Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी

$
0
0
सती माता मंदिर में परिसर में लगेंगे ब्लाक  गरीब बस्ती में पहुंचकर मनाया जन्मदिन

sehore news
सीहोर। वार्ड क्रमांक 14 के गंज डोहर मोहल्ला में नपाध्यक्ष ने सति माता प्रांगण में विकास कार्यो एवं पार्क बनाये जाने के लिए  भूमि पूजन कर क्षेत्रीय नागरिकों को विकास कायों की सौगात प्रदान की। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा को डोहर समाज के कनीराम छाया, पतिराम, मूलचंद्र, अमृतलाल, सोहनलाल, शंकर छाया, तुलसीराम छाया, महेंद्र सिासेदिया, नारायण सिंह, मांगीलाल, रतन लाल, सुरेश भान सिंह मनोहर, सेवाराम यादव, मुन्नालाल, राजश्री छाया, कमला बाई, राधा बाई,वर्षा छाया, रामादेवी आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संंख्या में समाजजन मौजूद थे। 

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए 129 आवेदन, सीएम हेल्पलाइन शिकायत समीक्षा में अनुपस्थित अधिकारियों कटेगा अर्जित अवकाश

sehore news
मंगलवार को कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की उपस्थिति में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान लगभग 129 आवदेन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर लंबित पड़ी शिकायतों का निराकरण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समय सीमा में शिकायतों पर ध्यान दें। जो शिकायतें संचालनालय स्तर से निराकृत होनी है उन्हें अधिकारी स्वयं जाकर निराकृत करवाएं। सीएम हेल्पलाइन समीक्षा में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिवस का अर्जित अवकाश कलेक्टर ने काटने के निर्देश भी दिए हैं। सेवा निवृत्त रक्षा विभाग विश्वेदेव शर्मा द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उन्होंने सेवा निवृत्ति उपरांत अपनी संपूर्ण पूंजी लगाकर कुछ कृषि भूमि खरीदी थी। राजस्व विभाग सीहोर द्वारा किए गए भूमि के सीमांकन से विश्वदेव शर्मा संतुष्ट नहीं हैं और वह पुन: सीमांकन करवाना चाहते हैं। उनकी समस्या का निराकरण करते हुए अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने सीहोर के तहसीलदार को इस प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। इसी प्रकार ग्राम चंदेरी तहसील सीहोर के निवासी श्री नारायण सिंह ने आवेदन देकर बताया कि उनकी भूमि का खसरा क्रमांक संशोधन पंजी में गलत दर्शाया जा रहा है। वे संशोधन पंजी में खसरा क्रमांक सुधरवाना चाहते हैं जिस पर अपर कलेक्टर ने तहसीलदार को नियमानुसार संशोधन करवाने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, नगर पालिका, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आदि से संबंधित से संबंधित अन्य शिकायतों के निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

वाद-विवाद विपक्ष में राज्य स्तर पर चयन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिसका आयोजन 25 जनवरी को किया जाना है उसके तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय जिला एवं राज्य स्तर पर किया जाना था जिसके तहत विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन में निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला व स्लोग्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नाताकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय के छात्र योगेन्द्र सिंह राजपूत का चयन राज्य स्तर पर किया गया है। महाविद्यालय के छात्र योगेन्द्र अपनी प्रतिभा राज्य स्तर पर दिखायेंगें। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा.एम.एस.राठौर, मतदाता प्रभारी डॉ.बी.स्वामी, डॉ.प्रमिला जैन आदि ने उनके चयन पर शुभकामनायें एवं बधाई दी।

जिले में जय किसान फसल ऋण मुक्ति योजना अन्तर्गत ऑनलाइन फीडिंग हेतु कर्मचारी नियुक्त

जय किसान फसल ऋण मुक्ति योजना अन्तर्गत पात्र कृषकों के आवेदन पत्र जमा कराए  जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग हेतु जनपद पंचायत सीहोर में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नियुक्त किये गए कर्मचारियों में कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर श्री संतोष कैलोदिया एवं श्री विनोद वाथरे, जिला पंचायत, श्री प्रकाश मेवाड़ा जनपद पंचायत, श्री शमीम खान खनिज कलेक्ट्रेट कार्यालय, श्री कृपाल सिंह चौधरी सामाजिक न्याय, श्री शोएब अंसारी जनपद शिक्षा केन्द्र इछावर, श्री बाबूलाल मेवाड़ा एवं श्री राजेश कुमार नागर महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क, श्री जावेद कुरैश महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्री परवेज अंसारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्री संजय चौहान भू-अभिलेख, श्री जितेन्द्र राठौर श्रम विभाग, श्री गेंदालाल कुशवाह महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री शुभम राठौर, श्री मनीष राठौर एवं श्री जितेन्द्र मालवीय, श्री शमीमदीन स्वास्थ्य विभाग, श्री राकेश राठौर उपसंचालक कृषि विभाग, श्री रेवाशंकर नागर एवं मो.ममताज अहमद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, श्री जगदीश प्रसाद बानिया म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा., श्री शफीक मिया एवं श्री रामचन्द्र डोहर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, श्री महेश कुमार मांझी पिछडा़ वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार सहायक ग्रेड-3 श्री शुभम गुप्ता एवं श्री अंकुर शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा सहायक ग्रेड-2 श्री वीरेन्द्र सिंह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, श्री सुनील बागवान जिला पंजीयक एवं श्री राजू राठौर जिला रोजगार कार्यालय को नियुक्त किया गया है।  

आयुष्मान निरामयम योजना अन्तर्गत होगा नि:शुल्क इलाज

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान निरामयम योजना के अन्तर्गत वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत आधार पर लाभार्थी की पहचान कर एक वर्ष के लिए पूरे परिवार को 5 लाख रुपये तक का समस्त शासकीय संस्थाओं एवं चिन्हित प्रायवेट अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज किया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास फोटो आईडी या समग्र आईडी होना चाहिए।लाभार्थी दस्तावेज के आधार पर कामन सर्विस सेंटर से गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। इस कार्ड के आधार पर किसी भी चिन्हित स्वास्थ्य संस्था में लाभार्थी नि:शुल्क इलाज प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में इस योजना के अन्तर्गत 117,830 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है इनमें से 444 लाभार्थियों को लाभांवित किया जा चुका है।   

बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान अंतर्गत रैली एवं प्रतियोगिता का आयोजन

sehore news
भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनांतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘‘बालिकाओ के बेहतर भविष्य के लिए सशक्तिकरण‘‘ थीम पर राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह अंतर्गत द्वितीय दिवस 22 जनवरी को विद्यालय एवं आंगनवाडी स्तर पर रेली का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से जनसामान्य को कन्या भ्रुण हत्या रोकने बालिका शिक्षित करने, तथा बाल विवाह जेसी कुरीति को समाप्त करने हेतु जागरूक किया गया। इसी प्रकार शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय सीहोर में बेटी बचाओं बेटी पढाओं विषय स्लोगन राइटिंग, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रामस्वरूप साहू, श्रीमती चन्द्रा जैन, परामर्शदाता सुरेश पाचांल, विद्यालय से डॉ हेमलता राठौर, श्रीमती अर्चना शर्मा, सीमा चैधरी, अजय राठौर, आदि के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता, सहायिका, शोर्यादल सदस्य, कोरग्रुप सदस्य किशोरी बालिका, जनप्रतिनिधि स्कूली छात्राए आदि सम्मिलित हुए। भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनांतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 26 जनवरी तक बालिकाओ के बेहतर भविष्य के लिए सशक्तिकरण थीम पर राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह सम्पूर्ण जिले मे मनाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय प्रतापसिंह द्वारा योजनांतर्गत बेटी बचाव बेटी पढ़ाव आयोजित किये जाने हेतु सीहोर जिले का माइक्रो प्लाॅन तैयार किया गया है।

रासायनिक दुर्घटनाओं से निपटने के लिये इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर 

प्रदेश में रासायनिक दुर्घटनाओं से संबंधित परिस्थितियों से निपटने और उद्योगों, शासकीय संस्थाओं एवं अन्य एजेंसियों को तकनीकी मार्गदर्शन देने के लिये इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर की स्थापना की गई है। सेंटर का संचालन मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। इस केन्द्र को राज्य शासन द्वारा रसायनों से संबंधित जानकारी एवं रासायनिक आपदाओं के समय मार्गदर्शन देने के लिये नोडल एजेंसी घोषित किया है। प्रदेश में गठित केन्द्र राज्य आपदा समूह के साथ समन्वय के अलावा केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये सेंट्रल क्राइसिस ग्रुप एलर्ट सिस्टम एवं नेशनल रजिस्टर ऑफ पोटेशियली टॉक्सिक केमिकल से सतत सम्पर्क रखता है। इस केन्द्र द्वारा शासकीय और अर्द्धशासकीय संस्थाओं के अलावा औद्योगिक संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों और सामान्य नागरिकजनों को भी तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है।


गणतंत्र दिवस की संध्या पर शासकीय भवनों में होगी रोशनी

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की संध्या पर सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जायेगी। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कार्यालय भवनों में रोशनी कराने की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। इसके लिये राशि विभागीय आवंटन से व्यय करें। उन्होंने निजी संस्थानों से भी उनके भवनों में गणतंत्र दिवस में रोशनी करने का अनुरोध किया है।

भारतीय तम्बाकू नियंत्रण कानून का कड़ाई से पालन के निर्देश कानून के उल्लंघन पर अर्थदण्ड एवं कारावास का प्रावधान

भारतीय तम्बाकू नियंत्रण कानून का कड़ाई से पालन करने के निर्देश उप सचिव नगरीय निकाय एवं विकास ने समस्त नगर पालिका एवं नगर परिषद  अधिकारियों को जारी किए है। सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिबंध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 द्वारा तम्बाकू आपदा से लोगों को बचाने,जनहानि को रोकने के उद्देश्य से उक्त अधिनियम की धारा 4,5,6,एवं 7 का विधि के प्रावधानों को कड़ाई से लागू किए जाने के निर्देश दिए गए है। जिला नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ.पदमाकर त्रिपाठी ने जानकारी दी कि नगरीय निकायों एवं स्मार्ट सिटी में भी भारतीय तम्बाकू नियंत्रण कानून का कड़ाई से पालन किया जाना है। धारा 4 के अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थान जैसे शासकीय कार्यालय,मनोरंजन केन्द्र, पुस्तकालय, अस्पताल, स्टेडियम, सिनेमा हाल, रेस्टारेंट, सभागृह, एयरपोर्ट, प्रतीक्षालय, बस स्टाप, न्यायालय परिसर, शिक्षण संस्थान, टी स्टाल, मिष्ठान भण्डार, ढाबा एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है और इन स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर 200 का जुर्माना किए जाने का प्रावधान है। डॉ.त्रिपाठी ने जानकारी दी कि तम्बाकू उत्पादों क प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष विज्ञापनों पर पूर्णतः रोक है जिनमें आकर्षित करने वाली योजनाओं,मुफ्त नमूनों का वितरण ब्रांड के नाम पर किसी दूसरे उत्पाद को बेचना आदि धारा 5 को प्रावधानों में शामिल है जिसका उल्लंघन करने पर अर्थदण्ड के साथ कारावास का भी प्रावधान किया गया है। एक विशेष अभियान चलाकर तम्बाकू उत्पदों के विज्ञापनों के हटाने के साथ-साथ संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी जारी किए गए हैं।


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी

$
0
0
आघुनिक मषीनों से नेत्र परीक्षण षिविर 27 जनवरी को

विदिषां ंसेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 27 जनवरी रविवार को  नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया हैं। इस षिविर मे मरीजों के आखों की जांच श्री सजल जैन आप्टोमेटिस्ट दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने बताया कि ऐसे मरीज जिन्हें नजर संबंधी समस्या या आखों से संबंघित  कोई समस्या हो वे इस षिविर का लाभ उठा सकते है। मरीज अपना पंजीयन 27 जनवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

लायंस क्लब अलंकृताएवी क्लबएसेवा आनंद क्लबएसेवा भारती के सहयोग से एक्यूप्रेशर सुजोक कपिंग चिकित्सा शिविर 28 जनवरी को

विदिषां सेवा भारती भवन श्री कृष्ण कालोनीएदुर्गानगर में 28 जनवरी से 2 फरवरी तक छः दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन लायंस क्लब अलंकृताए वी क्लब एसेवा आनंद क्लब एवं सेवा भारती के सहयोग विशाल शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से किया जायेगा। इस शिविर में एक्यूप्रेशर रिसर्च  ट्रीटमेंट संस्था जोधपुर;राजस्थान  द्धके विशेषज्ञ श्री अनूप चौधरी एवं श्री खेतपाल चौधरी व उनकी टीम द्वारा मरीजों का परीक्षण किया जाएगा।सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। ऐसे मरीज ब्लडप्रेशरए शुगरए मोटापाए पेट के रोगएजोड़ का दर्द आदि बीमारियों का इलाज हेतु अपना पंजीयन 28 जनवरी को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक  सेवा भारती  भवन में कर सकते है।

स्वास्थ्य एवं पोषण में विदिशा तीसरे स्थान पर नीति आयोग ने विदिशा जिले को अनटाइटल फंड तीन करोड़ आवंटित

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा विदिशा जिले को आकांक्षी जिलो की सूची में से पृथक करने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि भारत सरकार की नीति आयोग द्वारा जून सह अक्टूबर की जारी डेल्टा रैकिंग में विदिशा जिले में आशातीस उपलब्धियां हासिल की गई है। स्वास्थ्य एवं पोषण (हेल्थ एण्ड न्यूट्रिशन) के मामले में देश के आकांक्षी (पिछडे) 112 जिलों में विदिशा जिले ने तीसरा स्थान हासिल किया है। नीति आयोग द्वारा विदिशा जिले के द्वारा हर माह प्रगति करने पर अनटाइटल तीन करोड़ की राशि पृथक से आवंटित करने की जानकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दी गई। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य और पोषण संबंधी प्रगति की गति को ऐसे ही बनाए रखने के निर्देश संबंधितों को दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने नीति आयोग के मापदण्डानुसार हर क्षेत्र में आशातीत प्रगति सर्वोच्च प्रदर्शित हो इसके लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश विभागों के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कौशल उन्नयन विकास कार्यक्रम में विदिशा जिला अव्वल है ठीक वैसे ही हर क्षेत्र में विदिशा जिला देश के आकांक्षी जिलो की सूची में अग्रणी हो ताकि पिछडे जिलो की सूची से विदिशा जिला पृथक हो सकें।  

मौके पर 117 आवेदनों का निराकरण पहली बार विधायक शामिल हुए


vidisha news
विदिशा जिला मुख्यालय पर मंगलवार को सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में 251 आवेदको ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव पहली बार शामिल हुए। जिला पंचायत सीईओ समेत अन्य विभागों के समस्त अधिकारीगण पंक्तिबद्व रो में बैठकर आवेदकों की व्यक्तिगत और मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर निराकरण की पहल की गई है। आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में 117 आवेदनो का संबंधितों के द्वारा मौके पर निराकरण किया गया है। आज अधिकांश आवेदन जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्राप्त हुए है संबंधित आवेदकों को योजना के मापदण्डो के साथ-साथ पात्रता और आवेदन भरने हेतु निर्धारित प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी गई और उन्हें आश्वस्त कराया गया कि प्रत्येक ग्र्राम के लिए नोडल अधिकारी के साथ-साथ स्थानीय पंचायत सचिव और कृषि विभाग का अमला आवेदन भरवाने की प्रक्रिया को क्रियान्वित कर रहा है। गुलाबगंज के आवेदक श्री सुनील विश्वकर्मा ने बीपीएल कार्ड, नटेरन के श्री पर्वत सिंह ने राशन कार्ड, पिपलधार के श्री घनश्याम सिंह ने नक्शा दुरस्ती, बैस विदिशा के कोटवार श्री चंद्रशेखर अहिरवार ने कोटवार भूमि पर नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। संबंधितों को नियम प्रक्रिया से अवगत कराया गया और क्षेत्र के अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश आवेदन पर टीप अंकित कर दिए गए है। बासौदा तहसील के ग्राम पबई निवासी श्री रामकिशन मेहताब ने अपने पेट के इलाज हेतु आपरेशन कराए जाने हेतु राशि की मांग की। संबंधित को अवगत कराया गया कि इलाज की राशि सीधे संबंधित अस्पताल को प्राक्कलन के आधार पर प्रेषित की जाती है। सिरोंज तहसील में ग्राम बरखेडी निवासी श्री सट्टू यादव ने सीमांकन कराए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। ततसंबंध में तीन दिवस के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। आमखेडा कालू के श्री रामनरेन्द्र सहित अन्य ने समिति पमारिया द्वारा राशि ठगी करने की शिकायत दर्ज की गई। उक्त प्रकरण की जांच उपरांत वस्तुस्थिति अनुसार कार्यवाही करने का आश्वासन आवेदकों को दिया गया है। ग्यारसपुर तहसील में ग्राम घटेरा के श्री प्रेम सिंह ने बताया कि कपिलधारा योजना के तहत कुंआ खनन हेतु प्रकरण स्वीकृत किया गया है किन्तु लेआउट अब तक ना देनेे के कारण खनन कार्य शुरू नही हो सका है। रायपुरा की किरण कुशवाह ने प्रधानमंत्री आवास योजना की बकाया राशि दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर नगरपालिका अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

26 को विशेष ग्रामसभा का आयोजन

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिले की सभी पंचायतों में विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ग्रामसभाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधितों को निर्देशित किया है कि ग्रामसभाओं में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाए। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए जनहितैषी निर्णय को भी विस्तारपूर्वक बतलाया जाए जिसमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अब 51 हजार रूपए की राशि हितग्राहियों को प्रदाय की जाएगी। इसके अलावा 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले बिटिया सप्ताह की निहित बिन्दुओे से अनिवार्यतः अवगत कराया जाए। 

मुख्य समारोह में कार्यक्रमों एवं झांकियों की लयबद्वता हो

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के परिपेक्ष्य में जारी तैयारियों की समीक्षा सोमवार को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने टीएल बैठक के उपरांत कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झांकियों की प्रस्तुतियों में लयबद्वता हो इसमेें किसी भी प्रकार का अवरूद्व ना हो की पूर्व में तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिन विभागों के द्वारा विशेष उपलब्धि हासिल की गई है उन्हें ही मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पुरस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि रूटीन वर्क को सम्पादित करने वाले कर्मचारी एवं अधीनस्थ अधिकारियों के लिए पुरस्कार हेतु अनुशंसायुक्त आवेदन जमा ना करें। शासन स्तर पर शासकीय कार्यो के सम्पादन हेतु सभी अधिकारी, कर्मचारियों को वेतन प्रदाय किया जाता है विशेष ख्याति अर्जित करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों की उपलब्धियों को रेखांकन उपरांत ही अनुशंसा करें। ततसंबंध में कलेक्टर द्वारा सदोउदाहरण प्रस्तुत किए गए गए। गणतंत्र दिवस समारोह में 15 विभागोें के द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। उन विभागों के अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए है कि विभागीय झांकी फ्लैक्स के कन्सेप्ट पर आधारित ना हो। शासन द्वारा जनहितैषी निर्णय को रेखांकित करने पर मुख्यतः आधारित हो। जिसमें कृषि विभाग के अधिकारियों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना पर आधारित हो के निर्देश दिए गए है इसी प्रकार उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शहरी विकास अभिकरण एवं नगरपालिका, मत्स्य विभाग, वन, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आदिम जाति कल्याण, समन्वयक जन शिक्षा केन्द्र, जिला पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग और उद्योग विभाग के द्वारा झांकिया प्रस्तुत की जाएगी। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम
मुख्य आयोजन स्थल पुलिस परेड ग्राउण्ड पर शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएगी। इस हेतु चार शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उपरोक्त के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा कोे अंतिम रूप देने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को अधिकृत किया गया है। 

आर्मी भर्ती रैली में 318 दौड़ में चयनित

विदिशा जिला मुख्यालय पर एसएटीआई काॅलेज परिसर में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन जारी है। आर्मी के कर्नल श्री एमएस दीक्षित ने बताया कि आज मंगलवार को होशंगाबाद एवं राजगढ़ जिले के 4466 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। किन्तु भर्ती रैली प्रक्रिया में 3020 ने भाग लिया। जिसमें से 318 अभ्यर्थी दौड़ प्रक्रिया को क्वालीफाई कर पाए है। बुधवार 23 जनवरी को राजगढ़ जिले के 4668 अभ्यर्थी आर्मी भर्ती रैली में शामिल होंगे। 

हैण्ड पंप संधारण एवं सत्यापन हेतु विशेष अभियान

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा ग्रामीण क्ष्ेात्रों के हैण्डपंप संधारण एवं सत्यापन हेतु विशेष अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उक्त अभियान 15 फरवरी तक सतत जारी रहेगा। पीएचई के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जिले में वर्तमान भू-जल स्तर में निरंतर गिरावट एवं सतही स्त्रोतो में जल प्रवाह की घटती हुई स्थिति को दृष्टिगत रहते हुए जिले का जलअभाव क्षेत्र घोषित किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में नवीन हैण्ड पंप खनन की विशेष अनुमति अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा प्राप्त होने के पश्चात् ही खनन कराए जा सकते है। जिले के सभी संधारित हैण्ड पंपो के सत्यापन हेतु विशेष अभियान कलेक्टर के मार्गदर्शन में क्रियान्वित किया जा रहा है।  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अविनाश दिवाकर ने बताया कि विभाग के सभी चारो उपखण्डो में तैनात अमले को हैण्ड पंप के संधारण एवं नलजल योजना के सत्यापन का दायित्व सौंपा गया है। जिसके लिए बकायदा प्रत्येक उपखण्ड की दो से तीन वाहन हैण्ड पंप मैकेनिकों के कार्यक्षेत्रो की ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर वस्तुस्थिति से अवगत होकर हर रोज रिपोर्ट प्रस्तुत कर रही है और सुधार योग्य हैण्डपंपो का मैकेनिकल अमले द्वारा मौके पर सुधार कार्य किया जा रहा है। हैण्ड पंपो के संधारण एवं नलजल योजना के सत्यापन कार्य को विभागीय अमले के साथ-साथ आउटसोर्सेस का भी सहयोग लिया जा रहा है। 

नवीन उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु आॅन लाइन आवेदन

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत विदिशा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानविहिन पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोली जाने थी जिसमें शेष रही दुकानविहिन ग्र्राम पंचायतों में दुकान आवंटन हेतु समयबद्व कार्यक्रम जारी किया गया है।कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि दुकान आवंटन हेतु आॅन लाइन आवेदन फूड पोर्टल (विवकण्उचण्हवअण्पद) पर लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते है आॅन लाइन आवेदन हेतु शेष रही पंचायते जेएसओ लाॅगिन से पंचायतों के चिन्हांकन के पश्चात ही प्रदर्शित होगी। यदि जेएसओ लाॅगिन में चिन्हांकन हेतु पंचायते प्रदर्शित नही हो रही है तो ऐसी पंचायतों की सूची संचालक को प्रेषित की जाएगी।  नवीन दुकान आवंटन की सम्पूर्ण कार्यवाही जारी कार्यक्रम अनुसार क्रियान्वयन किया जाएगा। विदिशा जिला अंतर्गत उपलब्ध कराई जानकारी अनुसार 124 दुकान विहिन पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकाने स्थापित की जानी है नवीन दुकान आवंटन की कार्यवाही अनुविभाग स्तर पर की जाना है। कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को अपने-अपने अनुविभाग के कार्यालय के सूचना पटल पर नवीन रिक्त दुकानो के स्थान की सूची को प्रदर्शित करने के निर्देश जारी किए है। 

कृषि यंत्रो पर बढ़ा अनुदान मिलेगा किसानो को

किसानो को टेªक्टर, पाॅवर ट्रिलर, सीड-ड्रिल, प्लाऊ, रीपर, थे्रसर, धान ट्रांसप्लांटर सहित अन्य कृषि यंत्रो पर बढ़ा हुआ अनुदान प्रदान करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है। ज्ञातव्य हो कि सबमिशन आॅन एग्रीकल्चर मशीनरी स्कीम में पहले सामान्य कृषको को चालीस प्रतिशत अनुदान अधिकतम 25 हजार रूपए तक तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कृषको को पचास प्रतिशत अनुदान अधिकतम तीस हजार रूपए दिया जाता था। अब कृषि यंत्रो पर वास्तविक मूल्य का चालीस प्रतिशत अनुदान बढे किसानो को तथा लघु, सीमांत महिला एवं अजा, अजजा वर्ग के किसानों को वास्तविक मूल्य का पचास प्रतिशत दिया जाएगा। इसी प्रकार अब कम्बाइन हार्वेस्टर तथा स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम जैसे बढे़ कृषि यंत्रो पर भी कृषकों को अनुदान दिया जाएगा। अभी तक प्रदेश का किसान फसल निकालने के लिए अन्य प्रदेशो के संसाधनो पर निर्भर रहता था। अब प्रदेश के लोगो को रोजगार मिलेगा तथा नरवाई जलाने जैसी कुप्रथा भी नियंत्रित हो सकेगी।  

फोटो निर्वाचक नामावली कार्यक्रम के अंतर्गत दावे आपत्तियंा 25 तक 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के तहत 25 जनवरी तक दावे आपत्तियां आमंत्रित की गई है तथा 11 फरवरी को प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा इसके पश्चात 18 फरवरी से डाटाबेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी तथा मुद्रण किया जाएगा। 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 

मधुबनी : मुखिया प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को सौंप स्मारपत्र

$
0
0
mukhiya-sangh-madhubani-meet-dm
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 22 जनवरी, जिला मुखिया महासंघ के अध्यक्ष कृपा नंद आजाद एवं रहिका प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अरुण कुमार झा के नेतृत्व मे मुखिया का एक प्रतिनिधि मंडल जिला समाहर्ता शीर्षत कपिल अशोक से मिलकर सात निश्चय योजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यो मे तथाकथित कुछ अराजक तत्वों एवं संबंधित निरीक्षण पदाधिकारियों द्वारा गैर जिम्मेदाराना ढंग से अकारण मुखिया एवं पंचायत सचिव पर एफ आई आर दर्ज करने के संबंध मे स्मारपत्र सौपा ! वार्ता के क्रम मे जिला अध्यक्ष कृपा नंद आजाद ने कहाँ की सात निश्चय योजना मे मुखिया की भूमिका सीमित है जिसके विरुद्ध पटना उच्च न्यायालय होते हुए दिल्ली सर्वोच्च न्यायालय मे निर्णय के प्रतीक्षा मे यचिका लंबित है !  परन्तु समय और परिस्थिती को देखते हुए सरकार एवं मधुबनी जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मुखिया द्वारा जल नल एवं गली नली योजना को कार्यान्वित करने हेतु वार्ड प्रबंधन एवं कार्यान्वयन समिति को प्रशासनिक स्वीकृति, मॉनेटरिंग करते हुए चेक के माध्यम से राशि का हस्तांतरण माननीय वार्ड प्रबंधन एवं कार्यान्वयन समिति को किया जाता है ! तदोपरांत वार्ड प्रबंधन एवं कार्यान्वयन समिति द्वारा किस प्रकार से संबंधित सप्लायर एवं जे ई द्वारा किस प्रकार कार्य करवाया जाता है उसकी जवाबदेही माननीय वार्ड प्रबंधन समिति एवं जे ई की होगी ! इसलिए मुखिया एवं पंचायत सचिव पर एफ आई आर होना सरासर गलत है अत: सात निश्चय से संबंधित ककरौल दक्षिणी पंचायत के मुखिया मोहम्मद सनाउल्लाह सहित सभी मुखिया पर हुए मुकदमा को अविलंब वापिस लिया जाय ! मुखिया प्रतिनिधि मंडल की बातो से संतुष्ट होकर जिला समाहर्ता ने श्री आजाद से कहा की आप सभी मुखिया की माँगे न्यायोचित है जिसे मै स्वीकार करता हू साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को अभी निर्देश देता हुँ की मुखिया पंचायत सचिव के ऊपर किये गये सभी मुकदमे की तत्काल अनुश्रवण समिति की बैठक बुलाकर समीक्षा करते हुए मुकदमा वापसी के लिऐ अविलम्ब पहल किया जाय ! माननीय समाहर्ता के आश्वासन से मुखिया प्रतिनिधि मंडल खुश होकर आभार प्रकट किया है साथ ही विश्वास दिलाया है की मधुबनी जिला का चहुंमुखी और सर्वांगीण विकास मे मुखियाओं की भूमिका अहम होगी !

बेगूसराय : सेक्स रैकेट का पर्दाफाश 2 महिला समेत पाँच की हुई गिरफ्तारी

$
0
0
sex-racket-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) अभी अभी जानकारी मिली है कि बद्व ही शातिराना अंदाज मेंचल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है।सेक्स रैकेट लखीसराय की है। जहाँ जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ है।टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड के एस०एस० मोड़ स्थित एक मकान में पुलिस ने छापेमारी कर दो महिलाओं सहित तीन लोगों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। सभी को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया, जहाँ उन सबों से पूछताछ चल रही है।मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि एस०एस० मोड़ स्थित एक मकान में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में दवाइयां और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक महिला पटना तथा दूसरी महिला पास के गाँव की ही रहने वाली बताई जा रही है।दोनों के बताये गये पता का सत्यापन कराया जा रहा है।वहीं गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड का रहने वाला बताया जा रहा है।बाकी सभी गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।न्यूज प्रेषित करने तक आगे कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है। 

भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं प्रवासी भारतीय : मोदी

$
0
0
nri-indian-brand-ambassador-modi
वाराणसी, 22 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रवासी भारतीयों को भारत का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कहा कि वे देश की क्षमताओं के प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान यह बात कही। उन्होंने यहां मौजूद लोगों से कहा, ‘‘मैं प्रवासी भारतीयों को भारत का ब्रांड एंबेसडर मानता हूं। वे हमारी क्षमताओं और योग्यताओं का प्रतीक हैं।’’  मोदी ने कहा, ‘‘भारतीय मूल के लोग मॉरीशस, पुर्तगाल और आयरलैंड जैसे देशों में नेतृत्व कर रहे हैं।’’  मोदी ने राजीव गांधी की उस टिप्पणी का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था कि एक रुपये में से महज 15 पैसे ही लोगों तक पहुंच पाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस बर्बादी को रोकने के लिए कुछ नहीं किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए कदम उठाए। कांग्रेस शासन के दौरान हो रही 85 फीसदी की लूट पर प्रौद्योगिकी के जरिए 100 प्रतिशत रोक लगा दी गई। मोदी ने कहा, ‘‘हमने 5,80,000 करोड़ रुपए लोगों को दिए, जो विभिन्न परियोजनाओं के तहत उनके बैंक खातों में अंतरित किए गए। सोचिए, अगर देश पुरानी व्यवस्था के अनुसार चल रहा होता? तो 4,50,000 करोड़ रुपए गायब हो जाते।’’  कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए उन्होंने कहा इस ‘लीकेज’ को पहले ही रोका जा सकता था लेकिन ऐसा करने की कोई मंशा और इच्छाशक्ति ही नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है कि विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंचे।’’  समारोह के मुख्य अतिथि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने ‘स्किल इंडिया’ और ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘ जैसी योजनाओं के माध्यम से भारत में लाए परिवर्तन के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। उन्होंने स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की स्थापना के लिए मोदी के वैश्विक स्तर पर नेतृत्व को भी सराहा। जगन्नाथ ने अपने देश में अगले महीने भगवद गीता महोत्सव और अगले साल भोजपुरी उत्सव का आयोजन करने की घोषणा भी की। पहली बार यह सम्मेलन नौ जनवरी की बजाय 21 से 23 जनवरी के बीच तीन दिन के लिए आयोजित किया जा रहा है, ताकि यहां आने वाले लोग प्रयागराज में कुम्भ मेले और फिर राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस परेड कार्यक्रम में शिरकत कर सकें। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस वर्ष सम्मेलन का विषय ‘नए भारत के निर्माण में भारतवंशियों की भूमिका’ है।

गो संरक्षण के लिए नीति बनाएगी राजस्थान सरकार

$
0
0
rajasthan-will-make-law-for-cow
जयपुर, 22 जनवरी, राजस्थान सरकार राज्य में गो संरक्षण पर एक नीति बनाएगी। गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गो संरक्षण से जुड़े संगठनों व संस्थाओं का राज्य स्तरीय सम्मेलन जल्द ही बुलाया जाएगा और उनके अनुभवों के आधार पर गो संरक्षण की एक नीति बनाई जाएगी। प्रश्नकाल के दौरान संबंधित प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में गोवंश के संरक्षण को लेकर चिंतित है क्योंकि यह किसान, आमजन और गोवंश की देखभाल से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में इसी माह 26 जनवरी को एक गोशाला शुरू की जा रही है। इससे पहले विधायक रामप्रताप कासनिया के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं को निर्धारित प्रक्रिया के तहत पकड़ कर कांजी हाउस मे रखे जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि राज्य में गोवंश के आवारा नर पशुओं के लिए प्रत्येक जिले में एक नन्दी गोशाला खोली जाना प्रस्तावित है।

शाह का तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान

$
0
0
shah-s-calls-for-overthrow-of-trinamool-congress
मालदा 22 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को ममता बनर्जी के नेतृत्ववाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार काे उखाड़ फेंकने के आह्वान के साथ 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरूआत की। श्री शाह ने आज यहां एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य की ममता सरकार पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव यह तय करेगा कि टीएमसी जो भाजपा के सभी कार्यक्रमों में रोड़े अटकाती है, रहेगी अथवा इसकी विदाई होगी। उन्होंने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग के कर्मी तथा अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने ममता सरकार ने भाजपा की रथ यात्रा को रोकने के लिए कोई भी अलोकतांत्रिक कदम को नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा,“वह जानती हैं कि ऐसी यात्रा उनके राजनीतिक जीवन को समाप्त कर देगी।”  भाजपा अध्यक्ष ने आगामी चुनाव में फिर से श्री नरेंद्र मोदी की वापसी का भरोसा जताते हुए कहा कि यदि लोग कमल की जीत सुनिश्चित करते हैं तो पार्टी बंगाल को अभूतपूर्व विकास तथा केंद्र सरकार के समान सातवां वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करेगी। श्री शाह ने टीएमसी सरकार पर मोदी सरकार की ओर से लाये गये कई केंद्रीय लाभकारी योजनाओं से राज्य के लोगों को वंचित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें आम लोगों के लिए प्रति वर्ष पांच लाख रुपये की चिकित्सा योजना आयुष्मान भी शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद, विधायक और पुलिसकर्मी राज्य के डाकघरों में जा रहे हैं और आयुष्मान प्रमाणपत्रों के वितरण का विरोध कर रहे हैं। श्री शाह ने आरोप लगाया कि राज्य को मिलने वाला केंद्रीय धन को ‘सिंडिकेट’ और अवैध आप्रवासियों द्वारा हड़पा जा रहा है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के बीच केंद्रीय मदद की तुलना करते हुए, श्री शाह ने कहा कि संप्रग सरकार ने बंगाल को एक लाख 32 हजार करोड़ रुपये प्रदान किए थे, जबकि श्री मोदी के कार्यकाल में राजग सरकार ने 395 लाख 406 करोड़ रुपये दिए थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार साल-दर-साल पीछे जा रही है तथा सुश्री बनर्जी केे सत्ता में आने के बाद स्थिति और खराब ही हुई है। उन्होंने कहा,“बंगाल के लोगों ने परिवर्तन के लिए मतदान किया था लेकिन ममता के आने के बाद यह देश का सबसे खराब राज्य की श्रेणी में शामिल हो गया। और अब लोग कमल के लिए दूसरा बदलाव चाहते हैं।” श्री शाह ने आरोप लगाया कि राज्य एक बम बनाने वाली फैक्ट्री और सिंडिकेट राज के तौर पर बदल गया तथा यहां तक ​​कि टीएमसी सांसद सौगत राय भी इस राज से अछूते नहीं रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में 16 राज्यों में शासन किया है लेकिन किसी भी राज्य में ऐसा सिंडिकेट टैक्स नहीं है जैसा कि बंगाल में टीएमसी सरकार के अधीन है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने विपक्षी दलों का मुंह बंद करने के लिए सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को खत्म कर दिया है और उसे दबाने के लिए सभी तानाशाही तरीकों का सहारा लिया है। श्री शाह ने आरोप लगाया कि टीएमसी के हमलों से भाजपा के 39 कार्यकर्ता मारे गए और 100 से अधिक घायल हुए हैं। श्री शाह ने कहा, “मैं यहां बंगाल में चुनावी अभियान की शुरुआत करने आया हूं। 2019 का लोकसभा चुनाव देश के बाकी हिस्सों की तुलना में बंगाल के लिए अधिक महत्वपूर्ण है। यह चुनाव यह निर्धारित करने के लिए है कि क्या यह निरंकुश टीएमसी सरकार बनी रहेगी या सत्ता से बेदखल की जाएगी।” उन्होंने कहा कि टीएमसी के शासन काल में राज्य में हर पांचवां व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा है। उन्होंने टीएमसी पर बंगाल को कंगाल राज्य के रूप में बदलने का आरोप लगाते हुए कहा,“ममता हमारी यात्राओं काे भले ही रोक ले, लेकिन लोगों के दिलों से भाजपा को नहीं निकाल सकतीं।”श्री शाह ने कहा,“आप हमें यात्रा के लिए अनुमति नहीं दें। यह एक बड़ी बात नहीं है। हम कड़ी मेहनत करेंगे, पसीना बहाएंगे, लेकिन यह सुनिश्चित करेंगे कि टीएमसी सत्ता से बेदखल हो। ”श्री शाह ने कहा,“आप (टीएमसी) ने पंचायत चुनावों में लोगों को वोट नहीं करने दिये। इस बार कोशिश न करें। मतदान केन्द्र में चुनाव आयोग का प्रभारी होगा और आयोग का कर्मचारी सभी बूथों में होगा। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।”  भाजपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि केंद्रीय की आधी धनराशि का उपयोग घुसपैठियों और शेष धनराशि टीएमसी नेताओं द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा, “मैं हिंदू, बौद्ध और सिख लोगों को आश्वासन दे रहा हूं कि उन्हें एनआरसी से डरने की जरूरत नहीं है।” श्री शाह ने कहा, “मैं ममता से पूछना चाहता हूं कि बांग्लादेश से आए शरणार्थी आपसे पूछ रहे हैं कि क्या आप नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करेंगी।”

ईवीएम पर साइबर विशेषज्ञ के दावे की जांच हो

$
0
0
invastigation-demand-on-evm-hacking
पणजी, 22 जनवरी , एक साइबर विशेषज्ञ के उस दावे के बाद कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की हत्या की गई क्योंकि वह ईवीएम मशीन में छेड़छाड़ से ‘अवगत’ थे, गोवा कांग्रेस ने मंगलवार को उनकी मौत के मामले में जांच की मांग की है।  सोमवार को खुद को सैयद शूजा बताने वाले व्यक्ति ने लंदन में स्काइप के जरिए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम हैक किया गया था और पूर्व केंद्रीय मंत्री ‘मुंडे’ की हत्या हुई क्योंकि वह इवीएम हैकिंग के बारे में जानते थे।  मुंडे की मौत नई दिल्ली में भाजपा के 2014 के चुनाव जीतने के कुछ सप्ताह बाद ही एक सड़क दुर्घटना में हुई थी।  गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चूडांकर ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ यह खुलासा इस तरफ संकेत करता है कि चुनाव में कैसे गड़बड़ी की जा सकती है। इस षडयंत्र में भाजपा के कई नेताओं और मंत्रियों के नाम पर चर्चा हो रही है। हमें यह जानने की जरूरत है कि वास्तव में यह किसके दिमाग की उपज है।'उन्होंने बताया, ‘‘ यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे के लिए झटका है।'चुनाव आयोग ने साइबर विशेषज्ञ के इस दावे का खंडन किया है और खुद विशेषज्ञ ने भी इस आरोप के पक्ष में कोई प्रमाण पेश नहीं किया है।


राहुल गांधी कल से अमेठी के दो दिन के दौरे पर

$
0
0
rahul-gandhi-two-day-visit-to-amethi-tomorow
अमेठी/रायबरेली (उप्र) 22 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन की यात्रा पर बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे । गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष फुरसतगंज में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे । बाद में वह गौरीगंज में नवनिर्वाचित बार सदस्यों (वकीलों) के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे । दुबे ने बताया कि राहुल गांधी हलियापुर में एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे तथा भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे । अपनी यात्रा के दूसरे दिन वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, बाद में वह दिल्ली लौट जायेंगे । राहुल इससे पहले चार जनवरी को अमेठी आने वाले थे लेकिन संसद सत्र चलने के कारण उनका दौरा उस समय स्थगित हो गया था । उस दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का भी अमेठी दौरा था वहीं, यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा ने बताया कि सोनिया का दौरा अपरिहार्य कारणों से रदद हो गया है । उप्र में अमेठी और रायबरेली दो ऐसी लोकसभा सीटे है जिन्हें सपा बसपा गठबंधन ने कांग्रेस के लिये छोड़ा है । 25 साल से एक दूसरे के विरोधी रहे सपा-बसपा के नये गठबंधन ने उप्र की अस्सी लोकसभा सीटों पर 38-38 सीटो पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है । गठबंधन ने दो सीटे छोटे राजनीतिक दलों के लिये छोड़ी हैं ।

शिवराज से अचानक मिलने पहुंचे ज्‍योतिरादित्‍य, मध्‍य प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गरम

$
0
0
jyotiraditya-meet-shivraj
भोपाल, 22 जनवरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार रात अचानक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनसे करीब एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत की। प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, शिवराज और ज्‍योतिरादित्‍य दोनों ने ही इसे शिष्‍टाचार भेंट बताया। ज्‍योतिरादित्‍य ने अचानक चौहान से उनके निवास पर मिलने की इच्‍छा जताई और स्‍वीकृति मिलने पर वह सोमवार रात 9 बजे के आसपास उनसे मिलने पहुंच गए। दोनों नेताओं ने बंद कमरे में करीब एक घंटे तक चर्चा की। मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य एवं शिवराज दोनों ने मीडिया को बताया कि यह शिष्‍टाचार भेंट थी और बातचीत अच्‍छी रही। ज्योतिरादित्य ने कहा, ‘‘हमने कई मुद्दों पर बातचीत की’’। यह पूछे जाने पर कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने उनके खिलाफ 'माफ करो महाराज, अपने तो शिवराज'कहकर प्रचार किया था, इस पर ज्‍योतिरादित्‍य ने कहा, ‘‘मैं ऐसा व्‍यक्ति नहीं हूं जो आजीवन रिश्‍तों में कटुता लेकर चलूं। मैं रात गई, बात गई में विश्‍वास करता हूं। कांग्रेस सत्ता में है। हमें सबको साथ लेकर चलना है। चुनावी मैदान में कशमकश होती है, लेकिन बाद में नहीं।’’ वहीं, शिवराज ने कहा, 'हमने मुलाकात की और चर्चा की। लेकिन कोई शिकायत या बुरी भावना नहीं।'

‘कारवां’ के खिलाफ अजीत डोभाल के बेटे की मानहानि याचिका पर सुनवाई 30 जनवरी को

$
0
0
vivek-doval-defamation-case
नयी दिल्ली, 22 जनवरी, दिल्ली की एक अदालत ने कथित रूप से मानहानिपूर्ण लेख प्रकाशित करने पर एक समाचार पत्रिका के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल द्वारा दायर मानहानि की शिकायत पर मंगलवार को संज्ञान लिया। अदालत इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई करेगी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने ‘द कारवां’ के खिलाफ मामले में सुनवाई के लिए 30 जनवरी की तारीख तय की। अगली तारीख पर विवेक द्वारा बताए गए गवाहों के बयान दर्ज होंगे। विवेक के अलावा, दो अन्य गवाह उनके दोस्त निखिल कपूर तथा कारोबारी साथी अमित शर्मा हैं। विवेक डोभाल पत्रिका, लेख के लेखक कौशल श्रॉफ और कांग्रेसी नेता जयराम रमेश के खिलाफ अदालत पहुंचे हैं। रमेश ने 17 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन आयोजित करके लेख में लिखे ‘‘बेबुनियाद और मनगढंत तथ्यों’’ को दोहराया था। ‘द कारवां’ ने 16 जनवरी को अपनी ऑनलाइन पत्रिका में ‘द डी कंपनीज’ शीर्षक से खबर दी थी जिसमें कहा गया था कि विवेक ‘‘कर चोरी की स्थापित पनाहगाह केमन द्वीप पर एक विदेशी फंड कंपनी चलाते हैं’’ जिसका ‘‘पंजीकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा 2016 में 500 और एक हजार रुपये के नोट बंद करने के केवल 13 दिन बाद हुआ।’’

विवेक ने अपनी शिकायत में दावा किया कि पत्रिका ‘‘उनके पिता से बदला लेने के लिए’’ उन्हें ‘‘जानबूझकर अपमानित कर रही है और उनकी छवि खराब कर रही है।’’ विवेक ने आरोप लगाया कि लेख की सामग्री उनके द्वारा किसी ‘‘गैरकानूनी’’ कृत्य की बात नहीं करती लेकिन पूरी कहानी इस ढंग से लिखी गई है जो पाठकों को ‘‘गड़बड़ियों’’ का संकेत देती है। शिकायत में कहा गया कि पैराग्राफों को इस तरह व्यवस्थित किया गया है और अलग-अलग पैराग्राफ को ऐसे जोड़ा गया है जिसका उद्देश्य पाठकों को भ्रमित करना तथा उन्हें यह सोचने पर मजबूर करना है कि शिकायतकर्ता के नेतृत्व में कोई बड़ी साजिश चल रही है। इसमें कहा गया कि पत्रिका के हैंडल द्वारा किये गये सोशल मीडिया ट्वीट में लेख से कुछ पंक्तियां उठाई गईं जो स्पष्ट करती हैं कि ‘‘आगामी आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक लाभ कमाने के लिए’’ यह विवेक और उनके परिवार की प्रतिष्ठा खराब करने का प्रयास है। शिकायत में कहा गया कि लेख का शीर्षक भी सनसनी फैलाने वाला है... जो शिकायतकर्ता और उनके परिवार के खिलाफ पाठकों के मन में पूर्वाग्रह पैदा करता है। इसमें कहा गया कि विवेक और उनके बड़े भाई से जानकारी मांगने के लिए एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर उन्हें सवाल भेजे गये और अस्पष्ट रूप से बताया गया कि यह पत्रिका द्वारा की जा रही खबर को लेकर है। शिकायत में आरोप लगाया गया, ‘‘यह बताना जरूरी है कि वे सवाल नहीं देख पाए और यह शिकायतकर्ता के फेसबुक मैसेंजर से अचानक गायब हो गये। शिकायतकर्ता की जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता के बड़े भाई 16 जनवरी को लेख के प्रकाशन और 17 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन के बाद ही अपने ई-मेल देख पाए।’’ इसमें आरोप लगाया गया कि उनसे या उनके बड़े भाई से कोई स्पष्टीकरण मांगने के लिए कोई फोन कॉल नहीं आया जो साफ करता है कि सवाल भेजना किसी आपराधिक कार्रवाई के बचाव के तौर पर ‘‘औपचारिकता पूरी करने के लिए मात्र आंखों में धूल झोंकने’’ जैसा था क्योंकि आरोपियों को पता था कि ‘‘आरोप खुद में मानहानिपूर्ण और झूठे हैं।’’  रमेश के संबंध में, शिकायत में कहा गया कि उनके द्वारा संबोधित किया गया संवाददाता सम्मेलन ‘‘लेख में लिखी बातों से आगे’’ चला गया और वह हमला बोलने के लिए पूरी तरह से तैयार थे और उन्हें ‘‘केवल लेख के प्रकाशन का इंतजार था’’ जो उन्हें शिकायतकर्ता और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को जानबूझकर चोट पहुंचाने का मौका दे सके। शिकायत में कहा गया कि लेख का इस्तेमाल ‘‘बदला लेने और दुश्मनी निकालने के लिए’’ राजनीतिक हथियार के रूप में किया गया। शिकायतकर्ता ने कहा कि लेख के लेखक ने कई दस्तावेज हासिल करने का दावा किया और कहा कि ‘‘इनमें महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हुईं।’’  इसमें कहा गया कि केमन द्वीप या दुनिया में किसी अन्य स्थान पर कोई विदेशी फंड फर्म स्थापित करना अपने आप में गैरकानूनी और अवैध कृत्य नहीं है। शिकायत में कहा गया कि हालांकि इसे इस तरीके से दिखाया गया है कि विदेशी फंड फर्म स्थापित करना ही गैरकानूनी कृत्य है।

नागरिकता विधेयक पारित होने पर सभी बंगाली शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी : शाह

$
0
0
refugees-will-get-citizenship-amit-shah
मालदा, 22 जनवरी, पश्चिम बंगाल में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नागरिकता विधेयक पारित होने पर सभी बंगाली शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी। मालदा में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में लोकतंत्र बहाल होगा । उन्होंने कहा, ‘‘मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि सभी बंगाली शरणार्थियों को नागरिकता विधेयक के तहत नागरिकता दी जाएगी। तृणमूल कांग्रेस सरकार ने शरणार्थियों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन हम उन्हें नागरिकता देंगे।’’  कोलकाता में हुई विपक्षी पार्टियों की रैली पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विरोधी पार्टियों ने रैली के दौरान एक बार भी ‘भारत माता की जय’ या ‘वंदे मातरम’ नहीं बोला और सिर्फ ‘मोदी मोदी’ करते रहे। गौरतलब है कि रैली के अंत में विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने ‘जय हिंद’ के नारे लगाए थे। शाह ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन का मकसद ‘‘सत्ता हासिल करना और निजी हित साधना’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘महागठबंधन सिर्फ लोभ-लालच के बारे में है। वे मोदी को हटाना चाहते हैं जबकि हम गरीबी एवं भ्रष्टाचार को हटाना चाहते हैं।’’ ममता बनर्जी की सरकार को ‘‘हत्या कराने वाली सरकार’’ बताते हुए उन्होंने कहा कि आम चुनावों में उनकी हार होगी। 

बेगूसराय : एसटीएफ के एसपी रंजीत मिश्रा के नेतृत्व में दो हथियार तस्करों की हुई गिरफ्तारी

$
0
0
two-arrest-by-stf-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) अभी अभी जिला खगड़िया से जानकारी मिली है कि,पिछले एक सप्ताह से उत्तर बिहार में एसटीएफ की कार्रवाई जारी है।इस दौरान कई वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।कार्रवाई में एस०टी०एफ० के एसपी रंजीत मिश्रा स्वयं अपने निर्देशन में कार्यवाही कर रहे हैं।इसी कड़ी में सोमवार की देर रात खगड़िया में उन्होंने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हथियार तस्कर रणवीर यादव एवं विकास कुमार को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली की भी बरामदगी हुई है। आगे आपको बताते चले कि यह कार्यवाही मानसी थानाक्षेत्र में हुई है।एस०टी०एफ० की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार गिरफ्तार तस्करों के पास से 3.15 बोर के 4 देशी कट्टा, 9 एम०एम० की 2 पिस्टल एवं 25 जिन्दा कारतूस मिले हैं।फिलहाल गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ एवं उनके लिंक के लोकेशन का पता लगाया जा रहा है।पुलिस को उम्मीद है कि इनके निशानदेही पर अन्य हथियार तस्करों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सकता हैं। ज्ञातव्य हो कि पिछले एक सप्ताह के अंदर एस०टी०एफ० की यह तीसरी बड़ी कार्यवाही है। इसके पूर्व सीतामढ़ी में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी की हत्या में शामिल एवं नेपाल बॉर्डर से सीमांचल के बड़े गैंगस्टर की गिरफ्तारी हुई थी।

रांची : जेपीएससी मामले की अंतिम सुनवाई बुधवार को

$
0
0
jpsc-hearing-on-wednesday
रांची, 22 जनवरी, झारखंड लोकसेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित छठीं परीक्षा को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी। अदालत ने मामले की अंतिम सुनवाई के लिए बुधवार की तिथि निर्धारित की है। मुख्य न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति रत्नाकर भेंगरा की खंड पीठ ने परीक्षा पर राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना को वैध ठहराने वाले एकलपीठ के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के बाद मंगलवार का यह आदेश दिया। इस संबंध में पंकज कुमार पांडेय नामक एक अभ्यर्थी ने याचिका दायर की है। सुनवाई के दौरान वादी की ओर से कहा गया कि नियुक्ति के विज्ञापन में प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद बदलाव किया गया और तीन बार प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का संशोधित परिणाम जारी किया गया है, जो अवैध है। महाधिवक्ता अजीत कुमार की ओर से कहा गया कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है। जिससे अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा देने का अवसर मिले। इसलिए वादी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।इसके बाद अदालत मामले की अंतिम सुनवाई के लिए बुधवार की तिथि निर्धारित की। छठी जेपीएससी नियुक्ति परीक्षा को लेकर सरकार ने एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया है कि न्यूनतम अर्हता के अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। इसको पंकज कुमार पांडेय ने एकलपीठ में चुनौती दी थी। एकलपीठ ने सरकार की अधिसूचना को सही ठहराते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया। पांडेय ने एकलपीठ के आदेश को खंडपीठ में चुनौती दी है। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित छठीं प्राशासनिक सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से प्रारंभ है।

प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी से होगा गंगा की सफाई

$
0
0
pm-gift-use-to-clean-ganga
नयी दिल्ली, 22 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले करीब 1,900 उपहारों को सरकार नीलाम करने जा रही है और इससे प्राप्त होने वाले धन का उपयोग गंगा नदी की सफाई परियोजना के लिए किया जाएगा। एक बयान में यह कहा गया है।  जिन वस्तुओं की नीलामी की जाएगी उनमें विभिन्न देशों से मिली पेंटिंग, मूर्तिया, शॉल, पगड़ी, जैकेट और पारपंरिक वाद्य यंत्र शामिल हैं।  बयान के मुताबिक नयी दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में 27 और 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे से इन वस्तुओं की भौतिक नीलामी होगी। इसके बाद बची वस्तुओं की 29 - 30 जनवरी को ई - नीलामी होगी। इन वस्तुओं को संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में प्रदर्शनी के लिए फिलहाल रखा गया है। 

राष्ट्रपति चुनाव के लिए कमला हैरिस की दावेदारी से उत्साहित हैं भारतीय-अमेरिकी

$
0
0
indians-happy-with-kamla-harris-candidature
वॉशिंगटन, 22 जनवरी, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए भारतीय मूल की पहली सीनेटर कमला हैरिस की दावेदारी से भारतीय-अमेरिकी समुदाय बेहद उत्साहित है।  वे हैरिस की दावेदारी की “अभूतपूर्व” घोषणा को गौरव का एक क्षण मान रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2020 के चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से चुनौती देने के लिए 54 वर्षीय हैरिस ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर अपनी मुहिम शुरू की। उन्होंने कहा कि वह ऐसे दिन अपनी दावेदारी की घोषणा करके सम्मानित महसूस कर रही हैं जिस दिन अमेरिकी महात्मा गांधी को प्रेरणास्रोत मानने वाले मार्टिन लूथर किंग जूनियर का जश्न मना रहे हैं।”  डेमोक्रेटिक पार्टी की उभरती नेता एवं राष्ट्रपति ट्रंप की मुखर आलोचक, हैरिस अगले साल होने वाले चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनने की चौथी दावेदार हैं।  इंडियासपोरा के संस्थापक एवं प्रख्यात समाजसेवक एम आर रंगास्वामी ने बताया, “अपने किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवर बनते देखना भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए गर्व का क्षण है।”  ‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट फंड’ ने कहा कि वह सीनेटर हैरिस की इस घोषणा से उत्साहित है।

भारतीय तीरंदाजी संघ से निलंबन का खतरा टला

$
0
0
iaa-ban-isuue-solved
कोलकाता, 22 जनवरी, भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) के नये अध्यक्ष बीवीपी राव और विश्व तीरंदाजी के बीच बातचीत शुरू होने के बाद एएआई पर लटकी निलंबन की तलवार फिलहाल हट गयी है।  राव ने विश्व तीरंदाजी के महासचिव टाम डाइलेन से स्विट्जरलैंड स्थित मुख्यालय लुसाने में सोमवार को मुलाकात कर उन प्रावधानों से अवगत करने की मांग की जिसे वे नये संविधान से हटाना चाहते है या इसमें जोड़ना चाहते है। इस खेल की शीर्ष निकाय ने कहा फिलहाल एएआई को विश्व तीरंदाजी के अच्छे सदस्य के रूप में मान्यता प्राप्त है और कोई जुर्माना या निलंबन नहीं लगाया गया है। इससे पहले 16 जनवरी को डाइलेन ने एक ईमेल में कहा था कि विश्व तीरंदाजी ने संविधान को औपचारिक रूप से अनुमोदित नहीं किया था जिसके कारण 22 दिसंबर को आयोजित एएआई चुनावों को मान्यता नहीं दी गयी थी। इस चुनाव में राव को अध्यक्ष चुना गया था।  वैश्विक संस्था ने इसके साथ ही एएआई की आम बैठक की विवरण की मांग की जिसे राव ने मुहैया कर दिया।  एएआई पर निलंबन का खतरा उस समय मंडराने लगा था जब नये कार्यकारी का चुनाव हुआ। खेल संहिता के उल्लंघन के आरोप में 2012 में एएआई को निलंबित करने के बाद पिछले साल दिसंबर में पहली इसका चुनाव कराया गया था। राव ने लुसाने से बताया, ‘‘ मैंने संविधान नहीं लिखा है। मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे उन प्रावधानों की एक सूची दें, जिससे हम एक अच्छा प्रशासन बनाएंगे और मैं इसे अपने नियामक इकाई और फिर अदालत में ले जाऊंगा। मैं मामला सुलझाने की पूरी कोशिश करूंगा।’’ डाइलेन ने कहा कि भारत प्रतिभाओं से भरा तीरंदाजी क्षेत्र है और यह जरूरी कि वे एक मजबूत महासंघ का निर्माण करें जिससे उनकी क्षमता का पता चल सके। उन्होंने कहा कि विश्व तीरंदाजी भारतीय खिलाड़ियों के हितों का ध्यान रखेगा।

आईसीसी पुरस्कारों में पंत साल के उभरते हुए क्रिकेटर घोषित

$
0
0
rishabh-pant-rising-hero
दुबई, 22 जनवरीभारत के तेजी से उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को वर्ष के उदीयमान क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए चुना। आईसीसी के सालाना पुरस्कारों में इक्कीस साल के पंत का चयन वोटिंग अकादमी ने किया। उन्हें अपने पदार्पण वर्ष (2018) में शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला। पंत इस दौरान इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने। इसके साथ ही उन्होंने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड टेस्ट में विकेट के पीछे 11 कैच लपककर रिकार्ड की बराबरी की।  वह ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने।

तालिबानी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हुई

$
0
0
45-dies-in-taliban-attack
काबुल, 22 जनवरी, पूर्वी अफगानिस्तान में एक सैन्य अड्डे पर सोमवार को हुए तालिबानी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है, जिनमें अधिकतर सैन्य कर्मी हैं।  मृतक संख्या बढ़ने की आशंका अब भी बनी हुई है। मेदान वर्दक प्रांत परिषद के सदस्य खवानीन सुल्तानी ने ‘एपी’ को बताया कि हमले में 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मीडिया को बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

आईसीसी पुरस्कारों में छाये कोहली, टेस्ट, वनडे टीम के कप्तान भी घोषित

$
0
0
kohli-icc-captan-in-all-format
दुबई, 22 जनवरी, मैदान पर नित नये रिकार्ड बना रहे ‘किंग कोहली’ का ‘विराट’ जलवा आईसीसी के सालाना पुरस्कारों में भी देखने को मिला जिसमें ‘क्लीन स्वीप’ करते हुए भारतीय कप्तान टेस्ट, एकदिवसीय और साल के ओवरआल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए । उन्हें आईसीसी ने साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भरी टेस्ट और एकदिवसीय टीम का कप्तान भी घोषित किया। साल 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गये है जिन्हें साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को दी जाने वाली सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के साथ आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और एकदिवसीय खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये चुना गया है। यह लगातार दूसरा साल है जब कोहली ने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी अपने नाम की है। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘ कोहली आईसीसी के इन तीनों प्रमुख पुरस्कारों को एक साथ जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने है इसके साथ ही उन्हें आईसीसी टेस्ट और एकदिवसीय टीमों का कप्तान भी घोषित किया गया है।’’  कोहली ने पिछले कैलेंडर वर्ष (2018) के दौरान 13 टेस्ट मैचों में 55.08 की औसत से 1,322 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच शतकीय पारियां भी खेली। उन्होंने 14 वनडे में छह शतकों के साथ 133.55 की शानदार औसत से 1202 रन बनाए। भारतीय कप्तान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 211 रन बनाए। आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में कोहली ने कहा, ‘‘ यह उस कड़ी मेहनत का नतीजा है जो आप पूरे साल करते हैं। वैश्विक स्तर आईसीसी से ऐसा सम्मान मिलने पर आप एक क्रिकेटर के रूप में गर्व महसूस करते हैं क्योंकि आप समझते हैं कि इस खेल में कई खिलाड़ी हैं।’’  भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ जाहिर है यह मेरे लिए बहुत गर्व का क्षण है और यह ऐसा है जो आपको ऐसी चीजों को दोहराते रहने के लिए और अधिक प्रेरणा देता है क्योंकि आपको क्रिकेट के स्तर को बनाए रखना है और लगातार प्रदर्शन करना है।’’ 

आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम में भारत और न्यूजीलैंड के तीन - तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। जबकि एकदिवसीय टीम में भारत और इंग्लैंड के चार-चार खिलाड़ियों को चुना गया है।  टेस्ट टीम में कोहली के अलाव भारतीय खिलाड़ियों में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है। कोहली के अलावा बुमराह इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जो टेस्ट और एकदिवसीय दोनों टीमों में जगह बनाने में सफल रहे।  इन पुरस्कारों में पंत को इस साल का उभरता हुआ क्रिकेटर घोषित किया गया। एकदिवसीय टीम में कोहली के साथ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, स्पिनर कुलदीप यादव और बुमराह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है जबकि इंग्लैंड से इसमें जो रूट, जानी बेयरस्टा, जोस बटलर और बेन स्टोक्स को जगह मिली है।  तीस साल के कोहली सबसे पहले 2008 में भारत अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी अंडर-19 विश्वकप का खिताब दिलाने के बाद सुर्खियों में आये थे। उन्होंने साल का अंत एकदिवसीय और टेस्ट टीम में शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी के तौर पर किया था। कोहली 2018 में खेल के दोनों रूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले है। वह टेस्ट में 1,000 से अधिक रन बनाने वाले केवल दो बल्लेबाजों में से एक है और एकदिवसीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले तीन खिलाड़ियों में शामिल है।

आईसीसी की वोटिंग अकादमी ने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए सर्वसम्मति से कोहली का चयन किया जहां दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर रहे। रबाडा साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर की दौड़ में भी कोहली से पिछड़ कर दूसरे स्थान पर रहे। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान आईसीसी साल के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी के पुरस्कार में भी कोहली के बाद दूसरे स्थान पर रहे। एक जनवरी से 31 दिसंबर, 2018 तक कोहली के नेतृत्व में भारत ने छह टेस्ट जीते और सात हारे। एकदिवसीय मैचों में कोहली की कप्तानी में भारत नौ मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहा जबकि उसे चार में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच टाई रहा। कोहली ने 2017 में भी सर गारफील्ड ट्रॉफी और आईसीसी सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी के पुरस्कार जीते थे । वह 2012 में भी आईसीसी साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे थे। अन्य पुरस्कारों में न्यूजीलैंड में विश्व कप जीतने वाली भारतीय अंडर-19 टीम को ‘फैंस मोमेंट ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार के लिए चुना गया जिसे सबसे ज्यादा 48 फीसदी मत मिले थे। श्रीलंका के कुमार धर्मसेना को अंतरराष्ट्रीय कप्तानों और मैच रेफरियों ने साल का सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुना। धर्मसेना दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अंपायर को दिये जाने वाले डेविड शेफर्ड ट्राफी के लिये चुने गये है। ‘आईसीसी स्प्रीट ऑफ क्रिकेट’ पुरस्कार के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को चुना गया। 


आईसीसी साल का सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेटर: विराट कोहली 

आईसीसी साल का सर्वश्रेष्ठ पुरूष टेस्ट क्रिकेटर: विराट कोहली 

आईसीसी साल का सर्वश्रेष्ठ पुरूष वनडे क्रिकेटर: विराट कोहली 

आईसीसी साल के उभरते हुए खिलाड़ी:ऋषभ पंत 

आईसीसी की 2018 की टेस्ट टीम:टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत) (कप्तान), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत) (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कैगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत), मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान)।

आईसीसी की 2018 की वनडे टीम: रोहित शर्मा (भारत), जानी बेयरस्टा (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत) (कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड) (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images