Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

राफेल सौदे की घोषणा के बाद रिलायंस एयरोस्ट्रक्टर को मिला लाइसेंस

$
0
0
after-the-announcement-of-rafael-deal-reliance-aerospace-get-license
नयी दिल्ली, 20 जनवरी, कांग्रेस ने रविवार को राफेल मामले में नया रहस्योदघाटन करते हुए कहा है कि इस सौदे की घोषणा होने के बाद रिलायंस एयरोस्ट्रक्टर लिमिटेड कंपनी को तत्कालीन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने लाइसेंस प्रदान किया था। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने यहां आज पत्रकारों से कहा कि यह सर्ववीदित है कि रिलायंस डिफेंस कंपनी राफेल सौैदे से 12 दिन पहले बनी थी लेकिन दिलचस्प तथ्य यह है कि रिलायंस एयरोस्ट्रक्टर लिमिटेड कंपनी 24 अप्रैल 2015 में बनी यानी दस अप्रैल 2015 को राफेल सौदे की घोषणा के बाद श्रीमती सीतारमण ने उस कंपनी को लाइसेंस प्रदान किया था। श्रीमती चतुर्वेदी ने यह सवाल उठाया कि इसके पीछे वाणिज्य मंत्रालय किसके व्यापारिक हितों की रक्षा कर रहा था।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गत चार जनवरी को संसद में अपने भाषण में रक्षा मंत्री श्रीमती सीतारमण ने कहा था कि वह राफेल सौदे की आफसेट पार्टनर के बारे में जानकारी नहीं दे सकते हैं जबकि हकीकत यह है कि 28 अक्टूबर 2017 को फ्रांस के रक्षा मंत्री ने श्रीमती सीतारमण से मुलाकात की थी और दोनों दासो रिलायंस संयुक्त उपक्रम की आधारशिला रखने के लिए नागपुर गये थे और उनके साथ मंत्रिमंडल के सहयोगी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी थे। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह सवाल उठाया कि श्रीमती सीतारमण ने आखिर संसद के सामने यह झूठ क्यों बोला और उन्होंने किस कार्पोरेट संस्था हितों की रक्षा के लिए ऐसा किया। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि श्रीमती सीतारमण ने पिछले साल 14 सितंबर को यह दावा किया था कि एचएएल के पास 108 विमान बनाने की क्षमता नहीं है, आखिर ऐसा कहकर श्रीमती सीतारमण किस कार्पोरेट के हितों का बचाव कर रही थी। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब एचएएल के साथ 13 मार्च 2014 को 36 हजार करोड़ का वर्कशेयर समझौता हो चुका था तो एचएएल से राफेल का ठेका क्यों छीन लिया गया। आखिर क्या कारण हैं कि 75 साल पुराने एचएएल को एक ऐसी कंपनी से सौदे में हाथ धोना पड़ा जो कंपनी राफेल सौदे की घोषणा 12 दिन बाद शुरु हुई।

देश के चिकित्सा,स्वास्थ्य,जल,स्वच्छता बजट पर भारी मुकेश अंबानी

$
0
0

mukesh-ambani-weitage-on-countries-health-medical-water-cleanliness-budget
 विजय सिंह ,आर्यावर्त डेस्क, 21 जनवरी 2019 देश के केंद्रीय व राज्य सरकारों के चिकित्सा ,जन स्वास्थ्य ,स्वच्छता औरजल वितरण के बजट से भी ज्यादा के संपत्ति के धारक रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अम्बानी हैं.२२ जनवरी से दावोस में शुरू होने जा रहे विश्व आर्थिक फोरम की वार्षिक बैठक से ठीक एक दिन पहले गैर सरकारी संस्था ऑक्सफेम की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है.रिपोर्ट बताती है कि मुकेश अम्बानी की कुल सम्पत्ति 2.8 लाख करोड़ की है जबकि चिकित्सा,स्वास्थ्य ,जल,स्वच्छता के लिए सरकार का बजट 2,08,166 करोड़ का है. ऑक्सफेम का मानना है कि देश के शीर्ष एक प्रतिशत सबसे अमीर लोग यदि अपनी संपत्ति के एवज में 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त कर का भुगतान करें तो देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा किये जा रहे योगदान में 50 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो सकती है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के निचले 50 प्रतिशत आबादी की कुल संपत्ति के बराबर संपत्ति देश के 9 अरबपतियों के पास है. भारत में एक तरफ अमीर जहाँ लगातार और अमीर होते जा रहे हैं वहीँ गरीब के पास दो वक़्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है.ऑक्सफेम की अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी निदेशक विन्नी ब्यानयिमा का कहना है कि दावोस में होने वाले विश्व आर्थिक फोरम की सभा में समाज में समानता के अधिकार की दिशा में कदम उठाये जाने की दिशा में गंभीरता से मंथन करने की आवश्यकता है.उन्होंने अमीर और गरीब के बीच की बढ़ती खायी को पाटने की जरुरत पर बल दिया. ऑक्सफेम की रिपोर्ट कहती है कि भारत की 13.6 करोड़ जनता 2004 से लगातार कर्ज में डूबी हुयी है.विन्नी कहती हैं कि इस बढ़ती हुयी आर्थिक असमानता से देश के सामाजिक और लोकतान्त्रिक संरचना में प्रभाव पढ़ सकता है. ऑक्सफेम इंडिया के कार्यकारी अधिकारी अमिताभ बेहर कहते हैं कि देश में धनाढ्यों और कंपनियों से लिए जाने वाला अपर्याप्त कर इस असामनता की बड़ी वजह है. ऑक्सफेम ने देश के कुल 119 अरबपतियों की सूची में पिछले वर्ष 18 नए अरबपतियों के जुड़ने की बात कही है.

चोकसी ने भारतीय नागरिकता छोड़ी

$
0
0
choksi-left-his-indian-citizenship
नयी दिल्ली 21 जनवरी, बैंक ऋण घोटाले के भगोड़े आरोपी मेहुल चोकसी ने गुयाना में उच्चायोग के पास अपना भारतीय पासपोर्ट जमा करा दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के कथित मुख्य षड़यंत्रकारियों में से एक एवं भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मामा चोकसी ने पिछले साल एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी। विदेशी नागरिकता लेने के बाद भारतीय नागरिकों को अपना पासपोर्ट जमा कराना होता है। सूत्रों ने बताया कि कूटनीतिक एवं कानूनी माध्यमों से चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ सरकार के साथ भारत की बातचीत चल रही है। पिछले साल अगस्त में भारत ने चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ सरकार से आग्रह किया था। यह आग्रह करने के लिए भारत की ओर से एक टीम को भी एंटीगुआ भेजा गया था। पीएनबी फर्जीवाड़े की जांच सीबीआई एवं ईडी कर रही है और देश के सबसे बड़े घोटाले में चोकसी भारत में वांछित है।

राव की नियुक्ति संबधी याचिका की सुनवाई से अलग हुए सीजेआई

$
0
0

cji-isolated-from-hearing-of-Rao-appointment-petition
नयी दिल्ली 21 जनवरी, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। सीजेआई ने कहा कि वह याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते क्योंकि वह अगले सीबीआई निदेशक का चयन करने वाली समिति बैठक का हिस्सा होंगे। प्रधानमंत्री, विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी का नेता और सीजेआई या उनके द्वारा नामित शीर्ष अदालत का कोई न्यायाधीश इस उच्चाधिकार प्राप्त समिति का हिस्सा होते हैं। सीजेआई और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की एक पीठ राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘कॉमन कॉज’ की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।


सीबीआई निदेशक ने 20 अधिकारियों का तबादला किया

$
0
0
director-cbi-transfers-20-officers
नयी दिल्ली 21 जनवरी, सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव ने भारी फेरबदल करते हुए 20 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इन अधिकारियों में 2जी घोटाला मामले की जांच करने वाले अधिकारी विवेक प्रियदर्शी भी शामिल हैं। दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधी शाखा से तबादला करके प्रियदर्शी को चंडीगढ़ भेज दिया गया है। हालांकि तबादले के आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि संवैधानिक अदालतों के आदेश पर किसी भी मामले की जांच और निगरानी करने वाले अधिकारी अपने पद पर बने रहें। आदेश के अनुसार, तमिलनाडु में स्टरलाइट-विरोधी प्रदर्शन गोलीबारी मामले की जांच कर रहे ए. सरवनन को मुंबई की बैंकिंग, प्रतिभूति और फर्जीवाड़ा जांच शाखा में भेजा गया है। यह शाखा हीरा व्यापारियों नीरव मोदी और मेहुल चोकसी सहित ऋण फर्जीवाड़ा करने वालों की जांच कर रही है। स्टरलाइट-विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में 13 लोग मारे गए थे। आदेश में कहा गया है कि सरवनन स्टरलाइट-विरोधी प्रदर्शन गोलीबारी मामले की जांच जारी रखेंगे। उसमें कहा गया है कि सीबीआई की विशेष इकाई में तैनात प्रेम गौतम को पदमुक्त कर दिया गया है। अभी तक उनका काम सतर्कता के लिए अधिकारियों पर नजर रखना था। वह आर्थिक मामलों की जांच जारी रखेंगे। उन्हें उपनिदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। गौतम की जगह राम गोपाल को दी गई है। वह चंडीगढ़ विशेष अपराध शाखा से तबादले के बाद यहां आए हैं।

बिहार : केरल के अट्टापडी में 8 वां तरुमित्र इको-उत्सव शुरू

$
0
0
tarumitr-eco-festival
बिहार के बेतिया के 4 स्कूल, अल्बर्ट आइंस्टीन स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, सेंट माइकल स्कूल और सेंट माइकल अकादमी के अलावे नई दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और अन्य राज्यों के 1000 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं। अट्टापडी। पर्यावरण के प्रति समर्पित संस्था ‘तरूमित्र‘ है। इसका मुख्यालय दीघा-आशियाना रोड, पटना में है। इस संस्था से अनेक स्कूल जुड़े हैं। पटना और बेतिया जिले के स्कूल के छात्र केरल गए हैं। वहां पर आठवां तरूमित्र इको-उत्सव मनाया जा रहा है।  अपने देश में है केरल प्रदेश। यहां के अट्टापडी में 8 वां तरुमित्र इको-उत्सव मनाया जा रहा है। इसमें बिहार के बेतिया और पटना के छात्र भी शामिल हैं। इनके अलावे इस उत्सव में नई दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और अन्य राज्यों के 1000 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं। बेतिया के 4 स्कूल, अल्बर्ट आइंस्टीन स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, सेंट माइकल स्कूल और सेंट माइकल अकादमी के छात्र और स्वयंसेवक सदस्य भाग ले रहे हैं। बताते चले एएडीआई के निदेशक लेनिन पीएस एंथोनी ने इको फेस्ट की व्यवस्था की है। उनके मार्गदर्शन में तरूमित्र,केरल संचालित है। फिलवक्त तरूमित्र केरल के निदेशक बिनु हैं। केरल में सुन्दर आयोजन के लिए तरूमित्र पर्यावरण संस्था अभार व्यक्त करता है। बताते चले कि केरल राज्य पर्यावरण की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ राज्य है। इस लिए इस इको फेस्ट का आयोजन किया गया है।अगले कुछ दिन वास्तव में जलवायु परिवर्तन की समस्याओं और संबंधित वैश्विक मुद्दों से निपटने के समाधान के साथ आने वाले एक विजन के लिए एक यादगार अनुभव होगा। 

बेगूसराय : प्रतिभा प्रतियोगिता में 250 छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की गई।

$
0
0
250student-participated-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) वीरपुर ( बेगूसराय ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय द्वारा स्वामी विवेकानंद-वीर सुभाष चंद्र बोस जयंती के पावन अवसर पर रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बैधनाथ प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय वीरपुर में जिला स्तरीय प्रतिभा-खोज,प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किया गया।जिसमें प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गावों कस्बों टोले मोहल्ले से कुल 250 छात्र -छात्राओं ने प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया।इस संबंध सेंटर के केंद्राधीक्षक आयुष कुमार ईश्वर ने बताया कि आगामी 31 जनवरी को बेगुसराय के दिनकर हॉल सभागार में पुरुस्कार वितरण सम्मान-समारोह आयोजित कर सफल प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया जायेगा।मौके पर विद्यालय के एच०एम० नीरज कुमार,सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र महतों,आर्यन सिन्हा,सोनू कुमार मल्लिक,राजा कुमार,विजय कुमार,राहुल कुमार शर्मा,सुमन कुमार सोनू आदि कई गणमान्य अधिकारी, पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद थे।

संवाद : हे पुरुष,जानो एक स्त्री के स्त्रीत्व को उनके मर्यादाओं को,तभी तुम होंगे पूर्ण पुरुष

$
0
0
womenhood
अरुण कुमार (बेगूसराय)  आज सुबह सबेरे वॉलीवुड चरित्र अभिनेता,पटकथा संवाद लेखक सह निर्देशक श्रीमान अजित दादा से हुई वार्तालाप के दौरान बातचित होते होते,नारी से संबंधित प्रसंगों पर बात छिड़ी गई जो कि उनके और मेरे अंतःकरण की बात थी।फिर सिर्फ उन्हीं की ही क्यों?सिर्फ मेरी ही बातें क्यों?हमदोनो में ही इस विषय पर बहस क्यों छिड़ी या छिड़ती है? ये तो सभी के अंतः की बात है और होनी भी चाहिये।कोई भी अपनी माँ, बहन को किस नजर से देखता है ये सोचनीय,विचारणीय है।एक स्त्री के योनि से जन्म लेने के बाद उसके वक्षस्थल से निकले दूध से अपनी भूख,प्यास मिटाते हुए बड़ा होनेवाला इंसान बड़ा होते ही औरत से इन्हीं दो अंगो की चाहत रखता है,और अगर असफल होता है,तो इस चाहत को पूरी करने के लिये वीभत्स तरीकों से भी अंजाम दे देता है,और वो तरीका होता है:-

बलात्कार,प्रताड़ना और फिर हत्या जैसी जघन्य अपराध।हत्या उसकी जिसने जन्म देखर अपना दूध पिलाकर खुद भूखी प्यासी रहकर भी अपने ममता की छाँव न्योछावर करती है,अपनी सौंदर्यता को न्योछावर करनेवाली माँ जिसे जननी की संज्ञा दी गई है,उस जननी वर्ग के साथ इस तरह की मानसिकता क्यों...?
वध होना चाहिए ऐसी दूषित मानसिकता के किंचड़ों में पड़े लोगों का.....।
 दूध का कर्ज़ उसके ही खून से चुकाते हैं कुछः वहसी दरिंदे,कुछ इस तरह तुम अपना पौरुषता दिखाते हो क्या यही है पुरुषत्व तुम्हारी? 
एक औरत का ही दूध पीकर तुम उसके दूध को ही लजाते हो... उसके स्नेह को लजाते हो ..
वाह रे पौरुष और वह रे तेरी पौरुषता तुम्हारी ...तुम खुद को तो पुरुष कहलवाते हो पर क्या तुम हो इसके लायक जरा खुद से एकबार पूछ कर तो देखो।
हर वक्त उसी के सीने पर नज़र तुम जमाते हो
उस सीने में छुपी ममता क्यों देख नहीं पाते हो और खुद को पुरुष कहते लजाते भी नहीं?
एक औरत ने जनी तुझे ,पाला -पोसा है तुम्हें... 
बड़े होकर ये बात क्यों भूल जाते हो की हरेक लड़की जो आज तुम्हारी माँ है वो किसी की बहन और बेटी भी थी,और जो आज तुम्हारी खुद की बेटी और बहन है वह भी किसी के हवस का शिकार भी हो सकती है।हे मनुज बदलो अपनी मानसिकता को और पुरुष हो तो पुरुषत्व दिखाओ उनकी रक्षा के लिये।जो तेरे हर एक आँसू पर हज़ार खुशियाँ कुर्बान करती हैं।कभी बेटी बनकर तुम्हारे लिए रोटी भी बनाती हैं,तुम्हारे दुख से दुखी भी होती है।कभी बहन बनकर तुम्हारे खुशियों के लिये तुम्हारे साथ खेलती, गाती,मुस्कुराती,गुनगुनाती और कभी झगडती भी है। फिर क्यों तुम उसी औरत के हजार आँसू दुःख-दर्द पर आँसु पोछने की जगह और भी  देने के लिये आमदा रहते हो।एक नारी को सुखी नहीं देख पाते हो।सुख देने के जगह दुःख ही दुःख देने पर तुले रहते हो। हवस की खातिर आदमी होकर क्यों नर पिशाच बन जाते हो।मर्यादा सिखाने वालों,मत  भूलो की नारी से ही घर है,घर से ही समाज है,और समाज को संस्कारित करना पुरुषों की उत्तरदायित्व है।तुम अपनी मर्यादा को क्यों भूल जाते हो?भूलो मत अपनी मर्यादाओं को अपनी संस्कृति,अपनी सभ्यताओं से आच्छादित करो समाज को,खुद को,मत भूलो की नारी सृष्टिकर्त्री हैं। इस तरह बातों का सिलसिला चलते चलाते कुछ आख्यान उन्होंने दिया कुछ आध्यात्मिक बातें हमने भी की और अंत इन्ही बातों से हुआ कि "हे पुरुष तुम अपनी मर्यादा क्यों भूल जाते हो,अपनी मर्यादा से मार्यादित करो जग को ताकि आनेवाले कल को तुम्हें याद किया जाय न कि तुम्हें गाली दिया जाय।स्थापित करो अपने मर्यादाओं को विस्थापित नहीं।

बिहार : अनाधिकार भूमि अधिग्रहण मामले में एक महिला सहित 09 की हुई गिरफ्तारी

$
0
0
99-arrest-land-seeling-patna
अरुण कुमार (बेगूसराय)  प्राप्त सूचना के अनुसार इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है।जहाँ शनिवार को आवास बोर्ड की जमीन खाली कराने के दौरान हुए जबरदस्त बवाल में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कुछेक को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने पटना सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा के आवेदन पर दीघा थाने में 39 लोगों के खिलाफ नामजद 300 से 350 अज्ञात आरोपियो पर केस दर्ज किया गया है।वहीं पुलिस ने अबतक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।जिसमें एक महिला और आठ पुरुष शामिल है। 

क्या है पूरा मामला :- दीघा स्थित बिहार राज्य आवास बोर्ड की 1024 एकड़ जमीन  में से 6 एकड़ जमीन पर अधिग्रहण किया जा रहा था।जिसको लेकर दीघा में शनिवार सुबह से ही बवाल हो रही था. जमीन अधिग्रहण करने का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. और मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पर लोग लगातार पथराव कर रहे थी आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी में आग भी लगा दिया।इस हमले में 12 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे। ज्ञातव्य हो कि दीघा के घोड़-दौड़ रोड के पास जमीन कब्जा करने को गयी टीम के साथ 2017 के सितंबर में लोगों  ने पथराव किया था,निगम की जेसीबी व एक पुलिस की जीप को भी लोगों ने आग के हवाले कर दिया था।

विशेष : देश के चिकित्सा,स्वास्थ्य,जल,स्वच्छता बजट पर भारी मुकेश अंबानी

$
0
0
mukesh-ambani
विजय सिंह ,आर्यावर्त डेस्क, 22 जनवरी 2019,  देश के केंद्रीय व राज्य सरकारों के चिकित्सा ,जन स्वास्थ्य ,स्वच्छता और जल वितरण के बजट से भी ज्यादा के संपत्ति के धारक रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अम्बानी हैं.२२ जनवरी से दावोस में शुरू होने जा रहे विश्व आर्थिक फोरम की वार्षिक बैठक से ठीक एक दिन पहले गैर सरकारी संस्था ऑक्सफेम की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है.रिपोर्ट बताती है कि मुकेश अम्बानी की कुल सम्पत्ति 2.8 लाख करोड़ की है जबकि चिकित्सा ,स्वास्थ्य ,जल,स्वच्छता के लिए सरकार का बजट 2,08,166 करोड़ का है. ऑक्सफेम का मानना है कि देश के शीर्ष एक प्रतिशत सबसे अमीर लोग यदि अपनी संपत्ति के एवज में 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त कर का भुगतान करें तो देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा किये जा रहे योगदान में 50 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो सकती है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के निचले 50 प्रतिशत आबादी की कुल संपत्ति के बराबर संपत्ति देश के 9 अरबपतियों के पास है. भारत में एक तरफ अमीर जहाँ लगातार और अमीर होते जा रहे हैं वहीँ गरीब के पास दो वक़्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है.ऑक्सफेम की अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी निदेशक विन्नी ब्यानयिमा का कहना है कि दावोस में होने वाले विश्व आर्थिक फोरम की सभा में समाज में समानता के अधिकार की दिशा में कदम उठाये जाने की दिशा में गंभीरता से मंथन करने की आवश्यकता है.उन्होंने अमीर और गरीब के बीच की बढ़ती खायी को पाटने की जरुरत पर बल दिया. ऑक्सफेम की रिपोर्ट कहती है कि भारत की 13.6 करोड़ जनता 2004 से लगातार कर्ज में डूबी हुयी है.विन्नी कहती हैं कि इस बढ़ती हुयी आर्थिक असमानता से देश के सामाजिक और लोकतान्त्रिक संरचना में प्रभाव पढ़ सकता है. ऑक्सफेम इंडिया के कार्यकारी अधिकारी अमिताभ बेहर कहते हैं कि देश में धनाढ्यों और कंपनियों से लिए जाने वाला अपर्याप्त कर इस असामनता की बड़ी वजह है. ऑक्सफेम ने देश के कुल 119 अरबपतियों की सूची में पिछले वर्ष 18 नए अरबपतियों के जुड़ने की बात कही है.

बिहार : जनता को काम दिखाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार का सहारा

$
0
0
सवालों के घेरे मेें सीएम नीतीश सरकार
nitish-advertisement-bihar
पटना,21 जनवरी। दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़। एक बड़ी गाड़ी रूकती है। इस गाड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पोस्टर लगा हुआ हैं। सी.एम.के कार्यकाल में जो सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ ठोस कदम उठाया गया है। अब उसे जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास होने लगा है। लोक सभा का आम चुनाव चुनाव माथे पर है। सीएम कहते हैं कि हमने जो काम किया है जनता काम का फल दें। जनता को काम दिखाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार का सहारा लिया जा रहा है। काम के बल पर चुनाव जीतने का माद्दा रखने वाले सीएम ने चलंत गाड़ी का सहारा लिया है। गाड़ी में पोस्ट और एल.सी.डी. का बड़ा स्क्रीन लगा है। इसी के माध्यम से बढ़ते बिहार को दिखाया जा रहा है।  इस कार्यक्रम के आॅपरेटर मो0 सुहैल अनवर ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावशाली ढंग से कार्य किया है। इसका अंजाम है कि बिहार प्रगति के शिखर पर है। अपने कार्यकाल में सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्र में बदलाव करने का प्रयास किया है। उसी को पोस्टर और एल.सी.डी. के माध्यम से बड़े पर्दे पर दिखाया जा रहा है। सामाजिक बदलाव में बाल विवाह,दहेज प्रथा,कन्या शिक्षा आदि को दिखाया जा रहा है। वहीं पोस्टर के माध्यम से बिहार लोक सेवाओं का अधिकार, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम,शराब आदि के बारे में जानकारी दी गयी है।  आॅपरेटर मो0सुहैल अनवर ने कहा कि भीड़ वाले एरिया में वाहन लगाते हैं। जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र होकर बिग स्क्रीन पर नाटक देखते हैं। वहीं पोस्टर को पढ़ते हैं और उसका उपयोग करने की बात करते हैं। स्क्रीन पर नाटक देखने वाले कहते हैं कि लोक सभा का चुनाव होने वाला है। सरकार काम के अंजाम के बल पर चुनावी दंगल फतह करने के मूड में है। 

सवालों के घेरे मेें सीएम नीतीश कुमारः
सवाल भी करते हैं कि सरकार ने शराब बंद कर दी है। क्या शराब बंद हो गया! ऊंची कीमत पर शराब उपलब्ध है। सरकार ने बालू के खिलाफ मुहिम छेड़ दी तो बालू मंहगा हो गया। बीमारी के नाम पर मछली बेचना बंद करने मछली का दाम बढ़ गया। दिव्यांग और वृद्धजनों को मिलने वाले सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमित भुगतान नहीं हो पा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ए.एन.एम.दीदी को वेतन व डी.ए.का भुगतान नहीं हो रहा है। इन समस्याओं पर भी सीएम नीतीश कुमार को विचार करना चाहिए और उचित कदम उठाना चाहिए।  

बेगूसराय : CBI कि जाँच में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा होंगी बे-दाग बरी

$
0
0
worker-stands-with-ex-minister-manju-verma
अरुण कुमार (बेगूसराय) , खोदाबंदपुर / बेगूसराय  : -  प्राप्त सूचना के आलोक में सीबीआई की जांच में बेदाग पाये जाने के बाद जेल में बन्द पूर्व मंत्री मंजू वर्मा व उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के प्रति पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी सहानुभूति  नजर आ रही है।कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर रोष है कि जदयू के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व मंत्री के साथ न्याय नहीं किया है।उनका कहना है कि विरोधी पार्टी के साजिश व दबाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंजू वर्मा को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इतना ही नहीं पति-पत्नी के अनुपस्थिति में बरामद कारतूस मामले में मंजू वर्मा को जेल भेजना भी नाइंसाफी ही थी।कहा अबतक हजारों लोगों के घर से सिर्फ इसी जिले के कई अपराधकर्मियों के घरों में से आर्म्स बरामद हुए हैं, परंतु किसी के पत्नी को जेल नहीं भेजा गया और उन्हें (मंजू वर्मा) जेल भेजा गया. लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने चुप्पी साध ली, जो सरासर नाइंसाफी था।रविवार को जिले के डी०बी० पब्लिक स्कूल, खोदाबंदपुर के परिसर में जदयू की चेरिया बरियारपुर विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने कुछ ऐसेे विचार व्यक्त किए की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर पार्टी द्वारा की गई कार्रवाई पर चिंतन मनन को लेकर आयोजित बैठक में पिछले चार महीनों से हुए उठापटक, पूर्व समाज कल्याण मंत्री के इस्तीफे, पार्टी मुखिया द्वारा पूर्व मंत्री के पार्टी से निलंबन सहित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले पर गंभीरतापूर्वक विचार—विमर्श किया गया।इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली।

मंत्रीपद नहीं मिला तो सभी कार्यकर्ता जदयू से दे सकते हैं सामूहिक इस्तीफा।
वक्ताओं ने कहा जिस तरह नैतिकता के आधार पर पूर्व समाज मंत्री मंजू वर्मा पर इस्तीफा के लिए सरकार के अंदर एवं बाहर के लोगों ने दबाव बनाया।उसी तरह नैतिकता के आधार पर मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सी०बी०आई० की रिपोर्ट में पूर्व समाज कल्याण मंत्री को बरी किए जाने के बाद जदयू के मुखिया को उनकेे निलंबन वापस लेकर उन्हें पुनः अपने मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहिए।अगर ऐसा नहीं हुआ तो पूरे चेरियाबरियारपुर विधानसभा के कार्यकर्ता सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा दे देंगे। बैठक में वक्ताओं द्वारा पूर्व समाज कल्याण मंत्री पर सरकार की अनदेखी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ गोलबंद होने की अपील की गई।कार्यकर्ताओं ने कहा कि बार-बार न्यायालय से गुहार लगाने के बाद भी पी०एम०सी०एच० में इलाज हेतु अनुमति नहीं मिलना जदयू कार्यकर्ताओं को संदेह के घेरे में खड़ा होने के लिए मजबूर कर रहा है. जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में जदयू एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भुगतना पड़ेगा बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव ने की।बैठक को युवा जिलाध्यक्ष विकास कुशवाहा,पंकज सिंह,अरविंद गुप्ता, मुखिया राजेश उर्फ रामलोली, दिलीप कुशवाहा, रामनरेश आजाद, रामपदारथ महतो, शशिभा देवी, राम मनोहर सिंह, प्रसादी महतो, संतोष पासवान, राजीव कुशवाहा, मो० मकसूद अंसारी, विनित पासवान सहित अन्य सभी कार्यकर्ता और जदयू पदाधिकारी आदि बैठक में मौजूद थे।अब देखना यह है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का क्या मंतव्य होता है।

विचार : भगोड़ा भागा एंटीगुआ, भक्तगणों ठोको ताली.....

$
0
0
rahul-chauksi-quit-india
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का 13 हजार करोड़ रुपए डकारने के बाद भारत से भाग चुके कारोबारी मेहुल चौकसी ने भारत की नागरिकता छोड़ दी है। उपर से एंटीगुआ हाईकमीशन में भारतीय पासपोर्ट भी जमा कर दिया है। अब वहीं चौकसी के भारत की नागरिकता छोड़ते ही तेजस्वी यादव के पेट में दर्द उठ गया है और उसका गुस्सा केंद्र सरकार पर निकाल दिया है। जी हां लालू के सपूत तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए पहले तो केंद्र सरकार पर निशाना साधा और अपने ट्वीट में यहां तक लिख दिया कि देश का हजारों करोड़ लेकर विदेश भागे प्रधानमंत्री जी के मेहुल भाई ने देश की नागरिकता छोड़ दी है, भक्तगणों, ठोंको ताली...  एक तरफ यादव जी चौकसी को पीएम का भाई बना रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ मेहुल चौकसी ने एंटीगुआ हाईकमीशन में पासपोर्ट नंबर जेड 3396732 को कैंसिल्ड बुक्स के साथ नागरिकता छोडने के लिए 177 अमेरिकन डॉलर्स का ड्राफ्ट भी जमा करा दिया है। वहीं नागरिकता छोडने वाले फार्म में चौकसी ने अपना नया पता जौली हार्बर सेंट मार्कस एंटीगुआ दर्शाया है। विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमित नारंग ने तुरत फुरत में यह सूचना गृह मंत्रालय तक पहुंचाई। गृह मंत्रालय ने हाईकमीशन को कहा है कि मेहुल ने नियमों के अंतर्गत एंटीगुआ की नागरिकता ली और भारत की नागरिकता छोड़ दी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार कौन सा रास्ता अपनाती है। 





ज्योति मिश्रा 
फ्रीलांस जर्नलिस्ट
ग्वालियर (म.प्र.)
Email id – jmishra231@gmail.com

बेगूसराय : पुलिस कप्तान हो तो अवकाश कुमार के जैसा।

$
0
0
begusaray-sp-action
अरुण कुमार (बेगूसराय)  अब लगता है कि अच्छे दिन अवश्य ही आनेवाले हैं।आगाज दिख रहा है अन्जाम भी दिखेगा ही।एसपी अवकाश कुमार ने मुफस्सिल थाना के पुलिस बैरक में छापेमारी कर 5 कार्टून  शराब बरामद किया है।इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्होंने 5 पुलिस जवानों को गिरफ्तार करने का आदेश भी जारी कर दिया।इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने पांचों को हिरासत में लेते हुए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।ज्ञातव्य हो कि बैरक में सिपाहियों द्वारा शराब चुराने की गुप्त सूचना के आधर पर पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने इसके पुर चार सिपाहीयों को निलंबित भी कर चुके थे। इसके बाद वे स्वयं इस पर नजर रख रहे थे रविवार को उन्हें सूचना मिली कि मुफसिल थाना के पुलिस बैरक में पुलिस जवान पीने के लिए शराब की कई कार्टून शराब छुपा कर रखी है।इसके बाद वे स्वयं छापामारी करने पहुंच गए।इस दौरान 5 कार्टून शराब बरामद भी किया गया है। इस मामले में उनके आदेश पर सैप जवान रविन्द्र सिंह पिता भुवनेश्वर सिंह खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना, रामचन्द्रपुर निवासी राजेन्द्र सिंह पे० भुटी सिंह भोजपुर जिला के ढकनी गांव निवासी तथा होमगार्ड के जवान (01)सुरेंद्र कुंवर पे. रामाश्रय कुंवर, कैथमा जिला बेगूसराय, (02)प्रमोद कुमार सिंह पे०जगदीप प्रसाद सिंह पवड़ा, चेरियाबरियारपुर, जिला बेगूसराय  (03) दीपक कुमार सिंह पे० सूर्यनारायण सिंह धबौली लाखो ओपी, जिला बेगूसराय को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब हो कि मुफस्सिल थाना पुलिस ने 17 जनवरी की रात हनुमानगढ़ी में छापेमारी के दौरान शराब बरामद किया था।गिरफ्तार सिपाही द्वारा छापेमारी स्थल से ही शराब गायब कर दिया गया और उसको बैरक में छुपा कर रखे हुए था।पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने इस दौरान मालखाना में भी छापेमारी की जहाँ 17 जनवरी को बरामद शराब में से 01 कार्टून शराब ज्यादा मिला है।इसको लेकर भी जांच अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है।

दुमका : दलित, शोषित, आदिवासी व मुस्लिम महिलाओं को हक दिलाना मेरी प्राथमिकता : शबनम खातुन

$
0
0
shabnam-khatun-priorityदुमका (अमरेन्द्र सुमन) दलित, शोषित, आदिवासी व अल्पसंख्यक मुस्लिम महिलाओं सहित अन्य कमजोर तबकों की महिलाओं के अधिकारों पर बेवाक विचारों के लिये प्रसिद्ध, लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता व झारखण्ड मुक्ति मोर्चा महिला मंच में अग्रिम पंक्ति की नेत्री शबनम खातुन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पुरुषों की परंपरागत मानसिकता व व्यवहार में जब तक बदलाव नहीं होगा, महिलाएँ मुख्य धारा से नहीं जुड़ सकेंगी। गाँव-देहात की बात हो या फिर शहरों-महानगरों की बात। तमाम जगहों पर महिलाएँ अपने-अपने अधिकारों से वंचित और संधर्षरत दिखलायी पड़ती हैं। दलित, आदिवासी, पिछड़ी व अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति और भी भयावह है। झाड़-फूँक, ओझागुनी, डायन-बिसाही, के नाम पर संताल परगना प्रमण्डल के विभिन्न जिलों में जहाँ एक ओर महिलाओं को प्रताड़ित कर उनकी हत्या तक कर देने की घटनाएँ अवाम को शर्मसार कर जाती हैं, वहीं दूसरी ओर मासूम व कमउम्र बच्चियों, युवतियों-महिलाओं के साथ बलात्कार व सामुहिक गैंगरेप की घटनाएँ राष्ट्रीय चिन्ता का विषय बन जाती हैं। घर, परिवार, समाज की पूरी व्यवस्था को साथ लेकर चलने वाली बहन-बेटियों, माताओं के साथ ऐसे अमानवीय व्यवहार पर राजनीतिज्ञों, बुद्धिजीवियों, सरकारों व आम-अवाम की चुप्पी इस बात का द्योतक है कि महिलाएँ किसी भी अवस्था में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर न चल सके। आगे न बढ़ सके।  लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता व झामुमों महिला मंच में अग्रिम पंक्ति की नेत्री शबनम खातुन का कहना है सरकारी/ गैर सरकारी क्षेत्रों में नौकरी-पेशा से लेकर रोजगार के छोटे-छोटे अवसरों तक से महिलाओं को वंचित रखा जाता है। राजनीति में महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर ही नहीं दिया जाता। राजनीति में जब तक महिलाओं को अपनी बात रखने की आजादी नहीं होगी उनकी समस्याएँ कम नहीं होंगी। महिलाओं को खुद सोंचने, समझने-बूझने, व निर्णय लेने का अधिकार देना होगा। घर, परिवार, रिश्तों के दायित्वों का निर्वहण करते हुए समाज में शोषित वंचित, उपेक्षित व पीड़ित, तबकों के बीच काम करने से बड़ा अनुभव होता है।  जनता कीी भावनाओं का ख्याल रखने वाले ही अवाम की आँखों मंे बसे होते हैं। दकियानूसी विचारधाराओं को त्याग कर पुरुष प्रधान समाज को महिला अधिकार के प्रति गंभीर रहने की जरुरत है। महिलाआंे की अस्मिता तभी बची रह सकती है।

दुमका : आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

$
0
0
dumka-girls-performance
दुमका, जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पहली बार तेलांगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में आयोजित आॅल इंडिया एकलव्य विद्यालय स्पोर्टस मीट में एकलव्य माॅडल आवासीय बालिका विद्यालय, काठीजोरिया (दुमका) की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया की चार छात्राओं का उनके प्रदर्शन के आधार पर झारखण्ड की टीम में चयन किया गया। शीलवंती मुर्मू, अंजली मराण्डी, सोनमुनी हेम्ब्रम और फूलमुनी हेम्ब्रम ने झारखण्ड की फुटबाॅल टीम की ओर से खेलते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जिसके लिए इन छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है। पुरस्कार और प्रमाण पत्र लेकर स्कूल लौटने पर छात्राओं एवं शिक्षकों-संजीता मराण्डी, रिंकी ठाकुर, सुखमती सोनार, रंजु कुमारी, जहान्वी, मरियम, मृणालनी, नारायण सिह, दिनेश गुप्ता, नागेन्द्र मिश्रा, सत्यजीत, नीतीश कुमार और रजनीश सिंह ने इन छात्राओं का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। स्कूल की प्रचार्या श्रीमती करूण शर्मा ने छात्राओं के इस प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि निश्चित रूप से छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन से स्कूल का नाम उंचा हुआ है। छात्राओं की टीम को शिक्षिका पुष्पलता लेकर हैदराबाद गयी थीं।

दुमका : PMEGP योजना के तहत 56 लाभुकों के बीच 1, 79, 82, 000 रुपये का ऋण वितरण

$
0
0
179-lacs-distribute-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) समाहरणालय सभागार में पीएमईजीपी योजना के तहत ऋण वितरण समारोह का आयोजन उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में किया गया। पीएमईजीपी के तहत कुल 56 लाभुकों को कुल 1, 79, 82, 000.00 रुपये की राशि  दी गयी। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेष कुमार ने संाकेतिक रुप पीएमईजीपी के 5 लाभुकों को चेक सौपा। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेष कुमार ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि ना सिर्फ आप सषक्त बने बल्कि ऋण लेकर लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा कर उन्हें भी सक्षम बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि ऋण लेने से ज्यादा महत्वपूर्ण उस ऋण को ससमय वापस करना है। बैंकों में आपकी विश्वसनीय ता बनी रहे, यह भी महत्वपूर्ण है। उपायुक्त ने उद्योग विभाग द्वारा किये गये कार्यो की प्रषंसा करते हुए कहा कि आप सभी की मेहनत से निष्चित रुप से समय सीमा में हम शतप्रतिषत अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे। इस दौरान उपायुक्त ने इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार को पीएमईजीपी के तहत लक्ष्य 3 के विरुद्ध कुल 18 ऋण स्वीकृत करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इनके द्वारा किये कार्यो की जितनी भी प्रषंसा की जाय कम है। इस दौरान उन्होंने इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार को उनके कार्यो के लिए मुख्यमंत्री से प्रशस्ति  पत्र दिलाने की बात कही। इनके द्वारा किया गया कार्य अन्य बैंक के लिए भी बेंचमार्क साबित होगा। उन्होंने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को उनके द्वारा किये कार्यो के लिए ध्यनवाद दिया। इस अवसर पर लाभुकों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि निष्चित रुप से पीएमईजीपी योजना के तहत मिले ऋण से सषक्त बनेगें तथा अन्य लोगों को भी सशक्त करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेेश कुमार के साथ उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, एलडीएम, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा लाभुक उपस्थित थे। 

बिहार : सामाजिक संगठनों द्वारा 18 फरवरी को ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल भूमि अधिकार जन जुटान रैली

$
0
0
  • एकता परिषद द्वारा आयोजित जनांदोलन 2018 के बाद 2019 में दम दिखाएंगे भूमिहीन

ekta-parishad-protest-biharपटना, 22 जनवरी।सूबे में भूमि मुद्दे को लेकर काम करने वाले सामाजिक संगठन एकजुट हो गए हैं। इन संगठनों द्वारा शक्ति प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। मुद्दा है भूमि सुधार आयोग के अध्यक्ष डी. बंदोपाध्याय के द्वारा सिफारिशों को तुरंत लागू करवाना और आवासीय भूमिहीनों के लिए 10 सेंट् आवास भूमि सुनिश्चित करना तथा उनको एक कारगर आवास का कानून बनवाना। इन मांगों को लेकर 18 फरवरी को ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल भूमि अधिकार जन जुटान में लाखों भूमिहीनों को जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

सीएम नीतीश कुमार ने भूमि सुधार आयोग गठित कियाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रथम कार्यकाल में लाखों रू. व्यय करके भूमि सुधार आयोग 2006  को गठित की। आयोग के अध्यक्ष डी. बंदोपाध्याय ने महत्वपूर्ण सिफारिष किए। परंतु सरकार ने सिफारिश को ठंडे बस्ते में डाल दी । उसको अमल करने की हिम्मत सरकार को नहीं हुई। अध्यक्ष डी.बंदोपाध्याय की अनुशंसा को लागू करने में सरकार हिल जाती है। आज भी आयोग की सिफारिश लम्बित है। एक बार फिर सामाजिक संगठन मुद्दा को उठाने लगे हैं। उन सिफारिशों को तुरंत लागू करने आग्रह सरकार से करने लगे हैं। सिफारिश मुद्दे को हल्केपन करने के उद्देष्य से 2015 में एक भूमि सुधार कोर कमिटी का गठन किया गया। सरकारी कार्यक्रम  अभियान बसेरा की कछुआ गति है। पर दुर्भाग्य से उसकी दो सालों से कोई बैठक ही नहीं बुलायी गयी। सामाजिक संगठनों ने सरकार के साथ कई दफे संवाद भी किए और उस ओर सरकार को सहयोग भी किए। बावजूद, इसके सरकार की ओर से कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं निकला। 

आजादी के बाद से अबतक 23 लाख परिवारों के बीच भूमि वितरणः कल्याणकारी सरकार ने आजादी के बाद से अबतक 23 लाख परिवारों के बीच में भूमि वितरित की है। लेकिन वितरित भूमि में आधा से अधिक लोग भूमि से बेदखल हैं। आजादी के 66 साल बाद नेशनल सिम्पल सर्वे संगठन के 2013 के अनुसार बिहार में 16 लाख परिवार आवासहीन है। इनमें ऐसे परिवार हैं जिनके पास 1/2 डिसमिल से भी कम या पूर्णतः आवासहीन है। एक अन्य स्त्रोतों के अनुसार लगभग 30 लाख से ज्यादा परिवार वासभूमि अधिकार कानून से वंचित हैं। महादलित मुसहर समुदाय पूरी तरह से कृषि पर निर्भर हैं। उनके कुल आबादी का 98.8 प्रतिशत पूरी तरह से भूमिहीन/आवासहीन है। 

बिहार भूमि सुधार अधिनियम बनाने वाला पहला राज्य: सामाजिक संगठनों के माने तो बिहार की अर्थ व्यवस्था अभी भी कृषि आधारित ही है यह सर्वविदित है। इस लिए यहां के खेतिहर समाज के सामाजिक-आर्थिक परिवेश में गरीबी और विषमता दूर करने के लिए सम्मान जनक जीवन जीने के लिए भूमि सुधार एक महत्वपूर्ण कदम है। लेकिन बिहार में आजादी के बाद ही बिहार भूमि सुधार अधिनियम 1950 बनाने वाला पहला राज्य होते हुए भी कानून के धरातल पर लाने में सबसे पीछे है। 

विशाल भूमि अधिकार जन जुटान में लाखों मेंः एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भूमि अधिकार जन जुटान के बिहार के संयोजक प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि आगामी 18 फरवरी 2019 को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विषाल भूमि अधिकार जन जुटान का आयोजन किया गया है। इस जन जुटान में सूबे के सभी जिलों के लाखों की संख्या में आवासीय भूमिहीन आएंगे। बिहार सरकार के नुमांइदे और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से आग्रह किया गया है कि वासभूमि अधिकार कानून जल्द से जल्द बनाएं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की 22 जनवरी की ख़बरें

$
0
0
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चे ने मुख्यमंत्री के नाम 12 सूत्रीय ज्ञापन प्रषासन को सौपा
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ किये वादें पूरे नही किये- अल्पमत सरकार को जल्द ही उखाड फेंकेंगे- गुमानसिंह डामोर
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला झाबुआ के बैनर तले सोमवार को  कांग्रेेस पार्टी द्वारा चुनाव के दौेरान वचन मे की गई घोषणाओं के मल मेलाने तथा पूर्व सरकार द्वारा किसानों के लिये बजट में स्वीकृत की गई राशि वितरण को लेकर  पुलिस लाइ्रन स्थित श्री साई मंदिर परिसर से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 12 सूत्रीय ज्ञापन देने के लिये रैली निकाल कर एडीएम अशोक चैहान को ज्ञापन सौपा गया । इसके पूर्व साई मंदिर परिसर मे सैकडो की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक गुमानसिंह डामोर ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही कांग्रेस के शासनकाल मे आपराधिक गतिविधियां की तेजी से बढोत्तरी हो रही है। किसानों का शोषण हो रहा है तथाकिसान आत्म हत्या करने को मजबुर हो रहा है । मण्डियों किसानों को अपनी फसल काउचित दाम नही मिल पारहा है, भावांनतर योजना का भुगतान भी नही किया जारहा है । पूरे प्रदेश में अराजकता का वातावरण निर्मित हो चुका है व्यापारी, किसान, आम जन परेशान हो रहे है। कांग्रेस पार्टी ने गुण्डागर्दी कर सत्ता हथियाई है ।  किसानों की कर्ज माफी की दस दिनों में करने के वादे की दस दिन की अवधि कब पूरी होगी पता नही । किसानों पर जुल्म सितम हो रहा है। प्रदेश में एक के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है- अराजकता का माहौल बन चुका है। कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है ।उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि काग्रेस की कमलनाथ सरकार किसानों के हित के काम करें अन्यथा इस अल्प मत सरकार को ज्यादादिन नही चलने देगें तथा भाजपा सडकों पर उतर कर इंट से ईट बजाने में पीछे नही रहेगी । जिला  भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि किसानों के साक्थ हुए अन्याय को लेकर तथा प्रदेश में बिडती जारही कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा 12 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को सौप रही है। उन्होने इन्दौर, मंदसौर, एवं बलवाडी जिला बडवानी मे भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन के क्षेत्र में ही भाजपा के मंडल अध्यक्ष की हत्या हो गई है और सरकार कुछ नही कर रही है ।उन्होने कहा कि भाजपा आज मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतले का दहन का कर अपना विरोध दर्ज करा रही है। कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार कानून एवं व्यवस्था को सुधारे अन्यथा भाजपा आगे भी आन्दोलन करने मे पीछे नही रहेगी। इस अवसर पर श्यामा ताहेड ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि कांग्रेसपार्टी ने अपने वचन पत्र मे किसानों के सभी तरह के 2 लाख तक के कर्जे माफ करने की घोषणा की थी वो छलावा साबित हुई है।  कल्याणसिंह डामोर ने भी किसानों के साथ सरकार के धोखे का जिक्र किया । जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने अपने प्रभावी संबोधन में प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार के आते ही कानून एवं व्यवस्था ध्वस्त होने की बात कहते हुए ऋण माफी के नाम पर किसानों के साथ हुए छलावे का उल्लेख किया । कांग्रेस की कथनी एवं करनी का अन्तर बताते हुए श्री वसुनिया ने कहा कि हम किसानो केसाथ ताकत से खडे है और उनके हितो के लिये सतत संघर्ष करेगें । इस अवसर पर पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है सभी किसानों का कर्जा माफ नही करते हुए रोडे अटकाये जारहे है ।प्रदेश में बिजली की कटोत्री प्रारंभ कर दी गई है, बिजलीबिल की 200 रुपये वाली योजना बंद कर दी गई है । संबल योजना को भीबंद कर दिया है । एनएसयूआइ्र्र वाले कालेजों में हंगामा कर रहे है।किसानों के साथ छलावा हुआ है। इस अवसर पर मेगजी अमलियार, राजू डामोर ने भी अपने संबोधन मे किसानों के साथ हुए छलावे का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए ऋण माफी के नाम पर हरा पीला नीला रंग के कागजात भरवाने का जिक्र करते हुए इसे किसानों को परेशान करने वाला बताया । भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि किसान मोर्चे द्वारा आयोजित इस ज्ञापन देने की आयोजन के माध्यम से प्रदेश की सरकार को चेतावनी देते है कि किसानों को अपने वादे के अनुसार कर्ज माफी का लाभ देवें ।उन्होने मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा किये गये वादे पूरे नही करने पर मुख्यमंत्री को पद से हटाने की मांग राूहल गांधी से करते हुए किसानों के साथ भेदभाव बरतने का आरोग लगाया । कर्ज माफी की विसंगतियों का जिक्र करते हुए  प्रदेश में भय एवं अराजकता का जिक्र करते हुए भाजपा के नेताओं की निर्मम हत्या पर प्रदेश सरकार द्वारा कार्यवाही नही करने का आरोप भी लगाया । उन्होने कांतिलाल भूरिया एवं विक्रांत भूरिया को भी आडे हाथ लेते हुए कहा कि एक चर्च में एक महिला के साथ बलात्कार होने के बाद भी वे चुप्पी साधे हुए है  । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष मेघनगर सुशीला भाबोर,ने भी संबोधित किया । किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कलमसिंह ने भी संबोधित करते हुए किसानों के साथ कमलनाथ सरकार द्वारा भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव मे भाजपा की जीत निश्चित है। भाजपा किसान मोर्चे द्वारा इस  कार्यक्रम में विश्वास सोनी, अजय पोरवाल,बहादूर हटिला, जुवानसिंह गुण्डिया, नितेश गादिया, निर्मला अजनार, कार्तिक हटला, संगीता पलासिया, लक्ष्मणसिंह नायक भूपेश सिंगोड, वलवंत मेडा, लाला गुण्डिया, सोमसिंह, सुनील ताहेड,  भूरू चैहान, पंकज खतेडिया, ओम खतेडया, अंकुर पाठक, रवि सूर्यवंशी, रामचंद्र भाबर, बंटी डामोर, प्रफुल्ल गादिया, खुमसिंह गामड, कीत्रि भावसार, महेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र उपाध्याय, भानू भूरिया, रमीला निनामा  आरती भानपुरिया, संगीता डामोर, रामेश्वर नायक, सहित बडी संख्या में किसान मोर्चे एवं भाजपा के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे । साई मंदिर से विशाल रैली कलेक्टर कार्यालय पहूंची जहां विधायक गुमानसिंह डामोर, ओम प्रकाश शर्मा, फकीरचंद राठौर,कलमसिंह आदि ने मुख्यमंत्री के नाम 12 सूत्री ज्ञापन का वाचन फकीरचन्द्र राठौर किया तथा एडीएम अशोक चैहान को सौपा । आभार प्रदर्शन प्रफुल्ल गादिया ने किया ।

प्रदेष मे बिगडी कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फुंका
कमलनाथ सरकार मे अराजकता एवं भय का वातावरण हुआ निर्मित- गुमानसिंह डामोर
jhabua news
झाबुआ । प्रदेश भर मे कानून एवं व्यवस्था की जर्जर होती हालत को लेकर प्रदेश के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थानीय बस स्टेंड स्थित फव्वारा चैक पर छावनी के रूप  में तब्दिल माहौल के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला तमाम अवरोधों के बीच तथा बडी संख्या में पुलिस कर्मियों , फायर बिग्रेड एवं प्रशासकीय  एवं पुलिस अधिकारियो की उपस्थिति के बीच दहन करके अपना विरोध दर्ज कराने में सफल रही । इस अवसर पर छतरी चैराहे फव्वारा चैक पर नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए विधायक गुमानसिंह डामोर ने तल्ख लफ्जों में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही कानून एवं व्यवस्था की हालत बद से बदतर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का चरित्र आज समाने आ चुका हैे । बदले की भावना के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं की सतत हत्याये हो रही है। लूटपाट की घटनाऐ तेजी बढ रही है। इन्दौर मंदसौर के बाद अब बडवानी मे मंलवारी के मंडल अध्यक्ष का निर्मम हत्या हो चुकी है। भूरी माटी मे एक चर्च में कथित फादर द्वारा एक महिला के साथ धर्म परिवर्तन के लिये दबाब बना कर उसके साथ बलात्कार किया है। रानापुर, पेटलावद मे व्यापारियों के साथ लूट पाट हो रही है। बिजली, खाद बिज की स्थिति भी सरकार आने के बाद पूरी तरह बिगड चुकी है। किसानों को भावांतर योजना की राशि का भुगतान नही हो रहा है।मृत्यु पर पूर्व सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुग्रह राशि बंद कर दी गई है।गरीबों पर सतत अत्याचार हो रहा है । इस अल्पमत वाली कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा हर दमनकारी कदम का सामना करने में पीछे नही रहेगी ।पूरे प्रदेश में विकास ठप्प हो  चुका है।सभी जनहितैषी काम बंद हो गये है ।तालाबों का निर्माण बंद करवा दिया है। किसानों एवं आम लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। कांग्रेस का चाल चरित्र सामने आचुका है ।पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। स्थानीय फव्वारा चैक पर गुमानसिंह विधायक नुक्कड सभा को संबोधित कर रहे थे कि छावनी के रूप  मे तब्दिल चैराहे जहां 50 से अधिक पुलिस बल, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति, फायर बिग्रेड आदि व्यवस्था केहोने के बाद भी भाजपा के उत्साही कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के पुतले का दहन करके इसे भाजपा के आन्दोलन का ट्रेलर बताया । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष ओम शर्मा, दौलत भावसार, प्रफुल्ल गादिया, आरती भानपुरिया, सुशीला भाबर सहित बडी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे ।

व्यापारियों द्वारा सिर पर साफा पहनकर एवं हाथों में तिरंगा लेकर निकाली जाएगी प्रभात फैरी, रानी लक्ष्मीबाई बनकर घोड़े पर सवार रहेगी दो युवतियां, बुलेट मोटरसाईकिल से चलेगे 4 व्यापारी
26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की आमंत्रण पत्रिकाओं का सकल व्यापारी संघ ने किया विमोचन
jhabua news
झाबुआ।सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा इस बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह अभूतपूर्व तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया है। व्यापारी संघ द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली प्रतिभा फैरी में इस बार इज्जी स्काउट बैंड की प्रस्तुति के साथ कई अन्य आकर्षण भी रहेंगे। प्रभात फैरी में शामिल सभी व्यापारियों के सिर पर साफा पहना होगा तो हाथों में तिरंगा झंडा लिए चलेंगे। घोड़े पर सवार होकर दो युवतियां रानी लक्ष्मीबाई बनकर शामिल होगी तो इसके पीछे परपंरागत बुलेंट पर सवार होकर 4 व्यापारी चलेंगे। प्रभात फैरी में इस बार मातृ शक्ति की भी सहभागिता रहेगी। प्रभात फैरी बाद शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर ध्वजारोहण किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर इस बार सकल व्यापारी संघ द्वारा किए जा रहे इस अभूतपूर्व एवं अनूठे आयोजन की आमंत्रण पत्रिकाओं का विमोचन व्यापारी संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मिलकर 20 जनवरी, रविवार शाम 6 बजे स्थानीय श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहे पर किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी, रोटरी क्लब के पब्लिक इमेज चेयरमेन एवं वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना, सकल व्यापारी संघ के विधि सलहाकार एवं अभिभाषक रमेष डोषी, वरिष्ठ व्यापारी लक्ष्मीनारायण शाह, प्रदीप बस सर्विस के आॅनर प्रदीप कटारिया (जैन) एवं प्रतिष्ठित व्यापारी ललित (लालाभाई) शाह ‘नवरत्न’ उपस्थित थे। इनके आतिथ्य में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिहं राठौर, सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई,    हार्दिक अरोरा    आदि द्वारा आमंत्रण पत्रिकाओं का विमोचन कर इस दौरान भारत माता एवं वंदे मातरम् के सभी ने सामूहिक रूप से जयघोष लगाए।

सुबह 8 बजे निकलेगी प्रभात फैरी
जानकरी देते हुए सकल व्यापारी संध अध्यक्ष श्री राठौर एवं सचिव श्री मोगरा ने बताया कि प्रतिवर्ष व्यापारी संघ द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह देषभक्तिमय रूप से मनाया जाता है। इस बार 26 जनवरी पर सुबह 8 बजे शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा से प्रभात फैरी आरंभ होगी, जिसमें प्रतिवर्ष की तरह बोहरा समाज के युवाओं द्वारा इज्जी स्काउट बैंड की प्रस्तुति के साथ अन्य आकर्षणों में घोड़े पर सवार होकर रानी लक्ष्मीबाई बनकर दो युवतियां शामिल होगी। 4 बुलेट मोटरसाईकिल पर 4 व्यापारी विषेष वेषभूषा में सम्मिलित रहेंगे। सभी व्यापारियों के सिर पर साफे तो हाथों में तिरंगा झंडे लेकर उनके द्वारा प्रभात फैरी के पूरे मार्ग पर भारता माता एवं वंदे मातरम् के जमकर जयघोष लगाए जाएंगे, इस हेतु सकल व्यापारी संघ द्वारा 100 साफा एवं 200 तिरंगा झंडों की व्यवस्था की गई है। मातृ शक्ति के रूप से सकल व्यापारी संघ की नवगठित महिला इकाई की पदाधिकारी एवं सदस्याएं चलेगी। प्रभात फैरी निर्धारित मार्गों से होते हुए पुनः राजवाड़ा पर पहुुंचेगी। जहां 9 बजे राजवाड़ा मंच के समीप ध्वजारोहण होगा। बाद 9.30 बजे से पैलेस गार्डन पर स्वल्पाहार का आयोजन रखा गया है।

इन्हें सौंपी गई जवाबदारी
सकल व्यापारी संघ के सचिव श्री मोगरा ने बताया कि प्रभात फैरी एवं साफे के लिए प्रभारी मनोज बाबेल, स्वल्पाहार के लिए बालाजी मोटर्स के संचालक निलेष अषोक शर्मा, आमंत्रण-पत्रिकाएं जैन प्लायवुड एवं सेनेटरी के अनिल कटकानी के सौजन्य से प्रकाषित हुई है। सभी व्यापारियों से गणतंत्र दिवस समारोह में सफेद वेषभूषा में शामिल होने की अपील की गई है।

राज्य सहायक अध्यापक ‘‘गुरूजी संघ’’ व राष्ट्रीय पेंशन योजना बहाली संघठन की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

jhabua news
झाबुआ। दिनांक 20.01.20109 को अम्बेडर पार्क झाबुआ मंे राज्य सहायक अध्यापक गुरूजी संघ व राष्ट्रीय पेंशन योजना बहाली संघठन की बैठक का आयोजन संघठन के प्रदेश महासचिव व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय पेंशन योजना बहाली संघठन के प्रदेश संयोजक तेजनारायण द्विवेदी की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुई। बैठक मंे गुरूजियों से सहायक अध्यापक बने साथियो की वर्षो पुरानी एक सूत्रीय मांग गुरूजियों को गुरूजी के पद पर नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्राप्त करने के आदेश जारी करवाने के विषय पर चर्चाकर रणनीति बनाई गई। पूर्व सरकार के मुख्यमंत्रीजी की घोषणा के बावजूद आदेश जारी नहीं हुऐ, जिससे गुरूजियों मंे घोर निराशा पनपी। वर्तमान सरकार ने अपने वचन पत्र के बिन्दु क्रमांक 16.28 मंे गुरूजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने का वचन दिया है। इसी विषय को लेकर संगठन पदाधिकारियों की आज हुई बैठक मंे निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्रीजी से मिलकर उनका स्वागत कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया जाये। साथ ही झाबुआ जिले के सभी विधायको से भी गुरूजी मिलेंगे एवं उनका सहयोग लेकर मुख्यमंत्री जी तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

राष्ट्रीय पेंशन योजना बहाली संघठन का गठन
राष्ट्रीय पेंशन योजना बहाली संघठन के प्रदश संयोजक तेजनारायण द्विवेदी के द्वारा जिला स्तरीय संगठन का गठन किया गया जिसमंे जिलाध्यक्ष कालूसिंह सोलंकी, जिला संयोजक प्रकाश पालीवाल एवं जिला सचिव के पद पर ईश्वरसिंह रावत को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर बैठक मंे उपस्थित शासकीय अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिकरवार, जय करण सिंह बघेल राज्य सहायक अध्यापक ‘‘गुरूजी’’ संघ के जिलाध्यक्ष सोहन सिंह नलवाया कार्यकारी जिलाध्यक्ष बहादूर सिंह भूरिया, महेन्द्र चैहान, गब्बुसिंह दांगी, रामसिंह डामोर, धन्नालाल हामड श्रीमती तरन्नुम शेख, आशा राठौर, कैलाश बिलवाल, रणछोर राठौर सह संविदा अध्यापक संघ के जिला सचिव ब्रजकिशोर सिकरवार के द्वारा मुंह मीठा कर पुष्पहार के द्वारा स्वागत कर बधाई दी गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि आगामी दिनांक 24.01.2019 को समय शाम 3 बजे अम्बेडकर पार्क झाबुआ मंे उपस्थित विधायको एवं सांसद को पेंशन बहाली का ज्ञापन दिया जायेगा एवं समर्थन मंे जनप्रतिनिधियों से पत्र लिखवाने का अनुरोध किया जायेगा। तत्पश्चात् जिला संघठन की इकाई का विस्तार किया जायेगा जिसमें सभी संगठन के कर्मचारियों को सम्मिलित किया जायेगा। सन् 2005 के बाद नियुक्ति कर्मचारियों की पेंशन को बंद कर दिया गया है। जिसमंे समस्त कर्मचारी आते है। नियमित पेंशन की जगह एन.पी.एस. को लागू किया गया है। जिसका सभी कर्मचारी विरोध करते है एवं पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू की मांग करते है। अतः झाबुआ जिले के समस्त कर्मचारियों से अपील है कि वह दिनंाक 24.01.2019 को शाम 03 बजे अम्बेडकर पार्क झाबुआ मंे उपस्थित होकर अपनी हक की लडाई मंे सफल बनाये। इस कार्यक्रम के आयोजक कालूसिंह सोलंकी, प्रकाश पालीवाल व ईश्वर सिंह रावत होंगे।

नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के प्रयासों से झाबुआ के फव्वारा चैक पर लग रहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा
कलेक्टर की अनुमति के बाद नपा ने शुरू करवाया कार्य, 30 जनवरी को होगा भव्य उद्घाटन
jhabua news
झाबुआ। जिला मुख्यालय झाबुआ पर पिछले लंबे समय से देष के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग शहर के जिम्मेदार-जागरूक नागरिेकों एवं देषभक्तों द्वारा की जा रहीं थी, यह मांग वर्तमान नगरपालिका परिषद् में पूर्ण हो रहीं है। इसमें नपा अध्यक्ष मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार एवं कांग्रेसी पार्षदों की सराहनीय भूमिका रहीं है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापना हेतु वर्तमान नपा परिषद् द्वारा तमाम प्रक्रियाए पूर्ण करने के बाद कलेक्टर की अनुमति तत्पष्चात् फव्वारा चैक के समीप प्रतिमा स्थापना हेतु कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रतिमा का उद्घाटन नपा परिषद् द्वारा करवाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए वार्ड क्र. 4 के पार्षद साबिर फिटवेल ने बताया कि वर्तमान नगरपालिका परिषद् में उनके स्वयं सहित अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार, अन्य पार्षदों में रषीद कुरैषी, उषा विवेक येवले, कु. आयुषी भाबर, हेमेन्द्र बबलू कटारा, मालू डोडियार, नूरजहां शेख, शहनवाज कुरैषी, शषि धुमा डामोर द्वारा लगातार जिला मुख्यालय झाबुआ पर कहीं भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापना हेतु प्रयास किए जा रहे थे। इसके लिए तमाम प्रक्रियाओं से नपा परिषद्ों को गुजरना पड़ा। जिसमें नपा से एनओसी लेना, लोक निर्माण विभाग और विद्युत मंडल से एनओसी लेना सहित कई प्रक्रियाएं पूर्ण करने के बाद इस संबंध में नपा परिषद् ने कलेक्टर को आवेदन देकर स्वीकृति हेतु मांग की, कलेक्टर से अनुमति मिलने के बाद अब जाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा बस स्टेंड के फव्वारा चैक के समीप लगाए जाने हेतु तैयारियां शुरू हो गई है।

पुलिस चैकी के समीप लगेगी महात्मा गांधी की प्रतिमा
पिछले 4-5 दिनों से बस स्टेंड पर पुलिस चैकी के समीप सड़क किनारे सीसी रोड़ की खुदाई का कार्य नपा अमले द्वारा करवाया जा रहा है, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लगना है। पार्षद साबिर फिटवेल के अनुसार महात्मा गांधी की प्रतिमा राजस्थान में तैयार हो रहंी है। प्रतिमा हेतु पहले स्मारक बनाया जाएगा, उस पर महात्मा गांधी की सुंदर प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रतिमा का उद्घाटन 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर संभवतः जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल, सांसद कांतिलाल भूरिया एवं थांदला तथा पेटलावद के विधायकों को आमंत्रित कर करवाया जा सकता है।

बाल विवाह रोकने के लिए शासन, प्रषासन, एनजीओ एवं सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं को मिलकर करना होगा कार्य -ः यषवंत भंडारी
बाल विवाह रोकने के लिए धरातल स्थल पर करना होगी पहल -ः श्रीमती भारती सोनीएक संकल्प बाल विवाह रोको .... अभियान के तहत यूनिसेफ द्वारा कार्यषाला का किया गया आयोजन, प्रेजेंटेषन के माध्यम से बाल विवाह के आॅकड़े प्रस्तुत किए गए
jhabua news
झाबुआ। एक संकल्प बाल विवाह रोको .... अभियान के तहत यूनिसेफ संस्था झाबुआ द्वारा 20 जनवरी, रविवार देर शाम 7 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर बाल संरक्षण में सामाजिक, धार्मिक एवं व्यवसायिक संगठनों की सहभागिता विषय पर महत्ती कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम यूनिसेफ के सौरभ पोरवाल ने लेपटाॅप पर प्रोजेक्टर के माध्यम से आदिवासी बाहुल झाबुआ जिले में बाल विवाह के कारणों, दुष्परिणामों, भाजंगढ़ी प्रथा, दहेज-दापा प्रथा आदि कुप्रथााओं के बारे में तथा बाल विवाह के वर्ष 2016 के सर्वें के आॅकड़े प्रस्तुत किए गए। बाद बाल विवाह को कैसे रोका जाए, इसमें किसकी भूमिका महत्वपूर्ण है, आदि पर सर्व-धर्म से उपस्थित सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए। कार्यषाला के प्रारंभ मे जानकारी देते हुए सारा सेवा संस्था के निदेषक जिम्मी निर्मल ने बताया कि बाल विवाह को रोकने के लिए जिले में करीब 12 एनजीओ के 2 हजार वालेंटियर्स इन दिनों कार्य कर रहे है। उनके द्वारा ग्राम-ग्राम, फलिये-फलिये, घर-घर जाकर जाकर विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां कर ग्रामीणजनों को अपने लड़के-लड़कियों की शादी कम उम्र में नहीं करने की समझाईष दी जा रहंी है। शासन द्वारा लड़कों के लिए 21 वर्ष एवं लड़कियों के लिए 18 वर्ष की उम्र में शादी करना तय किया गया है, इससे पूर्व यदि विवाह किया जाता है तो इसका असर लड़के-लड़के दोनो के जीवन पर पड़ने के साथ जन्म लेने वाले बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय होता है, यह बताया जा रहा है।

बाल विवाह पर प्रेजेंटेषन दिया
बाद कार्यषाला में लेपटाॅप पर प्रोजेक्टर के माध्यम से यूनिसेफ संस्था के सौरभ पोरवाल मेघनगर ने जिले में वर्ष 2016 के बाल विवाह के आॅकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले में वर्ष 2016 में लड़के-लड़िकयों के 50 प्रतिषत से अधिक बाल विवाह हुए है, जो पूरे देष में बाल विवाह के आॅकड़ों से भी काफी अधिक है। इसका मूल कारण ग्रामीणों में अषिक्षा और जागरूकता का अभाव है। साथ ही गांवों में भांजगढ़ी, दहेज-दापा प्रथा भी काफी हद तक जिम्मेदार है। इस दौरान श्री पोरवाल ने प्रोजेक्टर पर बच्चों को दर्दभरा गीत और वीडियों क्लिीपिंग भी प्रस्तुत की।

जिला प्रशासन कर रहा भरसक प्रयास
इस अवसर पर कलेक्टर के नोडल के रूप में उपस्थित प्रवीण ने जिला प्रषासन का पक्ष रखते हुए बताया कि प्रषासन द्वारा तो बाल विवाह को रोकने के लिए पूरजोर प्रयास किए जा रहे है, लेकिन इसमें आप सभी की सहभागिता आवष्यक है। प्रषासन स्तर पर बाल विवाह को रोकने के लिए कई कार्यक्रम एवं गतिविधियां समय-समय पर की जाती है।, जिसके माध्यम से जागरूकता भी आई है, लेकिन अभी भी जिले में शत-प्रतिषत बाल विवाह नहीं रूक पाया है। यूनिसेफ संस्था द्वारा जिला प्रषासन को बाल विवाह रोकने में विषेष सहयोग प्रदान किया जाता है।

रोटरी क्लब करेगा पूरा सहयोग
बैठक में उपस्थित रोटरी क्लब ‘मेन’ के पब्लिक इमेज चेयरमेन उमंग सक्सेना एवं रोटरी क्लब अपना मेघनगर से आए भरत मिस्त्री ने यूनिसेफ संस्था को आष्वस्त किया कि रोटरी क्लब द्वारा उन्हे बाल विवाह को रोकने के लिए जो भी आवष्यक सहयोग की जरूरत होगी, वह प्रदान किया जाएगा। रोटरी क्लब भी स्वास्थ्य ओर षिक्षा के क्षेत्र में विषेष रूप से कार्य करता है। इस अवसर पर हिन्दू जागृति मंच के श्यामाभाई ताहेड़ ने बताया कि उनके द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को लेकर पूर्व में कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की गई थी, यह एक ज्वलंत समस्या है, इसके लिए सत्त अभियान चलाए जाने की आवष्यकता है।

बाल विवाह की बात आने पर कैथोलिक डायोसिस नहीं करवाता निकाह
इस अवसर पर कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के पीआरओ फा. राॅकी शाह ने बताया कि इसाई समुदाय में बाल विवाह की जानकारी मिलने पर, कैथोलिक डायोसिस ऐसे विवाहों में रस्म नहीं करवाता है तथा इसका विरोध करता है। उन्होंने आष्वास्त किया कि मेघनगर के समीप पंचकुई में जो आगामी दिनों में मेला लगेगा, उसमें हमारे द्वारा बाल विवाह रोकने संबंधी जागरूकता के फलेक्स और पोस्टर लगवाएं जाएंगे। वहीं मुस्लिम पचंायत झाबुआ के सचिव नुरूद्दीन शेख ने बताया कि उनके धर्म में शादियों के दौरान फिजूल खर्ची डीजे, बैंड आदि पर सख्त रोक लगाई जाती है। साथ ही बाल विवाह होने की षिकायत मिलने पर मुस्लिम पचंायत ऐसे विवाहों को रजामंदी नहीं देते है एवं ऐसे विवाह नहीं होने देती है।

पलायन और स्वयं द्वारा जिम्मेदारी नहीं लेना मुख्य कारण
कार्यषाला में जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के वरिष्ठ सदस्य एवं दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने पूर्व कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं पूर्व पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन के कार्यों की प्रसंषा करते हुए कहा कि उन्होंने बाल विवाह एव ंदहेज-प्रथा को रोकने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए थे। जिसमें उन्होंने भी पूरा सहयोग प्रदान किया था। श्री भंडारी नेे बाल विवाह के दो मुख्य कारणों में पलायन और स्वयं द्वारा जिम्मेदारी नहीं लेना बताया। पलायन पर जाने पर काम करने के दौरान लड़के-लड़कियों में आपस में प्रेम हो जाता है और उनमें शारीरिक संबंध स्थापित होने से इसका खुलासा होने पर दोनो परिवार के लोगांे को मजबूरन कम उम्र में ही उनका विवाह करवाना पड़ता हे। इसके साथ ही आज व्यक्ति स्वयं का स्वार्थ सिद्ध करने के अलावा अपनी नैतिक कोई जवाबदारी नहीं समझता है। यदि उसके सामने ही बाल विवाह हो रहे है, तो वह इसकी सूचना ना तो जिला प्रषासन और ना ही कोई एनजीओ या अन्य संस्था को देता है, क्योकि वह फिजूल के विवादों या उसे इससे क्या, की भावना मन में लाकर उसे इग्नोर कर देता है।

ग्रामीण लड़कियां बोलने से डरती एवं घबराती है
संकल्प ग्रुप झाबुआ की संयोजक एवं संस्कार भारती की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी ने बताया कि आज ग्रामीण क्षेत्रों की लडकियां उनके साथ घटित होने वाले अपराधों में बारे में कुछ भी खुलकर नहीं बोल पाती है, वह षिक्षा के महत्व को भी नहीं समझ पाती है, इसके लिए हमारे द्वारा किषोरी बालिकाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी देने के लिए आहेली नाम से सत्त कार्यषाला का आयोजन किया जाता है। श्रीमती सोनी ने कहा कि हमे बाल विवाह को रोकने के लिए धरातल स्थल पर काम करना होगा।

सभी को करना होंगे प्रयास
वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी ने बाल विवाह को रोकने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि आज के समय में कुछ भी असंभव नहीं है, बर्षत सभी को सामूहिक प्रयास करने की आवष्यकता है। मार्केंटिंग अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी ने उनकी ओर से यूनिसेफ को हर संभव सहयोग का आष्वासन दिया।

ये थे उपस्थित
कार्यषाला में गायत्री परिवार से पं. घनष्याम बैरागी, विनोदकुमार जायसवाल, श्रीमती सुजाता जायसवाल, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से राजेष नागर, सुधीरसिंह कुषवाह, रविराजसिंह राठौर, सुनिल चैहान, रोटरेक्ट क्लब से रिंकू रूनवाल, दौलत गोलानी, मुस्लिम पंचायत के सदर मुर्तना खान सा., ब्रह्रााकुमारिज संस्था से बीके ज्योति दीदी, सकल व्यापारी संघ से नीरजसिंह राठौर, पंकज जैन मोगरा, मनोज जैन ‘मनोकामना’, रोटरी क्लब आजाद से डाॅ. अरविन्द दातला, एचसी टेलर एवं बाल विवाह के क्षेत्र में कार्य करने वाले कसनाभाई, मंगलसिंह, मांगीलाल नायक, आदि सहित यूनिसेफ से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। अंत में आभार कार्यक्रम संयोजक नीरजसिंह राठौर ने माना।

’श्री पंच कुंडी रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का वह समापन’

jhabua news
ः पिटोल । यहा से 8 किमी दूर मोद नदी के किनारे पर गांव कालापन में 14 जनवरी से 21 जनवरी तक आदिवासी समाज के बीच में श्री पंच कुंडी श्री रूद्र महायज्ञ एवं संगीतमय भागवत कथा का आयोजन हुआ जिसमें काला पानी सहित करीब 10 गांव के ग्रामीणों ने धर्म लाभ लिया इस आयोजन में वृंदावन से पधारे भागवत कथा चार्य श्री संतोष शरण शास्त्री द्वारा संगीतमय भागवत कथा का वाचन किया गया वहीं पंचायती आनंद अखाड़ा बनारस उत्तर प्रदेश के श्री अखिलेश आनंद गिरी एवं श्री कस आनंद जी महाराज सूरत गुजरात द्वारा पंच कुंडी श्री रूद्र महायज्ञ किया गया जिसमें 14 से 21 तारीख तक के कार्यक्रम में कलश यात्रा पुराण बैठकी पंचांग पूजन मंडप कथा  प्रारंभ अग्नि मंथन हवन  प्रहलाद बली बामन चरित्र एवं राम जन्मोत्सव कृष्ण जन्मोत्सव रुक्मणी विवाह सुदामा चरित्र आदि भागवत में वर्णन किया गया दिनांक 20 जनवरी को पूर्णाहुति हुई इसके पश्चात 21 जनवरी को कन्या भोजन विशाल भंडारे का आयोजन हुआ इस आयोजन को आदिवासी समाज के भक्तों के सहयोग से किया गया इस कार्यक्रम को आयोजन को काला पान सरपंच दिनेश भूरिया समसू सिंघाड़ रोड तितरिया भूरिया  रमेश सिंघाड़ भगत तेरु भगत बाबू सिंगाड    ग्राम चोर मंडली हेमराज खेमराज माल सिंह शैतान सिंह मांगीलाल राजेश मचार  अल सिंह रमेश विल वाट धनजी अंतरवेली या  गुल जी नरसिंह नान का मावजी माल्या मालिया के साथ कई आदिवासी भक्तों ने इस आयोजन में तन मन धन से सहयोग किया इस आयोजन में श्री कसा नंद जी ने बताया कि कई गांव के भोले-भाले आदिवासियों ने धर्मांतरण किया था उसमें से 5 परिवारों ने वापस सनातन धर्म में अपना घर  वापसी की है हम आगे भी आदिवासी छात्रों में ऐसे आयोजनों को कर धर्म जागरण करेंगे ।

जिन विभागो मे चतुर्थ व तृतीय श्रेणी के पद रिक्त है,उसकी जानकारी आज ही अधीक्षक को भेजे-कलेक्टर
समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, एसडीएम थांदला श्री अनिल भाना, एसडीएम मेघनगर श्रीमती प्रीति संघवी, एसी ट्रायबल श्री प्रशांत आर्य सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई, समयावधि पत्रो, किसान ऋण माफी योजना, स्वरोजगार योजना मे ऋण स्वीकृति, मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की तैयारी, गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी, ग्रीष्म काल मे पेयजल योजना, बजट का शत प्रतिशत उपयोग इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये बैठक में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि जिन विभागो मे चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी के पद रिक्त है,उसकी जानकारी आज ही अधीक्षक को भेजे। फसल ऋण माफी के लिये एवं किसानो की सूची चस्पा करने का कार्य 25 जनवरी तक शत-प्रतिशत करने के निर्देश उप संचालक कृषि को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने दिये। सभी किसान फार्म भर पाये इसके लिये गांव स्तर तक हर माध्यम से प्रचार प्रसार करवाये, सचिव यह सुनिश्चित करे कि लाभ से कोई किसान वंचित ना रहे। इसके लिये एसडीएम एवं जिला अधिकारी हर ग्राम पंचायत मे निरीक्षण कर सुनिश्चित करे। ग्राम पंचायत इस कार्य के लिये क्या कर रही है। ग्राम पंचायत पर सूची चस्पा है या नही। ग्राम पंचायतो मे किसानो के लिये आवेदन नियमानुसार हरे, सफेद एवं गुलाबी रंग के फार्म उपलब्ध है और भरने की कार्यवाही हो रही है। सभी सीईओ जनपद प्रतिदिन आवेदनो की जानकारी 5 बजे तक उपलब्ध करवाये ताकि समय पर वरिष्ठ कार्यालय को जानकारी भेजी जा सके।

मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण करे
जिला अधिकारी कल अपने निर्वाचन संबंधी सेक्टर मे भ्रमण करे। अपने सेक्टर मे फसल ऋण माफी योजना एवं मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के क्रियान्वयन का फीडबैक लिखित मे उपलब्ध करवाये। ऐसे बच्चे जो टीकाकरण से छूट गये है, उनका टीकाकरण हो पाये, इसके लिये स्कूल शिक्षक एवं माता पिता को बताये। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के आवेदन भरने एवं किसानो की सूची चस्पा करने एवं प्रचार प्रसार के लिये क्या-क्या किया जा रहा है, इसका फीडबैक दे। स्कूल के निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजना को चखे एवं उसकी गुणवत्ता के बारे मे नोट करके लिखित मे सूचित करे। यह भी पूछे कि वहां की समिति द्वारा निरंतर भोजन की गुणवत्ता सुधार के लिये कब कब निरीक्षण किया जाता है। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो के निराकरण के लिये तय समयावधि मे कार्यवाही करे। हेल्पलाईन के प्रकरणो मे की गई जांच की जानकारी अपने पास स्पष्ट तथ्य के साथ रखे एवं आवेदक को भी की गई पूरी कार्यवाही से अवगत करवाये। सभी अधिकारी/कर्मचारियो के निवास का पता, संपर्क नंबर की जानकारी विभाग प्रमुख अपने पास रखे। एसडीएम/तहसीलदार एवं जनपद सीईओ अपने क्षेत्र मे कही भी अतिक्रमण नही होने दे। सभी अधिकारी लोकसभा निर्वाचन के लिये अपने-अपने दायित्वो के निर्वहन के लिये अभी से तैयारी प्रारंभ कर दे। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र मे रूल आॅफ लाॅ का पालन करवाना सुनिश्चित करे। ई.ई.पीएचई विभाग ग्रीष्मकाल मे पेयजल व्यवस्था के लिये सभी तैयारी रखे, परिवहन होना है, तो कहां कहां किया जाएगा, इसकी सूची तैयार रखे। एलडीएम एवं महाप्रबंधक उद्योग स्वरोजगार के प्रकरणो मे वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करे। हर माह के प्रथम कार्यदिवस पर सामूहिक राष्ट्रीयगीत एवं राष्ट्रगान शासन के निर्देशानुसार करवाने के लिये सभी तैयारियां सभी एसडीएम अभी से कर ले। जितने भी शासकीय कार्यक्रम हो, उनमे सभी जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित करे। सीएमएचओ को बैठक मे निर्देश दिये कि पीसीएंडपीएंडडीटी एक्ट के संबंध मे कार्यशाला आयोजित करवाये। अवैधानिक डाॅक्टरी डिग्रीधारी ग्रामीण क्षेत्रो मे इलाज करने वाले झोलाछाप डाॅक्टरो पर कार्यवाही करे।

नगर परिषद मेघनगर में आनंद उत्सव आयोजित
  • आनंद उत्सव के दौरान महिलाओ द्वारा भजन कीर्तन का किया गया आयोजन    

jhabua news
झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार आनन्द विभाग द्वारा प्रत्येक जिले में 14 से 28 जनवरी तक ’’आनन्द उत्सव-2019’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न स्तरों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिले के मेघनगर नगर परिषद में आनंद उत्सव आयोजित किया गया। इसके तहत लंबी दौड़, रस्साकसी, खोखो, कबड्डी, स्थानीय खेल सहित आदिवासी नृत्य आयोजित किये गये। कार्यक्रम आयोजन के बाद महिलाओ द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया। आनन्द उत्सव-2019 के तहत विकासखण्ड स्तर पर 22 से 24 जनवरी और जिलास्तर पर 25 से 28 जनवरी 2019 तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल झाबुआ मे करेंगे ध्वजारोहण
       
झाबुआ । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर झाबुआ जिले मे आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह मे मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल ध्वजारोहण करेेंगे। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय परिसर झाबुआ मे प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि श्री बघेल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जायेगी। प्रातः 9.07 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री संदेश का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे पीटी प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जायेगी। शासकीय विभागो की झांकियो का प्रदर्शन किया जाएगा एवं पुरस्कार वितरण किया जााएगा। समारोह स्थल पर राष्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जायेगी। गणतंत्र दिवस पर विभागो के शासकीय सेवको शैक्षणिक संस्थाओ एवं विद्यार्थियो को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयो पर 25 जनवरी की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जायेगी। गणतंत्र दिवस पर शासकीय कार्यालयो पर राष्ट्रीय ध्वज को गरिमामय स्थिति मे फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। समारोह की समाप्ति के बाद मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

भारत पर्व मे आजादी के तराने एवं भगौरिया नृत्य की होगी प्रस्तुति
       
झाबुआ । आगामी 26 जनवरी 2019 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुुख्यालय झाबुआ मे सायं 7 बजे से भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व मे आजादी के तराने मालवी गायन, शाजापुर के श्री दिनेश कुमार धौलपुरे एवं साथियो द्वारा तथा नेपानगर के श्री मुकेश दरबार एवं दल द्वारा लोकनृत्य (भगोरिया, फगवा एवं ढोल) की प्रस्तुति दी जायेगी।

22 जनवरी को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन
        
झाबुआ । जिला पंचायत झाबुआ के रिक्त अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु दिनांक 22 जनवरी 2019 मंगलवार की तिथि नियत की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 6 के तहत पीठासीन अधिकारी की सहायता के लिये श्री एसपीएस चैहान अपर कलेक्टर जिला झाबुआ को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर श्री चैहान दिनांक 22 जनवरी 2019 को जिला पंचायत झाबुआ के अध्यक्ष के निर्वाचन मे आवश्यक सहयोग करेंगे। निर्वाचन हेतु समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित किया गया। तय कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन पत्रों का संदाय एवं प्राप्ति 22 जनवरी 2019 को प्रातः 10.30 से 12.00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रो की समीक्षा जाॅचं दोपहर 12.00 से 12.30 बजे तक, अभ्यर्थिता से नाम निर्देशन पत्रो की वापसी दोपहर 12.30 से 1.00 बजे तक की जा सकेगी। विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची का अंतिम प्रकाशन 1.00 से 1.30 बजे तक, आवश्यक होने पर अध्यक्ष पद हेतु मतदान हेतु मतपत्र तैयार करने का कार्य 1.30 से 2.00 बजे तक किय जाएगा। मतदान दोपहर 2.00 से 2.30 बजे तक होगा। मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की  घोषणा दोपहर 2.30 से 3.00 बजे तक किये जायेगे।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बच्चो का टीकाकरण सतत जारी

jhabua-news
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले के अन्य स्कूलो के साथ ही आज ग्राम मोहनकोट के शासकीय हाईस्कूल के बच्चो को टीकाकृत किया गया। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है।

21 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होगा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं सप्ताह
        
झाबुआ । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 21 जनवरी से 26 जनवरी 2019 तक जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन एम्पॉवरिंग गल्र्स फॉर अ बेटर टुमारो की थीम पर केन्द्रित होगा। इस थीम पर आयोजित विभिन्न गतिविधियाँ बालक-बालिका भेदभाव समाप्त करने और बालिकाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्माण करने में सहायक होगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बघेल ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं सप्ताह के अंतर्गत गतिविधियों के आयोजन हेतु कैलेण्डर निर्धारित कर लिया गया है। आँगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता के माध्यम से डोर-टू-डोर कैम्पेन चलाया जायेगा। 22 जनवरी को रैली के साथ शपथ ग्रहण समारोह एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। विद्यालय स्तर पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण, कानूनों के प्रति जागरूकता तथा गुड एवं बैड टच के संबंध में जानकारी दी जायेगी। साथ ही पोस्टर, रंगोली, पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जनप्रतिनिधियों को योजना से जोड़ने हेतु विशेष आमंत्रण दिया जायेगा। स्वास्थ्य एवं पोषण पर टॉक शो आयोजित होगा। निर्धारित कैलेंडर के अनुसार 23 जनवरी को बालिका जनमोत्सव कार्यक्रम, बालिका के नाम पर पौधरोपण कार्यक्रम, सुकन्या समृद्धि योजना से बालिकाओं को लाभांवित करना एवं महिलाओं के अधिकार एवं कानूनों पर टॉक शो का आयोजन किया जायेगा। 24 जनवरी को जिला स्तरीय सम्मान समारोह में ब्राांड एम्बेसडर, शाला प्रबंधन समिति, पंचायत, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, समाज सेवक, अशासकीय संस्था, शिक्षा, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए सामुदायिक बैठक तथा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं लैगिंक अपराधो से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पर टॉक शो का आयोजन भी किया जायेगा। सप्ताह के पंचम दिन 25 जनवरी को नुक्कड़ नाटक, स्ट्रीट प्ले, फिल्म शो, लोक संगीत, कठपुतली शो आदि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं एमटीपी एक्ट पर टॉक शो आयोजित होगा। 26 जनवरी को कार्यक्रम के समापन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कैरियर काउंसलिंग का आयोजन होगा।

गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायतों में होंगी विशेष ग्राम सभाएं

झाबुआ । मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के प्रावधान के अनुसार जिले सभी ग्राम पंचायतों में गणतंत्र दिवस पर विशेष ग्राम सभायें आयोजित की जायेंगी। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने गणतंत्र दिवस पर होने वाली ग्राम सभाओं में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की सूची पढ़कर सुनाने तथा भरे गये आवेदन पत्रों के सत्यापन के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निमार्णाधीन आवासों की समीक्षा एवं ग्राम को खुले में शौचमुक्त घोषित करने की रणनीति पर भी ग्राम सभा में चर्चा होगी। ग्राम सभा मे जल संरक्षण, पौधारोपण, मध्यान्ह भोजन, टीकाकरण इत्यादि विषयो पर भी चर्चा की जायेगी।

सभी सीईओ जनपद योजनाओ मे लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत प्रगति करे-कलेक्टर
        
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे सभी सीईओ जनपदो की बैठक ली गई। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा सभी सीईओ जनपदो को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाई जाने वाली मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना इत्यादि सभी योजनाओ मे लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत प्रगति करने के लिये निर्देशित किया। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

लोकसभा निर्वाचन के चुनाव कार्य को संपादित करवाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
        
झाबुआ । आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव कार्य को संपादित करवाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने नोडल अधिकारियो की नियुक्ति कर दी है। जारी आदेशानुसार सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे को नोडल आॅफिसर फाॅर मेनपावर मेनेजमेंट एवं नोडल आॅफिसर फाॅर ट्रेनिंग मेनेजमेंट, श्री एसपीएस चैहान अपर कलेक्टर को नोडल आॅफिसर फाॅर लाॅ एंड आॅर्डर, श्रीमती ममता चंगोड लेखा अधिकारी जिला पंचायत को नोडल आॅफिसर फाॅर एक्सपेंडिचर/माॅनिटरिंग, श्री आर.एस. चैहान जिला कोषालय अधिकारी को नोडल आॅफिसर फाॅर ईवीएम मेनेजमंेट, डाॅ अभय सिंह खरारी डिप्टी कलेक्टर को नोडल आॅफिसर फाॅर ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, श्री संजय सोलंकी कार्यपालन यंत्री आर.ई.एस. को नोडल आॅफिसर फाॅर मटेरियल मैनेजमेंट, श्री जलज चतुर्वेदी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को नोडल आॅफिसर फाॅर इम्प्लीमेंटिंग एमसीसी, श्री अभिषेक तिवारी जिला आबकारी अधिकारी को नोडल आॅफिसर फाॅर आॅब्जर्वर्स, श्री एम.एस. वास्कले, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत को नोडल आॅफिसर फाॅर बैलेट पेपर/पोस्टल बैलेट पेपर, श्रीमती अनुराधा गहरवाल पीआरओ को नोडल आॅफिसर फाॅर मीडिया, श्री अतुल चैधरी जिला सूचना विज्ञान केंद्र अधिकारी को नोडल आॅफिसर फाॅर कम्प्यूटराइजेशन, श्री जी.पी. ओझा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को नोडल आॅफिसर फाॅर स्वीप, श्री जी.एस. त्रिवेदी उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास को नोडल आॅफिसर फाॅर एसएमएस माॅनीटरिंग एंड कम्यूनिकेशन प्लान, श्री धर्मेंद्र मीणा प्रबंधक ई-गवर्नेंस झाबुआ को मत प्रतिशत मोबाइल एप्प नोडल आॅफिसर, श्री मगनलाल सांकला को नोडल अधिकारी मानदेय, श्री प्रशांत आर्य, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को नोडल आॅफिसर फाॅर वेलफेयर, श्री जी.पी. ओझा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय को नोडल आॅफिसर फाॅर काॅनटेक्टिंग माइग्रेटी वोटर्स, श्री एल.एन. प्रजापति जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र को नोडल आॅफिसर मतदान केंद्र, श्री प्रभात वाजपेयी जिला पंजीयक को नोडल आॅफिसर मतदान केंद्रो पर वेब कास्टिंग, श्री बी.एस. भिलाला तहसीदार को नोडल आॅफिसर सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, श्रीमती प्रीति संघवी डिप्टी कलेक्टर को नोडल आॅफिसर फाॅर पीडब्ल्यूडी वोटर्स मैनेजमेंट, श्रीमती तारिणी जौहरी गंग जिला योजना अधिकारी को नोडल आॅफिसर सारणीकरण एंड काउंटिंग मैनेजमंेट, श्री धर्मेंद्र मीणा प्रबंधक ई-गवर्नेंस को नोडल आॅफिसर फाॅर मोबाइल एप्प मैनेजमेंट, श्री धर्मेंद्र जायसवाल कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग नोडल अधिकारी हेलिपेड एवं हेलिकाॅप्टर एवं समस्त बेरिकेंडिंग, श्री एम के त्यागी सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को नोडल आॅफिसर भोजन/नाश्ता, डाॅ अभय सिंह खरारी नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर एवं श्री सुनील राणा सहायक नोडल अधिकारी एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को नोडल आॅफिसर लोकसभा निर्वाचन 2019 फोटो निर्वाचक नामावली के समस्त अद्यतन के तहत पूरक सूची एवं मार्कड कापी के, श्री धर्मेंद मीणा प्रबंधक ई-गवर्नेंस को नोडल आॅफिसर फाॅर एनजीआरएसपी और श्री संत कुमार चैबे नोडल अधिकारी एवं प्रबंधक लोक सेवा गारंटी एवं श्री अयाज शेख सहायक नोडल अधिकारी एवं कार्यालय सहायक को नोडल आॅफिसर फाॅर सीविजिल एप हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियो द्वारा अपने-अपने प्रभार कार्यो की कार्य योजना तैयार कर नियत समयावधि मे कार्य संपादित किया जाएगा। सौंपे गये कार्य एवं संबंधित नस्तीयां उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह में बढ़ी राशि के आदेश जारी
        
झाबुआ । शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजनांतर्गत बढ़ी हुई राशि के आदेश जारी किये गये हैं। जारी आदेश 14 जनवरी से प्रभावशील हो गये हैं। जारी आदेशानुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजनांतर्गत 51 हजार रूपए की राशि में से सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन हेतु अधिकृत नगरीय निकायों को 3 हजार रूपए प्रति कन्या के मान से राशि दी जायेगी तथा शेष राशि 48 हजार रूपए कन्या के बचत बैंक खाते में जमा कराई जायेगी। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण झाबुआ श्रीमती प्रीति संघवी ने बताया कि आदिवासी अंचलो में जनजातीयों में प्रचलित विवाह प्रथा के अंतर्गत होने वाले सामूहिक/एकल विवाहों में कन्या विवाह सहायता राशि दी जायेगी।

बिजली बिलों के ऑनलाईन भुगतान हेतु नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

झाबुआ । विद्युत विभाग अंतर्गत विद्युत देयकों के भुगतान हेतु वर्तमान में एम.पी. ऑनलाईन के अतिरिक्त नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि के माध्यम से भी (अन्य ऑनलाईन माध्यमों से) भुगतान कराया जा रहा है, जिसमें विद्युत देयकों के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क लिये जाने का प्रावधान नहीं है। अतः समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि वे विद्युत देयकों के ऑनलाईन भुगतान हेतु अतिरिक्त भुगतान न करें तथा यदि किसी व्यक्ति/संस्थान द्वारा अतिरिक्त भुगतान लिया/मांगा जाता है तो उसकी सूचना विद्युत कार्यालय अथवा निकटतम वितरण केन्द्र कार्यालय को लिखित रूप में दें, जिससे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑन लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि

झाबुआ । राज्य शासन द्वारा पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑन लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब विद्यार्थी आगामी 31 मार्च 2019 तक पोर्टल पर ऑन लाईन छात्रवृत्ति के आवेदन भर सकते है। पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक ने जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देश दिये है कि अपनी संस्था के पिछडा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन अनिवार्य रूप से समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति और वितरण की नियमानुसार शत-प्रतिशत कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।

किसानों को अब मिलेगा कृषि यंत्रों पर बढ़ा हुआ अनुदान कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने दिये निर्देश

झाबुआ । प्रदेश में किसानों को ट्रैक्टर, पॉवर ट्रिलर, सीड-ड्रिल, प्लाऊ, रीपर, थ्रेशर, धान ट्रांसप्लांटर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर बढ़ा हुआ अनुदान आज से ही प्रदान करने के निर्देश किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। उल्लेखनीय है कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मशीनरी स्कीम में पहले सामान्य कृषक को 40 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 25 हजार रुपये तक तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कृषक को 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 30 हजार रुपये तक दिया जाता था। अब कृषि यंत्रों पर वास्तविक मूल्य का 40 प्रतिशत अनुदान बड़े किसानों को तथा लघु, सीमान्त, महिला, अजा एवं अजजा वर्ग के किसान को वास्तविक मूल्य का 50 प्रतिशत दिया जाएगा। अब कम्बाइन हार्वेस्टर तथा स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम जैसे बड़े कृषि यंत्रों पर भी कृषकों को अनुदान दिया जाएगा। अभी तक प्रदेश का किसान फसल निकालने के लिये अन्य प्रदेश के संसाधनों पर निर्भर रहता था। अब प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलेगा तथा नरवाई जलाने जैसी कुप्रथा भी नियंत्रित हो सकेगी।

गणतंत्र दिवस की संध्या पर शासकीय भवनों में होगी रोशनी

झाबुआ । गणतंत्र दिवस 25 एवं 26 जनवरी की संध्या पर सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जायेगी। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा सभी अधिकारियों को कार्यालय भवनों में रोशनी कराने की व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं। इसके लिये राशि विभागीय आवंटन से व्यय करें।

माशिंम की 9वीं एवं 11वीं की परीक्षायें 12 फरवरी से होंगी
  • पेपर शुरू होने के 15 मिनिट बाद किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा    

झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 9वीं और 11वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षायें 12 फरवरी से शुरू होगीं। दोनों की परीक्षाओं का समापन भी एक साथ 2 मार्च को होेगा। अंतर सिर्फ यह है कि कक्षा 9वीं का पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक चलेगो तो कक्षा 11वीं के पेपर का समय दोपहर 1 से 4 बजे तक रहेगा। पेपर शुरू होने के 15 मिनट बाद किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा मे बैठने नही दिया जायेगा।

ये भी हैं महत्वपूर्ण आदेश     
पर्यावरण शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन की परीक्षा संस्था स्तर पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा अवधि के दौरान शासन द्वारा कोई स्थानीय एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है तो भी पेपर अपने तय शेड्यूल से ही चलेंगे।

विशेष आलेख : महागठबंधन देश हित या स्वार्थ

$
0
0
mahagathbandhan-national-interest-or-politics
‘’मंजिल दूर है, डगर कठिन है लेकिन दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते चलिए", कोलकाता में विपक्षी एकता के शक्ति प्रदर्शन के लिए आयोजित ममता की यूनाइटिड इंडिया रैली में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का यह एक वाक्य "विपक्ष की एकता"और उसकी मजबूरी दोनों का ही बखान करने के लिए काफी है। अपनी मजबूरी के चलते ये सभी दाल इस बात को भी नजरअंदाज करने के लिए मजबूर हैं कि यह सभी नेता जो आज एक होने का दावा कर रहे हैं वो सभी कल तक केवल बीजेपी नहीं एक दूसरे के भी "विपक्षी"थे। सच तो यह है कि कल तक ये सब एक दूसरे के विरोध में खड़े थे इसीलिए आज इनका अलग आस्तित्व है क्योकि सोचने वाली बात यह है कि अगर ये वाकई में एक ही होते तो आज इनका अलग अलग वजूद नहीं होता। दरअसल कल तक इनका लालच इन्हें एक दूसरे के विपक्ष में खड़ा होने के लिए बाध्य कर रहा था, आज इनके स्वार्थ इन्हें एक दूसरे के साथ खड़े होने के लिए विवश कर रहे हैं। क्योंकि इनमें से अधिकांश भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं जैसे ममता शारदा चिटफंड घोटाला, अखिलेश खनन घोटाला, केजरीवाल राशन घोटाला लालू चारा घोटाला आदि। इसलिए ये सभी केंद्र में कैसी और कौन सी सरकार चाहते यह समझा जा सकता है। शायद इसलिए यह रैली देश के लोगों में चर्चा का विषय बन जाती है जब लालू के बेटे तेजस्वी यादव (जिनके पिता के कार्यकाल में बिहार जंगल राज किडनैपिंग फिरौती और भ्रष्टाचार के लिए मशहूर था) या अरविंद केजरीवाल सरीखे लोग मंच पर मोदी से देश को बचाने के नारे लगाते हैं या फिर ममता बनर्जी जैसी नेता जिनके राज में बंगाल के  पंचायत जैसे चुनाव का नामांकन भी बंदूक की नोक पर होता हो, लोकतंत्र को बचाने की दुहाई देती हैं। क्या ये राजनेता भारत की जनता को इतना मूर्ख समझते हैं कि वो समझ नहीं पाएगी कि असल में लोकतंत्र और संविधान नहीं बल्कि खुद इनका आस्तित्व खतरे में हैं? दरअसल राजनीति में जो दिखता है या जो दिखाया जाता है उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण वो होता है जो दिखता नहीं है या दिखाया नहीं जाता। जैसे, 

1,ममता ने इस रैली के बहाने जो शक्तिप्रदर्शन किया है वो "कथित बाहरी विपक्ष"यानी भाजपा के लिए नहीं बल्कि "अंदरूनी विपक्ष"यानी प्रधानमंत्री पद के अन्य दावेदारों के लिए था। मोदी तो बहाना था, असली मकसद तो मायावती को अपनी ताकत दिखाना था। उन्हें उस खुमारी से जगाना था जो उन्हें यूपी में सपा के साथ गठबंधन करके होने लगी थी। बसपा और सपा के गठबंधन के बाद भाजपा और मोदी की नींद कितनी उड़ी यह कहना तो मुश्किल है लेकिन ममता की इस रैली से मायावती की नींद अवश्य उड़ गई होगी।
2, विभिन्न क्षेत्रीय दल विपक्षी एकता के जितने भी दावे करे वो खुद भी अपने इस दावे के खोखलेपन को जानते हैं।क्योंकि वो जानते हैं कि कांग्रेस को अपने साथ मिलाए बिना विपक्षी एकता की बात बेमानी होगी लेकिन कांग्रेस को अपने साथ मिलाकर एकता की बात करना बेवकूफी ही नहीं आत्मघाती भी होगी। इस बात को यूपी में बुआ बबुआ ने अपने गठबंधन में कांग्रेस को बाहर रख कर सिद्ध कर दी है और अन्य राज्यों के क्षेत्रीय दलों को भी दिशा दिखा दी है।
3, ममता की इस रैली में 23 विपक्षी दलों के नेताओं की मौजूदगी उतनी अहम नहीं है जितनी कुछ नेताओं की गैरमौजूदगी। क्योंकि ये वो नाम हैं जिन्हें ममता तो क्या ये 23 विपक्षी दल भी अनदेखा नहीं कर सकते। आइए इन नामों पर गौर फरमाएँ, सोनिया गांधी राहुल गांधी मायावती सीताराम येचुरी के चंद्रशेखर जगनमोहन रेड्डी नवीन पटनायक। 
4,यहां यह याद करना भी जरूरी है कि कुछ समय पहले जब सोनिया ने बीजेपी के खिलाफ गठबंधन करने की कोशिश की थी, तब भी कुछ नाम गैरहाजिर थे, माया ममता और अखिलेश। 
5,लेकिन याद कीजिए, कुछ समय पहले ही कर्नाटक में कुमार स्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में जब मंच पर एक साथ मौजूद सोनिया माया ममता की एक दूसरे को गले लगाती उन तस्वीरों ने मीडिया में काफ़ी सुर्खियाँ बटोरी थीं। तो अब सबसे एहम सवाल यह है कि वो विपक्ष जिसकी कथित एकता की तस्वीरों में ही चेहरों का स्थायित्व नहीं है, वो देश को अपनी एकता का संदेश और स्थायित्व देने में कितना सफल हो पाएगा। 
6, क्योंकि आज जब यूनाईटिड इंडिया के मंच पर ये सभी विपक्षी दल एक होते हैं तो अपने भाषणों से जनता को अपने "एक होने"का मकसद तो सफलता पूर्वक समझा देते हैं, "मोदी को हटाना है"। लेकिन उस मकसद को हासिल करने के बाद देश के लिए अपना एजेंडा तो छोड़ो अपने नेतृत्व का नाम तक नहीं बता पाते। 
7,जब ममता उस मंच से यह कहती हैं कि हमारे यहाँ हर कोई लीडर है तो क्या उनके पास कांग्रेस का कोई इलाज है? क्योंकि अगर कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभरती है, तो राहुल अपनी दावेदारी पहले ही जाहिर कर चुके हैं। अगर विपक्षी दल राहुल को पीएम स्वीकार नहीं करें तो कांग्रेस एक बार फिर मनमोहन पर दांव खेल सकती है। ऐसी स्थिति का सामना वो विपक्ष कैसे करेगा जिसमें सभी लीडर हैं यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है।

लेकिन इन राजनैतिक सवाल जवाबों से परे जब देश का आम आदमी इन विपक्षी दलों को अपने अपने मतभेदों को भुलाकर "देशहित"में एक होते हुए देख रहा है तो सोच रहा है कि क्या इन राजनैतिक दलों का देश हित चुनाव जीत कर सत्ता हासिल करने तक ही सीमित है? जिस आम आदमी की दुहाई देकर ये दल आज महागठबंधन बनाने की बात कर रहे हैं क्या इन्होंने कभी इस आम आदमी के हित के लिए गठबंधन किया है जब उसे वाकई में जरूरत थी? क्या देश के किसी हिस्से में भूकंप बाढ़ सूखा या फिर अन्य किसी प्राकृतिक आपदा में इस प्रकार की एकता दिखा कर उसकी मदद के लिए इकट्ठे हुए है? क्या ऐसे मौकों पर खुद आगे बढ़ कर देश हित में देश सेवा की है? इन सभी क्षेत्रीय दलों के देश हित की दास्तान तो खुद इनके प्रदेश बयाँ कर रहे हैं जहाँ सालों ये सत्ता में थे या हैं। पश्चिम बंगाल हो बिहार हो या उत्तर प्रदेश, जनता सब जानती है इसलिए मंद मंद मुस्कुराती हुए पूछती है कि झूठ क्यों बोलते हो साहेब,यह महागठबंधन नहीं ये तो महाठगबंधन है बाबू।
डॉ नीलम महेंद्र
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images