Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बेगुसराय : मटिहानी विधायक द्वारा कंबल वितरण औरभोज आयोजन

0
0
matihani-mla-distribute-blanket
बेगूसराय (अरुण कुमार) आज मकर-संक्रांति के शुभ अवसर पर मटिहानी के विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह अपने मटिहानी विधानसभा अंतर्गत अपने गाँव केशावे के हजारो विधवा माता एवं बहनों को कंबल वितरन के साथ साथ चुरा दही का भोजन भी करवाया  और इस तरह उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।साथ मे बेगुसराय के पूर्व मेयर संजय कुमार,बेगुसराय के डी डी सी कंचन कपूर, अनुमंडल पदाधिकारी बेगुसराय सदर संजीव चौधरी एवं मटिहानी विधानसभा के सभी कार्यकर्ता गण इस भोज और कंबल वितरण में उपस्थित रहे।इस जनसेवा के लिए   विधायक जी को जान सैलाब नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को कोटि कोटि धन्यवाद देते हुए ईश्वर से कामना करते हुए यह कहकर आशीर्वाद दिया कि भगवान आपको हमेशा तंदुरुस्त रखे जिससे आम जन की समस्या का निदान आप जैसे निस्वार्थ पूर्वक करते हैं वैसे ही हमेशा करते रहे।

बेगुसराय : इग्नू में नामांकन के लिए बढ़ी अवधि

0
0
2019 सत्र के छात्र एवं छात्रयें 31 जनवरी तक करा सकेंगे नामांकन
ignou-admission-extend
बेगूसराय (अरुण कुमार)  इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा से प्राप्त सूचना के आधार पर इग्नू कार्यक्रम अध्ययन केंद्र के निदेशक वीएन ठाकुर ने जानकारी दी है कि इग्नू ने अपने जनवरी 2019 सत्र में सभी पाठ्यक्रमों में नामांकन की तिथि 15 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया है। छात्र–छात्राओं के बढ़ते हुए मांंग एवं कुछ दिनों के बैंकों के हड़ताल से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हुई और वे नामांकन लेने में सफल नहीं हो पाये, जिसको ध्यान मेंं रखते हुए विश्वविद्यालय ने नामांकन की तिथि बढ़ाई दी है।नामांकन तिथि बढ़ने से वैसे छात्र छात्राओं को जो महाविद्यालयों में सीट नहीं मिल पाने के कारण नामांकन से वंचित रह गए या फिर वैसे छात्र-छात्रायें जिन्होंने पूरक परीक्षा पास की हो या फिर एन०आई०ओ०एस०से इंटर पास किया हो, उनके लिए लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी की तरह है कि वे जनवरी सत्र में नामांकन लेकर अपने सत्र को बचा सकते हैंं। साथ ही वैसे छात्र-छात्राएं जो किसी भी पाठ्यक्रम मेंं दाखिला ले चुके हैंं और वे व्यवसायिक शिक्षा में रुचि रखते हैंं,इग्नू के माध्यम से वे बी०सी०ए, बी०कॉम, ए०सी०आई०एस०ई०,पी०जी०डी०आई० एस०,सी०आई०टी०,सी०सी०आई०टी०एस० के एवं अन्य पाठ्यक्रमों में भी नामांकन ले सकते हैंं।

मधुबनी : मिजिल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान का जिला पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

0
0
missiles-rubaila-caimpaign-launched
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 15,जनवरी, श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा मंगलवार को स्थानीय अबेदकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय,मधुबनी के परिसर में दिनांक 15.01.2019 से शुरू हो रहे मिजिल्स-रूबैला अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री समीर कुमार महासेठ,माननीय विधायक,मधुबनी, डाॅ0 हरिकिषोर सिंह,सिविल सर्जन,मधुबनी, डाॅ0 आर0के0 चैधरी, ए0सी0एम0ओ0,मधुबनी,श्री राम कुमार, जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, डा0 राजेष वर्मा,जिला कल्याण पदाधिकारी,मधुबनी, डाॅ0 रष्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, मधुबनी (आई0सी0डी0एस0), श्री दयानिधि, डी0पी0एम,मधुबनी, डाॅ0 प्रकाष नायक,समाजसेवी, श्री विमल जायसवाल, सईदा बानो, श्री प्रमोद कुमार झा,यूनिसेफ के एस0एम0सी0, श्री संवित प्रधान,डब्ल्यू0एच0ओ0 समाजसेवी समेत काफी संख्या में स्कूली छात्राएं एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने बताया कि मिजिल्स-रूबैला से समुदाय के स्तर पर पड़ने वाले खतरों और इससे किस प्रकार का समाज का विकास अवरूद्ध होता है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विभाग षिक्षा,आई0सी0डी0एस0,जीविका, एन0सी0सी0, पंचायती राज, सहित सहयोगी संस्था यूनिसेफ,डब्ल्यू0एच0ओ0,केयर,यू0एन0डी0पी0 आदि के बीच समन्वय बनाकर इस अभियान को पूरी तरह सफल बनाने का कार्य किया गया। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य लोगों से भी इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गयी। साथ ही गहन पर्यवेक्षण कर कार्यक्रम की गुणवत्ता सुनिष्चित कराने का भी निदेष दिया। कार्यक्रम को माननीय विधायक,मधुबनी श्री समीर कुमार महासेठ द्वारा भी संबोधित किया गया। यह टीकाकरण अभियान दिनांक 15.01.2019 से प्रारंभ होकर पांच सप्ताह तक पूरे जिले में चलाया जायेगा। इस उदघाटन के अवसर पर 246 बच्चों को एम0आर0 का टीका लगाया गया।

बेगूसराय : भारद्वाज गुरुकुल के संस्थापक ने कैप्टन आर्यन को दी बधाई

0
0
congratultion-to-captan
अरुण कुमार (बेगूसराय) रतनपुर,बेगूसराय निवासी श्रीमती शर्मिला गौतम एवं शिव प्रकाश भारद्वाज के मित्र श्री एन० के० गौतम के पुत्र भारतीय आर्मी सेना में एक काबिल ऑफिसर मि० आर्यन गौतम इस गणतंत्र दिवस पर आकाश मिसाइल के launcher vehicle से राष्ट्रपति महोदय को सलामी देंगे।आकाश मिसाइल पूर्णतः स्वदेशी supersonic missile है। आज आर्मी दिवस पर इस युवा ने राजपथ पर अभ्यास किया।शिक्षक माँ और DAV Public School के प्राचार्य पिता के ही नहीं वरन पूरे देश का गौरव आर्यन को बधाई एवं  शुभकामनाएं व्यक्त किये हैं।तुम यूँ ही माँ भारती की सेवा में लगे रहो और हमें बार बार गर्व करने का अवसर देते रहो।देखते देखते तुम जवान ही नहीं हो गए पर जल्द Lieutenant Colonel हो जाओगे और अपने माता पिता के साथ साथ समाज का भी नाम रौशन करोगे यह जान कर खुशी से आँखे सजल हो जाएंगी मालूम ही नही था।वाकई तुम जैसे होनहार बच्चों पर किसे गर्व नहीं होगा। तुम्हारे माँ ,बाबूजी तुम्हें राजपथ पर देखेंगे पर हम सब तुम्हें टेलीविज़न पर देखकर ही खुश होंगे।Indian Army ने तुम्हें यह मौका देकर हम सबों को गर्व करने का अवसर दिया है।कुछ शब्दों में खुशी को जाहिर नहीं कर सकता।खूब तरक्की करो और माँ भारती का नाम पूरे विश्व में रौशन करो।

मधुबनी इप्टा द्वारा नई दिल्ली में मुन्नी नाटक का सफल मंचन

0
0
madhubani-ipta-play-in-book-fair
नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला के थीम पविलियन 19 के अंतिम दिन की प्रस्तुति इस वर्ष के थीम दिव्यांग पर आधारित था। इस मेले के अंतिम दिन रविवार को मधुबनी इप्टा द्वारा ममता कालिया लिखित हिंदी कहानी "मुन्नी"का मैथिली रूपांतरण नाटक का मंचन किया गया। ज्ञात हो कि शुक्रवार को ही 6 सदस्यीय टीम नई दिल्ली के लिए रवाना हो गयी थी। मधुबनी इप्टा के सचिव अर्जुन राय ने बताया सीमित समय व न्यूनतम संसाधन के बावजूद हमारी पूरी टीम ने बेहतरीन प्रस्तुति दिया, जिसके लिए वो धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक श्रीमती सविता जी को आमंत्रण के लिए एवं सफल आयोजन के लिए भी धन्यवाद दिया। नाटक समाप्ति के बाद सभी कलाकारों को मैथिली मचान के द्वारा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित भी किया गया। इस नाटक में मधुबनी इप्टा से मुन्नी की किरदार में दीपाली राज, माँ की किरदार में अंशु कुमारी, पिता के किरदार में अर्जुन राय, सूत्रधार के रूप में पंचम प्रकाश, आदमी के किरदार में भरत किशोर एवं संगीत पर अभिषेक आकाश थे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रकाश झा ने किया।

मधुबनी : फुलपरास अनुमंडल क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची

0
0
phoolparas-in-final
झंझारपुर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) ललित कर्पूरी स्टेडियम  झंझारपुर में झंझारपुर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में मधुबनी जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत अनुमंडल स्तरीय इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में  फुलपरास अनुमंडल क्रिकेट टीम ने झंझारपुर अनुमंडल क्रिकेट टीम को 75 रनों से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है! आज खेले गए दूसरे सेमिफाइनल मैच में  फुलपरास अनुमंडल टीम के कप्तान विवेक रंजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन बनाया जिसमे प्रवीण मिश्रा 24 रन ,विवेक रंजन 17 रन,कैलाश यादव 40 रन नाबाद मृणाल 25 रन रंजन कुमार 20 रन नाबाद बनाया  झंझारपुर अनुमंडल के गेंदबाज नितीश झा  , कैलाश भंडारी, विवेक कुमार,चन्दन सिंह ने 1-1विकेट लिया !जवाब में खेलने उतरी झंझारपुर अनुमंडल की टीम15.2 ओवर में मात्र 76 रन बनाकर आल आउट हो गई जिसमें नीरज झा 23 रन,बलबंत 16 रन ,नितीश झा 8रन,आदित्य राज 6 रन ,विवेक नाबाद 6 रन बनाए फुलपरास अनुमंडल के तरफ से गेंदवाज़ राजीव कुमार मात्र 7 रन देकर 4 विकेट ,रंजन कुमार एवं अजय ने 24-24 रन देकर 2 विकेट एवं गौतम सिंह ने 1 विकेट लिया मन ऑफ़ द मैच  का पुरस्कार रंजन कुमार को जिला पार्षद किरण यादव के हाथों 1500 नकद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया जबकि बेस्ट अमेजिंग प्लेयर आदित्य राज(  झंझारपुर)  को समाज सेवी दिलीप कुमार ,लाल झा ,कैलाश भंडारी, रमेश रॉय ,सुधीर झा के हाथों नगद एवं ट्राफी प्रदान किया गया जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण एवं टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक कैलाश भंडारी ने बताया कि 16 जनवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मैच मधुबनी सदर बनाम फुलपरास अनुमंडल के टीम के बीच होगा !मैच के अंपायर स्टेट पैनल के अमित रंजन और  सुरेन्द्र नारायण सिंह थे

बिहार : निदेशक और तीनों संयुक्त संघ के साथ समझौता के बाद हड़ताल खत्म

0
0
आई.सी.डी.एस.के निदेशक 40 दिनों के बाद प्रमुख मांगों पर सहमत हो गयी
strike-ends-after-talk-bihar-anganwadi
पटना, 15 जनवरी।वर्तमान समय में बिहार सरकार के द्वारा मानदेय  का 25 %यानी ₹750 दिए जा रहे हैं, उसे बढ़े हुए मानदेय ₹4500 का 25% का भुगतान तत्काल किया जाए। इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए मानदेय में सेविका ₹4500, सेविका मीनी ₹ 3500, सहायिका के ₹2500 के अनुरूप 25% राज्य भत्ता क्रमांक 1125  87... एवं 565 के यथा शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया गया। उनकी दूसरी मांग राज्य भत्ता की राशि का 25% से बढ़ाकर 50% किया जाए। इस संबंध में राज्य भत्ता की राशि 25% से बढ़ाकर 50% के करने के क्रम में समुचित  अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।  इसके आलोक बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका हड़ताल को तोड़ने की घोषणा की गई।  समझौता पत्र निर्देशक के हस्ताक्षर के बाद तीनों संयुक्त संघ का हस्ताक्षर किया गया।

बिहार : आज से मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू

0
0
एक साल से वेतन व डी.ए.नहीं मिलने से नाराज ए.एन.एम.हड़ताल परस्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि ए.एन.एम.की समस्या से वाकिब हैं
misseles-rubaile-in-bihar-starts
पटना,15 जनवरी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के समक्ष ए.एन.एम. वेतन व डी. ए. दिलवाने का गुहार लगाते रहे। वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ए.एन.एम. को आश्वासन किया था कि 10 जनवरी को 2011 हेड में राशि आवंटित कर दिया जाएगा। ऐसा न होने पर थकहार कर ए.एन.एम. ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को लिखित सामूहिक आवेदन दिए कि 15 जनवरी से वेतन व डी.ए.भुगतान को लेकर हड़ताल पर चले जाएंगे। नाराज ए.एन.एम. आज मंगलवार से हड़ताल पर चले गए।

मंगलवार से बेमियादी हड़ताल शुरू होते ही नौकरशाह पैतराबाजी करने लगेः ए.एन.एम.द्वारा मंगलवार से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी गयी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, प्रधान सचिव संजय कुमार व असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर प्रमोद झा ने वेतन व डी.ए. नहीं दिला सके। तब जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाक्टर एसपी विनायक मैदान में आ गए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को वाट्सअप पर मैसेज कर दिए कि सरकार 300 करोड़ राशि व्यवस्था कर ली गयी। दो सप्ताह के अंदर वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा मैसेज वायरल करने का असर बेअसर साबित कर दी हड़ताली ए.एन.एम.। बासी रसगुल्ला समझकर हड़ताली ए.एन.एम.को नामंजूर कर दिए।

2211 हेड में 600 करोड़ आवंटित करने की मांग है : विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर प्रमोद झा ने वेतन व डी.ए. भुगतान करने को लेकर 600 करोड़ की मांग की है। जो आवंटित नहीं हो रहा है। 600 करोड़ का प्रस्ताव प्रधान सचिव संजय कुमार के पास अग्रसारित किया है। इस प्रस्ताव को प्रधान सचिव वित्त विभाग के पास अग्रसारित करते हैं। इस तरह की सरकारी प्रक्रिया पूर्ण करते-करते 2 माह लग जाएगा।

और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुझे मालूम है कि ए.एन.एम. की समस्या के बारे में जानकारी है। उनको महीने और सालभर से वेतन व डी.ए. भुगतान नहीं हो रहा है। सरकार का प्रयास चल रहा है कि उन लोगों का वेतन भुगतान कर दिया जाए। हड़ताली ए.एन.एम.से आग्रह किया कि मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान में जुड़ जाए। वहीं हड़तालियों का कहना है कि बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ और ए.एन.एम. के कुछ सीनियरों ए.एन.एम.के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर जल्द से जल्द वेतन व डी.ए. का भुगतान का निर्णय ले लिया जाए।

रेफरल हाॅस्पीटल और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हड़ताल का समर्थनः रेफरल हाॅस्पीटल और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं। एक साल से वेतन नहीं मिलने से परेशान ए.एन.एम. के साथ हैं। मगर तथाकथित माॅनिटर तानाशाह बन रहे हैं। हड़ताली ए.एन.एम.को सरकारी कार्य में व्यवधान करने की बात को लेकर पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवा देने के धमकी दे रहे हैं। संविदा पर बहाल ए.एन.एम.से जबरन अभियान चलाने पर उतारू हैं। हड़ताल करने वाली ए.एन.एम.का कहना है कि हम लोग अभियान के विरूद्ध में नहीं है। आज वेतन भुगतान का ठोस निर्णय लिया जाता है कि 15 दिनों के अंदर एकमुश्त बकाया वेतन भुगतान कर दिया जाएगा तो कल से ही हड़ताल खत्म कर देंगे।

‘जाने से पहले सब कुछ तबाह करने’ वाली नीति पर भाजपा : चिदंबरम

0
0
chidambaram-bjp-on-policy-to-destroy-everything-before-going
नयी दिल्ली 15 जनवरी, मोदी सरकार द्वारा अगले वित्त वर्ष के अंतरिम बजट में व्यक्तिगत आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर पाँच लाख रुपये करने के संबंध में मीडिया में आ रही खबरों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम् ने मंगलवार को कहा कि भाजपा सरकार ‘जाने से पहले सब कुछ तबाह करने’ वाली नीति अपना रही है।  श्री चिदंबरम् ने इस संबंध में कई ट्वीट किये जिसमें उन्होंने कहा कि बड़े हो-हल्ले वाले उपाय किये जा रहे हैं, लेकिन धनराशि कहाँ से अायेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सब कुछ तबाह करने वाली नीति अपना रही है। उसके पास धनराशि नहीं है, लेकिन वह व्यय करेगी जिससे आगे आने वाली सरकार को बहुत बड़ा बकाया चुकाना होगा। उन्होंने कहा “जो यह जानता है कि उसकी हार होगी वही इस नीति को अपनता है।”  मीडिया में आयी खबरों के अनुसार मोदी सरकार व्यक्तिगत आयकर छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर पाँच लाख रुपये करने का अंतरिम बजट में प्रावधान करने जा रही है। 

मुद्रा ऋण योजना पर श्वेत पत्र लाये सरकार : कांग्रेस

0
0
govt-should-bringing-white-paper-on-currency-loan-scheme-congress
नयी दिल्ली 15 जनवरी, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगाया है और बहुचर्चित प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना पर श्वेत पत्र लाने की मांग की है। कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार की नीति और नीयत ने भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति को बढ़ना और थोक मुद्रास्फीति का घटना इसका संकेत है कि किसानों पर दबाव बढ़ रहा है। किसानों को अपने फसल थोक बाजार में बेचने पड़ती है और अपना रोजमर्रा का सामान खुदरा बाजार से खरीदना होता है। इससे साफ है कि किसानों को उनकी उपज का दाम कम मिल हैं।  उन्होंने कहा कि सरकार को मुद्रा ऋण पर भारतीय रिजर्व बैंक की चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए और इसका पूरा ब्योरा सार्वजनिक करना चाहिए। उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत दिये गये ऋणों और उनकी वसूली का विस्तृत ब्याेरा देते हुए श्वेत पत्र लाया जाना चाहिए।  आरबीआई अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि सरकार को मुद्रा ऋण पर ध्यान देना चाहिए। आने वाले समय गैर निष्पादित परिसंपत्तियों में मुद्रा ऋण की बड़ी हिस्सेदारी हो सकती है। सरकार ने छोटे कारोबारियों को प्रोत्साहन देने तथा उनकी वित्तीय मदद के लिये प्रधानमंत्री मुद्र ऋण योजना शुरू की है जिसमें 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। 

सेना के 71 वें स्थापना दिवस पर एट होम का आयोजन

0
0
organizing-an-et-home-on-the-71st-foundation-day-of-army
नयी दिल्ली 15 जनवरी, भारतीय सेना के 71 वें स्थापना दिवस पर आज यहां सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के आवास पर ‘एट होम ’ का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रपति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह तथा कई गणमान्य हस्तियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ तथा सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। केरल और ओडिशा के दौरे पर रहने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार भी सेना के एट होम में शामिल नहीं हो पाये। वह नौसेना के एट होम में भी शामिल नहीं हो सके थे। इस मौके पर श्रीमती सीतारमण के अलावा और कोई केबिनेट मंत्री मौजूद नहीं था।  श्री कोविंद इस मौके पर वीर नारियों एवं शहीदों के अन्य परिजनों से मिले और उनके साथ कुछ देर तक बातचीत की। सेना के जवानों ने इस मौके पर मल खंभ सहित कई अन्य प्राचीन युद्ध कलाओं का प्रदर्शन किया गया। इससे पहले सुबह करियप्पा ग्राउंड में भव्य सैन्य परेड का आयोजन किया गया जहां जनरल रावत ने परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट योगदान के लिए जवानों तथा अधिकारियों को पदक प्रदान करके सम्मानित किया। 

गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं : कुमारस्वामी

0
0
no-threat-to-coalition-government-kumaraswamy
बेंगलुरु 15 जनवरी, कर्नाटक में जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी को हल्के में लेते हुए कहा कि उनकी सरकार को काेई खतरा नहीं है।”  निर्दलीय विधायकों की ओर से सरकार से समर्थन वापस लेने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री कुमारस्वामी ने कहा, “विधानसभा में बहुमत विधायकों का समर्थन मुझे हासिल है।” उन्होंने कहा,“ निर्दलीय विधायकों का समर्थन वापसी सरकार की स्थिरता से जुड़ा मामला नहीं है।”  मुख्यमंत्री ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को राज्य की सत्ता से दूर रखने के लिए जद (एस) ने कांग्रेस के मजबूत समर्थन से सरकार बनाई है।  इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने कहा कि गठबंधन सरकार कभी भी निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बल पर नहीं टिकी थी। सरकार को गिराने का भारतीय जनता पार्टी का प्रयास कभी सफल नहीं होगा।  दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने पार्टी नेताओं तथा मंत्रियों के साथ कई बैठकें कीं। राज्य में गठबंधन सरकार को गिराने के भाजपा नेताओं के आक्रामक रूख को देखते हुए श्री वेणुगोपाल कल देर रात बेंगलुरु पहुंचे तथा वन मंत्री सतीश जर्कीहोली, उद्योग मंत्री के जे जॉर्ज तथा अन्य नेताओं को बुलाकर इस विकट स्थिति से उबरने के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श किया।  पार्टी सूत्रों के मुताबिक श्री वेणुगोपाल पार्टी के प्रत्येक विधायक से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं विशेषकर उन विधायकों से जो भाजपा के भी संपर्क में हैं। 

मकर संक्रांति के पर्व पर 1.40 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

0
0
1.40-crores-devotees-dip-on-faith-makar-sankranti
कुम्भनगर ,15 जनवरी, दुनिया के सबसे बडे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुम्भ मेले में तीर्थराज प्रयाग में मकर संक्रांति के पहले शाही स्नान पर मंगलवार को एक करोड़ 40 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। अपर मेला अधिकारी कुम्भ दिलीप कुमार तिगुनायत ने शाम को यहां संवाददाताओं को बताया कि स्नान तड़के शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं की भीड़ में सूरज निकलने के बाद तेजी आयी। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के पहले शाही स्नान पर करीब एक करोड़ 40 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। श्री तिगुनायत ने बताया कि मकरसंक्रांति की पूर्व संध्या पर सोमवार छह बजे तक दूर दराज से आये करीब 56 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान किया। उन्होंने बताया कि कुम्भ के पहले दिन केन्द्रीय मंत्री उमा भारती एवं स्मृति ईरानी ने भी कुम्भ स्नान किया। इसके अलावा निरंजनी अखाडे के महामंडलेश्वर और केन्द्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने भी अखाडा के आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वरश् मंडलेश्वर और अन्य साधु महातमाओं के साथ स्नान किया। निरंजनी अखाडें में सुश्री निरंजन ज्योति पहली केन्द्रीय मंत्री महामंडलेश्वर हैं। श्री तिगुनायत ने बताया कि सभी 13 अखाडों का स्नान निर्धारित समय सुबह सवा पांच बजे से शुरू हुआ और शाम को समय से पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि खोया पासा केन्द्र पर कुल 1700 लोगों के गुमशुदा होने की सूचना दर्ज करायी गयी थी जिसमें 1200 लोगों को उनके परिजनों से मिलाया गया शेष 200 को एनजीओ को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि संगम में राजा, रंक, साधु, महात्मा, किन्नर और नागा सन्यासियों पर संगम मे स्नान करने के दौरान हैलीकाप्टर से लगातार पुष्प वर्षा की गई। जल, थल और नभ में सुरक्षा के पुख्ता बन्दोबस्त किये गये हैं। स्नान के दौरान हैलाकाप्टर संगम क्षेत्र के आप-पास लगातार आसमान में चक्रमण करता रहा। श्री तिगुनायत ने बताया कि श्रद्धालुओं के स्नान के लिए 37 घाट बनाये गये थे। सभी घाटों पर सुरक्षा के कडे बन्दोबस्त किये गए थे। मेला क्षेत्र में एटीस और एनएसजी के कमांडो मुश्तैद रहे।

गौरतलब है कि गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी में कड़कती ठंड पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ी। श्रद्धालुओं ने मध्यरात्रि के बाद से ही संगम में स्नान शुरु कर दिया। नाग संन्यासियों का शाही स्नान निर्धारित समय भोर 5.15 से शुरु हो गया । मेला प्रशासन ने बताया कि सुबह 7 बजे तक 16 लाख श्रद्धालुओ ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। निरंजनी अखाड़े की नवनियुक्त महामंडलेस्वर केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी अखाड़ा के साधु-महात्माओं के काफिले संग स्नान किया। दिव्य और भव्य कुम्भ का पहला मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति मंगलवार को ब्रह्ममुहूर्त से शुरू हो गया। पुण्य की कामना में त्रिवेणी के संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। संक्रांति की प्रतीक्षा अंत:करण को शुद्ध करने के विविध मंत्रों से तट गुंजायमान हो रहे हैं। श्रद्धालु डुबकी मारने के बाद “हर-हर महादेव और जय गंगे और हर-हर गंगे के उच्चारण निर्वाध गति से चल रहे हैं। आमतौर पर मकरसंक्रांति हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन 2019 में सूर्य के मकर राशि में बिलम्ब से जाने की वजह से स्नान पर्व 15 जनवरी को मनाया जा रहा है। मकर संक्रांति के दिन पूजा-पाठ और स्नान-दान का काफी महत्व है। श्रद्धालु स्नान करने के बाद घाट पर बैठे पंडो को चावल, मूंग दाल, नमक, हल्दी का दान कर रहे है। कुछ श्रद्धालु तो कपड़े भी गरीबों में बांटते दिखे। संगम किनारे रेती पर आस्था, भक्ति और आध्यात्मक का अद्भुत संसार बस चुका है। लघु भारत को अपने में समेटे कुम्भ क्षेत्र में अखाड़ों में आध्यात्म की बयार बह रही है। कुम्भ स्नान में आये श्रद्धालुओं ने कड़कडाती सर्दी में मुफ्त में चाय एवं पीनर भी पसंद नहीं किया। तीर्थराज प्रयाग की धरती पर यह पहला अवसर था जब उपदेवता की उपाधि से नवाजे जाने वाले किन्नरों के अखाड़े ने स्नान कर पुण्यलाभ कमाया। जिस प्रकार पहले अन्य अखाडों ने अपने ईष्ट देव को स्नान कराने के बाद आस्था की डुबकी लगाई उसी प्रकार किन्नर अखाड़े ने भी पहले अपने आराध्य महादेव के अर्द्धनारीश्वर स्वरूप को स्नान करने के बाद संगम में डुबकी लगाई। किन्नर अखाडे की आचासर्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी समेत किन्नार अखाडे की ओर से उत्तर भारत की प्रभारी महामंडलेश्वर भवनी मां, कामिनी, पुष्पा माई, पवित्रा, आशा, पूनम ,पायल और प्रांजल समेत कई किन्नरों ने आस्था की डुबकी लगाई

जनरल रावत की पाकिस्तान को चेतावनी,आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे

0
0
general-rawat-warns-pakistan-will-not-tolerate-terrorism
नयी दिल्ली 15 जनवरी, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पड़ोसी देश (पाकिस्तान) को कड़ी चेतावनी देते हुए आज कहा कि सेना आतंकवाद की किसी भी हरकत के जवाब में कड़ी कार्रवाई करने से नहीं हिचकिचायेगी।  सेना प्रमुख ने 71 वें सेना दिवस पर आज यहां करियप्पा परेड ग्राउंड में भव्य परेड की सलामी लेने के बाद कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से संघर्ष विराम उल्लंघन और आतंकवादी गतिविधियां हो रही हैं लेकिन सेना इसका करारा जवाब दे रही है और नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना का दबदबा है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि पश्चिम में हमारा पडोसी आतंकवाद को बढावा दे रहा है और आतंकवादियों को हथियार भी दे रहा है। उन्होंने कहा कि सेना आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इस तरह की गतिविधियों के जवाब में कड़ी कार्रवाई की जायेगी।  उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में भी सेना देश और लोगों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगी और उसने हर नापाक हरकत पर आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि घाटी में मासूम और नाबालिग युवाओं को भड़काकर उन्हें आतंकवाद के कुचक्र में धकेला जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों का ही नुकसान हो रहा है और आतंकवादी उन्हें भ्रमित कर एक अंधे कुंए में धकेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने राज्य में पंचायत चुनाव और अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराकर लोगों की सुरक्षा के प्रति अपनी वचनबद्धता प्रकट की है। 

कर्नाटक सरकार से दो निर्दलीय विधायकों ने समर्थन लिया वापस

0
0
two-independent-legislators-withdraw-support-from-karnataka-govt
बेंगलुरु, 15 जनवरी, कर्नाटक की सात माह पुरानी जनता दल (सेकुलर)- कांग्रेस गठबंधन सरकार को मंगलवार को उस समय तगड़ा झटका लगा जब दो निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया।  इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से कर्नाटक सरकार को गिराने के जोरदार प्रयास किये जाने की खबरें मीडिया में आ रही हैं। श्री एच नगेश( मौबिगालियू सीट) और श्री एस. शंकर (रानेबेन्नुर सीट) ने कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला को पत्र लिखकर कहा है कि वे एच. डी. कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस लेते हैं। उन्होंने समर्थन वापस लेने का कोई कारण नहीं बताया है।  कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने दोनों निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापस लेने पर आश्चर्य व्यक्त किया लेकिन कहा कि 225 सदस्यीय विधानसभा में जद (एस)- कांग्रेस को मिलाकर 118 विधायकों का समर्थन सरकार को हासिल है जिससे सरकार को खतरा नहीं है और यह अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी। श्री शंकर ने हालांकि अपने पत्र में लिखा है कि वह गठबंधन सरकार को दिया जा रहा समर्थन तत्काल प्रभाव से वापस लेते हैं और इस बारे में उचित कार्रवाई करने की अपील करते हैं। इसी तरह का पत्र दूसरे निर्दलीय विधायक श्री नगेश ने भी लिखा है। एक नामित सदस्य सहित कर्नाटक विधानसभा में 225 सदस्य हैं, दो निर्दलीय विधायकों के गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने से अब राज्य सरकार को 118 विधायकों का ही समर्थन हासिल है। इनमें नामित सदस्य भी शामिल है। निर्दलीय विधायक आर. शंकर को कांग्रेस विधायक दल का संबद्ध सदस्य बनने से इन्कार करने के बाद मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था। वह इन दिनों मुम्बई में हैं। श्री नगेश को राज्य के एक निगम का अध्यक्ष नामित किया गया था। कर्नाटक की 225 सदस्यीय विधानसभा में अध्यक्ष सहित कांग्रेस के 80 विधायक हैं। जद (एस) के 37 विधायक , बहुजन समाज पार्टी का एक है और दो निर्दलीय विधायक हैं। विपक्षी दल भाजपा के 104 विधायक हैं। कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य के उप मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने कहा, “ मैं दो निर्दलीय विधायकों के फैसले से अवगत नहीं हूं लेकिन गठबंधन सरकार सुरक्षित है।” 

प. बंगाल में भाजपा को रथयात्रा की अनुमति नहीं

0
0
bjp-rath-yatra-not-allowed-in-west-bengal
नयी दिल्ली, 15 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की प्रस्तावित रथयात्रा को मंगलवार को मंजूरी नहीं दी, मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ भाजपा की प्रदेश इकाई की अपील यह कहते हुए खारिज कर दी कि रथयात्रा के दौरान हिंसा की आशंकाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता। न्यायालय ने कहा कि भाजपा केवल सामान्य रैलियां आयोजित कर सकती हैं, बशर्ते वह राज्य सरकार से अनुमति ले ले। कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने भाजपा को रथयात्रा की अनुमति दे दी थी, लेकिन युगल पीठ ने साम्प्रदायिक सौहार्द खराब होने की खुफिया जानकारियों के आधार पर एकल पीठ के फैसले को निरस्त कर दिया था।  भाजपा प्रदेश इकाई ने उच्च न्यायालय की युगल पीठ के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि रथयात्रा पर रोक लगाने का उच्च न्यायालय का फैसला उसके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। 

सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिये जल्द हो बैठक : खड़गे

0
0
meeting-soon-for-appointment-of-cbi-director-kharge
नयी दिल्ली 15 जनवरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक आलोक वर्मा को हटाने तथा उनके स्थान पर अंतरिम निदेशक की नियुक्ति को अवैध करार देते हुए नये निदेशक की नियुक्त के लिये चयन समिति की बैठक बुलाने की मांग की है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता श्री खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में कहा है कि श्री वर्मा को हटाने से संबंधित सभी दस्तावेज, केंद्रीय सतर्कता आयोग की इस मामले में रिपोर्ट तथा 10 जनवरी को हुई चयन समिति की बैठक का ब्योरा सार्वजनिक किया जाना चाहिए। चयन समिति की बैठक प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गयी थी जिसमें श्री वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटा दिया गया था। श्री खड़गे तीन सदस्यों वाली चयन समिति में सदस्य हैं। इसमें उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश भी शामिल हैं।  मंगलवार को लिखे अपने इस पत्र में श्री खड़गे ने कहा है कि सरकार के कृत्यों से ऐसा संकेत जा रहा है कि वह स्वतंत्र निदेशक की अध्यक्षता वाली सीबीअाई से डरती है। उन्होंने कहा कि सरकार को ‘पाक साफ’ रहने के लिये ये रिपोर्ट सार्वजनिक कर देनी चाहिए जिससे जनता इस पर स्वयं निर्णय कर सके।  कांग्रेस नेता ने श्री वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटाने के निर्णय से असहमति प्रकट की थी और कहा था कि श्री वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का कोई सबूत नहीं है।

किसानों को मिलेगी मदद, बेरोजगारों को नौकरी : मोदी

0
0
farmers-will-get-help-jobs-for-unemployed-modi
बोलांगीर, 15 जनवरी,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि ओडिशा में संपर्क का विकास किया जा रहा है जिससे इसका दूसरे राज्यों तक पहुंच आसान होगी और उद्योग के लिए बेहतर माहौल बनेगा,  एक महीने में तीसरी बार ओडिशा पहुंचे श्री मोदी ने विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा में किसानों और बेरोजगारों की बात की और विकास के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता भी जाहिर की। प्रधानमंत्री ने कहा,“ओडिशा में संपर्क का विस्तार किया जा रहा है। इससे राज्य का दूसरे राज्यों तक सभी को आने-जाने में आसानी होगी। इसके अलावा उद्योगों के लिए बेहतर माहौल बनेगा। किसान भाई अपनी उपज को बड़ी मंडियों और शहरों तक ले जा सकेंगे और जब उद्योग बढ़ेंगे तो युवाओं के लिए रोजगार के तमाम साधन भी विकसित होंगे।” श्री मोदी ने कहा कि ओडिशा के विकास के लिए उनकी सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने शिक्षा, संपर्क, संस्कृति और पर्यटन से जुड़ी 15.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं के लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा से ही मानव संसाधन का विकास होता है। प्रधानमंत्री ने छह नए पासपोर्ट सेवा केंद्रों के शुरू होने पर खुशी जताते हुए कहा कि अब बलांगीर, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, पुरी, फूलबानी और बारगढ़ के लोगों को पासपोर्ट लेने के लिए दूर नहीं जाना होगा।

खुशी कपूर करेंगी बॉलीवुड में काम : बोनी कपूर

0
0
khushi-kapoor-to-work-in-bollywood-boney-kapoor
मुंबई 15 जनवरी, बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार बोनी कपूर का कहना है कि उनकी पुत्री खुशी कपूर फिल्मों मे काम करना चाहती है। बोनी कपूर और श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्रवी कपूर ने पिछले साल फिल्म धड़क से डेब्यू किया था। कहा जा रहा है कि बहुत जल्द बोनी की दूसरी बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में कदम रखेंगे। उन्होंने कहा, “खुशी को पहले एक मॉडल बनना था और वे मॉडलिंग करना चाहती थीं। लेकिन अब वह एक अभिनेत्री बनना चाहती है। ऐसा करने के पीछे एक कारण था कि मॉडलिंग इंडस्ट्री बहुत ही अस्थाई है। जिसके कारण उन्होंने यह निर्णय लिया कि वे अभिनेत्री बनेंगी। उनकी मां श्रीदेवी एक परफेक्शनिस्ट थी और बहुत मेहनत करती थी। श्रीदेवी को लगता था कि जाह्नवी और खुशी कपूर को उन सभी चीजों का आनंद लेना चाहिए, जिसे उनके पिता और मां ने कमाया है।” बोनी कपूर ने कहा कि, ‘मैंने उन्हें बताया कि वह जो करना चाहती हैं वह करें। क्योंकि मैं चाहता हूं कि वे जो चाहती हैं वह काम करें। जैसा कि मुझे यह पता नहीं था कि अर्जुन कपूर में अर्जुन कपूर बनने के गुण है और इसके बारे में मुझे सलमान खान ने बताया था। ’

पति पत्नी और वो’ के रीमेक में कार्तिक के साथ काम करेगी अनन्या

0
0
ananya-will-work-with-kartik-in-remake-of-pati-patni-and-wo
मुंबई 15 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे सुपरहिट फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में कार्तिक आर्यन के साथ काम करती नजर आ सकती है। बताया जा रहा है कि बलदेव राज चोपड़ा के पोते जूनो चोपड़ा फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं। कार्तिक आर्यन को फिल्म स्क्रिप्ट पसंद आई है और वह इस फिल्म का हिस्सा होने को लेकर काफी उत्साहित हैं। वर्ष 1978 में प्रदर्शित ‘पति पत्नी और वो’ में संजीव कुमार के अलावा विद्या सिन्हा और रंजीता ने अहम भूमिकायें निभाई थीं। हालांकि आधुनिक दौर के हिसाब से फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव किए जाएंगे। यह फिल्म फरवरी में फ्लोर पर जाएगी और फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा।  फिल्म निर्माता अभी भी लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे। कहा जा रहा है कि फिल्म में कार्तिक के अपोजिट अनन्या पांडे का चयन किया जा सकता है। पिछले काफी समय से कार्तिक और अनन्या एक-दूसरे के साथ लिंकअप की खबरों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। इस कपल को साथ देखना दर्शकों के लिए एक ट्रीट की तरह साबित हो सकता है।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images