Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार : भाकपा-माले ने कहा रामगढ़ थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए.

$
0
0
भाजपा-नीतीश राज में सामंती-अपराधियों के लगातार बढ़ते मंसूबे का खौफनाक उदाहरण है रामगढ़ कांड.भाकपा-माले की जांच टीम ने किया घटनास्थल का दौरा.
cpi-ml-demand-shock-suspension
पटना 19 जनवरी 2019, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भाजपा-जदयू राज में सामंती-अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है और वे पूरी तरह से बेखौफ होकर बलात्कार व हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले गया के मानपुर में वीभत्स अंजना हत्याकांड को अंजाम दिया गया था तो दो दिन पहले 16 जनवरी को कैमूर जिला के रामगढ़ प्रखंड के बड़ौरा की महादलित लड़की के साथ बलात्कार व उसकी हत्या का दिल दहला देने वाला मामला उजागर हुआ है. इन मामलों में प्रशासन व पुलिस की भूमिका बेहद ही नकारात्मक है. अंजना हत्याकांड में जहां प्रशासन ने जांच की दिशा ही बदल देने की कोशिश की, वहीं रामगढ़ की घटना में स्थानीय थाना पूरी तरह शक के दायरे में है. यही वजह है रामगढ़ थाने के खिलाफ जनता का व्यापक आक्रोश फूट पड़ा है. बिहार में तथाकथित सुशासन का राज आज बलात्कारियों व हत्यारों के राज में तब्दील हो गया है. भाकपा-माले के कैमूर जिला सचिव विजय सिंह यादव व अन्य माले नेताओं ने आज रामगढ़ प्रखंड के बड़ौरा गांव का दौरा किया और मामले की जानकारी हासिल की. गांव वाले एवं परिजनों ने बताया कि रविदास जाति से संबद्ध रखने वाली मृतक बच्ची के पिता बाहर ट्रक चलाने का काम करते हैं. पिता ने अपनी बेटी के लिए बैंक खाते में 4 हजार रु. भेजा था. बैंक उसी गांव में है जिसे गांव का ही राजपूत जाति का एक दबंग मनोज सिंह चलाता है. पैसे के लिए लड़की एक महीने तक बैंक का चक्कर लगाते रही लेकिन मैनेजर उसे पैसा नहीं दे रहा था. तब लड़की ने रामगढ़ थाने में इसकी शिकायत की. एफआईआर दर्ज होने के उपरांत पुलिस ने मैनेजर से पूछताछ भर की. उसके बाद मैनेजर ने लड़की और उसकी मां को बुलाया और मुकदमा वापस लेने की शर्त पर पैसा देने पर राजी हुआ. मां-बेटी राजी हो गए. थाना वहां से कोई 8 किलोमीटर की दूरी पर है. मां ने कहा कि हमारी बेटी को कुछ हो जाएगा, इसलिए वह भी साथ चलेंगी. मैनेजर ने गांव का हवाला देकर मां को रोक दिया. मां मान गई. वह अपनी गाड़ी में बैठकर लड़की को थाने की ओर ले गया. शिकायत वापस लेने के बाद गांव वालों का कहना है कि मैनेजर ने लड़की को पीटा, मुकदमा करने के कारण उसे जातिगत गालियां दीं और उसके साथ दुष्कर्म भी किया. वापस गांव लौटने की बजाए वह लड़की को मोहनिया रोड में ले जाने लगा तब लड़की ने तकरीबन 4 बजे अपने पिता को फोन किया था. उसके बाद उसका फोन आफ आने लगा. कुछ समय बाद ही लड़की के साथ रेप करके उसे मोहनिया रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया. उस समय तक वह जिंदा थी. जीआरपी ने इसकी सूचना उसके घरवालों को दी और उसे इलाज के लिए बनारस में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. उक्त वीभत्स घटना में रामगढ़ थाने की भूमिका पूरी तरह से संदेह के घेरे में है. इसिलए भाकपा-माले रामगढ़ थाना प्रभारी की बर्खास्तगी, अपराधी मनोज सिंह की अविलंब गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों के लिए सरकारी नौकरी व उचित मुआवजे की मांग करती है.

मधुबनी: नितीश ने किया स्वतंत्रता सेनानी स्व. बाबू अनंत लाल कामत प्रतिमा का अनावरण

$
0
0
nitish-in-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददता) 19, जनवरी, नीतीष कुमार, दिनांक-19.01.2019 (षनिवार) को मधुबनी जिला के घोघरडीहा प्रखंडान्तर्गत ग्राम-गड़वा में स्वतंत्रता सेनानी स्व. बाबू अनंत लाल कामत जी(भारत सरकार द्वारा ताम्रपत्र से सम्मानित) की प्रतिमा का अनावरण हेतु पहुचे। कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हैलीकाॅप्टर से मध्य विद्यालय, हुलासपट्टी स्थित हेलीपैड पर पहुंचे। हैलीकाॅप्टर से उतरने के पष्चात आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल,दरभंगा,पुलिस महानिरीक्षक, दरभंगा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, दरभंगा, जिला पदाधिकारी, मधुबनी, पुलिस अधीक्षक,मधुबनी द्वारा बुके देकर माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। तत्पष्चात सलामी गारद द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को सलामी दी गई। मुख्यमंत्री  हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा गड़वा गांव स्थित प्रतिमा अनावरण स्थल पहुंचे। जहां उनके द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्व. बाबू अनंत लाल कामत जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। साथ ही पुष्प भी अर्पित किया गया।  तत्पषचात अनावरण परिसर स्थित बाल विकास सेवा परियोजना द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या-153 पर प्रत्येक माह के 19 तारीख को राज्य के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मनाये जाने वाले अन्नप्रासन दिवस कार्यक्रम के अवसर पर तीन बच्चों को अन्नप्रासन्न कराया गया। जिसमें आनंदी कुमारी(7 माह), अनेक कुमार(7 माह) एवं वंष कुमार(7 माह) तीनों बच्चों को मुख्यमंत्री द्वारा अन्नप्रासन्न कराया गया। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। तत्पष्चात मुख्यमंत्री का मंच पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा मिथिला पेटिंग एवं पाग-दोपट्टा से स्वागत किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीष कुमार ने कहा कि बाबू अनंत लाल कामत जी के बारे में काफी जानकारी मिली थी। जिसके कारण यहां आने के निमंत्रण को स्वीकार किया। वे सादगी एवं सामाजिक सदभाव के प्रतीक थे। उनका संबंध समाजवादियों से रहा है। कामत जी के प्रति उनके मन में श्रद्धा का भाव है। उनके द्वारा उनकी जयंती के अवसर पर इस्लामपुर से खतबे टोल तक ग्राम सड़क संपर्क योजना के तहत निर्माण कार्य कराने,धनखोर बसावट को भी जोड़ने हेतु प्राक्कलन तैयार किये जाने एवं घोघरडीहा से महादेवा पथ का पुनः निर्माण कार्य कराये जाने की जानकारी दी गयी। मध्य विद्यालय,गड़वा को उत्क्रमित कर $2 उच्च विद्यालय बनाया जायेगा। ताकि यहां के बच्चों को $2 तक की षिक्षा मिल सकें।   मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य में हम कामयाब हुए है। अब खपत बढ़ेगी,इसके लिए ग्रीड आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ताकि खपत के अनुसार उत्पादन हो सके। बिहार में पहले मात्र 700 मेगावाट विद्युत खपत होता था। अब लगभग 5100 मेगावाट विद्युत की खपत हो रही है। उन्होंने कहा कि महिला सषक्तीकरण के क्षेत्र में काफी कार्य किया गया। बच्चियों की विद्यालयों में काफी कम संख्या होने के पष्चात पोषाक एवं साईकिल योजना का लाभ दिया गया। जिससे बच्चियों की संख्या में काफी बृद्धि हुई है। वर्ष 2007 में पूरे बिहार में 9 वीं वर्ग की कुल छात्राओं की संख्या 1 लाख 70 हजार से भी कम थी। अभी राज्य में लगभग 9 लाख छात्राएं विद्यालय जा रही है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान बढ़े,इसलिए पंचायत/नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिषत आरक्षण का लाभ दिया गया। जिससे महिलाएं अब आगे बढ़कर विकास कार्य में जुटी हुई है। समाज में सभी जाति,धर्म एवं मजहब के लोग एक-दूसरे के बीच सामाजिक भाईचारे का माहौल बनाये रखें,ताकि बिहार का विकास का होता रहें। एक-दूसरे का सम्मान करें। वे न्याय के साथ विकास,समाज के सभी तबके एवं सभी इलाके का विकास के लक्ष्य पर कार्य करते है। उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को अवष्य पढ़ावें। सरकार के द्वारा 12 वीं के बाद भी पढ़ाई जारी रखने हेतु स्टूडंेट क्रेडिट कार्ड की शुरूआत की गयी है। उच्च्तर षिक्षा के लिए 4 लाख रूपये की सहायता साधारण ब्याज पर दी जा रही है। लड़कियों/दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडरों को मात्र 1 प्रतिषत ब्याज लगेगा। वह भी यदि पढ़ाई पूरी करने के पष्चात वे राषि लौटाने में असक्षम है,तो उन्हंे राषि लौटाने की आवष्कता नही है। उन्होंने सभी लोगों से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने सभी लोगों से बिहार के गौरव को बढ़ाने का आग्रह किया। साथ ही सभी लोगों से अपने-अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की गयी एवं संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर श्री वीरेन्द्र चैधरी सांसद, श्री लक्ष्मेष्वर राय ,विधायक श्रीमती गुलजार देवी, विधायक समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। तत्पष्चात माननीय मुख्यमंत्री,बिहार सड़क मार्ग से हेलीपैड पहुंचे एवं पुनः हेलीकाॅप्टर से प्रस्थान किये।

बिहार : 29-30 जनवंबर को दिल्ली में किसान मुक्ति मार्च व रैली को सफल करने पर बधाई.

$
0
0
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने जहानाबाद में किसान नेताओं पर लाठचार्ज की निंदा की.
बिहार सरकार जल प्रबंधन में शत-प्रतिशत विफल साबित हुई है.
bihar-government-fail-in-water-management
पटना 19 जनवरी 2019,अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक आज छज्जूबाग में 13 नंबर आवास पर की गई. जिसकी अध्यक्षता विशेश्वर प्रसाद यादव, ललन चैधरी, अशोक कुमार, अनिल कुमार, बाबूनन्द शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद आदि किसान नेताओं ने की. बैठक को संबोधित करते हुए समन्वय समिति के बिहार-झारखंड के प्रभारी एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह ने कहा कि बिहार सरकार जल प्रबंधन में बिल्कुल विफल रही है, जिसके कारण सिंचाई के साथ-साथ पीने के पानी का भी संकट हो गया है. कदवन जलाशय का काम पटना-दिल्ली में एनडीए की सरकार रहने के बावजूद पूरा नहीं हुआ, जिसके कारण 11 लाख क्युसेक सोन नदी का पानी बहकर बर्बाद हो गया और धान का कटोरा वाला पूरा क्षेत्र सूखाग्रस्त रहा. नहरें व राजकीय नलकूप ठप्प हैं. किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदा नहीं जा रहा है, फसल सहायता योजना, सुखाड़ इनपुट सब्सिडी की राशि किसानों के खातों में नहीं भेजा जा रहा है. उड़ीसा, तेलांगना की तरह बिहार सरकार कृषि इनपुट सब्सिडी भी नहीं दे रही रही है. उन्होंने 29-30 नवंबर को दिल्ली में किसान मुक्ति मार्च व रैली को सफल करने के लिए बिहार के सभी किसानों व नेताओं को बधाई दी. बैठक में किसान-मजदूर संगठन जहानाबाद द्वारा सिंचाई मंत्री को ज्ञापन देने जा रहे किसानों व नेताओं पर लाठचार्ज की निंदा की गई. बैठक को अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव रामाधार सिंह, भारतीय क्रांतिकारी किसान संध के राजेन्द्र प्रसाद, जय किसान आंदोलन के बाबूनंद शर्मा, बालगोविन्द सिंह, वीवी सिंह, रामवृक्ष रमा, शंभू प्रसाद सिंह, राजेन्द्र पटेल सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

सस्ती दवाइयों पर जागरूकता के लिए 21000 किमी की यात्रा करेगा स्वस्थ भारत

$
0
0
·         90  दिनों तक चलेगी यात्रा, देश के सभी राज्यों में जाएंगे यात्री·         जनऔषधि, पोषण एवं आयुष्मान के बारे में लोगों को किया जायेगा जागरूक·         महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष में गांधी को याद करने का अनूठा आयोजन·         गांधी शहीदी दिवस 30 जनवरी को साबरमती आश्रम से शुरू होगी स्वस्थ भारत यात्रा-2

21000-km-journy-for-healthy-india
नई दिल्ली/19 जनवरी, (आर्यावर्त डेस्क) विगत 7 वर्षों से स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में काम कर रहे है स्वस्थ भारत (न्यास) ने महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने की अनूठी पहल की है। संस्था ने गांधी को याद करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण और आयुष्मान विषय पर देश की आम जनता को जागरूक करने का मैराथन संकल्प लिया है। संस्था के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांधी शहीदी दिवस 30 जनवरी को साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से यह यात्रा शुरू होगी जिसे केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री रवाना करेंगे।

श्री सिंह ने बताया कि हमलोग विगत 7 वर्षों से 'स्वस्थ भारत अभियान'के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरुकता की दिशा में सक्रिय हैं। 'कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम् रिटेल प्राइस', 'जेनरिक लाइए पैसा बचाइए', 'नो योर मेडिसिन', तुलसी लगाइए रोग भगाइए', 'नो योर डॉक्टर नो योर फार्मासिस्ट'एवं 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'सहित दर्जनों जागरुकता अभियानों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक करने का हमने प्रयास किया है।  हमने 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'विषय को लेकर 2017 में देशव्यापी स्वस्थ भारत यात्रा की। इस दौरान लाखों बालिकाओं से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर बालिका स्वास्थ्य के मसले को एक दिशा एवं गति देने का काम हमने सार्थक प्रयास किया है। इसी कड़ी में एक बार फिर से हम स्वस्थ भारत यात्रा-2 लेकर आ रहे हैं। इस बार का ध्येय वाक्य है- 'स्वस्थ भारत के तीन आयाम जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान'। उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश में जहां पर महंगी दवाइयों के कारण करोड़ों लोग गरीबी रेखा के नीचे चले जा रहे हैं, वहां पर सस्ती दवाइयों की उपलब्धता बहुत जरूरी है। इसी जरूरत को ध्यान में रखकर हमने इस यात्रा के ध्येय वाक्य में जनऔषधि शब्द को जोड़ा है। सबको समुचित पोषण मिले, यह बहुत जरूरी है। श्री सिंह ने कहा कि 'पोषण'को लेकर भी लोगों के मन में तमाम तरह की भ्रांतियां हैं। इन भ्रांतियों को दूर करना एवं स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ भोजन के तौर-तरीकों के बारे में लोगों को बताना हम जरूरी समझते हैं। इस पर सार्वजनिक मंचों पर चर्चा-परिचर्चा जरूरी है।

यात्रा के संरक्षक रामबहादुर राय ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि यह यात्रा भारत की सेहत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने देशवासियो से तन, मन एवं धन से इस यात्रा को सहयोग देने की अपील की। यात्रा की मार्गदर्शक डॉ. ममता ठाकुर ने पोषण को लेकर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पोषक आहार लेने से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार ने अपनी शुभकामना प्रेषित करते हुए चिकित्सकों से इस यात्रा में जुड़ने की अपील की।  

प्रख्यात गांधीवादी लेखक व यात्री दल सदस्य प्रसून लतांत ने कहा कि 2019 का यह वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष के कारण भी महत्वपूर्ण है। जिस तरह हमने भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अपनी पहली यात्रा की थी, ठीक उसी तरह महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती वर्ष को याद करते हुए यह यात्रा हम शुरू करने जा रहे हैं। हमें खुशी है कि इस यात्रा में हमें 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना', ब्रेन बिहैवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया, मेवाड़ विश्वविद्यालय, कस्तूरबा हेल्थ सोसाइटी, स्पंदन, हीलिंग सबलाइम फाउंडेशन, सोशल रिफॉम्‍र्स एवं रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, सर्च फाउंडेशन, हिन्दुस्थान समाचार समूह सहित तमाम जनसरोकारी गैर-सरकारी संस्थाओं, साइनोकेम फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, क्योरटेक स्कीनकेयर, मस्कट हेल्थ सीरीज प्रा. लिमिटेड, सनकेयर फार्मास्यूटिकल्स प्रा.लिमिटेड और अस्टम हेल्थकेयर जैसी गुणवत्तायुक्त जेनरिक दवा बनाने वाली फार्मा कंपनियों के साथ-साथ देश के कई शिक्षण संस्थानों का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हो रहा है।

इस यात्रा में हमें वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदिरा गांधी कला केन्द्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय, वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पदयात्रा के संयोजक रहे एचएन शर्मा, मेवाड़ विश्वविद्यालय के चेयरमैन अशोक गदिया, देश-दुनिया के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार, वरिष्ठ ब्रेन एनालिस्ट डॉ. आलोक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह, उमेश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश अश्क, ओमप्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार मित्रों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही लाइफ एवं वेलनेस कोच डॉ. अभिलाषा द्विवेदी, वरिष्ठ स्तंभकार शशांक द्विवेदी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता ठाकुर का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है। स्वस्थ भारत के संरक्षक मंडल एवं मार्गदर्शक मंडल के वैचारिक सहयोग ने इस यात्रा को परिकल्पित करने में विशेष मदद की है।

स्वस्थ भारत अभियान के सहसंयोजक धीप्रज्ञ द्विवेदी ने बताया कि इस यात्रा में स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ गांधीवादी पत्रकार प्रसून लतांत, जाने माने आयुर्वेदाचार्य डॉ.सोम, वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रियदर्शी, शिक्षाकर्मी प्रियंका सिंह, विवेक कुमार, विमलेश मिश्रा, शंभू कुमार सहित दर्जनों यात्री शामिल हैं। इस यात्रा के समन्वयक वरिष्ठ मीडियाकर्मी अनिल सौमित्र हैं। यात्रा के मीडिया को-आर्डिनेटर अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि यात्रा के दौरान स्वस्थ भारत यात्रा गीत के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यात्रा गीत संजू फेम गीतकार शेखर अस्तित्व ने लिखा है जबकि इसे संगीतबद्ध किया है धीरज सेन ने। जानी-मानी प्लेबैक सिंगर निशा मिश्रा एवं आशा गुप्ता ने अपने मधुर स्वर से इस गीत को मर्मस्पर्शी बना दिया है। इस अवसर पर स्वस्थ भारत अभियान से जुड़े तमाम अधिकारी, मीडियाकर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार शशिप्रभा तिवारी ने किया।

भाजपा नीत केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का विपक्ष ने किया आवाहन

$
0
0
bjp-led-central-government-overthrows-opposition
कोलकाता, 19 जनवरी, केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को आगामी लोक सभा चुनाव में उखाड़ फेंकने के आह्वान के साथ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर शनिवार को आयोजित रैली में विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं ने अपनी एकता का प्रदर्शन किया। इस रैली में कांग्रेस नेता अशोक मनु सिंघवी और लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खडगे, तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी, नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी (राकांपा) प्रमुख एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन, राष्ट्रीय लोक दल नेता जयंत चौधरी, लोकतांत्रिक जनता दल नेता शरद यादव,पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद एवं महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ बगावती तेवर अपना रहे वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी तथा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा समेत 23-24 पार्टियों के नेताओं ने श्री मोदी को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प व्यक्त किया। यहां ब्रिगेड मैदान में ‘यूनाइटेड इंडिया रैली’ में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने देश को बांटा हैं और हमारा लक्ष्य देश को एकजुट करना है।

सुश्री बनर्जी ने रैली काे संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की ‘एक्सपायरी डेट’ आ गयी है। उन्होंने कहा कि लोगों ने अपना मन बना लिया है और भाजपा के अच्छे दिन लौटकर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा,“रैली में 23-24 पार्टियों ने भाग लिया। मोदी सरकार की ‘एक्सपायरी डेट’ आ गयी है।”  उन्होंने कहा, “श्री मोदी सभी को साथ लेकर चलने में असमर्थ हैं। जो हर किसी को साथ लेकर नहीं चल सकता, वह नेता नहीं हो सकता। यह भाजपा के अंत की शुरुआत है।” सुश्री बनर्जी ने राज्य भर में रथ यात्रा के नाम पर किसी प्रकार के संभावित दंगे के खिलाफ भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा,“हम जगन्नाथ की रथयात्रा में विश्वास करते हैं। आपका रथ क्या है? हम आपको बंगाल में दंगे भड़काने की अनुमति नहीं देंगे। हम रथयात्रा के नाम पर दंगे की अनुमति नहीं देंगे।” तृणमूल सुप्रीमो ने कहा, “उन्होंने सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो), प्रवर्तन निदेशालय और भारतीय रिजर्व बैंक को अपमानित किया। उन्होंने बैंकों को कमतर आंका। याद रखिए, यदि आप इस समय भाजपा को वोट देते हैं, तो आपको अपना एक भी पैसा वापस नहीं मिलेगा।” सुश्री बनर्जी ने कहा, “यह सरकार कानून एवं संविधान समेत सब कुछ बदलने की कोशिश कर रही है और अब इस सरकार को भी बदलना होगा।” उसने कहा, “आप सभी से मेरी अपील है कि कृपया इस बात की चिंता न करें कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। हम बाद में यह तय कर लेंगे लेकिन अभी जो काम होना है, वह है भाजपा और नरेंद्र मोदी को हराना।” मुख्यमंत्री ने कहा,“किसानों के पास पैसा नहीं है। नौकरियां नहीं हैं ऐसे में आरक्षण की बात क्या है? हम देश में एक नई सुबह लाने के लिए मिलकर काम करेंगे। ‘भाजपा हटाओ-देश बचाओ’ और ‘जय हिंद-वंदे मातरम’ के नारे के साथ अपने भाषण का अंत करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि किसी ने भी इतने फासीवादी तरीके से किसी को सरकार चलाते हुए नहीं देखा होगा। 

मोदी ने निजी क्षेत्र की पहली आयुध प्रणाली निर्माण संकुल का किया लोकार्पण

$
0
0
modi-inaugurated-the-first-armament-system-building-complex-of-private-sector
हजिरा 19 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने गृहराज्य गुजरात के दक्षिणी जिले सूरत के हजिरा स्थित निजी क्षेत्र के पहले आयुध प्रणाली निर्माण संकुल को शनिवार को राष्ट्र को समर्पित किया। निजी क्षेत्र की अग्रणी टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण और रक्षा निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) के इस संकुल के उद्घाटन के मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी उपस्थित थीं। इसमे अत्याधुनिक युद्धक टैंक, स्वचालित होवित्जर तोपें और अन्य आयुध बनाये जायेंगे। यह हजिरा में एल एंड टी के 755 एकड़ के फैले विनिर्माण परिसर के अंदर 40 एकड़ में फैला है। दुनिया के अत्याधुनिक आयुध निर्माण संकुल में नाभिकीय ऊर्जा से चलने वाले बिजली संयंत्रों के लिए स्टीम जेनरेटर तथा अन्य प्रकार के संयंत्रों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण बनाये जाते हैं। इस मौके पर एल एंड टी समूह के अध्यक्ष ए एम नाइक ने कहा कि एल एंड टी के परिसर की परिकल्पना 1980 के दशक में परमाणु उपकरण, तेल और गैस, प्रक्रिया संयंत्रों और रक्षा क्षेत्रों में खानपान के लिए भारी उपकरण निर्माण परियोजनाओं के लिए विनिर्माण केंद्र के रूप में की गयी थी। राष्ट्र के विभिन्न बुनियादी ढाँचे, औद्योगिक और रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए तकनीक में विश्व-स्तरीय सुविधा सबसे आगे रही है। हजिरा में बख्तरबंद सिस्टम कॉम्प्लेक्स एलएंडटी के वैश्विक विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र एक और पंख जोड़ता है और भारत की रक्षा आवश्यकताओं का निर्माण करने के लिए कार्य करता है।

ममता बनर्जी की रैली ‘राजनीतिक अवसरवादिता’ : भाजपा

$
0
0
शत्रुघ्न सिन्हा पर कार्रवाई के संकेत
mamata-rally-opportunism-action-bjpनयी दिल्ली,19 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली को ‘राजनीतिक अवसरवादिता’ बताया और मंच पर पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की मौजूदगी का संज्ञान लेते हुये उन पर कार्रवाई के संकेत दिये।  कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में आयोजित यह रैली एक प्रकार से राष्ट्रीय राजनीति में गैर-राजग दलों का शक्ति प्रदर्शन थी। रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, सपा प्रमख अखिलेश यादव, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी, जनता दल (एस) के नेता तथा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और कुमारस्वामी, तेलुगुदेशम् पार्टी प्रमुख एन चंद्र बाबू नायडू, भाजपा के पूर्व सांसद अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा तथा राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी, द्रमुक नेता एमके स्टालिन तथा लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव मौजूद थे। 

भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने यहाँ पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा “ये सभी दल सिर्फ एक व्यक्ति (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के खिलाफ अपने व्यक्तिगत स्वार्थों के कारण एकजुट हुये हैं। लेकिन, जनता समझदार है और उनके झाँसे में नहीं आयेगी।” उन्होंने इसे ‘राजनीतिक अवसरवादिता’ करार देते हुए कहा “ये जो 50-55 लोग वहाँ एकत्र हुये हैं, मैं यह जानना चाहता हूँ कि उनका नेता कौन है।” बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर कार्रवाई के संकेत देते हुये भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ने इस घटना का संज्ञान लिया है और जल्द ही उचित कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा “वे ह्विप का हर समय पालन करते हैं ताकि उनकी पार्टी की सदस्यता बनी रहे। ह्विप जारी होने पर वे हमसे पहले जाकर अपनी सीट पर बैठ जाते हैं। लेकिन, साथ ही वे इतने मौका परस्त हैं कि उनमें मंच पर चढ़ने और सम्मेलन में उपस्थित रहने की भी चाहत है। जिस प्रकार से उनकी गतिविधि है ...अब तो पार्टी संज्ञान ले चुकी है और मुझे लगता है कि पार्टी कदम उठायेगी।” उन्होने आरोप लगाया कि कुछ लोग सांसदों को मिलने वाली सुविधाएँ लेने के लिए सिर्फ भाजपा का ठप्पा लगाकर घूमना चाहते हैं। इससे पहले कोलकाता में रैली को संबोधित करते हुये श्री सिन्हा ने यह साफ कर दिया कि उन्हें पार्टी से निकाले जाने का कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा “यदि सच कहना बगावत है तो मैं बागी हूँ। ...मैं देश के लोगों के प्रति जवाबदेह हूँ।” उन्होंने कहा कि वे सिर्फ वे सिर्फ पार्टी को ‘आइना दिखाने के प्रयास’ में रैली में आये हैं। श्री सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। 

स्मृति की राहुल को चुनौती: भारत के खिलाफ नारे दोहराकर दिखायें

$
0
0
smriti-challenge-to-rahul-repeat-slogans-against-india
नयी दिल्ली, 19 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग के साथ सार्वजनिक रूप से खड़े होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए उन्हें चुनौती दी कि वह भारत के खिलाफ नारे को दोहराकर दिखायें। श्रीमती ईरानी ने शनिवार को कहा कि जो लोग बार-बार राफेल का मुद्दा उठाकर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं, वे अपनी कोशिश में कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने श्री गांधी को चुनौती दी कि वह भारत के खिलाफ नारे को दोहरा कर दिखाएं।  केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम कांग्रेस अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी से पूछते हैं कि क्या उनमें हिम्मत है कि वह सार्वजनिक स्थान पर खड़े होकर भारत और भारत के हितों के खिलाफ नारे दोहराएं।” श्रीमती ईरानी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने समूचे मुद्दे को संज्ञान में लिया है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरे विषय को संसद में एवं संसद के बाहर विस्तार पूर्वक बताया है। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर चल रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भारत के ‘टुकड़े टुकड़े होंगे’ का नारा लगाने वाली ताकतों का समर्थन कर रही है।

कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं हैं : दिग्विजय सिंह

$
0
0
congress-mla-not-for-sale-digvijay
इंदौर, 19 जनवरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक और मध्यप्रदेश में सरकार पलटने के विपक्ष के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुये आज कहा कि कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपने विधायकों को संभाल कर रखने की जरूरत है। श्री सिंह ने यहां संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा आजकल सत्ता पलटने की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों की धनबल से विधायकों को खरीद-फरोख्त की कोशिश सफल नहीं होगी। श्री सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था के संदर्भ में मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखे पत्र पर कहा कि श्री चौहान अगर अपने कार्यकाल में कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सख्त कदम उठाते तो आज ये चिंता का विषय नही होता। उन्होंने मंदसौर नगरपालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की हत्या के मामले पर कहा कि वे बेहद अच्छे इंसान थे। अपराध अपराध होता है, उसे भाजपा-कांग्रेस से जोड़कर देखना अच्छी बात नहीं। इंदौर के एक कारोबारी की बुधवार को गोली मारकर की गयी हत्या पर श्री सिंह ने कहा कि करोड़ों के लेन-देन के मामले में रुपये देकर हत्या कराने की बात सामने आ रही है। इसमें बड़े सफेदपोश अपराधियों की लिप्तता की बात भी सामने आ रही है। पुलिस महानिदेशक को इस मामले में विशेष ध्यान देना चाहिये।

IRCTC घोटाला मामले में लालू की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ी

$
0
0
lalu-s-interim-bail-granted-in-case-of-irctc-scandal
नयी दिल्ली, 19 जनवरी, दिल्ली की एक अदालत ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अंतरिम जमानत की अवधि शनिवार को 28 जनवरी तक बढ़ा दी। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव के साथ ही उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी की जमानत अवधि भी बढ़ा दी।  सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रेम चंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता, सुजाता होटल के निदेशक तथा चाणक्य होटल के मालिक विजय और विनय कोचर तथा आईआरसीटीसी के पूर्व प्रबंध निदेशक पी. के. गोयल के खिलाफ जुलाई में मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने आरोप पत्र में कहा था कि लालू यादव ने अपने पद का दुरुपयोग करके कोचर को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया।  

सीबीआई ने 16 अप्रैल को दाखिल अपने आरोप पत्र में कहा था कि लालू यादव, राबड़ी, तेजस्वी और अन्य अभियुक्तों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि इस मामले में अनियमिततायें की गयीं और आईआरसीटीसी के दो होटलों के संचालन के अनुबंध एक निजी फर्म को दिये गये। सीबीआई के अनुसार लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे तो उन्होंने आईआरसीटीसी द्वारा संचालित दो होटलों के रखरखाव की जिम्मेदारी रांची और पुरी के सुजाता होटल को सौंप दी। इन होटलों के मालिक विनय और विजय कोचर हैं जिन्होंने बदले में पटना में तीन एकड़ का भूखंड एक बेनामी कंपनी डिलाइट मार्केटिंग कंपनी के नाम कर कर दिया। आरोप पत्र में कहा गया है कि आईआरसीटीसी के होटलों का अनुबंध जब सुजाता होटल को सौंप दिया गया तो डिलाइट मार्केटिंग कंपनी के मालिकाना अधिकार सरला गुप्ता से राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को हस्तांतरित कर दिये गये। श्री यादव ने अपने वकील के माध्यम से अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की जिसका सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने विरोध किया। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि राजद अध्यक्ष एक प्रभावशाली हस्ती हैं और यदि उनकी जमानत मंजूर की गयी तो इस मामले की जांच को वह प्रभावित कर सकते हैं। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने मामले की सुनवाई करने के बाद लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी की अंतरिम जमानत अवधि 28 जनवरी तक बढ़ा दी। अदालत श्री यादव की नियमित जमानत याचिका पर उसी दिन फैसला सुनायेगी। इसी के साथ ही अदालत ने इस मामले की सुनवाई की अगली तिथि 11 फरवरी निर्धारित की।

न्याय की प्रक्रिया सरल और निश्चित अवधि वाली हो : मौनी बाबा

$
0
0
process-of-justice-is-simple-and-definite-duration-mauni-baba
प्रयागराज,19 जनवरी, उत्तर प्रदेश में अमेठी के परमहंस आश्रम के महंत ने कहा है कि न्यायपालिका में लोगों को विश्वास होता है लेकिन किसी न्याय की प्रक्रिया इतनी जटिल और लम्बी ना हो कि लाभार्थी ही दुनिया से विदा हो जाए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र अमेठी के परमहंस आश्रम के महंत मौनी बाबा ने कहा, “न्याय के लिए यदि न्यायपालिका देर रात खुल सकती है ताे मेरे लला (राम मंदिर) के लिए लगातार सुनवाई क्यों नहीं हो सकती है। दुनिया में कोई धार्मिक स्थान हाेगा जिसका मुकदमा ईश्वर लड़ रहे होंगे। दूसरों को संपन्नता देने वाला आज खुद एक तंबू में गुजर-बसर करने को मजबूर है।” उन्होंने कहा,“ प्रधानमंत्री सब को घर दे रहे हैं, एक मेरे राम को भी दें। महंत मौनी बाबा ने कुम्भ मेला में झूंसी स्थित अपने शिविर में कहा यदि किसी आतंकवादी के लिए देर रात तक न्यायपालिका चल सकती है तो क्या अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की लगातार सुनवाई कर इस विवाद को समाप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा,“ पिछले 28 वर्षों से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए तीन करोड़ दीपक जला चुके हैं। इस बार 11 लाख दीपक जलाने का संकल्प लेकर कुम्भ आए हैं।” उन्होंने कहा “राम के नाम की सियासत बन्द कर दीजिए, एक बार हृदय की पीड़ाओं को देख लीजिए। बड़ा दर्द हो रहा है श्रीराम के तंबू में रहने से। एक बार मर्यादा पुरूषोत्तम के दर्द को जान लो और अपनी भावनाओं को पवित्र कीजिए। राजनीति करने की बजाए आस्था की बात कीजिए।” संवैधानिक मामला है न्यायालय में, तो क्या कई पुश्तों के बाद निर्णय होगा। महंत ने कहा, “श्रीराम मंदिर निर्माण मामले में हो रहे बिलंब से आम जनमानस में न्याय को लेकर संसय होने लग रहा है। न्यायपालिका पर किसी को अंगुली उठाने का अधिकार नहीं है लेकिन न्याय की प्रक्रिया जटिल और लम्बी नहीं बल्कि सरल और निश्चित अविध वाली होनी चाहिए जिससे लाभार्थी को उसका लाभ मिल सके। मौनी बाबा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरू महंत अवैद्यनाथ समेत मंदिर आंदोलन से जुडे अनेकों संत महात्मा शरीर छोड़ चुके लेकिन अभी तक न्याय की कोई किरण नहीं दिख रही है। किसी न /न किसी कारण से इसकी सुनवाई टल जाती है। महंत ने कहा कि देश में राम के नाम पर जो सियासत हो रही है, उसका कारण राम मंदिर नाम का वोट बैंक है। जिसमें विपक्ष में बोलने से विरोधियों का और पक्ष में बोलने पर समर्थकों का वोट मिलेगा। भगवान के नाम पर सियासत बन्द होनी चाहिए। महंत ने कहा कि ओछी सियासत से देश का गौरव नष्ट हो रहा है। देश के न्याय प्रणाली के प्रति लोगों में भ्रम पैदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कुम्भ मेले में आने वाले साधु- महात्माओं को कोई सुविधा दे या न/न दे लेकिन रामलला का मंदिर, गंगा का अविरल प्रवाह और वंदे मातरम चाहिए। भारत की अखण्डता और सपन्नता चाहिए। महंत ने कहा, “बन जाए रामलला का भव्य मंदिर भूमंडल पर अवध धाम की धरती पर स्वर्ग छा जायेगा और अस्मिता बढ़ जायेगी भारत के गौरव का भाजपा के सब दिन का दुर्दिन मिट जाएगा।”

जेईई मेन का परिणाम घोषित, 15 छात्रों का स्कोर 100 पर्सेंटाइल

$
0
0
jee-main-results-declared-15-students-score-100-percentile
नयी दिल्ली 19 जनवरी, इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्नातक के दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जनवरी में आयोजित परीक्षा के पेपर-1 के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं और इसमें 15 छात्रों का स्कोर 100 प्रतिशतक (पर्सेंटाइल) रहा है। पर्सेंटाइल प्रतिशत से भिन्न है। यह दिखाता है कि उम्मीदवार विशेष को परीक्षा में बैठने वाले अन्य छात्रों में कितने प्रतिशत से ज्यादा या बराबर अंक मिले हैं। यह हासिल अंक का प्रतिशत नहीं है।  परीक्षा के लिए 9,29,198 छात्रों ने आवेदन किया था जिनमें 8,74,469 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। शनिवार को घोषित परिणामों के अनुसार, मध्य प्रदेश के ध्रुव अरोड़ा, महाराष्ट्र के राज आर्यन अग्रवाल, गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश और अंकित कुमार मिश्रा, तेलंगाना के अदेल्ली साई किरण, बट्टेपति कार्तिकेय, विश्वंत के. और इंदुकुरी जयंत पानी साई, आँध्र प्रदेश के बोजा चेतन रेड्डी, राजस्थान के संबित बेहरा और शुभांकर गंभीर, उत्तर प्रदेश के नमन गुप्ता और हिमांशु गौरव सिंह, कर्नाटक के केविन मार्टिन और पंजाब के जयेश सिंगला 100 प्रतिशतक स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे।  मंत्रालय ने बताया कि यह पहली बार है जब जेईई मेन परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन ली गयी। इन परिणामों के आधार पर छात्र बीई और बीटेक में दाखिला ले सकेंगे। बी आर्क (वास्तु) और बी प्लानिंग में दाखिले के लिए पेपर-2 का परिणाम बाद में घोषित किया जायेगा।  जेईई मेन की एक और परीक्षा अप्रैल में होनी है। दूसरी परीक्षा का परिणाम आने के बाद संयुक्त रैंकिंग जारी की जायेगी जिसके आधार पर दाखिला शुरू होगा। अप्रैल की परीक्षा के लिए 08 फरवरी से 07 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान 08 मार्च तक हो सकेगा। परीक्षा 06 से 20 अप्रैल के बीच होगी।

दक्षिणी सोमालिया में सेना की कार्रवाई, अल शबाब के 73 आतंकवादी ढेर

$
0
0
73-al-shabab-militants-killed-in-operation-in-southern-somalia
मोगादिशु, 19 जनवरी, दक्षिणी सोमालिया में आज सेना ने जोरदार अभियान चलाते हुए अल शबाब संगठन के 73 आतंकवादियों को ढेर कर दिया और उनके अनेक वाहनों को भी नष्ट कर दिया। राष्ट्रीय संवाद समिति सोन्ना ने यह जानकारी दी है। संवाद समिति ने बताया कि सेना के संयुक्त दस्ते ने जुबलैंड क्षेत्र के किसमायो शहर के समीप बार शानगुनी में अल शबाब के एक ठिकाने को निशाना बनाकर हमला किया और इस दौरान 73 आतंकवादी मारे गए और उनके अनेक वाहन नष्ट हो गए। इस अभियान में अंतरराष्ट्रीय सेनाओं ने भी हवाई गोलीबारी की। इस बीच अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि इस अभियान में सेना और आतंकवादियों को काफी नुकसान हुआ है।

साल के पहले मन की बात के लिए मोदी ने माँगे सुझाव

$
0
0
modi-s-asked-suggestion-for-the-year-first-mann-ki-bat
नयी दिल्ली 19 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को साल के पहले ‘मन की बात’ में लोगों से संवाद करेंगे जिसके लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं।  यह इस साल का पहला और कुल 52वाँ ‘मन की बात’ कार्यक्रम होगा। यह एक मासिक कार्यक्रम है जिसके तहत प्रधानमंत्री हर महीने के अंतिम रविवार को आकाशवाणी के माध्यम से लोगों से संवाद करते हैं।  श्री मोदी ने इसके बारे में शनिवार को ट्वीट कर कहा “वर्ष 2019 की पहली ‘मन की बात’ का प्रसारण इस महीने की 27 तारीख को होगा। इसके लिए आप अपने विचार तथा सुझाव भेजें। अपने संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 पर कॉल करें। आप अपने विचार माइजीओवी के ओपन फोरम या नमोऐप पर भी साझा कर सकते हैं।” इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के अन्य चैनलों तथा दूरदर्शन पर भी किया जाता है। 

टीवी पर काम करती रहेगी अंकिता लोखंडे

$
0
0
ankita-lokhande-will-continue-working-on-tv
मुंबई 19 जनवरी, टीवी की जानी मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का कहना है कि वह टीवी पर काम करती रहेगी। टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी'को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। इसमें अंकिता ने 'झलकारी बाई'का किरदार निभाया है जबकि कंगना रनौत, लक्ष्मी बाई की भूमिका में हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। अंकिता ने बताया , “मैंने अपनी लाइफ के छह साल टीवी के लिए दिए हैं। लोग मुझे अंकिता से पवित्र रिश्ता की अर्चना के रूप में ज्यादा जानते हैं। मैं टीवी में भी आगे काम करती रहूंगी और काम करना बंद नहीं करूंगी।” अंकिता से जब पूछा गया कि वो किस एक्टर के साथ काम करना चाहेंगी, उन्होंने कहा, “मेरे लिए कंटेंट ही हीरो है और किसी के साथ काम करने के लिए तैयार हूं. लेकिन मैं निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म में जरूर काम करना चाहूंगी। उन्हें सिनेमा की बहुत अच्छी जानकारी है, एक बार मैं संजय लीला भंसाली की फिल्म में सलमान खान के साथ काम करना चाहती हूं।”

सूर्यवंशी में काम नही कर रही है कैटरीना : रोहित शेट्टी

$
0
0
katrina-is-not-working-in-suryavanshi-rohit-shetty
नई दिल्ली, 19 जनवरी, बॉलीवुड के इंटरटेनर नंबर वन निर्देशक रोहित शेट्टी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ काम नही कर रही है।  रोहित शेट्टी सिंबा की सफलता के बाद अक्षय कुमार को लेकर फिल्म सूर्यवंशी बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा था कि अक्षय के अपोजिट फिल्म में कैटरीना का चयन किया जा सकता है लेकिन फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने बताया है कि इसमें कैटरीना, अक्षय के अपोटिज नहीं नजर आएंगी। रोहित शेट्टी ने कहा, “ये खबर गलत है. हम लोग अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।” रोहित शेट्टी ने साफ कर दिया कि फिलहाल कटरीना कैफ, सूर्यवंशी का हिस्सा नहीं हैं। अक्षय और कैटरीना अंतिम बार तीस मार खां में साथ नजर आए थे। सूर्यवंशी की शूटिंग अप्रैल से शुरू की जाएगी।

बिहार : राज्य आवास बोर्ड के रवैया के विरूद्ध लोगों में तीव्र आक्रोश

$
0
0
दीघा के 1014.52 एकड़ के 6 एकड़ पर जबरन कब्जा करने के विरोध में इस्तीफा
protest-against-housing-board-bihar
पटना,19 जनवरी। सरकार पर आरोप लगता रहा है कि वह अपने हित में सरकारी महकम्मों को नियत्रंण रखती है। इस आरोप को निराधार कर बिहार सरकार ने स्वतंत्र रूप से बिहार राज्य आवास बोर्ड को क्रियाकलाप करने देने से बीजेपी के लोग नाखुश हो गए हैं। राजीव नगर मंडल, पटना महानगर, दीघा विधान सभा के अध्यक्ष अशोक कुमार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। आज शनिवार को जिला अध्यक्ष,पटना महानगर भाजपा को राजीव नगर मंडल, पटना महानगर, दीघा विधान सभा के अध्यक्ष अशोक कुमार ने एक पत्र लिखकर कहा है कि बिहार राज्य आवास बोर्ड के द्वारा दीघा के 1014.52 एकड़ के 6 एकड़ पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। विडम्बना है कि जबरन कब्जा लेने के एवज में मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। सरकार की इस रवैया के विरूद्ध में अध्यक्ष पद और पार्टी से इस्तीेफा दे दिया।  बीजेपी को टा-टा-बाई-बाई करने वाले अषोक कुमार ने सरकार पर आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार की तरह ही सरकार कार्यरत है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग एकजुट होकर भाजपा को मतदान दिया था। आज उसी की सरकार जबरन जमीन पर दखल कर लिया है। जिस पर हमलोगों ने भरोसा किया था आज उसी ने हमलोगों के साथ विश्वासघात किया है। शनिवार को दिनभर उथल-पुथल होने पर यह समझते हुए भरे दिल से वर्षों से जिसके लिए कार्य किया आज उससे अपने आप को अलग कर लिया। 

‘पति पत्नी और वो’ में भूमि और अन्नया के साथ जोड़ी जमायेगे कार्तिक आर्यन

$
0
0
kartik-aryan-will-be-paired-with-bhoomi-and-annanya-in-pati-patni-aur-wo
मुंबई 19 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन सुपरहिट फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ जोड़ी जमाते नजर आ सकते हैं। बलदेव राज चोपड़ा के पोते जूनो चोपड़ा फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं। वर्ष 1978 में प्रदर्शित इस फिल्म में संजीव कुमार ,विद्या सिन्हा और रंजीता ने अहम भूमिका निभाई थीं। फिल्म में मुख्य भूमिका के लिये कार्तिक आर्यन का चयन किया गया है। मुद्दसर अज़ीज के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म अगले महीने फ्लोर पर जायेगी।  बताया जा रहा है कि कार्तिक के अपोजिट इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे को कास्ट किया गया है।फिल्म में भूमि, कार्तिक की पत्नी जबकि अनन्या उनकी लव इंट्रेस्ट और सेक्रटरी के रूप में दिखाई देंगी। उल्लेखनीय है कि ‘पति पत्नी और वो’ विवाहेतर संबंधों पर कहानी थी जिसमें संजीव कुमार ने पति, विद्या सिन्हा ने पत्नी और रंजीता कौर ने वो का रोल निभाया था। 

पंजाब में राहुल की ‘शक्ति’ योजना की शुरुआत

$
0
0
congress-shakti-launch-in-punjab
चंडीगढ़, 19 जनवरी, लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिये राहुल गांधी की महत्वाकांक्षी ‘शक्ति’ योजना को प्रदेश के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को शुरू किया।  पार्टी के मुताबिक, लोग ‘शक्ति’ परियोजना से एक एसएमएस भेजकर जुड़ सकते हैं इसके लिये उन्हें मैसेज बॉक्स में जाकर अपना मतदाता क्रमांक देना होगा और उनका पंजीकरण हो जाएगा। इस परियोजना का मकसद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गांधी के साथ डिजिटली जोड़ना है। इसमें कहा गया कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत में इस परियोजना की सफलता परिलक्षित हुई है।  कांग्रेस की विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह जमीनी स्तर पर मतदाताओं को लक्षित करने के लिए इस संदेश प्रणाली का अधिकतम उपयोग करें।

लोकपाल के लिये 30 जनवरी से अनशन करेंगे अन्ना हजारे

$
0
0
anna-strike-for-lokpal-from-30-january
हैदराबाद, 19 जनवरी, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शनिवार को कहा कि केन्द्र में लोकपाल की नियुक्ति में देरी को लेकर वह नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ अपने गांव में तीन जनवरी से अनशन शुरू करेंगे। भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दावा किया कि सरकार इस मामले में बहाना बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार लोकपाल और लोकायुक्त कानून 2013 को लागू करने को लेकर संवैधानिक संगठनों के निर्णयों पर ध्यान नहीं दे रही है और देश को ‘तानाशाही’ की ओर ले जाने का प्रयास कर रही है। हजारे ने कहा कि 2011 में पूरा देश राज्यों में लोकपाल और लोकायुक्तों की नियुक्ति के लिए उठ खड़ा हुआ था जिसके बाद लोकपाल विधेयक पारित हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘दिसंबर 2013 में कानून बनाया गया और मोदी ने 2014 में सरकार का गठन किया। ऐसा लगा कि मोदी लोकपाल नियुक्त करेंगे और लोकपाल कानून को लागू करेंगे और देश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाएगी।’’  उन्होंने कहा कि वह वह 2014 में सत्ता में आए। केवल इसे लागू करने की जरूरत थी लेकिन पांच साल बीत गया। कुछ या अन्य कारणों का हवाला देकर लोकपाल की नियुक्ति में देरी की गई। हजारे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सभी बहानेबाजी है।’’  हजारे ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को 32 पत्र लिखे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में मैंने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से रालेगण सिद्धि में अनशन पर जाने का निर्णय किया है।’’  हजारे ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि एक संवैधानिक निकाय संसद द्वारा कानून पारित करने और साथ ही उच्चतम न्यायालय द्वारा इसकी शीघ्र नियुक्त के लिए कहने के बावजूद अब तक कुछ नहीं हुआ। लोकपाल विधेयक संसद से पास हुआ और राष्ट्रपति ने इस पर हस्ताक्षर किया। वह यहां ‘‘तेलंगाना जागृति इंटरनेशनल यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस’’ से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। वह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुये थे।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images