Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

बेटियों के सशक्तिकरण के लिये हुआ समाज की मानसिकता में बदलाव : मेनका गांधी

$
0
0
changes-society-s-mindset-for-empowerment-of-daughters-maneka
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने महिला सशक्तिकरण के लिये मोदी सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के लागू होने के बाद से बेटियों के प्रति सामाजिक मानसिकता में बदलाव देखा जा रहा है। श्रीमती गांधी ने यहां ‘बेटी बचाअो बेटी पढ़ाओ’ योजना के वार्षिक समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर सरकार ने महिला सशक्तिकरण के कई कार्यक्रम शुरू किये हैं। इनमें बेटी ‘बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अलावा ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदन’ जैसी योजनाएं भी शामिल हैं। सरकार ने बेटियों के प्रति समाज की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए कई कदम उठायें हैं जिनका असर साफ देखा जा सकता है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री वीरेंद्र कुमार तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री ने जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत में की थी।  समारोह में राष्ट्रीय बालिका दिवस भी मनाया गया। इसका विषय ‘उज्ज्वल कल के लिए लड़कियों का सशक्तिकरण’ था। बालिका दिवस का उद्देश्य गिरते हुए बाल लिंग अनुपात (सीएसआर) के बारे में जागरूकता पैदा करना और बालिकाओं के लिये सार्थक वातावरण बनाना है।

दुमका : खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिये सरकार कृत संकल्प’ः डाॅ. लुईस मराण्डी

$
0
0
फाइनल में  उड़ीसा को हरा पंजाब ने जीत लिया पी के लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब 
punjab-won-pk-lal-cricket-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) , फाइनल मुकाबले में  पंजाब ने उड़ीसा को 32 रन से मात देकर पीके लाल मेमोरियल ज्20  वर्ष 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया।इसके साथ ही 15 जनवरी से दुमका के गांधी मैदान में चल रहे पीके लाल मेमोरियल ज्20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि झारखंड की सरकार सूबे में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने हेतु पूरी तरह कृत संकल्पित है ।बताया कि इसी उद्देश्य से राज्य में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है ।मंत्री ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों को अनुशासित होकर खेल भावना के साथ खेलने हेतु धन्यवाद दिया। इससे पूर्व दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार की उपस्थिति में उड़ीसा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 19वें ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई पंजाब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अमन खत्री ने सर्वाधिक 59 तथा अमित दलाल ने 31 रन का योगदान दिया परवेज ने भी 25 रन बनाए उड़ीसा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सार्थक ई दत्ता ने पंजाब के पांच खिलाड़ियों को आउट किया इसके अलावा परमजीत सिंह ने दो तथा सोनू सिंह पवन कुमार तथा अनुराग सिंह ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए उड़ीसा की टीम 19.1 ओवर में 126 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। उड़ीसा की ओर से सचिन सिंह राठौर 26 कुमार रजनीश 14 अभिषेक दास 13 परमजीत सिंह 24 सार्थक दत्ता 14 तथा चंद्र ठाकुर ने 10 रन बनाए इसके बावजूद उड़ीसा की टीम अपने लक्ष्य 32 रन दूर रह गई। पंजाब की ओर से कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मनोज तालहान,परवेज दहिया तथा सोमबीर दलाल ने 2-2 जबकि दिनेश धालीवाल, सुनील दलाल, अभिषेक शौकीन तथा अमित दलाल ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। फाइनल जीतने वाली पंजाब टीम को 2 लाख नकद एवं चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता उड़ीसा को 1 लाख नकद तथा उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की गई ।पूरे टूर्नामेंट के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पंजाब के खिलाड़ी दिनेश धालीवाल को मैन ऑफ द सीरीज आका गया तथा उन्हें होंडा का हॉरनेट शानदार बाइक उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।बेस्ट बॉलर के लिए अभिषेक शौकीन को 5000 नकद तथा उड़ीसा के ताबड़तोड़ बल्लेबाज विवेक सिंह को 5000 नकद देकर बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड दिया गया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच पंजाब टीम के अमन खत्री थे। फाइनल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ लुईस मरांडी तथा विशिष्ट अतिथि एडिशनल एस.पी.अभियान आर.सी.मिश्रा, जिला कोषागार पदाधिकारी पंकज नारायण तथा डॉ तुषार ज्योति ने खिलाड़ियों को नकद एवं कप प्रदान कर सम्मानित किया। पूरे आयोजन को भव्य और सफल बनाने मेंटूर्नामेंट के प्रायोजक नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष उमा शंकर चैबे,मैदान समिति के संयोजक कुणाल दास राहुल, हैदर हुसैन, अम्पायर रवि सिंह रावत तथा मोइनुद्दीन, तीसरे अम्पायर जटाशंकर झा,मंच संयोजक वरुण कुमार,मीडिया संयोजक मदन कुमार, समाजसेवी मनोज घोष,वंशीधर पंडित,जिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक,भोजन समिति के संयोजक अशोक राऊत, टीम संयोजक विश्वजीत चटर्जी, निमाय कांत झा,विभीषण राउत ,एस.के सौरभ, राजकिशोर गुप्ता,मिथिलेश गुप्ता, अखिलेश सिंह, संदीप कुमार जय, अमीर हसनैन, वसीम अंसारी, मोहम्मद अकबर, ललित सिंह,कल्याण लायक ,अंकित कुमार,स्कोरर गोविंदा तिवारी, कमेंटेटर अतुल झा,वसीम अख्तर,मेडिकल टीम के विश्वजीत साहा दादू,अमित राउत, मनोज,कालीचरण सहित अन्य सदस्यों और दुमका के खेलप्रेमियों की भूमिका उल्लेखनीय रही।

दुमका : एक लाख रुपये का इनामी नक्सली महाशय बास्की ने किया आत्ममर्पण

$
0
0
एस पी अमरजीत बहिलार व अन्य पुलिसकर्मियों की हत्या, लेवी वसूली, हथियारों की छिनतई, आगजनी व अन्य कई आपराधिक मामलों का मुख्य अभियुक्त रह चुका है महाषय बास्की। राज्य कीे प्रत्यर्पण व पुर्नवास नीति सहित सरकार के अन्य कार्यक्रमों का पूरा पूरा लाभ मिलेगा आत्मसमर्पित नक्सली महाषय बास्की उर्फ महाषय सोरेन को। 
naxal-surrender-dumkaदुमका (अमरेन्द्र सुमन) , हार्डकोर माओवादी, संगठन के दस्ते का सक्रिय सदस्य व 1 लाख का इनामी नक्सली महाशय बास्की उर्फ महाशय सोरेन ने सरकार प्रत्यर्पण व पुर्नवास नीति से प्रभावित हो दिन गुरुवार को डीआईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी मुकेश कुमार व एसपी वाई एस रमेश के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। यह नक्सली शिकारीपाड़ा थाना के शंकरपुर ग्राम का रहने वाला हैं डीआईजी राज कुमार लकडा, डीसी मुकेश कुमार व पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने संयुक्त रुप से सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत 1 लाख रुपये की नकद राशि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली महाशय बास्की उर्फ महाशय सोरेन को प्रदान किया। इस अवसर पर डीआईजी राज कुमार लकड़ा ने कहा कि उग्रवादियों द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों को बहाला-फुसला कर संगठन में शामिल कर लिया जाता है, ऐसे संगठनों से बाहर निकलकर मुख्यधारा में जीवन जीने के सरकार की आत्मसर्पण नीति मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि भटके हुए ग्रामीण मुख्य धारा में वापस लौटकर राज्य के विकास कार्यो में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा, चरणपंथ से भलाई नही होने वाली है। कोई यह सोचता है कि बंदूक के दम पर अपना शासन चलाए तो यह संभव नहीं है। डीसी दुमका मुकेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि  सरकार की आत्पसर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादी को कई तरह के लाभ से लाभान्वित किया जाएगा।  कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दी जायेगी। निःशुल्क चिकित्सा व चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाऐगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा से भी इन्हें जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत उग्रवादियों की पुत्रियों को भी सहायता राशि देने का प्रावधान है। राज्य सरकार द्वारा प्रत्यार्पित उग्रवादी को 5 लाख का मुफ्त जीवन बीमा व बीमा के किस्तों का भुगतान भी सरकार के स्तर से किये जाने का प्रावधान है। आश्रितों को 1 लाख का मुफ्त जीवन बीमा का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा आत्मसमर्पित नक्सली स्वनियोजन के लिए 4 लाख तक का ऋण भी सरकारी बैंकों से प्राप्त कर सकते हैं। सरकार के प्रत्यार्पण व पुनर्वास नीति के तहत जमीन उपलब्ध करायी जाएगी। डीसी ने कहा महाशय बास्की उर्फ महाशय सोरेन को ओपेन जेल में रखा जायेगा और फास्ट ट्रेक कोट की मद्द ली जायेगी। एस पी दुमका वाई एस रमेश व उनकी टीम को बधाई देते हुए डीसी ने कहा कि उग्रवादियों को आत्मसमर्पण के लिये बाध्य करना एक बड़ा दुष्कर कार्य है दुमका पुलिस की इस कामयाबी को कमतर नहीं आँका जा सकता। एस पी वाई एस रमेश ने कहा कि  आत्मसमर्पित  महाशय बास्की उर्फ महाशय सोरेन को सरकारी प्रावधान के तहत सारे लाभ दिये जाऐंगे। पुनर्वास हेतु 4 डिसमिल जमीन भी जिप्र की ओर से दिया जायेगा। एस पी ने कहा कि भटके हुए लोग मुख्यधारा से जूड़े व अपने जीवन को बेहतर कार्यो में समर्पित करे। उन्होंने कहा नक्सल के विरुद्ध आॅपरेशन नियमित चलाया जा रहा है। मालूम हो, वर्ष 2012 में लेवी की राशि नही दिये जाने को लेकर काठीकुण्ड में जीवीआर कम्पनी के कैम्प में अचानक हमला कर आठ डम्फर व मशीन जला दिये जाने की घटना में शामिल महाशय बास्की उर्फ महाशय सोरेन के विरुद्ध थाना काण्ड सं0ः 52/12  (30 नवम्बर .2012) धारा 147, 149, 342, 386, 435, 427 भादवि व 17 सीएलए व 13 यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इतना ही नहीं लिटीपाड़ा (पाकुड़) थाना काण्ड सं0 28/13 (10 अप्रैल .2013) धारा 147, 148, 149, 353, 307 भादवि, 27 आम्र्स एक्ट व 17 सीएलए। वर्ष 2013 के जुलाई माह में जमनी पहाड़ी पुल के समीप पुलिस वाहन पर नक्सली हमला, फायरिंग व  पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार व 5 अन्य जवानों की हत्या, हथियार व गोला-बारुद की लूट में शामिल रहने के एवज में काठीकुण्ड थाना काण्ड सं0 55/13 (2 जुलाई .2013 धारा 147, 148, 149, 326, 307, 302, 427, 379 भादवि 27 शस्त्र अधि0 व 17 सीएलए व धारा 16 व 13 (1 ए) /18 यूएपी एक्ट। इसी वर्ष नजायज मजमा बनाकर हार्डकोर भाकपा माओवादियों द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न कर पुलिस बल पर जान से मार डालने की नियत से गोली चलाने के विरुद्ध शिकारीपाड़ा थाना काण्ड सं0 141/2013 (13 नवम्बर .2013) धारा 147, 148, 149, 353, 307 भादवि, 27 आम्र्स एक्ट व 17 सीएलए एक्ट। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में चुनाव संपन्न कराकर वापस लौट रहे मतदानकर्मी व पुलिस की गाड़ी को पलासी के निकट बारुदी सुरंग में विस्फोट से उड़ाने, तथा 5 इंसास रायफल व गोली लूटे जाने की घटना पर थाना काण्ड सं0 40/2014 (25 अप्रैल 2014) धारा 147, 148 149, 326, 307, 353, 302, 379, 427, 121 भादवि के तहत दर्ज मामले। नवम्बर 2014 में सीतासाल पहाड़ी पर नक्सली दस्ते की बैठक, सूचना पर पुलिस की पहुँच व  सिलाईपहाड़ी से नक्सलियों के हटने के क्रम में पुलिस का साथ मुठभेड़ में पुलिस के भय से उनका पलायन, कैम्प से पुलिसकर्मियों द्वारा नक्सलियों के किये गए जब्त सामान व शिकारीपाड़ा थाना काण्ड सं0 127/2014 (21 नवम्बर 2014) धारा 147, 148, 149, 307, 353, 427 भादवि, 27 शस्त्र अधिनियम, 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 17 सीएलए एक्ट व 13 यूपीए एक्ट जैसे दर्ज मामलों का अभियुक्त रहा है आत्मसमर्पित नक्सली महाशय बास्की उर्फ महाशय सोरेन। झारखण्ड सरकार के प्रत्यर्पण एवं पुनर्वास योजना के अन्तर्गत पुलिस अनुदान स्वरुप व्यवसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था, प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधायें दी जायेगी। नक्सली महाशय बास्की उर्फ महाशय सोरेन के विरुद्ध लंबित अपराधिक मामलों में सरकार की ओर से निःशुल्क वकील की  व्यवस्था की जायेगी ताकि उसकी पैरवी हो सके।  इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, पुलिस के अधिकारी एवं प्रेस प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

दुमका : गणतंत्र दिवस समारोह परेड पूर्वाभ्यास का डीसी ने किया निरीक्षण

$
0
0
dumka-dc-inspact-republic-day-parade
दुमका, पुलिस लाईन दुमका में डीसी दुमका मुकेश कुमार ने दिन गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। 26 जनवरी 2019 को मुख्यमंत्री रघुवर दास पुलिस लाईन मैदान में झण्डोत्तोलन कर संपप्र व राज्यवासियों के नाम अपना संदेश पढ़ंेंगे। गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर इंडोर स्टेडियम दुमका में सांस्कृतिक कार्यक्रम व क्राॅस कन्ट्री दौड़ का भी आयोजन होगा। परेड में पुलिस बल के साथ एनसीसी, स्काउट गाईड, होमगार्ड व विद्यालयों के छात्र-छात्रायें होंगी।  25 जनवरी की दोपहर 2 बजे जय हिन्द कार्यक्रम का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे। पूर्वाभ्यास परेड के निरीक्षण के उपरांत डीसी दुमका ने कहा कि नगर पर्षद साफ-सफाई की व्यवस्था ससमय पूरी कर लें। डीसी ने संबंधित अधिकारी को शहर के विभिन्न स्थानों में स्थापित महापुरूषों की मूर्तियों, गांधी मैदान, एवं उसमें अवस्थित स्मारक, मुख्य सड़क मार्ग, मुख्य चैक तथा पुलिस लाईन के आस-पास की पूर्ण सफाई ससमय पूरा करने का निदेश दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं एवं स्मारक स्थल पर माल्यार्पण हो इसे सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकरी को निदेश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी लोगों की बैठने की बेहतर व्यवस्था हो। जगह-जगह साईनेज लगाए जाए। एम्बुलेंस तथा डॉक्टरों की टीम कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे। बेहतर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया जाए। इस अवसर पर एसपी वाई एस रमेश, एसडीओ राकेश कुमार, डीआरडीए निदेशक, डीएसपी प्रथम पूज्य प्रकाश व पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

बेगूसराय : पुलिस प्रशासन को मिली एक और सफलता रंगे हाथ दो को दबोचा

$
0
0
one-arrest-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय)   बीते रात की घटना है,गुप्त सूचना के आधारपर छापेमारी दल का गठन करते हुए छापेमारी के दौरान दिनांक-24.01.2019. की रात्रि में ग्राम किशनपुर स्थित सुरेन्द्र महतो उर्फ सहूलो महतो,पिता-स्व० बीरो महतो सा० किशनपुर दियारा वार्ड नं० 13 एवं विपिन ठाकुर,पिता- खेलाड़ी ठाकुर,सा०जगदीशपुर दियारा,दोनों थाना-बलिया,जिला-बेगूसराय को अभियुक्त के घर से एक अवैध हथियार पुलिस राइफल 303 एवं 03 जिंदा गोली,तथा बिपिन ठाकुर के कमर से एक लोडेड पिस्तौल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।इन दोनों को तब गिरफ्तार किया गया :- बरामद राइफल का आरसनल नं०-95677J-GRI1348 मैगजीन सहित अपराधी सुरेन्द्र महतो उर्फ शुलो महतो के विरुद्ध बलिया थाना में आपराधिक इतिहास निम्न प्रकार से दर्ज है :- 

(01) बलिया थाना कांड संख्या :- 397/14. दिनांक -28.10.2014. धारा- 143/447/ 504/506 भादवि।
(02) बलिया थाना कांड संख्या - 315/18. दिनांक 03.11.2014. धारा - 447/341/ 323/504/506/379/384/447/307/34 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट। 
बिपिन ठाकुर के विरुद्ध बलिया थाना में आपराधिक इतिहास निम्न प्रकार से है :- 
(02) बलिया थाना कांड संख्या - 315/18. दिनांक- 03.11.2014. धारा - 447/341/323/504 /506/379/384/447/307/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट। 
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त कण्डों के साथ- साथ कई और कोडों में भी दोनों अपराधी फरार चला आ रहा था। 
उपरोक्त छापामारी दल में पु०अ०नि० SOG-1 पटना विकास कुमार एवं उनके टीम के अलावे थानाध्यक्ष सुनील कुमार,बलिया थानाध्यक्ष पु० अ०नि० रितेश कुमार रतन,सा०कमाल -थाना,पु०अ०नि० राघवेन्द्र कुमार,थानाध्यक्ष डंडारी थाना पु०अ०नि० विपिन सिंह,पु०अ० नि० उदय शंकर कुमार साथ बी०एम०पी०-9 के सशस्त्र बल एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय बलिया के नेतृत्व में बरामद की कार्रवाई हुई है। 

बरामद सामानों की विवरणी :- 
(01) 303 का पुलिस राईफल -01 
(02) 303 का जिंदा गोली मैगजीन में -03 
(03) 315 का एक देशी लोडेड पिस्तौल-01 
(04) 315 का जिंदा गोली - 12 इस तरह अगर पुलिस प्रशासन कार्य को अंजाम देती रही तो अवश्य ही अच्छे दिनों के सपने देखे जा सकते हैं।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जनवरी

$
0
0
सीएमओ को दिया ज्ञापन

sehore news
नगर के छावनी क्षेत्र स्थित सराय एवं आसपास के इलाकों में व्याप्त गंदगी एवं सफाई में अव्यवस्था को लेकर युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुस्तफा अंजुम गुड्डू ने नगर पालिका सीएमओ को दिया ज्ञापन ज्ञापन में मुख्य तौर से कई बिंदु चिन्हित किए गए जिसमें नालियों की साफ-सफाई सही ढंग से नहीं किए जाने एवं सड़कों पर पड़ी गंदगी से आम जनों और क्षेत्रवासियों को हो रही दिक्कतों के बारे में बताया गया एवं चेतावनी दी गई की व्यवस्था अगर सही समय पर नहीं सुनिश्चित की गई तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करने पर अग्रसर होंगे ज्ञापन में मुख्य तौर से युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री राजीव गुजराती ,सर्वेश व्यास ,तौसीफ शाहिद अली मुस्तकीम लोहार चांद, फैजल अली शावेज खान मनीष मेवाड़ा सूर्यांश यादव साउथ कुरेशी अनम मंसूरी मोहम्मद फाजिल आदि मौजूद थे!

अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने किया गणेश यात्रा का भव्य स्वागत 

sehore news
सीहोर। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने गुरूवार को भोपाल से शुरू हुई भगवान गणेश यात्रा का कुलकुला माता मंदिर के पास इंगर््िलशपुर में पुष्पों से भव्य स्वागत किया। गणेश यात्रा में शामिल झांकी में विराजित भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा पर प्रांतीय अध्यक्ष अतुल राठौर काका ने माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। गणेश यात्रा का समापन चिंतामन गणेश मंदिर पर श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया। श्री राठौर ने भगवान से नगरवासियों के लिए सुख समृद्धी की कामना की। इस अवसर पर तरूण राठौर, प्रकाश परमार, अर्जुन राठौर, प्रीतेश राठौर, नवीन राठौर, पम्मी मेवाड़ा, राहुल राजपूत, शंकर सिंहठाकुर, मनोज, हेमंत राठौर, प्रतीक राठौर,राहुल राठौर आदि कार्यकर्तागण मौजूद थे। 

बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतिभाशाली छात्राओं का सम्मान    
      
sehore news
भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनांतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘‘बालिकाओ के बेहतर भविष्य के लिए सशक्तिकरण‘‘ थीम पर राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को सम्मान समारोह का अयोजन कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल तथा हायर सेकण्डरी परीक्षा में जिले की प्रवीण्य सूची की छात्राओं एवं 100 प्रतिशत बालिकाओं का आगामी कक्षा में प्रवेश् दिलाने वाली शाला प्रबंधन समिति को तथा ब्राण्ड एम्बेसेडर, खेल , सांस्कृतिक , अन्य गतिविधि में उत्कृष्ट बालिकाओं का सम्मान प्रमाण पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रामस्वरूप साहू, सदस्य श्रीमती चन्द्रा जैन, अनिल सक्सैना,स्कूल प्राचार्य श्रीमती सरिता राठौर, संरक्षण अधिकारी अमित दुबे, अनिल पोलाया, परामर्शदाता सुरेश पाचांल, डाॅ हेमलता राठौर, श्रीमती अर्चना शर्मा, सीमा चैधरी, अजय राठौर, निशा मिश्रा आदि के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता , आशा कार्यकर्ता, सहायिका, शोर्यादल सदस्य, कोरग्रुप सदस्य किशोरी बालिका, जनप्रतिनिधि स्कूली छात्राए , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सचिव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बेटी बचाओं बेटी पढाओं एक सरकारी सामाजिक योजना है। इसके द्वारा लडकियों के महत्व के बारे में लोगो को जागरूक करना है। साथ ही योजना का उद्देश्य लडकी के लिए कल्याण सेवा की दक्षता में सुधार करना, कन्या भु्रण हत्या को समाप्त करना, लडकियो की सुरक्षा सुनिश्चित करना ओर उनको अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। उक्त जानकारी अतिथियो द्वार दी गई। इसी क्रम में विकासखण्ड एवं परियोजना स्तर पर सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं महिलाओं संबंधी मुद्दो पर चर्चा की गई। तथा लेंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पाॅक्सो एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  

शुभम नामदेव बने सी.ए

sehore news
सीहोर के शुभम नामदेव ने द इंस्टिटयूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेन्ट ऑफ इंडिया( आईसीएआई) की और से सीए की अन्तिम मुख्य परीक्षा-2018 में कड़ी मेहनत और लगन से परीक्षा को  सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर सी ए की उपाधी प्राप्त की है। शुभम नामदेव जनसंपर्क विभाग में कार्यरत श्री हरिओम नामदेव के पुत्र है। शुभम नामदेव ने शहर के शारदा विद्या मंदिर स्कूल सीहोर में 12 वी तक शिक्षा ग्रहण कर इन्दौर में कोचिंग कर 23 जनवरी,19 को जारी परीक्षाफल में सी.ए. की उपाधि प्राप्त की है। सीए बनने पर उसके दोस्तो एवं मित्रमण्डली के अनेक लागों ने बधाई दी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जनवरी

$
0
0
फायनल रिहर्सल का जायजा

vidisha news
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल कार्यक्रमों एवं परेड़ का फायनल रिहर्सल का गुरूवार को पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। फायनल रिहर्सल में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर गुरूवार की प्रातः नौ बजे ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली। फायनल रिहर्सल में शामिल विशेष सशस्त्र बल, 34वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर, स्काउट, गाइड, कोटवार दल और शौर्य दल के सदस्यों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया वही शैक्षणिक संस्थाओं के विद्याार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिसमें महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर तलैया, जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद और मग्धम स्कूल विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। आयोजन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्य आयोजन के दौरान कार्यक्रमों में लयबद्धता बनी रहे वही झांकियों की थीम की संक्षेपिका उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। आयोजन स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चैधरी, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री चंद्र प्रताप गोहल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, डीपीसी श्री सुरेश खाण्डेकर के अलावा श्री विनोद चैधरी समेत शैक्षणिक संस्थाओ के गुरूजन, विद्यार्थी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया।  

प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री एडवोकेट श्री हर्ष यादव ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। उक्त कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर मिनिट टू मिनिट आयोजित होने वाले कार्यक्रमो जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ने बताया कि 26 जनवरी की प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः नौ बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान, प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 9.25 बजे मध्यप्रदेश गाान, 9.30 बजे मार्च पास्ट, प्रातः 9.40 बजे से झांकियों का प्रदर्शन तथा 10 बजे सेे छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियांे के उपरांत 10.40 बजे पुरस्कारों का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। 

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रभारी मंत्री
प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री एडवोकेट श्री हर्ष यादव गणतंत्र दिवस पर आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला सूवात लाईन विदिशा में आयोजित किया गया है।

पेयजल आपूर्ति हेतु पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित का सर्वसम्मति से निर्णय
जिला एवं जनपद पंचायत के कर्मचारियों को सातवां वेतनमान की अनुशंसा
vidisha news
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी की अध्यक्षता में जिपं की सामान्य बैठक आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, कुरवाई विधायक श्री हरी सिंह सप्रे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई अहिरवार के अलावा समिति के सदस्यगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था खासकर ग्रीष्मकाल के दौरान सतत बनी रहे इसके लिए किए जाने वाले प्रबंधो पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए कि प्रत्येक पंचायतों में आवश्यकता पड़ने पर जल परिवहन की अनुमतियुक्त प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाए तथा सिंगल फेस की मशीन नलकूपों में लगाई जाएं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा बिगडे हैण्ड पंपो की मरम्मत का कार्य, तीन दिवस के भीतर हो इस हेतु सूचना प्राप्ति के लिए जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित करने पर भी सहमति व्यक्त की गई है। जिपं की सामान्य बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विद्युत वितरण कंपनी, जल संसाधन, सहकारिता से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गई। विधायक श्री शशांक भार्गव ने जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के कार्य हेतु किए जाने वाले पंजीयन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानी। इस दौरान बताया गया कि सायलो केन्द्र के 25 किलोमीटर की परिधि में आने वाले ग्रामों के पंजीकृत किसानों का गेहूं क्रय किया जाएगा। उक्त केन्द्र पर अवकाश दिवसांे में भी क्रय हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। जिले में चार प्लास्टिक सायलो केन्द्रो का संचालन किया जाएगा। इसके लिए अब तक बासौदा, तहसील के गमाखर और सिरोंज तहसील क्षेत्र में आरोन रोड़ पर भूमि का चिन्हांकन किया करने का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है। जबकि ग्यारसपुर औैर विदिशा तहसील के प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। बैठक में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप, बैंकवार खातो की संख्या के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वही धान उपार्जन के लिए विशेष अनुमति प्राप्ति के उपरांत समर्थन मूल्य पर क्रय कार्य से भी अवगत कराया गया। बैठक में करारिया चैराहा पर शौचालय बनाए जाने, हैदरगढ़ का बाईपास रोड बनाए जाने के अलावा ऐसे ग्राम जो अब तक सड़को से नही जुडे है उन्हें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के संशोधित प्रस्ताव में सर्वोच्च प्राथमिकता से सूची में जोड़ने का कार्य अनुमति प्राप्ति उपरांत कार्य प्रारंभ कराए जाएं। इसी प्रकार टेल क्षेत्र में नहरो के माध्यम से पानी पहले पहुंचे के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं का निर्णय लिया गया है। श्री मनोज कपूर ने बैठक में सुझाव दिया कि बैठक एजेण्डा के साथ-साथ बैठक की सूचना सभी सदस्यो का सात से आठ दिन पूर्व प्राप्त हो। ततसंबंध में जिला पंचायत सीईओ द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि ततसंबंध में समय सीमा को ध्यानगत रखते हुए कार्यवाही की जाएगी।  जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन के द्वारा रखे गए प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की है जिसके अनुसार जिला पंचायत और जनपदो में पदस्थ पंचायती अमले को सातवां वेतनमान दिए जाने का निर्णय शामिल है। 

नीति आयोग के केन्द्रीय प्रतिनिधि द्वारा जायजा

vidisha news
भारत नीति आयोग के प्रतिनिधि श्री संजय सिंह ने आज विदिशा के सर्किट हाउस में जिले में क्रियान्वित केन्द्रीय योजनाओं की उपलब्धि और माॅनिटरिंग का जायजा पुनः लिया। उक्त बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के अलावा मुख्यतः स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे। केन्द्रीय नीति आयोग के प्रतिनिधि श्री संजय सिंह ने मुख्यतः एकीकृत बाल विकास सेवाएं और स्वास्थ्य एवं स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं एवं उनकी माॅनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर की गई व्यवस्थाओं के तहत क्रियान्वित बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की। नीति आयोग के मापदण्डों पर पिछडने के कारणों पर अब तक क्रियान्वित कार्यो की संबंधित विभागो के अधिकारियों द्वारा बिन्दुवार जानकारी दी गई।  श्री संजय सिंह ने विदिशा जिले की शैक्षणिक गतिविधियों के शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु अतिथि शिक्षकों के माध्यम से सम्पादित होने वाले कार्यो और उनकी नियुक्ति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार किसानों की आमदनी में बढोतरी हो इसके लिए जिला स्तर पर किए गए नवाचारों के संदर्भ में बताया गया कि प्रत्येक किसान को स्वाइल हेल्थ कार्ड प्रदाय किए जा रहे है। इसके अलावा खेती की आधुनिक जानकारी देने के उद्वेश्य से खेत पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है जो वर्तमान परिवेश पर आधारित समस्याओं का निदान हेतु मार्गदर्शन दिया जा रहा है। श्री संजय सिंह ने उद्यानिकी के क्षेत्र में सब्जियां, फलोद्यान और फूलो की खेती के साथ-साथ डेयरी व्यवसाय को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इन सबके लिए मार्केटिंग की सुविधा मिले के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। लीड़ बैंक आफीसर ने बताया कि जनधन योजना के तहत विदिशा जिले के आठ लाख लोगो के खाते खोले गए है और अभी तक नही खातो में 57 करोड़ रूपए जमा है। हर व्यक्ति का खाता बैंक में खुले के लिए क्यों आवश्यक है से उन्हें अवगत कराया जाए और बैंक में खाता खोलने से होने वाले फायदों को गिनाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाडी केन्द्रो के साथ-साथ कौशल उन्नयन विकास पर जिले में हुए नवाचारो से संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अवगत कराया। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन आज

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। एसएटीआई के सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम प्रातः 10.30 बजे से शुरू होगा।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह होंगे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं को इपिक कार्डो का वितरण किया जाएगा वही श्रेष्ठ कार्यो का सम्पादन करने वाले बीएलओ को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दरम्यिान मतदाता जागरूकता पर आधारित शपथ भी दिलाई जाएगी।

संविधान, आरक्षण व सामाजिक न्याय पर हमले के खिलाफ संकल्प दिवस मनाएं : दीपंकर

$
0
0
संविधान बचाने का ही एजेंडा इस बार होगा चुनाव का होगा मैनिफेस्टो.आरक्षण खत्म करने के एजेंडे पर काम कर रही मोदी सरकार. 200 रोस्टर प्रणाली को बहाल करने की मांग.10 प्रतिशत तथाकथित आर्थिक आधार पर आरक्षण संविधान की बुनियादी अवधारणा के खिलाफमोदी सरकार का जाना तय, बिहार में विपक्षी दलों के बीच सम्मानजनक वार्ता आरंभ होनी चाहिए.आंदोलनों की ऊर्जा वामपंथ के पास, माले ने बिहार में छः सीटों पर चुनाव की तैयारी आरंभ की. 
dipankar-appeal-celebrate-commitment-day
पटना 24 जनवरी 2019,,भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने आज पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज कर्पूरी ठाकुर की जयंती है और कल सुभाष चंद्र बोस की जयंती थी. ये लोग हमारे प्रेरणास्रोेत है और आज के दौर में बेहद प्रांसगिक है. उन्होंने कहा कि आज मोदी राज में संविधान पर लगातार हमला हो रहा है और उसके मूलभूत प्रावधानों को उलट देने काम किया जा रहा है. अंबेदकर ने सामाजिक पिछड़ान, छुआछुत आदि कुप्रथाओं को खत्म कर सामाजिक न्याय के लिए आरक्षण का प्रावधान किया था, लेकिन आज मोेदी सरकार उसपर लगातार हमला कर ही है. हमने देखा कि मोदी सरकार ने आनन-फानन में आर्थिक आधार पर आरक्षण बिल को पेश किया और उसे पारित करवाया. यह संविधान के मूलभूत प्रावधानों के खिलाफ है. दरअसल, मोदी सरकार आरक्षण को ही पूरी तरह खत्म कर देना चाहती है और उसी एजेंडे पर लगातार आगे बढ़ रही है. अभी विश्वविद्यालयों में 200 प्वांयट रोस्टर को बदलकर 13 प्वायंट रोस्टर लागू किया जा रहा है. यदि यह लागू हो जाता है तो विश्वविद्यालयों में शिक्षक बहाली में आरक्षण लगभग खत्म हो जाएगा. देश के सामने आज ये बड़ी चुनौतियां है.  नागरिकता संशोधन कानून को भी जिस तरह पेश और पास किया गया है वह भी बेहद खतरनाक है. इसके कारण देश के सामने बहुत बड़ा संकट उपस्थित हो गया है. आज नार्थ इस्ट में लोग सड़कों पर हंै. एनआरसी से लाखों की तादाद में लोगों को बाहर किया जा रहा है. भाजपा वाले गलत प्रचार कर रहे थे कि जो बाहर हो रहे हैं, उन्हें सिटीजनशिप में सुधार करके अंदर कर लिया जाएगा लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया कि आॅटोमेटिक तरीके से वे अंदर नहीं होंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कह रहे हैं कि इससे हिंदुओं को डरने की जरूरत नहीं है तो क्या यह देश के मुसलमानों को भयभीत करने के लिए है? दरअसल, अंदर-बाहर करने के नाम पर यह देश को विभाजित करने की कोशिश है. इस तरह आज देश के संविधान, सामाजिक न्याय की बुनियादी धारणा, नागरिकता की परिभाषा पर ही हमला हो रहा है. इसके खिलाफ हमने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान बचाओ-देश बचाओ नारे के साथ संकल्प दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. 

देश में चले जबरदस्त किसान आंदोलन के बाद हमने विगत 8-9 जनवरी को मजदूर वर्ग की ऐतिहासिक हड़ताल को देखा. आने वाले दिनों में 7 फरवरी को रोजगार के सवाल पर यंग इंडिया अधिकार मार्च का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार के सवाल पर दिल्ली में मार्च होगा. बिहार में स्कीम वर्करों के विभिन्न तबके संघर्ष के मैदान में हंै. एक महीने की हड़ताल के बाद आशा कार्यकर्ताओं को 1 हजार मानदेय देने की घोषणा हुई है. अब रसोइया संगठनों की हड़ताल चल रही है. इनकी मांगें बेहद वाजिब है. स्वास्थ्य सेवा, मिड डे मिल, आशा-आंगनबाड़ी आदि तबकों को सरकार सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, यहां तक कि न्यूनतम मजदूरी देने से भी इंकार कर रही है. जो सरासर अन्याय है. अतः इस बार संविधान को बचाने का ही एजेंडा चुनाव का एजेंडा व मैनिफेसटो होगा. मोदी सरकार की विदाई तय हो चुकी है. ऐसे में आने वाली सरकार पर संविधान की रक्षा का दायित्व होगा. जनता के सवालों पर चुनाव का चार्टर बनना चाहिए. किसानों, मजदूरों, स्कीम वर्करों, छात्र-नौजवानों की मांगों के साथ-साथ मानवाधिकार की हिफाजत, पत्रकारिता पर सेंसरशिप खत्म करने, यूएपीए के नाम पर आनंद तेलतुंबड़े जैसे व्यक्तित्व को प्रताड़ित करने, कालू कानूनों पर रोक, रोजगार की गारंटी, न्यूनतम मजदूरी की गारंटी आदि सवाल ही चुनाव के एजेंडे होंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा के खिलाफ बिहार में एक सार्थक गठबंधन बनेगा जिसमें वैचारिकता, विश्वसनीयता व आंदोलनों की ताकत होनी चाहिए. निश्चित रूप से आंदोलनों की ताकत व उर्जा वामपंथ के पास है. यह ताकत गठबंधन को मिले, ऐसी हम उम्मीद करते हैं. क्योंकि पिछले गठबंधन के हश्र को हम सब देख चुके हैं और नीतीश कुमार के विश्वासघात को भुगत चुके हैं. भाजपा विरोधी दलों के बीच अब वार्ता आरंभ होनी चाहिए. हम चाहते हैं कि सभी दलों के बीच एक सार्थक बातचीत हो, सम्माजनक तालमेल हो और कोई रास्ता निकाला जाए. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य कमिटी की बैठक में पार्टी ने 6 लोकसभा सीटों आरा, सिवान, काराकाट, पाटलिपुत्र, जहानाबाद, सिवान, वाल्मिकीनगर में अपने चुनाव की तैयारी आंरभ कर दी है. संवाददाता सम्मेलन में उनके साथ पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा व वरिष्ठ नेता केडी यादव भी शामिल थे.

बेगूसराय : ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने खिलाड़ी हुए रवाना

$
0
0
begusaray-team-depar
अरुण कुमार (बेगूसराय) 27 से 29 जनवरी,2019 तक गुजरात के नादेड़ शहर में आयोजित *64 वीं नेशनल स्कूल गेम्स (SGFI ) ताइक्वांडो अंडर-17 बालिका वर्ग प्रतियोगिता में मासूमा प्रवीण अंडर -38 किलोग्राम भार वर्ग में,रानी प्रवीण अंडर -42 किलोग्राम भार वर्ग में,रागनी कुमारी अंडर-52 किलोग्राम भार वर्ग में,ग्रेसी शरण अंडर-59 किलोग्राम भार वर्ग मे तथा आकांक्षा कुमारी अंडर-63 किलोग्राम भार वर्ग मे बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।* जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि बालिका वर्ग में  बरौनी क्लब मे प्रशिक्षक मो0 फुरकान के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही मासूमा प्रवीण अंडर -38 किलोग्राम भार मे चुनौती पेश करेगी ।ये पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे शिरकत करेंगे।वही रानी प्रवीण अंडर -42 किलोग्राम भार वर्ग में चुनौती पेश करेगी। इससे पुर्व ये विभिन्न नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे पदक प्राप्त कर बिहार सरकार से सम्मान भी प्राप्त कर चुकी है।उसी क्लब की खिलाड़ी आकांक्षा कुमारी जो की अंडर-63 किलोग्राम भार वर्ग में चुनौती पेश करेगी, 2018 मे 38वी जूनियर नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता कर्नाटक मे कांस्य पदक प्राप्त कर चुकी हैं। वही कल्याण केन्द्र ताइक्वांडो एकेडमी मे प्रशिक्षक नंदु कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली खिलाड़ी रागनी कुमारी अंडर-52 किलोग्राम भार वर्ग मे चुनौती पेश करेगी। इससे पुर्व ये विभिन्न नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे पदक प्राप्त करने के साथ ही इज़ीप्ट मे आयोजित तीसरी वर्ल्ड कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे भी भाग ले चुकी है वही कल्याण केन्द्र की दुसरी बालिका खिलाड़ी ग्रेसी शरण अंडर -59 किलोग्राम भार वर्ग में चुनौती पेश करेगी।ये पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।ये पांचो खिलाड़ी पटना में दस दिवसीय विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर बिहार टीम के साथ पटना से 25 जनवरी को रवाना होगी ।  
                                       
खिलाड़ी के चयन होने पर :- *जिला खेल पदाधिकारी आशीष आनन्द, भारद्वाज गुरुकुल निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज,खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,बरौनी ताइक्वांडो क्लब अध्यक्ष संजय सिंह , बीएसटी  नगर सचिव रणधीर कुमार, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, कल्याण केन्द्र सचिव फूलेना रजक , कल्याण केन्द्र के मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द,शिक्षक राघवेन्द्र कुमार,ताइक्वांडो संयोजक सह जिला कोच मणिकान्त,प्रशिक्षक मो0 फुरकान,अनिल कुमार तांती,मनोज कुमार स्वर्णकार,जयशंकर चौधरी,मो० आबिद,श्याम कुमार राज,शिव कुमार,नीरज कुमार समेत जिले के खेलप्रेमियो ने खिलाडियों अपनी शुभकामना व पदक हेतु आशीर्वचन दिए।*

दुमका : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में नेता जी की मनायी गयी जयंती

$
0
0
kayasth-mahasabha-meeting-dumka
दुमका, युवाओं के प्रेरणास्रोत, आजाद हिन्द फौज के संस्थापक, महान दार्शनिक, क्रांति के अग्रदूत व अखंड भारत के कट्टर समर्थक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 122 वीं  जयंती के अवसर पर दिन बुधवार को ज्ञानदा टाँकिज के समीप  शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरूणाभ प्रभाकर के क्लिनिक व सत्येंद्र जी  के आवासीय परिसर में पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।  अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दुमका के तत्वावधान मेंआयोजित  निर्धारित स्थल पर नेताजी की जीवनी,  उनकी देशभक्ति व आजादी के लिए गठित आजाद हिन्द फौज की कार्य कुशलता व दक्षता पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर उनके आर्दशों पर चलकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में सतत् आगे बढ़ते रहने पर विशेष बल देते हुए  संकल्प लिया गया।  जिलाध्यक्ष दयानंद श्रीवास्तव मीडिया कॉर्डिनेटर अमरेन्द्र सुमन, सत्येन्द्र नारायण प्रसाद, शैलेन्द्र नारायण प्रसाद, समीर कुमार सिन्हा, राजेश कुमार सहायता, रमन कुमार बर्मा, अरूण कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा, सुमित कुमार सिन्हा व  मनोज कुमार घोष मुख्य रूप से उपस्थित थे।

मधुबनी : एमएसएमई योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन

$
0
0
msme-meeting-madhubani
मधुबनी 24,जनवरी (आर्यावर्त संवाददाता) :श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभागार में एम0एस0एम0ई0 योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन आयोजन किया गया। बैठक में श्री श्री एम0के0 बजाज,नोडल आॅफिसर(महाप्रबंधक),सेन्ट्रल बैंक आफॅ इंडिया, श्री प्रमोद सहस्त्रबुद्धे,रिजनल मैनेजर,सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया, श्री आर0एस0षर्मा,चीफ मैनेजर,आंचलिक कार्यालय,श्री राजीव कुमार दास,एस0एल0बी0सी0 के प्रतिनिधि समेत सभी बैंकों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा बताया गया कि मधुबनी जिले के चयन केन्द्र सरकार द्वारा सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग लगाने हेतु छाटे-छोटे कारोबारियों को सहयोग प्रदान करने एवं उन्हंे ऋण उपलब्ध कराकर उनकी आर्थि स्थिति को सुदृढ़ करने हेतु इस योजना की शुरूआत की गयी है। बिहार से मात्र तीन जिले का चयन इस योजना के तहत किया गया है। जिसमें मधुबनी जिले का चयन मिथिला उत्पाद एवं मधुबनी पेंटिंग,सिक्की कला,टेरा-कोटा एवं अन्य हस्तकला से जुड़े कलाकारों को ऋण के रूप में आर्थिक सहयोग प्रदान कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने एवं सबल बनाने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस योजना का उद्देष्य सूक्ष्म एवं लघु तथा मध्यम उद्योग से जुड़े लोंगो के लिए 100 दिनों में उन्हें ऋण उपलब्ध कराना है।  जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा निजी क्षेत्रों के बैंकों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त कर ऋण ऋण की स्वीकृति नहीं देने को लेकर दुःख व्यक्त किया गया। जिसमें यूनाईटेड बैंक के द्वारा निर्धारित लक्ष्य 200 के विरूद्ध मात्र 2 आवेदनों की स्वीकृति दी गयी है। वही एच0डी0एफ0सी0,एक्सिस बैंक, बंधन बैंक,आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक सहित अन्य कई निजी क्षेत्र के बैंको का एम0एस0एम0ई0 योजना के तहत ऋण स्वीकृति का प्रदर्षन काफी खराब पाया गया। वहीं पंजाब नेषनल बैंक द्वारा अबतक 198, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया द्वारा 307, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा 738 एवं स्टेट बैंक आॅफ इंडिया द्वारा 604 आवेदनों को ऋण के लिए स्वीकृति दी गयी है। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को प्रत्येक शाखा से 8 फरबरी तक 30 आवेदनों की प्राप्ति कर उसे स्वीकृत करने का निदेष दिया गया है। साथ ही एल0डी0एम0,मधुबनी द्वारा बताया गया कि 8 फरबरी तक प्रत्येक शुक्रवार को ऋण षिविर का आयोजन कर कलाकारों एवं हस्तकला से जुड़े छोटे-छोटे उद्यमियों से आवेदन प्राप्त कर ऋण स्वीकृत करने की कारवाई की जायेगी। दिनांक 25.01.2019 को वाट्सन उच्च विद्यालय के परिसर में ऋण षिविर का आयोजन किया जायेगा।

बिहार : एक परिसर में काम करने वालों को वेतन निर्गत करने में भेदभाव

$
0
0
शिक्षकों को 12 माह का वेतन मिलता है और रसोइयों को 10 माह का ही, 1250 रूपए में दम नहीं और 18000 से कम नहीं पर मंजूर नहीं
discrimination-working-place-bihar
कुर्सेला,24 जनवरी। केन्द्र और राज्य सरकार से उपेक्षित हैं एम.डी.एम.रसोइया। बिहार राज्य विघालय रसोइया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश,उपाध्यक्ष रामप्रसाद यादव,सचिव रंजीत मंडल आदि ने कहा कि रसोइया को वाजिब एवं न्यायोचित मांगों को अनदेखी कर दी जा रही है। हमलोग सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ एम.डी.एम.रसोइया संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 7 जनवरी 2019 से बेमियादी हड़ताल पर हैं।  एम.डी.एम.रसोइया संयुक्त संघर्ष समिति की 15 सूत्री मांग है। इस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। बिहार राज्य विघालय रसोइया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि सरकार एम.डी.एम. रसोइया का पारिश्रमिक तत्काल बढ़ाकर न्यूनतम 18000 रूपए प्रतिमाह कर दें। केरल, हरियाणा, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा सहित अन्य राज्यों की तरह बिहार एम.डी.एम. रसोइया को भी राज्यांश में बढ़ोतरी कर प्रतिमाह पारिश्रमिक में किया जाए। 45वें और 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश को लागू किया जाए। मध्याह्न भोजन कर्मी ( रसोइया) को स्कूल की चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। 3000 प्रतिमाह पेंशन,उपादन (ग्रेच्यूटी),भविष्यनिधि,चिकित्सा,सुविधा,ई.एस.आई. आदि सभी योजना क्रमियों को लागू किया जाए। 10 महीना के बजाय 12 महीना के पारिश्रमिक का प्रत्येक महीना के प्रथम सप्ताह में भुगतान सुनिश्चित किया जाए। मध्याह्न भोजन कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए और चिकित्सा बीमा सहित मृत्यु होने पर 5 लाख रूपए की अनुदान राशि उपलब्ध कराया जाए।मध्याह्न भोजन कर्मियों को 180 दिन का सवैतनिक मातृत्व अवकाश, आकस्मिक अवकाश प्रदान किया जाए। रसोइया को वर्ष में दो सेट वर्दी (पोशाक) एवं सफाई भत्ता का भुगतान किया जाए। सभी विघालय मेें समुचित ढांचागत विकास कर खाना बनाने का शेड,भंडार स्थल और साफ पेयजल की आपूर्ति किया जाए। रसोइया के मुद्दे पर विचार एवं समाधान के लिए जिला एवं राज्यस्तरीय समाधान समिति का गठन किया जाए। विभागीय निर्देशों का उल्लंघन कर मनमाने ढंग से काम से हटाए गए रसोइया को पुनः कार्य पर वापस लो तथा रसोइया से निर्धारित काम के अतिरिक्त कार्य लेने पर सख्ती से रोक लगाया जाए। जमीन के अभाव में भवन विहीन विघालय का अन्य प्रारंभिक विघालय में मर्ज (विलय) होने पर शिक्षक के साथ एम.डी.एम. रसोइया का भी समायोजन सुनिश्चित किया जाए।मध्याह्न भोजन योजना का नगदीकरण एवं एन.जी.ओ.,निजी ठेकेदारों,कम्पनियों के हवाले करने की कार्रवाई पर रोक लगाया जाए। एम.डी.एम. रसोइया के सेवानिवृत का उम्र 65 वर्ष किया जाए। सभी कार्यरत रसोइया को नियुक्ति पत्र/चयन पत्र निर्गत किया जाए। हड़ताल एवं घेरा डालो सहित एम.डी.एम.रसोइया संगठनों द्वारा आयोजित अन्य न्यायोचित आंदोलन के क्रम में रसोइया पर हुई दमनात्मक कार्रवाई एवं पारिश्रमिक कटौती को वापस किया जाए। 

दिसम्बर और जनवरी में बेमियादी हड़तालः 
आशा कार्यकर्ताओं ने 1 दिसम्बर से और सेविकाएं और सहायिकाएं ने 5 दिसम्बर से हड़ताल पर रहे। इसके बाद कुरियर भी हड़ताल पर रहे। डाटा आॅपरेटर भी रहे। कई माह से वेतन एवं डी.ए. भुगतान नहीं होने पर 15 जनवरी से ए.एन.एम. हड़ताल पर रहे। सभी आंदोलन समाप्त हुआ। अभी रसोदया लोगों का आंदोलन 7 जनवरी से जारी है। आज भी रसोइया भोजन तैयार करने के बाद शिक्षकों को पहले भोजन टेस्ट करती हैं। तब जाकर शिक्षक टेस्ट करते हैं। दोनों के टेस्ट करने के बाद ही बच्चों के बीच में वितरण होता है एम.डी.एम.। शिव महलदार, लहरी देवी,रूपा देवी,चंदन देवी,नीरो देवी आदि ने कहा। कुर्सेला प्रखंड में 37 प्राथमिक और मध्य विघालय है। कही पर 4 तो कही 5 रसोइया कार्यरत हैं। कुछ ही स्कूल में एल.पी.जी. उपलब्ध है। बाकी स्कूलों में लकड़ी से बनता है मध्याह्न भोजन। 

मधुबनी : बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं के तहत कार्यक्रम का आयोजन

$
0
0
----जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को दिलायी गयी शपथ-----सात बच्चियों के अभिभावकों को बधाई संदेष एवं फलदार वृक्ष देकर किया गया सम्मानित  
beti-padhao-beti-bachao-madhubani
मधुबनी, 24,जनवरी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभागार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय,भारत सरकार एवं महिला विकास निगम, बिहार,पटना के द्वारा संपोषित बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी जन्मोत्सव-सह-बधाई संदेष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई0सी0डी0एस0, मधुबनी, डाॅ रष्मि वर्मा,श्री एच0के0 सिंह, सिविल सर्जन,मधुबनी, श्री अनुग्रह प्रसाद तिग्गा,जिला परियोजना प्रबंधक,महिला विकास निगम,मधुबनी, श्री प्रमोद कुमार झा,प्रतिनिधि,यूनिसेफ, सुश्री हिना चंदेल, स्वस्थ भारत प्रेरक,श्रीमती वीणा चैधरी,परामर्षी,महिला हेल्पलाईन,मधुबनी,श्रीमती निर्मला,निदेषक,चाईल्ड लाईन,मधुबनी समेत अन्य कई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि अन्य देष में घटते लिंगानुपात को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओं अभियान की शुरूआत की गयी है। जिसको लेकर पूरे देष में लोगों में जागरूकता लाने के उद्देष्य से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महिला विकास निगम के स्थानीय कार्यालय एवं जिला प्रषासन,मधुबनी के द्वारा जिले में लोगों में बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को हटाने के उद्देष्य से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बेटी जन्मोत्सव-सह-बधाई संदेष कार्यक्रम सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रमों से लोंगों में अवष्य जागरूकता आयेगी। कार्यक्रम के क्रम में 7 बच्चियों सलोनी कुमारी,रिया कुमारी,सांगवी,आरोही,गीता कुमारी,षैली झा एवं रूपाली के माता को बधाई संदेष पत्र एवं फलदार का आम का वृक्ष एवं झूला देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक रहने हेतु शपथ भी दिलाया गया। इसके साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में भी बेटी जन्मोत्सव-सह-बधाई संदेष वितरण कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के नेतृत्व में आयोजन किया जायेगा। साथ ही लोगों के प्रति जागरूकता लाने हेतु अन्य कार्यक्रमों का आयोजन यथा-रैली,विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता बैनर-पोस्टर एवं होर्डिग के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जायेगा।

मधुबनी : लोकसभा निर्वाचन की तैयारी एवं शराब विनष्टीकरण एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित बैठक

$
0
0
dm-meeting-for-election
मधुबनी, 24,जनवरी, (आर्यावर्त संवाददाता)जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को डी0आर0डी0ए0 स्थित सभागार में आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारी एवं शराब विनष्टीकरण एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित बैठक का आयोजन आयोजन किया गया। बैठक में श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, डी0डी0सी0,मधुबनी, श्री अंषुल अग्रवाल,अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर,श्री योगेन्द्र कुमार,ए0एस0पी,झंझारपुर एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को निदेष दिया गया कि शराब विनष्टीकरण पर विषेष ध्यान दें। साथ ही विनष्टीकरण आदेष प्राप्त होतेे ही विनष्टीकरण की कार्रवाई सुनिष्चित करें। उन्होंने नेपाल सीमा से सटे सभी थानों पर विषेष निगरानी रखने का निदेष दिया,चूंकि खुली सीमा है। इस हेतु सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को भी विषेष निगरानी बरतने का निदेष दिया गया। थाना दिवस से संबंधित मामलों निष्पादन समय-सीमा के अंदर करने का निदेष दिया गया। जिन मामलों में रैयती भूमि का मामला न्यायालय में लंबित है,उसके संबंध में प्रतिवेदन देने एवं न्यायालय का निर्णय प्राप्त होने पर ही कार्रवाई किये जाने का निदेष दिया गया। साथ ही सभी डी0सी0एल0आर0/सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी माह में एक बार थाना दिवस की बैठक करते हुए उसकी कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन भेजने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा लोकसभा निर्वाचन के अवसर पर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेष दिया गया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 के मद्देनजर सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर लेने एवं उसके संबंध में प्रतिवेदन भेजने का भी निदेष दिया गया। सभी अंचल अधिकारी/थानाध्यक्षों को निदेष दिया गया कि उनके क्षेत्र में पड़नेवाले वैसे मतदान केन्द्र जो शैडो जोन में आते है,उसकी सूची तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय,मधुबनी को भेजना सुनिष्चित करेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिष्चित करायेंगे।
सभी अंचल अधिकारी,थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में पड़नेवाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण एवं वाॅलनरेवुल बूथ की पहचान कर उसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय,मधुबनी को भेजेंगे। इसी प्रकार सेक्टर की भी सूची भेजने का निदेष दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी अनुमंडल पुसिल पदाधिकारी को निदेष दिया गया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 के मद्देनजर क्रिटीकल मतदान केन्द्रों की पहचान कर उसकी सूची उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेंगे।  जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को बताया गया कि 31.01.2019 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन किया जायेगा। सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सभी अंचल अधिकारी/सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने मतदान केन्द्र एवं वहां तक जाने के रास्ते की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेने का निदेष दिया गया। ताकि निर्वाचन के समय बाहर से आनेवाले माननीय प्रेक्षकों/अर्द्धसैनिक बलों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में कोई कठिनाई नहीं हो। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/सभी अंचल/सभी थानाध्यक्ष,निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को निदेष दिया गया कि अभी से ही कम्युनिकेषन प्लान की तैयारी करना सुनिष्चित करें। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक,मधुबनी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को 6 माह से पुराने गैर जमानती वारंट लंबित नहीं रहने का निदेष दिया। विभिन्न थानों में 34 कुर्की के मामले लंबित है,जिसे अविलंब निष्पादित करने का निदेष दिया गया। साथ ही सभी थानाध्यक्ष को निदेष दिया गया कि वे लोकसभा निर्वाचन-2019 के मद्देनजर शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराना सुनिष्चित करें एवं वैसे अनुज्ञप्तिधारी जिनके द्वारा चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करने की संभावना है,उनकी अनुज्ञप्ति निलंबित करने का प्रस्ताव भेजने का निदेष दिया गया। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को जिला शस्त्र पंजी से मिलान कर सत्यापन करने का भी निदेष दिया। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,थानाध्यक्ष को आगामी लोकसभा चुनाव-2019 को देखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर देने एवं सी0सी0ए0 का भी प्रस्ताव भेजने का निदेष दिया। सभी थानाध्यक्षों एवं मंडल कारा के अधीक्षक को निदेष दिया गया कि कारा में बंद वैसे कैदी जो चुनाव कार्य को प्रभावित कर सकते है,उन्हें दूसरे कारा में स्थानांतरण का प्रस्ताव शीघ्र भेजेंगे। साथ ही जेल अधीक्षक,मधुबनी इसका अनुपालन सुनिष्चित करेंगे।

बिहार : नौ दिवसीय प्रार्थना एवं मिस्सा कल से मोकामा पल्ली से नोविना का संचालन शुरू

$
0
0
मां मरियम तीर्थ यात्रा,मोकामा में 3 फरवरी को
mother-marry-pray-tomorow
पटना, 24 जनवरी। मां मरियम तीर्थ यात्रा, मोकामा में 3 फरवरी। इसको लेकर नौ दिवसीय प्रार्थना एवं मिस्सा का आयोजन किया गया है। 25 जनवरी को मोकामा पल्ली से नोविना शुरू होगा। इसका विषय मरियमः ईश्वर और कलीसिया की मां है। मिस्सा के मुख्य याजक महाधर्माध्यक्ष के उत्तराधिकारी सेवास्टियन कल्लुुपुरा, पटना हैं।  बताते चले कि 26 जनवरी को मुंगेर डीनरी में और विषय है मरियमः परिवारों का आदर्श और संरक्षिका है। मुख्य याजक हैं फादर राकेश रौशन। 27 जनवरी को पटना डियरी में और विषय है लौहूगवाहों की रानी। मुख्य याजक फादर अमल राज। 28 जनवरी को सिकंदा पल्ली में और विषय मरियमः दुखियों की सहायिका । मुख्य याजक धर्माध्यक्ष विन्सेन्ट आईन्ड, बागडोगरा। 29 जनवरी को बरबीघा पल्ली में मरियमः रोगियों की आषा। मुख्य याजक फादर डोनाल्ड मिरान्डा,ये.स.प्रोविंशियल, पटना येसु समाजी। 30 जनवरी। बाढ़ पल्ली में और विषय है पापियों की शरण। मुख्य याजक है धर्माध्यक्ष पीटर गोवियस,बेतिया। 31 जनवरी को गया डिनरी में और विषय है प्रेरितों की रानी। मुख्य याजक फादर अन्थोनी ओस्ता। 1 फरवरी को मगध डिनरी और विषय है शांति की रानी। मुख्य याजक है फादर मार्टिन आनन्द। 2 फरवरी नालंदा डीनरी और विषय है ईष्वरी कृपा की माता। मुख्य याजक है जेम्स रोजारियो।


हम 2019 में मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने जा रहे हैं : राहुल गाँधी

$
0
0
we-will-remove-modi-rahul-gandhi
अमेठी (उ.प्र.), 24 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस घृणा का ‘चिह्न’ हैं और कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव में मोदी को हराएगी। राहुल ने सलोन में आयोजित एक सभा में कहा कि भाजपा के लोग देश में धर्म, जाति और क्षेत्र के नाम पर नफरत फैला रहे हैं। वे कभी गुजरात से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को निकलवाते हैं तो कहीं हिन्दू-मुसलमान को लड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा ‘‘इस देश में नफरत से सिर्फ नुकसान हो सकता है। नफरत का मतलब नरेन्द्र मोदी हैं। नफरत की भावना का "चिह्न"हैं नरेन्द्र मोदी। हम 2019 में मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने जा रहे हैं, इसे कोई रोक नहीं सकता।’’  राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी ने 10-15 उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। उन्होंने कहा कि "वह देश की जनता का पैसा था। ये 15-20 लोग प्राइवेट हवाई जहाज में उड़कर मोदी की मार्केटिंग करते हैं, बदले में मोदी उनका कर्ज माफ करते हैं। नीरव मोदी तो मनरेगा के बजट के बराबर पैसा लेकर विदेश भाग गया।"   राफेल विमान खरीद को देश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए उन्होंने कहा कि "हिन्दुस्तान के तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को भी इस खरीद समझौते के बारे में कुछ नहीं मालूम था। यानी बिना रक्षा मंत्रालय से पूछे अकेले नरेन्द्र मोदी ने यह समझौता कर डाला और 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अम्बानी को दे दिये। जब सीबीआई निदेशक ने इसकी जांच करने को कहा तो रात के डेढ़ बजे उन्हें निकालने का आदेश जारी कर दिया।"  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि "मोदी ने नोटबंदी करके लोगों को परेशान किया। उन्होंने पूछा कि उस वक्त बैंकों की लाइन में क्या कोई अनिल अम्बानी, नीरव मोदी या विजय माल्या खड़ा था? सिर्फ ईमानदार लोग गरीब, किसान और मजदूर ही उस लाइन में खड़े थे। आपकी जेब से पैसा निकालकर अम्बानी और नीरव मोदी की जेब में डाल दिया गया।"  राहुल ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी ने अमेठी से फूड पार्क, पेपर मिल और ट्रिपल आईटी ‘चोरी’ किया। क्योंकि गली-गली में शोर है......। केन्द्र में जब कांग्रेस की सरकार आयेगी तो मैं आपको गारंटी देता हूं। पहला काम किसानों की रक्षा होगा और दूसरा, युवाओं को रोजगार मिलेगा। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में काम शुरू हो गया है।’’  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,‘‘ उन्होंने उत्तर प्रदेश में नवनियुक्त प्रभारियों प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक लक्ष्य दिया है। उनसे कहा है कि उत्तर प्रदेश में अगले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनानी है। हम यहां पर भाजपा को हराने आये हैं, मिटाने आये हैं।’’  हालांकि उन्होंने बात सम्भालते हुए कहा ‘‘हम भाजपा मुक्त भारत कभी नहीं कहेंगे। भाजपा के लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात कहते हैं। यह उनकी विचारधारा है। हम नफरत नहीं इज्जत से बात करते हैं।’’  राहुल ने कहा कि अमेठी से मेरा राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है। आप याद रखें, मेरे, प्रियंका और ज्योतिरादित्य के रूप में आपके तीन सिपाही आपके लिये देश में काम कर रहे हैं। केन्द्र में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी। अमेठी में फूड पार्क परियोजना को वापस लाया जाएगा। इसके अलावा पांच साल तक जो मदद रोकी गयी है वह अमेठी को दिलायी जाएगी। उन्होंने कहा ,‘‘वह बसपा प्रमुख मायावती, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और अध्यक्ष अखिलेश यादव का आदर करते हैं मगर कांग्रेस को भी अपनी जगह बनानी है। हम अपनी विचारधारा की लड़ाई लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव के बाद यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी। लोकसभा चुनाव में हम बिना एक कदम पीछे किये पूरे दम से लड़ेंगे।’’

तीन माह से लापता मां-बेटी के कंकाल बरामद

$
0
0
mother-daughter-skeleton-recovered
बरेली (उप्र), 24 जनवरी, शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के तहत तीन माह से लापता मां-बेटी के कंकाल एक गन्ने के खेत से बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कंकालों की कपड़ों के आधार पर शिनाख्त कराई है। कंकालों का डीएनए टेस्ट होगा। थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी.यादव ने बताया कि लापता महिला के पति ने पुलिस को गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। शक के दायरे में आने के कारण महिला के मायके वालों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।  नगर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन कुमार सिंह ने बताया कि डीएनए की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों कंकालों को बरामद कर उनके पास मिले कपड़ों से उनकी शिनाख्त कराई है। कंकालों की शिनाख्त उसी गांव की सुशीला(38) और उसकी बेटी पूजा(16) के रूप में की गई है।  मृतका के पति तेजपाल ने उनके गायब होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उसने उन्हें तलाशने का भरसक प्रयास किया लेकिन उनका पता नहीं लग सका। इस बीच सुशीला के पिता छेदालाल ने अपने दामाद तेजपाल के खिलाफ अपनी बेटी और नातिन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया है कि दामाद उन्हें भी गुमराह करता रहा था। तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

सीबीआई प्रमुख की नियुक्ति पर कोई फैसला नहीं

$
0
0
मोदी की अगुवाई वाली समिति की बैठक दोबारा होगी

no-decision-on-cbi-chief-appointment
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, अगले सीबीआई प्रमुख के नाम पर फैसला करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति की बृहस्पतिवार को हुई बैठक बेनतीजा रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई निदेशक के नाम पर बैठक में कोई फैसला नहीं लिया गया। एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं होने के अनुरोध पर बताया, ‘‘सक्षम अधिकारियों के दस्तावेजों के साथ उनकी सूची समिति के सदस्यों के साथ साझा की गयी। लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।’’  उन्होंने कहा कि नाम तय करने के लिए समिति की एक और बैठक जल्द बुलाई जाएगी। प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हिस्सा लिया। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में खड़गे ने कहा कि अधिकारियों के नाम साझा किये गये। उन्होंने कहा, ‘‘नामों पर चर्चा हुई। उनके प्रासंगिक अनुभव समेत करियर के ब्योरे का कोई उल्लेख नहीं किया गया। हमने सभी जरूरी ब्योरा देने को कहा है। अगली बैठक अगले सप्ताह तक बुलाई जा सकती है।’’ सीबीआई प्रमुख का पद 10 जनवरी को आलोक वर्मा को इस पद से हटाये जाने के बाद से ही खाली पड़ा है। वर्मा का गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना से भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर झगड़ा चल रहा था। वर्मा और अस्थाना दोनों ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे। वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने के बाद उन्हें दमकल सेवा, नागरिक रक्षा और होम गार्ड्स का महानिदेशक बनाया गया था। यह सीबीआई प्रमुख की तुलना में कम महत्वपूर्ण पद था। वर्मा ने उस पेशकश को स्वीकार नहीं किया और उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें सेवानिवृत्त मान लिया जाना चाहिये क्योंकि उनकी 60 साल की आयु पूरी हो चुकी है। उन्होंने एक फरवरी 2017 को सीबीआई निदेशक का पदभार संभाला था। सीबीआई प्रमुख के तौर पर उनका कार्यकाल दो साल का था। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव सी चंद्रमौली को लिखे गए पत्र में वर्मा ने कहा था कि वह 31 जुलाई 2017 को ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं इसलिए सरकार द्वारा प्रस्तावित नये पदभार को ग्रहण नहीं कर सकते। केंद्र ने वर्मा के पत्र पर अपने फैसले को सार्वजनिक नहीं किया है। केंद्र ने एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया था। वर्मा के इस्तीफे से राजनीतिक भूचाल आ गया था जिसमें विपक्ष, खासतौर से कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सार्वजनिक संस्थानों में कथित रूप से हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था। खड़गे ने हाल ही में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राव की सीबीआई के अंतरिम प्रमुख के रूप में नियुक्ति को ‘‘गैर कानूनी ’’ बताया था। उन्होंने नए सीबीआई प्रमुख का चयन करने के लिए सरकार से तत्काल समिति की बैठक बुलाने को कहा था।

पूर्व मंत्री तिर्की को आय से अधिक संपत्ति के मामले में जमानत मिली

$
0
0
bandhu-tirki-grant-bail
रांची, 24 जनवरी, झारखंड उच्च न्यायालय से पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को बृहस्पतिवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में जमानत मिल गई। आय से अधिक संपत्ति के मामले में बंधु के खिलाफ निचली अदालत ने संज्ञान लेते हुए समन जारी किया था और इस मामले में बंधु ने उच्च न्यायालय में अपील दायर की थी। इस मामले में सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी थी। रोक की अवधि छह माह से अधिक हो जाने के बाद निचली अदालत ने बंधु के खिलाफ पुनः वारंट जारी किया और सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। सुनवाई के दौरान बंधु के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि बंधु पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप था। जिस पर सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल नहीं किया था। जांच को दौरान सीबीआई को बंधु के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का कोई साक्ष्य नहीं मिला था। इसके बाद सीबीआई ने अंतिम रिपोर्ट दाखिल की। अंतिम रिपोर्ट दाखिल होने के बावजूद निचली अदालत ने बंधु के खिलाफ संज्ञान लिया था। आय से अधिक संपत्ति का जो मामला था, वह बहुत ही कम राशि का था इसलिए सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल नहीं किया था। लेकिन निचली अदालत ने इस फाइनल रिपोर्ट को नहीं माना और मामले का संज्ञान ले लिया। इस मामले में बंधु को 12 दिसंबर को सीबीआई की टीम ने सुबह 6 बजे बनहोरा स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है।

प्रियंका के आने से भाजपा में हड़कंप, सुमित्रा की नसीहत की जरूरत नहीं

$
0
0
priyanka-gandhi-set-back-to-bjp-said-congress
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में कदम रखने के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और भाजपा द्वारा राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े किए जाने को लेकर कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को पलटवार करते हुए दावा किया कि प्रियंका के कांग्रेस महासचिव की घोषणा कारण भाजपा में हड़कंप की स्थिति है। पार्टी ने यह भी कहा कि सुमित्रा महाजन को भाजपा के अंदरूनी मामलों को देखना चाहिए और उनकी नसीहत के बगैर कांग्रेस अच्छी तरह चल रही है और चलती रहेगी। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रियंका गांधी वाड्रा को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति का महासचिव नियुक्त किया गया है, तबसे सबसे ज्यादा हड़कंप, सबसे ज्यादा बौखलाहट और सबसे ज्यादा गफलत भारतीय जनता पार्टी में है।’’  सुमित्रा महाजन के बयान से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ हम बहुत विनम्रता से लोकसभा की अध्यक्षा जी को ये निदेवन करना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के जो अंदरुनी मामले हैं, वह उन पर ध्यान दें। जहाँ तक कांग्रेस पार्टी का सवाल है तो कांग्रेस उनकी नसीहत के बगैर भी बहुत अच्छी तरह से चल रही थी और बहुत अच्छी तरह से चलती रहेगी।’’  सक्रिय राजनीति में प्रियंका गांधी के उतरने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर एक तरह से सवाल उठाते हुए कहा, "प्रियंका अच्छी महिला हैं। मगर (पूर्वी उत्तरप्रदेश की प्रभारी कांग्रेस महासचिव के रूप में) उनकी नियुक्ति से यह बात भी सामने आती है कि राहुल ने एक प्रकार से स्वीकार कर लिया कि राजनीति करना उनके अकेले के बस की बात नहीं है।"  उधर, भाजपा नेता मनोज सिन्हा ने कि प्रियंका की कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी के तौर पर नियुक्ति पर दिल्ली में गहमागहमी हो सकती है लेकिन इसे उस इलाके में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है जिस क्षेत्र का कांग्रेस पार्टी ने उन्हें प्रभार दिया है । गौरतलब है कि कांग्रेस ने बुधवार को प्रियंका को महासचिव और प्रभारी (उत्तर प्रदेश-पूर्व) नियुक्त किया। इसके साथ ही प्रियंका का सक्रिय राजनीति में पदार्पण हो गया। 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images