Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जनवरी

0
0
मीजल्स रुबैला टीका पूरी तरह सुरक्षित है, टीका लगने से किसी प्रकार का कोई साईड इफेक्ट नहीं - डॉ.प्रभाकर तिवारी

sehore map
मीजल्स रुबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जिले में 15 जनवरी से हो गया है। जिले के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में अभियान की शुरुआत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मीजल्स रुबेलर टीकाकरण के संबंध में कतिपय समाचार पत्रों में टीकाकरण से बच्चों के बेहाश एवं बीमार होने की खबरें प्रकाशित हुई हैं जो सत्य नहीं है। मीजल्स रुबेला टीका पूरी तरह सुरक्षित है, कहीं कोई दिक्कत सामने नहीं आई है। कुछ जगह इक्का-दुक्का बच्चे ऐसे होते हैं जो इंजेक्शन के डर (फोबिया) से घबरा जाते हैं व कभी-कभी बेहाश भी हो जाते हैं। टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है, टीका लगने से किसी प्रकार का कोई साईड इफेक्ट नहीं है। विभागीय कर्मचारियों द्वारा टीका लगाने में पर्याप्त सावधानी बरती जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मीडिया से अपील की है कि यदि टीकाकरण के साइड इफेक्ट के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल जिला एवं ब्लाक स्तरीय नियंत्रण कक्ष से पूर्ण जानकारी प्राप्त करें।

मीजल्स-रूबेला अभियान के लिए जिला एवं ब्लाक स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान अभियान के लिए जिला एवं ब्लाक स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। नियंत्रण कक्ष के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है वे मैदानी स्तर पर आने वाली किसी भी प्रकार की सूचना, समस्याओं से संबंधित जानकारी नोडल अधिकारियों को तत्काल देकर सूचित करें तथा समस्याओं का त्वरीत समाधान किया जाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में नोडल अधिकारी डीआईओ डॉ.एम.चंदेल (9993911502) को बनाया गया है। वहीं ब्लाक स्तरीय एमआर नियंत्रण कक्ष आष्टा में बीएमओ डॉ.प्रवीर गुप्ता (9893371698), बुदनी बीएमओ विष्णु डॉ वामनराव देशमुख (9424401095), इछावर बीएमओ डॉ.भारत भूषण शर्मा (9826430950), नसरूल्लागंज बीएमओ डॉ.मनीष सारस्वत (9826739321), श्यामपुर बीएमओ डॉ.हरेन्द्र प्रताप सिंह (9425028961), अर्बन टीकाकरण अधिकारी सीहोर डॉ.दिलीप चैरसिया (9893341413) को नियंत्रण कक्ष को नोडल अधिकारी बनाया गया है वहीं नियंत्रण कक्ष प्रभारी सीहोर श्र विनोद सांवला जिला डाटा प्रबंधक (9479863727) श्री मनीष राठौर जिला डाटा प्रबधंक टीकाकरण (9893250993)। आष्टा श्री मोहन श्रीवास्तव (9981686943) एवं तरूण राठौर बीसीएम (9098234715) को प्रभारी बनाया गया है। बुदनी में श्री टीआर यादव (9826984719) बीसीएम श्री रूपसिंह सोलंकी (9098818349), इछावर नियंत्रण कक्ष प्रभारी बीपीएम श्री मनीष दुबे(9926394479) एवं श्री नरेन्द्र मालवीय (99263019681),श्यामपुर में बीसीएम श्री नरेन्द्र केलोदिया  अर्बन सीहोर में प्रभारी अस्पताल प्रबंधक श्रीमती संजुलता भार्गव (8319916150) एवं श्री हरिओम मेवाड़ा (9993083329) एमआईएस डाटा सहायक को जिला एवं ब्लाक नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मीजल्स-रूबेला अभियान के लिए  रेपिड रिस्पांस टीम का गठन

मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान रेपिड रिस्पांस टीम (त्वरीत चिकित्सा कार्यवाही दल) का गठन कर उन्हें प्रतिकूल प्रभाव से संबंधित जानकारियों पर त्वरीत कार्यवाही करते हुए समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि मीजल्स-रूबेला अभियान से संबंधित टीकाकरण स्थल  पर किसी भी प्रकार के प्रकार के प्रतिकुल प्रभाव पर नियंत्रण तथा त्वरीत कार्यवाही के लिए जिला एवं ब्लाक स्तरीय रेपिड रिस्पांस टीम (त्वरीत चिकित्सा कार्यवाही दल) का गठन किया गया है। जिला स्तरीय दल में डॉ.बीके चतुर्वेदी (एम.डी.मेडिसिन), डॉ.दिलीप चैरसिया (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ.पी.एस.आर्मो(पैथोलाजिस्ट), डॉ रूचिरा उईके (एपिडिमियोलाजिस्ट),श्रीमती क्षमा बर्वे (जिला मलेरिया अधिकारी),श्रीमती भावना ठाकुर(खाद्य सुरक्षा अधिकारी),श्री राय सिंह ठाकुर (कम्पाउंडर),श्रीमती पल्ल्वी जावरेकर (स्टाफ नर्स), श्री राजेन्द्र पाल(वार्ड ब्वाय)। चार सदस्यीय ब्लाक एवं सेक्टर स्तरीय दल का भी गठन किया गया है जिसमें आष्टा में सिद्धिकगंज सेक्टर प्रभारी डॉ चंद्रमोहन स्नेही, जावर एवं मैना डॉ.अमीत माथुर, कोठरी डॉ.बी.के.दोहर, आष्टा ग्रामीण डॉ.जी.डी.सोनी,आष्टा शहरी डॉ.बुसरा सिद्धिकी, मेहतवाड़ा डॉ.कपिल गायकवाड़, खाचरोद डॉ.नईम खान, भवंरा डॉ.असलम, इछावर डा.आरएस वर्मा, रामनगर डॉ.अभिजीत सिंह, अमलाहा डॉ. संजना घोरकर, दिवड़िया डॉ.श्वेता जैन, आबिदाबाद डॉ.रेखा लाला, ब्रिजिशनगर डॉ.अंकित चाण्डक, बुदनी डॉ. बी.बी.देशमुख, शाहगंज डॉ.शिरीष शर्मा, बकतरा डॉ.राकेश शर्मा, नीनोर सुरवाईजर श्री अनिल उपाध्याय, मरदानपुर डॉ.राणा राजपूत, रेहटी डॉ मेहरबान सिंह, नसरूल्लागंज डॉ.राहुल शर्मा, बाईबोरी सुपरवाईजर श्री राकेश गुप्ता,लाडकुई डॉ.महेश पाण्डे, चकल्दी सुपरवाईजर श्री गणेश राम, ईटावा-ईटारसी डॉ रामकुमार झा,श्यामपुर परवाईजर श्रीमती सुनीता सुंदरानी, राहा डॉ श्मि पटेल,बिल्सिकगंज डॉ पुष्पा चंदेल,अहमदपुर डॉ.केसी महोनिया, श्यामपुर डॉ.एच.पी.सिंह, मूंडलाकला डॉ नीरज डामौर, नापलाखेड़ी डॉ अरविंद सिन्हा  को रेपिड रिस्पांस दल का प्रभारी बनाकर निर्देशित किया गया है कि पूरी टीम के साथ प्रतिकुल प्रभाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं पर त्वरीत कार्यवाही के लिए जिम्मेदार होंगे।

30 जनवरी को मद्य निषेध “संकल्प दिवस” मनाया जायेगा

प्रदेश में मद्यपान, मादक पदार्थ और द्रव्यों की रोकथाम के लिये समाज के सभी वर्गों के लोगों और विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जायेगा। इसके लिये प्रदेश भर में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी 2019 को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों में बढ़ती हुई मद्यपान तथा मादक पदार्थ/द्रव्यों के सेवान प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये इनसे होने वाले दुषपरिणामों से युवाओं और समाज को अवगत कराया जाकर उन्हें नशा छोड़ने के लिये प्रेरित किया जाएगा। साथ ही स्वेच्छा से मादक द्रव्यों तथा मदिरा पान त्यागने हेतु संकल्प दिलाया जाएगा एवं संकल्प लेने वालों से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य भी किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय, महाविद्यालय, नगरपालिका, जिला पंचायत, स्वैच्छिक विभाग, मान्यता प्राप्त संस्थाएं तथा स्थानीय समाजसेवी शामिल होंगे। इस दौरान मद्य निषेद की प्रतिज्ञा एवं शपथ पत्र भरवाना, प्रभात फेरी, मादक पदार्थ/द्रव्यों से होने वाली हानियों पर वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला, निबंध, प्रतियोगिताएं, गोष्ठियां तथा सेमीनार प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता, शासकीय कलापथक दल एवं अशासकीय कला मंडलियों के माध्यम से मद्यनिषेद/नशाबंदी से संबंधित नाटकों, गीत नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभाएं आयोजित कर मद्य निषेद संकल्प दिवस का आयोजन किया जाएगा।

दो दिवस के भीतर भेंजे अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण

अपर कलेक्टर श्री वी.के चतुर्वेदी ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि शासकीय सेवकों की सेवाकाल में मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण प्रपत्र में दो दिवस के भीतर सीधे कलेक्ट्रेट की स्थापना शाखा में उपलब्ध करना सुनिश्चत करें। विलंब की स्थिति में संबंधित विभाग प्रमुख के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। राज्यशासन के निर्णय अनुसार अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाना है। सभी विभाग 29 सितंबर 2014 को जारी दिशा निर्देश के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का अतिशीघ्र निराकरण करना सुनिश्चत करें।

रबी विपणन वर्ष अन्तर्गत उपार्जन नीति में गेंहू खरीदी कार्ययोजना, हेतु जिला स्तरीय समिति गठित

उप सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा रबी विपणन वर्ष 2019-20 अन्तर्गत उपार्जन नीति में गेंहू खरीदी हेतु किसानों का पंजीयन उपार्जन कार्य के पर्यवेक्षण, स्कंध की गुणवत्ता तथा अन्य विषयों पर निर्णय लेने के लिये जिला स्तर पर समिति का गठन करने के निर्देश जारी किये गऐ हैं।कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। गठित की गई समिति में अध्यक्ष कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा (07562-227766)  एवं सदस्य जिला लीड बैंक अधिकारी श्री प्रकाश पेण्ढारकर (9165965613), उप संचालक कृषि श्री अवनीश चतुर्वेदी (7000847382), उपायुक्त सहकारी संस्थाएं श्री भूपेन्द्र सिंह (7049924944), जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी श्री संजय जोशी (9826332931), महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री मुकेश श्रीवास्तव (7049918255), जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड श्री प्रवीण रघुवंशी, (9425012034), शाखा प्रबंधक एमपीडब्लूएलसी श्री विजय कुमार सदावर्ते (7225018626), जिला प्रबंधक एमपीएससीएससी श्री सलमान सिद्धीकी (9685811451), अधीक्षक भू-अभिलेख श्री जी.एस.यादव (9826479773), सचिव कृषि उपज मंडी श्री करुणेश तिवारी (8406916909) एवं सदस्य सचिव जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शैलेष शर्मा (9424391927) शामिल हैं। जिला स्तरीय समिति उपार्जन संबंधी समस्त विवादों का अंतिम निराकरण करेगी तथा उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी करेगी एवं समय-समय पर दिये गये निर्देशानुसार बैठक आयोजित कर प्रगति से अध्यक्ष को अवगत कराएगी।

म.प्र.लोक निर्माण पर्यावरण विभाग मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा आज सीहोर आएंगे

मध्यप्रदेश लोक निर्माण पर्यावरण विभाग मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा 19 जनवरी को सीहोर आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार मध्यप्रदेश लोक निर्माण पर्यावरण विभाग मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा 19 जनवरी को प्रात: 8:15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा नागपुर से इंदौर के लिये प्रस्थान कर प्रात:9:10 बजे इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे सीहोर पहुंचेंगे। जहां कुईया जिला उद्योग केन्द्र के सामने आयोजित होने वाले डिप्लोमा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बालिकाओं को कम्प्युटर प्रशिक्षण उपरांत डिप्लोमा वितरित किया जाएगा।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं का चयन

चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर महाविद्यालय स्तर पर 10 जनवरी एवं जिला स्तर पर 12 जनवरी को निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पवन पंसारी एवं द्वितीय स्थान सलोनी दुबे ने, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवेन्द्र सिंह ठाकुर एवं योगेन्द्र सिंह ठाकुर तथा द्वितीय स्थान आयुषी गुप्ता व समन सिद्धीकी ने, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पवन पंसारी एवं द्वितीय स्थान रोशनी जोशी ने तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रदीप कुशवाह एवं द्वितीय स्थान सुरभी चौरसिया ने प्राप्त किया।   

राज्य-स्तरीय पुरस्कारों के लिए 28 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

महिला बाल विकास विभाग द्वारा व्यक्तिगत और संस्थागत सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित राज्य-स्तरीय पुरस्कार वर्ष 2018 के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2019 निर्धारित की गई है। विभाग की वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर आवेदन के प्रारूप सहित पुरस्कार से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला-बाल विकास से संपर्क किया जा सकता है। विभाग द्वारा वीरता के लिए रानी अवंती बाई पुरस्कार तथा समाज सेवा के लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार दिया जाता है। दोनों पुरस्कार विजेताओं को एक-एक लाख रूपये तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त विष्णु कुमार महिला बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान के अंतर्गत संस्था/व्यक्ति को एक लाख रूपये एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है। नारी सम्मान की रक्षा की क्षेत्र में कार्य कर रहे पुरूष/महिला को मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसमें राज्य स्तर पर एक लाख तथा जिला स्तर पर 50 हजार रूपये एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है। साहसिक कार्यों के लिए अरूणा शानबाग साहस पुरस्कार में पुरूष/महिला को एक लाख रूपये एवं प्रशस्त्रि-पत्र तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए साहसिक कार्य हेतु पुरूष/महिला को राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार दिया जाता है। इसमें एक लाख रूपये और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है।

बिहार : डीएलडी के परीक्षा का परिणाम घोषित 15,291 हुए उतीर्ण

0
0
dld-result-bihar-board
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज डीएलएड प्रशिक्षण परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। परिणाम बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने  जारी किया। रिजल्ट जारी करते हुए आनन्द किशोर ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 16,665 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें 15,291 पास हुए है, जिसमें सत्र 2014-16 के 2,333, सत्र 2015-17 के 5.027 और सत्र 2016-18 के 7,931 शामिल है। अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी कल 19 जनवरी से परीक्षा समिति की उपर्युक्त बेवसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम (www.biharbord.online) इस बेव साइट पर देखें।

बेगूसराय : मुआवजे के लिये किया सड़क जाम।

0
0
बिजली करंट लगने से घायल मिस्त्री संदीप राम की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
road-zam-for-compensation
अरुण कुमार (बेगूसराय) बेगूसराय बखरी बखरी प्रखण्ड के रामपुर गाँव में तीन दिन पहले घायल बिजली मिस्त्री संदीप राम की मृत्यु गुरुवार को हो गई।मौत के बाद बखरी में जमकर हो हंगामा हुआ।गुस्सा से भड़के लोगों ने बिजली मिस्त्री के शव को दोपहर बाद दो बजे बखरी-बेगूसराय मुख्य मार्ग के रामपुर चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया।स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।जाम के कारण सैकड़ों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे।आसपास की सभी सड़कें भी जाम से प्रभावित काफी प्रभावित रही।स्थानीय लोग शट डाउन नहीं देने वाले पावर हाउस के ड्यूटी कर्मचारी व ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर,गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। जाम हटवाने के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।जाम हटवाने पहुँचे बीडीओ अमित कुमार पांडेय व अंचलाधिकारी कृष्णमोहन चौधरी ने आक्रोशित लोगों को उनकी सभी माँगों को मानने का आश्वासन दिया।कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत वार्ड पार्षद ने शव के अंतिम संस्कार के लिए राशि निर्गत करने का आश्वासन दिया, वहीं अंचलाधिकारी ने आकस्मिक दुर्घटना के तहत 4 लाख रुपये दिलवाने का आश्वासन भी लोगों को दिया। साथ ही उक्त मामले में दोषी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन भी दिया।बखरी में पिछले 16 महीनों में तीन बिजली कमर्चारियों की मौत हुई है,ये सभी ठीकेदारों के अन्दर काम करनेवाले कामगारों में से थे।बखरी में बिजली मिस्त्री की मौत का सिलसिला जारी है. पिछले 16 महीने में सिर्फ बखरी नगर क्षेत्र में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत होने की यह तीसरी घटना है. अक्टूबर 2017 में मक्खाचक वार्ड नंबर-06 निवासी बिजली मानव बल कर्मी साजिद अंसारी की मौत बखरी बाजार में पोल पर बिजली ठीक करने के दौरान करंट लगने से हो गई थी।इस घटना के कुछ महीने बाद ही नगर क्षेत्र के शकरपुरा में भी बिजली मिस्त्री की मौत पोल पर ही बिजली ठीक करने के दौरान करंट लगने से हो गई थी।इस बार सोमवार 14 जनवरी को बिजली मानव बल कर्मी रामपुर निवासी संदीप राम की मौत एग्रीकल्चर फीडर लाइन की तार जोडने के दौरान करंट लगने से हो गई।तीनों ही घटनाओं में एक समानता यह पाई गई कि ये सभी घटनाएं पावर हाउस से शटडाउन नहीं मिलने के बावजूद गलत जानकारी पर मानव बल के पोल पर चढ़ने और बिजली ठीक करने की कोशिश करने पर हुई।बावजूद इसके बिजली कंपनी और सरकार ने किसी भी मामले की ना तो जांच की, ना ही किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की कोई जिम्मेदारी ही तय की।  जाहिर तौर पर आज तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं हुई. अब देखना ये है कि ताजा घटना में सरकार या बिजली कंपनी क्या एक्शन लेती है.

फातिमा शेख के साथ जोड़ी जमायेंगे राजकुमार राव

0
0
rajkumar-rao-will-pair-with-fatima-shaikh
मुंबई 18 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ‘दंगल गर्ल’ फातिमा सना शेख के साथ जोड़ी जमाने जा रहे हैं। राजकुमार राव इन दिनों फातिमा शेख के साथ अनुराग बसु की आने वाली फिल्म की शूटिंग भोपाल में कर रहे हैं।राजकुमार राव ने ट्वीटर पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। फिल्म के टाइटल की अभी घोषणा नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि यह फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ की सीक्वल होगी। फोटो में राजकुमार राव ,मिथुन चक्रवर्ती के आइकॉनिक डांस स्टेप को री-क्रिएट करते दिख रहे हैं। दोनों ही 80-90 की हिंदी फिल्मों के लुक में नजर आ रहे हैं।फातिमा मरून कलर की साड़ी में हैं और राजकुमार राव ग्रीन शर्ट और ब्लू पैंट में। दोनों नदी के किनारे खड़े हैं। फोटो शेयर करते हुए राजकुमार ने ट्वीट किया “बहुत जल्दी सामने आयेंगे आप लोगों के। तब तक के लिए एक झलक”। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर और पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में होगें। पिछले साल नवंबर में अनुराग बासु और अभिषेक बच्चन ने कोलकाता में कई सीन्स की शूटिंग की थी।

‘पति पत्नी और वो’ :दुखी है तापसी पन्नू

0
0
pati-patni-aur-woh-unhappy-taapsee-pannu
मुंबई 18 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू सुपरहिट फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में काम नहीं कर पाने को लेकर बेहद दुखी हैं। बलदेव राज चोपड़ा के पोते जूनो चोपड़ा फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं। वर्ष 1978 में प्रदर्शित इस फिल्म में संजीव कुमार ,विद्या सिन्हा और रंजीता ने अहम भूमिका निभाई थीं। फिल्म में मुख्य भूमिका के लिये कार्तिक आर्यन का चयन किया गया है। तापसी पन्नू इस फिल्म में काम नही कर पाने को लेकर दुखी हैं। तापसी को इस फिल्म के रीमेक के लिए कास्ट किया जाना था और पिछले दिनों उनके रोल के लिए नैरेशन भी हुआ लेकिन बाद में तापसी को पता चला कि उन्हें फिल्म से हटा दिया गया है वो भी बिना बताये। तापसी ने बताया कि पिछले साल नवंबर में इस फिल्म के निर्माता अभय और जूनो चोपड़ा ने की मौजूदगी में स्क्रिप्ट सुनाई गई। कहा गया कि वह इस रोल के लिए फिट हैं। पैसे की बता तब नहीं हुई लेकिन शेड्यूल इस फिल्म के मुताबिक तय करने को कहा गया। पर अचानक पता चला वह इस फिल्म में हैं ही नहीं। मुद्दसर अज़ीज के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म अगले महीने फ्लोर पर जायेगी। तापसी ने बताया कि वह इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार थीं और एक दूसरी फिल्म से अपने डेट्स भी एडजस्ट कर ली थी। उन्हें इस फिल्म से हटाने के लिए कोई भी कारण नहीं बताया गया। बस इतना ही कहा गया कि हमने किसी और को कास्ट कर लिया है। तापसी ने बताया कि न तो पैसे को लेकर कोई बात थी और न ही ऐसी कोई अड़चन भी। तापसी को इस बात का बहुत बुरा लगा है कि उन्हें इस बात का जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा कि आख़िर उन्हें हटाने के पीछे कारण क्या था? तापसी कहती हैं ,“अब आंखे खुल गई हैं मेरी। आगे से सावधान रहना पड़ेगा। ” उल्लेखनीय है कि ‘पति पत्नी और वो’ विवाहेतर संबंधों पर कहानी थी जिसमें संजीव कुमार ने पति, विद्या सिन्हा ने पत्नी और रंजीता कौर ने वो का रोल निभाया था। अब रीमेक में संजीव कुमार का रोल कार्तिक आर्यन और रंजीता का अनन्या पांडे करेंगी जबकि पत्नी के लिए अभी नाम नहीं तय हुआ है।

‘भारत के टुकड़े होंगे’ गैंग का फिर समर्थन करके दिखाएं राहुल : स्मृति ईरानी

0
0
india-will-be-fragments-show-again-by-supporting-the-gang-rahul-memory
नयी दिल्ली 18 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत के टुकड़े होंगे’ गैंग के साथ सार्वजनिक रूप से खड़े होने के लिए आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग बार-बार राफेल का मुद्दा उठा कर राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं, वे अपनी कोशिश में कामयाब नहीं होंगे।  भाजपा की नेता एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी एवं श्री गांधी को चुनौती दी कि वह भारत के खिलाफ नारे को दोहरा के दिखाएं। उन्होंने कहा, “हम कांग्रेस अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी से पूछते हैं कि क्या उनमें हिम्मत है कि वे सार्वजनिक स्थान पर खड़े हो कर भारत और भारत के हितों के खिलाफ नारे दोहरायें।”  राफेल के मुद्दे पर एक लेख में मोदी सरकार पर ऊंची कीमत पर विमान खरीदे जाने के आरोपों के बारे में एक सवाल पूछने पर श्रीमती ईरानी ने आरोपोंं काे खारिज करते हुए कहा, “ये पब्लिक है सब जानती है।” उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने समूचे मुद्दे को संज्ञान में लिया है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरे विषय को संसद में एवं संसद के बाहर विस्तार पूर्वक बताया है।  कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के हाल के बयान कि राष्ट्रद्रोह के कानून को खत्म कर दिया जाना चाहिए, के बारे में पूछे जाने पर केन्द्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा, “मैं उन नेता जी को बताना चाहती हूं कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष उन लोगों के साथ खड़े हुए थे जो भारत के टुकड़े होंगे का नारा लगा रहे थे। और आज भी उनकी वही मानसिकता है, मैं चुनौती देती हूं कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जाएं और देखें कि क्या वह ऐसे नारे लगा सकते हैं।” उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर चल रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भारत के ‘टुकड़े टुकड़े होंगे’ का नारा लगाने वाली ताकतों का समर्थन कर रही है। 

लेखा अनुदान से अधिक से होगा अंतरिम बजट : जेटली

0
0
interim-budget-to-be-more-than-accounting-grant-jaitley
नयी दिल्ली 18 जनवरी, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि मोदी सरकार अंतरिम बजट पेश किये जाने की परंपरा को तोड़ते हुये 01 फरवरी को सिर्फ लेखा अनुदान पेश नहीं करेगी।  श्री जेटली ने कहा कि कुछ चुनौतियों के समाधान सहित अर्थव्यवस्था के हित को भी अंतरिम बजट में शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आम चुनाव के मद्देनजर आम तौर अंतरिम बजट पेश करने की परंपरा रही है और इस परंपरा से अलग हटने का कोई कारण भी नहीं है। लेकिन, अर्थव्यवस्था के हित को ध्यान में रखते हुये इस वर्ष अंतरिम बजट कुछ हटकर होगा जिस पर अभी न तो चर्चा की जा सकती है और न ही इसका खुलासा किया जा सकता है।  वित्त मंत्री ने सीएनबीसी टीवी 18 के इंडिया बिजनेस लीडर पुरस्कार समारोह को न्यूयार्क से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुये यह बात कही। वह अभी उपचार के लिए अमेरिका गये हुये हैं।  उन्होंने कहा कि बजट को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में कोई घबराहट नहीं है और वह अपने प्रदर्शन काे लेकर आश्वस्त है। हालांकि, इसके बावजूद अब भी कुछ ऐसी चीजें हैं जो चिंताजनक हैं। सात से साढ़े सात प्रतिशत की विकास दर संतोषजनक नहीं है और आठ प्रतिशत विकास दर की बाधा को पार करना होगा।  श्री जेटली ने कहा कि आधार के माध्यम से हुयी वार्षिक बचत से कई योजनाओं के लिए धनराशि मिल सकती है और इससे सरकार को अनावश्यक योजनाओं को समाप्त करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार की पिछले पाँच वर्ष की कई ऐसी उपलब्धियाँ हैं जो संतोषप्रद हैं। राजग सरकार अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता स्थापित करने में सफल रही है।  किसानों के राहत पैकेज के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के समक्ष चुनौतियाँ हैं और लोकप्रियता की बजाय तर्कसंगत पहल को बाजार समझेगा। 

राफेल सौदा पहले से सस्ता और बेहतर शर्तों पर : सरकार

0
0
rafael-deal-on-cheaper-and-better-conditions-government
नयी दिल्ली 18 जनवरी, रक्षा मंत्रालय ने मोदी सरकार के राफेल विमान सौदे को महंगा करार देने संबंधी एक लेख को तथ्यात्मक रूप से गलत बताते हुए आज दोहराया कि यह कांग्रेस सरकार के समय किये गये सौदे से सस्ता आैर बेहतर शर्तों पर आधारित है।  मंत्रालय ने कहा है कि आज प्रकाशित इस लेख में कोई नयी दलील या प्रमाण भी नहीं दिया गया है। एक अंग्रेजी दैनिक में प्रकाशित लेख में कहा गया है कि मोदी सरकार के 36 विमान खरीदने के निर्णय से इस सौदे में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)सरकार की तुलना में प्रति विमान की कीमत 41 फीसदी बढ गयी।  रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने इस लेख के संदर्भ में कहा है कि यह तथ्यात्मक रूप से गलत है और इसमें कोई नया प्रमाण या दलील नहीं दी गयी है। सरकार ने इस सौदे के बारे में विभिन्न मंचों से हर सवाल का जवाब दिया है और रक्षा मंत्री ने हाल ही में लोकसभा में इस मुद्दे पर हुई चर्चा में भी इस संबंध में खुलकर सरकार का पक्ष रखा है।  प्रवक्ता ने कहा है कि लेख कही गयी यह बात सही है कि यदि नौ साल की अवधि में कीमत में बढोतरी को ध्यान में रखा जाये तो बेसिक विमान की कीमत के मामले में 2016 का सौदा 2007 की तुलना में बेहतर है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद राजनीतिक दल और मीडिया रिपोर्टों में बेसिक विमान की 2007 की कीमत और 2015 के हथियारों से लैस विमान की कीमत की तुलना की जाती है। 

भाजपा नेता कर रहे हैं गठबंधन सरकार गिराने का प्रयास : सिद्दारामैया

0
0
bjp-leader-coalition-government-demolition-attempt-siddaramaiah
बेंगलुरु, 18 जनवरी, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार की समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्दारामैया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेता राज्य में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गयी सरकार को गिराने की साजिश रच रहे हैं।  कांग्रेस के विधायक दल की विशेष बैठक की अध्यक्षता करने के बाद श्री सिद्दारामैया ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेता आगामी लोकसभा चुनावों में हार के डर से कर्नाटक की गठबंधन सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं। एक सर्वेक्षण में लोकसभा चुनाव में सभी दक्षिणी राज्यों से सिर्फ चार सीटें मिलने के अनुमान के बाद सभी भाजपा नेता सरकार गिराने की साजिश कर रहे हैं।  उन्होंने कहा, “आज की बैठक में हमने देश के लोगों को दिखा दिया कि हम एकजुट हैं। केंद्रीय भाजपा नेता बेशर्मी से किसी भी कीमत पर सरकार गिराना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को भारी नकदी और मंत्री पद का भी प्रलोभन दिया है लेकिन हमारे विधायक उनके झांसे में नहीं आये। इसके बावजूद सभी विधायकों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।”

धोनी फिर रहे फिनिशर, चहल चमके, भारत ने सीरीज 2-1 से जीता

0
0
dhoni-again-finisher-india-won-series
मेलबर्न, 18 जनवरी, भारत ने युजवेंद्र चहल की फिरकी के कमाल के बाद ‘मैच फिनिशर’ महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव के बीच चौथे विकेट के लिये नाबाद 121 रन की भागीदारी से शुक्रवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।  टेस्ट मैचों की श्रृंखला जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में भी जीत हासिल की, इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी। विराट कोहली की टीम ने इस तरह आस्ट्रेलिया में एक भी श्रृंखला नहीं गंवायी और यह श्रेय हासिल करने वाली वह पहली टीम बन गई ।  इसमें मैन आफ द सीरीज धोनी रहे जिन्होंने दूसरे वनडे में भी अंत में छक्का लगाकर मैच में जीत दिलायी और अपने आलोचकों को चुप कराया।  ‘मैन आफ द मैच’ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (42 रन पर छह विकेट) की फिरकी के जादू से भारत ने आस्ट्रेलिया को 48.4 ओवर में 230 रन पर आउट कर दिया। फिर ‘फिनिशर’ की भूमिका बखूबी निभाते हुए धोनी ने आस्ट्रेलिया की क्षेत्ररक्षण की चूक का फायदा उठाते हुए वनडे में 70वीं अर्धशतकीय पारी खेली और जाधव के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी से भारत ने यह लक्ष्य 49.2 ओवर में तीन विकेट पर 234 रन बनाकर हासिल कर लिया। 

धोनी ने 114 गेंद खेलते हुए छह चौके की मदद से नाबाद 87 रन की पारी खेली जबकि जाधव ने 57 गेंद में सात चौके से नाबाद 61 रन बनाये। भारत को जीत के लिये अंतिम चार ओवर में 33 रन की दरकार थी। धोनी और जाधव ने 47वें ओवर में छह रन, 48वें ओवर में 13 रन और 49वें ओवर में 13 रन जुटाये। इससे आखिरी ओवर में जीत के लिये केवल एक रन चाहिए था और जाधव ने इसकी दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलायी।  हालांकि भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उसने छठे ओवर की अंतिम गेंद पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (09) का विकेट गंवा दिया जो पीटर सिडल की गेंद पर पहली स्लिप में खड़े शॉन मार्श को कैच देकर आउट हुए।  दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (23) और कप्तान विराट कोहली (46) ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाना जारी रखा।  पर धवन फिर लंबी पारी खेलने में असफल रहे और मार्कस स्टोइनिस की फुललैंग्थ गेंद पर इसी गेंदबाज को आसान कैच थमा बैठे जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 59 रन हो गया।  अब कोहली और धोनी क्रीज पर थे, मैदान पर मौजूद भारतीय प्रशंसक ध्वज लहराकर जोश से भरे दिखायी दिये।  आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने गेंदबाजों के बेहतरीन इस्तेमाल और खिलाड़ियों को मैदान पर अच्छी तरह सजाकर भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाये रखा। वहीं धोनी और कोहली ने जोखिम लिये बिना एक दो रन जुटाना जारी रखा। 

मेजबान टीम ने क्षेत्ररक्षण में कई मौके गंवाये और अगर वे इन्हें हासिल करने में सफल रहते तो शायद मैच का परिणाम बदल भी सकता था।  आस्ट्रेलिया ने शानदार मौका तब गंवाया जब धवन के आउट करने के बाद धोनी क्रीज पर उतरे। मेजबानों के सबसे फुर्तीले क्षेत्ररक्षक ग्लेन मैक्सवेल ने स्टोइनिस की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया। इसके बाद भी कई बार टीम ने रन आउट के कई मौके बनाये।  इससे पहले भी हैंड्सकोंब ने स्लिप में कोहली का कैच छोड़ दिया था जो उनके हाथ से निकलकर चार रन के लिये चला गया।  हालांकि इस 54 रन की भागीदारी का अंत जाय रिचर्डसन ने किया जिन्होंने भारतीय कप्तान का विकेट झटककर टीम को तीसरा झटका दिया। कोहली ने 62 गेंद में तीन चौके से 46 रन बनाये। इससे पहले श्रृंखला में अपना पहला मैच खेल रहे चहल ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 42 रन देकर छह विकेट लिये। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में 22 रन पर पांच विकेट था।  उन्होंने आस्ट्रेलिया में किसी भारतीय गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की। इससे पहले अजित अगरकर ने भी इसी मैदान पर 42 रन देकर छह विकेट लिये थे। यह इस मैदान पर किसी विदेशी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। अगरकर ने 2004 में त्रिकोणीय श्रृंखला में यह प्रदर्शन किया था।  चहल के अलावा भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने भी दो-दो विकेट लिये।  ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकांब ने 58 रन की पारी खेली। 

टास जीतकर भारत ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया लेकिन खराब मौसम के कारण खेल दस मिनट देर से शुरू हुआ। आस्ट्रेलियाई पारी में दो गेंद डालने के बाद ही खेल एक बार फिर 20 मिनट के लिए रोकना पड़ा।  आस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही। पारी के तीसरे ओवर में ही भुवनेश्वर कुमार ने सलामी बल्लेबाज एलेक्स कैरी (05) को स्लिप में खड़े कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। कप्तान आरोन फिंच की खराब फार्म इस मैच में भी जारी रही जो 14 रन बनाकर भुवनेश्वर का दूसरा शिकार बने। नौवें ओवर में 27 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खोने के बाद उस्मान ख्वाजा (34) और पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले शान मार्श (39) ने टीम के स्कोर को 100 तक पहुंचाया।  चहल ने पारी के 24वें ओवर में दोनों का विकट झटककर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी। इस ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने मार्श को स्टंप किया जबकि चौथी गेंद पर ख्वाजा चहल को ही कैच दे बैठे। 

हैंड्सकांब ने इसके बाद अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें अच्छा साथ नहीं मिला। मार्कस स्टोइनिस 10 रन बनाकर चहल का तीसरा शिकार बने। उनका कैच स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने पकड़ा। ग्लेन मैक्सवेल ने इसके बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश और उन्होंने चहल के खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार करते हुए तीन चौके भी लगाये लेकिन शमी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह भुवनेश्वर कुमार को कैच थमा बैठे।  हैंड्सकांब ने 42वें ओवर में चहल की पांचवी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह मौजूदा श्रृंखला में उनकी दूसरी अर्धशतकीय पारी है। उन्होंने जाय रिचर्डसन (16) साथ स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। चहल ने हालांकि रिचर्डसन का विकेट लेकर दोनों की 45 रन की साझेदारी को तोड़ा। हैंड्सकांब भी इसके बाद ज्यादा रन नहीं जोड़ पाये और चहल के पांचवें शिकार बने। पगबाधा आउट होने से पहले उन्होंने 63 गेंद में पांच चौके की मदद से 58 रन बनाये।  चहल ने इसके बार एकदिवसीय में पदार्पण कर रहे विजय शंकर के हाथों कैच कराकर एडम जम्पा (08) को पवेलियन भेजा।  शमी ने बिली स्टैनलेक को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया।  भारत ने मैच के लिए टीम में तीन बदलाव किये। हरफनमौला शंकर एकदिवसीय में पदार्पण कर रहे हैं, उन्हें मोहम्मद सिराज की जगह टीम में शामिल किया गया है। अंबाती रायुडू की जगह केदार जाधव और कुलदीप यादव की जगह चहल को मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम एकदश में दो बदलाव किये। जैसन बेहरेनडोर्फ और नाथन लियोन की जगह क्रमश: स्टैनलेक और जम्पा को टीम में शामिल किया गया है।

अबकी बार पब्लिक की सरकार : प्रवीण तोगड़िया

0
0
this-time-public-government-togadia
आगरा, 18 जनवरी, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने शुक्रवार को कहा कि अबकी बार पब्लिक की सरकार होगी तथा गांवों एवं शहरों में ‘अयोध्या में राममंदिर नहीं तो हिंदुओं का वोट नहीं’ के होर्डिंग लगाये जाएंगे। तोगडिय़ा ने राष्ट्रीय बजरंग दल के 22 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर हम बनवाएंगे, इसके लिए गांवों और शहरों में कार्यकर्ता होर्डिंग लगाएं कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं तो हिंदुओं का वोट नहीं।  उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम, किसानों को दाम तथा युवाओं को काम मिलना चाहिए। इसके लिए पब्लिक की सरकार आना जरूरी है।  कार्यक्रम में उनके साथ कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, अबकी बार पब्लिक की सरकार।  तोगडिय़ा ने कहा कि राम मंदिर के लिए बड़ी संख्या में हिंदुओं को एकजुट करने की जरूरत है, इसके लिए कार्यकर्ता सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें।

कोई युद्ध नहीं फिर भी सीमा पर शहीद हो रहे हैं जवान : भागवत

0
0
why-army-die-without-war-bhagwatनागपुर, 17 जनवरी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोई युद्ध नहीं हो रहा है फिर भी देश की सीमाओं पर सैनिक शहीद हो रहे हैं। आरएसएस प्रमुख ने प्रहार समाज जागृति संस्था के रजत जयंती कार्यक्रम के अवसर पर यहां कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ‘‘हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं।’’  उन्होंने कहा,‘‘भारत को आजादी मिलने से पहले देश के लिए जान कुर्बान करने का वक्त था। आजादी के बाद युद्ध के दौरान किसी को सीमा पर जान कुर्बान करनी होती है। (लेकिन) हमारे देश में (इस वक्त) कोई युद्ध नहीं है फिर भी लोग(सैनिक) शहीद हो रहे है...क्योंकि हम अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ अगर कोई युद्ध नहीं है तो कोई कारण नहीं है कि कोई सैनिक सीमा पर अपनी जान गंवाए। लेकिन ऐसा हो रहा है।’’  उन्होंने कहा कि इसे रोकने और देश को महान बनाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।

भारतीय मूल के अमेरिकी को सलाहकार समिति में नियुक्त करना चाहते हैं ट्रंप

0
0
trump-wants-indian-origin-committee
वाशिंगटन, 18 जनवरी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी प्रेम परमेश्वरन को राष्ट्रपति की सलाहकार समिति में नियुक्त करने की इच्छा जाहिर की है। व्हाइट हाउस की एक विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गयी है। समिति के उन 12 सदस्यों में परमेश्वरन एकमात्र भारतीय अमेरिकी हैं, जिन्हें ट्रंप ने एशियाई अमेरिकी एवं प्रशांत द्वीप समूह निवासी मामलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति की सलाहकार समिति ‘प्रेसिडेंट्स एडवाइजरी कमीशन ऑन एशियन अमेरिकंस एंड पैसिफिक आइलैंडर्स’ में नियुक्त करने की इच्छा जतायी है। न्यूयॉर्क में रहने वाले परमेश्वरन इरोस इंटरनेशनल्स के उत्तर अमेरिका संचालनों के अध्यक्ष और समूह प्रमुख वित्तीय अधिकारी हैं। बृहस्पतिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि वह ऐलेन एल चाओ को व्हाइट हाउस इनिशिएटिव ऑन एशियन अमेरिकंस एंड पैसिफिक आइलैंडर्स के सह अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करना चाहते हैं। व्हाइट हाउस की विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति के इस पैनल में अन्य सदस्यों के तौर पर मिशेल पार्क (सह अध्यक्ष), जेनिफर कार्नाहन, डेविड बी. कोहेन, ग्रेस वाई ली, जॉर्ज लींग, जेन-आईई लो, हरमन मार्टिर, अमाता कोलमैन रेडवैगेन, सीन डी रेयेस और चिलिंग तोंग शामिल हैं।

अयोध्या में राम मंदिर 2025 तक बनेगा : भैयाजी जोशी

0
0
ram-mandir-in-2025-rss
नयी दिल्ली, 18 जनवरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह-सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने भरोसा जताया है कि 2025 में अगला कुंभ होने के समय तक राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा। संघ ने शुक्रवार को एक बयान में यह कहा।  आरएसएस ने प्रवक्ता अरूण कुमार द्वारा जारी एक बयान में कहा कि जोशी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ में बृहस्पतिवार को यह टिप्पणी की थी। प्रवक्ता ने जोशी के हवाले से कहा, ‘‘छह साल बाद 2025 में जब फिर से कुंभ लगेगा, तब तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा और राष्ट्र समृद्धि की ओर बढ़ेगा।’’ उन्होंने राम मंदिर को भारत का राष्ट्रीय गौरव भी बताया। जोशी ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त में की है, जब संघ का सहयोगी संगठन विहिप अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सरकार से एक कानून लाने की मांग कर रहा है। वहीं, राम जन्मभूमि - बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर उच्चतम न्यायालय में 29 जनवरी को सुनवाई होनी है।  दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने वाराणसी में कहा कि न सिर्फ भाजपा, बल्कि इस देश के बहुसंख्यक लोग चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर यथाशीघ्र बने। 

शारापोवा ने उलटफेर किया, फेडरर भी चौथे दौर में पहुंचे

0
0
sharapova-federer-enters-fourth-round
मेलबर्न, 18 जनवरी, रूस की मारिया शारापोवा ने शुक्रवार को महिला एकल मुकाबले में गत चैम्पियन कैरोलीन वोज्नियाकी को शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में जगह पक्की की। शारापोवा के अलावा महिलाओं में पांचवी वरीयता प्राप्त स्लोआने स्टीफंस और पुरूषों में दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर तथा राफेल नडाल भी अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रहे।  पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता शारापोवा ने डेनमार्क की विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज वोज्नियाकी को तीन सेट तक चले मुकाबले को 6-4, 4-6, 6-3 से अपने नाम किया। 2017 में प्रतिबंधित पदार्थ के परीक्षण में विफल होने से लगे निलंबन की वापसी के बाद यह उनकी सबसे बड़ी जीत है।  अब अंतिम 16 में 2008 की चैम्पियन शारापोवा का सामना स्थानीय खिलाड़ी एश बार्टी से होगा। शारापोवा ने अपना अंतिम ग्रैंडस्लैम 2014 में जीता था, जब वह फ्रेंच ओपन चैम्पियन बनी थी। पन्द्रहवीं वरीयता प्राप्त बार्टी ने यूनाना की सक्कारी को 7-5, 6-1 से शिकस्त दी। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है।  स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी और गत चैम्पियन रोजर फेडरर ने शुक्रवार को यहां रोड लावेर एरेना में अपने 100वें मैच में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6-2, 7-5, 6-2 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम 16 में जगह पक्की की।

विश्व रैंकिंग में 50वें स्थान पर काबिज फ्रिट्ज के पास 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन के शानदार खेल का कोई जवाब नहीं था। शुक्रवार को 88 मिनट तक चले इस मुकाबले को जीत कर फेडरर ने ओपन युग में 63वीं बार ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में पहुंचने का रिकार्ड बनाया।  आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब को रिकार्ड सातवीं बार जीतने के सपने के साथ खेल रहे फेडरर ने पहला सेट महज 20 मिनट में अपने नाम किया। पूर्व जूनियर नंबर एक फ्रिट्ज ने दूसरे सेट में हालांकि उन्हें टक्कर दी और स्कोर 5-5 किया लेकिन फेडरर ने इस सेट को भी 7-5 से जीत लिया। तीसरे सेट में फेडरर ने फ्रिट्ज कोई मौका नहीं दिया और 6-2 से जीत कर मैच अपने नाम कर लिया।  फेडरर, नोवाक जोकोविच और राय एमरसन ने इस आस्टेलियाई ओपन को छह बार जीता है। आस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एमरसन ने हालांकि ओपन युग से पहले यह रिकार्ड कायम किया था। क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की करने के लिए उन्हें 14वीं वरीयता प्राप्त यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास की चुनौती से पार पाना होगा जिन्होंने तीसरे दौर में जार्जिया के 19वीं वरीयता प्राप्त निकोलोज बासिलाशविलि को चार सेट चले मुकाबले में 6-3, 3-6, 7-6 , 6-4 से हराया। 

चेक गणराज्य के थामस बर्डिच ने अर्जेंटीना के 18वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्ट्जमैन को 5-7, 6-3, 7-5, 6-4 से शिकस्त दी। इस टूर्नामेंट में दो बार 2014 और 2015 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इस खिलाड़ी का अंतिम-16 में सामना स्पेन के दिग्गज रफेल नडाल और ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी एलेक्स डि मिनौर के मैच के विजेता से होगा। पुरूष एकल के अन्य मैच में 20वीं वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने तीसरे दौर में इटली के थामस फैबियानो को हराया। दिग्गज आंद्रे अगासी से कोचिंग लेने वाले इस खिलाड़ी ने दो घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले को 7-6, 6-4, 6-4 से अपने नाम किया। अंतिम-16 में उनका सामना गैरवरीय अमेरिका के फ्रांसेस जियाफोई और इटली के अनुभवी एंड्रियास सेप्पी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।  महिला एकल में अमेरिका की पांचवी वरीयता प्राप्त स्लोआने स्टीफंस 31वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया कि पेत्रा मार्टिच को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची। अमेरिकी ओपन की पूर्व विजेता ने इस संघर्षपूर्ण मैच को 7-6, 7-6 से अपने नाम किया। उन्हें अंतिम-16 में उन्हें रूस की अनास्तासिया पावलुचेंकोवा की चुनौती से पार पाना होगा। अनास्तासिया ने अलीकसंद्रा सासनोविच को एकतरफ मुकाबले में 6-0, 6-3 से शिकस्त दी।  अमेरिका की गैरवरीय अमांदा अनिसिमोवा ने 11वीं वरीयता प्राप्त बेलारूस की आर्याना सबलेंका को हराकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। 

केंद्र आंध्र प्रदेश के साथ 'विशेष व्यवहार'के लिए तैयार : राजनाथ

0
0
center-ready-for-special-treatment-with-andhra-pradesh-rajnath
कडपा 18 जनवरी, केेंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश के लिए फंड बढ़ाने और उसके साथ 'विशेष व्यवहार'के लिए तैयार है लेकिन राज्य सरकार इसमें सहयोग नहीं कर रही है।  उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 'विशेष राज्य के दर्जे'को लेकर अड़े हुए हैं लेकिन केंद्र आंध्र प्रदेश के साथ विशेष व्यवहार के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के 80 प्रतिशत आश्वासनों को पूरा किया जा चुका है।  केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री के कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने का हवाला देते हुए कहा, 'कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाले क्षेत्रीय दलों का अस्तित्व बचा नहीं रह सकता।'उन्होंने आरोप लगाया कि श्री नायडू ने केंद्र के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया है और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का सहयोग नहीं कर रहे हैं।  श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कडपा में इस्पात उद्योग स्थापित करना और विशेष कार्य बल बनाना चाहती है। केंद्र ने राज्य सरकार से आधारभूत संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी थी लेकिन राज्य सरकार ने यह उपलब्ध नहीं कराया।  उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में राजग ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक फैसला करार दिया। उन्हाेंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चार साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की प्रशंसा की। गृह मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने काे कहा।  भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामा राव ने कांग्रेस पार्टी को हटाने के लिए तेलुगू देशम पार्टी(तेदेपा) का गठन किया लेकिन चंद्रबाबू नायडू ने उसके साथ हाथ मिला लिया। आंध्र के लोगों ने कांग्रेस को दफन कर दिया था लेकिन श्री नायडू ने उसे फिर से जिंदा कर दिया। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जनवरी

0
0
प्रभारी मंत्री श्री बघेल का विभिन्न संगठनों ने किया भव्य स्वागत, अपने निर्धारित कार्यक्रम को रोककर आधे घंटे का संगठनों को दिया समय

jhabua news
झाबुआ। 17 जनवरी, गुरूवार को कुक्षी विधायक, मप्र शासन के नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं पर्यटन विभाग के मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह (हनी) बघेल के प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम बार गुरुवार को झाबुआ आगमन पर मप्र राज्य कर्मचारी संघ, अजाक्स संगठन, आकाश संगठन, जयस, आदिवासी एकता परिषद, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, आदिवासी छात्र संगठनों ने सामूहिक रूप से भंडारी पेट्रोल पंप झाबुआ पर भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रभारी मंत्री के दौरा कार्यक्रम मे सम्मिलित नही था, परन्तु कर्मचारी संगठनों के आग्रह को सहजता से स्वीकारते हुए मंत्री ने अपनी स्वीकृति दी एवं कर्मचारी संगठनों को पर्याप्त समय भी दिया। प्रभारी मंत्री करीब 30 मिनिट (आधा घंटा) इस भव्य स्वागत कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। इस दौरान अजाक्स के प्रदेश सचिव व जयस के प्रदेश संरक्षक लक्ष्मणसिंह डिंडोर, अजाक्स जिलाध्यक्ष निलेश जाधव, मप्र राज्य कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष ललित नायक, जिलाध्यक्ष अशोक भावसार, संरक्षक जेपी हरदेनिया, श्रीमती संगीता गुप्ता, इलियास खान, दीपक घुमरे, मनीष सोनी, एलएस भूरिया, विनोद बसोड़़, श्रीमती जावेदा खान, मोनाली गौतम, पना सूर्यवंशी, नीतू कटारा, प्रमोद सिसोदिया, जुल्फीकार अली सैय्यद, राजेश भावसार, गजरावसिंह बघेल आकाश संगठन के पधादिकारी अभय खराड़ी, आकाश संगठन जिला प्रमुख शम्भूसिंह वसुनिया, आदिवासी एकता परिषद के उपप्रमुख मगनसिंह बघेल,लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के संभागीय सचिव अशोक चैहान ,अजाक्स जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कैलाश वसुनिया, जयस प्रदेश प्रवक्ता अनिल, आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील चैहान सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

ब्रहा्रा बाबाजी का 50वां पुण्य स्मृति दिवस ब्रहा्राकुमारी संस्था गोपालपुरा में मनाया गया, बाबाजी के चित्र पर पुष्पांजलि की गई, जीवन पर डाला गया प्रकाष

झाबुआ। श्री प्रजापिता ब्रहा्रकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय ग्राम गोपालपुरा में 18 जनवरी, शुक्रवार को ब्रहा्रा बाबाजी का 50वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। यह जानकारी देते हुए ब्रहा्राकुमारिज संस्था की बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने बताया कि अलसुबह 6 से 10 बजे तक मेडिटेषन (राजयोग) हुआ। पश्चात् ब्रह्राा बाबाजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण कर उन्हें भोग लगाया गया। इस दौरान संस्था की बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी द्वारा बाबाजी के जीवन षिक्षा के बारे में उपस्थित भ्राता-बहनो को जानकारी दी गई। तत्पष्चात् उपस्थित सभी भाई-बहनों ने अपनी बारी-बारी से बाबा के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पण की गई। बाबाजी के पुण्य स्मृति दिवस को विष्व शांति दिवस के रूप में भी मनाते हुए इस दौरान विष्व शांति हेतु भी सभी भ्राता-बहनों ने मिलकर प्रार्थना की। प्रार्थना बीके जयंती दीदी ने करवाई। अंत में प्रसादी का वितरण किया।

जिले के पांचों केंद्रों पर हुआ आयोजन
बीके जयंती दीदी ने बताया कि इस दिन जिले के पंाचों केंद्रों में झाबुआ सहित मेघनगर, थांदला, पेटलावद एवं बामनिया में भी उक्त आयोजन हुए। मुख्य कार्यक्रम झाबुआ के गोपालपुरा स्थित सेंटर पर किया गया। जहां दोपहर 12 से 3 बजे एवं शाम 6 से 7 बजे भी मेडिटेषन (राजयोग) उपस्थित हुए भ्राता-बहनों ने किया।

प्रदेश में बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर जिला भाजपा सौंपेगी प्रशासन को ज्ञापन

झाबुआ। जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति ज्ञारी कर कहा कि जैसा की स्थापित है कि कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चले ओर कानून तोडने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही हो, समाज में सुरक्षा का वातावरण बना रहे यह जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होती है। लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही जिस प्रकार से अपराधियो ने अपना मोर्चा खोला है उससे शांति का टापू कहा जाने वाला मप्र अचानक भयाकां्रत हो उठा है। पहले इन्दौर में कारोबारी संदीप अग्रवाल को शार्प शुटर द्वारा गोलियो से उडाया जाना ओर हाल ही मे मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की सरेआम नृशंस हत्या इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में अपराधियो के हौसले बंुलंद हो उठे है। श्री शर्मा ने बताया कि श्री बंधवार नगर पालिका मंदसौर के दो बार अध्यक्ष रहने के साथ भाजपा के प्रतिष्ठित कार्यकर्ता थे। जिनकी सरेआम हत्या गंभीर विषय है। यह समय आरोप प्रत्यारोप का ना होकर उच्च स्तरीय जांच करवाकर कानूर व्यवस्था को मजबूत करने का है। मुख्यमंत्री कमलनाथ अपराधियो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की दिशा में आगे बढने की बजाय आरोप प्रत्यारोप में विश्वास कर रहे है। प्रदेश में बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा आज 19 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलैक्टर झाबुआ को प्रातः 11 बजे ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार से मांग की जायेगी कि प्रदेश वासियो की सुरक्षा मजबू करने के लिये सरकार कदम उठाए व अपराधियो पर लगाम कसे। श्री शर्मा ने सभी भाजपा के पदाधिकारियो एंव कार्यकत्र्ताओ से शनिवार प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित रहने का आव्हान किया है।

विभिन्न मांगों को लेकर कम्प्यूटर आपरेटर महासंघ ने प्रभारी मंत्री को सौपा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ। जिले के भ्रमण पर आए प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल से शासकीय एवं अर्दशासकीय विभागों में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरर्स महासंघ की झाबुआ इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने भेट कर अपनी 14 सूत्रीय मांगों के संबंध में प्रदेष के मुख्यमंत्री के नाम प्रभारी मंत्री बघेल को ज्ञापन सौपा। जिसमें उन्होने बताया कि प्रदेश के समस्त शासकीय तथा अर्द्शासकीय विभागों, निकायों में कार्यरत लगभग 65 हजार कम्प्यूटर ऑपरेटरों द्वारा सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उन्हें इतना परिश्रम करने के बाद भी हमेषा अनदेखी होती रही है। उन्होने अपने मांग पत्र में बताया कि समस्त  विभगों में कम्प्यूटर ऑपरेटर का नियमित पद सृजित करते हुए पहले से कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों को उसी विभाग में नियमित कर्मचारी (कम्प्यूटर ऑपरेटर सह सहायक ग्रेड 3) के पद पर नियुक्त करने की नीति बनाई जाए, चूंकि शासन के अनेक शासकीय, अर्द्शासकीय विभागों में आउट सोर्स से भी ऑपरेटरों से कार्य लिया जाता है इसलिए उक्त नीति के तहत उन्हें भी लाभ दिया जाए तथा आउट सोर्स (ठेकेदारी) प्रथा समाप्त कर कमीशन खोरी रोकी जाए। शासन की  समस्त योजनाएं ऑन लाइन संचालित हो रही है इस हेतु प्रोग्राम मैनेजर सहायक प्रोग्राम मैनेजर का पद स्वीकृत करते हुए पहले से कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों को कार्यक्षमता तथा कार्यशैली का आंकलन  करते  हुए नियमित करने की नीति का निर्धारण किया जाए, समान कार्य समान वेतन का लाभ दिया जाए।

पूर्व में सेवा से पृथक आॅपरेटरों को पुनः लिया जाए
कई विभागों में यह माना गया कि शासकीय कैलेंडर के रविवार एवं द्वितीय व तृतीय शनिवार का पारिश्रमिक किसी भी गणना में नहीं लिया जाना चाहिए, जो  कि अन्याय पूर्ण है  हमारे द्वारा सप्ताह के सभी कार्य दिवसों में कार्य किया जाता है तथा अवकाश के दिनों में भी कार्य किया जाता है। अतः अवकाश की पात्रता का निर्धारण किया जाएं, आज तक अवकाश की पात्रता का निर्धारण नहीं किया गया, जो मानवाधिकारों का हनन की श्रेणी में आता है। पूर्व में जिन कम्प्यूटर ऑपरेटरों को सेवा से पृथक  किया है  उन्हें दोबारा कार्य पर रखा जाए, नवीन नियुक्तियों के समय पूर्व से कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों को ही प्राथमिकता दी जाए तथा उन्हें वेटेज का लाभ देना प्रस्तावित किया जाए, किसी भी कम्प्यूटर ऑपरेटर को विभागीय जांच उपरांत  ही कार्रवाई प्रस्तावित की जाए एवं संबंधित को अपना पक्ष रखने हेतु पूर्ण अवसर दिया जाना प्रस्तावित करें।

महिला कम्प्यूटर आॅपरेटरों को विषेष छूट प्रदान की जाए
गलती पाई जाने पर दंड स्वरूप 90 दिन के लिए सस्पेंड किया जावे तथा सस्पेंड की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता प्रदाय किया जाए। कम्प्यूटर ऑपरेटरों की नवीन नियुक्तियों के समय पूर्व से कार्यरत ऑपरेटर को ही प्राथमिकता दी जाय तथा उसे वेटेज का लाभ दिया जाना प्रस्तावित किया जाए, महिला कम्प्यूटर ऑपरेटरों को विशेष छूट प्रदाय की जावे तथा महिलाओं से अधिक समय तक एवं रात्रि में कार्य ना कराया जएं। रात्रि में कार्य कराए जाने की दृष्टि में उनकी सुरक्षा का पूर्ण ख्याल रखा जाय तथा मातृत्व अवकाश का पूर्ण लाभ दिया जाए। विधानसभा एवं संसद में यह नियम पारित किया जाए कि किसी भी विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर सह सहायक ग्रेड 3 की भर्ती निकालने या किसी भी ऑपरेटर के विरूद्ध कोई कार्रवाई किए जाने से पहले संबंधित विभाग को मप्र कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ से एनओसी लेना अनिवार्य हो। जिससे महासंघ अपने स्तर से यह जांच सके की कहीं कोई कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रभावित ना हो पाए।

सभी मांगों के तत्काल निराकरण की मांग की
वही विभिन्न  विभागों में पूर्व  से संविदा के माध्यम से कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं, लेकिन  अनेकों विभाग में स्थाई कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद ही सृजित नहीं है जिसके कारण  उनका स्थाईकरण नहीं किया जा सकता है। अतः जिन विभागों में स्थाई कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद नहीं है उन विभागों के अधिनियम में परिवर्तन कर स्थाई कम्प्यूटर ऑपरेटर पर सृजित कर संविदा के माध्यम से कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों को भी नियमितीकरण का लाभ प्रदाय करें। कम्प्यूटर ऑपरेटरों को कभी भी अकारण  अनायास ही अधिकारी, वरिष्ठ कर्मचारियों द्वारा बिना पक्ष सुने सेवा से पृथक कर  दिया जाता है तथा उन्हें  प्रताडित किया जाता ह।ै ऐसे अधिकारी, कर्मचारियों पर तत्काल दंडात्मक कार्यवाही किये जाने का प्रावधान बनाए जाने का आग्रह करते हुए विववास व्यक्त किया कि उनकी मांगों का तत्काल निराकरण कर उनकों षोशण से मुक्ति दिलाई जावे।

ये थे उपस्थित
ज्ञापन सौपने समय महासंघ के जिलाध्यक्ष विजय राठौर, सचिव पवन मिश्रा, महामंत्री विनोद पंचाल, मीडीया प्रभारी दिनेष हटिला, असलम खान हरिष भाभोर, जोगसिंह मेडा आदि उपस्थित थे।

विशाल निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर 20 जनवरी को, विषेषज्ञ चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं

झाबुआ। स्व. श्रीमती वालीबाई समीरमल भंडारी की स्मृति में विषाल निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन 20 जनवरी, रविवार को शहर के समीपस्थ ग्राम गोपालपुरा स्थित षिव स्मृति भवन ब्रह्रााकुमारिज संस्था पर किया जाएगा। षिविर का समय सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। शिखिर यषवंत, निखिल, शार्दुल, जिनांष भंडारी परिवार के सौजन्य से श्री प्रजापिता ब्रहा्राकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। षिवर में प्रसिद्ध चर्म रोग विषेषज्ञ डाॅ. राहुल एस भाबोर रोगियों की चर्म रोग संबंधी, फिजिषियन एवं कार्डियोंलाजिस्ट डाॅ. वनराज हाड़ा ह्रदय रोग, शुगर, टीबी, थाईराईड के साथ ईसीजी एवं ब्लड शुगर की निःषुल्क जांच करेंगे। इसके साथ ही हड्डी रोग विषेषज्ञ डाॅ. दिव्यपाल हाड़ा हड्डी संबंधी रोगों की जांच कर आवष्यक परामर्ष प्रदान करेंगे। षिविर का जोर-षोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है वहीं पंजीयन के लिए ब्रहा्राकुमारिज संस्था से संपर्क किया जा सकता है।

गैल इंडिया लिमिटेड एवं वाॅकहार्ड फाउंडेषन के सौजन्य से चलित चिकित्सा वाहन का हुआ शुभारंभ
चार चिकित्सा वाहन जिले के 96 ग्रामों में निःषुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगे
jhabua news
झाबुआ। गैल इंडिया लिमिटेड की सामाजिक एवं नियमित दायित्व के अंतर्गत और वाॅकहार्ड फाउंडेषन के सौजन्य से झाबुआ ग्रामीण अंचल के निवासियों के निःषुल्क उपचार हेतु चलित चिकित्सा वाहन का उद्घाटन 18 जनवरी, शुक्रवार को सुबह गैल इंडिया महाप्रबंधक रामराय टुडु द्वारा किया गया। यह एंबुलेंस वाहन मानव संसाधन मुख्य प्रबंधक विनय केरकेट्टा के अथक प्रयासों से प्राप्त हुई है। शुभारंभ अवसर पर गैल इंडिया के राहिंग डामोर, रेखासिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। वाॅक हार्ड फाउंडेषन के टीम लीडर संदीप चैहान ने बताया कि वर्तमान में गैल इंडिया लिमिटेड एवं वाॅकहार्ड फाउंडेषन की 3 चलित चिकित्सा वाहन झाबुआ में अपनी सेवाएं दे रहीं है। नई चलित चिकित्सा वाहन प्रति सप्ताह 25 ग्रामों में चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगी। चारो निःषुल्क चिकित्सा वाहन झाबुआ जिले के 96 ग्राम को चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगे। अंत में आभार वाॅकहार्ड फाउंडेषन के स्टाॅफ एवं टीम लीडर संदीप चैहान ने माना।

रविवार को झाबुआ कल्लाजी धाम पर होगी द प्राइड ऑफ राजपूताना वीर कल्ला फिल्म की शूटिंग 

jhabua news
झाबुआ । लोक कल्याण और आस्था  के केन्द्र लोकदेवता कल्लाजी महाराज के जीवन पर फिल्म बन रही है । जिसकी एक दिन शूटिंग रविवार को झाबुआ स्थित कल्लाजी धाम पर होगी । कल्लाजी धाम के गादिपति श्री संतोष सिंह गेहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म का निर्माण मुंबई की नाथ मूवीज कर रही है । फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुनील आचार्य हैं ।  प्राईड ऑफ राजपूताना की टीम रविवार को झाबुआ पहुंच रही है । स्थानीय कल्लाजी धाम, कालिका माता मंदिर के पीछे सुबह 10 बजे से फिल्म के जरूरी सीन को शूट किया जाएगा । रविवार को कल्लाजी धाम में कल्लाजी महाराज के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ती है ।  इसी के मद्देनजर फिल्म का शूट यहां किया जा रहा है । 

देवेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री को ब्लाक कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाने पर दी गई बधाईया

jhabua news
झाबुआ । ब्लाक कांग्रेस कमेटी को सक्रियता प्रदान करने तथा आगामी लोक सभा चुनावों में सम्पूर्ण ब्लाक में कांग्रेस के जनाधार को बढाने के लिये  सांसद कांतिलाल भूरिया की सहमति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा देवेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री बण्टू भैया को गुरूवार को  प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल हनी भैया ने कांग्रेस के विशाल आभार सम्मेलन के दौरान ब्लाक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र सौप कर बंटू अग्निहौत्री को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौपी है। बंटू अग्निहौत्री को ब्लाक कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर समुचे युवा कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ ही पूरी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत करते हुए भाजपा सरकार के कुशासन से मुक्त हुए जिले के लिये एक सौगात बताई है । इस अवसर पर विधायक सुश्री कलावती भूरिया जोबट, वीरसिंह भूरिया थांदला, वालसिंह मेडा,  पेटलावद, डा. विक्रांत भूरिया, अभा कांग्रेस कमेटी के सह सचिव संजय कपूर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, प्रकाश रांका, हेमचंद डामोर, शंकरसिंह भूरिया, अशीष भूरिया, सहित बडी संख्या में कांग्रेस के पदाघिकारी उपस्थित रहे। बंटू अग्निहोत्री को ब्लाक कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त करने पर  कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद कांतिलाल भूरिया, प्रभारी हनी बघेल का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है । बंटू अग्निहोत्री ने दायित्व सोपे जाने पर कहा कि वे एक कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्ता होने के साथ ही पार्टी के सिपाही के रूप  में अपनी भूमिका का निर्वाह  करेगें तथा लोक सभा चुनावों में पूरे विधानसभा क्षेत्र में  कांग्रेस की मजबुती के लिये अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करेगें ।

डा. चंचल की रचना अब हिन्दी और तमील में भी अनुवादित

jhabua news
झाबुआ । आदिवासी अंचल ही नही वरन सम्पूर्ण देश में अपनी लेखनी के माध्यम से हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करने वाले प्रख्यात साहित्यकार डा. रामशंकर चंचल की ताजी रचना  हिन्दी कविता ’’ अकेला होना ’’ की लोकप्रियता यह रही हे कि सिंधी भाषा की प्रख्यात लेखिका देवी नागरानी ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय संग्रेह ममें ’ अकेला थियाणु’’ नाम से प्रकाशित की है। वही तमिल के ख्यात साहित्यकार संत आनन्दकृष्णन सेथाू रमण ने इसी कविता का तमिल में अनुवाद किया । डा. चंचल की पूर्व में भी अनेकानेक कवितायें मराठी, गुजराती, भोजपुरी, तमिल, भीली, आदि भाषाओं में अनुवादित हो चुकी है। डा. रामशंकर चंचल जिले के ख्यात साहित्यकार होने के साथ ही इनकी रचनाओं की राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चाए होती रहती है।

मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत 5 विद्यालय के 1500 बच्चों को अल्पाहार देने का लक्ष्य
 रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा अब तक 3 विद्यालय के 900 बच्चों को किया वितरण
jhabua news
झाबुआ। शासन, जिला प्रषासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलकर जिले के बच्चों को गंभीर बिमारी से बचाव हेतु मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमें रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा पूरा सहयोग एवं सहभागिता कर बच्चों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही विद्यालय के बच्चों को टीका लगाने से पूर्व उन्हें अल्पाहार के रूप में बिस्कीट के पैकेट वितरित किए जा रहे है। उक्त जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) ने बताया कि जिले में उक्त अभियान कलेक्टर प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन में संचालित हो रहा है। जिले में चल रहा यह अभियान, जो कि बच्चों के स्वास्थ्य के हितार्थ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है। जिसमें रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा भी उत्साह के साथ सहभागिता की जा रहीं है।

780 बिस्कीट के पैकेट किए वितरित
16 जनवरी को स्थानीय शासकीय बुनियादी प्राथमिक शाला के 360 बच्चों को क्लब के पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा टीका लगाने से पूर्व बिस्कीट के पैकेट वितरित किए गए। 17 जनवरी को शासकीय बालक उमा विद्यालय रातीतलाई के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के 240 छात्र-छात्राओं को बिस्कीट पैकेट का वितरण किया गया। 18 जनवरी, शुवचार को ग्राम बिलिडोज स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के 180 छात्र-छात्राओं को बिस्कीट का वितरण हुआ। साथ ही आगामी दो दिनों में 2 विद्यालयों में करीब 700 ओर छात्र-छात्राओं को बिस्कीट वितरण का लक्ष्य है।

टीका लगाने से जानलेवा बिमारियों से होगा बचाव
रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा बिस्कीट वितरण के साथ बच्चों को टीका लगाने से होने वाले फायदे में बारे में अवगत करवाते हुए वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने तीनों विद्यालयों में जाकर वहां के बच्चों से रूबरू चर्चा कर कहा कि यह टीका लगने के पश्चात् बच्चों को जो जानलेवा बिमारी, जिसमें टीबी, पोलियों, चेचक, हेपीटाईटिज बी आदि गंभीर रोग, जो प्रायः हो जाते है तथा इसके कारण पीड़ित की आसामायिक मृत्यु हो जाती है। यह टीका लगने के बाद बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है तथा बच्चों को ये रोग नहीं होते है। आपने बताया कि चिकित्सकीय परामर्ष अनुसार यह टीके भूखे पेट नहीं लगाया जाना चाहिए, इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा टीकाकारण से पूर्व अल्पाहार के रूप में बिस्कीट वितरित किए जा रहे है।

इंटरनेषनल डिस्ट्रीक्ट 3040 के अभियान में विषेष सहयोग के निर्देष
इस अवसर पर रोटरी पब्लिक इमेज चेयरमेन उमंग सक्सेना ने बताया कि रोटरी इंटरनेषनल के निर्देष पर रोटरी क्लब द्वारा इस योजना में स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। रोटरी इंटरनेषनल डिस्ट्रीक्ट 3040 के गर्वनर रो. गुष्ताद अंकलेसरिया ने भी इस योजना में व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर क्लब द्वारा पूरा कोर्डिनेषन करने का सभी क्लबों को निर्देषित किया है। जिसके चलते रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा 5 स्कूलों के 1500 बच्चों को अल्पाहार के रूप में बिस्कीट वितरण के साथ उन्हें टीकाकरण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

टीकाकारण कार्ड वितरित किए गए
बिलिडोज स्थित प्राथमिक शाला में संचालित हुए अभियान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा भी उपस्थित थे। इस दौरान डाॅ. गणावा ने टीकाकरण करने के पश्चात् गंभीर बिमारियों के बारे में बताया। साथ ही रोटरी क्लब द्वारा पिछले तीन दिनों से किए जा रहे सहयोग के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।  टीकाकरण पश्चात् उपस्थित सभी बच्चों को रोटरी क्लब के पदाधिकारियों में प्रतापसिंह सिक्का, मगनलाल गादिया, नीरजसिंह राठौर, कार्यवाहक सचिव राकेष पोतदार सहित विद्यालय के षिक्षक एवं टीकाकरण करने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा मिलकर प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

हिरका को 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । जिले के झकनावदा उप तहसील के ग्राम सामली में रहने वाले रणसिंह पिता हिरका गामड की सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक रणसिंह के वैध वारिस उसके पिता हिरका पिता नारजी गामड निवासी सामली को रूपयें 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसडीएम पेटलावद द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि बैंक खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

जनपद पंचायत पेटलावद में आनंद उत्सव आयोजित
आनंद उत्सव के दौरान भजन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन    
झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार आनन्द विभाग द्वारा प्रत्येक जिले में 14 से 28 जनवरी तक ’’आनन्द उत्सव-2019’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न स्तरों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिले के पेटलावद ब्लाॅक के ग्राम पंचायत बामनिया, गेहंडी एवं रायपुरिया में आनंद उत्सव आयोजित किया गया। इसके तहत लंबी दौड़, रस्साकसी, खोखो, कबड्डी, स्थानीय खेल सहित आदिवासी नृत्य आयोजित किये गये। कार्यक्रम आयोजन के बाद भजन का आयोजन भी किया गया। आनन्द उत्सव-2019 के तहत 14 जनवरी से 21 जनवरी तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे कार्यक्रम होंगे। विकासखण्ड स्तर पर 22 से 24 जनवरी और जिलास्तर पर 25 से 28 जनवरी 2019 तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बच्चो का टीकाकरण सतत जारी
4 दिन मे 67360 बच्चो का हुआ टीकाकरण
jhabua news
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले के अन्य स्कूलो के साथ ही आज राणापुर क्षेत्र के स्कूलो एवं झाबुआ ब्लाॅक मे बिलीडोज स्कूल के बच्चो को टीकाकृत किया गया। जिले मे 4 दिनो मे 67360 बच्चो का टीकाकरण किया गया। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है। मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान अंतर्गत राणापुर ब्लाॅक मे प्राथमिक स्कूल मे डीएलओ डाॅ पठान ने बच्चो एवं पालको को टीकाकरण के बारे मे जानकारी दी।

कलेक्टर श्री सिपाहा द्वारा वर्ष 2019 के लिये तीन स्थानीय अवकाश घोषित
        
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा वर्ष 2019 के लिये संपूर्ण जिला झाबुआ की सीमा क्षेत्र हेतु संपूर्ण जिला विश्व आदिवासी दिवस दिनांक 9.8.2019 शुक्रवार, गणेश चतुर्थी 02.9.2019 सोमवार एवं दिपावली का दूसरा दिन 28.10.2019 सोमवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह स्थानीय अवकाश कोषालय/उप कोषालय तथा बैंको के लिये प्रभावशील नही रहेगा। जिन शैक्षणिक संस्थाओ की इन दिनांको मे परीक्षाएं नियत है। इन पर भी यह अवकाश प्रभावशील नही रहेगा। परीक्षायें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना से संबंधी शिकायत हेतु सहायता केंद्र स्थापित
        
झाबुआ ।मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना जय किसान फसल ऋण माफी योजना से संबंधी शिकायत/समस्या/जानकारी हेतु जिले के कलेक्टोरेट कार्यालय झाबुआ मे सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07392-243319 है। योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु श्री के एस चैहान सहायक कृषि विकास अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।

ग्राम रामा मे किसानों को वितरित किये फसल ऋण माफी के आवेदन पत्र
       
jhabua news
झाबुआ ।मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत विकासखंड रामा मे श्री आर.एस. सिसौदिया संयुक्त कृषि इंदौर द्वारा फसल ऋण माफी योजना के आवेदन पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर किसान एवं नागरिक उपस्थित थे।

स्वरोजगार एवं फसल ऋण माफी योजना के संबंध मे बैंकर्स मीटिंग संपन्न 
       
झाबुआ । जिलेे के थांदला ब्लाक मे स्वरोजगार एवं जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध मे बैंकर्स एवं प्रशासनिक अधिकारियो की बैठक संपन्न हुई एवं अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक मे एसडीएम थांदला श्री अनिल भाना, एलडीएम श्री नरेंद्र गोठवाल, महाप्रबंधक उद्योग श्री इश्किया सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे अधिकारियो को पावर पाईंट के माध्यम से ऋण माफी योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक मे बैंकवार स्वरोजगार के लिये स्वीकृत प्रकरणो की समीक्षा की गई एवं ऋण स्वीकृत करने हेतु बैंकर्स को समय सीमा दी गई।

कृषि मंत्री द्वारा मण्डी बोर्ड की प्रोन्नत वेबसाइट का शुभारंभ

झाबुआ ।किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने गत दिवस भोपाल स्थित मण्डी बोर्ड के किसान भवन स्थित कार्यालय में प्रोन्नत वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस वेबसाइट ूूूण्उचउंदकपइवंतकण्बवण्पद पर कोई भी व्यक्ति लॉगइन कर देश के किसी भी राज्य में उपज के दैनिक भाव, राज्य की सभी मण्डियों के भाव तथा संबंधित जानकारी, बोर्ड की योजनाएं, कृषि विपणन सांख्यिकी तथा अन्य अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकता है।

ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं को सरकार देगी प्रोत्साहन
खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी का अवार्डी खिलाडियों से खेलों के विकास पर सीधा संवाद
झाबुआ । खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने प्रदेश के अर्जुन, विक्रम, एकलव्य खिलाडियों तथा विश्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित प्रशिक्षकों और खेल संघों के पदाधिकारियों से खेलों के विकास पर सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि इस संवाद के माध्यम से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों पर गंभीरता के साथ अमल किया जायेगा ताकि खिलाडियों को प्रोत्साहन मिले और खेलों का विकास हो। प्रदेश के खिलाडी ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भागीदारी करते हैं, तो सरकार उन्हें प्रोत्साहन देगी। जिस तरह अन्य प्रदेशों में करोडों रूपए की सम्मान निधि वहां के खिलाडियों को उपलब्ध करायी जाती है, उसी प्रकार हमारे खिलाडियों को भी प्रोत्साहन की बढी हुई राशि प्रदान की जायेगी। इसका प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा गया है। खेल मंत्री श्री पटवारी ने गत दिवस भोपाल में टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित मार्शल आर्ट हॉल में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबांधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से आये अर्जुन, विक्रम, एकलव्य खिलाडियों तथा विश्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित प्रशिक्षकों और खेल संघों के पदाधिकारियों ने प्रदेश में खेलो के विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये। मंत्री श्री पटवारी ने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड रजत विजेताओं को 2 करोड और कांस्य विजेता को 1 करोड की राशि दिये जाने का प्रस्ताव है। प्रतिभागिता करने पर कम से कम 10 लाख रूपए प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाएंगे। एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेताओं को 2 करोड रजत को 1 करोड और कांस्य विजेता को 75 लाख रूपए की राशि दिया जाना प्रस्तावित है। प्रतिभागिता करने पर कम से कम 5 लाख रूपए प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाएंगे। राष्ट्रमंडल या एशियन इंडोर गेम्स के स्वर्ण पदक विजेताओं को 50 लाख, रजत विजेताओं को 30 लाख और कांस्य विजेता को 20 लाख रूपए और प्रतिभागिता करने पर 2 लाख रूपए प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाना प्रस्तावित किया गया है। दक्षिण एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेताओं को 6 लाख, रजत विजेताओं को 4 लाख और कांस्य विजेताओं को 3 लाख रूपए तथा प्रतिभागिता करने पर 1.50 लाख रूपए प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। राष्ट्रमंडल, एशियन या अन्य अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेताओं को 4 लाख, रजत को 3 लाख और कांस्य विजेता को 2 लाख रूपए की राशि, प्रतिभागिता करने पर 1 लाख रूपए प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाने का प्रस्ताव है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय खेलों में दलीय विधा में स्वर्ण पदक विजेताओं को 6 लाख, रजत को 4 लाख और कांस्य विजेता को 3 लाख रूपए, अधिकृत राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मप्र के मूल निवासी या खेल विभाग द्वारा संचालित अकादमियों के अधिकृत खिलाडियों को पदक जीतने पर व्यक्तिगत एवं दलीय विधा में स्वर्ण पदक विजेताओं को 2 लाख, रजत को 1.50 लाख और कांस्य विजेता को 1 लाख रूपए की राशि दिये जाने का प्रस्ताव है। श्री जीतू पटवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के खेलों में लगातार भागीदारी के बाद भी किसी खिलाडी को नौकरी नहीं मिल पाती है, तो सरकार का यह प्रयास होगा कि किसी खिलाडी के साथ अन्याय न हो। उसके लिए न्यूनतम कारगर व्यवस्था की जाएगी। खिलाडियों की राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भागीदारी पर उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा पदक जीतने वाले खिलाढियों को शानदार पारितोषिक के रूप में प्रोत्साहन राशि को बढाया जा रहा है। देश में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए खिलाडी को प्रशिक्षण हेतु राशि रू. 1.00 लाख अथवा वास्तविक (जो कम हो), जिसमें खिलाडी का आना-जाना, भोजन, आवास, प्रशिक्षण एवं चिकित्सा व्यय सम्मिलित होगा, उपलब्ध कराई जावेगी।

अवार्डियों ने खेल मंत्री की पहल को सराहा
यह पहला अवसर है कि खेलों के विकास और खिलाडियों के हित में अवार्डियों और खिलाडियों से सीधे संवाद कर सुझाव लिए गए। कार्यक्रम में उपस्थित अवार्डियों और खिलाडियों द्वारा संवाद कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी की इस पहल का स्वागत किया गया। खिलाडियों का मानना है कि संवाद रूपी इस खेल महाकुंभ के माध्यम से खेल नीति तैयार कर खिलाडियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकेंगे।

उपभोक्ता फोरमों में वृहद लोक अदालत 9 मार्च को
        
झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग भोपाल सहित प्रदेश के समस्त जिला उपभोक्ता फोरमों में 09 मार्च को वृहद लोक अदालत का आयोजन किया जाएगां इन वृहद लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए इच्छुक पक्षकारगण, अधिवक्तागण से ‘‘प्री-सिटिंग‘‘ के लिए 17 जनवरी से लेकर 02 फरवरी के मध्य की तिथियां निर्धारित की गई हैं। जीवन बीमा निगम तथा साधारण बीमा संबंधी प्रकरणों के लिए 17 एवं गृह निर्माण तथा वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरणों के लिए 18 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। इसी प्रकार बिजली, चिकित्सा तथा कृषि संबंधी प्रकरणों के लिए 21 जनवरी एवं ऑटोमोबाइल्स, शिक्षण संस्थाओं, टेलीकॉम, सेल्युलर तथा डीटीएच सेवाओं से संबंधित प्रकरणों के लिए 22 जनवरी तथा अन्य प्रकरणों की प्री-सिटिंग हेतु 02 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है।

सभी शासकीय कार्यालय में मतदाता जागरूकता फोरम बनाया जाये
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में दिये निर्देश
 झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कान्ता राव ने विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी शासकीय, गैर-सरकारी संगठन और व्यवसायिक कार्यालयों में मतदाता जागरूकता बढाने के लिये मतदाता जागरूकता फोरम का गठन किया जाये। जागरूकता फोरम कार्यालयों में मतदाता सूची में पंजीकरण, मतदान संबंधी गतिविधियों और निर्वाचन की मूलभूत प्रक्रियाओं के प्रति जागरूकता बढाने के लिये एक अनौपचरिक मंच का कार्य करेगा। इस फोरम में कार्यालय के सभी कर्मचारी स्वैच्छिक सदस्य बन सकते हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने कहा कि फोरम सदस्यों को निर्वाचन संबंधी जानकारियॉं फोरम उपलब्ध करायेगा, जो कर्मचारियों को सशक्त मतदाता के रूप में विकसित करने में सहायक होगी । फोरम में मतदाता जागरूकता को बढाने के लिये कार्यालय प्रमुख की अध्यक्षता में एक नोडल अधिकारी नियुक्त होगा, जो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेगा। फोरम निर्वाचन गतिविधियों को कार्यालय में उपलब्ध मनोरंजन क्लब, स्पोर्टस क्लब और ऐसे ही किसी अन्य क्लबों के साथ मतदाता जागरूकता बढाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। फोरम का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता को बढाना, कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों का मतदाता सूची में नाम जुडवाना और उनको मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिये प्रेरित करना है। शासकीय कार्यालयों में मतदाता सूची में नाम जोडने और निर्वाचन प्रक्रिया की समस्त जानकारियों के लिये समय-समय पर कार्यशाला, प्रतियोगिताएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी फोरम करेगा।

राज्य-स्तरीय पुरस्कारों के लिए 28 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । महिला बाल विकास विभाग द्वारा व्यक्तिगत और संस्थागत सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित राज्य-स्तरीय पुरस्कार वर्ष 2018 के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2019 निर्धारित की गई है। विभाग की वेबसाइट उचूबकउपेण्हवअण्पद पर आवेदन के प्रारूप सहित पुरस्कार से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला-बाल विकास से संपर्क किया जा सकता है। विभाग द्वारा वीरता के लिए रानी अवंती बाई पुरस्कार तथा समाज सेवा के लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार दिया जाता है। दोनों पुरस्कार विजेताओं को एक-एक लाख रूपये तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त विष्णु कुमार महिला बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान के अंतर्गत संस्था, व्यक्ति को एक लाख रूपये एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है। नारी सम्मान की रक्षा की क्षेत्र में कार्य कर रहे पुरूष, महिला को मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसमें राज्य स्तर पर एक लाख तथा जिला स्तर पर 50 हजार रूपये एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है। साहसिक कार्यों के लिए अरूणा शानबाग साहस पुरस्कार में पुरूष, महिला को एक लाख रूपये एवं प्रशस्त्रि-पत्र तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए साहसिक कार्य हेतु पुरूष, महिला को राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार दिया जाता है। इसमें एक लाख रूपये और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है।

किसान¨ं क¨ सिंचाई के लिये मिले पर्याप्त बिजली-ऊर्जा मंत्री श्री सिंह
ऊर्जा मंत्री ने राजगढ़ में की ऊर्जा विभाग की समीक्षा
झाबुआ । ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि कहीं भी अनावश्यक बिजली कट©ती नहीं ह¨, विद्युत विभाग के लंबित कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें। किसान¨ं क¨ खेती एवं सिंचाई के लिये पर्याप्त बिजली मिले। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र¨ं में बंद पड़े अ©र जले ट्रांसफार्मर शीघ्र बदलें। विद्युतीकरण के कायर्¨ं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कायर्¨ं की प्रति दिन मानिटरिंग की जाये। अटल ज्य¨ति य¨जनान्तर्गत ह¨ रहे विद्युतीकरण के कार्य गुणवत्ता पूर्वक किये जायें। मेटेंनेंस के कार्य के पूर्व एस.एम.एस के माध्यम से उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ अवगत कराया जाय। तहसील स्तर पर आॅनलाईन विद्युत देयक भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिये किय¨स्क मशीन¨ं की व्यवस्था भी की जाएगी। करंट लगने से आकस्मिक मृत्यु के प्रकरण समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये। उन्ह¨ंने कहा कि 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र¨ं की संख्या बढ़ाई जाये। काॅल सेंटर के माध्यम से दर्ज विद्युत शिकायत¨ं का त्वरित निराकरण किया जाये।

खरीफ फसल उपार्जन की अंतिम तिथि 19 जनवरी
       
झाबुआ । जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ फसल उपार्जन वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत क्रय की जा रही धान, उडद आदि के उपार्जन के लिए शासन द्वारा 19 जनवरी 2019 की तिथि निर्धारित की गयी है। इस संबंध में जिले के किसानों से अपील की गयी है कि निर्धारित तिथि तक अपनी खरीफ फसल उपार्जन केन्द्रों में विक्रय करें। यह तिथि आगे बढायी नही जाएगी।

जूनियर हिन्दी ओलिम्पियाड की परीक्षा 20 जनवरी को सभी उत्कृष्ट विद्यालयो मे होगी
        
झाबुआ । जिला परियोजना समन्वयक श्री प्रजापति ने बताया है कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में संचालित शा.मा. शालाओं में कक्षा 7 से 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों की जूनियर हिन्दी ओलिम्पियाड परीक्षा 20 जनवरी 2019 को जिले के सभी उत्कृष्ट विद्यालयो मे बनाये गये परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाना है। परीक्षा से संबंधित सामग्री का वितरण आज 18 जनवरी 2019 को किया जा चुका है। समस्त केन्द्राध्यक्ष एवं बीआरसीसी को निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर परीक्षा संपन्न कराये एवं पंजीकृत शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें।

पात्रता परीक्षा एक पारी मे 19 से 24 जनवरी तक
        
झाबुआ । मध्यप्रदेश ल¨क सेवा आय¨ग के अंतर्गत स्थापित ’सेट’’ सेल द्वारा प्रदेश के 8 शहर¨ं इंद©र, भ¨पाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर एवं सतना के कुल 89 परीक्षा केन्द्र¨ं पर गुरुवार 17 जनवरी क¨ 2 पारी में एप्टीट्यूड टेस्ट संपन्न हो गया है। 19 जनवरी से 24 जनवरी, 2019 तक 3 विषय प्रति दिवस एक पारी में राज्य पात्रता आॅनलाइन परीक्षा-2018 का आय¨जन किया जा रहा है। इस परीक्षा में 33 हजार 700 परीक्षार्थी सम्मिलित ह¨ने जा रहे हैं। आय¨ग की वेबसाइट ूूूण्उचचेबण्दपबण्पद पर भी इस संबंध में आवश्यक मार्गदर्शी बिन्दु अपल¨ड किये गये हैं। परीक्षा में सुचिता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ल¨क सेवा आय¨ग ने प्रत्येक शहर के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर “लाइव वेब फीडिंग“ की व्यवस्था की है। समस्त परीक्षा केन्द्र¨ं की सीधे माॅनीटरिंग आय¨ग कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से की जायेगी। आय¨ग के इतिहास में आॅनलाइन परीक्षाअ¨ं के लिये यह एक नवाचार है। इसके तहत परीक्षा केन्द्र¨ं पर अवांछित तत्व¨ं एवं गतिविधिय¨ं पर नजर रखकर पारदर्शिता सुनिश्चित ह¨गी।

विशेष : अब तो बंगला खाली करदो नेताजी..

0
0

government-qurter
सरकार बदलते ही बहुत कुछ बदल रहा है और इसी कड़ी में नेताओं के बंगले भी बदल रहे हैं और उन्हीं बंगलों पर अब सियासत तेज हो गई है। सियासत गरमाई भी इसीलिए है क्योंकि जो भाजपाई पुरखे हैं वह 15 सालों से बराबर बंगले में टिके हुए हैं और सरकार गिरने के बाद भी बंगले से टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे है। पिछले 15 साल से राजधानी भोपाल के सरकारी बंगलों में रहने वाले कुछ भाजपा नेताओं ने जहां एक ओर अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है तो वहीं कुछ नेता अभी भी मोहलत मांग रहे हैं। ये तो हो गई भाजपाई पुरखों की बात अब कांग्रेसियों की बात करें तो उधर डेढ़ दशक बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस सरकार के मंत्री उन्हें आवंटित बंगलों की साज-सज्जा से लेकर वास्तु के लिहाज से कई बड़े बदलाव करवा रहे हैं। अब कुछ लोग ऐसे है जो बीते नौ माह से बंगले का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बंगले का मुंह नहीं देख पा रहे जैसे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनको पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का बंगला पसंद आया लेकिन आवंटन के चक्कर में उनका बंगला अधर में अटक गया। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने छह महीने तक बंगले में काफी काम कराया लेकिन अब उनका आवंटन निरस्त कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बंगले में सबसे बड़ा रिनोवेशन हो रहा है तो मंत्री कमलेश्वर पटेल और गोविंद सिंह राजपूत छोटे बंगले मिलने से खफा हैं और उन्होंने बड़े बंगले की फरमाइश की है।

गोपाल भार्गव का बंगला बृजेंद्र सिंह राठौर को आवंटित हुआ था, लेकिन भार्गव अब नेता प्रतिपक्ष हैं, इसीलिए शायद वे बंगला खाली नहीं करेंगे तो वहीं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बी-6 बंगला खेल मंत्री जीतू पटवारी को मिला है लेकिन मिश्रा इसे खाली न करने की जिद पर बराबर अड़े हुए हैं और इसी वजह से पटवारी अपने पुराने बंगले डी-13 का ही रिनोवेशन करा रहे हैं क्योंकि उनको भी पता है कि सांप के बिलों को खाली करना कोई आसान काम नहीं। तो वहीं बंगलो को लेकर उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी और सामान्य प्रशासन विभाग एवं संसदीय कार्यमंत्री डॉ. गोविंद सिंह का कहना है की हम किसी को परेशान नही करना चाहते है सभी लोग आराम से खाली कर देंगे। लेकिन बात तो यह है कि प्रदेश और देश की जनता ये सारा तमाशा देख रही है और ये महसूस भी कर रही है कि दोनो ही राजनीतिक पार्टियां दरअसल नीतियों और जनभावनाओं की नहीं बल्कि अपने निजी हितों की राजनीति कर रहे हैं।



ज्योति मिश्रा 
फ्रीलांस जर्नलिस्ट 
ग्वालियर म.प्र.
Email id- jmishra231@gmail.com

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जनवरी

0
0
परेशान हितग्राही करेंगे भूख हड़ताल और पद यात्रा  आवास योजना की किश्त डालने में लापरवाहीं

सीहोर। शहरी क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के सैकड़ों हितग्राही किश्त नहीं मिलने से हैरान परेशान है। हितग्राहियों ने नगर पालिका परिषद की कार्यशैली से तंग आकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने भूख हड़ताल करने और न्याय के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास तक पद यात्रा निकाले का निर्णय लिया है।  शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे आवास योजना के हितग्राही राजकुमार, विजय, रामेश्वर, चंचल, धीरज, मोहन दीलिप हरदेव सिंह, मनोज, रामकली, गणेशराम, रामसिंह आदि ने संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। पीडि़त हितग्राहियों ने लिखित शिकायत में कहा है की किश्त नहीं मिलने से किराय के मकानों में रहने को विवश हो रहे है आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकान अधुरे पड़े है। गरीब हितग्राहियों ने बताया की अबतक बड़ी राशि किराय के रूप में खर्च हो चुकी है आवास निर्माण में जमा पूंजी भी लग चुकी है। हितग्राहियों का कहना है की नपा सीएमओ और योजना से संबंधित  नपा अधिकारी सब इंजीनियर को भी कई बार लिखित परेशानियों से अवगत कराया है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। ज्ञापन में गितग्राहियों ने संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई कर किश्त खातों में डलवाने की मांग कलेक्टर से की है। 

राष्ट्रीय बजरंग दल करेगा २१ हजार कार्यकर्ताओं की भर्ती 
हनुमान फाटक मंदिर में हुई जिला बैठक,लिया गया निर्णय 
sehore news
सीहोर। राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा कर्मठ देश भक्त और उत्साही २१ हजार नवीन कार्यकर्ताओं की भर्ती करेगा। भर्ती अभियान राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा शनिवार से जिले भर में शुरू कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कस्बा स्थित हनुमान फाटक मंदिर परिसर में किया गया। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अतुल राठौर काका के द्वारा श्रीराम दरबार के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया।  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री राठौर ने कहा की हिन्दू धर्म की रक्षा हीं संगठन का एक मात्र लक्ष्य है जिस के लिए सभी युवा  हिन्दूओं को राष्ट्रीय बजरंग दल का सदस्य बनना चाहिए जिस के लिए संगठन के द्वारा जिले भर में कार्यकर्ता भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में हिन्दू रक्षा निधि के संबंध में चर्चा की गई। जिला पदाधिकारियों के द्वारा निर्णय लिया गया की संपूर्ण जिले में संगठन के द्वारा २१ हजार कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी। बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई।  बैठक में शुंकर ठाकुर, प्रकाश परमार, मनीष मेवाड़ा, प्रथ्वी सिंह मेवाड़ा, धनश्याम ठाकुर, मदन मेवाड़ा, मुकेश परमार, पम्मी मेवाड़ा, नवीन आर्य, नानू मालवीय, रामभरोश जाट, अनुराग राठौर, प्रवेश राठौर, राहुल राठौर, नवीन राठौर, दीपक राठौर, जितेंद्र राणा, आकाश जोशी, उमाशंकर दांगी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। 

मिट्टी के नमूने की जाँच नि:शुल्क होगी

मध्यप्रदेश शासन के निर्णयानुसार किसान मिट्टी के नमूनों की नि:शुल्क जाँच करा सकते है। विभागीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं में किसान अपने खेत की मिट्टी के नमूनों की नि:शुल्क जाँच कराकर योजना का लाभ लें सकते हैं। मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही उर्वरकों का उपयोग कर मिट्टी की उर्वरकता शक्ति का समुचित उपयोग करें।

शासकीय कार्यालय में मतदाता जागरूकता फोरम बनाया जाये

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कान्ता राव ने विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी शासकीय, गैर-सरकारी संगठन और व्यवसायिक कार्यालयों में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिये “मतदाता जागरूकता फोरम” का गठन किया जाये। “मतदाता जागरूकता फो़रम” कार्यालयों में मतदाता सूची में पंजीकरण, मतदान संबंधी गतिविधियों और निर्वाचन की मूलभूत प्रक्रियाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये एक अनौपचरिक मंच का कार्य करेगा। इस फोरम में कार्यालय के सभी कर्मचारी स्वैच्छिक सदस्य बन सकते हैं।  फो़रम, सदस्यों को निर्वाचन संबंधी जानकारियॉं फोरम उपलब्ध करायेगा, जो कर्मचारियों को सशक्त मतदाता के रूप में विकसित करने में सहायक होगी। फोरम में मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिये कार्यालय प्रमुख की अध्यक्षता में एक नोडल अधिकारी नियुक्त होगा, जो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेगा। फोरम निर्वाचन गतिविधियों को कार्यालय में उपलब्ध मनोरंजन क्लब, स्पोर्टस क्लब और ऐसे ही किसी अन्य क्लबों के साथ मतदाता जागरूकता बढ़ाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। फो़रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाना, कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों का मतदाता सूची में नाम जुड़वाना और उनको मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिये प्रेरित करना है। शासकीय कार्यालयों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और निर्वाचन प्रक्रिया की समस्त जानकारियों के लिये समय-समय पर कार्यशाला, प्रतियोगिताएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी फोरम करेगा।

75 प्रतिशत आबादी को हर महीने मिलता है सस्ता राशन

प्रदेश की 75 प्रतिशत आबादी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से रियायती दर पर राशन मुहैया कराया जा रहा है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार शहरी क्षेत्र की 62.61 प्रतिशत (एक करोड़ 25 लाख 59 हजार 357) जनसंख्या तथा ग्रामीण क्षेत्र में 80.10 प्रतिशत (4 करोड़ 20 लाख 82 हजार 857) जनसंख्या को इस योजना से जोड़ा गया है। इस प्रकार प्रदेश के कुल 75.26 प्रतिशत (5 करोड़ 46 लाख 42 हजार 214) लोग इससे लाभांवित हो रहे हैं। प्रति माह 24 हजार 170 राशन दुकानों के माध्यम से 2.90 लाख मीट्रिक टन खाद्यान का वितरण एक रूपये प्रति किलोग्राम की दर से किया जा रहा है। शहरी और ग्रामीण अंचल में 24 केटेगरी में खाद्यान की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि अंत्योदय परिवार में एक लाख 65 हजार परिवार, बी.पी.एल. में 6 लाख 48 हजार परिवार, भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्यकार मंडल के अन्तर्गत पंजीकृत 7 लाख 60 हजार परिवार, सायकल रिक्शा चालक कल्याण और ठेला चालक 35 हजार परिवार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में आर्जित 3 लाख 28 हजार परिवार, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा के 3 लाख 87 हजार परिवार, घरेलु काम वाले 90 हजार 307 परिवार, फेरीवाले 28 हजार 562 परिवार, वनाधिकार पट्टेधारी 19 हजार 991, रेल्वे में पंजीकृत 553 कुली, मडियों के हम्माल व तुलावटी 16 हजार, बन्द पड़ी मिलों के श्रमिक 8 हजार 520 परिवार, बीडी श्रमिक कल्याण निधि 65 हजार 154 परिवार, भूमिहीन कोटवन 3142, कुटीर एवं ग्रामोद्योग के तहत पंजीकृत 8 हजार 204 परिवार, केश शिल्पी एक लाख 25 हजार 567 परिवार, बहुविकलांग 30 हजार परिवार, एड्स संक्रिय 545, म.प्र. में निवासरत अनुसूचित जाति के परिवार जो कर्मचारी है पर आयकरदाता नहीं है एसे 17 लाख 48 हजार परिवार, मत्स्य पालक सदस्य एक हजार 108 परिवार, पंजीकृत व्यवसायिक वाहन चालक/परिचालक 5 हजार 627 परिवारों को सस्ता राशन एक रूपये प्रति किलो के मान से गेहूँ और चावल तथा एक रूपये प्रति किलो के मान से ही आयोडिन नमक मुहैया कराया जाता है।

मदरसा बोर्ड द्वारा कक्षा 8 वीं की परीक्षा के लिये आवेदन आमंत्रित

शिक्षा की मुख्यधारा कार्यक्रम 2019 के तहत राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा अल्पसंख्यक ड्राप आउट्स, जिनकी आयु 14 वर्ष से अधिक है के लिये मुक्त शिक्षा पद्धति से पूर्व माध्यमिक परीक्षा (कक्षा - 8 वीं) आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से औपचारिक विद्यालयीन शिक्षा के ड्रापआउट्स को शिक्षा की मुख्यधारा में लाकर राज्य एवं केन्द्र सरकार की कौशल विकास एवं अन्य योजनाओं से लाभांवित कर विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जा सकेगा। सचिव मदरसा बोर्ड ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा निर्धारित अध्ययन केन्द्र के माध्यम से 15 जनवरी से 15 मार्च  तक आवेदन कर सकेंगे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जनवरी

0
0
आघुनिक मषीनों से सुनने की जांच  20 जनवरी को

vidisha map
विदिषां ंसेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 20 जनवरी रविवार को सुबह11बजे से माई ईयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल की डा ईषा जैन एंव उनकी टीम दृारा सुनने की जांच की जायेगी। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे बच्चे जो जन्म से ही गूग,ेंबहरे,सुनने और बोल ना पाते हों जिनकी आयु 5 साल से कम हो उनके आपरेषन निःषुल्क किये जायेगें। ऐसे मरीज भी जिनको सुनने में दिक्कत हो, कान के कारण चक्कर आते हों,जिनको कान में सुनने के लिये मषीन लगाने की आवष्यकता बताई हो वह भी इस षिविर का लाभ ले सकतें हैं।मरीजों का पंजीयन 20 जनवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

सोमवार को होगा पथ विक्रेता सम्मेलन

विदिषा:- असंगठित कामगार कांग्रेस द्वारा 21 जनवरी 2019 सोमवार को प्रातः 10 बजे से लक्ष्मी बाई धन्नालाल अग्रवाल धर्मषाला माधवगंज में पथ विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विदिषा विधायक शषाक भार्गव कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंषी सहित विदिषा शहर के फुटफाथ पर हाथठेला, गुमठी पर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारी भी शामिल होगें। असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय कटारे ने बताया कि यू.पी.ए. सरकार में 2014 में पथ विक्रेता अधिनियम संसद में परित किया था जिसमे हर शहर में पथ विके्रता समिति ;ज्वूद ूमदकपदह बवउउपजजममद्ध के माध्यम में छोटे कामगारों को इज्जत के साथ व्यापार करने के अधिकार दिए थें लेकिन भाजपा शासित राज्यों एवं नगरीय निकायाँ ने इसे लागू नही किया हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के असंगठित कामगार कांग्रेस विभाग द्वारा देष भर में 21 जनवरी से पथ विक्रेता सम्मेलन के माध्यम से इस कानून लागू किये जाने की मांग की जायेगीं। विदिषा नगर पालिका द्वारा शहर के पथ विक्रेताओं गुमठी व्यवसायों को आए दिन अतिक्रमण के नाम पर डराने धमकाने से शहर के छोटे-छोटे व्यवसायी  शंाति से अपने व्यवसाय संचालित नही कर पा रहें एवं वे दहषत भरे माहूल में व्यवसाय करने के लिये विबस है। असंगठित कामगार कांग्रेस के कार्यकर्ता विगत दो दिनों से स्ट्रीट वेंडरों के बीच पंपलेट वितरित्र कर कार्यक्रम मे शामिल  होने का आमंत्रण दे रहे हैं आज अहमदपुर चैराहा से बंटीनगर तक गुमठी, ठेला व्यवसायों से संपर्क किया गया। इस दौरान लालू लोधी, मनोज कुषवाह, अभिषेक शर्मा, बंटी सक्सेना, सुनील शर्मा, दीपक दूबे, भोलाराम अहिरवार, अभिषेक मिश्रा, सरूण गुप्ता, महेन्द्र विष्वकर्मा सहित कई कार्यकतों मौजूद थंे।

भारत पर्व पर आजादी के तराने और लोक नृृत्य की प्रस्तुतियाँ

प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर भारत पर्व का आयोजन जिला मुख्यालय के एसएटीआई पाॅलिटेक्निक काॅलेज में सायंकाल साढे पांच बजे से किया गया हैै जिसमें श्री मुकेश तिवारी एवं उनके साथियों के द्वारा आजादी के तराने तथा सागर के श्री नदीम राईन एवं उनके सहयोगियों द्वारा लोक नृत्य के तहत बधाई एवं नौरता की प्रस्तुति प्रस्तुत की जाएगी।  

हरे आवेदन पत्रों में हरी सूची का सरल क्रमांक अंकित करें

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ राजेश राजोरा के द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में भी हरे आवेदन पत्रों में हरी सूची का सरल क्रमांक की प्रविष्टि किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लिए पंचायतवार नियुक्त नोडल अधिकारियों एवं ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देश प्रसारित किए है कि हरे आवेदन पत्र ऋण माफी हेतु प्राप्त किए जाने है जिसमें हरी सूची का सरल क्रमांक ही अंकित करें ताकि पोर्टल पर डाटा एन्ट्री विधिवत रूप से सम्पादित हो सकें।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायते जिला स्तर पर निराकृत हो

सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित शिकायतों के निराकरण विषयक मामलों में लोक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विभागवार, जिलेवार ततसंबंध में प्रसारित निर्देश मुख्यतः इस बात के घोतक है कि शिकायतों का यथासंभव जिला स्तर पर निराकरण किया जाए।  शासन स्तर से संबंधित शिकायते ही उच्च स्तर पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें। इसी तारतम्य में विभागों के लेबल चार स्तर पर लंबित समस्त शिकायते लेबल-वन पर वन टाइम एक्टिविटी हेतु प्रेषित की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि लंबित शिकायतों का समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

बिटिया सप्ताह का आयोजन 21 से 26 तक

बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजनातंर्गत 21 से 26 जनवरी तक बिटिया सप्ताह का आयोजन जिले में किया जाएगा।  सप्ताह अवधि के दरिम्यान तिथिवार आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि 21 जनवरी को जिला एवं विकासखण्ड स्तर की टास्ट फोर्स समितियों की बैठक आयोजित करना जिसमें पुलिस विभाग को भी शामिल किया जाएगा। जिला, ब्लाक, तहसील स्तर पर स्टेक होल्डर की बैठक आयोजित करना तथा आंगनबाडी, आशा कार्यकर्ताओं के मध्य डोर-टू-डोर कैपिंन एवं हर घर दस्तक तथा बेटी बचाओं, बेटी पढाओ के स्टीकर चस्पा करना एवं स्वस्थ एवं स्वच्छता पर टास्क शो का आयोजन किया जाएगा।  सप्ताह के दूसरे दिन अर्थात 22 जनवरी को प्रभात फेरी रैली, शपथ ग्रहण समारोह, हस्ताक्षर अभियान, विद्यालय एवं आंगनबाडी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन, तीसरे दिन बालिका जन्मोत्सव एवं उनके नाम पर पौधरोपण कार्यक्रम तथा बालिका जन्म प्रमाण पत्र एवं सुकन्या समृद्वि योजना से लाभंावित करना तथा महिलाओं के अधिकार एवं कानून पर चर्चा, चतुर्थ दिवस जिला स्तर पर आयोजित समारोह में ब्रांड एम्बेसडर, लोकल चैम्पियन के अलावा, बेटी बचाओं, बेटी पढाओ पर सामुदायिक बैठक, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, लैगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण इत्यादि तथा पंचम दिवस नुक्कड़ नाटक, स्ट्रीट प्ले, फिल्म शो, लोक संगीत, कठपुतली के माध्यम से जागरूकता तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं एमटीपी एक्ट पर टाॅक शो, सप्ताह के अंतिम दिन अर्थात 26 जनवरी को कार्यक्रम का समापन पे्रसवार्ता से होगा। 

मदरसा बोर्ड द्वारा कक्षा आठवीं की परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित

शिक्षा की मुख्य धारा कार्यक्रम 2019 के तहत राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा अल्पसंख्यक ड्राप आउट्स , जिनकी आयु 14 वर्ष से अधिक है, के लिए मुक्त शिक्षा पद्वति से पूर्व माध्यमिक परीक्षा (कक्षा आठवीं) आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से औपचारिक विद्यालयीन शिक्षा के ड्रापआउट्स को शिक्षा की मुख्य धारा में लाकर राज्य एवं केन्द्र सरकार की कौशल विकास एवं अन्य योजनाओं से लाभांवित कर विकास की मुख्य धारा में शामिल किया जा सकेगा। सचिव मदरसा बोर्ड ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा निर्धारित अध्ययन केन्द्र के माध्यम से 15 जनवरी से 15 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे।

उड़द, मंूग, मूंगफली, तिल और रामतिल का उपार्जन 25 जनवरी तक 

राज्य शासन ने उड़द, मूंग, मूंगफली, तिल और रामतिल उत्पादक किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जन की अंतिम तिथि 19 जनवरी से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी है। राज्य में अब तक 2.55 लाख मैट्रिक टन उपार्जन हो चुका है। किसानों को उपार्जित उत्पादन के लिए 1600 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया जा रहा है। 

लघु वनोपज संग्राहकों को भी मिलेगा मोबाइल मैसेज

लघु वनोपज संघ को तेंदूपत्ता सहित वनोपज संग्राहकों को किसानों की भांति एसएमएस भेजने के निर्देश शासन द्वारा जारी किए गए है। इस व्यवस्था से भोले भाले संग्राहक बिचैलियों के चंगुल में जाने से बच सकेंगे। लघु वनोपज संघ द्वारा तेंदूपत्ता, कुल्लू गांेद, अचार, गुठली, पलाश लाख, कुसुम लाख, हर्रा, कचरिया, बाल हर्रा, महुआ फूल, महुआ गुल्ली, करंज बीज, नीम बीज आदि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाता है। सूचना के अभाव में बिचैलिए संग्राहकों से लघु वनोपज औने-पौने दाम पर खरीद कर बडा फायदा उठाते है। मोबाइल नेटवर्क से जुड़ जाने पर संघ संग्राहकों को सीधे सूचनाएं भेजेगा। 

उपभोक्ता फोरम में वृहद लोक अदालत नौ मार्च को

मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग भोपाल सहित प्रदेश के समस्त जिला उपभोक्ता फोरमों में नौ मार्च को वृहद लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में प्रकरणो के निराकरण के लिए इच्छुक पक्षकारगण-अधिवक्तागण से प्री-सिटिंग के लिए जारी तिथियों में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 

निजी महाविद्यालयों, पाठ्यक्रमों की निरंतरता के लिए आवेदन 
जमा कराने का आज अंतिम दिन
नवीन निजी महाविद्यालयोें, नवीन संकाए, पाठ्यक्रम अथवा विषय प्रारंभ करने और पूर्व संचालित पाठ्यक्रमंो की निरंतरता के संबंध में आॅन लाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 20 जनवरी कर दी गई है। संस्थाएं एमपी आॅन लाइन पोर्टल ीजजचरूध्ध्ीमकण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते है। आॅन लाइन आवेदन करने के बाद शुल्क भुगतान रसीद तथा मार्गदर्शिका में उल्लेखित चैक लिस्ट के अनुसार सभी दस्तावेंज जिले के शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में 21 जनवरी तक जमा करना सुनिश्चित करें। 

आर्मी भर्ती रैली में 3261 अभ्यर्थी शामिल

विदिशा जिला मुख्यालय पर एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज परिसर में आर्मी भर्ती रैली आज शनिवार 19 जनवरी को छिंदवाडा जिले के 4729 में से 3137 अभ्यर्थी शामिल हुए है।  कर्नल श्री एमएस दीक्षित ने बताया कि 24 जनवरी तक जिलेवार अब सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, स्टोरकीपर, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक नर्सिंग सहायक (वैटनरी), सैनिक टेªड्समैन पद हेतु हर रोज अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। शनिवार 19 जनवरी को छिंदवाडा जिले के अभ्यर्थी आर्मी भर्ती रैली में शामिल हुए 3137 में से 2881 दौड़ प्रक्रिया में शामिल हुए जिसमें से 329 अभ्यर्थी दौड़ में क्वालीफाई हुए है। इसके पश्चात् इन सभी अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा है।  ज्ञातव्य हो कि आर्मी भर्ती के लिए पूर्व में आॅन लाइन आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी उक्त आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया में शामिल हो रहे है जारी कार्यक्रम अनुुसार 20 जनवरी को भोपाल और छिंदवाडा जिले के 4335 अभ्यर्थी आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया में शामिल होंगे। 

चार सोसायटियों के कार्यक्रमों में शामिल हांेगे विधायक

‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’’ की जानकारी देेने के उद्वेश्य से जिले में कार्यक्रमांे का आयोजन जारी है। विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव शनिवार 20 जनवरी को चार सोसायटियों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।  विधायक प्रतिनिधि श्री दीवान किरार ने भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में बताया कि विधायक श्री भार्गव रविवार को जिन सोसायटी क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे उनमें प्रातः दस बजे मंूगवारा, 12 बजे अंडिया, दोपहर डेढ बजे धतूरिया, दोपहर ढाई बजे खेजडा बर्री में तथा दोपहर साढे तीन बजे मेहरूखेडी सोसायटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images