Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

जेटली ने चंदा कोचर मामले में जांच को लेकर सीबीआई पर साधा निशाना

$
0
0
jaitely-attack-cbi
नयी दिल्ली, 25 जनवरी, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने चंदा कोचर मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को शुक्रवार को निशाने पर लिया। उन्होंने सीबीआई को दुस्साहस से बचने तथा सिर्फ दोषियों पर ध्यान देने की नसीहत दी। जेटली ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब एक ही दिन पहले सीबीआई ने चंदा कोचर के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में बैंकिंग क्षेत्र के के.वी.कामत तथा अन्य को पूछताछ के लिये नामजद किया है। अमेरिका में इलाज करा रहे जेटली ने ट्वीट किया कि भारत में दोषियों को सजा मिलने की बेहद खराब दर का एक कारण जांच तथा पेशेवर रवैये पर दुस्साहस एवं प्रशंसा पाने की आदत का हावी हो जाना है। जेटली ने कहा, ‘‘पेशेवर जांच और जांच के दुस्साहस में आधारभूत अंतर है। हजारों किलोमीटर दूर बैठा मैं जब आईसीआईसीआई मामले में संभावित लक्ष्यों की सूची पढ़ता हूं तो एक ही बात दिमाग में आती है कि लक्ष्य पर ध्यान देने के बजाय अंतहीन यात्रा का रास्ता क्यों चुना जा रहा है? यदि हम बैंकिंग उद्योग से हर किसी को बिना सबूत के जांच में शामिल करने लगेंगे तो हम इससे क्या हासिल करने वाले हैं या वास्तव में नुकसान उठा रहे हैं।’’ 


भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर : मोदी

$
0
0
indian-would-be-5th-economy-modi
नयी दिल्ली, 25 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार देश में निवेश का माहौल सुधारने के लिये रोजाना आधार पर सुधार के कदम उठा रही है। उन्होंने यहां भारत-दक्षिण अफ्रीका कारोबार शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व की सबसे तेजी से वृद्धि करती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और सरकार नयी पीढ़ी की बुनियादी संरचना के साथ नया भारत बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। भारत 2,600 अरब डालर के साथ अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी और ब्रिटेन के बाद विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। मोदी ने मेक इन इंडिया के जरिये घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और डिजिटल इंडिया के जरिये अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण समेत सरकार की विभिन्न मुहिमों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम वैश्विक स्तर पर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर हैं। हम अंकटाड की सूची में एफडीआई पाने वाले शीर्ष देशों में से एक हैं। लेकिन हम अभी संतुष्ट नहीं हैं। दैनिक आधार पर हम जरूरी बदलाव कर रहे हैं और अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुधार कर रहे हैं।’’ मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के और देश के कारोबारियों को बताया कि विश्वबैंक के नई कारोबार सुगमता रिपोर्ट में भारत छलांग लगाकर 77वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले चार साल में इस रैंकिंग में 65 स्थानों का सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘हम नयी पीढ़ी की बुनियादी संरचना के साथ तथा गति, कौशल एवं स्तर पर जोर देकर नया भारत बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।’’  मोदी ने द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों के बारे में कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच व्यापार बढ़ रहा है और 2017-18 में इसने 10 अरब डॉलर का स्तर पार कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि अब भी अपार संभावनाएं हैं। मैं सभी भारतीय एवं दक्षिण अफ्रीकी एजेंसियों, निवेश संवर्धन संगठनों तथा दोनों देशों के कारोबारियों से आह्वान करता हूं कि वे इस संभावना को पाने के लिये सक्रियता से काम करें।’’  उन्होंने कहा, ‘‘एक दोस्त होने के नाते नीतिगत सुधारों और जमीनी स्तर की एजेंसियां बनाने में भारत अपना अनुभव साझा करने के लिये तैयार है। हम भारतीय कंपनियों द्वारा दक्षिण अफ्रीका में निवेश बढ़ाने को प्रोत्साहित करते हैं और हमें इस बात का भरोसा है कि अधिक दक्षिण अफ्रीकी कंपनियां भी यहां आएंगी।’’  प्रधानमंत्री ने यह भरोसा दिलाया कि नये भारत में खाद्य एवं कृषि प्रसंस्करण, गहरा उत्खनन, रक्षा, बीमा तथा बुनियादी संरचना जैसे क्षेत्रों में सभी उपलब्ध विकल्पों में दक्षिण अफ्रीका की कंपनियों का स्वागत होगा। मोदी ने कहा, ‘‘इसी तरह स्टार्टअप, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, दवा, बायोटेक, आईटी तथा इससे संबंधित क्षेत्रों में भारत भी दक्षिण अफ्रीका का भागीदार बन सकता है।’’  उन्होंने कहा कि रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में भी दोनों देशों के बीच तालमेल बढ़ाने के अपार अवसर हैं। ‘‘दोनों देश हीरे की प्रत्यक्ष खरीद के नये आयाम तलाश सकते हैं। इससे अर्थव्यवस्था का विस्तार होगा और बिक्रेताओं तथा खरीदारों दोनों की लागत में कमी आएगी।’’  मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सौर गठजोड़ के जरिये दक्षिण अफ्रीका नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भी भारत के साथ हाथ मिला सकता है। उन्होंने कहा कि कारोबारियों तथा पर्यटकों के लिये मौजूदा वीजा व्यवस्था को आसान बनाने से कंपनियों के लिये कारोबार सुगमता तथा लोगों से लोगों का संपर्क बढ़ाया जा सकता है। सीआईआई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा कि दोनों देशों की कंपनियों के लिये कृषि, आईसीटी, एयरोस्पेस तथा ऊर्जा क्षेत्र में अपार संभावनाएं निहित हैं। उन्होंने कहा कि टाटा, सिप्ला और महिंद्रा जैसी 150 से अधिक भारतीय कंपनियां दक्षिण अफ्रीका में कारोबार कर रही हैं। वेदांता के 1.6 अरब डालर के निवेश से दक्षिण अफ्रीका में आर्थिक विकास और औद्योगिकीकरण की एक नई लहर चली है। 

बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने वाले लंबे समय तक नहीं बच सकते : जेटली

$
0
0
bank-loan-must-return-jaitley
नयी दिल्ली, 25 जनवरी, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) की वैधता को बनाये रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने वाले लंबे समय तक नहीं बच सकते।  उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कर्ज नहीं चुकाने वाले डिफॉल्टर प्रवर्तकों को बोली लगाने से रोकने का प्रावधान नैतिक और उचित दोनों है। ऐसा नहीं होगा तो डिफॉल्टर प्रवर्तकों का कंपनी पर नियंत्रण बना रहेगा और सिर्फ बैंक को नुकसान उठाना पड़ेगा।’’  उच्चतम न्यायालय ने इससे पहले दिन में आईबीसी संहिता की संवैधानिक वैधता बरकरार रखते हुए कहा कि डिफॉल्टरों का आनंदलोक अब नहीं खत्म हो चुका है और अर्थव्यवस्था की यथोचित स्थिति पुन: हासिल कर ली गयी है। आईबीसी कानून की धारा 29ए को लेकर उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि किसी समाधान आवेदक का उसकी समाधान योजना को मंजूर किये जाने अथवा उस पर विचार किये जाने का कोई निहित अधिकार नहीं है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी

$
0
0
व्यापारी के साथ दादागिरीपूर्वक एवं अभद्र व्यवहार करना महिला आरक्षक को पड़ा महंगा
सकल व्यापारी संघ द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के पश्चात् महिला आरक्षक के निलंबन की होगी कार्रवाई
jhabua news
झाबुआ। 23 जनवरी, बुधवार की रात्रि स्थानीय राधाकृष्ण मार्ग में स्थित एक मोबाईल शाॅप पर पहुंचकर महिला आरक्षक द्वारा शाॅप के संचालक के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए झूमाझटकी एवं मारपीट की थी। महिला आरक्षक की यह हरकत शाॅप में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई। बाद सोष्यल मीडिया पर वायरल होने एवं सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा इस संबंध में 25 जनवरी, शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में महिला आरक्षक के निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राधाकृष्ण मार्ग में अमन मोबाईल शाॅप पर गत बुधवार रात्रि करीब 8 बजे पुलिस विभाग में पदस्थ एक महिला आरक्षक दुर्गेष बैरागी ने अपनी बहन के साथ पहुंचकर मोबाईल शाॅप के संचालक अतिषय देषलहरा से कहा कि उन्होंने उक्त शाॅप से पिछले दिनों जो मोबाईल खरीदा, उसमें कान्टेक्ट लिस्ट नहीं आ रहीं है, जब शाॅप संचालक श्री देषलहरा ने मोबाईल चेक किया तो कोई भी तकनीकी खामी उसमें नहीं पाई गई एवं मोबाईल सहीं था, जिसकी जानकारी महिला आरक्षक दुर्गेेष बैरागी को देने पर महिला आरक्षक ने इस दौरान श्री देषलहरा से बहसबाजी करते हुए कहा कि उन्हें यह मोबाईल नहीं चाहिए, वह उन्हें मोबाईल के पैसे वापस दे दे, इस पर शाॅप संचालक ने कहा कि उनके मोबाईल में सीम एक्टिवेट हो चुकी है और अब कंपनी के नियमानुसार मोबाईल बदला नहीं जा सकता है।

अभद्र व्यवहार कर की मारपीट
इस बात को लेकर महिला आरक्षक दुर्गेष ने काउंटर के अंदर प्रवेष कर दुकान संचालक को अपषब्द कहते हुए उनके साथ झूमाझटकी एवं मारपीट करना शुरू कर दी, इस बीच शाॅप कर्मचारियो ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, तो महिला आरक्षक उनके साथ भी हाथापाई करने लगी। बाद जाते-जाते दुकान का काउंटर भी तोड़ने का प्रयास किया। दुकानदार द्वारा मौके से ही डायल 100 को सूचना दी गई। डायल 100 के कर्मचारी ने महिला आरक्षक सहित दुकान संचालक श्री देषलहरा को पुलिस थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज करने हेतु कहा। बाद दुकान संचालक ने पुलिस थाने पर पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई एवं इस मामले में महिला आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुई हरकत
मामला तब अधिक गरमा गया जब महिला आरक्षक की यह हरकत दुकान पर ही लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई और बाद वह वीडियों फूटेज सोष्यल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद शहर के समस्त व्यापारी इस घटना को लेकर एकजुट हुए और उन्होंने महिला आरक्षक की इस हरकत का खुलकर विरोध किया।

सकल व्यापारी संघ के बेनर तले सौंपा ज्ञापन, निलंबित की होगी कार्रवाई 
इसी घटना को लेकर 25 जनवरी, शुक्रवार को सकल व्यापारी संघ के बेनर तले दुकान संचालक श्री देषलहरा एवं शहर के अन्य व्यापारियों ने मिलकर दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक विनीत जैन को ज्ञापन सौंपा एवं पूरे मामले से अवगत करवाया। बाद पुलिस अधीक्षक श्री जैन द्वारा दुकान संचालक श्री देषलहरा को उनके कक्ष मे बुलवाकर इस घटना की सीसीटीव्ही फुटेज देखी गई। बाद मीडिया को दिए वर्सन में उन्होंने इस घटना को निदंनीय बताते हुए इस घटना की जांच एसडीओपी झाबुआ एष्वर्य शास्त्री को सौंपे जाने के साथ ही सबंधित महिला आरक्षक केे निलंबन आदेष जारी करने की भी बात कहीं।

ये थे उपस्थित
ज्ञापन सौंपते समय सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, लोकेन्द्र बाबेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह के साथ व्यापारी संघ के वरिष्ठजनों में प्रवीण रूनवाल, अषोक सकलेचा, अमित जैन, संजय कांठी, मितेष गादिया, जय भंडारी, मयंक रूनवाल, पराग रूनवाल, श्री बोहरा आदि सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित थे।

आजीविका मिशन अंतर्गत समूह की बहनो द्वारा कीये जा रहे कार्य सराहनीय - विधायक बाल सिंग मेडा 

jhabua news
झाबुआ ।  आजीविका मिशन द्वारा आयोजित ग्राम हात्यादेली व खरडूबडी में गणवेश वितरण कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बाल सिंग मेडा व उनके साथ अन्य कार्यकर्ताओ ने शिरकत की । स्वागत उदबोधन आजीविका मिशन की ब्लॉक कोडिनेटर आशा शर्मा द्वारा आजीविका मिशन द्वारा किये जारहे कार्यो का विवरण दिया । इसके पश्चात विधायक बाल सिंग मेडा द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि आजीविका मिशन अंतर्गत समूहों की महिलाओ द्वारा जो भी कार्य किये जा रहे है वे काफी सराहनीय है साथ ही आजीविका मिशन द्वारा गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु अच्छे प्रयास किये जारहे है । आगे उन्होंने कहा कि गांव की महिलाओं व समूह के लिए हमारी सरकार द्वारा हर तरह की मदद की जाएगी । साथ ही विधायक मेड द्वारा स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गणवेश भी वितरित किये । कार्यक्रम का संचालन  हत्यदेहली में विनोद परमार व खरदू में कैलाश चंद्र पाटीदार  द्वारा  व आभार आजीविका मिशन के नोडल  सत्यम रस्तोगी द्वारा  किया  गया ।इस अवसर पर सरपंच धन्ना कटारा, रामा बी-ई-ओ शंकरदयाल सिरोठिया, जनपद सीईओ एम एल टांक, प्राचार्य शारदा रावत, नजरू मेडा, राकेश सिंगार, शंकर सिंग भूरिया, कमलेश मेडा, सरपंच अमन सिंग मेडा, पालक समिति के फत्ते सिंग, युवा नेता दिनेश मेडा, सोबन डामोर, विनोद भूरिया, मानसिंग डामोर, प्रभारी प्राचार्य जगदीश चंद्र सोलंकी, श्यामलाल पांचाल, गायत्री अरगड़िया, दिनेश हटिला, धर्मेन्द्र चंगोड़, मंजू डावर मदन परमार व स्कूल स्टाफ व आजीविका स्टाफ उपस्थित थे ।

आचार्य श्री नवरत्न सागरजी की पुण्यतिथि श्रद्धा और आस्था से मनाई गई, गुणानुवाद सभा सहित कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। देष के विख्यात संत, जन-जन की आस्था के केंद्र महान तपस्वी एवं मालव माटी के गौरव,, परम् पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागरजी मसा की तृतीय पुण्यतिथि आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आचार्य श्रीजी की गुणानुवाद सभा के साथ स्थानीय मदर टेरेसा आश्रम में वस्त्र वितरण, वृद्धजनों को स्वरूचि भोजन एवं गौषाला में गौ-माताओं को गौ-ग्रास का आहार करवाया गया। साथ ही गौ-षाला में पूज्य आचार्य श्रीजी के चित्र की स्थापना भी की गई। उक्त जानकारी देते हुए नवरत्न परिवार के अर्पित चैधरी ने बताया कि पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वप्रथम श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के गुरू मंदिर के पूज्य श्रीजी के चित्र के सम्मुख 9 दीपक प्रज्जवलित कर पुष्पामाला एवं पुष्प अर्पित कर पूज्य श्रीजी को श्रद्धासुमन श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता, यषवंत भंडारी, राजेन्द्र जैन ‘षुभम’, महेष जैन ‘श्रीजी’, महेष संघवी, पारस चैरडिया, शषांक संघवी, महेन्द्र मुथा, मुकेष संघवी, कु. आरजू संघवी एवं श्रीमती संघवी आदि ने अर्पण किए। इस अवसर पर गुणानुवाद सभा का संचालन करते हुए मालवा जैन महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी ने कहा कि गुरूदेव श्री नवरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा इस युग के एक महान संत थे। आपका पूरा जीवन जप-तप-त्याग से परिपूर्ण था। आपकी दृष्टि एवं सोच सदैव समभाव की रहीं, इसलिए आपके लाखों अनुयायी आज भी आपको अंर्तमन से स्मरण करते है।

आचार्य श्रीजी का देवलोकगमन एक अपूरणीय क्षति
सुश्रावक धर्मचन्द मेहता ने पूज्य आचार्य श्रीजी के गुणों का बखान करते हुए कहा कि आपने बहुत छोटी सी उम्र में संयम ग्रहण कर लिया और संयम जीवन के बाद आपने कई वर्षों तक आयमिल की तपस्या निरंतर की तथा आप सदैव मंत्रजाप करते रहते थें। आप बहुत ही सरलमना थे तथा तीन वर्षों पूर्व आपके देवलोकगमन से जिन शासन को एक अपूरणीय क्षति हुई है। डाॅ. प्रदीप संघवी ने गुरूदेवजी के संबंध में कहा कि झाबुआ नगर पर सदैव आर्षीवाद बना रहा। आपने यहां स्थिति श्री नाकोड़ा भेरूजी मंदिर की प्रतिष्ठा हुई थी। वर्ष 2013 में आपने अपने मुखारविन्द से महामांगलिक भी फरमाई थी। आप पहुंचे हुए एक बड़े संत थे।

मदर टेरेसा आश्रम में वितरित किए भेंट
पूज्य श्रीजी की पावन स्तुति में भारतीय जैन संगठन द्वारा श्रीमती बिंदु यषवंत भंडारी द्वारा उपधान तप निमित मदर टेरेसा आश्रम में निवासरत सभी वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को नए वस्त्र भेंट किए गए। इस अवसर पर जैन श्वेतांबर श्री संघ के व्यवस्थापक संजय मेहता ने सभी वृद्धजनों को श्री नमस्कार महामंत्र का जाप करवाया एवं गुरूदेव श्री नवरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा का पुण्य स्मरण किया। इन्हरव्हील क्लब चेयरमेन श्रीमती अर्चना राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, भारतीय जैन संगठन के जिलाध्यक्ष अषोक संघवी भी उपस्थित थे। वस्त्र वितरण के पश्चात् नवरत्न परिवार के अर्पित जैन एवं शंषाक संघवी की ओर से आश्रम में निवासरत सभीजनों को स्वादिष्ट भोजन करवाया गया।

गौषाला में गुरूदेवजी की लगाई गई तस्वीर
पूज्य गुरूदेवजी की तृतीय पुण्य तिथि के अवसर पर शंषाक संघवी परिवार की ओर से उपसिथत श्री संघ के सदस्यों ने स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौषाला में सभी गौ-माताओं को गौ-ग्रास का पोष्टीक आहार करवाया। साथ ही पूज्य मुनिराज आदर्ष रत्नविजयजी मसा सद्प्रयासों से गौषाला में 4 लाख रू. की लागत से निर्मित शेड में पूज्य गुरूदेव श्री नवरत्न सागरजी मसा की तस्वीर को स्थापित किया गया। पूज्य आचार्य श्रीजी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्री संघ के राजेष मेहता, अमित मेहता, विपुल जैन, केयूर, चैरड़िया, आनंद जैन, पंकज संघवी, हेमेन्द्र संघवी, शार्दुल भंडारी आदि उपस्थित थे।

हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवष्य करे राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के परिसर में किया गया। नये मतदाताओं को एपिक कार्ड प्रदान किये गये। एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ बीएजी ग्रुप, सामाजिक संसथा एवं अधिकरियो एवं कर्मचारियो को सम्मानित किया गया। कर्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान मतदान के लिये अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी के लिए जागरूक करने के लिए यह मतदाता दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है। अधिक से अधिक युवा एवं पात्र मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में षामिल करना इसका मुख्य उद्देष्य है हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवष्य करे। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के संदेष का वाचन भी किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम जुडवाने एवं हर स्तर के निर्वाचन में मतदान करने की बात कही। मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने षपथ दिलाई। मतदाता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा नोडल अधिकारी स्वीप श्री ज्ञानेन्द्र ओझा ने बताई। अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विषेष महत्व होता है। मतदाता जागरूकता से मतदान करेगा तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। अधिका अधिक भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत होता है। इस लिये हर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाये कोई भी मतदाता न छूटे अन्य देषो एवं अपने देष में मताधिकार के उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम झाबुआ श्री के.सी.परते, डिप्टी कलेक्टर श्री मालवीय, डिप्ती कलेक्टर श्री पराग जैन, तहसीलदार श्री भिलाला सहित षासकीय सेवक एवं मतदाता उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों ने भी अपनी बात रखीं कार्यक्रम में अतिथियो द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार राषि एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान किये गये। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवयजर, मास्टर ट्रेनर एवं षासकीय सेवको को भी सम्मानित किया गया।

ये हुवे सम्मानित
श्री जी.पी.ओझा नोडल अधिकारी स्वीप, श्री सुनील राणा अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ, श्री कमलेष जैन रीडर अपर कलेक्टर, श्री रविन्द्रसिंह एवं श्री के.आर.कानूडे प्राध्यापक, श्री सुषील कुमार धुरिया, डाॅ. विंलसन डावर, डाॅ. अष्विन चैहान बी.एल.ओ. सुपरवाईजर, श्रीमती आयषा कुरैषी प्राचार्य उत्कृष्ट उ0मा0वि0झाबुआ, श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क झाबुआ, श्री लोकन्द्रसिह चैहान, श्री अजय कुषवाह, श्री हरिष कुण्डल वरिष्ठ अध्यापक, श्री संतोष तिवारी उपयंत्री, श्री प्रकाष चैहान एवं श्री दषरथ बडोले सहायक उप निरीक्षक, श्री सुधीर कुषवाह अन्वेषक, रजनी परमार, श्री प्रकाष परमार, श्री राजेष कटारा, श्री महेन्द्रसिह मावी, श्री बसंन्त मेडा सहायक ग्रेड-3, श्री धर्मेन्द्र प्रजापत एवं श्री प्रभु वसुनिया कम्प्यूटर आॅपरेटर, कु. भामिनी चैहान सहायक प्रोग्रामर, श्री मनीष सिंगाडिया, श्रीमती पिंकी सिंगाडिया, कु. पुजा सिंगाडिया, श्री मुकेष बघेल, श्री राजेष कामलिया, कु. सोनम अजनार, कु. मिनाक्षी अजनार, श्री हिमांषु सुसलादे डाटा एंट्री आॅपरेटर एवं श्री मनोज डाबी, श्री दीलीप परमार भृत्य, भृत्य अजनार को सम्मानित किया गया।

कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा को भी बीएलओ ने दिया एपिक कार्ड
कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को एपिक कार्ड का भी वितरण किया गया। जिले में स्थानान्तरित होकर आये कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा को भी सबंधित बीएलओ द्वारा एपिक कार्ड प्रदान किया गया। मतदाता दिवस के अवसर पर आज जिले के सभी मतदान केन्द्रो सहित षहरी एवं ग्रामीण क्षैत्रो में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत 8 दिन में 1 लाख 60 हजार सेअधिक बच्चो का टीकाकरण किया गया

झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 8 दिन में 1 लाख 60 हजार से अधिक बच्चो का टीकाकरण किया गया। समस्त पालकों से निवेदन है कि वह अपने बच्चे को जो स्कूल में जाते है उन्हें एम आर का टीका जरूर लगवाये, साथ ही जिन बच्चों को स्कूल में किसी कारण से टीका नहीं लगा है वे जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर एमआर के टीके लगवाए। यह टीका दाहिने हाथ की बाजू में चमडी में दर्द रहित टिका है, इस टीके से दो गंभीर संक्रमक बीमारियों मिजल्स एवं रूबेला से बचाव होता है। जिले के षासकीय एवं निजी स्कूलो के बच्चो को टीकाकृत किया जा रहा है। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी षासकीय व अषासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्द रहित एवं सुरक्षित टीका प्रषिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से लगाया जा रहा है। जिले के अन्य स्कूलो सहित परवट के स्कूल में भी बच्चो को टीकाकृत किया गया।

गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायतों में होंगी विशेष ग्राम सभाएं

झाबुआ । मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के प्रावधान के अनुसार जिले सभी ग्राम पंचायतों में गणतंत्र दिवस पर विशेष ग्राम सभायें आयोजित की जायेंगी। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने गणतंत्र दिवस पर होने वाली ग्राम सभाओं में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की सूची पढ़कर सुनाने तथा भरे गये आवेदन पत्रों के सत्यापन के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निमार्णाधीन आवासों की समीक्षा एवं ग्राम को खुले में शौचमुक्त घोषित करने की रणनीति पर भी ग्राम सभा में चर्चा होगी। ग्राम सभा मे जल संरक्षण, पौधारोपण, मध्यान्ह भोजन, टीकाकरण इत्यादि विषयो पर भी चर्चा की जायेगी।

बेटी बचाव बेटी पढाओ के लिये जन जागरूकता कार्यक्रम मदरानी में संपन्न

jhabua news
झाबुआ । बेटी बचाव बेटी पढाओ के लिये जन जागरूकता कार्यक्रम आज 25 जनवरी कोष्षासकीय स्कूल मदरानी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिथियो द्वारा बालिका सषक्तिकरण के लिये विचार विर्मष किया गया। कार्यक्रम में जन जागरूकता रेैली निकाली गई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती षांति डामोर, सरंपच राजेष डामोर, महिला बाल विकास विभाग सुपरवायजर श्रीमती मंगी पाल सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुचना एवं प्रसारण विभाग क्षैत्रीय कार्यालय झाबुआ के श्री सी.डी. भूरिया ने किया।

दस्तक ग्रहण हेतु शासन द्वारा रोस्टर नियत

झाबुआ । किशोर न्याय अधिनियम-2015 के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति, पुलिस अधिकारी, लोक सेवक, सामाजिक कार्यकर्ता, बाल कल्याण अधिकारी अथवा किसी नर्सिंग होम आदि या अशासकीय संस्था का कोई बच्चा, जिसे देखरेख और संरक्षण की जरूरत हो तो, मिलता है तो उसके द्वारा उस बच्चे को यात्रा में लगने वाली समयावधि को छोड़कर 24 घंटे के भीतर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करना अनिवार्य है। यदि बच्चा 0 से 06 वर्ष की आयु का है तथा उसी जिले में मिला है, तो उस जिले की बाल कल्याण समिति बच्चे को अपने जिले में स्थित विशेष दस्तक ग्रहण अभिकरण में प्रवेश हेतु आदेश करेगी। संभागीय संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास श्री राजेश मेहरा ने बताया कि यदि जिले में एक से अधिक विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण हैं, तो बाल कल्याण समिति बच्चे को जिले में स्थित अभिकरणों को रोस्टर के आधार पर प्रवेश हेतु आदेशित करेगी। जिले में एक से अधिक दत्तक ग्रहण अभिकरण होने की स्थिति में सर्वप्रथम अभिकरणों के नाम अंग्रेजी की वर्णमाला के क्रम में लिखे जावेंगे और वर्ष में एक जनवरी से प्रारंभ होकर 31 दिसम्बर तक जो बच्चे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश होंगे, उन बच्चों को रोस्टर अनुसार विशेष दस्तक ग्रहण अभिकरणों को दिये जायेंगे।उल्लेखनीय है कि इंदौर संभाग में 03 अभिकरण शासन द्वारा अधिकृत किये गये है, जिनके राजकीय बाल संरक्षण आश्रम शासकीय संस्था है तथा संजीवनी सेवा संगम व मातृ छाया अशासकीय संस्था है।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड हेतु नागरिकों की पहचान एवं पंजीयन प्रक्रिया निर्धारित
   
झाबुआ । आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10 करोड से अधिक परिवारों के लगभग 50 करोड लोगों को सालाना 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर ने बताया कि भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित देश की सबसे बडी स्वास्थ्य योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के पंजीयन प्रक्रिया सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित जिले के समस्त कॉमन सर्विस सेंटरों द्वारा आधार ई केवायसी के माध्यम से पात्र हितग्राहियों के पंजीयन कर गोल्डन कार्ड प्रदान किया जा रहा है। झाबुआ जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संचालित केन्द्रों पर जाकर नागरिक अपनी पात्रता की जाँच कर सकते हैं। आयुष्मान गोल्डन कार्ड पंजीयन के लिए निर्धारित गाइड लाइन सरकार द्वारा बनायी गयी है।

कैसे चेक करें अपना नाम
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मध्य हुए समझौते के अन्तर्गत देश के तीन लाख कॉमन सर्विस केन्द्रों पर पात्रता जाँच एवं पंजीयन की सुविधा उपलब्ध की जा रही है। योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है, जिसके जरिये कोई भी यह जाँच सकता है कि लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट में उसका नाम शामिल है या नहीं। लिस्ट में अपना नाम जाँचने के लिये वेबसाइट उमतंण्उरंलण्हवअण्पद पद देख सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर सकते हैं।

कैसे करें क्लेम
सरकार के पैनल में शामिल हर अस्पताल में आयुष्मान मित्र हेल्प डेस्क होगा। वहाँ लाभार्थी अपनी पात्रता को डॉक्यूमेंट्स के जरिये वेरिफाई कर सकेगा। इलाज के लिये किसी स्पेशल कार्ड की जरूरत नहीं पडेगी। सिर्फ लाभार्थी को अपनी पहचान स्थापित करना होगी। पात्र लाभार्थी को इलाज के लिये अस्पताल को एक पैसे भी नहीं देने होंगे।

किन बीमारियों का होगा इलाज
इसमें इलाज के कुल एक हजार 354 पैकेज हैं, जिसमें कैंसर सर्जरी और कीमोथैरेपी, रेडिएशन थैरेपी, हार्ट बायपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, रीढ की सर्जरी, दांतों की सर्जरी, आँखों की सर्जरी और एमआईआई, सीटी स्कैन जैसे जाँच शामिल हैं।

क्या आधार कार्ड है जरूरी
इस स्कीम का फायदा उठाने के लिये आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। इसमें बस अपनी पहचान स्थापित करना होगी, जिसे समग्र आईडी या आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र या राशन कार्ड जैसे पहचान पत्रों से स्थापित कर सकते हैं।

सीएससी केन्द्र की भूमिका
जिले की समस्त ग्राम पंचायत, तहसील एवं शहरी क्षेत्रों में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जिसके माध्यम से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत डिजिटल सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। आयुष्मान भारत योजना में इन केन्द्रों के माध्यम से पंजीयन एवं गोल्डन कार्ड प्रदान करने में प्रमुख भूमिका रहेगी। पात्र हितग्राही द्वारा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड आवेदन के लिये आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं मोबाइल नंबर होना चाहिये।

क्या इसमें किसी प्रकार का शुल्क लगता है
पात्रता जाँच एवं पंजीयन पूर्णता निःशुल्क है। केवल नॉन हास्पिटल वाले पात्र हितग्राही कॉमन सर्विस सेंटर केन्द्रों द्वारा गोल्डन कार्ड का निर्धारित शुल्क 30 रूपये लिया जायेगा। योजना के अन्तर्गत यदि परिवार पात्र है तो परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग पंजीयन एवं कार्ड बनेगा।

किसान 26 जनवरी की ग्राम सभा में अवष्य जाये
ग्राम पंचायतो मे किसानों को वितरित किये जा रहे फसल ऋण माफी के आवेदन5 फरवरी तक आवेदन भरने की कार्यवाही पूरी करे
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आज जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लिये की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुवे संबंधित अधिकारियो को काम समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देषित किया। बैठक में उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी सहित बैंकर्स एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतो एवं सहकारी संस्थाओं में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के पात्र किसानो की सूची चस्पा कर दी गई है एवं आवेदन पत्र वितरित किये गये जा रहे है। किसान 26 जनवरी से ग्राम पंचायतो में होने वाली चरण बद्ध ग्राम सभाओ में अवष्य जाये। ऋण माफी के लिये यदि पात्र है तो आवेदन भरने की कार्यवाही 5 फरवरी तक पूर्ण कर ले ताकि ऋण माफी योजना का लाभ मिल सके।
  
कर्ज माफी योजना का लाभ लेने के लिये किसान अपना बैंक खाता आधार से लिंक करवा ले
प्रदेश सरकार द्वारा किसान कर्ज माफी की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जय किसान मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के लिये पात्र ऐसे किसान जिनके बैंक खाते आधार से लिंक है, उनकी सूची ग्राम पंचायत मे हरे रंग के कागज पर एवं जिनके बैंक खाते आधार से लिंक नही है, उनके नाम की सूची सफेद रंग के कागज पर प्रदर्षित की गई है। उसमे अपना नाम देख लेे और जिन किसानो के नाम सफेद रंग की सूची मे है, वे अपने फसल ऋण संबंधी बैंक खाते को आधार से लिंक करवा ले। साथ ही ग्राम पंचायतो और कृषि सहकारी बैंको मे फार्म भी उपलब्ध है, किसान कर्ज माफी के लिये फार्म भरकर जमा करे। फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 फरवरी है।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्रसिह बघेल जिले के भ्रमण पर
       
झाबुआ । जिले के प्रभारी मंत्री एवं मंत्री नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मध्यप्रदेष षासन श्री सुरेंद्रसिंह बघेल 25 एवं 26 जनवरी को जिले के भ्रमण पर रहेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री बघेल 25 जनवरी को रात्रि 8.00 बजे झाबुआ पहुचकर सर्किट हाउस पर रात्रि विश्राम करेगे। अगले दिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में सहभागिता करेगे। उसके बाद मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में बच्चो के साथ भोजन करने के बाद झाबुआ से इन्दौर के लिये प्रस्तान करेगे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर झाबुआ जिले को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कलेक्टर को किया पुरस्कृत
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदाता जागगरूकता एवं निर्वाचन सहभागिता में विषेष योगदान के लिये झाबुआ जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयनित किया गया हेै। यह पुरस्कार तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा प्रदाय किया गया। इसके लिये कलेक्टर  ने झाबुआ जिले की स्वीप टीम को बहुत बहुत बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में झाबुआ जिला मतदान प्रतिषत बढाने में प्रदेष में अव्वल रहा है। इस उपलब्धि के लिये झाबुआ जिले को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

दुमका : झारखंड के आदिवासियों ने आजादी की लड़ाई में महती भूमिका निभाई : मुख्यमंत्री रघुवर दास

$
0
0
tribles-play-role-in-indipendence-raghuvar
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या (दिन शुक्रवार) पर इंडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित सांस्कृतिक  कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि आजादी हमें सस्ते में नही मिली है। आजादी के इतिहास को यदि हम देखेें  पढ़ें तो पाएंगे कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पूर्व वीरों  की भूमि झारखंड की कोख से अनेक गरीब आदिवासियों के  पूर्वजों ने आजादी के संघर्ष में अपना खून बहाया। चाहे भगवान बिरसा मुण्डा की बात हो या फिर, सिदो -कान्हू,  चांद-भैरव की बात। तिलका मांझी की बात हो या फिर अन्य किसी की बात।  झारखंड के गरीब आदिवासियों ने भारत की आजादी में अपना बहुमुल्य योगदान दिया है। इस आजादी को हमे बचाकर रखना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के जवानों  के कारण ही राज्य की जनता अमन-चैन की जिंदगी जी रही है। दुमका के डीसी  मुकेश कुमार व एस पी वाई एस रमेश के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रसंशा की।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई बेरोजगार व अशिक्षित ना रहे,  इस दिशा  में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। ई-लर्निंग के माध्यम से संताल  परगना के बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा  देने की  दिशा में किये जा रहे प्रयासों की मुख्यमंत्री ने खूब प्रशंसा की। इस अवसर पर Conquest-2019 से संबंधित यू ट्यूब  वीडियो, एम पासर्पोट सेवा को सीएम श्री दास ने लॉन्च किया। शगुन सूतम द्वारा निर्मित स्कूल यूनिफाॅर्म छात्र-छात्राओं के बीच  वितरित  किया गया। मुख्यमंत्री ने उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, असिस्टेन्ट कमान्डेन्ट एसएसबी दुमका नरपत सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक फागु होरो, डीसी एसएसबी ललित साह, सीटी/जीडी एसएसबी दुमका अरुण कुमार, वरीय शाखा प्रबंधक इलाहाबाद बैंक दुमका नवीन कुमार व  पारा लिगल वोलेंटियर मंगला देहरी को उत्कृष्ट  कार्यों के  लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शुगम-सुतम में कार्यरत सखी मंडल के सदस्यों को स्कूल यूनिफाॅर्म आपूर्ति हेतु आदेश  पत्र व अग्रिम राशि का  चेक प्रदान किया।  जय हिन्द अभियान हेतु जिला प्रशासन  दुमका व एसएसबी के बीच एमओयू पर इस दौरान हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने झारखंड वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि जिप्र  द्वारा किये जा रहे कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। उन्होनें कहा जिला प्रशासन  अगर सहयोग की अपेक्षा रखता है तो हर संभव सहयोग के लिए तैयार हूँ। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। स्वागत संबोधन दुमका उपायुक्त मुकेष कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रमण्डल एवं जिला स्तर के वरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

बिहार : प्रार्थना में कंजूसी न करेंः बिषप सेवास्टियन कल्लुपुरा

$
0
0
बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चैाधरी की भाग लेने की संभावनामुख्य समारोह 3 फरवरी को मां मरियम धाम, मोकामा में होगा
mokama-preyers
मोकामा,26 जनवरी। आज से नौ दिवसीय प्रार्थना और मिस्सा पूजा समारोह शुरू हो गया। पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा,येसु समाजी के उत्तराधिकारी बिषप सेवास्टियन कल्लुपुरा ने मां मरियम तीर्थ धाम, मोकामा में झंडोतोलन किया और कबूतर उड़ाकर नोविना का उद्घाटन किया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। आज का विषय था मरियमः ईश्वर और कलीसिया की मां। इस अवसर पर पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा,येसु समाजी के उत्तराधिकारी बिशप सेवास्टियन कल्लुपुरा ने कहा कि हमलोगों का सौभाग्य है कि मोकामा धाम में उपस्थित होकर प्रार्थना और मिस्सा पूजा में भाग ले रहे हैं। आप अपने और अपने परिवार के लिए ही प्रार्थना न करें बल्कि हजारों लोगों के लिए प्रार्थना करें जो प्रार्थना करने नहीं आ सकें हैं और उनको प्रार्थना की दरकार है। उद्घाटन समारोह के बाद भक्तगण लाइन बनाकर गीत गाते और माला विनती करते पूजा स्थल तक गए। जहां बिशप सेवास्टियन कल्लुपुरा, मोकामा पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर अलेक्स वी आदि मिलकर पूजा अर्पित किए। पूजा के बीच में भक्तगणों के बीच में परमप्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ ही नोविना समारोह का प्रथम दिन समाप्त हो गया। नौ दिवसीय प्रार्थना एवं मिस्सा के द्वितीय दिन 26 जनवरी को मुंगेर डीनरी में प्रार्थना और मिस्सा होगा। इसका विषय मरियमः परिवारों का आदर्श और संरक्षिका है। इसका मुख्य याजक फादर राकेश रौशन हैं। बताते चले कि 2 फरवरी तक अलग-अलग स्थानों पर प्रार्थना और मिस्सा पूजा का आयोजन होगा। 3 फरवरी को मुख्य समारोह मां मरियम तीर्थ धाम, मोकामा में होगा। जहां हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित होंगे और सामूहिक प्रार्थना में भक्तिपूर्ण ढंग से शिरकत करेंगे। खबर है कि बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चैाधरी भी मुख्य समारोह में शिरकत करेंगे।  

पद्म पुरस्कार पाने वालों की सम्पूर्ण सूची

$
0
0
padma-awardee-list
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, पद्म पुरस्कारों के लिए चुनी गई जानी मानी हस्तियों की सूची इस प्रकार है- 

पद्म विभूषण 

तीजन बाई, लोक कला छत्तीसगढ़ 

इस्लाइल उमर गुइले, लोक विषय, जिबूती 

अनिल कुमार मणिभाई नाइक, व्यापार एवं उद्योग 

बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे, कला-अभिनय-रंगमंच, महाराष्ट्र 

पद्म भूषण 

जॉन चैम्बर्स (विदेशी), व्यापार एवं उद्योग, अमेरिका 

सुखदेव सिंह ढींढसा, लोक विषय, पंजाब 

प्रवीण गोर्धन (विदेशी), लोक विषय, दक्षिण अफ्रीका 

महाशय धरम पाल गुलाटी, उद्योग, दिल्ली 

दर्शन लाल जैन, सामाजिक कार्य, हरियाणा 

अशोक लक्ष्मणराव कुकडे, किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं, महाराष्ट्र 

करिया मुंडा, लोक विषय, झारखंड 

बुधादित्य मुखर्जी, कला-संगीत-सितार, पश्चिम बंगाल 

मोहनलाल विश्वनाथन नैयर, कला-अभिनय-फिल्म, केरल 

एस नंबी नारायण, विज्ञान, केरल 

कुलदीप नैय्यर (मरणोपरांत), पत्रकारिता, दिल्ली 

बछेंद्री पाल, पर्वतारोहण, उत्तराखंड 

वी के शुंगलू, सिविल सेवा, दिल्ली 

हुकुमदेव नारायण यादव, लोक विषय, बिहार 



पद्म श्री 

राजेश्वर आचार्य, कला-गायन-हिंदुस्तानी, उत्तर प्रदेश 

बंगारू आदिगलार, आध्यात्मिकता, तमिलनाडु 

इलियास अली, औषध-सर्जरी, असम 

मनोज बाजपेयी, कला-अभिनय-फिल्म, महाराष्ट्र 

उधब कुमार भराली, जमीनी स्तर पर नए-नए प्रयोग, असम 

उमेश कुमार भारती, औषधि-रेबीज, हिमाचल प्रदेश 

प्रीतम भारतवान, कला-गायन-लोक, उत्तराखंड 

ज्योति भट्ट, कला-चित्रकारी, गुजरात 

दिलीप चक्रवर्ती, पुरातत्व, दिल्ली 

मम्मी चांडी, औषधि-रुधिर विज्ञान, पश्चिम बंगाल 

स्वपन चौधरी, कला-संगीत-तबला, पश्चिम बंगाल 

कंवल सिंह चौहान, कृषि, हरियाणा 

सुनील छेत्री, खेल-फुटबॉल, तेलंगाना 

दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर, कला-अभिनय-थिएटर, महाराष्ट्र 

मुक्ताबेन पंकजकुमार दागली, सामाजिक कार्य-दिव्यांग, गुजरात 

बाबूलाल दहिया, कृषि, मध्य प्रदेश 

थंगा दारलोंग, कला-संगीत-बांसुरी, त्रिपुरा 

प्रभु देवा, कला-नृत्य, कर्नाटक 

राजकुमारी देवी, कृषि, बिहार 

भागीरथी देवी, लोक विषय, बिहार 

बलदेव सिंह ढिल्लों, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, पंजाब 

हरिका द्रोणावली, खेल-शतरंज, आंध्र प्रदेश 

गोधावरी दत्ता, कला-चित्रकारी, बिहार 

गौतम गंभीर, खेल-क्रिकेट, दिल्ली 

द्रौपदी घिमराय, सामाजिक कार्य-दिव्यांग, सिक्किम 

रोहिणी गोडबोले, परमाणु-विज्ञान, कर्नाटक 

संदीप गुलेरिया, औषधि-सर्जरी, दिल्ली 

प्रताप सिंह हार्डिया, औषधि-नेत्र विज्ञान, मध्य प्रदेश 

बुलू इमाम, सामाजिक, कार्य-संस्कृति, झारखंड 

फ्रीडेरिक इरिना (विदेशी), सामाजिक कार्य-पशु, जर्मनी 

जोरावर सिंह जाधव, कला-नृत्य-लोक,गुजरात 

एस जयशंकर, सिविल सेवा, दिल्ली 

नरसिंह देव जम्वाल, साहित्य, जम्मू कश्मीर 

फैयाज अहमद, कला-शिल्प, जम्मू कश्मीर 

के जी जयन, कला-संगीत-भक्ति, केरल 

सुभाष काक(विदेशी), विज्ञान, अमेरिका 

शरत कमल, खेल-टेबल टेनिस, तमिलनाडु 

रजनी कांत, सामाजिक कार्य, उत्तर प्रदेश 

सुदाम केत, औषधि-सिकल सेल, महाराष्ट्र 

वामन केंद्रे, कला-अभिनय-थिएटर, महाराष्ट्र 

कादर खान(मरणोपरांत-विदेशी), कला, कनाडा 

अब्दुल गफूर खत्री, कला-चित्रकारी, गुजरात 

रवींद्र कोल्हे और स्मिता कोल्हे, औषधि, महाराष्ट्र 

बोम्बायला देवी लेशराम, खेल-तीरंदाजी, मणिपुर 

कैलाश मडैया, साहित्य, मध्य प्रदेश 

रमेश बाबाजी महाराज, सामाजिक कार्य-पशु कल्याण, उत्तर प्रदेश 

वल्लभभाई वासराभाई, कृषि, गुजरात 

गीता मेहता (विदेशी), साहित्य, अमेरिका 

शादाब मोहम्मद, औषधि-दंत चिकित्सा, उत्तर प्रदेश 

के के मुहम्मद, पुरातत्व, केरल 

श्यामा प्रसाद मुखर्जी, औषधि, झारखंड 

दैतारी नाइक, सामाजिक कार्य, ओडिशा 

शंकर महादेवन नारायण, कला-गायन-फिल्म, महाराष्ट्र 

शांतनु नारायण(विदेशी), उद्योग, अमेरिका 

नर्तकी नटराज, कला-नृत्य, तमिलनाडु 

शेरिंग नोरबू, औषधि-सर्जरी, जम्मू कश्मीर 

श्री अनूप राजन पांडे, कला-संगीत छत्तीसगढ़ 

जगदीश प्रसाद पारिख, कृषि, राजस्थान 

गणपतभाई पटेल (विदेशी), साहित्य, अमेरिका 

बिमल पटेल, कृषि, गुजरात 

हुकुमचंद पाटीदार, कृषि, राजस्थान 

हरविंदर सिंह फूलका, लोक विषय, पंजाब 

मदुरई चिन्ना पिल्लई, सामाजिक कार्य, तमिलनाडु 

ताओ पोर्चोन लिंच(विदेशी), योग, अमेरिका 

कमला पुझारी, कृषि, ओडिशा 

बजरंग पुनिया, खेल-कुश्ती, हरियाणा 

जगत राम, औषधि- नेत्र चिकित्सा, चंडीगढ़ 

आर वी रमनी, औषधि-नेत्र चिकित्सा, तमिलनाडु 

देवरपल्ली प्रकाश राव, सामाजिक कार्य-किफायती शिक्षा, ओडिशा 

अनूप साह, कला-फोटोग्राफी, उत्तराखंड 

मिलेना सल्वानी (विदेशी), कला-नृत्य-कत्थकली, फ्रांस 

नगिनदास संघवी, पत्रकारिता, महाराष्ट्र 

सिरीवेनेला सीताराम शास्त्री, कला-गीत, तेलंगाना 

शब्बीर सैय्यद, सामाजिक कार्य-पशु कल्याण, महाराष्ट्र 

महेश शर्मा, सामाजिक कार्य- आदिवासी कल्याण, मध्य प्रदेश 

मोहम्मद हनीफ खान शास्त्री, साहित्य, दिल्ली 

ब्रजेश कुमार शुक्ला, साहित्य, उत्तर प्रदेश 

नरेंद्र सिंह, पशुपालन, हरियाणा 

प्रशांति सिंह, खेल-बास्केटबॉल, उत्तर प्रदेश 

सुल्तान सिंह, पशुपालन, हरियाणा 

ज्योति कुमार सिन्हा, सामाजिक कार्य-किफायती शिक्षा, बिहार 

आनंदन शिवमणि, कला-संगीत, तमिलनाडु 

शारदा श्रीनिवासन, पुरातत्व, कर्नाटक 

देवेंद्र स्वरूप (मरणोपरांत), साहित्य, उत्तर प्रदेश 

अजय ठाकुर, खेल-कबड्डी, हिमाचल प्रदेश 

राजीव तारानाथ, कला-संगीत, सरोद, कर्नाटक 

सालुमारदा थिमक्का, सामाजिक कार्य-पर्यावरण, कर्नाटक 

जमुना टुडू, सामाजिक कार्य-पर्यावरण, झारखंड 

भारत भूषण त्यागी, कृषि, उत्तर प्रदेश 

रामस्वामी वेंकटस्वामी, औषधि-सर्जरी, तमिलनाडु 

राम सरन वर्मा, कृषि, उत्तर प्रदेश 

स्वामी विशुद्धानंद, आध्यात्मिकता, केरल 

हीरालाल यादव, कला-गायन-लोक, उत्तर प्रदेश 

वेंकटेश्वर राव यादलापल्ली, कृषि, आंध्र प्रदेश।

गणतंत्र दिवस में राजपथ पर दी गई 21 तोपों की सलामी

$
0
0
21-tank-salute-to-rajpathj
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस समारोह की शुरूआत में जब राजपथ पर 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान शुरू हुआ तब देशभक्ति का मानो ज्वार उमड़ पड़ा।  2281 फील्ड रेजीमेंट की सात केनन ने समन्वित तरीके से तोपों की सलामी दी। इसकी शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई और समापन भी राष्ट्रगान की अंतिम पंक्ति के साथ ही हुआ। 21 तोपों की सलामी की अवधि राष्ट्रगान की अवधि के बराबर ही थी। प्रत्येक तोप को तीन तीन जवानों की एक एक टीम ने संभाल रखा था। सटीक समय के लिए विशेष घड़ियों का उपयोग किया गया। किसी कारणवश किसी तोप के न चल पाने की स्थिति में जरूरत के लिए अलग से तोप की व्यवस्था भी की गई थी। कुल 52 सेकंड में 21 तोपें दागी गईं। गणतंत्र दिवस के अलावा तोपों का इस्तेमाल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर, 15 जनवरी को सेना दिवस पर, 30 जनवरी को शहीद दिवस पर और राष्ट्रपति भवन में दूसरे देशों के प्रमुखों के स्वागत के लिए किया जाता है।

राजपथ पर रही 70वें गणतंत्र दिवस के जश्न की धूम

$
0
0
70-republic-restival-rajpath
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, राष्ट्रीय राजधानी में राजपथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को देश का 70वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा इस जश्न के साक्षी बने। राजपथ पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेना प्रमुखों के साथ अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मोदी इस साल भी पारम्परिक कुर्ता-पायजामा के साथ नेहरू जैकेट पहने नजर आए। उन्होंने राजपथ पहुंच कर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और मुख्य अतिथि की अगवानी एवं उनका स्वागत किया। ध्वजारोहण के दौरान बैंड ने राष्ट्रगान बजाया और 21 तोपों की सलामी दी गई। इसी के साथ तिरंगा भी फहराया गया।  गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित मोदी सरकार के अधिकतर मंत्रियों ने और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समारोह में शिरकत की। इस साल गणतंत्र दिवस की थीम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से जुड़ी थी और कई राज्यों की झाकियां राष्ट्रपिता पर केन्द्रित रहीं। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं। अधिकारियों ने बताया कि नेल्सन मंडेला के बाद भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले वह दूसरे दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति है।

इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) के चार दिग्ग्जों ने भी इस परेड में हिस्सा लिया जिनकी आयु 90 वर्ष से अधिक है । भारतीय सेना ने यहां ‘आर्टिलरी गन सिस्टम M777 अमेरिकन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर’ का भी प्रदर्शन किया।  समाारोह में नारी शक्ति का भी बोलबाला रहा। असम राइफल्स की महिला टुकड़ी ने पहली बार परेड में हिस्सा लेकर एक इतिहास बनाया। इस टुकड़ी का नेतृत्व मेजर खुशबू कंवर ने किया नौसेना, सेना सेवा कोर की टुकड़ी और कोर ऑफ सिग्नल्स की एक इकाई का नेतृत्व भी महिला अधिकारियों ने किया। परेड की शुरुआत हेलीकॉप्टर से गुलाब की पत्तियां बरने के साथ हुई। परेड सर्द मौसम और कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी हुई। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हजारों सुरक्षा कर्मी, विमान रोधी बंदूकें और शार्पशूटर तैनात किए गए थे। भारीतय सेना के टी-90 टैंक, बॉलवे मशीन पीकेट (बीएमपी-II/II के), सर्फेज माइन क्लियरिंग सिस्टम, 115 मिमी/52 कैलिबर ट्रैकड सेल्फ प्रोपेल्ड गन (के-9 वज्र), ट्रांसपोर्टेबल सैटेलाइट टर्मिनल, ट्रूप लेवल रडार एंड आकाश वेपन सिस्टन का भी परेड में प्रदर्शन किया गया। परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री, जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री, गोरखा ब्रिगेड, सेना सेवा कोर, सेना आपूर्ति कोर (उत्तर), प्रादेशिक सेना बटालियन की पैदल सेना ने हिस्सा लिया। भारतीय नौसेना का ब्रास बैंड, पैदल सेना तथा झांकी और वायु सेना का बैंड और पैदल सेना भी यहां पहुंची थी। पैरा-मिलिट्री और अन्य सहायक बलों ने राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ परेड में भाग लिया। सिक्किम, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, गोवा, अण्डमान-निकोबार द्वीपसमूह और उत्तराखंड की झाकियां भी जश्न में शामिल हुईं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतने वाले 26 बच्चे भी जीप में सवार होकर राजपथ पहुंचे । परेड में स्कूली बच्चों ने भी प्रस्तुति दी। मोटर साइकिल पर भी हर साल की तरह इस बार भी जांबाजों ने कई तरह के करतव दिखाए जिसका वहां बैठे दर्शकों ने तालियां से स्वागत किया। सर्द मौसम के बावजूद परेड देखने पहुंचे लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।

गीता मेहता ने पद्मश्री लेने से इनकार किया

$
0
0
geeta-mehta-refuse-padmshree
भुवनेश्वर, 26 जनवरी, प्रख्यात लेखिका गीता मेहता ने पद्मश्री सम्मान लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि इस वर्ष बड़े चुनाव होने हैं और उनके पुरस्कार लेने का गलत अर्थ लगाया जा सकता है। मेहता ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बहन हैं। उन्हें साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।  न्यूयार्क से उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘मैं इस बात से बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं कि भारत सरकार मुझे पद्मश्री के योग्य समझ रही है। लेकिन बड़े खेद के साथ मैं ऐसा महसूस कर रही हूं कि मुझे इसे लेने से इनकार कर देना चाहिए, क्योंकि आम चुनाव होने वाले हैं और पुरस्कार देने की घोषणा का वक्त गलत संदेश दे सकता है जिससे सरकार और मुझे असहज स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा होने पर मुझे ज्यादा पछतावा होगा।’’  लेखिका इस वक्त न्यूयॉर्क में हैं। ‘कर्म कोला’, ‘ए रिवर सूत्र’ ‘स्नेक्स एडं लैडर्स: ग्लिम्सेज ऑफ मॉर्डन इंडिया’ आदि गीता की प्रमुख पुस्तकों में शामिल हैं। साथ ही 76 वर्षीय गीता ने 14 वृत्तचित्रों का निर्माण या निर्देशन भी किया है। 

कनाडाई नाबालिग पर आतंकी साजिश रचने के आरोप, विस्फोटक बरामद

$
0
0
canada-minor-charge-for-terror-activity
मॉन्ट्रियल, 26 जनवरी, कनाडा में एक नाबालिग को गिरफ्तार कर उस पर आतंकवाद से जुड़े अपराधों के आरोप लगाए गए हैं। रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस के अधीक्षक पीटर लाम्बर्टूसी ने संवाददाताओं को बताया कि कनाडाई जांचकर्ताओं को दिसंबर के अंत में एफबीआई की खुफिया रिपोर्ट मिली थी जिसमें आंतकवादी हमले की साजिश के बारे में बताया गया था। हालांकि इसमें यह जानकारी नहीं थी कि यह हमला कब, कहां, और कैसे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आम लोगों की सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं है लेकिन युवा संदिग्ध घरेलू विस्फोटक बनाने में लिप्त था और यही हमारी जांच का विषय है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि किग्संटन और ओन्टारिओ के दो मकानों में शुक्रवार को तलाशी के दौरान ‘विस्फोटक पदार्थ’ बरामद हुआ। इस विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया। नाबालिग की पहचान अभी गोपनीय रखी गई है।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा बने गणतंत्र दिवस परेड के साक्षी

$
0
0
president-ramfosa-guest-republic-day
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा देश के 70वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड के साक्षी बने। रामफोसा ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं के साथ राजपथ पर परेड का आनंद लिया। नेल्सन मंडेला के बाद भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले वह दूसरे दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति है। पिछले साल 10 आसियान देशों के नेताओं ने गणतंत्र दिवस परेड देखी थी। 2017 में अबु धाबी के वली अहद शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और 2016 में फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे।  वहीं 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा और 2014 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे समारोह के मुख्य अतिथि थे। 2013 में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक यहां पहुंचे थे। नेल्सन मंडेला 1995 में गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने भारत आए थे। 

प्रियंका का राजनीति में उतरना राहुल की नाकामी का प्रमाण : अनुपमा जायसवाल

$
0
0
ahul-s-failure-proof-priyanka-s-into-politics-anupama
गोण्डा, 26 जनवरी, उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने कहा कि प्रियंका वाड्रा को राजनीति के मैदान में उतारकर कांग्रेस ने मान लिया है कि श्री राहुल गांधी एक अपरिपक्व नेता हैं।  जिले के रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में रविवार को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के बाद सुश्री जायसवाल ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा देश की बेटी है और राजनीति में उसका स्वागत है l  उन्होने कहा कि पूर्वी यूपी में राहुल गांधी के फेल होने के कारण कांग्रेस ने राहुल पर विश्वास रखने के बजाय अब वहीं जिम्मेदारी प्रियंका को सौंपकर ये साबित कर दिया कि राहुल एक असफल राजनीतिज्ञ है l  मंत्री ने कांग्रेस व सपा बसपा गठबंधन पर कटाक्ष करते हुये कहा कि अगले चुनाव में भाजपा लोकसभा की सर्वाधिक सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत से पुनः केन्द्र में सरकार बनाएगी l  उन्होने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर पूर्व की अपेक्षा काफी बढ़ रहा है l देश में यूपी और उत्तराखंड ने प्राथमिक शिक्षा के मामले में सभी राज्यो को पीछे छोड़ दिया है। 

राजपथ पर लोगों के पास पहुंचे मोदी

$
0
0
modi-reached-people-on-rajpath
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर शनिवार को आयोजित समारोह के बाद लाेगों के पास पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार किया। श्री मोदी समारोह के विशिष्ट अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति एवं दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय रक्षा बल के सर्वोच्च कमांडर मतामेला सिरिल रामाफोसा, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को विदा करने के बाद लोगों के पास पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार किया एवं उन्हें धन्यवाद दिया। श्री मोदी सबसे पहले पत्रकारों के निकट पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार करने के बाद राजपथ के दोनों ओर काफी दूर तक पैदल चले और हाथ हिलाकर लोगों को धन्यवाद दिया।  इस दौरान श्री मोदी को निकट से देखने के लिए लोगों में गजब का उत्साह दिखा। लोग अपनी कुर्सियों से उठकर श्री मोदी के सामने जाने के लिए आगे बढ़ने लगे। सुरक्षाकर्मियों के समझाने के बाद भी लोग नहीं माने और बैठने के निर्धारित स्थल से आगे निकल आये।  श्री मोदी जब लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तो लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। श्री मोदी भी लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए मुस्कुराते रहे और हाथ हिलाते-हिलाते आगे बढ़ते गये। प्रधानमंत्री कुछ देर तक लोगों का अभिवादन करने के बाद अपनी गाड़ी में सवार होकर काफिले के साथ राजपथ से रवाना हो गये। 

परेड में दिखी सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक धरोहर की झलक, आईएनए के सैनिक भी हुए शामिल

$
0
0
parade-shows-the-military-power-the-cultural-heritage-the-ina-soldiers-were-included
नयी दिल्ली 26 जनवरी, देश की विराट सैन्य शक्ति, ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर और अनेकता में एकता की गौरवशाली परंपरा की आज राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भव्य झलक दिखायी दी जिसमें पहली बार आजाद हिन्द फौज (आईएनए) के भूतपूर्व सैनिकों ने भी हिस्सा लिया। सत्तरवें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह राजधानी के राजपथ पर हुआ। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामाफोसा समारोह के मुख्य अतिथि थे और प्रवासी भारतीय दिवस में हिस्सा लेने आये भारतवंशी नेताओं को भी इसके लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। समूची राजधानी में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे और परेड स्थल, आस-पास की इमारतों की छतों पर शार्प शूटर तथा उनसे लगते क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे।  इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सलामी मंच के निकट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामाफोसा की अगवानी की। राष्ट्रपति ने सलामी मंच पर राष्ट्रीय ध्वाजारोहण किया जिसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गयी और सेना के एम आई-17 हेलिकाॅप्टरों ने राजपथ पर पुष्प वर्षा की जिससे दर्शकों के हर्ष का ठिकाना नहीं रहा।  राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सेना के लांस नायक नजीर अहमद वानी की पत्नी श्रीमती महजबीं को शांतिकाल का सर्वोच्च सम्मान अशोक चक्र प्रदान किया। इस दौरान राजपथ पर माहौल भावुक हो गया।

बिहार : पुलिस की सेवा करने वाले सेवानिवृत वाल्टर माइकल को गहरा आघात लगा

$
0
0
शातिर दिमाग वालों से बैंक खाता से 19999 रू. लूटा देने के बाद फरियाद करने पहुंचे थाने में बेतिया थाने में एफ.आई.आर.दर्ज करने वाले बड़ा बाबू कहने लगे कि इससे क्या होगा? पैसा थोड़े ही मिलेगाकनीय और वरीय पुलिस अधिकारी हम साथ-साथ होकर नहीं किए सहयोगवहीं 48 घंटे में झारखंड पुलिस ने 19999 रू.रिकवरी करके थप्पड़ जड़ दिया कहने वालों पर 
ex-police-waltor-michalबेतिया,26 जनवरी।बिहार सरकार के स्पेशल ब्रांच में सब-इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत थे वाल्टर माइकल। पुलिस महकम्मा में 33 साल गौरवषाली कार्य करने के बाद सेवानिवृत किए हैं। वे जहां भी गए अपने कार्यनिष्ठा और ईमानदारी की छाप छोड़ते चले गए। कभी भी पुलिस पदाधिकारी वाल्टर साहब नहीं सोचे होंगे कि एक दिन पुलिस महकम्मे के द्वारा उपेक्षित हो जाएंगे। सोच के विपरित पुलिस महकम्मे के पाले में पड़ गए। आफत में पड़ने के बाद पुलिस बिरादरी ने हम साथ-साथ चलने को तैयार ही नहीं हुए। कनीय और वरीय आरक्षी भी सहायक नहीं बने। यह पुलिस व पीपुल्स के बीच दीवार दर्षाता है। 

शातिर दिमाग वालों के चक्कर में सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारीः 
शातिर दिमाग वालों ने सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी वाल्टर माइकल साहब के खाते से 19999 रू. निकासी कर लिए। इसकी जानकारी बेतिया थाना में जाकर लिखिति एफ.आई.आर. दर्ज करवाने का प्रयास किया गया। पर बड़ा बाबू का कहना था कि एफ.आई.आर.दर्ज करवाने से क्या होगा? पैसा थोड़े ही मिलेगा। काफी दबाव बनाने के बाद लिखित आवेदन तो लिए पर पता नहीं कि मामला दर्ज हुआ है कि नहीं । शातिर दिमाग वालों से लूटे गए प्रभावित ने एस.पी. साहब से मिलना चाहा तो एस.पी.साहब ने मिलने से ही इंकार कर दिया। यह एक पुलिस पदाधिकारी का मामला है तो आम आदमी के साथ एस.पी.साहब का बर्ताव कैसा होगा?यह सोचनीय विषय है। 

जब अवकाश प्राप्त पुलिस पदाधिकारी से मिलना पसंद नहीं किए बेतिया के एस.पी. साहबः
अवकाश प्राप्त पुलिस पदाधिकारी का नाम है वाल्टर माइकल। पश्चिमी चम्पारण जिले के बेतिया क्रिश्चियन क्वार्टर, चर्च रोड में रहते हैं। स्पेशल विभाग के सब-इंस्पेक्टर पद से अवकाश कर पेंशनभोगी हैं। इस पुलिस पदाधिकारी ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,मेंन ब्रांच, नया धर्मशाला, लाल बाजार, बेतिया ,पश्चिम चंपारण,बिहार में खाता खोल रखा है। खाता संख्या है’’’’’’’475 है। पुलिस पदाधिकारी वाल्टर माइकल कहते हैं कि मोबाइल पर एसएमएस एल्टेट से 23.01.2019 को 12.09 बजे जानकारी मिली कि खाता से एकमुश्त 19,999 रू.की निकासी की गयी है। मोबाइल से राशि की निकासी की सूचना मिलते ही माथा ठनक गया। भागे-भागे स्थानीय बेतिया थाने में जाकर लिखित सूचना दे दी। बड़ा बाबू लिखित आवेदन को जरूर मुस्करा-मुस्कराकर पढ़ा। पढ़ने के बाद बड़ा बाबू कहे कि इससे क्या होगा? पैसा थोड़े ही मिलेगा? पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि वहां पर काफी दबाव डालने के बाद ही आवेदन लिया गया। एफ.आई.आर.दर्ज हुआ या नहीं इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी गयी। यहां से निपटने के बाद बेतिया के एसपी साहब से मिलने गए। तो साहब मिलने से ही इंकार कर दिए। घर जाने के बाद फोन से सम्र्पक कर बात करने का प्रयास किया गया  पर कोई जवाब ही नहीं मिला। एक वरीय पुलिस पदाधिकारी का सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी के साथ व्यवहार अशोभनीय है। 

बुरे वक्त बिहारी पुलिस ने नहीं परन्तु पुत्र सहारा बनाः
सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी वाल्टर माइकल ने कहा कि मेरा सुपुत्र दिल्ली में रहते हैं। सुपुत्र ने इंटरनेशनल मीडिया के एसक्यूटिव हेड से संपूर्ण दास्तान की जानकारी सुना दिए। उनका कहना है कि मोबिक्विक ऐप के माध्यम से से पैसा ट्रांसफर किया गया। उसके बाद डारयेक्टर बात कर सारा डिटेल प्राप्त कर लिया। प्राप्त कर सीधे देवघर के पुलिस अधीक्षक से सीधे फोन से बात की और त्वरित गति से कार्य अंजाम देने का आग्रह किया।

देवघर पुलिस अधीक्षक का जाल में फंसेः
देवघर पुलिस अधीक्षक त्वरित गति से कार्य अंजाम शुरू कर दिए। इस कार्य को पुलिस अधीक्षक ने अपना फर्ज समझा। इसमें साइबर क्राइम के डी०एस०पी० की अहम मुख्य भूमिका रही। जिन्होंने अपने कर्तव्य को प्राथमिकता दी और आने फर्ज को निभाया। उन्होंने एक बहुत बड़ा गैंग का पर्दाफास कर दिया। जिसका संचालन है देवघर आराजी सिल्वे गांव निवासी सलाउद्दीन अंसारी वल्द मकबूल अंसारी के द्वारा होता है। सूचना प्राप्त होते ही देवघर पुलिस के कप्तान एवं पुलिस उपाध्यक्ष साइबर क्राइम टीम के नेतृत्व में संचालक को पकड़ लिया गया। 48 घंटे के अंदर ही 19,999 रू. बरामद हो गया। सलाउद्दीन अंसारी वल्द मकबूल अंसारी नामक अपराधी ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वेब साइट गुगल पर अपना एक फर्जी वेब साइट फोन नंबर के साथ पोस्ट किए हुए हैं जिससे कोई व्यक्ति झांसे में आ जाते हैं और फंस जाते हैं। अंत में सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी वाल्टर माइकल ने कहा कि काश ! बिहार की पुलिस भी कर्तव्यनिष्ट होती। झारखण्ड पुलिस ने सक्रियता दिखाकर साइबर क्राइम संचालक को सलाखों के पीछे कर दिए। वहीं सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया के वेब साइट पर एक फर्जी वेब साइट फोन के साथ जोड़ रखा है। उसका उद्भेदन कर दिया। अब सभी बैंकों को भी सचेत रहने की जरूरत है और देखने की जरूरत है कि कोई फर्जी वेब जोड़कर नहीं न रखे हैं। सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी ने झारखंड पुलिस की शत-षत नमन किया है। उम्मीद किया है कि सरकार उक्त टीम को पुरस्कृत जरूर करेगी। झारखंड सरकार से आग्रह है कि उन्हें पुरस्कृत किया जाए । बहुत बड़े गिरोह का पर्दाफास हुआ है।

जीवन का 33 वर्ष बिहार पुलिस की सेवा मेंः सेवानिवृत वाल्टर माइकल को बहुत दुख है कि अपने जीवन का 33 वर्ष बिहार पुलिस की सेवा में बिताया और आज मुसीबत की घड़ी में कार्यवाही तो दूर मुझसे मिलने या मेरी बात सुनने के लिए भी हमारे  एसपी साहब को समय नही था। थाने से कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है ,और अब क्या करेंगे जब मेरा काम झारखंड (देवघर)पुलिस ने ही पूरा कर दिया । अपने राज्य की बेतिया पुलिस के इस व्यवहार से काफी तकलीफ हुई है। आगे कहते है कि मुझे विश्वास हो चला था कि मेरा पैसा वापस नही हो पायेगा परंतु ये चाहता था कि पुलिस कार्यवाही करें और एफ.आई.आर. ले ताकि जो मेरे साथ हुआ वो आगे किसी और के साथ ना हो और वे पकड़े जाएं ।मगर मेरे बेतिया के पुलिस कर्तब्य के प्रति बहुत असंवेदनशील है मुझे ऐसा लगा । अपराधी ने जो गूगल पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नाम से अपना एक फर्जी वेब साइट डाला है उसमें फोन नंबर -07890081821 है जो अभी भी पोस्टेड है उसी पर मैं फंस गया । ये नंबर मौर्य लोक काम्प्लेक्स पटना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के हेड आफिस के वेबसाइट में डाला है। गूगल में चेक किया जा सकता है। उनका कहना है उनलोगों का सारा हुलिया बैठे बैठे पता करवा लिया । वो देवघर के भारतीय स्टेट बैंक , सिरसा ( देवघर ) ब्रांच में मेरा पैसा ट्रांसफर किया था ।उसका खाता संख्या भी मालूम कर लिया , जिससे पुलिस को काफी सहायता मिली उन्हें पकड़ने में। वो सलाउद्दीन अंसारी रांची में बैठ कर सारा खेल कर रहा था और अपने खाता पैसा आने के बाद अपने बाप मकबूल अंसारी जो बीड़ी बनाने का काम करता है के खाते में पैसा ट्रांसफर कर बाद में निकाल लेता था ।उसके बाप को भी पुलिस पकड़ी है।और इनके सहयोगियों का पता लगाया जा रहा है। इसका गांव आराजी सिल्वे , देवघर में इतना सुदूर क्षेत्र में है कि गाड़ी भी नहीं जा सकती मगर पुलिस ने काफी मुस्तैदी से काम किया और पकड़ा। उस गांव में सभी कच्चे मकान हैं सिर्फ इसी का आलीशान शानदार पक्का का मकान है। इसी जालसाजी के पैसे से बनवाया है।

राहुल गाँधी से मिले अफ़्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा

$
0
0
ramfosa-meet-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने शनिवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह से मुलाकात की। श्री रामफोसा ने गर्मजोशी से श्री गांधी और डॉ सिंह से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर भी बातचीत की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी मौजूद थे।  इससे पहले श्री रामफोसा ने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं के साथ राजपथ पर परेड का आनंद लिया। महान गांधीवादी नेता नेल्सन मंडेला के इस समारोह में शामिल होने वाले वह दक्षिण अफ्रीका के दूसरे राष्ट्रपति हैं।

राजपथ पर दिखा सामरिक शौर्य एवं विभिन्न कलाओं का दिखा अनूठा नजारा

$
0
0
strategic-bravery-and-various-arts-display-on-the-rajpath
नयी दिल्ली, 26 जनवरी सत्तरवें गणतंत्र दिवस के मौके पर शनिवार को राजपथ पर सामरिक शौर्य, सुरक्षा, सभ्यता और संस्कृति का अद्भुत संगम तथा विभिन्न लोक कलाओं का अनूठा नजारा देखने को मिला। इस बार की झांकियां राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को समर्पित रहीं।  राजपथ पर सबसे पहले सिक्किम की झांकी निकली, जिसमें बापू की कल्पनाओं एवं दृष्टिकोण के अनुरूप राज्य में होने वाली शत-प्रतिशत जैविक खेती को दर्शाया गया। इसे लोगों ने काफी सराहा और कलाकारों की हौसला अफजाई के लिए तालियां बजाई। महाराष्ट्र की झांकी में महात्मा गांधी द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ चलाये गये भारत छोड़ो आंदोलन की झलक दिखायी गयी, इससे लोगों के दिमाग में देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियां ताजी हो गयीं और लोगों ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में उठ खड़े हुए और तालियां बजाकर उनके प्रति आदर प्रकट किया। अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की झांकी में बापू द्वारा वहां के सेलुलर जेल में कैदियों के साथ बिताये गए लमहों को दिखाया गया। इस दौरान लोग शांत होकर गांधी जी की कैदियों को दी जाने वाली प्रेरणा सुनी और इस उनके सम्मान में तालियां बजायीं। असम की झांकी में कुटीर उद्योग के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के सपनों के साथ बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए बापू के चलाये गये राष्ट्रीय आंदोलनों को दर्शाया गया, जिसे असम के लोगों ने काफी ध्यान से देखा और उनके सम्मान में तालियां बजायीं। त्रिपुरा की झांकी में गांधी जी के सिद्धांतों पर आधारित समतावादी और एथनिक संस्कृतियों को दर्शाया गया, जिसे लोगों ने काफी सराहा। 

गोवा की झांकी में गांधी जी के सिद्धांत ‘सर्व धर्म सम्भाव’ का अनुसरण करने वाले अहिंसापूर्ण-सह-अस्तित्व की दीर्घकालीन परंपरा को दर्शाया गया, इस दौरान दर्शकों ने खड़े होकर बापू के सम्मान में तालियां बजायीं। सूर्योदय की धरती अरुणाचल प्रदेश की झांकी में गांधी के मूल मंत्र स्वच्छता पर आधारित स्वच्छ मोंपा गांव की शांतिपूर्ण सांस्कृतिक जीवन को दिखाया गया, जिसे देखकर लोग काफी प्रभावित हुए और आपस में सफाई की बात करते हुए दिखाई दिये।  पंजाब की झांकी में 13 अप्रैल 1919 में घटित हुई जालियांवाला बाग के उस हृदय विदारक घटना को दर्शाया गया, जिसमें ब्रिगेडियर जनरल रेजीनल्ड एडवर्ड हैरी डायर की अगुवाई में ब्रिटिश सेना ने आजादी के मतवालों पर गोलियां बरसायी थीं। इस दौरान दर्शक अंग्रेजों की क्रूरता की निंदा और इस घटना में शहीद हुए देश के सपूतों को सलाम करते हुए दिखायी दिये।  तमिलनाडु की झांकी में किसानों की दशा को देखकर महात्मा गांधी के पहनावे में आये बदलाव को दिखाया गया। 21 सितंबर 1921 में तमिलनाडु के मदुरै दौरे पर गये बापू किसानों की दुर्दशा को बहुत दुखी हुए थे। उन्होंने देखा कि किसानों के पास तन ढकने के लिए कपड़े नहीं है। उनके बदन पर पुराने, फटे तथा नाममात्र के कपड़े थे। इसको देखकर बापू ने बदन को ढकने के लिए सिर्फ धोती पहने का फैसला ले लिया। इस दौरान लोगों ने बापू के सम्मान में तालियां बजायीं। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी

$
0
0
भारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत हुए
vidisha news
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय, ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित गरिमामय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री जी का जनता के नाम भेेजे गए संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात् प्रगति के प्रतीक गुब्बारो को मुक्त आकाश में छोड़ा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री यादव ने विदिशा के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में खुली जीप मे परेड़ का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा भी साथ मौजूद थे। समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना, शौर्या दल, एनसीसी, स्काउट और गाइड दल, कोटवारों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारो के बीच हर्ष फायर किया गया। प्रभारी मंत्री ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। शैक्षणिक संस्थाओं के विद्याार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिसमें महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने एक साथ ‘‘ऐ वतन, मेरे वतन.............’’ पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सरस्वती शिशु मंदिर तलैया एवं जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के द्वारा देश भक्ति गीतो पर आधारित तथा मग्धम स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कारगिल युद्व पर आधारित देशभक्ति गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की।  इससे पहले आयोजन स्थल पर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित झांकियां 15 विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कार्यक्रम के उपरांत उत्कृृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों एवं सांस्कृृतिक और झांकियों की प्रस्तुतियों में स्थान हासिल करने वालो को सम्मानित किया। 

प्रभारी मंत्री ने हितग्राहियों को मच्छरदानी प्रदाय की
प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने कार्यक्रम स्थल पर दस हितग्राहियों को मलेरिया रोग के संक्रमण से बचाने के लिए तैयार की गई कीटनाश्क दवायुक्त मच्छरदानी निःशुल्क प्रदाय की है।  पुलिस परेड ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुए उक्त गरिमामय कार्यक्रम में विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, पूर्व विधायक द्वय श्री निशंक जैन, श्री मोहर सिंह ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण सहित विभिन्न विभागांें के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया। 

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर विदिशा नगर में शासकीय प्राथमिक शाला सूवात लाइन में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव शामिल हुए। यहां उन्होंने छात्रो के साथ बैठक भोजन किया और उनसे चर्चा की। इस अवसर पर विधायक श्री शशांक भार्गव, बासौदा के पूर्व विधायक श्री निशंक जैन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा तथा अन्य अधिकारी एवं शैक्षणिक संस्था के गुरूजन मौजूद थे।  

स्वतंत्रता सेनानी से सौजन्य भेंट

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीरशरण शर्मा के निज निवास पर पहुंचकर प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने सौजन्य भेंट की और उनका शाल, श्रीफल से स्वागत किया। ज्ञातव्य हो कि विगत कुछ दिनों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शर्मा अस्वस्थ होने के कारण जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में शामिल नही होने पर प्रभारी मंत्री स्वंय उनसे मुलाकात करने एवं उनका हालचाल जानने हेतु  विधायक श्री शशांक भार्गव के साथ पहंुंचे। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक भी उनके साथ मौजूद थे। 

अनेक जगह हुआ ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय पर अनेक जगह ध्वजारोहण हुआ जिसमें नगरपालिका कार्यालय में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत कार्यालय मंे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कार्यालय में अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ने अपने जनपद कार्यालय में ध्वजारोहण किया।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्टर निवास, कलेक्टेªट एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी विनायक वर्मा ने तथा अन्य शासकीय कार्यालयों में विभाग के जिला अधिकारियों द्वारा तथा विदिशा प्रेस क्लब भवन में अध्यक्ष श्री भरत राजपूत ने ध्वजारोहण किया। 

गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर लाल चौक पर कड़ी सुरक्षा

$
0
0
tight-security-on-republic-day-on-srinagar-lal-chowk
श्रीनगर, 26 जनवरी, जम्मूू-कश्मीर की ग्रीमकालीन राजधानी श्रीनगर के मध्य में स्थित ऐतिहासिक लाल चौक की ओर जाने वाली सभी मार्गो को गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को आम नागरिकों के लिए बंद रखा गया। हरि सिंह मार्ग को लाल चौक से जोड़ने वाले मार्ग पर झेलम नदी पर बना पुल अमीरा कदाल, जो आमतौर पर काफी व्यस्त रहता है, को दोनों ओर से कंटीले तारों से घेरकर बंद कर दिया गया। किसी को भी इस पुल से गुजरने की इजाजत नहीं दी गई है। आम नागरिकों से बादशाह पुल होते हुए सिविल लाइन जाने काे कहा गया है। रीगल चौक, कोर्ट रोड, आफताब लेन, बस स्टैंड लेन और कोकर बाजार के सभी मार्गो को बंद किया गया। किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए सिविल लाइंस, विशेषकर गांताघर, लाल चौक और बुदशाह चौक पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के जवान तैनात किये गये। श्रीनगर में सभी तरह की व्यापारिक गतिविधियाँ बंद रही और सड़कों से वाहन नदारद रहे। केवल सुरक्षाकर्मी ही सड़कों पर गश्त करते नजर आ रहे थे।




Viewing all 74210 articles
Browse latest View live


Latest Images