Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

सुशील मोदी की अगुवाई वाला मंत्रिसमूह राज्यों की आमदनी में कमी पर गौर करेगा

0
0
sushil-modi-team-inspect-state-income
नयी दिल्ली, 13 जनवरी , बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की अगुवाई में सात सदस्यीय मंत्रिसमूह माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किये जाने के बाद राज्यों की आमदनी में आ रही कमी के मुद्दे की समीक्षा करेगा। साथ ही उनकी आय बढ़ाने के लिए अपनी सिफारिशें भी सौंपेगा। जीएसटी परिषद की ओर से जारी अधिसूचना में यह कहा गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद ने 22 दिसंबर, 2018 को जीएसटी लागू किये जाने के बाद से राज्यों के राजस्व में कमी के कारणों के विश्लेषण के लिए मंत्रिसमूह बनाने का निर्णय किया था। एक जुलाई, 2017 को जीएसटी लागू होने के बाद पंजाब, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, गोवा, बिहार, गुजरात और दिल्ली की आय में कमी दर्ज की गयी है। अप्रैल-नवंबर की अवधि में इन राज्यों की आय में 14-37 प्रतिशत तक की कमी देखी गयी है। केंद्रशासित प्रदेशों में पुडुचेरी को सबसे अधिक नुकसान उठा पड़ा है। उसकी आय में 43 प्रतिशत की कमी आयी है। समिति जीएसटी लागू किये जाने से पहले और बाद में प्रदेशों द्वारा अर्जित किये जाने वाले राजस्व के स्वरूप पर गौर करेगी। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक, कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री कृष्णा बी. गौड़ा, ओडिशा के वित्त मंत्री शशि भूषण बेहेरा, हरियाणा के राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और गोवा के पंचायत मंत्री मौविन गोडिन्हो इस मंत्रिसमूह के सदस्य होंगे। जीएसटी लागू होने के बाद 31 राज्य सरकारों में केवल आंध्रप्रदेश और पूर्वोत्तर के पांच राज्य मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम और नागालैंड की आय बढ़ी है। अप्रैल-नवंबर 2018 की अवधि में केंद्र सरकार ने राज्यों के राजस्व के नुकसान के मुआवजे के तौर पर 48,202 करोड़ रुपये जारी किए हैं। जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पूरी अवधि में यह मुआवजा राशि 48,178 करोड़ रुपये थी।

आकाशवाणी व दिल्ली दूरदर्शन पर कुंभ मेले का सीधा प्रसारण

0
0
live-broadcast-of-kumbh-mela-on-air-delhi-doordarshan
नयी दिल्ली, 13 जनवरी, आकाशवाणी और दिल्ली दूरदर्शन पर प्रयागराज के कुंभ मेले का सीधा प्रसारण किया जायेगा। मंगलवार तड़के पहले शाही स्नान के साथ कुंभ मेले की शुरूआत होगी। दिल्ली दूरदर्शन और अाकाशवाणी अखाड़ों के तीनों शाही स्नानों का सीधा प्रसारण करेंगे। पहला स्नान पंद्रह जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर, दूसरा स्नान मौनी अमावस्या के मौके पर चार फरवरी को और तीसरा और अंतिम स्नान 10 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर होगा। पौष पूर्णिमा , माघ पूर्णिमा और महा शिवरात्रि के मौके पर होने वाले स्नानों का सीधा प्रसारण उत्तर प्रदेश दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा जिसे दिल्ली दूरदर्शन पर भी देखा जा सकेगा। 

जस्टिस सिकरी ने ठुकराया सीसैट में नामित होने का सरकार का प्रस्ताव

0
0
justice-sikri-rejects-government-s-proposal-to-nominate-csat
नयी दिल्ली, 13 जनवरी,उच्चतम न्यायालय के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश अर्जन कुमार सिकरी ने कॉमनवेल्थ सेक्रेटेरिएट आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल (सीसैट) का सदस्य नियुक्त किये जाने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। न्यायमूर्ति सिकरी से जुड़े सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि उच्चतम न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश ने लंदन स्थित सीसैट में अध्यक्ष/सदस्य के रूप में नामित करने के लिए सरकार को दी गयी अपने नाम की मंजूरी वापस ले ली। ऐसा समझा जाता है कि सरकार ने गत वर्ष के अंत में न्यायमूर्ति सिकरी के नाम की अनुशंसा की थी, लेकिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के तत्कालीन निदेशक आलोक वर्मा को हटाने से संबंधित एपिसोड के बाद उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाये जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।  गौरतलब है कि न्यायमूर्ति सिकरी, श्री वर्मा को सीबीआई के निदेशक पद से हटाने से जुड़ी चयन समिति में शामिल थे, जिसने दो-एक के बहुमत से उन्हें (श्री वर्मा को) पद से हटाने का फ़ैसला किया था। इस फ़ैसले के बाद मीडिया के कुछ हिस्सों में यह बात कही गयी कि श्री वर्मा के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़े होने की वजह से न्यायमूर्ति सिकरी को फ़ायदा मिला है और सरकार ने उनके एक अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण का हिस्सा बनने के लिए सहमति दे दी है। सूत्रों के मुताबिक न्यायमूर्ति सिकरी इन ख़बरों से काफ़ी परेशान हैं। उन्होंने विधि सचिव को एक पत्र में लिखा है कि वह हाल की कुछ घटनाओं से काफ़ी दुखी हैं। उन्होंने लिखा है, 'मैंने दिसंबर में कॉमनवेल्थ सेक्रेटेरिएट आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल के लिए अपनी सहमति दे दी थी और उसके बाद से कोई सुनवाई नहीं की।'उन्होंने लिखा है, “मुझे बताया गया कि इस काम में प्रशासनिक विवादों का निपटारा करना होता है और उसके लिए कोई नियमित वेतन नहीं है, लेकिन हाल में जिस तरह के विवाद को हवा दी गई और जो घटनाएं हुईं उन्होंने मुझे काफ़ी दुखी कर दिया है। मैं इस ट्रिब्यूनल में जाने के लिए दी गई अपनी सहमति वापस लेता हूं। कृपया इस प्रस्ताव को आगे न बढ़ाएं।”

झारखंड के दुमका में 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली ढेर

0
0
renowned-naxal-killed-in-dumka
दुमका (झारखंड), 13 जनवरी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने झारखंड के दुमका जिले के छातूपुरा जंगली इलाके में एक मुठभेड़ में शीर्ष नक्सली कमांडर सहदेव राय को रविवार को मार गिराया। एसएसबी ने कहा कि मुठभेड़ सुबह लगभग 6.55 बजे उस समय शुरू हुई, जब 15-20 नक्सलियों के एक समूह ने एसएसबी की टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। टीम में 42 जवान थे, जो खास सूचना पर जंगली इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे। एसएसबी के प्रवक्ता कनिष्क चौधरी ने कहा कि लगभग 90 मिनट चली मुठभेड़ में राय मारा गया, जिसपर 10 रुपये का इनाम है। अधिकारी के अनुसार, राय के संथाल परगना जोन से संबंध थे। यह राज्य का एक कुख्यात् नक्सली समूह है। चौधरी ने कहा, "हमने तलाशी अभियान के दौरान कई हथियार और गोला-बारूद जब्त किए हैं। हमारी तरफ कोई हताहत नहीं हुआ है।"

मोदी बूढ़े हुए, राहुल के लिए जगह छोड़ें : विवेक तन्खा

0
0
modi-old-leave-place-for-rahul-said-vivek-tankha
जबलपुर, 13 जनवरी,मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बूढ़ा बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए जगह छोड़ने की अपील की है। तन्खा ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह फेल हो चुके हैं। उनका बुढ़ापा आ गया है, लिहाजा उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए जगह खाली कर देनी चाहिए। देश के नए प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे।"तन्खा के इस बयान का आशय यह निकाला जा रहा है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी मोदी को राहुल के लिए छोड़ देनी चाहिए। राहुल युवा नेता हैं और देश की बागड़ोर उन्हीं के हाथ आने वाली है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी(सपा) और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के बीच हुए गठबंधन के सवाल पर तन्खा ने कहा कि अब मोदी की विदाई का वक्त आ गया है।

लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार, रोजगार प्रमुख मुद्दे होंगे : राहुल गाँधी

0
0
corruption-employment-main-issue-rahul-gandhi
नई दिल्ली, 13 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि 2019 के आम चुनाव में भ्रष्टाचार, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य बड़े मुद्दे होंगे।  लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, देश की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज होता जा रहा है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपने दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार और राफेल मुद्दे को लेकर हमला बोला है। एक टीवी चैनल से खास बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "सच्चाई यही है कि हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। सच्चाई है कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। पूरा हिंदुस्तान जानता है, हर युवा जानता है। किसी भी युवा से पूछो कि क्या करते हो तो वह कहता है -कुछ नहीं करता हूं। यह तो सच्चाई है।"राहुल ने संवैधानिक संस्थाओं के प्रति सरकार के रवैये पर हमला बोला। सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा के मामले पर उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, "सीबीआई प्रमुख को दो बार हटाने की जल्दी क्या थी। क्या जल्दी थी कि एक बार डेढ़ बजे रात प्रधानमंत्री लिख रहे थे कि सीबीआई प्रमुख को जल्दी हटाओ। फिर सर्वोच्च न्यायालय कहता है कि इनको वापस लाओ। और उसके कुछ घंटों के अंदर प्रधानमंत्री कहते हैं कि सीबीआई प्रमुख को फिर निकालो। क्यों? इसका क्या कारण है?"राहुल ने कहा, "पूरा देश जानता है कि सीबीआई प्रमुख राफेल पर जांच करने जा रहे थे। पूरा देश जानता है कि उन पर दबाव डाला जा रहा था। पूरा देश जानता है कि जब उन्होंने जांच की तैयारी शुरू की तो नरेंद्र मोदी ने उन्हें हटा दिया। अब क्यों हटाया, राहुल गांधी इसका जवाब नहीं दे सकता, यह तो नरेंद्र मोदी को जवाब देना होगा।"

हाल ही में राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री उनसे बात नहीं करते। प्रधानमंत्री जब उनके परिवार का और उनका जिक्र करते हैं तो वह नामदार, फोन बैंकिंग होती थी, जमानत पर रिहा परिवार, इस तरह की टिप्पणियां करते हैं। इस पर गांधी ने कहा, "जो नरेंद्र मोदी जी कहते हैं, वह जानें, मैं जो करता हूं, जो कहता हूं, प्यार से बात करता हूं। उनके बारे में भी मैं आदर से बात करता हूं, गलत शब्द का प्रयोग नहीं करता। मैं उनके बारे में गलत नहीं कहता, सच्चाई बोलता हूं।"उन्होंने कहा, "मैं बोलता हूं कि बेरोजगारी है। मैं कहता हूं कि प्रधानमंत्री ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया - झूठ बोला उन्होंने। हर भाषण में कहते थे किसानों की मदद करूंगा, लेकिन नहीं किया। हमने कहा था कि हम 10 दिनों के अंदर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ करेंगे। हमने दो दिन में कर दिया। हम जो सोचते हैं, वह करते हैं। जो हमारे दिल में होता है, हम वह बोलते हैं और वही करते हैं। हम झूठ नहीं बोलते।"कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार, वर्तमान सरकार ने हिंदुस्तान में अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा रखी है। उन्होंने कहा, "किसी भी छोटे दुकानदार से आप पूछिए, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात करिए - उसका मजाक बना रखा है।"राहुल अपने हर भाषण में कहते हैं कि वह 2019 में मोदी को हटा देंगे। इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं नहीं, प्रधानमत्री मोदी को हिंदुस्तान की जनता हटा देगी। हिंदुस्तान के किसान, छोटे दुकानदार और युवा भारतीय जनता पार्टी को इस बार नहीं चुनेंगे।"उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी जी ने वायदा किया था कि पांच साल में हिंदुस्तान को बदल देंगे। बदल दिया, लेकिन गलत तरीके से। मुझे याद है, जो भरोसा युवाओं में था, वह आज टूट गया। यह हिंदुस्तान की भावना है।"सपा-बसपा गठबंधन पर उन्होंने कहा, "यह एक राजनीतिक फैसला है और कांग्रेस उसका आदर करती है। हमें अपना काम करना पड़ेगा, हम लड़ेंगे और पूरे दम के साथ हर सीट पर लड़ेंगे। हम पीछे हट कर नहीं लड़ेंगे।"

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जनवरी

0
0
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  पर अनियमितताओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने  ’अस्पताल परिसर में ही चल रहा है अवैध रूप से दवाखाना’

jhabua news
पिटोल ।  जिले का एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिटोल हे जहां पर महीने में करीब 200 के आसपास प्रसूति होती है परंतु इस स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसूता ओं के परिजन एवं प्रसूती वाली महिला से प्रसुति कराने वाले स्टाफ द्वारा काफी मात्रा में रुपया वसूला जाता है जिस की खबरें कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से लगने के बावजूद भी यहां कोई स्टॉप पर कार्यवाही नहीं हुई जिसके चलते गांव के लोग एवं जनपद प्रतिनिधि प्रेमा भाबोर एवं  बलवंत मेडा के द्वारा अवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई कल रात्रि में गांव बावड़ी बड़ी की कमला मेडा की रात्रि 9ः00 बजे प्रस्तुति हुई प्रसूति के बाद कमला की तबीयत खराब होने लगी जिस पर उसे झाबुआ जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा परंतु परिजनों से गाड़ी में दाहोद अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई जिसके लिए परिजनों ने अस्पताल पर की नर्सों पर सही वक्त पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया पर जब सुबह जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य केंद्र जाकर इलाज की जानकारी चाही तो वहां कोई जवाबदार नहीं मिला क्योंकि स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉ अंतिम बडोले 45 दिन की ट्रेनिंग के लिए बाहर गए हैं परंतु इतनी प्रस्तुति वाले स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी व्यवस्था जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं की गई और नर्सों और स्वीपर ड्रेसर के भरोसे पर ही स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है जिसके परिणाम स्वरूप यहां केवल नर्सों और द्वारा स्वीपर द्वारा अवैध वसूली का प्रस्ताव की जान से खिलवाड़ कर रही है ख्’इनका कहना है’ जब जनप्रतिनिधियों ने इस अस्पताल के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा रहे थे तभी परिसर के अंतर डॉ अंतिम बडोले के निवास स्थान पर उनका भतीजा यशवंत बडोले अवैध तरीके से मरीजों को बोतल चढ़ा कर इलाज कर रहा था तभी जनपद सदस्य बलवंत  मेडा एवं पेमा  भाबोर द्वारा उससे यह जानकारी चाहिए कि साहब बाहर ट्रेनिंग पर गए हैं तब आप यह इलाज क्यों कर रहे हैं तब यशवंत द्वारा बलवंत मेडा से कहा कि तेरे से जो हो वह कर ले तब जनप्रतिनिधियों ने मीडिया को बुलाकर इसके बारे में अवगत कराया जब मीडिया से यशवंत की डिग्री के बारे में जानना चाहा तो उसके पास कोई डिग्री नहीं होना बताया मेरे पास यहां कोई पेशेंट आता है तो मैं मेरे अंकल अंतिम बडोले जी को फोन पर मरीज की स्थिति देखकर फोन से इलाज पूछकर करता हूं यह तो ऐसा हुआ कि झाबुआ जिले में  डिग्री धारी डॉक्टरों की आड़ में झोलाछाप ट्रीटमेंट चल रहा है इस बीच बिना डिग्री वाले डॉक्टर के हाथ किसी मरीज की मौत हो जाए तो इसका जवाबदार कौन जब जनप्रतिनिधि पेमा भाबोर एवं बलवंत मेडा की सूचना पर झाबुआ मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर डीएस चैहान ने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं स्वास्थ्य की अव्यवस्थाओं के बारे में जनप्रतिनिधियों से चर्चा की जिनमें रात्रि और दिन वाली नर्सों द्वारा रुपैया लेना बताया और डॉक्टर नहीं होने पर डॉक्टर की वैकल्पिक व्यवस्था अस्पताल परिसर में अवैध दवाखाना संचालन की समस्या सनी और उन्होंने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया जल्दी हम नर्सों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्रवाई करेंगे मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष जनप्रतिनिधियों में प्रेमा भाबोर बलवंत मेड़ा पिटोल सरपंच कान्हा गुड़िया तड़वी  भाटिया बालू बिलवाल शैतान बिलवाल सुमेर बिलवाल सुमेर बवेरिया नरपत भाबोर आदि लोग थे
’झाबुआ सीएचएमओ ने लिया स्वास्थ्य केंद्र का जायजा’ आप सब लोगों ने अस्पताल के बारे में   जो अव्यवस्थाओं की जानकारी दी है हम जल्दी ही कार्रवाई करेंगे डॉक्टर डीएस चैहान मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी

’नेशनल हाईवे पर भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत’

jhabua news
पिटोल । पहले जब मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब केंद्र कांग्रेश सरकार में में रोड चालू हुआ था जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी परंतु मध्य प्रदेश सरकार भाजपा की सरकार होने के कारण जब केंद्र पर परमिशन का ठीकरा फोड़ दी थी परंतु जब केंद्र में भी भाजपा सरकार और मध्य प्रदेश में भी भाजपा सरकार थी तब इस फारेस्ट के एरिया की परमिशन नहीं मिली जबकि अभी जंगलों में रेलवे का काम चालू है परंतु इस रोड पर फॉरेस्ट विभाग की परमिशन क्यों नहीं है यह भी आम जनता एवं प्रशासन के लिए सोचने का विषय है अगर रोड  निर्माण की मंजूरी जल्दी नहीं मिली तो पिटोल आसपास के ग्रामीणों को जन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा क्योंकि जब से यह रोड निर्माण हुआ है तब से अभी तक 50 से 60 लोगों का की अकाल मृत्यु हो चुकी है’केवल पांच सौ मीटर है रोड टू  लेन’ हे। अहमदाबाद बेतूल नेशनल हाईवे 47 पर रात्रि ढाई बजे आईसर ट्रक एवं इंडिका कार में भीषण भिड़ंत हो जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर अवस्था में घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल झाबुआ में भर्ती कराया गया घटना इस प्रकार है कि गुजरात से बावड़ी फाटक तक का रोड फोरलेन है इसके पश्चात बहरोड टू लेन हो जाता है और वह भी टू लाइन और संतुलित तरीके से बना हुआ है वाहन चालक गुजरात से आता है उसे आगे टू लेन के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है ना ही रोड अथॉरिटी द्वारा कोई संकेतक लगाए गए इस कारण आए दिन इसी स्थान पर दुर्घटनाएं हो रही है जिसकी वजह से रोज छोटे वाहन एवं बड़े वाहनों में असंतुलित होकर खाई में गिरना एवं टक्कर होना आम बात हो गई है आज रात 2ः30 बजे सिंगरौली जिले का परिवार जिंदाबाद अहमदाबाद गुजरात के किसी ठेकेदार के यहां पर दम पर चलाया करता था वही गुजरात से इंडिका कार खरीद कर अपने गांव देवसर सिंगरौली जा रहे थे तभी यह घटना हो गई जिसमें आईसर क्रमांक एमपी 09 जीएच 0 204 सागौर से अहमदाबाद जा रही थी और गुजरात से तेजी से इंडिका कार क्रमांक हर01 एचएफ 1733 की आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई भिड़ंत इतनी भयानक थी की कार चालक अनिल केवट उनकी धर्मपत्नी रेनू  केवट उनके 6 माह का बालक चिंटू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और लाल जी और गोलू गंभीर रूप से घायल हो गए घटना इतनी जबरदस्त थी की कार विपरीत दिशा में घूम गई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चैकी प्रभारी भीम सिंह सिसोदिया मय स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर दुर्घटना स्थल का ट्राफिक  डायवर्ट कर काफी मशक्कत कर इंडिका कार से घायल और मृतकों को निकालने की कोशिश की परंतु उन्हें सफलता न मिलने पर उन्होंने गांव के उपसरपंच दिनेश मेवाड की जेसीबी और गांव के ही युवा वर्ग के लोग लोगों को उठाकर उनकी सहायता से इस काम को अंजाम दिया इसमें गांव के कुका पंचाल बंटी चैहान  कैलाश खराड़ी अनिल बड़द वाल आदि कई युवाओं ने पुलिस स्टाफ के साथ इनको बाहर निकाला पुलिस स्टाफ में प्रधान आरक्षक मुकेश बरडे आरक्षक कमल आरक्षक अवनीश आरक्षक अन सिंह भूरिया के साथ हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी के समस्त स्टाफ ने इंडिका को काटकर भाई लोगों और मृतकों को बाहर निकालकर 108 की सहायता से झाबुआ जिला अस्पताल पहुंचाया एवं उनके मोबाइल से उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी

 ’फॉरेस्ट विभाग अनुमति मिलने के बाद भी रोड नहीं बना’
 जब रोड निर्माण एजेंसी से पूछते थे तो वह का दीदी की फॉरेस्ट विभाग की आपत्ति के वजह से यहां निर्माण कार्य रुका हुआ है परंतु फॉरेस्ट विभाग से अभी एनओसी मिल जाने के बाद भी यार और निर्माण नहीं होना प्रशासन एवं नेशनल रोड हाईवे अथॉरिटी की लापरवाही है

इनका हे कहना--
 रोड निर्माण की अनुमति फॉरेस्ट विभाग द्वारा दे दी गई है एसआर रण छोरे   उपवन मंडल अधिकारी झाबुआ

’चलो अब शुरुआत करें बाल विवाह का नाश करें’
’मेघनगर मीडिया व यूनिसेफ द्वारा बाल विवाह रोकथाम पर कार्यशाला आयोजित’’पढ़ने खेलने की उम्र है बाल विवाह जुर्म है- विधायक वीर सिंह भूरिया’
jhabua news
मेघनगर । बाल विवाह  रोकथाम हेतु  सरकार एवं विभिन्न तरह के एनजीओ अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं ।लेकिन इसका व्यापक प्रचार-प्रसार और जिस तेज गति से बाल विवाह बढ़ रहा है उसे रोकने के लिए  मेघनगर के मीडिया साथीयो एवं  यूनिसेफ संस्था द्वारा  शासकीय विश्राम गृह में रविवार बाल विवाह रोकथाम को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की जिसमें  नगर के समाजसेवी,जनप्रतिनिधि, रोटरी क्लब अपना एवं 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं की एक कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें  मुख्य अतिथि के रूप में  थांदला विधानसभा के विधायक वीर सिंह भूरिया ,अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री सलीम शेरानी ,भारतीय पत्रकार संघ,तहसील पत्रकार संघ, रोटरी क्लब अपना के सरक्षक भरत मिस्त्री,समाजसेवी श्री विनोद बाफना, रामदल अखाड़ा के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम प्रजापत ,जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भाभर, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया, यूनिसेफ सस्था के श् सौरभ पोरवाल, जिमी निर्मल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । सर्वप्रथम  मां सरस्वती की वंदना  शासकीय  छात्रावास की बालिकाओं ने प्रस्तुत की तत्पश्चात बाल विवाह रोकथाम की कार्यशाला की शुरुआत की गई । जिसमें सर्वप्रथम रोटरी क्लब अपना के संरक्षक भरत मिस्त्री ने कार्यशाला में बताया कि बाल विवाह  रोकथाम के लिए हम सबको मिलकर आगे आना होगा समाजसेवी विनोद बाफना ने प्रेरणादायक बाल विवाह रोकथाम का गीत अभिव्यक्ति कर सभी को संकल्पित किया एवं अच्छी पढ़ाई कर आगे बढ़ने की बात उपस्थित बालिकाओं को बताई की आप  संकल्प के साथ कई हजार  हजारों बालिका का  जीवन बचा सकती है। बाल विवाह  रोकने में आपका विशेष योगदान होगा इसी तारतम्य में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने भी  उच्च शिक्षा ग्रहण कर  बाल विवाह  रोकथाम में पहल करने की बात कही ,जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भाभार ने कहा कि यदि कोई बच्ची अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है तो मुझे सूचना करें एवं उन्होंने  निर्भया एवं कई सरकारी नंबरों की भी बात कही । साथी ही रामदल  अखाड़ा के  अध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रजापत ने कहा कि  बाल विवाह  दहेज दफा को  खत्म करने के लिए हम लंबे समय से  प्रयासरत हैं और इसको ख़त्म करने के प्रयास आगे भी करते रहेंगे। इस अवसर पर  विधि कानून  के ज्ञाता एवं  अभिभाषक संघ के अध्यक्ष  सलीम शेरानी ने  कानून  से संबंधित कई धाराओं का उल्लेख बाल विवाह  रोकथाम के संबंध बताया।अगले उद्बोधन में  विधायक वीर सिंह भूरिया ने  सभी बालिकाओं को  अच्छी शिक्षा ग्रहण कर  बाल विवाह  ना करने के लिए  कई  बातें बताकर एक प्रेरणादायक कहानी भी सुनाई । यूनिसेफ से सौरभ पोरवाल एवं जिमी निर्मल ने भी  सभी बालिकाओं को  उत्साहवर्धन हेतु  अधिक पढ़ाई करने की उच्च शिक्षा ग्रहण करने की बात कही  वहीं उन्होंने बताया कि बाल विवाह केवल भारत मैं ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में होते आएं हैं और समूचे विश्व में भारत का बालविवाह में दूसरा स्थान हैं। सम्पूर्ण भारत मैं विश्व के 40ः बालविवाह होते हैं और समूचे भारत में 49ः लड़कियों का विवाह 18 वर्ष की आयु से पूर्व ही हो जाता हैं। भारत में, बाल विवाह केरल राज्य, जो सबसे अधिक साक्षरता वाला राज्य है, में अब भी प्रचलन में है। यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपात निधि) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय क्षेत्रों से अधिक बाल विवाह होते है। आँकड़ो के अनुसार, बिहार में सबसे अधिक 68ः बाल विवाह की घटनाएं होती है जबकि हिमाचल प्रदेश में सबसे कम 9ः बाल विवाह होते है। यह सोच कर बड़ा अजीब लगता हैं कि वह भारत जो अपने आप में एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा हैं उसमें आज भी एक ऐसी कुरीति जिन्दा हैं। एक ऐसी कुरीति जिसमें दो अपरिपक्व लोगो को जो आपस में बिलकुल अनजान हैं उन्हें जबरन जिन्दगी भर साथ रहने के एक बंधन में बांध दिया जाता हैं और वे दो अपरिपक्व बालक शायद पूरी जिन्दगी भर इस कुरीति से उनके ऊपर हुए अत्याचार से उभर नहीं पाते हैं और बाद में स्तिथियाँ बिलकुल खराब हो जाती हैं। इस कार्यशाला में श्री पोरवाल ने कोई आंकड़ों के ऊपर विस्तृत रूप से बाल विवाह रोकथाम के संदर्भ में अपने संदेश दिया साथी सभी उपस्थित अतिथि एवं बालिकाओं को बाल विवाह रोकथाम हेतु संकल्प भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी ने शपथ दिलाई। मेघनगर भारतीय पत्रकार संघ एवं तहसील पत्रकार संघ द्वारा सभी उपस्थित बालिकाओं को नोटबुक, पेन और अल्पाहार वितरित किया गया। मंच का सफल संचालन  मधुर आवाज में भारतीय पत्रकार संघ  युवा इकाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीलेश भानपुरिया ने किया आभार भारतीय पत्रकार संघ के नगर अध्यक्ष भूपेंद्र बरमडलिया ने माना। इस अवसर पर नगर के समस्त पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

’क्या होंगे अगले प्रयास’
लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ माने जाने वाला मीडिया बाल विवाह रोकथाम में अपनी अहम भूमिका निभाएगा सभी पत्रकारों ने शपथ लेते हुए स्पष्ट कर दिया कि आगामी हम अपने पत्रकारिता के माध्यम से इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे साथी समाजसेवी जनप्रतिनिधि एवं समस्त वॉलिंटियर्स उपस्थित बालिका अभी बाल विवाह रोकथाम के लिए संकल्पित होकर आगे इस कुप्रथा को जड़ से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हुए।

स्वामी विवेकानंद ने कहा था उठो, जागो और आगे बढे जब तक लक्ष्य को प्राप्त ना कर लो चलते रहो - दौलत भावसार

jhabua news
झाबुआ । जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आज योग दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की जयंति के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कार्याकारिणी सदस्य, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार, जिला उपाध्यक्ष ओ पी राय, नगर अध्यक्ष बबलू सकलेचा, नगर महामंत्री भूपेश सिंगोड सहित नगर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए योग दिवस के अवसर पर सूर्य नमस्कार किया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को योग दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की जयंति के अवसर पर स्वामीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने संबंधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 1863 में कलकत्ता में हुआ था और वे योग्य गुरू की तलाश करते हुए गुरू रामकृष्ण परमहंस के पास पहुंचे और उनसे दीक्षा ग्रहण की। स्वामीजी ने एक बार कहा था कि उठो, जागो और जबतक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाएं चलते रहो। आपने कहा था कि मुझे 100 हष्ठ पुष्ठ नवयुवक मिल जाएं देश और दुनिया की मैं तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा। भावसार ने आगे कहा कि स्वामीजी 11 सितंबर 1893 को शिकागो में आयोजित धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वहां पहुंचें। पूरे विश्व से आये विभिन्न धर्म संप्रदाय के धर्मगुरूओं ने भारत के भगवाधारी को देखकर उपहास की दृष्टि से उन्हें शून्य विषय पर बोलने का अवसर दिया। जब स्वामीजी ने शून्य विषय पर तीन दिवस तक लगातार बोलते हुए अपने ज्ञान का और भारत के आध्यत्म का परिचय कराया तो देश दुनिया के गुरू अचंभित हो गये। उन्होंने शिकागो में धर्म सम्मेलन में अपना उदबोधन देने से पहले उपस्थित विश्व से आये हुए प्रतिनिधियों को भाईयों और बहनों कहकर संबोधित किया तो 10 मिनिट तक हाल में तालियां गूंजती रही। नरेन्द्र से स्वामी विवेकानंद बने स्वामीजी की तर्ज पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व में भारत को परम वैभव पर पहुंचाने हेतु जो सतत प्रयास कर रहे है वह स्वामीजी के कार्यो की याद दिला जाता है वे भी भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए दृढ संकल्पित थे। स्वामीजी से प्रभावित होकर माार्गेट एलिजाबेथ नोबेल स्वामीजी से प्रभावित होकर उनसे दीक्षा ग्रहण कर भारत आ गई और यहां पर भगनि नवदिता बनकर स्वामीजी के बताये पथ पर आजीवन कार्य करती रही।  इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओ पी राय व नगर अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने संबोधित कर स्वामी विवेकानंद के कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के पश्चात जिला भाजपा कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सूर्य नमस्कार कर योगासन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन नगर महामंत्री भूपेश सिंगोड द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन नगर उपाध्यक्ष अंकुर पाठक ने माना। इस अवसर पर नगर महामंत्री नाना राठौर, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दातला सहित नगर के पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजपा के नगर महामंत्री भूपेश सिंगोड ने दी।

पत्रकार को धमकी एवं रोब दिखाने वाले पर धारा 107, 116 के तहत पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी को दिए कार्रवाई के निर्देष
पत्रकार नरेन्द्र राठौर को दी ठेकेदार की रिष्तेदार ने धमकी, जिला मुख्यालय के पत्रकारों ने मिलकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
jhabua news
झाबुआ। जिला मुख्यालय झाबुआ के पत्रकार नरेन्द्र राठौर द्वारा शहर के वार्ड क्र. 5 रूनवाल बाजार के प्रवेष मार्ग से लेकर लक्ष्मीबाई मार्ग के मोड़ तक पिछले दिनों चले सीसी रोड़ निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन होने एवं इसमें ठेकेदार की लापरवाही को लेकर प्राथमिकता से मय फोटो समाचार का प्रकाषन कर उसे उजागर किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए नपा की ओर से संबंधित ठेकेदार के भुगतान को रोका गया है। जिससे आक्रोषित होकर ठेकेदार की रिष्तेदार ने पत्रकार श्री राठौर ने पहले मोबाईल पर अपना रोब दिखाया। बाद कुछ दिनों पश्चात् प्रत्यक्ष मिलकर भी धमकी देते हुए अपने उच्च संबंध होने का हवाला दिया। जिससे आक्रोषित समस्त पत्रकारों ने मिलकर शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन को सौंपा गया। ज्ञापन प्राप्त करने एवं मामला जानने के बाद तत्काल एसपी श्री जैन ने इस संबंध में धारा 107 एवं 116 के तहत संबंधित पर कार्रवाई करने के निर्देष एसडीओपी झाबुआ एष्वर्य शास्त्री को जारी किए। पूरे मामले की जानकारी देते हुए पत्रकार श्री राठौर ने बताया कि उन्होंने बीती 30 दिसंबर 2018 को शहर के वार्ड क्र. 5 में उस दौरान चल रहे सीसी रोड़ का घटिया निर्माण होने संबंधी समाचार का का मय फोटो प्रकाषन अपने समाचार-पत्र में किया था। इसका निर्माण मेसर्स एसएन सप्लायर्स फर्म द्वारा किया गया। समाचार प्रकाषन के बाद नपा की ओर से भुगतान संबंधी प्रक्रिया रोके जाने पर उक्त फर्म के ठेकेदार की बहन ने आक्रोषित होकर मोबाईल पर श्री राठौर से रोब दिखाने वाले शब्दों में बात की तथा अपने उच्च स्तर पर संबंध होने का हवाला देते हुए समाचार का खंडन छापने के लिए बाध्य किया, जिस पर श्री राठौर ने कहा कि उन्होनें तथ्यात्मक समाचार ही प्रकाषित किया है और उनके पास गुणवत्ताविहीन कार्य होने के पर्याप्त साक्ष्य होने के साथ वार्डवासियों की षिकायत पर उनके द्वारा समाचार का प्रकाषन किया गया।

9 जनवरी को मिलकर प्रत्यक्ष रूप से धमकाया
बाद एक बार पुनः 9 जनवरी को इसी युवती द्वारा अन्य मोबाईल नंबर से फोन कर उसके द्वारा प्रत्यक्ष मिलने हेतु कहा गया। प्रत्यक्ष मिलने पर युवती ने अपना नाम आरजू उर्फ चुलबुल संघवी बताया एवं बताया कि श्री राठौर ने जिस निर्माण कार्य का समाचार प्रकाषित किया है, उस फर्म के ठेकेदार शषांक संघवी की वह बहन है। युवती ने पत्रकार से कहा कि आपके द्वारा समाचार प्रकाषित करने से उनका भुगतान नगरपालिका से रूक गया है, इसलिए खंडन प्रकाषित करे, अन्यथा कहा कि वह श्री राठौर को झाबुअ ाशहर से बाहर करवा देगी एवं इस दौरान भी युवती ने अपने प्रदेष स्तर पर संबंध होने की बात दौहराई।

एसपी को सौंपा गया ज्ञापन
अततः लगातार मिल रहीं धमकीयों एवं प्रताड़ना से परेषान होकर पत्रकार श्री राठौर द्वारा इस संबंध में जिला मुख्यालय के समस्त पत्रकारों को जानकारी दी गई। 12 जनवरी शनिवार को दोपहर समस्त पत्रकारों द्वारा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक श्री जैन को ज्ञापन सौंपकर इस पूरे मामले से अवगत करवाया। उक्त पूरे मामले की जानकारी ज्ञापन में प्रेषित की। एसपी श्री जैन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौजूद एसडीओपी श्री शास्त्री को निर्देषित किया कि वे संबंधित पर धारा 107 एवं 116 के तहत कार्रवाई करे।

न्यायालय से होगा नोटिस जारी
इस संबंध में एसडीओपी झाबुआ श्री शास्त्री से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देष पर संबंधित पर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। धारा 107 एवं 116 के तहत कार्रवाई होना है। जिसमें संबंधित को माननीय न्यायालय से नोटिस जारी होगा एवं वहां पेष होकर आरोपी द्वारा अपना पक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय पत्रकार श्री राठौर के साथ जिला मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकारों में अहद खान, सचिन बैरागी, महेष राठौर, पियूष गादिया, प्रवीण सोनी, दौलत गोलानी, राकेष पोतदार, राधेष्याम पटेल, जावेद शेख, मेघनगर से रहीम शैरानी, फारूख शैरानी सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित थे।

अभा ग्राहक पंचायत ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर रोटरी सदन में किया व्याख्यान माला का आयोजन, अतिथि वक्ताओं ने रखे अपने-अपने विचार

jhabua news
झाबुआ। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला इकाई झाबुआ द्वारा स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित रोटरी सदन में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित हुए अतिथि वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन पश्चात् उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाष डाला। आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी, शारदा विद्या मंदिर के संचालक ओम शर्मा, वरिष्ठ षिक्षाविद् एमएल फुलपगारे, वरिष्ठ साहित्यकार पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय एवं जिला संयोजक सज्जनसिंह सिसौदिया उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। बाद उपस्थित संगठन के सभी पदाधिकारी-सदस्यों ने पुष्प अर्पण करने के साथ सभी ने सामूहिक रूप से ग्राहक गीत गाया। अतिथियों का स्वागत अभा ग्राहक पंचायत की ओर से जिलाध्यक्ष अखिलेष बाल्यान, जिला सचिव अखिल त्रिवेदी, कर्मचारी संगठन के किषोर भावसार, मीडिया प्रभारी रामप्रसाद वर्मा आदि ने किया। व्याख्यान माला का संचालन करते हुए आजाद साहित्य परिषद् के जिला सचिव शरत शास्त्री ने सभी अतिथि वक्ताओं को अपने व्यक्तत्व हेतु आमंत्रित किया।

स्वामी विवेकानंदजी युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत
व्याख्यान माला को संबोधित करते हुए वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंदजी जैसे व्यक्तित्व एवं कृतित्व वाले व्यक्ति का बखान करने के लिए शब्द भी कम पड़ जाएंगे। स्वामी विवेकानंदजी का जीवन विषेषकर युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। यदि आज की युवी पीढ़ी उनके आदर्षों पर चलती है तो एक अच्छे और सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण होना तय है। ओम शर्मा ने कहा कि विवेकानंदजी का जितना चेहरा खिला एवं देदीप्यमान रहता था, ऐसा उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व भी उज्जवल था, उनके आदर्षों को कभी अविस्मरणीय नहीं किया जा सकता है। पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय ने कहा कि स्वामी विवेकानंदजी का पूरा जीवन ही प्रेरणादायी रहा, वह एक अच्छे वक्ता, मार्गदर्षक, पथ प्रदर्षक और एक अच्छे ज्ञानी थे। जिला संयोजक श्री सिसौदिया ने भी उनके जीवन पर प्रकाष डाला।

सर्मपण दिवस के रूप में मनाया
व्याख्यान माला करीब एक घंटे तक चली। बाद उनकी जयंती को समर्पण के रूप में भी मनाया गया। इस अवसर पर विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजू निनामा, डीएस पंवार, जीएस सिसौदिया, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाष भाबोर, जरूभाई डामोर, केसिया डामोर आदि उपस्थित थे। अंत में आभार संगठन के जिलाध्यक्ष श्री बाल्यान ने माना।

कर्जमाफी योजना के संबंध मे विकासख्ंाड एवं ग्राम, पंचायत स्तर के शासकीय सेवको का प्रशिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ । कर्जमाफी योजना के संबंध मे विकासख्ंाड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त शासकीय सेवको को आज जिले के सभी जनपद मुख्यालय झाबुआ, थांदला, रामा, रानापुर, पेटलावद, मेघनगर जनपद पंचायतो के सभाकक्षो मे प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, ग्राम स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी, पंचायत सचिव, सहकारी एवं राष्ट्रीयकृत बैंक के प्रतिनिधि, जनपद स्तरीय शासकीय सेवक, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग के शासकीय सेवक एवं हलका पटवारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में बताया गया कि 15 जनवरी तक आधार सीडिंग का कार्य सभी बैंक प्रबंधक करना सुनिश्चित करेंगे। सभी बैंक शाखा प्रबंधकों से कहा गया है कि आधार सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत हो इसके लिए प्रत्येक बैंक शाखा के बाहर एक बोर्ड लगाकर प्रचार प्रसार करेंगे कि यहां आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है साथ ही आवश्यक जानकारी भी चस्पा करेंगे जिससे कृषकों को परेशानी ना हो। आधार सीडिंग का कार्य प्रतिदिन अभिप्रमाणन कराना शुरू करेंगे एवं रिकार्ड में दर्ज करना भी सुनिश्चित करेंगे। आधार सीडिंग की प्रक्रिया निरंतर जारी रखते हुए डाटा एन्ट्री का परीक्षण एवं सत्यापन भी सुनिश्चित करगेें यदि कोई कमी है तो तुरंत सुधार करेंगे। शाखा में आने वाले कृषकों की यदि कोई समस्या है तो उसको नोट करगेें जिससे कि उसका निराकरण किया जा सके। 15 जनवरी से किसानों से ऋण माफी के लिए आवेदन लिए जायेंगे। इस संबंध में सभी कृषकों को जानकारी देना सुनिश्चित करगेें। ग्राम पंचायत स्तर पर किसानो से आवेदन प्राप्त किये जायेंगे एवं उन्हे पावती प्रदान की जायेगी। 22 फरवरी से किसानो की कर्जमाफी की कार्यवाही प्रारंभ कर ऋण माफी प्रमाण-पत्र भी वितरित किये जायंेगे। 26 जनवरी को पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर आवेदक कृषकों की सूची का वाचन किया जायेगा। 27 जनवरी से 05 फरवरी तक हरे एवं सफेद कागज पर आवेदनों की सूची के जिन कृषकों ने आवेदन नहीं दिया है, उन कृषकों से पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा आवेदन लेकर आधार सीडिंग का कार्य किया जायेगा।

मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना में तीन रंग के होंगे आवेदन पत्र
मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना में किसानों को पात्रतानुसार हरे, सफेद और गुलाबी रंग के आवेदन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। शासन से जारी नियमानुसार ऋणी कृषकों की सूची प्रकाशन के बाद आधार सीडेड सूची (हरी सूची) के किसानों को हरे रंग के आवेदन पत्र तथा गैर-आधार सीडेड सूची (सफेद सूची) के किसानों का सफेद रंग के आवेदन पत्र जमा करने होंगे। हरी अथवा सफेद सूची में दर्शित जानकारी पर आपत्ति अथवा दावा प्रस्तुत करने का अधिकार किसान को दिया गया है। इसके लिये किसान को गुलाबी आवेदन करना होगा।

गुलाबी आवेदन पत्र में होंगे दो भाग
गुलाबी आवेदन पत्र में भाग एक केवल उन किसानों को भरना होगा, जिनका नाम बैंक द्वारा प्रदर्शित सूची में दर्ज नहीं है। भाग दो केवल उन किसानों को भरना होगा, जिनके संबंध में बैंक द्वारा प्रदर्शित जानकारी त्रुटिपूर्ण है।

कृषक बैंक खाते 15 जनवरी तक आधार नम्बर से जुड़वा ले
राज्य सरकार द्वारा फसल ऋणमाफी योजना स्वीकृत की गई है। इस योजना के तहत सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक से फसल ऋण लेने वाले किसानों को अधिकतम 2 लाख रुपये की सीमा तक पात्रतानुसार लाभ दिया जाएगा। वे सभी किसान, जो 31 मार्च, 2018 की स्थिति में नियमित ऋण खाते में ऋण प्रदाता संस्था द्वारा प्रदाय फसल ऋण की बकाया राशि के रूप में दर्ज हैं तथा जिन किसानों पर 31 मार्च, 2018 में रेग्युलर आउटस्टेंडिंग लोन था और 12 दिसम्बर, 2018 तक जिन्होंने पूर्णतः अथवा आंशिक रूप से लोन चुका दिया है, उन्हें भी योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत उन किसानों को ऋण माफी का लाभ प्राथमिकता से दिया जायेगा, जिनके बैंक खाते, आधार कार्ड से जुड़े है। किसान हर हाल में अपने बैंक खाते 15 जनवरी तक आधार नम्बर से जुड़वा लें। इस योजना के तहत चिन्हित कर उनकी सूची इस माह में ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा कर दी जायेगी। सूची प्रकाशन के बाद आधारकार्ड सीडेड किसानों सें हरे रंग के आवेदन पत्र तथा गैर-आधारकार्ड सीडेड किसानों से सफेद रंग के आवेदन पत्र ग्राम पंचायत में सूची चस्पा होने के बाद ग्राम पंचायत कार्यालय में ऑफ-लाईन प्राप्त किए जाएंगे। प्रत्येक ऑफ लाईन आवेदन पत्र जमा करने की रसीद ग्राम पंचायत या संबंधित नगरीय निकाय द्वारा आवेदक को दी जाएगी। ऋण माफी हेतु वर्तमान/भूतपूर्व सांसद, विधायक, अध्यक्ष मंडल, आयोग, रिटायर्ड शासकीय सेवक जिसे 15 हजार से अधिक पेंशन मिलती हो, पात्र नही होंगे। उक्त शर्तो से भूतपूर्व सैनिको को छूट रहेगी। के.सी.सी धारी किसान आधार सीडिंग अवश्य करवा ले। आधार सीडिंग नही होने की स्थिति मे किसान को ऋण माफी योजना का लाभ नही मिलेगा।

अजा-अजजा के बैकलॉग पदों की पूर्ति हेतु पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ परीक्षा-2018
साक्षात्कार हेतु अभिलेख 16 जनवरी तक जमा करें
झाबुआ । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ की ऑनलाइन परीक्षा 7 अक्टूबर 2018 को आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम 2 जनवरी को घोषित किया गया है। साक्षात्कार हेतु अर्ह अभ्यर्थियों को अभिलेख आयोग कार्यालय को भेजना है। अभिलेख भेजने के लिये 16 जनवरी तक तिथि निर्धारित की गई है। इसलिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अनुप्रमाणन फार्म एवं व्यक्तिगत विवरण पत्रक डाउनलोड कर सकते हैं। फार्म को भरकर जरूरी दस्तावेज सहित आयोग कार्यालय में जमा करना है। निर्धारित तिथि तक दस्तावेज प्राप्त न होने की स्थिति में साक्षात्कार के लिये उम्मीदवारी निरस्त कर दी जायेगी।  आवेदक को अनुप्रमाणन फार्म की तीन मूल प्रति, व्यक्तिगत विवरण फार्म की एक मूल प्रति व पाँच छायाप्रतियां, हाईस्कूल व हायर सेकेण्ड्री की अंकसूची, स्नातक प्रत्येक वर्ष की अंकसूचियां एवं उपाधि, मध्यप्रदेश राज्य पशु चिकित्सा परिषद के अधीन स्थायी पंजीयन की प्रति, मूलनिवासी, एससी-एसटी के अभ्यर्थी को जाति प्रमाण-पत्र, निःशक्तजन होने की स्थिति में निःशक्तता प्रमाण-पत्र, शासकीय सेवक को अनापत्ति प्रमाण-पत्र भी लगाना होगा।

जिले मे युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम आयोजित किया गया
जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों व अधिकारियों ने किया सूर्य नमस्कार

jhabua news
झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले मे स्वामी विवेकानन्दजी की जयन्ती के मौके पर 12 जनवरी को युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी शासकीय स्कूलो एवं  काॅलेजो मे सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ के प्रांगण में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, जिला शिक्षाधिकारी, शाला प्राचार्य एवं शिक्षकगण सहित शासकीय सेवको ने भाग लिया।  जिलास्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिले की सभी विकासखण्डस्तरीय शालाओं तथा समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में भी तय कार्यक्रम के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रगीत वन्देमातरम्, राष्ट्रगान एवं मध्य प्रदेश गान का सामूहिक गायन हुआ। कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, अधिकारियों, शिक्षकों व नागरिकों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आश्रम शालाओं में प्रतिभागियों ने आकाशवाणी द्वारा सीधे प्रसारित कार्यक्रम के साथ सूर्य नमस्कार की सभी 12 मुद्राओं को क्रमवार किया और प्राणायाम भी किया। सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम के तीन- तीन चरण पूरे किये गये। सामूहिक सूर्य नमस्कार में प्रार्थना की मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन, पर्वतासन आदि 12 मुद्राओं का अभ्यास किया और अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका एवं भ्रामरी प्राणायाम किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का आकाशवाणी भोपाल द्वारा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में सूर्य नमस्कार के लाभ बताये। उन्होंने सूर्य नमस्कार को दिनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने सभी को युवा दिवस की शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम मे जानकारी देते हुए बताया गया कि सूर्य नमस्कार एक ऐसी गतिविधि है जो हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती हैं। सूर्य नमस्कार भारतीय योग परम्परा का अभिन्न अंग है। यह विभिन्न आसन, मुद्रा और प्राणायाम का वह समन्वय है जिससे शरीर के सभी अंगों-उपांगों का पूर्ण व्यायाम होता है। सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का मुख्य उद्देश्य सूर्य नमस्कार की प्राचीन परम्परा के माध्यम से जनसामान्य को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। सूर्य-नमस्कार को सर्वांग व्यायाम भी कहा जाता हैं समस्त यौगिक क्रियाओं की भांति सूर्य-नमस्कार के लिये भी प्रातः काल सूर्योदय का समय सर्वोत्तम माना गया हैं। सूर्य नमस्कार सदैव खुली हवादार जगह पर कम्बल का आसन बिछाकर खाली पेट अभ्यास करना चाहिये।

फोटो निर्वाचक नामावली कार्यक्रम के अंतर्गत दावे एवं आपत्तियां 25 जनवरी तक
       
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2019 अर्हतातिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जनवरी 2019 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी। 11 फरवरी को प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 18 फरवरी 2019 से डाटावेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेवल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण किया जाएगा। 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

प्रसुता की मृत्यु की जांच के लिये जांच दल गठित, एएनएम सुनिता भूरिया मोरडूंडिया मे अटैच

झाबुआ । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ चैहान ने बताया कि श्रीमती कमला/सकरीया मेडा निवासी बडी बावडी की प्रसुति के बाद मृत्यु हो जाने पर जनाक्रोश को देखते हुए उपरोक्त घटना की विस्तृत जांच हेतु दल का गठन किया गया है, जिसमे डाॅ एन के पठान प्रभारी डीएचओ झाबुआ, डाॅ बी एस डावर बीएमओ सामुस्वाके कल्याणपुरा, डाॅ सुश्री सोनल रावत, महिला चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय झाबुआ को नियुक्त किया गया है। उपरोक्त घटना की जांच 07 दिवस की समयावधि मे पूर्ण की जायेगी। श्रीमती कमला/सकरीया मेडा की मृत्यु के बाद रेफर किये जाने के बाद उसकी मृत्यु हो जाने से ग्राम पिटोल मे जनाक्रोश को दृष्टिगत रखते हुए सुश्री सुनिता भुरिया, एएनएम प्रास्वाके पिटोल को जंाच कार्य संपन्न होने तक आगामी अन्य आदेश जारी होने तक प्रास्वाके मोरडूंडिया विकासखंड रानापुर मे मुख्यालय बनाकर कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जनवरी

0
0
मीजल्स रूबेला अभियान का शुभांरभ आज से

vidisha map
खसरा (मीजल्स) रोग निर्मूलन एवं रूबेला रोग के नियंत्रण हेतु प्रदेशयापी अभियान की शुरूआत 15 जनवरी से होगी। विदिशा जिले में भी उक्त अभियान के लक्ष्य प्राप्ति हेतु तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।  विदिशा जिला चिकित्सालय में मीजल्स रूबेला अभियान का शुभांरभ कार्यक्रम प्रातः साढे दस बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर द्वारा मकर संक्रांति के दूसरे दिन 15 जनवरी का स्थानीय अवकाश घोषित होने के कारण जिले में मीजल्स अभियान 16 जनवरी से विकासखण्डों के स्कूलों मंे माइक्रोप्लान अनुसार सतत क्रियान्वित किया जाएगा। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार ने बताया कि अभियान के तहत नौ से 15 वर्ष आयु तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी शासकीय अशासकीय स्कूल एवं शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत सभी बच्चों को अभियान के रूप में एमआर वैक्सीन से टीकाकृत किया जाएगा। टीकाकरण अधिकारी श्री अहिरवार ने बताया कि खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति हो इसके लिए कार्ययोजना तैयार की गई है जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज बच्चों की जानकारियां संकलित की जा चुकी है। विकासखण्डवार बच्चों की जानकारी देते हुए बताया कि बासौदा विकासखण्ड में 80 हजार 545, ग्यारसपुर में 32 हजार 133, कुरवाई में 43 हजार 965, लटेरी में 47 हजार 229, नटेरन में 52 हजार 839, सिरोंज में 74 हजार 587 और विदिशा विकासखण्ड में 84 हजार 259 बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है।

प्रशिक्षण का समापन 16 को

उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत अग्रवाल धर्मशाला में जारी प्रशिक्षण का समापन 16 जनवरी को आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा के आश्य की जानकारी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण आरसेठी के संचालक द्वारा दी गई है।

आर्मी भर्ती रैली 16 से 24 तक, पूर्व में आॅन लाइन आवेदन जमा कर चुके आवेदक शामिल होंगे

आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 16 से 24 जनवरी तक विदिशा में किया गया है। नौ जिलो के विदिशा के 39924 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। आर्मी द्वारा जारी भर्ती रैली कार्यक्रम के अनुसार तिथिवार जिलो के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। 16 जनवरी को सभी नौ जिलो के 2800 अभ्यर्थी धर्मगुरू और हवलदार पद की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। आर्मी भर्ती स्थल एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रागंण में आर्मी भर्ती में शामिल अभ्यर्थी नियत तिथि की सुबह दो बजे से पहुंचेगे। दिनांक 17 जनवरी को विदिशा और बैतूल जिले के 4725 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार 18 जनवरी को बैतूल जिले और हरदा के 4827, 19 जनवरी को छिंदवाडा के 4729, 20 जनवरी को भोपाल और छिंदवाडा के 4335, 21 जनवरी को सीहोर जिले के 5081 तथा 22 जनवरी को होशंगाबाद एवं राजगढ़ जिले के 4466, 23 जनवरी को राजगढ़ के 4668 तथा 24 जनवरी को होशंगाबाद एवं रायसेन जिले के 4293 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। चयनित अभ्यर्थियों का मेडीकल परीक्षण 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

आर्मी भर्ती के अभ्यर्थियों हेतु आवास व्यवस्था

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा अन्य जिलो से आर्मी भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रूकने की व्यवस्था जिला प्रशासन के माध्यम से सुनिश्चित कराई गई है। ठहरने हेतु निर्धारित स्थानवार प्रभारी भी नियुक्त किए गए है। ठहरने के लिए कुल दस स्थल चिन्हांकित किए गए है जिसमें एसएसएल जैन काॅलेज, एसएसएल जैन स्कूल, बड़जात्या माध्यमिक विद्यालय, शासकीय माध्यमिक शाला माधवगंज क्रमांक-एक (नीमताल के पास), शासकीय माध्यमिक शाला माधवगंज क्रमांक दो (कलेक्टेªट के पास), शासकीय प्राथमिक शाला खरी फाटक (हलाली काॅलोनी), अशासकीय एनीमेन्ट हाईट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रांति चैक, अशासकीय अवन्ती बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (कान्वेंट स्कूल के सामने), अशासकीय वर्षाना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयनगर, अशासकीय गुड ब्राइट फ्यूचर हाई स्कूल, करैयाखेडा रोड पर स्थित है। 

कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जिले में आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया अवधि तक कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है।  अपर जिला मजिस्टेªट श्री एचपी वर्मा ने बताया कि आर्मी सेना भर्ती रैली एसएटीआई परिसर में 16 से 25 जनवरी तक आयोजित की गई है उक्त अवधि में कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभार उपखण्ड मजिस्टेªट श्री चंद्रप्रताप गोहल को सौंपा है जबकि एसएटीआई के विभिन्न स्थलों हेतु कार्यपालिक मजिस्टेªट पृथक-पृथक नियुक्त किए गए है तदानुसार तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा को एसएटीआई काॅलेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रातः दो बजे से नौ बजे तक के लिए, नायब तहसीलदार श्री यशोवर्धन सिंह को एसएटीआई काॅलेज भर्ती स्थल क्षेत्र में प्रातः दो बजे से नौ बजे तक, नायब तहसीलदार श्री प्रमोद उईके को एसएटीआई काॅलेज मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रातः नौ बजे से सायंकाल पांच बजे तक के लिए तथा नायब तहसीलदार सुश्री पारूल चैधरी को एसएटीआई काॅलेज के भर्ती स्थल क्षेत्र हेतु कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। सुश्री चैधरी प्रातः 11 बजे से सायंकाल पांच बजे तक नियत स्थल पर तैनात रहकर कार्यपालिक मजिस्टेªट के दायित्व का निर्वहन करेंगी।

लोक सेवा केन्द्रों हेतु अवकाश की तिथियां जारी 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने वर्ष 2019 के लिए जिले के समस्त लोक सेवा केन्द्रों के लिए तीन राष्ट्रीय अवकाश एवं 12 अतिरिक्त अवकाशों की तिथियां जारी कर दी है।  कलेक्टर के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि समस्त लोक सेवा केन्द्रों को एक वर्ष में रविार के अतिरिक्त आरएफपी डाक्यूमेंट की कंडिका के उपकंडिका अंतर्गत तीन राष्ट्रीय अवकाश क्रमशः गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त एवं गांधी जयंती दो अक्टूबर के अतिरिक्त 12 अन्य अवकाशों की अनुमति प्रदाय की गई है। जिसमें 15 जनवरी मकर सक्रांति, चार मार्च महाशिवरात्रि, 21 मार्च होली, 25 मार्च रंगपंचमी, 13 अपै्रल रामनवमी, पांच जून ईदउलफितर, 12 अगस्त ईदुज्जुहा, 23 अगस्त जन्माष्टमी, 10 सितम्बर मोहर्रम, आठ अक्टूबर दशहरा, 28 अक्टूबर दीपावली का दूसरा दिन तथा 12 नवम्बर गुरूनानक जयंती अवकाश तिथियों में शामिल है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत अऋणी किसानों को  प्रीमियम जमा करने का आज अंतिम दिन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के सभी अऋणी किसान भाई 15 जनवरी तक प्रीमियम भरकर बीमा योजना का लाभ उठा सकते है कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि जिले में रबी मौसम 2018-19 हेतु गेहूं सिंचित, चना एवं मसूर फसलों को अधिसूचित किया गया है जिसका स्केल आफ फायनेंस के आधार पर डेढ प्रतिशत के मान से गेहूं सिंचित हेतु 525 रूपए प्रति हेक्टेयर, चना के लिए 510 रूपए प्रति हेक्टेयर तथा मसूर फसल हेतु 309 रूपए प्रति हेक्टेयर के मान से कृषकों को प्रीमियम राशि जमा करनी होगी।  अऋणी कृषक प्रीमियम राशि के साथ जो दस्तावेंज प्रस्तुत करेंगे उनमें भू-अधिकार पुस्तिका, सक्षम अधिकारी, (पटवारी अथवा ग्राम पंचायत) द्वारा बुआई प्रमाण पत्र, पूर्ण भरा हुआ प्रस्ताव फार्म और पहचान पत्र (इलेक्शन फोटो आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड) है। आवश्यक दस्तावेंजो के साथ कृषक बैंक खाता, पासबुक की फोटो काॅपी जिसमें आईएफएससी कोड एवं बैंक खाता क्रमांक स्पष्ट रूप से अंकित हो ताकि देय बीमा क्लेम्प राशि कृषक के खाते में समाहित हो सकें। अऋणी कृषक द्वारा रबी फसल बीमा कराए जाने हेतु बैंक में प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2019 नियत है। अऋणी किसान भाईयों से विभाग के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित प्रीमियम राशि एवं दस्तावेंज 15 जनवरी 2019 तक बैंक में जमा करा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं। कृषक भाई ततसंबंध मंे अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं सहकारी बैंक शाखा एवं बीमा कंपनी द्वारा जिले के लिए अधिकृत प्रतिनिधि श्री दीपक बाबू लोधी से उनके मोबाइल नम्बर 7049799855 पर सम्पर्क कर सकते है।

कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में संबंधितोें को नियत स्थल पर उपस्थित रहने की समयावधि भी अंकित की गई है। विदिशा उपखण्ड में सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभार एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल को सौंपा गया है। कार्यपालिक मजिस्टेªट उपखण्ड मजिस्टेªट विदिशा से लगातार सम्पर्क मंे रहकर समय-समय पर कानून व्यवस्था से जिला मजिस्टेªट एवं अपर जिला मजिस्टेªट को अवगत कराते रहेंगे।  कार्यपालिक मजिस्टेªट डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव वैत्रवती घाट पर प्रातः चार बजे से दस बजे तक, डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल रामलीला मेला परिसर कंट्रोल रूम में प्रातः 11 बजे से रात्रि आठ बजे तक उपस्थित रहेंगे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जनवरी

0
0
आक्रोशित दलित आदिवासी समाज ने राहुल गांधी से की बिसाहु लाल सिंह को मंत्री मंडल में शामिल किए जाने की मांग 

sehore news
सीहोर। दलित कांग्रेस नेता तथा सीहेार जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, डॉ अनीस खान, पार्षद आरती खंगराले, महेंद्र सिंह मिंदी अरोरा, आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष देवी सिंह लतीफउर्रहमान ने अजा बहुल्य वार्ड क्रमांक ११ में स्थित संविधान निर्माता डॉ आम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष दलित आदिवासी पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक समाज के द्वारा मध्य प्रदेश के अनूप पुर से छ: बार से आदिवासी कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के मंत्री मंंडल में शामिल नहीं किए जाने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राहुल गांधी मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया से वरिष्ठ आदिवासी विधायक बिसाहुलाल सिंह को आक्रोशित दलित समाज ने मंत्री मंडल में लिए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नरेंद्र खंगराले, दर्शन सिंह वर्मा, डॉ अनीस खान, कांग्रेस पार्षद आरती खंगराले, लतीफउर्रहमान, सुरेश सिलावट, प्रकाश सिलावट, दीपक सोनकर, राहुल जाटव, सयद मेहमूद अली, नसीम खान, मोहन जाटव, भंवर लाल जाटव, बदरी यादव, राम दयाल कोटिया, सुनील मंगरोलिया राजेश मंगरोलिया, श्रीमति मीरा रेकवार, श्रीमति आशा गुप्ता, श्रीमति अर्मिला राय, श्रीमति सकुन बाई जाटव, उषा दिवान, चेनिया बाई कचनेरिया आदि मोजूद रहे।

नवीन आधार पंजीयन एवं आधार कार्ड अपडेशन
शासन द्वारा संचालित आधार केन्द्रों, बैंक अथवा डाकघर में करवा सकते हैं
जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी प्रबंधक श्री श्याम धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में नवीन आधार पंजीयन एवं आधार कार्ड अपडेशन के कार्य शासन द्वारा संचालिक आधार केन्द्रों में तथा विभिन्न बैंक/डाकघर में संचालित केन्द्रों में करा सकते हैं। नागरिक नवीन आधार पंजीयन एवं आधार कार्ड अपडेशन सीहोर के तहसील कार्यालय भवन (संचालक-राजकुमार दांगी), श्यामपुर के तहसील कार्यालय (संचालक-जगदीश गौर), इछावर के नगरपरिषद मांगलिक भवन (संचालक-सचिन यादव), महतवाड़ा के शासकीय के अस्पताल (संचालक-भविष्य जैन), रेहटी के नगर परिषद कार्यालय (संचालक-देवेन्द्र चौहान), नसरुल्लागंज के आधार पंजीयन केन्द्र नगरपरिषद कार्यालय (संचालक-केवलराम कीर), जनपद पंचायत कार्यालय (संचालक-नवल सिंह कीर), तहसील कार्यालय में (संचालक-रोहित कुशवाह) एवं मार्केटिंग सोसायटी (संचालक-प्रेमनारायण पंवार) में करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न बैंकों एवं डाकघरों में भी आधार पंजीयन/अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। किसी तरह की समस्या होने पर जिला मुख्यालय सीहोर एवं प्रत्येक विकासखंड स्थित ई-गवर्नेंस कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ आज

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार वर्ष 2020 तक खसरा (मीजल्स) रोग एवं रुबेला निर्मूलन एवं रुबेला रोग नियंत्रण किया जाना है। मंगलवार को मीजल्स रुबेला अभियान का शुभारंभ विधायक श्री सुदेश राय के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने में किया जाएगा।

9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का किया जाएगा नि:शुलक टीकाकरण
अभियान के अन्तर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को (एम.आर.) वैक्सीन से टीकाकृत किया जाना है। अभियान के प्रथम चरण में समस्त विद्यालयों (सरकारी, निजी,अनुदान प्राप्त एवं मदरसे आदि) में दर्ज 15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। द्वितीय चरण में आंगनवाड़ी में दर्ज 9 माह से अधिक उम्र के बच्चों तथा छूटे हुए सभी बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। दोनों चरण तीन से चार सप्ताह की अवधि में पूर्ण होंगे।

लोक सेवा गांरटी की सेवाएं समय सीमा में उपलब्ध न करवाने
वाले अधिकारी को देना होगा अर्थदण्ड - कलेक्टरसमय सीमा बैठक संपन्न
sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभासक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्चकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित अधिकारी उपस्थित थे।  कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि लोक सेवा गारंटी के अन्तर्गत आने वाली सेवाओं को समय सीमा के भीतर आवेदकों को उपलब्ध करवाने में असमर्थ अधिकारी से अर्थदण्ड वसूल किया जाएगा। लोक सेवा गांरटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  बैठक में कलेक्टर ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये कि प्रत्येक कार्यालय में डाक पंजी होनी चाहिए। कार्यालय में प्राप्त होने वाली डाक कार्यालय प्रमुख को प्रतिदिन प्रस्तुत होनी चाहिए। कार्यालय प्रमुख डाक से प्राप्त पत्रों की जांच स्वयं कर संबंधित शाखा को मार्क करेंगे। उन्होंने निर्देशित दिये कि हर शाखा का अपना अलग आवक रजिस्टर होना चाहिए और उसी में लिपिक द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण भी दर्ज होना चाहिए। समस्त विभाग प्रमुख एक सप्ताह के भीतर अपने कार्यालय का निरीक्षण अनिवार्यत: कर लें। समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने न्यायालयों का निरीक्षण भी एक सप्ताह के भीतर कर लें। फरवरी के प्रथम सप्ताह में ब्लाक स्तर पर कर्मचारियों के लिये शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में प्राप्त शिकायतों का निराकरण एक माह के भीतर करने का प्रयास किया जाए।

उपभोक्ता फोरमों में वृहद लोक अदालत 9 मार्च को

मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग सहित प्रदेश के समस्त जिला उपभोक्ता फोरमों में 09 मार्च को वृहद लोक अदालत का आयोजन किया जाएगां इन वृहद लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए इच्छुक पक्षकारगण, अधिवक्तागण से ‘‘प्री-सिटिंग‘‘ के लिए 17 जनवरी से लेकर 02 फरवरी के मध्य की तिथियां निर्धारित की गई हैं।

कृषि कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री , 16 जनवरी को सीहोर जिले के भम्रण पर रहेंगे

कृषि कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव 16 जनवरी को सीहोर जिले के भम्रण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार कृषि कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव 16 जनवरी को प्रात: 9 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रात:11 बजे सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम लाड़कुई पहुंचेगे जहां कृषक ऋण मुक्ति आवेदन अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे ग्राम भादाकुई, 12:10 बजे ग्राम छिदगांव, 12:20 बजे ग्राम बिजला में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12:30 बजे नसरुल्लागंज में किसन सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात 1:30 बजे ग्राम राला, 1:40 बजे ग्राम नंदगांव, 1:50 बजे ग्राम सोसायटी, 2 बजे ग्राम सतराना, 2:20 बजे ग्राम रामगढ़ा में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2:30 बजे ग्राम सोयत में कृषक ऋण मुक्ति आवेदन अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2:45 बजे ग्राम निपानिया, 3 बजे ग्राम चकल्दी, 3:45 बजे ग्राम गोडीगुराड़िया, 4 बजे रेहटी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात 4:30 बजे रेहटी से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। 

जिला स्तरीय स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों का प्रशिक्षण 29 जनवरी को

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त जिला प्रमुख, समस्त राजस्व अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्थापना/वित्त/भू-अभिलेख/भारत निर्वाचन/स्थानीय निर्वाचन/खनिज शाखा, जिला आपूर्ति अधिकारी, समस्त तहसीलदार को जिला स्तर स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों को प्रशिक्षण देने के लिये निर्देशित किया।  अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुऐ बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार एक बार जिला स्तर पर स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।  आदेश के परिपालन में 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव रंजन पाण्डेय, जिला कोषायलय अधिकारी श्री अमन पस्तोर एवं जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा द्वारा जिले के सभी स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपने-अपने विभाग के स्थापना/वित्त से संबंधित लिपिकों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिय निर्देशित करें। 

हल्की सिंचाई से पाले से बचने हेतु किसानों को सलाह

कृषि विभाग के निर्देशानुसार सम्भावित मौसम को देखते हुए कृषकों को सलाह दी जाती है कि इस समय पाले की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पाले से बचाव हेतु फसलों में हल्की सिचाई कर, खेतों की मेढ पर हल्का धुआ कर पाले से फसलों की सुरक्षा की जा सकती है।   गेहूं में सकरी पत्ती वाले खरपतवारों के नियत्रण हेतु सल्फोसल्फयूरान 25 ग्राम दवा एवं चौडी पत्ती वाले खरपतवारो के नियंत्रण के लिए मेटसल्फयूरान 20 ग्राम दवा 500 से 600 लीटर पानी में घोल बनाकर 25-30 दिन की अवस्था पर प्रथम सिचाई के बाद प्रति हैक्टेयर छिडकाव करें। सरसों की फसल में प्रथम सिंचाई बोनी के 30-40 दिन बाद व दूसरी सिचाई 70-75 दिन की अवस्था पर करें।

एक्स्कलूसिव नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश

अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा राजस्व, चिकित्सा, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, लोक निर्माण, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विभाग में लंबित मुकदमों की संख्या अधिक होने से उक्त विभाग 31 जनवरी तक आवश्कयक रूप से विभाग एवं जिला स्तर पर एक्स्कलूसिव नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर शेष अन्य विभाग में लंबित मुकदमों की संख्या के बारे में सूचित करें।

कृषि मंत्री ने लाँच किया "ई-कृषि सेवा"मोबाइल एप

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय में "ई-कृषि सेवा"मोबाइल एप लांच किया। पूर्व में किसानों को कृषि यंत्रों का वितरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा था।  इसमें किसान को आवेदन करने के लिए कियोस्क सेंटर का सहारा लेना पड़ता था। जिसके चलते कई बार अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता था, अब मोबाइल एप के माध्यम से किसान घर बैठे अपना आवेदन कर योजना का लाभ ले सकेंगे। किसानों को यंत्र चयन तथा किसी भी कंपनी का किसी भी डीलर से यंत्र प्राप्त करने की स्वतन्त्रता रहेगी। वर्तमान परिदृश्य मे कृषि यंत्रीकरण अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। इससे श्रम एवं लागत की बचत होती है उत्पादकता में वृद्धि होती है। कृषि को नये आयाम देने के लिए राज्य सरकार कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी तथा आवश्यकतानुसार नये कार्यक्रम भी प्रारंभ किये जाएंगे।

आलेख : महागठबंधन की दिशा और कांग्रेस

0
0
mahagathbandhan-and-congress
लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल अपनी संभावनाओं को तलाशते हुए दिखाई देने लगे हैं। खासकर केन्द्रीय भूमिका में विपक्षी दलों की इस बात के लिए कवायद की जाने लगी है कि कैसे भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी भाजपा नीत सरकार बनने से इस बार रोका जाए। मात्र इसीलिए उत्तरप्रदेश में पिछली बार लगभग मात खा चुके बसपा, सपा और कांग्रेस नए सिरे से योजनाएं बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस तैयारी के अंतर्गत जहां समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक दूसरे के समीप आने की घोषणा कर चुके हैं, वहीं कांग्रेस इस प्रदेश में अपनी स्वयं की नाव पर सवारी करके पार करने के लिए जतन कर रही है। उत्तरप्रदेश में यह बात यकीनन तौर पर सही सही राजनीतिक आंकलन करने के लिए काफी है कि सपा और बसपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो स्वाभाविक ही है कि वह भाजपा के लिए परेशानी खड़ी करेंगे ही, लेकिन जिस प्रकार से कांग्रेस ने सभी लोकसभा क्षेत्रों से चुनाव लडऩे की घोषणा की है, वह एक दिवास्वप्न की भांति ही दिखाई दे रही है। कहा जाता है कि उत्तरप्रदेश में कांग्रेस का जनाधार पूरी तरह से सिमट जा रहा है। मात्र रायबरेली और अमेठी की बात को छोड़ दिया जाए तो कांग्रेस कितना भी जोर लगा ले अपनी स्थिति में व्यापक सुधार नहीं कर सकती। इसके पीछे मात्र यही कारण माना जा रहा है कि जिस वर्ग के आधार पर कांगे्रस पूर्व में सफलता के पायदान चढ़ती रही है, वह उसके पास से पूरी तरह से खिसक गए हैं।

इसके लिए जहां एक तरफ महागठबंधन जैसी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत उत्तरप्रदेश से हो चुकी है, लेकिन इस राजनीतिक दोस्ती को महागठबंधन का नाम देना उचित नहीं होगा, क्योंकि इसमें मात्र दो ही दल हैं। और फिर इन दोनों दलों के बीच जिस तरह से संख्यात्मक सीटों का वितरण हुआ है, वैसा ही भौगोलिक स्तर पर हो जाएगा, इस बात की गुंजाइश कम ही दिखाई देती है। निश्चित रुप से दोनों ही राजनीतिक दल अपनी पसंद के लोकसभा क्षेत्रों का चुनाव करेंगे। यही एक ऐसा मुद्दा है, जब दोनों दलों में तलवारें खिंच सकती हैं। दोनों दलों में क्या होगा, यह तो भविष्य ही बताएगा, लेकिन इन सबमें एक बात खुलकर सामने आई है, वह यही कि इन दलों ने कांग्रेस को ठेंगा दिखाया है। यानी इन दोनों के लिए कांग्रेस की राजनीतिक स्थिति क्या है? इसका भी खुलासा हो गया।

वर्तमान में भले ही विपक्षी राजनीतिक दलों में कांग्रेस के लिए यह बात संजीवनी का काम कर रही है कि उसकी अभी हाल ही में देश के तीन बड़े राज्यों में सरकार बन गई है, लेकिन फिर भी वह विपक्षी राजनीतिक दलों के लिए प्रमुखता में नहीं आ पाया है। गठबंधन की दिशा में प्रयास करने वाले सभी दल अपने-अपने तरीके से स्वयं के महत्व को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। और ऐसा वह कांग्रेस के साथ आकर नहीं कर सकते। क्योंकि जिसने भी कांग्रेस के साथ दोस्ती की है, वह डूबते हुए जहाज का यात्री ही प्रमाणित हुआ। हम जानते हैं कि लगभग तीन वर्ष पहले तमिलनाडु में द्रमुक भी कांग्रेस के साथ आई थी, उसकी सरकार बनते बनते रह गई, उसी प्रकार उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनावों की दास्तान भी ऐसी ही कहानी बयान करती हुई दिखाई देती है। सपा के अखिलेश यादव ने कांग्रेस के राहुल गांधी से दोस्ती का हाथ बढ़ाया, परिणाम क्या हुआ विकास पुरुष के रुप में प्रचारित किए गए अखिलेश यादव न घर के रहे और घाट के यानी कांग्रेस के चक्कर में राज्य की सरकार चली गई।

कांग्रेस आज भले ही अपने आपको राष्ट्रीय राजनीति समझ रही हो, लेकिन देश की राजनीतिक धारा जो दृश्य उपस्थित कर रही है, उससे ऐसा ही लगता है कि क्षेत्रीय आधार पर अस्तित्व रखने वाले राजनीतिक दल उसे अपने स्तर का भी नहीं मानते। देश के कई राज्यों में कांग्रेस को दूसरे या तीसरे नम्बर की पार्टी माना जाता है। इसका उदाहरण बिहार और उत्तरप्रदेश से लिया जा सकता है। बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पहले से ही तीसरे स्थान पर रखा गया, जिसको कांग्रेस ने भी स्वीकार किया। इसके बाद अभी उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के लिए मात्र दो सीटें ही दी गई हैं। इसके अनुमान लगाया जा सकता है कि आज कांग्रेस किस स्थान पर है।

गठबंधन के दिशा में भले ही कुछ राजनीतिक दलों की ओर से कवायद की जा रही है, लेकिन इसके चलते कुछ दलों की ओर से बेसुरे राग भी निकाले जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो स्पष्ट तौर पर कहा है कि वे लोकसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं चाहतीं। इसका मतलब यह भी निकाला जा सकता है कि कहीं वे स्वयं प्रधानमंत्री तो बनना नहीं चाह रहीं। खैर... जो भी हो विपक्षी एकता के नाम पर जो भी खेल चल रहा है, वह अभी तो ठीक स्थिति में नहीं है। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी और बीजू जनता दल की ओर से फिलहाल यह स्पष्ट किया जा चुका है कि वह गठबंधन में शामिल नहीं होंगी। फिर भी वर्तमान राजनीति में किसी भी बात पर विश्वास करना ठीक नहीं होगा। क्योंकि स्थितियां बनेंगी भी और बिगड़ेंगी भी। कुल मिलाकर विपक्षी दलों की यह सारी कवायद केवल भाजपा को रोकने के लिए ही है, इसके अलावा और कोई एजेंडा नहीं है।

विपक्षी भूमिका में शामिल दलों में इस बात का डर दिखाई दे रहा है कि कहीं आगामी समय में होने वाले लोकसभा के चुनाव में पहले जैसी स्थिति न बन जाए। जो बसपा प्रमुख मायावती 2014 के चुनाव के समय अपने बिना केन्द्र सरकार के नहीं बनने की बात कह रही थीं, उस बसपा की एक भी लोकसभा सीट नहीं आई थी। इसी बात के डर से मायावती ने समाजवादी पार्टी की ओर अपने कदम बढ़ाकर यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि वह आज भी अपने अकेले दम पर चुनाव लडऩे की स्थिति में नहीं है। कुछ इसी प्रकार की स्थिति समाजवादी पार्टी की भी है। इन दोनों दलों के गठबंधन को देखकर यह भी कहा जा रहा है कि उत्तरप्रदेश में अब कांग्रेस को सहारा देने वाला कोई भी नहीं है यानी कांग्रेस अपने दम पर ही चुनाव मैदान में उतरेगी। कांग्रेस का यह हाल केवल उत्तरप्रदेश में ही है, ऐसा नहीं है। अन्य प्रदेशों में कांग्रेस के साथ केवल उसी स्थिति में छोटे दल आने के लिए तैयार हैं, जब कांग्रेस अपने आपको दूसरे नंबर की स्थिति में रखने को तैयार करे। आखिर उनके भी अस्तित्व का सवाल है। ऐसा संकेत पहले भी मिल चुका है। 





--सुरेश हिन्दुस्थानी--

बिहार : बढ़ता अपराध देखकर भी बिहार सरकार और जिला प्रशासन मौन

0
0
crime-and-government
अरुण कुमार (बेगूसराय) प्राप्त सूचना के अनुसार बिहार में बढ़ता हुआ अपराधियों का तांडव यह बताता है कि बिहार अपराध राज्यों में परिवर्तित होते जा रहा है। सहरसा से प्राप्त सूचना के आलोक में जिले में अपराधी बेलगाम है।ताजा मामला जिले का है जहां रंगदारी नहीं देने पर सरेसाम बेखौफ अपराधियों ने निजी स्कूल संचालिका के साथ मारपीट की तो वहीं मारपीट के दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी किया।आनन फानन में परिजनों ने घायल स्कूल संचालिका को सदर अस्पताल में किया भर्ती।घटना सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी ढाला के पास की इलाके की बताई जा रही है। पूरी वारदात स्कूल में लगे सी०सी०टीवी कैमरे में हुई कैद तो वहीं पुलिस घायल संचालिका का फर्द बयान लेकर छानबीन में जुटी आपको आगे बतातें चलें कि घायल महिला का नाम रिया देवी है,जो सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी की रहनेवाली है और केरला बोडिंग स्कूल की संचालिका है।इस घटना को लेकर उन्होंने बताई की 20 की संख्यां में अपराधी स्कूल पर आया और रंगदारी के रुप में डेढ़ लाख का माँग किया और स्कूल को बर्बाद करने की धमकी देने लगा। इतना से भी अपराधियों का मन नहीं भरा तो वे मारपीट करने लगे और जेब से 35000 रुपया निकाल लिया।वहीं संचालिका के पति मुकेश ने कहा कि अपराधी शशि यादव मेरे स्कूल पर आया और डेढ़ लाख का नकद माँग किया। हमारी मैडम के पास अभिभावक का दिया हुआ 35000 रुपया था जो अपराधी ने निकाल लिया और बोला सारा पैसा दो नहीं तो गोली मार देंगे।उन्होंने ये भी कहा कि सभी अपराधी हथियार के साथ आया और मैडम पर गोली तान दिया और गोली भी चला दिया। मैडम अपने वचाव में छिपी जिसके वजह से गोली ग्रिल पर लग गई।और अपराधीकर्मी फरार हो गया। वहीं फर्द बयान लेने पहुँचे सदर थाना के ए०एस०आई० अरबिंद मिश्रा ने कहा कि,स्कूल की संचालिका ने बताया कि आज से कुछ दिन पहले शशि यादव स्कूल पर आकर डेढ़ लाख रंगदारी मंगा था।जिसको देने में आनाकानी की तो मेरे साथ मारपीट किया और गोली चला के फरार हो गया।

बिहार : ‘भूमि एवं भूमि आधारित आजीविका के अधिकार पर राज्य स्तरीय परिसंवाद‘

0
0
19 जनवरी को पटना के अनुग्रह नारायण.सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान में
national-seminar-land
पटना,14 जनवरी।गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति की आवश्यक बैठक संस्था के सचिव प्रदीप प्रियदर्शी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 19 जनवरी को ‘भूमि एवं भूमि आधारित आजीविका के अधिकार पर राज्य स्तरीय परिसंवाद‘ का आयोजन किया जाए। इसका आयोजक प्रगति ग्रामीण विकास समिति और सहयोगी इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी होगी। इन दिनों प्रगति ग्रामीण विकास समिति कटिहार जिले के समेली एवं कुर्सेला प्रखंड में समाज के भूमिहीन व वंचित समुदाय मुसहर एवं कमजोर तबको के बीच वासभूमि अधिकार एवं आजीविका के मुद्दे पर काम कर रही है। वहीं इ्रंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी के सहयोग से अन्य संस्थाएं बिहार के अन्य 6 जिलों में कार्यरत हैं। प्रगति ग्रामीण विकास समिति का मानना है कि भूमि अधिकार एवं भूमि आधारित आजीविका बड़ा विषय है जिसे हम सभी को इस दिषा में काम करने की जरूरत है। इस तरह के आयोजन से हम वासभूमि अधिकार एवं भूमि आधारित आजीविका विषय पर व्यापक सोच विकसित कर पाएंगे और आगे की रणनीति तैयार करने में सहायता मिल पाएंगी। पटना में ‘भूमि एवं भूमि आधारित आजीविका के अधिकार पर राज्य स्तरीय परिसंवाद‘ का आयोजन किया गया है। यह परिसंवाद दिनांक 19 जनवरी, 2019 को 10ः30 बजे को पटना के अनुग्रह नारायण.सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान (ए.एन.सिन्हा इंस्ट्ीच्यूट ) में होगा।   

बेगूसराय : मकर संक्रांति पर मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज भाजपाई पधारे

0
0
nitish-reaches-begusaray-on-sankranti
अरुण कुमार (बेगूसराय)  राजधानी से प्राप्त सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पटना में आयोजित दही-चुरा के भोज में राजनीतिक विचारों का आदान-प्रदान। बिहार की राजनीति में दही-चुड़ा भोज का अपना अलग ही महत्व है। प्रायः देखा जाता है कि,लगभग हर नेता और पार्टी अपने-अपने स्तर पर मौका मिलते ही समयानुसार समक्ष पर्व त्योहार या किसी के जन्मदिन पर ऐसा आयोजन करते हैं।जिसमें प्रदेश के गवर्नर और मुख्यमंत्री भी शामिल होते हैं।इसी क्रम में सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा विधान पार्षद रजनीश कुमार के "आवास"  जवाहरलाल नेहरू मार्ग स्थित आवास पर आयोजित दही-चूड़ा के भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। जिसमें विधान पार्षद रजनीश कुमार ने बुके भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया। इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी,बिहार विधान परिषद के उप सभापति हारुन रशीद,उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान,सांसद चिराग पासवान विधान पार्षद अशोक चौधरी सहित भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता समेत बेगूसराय के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर,लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय और भाजपा विधान पार्षद रजनीश कुमार के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा के भोज में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर तमाम लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनायें दीं।इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति और लोहाड़ी पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये,उन्होंने कहा है कि मकर संक्रांति और लोहाड़ी का पर्व लोगों के लिए सुख, शान्ति और समृद्धि लाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि मकर संक्रांति और लोहाड़ी के पर्वों का अपना अलग एक सांस्कृतिक महत्व है।मकर संक्रांति के पावन स्नान के बाद लोग चूड़ा,दही,तिलकुट खाते और खिलाते हैं तथा इससे परस्पर प्रेम और सद्भावना बढ़ता है। नये फसलों के घर आने की खुशी में लोहाड़ी पर्व को लोग मिलकर मनाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग इन पर्वों को हर्षोल्लास,पारस्परिक स्नेह एवं सौहार्द्र के साथ मनाते आयें हैं। इससे समाज में सामाजिक समरसता बढ़ेगी और सभी के सहयोग से एक खुशहाल,समृद्ध,विकसित और गौरवपूर्ण बिहार का निर्माण होगा।

मधुबनी : हस्तशिल्प कला सहयोग शिविर का जिला पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

0
0
---फीता काटकर विभिन्न मिथिला क्राॅफ्ट स्टाॅल का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
dm-madhubani-inaugrate-handicraft-mela-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 14,जनवरी, जिला पदाधिकारी के द्वारा सोमवार को पंडौल प्रखंड के सरिसवापाही स्थित सर गंगानाथ झा वाचनालय परिसर में आयोजित हस्तषिल्प कला सहयोग षिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेषक,हस्तषिल्प,मधुबनी, श्री मुकेष कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी,पंडौल श्री महेष्वर पंडित, मुखिया,सरिसवपाही, श्री राम बहादुर चैधरी, श्री अमन कुमार झा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि कला मधुबनी के घर-घर का अविभाज्य अंग है। यहां कला मां द्वारा अपनी बेटी एवं पिता द्वारा अपने बेटों को दी जाती है। माता-पिता द्वारा अपने बच्चों को कला सिखाया जाता है। यहां यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि कला के प्रति कलाकारों में जागरूकता लाने के उद्देष्य से यहां हस्तकला सहयोग षिविर का आयोजन किया गया है। इस षिविर के माध्यम से कलाकारों को षिल्पि पहचान पत्र, मुद्रा लोन तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी दी जायेगी। साथ ही उनसे आवेदन प्राप्त कर उन्हें इन सभी सुविधाओं का लाभ दिलाया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि षिल्पियों को हस्तषिल्प कला विभाग,भारत सरकार के द्वारा षिल्पि पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाता है। जिससे इन्हें कलाकारों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ दिया जा सकें। साथ ही इन्हें मुद्रा लोन का भी लाभ मिल सकें। उन्होंने भौगोलिक संकेतक(जी0आई0) के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मात्र 600 सौ रूपया देने पर जी0आई0 रजिस्ट्रेषन हो जाता है। जिसके पष्चात संबंधित कलाकार को एक लोगो उपलब्ध कराया जाता है। जिससे कि आपके उत्पाद की पहचान आसानी से हो सकें और उसे उचित दाम मिल सके। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले में सबसे अधिक लगभग 50 हजार निबंधित कलाकार है। जो सिर्फ मधुबनी पेंटिंग के ही नहीं है। वे सिक्की,सुजनी, टेराकोटा,पेपमेसी आदि के भी है।

कलाकारों के लिए जिले की पहली उपलब्धि के रूप में मिथिला चित्रकला संस्थान,सौराठ का सौगात हमें माननीय,मुख्यमंत्री,बिहार के द्वारा मिला है। यहां से डिग्री कोर्स एवं सर्टिफिकेषन कोर्स के पष्चात छात्रों को अवष्य काॅरपोरेट संस्थानों में खासकर कला षिक्षक के रूप में अवष्य जाॅब मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्राॅफ्ट रिभोलूषन की शुरूआत हो गयी है। अब सभी के सहयोग से इस अभियान को आगे बढ़ाना है। जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि अंबेदकर हस्तषिल्प विकास योजना के तहत सरिसवपाही में बेसलाईन सर्वे का कार्य कर लिया गया है। षिल्पियों का ग्रुप बनाया गया है। इन्हें प्रषिक्षण देने हेतु संबंधित विभाग द्वारा बजट मुहैया कराने हेतु पत्र भेजा गया है। बजट उपलब्ध होते ही ग्रुप के कलाकारों को प्रषिक्षण देने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए हैंडिक्राॅफ्ट टेक्निकल टेªनिंग प्रोग्राम की स्वीकृति मिल गयी है। डी0आर0डी0ए0,मधुबनी को राषि उपलब्ध करा दिया गया है। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत बेनीपट्टी,झंझारपुर एवं अरड़िया संग्राम में 20-20 लोगों को बांस,हस्तषिल्प एवं मधुबनी पेंटिंग के संबंध में प्रषिक्षण दिया जायेगा। हस्तषिल्प कला सहयोग षिविर में 57 षिल्पियों को षिल्पि पहचान पत्र दिया गया साथ ही 17 षिल्पियों द्वारा पहचान पत्र हेतु आवेदना जमा किया गया। मुद्रा लोन हेतु 13 षिल्पियों द्वारा आवेदन जमा किया गया। सहायक निदेषक,हस्तषिल्प श्री मुकेष कुमार द्वारा बताया गया कि अन्य लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ 330 रूपये देने पर मिलता है। जबकि षिल्पियों को मात्र 80 रूपये देने पर इस योजना का लाभ मिल रहा है। शेष राषि भारत सरकार एवं एल0आई0सी0 के द्वारा दिया जाता है।

अप्रैल से मिलेगी आँधी-बिजली की पूर्व चेतावनी

0
0
april-storm-lightning-warning-before
नयी दिल्ली, 14 जनवरी, आँधी-बिजली से पिछले साल उत्तरी भारत में जान-माल की भारी क्षति के मद्देनजर देश के मौसम वैज्ञानिकों ने इसकी पूर्व चेतावनी की प्रणाली तैयार कर ली है और अप्रैल से मोबाइल ऐप के जरिये आम लोगों को यह चेनावनी मिलनी शुरू हो जायेगी।  पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने सोमवार को यहाँ संवाददाताओं को बताया कि पिछले साल मानसून से पहले बड़े पैमाने पर बिजली गिरने के साथ तेज आँधी की घटनायें सामने आयी थीं जिनमें दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी। इनमें संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ था। उन्होंने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मिटिओरोलॉजी (आईआईटीएम) के वैज्ञानिकों ने मिलकर ऐसी प्रणाली विकसित की है जो बिजली गिरने और उसके साथ आँधी का पूर्वानुमान जारी करने में सक्षम है। इसका ऐप इस साल अप्रैल तक जारी कर दिया जायेगा।  डॉ. हर्षवर्द्धन ने बताया कि बिजली गिरने की रियल टाइम जानकारी देने के लिए देश भर में 48 लाटनिंग सेंसर लगाये गये हैं। यह जानकारी ‘दामिनी’ ऐप पर आम लोगों को मिलनी शुरू भी हो गयी है।  पृथ्वी विज्ञान सचिव माधवन राजीवन ने बताया कि यह जानकारी दो चरणों में उपलब्ध होगी। पहले चरण में आँधी-बिजली की संभाविता बतायी जायेगी। करीब 12 घंटे पहले इसकी जानकारी दी जा सकेगी। इसके बाद छह घंटे का पूर्वानुमान जारी किया जायेगा। यह किसी शहर के क्षेत्र विशेष के लिए होगा जिसमें बताया जायेगा कि फलाँ क्षेत्र में अगले छह घंटे में बिजली गिरने की आशंका है। डॉ. राजीवन ने यूनीवार्ता को बताया कि इस पूर्वानुमान को जारी करने में कई तरह के आँकड़ों का सहारा लिया जायेगा। बादल का आकार, घनत्व, उसका आयनिक ध्रुवीकरण आदि के विश्लेषण के आधार पर पूर्वानुमान तैयार होगा। उन्होंने बताया कि बादल के भीतर हजारों की संख्या में बिजली कड़कती रहती है। उनमें से बिजली के जमीन तक पहुँचने की कितनी संभावना है, यह इस प्रणाली के माध्यम से तय करने की कोशिश की जा रही है।  डॉ. हर्षवर्द्धन ने बताया कि इसके अलावा मौसम की समग्र जानकारी और चेतावनी आम लोगों को उपलब्ध कराने के लिए भी एक ऐप विकसित किया जा रहा है। यह इस साल जून से एंड्राॅयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दिया जायेगा।

मोदी को फिलिप कोटलर पुरस्कार, बधाइयों का ताँता

0
0
pm-to-get-first-ever-philip-kotler-presidential-award
नयी दिल्ली, 14 जनवरी, डिजिटलीकरण और वित्तीय समावेशन जैसे क्रांतिकारी बदलावों को अमली जामा पहनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशल पुरस्कार प्रदान किया है। केंद्रीय मंत्रियों समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है।  प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि 7-लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर प्रधानमंत्री को आज यह पुरस्कार दिया गया। इस पुरस्कार के लिए तीन आधारों पर चयन किया गया है। ये आधार हैं - जनता, लाभ और धरती। यह पुरस्कार अब हर साल दिया जायेगा।  पुरस्कार के साथ प्रदान प्रशस्ति पत्र में कहा गया है, “देश के उत्कृष्ट नेतृत्व के कारण श्री नरेंद्र मोदी को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। भारत के लिए उनकी नि:स्वार्थ सेवा तथा अथक ऊर्जा ने देश ने आर्थिक, सामाजिक एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अद्वितीय प्रगति की है। उनके नेतृत्व में देश की पहचान नवाचार और मूल्य वर्द्धित विनिर्माण के केंद्र के रूप में बनी है। साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी, लेखा और वित्त जैसी पेशेवर सेवाओं के वैश्विक हब के रूप में भी उसकी पहचान स्थापित हुई है।” अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के केलॉग प्रबंधन विद्यालय में मार्केटिंग के जाने-माने प्राध्यापक फिलिप कोटलर के नाम पर इस पुरस्कार की शुरुआत की गयी है। खराब स्वास्थ्य के कारण हालांकि वह स्वयं यह पुरस्कार प्रदान करने यहाँ नहीं आ सके और उनके स्थान पर अमेरिका के जॉर्जिया स्थित एमोरी विश्वविद्यालय के डॉ. जगदीश सेठ ने श्री मोदी को यह पुरस्कार प्रदान किया। प्रशस्ति पत्र में मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत जैसे मोदी सरकार के अभियानों की तारीफ की गयी है और कहा गया है कि इन योजनाओं से भारत विनिर्माण और कारोबार के लिए दुनिया के सबसे आकर्षक देश के रूप में उभरा है।  इसमें कहा गया है, “उनके (श्री मोदी के) दूरदर्शी नेतृत्व से भारत में डिजिटल क्रांति आयी है जिनमें सामाजिक लाभ और वित्तीय समावेशन के लिए आधार शामिल है। इससे उद्यमिता, कारोबार की आसानी और 21वीं सदी के भारत के निर्माण की राह प्रशस्त हुई है।”

थोक मुद्रास्फीति की दर 3.8 प्रतिशत पर

0
0
wholesale-inflation-rate-at-3-8-percent
नयी दिल्ली 14 जनवरी, ईंधन और सब्जियों के दाम घटने से दिसंबर 2018 में थोक मूल्याें पर आधारित मुद्रास्फीति की दर आठ महीने के महीने के न्यूनतम स्तर 3.8 प्रतिशत पर दर्ज की गयी जबकि इससे पिछले माह नवंबर में यह 4.64 प्रतिशत थी।  सरकार के सोमवार को यहां जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2017 में थोक मुद्रस्फीति की दर 3.58 प्रतिशत दर्ज की गयी थी। मौजूदा वित्त वर्ष में बिल्ड अप मुद्रास्फीति 3.27 प्रतिशत रही है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2.21 प्रतिशत थी।  खाद्य वस्तुओं के समूह में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आयी है। इस समूह में फल और सब्जियां आठ प्रतिशत, मसाले दो प्रतिशत आैर धान की कीमतों में एक प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। हालांकि पान पत्ता 14 प्रतिशत, अरहर नौ प्रतिशत, मक्का और मुर्गी मांस छह प्रतिशत, चना, समुद्री मछली और उडद चार प्रतिशत, ज्वार और मसूर तीन प्रतिशत, बाजरा और कॉफी दो प्रतिशत बढ़े हैं। इसी समूह में राजमा सूअर का मांस, मूंग, मछली, जौ, रागी और चाय की कीमतें एक प्रतिशत बढ़त में रही है।

पाक को छोड़ भारत के सभी पड़ोसी राष्ट्रों से बहुत ही अच्छे सम्बन्ध : राजनाथ

0
0
except-pak-india-has-very-good-relations-with-all-its-neighbors-country-rajnath
बहराइच 14 जनवरी, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को छोड़कर भारत के अपने सभी पड़ोसी राष्ट्रों से बहुत ही अच्छे सम्बन्ध हैं। अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार को सुलभ बनाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा कस्बे में लगभग 145 एकड़ भू-भाग पर लगभग 200 करोड़ रूपये से अधिक धनराशि से बनने वाले इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की आधारशिला रखने के मौके पर सोमवार को यहां आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर थे। उन्होंने कहा कि हमारी पुरानी परम्परा है कि हम भारतीय हमेशा पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखते हैं। उन्होंने कहा कि भारत चाहता है कि पाकिस्तान से भी हमारे मधुर संम्बन्ध हों,लेकिन वह अपनी अवांछनीय गतिविधियों से बाज़ नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के सैनिक,अर्द्ध सैनिक बल, इंटेलिजेन्स तथा जम्मू-कश्मीर का पुलिस बल एक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए पाक के नापाक इरादों को नाकाम करते रहते हैं। श्री सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई जी कहा करते थे कि जिन्दगी में दोस्त तो बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदलते। उन्होंने कहा कि वहीं एक देश को छोड़कर सभी हमारे पड़ोसी देश इस हकीकत को समझते हैं। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी आयेगा जब हमारे उस पड़ोसी देश को भी उस हकीकत को समझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सैनिकों को दो टूक शब्दों में निर्देश दिये गये हैं कि किसी पड़ोसी देश पर पहली गोली मत चलाना लेकिन अगर कोई एक गोली चलाये तो उसके जवाब में चलायी जाने वाली गोली को गिनने की ज़रूरत नहीं है।

केन्द्रीय मंत्री निरंजन ज्योति का हुआ पट्टाभिषेक

0
0
union-minister-niranjan-jyoti-s-happened-pattabhishekam
प्रयागराज,14 जनवरी, तीर्थराज प्रयाग में आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम कुम्भ में केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति श्री पंचायती तपोनिधि निरंजनी अखाड़े में पट्टाभिषेक हुआ कुम्भ मेला क्षेत्र में गंगा पार स्थित झूंसी में बने निरंजनी अखाड़ा के शिविर में 14 जनवरी को विधि-विधान से उनका पट्टाभिषेक हुआ। ।अब वह निरंजनी अखाडे की महामंडलेश्वर बन गयीं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाडा के सचिव महंत नरेन्द्र गिरी ने बताया कि निरंजन ज्योति पहली महिला हैं जो केन्द्रीय मंत्री के साथ महिला महामंडलेश्वर के रूप में 15 जनवरी को मकरसंक्रांति के अवसर पर शाही स्नान भी करेंगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले किसी भी अखाड़े में कोई केन्द्रीय मंत्री महामंडलेश्वर नहीं बना है। उन्होंने बताया कि निरजन ज्योति निरंजनी अखाड़े की 11वीं महिला महामंडलेश्वर होंगी। उन्होंने बताया कि सनातन परंपरा में संन्यासी बनना सबसे कठिन कार्य है। शिक्षा, ज्ञान और संस्कार के साथ सामाजिक स्तर को ध्यान में रखते हुए संन्यासी को महामंडलेश्वर जैसे पद पर बिठाया जाता है। अखाड़ा प्रमुख के पद हासिल करने में संतों को वर्षों लग जाते हैं। शैव एवं वैष्णव संप्रदाय के अखाड़ों में अलग-अलग परंपरा है। शैव मत के अखाड़ों में संन्यास और नागा परंपरा का प्रचलन है। श्री गिरी ने बताया कि सन्यांसी को साधु संन्यास परंपरा से होना चाहिए, वेद का अध्ययन, चरित्र, व्यवहार एवं अच्छा ज्ञान हो, अखाड़ा कमेटी उसके निजी जीवन की पड़ताल से संतुष्ट हो और फिर होता है पट्टाभिषेक।

शिवकुमार को गठबंधन सरकार बचाने की जिम्मेदारी

0
0
congress-turns-to-master-trouble-shooter-d-k-shivakumar-to-safeguard-coalition-government
बेंगलुरु, 14 जनवरी,कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) की गठबंधन सरकार के विधायकों को तोड़ने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लग रहे आरोपों के बीच कांग्रेस ने मंत्री एवं पार्टी के संकटमोचक डी. के. शिवकुमार को गठबंधन सरकार को बचाने की जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस के राज्य के वरिष्ठ नेताओं ने स्टार होटल मेें बैठक कर भाजपा की ओर से सत्ताधारी दल के विधायकों को तोड़ने के लिए चलाये जा रहे अभियान को नाकाम करने के विषय पर चर्चा की। भाजपा पर गठबंधन सरकार को गिराने के लिए विधायकों को अपने खेमे में करने के प्रयास करने के आरोप लगाये जा रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी ने बैठक में संकटमोचक शिवकुमार को पार्टी को किसी भी टूट-फूट से बचाने और इस संबंध आवश्यक कदम उठाने और इसके लिए उपयुक्त योजना बनाने की जिम्मेदारी सौंपी। वह अब कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों को मनाने और उनको भाजपा के जाल से बचाने की योजना बनायेंगे। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के तीन अंसतुष्ट विधायक पिछले तीन दिनों से मुंबई में हैं और भाजपा नेता उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। श्री शिवकुमार अब मुंबई जाकर इन विधायकों से संपर्क करके इन्हें मनाने का प्रयास करेंगे। बैठक के बाद श्री शिवकुमार ने पत्रकारों को कहा, “ मुझे पता है कि इस तरह की राजनीति कैसे की जाती है। हम भाजपा के विधायकों को तोड़ने के अभियान को नाकाम करेंगे।” श्री शिवकुमार ने सोमवार को बैठक से पहले कहा कि उनको असंतुष्ट विधायक की जानकारी है और यह भी पता है कि वे मुंबई के किस होटल में ठहरे हैं।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images