Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बेगूसराय : अलग अलग सामान्य दर के अनुसार इलाज करने की दी सौगात

$
0
0
cheep-rate-for-treatment-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) एलेक्सिया अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर धीरज शाण्डिल्य के अनुसार बेगूसराय में पहला उठाया गया मरीजों के लिए ऐसा कदम।जिससे मरीजों को काफी राहत मिलने की संभावना दिखाई पर रही है।ऐसा अस्पताल जो ऑपरेशन, दवा, हॉस्पिटल खर्च का तय किया निर्धारित राशि । कोई जब बीमार होता है तो इलाज में आने वाले खर्च को लेकर मध्यम वर्गीय परिवार चिंता के अथाह सागर में डूब जाता है . तो वहीं गरीब परिवार समझ नहीं पाता कि कितना खर्च आएगा ऐसे में शहर में इलाज कराने के लिए आस-पड़ोस से पैसे इकट्ठे करने में लग जाता है । एक तरफ बीमार पीड़ा से कराहता रहता है तो दूसरी तरफ परिजन इलाज में कितना खर्च आएगा, कैसा इलाज होगा इसको लेकर चिंता में डूबे रहते हैं । ग्रामीण क्षेत्र में अस्पताल से जुड़े कमिशनवाज या एम्बुलेंश वाले कमीशनखोर ऐसे अस्पताल पहुंचाते हैं जहाँ उन्हें कमीशन पेशेंट पहुंचाने के एवज में मिलते हैं । ऐसे चिकित्सक जिला मुख्यालय से लेकर राजधानी में हैं जो पेशेंट के एवज में कमीशन एम्बुलेंश वाले को देते हैं । किंतु भ्रम जाल से पर्दा उठाता एक पोस्टर वाट्सअप ग्रुप में जब देखा तो शुकुन मिला है । कोशी और मिथिला क्षेत्र के रोगियों के लिए कई मर्तवा बरदान साबित हुआ बेगूसराय का एलेक्सिया हॉस्पिटल ने इस झंझावात से मरीज और उसके परिजन को राहत देने के लिए नई तरकीब इजाद की है । वाट्सएप पर जो पोस्टर दिखा है उसके मुताबिक सामान्य तौर पर होने वाली बीमारी के इलाज, हॉस्पिटल खर्च, दवा का एक निर्धारित राशि जारी किया है । इसके मुताबिक कोई भी मरीज संबंधित बीमारी के लिए तय राशि अस्पताल को देगा और दवा से लेकर जांच, ऑपरेशन, अस्पताल खर्च के रूप में अलग से एक रुपया भी नहीं देना होगा । ना कहीं किसी को कमीशन, ना अधिक खर्च होने की चिंता । बस जिस बीमारी के लिए जो राशि तय किया उसी में एक्सरे से लेकर , ऑपरेशन, दवा, अस्पताल का सभी खर्च । तो है ना आम लोगों के लिए खुशखबरी । क्योंकि आए दिन यह खबर आति है कि फलाने ऑपरेशन के बाद अस्पताल ने इतना राशि का बिल बना दिया और नहीं चुकाने पर मरीज बंधक बन गया है । अब ये सब से निजात एलेक्सिया हॉस्पिटल दे रहा है । बेगूसराय जिले का पहला निजी क्षेत्र का यह हॉस्पिटल है । बल्कि यह कहें कि एलेक्सिया हॉस्पिटल खुलने के बाद ही ओधोगिक राजधानी के रूप में पहचान रखने वाले बेगूसराय में क्लीनिक की परिपाटी से ऊपर उठकर कुछ अस्पताल खुले हैं । एलेक्सिया हॉस्पिटल के निदेशक डा0 धीरज शांडिल्य की पहचान गोली स्पेसलिस्ट चिकित्सक के रूप में है । गोली लगा कोई पेशेंट यहां पहुँच जाये तो उसकी जिन्दगी बच जाती है । बाहर से बड़ा अस्पताल देखकर लोग समझते हैं कि यह मंहगा हॉस्पिटल होगा । लेकिन एक छत के नीचे सारी जांच और ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध इस अस्पताल की खासियत है कि इसके कमीशन एजेंट नहीं हैं, किसी एम्बुलेंश वाले को यहां से कमीशन मरीज पहुंचाने के बदले नहीं मिलता, यहां एमआर की लाइन नहीं लगती । साफ सफाई भी देखने लायक । कम खर्च में बेहतर सुविधा देता है एलेक्सिया हॉस्पिटल । नए साल के अवसर पर इससे बड़ी सौगात क्या हो सकती है एक हॉस्पिटल की ओर से । दूसरे प्रदेश के भी चिकित्सक और सहयोगी यहां सेवा दे रहे हैं । एलेक्सिया हॉस्पिटल प्रबंधन के प्रति आभार कि अपने आम लोगों के लिए नई तकनीक के साथ नया नजरिया पेस किया है ।

बिहार : मोदी राज की उलटी गिनती शुरू, डाकबंगला पर बंद समर्थकों ने किया कब्जा.

$
0
0
  • भाकपा-माले व वाम दलों के बिहार बंद को राजद, हम, सपा, वीआईपी, कांग्रेस और अन्य दलों का मिला समर्थन.
  • राज्य में यातायात व्यवस्था चरमराई, हजारों बंद समर्थकों की हुई गिरफ्तारी.
  • आशा-रसोइया-आंगनबाड़ी सहित बड़ी संख्या में स्कीम वर्करों ने निकाला जुलूस, संगठित क्षेत्र में खासा असर.
  • जो सरकार वर्करों को न्यूनतम मजदूरी भी न दे सके उसे सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं.
bihar-band-laft-parties
पटना 9 जनवरी 2018 , मजदूर वर्ग की देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में आज भाकपा-माले सहित वाम दलों का बिहार बंद असरदार रहा. राजधानी पटना के साथ-साथ राज्य के विभिन्न जिला केंद्रों पर बंद समर्थकों ने रेल-सड़क यातायात को बाधित किया, जिसके कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई. बंद के दौरान राज्य में सैकड़ों बंद समर्थकों की भी गिरफ्तारी हुई. कई जगहों पर भाजपा के लोगों ने बंद समर्थकों पर हमला किया. राजधानी पटना में बंद का मुख्य जुलूस दिन के 12 बजे गांधी मैदान निकला, जिसका नेतृत्व वाम दलों के राज्य स्तरीय नेताओं ने किया. इसके पहले स्टेशन गोलबंर से बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में रसोइयों ने मार्च निकाला. कंकड़बाग से सैकड़ों की संख्या में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने कंकड़बाग से और हड़ताली मोड़ से ऐक्ट के नेतृत्व में सैकड़ों मजदूरों ने मार्च निकाला. ये सभी मार्च मुख्य जत्थे में मिल गए और गांधी मैदान से एक साथ डाकबंगला चैराहे की ओर प्रस्थान किया.

डाकबंगला चैराहे पर संगठित क्षेत्र के मजदूरों-कर्मचारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्कीम वर्कर, खेत मजदूर, निर्माण मजदूर, मनरेगा मजदूर, छात्र-नौजवान, बीमा-बैंक के कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी आदि ने हिस्सा लिया और मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. बंद का जुलूस डाकबंगला चैराहा पर सभा में तब्दील हो गई, जिसे वाम नेताओं के अलावे राजद, विकास इंसान पार्टी व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी संबोधित किया. बंद को कांग्रेस, सपा, हम आदि विपक्षी दलों ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया. सभा को मुख्य रूप से माले राज्य सचिव कुणाल, खेग्रामस के महासचिव धीरेन्द्र झा, सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, सीपीआईएम के सर्वोदय शर्मा, एसयूसीआईसी के राजकुमार चैधरी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, तनवीर हसन, विकास इंसान पार्टी के मुकेश सहनी, ऐक्टू नेता रणविजय कुमार, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की राज्य अध्यक्ष सरोज चैबे, ऐडवा की रामपरी देवी, एटक के गजनफर नबाव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया, जबकि सभा का संचालन सीपीआईएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने किया.  इस मौके पर भाकपा-माले के वरिष्ठ किसान नेता केडी यादव, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, वरिष्ठ नेता राजाराम, बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ की राज्य अध्यक्ष शशि यादव, किसान नेता शिवसागर शर्मा, उमेश सिंह व राजेन्द्र पटेल, ऐक्टू के बिहार राज्य महासचिव आर एन ठाकुर, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ-गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष रामबलि प्रसाद, इनौस नेता नवीन कुमार, सुधीर कुमार, टेंपो यूनियन के नेता मुर्तजा अली, आइसा के बिहार राज्य अध्यक्ष मोख्तार, संतोष झा, समता राय, अशोक कुमार, पन्नालाल, सहित बड़ी संख्या में भाकपा-माले, आइसा-इनौस व विभिन्न मजदूर संगठनों के नेता उपस्थित थे.

अपने संबोधन में माले राज्य सचिव कुणाल ने हड़ताली मजदूरों व कर्मचारियों का पूरे वामपंथ की ओर से अभिनंदन किया. कहा कि मोदी सरकार की कारपोरेटपरस्त नीतियों के खिलाफ विगत दो दिनों से पूरा देश ठप्प है. कारपोरेट पक्षीय श्रम कानूनों में संशोधनों को वापस लेने, सभी स्कीम वर्करों के लिए न्यूनतम 18 हजार वेतन का प्रावधान करने, समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, पुरानी पेंशन नीति बहाल करने आदि मांगों पर यह हड़ताल है, जो पूरी तरह जायज है. भाकपा-माले, अन्य वाम व विपक्षी दल उनकी मांगों के समर्थन में आज पूरे देश में सड़कों पर उतर रहे हैं. बिहार में भी आज भाजपा का ही राज चल रहा है और नीतीश महज मुखौटा बन कर रह गए हैं. माॅब लिंचिंग आम हो गई है, अपराध आज चरम पर है. किसानों को कोई मुआवजा नहीं मिल रहा है, धान खरीद की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है. आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में एक हजार वृद्धि करने में भी सरकार केे पसीने छूट गए और अब मानदेय को सरकार प्रोत्साहन राशि बता रही है. 7 जनवरी से विद्यालय रसोइयों की हड़ताल चल रही है. इस जुल्मी सरकार को हमसब मिलकर ईंट से ईंट बजा देने और आने वाले चुनाव में मोदी सरकार को दिल्ली की सत्ता से उखाड़ फेंकेंने का संकल्प लेते हैं. अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के महासचिव धीरेन्द्र झा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में आशाकर्मियों की लंबी हड़ताल चली और अब रसोइया व आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की हड़ताल चल रही है. लेकिन दिल्ली-पटना की सरकार स्कीम वर्करों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दे रही है. जो सरकार स्कीम वर्करों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं देती, उसे सत्ता में बने रहने का कोई भी अधिकार नहीं है. ऐसी सरकार को गद्दी से उतार फेंकना होगा. सरोज चैबे ने कहा कि जब तक रसोइयों को सरकारी सेवक का दर्जा नहीं मिलता उन्हें 18 हजार मासिक वेतन मिलना चाहिए. उन्हें सामाजिक सुरक्षा भी मिलनी चाहिए. रसोइयों की हड़ताल पर गंभीरता से विचार करने की बजाए सरकार ने दमन अभियान चला दिया है. सरकार वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कह रही है. यदि ऐसा होगा तो यह आंदोलन और आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जिस प्रकार से आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन को विभिन्न दलों का समर्थन मिला, रसोइयों के आंदोलन को भी सभी विपक्षी पार्टियों का व्यापक समर्थन मिलेगा. 

सैकड़ों बंद समर्थकों की गिरफ्तारी, राष्ट्रीय-राज्य पथों को किया जाम
मजदूर वर्ग की आम हड़ताल के समर्थन में भाकपा-माले व अन्य बंद समर्थकों को जगह-जगह गिरफ्तार किया गया. फुलवारी शरीफ में सैंकड़ों बंद समर्थक माले कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई. मधुबनी के भी कई इलाकों से गिरफ्तारी की खबरें आई हैं. वहां आइसा व इनौस के कार्यकर्ताओं ने शहीद एक्सप्रेस के परिचालन को बाधित किया. नवादा में बंद समर्थकों ने प्रजातंत्र चैक को घंटों जाम रखा. मुजफ्फरपुर में बिहार बंद के दौरान भाकपा-माले व वाम दलों तथा राजद का जुलूस निकला और एनएच 57 को बोचहां व गायघाट में जाम किया गया. एनएच 28 सकरा में, एनएच 722 सकरा में,ख् मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच को तुर्की व कुढ़नी में तथा बंदरा, मुशहरी, मीनापुर व साहेबगंज में जाम कर दिया गया. पश्चिम चंपारण के बेतिया में भी बंद का व्यापक असर दिखा. समस्तीपुर में भाकपा-माले व इनौस के नेतृत्व ूमें एनएच 28 पर चक्का जाम किया गया और फिर एक सभा आयोजित की गई. 

बिहार : राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल सफल रहा

$
0
0
stike-successfull-bihar
पटना, 09 जनवरी। श्रमिक संगठनों की 8-9 जनवरी की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित छह वामदलों का बिहार बंद आज सफल रहा। राज्य के सभी बैंक, जीवन-बीमा कार्यालय, स्कूल-काॅलेज, सड़क यातायात, छोटे-छोटे कल-कारखानें, बाजार-हाट, आंगनबाड़ी केन्द्र,  रिक्षा-ठेला परिचालन आज राज्य भर में बंद रहा। राज्यधानी पटना की सड़कों पर बस, रिक्षा, टेम्पों नहीं चले। सड़कों पर हाथों में लाल झंडे और बैनर लिये वामदलों के नेताओं एवं कार्यकत्र्ताओं के जुलूस मार्च करते रहे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह, ऐटक के नेता गजनफर नवाब और महिला समाज की महासचिव राजश्री किरण के नेतृत्व में अदालतगंज के जनषक्ति भवन परिसर से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सैकड़ों कार्यकत्र्ताओं का एक जुलूस निकला जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ गाँधी मैदान पहुँचा। गाँधी मैदान से एक विषाल जुलूस निकला, जिसका नेतृत्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह, राम नरेष पाण्डेय, कपिलदेव यादव, गजनफर नवाब, राजश्री किरण, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) के राज्य सचिव अवधेष कुमार, सर्वोदय शर्मा, अरूण मिश्र, माले के राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, एसयूसीआई (सी) के मणिकान्त पाठक, फारवर्ड ब्लाॅक के वीरेन्द्र ठाकुर ने किया। जुलूस मुख्य मार्गों से होता हुआ डाक बंगला चैक पहुँचा। जुलूस में महिलाओं की भी अच्छी संख्या थी। जुलूस में शामिल लोग हाथ में लाल झंडे और अपनी मांगों की तख्तियाँ लिये केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगा रहे थे। बिहार के बढ़ते अपराध को रोकने में विफल नीतीष सरकार के खिलाफ भी नारे लगा रहे थे। डाक बंगला चैक पर पहुँच कर जुलूस सभा में तब्दील हो गया। दो घंटे तक सभा चलती रही और यातायात ठप रहा। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी श्रमिक संगठनों की दो-दिवसीय राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का समर्थन करती है। उसी के समर्थन में आज वामदलों के आह्वान पर मुकम्मिल बिहार बंद है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार बड़े पूंजीपतियों और मुनाफाखोरों का तुष्टिकरण कर रही है और उनको नाना प्रकार के करों में छूट, अनेक रियायतें और अन्य सुविधाएं दे रही हैं जबकि देष के किसान, मजदूर, युवक आदि संकट झेल रहे हैं। इनकी समस्याओं की ओर से सरकार लापरवाह बनी हुई है और उनकी मांगों की उपेक्षा कर रही है। नीतीष सरकार पर निषाना साधते हुए सत्य नारायण सिंह ने कहा कि आज बिहार में अपराधी ताण्डव मचाये हुए हैं। आतंक, भय और असुरक्षा के महौल में लोग जी रहे हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं भी नहीं रेंग रही है। केन्द्र और बिहार की सरकार जनविरोधी सरकार है, उसे सत्ता से उखाड़ फंेकना है। आज यहां पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में बंद सफल रहा। शेखपुरा और लखीसराय में ट्रेन परिचालन भी बाधित हुआ। सरकारी कार्यालयों के कामों पर भी बंद का असर रहा। कुछ जिलों में पुलिस ने बेवजह बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया। बन्द समर्थकों की गिरफ्तारियाँ छपरा, खगडिया, कटिहार, मधुबनी आदि जगहों में हुई। आज के बिहार बंद को राजद, कांग्रेस, हिन्दुस्तानी अवामी पार्टी, समाजवादी पार्टी और विकासषील इंसान पार्टी ने भी समर्थन किया। मैं अपनी पार्टी की ओर से उन्हें बधाई देता हूँ। आज के बंद को सफल बनाने के लिए बिहार की जनता को भी हम बधाई देता है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जनवरी

$
0
0
शहर में बनाया जाए सुविधा युक्त हाकर्स जोन  ठेला,फुटपाथ विक्रेताओं को मिले व्यापार लोन 
संयुक्त मजदूर एकता यूनियन सीटू ने की है मांग कलेक्टर के नाम दिया यूनियन ने ज्ञापन 
sehore news
सीहोर।जिला संयुक्त मजदूर एकता यूनियन  के द्वारा बुधवार को जिला महामंत्री दिनेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में मजदूरों श्रमिकों ठेला फल सब्जी विक्रेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर रंजन पांडे को ज्ञापन दिया।  यूनियन के जिला महामंत्री श्री मालवीय ने ज्ञापन के माध्यम से कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हाथ ठेला फल सब्जी पथ विक्रेताओं और मजदूर श्रमिकों को नहीं मिल पा रहा है। शासन की योजना के बावजूद स्वरोजगार के लिए बिना ब्याज पर ऋण उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। न्यूनतम वेतन 18 हजार रूपए महीना मजदूरों का नहीं दिया जा रहा है। पात्र गरीबों के नाम गरीबी रेखा सूची में नही जोड़े जा रहे है। गरीबों को 35 किलो अनाज एक रुपए किलो पर अनिवार्य रूप से राशन दुकानों से नहीं दिया जा रहा है।  श्री मालवीय का कहना है कि इससे पहले भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है।  जिला संयुक्त मजदूर एकता यूनियन ने  स्वरोजगार के लिए 2 लाख रूपए  ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराए जाएं। हाकर्स जोन में दुकाने बनाकर पात्र फुटपाथ दुकानदारों को आवंटित की जाए।  श्रमिक परिवारों को आवास योजना का लाभ दिए जाने की मांग प्रशासन से की है।  ज्ञापन देते वक्त लखन राठौर, भेरू राठौर, राजेश सिलावट, राजेश गुप्ता, सोनू कुशवाहा, मनीष बेदी, पवन राठौर, अकरम, सोनू बेदी, छिम्मीलाल कुशवाहा, नरेंद्र दोहरे सहित बड़ी संख्या में मजदूर गण ठेला चालक सब्जी विके्रता फूटपाथ दुकानदार मौजूद थे। 

खून देकर बचाई महिला और बच्ची की जान  शिव युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने की मदद 

sehore news
सीहोर। शिव युवा सेना के कार्यकर्ता खून की कमी के कारण मौत से संघर्ष कर रही विवाहिता और बच्ची के लिए मददगार साबित हुए। इछावर निवासी मीना शर्मा पत्नि धर्मेंद्र शर्मा जिला अस्पताल के महिला वार्ड और सामान्य वार्ड में भर्ती ग्राम हराज खेड़ी की बालिका राजकुवंर पुत्रि नंदराम सुमन उपचार के लिए भर्ती थी डॉक्टरों के द्वारा शरीर में खून की काफी कमी बताई थी। परिजनों को संबंधित गु्रप का खून नहीं मिल रहा था। मरीजों की गंभीर अवस्था की सुचना मिलते हीं शिव युवासेना उपाध्यक्ष सुनील राय,मीडिया प्रभारी मंयक जोशी, और सोनू ने ब्लड बैंक पहुंचकर जरूरतमंद श्रीमति शर्मा और राजकंवर के लिए रक्तदान किया। रक्तदान करते समय शिव युवासेना कार्यकर्ता अनिमेश गोस्वामी, अनिल शर्मा, दिपेश जैन, शुभम, आकाश रावत आदि मौजूद थे। 

हड़ताली कर्मचारियों ने निकाली विरोध रैली इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ किया प्रदर्शन 
प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन  
sehore news
सीहोर । देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को भी पोस्ट आफिस एलआईसी और बैंको में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। हड़ताली कर्मचारियों और आशा उषा के काम नहीं करने के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आशा ऊषा एवं आशा सहयोगिनी, बैंक एवं एलआईसी के कर्मचारियों ने टाउन हाल से कलेक्ट्रेट तक बेनर पोस्टरों के साथ विरोध रैली निकालकर जोरदार इंकलाबी नारेबाजी की। विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताली कर्मचारियों और आशा उषा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम का ज्ञापन कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को दिया।  टाउन हाल स्थित धरना स्थल पर हड़ताली कर्मचारियों और आशा ऊषा एवं आशा सहयोगिनी को एकता यूनियन सीटू की राज्य महासचिव ममता राठौर, बैंक यूनियन  नेता प्रकाश शर्मा व एलआईसी और सीटू के जिला संयोजक राजीव कुमार गुप्ता संयुक्त मजदूर एकता यूनियन के जिला महासचिव दिनेश मालवीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं सीटू नेता राजेश दुबे ने भी संबोधित किया। वक्कताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा मजदूर हितैशी श्रम कानूनों का उल्लंघन करने और मजदूर विरोधी कानून बनाने का पूरजोर विरोध कर आशा उषा एवं सहयोगनी को सरकारी कर्मचारी घोषित करने सहित काले कानून को खत्म करने की मांग सरकार से की। हडताली कर्मचारियों ने सभी 8 सूत्रीय मांगों का निराकरण शीघ्र करने और मांगे पूरी नहीं करने पर आगामी समय में और भी भीषण आंदोलन करने की चैतावनी भी सरकार को दी।  धरना प्रदर्शन रैली नारेबाजी और ज्ञापन देने वालों में बस कुमार वर्मा, लक्ष्मी कुशवाहा, अनु मेवाड़ा, सीमा राठौर, ज्योति नामदेव, चिंता राठौड,़ आरती मंडवाल, जकिया सुल्तान, जास्मीन अंसारी, संगीता मालवीय, सुनीता गिरी, सोना दुबे, शकुन पठारी, संतोषी कटारिया, सुनीता मीणा, सरिता निशा, संतोषी, पपीता मेवाड़ा, उर्मिला सेन, निशा व्यास, पपीता मेवाड़ा, उर्मिला सेन, संगीता धनगर, रिंकी नीलिमा, रेखा मीना राठौर, मनु मोर्य, सीमा मेवाड़ा, रत्ना बेदी, माया कैथवास, बबीता वर्मा, लता मालवीय, अनीता वर्मा, निर्मला बाइर्, ममता वर्मा, माधुरी यादव, भारतीय कुशवाहा, सीमा सिंह, पद्मा राठौर, पारू बारेला, बस कुमार, पूजा, रेखा, चिंता गुजरे, रानी भुजिया, संगीता मालवीय के साथ साथ बड़ी संख्या में बैंक और बीमा क्षेत्र के कर्मचारी शामिल रहे।

खण्ड स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता वर्ष 2018-19 का समापन
      
sehore news
खण्ड स्तरीय गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा.श्री रघुनाथसिंह मालवीय विधायक आष्टा, विशेष अतिथि मा.श्री धारासिंह पटेल जनपद अध्यक्ष आष्टा, पार्षद श्री अनिल धनगर एवं श्री जितेन्द्रसिंह शोभाखेड़ी के द्वारा प्रतियोगिता में पशुपालको को पुरूस्कार वितरण किया एवं योजना को क्षैत्र में बढावा देने हेतु प्रतिनिधियों द्वारा पशु पालको को मार्गदशन दिया । भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंषीय एवं भेंसवंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए पशु पालन विभाग द्वारा खण्ड स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना पषु चिकित्सालय परिसर आष्टा में दिनांक 07 व 09 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी जिसमंे चयनित गायों एवं भैंसो में से दुग्ध उत्पादन के आधार पर विकास खण्ड के क्षैत्र से गायो एवं भैंसो को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया था । प्रतियोगिता का परिणाम तीन समय के औसत दुग्धउत्पादन के आधार पर समिति द्वारा किया गया जिसमें क्रमषः गौंवंशीय एवं भैंस वंशीय पुरूस्कार निम्नानुसार रहे है:-

गौंवंशीय हेतु:- पुरूस्कार 
श्री रमेशचन्द्र/पूरणसिंह, ग्राम-अरोलिया तहसील आष्टा व जिला सीहोर म.प्र. औसत दुग्ध उत्पादन 16.417 ली./दिन, प्रथम पुरस्कार, राषि रू. 10000/-
श्री राकेश/बाबूलाल, ग्राम-रूपेटा, तह. आष्टा जिला सीहेार म.प्र. औसत दुग्ध उत्पादन 15.444 ली./दिन, द्वितीय पुरस्कार, राषि रू. 7500/-
श्री लक्ष्मीनारायण/बलदेवसिंह, ग्राम-बफापुर ढाकनी, तह. आष्टा जिला सीहेार म.प्र. औसत दुग्ध उत्पादन 12.965 ली./दिन, त्रितीय पुरस्कार, राषि रू. 5000/-

भैसवंशीय हेतु:- पुरूस्कार 
श्री धीरेन्द्रसिंह/रघुनाथसिंह, ग्राम-रूपेटा तहसील आष्टा व जिला सीहोर म.प्र. औसत दुग्ध उत्पादन 15.297 ली./दिन, प्रथम पुरस्कार, राषि रू. 10000/-
श्री सोदानसिंह/सुरेन्द्रसिंह, ग्राम-रूपेटा, तह. आष्टा जिला सीहेार म.प्र. औसत दुग्ध उत्पादन 12.282 ली./दिन, द्वितीय पुरस्कार, राषि रू. 7500/-
श्री जितेन्द्रसिंह/विजेन्द्रसिंह, ग्राम-शोभाखेड़ी, तह. आष्टा जिला सीहेार म.प्र. औसत दुग्ध उत्पादन 11.833 ली./दिन, त्रितीय पुरस्कार, राषि रू. 5000/-
       
उपरोक्तानुसार समस्त जिला स्तरीय गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगिता का कियान्यवन योजना के नोडल प्रभारी डाॅ. वसीम खाॅंन एवं सहयोग एवं समनव्यय डाॅ. यू.एस. माहेष्वरी, डाॅ. डी.के. मालवीय, डाॅ. एस.के. कुम्हार, श्री यू.एस. राजपूत एवं अन्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों,गौसेवको द्वारा योजना के सफल क्रियानवयन सहयोग प्रदान किया ।        

कलेक्टर ने किया अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी


sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसील न्यायालय, अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय, स्थापना शाखा, निर्वाचन संबंधी कार्यों आदि का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने तहसील न्यायालय में चल रहे प्रकरणों की सुक्ष्मता से जांच की एवं स्वयं सारी जानकारी तहसीलदार से ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कर्मचारियों को कड़े शब्दों में हिदायत दी कि कर्मचारियों द्वारा राजस्व न्यायालय की व्यवस्थाओं में बाधा उत्पन्न करने अथवा कार्य को जाने-अनजाने प्रभावित करने का प्रयास किया गया तो कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही होगी। राजस्व प्रकरणों का निराकरण शीघ्र न करने के चलते कलेक्टर ने तहसीलदार के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में आपराधिक एवं राजस्व प्रकरणों का अवलोकन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरण के निपटरों में तेजी लाएं एवं आपराधिक प्रकरणों का स्वयं विवेक से निर्णय लेकर निराकरण करें। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय की कार्यप्रणाली पर संतुष्टि व्यक्त की। इसी प्रकार कलेक्टर ने स्थापना शाखा के रिकार्ड की जांच की, निर्वाचन संबंधी कार्य जैसे फोटो युक्त नामावली आदि की जानकारी संबंधित शाखा प्रभारी से ली।  जिले की श्यामपुर तहसील के ग्राम पीलूखेड़ी के कृषक पाले से प्रभावित हुई फसल के सर्वे की मांग को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे। कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक को तत्काल ग्राम पहुंचकर  प्रभावित फसल का सर्वे कराने के लिए निर्देशित किया।

सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के संबंध में बैठक आज

स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन एवं युवा दिवस 12 जनवरी 2019 को "युवा दिवस"के आयोजन के संबंध में 10 जनवरी गुरुवार को प्रात: 10:30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा करेंगे। संबंधित अधिकारी/कर्मचारी बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें। स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन एवं युवा दिवस 12 जनवरी 2019 को "युवा दिवस"वर्ष के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन शासकीय अवासीय खेलकूद संस्था में प्रात: 9 से 10:30 बजे तक किया जाएगा।

संयुक्त बैंच में महिला आयोग अध्यक्ष ने किया प्रकरणों का निराकरण  

sehore news
बुधवार को मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े एवं सदस्य श्रीमती सूर्या चौहान द्वारा संयुक्त बैंच का आयोजन किया गया। संयुक्त बैंच में कुल 33 प्रकरण रखे गये जिसमें से 14 प्रकरणों में सुनवाई के लिये आवेदक, अनावेदक उपस्थित हुए। 5 प्रकरणों का आपसी समझौते से निराकरण किया गया तथा 7 प्रकरण में जांच हेतु पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित थानों को पत्र लिखा गया। संयुक्त बैंच में एक प्रकरण नसरुल्लागंज विकासखंड अन्तर्गत ग्राम नंदगांव के शासकीय विद्यालय का था। जहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं का 22 वर्ष से आपस में झगड़ा चल रहा था। अध्यक्ष द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं को समझाईश दी गई कि वे बच्चों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं एवं उन्हें सदैव समाज के सामने सकारात्मक उदाहरण ही प्रस्तुत करना चाहिए। आपसी समझौते से यह प्रकरण स्थल पर ही निराकृत करवाया गया। इसी प्रकार एक मामले में सीहोर जिले की आवेदिका द्वारा आवेदन दिया गया कि कालापीपल तहसील के व्यक्ति ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की और बहला-फुसलाकर उसका शारिरीक शोषण किया गया। अध्यक्ष ने इस प्रकरण में आरोपी पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही करने के लिये कहा गया।

फसल ऋण माफी योजना हेतु पात्र हितग्राही करायें बैंक खातों का आधार सीडिंग - कलेक्टर

मध्य प्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा किसानों को राहत देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री फसल तथा ऋण माफी योजना स्वीकृत की गयी है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के फसल ऋण खातों में आधार नंबर सीडिंग तथा अभिप्रमाणित कराया जाना आवश्यक है। इस संबंध में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने जिले के समस्त कृषकों से अपील की है कि, जो भी किसान इस योजना हेतु पात्र हैं, वह अपने बैंक खातों  का आधार सीडिंग, आगामी तीन दिवस में करा लें ताकि उन्हे योजना का लाभ प्राप्त करने में परेशानी न हों। आधार सीडिंग हेतु कृषक बंधु अपने बैंक खाते की पासबुक तथा आधार नं. की एक-एक छाया प्रति के साथ,  संबधित बैंक शाखा, सहकारिता सोसायटी अथवा ग्राम पंचायत में संपर्क कर सकते हैं।   

मीजल्स-रूबेला अभियान पर चिकित्सा अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न
एम.एल.सी. तथा पोस्टमार्टम साफ्टवेयर पर भी दिया गया चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण
sehore news
मीज्लस-रूबेला अभियान पर चिकित्सा अधिकारियों एवं मैदानी अमले को ई-दक्षता केन्द्र में टीकाकरण के प्रतिकुल प्रभाव पर विस्तृत प्रशिक्षण विश्व स्वास्थ्य संगठन के संभागीय प्रभारी डॉ.जोशी द्वारा विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान पृथक से चिकित्सा अधिकारियों को विशेषज्ञ दल द्वारा एम.एल.सी.व पोस्टमार्टम ई-रिपोर्ट के आनलाईन से संबंधित साफ्टवेयर पर भी प्रशिक्षित किया गया।  बैठक में करीब 27 चिकित्सा अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि 15 जनवरी से जिले में मीजल्स-रूबेला अभियान संचालित किया जाना है जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक आयु वाले बच्चों को एम.आर. का टीका लगाया जाएगा। टीके के दौरान अथवा पश्चात किसी प्रकार भी प्रकार के प्रतिकुल प्रभाव पर होने वाली सावधानियों पर विस्तार से चिकित्सा अधिकारियों को तथा मैदानी अमले का प्रशिक्षित किया गया साथ ही कोल्डचैन हेण्डलर को भी मीजल्स-रूबेला अभियान की सूक्ष्म कार्ययोजना के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षित कर जानकारी दी गई। जिसमें शासकीय एवं प्रायवेट शालाओं में अध्ययनरत बच्चों की संख्या तथा दिवसवार आयोजित किए जाने वाले टीकाकरण सत्र के साथ ही संचार की कार्ययोजना पर भी प्रशिक्षण दिया गया उक्त प्रशिक्षण में सुपरवाईजर्स, बी.पी.एम. व प्रभारी बीपीएम, बीईई, बीसीएम, एमपीडब्ल्यू उपस्थित थे। दूसरे चरण में भोपाल के विशेषज्ञों द्वारा पृथक से सत्र लेकर ई-दक्षता केन्द्र में जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारियों को एम.एल.सी. एवं पोस्टमार्टम साफ्टवेयर पर भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 10 जनवरी को भी प्रशिक्षण से छूटे हुए चिकित्सा अधिकारियों को दोपहर 2 बजे से दिया जाएगा।

प्रेस वार्ता में कलेक्टर करेंगे पत्रकारों से चर्चा

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की उपस्थिति में 10 जनवरी गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 3 बजे प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।  

अनुसूचित जाति वर्ग के युवा कर सकते हैं पेट्रोल पम्प
की डीलरशिप एवं बल्क एलपीजी टेंकर परियोजना के लिए आवेदन
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक आवेदकों से पेट्रोल पम्प की डीलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के लिए आय सीमा एवं उम्र का कोई बंधन नहीं है। ऐसे आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी जो अनुसूचित जाति वर्ग का हो, जिले का मूल निवासी हो तथा आवेदक के पास 1225 वर्गमीटर भूमि हो, लेकिन बिना भूमि वाले आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे आवेदकों को चयन होने के उपरांत 90 दिन के भीतर भूमि की व्यवस्था करनी होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2019 निर्धारित की गई है। आवेदक अधिकारी के लिये जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के फोन नंबर 07562-224172 पर संपर्क कर सकते हैं।

एल.पी.जी. बल्क ट्रांसपोर्टेशन टेंडर में भी जुड़ सकते हैं अनुसूचित जाति वर्ग के उद्यमी
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अन्तर्गत बल्‍क एलपीजी टेंकर की परियोजना के लिये अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का होना चाहिए, जिले का मूलनिवासी होना चाहिए, आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा आवेदक किसी भी बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंक का बकायादार नहीं होना चाहिए। 

जन-जातीय कार्य विभाग की 125 विशिष्ट संस्थाओं में आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी

राज्य शासन के जन-जातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित 125 विशिष्ट संस्थाओं में छठवीं एवं नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी है। पाँचवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी छठवीं कक्षा और आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिये जन-जातीय कार्य विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 17 जनवरी तक किए जा सकते हैं। जन-जातीय कार्य विभाग के पोर्टल से 25 जनवरी को प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 3 फरवरी को होगी।

बाल श्रवण योजना के प्रकरण संभाग नहीं अब जिले में होंगे स्वीकृत

बाल श्रवण योजना के प्रकरण अब जिला स्तर पर ही स्वीकृत होंगे। योजनान्तर्गत एक माह के स्थान पर 15 दिन में इलाज शुरू होगा। श्रवण बाधित बच्चों का 6 लाख 50 हजार रूपये के खर्चे पर कॉकलियर इम्प्लान्ट करवाया जाता है। योजना का सरलीकरण कर त्वरित लाभ देने और अनावश्यक औपचारिकताओं को दूर करने के लिये नवीन बदलाव किये गये हैं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा योजना में अभी प्रकरण को जिला स्तर से स्वीकृति के लिये संभाग स्तर पर तकनीकी समिति को भेजा जाता है। तकनीकी समिति में ई.एन.टी. विशेषज्ञ/विभागाध्यक्ष चिकित्सा महाविद्यालय ई.एन.टी. विभाग क्षेत्रीय संचालक, उप संचालक संभागीय कार्यालय द्वारा प्रकरण की स्वीकृति प्रदान की जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित चिकित्सालय को कॉकलियर इम्प्लांट के लिये स्वीकृति जारी की जाती है। इसमें समय अधिक लगता है। शासन के नवीन निर्णय अनुसार बाल श्रवण उपचार योजना के प्रकरणों को अब जिला स्तर पर ही तकनीकी समिति नाक, कान, गला विशेषज्ञ के अभिमत के बाद प्रकरण की स्वीकृति जारी करेगी। इससे बाल श्रवण योजना का क्रियान्वयन तीव्र गति से होगा तथा श्रवण बाधित बच्चों को त्वरित उपचार मिलेगा।  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान श्रवण-बाधित बच्चों को कॉकलियर इम्प्लान्ट के लिये चिन्हित किया जाता है। इन बच्चों का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रीवा, इंदौर, जबलपुर एवं शासकीय जिला चिकित्सालय जबलपुर तथा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थानों में इम्प्लांट करवाया जाता है। कॉकलियर इम्प्लांट की पैकेज राशि 6 लाख 50 हजार रुपये है, जिसमें राशि 5 लाख 20 हजार रुपये राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से प्रदाय की जाती है। शेष 2 हजार रुपये प्रकरण स्वीकृति के समय मरीज को चिकित्सालय आने-जाने के लिये दी जाती है। एक लाख 28 हजार रुपये इम्प्लांट के बाद स्पीच-थेरेपी के लिये राज्य शासन द्वारा बाल श्रवण योजना में दिये जाते हैं।

महेश मेवाड़ा प्रदेश सचिव नियुक्त

sehore news
आष्टा- मध्य प्रदेश में जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन कई वर्षो से संघर्ष करता चला आ रहा है इसी बीच संगठन में महेश मेवाड़ा जी के द्वारा अहम भूमिका निभाई गई है इसी के चलते मध्य प्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन एवं मध्य प्रदेश कोर कमेटी ने निर्णय लिया और महेश मेवाड़ा को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया। महेश मेवाड़ा वर्तमान में प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं सीहोर जिला अध्यक्ष का दायित्व निभा रहे थे। वर्तमान में अब उन्हें निर्विरोध सीहोर जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव के नए पद से नवाजा गया। उनकी सक्रियता और उनके कार्य को देखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी एवं कोर कमेटी द्वारा भोपाल में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं प्रदेश सचिव नियुक्ति पत्र देते हुए बधाई दी इस बीच प्रदेश अध्यक्ष बृजेश पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन लाल सेन, महासचिव पूर्णानंद त्रिपाठी,  चंद्रकांत प्रजापति शर्मा जी खरगोन, यतीश गढ़वाल,दीपक व्यास प्रदेश संगठन मंत्री  आदि कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जनवरी

$
0
0
खुशियों की दास्तां : बारेलाल को एक घंटे में स्वीकृत हुई पेंशन 

vidisha news
वायोवृद्व हितग्राही बारेलाल जाटव की पेंशन एक घंटे में स्वीकृत होने की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद अपने घर की ओर प्रसन्नचित मुद्रा में रवाना हुए। ग्राम थान्नेर के 71 वर्षीय आवेदक श्री बारेलाल जाटव ने जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को बताया कि अब तक इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन मुझे स्वीकृत नही हुई है। आवेदक के द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेंजो के आधार पर ग्राम के सचिव को मोबाइल पर निर्देशित किया गया कि आवेदक पूर्ण पात्रता रखने के बावजूद अब तक पेंशन स्वीकृत क्यों नही हुई का स्पष्टीकरण प्रस्तुत कर स्वीकृति आदेश वाट्सअप पर सीधे भेजे।  हितग्राही बारेलाल जाटव को पेंशन स्वीकृति का पत्र प्रदाय किया गया और उनके बैंक खाते में अब प्रति माह तीन-तीन सौ रूपए की राशि जमा करने की कार्यवाही सम्पादित की जाएगी।

खुशियों की दास्तां : योजना से लाभांवित हितग्राही की वस्तुस्थिति देखने पहुंचे कलेक्टर

vidisha news
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 25 लाख रूपए का लोन फायनेंस कराने के उपरांत हितग्राही अंशुल मोढ़ ने ग्राम पैरवासा में वर्ष 2016 में श्री बालाजी राइस मिल का संचालन किया था हितग्राही की स्थिति अब क्या है से अवगत होने के उद्वेश्य से कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन मंगलवार की सायं ग्राम पैरवासा में पहुंचकर संचालित राइस मिल को देखा। कलेक्टर ने राइस प्लान को चालू करवाकर धान से चावल बनाने की पूरी प्रक्रिया जानी हितग्राही अंशुल मोढ़ ने बताया कि प्रति क्ंिवटल 130 रूपए की दर से धान से चावल निकालने का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में धान का रकवा बढ़ता देख मेरे द्वारा राईस मिल संचालित करने की मंशा को शासकीय योजना ने धरातल पर अवतरित करने में मदद की है। चालीस हजार रूपए की किश्त हर माह आईडीबीआई बैंक में जमा की जा रही है। हितग्राही का कहना है कि राईस मिल के साथ-साथ मैं अपनी खेतीबाडी की भी देखभाल कर रहा हंू।

राज्य महिला आयोग की संयुक्त बैंच का आयोजन आज 

मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेडे एवं सदस्य श्रीमती सूर्या चैहान की संयुक्त बैंक का आयोजन विदिशा में दस जनवरी को किया गया है।  आयोग की अध्यक्ष एवं सदस्य का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार दस जनवरी की प्रातः दस बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे विदिशा के सर्किट हाउस में संयुक्त बैंच का आयोजन किया गया है। आयोग की अध्यक्ष एवं सदस्य सायं पांच बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी। 

कोर कमेटी का गठन 

मीजल्स रूबेला अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा जिला स्तरीय कोर कमेटी गठित करने के निर्देश जारी कर दिए है। विभागों के जिलाधिकारी अपने-अपने विभाग के नोडल अधिकारी होंगे।  कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कोर कमेटी में 18 सदस्य है तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया है। कमेटी के सदस्य अभियान के पूर्व तथा पश्चात् प्रगति के साथ-साथ समय समय पर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही करने हेतु अपने लिखित सुझावों से अध्यक्ष को अवगत कराएंगे।  अभियान की सफलता हेतु प्रथम चरण में जिले की समस्त विद्यालयों मंे दर्ज 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा इसके बाद द्वितीय चरण में आंगनबाडी केन्द्रो में दर्ज नौ माह से छह वर्ष तक के बच्चों तथा उक्त आयु वर्ग के छूटे हुए शेष सभी बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। दोनो चरण तीन, चार सप्ताह की अवधि मंे पूर्ण होंगे।  ज्ञातव्य हो कि जिले में मीजल्स रूबेला अभियान 15 जनवरी से भारत शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप क्रियान्वित किया जाएगा। अभियान पश्चात वर्तमान नियमित टीकाकरण सारणी में मीजल्स टीके के स्थान पर एमआर वैक्सीन उपयोग की जाएगी।

तहसीलदार और लिपिक को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश सिरोंज के अभिलेखों का जायजा

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को सिरोंज तहसील में पहुंचकर विभिन्न अभिलेखों का जायजा लिया। उनके द्वारा तहसील कार्यालय में संधारित किए गए शिकायत, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन एवं राहत इत्यादि प्रकरणों की नस्तियों में से औचक निरीक्षण कर अभिलेखों में नियमानुसार कार्यवाही की गई कि नहीं के साथ-साथ निर्धारित समय सीमा में कार्यो का सम्पादन हुआ कि नही इत्यादि की भी जांच पड़ताल के माध्यम से परखी। कलेक्टर श्री सिंह ने सिरांेज तहसील मंे शिकायती आवेदनों की कई फाइल संधारित नही करने के अलावा अभिलेख अपडेट नही पाए जाने पर तहसीलदार श्री अजय शर्मा एवं संबंधित लिपिक श्री हेमंत लोधी को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। शोकाॅज नोटिस का यदि संतोषजनक जबाव प्राप्त नही होेने पर दोनो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।  कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण में अभिलेखो का बारिकी से जायजा लेने हेतु साथ आए डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सिंह सरल को निर्देश दिए कि तमाम बिन्दुओं का बारिकी से परीक्षण कर अवगत कराएं। 

कलेक्टर ने किया छात्रावास का निरीक्षण

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने तथा जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने संयुक्त रूप से विदिशा शहर के बरईपुरा में बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण मंगलवार की सायंकाल का किया।  कलेक्टर श्री सिंह ने छात्रावासी बच्चों से संवाद स्थापित कर उन्हें शासन की मंशा के अनुरूप दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी हासिल की। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे खूब मन लगाकर पढाई करें और अपने परिवार का नाम रोशन करें। पढ़ने लिखने में कही कोई दिक्कत आती है या फिर छात्रावास में कोई असुविधा होती है तो अविलम्ब अवगत करा सकते है। इसके लिए छात्रावास की दीवारों पर अंकित टेलीफोन, मोबाइल नम्बर का उपयोग करें। जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने छात्रावासी बच्चों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण छात्र के साथ भोजन कर किया।  कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जिलाधिकारियों को पूर्व में ही निर्देश दिए गए है कि भ्रमण क्षेत्रों की छात्रावासों का भी औचक निरीक्षण करे और अध्ययनरत बच्चों से संवाद स्थापित कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं का जायजा लें। उन्होंने प्रत्येक सप्ताह भ्रमण उपरांत पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश प्रसारित किए है।  बरईपुरा की बालक छात्रावास में अचानक कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को अपने बीच पाकर छात्र अचरज हुए और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का हाजिर जबाव देने पर कलेक्टर ने उन्हें शाबाशी दी। छात्रावास अधीक्षक को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बच्चों से अधिक से अधिक संवाद स्थापित कर उनकी मूलभूत समस्याओं से भी अवगत हो और उन्हें अध्यापन कार्यो में दिक्कते ना आए का समाधान करते हुए जिले के सामान्य ज्ञान से भी भलीभांति अवगत कराएं। 

श्री रामलीला का तिथिवार कार्यक्रम

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति के पावन पर्व पर श्री रामलीला तथा मेला का भव्य आयोजन कार्यक्रम अनुसार किया जायेगा। श्री रामलीला मेला समिति के मानसेवी सचिव डाॅ सुधांशु मिश्र ने तिथिवार आयोजित होने वाले रामलीला के प्रसंगों के संबंध में बताया है कि 13 जनवरी रविवार की प्रातः दस बजे से भूमिपूजन संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 14 जनवरी सोमवार को शंकरजी की बारात दोपहर तीन बजे से माधवगंज शिवालय से प्रस्थान कर सायं सात बजे श्री रामलीला प्रागंण में शिव विवाह, 15 जनवरी मंगलवार की प्रातः 11 बजे गंगा दर्शन, नारद मोह, स्वायम्भुव मनु का तप व वरदान, 16 जनवरी बुधवार को प्रतापभानु से रावण जन्म तक, 17 जनवरी गुरूवार को इन्द्र मेघनाद युद्व, 18 जनवरी शुक्रवार को श्री राम जन्म से बाल लीला, 19 जनवरी शनिवार को सीता जन्म, ताड़का व सुवाहु वध, 20 जनवरी रविवार को सीता स्वंयवर, परशुराम संवाद, 21 जनवरी सोमवार को श्री रामचन्द्र जी की दिव्य बारात झांकियों के साथ माधवगंज शिवालय से सायं चार बजे प्रारंभ होगी, 22 जनवरी मंगलवार को श्री राम विवाह, 23 जनवरी बुधवार को विवाह उत्सव, ब्राहम्ण भोज, 24 जनवरी को अयोध्या में दशरथ सभा, 25 जनवरी शुक्रवार को श्री रामचन्द्र जी को वनवास, गंगा तरण, 26 जनवरी शनिवार को चित्रकूट पर श्रीराम-भरत मिलाप, 27 जनवरी रविवार को खरदूषण वध, 28 जनवरी को सीता हरण, रावण-जटायु युद्व, 29 जनवरी मंगलवार को बाली वध एवं सुग्रीव राज्याभिषेक, 30 जनवरी लंका दहन (अग्नि क्रीडा), 31 जनवरी गुरूवार को सेतु बंध, श्री रामेश्वर स्थापना व अंगद रावण संवाद, एक फरवरी शुक्रवार को सेनायुद्व व लक्ष्मण शक्ति, दो फरवरी को अतिकाय एवं कुंभकरण वध, तीन फरवरी को मेघनाथ वध व सुलोचना सती, चार फरवरी को अहिरावण वध, पांच फरवरी को नारांतक वध, छह फरवरी बुधवार को सेनायुद्व, मायादर्शन, श्री राम-रावण युद्व प्रदर्शन, रावण वध (अग्नि क्रीडा आतिशबाजी), सात फरवरी गुरूवार को विभीषण को राजतिलक, श्री राम-भरत मिलाप, आठ फरवरी को श्री  राम राज्याभिषेक और नौ फरवरी शनिवार को श्री राम जी की शोभा यात्रा का नगर आगमन एवं श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर नंदवाना में विश्राम, श्री रामलीला प्रति दिन सायं चार बजे से प्रारंभ होगी जबकि रावण वध के दिन दोपहर तीन बजे से कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत होगी।

बिहार : बिहार बंद को जनता के विभिन्न तबकों व विपक्षी पार्टियों का मिला समर्थन: माले

$
0
0
सवर्ण आरक्षण हड़ताल से ध्यान हटाने व भटकाने के लिए मोीद सरकार की हताशमूलक बेतावी व बेईमानी
all-people-support-bihar-band-cpi-ml
पटना 9 जनवरी 2019,भाकपा-माले ने मजदूर वर्ग की दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन मे वाम दलों के बिहार बंद की ऐतिहासिक सफलता पर बिहार की जनता और अन्य विपक्षी पार्टियों का धन्यवाद किया है. राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि मजदूर वर्ग की देशव्यापी हड़ताल और आज के बंद का बिहार में भी जबरदस्त प्रभाव रहा. मजदूर वर्ग की हड़ताल के समर्थन में समाज के विभिन्न तबकों का समर्थन मिला. मोदी-नीतीश शासन के खिलाफ जनता का प्रतिरोध खुलेआम सड़कों पर दिख रहा था. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल, हिंदुस्तान अवामी मोर्चा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, वीआईपी और उन तमाम राजनीतिक पार्टियों व संगठनों का अभिनंदन किया जिन्होंने बंद का समर्थन किया. कहा कि ये अच्छी बात है कि आज मोदी निजाम के खिलाफ मजदूरों-किसानों के पक्ष में एक बड़ी राजनीतिक एकता निर्मित हो रही है. आने वाले चुनावों में हम इस निश्चित रूप से भाजपा को गद्दी से उतारने में सफल रहेंगे. उन्होंने कहा कि विगत दो दिनों की हड़ताल से देश की जनता का ध्यान भटकाने और हटाने के लिए मोदी सरकार ने सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है. हर हाथ को रोजगार, न्यूनतम मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा जैसी मांगों से मुंह मोड़कर यह घोषणा मोदी सरकार की हताशामूलक बेताबी और बेईमानी को ही दर्शाती है. भारत की जनता सामाजिक न्याय, आर्थिक अधिकारों और जन.कल्याण के लिये एकताबद्ध रूप से लड़ेगी और मोदी सरकार को जनता और संविधान के खिलाफ बर्बर युद्ध छेड़ने के अपराध में सत्ता से उखाड़ फेंकेगी.

कर्नाटक बंद के दूसरे दिन कई जगहाें पर पथराव

$
0
0
second-day-of-karnataka-shutdown-pestilence-on-many-worlds
बेंगलुरु, 09 जनवरी, विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर देशव्यापी बंद के दूसरे दिन राज्य के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाओं के दौरान उपद्रवियों ने करीब 50 जगहों पर राज्य परिवहन निगम की बसों पर पथराव किया। बंद के आह्वान का हालांकि आंशिक असर रहा तथा राज्य में व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे और सरकारी एवं अन्य कार्यालयों में कामकाज सामान्य रूप से चला।  पुलिस सूत्रों ने बताया कि कई जिलों से पथराव की रिपोर्ट मिली जिसके बाद परिवहन निगम की ओर से अधिकांश बसें वापस बुला ली गयी। राजधानी बेंगलुरु में समेत कई अन्य जगहों पर सड़कों पर यातायात बाधित करने के प्रयास को देखते हुए कई आंदोलनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।  राज्य में स्कूल एवं कॉलेज दूसरे दिन भी बंद हैं और सभी विश्वविद्यालयों ने मंगलवार और बुधवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी। बेंगलुरु में हालात सामान्य हैं, अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल और अन्य प्रतिष्ठानों में गतिविधियां सामान्य रूप से चल रही है।  शहर में सुबह सड़कों पर निजी वाहनों का दवाब काफी अधिक रहा जिससे सड़कों यातायात की गति धीमी रही। बंद को देखते हुए लोग अपने वाहनों से घर से निकलना पंसद किया।  बेलगावी में हालात सामान्य हैं और परिवहन निगम ने भी मंगलवार की अपेक्षा अधिक बस को सेवाओं में लगाया गया है। कर्नाटक राज्य परिविहन निगम की बसें महाराष्ट्र, गोवा, हुबली, विजयपुरा, मंगलुरु और अन्य रूटों पर करीब करीब निर्धारित समय पर सामान्य रूप से चल रही है। ऑटो, कैब, पिकअप वैन सामान्य रूप से चल रही है जबकि अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल, बैंक, रेहड़ी पटरी वाले, फूल एवं फल कारोबारी सामान्य रूप से अपने व्यवसाय में लगे हैं। 

वर्मा का भविष्य तय करने वाली समिति में जस्टिस सिकरी शामिल

$
0
0
justice-sikri-is-included-in-the-committee-which-decides-the-future-of-verma
नयी दिल्ली, 09 जनवरी, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा के भविष्य का फैसला करने वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति में उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश ए के सिकरी को शामिल किया गया है। समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे, जबकि उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की ओर से न्यायमूर्ति सिकरी समिति में शामिल होंगे।  उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर श्री वर्मा ने बुधवार को फिर सीबीआई प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया। श्री वर्मा को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने छुट्टी पर भेज दिया था। शीर्ष न्यायालय ने श्री वर्मा को फिर से सीबीआई के प्रमख का पद संभालने का निर्देश देने के साथ ही कहा है कि वह कोई बड़ा नीतिगत फैसला नहीं कर सकते हैं। शीर्ष अदालत ने मंगलवार को इस मामले में केंद्र सरकार के उस आदेश को खारिज कर दिया था जिसमें श्री वर्मा को सीबीआई के प्रमुख के दायित्व से हटा दिया गया था। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि इस मामले को सरकार को चयन समिति को भेजना चाहिए था। शीर्ष न्यायालय ने चयन समिति की बैठक सात दिन के भीतर बुलाये जाने और श्री वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की सीवीसी जांच के आधार पर फैसला करने का निर्देश दिया था। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई द्वारा लिखे गये इस फैसले को न्यायमूर्ति संजय किशन कौल ने फैसला सुनाया था, हालांकि श्री वर्मा को कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेने से रोक दिया गया है। श्री वर्मा का सीबीआई के निदेशक के रूप में कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा है । श्री वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के एक दूसरे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद यह विवाद उत्पन्न हुआ था।

कुम्भ में श्रद्धालुओं को स्नान के लिए झूंसी में नये घाट का पूजन

$
0
0
pooja-of-new-ghat-in-jhusi-for-bathing-devotees-in-aquarius
प्रयागराज, 09 जनवरी, दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक पर्व कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर साधु-महात्माओं ने गंगा पार झूंसी में बुधवार को एक नए घाट का उद्घाटन करते हुए पूजन आरती की। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने इस अवसर पर कहा कि इसे संगम का दूसरा हिस्सा कह सकते हैं। कुम्भ में स्नान के दौरान सभी श्रद्धालु संगम में स्नान की इच्छा से आते हैं। जो श्रद्धालु झूंसी क्षेत्र का है वह यहां स्नान कर सकता है। गंगा और यमुना के मिलन को संगम कहा गया है और वही जल यहां से गुजरता है इसलिए इसे संगम का दूसरा हिस्सा कह सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही दिव्य और भव्य कुम्भ के दौरान देश-विदेश से करीब 12 से 14 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद व्यक्त कर चुके हैं। ऐसे में हर व्यक्ति संगम नोज पर ही स्नान करना चाहेगा तो जिला प्रशासन के लिए समस्या खड़ी हो सकती है। इसलिए इस श्रद्धालुओं की भीड़ को कम करने के लिए नए घाट पर भी गंगा में आस्था की डुबकी लगायेंगे। झूंसी से संगम नोज जाने के लिए लम्बा रास्ता तय करना पडेगा जो सभी श्रद्धालुओं के लिए के लिए संभव नहीं होगा। इस अवसर पर स्वामी वासुदेवानंद ने सभी आखाड़ो के साथ संगम पर मेला सकुशल संपन्न हो इसलिए गंगा जी की पूजन-आरती की। पूजा में अखाड़ा परिषद के महंत नरेन्द्र गिरी, महामंत्री और जूना अखाडे के मुख्य संरक्षक हरि गिरी महराज,अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत प्रेम गिरी, मंत्री नारायण गिरी और तीनो अनी अखाड़ो श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा, श्री पंच निर्वाणी अनी और श्री पंच दिगम्बर अनी अखाड़े के प्रमुख क्रमश: श्री महंत राजेन्द्र दास, महंत धर्मदास और महंत राम किशोर दास जी महराज समेत सभी आखाड़ो एवं प्रशासन के पदाधिकारी और संत-महात्मा उपस्थित रहे। पूजन के बाद साधु महात्मा समेत मेला प्रशासन के अधिकारियों ने संगम का आचमन लिया।

बीजद महागठबंधन का हिस्सा नहीं होगी : पटनायक

$
0
0
bjd-not-to-be-part-of-the-coalition-patnaik
भुवनेश्वर 09 जनवरी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को सभी अटकलों को विराम देते हुए अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव के लिए विपक्षी दलों के एकजुट होकर चुनाव लड़ने के लिए बनाये जाने वाले ‘महागठबंधन’ से अपनी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) को अलग कर कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया और कहा कि उनका दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस से समान दूरी बनाये रखेगा।  श्री पटनायक ने मंगलवार को कहा था कि महागठबंधन में शामिल होने के फैसले पर विचार के लिए उन्हें और समय चाहिए। इस बयान के 24 घंटे बाद ही उन्होंने महागठबंधन में शामिल होने को लेकर सभी अटकलों को विराम लगाते हुए आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “बीजद महागठबंधन का हिस्सा नहीं होगी। हम पहले की तरह भाजपा और कांग्रेस से बराबर की दूरी बनाये रखेंगे।” श्री पटनायक के बयान के बाद अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों के एक साथ चुनाव लड़ने की कवायद को झटका लगा है ।

सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा भारत : विश्व बैंक

$
0
0
india-will-remain-the-fastest-growing-economy-world-bank
नयी दिल्ली 09 जनवरी, विश्व बैंक ने वर्ष 2021 तक वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट का पूर्वानुमान जारी किया है, हालाँकि उसने कहा है कि भारत की विकास दर बढ़कर 7.5 प्रतिशत पर पहुँच जायेगी और वह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहेगा।  विश्व बैंक की ‘ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स’ रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2017 के 6.7 प्रतिशत से बढ़कर 2018 में 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इसके 2019, 2020 और 2021 में 7.5 प्रतिशत पर बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है और इस प्रकार यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होगा। वास्तव में किसी और बड़ी अर्थव्यवस्था की विकास दर सात प्रतिशत को भी पार नहीं कर पायेगी।  रिपोर्ट में सरकार द्वारा किये गये ढाँचागत सुधारों की सराहना करते हुये कहा गया है कि उनके परिणाम अब सामने आने लगे हैं। इसमें कहा गया है “भारत की जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2018-19 में 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो इसके बाद बढ़कर 7.5 प्रतिशत पर पहुँच जायेगी। हालिया नीतिगत सुधारों के लाभ दिखने लगे हैं और ऋण उठाव बढ़ा है। इससे निजी उपभोग मजबूत बने रहने और निवेश में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।”

नागरिकता विधेयक केवल असम के लिए नहीं, पूरे देश के लिए है : राजनाथ

$
0
0
citizenship-bill-is-not-for-assam-but-for-the-whole-country-rajnath
नयी दिल्ली, 09 जनवरी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्यसभा में कहा कि सरकार असम सहित पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के लोगों की पहचान और संस्कृति के संरक्षण तथा क्षेत्र में शांति बनाये रखने के साथ साथ वहां विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है।  श्री सिंह ने नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने के बाद पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में बंद से उत्पन्न स्थिति पर सदन में वक्तव्य देते हुए कहा कि सरकार को असम, त्रिपुरा और मेघालय में हिंसा की कुछ घटनाओं की जानकारी मिली है लेकिन वह सदन को बताना चाहते हैं कि अब पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में स्थिति नियंत्रण में तथा शांतिपूर्ण बनी हुई है। केन्द्र सरकार इस मामले में राज्य सरकारों के साथ संपर्क में है और स्थिति पर कड़ी नजर बनाये हुए है।  गृह मंत्री ने कहा कि जरूरत हुई तो वह खुद पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों के चलते पूर्वोत्तर में सुरक्षा स्थिति में अप्रत्याशित सुधार हुआ है और विकास के कार्यों में भी तेजी आयी है। सरकार ने पूर्वोत्तर के लोगों की सालों से लंबित मांगों को पूरा किया है।  उन्होंने कहा कि जहां तक नागरिकता संशोधन विधेयक का सवाल है तो सरकार को इस बात की जानकारी है कि इसे लेकर कुछ भ्रांति फैलाने की कोशिश की जा रही है। वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह केवल असम तक ही सीमित नहीं है और यह विधेयक समूचे देश के लिए है। 

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के आरक्षण से जुड़े विधेयक का कांग्रेस - सपा का समर्थन

$
0
0
congress-sp-supports-bill-for-reservation-to-economically-weaker-sections
नयी दिल्ली 09 जनवरी, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिये जाने से जुड़े 124वें संविधान संशोधन विधेयक को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने समर्थन करने की घोषणा की है।  राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा और समाजवादी पार्टी के प्रो़ रामगोपाल यादव ने बुधवार को सदन में इस विधेयक पर चर्चा के दौरान इसका समर्थन करने का ऐलान किया।  श्री शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 में उनकी पार्टी के घोषणा पत्र में यह मुद्दा शामिल था और कांग्रेस की एेसी सोच भी रही है। पहले भी इसके लिए प्रयास किये गये और वर्ष 2006 में इसके लिए आयोग बनाया गया था। इसको लेकर कानून भी बनाये गये थे लेकिन उच्चतम न्यायालय ने इसे खारिज कर दिया।  उन्होंने कहा कि अब तीन राज्यों में मिली हार के बाद यह सरकार इस विधेयक को लेकर आयी है और इसको लेकर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस विधेयक को लाने के लिए तेजी दिखायी गयी है उसी तरह से महिला अारक्षण विधेयक में भी यह तेजी दिखायी जानी चाहिए।  कांग्रेस सदस्य ने मोदी सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुये कहा कि प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का वायदा किया गया था। युवाओं को सब्जबाग दिखाये गये थे लेकिन हकीकत में नौकरियां कम हुयी है। वर्ष 2014 में केन्द्र के 34 लाख कर्मचारी थे और पिछले साढ़े चार वर्षाें से अधिक समय में मात्र 95 हजार भर्तियां हुयी है लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में 97 हजार नौकरियां कम हो गयी हैं। वर्ष 2016-17 में इस क्षेत्र में 11.85 लाख नौकरियां थी जो वर्ष 2017-18 में घटकर 10.88 लाख पर आ गयी।  श्री शर्मा ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से निजी क्षेत्र में भी नौकरियां समाप्त हुयी है। सबका साथ सबका विकास सोच अच्छा है लेकिन अच्छे दिन कब आयेंगें। देश इसका इंतजार कर रहा है। सरकार को अर्थव्यवस्था सुधारने, विकास को पटरी पर लाने का काम करना चाहिए लेकिन वह सपना दिखाने की फितरत में है।  भारतीय जनता पार्टी के प्रभात झा ने सभी दलों के सदस्यों से दलगत भावना से ऊपर उठकर इसका समर्थन करने की अपील करते हुये कहा कि मोदी सरकार के इस पहल से देश की 95फीसदी आबादी आरक्षण के दायरे में आ जायेगी। मंडल आयोग ने भी इस संबंध में सिफारिश किया था और इससे हर भारतीय को लाभ होगा। 

मौलिक अधिकार में बदलाव करने का अधिकार संसद काे : रविशंकर प्रसाद

$
0
0
parliament-has-right-to-change-fundamental-rights-prasad
नयी दिल्ली 09 जनवरी, विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को संविधान के बुनियादी ढांचे में परिवर्तन की बात को नकारते हुये कहा कि संविधान के मौलिक अधिकार में बदलाव करने का अधिकार संसद को है और इसलिये हम आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए 124वें संविधान संशोधन के जरिये बदलाव कर रहे हैं।  श्री प्रसाद ने राज्यसभा में इस संशोधन विधेयक पर चल रही चर्चा के दौरान हस्तक्षेप करते हुये कहा कि इस संशोधन के बाद केन्द्र में ही नहीं बल्कि राज्यों को भी इसका लाभ देना होगा और इसके लिए तय मानकों में समय समय पर बदलाव करने का अधिकार राज्यों के पास होगा।  उन्होंने इस विधेयक को ऐतिहासिक करार देते हुये कहा कि सभी राजनीतिक दल से इसका खुल कर समर्थन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि इस संविधान संशोधन विधेयक में मौलिक अधिकार से जुड़े अनुच्छेद 15 में एक उपधारा और 16 में भी एक उपधारा जोड़ी गयी है। इसके संशोधन के बावजूद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और आर्थिक रूप से कमजारे वर्गों के लिए 10 फीसदी अतिरिक्त आरक्षण होगा। श्री प्रसाद ने कहा कि इस संशोधन के माध्यम से मौलिक अधिकार में बदलाव किया जा रहा है इसलिये आरक्षण देने के लिए राज्यों से संपर्क करने की जरूरत नहीं है। कई सदस्यों द्वारा बार बार यह कहे जाने पर कि इसके जरिये संविधान की मूल ढांचा को बदला जा रहा है इस पर कानून मंत्री ने स्पष्ट किया कि संविधान के बुनियादी ढांचे में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। 

मोदी पांच वर्ष में रहे बैकफुट पर : राहुल गाँधी

$
0
0
modi-resides-on-backfoot-in-five-years-rahul
जयपुर 09 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किसानों एवं युवाओं से केवल वादे करने एवं पिछले पांच वर्ष में बैकफुट पर रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार जनता के काम करेगी और लोगों के लिए उसके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।  श्री गांधी ने आज यहां किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव जरूर जीती है, लेकिन हमारी मालिक जनता है। हम किसान, युवा सहित सभी लोगों के लिए काम करने आए हैं लेकिन मोदी सरकार अब तक बैकफुट पर खेलती रही है। उन्होंने कहा “मैं चाहता हूं कि हमारे किसान और युवा बैकफुट पर ना खेलें, वे फ्रंटफुट पर खेलें और छक्का मारें।” उन्होंने कहा कि श्री मोदी पांच वर्ष से बैकफुट पर खेल रहे हैं। वादा करते हैं कि किसानों और युवाओं की मदद करेंगे, लेकिन जब बैटिंग का वक्त आता है तो डरकर खेलते हैं।  उन्होंने राफेल विमान सौदे की चर्चा करते हुए कहा कि इस मामले में श्री मोदी ने उद्योगपति अनिल अंबानी को हिंदुस्तान का तीस हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया। उन्होंने कहा कि राफेल की जांच होनी चाहिए और इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजना चाहिए। श्री मोदी को जनता की अदालत के सामने आकर अपनी बात रखनी चाहिए।  श्री गांधी ने कहा कि छप्पन इंच की छाती वाला प्रधानमंत्री लोकसभा में एक मिनट के लिए नहीं आ पाया। राफेल मामले पर चर्चा के दौरान के दौरान श्री मोदी पंजाब चले गये और ढाई घंटे रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण दिया लेकिन कोई जवाब नहीं दे पाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सदन में इस दौरान कदम नहीं रखा, क्योंकि चौकीदार ने चोरी की है और चौकीदार जनता की अदालत से भाग गया।  उन्होंने कहा कि इस मामले में श्री मोदी ने केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) के निदेशक को रात में हटा दिया लेकिन सत्ता बदलती हैं तो सीबीआई निदेशक को वापस लायेंगे।  उन्होंने कहा कि वह राजस्थान के युवाओं के सामने भी वही सवाल रखना चाहते है कि वायु सेना ने आठ वर्ष सौदे पर बातचीत की लेकिन उनके काम को दरकिनार कर दिया और अनिल अंबानी को राफेल विमान का सौदा दिलवाया। उन्होंने कहा कि सरकार से पूछा गया कि किस आधार पर पुराना कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया गया, ढाई घंटे में भी रक्षा मंत्री जवाब नहीं दे पाईं। 

उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए काम करने आए हैं। हमारा काम आपकी आवाज सुनने एवं दर्द समझने का है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ में बनी कांग्रेस सरकार के दरवाजे लोगों के लिए हमेशा खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के समय हमने कहा था कि हमारा पहला कदम किसान का कर्जा माफ करने का होगा और सरकार बनने के दस दिन में किसानों कर्जा माफ किया जायेगा। हमने दो दिनों में किसानों का कर्जा माफ करके दिखा दिया। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में जो काम नहीं हुआ वह हमने दो दिन में कर दिया।  श्री गांधी ने कहा कि जो किया है, वह केवल तीन प्रदेशों के लिए नहीं है। यह श्री मोदी को संदेश देने के लिए किया है कि उन्हें पूरे देश के किसानों का कर्जा माफ करना होगा। कांग्रेस सोने नहीं देंगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर किसान का कर्जा माफ नहीं करेंगे तो वर्ष 2019 में कांग्रेस की सरकार आएगी, वह कर्जा माफ करके दिखा देगी। उन्होंने तीन राज्यों में किसानों के कर्जमाफी को पहला कदम बताते हुए कहा कि इससे किसानों की मदद जरुर मिली हैं लेकिन समस्या हल नहीं हुई और किसानों के लिए अब नए तरीके से सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसान के खेत को दुनिया की इकोनॉमी से जोड़ने का काम किया जायेगा तथा तकनीक की मदद से किसान की जिंदगी को बदलने का काम होगा।  उन्होंने इसके लिए नया तरीका एवं नई सोच की जरुरत बताते हुए कहा कि अब पांच साल खेत को बड़े शहरों से जोड़ने का काम किया जायेगा। उनहोंने कहा कि इसके के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का काम शुरु किया जायेगा। उन्होंने किसान की शक्ति को पहचानने की जरुरत बताते हुए कहा कि किसान ने अपनी शक्ति श्री मोदी को दिखाई और अब हम दुनिया को किसान की शक्ति दिखाने चाहते हैं।  उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें अब डरने की जरुरत नहीं हैं और वे आगे आये उनके लिए बैंक के दरवाजे खोल दिये जायेंगे। उन्होंने कहाकि तीन राज्यों में बनी कांग्रेस सरकार के मुख्य मंत्रियों, मंत्रियों एवं विधायकों के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे और लोगों को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी।

एक दूसरे से नजरें न मिलाने वाले एक जुट हुए : मोदी

$
0
0

they-used-to-avoid-each-other-now-are-united-_-modi
आगरा 09 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसी पार्टी का नाम लिये बिना महागठबंधन पर तंज कसते हुये कहा कि जो लोग एक-दूसरे का मुंह देखने के लिए तैयार नहीं होते थे, वे देश के चौकीदार को हटाने के लिए एक हो रहें हैं लेकिन ये चौकीदार बिना डरे, बिना रुके पूरी ईमानदारी से अपना काम करता रहेगा। श्री मोदी ने बुधवार को आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में बटन दबाकर गंगाजल समेत 3907 करोड़ रुपये लागत की योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुये कहा, “जो लोग एक-दूसरे का मुंह देखने के लिए तैयार नहीं होते थे, वे देश के चौकीदार को हटाने के लिए एक हो रहें हैं लेकिन ये चौकीदार बिना डरे, बिना रुके पूरी ईमानदारी से अपना काम करता रहेगा।'’ उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि चौकीदार को पहले निकालो फिर हम लूटपाट करके गुजारा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए लखनऊ के गेस्ट हाउस का वह शर्मनाक कांड भी भुला दिया गया, मुजफ्फरनगर से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्या-क्या हुआ सब भुलाने की कोशिश की जा रही है। उन्‍हें चौकीदार का डर है। चौकीदार को दूर से ही देखकर घबरा जाते हैं। वे चाहते हैं कि चौकीदार चला जाए फिर अपना हिसाब-किताब देख लेंगे। उनकी कोशिश चौकीदार को निकालने की है। चौकीदार जब तक रहेगा जीना मुश्किल कर देगा।

अफगानिस्तान में भारत की विकास संबंधी भूमिका महत्वपूर्ण : रूस

$
0
0
india-s-important-role-in-development-in-afghanistan-russia
नयी दिल्ली 09 जनवरी, रूस ने अफगानिस्तान में विकास संबंधी भारत की केन्द्रीय भूूमिका की बुधवार को सराहना करते हुए कहा कि दोनों देश आतंकवाद ग्रस्त इस देश की स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हैं तथा इस अहम मसले पर निकट समन्वय से प्रयास कर रहे हैं।  रूस के विदेश उप मंत्री सर्गे रियाबकोव ने यहां संवाददाताओं से कहा,“ हम अफगानिस्तान में भारत की केन्द्रीय भूमिका को अच्छी तरह से समझते हैं। हम चाहते हैं कि भारत और भारतीय प्रतिनिधि हर प्रकार से अफगानिस्तान के मामले में सक्रिय रहें।” रूस का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उपहास किया और भारतीय सहायता से निर्मित अफगानिस्तान की संसद की इमारत को पुस्तकालय कह कर पुकारा। सवालों के जवाब में श्री रियाबकोव ने कहा कि विकास के लिए सहयोग अफगानिस्तान जैसे संघर्षग्रस्त देशों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोग होता है। उन्होंने कहा कि युद्ध तो जीते जा सकते हैं लेकिन शांति तब तक नहीं आ सकती जब तक विकास एवं शिक्षा पर ठोस निवेश नहीं किया जाए। इस हिसाब से अफगानिस्तान में भारत और उस जैसे अन्य देशों के प्रयासों की अनदेखी नहीं की जा सकती है जो विकास के मामले में सहयोग दे रहे हैं।  श्री ट्रंप ने कहा हाल ही में कहा था कि भारत, रूस और पाकिस्तान को अफगानिस्तान में अधिक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए ना कि वहां से छह हजार किलोमीटर दूर स्थित अमेरिका को। उन्होंने श्री मोदी का उपहास करते हुए कहा कि श्री मोदी ने उन्हें बताया है कि भारत ने अफगानिस्तान में एक ‘पुस्तकालय’ बनाया है।  श्री रियाबकोव ने कहा कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी पर भारत जोर देता आया है और रूस को लगता है कि इसे लेकर बहुत ज़्यादा प्रतिस्पर्द्धा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने तालिबान के साथ बातचीत का समर्थन करते हुए कहा कि इस मामले में सभी पक्षकारों काे निकटता से काम करने एवं समस्या का राजनीतिक समाधान निकालने की जरूरत है।  रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के श्री मोदी को आमंत्रित किये जाने को लेकर विवाद पर उन्होंने सफाई दी कि यह निमंत्रण व्यक्ति को नहीं बल्कि भारतीय प्रधानमंत्री को दिया गया है। भारत के आंतरिक मामलों में रूस हस्तक्षेप नहीं करता है।

‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की रिलीज पर रोक पर गुरुवार को सुनवाई

$
0
0
hearing-on-film-the-accidental-prime-minister
नयी दिल्ली, 09 जनवरी, उच्चतम न्यायालय बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर प्रतिबंध लगाये जाने की अपील पर गुरुवार को त्वरित सुनवाई करेगा।  याचिकाकर्ता पूजा महाजन ने इसकी तुरंत सुनवाई की मांग की थी, जिस पर शीर्ष अदालत ने कल की तारीख मुकर्रर की है। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज फिल्म के ट्रेलर पर रोक लगाने से मना कर दिया था। यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।

सुशांत को मिला 12 फिल्मों का ऑफर !

$
0
0
sushant-got-12-films-offer/
मुंबई 09 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को 12 फिल्मों के ऑफर मिले हैं। सुशांत की फिल्म ‘केदारनाथ’ हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। फिल्म सफल रही थी और उनके अभिनय को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। सुशांत की आने वाली फिल्म ‘सोनचिड़िया’ का ट्रेलर र‍िलीज हो गया है और अब फिल्म आठ फरवरी को र‍िलीज होगी। बताया जा रहा है कि सुशांत 12 अलग- अलग फिल्मों के लिए निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। सुशांत ने बताया, “मैं 12 फिल्मों के लिए बातचीत कर रहा हूं। मुझे नहीं पता कि उनमें से कौन सी फिल्म पहले शुरू होगी, लेकिन चंदा मामा दूर के और पैरालंपियन मुरलीकांत पेटकर की एक बायोपिक अभी भी पाइपलाइन में हैं। मुझे यह तय करना है कि आगे क्या करना है और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मेरी अगली फिल्म की फीस कैसी है। ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसे मैं करना चाहता हूं और मैं नहीं कर सकता हूं।”

श्रीदेवी पर फिल्म बनायेंगे बोनी कपूर

$
0
0
boney-kapoor-will-make-a-film-on-sridevi
मुंबई 09 जनवरी,बॉलीवुड फिल्मकार बोनी कपूर अपनी पत्नी और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्म बनाना चाहते हैं। श्रीदेवी की कहानी को पर्दे पर दिखाने के लिए फिल्म निर्देशकों में होड़ लगना शुरू हो गई हैं। श्रीदेवी पर फिल्म बनाने के लिए सभी काफी उत्सुक है। हर किसी के पास बायोपिक की एक स्टोरीलाइन भी है। वर्ष 2018 में श्रीदेवी के निधन से बोनी अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। बोनी भी अपनी प‍त्नी श्रीदेवी के उद्भुत जीवन और करियर पर एक फिल्म बनाने करने की योजना बना रहे हैं। बोनी नहीं चाहते कि उनके अलावा, श्रीदेवी पर कोई और फिल्म बनाए। इसलिए बोनी जल्द से जल्द श्रीदेवी की कहानी कॉपीराइट करवाना चाह रहे हैं ताकि वह अपनी पत्नी की बायोपिक को उसी तरह बना सकें, जिस तरह से वह चाहते हैं। श्रीदेवी पर किताब लिखने वालों का भी हुजूम जमा हो गया है। कई सारे जर्नलिस्ट और लेखकों ने इस संबंध में बोनी से संपर्क किया है। बोनी कपूर जल्दी ही उनमें से किसी को श्रीदेवी पर किताब लिखने की मंजूरी दे सकते हैं।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images