Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

सबरीमला मसले पर केरल में हिंसा जारी

$
0
0
violence-continue-in-sabarimala
तिरुवनंतपुरम, छह जनवरी, केरल में भाजपा-आरएसएस और सत्तारूढ़ माकपा के कार्यकर्ताओं के बीच सबरीमला मुद्दे को लेकर भड़की हिंसा रविवार तड़के तक जारी रही और राजनीति रूप से संवेदनशील कुन्नूर जिले में कई घरों और दुकनों को आग लगा दी गई। पुलिस ने कहा कि कुन्नूर के थालास्सेरी में अराजपत्रित अधिकारियों (एनजीओ) के यूनियन नेता के घर पर रविवार तड़के बम फेंके गए। भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं के घरों पर भी हमला किया गया जिसके बाद प्रशासन को निषेधात्मक आदेश लागू करने पड़े। जिला प्रशासन ने शनिवार को शांति बैठक बुलाई, जिसमें भाजपा और माकपा के कार्यकर्ता इलाके में विरोध मार्च नहीं निकालने पर सहमत हुए। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा के मुताबिक, सबरीमला मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ तीन जनवरी को बुलाई गई हड़ताल के बाद से राज्य में हिंसक घटनाओं के सिलसिले में शनिवार रात 1,286 मामले दर्ज हुए हैं और 3,282 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से 487 को रिमांड में भेज दिया गया है जबकि 2,795 को जमानत दे दी गई है। कुन्नूर में 169 मामले दर्ज किए गए हैं और 230 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पलक्कड़ में 166 मामले दर्ज किए गए हैं और 298 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो जनवरी को पुलिस संरक्षण में सबरीमला मंदिर में रजस्वला उम्र की दो महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के बाद से केरल जल रहा है। उच्चतम न्यायालय के फरमान को लागू करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ दक्षिण पंथी समूह बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रकाश राज जो कहते हैं, वह करते हैं : कमल हासन

$
0
0
kamal-hasan-congratulate-prakash-raj
चेन्नई, छह जनवरी, मक्कल निधि मैयम के प्रमुख कमल हासन ने रविवार को प्रकाश राज को उनके राजनीतिक सफर के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि अभिनेता जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। अभिनेता प्रकाश राज ने शनिवार को कहा कि वह एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अभिनेता से राजनेता बने हासन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे दोस्त श्रीमान काश राज को उनके राजनीतिक सफर के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। वादा पूरा करने के लिए धन्यवाद।’’  आम आदमी पार्टी ने भी राज को अपना समर्थन दिया और कहा कि सभी अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए।’’  आप ने ट्वीट किया, ‘‘प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश राज की लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना है, आम आदमी पार्टी उन्हें अपना खुला समर्थन देती है। बेंगलुरू में पार्टी की एक बैठक में, मनीष सिसोदिया ने उनके फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि, राजनीति में सभी अच्छे लोगों का स्वागत है।’’ दिग्गज अभिनेता रजनीकांत और कमल हासन के बाद प्रकाश राज राजनीति में उतरने वाले सबसे नये कलाकार हैं। राज पिछले कुछ वर्षों से देश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय को मुखरता से जाहिर करते रहे हैं।

सिनेमा को लोकतांत्रिक होना चाहिए: आहना कुमरा

$
0
0
cinema-should-be-democratic-ahna-kumra
मुंबई, छह जनवरी, अभिनेत्री आहना कुमरा का कहना है कि सिनेमा को लोकतांत्रिक होना चाहिए और फिल्मों को लोगों तक पहुंचने का अच्छा अवसर मिलना चाहिए। कुमरा ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म में नजर आएंगी। अभिनेत्री का कहना है कि यह फिल्म किसी का भी पक्ष नहीं लेती है।  अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ इस ट्रेलर को बेहतरीन तरीके से काटकर बनाया गया है। मैं गैरराजनीतिक व्यक्ति हूं। मैं किसी का समर्थन नहीं करती। प्रत्येक फिल्म का अपना एक दृष्टकोण होता है। सिनेमा को लोकतांत्रिक होना चाहिए और मैंने अपने काम में इस चीज को बरकरार रखा है।'  उन्होंने कहा, ‘‘ आप क्या देखते हैं, यह आपके ऊपर है। किसी फिल्म को देखने और न देखने का फैसला आपके हाथों में होता है। शूटिंग के दौरान मुझे नहीं लगा कि यह फिल्म किसी का पक्ष ले रही है।'  यह फिल्म इसी नाम से प्रकाशित संजय बारू की किताब ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है। बारू पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर थे। इस फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री सिंह की और बारू का किरदार अक्षय खन्ना अदा कर रहे हैं।  इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसे कांग्रेस के कई नेताओं ने ‘प्रोपेगेंडा’ फिल्म बताया है। अभिनेत्री इस फिल्म में प्रियंका गांधी का किरदार अदा कर रही हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘ पहले किसी को फिल्म देखनी चाहिए और फिर एक राय बनानी चाहिए। यह एक अच्छी फिल्म है और लोगों को इस फिल्म को एक मौका देना चाहिए। फिल्मनिर्माता और कालाकारों को नीचा दिखाना अच्छा नहीं होगा।'  अभिनेत्री ने प्रियंका गांधी का किरदार अदा करने के लिए रिसर्च के तौर पर गांधी के साक्षात्कार भी देखे।  उन्होंने कहा, ‘‘ वह (गांधी) मुझे आश्वस्त एवं शांत स्वभाव की लगती हैं। सार्वजनिक हस्ती होने के बाद भी वह लोगों की नजरों में नहीं रहती हैं, यहां तक कि इस सोशल मीडिया के युग में भी वह ऐसा करती है। मैं इस तरह की हस्ती को लेकर मंत्रमुग्ध हूं। '  यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हो रही है। 

सहयोगियों का साथ छोड़ना भाजपा की डूबती नैया का संकेत : थरूर

$
0
0
bjp-ship-sleeping-shashi-tharoor
नयी दिल्ली, छह जनवरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने जोर देकर कहा है कि शासन को केवल एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमते देख राजग के सदस्यों के बीच निराशा बढ़ रही है और यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भाजपा के कुछ साथी “डूबती नैया” का साथ छोड़ रहे हैं। थरूर ने यह भी कहा कि भाजपा को यह महसूस करना ही होगा कि जब ‘‘आपके दोस्त ही आपसे नाखुश हैं तो पूरा देश तो आपके प्रदर्शन को लेकर और अधिक नकारात्मक होगा ही।”  उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, “एक व्यक्ति को सर्वेसर्वा बनाए जाने से राजग के सदस्यों के बीच निराशा स्पष्ट तौर पर बढ़ रही है जो हमने वर्तमान सरकार में देखा है और भाजपा के कुछ सहयोगियों का डूबती नाव का साथ छोड़ना शुरू करना इस बात का संकेत है कि गठबंधन में सब ठीक नहीं चल रहा।”  तिरुवनंतपुरम से सांसद ने केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर काम कर रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (राजग) की कार्यशैली से तुलना करते हुए कहा कि संप्रग हमेशा से सामूहिक एवं विचारशील नेतृत्व का गठबंधन रहा है जहां हर किसी की बात सुनी जाती है और सब पर गौर किया जाता है। थरूर ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने सबको साथ लेते हुए करीब एक दशक तक भारतीय राजतंत्र के दायरे में रह कर सफलतापूर्वक काम किया है और यह निश्चित तौर पर एक ऐसी विशेषता है जो उसे वर्तमान शासन के आकर्षक विकल्प के तौर पर पेश करती है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों से कुछ ही महीने पहले भाजपा ने दो प्रमुख सहयोगियों - चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा)का साथ गंवा दिया है। इसके अलावा भगवा पार्टी को उत्तर प्रदेश में भी अपने सहयोगियों - अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) का दबाव झेलना पड़ रहा है जिनके खेमे से अंसतुष्टि के स्वर उठते सुनाई पड़ने लगे हैं। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की कांग्रेसी सरकारों द्वारा किसानों की कर्ज माफी के बाबत किए गए सवाल के जवाब में थरूर ने कहा, ‘‘मैं इस बात से सहमत हूं कि ऋण माफी कृषि अर्थव्यवस्था के बड़े मुद्दों का दीर्घकालिक समाधान नहीं है, लेकिन अगर किसी का खून बह रहा है, तो आपको पहले जख्म को बंद कराना होगा और फिर उसकी चोट के मूल कारणों का निदान करना होगा।’’  पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों द्वारा गंभीर आर्थिक संकट और कर्ज का सामना करने के कारण, किसानों ने कई मामलों में रिकॉर्ड स्तर पर खुदकुशी की है। इसलिए कर्ज माफी निश्चित रूप से ‘पहला जरूरी कदम’ है। थरूर ने कहा कि इस संदर्भ में, ऋण माफी लोकलुभावन उपाय नहीं है, लेकिन बीमार व्यवस्था से छुटकारा पाने के एक बड़े मिशन के लिए एक विवेकी फैसला है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे किसानों के लिए इससे भी ज्यादा करने की जरूरत है-- जैसे सिंचाई का दायरा बढ़ाने, संस्थागत ऋण तक पहुंच, हमारी खरीद प्रणाली को ठीक करना-- मुझे यकीन है है कि किसानों के दीर्घकालिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध कांग्रेस इस दिशा में काम करेगी।’’ 

सपा-बसपा गठबंधन का एलान ‘एकाध हफ्ते’ में : अखिलेश यादव

$
0
0
sp-bsp-alliance-in-a-week-akhilesh-yadav
लखनऊ, छह जनवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन का ‘एकाध हफ्ते’ में एलान होने के संकेत देते हुए रविवार को कहा कि सपा और बसपा भाजपा के ही सिखाये पाठ पर अपना गणित दुरूस्त कर रहे हैं। अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में सपा-बसपा के गठबंधन की औपचारिक घोषणा के समय के बारे में पूछे जाने पर कहा ‘‘गठबंधन का समय भी पता लगेगा आपको। बस, एकाध हफ्ते की बात है।’’  उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो गणित सबको सिखाया......भाजपा ने अपना गणित ठीक करने के लिये देश में ना जाने कितने गठबंधन किये। शायद सपा-बसपा भी अपना गणित दुरूस्त कर रहे हैं। गठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने की सम्भावनाओं के सवाल पर अखिलेश ने कहा ‘‘गठबंधन के दोनों नेताओं को तय करना है कि कांग्रेस साथ होगी या नहीं।’’  हालांकि सपा अध्यक्ष ने गठबंधन के बारे में विस्तार से कुछ भी बताने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि जहां तक उत्तर प्रदेश और देश का सवाल है तो लोग परिवर्तन चाहते हैं। देश ने ऐसा वक्त देखा है, जहां हर चीज रुक गयी और जो वादे किये गये थे, वे पूरे नहीं हुए, लिहाजा देश बदलाव चाहता है। मालूम हो कि सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर सरगर्मियां खासी तेज हो गयी हैं। गठबंधन को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश और बसपा प्रमुख मायावती के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। माना जा रहा है कि गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल और कुछ अन्य छोटे दलों को भी शामिल किया जा सकता है।

रक्षा मंत्री ने संसद में झूठ बोला, दस्तावेज पेश करें या इस्तीफा दें : राहुल गांधी

$
0
0
defence-minister-should-resign-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, छह जनवरी,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को एक लाख करोड़ रुपये का सरकारी ऑर्डर देने के मामले में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सदन में अपने बयान के समर्थन में वह या तो दस्तावेज पेश करें या इस्तीफा दें। गांधी ने सरकार पर निशाना तब साधा है जब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘‘एचएएल के पास एक लाख करोड़ रुपये में से एक भी रुपया नहीं आया है। दावे के विपरीत अब तक एक भी ऑर्डर पर हस्ताक्षर नहीं किया गया है।’’  मीडिया रिपोर्ट में अपने दावे के समर्थन में एचएलएल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी को उद्धृत किया गया है।  मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी एचएएल वित्तीय संकट से जूझ रही है और अपने कर्मियों को तनख्वाह देने के लिए धन उधार लेने को मजबूर है। विपक्षी दल ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान सौदे के तहत एचएएल को एक ऑफसेट अनुबंध से वंचित कर दिया। सरकार इन आरोपों को खारिज कर चुकी है। उधर, भाजपा नीत एनडीए सरकार ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उसने अपने शासनकाल में एचएएल का समर्थन नहीं किया और सरकार अब रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम को मजबूत कर रही है। 

गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘जब आप झूठ बोलते हैं, तो उसके समर्थन में आपको और झूठ बोलने पड़ते हैं। राफेल पर प्रधानमंत्री के झूठ का बचाव करने के लिए रक्षा मंत्री ने संसद में झूठ बोला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कल रक्षामंत्री संसद में एचएएल को एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर देने का दस्तावेज पेश करें या इस्तीफा दें।’’  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने सूट-बूट वाले दोस्तों की मदद करने के लिए एचएएल को कमजोर किया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘झूठ बोलने वाली रक्षा मंत्री के झूठ का पर्दाफाश हो गया। रक्षा मंत्री ने दावा किया था कि एचएएल को एक लाख करोड़ रुपये की खरीद के ऑर्डर दिए गए हैं। एचएएल का कहना है कि उसे एक पैसा तक नहीं मिला क्योंकि एक भी ऑर्डर पर हस्ताक्षर नहीं किए गए।’’  उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार, एचएएल वेतन देने के लिए 1000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने को मजबूर है।’’

राजनाथ लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा घोषणापत्र कमेटी के प्रमुख होंगे

$
0
0
raajnath-bjp-menufesto-chairman
नयी दिल्ली, छह जनवरी, भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और अरूण जेटली को क्रमश: संकल्प पत्र (घोषणापत्र) कमेटी और प्रचार शाखा का रविवार को प्रमुख नियुक्त किया। दरअसल, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आमचुनाव की तैयारियों के लिए 17 समूहों का गठन किया है।  एक बयान के मुताबिक 20 सदस्यीय संकल्प पत्र कमेटी के सदस्यों में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, रवि शंकर प्रसाद, पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं। कमेटी को पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने का कार्य सौंपा गया है। जेटली भी इस कमेटी के सदस्य होंगे। बयान में कहा गया है कि सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से संपर्क साधने वाली कमेटी के प्रमुख केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे, जबकि उनकी कैबिनेट सहकर्मी सुषमा स्वराज चुनाव के लिए साहित्य तैयार करने वाले समूह की प्रमुख होंगी।  प्रसाद मीडिया समूह का नेतृत्व करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बुद्धिजीवियों के साथ बैठकों का आयोजन कराने वाली शाखा के प्रमुख होंगे।  लोकसभा चुनाव अप्रैल - मई में होने की उम्मीद है। 

राहुल झूठ बोलने के लिए माफी मागेंगे, इस्तीफा देंगे : सीतारमण

$
0
0
will-rahul-resign-sitaraman
नई दिल्ली, 6 जनवरी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कथित रूप से झूठ फैलाने के लिए हमला किया और सवाल किया कि क्या वह संसद में माफी मागेंगे और इस्तीफा देंगे।  उन्होंने ट्वीट किया, "यह शर्मनाक है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष झूठ फैला रहे हैं और देश को गुमराह कर रहे हैं। एचएएल ने 2014 से 2018 के बीच 26,570.8 करोड़ रुपये का अनुबंध किया था और 73,000 करोड़ रुपये के अनुबंध पर वार्ता चल रही है।"उन्होंने कहा, "क्या राहुल गांधी लोकसभा के माध्यम से देश से माफी मागेंगे और इस्तीफा देंगे?"उनका यह बयान राहुल के उस आरोप के बाद आया है, जिसमें राहुल ने रक्षामंत्री से उनके उस दावे को साबित करने के लिए संसद में दस्तावेज पेश करने या इस्तीफा देने की मांग की है, जिसमें निर्मला ने कहा था कि मोदी सरकार ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को एक लाख करोड़ रुपये के ठेके दिए हैं। सीतारमण के शुक्रवार को लोकसभा में यह दावा करने के दो दिन बाद गांधी ने ट्विटर पर उनके दावों पर सवाल करते हुए एक मीडिया रपट को टैग किया, जिसके अनुसार कोई वास्तविक ठेका नहीं दिया गया है। गांधी ने कहा, "जब आप एक झूठ बोलते हैं, तो आपको पहला झूठ छिपाने के लिए और ज्यादा झूठ बोलने पड़ते हैं। प्रधानमंत्री के राफेल के झूठ को छिपाने की जल्दबाजी में रक्षामंत्री ने संसद में झूठ बोला।"उन्होंने कहा, "कल (सोमवार) रक्षामंत्री को संसद में सरकार द्वारा एचएएल को एक लाख करोड़ रुपये के ठेके के दस्तावेज पेश करने चाहिए या उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।"गांधी ने इससे पहले संसद में बहस के दौरान फ्रांस से 36 लड़ाकू विमान खरीदने के सौदे का बचाव कर रहीं सीतारमण के दावे को खारिज करते हुए रक्षामंत्री पर उनके सवालों से बचने का आरोप लगाया था। गांधी द्वारा टैग की गई समाचारपत्र की रपट का उल्लेख करते हुए रक्षामंत्री ने कहा, "आप (राहुल गांधी) द टाइम्स ऑफ इंडिया की जिस रपट का उल्लेख कर रहे हैं, कृपया उसकी पूरी रपट पढ़ें, जिसमें लिखा है, 'हालांकि लोकसभा के आंकड़े बताते हैं कि सीतारमण ने दावा नहीं किया कि ठेके दे दिए गए हैं, बल्कि उन पर वार्ता चल रही है।"'

ईडी जांच के घेरे में लंदन स्थित वाड्रा का घर : स्मृति ईरानी

$
0
0
ed-may-inspect-vadra-london-house-smriti-irani
नई दिल्ली, 6 जनवरी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनपर झूठ का पुलिंदा बांधने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा का लंदन में आलीशान घर है, जिसकी कीमत 19 लाख पौंड है और यह घर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के घेरे में है। ईरानी ने कहा कि राफेल विमान सौदा के मसले को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर झूठ बोलने का आरोप लगाने के बाद राहुल झूठ का पुलिंदा बांध रहे हैं। यहां एक प्रेसवार्ता में ईरानी ने कहा कि रक्षामंत्री द्वारा संसद में सारे तथ्य पेश किए जाने के बावजूद राहुल गांधी को जागने में 48 घंटे लग गए और अब झूठ का पुलिंदा बांध रहे हैं। वाड्रा का मसला उठाते हुए ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय दामाद शनिवार को सुर्खियों में आए, जब ईडी ने वाड्रा के निजी सहायक मनोज अरोड़ा के लिए गैरजमानती वारंट की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत को बताया कि वाड्रा का लंदन स्थित आलीशान घर जांच के घेरे में है। ईरानी ने बताया कि ईडी का आरोप है कि वाड्रा का विवादास्पद डिफेंस कंसल्टैंट संजय भंडारी से करीबी संबंध है, जो अब लंदन में छिपा हुआ है। कुछ मीडिया रपट का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "ईडी ने अदालत के समक्ष प्रस्तुत होकर मनोज अरोड़ा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट की मांग की। इसका जिक्र आयकर विभाग द्वारा हथियार सौदागर संजय भंडारी के परिसरों की तलाशी के दौरान प्राप्त डिजिटल साक्ष्य में हुआ है। भंडारी रॉबर्ट वाड्रा का करीबी मित्र है।"उन्होंने कहा, "छापेमारी के दौरान प्राप्त डिजिटल साक्ष्य में खुलासा हुआ है कि रॉबर्ट वाड्रा का लंदन के ब्रायन्सटन स्क्वे यर-12 स्थित घर का दाम 19 लाख पौंड है। साक्ष्य में वाड्रा और अन्य के बीच बातचीत में बताया गया है कि वाड्रा के लंदन स्थित घर के सौंदर्यीकरण पर 66,000 पौंड खर्च हुआ है।"ईरानी ने कहा, "आज वाड्रा से हम आग्रह करें कि न्याय के हक में कृपया अपने निजी सहायक से ईडी के समक्ष पेश होने को कहें।"उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अपने बहनोई से विनती करनी चाहिए कि वह यह सुनिश्चित करें कि अरोड़ा खुद ईडी के समक्ष पेश हों। 

हाजीपुर से नहीं लडूंगा लोकसभा चुनाव : रामविलास पासवान

$
0
0
will-not-fight-election-from-hajipur-ram-vilas-paswan
पटना, 6 जनवरी, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के राजनीतिक गलियारे में चल रही कयासबाजी को खत्म करते हुए रविवार को कहा कि वह लोकसभा चुनाव हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से नहीं लड़ेंगे। लोजपा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाईवाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल है। पासवान ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं इस बार लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट से नहीं लड़ूंगा, लेकिन हाजीपुर के विकास के लिए काम करता रहूंगा।"ऐसा माना जाता है कि हाजीपुर में पिछले तीन दशक से पासवान की मजबूत पकड़ है। उन्होंने 1977 में 4.24 लाख वोट से चुनाव जीतकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था। पासवान ने इसका फैसला अपनी पार्टी पर छोड़ दिया है कि अगले चुनाव में कौन हाजीपुर से उम्मीदवार होगा। उन्होंने कहा, "इस समय मैं कुछ नहीं बता सकता। पार्टी इसके बारे में फैसला लेगी।"पार्टी के नेताओं ने बताया कि पासवान का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्होंने हाजीपुर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है, हालांकि उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा के सदस्य बन सकते हैं।

युवराज को अब भी विश्व कप में खेलने की उम्मीद

$
0
0
yuvraj-hope-for-world-cup
कोलकाता, 6 जनवरी, अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने रविवार को कहा कि वह आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। 2011 विश्व कप के हीरो रहे पंजाब के बल्लेबाज युवराज रणजी ट्रॉफी में ग्रुप-बी में बंगाल के खिलाफ मैच खेलने के लिए रविवार को यहां कोलकाता पहुंचे। युवराज ने कहा, "क्रिकेट ने मुझे सबकुछ दिया है। मैं चाहता हूं कि जब मैं इस खेल से संन्यास लूं तो अपने बेहतरीन फार्म में रहूं। मैं किसी पछतावे के साथ नहीं जाना चाहता।" 37 साल के युवराज को मुंबई इंडियंस ने इस बार आईपीएल नीलामी में उनके बेस प्राइस एक करोड़ में खरीदा है। वह इस टी-20 टूर्नामेंट के जरिये वापसी करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहा हूं। यह हमारा आखिरी (ग्रुप स्टेज) रणजी ट्रॉफी मैच है और देखते हैं क्वालीफाई कर पाते है या नहीं। इसके बाद राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट और आईपीएल है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खुद के साथ अच्छा होने की उम्मीद करूंगा।"युवराज ने इस दौरान आस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के करीब पहुंची विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम की भी तारीफ की। हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "हमारी बल्लेबाजी में अनुभव की कमी थी, लेकिन खिलाड़ियों की कोशिश शानदार रही। खासकर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। निचले क्रम में ऋषभ पंत को बड़ा स्कोर बनाते देखना अच्छा लगा। भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए यह अच्छे संकेत हैं।"युवराज ने 2003-04 और 2007-08 दौरे को याद करते हुए कहा, "जब भी हमने आस्ट्रेलिया का दौरा किया वह काफी मुश्किल रहा। हमारे पास सीरीज जीतने के मौके थे लेकिन वह ड्रॉ रहा। अगली बार आस्ट्रेलिया 2-1 से जीतने में सफल रहा।"

पुरुष किरदार निभाने को लेकर उत्साहित शुभांगी

$
0
0
shubhangi-excited-to-act-as-male
मुंबई, 6 जनवरी,टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं'में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री शुभांगी अत्रे शो में अभिनेता आसिफ शेख के किरदार में नजर आएंगी, जो (आसिफ) शो में विभूति नारायण के किरदार में हैं। शुभांगी ने एक बयान में कहा, "मैं विभूति का और आसिफ अंगूरी का किरदार निभाएंगे। पहली बार मैं पुरुष किरदार निभाने को लेकर उत्साहित हूं। इस तरह का मुश्किल, लेकिन रोमांचिक किरदार निभाना मजेदार है।"शो ने 1,000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और अभिनेत्री शो का हिस्सा होने पर खुद को खुशकिस्मत मानती हैं। शुभांगी वेब सीरीज में भी काम करना चाहती हैं और प्रशंसकों के लिए अनोखे व अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हैं।

चंद्रबाबू प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे हैं : मोदी

$
0
0
naidu-dreaming-to-be-pm-modi
नई दिल्ली, 6 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे हैं। उन्होंने नायडू पर आरोप लगाया कि उन्होंने दो बार तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक और अपने ससुर एन.टी. रामाराव की पीठ में छुरा घोंपा। मोदी ने एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार तेदेपा अध्यक्ष पर सीधा हमला बोला है। पांच लोकसभा क्षेत्रों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि नायडू ने कांग्रेस से हाथ मिलाकर दूसरी बार एनटीआर की पीठ में छुरा घोपा है। उन्होंने कहा कि नायडू मुख्यमंत्री के तौर पर असफल होने के बावजूद प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे हैं। 

मोदी ने कहा, "वो एनटीआर थे जिन्होंने कांग्रेस विरोधी राष्ट्रीय मोर्चे के साथ कांग्रेस मुक्त भारत आंदोलन की अगुआई की थी। लेकिन आज उनके दामाद अपनी सत्ता बचाने के लिए कांग्रेस के सामने नतमस्तक हो गए हैं। एनटीआर तेलुगू गौरव के सच्चे आइकन थे। तेलुगू गौरव को नुकसान पहुंचाने और तेलुगू लोगों की भलाई के साथ विश्वासघात करने के लिए एनटीआर कांग्रेस को कभी नहीं भूले। आंध्र प्रदेश में आज जो सत्ता में हैं वे सत्ता से इतनी बुरी तरह चिपके हैं कि उन्हें तेलुगू जनता को धोखा दे दिया और एनटीआर की पीठ में दूसरी बार छुरा घोंपा है।"मोदी ने विपक्ष के गठबंधन को 'परिवार-शासित राजनीतिक दलों'की भीड़ बताते हुए कहा कि जनता का दिल जीतने में असमर्थ लोग हिंसा का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा, "जनता के दिलों को जीतने में नाकाम रहने वाले या उसके द्वारा अस्वीकृत होने वाले हिंसा का सहारा ले रहे हैं। कल (शनिवार) केरल के एक सांसद वी. मुरलीधरन के आवास के बाहर एक बम मिला। उन्हें मारने की साजिश रची गई थी। केरल और आंध्र प्रदेश में भी प्रतिदिन हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है।"

भाजपा के एक नेता ने कहा कि नायडू ने शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह पर उस समय अपना गुस्सा उतारा था, जब उन्होंने मोदी पर उनके बयान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका रास्ता रोक दिया था। नायडू ने कथित तौर पर कहा था, "तुम लोग पीटे जाओगे। अनावश्यक परेशानी को आमंत्रित मत करो। तुम खत्म हो जाओगे। क्या तुम आंध्र प्रदेश के साथ हुए अन्याय का समर्थन करते हो? जनता तुम्हें समझाएगी।"मोदी ने कहा, "यह धमकी घबराहट और असुरक्षा के कारण है। इसका मतलब है कि व्यापक प्रशासनिक साधन होने के बावजूद सत्तारूढ़ लोग डरे हुए हैं। धमकी का अर्थ है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को सफलता मिल रही है।"मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की ताकत को कमतर आंकने की गलती न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एक बार जब ठान लेते हैं, तो उन्हें सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। मोदी ने नायडू पर बेटे को आगे बढ़ाने के लिए भी हमला किया। मोदी ने कहा, "मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू अपने बेटे को आगे बढ़ाने के लिए इतने आतुर हैं कि उन्हें अहसाह ही नहीं है कि कैसे उनकी नीतियों और भ्रष्टाचार से राज्य का सूर्यास्त हो जाएगा। अपने बेटे के उदय के लिए वह (नायडू) राज्य के अस्त का माहौल बना रहे हैं। वह सिर्फ अपने बेटे को आगे बढ़ा रहे हैं, वह राज्य के बेटों-बेटियों को भूल रहे हैं।"

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 जनवरी

$
0
0
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2019 के तहत नगरपालिका द्वारा किए जा रहे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रयास
सड़कों, नाले-नालियों और कचरे को ढ़ेरो की हो रहीं सफाई
jhabua news
झाबुआ। स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2019 के तहत नए वर्ष में 1 जनवरी से ही नगरपालिका परिषद् झाबुआ ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का बीड़ा उठा लिया है। इसी के तहत शहर में स्वच्छता के सभीं कार्य पूरी प्राथमिकता से किए जा रहे है। सड़कों की सफाई, सार्वजनिक सुविधा घरों की सुविधा, नाले-नालियों की सफाई, कूड़ा-कचरे की ढे़र की सफाई का कार्य दु्रत गति से चल रहा है। नगरपालिका झाबुआ अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार के मार्गदर्षन तथा नपा सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देष पर नपा के सेनेट्री प्रभारी कमलेष जायसवाल, सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया एवं उनकी टीम तथा दिल्ली से अभियान को लेकर विषेष रूप से आए  अक्षय शर्मा द्वारा पूरे शहर में इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत पिछले दिनों जहां शहर के बस स्टेंड के पीछे सुलभ काॅम्प्लेक्स के परिसर में सार्वजनिक सुविधा घरों की स्थिति में सुधार हेतु फिडबेक मषीन लगवाई गई थी, जिसके माध्यम से लोग सुविधा घरों की सफाई व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव व्यक्त कर सके, बाद प्राप्त सुझावों पर अमल किया जाना है, वहीं पिछले दो दिनों से शहर के मुख्य स्थानों पर सड़को की सुबह होने वाली नियमित सफाई के साथ उनकी व्यवस्थित धुलाई का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है।

राजगढ़ नाका, बस स्टेंड की सड़कों को किया क्लीन
इसी क्रम में 3 जनवरी को जहां रात्रि में शहर के राजगढ़ नाके पर चारो ओर से जुड़ने वाली सड़कों की क्लिीनिंग का कार्य किया गया तो वहीं 4 जनवरी, शुक्रवार की रात्रि बस स्टेंड की सड़क पर अभियान संचालित किया गया। जिसमें सफाईकर्मियों द्वारा पानी के टेंकर से पानी का छिड़काव करने के बाद झाड़ू और पोछे से सड़क को साफ-सुथरा किया गया। बस स्टेंड पर यह अभियान रात्रि में 10 से 11.30 बजे चला। इस दौरान अभियान का नेतृत्व सेेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल, सहायक स्वच्छता निरीक्षक श्री मलिया एवं दिल्ली के श्री शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में मेघनगर नाके की सड़कों को भी क्लिीनिंग करने का कार्य होगा।

नाले-नालियों और कचरे की ढे़रों की भी सफाई
सेेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत पूरे शहर में नाले-नालियों की विषेष रूप से सफाई, कूड़े-कचरे और सुविधा घरों की सफाई का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। यह अभियान 31 जनवरी तक संचालित होगा। श्री जायसवाल ने बताया कि 31 जनवरी बाद भी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य नपा द्वारा सत्त जारी रखा जाएगा।

भव्य निषान यात्रा 15 जनवरी को, श्री श्याम महाकीर्तन एवं ज्योत दर्षन का होगा आयोजन

jhabua news
झाबुआ। हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा समिति झाबुआ के तत्वावधान में श्री श्याम प्रभु खाटूवाले का फाल्गुन महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें विषेष आकर्षक में 15 जनवरी को सुबह 9 बजे से शहर के मुख्य मार्गों से भव्य निषान यात्रा निकाली जाएगी। बाद शाम 7 बजे से श्री श्याम महाकीर्तन एवं ज्योत दर्षन का आयोजन होगा। आयोजक समिति के सदस्य रवि सोनी ने बताया कि श्री श्याम प्रभु खाटु वालेजी के फाल्गुन महोत्सव के तहत 15 जनवरी, मंगलवार को सुबह 9 बजे से शहर के राजवाड़ा से भव्य निषान यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कीर्तन स्थल राजवाड़ा पर ही समापन होगा। बाद 7 बजे से श्री श्याम महाकीर्तन एवं ज्योत दर्षन का आयोजन होगा। इस दौरान मंच पर भगवान श्री खाटु श्यामजी का आलोकिक श्रृंगार के साथ भगवान का भव्य दरबार सजाया जाएगा। इस दौरान मंच पर अखंड ज्योत भी प्रज्जवलित रहेगी, जिनके श्रद्धालुओं द्वारा दर्षन किए जाएंगे। भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा। इत्र एवं केसर से पुष्प वर्षा होगी। श्री श्याम महाकीर्तन में समुधर बाबा के भजनों की प्रस्तुति निस्वार्थ श्यामप्रेमी बंटी सोनी मक्सी (मप्र) एवं लक्ष्मीनारायण कुमावत इंदौर द्वारा दी जाएगीं, यह आयोजन देर रात तक चलेगा। आयोजन समिति द्वारा शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

सकल व्यापारी संघ द्वारा 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर निकाली जाएगी प्रभात फैरी, बाद राजवाड़ा पर होगा ध्वजारोहण
  • फरवरी माह में व्यापारी टेलेंट हंट एवं अप्रेल माह में व्यापारी ओलंपिक खेल का होगा आयोजन
  • सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक हुई सपंन्न
jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सुबह 8 बजे शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा से प्रभात फैरी निकाली जाएगी। जिसमें इज्जी स्काउट बैंड की प्रस्तुति विषेष आकर्षण रहेगी। प्रभात फैरी शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः राजवाड़ा पर पहुंचने पर यहां ठीक 9 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके साथ ही व्यापारी संघ द्वारा फरवरी माह में व्यापारी टेलेंट हंट का आयोजन किया जाएगा एवं अप्रेल माह में व्यापारी ओलंपिक खेल का भी आयोजन रखा जाना है। यह जानकारी सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी की 4 जनवरी, शुक्रवार रात्रि      8.30 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित बैठक में व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने दी। श्री राठौर ने आगे बताया कि व्यापारी संघ की आगामी दिनों में अतिथि सदस्य बनाने की भी योजना है, इस पर व्यापारी संघ के सभी वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारियों से सहमति ली जाएगी, यदि उनकी सहमति होगी, तो ही इस पर अमल किया जाएगा। अतिथि सदस्यो में शहर में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले ऐसे लोगांे को सम्मिलित किया जाएगा, जिन्होंने समाज के लिए अनुपम कार्य किया हो और जिन्हें शहर की जनता अब तक नहीं पहचानती है। इसके साथ ही महिला इकाई का भी गठन किया जाएगा, जिसमें शहर में व्यवसाय संचालित करने वाली एवं अपने परिवारजनों को व्यवसाय कार्य में सहयोग करने वाली महिलाओं को उनकी इच्छानुसार सम्मिलित किया जाएगा।

व्यापारियों का प्रतिभा के आधार पर होगा चयन
श्री राठौर ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की आमंत्रण पत्रिकाएं आगामी दिनों में प्रकाषित करवाई जाएगी। जिसमें संभवतः फरवरी माह में होने वाले व्यापारी टेलेंट हंट के आयोजन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस अनूठे आयोजन में व्यापारियों से सहभागिता से पूर्व उनका निर्णायक समिति का गठन कर सिलेक्षन आॅडिषन किया जाएगा। इस आयोजन का संचालन एवं सूत्रधार जय भंडारी एवं नितेष कोठारी रहेंगे। जय भंडारी द्वारा इस दौरान इस उक्त आयोजन के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी प्रस्तुत की गई। श्री राठौर के अनुसार अप्रेल माह में होने वाले व्यापारी प्रीमियर लीग के समय ही व्यापारी ओलंपिक खेल होंगे, जिसमें व्यापारियों सहित उनके परिवारजनों को भी शामिल कर उनमें छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जाएगा।

स्थायी प्रकल्पों के रखरखाव एवं देखरेख हेतु नाम तय किए गए
इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ संरक्षक राजेन्द्र यादव ने जानकरी दी कि व्यापारी संघ शहर में स्थायी प्रकल्पों में गैल के पीछे स्थित सुविधायुक्त मुक्तिधाम, मुक्तिरथ, जिला चिकित्सालय में एंबुलेंस, मां के दो आंसू प्याऊ, जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित प्याऊ आदि संचालित कर रहा है। इनके नियमित रखरखाव एवं देखरेख के लिए व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपने की बात कहीं। इस हेतु यूनूस हनीफ लोधी, संघ के सह-कोषाध्यक्ष मधुकर शाह, युवा गोपाल सोनी, अंकुष कांठी के नाम सामने आए। साथ ही इस सबंध में व्हाट्स एप पर भी सूचना जारी इन प्रकल्पों में निस्वार्थ सेवाएं देने के इच्छुकों का चयन किया जाएगा।

अमूल्य सुझाव व्यक्त किए गए
इस दौरान सकल व्यापारी संघ की बैठक के उद्देष्य 26 जनवरी गणतंत्र दिवस भव्य रूप से मनाने, व्यापारी संघ में अतिथि सदस्य बनाने, व्यापारी टेलेंट हंट एवं व्यापारी ओलपिंक खेल आयोजित करने संबंधी उपस्थित सभी व्यापारियों से इसमे अपने अमूल्य सुझाव देने के लिए बैठक के संचालनकर्ता व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा ने आमंत्रित किया। जिस पर सर्वप्रथम वरिष्ठ प्रवीण रूनवाल ने सुझाव दिया कि गणतंत्रत दिवस समारोह संघ द्वारा प्रतिवर्ष अच्छे तरीके से से मनाया जाता है। साथ ही उन्होंने अतिथि सदस्य बनाने पर कहा कि इसकी व्यापारी संघ में कोई आवष्यकता नहीं है। व्यापारी टेंलेंट हंट अच्छा आयोजन है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल ने प्रभात फैरी का सुबह 8 बजे आयोजन एवं ध्वजारोहण के 9 बजे आयोजन पर अपनी सहमति व्यक्त की। युवा अंकुष कांठी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह प्रतिवर्ष देषभक्तिमय तरीके से हम मनाते आ रहे है। गोपाल सोनी ने गणतंत्र दिवस पर प्रभात फैरी और ध्वजारोहण समारोह का समय सुबह जल्दी करने की बात रखी। साथ ही कहा कि यदि संघ में अतिथि सदस्य बनाए जाते है, तो उन्हें समय-समय पर बदला भी जाए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेन्द्र बाबेल ने कहा कि अतिथि सदस्यों को विषेष कार्यक्रमों में ही आमंत्रित किया जाए। संजय कांठी ने गणतंत्र दिवस पर ईज्जी स्काउट बैंड द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुति को काफी सराहा एवं व्यापारी संघ द्वारा अब तक किए गए सभी कार्यों की प्रसंषा की। श्याम सावलानी ने लक्की ड्रा के आयोजन करने का सुझाव दिया।

आय-व्यय प्रस्तुत किया
युवा वाहिद शेख ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की पूरी रूपरेखा व्यापारी संघ के वरिष्ठजनों के सुझाव अनुसार ही तय की जाए। इस अवसर पर व्यापारी संघ के वरिष्ठजनों में कैलाषचन्द्र श्रीमाल, भरत बाबेल, प्रमोद भंडारी, प्रेमप्रकाष कोठारी आदि ने सभी आयोजनों पर अपनी सहमति प्रदान की। सकल व्यापारी संघ सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई ने दीपावली मिलन समारोह में खर्च हुई राषि की आय-व्यय प्रस्तुत किया। व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा ने मंच से ही हाॅल ही में जैन सोष्यल ग्रुप मैन के आगामी अध्यक्ष बने प्रेमप्रकाष कोठारी एवं जैन सोष्यल ग्रुप मैत्री के आगामी अध्यक्ष जय भंडारी को पूरे संघ की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की।

करीब एक घंटे चली बैठक
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के मनोज कटकानी, अमित मेहता, नितेष कोठारी, अब्बासभाई बोहरा, र्हािदक अरोरा, दर्षन शुक्ला, ताहेर बोहरा, मनोज सोनी, विजय परिहार, अजय शर्मा, नरेन्द्र पगारिया, श्री नागर सहित ईज्जी स्काउट बैंड ग्रुप के सभी युवाजन के अलावा अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। संचालन सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने किया एवं आभार सह-कोषाध्यक्ष मधुकर शाह ने माना।

सकारात्मक विचार से ही आत्म शुद्धि संभव है ,कभी भी नकारात्मक विचारों को मन मंे लाने मत दो - आचार्य गिरधर षास्त्री
गीता जयंती समारोह के दूसरे दिन गुढ रहस्यों के बारे मे बताया
jhabua news
झाबुआ । श्री गोवर्धननाथ जी की हवेली में  चल रहे त्रिदिवसीय गीता जयंती समारोह के अवसर पर श्रीमद भागवत गीता पर गुढ प्रवचन करते हुए आचार्य गिरधर शास्त्री दाहोद वाले ने उपस्थित महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को अपने एक ही आराध्य के प्रति निष्ठा रखना चाहिये परन्तु पर मानना सभी देवी देवताओं को चाहिये । आराध्य को जितना सम्मानहम देते है, वैसा ही भाव अन्य पूजनीयों को देना चाहिये । आचार्य ने आगे कहा कि स्वयं श्रीकृष्ण ने कहा है कि कर्म को करते रहना चाहिये कर्मफल की आशा कभी भी नही की जाये ।भगवान स्वयं कहते है  कि कर्म करना ही हमारी जिम्मेवारी हैै । मानव को स्थित प्रज्ञ बनना चाहिये । स्थित प्रश्र वही हो ता है जिसे अन्तःकरण से सुख मिले। जिन्हे बाह्य सुख मिला है वह संसारी कहलाता है, जिनको आत्म सुख मिल जाये वही स्थित प्रज्ञ बन जाता है। स्थित प्रज्ञ संसार मे रह कर भी अपने आप को सन्तुष्ठ महसूस करता है। संत तुकाराम ने अन्तःकरण से प्रभू स्मरण कर सुख पाया । पत्नी के झगडालु होने के बाद भी उन्हे दुख विचलित नही कर पाया । पण्डित गिरधर शास्त्री ने आगे कहा कि संसार मे सुखी रहने के लिये विषयों की आसक्ति को त्यागना चाहिये । गीता कहती है कि वासना कभी मिटती नही है इसलिये अनासक्त होकर मानव कार्य करता है। जिनकी विषय वासना चली जाती है उन्हे जगत मिथ्या लगने लग जाता है।विषय वासना भंयकर होती है यदि मन की वासना को दूर नही किया जावे तो विषयों को त्यागना मुश्किल होता है। परमात्मा का ध्यान करने से ही अन्दर अग्नि प्रकट होती है जो वासना को भस्म कर देती है। ध्यान के लिये शत्र होती है कि मन की स्थिरता रहे, एकाग्रता रहे। एकाग्रता धीरे धीर अभ्यास से आती है । इन्द्रिया चंचल होती है जो  मन को खिंचती है । मन हमेशा ही आत्मा के साथ बेईमान करता रहता है। मन में हमेशा कुछ न कुछ चलता ही रहता है। सकारात्मक विचार से ही आत्म शुद्धि संभव है । कभी भी नकारात्मक विचारों को मन मे लाने मत दो । जीवन मे शांति के लिये परिस्थितियों को अनुकुल बनाना चाहिये । उन्होने आगे कहा कि श्रीकृष्ण ने सुख,शांति व आत्म कल्याण के लिये गीता का सन्देश समग्र विश्व को दिया है। राम चरित मानस को हम प्राथमिक शाला , भागवत, को माध्यमिक शाला एवं उपनिषद को महाविद्यालय एवं गीता ज्ञान को विश्व विद्यालय मानना चाहिये । सभी सार इसमे निहीत है। ज्ञान एवं कर्म में कोन अधिक श्रेष्ठ हे इस पर मनन किया जाना चाहिये ज्ञान यदि श्रेष्ठ हेै तो कर्म क्यो किया जाता है ? श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि कर्म का त्याग करके ज्ञानी नही बना जासकता है  इसलिये कर्म ही श्रेष्ठ है ।कर्म सतत चलने वाली प्रक्रिया होती है। मानसिक कर्म, आंख से देखना मुह से बोलना, कान से सुनना भी कर्म ही है। इन्द्रियों को दबाने से संयमी नही बना जासकता है। जीवन मे जिसे जो भी जिम्मेवारी मिली है उसका निर्वाह करना चाहिये ।मन को विश्वास में रखा जावेगा तो मन दुषित नही होगा ।   पण्डित जी ने आगे कहा कि गीता के दूसरे अध्याय में जो ‘तस्य प्रज्ञाप्रतिष्ठिता’ की धुन पाई जाती है, उसका अभिप्राय निर्लेप कर्म की क्षमतावली बुद्धि से ही है। यह कर्म के संन्यास द्वारा वैराग्य प्राप्त करने की स्थिति न थी बल्कि कर्म करते हुए पदे पदे मन को वैराग्यवाली स्थिति में ढालने की युक्ति थी। यही गीता का कर्मयोग है। जैसे महाभारत के अनेक स्थलों में, वैसे ही गीता में भी सांख्य के निवृत्ति मार्ग और कर्म के प्रवृत्तिमार्ग की व्याख्या और प्रशंसा पाई जाती है। एक की निंदा और दूसरे की प्रशंसा गीता का अभिमत नहीं, दोनों मार्ग दो प्रकार की रुचि रखनेवाले मनुष्यों के लिए हितकर हो सकते हैं और हैं। संभवतः संसार का दूसरा कोई भी ग्रंथ कर्म के शास्त्र का प्रतिपादन इस सुंदरता, इस सूक्ष्मता और निष्पक्षता से नहीं करता। इस दृष्टि से गीता अद्भुत मानवीय शास्त्र है। इसकी दृष्टि एकांगी नहीं, सर्वांगपूर्ण है। गीता में दर्शन का प्रतिपादन करते हुए भी जो साहित्य का आनंद है वह इसकी अतिरिक्त विशेषता है। तत्वज्ञान का सुसंस्कृत काव्यशैली के द्वारा वर्णन गीता का निजी सौरभ है जो किसी भी सहृदय को मुग्ध किए बिना नहीं रहता। इसीलिए इसका नाम भगवद्गीता पड़ा, भगवान् का गाया हुआ ज्ञान। भागवत गीता के रहस्य को बताते हुए उन्होने कमहा कि पांच प्रकार के यज्ञों का सनातन संस्कृति में उल्लेख है, ब्रह्म यज्ञ, देव यज्ञ, पितृ यज्ञ, भूत यज्ञ और मनुष्य यज्ञ । शास्त्रों का वाचन चिंतन ब्रह्मयज्ञ की श्रेणी में आता है, इष्टदेव का पूजनादि अनुष्ठान देव यज्ञ, माता पिता की सेवा सुश्रुषा पितृ यज्ञ , जीव मात्र के प्रति प्रेम योग्य व्यवहार आसदर भाव भूत यज्ञ एवं वसुदैव कुटुंबकम की भावना मनुष्य यज्ञ की श्रेणी मे आती है। गीता जयंती महोत्सव के दुसरे दिन डा. केके त्रिवेदी, किशोर भट्ट, विजय अरोडा, जगदीश आचार्य, उमाशंकर मिस्त्री,  शेष नारायण मालवीय, कन्हैयालाल राठौर, हरिशचन्द्र शाह , वेणुकांता आचार्य, शिवकुमाारी सोनी,  किरण देवल, विजय अरोडा सहित बडी संख्या मे श्रद्धालुुओ ने प्रवचन का लाभ लिया । पोथी पूजन किशोर आचार्य ने की । महा मंगल आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया । सोमवार को  गीता जयंती समारोह का गीता सार के साथ समापन होगा । आयोजन समिति ने नगर की धर्मप्राण जनता से इस आध्यात्मिक आयोजन का लाभ उठाने का अनुरोध किया है ।

आयुषमान भारत के लिए गोल्डन कार्ड रेली का आयोजन

jhabua news
झाबुआ ।  कॉमन सर्विस सेंटर झाबुआ द्वारा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के लिए जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया रैली का शुभारंभ अंबेडकर पार्क से हरी झंडी दिखाकर की गई इस दौरान बताया गया की  आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड के लिए निर्धारित शुल्क ₹30 प्रति गोल्डन कार्ड से अधिक नहीं लिया जाएगा आयुष्मान भारत रैली का उद्देश्य के संबंध में से सीएससी के जिला प्रबंधक राहुल वाघेला ने बताया कि जिले में आयुष्मान के गोल्डन कार्ड हर ग्राम पंचायत में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर पर बनाए जा रहे हैं रैली के माध्यम से लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूक करना है साथ ही जनता को जानकारी देना है कि आयुष्मान भारत में पात्र सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटलों में 1350 से भी ज्यादा गंभीर  बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जाएगा इस संबंध में आप लोगों के लिए गोल्डन कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर में बनवाए जा रहे हैं जागरूकता रैली बस स्टैंड राजवाड़ा से होती हुई राजगढ़ नाके पर समाप्त हुई वाहन रैली में कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक राहुल वाघेला रंजीत नियमा एवं जिले के  कॉमन सर्विस सेंटर  के वी एल ई संचालक उपस्थित रहे ।

विकासखण्ड़ स्तरीय गोपाल पुरस्कार

jhabua news
मेघनगर । आज दिनांक 06.01.2019 को पशु चिकित्सालय मेघनगर में गोपाल पुरस्कार के पुरस्कार वितरण किये जिसमें ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष यामील शेख, भुरका भाई, कालुसिंह नलवाया, नवलसिंह नायक, तेहसीलदार सोरते जी, सी.ई.ओ. विरेन्द्र रावत जी, आनंदीलाल पड़ीयार, तकेसिह नायक, विक्की डोडियार, पार्षद कालुसिंह भूरीया, राधुसिंह सोलंकी, जोगी वसुनीया, राकेश गामड़, गंगा वसुनीया, खुशाल जी बिलवाल आदी उपस्थित थे। जिसमें गोवशीय पुरस्कार में प्रथम - श्रीमति मीरा सुन्दर सिंह नायक ग्राम रंभापुर, द्वितीय पुरस्कार अनोखीलाल प्रजापती व तृतीय पुरस्कार समरथ जी प्रजापती रही। इसी तरह भैंस वेशीय में प्रथम अनोखीलाल द्वितीय समरथ व तृतीय राजेन्द्र प्रेमसिंह नायक की रही। कार्यक्रम में यामीन शेख ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा अपने उदबोधन में कहा की क्षेत्र में दूसरे लोगो द्वारा भी अच्छा पशु पालकर अपनी आर्थिक स्थिति बठाई जा सकती है। कालुसिंह नलवाया जी द्वारा भी पशुओं में दुग्ध उत्पादन बढ़ानें की बात कही। नवलसिंह नायक जी द्वारा देशी विधियों से पशु उपचार कैसे किया जाए बताया गया। स्वागत भाषण डात्र सुरेश गौड़ द्वारा दिया गया। आभार दिपक जानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहन डामोर द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उमाकांत जोशी, भरत सिंह हाड़ा, हेमेन्द्र सरदार मोर्य, गुलाब बारीया, कालु परमार का विशेष सहयोग रहा।

विधानसभा निर्वाचन में हुए व्यय की जानकारी अभ्यर्थी 10 जनवरी तक अनिवार्य रूप से दाखिल करें

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा एवं निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री जो पाॅल ममपिली ने विधानसभा निर्वाचन 2018 में निर्वाचन लडने वाले समस्त अभ्यर्थियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से पुनः अवगत कराते हुए कहा है कि प्रत्येक अभ्यर्थी को परिणाम घोषित होने के 30 दिन के भीतर अपने निर्वाचन व्यय लेखे की सही प्रतिलिपि दाखिल करना अनिवार्य है। लेखा अशुद्ध या असत्य पाया जाता है तो धारा 10 (क) के अधीन आयोग द्वारा अभ्यर्थी को निर्हरित घोषित किया जा सकता है। निर्वाचन व्यय संबंधी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में पूर्णतः भरकर 10 जनवरी को सायं 4.00 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा कराना है। कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत निर्धारित धाराओं एवं निर्वाचन व्यय लेखा से संबंधित समस्त जानकारियां प्रदान की गई। अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल की तारीख से परिणाम घोषणा की तारीख के मध्य उनके द्वारा या उनके निर्वाचन एजेंट द्वारा उपगत या प्राधिकृत किए गए सभी व्ययों का सही लेखा रखना अनिवार्य है। लेखे में वे सभी विवरण निहित होना चाहिए जो आयोग द्वारा निर्धारित किए गए हैं। निर्वाचन व्यय लेखे में निर्धारित सभी प्रपत्र की जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी प्रपत्र पूर्ण रूप से भरे हुए और अभ्यर्थी के हस्ताक्षर युक्त होने चाहिए। बैंक खाते की स्वयं प्रमाणित प्रति, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र, दैनिक खाते का रजिस्टर एवं समस्त वाउचर मूल प्रति, समस्त नोटिसों की प्रति एवं उनके जवाब के प्रति निरीक्षण में पाई अनियमितताओं के जवाब की प्रति भी प्रस्तुत करना होगी। निर्वाचन व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा समाधान बैठक में अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को व्यय लेखा प्रस्तुत करने संबंधी आवश्यक निर्देश भी दिये गये। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा चाही गई आवश्यक जानकारियोॅ भी प्रदान की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी. परते, नोडल अधिकारी व्यय लेखा श्रीमती ममता चंगोड सहित अभ्यर्थी/ प्रतिनिधि मौजूद थे।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत राहत राशि स्वीकृत

झाबुआ । जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीडित श्री विष्णु पिता नारू गरवाल उम्र 38 वर्ष निवासी नयापुरा सारंगी थाना पेटलावद को 1 लाख रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है, स्वीकृत राशि का 25 प्रतिशत 25 हजार रूपये राहत राशि तत्काल प्रदाय की गई एवं शेष किश्त न्यायालय का निर्णय दोष सिद्ध होने पर प्रदान की जाएगी। सचिव म.प्र. शासन अनुसचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राहत राशि पीडित व्यक्ति उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार न्यायालय में दोष सिद्ध/अपील संबंधी प्रकरण के निराकरण होने तक पोस्ट आफिस या बैंक की मासिक आय योजनांतर्गत पीडित/आश्रित के नाम से रखी जाना अनिवार्य होगा।

रूपला को 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । जिले की मेघनगर तहसील के ग्राम बेडावली में रहने वाली सिकुडी पिता रूपला की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक सिकूडी के वैध वारिस उसके पिता रूपला निवासी बेडावली को 4 लाख रूपयें की आर्थिक सहायता राशि एसडीएम मेघनगर द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि बैंक खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी

किसान षीतकालीन सब्जियो एवं चना गेहॅू का पाले से बचाव करने के लिए हल्की सिंचाई करे

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से मध्यम बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान पाला पडने की संभावना बन सकती है। अतः पाला से बचाव हेतु चना सरसो कपास आदि फसलों एवं सब्जियों की स्प्रिंकलर से हल्की सिंचाई करे, रात के तीसरे व चैथे प्रहर खेत के उत्तर-पष्चिम दिषा में 5-6 जगह धुआॅ करे, या थायों यूरिया 0.5 ग्राम प्रति लीटर या घुलनषील सल्फर 3.0 ग्राम प्रति लीटर या गंधाक के तेजाब के 0.05 से 0.1 प्रति के घोल का छिडकाव करे। चना व सरसों फसल की सतत निगरानी रखे कीट का प्रकोप बढने पर कीटनाष्क दवा की अनुषंसित मात्रा का छिडकाव करे। कपास के खिले डेडुओं की समय पर चुनाई सफाई के साथ करे जिससे बाजार भाव अच्छा मिले।

लोक सेवा केन्द्र रामा के संचालक पर दो हजार रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित
अनियमितता पाये जाने पर कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने की कार्यवाही
झाबुआ । म0प्र0 लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत संचालित लोंक सेव केन्द्र रामा जिला झाबुआ को लोक सेवा केन्द्र के संचालन में व्याप्त अनियमितता हेतु सूचना पत्र जारी किया गया था। संचालक द्वारा निर्धारित समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया, तदानुसार सूचना पत्र का जवाब अप्राप्त होने से उल्लेखित लापरवाही पर प्रेरणा ट्रस्ट, संचालक, लोक सेवा केन्द्र रामा पर आरएफपी की कण्डिका 3.2.1 के आवेदन की हार्ड काॅपी उपलब्धता, 3.3.1 डी वाषरूम की साफ सफाई, 3.4 एम आधार पंजीयन एवं संसोधन का कार्य प्रारंभ नहीं करना एवं ड्रेस कोड का पालन नहीं करना, 3.3.1 बी विद्युत प्रदाय की अतिरिक्त व्यवस्था, 3.1 ई सीसीटीवी कैमरा आदि नियमों के उल्लघंन करने पर अनुबंध की कण्डिका 08 की उल्लेखित दायित्वों के तहत 2000 रूपये का अर्थदण्ड कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा अधिरोपित किया गया है एवं संचालक लोक सेवा केन्द्र रामा को सख्त चेतावनी दी गई है कि लोक सेवा केन्द्र रामा का संचालन अनुबंध की षर्तो के अधीन करे। संचालक लोक सेवा केन्द्र रामा उक्त अर्थदण्डित राषि को जिला ई-गवर्नेस सोसाईटी के बैंक खाता क्रमा 884410110002832 में 02 दिवस में जमा कर जमा रसीद की मूल प्रति कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत कर उक्त पुनरावृत्ति न हो ऐसी व्यवस्था सुनिष्चित करे।

पंचायत सचिव की मृत्यु के बाद पुत्र को दी गई अनुकंपा नियुक्ति

झाबुआ । ग्राम पंचायत रजला जनपद पंचायत रामा में सेवारत पंचायत सचिव स्व0 श्री मैथूसिंह डाबर की सेवा में रहते 13 दिसम्बर 2016 को मृत्यु हो जाने के फलस्वरूप उनके स्थान पर उनके पुत्र श्री अजमेर सिंह डाबर को ग्राम पंचायत पालेडी में पंचायत सचिव के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है।

प्रधानमंत्री आवास मिषन की ब्लाक समन्वयक निषा भट्ट की संविदा समाप्त

झाबुआ । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत संविदा पर पदस्थ सुश्री निषा भट्ट ब्लाक समन्वयक जनपद पंचायत रानापुर को अपने कर्तव्य/दायित्वों का निर्वहन भली भांति नहीं करने अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा अपने कर्तव्य से निरंतर अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप एक माह का नोटिस दिया जाकर दिनांक 04 फरवरी 2019 को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा सुश्री भट्ट की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।

आम जनता में परिवार कल्याण के बारे में आई जागृति 2 बच्चे पर करवाने लगे नसबंदी आपरेषन

झाबुआ । परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत 3 जनवरी 2019 को जिला चिकित्सालय झाबुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानापुर, कल्याणपुरा, मेघनगर,पारा एवं रामा में निष्चित सेवा प्रदायगी दिवस के अवसार पर नसबंदी षिविर का आयोजन किया गया इन स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रातः 8 बजे से हितग्राहियों के आने की षुरूआत हो गई थी। हितग्राही मेंऐसे परिवार भी थे जिनके सिर्फ 2 बच्चे है और वे नसंबदी के महत्व को समझते हुए स्वप्रेरणा से आॅपरेषन हेतु आये थे इसमें एक महिला श्रीमती षकीला पति कमलेष जिसके 2 लडके होने पर आॅपरेषन करवाने आई श्रीमती षकीला ने, डाॅ. पठान जिला स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ से चर्चा के दौरान बताया कि वह अपने पति की सहमति के उपरांत स्वयं आॅपरेषन करवाने आई है। डाॅ. पठान द्वारा पूछा गया कि तुम्हे लडकी नहीं चाहिए। इस क्षैत्र के कहावत है कि एक ‘‘लडवा हारू एक सोरी जावे तो श्रीमतीष्षकीला ने जवाब दिया कि ‘‘मारी बउ रहेगी‘‘ । उक्त अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थाओं में कुल 189 नसबंदी आपरेषन किये गये। जिसमें 14 हितग्राहियों  को उचित सलाह देकर अगले षिविर में आपरेषन करवाने हेतु प्रेरित किया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत जिले को दिये लक्ष्य की पूर्ति इस माह की 26 जनवरी 2019 तक की जावेगी। पुरूष नसबंदी को बढावा देने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मैदानी अमले को निर्देषित किया गया है कि प्रत्येक ब्लाक में 10 एनएसव्ही से ज्यादा आपरेषन होने पर संबंधित स्वास्थ्य सेवक को सम्मानित किया जावेगा तथा डी.एच.ओं -2 द्वारा ‘‘आजाद‘‘ पुरूस्कार के नाम से दिया जावेगा तथा कोई भी कार्यकत्र्ता 2 से ज्यादा व्हीटी करवायेगा उसे सम्मानजनक पुरूस्कार जिला स्तर से दिलवाया जावेगा हितग्राही को एन.एस.व्ही करवाने पर एक मोबाईल एवं प्रेरक प्रषस्ति पत्र दिया जावेगा।

मीजल्स रूबेला अभियान के क्रियान्वयन हेतु एसडीएम झाबुआ ने ब्लाक राणापुर की बैठक ली

jhabuaa news
झाबुआ । मिजल्स रूबेला अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान को चलाया 15 जनवरी से चलाया जाएगा। अभियान के बारे में मैदानी अमले को दायित्व का निर्वहन करने संबंधी निर्देष देने के लिये एसडीएम झाबुआ श्री मालवीय द्वारा बैठक लेकर इसके बारे में बताया गया। वही डाॅ. किर्ती पटेल के द्वारा बताया गया कि खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत माह जनवरी 2019 से पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगाया जाना है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी षासकीय व अषासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रषिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जाना है। इस संबंध में डाॅ पटेल ने संबंधित षासकीय सेवको को प्रषिक्षण भी दिया। इस अवसर पर डाॅ.राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी भी उपस्थित थे।

समाधान एक दिवस के लिए नवीन पदस्थ अधिकारियों की जानकारी एवं
डिजीटल हस्ताक्षर लोक सेवा प्रबंधन विभाग को उपलब्ध करवाये
jhabua news
झाबुआ । म0प्र0 लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत समाधान एक दिवस तत्काल सेवा प्रदायगी हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियोें की डयूटी लोक सेवा केन्द्रो में लगाई जाकर समाधान एक दिवस तत्काल सेवा के प्रदाय हेतु अधिकृत किया गया था। विगत माहों में स्थानांतरण आदि कारणो से नवीन पदस्थापित अधिकारियों की व्यक्तिगत जानकारी एवं डिजीटल हस्ताक्षर की अद्यतन जानकारी षासन को भेजी जाना हैं कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने नवीन पदस्थापित अधिकारियों को जानकारी तत्काल जिला कार्यालय लोक सेवा प्रबंधन विभााग को उपलब्घ करवाने हेतु निर्देषित किया है।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का 2 दिवसीय प्रषिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ । जिले में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का 2 दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का आज समापन किया गया, उक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत ओडीएफ स्थायित्व एवं गुणवत्ता बाबत कार्ययोजना की जानकारी एलओबी अंतर्गत छूटे हुए घरो के चिन्हीकरण प्रक्रिया, षौचालयो के सत्यापन कार्य मोबाईल एप्लीकेषन के उपयोग की विधि, व्यवहार परिवर्तन अंतर्गत संचार की उपयोगिता, प्रषिक्षण उद्देष्य, पंचायती राज अधिनियम की उपयोगिता के साथ ही निगरानी समिति गठन इत्यादि बाबत विस्तृत जानकारी के साथ ही षंकाओं का समाधान किया गया उक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम में खेल के माध्यम से भी संचार के महत्व एवं प्रषिक्षकों के आचरण एवं प्रषिक्षण विधि की जानकारी दी गई, सभी प्रतिभागियों से अलग अलग बिदुओं पर चर्चा की गई, अंत में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाकर प्रषिक्षण सम्पन्न हुआ, प्रतिभागी 24 मास्टर ट्रेनर्स एवं 29 ब्लाॅक को आॅर्डिनेटर्स- को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं सीईओ जिलापंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये।

वीडियो कांफ्रेस 8 जनवरी 2019 को

झाबुआ । निर्वाचक नामावली के विषेष स्ंक्षिप्त पुनरीक्षण 2019 के संबंध में कार्यवाहियो की समीक्षा हेतु वीडियो कांफ्रेस 8 जनवरी 2019 को अपरान्ह 2.00 से 4.00 बजे के मध्य आयोजित की जाएगी जिसमें संभागीय आयुक्त तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहेगे। वीडियो कांफ्रेस में वोटर हेल्पलाईन, वीवीआईपी अभियान, निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण 2019 के अंतर्गत प्राप्त दावे-आपत्तियो की जानकारी, बीएलओ एवं बीएलए की मीटिंग की जानकारी, जिलो में पदस्थ वेण्डरो के भुगतान का स्टेटस, षत-प्रतिषत मतदाता परिचय पत्रो का वितरण एवं , अभिलेख एवं रजिस्टरो का संधारण की समीक्षा की जाएगी।

नाम जुडवाने के लिये पेटलावद में लगाया गया षिविर
1 जनवरी को 18 वर्ष के होने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें
jhabua news
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी वर्ष में सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। लोकसभा निर्वाचन के लिये 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जायेगा।  इसी तारतम्य मे आज पेटलावद काॅलेज के युवाओ के नाम निर्वाचन नामावली में जोडने के लिये काॅलेज परिसर में षिविर का आयोजन कर नाम जोडने की कार्यवाही की गई। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी तक बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे एवं नाम जोडने की कार्यवाही करेगे। 01 जनवरी  को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं से अपील की है कि वे अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के फोटो सहित अपने निकटतम मतदान केन्द्र जाकर बीएलओ से सम्पर्क करे, ताकि उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सके और वे लोकसभा निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।

समीक्षा : मैथिली,फीचर फिल्म "लव यू दुलहिन"

$
0
0
फ़िल्म का पहला पोस्टर जारी, अगले माह हो सकती है रिलीज..........
love-you-dulhin
कोई भी फिल्म भाषा को जहां मजबूती देती है वही समाज के ताने-बाने को प्रस्तुत करने के साथ समाज को आईना दिखाने का भी काम करती है और जब सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे पर फ़िल्म बनती है तो उसे दर्शक भी पसंद करते हैं । मैथिली में बनी फिल्म "लव यू दुल्हिन"में कुशहा की बाढ़ त्रासदी से उत्पन्न हुए भयावह रूप को दिखाने का काम किया है । फ़िल्म में निदेशक ने कई ऐसे मोर दिए हैं जो बिचलित भी करते हैं और कई जगह समाज में आई गिरावट, बढ़ते लोभ और पाप की ओर झकझोड़ने का काम किया है । फ़िल्म में युवा पीढ़ी के लिए रोमांस भी है, महिलाओं के लिए शादी के अवसर पर परंपरागत गीत के साथ ग्रामीण परिवेश है, बच्चों के लिए नसीहत भी है । बिजुड़ग के लिए बुढ़ापे में सदमा को झेलने की ताकत भी है । फ़िल्म अपनी भाषा के प्रति लोगों को सजग कर रही है । तभी तो मैथिली फ़िल्म होने के बावजूद इसमें अंगिका, बज्जिका और कोशी क्षेत्र के लोगों को भी अपनी भाषा मे होने का एहसास कराता है । फ़िल्म को कुछ माह पहले भुवनेश्वर में पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान प्रीव्यू देखने का अवसर मिला था । अब यह फ़िल्म बनकर तैयार है और पहला पोस्टर भी प्रोडक्शन हाउस राम जानकी फिल्म्स ने जारी कर दिया है । आठवी अनुसूची में शामिल भाषा मैथिली में यह फ़िल्म बनी है । फ़िल्म के डायरेक्टर मनोज श्रीपति ने अपने हुनर का पूरा उपयोग इस फ़िल्म के किरदारों से लिया है । फ़िल्म में सुर संग्राम विजेता आलोक कुमार और मैथली के चर्चित युवा गायक विकास झा ने मुख्य भूमिका निभाई है । विकास की दुल्हिन की भूमिका में प्रतिभा पांडेय के अभिनय का जादू इस फ़िल्म में आपको दिखेगा । फ़िल्म में बाढ़ आने के बाद घर परिवार के बिखरने के साथ मौका परस्त लोग कैसे अपनी गोटी लाल करते हैं इसका भयावह दृश्य दिखता है जो पीड़ितों की सच्चाई बया करती है । बिहार में शराब बंदी पर इस फ़िल्म में चुटकी भी ली गई है । फ़िल्म के संवाद में मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहे फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप एक जगह जब यह कहते हैं कि "पहले दुकान में शराब मिलता था अब दारोगा बेचता है।"यह संवाद दर्शकों को ठहाके लगाने से रोक नहीं पायेगा । अमिय कश्यप की पत्नी यानी दुल्हिन की भूमिका में पूजा पाठक ने गजब किरदार निभाई है । फ़िल्म में पति की पिटाई, पूजा पाठक की बनावटी आँशु, गोतनी के साथ जलनशीलता का गजब अभिनय है । तो पति-पत्नी के बीच प्यार के भी संवाद गजब के हैं । फ़िल्म में रिचार्ज भौजी की भी गजब भूमिका है जहां चाय की दुकान पर मास्टर साहब के साथ हास्य-व्यंग्य आपको हंसी से लोट-पोट कर देगा । फ़िल्म में खुले में शौचालय से रोकने वाले गुरुजी की भी गजब प्रस्तुति है । फ़िल्म में केंद्रीय मंत्री की भूमिका में भूमिपाल राय ने अभिनय किया है जो व्यक्तिगत जिंदगी में बिहार से पूर्व विधान पार्षद और वर्तमान में बेगूसराय जदयू जिला अध्यक्ष हैं । निदेशक ने बड़ी चतुराई से इनकी भूमिका को लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के इर्द गिर्द घुमाया है । केंद्रीय मंत्री की भूमिका में "जो है सो की"रामविलास पासवान की तकिया कलाम आपको कई जगह सुनने को मिलेगा । मंत्री का प्रभाव और मीडिया कवरेज के लिए नेता की छटपटाहट को फ़िल्म में बारीकी से दिखाया गया है । फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे सुर संग्राम विजेता आलोक कुमार का कॉलेज में पढाई के क्रम में छात्रा के साथ प्यार को बड़े ही संजीदगी से निदेशक ने रखा है जो सस्पेंस पैदा करता है और आखरी तक दर्शक को बांधे रखता है । मैथली गायक से अभिनय में कदम रखे विकास झा पहली पत्नी से बच्चा नहीं होने की बात डाक्टर के कहने पर पत्नी से अथाह मोहबत के बावजूद पत्नी के दवाब में दूसरी शादी के बाद उत्पन्न घरेलू स्थिति को निदेशक ने गजब तरीके से बांधा है । फ़िल्म में अब तक घोड़ा, कुत्ता, सांप का अभिनय आपको देखने को मिला होगा लेकिन लव यू दुल्हिन में आपको शायद पहलीबार गाय का गजब का अभिनय देखने को मिलेगा । फ़िल्म में बाढ़ आने के बाद भयावह स्थिति का लाइव रिपोटिंग भी दिखेगा । फ़िल्म में अंग प्रदर्शन का प्रभाव कम है शायद निर्माता का दवाब रहा हो निदेशक पर । ताकि सभी तबके और सभी उम्र के लोग परिवार के साथ इस फ़िल्म को देख सकें । और हां फ़िल्म के सभी गीत जनमानस पर छाप छोड़ने वाली है । गीत का सिकुएन्स निदेशक ने बड़े ही परिपक्वता के साथ मिलाया है । फ़िल्म के एक गीत में मस्त लोकेशन और ड्रोन कैमरे के प्रयोग के कारण विदेश में शूटिंग के एहसास कराएगा । फ़िल्म की अधिकतर शूटिंग बिहार के बेगूसराय जिले में हुई है । सिमरिया गंगा धाम पर हुई गीत की शूटिंग आकर्षित करेगी । फ़िल्म में ब्रेक के बाद थोड़ा वक्त ठहराव सा लगता है फिर फ़िल्म अपने सवाब पर होता है । फ़िल्म में ब्रेक के बाद सस्पेंस गजब का पैदा किया गया है । कुल मिलाकर मिथिला भाषा की यह उम्दा फ़िल्म है, जिसका सेंसर मिलते ही पहला पोस्टर जारी हुआ है । अगले माह फ़िल्म रिलीज होने की उम्मीद है । फ़िल्म तो अच्छी बनी ही है । खासकर मिथिला भाषा से प्रेम रखने वाले लोगों को तो अधिक से अधिक संख्या में फ़िल्म देखने हाल तक जाना होगा तभी फ़िल्म के आनंद के साथ मिथिला भाषाई फ़िल्म बनाने के प्रति भी प्रोड्यूशर कदम बढ़ा पाएंगे । फ़िल्म जब अधिक चलेगी तभी दूसरा प्रोड्यूशर भी फ़िल्म मिथिला भाषा मे भी अधिक से अधिक बनाएंगे । तभी भाषा का भी विस्तार होगा । फ़िल्म में मार-धार और एक्शन का भरपूर आनंद भी दिखाया गया । फ़िल्म राम जानकी फिल्म्स के बैनर तले बनी है । फ़िल्म के निर्माता विष्णु पाठक और रजनीकांत पाठक हैं । निदेशक मनोज श्रीपति हैं । फ़िल्म का गीत पहले ही यूट्यूब पर लांच किए गए हैं । फ़िल्म में महिला रिपोर्टर की भूमिका स्वेता ने निभाई है, जबकि एंकर की भूमिका में प्रभाकर कुमार राय हैं । फ़िल्म में खोया पाया केंद्र पर माइकिंग करते कांग्रेस नेता कमलेश कंचन दिखेंगे । फ़िल्म में इनुश्री, विजय मिश्र, मुकुल लाल, रजनीकांत पाठक, विष्णु पाठक, अरविंद पासवान, अरुण सांडिल्य, राकेश कुमार महंथ, संतोष कुमार, रंजीत गुप्त समेत दर्जनों नवोदित कलाकारों ने सह कलाकार की भूमिका निभाई है । विजय मिश्र का अभिनय भी प्रभावित करने वाला है । छात्र की भूमिका में मनीष, रवि कुमार, अभिषेक, अविनाश कुमार आदि हैं ।



समीक्षक- प्रभाकर कुमार राय

बिहार : पटना-दीघा रेलखंड के किनारे रहने वाले विस्थापित खुले आकाश में रहने को मजबूर

$
0
0
  • विस्थापितों में एक महादलित मुसहर के लाल को ठंड लगने से दुनिया ही छोड़ गया
  • दोशाला ओढ़ने वाले और एसी का लुफ्त लूटने वाले ध्यान दें
homeless-poor-bihar
पटना,07 जनवरी।भारत एक कल्याणकारी राज्य है। यहां पर समानता का अधिकार है। अमीरों और गरीबों पर कानून और कर्तव्यों का समान व्यवहार। इसे पालन करने और करवाने का दायित्व सरकार और उसके नौकरषाहों पर है। मगर यह देखा गया कि बिहार के पटना जिले के जिलाधिकारी कुमार रवि का दोहरापन व्यवहार। उन्होंने राजधानी के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। यह बढ़ती हुई ठंड एवं न्यूनतम तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने कदम उठाया और इसका आदेश निर्गत किया है। दूसरी ओर पटना-दीघा रेलवेखंड के किनारे रहने वाले लोगों को विस्थापित कर दिया मगर पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की। हालांकि कई तरह की योजना है जिससे लोगों को पुर्नवासित किया जा सकता है। ऐसा न करने से विस्थापित इधर-उधर रहने को बाध्य हैं। मालूम हो कि पूरे बिहार में इन दिनों ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. मौसम विभाग के अनुसार मौसम में अभी और गिरावट आएगी.

डीएम साहब से मुन्नी देवी का गुहारः सुशासन सरकार के महादलितत मुसहर समुदाय से हैं मुन्नी देवी। उसके साथ हजारों की संख्या में लोग कई दशक से पटना-दीघा रेलखंड के किनारे रहते थे। अंग्रेजों के शासनकाल के समय की रेलखंड और पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में पटना घाट से दीघा घाट तक रेलखंड का जीर्णोंद्धार कर शहीद सवारी गाड़ी का परिचालन किया। राजनीति में बड़े भाई लालू प्रसाद यादव छोटे भाई नीतीष कुमार के रिष्ते जगजाहिर है। छोटे भाई नीतीष कुमार ने पटना-दीघा रेलखंड के बदले फोरलाइन सड़क निर्माण करवाने का निर्णय लिया है। इसके आलोक में पटना-दीघा रेलखंड के किनारे रहने वालों को विस्थापित कर दिया गया। सरकारी संकल्प के बावजूद भी विस्थापित करने के पहले पुनर्वासित नहीं किया गया। 

क्या कहती हैं महादलितत मुसहर समुदाय की मुन्नी देवी:कुबड़ रोग से पीड़ित हैं मुन्नी देवी। उम्र भी अधिक है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलता है। घर की माली हालत खराब होने के कारण मुन्नी देवी के पति भीख भी मांगते हैं। भीख मांगते पकड़ाने से कुछ माह तक सुधार गृह में रहे। इस बीच पटना-दीघा रेलखंड से हटाने की मुहिम में विस्थापित हो गयी। आज बोरिंग रोड के मध्य में सड़क पर मुन्नी देवी रहती हैं। कुछ कम्बल है। उसे ओढ़कर ठंड से बचती हैं। दोषाला ओढ़कर सोने वाले नौकरषाहों के इंसाफ नहीं करने के कारण महादलित खुले आकाश में रहने को बाध्य हैं। 

दैनिक भास्कर कार्यालय के सामने सड़क किनारे रहने वाले दुख मेंःदैनिक भास्कर कार्यालय के सामने एक महादलित परिवार के साथ रहता है। ठंड लगने से महादलित का बच्चा मर गया। किसी अखबार ने इस मौत को खबर नहीं बनाए। आखिर क्यों बनाएं! खोजबीन खबर गायब है। टेबुल पत्रकारिता के कारण ठंड से मर गया बच्चा खबर नहीं बन सका। यहां पर पंजाब केसरी,विवरण टाइम्स,दैनिक भास्कर,प्रभात खबर,राष्ट्रीय सहारा, आजकल आदि प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक्स इंडिया की भरमार है। आजतक महादलित को सुशासन सरकार से कुछ नहीं मिला। दीघा में उड़ान टोला है यहां पर महादलित मुसहर समुदाय के लोग लोग पन्नी तानकर रहते हैं। इसी तरह दीघा मुसहरी में लोग भी रहते हैं। ये लोग आवासीय भूमिहीन हैं। इनको पांच डिसमिल जमीन पाने का अधिकार है। मगर नौकरशाहों के द्वारा अधिकार नहीं दिया जा रहा है।  

बिहार : शेल्टर होम रेप मामले के राजनीतिक संरक्षण पर डाला जा रहा है पर्दा : माले

$
0
0
political-shade-in-shelter-home-case-cpi-ml
पटना 7 जनवरी 2018 भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने शेल्टर होम रेप मामले में सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट पर गहरा असंतोष जाहिर किया है. कहा कि इस मामले में राजनीतिक संरक्षण की जांच आंदोलनों की एक प्रमुख मांग थी लेकिन चार्जशीट में इस पहलू को छुआ तक नहीं गया है. जांच की प्रक्रिया को लेकर हमें पहले से ही संदेह था जो आज पूरी तरह सच साबित हो रही है. कहा कि बिहार की जनता के लंबे आंदोलनों के उपरांत मुजफ्फरपुर व अन्य शेल्टर होम की सीबीआई जांच आरंभ हुई. इस संस्थागत यौन उत्पीड़न के तार सत्ता के शीर्ष तक पहंुचने का अंदेशा पहले से ही लगाया जाता रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह सबकुछ राज्य सरकार के संरक्षण में हुआ है.  उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के ही पास लंबे समय से सूचना व जनसंपर्क का विभाग था जिसके जरिए नकली अखबारों को करोड़ों का विज्ञापन दिया गया. इसी के जरिए ब्रजेश ठाकुर की लूट व दरिंदगी का साम्राज्य खड़ा हुआ. नीतीश-मोदी के एनजीओ माॅडल के तहत ही तमाम एनजीओ की फंडिंग होतेे रही है, जिसने अनाथ बच्चे-बच्चियों-महिलाओं की सेवा-सुरक्षा के बदले पूरे तंत्र को लूट, यातना और सेक्स रैकेट का अमानवीय व घृणित खेल बना दिया. ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार व सुशील मोदी भी पूरी तरह शक के दायरे में हैं.  उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हम सुप्रीम कोर्ट से शेल्टर होम मामले की राजनीतिक संरक्षण की जांच के संबंध में हस्तक्षेप करने की मांग करते हैं.

बिहार : बंद को लेकर पटना शहर के विभिन्न इलाकों में चला प्रचार

$
0
0
अखिल भारतीय किसान महासभा ने भी किया बिहार बंद का समर्थन
kisan-mahasabha-band-bihar
पटना 7 जनवरी 2018, मजदूर वर्ग की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में वाम दलों के संयुक्त बिहार बंद के समर्थन में आज राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों, चट्टी बाजारों व कसबों में प्रचार अभियान चलाया गया. राजधानी पटना में भाकपा-माले के पटना नगर कमिटी के नेता अशोक कुमार के नेतृत्व में कंकड़बाग, टेंपो स्टैंड, हनुमान नगर, चित्रगुप्त नगर, राजेन्द्र नगर आदि इलाकों में प्रचार अभियान चलाया गया. शहरी गरीब मोर्चा ने 9 जनवरी के बिहार बंद को समर्थन दिया है. वाम दलों के संयुक्त प्रचार वाहन के द्वारा आज सचिवालय, अशोक राजपथ, अदालतगंज, गांधी मैदान, राजाबाजार, कुर्जी, दीघा, चितकोहरा, गर्दनीबाग, मीठापुर, पीरबहोर, पीरमुहानी, सब्जीबाग आदि इलाकों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया. इस प्रचार वाहन का नेतृत्व सुधीर कुमार, रामजी यादव, निशांत सहित आइसा-इनौस व नौजवान नेता कर रहे हैं.  इनौस के बिहार राज्य सचिव नवीन कुमार के नेतृत्व में विभिन्न बैंकों का दौरा किया गया. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता के सवाल पर बेरोजगारों की बड़ी संख्या बिहार बंद में भाग ले रही है. टेंपो यूनियन के नेता मुर्तजा अली व नवीन मिश्रा ने कहा है कि 8-9 जनवरी को मजदूर वर्ग की हड़ताल व 9 जनवरी को वाम दलों द्वारा बिहार बंद को टेंपो यूनियन अपना समर्थन देता है. 9 जनवरी को पटना शहर व राज्य के विभिन्न हिस्सों में टेंपो चालक हड़ताल पर रहेंगे. पटना सिटी में माले नेता मुर्तजा अली, अनय मेहता आदि के नेतृत्व में बंद के समर्थन में प्रचार अभियान चलाया गया. बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की बिहार राज्य अध्यक्ष सरोज चैबे ने कहा है कि उनका संगठन आज 7 जनवरी से ही हड़ताल पर जा रहा है और 9 जनवरी के बिहार बंद में पूरी तैयारी के साथ उतरेगा. आइसा के बिहार राज्य अध्यक्ष मोख्तार ने बिहार बंद में छात्रों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मजदूर वर्ग के साथ-साथ छात्रों पर भी लगातार हमला कर रही है. अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव व पूर्व विधायक राजाराम सिंह, बिहार राज्य सचिव रामाधार सिंह व राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने बयान जारी करके कहा है कि 9 जनवरी के बिहार बंद को उनका संगठन समर्थन करता है. मजदूरों की हड़ताल के समर्थन में किसान कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. किसान महासभा के राज्य सह सचिव उमेश सिंह ने कहा है कि हमारा संगठन हड़ताल व बंद के समर्थन में 8 जनवरी को एकजुटता मार्च का आयोजन कर रहा है. पटना जिले के सभी प्रखंडों धनरूआ, मसौढ़ी, फतुहा, बिहटा, नौबतपुर, पालीगंज, दुल्हिन बाजार, विक्रम, मनेर, पुनपुन आदि प्रखंड मुख्यालयों पर एकजुटता मार्च का आयोजन करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा. अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन, भगत सिंह युवा ब्रिगेड आदि संगठन भी बंद का सक्रिय समर्थन कर रहे हैं.

बेगूसराय : इंडो-नेपाल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिये टीम रवाना

$
0
0
begusaray-team-depart-to-taiquando
अरुण कुमार (बेगूसराय) दिनांक 8 से 10 जनवरी,2019 तक पर्सा, नेपाल में नेपाल ताइक्वांडो संघ के द्वारा आयोजित इंडो-नेपाल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेगूसराय के 3 खिलाड़ी भारत टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में धीरज कुमार अंडर 54 किलोग्राम भार वर्ग में, विकेश कुमार अंडर-74 किलोग्राम भार वर्ग तथा सौरव कुमार अंडर- 80 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेने हेतु रवाना हुए हैं। ये तीनों खिलाड़ी कल्याण केन्द्र ताइक्वांडो एकेडमी मे प्रशिक्षण प्राप्त करते है। खिलाड़ी के भाग लेने पर *बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार,उपमहासचिव रजनीश रंजन, सचिव ललन लालित्य,  कल्याण केन्द्र सचिव फूलेना रजक , कल्याण केन्द्र के मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द , भीपीएस कम्प्यूटर के निदेशक वी एन ठाकुर, ताइक्वांडो जिला कोच मणिकान्त , प्रशिक्षक अनिल कुमार तांती, मो0 फुरकान, जय शंकर चौधरी,  मनोज कुमार स्वर्णकार ,  मो आबिद , चौधरी जिशान ,श्याम कुमार,महेंद्र कुमार,शिव कुमार,रुपेश कुमार,  नीरज कुमार  समेत जिले के खेलप्रेमियो ने खिलाडियों अपनी शुभकामना व पदक हेतु आशीर्वचन दिए।*

दुमका : भाजपा भगाओ-झारखण्ड बचाओ, झामुमों का एकमात्र एजेण्डा : हेमन्त सोरेन

$
0
0
jmm-agendaa-save-jharkhand-hemant
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) भाजपा भगाओ, झारखण्ड बचाओं नारे के साथ लोकसभा व विधान सभा चुनाव की लड़ाई लड़ी जाएगी। भाजपा से पूरा राज्य त्रस्त है। चाहे कोई भी वर्ग हो, केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार से सभी प्रताड़ित और पीड़ित हैं। दिन सोमवार को खिजुरिया स्थित अपने आवास पर झामुमों संताल परगना प्रमण्डलीय समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए झामुमों के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने उपरोक्त बातें कही। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो0 स्टीफन मराण्डी, हाजी हूसैन अंसारी, साइमन मराण्डी, लोबिन हेम्बम, विजय सिंह, शशांक शेखर भोक्ता, जिलाध्यक्ष, दुमका सुभाष सिंह व अन्य लोग मौजूद थे। श्री सोरेन ने कहा कि गाँधी मैदान दुमका में झामुमों स्थापना दिवस (2 फरवरी) के अवसर पर संताल परगना सहित पूरे राज्य से पार्टी कार्यकर्ताओं सहित झामुमों समर्थकों का भारी जुटान होने वाला है जो भाजपा विरुद्ध झामुमों का शक्ति प्रदर्षन भी होगा। श्री सोरेन ने कहा कि जबरन विरोधी दलों की ओर से राजनीतिक एजेंडों को यहाँ थोपने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें ज्ञात है कि संताल परगना से ही पूरे राज्य की राजनीति तय होती है। इस प्रमण्डल की गुंज और नगाड़े की आवाज राज्य के सभी प्रमण्डल के कोनों तक जाती है। यह प्रमण्डल विरोधियों के लिये चुनौतिपूर्ण है इसलिये भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल व अखिल बिद्यार्थी परिषद् द्वारा इस क्षेत्र के चप्पे-चप्पे तक पहुँच बनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा के केन्द्रीय मंत्रियों से लेकर राज्यस्तरीय मंत्रियों द्वारा अपनी उपस्थिति बनायी जा रही है। लोकसभा व विधानसभा में झामुमों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिये 2 फरवरी 2019 का कार्यक्रम भव्य होगा, इसके लिये पार्टी के विभिन्न मंचों से जुड़े पंचायत से लेकर जिलास्तरीय अध्यक्षों, सचिवों, विधायकों, सांसदों व पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिये कहा गया है। श्री सोरेन ने कहा अलग राज्य की लड़ाई का मुद्दा अब समाप्त हो चुका है। अब राज्य को पूर्ण रुप से व्यवस्थित करने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों की व्यवस्था पर आदिवासियों-मूलवासियों को एकजुट होने की जरुरत है। दूसरे राज्यों से आकर शासन करने वालों की स्थिति को समाप्त करना होगा। महागठबंधन पर झामुमों नेता हेमन्त सोरेन ने कहा अनुकंपा के आधार पर राजनीति नहीं की जाती। गुरुजी के असंख्य संघर्षों व लोगों के बलिदान को पूरे राज्यवासी बखूबी समझते हैं। भाजपा के शासन से सभी वर्गों मंे आक्रोष भरा है। संताल परगना पूरे राज्य की दषा और दिषा को तय करता है। प्रवासी मुख्यमंत्री की इस राज्य को दरकार नहीं। श्री सोरेन ने कहा आने वाले समय के लिये रणभूमि तैयार हो रही है। दलों के बीच व वोटों का बिखराव कर बीजेपी अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है। झारखण्ड मंे गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की बातों से परहेज करते हुए उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को सीधी लड़ाई लड़ने के लिये तैयार रहने को कहा। हेमन्त ने कहा इस राज्य में झामुमों सहित अन्य दलों का एक ही मत है और वह है भाजपा को झारखण्ड से खदेड़कर  बाहर कर देना। इस बैठक में संताल परगना प्रमण्डल के विभिन्न जिलों से जिलास्तरीय, प्रखण्डस्तरीय पार्टी प्रमुखों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी। 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images