Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

बेगूसराय : श्रेया ने बिहार को कांस्य पदक दिलाकर किया गौरवान्वित।

$
0
0
shreya-won-award
अरुण कुमार (बेगूसराय)मध्य प्रदेश के विदिशा शहर मे  दिनांक 02 से 6 जनवरी 2019 तक आयोजित  64वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्कूली गेम्स ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता-अन्डर 19 मे बेगूसराय के अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी श्रेया रानी ने अण्डर 63 किलोग्राम भार वर्ग मे बिहार को कांस्य पदक दिलाया। बिहार टीम के मुख्य कोच मणिकान्त ने बताया कि श्रेया को कठिन ड्रा मिला था परन्तु उसने अपने तकनीक , कौशल के सहारे पहले मुकाबले मे जम्मू & कश्मीर , दूसरे दौर मे कर्नाटक, तथा तीसरे दौर मे महाराष्ट्र के खिलाडी को पराजित करते हुए बिहार को कांस्य पदक दिलाया।  बेगूसराय ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार  बताते है कि इस प्रतियोगिता मे बिहार से 18 खिलाडियो का दल विदिशा गया था | बिहार को तीन कांस्य पदक मिले , जिसमे से एक पदक बेगूसराय के खिलाडी ने भी दिलाए | श्रेया बेगुसराय मे कल्याण केन्द्र मे प्रशिक्षण प्राप्त करती है।साथ ही कल्याण केन्द्र की ही खिलाड़ी अनामिका कुमारी व बरौनी ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ी विशाल कुमार राम ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर क्वाटरफाइनल तक का सफर तय किया लेकिन पदक से चूक गये।वही कल्याण केन्द्र की ही खिलाड़ी आयुषी कुमारी ने केन्द्रिय विद्यालय आईओसी की ओर से क्वाटरफाइनल तक का सफर तय किया परंतु पदक से चूक गयी। श्रेया के काॅस्य पदक जीतने पर कल्याण केन्द्र सचिव फुलेना रजक ने कहा की ताइक्वांडो के क्षेत्र मे बेगूसराय के खिलाडियो ने देश-विदेश मे अपना परचम लहराया है और आगे भी ऐसा ही होता रहे इसकी आशा खिलाड़ियों  से की और साथ ही जिला खेल पदाधिकारी आशीष आनन्द ,भारद्वाज गुरुकुल निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज  खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, बीएसटी  नगर सचिव रणधीर कुमार,कल्याण केन्द्र के मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द ,शिक्षक राघवेन्द्र कुमार,प्रशिक्षक मो0 फुरकान,अनिल कुमार तांती,  मनोज कुमार स्वर्णकार , जयशंकर चौधरी,मो आबिद,महेंद्र कुमार, चौधरी जिशान,श्याम कुमार राज, शिव कुमार,रुपेश कुमार नीरज कुमार समेत जिले के खेलप्रेमियो ने अपनी शुभकामना खिलाडियो को दी है |

बिहार : जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के समक्ष जाकर लगाया गुहार

$
0
0
वासगीत पर्चाधारी नरेश ऋषि को बेदखल करने का प्रयास सजातीय द्वारा
aapeal-to-provide-land
कटिहार,10 जनवरी। अपने ही सजातीय में महादलित मुसहर समुदाय के दो परिवार के लोग उलझ गए हैं। यहां पर पड़ोसी प्रेम नहीं झलका और न ही भविष्य में झलकने वाला ही है। कारण स्पष्ट है दो पड़ोसियों का मामला जिलाधिकारी पूनम और पुलिस अधीक्षक के द्वार पर पहुंच गया है। यहां से जरूर ही कार्रवाई होगी। सरकार ने वासगीत पर्चा दे रखा है तो उसमें विवाद करने की गुंजाइश नहीं है। अगर है तो मिलजुलकर रास्ता निकाल लेना चाहिए। ऐसा न करके मारपिटायी करने से कानून हाथ में लिया गया है। पारण ऋषि को चाहिए कि पत्नी और बच्चों को समझा-बुझाकर रखे। ऐसा करने में अक्षम साबित हो रहे हैं। संपूर्ण दास्तान यह है कि स्वर्गीय ढिहर ऋषि के पुत्र हैं नरेश ऋषि। 45 साल के नरेश ऋषि बौन टोला,तेरासी सिक्कर,थाना-बरारी और जिला- कटिहार में रहते हैं। इनको सरकार के द्वारा वासगीत पर्चा मिला है। रकवा-06 डिसमिल है। खेसरा-315 और खाता-1132 है। मौजा-सिक्कर,थाना-बरारी और जिला-कटिहार में प्राप्त है। नरेश ऋषि कहते हैं कि उक्त जमीन पर घर बना हुआ है। बौन टोला,तेरासी सिक्कर,थाना-बरारी और जिला- कटिहार के रहने वाले पारण ऋषि की पत्नी चनरी देवी और उनके पुत्र रतन ऋषि,सत्तन ऋषि और छोटे ऋषि ने मिलकर नरेश ऋषि के घर जबरन तोड़ताड़ दिए हैं और तो और बेजुबान जानवरों को भी खोलकर भगा दिए। जब इसका विरोध किया गया तो पारण ऋषि के साथ पत्नी और बेटे पीटने और जान से मार देने पर उतारू हो गए। सभी तरह के गवई गाली का बौंछार करने लगे। इतने से मन नहीं भरा तो घर में हेलकर नकदी पांच हजार रूपए और नरेश की पत्नी के 20 हजार रूपए लागत की जेवरात लूट लिए।  

बेगूसराय : नगर पार्षद, ब्लॉक कर्मचारियों के खिलाफ रिश्वत को लेकर धरना प्रदर्शन

$
0
0
protest-for-corruption
अरुण कुमार (बेगूसराय)प्राप्त जानकारी के अनुसार,बेगूसराय/बखरी नगर पंचायत में लालफीताशाही, लूट-खसोट व भ्रष्टाचार के जन पहल के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को सीपीआई के अंचल सचिव कॉमरेड शिव सहनी की अध्यक्षता में नगर पंचायत दफ्तर पर धरना-प्रदर्शन किया। जन पहल के कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। में हुए भ्रष्टाचार की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से कराने की मांग की है। धरनार्थियो को संबोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव मंडल के सदस्य रविंद्र सिंह ने कहा कि गरीब लोगों को पक्का मकान बनाने के वास्ते प्रधानमंत्री आवास योजना में बखरी के नगर पार्षदों और कार्यपालक पदाधिकारी ने जमकर लूट-खसोट व भ्रष्टाचार मचाया है. हालत यह है कि भ्रष्ट नगर पार्षदों और कार्यपालक पदाधिकारी को रिश्वत नहीं दे पाने के कारण सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को आवास योजना  सभा को संबोधित करते हुए शिव सहनी ने कहा कि यह बात भी अब जन-जन तक खुलकर सामने आ गयी है कि जिन लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया है, उन सभी लोगों से रिश्वत की वसूली की गई है। बस फर्क यह है कि रिश्वत के रेट अलग-अलग वार्ड में अलग-अलग हैं. किसी वार्ड में 30 हजार तो किसी वार्ड में 20 हजार तो किसी में 10-15 हजार रिश्वत की वसूली की गई है. जाहिर है कि रिश्वत के स्थान पर ऐसे लोगों को भी आवास योजना का लाभार्थी बना दिया गया है, जो इसके लिए पात्र ही नहीं है। वहीं बहुत से जरूरतमंद गरीब लोगों को वोट नहीं देने का आरोप लगाकर सी पी एम नेता राकेश झा ने कहा कि अब समय आ गया है,यही सही समय है कि  अब ऐसे भ्रष्ट नगर पार्षदों और नगर पंचायत अधिकारी के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका जाए, जिन्होंने लूट-खसोट मचा रखी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, लूट-खसोट और हकमारी के खिलाफ सामाजिक संगठन जन पहल आम- आवाम की लड़ाई लडने को तैयार है. जरूरत है कि आम लोग इसी तरह अपने हक-हुकूक के लिए सडकों पर उतरे तो भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को जड से समाप्त किया जा सकता है।जन पहल के संयोजक विकास वर्मा ने कहा कि बखरी नगर पंचायत लूट-खसोट और भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है. छत विहीन गरीब लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना को पार्षदों और कार्यपालक पदाधिकारी ने मिलकर कमीशनखोरी की है. आवास योजना में करोडों रुपये के कमिशन की बंदरबांट की गई है। उन्होंने इस कमीशनखोरी की जांच सीबीआई से कराने की मांग बिहार सरकार से की है।धरना-प्रदर्शन को राजकुमार पंडित, चंदन कुमार, सीपीएम के अंचल सचिव संजीव कुमार, विजय मुखिया, महफूज साफी, मो. शाहिद अख्तर, डा. विन्देश्वरी महतो, हीरा राम, सुमित राय, रघुनंदन मास्टर जी, मनोज कुमार,  राम सागर पासवान, विजय पोद्दार, शेखर पोद्दार, ऐनुल अंसारी, राकेश मलाकार समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया। जबकि राम प्रसाद ड्राइवर, सहदेव महतो,मकबूल अंसारी,मनोज साहनी, रामचन्द्र राम,लड्डूलाल (मुखिया) शम्भू साह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ जमी रही।

भोपाल : गो रूर्बन प्रस्तुत करता है ग्रामरंग गांधी भवन

$
0
0
go-rurban-presents-gramrang-bhavan
भोपाल,10 जनवरी। गो रूर्बन की प्रस्तुत करता है ग्रामरंग 11 से 13 जनवरी को गांधी भवन,भोपाल,मध्य प्रदेश में ।ग्रामरंग" .....गाँव का एक सुनहरा रंग। कोयल, मल्हार, नदी, धूप छाव का देश।भारत है और रहेगा हमेशा गाँव का देश। भारत हमेशा से गाँवों का देश कहाँ जाता रहा है। किसान कृषि की बात आते ही मन सीधे गाँव की तरफ जाने को आतुर होता है। मुंडेर पर बैठी चिड़िया, खेतों लहलहाते खेत, सावन में मल्हार गाते हुए लोग, अपनी बोली में आसानी से बात कह जाना। ये सभी गांव की सुंदरता, गाँव को हमेशा जीवंत रखते है। गाँव के इन्हीं विशेषताओं के लिए एक उत्सव है "ग्रामरंग"। "गो रुर्बन"का हमेशा प्रयास रहा है, शहरों और गाँवों के युवाओं को एक साथ जोड़ने का।  गो रुर्बन द्वारा आयोजित शिविर और कार्यक्रम प्रतिभागियों को ग्रामीण जीवन शैली का एक अंतर्दृष्टि और ग्रामीणों के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने का प्रयास करता है। शहरी जीवन शैली में ग्रामीण योगदान को ध्यान में रखने और ग्रामीण और शहरी दोनों के संयोजन के रूप में 'रुर्बंन'का अर्थ पूर्ण करने का प्रयास करता रहा है। इस बार एकता परिषद, युवा एवम भूमि एशिया, मानव जीवन विकास समिति कटनी के साथ मिलकर "ग्रामरंग "महोत्सव करने की कोशिश कर रहा है। एकता परिषद और मानव जीवन विकास समिति पिछले कई सालों से गाँवों के विकास के लिए काम कर रहे हैं। ग्रामरंग का प्रयास है, सभी किसानों और कारीगरों को एक बाज़ार उपलब्ध कराना। जहाँ सभी वस्तुओं और उत्पादों को उचित मूल्य प्राप्त हो सकें। इस उत्सव में गाँव से जुड़े व्यवसायों, संस्कृतियों और अलग अलग पहलुओं को दिखाने के लिए "युवा की दृष्टि, गाँव की मिट्टी"चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। मध्यप्रदेश के भौगोलिक जगहों पर खींचें गये तस्वीरों के माध्यम से भूमि और युवाओं के साझेदारी को दर्शाया गया है। गाँव में होने वाले व्यवसायों को युवाओं के अलग अलग दृष्टिकोण से दिखाया गया है। साथ ही छायाचित्र प्रतियोगिता में चयनित प्रथम 30 छायाचित्रों को 3 दिवसीय प्रदर्शनी "युवा की दृष्टि, गाँव की मिट्टी"में शामिल किया जाएगा। 12 जनवरी की शाम होने वाला ओपन माइक का उद्देश्य स्थानीय बोलियों को एक मंच देना है। जहाँ आज के युवा गाँव की आम बोलचाल की भाषा में कवितायें और गीत को मंच से पूरी दुनिया के सामने रखे। 13 जनवरी को फैशन शो "भारत की संतान"के जरिए गाँव की वेश भूषा को दिखाएंगे।  इस कार्यक्रम का उद्घाटन 11 जनवरी को शाम 4 बजे श्री राजगोपाल पी व्ही, संस्थापक एकता परिषद,  श्री जीतू पटवारी, "उच्च शिक्षा ,युवा एवम खेल मंत्री मध्यप्रदेश, श्री कुणाल चौधरी विधायक काला पीपल, रणसिंह परमार अध्यक्ष एकता परिषद करेंगे। 

मधुबनी : मुख्यमंत्री ने किया मिथिला चित्रकला संस्थान एवं मिथिला ललित संग्रहालय का शिलान्यास

$
0
0

mithila-chikrkala-sansthaan-saurath-foundation
मधुबनी/सौराठ (आर्यावर्त संवाददाता) 10, जनवरी  नीतीश कुमार ने मधुबनी जिला के रहिका प्रखंडान्तर्गत ग्राम-सौराठ में ‘‘मिथिला चित्रकला संस्थान एवं मिथिला ललित संग्रहालय‘‘ के प्रस्तावित शिलान्यास एवं कार्यारंभ कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हैलीकाॅप्टर से पोखरौनी गांव स्थित हेलीपैड पर पहुंचे। हैलीकाॅप्टर से उतरने के पश्चात आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा, पुलिस महानिरीक्षक, दरभंगा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, दरभंगा, जिला पदाधिकारी, मधुबनी, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा बुके देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। उसके बाद मुख्यमंत्री को सलामी दी गई। मुख्यमंत्री हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा संस्कृत उच्च विद्यालय, सौराठ (मिथिला चित्रकला संस्थान शिलान्यास स्थल) पहुंचे। जहां उनके द्वारा फीता काटकर विभिन्न मिथिला क्राफ्ट के स्टाॅल का निरीक्षण किया गया। पुनः मुख्यमंत्री द्वारा परिसर में सांकेतिक रूप से शुरू किये गये सर्टिफिकेट कोर्स के कक्षा का निरीक्षण किया गया एवं विद्यार्थियों के साथ परिचय किया गया।

mithila-chikrkala-sansthaan-saurath-foundation
मुख्यमंत्री का विद्यार्थियों से परिचय के उपरांत मंच पर आगमन हुआ। वहां  मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य लोगों को जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा मिथिला पेटिंग एवं पाग-दोपट्टा से स्वागत किया गया।  मुख्यमंत्री का अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मखाने की माला एवं पुष्प माला से स्वागत किया गया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी,मधुबनी-सह-निदेषक,मिथिला चित्रकला संस्थान,सौराठ के द्वारा  मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए मिथिला चित्रकला,संस्थान के गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गयी।  तत्पष्चात  मुख्यमंत्री,बिहार द्वारा संस्कृत उच्च विद्यालय,सौराठ के प्रांगण में मिथिला चित्रकला संस्थान एवं मिथिला ललित संग्रहालय का रिमोट द्वारा मंच से आधारषीला रखी गयी। उपस्थित लोगों द्वारा तालियों द्वारा  मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया। तत्पचात श्री विनोद नारायण झा, मंत्री,पी0एच0ई0डी0,बिहार,श्री कपिलदेव कामत, मंत्री,पंचायती राज विभाग,बिहार, श्री महेष्वर प्रसाद हजारी, मंत्री, भवन निर्माण विभाग,बिहार, श्री नंद किषोर यादव, मंत्री, पथ निर्माण विभाग,बिहार, श्री कृष्ण कुमार ऋषि, मंत्री, कला,संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार, श्री संजय झा, सदस्य,राज्य योजना आयोग,बिहार,श्री राम लखण राम रमण, विधान पार्षद,मधुबनी, श्री लक्ष्मेष्वर राय, विधायक,लौकहा द्वारा लोगों को संबोधित किया गया।

mithila-chikrkala-sansthaan-saurath-foundation
मुख्यमंत्री  ने कहा कि मधुबनी के रांटी एवं जितवारपुर मंे वर्ष 2012 में आया था। जहां लोगों की मिथिला पेंटिंग के प्रति लगाव को देखते हुए हमने इसके विस्तार हेतु चित्रकला प्रषिक्षण संस्थान बनानेे का एलान किया। सितंबर 2013 में मंत्रिपरिषद की स्वीकृति भी मिल गयी। जिसमें हमने इसके महत्व को देखते हुए ललित संग्रहालय का भी निर्णय लिया। जिसके लिए इस स्थल का चयन किया गया। इस विषय पर व्यापक परामर्ष कर डी0पी0आर0 तैयार किया गया तथा डिजाइन किया गया। मैं हमेषा इसके निर्माण कार्य प्रारंभ करने के संबंध में संबंधित विभाग से बराबर पूछता रहता था। मिथिला चित्रकला संस्थान का टंेडर भी होगा। विभागीय लोगों द्वारा षिलान्यास करने हेतु कई बार कहा गया। हमने उन्हंे कहा कि षिलान्यास के साथ-साथ कार्यारंभ भी हो,ऐसी व्यवस्था करें। साथ ही यह भी निदेष दिया कि तत्काल किराये के भवन में सर्टिफिकेषन कोर्स तथा डिग्री कोर्स को संचालित किये जाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि चित्रकला संस्थान में सिखाने हेतु आचार्य हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त और उप-आचार्य हेतु राज्य सरकार से पुरस्कृत कलाकार को रखने की व्यवस्था की गयी है। यह चित्रकला संस्थान आर्यभट्ट ज्ञान विष्वविद्यालय से संबद्ध है। प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि मिथिला पेंटिंग में महिलाओं की रूचि विषेषकर अधिक है। चित्रकला संस्थान में भी सर्टिफिकेषन कोर्स में 11 लड़कियों का नामांकन किया गया है। सर्टिफिकेट कोर्स में 6 माह एवं डिग्री कोर्स 3 वर्ष का है। जिसके लिए सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन लेने वाले को 1,000 रूपये आर्थिक सहायता तथा निःषुल्क आवासन एवं भोजन की व्यवस्था की गयी है। एवं डिग्री कोर्स वाले छात्र-छात्राओं के लिए 1500 रूपये एवं निःषुल्क आवासन एवं भोजन की व्यवस्था की गयी है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भवन निर्माण निगम को निदेष दिया गया है कि वे न्यूनतम समय-सीमा के अंदर अगस्त 2020 तक मिथिला चित्रकला संस्थान एवं  मिथिला ललित संग्रहालय का निर्माण करने को कहा है। प्रबंध निदेषक,भवन निर्माण निगम,बिहार द्वारा मुख्यमंत्री को आष्वस्त किया गया कि वे अगस्त 2020 तक अवष्य निर्माण कार्य पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा कि मिथिला पेंटिंग का देष-विदेष में प्रचार है। उन्हें जापान यात्रा के क्रम में जापान में मिथिला म्युजियम होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि सांकेतिक तौर पर वर्ग संचालन शुरू कर दिया गया है। मिथिला पेंटिंग से सभी समाज के लोग जुडे है। लड़कियों की इसमें विषेष रूचि है। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने से कला का विकास तो होगा ही साथ-साथ आर्थिक रूप से भी महिलाएं सषक्त होंगी। इसे काफी विकसित करने का प्रयास सभी लोग मिलकर करेंगे। उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। वहां भी पूरे भवन में दीवारों पर मिथिला पेंटिंग किया जाना है। रेलवे स्टेषन पर भी मिथिला पेंटिंग हेतु वे प्रेरित कर रहे है। मुख्यमंत्री आवास एवं कार्यालयों में भी दीवारों पर मिथिला पेंटिंग की गयी है। जिसे मधुबनी के कलाकारों द्वारा ही किया गया है। पटना में भी सड़क किनारें दिवालों पर मिथिला पेंटिंग की गयी है। हमलोगों का प्रेम और श्रद्धा मिथिला पेंटिंग के प्रति है। उन्होंने कहा कि मिथिला पेंटिंग का विकास आप सब लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। वे कहते रहे है कि देष का विकास तब तक नहीं संभव है,जब तक बिहार का विकास नहीं होता है। वैसे ही बिहार का विकास तब तक संभव नहीं है,जब तक मिथिलांचल का विकास संभव नहीं होता है। उन्होंने कहा कि वे यहां से निकलने के उपरांत भारत-नेपाल सीमा से सटे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे।

माननीय मुख्यमंत्री,बिहार ने कहा कि अप्रैल 2018 तक हर गांव में एवं अक्टूबर 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया है। समाज में सभी जाति,धर्म एवं मजहब के लोग एक-दूसरे के बीच सामाजिक भाईचारे का माहौल बनाये रखें,ताकि बिहार का विकास का होता रहें। एक-दूसरे का सम्मान करें। वे न्याय के साथ विकास,समाज के सभी तबके एवं सभी इलाके का विकास के लक्ष्य पर कार्य करते है। उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को अवष्य पढ़ावें। सरकार के द्वारा 12 वीं के बाद भी पढ़ाई जारी रखने हेतु स्टूडंेट क्रेडिट कार्ड की शुरूआत की गयी है। उच्च्तर षिक्षा के लिए 4 लाख रूपये की सहायता साधारण ब्याज पर दी जा रही है। लड़कियों/दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडरों को मात्र 1 प्रतिषत ब्याज लगेगा। वह भी यदि पढ़ाई पूरी करने के पष्चात वे राषि लौटाने में असक्षम है,तो उन्हंे राषि लौटाने की आवष्कता नही है। उन्होंने सभी लोगों से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने सभी लोगों से बिहार के गौरव को बढ़ाने का आग्रह किया। साथ ही सभी लोगों से अपने-अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की गयी।  इस अवसर पर श्री दीपक कुमार,मुख्य सचिव,बिहार, श्री अमृत लाल मीणा,प्रधान सचिव,पथ निर्माण विभाग,बिहार, श्री रवि मनुभाई,सचिव,कला,संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार, श्री अमित कुमार,प्रबंध निदेषक,भवन निर्माण निगम,बिहार समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। तत्पष्चात माननीय मुख्यमंत्री,बिहार सड़क मार्ग से हेलीपैड पहुंचे एवं पुनः हेलीकाॅप्टर से प्रस्थान किये।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जनवरी

$
0
0
इनरव्हील क्लब ‘‘शक्ति’’ ने ‘इंटरनेषनल इनरव्हील-डे’ रामकृष्ण आश्रम के बच्चों के साथ मनाया, मकर सक्रांति को लेकर स्कूली बच्चों को पतंग-डोरो और जरूरी सामग्री की भेंट
इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया ‘वेलकम झाबुआ’ का बोर्ड
jhabua news
झाबुआ। 10 जनवरी, गुरूवार को ‘इंटर-नेषनल इनरव्हील-डे’ पर इनरव्हील क्लब झाबुआ ‘‘षक्ति‘’ द्वारा गोद लिए विद्यालय राम-कृष्ण आश्रम झाबुआ में 100 बच्चों के साथ मकर सक्रांति पर्व मनाया। इस अवसर पर स्कूल छात्रों को जहां पतंगे और मांजों का तो छात्राओं को रूमाल, रबर बैंड आदि वितरित किए गए। साथ ही सभी बच्चों को मकर सक्रांति पर्व के दौरान ग्रहण किए जाने वाले व्यंजन खिलाकर उन्हें इस पर्व की शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई। बाद इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त हुए संकेतक को दुरस्त कर पुनः लगाया गया। इहरव्हील क्लब की वर्तमान अध्यक्ष डाॅ. शैलू बाबेल, सचिव शीतल जादौन, आईएसओ ऋतु सोडानी, कोषाध्यक्ष रक्षा गादिया, कार्यकारिणी सदस्यों में प्रीती चैधरी, निक्की जैन, श्वेता जैन, हंसा कोठारी, प्रिया जैन, परी गादिया, श्रद्धा जैन, निधिता रूनवाल, विधि धारीवाल, निकिता जैन आदि ने सर्वप्रथम रामकृष्ण आश्रम पहुंचकर यहां मकर सक्रांति पर्व स्कूली बच्चों के साथ सेलिब्रेषन किया। सभी छात्रों को पतंग के साथ ऐसे मांजे (डोरो) का वितरण किया गया, जिससे पशु-पक्षियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। वहीं स्कूली छात्राओं को रूमाल, लीप बलम, रबर बैंड के पैकेट पैकेट बांटे गए।

स्वादिष्ट व्यंजन खिलाएं गएं
बाद सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को इनरव्हील क्लब ‘षक्ति’ की सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा मिलकर मकर सक्रांति पर ग्रहण किए जाने वाले व्यंजनों में लड्डू और तिल की चिक्की खिलाई गई। साथ ही उन्हें चाॅकलेट का भी वितरण किया। अपनत्व पाकर स्कूली छात्र-छात्राएं काफी प्रसन्नचित दिखाई एि। इस अवसर पर रामकृष्ण आश्रम स्कूल का स्टाॅफ भी उपस्थित था।

क्षतिग्रस्त बोर्ड को व्यवस्थित कर लगवाया
इनरव्हील क्लब ‘‘शक्ति’’ की सभी पदाधिकारी एवं सदस्याएं इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां इनरव्हील क्लब ‘‘शक्ति’’ द्वारा झाबुआ पधारने के मार्ग का संकेतक लगाया गया था, जो झाबुआ की काफी शोभा बढ़ा रहा था, वह गत नवंबर माह में ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया था, उसे पुनः व्यवस्थित कर लगाया गया, ताकि हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों एवं यात्रियों को इससे सुविधा मिल सके एवं झाबुआ के सौंदर्यीकरण में वृद्धि हो सके।

सामान्य वर्ग के गरीबो को 10 प्रतिशत आरक्षण ओर कानुन बनाने पर पी एम मोदी को प्रेषित की बधाई 

झाबुआ । सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा आजादी के बाद पहली बार संसद ओर राज्य सभा मे सामान्य वर्ग के गरीब वर्ग के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण का कानुन बनाना इस सदी का ऐतिहासिक ओर स्वर्णिम कदम है। उक्त बात भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता दौलत भावसार एवं अंर्तराष्ट्रीय गुर्जर गौड ब्राहमण सभा के जिलाध्यक्ष आशिष शर्मा ने भी उक्त कानुन बनाने पर समर्थन करते हुए देश की नरेन्द्र मोदी की सरकार ओर देश के प्रत्येक सासंदो को जिन्होने उक्त बिल का दोनो सदनो मे समर्थन कर इसे कानुन बनाने का अमलीजामा पहनाया उन सबके प्रति कृत्घनता प्रेशित की है। भावसार ने कहा कि 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग के आरक्षण से सामान्य वर्ग मे आने वाले प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियो को नौजवानो को इसका लाभ मिलेगा ओर वे अब अपनी कुण्ठा से मुक्त होने की दिशा मे कदम रख आगे बढेगे। निश्चित रुप से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का ये कदम सामान्य वर्ग के हर वर्ग का दिल जीतने वाला साबित होगा। उक्त जानकारी एक प्रेसनोट के माध्यम से भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री दौलत भावसार ने हमारे प्रतिनिधि को दी है।

शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए दिया ज्ञापन 

jhabua news
झाबुआ । जिले के शिक्षकों की विभिन्न जिला स्त्री समस्याएं जो काफी लंबे समय से लंबित हैं उनके निराकरण करने के लिए शिक्षकों ने सहायक आयुक्त झाबुआ श्री प्रशांत आरईजी को ज्ञापन सौंपा जिसमें शिक्षकों का सातवां वेतनमान कर निर्धारण शिक्षकों को 24 से 30 वर्ष की सेवा पूरी करने पर द्वितीय तृतीय क्रमोन्नति के आदेश जारी किए जाएं उत्कर्ष संस्थानों में विशेष कोचिंग का मानदेय शिक्षकों को नहीं मिलता है यह प्रकरण काफी समय से सहायक आयुक्त कार्यालय में लंबित पड़ा है उसका भी शीघ्र भुगतान एवं निराकरण किया जाए विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को समयमान आदेश जारी नहीं हुए हैं उनका भी निराकरण किया जाए सर्व शिक्षा अभियान में प्रतिनियुक्ति पूर्ण कर चुके शिक्षकों को अविलंब कार्यमुक्त कर उनकी संस्था में अध्यापन हेतु भेजा जाए ऐसी कई शैक्षणिक समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने अपनी मांग रखी इनमें शिक्षक संघ के अध्यक्ष गणेश जी सचिव सुशील जायसवाल कोषाध्यक्ष श्री कटारा शिक्षा श्री लाल सिंह भूरिया श्री तोलिया भाबोर श्री भूपेंद्र सिंह बिलवाल श्री रावत जी श्री रायपुरिया जी अमर सिंह मेडा जी एवं श्रीवर सिंह बारिया, आदि शिक्षकों ने ज्ञापन दिया ।

रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय में सेनेट्री नेपकीन मषीन का फीता काटकर किया गया लोकार्पण
रो. साधनासिंह एवं रो. श्रीमती विनय गुप्ता इंदौर ने छात्राओं को मषीन के उपयोग संबंधी दी जानकारी
jhabua news
झाबुआ। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा स्थानीय शासकीय कन्या महाविद्यालय में 10 जनवरी, गुरूवार को दोपहर 12 बजे सेनेट्री नेपकीन मषीन का लोकार्पण किया गया। इस दौरान इंदोर से आई डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट चेयरमेन रो. साधनासिंह एवं रो. श्रीमती विनय गुप्ता ने छात्राओं को मषीन के उपयोग संबंधी जानकारी दी। बाद स्थानीय शासकीय कन्या उमा विद्यालय में भी उक्त आयोजन रखा गया। जहां भी रो. साधनासिंह एवं रो. विनय गुप्ता ने स्कूली छात्राओं को सेनेट्री नेपकीन मषीन के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से बताया। रोटरी क्लब ‘मेन’ के वरिष्ठ सदस्य एवं रोटरी पब्लिक इमेज के डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन उमंग सक्सेना के प्रयासों से झाबुआ शहर की छात्राओं को रोटरी इंटरनेषनल की डिस्ट्रीक्ट 3040 के सौजन्य में उक्त मषीने प्राप्त हुई। जिसका गुरूवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय में फीता काटकर डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट चेयरमेन रो. साधनासिंह, रो. श्रीमती विनय गुप्ता इंदौर, रो. डाॅ. दीपकसिंह सागर के साथ झाबुआ के वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रदीप रूनवाल, प्रतापसिंह सिक्का, मगनलाल गादिया, रोटरी मंडल 3040 के डिस्ट्रीक्ट पब्लिक चेयरमेन उमंग सक्सेना, रोटरेक्ट क्लब सभापति नीरजसिंह राठौर, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), उपाध्यक्ष अर्पित संघवी, कार्यवाहक सचिव राकेष पोतदार, कोषाध्यक्ष कार्तिक नीमा, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, युवा रोटेरियन मनोज अरोरा आदि द्वारा लोकार्पण किया गया।

मषीन के इस्तेमाल की दी जानकारी
बाद इस मषीन के उपयोग के बारे में रो. साधनासिंह ने बताया कि इस मषीन के दायी ओर 5 रू. का सिक्का डालने पर बाद गोल चकरे के घूमाने पर मषीन के दूसरी ओर से नेपकीन बाहर आते है। यह मषीन छात्राओं की सुविधाओं की अनुसार शौचालय-बाथरूम कक्ष के समीप ही लगाई गई है। मषीन के अंदर रिंग अनुसार नेपकीन डालने के साथ नेपकीन का एक अतिरिक्त पैकेट भी महाविद्यालय स्टाॅफ को प्रदान किया गया, ताकि मषीन में नेपकीन खत्म होने के बाद वह मषीन के बाॅक्स को चाबी से खोलकर उसे रिंग अनुसार डाल सके। छात्राओं को नेपकीन के सुरक्षित इस्तेमाल के बारे मंे भी रो. साधनासिंह एवं रो. श्रीमती विनय गुप्ता द्वारा बताया गया।

महिला प्राध्यापकों को भी डिमोस्ट्रेषन करवाया
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों में प्रो. प्रकाष अलंसे, डाॅ. अनुपम सक्सेना, श्रीमती प्रीती समदरिया, प्रो. मारूत नायक, डाॅ. लोेकेन्द्रसिंह झाला, मुनसिंह परमार, ग्रंथपाल राजेष पाल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर काॅलेज की महिला प्राध्यापकों को भी मषीन का डिमोस्ट्रेषन कर दिखाया गया।

स्कूली छात्राओं को भी दी जानकारी
तत्पष्चात् सभी रोटेरियनस स्थानीय शासकीय कन्या उमा विद्यालय पहुंचे। जहां डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट चेयरमेन रो. साधनासिंह एवं रो. श्रीमती विनय गुप्ता तथा वरिष्ठ रोटेरियन का पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान संस्था प्राचार्य आरपी वर्मा, प्रधान पाठक श्रीमती किरण श्रीवास्तव, श्रद्धा परसाई, अषोकबाला भाटी, सुषमा शर्मा आदि द्वारा किया गया। बाद वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने आयोजन के उद्देष्य पर प्रकाष डालते हुए बताया कि रोटरी इंटरनेषनल के डिस्ट्रीक्ट 3040 द्वारा महत्वाकांक्षी निर्मला प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्त्री स्वाभिमान एक अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय में नेपकीन मषीन प्रदान करने के साथ ही आपकी स्कूल में भी यह मषीन उपलब्ध करवाई जा रहंी है। रो. साधनासिंह एवं रो. श्रीमती विनय गुप्ता ने सेनेट्री नेपकीन मषीन के सुरक्षित इस्तेमाल की उपस्थित सैकड़ों छात्राओं को जानकारी दी। अंत में आभार रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) ने माना।

पांच दिवसीय स्टार इलेवन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, काकु इलेवन क्रिकेट क्लब झाबुआ टीम रही विजेता

jhabua news
झाबुआ। जिले की पेटलावद तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुंभाखेडी में चल रहे पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाईनल मुकाबला लायंस क्रिकेट क्लब रायपुरिया एवं काकु इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब झाबुआ के बीच हुआ। जिसमें काकु स्टार इलेवन टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही द्वितीय मुकाबला स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब कुंभाखेड़ी और रायपुरिया लायंस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जो काफी रोचक रहा। यह मैच स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब कुंभाखेडी ने जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय मुकाबला लायंस क्रिकेट क्लब रायपुरिया वर्सेस झकनावदा क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। जिसे जीतकर तृतीय स्थान लायंस क्रिकेट क्लब रायपुरिया ने प्राप्त किया।

यह थे अतिथि
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में कानाजी गुर्जर, सरपंच राजू डामर, उप-सरपंच शंकरलाल चैहान,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, संभागीय सचिव गोपाल विश्वकर्मा, अध्यापिका श्रीमती रेखा राव, मोहन डामर, अमृतलाल गुर्जर, हेमराज बारिया सचिव बोलासा, प्रकाश मखोड़़, प्रहलाद बैरागी (पेंटर), मोहनलाल पटेल, अमृतलाल बिलोदिया अतिथि थे। समापन के पूर्व समस्त अतिथियांे का आयोजक समिति के सदस्यों ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया।

विजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत
टूर्नामेंट में विजेता रही टीम को प्रथम पुरस्कार पुर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया की ओर से 21001 रूपए रखा गया था। किसी कारणवश सुश्री भूरिया के समापन अवसर पर उपस्थित नहीं रहने पर उनकी और से कुंभाखेडी के भाजपा नेता मोहन डामर एवं काना गुर्जर व मनीष कुमट ने प्रथम विजेता टीम काकु इलेवल स्टार क्रिकेट टीम के कप्तान पृथ्वीराज राव को शील्ड व 21001 नगदी भेट कर सम्मानित किया। द्वितीय स्थान पर स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब कुंभाखेडी टीम के दीपक गुर्जर एवं हरीश बैरागी को उपसरपंच शंकरलाल चैहान बिजोरी की और से शील्ड व 11001 रूपये भेट कर सम्मानित किया गया। वहीं टूर्नामेंट में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली लायंस क्रिकेट क्लब रायपुरिया को सरपंच राजू डामर की और से शील्ड व 5001 रूपये नगद पुरस्कार भेट कर सम्मानित किया गया।

अन्य पुरस्कार भी प्रदान किए
इसी क्रम में आयोजक समिती ने अन्य पुरस्कार भी रखे थे। जिसमें फाईनल बेस्ट मेन के रूप में हरीश बैरागी, बेस्ट बाॅलर पुरस्कार, बेस्ट फिल्डर पुरस्कार, छक्का लगातार लगाने व 6 चैके लगातार लगाने बालर द्वारा लगातार 5 विकेट लेने पर राजू डामर, अमृतलाल गुर्जर, हेमराज बारिया, प्रकाश मखोड़, प्रहलाद बैरागी, मोहन पटेल व अमृतलाल बिलोदिया की और से प्रदान किया गया।

छोटे से गांव में हुआ बड़ा आयोजन
आयोजन के समापन में श्रीमती रेखा राव ने बताया कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। छोटे से गांव में इतना बड़ा सफल आयोजन होना बडे ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ियां भी मोबाईल में गेम खेलने की बजाय इस प्रकार के गेम को भी समझे। कार्यक्रम के समापन पर आभार मनीष कुमट ने माना।

वैष्य महासम्मेलन ने सामान्य वर्गो को आरक्षण देने पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया

झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद में सामान्य वर्ग के गरीबो के  लिये 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने एवं संसद द्वारा उक्त विधेयक को पारित करने से प्रधानमंत्री श्री मोदी का सबका साथ सबका विकास संकल्प पुरा हुआ हैं। सर्वणो को आरक्षण देने के लिये वैश्य महासम्मेलन की जिला ईकाइ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया है।  वैश्य महासम्मेलन के मीडिया प्रभारी संदीप जैन राजरतन ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष विनोद बाफ ना, जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराणा, युवा अध्यक्ष अमित शाहजी, महामंत्री पुर्वेश कटारिया, दीपेश सकलेचा, बबलू मांडोत, निर्मल अग्रवाल, अनिल मुथा, मनोहर सेठिया, महेन्द्र अग्रवाल, अजय पोरवाल, संजय शाह, प्रवीण रूनवाल, मनिष कुमुट सहित वैश्य महासम्मेलन के सदस्यो ने सामान्य वर्ग के गरीबो के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने पर केन्द्र सरकार एवं संसद के दोनो सदनो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे कल्याणकारी एवं सर्वजन हिताय वाला कदम निरूपित किया।

डिप्टी कलेक्टर डीईपीडब्ल्यूडी हेतु नोडल आॅफीसर नियुक्त
        
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी को नोडल आॅफीसर्स फाॅर एक्सिसेबल इलेक्शन फ्राॅम डिपार्टमेंट आॅफ इमपाॅवरमेंट आॅफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी नियुक्त किया गया है।

बिजली बिल संबंधी समस्याओ के निराकरण हेतु होगा विद्युत समितियो का गठन
        
झाबुआ । विद्युत उपभोक्ताओ की सुविधा हेतु उन्हे प्रतिमाह जारी किये जाने वाले ऐसे बिजली बिल जिनसे कि उपभोक्ता संतुष्ट नही है, उनके निराकरण हेतु राज्य शासन की ओर से वितरण केंद्र स्तर पर समितियो के गठन के निर्देश जारी किये गए है। इस संबंध मे विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री आशीष आचार्य ने अवगत कराया कि उपभोक्ताओ के बिलो की समस्याओ के समयबद्ध निराकरण हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार झाबुआ वृत के दोनो जिले झाबुआ एवं अलीराजपुर के कार्यक्षेत्र मे संचालित प्रत्येक वितरण केंद्र स्तर पर समितियो का गठन जिला कलेक्टर द्वारा किया जायेगा। इन समितियो मे संबंधित वितरण केंद्र पर पदस्थ सहायक यंत्री/कनिष्ठ यंत्री सदस्य संयोजक रहेंगे तथा इन समितियो मे संबद्ध जिले के प्रभारी मंत्री की ओर से नामांकित 6 अशासकीय सदस्य रहेंगे जिनमे जनपद पंचायत सदस्य-1, नगरीय क्षेत्र मे पार्षद-1, कृषि/व्यावसायिक उपभोक्ता-1, घरेलू उपभोक्ता-1 एवं महिला सदस्य-2 सम्मिलित रहेगी। अधीक्षण यंत्री श्री आचार्य ने यह भी अवगत कराया कि प्रभारी मंत्री स्तर से अशासकीय सदस्यो के नामांकन उपरांत समिति की बैठक प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को एवं इस दिन अवकाश होने पर अगले कार्यदिवस पर 12.00 बजे वितरण केंद्र कार्यालय मे आयोजित की जायेगी एवं समिति की बैठक मे प्राप्त आवेदनो का नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।

 22 जनवरी को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन
        
झाबुआ 10 जनवरी 2019/जिला पंचायत झाबुआ के रिक्त अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु दिनांक 15 जनवरी 2019 के स्थान पर दिनंाक 22 जनवरी 2019 मंगलवार की तिथि नियत की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 6 के तहत पीठासीन अधिकारी की सहायता के लिये श्री एसपीएस चैहान अपर कलेक्टर जिला झाबुआ को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर श्री चैहान दिनांक 22 जनवरी 2019 को जिला पंचायत झाबुआ के अध्यक्ष के निर्वाचन मे आवश्यक सहयोग करेंगे।

आनंद उत्सव के दौरान फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रतियोगिता मे भाग ले
        
झाबुआ । जिले मे 14 से 24 जनवरी 2019 के बीच ग्रामीण क्षेत्रो मे आयोजित आनंद उत्सव के रोमांच और आनंद को कैमरे मे कैद कर वीडियो या फोटो राज्य आनंद संस्थान को वेबसाइट पर पुरस्कृत के लिये वीडियो फोटो बटन क्लिक कर भेजे। फोटो अथवा वीडियो ूूूण्ंदंदकंदेजींदउचण्पद पर अपलोड किये जा सकेंगे। वीडियो/फोटो प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार 15 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रूपये के एवं तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये के रखे गये है। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागी अधिकतम 90 सेकंड का वीडियो एवं अधिकतम तीन फोटो ही भेज सकते है। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा सभी सचिवो को निर्देशित किया है कि आनन्द उत्सव हेतु आयोजित कार्यक्रम हेतु तैयारियां कर लेवे। आपको क्लस्टर मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करने है, पूर्व वर्ष अनुसार तीन या चार पंचायतो का एक क्लस्टर बनाया गया है, जो पूर्व वर्ष अनुसार ही है। खेलो में पारंपरिक खेल भजन कीर्तन आदि रखना है, कार्यक्रम के बाद फोटो भेजना है, जो आनन्द पोर्टल पर अपलोड करना है। आनन्द उत्सव का आयोजन एसडीएम की अध्यक्षता में होंगा एवं नोडल अधिकारी सीईओ रहेंगे।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनांतर्गत राशि 28 हजार से बढाकर 51 हजार रूपये नियत
       
झाबुआ । प्रदेश मे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं मुख्यमंत्री निकाह योजना संचालित है। जिसके अनुसार शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनांतर्गत राशि रूपये 28 हजार से बढाकर राशि रूपये 51 हजार रूपये की गई है। इस राशि मे सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन हेतु अधिकृत निकायो को रूपये 3 हजार, सामग्री की कीमत रूपये 5 हजार तथा शेष राशि 43 हजार रूपये कन्या के बचत बैंक खाते मे जमा कराई जायेगी। आदिवासी अंचलो मे जनजातियो मे प्रचलित विवाह प्रथा के अंतर्गत होने वाले विवाह चाहे सामूहिक हो या एकल हो, कन्या विवाह सहायता की राशि दी जायेगी। शासन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रमो के अंतर्गत कन्या विवाह/निकाह सहायता की राशि का लाभ प्राप्त करने के लिये आय सीमा का बंधन समाप्त कर दिया गया है।

कक्षा 5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन हेतु प्रश्नपत्र मुद्रण के लिये निविदाएं आमंत्रित
       
झाबुआ । राज्य शिक्षा केंद्र के अनुसार कक्षा 5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षा 2018-19 के मूल्यांकन हेतु प्रश्न पत्रो का मुद्रण कार्य भंडार क्रय नियमो के तहत निर्धारित दरो की सीमा मे वास्तविक रूप से अध्ययनरत बच्चो की संख्या के आधार पर निर्धारित स्पेसिफिकेशन के अनुसार सुरक्षित तौर पर कराये जाना है। जिले मे कक्षा 5 वी मे कुल 23049 एवं कक्षा 9 वी मे कुल 15319 विद्यार्थियो हेतु प्रश्नपत्र मुद्रित किये जाना है। स्पेसिफिकेशन एवं दरो के अनुसार कक्षा 5 वी के लिये वार्षिक परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र मुद्रण प्रति विद्यार्थी समस्य विषय हेतु कागज की गुणवत्ता 48 जीएसएम ए 5 साइज श्वेत श्याम 4 रूपये की अधिकतम दर एवं कक्षा 8 वी के लिये वार्षिक परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र मुद्रण प्रति विद्यार्थी समस्य विषय हेतु कागज की गुणवत्ता 48 जीएसएम ए 5 साइज श्वेत श्याम 5 रूपये की अधिकतम दर निर्धारित की गई है। उक्त जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या द्वारा बताया गया कि राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार प्रश्नपत्र मुद्रण हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा के भावपत्र आवेदन पत्र शर्तें नियम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ, सहायक आयुक्त कार्यालय, जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय झाबुआ, डीपीसी कार्यालय जिला शिक्षा केंद्र झाबुआ के साथ ही जिले के 06 विकासखंडो के खंड शिक्षा कार्यालयो के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किये गये है। उपरोक्तानुसार स्पेसिफिकेशन व दर अंतर्गत प्रश्न पत्र मुद्रण हेतु इच्छुक फार्म आवेदन पत्र दिनांक 17 जनवरी 2019 तक सहायक आयुक्त कार्यालय से कार्यालयीन समय मे निर्धारित शुल्क राशि 500 रूपये जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। भावपत्र एवं नियत शर्तो मे अंकित अनुसार आवश्यक दस्तावेजो के साथ संपूर्ण रूप से भरा हुआ निविदा फार्म सील्ड लिफाफे मे अंतिम तिथि 18 जनवरी 2018 को दोपहर 3 बजे तक जमा करना अनिवार्य है। निविदा 18 जनवरी को ही सायं 4 बजे खोली जायेगी।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिये आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं
        
झाबुआ । राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2019 हेतु जिला स्तरीय निबंध/वाद-विवाद/चित्रकला/स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमे निबंध प्रतियोगिता मतदाता जागरूकता विषय पर कु ललिता नानसिंह भूरिया कक्षा 12 वी शा कउमावि रामा प्रथम स्थान पर, बैलेट पेपर की अपेक्षा ईवीएम से चुनाव अधिक विश्वसनीय है वाद विवाद प्रतियोगिता (पक्ष)मे विजय केशु डामोर कक्षा 12 वी शा उत्कृष्ट उमावि झाबुआ प्रथम स्थान पर, लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव एक साथ होने के नुकसान वाद विवाद प्रतियोगिता (विपक्ष) मे सुनीता राधेश्याम चैधरी कक्षा 12 वी शा माॅडल स्कूल झाबुआ (कल्याणपुरा) प्रथम स्थान पर, आदर्श मतदान केद्र पर चित्रकला प्रतियोगिता मे कु लसिका दिनेश मोदी कक्षा 6 टी शा कउमावि झाबुआ प्रथम स्थान पर एवं लोकतंत्र एवं युवाओ की भूमिका पर स्लोगन प्रतियोगिता मे कु लक्ष्मी नरसिंह रावत कक्षा 9 वी शा कउमावि थांदला प्रथम स्थान पर रहे।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति तथा जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार समिति की चतुर्थ त्रैमास की बैठक 14 जनवरी को

झाबुआ । अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के नियम 1995 के नियम 17 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति तथा जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार समिति की केलेण्डर वर्ष 2018 की चतुर्थ त्रैमास की बैठक दिनांक 14 जनवरी 2019 को दोपहर 12.45 बजे से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित की जायेगी। अजा. और अजजा. अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति बैठक मे शासकीय/अशासकीय सदस्यो को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।

दिव्यांग विद्यार्थियों की प्री-मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का होगा ऑफलाईन सत्यापन

झाबुआ । दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का ऑफलाईन सत्यापन कराया जायेगा। वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के ऑनलाईन सत्यापन के लिए लंबित आवेदनों का ऑफलाईन सत्यापन होगा। प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य/संस्था प्रमुख को 15 जनवरी 2019 तक शेष लंबित आवेदनों का ऑफलाईन सत्यापन कर राज्य नोडल अधिकारी के ई-मेल उंदवरइंजींउ19692181/हउंपसण्बवउ पर प्रेषित करने के निर्देश दिये गये हैं। 15 जनवरी तक जानकारी अप्राप्त होने की स्थिति में यह मानकर कि आवेदक विद्यार्थी अपात्र है, इसकी जानकारी भारत सरकार को प्रेषित की जायेगी। समस्त जवाबदारी संबंधित संस्था की होगी।

मद्यपान तथा मादक पदार्थ सेवन रोकने संकल्प-पत्र भरवाये जायेंगे प्रदेश स्तर पर चलेगा अभियान

झाबुआ । प्रदेश में मद्यपान, मादक पदार्थ और द्रव्यों की रोकथाम के लिये समाज के सभी वर्गों के लोगों और विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जायेगा। इसके लिये प्रदेश भर में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी 2019 को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा। प्रदेश में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय ने जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मद्यपान निषेध पर केन्द्रित विषय पर विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर वाद-विवाद, निबंध लेखन और पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायें। इसके साथ ही प्रदेश भर में नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मद्य निषेध के प्रति वातावरण निर्मित किया जाये। कलेक्टरों को जिलों में इस विषय पर केन्द्रित सेमीनार, वर्कशाप, रैली और प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।

मध्यप्रदेश के स्थाई निवासियों को 70 प्रतिशत रोजगार देना अनिवार्य एमएसएमई विकास नीति में नया प्रावधान

 झाबुआ । मध्यप्रदेश के स्थाई निवासियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा एम.एस.एम.ई. विकास नीति-2017 में नया प्रावधान जोडा गया है। इस नीति के तहत प्रावधानित रियायतों एवं अन्य सुविधाओं का लाभ लेने वाली इकाइयों को उनके द्वारा उपलब्ध करवाये गये कुल रोजगार का 70 प्रतिशत रोजगार मध्यप्रदेश के स्थाई निवासियों को दिया जाना अनिवार्य होगा। मध्यप्रदेश एम.एस.एम.ई. विकास नीति-2017 में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के विनिर्माण उद्यमों को सहायता के लिये किये गये प्रावधानों को क्रियान्वित करने की दृष्टि से राज्य शासन द्वारा लागू मध्यप्रदेश एम.एस.एम.ई. प्रोत्साहन योजना-2017 को इस आशय तक संशोधित माना जायेगा। यह प्रावधान 31 दिसम्बर, 2018 के बाद उत्पादन प्रारंभ करने वाली इकाइयों पर प्रभावी होगा।

विशेष : आर्थिक मोर्चे पर भारत की सुदृढ़ता

$
0
0
indiaa-on-economy-model
एक बार फिर विश्व बैंक ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था घोषित किया है। जबकि उसने वर्ष 2021 तक वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट का पुर्वानुमान जारी किया है। हमारी अर्थव्यवस्था का दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्था एवं मंदी से अप्रभावित अर्थव्यवस्था होना, देश के लिये एक सुखद अहसास है और भारत की सुनहरी एवं सुदृढ़ तस्वीर की प्रस्तुति है। लेकिन एक बड़ा प्रश्न है कि इस लोक-लुभावनी तस्वीर के बावजूद न तो बढ़ती महंगाई नीचे आ रही है और न ही डाॅलर के मुकाबले रुपये की फिसलन रूक रही है।   

विश्व बैंक की ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पैक्टस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि दर वित्त वर्ष 2017 के 6.7 प्रतिशत से बढ़कर 2018 में 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वर्ष 2021 तक के तीन वर्षों में इसके 7.5 फीसदी बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। वास्तव में किसी और बड़ी अर्थव्यवस्था की विकास दर 7 फीसदी को भी पार नहीं कर पाएगी। यह पूर्वानुमान एवं घोषणा नरेन्द्र मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों, नीतियों एवं योजनाओं का परिणाम है। रिपोर्ट में मोदी सरकार की ओर से किए गए ढांचागत सुधारों की सराहना भी की गई है। सरकार के नीतिगत आर्थिक सुधारों के प्रभाव अब दिखने लगे हैं और अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो रही है। इससे निजी उपभोग मजबूत रहने और निवेश में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। हम भारत की अर्थव्यवस्था को आठ प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ते देखना चाहते हैं तो इसके लिये हमें उद्योग और सेवा क्षेत्र का भी सहारा लेना होगा, खेती को भी प्रोत्साहित करना होगा। क्योंकि दुनिया के किसी भी हिस्से में खेती का विकास अपेक्षित दर से ज्यादा नहीं हो रहा है। यदि हम गरीबी से पिंड छुड़ा कर समृद्धि का जीवन जीना चाहते हैं तो हमें अपनी सोच एवं नीतियों को बदलना ही होगा। उद्योग, खेती, रोजगार, स्वनिर्भरता, ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना होगा, ताकि वे आर्थिक वृद्धि के इंजन बन सकें। इसके लिये मोदी सरकार के प्रयास और उन प्रयासों की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर टंकार एवं खनक उनके लिये एक अच्छी खबर है, क्योंकि यह चुनावी वर्ष है। 

सरकार किसी भी दल की हो, भले ही योजनाकारों के नाम भी बदल जाये, और आर्थिक नियोजन के स्तर पर विश्व बैंक भले ही हमारी अर्थव्यवस्था को तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का खिताब दे दे, लेकिन फिर भी सभी की चिन्ता केवल यह दिखती है कि डाॅलर की तुलना में रुपये का अवमूल्यन कैसे रूके, कैसे महंगाई एवं बेरोजगारी पर नियंत्रण स्थापित हो। यह कम आश्चर्य की बात नहीं है कि जो अमेरिका मंदी से रूबरू हो रहा है और अपने समय की सबसे बड़ी बेकारी को सह रहा है, फिर भी देखिये कि आर्थिक रूप से उभरते और मंदी से अप्रभावित रुपया डाॅलर की तुलना में अवमूल्यन की ओर बना है। लगातार बढ़ती महंगाई के चलते आम आदमी अभावों का शिकार हो रहा है। जनता को पूरी तरह बाजार के रहमो-करम पर छोड़ देने की सरकार की नीति आम आदमी की जिन्दगी को बदहाल बना रही है। 

चीन की विकास दर वर्ष 2017 में 6.9 प्रतिशत रही थी जबकि भारत की उस वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत थी। भारत अब आने वाले वर्षों में चीन को पछाड़ सकता है। विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में भारत जैसी उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को सचेत करते हुए कहा है कि उन्हें भविष्य में कुछ मुश्किलें झेलने के लिए भी तैयार रहना होगा। इन देशों की सरकारों को अपना कर्ज प्रबंधन मजबूत बनाने के साथ आर्थिक सुधारों को तेजी से लागू करना होगा। भारत 2030 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार होगा, उसके आगे केवल चीन और अमेरिका होंगे। इस स्थिति को पाने के लिये सरकार को रोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगा। विशेषतः गांवों पर आधारित जीवनशैली को बल देना होगा। जबकि आजादी के बाद से जितनी भी सरकारें आयी हैं उन्होंने शहरीकरण पर बल दिया है। एक विडम्बनापूर्ण सोच देश के विकास के साथ जुड़ गयी है कि जैसे-जैसे देश विकसित होता जायेगा वैसे-वैसे गांव की संरचना टूटती जायेगी। जिन्हें शहर कहा जा रहा है वहां अपने संसाधना से बहिष्कृत लोगों की बेतरतीब, बेचैन अरैर विस्थापित भीड़ ही होगी। जो अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की सबसे बड़ी बाधा है। 

मजबूत अर्थव्यवस्था का अर्थ उन्नत जीवनशैली होना जरूरी है। लेकिन आर्थिक वृद्धि दर से निर्धारित होने वाला यह अर्थतंत्र क्या देश की जनता को गरिमापूर्ण जीवन दे पाया है, क्या रोजगारों का समुचित प्रबंध कर पाया है, क्या उन्नत खेती को स्थापित किया गया है। कहीं ऐसा तो नहीं हो रहा है कि आर्थिक वृद्धि दर और जीडीपी के मानकों से चलती यह अर्थव्यवस्था अनेक क्षेत्रों में उत्पादित माल- स्टील, सीमेंट, बिजली आदि को खपाने का जरिया है। आर्थिक योजनाकारों का कोई भी नक्शा इन्हीं दबावों और आर्थिक लाॅबियों और सब मिला कर मौजूदा अर्थव्यवस्था से बड़े स्तर पर लाभान्वित होने वाले उद्योग-व्यापार समूहों की चिन्ताओं से तय होता है। ऐसा होता है इसीलिये महंगाई पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है, रोजगार सीमित होते जा रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं। तभी विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में भारत जैसी उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को सचेत भी किया है। 

नरेन्द्र मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को विकसित देशों की तर्ज पर बढ़ाने की कोशिशें की है। स्टार्टअप, मेक इन इंडिया और बुलेट ट्रेन की नवीन परियोजनाओं को प्रस्तुति का अवसर मिला। नोटबंदी और जीएसटी को लागू किया गया, भारत में भी डिजिटल इकॉनमी स्थापित करने के प्रयास हुए। भारत की विदेशों में साख बढ़ी। लेकिन घर-घर एवं गांव-गांव में रोशनी पहुंचाने के बावजूद आम आदमी अन्य तरह के अंधेरों में डूबा है। भौतिक समृद्धि बटोर कर भी न जाने कितनी तरह की रिक्तताओं की पीड़ा भोग रहा है। गरीब अभाव से तड़पा है तो अमीर अतृप्ति से। कहीं अतिभाव, कहीं अभाव। शहरी बस्तियां बस रही है मगर आदमी उजड़ता जा रहा है।  भाजपा सरकार जिनको विकास के कदम मान रही है, वे ही उसके लिए विशेष तौर पर हानिकारक सिद्ध हुए हैं। इस पर गंभीर आत्म-मंथन करके ही हम भारत की बढ़ती आर्थिक वृद्धि दर एवं जीडीपी का नया धरातल तैयार कर नया भारत निर्मित कर सकेंगे।

केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के अनुमान के अनुसार 2018-19 में प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय 11.1 फीसदी वृद्धि के साथ 1,25,397 रुपए पर पहुंच जाएगी जो 2017-18 में 1,12,835 रुपए थी। आर्थिक मोर्चे पर विशेष रूप से बैंकिंग क्षेत्र में भी जहां सुधार के संकेत सामने आए, वहीं राजकोषीय घाटे के संदर्भ में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सरकार राजकोषीय घाटा पाटने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के कोष का इस्तेमाल नहीं करेगी। इसमें कोई संदेह नहीं कि राजकोषीय घाटा पाटने की दिशा में मोदी सरकार का रिकार्ड पूर्व की सरकारों से कहीं बेहतर रहा है। तमाम उतार-चढ़ावों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था की तस्वीर निष्कंटक बन रही है। रिजर्व बैंक के कोष का उपयोग बैंकों की सहायता अथवा गरीबी निवारण के कार्यक्रमों पर किया जा सकता है, ऐसा संकेत स्वयं जेतली ने किया है। संकट के दिनों में इसकी अत्यधिक उपयोगिता रहती है। जो भी निर्णय किए जाएं, वह राजनीति से प्रेरित नहीं, बल्कि राष्ट्रहित में होने चाहिएं। आवश्यकता है कि राष्ट्रीय अस्मिता के चारों ओर लिपटे अंधकार के विषधर पर मोदी सरकार अपनी पूरी ऊर्जा और संकल्पशक्ति के साथ प्रहार करे तथा वर्तमान की हताशा में से नये विहान और आस्था के उजालों का आविष्कार करे। सदियों की गुलामी और स्वयं की विस्मृति का काला पानी हमारी नसों में अब भी बह रहा है। इन  हालातों में भारत ने कितनी सदियों बाद खुद को आगे बढ़ता देखा है। इसलिए आम जनता को गुमराह करने वाली राजनीति को समझना होगा। इन मानसिकताओं से उबरे बिना हम वास्तविक तरक्की की ओर अग्रसर नहीं हो सकते।



(ललित गर्ग)
बी-380, निर्माण विहार, 
दूसरा माला दिल्ली-110092
मो, 9811051133

एकता परिषद ने 2019 को रचना वर्ष के रूप में घोषित की

$
0
0
डा. रन सिंह परमार के नेतृत्व में सालभर कार्यक्रम रचने को तैयार है एकता परिषदबहुआयामी अनीस के. को राष्ट्रीय स्तर का संयोजन करने का दिया गया प्रभार
ektaa-parishad-announce-rachna-warsh
भोपाल,11 जनवरी।एकता परिषद का मुद्दा है जल,जंगल और जमीन। एकता परिषद के संस्थापक पी.व्ही.राजगोपाल के नेतृत्व में जल,जंगल और जमीन आदि मुद्दों को लेकर कई दफे अंहिसात्मक आंदोलन हुआ है जो देश-विदेश-प्रदेश में विख्यात है। एक बार फिर जय जगत यात्रा की तैयारी जारी है। इस बीच संस्थापक पी.व्ही.राजगोपाल ने 2019 को रचना वर्ष घोषित कर राष्ट्रीय स्तर की टीम की घोषणा कर दी है। एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.रन सिंह परमार को  बनाया गया है। बिहार के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप प्रियदर्शी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। वहीं बहुआयामी राष्ट्रीय संयोजक अनीस के.हैं। इनके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश शर्मा और श्रद्धा कश्यप भी हैं। राष्ट्रीय स्तर के संयोजन कार्य की जिम्मेवारी जिल कार हैरिस को सौंपा गया है। संस्थापक पी.व्ही. राजगोपाल ने कुछ नए लोगों को राष्ट्रीय टीम  में शामिल किए हैं। बिहार से मंजू डुंगडुंग, मध्य प्रदेश से कस्तूरी पटेल और शोभा तिवारी को शामिल किया गया है।

एकता परिषद के संस्थापक पी.व्ही.राजगोपाल ने कहा कि वर्ष 2018 आंदोलन का साल रहा है। डाॅ.रन सिंह परमार की अध्यक्षता वाली एकता परिषद ने 2018 में शानदार ढंग से आंदोलन वर्ष का समापन किया है। अब वर्ष 2019 में भी डाॅ. रन सिंह परमार जी की अध्यक्षता में नवगठित नयी टीम में शानदार का कार्य कर रचना वर्ष 2019 को उच्चतम मुकाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जल्द ही प्रत्येक प्रांत में एकता परिषद की नयी टीम गठित होगी। इसकी सूचना मुख्यालय को मिल जाना चाहिए। नयी टीम के माध्यम से गत  साल का आंदोलन के दौरान मिली सफलता को लोगों के बीच में ले जाकर शेयर करना चाहिए। जल,जंगल और जमीन का मुद्दा बनाकर कार्य करने पर बल दिया। कितना जल और जमीन का लाभ मिला है उससे लोगों को अवगत करवाने की जरूरत है। 

इस बैठक में मुख्य निर्णय लिया गया कि सभी कार्यकर्ताओं को जनांदोलन एवं नए साल की शुभकामनाएं का पत्र दिया जाए। जनांदोलन के लिए एकत्रित 2 साल के अनाज का हिसाब और स्टॉक का हिसाब दी जाए। जनांदोलन के चंदे के लिये बांटी गई रसीद बुक का हिसाब। ज्ञापन की प्रतियां जो अलग अलग जिलों में दिए हैं। हस्ताक्षर अभियान की पुस्तकों का हिसाब। राजनीतिक वायदे की सूची । राज्यवार प्रतिभागियों के लक्ष्य एवं वास्तविक उपलब्धि। एकता परिषद के कार्यकर्ताओं की भागीदारी का विश्लेषण।भारत सरकार को दिए गए ज्ञापन की प्रतियां। भूमि आधारित आजीविका के लिए सूची। 150 गांव की सूची जिनको मॉडल गांव के रूप नें विकसित करना।राजनीतिक विश्लेषण।जयजगत यात्रा और आगामी 2019 लोकसभा चुनाव पर व्यापक चर्चा की गयी। 

बेगूसराय : मुम्बई में बनेगी मैथिली फ़िल्म इंडस्ट्रीज

$
0
0
बिहार के बेगूसराय का बेटा ने किया धमाल
maithili-film-industries-in-mumbai
बेगुसराय, 15 को मुंबई में होगा मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री का पहला मकर मिलन समारोह:कश्यप।भारतीय सिनेमा के एक सौ छह वर्षों से ज़्यादा के इतिहास में पहली बार मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़े सदस्यों द्वारा बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले "मकर मिलन समारोह"का आयोजन अंधेरी वेस्ट के चार बंगला स्थित स्टूडियो नाइन परिसर में आयोजित किया जा रहा है।जिसका मुख्य उद्देश्य मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री का विकास करने हेतु एकजुटता प्रदर्शित करना है।इन बातों की जानकारी बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह हिंदी,भोजपुरी व मैथिली फिल्मों के चर्चित अभिनेता अमित कश्यप ने गुरुवार को दी।कश्यप ने कहा कि देश की कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में आज कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं किंतु मैथिली भाषा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बावजूद इस सिनेमा इंडस्ट्री को संघर्ष से गुजरना पड़ रहा है किंतु यदि सिनेमाई लोगों का मुक्कमल प्रयास रहा तो मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री भी संसार मे अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल करेगी।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मैथिली सिनेमा के "भीष्म पितामह"कहे जाने वाले वरिष्ठ अभिनेता सह निर्देशक मुरलीधर मिझार को एसोसिएशन द्वारा "दादा साहेब फाल्के फ़िल्म रत्न सम्मान"से सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता के रूप में सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता फूल सिंह,मुख्य अतिथि मुरलीधर मिझार,विशिष्ट अतिथि के रूप में "चौहर"फेम फ़िल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज,"प्रेमक बसात"फेम निर्माता वेदांत झा,"लव यू दुल्हिन"फेम निर्देशक मनोज श्रीपति,"सस्ता जिनगी महग सिनुर"फेम दिग्गज अभिनेता राजीव सिंह,"सजना के अंगना में सोलह सिंगार"फेम सुपरस्टार एक्टर राहुल सिन्हा आदि उपस्थित रहेंगें।

बिहार : अंजना हत्याकांड में गया पुलिस की भूमिका संदिग्ध, सीबीआई से जांच कराए सरकार : माले

$
0
0
पीड़िता के परिजनों पर बनाया जा रहा है दबाव, भाकपा-माले की जांच टीम ने किया घटनास्थल का दौरा.
16 जनवरी को गया जिलाधिकारी के समक्ष माले-ऐपवा का प्रदर्शन.
आॅनर किलिंग की बात जांच की दिशा घुमाने के लिए, पटवा समुदाय के मजदूर परिवार से आती है अंजना.

cpi-ml-demand-cbi-investigation-anjana-murder
पटना 11 जनवरी 2019 गया के मानपुर के अंजना हत्याकांड के सिलसिले में भाकपा-माले-ऐपवा की जांच टीम ने विगत 10 जनवरी को मानपुर के पटवा टोले का दौरा किया और पूरे मामले की जांच की. इस जांच टीम में भाकपा-माले की केंद्रीय कमिटी की सदस्य व ऐपवा की बिहार राज्य सचिव शशि यादव, माले के गया जिला सचिव निरंजन कुमार, पार्टी की राज्य कमिटी के सदस्य रामबलि सिंह यादव व गया ऐपवा की सचिव रीता वर्णवाल शामिल थीं. गया पुलिस द्वारा इसे आॅनर किलिंग का मामला बताए जाने के बाद एक बार फिर से 11 जनवरी की सुबह में निरंजन कुमार व रीता वर्णवाल ने मानपुर के पटवा टोले का दौरा किया और गया जिला प्रशासन पर मामले को गलत दिशा में मोड़ने का आरोप लगाया. भाकपा-माले  - ऐपवा  की जांच टीम ने मृतक अंजना कुमारी के परिजनों व पटवा समुदाय के अन्य लोगों से बातें की. हालांकि अंजना के माता-पिता, दादा और घर के छोटे बच्चों तक को पुलिस अपराधियों की तरह पकड़ कर ले गई है और उन पर लगातार दबाव हुए है. उनसे जबरन आॅनर किलिंग की बात स्वीकार करने को कहा जा रहा है. गया जिला प्रशासन का यह रुख बेहद निंदनीय है, जो असली अपराधियों को बचाने की नियत से किया जा रहा है. हाल के दिनों में कई ऐसे मामले उजागर हुए हैं, जिसमें गया पुलिस अपराधियों को बचाने हेतु जांच की ही दिशा बदल देने पर आतुर है.

जांच टीम का कहना है कि अंजना जिस परिवार से आती है, वह बहुत ही गरीब परिवार है. पूरा परिवार मजदूरी पर निर्भर है. मानपुर में पटवा समुदाय के लोग मुख्यतः बुनकर का काम करते हैं और कुछेक ही बड़े पैमाने का कारोबार है. मजदूर परिवार में इस तरह की आॅनर किलिंग की बात पूरी तरह से बेबुनियाद है. 28 दिसंबर को अंजना के गुम हो जाने और एक दो दिन नजदीकी रिश्तेदारों व आस-पास उसकी खोज करने के उपरांत उसके परिजन थाने में रपट लिखाने गए. लेकिन स्थानीय बुनियादगंज थाने ने रिपोर्ट में नाम देने के नाम पर रिपोर्ट दर्ज नहीं किया. उसका रवैया टालमटोल का बना रहा. जब बात सोशल मीडिया और पिंट मीडिया में आनी शुरू हुई, तो 4 जनवरी को स्थानीय थाने ने अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज किया. 6 जनवरी को उसकी लाश मिली. गया-खिजरसराय रोड के किनारे पेहानी जोड़ मस्जिद के पास बकसरिया टोला की झाड़ी में लाश फेंकी हुई थी. यदि प्रशासन ने इस मामले में सतर्कता बरती होती और सही समय पर कदम उठाया होता तो अंजना की जिंदगी बचाई जा सकती थी. लेकिन जिला प्रशासन व स्थानीय थाना पूरी तरह लापरवाह बना रहा.

पुलिस अब पीड़िता के परिजनों के हवाले से कह रही है कि लड़की 31 दिसंबर को लौट कर आई थी और उसके बाद फिर से गायब हो गई. इसी आधार पर प्रशासन इसे आॅनर किलिंग का मामला बता रहा है. भाकपा-माले व ऐपवा की जांच दल का साफ मानना है कि पुलिस पीड़िता के परिजनों पर दबाव बना रही है. चूंकि वे सभी गरीब समुदाय से आने वाले मजदूर हैं, इसलिए प्रशासन के दबाव में आॅनर किलिंग की बात स्वीकार कर सकते हैं. यदि इस तरह की कोई बात होती तो घटना से आक्रोशित हजारों की संख्या में पटवा समुदाय के मजदूर, गया का नागरिक व सामाजिक समुदाय व संगठन न्याय व सीबीआई जांच के सवाल पर गया शहर में ऐतिहासिक मार्च नहीं किया होता. 9 जनवरी के कैंडल मार्च में मानपुर से गया टावर तक लंबा मार्च निकला था जिसमें हर समुदाय के लोग शामिल थे. ऐसी स्थिति में गया पुलिस की जांच प्रक्रिया पर पूरी तरह से संदेह के घेरे में है और इसलिए भाकपा-माले इस घटना की सीबीआई जांच की मांग करती है. भाकपा-माले व ऐपवा ने इस घटना और पुलिस ज्यादती के खिलाफ आगामी 16 जनवरी को गया में जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करने का फैसला किया है. साथ ही मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई तथा मृतक युवती के परिजनों को नौकरी व मुआवजा देने तथा परिजनों की सुरक्षा की मांग की है. घटना के विरोध में आज गया, जहानाबाद, अरवल व नवादा में विरोध भी हो रहा है.

बेगूसराय : मोना दास ने अमेरिका में लहराया अपना परचम

$
0
0
mona-cachivement-in-usa
अरुण कुमार (बेगूसराय) प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आलोक में यह कहते हुए बड़ा ही हर्ष हो रहा है कि अमेरिका में नागरिकता प्राप्त कर रह रही है।इतना ही नही विदेशों में रह रही मोना वहाँ राजनीति में भी स्थान बनाकर कामयाबी की ओर बढ़ रही है ये गाँव, नगर,शहर,प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के लिये बड़े ही गर्व की बात है।ऐसी है हमारे बिहार की बेटी।"मोना"आगे आपको बताते चलूँ की बिहार के मुंगेर की मूल निवासी मोना दास अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी से सिनेट की सदस्य निर्वाचित हुईं हैं। उन्हेंं यह सफलता पहली बार में ही मिली है।उन्होंने गोरे को पराजित किया है जो लगातार आठ वर्षों से जीत रहा था, राजनीति में यह मुकाम उन्‍होंने जनसेवा व हौसले के बल पर पाया है।  14 जनवरी को मोना ओलंपिया में शपथ लेंगी।मोना अब अमेरिकी नागरिक हैं।हालांकि मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित हवेली खडग़पुर अनुमंडल के दरियापुर गाँव को अपनी इस बेटी पर गर्व है,अमेरिका में रहने वाले उनके इंजीनियर पिता सुबोध दास का गांव से जुड़ाव अब भी कायम है।मोना दास मुंगेर के पूर्व सिविल सर्जन डॉ०गिरिश्वर नारायण दास की पौत्री और इंजीनियर सुबोध दास की बेटी हैं। उनके सिनेटर बनने से इलाके में खुशी की लहर है। गांव में रह रहे परिजनों की माने तो  मोना ने पूरी दुनिया में अपने गांव दरियापुर  का नाम रौशन कर दिया है।गांव में मोना दास के परिवारों ने कहा अब बिटिया एक बार गाँव आ जाए, यही तमन्ना है।मोना की दादी चमेली देवी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व सुबोध दास एक शादी समारोह में शामिल होने दरियापुर गांव आए थे।वे अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं,पति डॉ० जी एन दास भी वहीं रह रहे हैं. मोना से उनकी फोन पर बातचीत होती रहती है। मोना के पिता सुबोध दास ने ही बेटी के सीनेट सदस्य चुने जाने की सूचना दी थी।मोना के चाचा अजय दास ने बताया कि मोना का जन्म 1971 में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ था,मोना के पिता सुबोध दास व सगे चाचा अजय दास अमेरिका में इंजीनियर हैं। एक और चाचा विजय दास वहीं डॉक्टर हैं बाद में वे मोना व उसकी मां भी अमेरिका चले गए। मोना के भाई सोम दास का जन्म अमेरिका में हुआ था। मोना लगभग 12-14 वर्ष की उम्र में दरियापुर गांव आईं थीं। उसके बाद से वे यहां नहीं आ पाईं हैं। मोना एवं उनके छोटे भाई सोम की शादी अमेरिका में हुई है।

राजनीति में बढ़ते गए कदम, बन गई सिनेटर
बड़ी होने पर मोना ने अमेरिका के सिनसिनाटी विश्विविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री ली। आगे उसने पिंचोट विवि से प्रबंधन में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। लेकिन जन सरोकार व जनसेवा में अत्यधिक रुचि रहने के कारण वे प्रबंधन से अधिक राजनीति में आगे बढ़ती चली गईं। राजनीति की राह आसान ताे नहीं रही,लेकिन जनसेवा के बल पर जनसमर्थन बढ़ता गया। साथ ही बढ़ता गया हौसला। परिणाम भी समाने है। वे अब सिनेटर बन गईं हैं।

मोना के दादा कई जिला में रहे सिविल सर्जन गांव में बनवाया स्‍कूल
मोना के दादा डॉ० जी एन दास दरभंगा, भागलपुर और गोपालगंज में सिविल सर्जन पद पर सेवा दे चुके हैं एवं छपरा से सेवानिवृत्त हुए हैं। वे सेवानिवृत्त के बाद कुछ वर्षों तक अपने गांव दरियापुर में रहे। उसके बाद वे बेटे के पास अमेरिका चले गए। मोना के दादा डॉ० जी एन दास के पास दरियापुर गाँव में लगभग 60 बीघा खेती योग्य जमीन थी। गांव में एक बगीचा भी है।इसी बगीचे  के  समीप  उन्होंने अपने नाम से उच्च विद्यालय खुलवाया, जिसमें दरियापुर सहित  आसपास के  आधे दर्जन गाँवों के  बच्चे पठन-पाठन करने आते थे। डॉक्टर दास स्वयं इस विद्यालय की कड़ी निगरानी रखते थे, लेकिन धीरे-धीरे विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम हो गई। इसके बाद विद्यालय भवन में बच्चों का स्कूल खोल दिया गया। 

पूर्णियाँ में चल रहे नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला पर एक नजर।

$
0
0
drama-workshop-purnia
अरुण कुमार (बेगूसराय) पूर्णियाँ में आयोजित नाट्य विधा प्रशिक्षण कार्यशाला में नाट्य संस्था के संस्थापक सह सचिव उमेश आदित्य से एक वार्ता जिसमें श्री आदित्य ने बताया आज भरत नाट्य कला केन्द्र,भनक,की नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला, रंग दर्पण, में रंग गुरु श्री मिथिलेश राय ने कलाकारों को पूर्वाभ्यास के दरम्यान अभिनेताओं को संवाद प्रक्षेपण, टाइमिंग,मंच पर उनके स्थान ,स्थिति  इत्यादि पर काम किया।ज्ञात हो कि कार्यशाला की तिथि को आगे बढ़ाया गया है। कार्यशाला में चार नाटक भी तैयार किये जा रहें हैं। इसलिए शिक्षण के साथ साथ पूर्वाभ्यास पर भी काम किया जा रहा है। कार्यशाला की अवधि प्रतिदिन तीन बजे से शाम छह बजे तक है। प्रशिक्षण के कारण में भनक के सचिव सह निदेशक उमेश आदित्य ने कलाकारों को 'ड्रेस द स्टेज'की जानकारी दी।प्राय:यह देखा जाता है कि जब एक अभिनेता अपनी भूमिका करता है, अभिनय करता है तो सहयोगी कलाकार, जिसकी भूमिका होती है,क्या करेगा,समझ नहीं पाता।मंच पर किस स्थान पर कौन रहेगा,स्पष्ट नहीं रहता।इसलिए यह जरूरी है कि कलाकार अपना कैरेक्टर होल्ड किये रखें अर्थात अपनी भूमिका में बने रहें।स्टेज पर जिस लोकेलिटी में दृश्य चल रहा है उस प्लेस को सजाने की जरूरत है।प्राय: कलाकार अपनी भूमिका को पकड़ कर नहीं रह पाते। आगे श्री आदित्य ने बताया कि कलाकारों को अपनी भूमिका पर स्वयं भी काम करने की आवश्यकता है। कार्यशाला के बाद जिला स्कूल पूर्णियाँ में ही दो दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नाट्य प्रस्तुतियां होंगी। मौजूद कलाकारों में प्रदीप गुप्ता, किशोर सिन्हा, रामभजन, अमित वर्मा, शशिकांत, मनोरंजन झा, सुमित कुमार, तुषार आनंद,बादल कुमार झा, ज्योत्स्ना, खुशी प्रवीण, अर्जुन ठाकुर, राहुल कुमार, पंकज जायसवाल इत्यादि प्रमुख हैं।

बेगूसराय : कबड्डी टीम बिहार में चयनित प्रीति,सुमन और रिया

$
0
0
begusaray-girl-in-kabaddi-team
अरुण कुमार (बेगूसराय) बेगूसराय जिला कबड्डी संघ से सम्बद्ध बीहट स्पोर्टिंग क्लब की तीन बालिका खिलाड़ी प्रीति,सुमन,रिया का चयन खेलो इंडिया के लिए बिहार टीम में किया गया है विदित हो कि यह उपलब्धि बिहार को  पिछले वर्ष 29वी राष्ट्रीय सबजूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मिला है ,इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम के कोच भी जिला कबड्डी संघ से सम्बद्ध भवेश कुमार बनाये गए है।वहीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में जिला कबड्डी संघ के छः खिलाड़ियों बालक वर्ग में -प्रेमजीत,अगम,रबिन्द्र कुमार बिट्टू,बालिका वर्ग में सुमन ,प्रीति, राधिका तथा सबजूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए उत्तम कुमार,रिया,आरती एवम स्नेहा का चयन बिहार राज्य की टीम में किया गया है।जिला कबड्डी संघ की इस उपलब्धि पर संघ के प्रधान संरक्षक जिलाधिकारी बेगूसराय श्री राहुल कुमार,अध्यक्ष आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय अवकाश कुमार,कार्यकारी अध्यक्ष सह मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह,सचिव श्याम नंदन सिंह पन्ना लाल,संरक्षक प्रमोद सिंह,राजेश कुमार टूना,राजकुमार सिंह राजू,उपाध्यक्ष संजय कुमार ललन,राम सागर सिंह नेताजी,सहसचिव परमानंद सिंह,पवन कुमार,सरोज कुमार,राम विलास सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामना दी है

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जनवरी

$
0
0
ब्राह्मण समाज ने दी श्रद्धांजलि 

सीहोर। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा थूनाकला निवासी पंडित   कमलकिशोर शर्मा एवं तारा देवी समाधिया के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। 

"मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना"के संबंध में बैंकर्स को कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश
ऋण माफी योजना में तीन रंग के होंगे आवेदन पत्र
sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फसल ऋण माफी योजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री पेंढारकर, उप संचालक कृषि श्री अवनीश चतुर्वेदी सहित अन्य बैंक प्रबंधक उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि 15 जनवरी से आधार सीडिंग का कार्य सभी बैंक प्रबंधक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि आधार सीडिंग का कार्य प्रतिदिन अभिप्रमाणन कराना शुरू करें एवं रिकार्ड में दर्ज करना भी सुनिश्चित करें। आधार सीडिंग की प्रक्रिया निरंतर जारी रखते हुए डाटा एन्ट्री का परीक्षण एवं सत्यापन भी सुनिश्चित करें यदि कोई कमी है तो तुरंत सुधार  करें। आधार कार्ड का बैंकों में सिर्फ प्रथम स्तर सत्यापन ही किया जाना है, बायोमेट्रिक सत्यापन करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि शाखा में आने वाले कृषकों की यदि कोई समस्या है तो उसको नोट करें जिससे कि उसका निराकरण किया जा सके। 15 जनवरी से किसानों से ऋण माफी के लिए आवेदन लिए जायेंगे। इस संबंध में सभी कृषकों को जानकारी देना सुनिश्चित करें।   कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में कहा कि जिला एवं पंचायत स्तर पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति आवेदन प्राप्त करने के लिए की जायेगी। आवेदन लेने के पश्चात वह पावती देना भी सुनिश्चित करेंगे। 26 जनवरी को पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर आवेदक कृषकों की सूची का वाचन किया जायेगा। ऋणी कृषक 5 फरवरी तक फार्म भरकर संबंधित ग्राम पंचायत में जमा कर सकते हैं। कलेक्टर ने सभी का जानकारी दी कि मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के लिये शासन द्वारा हरी एवं सफेद सूची जारी की जाएगी। 15 जनवरी के पहले जिन किसानों के ऋण खाते में आधार नंबर जुड़ चुका होगा उनका नाम हरी सूची में आएगा। जिन किसानों का आधार नंबर ऋण खाते में नहीं जुड़ा होगा उनका नाम सफेद सूची में आएगा। शासन से जारी नियमानुसार ऋणी कृषकों को पात्रतानुसार हरे, सफेद और गुलाबी रंग के आवेदन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। सूची प्रकाशन के बाद आधार सीडेड सूची (हरी सूची) के किसानों को हरे रंग के आवेदन पत्र तथा गैर-आधार सीडेड सूची (सफेद सूची) के किसानों का सफेद रंग के आवेदन पत्र जमा करने होंगे। हरी अथवा सफेद सूची में दर्शित जानकारी पर आपत्ति अथवा दावा प्रस्तुत करने का अधिकार किसान को दिया गया है। इसके लिये किसान को गुलाबी आवेदन करना होगा।

अधिकारी/कर्मचारी एरियर, जीपीएफ आदि के लिये किसी को भी रिश्वत न दें-कलेक्टर
लेखापालों को दिया जाएगा ब्लाक एवं जिला स्तर पर प्रशिक्षण कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक
sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मूल उद्देश्य समस्त कर्मचारियों की समस्याएं जानकर उनके शीघ्र निराकरण करना था। बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को बारी-बारी से कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र निराकरण की मांग की। उन्होंने अपनी समस्याएं लेटरहेड पर लिखकर कलेक्टर से अनुरोध किया कि यह बैठक प्रत्येक माह को आयोजित होनी चाहिए। कर्मचारी संगठनों द्वारा प्राप्त समस्याओं में कर्मचारियों के नियमितिकरण, सातवें वेतनमान का लाभ दिलाने, कंपोजिट भवन में एटीएम लगाने, कलेक्टर कार्यालय के सामने सड़क के दोनों और बस स्टाप बनाने, तीन वर्षों से अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के स्थानांतरण किये जाने, नाकेदारों को शस्त्र लायसेंस देने, नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावासों का समय-समय पर निरीक्षण, विधानसभा चुनाव कार्य के मानदेय का भुगतान सहित समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी को आश्वत करते हुए कहा कि आप सभी अपना-अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि वे अपेक्षा करते हैं कि जिला स्तर पर निपटाए जा सकने वाले प्रकरण और समस्याएं उनके संज्ञान में अवश्य लाई जाएं। सभी अपनी समस्या पहले कलेक्टर को बताएं, यदि आपकी समस्या का निराकरण नहीं होता है तो उसके बाद अगला कदम उठाएं। श्री मिश्रा ने सभी विभाग प्रमुखों को इस हेतु रजिस्टर तैयार कर उनमें बिन्दुवार जानकारी तैयार करें एवं उनके निराकरण हेतु उचित कार्यवाही करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव रंजन पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी व सभी कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष/प्रतिनिधि उपस्थित थे।

फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के फरार आरोपी की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायता करने वाले व्यक्ति को 3 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपी आसिफ उर्फ जस्सु पिता हमीद खां मेवाती निवासी ग्राम ग्राम दौलतपुरा थाना इछावर जिला सीहोर पर 3 हजार रुपये के नगद इनाम की उद्घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने उद्घोषणा जारी की है कि जो भी व्यक्ति उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग करेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

दो स्थलों पर साइलो बैग निर्माण हेतु भूमि आवंटित

कलेक्टर श्री गणेश शंकर के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुवेर्दी द्वारा नसरुल्लांगज एवं श्यामपुर में खाद्यान्न भंडारण हेतु सायलो बैग निर्माण के लिये खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को आगामी एक वर्ष के लिये भूमि प्रदान की गई है। उन्होंने नसरुल्लागंज में 8 हेक्टेयर एवं श्यामपुर में 20 एकड़ भूमि का अस्थाई आधिपत्य प्रदान करने के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार उक्त भूमि पर उपार्जित खाद्यान का भंडारण किया जाएगा। भूमि का अन्य कार्यों के लिये उपयोग नहीं किया जाएगा एवं भूमि पर स्थाई स्वरूप का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। उपार्जित खाद्यान्न के भंडारण के खाली हाने पर या एक वर्ष की अवधि समाप्त होने पर यह आदेश स्वमेव निरस्त हो जाएगा एवं भूमि कृषि उपज मंडी समिति के पक्ष में पूर्ववत वेष्ठित हो जाएगी। भंडारण की आवश्यकता को देखते हुए लोक हित में आवश्यक होने पर अधिपत्य की अवधि बढ़ाई जा सकेगी। अभिलेख में उक्त भूमि पूर्ववत कृषि उपज मंडी समिति ही अभिलिखित रहेगी साथ ही भूमि की नाईयत में कोई परिवर्तन नहीं होगा। यह आदेश मात्र उपार्जित खाद्यन्न के भंडार हेतु भूमि के उपयोग तक ही समिति रहेगा। तहसीलदार नसरुल्लागंज एवं श्यामपुर को चिन्हित भूमि अस्थाई अधिपत्य संबंधित विभाग को तत्काल सौंपे गये हैं।    

परिवार कल्याण जागरूकता सारथी रवाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  ने दिखाई हरी झंडी


sehore news
मिशन परिवार विकास पखवाडे़ का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी द्वारा  सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया इस अवसर पर जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.आनंद शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित थे। मिशन परिवार विकास पखवाडे़ का आयोजन 11 जनवरी से 25 जनवरी 2019 तक किया जाएगा। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.आनंद शर्मा ने बताया कि पखवाडे़ के  दौरान सेक्टर स्तर सहित समस्त गांवों में परिवार कल्याण जनजागरूकता  सारथी रथ का संचालन किया जाएगा। जिसमें परिवार कल्याण सेवाओं की जानकारी दी जाएगी व पाम्पलेट का वितरण किया जाएगा वहीं परिवार कल्याण के अस्थायी साधनों का वितरण भी सारथी रथ के माध्यम से किया जाएगा। ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा जिले को मिशन परिवार विकास कार्यक्रम में शामिल किया गया है। जिसके अंतर्गत महिला नसबंदी प्रसव के तुरंत पश्चात या 7 दिवस के अंदर कराने पर हितग्राही महिला  को 3 हजार रुपये तथा प्रेरक को 400 रुपये प्रदान किए जाते हैं। वहीं मिनीलैप अथवा दूरबीन पद्धति से नसबंदी कराने पर महिला हितग्राही को 2 हजार रुपये एवं प्रेरक को 300 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। पुरूष नसबंदी कराने पर हितग्राही पुरूष को 3 हजार रूपए एवं प्रेरक को 400 रुपये प्रदान किए जाते हैं वहीं गर्भनिरोधक साधन अंतरा इंजेक्शन लगाने पर महिला हितग्राही को 100 रुपये प्रति इंजेक्शन एवं पीपीआईयूसीडी लगवाने पर महिला हितग्राही को 300 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिशन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदान की जाती है। इस पखवाडे़ के दौरान मैदानी अमले ए.एन.एम,आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं एमपीडब्ल्यू को एक-एक नसबंदी केस कराने एवं अंतरा व पीपीआइयूसीडी के दो-दो केस कराने का लक्ष्य प्रदान किया गया है।

सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम आज, शहरवासी भी हैं आमंत्रित

स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन एवं युवा दिवस के उपलक्ष्य में आज सम्पूर्ण जिले में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं शहरवासी भी आमंत्रित हैं। कार्यक्रम का आयोजन आवसीय विद्यालय परिसर में प्रातः 09 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्टर सीहोर के फेसबुक पेज पर किया जाएगा। लाइव प्रसारण देखने के लिये collector sehore  पेज को फेसबुक पर लाइक कर सकते हैं। सामूहिक सूर्य नमस्कार जिले के सभी शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किया जाएगा तथा स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक तथा सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे। सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया जाएगा।

कायाकल्प के दल ने किया जिला चिकित्सालय का मूल्यांकन

sehore news
कायाकल्प अभियान दल ने जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिवड़िया व अमलाहा का निरीक्षण किया। मूल्यांकन दल में जयप्रकाश नारायण चिकत्सालय भोपाल से आरएमओ डॉ.बलराम उपाध्याय, एपिडियोमीलाजिस्ट डॉ.इन्दु जैन शामिल थी। इस दौरान साफ सफाई, सेनिटेशन व हाईजिन सहित वेस्ट मैनेजमेंट सहित अन्य जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण व मूल्यांकन किया गया। मुख्य चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि दल ने अस्पताल में अस्पताल के वार्ड में पोंछा लगाने के तरीके, बाथरूम मेटरनिटी वार्ड, ब्लड बैंक तथा ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया तथा सूक्ष्म जानकारी प्राप्त की। हर्बल गार्डन, डायलिसिस नाडेप, आटोक्लेप, वर्कप्लेश, हाथ धुलाई, का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। मूल्यांकन के दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.आर.के.वर्मा, प्रभारी आरएमओ डॉ.हरिओम गुप्ता, जिला अस्पताल प्रबंधक संजुलता भार्गव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री धीरेन्द्र आर्य,मेट्रन लीला मंडोरिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मूल्यंाकन के दौरान उपस्थित थे।

सामान्य सभा की बैठक 17 जनवरी को

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 17 जनवरी 2019 को दोपहर 02 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी। बैठक में कृषि विभाग एवं ऋण माफी योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत मंडल, पशुपालन आदि विभागों की समीक्षा की जाएगी।   

मीजल्स रुबैला अभियान को लेकर जिला एवं ब्लाक स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के निर्देशानुसार मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के सफल संचालन हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल रूम के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के लिए नोडल अधिकारी डॉ एम.के. चंदेल (9993911502) एवं कंट्रोल रूम प्रभारी श्री विनोद सावला (9479863727) तथा श्री मनीष राठौर (9893250993)को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार आष्टा ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता (9893371698) तथा कंट्रोल रूम प्रभारी श्री मोहन श्रीवास्तव एवं श्री तरुण राठौर को, बुधनी ब्लाक के लिए बीएमओ डॉ विष्णु वामन राव देशमुख (9424401095) एवं कंट्रोल रूम प्रभारी श्री टी.आर. यादव एवं श्री रूपसिंह सोलंकी को, इछावर ब्लाक के लिए नोडल अधिकारी बीएमओ डॉ भारत भूषण शर्मा (9826430950) एवं कंट्रोल रूम प्रभारी श्री मनीष दुबे तथा श्री नरेंद्र मालवीय को, नसरुल्लागंज ब्लाक के लिए नोडल अधिकारी डॉ मनीष सारस्वत (9826739321) एवं कंट्रोल रूम प्रभारी श्री महेंद्र तिवारी  तथा श्री राजकुमार गौर को, श्यामपुर ब्लाक के लिए बीएमओ डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह (9425028961) एवं कंट्रोल रूम प्रभारी श्रीमती गंगा गर्ग एवं श्री मितेश सतवास्तर और जिला चिकित्सालय सीहोर के लिए अर्बन नोडल अधिकारी डॉ दिलीप चौरसिया (9893341413) एवं कंट्रोल रूम प्रभारी श्रीमती संजूलता भार्गव तथा श्री हरिओम मेवाड़ा को नियुक्त किया गया है।

मीजल्स रुबैला टीकाकरण अभियान के दौरान आपाताकालीन स्थिति में डायल 100 पर दें सूचना
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मीजल्स रुबैला टीकाकरण अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें 09 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में एम.आर. टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति (AEFI-Adverse event following immunization) एवं अन्य कोई घटना की सूचना पर तत्काल डायल 100 पर दें।

बुधनी-सीहोर मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित लोक व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 के अन्तर्गत जन सामान्य के हित एवं लोक व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये हैं। कलेक्टर ने बुधनी से सीहोर मार्ग पर आने वाले रेत से भरे भारी वाहनों के आवागमन से होने वाली असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त वाहनों के आवागमन का समय (सूर्यास्त से सुर्योदय) सायं 6 से प्रात: 6 बजे तक के लिये प्रतिबंधित कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है। उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर धारा 188 भारतीय दण्ड विधान अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।   

शीघ्र शुरू होगा लॉ कॉलेज-जीतू पटवारी 
खेल सुबिधा,जिम,लॉ कॉलेज,आवासीय खेल विधालय को लेकर युकां ने सौपा मांग पत्र
sehore news
सीहोर/सीहोर शहर के शासकीय महाविद्यालय में विधि संकाय संचालित था जिसमे शिक्षा  प्राप्त कर विधार्थी उच्च स्थान पर पहुचकर वकील औऱ जज बने। लेकिन शासन की अनदेखी के कारण विधि संकाय बन्द ही गया ,  जिसे छात्र हितो में पुनः प्रारम्भ कराने हेतु युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी से भेट कर मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर युवा विधायक श्री कुणाल चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे। युवा काँग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि आज  छात्र, खेल और खिलाड़ियों के हितों में खेल एवं युवा कल्याण और उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी से युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन सौप कर सीहोर में पुनः लॉ कॉलेज  संचालित करने, सुविधाओं से लैस जिम खोलने, अधूरे चर्च ग्राउंड स्टेडियम के निर्माण की मांग को लेकर एक मांग पत्र सौपा इसी तरह मध्यप्रदेश के एक मात्र शासकीय आवासीय खेल विधालय सीहोर शहर में संचालित है, लेकिन गवर्नमेंट रेसिडेसियाल स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट आज बदहाल स्थिति में है। इस और भी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने खेल मंत्री का धयान आकर्षित कराया । युवा कांग्रेस और एनएसयुआई की इन मांगो पर श्री जीतू पटवारी ने शीघ्र विधि माहविध्यालय शुरू करने के सात की अन्य मांगो पर भी विचार कर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया, युवा कांग्रेस महामंत्री अभिषेक त्यागी, प्रदेश एनएसयुआई सचिव पियूष मालवीय, प्रदेश एनएसयुआई सचिव देवेन्द्र ठाकुर, मनीष कटारिया, राहुल ठाकुर, मुस्तुफा अंजुम, एनएसयुआई सहसचिव प्रदेश सर्वेश व्यास, विधानसभा अध्यक्ष अनुराग परिहार, प्रणय शर्मा, आदित्य उपाध्याय, दीपक सिसोदिया, प्रशांत भैरवे, सोनू विश्वकर्मा, मोहित किंगर, हरिओम सिसोदिया, कमलेश यादव, राहुल गोस्वामी, यश यादव, अनुभव सेन, विराट यादव, मनीष मेवाडा, सूर्यांश जादोन, विनीत त्यागी, हरपाल ठाकुर, करण भरेवा, नरेंद्र ठाकुर, जगदीश परमार, जुनेद खान, बहादुर ठाकुर, दीपक परमार, तनिष त्यागी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जनवरी

$
0
0
विधायक भार्गव जी द्वारा नवीन कृषि उपज मण्डी का औचक निरीक्षण किया गया

vidisha news
विदिषा:- व्यापारियों एवं  आम किसानों को मूल-भूत सुविधाओं की प्राप्ति हेतु तथा उन की मांगों के अनुसार मण्डी समिति सचिव एवं एस.डी.एम. विदिषा के साथ श्री भार्गव जी ने मण्डी का निरीक्षण किया। मण्डी के जल्द से जल्द सुचारू संचालन एवं व्यापारियो को उचित दर पर प्लाटों के आवंटन की बात कही इस अवसर पर विधायक जी ने मण्डी में आने वाले किसानों की मूलभूत सुविधाओं पेयजल, सुलभ प्रसाधन और केंटिन आदि की ओर प्रषासन का ध्यान आकर्षित किया  और जल्द से जल्द क्रियांवयन के निर्देष दिए। साथ में मण्डी समिति विदिषा कर्मचारी अधिकारीयों सहित विधायक प्रतिनिधि श्री प्रदीप गुप्ता वरिष्ठ पार्षद डालचन्द अहिरवार आसंगठित कामगर कांग्रेस के राजकुमार डीडोत एवं युकां के सोमेष तिवारी आदि उपस्थित थे।

मंडियों मेें किसानों को बुनियादी सुविधाएं मिलें-खाद्य मंत्री श्री तोमर

vidisha news
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज विदिशा के मिर्जापुर मंे स्थित नवीन कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने किसानेां से संवाद स्थापित कर मंडी प्रागंण में मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में पूछताछ की। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने मंडी प्रागंण में समर्थन मूल्य पर क्रय की जा रही धान खरीदी कार्य का मुआयना किया। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने इलेक्ट्राॅनिक कांटे से हो रही तुलाई के संबंध में पूछताछ की और अपने सामने वजन कराया। जिन समितियों द्वारा तय वजन से अधिक तौला जा रहा था। उन समितियों के प्रबंधकों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर को दिए है।  खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि उपार्जन कार्य के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानियांें का सामना न करना पड़े इसके लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।  मंत्री श्री तोमर ने मंडी प्रागंण में किसानों के लिए पेयजल, खाना पांच रूपए थाली शुरू कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि किसान परेशान ना हो कि पूरी जबावदेेंही हम सबकी है इस कार्य में कोताही बरतने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। किसानो के उत्थान हेतु पूरी सरकार कृत संकल्पित है। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने मीडिया से चर्चा करते हुए उनसे आग्रह किया कि क्षेत्रों का भ्रमण कर जो कमियां दिखती है उन्हें संज्ञान में लाए ताकि व्यवस्था में सुधार हो सकें और दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही हो सकें। खाद्य मंत्री श्री तोमर के द्वारा दिए गए निर्देशो का हवाला देते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मंडी प्रागंण में उपार्जन कार्य से संबंधित एवं किसानो को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराए जाने की जबावदेंही, माॅनिटरिंग का दायित्व सौंपा गया था उनके द्वारा शासकीय कार्यो में लापरवाही परलिक्षित होने पर उन्हें शोकाॅज नोटिस जारी किया जा रहा है। संतोषजनक जबाव प्राप्त नही होने पर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिला आपूर्ति अधिकारी एवं नोड्ल अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई, काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह, उप पंजीयन सहकारी संस्थाएं के श्री एके सिंह को शोकाॅज नोटिस जारी किए गए है। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह ने उपार्जन केन्द्र सौंथर के कृषको की धान निर्धारित वजन से अधिक तौला जाना पाए जाने पर पंचनामा तैयार किया गया है और उपार्जन केन्द्र प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर उसके विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही प्रस्तावित है।

संभागायुक्त द्वारा विदिशा एवं नटेरन के राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण


vidisha news
भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने शुक्रवार को विदिशा एवं नटेरन राजस्व अनुविभाग के न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नटेरन में सभी रिकार्ड संधारण संबंधी व्यवस्थाएं अपडेट पाए जाने पर प्रशंसा जाहिर की है वही विदिशा एसडीएम कार्यालय, रिकार्ड रूम एवं कलेक्टेªट परिसर का भी जायजा उनके द्वारा लिया गया। एसडीएम न्यायालय में न्यायालयीन गरिमा अनुरूप व्यवस्थाएं नही पाए जाने पर तथा पिछले 10 से 12 वर्ष पुराना रिकार्ड अभिलेखागार में जमा नही कराने पर असंतोष जाहिर किया है। संभागायुक्त श्री कियावत ने सभी अनुविभाग क्षेत्रों के न्यायालयों में तमाम प्रकरण आरसीएम पोर्टल पर दर्ज कराने के लिए अंतिम तीन दिन की मियांद दी है इसके पश्चात् औचक निरीक्षण के दौरान यदि कही ऐसे प्रकरण पाए जाते है जो दर्ज नही किए गए है तो संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।  संभागायुक्त श्री कियावत ने विदिशा एसडीएम को न्यायालयीन कोर्ट की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए है। संभागायुक्त ने समय सीमा में कार्य सम्पादित नही करने वाले कर्मचारियो की एक-एक वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए है जिसमंें एसडीएम कार्यालय के लिपिक श्री संजय सक्सेना तथा आरआई श्री सुधीर जैन शामिल है। संभागायुक्त श्री कियावत ने कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रशिक्षित पटवारियों सहित अन्य की बैठक आहूत कर उन्हें राजस्व अभियान के दौरान समय सीमा में सम्पादित किए जाने वाले कार्यो की मूलअवधारणा से अवगत कराया। उक्त बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, एडीएम श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती आरती यादव और श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा अन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षित पटवारी मौजूद थेे। 

सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम 12 को

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ विदिशा में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का आयोजन 12 जनवरी को किया गया है।  जिला मुख्यालय पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम शासकीय उत्कृृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण मंे  प्रातः नौ बजे से आयोजित किया गया है। जिला स्तर पर आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव होंगे एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी विशेष अतिथि के रूप मेें मौजूद रहेगी।

मधुबनी : जिला स्तरीय स्वीप कोर कमिटि की बैठक का आयोजन

$
0
0
district-core-comittee-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 11,जनवरी, उप विकास आयुक्त-सह-अध्यक्ष,स्वीप कोर कमिटि, श्री अजय कुमार सिंह की अध्यक्षा में दिनंाक 11.10.2018 को स्वीप कोर कमिटि की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी जिला स्तरीय स्वीप कोर कमिटि के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सर्वप्रथम स्वीप कोर कमिटि के अध्यक्ष द्वारा जिला स्तर पर गठित स्वीप कोर कमिटि के सदस्येां को भारत निर्वाचन आयोग के निदेषानुसार मतदाता जागरुकता हेतु निम्न प्रकार जानकारी दी गयी तथा उस पर किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गयी। उप विकास आयुक्त-सह-अध्यक्ष,स्वीप कोर कमिटि द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, मधुबनी जिला को बताया गया कि स्वीप कार्यक्रम तहत् मतदाता जागरुकता एवं अधिक से अधिक मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु बूथ स्तर से लेकर प्रख्ंाड स्तर एवं विधानसभा स्तरों पर दीवार लेखन/सरकारी भवनों पर स्लोगन लिखवाने आदि कार्य कराये जाए। इस कार्य में सहयोग संबंधित प्र0वि0पदा0/जिला षिक्षा पदाधिकारी/आई0सी0डी0एस0 से लेकर करवाना सुनिष्चित किया जाय। विष्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान से संबंधित जागरुकता रैली का आयोजन एवं तालिमी मरकज तथा टोला सेवक के द्वारा दरवाजे-दरवाजे जाकर ई0वी0एम0 के द्वारा वोट करने तथा वोटिंग प्रतिषत बढा़ने हेतु जागरुक करने के लिए जिला षिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध किया गया। पी0डब्लु0डी0 निर्वाचकों को आगामी लोक सभा में निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधा के बारे मंे सभी सदस्यों को विस्तार से बताया गया तथा पी0डब्लु0डी0 निर्वाचकों के निबंधन इस पर विषेष ध्यान देकर ई0आर0ओ0/बी0एल0ओ के माध्यम से पी0डब्ल्यू0डी0को चिन्हित कर मतदाता सूची में पंजीकरण करवाया जाय। संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित मतदाता जागरुकता अभियान सरकारी/गैरसरकारी विद्यालयों के मतदाता जागरुकता हेतु पेंटिग, क्वीज, रंगोली आदि का आयोजन हेतु सभी प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी/जिला षिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से करवाया जाय। नये मतदाता का पंजीकरण हेतु रैली का आयेाजन जिला प्रोग्राम पदाािधकारी (आई0सी0डी0एस0) द्वारा सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका एवं जीविका आदि के सहयोग से करवाना सुनिष्चित किया जाय तथा जिविका दीदी के द्वारा दरवाजे-दरवाजे जाकर अपना मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जिला जिविका प्रबंधक को निदेषित किया गया। ओ0डी0एफ0 अभियान से मतदाता जागरुकता अभियान को संबंद्ध कर संयुक्त अभियान सभी प्र0वि0पदा0 के द्वारा ओ0डी0एफ0 में लगे लगे प्रेरक एवं को-ओर्डिनेटर के सहयोग से सुनिष्चित कराया जाय। सभी फेयर प्राइस एषोसिएषन डीलर के साथ जागरुकता अभियान में आवष्यक सहयोग हेतु सभी एम0ओ0 को निदेषित किया जाय। अतः बैठक की कार्यवाही स-धन्यवाद समाप्त करते हुए अनुरोध किया गया कि मतदाता जागरुकता(स्वीप) कार्यक्रम को समयब्द्ध व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिष्चित किया जाय। ताकि इससे अधिकाधिक व्यक्ति लाभांवित हो सके और जिला का वोटिंग प्रतिषत बढ़ाया जा सके।

मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

$
0
0
-----कला जत्था की टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर समाजिक कुरीतियों पर किया जायेगा प्रहार
dm-madhubani-flag-hoist
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी, मधुबनी  के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय परिसर,मधुबनी से सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के उदेश्य से विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रचार वाहन एवं कला जत्था टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, श्री अंशुल अग्रवाल, प्रभारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी,श्री विकाश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा बताया गया कि राज्य सरकारी के विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों/परियोजनाओं एवं नीतियों की जानकारी जन-जन तक पहूंचाने के उदेश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,बिहार द्वारा नीतियों एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भेजा गया है। जिसके तहत सभी शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत/ग्राम स्तर पर प्रचार रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाना है। शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है। शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,बिहार द्वारा उपलब्ध कराए गए 5 वाहनों को जिले के विभिन्न प्रखंडों के सभी पंचायतों में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया है। साथ ही सभी पंचायतों में कला जत्था की टीम के द्वारा बाल विवाह,दहेज उन्मूलन एवं शराबबंदी से संबंधित नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति की जाएगी। जिसके लिए विभाग द्वारा ग्रामीण क्षत्रो में पंचायत स्तर  पर प्रचार-प्रसार हेतु मैक एड एजेंसी को ऑडियो-वीडियो एल0ई0डी0 स्क्रीन एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित फ्लैक्स से सुसज्जित वाहन उपलब्ध कराया गया है। प्रचार वाहन झंडी दिखाने के बाद विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना हो गयी।

मधुबनी : लोक शिकायत अधिनियम-2015 के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन

$
0
0
public-grivances-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 11,जनवरी,, श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थानीय डी0आर0डी0ए0 स्थित सभागार में बिहार लोक षिकायत निवारण अधिकार अधिनियम-2015 के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर, श्री अंषुल अग्रवाल,जिला लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी,मधुबनी, श्री ऋषिकेष शर्मा एवं सभी अनुमंडल लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर, श्री शंकर शरण ओमी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं बाल विकास विकास परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा 60 दिनों से अधिक समय से विस्तारित मामलों की समीक्षा की गयी। जिसमें सबसे अधिक मामले फुलपरास अनुमंडल से संबंधित पाये गये। साथ ही अंचल अधिकारी,फुलपरास से संबंधित सबसे अधिक मामले 60 थे। वही अंचल अधिकारी,लौकही से संबंधित 20 मामले 60 दिनों से अधिक का पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी,फुलपरास एवं लौकही के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने हेतु निदेष दिया गया। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि अतिक्रमण से संबंधित मामालों में पुलिस बल की अनुपलब्धता के कारण अतिक्रमण खाली नहीं कराये जाने की कार्रवाई के कारण भी कई मामले लंबित है। जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस उपाधीक्षक,मुख्यालय को अतिक्रमण से संबंधित मामलों में आवष्यकतानुसार पुलिस बल की उपलब्धता सुनिष्चित कराकर अतिक्रमण खाली कराने में सहयोग करने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आगामी थाना दिवस के अवसर पर पहले लोक षिकायत से संबंधित मामलों की समीक्षा कर उसका निष्पादन का कार्य करेंगे। साथ ही अतिक्रमण से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु पर थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी समन्वय बनाकर कार्रवाई करेंगे। ततपष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 10 फरवरी तक जियो टैगिंग कार्य पूर्ण करने एवं 15 फरवरी को जिला स्तर पर कैंप लगाकर एकाउंट अपडेषन की कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। साथ ही 1 जनवरी से 31 जनवरी तक शौचालयों पर पेंटिंग और चित्रकारी से संबंधित एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें चयनित होने पर राष्ट्रीय सम्मान से संबंधित लाभुक को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राषि डी0बी0टी0 के माध्यम से लाभुकों के खाते में देने की जानकारी दी गयी।

मधुबनी : सिटी मैनेजर से स्पष्टीकरण की मांग एवं वेतन स्थगित रखने का निर्देश

$
0
0
hold-salary-city-manager-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 11,जनवरी, जिला पदाधिकारी द्वारा दैनिक समाचार पत्र  में दिनांक 07.01.2019 को प्रकाषित समाचार ‘‘शहर के कई वार्डाे में नाला जाम सड़क पर पसरा घुटने भर पानी‘‘ के अवलोकन के पष्चात यह पाया गया है कि श्री नीरज कुमार झा,सिटी मैनेजर,नगर परिषद,मधुबनी द्वारा शहर के नालों की सफाई/जल निकासी की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है,जो उनके अपने कार्य के प्रति घोर लापरवाही,उदासीनता का द्योतक है। इससे नगरवासियों में काफी आक्रोष है। उपर्युक्त लापरवाही के लिए सिटी मैनेजर से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद,मधुबनी को पत्र दिया गया है। साथ ही 3 दिनांे के अंदर अपने मंतव्य के साथ स्पष्टीकरण प्राप्त कर भेजने को कहा गया है। जबतक उनसे स्पष्टीकरण पर समुचित निर्णय नहीं ले लिया जाता है,तब तक उनके वेतन/मानदेय का भुगतान स्थगित रखने का निदेष दिया गया है। साथ ही यह भी निदेष दिया गया है कि अपने स्तर से समीक्षा/सतत अनुश्रवण कर शहर के सभी सभी वार्डाे में अवस्थित नाला की सफाई/जल निकासी की कार्रवाई भी सुनिष्चित करने का निदेष दिया गया है। 

मधुबनी : यूरिया अविलंब उपलब्ध कराने हेतु DM ने लिखा चिट्ठी

$
0
0
dm-write-to-government-for-urea
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 11,जनवरी, जिला पदाधिकारी,मधुबनी,श्री शीर्षत कपिल अषोक द्वारा बताया गया है कि रबी मौसम मंे मधुबनी जिले को माह दिसम्बर मंे 8754 मे0ट0 यूरिया की आवष्यकता के विरूद्ध मात्र 4205 मे0ट0 यूरिया जिले को प्राप्त हुआ है तथा माह जनवरी मंे कुल 3942 मे0ट0 यूरिया की आवष्यकता के विरूद्ध अबतक प्राप्ति शून्य है। उर्वरक की आवश्यकता के अनुसार उपलब्धता कम होने के कारण इस जिले में यूरिया की कमी हो गई है। जिला पदाधिकारी बताया गया कि इस समय यूरिया का टाॅ ड्रेसिंग गेहूँ फसल पर किया जा रहा है,जिसमें किसानों के बीच यूरिया की मांग काफी अधिक है। उक्त परिप्रेक्ष्य मंे जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रधान सचिव,कृषि विभाग,बिहार, पटना को इस जिले मंे आवष्यकता के अनुसार यूरिया अविलंब उपलब्ध कराने हेतु पत्राचार किया गया है,जिससे किसानों की मांग की पूर्ति की जा सके एवं किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके।  जिला पदाधिकारी के द्वारा उर्वरक की आवष्कयकता, उपलब्धता, परिचालन एवं सत्त निगरानी रखने हेतु जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की जा रही है एवं प्रखण्ड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी को निदेषित किया गया है।

Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images