पूर्व नपाध्यक्ष रूकमणी रोहिला प्रेम बंधु शर्मा, दर्शन सिंह वर्मा, सुरेश साबू, क्षत्रीय पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले के द्वारा सज्जन सिंह वर्मा को लोकनिर्माण मंत्री बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया गया। कांग्रेस नेता नरेंद्र खंगराले द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार तथा जिले में जर्जर अवस्था में हो रहीं विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए ज्ञापन सौपा गया। श्री वर्मा ने शीघ्र भ्रष्टाचार की जांच कराने तथा सड़कों के निर्माण कराने का आश्वानन दिया ।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से नरेंद्र खंगराले अक्षत कासट, पवन राठौर, के यु कुरैशी, राजाराम बड़े भाई रवि धूत, राजेंद्र ठाकुर, रामू चौधरी, विवेक राठौर, रमेश राठौर, राजीव मिश्रा, सुरेश गुप्ता, कुतुबुददीन शेख, शेख राईस, सलीम, डॉ अनीस खान,लतीफउर्रहमान, महेंद्र सिंह मिंदी अरोरा, सुनील दुबे पन्नालाल खंगराले, सुनील धाड़ी, आशीष रोहिला, निशांत उर्फ विक्की वर्मा देवी सिंह मीरा रेकवार, अर्मिला राय, कमला यादव, आशा गुप्ता, नाजनीन, मौजूद थे। 

ग्राम बासिया में हुआ जन समस्या निवारण शिविर संपन्न

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जनपद पंचायत सीहोर के ग्राम बासिया में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के सभी विभागों के विभाग प्रमुख, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में ग्राम बासिया पहुंचे। ग्राम बासिया में सभी प्रमुख विभागों के अमले को सम्मिलित कर, 8 सर्वे दल बनाये गये, इन 8 दलों के द्वारा ग्राम के समस्त ग्राम वार्डो में ‘‘ डोर टू डोर’’ सर्वे किया जाकर, विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई, और पात्र पाये गये हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किये गये। शिविर के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री विश्वकर्मा द्वारा प्राप्त आवेदनों को विभागवार जिला प्रमुखों को सौपा गया, और शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

लोक सेवा केन्द्रों पर प्राप्त आवेदनों पर स्टाम्प टिकट चस्पा नहीं करने के निर्देश

राज्य लोक सेवा अभिकरण के कार्यपालक संचालक द्वारा लोक सेवा केन्द्रों पर प्राप्त होने वाले आवेदनों में स्टाम्प टिकट चस्पा नहीं करने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देशों के तहत लोक सेवा केन्द्रों द्वारा आवेदन प्राप्त करते समय आवेदन पत्रों पर पांच रूपए का या अन्य किसी भी राशि या प्रकार का स्टाम्प टिकट चस्पा नहीं किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिला लोक सेवा प्रबंधकों तथा लोक सेवा केन्द्र संचालकों को दिए गए हैं।

पेंशन योजना में गरीबी रेखा का बंधन किया समाप्त

समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत दिव्यांगजनों के लिए प्रदाय पेंशन योजना में गरीबी रेखा का बंधन समाप्त कर दिया गया है। इसके लिए सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संशोधित पात्रता शर्तों के अधीन 6 वर्ष से 79 आयु के दिव्यांगों को 300 रूपए प्रतिमाह एवं 80 वर्ष से अधिक आयु होने पर 500 रूपए प्रतिमाह प्रति हितग्राही पेंशन की पात्रता होगी। योजना अंतर्गत पात्रता के लिये दिव्यांग मप्र की मूल निवासी होना चाहिए, दिव्यांग की न्यूनतम आयु 6 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए,  दिव्यांग आयकरदाता नहीं होना चाहिए, दिव्यांग परिवार पेंशन या अन्य कोई पेंशन योजना का लाभ प्राप्त न करता हो। पेंशन की पात्रता के लिये दिव्यांग को गरीबी रेखा के नीचे होने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है।

किसान अभिलेखों में सुधार के लिए तहसील में आवेदन दें 

खरीफ विपणन मौसम 2018-19 में समर्थन मूल्य पर धान, दलहन, तिलहन के उपार्जन के लिए किसान द्वारा कराये गए पंजीयन में दर्ज रकबा व फसल का सत्यापन राजस्व अधिकारियों के माध्यम से कराया गया है। इस सत्यापित रकबे और तहसील की उत्पादकता के आंकड़ों के आधार पर किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर बेची जाने वाली फसल की अधिकतम मात्रा की गणना ई उपार्जन सॉफ्टवेयर में कर दी गई है। इसी के आधार पर किसान की उपज की खरीदी की जायेगी।  यदि किसी किसान को ऐसा लगता है कि उसकी फसल की गलत जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज हुई है तो वह रिकार्ड में कराये गए गलत सत्यापन को सुधारवाने के लिए आवेदन निकटतम तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।

असम समझौते के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समिति गठन की अधिसूचना जारी

0
0
committee-formed-for-implementation-of-assam-accord
नयी दिल्ली, 06 जनवरी, सरकार ने असम समझौते को प्रभावी ढंग से लागू करने के उपाय सुझाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने की अधिसूचना जारी कर दी है।  केंद्रीय गृह मंत्रालय के शुक्रवार को यहां जारी अधिसूचना के अनुसार समिति के अध्यक्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी एम पी बैजबरुआ होंगे। समिति के अन्य सदस्यों में पूर्व आईएएस अधिकारी सुभाष दास, असम साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष डा. नागेन साईकिया, समाचार पत्र द सेंटिनल के पूर्व संपादक धीरेन बैजबरुआ, शिक्षाविद् डा. मुकुंद राजबंशी, असम के महाधिवक्ता रमेश बोरपत्रगोहैन, असम साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष रोंगबोंग तेरांग और अॉल असम स्टूडेंट्स युनियन का एक प्रतिनिधि शमिल होगा। इसके अलावा समिति में केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक संयुक्त सचिव स्तर का अधिकारी सदस्य सचिव होगा। असम सरकार समिति को आवश्यक प्रशासनिक एवं अन्य सहयोग प्रदान करेगी।  केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की अध्यक्षता मे हुई बैठक में समिति गठित करने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थी । सरकार ने असम समझौेते के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्णय लिया है। उच्च स्तरीय समिति इस समझौते के अनुच्छेद 6 की पूरी तरह समीक्षा करेगी और अपनी छह महीने के भीतर अपनी सिफारिशें देगी।

अनुसंधान पर सरकारी निवेश बढ़ाने की जरूरत : जावड़ेकर

0
0
need-investment-on-development-jawdekar
जालंधर 06 जनवरी, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि अनुसंधान पर सरकारी निवेश बढ़ाने की जरूरत है और मौजूदा सरकार उसी दिशा में प्रयास कर रही है। श्री जावड़ेकर ने यहां लवली प्रोफेशनल यूनीवर्सिटी में तीन जनवरी से चल रहे 106वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस के चौथे दिन महिला विज्ञान कांग्रेस के समापन सत्र को संबोधित करते हुये यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज स्मार्टफोन हो या रिमोट या कोई और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट— सब भारत से बाहर बनते हैं। विदेशों में उनके निर्माण में बड़ी संख्या में भारतीय काम करते हैं, लेकिन वे विदेशों में ही बनते हैं। फेसबुक हो ट्वि​टर हो या अन्य कोई मीडिया प्लेटफॉर्म उन्हें बनाने वाले भारतीय हैं, लेकिन उनकी मिलकियत भारतीयों के पास नहीं है। उन्होंने कहा,“हमें नवाचार का मालिक भी बनना होगा तभी देश प्रगति कर सकता है। हम नवाचार करेंगे भी और नवाचार के मालिक भी बनेंगे।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिना अनुसंधान के नवाचार नहीं हो सकता। अनुसंधान में सरकारी खर्च ज्यादा, और ज्यादा बढ़ना चाहिये। हमारी सरकार इसी दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक देश में अनुसंधान नहीं होने का कारण यह था कि शिक्षण संस्थान, उद्योग और प्रयोगशालाएं एवं अनुसंधान संस्थान अलग—अलग काम कर रहे थे। दुनिया भर में यह देखा गया है कि अच्छा अनुसंधान तभी संभव है जब तीनों मिलकर काम करें। हम तीनों को साथ लेकर आये हैं। 

मोदी राज में रोजगार के अवसर घटे : कांग्रेस

0
0
employment-opportunities-decreased-congress
नयी दिल्ली 06 जनवरी, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवाओं को रोजगार देने के वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण देश में रोजगार के अवसर घट गये हैं। कांग्रेस प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल पिछले साल देश में एक करोड़ लोगों ने अपने रोजगार खो दिये है। उन्होेंने कहा कि रोजगार गंवाने वाले लोगों में से 80 प्रतिशत महिलायें हैं और 90 प्रतिशत ग्रामीण लोग हैं। उन्होेंने दावा किया कि इनमें से 37 लाख वेतनभोगी लोग थे और स्थायी रोजगार में थे। श्री तिवारी ने श्री मोदी के ‘ अच्छे दिन’ के नारे में तंज कसते हुए कहा कि वर्ष 2014 में जनता से ‘अच्छे दिन’ का वादा किया था। हर साल युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का भी वादा किया था, लेकिन नौकरियां बढ़ने की बजाय उलटे घट गई हैं। रोजगार के अवसरों पर एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि दिसंबर 2017 में 40.79 करोड़ लोगों के पास रोजगार था, लेकिन 2018 में यह घटकर 39.07 करोड़ रह गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में बेरोजगारी दर बढ़कर 10 वर्ष के सर्वाधिक उच्च स्तर 7.4 फीसदी तक पहुंच गयी है।  नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर लागू करने की प्रक्रिया की आलोचना करते हुए श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार आर्थिक नीतियों से दिहाड़ी मजदूर और छोटे व्यापारी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। 

अफगानिस्तान में सोना खदान ढही, 30 मरे, 15 घायल

0
0
gold-mine-collapses-in-afghanistan-30-killed-15-wounded
काबुल,06 जनवरी, अफगानिस्तान के उत्तरी बदकशान प्रांत में आज एक अवैध स्वर्ण खदान में सोने की खुदाई के दौरान हुए भूस्खलन में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रांतीय प्रमुख सैयद अब्दुल्ला हामायोन दहकान ने यहां यह जानकारी दी है। उन्हाेंने बताया कि यह हादसा कोहिस्तान जिले के शिपो क्षेत्र में सुबह साढ़े दस बजे उस समय हुआ जब 50 से अधिक लोग इस अवैध सोना खदान में खुदाई कर रहे थे अौर अचानक हुए भूस्खलन में ये सभी दब गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया और अभी तक 30 शवों को निकाला जा चुका है तथा 15 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। जिले के गवर्नर के प्रवक्ता नेक मोहम्मद नाजारी ने बताया कि इस घटना में 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं।  इस बीच मामले की जानकारी मिलते ही राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन काे राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं।

अखिलेश मामले में कानून अपना काम कर रहा है : भाजपा

0
0
law-is-doing-its-work-in-akhilesh-case-bjp
नयी दिल्ली, 06 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के अवैध खनन घोटाले में कानून अपना काम कर रहा है और इसमें राज्य सरकार का कुछ लेना देना नहीं है। उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में अवैध खनन घोटाले की जांच इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर केंद्रीय जांच ब्यूराे कर रही है। इसका राज्य सरकार से कुछ लेना देना नहीं है। एक सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा, अखिलेशजी, आप लूट नहीं मचा सकते और इस पर अपना सीना नहीं ठाेंक सकते। आपने लोगों को लूटा है और कानून अपना काम कर रहा है। ” श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2016 में उच्च न्यायालय ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था और जांच के लिए यह मामला केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया था । उन्होंने कहा, “ सीबीआई अपना काम चुनाव या गठबंधन को ध्यान में रखकर नहीं करती।” गौरतलब है कि राज्य में अवैध खनन घोटाले में सीबीआई ने छापेमारी की है। मीडिया खबरों के अनुसार यह घोटाला उत्तर प्रदेश में श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में हुआ था। इसलिये उन्हें भी पूछताछ के लिये तलब किया जा सकता है। इस पर श्री यादव ने कहा कि भाजपा के खिलाफ गठबंधन के कारण उन्हें फंसाया जा रहा है।

‘गेम चेंजर’ है आधार कार्ड : जेटली

0
0
adhar-is-game-changer--jaitley
नयी दिल्ली, 06 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आधार कार्ड को ‘गेम चेंजर’ बताते हुए कहा है कि इससे हर दिन 2.79 करोड़ वित्तीय लेनदेन का प्रमाणीकरण हो रहा है और इसकी क्षमता प्रतिदिन 10 करोड़ वित्तीय लेनदेन को प्रमाणित करने की है। श्री जेटली ने आज एक लेख में कहा कि अब तक कुल 2579 करोड़ वित्तीय लेनदेन का प्रमाणीकरण आधार के माध्यम से हुआ। पिछले 28 माह के दौरान करीब 122 करोड़ आधार कार्ड जारी किये गये हैं तथा 18 वर्ष के 99 प्रतिशत वयस्कों को आधार के दायरे में लाया गया है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों ने कई नकद हस्तान्तरण योजनाओं को आधार से जोड़ा है। करीब 22.80 करोड़ ‘पहल’ और ‘उज्जवला’ लाभार्थियों को खाना पकाने की गैस के सब्सिडी का भुगतान आधार से जुड़े खातों में किया गया है । इसके साथ ही 58.24 करोड़ राशन कार्ड को इससे जोड़ा गया है। इसी तरह 18.33 करोड़ मनरेगा कार्डधारकों का भुगतान उनके बैंक खातों में किया गया है। आयकर विभाग ने 21 करोड़ पैन कार्डधारकों को आधार से जोड़ा है ।

हेराल्ड मामले में अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती

0
0
herald-case-court-verdict-challenge-in-high-court
नयी दिल्ली 06 जनवरी, नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर के एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड(एजेएल) ने मध्य दिल्ली में हेराल्ड हाउस को खाली करने संबंधी अदालत के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।  एजेएल ने एकलपीठ के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील की है। इससे पहले 21 दिसम्बर 2018 को उच्च न्यायालय की एकलपीठ ने कांग्रेस के समाचारपत्र नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक एजेएल को दो सप्ताह के भीतर दिल्ली में आईटीओ इलाके में स्थित कार्यालय को खाली किये जाने के आदेश दिए थे। गौरतलब है कि केंद्रीय शहरी मंत्रालय ने आईटीओ स्थित हेराल्ड हाउस को 30 अक्टूबर को खाली करने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ एजेएल ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।  भूमि और विकास कार्यालय ने हेराल्ड हाउस की 56 साल पहले की लीज को रद्द कर दिया था । इस मामले की सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से पेश सोलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी थी कि इस भवन से 2008 के बाद से किसी अखबार का प्रकाशन नहीं हो रहा है। श्री मेहता ने कहा कि 2016 में जब भवन का निरीक्षण कर नोटिस जारी किया गया तब नेशनल हेराल्ड का फिर से प्रकाशन शुरू किया गया था।

रक्षा मंत्री का इस्तीफा मांगा राहुल गांधी ने

0
0
rahul-sought-defense-minister-resigns
नयी दिल्ली, 06 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को एक लाख करोड़ रुपये के अनुबंध देने से संबंधित दस्तावेज संसद में पेश करने की चुनौती देते हुए रविवार को कहा कि इसमें विफल रहने पर उन्हेें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। श्री गांधी ने ट्वीट किया,“जब आप झूठ बोलते हो तो उसे ढकने के लिये आपको और ज्यादा झूठ बोलने पड़ते हैं। रक्षामंत्री ने प्रधानमंत्री के राफेल झूठ को सही ठहराते हुए हुए संसद में झूठ बोला है। कल, रक्षामंत्री को एचएएल को एक लाख करोड़ रुपए के अनुबंध देने से संबंधित दस्तावेज संसद में रखने चाहिए अन्यथा पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।” इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने एचएएल को राफेल सौदे में शामिल नहीं करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर फिर हमला बोला और आरोप लगाया कि उन्हें देश के भले बुरे की कोई चिंता नहीं है। श्री गांधी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री का नाम लिये बगैर लिखा,“एचएएल के पास वेतन तक देने के पैसे नहीं हैं, इससे किसी को भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए। राफ़ेल तो दे ही दिया था, अब काम पूरा करने के लिए सूट-बूट वाले दोस्त को लोगों की ज़रूरत है जो एचएएल के पास है, बिना एचएएल को कमज़ोर किए ये वाला काम तो हो नहीं सकता?” कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया,“ चौकीदार बस अपनी दोस्ती निभा रहा है, देश के भले-बुरे से उसे क्या मतलब.. दोस्ती बनी रहे बस!” इस बीच कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का झूठ सामने आ गया है। रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि एचएएल को एक लाख करोड़ रुपये के ठेके दिये गये हैं। श्री सुरजेवाला ने ट्वीट किया,“ एचएएल का कहना है कि एक भी पैसा नहीं आया है। एक भी पैसे के अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किये गये हैं।” कांग्रेस नेता ने कहा कि एचएएल को पहली बार वेतन देने के लिये एक हजार करोड़ रुपये का ऋण लेना पड़ा है। 

स्मार्ट सिटी अभियान से बदला भारतीय शहरों का चेहरा

0
0
indian-cities-face-change-in-smart-city-campaign
नयी दिल्ली, 06 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी अभियान स्मार्ट सिटी में छह लाख 85 हजार 758 करोड़ रुपए के निवेश के साथ शहरों के परिवहन, साफ सफाई, प्रशासनिक कार्य प्रणाली और पर्यावरण तथा लोगों की मानसिकता पर असर स्पष्ट रुप से दिखायी देने लगा है।  स्मार्ट सिटी अभियान का मकसद भारतीय शहरों में ‘ईज अॉफ लिविंग’ को प्रोत्साहन देना है। लोगों के अनुकूल शहरी क्षेत्र विकसित करने के लिए करोड़ों रुपए के निवेश की कई योजनायें शुरू की गयी हैं। यह शहरों का कायाकल्प और रुपांतरण करने के लिए दुनिया का सबसे महत्वाकांक्षी अभियान है। शहरों में स्वच्छ भारत मिशन के जरिए मूलभूत शहरी सुधार, शहरों के कायाकल्प की योजनाएं, निजी और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के जरिए बदलाव की शुरुआत की जा चुकी है।  स्मार्ट सिटी अभियान के तहत दो लाख पांच हजार 18 करोड़ रुपए के 5000 से ज्यादा स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की शुरुआत की गयी । प्रधान मंत्री आवास योजना में शहरी क्षेत्रों में 65 लाख से ज्यादा मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गयी है। अमृत योजना के तहत पानी, सीवरेज और सफाई के लिए 77 हजार 640 करोड़ रुपए की योजना का प्रावधान. नयी मेट्रो लाइन के जरिए शहरी यातायात का विस्तार करने, शहरी युवाओं का कौशल विकास कर ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन’ के तहत रोजगारपक प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा 12 शहरों के लिए ‘सिटी हृदय योजना’ के कार्यान्वयन को मंजूरी भी दी जा चुकी है।

मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्वांचल बना विकास का नया मॉडल : मनोज सिन्हा

0
0
new-model-of-development-in-the-purvanchal-after-becoming-modi-s-prime-minister
नई दिल्ली ,06 जनवरी, केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन के लिए गैर भाजपा सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्वांचल विकास का नया मॉडल बना है। श्री सिन्हा ने यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में आयोजित गाजीपुर समागम को संबोधित करते हुए कहा कि गाजीपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल के दौरान जो सकारात्मक बदलाव आया है उसे आगे बढ़ाना है।  श्री सिन्हा इन दिनों देश के अलग-अलग शहरों में गाजीपुर समागम कर उसमें अपने लोकसभा क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों की जानकारी गाजीपुर से दूर रह रहे जिले के नागरिकों को देने के साथ ही विकास के लिए गाजीपुर प्रवासियों से उनका सुझाव भी ले रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने गाजीपुर जिले के लिए दो बड़ी सौगातों की घोषणा करते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी खाद्य प्रसंस्करण ईकाई गाजीपुर में स्थापित की जाएगी और उड़ान योजना के तहत अगले छह महीने में गाजीपुर से मुंबई, दिल्ली और लखनऊ के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी।  पूर्वांचल में चल रहे विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि गोरखपुर में एम्स की स्थापना, बंद पडे यूरिया कारखाने का खोला जाना, वाराणसी के सर सुंदर लाल अस्पताल को एम्स का दर्जा, वाराणसी में कैंसर संस्थान की स्थापना, सड़क और रेल सुविधाओं का विकास पूर्वांचल को विकास के नए रास्ते पर ले आया है।  गाजीपुर से बाहर प्रतिष्ठित पदों पर काम कर रहे गाजीपुर के लोगों से श्री सिन्हा ने कहा कि वे साल में कम से कम दो बार अपने गृह जनपद जरूर जायें और स्थानीय सरकारी विद्यालयों की अवसंरचना के सुधार में योगदान करें। उन्होंने कहा कि सबको मिलकर गाजीपुर को स्वच्छता सूची में शामिल करवाने अौर अपने जिले को वैश्विक पहचान दिलाने के बारे में मिल बैठकर विचार करने की जरूरत है। कार्यक्रम में बडी संख्या में गाजीपुर के प्रवासियों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी वरिष्ठ पदों पर कार्यरत गाजीपुर के नागरिकों ने हिस्सा लिया।

बेगुसराय : पूर्णियाँ नाट्य कार्यशाला में पहुँचे आज कोलकाता से नाट्य गुरु श्री प्रवीर गुहा

0
0
praveer-gua-reach-purnia
भनक नाट्य संस्था के संस्थापक और संचालक उमेश आदित्य रंग मंच के लिये एक समर्पण की भावनाओं से काम करनेवालों में से हैं।भरत नाट्य कला केन्द्र (भनक) पूर्णिया द्वारा आयोजित नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला, रंग दर्पण, में आज कोलकाता से पधारे विख्यात नाट्य गुरु श्री प्रवीर गुहा।श्री गुहा ने कलाकारों को अपनी नाट्य रचना प्रक्रिया से अवगत कराया।श्री प्रवीर गुहा ने कहा कि मेरा काम दूसरे से अलग होता है।मैं किसी किताब में लिखे आलेख पर काम नहीं करता। मैं खुद अपना आलेख विकसित करता हूं। मेरा पूरा ग्रुप एकसाथ बैठता है।हम विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करता हैं। फिर उस समस्या पर सब मिलकर आलेख तैयार करते हैं। संगीतकार संगीत तैयार करता है।सेट वाले सेट पर काम करने लगते हैं। कलाकार ध्वनि पर काम करते हैं। धीरे धीरे नाटक अपना स्वरूप लेने लगता है।हर जगह की अपनी समस्या होती है। किसी जगह के लोग और तरह से चलते हैं, कहीं के किसी और तरह से। आज कल चीजों के अर्थ बाजार तय करता है। जैसे ठंडा मतलब कोका कोला, ठंडा मतलब बर्फ नहीं, ठंडा मतलब पानी नहीं, मतलब कि बाजार शब्दों के अर्थ निर्धारित करता है। ऐसे में कलाकारों की चुनौतियां बढ़ जाती हैं।श्री गुहा ने अपने अंदाज में अलग अलग मौखिक ध्वनियों का उदाहरण दिया और कहा कि कलाकारों को नाटकों में अभिनय के दौरान,ध्वनियों पर काम करने की जरूरत है। ज्ञात हो कि श्री प्रवीर गुहा पूर्व में भरत नाट्य कला केन्द्र द्वारा आयोजित नाट्य महोत्सव में अपनी प्रस्तुति, विषाद काल का दमदार मंचन कर चुके हैं।सभी कलाकारों ने श्री गुहा के प्रति आभार व्यक्त किया कि अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर उन्हें अपने विचार साझा किया। कार्यशाला में श्री मिथिलेश राय, वरिष्ठ रंगकर्मी श्री उमेश आदित्य,प्रदीप गुप्ता, किशोर सिन्हा, रामभजन, शशिकांत, सुमित कुमार, तुषार आनंद, रंजना शर्मा, आरज़ू प्रवीण, मनोरंजन झा, अर्जुन, पंकज कुमार,बादल कुमार, मनोरंजन कुमार, राहुल,के साथ श्री एम.एन .बादल,पिंकु जी और अन्य कलाकार उपस्थित थे।उमेश आदित्य ने बताया कि शीघ्र ही भनक पंद्रह दिन की कार्यशाला श्री प्रवीर गुहा के साथ करेगी, जिसमें श्री गुहा एक नाटक भी तैयार करेंगे।

दरभंगा : भाषायी समरसता की भूमि रही है मिथिला : मंजर सुलेमान

0
0
  • विरासत बचाने की होगी हर संभव कोशिश....प्रो. सिंह

mithila-ahead-to-save-language-property
दरभंगा (आर्यावर्त संबाददाता)  मिथिला भाषाई और सांस्कृतिक समरसता की भूमि रही है उर्दू और मैथिली दोनों भाषाओं को समृद्ध किया है मैथिली में जहाँ उर्दू के बहुतायत मे शब्द घुलमिल गए है वही उर्दू में भी मैथिली के करीब पाँच सौ से अधिक स्वीकार कर लिए गए है। अन्य समुदायों की भांति मिथिला के मुसलमानों का मैथिली भाषा के विकाश में योगदान रहा है उक्त बातें उर्दू और मैथिली के विद्वान मो. मंजर सुलेमान ने आचार्य रमानाथ झा हेरिटेज सीरीज के तहत जानकी नंदन सिंह स्मृति व्याख्यान देते हुए कही। रविवार को इसमाद फाउंडेशन के बैनर तले कामेश्वर नगर में स्थित गांधी सदन में आयोजित व्याख्यान माला में बोलते हुए मंजर सुलेमान ने उर्दू और मैथिली के बीच के संबंधों को रेखांकित करते हुए दोनों समुदायों के लेखकों के बीच भाषाई आदान प्रदान का सूचीबद्ध रूप से विस्तार से चर्चा की । उर्दू के पहले कवि अमीर खुसरो के मैथिली उपयोग की चर्चा करते हुए उन्होंने उन रचनाओं का उल्लेख किया जिन रचनाओं में उन्होंने मैथिली भाषा के शब्दों का प्रयोग किया है । इसी प्रकार मैथिली के कवि विद्यापति की रचनाओं में उर्दू शब्दों के उपयोग पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। डॉ. सुलेमान करीब सौ से अधिक ऐसे उर्दू विद्वानों की चर्चा की जिन्होंने मैथिली के शब्दों का अपने उर्दू की रचनाओं में उल्लेख किया बल्कि कई विद्वानों ने तो मैथिली भाषा मे स्वतंत्र रचनाएं भी की है।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मिथिला की विरासत को सहेजना हम सबकी महती जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि इसमाद फॉउंडेशन धरोहरों के प्रति लोगो मे जागरूकता लाने का जो काम कर रही है वह काबिले तारीफ है। कुलपति ने कहा कि वो विरासत के प्रति सजग है और इसको बचाने के लिए हो रहे किसी भी प्रयास के सहभागी है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गजानन मिश्र ने दरभंगा के नामकरण और इसके विकाश की चर्चा की । डॉ. मिश्र ने मिथिला के सामाजिक सरोकारों की चर्चा करते हुए यहाँ की वनस्पति से लेकर मछली के सौ से अधिक प्रजाति का उल्लेख किया । डॉ. मिश्र ने मिथिला को एक जल प्रधान क्षेत्र बताते हुए इसकी विरासत को समझने और बचाने की जरूरत बताई खासकर कामेश्वर नगर की प्राचीनतम का उल्लेख करते हुए यहाँ हो रहे निर्माणों कार्यो में ऐतिहासिक साक्षो को बचाने की बात कही। इससे पूर्व कुलपति ने कंदर्पी घाट युद्ध की निशानी मिथिला विजय स्तंभ की प्रतिलिपि का अनावरण किया।  कार्यक्रम में कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. रतन कुमार चौधरी, राजनीति विज्ञान के प्रो. जितेंद्र नारायण, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह, कुलानुशासक डॉ. अजित चौधरी, प्रधानाचार्य डॉ. रहमतुल्लाह, प्रो. विश्वनाथ झा, डॉ. बैद्यनाथ चौधरी 'बैजू', प्रो. विनय कुमार चौधरी, डॉ. शंकरदेव झा, महाराजाधिराज कामेश्‍वर सिंह कल्‍याणी फाउंडेशन के विशेष पदाधिकारी श्री श्रुतिकर झा और बिहार वि धन्यवादज्ञापन करते हुए इसामद फाउंडेशन में न्यासी संतोष कुमार मिथिला का विद्वत समाज ही मिथिला को सही दिशा दे सकता है ज्ञान ही मिथिला की पहचान को लौटा सकती है। मंच का संचालन सुमन झा ने किया।

गंगा बचाओ अभियान के बैनर तले एक दिवसीय धरना जंतर मंतर पर

0
0
केंद्र सरकार के द्वारा वाल्मीकि व्याघ्र आरक्षित क्षेत्र सहित बिहार के सभी वन क्षेत्रों की भूमि बचाने की मांग
one-day-protest-to-save-ganga
दिल्ली, 06 जनवरी। गंगा बचाओ अभियान के संस्थापक हैं विकाश चन्द्र गुड्डू बाबा। बिहार में इनका काम बोलता है। इसके आलोक में लोगों के बीच में पहचान भी है। गुड्डू बाबा ने बिहार में चला रखा है, बिहार के सभी वन क्षेत्रों की भूमि को बचाओ अभियान। कुछ दिन पहले चम्पारण गए थे। बगहा भी गए थे। भारत की धरती का अतिक्रमण नेपाल के द्वारा किया गया है। इसको लेकर काफी व्याकुल हो उठे थे। इसके आलोक में गुड्डू बाबा बिहार में अभियान भी चला रखा है। इस अभियान को लेकर दिल्ली पहुंचे गंगा बचाओ अभियान के संस्थापक विकाश चन्द्र गुड्डू बाबा। आज गंगा बचाओ अभियान के संस्थापक हैं विकाश चन्द्र गुड्डू बाबा के नेतृत्व में वाल्मीकि व्याघ्र आरक्षित क्षेत्र सहित बिहार के सभी वन क्षेत्रों की भूमि बचाने की मांग को लेकर गंगा बचाओ अभियान के बैनर तले एक दिवसीय धरना जंतर मंतर में दिया गया। 

वाल्मीकि व्याघ्र (टाईगर प्रोजेक्ट), पश्चिम चम्पारण, बेतिया (बिहार) के लगभग 5478505 एकड़ वनक्षेत्र की भूमि को राष्ट्रविरोधी अपराधियों (असमाजिक तत्वों) द्वारा हड़प लिए जाने (अतिक्रमण तत्वों) के मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विकाश चन्द्र गुड्डू बाबा के नेतृत्व में भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना का आयोजित किया गया। इस धरना के माध्यम से भारत सरकार से वाल्मीकि टाईगर प्रोजेक्ट व्याघ्र क्षेत्र (वन क्षेत्र) पश्चिम चम्पारण बेतिया(बिहार) की भूमि को सुरक्षित एवं समर्पित बनाने  लिए ठोस कार्यवाही की जाए। चम्पारण की भूमि सुरक्षा को पी.ओ. की तरह नेपाल अकुपाई (अधिकृत ) सुरक्षा नहीं बनने दे। भारत नेपाल सीमाओं पर किए गए भूमि अतिक्रमण की जांच करवाकर राष्ट्र विरोधी कार्य करने वाले अपराधियों पर कठोर कार्यवाही कर लगभग 5478565 एकड़ भूमि को सख्ती से अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए। सुरक्षा वाल्मीकि टाईगर प्रोजेक्ट (वन क्षेत्र) की भूमि सहित समस्त भारत नेपाल सीमा क्षेत्रों का सीमांकन कर मजबूत घेराबंदी कर भारत भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। वाल्मीकि टाईगर प्रोजेक्ट,बेतिया,पश्चिम चम्पारण (बिहार) सहित देश के सभी वन क्षेत्रों की भूमि की वास्तविक अतिक्रमण की स्थिति की जांच करवाकर सभी वन क्षेत्रों की भूमि सुरक्षित एवं समर्पित किया जाए। भारत वर्ष के आजादी की उद्गम भूमि चम्पारण को अपराधियों के कब्जे से मुक्त करवाकर बापू की 150 वीं जयंती को सार्थक करे भारत सरकार। इस धरना में कई सामाजिक संगठनों तथा गोविन्द्र कुमार सिंह (अध्यक्ष ) चम्पारण किसान फाउंडेशन,सुजीत रमण,सचिव भारतीय युवा शक्ति,धर्मेंद्र कुमार यादव अध्यक्ष यूथ आॅफ राघेपुर, हेल्पिंग ह्मूमन के अधिवक्ता भास्कर अग्रवाल,ब्रजेष कुमार सिंह बिहार फार्मेंसी यूनियन के अरविंद चैधरी। धरना स्थल पर नारा लिखित तख्ती लगा रखे थे गंगा को प्रदूषण मुक्त करो। मां, मातृभूमि,मानवता की जय। इसके अलावे पेपर कटिंग को प्रदर्शित किया गया। कुल मिलाकर यह धरना सफल रहा।  

शाहरुख के साथ काम करेगी फातिमा

0
0
fatima-will-work-with-shah-rukh
मुंबई 06 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा शेख किंग खान शाहरुख खान के साथ काम करती नजर आ सकती है। फातिमा शेख ने आमिर खान के साथ दंगल और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जैसी फिल्मों में काम किया है। चर्चा है कि आमिर के बाद वह शाहरूख के साथ काम करती नजर आ सकती है। उन्हें अनुराग बसु की आने वाली फिल्म ‘सैल्यूट’ में साइन किया जा सकता है। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं।  मेकर्स अभी भी इस फिल्म के लिए लीड हीरोइन की तलाश कर रहे हैं। हालांकि अभी भी ‘सैल्यूट’ के लिए फातिमा का नाम फाइनल नहीं है, लेकिन मेकर्स फातिमा की अब तक की परफॉर्मेंसेस को देखकर काफी प्रभावित हैं और इसीलिए फातिमा के शाहरुख के ऑपोज़िट साइन किए जाने के ज़्यादा चांस बन रहे हैं। फातिमा खुद भी शाहरुख के साथ काम करना चाहती हैं। एक साक्षात्कार में फातिमा ने कहा था कि फिल्म जगत में अगर वह किसी अभिनेता के भी आस-पास होने से नर्वस होती हैं, तो वह शाहरुख खान हैं। बावजूद इसके फातिमा शाहरुख के साथ काम करने को बेताब हैं। ‘सैल्यूट’ की शूटिंग फरवरी से शुरू होगी। यह फिल्म अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक होगी। राकेश शर्मा पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री थे जिन्होंने साल 1984 में अंतरिक्ष में कदम रखा था। राकेश शर्मा को इसके लिए अशोक चक्र से भी सम्मानित किया गया था।

बिहार : आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के पक्ष में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को खत लिखा मांझी ने

0
0
manjhi-write-to-cm-for-anganwari
पटना,06 जनवरी। आज सेविका व सहायिका के पक्ष में उतरे 'हम'के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी। पूर्व सीएम के आवास स्टेंड रोड़,पटना पर कॉन्फ्रेंस में जाकर सेविका व सहायिका ने 15 सूत्री मांगों ज्ञापन सौंपा। इसके आलोक में तब पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को 15 सूत्री मांग को सहानुभूति पूर्वक हल करने का अनुरोध किया । बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति इकाई पटना के पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर दिनांक 06- 01-019 को समय 2:00 बजे  कुमारी रंजना यादव जो कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करती हुई पूर्व मुख्यमंत्री माननीय जीतन राम मांझी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि विगत 31 दिनों से अपने 15 सूत्री मांगों हेतु विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम के माध्यम से संघर्ष कर रही हैं।परंतु अभी तक  कोई अपेक्षित परिणाम नहीं मिला हैं। उन्होंने कहा कि हड़ताल तोड़ने के पत्र का ज्ञापांक109 दिनांक 4 जनवरी है। निदेशक राज्य सरकार द्वारा लिखित धमकी दी जा रही है। क्योंकि हड़ताल पूरे बिहार में सभी केंद्र में ताला बंद सफल है। इस  पर जीतन राम मांझी ( माननीय पूर्व मुख्यमंत्री बिहार  सरकार)यह बोले मैं पूरे बिहार के सेविका व सहायिकाओं के साथ हूँ। आप लोगों की मांगें जायज है। आंदोलन जारी रखे। लिखा प्रदेश किस मत में वतन का हाल क्या होगा ? जब नकारा पदाधिकारी हो वहां फरीदारी क्या होगा?  राज्यपाल और मुख्यमंत्री जी से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अवगत कराऊंगा। समाज कल्याण मंत्री माननीय कृष्ण नंदन वर्मा के आवास पर सेविका- सहायिकाओं ने मांगे हेतु आज घेरा डाली। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा तय तिथि को संघ का आह्वान 8 जनवरी को जिला मुख्यालय डाक बंगला चौराहा ,पटना एवं 9 जनवरी को अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय पर चक्का जाम करेंगे। कॉन्फ्रेंस में हजारों सेविका व सहायिकाओं भाग ली:-- सविता कुमारी जिला अध्यक्षा वैशाली, रिंकी तिवारी एवं रीता कुमारी दानापुर ,बंदना कुमारी व अंजू कुमारी फुलवारी ,सविता कुमारी मनेर ,रेखा कुमारी ,उषा कुमारी वीणा कुमारी बिहटा, मीना कुमारी 1 , चंचल कुमारी सदर 2, रेखा कुमारी सदर 3 , रचना कुमारी व सरस्वती कुमारी सदर 4, विभा कुमारी सदर4 , रेखा केशरी सदर5 शारदा देवी पालीगंज नीलम कुमारी पालीगंज आदी शामिल थी।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images