Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जनवरी

$
0
0
सामाजिक विकास से राष्ट्र का विकास संभव-जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा
जिला सनाढ्य ब्राहम्ण परिषद के कार्यक्रम में शामिल हुए
vidisha news
विधि एवं विधायी कार्य, जनसम्पर्क, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री श्री पीसी शर्मा आज विदिशा जिले मंें आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।  विनायक वैक्युट हाॅल में आयोजित जिला सनाढ्य ब्राहम्ण परिषद के वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सामाजिक विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव है। सभी समाज विकास करें के उद्वेश्यों की प्राप्ति के लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के द्वारा विकास का एक सूत्र का पैमाना अपनाया गया है। कोई भी परेशान ना हो और लाइन के अंतिम व्यक्ति का सबसे पहले उद्वार हो इसी अवधारणा को अवगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा विशेष कार्यक्रमोें के क्रियान्वयन पर मंथन कर लागू किया जा रहा है।  जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि चुनावी वचनपत्र अनुसार मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सबसे पहले किसानों के ऋण माफी, विवाह हेतु 51 हजार रूपए की राशि दिलाने के अलावा बेरोजगारों को चार हजार रूपए भत्ता देने तथा वृद्वावस्था पेंशन की राशि एक हजार रूपए करने के निर्णय को मूर्तरूप दिया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि राष्ट्र विकास के लिए सभी समाज एकजुट होकर अपने कार्यो का सम्पादन करें इसे एकता के रूप में पिरोने की भूमिका में सनाढ्य ब्राहम्ण अपना योगदान पूर्वानुसार पुनः दें। अब प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर अधिक से अधिक मिले इस और विशेष पहल की जा रही है। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने विदिशा की बच्ची जो गायन के क्षेत्र में राष्ट्रीय ख्याति अर्जित करने वाली सौम्या शर्मा को एक हजार एक सौ रूपए की राशि भेंटकर शुभाशीर्वाद दिया।  विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने जिला सनाढ्य ब्राहम्ण परिषद को हर वर्ष एक-एक लाख रूपए की राशि विधायकनिधि से देने की घोषणा करते हुए कहा कि ब्रहम समागम युवक, युवती परिचय सम्मेलन से परिवारिकजन लाभांवित हुए। उन्होंने सामाजिक उत्कृष्ट कार्यो करने वालो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम को अन्य सामाजिकबंधुओं ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन काॅ-आपरेटिव बैंक के संचालक श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने किया। 

विमोचन
जनसम्पर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा समेत अन्य अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर जिला सनाढ्य ब्राहम्ण परिषद के द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेण्डर एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन पुस्तिका का विमोचन किया।  जनसम्पर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा का विदिशा नगर में सांकलकुंआ बस स्टेण्ड पर आयोजित अल्पसंख्यक कांग्रेस के स्वागत समारोह में भी शामिल हुए। 

अभिभाषकों के हितो का ध्यान रखेगी सरकार-विधि एवं विधायी कार्य,मंत्री श्री शर्मा
जिला अभिभाषक संघ द्वारा अभिनंदन
विधि एवं विधायी कार्य विभाग, जनसम्पर्क, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री श्री पीसी शर्मा आज विदिशा जिले मंें अभिभाषक संघ के द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा का अभिभाषक संघ के द्वारा शाल श्रीफल से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री शिवनारायण शर्मा एवं अन्य ने मांग पत्र जनसम्पर्क मंत्री को सौंपा। जनसम्पर्क मंत्री ने आश्वस्त कराते हुए कहा कि अभिभाषक संघ द्वारा जो मांगपत्र सौपा गया है उसे शीघ्र ही पूरा कराया जाएगा। उन्होंने वाररूम के जीर्णोद्वार सहपुताई के लिए कलेक्टर को तुरंत निर्देश दिए। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी अभिभाषकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए विशेष कानून बनाने पर शीघ्र ही क्रियान्वयन करने वाली है। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेला में मध्यप्रदेश का पृथक से स्टाॅल बनेगा जिसका मुख्य  उद्वेश्य मध्यप्रदेश से जाने वाली श्रद्वालुगणों को समय पर जानकारियां मिल सकें। राज्य सरकार द्वारा पहला प्रयास है कि कुंभ जैसे मेले में श्रद्वालुओे को सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि जहां मेरे स्वर्गीय पिता श्री कृष्ण भार्गव स्वंय वकालत किया करते थे। अभिभाषक संघ के द्वारा मुझे सदैव स्नेह मिला है और उसे मैं भुला नही सकता। अभिभाषक संघ के लिए हर संभव मदद करने का उन्होंने आश्वासन दिया। कार्यक्रम को अभिभाषक संघ के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अभिभाषक संध के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।क्रमांक81/अहरवाल

प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव का भव्य स्वागत 

कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव का जिले की सीमा क्षेत्र में राजनीतिक पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा विभिन्न स्थलों पर भव्य स्वागत किया गया है।  मंत्री श्री यादव ने जैसे ही विदिशा जिले की सीमा में प्रवेश करते ही अग्रवाल अकादमी हाई स्कूल से स्वागत की शुरूआत हुई जो नगर की सीमा तक जारी रहा। आशीष मंगलवाटिका चैराहे पर आयोजित स्वागत समारोह में मंत्री श्री हर्ष यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही मैैं जिले के प्रवास पर आऊंगा और आप सबकी व्यक्तिगत और मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर उनका निराकरण करूंगा। प्रभारी मंत्री का विभिन्न स्थलों पर राजनैतिक पदाधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों ने फूल मालाओं को पहनाकर और आतिशबाजी चलाकर उनका स्वागत किया।

रक्षा मंत्री दो दिन के दौरे पर अंडमान पहुंची

$
0
0
defense-minister-arrives-at-andaman-on-a-two-day-tour
नयी दिल्ली, 13 जनवरी,रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिन के अंडमान एवं निकोबार कमान के दौरे पर आज पोर्ट ब्लेयर पहुंची जहां तीनों सेना और तटरक्षक बल एक बड़ा संयुक्त अभ्यास करने जा रहे हैं।  रक्षा मंत्रालय के अनुसार रक्षा मंत्री के पोर्ट ब्लेयर पहुंचने पर कमान के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। रक्षा मंत्री अंडमान एवं निकोबार कमान की संचालन और प्रशिक्षण गतिविधियों की समीक्षा करेंगी। इस दौरान रक्षा मंत्री के समक्ष विभिन्न अभियानों के लिए तैयारियों का प्रदर्शन भी किया जायेगा। रक्षा मंत्री की मौजूदगी में सेना, वायु सेना , नौसेना और तटरक्षक बल एक बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास करेंगे जिसमें तीनों सेनाओं की मारक क्षमता का प्रदर्शन किया जायेगा।  श्रीमती सीतारमण कमान में तैनात अधिकारियों और जवानों के परिवारों से भी मिलेंगी और उनके साथ बातचीत करेंगी। वह सैनिकों के लिए एक आवास परियोजना का भी उद्घाटन करेंगी। 

कुम्भ : गंगा में पहुंचा नरौरा बैराज से पानी

$
0
0
water-reache-in-kumbh-by-naraura-bairaj
कुंभ नगरी, 13 जनवरी, दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुम्भ मेले में साधु-महात्मा और श्रद्धालुओं को मकरसंक्राति के पहले पर्व पर गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पर्याप्त पानी पहुंच गया। सिंचाई विभाग बाढ़ खंड अभियंता मनोज कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही साधु-महात्मा और श्रद्धालुओं को अविरल और निर्मल गंगा जल में स्नान कराने के लिए निर्देशित किया है। गंगा में पर्याप्त जल पहुंच गया है। गंगा के बीच में दिखने वाले बालू के टीले गंगा के जल में छिप गये। श्री सिंह ने बताया कि 25 दिसम्बर को नरौरा डैम से 5000 हजार क्यूसेक जल श्रद्धालुओं के स्नान के लिए छोड़ा गया है। वर्तमान में गंगा में बहाव अच्छा बना हुआ है। नरौरा से जल छोड़ने के बाद प्रयागराज पहुंचने में 15 दिन का समय लगता है।  उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को मकरसंक्रांति का पहले स्नान के साथ ही कुंभ का आगाज होगा। इसी दिन अखाड़ों का पहला शाही स्नान भी किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि 14 जनवरी से लेकर चार मार्च तक लगातार पानी का प्रवाह बना रहेगा। साधु-महात्मा और श्रद्धालुओं को स्नान के लिए पर्याप्त अविरल और निर्मल पानी आ गया है।

भाजपा ने संकल्पपत्र के लिए सुझाव लेने के लिए 15 उपसमितियां बनायीं

$
0
0
bjp-formed-15-subcommittee-to-seek-suggestions-for-the-resolution
नयी दिल्ली 13 जनवरी, केन्द्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्षी दलों की चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से 15 उपसमितियों के गठन का फैसला किया है जो जनता की राय लेंगी और उसके आधार पर लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के संकल्पपत्र तैयार किया जाएगा। यह फैसला भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संकल्पपत्र समिति की रविवार को यहां भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में लिया गया।  श्री सिंह ने संवाददाताओं के सवालाें के जवाब में कहा कि पार्टी ने 15 उपसमितियां बनाने का फैसला किया है। ये उपसमितियां जनता से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को जोड़ कर बनायीं जाएंगी। बैठक में श्री शाह के अलावा केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण, थावरचंद गहलोत, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, के जे अल्फोंस और किरन रिजीजू शामिल हुए। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, पार्टी नेता राम माधव, भूपेन्द्र यादव, नारायण राणे, मीनाक्षी लेखी, संजय पासवान, हरि बाबू अौर राजेन्द्र मोहन सिंह चीमा भी शामिल हुए। भाजपा अध्यक्ष ने हाल ही में लोकसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र समिति सहित विभिन्न समितियों का गठन किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली को आठ सदस्यीय प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया है जबकि सड़क परिवहन एवं जलसंसाधन मंत्री नितिन गडकरी को दस सदस्यीय सामाजिक स्वसहायता समूहों से संपर्क समिति का प्रमुख बनाया जाएगा।  प्रचार समिति में सर्वश्री पीयूष गोयल, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, अनिल जैन, महेश शर्मा, सतीश उपाध्याय, राजीव चंद्रशेखर एवं ऋतुराज सिन्हा शामिल हैं। सामाजिक स्वसहायता समूहों से संपर्क समिति में सर्वश्री कैलाश विजयवर्गीय, डी वी सदानंद गौड़ा, कलराज मिश्रा, शिवप्रसाद शुक्ला, विजय सांपला, एस एस आहलूवालिया, बंडारू दत्तात्रेय, आर पी सिंह और मांगेराम गर्ग शामिल हैं। तेरह सदस्यीय मीडिया समिति की कमान रविशंकर प्रसाद संभाल रहे हैं जबकि सोशल मीडिया संबंधी समिति का जिम्मा पार्टी उपाध्यक्ष श्याम जाजू के हाथ में दिया गया है। बुद्धिजीवियों से संपर्क की समिति का प्रमुख मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को बनाया गया है जिसमें श्रीमती मीनाक्षी लेखी, डॉ. संबित पात्रा और मुरलीधर राव को शामिल किया गया है।

वेंकैया ने सांस्कृतिक नवजागरण का किया आह्वान

$
0
0
venkaiah-calls-for-creating-cultral-renaissance-in-country
हैदराबाद, 13 जनवरी,उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि देशवासियों के लिए अपने जीवन में परिवर्तन लाने और स्वस्थ रहने के पुराने पारंपरिक तरीके की तरफ लौटने का समय आ गया है।  श्री नायडू ने रविवार को यहां स्वर्ण भारती ट्रस्ट की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित संक्रांति महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को जीवन जीने के सरल लेकिन प्रभावकारी तरीकों से स्वस्थ आहार की आदतों और जीवन शैली को अपनाने के लिए शिक्षित और जागरूक करने की जरूरत है।उन्हाेंने देश की पुरातन परंपराओं और रीति-रिवाजों के नवजागरण का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पारंपरिक भोजन की आदतें, स्वाद और रीति-रिवाजें ना सिर्फ समय के साथ परखी हुई है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी हैं क्योंकि ये प्रत्येक मौसम और क्षेत्र की आवश्यकताओं अनुरूप बनाई गईं हैं। उन्होंने कहा, “ हमें अपने पूर्वजों के रीति-रिवाजों और प्रथाओं का पालन करने और पश्चिमी जीवन शैली को त्यागने की जरूरत है।”

भाजपा से सीधी लड़ाई में सभी 80 सीटों पर उतरेंगे कांग्रेस के उम्मीदवार : आजाद

$
0
0
congress-will-fight-all-80-seats
लखनऊ, 13 जनवरी, आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ सीधी लड़ाई का एेलान करते हुये कांग्रेस महासचिव गुलाम नवी आजाद ने रविवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन की परवाह किये बगैर उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। श्री आजाद ने यहां पत्रकारों से कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये बसपा और सपा के गठबंधन से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उसका मुख्य मुकाबला भाजपा से है। इस लड़ाई में अगर अन्य दल कांग्रेस का सहयोग करते है तो उनका स्वागत है। सपा बसपा नेतृत्व यदि गठबंधन से पहले कांग्रेस से सलाह मशवरा कर लेते तो अच्छा होता। उन्होने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कई जनसभायें कर भाजपा की गलत नीतियों का खुलासा करेंगे। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिये कमर कस चुकी है और पार्टी को पूरा भरोसा है कि इस बार उत्तर प्रदेश में नतीजे चौंकाने वाले होंगे।

उत्तर प्रदेश मेें लोकसभा चुनाव में भाजपा ही जीतेगी : नकवी

$
0
0
bjp-will-win-lok-sabha-elections-in-uttar-pradesh-naqvi
नयी दिल्ली 13 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष के किसी भी गठबंधन के बावजूद उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।  उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन के बारे में सवाल पूछे जाने पर श्री नकवी ने कहा कि उनके इस कदम से पता चलता है कि वे पहले ही मान चुकीं हैं कि भाजपा से अकेले मुकाबला करने में वे सक्षम नहीं हैं इसलिए वे मिलकर लड़ना चाहते हैं।  कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समर्थक ही अब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ जाने के इच्छुक नहीं हैं। अगर समर्थकों की ही ये सोच है तो कोई समझ सकता है कि उत्तर प्रदेश के लोगों की क्या सोच होगी।  श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनेगी। वह वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ कनॉट प्लेस में बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर हुनर हाट के उद्घाटन अवसर पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। श्री जेटली ने कहा कि हुनर हाट जैसी पहल से बहुत सारे लोगों को रोज़गार के अवसर मिले हैं तथा दस्तकारों एवं कलाकारों के हुनर के संरक्षण एवं उनके सशक्तीकरण में योगदान मिला है। 

खड़गे के ‘बड़े नेता’ बनने की संभावना से सतर्क हुई भाजपा

$
0
0
bjp-alerted-kharge-s-prospects-of-becoming-big-leader
नयी दिल्ली 13 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महसूस कर रही है कि लाेकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे 2019 के आम चुनावों के बाद ‘बड़े नेता’ के रूप में उभर सकते हैं और इसलिए पार्टी उन्हें कर्नाटक में गुलबर्गा संसदीय सीट पर कड़े मुकाबले में फंसाने की योजना बना रही है।  पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा ने चुनाव पश्चात की संभावनाओं को देखते हुए श्री खड़गे के विरुद्ध कर्नाटक की पूर्व मुख्य सचिव के. रत्नप्रभा को उम्मीदवार बनाने की योजना बनायी है।  पार्टी की कर्नाटक प्रदेश इकाई ने एक संक्षिप्त सूची तैयार की है और उसमें सुश्री रत्नप्रभा का नाम जोड़ा है। सुश्री रत्नप्रभा की उनके सेवाकाल में कर्नाटक में लोकप्रियता वैसी ही थी जैसी किसी फिल्मी सितारे की होती है। भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में शामिल होने आये एक नेता ने यूनीवार्ता से कहा कि सुश्री रत्नप्रभा अपने काम की वजह से राज्य में बहुत लाेकप्रिय रहीं हैं। 1981 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी ने बीदर जिले में तैनाती के दौरान अपने काम की छाप छोड़ी। ऐसे अनेक उदाहरण हैं कि जब उनके कार्यालय के सहयोगियों एवं प्रशंसकों ने अपने नवजात बच्चों के नाम सुश्री रत्नप्रभा के नाम पर रखे।  कांग्रेस का गढ़ माने वाले गुलबर्गा की संसदीय सीट पर भाजपा 1998 में विजयी रही थी। उस समय भाजपा के बसवाराज पाटिल सेदाम ने जनता दल के कामरुल इस्लाम को पराजित किया था। श्री खड़गे 2009 और 2014 में इस सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। वर्ष 2009 से पहले गुलबर्गा की सीट सामान्य सीट हुआ करती थी लेकिन पुनर्परिसीमन के बाद इस सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया। सूत्राें का कहना है कि कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं के एक वर्ग ने 2019 के आम चुनाव के बाद कांग्रेस की राजनीति में श्री खड़गे को बड़ी भूमिका दिये जाने के विचार पर गहन मंथन किया है। दलित समुदाय से आने वाले और बेदाग छवि के श्री खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विश्वास पात्र हैं और इसका परिचय तब भी मिला जब पार्टी के सदन में नेता होने के बावजूद उन्हें लोकलेखा समिति का अध्यक्ष बनाया गया।  सूत्रों के अनुसार भाजपा को महसूस हो रहा है कि कांग्रेस की रणनीति में 2019 के आम चुनावों के बाद श्री खड़गे को कांग्रेस में ‘महत्वपूर्ण’ भूमिका मिल सकती है और वह कांग्रेस के ‘नये मनमोहन सिंह’ हो सकते हैं। हालांकि सूत्रों ने यह भी कहा कि कांग्रेस में पूर्व में महत्वाकांक्षी नेताओं के अनुभव को देखते हुए श्री खड़गे के लिए यह परीक्षा की घड़ी हो सकती है। कांग्रेस में श्री शरद पवार एवं श्री प्रणव मुखर्जी एक समय ऊंचाई हासिल करने के बाद नेतृत्व से अलग थलग पड़ने के भी उदाहरण मौजूद हैं।

कांग्रेस ने सीवीसी को हटाने की मांग की

$
0
0
congress-demands-removal-of-cvc
नयी दिल्ली, 13 जनवरी, कांग्रेस ने मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) पर सरकार और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी राकेश अस्थाना के एजेन्ट के तौर पर काम करने का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है।  कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि सीवीसी ने सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के मामले में ऐसी स्थिति बनायी जिनसे संविधान का उल्लंघन हुआ। इसके लिए उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि सीवीसी का पद पर बने रहना उचित नहीं है और इस बात का ज्यादा महत्व नहीं है कि वह इस्तीफा देते हैं या सरकार उन्हें बर्खास्त करती है अथवा पद से हटाती है।  प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले के सारे घटनाक्रम से यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार ने राफेल सौदे की जांच से बचने के लिए सीवीसी को कठपुतली बना दिया। सीवीसी की रिपोर्ट के आधार पर ही चयन समिति ने श्री वर्मा को हटाने का निर्णय लिया। इन तथ्यों से स्पष्ट है कि राफेल की जाँच से बचने के लिए सरकार ने सीवीसी को कठपुतली बना दिया है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि सरकार सीवीसी को नहीं हटाती है तो कांग्रेस इसके लिए व्यापक अभियान चलायेगी।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस बयान कि विपक्ष में अकेले लड़ने का आत्मविश्वास नहीं है इसलिए सभी दल मिलकर अवसरवादी गठबंधन बना रहे हैं, श्री सिंघवी ने कहा कि यह कुतर्क कांग्रेस की समझ से बाहर है। वह पूछना चाहते हैं कि क्या इस देश में इससे पहले कभी भी गठबंधन सरकार नहीं बनी। क्या मोदी जी उस सरकार को मजबूर, लाचार और बेकार बताते हैं जिसमें उनकी पार्टी जनता दल के साथ 1977 में शामिल हुई थी। उन्होंने कहा ,“ जब भारतीय जनता पार्टी गठबंधन करे तो वह ‘मजबूत’ और जब अन्य दल करें तो वह ‘मजबूर’ ,ये क्या है?”

देश का हर क्षेत्र “हुनर एवं कला” की विरासत से भरपूर: जेटली

$
0
0
jaitley-every-area-in-the-country-is-rich-in-the-heritage-of--hunar-and-art
नयी दिल्ली 13 जनवरी,केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश का हर क्षेत्र हुनर एवं कला की विरासत से भरपूर है तथा यहां देश के शिल्पकार विश्वस्तरीय उत्पाद बना रहे है जिसकी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय बांडिंग की आवश्यकता है।  श्री जेटली ने रविवार को यहां ‘हुनर हाट’ के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते ‘ हुनर हाट ’ देश के ‘हुनर के उस्तादों’ की पहचान और विरासत को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मजबूती प्रदान कर रहे हैं। इस अभियान में ‘हुनर हाट’ बहुत प्रभावी भूमिका निभा रहा है तथा इस तरह के कार्यक्रमों से दस्तकारी/शिल्पकारी से जुड़े लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। 

उन्होंने ‘हुनर हाट’ में देश के कोने-कोने से आये दस्तकारों-शिल्पकारों के स्वदेशी हस्तशिल्प और हैंडलूम उत्पादों का अवलोकन किया एवं ‘हुनर के उस्तादों’ की हौसला अफजाई की।  इस मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘हुनर हाट’, भारतीय दस्तकारों-शिल्पकारों की ‘‘स्वदेशी ताकत’’ की प्रामाणिक पहचान है। यह देश के दस्तकारों-शिल्पकारों के ‘सम्मान के साथ सशक्तिकरण’ का विश्वसनीय ब्रांड बन गया है। श्री नकवी ने कहा कि ‘हुनर हाट’, दस्तकारों/शिल्पकारों का “एम्पावरमेंट-एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज’’ साबित हुआ है। दस्तकारों, शिल्पकारों को मौका-मार्किट मुहैया करने के मिशन के तहत देश के विभिन्न भागों में आयोजित “हुनर हाट” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्टैंड अप इंडिया’, ‘स्टार्ट अप इंडिया’ के संकल्प को साकार करने का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय ब्रांड बन गया है। उन्हाेंने कहा कि मोदी सरकार ने धर्म-जाति, क्षेत्र के “स्पीड ब्रेकर” को ख़त्म कर “विकास का हाईवे” तैयार किया है और अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा इसे देश भर में आयोजित किया जा रहा ‘हुनर हाट’ इसी “हाईवे” का हिस्सा है जहाँ देश भर के दस्तकारों-शिल्पकारों के “विकास एवं सशक्तिकरण की गाड़ी” सरपट दौड़ रही है। 

उन्होंने कहा कि “हुनर हाट” एक ही जगह पर देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों के नायाब हस्तनिर्मित स्वदेशी सामान के प्रदर्शन एवं बिक्री और विभिन्न राज्यों के लजीज़ पकवानों के स्वाद का एक विश्वसनीय एवं लोकप्रिय ब्रांड बन गया है। पिछले दो साल में “हुनर हाट” लगभग एक लाख 62 हजार कारीगरों, दस्तकारों, शिल्पकारों एवं उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर मुहैया कराने में सफल रहे हैं। आने वाले दिनों में “हुनर हाट” का आयोजन देश के अन्य विभिन्न राज्यों में किया जायेगा। इस अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री डाॅ. वीरेंद्र कुमार एवं अल्पसंख्यक मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। स्टेट इम्पोरियम काॅम्पलेक्स, बाबा खड़क सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस में 12 जनवरी से शुरू हुआ ‘हुनर हाट’ 20 जनवरी तक रहेगा। ‘हुनर हाट’ में देश के कोने-कोने से दस्तकार, शिल्पकार, खानसामे भाग ले रहे हैं जिनमे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। इसमें स्वदेशी हस्तशिल्प और हैंडलूम कार्य के बहुत उत्तम उत्पाद जैसे असम के बेंत और बांस, जूट उत्पाद, झारखंड एवं बिहार की सिल्क की अलग अलग किस्में, उत्तर प्रदेश से वाराणसी सिल्क, लखनवी चिकनकारी, सेरेमिक, टेराकोटा, कांच के बर्तन, पीतल के बर्तन, लेदर, संगमरमर के उत्पाद, कश्मीरी नमादा, उत्तर पूर्व राज्य के परंपरागत हैंडलूम जिसमें गुजरात से अजरख, बंधेज, मड वर्क, तांबे की घंटियाँ, ओडिशा से सिल्वर फिलीग्री उत्पाद एवं छत्तीसगढ़ की बेंत की शिल्पकारी, मेरठ की कैंचियां आदि उपलब्ध हैं। इसके अलावा “हुनर हाट” के बावर्ची खाने में पारंपरिक पकवान तैयार कर रहे है जिसका यहां आकर स्वाद लिया जा सकता है। कव्वाली, सूफी संगीत, पारम्परिक नृत्य कार्यक्रम सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का रोजाना आयोजन इस “हुनर हाट’ का विशेष आकर्षण हैं। 

सिख दंगों के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने में जुटी है सरकार : मोदी

$
0
0
sikhs-disturbios-culpables-jueces-tribus-govt-modi
नयी दिल्ली 13 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख समुदाय को आज एक बार फिर आश्वस्त किया कि उनकी सरकार 1984 के सिख दंगों के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाकर रहेगी और पीड़ितों को न्याय मिलेगा।  श्री मोदी ने यहां अपने निवास पर सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह की जयंती पर 350 रूपये का स्मारक सिक्का जारी किया। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने गुरू गोबिंद सिंह की मानवता की निस्वार्थ सेवा भावना, समर्पण, बहादुरी और बलिदान की सराहना की और उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का आग्रह किया।  प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सिख दंगों के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा , “ गुरु गोबिंद सिंह जी हों या फिर गुरु नानक देव जी, हमारे हर गुरु ने न्याय के साथ खड़े होने का सबक दिया है। उनके बताए मार्ग पर चलते हुए आज केंद्र सरकार 1984 में शुरु हुए अन्याय के दौर को न्याय तक पहुंचाने में जुटी है। दशकों तक माताओं ने, बहनों ने, बेटे-बेटियों ने, जितने आंसू बहाए हैं, उन्हें पोंछने का काम, उन्हें न्याय दिलाने का काम अब कानून करेगा।”  उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से करतारपुर कॉरीडोर का काम शुरू हुआ है और अब श्रद्धालु गुरूद्धारा दरबार साहिक के दर्शन कर पायेंगे। उन्होंने कहा ,“ केंद्र सरकार के अथक और अभूतपूर्व प्रयास से करतारपुर कॉरीडोर बनने जा रहा है। अब गुरु नानक के बताए मार्ग पर चलने वाला हर भारतीय, हर सिख, दूरबीन के बजाय अपनी आंखों से नारोवाल जा पाएगा और बिना वीजा के गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन कर पाएगा।”  प्रधानमंत्री ने कहा, “ अगस्त 1947 में जो चूक हुई थी, यह काॅरिडोर उसका प्रायश्चित है। हमारे गुरु का सबसे महत्वपूर्ण स्थल सिर्फ कुछ ही किलोमीटर से दूर था, लेकिन उसे भी अपने साथ नहीं लिया गया। ये कॉरिडोर उस नुकसान को कम करने का एक प्रमाणिक प्रयास है।” 

बेगूसराय : बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली एक बिजली मिस्त्री की जान

$
0
0
electrician-dies-begusarai
अरुण कुमार (बेगूसराय) बिजली विभाग की लापरवाही ने एक बिजली मिस्त्री की जान गुरुवार को ले ली। इसके विरोध में बिजली मिस्त्री व उनके परिजनों ने शुक्रवार को बेगूसराय के पावर हाउस चौक के पास शव को लेकर NH 31 को जाम कर दिया,इस कारण लगभग घंटों तक आवागमन बुरी तरह बाधित हो गया।सैकड़ों ट्रक व अन्य वाहन जाम में फंस गए थे।नगर थानाध्यक्ष त्रिलोक नाथ मिश्रा को जब सूचना मिली तो स्वयं सड़क जाम छुड़ाने के लिये पावर हाउस चौक N H 31 जाम कर रहे पीड़ितों से मिले और जाम कर रहे लोगों बातचीत कर उनको मनाने की कोशिशें की जिसमें उन्हें  भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि इससे पूर्व भी कई बिजली मिस्त्री की जान जा चुकी है।इस हादसे में भी विभाग की लापरवाही के कारण ही यह घटना घटी है।भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो,इसके लिये सुनिश्चित किया जाय की विभागीय अधिकारी लोग पीड़ित परिवार को मुआवजादिलवाएंगे।सभी जनसैलाब मुवाज़ा देने की मांग पर अड़े रहे।काफी कहा-सुनी व सरकारी योजना का लाभ देने के आश्वासन के बाद शव लेकर परिजन रवाना हुए,तब कहीं जाकर सड़क जाम हटा। आगे आपको बताते चलें कि भगवानपुर थाना के दहिया गांव में शुक्रवार की देर शाम शटडाउन लेने के बाद बिजली मिस्त्री 11000 तार में जम्फर जोड़ रहा था,इसी दौरान लाइनमैन द्वारा बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई।जिसके कारण बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया।गंभीर हालत में उसे भगवानपुर व बरौनी में इलाज कराने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।मृतक बिजली मिस्त्री मुफस्सिल थाना के बासुदेवपुर गांव का रहने वाला था।मृतक का नाम दिलीप तांती बताया जा रहा है।मृतक के परिजन और साथ में काम कर रहे बिजली मिस्त्रियों का कहना है कि शटडाउन लेने के बाद जंफर की जुड़ाई चल रही थी,इसी दौरान लाइन दे दिया गया जिस कारण दिलीप तांती की मौत हुई है।नगर थाना पुलिस शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया,उसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव को एनएच 31 के पावर हाउस चौक पर रखकर जाम कर दिया।

‘सिंबा’ की 350 करोड़ की कमाई

$
0
0
simba-earns-350-crores
मुंबई 13 जनवरी, बॉलीवुड के माचो हीरो रणवीर सिंह और नवोदित अभिनेत्री सारा अली खान की जोड़ी वाली फिल्म ‘सिंबा’ ने ओवरसीज मिलाकर 350 करोड़ की कमाई कर ली है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंबा’ 28 दिसंबर को प्रदर्शित हुई है। फिल्म में रणवीर और सारा अली ने मुख्य भूमिकाएं निभायी है। सिंबा ने अपने प्रदर्शन के पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 150.81 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। भारतीय बाजार में फ़िल्म सिंबा का 16 दिनों का नेट कलेक्शन 219.54 करोड़ हो गया है। यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है। इसके साथ ही यह तीनों प्रोडक्शन हाउस के लिए बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।  रिलायंस एंटरटेनमेंट से जारी बयान के मुताबिक ‘सिंबा’ घरेलू बॉक्स ऑफिस में अब तक की शीर्ष 10 बॉलीवुड फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो गई है। रोहित के निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। फिल्म ने 16 दिनों में ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई कर ली है। ‘सिंबा’ रोहित की लगातार आठवीं फिल्म है जो 100 करोड़ रुपये के घरेलू बॉक्स ऑफिस क्लब में शामिल हुई है। इसके अलावा 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये रोहित की तीसरी फिल्म है।  फिल्म की सफलता से उत्साहित रोहित का मानना है कि सफलता केवल उनकी नहीं बल्कि सभी प्रशंसकों और पूरी टीम की है। उन्होंने कहा, हर जगह के सिनेमा हॉल में ‘सिंबा’ के लिए दर्शकों की उत्तेजना और शानदार प्रतिक्रिया देखना अविश्वसनीय है। फिल्म की सराहना से मैं बहुत खुश हूं। करण जौहर ने कहा कि धर्मा प्रोडक्शंस को ‘सिंबा’ पर गर्व है और वह इसके लिए बहुत खुश हैं।

आतंकवाद की भर्त्सना की मध्य एशियाई देशों ने

$
0
0
india-central-asian-countries-condemn-terror
नयी दिल्ली, 13 जनवरी,भारत एवं मध्य एशियाई देशों ने हर प्रकार के आतंकवाद की एक सुर से भर्त्सना करते हुए आज कहा कि इससे दुनिया की अर्थव्यवस्था एवं लोगों को खतरा पैदा हो गया है तथा परस्पर लाभ की ऐसी परियोजनाआें पर मिल कर काम करने पर जोर दिया जिससे समस्या का हल निकले एवं आर्थिक प्रगति हो। उज़्बेकिस्तान के समरकंद शहर में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ अफगानिस्तान, उज़्बेकिस्तान, कज़ाखस्तान, किर्गीज गणराज्य, ताजिकिस्तान एवं तुर्कमेनिस्तान के विदेशमंत्रियों ने भारत -मध्य एशिया संवाद की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया जिसमें उपरोक्त विचार व्यक्त किये गये। बैठक में सभी पक्षों ने सुरक्षा, स्थिरता एवं सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विषयों के साझा समाधान खोजने तथा परस्पर सहयोग एवं समर्थन बढ़ाने का संकल्प जताया।  बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य के अनुसार सभी पक्षों ने भारत एवं मध्य एशियाई देशों के बीच प्राचीन सांस्कृतिक, व्यापारिक एवं जनता के बीच संपर्क को याद किया और दाेनों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों एवं परस्पर लाभदायक सहयोग को बढ़ाने के इरादे का इज़हार किया। वक्तव्य में सभी पक्षों ने हर प्रकार के आतंकवाद की भर्त्सना की और दुनिया की अर्थव्यवस्था एवं लोगों के लिए खतरा बन चुकी इस बुराई के खात्मे के लिए मिल कर काम करने की सहमति जतायी। मंत्रियों ने समस्याओं का हल करने वाली और मध्य एशिया की आर्थिक प्रगति से जुड़ी परियोजनाओं को समानता, परस्पर लाभ एवं एक दूसरे के हितों का ध्यान रखते हुए क्रियान्वित करने के महत्व को स्वीकार किया। उन्होंने परस्पर मुक्त व्यापार के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाने एवं आर्थिक सहयोग बढ़ाने के अवसर पैदा करने का इरादा भी व्यक्त किया तथा उद्योग, पर्यटन, जनसंचार, खेल, विज्ञान तकनीक, ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मास्युटिकल्स एवं कृषि, शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में निवेश, नवान्वेषण एवं प्रौद्योगिकी और व्यापार को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। वक्तव्य में कहा गया है कि मंत्रियों ने अफगानिस्तान में शांति, सुरक्षा एवं स्थिरता के लिए अफगान लोगों की अगुवाई में उनके नियंत्रण वाली समावेशी शांति एवं मेलमिलाप की प्रक्रिया के प्रति समर्थन व्यक्त किया और अफगानिस्तान के ढांचागत विकास, पारगमन एवं परिवहन तथा ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग का संकल्प दोहराया।  वक्तव्य के अनुसार मंत्रियों ने मध्य एशियाई देशों की पारगमन एवं परिवहन संचार क्षमता के विकास के लिए सहयोग बढ़ाने तथा क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय परिवहन गलियारे बनाने के लिए साझा पहल को प्रोत्साहित करने पर भी सहमति जतायी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारे से जुड़े अश्गाबात समझौते में भारत के प्रवेश का भी स्वागत किया।

कुम्भ मानवता का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम : योगी

$
0
0
aquarius-humanity-s-greatest-spiritual-and-cultural-gathering-yogi
लखनऊ 13 जनवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुम्भ मानवता का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है। श्री योगी ने कहा कि इस परम्परा को हमारे ऋषि-मुनियों, श्रद्धालुओं तथा आम जनमानस ने हजारों वर्षों से सहेज कर रखा है। प्रत्येक वर्ष एक विशिष्ट नक्षत्रीय स्थिति में माघ माह में प्रयाग के त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं को अमृृत्व की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि यूनेस्को द्वारा कुम्भ को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची’ में सम्मिलित किया गया है। मुख्यमंत्री रविवार को यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में इण्डिया टुडे द्वारा आयोजित ‘कुम्भ-2019 काॅन्फ्लुएन्स आॅफ माइन्ड्स’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए से विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विगत 16 दिसम्बर को स्वयं गंगा के पूजन से प्रयागराज कुम्भ-2019 का शुभारम्भ किया गया। पहली बार वैश्विक स्तर पर 71 देशों के राजदूतों ने प्रयागराज कुम्भ-2019 को वैधानिक मान्यता देने का काम किया है।  उन्होंने कहा कि साढ़े चार सौ वर्षों में पहली बार प्रयागराज कुम्भ-2019 के श्रद्धालुओं को अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन का अवसर प्राप्त होगा। यह कुम्भ श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा एवं अच्छी व्यवस्था के लिए जाना जाएगा। उनकी सरकार आने के बाद ही कुम्भ को लेकर एक कार्य योजना तैयार की गई, जिसके दृष्टिगत कुम्भ मेला क्षेत्र को 3200 हेक्टेयर में बसाया गया है। इससे कुम्भ को दिव्य एवं भव्य, स्वस्थ और सुरक्षित बनाया जा सकेगा।

बिहार : एक साल से ए. एन. एम. का वेतन और डी. ए. भुगतान नहीं

$
0
0
अब गेंद सरकार के पास है जल्द से जल्द वेतन और डी.ए. भुगतान करवाने का आदेश निर्गत करेंबिहार चिकित्सा एवं  जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर बेमियादी हड़ताल
anm-not-geting-salary-since-one-year
पटना,13 जनवरी।एक साल से ए. एन. एम. का वेतन और डी. ए. भुगतान नहीं हो रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के समक्ष ए.एन.एम. वेतन एवं डी. ए. भुगतान करने की मांग और गुहार लगाकर थकहार गयी हैं। तब भी सरकार के द्वारा 2211 हेड में राशि आवटन नहीं किया जा रहा है। वहीं पटना जिले के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर प्रमोद झा भी ए.एन.एम. के पक्ष में पेरोकार नहीं बन रहे हैं। चारों तरफ से निराश होकर ए.एन.एम. 15 जनवरी 2019 से बेमियादी हड़ताल पर जाने का निश्चिय किया है। अब गेंद सरकार के पास है जल्द से जल्द वेतन और डी.ए. भुगतान करवाने का आदेश निर्गत करें। ऐसा नहीं करने से 15 जनवरी से होने वाला मीजल्स-रुबेला टीकाकरण अभियान पर असर पड़ेगा। वैसे तो दवा ढोने वाले कुरियर बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। बिहार चिकित्सा एवं  जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर बेमियादी हड़ताल।

मीजल्स-रूबेला के बीच में वेतन न भुगतान करने से अड़चन निश्चित 
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ए.एन.एम. ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पास सामूहिक आवेदन दिए हैं कि हम सभी ए.एन.एम.का विगत एक साल से आवंटन के अभाव में वेतन और डी.ए. नहीं मिल रहा है। उनका कहना है कि हमलोग के समक्ष भुगमरी की स्थिति आ गयी है तथा बच्चों की पढ़ाई बन्द हो चुकी है। वेतन के अभाव में अनेक तरह की बाधाएं उत्पन्न हो रही है। अनुरोध किया गया कि हमलोगों की परिस्थिति को देखते हुए उच्च अधिकारियों से संपर्क कर हमलोगों की कठिनाइयों को दूर करने की कृपा करें। ऐसा नहीं हमलोग सभी ए.एन.एम.15.01.2019 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।  

मकान का किराया,बच्चों की पढ़ाई, दैनिक भोजन आदि की चिन्ता से बेहाल 
बिहार सरकार के राज्यकर्मियों को 12 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। तो जाहिर सी- बात है कि इसका सीधा असर परिवार पर पड़ेगा। वैसा हुआ भी। एक ए.एन.एम. के पतिदेव सन्नी मैथ्यू बीमार हो गया। दिमाग के एक नस फट गया। मुंह टेड़ा हो गया। बोलने में दिक्कत और चलने में परेषानी। यह सब उसके दिमाग का एक नस फट जाने से रक्तस्त्राव होने से हो गया। रक्त जम गया। इन कारणों से वह मौत के मुंह में जाने लगा था। अपने पतिदेव सन्नी मैथ्यू की गंभीर हालत को देखकर किसी महाजन से कर्ज लेकर पत्नी इलाज करवाने लगी। दवा और दुआ के बल पर सन्नी मैथ्यू मौत के मुंह से बच निकला। मगर वह पूर्णतः ठीक नहीं हो पाया है। अर्थाभाव के कारण सन्नी का बेहतर ढंग से इलाज नहीं हो रहा है।

हेड नम्बर-2211 में राशि आवंटन नहीं
राज्यकर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत ए.एन.एम.को हेड नम्बर-2211 के माध्यम से वेतनादि मिलता है। इसमें राशि आवंटित नहीं किया जाता है। इसको लेकर सिविल सर्जन डाक्टर प्रमोद झा के कार्यालय में स्वास्थ्यकर्मी सत्याग्रह भी किए थे। उनका कहना है कि मांग के अनुसार राशि नहीं मिलता है। काफी कम राशि आने से बंटवारा किया जाता है। जो ऊंट के मुंह में जीरा की तरह होती है। स्वास्थ्य कर्मियों की हालत से पसीजकर बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से मिलकर वेतनादि मुहैया कराने का आग्रह किया है। इस पर मंगल मंत्री महोदय ने 2211 में राशि आवंटित करवाने का आश्वासन दिया। मगर उसका असर सामने नहीं आया है।

ए.एन.एम. ने सभी बच्चों को कहा कि बच्चों सालभर से वेतन नहीं मिल रहा है
15 जनवरी से जिले में मीजल्स-रुबेला टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकारण किया जाएगा। इसके लिए सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों के सहयोग से रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 15 फरवरी से दो सप्ताह तक सरकारी व निजी विद्यालयों, मदरसा, मरकज आदि में बच्चों को टीका दिया जाएगा। इसके बाद अगले दो सप्ताह तक आंगनबाड़ी केंद्रों, ईट-भट्ठा आदि पर बच्चों को टीका दिया जाएगा। 

ए.एन.एम. ने सरकार से आग्रह किया
हुजूर, आपके पाले में गेंद है। एक साल से वेतन-डी.ए. नहीं मिल रहा है। आपसे आग्रह है कि बच्चों की जिंदगी सुरक्षित रखने के लिए वेतन भुगतान करने का आदेश निर्गत करें। ऐसा करने से मीजल्स -रूबेला पर असर नहीं पड़ेगा। अब तो आप ही निर्णय ले सकेंगे। एक परिवार के बच्चे प्रभावित हो रहे हैं और द्वितीय मीजल्स -रूबेला अभियान प्रभावित होगा। भारत सरकार अब खसरा मुक्त भारत के लक्ष्य पर काम कर रही है। 2020 तक भारत को खसरा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शुरु हुए इस महाअभियान के तहत खसरा के संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए मीजल्स-रुबेला का टीका लगाया जा रहा है। फ्री में लगाए जा रहे इस टीकाकरण अभियान को युद्धस्तर पर देशभर में शुरू किया गया है।  स्वास्थ्य महिला कर्मियों ए. एन. एम. ग्रेड ए नर्स के द्वारा भी बिहार चिकित्सा एवं  जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अधीन संचालित स्वास्थ्य महिला उप समिति के राज्य कार्यकारिणी की बैठक जिला कार्यालय में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरा राज्य में स्वास्थ्य महिला कर्मियों ए. एन. एम. ग्रेड ए नर्स के द्वारा आगामी 15 जनवरी से वेतन भुगतान होने तक विभागीय कार्य का वहिष्कार किया जाना है। बैठक में संघ के अध्यक्ष रामचन्द्र मिश्रा ने बताया कि जिले में ए एन एम का वेतन भुगतान लगभग 10 माह से लम्बित है। स्वास्थ्य महिला कर्मी आर्थिक तंगी से जूझ रही है।

गाय के नाम पर वोट मांगना अपराध है : केजरीवाल

$
0
0
vote-on-cow-is-crime-kejriwal
सोनीपत, 13 जनवरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि गाय के नाम पर वोट मांगना ‘पाप’ है।  उन्होंने भाजपा नीत हरियाणा सरकार पर मवेशियों के चारा के लिए पर्याप्त कोष नहीं आवंटित करने का आरोप लगाया।  आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख सोनीपत के सैदपुर गांव में एक गौ आश्रयस्थल का निरीक्षण किया।  केजरीवाल ने गांव की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ गाय के नाम पर वोट मांगना और राजनीति करना पाप है, जो कि देश में अभी हो रहा है।'  उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार बवाना में ‘देश का सर्वश्रेष्ठ’ गौ आश्रयस्थल चला रही है। 

विपक्ष अपना साम्राज्य खड़ा करना चाहते हैं : मोदी

$
0
0
opposition-wants-ampior-modi
चेन्नई, 13 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के महागठबंधन बनाने की कवायद पर तंज करते हुए रविवार को उसे ‘‘अवसरवादी’’ गठबंधन करार दिया और आरोप लगाया कि ‘‘वंशवादी’’ पार्टियां ‘‘अपना साम्राज्य खड़ा करना चाहती हैं जबकि हम जनता को सशक्त करना चाहते हैं।’’  प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में पांच संसदीय सीटों के बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये रूबरू होते हुए कहा, ‘‘अन्य दलों की भांति हम ‘बांटो और राज’ करो के लिए अथवा वोट बैंक बनाने के लिए राजनीति में नहीं हैं। हम यहां हर तरीके से देश की सेवा के लिए हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘एक ओर हमारे पास विकासात्मक एजेंडा है तो वहीं दूसरी ओर अवसरवादी गठबंधन और वंशवादी पार्टियां हैं। विकास के एजेंडे को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए आने वाले चुनाव भाजपा और देश के लिए अहम है। एक तरफ हमारे पास विकास और सबका साथ सबका विकास के एजेंडे हैं तो दूसरी ओर अवसरवादी गठबंधन और वंशवादी पार्टियां हैं।’’  मोदी ने आरोप लगाया कि इस तरह की पार्टियां ‘‘अपना साम्राज्य खड़ा करना चाहती हैं जबकि हम लोगों को सशक्त बना चाहते हैं।’’  मोदी का यह बयान आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन करने की घोषणा के एक दिन बाद आया है।

प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए विश्वास जताया कि वे आगामी चुनावों में पार्टी की जीत को फिर से सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता किसी निजी स्वार्थ से प्रेरित नहीं हैं बल्कि राष्ट्रीय हित से प्रेरित हैं।  उन्होंने कहा कि केवल उनकी पार्टी ही ऐसी है जिसमें सामाजिक रूप से पिछड़े और आर्थिक रूप से गरीब परिवार में जन्मा व्यक्ति भी शीर्ष पद पर पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सफलता से ‘‘स्वाभाविक रूप से कुछ ऐसे लोग नाराज होते हैं जिन्होंने कुछ नहीं किया बल्कि नकारात्मक राजनीति’’ की है। प्रधानमंत्री ने किसी का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘लेकिन उन्हें भारत के लोगों को कम नहीं आंकना चाहिए। विपक्ष में हमारे मित्र वैसे भी बहुत भ्रमित है। वे मोदी को खराब कहने का कोई मौका नहीं गंवाते...पहली चीज यह है कि वे ऐसी पार्टियों के साथ अवसरवादी गठबंधन बना रहे है जिन्हें हाल में नापसंद किया गया था और शायद अब भी किया जाता है।’’  उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा सवाल किया, ‘‘अगर मोदी इतना खराब है और सरकार काम नहीं कर रही है तो यह गठबंधन क्यों? क्या आपको अपने ऊपर भरोसा नहीं होना चाहिए? वे जानते हैं कि यह काम करने वाली सरकार है।’’  पिछली संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए आवास की योजना के तहत पिछले पांच सालों में उस सरकार ने केवल 25 लाख से अधिक मकान बनाये थे जबकि मौजूदा सरकार ने चार वर्षों में 1.25 करोड़ घर बनाये है। एमएसएमई सेक्टर पर एक सवाल के जवाब में मोदी ने राष्ट्र के विकास में छोटे उद्योगों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की ‘‘सबसे ऊंची’’ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के डिजाइन का एक मॉडल है और इसने दिखाया कि कुछ भी असंभव नहीं है। 

अब सपा-बसपा को कायदे से ‘निपटाने’ में मिलेगी मदद : योगी

$
0
0
will-finish-sp-bsp-said-yogi
लखनऊ, 13 जनवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा के गठबंधन का राज्य की राजनीति पर कोई असर नहीं होने का दावा करते हुए रविवार को कहा कि अच्छा है कि दोनों दल एक हो गये हैं। अब भाजपा को इन्हें कायदे से ‘निपटाने‘ में मदद मिलेगी। योगी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘सपा-बसपा के गठबंधन का मतलब, भ्रष्टाचारी, जातिवादी मानसिकता वाले अराजक और गुंडों को सीधे-सीधे सत्ता देकर जनता को उसके भाग्य पर छोड़ देने जैसा है। मैं कह सकता हूं कि इस गठबंधन का प्रदेश की राजनीति पर कोई असर नहीं होने वाला है। अच्छा हुआ दोनों एक हो गये हैं। हमें मदद मिलेगी कायदे से इनको निपटाने के लिये।’’  दिल्ली में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में महागठबंधन का बार-बार जिक्र किये जाने के औचित्य के बारे में योगी ने कहा ‘‘गठबंधन कोई चुनौती नहीं है। मैं सपा मुखिया अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री के रूप में पिछली बार वह (सपा संस्थापक) मुलायम सिंह यादव को आगे कर रहे थे। वह स्पष्ट करें कि इस बार प्रधानमंत्री पद के लिये उनकी नजर में मुलायम हैं या बसपा प्रमुख मायावती। चुनाव के पहले नेता भी स्पष्ट होने चाहिये। नेतृत्वविहीन गठबंधन को जनता खारिज करेगी।’’ 

उन्होंने यहां तक कहा ‘‘सपा और बसपा अलग-अलग पार्टी क्यों हैं, दोनों का विलय कर दीजिये।’’  मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और बसपा ने वर्ष 1993 से लेकर 1995 तक उत्तर प्रदेश में मिलकर सरकार चलायी। दूसरा, सपा और बसपा को प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार चलाने का अवसर भी मिला। उनकी कार्यपद्धति को सबने देखा। इन्होंने समाज में जातिवाद का जहर घोला, भ्रष्टाचार और दंगों की आग में प्रदेश को झोंका। योगी ने अयोध्या विवाद के बारे में कहा कि भाजपा ने पहले ही कहा था कि वह संवैधानिक दायरे में रहकर इस समस्या का समाधान करेगी। हम फिर कह रहे हैं कि मामला उच्चतम न्यायालय में है। हम उससे बार-बार अपील कर रहे हैं कि इस मामले को देश के सौहार्द के विकास के लिये अविलम्ब इसका निपटारा होना चाहिये। इसका समाधान भी कोई करेगा तो भाजपा ही करेगी। जिन लोगों ने समस्या पैदा की है वह इसका समाधान नहीं कर सकते।

पंड्या की जगह विजय शंकर, गिल को भी पहली बार मिला मौका

$
0
0
vijay-shankar-shubman-gill-selected
नयी दिल्ली, 13 जनवरी, तमिलनाडु के आलराउंडर विजय शंकर को रविवार को निलंबित हार्दिक पंड्या की जगह आस्ट्रेलिया में मौजूदा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया जबकि उभरते हुए खिलाड़ी शुभमन गिल को 23 जनवरी से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे के लिए पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली। विजय शंकर आलराउंडर पंड्या के विकल्प हैं जबकि गिल न्यूजीलैंड में होने वाले पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए लाकेश राहुल की जगह लेंगे। एक टीवी शो पर महिलाओं के प्रति विवादास्पद टिप्पणी के कारण इन दोनों को जांच लंबित रहने तक निलंबित किया गया है। बीसीसीआई ने शनिवार रात जारी बयान में कहा, ‘‘लोकेश राहुल और हार्दिक पंड्या आस्ट्रेलिया से वापस आ रहे हैं इसलिए अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने विकल्प के तौर पर आलराउंडर विजय शंकर और बल्लेबाज शुभमन गिल को भेजने का फैसला किया है।’’  बयान के अनुसार, ‘‘विजय शंकर एडीलेड में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय से पूर्व टीम से जुड़ेंगे। वह आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम का हिस्सा होंगे। शुभमन गिल को न्यूजीलैंड में एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए चुना गया है।’’  प्रतिभावान गिल का भविष्य में भारतीय टीम में जगह बनाना तय माना जा रहा था लेकिन उन्हें उम्मीद से जल्दी मौका मिला है। कोलकाता नाइट राइडर्स में गिल के कप्तान दिनेश कार्तिक और पंजाब टीम के सीनियर साथी युवराज सिंह पहले ही इस बल्लेबाज के भारत के साथ लंबे करियर की भविष्यवाणी कर चुके हैं।

युवराज ने पिछले हफ्ते कोलकाता में रणजी ट्राफी मैच के इतर गिल को ‘काफी विशेष प्रतिभा’ करार दिया था। युवराज ने कहा, ‘‘वह ऐसा युवा खिलाड़ी है जिसकी बल्लेबाजी देखना मुझे पसंद है। उसे लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा रहना चाहिए लेकिन यह इस पर भी निर्भर करेगा कि उसे कैसे संवारा जाता है।’’  गिल पिछले महीने न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली भारत ए टीम का भी हिस्सा थे। शीर्ष क्रम का यह बल्लेबाज बेहतरीन फार्म में है और पंजाब के लिए रणजी ट्राफी में 98 . 75 की औसत से 790 रन बना चुका है। पिछले साल न्यूजीलैंड में अंडर 19 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के दौरान गिल को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में पदार्पण करते हुए प्रभावी प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल कर्नाटक टीम के अपने साथी राहुल की जगह लेने के दावेदार थे लेकिन पता चला है कि उन्हें हल्की चोट लगी है। चयन समिति के करीबी एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘शुरुआत में चयनकर्ताओं ने लोकेश राहुल की जगह मयंक अग्रवाल को चुना था लेकिन पता चला है कि अग्रवाल हल्की चोट से उबर रहे हैं।’’  सूत्र ने कहा, ‘‘यही कारण है कि टीम प्रबंधन ने आस्ट्रेलिया में सिर्फ एक विकल्प की मांग की और वह विजय शंकर हैं। गिल को रणजी ट्राफी और ए दौरे पर अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है।’’  विजय शंकर को श्रीलंका में टी20 निदाहस ट्राफी के बाद दूसरी बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस आलराउंडर ने भी न्यूजीलैंड के ए दौरे पर प्रभावी प्रदर्शन किया था और तीन एकिदवसीय मैचों की श्रृंखला में शीर्ष स्कोरर रहे थे। तमिलनाडु का यह मध्यक्रम का बल्लेबाज मध्यम तेज गति से गेंदबाजी भी कर सकता है।
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images