Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण देने संबंधी विधेयक पर संसद की मुहर

$
0
0
reservation-bill-passed-in-rajya-sabha
नयी दिल्ली, 08 जनवरी, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को शैक्षिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी ऐतिहासिक 124 वें संविधान संशोधन विधेयक 2019 पर आज देर रात संसद की मुहर लग गयी।  राज्यसभा में इस विधेयक पर लगभग आठ घंटे तक चली चर्चा के बाद इसे सात के मुकाबले 165 मतों से पारित कर दिया गया। लोकसभा इसे कल ही पारित कर चुकी है।  सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष के लगभग सभी दलों ने विधेयक का समर्थन किया लेकिन द्रमुक, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विधेयक को प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव किया जिसे 18 के मुकाबले 155 मतों से खारिज कर दिया गया। इसके साथ इन दलों विधेयक में पेश किये संशोधन के प्रस्ताव भी खारिज कर दिये गये।  कांग्रेस के साथ ही समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, तेलुगू देशम पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने विधेयक का समर्थन किया जबकि अन्नाद्रमुक, राष्ट्रीय जनता दल और आम आदमी पार्टी ने इसका विरोध किया।  चर्चा का जवाब देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि सरकार अच्छी मंशा से इस विधेयक को लायी है जिससे सामान्य वर्ग के लोगों को शैक्षिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। 

मोदी ने आर्थिक आधार पर आरक्षण का बचाव किया

$
0
0
कांग्रेस के राफेल अभियान पर सवाल खड़ा किया
modi-defend-economical-reservation
सोलापुर(महाराष्ट्र) , नौ जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी नौकरियों एवं शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान वाले विधेयक का बुधवार को बचाव किया और कहा कि यह वंचितों की तरक्की की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। मोदी ने इसके साथ ही राफेल विमान सौदे पर कांग्रेस पार्टी के अभियान पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह विपक्षी पार्टी बताए कि उसके इस अभियान के पीछे की कथा क्या है। मोदी ने महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचे के विकास की कई परियोजनाओं की शुरुआत की घोषणा करने के बाद यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाले विधेयक को सहज तरीके से पारित कर लोकसभा ने उन लोगों को तगड़ा जवाब दिया है जो झूठ फैला रहे हैं।

मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए उम्मीद जताई कि लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्यसभा के सदस्य भी इस विधेयक को पारित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस विधेयक से दलितों तथा जनजातीय समुदायों समेत पिछड़े वर्गों के अधिकारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मोदी ने लोकसभा में इस विधेयक के पारित होने को ऐतिहासिक कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि इस विधेयक से हाशिये के लोगों को ऊपर उठाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे इस बात का भी पता चलता है कि सरकार उन लोगों को प्राथमिकता देने के लिये प्रतिबद्ध है जिन्हें मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है। मोदी ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम समुदायों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने वाले लोगों को भारत की नागरिकता में आसानी के प्रावधान वाले विधेयक के बारे में कहा, ‘‘ मैं असम तथा पूर्वोत्तर के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस विधेयक के पारित हो जाने से उनके अधिकारों को कोई नुकसान नहीं होगा।’’ 

प्रधानमंत्री ने संकेत दिया कि अगस्तावेस्टलैंट वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले के मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिस्टियन मिशेल राफेल की प्रतिद्वंद्वी कंपनी के लिए काम कर रहा था। मोदी ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना होगा कि राफेल को लेकर उसके आरोपों का आधार क्या है। मोदी ने मीडिया में चल रही खबरों का उल्लेख करते हुए कहा कि मिशेल ‘किसी अन्य दावेदार’ की हिमायत कर रहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि राफेल सौदे को लेकर आवाज उठा रहे उसके किस नेता के ताल्लुकात मिशेल के साथ हैं। मोदी ने कहा कि ‘चौकीदार’ भ्रष्टाचार खत्म करने की अपनी मुहिम शुरू कर चुका है और उसे ना ही खरीदा जा सकता है, ना ही डराया जा सकता है। वह लगातार बिना रूके अपना काम करता रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि चौकीदार गलत काम करने वालों को अंधेरे में भी पकड़ सकता है।” प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-211 के सोलापुर-उस्मानाबाद खंड के चौड़ीकरण, भूमिगत सीवरेज व्यवस्था और तीन सीवरेज शोधन संयंत्रों की निर्माण परियोजनाओं की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 30,000 घरों की निर्माण परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी।

सभी मानवरहित फाटक खत्म, बस एक ही ऐसा फाटक बचा

$
0
0
humanless-crossing-ends
नयी दिल्ली, नौ जनवरी, भारतीय रेलवे ने अपने नेटवर्क से मानवरहित फाटकों को खत्म करने का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है, बस इलाहाबाद संभाग का एक फाटक इसका उपवाद है। पिछले साल 3,478 मानवरहित फाटक खत्म किये गये। खत्म किया जाने वाला अंतिम मानवरहित फाटक जोधपुर संभाग में बाड़मेर-मुनाबाओ खंड में था जिसे मानवयुक्त बनाया गया। रेलवे ने उन मानवरहित फाटकों को बंद कर दिया जहां बहुत कम ट्रेनें गुजरती हैं या फिर उन्हें समीप के मानवयुक्त फाटक से संलग्न कर दिया। कुछ स्थानों पर उसने रेलमार्ग के नीचे से गुजरने वाली सड़क या सबवे बनाया तो कुछ स्थानों पर उसने उन्हें मानवयुक्त फाटक बना दिया। रेलवे के लिए इन मानवरहित फाटकों को खत्म करना उसके अपने नेटवर्क में सुरक्षा में सुधार की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। वास्तव में, जब से रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस काम को प्राथमिकता बनाया तब से ऐसे फाटकों पर मौतों में भारी कमी आयी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह रेलवे के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि ये (मानवरहित फाटक) मौत के भंवरजाल हैं। जिस रफ्तार से यह काम पूरा किया गया है, इसपर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। वर्ष 2009-10 में केवल 930 मानवरहित फाटक खत्म किये गये थे जबकि 2015-2016 में 1253 मानवरहित फाटक खत्म किये गये। पिछले साल सभी संभागों में 3,478 मानवरहित फाटक खत्म किये गये। पिछले सात महीने में यह काम पिछले सालों की तुलना में पांच गुणा तेजी से किया गया।’’  2014-2015 में मानवरहित फाटकों पर विभिन्न घटनाओं में 130 लोगों की जान चली गयी थी । 2015-16 में ऐसे फाटकों पर 58 लोगों और 2016-17 में 40 लोगों की मौतें हुईं। 2017-2018 में 26 लोग ऐसे फाटकों पर अपनी जान गंवा बैठे जबकि पहली अप्रैल, 2018 से 15 दिसंबर,2018 तक 16 लोग काल कवलित हो गये, उनमें 13 लोग कुशीनगर हादसे में मारे गये जिनमें ज्यादातर बच्चे थे। पिछले साल अप्रैल में हुए कुशीनगर हादसे के बाद ही गोयल ने सभी मानवरहित फाटकों को खत्म करने की समय सीमा 2020 से घटाकर सितंबर, 2019 कर दी। ऐसा आखिरी मानव रहित फाटक उत्तर प्रदेश में है लेकिन इसे स्थानीय लोगों के प्रतिरोध के कारण खत्म नहीं किया जा सका है।अधिकारियों ने बताया कि इसे भी इस वर्ष तक खत्म कर दिया जाएगा।

महागठबंधन को लेकर लालू ने नीतीश पर बोला हमला

$
0
0
lalu-criticise-nitish
पटना, नौ जनवरी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री और अपने धुर विरोधी नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया और महागठबंधन की कमजोर छवि पेश करने के लिए उनकी आलोचना की। नीतीश कुमार ने भविष्यवाणी की थी कि विपक्षी दलों के महागठबंधन का राज्य में कोई भविष्य नहीं है। चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में रांची की जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार द्वारा इस सप्ताह की शुरूआत में की गयी टिप्पणी पर मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लिया ।  लालू ने ट्वीट किया, ‘‘जो आदमी महागठबंधन द्वारा हासिल गए गए जनता के वोटों की बदौलत कुर्सी पर बैठा है, वह गठबंधन के भविष्य को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं ।’’  लालू इस समय झारखंड में एक अस्पताल में हैं और अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए अपने विचार साझा करते हैं । उनके ट्वीटर हैंडल को उनके करीबी लोग संचालित करते हैं ।

जमशेदपुर : जरैलिया समुह मिलन समारोह धातकीडीह सामुदायिक भवन में आयोजित

$
0
0
jarailiya-meet-tta
जमशेदपुर (आर्यावर्त डेस्क) गाम जरैलिया समुह मिलन समारोह धातकीडीह सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।इस समारोह में अतिथि के रूप में आसनसोल से गाम जरैलिया समुह के संरक्षक कुमार चन्द्र झा , प्रशासक राँची प्रेम चन्द्र झा शामिल थे ।इस मिलन समारोह में गाम जरैलिया के सैकड़ों की संख्या में  लोग मौजूद थे और वक्तताओं ने अपने संबोधन में गाम जरैलिया के द्वारा जो भी समाजिक कल्याण के लिए कार्य किए गए ।उसकी जानकारी लोगों के बीच जानकारी स्वरूप दिया गया  ।यह संस्था गांव के विकास के लिए किया कि इसकी जानकारी लोगों के बीच में शेयर किया गया। और समाज के हित और गाम के विकास के लिए किया योजना है उसकी पुर्ण जानकारी दी गयीं इस समारोह में  गाम जरैलिया समुह के द्वारा समाजिक सरोकार को लेकर शहर के कुछ वरिष्ठ नागरिक कृष्ण कान्त झा  , शीला कान्त झा ,सत्यनारायण मेहता को सम्मानित किया गया । गाम जरैलिया समुह के संरक्षक कुमार चन्द्र झा ,प्रशासक प्रेम चन्द्र झा और गाम जरैलिया समुह मिलन समारोह के संयोजक कमल कान्त झा को भी पाग और चादर ओढा के सम्मानित किया गया इस मिलन समारोह में मंच संचालन अनिल कुमार मिश्र पारस कलकत्ता ने किया । स्वागतभाषण प्रमोद कुमार झा ने और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक कमल कान्त झा ने किया। इस मिलन समारोह को सफल बनाने में राघव मिश्र ,शंकर झा धनबाद, नवल झा रांची जय प्रकाश झा नव कान्त झा और गाम जरैलिया समुह के सदस्यों का योगदान रहा।

बिहार : काली रात की सुबह शोभा देवी और चार मासूम बच्चों के लिए नहीं आयी

$
0
0
अप्रत्याशित मौत के बाद विधवा शोभा देवी और उनके चार बच्चे सड़क पर आ गये
no-change-for-poor-in-bihar
कुर्सेला,09 जनवरी।ट्रक की चपेट में आ जाने से मौत के मुंह में समाने वाले दीना मंडल की विधवा शोभा देवी फटेहाल जिंदगी जीने को बाध्य है। जिंदगी में ठेले पर चाय बेचकर दीना मंडल परिवार का लालन-पालन किए। उनके अप्रत्याशित मौत के बाद विधवा शोभा देवी और उनके चार बच्चे सड़क पर आ गये हैं। 8 साल की रिंकी कुमारी है, जो प्रथम कक्षा में पड़ती हैं। 6 साल का प्रिंस कुमार और 4 साल का पीयूष कुमार आंगनबाड़ी केन्द्र में अध्ययनरत हैं। 2 साल का आयुष कुमार है। जो मां का दूध पीता है। आसपास के लोग कहते हैं कि पूरा परिवार ही चाय की दुकान पर निर्भर था। आज परिवार मुश्किल में है।  वह 16 दिसम्बर की काली रात की सुबह शोभा देवी और चार मासूम बच्चों के लिए नहीं आयी। शोभा का पति दीना मंडल और चार बच्चों के पिता दीना मंडल के चले जाने से दुःख का पहाड़ ही टूट गया है। किसी तरह से बचत कर 9 फीट लम्बा और 12 फीट चैड़ा घर बना पाए थे दीना मंडल। पैसे के अभाव में छत भी नहीं बना पाए थे। इसी घर में शोभा देवी बच्चों को लेकर रहती हैं। दीना मंडल की बहन राषन दे रखी है। उसी राषन से खाना-दाना चल रहा है। वह भी कब तक यह सवाल खड़ा हो गया है! शोभी देवी के चचेरा भाई अनिल मंडल ने मोबाइल से कहा कि कुर्सेला चैक से आगे स्टेट बैंक के सामने 16 दिसम्बर,2018 की रात में कार और ट्रक में भिड़ंत हो जाने के बाद रेंलिंग तोड़कर ठेले पर चाय बेचने वाले दीना मंडल पर ट्रक चड़ गया। घटना स्थल पर दीना मंडल की मौत हो गयी। 24 दिनों के बाद भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल पायी है। कुर्सेला थाना पुलिस आजकल कहकर दौड़ा रही है। अभी तक किसी तरह की सरकारी राहत नहीं मिली है। कायदे से परिवार लाभ योजना से 20 हजार रूपए मिल जाना चाहिए था। कबीर अंत्येष्टी योजना से 14 सौ रूपए और लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन मंजूर कर 400 रू0 मासिक स्वीकृति कर देनी चाहिए। जो नहीं मिल रहा है।  

एकता परिषद की राष्ट्रीय समिति की बैठक संपन्न

$
0
0
एकता परिषद 2019 को रचना वर्ष के रूप में मनाएंगा
ekta-parishad-bhopal
भोपाल,09 जनवरी। आज एकता परिषद की राष्ट्रीय समिति की बैठक गांधी भवन भोपाल में संपन्न हो गयी। एकता परिषद के संस्थापक पी.व्ही.राजगोपाल ने कहा कि वर्ष 2018 आंदोलन का साल रहा है। डाॅ.रन सिंह परमार की अध्यक्षता वाली एकता परिषद ने 2018 में शानदार ढंग से आंदोलन वर्ष का समापन किया है। अब वर्ष 2019 में भी डाॅ. रन सिंह परमार जी की अध्यक्षता में नवगठित नयी टीम में शानदार का कार्य कर रचना वर्ष 2019 को उच्चतम मुकाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जल्द ही प्रत्येक प्रांत में एकता परिषद की नयी टीम गठित होगी। इसकी सूचना मुख्यालय को मिल जाना चाहिए। नयी टीम के माध्यम से गत  साल का आंदोलन के दौरान मिली सफलता को लोगों के बीच में ले जाकर शेयर करना चाहिए। जल,जंगल और जमीन का मुद्दा बनाकर कार्य करने पर बल दिया। कितना जल और जमीन का लाभ मिला है उससे लोगों को अवगत करवाने की जरूरत है।  इस बैठक में मुख्य निर्णय लिया गया कि सभी कार्यकर्ताओं को जनांदोलन एवं नए साल की शुभकामनाएं का पत्र दिया जाए। जनांदोलन के लिए एकत्रित 2 साल के अनाज का हिसाब और स्टॉक का हिसाब दी जाए। जनांदोलन के चंदे के लिये बांटी गई रसीद बुक का हिसाब। ज्ञापन की प्रतियां जो अलग अलग जिलों में दिए हैं। हस्ताक्षर अभियान की पुस्तकों का हिसाब। राजनीतिक वायदे की सूची । राज्यवार प्रतिभागियों के लक्ष्य एवं वास्तविक उपलब्धि। एकता परिषद के कार्यकर्ताओं की भागीदारी का विश्लेषण।भारत सरकार को दिए गए ज्ञापन की प्रतियां। भूमि आधारित आजीविका के लिए सूची। 150 गांव की सूची जिनको मॉडल गांव के रूप नें विकसित करना।राजनीतिक विश्लेषण।जयजगत यात्रा और आगामी 2019 लोकसभा चुनाव पर व्यापक चर्चा की गयी। 

रणजी ट्रॉफी : बिहार ने मणिपुर को तीन विकेट से मात दी

$
0
0
bihar-beat-manipur-in-ranji-trophy
पटना, 9 जनवरी, बिहार ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के एक रोमांचक मुकाबले के तीसरे दिन मणिपुर को तीन विकेट से शिकस्त दी। मैच के तीसरे दिन बिहार को मणिपुर ने 138 रनों का लक्ष्य दिया जिसे मेजबान टीम ने 25.1 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। बिहार के लिए सलामी बल्लेबाज मंगल मनोहर ने सबसे अधिक 53 रनों की पारी खेली। इससे पहले मेहमान टीम को बिहार ने दूसरी पारी में 238 रनों पर समेट दिया। मेजबान टीम की ओर से आशुतोष अमन ने सात विकेट लिए और एक सीजन में बिशन सिंह बेदी (64) के सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। उन्होंने इस सीजन कुल 68 विकेट लिए हैं। गोलपारा में खेले गए प्लेट ग्रुप के एक अन्य मैच में सिक्किम ने अरुणाचल प्रदेश को तीसरे दिन ही 10 विकेट से मात दे दी। सिक्किम ने अरुणाचल को दूसरी पारी में 109 रनों ही समेट दिया और पहली पारी के अधार पर मिली लीड के कारण उसे केवल 17 रनों का लक्ष्य मिला। सिक्किम ने बिना कोई विकेट खोए उसे हासिल कर लिया। अरुणाचल के लिए दूसरी पारी में क्षितिझ शर्मा ने सबसे अधिक 31 रन बनाए जबकि सिक्किम की ओर से ईश्वर चौधरी ने सात विकेट चटकाए। उत्तराखंड ने देहरादून में हुए एक अन्य मैच में मिजोरम को पारी और 56 रनों से करारी शिकस्त दी। मिजोरम ने पहली पारी में केवल 198 रन बनाए थे जिसके कारण उसे फॉलोआन झेलना पड़ा और वह 123 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

मिजोरम के लिए तरुवर कोहली ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली जबकि मेजबान टीम की ओर से रजत भाटिया ने चार अहम विकेट लिए। उत्तराखंड ने पहली पारी में 377 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। दीमापुर में जारी इस ग्रुप के अन्य मैच में तीसरे दिन की समाप्ती तक नागालैंड ने पुडुचेरी के खिलाफ 366 रनों की बढ़त बना ली है। दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। नागालैंड के लिए एच. झिमोमी सबसे अधिक 49 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। मेहमान टीम के लिए अब तक इस पारी में तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने तीन विकेट लिए हैं।

यह दूसरी हरितक्रांति के सूत्रपात का वक्त : राहुल गाँधी

$
0
0
time-for-second-green-revolution-rahul-gandhi
जयपुर, 9 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को किसानों से कहा कि दूसरी हरित क्रांति का सूत्रपात करने का वक्त आ गया है और लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर वह ऐसा जरूर करेंगे। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान का आगाज करते यहां एक किसान रैली में उन्होंने इस बात की घोषणा की। रैली में उन्होंने एक बार फिर राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने एलान किया कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में किसानों के खेतों के पास खाद्य-प्रसंस्करण इकाइयां लगाएंगी। राहुल गांधी ने कहा, "हमारा मकसद अपनी फसलों को दुनियाभर से जोड़ना है। इस दिशा में हमें नई रणनीति की जरूरत है। इसलिए दूसरी हरित क्रांति लाने की आवश्यकता है।"

उन्होंने कहा, "सचमुच कांग्रेस यह कार्य करेगी। हमने खेतों के पास खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लगाने का फैसला लिया है, जहां किसान अपनी फसल लगाते हैं।"कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट से इस संबंध में बात की है। उन्होंने कहा कि मोदी को देश के किसानों का कर्ज माफ करना होगा या नहीं तो कांग्रेस सत्ता में आने पर यह काम करेगी। गांधी ने एक बार फिर कहा कि कर्जमाफी से किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा, लेकिन यह गरीब किसानों की मदद के लिए पहला कदम है। उन्होंने कहा, "हम किसानों को नई प्रौद्योगिकी से मदद करेंगे।"कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर मोदी को अपनी ताकत दिखाई। क्रिकेट की भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा, "विधानसभा चुनावों में मोदी ने किसानों की शक्ति देख ली। अब वक्त आ गया है जब भारत के किसान और युवाओं को बिना डरे आगे बढ़कर छक्का लगाना चाहिए।"उन्होंने कहा, "सही मायने में पिछले साढ़े चार साल में वादे करने के बाद मोदी पीछे हट रहे हैं।"

राहुल ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री ने रोजगार, नौकरी, कर्जमाफी के वादे किए, लेकिन उनकी बैटिंग (वादे पूरे करने) की जब बारी आई तो वह डर गए और पीछे हट गए।"उन्होंने कहा, "मोदी ने नौकरियों का वादा किया, लेकिन बदले में नोटबंदी और जीएसटी लाए जिनसे छोट-छोटे व्यवसाय प्रभावित हुए और किसानों को नुकसान हुआ।"उन्होंने कहा, "फिर उन्होंने हमारा पैसा अपने मित्र (राफेल सौदा में) को दे दिया।"राहुल गांधी ने कहा कि मोदी 56 इंज का सीना होने का दावा करते हैं, लेकिन उनमें एक मिनट के लिए भी लोकसभा आने का साहस नहीं है। उन्होंने कहा, "वह पंजाब विश्वविद्यालय चले गए और उनकी मंत्री निर्मला सीतारमण ढाई घंटे तक बोली।"उन्होंने कहा, "चौकीदार ने चोरी की और चौकीदार डर से भाग गया।"उन्होंने नारा लगाते हुए कहा, "चौकीदार चोर है।"इसपर भीड़ में शामिल लोगों ने भी उनके नारे को दोहराया। उन्होंने लोगों से अपने दुख-दर्द राजस्थान में कांग्रेस के मंत्रियों से साझा करने को कहा। उन्होंने कहा, "हमें अपने मन की बात बताइए। हम अपने मन की बात नहीं बताएंगे, लेकिन आपका सुझाव सुनेंगे।"उन्होंने राजस्थान के मंत्रियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, "मेरी पहली प्राथमिकता यहां के लोग हैं उसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता आते हैं। "

'कलंक'का हिस्सा होने पर गर्व : सोनाक्षी सिन्हा

$
0
0
proud-for-being-part-of-kalank-sonakshi-sinha
मुंबई, 9 जनवरी, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कई सितारों से सजी फिल्म 'कलंक'की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा होने पर उन्हें गर्व है। अभिनेत्री ने मंगलवार को फिल्म की शूटिंग पूरी की। सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए फिल्म का हिस्सा होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, "बस साल की शुरुआत है और एक नई फिल्म का अंत! 'कलंक'की शूटिंग पूरी कर ली है। एक ऐसी फिल्म जिसका हिस्सा होने पर मुझे गर्व है। आप सबके द्वारा फिल्म देखे जाने का बेसब्री से इंतजार है।"'कलंक'में आलिया भट्ट, संजय दत्त, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित-नेने और आदित्य रॉय कपूर हैं। अभिषेक वर्मन इसके निर्देशक हैं। फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी।

भारत की विकास दर 2019-20 में 7.5 फीसदी रहेगी : विश्व बैंक

$
0
0
indian-growth-rate-will-be-7.5-percent
संयुक्त राष्ट्र, 9 जनवरी, विश्व बैंक के ताजा अनुमान के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की आर्थिक विकास दर 7.5 फीसदी रह सकती है और भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में अपने दर्जे को बरकरार रखेगी। विश्व बैंक द्वारा मंगलवार को जारी वैश्विक आर्थिक अनुमान (जीईपी) रपट में भारत के लिए पिछले साल जून में किए गए अनुमानों को बरकरार रखा गया है। रपट में चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर 7.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था, जोकि पिछले साल 2017-18 के 6.3 फीसदी के अनुमान से अधिक है। वहीं, केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है, जबकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 7.4 फीसदी रह सकती है। विश्व बैंक ने हालांकि चेतावनी दी है कि दक्षिण एशिया में आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक अस्थिरता बढ़ जाएगी। बैंक ने रपट में कहा है, "चुनौतीपूर्ण राजनीतिक माहौल से कुछ देशों में वर्तमान सुधार के एजेंडे और आर्थिक गतिविधि पर असर पड़ सकता है।"जीईपी में पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था का आउटलु़क धुंधला रहने की संभावना जताई गई है। वैश्विक आर्थिक विकास दर इस साल तीन फीसदी से घटकर 2.9 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है और अगले दो साल वैश्विक आर्थिक विकास दर 2.8 फीसदी रहने का अनुमान है। विश्व बैंक ने दुनिया की अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार मंद पड़ने के लिए व्यापारिक तनाव और विनिर्माण क्षेत्र में मंदी को को प्रमुख कारण बताया है।

रपट के अनुसार, भारत की आर्थिक विकास दर वित्त वर्ष 2019-20 में 7.5 फीसदी रह सकती है। बैंक ने कहा कि उपभोग की स्थिति मजबूत है और निवेश में लगातार वृद्धि हो रही है, क्योंकि हाल के नीतिगत सुधारों और क्रेडिट में बढ़ोतरी से आर्थिक गतिविधि को फायदा मिला है। जीईपी में 2020-21 में भारत की आर्थिक विकास दर 2020-21 और 2021-22 में 7.5 फीसदी रहने का अनुमान जारी किया गया है। विश्व बैंक द्वारा अगले वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर 7.5 रहने का अनुमान जारी किया गया है, जोकि पिछले साल अक्टूबर में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा जारी अनुमान 7.4 फीसदी से थोड़ा अधिक है। रपट में चीन की आर्थिक विकास दर 2019 में 6.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि 2018 में 6.5 फीसदी का अनुमान लगाया गया था। विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने एक बयान में कहा, "2018 के आरंभ में दुनिया की अर्थव्यवस्था की रफ्तार तीव्र थी, लेकिन बाद में मंद पड़ गई और आने वाले साल में स्थिति कुछ अधिक विषम रह सकती है।"उन्होंने कहा, "उभरते और विकासशील देशों के लिए आर्थिक और वित्तीय संकट बढ़ गए हैं, इसलिए अत्यंत गरीबी को कम करने की दिशा में वैश्विक प्रगति खतरे में पड़ सकती है।"जीईपी के मुताबिक, विकसित अर्थव्यवस्थाओं का प्रदर्शन सबसे खराब रह सकता है और उनकी विकास दर, जो पिछले साल 2.2 फीसदी थी, वह घटकर इस साल दो फीसदी रह सकती है। वहीं, अगले दो वर्षो के दौरान विकसित अर्थव्यवस्थाओं की विकास दर क्रमश: 1.6 फीसदी और 1.5 फीसदी रह सकती है।

ओबीसी को मिले 54 फीसदी आरक्षण : राम गोपाल यादव

$
0
0
demand-54-percent-for-obc-ram-gopal-yadav
नई दिल्ली, 9 जनवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) नेता राम गोपाल यादव ने बुधवार को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 54 फीसदी आरक्षण देने की मांग करते हुए कहा कि सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तय की गई आरक्षण की अधिकतम 50 फीसदी सीमा को तोड़कर इसका रास्ता साफ कर दिया है। सरकारी नौकरी और उच्च शिक्षा संस्थानों में सवर्णो को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि ओबीसी को यह कहते हुए उनकी आबादी के अनुपात में आधा आरक्षण दिया गया था कि आरक्षण की अधिकतम 50 फीसदी की सीमा को तोड़ा नहीं जा सकता। राज्यसभा में बुधवार को संविधान (124वां संशोधन) विधेयक 2019 पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, "लेकिन जब आप सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तय की गई अधिकतम 50 फीसदी की सीमा तोड़ सकते हैं, मैं आग्रह करता हूं कि ओबीसी को उनकी आबादी के आधार पर 27 फीसदी आरक्षण की अपेक्षा 54 फीसदी आरक्षण दिया जाना चाहिए। तथा अब अनुसूचित जाति की आबादी भी 25 फीसदी है तो उन्हें भी इसी अनुपात में आरक्षण दिया जाना चाहिए।"संविधान (संशोधन) विधेयक 2019 लोकसभा में मंगलवार को पारित हो चुका है। उन्होंने विधेयक के समय पर भी सवाल उठाते हुए कहा, "यह पिछले साढ़े चार साल में कभी भी लाया जा सकता था। क्या आप (सरकार) ईमानदार थे, यह विधेयक दो-तीन साल पहले लाया जा सकता था जिससे जनता को वास्तव में इसका लाभ मिलता।"सपा नेता ने सरकार से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बढ़ाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा, "आरक्षण के इतने सालों के बावजूद, क्या सरकारी नौकरियों में उनका पर्याप्त प्रतिनिधित्व है?"उन्होंने कहा कि सवर्णो के लिए नया 10 फीसदी आरक्षण वांछित और सफल साबित नहीं होगा क्योंकि विमुद्रीकरण के कारण बाजार में कई नौकरियां नष्ट हो चुकी हैं और अब बाजार में पर्याप्त नौकरियां नहीं हैं।
 उन्होंने कहा, "जब रोजगार ही नहीं है तो आरक्षण का क्या मतलब?"

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जनवरी

$
0
0
भाजपा का दिल्ली में होगा राष्ट्रीय सम्मेलन, जिले से एक दर्जन प्रतिनिधि होगें सहभागी

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 11 एवं 12 जनवरी को रामलीला मैदान दिल्ली में होगा जिसमें झाबुआ जिले से भी एक दर्जन  प्रतिनिधि भाग लेगें । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के 11 एवं 12 जनवरी 2019 को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन मे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के केन्द्रीय मंत्रीगण एवं वरिष्ठ नेताओं को संबोधन होगा । जिले से इस अधिवेशन के लिये भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, विधायक गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, लोकसभा विस्तारक गेंदालाल बामनका, महामत्री ंश्यामा ताहेड, प्रफुल्ल गादिया, प्रवीण सुराणा, ,अनोखीलाल मेहता, भाजपा लोकसभा चुनाव संचालन समिति के अजय सोनी पार्षद, आईटी सेल जिला प्रभारी अर्पित कटकानी, मीडिया प्रभारी आरके सोनी को शामील होने के लिये अपेक्षित किया गया है । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के अनुसार सभी अपेक्षितों को  11 एवं 12 जनवरी को दिल्ली मे होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में सहभागी होने के लिये निर्देशित कर दिया गया है ।

नपा अध्यक्ष एवं पार्षदों ने मिलकर बस स्टेंड से लेकर मेन बाजार तक व्यापारियों को दी स्वच्छता की जानकारी, नपा अमले द्वारा सफाई अभियान भी संचालित किया गया

jhabua news
झाबुआ। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगरपालिका परिषद् झाबुआ ने 8 जनवरी, मंगलवार रात्रि 8.30 बजे संयुक्त अभियान संचालित किया। जिसमें स्वयं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार ने वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों एवं दुकानों के बाहर सफाई रखने हेतु समझाईष दी। इस दौरान नपा के अमले ने सड़कों एवं नाले-नाली तथा चेंबरों की सफाई का कार्य भी किया। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती डोडियार के साथ वार्ड क्र. 1 के पार्षद पपीष पानेरी, वार्ड 5 के पार्षद नरेन्द्र संघवी, वार्ड 8 के पार्षद पति जितेन्द्र पंचाल, वार्ड 9 के पार्षद पति संतोष कहार, वार्ड 13 के पार्षद हेमेन्द्र बबलू कटारा, वार्ड 17 की पार्षद मालू डोडियार एवं दीपू डोडियार आदि ने स्थानीय बस स्टेड से लेकर मेन बाजार में पैदल भ्रमण कर स्थायी के साथ अस्थायी व्यवसायी, जिसमें ठेलागाड़ी व्यवसाईयों को समझाईष दी गई कि हम सभी को मिलकर झाबुआ को देष में नंबर वन स्थान पर लाना है, इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। यदि शहर स्वच्छ और सुंदर होगा, तो विकास और उन्नति की ओर अग्रसर होगा। आप व्यापारी अपनी दुकानो के बाहर कूड़ा-कचरा नहीं फैंकते हुए डस्टबीन र्या अपनी दुकानों के बाहर कूड़ादान रखकर उसमें कचरा फैंके। बाद सफाई वाहन आने पर उसमें कूड़ा-कचरा डाले, इससे शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण बना रहेगा। पार्षदों सहित नपा अमले द्वारा ग्रीन शर्ट पहनकर शहर को ग्रीन-क्लीन बनाने का भी संदेष दिया गया।

सफाई अभियान भी संचालित किया
इसके साथ ही इस दौरान नगरपालिका के सेनेट्री प्रभारी कमलेष जायसवाल एवं दिल्ली से स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2019 के तहत आए अक्षय शर्मा तथा नपा के सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया के नेतृत्व में बस स्टेंड से लेकर पूरा सज्जन रोड़, उत्कृष्ट विद्यालय, परिसर, बुनियादी हाईस्कूल परिसर तक सफाई अमले द्वारा सड़कों की सफाई, नाले-नालियों की सफाई, कचरे की ढे़र की सफाई के साथ बस स्टेंड फव्वारा चैक पर बने रामकुल्ला नाले के पानी के निकासी चेंबर को भी साफ करवाया गया। यह अभियान करीब डेढ़ से दो घंटे तक चला।

रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा निराश्रित बाल आश्रम अंतरवेलिया के बच्चों को वितरित किए ऊनी जरकीन, स्वल्पाहार करवाया

jhabua news
झाबुआ। शहर के समीपस्थ ग्राम अंतरवेलिया स्थित स्वामी दयानंद निराश्रित आश्रम मे निवासरत नन्हें बालकों को रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा 8 जनवरी, मंगलवार को दोपहर 11.30 ऊनी जरकीन का वितरण किया गया। यह आयोजन वरिष्ठ रोटेरियन प्रमोद भंडारी एवं इन्हरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती अंजु भंडारी के सौजन्य से हुआ। बाद सभी को स्वल्पाहार भी करवाया। उक्त आयोजन में वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने कहा कि अंतरवेलिया आश्रम में अध्ययन हेतु निवासरत इन छोटे बालकों को कड़कड़ाती ठंड से राहत दिलवाने का पुण्य कार्य रोटरी क्लब ‘मेन’ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद भंडारी द्वारा किया गया है, जो काफी अनुकरणीय है। आपने कहा कि इन बच्चों को समस्त आवष्यक सुविधाएं उपलब्ध हो, इसके लिए रोटरी क्लब ‘मेन’ निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में इन बच्चों को ऊनी जरकीने वितरित की गई। श्री भंडारी ने बताया कि पूर्व में भी यहां निवासरत सभी बच्चों को ठंड से बचाव हेतु रोटरी ग्रामीण सेवा प्रकल्प की ओर से कंबलों का वितरण किया जा चुका है।

सभी बच्चों को सदस्यों ने पहनाई ऊनी जरकीन
इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन प्रतापसिंह सिक्का, प्रमोद भंडारी, विजय पांडे, जयेन्द्र बैरागी, नीरजसिंह राठौर, भारतीय जैन संगठन के जिलाध्यक्ष अषोक संघवी आदि ने अपने हाथों से सभी बच्चों को ऊनी जरकीन पहनाएं। जरकीन पहनकर बच्चें अत्यधिक प्रसन्नचित हुए। बाद सभी को स्वल्पाहार करवाया। रोटरी क्लब अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) ने बच्चों को ऊनी जरकीन वरिष्ठ रोटे. प्रमोद भंडारी की ओर से भेंट करने पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं आश्रम के संचालक पं. आर्येन्द्रकुमार वैदिक ने उक्त आयोजन के लिए सभी रोटरी सदस्यों के प्रति आभार माना। इस अवसर पर आश्रम का स्टाॅफ भी उपस्थित था।

नए साल का आगाज खाटू वाले के साथ .... श्री श्याम महाकीर्तन एवं ज्योत दर्षन का आयोजन 15 जनवरी को शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर
भव्य निषान यात्रा निकाली जाएगी, आयोजन के पोस्टरों का आयोजन स्थल पर ही किया गया विमोचन
jhabua news
झाबुआ। शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर नए साल का आगाज खाटूवाले के साथ .... का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा समिति झाबुआ द्वारा किया जाएगा। जिसमें 15 जनवरी को प्रातः 9 बजे राजवाड़ा से भव्य निषान यात्रा निकलेगी तो वहीं संध्या में श्री श्याम महाकिर्तन एवं ज्योत दर्षन का भव्य आयोजन होगा। श्री श्याम महाकीर्तन में निस्वार्थ श्यामप्रेमी बंटी सोनी मक्सी एवं लक्ष्मीनारायण कुमावत इदंौर द्वारा खाटू श्यामजी के समधुर भजनों से समां बांधा जाएगा। उक्त आयोजन के पोस्टरों-फलेक्स एवं आमंत्रण पत्रिकाओं का विमोचन ह्रदय स्थल राजवाड़ा के मंच पर वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, रोटरी क्लब आजाद से अजय रामावत, नीमा समाज से जितेन्द्र शाह की उपस्थिति में आयोजक हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा समिति के सभी सदस्यों द्वारा मिलकर किया गया। इस दौरान खाटु श्याम बाबा के जयकारे लगाने के साथ ही भारत माता एवं वंदे मातरम् के भी जयघोष लगाए गए।

छप्पन भोग एवं इत्र-केसर से होगी पुष्प वर्षा
संपूर्ण आयोजन की जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि 15 जनवरी, मंगलवर को सुबह 9 बजे से राजवाड़ा से विषेष आकर्षण में निषान यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कीर्तन स्थल पर समाप्त होगी। बाद शाम 7 बजे से राजवाड़ा के मंच पर श्री श्याम महाकीर्तन एवं ज्योत दर्षन का आयोजन होगा, जो देर रात तक चलेगा। इसमें भगवान का आलौकिक श्रृंगार करने के साथ भव्य दरबार सजाया जाएगा। अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। खाटू श्याम बाबा को छप्पन भोग लाया जाएगा। इत्र एवं केसर से पुष्प वर्षा की जाएगी।

बंटी सोनी एवं लक्ष्मीनारायण कुमावत देंगे समधुर भजनों की प्रस्तुति
उक्त आयोजन में विषेष रूप से निस्वार्थ श्याम प्रेमी बंटी सोनी मक्सी एवं लक्ष्मीनारायण कुमावत इंदौर षिरकत करेंगे। जिनके द्वारा खाटु श्याम बाबाजी के समधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। उक्त आयोजन को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल बना हुआ है। आयोजन के क्रम में ही समिति द्वारा आगामी दिनों में शहर में भव्य प्रचार-प्रसार करने के साथ आमंत्रण-पत्रिकाएं भी सभी को प्रदान कर कार्यक्रम में पधारने का भावभरा निमंत्रण दिया जाएगा।

मां सरस्वती शिशु मंदिर में स्वेटर-टोपियां वितरित की गई

jhabua news
झाबुआ। जिले के ग्राम झकनावदा में संचालित मां सरस्वती शिशु मंदिर के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं को मां कात्यायनी सोशल ग्रुप सरदारपुर (धार) द्वारा स्वेटर-टोपियां वितरित की गई। श्रीमती वीणा राठौर ने बताया कि प्रतिवर्ष इस ग्रुप के माध्यम से कड़कड़ाती ठंड से बचाव के लिए बच्चों को ऊनी वस्त्र भेट किए जाते है। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक मोहनसिंह चैहान ने छात्र-छात्राओं से कहा कि यह ऊनी वस्त्र आप ठंड से बचने के लिए दैनिक उपयोग में लेकर शीतकाल में प्रतिदिन पहले। यदि आप अपने शरीर का ध्यान ठीक तरह से रखेंगे, तो कई बिमारियों से भी बचाव हो सकेगा और आप स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकेंगे। इस अवसर पर श्रीमती ज्योति राव, आरती मिस्त्री, कु. हितेश्वरी राठौर, कु. नैना मिस्त्री, अमन राठौर आदि सहित समस्त स्टाॅफ उपस्थित था।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के कार्य प्रशंसनीय:- कलेक्टर प्रबल सिपाहा, मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में सहयोग की अपेक्षा की

jhabua news
झाबूआ। झाबुआ जिले के मुखिया नवागत कलेक्टर प्रबल सिपाहा से मिलने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, संभागीय अध्यक्ष निलेश भानपुरिया, संभागीय सचिव अली असगर बोहरा, वरिष्ठ सदस्य चंदू प्रेमी, अरविंद राठौर, जमनालाल चैधरी, विजय पटेल, अब्दुल हक खान ‘‘भोला भाई‘‘, गोपाल चैयल, रवि सोलंकी आदि पहुंचे। आयोग के पदाधिकारियों ने जिलाधीष से मुलाकात कर उन्हें झाबूआ जिले में पदभार ग्रहण करने पर अनेकों शुभकामनाएं प्रेेषित की। आयोग की टीम ने आदिवासी बाहुल इस जिले की अनेक समस्याओं के साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा कर आशा व्यक्त की कि कलेक्टर श्री सिपाहा के अनुभव से इस जिले की जनता लाभान्वित होगी। इस दौरान नवागत कलेक्टर ने कहा कि उनके आने से पूर्व ही मानवाधिकार आयोग के कार्यों की चर्चा उन तक पहुंच चुकी है। उन्होंने सभी से आगामी शासन-प्रशासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ उनके क्रियान्वयन के लिए सहयोग मांगा, वही प्रारंभिक तौर पर देशव्यापी मीजल्स रूबेला (टीकाकरण) योजना, जो आगामी 15 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है उसके सफलता में योगदान की आशा व्यक्त की। साथ ही भविष्य में भी आपसी सामंजस्य बनाते हुए जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण का भरोसा दिलवाया।

प्रतिभा सम्मान समारोह में पधारने की स्वीकृति की
आयोग की टीम ने थांदला विधानसभा में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं आयोग के नवीन सदस्यों को सदस्यता किट वितरण के लिए कलेक्टर से आगामी आयोजन में सहभागिता की सहमति मांगी। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। साथ ही बताया कि आयोग आगामी 15 से 20 जनवरी के मध्य थांदला में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश, जिले व तहसील का प्रतिनिधित्व करने वाले बच्चों को, शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान बच्चों के साथ नगर के विशिष्ट समाजसेवी हस्तियों का, पत्रकारगणों का सम्मान समारोह का आयोजन करेगा। इसके अतिरिक्तद आगामी 7 मार्च को अक्षय तृतीया पर जैन भगवती दीक्षा अंगीकार करने वाले मयंक भाई एवं उनके माता पिता किरण-प्रमोद पावेचा का भी सम्मान करेगा।

श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में त्रि-दिवसीय गुरू सप्तमी महोत्सव 11 जनवरी से
गुरू सप्तमी पर गुरूदेवजी की महापूजन का होगा आयोजन, 10 जनवरी को श्री शुभ वर्धना श्रीजी मसा आदि ठाणा का होगा शहर में मंगल प्रवेष
jhaabua news
झाबुआ। विष्व पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा द्वारा प्रतिष्ठित स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में त्रि-दिवसीय गुरू सप्तमी महोत्सव श्वेतांबर जैन श्री संघ द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में 11, 12 एवं 13 जनवरी को विषेष कार्यक्रम होंगे। 13 जनवरी को दादा गुरूदेवजी की महापूजन का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए श्वेतांबर जैन श्री संघ के सह-सचिव रिकू रूनवाल एवं सदस्य तथा गुरू भक्त तुषार कोठारी ने बताया कि परम् पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की 192वीं जयंती एवं 112वीं स्वर्गारोहण तिथि पर गुरू सप्तमी पर त्रि-दिवसीय महोत्सव का आयोजन बावन जिनालय में रखा गया है। प्रथम दिन 11 जनवरी, शुक्रवार को सुबह 8 बजे से श्री यतिन्द्र सूरीष्वरजी मसा की पूजन होगी। जिसके लाभार्थी यषवंत, निखिल, शार्दुल, जिनांष भंडारी परिवार रहेगा। दोपहर 2 बजे सामायिक होगी। जिसके लाभार्थी सुभाषचन्द्र सुजानमल कोठारी परिवार रहेंगे। शाम 6 बजे आरती होगी।

गुरूदेवजी की महापूजन होगी
दूसरे दिन 12 जनवरी, शनिवार को सुबह 8 बजे से गुरूदेवजी की अष्टप्रकारी पूजन की जाएगी। जिसके लाभार्थी हुक्मीचंद छाजेड़ परिवार रहेगा। दोपहर 2 बजे सामायिक करवाने का लाभ श्रीमती चंद्रकांता शैतानमल लोढ़ा, मुकेषकुमार, हर्षकुमार लोढ़ा परिवार द्वारा लिया जाएगा। शाम 6 बजे आरती होगी। तीसरे दिन गुरू सप्तमी पर 13 जनवरी, रविवार को गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की महापूजन होगी। जिसके लाभार्थी श्रीमती लीलाबाई शांतिलाल भंडारी, श्रीमती चंद्रकाता शैतानमल लोढ़ा, अरविन्द्र मुकेषकुमार, हर्षकुमार लोढ़ा परिवार, यषवंत, निखिल, शार्दुल, जिनांष भंडारी परिवार एवं श्रीमती कमलाबाई मोहनलाल राठौर परिवार रहेगा। दोपहर 2 बजे सामायिक डाॅ. प्रदीप रखबचन्द संघवी परिवार की ओर से होगी। शाम 6 बजे गुरूदेवजी की महाआरती रखी गई है।

श्री शुभ वर्धना श्रीजी मसा आदि ठाणा का होगा मंगल प्रवेष
कलिकुंड तीर्थोद्वारक परम् पूज्य आचार्य भगंवत श्री राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा आज्ञानुवर्ती साधवी श्री शुभवर्धनाश्रीजी मसा आदि ठाणा-3 का 10 जनवरी, गुरूवार को पिटोल से विहार कर सुबह करीब 9 बजे श्री ऋ़षभदेव बावन जिनालय पर मंगल प्रवेष होगा। 9.30 बजे बावन जिनालय गुरू हाॅल में प्रवचन होंगे। श्री संघ के सभी महानुभाव से अधिक संख्या में पधारकर लाभ लेने की अपील की गई है।

त्रि-दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने की अपील
श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता, उपाध्यक्ष बाबुलाल कोठारी, राजेन्द्र रूनवाल, प्रदीप कटारिया, सुभाष कोठारी, सचिव मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’, सह-सचिव राजेष मेहता, मुकेष लोढ़ा, जितेन्द्र जैन, रिंकू रूनवाल, कोषाध्यक्ष अंतिम जैन, सह-कोषाध्यक्ष उल्लास जैन, प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप संघवी आदि ने त्रि-दिवसीय महोत्सव में समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

अजाक्स संगठन की नवीन कार्यकारिणी का गठन

झाबुआ। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संगठन अजाक्स की लम्बे समय बाद नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिला कार्यकारिणी का गठन अजाक्स संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री जे.एन. कसौटिया प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग व प्रान्तीय सचिव लक्ष्मण सिंह डिण्डोर की अनुशंसा पर किया गया। जिलाध्यक्ष  :- निलेश यादव(इंजीनियर पीडब्ल्यूडी) कार्यवाहक अध्यक्ष :- कैलाश वसुनिया(वरिष्ठ अध्यापक बामनिया) महासचिव :- तानसिंह मुणिया(अध्यापक थांदला)कोषाध्यक्ष :- मगन सिंह बघेल(अध्यापक पिपलीपाडा झाबुआ) नवीन कार्यकारिणी द्वारा शीघ्र ही जिला स्तर की अन्य पदो की पूर्ति किये जाते हुए ब्लाॅक स्तर के संगठनात्मक ठांचे का शीघ्र ही गठित कर नई ऊर्जा के साथ सामाजिक हितो के काम मंे गति लाई जावेगी। जिला स्तर की नवीन कार्यकारिणी के गठन से कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। इस अवसर पर जयस प्रदेश प्रवक्ता अनिल कटारा जयस जिला प्रभारी महेश भाबोर पेटलावद जयस प्रभारी कांतिलाल भाबोर पारसिंग मुणिया सम्भागीय महासचिव इन्दौर, शम्भुसिग वसुनिया जिला अध्यक्ष(आकास झाबुआ), रकसिंग वास्केल, बाबुसिंह भाबर, डी.एन. राठौर, किरण परमार मेघनगर, मनोज गणावा मेघनगर, रत्ना मेडा, सकना बारिया, हर्ष चैहान, के द्वारा बधाई शुभकामनाएं दी गई।

आनंद विभाग की वीडियो कांफ्रेस संपन्न

झाबुआ । आनंद उत्सव 2019 के आयोजन संबंध मे आज वीडियो कांफ्रेस आयोजित की गई, जिसमें आनंद उत्सव 2019 के कार्यक्रम से जुडे सभी अधिकारी/कर्मचारी तथा जिला नोडल अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, मुख्यनगर पालिका अधिकारी/आयुक्त नगर निगम, डिस्ट्रीक्ट प्रोग्राम लीडर, आनंदम सहयोगी एवं डाटा इन्ट्री से जुडे कर्मचारी उपस्थित थे।

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
        
jhabua news
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन आज कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के सभाकक्ष मे किया गया। बैठक में वर्ष 2018-19 खरीफ मौसम में केन्द्र द्वारा किये गये कार्यो की समिति द्वारा समीक्षा की गई एवं आगामी वर्ष 2018-19 रबी मौसम मे केन्द्र द्वारा किये जाने वाले कार्यो की प्रस्तावित कार्ययोजना प्रस्तुत कर अंतिम रूप दिया गया। बैठक में संयुक्त संचालक इन्दौर डाॅ यू. आर. खंडकर, राविसिंकृविवि ग्वालियर डाॅ भदौरिया, डाॅ जगदीश सिंह, जिला समन्वयक झाबुआ डाॅ आई एस तोमर सहित जिले के कृषि से संबंधित सभी विभाग प्रमुख, स्वयं सेवी संस्थाओं के नामित व्यक्ति एवं कृषक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन 12 जनवरी को होगा सूर्य नमस्कार

झाबुआ । स्वामी विवेकानंद का जन्म दिन 12 जनवरी युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 9 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जायेगा। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सभी शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किया जायेगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को प्रातः 9 बजे आरंभ होगा। प्रातः 9. बजे से 10.30 बजे तक राष्ट्रगीत, वन्दे मातरम एवं मध्यप्रदेशगान का सामूहिक गायन किया जायेगा । इसके बाद प्रातः 9.30 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का सजीव प्रसारण किया जायेगा। इसके बाद सूर्य नमस्कार एवं प्रणायाम पूर्व की भांति रेडियो के माध्यम से संपन्न किया जायेगा। कार्यक्रम का समापन प्रातः 10.30 बजे होगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा सभी आयोजन स्थलो पर रेडियो चलाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एवं सभी प्राचार्यों तथा प्राध्यापक को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन के निर्देशित किया गया है।

50 वर्ष से अधिक अविवाहित महिलाओ को प्रतिमाह पेंशन प्रदाय की जायेगी
        
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन द्वारा 50 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित महिलाओ को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने एवं जीवन निर्वाह हेतु प्रतिमाह आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना लागू की गई है। योजना के तहत मध्यप्रदेश की मूल निवासी 50 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहिता महिला जो कि आयकरदाता एवं शासकीय अधिकारी/कर्मचारी न हो अथवा परिवार पेंशन प्राप्त नही कर रही हो को प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जायेगी। जिसमे 50 वर्ष से 79 वर्ष की अविवाहित महिला को प्रतिमाह 300/- तथा 80 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित महिला को प्रतिमाह 500/- पेंशन प्रदान की जायेगी। उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेज सहित निर्धारित प्रपत्र मे आवेदन संबंधित क्षेत्र के ग्राम पंचायत अथवा मुख्यकार्यपालन अधिकारी अथवा शहरी क्षेत्र मे मुख्यनगर पालिका अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते है।

समाधान आॅन काॅल सेवा के लिये विषय विशेषज्ञो के मोबाईल नंबर जारी
       
झाबुआ । जिले के समस्त प्राचार्यो की समीक्षा बैठक मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा शिक्षा गुणवत्ता और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिये सभी को अथक प्रयास करने के निर्देश दिये गये है। समस्त शासकीय हाईस्कूल एवं उ.मा.वि. मे अध्ययनरत विद्यार्थियो को कठिन विषयो के अध्ययन एवं अध्यापन मे आने वाली कठिनाईयो के निवारण करने व बोर्ड परीक्षोपयोगी आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने एवं बोर्ड परीक्षा वर्ष 2018-19 की तैयारी मे आवश्यक टीप्स प्रदान करने हेतु इस वर्ष नवाचार के तहत सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्या द्वारा जिला स्तरीय समाधान आॅन काॅल दल गठित किये गये हैं। विद्यार्थी और पालको की सुविधा के लिये उपलब्ध कराये जा रहे विशेषज्ञो के नाम एवं मोबाइल नंबर के अनुसार कक्षा 10 वी हेतु गणित विषय के लिये श्री पी.एस. राठौर 9685314390 एवं श्री  ईश्वरलाल गुर्जर 9424064463, विज्ञान विषय के लिये श्री हरिश जानी 9424063359 एवं श्री विनोद ढाबी 9424521416, अंग्रेजी विषय के लिये श्री संजीव शर्मा 9425486311 एवं श्री हेमेंद्र टेलर 9407404344 एवं सामाजिक विज्ञान विषय के लिये श्री योगेश मोदी 9424088781 एवं श्री बी.एल. गेहलोत 9399172629 प्रदान किये गये है। कक्षा 12 वी हेतु उच्च गणित विषय के लिये श्री हरिश कुंडल 9425944718 एवं श्री प्रवीण नायक 9981191759, भौतिकी विषय के लिये श्री महेंद्र कुमार खुरान 9425993587 एवं श्री धर्मेद्र जानी 9425944635, रसायन विषय के लिये श्री मोहम्मद सलिम 9826056708 एवं श्री एम.एल.काॅग 9425945311, जीव विज्ञान विषय के लिये श्रीमती अमिना खान 9425101162 एवं श्री एस.एस. पालावत 7089073166, अंग्रेजी विषय के लिये श्रीमती सविता गुप्ता 9827074835 एवं श्री मोहम्मद फिरोज खान 9425943733, वाणिज्य विषय के लिये श्री खुजेमा अली 9425971808 एवं श्री यतींद्र डोशी 9827828233 एवं कृषि विषय के लिये श्री आर.के. यादव 9425487396 एवं श्री रामसिंह सिंगोड 9425908835 प्रदान किये गये है। इन दलो की नियमित माॅनीटरिंग हेतु जिला स्तरीय निगरानी दल का गठन किया गया है। जिसमे श्री नरेंद्र भिडे सहायक संचालक-9424056886, श्रीमती आयशा कुरैशी प्राचार्य-9425102747, सुश्री अनामिका रामटेके क्षेत्र संयोजक-9340107439, श्री राघवेंद्रसिंह शिक्षा शाखा प्रभारी-9406611775 शामिल है। विद्यार्थियो और पालको को विषय विशेषज्ञो से संपर्क करने मे कोई समस्या आने पर जिला कार्यालय के माॅनीटरिंग दल के सदस्यो से सहयोग लिया जा सकता है।

वर्ष 2019 मे आंगनवाडी कंेंद्रो हेतु सामान्य अवकाश के अतिरिक्त 13 अवकाश नियत
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल एवं सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा वर्ष मे 300 दिवस आंगनवाडी केंद्रो का खुलना एवं केंद्र हितग्राहियो को पोषण आहार सेवा देने हेतु वर्ष 2019 मे रविवार के अवकाश के अतिरिक्त 13 दिवस का सामान्य अवकाश जिले की आंगनवाडी कंेंद्रो हेतु नियत किया गया है। जिसके अनुसार दिनांक 19.2.2019 मंगलवार को संत रविदास जयंती, 04.03.2018 सोमवार को महाशिवरात्रि, 21.3.2019 गुरूवार को होली, 06.4.2019 शनिवार को गुडीपडवा चैतीचांद, 17.4.2019 बुधवार को महावीर जयंती, 19.4.2019 शुक्रवार को गुडफ्राइडे, 07.5.2019 मंगलवार को परशुराम जयंती, 5.6.2019 बुधवार को ईद-उल फितर, 12.08.2019 सोमवार को ईदुज्जुहा, 23.8.2019 शुक्रवार को जन्माष्टमी, 08.10.2019 मंगलवार को विजयादशमी, 12.11.2019 मंगलवार को गुरूनानक जयंती एवं बुधवार 25.12.2019 को क्रिसमस का अवकाश नियत किया गया है। आंगनवाडी केद्रो हेतु रविवार एवं उपरोक्त सामान्य अवकाश के अतिरिक्त अन्य अवकाश नही रहेगा। अर्थात शासन के द्वारा घोषित सामान्य अन्य अवकाश के दिन केंद्र का संचालन किया जायेगा। किसी भी स्थिति मे केंद्र बंद नही रहेगा।

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी के छात्र 15 फरवरीतक दस्तावेज जमा कर सकेंगे

झाबुआ । शिक्षण सत्र 2018-19 की परीक्षा हेतु ऐसे नियमित व स्वाध्यायी छात्र जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन पत्र विलम्ब शुल्क के साथ जमा किया था, उनकी पात्रता सम्बन्धी जांच उपरान्त अन्य राज्य या अन्य बोर्ड के दस्तावेजों के आधार पर प्रवेशित छात्रों के प्रकरणों में कतिपय दस्तावेज पूर्ण नहीं पाए गए। इन सभी छात्रों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा दस्तावेज जमा करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे समस्त छात्र 15 फरवरी तक सम्बन्धित संभागीय कार्यालय में दस्तावेज जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरान्त ऐसे छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे।

टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से मतदाता अपने नाम एवं अन्य त्रुटियां सुधार सकते हैं
        
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2019 के बारे में जिले के मतदाताओं के लिए टोल फ्री नंबर 1959 प्रारंभ कर रहा है। यह टोल फ्री नंबर 11 जनवरी के बाद कार्य करना शुरू कर देगा। इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से  पात्र मतदाता यह पता लगा सकेंगे कि उनका नाम जिले के किस मतदाता केन्द्र में दर्ज हैं। मतदाता इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी जानकारी भी दे सकेंगे। अपने नाम की, लिंग की, पता की त्रुटि की स्थिति सुधार सकेंगे। इस नंबर के माध्यम से मतदाता नवविवाहिताओं के नाम भी जुडवा सकेंगे तथा इसके माध्यम से मतदाता यह भी बता सकेंगे कि कौन से मतदाता स्थानांतरित हो गये हैं।

राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये 16 फरवरी को लोक अदालत
        
झाबुआ । राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये प्रदेश के सभी राजस्व न्यायालयों में 16 फरवरी 2019 को राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। प्रमुख सचिव राजस्व विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार राजस्व लोक अदालतों में अविवादित नामांतरण, अविवादित बँटवारा, नक्शा बाटांकन, सीमांकन, व्यपवर्तन, आर.आर.सी. वसूली, ऋण-पुस्तिकाओं का प्रदाय, भूमि बंधक दर्ज करना, भूमि बंधन निर्मुक्ति, शोध क्षमता प्रमाण-पत्र, नजूल प्रकरण, दंड प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जायेगी।इसके साथ ही राजस्व न्यायालयों के पारित आदेशों पर अमल की प्रक्रिया पक्षकारों को नकल प्रदाय करने की कार्यवाही इन लोक अदालतों के माध्यम से सम्पन्न होंगी। राजस्व लोक अदालतों में प्रकरणों के संबंध में पारित आदेशों पर अमल और रिकार्ड अपडेशन 28 फरवरी 2019 तक अनिवार्य रूप से किया जायेगी।

12 जनवरी तक उपभोक्ताओं को समग्र आई.डी. से होगा राशन वितरण
        
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा बॉयोमेट्रिक पद्धति सेराशन वितरण में आ रही दिक्कतों के निराकरण के लिये 12 जनवरी, 2019 तक पीओएस मशीन से सभी 15 हजार 389 दुकान संचालकों को समग्र आई.डी. के माध्यम से राशन वितरण के निर्देश दिये गये हैं। सर्वर डाउन होने के कारण यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दिये गये हैं। संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री श्रीमन शुक्ल ने बताया है कि प्रदेश में 24 हजार 170 राशन दुकानों के माध्यम से एक करोड़ 17 लाख पात्र परिवारों को सस्ता राशन उपलब्ध कराया जाता है। इनमें से 15 हजार 398 राशन दुकानों पर यूआईडीएम मोड के माध्यम से पीओएस मशीनों पर बॉयोमेट्रिक द्वारा खाद्यान्न वितरण किया जाता है। वर्तमान में एसआरडीएच सर्वर डाउन होने के कारण उपभोक्ताओं को राशन वितरण में परेशानी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। शिकायतों के निराकरण के लिये 12 जनवरी, 2019 तक इन दुकानों से समग्र आई.डी. मिलान कर वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। शेष 8781 दुकानों पर पूर्व से ही समग्र आई.डी. के आधार पर राशन का वितरण किया जा रहा है।

अवैध रूप से संचालित केमिकल फेक्ट्रीयो को किया सील
      
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देशानुसार मेघनगर अनुभाग मे औद्योगिक क्षेत्र मे अवैध रूप से संचालित केमिकल फेक्ट्रीयो की जांच अनुविभागीय दंडाधिकारी मेघनगर श्रीमती प्रीति संघवी के नेतृत्व मे तहसीलदार श्री राजेश सोरते, श्रम निरीक्षक श्री अमित डुडवे, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री सवेसिंह गामड, हल्का पटवारी श्री आनंद मेडा, वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री बारिया व राजस्व टीम द्वारा श्री कृष्णा फास्फेट, ट्रेंट केमिकल इंडस्ट्रीज, सेप फाईन केम केमिकल की आकस्मिक जांच की गई। सेप फाईन केम केमिकल मे बाहर से गेट लगाकर अंदर अवैध रूप से केमिकल बनाया जा रहा था। टीम के पहुंचने के पहले ही फेक्ट्री कर्मचारी भाग गये। इस प्रकार सेप के फाईन केमिकल फेक्ट्री को सील किया गया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जनवरी

$
0
0
भाजपा सरकार जाते हीं उजागर हुआ राजस्व विभाग में फर्जीवाड़ा 
तत्कालीन एसडीएम आरके खत्री ने बनाई करोड़ों रूपए की बेनामी संपत्ति कृषि भूमि डायवर्सन, ग्रीन बेल्ट भूमि, पटटे की भूमि, वन भूमि को लाखों रूपए लेकर खत्री ने आवासीय घोषित कियावरिष्ठ कांग्रेस नेता ने की मुख्यमंत्री और सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री को की लिखित में शिकायत 
सीहोर। तत्कालीन सीहोर एवं श्यामपुर एसडीएम राजकुमार खत्री ने तीन वर्ष के कार्यकाल में कृषि भूमि डायवर्सन, ग्रीन बेल्ट भूमि, पटटे की भूमि, वन भूमि को बड़ी राशि लेकर अवैधानिक रूप से आवासीय घोषित किया कर दिया। एसडीएम खत्री ने 50 करोड़ रूपए से अधिक की संपत्ति अपने और रिश्तेदारों के नाम की है। सार्वधिक भ्रष्टाचार कृषि भूमि के डायवर्सन में किया गया है। एसडीएम खत्री ने कुल 49 प्रकरणों में संबंधितों से 10 से 50 लाख रूपए तक की रिश्वत ली है। एसडीएम ने सरकार को मिलने वाले प्रीमियम, भूभाटक में भी जमकर फर्जीवाड़ा कर सरकार को करोड़ों रूपए का नुकसान पहुंचाया है। भाजपा सरकार के शासनकाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में हुए करोड़ों रूपए के घोटाले की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री कमलनाथ और सामान्य प्रशासन मंत्री जयर्वधन सिंह को शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप सेठी ने सबूतों के साथ पत्र के माध्यम से की है।  तत्कालीन एसडीएम खत्री के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार में ग्राम बिजोरी  निवासी रीडर रामचंद्र सेन का भी बड़ा हाथ रहा है। खत्री के कार्यकाल के दौरान रीडर सेन ने भी करोड़ों रूपए की संपत्ति आर्जित की है। दोनों ने मिलकर शासकीय पट्टों वाली कृषि भूमि] ग्रीन बेल्ट भूमि, पटटे की भूमि, वन भूमियों का नियम विरूध डायवर्सन किया है।  शिकायती पत्र में श्री सेठी ने कहा की टीएनसीपी विभाग से बिना एनओसी लिए ग्रामीण राजकुमार की सात एकड़ उद्यान सहित ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित भूमि को दीपक चौहान ने क्रय किया और ग्राम जमोनिया क्षेत्र में वेयर हाउस सामने नाले से लगी राजेंद्र राठौर की जमीन के डायवर्सन के लिए कुल 80 लाख रूपए की रिश्वत खत्री के द्वारा ली गई। कस्बा क्षेत्र निवासी सुनील धाड़ी की वन के लिए आरक्षित भूमि को डायवर्ट कर दिया गया। ग्रीनबेल्ट के लिए आरक्षित लुनिया चौराहा स्थित भूमि को भी 50 लाख रूपए लेकर डायवर्सन किया गया। नोट बंदी के दौरान एसडीएम खत्री ने अपने रीडर रामचंद्र सेन और ड्रायवर प्रवीण राठौर के माध्यम से 59 लाख रूपए बैंकों से परिवर्तित कराए थे। श्री सेठी ने शिकायती पत्र के साथ एसडीएम राजकुमार खत्री के द्वारा फर्जीवाड़ा कर बनाई गई रिश्तेदारों के नाम की संपत्ति भी गिनाई है। जिस में सीहेार और आसपास के गांवों में सात कमिर्शिल दुकाने, दो करोड़ का कीमती मकान, मंडी में विशाल राठौर की जमीन पर दो डुप्लेक्स मकान है। खत्री की सात एकड़ जमीन ग्राम बिजोरी में है जिस में आलीशान फार्महाउस है कीमत ढाई करोड़ के करीब है। रीडर सेन के भाई के नाम साढ़े चार एकड़ जमीन की गई है। चाणक्यपुरी में तीन हजार वर्ग फिट के दो बेनामी व्यक्तियों के नाम प्लाट किए गए है। श्यामपुर रोड पर एस आर पेट्रोल पंप के नाम ने 13 एकड़ जमीन एवं मकान जिस का निर्माण कार्य जारी है इस मकान को खत्री ने अपने भतिजे के नाम किया है। खत्री के द्वारा गांवों में लगभग चार करोड़ रूपए ब्याज पर बटा हुआ है। क्षेत्र के मनोज राठौर की जीमन से एक हजार फीट प्लाट खत्री ने लिया और शिफ्ट कार भी ली है।  कांग्रेस नेता श्री सेठी ने मुख्यमंत्री और सामान्य प्रशासन मंत्री से एसडीएम खत्री के द्वारा किए गए करोड़ों रूपए के घोटाले और फर्जीवाड़े की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। 

महिला उपसरपंच ने लगाए सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप , ग्राम पंचायत दिगबाड़ का है मामला, कलेक्टर से की है शिकायत  
कागजों पर बना दी सीसी सड़क और नाली, मेड बंंधान कार्य योजना में भी किया फर्जीबाड़ा अपात्रों को दिया योजनाओं का लाभ, फर्जी दस्तावेजों से निकाले लाखों रूपए 
sehore news
सीहोर। जनपद पंचायत नसरूल्लागंज की ग्राम पंचायत दिगबाड़ के सरपंच अनौखीलाल और सचिव राजेश कुशवाहा, सहायक लखन माहेशवरी ने जनपद कार्यालय के अधिकारियों से सांठगांठ कर लाखों रूपए के फर्जीबाड़े को अंजाम दिया। ग्राम पंचायत की उप सरपंच अंकिता अग्रवाल ने कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को लिखित में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं में सरपंच सचिव के द्वारा की गई अनियमित्ताओं की शिकायत की है। 

गरीब ग्रामीणों को नहीं दिया लाभ 
कलेक्टर को दिए गए शिकायती पत्र में उपसरपंच श्रीमति अग्रवाल ने कहा की गांव में सड़क, नाली, पुलिया पॉली हाउस, मेड बंधान, मनरेगा जैसे अनेक कार्यो में अनियमित्ता की गई। कागजों पर अनेक निर्माण कार्य दर्शाकर फर्जी दस्तावेजों से भुगतान निकाल लिया गया।  सरपंच और सचिव ने गांव के पात्र गरीब ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं देकर स्वयं के रिश्तेदारों को उपकृत किया। योजना अंतर्गत जिस भूमि पर पॉली हाउस स्वीकृत किया गया उसी भूमि पर मेड़ बंधान की राशि स्वीकृत कर दी गई। 

मनरेगा के मजदूरों का डकार गए पैसा 
इसी तरह अन्य दो लोगों को मेड़ बंधान की राशि आवंटित की गई लेकिन जमीन पर मेड़ बंधान किया हीं नहीं गया। गांव में नाली सीसी सड़क और पुलिया निर्माण में भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया। आंगनबाड़ी भवन अबतक अधूरा पड़ा हुआ है लेकिन भवन निर्माण की पूरी राशि निकाल ली गई। गांव में ३३५ मीटर लम्बी नाली निर्माण को ६०० मीटर का टी एस लगाकर भुगतान ले लिया गया। रोजगार गारंटी के तहत मास्टर मेें केवल मजदूरों को नाम हीं लिखा गया। लेकिन अबतक मजदूरों को मजदूरी का पैसा नहीं दिया गया है जबकी पूरा पैसा निकाल लिया गया है। इसी प्रकार अन्य जनहितैशी योजनाओं में भी भारी भ्रष्टाचार किया गया है। 

विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार 
ग्राम पंचायत में जारी भ्रष्टाचार की शिकायत तत्कालीन कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ, पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री,लोकायुक्त और मय सबूतों के पूर्व मुख्यामंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी उपसंरपच श्रीमति अग्रवाल के द्वारा की गई। लेकिन तक्तालीन सरकार के नेताओं के सरंक्षण प्राप्त रसूखदार सरपंच सचिव और सहायक पर कोई भी ठोक कार्रवाहीं नहीं की गई। जिस का खामियाजा ग्राम पंचायत दिगबाड़ के गरीब ग्रामीणों को भुगतना पड़ा है। ग्राम में विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार किया गया। श्रीमति अग्रवाल ने कलेक्टर से निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाहीं कर शासन के लाखों रूपए की जुर्माना सहित वसूली कराने की मांग की है। 

सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के संबंध में बैठक संपन्न आयोजन को लेकर कलेक्टर ने दिये निर्देश

स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन एवं युवा दिवस 12 जनवरी के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण जिले में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता बैठक में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम 12 जनवरी को आवसीय विद्यालय परिसर में प्रातः 09 बजे से आयोजित किया जाएगा।  सामूहिक सूर्य नमस्कार जिले के सभी शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किया जाएगा तथा स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक तथा सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे। सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रेडियो के माध्यम से होगा।

गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कृत/सम्मानित किये जाने वाले अधिकारी/कर्मचारियों की सूची 15 जनवरी तक प्रस्तुत करें

अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने विभाग में अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कोई उत्कृष्ट कार्य किया गया है या शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में विशिष्ट योगदान दिया गया और उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित करना चाहते हैं तो उनकी सूची 15 जनवरी तक उपलब्ध करायें। जिन अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया जाना है उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के संबंध में लगभग 50 शब्दो की टीप दी जाए, साथ ही उनके विरुद्ध कोई शिकायत या जांच लंबित हो तो उसकी परीक्षण कर लिया जाए। जिन अधिकारी/कर्मचारियों को विगत 2-3 वर्षों में सम्मानित किया जा चुका हो उनके नाम दौबारा न भेंजे। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगी महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगितायें

sehore news
राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिसका आयोजन 25 जनवरी को किया जाना है उसके तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय, जिला व राज्य स्तर पर किया जायेगा उसके तहत महाविद्यालय में निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला व स्लोग्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । महाविद्यालय स्तर पर चयनित प्रथम विद्यार्थी जिला स्तर पर अपनी सहभागिता करेंगें  कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.पुष्पा दुबे के आर्षीवचन से हुआ निबंध प्रतियोगिता का विषय भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है था रंग व अकृति के माध्यम से निःशक्त मतदाताओं के लिये सुविधायें को विद्यार्थियों ने चित्रकला के माध्यम से दर्शाया। स्लोग्न का विषय चुनाव में महिलाओं की भागीदारी पर अपने विचारों को अंकित किया तथा वाद-विवाद का विषय-आनलाईन वोटिंग एक बहतर विकल्प पर बेबाकी से अपने विचारों को व्यक्त किया। जिला स्तर पर 12 जनवरी को विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न प्रतियोगिता में लगभग 80 विद्यार्थियों ने सहभागिता की इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. पुष्पा दुबे के अलावा डॉ.सलूजा, डॉ.रोहिला उपस्थित थे।

चन्द्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय में मनाया गया विश्व हिन्दी दिवस

चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्‍नातकोत्‍तर अग्रणी महाविद्यालयए में बैंक ऑफ इण्डिया एवं महाविद्यालय के संयुक्‍त तत्‍वाधान में आयोजित विश्‍व हिन्‍दी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्‍पा दुबे ने कहा कि भाषा संस्‍कृति की बाहक है। हिन्‍दी भाषा हमारे संस्‍कारों की जननी है। हिन्‍दी ही वह भाषा है जो भारत को एकता के सूत्र में बांधती है। इसी भाषा के दम पर भारत विश्‍व गुरू कहलाता है। बैंक ऑफ इण्डिया के मुख्‍य प्रबंधक श्री जी.के.तिवारी ने विश्‍व‍ हिन्‍दी दिवस की सार्थकता पर विस्‍तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि हिन्‍दी विश्‍व की दूसरी सबसे बड़ी भाषा है। बैंक ऑफ इण्‍डिया प्रतिवर्ष 10 जनवरी को विश्‍व हिन्‍दी दिवस के आयो‍जन में सहभागी बनता है एवं हिन्‍दी सेवियों का सम्‍मान करता है। डॉ सुमन रोहिला ने कहा कि हिन्‍दी की तकनीकी शब्‍दावली को सुदृढ़ करने की आवश्‍यकता है। इस अवसर पर एम.ए.हिन्‍दी में सर्वोच्‍च अंक प्राप्‍त करने वाले विद्यार्थी श्री विनोद कुमार को 1101 रुपये की नगद राशि देकर बैंक ऑफ इण्डिया की ओर से सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कमलेश सिंह नेगी ने किया एवं आभार व्यक्त वरिष्ठ प्रबंधक सुश्री मुक्ता यादव ने किया।

मिशन परिवार विकास पखवाडे़ का आयोजन आज से गांव-गांव भ्रमण करेगा जनजागरूकता सारथी रथ दी जाएगी परिवार कल्याण कार्यक्रमों की जानकारी

मिशन परिवार विकास पखवाडे़ का आयोजन 11 जनवरी से 25 जनवरी 2019 तक किया जाएगा। इस दौरान सेक्टर तथा समस्त गांवों में परिवार कल्याण कार्यक्रम, जनजागरूकता सारथी रथ का संचालन किया जाएगा। परिवार कल्याण की सेवाओं  की जानकारी, पाम्पलेट का वितरण, आडियो संदेश का प्रसारण किया जाएगा वहीं परिवार कल्याण के अस्थायी साधनों का वितरण भी सारथी रथ के माध्यम से किया जाएगा।  जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा जिले को मिशन परिवार विकास कार्यक्रम में शामिल किया गया है। जिसके अंतर्गत महिला नसबंदी प्रसव के तुरंत पश्चात या 7 दिवस के अंदर कराने पर हितग्राही महिला को 3 हजार रूपए तथा प्रेरक को 400 रुपये प्रदान किए जाते है। वहीं मिनीलैप अथवा दूरबीन पद्धति से एलटीटी नसबंदी कराने पर महिला हितग्राही को 2 हजार एवं प्रेरक को 300 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। पुरूष नसबंदी कराने पर हितग्राही पुरूष को 3 हजार रूपए एवं प्रेरक को 400 रुपये प्रदान किए जाते है। वहीं गर्भनिरोधक अंतराल साधन अंतरा इंजेक्शन लगाने पर महिला हितग्राही को 100 रुपये प्रति इंजेक्शन एवं पीपीआईयूसीडी लगवाने पर महिला हितग्राही को 300 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिशन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदान की जाती है। इस पखवाडे़ के दौरान मैदानी अमले ए.एन.एम, आशा कार्यकर्ता, आशा व आशा सहयोगिनी तथा एमपीडब्ल्यू को एक-एक नसबंदी केस कराने एवं अंतरा व पीपीआइयूसीडी के दो-दो केस कराने का लक्ष्य प्रदान किया गया है।

कलेक्टर ने की पत्रकारों से चर्चा

jhabua news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के पत्रकारों से सौजन्य भेंट की। इस मौके पर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के बारे में पत्रकारों से विस्तार से चर्चा करते हुए योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आमजनों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने के लिये जिला प्रशासन तत्पर रहेगा और अपेक्षा की है कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया का सकारात्मक सहयोग जिला प्रशासन को हमेशा की तरह आगे भी प्राप्त होगा। जिले के सभी विकासखंडों से प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।

किसान फसल ऋण से मुक्ति हेतु ऋण खाते से जुड़वाएं आधार कार्ड

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को "मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना"के अन्तर्गत विकासखंड के प्रत्येक ग्राम में मुनादी कराकर व अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर कृषकों को उनके ऋण खाते से आधार जोड़ने के लिये प्रेरित करें। इस योजना के अन्तर्गत कृषकों के 2 लाख रुपये तक के ऋण माफ किये जाएंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि विकासखंड में योजना के क्रियान्वयन के लिये ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक के साथ शासकीय विभाग के एक शासकीय अधिकारी/कर्मचारी (जो कि तृतीय श्रेणी का होगा) के पंचायतवार आदेश/दल गठन कर आदेश की प्रति उपलब्ध कराएं एवं क्रियान्वयन की सतत मॉनीटरिंग व पर्यवेक्षण करें।

आधार से ऋण खाता जुड़वाने हेतु शाखावार समय व दिन घोषित
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार शाखा/संस्था के कार्यक्षेत्र के ग्राम के ऐसे कृषक जिनके आधार नंबर अभी तक पोर्टल पर फीड नहीं हुए हैं वह कृषके इन दिवसों में शाखावार अपना आधार जुड़वाएं और शासन की योजना का लाभ प्राप्त करें। मंडी सीहोर के निपानिया कला, महोड़िया, नापलाखेड़ी एवं चंदेरी में शुक्रवार-शनिवार को,    मुंगावली, मूण्डलाकला, मुस्करा एवं बिजौरी में सोमवार-मंगलवार को और खामलिया, मोगराराम एवं थूना पचामा में बुधवार-गुरुवार को प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार नंबर ऋण खाते से जुड़वा सकते हैं। श्यामपुर शाखा के खजूरियाकला, सोंठी एवं खाईखेड़ा में शुक्रवार-शनिवार को, पानविहार में सोमवार-मंगलवार को और खंडवा, सिराड़ी एवं झरखेड़ा में बुधवार-गुरुवार को प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं।  अहमदपुर शाखा के अहमदपुर में शुक्रवार-शनिवार को, बरखेड़ाहसन एवं चांदबढ़ में सोमवार-मंगलवार को एवं चरनाल में बुधवार-गुरुवार को प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं। बिलकिसगंज शाखा के बिलकिसगंज एवं वाड़ियाचोर में शुक्रवार-शनिवार को, ढाबला में सोमवार-मंगलवार को और बमूलिया एवं उलझावन में बुधवार-गुरुवार को प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं।  इछावर शाखा के इछावर एवं बोरदीकला में शुक्रवार-शनिवार को, आमलारामजीपुरा, जमोनिया एवं दीवड़िया में सोमवार-मंगलवार को और रामदासी एवं रामनगर में बुधवार-गुरुवार को प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं। कोठरी शाखा के गवाखेड़ा एवं अमलाहा में शुक्रवार-शनिवार को, कोठरी एवं धामन्दा में सोमवार-मंगलवार, बेदाखेड़ी एवं निपानियां कला में बुधवार-गुरुवार को, प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं। आष्टा शाखा के भौरा एवं लसूड़ियापार में शुक्रवार-शनिवार को, पगारियाराम एवं बागेर में सोमवार-मंगलवार को, डाबरी, बमूलियाभाटी एवं मुगली में बुधवार-गुरुवार को, प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं। हकीमाबाद शाखा के लोरासखुर्द में शुक्रवार-शनिवार को, दुपाड़िया एवं मैना में सोमवार-मंगलवार को,  हकीमाबाद एवं सेवदा में बुधवार-गुरुवार को एवं प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं। खाचरोद शाखा के कन्नोदमिर्जी एवं खामखेड़ाजत्रा में शुक्रवार-शनिवार को, पगारिया हाट में सोमवार-मंगलवार को एवं सिद्धीकगंज में बुधवार-गुरुवार को प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं। जावर शाखा के मुरावर में शक्रवार-शनिवार को, कजलास एवं भवरीकलां में सोमवार-मंगलवार को, जावर में बुधवार-गुरुवार को एवं प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं। मेहतवाड़ा शाखा के ग्वाली में शुक्रवार-शनिवार को, भाउखेड़ी में सोमवार-मंगलवार को और मेहतवाड़ा एवं फुडरा में बुधवार-गुरुवार को प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं। नसरुल्लागंज शाखा के बोरखेड़ा एवं राला में शुक्रवार-शनिवार को, चीच एवं सतराना में सोमवार-मंगलवार को एवं डिमावर तथा तिलाड़िया में बुधवार-गुरुवार को प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं। इटावा शाखा के बालागांव एवं डोबा में शुक्रवार-शनिवार को, छीपानेर एवं निमोटा में सोमवार-मंगलवार को, इटारसी एवं बाइबाड़ी में बुधवार-गुरुवार को प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं। लाड़कुई में शुक्रवार-शनिवार को, भादाकुई में सोमवार-मंगलवार को प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं। रेहटी शाखा के बोरदीकला एवं सोयत में शुक्रवार-शनिवार को, माझरकुई एवं चकल्दी में सोमवार-मंगलवार को और रेहटी एवं मरदानपुर में बुधवार-गुरुवार को, प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं। बुधनी शाखा के बायां में शुक्रवार-शनिवार को, माथनी में सोमवार-मंगलवार को और बुधनी एवं जोशीपुरा में बुधवार-गुरुवार को प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं। शाहगंज शाखा के शाहगंज वं सत्रामउ में शुक्रवार-शनिवार को, बनेटा एवं सरदारनगर में सोमवार-मंगलवार को एवं जवारहरखेड़ा में बुधवार-गुरुवार को प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं। बकतरा शाखा के कुसुमखेड़ा में शुक्रवार-शनिवार को, नांदनेर में सोमवार-मंगलवार को और बकतरा एवं गादर में बुधवार-गुरुवार को प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक कृषक आधार जुड़वा सकते हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जनवरी

$
0
0
खुशियों की दास्तां : फूलों की महक ने हितग्राही की आमदनी बढ़ाई

vidisha news
परम्परागत खेती को त्यागकर उद्यानिकी खेती ओर अग्रसर हुए हितग्राही छतर सिंह कुशवाह की आमदनी चार गुना बढ़ी है। नटेरन तहसील के ग्राम लखार गांव के हितग्र्राही छतर सिंह कुशवाह का कहना है कि गेहूं, चावल, सोयाबीन की फसल से उतना मुनाफा नही होता था जितना फूलो की खेती से हो रहा है।  हितग्राही छतर सिंह ने बताया कि तीन एकड़ में गेंदा लगाया था जो अब फूल दे रहा है अब तक डेढ़ लाख रूपए के गेंदे के फूल भोपाल, विदिशा और सिरोंज में बेंच चुका हूं और गंेदा अभी भी लगा हुआ है हर रोज फूल बेंच रहा हंू।  उद्यानिकी विभाग की पुष्प विस्तार योजना से लाभांवित हुए हितग्राही छतर सिंह ने स्वंय गेंदा का हाइब्रिड बीज तैयार किया। उद्यानिकी विभाग के अधीक्षक जगदीप सिंह राजपूत के प्रेरणादायी मार्गदर्शन ने अब गांव में छतर सिंह को फूलो वाले भैया के नाम से ख्याति दिलाई है। उनके द्वारा लगातार फूलो की कि जा रही खेती से अभिप्रेरित होकर अन्य कृषकबंधु भी इस ओर अग्रसर हुए है। हितग्राही छतर सिंह कुशवाह ने बताया कि डेढ एकड़ में नौ रंगा पौधो का रोपण किया गया जिसके फूल ग्रीष्मकाल के शुरूआत से मिलने लगेंगे। हाइब्रिड बीज को स्वंय तैयार कर रहा हूं और समीपवर्ती गांव के किसान फूलो की खेती देखने आते है तो मैं उन्हें उपहार में हाइब्रिड बीज भेंट कर रहा हूं और उन्हें भी फूलो की खेती हेतु अभिप्रेरित कर रहा हूं।  हितग्राही छतर सिंह कुशवाह के मोबाइल नम्बर 9826932267 पर सीधे फूलो के थोक व्यापारी सीधा आर्डर देकर सप्लाई प्राप्त कर रहे है। हितग्राही का कहना है कि फूलो की महक ने मेरे घर व परिवार को महका दिया है और आर्थिक आमदनी कई गुना बढ गई है। अब हर रोज फूल बेचने से पैसे मेरे हाथ में आ रहे है। अब मैेने जाना कि गेहूं, चावल, सोयाबीन लगाने से एक ही बार राशि मिल पाती थी वही फूलो से राशि हर रोज मिल रही है। शीघ्र ही नौ रंगो का फूल नौ रंगा मेरे घर परिवार में अपनी महक से आबाद करेेगा।

बाल श्रवण योजना के प्रकरण संभाग नही अब जिले में होंगे स्वीकृत

बाल श्रवण योजना के प्रकरण अब जिला स्तर पर ही स्वीकृत होंगें योजनातंर्गत एक माह के स्थान पर 15 दिवस में इलाज शुरू होगा। श्रवणबाधित बच्चों का छह लाख से 50 हजार रूपए के खर्चे पर काॅकलियर इम्प्लान्ट करवाया जाता है। योजना का सरलीकरण कर त्वरित लाभ देने और अनावश्यक औपचारिकताओ को दूर करने के लिए नवीन बदलाव किए गए है लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा योजना में अभी प्रकरण को जिला स्तर से स्वीकृति के लिए संभाग स्तर पर तकनीकी समिति को भेजा जाता है। तकनीकी समिति को ईएनटी विशेषज्ञ, विभागाध्यक्ष चिकित्सा महाविद्यालय ईएनटी विभाग क्षेत्रीय संचालक उप संचालक संभागीय कार्यालय द्वारा प्रकरण की स्वीकृति प्रदान की जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित चिकित्सालय को काॅकलियर इम्प्लांट के लिए स्वीकृति जारी की जाती है। इसमंें समय अधिक लगता है। शासन के नवीन निर्णय अनुसार बाल श्रवण उपचार योजना के प्रकरणोें को अब जिला स्तर पर ही तकनीकी समिति, नाक, कान, गला विशेषज्ञ के अभिमत के बाद प्रकरण की स्वीकृति जारी करेगीं इससे बाल श्रवण योजना का क्रियान्वयन तीव्रगति से होगा तथा श्रवणवाधित बच्चों को त्वरित उपचार मिलेगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान श्रवणवाधित बच्चों को काॅकलियर इम्प्लायंट के लिए चिन्हित किया जाता है। इन बच्चों का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रीवा, इन्दौर, जबलपुर एवं शासकीय जिला चिकित्सालय जबलपुर तथा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थानों में इम्प्लायंट करवाया जाता है। काॅकलियर इम्प्लांट की पैकेज राशि छह लाख पचास हजार रूपए है, जिसमें राशि पांच लाख बीस हजार रूपए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में प्रदाय की जाती है शेष दो हजार रूपए प्रकरण स्वीकृति के समय मरीज को चिकित्सालय आने-जाने के लिए दी जाती है। एक लाख 28 हजार रूपए इम्प्लांट के बाद स्पीच थैरेपी के लिए राज्य शासन द्वारा बाल श्रवण योजना में दिए जाते है। 

संयुक्त बैंच में महिला आयोगाध्यक्ष ने किया प्रकरणो का निराकरण 

vidisha news
मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेडे़ एवं सदस्य श्रीमती सूर्या चैहान द्वारा गुरूवार को विदिशा के सर्किट हाउस में संयुक्त बैंच का आयोजन किया गया। संयुक्त बैंच में कुल 27 प्रकरण सुनवाई हेतु प्रस्तुत किए गए थे कि जानकारी देते हुए बताया कि 16 प्रकरणों का निराकरण आयोगाध्यक्ष एवं सदस्य के द्वारा किया गया है के आश्य की जानकारी निज सचिव श्री प्रवीण कुमार साहू के द्वारा दी गई। इस अवसर पर सदस्य जिला किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती मंजरी जैन, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, सीएसपी श्री पिंकी जिवनानी के अलावा एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे के अलावा विभागीय अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अंतर्गत पेट्रोल पम्प की डीलरशिप हेतु 
आवेदन 12 तक आमंत्रित 
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अंतर्गत पेट्रोल पम्पों की डीलरशिप दिए जाने हेतु आवेदन 12 जनवरी तक आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री केएल लड़िया ने बताया कि इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियां अपने आवेदन 12 जनवरी तक कार्यालय अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित विदिशा से प्राप्त कर जमा कर सकते है। अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है जिसमें आय सीमा, उम्र का कोई बंधन नही है ऐसे आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास 1225 वर्ग मीटर भूमि हो बिना भूमि वाले आवेदक भी आवेदन कर सकते है। परन्तु उनके चयन होने के उपरांत 90 दिन के भीतर भूमि की व्यवस्था करनी होगी। आवेदक को विदिशा जिले का मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है इसके अलावा, राशन कार्ड, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक खाता क्रमांक एवं पेनकार्ड तथा आवेदक के चार पासपोर्ट साइज के फोटो साथ संलग्न करने होंगे। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07592-232360 पर कार्यालयीन दिवसों अवधि मेें सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

मीडिया कार्यशाला आज 

खसरा (मीजल्स) रोग निर्मूलन एवं रूबेला रोग नियंत्रण पर एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार 11 जनवरी को किया गया है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने बताया कि मीडिया कार्यशाला जिला चिकित्सालय में स्थित ब्लड़ बैंक के सभाकक्ष में प्रातः 11.30 बजे से शुरू होगी। उन्होंने सभी मीडियबंधुओं से आग्रह किया है कि मीडिया कार्यशाला में शामिल होकर मीजल्स एवं रूबेला अभियान के उद्वेश्यों की प्राप्ति में सहभागिता कर योगदान दें।

मीजल्स एवं रूबेला अभियान को जाना शिक्षा विभाग के अमले ने

मीजल्स एवं रूबेला अभियान की निहित बिन्दुओं की प्राप्ति के लिए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम के मार्गदर्शन में अंर्तर्विभागीय समन्वय पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्यशाला एसएटीआई पाॅलिटेक्निक काॅलेज के सभागार कक्ष में आयोजित की गई थी।  उक्त कार्यशाला में शिक्षा विभाग के खण्ड स्त्रोत समन्वयक सहित शासकीय अशासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं के साढे चार सौ शिक्षक मौजूद थे। जिन्हें डाॅ एके उपाध्याय, डाॅ डीके शर्मा के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के द्वारा मीजल्स एवं रूबेला अभियान के उद्वेश्य, क्रियान्वयन, लक्ष्य और उसकी प्राप्ति के लिए तैयार की गई कार्ययोजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने विभागीय अमले को निर्देश दिए है कि अभियान के तहत चिन्हित 15 वर्षीय छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराया जाना है अतः स्कूलों में पूर्व उल्लेखित आयु वर्ग के बच्चे टीकाकरण दिवस को अनिवार्यतः मौजूद रहें। अभियान की प्राप्ति के लिए स्थानीय स्तर पर रणनीति तय करने की समझाईंश देते हुए उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाएं अभियान में अपना सहयोग पूर्वानुसार दें। 
दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है।  सड़क दुर्घटना के दो प्रकरणों में मृतको के परिजनों को क्रमशः 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है। सड़क दुर्घटना में घायल होेने के दौरान इलाज अवधि में मृत्यु हो जाने पर मृतको के परिजनों को सहायता राशि जारी हुई है उनमें विदिशा तहसील के ग्राम परसौरा  के श्री नारायण प्रसाद सोनी की मृत्यु हो जाने पर मृतक के पुत्र चिरोंजीलाल सोनी को तथा रीठा फाटक रोड तलैया मोहल्ला विदिशा के श्री सुल्तान सिंह राजपूत की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नी श्रीमती मीना राजपूत को आर्थिक मदद जारी की गई है।

सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम 12 को

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ विदिशा में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का आयोजन 12 जनवरी को किया गया है।  जिला मुख्यालय पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम शासकीय उत्कृृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण मंे  प्रातः साढे नौ बजे से आयोजित किया गया है। 

आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 16 से 24 तक नौ जिलों के 39924 अभ्यर्थी शामिल होंगे

आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 16 से 24 जनवरी तक विदिशा में किया गया है। नौ जिलो के विदिशा के 39924 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। आर्मी द्वारा जारी भर्ती रैली कार्यक्रम के अनुसार तिथिवार जिलो के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। 16 जनवरी को सभी नौ जिलो के 2800 अभ्यर्थी धर्मगुरू और हवलदार पद की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे।  आर्मी भर्ती स्थल एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रागंण में 17 जनवरी को विदिशा और बैतूल जिले के 4725 अभ्यर्थी शामिल होंगे इसी प्रकार 18 जनवरी को बैतूल और हरदा के 4827, 19 जनवरी को छिंदवाडा के 4729, 20 जनवरी को भोपाल और छिंदवाडा के 4335, 21 जनवरी को सीहोर जिले के 5081 तथा 22 जनवरी को होशंगाबाद एवं राजगढ़ जिले के 4466, 23 जनवरी को राजगढ़ के 4668 तथा 24 जनवरी को होशंगाबाद एवं रायसेन जिले के 4293 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। चयनित अभ्यर्थियों का मेडीकल परीक्षण 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा और इसी दिन आर्मी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होगी। 

संभागायुक्त द्वारा राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण आज

भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत द्वारा विदिशा जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसील न्यायालय का निरीक्षण शुक्रवार को किया जाएगा कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि निरीक्षण के निर्धारित बिन्दुओं की तमाम जानकारियां संभागायुक्त द्वारा निरीक्षण अवधि मंे अनिवार्यतः प्रस्तुत की जाएं। संभागायुक्त द्वारा किसी भी अनुविभाग क्षेत्र में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जाएगा।

गंगा सागर तीर्थयात्रा विशेष : धरती का मोक्ष द्वार गंगासागर

$
0
0
संगम की डुबकी से भवसागर पार गंगा सागर तीर्थयात्रा पर विशेष 

ganga-sagar-piligrim
कोलकाता। सागरद्वीप यानी गंगासागर में स्थित कपिलमुनि मंदिर के बारे में कहा जाता है कि आज से पांच हजार वर्ष पहले ही आमलोगों को उक्त धर्म स्थली की जानकारी मिल गयी थी। विभिन्न दस्तावेज पुस्तकों व लोगों से मिली जानकारी में पता चलता है कि कभी यह क्षेत्र जल डकैतों के लिये उत्तम क्षेत्र था और यहां उनका दबदबा था। वैसे इस बात की पुष्टी 95 वर्ष के वयो वृद्ध सामजसेवी हीरा प्रसाद दुबे भी करते हैं। उन्होंने पुराने दिनों की याद करते हुए बताया कि वह लोग गंगासागर एक सौ वर्ष प्राचीन सेवा संस्था बजरंग परिषद की ओर से वहां जाते थें। तब वह लोग हाथों में भला, डंडा व अन्य हथियार लेकर चलते थें। दुर्गम रास्ते पर वह लोग हारकिन की रौशनी में चलते थें और यही हारकिन वहां प्रकाश की व्यवस्था करती थी। तब कई लोग यहां आने से पहले अपना श्राद्ध करके आते थें कि पता नहीं वह घर वापस जा सकेगें की नहीं। बजरंग परिषद के सेवामंत्री प्रेमनाथ दुबे की माने तो बजरंग परिषद हर वर्ष तीन से चार हजार पुण्यार्थी यहां अपने स्वजनों से अलग होकर बिछड़ जाते हैं और संस्था उनकी देखभाल कर उन्हें उनके घर भेजती है। विभिन्न दस्तावेज पुस्तकों व लोगों से मिली जानकारी में पता चलता है कि कभी यहां स्वामी विवेकानंद भी आ चुके गंगासागर मेला की ख्याती यहां वर्ष में एक बार लगने वाले मेले के तौर पर कम बल्कि मोक्षनगरी के तौर पर ही है जहां दुनिया भर से श्रद्धालु एक डुबकी में मोक्ष की कामना लेकर आते हैं। भगवान विष्णु के अवतारों में एक कपिल मुनि का यहां आश्रम है जो अब भव्यता के साथ संस्कार-निर्माण की ओर है। यह मेला विक्रम संवत के अनुसार प्रतिवर्ष पौष माह के अन्तिम दिन लगता है। जिसे हम मकर संक्रांति का दिन कहते हैं।हिमालय से सुंदरवन तक की अपनी यात्रा में पतित पावनी गंगा मुख्यता पांच राज्यों  उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल से होकर गुजरती है। सागरद्वीप यानी गंगा सागर पश्चिम बंगाल के वही क्षेत्र है जहां गंगा स्वर्ग से आकर सागर में मिल गई है। देश दुनिया में गंगा सागर ही एक मात्र स्थल है जहां सागर से गंगा मिलती है यानी इसी गंगा व सागर के स्थल को गंगा सागर कहते है। 

ganga-sagar-piligrim
कवि गुरु रवीन्द्रनाथ ठाकुर की कविता में गंगासागर
तमाम दस्तावेजों की माने तो  गंगासागर क्षेत्र सागर, सुपरीडांगा, अंगूनबाड़ी, घोड़ामारा, लोहाचड़ा जैसे कथित द्वीपों से बना है। ऋंगवेद, भागवद, रामायण, महाभारत व पुराणों में गंगासागर स्थित कपिलमुनि ऋषि का उल्लेख मिलता है। यह यही जगह है जहां धर्ममराज युधिष्ठिर भी यहां स्नान के लिये आये थें। एक ऐसा भी दौर था जब धार्मिक कारणों से लोग यहां सागर व गंगा की संगम स्थली में अपने संतान का विसर्जन भी कर देते थें । लेकिन मार्कस वायलेसी ने वर्ष 1802 में उक्त परम्परा पर सख्ती से रोक लगा दिया। संतान का विसर्जन की बात का उल्लेख कवि गुरु रवीन्द्रनाथ ठाकुर की कविता ‘विसर्जन’ में है। स्थानीय लोगों व दस्तावेजों से पता चलता है कि पाल, गुप्त व सेन राजाों ने यहां राज किया था। महाकवि कालीदास से लेकर कवि गुरु रवीन्द्रनाथ ठाकुर की रचनाओं में गंगासागर का उल्लेख मिलता है। 

ganga-sagar-piligrim
मकार संक्रांति का पुण्य स्नान काल
प्रतिवर्ष इस मेले में लगभग लाखों श्रद्धालु पुण्यस्नान के लिये आते हैं।वैसे जिले के अधिकारियों और अखिल भारतीय श्री पंचरामानंदी निर्माण अखाड़ा कपिलमुनि मंदिर के के मंहत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी संजय दास ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल संगम में मकर संक्रांती के अवसर पर कम से कम 19 से 22 लाख पुण्यार्थी पुण्य स्नान करेंगे। उन्होंने गंगा सागर मेला पर सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हर तरह की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि उनके अनुमान के अनुसार लाखो  की संख्या में लोग सागरद्वीप में आकर भीड़ से बचने के लिये पुण्य स्नान कर चुके है और स्नान जारी भी है। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी की शाम 06.09 बजे लेकर 15 जनवरी की शाम 06.05  बजे तक मकारसंक्रांति का पुण्य स्नान काल है।  संजय दास ने कहा कि फिलहाल अगर यहां सेतू बन जाये तो यह तीर्थयात्रा और सुगम होगी। यह स्थान हिन्दुओं के एक विशेष पवित्र स्थल के रूप में जाना जाता है। मान्यता है कि कि, गंगासागर की पवित्र तीर्थयात्रा सैकड़ों तीर्थ यात्राओं के समान है। शायद इसलिये ही कहा जाता है कि "हर तीर्थ बार–बार, गंगासागर एक बार।"लेकिन अब सागर तीर्ययात्रा काफी सुगम हो गई जिससे कहा जा सकता है कि, गंगा सागर तीर्थ यात्रा अब बार-बार। मान्यता है कि गंगासागर का पुण्य स्नान अगर विशेष रूप से मकर संक्राति के दिन किया जाए तो उसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है और पुण्यार्थी को इस स्नान का विशेष पुण्य मिलता है। कारण मकर संक्रान्ति के दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। जिसका वैज्ञानिक आधर भी है। गंगासागर में हर देश के तामम जगहों से तीर्य यात्रियों के साथ ही साधु-सन्न्यासी आते हैं और संगम में स्नान कर ये लोग सूर्य देव को अर्ध्य देते हैं।

ganga-sagar-piligrim
कपिल क्रोध से भष्म हो गये साठ हजार राजपुत्र
श्री हरि के अवतार कपिल मुनि के साथ ही विशेष रुप ये यहां सूर्य देव की पूजा की जाती है। तिल और चावल सह यहां तेल का इस त्यौहार पर विशेष महत्व है जिसका दान किया जाता है। यहां साधु समाज की एक अलग दुनिया ही बस जाती है और नगा से लेकर बाल व महिला सन्यसियों के संसार व माहौल को देख कुंभ मेले का भान होता है। गंगासागर के संगम पर श्रद्धालु जहां समुन्द्र देवता को नारियल अर्पित करते हैं वहीं गउदान भी करते हैं। कहते हैं कि भवसागर को पार करने के लिये गउ की पूंछ का ही सहारा आत्मा को लेना पड़ता है तभी मोक्ष की प्राप्ति होती है। यही वजह है कि यहां पंडे भाड़े की गाय लेकर उसे श्रद्धालु को बेचते है और फिर उसी गउ को वापस दान में लेते हैं। इसके उपरांत ही बाबा कपिल मुनि के दर्शन व पूजा- अर्चना की जाती है। गंगासागर में स्नान–दान का महत्व शास्त्रों में विस्तार से बताया गया है।इसे जनश्रुति कहे या फिर मान्यता। कहते है कि जो युवतियाँ यहाँ पर स्नान करती हैं, उन्हें अपनी इच्छानुसार वर तथा युवकों को इच्छित वधु प्राप्त होती है। अनुष्ठान आदि के पश्चात् सभी लोग कपिल मुनि के आश्रम की ओर प्रस्थान करते हैं तथा श्रद्धा से उनकी मूर्ति की पूजा करते हैं। मन्दिर में गंगा देवी, कपिल मुनि तथा भागीरथी की मूर्तियाँ स्थापित हैं।अभी से ही वहां सुरक्षा व्यवस्था के तहत सेना के जवान तैनात हैं। साथ ही तीर्थ यात्रियों का रेला लगने लगा है। तमाम ग्रंथों सह पुराणों में मां गंगा के धरती पर अवतरण की जानकारी मिलती है। भगवान श्री राम के कुल के राजा सगर ने अश्वमेघ यज्ञ कर घोड़ा छोड़ा। अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े की सुरक्षा का जिम्मा उन्होंने अपने 60 हज़ार पुत्रों को दिया। देवराज इंद्र ने वह घोड़ा चुराकर कपिल मुनि के आश्रम में बाँध दिया। घोड़े को खोजते हुए जब राजकुमार वहाँ पर पहुँचे तो कपिल मुनि को भला–बुरा कहने लगे और घोड़ा चोर समझा। मुनि को राजपुत्रों के इस क्रिया कलाप पर क्रोध आ गया और सभी 60 हज़ार सगर पुत्र मुनि की क्रोधाग्नि में जलकर भस्म हो गये। ऐसे में सगर के पुत्र अंशुमान ने मुनि से क्षमा–याचना की तथा राजकुमारों की मुक्ति का उपाय पूछा। मुनि ने कहा-स्वर्ग से मां गंगा को धरती पर लाना होगा और गंगा की जलधारा के स्पर्श भष्मिभूत 60 हज़ार सगर पुत्रो का उद्धार होगा। राजपुत्र अंशुमान को तप में सफलता नही मिली। फिर उन्हीं के कुल के भगीरथ ने तप करके स्वर्ग से गंगा को पृथ्वी पर उतारा। भगीरथ जैसे-जैसे जिस रास्ते से होकर गुजरे मां गंगा की अविरल धारा भी गुजरी। चुकि राजपुत्रों को ऋषि के श्राप से मुक्त करना था अतएवं भगीरथ के साथ गंगा सागरद्वीप में आई। कपिल आश्रम श्रेत्र में आयीं गंगा का स्पर्श जैसे ही सागर के साठ हजार मृत मृत पुत्रों की राख से हुआ सभी राजकुमार मोक्ष को प्राप्त हुए। कहते हैं कि राजपुत्रों को मकर संक्राति के दिन ही मुक्ति मिली थी।

भगवान विष्णु के छठे अवतार कपिल मुनि
भागवत पुराण में वर्णन है कि कपिलमुनि भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं। कपिलमुनि की माता का नाम देवहूति व पिता का नाम कर्दम ऋषि था। देवहूति को ब्रह्म जी की पुत्री बताया जाता है।कपिलमुनि ने अपनी मां देवहूति को बाल्यावस्था में सांख्य-शास्त्र का ज्ञान दिया था। उनकी मां मनु व शतरूपा की पुत्री भी कहा जाता है। शास्त्र ग्रंथ बताते हैं कि जब प्रजापति ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की तो उन्होंने अपने शरीर के आधे हिस्से से नारी का निर्माण किया। इन्हें मनु तथा शतरूपा कहा गया। देवहूति के पति थे ऋषि कर्दम। कपिल मुनि अपने माता-पिता की दसवीं संतान थे। उनसे पहले उनकी नौ बहनें थीं। कपिल मुनि महाराज ने जब सांख्य शास्त्र की रचना की थी तब बाल्यावस्था में ही कपिल मुनि महाराज ने अपनी माता को सृष्टि व प्रकृति के चौबीस तत्वों का ज्ञान प्रदान किया था।कहते हैं कि सांख्य दर्शन के माध्यम से जो तत्व ज्ञान मुनि महाराज ने अपनी माता देवहूति के सामने रखा था वही श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता के उपदेश के रूप में सुनाया था। कपिलमुनि का श्रीमद्भगवत गीता में वर्णन इस प्रकार से है

अक्षत्थ: अश्रृत्थ: सर्ववृक्षाणां देवर्षीणां च नारद:। गन्धर्वाणां चित्ररथ: सिद्धानां कपिलो मुनि:॥

अर्थात् भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को बता रहे हैं कि हे अर्जुन जितने भी वृक्ष हैं उनमें सबसे उत्तम वृक्ष पीपल का है और वो मैं हूं, देवों में नारद मैं हूं, सिद्धों में कपिल मैं हूं,ये मेरे ही अवतार हैं।मुनि महाराज ने माता को बताया था कि मनुष्य का शरीर देवताओं की भांति ही होता है।

कैसे जाये सागरद्वीप
महानगर कोलकाता के हावड़ा, सियालदा, आउटराम घाट और इस्पालानेड से 98 किलो मिटरी की दूरी बस द्वारा लाट न. 6 तक तय की जा सकती है।वैसे आप सियालदा से ट्रेन द्वारा काकद्वीप स्टेशन जा सकते हैं। लेकिन बाकी का सफर मुड़़ीगंगा नदी को पार करना होगा। नदी पार करने के बाद भी बसे से सागरद्वीप की ओर रवाना होना पड़ेगा।

यात्रा में रहें सावधान
खुले में शौंच या लघुशंका नहीं करें। कारण लगभग 10 हजार से ज्यादा शौचालय बनाये गये हैं। मेले को स्वच्छ रखना ही सरकार की प्राथमिकता है इसलिये खुद गंदगी नहीं फैलाए और ना ही दुसरों को मेला परिसर गंदा करने दें। सागर तट पर कपड़े नहीं धोएं और पूजन सामग्री संगम में नहीं फेंके। किसी भी रुप में प्लास्टीक को निषेध किया गया है अतएवं इसका ध्यान रखें। हुगला सह अन्य अस्थायी यात्री निवास में आग नहीं जलाएं। किसी अंजान का खाना नहीं खायें और अपने सामानों के प्रति सतर्क रहे। पीले रंग के शौचालय का इस्तेमाल करें। कूड़े के लिये कूड़ेदान का उपयोग करें। प्लास्टीक को निषेध किया गया है इसलिये प्लास्टीक के कप और कैरी बैग का इस्तेमाल आपके परेशानी का कराण बन सकता है। परेशानी पर स्वंयसेवकों की मदद लें और किसी के गुम होने पर बजरंग परिषद की मदद लें।

महत्वपूर्ण अस्पतालों के सम्पर्क नम्बर
गंगा सागर तीर्थयात्रा के दौरान कई तरह की बीमारी से पाला पड़ सकता है। भगवान न करे कि कोई समस्या हो लेकिन  बीमार होने पर इस अस्पतालों की मदद ली जा सकती है। सागर मेला ग्राउण्ड अस्थायी अस्पताल (03210-140818), चेमागुड़ी अस्थायी अस्पताल( 03210-222411), कचुबेरिया अस्थायी अस्पताल ( 03210-247108), लाट न.8 अस्थायी अस्पताल (03210-257984), नामखाना अस्थायी अस्पताल( 03210-244985), रुद्रनगर ब्लाक अस्पताल( 03210-242301) को फोन किया जा सकता है या फिर खुद जाएं। 



--जगदीश यादव-- 
लेखक इंडियन कांउसिल आफ प्रेस मीडिया एण्ड सैटेलाइट ब्राडकास्टिंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। 

विशेष : सामाजिक न्याय की तरफ एक ठोस कदम

$
0
0
step-for-social-justice
भारत की राजनीति का वो दुर्लभ दिन जब विपक्ष अपनी विपक्ष की भूमिका चाहते हुए भी नहीं नहीं निभा पाया और न चाहते हुए भी वह सरकार का समर्थन करने के लिए मजबूर हो गया, इसे क्या कहा जाए? कांग्रेस यह कह कर क्रेडिट लेने की असफल कोशिश कर रही है कि बिना उसके समर्थन के भाजपा इस बिल को पास नहीं करा सकती थी लेकिन सच्चाई यह है कि बाज़ी तो मोदी ही जीतकर ले गए है। “आरक्षण",  देश के राजनैतिक पटल पर वो शब्द,जो पहले एक सोच बना फिर उसकी सिफारिश की गई  जिसे,एक संविधान संशोधन बिल के रूप में प्रस्तुत किया गया, और अन्ततः  एक कानून बनाकर देश भर में लागू कर दिया गया।  आजाद भारत के राजनैतिक इतिहास में 1990 और 2019 ये दोनों ही साल बेहद अहम माने जाएंगे। क्योंकि जब 1990 में तत्कालीन प्रधानमंत्री वी पी सिंह ने देश भर में भारी विरोध के बावजूद मंडल आयोग की रिपोर्ट के आधार पर  "जातिगत आरक्षण"को लागू किया था तो उनका यह कदम देश में एक नई राजनैतिक परंपरा की नींव बन कर उभरा था। समाज के बंटवारे पर आधारित जातीगत विभाजित वोट बैंक की राजनीति की नींव। इस लिहाज से 8 जनवरी 2019 की तारीख़ उस   ऐतिहासिक दिन के रूप में याद की जाएगी जिसने उस राजनीति की नींव ही हिला दी।

क्योंकि मोदी सरकार ने ना केवल संविधान में संशोधन करके, आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है बल्कि भारत की राजनीति की दिशा बदलने की एक नई नींव भी रख दी है। यह जातिगत वोटबैंक आधारित राजनीति पर केवल राजनैतिक ही नहीं कूटनीतिक विजय भी है। इसे मोदी की कूटनीतिक जीत ही कहा जाएगा कि जिस वोटबैंक की राजनीति सभी विपक्षी दल अब तक कर रहे थे, आज खुद उसी का शिकार हो गए। यह वोटबैंक का गणित ही था कि देश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10% आरक्षण लागू करने हेतु 124 वाँ संविधान संशोधन विधेयक राजयसभा में भाजपा अल्पमत में होते हुए भी  पारित करा लें जाती है। मोदी सरकार की हर नीति का विरोध करने वाला विपक्ष, मोदी को रोकने के लिए अपने अपने विरोधों को भुलाकर महागठबंधन तक बना कर एक होने वाला विपक्ष आज समझ ही नहीं पा रहा कि वो मोदी के इस दांव का सामना कैसे करे।  अब खास बात यह है कि अब आरक्षण का लाभ किसी जाति या धर्म विशेष तक सीमित न होकर हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई पारसी और अन्य अनारक्षित समुदायों को मिलेगा। यह देश के समाज की दिशा और सोच बदलने वाला वाकई में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस देश में हर विषय पर राजनीति होती है। शायद इसलिए कुछ लोगों का कहना है कि आर्थिक आधार पर आरक्षण देने का यह फैसला एक राजनैतिक फैसला है जिसे केवल आगामी लोकसभा चुनावों में राजनैतिक लाभ  उठाने के उद्देश्य से लिया गया है। तो इन लोगों से एक प्रश्न कि  देश के वर्तमान परिदृश्य में कौन सा ऐसा राजनैतिक दल है जो राजनैतिक नफा नुकसान देखे बिना कोई कदम उठाना तो दूर की बात है,एक बयान भी देता है?  कम से कम वर्तमान सरकार का यह कदम विपक्षी दलों के उन गैर जिम्मेदाराना कदमों से तो बेहतर ही है जो देश को धर्म जाति सम्प्रदाय के नाम पर बांट कर समाज में वैमनस्य बढ़ाने का काम करते हैं और नफरत की राजनीति करते हैं। याद कीजिए 1990 का वो साल जब ना सिर्फ हमारे कितने जवान बच्चे आरक्षण की आग में झुलसे थे बल्कि आरक्षण के इस कदम ने हमारे समाज को भी दो भागों में बांट कर एक दूसरे के प्रति कटुता उत्पन्न कर दी थी। इसका स्पष्ट उदाहरण हमें तब देखने को मिला था जब अभी कुछ माह पहले ही सरकार ने एट्रोसिटी एक्ट में बदलाव किया था और देश के कई हिस्से हिंसा की आग में जल उठे  थे। कहा जा सकता है कि जाति गत भेदभाव की सामाजिक खाई कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही थी। लेकिन अब जाति या सम्प्रदाय सरीखे सभी भेदों को किनारे करते हुए केवल आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण ने सामाजिक न्याय की दिशा में एक नई पहल का आगाज़ किया है। समय के साथ चलने के लिए समय के साथ बदलना आवश्यक होता है।

आज  जब आरक्षण की बात हो रही हो तो यह जानना भी जरूरी है कि आखिर इसकी आवश्यकता क्यों पड़ी। दरअसल जब देश में आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई थी तो उसके मूल में समाज में पिछड़े वर्गों के साथ होने वाले अत्याचार और भेदभाव को देखते हुए उनके सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए मंडल आयोग द्वारा कुछ सिफारिशें की गई थीं जिनमें से कुछ एक को संशोधन के साथ अपनाया गया था।  लेकिन आज इस प्रकार का सामाजिक भेदभाव  और शोषण भारतीय समाज में लगभग नहीं के बराबर है। और आज आरक्षण जैसी सुविधा के अतिरिक्त देश के इन शोषित दलित वंचित वर्गों के साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव अथवा अन्याय को रोकने के लिए अनेक सशक्त एवं कठोर कानून मौजूदा न्याय व्यवस्था में लागू हैं जिनके बल पर सामाजिक पिछड़ेपन की लड़ाई हम लोग काफी हद तक जीत चुके हैं। अब लड़ाई है शैक्षणिक एवं आर्थिक पिछड़ेपन की। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मौजूदा आरक्षण व्यवस्था से छेड़छाड़ नहीं करते हुए इसकी अलग व्यवस्था की है जो अब समाज में आरक्षण के भेदभाव को ही खत्म कर के एक सकारात्मक माहौल बनाने में निश्चित रूप से मददगार होगा। चूंकि अब समाज का हर वर्ग ही आरक्षित हो गया है तो आए दिन समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा आरक्षण की मांग और राजनीति पर भी लगाम लगेगी। और अब आखिरी बात जो लोग इसका विरोध यह कहकर कर रहे हैं कि सरकार के इस कदम का कोई मतलब नहीं है क्योंकि नौकरियाँ ही नहीं हैं उनसे एक सवाल। जब मराठा, जाट, पाटीदार,मुस्लिम, आदि आरक्षण की मांग यही लोग करते हैं तब इनका यह तर्क कहाँ चला जाता है?



--डॉ नीलम महेंद्र--

जौनपुर : गरीब व बेसहारा लोगों को सांसद व विधायक ने बांटे कम्बल

$
0
0
उमाकांत बरनवाल के नेतृत्व में ग्रामसभाओं में जगह-जगह जलवाएं जा रहे हैं अलाव भारतीय विकास परिषद की नई कार्यकारिणी ने ली शपथसंस्था का मुख्य उद्देश्य दीन-दुखियों की सेवा है: ब्रम्हानंद पेशवानी असहाय व गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा नेक कार्य: सांसद रामचरित्र नेक काम करने वालों को भगवान भी मदद करते हैं: विधायक लीना तिवारी 
blanket-distribution
जौनपुर (सुरेश गांधी)।जनपद के मड़ियाहूं तहसील स्थित ग्रामसभा गोपालापुर के रामलीला मैदान में भारत विकास परिषद (भाविप) की नवगठित शाखा सद्भावना गोपालापुर काशीप्रान्त एन.सी.आर. का प्रथम दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। इस मौके पर कड़ाके की सर्दी से गरीब व बेसहारा लोगों को बचाने के लिए मछलीशहर सांसद रामचरित्र निषाद व मडियाहूं विधायक श्रीमती लीना तिवारी ने करीब पांच सौ गरीबों को कंबल वितरित किए। सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों को हर संभव मदद करने के लिए चैबीसों घंटे तैयार हैं। यह खुशी की बात है कि सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद से जुड़े लोगों की मदद से क्षेत्र में कंबल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक उमाकांत बरनवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि असहाय व गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा नेक कार्य है। विधायक श्रीमती लीना तिवारी ने कहा नेक काम करने वालों को भगवान भी मदद करते हैं। इसी के साथ रामपुर, जमालापुर, गोपालापुर सहित आसपास के गांव तथा चैराहों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई है। 

blanket-distribution
इसके पूर्व भारत विकास परिषद (भाविप) की नवगठित शाखा सद्भावना गोपालापुर काशीप्रान्त एन.सी.आर. का प्रथम दायित्व ग्रहण समारोह में प्रान्तीय महिला संयोजिका श्रीमती जमुना शुक्ला ने उमाकान्त बरनवाल अध्यक्ष, प्रदीप सेठ सचिव, दिनेश चन्द्र बरनवाल कोषाध्यक्ष, ममता शर्मा महिला संयोजिका सहित कुल 30 नई कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। जबकि संगठन मंत्री राकेश रामख्यानी ने उन्हें संकल्प कराया। कार्यक्रम संयोजक श्री विक्रम कुमार गुप्त प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख नशामुक्ति ने कार्यक्रम सफल कराने में अग्रणी भूमिका निभायी। मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय मंत्री ब्रम्हानंद पेशवानी ने कहा कि सेवा का पर्याय है संस्था। भारत विकास परिषद द्वारा संचालित प्रकल्प संस्कारित भारत के निर्माण में सहयोगी है। संस्था सामाजिक सरोकारों के कार्यों की अंजाम देने के लिए संकल्पित है। संस्था का मुख्य उद्देश्य दीन-दुखियों की सेवा है। अंत में परिषद की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जबकि परिषद के रीजनल सेक्रेटरी आलोक कपूर ने चार्टर भेंट किया। इस मौके पर विवेकानंद इंटर कालेज के प्रबंधक राजाराम सिंह, प्रधानाचार्य विनोद तिवारी, जफराबाद चेयरमैन प्रमोद बरनवाल, यूबीआई मैनेजर थापा, रामपुर ब्लाक प्रमुख विनोद जायसवाल, श्रीमती ममता शर्मा, कृष्णानंद सेठ, विष्णु गुप्ता, राजेश सिंह, जयप्रकाश जायसवाल उर्फ गब्बर, दिनेश जायसवाल चक्की वाले, दिनेश बरनवाल, घनश्याम बरनवाल, कालिंदी उपाध्याय, राजकुमार जायसवाल, जवाहर सेठ उर्फ नन्हकू, अमित कन्नौजिया, हरिश्चंद गुप्ता, जगदीश नारायण सेठ, दयाशंकर गौतम, राकेश कुमार जायसवाल, अशोक बरनवाल, शिवकुमार मोदनवाल, कृपाशंकर मोदनवाल, प्रदीप सेठ, प्रदीप जायसवाल, कुंजबिहारी सेठ, रमाकांत उपाध्याय, सुनील सेठ, श्यामलाल प्रजापति, राजू गुप्ता, ओमप्रकाश सेठ, पन्नालाल सेठ समेत 26 ग्रामसभाओं के प्रधान आदि मौजूद थे। 

जमशेदपुर : "रिश्वत बीमारी"की गिरफ्त में स्वास्थ्य सेवा,स्ट्राइकर की स्वीकारोक्ति

$
0
0
corruption-accepted-
जमशेदपुर (विजय सिंह) ,आर्यावर्त डेस्क,10 जनवरी,2019, चिकित्सीय उपकरण निर्माता अमेरिकन बहुराष्ट्रीय कंपनी स्ट्राइकर ने स्वीकार किया कि उसने अपने मेडिकल उपकरण भारत में बेचने के लिए भारतीय डॉक्टरों ,स्वास्थ्य विशेषज्ञों और देश के कुछ बड़े अस्पताल प्रबंधन को नकद व उपहार के रूप में रिश्वत दी.कंपनी ने इस सन्दर्भ में गलत बिल की भी बात स्वीकार की.अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन(एस ई सी )के समक्ष स्ट्राइकर की स्वीकारोक्ति के बाद सितम्बर 2018 में अमेरिकन नियामक संस्था ने कंपनी पर 7.8 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया. मामले के सन्दर्भ में ज्ञात हुआ कि अमेरिका की नियामक संस्था सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने स्ट्राइकर कॉर्पोरेशन की जांच के दौरान खातों में गड़बड़ी पाई और विदेश भ्रष्ट व्यवहार अधिनियम के तहत वित्तीय अनियमतता के साथ व्यापार के लिए अनैतिक तरीका अपनाने को सही पाया.घुटना,जोड़ों,न्यूरोवैस्कुलर,रीढ़ आदि के प्रत्यारोपण सहित मेडिकल सर्जरी के उपकरण बनाने वाली अमेरिकन कंपनी स्ट्राइकर ने भारत में अपने उपकरण बेचने के लिए भारतीय चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन को रिश्वत देकर उपकरण के असली कीमत के बदले अधिक मूल्य के फ़र्ज़ी बिल देने की बात भी स्वीकारी."लाइव आर्यावर्त"ने स्ट्राइकर कारपोरेशन से रिश्वत की रकम व उपहार से उपकृत किये गए अस्पतालों,डॉक्टरों व स्वास्थ्य विशेषज्ञों की जानकारी लेनी चाही परन्तु कंपनी ने कुछ भी कहने से परहेज किया. दूसरी तरफ अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज आयोग के प्रवक्ता नेस्टर जॉन ने
"लाइव आर्यावर्त "को भेजे गए मेल में स्ट्राइकर कंपनी द्वारा विदेश व्यापार में अनैतिक व्यवहार व भ्रष्ट तरीका अपनाने की पुष्टि करते हुए वसूले गए जुर्माने की पुष्टि की है. आयोग के न्यूयॉर्क क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक मार्क पी.बर्गर ने कहा कि स्ट्राइकर की वित्तीय अनियमितता और कंपनी खातों में लेन देन के ब्यौरों में की गयी गड़बड़ी किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है,जबकि कंपनी पहले भी ऐसी गलती कर चुकी है और तब भी कंपनी पर जुर्माना लगाया गया था.एसइसी के वरिष्ठ प्रवर्तन निदेशक संजय वाधवा की निगरानी में गठित अमेरिकन आयोग की जांच टीम में न्यूयॉर्क दफ्तर से विलियम मार्टिन,ब्रेंडा वाई मिंग चांग, थॉमस स्मिथ जूनियर तथा वाशिंगटन कार्यालय से डिवॉन ब्राउन,एंड्रू शिर्ले और ब्रायन क्वींन शामिल थे.

बिहार : 4 माह से कटिहार समाहरणालय में स्थित भूदान यज्ञ समिति कार्यालय पंगू

$
0
0
  • कार्यालय मंत्री मुस्तफा रजा आलम के निधन के बाद 10 सितम्बर से गोदरेज खुला नहीं

vinobaa-bhave
कटिहार,10 जनवरी। कटिहार में है जिला समाहरणालय। यहीं पर जिलाधिकारी पूनम का कार्यालय है। इनके कार्यालय के बगल में कानर पर स्थित है भूदान यज्ञ समिति का कार्यालय। इस कार्यालय के कार्यालय मंत्री मुस्तफा रजा आलम थे। जिनका निधन 10 सितम्बर,2018 को हो गया। चूंकि कार्यालय मंत्री आलम साहब थे तो गोदरेज की चाभी साथ रखते थे। उनके निधन के बाद भी परिवार वाले चाभी को कार्यालय में वापस नहीं किए। इसका परिणाम सामने है। 4 माह से कार्यालय पंगू बन गया है। कोई कामकाज नहीं हो पा रहा है। 

बिहार भूदान यज्ञ समिति द्वारा आदेश निर्गत होने पर पदभार ग्रहणः
राजधानी पटना में स्थित बिहार भूदान यज्ञ समिति द्वारा आदेष निर्गत होने पर पूर्णिया के कार्यालय मंत्री हरेन्द्र कुमार वर्मा ने 24 दिसम्बर,2018 को पदभार ग्रहण किया। निर्गत आदेश में गोदरेज को खोलने का जिक्र ही नहीं था। जिसके कारण गोदरेज बंद पड़ा रह गया। इसमें संपूर्ण दस्तावेज बंद है।   

3 माह 14 दिनों के बाद 24 दिसम्बर को पदभार ग्रहणः
कार्यालय मंत्री मुस्तफा रजा आलम के निधन के 3 माह 14 दिनों के बाद क्रिसमस की पूर्व संध्या पर 24 दिसम्बर को पूर्णिया के कार्यालय मंत्री हरेन्द्र कुमार वर्मा पदभार ग्रहण किए। वह भी पूर्ण रूप से पदभार ग्रहण नहीं कर सकें। पदभार ग्रहण 24 दिसम्बर के 16 दिनों के बाद 10 जनवरी,2019 तक भी गोदरेज में बंद दस्तावेज मिला ही नहीं ताकि सामान्य दिनों की तरह कार्यालय मंत्री की हैसियत से कार्य निष्पादन कर सकें। 

अब बिहार भूदान यज्ञ समिति द्वारा आदेश निर्गत होगाः 
अब बिहार भूदान यज्ञ समिति के द्वारा जिलाधिकारी पूनम के नाम से आदेश निर्गत होगा। जिलाधिकारी महोदया अनुमंडल पदाधिकारी को कार्य निष्पादन करने के लिए आदेश जारी करेंगी। अनुमंडल पदाधिकारी मजिस्टेट नियुक्त करेंगे। नियुक्त मजिस्टेट की तैनाती में गोदरेज खोला जाएगा। उस समय कार्यालय मंत्री हरेन्द्र कुमार वर्मा भी उपस्थिति रहेंगे। गोदरेज खुलने के बाद दस्तावेजों की सूची बनेगी। एक सूची मजिस्टेट और दूसरी सूची कार्यालय मंत्री के जिम्मे होगी। इस सूची को कार्यालय मंत्री बिहार भूदान यज्ञ समिति के पास अग्रसारित करेंगे। आज 10 जनवरी,2019 तक किसी तरह आदेश प्राप्त नहीं है। 

अब कितने दिन लगेंगे!
अब कितने दिन लगेंगे! कार्य सामान्य होने पर वह किसी को पता नहीं है। वह तो आने वाला वक्त ही बताएंगा। तबतक जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोग कार्यालय में आएंगे और बिना काम कराए ही बैरंग लौट जाएंगे। इसकी जानकारी आम लोगों को नहीं है। प्रशासन की ओर से जनहित में कार्रवाई नहीं की गयी।   
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images