Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

दुमका : नृत्य व संगीत कार्यशाला का पांचवां दिन रहा खास

$
0
0
dancing-workshop-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) संस्कृति मंत्रालय पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कोल काता द्वारा प्रायोजित व झारखंड कला केन्द्र दुमका के तत्वावधान में इंडोर स्टेडियम, दुमका  में आयोजित    नृत्य, गायन व वादन के लिए आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला के पांचवे दिन  उपरोक्त  विधाओं के गुरुओं ने कार्यशाला के समापन समारोह (13 जनवरी) के मद्देनजर, अंतिम तैयारी पुख्ता कर लेने का निदेश दिया। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी समापन समारोह में तीनों विधाओं के विद्यार्थी एक साथ अपनी-अपनी विधाओंं पर प्रस्तुति देंगे।  संगीत कार्यक्रमों में यह  विरले ही देखा जाता है जब संगीत की  तीनों विधाओं की एक साथ प्रस्तुति होती हो। संगीत गुरु चन्दन चटर्जी के अनुसार  इस कार्यक्रम के लिए गायन, वादन और नृत्य तीनों विधाओं के विद्यार्थियों ने एक साथ तैयारी की है। तीनों विधाओं के विद्यार्थियों के संयोजन व उनके बीच के सामंजस्य से ही इस तरह के कार्यक्रम सम्भव है। रचनात्मक स्तर पर गायन, वादन और नृत्य एक दूसरे से अलग होकर भी एक दूसरे के पूरक हैं।और स्वर,ताल और लय इन तीनों का आधार है। कार्यशाला स्थल पर उपस्थित +2 नेशनल हाई स्कूल के शिक्षक प्रमोद कुमार, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मनोज घोष व अंजनी शरण के साथ सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति  रही। इससे पूर्व दिन गुरुवार को नृत्य एवं संगीत कार्यशाला के चौथे दिन शास्त्रीय संगीत व नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को संगीत के आधार पाठ्यक्रम से आगे विधा विशेष के आयामों से परिचय कराया गया।  तबला प्रशिक्षक  दीपक चक्रवर्ती के अनुसार “भारत ही ऐसा अनोखा देश है जहाँ दो शास्त्रीय संगीत पद्धतियाँ प्रचलन में हैंं। हिन्दुस्तानी व  कर्नाटक संगीत पद्धति।  जो कई मायनों में एक दूसरे से भिन्न हैं। वहीं इनमे कई समानताएं भी हैंं।  पूर्वी व उत्तरी भारत में प्रचलित हिन्दुस्तानी संगीत व्यापक और विविधता पूर्ण है।  ” यह संगीत कार्यशाला दुमका की नयी पीढ़ी को भारत के समृद्ध एवं विविधतापूर्ण संगीत के विरासत से अवगत कराने का एक जरिया है।  कार्यशाला आयोजक झारखंड कला केन्द्र के प्राचार्य  गौरकान्त झा के अनुसार सामवेद में उद्धृत शास्त्रीय संगीत दरसल लोक संगीत का ही परिष्कृत रूप है। कार्यशाला के संदर्भ में शिक्षक मदन कुमार ने कहा कि शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य की बुनियादी जानकारी के बिना कोई भी बेहतर गायक या नर्तक नहीं हो सकता। दुमका की नयी पीढ़ियों में शास्त्रीय नृत्य और संगीत के प्रति बढ़ती रुझान पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की।कार्यशाला के आयोजन में नंदन कश्यप,ऋतंभरा आदि की भूमिका सराहनीय है।

सीबीआई निदेशक पद से हटाये गये आलोक वर्मा ने इस्तीफा दिया

$
0
0
alok-verma-resigns-from-the-post
नयी दिल्ली 11 जनवरी, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक पद से हटाये गये श्री आलोक वर्मा ने अग्नि शमन सेवा के महानिदेशक का पद संभालने से इंकार करते हुए आज इस्तीफा दे दिया।  सीबीआई निदेशक की चयन संबंधी समिति ने श्री वर्मा को बुधवार रात उनके पद से हटाने का निर्णय लिया था जिसके बाद सरकार ने उन्हें अग्नि शमन सेवा, सिविल डिफेंस और होम गार्डस का महानिदेशक नियुक्त किया था।  श्री वर्मा ने नयी जिम्मेदारी संभालने से इंकार कर दिया और कार्मिक मंत्रालय के सचिव को भेजे गये इस्तीफे में कहा कि उन्हें आज से ही सेवानिवृत माना जाये। उन्होंने कहा है कि चयन समिति ने निर्णय लेने से पहले उन्हें केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त की रिपोर्ट पर अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा कि स्वभाविक न्यायिक प्रक्रिया में बाधा पहुंचायी गयी और समूची प्रक्रिया को उलट दिया गया जिससे कि उन्हें सीबीआई निदेशक के पद से हटाया जा सके।  केन्द्रीय जांच एजेन्सी के पूर्व निदेशक ने कहा है कि वह 31 जुलाई 2017 को ही सेवा निवृत हो गये होते और वह केवल सीबीआई निदेशक के पद पर 31 जनवरी 2019 तक के लिए नियुक्त किये गये थे। उन्हें यह जिम्मेदारी इस निश्चति अवधि के लिए मिली थी। अग्नि शमन सेवा , सिविल डिफेंस और होम गार्डस के महानिदेशक के पद की सेवा निवृति की जो आयु है वह उसे पहले ही पार कर चुके हैं। अत: उन्हें आज से ही सेवा निवृत माना जाये।  श्री वर्मा ने यह भी लिखा है कि बुधवार को लिया गया निर्णय उनके कामकाज के बारे में तो संकेत देता ही है लेकिन साथ ही यह इस बात का भी सबूत बनेगा कि कोई भी सरकार सीवीसी के माध्यम से एक संस्थान के तौर पर सीबीआई के साथ किस तरह का व्यवहार करेगी। यह सामूहिक आत्मचिंतन का क्षण है। 

पत्रकार हत्याकांड : गुरमीत राम रहीम सिंह समेत चार लोग दोषी करार

$
0
0
gurmeet-ram-rahim-singh-guilty-in-journalist-murder
पंचकूला, 11 जनवरी, केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की विशेष अदालत ने लगभग 16 साल पुराने सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और तीन अन्यों को दोषी करार दिया है।  विशेष जज जगदीप सिंह ने उक्त मामले में आज अपराहन फैसला सुनाते हुये डेरा प्रमुख के अलावा तीन अन्यों कृष्णलाल, कुलदीप और निर्मल को भी दोषी ठहराया है। अदालत अब चारों को 17 जनवरी को सज़ा सुनाएगी। गुरमीत राम रहीम सिंह को रोहतक की सुनारिया जेल से ही वीडियाे कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश हुये जहां वह साध्वी यौन शोषण मामले में उम्र कैद की सज़ा काट रहे हैं और यह सज़ा भी विशेष जज जगदीप सिंह ने ही सुनाई थी। इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने यहां व्यक्तिगत तौर पर कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया। दोषी करार दिये जाने के बाद तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया तथा इन्हें अम्बाला जेल ले जाया गया है।  अदालल के आज उक्त मामले में फैसला सुनाने के मद्देनज़र पंचकूला और सिरसा में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतज़ाम किये गये थे। सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले कड़वे अनुभवों से सबक लेते हुये समूचे पंचकूला क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया था। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई थी। विशेषकर अदालत परिसर और इसके आसपास पूरी किलेबंदी की गई थी। शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर कल से नाके लगाये गये थे। चंडीगढ़ में भी जगह जगह नाकों के अलावा पुलिस का कड़ा पहरा था। यहां तक कि विशेष जज को भी कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत लाया गया। 

अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान डेरा प्रमुख के ड्राईवर खट्टा सिंह की गवाही चारों को दोषी साबित करने में अहम रही। इसके अलावा यह भी साबित हुआ कि जिस रिवॉल्वर से छत्रपति की हत्या की गई थी वह किशनलाल की लाईसेंसी रिवॉल्वर थी।  छत्रपति को 24 अक्तूबर 2002 को गोली मारी गई थी जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। बाद में उन्होंने 21 नवम्बर 2002 को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। छत्रपति सिरसा से सिरसा से सांध्यकालीन अखबार ‘पूरा सच्च‘ निकालते थे। छत्रपति ने ही साध्वियों द्वारा डेरा में उनके साथ यौन शोषण होने को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लिखा गया पत्र प्रकाशित किया था। इसके बाद ही छत्रपति को जान से मारने की धमकियां मिल रहीं थीं।  छत्रपति की हत्या के बाद उनके परिवार ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय से इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। अदालत ने बाद में इस मामले को जांच के लिये सीबीआई को सौंप दिया था। जांच के दौरान सीबीआई कड़ियों को जोड़ते हुये आरोपियों तक जा पहुंची। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से लगभग 46 और बचाव पक्ष की ओर से 21 गवाहियां हुईं।  पिता की हत्या के चश्मदीद गवाह अंशुल और आदिरमन छत्रपति समेत परिवार के सभी सदस्यों ने अदालत के फैसले के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्होंने ताकतवर दुश्मन के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और उम्मीद है कि लगभग 16 साल का संताप झेलने के बाद उन्हें अब न्याय मिलेगा। 

शाह ने राम मंदिर, भ्रष्टाचार और घुसपैठियों पर कांग्रेस को घेरा

$
0
0
shah-trapped-congress-on-ram-temple-corruption-and-infiltrators
नयी दिल्ली, 11 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर, भ्रष्टाचार और घुसपैठियों के मुद्दों पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को घेरते हुये मंदिर और घुसपैठियों के मामले में उसका रुख स्पष्ट करने की चुनौती दी। श्री शाह ने यहां रामलीला मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुये कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ। मोदी सरकार ने आने के साथ कालाधन पर लगाम कसने के लिए विशेष कार्यबल का गठन किया। नोटबंदी के दौरान तीन लाख फर्जी कंपनियों की पहचान कर उन्हें बंद किया गया। सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण से सरकारी सब्सिडी की चोरी रुकी। 

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीद मामले में गिरफ्तार क्रिस्टन मिशेल के गांधी परिवार से संबंध की ओर इशारा करते हुये भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “आज​ मिशेल मामा पकड़े जाते हैं तो उनके पसीने-पसीने छूट जाते हैं। पता नहीं मिशेल मामा ने क्या-क्या बता दिया होगा। आपका इतिहास भ्रष्टाचार से भरा हुआ है और आप हम पर आरोप लगाते हैं।” उन्होंने बैंकों से करोड़ों रुपये का कर्ज लेकर भाग चुके कारोबारियों नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी पर कांग्रेस के लगातार जारी हमलों का जवाब देते हुये कहा कि कांग्रेस के समय वे आराम से देश में थे और मोदी सरकार के शासन में भागने पर मजबूर हुये हैं। उन्होंने कहा, “चौकीदार सत्ता में आया इसलिए ये देश छोड़कर भाग गये। कांग्रेस के समय आराम से थे कि कोई कुछ बिगड़ नहीं सकता। देश का जितना पैसा लेकर ये भागे हैं चौकीदार सब वसूल कर लायेगा।” राफेल मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताते हुये श्री शाह ने कहा कि श्री गांधी के पास कोई दस्तावेज नहीं है और इसीलिए बार-बार मांग करने के बाद भी वह उच्चतम न्यायालय को कोई दस्तावेज नहीं दे सके। उच्चतम न्यायालय ने कह दिया कि जांच की कोई जरूरत नहीं है और राफेल सौदे में किसी को अनुचित लाभ नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले के बाद भी कांग्रेस नहीं मानी और संसद में चर्चा की मांग करने लगी। उन्हें लगा कि सरकार डर जायेगी लेकिन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा की बात स्वीकार कर ली। श्री गांधी चौबे से छब्बे बनने संसद गये थे और दुब्बे बनकर संसद से निकले।  जब राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी) से जुड़े नागरिकता संशोधन विधेयक पर संसद में चर्चा हो रही थी तो कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वामपंथी दल लोकसभा से बाहर चले गये। जैसे घुसपैठिये उनके मौसेरे भाई हों। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपना पक्ष स्पष्ट करने की मांग की और कहा, “राहुल गांधी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उनका गठबंधन इससे सहमत है कि इस देश में घुसपैठिये रहें। हमारे लिए यह वोट बैंक का नहीं, देश की सुरक्षा का मामला है।” उन्होंने कहा कि यह विधेयक देश के नागरिकों की पहचान से जुड़ा हुआ है, देश के नागरिकों के सम्मान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि असम में एनआरसी के जरिये 40 लाख बंगलादेशी घुसपैठियों की पहचान हुई है।  श्री शाह ने कांग्रेस पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण में रोड़े अटकाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भाजपा चाहती है राम जन्म भूमि स्थल पर जल्द से जल्द भव्य मंदिर का निर्माण हो। उच्चतम न्यायालय में मामला चल रहा है। हम प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द फैसला हो, लेकिन कांग्रेस इसमें एक के बाद एक रोड़े अटका रही है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वकील कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय में सुनवाई 2019 के आम चुनाव तक टालने की अपील की थी। उन्होंने कांग्रेस से इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। 

बात करनी है तो मुंबई, पठानकोट हमलों पर ठोस कदम उठाये पाकिस्तान : भारत

$
0
0
take-concrete-steps-on-mumbai-pathankot-attacks-pakistan
नयी दिल्ली, 11 जनवरी, भारत ने हाल ही में पाकिस्तान की ओर से आये बातचीत के प्रस्ताव को ‘अगंभीर’ करार देते हुए आज उससे तीन सवाल पूछे और कहा कि अगर वह वाकई में बातचीत को लेकर गंभीर है तो उसे मुंबई एवं पठानकोट हमलों के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध ठोस कदम उठाने होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां नियमित ब्रीफिंग में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर करारी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तानी नेतृत्व अपने आर्थिक संकट से देश का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार की हल्की बयानबाजी का सहारा ले रहा है। उसके कदमों से ऐसा कदापि नहीं लगता कि वह वास्तव में बातचीत करना चाहता है। श्री कुमार ने कहा, “ मुझे समझ में नहीं आता कि उनका (श्री खान का) बयान कहां से आया है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के आम चुनावाें में श्री खान की जीत पर उन्हें फोन करके बधाई दी थी। जब उन्होंने प्रधानमंत्री पद संभाला तो श्री मोदी ने श्री खान को अौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री को पत्र लिखा था। 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बयानों पर वह उससे कुछ सवाल पूछना चाहते हैं कि जब-जब पाकिस्तान कहता है कि वह भारत से बातचीत के लिए तैयार है, तब-तब उसके मंत्री प्रतिबंधित संगठनों के घोषित आतंकवादियों के साथ मंच क्यों साझा करते हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि दिसंबर में श्री खान के ऐसे ही बयान के वक्त उनकी सरकार में अंतरधर्म मामलों के मंत्री एवं आंतरिक सुरक्षा राज्य मंत्री लश्करे तैयबा के सरगना हाफिज सईद के साथ एक ही मंच पर थे और भारत के बारे में जहरीले बयान दिये थे। पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में भी तहरीके इंसाफ पार्टी के नेता हाफिज सईद के साथ एक मंच पर दिखाई दिये हैं।  प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार अगर बातचीत के लिए सचमुच गंभीर है तो मुंबई एवं पठानकोट के आतंकवादी हमलों के जिम्मेदार आतंकवादियों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान वाकई में भारत के साथ बात करना चाहता है तो अपनी ज़मीन से आतंकवादी गतिविधियों को क्यों इजाज़त देता है जो न केवल भारत बल्कि अन्य देशों में भी दहशतगर्दी करते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार आतंकवादी संगठनों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास कर रही है और अपने देश की आर्थिक बदहाली से जनता का ध्यान हटाने के लिए दूसरे देशों पर बयानबाज़ी कर रही है। इसमें कोई गंभीरता नहीं है। श्री कुमार ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों को लेकर भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का बयान हाल ही में आया था। भारत का मानना है कि पाकिस्तान दुनिया का आखिरी देश हो सकता है जिसे भारत की सांस्कृतिक एवं धार्मिक बहुलता एवं एकता के बारे में टिप्पणी करने का अधिकार हो।

मोदी सरकार ने कर बढ़ाये बिना दी दो लाख करोड़ की कर रियायतें : जेटली

$
0
0
modi-government-gave-tax-concessions-of-two-lakh-crores-without-raising-tax-jaitley
नयी दिल्ली 11 जनवरी, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में कर में कोई बढ़ोतरी नहीं की और इस दौरान मध्यम वर्ग को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर में दो लाख करोड़ रुपये की रियायतें दी गयीं, श्री जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा कि पहली बार एक सरकार ने अपने पाँच वर्ष के कार्यकाल में मध्यम वर्ग के करदाताओं पर बगैर कोई कर बढ़ाये दो लाख करोड़ रुपये की रियायतें दी हैं। उन्होंने कहा कि पाँच साल में किसी भी कर में बढ़ोतरी नहीं की गयी अैार अप्रत्यक्ष करों का विलय कर जीएसटी में एक कर दिया गया।  उन्होंने कहा कि राजस्व की परवाह किये बिना दर पुनरीक्षण कर वस्तुएँ सस्ती की गयीं। कर पुनरीक्षण से करीब एक लाख करोड़ रुपये राजस्व प्रभावित होगा। इसी तरह हर बजट में छोटे करदाताओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरीके से राहत दी गयी है।  उन्होंने कहा कि 2.5 लाख के कर स्लैब वालों को भी तीन लाख रुपये तक कोई कर नहीं देना पड़ रहा है। 40 हजार रुपये की मानक छूट सभी कर्मचारियों काे दी गयी है। हाउसिंग, बीमा और अन्य बचत योजनाओं में निवेश की सीमा भी पिछले चार साल में बढ़ायी गयी है जिससे राजस्व पर 97 हजार करोड़ रुपये का भार पड़ा है। मंत्री ने कहा कि मध्यम वर्ग को आवास के लिए सब्सिडी को उदार बनाया गया है।  श्री जेटली ने कहा कि पाँच साल में महँगाई को तीन से चार प्रतिशत के दायरे में रखा गया है जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशल गठबंधन सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह 10.3 प्रतिशत रही थी। इसके साथ सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को त्वरित गति से लागू कर लाभ दिया गया है। सैन्य क्षेत्र को ‘एक पद-एक पेंशन’ दिया गया है और पेंशनरों के लिए नयी पेंशन स्कीम लायी गयी है।  वित्त मंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर गरीब की क्रय शक्ति बढ़ी है। इससे कारोबार को बल मिला है और इसका अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है कि पाँच साल में लगातार भारत दुनिया में सबसे तेजी से बनने वाली अर्थव्यवस्था बना रहा है। इससे सभी भारतीय को लाभ हुआ है।  उन्होंने कहा कि किसानों के लिए कई उपाय किये गये हैं। ब्याज में छूट पर होने व्यय को दोगुना किया गया है और 99 अपूर्ण सिंचाई परियोजनायें पूरी की गयी हैं। किसानों को फसल बीमा दिया गया है। इसके साथ ही किसानों को उनकी लागत से 50 प्रतिशत अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य देकर मदद की गयी है। 

रेणुकाजी बांध परियोजना के लिए छह राज्यों के बीच करार पर हस्ताक्षर

$
0
0
mou-signed-for-renukaji-dam-project-among-six-states
नयी दिल्ली 11 जनवरी, केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने ऊपरी यमुना बेसिन में रेणुकाजी बहुउद्देशीय बांध परियोजना के निर्माण के लिए आज यहां छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक करार पत्र पर हस्ताक्षर किए। समझौते पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हस्ताक्षर किये।  इसी कार्यक्रम में प्रयागराज में नमामि गंगे परियोजनाओं के संबंध में भी समझौते पर हस्ताक्षर हुए। यह समझौता एक नगर, एक संचालक कार्यक्रम पर आधारित है। इस समझौते पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के श्री अखिल कुमार, उत्तर प्रदेश जल निगम के श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव और प्रयागराज वाटर प्राइवेट लिमिटेड के श्री दिलीप पोरमल ने श्री गडकरी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। श्री गडकरी ने इस मौके पर कहा कि देश में जल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है लेकिन इसके उचित प्रबंधन की जरूरत है। रेणुकाजी बांध परियोजना के समझौते को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार यथाशीघ्र मंत्रिमंडल से इसकी मंजूरी प्राप्त लेने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि यमुना नदी पर किसाऊ बहुउद्देशीय परियोजना के लिए भी आम सहमति बन गई है और जल्द ही इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लखवार बहुउद्देशीय परियोजना के लिए भी छह राज्यों ने 28 अगस्त, 2018 को समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे। 

वाजपेयी पर प्रदर्शनी और हेमा का नृत्य होगा प्रवासी भारतीय दिवस का विशेष आकर्षण

$
0
0
exhibition-on-vajpayee-and-hema-s-dance-to-be-a-special-highlight-of-pravasi-bharatiya-divas
नयी दिल्ली, 11 जनवरी, सांसद एवं सुविख्यात अभिनेत्री हेमा मालिनी वाराणसी में हो रहे 15वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में ‘गंगा’ पर आधारित एक विशेष नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी और वहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की यादों से जुड़ी एक प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। विदेश राज्य मंत्री जनरल वी. के. सिंह ने शुक्रवार को यहां प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के बारे में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जबकि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद समापन समारोह में 23 जनवरी को 30 प्रमुख लोगों को प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगे। वर्ष 2017 में प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। जनरल सिंह ने कहा कि श्रीमती हेमा मालिनी 23 जनवरी को गंगा के घाट पर गंगा पर आधारित एक भव्य नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में सम्मेलन के मुख्य सभागार का नाम अटल बिहारी सभागार रखा गया है। दिवंगत नेता की स्मृति में उनकी तस्वीरों एवं पोस्टरों की एक प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की थीम प्राचीन तथा आधुनिक भारत तथा प्रवासियों का भारत की तरक्की में योगदान होगा। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को युवा प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में नार्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी और न्यूजीलैंड के सांसद कमलजीत सिंह बख्शी प्रमुख अतिथि होंगे। जनरल सिंह ने बताया कि इस बार प्रवासी भारतीय दिवस में प्रयागराज का कुंभ मेला और दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड को भी जोड़ा गया है। चौबीस जनवरी को वाराणसी से सड़क मार्ग से मेहमानों को प्रयागराज लाया जाएगा जहां से शाम को ट्रेन से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। इस साल अब तक 5000 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं जबकि मीडिया के 450 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।

वर्मा को अस्थाना के कहने पर हटाया गया : कांग्रेस

$
0
0
verma-was-removed-atasked-asthana-instance--congress
नयी दिल्ली 11 जनवरी, कांग्रेस ने आज मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने राफेल सौदे की जांच रोकने के लिए केन्द्रीय सतर्कता आयोग का दुरूपयोग किया तथा केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा को उनके पद से हटाया।  पार्टी का कहना है कि जांच एजेन्सी के निदेशक का चयन करने वाली समिति को श्री वर्मा को पद से हटाने से पहले अपनी बात रखने का मौका देना चाहिए था।  कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंधवी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चयन समिति ने श्री वर्मा को जांच एजेन्सी के अधिकारी राकेश अस्थाना के आरोपों पर हटाया है। यह विडंबना है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने श्री अस्थाना की उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया है और सरकार ने श्री अस्थाना के आरोपों पर श्री वर्मा को पद से हटा दिया। पार्टी ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस निर्णय का स्वागत किया है जिसमें श्री अस्थाना के खिलाफ रिश्वत के आरोपों की जांच जारी रखने की मंजूरी दी गयी है।  श्री सिंघवी ने कहा कि यह भी रोचक है कि श्री वर्मा को सीवीसी की रिपोर्ट पर हटाया गया लेकिन सीवीसी न तो सीबीआई निदेशक की नियुक्ति करता है और न ही उसे हटा सकता है। सरकार ने सीवीसी के पद का दुरूपयोग किया है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने यह सब अपने आप को राफेल सौदे की जांच में बचाने के लिए किया है। 

केंद्र में सरकार बनने पर आंध्र को देंगे विशेष राज्य का दर्जा : राहुल गाँधी

$
0
0
andhra-pradesh-will-give-special-status-to-the-state-when-the-government-is-formed-at-the-center-rahul
दुबई, 11 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव के बाद केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया जायेगा। संयुक्त अरब अमीरात के अपने पहले दौरे पर आये श्री गांधी ने शुक्रवार को श्रमिक कालोनी में रहने वाले भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा,“ हम आपसे बातचीत करना चाहते हैं। मैं यहां अपने ‘मन की बात’ करने नहीं आया हूं, मैं आपके मन की बात सुनने आया हूं।” श्री गांधी दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात आये हैं। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा भी हैं। श्री गांधी ने भारतीय श्रमिकों से कहा कि हर धर्म, हर प्रदेश, हर जाति का नाम आपने रोशन किया है। उन्होंने कहा,  “किसी ने यहां कहा कि बड़ा आदमी हमसे मिलने आया है। कोई बड़ा आदमी नहीं होता मैं बिल्कुल आप जैसा हूं।” उन्होंने कहा कि अगले वर्ष भारत में होने वाले आम चुनाव में जैसे ही कांग्रेस सरकार आयेगी, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दे दिया जायेगा।  उन्होंने कहा, “मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हम आपके साथ खड़े हुए हैं। जो भी आपको चाहिए, जो भी आपकी मुश्किलें हैं, जहां भी हम आपकी मदद कर सकते हैं, हम आपकी मदद करने को तैयार हैं।” भारतीयों के बड़े समूह को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “आपने हिंदुस्तान, हिंदुस्तान के प्रदेशों और गरीब जनता की मदद की और आपने यह शहर, जो पूरी दुनिया में महान है, दुबई को बनाने का काम किया। मैं आपकाे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।”  संयुक्त अरब अमीरात और खासकर दुबई के विकास में भारतीय श्रमिकों के योगदान की सराहना करते हुए श्री गांधी ने कहा आपने अपना खून, पसीना और समय इस शहर को इस देश को बनाने के लिए दिया और आपने हिंदुस्तान की जनता का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश विधानसभा का चुनाव इसी वर्ष होना है। वर्तमान में प्रदेश में श्री एन. चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में तेलुगू देशम पार्टी की सरकार है। तेलुगू देशम केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल थी लेकिन आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पूरी नहीं होने पर पिछले साल पार्टी राजग से अलग हो गयी और तेलंगाना में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर गठबंधन किया था। 

निरहुआ-आम्रपाली की ‘अरब’ दिखायेगी पलायन की पीड़ा

$
0
0
nirahua-amrapali-s--arab--will-show-the-pain-of-migrating
मुंबई 11 जनवरी, जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी वाली फिल्म ‘अरब’ बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के पलायन की पीड़ा सिल्वर स्क्रीन पर बयां करेंगी। पराग पाटिल के निर्देशन में बन रही पलायन पर आधारित फिल्म अरब का निर्माण रत्‍नाकर कुमार कर रहे हैं। फिल्म में दिनेशलाल यादव निरहुआ ,आम्रपाली दुबे, अवेधश मिश्रा, सुशील सिंह, देव सिंह समेत कई कलाकार काम कर रहे हैं। पराग पाटिल और रत्नाकर कुमार ने बताया कि पलायन बिहार और यूपी के लोगों के लिए कोई नई चीज नहीं है, लेकिन आज के दौर में यह बेहद गंभीर मसला बन चुका है। चाहे अपने देश में हो या दूसरे देशों में। यहां के लोग पलायन की पीड़ा सदियों से झेलते रहे हैं। पेट की भूख मिटाने लिए बिहार – यूपी के लोग अपनी माटी से दूर ‘अरब’ तक पहुंच जाते हैं। उसके बाद उन्‍हें क्‍या - क्‍या झेलना होता है, एक ऐसी ही कहानी लेकर हम आ आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिहार–यूपी के लोग जब अपने देश को छोड़ कर अरब तक की यात्रा कर लेते हैं जहां उनके साथ भाषा, रहन-सहन, खान-पान और स्‍थानीय लोगों के साथ सामंजस्‍य बनाना कितना मुश्किल होता है, यह इस‍ फिल्‍म में दिखाया जायेगा। फिल्‍म का मकसद लोगों के बीच एक संदेश पहुंचाना है, इसके लिए भोजपुरी से अच्‍छी कोई भाषा नहीं हो सकती थी इसलिये हमने इस विषय पर फिल्‍म बनाने की सोची।

रामलीला मैदान से भाजपा का चुनावी शंखनाद

$
0
0
bjp-s-kicked-off-election-compaign-from-ramleela-maidan
नयी दिल्ली, 11 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन शुक्रवार को 2019 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका, जहाँ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने विजय का विश्वास जताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि मतगणना तक आराम करने का समय नहीं है।  श्री शाह ने दो-दिवसीय अधिवेशन में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में इस चुनाव को युद्ध की संज्ञा देते हुए कहा कि यह देश के भविष्य के लिए पानीपत के युद्ध जितना महत्त्वपूर्ण है, जिसमें हार के बाद देश को 200 साल तक अंग्रेजों की गुलामी झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह ‘मोदी’ बनाम ‘अन्य सभी’ की लड़ाई है। जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और भाजपा की विजय निश्चित है। उन्होंने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला तथा कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार से मोदी सरकार के काम की तुलना करते हुए उसकी उपलब्धियाँ गिनाई। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “2019 का चुनाव भारत के विकास एवं पार्टी के विस्तार के स्थायित्व का चुनाव है। विजय हमारी निश्चित है। जनता मोदी जी के साथ चट्टान बनकर खड़ी है। मोदी जी देश ही नहीं, दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। ...आज से मतगणना तक हमारे लिए विराम का समय नहीं है।”  उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव अनोखा है। एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के 35 दल मिलकर लड़ेंगेे, वहीं दूसरी ओर स्वार्थ के आधार पर बना बेमेल गठबंधन रहेगा जिसका न नेता है और न ही नीति। उन्होंने कहा कि कुछ युद्ध ऐसे होते हैं जो सदियों तक अपना असर छोड़कर जाते हैं। यह चुनाव भी वैसा ही युद्ध है। यह विचारधारा का युद्ध है।  श्री शाह ने मराठा साम्राज्य का उल्लेख करते हुए कहा कि एक समय अफगानिस्तान से कर्नाटक तक और गुजरात से ओडिशा तक पेशवा का साम्राज्य था, लेकिन 130 युद्ध जीतने वाले मराठा केवल पानीपत की तीसरी लड़ाई हारे तो 200 साल की गुलामी झेलनी पड़ी।

भारत में मर्द बूढ़े नहीं होते हैं : पूजा भट्ट

$
0
0
man-not-old-in-indian-cinema-pooja-bhatt
मुंबई, 11 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री एवं निर्देशक पूजा भट्ट ने कहा कि महिलाएं अपनी उम्र के 40वें दशक में अपने दिलोदिमाग को बेहतर तरीके से समझने लगती हैं लेकिन उन्हें बड़े पर्दे पर सही से नहीं दिखाया जाता है। वहीं अभिनेता अपने से आधी उम्र का किरदार निभाते रहते हैं।  भट्ट 18 साल बाद ‘सड़क2'से अभिनय की दुनिया में वापसी कर रही हैं। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ मैंने एक तरह से अभिनय को अलविदा कह दिया था लेकिन अगर आप एक बार कलाकार बन जाते हैं तो हमेशा कलाकार रहते हैं। जिंदगी के पास मेरे लिए अगल योजनाएं हैं। जैसे कि मैं अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी, मैं आर्किटेक्ट या अंतरिक्षयात्री बनना चाहती थी। लेकिन ‘डैडी’ में काम किया और बाकी तो इतिहास है ही।'  अभिनेत्री ‘सड़क2'के साथ ही साथ एक वेब सीरिज में भी काम कर रही हैं।  एक अभिनेत्री के तौर पर भट्ट की अब तक की आखिरी फिल्म ‘ एवरीबडी सेज आई एम फाइन’ थी।  उन्होंने कहा, ‘‘ एक चीज जो मैं होते हुए नहीं देख रही हूं, वह यह कि निश्चित उम्र की महिलाओं को पर्दे पर अच्छे तरह से नहीं दिखाया जाता है। हमें आगे बढ़ना होगा। भारत में दरअसल मर्द बूढ़े नहीं होते। मर्दों से छोटी जो महिलाएं होती है, वह अचानक मां का किरदार अदा करने लगती हैं।' 

बिहार : गुरु गोविंद सिंह का 352 वां प्रकाश पर्व शुरू

$
0
0
352-prakash-parv-starts
पटना, 11 जनवरी, सिखों के दसवें गुरु के जन्म स्थान तख्त हरमंदिर पटना साहिब में यहां शुक्रवार को गुरु गोविंद सिंह का 352 वां प्रकाश पर्व शुरू हो गया।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से 110 किलोमीटर दूर राजगीर में सिखों के पहले गुरू नानक देव की याद में एक गुरुद्वारा की आधारशिला भी रखी। गुरू नानक देव का 550 वां प्रकाश पर्व इस साल मनाया जा रहा है।  विभिन्न स्थानों से सिख श्रद्धालु तख्त हरमंदिर पटना साहिब में मत्था टेकने आए।  तीन दिवसीय उत्सव 13 जनवरी को संपन्न होगा। गंगा नदी से लगे कंगन घाट के पास टेंट सिटी का निर्माण किया गया है, जहां 5,000 श्रद्धालु ठहर सकते हैं ।  दो साल पहले 350 वें प्रकाश पर्व पर दुनिया भर से सिख श्रद्धालु यहां आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई विशिष्टगण भी आए थे।  राजगीर में शीतल कुंड में गुरूद्वारा की आधारशिला रखते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने 12 नवंबर को अवकाश की घोषणा की है । उस दिन गुरू नानक जयंती मनायी जाएगी।

बिहार : शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी पर साधा निशाना

$
0
0
shatrughan-sinha-attack-modi
पटना, 11 जनवरी, भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को मोदी नीत केंद्र सरकार पर 10 फीसदी आरक्षण, सीबीआई मामला और विपक्षी नेताओं खासतौर पर राजद नेता लालू प्रसाद के खिलाफ ‘ प्रतिशोध की राजनीति’ को लेकर हमला बोला।  अभिनेता से राजनीतिक नेता बने सिन्हा ने ट्विटर पर बिना नरेंद्र मोदी का नाम लिए हुए अपने अंदाज में ‘सर’ शब्द का इस्तेमाल किया। सिन्हा पटना साहिब से सांसद हैं।  उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ बधाई हो सर, आपकी मंशा की काफी सराहना किए जाने की जरूरत है और इस बात से पूरा विपक्ष भी सहमत होगा, भले ही कुछ संशयों के साथ। यह मामला उच्चतम न्यायालय में पहुंच चुका है। उम्मीद और प्रार्थना की जानी चाहिए कि यह विभिन्न विधानसभा और न्यायिक जांच निकल जाएगा।'  मोदी के सप्ताहिक रेडियो प्रसारण की खिंचाई करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ निश्चित रूप से आपको मन की बात में बादशाहत हासिल है। लेकिन हमें दिल की बात नहीं भूलनी चाहिए। बंद करें यह जुमलेबाजी।'  ऐसी खबरें हैं कि सिन्हा को आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से टिकट नहीं मिलेगा और वह राजद या कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। 

पंड्या और राहुल स्वदेश लौटेंगे, कोहली ने भी की आलोचना

$
0
0
pandya-rahul-will-return-home
नयी दिल्ली, 11 जनवरी , हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर गयी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिये शुक्रवार को निलंबित किये जाने के बाद अब आस्ट्रेलिया से पहली उपलब्ध उड़ान से स्वदेश भेज दिया जाएगा।  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी पंड्या और राहुल की टिप्पणियों पर नाराजगी जतायी थी जिसके कुछ घंटों बाद बीसीसीआई ने जांच लंबित होने तक इन दोनों को निलंबित कर दिया। अब ये दोनों शनिवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे।  प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा, ‘‘पंड्या और राहुल दोनों को जांच लंबित होने तक निलंबित कर दिया गया है।’’  इसके कुछ घंटों बाद पुष्टि कर दी गयी कि इन दोनों को आस्ट्रेलिया से स्वदेश भेजने का फैसला किया गया है।  बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इन दोनों को स्वदेश भेजा जाएगा। अगर वे कल के लिये टिकट बुक करवा सकते हैं तो फिर वे कल (भारत के लिये) रवाना हो जाएंगे या फिर उसके एक दिन बाद।’’ 

उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में इन दोनों की न्यूजीलैंड दौरे के लिये टीम में जगह बनाने की संभावना भी न के बराबर है।  इन दोनों क्रिकेटरों की ‘कॉफी विद करण’ कार्यक्रम में की गयी टिप्पिणयों के कारण बवाल मच गया था। पंड्या ने कार्यक्रम के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया और यह भी बताया कि वह इस मामले में अपने परिजनों के साथ भी खुलकर बात करता है। राहुल अपने संबंधों के बारे में जवाब देने में हालांकि अधिक संयमित दिखे।  बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि इन दोनों को औपचारिक जांच शुरू होने से पहले नये सिरे से कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।  बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच बीसीसीआई की अंतरिम समिति करेगी या तदर्थ लोकपाल, इसका फैसला अभी नहीं किया गया है।’’  पंड्या रविवार को कार्यक्रम के प्रसारण के बाद दो बार अपनी टिप्पणियों पर खेद व्यक्त कर चुके हैं। पहले उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर और फिर बुधवार को बीसीसीआई के कारण बताओ नोटिस के जवाब में माफी मांगी थी।दूसरी तरफ राहुल ने अभी तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

इन दोनों को निलंबित करने का फैसला तब आया जबकि सीओए में राय की साथी डायना इडुल्जी ने इन दोनों पर ‘आगे की कार्रवाई तक निलंबन’ की सिफारिश की थी क्योंकि बीसीसीआई की विधि टीम ने महिलाओं पर इनकी विवादास्पद टिप्पणी को आचार संहिता का उल्लंघन घोषित करने से इनकार कर दिया है। इडुल्जी ने शुरुआत में इन दोनों को दो मैचों के लिए निलंबित करने का सुझाव दिया था लेकिन बाद में इस मामले को विधि विभाग के पास भेज दिया जबकि राय उनसे सहमत हो गए थे और निलंबन की सिफारिश कर दी थी। कानूनी टीम से राय लेने के बाद इडुल्जी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘यह जरूरी है कि दुर्व्यवहार पर कार्रवाई का फैसला लिए जाने तक दोनों खिलाड़ियों को निलंबित रखा जाए जैसा कि (बीसीसीआई) सीईओ (राहुल जौहरी) के मामले में किया गया था जब यौन उत्पीड़न के मामले में उन्हें छुट्टी पर भेजा गया था।’’ 

सिडनी में कप्तान कोहली ने भी पहले वनडे की पूर्व संध्या पर इन दोनों की टिप्पणियों की निंदा की। उन्होंने इसे अनुचित बताया लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस आलराउंडर पर प्रतिबंध लगने की संभावना से चिंतित नहीं हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘..... हमारे लिए यह अच्छा है कि हमारे पास (रविंद्र) जडेजा की तरह का खिलाड़ी मौजूद है जो ऐसी स्थिति में हरफनमौला की भूमिका निभा सकता है।’’  आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत के कुछ दिन बाद कोहली ने कहा उनकी टीम इस तरह के ‘व्यक्तिगत नजरिये’ का समर्थन नहीं करती है। पंड्या और राहुल की टिप्पणियों की सोशल मीडिया में कड़ी आलोचना हुई है। अगर इन दोनों को आस्ट्रेलिया से स्वदेश बुलाया जाता है तो उनकी जगह ऋषभ पंत और मनीष पांडे को टीम में शामिल किया जा सकता है। पंड्या की अंतिम एकादश में जगह पक्की थी लेकिन खराब फार्म में चल रहे राहुल शनिवार के मैच के लिये टीम में जगह बनाने के दावेदार नहीं थे।  कयास लगाये जा रहे हैं कि बीसीसीआई इस विवाद के बाद खिलाड़ियों को मनोरंजन से जुड़़े कार्यक्रमों में भाग लेने से रोक सकता है।

मधुबनी इप्टा मिथिला मचान के समारोह में शिरकत करने नई दिल्ली रवाना

$
0
0
Madhubani-ipta-depart-to-delhi
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता), भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) की *मधुबनी इकाई* से नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में शिरकत करने के लिए 5 सदस्यीय टीम आज नई दिल्ली रवाना हुई। इस समारोह की जानकारी देते हुए मधुबनी इप्टा के सचिव अर्जुन राय ने बताया कि 05 से 14 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित इस 10 दिवसीय कार्यक्रम में 13 जनवरी को मधुबनी इप्टा की प्रस्तुति होगी। इसमें कई कार्यक्रम आयोजित है जिसके अंतर्गत मधुबनी इप्टा भी एक नाटक दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में ममता कालिया लिखित हिंदी कहानी *मुन्नी* का मैथिली नाट्य रूपांतरण की प्रस्तुति देगी। समारोह में नाट्य प्रस्तुति के लिए मधुबनी इप्टा से अर्जुन राय, अभिषेक आकाश, पंचम प्रकाश, अंशु कुमारी, बाल कलाकार दीपाली राज एवं भरत किशोर शुक्रवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जनवरी

$
0
0
डॉ रामशंकर चंचल की ताजा कृति ‘‘मेरी चर्चित कविताये ‘‘ का हुआ विमोचन 

jhabua news
झाबुआ । अखिल भारतीय साहित्य परिषद् एवं आजाद साहित्य कला मंच के तले माँ निवास भवन पर प्रख्यात साहित्यकार डा रामशंकर चंचल की ताजा कृति मेरी चर्चित कविताये का विमोचन संपन्न हुआ।  इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ इतिहासकार साहित्यकार डॉ  केके त्रिवेदी , रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना, प्राध्यापक सुश्री गीता दुबे, साहित्यकार डॉ वाहीद फराज, सेवा निवृत प्राचार्य  अरविन्द व्यास, साहित्यकार डॉ अंजना मुवेल साहित्यकार भारती सोनी, राजेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री, समाजसेवी बलवीरसिंह सोहेल, मातंगी ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, साहित्यकार भेरूसिंह चैहान तरंग द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित के साथ ही काव्य संग्रह मेरी चर्चित कविताये  का विमोचन किया गया.  इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार हिंदी के सशक्त हस्ताक्षर डॉ रामशंकर चंचल की ताजा कृति  एवं इनके जीवन के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर उपस्थित साहित्यकारों ने प्रकाश डाला, साथ ही इसके प्रकाशन की हार्दिक बधाईया व शुभ कामनाये व्यक्त कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।   डॉ रामशंकर चंचल ने विमोचन के अवसर पर कहा की संकलन निकालने के पीछे यह भावना भी मेरी है की नयी पीड़ी को सवेदना मानवीयता और साहित्य से परिचय  करा सकू ।  शुन्य हो रही सवेदना मानवता साहित्य के प्रति चेतना जाग्रत कर सकू,  इसमें अंश मात्र भी सफल हुआ तो मेरी यह कृति सार्थक होगी।  काव्य प्रकाशन के विमोचन के पश्चात् काव्य गोष्टी  का आयोजन। के.के त्रिवेदी ने काव्य सरोवर में खिला जैसे कमल अनूप निशदिन लेखन में निरत चंचल काव्य स्वरुप , डा अंजना मुवेल ने जीवन होता मझदार पर तुम पहुँचो उस पार लेकर प्यार सागर , डॉ गीता दुबे ने कहते है बहुत बोलती है औरत मगर कहाँ कह पाती है सबकुछ,  भारती सोनी ने अब हथेली पर सभी के कर्म बोये जायेंगे , अरविन्द व्यास ने और क्या सुनाओ कहने को कुछ नया नहीं है बरस पर बरस बीते है,  डॉ वाहिद फराज ने राष्ट्रीय भावनाओ से ओतप्रोत काव्य रचना , भेरू सिंह चैहान तरंग ने हास्य चोटी कट गई एवं डॉ रामशंकर चंचल ने भी कविता की प्रस्तुति दी।  कार्यक्रम  काफी देर तक चला।  कार्यक्रम का संचालन एवं आभार  भेरू सिंह चैहान तरंग ने व्यक्त किया।

‘नींद क्यो रातभर नहीं आती एवं नर्मदा परिक्रमा एक अंर्तयात्रा’ पुस्तकों की हुई समीक्षा, काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

jhabuaa news
झाबुआ। स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित आदर्ष विद्या मंदिर में साहित्य अकादमी मप्र संस्कृति परिषद् भोपाल की झाबुआ जिले की पाठक मंच इकाई के तत्वावधान में मासिक पुस्तक समीक्षा के तहत वरिष्ठ सहायक संपादक ‘जन सत्ता एवं लेखक सूर्यनाथसिंह की पुस्तक ‘नींद क्यो रातभर नहीं आती’ तथा भारती ठाकुर की ‘नर्मदा परिक्रमा एक अंर्तयात्रा’ दो पुस्तकों की समीक्षा की गई। बाद काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक पाठक मंच के संयोजक साहित्यकार भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ थे। उक्त आयोजन में समीक्षक के रूप में हिन्दी के सषक्त हस्ताक्षर डाॅ. रामषंकर चंचल, डाॅ. वाहिद फराज, एजाज नाजी धारवी एवं पीडी रायपुरिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर सरस्वती वंदना भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम दो सत्रों में हुआ। भेरूसिंह चैहान ‘तरगं ने पुस्तक ‘नींद क्यो रातभर नहीं आती’ के संदर्भ में बताया कि लेखक सूर्यनाथसिंह का यह उपन्यास किस्सा गोई की विलुप्त होती परपंरा को फिर से संदर्भवान बनाने की सार्थक कोषिष करता है। दूसरी पुस्तक ‘नर्मदा परिक्रमा एक अंर्तयात्रा’ के संदर्भ में बताया कि लेखिका भारती ठाकुर ने नर्मदा नदी की परिक्रमा में नर्मदा उत्पत्ति, उसके सौंदर्य, नर्मदा तट पर बसे लोगों के सामाजिक, सांस्कृतिक जीवन का वर्णन बहुत ही बखूबी से किया है। पुस्तक रोचक एवं पठनीय है।

काव्य रचनाएं प्रस्तुत की
इस दौरान डाॅ. रामषंकर चंचल,ं पीडी रायपुरिया, एजाज नाजी धारवी ने भी पुस्तकों की समीक्षा की। बाद काव्य गोष्ठी में उपस्थित समस्त साहित्यकारों ने अपनी-अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन पीडी रायपुरिया ने एवं आभार संदीप राठौर ने माना। आयोजन को सफल बनाने में आदर्ष विद्या मंदिर के संस्था प्रमुख सुरेषचन्द्र जैन की सराहनीय भूमिका रहीं।

12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती की तैयारी ....

jhabua news
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंदजी की जयंती को संपूर्ण जिले में युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य समारोह जिला मुख्यालय झाबुआ पर उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान पर होगा। जहां प्रातः सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होना है। जिसमें जिला एवं पुलिस प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक तथा स्कूली विद्यार्थी सम्मिलित होकर निर्धारित कार्यक्रमानुसार सूर्य नमस्कार करेंगे। इसके साथ ही जिले की विभिन्न स्कूलों में भी इस दिन सुबह सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा। 12 जनवरी, स्वामी विवेकानंद जयंती पर होने वाले सामूहिक सूर्य-नमस्कार-योग हेतु शासकीय हाईस्कूल तलावली विकासखंड झाबुआ की छात्राओं को पूर्वाभ्यास करवाते विद्यालय के उच्च श्रेणी षिक्षक एवं योग प्रषिक्षक जितेन्द्रसिंह सोलंकी।

श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में त्रि-दिवसीय गुरू सप्तमी महोत्सव प्रारंभ, श्री यतिन्द्र सूरीष्वरजी मसा की अष्टप्रकारी पूजन हुई

jhabua news
झाबुआ। विष्व पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा द्वारा प्रतिष्ठित स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में त्रि-दिवसीय गुरू सप्तमी महोत्सव श्वेतांबर जैन श्री संघ द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष में प्रथम दिन 11 जनवरी, शुक्रवार को सुबह श्री यतिन्द्र सूरीष्वरजी मसा की अष्टप्रकारी पूजन का आयोजन हुआ। 12 जनवरी को दादा गुरूदेवजी की अष्टप्रकारी पूजन का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए श्वेतांबर जैन श्री संघ सह-सचिव रिंकू रूनवाल ने बताया कि परम् पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की 192वीं जयंती एवं 112वीं स्वर्गारोहण तिथि पर गुरू सप्तमी पर त्रि-दिवसीय महोत्सव का आयोजन बावन जिनालय में किया जा रहा है। प्रथम दिन 11 जनवरी, शुक्रवार को सुबह 8 बजे से श्री यतिन्द्र सूरीष्वरजी मसा की पूजन का आयोजन हुआ। पूजन में दादा गुरूदेव राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की प्रतिमा के सम्मुख श्री यतिन्द्र सूरीष्वरजी मसा का चित्र विराजमान कर सुंदर पट सजाया गया। पूजन के लाभार्थी यषवंत, निखिल, शार्दुल, जिनांष भंडारी परिवार ने लिया। पूजन में सुमधुर संगीत की प्रस्तुति श्री आदिनाथ राजेन्द्र जयंत जैन संगीत मंडल द्वारा दी गई। विधि विधिकारक ओएल जैन ने संपन्न करवाई। सुंदर स्तवनों की प्रस्तुति दीपक मुथा एवं निखिल भंडारी ने दी। पूजन में लाभार्थी परिवार से वरिष्ठ यषवंत भंडारी के साथ सुनील संघवी, श्री छाजेड़, राजेन्द्र भंडारी सहित बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं शामिल हुए। यह पूजन करीब 10 बजे तक चली। बाद दोपहर 2 बजे सामायिक का आयोजन हुआ। जिसका लाभ सुभाषचन्द्र सुजानमल कोठारी परिवार ने लिया। शाम 6 बजे आरती हुई।

गुरूदेवजी की महापूजन होगी
दूसरे दिन 12 जनवरी, शनिवार को सुबह 8 बजे से गुरूदेवजी की अष्टप्रकारी पूजन की जाएगी। जिसके लाभार्थी हुक्मीचंद छाजेड़ परिवार रहेगा। दोपहर 2 बजे सामायिक करवाने का लाभ श्रीमती चंद्रकांता शैतानमल लोढ़ा, मुकेषकुमार, हर्षकुमार लोढ़ा परिवार द्वारा लिया जाएगा। शाम 6 बजे आरती होगी। तीसरे दिन गुरू सप्तमी पर 13 जनवरी, रविवार को गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की महापूजन होगी। जिसके लाभार्थी श्रीमती लीलाबाई शांतिलाल भंडारी, श्रीमती चंद्रकाता शैतानमल लोढ़ा, अरविन्द्र मुकेषकुमार, हर्षकुमार लोढ़ा परिवार, यषवंत, निखिल, शार्दुल, जिनांष भंडारी परिवार एवं श्रीमती कमलाबाई मोहनलाल राठौर परिवार रहेगा। दोपहर 2 बजे सामायिक डाॅ. प्रदीप रखबचन्द संघवी परिवार की ओर से होगी। शाम 6 बजे गुरूदेवजी की महाआरती रखी गई है।

त्रि-दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने की अपील
श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता, उपाध्यक्ष बाबुलाल कोठारी, राजेन्द्र रूनवाल, प्रदीप कटारिया, सुभाष कोठारी, सचिव मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’, सह-सचिव राजेष मेहता, मुकेष लोढ़ा, जितेन्द्र जैन, रिंकू रूनवाल, कोषाध्यक्ष अंतिम जैन, सह-कोषाध्यक्ष उल्लास जैन, प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप संघवी आदि ने त्रि-दिवसीय महोत्सव में समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

शांति नोबेल पुरस्कार प्राप्त बीबीए के प्रणेता कैलाष सत्यार्थी के जन्मदिवस पर बीबीए की जिला इकाई ने रखी बैठक एवं किया स्कूल में कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ। शांति नोबेल पुरस्कार प्राप्त बचपन बचाओ आंदोलन के प्रणेता कैलाष सत्यार्थी के 11 जनवरी को जन्मदिवस पर बचपन बचाओ आंदोलन की जिला इकाई द्वारा अपने कार्यालय पर बैठक का आयोजन के साथ क्रिएटीव कान्वेन्ट स्कूल कल्याणपुरा में बच्चों के साथ श्री सत्यार्थी का जन्मदिवस मनाया गया। बीबीए के जिला कार्यालय जिला चिकित्सालय मार्ग पर बैठक का आयोजन कर बीबीए के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती मंजु वर्मा के साथ अन्य पदाधिकारियों में अयुब अली सैयद, ऋषभ सुराना, राजू गुर्जर, कमता मेड़ा, अखिलेष बाल्यान, रवि बारिया, दौलत गोलानी, उमेष गुर्जर, पप्पू वाखला, शरमा वाखला, गीता मेड़ा के साथ ग्रामीण कार्यकर्ताओं में जरूभाई डामोर, केसिया डामोर, युवा जितेन्द्र वर्मा, रोहित वर्मा आदि ने बधाई देते हुए उन्हें दूरभाष पर झाबुआ जिले में बाल श्रम की स्थिति, बच्चों के अधिकारों और कर्तव्यों सहित उनके साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं की जानकारी देकर बीबीए द्वारा इस संबंध में किए जा रहे कार्यों से भी अवगत करवाया। जिसे जानकर बीबीए प्रणेता श्री सत्यार्थी ने प्रसन्नता व्यक्त की। क्रिएटीव कान्वेन्ट स्कूल में बच्चों ने किया सेलिब्रेषन इसके साथ ही क्रिएटीव कान्वेन्ट स्कूल कल्याणपुरा में श्री सत्यार्थी के जन्मदिवस को स्कूली बच्चों ने सेलिब्रेषन किया। संस्था संचालक एवं बीबीए के पदाधिकारी अरूण डामोर ने सभी बच्चों को बताया कि आज उस महान हस्ती का जन्मदिवस है, जिसे भारत देष में शांति नोबेल जैसे सबसे बड़े अवार्ड से नवाजा गया है। बीबीए के प्रणेता एवं संस्थापक श्री सत्यार्थी ने अपने पूरे जीवनकाल में बच्चों के लिए कार्य किया। उनकी ख्याति देष में हीं नहीं होकर अपितु विदेषों में भी है। विदेषों में भी बीबीए के माध्यम से उन्होंने अभियान संचालित कर बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाने के अनूठे कार्य किए है, काफी सभी के लिए काफी प्रेरणादायी है। बाद सभी बच्चों को टाॅफी का वितरण किया गया।

फेंसी ड्रेस और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां, आदर्श विद्या मंदिर में चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का 12 जनवरी को होगा समापन

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित आदर्ष विद्या मंदिर मंें चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसके तहत 11 जनवरी, शुक्रवार को स्थानीय शगुन गार्डन में विद्यालय के फेंसी ड्रेस और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने सहभागिता करते हुए फेंसी ड्रेस में अलग-अलग वेषभूषा में प्रस्तुति दी तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा गया। 12 जनवरी को समापन पर सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संस्था संचालक सुरेषचन्द्र जैन ने बताया कि चार दिवसीय वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन 9 जनवरी को स्कूल में अंताक्षरी एवं क्विज प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ सहभागिता की। 10 जनवरी को रांगोली, सलाद, कलष, सज्जा एवं कला प्रदर्षनी का आयोजन हुआ। रांगोली में बच्चों ने एक से बढ़कर एक रांगोलियां विद्यालय परिसर में बनाई। सलाद सज्जा तथा संस्था की कक्षाओं में कला प्रदर्षनी भी सजाई, जिसे काफी सराहना मिली।

फेंसी ड्रेस और नृत्यों ने बांधा समां
11 जनवरी, शुक्रवार को स्थानीय शगुन गार्डन में मुख्य कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्था की प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी मनोहरलाल भंडारी उपस्थित थे। विषेष अतिथि के तौर पर इनरव्हील क्लब ‘षक्ति’ झाबुआ की अध्यक्ष डाॅ. शेलू बाबेल एवं आईएसओ ़ऋतु सोडानी उपस्थित थी।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संचालक सुरेषचन्द्र जैन ने की। अतिथियों का द्वारा मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत संपूर्ण वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की संचालक संस्था की वरिष्ठ षिक्षिका मीना अजनार, उर्मिला चैहान, चन्दा पंवार, रितिका राठौर आदि ने किया। बाद फैंसी ड्रेस में बच्चें भारत माता, माॅडल गल्र्स, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, छोटा सिंघम झांसी की रानी आदि बनकर आए। वहीं नृत्य में एकल, युगल एवं समूह नृत्य की बच्चों ने अलग-अलग फिल्मी एवं देषभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी। निर्णायक डाॅ शेलू बाबेल एवं ऋतु सोडानी द्वारा विजेताओं की घोषणा की गई। साथ ही पुरस्कार भी प्रदान किए।

ये रहे विजेता
फेंसी ड्रेस में प्रथम कृष्णा सोलंकी, द्वितीय विनायक द्विवेदी एवं तृतीय गुंजिला मालवीय रही। इसी प्रकार डांस में जूनियर वर्ग में प्रथम हिमानी एंड ग्रुप, द्वितीय आयुषी एंड गु्रप एवं तृतीय कृष्णा सोलंकी एंड ग्रुप रहा। सीनियर वर्ग में प्रथम इषिता डावर एंड ग्रुप, द्वितीय उजमा कुरैषी एवं माहेनूर तथा तृतीय स्थान खुषी, इष्तिा एवं आस्था द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना रहीं। इस दौरान शाला की षिक्षिका कु. गुलरेज हयात शेख द्वारा शाला त्यागने पर उनका भी भावभरा सम्मान पूरे संस्था स्टाॅफ की ओर से किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की वरिष्ठ षिक्षिका मीना अजनार ने किया एवं अंत में आभार शाला प्रबंधक श्री जैन ने माना। 12 जनवरी को वार्षिकोत्सव के समापन पर सभी प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही विद्यालय परिवार का सहभोज का आयोजन होगा।

कर्जमाफी योजना के संबंध मे विकासख्ंाड एवं ग्राम पंचायत स्तर के शासकीय सेवको का प्रशिक्षण 12 जनवरी को

झाबुआ । कर्जमाफी योजना के संबंध मे विकासख्ंाड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त शासकीय सेवको को 12 जनवरी 2019 को दोपहर 12 बजे से जिले के सभी जनपद मुख्यालय झाबुआ, थांदला, रामा, रानापुर, पेटलावद, मेघनगर जनपद पंचायतो के सभाकक्षो मे प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने ग्राम स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी, पंचायत सचिव, सहकारी एवं राष्ट्रीयकृत बैंक के प्रतिनिधि, जनपद स्तरीय शासकीय सेवक, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग के शासकीय सेवक एवं हलका पटवारी को प्रशिक्षण मे उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है।

‘फसल ऋण माफी योजना‘ के लिए किसान, अपने बैंक खाते आधार से जुड़वा लें-कलेक्टर
बैंकर्स को कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश
jhabua news
झाबुआ । मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत जिले के किसानों की फसल ऋण माफी हेतु कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित राष्ट्रीय एवं सहकारी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिपाहा ने बैंकर्स को निर्देशित किया कि 15 जनवरी तक आधार सीडिंग का कार्य सभी बैंक प्रबंधक करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिपाहा ने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों से कहा कि आधार सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत हो इसके लिए प्रत्येक बैंक शाखा के बाहर एक बोर्ड लगाकर प्रचार प्रसार करें कि यहां आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है साथ ही आवश्यक जानकारी भी चस्पा करें जिससे कृषकों को परेशानी ना हो। आधार सीडिंग का कार्य प्रतिदिन अभिप्रमाणन कराना शुरू करें एवं रिकार्ड में दर्ज करना भी सुनिश्चित करें। आधार सीडिंग की प्रक्रिया निरंतर जारी रखते हुए डाटा एन्ट्री का परीक्षण एवं सत्यापन भी सुनिश्चित करें यदि कोई कमी है तो तुरंत सुधार  करें। शाखा में आने वाले कृषकों की यदि कोई समस्या है तो उसको नोट करें जिससे कि उसका निराकरण किया जा सके। 15 जनवरी से किसानों से ऋण माफी के लिए आवेदन लिए जायेंगे। इस संबंध में सभी कृषकों को जानकारी देना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिपाहा ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि जिला एवं पंचायत स्तर पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति आवेदन प्राप्त करने के लिए की जायेगी। आवेदन लेने के पश्चात वह पावती देना भी सुनिश्चित करें। 22 फरवरी से किसानो की कर्जमाफी की कार्यवाही प्रारंभ कर ऋण माफी प्रमाण-पत्र भी वितरित किये जायंेगे। 26 जनवरी को पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर आवेदक कृषकों की सूची का वाचन किया जायेगा। 27 जनवरी से 05 फरवरी तक हरे एवं सफेद कागज पर आवेदनों की सूची के जिन कृषकों ने आवेदन नहीं दिया है, उन कृषकों से पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा आवेदन लेकर आधार सीडिंग का कार्य किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिपाहा ने सभी संबंधित अधिकारियों को फसल ऋण माफी योजना का कार्य पूर्ण गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ करने को कहा।

मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना में तीन रंग के होंगे आवेदन पत्र
मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना में किसानों को पात्रतानुसार हरे, सफेद और गुलाबी रंग के आवेदन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। शासन से जारी नियमानुसार ऋणी कृषकों की सूची प्रकाशन के बाद आधार सीडेड सूची (हरी सूची) के किसानों को हरे रंग के आवेदन पत्र तथा गैर-आधार सीडेड सूची (सफेद सूची) के किसानों का सफेद रंग के आवेदन पत्र जमा करने होंगे। हरी अथवा सफेद सूची में दर्शित जानकारी पर आपत्ति अथवा दावा प्रस्तुत करने का अधिकार किसान को दिया गया है। इसके लिये किसान को गुलाबी आवेदन करना होगा।

गुलाबी आवेदन पत्र में होंगे दो भाग
गुलाबी आवेदन पत्र में भाग एक केवल उन किसानों को भरना होगा, जिनका नाम बैंक द्वारा प्रदर्शित सूची में दर्ज नहीं है। भाग दो केवल उन किसानों को भरना होगा, जिनके संबंध में बैंक द्वारा प्रदर्शित जानकारी त्रुटिपूर्ण है।

कृषक बैंक खाते 15 जनवरी तक आधार नम्बर से जुड़वा ले
राज्य सरकार द्वारा फसल ऋणमाफी योजना स्वीकृत की गई है। इस योजना के तहत सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक से फसल ऋण लेने वाले किसानों को अधिकतम 2 लाख रुपये की सीमा तक पात्रतानुसार लाभ दिया जाएगा। वे सभी किसान, जो 31 मार्च, 2018 की स्थिति में नियमित ऋण खाते में ऋण प्रदाता संस्था द्वारा प्रदाय फसल ऋण की बकाया राशि के रूप में दर्ज हैं तथा जिन किसानों पर 31 मार्च, 2018 में रेग्युलर आउटस्टेंडिंग लोन था और 12 दिसम्बर, 2018 तक जिन्होंने पूर्णतः अथवा आंशिक रूप से लोन चुका दिया है, उन्हें भी योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत उन किसानों को ऋण माफी का लाभ प्राथमिकता से दिया जायेगा, जिनके बैंक खाते, आधार कार्ड से जुड़े है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे हर हाल में अपने बैंक खाते 15 जनवरी तक आधार नम्बर से जुड़वा लें। इस योजना के तहत चिन्हित कर उनकी सूची इस माह में ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा कर दी जायेगी। सूची प्रकाशन के बाद आधारकार्ड सीडेड किसानों सें हरे रंग के आवेदन पत्र तथा गैर-आधारकार्ड सीडेड किसानों से सफेद रंग के आवेदन पत्र ग्राम पंचायत में सूची चस्पा होने के बाद ग्राम पंचायत कार्यालय में ऑफ-लाईन प्राप्त किए जाएंगे। प्रत्येक ऑफ लाईन आवेदन पत्र जमा करने की रसीद ग्राम पंचायत या संबंधित नगरीय निकाय द्वारा आवेदक को दी जाएगी। ऋण माफी हेतु वर्तमान/भूतपूर्व सांसद, विधायक, अध्यक्ष मंडल, आयोग, रिटायर्ड शासकीय सेवक जिसे 15 हजार से अधिक पेंशन मिलती हो, पात्र नही होंगे। उक्त शर्तो से भूतपूर्व सैनिको को छूट रहेगी। के.सी.सी धारी किसान आधार सीडिंग अवश्य करवा ले। आधार सीडिंग नही होने की स्थिति मे किसान को ऋण माफी योजना का लाभ नही मिलेगा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मीजल्स रूबेला के संबंध मे दिया गया प्रशिक्षण

jhabua news
झाबुआ । स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेघनगर मे विभाग के मैदानी कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे कर्मचारियो को मीजल्स रूबेला, लेप्रोसी एवं एनएसवी के संबंध मे प्रशिक्षित किया गया एवं आवश्यक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण मे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

मतदाता 25 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिन व्यक्तियों की आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे मतदाता सूची में 25 जनवरी तक नाम जुड़वा सकेंगे। जिले के 1986 मतदान केन्द्रों में बी.एल.ओ. मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे-आपत्तियां प्राप्त कर रहे हैं। नवीन मतदाताओं एवं छूटे हुए मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर प्रारूप-6 बी.एल.ओ. से प्राप्त कर प्रविष्टियों की पूर्ति कर यह प्रारूप बी.एल.ओ. को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्र क्षेत्र के ग्राम अनुभाग में निवास करने वाले मतदाताओं (विषेष रूप से महिलाओं) से अपील की गई है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लें। यदि मतदाता सूची में उनके नाम, पिता/पति का नाम, उम्र या अन्य किसी भी प्रकार की विसंगति/त्रटि हो तो बीएलओ से फार्म-7, 8 एवं 8 (क) प्राप्त कर संशोधन हेतु बीएलओ के पास फार्म भरकर प्रस्तुत करें। जिन मतदाताओं को अपनी प्रविष्टि एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र (उसी विधानसभा क्षेत्र) में स्थानांतरित करानी हो वे प्रारूप-8 क में आवेदन बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्र क्षेत्रों के ग्राम/अनुभाग अन्तर्गत निवासरत आम जनता/मतदाताओं से अपेक्षा की गई है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर दावे/आपत्तियां 25 जनवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

मीजल्स - रूवेला को जड से मिटाने के लिय पोलियो की तरह चलाया जायेगा अभियान

झाबुआ । मीजल्स रूवेला खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। वहीं रूवेला से बच्चों में जन्मजात बीमारियों जैसे- दिल में छेद, मानसिक विकलांग्ता आदि का खतरा बढ जाता है। इन बीमारियों से बचने के लिये सरकार ने अब मीजल्स का टीका लगाना बंद कर उसके स्थान पर बच्चों को मीजल्स रूवेला का टीका लगाया जायेगा। यह अभियान 15 जनवरी 2019 से शुरू किया जायेगा। इस बैक्सीन से बच्चों में मीजल्स और रूवेला जैसी बीमारियों से बचाव होगा। वही लडकियाँ को यह टीका लगाने से माँ बनने का खतरे से बचाया जा सकता है। जब वह मां बनेगी तब उसके गर्भ में जन्म लेने वाले बच्चे में जन्मजात की बीमारी नहीं आयेगी। अधिकांश महिलाओं को बार-बार गर्भपात का शिकार या गर्भधारण हो जाता है, तो मृत्यु शिशु को जन्म तथा उनका गर्भस्थ शिशु विकसित अथवा जन्मजात शारीरिक दोष के साथ जन्म लेता है। जैसे- दिल में छेद, मानसिक विकलांग्ता शरीर का कोई भाग न होना शारीरिक या मानसिक रूप से बधित होना। शिशु के साथ माता पिता का जीवन भी नक्रीय हो जाता है। जो बच्चा बढा हो कर माता पिता का सहारा होगा वहीं बच्चा माता पिता पर आसरित हो जाता है। जिसके कई कारण हो सकते है, जिसमें से एक बडा कारण है रूवेला वायरस का संक्रमण। बच्चों को एक ओर घातक बीमारी अपना शिकार बनाती है जिसे मीजल्स या खसरा कहते है। मीजल्स खुद इतना खतरनाक नहीं होता। जितना उसके दुष्य परिणाम अंधापन, मस्तिक में सूजन, निमोनिया, डायरिया, मीजल्स पीडित बच्चा कुपोषण का शिकार भी हो जाता है। अधिकांश बच्चों की मृत्यु हो जाती है। मीजल्स से होने वाली मौतें 30 प्रतिशत बाल मृत्यु भारत में होती है। क्या दोनो घातक बीमारियों को रोका जा सकता है, जी हां बिल्कुल रोका जा सकता है। एमआर बैक्सीन के टीके द्वारा इन बीमारियों को रोका जा सकता है। इसलिए भारत के 23 राज्यों में सफलता पूर्वक 15 करोड से अधिक बच्चों को सुरक्षित करने के बाद सरकार 9 माह से 15 वर्ष के सभी बच्चों को निरूशुल्क टीका लगवा कर जीवन सुरक्षित करने जा रही है। इस अभियान के अन्तर्गत शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों मदरसो तथा अशासकीय स्वास्थ्य संथाओं में टीका लगाया जायेगा। आमजनता से अपील की जाती है कि अपने 9 माह से 15 वर्ष तक सभी बच्चों को एमआर बैक्सीन का टीका अवश्य लगवाये। जिससे बच्चों में होने वाली बीमारियों को रोका जा सके।

तेंदूपत्ता संग्राहकों को जल्द होगा नगद भुगतान राज्य सरकार का एक और वचन पूर्णता की ओर
       
झाबुआ । प्रदेश के 33 लाख से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को राज्य सरकार के वचन-पत्र के अनुसार मजदूरी और बोनस का अब नगद भुगतान होगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से अनुमोदन के बाद आज वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने वित्त मंत्री श्री तरूण भनोट को अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रस्ताव सौंप दिया है। वन मंत्री श्री सिंघार ने बताया कि प्रदेश के दूरदराज के इलाकों के तेंदूपत्ता संग्राहक ई-पेंमेंट होने से बहुत परेशान थे। संग्राहकों को कई बार 10-15 किलोमीटर का सफर तय कर बैंक तक पहुँचना पड़ता था। ग्रामीण इलाकों में अपेक्षाकृत छोटे बैंक हैं, जिनमें राशि कम रहती है। अक्सर अपना कामकाज छोड़ कर जब शाम तक ये संग्राहक बैंक पहुँचते थे, तो राशि खत्म हो जाने के कारण इन्हें बैरंग लौटना पड़ता था। इससे संग्राहकों में काफी निराशा और हताशा का भाव उत्पन्न हो जाता था। प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ श्री राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि संग्राहकों को भुगतान के लिए वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अब पहले से ही गाँव में जाकर निर्धारित दिन और समय की सूचना दे देंगे। निर्धारित समय पर नोडल ऑफीसर वहाँ जाकर उन्हें नगद भुगतान कर देगा। इससे संग्राहक को कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। वन विभाग खुद संग्राहक के पास पहुँचेगा।

किसान शीतकालीन सब्जियो एवं चना सरसो का पाले से बचाव करने के लिए हल्की सिंचाई करे

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से छिटपुट बादल रहने, तापमान सामान्य से कम रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है इसे देखते हुए तापमान मे अधिक गिरावट होने पर पाला पडने की संभावना बन सकती है। अतः पाला से बचाव हेतु चना, सरसो कपास आदि फसलों एवं सब्जियों की स्प्रिंकलर से हल्की सिंचाई करे, रात के तीसरे व चैथे प्रहर खेत के उत्तर-पश्चिम दिशा में 5-6 जगह धुआॅ करे, या थायों यूरिया 0.5 ग्राम प्रति लीटर या घुलनशील सल्फर 3.0 ग्राम प्रति लीटर या गंधाक के तेजाब के 0.05 से 0.1 प्रतिशत के घोल का छिडकाव करे। चना व सरसों फसल की सतत निगरानी रखे कीट का प्रकोप बढने पर कीटनाशक दवा की अनुशंसित मात्रा का छिडकाव करे। कपास के खिले डेडुओं की समय पर चुनाई सफाई के साथ करे जिससे बाजार भाव अच्छा मिले।

स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन 12 जनवरी को होगा सूर्य नमस्कार

झाबुआ । स्वामी विवेकानंद का जन्म दिन 12 जनवरी युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 9 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान मे सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जायेगा। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सभी शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किया जायेगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को प्रातः 9 बजे आरंभ होगा। प्रातः 9. बजे से 10.30 बजे तक राष्ट्रगीत, वन्दे मातरम एवं मध्यप्रदेशगान का सामूहिक गायन किया जायेगा । इसके बाद प्रातः 9.30 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का सजीव प्रसारण किया जायेगा। इसके बाद सूर्य नमस्कार एवं प्रणायाम पूर्व की भांति रेडियो के माध्यम से संपन्न किया जायेगा। कार्यक्रम का समापन प्रातः 10.30 बजे होगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा सभी आयोजन स्थलो पर रेडियो चलाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एवं सभी प्राचार्यों तथा प्राध्यापक को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन के निर्देशित किया गया है।

जिला संपर्क केंद्र पर कार्य करने हेतु कर्मचारी नियुक्त
       
झाबुआ । जिला संपर्क केंद्र पर कार्य करने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान द्वारा श्री बसंत मेडा सहायक ग्रेड-3 एवं श्री मनीष सिंगाडिया डाटा एंट्री आॅपरेटर को आदेशित किया गया है। जिला संपर्क केंद्र पर आॅपरेटर प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक कार्य करेंगे तथा काॅल सेंटर पर एनईएस एवं ऐरोनेट के संबंध मे आवेदको को जानकारी उपलब्ध कराई जावेगी ताकि आवेदको को ज्ञात हो कि उनका मतदान केंद्र, बीएलओ एवं उनके द्वारा किये गये आवेदन की क्या स्थिति है इस बारे मे भी आवेदन की क्या स्थिति है, इस बारे मे भी जानकारी आवेदको को दी जायेगी।

12 जनवरी तक उपभोक्ताओं को समग्र आई.डी. से होगा राशन वितरण
        
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा बॉयोमेट्रिक पद्धति सेराशन वितरण में आ रही दिक्कतों के निराकरण के लिये 12 जनवरी, 2019 तक पीओएस मशीन से सभी 15 हजार 389 दुकान संचालकों को समग्र आई.डी. के माध्यम से राशन वितरण के निर्देश दिये गये हैं। सर्वर डाउन होने के कारण यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दिये गये हैं। संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री श्रीमन शुक्ल ने बताया है कि प्रदेश में 24 हजार 170 राशन दुकानों के माध्यम से एक करोड़ 17 लाख पात्र परिवारों को सस्ता राशन उपलब्ध कराया जाता है। इनमें से 15 हजार 398 राशन दुकानों पर यूआईडीएम मोड के माध्यम से पीओएस मशीनों पर बॉयोमेट्रिक द्वारा खाद्यान्न वितरण किया जाता है। वर्तमान में एसआरडीएच सर्वर डाउन होने के कारण उपभोक्ताओं को राशन वितरण में परेशानी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। शिकायतों के निराकरण के लिये 12 जनवरी, 2019 तक इन दुकानों से समग्र आई.डी. मिलान कर वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। शेष 8781 दुकानों पर पूर्व से ही समग्र आई.डी. के आधार पर राशन का वितरण किया जा रहा है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जनवरी

$
0
0
अवैध उत्खनन एवं परिवहनकर्ताआंे की धरपकड़ जारी

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा दिन एवं रात्रि में भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त कार्य  राजस्व और पुलिस विभाग के संयुक्त समन्वय से जिले में समपादित हो रहा है।  जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश पटेल ने बताया कि कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है गत रात्रि में पांच टेªक्टर ट्रालियां निरीक्षण के दौरान अवैध खनिज परिवहन करते पाए जाने पर उन्हें जप्त कर थानो के सुपुर्द किया गया है जप्त खनिज की कीमत चालीस हजार से अधिक है। रात्रि में बिना नम्बर की पकड़ी गई टेªक्टर ट्रालियों में दो पीतल मील और रंगई से क्रमशः दो-दो रेत की तथा अहमदपुर रोड पर एक ट्राली अवैध फर्शी पत्थर परिवहन करते पाए जाने पर जप्त करने की कार्यवाही की गई है।  कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के अनुपालन में संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में भी पृथक औचक निरीक्षण कर अवैध खनिज परिवहनकर्ता की जांच पड़ताल की जा रही है। गत दिवस मेहलुआ चैराहे पर पांच टेªक्टर ट्राली अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर कुरवाई थाना के सुपुर्द की गई है। इसी प्रकार विदिशा अनुविभाग क्षेत्र में भी धरपकड़ की गई है। जिसमें चार टेªक्टर ट्रालिया जप्त कर सिविल लाइन थाने के सुपुर्द की गई है तीन ट्रालियों में रेत व एक में मुरम परिवहन करते पाए गई थी वही एक फर्शी टेªक्टर ट्राली भी जप्त कर सिविल लाइन थाना के सुपुर्द की गई है। जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश पटेल ने आमजनों से आग्रह किया है कि कही भी अवैध खनिज परिवहन करने की अथवा विक्रय करने की जानकारी मिलती है तो अविलम्ब जिला प्रशासन को अवगत कराएं ताकि संबंधितों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा सकें।  

सामूहिक सूर्य नमस्कार में सहभागिता निभाई

vidisha news
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ विदिशा जिले में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का आयोजन किया गया था।  जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केे प्रागंण मंे सम्पन्न हुए उक्त कार्यक्रम में विधायक श्री शशांक भार्गव, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थीगणों ने सहभागिता निभाई।   सामूहिक सूर्य नमस्कार के आसनों के निर्देश आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारित किए गए थे। जिनका अनुसरण कर विधायक श्री शशांक भार्गव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों और स्कूली विद्यार्थियों ने जमीन पर बैठकर सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया।  इस अवसर पर शैक्षणिक संस्थाओं के गुरूजन समेत अन्य गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण मौजूद थे। 

श्रीराम लीला मेला स्थल का जायजा

श्रीराम लीला मेला प्रागंण में की जाने वाली व्यवस्थाओं का शनिवार को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने स्थलीय जायजा लिया। उन्होंने मेला प्रागंण में लगने वाली दुकानों, झूलों के अलावा अन्य व्यवसाईयों के लिए आवंटित स्थलों को देखा।  कलेक्टर श्री सिंह ने श्रीरामलीला के आयोजन के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने आयोजन सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इसके अलावा अन्य किन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए पर चर्चा की। मेला प्रागंण में कानून व्यवस्था बनाए रखने सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर बिग्रेड, अग्निशामक यंत्र को भी नियत स्थल पर रखने के निदेश दिए गए है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे के अलावा श्रीरामलीला मेला समिति के मानसेवी सचिव डाॅ सुधांशु मिश्र के अलावा अन्य सदस्यगण मौजूद थे।  

बेतवा नदी घाट पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो-कलेक्टर श्री सिंह

vidisha news
आगामी त्यौहार मकर सक्रंाति को ध्यानगत रखते हुए बेतवा नदी के तट पर स्नान करने हेतु आने वाले श्रद्वालुगणों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं का जायजा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शनिवार को लिया।  कलेक्टर श्री सिंह ने बेतवा नदी में पानी की उपलब्धता के संबंध में पूछताछ की तथा घाट पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश उन्होंने दिए है। सीढ़ियों पर फिसलन ना हो का ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि चैबीस घंटे गोताखोर तथा महिला सुरक्षाकर्मियों तैनात किये जाए। उन्होंने स्नान के उपरांत महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए चैजिंग रूम की संख्या बढाने के निर्देश दिए है। उन्होंने ठंड को ध्यान में रखते हुए प्रातःकाल तक अलाव की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार मौजूद थे। 

आर्मी भर्ती रैली, ग्राउण्ड स्थल का जायजा

vidisha news
विदिशा जिला मुख्यालय पर 16 से 24 जनवरी तक आर्मी भर्ती रैली का आयोजन एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज ग्राउण्ड परिसर में आयोजित की गई है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आर्मी भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ग्राउण्ड स्थल पर मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए चयन प्रक्रिया के विभिन्न मापदण्डों के लिए आवश्यक टेªक, लाॅग जम्प स्थल का भी उन्होंने जायजा लिया। उक्त व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी जिला खेल अधिकारी को सौंपी गई है उनके द्वारा अवगत कराया गया कि दौड़ के लिए निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप टेªक की लेवलिंग कर तैयार किया जा चुका है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि ग्राउण्ड पर पानी का छिड़काव टेंकरों के माध्यम से करते रहे ताकि टेªक की मिट्टी कड़क ना हो क्योंकि कई अभ्यर्थी खाली पैर दौडते है।  आर्मी भर्ती स्थल परिसर पर चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में भी चर्चा की गई। इस दौरान मेजर पवन कुमार के द्वारा दिए गए सुझावों के अनुरूप कार्यो का सम्पादन समय सीमा में करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। बाहर से आने वाले अभ्यर्थी सुगमता से आर्मी भर्ती स्थल तक पहंुच सकें। इसके लिए नियत स्थलो, मार्गो पर संकेतक चिन्ह लगाने, अलाव जलाने व रूकने वाले स्थलोें पर शौचालय के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।  इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार तथा आर्मी के आफीसर मौजूद थे।

रीडर की दो वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शनिवार को बासौदा अनुविभाग क्षेत्र के नायब तहसीलदार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां न्यायालयीन अभिलेखों के परीक्षण के दौरान रिकार्ड अपडेट नही पाए जाने पर, दायरा पंजीय शत प्रतिशत संधारित नही करने पर, नायब तहसीलदार के रीडर सहायक ग्रेड-तीन अरविन्द विश्वकर्मा की दो वेतनवृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए है।  कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम श्री प्रकाश नायक एवं तहसीलदार को निर्देश दिए है कि राजस्व अभियान के पूर्व शत प्रतिशत राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत जिन बिन्दुआंे पर विशेष ध्यान दिया जाना रहता है उनका अक्षरशः क्रियान्वयन करें। प्राप्त होने वाले आवेदनों को अनिवार्य रूप से दर्ज करें खासकर राजस्व संबंधी तमाम आवेदन आरसीएमएस पोर्टल पर अनिवार्यतः दर्ज किए जाएं।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि संभागायुक्त द्वारा जारी राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में दिए गए मार्गदर्शन का अनिवार्यतः पालन कर निराकरण शत प्रतिशत करें ताकि लंबित आवेदनों की संख्या शून्य हो सकें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन साथ मौजूद थे। 

मेला एवं घाटो की जानकारियां

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शनिवार को बासौदा अनुविभाग क्षेत्र में मकर सक्रांति पर्व के दौरान आयोजित मेलो में व्यापक सुविधाएं आमजनों को मिले और स्नान हेतु आने वाले श्रद्वालुगणों को नदी घाटो पर सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने जलपा घाट, बेतवा नदी घाट, गमाखर और उदयपुर में भरने वाले मकर सक्रांति मेले के संबंध में अब तक की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की और किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। 

कार्यकारिणी सभा की बैठक सम्पन्न

vidisha news
जिला चिकित्सालय में बेहतर सुविधाओं की पूर्ति हेतु गठित कार्यकारिणी सभा की बैठक आज अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा की अध्यक्षता मेें आयोजित की गई थी जिसमें मुख्य रूप से जिला चिकित्सालय परिसर में बेहतर साफ सफाई, मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सुविधाओं के साथ-साथ रेागी कल्याण समिति की आय बढाने तथा व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन हेतु अंशकालिन दर पर प्लम्बर एवं कारपेन्टर को रखने की सहमति व्यक्त की गई है।  अपर कलेक्टर के चैम्बर में हुई कार्यकारिणी सभा की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सफाई हेतु एवं आपातकालीन वाहन हेतु टेण्डर आमंत्रित किए जाए। आयुष्मान भारत के तहत मरीज की लैब जांचे हेतु आउटसोर्सेज पर चर्चा उपरांत अनुबंध किए जाने हेतु सहमति व्यक्त की गई है। जिला चिकित्सालय की दुकानो को खाली कराए जाने हेतु एसडीएम के माध्यम से बेदखल कार्यवाही हेतु पत्राचार करने, वाहन स्टेण्ड के टेण्डर ना होने पर दो माह की अनुमति पुनः प्रदान की गई है। जिला चिकित्सालय में कार्यरत सभी विशेषज्ञ एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा पीए जमा कराए जाने पर सहमति व्यक्त की गई है इसी प्रकार व्यापार महासंघ डायलेसिस सेन्टर के द्वारा अनुबंध ना किए जाने एवं अन्य कमरा बिना अनुमति के बनाए जाने पर चर्चा की गई तथा पृथक से बिजली कनेक्शन देनेे पर सहमति व्यक्त की गई है। इस दौरान रोगी कल्याण समिति के आय, व्यय की भी जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में सदस्य सचिव समेत अन्य सदस्यगण मौजूद थे।

एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही शुरू

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विभिन्न बैठकों में डीपीसी को दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सर्व शिक्षा अभियान के तहत निर्माण कराए जाने वाले भवनों की राशि आहरण कर कार्यो को अंजाम नही देनेे वाले पूर्व सरपंचों और सचिवों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की कार्यवाही डीपीसी एवं अधीनस्थ अमले के द्वारा शुरू कराई गई है।  डीपीसी ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत 34 निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नही कराए जा चुके है इन निर्माण कार्यो की राशि पूर्व के सरपंचो, सचिवों के द्वारा आहरण कर ली गई है और निर्माण कार्य की शुरूआत अब तक नही कराई गई है इस कारण से 34 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी जिसकी शुरूआत ग्राम बागरी से की गई है। विकासखण्डवार जिन प्रकरणों में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी तदानुसार नटेरन एवं लटेरी में क्रमशः दस-दस, सिरोंज में नौ, विदिशा एवं कुरवाई में क्रमशः दो-दो तथा ग्यारसपुर का एक निर्माण कार्य शामिल है। 

मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी के क्रियान्वयन हेतु समिति गठित

विदिशा जिले में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जिला एवं अनुविभाग स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित करने के आदेश जारी कर दिए है।  प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित की गई है कलेक्टर समिति के उपाध्यक्ष होंगे तथा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक संयोजक एवं लीड़ बैंक आफीसर सह संयोजक नियुक्त किए गए है इसके अलावा समिति के सदस्यों में प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित चार जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, सहायक संचालक उद्यानिकी, उपायुक्त सहकारिता अधीक्षक भू-अभिलेख, एनआईसी के डीआईओ, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ एवं जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक को शामिल किया गया है।  कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जिला स्तरीय समिति की तर्ज पर अनुविभाग स्तरीय क्रियान्वयन समिति का भी गठन अनुविभागवार किया गया है। प्रत्येक अनुविभाग स्तरीय समिति में स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व समिति के अध्यक्ष होंगे इसके अलावा जनपद सीईओ, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक, सहायक आपूर्ति अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जिले के सभी अनुविभाग क्रमशः विदिशा, ग्यारसपुर, बासौदा, कुरवाई, सिरोंज, लटेरी, नटेरन एवं शमशाबाद के लिए समिति गठित की गई है समिति में पूर्व उल्लेखितों को अनुविभाग स्तरीय समिति में शामिल किया गया है। योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु अनुविभागवार गठित की गई समिति को पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कलेक्टर प्रशिक्षण प्राप्ति हेतु अमेरिका जाएंगे 

विदिशा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रशिक्षण में शामिल होंगे। उक्त प्रशिक्षण 14 से 18 जनवरी तक ड्यूक सेन्टर फाॅर इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी (डीसीआईडी) संयुक्त राज्य अमेरिका में पांच दिवसीय लघु प्रशिक्षण में शामिल होंगे।

उम्मीद षिक्षण समिति के दिव्यांग बच्चों ने मनाई पिकनिक

vidisha news
विदिषा 12 जनवरी 2019/ दिव्यांग बच्चों के षिक्षण-प्रषिक्षण की जानी-मानी संस्था उम्मीद षिक्षण समिति के बच्चों ने आज स्थानीय जिला संग्रहालय पहुंचकर संग्रहालय में अवस्थित पुरातात्विक धरोहर का अवलोकन कर पिकनिक भी मनाई। दिव्यांग बच्चों ने संग्रहालय की ऐतिहासिक मूर्तियों के इतिहास में गहरी अभिरूचि दिखाते हुए जानकारी प्राप्त की। दिव्यांगों के लिए समर्पित संस्था द्वारा जारी ऐसी उपयोगी गतिविधियों के प्रयासों से अभिभावक अति प्रसन्न दिखे। जो बच्चे घरों में रहते है, उन्हें इस तरह का पर्यावरण व सामाजिक धाराओं से जोड़ने के लिए उम्मीद संस्था द्वारा प्रतिमाह पिकनिक पर ले जाया जाता है। इस अवसर पर बच्चों ने फुटवाल, बेडमिंटन, क्रिकेट, खो-खो अन्ताक्षरी व अन्य खेल भी खेले। संस्था के भवन से बाहर इस तरह के खुले वातावरण में दिव्यांग बच्चों के साथ स्टाॅफ ने भी भरपूर आनंद उठाया। स्कूल संचालिका श्रीमती रेखा मोटवानी ने बच्चों को पर्यावरण व स्वच्छता संबंधित अनेक बाते समझाई।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जनवरी

$
0
0
युवा दिवस पर किया सामुहिक सूर्य नमस्‍कार एवं प्राणायाम

स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर शनिवार को जिले के समस्त शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थाओं सहित महाविद्यालय, अशासकीय शालाओं, ग्राम पंचायत एवं अन्य निकयों में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।   जिला मुख्यालय पर मुख्य आयोजन आवासीय खेलकूद संस्था परिसर में किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित जनप्रतिनिधियों, शालेय विद्यार्थियों ने भाग लिया। युवा दिवस के अवसर पर जिले में शैक्षणिक संस्‍थावार सामुहिक सूर्य नमस्‍कार प्राणायाम कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने एक संकेत पर सूर्य नमस्‍कार प्राणायाम की क्रियाएं सामुहिक रूप से की। सामुहिक सूर्य नमस्‍कार के आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ राष्‍ट्रीय गीत वंदे मातरम से किया गया। आकाशवाणी से प्रदेश के मुख्‍यमंत्री का रेडियो संदेश प्रतिभागियों को सुनाया गया। बाद में प्रतिभागियों द्वारा एक साथ एक संदेश पर सामुहिक सूर्य नमस्‍कार में प्रार्थना मुद्रा, हस्‍त उत्‍तानासन, पादहस्‍तासन, अश्‍व संचालनासन, पर्वतासन, अष्‍टांग नमस्‍कार, भुजंगासन, पर्वतासन, अश्‍व संचालनासन, पाद हस्‍तासन, हस्‍त उत्‍तासनासान, प्रार्थनामुद्रा, अलोम, विलोम एवं भ्रामरी की मुद्रा कि क्रियाएं की गई।

चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

sehore news
चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सूर्य नमस्कार करके युवा दिवस मनाया गया । स्थानीय चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यार्थियों ओर महाविद्यालयीन स्टाफ को योग में प्रशिक्षित करने के लिये योग प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना व क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कैवल्यधाम योग प्रषिक्षण केन्द्र बावड़िया कला भोपाल के प्रशिक्षक सुश्री विनिता यादव द्वारा यह प्रशिक्षण 31 जनवरी तक दिया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री संदीप दीक्षित प्रभारी कैवल्यधाम प्रषिक्षण केन्द्र भोपाल उपस्थित थें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.पुष्पा दुबे ने की। अतिथियों ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्री देवेन्द्र बरवड़े ने किया।                          

आंतरिक्ष गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सेमीनार संपन्न

चन्द्रशेखर  आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सांसद आलोक संजर के मार्गदशन एवं श्री अनंत संजर द्वारा संरक्षित आलोक सभा के अंतर्गत श्री जिगर एन.पंडेया द्वारा केरियर मार्गदर्शन पर सेमिनार का आयोजन किया गया । प्रभारी प्राचार्य डॉ. उषा के. नायर द्वारा अतिथियो का स्वागत कर विद्यार्थियो को मार्गदर्शन हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम मे डॉ. एम.एस.राठोर, डॉ.शीलचंद्र गुप्ता, डॉ.कल्पना दवे, डॉ. ईला जैन आदि महाविद्यालय स्टाफ ने भी मोटिवेशन प्राप्त किया। काय्रक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अंनत संजर द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरक कहानी द्वारा अपना मूल्य स्वंय पहचानने के लिये प्रेरित किया। विद्यार्थियो को भविष्य में अपने कैरियर हेतु मार्गदर्शन के लिये सम्पर्क हेतु कहा। इसी तारत्मय में मोटिवेटर श्री जिगर एन.पंडेया द्वारा विभिन्न रोचक तरीकों से गतिविधिया करा कर विद्यार्थियो को प्रेरित किया कि वे अपने स्वयं पर विश्वस करे ओर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल राजपूत, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, संयोजक के द्वारा किया गया।

दिव्यांग विद्यार्थियों की प्री-मैट्रिक/ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का होगा ऑफलाईन सत्यापन

दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का ऑफलाईन सत्यापन कराया जायेगा। वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के ऑनलाईन सत्यापन के लिए लंबित आवेदनों का ऑफलाईन सत्यापन होगा।  प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य/संस्था प्रमुख को 15 जनवरी 2019 तक शेष लंबित आवेदनों का ऑफलाईन सत्यापन कर राज्य नोडल अधिकारी के ई-मेल manojbatham19692181@gmail.com पर प्रेषित करने के निर्देश दिये गये हैं। 15 जनवरी तक जानकारी अप्राप्त होने की स्थिति में यह मानकर कि आवेदक विद्यार्थी अपात्र है, इसकी जानकारी भारत सरकार को प्रेषित की जायेगी। समस्त जवाबदारी संबंधित संस्था की होगी।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images